टैरो साप्ताहिक राशिफल (19-25 मई 2024): जानें ये सप्ताह आपकी राशि के लिए लाएगा क्या सौगात?

टैरो कार्ड, कार्ड्स का एक ऐसा प्राचीन डेक है और भविष्य बताने का इतना कारगर तरीका है जिसका उपयोग सदियों से तमाम रहस्यवादियों और टैरो रीडर करते आए हैं। आध्यात्मिक विकास और आत्म समझ के लिए कार्ड्स का प्रयोग प्राचीन काल से चला आ रहा है। अगर कोई व्यक्ति पूरे विश्वास और विनम्रता के साथ अपने जीवन को बदलने से संबंधित और अपने जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर खोजने के लिए आता है तो टैरो की रहस्यमई दुनिया में उन्हें उनके सवालों का जवाब अवश्य मिलता है। बहुत से लोग ऐसा मानते हैं कि टैरो दोस्तों के साथ मनोरंजन के लिए किया जाने वाला सत्र जैसा है लेकिन असल में ऐसा नहीं होता है। अपने 78 कार्ड्स के डेक में टैरो राशिफल सबसे गहरे रहस्य और इंसान के गहरे से गहरे डर को बाहर निकालने की क्षमता रखता है।

इस विशेष ब्लॉग के माध्यम से हम जानेंगे मई के महीने के इस सप्ताह के लिए सभी 12 राशियों के लिए टैरो भविष्यवाणी क्या कुछ कहती है लेकिन इससे पहले आइए हम यह समझ लेते हैं कि यह शक्तिशाली जादुई उपकरण आया तो आया कहां से। दरअसल टैरो की उत्पत्ति 1400 के दशक की मानी जाती है। इसका सबसे पहला उल्लेख इटली और इसके आसपास के क्षेत्रों से आता है। शुरुआत में इसे बड़े घर के लोग ताश के पत्तों के रूप में खेलते थे और रॉयल्टी कलाकारों को अपने दोस्तों और पार्टियों के लिए आने वाले मेहमानों का मनोरंजन करने के लिए बनाने का निर्देश देते थे। 

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

माना  जाता है कि वास्तव में 16वीं शताब्दी के आसपास ही टैरो कार्ड का देवीय उपयोग शुरू किया गया था जब यूरोप के रहस्यवादियों ने इसे अभ्यास करना और सीखना शुरू किया कि कार्ड को किस तरह से व्यवस्थित रूप से फैलाना होता है और उन जटिल रेखा चित्रों के पीछे छुपे रहस्यों को कैसे समझा जाता है। कहा जाता है तब से टैरो केवल ताश के पत्तों का डेक नहीं रह गया था। इसके बाद मध्ययुगीन काल के दौरान टैरो जादू टोना से जुड़ा हुआ था और कई तरह के अंधविश्वास का साया इसके ऊपर पड़ चुका था। यही वजह थी कि फिर बहुत से लोग इसे भाग्य बताने की मुख्यधारा से दूर मानने लगे थे।

हालांकि हाल ही में कुछ दशकों पहले से टैरो को वापस अपनी खोई हुई पहचान वापस मिल गई और अब यह भविष्य बताने की मुख्यधारा में दोबारा जुड़ चुका है। टैरो भविष्यवाणी एक बार फिर भारत और दुनिया भर में भविष्य बताने के एक मुख्य उपकरण के रूप में उपयोग किया जा रहा है और निश्चित रूप से ही वापस से अपनी खोई हुई प्रसिद्धि और सम्मान प्राप्त कर रहा है। आइए अब बिना देरी किए हुए टैरो की इस दुनिया में प्रवेश करते हैं और जानते हैं कि, 19 से 25 मई 2024 का यह सप्ताह सभी 12 राशियों के लिए कितना खास होने वाला है।

 यह भी पढ़ें: टैरो कार्ड भविष्यवाणी 2024 

टैरो साप्ताहिक राशिफल 19-25 मई 2024: राशि अनुसार भविष्यवाणियां 

मेष राशि 

प्रेम जीवन: द हर्मिट 

आर्थिक पक्ष: फाइव ऑफ पेंटेकल्स (रिवर्ज़्ड़)

करियर: द फूल (रिवर्ज़्ड़)

स्वास्थ्य जीवन: थ्री ऑफ कप्स 

इस सप्ताह के लिए मेष राशि के जातकों को प्रेम के संदर्भ में द हर्मिट का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि यह समय है जब आप और आपका पार्टनर मिलकर इस बारे में विचार कर सकते हैं कि आप असल में अपने रिश्ते से क्या उम्मीद करते हैं और आप दोनों को क्या खुश करता है। बेशक इस मुद्दे पर शुरुआती बातचीत थोड़ी परेशानी भरी और असहज महसूस हो सकती है लेकिन भविष्य के लिए यह आपके रिश्ते के संदर्भ में एक मजबूत आधार अवश्य तैयार करेगा। 

अगला कार्ड आपको फाइव ऑफ पेंटाकल्स (रिवर्ज़्ड़) का प्राप्त हुआ है जो संकेत दे रहा है कि अब आप अंततः उस वित्तीय परेशानी से बाहर आ चुके हैं जिसका आपको लंबे समय से सामना करना पड़ रहा था। अगर पिछली बार आपको वेतन वृद्धि नहीं मिली थी तो उच्च संभावना है कि इस बार आपको अच्छी वेतन वृद्धि प्राप्त होगी। कुल मिलाकर वित्त अब आपके लिए चिंता का विषय नहीं नहीं रहेगा। अब आपके जीवन में वित्तीय सुरक्षा और स्थिरता दोनों आने वाली है। 

करियर के संदर्भ में आपको द फूल (रिवर्ज़्ड़) का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आप जोखिम बिल्कुल भी नहीं लेना चाहते हैं और काम पर रोज़मर्रा की जिम्मेदारियां करने में सहज महसूस करते हैं। आप अपने काम में व्यवस्थित हैं और किसी भी तरह के बदलाव की तलाश में फिलहाल नहीं हैं। 

स्वास्थ्य के संदर्भ में आपको थ्री ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहने वाला है और आपके स्वास्थ्य के संदर्भ में भी कोई परेशानी और चिंता नहीं रहेगी। आप किसी रूकावट, किसी बाधा के बिना ही एक स्वस्थ जीवन जीने में कामयाब होंगे। 

इस सप्ताह के लिए आपका शुभ रंग: ईंटा लाल

वृषभ राशि 

प्रेम जीवन: सेवेन ऑफ पेंटेकल्स 

आर्थिक पक्ष: सिक्स ऑफ कप्स 

करियर: ऐट ऑफ पेंटेकल्स 

स्वास्थ्य जीवन: फोर ऑफ पेंटेकल्स  

इस सप्ताह के लिए वृषभ राशि के जातकों को प्रेम के संदर्भ में सेवेन ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो एक स्वागत योग्य कार्ड माना जाता है क्योंकि यह संकेत देता है कि आप और आपका साथी दोनों ही साफ इरादे और प्यार के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करने की दिशा में कार्यरत हैं। यह समय आपका और आपके पार्टनर को एक दूसरे को बेहतर ढंग से समझ कर अपने रिश्ते को धीरे-धीरे मजबूत बनाने का समय साबित होगा। 

आर्थिक रीडिंग में आपको सिक्स ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो संकेत देता है कि इस सप्ताह आपको अच्छा बोनस प्राप्त होने वाला है या फिर कोई और वित्तीय लाभ उपहार के रूप में परिवार या फिर दोस्तों के माध्यम से आपके जीवन में आ सकता है। 

करियर रीडिंग में आपको ऐट ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आपका करियर अच्छी गति से आगे बढ़ेगा और आपके जीवन में अनुकूल चीजे होंगी। अगर आप प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं तो खुश हो जाइए क्योंकि यह समय आपके लिए उचित प्रमोशन भी लेकर आने वाला है। इस राशि के जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनको भी अपनी बिक्री में वृद्धि का अनुभव होगा।

अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो आपको फोर ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो अनसुलझे मुद्दों के बारे में संकेत देता है जो आपके लिए चिंता की वजह बन सकते हैं। आप ज्यादा बोझ या दबाव महसूस करेंगे। अपने अंदर मौजूद किसी भी नकारात्मकता से खुद को मुक्त करें और सकारात्मक इंसान के रूप में विकसित होने के लिए खुद को आराम दें। 

इस सप्ताह के लिए आपका शुभ रंग: हल्का पीला

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ कप्स

आर्थिक पक्ष: नाइट ऑफ वौण्ड्स

करियर: क्वीन ऑफ कप्स

स्वास्थ्य जीवन: द मून 

मिथुन राशि के जातकों प्रेम के संदर्भ में आपको थ्री ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आप बहुत ज्यादा अकेले हैं और इस पूरे सप्ताह अपने दोस्तों की कंपनी का आनंद लेते नजर आएंगे और आप एक सक्रिय सामाजिक जीवन भी व्यतीत करेंगे। इस समय आपका ध्यान प्यार या किसी रिश्ते में बंधने का नहीं है और आप सिर्फ खुलकर अपना समय व्यतीत करना चाहते हैं। 

वित्तीय रीडिंग में आपको नाइट ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आप अपने वित्त को लेकर के लापरवाही दिखा रहे हैं। आपको इस बात का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है कि अपना संचित धन खत्म ना करें क्योंकि यह बाद में आपके लिए वित्तीय परेशानी की वजह बन सकता है। जितने जल्दी हो सके बचत शुरू करें और अपने वित्त को सही ढंग से प्रबंधित करें तभी आपको लाभ मिलेगा। 

अगला कार्ड है क्वीन ऑफ कप्स का जो संकेत दे रहा है कि आप अपने काम में खुश, संतुष्ट और पोषित महसूस करते हैं और मुमकिन है कि आप इसी जगह पर अपना काम जारी भी रखना चाहेंगे। आपके वर्तमान कार्य स्थल में बहुत सारे ऐसे अवसर हैं जहां पर आप अपने काम से संबंधित नई चीज़ें सीख कर एक व्यक्ति के रूप में खुद को विकसित कर सकते हैं।

स्वास्थ्य के संदर्भ में आपको द मून का कार्ड मिला है जो आपके अंदर अनकहे विचारों को दर्शाता है जो आपको परेशान कर रहे हैं और आपके समग्र स्वास्थ्य को खराब कर रहे हैं। आपके यहां सलाह दी जाती है कि अपने आसपास के वातावरण पर ज्यादा ध्यान दें और आवश्यक बदलाव करें ताकि आप अंदर से भी ठीक हो सकें।

इस सप्ताह के लिए आपका शुभ रंग: हल्का पीला

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कर्क राशि 

प्रेम जीवन: द वर्ल्ड 

आर्थिक पक्ष: द हेरोफेंट 

करियर: नाइट ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य जीवन: टेन ऑफ स्वोर्ड्स 

कर्क राशि के जातकों प्रेम के संदर्भ में आपको द वर्ल्ड का कार्ड मिला है जो की प्रेम के संबंध से स्थिरता और संतुष्टि का संकेत देता है। इसके अलावा यह कार्ड एक संतुलित और सामंजस्य पूर्ण रिश्ते का भी संकेत दे रहा है जहां आप दोनों के बीच में विश्वास और आपसी सम्मान दोनों नजर आएगा। द वर्ल्ड का कार्ड बताता है कि आपका रिश्ता अब अगले स्तर पर जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 

वित्तीय जीवन के लिहाज से बात करें तो आपको द हेरोफेंट का कार्ड मिला है जो वित्तीय पक्ष में स्वतंत्रता और स्थिरता के संकेत दे रहा है। हालांकि यह आपके जीवन में धीरे-धीरे आएगी लेकिन ढंग से आएगी। इसका मतलब यह भी है कि आप पैसे कमाने के लिए केवल पारंपरिक तरीकों पर ही भरोसा करेंगे और अपने वित्त को जोखिम में नहीं डालेंगे। आप धीमी और स्थिर गति से आगे बढ़ने में विश्वास रखेंगे। 

करियर रीडिंग में नाइट ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो आपकी राह में आने वाले नए प्रस्तावों और अवसरों के संकेत दे रहा है। आपके पद के साथ-साथ आपके भूमिकाएं और जिम्मेदारियां भी बढ़ने वाली है। आप अभी अपने करियर में जहां भी हैं उससे संतुष्ट हैं और आगे भी इसी राह पर आगे बढ़ना चाहते हैं।

स्वास्थ्य संबंधित रीडिंग में आपको टेन ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड मिला है जो किसी लंबी बीमारी या फिर चोट से ठीक होने का संकेत दे रहा है। मुमकिन है कि अब आप इस बीमारी का उपचार प्राप्त कर लें जो आपको लंबे समय से परेशान कर रही थी। डॉक्टरी परामर्श से आप जल्द ही अपना स्वास्थ्य दोबारा उत्तम होता देख पाएंगे। 

इस सप्ताह के लिए आपका भाग्यशाली रंग: मोती सफेद

सिंह राशि

प्रेम जीवन: किंग ऑफ पेंटेकल्स 

आर्थिक पक्ष: सेवेन ऑफ वौण्ड्स

करियर : किंग ऑफ पेंटेकल्स

स्वास्थ्य: टू ऑफ पेंटेकल्स

सिंह राशि के जातकों प्रेम रीडिंग में आपको किंग ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो एक ऐसे रिश्ते का संकेत देता है जो मजबूत है गहरा है और विश्वसनीय है। हालांकि इसमें बहुत ज्यादा रोमांस नहीं नजर आएगा। अगर आप अपने प्रेम जीवन में प्रतिबद्धता, स्थिरता और सुरक्षा की तलाश में हैं तो यह कार्ड निश्चित रूप से एक शुभ कार्ड माना गया है। यह एक साझेदारी का भी संकेत देता है जिसमें आप और आपका पार्टनर दोनों ही अपने दीर्घकालिक लक्ष्यों की दिशा में एक साथ काम करते नजर आएंगे। 

अगला कार्ड सेवेन ऑफ वौण्ड्स का है जो व्यक्ति की परिपक्वता और उसके विकास का संकेत देता है। वित्तीय प्रसार में यह कार्ड इस बात के संकेत देता है कि आपने अपने जीवन में इस वित्तीय स्थिति को प्राप्त करने के लिए लंबी और कठिन लड़ाई लड़ी है और अब आप वित्तीय रूप से स्थिर होने के साथ-साथ सुरक्षित होने के मूल्य को भी समझ चुके हैं।

करियर रीडिंग में आपको टू ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो इस सप्ताह आपकी राह में आने वाले पदोन्नति और वेतन वृद्धि के संकेत दे रहा है। यह कार्ड दर्शाता है कि इस सप्ताह आप अपने संगठन में कोई महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। चाहे फिर आप यहां पर मालिक हों या कर्मचारी हों। आपके बॉस और सहकर्मी आपकी प्रशंसा करेंगे और आपकी उचित सराहना भी होगी। 

स्वास्थ्य रीडिंग में आपको सेवेन ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो संकेत देता है कि बहुत सारे उतार-चढ़ावों के बाद अब आखिरकार अपने बीमारियों और सभी तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से बाहर आ चुके हैं जो आपको परेशान कर रही थी लेकिन अभी भी आप उपचार की राह पर हैं। यह सप्ताह आपको पूरी तरह से ठीक करने के लिए उपयुक्त साबित होगा। 

इस सप्ताह के लिए भाग्यशाली रंग: केसरिया

कन्या राशि 

प्रेम जीवन: द टावर 

आर्थिक पक्ष: थ्री ऑफ पेंटेकल्स 

करियर: थ्री ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य जीवन: थ्री ऑफ वौण्ड्स

कन्या राशि के जातकों को प्रेम जीवन के संदर्भ में द टावर का कार्ड मिला है जो एक बुरे खराब ब्रेकअप का संकेत दे रहा है। ऐसी संभावना बन रही है जैसे कि आपका रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच चुका है। हर छोटी-मोटी लड़ाई मिनटों में ही तीखी बहस में तब्दील हो जाती है और अब आप यह सोचने में ज्यादा समय बिताते हैं कि क्या यह रिश्ता आपके लिए सही भी है या नहीं? यह अध्याय अर्थात यह रिश्ता खत्म करने, अपना मान सम्मान बनाए रखने और आगे बढ़ाने के लिए यह समय उपयुक्त साबित होगा। 

वित्त के संदर्भ में आपको थ्री ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो बताता है कि इस सप्ताह कम से कम वित्त आपके लिए कोई समस्या नहीं साबित होगा। वित्त के मामले में आप वर्तमान में जहां भी हैं वहां तक पहुंचाने के लिए अपने कड़ी मेहनत की है और आपको एक अधिक अनुभवी व्यक्ति से भी सहायता प्राप्त होगी जो आपके वित्त को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने और योजना बनाने में आपकी अच्छी तरह से मदद करेगा। सलाह दी जाती है कि उनके सुझावों को ध्यान से सुनें और उस पर अमल करें।

करियर के संदर्भ में आपको थ्री ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो निश्चित रूप से संकेत दे रहा है कि आपका करियर बेहद दिलचस्प है और आपको दुनिया भर के लोगों के साथ घुलने मिलने का मौका मिलता है। आप अपने नेटवर्क सर्कल में ऐसे लोगों के संपर्क में भी आ सकते हैं जो आपके करियर में आपको आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। इस सप्ताह नौकरी में कोई परिवर्तन भी मुमकिन है। 

स्वास्थ्य के संदर्भ में आपको थ्री ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आप कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या से नहीं परेशान रहेंगे। यह दीर्घकालिक बीमारी से उबरने और अपने स्वास्थ्य को उत्तम बनाए रखने को दर्शा रहा है। इस अवधि में आपके स्वास्थ्य के लिए बहुमूल्य अर्थात उचित भोजन करने और अपने जीवन के प्रति अपने दृष्टिकोण बदलने की सलाह दी जाती है। 

इस सप्ताह के लिए आपका भाग्यशाली रंग: हल्का हरा

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

तुला राशि 

प्रेम जीवन: फाइव ऑफ स्वोर्ड्स 

आर्थिक पक्ष: ऐस ऑफ स्वोर्ड्स 

करियर: जजमेंट 

स्वास्थ्य: डैथ 

तुला राशि के जातकों प्रेम के संदर्भ में इस सप्ताह आपको फाइव ऑफ स्वॉर्ड्स का कार्ड मिला है। फाइव ऑफ वौण्ड्स का कार्ड इस बात के संकेत दे रहा है कि कोई समस्या है जो आपका साथी आपको बिल्कुल भी नहीं बता रहा है या आपसे कोई सच छुपा रहा है। यह भी मुमकिन है कि आप में से कोई भी संघर्ष को यह अपने बीच की लड़ाई को सुलझाने के लिए तैयार नहीं है और आप केवल अहंकार में डूबे हुए अपने रिश्ते को दांव पर लगा रहे हैं। 

वित्तीय रीडिंग में ऐस ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड आया है जो आपको बहुत समझदार निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करेगा। जब बात पैसे की आती है तो मुमकिन है कि आपकी भावनाएं और कारण बिल्कुल भी मेल ना खाएं। इस सप्ताह आपको ज्यादा विचारशील रहना होगा और अचानक कोई बड़ा निर्णय लेने से बचना होगा। 

करियर रीडिंग में आपको जजमेंट का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आपके वरिष्ठों द्वारा किया गया आपका मूल्यांकन उचित साबित होगा। अगर आपको लग रहा है कि कोई आपको देख नहीं रहा तो आप थोड़ा सा धैर्य दिखाएँ और फिर चीजों पर ध्यान रखें क्योंकि आप पर नजर रखी जा रही है और आपके काम का बहुत ही सावधानीपूर्वक और बारीकी से मूल्यांकन भी किया जा रहा है। आप इस परीक्षा को निश्चित रूप से पास कर लेंगे। 

स्वास्थ्य में आपको थे डेथ का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि स्वास्थ्य के लिहाज से शायद यह सप्ताह आपके लिए सर्वोत्तम ना साबित हो। आपको अपने आहार और नियमित फिटनेस व्यवस्था पर विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा। कोई अज्ञात बीमारी आकर आपको परेशान कर सकती है। साथ ही रास्ते में आपको कोई चोट लगने की भी संभावना है। 

इस सप्ताह के लिए आपका भाग्यशाली रंग: गुलाबी

वृश्चिक राशि 

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ स्वोर्ड्स 

आर्थिक पक्ष: नाइट ऑफ वौण्ड्स 

करियर: फोर ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य: नाइट ऑफ कप्स 

वृश्चिक राशि के जातकों को प्रेम रीडिंग में थ्री ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आपको अपने निजी जीवन और रोमांटिक रिश्ते में काफी उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ सकता है। मुमकिन है कि आपको कोई दर्दनाक ब्रेकअप भी झेलना पड़ेगा। अगर आपका ब्रेकअप नहीं हुआ तो भी आप दोनों के बीच गंदी लड़ाई होने की संभावना है।

वित्तीय रीडिंग में नाइट ऑफ वौण्ड्स का कार्ड आपके वित्त को अच्छी तरह से संचित करने और प्रबंधित करने की आवश्यकता की ओर इशारा कर रहा है। इस सप्ताह आपके पास पैसा तो आएगा लेकिन यह इस बात का भी संकेत दे रहा है कि वह उतनी ही जल्दी से बाहर भी चला जाएगा। आपको अपने खर्चों में कटौती करने की आवश्यकता है। 

करियर रीडिंग में फोर ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो बताता है कि इस सप्ताह आपकी नौकरी या करियर आपको उदास महसूस करा सकते हैं और आपको असंतुष्टि की भावना घेर सकती है। आप अपने कामकाजी जीवन के अच्छे पहलुओं की अपेक्षा करते नजर आने वाले हैं क्योंकि आप दूसरों की सफलताओं, जीवन और उनकी उपलब्धियां से ईर्ष्या करने वाले हैं।

स्वास्थ्य रीडिंग में आपको नाइट ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह अगर आप बेहतर होने या किसी स्वास्थ्य समस्या से उबरने का संघर्ष कर रहे हैं तो आपको डॉक्टर के साथ-साथ आपके परिवार और दोस्तों से उचित भावनात्मक और चिकित्सकीय सहायता मिलेगी। 

इस सप्ताह के लिए आपका भाग्यशाली रंग: चटख लाल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

धनु राशि 

प्रेम जीवन: टू ऑफ कप्स 

आर्थिक पक्ष: फाइव ऑफ पेंटेकल्स 

करियर: नाइट ऑफ स्वोर्ड्स 

स्वास्थ्य जीवन: क्वीन ऑफ पेंटेकल्स

धनु राशि के जातकों को प्रेम के संदर्भ में टू ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो आपको अपने जीवनसाथी से मिलने के संकेत दे रहा है। यह कार्ड रोमांटिक रिश्तों से परे किसी भी रिश्ते में प्रशंसा और शांति के आदान-प्रदान की ओर भी इशारा करता है। टू ऑफ कप्स दो व्यक्तियों के बीच के प्यार के प्रवाह को दर्शाता है फिर यह दो व्यक्ति आपस में दोस्त हो सकते हैं, परिवार की कोई सदस्य हो सकते हैं या फिर रोमांटिक पार्टनर्स भी हो सकते हैं। 

वित्तीय व्यक्ति रीडिंग में आपको फाइव ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो परेशानी के संकेत दे रहा है क्योंकि यह आपको वित्तीय संकट या दिवालियापन का सामना करने से सावधान करता है। आप किसी गहरी आर्थिक परेशानी में फंस सकते हैं। ऐसे में बचत शुरू कर दें और अपने वित्त की योजना बहुत ही सावधानी से बनाएं। 

करियर रीडिंग में नाइट ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि अगर आप रणनीतिक जोखिम लेते हैं और दृढ़ संकल्प दिखाते हैं तो आप अपने करियर गतिविधियों में सफल अवश्य होंगे। यह नौकरी में बदलाव या नेतृत्व की स्थिति संभालने का मौका भी देता है। यह निश्चित रूप से एक राहत की बात है। 

स्वास्थ्य के संदर्भ में आपको क्वीन ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड प्राप्त हुआ है जो संकेत दे रहा है कि आपका स्वास्थ्य इस सप्ताह अनुकूल बना रहेगा बस इस बात को सुनिश्चित करें कि आप अपने स्वास्थ्य के लिए उचित प्रयास और रखरखाव बनाए रखेंगे। हालांकि छोटी-मोटी बीमारियां होने की संभावना तो है लेकिन कुल मिलाकर आप स्वस्थ जीवन व्यतीत करेंगे। 

इस सप्ताह के लिए भाग्यशाली रंग: पीला

मकर राशि 

प्रेम जीवन: ऐस ऑफ कप्स

आर्थिक पक्ष: क्वीन ऑफ स्वोर्ड्स 

करियर: द हाई प्रीस्टेस 

स्वास्थ्य जीवन: टू ऑफ वौण्ड्स 

मकर राशि के जातकों को प्रेम के संदर्भ में ऐस ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो आपको आकर्षित करने के लिए एक उत्कृष्ट कार्ड माना जाता है। यह नई और सुखद शुरुआत के संकेत दे रहा है। यह कार्ड प्रेम और अंतरंगता, सच्ची भावना और करुणा का प्रतिनिधित्व करता है। इस सप्ताह आप अपने आप में नए और सार्थक रिश्ते और मित्रता विकसित करते नजर करेंगे जो आपके जीवन में काफी आगे तक जा सकते हैं। 

आर्थिक रीडिंग में आपको क्वीन ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत देता है कि इस सप्ताह आप छोटी-छोटी चीजों पर खर्च नहीं करेंगे और तार्किक रूप से अपने वित्त की योजना बनाएंगे। यह सप्ताह आपकी वित्तीय योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण होगा क्योंकि यह आपको वह आधार देगा जिस पर आप अपने भविष्य के खर्चों की नींव रखेंगे। 

करियर के संदर्भ में द हाई प्रीस्ट्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आप अपनी नौकरी छोड़ने का विचार कर सकते हैं और अपनी उच्च शिक्षा पूरा पूरी करने के लिए आगे भी बढ़ सकते हैं। मुमकिन है कि आपको इस सप्ताह वह पुष्टि प्राप्त हो जाए जिसका आप अपनी उच्च शिक्षा शुरू करने के लिए इंतजार कर रहे थे। 

स्वास्थ्य रीडिंग में आपको टू ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि अब आप दुनिया को एक नई रोशनी से देखेंगे। आप ज्यादा सकारात्मक रहेंगे क्योंकि समय के साथ आप उसे बीमारी से उबर चुके हैं जो आपको परेशान कर रही थी और अब आप सकारात्मक और तरोताजा महसूस करेंगे। 

इस सप्ताह के लिए भाग्यशाली रंग: काला

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

कुम्भ राशि

प्रेम जीवन: टेम्परेन्स 

आर्थिक पक्ष: टेन ऑफ पेंटेकल्स 

करियर: ऐस ऑफ वौण्ड्स 

स्वास्थ्य: द एम्प्रेस्स 

कुंभ राशि के जातकों को प्रेम रीडिंग में द टेंपरेंस का कार्ड प्राप्त हुआ है जो सहनशीलता, संतुलन, करुणा और रोमांटिक रिश्तो में बीच का रास्ता अपनाने के संकेत देता है। हालांकि यह कार्ड कुंभ राशि के जातकों को सावधानी के रूप में भी कार्य करता है और आपकी भावनाओं से बेहतर काम न करने और भावनात्मक चरण सीमा पर जाने से बचने के लिए संकेत दे रहा है। 

अगला कार्ड टेन ऑफ पेंटाकल्स का है जो आप सभी के लिए एक अनुकूल वित्तीय स्थिति का संकेत दे रहा है। इसका मतलब यह नहीं है कि वित्त प्रचुर मात्रा में होगी बल्कि इसका यह मतलब है कि आपके पास लगातार आय होती रहेगी और आप वित्तीय रूप से सुरक्षित महसूस करेंगे। 

‘ऐस’ हमेशा किसी नई चीज की शुरुआत का प्रतिनिधित्व करते हैं। ऐसे में आपके करियर रीडिंग में ऐस ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो इस बात के संकेत दे रहा है कि आपके रास्ते में नए अवसर या नई भूमिकाएं आ सकती हैं। इस सप्ताह आपका करियर नहीं राह पकड़ेगा और निश्चित रूप से आपको विकास के मार्ग पर ले जाएगा। 

स्वास्थ्य रीडिंग में इंप्रेस का कार्ड मिला है जो की एक शानदार कार्ड माना जाता है क्योंकि यह न केवल पूरे सप्ताह अच्छे स्वास्थ्य के संकेत देता है बल्कि परिवार में बच्चों के जन्म आदि जैसी खुशखबरी भी लेकर आ सकता है। इंप्रेस सर्वोत्तम स्वास्थ्य चरणों का प्रतीक माना जाता है। 

इस सप्ताह के लिए भाग्यशाली रंग: गहरा नीला

मीन राशि 

प्रेम जीवन: द स्टार 

आर्थिक पक्ष: टू ऑफ वौण्ड्स 

करियर: द चेरियट 

स्वास्थ्य जीवन: ऐट ऑफ स्वोर्ड्स 

मीन राशि के जातकों को प्रेम रीडिंग में द स्टार का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आपको अपने पिछले रिश्तों के बोझ को त्यागने की आवश्यकता है और आपको अपने रास्ते में आने वाले प्यार को पूरे दिल और खुली बाहों के साथ स्वीकार कर लेना चाहिए। आपमें जितनी क्षमता दिखती है उससे कहीं अधिक मौजूद है या जितना अधिक आप समझते हैं उससे कहीं अधिक सक्षम आप हैं। 

अगला कार्ड टू ऑफ वौण्ड्स का है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आप अपना वित्तीय भविष्य स्थापित करने की योजना बनाएंगे। आप अपनी सेवानिवृत्ति योजना एक साथ रख सकते हैं, अपनी बचत बढ़ा सकते हैं या व्यवसाय स्थापित करने के लिए बचत कर सकते हैं। यह परिवार से या उसके माध्यम से आने वाले धन का भी संकेत होता है। 

करियर रीडिंग में द चेरियट का कार्ड एक अनुकूल कार्ड माना जाता है। इस सप्ताह आपका करियर गति पकड़ेगा चाहे फिर आप व्यवसाय के मालिक हो या नौकरी करने वाले हो। इस सप्ताह आपको अच्छे मौके प्राप्त होंगे। इस राशि के कुछ जातक विदेश यात्रा का सुख भी प्राप्त कर सकते हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो आगे आने वाले कुछ दिन आपके लिए बहुत अच्छे साबित होंगे।

स्वास्थ्य रीडिंग में ऐट ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड दर्शाता है कि आप चिंता और अस्पष्टता और आत्म संदेह से पीड़ित हैं और नकारात्मक विचार आपके लिए अच्छा काम करना मुश्किल बना सकते हैं। ऐसे में नकारात्मकता से दूर रहें। आप चाहें तो इसके लिए किसी करीबी से बात कर सकते हैं। 

इस सप्ताह का शुभ रंग: सरसों पीला

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. टैरो कार्ड कितने के आते हैं?

उत्तर 1. टैरो डेक में 78 कार्ड होते हैं जो मेजर आर्काना और माइनर आर्काना में कहलाते हैं।

प्रश्न 2. टैरो कार्ड का मतलब क्या होता है?

उत्तर 2. टैरो कार्ड, कार्ड्स का एक ऐसा प्राचीन डेक है और भविष्य बताने का इतना कारगर तरीका है।

प्रश्न 3. टैरो रीडिंग कब शुरू हुई?

उत्तर 3.  टैरो की उत्पत्ति 1400 के दशक की मानी जाती है।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.