शनि की कृपा से मिला है शाहरुख को इतना बड़ा मुकाम, कुंडली में बन रहे हैं दो राजयोग

फिल्‍मों की दुनिया में अगर कोई ऐसा शख्‍स है जिसे नाम, शोहरत, पैसा और प्‍यार सब कुछ मिला है, तो वो सिर्फ शाहरुख खान ही हैं। विवादों में आने पर भी शाहरुख के लिए लोगों का प्‍यार कम नहीं हुआ और इसकी वजह उनकी कड़ी मेहनत तो थी ही लेकिन उनकी किस्‍मत ने भी खूब साथ दिया है।

जब हम सफलता की सीढ़ी चढ़ते हैं, तो इसमें हमारी कड़ी मेहनत का योगदान तो होता ही है लेकिन साथ ही हमारी कुंडली के ग्रहों की चाल भी कुछ इस तरह रहती है कि हमें एक के बाद एक सक्‍सेस मिलती चली जाती है। शाहरुख के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है।

आज इस ब्‍लॉग के ज़रिए हम आपको बता रहे हैं कि शाहरुख खान को अपनी कुंडली में किन ग्रहों की वजह से अपने करियर और जीवन में इतनी बड़ी सफलता हासिल हुई है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

शाहरुख खान की कुंडली

शाहरुख खान का जन्‍म 02 नवंबर, 1965 को दोपहर के 02 बजे दिल्‍ली में हुआ था।। उनकी लग्‍न राशि सिंह है और जन्‍म के समय तुला राशि में सूर्य थे और वृ‍श्चिक राशि में बुध, मंगल और केतु की युति हो रही थी। इसके साथ ही शुक्र धनु राशि में था और चंद्रमा मकर राशि में विराजमान थे।। वहीं शनि अपनी ही राशि कुंभ में थे और राहु वृषभ में एवं बृहस्‍पति मि‍थुन राशि में बैठे थे।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

शाहरुख को किन ग्रहों की वजह से मिली इतनी सफलता

शाहरुख खान का फिल्‍मी करियर दो चरणों में बंटा हुआ है। 1992 से लेकर 2008 तक का पहला चरण बृहस्‍पति ग्रह का है। उनका लग्‍न सिंह राशि का है और बृहस्‍पति ग्‍यारहवें भाव में बैठे हैं जो कि लाभ का स्‍थान है और इस पर पंचम भाव से शुक्र की दृष्टि पड़ रही है।

शनि सप्‍तम भाव में हैं और सूर्य तीसरे भाव में हैं। मंगल केतु और बुध के साथ चौथे भाव में हैं और मंगल की अष्‍टम दृष्टि गुरु पर पड़ रही है। गुरु यहां बहुत ज्‍यादा बलवान हैं और सूर्य शनि एवं गुरु त्रिकोण बना रहे हैं। ज्‍योतिष में सभी ग्रहों में त्रिकोण को सबसे ज्‍यादा शुभ माना जाता है।

गुरु और शुक्र की परस्‍पर दृष्टि दर्शाती है कि लड़का बहुत ही ज्‍यादा प्रतिभावान होगा और एक्टिंग के क्षेत्र में खूब नाम कमाएगा। ग्रहों के इस संयोजन के कारण शाहरुख को पूरी दुनिया में लोकप्रियता ह‍ासिल हुई है। वहीं सूर्य के नीच में होने की वजह से शाहरुख के सिर से कम उम्र में ही उनके पिता का साया उठ गया था। इसके बावजूद सूर्य ने उन्‍हें बहुत ज्‍यादा आत्‍मविश्‍वास और ताकत प्रदान की है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

बन रहे हैं राजयोग

सातवें भाव में शनि दिग्‍बल है और विवाह ने उनके भाग्‍य को मज़बूती दी है। बृहस्‍पति वक्री है और ग्‍यारहवें भाव में बैठा है। गुरु पर योगकारक मंगल की चौथे भाव से दृष्टि पड़ रही है। मंगल स्‍वयं रुचक नामक पंच महापुरुष योग में शामिल है। सातवें भाव में शनि की उपस्थिति से एक और पंच महापुरुष योग शश राजयोग बन रहा है।

बृहस्‍प‍ति बुद्धि प्रदान करते हैं लेकिन ग्‍यारहवें भाव में मज़बूत होने पर ये संपन्‍नता भी देते हैं। बृहस्‍पति और शनि के बीच त्रिकोण बनने से शाहरुख को पूरी दुनिया से प्‍यार मिला है। वहीं बृहस्‍पति और सूर्य से बन रहे अन्‍य त्रिकोण ने उन्‍हें गुरु की महादशा के दौरान बॉलीवुड का राजा बना दिया और ऐसी लोकप्रियता प्रदान की जो पहले कभी किसी और को नहीं मिल सकी है।

मंगल के गुरु पर प्रभाव के कारण शाहरुख को हमेशा अपनी किस्‍मत का साथ मिला है। साल 2008 तक गुरु की महादशा की वजह से उन्‍हें अपने करियर में खूब तरक्‍की मिली है।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

शनि की महादशा

साल 2008 से 2027 तक शाहरुख की जिंदगी का दूसरा चरण चल रहा है। शनि की महादशा 19 साल तक रहेगी। सिंह राशि के लोगों के लिए शनि की महादशा ज्‍यादा कष्‍टकारी होती है लेकिन शाहरुख के मामले में ऐसा नहीं है।

शनि शश राजयोग नामक पंच महापुरुष योग बना रहे हैं। ऐसे सिर्फ पांच पंच महापुरुष राजयोग ही हैं जो जातक को अकेले अपने दम पर सफलता पाने का मौका देते हैं। पांच ग्रहों के विशेष स्थिति में होने की वजह से कुछ खास राजयोगों का निर्माण हुआ है। पंच महापुरुष योग के पांच योगों में से दो योग शाहरुख की कुंडली में मौजूद हैं। इनमें से एक है मंगल द्वारा बन रहा रुचक योग और दूसरा है शश राजयोग।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

क्‍या है शाहरुख का भविष्‍य

06 मार्च 2027 तक शाहरुख की शनि की महादशा चल रही है। शनि मज़बूत है और उनकी कुंडली में अच्‍छे स्‍थान में बैठा है। गोचर में शनि शाहरुख के छठे भाव में बैठा है जो कि सेहत और मुकदमेबाज़ी का कारक है।

कुंभ राशि में प्रवेश करने तक शनि का शाहरुख को सहयोग मिलता रहेगा। उनकी सेहत अच्‍छी रहेगी और उनका स्‍टारडम भी बरकरार रहने वाला है।

शाहरुख की कुंडली में भाग्‍य बहुत मज़बूत है लेकिन इसमें ग्रहों का कुछ नकारात्‍मक‍ प्रभाव भी है। साल 2021 में शाहरुख के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार कर लिया गया था। छठे भाव के स्‍वामी शनि की वजह से शाहरुख कानूनी पचड़ों में फंसे।

साल 2021 में शाहरुख की शनि की मुख्‍य महादशा शुरू हुई थी जो अब तक चल रही है। गुरु वक्री होकर कानूनी मामलों के छठे भाव में बैठा है। शनि और गुरु की इस स्थिति के कारण शाहरुख के बेटे को आगे चलकर भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

इसके बाद शाहरुख की कुंडली में अगली महादशा बुध की है जो कि उनके करियर के लिए बहुत ज्‍यादा अच्‍छी रहने वाली है लेकिन उन्‍हें अपनी सेहत का ख्‍याल रखने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा शाहरुख को अपनी किस्‍मत का साथ मिलता रहेगा और वो खूब लाभ कमाएंगे।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न. शाहरुख खान की कौन सी राशि है?

उत्तर. शाहरुख खान सिंह लग्‍न के हैं।

प्रश्न. शाहरुख की जन्‍मतिथि क्‍या है?

उत्तर. शाहरुख 02 नवंबर, 1965 को दिल्‍ली में पैदा हुए थे।

प्रश्न. अभी बॉलीवुड का किंग कौन है?

उत्तर. शाहरुख खान को ही बॉलीवुड का किंग खान कहा जाता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.