मीन राशि में 100 बाद बनेंगे ये दो शुभ योग, इन 3 राशियों पर होगी पैसों की बरसात; आर्थिक समस्याएं भी होंगी दूर!

लक्ष्मी नारायण और बुधादित्य राजयोग 2024: वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को ग्रहों के राजकुमार के नाम से जाना जाता है जो बुद्धि, वाणी और तर्क के कारक ग्रह हैं। बुध महाराज की राशि, दशा और स्थिति में बदलाव को महत्वपूर्ण माना जाता है और इसी क्रम में 02 अप्रैल 2024 को मंगल देव की राशि मेष में बुध वक्री होने जा रहे हैं। यह अपनी वक्री गति में ही गुरु ग्रह की राशि मीन में गोचर जाएंगे। इस प्रकार, यह दो बहुत शुभ योगों का निर्माण करेंगे। एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग आपको बुध के मीन राशि में प्रवेश करने से बनने वाले बेहद दो शुभ संयोगों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इन योगों के बारे में। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

सूर्य, शुक्र और बुध की युति से बनेंगे ये दो राजयोग 

हालांकि, आपको बता दें कि जब बुध अपनी वक्री अवस्था में मीन राशि में गोचर करेंगे, उस समय वह सूर्य और शुक्र ग्रह के साथ युति करेंगे जो पहले से वहां विराजमान होंगे। ऐसे में, सूर्य, बुध और शुक्र की युति से दो अत्यंत शुभ योगों का निर्माण होगा। पहला योग, शुक्र और बुध ग्रह की युति से लक्ष्मी नारायण राजयोग बनेगा, तो वहीं सूर्य और बुध की युति बुधादित्य राजयोग को जन्म देगी। इन दोनों शुभ योगों का प्रभाव सभी 12 राशियों पर दिखाई देगा। लेकिन, ऐसी 3 भाग्यशाली राशियां होंगी जिनके लिए यह योग उनकी किस्मत के दरवाज़े खोलेगा। आगे बढ़ते हैं और आपको रूबरू करवाते हैं उन 3 राशियों से।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2024

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

बुधादित्य व लक्ष्मीनारायण राजयोग से, इन 3 राशियों का भाग्य चमकेगा सोने की तरह

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातकों के लिए मीन राशि में बुध, सूर्य और शुक्र की युति से बनने वाले लक्ष्मी नारायण राजयोग और बुधादित्य राजयोग बेहद फलदायी रहेंगे। यह दोनों राजयोग आपके आय और लाभ भाव में बनेगे इसलिए यह अवधि आपको निवेश के माध्यम से लाभ प्रदान करेगी। साथ ही, आपको आय में बढ़ोतरी के नए स्रोत प्राप्त होंगे जिसकी वजह से आपका बैंक-बैलेंस भी बढ़ेगा। वृषभ राशि वालों को संतान से संबंधित कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। जो जातक शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में रुचि रखते हैं, उन्हें भारी लाभ होने के योग बनेंगे।

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों के लिए बुधादित्य राजयोग और लक्ष्मी नारायण राजयोग बहुत शुभ रहेगा क्योंकि यह राजयोग आपके आठवें भाव में बनेगा। ऐसे में, इन लोगों की सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी और आपके नई जमीन या नया वाहन खरीदने के योग बनेंगे। इस राशि के व्यापार करने वाले जातक अपने बिज़नेस का विस्तार कर सकेंगे। इसके अलावा, सिंह राशि वालों को हर कदम पर अपने परिवार का साथ मिलेगा और सेहत भी अनुकूल रहेगी। इन जातकों ने जो भी योजनाएं सोची हुई हैं, उन्हें इनमें सफलता की प्राप्ति होगी। 

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

मीन राशि 

लक्ष्मी नारायण राजयोग और बुधादित्य राजयोग का निर्माण मीन राशि में ही होने जा रहा है। यह दोनों योग मीन राशि के कर्म भाव में बनेंगे। ऐसे में, आपके लिए यह योग शुभ साबित होंगे क्योंकि यह आपके लिए अच्छे दिन लेकर आएंगे। इस दौरान आपको करियर और व्यापार के क्षेत्र में अच्छी रफ़्तार से प्रगति की प्राप्ति होगी। करियर में भी उच्च सफलता मिलेगी और कुछ जातकों को नौकरी के सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे। जो लोग व्यापारी करते हैं, उनको अच्छा ख़ासा लाभ प्राप्त होने के साथ-साथ नए ऑर्डर भी मिलेंगे।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

बुध मेष राशि में वक्री: सभी 12 राशियों के जातकों को कैसे मिलेंगे परिणाम?

सूर्य और चन्द्र को छोड़कर सभी ग्रह एक निश्चित समयांतराल में वक्री होते हैं। राहु और केतु हमेशा वक्री ही रहते हैं। वक्री का अर्थ है जब कोई ग्रह किसी राशि में उल्टा चलता हुआ प्रतीत होता है । कोई भी ग्रह कभी भी उल्टी दिशा में नहीं चलता यह सिर्फ भ्रम मात्र है। इसी क्रम में बुध ग्रह 2 अप्रैल 2024 को मेष राशि में वक्री होने जा रहे हैं। वक्री बुध का प्रभाव से सभी 12 राशियों पर भिन्न-भिन्न रूप से पड़ेगा। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

वैदिक ज्योतिष में बुध को ग्रहों का राजकुमार के साथ-साथ एक शुभ ग्रह भी माना जाता है, जो बुद्धि, एकाग्रता, वाणी, त्वचा, सौंदर्य, सुगंध, व्यापार और तर्क शक्ति के कारक हैं। बुध को राशि चक्र का एक चक्कर पूरा करने में लगभग 12 महीने का समय लगता है। यह प्रत्येक राशि में 23 से 30 दिन तक रहता है। साल 2024 में ग्रहों के राजकुमार बुध 16 बार अपनी राशि परिवर्तन करेंगे, जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा। जब भी बुध ग्रह की चाल में बदलाव होता है तो जीवन के सभी पहलुओं पर सकारात्मक व नकारात्मक दोनों तरह का प्रभाव देखने को मिलता है। जिन जातकों की कुंडली में बुध मजबूत होता है वो व्यापार और नौकरी में खूब तरक्की करते हैं व खूब धन अर्जित करते हैं। वहीं बुध के कमजोर होने पर जातक को कई प्रकार की परेशानियां झेलनी पड़ती हैं।

बुध मेष राशि में वक्री सभी 12 राशियों के लिए कैसा साबित होगा, यह जानने के लिए कुंडली में बुध की स्थिति एवं जातक की दशा का विश्लेषण करना ज़रूरी हो जाता है। तो आइए एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में विस्तारपूर्वक जानते हैं कि वक्री बुध का सभी राशि के जातकों पर क्या प्रभाव पड़ सकता है और इसके अशुभ प्रभावों से बचने के क्या उपाय हैं।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

बुध मेष राशि में वक्री: तिथि और समय 

सूर्य के निकटतम ग्रह बुध 02 अप्रैल 2024 की सुबह 03 बजकर 18 मिनट पर मेष राशि में वक्री हो जाएंगे, जिसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा।

मेष राशि में वक्री बुध की विशेषता

सूर्य एक अग्नि तत्व वाली राशि है, जो लाल ग्रह मंगल द्वारा शासित है। बुध और मंगल एक-दूसरे के शत्रु ग्रह हैं। बुध मेष राशि में वक्री हो रहे हैं और ऐसे में, यह अवस्था औसत परिणाम देने वाली साबित होगी। मेष राशि में वक्री बुध के सकारात्मक प्रभाव की बात करें तो, जातकों को इस दौरान व्यापार और करियर में प्रगति देखने को मिलेगी। व्यापार तेज़ी से आगे बढ़ेगा लेकिन आपको पार्टनरशिप करते वक्त सावधान रहने की आवश्यकता होगी। इसके अलावा, जो लोग टेक्नोलॉजी और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र से जुड़े हैं उनके लिए यह समय कई नए अवसर लेकर आ सकता है। साथ ही, ये लोग रहस्य विज्ञान जैसे ज्योतिष आदि से संबंधित क्षेत्र में भी अपनी चमक बिखेर सकते हैं। इस अवधि आपको पैतृक संपत्ति से भी धन प्राप्त होगा। वहीं अगर नकारात्मक पक्ष की बात करें तो आपको अपनी सेहत के प्रति बहुत सावधान रहने की आवश्यकता होगी क्योंकि आपको पाचन संबंधी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। आपको अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखना होगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

ज्योतिष में बुध ग्रह का महत्व

ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को बहुत अधिक शुभ और लाभकारी ग्रहों में एक माना गया है। बुध को अंग्रेजी में ‘मरक्यूरी’ के नाम से जाना जाता है। इसके अलावा, इसे रौहिनेया, तुंगा सौम्य (चंद्रमा के पुत्र) आदि नाम से भी पुकारा जाता है। यह दोहरे स्वभाव वाला तटस्थ एवं परिवर्तनशील ग्रह, जो बुद्धि, संचार, भाषा और विश्लेषण के कारक हैं इसलिए वैदिक ज्योतिष में बुध एक प्रभावी और महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बुध का वर्ण हरा है और सप्ताह में बुधवार का दिन बुध को समर्पित किया गया है।

बुध की सबसे ख़ास विशेषता यह है कि इसका प्रभाव कुंडली के भावों के अनुसार बदलता रहता है। यदि यह शुभ ग्रहों के साथ रहते हैं तो जातक को सकारात्मक परिणाम देते हैं और वहीं यदि अशुभ ग्रहों के साथ रहते हैं या युति करते हैं तो जातक को नकारात्मक परिणाम प्रदान करते हैं।

सूर्य और शुक्र, बुध के मित्र ग्रह हैं जबकि चंद्रमा और मंगल से इनकी शत्रुता है। नक्षत्रों की बात करें तो 27 नक्षत्रों में बुध को अश्लेषा, ज्येष्ठा व रेवती नक्षत्र का स्वामित्व प्राप्त है, वहीं राशियों में ये मिथुन और कन्या राशि के स्वामी हैं। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

बुध ग्रह मजबूत होने के कुछ संकेत

शुभ ग्रह बुध जब किसी की कुंडली में मौजूद होते हैं तो जातक को खूब लाभ प्रदान करते हैं। आइए जानते हैं बुध के मजबूत होने के संकेत:

  • बुध ग्रह के आशीर्वाद से जातक का संचार कौशल बेहतर होता है और ये लोग अपनी भाषा और वाणी से लोगों को आकर्षित करने में सक्षम होते हैं।
  • जिनकी कुंडली में बुध मजबूत होता है वे ट्रेडिंग में शानदार प्रदर्शन करते हैं और इस क्षेत्र बेशुमार धन कमाते हैं।
  • यदि कुंडली में बुध की स्थिति अच्छी हो तो जातक का ज्ञान बढ़ता है और साथ ही, विश्लेषण करने की स्किल्स में वृद्धि होती है।
  • कुंडली में बुध की मजबूत स्थिति के परिणामस्वरूप व्यक्ति तर्कसंगत और राजनीति में अत्यंत कुशल होता है। साथ ही सभी प्रकार के कामों को सीखने में रुचि लेता है और उसमें महारत हासिल करता है।
  • मजबूत बुध वाले व्यक्ति शारीरिक रूप बहुत ही सुंदर व खूबसूरत होते हैं। देखने में ये अपनी वास्तविक उम्र से कम आयु का दिखते हैं। इनकी आंखें बेहद चमकदार और सुनहरी होती है।
  • बुध हमारी त्वचा, पित्ताशय, तंत्रिका, जीभ, बाल, तंत्रिका तंत्र, छाती और चेहरे को नियंत्रित करता है और ऐसे में मजबूत बुध वाले व्यक्ति को इन सब समस्याओं से जूझना नहीं पड़ता। 
  • बुध के शुभ प्रभाव से व्यक्ति अच्छा वक्ता, प्रवक्ता, अधिकारी, बीमा एजेंट और बहुभाषी बनता है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

कमजोर बुध के संकेत

यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर स्थिति में होते हैं तो ऐसे व्यक्ति को कई सारी समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है।

  • बुध की कमज़ोर स्थिति के परिणामस्वरूप व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
  • कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर हो तो जातक को बातचीत करने और विचारों को व्यक्त करने में समस्या का सामना करना पड़ता है।
  • कमजोर बुध वाले लोग हर किसी की मदद मतलब के लिए करते हैं। ये स्वभाव में मूडी होते हैं और इनमें धोखा देने की प्रवृत्ति आ सकती है।
  • कमजोर बुध के कारण जातक को समाज में मान-सम्मान की कमी महसूस होती है। साथ ही, कार्यक्षेत्र में उसके पद प्रतिष्ठा और यश में गिरावट आने लगती है। 
  • इसके अलावा जातक की भाषण देने और बोलने की क्षमता प्रभावित होती है।

कुंडली में अशुभ बुध की स्थिति को मजबूत करने के उपाय

  • बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए व्यक्ति को हर रोज मस्तक पर सफेद चंदन का तिलक लगाना चाहिए।
  • गाय को हरा चारा या हरी सब्जियां जैसे- पालक, सोया मेथी आदि खिलाएं।
  • कुंडली में बुध की मजबूत स्थिति के लिए चार मुखी या दस मुखी वाला रुद्राक्ष धारण करें। लेकिन इसके लिए पहले किसी ज्योतिषी से जानकारी जरूर ले लें।
  • इसके अलावा जातक नियामनुसार बुधवार का व्रत करें।
  • अगर आपकी कुंडली में बुध की स्थिति कमज़ोर है तो किसी ज्योतिषाचार्य से सलाह लेकर पन्ना धारण कर सकते हैं।
  • जिन लोगों का बुध कमजोर है उन्हें बुध के साथ भगवान विष्णु की भी आराधना करनी चाहिए। साथ ही साबुत मूंग, नीले फूल और नीले और हरे रंग के वस्त्र का दान करना चाहिए।
  • बुध की कृपा प्राप्त करने के लिए बुध बीज मंत्र और गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए। बीज मंत्र: ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः! गायत्री मंत्र- ॐ सौम्य-रूपाय विदमहे वाणेशाय धीमहि तन्नो सौम्यः प्रचोदयात्।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

बुध मेष राशि में वक्री: सभी राशियों पर प्रभाव

मेष राशि

बुध का मेष राशि में वक्री होना आपके करियर में समस्याएं और अवसर दोनों लेकर आ सकता है। इस दौरान …(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ राशि

बुध मेष राशि में वक्री होने से इन जातकों को करियर के क्षेत्र में समस्याओं और देरी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में…(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन राशि

बुध का वक्री होना आपके लिए जीवन में तरक्की पाने के सकारात्मक अवसर लेकर आएगा। इस अवधि के शुरुआती…(विस्तार से पढ़ें)

कर्क राशि

करियर में जातकों की तरक्की की रफ़्तार धीमी कर देते हैं और ऐसे में…(विस्तार से पढ़ें)

सिंह राशि

बुध की वक्री चाल आपके करियर के लिए अनुकूल कही जाएगी और आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। साथ ही…(विस्तार से पढ़ें)

कन्या राशि

बुध मेष राशि में वक्री होने पर आपको करियर में प्रगति के मार्ग में समस्याओं की सामना करना पड़ सकता है। साथ ही…(विस्तार से पढ़ें)

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

तुला राशि

तुला राशि वालों के करियर में बुध की वक्री चाल परिवर्तन लेकर आ सकती है जिसके तहत कामकाज में बदलाव या फिर स्थानांतरण होने की संभावना है…(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक राशि

बुध मेष राशि में वक्री होने के दौरान करियर के क्षेत्र में आपके द्वारा किये जा रहे कामों में समस्याएं पैदा करने या देरी करवाने का काम कर सकते हैं…(विस्तार से पढ़ें)

धनु राशि

 करियर में आपको औसत परिणामों की प्राप्ति हो सकती है और ऐसे में, सही तरीके से काम करना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। साथ ही…(विस्तार से पढ़ें)

मकर राशि

बुध ग्रह आपके सुख-सुविधाओं, ख़ुशियों व माता के भाव यानी कि चौथे भाव में वक्री होने जा रहे हैं। करियर के क्षेत्र में …(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ राशि

बुध की वक्री चाल करियर में आपके लिए प्रगति लेकर आएगी और आपको कई नए सुनहरे अवसरों की प्राप्ति होगी। साथ ही…(विस्तार से पढ़ें)

मीन राशि

इन जातकों का समर्पण और कड़ी मेहनत करियर में आपको सफलता के मार्ग पर लेकर जाएगा… (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

30 साल बाद शनि का होगा पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर, इन राशियों को होगा डबल लाभ; भाग्य का भी मिलेगा साथ!

शनि नक्षत्र गोचर 2024: वैदिक ज्योतिष में शनि देव एक मात्र ऐसे ग्रह हैं जो सबसे मंद गति से चलते हैं। यही वजह है कि इन्हें एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में तक़रीबन ढाई साल का समय लग जाता है। बता दें कि वर्तमान में शनि महाराज अपनी राशि कुंभ में गोचर कर रहे हैं और इसी राशि में रहते हुए वह पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। शनि ग्रह की दशा, स्थिति और गोचर सभी राशियों समेत संसार को प्रभावित करता है। इसी क्रम में, एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग आपको शनि के पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र से जुड़ी सारी जानकारी विस्तारपूर्वक प्रदान करेगा। साथ ही, हम आपको बताएंगे कि राशि चक्र की किन 3 राशियों के लिए शनि महाराज का यह नक्षत्र परिवर्तन सौभाग्य लेकर आएगा। तो आइए बिना देर किये आगे बढ़ते हैं और जानते हैं उन शुभ राशियों के बारे में। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

शनि देव का पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर 06 अप्रैल 2024 की दोपहर 03 बजकर 55 मिनट पर होगा। अब हम बात करेंगे उन लकी राशियों की जिन्हें शनि ग्रह से शुभ परिणाम प्राप्त होंगे। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2024

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

शनि के पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर से, इन राशियों को होगा बंपर लाभ

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों के लिए शनि ग्रह का पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर बेहद शुभ रहेगा क्योंकि शनि देव आपके राशि स्वामी बुध के मित्र माने गए हैं जो कि अब आपके छठे भाव में गोचर कर रहे हैं। ऐसे में, इन जातकों को कोर्ट- कचहरी से जुड़े मामलों में सफलता की प्राप्ति होगी और यह अवधि आपको शत्रुओंं पर विजय दिलाने का काम करेगी। इस राशि के नौकरी करने वाले जातकों को कार्यक्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे। साथ ही, इनके जीवन में सुख-सुविधाओं में भी वृद्धि होगी जिसके चलते आप ख़ुश नज़र आएंगे।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि वालों के लिए शनि महाराज का नक्षत्र गोचर काफ़ी अच्छा कहा जाएगा क्योंकि यह नक्षत्र परिवर्तन आपके चौथे भाव में होने जा रहा है। ऐसे में, आपको अपने जीवन में सभी तरह के भौतिक सुख प्राप्त होंगे। वहीं, करियर के क्षेत्र में सफलता पाने की राह में आपको कुछ नए अवसर मिलेंगे जिनका फायदा उठाकर आप तरक्की हासिल कर सकेंगे। इस अवधि में आपके नए वाहन या प्रापर्टी खरीदने के योग प्रबल होंगे और आपकी सुख-सुविधाओं में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। जो जातक शादीशुदा हैं, उनका वैवाहिक जीवन खुशियों से पूर्ण रहेगा जिससे आप प्रसन्न रहेंगे। इन लोगों के माता के साथ रिश्ते में मज़बूती आएगी। शनि के नक्षत्र गोचर की अवधि आपके लिए कोई शुभ समाचार लेकर आ सकती है। 

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

कुंभ राशि 

कुंभ राशि का नाम भी उन राशियों में आता है जिनके लिए शनि का नक्षत्र गोचर अनुकूल साबित होगा  क्योंकि इनका यह गोचर आपके लग्न भाव में होगा। इसके परिणामस्वरूप, आपके आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी और यह जातक तेज़ी से पद पाने के साथ-साथ आय को बढ़ाने का काम करेंगे। ऐसे में, समाज में आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी और आप प्रतिष्ठित लोगों के साथ नए संपर्क स्थापित करने में सफल रहेंगे जिसका लाभ आपको भविष्य में मिल सकेगा। जिन जातकों का विवाह हो चुका है उनका वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा। साथ ही, आपके सभी मनोरथ पूर्ण होंगे और आपकी योजनाएं भी सफल हो सकेगी। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

साप्ताहिक राशिफल (01 से 07 अप्रैल, 2024): अप्रैल का पहला सप्ताह- इन 5 राशियों के जीवन के लिए रहेगा सुखद!

अप्रैल का महीना शुरू होने वाला है। ऐसे में हर बार की तरह आने वाले 7 दिनों से संबन्धित साप्ताहिक राशिफल का यह विशेष ब्लॉग लेकर हम आपके सामने हाजिर हैं। इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको आगामी सप्ताह के हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना के साथ-साथ आने वाले व्रत और त्योहारों की जानकारी, ग्रहण, गोचर की जानकारी, आदि प्रदान करते हैं। 

सिर्फ इतना ही नहीं इस सप्ताह में कौन-कौन से विवाह मुहूर्त पड़ने वाले हैं, कौन-कौन से बैंक अवकाश पड़ने वाले हैं, किन मशहूर सितारों का जन्मदिन आने वाला है इस बात की जानकारी भी आपको दी जाती है। इसके साथ ही हम आपको मेष से लेकर मीन राशि की सबसे सटीक भविष्यवाणी भी प्रदान करते हैं। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं हमारा यह खास ब्लॉग और सबसे पहले जान लेते हैं इस सप्ताह से जुड़ी कुछ खास बातें।

देशभर के ज्योतिषियों से बेहद ही कम दरों पर फोन पर करें बात और अपने वर्ष 2024 को बनाएँ और भी खास

इस सप्ताह का हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना

सबसे पहले बात कर लें इस सप्ताह के हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना की तो अप्रैल का पहला सप्ताह शुरू होगा कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि से मूल नक्षत्र के तहत और इस सप्ताह का समापन होगा कृष्ण पक्ष की ही त्रयोदशी तिथि में पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के साथ। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें अप्रैल के महीने में चैत्र माह चल रहा होता है। हालांकि यह अप्रैल के मध्य में खत्म हो जाता है। अप्रैल के ही महीने में चैत्र नवरात्रि का खास पर्व मनाया जाता है। इसके बाद शुरू होता है वैशाख का महीना जिसे हिंदू पंचांग में दूसरा महीना कहा जाता है और चैत्र का महीना पहला महीना होता है। वैशाख का महीना मध्य अप्रैल से शुरू होकर तकरीबन मध्य मई तक चलता है।

इस सप्ताह पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की जानकारी 

अपने व्यस्त जीवन में आप भी कोई त्यौहार या महत्वपूर्ण तिथि भूल न जाएँ इसलिए हम आपके सामने आने वाले सात दिनों में पड़ने वाले महत्वपूर्ण व्रत त्योहार की जानकारी भी आपको यहां प्रदान करने जा रहे हैं। तो चलिए जान लेते हैं अप्रैल के पहले सप्ताह के दौरान कौन-कौन से व्रत और त्योहार पड़ने वाले हैं। 

  • 1 अप्रैल शीतला सप्तमी, कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी 
  • 2 अप्रैल शीतला अष्टमी, बसोड़ा 
  • 5 अप्रैल पापमोचीनी एकादशी 
  • 6 अप्रैल शनि त्रयोदशी, प्रदोष व्रत 
  • 7 अप्रैल मासिक शिवरात्रि 
  • 8 अप्रैल सोमवती अमावस्या, सूर्य ग्रहण पूर्ण*, चैत्र अमावस्या, दर्श अमावस्या

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह पड़ने वाले ग्रहण और गोचर 

ग्रहण और गोचर का सीधा प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि इस सप्ताह कौन-कौन से ग्रहों का गोचर होने वाला है और यह किस तरह से आपको प्रभावित करेंगे। इस सप्ताह में यूं तो कोई भी गोचर नहीं होने वाला है लेकिन बुध ग्रह का दो अहम परिवर्तन अवश्य होंगे। बुध का पहला परिवर्तन 2 अप्रैल को होगा जब बुध मेष राशि में वक्री हो जाएंगे। इसके बाद 4 अप्रैल को बुध मेष राशि में ही अस्त होने जा रहे हैं। ऐसे में अप्रैल के पहले सप्ताह में कोई गोचर नहीं होगा।

हालांकि इस सप्ताह में साल का पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण अवश्य लगने वाला है। 

साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को लगेगा। बात करें इससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी की तो,

तिथि दिन तथा दिनांक 8 अप्रैल 2024 अमावस्या तिथि सोमवार चैत्र मास कृष्ण पक्ष

सूर्य ग्रहण प्रारंभ समय: रात्रि 21:12 बजे से

(भारतीय स्टैंडर्ड टाइम के अनुसार)

सूर्य ग्रहण समाप्त समय: रात्रि 26:22 तक (9 अप्रैल 2024 की सुबह 02:22 बजे तक)

दृश्यता का क्षेत्र पश्चिमी यूरोप पेसिफिक, अटलांटिक, आर्कटिक मेक्सिको, उत्तरी अमेरिका (अलास्का को छोड़कर), कनाडा, मध्य अमेरिका, दक्षिण अमेरिका के उत्तरी भागों में, इंग्लैंड के उत्तर पश्चिम क्षेत्र में, आयरलैंड (भारत में दृश्यमान नहीं)

1-7 अप्रैल 2024: विवाह मुहूर्त 2024 

बात करें के अप्रैल के इस पहले सप्ताह में पड़ने वाले विवाह मुहूर्त की तो, 

अप्रैल के इस सप्ताह में कोई भी विवाह मुहूर्त नहीं है। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

1-7 अप्रैल 2024: बैंक अवकाश 

बैंक होलीडेज की बात करें तो इस सप्ताह, 

1 अप्रैल 2024 को उड़ीसा दिवस का अवकाश उड़ीसा में मनाया जाएगा 

इसके बाद 5 अप्रैल शुक्रवार को बाबू जगजीवन राम जयंती है और जमा-तुल- विदा है जिसके अवकाश आंध्र प्रदेश और तेलंगाना और जम्मू और कश्मीर में मनाए जाएंगे। 

इस सप्ताह जन्मे कुछ मशहूर सितारों के जन्मदिन की जानकारी 

अब अंत में हम बात कर लेते हैं इस सप्ताह जन्मे कुछ मशहूर सितारों के जन्म के बारे में। तो अगर आपका भी जन्म अप्रैल के महीने में हुआ है या यूं कहिए कि अप्रैल के इस पहले सप्ताह में हुआ है तो चलिए सबसे पहले जान लेते हैं इस सप्ताह जन्म लेने वाले लोगों के व्यक्तित्व से जुड़ी कुछ बेहद दिलचस्प बातों की जानकारी: 

अप्रैल में जिन लोगों का जन्मदिन होता है वह विशेष तौर पर शुभ माने जाते हैं। यह वसंत का पहला महीना होता है। इसके अलावा इस दौरान ना ही बहुत ज्यादा ठंड होती है और ना ही बहुत ज्यादा गर्मी होती है। ऐसे में इस दौरान वातावरण में एक अनोखी ऊर्जा देखने को मिलती है और यही ऊर्जा अप्रैल के महीने में जन्म लेने वाले लोगों के अंदर भी होती है।

हालांकि ऐसा हम केवल कहने के लिए नहीं कह रहे हैं। ऐसे कई अध्ययन हुए हैं जो बताते हैं कि अप्रैल के महीने में जन्म लेना कितना खास होता है। शोध से पता चलता है कि अप्रैल में जन्मे लोग स्वस्थ जीवन जीते हैं, अपने करियर में उत्कृष्टता प्राप्त करते हैं, और ज्यादा आशावादी होते हैं। इसके अलावा अप्रैल में जन्म लेने वाले लोग हंसमुख स्वभाव के होते हैं। इसके अलावा इस महीने में जन्म लेने वाले लोगों की या तो वृषभ राशि होती है या फिर मेष राशि होती है।

अप्रैल से संबंधित दो फूलों को विशेष रूप से माने गए हैं डेजी और स्वीट पी। यह दोनों ही फूल अप्रैल महीने के लिए उपयुक्त माने जाते हैं। यह दोनों ही फूल सुखद भावनाओं को दर्शाते हैं और यह खुशी का भी प्रतीक हैं। जहां एक तरफ स्वीट पी आनंद और खुशी का प्रतीक माना जाता है वहीं डेज़ी बचपन की मासूमियत, वफादारी और पवित्रता का प्रतिनिधित्व करता है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

अब बात करें इस सप्ताह में किन सितारों का जन्मदिन पड़ने वाला है तो, 

1 अप्रैल अयाज खान 

2 अप्रैल अजय देवगन 

3 अप्रैल हरिहरन, प्रभु देवा 

4 अप्रैल लीज़ा रे, पल्लवी जोशी 

5 अप्रैल रूपाली गांगुली मायशा अय्यर 

6 अप्रैल संजय सूरी रोहित सुचान्ती

7 अप्रैल राम गोपाल वर्मा, रवि शंकर 

8 अप्रैल साकिब सलीम

यदि आप अपने फेवरेट सितारे की कुंडली देखकर उनके भविष्य के बारे में कुछ भी जानना चाहते हैं तो आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।

एस्ट्रोसेज की तरफ से इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

साप्ताहिक राशिफल 1-7 अप्रैल 2024 

अब जानते हैं सभी बारह राशियों के जातकों के लिए यह सप्ताह क्या कुछ लेकर आने वाला है:

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अपना खोया आत्मविश्वास और ऊर्जा, पुनः वापस लौटती प्रतीत होंगी। जिसके परिणामस्वरूप,….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

इस पूरे ही सप्ताह प्रेमी जातकों के बीच, प्रेम और समर्पण का भाव बना रहेगा। साथ ही वो ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह सबसे अधिक बुजुर्ग जातकों को, अपनी सेहत को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी जाती है। अन्यथा….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप अपने प्रेम संबंधों के कारण, खुद को बेहद असहाय या उलझा हुआ ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

ये सप्ताह आपके लिए दौड़-भाग से भरा रहेगा, जिससे आप तुनकमिज़ाज बन सकते हैं। इस कारण आपके….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

 इस सप्ताह योग बन रहे हैं कि किसी न किसी कारणवश, आपका प्रिय कुछ परेशान ही….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

इस राशि के उम्रदराज़ जातकों को, इस पूरे ही सप्ताह अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने की ज़रूरत है। इसके …. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

इस हफ्ते आपको अपने प्रेम जीवन में, सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। आप अपने ….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपकी सेहत से जुड़ी कई समस्याएँ, आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। ऐसे में खासतौर ….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

यदि आपके और प्रेमी के बीच लंबे वक़्त से कोई विवाद चलता आ रहा था तो, उसे आपको ……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

स्वास्थ्य राशिफल में इस सप्ताह आपको बहुत से, महत्वपूर्ण व सकारात्मक बदलाव नज़र आ सकते हैं। क्योंकि….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

इस सप्ताह पब्लिक में अपने गर्लफ़्रेंड/ब्वॉयफ़्रेंड के साथ, अभद्र व्यवहार करने से ….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अपनी दृष्टि में सकारात्मकता लेते हुए, जो धुंध आपके चारों तरफ़ छाई हुई है, उसे स्वंय ही…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

प्रेमी जातकों की अगर बात करें तो, इस सप्ताह उनके प्रेम जीवन में किसी नए शख्स का ….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपकी सेहत से जुड़ी कई समस्याएँ, आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। ऐसे में खासतौ…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह यदि आप प्रेमी की किसी आदत को लेकर, काफी समय से परेशान चल रहे हैं ,…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य, सामान्य से काफी बेहतर रहेगा। जिसके कारण आप बेहतर सेहत का आनंद …..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके निजी जीवन में चल रही कशमकश भरी परिस्थितियां, आपके जीवन में …..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

यदि आप एसिडिटी, अपच और गठिया जैसे रोग से परेशान थे तो, इस सप्ताह आपको इन रोगों से कुछ राहत….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

यदि पूर्व के सप्ताह में आपके प्रेम संबंधों में कोई विवाद चल रहा था तो, इस सप्ताह आप ….(विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह ज़्यादा शराब पीकर तेज़ गाड़ी चलाना, आपको भारी पड़ सकता है। क्योंकि योग बन रहे हैं कि इस…. (विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपका प्रेमी और रोमांस, आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। जिससे आप ….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

पैरों में दर्द की समस्या, मोच, जोड़ों का दर्द से आपको इस हफ्ते निजात मिल सकेगी। विशेष रूप से ये सप्ताह…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

प्रेम में पड़े इस राशि के जातकों के जीवन में इस सप्ताह, कोई खूबसूरत मोड़ आ सकता …. (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

साप्ताहिक राशिफल (01 अप्रैल से 07 अप्रैल, 2024): इस सप्ताह इन राशियों का भाग्य चमकेगा सोने की तरह!

साप्ताहिक राशिफल 01 अप्रैल से 07 अप्रैल 2024:  एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग आपके लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है जिसमें आपको साप्ताहिक राशिफल 01 अप्रैल से 07 अप्रैल, 2024 की जानकारी प्राप्त होगी। इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि अप्रैल का पहला सप्ताह राशि चक्र की 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा। साथ ही, इस राशिफल की मदद से कैसे आप इस सप्ताह को बेहतर बना सकते हैं, तो आइए बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

साप्ताहिक राशिफल 01 अप्रैल से 07 अप्रैल, 2024: राशि अनुसार राशिफल और उपाय

मेष राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 1 अप्रैल से लेकर 2 अप्रैल के बीच की अवधि में आप कुछ नई योजनाएं बनाने का काम कर सकते हैं। आपके वरिष्ठ इस काम में आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 3 और 4 अप्रैल के बीच का समय अच्छे परिणाम दे सकता है। इस समय कार्यक्षेत्र से जुड़े मामलों में आप काफ़ी अच्छा कर सकते हैं। सामाजिक पद-प्रतिष्ठा के लिए भी यह अवधि अनुकूल कही जाएगी।

सप्ताहांत अर्थात 5 और 6 अप्रैल के मध्य परिणाम अनुकूल होने के बावजूद भी मन में कुछ असंतोष के भाव या किसी बात को लेकर चिंता रह सकती है। ऐसे में धैर्य के साथ उपलब्धियों को इंजॉय करने की कोशिश करें।

वहीं सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 7 अप्रैल का दिन आपको थोड़े कमज़ोर परिणाम दे सकता है। हालांकि यदि आपका संबंध किसी भी प्रकार से दूर के स्थान से है, तो परिणाम आपके फेवर में भी रह सकते हैं।

उपाय: पीपल के पेड़ पर नियमित रूप से जल चढ़ाएं। 

वृषभ राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 1 अप्रैल से लेकर 2 अप्रैल के बीच की अवधि में परिणाम कुछ हद तक कमज़ोर रह सकते हैं। अतः इस दौरान ओवर कॉन्फिडेंट होने से बचें और धैर्य के साथ काम करें।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 3 और 4 अप्रैल के बीच का समय तुलनात्मक रूप से बेहतर रहेगा। यदि आपका काम यात्राओं से जुड़ा हुआ है तो इस अवधि में कुछ लाभदायक यात्राएं संभावित होंगी।

सप्ताहांत अर्थात 5 और 6 अप्रैल के मध्य का समय काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। लेकिन, इस दौरान अशांत मन पर नियंत्रण पाना भी जरूरी होगा।

वहीं सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 7 अप्रैल का दिन आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकता है। आपका संतुलित आत्मविश्वास आपको विभिन्न माध्यमों से लाभ करवा सकता है।

उपाय: जुए, सट्टे या किसी भी प्रकार के आर्थिक रिस्क से दूर रहें। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मिथुन राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 1 अप्रैल से लेकर 2 अप्रैल के बीच की अवधि में आपको अनुकूल परिणाम मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं। यदि आपका काम साझेदारी का है तो आपको बेहतर परिणाम मिल सकते हैं।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 3 और 4 अप्रैल के बीच का समय कमज़ोर रह सकता है। इस कारण से इस अवधि में न केवल अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा, बल्कि आर्थिक और पारिवारिक मामले में भी धैर्य के साथ काम करना होगा।

सप्ताहांत अर्थात 5 और 6 अप्रैल के मध्य परिणाम मिले-जुले रह सकते हैं। यदि आप मन को संयमित करके आशावादी रहते हुए प्रयत्न करेंगे तो, कुछ प्रयत्न सफल भी रहेंगे।

वहीं, सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 7 अप्रैल का दिन आपको काफ़ी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। पुरानी समस्याएं दूर होंगी और आप नए उत्साह के साथ अपने काम पर लग जाएंगे।

उपाय: बुजुर्गों की सेवा करें और उनका आशीर्वाद लें। 

कर्क राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 1 अप्रैल से लेकर 2 अप्रैल के बीच की अवधि में सामान्य तौर पर आपको अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। स्वास्थ्य हो या फिर प्रतिस्पर्धा, आप इन मामलों में अच्छा करते हुए देखे जा सकेंगे।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 3 और 4 अप्रैल के बीच का समय भी सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। आप रोजमर्रा के कामों में अच्छा कर सकेंगे। साझेदारी के कामों में भी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।

सप्ताहांत अर्थात 5 और 6 अप्रैल के मध्य परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। अतः इस अवधि में किसी भी तरीके का रिस्क लेना उचित नहीं रहेगा। इस दौरान अपने स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह जागरूक रहना ही समझदारी का काम होगा।

वहीं सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 7 अप्रैल का दिन आपको राहत देने का काम कर सकता है। पुरानी असफलताओं से सीखते हुए आप नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेंगे।

उपाय: कन्याओं का पूजन करके उनका आशीर्वाद लें। 

सिंह राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 1 अप्रैल से लेकर 2 अप्रैल के बीच की अवधि में आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं, उस पर भी सकारात्मक का ग्राफ अधिक रह सकता है। प्रेम संबंधों और शिक्षा से संबंधित मामलों में सफलता की संभावनाएं मजबूत होंगी।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 3 और 4 अप्रैल के बीच का समय आपको प्रतिस्पर्धात्मक कार्यों में अच्छे परिणाम दे सकता है। दूर की यात्राओं से संबंधित मामलों में भी अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। आप आर्थिक जीवन में भी अच्छा करते हुए देखे जा सकेंगे।

सप्ताहांत अर्थात 5 और 6 अप्रैल के मध्य परिणाम मिले-जुले रह सकते हैं। यद्यपि आपकी मेहनत सार्थक दिशा में आगे बढ़ेगी, लेकिन शनि-मंगल और चंद्रमा की युति व्यक्तिगत संबंधों पर अधिक ध्यान देने का संकेत कर रही है।

वहीं, सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 7 अप्रैल का दिन आपको कुछ कमज़ोर परिणाम दे सकता है। अतः इस दिन जो जैसा चल रहा है उसको उसी तरह मेंटेन करने की कोशिश करें, कोई नया प्रयोग करने से बचें।

उपाय: मंदिर में चने का दान करें। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कन्या राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 1 अप्रैल से लेकर 2 अप्रैल के बीच की अवधि में आप किसी बात को लेकर चिंतित रह सकते हैं। यद्यपि लाभ भाव के स्वामी का चतुर्थ भाव में आना भूमि-भवन आदि से संबंधित मामलों में कुछ अनुकूलता दे सकता है, लेकिन उपलब्धियां को लेकर अधिक आश्वस्त होना उचित नहीं रहेगा।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 3 और 4 अप्रैल के बीच का समय औसत या औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है। यदि आप निष्ठापूर्वक अपने लक्ष्य की ओर बढ़ेंगे तो परिणाम अच्छे मिल सकेंगे। विशेषकर लव लाइफ के लिए और शिक्षा के लिए ये दिन अच्छे रह सकते हैं।

सप्ताहांत अर्थात 5 और 6 अप्रैल के मध्य परिणाम सामान्य तौर पर अनुकूल रह सकते हैं। आप प्रतिस्पर्धात्मक मामलों में अच्छा कर सकेंगे लेकिन चंद्रमा पर शनि-मंगल के प्रभाव को देखते हुए किसी से बेवजह विवाद करने से बचना होगा।

वहीं सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 7 अप्रैल के दिन आपको काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। आपके लाभ का प्रतिशत बढ़ेगा और आप रोजमर्रा के कामों में काफ़ी अच्छा कर सकेंगी।

उपाय: संभव हो, तो कम से कम इस सप्ताह घरेलू स्तर पर किए जाने वाले दूध या दूध के बने उत्पादों का व्यापार न करें। 

तुला राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 1 अप्रैल से लेकर 2 अप्रैल के बीच की अवधि में सामान्य तौर पर आपको अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। कार्य-व्यापार को लेकर की गई यात्राएं अच्छे परिणाम दे सकेंगी। जॉब आदि में बदलाव के लिए भी यह अवधि अच्छी कही जाएगी।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 3 और 4 अप्रैल के बीच का समय थोड़ा कमज़ोर रह सकता है। यद्यपि किसी बड़ी समस्या के योग नहीं है लेकिन फिर भी स्वयं को तनाव मुक्त रखने की कोशिश करें।

सप्ताहांत अर्थात 5 और 6 अप्रैल के मध्य परिणाम मिले-जुले रह सकते हैं। निजी संबंधों में किसी भी प्रकार के विवाद से बचें। साथ ही, दिल और दिमाग को शांत रखना भी जरूरी होगा।

वहीं सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 7 अप्रैल का दिन आपको काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। विशेषकर नौकरीपेशा लोग इस दिन अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से पूरा कर सकेंगे।

उपाय: तामसिक भोजन जैसे मांस, मदिरा आदि से दूरी बनाए रखें। 

वृश्चिक राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 1 अप्रैल से लेकर 2 अप्रैल के बीच की अवधि में परिणाम मिले-जुले रह सकते हैं। मन में अध्यात्म के प्रति झुकाव बढ़ सकता है। घर-परिवार में कोई मांगलिक आयोजन भी संभव है।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 3 और 4 अप्रैल के बीच का समय काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। दूर की यात्राओं से लाभ मिल सकता है। कहीं से कोई अच्छी खबर भी सुनने को मिल सकती है।

सप्ताहांत अर्थात 5 और 6 अप्रैल के मध्य परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। इस अवधि में स्वयं को तनाव मुक्त रखने की कोशिश करें और किसी भी प्रकार का जोखिम न उठाएं।

वहीं, सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 7 अप्रैल का दिन आपको राहत देने का काम करेगा। लेकिन इस दिन भी लापरवाही से बचने की सलाह हम आपको देना चाहेंगे।

उपाय: भगवान भोलेनाथ की पूजा-आराधना करें। 

धनु राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 1 अप्रैल से लेकर 2 अप्रैल के बीच की अवधि में परिणाम काफ़ी अच्छे रह सकते हैं। अप्रत्याशित रूप से कुछ अच्छी उपलब्धियां आपके हिस्से में आ सकती हैं लेकिन स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह नहीं होना है।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 3 और 4 अप्रैल के बीच का समय मिले-जुले परिणाम दे सकता है। विशेषकर आर्थिक और पारिवारिक मामले में समझदारी से काम लेकर आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

सप्ताहांत अर्थात 5 और 6 अप्रैल के मध्य समय अनुकूल तो रहेगा, लेकिन अति आत्मविश्वास से बचना होगा। भाई बंधु और पड़ोसियों के साथ मिलकर काम करेंगे, तो सफलता मिलने की संभावनाएं काफ़ी अच्छी रहेंगी।

वहीं सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 7 अप्रैल का दिन आपको कमज़ोर परिणाम दे सकता है। अतः इस दिन किसी भी प्रकार का रिस्क बिल्कुल नहीं लेना है।

उपाय: मां या मां समान स्त्रियों की सेवा करें तथा उनके पांव छूकर आशीर्वाद लें। 

मकर राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 1 अप्रैल से लेकर 2 अप्रैल के बीच की अवधि में परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। अत: इन दिनों में दैनिक रोजगार को लेकर कोई नया प्रयोग उचित नहीं रहेगा। व्यर्थ की भागदौड़ से बचना भी समझदारी का काम होगा।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 3 और 4 अप्रैल के बीच का समय आपको काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। इस दौरान भावनाओं को संतुलित रखकर अधिकांश मामलों में अच्छा किया जा सकेगा।

सप्ताहांत अर्थात 5 और 6 अप्रैल के मध्य परिणाम मिले-जुले रह सकते हैं लेकिन वाणी पर संयम तथा उचित खान-पान अपनाना जरूरी होगा। पारिवारिक मामलों में शांति से काम लेकर अनुकूलता बनाई जा सकेगी।

वहीं सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 7 अप्रैल का दिन आपको काफ़ी राहत दे सकता है। पिछली समस्याओं से मुक्ति दिलाने में यह दिन मददगार बन सकता है।

उपाय: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें। 

कुंभ राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 1 अप्रैल से लेकर 2 अप्रैल के बीच की अवधि में आपको काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। प्रतिस्पर्धात्मक मामलों में आप अच्छा कर सकेंगे और स्वास्थ्य में भी बेहतरी का अनुभव कर सकेंगे।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 3 और 4 अप्रैल के बीच का समय कमज़ोर रह सकता है। अतः इस दौरान बेकार के खर्चों को रोकने की कोशिश करनी होगी। साथ ही, अपने स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रखें।

सप्ताहांत अर्थात 5 और 6 अप्रैल के मध्य परिणाम मिले-जुले रह सकते हैं। यद्यपि सकारात्मकता का लेवल अधिक रहेगा, लेकिन स्वयं को तनाव मुक्त रखने के साथ-साथ भावनाओं पर नियंत्रण रखना होगा।

वहीं, सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 7 अप्रैल का दिन आपको तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम दे सकता है। रुचिकर भोजन मन को प्रसन्नता देगा और पारिवारिक मामलों में अच्छी अनुकूलता संभावित है।

उपाय: माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान करें। 

मीन राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 1 अप्रैल से लेकर 2 अप्रैल के बीच की अवधि में आप काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। विद्यार्थीगण इस दौरान अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे। कार्यक्षेत्र से जुड़े मामलों में भी अच्छी अनुकूलता मिलने की संभावनाएं हैं।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 3 और 4 अप्रैल के बीच का समय आपको अच्छा लाभ करवाने का काम कर सकता है। प्रेम प्रसंग के मामले में भी अच्छी अनुकूलता देखने को मिल सकती है।

सप्ताहांत अर्थात 5 और 6 अप्रैल के मध्य परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। अत: इस दौरान प्रियजनों से विवाद करने से बचें। साथ ही, बेकार के खर्चों को भी रोकना जरूरी होगा।

वहीं, सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 7 अप्रैल का दिन आपको राहत देने का काम कर सकता है। पिछली समस्याओं से मुक्ति दिलाने में भी यह अवधि मददगार बन सकती है।

उपाय: नियमित रूप से मंदिर जाएं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अप्रैल 2024: नवरात्रि का यह पावन महीना इन राशियों के लिए रहेगा बेहद शुभ!

अप्रैल 2024 मासिक राशिफल का यह विशेष ब्लॉग आपको अप्रैल के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करेगा जैसे कि इस महीने के व्रत व त्योहारों की सम्पूर्ण सूची। ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, अप्रैल साल का चौथा महीना होता है और इस माह का आरंभ यह दर्शाता है कि साल की पहली तिमाही ख़त्म हो चुकी है और हम दूसरी तिमाही में प्रवेश कर गए हैं। हालांकि, यह महीना अपने साथ कई महत्वपूर्ण व्रत, पर्वों से लेकर ग्रहण आदि लेकर आएगा। इस महीने में कब-कब कौन से व्रत व त्यौहार पड़ने वाले हैं और कब कौन सा ग्रह अपनी राशि में परिवर्तन करेगा, किस तारीख़ को ग्रहण लगेगा और शेयर बाजार का हाल कैसा रहेगा? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख में प्राप्त होंगे। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

इसके अलावा, अप्रैल के महीने में किन मशहूर हस्तियों का जन्मदिन आता है, इन सबके बारे में भी हम आपको एस्ट्रोसेज के मासिक राशिफल के इस विशेष ब्लॉग में बताएंगे। तो चलिए शुरुआत करते हैं इस लेख की और सबसे पहले जानते हैं अप्रैल माह के ज्योतिषीय तथ्य और पंचांग के बारे में।       

अप्रैल 2024 का ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू पंचांग की गणना 

अप्रैल 2024 के पंचांग की बात करें, तो वर्ष 2024 के चौथे महीने अप्रैल की शुरुआत मूल नक्षत्र के अंतर्गत कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि यानी कि 01 अप्रैल 2024 को होगी और वहीं, इसका समापन उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के तहत कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि यानी कि 30 अप्रैल 2024 को होगा। वैसे तो, इस महीने में अनेक व्रत व त्योहार को मनाया जाएगा उनके बारे में भी हम आगे चर्चा करेंगे, लेकिन उससे पहले हम आपको रूबरू करवाते हैं अप्रैल 2024 के धार्मिक महत्व से। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2024

क्यों हैं अप्रैल धार्मिक दृष्टि से बेहद ख़ास?

अप्रैल में जहाँ एक तरफ गर्मियों का आगाज़ होता है, तो वहीं देश में नए फाइनेंशियल ईयर की भी शुरुआत होती है। लेकिन, यह महीना धार्मिक दृष्टि से भी विशेष महत्व रखता है क्योंकि सनातन धर्म में इस माह कई बड़े और महत्वपूर्ण व्रत व त्योहार एक के बाद एक मनाये जाएंगे जैसे कि चैत्र नवरात्रि, हनुमान जयंती आदि। इसके अलावा, हिंदू नव वर्ष का आरंभ भी ज्यादातर अप्रैल में होता है जो कि साल का पहला महीना होता है और इसे चैत्र मास के नाम से जाना जाता है। 

विक्रम संवत में चैत्र पहला महीना होता है और ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, चैत्र मास मार्च या अप्रैल में आता है।अप्रैल महीने का पंचांग देखें, तो इस महीने की शुरुआत चैत्र माह के अंतर्गत होगी और वहीं इसका समापन वैशाख मास के तहत होगा। वर्ष 2024 में चैत्र मास का आरंभ 26 मार्च को होगा और इसका अंत 23 अप्रैल 2024 को हो जाएगा। विक्रम संवत के अनुसार, हिन्दू नववर्ष की शुरुआत चैत्र से होती है और इसे संवत्सर कहा जाता है। 

हम आपको अपने पिछले लेखों में बताते आये हैं कि सनातन धर्म में माह का नाम नक्षत्रों पर आधारित होता है। चंद्रमा की उपस्थिति जिस नक्षत्र में होती है उसी नक्षत्र के नाम पर महीने का नाम रखा जाता है। इस प्रकार, चंद्र देव चैत्र पूर्णिमा के दिन चित्रा नक्षत्र में मौजूद होते हैं और इस वजह से ही इस महीने को चैत्र मास कहा जाता है। चैत्र में सूर्य महाराज अपना राशि चक्र पूरा करते हुए मंगल ग्रह की राशि मेष में गोचर करते हैं।

अगर चैत्र के धार्मिक महत्व के बारे में बात करें, तो चैत्र मास में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा ने ब्रह्मांड की रचना शुरू की थी। कहते हैं कि चैत्र से ही सतयुग का भी आरंभ हुआ था। सिर्फ इतना ही नहीं, चैत्र की प्रतिपदा तिथि पर जगत के पालनकर्ता भगवान विष्णु ने अपने दस अवतारों में से पहला अवतार मत्स्य अवतार लिया था और जल प्रलय के बीच में फंसे हुए मनु की रक्षा की थी। इसके पश्चात, नई सृष्टि का प्रारंभ हुआ था। 

यह महीना देवी शक्ति और हनुमान जी का आशीर्वाद पाने के लिए उत्तम साबित होगा क्योंकि इस दौरान चैत्र नवरात्रि और हनुमान जयंती जैसे शुभ पर्वों को मनाया जाएगा। इस माह में व्रत और पूजन करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं। हालांकि, चैत्र माह का समापन 23 अप्रैल को होगा जबकि इसके अगले दिन 24 अप्रैल 2024 को वैशाख माह की शुरुआत हो जाएगी और इसका अंत 23 मई 2024 को होगा। 

वहीं, वैशाख हिंदू नव वर्ष का दूसरा महीना होता है। ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, यह अप्रैल या मई में आता है। विशाखा नक्षत्र के नाम से वैशाख महीने का संबंध होता है जो आपको जीवन में धन प्राप्त करने और पुण्य कर्मों में वृद्धि के भी अवसर देता है। इस मास में विष्णु जी, भगवान परशुराम आदि देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करना बहुत ही शुभ माना जाता है। वैशाख के महीने में बांके बिहारी जी अपने चरणों के दर्शन साल में एक बार अपने भक्तों को देते हैं। इस माह में किसी पवित्र सरोवर या गंगा नदी में स्नान करना फलदायी होता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा  

अप्रैल 2024 में पड़ने वाले व्रत एवं त्योहारों की तिथियां 

अप्रैल 2024 का धार्मिक महत्व जानने के बाद अब हम आपको इस महीने में पड़ने वाले व्रत एवं त्योहारों से अवगत कराएंगे। तो आइए आगे बढ़ते हैं और आपको बताते हैं अप्रैल 2024 में मनाये जाने वाले व्रतों और पर्वों की सही तिथियों के बारे में। 

तिथिपर्व
5 अप्रैल 2024, शुक्रवारपापमोचनी एकादशी
6 अप्रैल 2024, शनिवारप्रदोष व्रत (कृष्ण)
7 अप्रैल 2024, रविवारमासिक शिवरात्रि
8 अप्रैल 2024, सोमवारचैत्र अमावस्या
9 अप्रैल 2024, मंगलवारचैत्र नवरात्रि, उगाडी, घटस्थापना, गुड़ी पड़वा
10 अप्रैल 2024, बुधवारचेटी चंड
13 अप्रैल 2024, शनिवारमेष संक्रांति
17 अप्रैल 2024, बुधवारचैत्र नवरात्रि पारणा, रामनवमी
19 अप्रैल 2024, शुक्रवारकामदा एकादशी
21 अप्रैल 2024, रविवारप्रदोष व्रत (शुक्ल)
23 अप्रैल 2024, मंगलवारहनुमान जयंती,
चैत्र पूर्णिमा व्रत
27 अप्रैल 2024, शनिवारसंकष्टी चतुर्थी

वर्ष 2024 में हिंदू धर्म के सभी पर्वों एवं त्योहारों की सही तिथियां जानने के लिए क्लिक करें: हिंदू कैलेंडर 2024 

इस महीने पूरे नौ दिन बरसेगी देवी दुर्गा की कृपा 

अप्रैल में देवी दुर्गा को समर्पित चैत्र नवरात्रि का आरंभ होगा। बता दें कि एक वर्ष में कुल चार नवरात्रि आते हैं जिनमें से चैत्र और शारदीय नवरात्रि का सबसे ज्यादा महत्व होता है। यहाँ हम आपको चैत्र नवरात्रि 2024 की तिथियां प्रदान कर रहे हैं।      

तिथिनवरात्रि की तिथिदेवी के किस स्वरूप की होगी पूजा?  
9 अप्रैल 2024 मंगलवारप्रतिपदा माँ शैलपुत्री पूजा 
10 अप्रैल 2024, बुधवारद्वितीयामाँ ब्रह्मचारिणी पूजा 
11 अप्रैल 2024, गुरुवारतृतीयामाँ चंद्रघंटा पूजा
12 अप्रैल 2024, शुक्रवारचतुर्थी माँ कुष्मांडा पूजा
13 अप्रैल 2024, शनिवारपंचमीमाँ स्कंदमाता पूजा
14 अप्रैल 2024, रविवारषष्ठीमाँ कात्यायनी पूजा
15 अप्रैल 2024, सोमवारसप्तमीमाँ कालरात्रि पूजा
16 अप्रैल 2024, मंगलवारअष्टमीमाँ महागौरी
17 अप्रैल 2024, बुधवारनवमीमाँ सिद्धिदात्री

 अप्रैल 2024 में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर   

जहां तक सवाल है इस महीने में होने वाले ग्रहण और गोचर का, तो आपको बता दें कि इस महीने ग्रहों की चाल, स्थिति या राशि में कई बार परिवर्तन देखने को मिलेगा। अप्रैल 2024 में दो ग्रह अपनी स्थिति में बदलाव करेंगे जिसमें से एक ग्रह चार बार अपनी स्थिति में परिवर्तन करेगा। दूसरी तरफ, चार प्रमुख ग्रहों का गोचर होगा जबकि इस महीने में साल का पहला सूर्य ग्रहण भी लगने जा रहा है। तो आइए आपको बताते हैं ग्रहण और गोचर की तिथियों के बारे में।

बुध मेष राशि में वक्री (02 अप्रैल 2024): बुद्धि और वाणी के कारक ग्रह कहे जाने वाले बुध देव 02 अप्रैल 2024 की दोपहर 03 बजकर 18 मिनट पर मंगल देव की राशि मेष में वक्री होने जा रहे हैं।

बुध मेष राशि में अस्त (04 अप्रैल 2024): ग्रहों के राजकुमार के नाम से प्रसिद्ध बुध देव एक बार फिर अपनी स्थिति में बदलाव करेंगे और इसके परिणामस्वरूप, वह मेष राशि में रहते हुए 04 अप्रैल 2024 की सुबह 10 बजकर 36 मिनट पर अस्त हो जाएंगे।

बुध का मीन राशि में गोचर (09 अप्रैल 2024): बुद्धि, वाणी, संचार और तर्क के कारक ग्रह बुध अपनी वक्री अवस्था में 09 अप्रैल 2024 की रात 10 बजकर 06 मिनट पर मेष राशि को छोड़कर मीन राशि में गोचर कर जाएंगे।

सूर्य का मेष राशि में गोचर (13 अप्रैल 2024): ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव को नवग्रहों का राजा कहा जाता है जो जातक को मान-सम्मान देते हैं। अब यह 13 अप्रैल 2024 की रात 08 बजकर 51 मिनट पर मीन राशि से निकलकर राशि चक्र की पहली राशि मेष में गोचर कर जाएंगे। 

बुध का मीन राशि में उदय (19 अप्रैल 2024): अप्रैल 2024 में बुध एक बार नहीं अनेक बार अपनी स्थिति में परिवर्तन करते हुए नज़र आएंगे और ऐसे में, यह 19 अप्रैल 2024 की सुबह 10 बजकर 23 मिनट पर मीन राशि में उदित हो जाएंगे। 

मंगल का मीन राशि में गोचर (23 अप्रैल 2024): मंगल को युद्ध के देवता कहा जाता है और यह जातक को साहस प्रदान करते हैं जो अब 23 अप्रैल 2024 की सुबह 08 बजकर 19 मिनट पर गुरु ग्रह की राशि मीन में प्रवेश करने जा रहे हैं। ऐसे में, यह गोचर देश-दुनिया और सभी राशियों को प्रभावित करने की क्षमता रखेगा। 

शुक्र का मेष राशि में गोचर (24 अप्रैल 2024): वैदिक ज्योतिष में शुक्र देव को सुख, ऐश्वर्य और प्रेम का कारक ग्रह कहा जाता है और अब यह 24 अप्रैल 2024 की रात 11 बजकर 44 मिनट पर मेष राशि में गोचर कर जाएंगे।

बुध मीन राशि में मार्गी (25 अप्रैल 2024): अप्रैल के महीने में हमें एक नहीं अनेक बार बुध ग्रह की स्थिति और चाल में बदलाव देखने को मिलेगा। ऐसे में, यह फिर से महीने के अंत में यानी कि 25 अप्रैल 2024 की शाम 05 बजकर 49 मिनट पर मीन राशि में मार्गी हो जाएंगे।

शुक्र मेष राशि में अस्त (28 अप्रैल 2024): इस महीने शुक्र ग्रह की स्थिति में भी बदलाव दिखाई देंगे और इसके परिणामस्वरूप, यह 28 अप्रैल 2024 की सुबह 07 बजकर 27 महीने पर मेष राशि में अस्त हो जाएंगे। 

अप्रैल 2024 में पड़ने वाले ग्रहण

सूर्य ग्रहण 2024 (08 अप्रैल 2024): साल 2024 का दूसरा और वर्ष का पहला सूर्य ग्रहण 08 अप्रैल 2024 को लगने जा रहा है और यह एक पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा। आपको बता दें कि इस सूर्य ग्रहण की दृश्यता भारत में नहीं होगी इसलिए सूतक काल भी मान्य नहीं होगा।  

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

अप्रैल में जन्म लेने वाले मशहूर सितारे 

साल 2024 के चौथे महीने अप्रैल में आने वाले व्रत, त्योहारों, बैंक अवकाशों के बारे में जानने के बाद अब हम आपको बताएंगे उन मशहूर हस्तियों के बारे में जिनका जन्म अप्रैल माह में हुआ है। तो चलिए आगे बढ़ते हैं। 

02 अप्रैल: अजय देवगन, कपिल शर्मा, माइकल क्लार्क

03 अप्रैल: प्रभु देवा, दुष्यंत चौटाला

08 अप्रैल: अल्लू अर्जुन, रोहन मेहरा

14 अप्रैल: अनीता हसनंदानी, डॉ बी आर अम्बेडकर,

16 अप्रैल: लारा दत्ता, ललिता पवार

19 अप्रैल: मुकेश अंबानी, अरशद वारसी 

22 अप्रैल: चेतन भगत

24 अप्रैल: सचिन तेंदुलकर, वरुण धवन

एस्ट्रोसेज की तरफ से इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

यदि आप अपने फेवरेट सितारे की कुंडली देखकर उनके भविष्य के बारे में कुछ भी जानना चाहते हैं तो आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।

अप्रैल में कब-कब है विवाह के शुभ मुहूर्त?

अगर आप अप्रैल के महीने में शादी के बंधन में बंधने के बारे में सोच रहे हैं या फिर आपके घर में कोई विवाह योग्य हैं जिनके लिए आप विवाह के शुभ मुहूर्त की तलाश में हैं, तो हम आपको नीचे अप्रैल 2024 में विवाह के शुभ मुहूर्त की तिथियां प्रदान कर रहे हैं। चलिए एक नज़र डालते हैं अप्रैल में विवाह के शुभ मुहूर्तों पर।  

तिथि एवं दिन शुभ मुहूर्त नक्षत्र तिथि 
18 अप्रैल 2024, गुरुवाररात 12 बजकर 44 मिनट से 19 अप्रैल की सुबह 05 बजकर 51 मिनट तकमघाएकादशी
19 अप्रैल 2024, शुक्रवारसुबह 05 बजकर 51 मिनट से सुबह 06 बजकर 46 मिनट तकमघाएकादशी
20 अप्रैल 2024, शनिवारदोपहर 02 बजकर 04 मिनट से 21 अप्रैल की रात 02 बजकर 48 मिनट तकउत्तराफाल्गुनी द्वादशी, त्रयोदशी
21 अप्रैल 2024, रविवाररात 03 बजकर 45 मिनट से 22 अप्रैल की सुबह 05 बजकर 48 मिनट तकहस्तचतुर्दशी
22 अप्रैल 2024, सोमवारसुबह 05 बजकर 48 मिनट से रात 08 बजे तकहस्तचतुर्दशी

वर्ष 2024 में विवाह मुहूर्त की सूची देखने के लिए क्लिक करें: विवाह मुहूर्त 2024  

अप्रैल 2024: शेयर बाजार भविष्यवाणी

जो लोग शेयर बाजार में दिलचस्पी रखते हैं या फिर शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं, तो आपके लिए एस्ट्रोसेज यह विशेष सेक्शन लेकर आया है जिसमें हम आपको अप्रैल 2024 की शेयर बाजार भविष्यवाणी प्रदान कर रहे हैं। इस महीने के आरंभ में सूर्य कुंभ राशि में और मीन राशि में बुध विराजमान होंगे। ऐसे में, इलेक्ट्रिकल, पावर, चाय-कॉफी, सीमेंट उद्योग, केमिकल, हैवी इंजीनियरिंग और स्टील आदि क्षेत्रों में तेजी आने की संभावना है। हालांकि, 10 अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल के बीच मंगल, सूर्य की स्थिति की वजह से शेयरों में वृद्धि नज़र आएगी और इसका असर कुछ विशेष क्षेत्रों जैसे केमिकल इंडस्ट्री, पब्लिक सेक्टर, फार्मा सेक्टर आदि पर दिखाई देगा। यदि आप अप्रैल 2024 की शेयर बाजार भविष्यवाणी को विस्तारपूर्वक पढ़ना चाहते हैं, तो  यहां क्लिक करें।   

अप्रैल मासिक भविष्यवाणी 2024: 12 राशियों का राशिफल 

मेष राशि 

मासिक राशिफल 2024 के अनुसार, यह महीना मेष राशि के जातकों के लिए शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के परिणाम लेकर आएगा। आपकी आमदनी…..विस्तार से पढ़ें 

वृषभ राशि 

मासिक राशिफल 2024 के अनुसार, यह महीना आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अनुकूल महीना रहने वाला है। आपके पास धन प्रबल और प्रचुर मात्रा…..(विस्तार से पढ़ें) 

मिथुन राशि 

मासिक राशिफल 2024 के अनुसार, यह महीना आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके दशम भाव में राहु, सूर्य, शुक्र…..(विस्तार से पढ़ें) 

कर्क राशि 

यह महीना कर्क राशि के जातकों के लिए कुछ चुनौतीपूर्ण रहने की संभावना है। आपको अपनी विद्वता का परिचय देते हुए इन चुनौतियों…..(विस्तार से पढ़ें)

सिंह राशि 

मासिक राशिफल 2024 के अनुसार, यह महीना आपके लिए उलझन से भरा रहने वाला है लेकिन नवम भाव में बैठे देव गुरु बृहस्पति…..(विस्तार से पढ़ें) 

कन्या राशि 

कन्या राशि में जन्मे जातकों के लिए यह महीना कुछ उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। आपके व्यापार में अच्छे और बुरे दोनों प्रकार….(विस्तार से पढ़ें)

तुला राशि 

तुला राशि में जन्मे जातकों के लिए अप्रैल के महीने की शुरुआत थोड़ी कमज़ोर है। आपके खर्चे हद से ज्यादा बढ़े हुए…..(विस्तार से पढ़ें) 

वृश्चिक राशि 

यह महीना वृश्चिक राशि के जातकों के लिए उतार-चढ़ाव से भरा महिला आने की संभावना है। आपको अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखने की…..(विस्तार से पढ़ें) 

धनु राशि 

यह महीना धनु राशि का जातकों के लिए मिले-जुले परिणाम देने वाला रहेगा लेकिन कुछ मामलों में आपको थोड़ी…..(विस्तार से पढ़ें) 

मकर राशि 

अप्रैल का महीना मकर राशि में जन्म लेने वाले जातकों  के लिए यह महीना अनुकूल रहने की संभावना है। जीवन के अनेक क्षेत्रों में…..(विस्तार से पढ़ें) 

कुंभ राशि 

कुंभ राशि में जन्मे जातकों के लिए यह महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहने की संभावना है। आपको जीवन के विभिन्न…..(विस्तार से पढ़ें) 

मीन राशि 

यह महीना मीन राशि के जातकों के लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने की संभावना है। इस महीने की शुरुआत से ही आपको कुछ चुनौतियों के लिए…...(विस्तार से पढ़ें) 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाशॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मासिक राशिफल अप्रैल 2024: मीन राशि वालों के लिए क्या कुछ ख़ास लेकर आएगा यह महीना?

मीन मासिक राशिफल अप्रैल 2024: एस्ट्रोसेज एक बार फिर लेकर आया है मीन राशि वालों के लिए “मासिक राशिफल अप्रैल 2024” का यह विशेष ब्लॉग। उम्मीद है कि 2024 का यह राशिफल जानकर आप महीने की अच्छे से प्लानिंग कर सकें। अप्रैल 2024 के राशिफल के माध्यम से हम जानेंगे कि मीन राशि के लिए अप्रैल 2024 का महीना कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि इस महीने को बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अप्रैल 2024 में मीन राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर

संक्षेप में बात करें अप्रैल महीने के गोचरों की तो सूर्य का गोचर 13 अप्रैल तक आपके पहले भाव में रहेंगे। इसके बाद सूर्य आपके दूसरे भाव में चले जाएंगे। यानी कि सूर्य के ये दोनों ही गोचर अनुकूल नहीं हैं, फिर भी तुलना करें तो 13 अप्रैल के बाद वाला समय थोड़ा बेहतर रह सकता है। वहीं मंगल ग्रह के गोचर की बात की जाए तो मंगल 23 अप्रैल तक आपके द्वादश भाव में रहेंगे, इसके बाद आपके पहले भाव में पहुंच जाएंगे। अर्थात मंगल से इस महीने अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। बुध ग्रह 9 अप्रैल तक आपके दूसरे भाव में रहेंगे, इसके बाद वक्री होकर पुन: आपके पहले भाव में वापस लौट जाएंगे। यानी कि इस महीने बुध ग्रह भी आपको अधिक अनुकूलता नहीं दे पाएंगे। बृहस्पति ग्रह पिछले महीने की तरह आपके दूसरे भाव में रहेंगे लेकिन विशेष बात यह रहेगी की 17 अप्रैल तक बृहस्पति शुक्र के नक्षत्र प्रभाव में रहेंगे जबकि 17 अप्रैल के बाद सूर्य ग्रह के नक्षत्र के प्रभाव में हो जाएंगे। 

ऐसे में, बृहस्पति आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे। शुक्र ग्रह के गोचर की बात करें तो शुक्र ग्रह महीने की शुरुआत से लेकर 25 अप्रैल तक आपके पहले भाव में रहेंगे जबकि इसके बाद शुक्र आपके दूसरे भाव में पहुंच जाएंगे। अतः शुक्र इस महीने आपको अनुकूल परिणाम ही देना चाहेंगे। शनि पिछले महीनों की तरह आपके द्वादश भाव में बने रहेंगे लेकिन इस महीने विशेष यह होगा कि शनि 6 अप्रैल तक राहु के नक्षत्र में रहेंगे। वहीं 6 अप्रैल के बाद शनि बृहस्पति ग्रह के नक्षत्र में विचरण करने लगेंगे। वैसे तो शनि ग्रह गोचर अनुकूल नहीं है लेकिन 6 अप्रैल के बाद बृहस्पति के प्रभाव के चलते कुछ अच्छे परिणाम भी मिल सकते हैं। राहु ग्रह की बात की जाय तो राहु पिछले महीनों की तरह आपके पहले भाव में बुध के नक्षत्र में रहने वाले हैं ऐसे में राहु अनुकूलता देने में असमर्थ रह सकते हैं जबकि केतु भी पिछले महीनों की तरह ही आपके सातवें भाव में चंद्रमा के नक्षत्र में रहने वाले हैं। यानी कि केतु से अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि अर्थात मीन राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।

मासिक राशिफल अप्रैल 2024: मीन राशि वालों का भविष्यफल

अप्रैल 2024 में मीन राशि वालों का करियर

कार्यक्षेत्र के मामले में अप्रैल का महीना सामान्य तौर पर आपका पक्ष लेता हुआ प्रतीत हो रहा है। आपका करियर लॉर्ड बृहस्पति इस महीने 17 अप्रैल तक शुक्र के प्रभाव में रहेगा। ऐसे में उन लोगों को इस अवधि में विशेष लाभ मिल सकता है जिनका काम यात्राओं से जुड़ा हुआ है अथवा जो कॉस्मेटिक आइटम, लग्जरी आइटम्स या स्त्रियों से संबंधित किसी भी चीज का व्यापार व्यवसाय करते हैं। वहीं नौकरीपेशा लोगों को 17 अप्रैल के बाद तुलनात्मक रूप से ज्यादा अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। उनके संबंध उनके वरिष्ठों के साथ कोशिश करने पर बेहतर हो सकेंगे। साथ ही साथ प्रमोशन इत्यादि की भी संभावना मजबूत होगी। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

अप्रैल 2024 में मीन राशि वालों का आर्थिक जीवन

आर्थिक मामलों के लिए यह महीना मिले-जुले परिणाम दे सकता है। आपके लाभ भाव का स्वामी शनि गोचर में बहुत अच्छी स्थिति में नहीं है लेकिन 6 अप्रैल के बाद शनि पर गुरु के नक्षत्र का प्रभाव रहेगा जो आर्थिक मामलों में अच्छे परिणाम दिलाने में मददगार बनेगा। वहीं धन भाव का स्वामी मंगल खर्च के भाव में बैठा हुआ है जो बेकार में खर्च करवाने का संकेत कर रहा है। विशेषकर 23 अप्रैल तक मंगल की स्थिति ठीक नहीं है, साथ ही साथ दूसरे भाव पर शनि की दृष्टि का प्रभाव भी अच्छा नहीं माना जाता लेकिन इन सब के बीच अनुकूल बात यह है कि धन का कारक बृहस्पति आपके दूसरे भाव में गोचर कर रहा है। 

जो येन केन प्रकारेण आपको धन की व्यवस्था करवाता रहेगा। अर्थात भले ही बहुत मोटी बचत आप न कर पाएं लेकिन आवश्यकता के अनुरूप धन की प्राप्ति करवाने में बृहस्पति आपके लिए मददगार बनेगा। इस तरह से हम कह सकते हैं कि आर्थिक मामले में अप्रैल का महीना आपको मिले-जुड़े परिणाम दे सकता है। 

अप्रैल 2024 में मीन राशि वालों का स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी अप्रैल का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। एक तरफ आपके लग्न या राशि के स्वामी बृहस्पति की स्थिति गोचर में अनुकूल है; साथ ही साथ 25 अप्रैल तक उच्च का शुक्र भी पहले भाव में स्वास्थ्य संबंधी मामलों में अच्छे परिणाम देना चाहेगा लेकिन पहले भाव पर राहु केतु का प्रभाव रहेगा। साथ ही साथ छठे तथा द्वादश भाव में शनि मंगल का प्रभाव अनुकूल नहीं कहा जाएगा। अर्थात सामान्य तौर पर कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या नहीं आनी चाहिए लेकिन स्वास्थ्य को लेकर जागरूक बने रहना भी जरूरी रहेगा। अन्यथा लापरवाही की स्थिति में अचानक से स्वास्थ्य में कोई परेशानी देखने को मिल सकती है। कहने का तात्पर्य यह कि यदि आप अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहेंगे और अपने स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखेंगे तो परिणाम अच्छे मिलते रहेंगे। 

अप्रैल 2024 में मीन राशि वालों का शैक्षिक जीवन

शिक्षा से संबंधित मामलों में इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। चतुर्थ भाव का स्वामी और प्राथमिक शिक्षा का कारक ग्रह बुध इस महीने अधिक अनुकूल परिणाम देने में असमर्थ रहेगा लेकिन उच्च शिक्षा का कारक बृहस्पति ज्यादातर समय अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। विशेषकर कला और साहित्य के विद्यार्थियों को इस महीने काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। कानून की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को भी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। विशेषकर क्रिमिनल लॉ से जुड़ी पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी और भी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। 

अप्रैल 2024 में मीन राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन

प्रेम संबंध के मामले में इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। यद्यपि पंचम भाव पर किसी नकारात्मक ग्रह का प्रभाव नहीं है, साथ ही साथ प्रेम का कारक ग्रह शुक्र उच्च का है; ये दोनों ही स्थितियां अच्छी हैं जो प्रेम संबंधों में पर्याप्त अनुकूलता देना चाहेंगी लेकिन लग्न और वाणी स्थान की स्थिति बहुत अनुकूल नहीं है। अतः आपका बर्ताव या आपकी बातचीत की शैली संबंधों को कमजोर करने का काम कर सकती है। यदि आप इन पर नियंत्रण पा सकेंगे तो आप अपनी लव लाइफ को अच्छी तरह से इंजॉय कर सकेंगे। विवाह से संबंधित मामलों में इस महीने कुछ बातें आगे बढ़ सकती हैं। वही दांपत्य संबंधी मामलों में इस महीने आपको तुलनात्मक रूप से अधिक सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अप्रैल 2024 में मीन राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन

पारिवारिक मामले में आपको इस महीने एवरेज से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं क्योंकि इस महीने ज्यादातर समय बृहस्पति या फिर उच्च के सूर्य का प्रभाव ही दूसरे भाव पर रहेगा। अतः कोई बड़ी विसंगति नहीं आनी चाहिए। यद्यपि शनि की तीसरी दृष्टि का प्रभाव काफी दिनों से बना हुआ है, जिसकी चर्चा हम हर महीने करते रहते हैं अर्थात शालीनता पूर्वक अपनी बात रखने की स्थिति में परिजन आपकी बातों को सुनेंगे समझेंगे और आपका साथ भी देंगे। इसके विरुद्ध अशिष्ट होने की स्थिति में परिजन नाराज भी हो सकते हैं। वहीं गृहस्थ संबंधी मामलों में इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। 

अप्रैल 2024 में मीन राशि वालों के लिए उपाय

  • इस महीने विशेष कर 13 अप्रैल तक गुड न खाएं।
  • हनुमान जी के मंदिर में लाल रंग की मिठाई चढ़ाएं और प्रसाद मित्रों और कन्याओं में जरूर बांटें।
  • मांस, मदिरा व अंडे इत्यादि का सेवन न करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

टैरो साप्ताहिक राशिफल (31 मार्च से 06 अप्रैल, 2024): यह हफ़्ता आपके लिए क्या सौगात लेकर आएगा?

टैरो साप्ताहिक राशिफल 31 मार्च से 06 अप्रैल 2024: टैरो कार्ड एक प्राचीन विद्या है जिसका उपयोग भविष्य जानने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग प्राचीन काल से ही टैरो कार्ड रीडर और रहस्यवादियों द्वारा अंतर्ज्ञान प्राप्त करने और किसी विषय की गहराई तक पहुँचने के लिए होता रहा है। यदि कोई व्यक्ति बेहद आस्था और विश्वास के साथ मन में उठ रहे सवालों के जवाब ढूंढ़ने के लिए आता है, तो टैरो कार्ड की दुनिया आपको हैरान कर सकती है। बहुत से लोग मानते हैं कि टैरो एक मनोरंजन का साधन है और इसे ज्यादातर मनोरंजन के रूप में देखते हैं।

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

साल 2024 के तीसरे महीने मार्च का यह सप्ताह यानी कि टैरो साप्ताहिक राशिफल 31 मार्च से 06 अप्रैल 2024 अपने साथ क्या कुछ लेकर आएगा? यह जानने से पहले हम टैरो कार्ड के बारे में बात करेंगे। आपको बता दें कि टैरो की उत्पति आज से 1400 वर्ष पहले हुई थी और इसका सबसे पहला वर्णन इटली में मिलता है। शुरुआत में टैरो को ताश के रूप में राजघरानों की पार्टियों में खेला जाता था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया। मध्यकाल में टैरो को जादू-टोना से जोड़कर देखा जाने लगा और इसके परिणामस्वरूप आम लोगों ने भविष्य बताने वाली इस विद्या से दूरी बनाना सही समझा। 

लेकिन टैरो कार्ड का सफर यही थमा नहीं और इसने कुछ दशकों पहले पुनः प्रसिद्धि प्राप्त की जब दुनिया के सामने इसे एक भविष्य बताने वाली विद्या के रूप में पहचान मिली। भारत समेत दुनियाभर में टैरो की गिनती भविष्यवाणी करने वाली महत्वपूर्ण विद्याओं में होती है और अंत में टैरो कार्ड वह सम्मान पाने में सफल हुआ है जिसका वह हक़दार था। तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि मार्च का यह सप्ताह यानी कि 31 मार्च से 06 अप्रैल 2024 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने की संभावना है?

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

टैरो साप्ताहिक राशिफल 31 मार्च से 06 अप्रैल, 2024: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: किंग ऑफ कप्स 

आर्थिक जीवन: किंग ऑफ पेंटाकल्स

करियर: जजमेंट

स्वास्थ्य: टू ऑफ कप्स 

मेष राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए किंग ऑफ कप्स अच्छा कहा जाएगा। इस सप्ताह पार्टनर का व्यवहार आपके प्रति संवेदनशील रहेगा और वह आपकी भावनाओं का पूरा ख्याल रखेंगे। हालांकि, आपका साथी आपको एक स्थिर रिश्ता प्रदान करने के लिए हर संभव कोशिश करते हुए दिखाई देंगे।

आर्थिक जीवन को लेकर किंग ऑफ पेंटाकल्स संकेत कर रहा है कि अप्रैल के इस पूरे सप्ताह में आप आर्थिक रूप से मजबूत रहेंगे। जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें अच्छा मुनाफा हो सकता है और जो नौकरी करते हैं उनकी वेतन में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है। ऐसे में, आप इस हफ्ते सुख-सुविधाओं का लुत्फ़ उठाएंगे।

करियर के क्षेत्र में जजमेंट बता रहा है कि इस सप्ताह वरिष्ठों की नज़र आप पर बनी रहेगी। साथ ही, आपको किसी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में शामिल किया जा सकता है और यह प्रोजेक्ट आपके जीवन में सफलता लेकर आ सकता है जिसका आपको लंबे समय से इंतजार था। ऐसे में, आपको नौकरी में पदोन्नति भी मिल सकती है।

टू ऑफ कप्स स्वास्थ्य के संबंध में कह रहा है कि इस सप्ताह आपका अपने स्वास्थ्य पर पूरा नियंत्रण रहेगा। साथ ही, इन जातकों के पास अपने करीबी लोगों के साथ बिताने के लिए भरपूर समय होगा। ऐसे में, यह सप्ताह आपको शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से स्वस्थ होने में सहायता करेगा। कुल मिलाकर, यह समय आपकी सेहत के लिए शानदार रहेगा। 

स्वामी ग्रह: मंगल

वृषभ राशि 

प्रेम जीवन: टेन ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: द मैजिशियन 

करियर: एट ऑफ पेंटाकल्स 

स्वास्थ्य: टू ऑफ वैंड्स

अगर बात करें वृषभ राशि वालों के प्रेम जीवन की, तो आशंका है कि यह जातक अपने प्रेम जीवन में मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं। टेन ऑफ वैंड्स दर्शा रहा है कि पार्टनर के साथ आपको समस्याओं या विवाद का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, आपके रिश्ते की अच्छी बात यह होगी कि आप दोनों जल्द ही एक-दूसरे के साथ पुनः ख़ुश दिखाई देंगे। कुल मिलाकर, सप्ताह के अंत में आप रिश्ते में चल रही सभी समस्याओं से बाहर आ सकेंगे और प्रसन्न रहेंगे। 

आर्थिक जीवन की बात करें, तो यह सप्ताह वृषभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति के लिए अनुकूल रहेगा। ऐसे में, यह जातक अपनी सभी इच्छाओं को पूरा करने में सक्षम होंगे। इस अवधि में अधिक मेहनत करते हुए भी नज़र आएंगे। साथ ही, आप बिना किसी फ़िक्र के जीवन जिएंगे और आर्थिक समृद्धि प्राप्त करेंगे।

करियर के क्षेत्र में, एट ऑफ पेंटाकल्स भविष्यवाणी कर रहा है कि यह जातक इस सप्ताह ज्यादातर समय काम में व्यस्त नज़र आएंगे। साथ ही, आने वाले समय में आपका सारा फोकस काम पर होगा। लेकिन, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि ऑफिस के कामों में इतने भी व्यस्त न ही जाएं कि अपने जीवन के महत्वपूर्ण पलों के साक्षी न बन सकें।

स्वास्थ्य की बात करें, तो टू ऑफ वैंड्स को आपके लिए अच्छा नहीं कहा जाएगा जो दर्शा रहा है कि आपको सेहत में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। इन लोगों को डॉक्टर से मदद लेनी पड़ सकती है क्योंकि आशंका है कि आप एक साथ कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे होंगे।

स्वामी ग्रह: शुक्र

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: द हैरोफ़न्ट

आर्थिक जीवन: क्वीन ऑफ वैंड्स

करियर: क्वीन ऑफ पेंटाकल्स

स्वास्थ्य:  थ्री ऑफ पेंटाकल्स

मिथुन राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए द हैरोफ़न्ट कहता है कि आप अपने पार्टनर से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और आप दोनों के बीच का तालमेल भी शानदार है। अगर आप सिंगल हैं, तो संभव है कि आप एक योग्य जीवनसाथी की खोज में होंगे ताकि आप जल्द-जल्द से शादी कर सकें।

आर्थिक जीवन की दृष्टि से, क्वीन ऑफ वैंड्स बता रहा है कि यह जातक पैसों को बिना सोचे-समझे खर्च करते हुए नज़र आ सकते हैं और धन के प्रति आप लापरवाही बभी रतते हैं। हालांकि, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि अपनी बचत को ख़त्म करने से बचें, अन्यथा यह आपके जीवन में आर्थिक समस्याओं को पैदा कर सकती हैं। इसके फलस्वरूप, आपको बचत और धन का प्रबंधन अच्छे से करने की सलाह दी जाती है।

क्वीन ऑफ पेंटाकल्स आपके करियर के लिए भविष्यवाणी कर रहा है कि मिथुन राशि वाले अपनी मौजूदा नौकरी से खुश और संतुष्ट दिखाई देंगे। ऐसे में, आप इसी नौकरी में बने रहना पसंद कर सकते हैं। बता दें कि इन जातकों को अपनी नौकरी में अनेक अवसरों की प्राप्ति होगी जहां आप काम से जुड़ी नई-नई चीजें सीखने में सक्षम होंगे और साथ ही, व्यक्तिगत रूप से भी प्रगति प्राप्त करेंगे।

सेहत की बात करें, तो थ्री ऑफ पेंटाकल्स संकेत कर रहा है कि अब आपको सही इलाज मिल रहा है जिसके चलते आप सभी समस्याओं से बाहर आते हुए जल्दी ही ठीक जाएंगे। लेकिन, तब तक आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा। 

स्वामी ग्रह: बुध 

कर्क राशि 

प्रेम जीवन: एट ऑफ पेंटाकल्स 

आर्थिक जीवन: द मून

करियर: नाइन ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: स्ट्रेंथ

कर्क राशि वालों के प्रेम जीवन की बात करें, तो एट ऑफ पेंटाकल्स कहता है कि इस सप्ताह आपका ध्यान निजी जीवन पर कम रहने की आशंका है। हो सकता है कि आपको घर-परिवार में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हों और इसके परिणामस्वरूप, आपने निजी जीवन की इन परेशानियों को नज़रअंदाज़ करते हुए काम में व्यस्त रहने का फैसला किया हो। 

आर्थिक जीवन को देखें, तो द मून संकेत कर रहा है कि यह सप्ताह आपके लिए समस्याएं और परेशानियां लेकर आ सकता है। आशंका है कि परिवार के किसी सदस्य का स्वास्थ्य नाज़ुक रह सकता है जिसके चलते मेडिकल पर होने वाला आपका खर्च बढ़ सकता है। इन सब खर्चों में आपकी बचत जा सकती है। ऐसे में, आप तनावग्रस्त दिखाई दे सकते हैं और खर्चों को लेकर सोच-विचार करते हुए नज़र आ सकते हैं।

करियर की बात करें, तो नाइन ऑफ वैंड्स संकेत कर रहा है कि कर्क राशि वाले अपने करियर को लेकर निराश महसूस सकते हैं क्योंकि आपको ऐसा लग सकता है कि आपका पेशेवर जीवन अब रुक गया है जिसमें आपको तरक्की भी नज़र नहीं आ रही है। ऐसे में, आप नौकरी बदलने का मन बना सकते हैं, लेकिन अभी आप ऐसा करने में असमर्थ हो सकते हैं।

सेहत में आपको स्ट्रेंथ कार्ड मिला है जो दर्शाता है कि इस हफ़्ते आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। शारीरिक और मानसिक रूप से मज़बूत होने की वजह से आप शक्तिशाली महसूस करेंगे। इसके परिणामस्वरूप, आपका यह हफ़्ता आराम से बीतेगा। साथ ही, इन जातकों की इम्यूनिटी अच्छी होने के कारण आप हफ्ते को आराम से बिताने में सक्षम होंगे।

स्वामी ग्रह: चंद्रमा

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: द सन

आर्थिक जीवन: किंग ऑफ़ कप्स 

करियर: द हर्मिट 

स्वास्थ्य: पेज ऑफ़ स्वॉर्ड्स

सिंह राशि वालों को प्रेम जीवन में द सन मिला है जो कि आपके लिए अच्छा कार्ड कहा जाएगा। यह कार्ड दर्शाता है कि इन जातकों के पास परिवार के साथ बिताने के लिए भरपूर समय होगा। साथ ही, उनके साथ बिताया हर पल आपको ख़ुशी देने का काम करेगा। इस अवधि में आप अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाने का मन बना सकते हैं।

सिंह राशि वालों के आर्थिक जीवन के लिए किंग ऑफ कप्स कह रहा है कि इस सप्ताह आप अत्यधिक भावुक रहेंगे जिसके चलते आपको आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है या फिर आप परिवार की धन से सहायता करते करेंगे। इस वजह से आप अपनी आय का बड़ा हिस्सा खर्च कर सकते हैं। इसके फलस्वरूप, इन जातकों को भावनाओं में न बहकर तार्किक होकर सोच-विचार करने की सलाह दी जाती है।

करियर को लेकर द हर्मिट भविष्यवाणी कर रहा है कि आप नौकरी में कुछ नया सीखते हुए नज़र आ सकते हैं या फिर यह समय नई चीज़ें सीखने के लिए उत्तम रहेगा। इन जातकों में अपरिपक्वता देखने को मिलेगी।

पेज ऑफ स्वॉर्ड्स सेहत के बारे में कहता है कि आपका स्वास्थ्य इस हफ्ते उत्तम रहेगा। लेकिन फिर भी आपको अपनी फिटनेस बनाए रखनी होगी। साथ ही, एक नियमित दिनचर्या का पालन करना होगा। 

शुभ ग्रह: सूर्य

कन्या राशि 

प्रेम जीवन: द चेरियट

आर्थिक जीवन: फोर ऑफ कप्स 

करियर: थ्री ऑफ पेंटाकल्स

स्वास्थ्य:  टेन ऑफ स्वॉर्ड्स

कन्या राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए द चेरियट बता रहा है कि यह सप्ताह आपको रिश्ते का नियंत्रण अपने हाथ में रखने के लिए प्रेरित करेगा। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि जीवन में अपने लक्ष्यों को निर्धारित करें और उन्हें पाने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर आगे बढ़ें क्योंकि इसी के बल पर आपको जीवन में सफलता प्राप्त हो सकती है।

फोर ऑफ कप्स संकेत कर रहा है कि कन्या राशि वाले आर्थिक जीवन में थोड़े बैचैन रह सकते हैं। संभावना है कि दूसरों की धन-समृद्धि के प्रति आपके मन में ईर्ष्या के भाव हो सकते हैं और ऐसे में, आप यह नज़रअंदाज़ कर सकते हैं  कि आपको पास क्या है? आपके पास जीवन में जो भी हैं, उसके प्रति आभारी रहेंगे, तो यह दृष्टिकोण आपकी आर्थिक स्थिति सुधारने में सहायक साबित होगा।

करियर के क्षेत्र में थ्री ऑफ़ पेंटाकल्स भविष्यवाणी कर रहा है कि यह जातकों लंबे समय से कड़ी मेहनत करते आ रहे हैं जिसका मीठा फल अब आपको मिलना शुरू हो जाएगा। ऐसे में, आपको धन कमाने का कोई सुनहरा मौका मिल सकता है।

स्वास्थ्य की बात करें, तो टेन ऑफ स्वोर्ड्स संकेत कर रहा है कि कन्या राशि वालों की सेहत इस अवधि में ज्यादा अच्छी न रहने की आशंका है। लेकिन आने वाला समय अब आपको स्वास्थ्य समस्याओं से निजात दिलाने का काम करेगा। साथ ही, आपके स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा। कुल मिलाकर, आने वाले समय में आपका स्वास्थ्य बेहतर होगा। 

स्वामी ग्रह: बुध

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि  

प्रेम जीवन: द एम्प्रेस 

आर्थिक जीवन: ऐस ऑफ स्वॉर्ड्स

करियर:  जजमेंट 

स्वास्थ्य: टेन ऑफ स्वॉर्ड्स 

तुला राशि वालों के प्रेम जीवन की बात करें, तो द एम्प्रेस को एक शानदार कार्ड कहा जाएगा। इस राशि की महिलाएं परिवार बढ़ाने के बारे में सोच-विचार करते हुए दिखाई दे सकती हैं। इस बात की भी संभावना है कि आप जल्द ही विवाह के बंधन में बंध जाएं। कुल मिलाकर, आपको इस सप्ताह पार्टनर के साथ यादगार लम्हें बिताने का मौका मिलेगा।

आर्थिक जीवन को लेकर ऐस ऑफ स्वॉर्ड्स को शुभ कार्ड कहा जाएगा क्योंकि यह आपके जीवन में चल रही आर्थिक समस्याओं से बाहर निकालते हुए धन से जुड़े मामलों में आपके विचारों को स्पष्ट बनाने का काम करेगा। साथ ही, यह कार्ड आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए आपको प्रेरित करेगा ताकि आप भविष्य में मज़बूत बन सकें।

बात करें आपके करियर की, तो जजमेंट कार्ड कहता है कि इस सप्ताह आपके वरिष्ठों की नज़र आप पर होगी। ऐसे में, आपको कुछ भी काम करने से पहले अच्छे से सोच-विचार करने की सलाह दी जाती है। साथ ही, इन राशि के जातकों के काम को वरिष्ठों द्वारा बहुत ध्यान से और बारीकी से देखा जा रहा होगा। लेकिन, आप चिंता न करें क्योंकि आप इस परीक्षा में आसानी से उत्तीर्ण हो जाएंगे। इसके परिणामस्वरूप, अंत में आपको वह सफलता मिलेगी जिसके आप हक़दार है।

टेन ऑफ स्वॉर्ड्स आपके कमज़ोर स्वास्थ्य की तरफ इशारा कर रहा है। इसके परिणामस्वरूप,  तुला राशि वालों को पूरी तरह से स्वस्थ होने के लिए मेडिकल सहायता के साथ-साथ परिवार के सदस्यों के प्यार और देखभाल की भी आवश्यकता होगी। इस सप्ताह का सकारात्मक पक्ष होगा कि यह आपको समस्याओं से बाहर आने की शक्ति प्रदान करेगा।

स्वामी ग्रह: शुक्र

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: टू ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन:  किंग ऑफ वैंड्स 

करियर: फोर ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य: नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स (रिवर्स)

वृश्चिक राशि वालों के प्रेम जीवन की बात करें, तो टू ऑफ कप्स भविष्यवाणी कर रहा है कि इस सप्ताह आप पार्टनर के बेहद करीब आएंगे। ऐसे में, आप दोनों का रिश्ता जुनून से भरा रहेगा और इसके परिणामस्वरूप, आप दोनों एक मज़बूत टीम के रूप में उभरेंगे।

आर्थिक जीवन में किंग ऑफ वैंड्स संकेत कर रहा है कि यह जातक धन का प्रबंधन करने में माहिर होते है और ऐसे में, आर्थिक स्थिति का पूरा नियंत्रण अपने हाथ में रखना पसंद करते हैं। अप्रैल के इस सप्ताह में आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा और आपकी आर्थिक स्थिति भी स्थिर और मज़बूत बनी रहेगी।

करियर के क्षेत्र में फोर ऑफ कप्स संकेत कर रहा कि इस राशि के जो जातक नौकरी या व्यापार कर रहे हैं, वह इस अवधि में थोड़े मायूस या फिर असंतुष्ट दिखाई दे सकते हैं। इस बात की प्रबल संभावना है कि सहकर्मियों की सफलता और उपलब्धियों के प्रति आप अपने मन में ईर्ष्या के भाव रखते हो और ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि आप अपने करियर के सकारात्मक पहलुओं को लगातार नज़रअंदाज़ कर रहे हों।

सेहत को लेकर नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स कह रहा है कि वृश्चिक राशि के जातक बीते कुछ दिनों में वायरल फीवर या किसी संक्रमण से परेशान रहे हो, लेकिन अब आपको उससे राहत मिल जाएगी। इस सप्ताह आप दोबारा स्वस्थ हो जाएंगे और ऐसे में, आप अच्छा महसूस करेंगे। 

शुभ ग्रह: मंगल

धनु राशि

प्रेम जीवन: द फूल

आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ़ पेंटाकल्स

करियर: पेज ऑफ स्वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ़ पेंटाकल्स

धनु राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए द फूल संकेत कर रहा है कि यह सप्ताह आपके जीवन में एक बड़ा परिवर्तन लेकर आ सकता है। साथ ही, आप निजी जीवन में कोई नई शुरुआत कर सकते हैं। संभव है कि आपका रिश्ता अपने शुरूआती दौर में हो।

आर्थिक जीवन की बात करें तो, नाइट ऑफ पेंटाकल्स संकेत कर रहा है कि धनु राशि वाले धन से जुड़े मामलों में किसी भी तरह का जोखिम उठाने से बचेंगे। इसके विपरीत, यह जातक पूरी तरह से भरोसेमंद और सुरक्षित चीज़ों को प्राथमिकता देना पसंद करेंगे। साथ ही, आप धीरे-धीरे भविष्य के लिए पैसों की बचत करते हुए नज़र आएंगे और कुछ योजनाओं का निर्माण भी करेंगे। इस समय साधारण जीवन जीना आपके लिए बेहतर साबित होगा।

करियर के क्षेत्र में पेज ऑफ स्वॉर्ड्स बता रहा है कि यह जातक अपने पेशेवर जीवन के संबंध में स्पष्टता पाने में सक्षम होंगे। इस सप्ताह के दौरान करियर में कुछ अप्रिय घटनाओं या फिर कुछ लोग आपको पीछे ले जाने का काम कर सकते हैं जिसकी वजह से आप इसी कंपनी में बेहतर अवसरों की तलाश में नज़र आ सकते हैं। यह सप्ताह आपका सामना वास्तविकता से करवाते हुए आपको जागरूक बनाएगा ताकि आप पेशेवर जीवन में तरक्की प्राप्त कर सकें।

स्वास्थ्य की दृष्टि से, थ्री ऑफ पेंटाकल्स को एक शुभ कार्ड माना जाएगा. ऐसे में, यह सप्ताह आपकी सेहत के लिए अच्छा रहेगा और आपको किसी बड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेकिन, आपको अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करना होगा। 

शुभ ग्रह: बृहस्पति

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मकर राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ स्वॉर्ड्स (रिवर्सड)

आर्थिक जीवन: ऐस ऑफ पेंटाकल्स

करियर: क्वीन ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य: सिक्स ऑफ वैंड्स

मकर राशि वालों के लिए फोर ऑफ स्वॉर्ड्स  (रिवर्सड) संकेत कर रहा है कि यदि आप अपने रिश्ते को लेकर गंभीर नहीं हैं, तो अब आपको थोड़ा रुककर अपने रिश्ते को आगे ले जाने के बारे में सोचना होगा। इसके लिए आप चाहे तो कुछ जरूरी कदम भी उठा सकते हैं। यही समय होगा कि आप हर पहलू पर गौर करें और पार्टनर व आपके बीच चीज़ें सही करने के लिए प्रयास करें। 

ऐस ऑफ पेंटाकल्स आपके आर्थिक जीवन के लिए संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह आप आर्थिक रूप से मज़बूत रहेंगे और ऐसे में, आप सुरक्षित महसूस करेंगे। अगर आप आर्थिक जीवन में समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो अब आप बेफिक्र हो जाएं क्योंकि जल्द ही आपको वेतन में वृद्धि देखने को मिल सकती है या फिर आय में बढ़ोतरी के स्रोत ढूंढने में सक्षम होंगे। जो जातक व्यापार के क्षेत्र में प्रवेश करते हुए किसी नए बिज़नेस की शुरुआत करना चाहते हैं, तो इस समय आप ऐसा कर सकते हैं।

क्वीन ऑफ कप्स दर्शा रहा है कि मकर राशि वालों की स्थिति करियर में स्थिर रहेगी। साथ ही, आप यह जानने में सक्षम होंगे कि क्या चाहते हैं आप अपने जीवन में। अब आप यह बात अच्छे से जानते होंगे कि आपका लक्ष्य क्या है जिसे पाने के लिए आप लगातार प्रयास कर रहे होंगे। बता दें कि इन्हीं प्रयासों के दम पर आप इन लक्ष्यों को हासिल करने में सक्षम होंगे।

सेहत की बात करें, तो सिक्स ऑफ वैंड्स कहता है कि यह सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा। इस दौरान आप भावनात्मक समस्याओं से बाहर निकल सकेंगे जिनका सामना आप काफ़ी समय से कर रहे थे। इसके परिणामस्वरूप, आपकी सेहत में अब सुधार देखने को मिलेगा। 

शुभ ग्रह: शनि 

कुंभ राशि 

प्रेम जीवन: टेन ऑफ कप्स 

आर्थिक जीवन: एट ऑफ कप्स

करियर: टेम्पेरन्स

स्वास्थ्य: द टॉवर

प्रेम जीवन के संबंध में टेन ऑफ कप्स संकेत कर रहा है कि इन जातकों के रिश्ते में प्यार की कमी दिखाई दे सकती है। साथ ही, आपको ऐसा लग सकता है आपका रिश्ता पहले जैसा नहीं रहा है। इसके फलस्वरूप, आपको और पार्टनर को रिश्ते में चल रही समस्याओं की वजह से विवाद या मतभेद का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में, अगर आप इस रिश्ते को बरक़रार रखना चाहते हैं, तो आपको रिलेशनशिप में चल रही इन परेशानियों को सुलझाना होगा।

एट ऑफ कप्स भविष्यवाणी कर रहा है कि कुंभ राशि के जातकों को मुश्किल समय का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि आपके जीवन में आर्थिक समस्याएं पैदा हो सकती हैं। यह धन से जुड़ी सभी समस्याएं आपको परेशान करने का काम करेगी जिसके चलते आप तनाव का शिकार हो सकते हैं। ऐसे में,आपको धन का प्रबंधन अच्छे से करने की सलाह दी जाती है। 

करियर की बात करें, तो टेम्परेंस कार्ड संकेत कर रहा है कि पिछले सप्ताह की तरह ही यह सप्ताह भी आपके करियर में प्रगति और स्थिरता लेकर आएगा। इस अवधि के दौरान आप कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों और सहकर्मियों को प्रभावित करने में सक्षम होंगे। ऐसे में, यह हफ़्ता आपके लिए शानदार रहेगा। 

जब बात आती है सेहत की, तो द टॉवर कहता है कि कुंभ राशि वालों को थोड़ा सतर्क रहना होगा क्योंकि इस बात की आशंका है कि आप किसी बुरी लत के शिकार हो जाएं या फिर तनाव से पीड़ित हो सकते हैं। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि ऐसी चीज़ों से दूर रहें जिसके आप आदी हो सकते हैं जैसे कि शराब। 

स्वामी ग्रह: शनि 

मीन राशि 

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ कप्स 

आर्थिक जीवन: द सन 

करियर: पेज ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: पेज ऑफ पेंटाकल्स

मीन राशि वालों के प्रेम जीवन की बात करें, तो हो सकता है कि आप फिलहाल किसी भी रिश्ते में आने की स्थिति में न हो इसलिए इस समय आप पार्टनर की तलाश भी नहीं कर रहे होंगे। इसके विपरीत, इस सप्ताह आप दोस्तों के साथ मिलना-जुलना पसंद करेंगे और ऐसे में, आपका सारा ध्यान किसी दूसरे व्यक्ति पर न होकर खुद पर होगा। 

पैसों से ख़ुशियां भी खरीदी जा सकती हैं और यह बात आपके लिए बिल्कुल सच साबित होगी क्योंकि मीन राशि वालों की आर्थिक स्थिति काफ़ी समय से अच्छी रही है और इस हफ्ते भी  शानदार रहेगी। आप इस अवधि में सुख-सुविधाओं एवं ऐश्वर्य का आनंद लेते हुए नज़र आएंगे जिसके चलते यह सप्ताह आसानी से बीत जाएगा। 

करियर को लेकर पेज ऑफ वैंड्स कहता है कि आप अपने करियर में किसी नई चीज़ की शुरुआत कर सकते हैं। संभावना है कि इन जातकों ने बेहतर अवसरों को देखते हुए नौकरी में बदलाव किया हो या फिर आपका प्रमोशन हो गया हो। हालांकि, यह कार्ड एक स्थिर करियर की तरफ इशारा कर रहा है। 

पेज ऑफ पेंटाकल्स भविष्यवाणी कर रहा है कि यह सप्ताह सेहत के लिए अच्छा रहेगा और ऐसे में, आपका स्वास्थ्य शानदार बना रहेगा। साथ ही, आप अपनी फिटनेस और जिम्मेदारियों के बीच संतुलन कायम करने में सक्षम होंगे। 

शुभ ग्रह: बृहस्पति 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

शुक्र करेंगे अपनी ही उच्च राशि में गोचर- जानें सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव!

वैदिक ज्योतिष में शुक्र को शुभ ग्रह का दर्जा दिया गया है। इसे भोर का तारा के नाम से भी जाना जाता है। अंग्रेजी में वीनस कहे जाने वाले शुक्र ग्रह को भौतिक सुखों, वैवाहिक सुख, भोग, विलास, शोहरत, कला, सुंदरता, रोमांस, काम-वासना, फैशन डिजाइनिंग का कारक भी माना गया है।

मार्च के महीने में यह महत्वपूर्ण ग्रह अपनी उच्च राशि में गोचर करने वाला है। अपने इस खास ब्लॉग में आज हम जानेंगे शुक्र के इस महत्वपूर्ण गोचर का सभी 12 राशियों के जातकों पर क्या प्रभाव पड़ने की संभावना है। साथ ही जानेंगे शुक्र के गोचर के दौरान क्या कुछ उपाय करने से आपको शुक्र ग्रह से संबंधित शुभता अपने जीवन में प्राप्त हो सकती है।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

शुक्र का मीन राशि में गोचर- क्या रहेगा समय? 

बात करें इस गोचर के समय की तो शुक्र का यह गोचर मार्च महीने के आखिरी दिन अर्थात 31 मार्च 2024 रविवार के दिन शाम 4 बजकर 31 मिनट पर होने जा रहा है। यहां यह जानना बेहद आवश्यक है कि शुक्र की उच्च राशि मीन होती है। अपनी उच्च राशि में शुक्र यहां 24 अप्रैल तक रहेंगे इसके बाद 24 अप्रैल को रात्रि 23:44 पर यह मेष राशि में प्रवेश कर जाएंगे। 

अपनी उच्च राशि में शुक्र का यह गोचर बेहद ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और सबसे पहले जान लेते हैं शुक्र का यह गोचर किन मायनों में खास रहेगा और आपकी राशि पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

ज्योतिष में शुक्र ग्रह

सबसे पहले बात करें ज्योतिष के अनुसार शुक्र ग्रह की तो धार्मिक दृष्टि से शुक्र को असुरों के गुरु के रूप में जाना जाता है। यही वजह है कि इन्हें शुक्राचार्य भी कहते हैं। भागवत पुराण में वर्णित है कि शुक्र महर्षि भृगु ऋषि के पुत्र थे। इसके अलावा शुक्र ग्रह का संबंध सीधे तौर पर धन की देवी मां लक्ष्मी से जोड़कर देखा जाता है। यही वजह है कि हिंदू धर्म में विश्वास रखने वाले लोग धन, वैभव और ऐश्वर्य प्राप्त करने के लिए शुक्रवार के दिन व्रत भी करते हैं। इससे भी शुक्र ग्रह की शुभता प्राप्त होती है साथ ही मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं। 

खगोलीय दृष्टि से शुक्र ग्रह के महत्व की बात करें तो खगोल विज्ञान के अनुसार यह एक चमकीला ग्रह होता है। शुक्र अपने आकार और दूरी में पृथ्वी के काफी निकटतम मौजूद होता है। इसे पृथ्वी की बहन भी कहा जाता है। सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद शुक्र को आसमान में देखा भी जा सकता है क्योंकि यह सबसे तेज चमकने वाला ग्रह होता है। यही वजह है कि इसे भोर का तारा या साँझ का तारा भी कहते हैं। 

ज्योतिष के जानकार मानते हैं की शुक्र के इन्हीं महत्व के चलते कुंडली में शुक्र ग्रह का मजबूत होना बेहद आवश्यक होता है और जिस भी व्यक्ति की कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत नहीं होते हैं उन्हें ज्योतिष के जानकार जल्द से जल्द कुछ उपाय करने की सलाह देते हैं। क्या कुछ हैं ये उपाय आइये जान लेते हैं।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

शुक्र ग्रह से संबंधित ज्योतिषीय उपाय

  • अपने पार्टनर और अपने जीवन में मौजूद हर एक महिला का सम्मान करें। 
  • अपने अंदर कलात्मक क्रियाओं को विकसित करें। 
  • अपने चरित्र को अच्छा रखें। 
  • मां लक्ष्मी और जगदम्बे मां की पूजा करें। 
  • शुक्रवार के दिन शुक्र की होरा में शुक्र से संबंधित चीजों का दान करें।
  • आप चाहें तो इस दौरान दही, खीर, रंग-बिरंगे कपड़े, चांदी, चावल, का दान कर सकते हैं। 
  • इसके अलावा शुक्र के बीज मंत्र का जप भी बेहद ही शुभ माना जाता है। माना जाता है कि अगर नियमित रूप से और स्पष्ट उच्चारण पूर्वक शुक्र बीज मंत्र का जाप किया जाए तो इससे व्यक्ति के जीवन में आर्थिक संपन्नता बढ़ती है, प्रेम और आकर्षक में बढ़ोतरी होती है और जीवन सुखमय बना रहता है। शुक्र बीज मंत्र: “ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः”

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

शुक्र ग्रह और मीन राशि

ज्योतिष के जानकार मानते हैं कि शुक्र एक स्थलीय ग्रह है वहीं मीन राशि की बात करें तो यह एक द्विस्‍वभाव की जलिय राशि होती है। ऐसे में मीन राशि में शुक्र की स्थिति शुभता और सकारात्मक को दर्शाती है। यह शुक्र के लिए एक उच्च स्थान भी है। जब शुक्र मीन राशि में होता है तो उसे मजबूती मिलती है। इसके प्रभाव से जातक आर्थिक रूप से उन्नति करते हैं, भव्य जीवन शैली का लुफ्त उठाते हैं, भौतिक सुख संपदा उन्हें प्राप्त होती है, आदि। 

जहां शुक्र ग्रह भाव को दर्शाता है वहीं मीन राशि भी भावनाओं से भरपूर होती है। ऐसे में दोनों मिलकर व्यक्ति के अंदर उत्साह और जोश बढ़ाते हैं। इन दोनों के मिलन से जातक अपने जीवन में सौभाग्य की प्राप्ति करने में समर्थ होता है। साथ ही व्यक्तियों को रहन-सहन, अच्छी स्थिति का भी लाभ मिलता है। शुक्र का मीन में होना जातकों को गहराई के साथ समझ के साथ नया दृष्टिकोण पर प्रदान करता है। 

शुक्र के मीन राशि में होने से जातकों के व्यक्तित्व में निखार आता है, व्यवसाय और करियर के संदर्भ में बात करें तो शुक्र की मीन में स्थिति नाटकों को अच्छे अवसर दिला सकती है, कला के क्षेत्र में काम करने वाले लोग, एक्टिंग, रंगमंच, शिक्षा, फैशन, कंप्यूटर, वस्त्र उद्योग, इंपोर्ट एक्सपोर्ट का काम करने वाले लोग इस दौरान अपने काम में सफलता का अनुभव कर सकते हैं। साथ ही व्यक्ति को अपने काम में प्रसिद्ध और सम्मान भी प्राप्त होने की उच्च संभावना है।

प्रेम के लिहाज से बात करें तो शुक्र को प्रेम रोमांस का कारक कहा गया है और मीन के अंदर भी यह प्रवृत्तियां नजर आती है। ऐसे में प्रेम के लिहाज से भी शुक्र का मीन राशि में होना अनुकूल संकेत दे रहा है। इससे जातक अपने रिश्ते में स्पष्टता प्राप्त करेंगे और अपने हर काम को जिम्मेदारी से पूरा करने में कामयाब रहेंगे।

जीवन में किसी भी दुविधा का हल जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से अभी पूछें प्रश्न

आइए अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं शुक्र का मीन राशि में गोचर सभी 12 राशियों को किस तरह से प्रभावित करेगा और आपके जीवन पर इसके क्या कुछ प्रभाव देखने को मिलेंगे।

शुक्र का मीन राशि में गोचर- राशि अनुसार प्रभाव और उपाय

मेष राशि 

शुक्र ग्रह मेष राशि के जातकों के लिए दूसरे और सातवें भाव के स्वामी हैं और जब शुक्र गोचर हो रहा है तो…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातकों के लिए शुक्र गोचर सदैव महत्वपूर्ण होता है क्योंकि यह आपकी राशि के स्वामी …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र ग्रह अनुकूल ग्रह हैं क्योंकि यह आपके राशि स्वामी बुध…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कर्क राशि 

कर्क राशि के जातकों के लिए शुक्र चौथे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और शुक्र गोचर आपकी राशि से…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

सिंह राशि 

शुक्र का मीन राशि में गोचर सिंह राशि के जातकों के अष्टम भाव में होने वाला है। शुक्र ग्रह आपके लिए …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों के लिए शुक्र दूसरे और नौवें भाव के स्वामी हैं और शुक्र का यह गोचर कन्या राशि से …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

तुला राशि 

तुला राशि के जातकों के लिएशुक्र का मीन राशि में गोचर बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

वृश्चिक राशि 

शुक्र ग्रह वृश्चिक राशि के लिए सातवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं और शुक्र का मीन राशि में गोचर आपकी…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

धनु राशि 

धनु राशि के जातकों के लिए शुक्र उनके छठे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं। अब शुक्र का …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मकर राशि 

मकर राशि के जातकों के लिए शुक्र ग्रह बहुत ही महत्वपूर्ण ग्रह हैं क्योंकि यह आपके त्रिकोण…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कुंभ राशि 

कुंभ राशि के जातकों के लिए शुक्र चौथे केंद्र भाव और नवें त्रिकोण भाव के स्वामी होने से …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए भीशुक्र का मीन राशि में गोचर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मेष राशि में आ रहे हैं सूर्य, इन राशियों की भरने वाली है तिजोरी

ज्‍योतिषशास्‍त्र में सूर्य ग्रह को नवग्रहों का राजा कहा गया है। सूर्य एक ऐसे ग्रह हैं जो बहुत कम समय के अंतराल में राशि परिवर्तन करते हैं। इस बार अप्रैल के महीने में सूूर्य का एक महत्‍वपूर्ण गोचर होने जा रहा है जिससे देश-दुनिया समेत सभी 12 राशियां प्रभावित होंगी। सूर्य के इस गोचर से कुछ राशियों के लोगों को व्‍यापार में मुनाफा होगा, तो वहीं कुछ राशियों के जातकों के करियर में अड़चनें आने की आशंका है। लोगों की आर्थिक स्थिति भी इस गोचर से प्रभावित होने वाली है।

एस्‍ट्रोसेज के इस विशेष ब्‍लॉग में हम आपको बता रहे हैं कि सूर्य का गोचर किस राशि में और किस तिथि पर होने जा रहा है और इस गोचर से किन राशियों के जातकों को आर्थिक लाभ होने के संकेत हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

कब हो रहा है सूर्य का गोचर

सूर्य का मेष राशि में गोचर 13 अप्रैल 2024 की रात 08 बजकर 51 मिनट पर होगा। इस गोचर से सभी राशियों के लोगों के जीवन में उतार-चढ़ाव आएगा लेकिन कुछ राशियों की आर्थिक स्थिति में सुधार आने की संभावना है। आगे जानिए कि सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने पर लाभान्वित होने वाली राशियां कौन-सी हैं।

इन राशियों को होगा धन लाभ

मेष राशि

मेष राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति के लिए यह समय बहुत ज्‍यादा अनुकूल रहने वाला है। आप अपनी बुद्धिमानी और ज्ञान की मदद से धन से संबंधित कुछ महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने में सक्षम होंगे। ये निर्णय आपके जीवन को संपन्‍न बनाने का काम कर सकते हैं। वहीं इस दौरान आपकी आय के स्रोत भी बढ़ेंगे। आपको अपने व्‍यापार में कोई नई डील मिलने की संभावना है जिससे आपके धन में वृद्धि होगी। नौकरीपेशा जातकों के वेतन में भी बढ़ोतरी होने के संकेत हैं। इस तरह आप अपने खर्चों को पूरा कर पाएंगे और पैसों की बचत करने में भी सक्षम होंगे। इससे आपका आत्‍मविश्‍वास बढ़ेगा और आप खुद को आर्थिक रूप से मज़बूत महसूस करेंगे।

मेष साप्ताहिक राशिफल         

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

कर्क राशि

यदि आपकी कर्क राशि है, तो सूर्य का गोचर आपके लिए शुभ संकेत लेकर आ रहा है। सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने पर आपकी आय में वृद्धि होगी और आप अपने साथ-साथ अपने परिवार की जरूरतों और खर्चों को आसानी से पूरा कर पाएंगे। अगर आपने कहीं निवेश किया हुआ है, तो अब आपको उससे अच्‍छा रिटर्न मिलने वाला है। व्‍यापारियों को भी अपने क्षेत्र में मुनाफा कमाने के अच्‍छे अवसर मिलेंगे। इससे आपकी आर्थिक स्थिति और ज्‍यादा बेहतर होगी और आप प्रसन्‍न महसूस करेंगे। आप अपने बिज़नेस को बढ़ाने के बारे में भी सोच सकते हैं और सूर्य की कृपा से आपको निश्चित ही इस काम में सफलता मिलेगी। आप पैसों की बचत करने में भी सफल होंगे और ये निवेश आपके भविष्‍य को संवारने में बहुत काम आएगा।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

सूर्य देव की कृपा सिंह राशि पर भी रहने वाली है। आप अपनी बुद्धिमानी से इस गोचरकाल में धन लाभ प्राप्‍त कर सकते हैं। इस समय आपकी आमदनी बढ़ेगी और आपके सामने कमाई के नए अवसर खुलेंगे। इसके साथ ही आप इस समय पैसों की बचत करने में भी सक्षम होंगे। आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी जिससे आपके परिवार में खुशियां आएंगी। इस समय अगर आप निवेश करते हैं, तो आपको उससे बहुत अच्‍छा लाभ मिलने के संकेत हैं। कुल मिलाकर, सिंह राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति स्थिर और मज़बूत होगी।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

वृश्चिक राशि

आपकी राशि के लिए सूर्य का गोचर लाभकारी सिद्ध होगा। यदि आपने कहीं निवेश किया हुआ है, तो आपको उससे बहुत अच्‍छा रिटर्न मिलने वाला है। आपकी आय के स्रोत बढ़ेंगे और आप खूब धन कमाएंगे। आप अपने आर्थिक जीवन में अपने लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने में सफल होंगे। इससे आपके आत्‍मविश्‍वास में वृद्धि होगी और आप अत्‍यंत प्रसन्‍न महसूस करेंगे। शेयर मार्केट में काम करने वाले लोगों को भी मुनाफा होने के संकेत हैं। कुल मिलाकर यह समय आपकी आर्थिक स्थिति को मज़बूत और स्थिर बनाने का काम करेगा।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

कुंभ राशि

आपके लिए सूर्य का गोचर शुभ समाचार लेकर आ रहा है। इस समय आप धन के मामले में अत्‍यंत प्रसन्‍न महसूस करेंगे। आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होने की संभावना है। जो लोग लेखन, बोलने या ऑनलाइन व्‍यापार करते हैं, उनके लिए यह गोचर बहुत शुभ रहने वाला है। आपको अपने क्षेत्र में सफलता के साथ-साथ धन लाभ भी होगा। आपको विदेश से भी काम मिल सकता है। इससे आपको अपनी कंपनी और अपनी आर्थिक स्थिति को मज़बूत करने में मदद मिलेगी। कुंभ राशि के लोग अपनी जरूरतों को आसानी से पूरा कर पाएंगे। इससे आपके आत्‍मविश्‍वास और प्रसन्‍नता में वृद्धि होगी।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मिथुन राशि

सूर्य का मेष राशि में गोचर आपके लिए लाभ लेकर आ रहा है। इस समय आपको हर दिशा से मुनाफा होने की उम्‍मीद है। व्‍यापारियों के लिए भी स्थिति अच्‍छी बनी हुई है। आप अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्‍कर देंगे और अपना स्‍वामित्‍व स्‍थापित करेंगे। नौकरीपेशा जातकों के लिए प्रमोशन और वेतन में वृद्धि के योग बन रहे हैं। कुल मिलाकर आप इस समय खुद को आर्थिक रूप से समृद्ध और संपन्‍न बनाने में सक्षम होंगे। मिथुन राशि के लोगों को इस दौरान अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर किसी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!