अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 19 मई से 25 मई, 2024

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (19 मई से 25 मई, 2024)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 1 के जातक निर्णय जल्दी लेते हैं और इनके विचारों बेहद सरल होते हैं। यह लोग साहसी होते हैं और इनमें प्रशासनिक क्षमताएं देखने को मिलती हैं। यह तुरंत फैसले लेते हैं और अपने इसी गुण की वजह से तेज़ रफ्तार से आगे बढ़ते हैं। इसके अलावा, यह लोग कई कामों को एक साथ मैनेज करने में सक्षम होते हैं।

प्रेम जीवन: मूलांक 1 वालों का रिश्ता इस सप्ताह अपने पार्टनर के साथ मधुर बना रहेगा और आप एक-दूसरे से दिल खोलकर बातें करेंगे जिसके चलते आप खुश दिखाई देंगे। इस दौरान आप उनके साथ कहीं बाहर घूमने-फिरने के लिए जा सकते हैं और ऐसे में, आप जीवनभर के लिए कई यादगार लम्हें संजोएंगे। हालांकि, आपके ऊपर जिम्मेदारियां अधिक हो सकती हैं। साथ ही, साथी के जीवन में चल रही समस्याओं को सुलझाने में भी आप सहायता करेंगे। ऐसे में, आप दोनों का रिश्ता दूसरों के लिए मिसाल कायम करेगा।

शिक्षा: इस सप्ताह के दौरान मूलांक 1 के छात्र पढ़ाई को पेशेवर तरीके से करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे। अगर आप प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं, तो यह हफ्ते आपके लिए सहायक साबित होगा और इसके परिणामस्वरूप, आप अच्छे अंक हासिल करेंगे। साथ ही, अपने साथी छात्रों को पीछे छोड़ते हुए उनसे आगे निकल जाएंगे। 

पेशेवर जीवन: इस मूलांक के नौकरीपेशा जातक अपनी जॉब में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे और यदि आप पब्लिक सेक्टर में नौकरी करते हैं, तो यह समय आपके लिए शानदार रहेगा। वहीं, व्यापार करने वाले लोगों को आउटसोर्स बिज़नेस के माध्यम से अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। साथ ही, आप नई पार्टनरशिप में आ सकते हैं जो कि आपके लिए फलदायी साबित होगी। हालांकि, इन जातकों को व्यापार के माध्यम से अच्छाखासा रिटर्न मिलेगा और यह आपकी उम्मीद से कहीं ज्यादा होगा। 

स्वास्थ्य: मूलांक 1 वालों की सेहत इस सप्ताह अच्छी रहेगी जिसके चलते आप जोश और उत्साह से भरे रहेंगे। इस दौरान आपको खुद को फिट रखने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करना होगा और ऐसे में, आप अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेते हुए नज़र आएंगे। इस सप्ताह आप कामों को तेज़ी से करेंगे ताकि आप अपनी फिटनेस को बनाए रखें। 

उपाय: रविवार के दिन सूर्य ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें।

मूलांक 2

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 2 वालों की रुचि लंबी दूरी की यात्राओं में हो सकती है। हालांकि, इन यात्राओं का संबंध आपके करियर से हो सकता है। इन जातकों का मन नकारात्मक विचारों की वजह से अशांत रहने की आशंका है और यह विचार तरक्की के मार्ग में बाधा पैदा करने का काम कर सकते हैं। इसके परिणामस्वरूप, मानसिक रूप से स्थिर न होने के कारण आप प्रभावी फैसले लेने में नाकाम रह सकते हैं।

प्रेम जीवन: इन मूलांक वालों की अपने पार्टनर के साथ बहस या मतभेद होने की आशंका है। इसके परिणामस्वरूप, आपको रिश्ते में तालमेल बिठाने की जरूरत होगी तभी यह हफ़्ता आपके लिए रोमांटिक बन सकेगा। मूलांक 2 वाले अपने पार्टनर के साथ किसी तीर्थस्थल की यात्रा पर जा सकते हैं जिससे आपको सुकून मिलेगा। कुल मिलाकर, इस पूरे सप्ताह को आपके प्रेम जीवन के लिए अनुकूल नहीं कहा जा सकता है।

शिक्षा: इस मूलांक के छात्रों को पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता होगी क्योंकि संभव है कि इस अवधि में आपका मन पढ़ाई से भटक जाए। ऐसे में, आपको कड़ी मेहनत करनी होगी और साथ ही, एकाग्रचित और तार्किक होकर पढ़ाई करना आपके लिए जरूरी होगा जिससे आप साथी छात्रों के बीच अपनी जगह बना सकेंगे। 

पेशेवर जीवन: इन जातकों को नौकरी में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जिससे प्रगति के मार्ग में परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं। ऐसे में, आपको कार्यक्षेत्र में सावधान रहते हुए काम को अच्छे से करना होगा ताकि आप सफलता प्राप्त कर सकेंगे। इसकी बदौलत आप सहकर्मियों से आगे निकल पाएंगे। इस सप्ताह व्यापार करने वालों को बिज़नेस में हानि उठानी पड़ सकती है जिसकी वजह प्रतिद्वंदियों से मिलने वाला दबाव हो सकता है।

स्वास्थ्य: मूलांक 2 वालों को इस सप्ताह अपनी सेहत के प्रति सजग रहना होगा क्योंकि आपको स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे कि सर्दी-जुकाम, नींद की कमी और घुटन आदि। 

उपाय- प्रतिदिन 20 बार ‘ॐ चंद्राय नमः’ का जाप करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 3 के जातकों की सोच काफ़ी व्यापक होती है और इनका दृष्टिकोण बेहद सकारात्मक होता है। इन लोगों का झुकाव अध्यात्म के प्रति होता है और वह इस रुचि को आगे लेकर भी जा सकते हैं जिसकी झलक उनके व्यक्तित्व में दिखाई देती है। यह जातक बातचीत करने में एकदम स्पष्ट होते हैं। आशंका है कि आपके भीतर अंहकार की भावना जन्म ले सकती है जो कि आपके लिए समस्या का कारण बन सकती है।

प्रेम जीवन: इस सप्ताह आप पार्टनर के सामने अपनी भावनाओं और प्रेम का इज़हार करेंगे। साथ ही, आप दोनों घर-परिवार में होने वाले किसी समारोह के बारे में एक-दूसरे से अपने विचार शेयर करते हुए नज़र आएंगे जिससे आप दोनों का रिश्ता मज़बूत होगा और आपसी तालमेल भी बेहतर होगा। हालांकि, आप जिन विचारों को एक-दूसरे के साथ शेयर करेंगे उनसे आप दोनों के बीच प्यार बढ़ेगा।

शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में इन छात्रों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा। हालांकि, जिन जातकों का संबंध मैनेजमेंट, कॉमर्स आदि सब्जेक्ट्स से है, उनके लिए यह सप्ताह फलदायी रहेगा। इन क्षेत्रों से जुड़े लोगों की फैसला लेने की क्षमता मज़बूत होगी और ऐसे में, आप अपने जीवन में इन निर्णयों को अच्छे से लागू कर सकेंगे।

पेशेवर जीवन: इस हफ्ते मूलांक 3 वालों को नौकरी के नए अवसरों की प्राप्ति होगी जिसकी वजह से आप ख़ुश नज़र आएंगे। नौकरी की नई संभावनाओं के साथ आप काम को अच्छे से कर सकेंगे। जिन जातकों का अपना व्यापार है, वह किसी दूसरे बिज़नेस की भी शुरुआत कर सकते हैं और ऐसे में, आप अच्छा मुनाफा कमाने में सक्षम होंगे। साथ ही, आप प्रतिद्वंदियों से आगे बढ़ते हुए उन्हें कड़ी टक्कर देंगे। 

स्वास्थ्य: मूलांक 3 वाले इस सप्ताह फिट रहेंगे और ऐसे में, आप जोश तथा उत्साह से भरे रहेंगे। इस उत्साह की वजह से आपका स्वास्थ्य सकारात्मक बना रहेगा।

उपाय:  प्रतिदिन 21 बार “ॐ बृं बृहस्पतये नमः” का जाप करें। 

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 4 वाले बेहद जुनूनी होते हैं और अगर यह किसी बात को ठान लेते हैं, तो उस काम को करके ही रहते हैं। ऐसे में, इन लोगों का इरादा बदलना बहुत मुश्किल होता है। यह लोग चाहे व्यापार करें या नौकरी, इन्हें दोनों में ही सफलता की प्राप्ति होती है। इन जातकों में किसी चीज़ के प्रति जुनून देखने को मिलता है और यह उसे आगे ले जाने में भी कामयाब रहते हैं। 

प्रेम जीवन: इस सप्ताह मूलांक 4 वालों को रिश्ते में पैदा हुई किसी गलतफ़हमी की वजह से समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जिसके चलते साथी के साथ आपकी बहस या तकरार  होने की आशंका है। हालांकि, इन विवादों की वजह अंहकार का टकराव हो सकती है और ऐसे में, आपको रिश्ते में मिठास बनाए रखने में परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं।

शिक्षा: इस सप्ताह एकाग्रता की कमी के कारण आपका मन पढ़ाई से भटक सकता है। ऐसे में, आपको सारा ध्यान शिक्षा पर केंद्रित करने की सलाह दी जाती है। शिक्षा के क्षेत्र में आप नए प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं और इसके परिणामस्वरूप, आपको इन प्रोजेक्ट्स पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताना होगा। आशंका है कि इस सप्ताह आपको पढ़ाई में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जिसके चलते आप शिक्षा में ऊंचाइयां हासिल करने में नाकाम रह सकते हैं।

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन की बात करें तो, यह जातक कड़ी मेहनत करने के बाद भी कार्यक्षेत्र पर सराहना न मिलने की वजह से असंतुष्ट दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में, आप निराश महसूस कर सकते हैं। जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें व्यवसाय में होने वाली डील्स ज्यादा लाभ देने में पीछे रह सकती है। साथ ही, बिज़नेस पार्टनर के साथ भी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस अवधि में नई पार्टनरशिप में आने जैसे बड़े फैसले लेना आपके लिए फलदायी साबित नहीं होंगे।

स्वास्थ्य: मूलांक 4 वालों को इस सप्ताह सिरदर्द की समस्या परेशान कर सकती है। ऐसे में, आपको समय पर भोजन करने की सलाह दी जाती है। साथ ही, आपको पैरों और कंधों में दर्द की शिकायत भी रह सकती है और इनसे बचने के लिए आपको नियमित रूप से व्यायाम करना होगा। आशंका है कि इस दौरान आपको नींद से जुड़ी परेशानियां घेर सकती हैं जिसकी वजह से आपकी खुशियां नदारद रहें।

उपाय: मंगलवार के दिन राहु ग्रह के लिए हवन-यज्ञ करें। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 5 के जातकों को इस सप्ताह सफलता की प्राप्ति हो सकती है और ऐसे में, आप खुद के लिए नए लक्ष्य स्थापित करने में सक्षम होंगे। आपके भीतर कलात्मक गुण मौजूद होंगे और इस दौरान आप जो भी काम करेंगे उसको तार्किक होकर करेंगे। साथ ही, यह जातक अपनी क्षमताओं को जानने-समझने की कोशिश करेंगे जिसमें आपको भाग्य का साथ मिलेगा। आपको नए अवसरों की प्राप्ति होगी जो कि आपको संतुष्टि देने का काम करेंगे। अगर आप कोई नया निवेश करना चाहते हैं, तो यह समय फलदायी रहेगा।

प्रेम जीवन: इस समय आप प्रेम जीवन में सातवें आसमान पर होंगे और पार्टनर के साथ आपकी समझ शानदार रहेगी। यह सप्ताह आपके रिश्ते के लिए शानदार होगा और ऐसे में, आप एक-दूसरे के साथ यादगार समय बिताएंगे। साथ ही, आप दोनों परिवार से जुड़े मामलों के बारे में बात करते हुए नज़र आ  सकते हैं।

शिक्षा: मूलांक 5 के छात्र इस सप्ताह अपनी क्षमताओं को साबित करने में सक्षम होंगे और ऐसे में, तेजी से प्रगति भी हासिल करेंगे। इस दौरान आप अच्छे अंक प्राप्त करेंगे। साथ ही, दूसरों के सामने अपनी योग्यता साबित कर सकेंगे। जो छात्र विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं, उन्हें नए अवसरों की प्राप्ति होगी और यह आपके लिए फलदायी रहेंगे। जो छात्र बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, लॉजिस्टिक्स, मार्केटिंग आदि विषयों का अध्ययन कर रहे हैं,  वह इन क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्राप्त करेंगे।

पेशेवर जीवन: आपका प्रदर्शन इस सप्ताह नौकरी में शानदार रहेगा और इसके परिणामस्वरूप, आप कार्यक्षेत्र में अपनी चमक बिखेरेंगे। आपके द्वारा की गई कड़ी मेहनत के लिए आपको सराहना मिलेगी। साथ ही, यह हफ़्ता नौकरी के नए अवसर भी लेकर आएगा जिससे आप संतुष्ट दिखाई देंगे। यदि आपका विचार विदेश यात्रा पर जाने का है, तो आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। वहीं, जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें अपने बिज़नेस में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे।

स्वास्थ्य: मूलांक 5 वालों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा जिसकी वजह आपके भीतर मौजूद उत्साह होगा। साथ ही, आपकी प्रसन्नता भी इसका एक बड़ा कारण होगा। इस दौरान आपको कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या नहीं आएगी। 

उपाय: प्रतिदिन 41 बार “ॐ नमो नारायण” का जाप करें।

  आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 6 के जातकों को यात्राओं और धन से जुड़े मामलों में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। साथ ही, अच्छी मात्रा में कमाई भी होने की संभावना है जिसके चलते आप बचत करने में सक्षम होंगे। इस दौरान आपकी स्किल्स में वृद्धि होगी जो कि आपके लिए फलदायी साबित होगी।  अगर आप संगीत सीख रहे हैं, तो यह सप्ताह आपके लिए उत्तम रहेगा।  

प्रेम जीवन: इस सप्ताह आप पार्टनर के साथ रिश्ते को मधुर बनाए रखने में सक्षम होंगे। साथ ही, आपके रिश्ते में प्यार बना रहेगा। इस अवधि में आप और आपका पार्टनर एक-दूसरे को और उनकी जरूरतों को समझेंगे। संभव है कि इस अवधि में आप साथी के साथ कहीं घूमने-फिरने जाएं और ऐसे में, आप इन पलों का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे। इस सप्ताह आप दोनों के बीच प्रेम में वृद्धि होगी और आप एक-दूसरे पर विश्वास कर सकेंगे। 

शिक्षा: जिन जातकों का संबंध कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर और एकाउंटिंग जैसे विषयों से है, वह इन विषयों में उत्कृष्टता हासिल करेंगे। आप अपनी जगह बनाते हुए प्रतिद्वंदी छात्रों के लिए एक मिसाल कायम करेंगे। साथ ही, इस अवधि में आपकी एकाग्रता काफ़ी मज़बूत रहेगी और इसकी बदौलत आप शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे। पढ़ाई के संबंध में आप नए-नए स्किल्स सीखेंगे और यह आपके लिए अच्छा साबित होगा। 

पेशेवर जीवन: इस सप्ताह आप ज्यादातर काम में व्यस्त रहेंगे और इसके परिणामस्वरूप, आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। इन जातकों को नौकरी के नए अवसरों की प्राप्ति होगी जो आपके के लिए लाभदायी रहेंगे। जिन लोगों का अपना व्यापार है, वह इस समय अपने बिज़नेस का विस्तार कर सकते हैं। साथ ही, आपको बिज़नेस पार्टनरशिप में व्यापार करने का मौका मिल सकता है। संभव है कि आपको बिज़नेस के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ें और इस दौरान आप एक साथ कई व्यापार करते हुए भी दिखाई दे सकते हैं जिससे आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की बात करें तो, यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा और आप फिट रहेंगे। साथ ही, इस दौरान कोई स्वास्थ्य समस्या आपको परेशान नहीं करेगी। हालांकि, इन जातकों के अच्छे स्वास्थ्य का कारण आपका हंसमुख स्वभाव भी हो सकता है। इस सप्ताह आप ऊर्जावान रहेंगे और आप अच्छी सेहत का आनंद लेंगे।

उपाय: प्रतिदिन “ॐ शुक्राय नमः” का 33 बार जाप करें।

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 7 के तहत जन्म लेने वाले जातक इस सप्ताह असुरक्षा की भावना से ग्रस्त हो सकते हैं और ऐसे में, इनके व्यक्तित्व में आकर्षण की कमी भी नज़र आ सकती है। साथ ही, आप स्वयं से भविष्य को लेकर सवाल-जवाब कर सकते हैं। यह सब समस्याएं आपको जीवन में स्थिरता पाने में बाधा का काम कर सकती हैं। संभव है कि छोटे-छोटे कामों के लिए आपको काफ़ी सोच-विचार करना पड़ें और ऐसे में, आपको हर काम को करने के लिए योजना बनाने की आवश्यकता महसूस हो सकती है। इसके परिणामस्वरूप, इन जातकों को मानसिक रूप से खुद को तैयार करने के लिए अध्यात्म का सहारा लेने की सलाह दी जाती है और आपके लिए गरीबों को दान देना भी शुभ रहेगा।

प्रेम जीवन:  इस सप्ताह आपका प्रेम जीवन ज्यादा अनुकूल नहीं रहने की आशंका है क्योंकि आपको पार्टनर के साथ उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ सकता है। इस वजह से आपको परिवार के साथ समस्याओं से जूझना पड़ सकता है और यह आपके रिश्ते की खुशियों को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में, आपको चिंता करने की बजाय बड़ों की सहायता से समस्या को सुलझाने की कोशिश करनी होगी तभी आपके और पार्टनर बीच प्रेम बना रहेगा।    

शिक्षा: आपको शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे अंक पाने की राह में कठिनाइयों का अनुभव हो सकता है। ऐसे में, आपकी याद करने की क्षमता औसत रह सकती है जिसके चलते आप उच्च अंक प्राप्त करने में पीछे रह सकते हैं। ऐसे में, आपके लिए योग और ध्यान का सहारा लेना बेहतर साबित होगा क्योंकि इससे आपका मन शांत रहेगा और पढ़ाई में प्रदर्शन शानदार होगा।

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन के लिहाज़ से, इस सप्ताह आप नई-नई चीज़ें सीखेंगे और यह सब गुण कार्यक्षेत्र में सराहना पाने में आपकी मदद करेंगे। लेकिन, कार्यक्षेत्र में आप पर दबाव भी बढ़ सकता है जिसको सहन कर पाना आपको मुश्किल लग सकता है। जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें नुकसान झेलना पड़ सकता है, परंतु फिर भी आपको सावधान रहना होगा। इन जातकों को इस सप्ताह के दौरान नई पार्टनरशिप में आना या फिर नए सौदे करने से बचने की सलाह दी जाती है।

स्वास्थ्य: मूलांक 7 के जातकों को त्वचा से जुड़ी कोई एलर्जी या पाचन से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में, आपके लिए बेहद जरूरी होगा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए समय पर भोजन का सेवन करें। लेकिन, फिर भी आपको तली-भुनी चीज़ों से परहेज़ करना होगा, अन्यथा आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। हालांकि, इस दौरान आपको कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी। 

उपाय: प्रतिदिन “ॐ केतवे नमः” का 41 बार जाप करें। 

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 8 के तहत जन्म लेने वाले जातक इस सप्ताह अपना धैर्य खो सकते हैं और ऐसे में, आप सफलता पाने में पीछे रह सकते हैं। आशंका है कि किसी यात्रा के दौरान आपसे कोई कीमती वस्तु खो सकती हैं जो कि आपके लिए चिंता का विषय बन सकती है। इसके परिणामस्वरूप, आपको कड़ी मेहनत करते हुए शीर्ष पर बने रहने के लिए योजना बनाकर चलना होगा। हालांकि, आपको निवेश जैसे कोई बड़ा फैसला लेने से बचना होगा, अन्यथा नुकसान होने की संभावना है।

प्रेम जीवन: इस सप्ताह आप घर-परिवार में चल रहे संपत्ति से जुड़े विवादों को लेकर परेशान दिखाई दे सकते हैं। साथ ही, आपको दोस्तों की वजह से पार्टनर के साथ मधुर रिश्ते बनाए रखने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में, आप दोनों के बीच तालमेल का अभाव नज़र आ सकता है जिससे रिश्ते में खुशियों को बनाए रखना आपके लिए मुश्किल होगा। इस दौरान आप पार्टनर पर संदेह कर सकते हैं, लेकिन आपको इनसे बचने की सलाह दी जाती है। 

शिक्षा: इन जातकों का मन पढ़ाई से हट सकता है और इसके फलस्वरूप, आपको टॉप पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होगी। ऐसे में, आपको धैर्य रखते हुए कड़ी मेहनत करने की सलाह दी जाती है जो आपको अच्छे अंक पाने में सहायता करेगा। जो छात्र मैकेनिकल इंजीनियरिंग या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग से जुड़े विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं, तो उन्हें शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मन लगाकर पढ़ाई करनी होगी।

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन के लिहाज़ से, आप कार्यक्षेत्र में जो भी मेहनत कर रहे हैं, उसमें मनचाही सफलता पाने में नाकाम रह सकते हैं और यह बात आपको परेशान कर सकती है। इन जातकों के सामने ऐसी परिस्थितियां आ सकती हैं जहां आपका कोई सहकर्मी आपसे आगे बढ़कर कोई नए पद पर आसीन हो सकता है। ऐसे में, आपको नए-नए कौशल सीखने होंगे। जो जातक व्यापार करते हैं, उन्हें अच्छा लाभ कमाने में परेशानियों का अनुभव हो सकता है।

स्वास्थ्य: इस हफ़्ते आपको तनाव की वजह से पैरों और जोड़ों में दर्द की शिकायत हो सकती है। साथ ही, यह आपके खानपान में असंतुलन का परिणाम हो सकती है। 

उपाय: रोज़ाना 11 बार “ॐ हनुमते नमः” का जाप करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 9 के जातक परिस्थितियों को अपने पक्ष में करने में सक्षम होंगे। इस अवधि में आपके भीतर एक अलग ही आकर्षण देखने को मिलेगा जिसके साथ आप आगे बढ़ेंगे। हालांकि, यह लोग साहस से भरे रहेंगे और ऐसे में, जीवन के बड़े फैसले लेते हुए नज़र आएंगे। ज़िन्दगी के सभी क्षेत्रों में इनका प्रदर्शन शानदार रहेगा जिसके चलते आप अपनी योग्यताओं को साबित करने में सक्षम होंगे।  इस दौरान आपके व्यक्तित्व का विकास होगा और इसके परिणामस्वरूप, आपको जीवन में आगे बढ़ने में मार्गदर्शन मिलेगा।

प्रेम जीवन: मूलांक 9 के जातक अपने रिश्ते में पार्टनर के साथ उच्च मूल्यों को बनाए रखेंगे और इनके साथ ही आगे बढ़ेंगे। ऐसे में, आपके और साथी के बीच आपसी समझ मज़बूत होगी तथा इसकी बदौलत आप प्रेम की एक नई कहानी लिखेंगे। साथ ही, पार्टनर के साथ आप घूमने-फिरने के लिए कहीं बाहर भी जा सकते हैं और ऐसी यात्राएं आपके लिए यादगार साबित होंगी जिससे आप दोनों का रिश्ता मज़बूत होगा।

शिक्षा: इस मूलांक के छात्र जो मैनेजमेंट, इलेक्ट्रिकल और केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं, वह शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए दृढ़ संकल्पित रहेंगे। इन जातकों की याददाश्त मज़बूत रहेगी और आप जो भी पढ़ेंगे, उत्कृष्टता के साथ उसका उपयोग परीक्षा में कर सकेंगे। ऐसे में, आप साथी छात्रों के लिए अच्छा उदाहरण कायम करेंगे। इसके अलावा, अगर आप चाहे तो इस सप्ताह अपनी पसंद के अनुसार कोई प्रोफेशनल कोर्स में दाखिला ले सकते हैं और उसमें आप विशेषज्ञता भी प्राप्त कर सकेंगे। इस दौरान छात्र पढ़ाई को पेशेवर तरीके से करते हुए दिखाई देंगे। 

पेशेवर जीवन: मूलांक 9 वालों का प्रदर्शन कार्यक्षेत्र में शानदार रहेगा और ऐसे में, आप अपने अच्छे काम के लिए सराहना प्राप्त करेंगे जो कि आपके पास पदोन्नति के माध्यम से आ सकती है। इसके परिणामस्वरूप, आपकी स्थिति में वृद्धि होगी और आप सहकर्मियों की नज़रों में सम्मान अर्जित कर सकेंगे। जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें यह हफ़्ता अच्छा मुनाफा कमाने के अवसर दे सकता है और प्रतिद्वंदियों की नज़रों में भी आपका सम्मान बढ़ेगा। हालांकि, इन लोगों को व्यापार के संबंध में योजनाओं का निर्माण करने की सलाह दी जाती है।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, इस सप्ताह आपकी सेहत अच्छी रहेगी और इसकी वजह आपके भीतर मौजूद उत्साह होगा। साथ ही, आपको कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या परेशान नहीं करेगी। ऐसे में, इस दौरान आप प्रसन्न रहेंगे और यह आपको ऊर्जावान बनाए रखने में सहायक सिद्ध होगी।

उपाय: प्रतिदिन “ॐ भौमाय नमः” का जाप करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

  अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. अंक ज्योतिष के अनुसार कौन सा अंक भाग्यशाली है?

उत्तर 1. अंक ज्योतिष के अनुसार 3, 7, 13 और 31 जैसे प्राइम नंबर्स लकी माने जाते हैं।

प्रश्न 2. अंक ज्योतिष में मूलांक किसे कहते हैं?

उत्तर 2. जन्मतिथि के सभी अंकों को जोड़कर प्राप्त अंक को मूलांक कहते हैं।

प्रश्न 3. अंक ज्योतिष से भविष्य कैसे जाने?

उत्तर 3. अगर आपका जन्‍म महीने की 11 तारीख को हुआ है, तो आपका रूट नंबर 1+1, यानी कि 2 होगा। इस तरह अपना रूट नंबर जानकर अपना भविष्य जान सकते हैं।

प्रश्न 4.  कौन सा मूलांक अच्छा होता है?

उत्तर 4. अंक शास्त्र के अनुसार, 07 मूलांक को सबसे लकी माना जाता है।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.