सूर्य का होगा स्थान परिवर्तन, राशिनुसार जानें आपकी राशि पर क्या होगा प्रभाव!

सूर्य का होगा स्थान परिवर्तन, राशिनुसार जानें आपकी राशि पर क्या होगा प्रभाव!

ज्योतिष में सूर्य देव को सभी ग्रहों का राजा माना जाता है जिसे मुख्य तौर पर विश्व की आत्मा का दर्जा प्राप्त है। इसलिए ही ये समस्त नवग्रहों में से सबसे अहम ग्रह है। सूर्य का ही प्रकाश सभी प्राणियों को जीवनदान देता है। इस कारण भी उन्हें समस्त सृष्टि का पालन-हार कहा गया है। इन्हें जगत की आत्मा के साथ-साथ पिता का कारकतत्व भी प्रदान है जिसका कार्यक्षेत्र सरकार और आरोग्य दोनों ही देखे गए हैं। यही मुख्य कारण है कि जातक को सरकारी नौकरी पाने या उच्च पद की प्राप्ति के लिए अपनी कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति का ध्यान रखना होता है। क्योंकि यदि किसी जातक की कुंडली में सूर्य की स्थिति निर्बल होती हैं तो वो जातक उस कार्यक्षेत्र में अच्छा नहीं कर पाता है। इसी वजह सूर्य का राशि परिवर्तन कई मायनों में जातकों के जीवन को अलग-अलग रूपों से प्रभावित करता है और सूर्य के इसी स्थान परिवर्तन को सूर्य संक्रांति कहा जाता है। 

भगवान शिव के इस धाम में मौजूद हैं करोड़ों शिवलिंग!

आइये जानते हैं आपकी राशि के पर कैसा रहेगा इस गोचर का असर:-

मेष राशि

सूर्य ग्रह के आपकी राशि से अष्टम भाव में आने से आपको स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियां होने की संभावना है। इसलिए अपना ध्यान रखें और सर्दी जुकाम जैसी छोटी-मोटी बीमारियों से अपना बचाव करें। सामाजिक स्तर पर भी ध्यान पूर्वक चलने की ज़रूरत होगी। क्योंकि आशंका है कि आपके शत्रु सामाजिक स्तर पर आपके मान-सम्मान को गिराने की कोशिश करेंगे। पारिवारिक जीवन के लिए समय अच्छा रहेगा। 

उपाय- हर गुरूवार भगवान विष्णु की पूजा करें।

यहाँ पढ़ें : हिन्दू धार्मिक पंचांग 

वृषभ

ये गोचर आपकी राशि के सप्तम भाव में होगा, इसलिए आपको इस समय अपने जीवन में खासतौर से आपको अपने वैवाहिक जीवन में संभलकर चलना होगा, क्योंकि संभावना है कि इस गोचर से आपका अपने जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो जाएं। इसके साथ ही आपको साथी के कमज़ोर स्वास्थ्य की चिंता भी परेशान करेगी। अपने गुस्से पर संयम बरतें अन्यथा अपनी छवि को नुक्सान पहुँच सकता है। करियर के लिए समय अच्छा है, ऐसे में इस समय आपको इसका भरपूर फायदा उठाने की ज़रूरत होगी। 

उपाय- रविवार को गाय को गुड़ खिलाएं और ग़रीबों में भी गुड़ का दान करें।

मिथुन

इस गोचर के दौरान सूर्य देव आपकी राशि से षष्ठम भाव में होंगे। इसलिए ये गोचर आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आने वाला है। क्योंकि इस समय आपको अपनी पूर्व की मेहनत का परिणाम मिलेगा जिससे आपको भी अच्छा लगेगा। आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे लेकिन आप उनपर हावी दिखाई देंगे जिससे वो आपके सामने आने में कतराएंगे। स्वास्थ्य की बात की जाए तो उसके प्रति थोड़ा सावधान रहने की ज़रूरत होगी क्योंकि सर्दी-जुकाम जैसी छोटी-मोटी बीमारियाँ आपको परेशान कर सकती हैं। 

उपाय- आदित्य हृदय स्तोत्रम का जाप करें।

विदेश जाने की इच्छा रखने वाले भक्तों की मुराद इस मंदिर में होती है पूरी!

कर्क

सूर्य का ये गोचर आपकी राशि से पंचम भाव में होगा जिसके चलते ये गोचर आपके आर्थिक पक्ष के लिहाज से अच्छा साबित होगा। किसी को दिया धन इस वक़्त आपको वापस मेल सकता है। हालांकि प्रेम जीवन के लिहाज से समय थोड़ा प्रतिकूल रहेगा क्योंकि आशंका है कि किसी तीसरे शख्स की वजह से आपके और प्रियतम के बीच मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न हो जाए। वहीं आपके वैवाहिक जीवन की बात करें तो जीवनसाथी को लाभ प्राप्त हो सकता है। 

उपाय- ग़रीबों में दवाइयाँ बाटें और मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें। 

सिंह

इस गोचर के दौरान सूर्य आपकी राशि से चतुर्थ भाव में संचरण कर रहे हैं, जिसके चलते ये गोचर आपको अनुकूल फल प्रदान करेगा। सरकारी नौकरीपेशा लोगों को कोई अच्छी खुशखबरी मिल सकती है क्योंकि संभावना है कि आपको कार्यक्षेत्र में पद-प्रोमोशन की प्राप्ति हो। आप इस समय कोई नया घर या वाहन लेने का भी प्लान कर सकते हैं। इस समय आपकी बातों में एक ग़जब का तेज दिखाई देगा जिससे हर कोई आपसे प्रभावित नज़र आएगा। 

उपाय- रोज़ाना सूर्य नमस्कार करें और सूर्योदय के समय सूर्य को अर्घ अर्पित करें। 

कन्या

सूर्य देव का गोचर इस समय आपकी राशि से तृतीय भाव में होगा। इस कारण आपके साहस में कुछ कमी देखी जाएगी। आपको इस समय हर काम को पूरा करने में कुछ परेशानी हो सकती है। हालांकि आपका लक्ष्य और उसे प्राप्त करने के लिए सही रणनीति आपके दिमाग में बरकरार रहेगी। विरोधी कार्यस्थल पर आपको नीचा दिखाने की साज़िश करेंगे, लेकिन आपकी एकाग्रता उन्हें सफल नहीं होने देगी। आर्थिक पक्ष के लिए समय अच्छा है और इस समय आप अपना धन संचित करने के लिए कुछ कठोर फैसले ले सकते हैं। 

उपाय- ज़रूरतमंद लोगों को रविवार के दिन गेहूं का दान करें।

ओरछा के इस मंदिर में विराजे हैं अयोध्या राम मंदिर के प्रभु श्रीराम

तुला

इस गोचर के दौरान सूर्य आपकी राशि के द्वितीय भाव में प्रवेश करेगा। इस दौरान आपकी वाणी में कठोरता देखी जाएगी जिससे आपका परिवार के किसी सदस्य से विवाद हो सकता है। ऐसे में आपके लिए बेहतर यही होगा कि जितना संभव हो अपनी भाषा पर काबू रखें और बेवजह की बहस से बचें। सामाजिक जीवन में भी आपको अपनी संगति सुधारने की ज़रूरत होगी अन्यथा गलत लोगों के साथ आपका मेल-झोल आपकी छवि को नुक्सान पहुँचा सकता है।   

उपाय- रविवार को लाल फूल और लाल कपड़ा दान करें।

वृश्चिक

इस गोचर के समय सूर्य देव आपकी ही राशि यानि आपके लग्न भाव में प्रस्थान कर जाएंगे। इससे आपकी एकाग्रता में वृद्धि होगी और आप जिस भी किसी काम को हाथ में लेंगे उसे पूरा करने के बाद ही आगे बढ़ेंगे। इस दौरान आपको सफलता भी मिलेगी। काम के प्रति आपकी इस लगन को देखकर आपके वरिष्ठ अधिकारी आपसे प्रभावित नज़र आएँगे। हालांकि इस समय आप अपने स्वभाव से अहंकारी और गुस्सैल रहेंगे, जिस कारण आपका किसी से विवाद भी हो सकता है। पारिवारिक जीवन में थोड़ी अधिक सावधानी बरतने की ज़रूरत होगी। 

उपाय- रोज़ाना सूर्य देव की पूजा करें और उन्हें निरंतर जल चढ़ाएं।

यहाँ पढ़ें अपनी राशि अनुसार राशिफल 2020!

धनु

इस गोचर के दौरान सूर्य ग्रह आपकी राशि से द्वादश भाव में संचरण करेगा। ये गोचर सबसे ज्यादा आपकी सेहत को प्रभावित करेगा। आपको अपने खान-पान का अधिक ध्यान रखने की ज़रूरत होगी और किसी भी कारणवश उसे नज़रअंदाज़ न करें। संभावना है कि आपको बुख़ार, अनिद्रा और पेट दर्द जैसी समस्याओं से दो-चार होना पड़े। इसलिए जितना संभव हो खुद को शारीरिक रुप से सक्रिय रखने की कोशिश करें। आपको किसी लंबी यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा और ये यात्रा विदेश की हो सकती है। 

उपाय- पानी में सिंदूर व लाल फूल डालकर सूर्य देव को अर्पित करें।

मकर

इस गोचर के दौरान सूर्य आपके एकादश भाव में संचरण करेंगे जिसके चलते ये गोचर आपके आर्थिक जीवन के लिए बेहद अच्छा साबित होने वाला है। आपको कही से  अप्रत्याशित धन लाभ मिल सकता है। ऐसे में आपको ज़रूरत होगी इस धन को सही से संचय करने की अन्यथा आपका अधिक खर्च भविष्य के लिए आर्थिक मुश्किलें पैदा कर सकता है। पारिवारिक जीवन के लिए भी समय अच्छा रहेगा। किसी दूर के रिश्तेदार से परिवार को कोई अच्छी खबर मिल सकती है।  

उपाय- तांबे के बर्तन से सूर्य देव को जल अर्पित करें।

कुंभ

इस गोचर के दौरान सूर्य आपकी राशि से दशम भाव में विराजमान होंगे। इसलिए ये समय आपके लिए अनुकूल साबित होने वाला है। आपको अपने कार्यक्षेत्र में तरक्की मिलेगी और भाग्य का साथ मिलने से आप हर कार्य को पूरा कर पाने में सफल होंगे। सरकारी नौकरी पेशा जातकों को सरकार की तरफ से कोई तोहफ़ा मिल सकता है। घर या वाहन आदि की सुविधा की पूर्ति हेतु आप प्रयास करते दिखाई देंगे। हालांकि पारिवारिक जीवन के लिए समय ज्यादा अच्छा नहीं रहेगा। इस समय आपका परिवार के किसी सदस्य से वाद-विवाद हो सकता है। 

उपाय- केसरिया रंग के कपड़े को रविवार के दिन भगवान विष्णु के मंदिर में दान करें।

पढ़ें: हर किचन में मौजूद होती हैं ये आयुर्वेदिक औषधि !

मीन

इस गोचर के दौरान सूर्य आपकी राशि के नवम भाव में प्रवेश करेंगे। ऐसे में आपको इस समय किसी भी इच्छा को पूरा करने के लिए अधिक संघर्ष करना पड़ेगा। जिसके चलते हर कार्य के लिए आपको पहले से दोगुनी ऊर्जा लगानी होगी अन्यथा आपको सफलता नहीं मिल पाएंगी। पिता जी की सेहत खराब हो सकती है, इसलिए उनका ध्यान रखें। इस चलते आपको उनके इलाज के लिए अपना धन भी खर्च करना पड़ सकता है। पारिवारिक जीवन में भाई-बहनों के साथ किसी बात को लेकर मतभेद भी संभव है। ऐसे में अपने गुस्से पर काबू रखें और किसी को भी गलत न बोलें। 

उपाय- रविवार को मंदिर में लाल फूल चढ़ाएं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.