अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 07 अप्रैल से 13 अप्रैल, 2024

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 07 अप्रैल से 13 अप्रैल, 2024: अप्रैल का यह सप्‍ताह अलग-अलग मूलांक के लोगों के लिए कई बेहतरीन अवसर लेकर आएगा। अगर आप अपने मूलां‍क के आधार पर अपने प्रेम जीवन, करियर, सेहत या आर्थिक स्थिति के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस ब्‍लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें। इस लेख में हमारे अनुभवी अंकज्योतिषी और ज्योतिषाचार्य हरिहरन जी ने मूलांक के आधार पर अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 07 अप्रैल से 13 अप्रैल के लिए सटीक भविष्‍यवाणी प्रदान की है।

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

कैसे जानें अपना रूट नंबर या मूलांक? 

आप अपनी जन्‍म की तारीख को एकल संख्‍या में बदल कर अपनी रूट संख्‍या या मूलांक जान सकते हैं। रूट नंबर 1 से लेकर 9 के बीच होता है। उदाहरण के तौर पर, अगर आपका जन्‍म महीने की 11 तारीख को हुआ है, तो आपका रूट नंबर 1+1, यानी कि 2 होगा। इस तरह अपना रूट नंबर जानकर अपना राशिफल जान सकते हैं।

जानें अपना मूलांक आधारित साप्ताहिक राशिफल (07 अप्रैल से 13 अप्रैल, 2024)

हमारे जीवन पर अंकज्‍योतिष का बहुत प्रभाव पड़ता है क्‍योंकि हमारी जन्‍म तिथि ही अंकों से बनी होती है। आपकी जन्‍म तिथि के आधार पर ही आपका मूलांक या रूट नंबर तय होता है। अपना रूट नंबर जानने के बाद आप अंकज्‍योतिष के अंतर्गत अपने बारे में काफी कुछ जान सकते हैं और अपने भविष्‍यफल की जानकारी भी ले सकते हैं।

1 अंक के स्‍वामी सूर्य हैं और 2 अंक का चंद्रमा, 3 का बृहस्‍पति, 4 का राहु, 5 का बुध, 6 का शुक्र, 7 का केतु, 8 का शनि और 9 अंक के स्‍वामी मंगल ग्रह हैं। इन ग्रहों के गोचर के कारण व्‍यक्‍ति के जीवन में कई बदलाव आते हैं और इनके द्वारा शासित अंकों का भी हमारे जीवन पर अहम प्रभाव पड़ता है। तो चलिए जानते हैं कि मूलांक के अनुसार 07 अप्रैल से 13 अप्रैल तक का समय आपके लिए कैसा रहेगा।

मूलांक 1

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक के जातक दृढ़ निश्‍चयी होते हैं। इन लोगों का ध्‍यान अपने कार्य एवं लक्ष्‍य पर केंद्रित रहता है। ये जातक सिद्धांतों पर चलना पसंद करते हैं। ये सख्‍ती से अपने लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने के लिए काम करते हैं और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ते हैं। मूलांक 1 वाले जातक योग्‍य, प्रशासनिक शक्‍तियों से युक्‍त और श्रेष्‍ठ होते हैं। ये अपना काम समय पर पूरा करते हैं और इनमें अधिक प्रशासनिक कौशल होते हैं। ये जातक अपनी क्षमता के ज़रिए अपने प्रशासनिक कौशल को विकसित करते हैं और इसे बनाए रखने का प्रयास करते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपका अपने जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद हो सकता है। आपकी ओर से रिश्‍ते में आपसी तालमेल की कमी होने के कारण आप दोनों के बीच टकराव की स्थिति पैदा होने के संकेत हैं। अपने रिश्‍ते को बरकरार रखने के लिए आपको धैर्य बनाए रखने की जरूरत होगी। इसकी मदद से आप इस सप्‍ताह अपने पार्टनर के साथ मुश्किल परस्थितियों को पार करने में सफल हो पाएंगे।

शिक्षा: इस सप्‍ताह पढ़ाई के मामले में मूलांक 1 के छात्रों के हाथ से कुछ अच्‍छे अवसर छूट सकते हैं। इस समय विद्यार्थियों के नियंत्रण से सब कुछ बाहर जा सकता है। इस वजह से आप कुछ बड़ा हासिल करने और परीक्षा में उच्‍च अंक प्राप्‍त करने में असफल हो सकते हैं। आपको शिक्षा के क्षेत्र में अधिक पेशेवर होने और पढ़ाई में अपनी योग्‍यता साबित करने की जरूरत है। इसके बाद ही आपके लिए सफल हो पाना संभव होगा।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह नौकरीपेशा जातकों के आत्‍मविश्‍वास में कमी आने के संकेत हैं और इस वजह से आपको महसूस होगा जैसे आपके ऊपर काम का बोझ बहुत ज्‍यादा बढ़ गया है। इस तरह आपको अपने कार्यक्षेत्र से अधिक लाभ न मिल पाने की संभावना है। आप जो भी काम कर रहे हैं, उसमें आपको अधिक आत्‍मविश्‍वास दिखाने की जरूरत है। व्‍यापारियों को इस समय अधिक सावधान रहने की आवश्‍यकता है। हो सकता है कि आपको अपने बिज़नेस पार्टनर से सहयोग न मिल पाए।

सेहत: आपको इस सप्‍ताह सेहत के मामले में थोड़ा सतर्क रहने की आवश्‍यकता है। इम्‍युनिटी कमज़ोर होने के कारण कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आपको परेशान कर सकती है। साथ ही, सनबर्न होने की भी आशंका है। स्वास्थ्य में गिरावट के चलते आप तनाव में आ सकते हैं। हालांकि, आपको इस समय चिंता से बचने की सलाह दी जाती है।

उपाय: रोज़ भगवान सूर्य की पूजा करें और आदित्‍य हृदयम का पाठ करें।

सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2024 फलादेश: राशिफल 2024

मूलांक 2

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है)

मूलांक 2 वाले जातकों को यात्रा करना और घूमना-फिरना बहुत पसंद होता है और ये इसे अपने लक्ष्‍य के रूप में देख सकते हैं। ये बहुत ज्‍यादा सोचते हैं और इसका नकारात्‍मक असर इनकी सेहत पर भी पड़ता है। इससे इनके विकास के मार्ग में रुकावट आ सकती है। इसके अलावा ये जातक एक बार में ही कोई महत्‍वपूर्ण निर्णय नहीं ले पाते हैं और यह इनके प्रगति के मार्ग में बाधा बनता है। कभी-कभी ये जातक आवेग में आकर कुछ कदम उठा लेते हैं जो इन्‍हें आगे बढ़ने से रोक सकते सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस समय आप प्रेम जीवन में सातवें आसमान पर रहेंगे। आपके और आपके पार्टनर के रिश्‍ते में मधुरता आएगी और आप अपने रिश्‍ते में खुशियों को बरकरार रखने में सक्षम होंगे। आप दोनों एक-दूसरे से अच्‍छे से बात करेंगे। आपके लिए अपने जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने जाने के योग भी बन रहे हैं। आप अपने पार्टनर के साथ परिवार के किसी शुभ कार्यक्रम में भी शामिल हो सकते हैं।

शिक्षा: इस सप्‍ताह छात्र पढ़ाई के मामले में अच्‍छे मानक स्‍थापित करेंगे। लॉजिस्टिक्‍स, बिज़नेस स्‍टैटिस्‍टिक्‍स और अर्थशास्‍त्र जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे छात्रों को अच्‍छे परिणाम मिलने की संभावना है। इस समय आपको यह पता होगा कि आपको शिक्षा के क्षेत्र में क्‍या करना है। इस सप्‍ताह प्रतियोगी परीक्षा आपके लिए आसान साबित होगी। आप अपने साथी छात्रों से प्रतिस्‍पर्धा करने और उच्‍च अंक प्राप्‍त करने में भी सक्षम होंगे।

पेशेवर जीवन: इस समय आपको अपने कार्यक्षेत्र में बहुत अच्‍छे अवसर मिलने वाले हैं जिन्‍हें पाकर आप संतुष्‍ट महसूस करेंगे। आप अपने करियर में अपनी काबिलियत को साबित कर पाएंगे और आपके काम को पहचान मिलेगी। आपने अपने काम में जो कड़ी मेहनत की है, उसके लिए आपको पदोन्‍नति मिलने की भी संभावना है। व्‍यापारियों के लिए भी मुनाफे के योग बन रहे हैं और आप अपने व्‍यापारिक क्षेत्र में नए लोगों से संपर्क बनाएंगे। इस समय व्‍यापारियों के लिए आउटसोर्सिंग बिज़नेस फलदायी साबित होगा।

सेहत: इस सप्‍ताह आप आनंदित और प्रसन्‍न महसूस करेंगे और आपकी सेहत भी दुरुस्‍त रहने वाली है। आप प्रोत्‍साहित, दृढ़ निश्‍चयी और उत्‍साहित रहने वाले हैं। इससे आपके अंदर साहस में वृद्धि होगी जिससे आपको मार्गदर्शन प्राप्‍त होगा।

उपाय: आप रोज़ 21 बार ‘ॐ चंद्राय नम:’ मंत्र का जाप करें।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

मूलांक 3

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक के जातक उच्‍च विचारों वाले होते हैं और ये अपने जीवन के प्रति पेशेवर दृष्टिकोण रखते हैं जिससे इन्‍हें आगे बढ़ने में काफी मदद मिलती है। इनकी अलग-अलग भाषाओं को सीखने में रुचि होती है और यह इनका पैशन भी हो सकता है। ये जातक प्रार्थनाओं और अध्‍यात्‍म में रुचि रखते हैं जो इनके जीवन में एक मार्गदर्शक का काम कर सकते हैं।

प्रेम जीवन: आपके लिए यह सप्‍ताह रोमांस से भरपूर रहने वाला है। आपका और आपके पार्टनर का रिश्‍ता मज़बूत होगा। इस सप्‍ताह आपके घर पर किसी शुभ कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने के लिए कुछ मेहमान भी आ सकते हैं। इसकी वजह से आप इस समय बहुत ज्‍यादा व्‍यस्‍त रहने वाले हैं और हो सकता है कि आपको अपने पार्टनर के साथ अधिक समय बिताने का मौका न मिल पाए। आपके लचीले स्‍वभाव के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच अच्‍छी आपसी समझ विकसित होगी।

शिक्षा: इस सप्‍ताह छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में अच्‍छे परिणाम प्राप्‍त होंगे। मैनेजमेंट, बिज़नेस स्टेटिस्टिक्स की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए अच्‍छा समय है। वहीं लॉजिस्टिक्‍स और मैनेजमेंट आदि के विद्यार्थी सफलता के शिखर तक पहुंचने में सक्षम होंगे। पढ़ाई में आगे बढ़ने और प्रगति पाने के लिए आप कोई अनूठा या असाधारण कौशल भी हासिल कर सकते हैं। आपको इस सप्‍ताह पढ़ाई से संबंधित किसी वर्कशॉप में शामिल होने का मौका भी मिल सकता है।

पेशेवर जीवन: इस समय नौकरीपेशा जातक अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे। आपको नए प्रोजेक्‍ट मिलेंगे और आपके काम को भी पहचान मिलेगी। इसके साथ ही आपको इस सप्‍ताह नौकरी के नए अवसर मिलने की भी संभावना है और इन्‍हें पाकर आप काफी संतुष्‍ट महसूस करेंगे। वहीं व्‍यापारियों की झोली में कोई शानदार डील आ सकती है जिससे उन्‍हें मुनाफा होने के आसार हैं। आपके लिए इस सप्‍ताह पदोन्‍नति के योग भी बन रहे हैं।

सेहत: इस सप्‍ताह आप अपने साहस के कारण जोश और उत्‍साह से भरपूर नज़र आएंगे। इस साहस और जोश का सकारात्‍मक असर आपकी सेहत पर भी देखने को मिलेगा। आपकी इम्‍य‍ूनिटी भी मज़बूत रहेगी जिससे आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी दुरुस्‍त रहने वाला है।

उपाय: आप बृहस्‍पतिवार के दिन बृहस्‍पति देव को प्रसन्‍न करने के लिए यज्ञ-हवन करें।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 4

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक ग्राफिक डिज़ाइनिंग में अधिक कुशल होते हैं। इसके अलावा इन लोगों को अपने भाग्‍य का साथ मिलता है। इन्‍हें लंबी दूरी की यात्रा करना पसंद होता है। ये किसी चीज़ को लेकर पैशन रख सकते हैं और इनका पैशन ही इन्‍हें आगे प्रगति के मार्ग पर लेकर जा सकता है।

प्रेम जीवन: आप अपने प्रेम जीवन में आकर्षण और प्रेम को बढ़ाने में सक्षम होंगे। इससे आपका अपने जीवनसाथी के साथ रिश्‍ता मज़बूत होगा और आप अपने पार्टनर को अच्‍छी तरह से समझ पाएंगे। इस समय आपके अपने पार्टनर के साथ अच्‍छे संबंध रहेंगे। अपने रिश्‍ते में सुख-शांति को बनाए रखने के लिए आपने जो अनूठा व्‍यवहार अपनाया है, उससे आपके पार्टनर को प्रसन्‍नता महसूस होगी। इस सप्‍ताह आपको अपने जीवनसाथी के साथ बाहर घूमने जाने का मौका भी मिल सकता है।

शिक्षा: आप प्रोफेशनल स्‍टडीज़ जैसे कि ग्राफिक डिज़ाइनिंग और वेब डेवलपमेंट आदि में विशेषज्ञता हासिल करेंगे। आपके अंदर कोई स्किल्‍स विकसित हो सकते हैं जिससे आप शिक्षा के क्षेत्र में शानदार चीज़ें प्राप्‍त कर पाएंगे। आपको पढ़ाई की वजह से विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है और यह अवसर आपके जीवन में प्रगति लेकर आएगा।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह आप अपने काम में बहुत ज्‍यादा व्‍यस्‍त रहने वाले हैं और हो सकता है कि आप अपना काम तय समय से पहले ही पूरा कर लें। इस समय आप नौकरी के नए अवसर पाकर काफी आनंदित महसूस करेंगे। वहीं व्‍यापारी कोई नया काम शुरू कर सकते हैं और इस तरह आप खुद को एक नए व्‍यवसाय के लिए तैयार करेंगे। इस सप्‍ताह आपको कुछ नए विशेष प्रोजेक्‍ट मिलने की भी संभावना है जिससे आप प्रगति की ओर बढ़ेंगे।

सेहत: इस सप्‍ताह आपको अपनी सेहत को लेकर बहुत ज्‍यादा सावधान रहने की जरूरत है। आप इस समय ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे जिससे आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा रहने वाला है और इससे आपके आकर्षण में भी वृद्धि होगी। कभी-कभी आपको एलर्जी के कारण त्‍वचा संबंधी समस्‍याएं होने का खतरा है। आपको तली-भुनी चीज़ें खाने से बचना चाहिए।

उपाय: रोज़ 22 बार ‘ॐ राहवे नम:’ मंत्र का जाप करें।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

मूलांक 5

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक तार्किक और कुशल होते हैं। ये जातक अपने काम में माहिर होंगे और इसे आगे भी जारी रखेंगे। इन लोगों में मार्केटिंग करने के विशेष गुण होते हैं और अपने इस गुण के कारण ये ब्रांड बनाने और अपने लिए उच्‍च मानक स्‍थापित करने में सक्षम होते हैं। मूलांक 5 वाले जातकों में इस तरह की खूबियां देखी जा सकती हैं।

प्रेम जीवन: इस समय आप अपने पार्टनर के साथ जुड़ाव महसूस करेंगे जिससे आपके मन में उनके लिए प्रेमभरी भावनाएं रहने वाली हैं। आप अपने जीवनसाथी की भावनाओं और विचारों को समझ पाएंगे जिससे आपको अपने रिश्‍ते में विशिष्‍टता बनाए रखने में मार्गदर्शन मिलेगा।

शिक्षा: इस सप्‍ताह विद्यार्थियों ने जो कोर्स चुना है, उसमें वे उच्‍च अंक प्राप्‍त करने में सफल होंगे। आप जिस भी विषय की पढ़ाई करेंगे, आपको उसमें सफलता जरूर मिलेगी। इस समय छात्रों के अंदर कई तरह के कौशल विकसित होंगे और इसकी वजह से आपको अपने लिए एक अलग जगह बनाने में मदद मिलेगी।

पेशेवर जीवन: काम के मामले में यह सप्‍ताह आपके पक्ष में रहने वाला है। आप जिस कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ काम कर रहे हैं, उसके लिए आपको अपने वरिष्‍ठ अधिकारियों से प्रशंसा मिलने की संभावना है। वहीं व्‍यापारी अपने क्षेत्र में अधिक पेशेवर बनेंगे और व्‍यावसायिक मानकों तक पहुंच पाएंगे। इस समय व्‍यापारियों के लिए अच्‍छे मुनाफे के योग बन रहे हैं।

सेहत: इस सप्‍ताह आपकी सेहत बहुत अच्‍छी रहने वाली है। इस समय आप संतुष्‍ट और ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे जिसका सकारात्‍मक असर आपकी सेहत पर भी देखने को मिलेगा। स्‍वस्‍थ रहने के लिए आप योग और ध्‍यान की मदद भी ले सकते हैं।

उपाय: रोज़ 41 बार ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 6

(यदि आपका जन्‍म महीने की किसी भी 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले लोग दूसरों की मदद करने के लिए हमेशा आगे रहते हैं और थोड़े लापरवाह होते हैं।  ये लोग हंसमुख स्‍वभाव के होते हैं। इन्‍हें लंबी यात्रा करना पसंद होता है और इनकी प्रभावशाली मानसिकता होती है। ये लोग अपने मन पर ज्‍यादा समय तक दुख का बोझ लेकर नहीं चल पाते हैं और इन्‍हें शांति से जीना पसंद होता है।

प्रेम जीवन: आपके और आपके जीवनसाथी के बीच आपसी तालमेल में कमी आने के संकेत हैं। इसकी वजह से आपको अपने प्रेम जीवन में मिले-जुले परिणाम प्राप्‍त होंगे। आप अपने पार्टनर के प्रति प्‍यार और स्‍नेह दिखाएंगे लेकिन हो सकता है कि आपको इसके बदले में उनसे प्‍यार न मिल पाए। इससे आपके रिश्‍ते में खटास आ सकती है।

शिक्षा: इस समय छात्र अपनी पढ़ाई में बहुत मेहनत करेंगे लेकिन उन्हें अपने प्रयासों का मनचाहा परिणाम न मिल पाने के संकेत हैं। आपको अपने दोस्‍तों से साथ पढ़़ाई करने में आनंद आएगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह भी महसूस हो सकता है कि पढ़ाई में उच्‍च अंक प्राप्‍त करने के लिए आपकी ओर से कोई कमी छूट रही है।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह नौकरीपेशा जातकों को औसत परिणाम मिलने की संभावना है। अथक प्रयास करने के बावजूद भी आपको अपने कार्यक्षेत्र में ज्‍यादा अच्‍छे परिणाम नहीं मिल पाएंगे। वहीं व्‍यापारियों के लिए भी ऐसी स्थिति बनी हुई है, जिसमें उन्‍हें न तो मुनाफा होने की उम्‍मीद है और न ही उन्‍हें नुकसान का सामना करना पड़ेगा।

सेहत: इस सप्‍ताह आपको खाने से एलर्जी होने की आशंका है। इसके अलावा आपको इस समय कोई बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या परेशान नहीं करेगी। एलर्जी के कारण आपको त्‍वचा पर जलन की शिकायत हो सकती है।

उपाय: रोज़ 33 बार ‘ॐ शुक्राय नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 7

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है)

मूलांक 7 वाले जातक प्रार्थनाओं और ध्‍यान में ज्‍यादा लीन रहते हैं। ये आध्‍यात्मिक विचारधारा वाले होते हैं और अपने जीवन में इसी मार्ग पर चलना पसंद करते हैं। इन्‍हें लगता है कि अध्‍यात्‍म के मार्ग पर चलकर इनके जीवन का स्‍तर बेहतर हो सकता है और इनके विकास को बढ़ावा मिल सकता है। ये जातक अपने अंदर मौजूद स्किल्स की वजह से तेजी से आगे बढ़ सकते हैं।

प्रेम जीवन: पार्टनर के साथ आपसी समझ की कमी की वजह से आप दोनों का रिश्‍ता कमज़ोर हो सकता है। इस समय आपको अधिक गुस्‍सा आने के आसार हैं जिससे आपका अपने जीवनसाथी के साथ रिश्‍ता खराब होने के संकेत हैं। अपने रिश्‍ते में खुशियों को बरकरार रखने के लिए आपको अपनी ओर से अधिक तालमेल बनाने की जरूरत है।

शिक्षा: पढ़ाई के मामले में यह सप्‍ताह आपके लिए औसत रहने वाला है। इस समय छात्रों का पढ़ाई पर से ध्‍यान भटक सकता है और हो सकता है कि विद्यार्थी एकाग्रता के साथ पढ़ाई न कर पाएं। वहीं इस समय आपकी याद रखने की क्षमता के भी कमज़ोर होने के संकेत हैं। इसके अलावा पढ़ाई में अच्‍छा प्रदर्शन करने को लेकर भी आपकी रुचि कम हो सकती है।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों से अपने काम में कुछ गलतियां होने की आशंका है और इससे आपकी सफलता में कमी आने की संभावना है। इससे बचने के लिए आप अपने काम पर ध्‍यान दें और प्रगति करें। व्‍यापार क्षेत्र में आपके प्रतिद्वंदी अपनी व्‍यापारिक रणनीति बदल सकते हैं जिसकी वजह से आपको अपने बिज़नेस में नुकसान होने की संभावना है। आपको अपने प्रतिस्‍पर्धियों से मिल रहे दबाव के कारण भी हानि उठानी पड़ सकती है।

सेहत: आपको इस सप्‍ताह आपको अपनी सेहत पर खास ध्‍यान देने की जरूरत है क्‍योंकि इस समय गंभीर पाचन संबंधी समस्‍याएं होने का खतरा है। आपको स्‍वस्‍थ रहने के लिए तली-भुनी और वसा युक्‍त चीज़ें खाने से बचने की सलाह दी जाती है।

उपाय: रोज़ 41 बार ‘ॐ गणेशाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 8

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक के जातक अपने करियर को लेकर बहुत सतर्क रहते हैं। ये अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर करने के लिए पूरा प्रयास करते हैं और इस वजह से उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने में सफल होते हैं। इसके अलावा इन्‍हें अपने जीवन में अधिक यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। चीज़ों या स्थिति को अपने पक्ष में लाने के लिए ये जीतोड़ मेहनत करते हैं। इस सप्‍ताह मूलांक 8 वाले जातकों को अपने वरिष्‍ठ अधिकारियों और सहकर्मियों की ओर से बहुत ज्‍यादा दबाव महसूस हो सकता है। सफलता पाने के लिए आपको धैर्य और दृढ़ता से काम लेने की जरूरत है।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आप अपने जीवनसाथी की उम्‍मीदों को पूरा करने में असफल हो सकते हैं। इसकी वजह से आप दोनों के बीच दूरियां आने के संकेत हैं। आपके और आपके पार्टनर के बीच आपसी तालमेल की कमी के कारण रिश्‍ते में सुख-शांति भंग हो सकती है।

शिक्षा: इस समय विद्यार्थी शिक्षा के मानकों से काफी पीछे रह सकते हैं। इस बात की भी संभावना है कि आपको इस सप्‍ताह अपनी उम्‍मीद के अनुसार परिणाम न मिल पाए या उच्‍च अंक प्राप्‍त करने में आप विफल हो जाएं। इसकी वजह से शिक्षा के क्षेत्र में आपको अपने लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने में समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपसे पढ़ाई में कोई महत्वपूर्ण चीज़ छूट सकती और इस वजह से आप शिक्षा के क्षेत्र में उच्‍च प्रदर्शन करने में असफल हो सकते हैं।

पेशेवर जीवन: इस समय नौकरीपेशा जातकों से अपने काम में कुछ गलतियां हो सकती हैं। अगर आप अपने कार्यक्षेत्र में मानकों पर बने रहना चाहते हैं, तो आपको अपने काम में गलतियां करने से बचने पर ध्‍यान देना होगा। आपको अपने वरिष्‍ठ अधिकारियों से संभलकर बात करने की सलाह दी जाती है क्‍योंकि इस समय वरिष्‍ठ अधिकारियों से संबंध बिगड़ने के संकेत हैं।

सेहत: इस सप्‍ताह ऊर्जा कम होने की वजह से आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी औसत रहने वाला है। इसके कारण आपकी सेहत में भी गिरावट आने की आशंका है। आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य में स्थिरता लाने पर ध्‍यान देना चाहिए।

उपाय: रोज़ 11 बार ‘ऊं हनुमते नम:’ मंत्र का जाप करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 9

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है)

मूलांक 9 वाले जातक प्रतिबद्ध और साहसी स्‍वभाव के होते हैं। ये निडर होते हैं और बड़े से बड़े काम को भी आसानी से करने का प्रयास करते हैं। ये सरकारी और रक्षा क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करते हैं। इस मूलांक वाले लोग बड़े या मुश्किल काम को पेशेवर तरीके से करने के लिए प्रतिबद्ध रहते हैं। इस सप्‍ताह आपको अधिक यात्राएं करनी पड़ सकती हैं लेकिन अच्‍छी बात यह है कि आपको इन यात्राओं से लाभ प्राप्‍त होगा।

प्रेम जीवन: इस समय आपके और आपके पार्टनर के बीच आपसी तालमेल अच्‍छा रहने वाला और आप दोनों एक-दूसरे के साथ दोस्‍त की तरह पेश आएंगे। इस सप्‍ताह आप अपने पार्टनर से प्‍यार तो करेंगे लेकिन इसके बदले में उनसे उतने ही प्‍यार की अपेक्षा भी रखेंगे। इससे आपकी अपने पार्टनर में रुचि बनी रहेगी। आप अपने जीवनसाथी से घुमा-फिराकर बात करने के बजाय सीधी बात करना पसंद करेंगे जिससे आप दोनों का रिश्‍ता मज़बूत होगा।

शिक्षा: शिक्षा के मामले में छात्र अधिक पेशेवर बनेंगे और सफलता के शिखर तक पहुंचने में सक्षम होंगे। पढ़ाई में आपकी रुचि बढ़ने की वजह से ऐसा हो सकता है। इस समय आपको एहसास होगा कि पढ़ाई में रुचि रखने से ही आप अच्‍छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह मूलांक 9 वाले जातक अपने काम में बहुत समर्पित और ईमानदार रहेंगे और सफलता प्राप्‍त करेंगे। आपके ईमानदार रवैये की वजह से आपके वरिष्‍ठ अधिकारी आपसे खुश होकर आपकी तारीफ कर सकते हैं। वहीं व्‍यापारियों को इस समय अधिक मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा। आप अपने प्रतिद्वंदियों के लिए खतरा बनकर उभर सकते हैं।

सेहत: इस समय आप जोश और ऊर्जा से भरपूर नज़र आएंगे और इसका सकारात्‍मक असर आपकी सेहत पर भी देखने को मिलेगा। इसके साथ ही आपके अंदर साहस में भी वृद्धि होगी जिससे आपके स्‍वास्‍थ्‍य को भी लाभ प्राप्‍त होने की उम्‍मीद है। हालांकि, सनबर्न की समस्या परेशान कर सकती है।

उपाय: आप रोज़ 27 बार ‘ॐ मंगलाय नमः’ मंत्र का जाप करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

चैत्र नवरात्रि में बन रहा है गजकेसरी योग, तीन राशियों को मिलेगा धन-धान्‍य, दूर हो जाएंगे सारे कष्‍ट

सभी ग्रह एक समयावधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। शनि एक ऐसे ग्रह हैं जो लंबे समय के बाद एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं। वहीं दूसरी ओर, चंद्रमा एक राशि में सबसे कम समय के लिए रहते हैं। 

चंद्रमा एक राशि में सिर्फ ढाई दिन के लिए ही रहते हैं। जल्‍दी राशि परिवर्तन करने की वजह से चंद्रमा की किसी न किसी ग्रह के साथ युति होती रहती है और इसके साथ ही शुभ-अशुभ योग का निर्माण भी होता रहता है।

चैत्र नवरात्रि 09 अप्रैल, 2024 को शुरू हो रहे हैं और इससे पहले ही 07 अप्रैल को चंद्रमा मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं। यहां पर देवताओं के गुरु बृहस्‍पति पहले से ही मौजूद हैं। इस स्थिति में चंद्रमा और बृहस्‍पति की युति से गजकेसरी योग बन रहा है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

यह योग इसलिए भी खास है क्‍योंकि इस बार इस योग का निर्माण चैत्र नवरात्रि के दौरान हो रहा है। गजकेसरी योग कुछ राशियों के लिए अत्‍यंत भाग्‍यशाली सिद्ध होगा और इन राशियों के लोगों के जीवन में धन की कोई कमी नहीं रहने वाली है। इन्‍हें अपने जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी और इनके जो काम अब तक अटके हुए थे, वे भी पूरे होंगे।

इस ब्‍लॉग में आगे बताया गया है कि चैत्र नवरात्रि में चंद्रमा और बृहस्‍पति की युति से बन रहे गजकेसरी योग से किन तीन राशियों का भाग्‍योदय होने वाला है लेकिन उससे पहले जान लीजिए कि गजकेसरी योग क्‍या है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

क्‍या है गजकेसरी योग

वैदिक ज्‍योतिष में गजकेसरी योग को बहुत शक्‍तिशाली माना गया है और इसे राज योग भी कहा जाता है। जब बृहस्‍पति और चंद्रमा की एक ही राशि में युति हो रही हो या इन दोनों ग्रहों की एक-दूसरे पर सीधी दृष्टि पड़ रही हो, तब गजकेसरी योग का निर्माण होता है।

यह योग केंद्र भाव यानी पहले, चौथे, सातवें और दसवें भाव में बनता है। जिन जातकों की कुंडली में गजकेसरी योग होता है, वे बहुत बुद्धिमान होते हैं और उन्‍हें समाज में खूब मान-सम्‍मान एवं प्रतिष्‍ठा मिलती है। ये लोग अपने करियर में उच्‍च सफलता प्राप्‍त करते हैं और समाज में भी इनकी प्रतिष्‍ठा अच्‍छी रहती है।

बृहस्‍पति ग्रह प्रतिबद्धता, धर्म, संतान और संपन्‍नता के कारक हैं। वहीं चंद्रमा दया, शांति और भावनात्‍मक संतुलन प्रदान करते हैं। इन दोनों ग्रहों की युति से ही गजकेसरी योग का निर्माण होता है। तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि चैत्र नवरत्रि 2024 में बन रहे गजकेसरी योग से किन तीन राशियों के लोगों की किस्‍मत खुलने वाली है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मेष राशि

मेष राशि में ही गजकेसरी योग बनने जा रहा है। अगर आपकी मेष राशि है, तो आपको इस योग से सबसे ज्‍यादा लाभ मिलने की संभावना है। आपका लंबे समय से कोई काम अटका हुआ है, तो अब आपको उसमें सफलता मिलने वाली है। आपकी आर्थिक स्थिति भी पहले से बेहतर होगी जिससे आप अपनी और अपने परिवार की जरूरतों को आसानी से पूरा कर पाएंगे। आपके आर्थिक संकट भी दूर हो जाएंगे। इसके अलावा आपको अपने परिवार के साथ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा। इससे आपके पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी। आपको अपनी संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है।

यह योग आपके करियर के लिए भी उत्‍तम साबित होगा। कार्यक्षेत्र में आपके उच्‍च अधिकारी आपके काम की सराहना करते हुए नज़र आएंगे। आपको अपने हर काम में अपने भाग्‍य का साथ मिलेगा। आपके धन में भी वृद्धि होने के योग बन रहे हैं। आपकी आमदनी के नए स्रोत खुलेंगे और आप अपने खर्चों को तो आसानी से संभाल ही लेंगे, साथ ही पैसों की बचत करने में भी सफल होंगे। व्‍यापारियों को उच्‍च मुनाफा कमाने के अवसर प्राप्‍त होंगे। सिंगल जातकों के लिए विवाह का प्रस्‍ताव आ सकता है। वहीं जो लोग पहले से ही प्रेम संबंध में हैं, उनके लिए भी अच्‍छा समय है। इस दौरान आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी दुरुस्‍त रहने वाला है।

मेष साप्ताहिक राशिफल         

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

सिंह राशि

सिंह राशि के लोगों को भी गजकेसरी योग से लाभ मिलने की संभावना है। आपको इस दौरान अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपने जो परिश्रम किया है, अब उसका फल भोगने का समय आ गया है। आपको अपने कार्यक्षेत्र में अपने उच्‍च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा। वे आपकी प्रशंसा भी कर सकते हैं। इससे आपके आत्‍मविश्‍वास में वृद्धि होगी और आप अपने लक्ष्‍य को प्राप्‍त कर पाएंगे। आपके लिए तीर्थयात्रा पर जाने के योग भी बन रहे हैं। आप अपने दोस्‍तों या परिवार के सदस्‍यों के साथ धार्मिक स्‍थल की यात्रा पर जा सकते हैं।

व्‍यापारियों को कोई बड़ी डील मिलने की संभावना है। इस समय आपके व्‍यक्‍तित्‍व में भी निखार आएगा और लोग आपकी बातों से आसानी से प्रभावित हो जाएंगे। यदि आप उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त करने की सोच रहे हैं, तो इस समय आपका यह सपना भी पूरा होगा। आपको संतान की ओर से कोई अच्‍छी खबर मिल सकती है। इससे आपकी प्रसन्‍नता में वृद्धि होगी। आपको अपने भाई-बहनों का भी सहयोग मिलेगा। उनकी सहायता से आप कोई बड़ा लाभ कमा सकते हैं। इसके अलावा आप कोई ऐसा निर्णय ले सकते हैं जिससे भविष्‍य में चलकर आपको बड़ा लाभ हो। इस समयावधि में आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी उत्‍तम रहने वाला है।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों पर चंद्रमा और बृहस्‍पति की युति से लाभ ही लाभ बरसेंगे। नौकरीपेशा जातकों के जीवन में कोई बड़ा बदलाव आ सकता है। आपका स्‍थानांतरण होने की संभावना है या फिर आपके पद में भी इज़ाफा हो सकता है। यदि आप अपने लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करना चाहते हैं, तो धैर्य के साथ आगे बढ़ते रहें। आपको इस दिशा में सफलता जरूर मिलेगी। इस समय आपको नौकरी के नए और अच्‍छे अवसर मिलने के भी संकेत हैं। यदि कर्क राशि के किसी जातक के पिता की सेहत खराब चल रही है, तो अब उनके स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार आना शुरू होगा।

आप इस बात का ध्‍यान रखें कि आने वाले समय में आपके जीवन की सभी समस्‍याओं का समाधान होने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आने की संभावना है। आप अपने शत्रुओं एवं प्रतिद्वंदियों को परास्‍त करने में सफल होंगे। आपके घर एवं परिवार में सुख-सुविधाओं में इज़ाफा होगा। यदि आपका पैसा लंबे समय से कहीं अटका हुआ है, तो आपको वह मिल सकता है। समाज में आपका मान-सम्‍मान बढ़ेगा और आपकी प्रतिष्‍ठा में भी वृद्धि होगी।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

टैरो साप्‍ताहिक राशिफल (07 से 13 अप्रैल 2024): जानें किसे होगा इस सप्ताह फायदा

टैरो साप्ताहिक राशिफल (07 अप्रैल से 13 अप्रैल  2024): टैरो कार्ड एक प्राचीन विद्या है जिसका उपयोग भविष्य जानने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग प्राचीन काल से ही टैरो कार्ड रीडर और रहस्यवादियों द्वारा अंतर्ज्ञान प्राप्त करने और किसी विषय की गहराई तक पहुंचने के लिए होता रहा है। यदि कोई व्यक्ति बेहद आस्था और विश्वास के साथ मन में उठ रहे सवालों के जवाब ढूंढ़ने के लिए आता है, तो टैरो कार्ड की दुनिया आपको हैरान कर सकती है। बहुत से लोग मानते हैं कि टैरो एक मनोरंजन का साधन है और इसे ज्यादातर मनोरंजन के रूप में देखते हैं। 

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

यहां आप जान सकते हैं कि टैरो साप्ताहिक राशिफल 07 अप्रैल से 13 अप्रैल 2024 आपके लिए अपने साथ क्या कुछ लेकर आया है लेकिन यह जानने से पहले हम टैरो कार्ड के बारे में बात करेंगे। आपको बता दें कि टैरो की उत्पति आज से 1400 वर्ष पहले हुई थी और इसका सबसे पहला वर्णन इटली में मिलता है। शुरुआत में टैरो को ताश के रूप में राजघरानों की पार्टियों में खेला जाता था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया। मध्यकाल में टैरो को जादू-टोना से जोड़कर देखा जाने लगा और इसके परिणामस्वरूप आम लोगों ने भविष्य बताने वाली इस विद्या से दूरी बनाना सही समझा। 

लेकिन टैरो कार्ड का सफर यही थमा नहीं और इसने कुछ दशकों पहले पुनः प्रसिद्धि प्राप्त की जब दुनिया के सामने इसे एक भविष्य बताने वाली विद्या के रूप में पहचान मिली। भारत समेत दुनियाभर में टैरो की गिनती भविष्यवाणी करने वाली महत्वपूर्ण विद्याओं में होती है और अंत में टैरो कार्ड वह सम्मान पाने में सफल हुआ है जिसका वह हक़दार था। तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि अप्रैल का यह सप्ताह यानी कि 07 अप्रैल से 13 अप्रैल 2024 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा?

टैरो साप्ताहिक राशिफल 07 अप्रैल से 13 अप्रैल  2024: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: द मैजिशियन

आर्थिक जीवन: द हाई प्रीस्टेस

करियर: सेवन ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स

मेष राशि के जातक अगर अपने प्रेम संबंध को आगे बढ़ाने या अपने प्रेमी के साथ विवाह के बंधन में बंधने की सोच रहे हैं, तो यह सप्‍ताह आपके लिए उत्‍तम रहेगा। आप इस दिशा में आगे बढ़ सकते हैं। द मैजिशियन कार्ड किसी सपने के सच होने को दर्शाता है और यह समय आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा। इस सप्‍ताह आपको अपने मन की बात या इंट्यूशन पर भरोसा करना चाहिए।

आर्थिक जीवन में आपको द हाई प्रीस्टेस कार्ड मिला है जो कि आपको सही तरीके और उचित स्रोत से धन अर्जित करने की सलाह दे रहा है। आप महत्‍वपूर्ण चीज़ों को प्राथमिकता दें और योजना बनाकर चलें और फिर अपनी जरूरत के अनुसार खर्चा करें। इस समय आपकी आय के स्रोतों में भी इज़ाफा होने के संकेत हैं।

करियर में मेष राशि के जातकों को सेवन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जो कि आपके लिए सकारात्‍मक संकेत दे रहा है। आपका करियर इस समय सही दिशा में जा रहा है। करियर में सब कुछ वैसा ही चल रहा है, जैसा उसे होना चाहिए। हालांकि, आप जहां पहुंचना चाहते हैं या जिस लक्ष्‍य को प्राप्‍त करना चाहते हैं, उसे मिलने में अभी थोड़ा समय लग सकता है इसलिए आपको इस दौरान धैर्य से काम लेना होगा।

फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड कहता है कि कोई भी काम शुरू करने से पहले आपको थोड़ा आराम कर लेना चाहिए। इस सप्‍ताह आप बहुत ज्‍यादा व्‍यस्‍त रहने वाले हैं। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि खुद को फिट रखने व तरोताजा बनाए रखने के लिए आराम जरूर करें ताकि आप आने वाली हर चुनौतियों का सामना करने में बेहतर तरीके से सक्षम हो सके।

शुभ अंक: 9

वृषभ राशि

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: फाइव ऑफ पेंटाकल्‍स (रिवर्स)

करियर: पेज ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ वैंड्स

प्रेम जीवन में वृषभ राशि के जातकों को थ्री ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है। यह कार्ड दर्शाता है कि इस सप्‍ताह आपको ऐसा महसूस हो सकता है जैसे आपको कुछ समय अकेले बिताना चाहिए ताकि आप इस बात को समझ सकें कि आप अपने रिश्‍ते से क्‍या चाहते हैं और आपका रिश्‍ता किस दिशा में जा रहा है। अगर आप सिंगल हैं, तो आपको अपने अंदर कुछ सुधार करने पर ध्‍यान देना चाहिए। इसके साथ ही आप किसी नए रिश्‍ते की शुरुआत करने से पहले खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करें।

फाइव ऑफ पेंटाकल्‍स (रिवर्स) कार्ड बताता है कि अब आप आर्थिक संकट से बाहर आने में सफल हो पाएंगे। आपको अपना कर्ज चुकाने के लिए लोन आदि के रूप में वित्‍तीय सहायता मिल सकती है। यदि आप किसी व्‍यक्‍ति या किसी स्रोत से धन लाभ या भौतिक संपत्ति मिलने की उम्‍मीद कर रहे हैं, तो इस समय आपकी यह आशा जरूर पूरी होगी।

पेज ऑफ कप्‍स कार्ड कहता है कि इस सप्‍ताह आपको अपने करियर में शानदार अवसर मिलने वाले हैं। करियर में आगे बढ़ने और प्रगति करने के लिए यह बेहतरीन समय है। इसके अलावा अगर आप करियर में किसी तरह का कोई बदलाव करना चाहते हैं, तो अब आपको उसमें भी सफलता मिलने के योग हैं। आपने कहीं नौकरी के लिए आवेदन किया है, तो आपको इसमें सफलता मिल सकती है। इसके साथ ही आपके लिए पदोन्‍नति के योग भी बन रहे हैं। इससे आपके पेशेवर जीवन में खुशियां आएंगी और आप संतुष्‍ट महसूस करेंगे।

सेहत के मामले में फाइव ऑफ वैंड्स कार्ड कहता है कि इस सप्‍ताह आपको बहुत ज्‍यादा तनाव से जूझना पड़ सकता है और इसके कारण आपकी सेहत में भी गिरावट आने की आशंका है। अत: आपको इस समय अपनी सेहत को लेकर सावधान रहने की सलाह दी जाती है।

शुभ अंक: 15

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा 

मिथुन राशि

प्रेम जीवन:  द वर्ल्‍ड

आर्थिक जीवन: द फूल

करियर: द डेविल

स्वास्थ्य: पेज ऑफ वैंड्स

प्रेम जीवन में मिथुन राशि के लोगों को द वर्ल्‍ड कार्ड मिला है जिसका मतलब है कि आप अपने प्रेम संबंध में काफी खुश महसूस करेंगे और आपको अपने पार्टनर के साथ कुछ यादगार पल बिताने का मौका मिलेगा। इस समय आपका जीवनसाथी आपकी भावनाओं को लेकर बहुत ज्‍यादा संवेदनशील रहने वाले हैं और वे आपको खुश रखने का हर संभव प्रयास करेंगे। यह सप्‍ताह आपके लिए बहुत अच्‍छा रहने वाला है।

द फूल कार्ड कहता है कि आपने आर्थिक जीवन में अपने लक्ष्‍यों को प्राप्‍त कर लिया है और अब आप अपनी आर्थिक सफलता या भौतिक सुख का आनंद ले रहे हैं। हालांकि, अगर आप पैसों की बचत नहीं करते हैं और लापरवाही से खर्चा कर रहे हैं, तो आपको बाद में पछताना पड़ सकता है। 

करियर में द डेविल कार्ड अच्‍छे संकेत नहीं दे रहा है। द डेविल कार्ड बताता है कि इस सप्‍ताह आपका असभ्‍य और मतलबी स्‍वभाव आपके व्‍यवहार पर भारी पड़ सकता है और आपका नाम खराब हो सकता है। इस बात की भी संभावना है कि आपको कोई रिश्‍वत लेने के लिए उकसा सकता है और आगे चलकर इससे आपको हानि होने की आशंका है। 

स्‍वास्‍थ्‍य में पेज ऑफ वैंड्स कार्ड सकारात्‍मक संकेत दे रहा है। इस सप्‍ताह आपका स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा रहने वाला है और स्‍वस्‍थ रहने के लिए आपको ज्‍यादा प्रयास करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस समय आप उत्‍तम स्‍वास्‍थ्‍य का आनंद ले पाएंगे। 

शुभ अंक: 5

कर्क राशि

प्रेम जीवन: टू ऑफ कप्‍स

आर्थिक जीवन: सेवन ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: द हीरोफैंट

स्वास्थ्य: ऐस ऑफ स्‍वॉर्ड्स

इस सप्‍ताह कर्क राशि के लोगों को टू ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है। इस सप्‍ताह आपको अपने जीवनसाथी के साथ कुछ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही आप अपने पार्टनर के साथ जीवनभर के लिए कुछ यादें भी बना सकते हैं। आपके और आपके पार्टनर के बीच रिश्‍ते में सुधार आएगा और आप दोनों एक-दूसरे के पहले से ज्‍यादा नज़दीक आ जाएंगे।

सेवन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड कहता है कि इस सप्‍ताह आपको अपने निवेश से अच्‍छा रिटर्न मिलने की उम्‍मीद है। अगर आप लंबे समय से अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार आने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो अब आपको इसमें महत्‍वूपर्ण बदलाव देखने को मिलेगा है और आप पैसों की बचत भी कर पाएंगे। धन के मामले में आपका आत्‍मविश्‍वास बढ़ेगा।

करियर में द हीरोफैंड कार्ड आपके लिए ग्रुप या टीम के साथ मिलकर काम करने पर सफलता की ओर इशारा कर रहा है। आप प्रोजेक्‍ट को अकेले संभाल पाने में असफल हो सकते हैं या इस बात की भी संभावना है कि आप अकेले अपने काम में अच्‍छा प्रदर्शन न कर पाएं। हालांकि, ग्रुप में काम करने पर आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी। इस समय सफलता पाने के लिए आपको शांत रहना चाहिए और टीम के साथ मिलकर काम करने पर ध्‍यान देना चाहिए।

सेहत में आपको ऐस ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जो बताता है कि अब आपकी सेहत में सुधार आने वाला है। यदि आप किसी बीमारी या चोट से ग्रस्‍त थे, तो अब उसके भी ठीक होने की प्रबल संभावना है। स्‍वास्‍थ्‍य को बेहतर करने के लिए आपको अपनी दिनचर्या को ठीक करने की आवश्‍यकता है।

शुभ अंक: 2

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: द चैरियट

आर्थिक जीवन: द सन

करियर: ऐस ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: टू ऑफ पेंटाकल्‍स

सिंह राशि के जातकों को द चैरियट कार्ड मिला है जिसके अनुसार अब आपके प्रेम जीवन में कुछ हलचल देखने को मिल सकती है। अब तक आप अपने प्रेम जीवन में जिस निष्‍क्रियता को महसूस कर रहे थे, अब वह दूर होगी। इस समय आपकी लव लाइफ को गति और सही दिशा मिलेगी।

द सन कार्ड कहता है कि इस सप्‍ताह आप आर्थिक जीवन में सफलता के शिखर तक पहुंच पाएंगे और सर्वश्रेष्‍ठ जीवन जिएंगे। इसके साथ ही आपके वेतन में अत्‍यधिक वृद्धि होने के योग भी बन रहे हैं। वहीं, अगर आप व्‍यापार करते हैं, तो इस समय आपको बड़ा मुनाफा होने की संभावना है।

करियर में आपको ऐस ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो आपकी जिंदगी में किसी नई चीज़ की शुरुआत की ओर इशारा कर रहा है। आपके पेशेवर जीवन में कोई नया अध्‍याय शुरू हो सकता है। सफलता के मामले में आपका करियर सही दिशा में जा रहा है। करियर में सफल होने की बात करें, तो यह आपके लिए बस एक शुरुआत है। व्‍यापारियों और नौकरीपेशा जातकों को अपने हर कार्य में सफलता जरूर मिलेगी।

टू ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड के अनुसार इस समय आपको अपने करियर और निजी जीवन के बीच संतुलन बनाने में दिक्‍कत आ सकती है इसलिए आपको अपने जीवन के इन दो महत्‍वपूर्ण पहलुओं के बीच संतुलन बनाने की सलाह दी जाती है। यह आपके मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बहुत आवश्‍यक है।

शुभ अंक: 10

कन्‍या राशि

प्रेम जीवन: क्‍वीन ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: टेन ऑफ वैंड्स (रिवर्स्‍ड)

करियर: थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ स्‍वॉर्ड्स

प्रेम जीवन में कन्‍या राशि के जातकों को क्‍वीन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है। इस कार्ड के अनुसार इस समय आपका पार्टनर आपका बहुत ज्‍यादा ख्‍याल रखने वाला है। वे आपके प्रति अधिक संवेदनशील रहेंगे और आपको उनका भावुक रूप भी देखने को मिल सकता है। इससे आपके और आपके पार्टनर के बीच नज़दीकियां बढ़ने के संकेत हैं। सिंगल जातकों के लिए नए प्रेम संबंध के योग बन रहे हैं।

टेन ऑफ वैंड्स (रिवर्स्‍ड) कार्ड के अनुसार अब आप आर्थिक संकट से बाहर निकलने और अपने कर्ज को चुकाने में सफल होंगे। आपको महसूस होगा जैसे कि आपके कंधों का सारा बोझ उतर गया है और अब आप चैन की सांस ले पाएंगे। सभी के पैसों का भुगतान करने के बाद अब आप पैसों की बचत करने और अपने लिए पैसा कमाने पर ध्‍यान देंगे।

थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड का कहना है कि इस सप्‍ताह आप अपने करियर में नई उपलब्धियां ह‍ासिल करेंगे। इसके साथ ही आपको करियर के क्षेत्र में उन्‍नति और प्रगति करने के अनेक अवसर भी प्राप्‍त होंगे। इस समय सफलता आपके कदम चूमेगी। यदि आप नया व्‍यापार शुरू करने की सोच रहे हैं या व्‍यापारी किसी नए बिज़नेस की शुरुआत करना चाहते हैं, तो उसके लिए यह समय उत्‍तम रहने वाला है।

स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में आपको थ्री ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जो कि सेहत में गिरावट आने का संकेत दे रहा है। इस सप्‍ताह आपको स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं घेर सकती हैं। स्‍वस्‍थ रहने के लिए आपको अधिक सावधानी बरतने की आवश्‍यकता है।

शुभ अंक: 32

यह भी पढ़ें: अपना आज का शुभ रंग जानें

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निऐस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

प्रेम जीवन: फाइव ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: नाइन ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: किंग ऑफ वैंड्स

प्रेम जीवन में तुला राशि के लोगों को फाइव ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जो कि आपके लिए मुश्किलों के संकेत दे रहा है। यह सप्‍ताह आपके लिए बहुत कठिन रहने वाला है। आपको ऐसा महसूस हो सकता है जैसे आपके पार्टनर ने या तो आपको छोड़ दिया है या आप पर ध्‍यान नहीं दे रहा है। इससे आपको यह संकेत मिल सकता है कि आपका रिश्‍ता या तो टूटने की कगार पर है या फिर पहले से ही खत्‍म हो चुका है। आपके प्रेम जीवन में इस समय बहुत ज्‍यादा नकारात्‍मकता बनी हुई है।

सिक्स ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड क‍हता है कि इस सप्‍ताह आपको धन के मामले में सहायता मिल सकती है। अपनी आर्थिक स्थिति को संभालने के लिए आपको जिस भी तरह की मदद चाहिए, आपको वो जरूर प्राप्‍त होगी। आपको अपने काम के लिए लोन आदि भी मिल सकता है।

नाइन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड आपके करियर के लिए सकारात्‍मक संकेत दे रहा है। आप जो काम कर रहे हैं, उसमें आप आनंदित महसूस करेंगे। इस समय आपके करियर में जो कुछ भी चल रहा है, वह आपके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है और अपने सपने को साकार होते देख आप काफी प्रसन्‍न महसूस करेंगे।

सेहत में किंग ऑफ वैंड्स कार्ड सकारात्‍मकता की ओर इशारा कर रहा है। इस सप्‍ताह आप शारीरिक रूप से मज़बूत रहेंगे और आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी उत्‍तम रहने वाला है।

शुभ अंक: 6

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: टेन ऑफ कप्‍स

आर्थिक जीवन: फोर ऑफ वैंड्स

करियर: क्‍वीन ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: नाइन ऑफ पेंटाकल्‍स

इस हफ्ते वृश्चिक राशि के जातकों को टेन ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जो कि बहुत उत्‍तम कार्ड है। आपको अपने परिवार के साथ अच्‍छा समय बिताने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही आपको अपने परिवार के सदस्‍यों के साथ अपने रिश्‍तों को मज़बूत करने और कुछ अच्‍छी यादें बनाने का मौका भी प्राप्‍त होगा। यह समय आपके लिए अनुकूल साबित होगा और आप शांति से रहेंगे।

आर्थिक जीवन में फोर ऑफ वैंड्स कार्ड का कहना है कि इस समय आप पर्याप्‍त धन कमाने में सक्षम होंगे और पैसों को लेकर अपनी जिम्‍मेदारियों को आसानी से पूरा कर पाएंगे। आप अपनी आर्थिक स्थिति को संभालने में सफल होंगे। आपके आर्थिक जीवन में शांति और संतुलन बना रहेगा। पैसों के मामले में आपके लिए यह सप्‍ताह बहुत आसान रहने वाला है। इस सप्‍ताह आप खूब जश्‍न मनाएंगे।

करियर में आपको क्‍वीन ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है। इस कार्ड के अनुसार आप करियर में किसी रचनात्‍मक क्षेत्र में काम कर सकते हैं या फिर आप पहले से ही इस क्षेत्र में काम कर रहे होंगे। आप इस समय कलाकृतियों या अन्‍य रचनात्‍मक उत्‍पादों से जुड़ा व्‍यवसाय कर सकते हैं। इस सप्‍ताह आपको अपने बिज़नेस में मुनाफा होगा।

सेहत के मामले में नाइन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड सकारात्‍मक संकेत दे रहा है। आपको इस सप्‍ताह कोई बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं परेशान नहीं करेगी और आपका स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा रहने वाला है। अगर आप अस्‍वस्‍थ महसूस कर रहे हैं, तो जल्‍द ही आपकी सेहत में सुधार आ जाएगा।

शुभ अंक: 18

धनु राशि 

प्रेम जीवन: द हर्मिट

आर्थिक जीवन: द लवर्स

करियर:  सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स

प्रेम जीवन में धनु राशि के लोगों को द हर्मिट कार्ड मिला है जिसके अनुसार आप अब तक अपने पुराने रिश्‍ते, पुरानी गलतियों और टूटे हुए दिल की तकलीफ में उलझे हुए हैं। इस वजह से आप अपने जीवन में सकारात्‍मक चीज़ों को नहीं देख पा रहे हैं। आपको अपने वर्तमान पर ध्‍यान देना चाहिए। आप अपने लिए थोड़ा समय निकालें और देखें कि आप क्‍या चाहते हैं। इसके अनुसार ही आप अपने अगले कदम के लिए खुद को तैयार करें।

आर्थिक जीवन में आपको द लवर्स कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आपको इस सप्‍ताह कोई महत्‍वपूर्ण वित्‍तीय निर्णय लेना पड़ सकता है। इसके साथ ही आपको धन से संबंधित मामलों को गंभीरता से लेना चाहिए एवं पैसों लेन-देन में लापरवाही न करें। आपको अपने खर्चों को समझदारी से निपटाने की सलाह दी जाती है।

सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड कहता है कि इस सप्‍ताह आप अपने पेशेवर जीवन में अधिक सहज और व्‍यवस्थित महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपसे उम्र में कोई बड़ा व्‍यक्‍ति आपका मार्गदर्शन कर सकता है और इनकी मदद से आपको लगेगा जैसे आप सब कुछ संभाल सकते हैं। मुश्किलों और संघर्ष का समय अब बीत चुका है। अब आपका अपने पेशेवर जीवन पर पहले से ज्‍यादा कंट्रोल रहेगा।

फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड कहता है कि इस सप्‍ताह आपकी सेहत बहुत अच्‍छी रहने वाली है। आप स्‍वस्‍थ महसूस करेंगे। खुद को तरोताज़ा करने के लिए आप कहीं घूमने भी जा सकते हैं।

शुभ अंक: 12

मकर राशि       

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: ऐस ऑफ कप्‍स

करियर: नाइन ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ स्‍वॉर्ड्स

मकर राशि के जातकों को प्रेम जीवन में थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जिसके अनुसार आप और आपका जीवनसाथी एक दूसरे का साथ देते और एक दूसरे पर भरोसा करते हुए नज़र आएंगे। आप दोनों एक-दूसरे से सीखेंगे और ऐसा माहौल बनाने की कोशिश करेंगे, जहां आप दोनों ही अपने व्‍यक्‍तिगत विकास पर ध्‍यान दे सकें। यह सप्‍ताह आपके लिए बहुत अच्‍छा रहने वाला है।

ऐस ऑफ कप्‍स कार्ड आपके लिए सफलता और जीत का संकेत दे रहा है। इस समय नौकरीपेशा जातकों के वेतन में वृद्धि होने के संकेत हैं। इसके अलावा आपको अपने किसी निवेश से उम्‍मीद से ज्‍यादा मुनाफा होने के भी आसार हैं। वहीं व्‍यापारियों के लिए भी उच्‍च मुनाफे के योग बन रहे हैं।

नाइन ऑफ कप्‍स कार्ड कहता है कि इस समय आपकी सारी इच्‍छाएं पूरी होंगी और आप संतुष्‍ट महसूस करेंगे। यदि आप पदोन्‍न‍ति का इंतज़ार कर रहे हैं या अपना नया बिज़नेस शुरू करने की सोच रहे हैं, तो यह समय आपके लिए उत्‍तम साबित होगा अर्थात् आपको इसमें सफलता जरूर मिलेगी। इस सप्‍ताह आपकी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी।

सेहत के मामले में आपको थ्री ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है। यह कार्ड कहता है कि इस सप्‍ताह मन में दबी किसी भावना की वजह से आपको किसी तरह का कोई शारीरिक दर्द या स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या हो सकती है।

शुभ अंक: 17

कुंभ राशि

प्रेम जीवन: टेन ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: व्‍हील ऑफ फॉर्च्‍यून

करियर: द एंप्रेस

स्वास्थ्य: टू ऑफ वैंड्स

कुंभ राशि के लोगों को प्रेम जीवन में टेन ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जो कि आपके लिए मधुर संबंध का संकेत दे रहा है। इस समय आप अपने पार्टनर के साथ प्रेम का अनुभव करेंगे। इस सप्‍ताह आप दोनों एक-दूसरे के नज़दीक आएंगे और एक-दूसरे के साथ कुछ अच्‍छा समय बिताएंगे। आपको अपने परिवार के साथ भी अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा।

व्‍हील ऑफ फॉर्च्‍यून कार्ड आपकी आर्थिक स्थिति के लिए शुभ संकेत दे रहा है। इस समय आपके जीवन में सकारात्‍मक बदलाव और खुशियों के आने की संभावना है। इसके अलावा आप आर्थिक रूप से संतुलित और सुरक्षित महसूस करेंगे जिससे आपके तनाव में कमी आएगी।

करियर में द एंप्रेस कार्ड कहता है कि इस सप्‍ताह आपको अपने कार्यक्षेत्र में अपार सफलता मिलेगी। आप अपने जीवन के हर पहलू में उन्‍नति करेंगे और आपको अपने करियर में भी प्रगति देखने को मिलेगी। सफलता के मामले में यह सप्‍ताह आपके लिए शानदार रहने वाला है।

सेहत के मामले में टू ऑफ वैंड्स कार्ड का कहना है कि इस सप्‍ताह आपकी सेहत बहुत अच्‍छी रहने वाली है। आप शारीरिक रूप से स्‍वस्‍थ महसूस करेंगे। आप इस समय अपने उत्‍तम स्‍वास्‍थ्‍य का आनंद लेंगे और यात्रा में व्‍यस्‍त रहेंगे।

शुभ अंक: 8

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मीन राशि

प्रेम जीवन: डेथ

आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: फोर ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ स्‍वॉर्ड्स

मीन राशि के लोगों को डेथ कार्ड मिला है जाे आपके और आपके पार्टनर के बीच मतभेद की ओर इशारा कर रहा है। आप दोनों का रिश्‍ता टूट तक सकता है। मीन राशि के सिंगल जातकों का अतीत में बहुत बुरा अनुभव रहा है और इस वजह से वो अब किसी नए रिश्‍ते में पड़ना नहीं चाहते हैं। अभी आप अपने पुराने दर्द से पूरी तरह से उभर नहीं पाए हैं।

थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड कहता है कि आपने अपने से बड़ों से पैसों को प्रबंधित करने और बचत करने के तरीके सीख लिए हैं और अब आप उन्‍हें स्‍पष्‍टता एवं तर्क के साथ अमल में लाने वाले हैं। आप खुद को आर्थिक रूप से आत्‍मनिर्भर और स्थिर बनाने का प्रयास करेंगे।

फोर ऑफ कप्‍स कार्ड कहता है कि आप इस समय करियर में अपनी स्थिति को लेकर सहज महसूस नहीं कर पा रहे हैं। अब आप अपने पेशेवर जीवन में किसी भी तरह का बदलाव करने को तैयार नहीं है। इस दिशा में आपने प्रयास करना छोड़ दिया है और आपके अवसाद में भी जाने का खतरा बना हुआ है। आपको इन सभी चीज़ों से खुद को बाहर निकालना चाहिए और अपने लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने पर ध्‍यान देना चाहिए।

फाइव ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड कहता है कि जीवन में अच्‍छा न कर पाने की वजह से आप तनाव से ग्रस्‍त हो सकते हैं। इस तनाव के कारण आपके मन में पैदा हुए नकारात्‍मक विचार आपकी सेहत खराब करने का काम कर सकते हैं। आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देना चाहिए।

शुभ अंक: 3

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

शनि त्रयोदशी 2024: इस दिन आसान उपायों से दूर होंगे शनि की साढ़ेसाती के अशुभ प्रभाव

योतिषशास्‍त्र में शनि देव को कर्म का कारक माना गया है। शनि देव जातक को उसके कर्मों के आधार पर फल देते हैं और इन्‍हें न्‍याय का देवता भी कहा जाता है जो मेहनत करने वाले लोगों को उनके परिश्रम का फल जरूर देते हैं।

शनि व्‍यक्‍ति को अनुशासन में रहना भी सिखाते हैं। जिस व्‍यक्‍ति पर शनि देव की कृपा होती है, वह व्‍यक्‍ति जिम्‍मेदार बनता है और वह अपने भाग्‍य पर भरोसा करने के बजाय मेहनत करने पर विश्‍वास करता है। शनि देव की कृपा पाने और उन्‍हें प्रसन्‍न करने के लिए शनि त्रयोदशी 2024 की तिथि को भी बहुत शुभ माना जाता है और इस ब्‍लॉग में हम आपको इस विशेष तिथि के बारे में विस्‍तार से बताने जा रहे हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके   

कब है शनि त्रयोदशी 2024

06 अप्रैल, 2024 को शनिवार के दिन शनि त्रयोदशी पड़ रही है। प्रदोष पूजा का मुहूर्त 06 अप्रैल को शाम 06 बजकर 42 मिनट से लेकर रात्रि 08 बजकर 58 मिनट तक है। पूजन का समय दो घंटे 16 मिनट का रहेगा। 06 अप्रैल को सुबह 10 बजकर 21 मिनट से त्रयोदशी तिथि आरंभ होगी और इसका समापन 07 अप्रैल को सुबह 06 बजकर 56 मिनट पर होगा।

ज्‍योतिष की दृष्टि से यह दिन बहुत ही ज्‍यादा शुभ रहने वाला है क्‍योंकि इस दिन दो मंगलकारी योग बन रहे हैं। 06 अप्रैल को 06 बजकर 14 मिनट से लेकर 07 अप्रैल की सुबह 02 बजकर 19 मिनट तक शुक्‍ल योग रहेगा। इसके साथ ही 06 अप्रैल की सुबह 06 बजकर 14 मिनट तक शुभ योग रहेगा और इस योग की शुरुआत 05 अप्रैल को सुबह 09 बजकर 54 मिनट पर होगी।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

वैदिक ज्‍योतिष में शुभ एवं शुक्‍ल योग का महत्‍व

06 अप्रैल को शनि त्रयोदशी के दिन शुभ योग बन रहा है जिसे ज्‍योतिष में अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण माना जाता है। 27 योगों में से शुभ योग 23वें स्‍थान पर आता है। य‍ह पवित्र और मंगलकारी योग है जो आर्थिक लाभ प्रदान करता है। इस योग में शुरू किए गए कार्य जरूर सफल होते हैं।

शुक्‍ल योग में जन्‍म लेने वाले जातक ईमानदार और बुद्धिमान होते हैं। इनकी वेदों का ज्ञान प्राप्‍त करने में रुचि होती है और ये लोग रचनात्‍मक गुण रखते हैं। ये जातक बहुत साहसी होते हैं और इनकी उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त करने में रुचि होती है।

आगे जानिए शनि त्रयोदशी का क्‍या महत्‍व है और इस दिन आप किस तरह से शनि देव का आशीर्वाद प्राप्‍त कर सकते हैं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

शनि त्रयोदशी 2024 का महत्‍व

शनि पूजन के लिए इस दिन को अत्‍यंत शुभ माना जाता है और श्रद्धालुओं को शांति एवं संपन्‍नता का आशीर्वाद मिलता है। इस दिन शनि देव की पूजा करने से व्‍यक्‍ति को जानलेवा दुर्घटनाओं से सुरक्षा प्राप्‍त होती है। यदि किसी व्‍यक्‍ति को अपनी कुंडली में शनि की अशुभ स्थिति के कारण बुरे प्रभाव मिल रहे हैं और जो लोग शनि की साढ़ेसाती, अष्‍टम शनि या शनि की अंर्तदशा से गुज़र रहे हैं, उन्‍हें शनि देव को प्रसन्‍न करने के लिए इस त्रयोदशी पर पूजन अवश्‍य करना चाहिए।

शनि त्रयोदशी पर क्‍या करना चाहिए

  • शनि देव के कुप्रभाव से बचने के लिए इस त्रयोदशी तिथि पर शनि देव का पूजन जरूर करें।
  • श्रद्धालु इस दिन व्रत भी रख सकते हैं।
  • शनि त्रयोदशी पर शनि दोष पूजा या शनि शांति पूजा करवाना भी लाभकारी रहता है।
  • आप इस तिथि पर गरीब लोगों को काले रंग के कपड़े बांटें।
  • कौओं को दाना दें और जरूरतमंद एवं गरीब लोगों को खाना खिलाएं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

शनि त्रयोदशी 2024 के पूजन से क्‍या लाभ मिलता है

इस विशेष तिथि पर शनि देव की पूजा करने से पाप से मुक्‍ति मिलती है और शनि देव से मिल रहे अशुभ प्रभाव भी दूर होते हैं। पिछले जन्‍म के बुरे कर्मों से मुक्‍ति पाने के लिए भी इस दिन शनि देव की पूजा कर सकते हैं। इस दिन पूजन करने वाले जातकों को उत्‍तम स्‍वास्‍थ्‍य और संपन्‍नता की प्राप्ति होती है। शनि देव अपने भक्‍तों को बीमारियों से भी बचाते हैं और उनके शत्रुओं का नाश करते हैं।

शनि त्रयोदशी 2024 के लिए ज्‍योतिषीय उपाय

इस दिन आप कुछ ज्योतिषीय उपायों की सहायता से शनि देव को प्रसन्‍न एवं उनके अशुभ प्रभावों को कम कर सकते हैं।

  • शनि त्रयोदशी के दिन आप शनि देव की मूर्ति का तेल से अभिषेक जरूर करें।
  • शनि को प्रसन्‍न करने के लिए इस तिथि पर थोड़े काले चने लें, 100 ग्राम अदरक के तेल का पैकेट लें, एक किलो कोयला लें, एक काले रंग का रिबन, 8 लोहे की कीलें और कुछ नैवेंद्यम लेकर उसे मंदिर के पुजारी जी को दान में दें। आप इसे बहते हुए जल में भी प्रवाहित कर सकते हैं।
  • इस दिन तेल, चमड़ा, छतरी और नैवेद्यम खरीदने से बचें।
  • गरीब लोगों को नमक के साथ चावल बांटें।
  • शनि त्रयोदशी पर शनि देव के मंत्र का जाप जरूर करें – ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्‍चराय नम:।।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

शनि देव की प्रिय राशियां

राशिचक्र की 12 राशियों में से कुछ राशियां ऐसी हैं जो शनि देव को अतिप्रिय हैं और इस ब्‍लॉग के ज़रिए आप उन भाग्‍यशाली राशियों के बारे में जान सकते हैं। तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि शनि देव को कौन-सी राशियां प्रिय हैं और किन राशियों पर शनि देव की विशेष कृपा रहती है।

तुला राशि

शनि देव को तुला राशि वाले जातक बहुत प्रिय हैं। इस राशि में शनि के शुभ स्थिति में होने पर तुला राशि के लोगों को हमेशा अच्‍छे परिणाम ही प्राप्‍त होते हैं। ये जातक मेहनती, दयालु और ईमानदार होते हैं। शनि देव की कृपा से ये अपने प्रयासों में सफल होते हैं और इनका जीवन सुख-शांति एवं संपन्‍नता से भरा रहता है।

तुला साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि

मकर राशि के स्‍वामी ग्रह शनि देव ही हैं। इस राशि के लोगों को निरंतर शनि देव का आशीर्वाद और कृपा मिलती रहती है। ये महत्‍वाकांक्षी होते हैं और अपने लक्ष्‍यों को पाने के लिए प्रतिबद्ध रहते हैं। इन्‍हें अपने हर कार्य में भाग्‍य का साथ मिलता है और इनके मार्ग में कोई रुकावट या बाधा नहीं आती है। शनि देव मकर राशि के लोगों को दृढ़ निश्‍चयी और मेहनती बनाते हैं।

मकर साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि

कुंभ राशि के स्‍वामी ग्रह भी शनि देव ही हैं। इस राशि के लोग गुणवान, ईमानदार और धैर्यवान होते हैं। इन्‍हें अपने जीवन में आर्थिक कष्‍ट कम ही देखने को मिलते हैं। शनि की कृपा से कुंभ राशि के लोगों को अपने कार्यों में सफलता मिलती है। इन्‍हें समाज में मान-सम्‍मान और प्रतिष्‍ठा प्राप्‍त होती है।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

वर्ष 2024 का पहला सूर्य ग्रहण कब? जानिए तिथि और इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण नियम

सूर्य ग्रहण 2024: एस्ट्रोसेज के इस ब्लॉग में आपको 08 अप्रैल 2024 को लगने वाले सूर्य ग्रहण का विश्व पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में जानकारी प्राप्ति होगी। ज्योतिष में, सूर्य ग्रहण का काफी महत्व बताया गया है। इस ब्लॉग में हम बात करेंगे वर्ष 2024 के पहले सूर्य ग्रहण के बारे में, इससे पड़ने वाले प्रभाव के बारे में और साथ ही, इस सूर्य ग्रहण का विश्व पर क्या कुछ असर देखने को मिलेगा इस बारे में भी चर्चा करेंगे। इस विशेष ब्लॉग के माध्यम से हम आपको इस महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना की जानकारी प्रदान करेंगे। हमारी हमेशा से यही पहल रहती है कि किसी भी महत्वपूर्ण ज्योतिषय घटना की जानकारी समय से पहले हम अपने रीडर्स को दे सकें ताकि आप उनसे अपने जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में पहले ही अवगत रहें।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी    

हिंदू पंचांग के अनुसार, ये ग्रहण भारतीय उपमहाद्वीप में नजर नहीं आएगा। जिसका अर्थ है कि पृथ्वी की छाया चंद्र सतह को एक निश्चित सीमा तक ही छिपाएगी। बता दें कि जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक सीध में आ जाते हैं यानी सूर्य और पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है, तो ऐसी स्थिति को सूर्य ग्रहण कहा जाता है। सूर्य और पृथ्वी के बीच जब चंद्रमा आता है, तो पृथ्वी पर उसकी छाया पड़ती है। इस दौरान वह सूर्य के प्रकाश को पूरी तरह या आंशिक रूप से ढक लेता है। वैदिक ज्योतिष के अंतर्गत सूर्य को आत्मा का कारक माना गया है इसलिए जब कभी भी सूर्य ग्रहण की घटना होती है, तब पृथ्वी पर रहने वाले सभी प्राणियों पर इसका कुछ ना कुछ प्रभाव अवश्य पड़ता है।

आइए इस ब्लॉग के माध्यम से 2024 में लगने वाले पहला सूर्य ग्रहण और उससे संबंधित तिथि और समय के बारे में जानकारी हासिल करते हैं। आप इस ब्लॉग में सूर्य ग्रहण की दृश्यता विश्व में कहां-कहां पर रहेगी, ये पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा या आंशिक सूर्य ग्रहण होगा, सूर्य ग्रहण का सूतक काल कब लगेगा तथा सूर्य ग्रहण का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व क्या होगा। साथ ही, ज्योतिषीय दृष्टिकोण से भी आपको यह जानने को मिलेगा कि सूर्य ग्रहण का क्या प्रभाव हो सकता है आदि के बारे में चर्चा करेंगे। सभी जानकारी के लिए ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

सूर्य ग्रहण 2024: खगोलीय और ज्योतिषीय महत्व

सरल शब्दों में कहे तो सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा, पृथ्वी की परिक्रमा करते समय, सूर्य और पृथ्वी के बीच में आ जाता है, जिससे सूर्य अवरुद्ध हो जाता है और सूर्य की रोशनी हम तक और पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाती है। सूर्य का कितना भाग चंद्रमा द्वारा ढका हुआ है, इसके आधार पर ग्रहण कई प्रकार के होते हैं।

ज्योतिषीय दृष्टि से, जब सूर्य और राहु किसी राशि में एक साथ आते हैं तो ग्रहण योग बनता है। ज्योतिष शास्त्र में इस योग को बहुत अशुभ माना जाता है। इस बार सूर्य ग्रहण चैत्र मास के कृष्ण पक्ष में मीन राशि और रेवती नक्षत्र में घटित होने जा रहा है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

सूर्य ग्रहण 2024: दृश्यता और समय

समय की बात करें तो, साल का पहला सूर्य ग्रहण 08 अप्रैल, 2024 की रात 09 बजकर 12 मिनट से 09 अप्रैल की मध्यरात्रि 02 बजकर 22 मिनट तक लगेगा। यह साल का पहला सूर्य ग्रहण है और हिंदू पंचांग के अनुसार यह चैत्र मास के कृष्ण पक्ष में लगेगा। दृश्यता की बात करें तो यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तिथिदिनांक एवं दिनसूर्य ग्रहण का आरंभ(भारतीय समय के अनुसार)सूर्य ग्रहण की समाप्तिकहां-कहां  दिखाई देगा?
चैत्र मास कृष्ण पक्ष सोमवार, 08 अप्रैल 2024रात 09 बजकर 12 मिनट सेमध्यरात्रि 26:22 तक (9 अप्रैल 2024 की सुबह 02 बजकर 22 मिनट तक)पश्चिमी यूरोप पेसिफिक, अटलांटिक, आर्कटिक मेक्सिको, उत्तरी अमेरिका (अलास्का को छोड़कर), कनाडा, मध्य अमेरिका, दक्षिण अमेरिका के उत्तरी भागों में, इंग्लैंड के उत्तर पश्चिम क्षेत्र में, आयरलैंड (भारत में दृश्यमान नहीं)

नोट: सूर्य ग्रहण 2024 के अनुसार, ध्यान देने वाली बात यह है कि ऊपर दिया गया समय भारतीय समय के अनुसार दिया गया है। यह वर्ष 2024 का पहला सूर्य ग्रहण होगा जो की खग्रास यानी कि पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा लेकिन भारत में दृश्यमान न होने के कारण इसका भारत में कोई भी धार्मिक प्रभाव नहीं होगा और न ही इसका सूतक काल प्रभावी माना जाएगा। ऐसे में, सूतक काल या ग्रहण से जुड़ी किसी भी तरह के धार्मिक नियमों का पालन करना आपके लिए जरूरी नहीं होगा। इस प्रकार सभी लोग अपनी सभी गतिविधियां सुचारू रूप से जारी रख सकते हैं।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

सूर्य ग्रहण पर दुर्लभ संयोग 

चैत्र नवरात्रि से ठीक एक दिन पहले सूर्यग्रहण लगने वाला है। यह सूर्यग्रहण ज्योतिषीय दृष्टि से तो महत्वपूर्ण रहेगा ही साथ ही वैज्ञानिक भी इस सूर्य ग्रहण को खास मान रहे हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि इस ग्रहण पर 54 वर्षों बाद कई दुर्लभ संयोग बनने वाले हैं। जैसे कि, 

  • 54 वर्षों बाद पूर्ण सूर्य ग्रहण का संयोग बन रहा है। बताया जा रहा है कि इससे पहले 1970 में ऐसा पूर्ण सूर्य ग्रहण घटित हुआ था। 
  • इसके अलावा यह सूर्यग्रहण जहां नज़र आएगा वहाँ के लोग ग्रहण के समय सौर मण्डल में मौजूद शुक्र ग्रह और गुरु ग्रह को सीधे देख पाएंगे। यूं तो ये दोनों ही ग्रह पृथ्वी के करीब है लेकिन सामान्य तौर पर इन्हें देखा नहीं जा सकता है। 
  • 8 अप्रैल को लगने वाले ग्रहण के दौरान कुछ समय के लिए सूर्य पूरी तरह से गायब होने वाला है जिसके चलते इस अवधि में पूरी तरह से दिन में ही अंधेरा हो जाएगा।  
  • यह ग्रहण 50 वर्षों का सबसे लंबा सूर्यग्रहण होने वाला है। 
  • इस ग्रहण के दौरान ‘धूमकेतु’ भी नज़र आएंगे। धूमकेतू सूर्य के बेहद पास होने की वजह से सीधे तौर पर देखा जा सकेगा। 

सूर्य ग्रहण का राशियों पर प्रभाव

अब बात करें कि ये सूर्य ग्रहण किन राशियों के लिए शुभ तो किन राशियों के लिए प्रतिकूल रहने वाला है तो, 

  • जहां एक तरफ मेष राशि, वश्चिक राशि, कन्या राशि, कुंभ राशि और धनु राशि वालों के लिए प्रतिकूल रहने वाला है। इन जातकों को व्यापार, नौकरी, धन, परिवार आदि के संबंध में परेशानियाँ उठानी पड़ सकती है। 
  • वहीं दूसरी तरफ वृषभ राशि, मिथुन राशि, कर्क राशि और सिंह राशि के जातकों के लिए ये ग्रहण बेहद ही शुभ साबित होगा। इन राशियों को आर्थिक लाभ होगा, घरवालों के साथ रिश्ते मजबूत और बेहतर बनेंगे, नौकरी और व्यापार में सफलता आदि भी मिलने के योग बनेंगे। 

सूर्य ग्रहण 2024: विश्वव्यापी प्रभाव

सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य और राहु दोनों रेवती नक्षत्र में होंगे इसलिए रेवती नक्षत्र द्वारा शासित जातकों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है और उन्हें इस दौरान ऊर्जा की कमी महसूस हो सकती है। आइए जानते हैं सूर्य ग्रहण का देश-दुनिया पर क्या प्रभाव देखने को मिलेगा।

  • सूर्य आंखों के कारक हैं और ऐसे में, विशेष रूप से मीन राशि के जातकों को ग्रहण के समय आंखों से संबंधित समस्या परेशान कर सकती है क्योंकि रेवती नक्षत्र मीन राशि में पड़ता है।
  • रेवती नक्षत्र पर बुध का शासन है इसलिए त्वचा की एलर्जी या अन्य त्वचा संबंधी समस्याओं या मांसपेशियों से संबंधित समस्याओं से पीड़ित लोगों को और अधिक परेशानी हो सकती है।
  • भारत के कई राज्य और विश्व के कुछ हिस्से भी किसी न किसी प्रकार के पानी से होने वाले  संक्रमण से पीड़ित नज़र आ सकते हैं क्योंकि मीन एक जल तत्व की राशि है।
  • 8 अप्रैल 2024 को होने वाले गोचर पर नजर डालें तो चंद्रमा, सूर्य और राहु तीनों मीन राशि में युति करेंगे। ऐसे में, ग्रहण के समय कुछ लोग तनाव और चिंता की शिकायत से घिरे नज़र आ सकते हैं।
  • यदि इस दौरान प्रमुख नेता और बड़े बिजनेसमैन किसी भी प्रकार के बड़े निर्णय लेते हैं तो वे फैसले उनके लिए अनुकूल साबित न होने की संभावना है। हो सकता है कि आपके द्वारा लिए गए फैसले देश और दुनिया पर विनाशकारी प्रभाव डालें।
  • हमारे देश की सरकार और दुनियाभर की प्रमुख सरकारों को अपने नेताओं की कुंडली के आधार पर छोटी या बड़ी बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि सूर्य को सरकार का कारक माना गया है।
  • सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य सूर्य मीन राशि में रेवती नक्षत्र में होग  और हम सभी जानते हैं कि रेवती नक्षत्र के स्वामी बुध ग्रह हैं और मीन राशि के स्वामी बृहस्पति हैं  इसलिए देश और दुनिया भर में कुछ प्राकृतिक आपदाएं हो सकती हैं।
  • बृहस्पति की राशि में सूर्य और चंद्रमा की उपस्थिति कुछ देशों में युद्ध की गतिविधियों में विराम लगा सकती है और राहत पहुंचा सकती है।
  • ग्रहण के परिणामस्वरूप देश और दुनिया के उत्तरी भाग में कठोर शरद ऋतु का अनुभव हो सकता है और इस तरह मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।
  • इस सूर्य ग्रहण का असर आवश्यक वस्तुओं जैसे किराना और अन्य घरेलू सामानों की कीमतों में पड़ सकता है। महंगे आइटम जैसे सोने के गहने और धातु से बनी अन्य सभी वस्तुएं जैसे पीतल आदि, जिनकी कीमत पहले से ही बहुत अधिक है, में और तेजी आ सकती है।

वर्ष 2024 में होने ग्रहण की विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें: ग्रहण 2024

सूर्य ग्रहण 2024: जानें शेयर मार्केट का हाल

  • चाय और कॉफी उद्योग, सीमेंट हाउसिंग, भारी इंजीनियरिंग, उर्वरक आदि में मंदी देखने को मिल सकती है। हालांकि फार्मा सेक्टर, पब्लिक सेक्टर, बैंक क्षेत्र, वनस्पति तेल उद्योग, डेयरी उत्पाद, शिपिंग कॉर्पोरेशन, रिलायंस, पेट्रोलियम इंड्रस्टी में वृद्धि होने की संभावना है।
  • लौह इंड्रस्टी, स्टील इंडस्ट्री, इंजीनियरिंग, सीमेंट हाउसिंग, चाय और कॉफी इंड्रस्टी सहित अन्य उद्योगों तेज़ी से आगे बढ़ेंगे।
  • सोने की कीमतों में स्थिरता आ सकती है। वहीं भारी धातुएं और खनिजों की कीमतें भी बढ़ सकती हैं।
  • पीतल और तांबा जैसी धातुओं की कीमत में भी स्थिरता देखने को मिल सकता है।
  • हरित ऊर्जा उद्योगों में अच्छा दौर देखने को मिल सकता है।

   सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अप्रैल में उदय हो रहे हैं बुध, इन राशियों का टूट सकता है घर, पति-पत्‍नी के बीच होगी लड़ाई

बुद्धि और वाणी के कारक ग्रह बुध 19 अप्रैल 2024 की सुबह 10 बजकर 23 मिनट पर मीन राशि में उदय होने जा रहे हैं। इस ब्‍लॉग में हम आपको बता रहे हैं कि बुध का मीन राशि में उदित होना किन राशियों के लोगों के प्रेम जीवन में उथल-पुथल लेकर आएगा। लेकिन, इससे पहले हम आपको बुध ग्रह और मीन राशि में इसके उदय होने के बारे में विस्तृत जानकारी देने जा रहे हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

ज्‍योतिष में बुध ग्रह का महत्‍व

ज्‍योतिषशास्‍त्र में बुध को प्रमुख ग्रह बताया गया है जो व्‍यक्‍ति की बुद्धि में वृद्धि करते हैं। यदि कुंडली में बुध मज़बूत हो, तो व्‍यक्‍ति को अपने जीवन में सभी तरह की सुख-सुविधाएं मिलती हैं और उसका स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा रहता है। ये उच्‍च ज्ञान प्राप्‍त करते हैं और अपने ज्ञान की सहायता से सफलता हासिल करते हैं। जिन लोगों की कुंडली में बुध मज़बूत होते हैं, वे बिज़नेस और शेयर मार्केट में अच्‍छा पैसा कमाते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

बुध की उच्‍च राशि कन्‍या और नीच राशि मीन है और इस बार बुध अपनी नीच की राशि मीन में ही उदित होने जा रहे हैं। अशुभ ग्रहों जैसे कि राहु, केतु या मंगल के साथ होने पर बुध व्‍यक्‍ति के जीवन में कई तरह की समस्‍याएं खड़ी कर देते हैं। इनकी बुद्धि में भी कमी देखने को मिलती है और ये आक्रामक हो जाते हैं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

तो चलिए अब जानते हैं कि बुध का मीन राशि में उदय होना किन राशियों के लोगों के प्रेम जीवन पर भारी पड़ने वाला है।

इन राशियों की लव लाइफ में आएंगी मुसीबतें

मेष राशि

आपको अपने रिश्‍ते में मधुरता बनाए रखने में दिक्‍कत आ सकती है। आप रिश्ते में कुछ ऐसे मूल्यों पर अड़े रह सकते हैं जिन्हें आप दोनों के लिए सही नहीं कहा जा सकता है। आप अपने साथी के प्रति ज्‍यादा संवेदनशील हो सकते हैं और इस वजह से आपके रिश्‍ते में कडवाहट आने की आशंका है। आप दोनों को एक-दूसरे के साथ तालमेल बिठाने की जरूरत है वरना आपका रिश्‍ता और ज्‍यादा खराब हो सकता है। अगर आप अपनी ओर से प्रयास नहीं करते हैं, तो आप दोनों के बीच दूरियां बढ़ सकती हैं इसलिए आप इस समय थोड़ा संभलकर रहें।

मेष साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लोगों के जीवन में इस समय कई परेशानियां खड़ी हो सकती हैं। आपके प्रेम जीवन में कुछ अप्रिय घटनाएं होने की आशंका है। अहंकार के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच बहस होने के संकेत हैं। यदि आप अपने रिश्‍ते में स्‍नेह और प्‍यार को बनाए रखना चाहते हैं, तो अपनी ओर से प्रयास करते रहें। आपको अपने जीवनसाथी के साथ तालमेल बिठाकर चलने की जरूरत है। वृषभ राशि के जातकों को अपने रिश्‍ते में थोड़ा संयम रखने की आवश्‍यकता है। आप धैर्य से काम लें और अपने पार्टनर से बोलते समय सावधानी बरतें।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

सिंह राशि

बुध के मीन राशि में उदित होने पर आपके और आपके पार्टनर के बीच समस्‍याएं पैदा हो सकती हैं। आपको अपने रिश्‍ते में प्‍यार को बरकरार रखने में दिक्‍कत आने के संकेत हैं। आप दोनों के बीच दूरियां बढ़ने की आशंका है और आप दोनों ही अपने रिश्‍ते से खुश नहीं रहेंगे। आपके रिश्‍ते में ऐसी समस्‍याएं उत्‍पन्‍न हो सकती हैं जिन्‍हें सुलझा पाना आपके लिए मुश्किल साबित होगा। आपके लिए अपने रिश्‍ते में तालमेल बिठा पाना थोड़ा मुश्किल रहेगा। आप दोनों छोटी-छोटी बात पर झगड़ सकते हैं और आपके मन में एक-दूसरे के लिए कड़वाहट आने का भी डर बना हुआ है।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

सिंह साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि

आपको अपने प्रेम जीवन में थोड़ा संभलकर चलने की सलाह दी जाती है। आपके और आपके पार्टनर के बीच अधिक मतभेद होने की आशंका है। आप दोनों छोटी-छोटी बात पर एक-दूसरे के साथ उलझ सकते हैं। आप दोनों को एक-दूसरे को समझने में भी दिक्‍कत आ सकती है और इस वजह से आप दोनों के बीच आपसी टकराव होना स्‍वाभाविक है। आपको अपने जीवनसाथी के प्रति मित्रता का भाव रखना होगा। इससे आप दोनों को एक-दूसरे को समझने में काफी मदद मिल सकती है। इसके अलावा आप अपने रिश्‍ते में आपसी तालमेल को बढ़ाने पर ध्‍यान दें।

तुला साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

ससुराल वालों और पति के लिए लकी होती हैं, इस मूलांक वाली लड़कियां, मिलता है खूब प्‍यार

जिस प्रकार ज्‍योतिषशास्‍त्र की  मदद से व्‍यक्‍ति के भविष्‍य की जानकारी प्राप्‍त की जा सकती है, ठीक उसी तरह अंक ज्‍योतिष की सहायता से जातक के व्‍यवहार, स्‍वभाव और उसके व्‍यक्‍तित्‍व से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में जाना जा सकता है। अंकज्‍योतिष में 01 से 09 मूलांक होते हैं जो कि व्‍यक्‍ति की जन्‍म तिथि के आधार पर तय किए जाते हैं। उदाहरण के तौर पर, अगर आपका जन्‍म किसी महीने की 27 तारीख को हुआ है, तो आपका मूलांक 2+9 यानी 9 होगा। आपके मूलांक के आधार पर यह जाना जा सकता है कि आप कैसे हैं और आपके अंदर क्‍या विशेषताएं एवं खास बाते हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

इसके अलावा मूलांक से यह भी जाना जा सकता है कि व्‍यक्‍ति का वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा और उसे कैसा जीवनसाथी मिलेगा। आज इस ब्‍लॉग के ज़रिए हम आपको ऐसी जन्‍मतिथि के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस पर जन्‍म लेने वाली लड़कियां अपने पति और ससुराल वालों के लिए भाग्‍यशाली होती हैं।

अंकज्‍योतिष के अनुसार महीने की 05, 14 या 23 तारीख को जन्‍म लेने वाली लड़कियां अपने पति और उनके परिवार के लिए लकी होती हैं। इस तारीख पर जन्‍म लेने वाले लोगों का मूलांक 05 होता है। माना जाता है कि 05 मूलांक वाली लड़कियां अपने ससुराल के लोगों के दिलों पर राज करती हैं और वहां पर इन्‍हें खूब प्‍यार एवं मान-सम्‍मान मिलता है। इसके साथ ही इन्‍हें अपने पति का भी प्रेम और साथ प्राप्‍त होता है। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं 05 मूलांक वाली लड़कियों की कुछ खास बातों के बारे में।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 05 का स्‍वामी ग्रह

इस मूलांक पर बुध ग्रह का स्‍वामित्‍व होता है एवं बुध ग्रह को बुद्धि का प्रतीक माना गया है। ये लोग बहुत बुद्धिमान होते हैं और इनके अंदर साहस की कोई कमी नहीं होती है। इसके साथ ही ये जातक कर्म करने पर विश्‍वास रखते हैं। ये चुनौतियों से डरते नहीं हैं और उनका डटकर सामना करते हैं। इन्‍हें अपने बिज़नेस में जोखिम उठाने से डर नहीं लगता है। इनका व्‍यक्‍तित्‍व ही कुछ ऐसा होता है कि ये दूसरों को बहुत जल्‍दी अपना दोस्‍त बना लेते हैं। अपनी बुद्धिमानी की वजह से इन्‍हें कई भाषाओं का ज्ञान होता है। तो चलिए अब जानते हैं कि मूलांक 05 वाली लड़कियां कैसी होती हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

ससुराल वालों के लिए होती हैं भाग्‍यशाली

अंकशास्‍त्र के अनुसार जिन लड़कियों का मूलांक 05 होता है, वे अपने पति और ससुराल वालों के लिए बहुत भाग्‍यशाली होती हैं। ये शादी के बाद अपने ससुराल वालों के दिल पर राज करती हैं और वहां पर हर एक का दिल जीत लेती हैं। इनका स्‍वभाव ही ऐसा होता है कि हर कोई इनसे खुश रहता है। ये खुले विचारों वाली होती हैं और इन्‍हें अपने ससुराल से ही नहीं बल्कि अपने मायके से भी बहुत प्रेम और स्‍नेह मिलता है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

पति का देती हैं साथ

मूलांक 05 वाली लड़कियां परिवार को खुश रखने एवं पूरे परिवार के साथ रहने में विश्‍वास रखती हैं। ये अपने पति को किसी भी परिस्थिति में अकेला नहीं छोड़ती हैं और उनके कंधे से कंधा मिलाकर चलती हैं। इनका स्‍वभाव चंचल और बातूनी होता है। आप भी इनकी बातों में आकर इन पर आसानी से मोहित हो सकते हैं। इनकी मीठी-मीठी बातों से लोग बहुत जल्‍दी प्रभावित हो जाते हैं।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मुश्किल में भी शांत रहती हैं

इन लड़कियों का स्‍वभाव बच्‍चों की तरह होता है लेकिन ये मुश्किल से मुश्किल से परिस्थिति में भी शांत रहती है। ये अपने पति के व्‍यापार में भी उनकी मदद करती हैं और इतनी बुद्धिमान होती हैं कि व्‍यापार को अच्‍छे से चला पाती हैं। ये व्‍यवहारिक और हर काम को पूरे सलीके के साथ करती हैं।

ये दिन होते हैं शुभ

05 मूलांक वाले लोगों के लिए 05, 14 और 23 तारीख शुभ होती है। अगर आप कोई शुभ या मांगलिक कार्य करना चाहते हैं, तो इन तारीखों पर कर सकते हैं। इस मूलांक के लोगों का शुभ रंग खाकी और सफेद होता है। इसके अलावा इनके लिए रविवार, बृहस्‍पतिवार और शनिवार का दिन शुभ रहता है।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

रिश्‍ते में रहती हैं ईमानदार

मूलांक 5 वाली लड़कियां अपने पार्टनर के साथ ईमानदार रहती हैं और उन्‍हें खुश रखने का हर संभव प्रयास करती हैं। ये कभी भी अपने जीवनसाथी को धोखा नहीं देती हैं। इन्‍हें अपने रिश्‍ते में स्‍पेस और स्‍वतंत्रता चाहिए होती है। इन्‍हें रिश्‍ते में बंधकर रहना पसंद नहीं होता है और ये अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीना चाहती हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

18 साल बाद राहु और बुध आएंगे नज़दीक, इन लोगों को मिलेगा परिवार का प्‍यार और नौकरी में तरक्‍की

ज्‍योतिषशास्‍त्र में राहु को छाया ग्रह की उपाधि दी गई है। राहु के प्रभाव से व्‍यक्‍ति के जीवन में भ्रम की स्थिति उत्‍पन्‍न होती है और जातक भौतिक लाभ एवं सुख प्राप्‍त करना चाहता है। राहु की वजह से ही जातक को लोकप्रियता मिलती है। इससे प्रभावित व्‍यक्‍ति संसार की हर भौतिक वस्‍तु का उपयोग करने की इच्‍छा रखता है। राहु एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में 18 महीने का समय लेते हैं। इस ग्रह की महादशा भी 18 वर्ष की होती है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

वहीं बुध ग्रह की बात करें, तो वैदिक ज्‍योतिष में इस ग्रह को प्रमुख स्‍थान दिया गया है। यह व्‍यक्‍ति के संचार कौशल को दर्शाता है। इसके अलावा बुध को संदेशवाहक के रूप में भी जाना जाता है। हम अपने विचारों को किस तरह से व्‍यक्‍‍त करते हैं या कैसे बात करते हैं, यह सब बुध की स्थिति पर ही निर्भर करता है। बुध को बुद्धि का कारक कहा गया है।। कोई व्‍यक्‍ति कितना बुद्धिमान होता है, यह उसकी कुंडली में बुध की स्थिति पर ही निर्भर करता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

अब 09 अप्रैल 2024 को रात 10 बजकर 06 मिनट पर बुध मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। राहु पहले से ही यहां पर मौजूद हैं। इस तरह मीन राशि में बुध और राहु की युति हो रही है। मीन राशि के स्‍वामी ग्रह बृहस्‍पति हैं और बुध एवं बृहस्‍पति के बीच शत्रु का संबंध है। इन दोनों ग्रहों को एक-दूसरे के विपरीत माना जाता है क्‍योंकि बुध बुद्धि प्रदान करते हैं, तो वहीं बृहस्‍पति सीखने की क्षमता प्रदान करते हैं और जातक के अंदर अहंकार को बढ़ावा देते हैं।

राहु और बुध की युति कुछ राशियों के लोगों के लिए सौभाग्‍यशाली साबित होगी। वैदिक ज्‍योतिष की मानें तो बुध और राहु की युति के दौरान कुछ राशियों के लोगों को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी और उन्‍हें अपने हर काम में सफलता मिलेगी। तो चलिए अब बिना देर किए जानते हैं कि मीन राशि में बुध और राहु की युति से किन राशियों को लाभ होने वाला है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

बुध-राहु की युति से इनकी चमकेगी किस्‍मत

धनु राशि

राहु और बुध की युति के दौरान धनु राशि के लोगों के भाग्‍यशाली दिन शुरू हो जाएंगे। यह युति आपके चौथे भाव में हो रही है। राहु की कृपा से आपको अपने जीवन में हर प्रकार का भौतिक सुख प्राप्‍त होगा। आप अपने जीवन में सभी तरह की सुख-सुविधाओं का भी आनंद ले पाएंगे। यदि आप नौकरी करते हैं, तो आपके लिए भी यह युति लाभकारी सिद्ध होगी। आपको किसी रूप में अपनी मेहनत का फल मिल सकता है। आपको प्रमोशन मिलने के योग भी बन रहे हैं। इसके अलावा इस समय आपके वेतन में भी वृद्धि होने की संभावना है। हो सकता है कि आपको अचानक से पैतृक सं‍पत्ति भी मिल जाए। आपके पारिवारिक संबंधों में भी सुधार आएगा और आप अपने माता-पिता से अधिक प्रेम करेंगे।

धनु साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

कुंभ राशि

राहु और बुध की युति कुंभ राशि के धन भाव में होने जा रही है इसलिए यह संयोग आपके लिए बहुत ही ज्‍यादा शुभ साबित होगा। आपको अचानक कहीं से धन लाभ होने की संभावना है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी और आप संपन्‍न महसूस करेंगे। व्‍यापारियों के लिए भी यह संयोग भाग्‍यशाली रहने वाला है। आपको अपने व्‍यावसायिक क्षेत्र में खूब धन कमाने का मौका मिलेगा। आप नया वाहन या नई प्रॉपर्टी खरीदने के बारे में भी सोच सकते हैं। इस संयोग के कारण आपके आकर्षण में वृद्धि होगी और आपके व्‍यक्‍तित्‍व में भी निखार आने के संकेत हैं। इसकी मदद से आप दूसरों को आसानी से प्रभावित कर पाएंगे। आपने अपने जीवन में प्र‍गति पाने  को लेकर जो योजनाएं बनाई हैं, अब उनके सफल होने का समय आ गया है। कुंभ राशि के लोगों को समाज में भी मान-सम्‍मान मिलेगा।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

कर्क राशि

बुध और राहु की युति से लाभान्वित होने वाली राशियों में कर्क राशि का नाम भी आता है। कर्क राशि से नौवें भाव में यह संयोग बनने जा रहा है। इस यु‍ति के कारण आपको अपने हर काम में अपने भाग्‍य का साथ मिलेगा। आपके अपने परिवार के सदस्‍यों के साथ भी मधुर संबंध बनेंगे। आप अपने माता-पिता की उम्‍मीदों पर भी खरा उतरेंगे। आपको इस समय पारिवारिक सुख का आनंद लेने का मौका मिलेगा। आपको किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का न्‍यौता मिल सकता है। आपके लिए विदेश यात्रा के योग भी बन रहे हैं। इसके अलावा आपको इस दौरान घूमने-फिरने के अधिक अवसर प्राप्‍त होंगे। यदि आप उच्‍च शिक्षा के लिए विदेश जाने की सोच रहे हैं, तो इस समय आपकी यह इच्‍छा भी पूरी होगी।

 कर्क साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

शुभ योग में रखा जाएगा पापमोचनी एकादशी का व्रत, इन उपायों से मिलेगी दोगुना फल

एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको पापमोचनी एकादशी 2024 के बारे में बताएंगे और साथ ही इस बारे में भी चर्चा करेंगे कि इस दिन व्यक्ति को किस प्रकार के उपाय करने चाहिए ताकि आप इन उपायों को अपनाकर सभी पापों से मुक्ति पा सके। तो आइए बिना देरी किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि विस्तार से पापमोचनी एकादशी व्रत के बारे में।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

सनातन धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व बताया गया है। इस विशेष दिन पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की उपासना का विधान है। शास्त्रों में बताया गया है कि इस दिन भगवान विष्णु की उपासना करने से सभी दुख दूर हो जाते हैं। इसी क्रम में चैत्र मास के कृष्णपक्ष में पड़ने वाली तिथि को पापमोचनी एकादशी कहते हैं। इस सभी एकादशियों में इसे सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। पापमोचनी एकादशी का अर्थ है पाप को नष्ट करने वाली एकादशी। इस दिन भगवान विष्णु की पूरी विधि-विधान से पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को करने से व्यक्ति घोर पापों के दोष से मुक्ति पा लेता है। पापमोचनी एकादशी व्रत को करने से भक्त तन और मन से शुद्ध हो जाता है। इस व्रत के दौरान कोई भी गलत कार्य करने से बचना चाहिए, इससे जीवन के सभी दुख दूर हो जाते हैं। 

ख़ास बात यह है कि इस बार पापमोचनी एकादशी के दिन बेहद शुभ योग का निर्माण हो रहा है। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते है पापमोचनी एकादशी व्रत के महत्व और इसके नियम के बारे में।

पापमोचनी एकादशी 2024: तिथि व समय

पापमोचनी एकादशी का व्रत शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024 को रखा जाएगा।

एकादशी तिथि प्रारम्भ : 04 अप्रैल 2024 की शाम 04 बजकर 17 मिनट से

एकादशी तिथि समाप्त : 05 अप्रैल, 2024 की दोपहर 01 बजकर 31 मिनट तक

पापमोचनी एकादशी पारण मुहूर्त : 06 अप्रैल 2024 की सुबह 06 बजकर 05 मिनट से 08 बजकर 36 मिनट तक। 

अवधि : 2 घंटे 31 मिनट

पापमोचनी एकादशी पर शुभ योग

पापमोचनी एकादशी के दिन बेहद शुभ योग साध्य योग का निर्माण हो रहा है। इस योग में विधि-विधान से पूजा करना बहुत अधिक शुभ माना जाता है। यदि आपको किसी से विद्या या कोई विधि सीखनी हो तो यह योग उसके लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। इस योग में कार्य सीखने या करने में खूब मन लगता है और व्यक्ति को खूब सफलता मिलती है। किसी भी प्रकार का महान या कोई अन्य कार्य करना इस योग में शुभ फलदायी होता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

पापमोचनी एकादशी का महत्व

शास्त्रों के अनुसार, मनुष्य जाने-अनजाने में कुछ ऐसे गलत कार्य या पाप कर बैठता है, जिसके कारण उसे इस जीवन में व अगले जीवन में उसका दंड भोगना पड़ता है। ऐसे में, इन समस्त पापों से बचने के लिए पापमोचनी एकादशी का व्रत बहुत अधिक महत्वपूर्ण माना गया है। पुराणों में इस बात का जिक्र करते हुए बताया गया है की एकादशी व्रत रखने से व्यक्ति के सभी कष्ट और दुख दूर हो जाते हैं और व्यक्ति को सहस्त्र गोदान यानी एक हजार गोदान के समान पुण्य की प्राप्ति होती है। जिस तरह भगवान श्री राम पर रावण का वध करने के बाद ब्रह्म हत्या का दोष लग गया था और उन्होंने इस दोष की मुक्ति के लिए कपाल मोचन तीर्थ में स्नान और तप किया था। ठीक उसी प्रकार पापमोचनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करने से व्यक्ति सभी प्रकार के पापों से मुक्ति पा लेता है।

पापमोचनी एकादशी पूजा विधि

पापमोचनी एकादशी के दिन विधि-विधान से पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है। इसकी पूजी विधि इस प्रकार है:

  • पापमोचनी एकादशी के दिन सूर्योदय में उठकर सभी कामों से निवृत्त होकर स्नान आदि कर लें। इसके बाद व्रत का संकल्प लें। फिर पूजा आरंभ करें।
  • फिर भगवान विष्णु को जल, पीला फूल, माला, पीला चंदन, अक्षत आदि चढ़ाएं। 
  • इसके बाद केला सहित अन्य भोग लगाएं और भोग में तुलसी जरूर चढ़ाएं क्योंकि तुलसी भगवान विष्णु को अति प्रिय है। 
  • इसके बाद घी का दीपक और धूप जला लें। फिर मंत्र के साथ एकादशी व्रत कथा पढ़ लें। कथा जरूर पढ़ें क्योंकि कथा के बिना व्रत अधूरा माना जाता है। 
  • व्रत के अगले दिन यानी द्वादशी के दिन पुन: पूजा करने के साथ ब्राह्मणों को दान देने के बाद पारण मुहूर्त पर व्रत तोड़े।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

पापमोचनी एकादशी व्रत नियम

पापों से मुक्ति प्राप्त करने के लिए साधक को पापमोचनी एकादशी के दिन निर्जला व्रत रखना चाहिए। यदि व्यक्ति किसी स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहा है तो वह पापमोचनी एकादशी का व्रत फलाहारी या जलीय रख सकता है। निर्जला उपवास रखने से पहले दशमी तिथि के दिन बिना प्याज-लहसुन वाला भोजन ग्रहण करना चाहिए और एकादशी तिथि के दिन भगवान विष्णु की उपासना विधि-विधान से करनी चाहिए। शास्त्रों में यह भी बताया गया है कि पापमोचनी एकादशी के दिन सोना नहीं चाहिए और पूरी रात जागरण कर भगवान विष्णु की उपासना करनी चाहिए। ऐसा करने से पिछले कई जन्मों के पापों से व्यक्ति को मुक्ति मिलती है।

पापमोचनी एकादशी के दिन इन बातों का रखें ध्यान

  • एकादशी व्रत के दिन अनाज का सेवन नहीं करना चाहिए। 
  • इस दिन फलाहार भोजन ही करना चाहिए जैसे- फल, दूध, सूखे मेवे आदि। 
  • इस दिन तामसिक भोजन और नशा करने वाले पदार्थों से दूर रहना चाहिए।
  • इस दौरान क्रोध, ईर्ष्या और नकारात्मक विचारों से खुद को दूर रखें और सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखें। 
  • इस दिन पूरी रात भजन-कीर्तन और ध्यान का अभ्यास करने से आत्मिक शांति मिलती है। इसके अलावा, असहायों की सहायता करें और दान-पुण्य के कार्य करें।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

पापमोचनी एकादशी की कथा

पौराणिक कथा के अनुसार,  प्राचीन काल में चैत्ररथ नामक एक बहुत सुंदर जंगल था जिसमें च्यवन ऋषि के पुत्र मेधावी ऋषि तपस्या करते थे। इसी वन में देवराज इंद्र गंधर्व कन्याओं, अप्सराओं और देवताओं के साथ विचरण करते थे। मेधावी ऋषि शिव भक्त का तो वहीं अप्सराएं शिवद्रोही कामदेव का अनुसरण करती थीं। एक बार कामदेव ने मेधावी ऋषि की तपस्या भंग करने की योजना बनाई। इसके लिए उन्होंने मंजू घोषा नाम की अप्सरा को उनकी तपस्या भंग करने के लिए भेजा। मंजू ने अपने नृत्य, गान और सौंदर्य से मेधावी मुनि का ध्यान भंग कर दिया। वहीं मुनि मेधावी भी मंजू घोषा पर पूरी तरह मोहित हो गए। इसके बाद दोनों ने एक साथ कई वर्ष गुजार दिए। एक दिन जब मंजू घोषा ने वापस जाने के लिए अनुमति मांगी तो मेधावी ऋषि को अपनी भूल और तपस्या भंग होने का आत्मज्ञान हुआ और उन्होंने उसी वक्त क्रोधित होकर मंजू घोषा को पिशाचिनी होने का श्राप दे दिया। इसके बाद अप्सरा ने ऋषि से अपने द्वारा किए गए गलत कार्य के लिए माफी मांगी और श्राप से मुक्ति का उपाय पूछा। 

मंजू घोषा के बार- बार विनती करने पर मेधावी ऋषि ने उसे पापमोचनी एकादशी का व्रत करने को कहा और इस एकादशी के लाभ के बारे में उसे बताया। कहा कि इस व्रत को करने से तुम्हारे पापों का नाश हो जाएगा और तुम पूरी तरह पाप मुक्त हो जाओगी। मेधावी ऋषि ने कहा कि ये व्रत ही तुम्हारे पूर्व रूप को प्राप्त कराएगा। अप्सरा को मुक्ति का मार्ग बताकर मेधावी ऋषि अपने पिता महर्षि च्यवन के पास पहुंचे। श्राप की बात सुनकर च्यवन ऋषि ने कहा, पुत्र यह तुमने अच्छा नहीं किया, ऐसा कर तुमने भी पाप कमाया है इसलिए तुम भी पापमोचनी एकादशी का व्रत करो। ताकि तुम भी अपने द्वारा जाने अनजाने में किए गए पापों से मुक्ति पा सको। इस प्रकार पापमोचनी एकादशी का व्रत करके अप्सरा मंजू घोषा ने श्राप से और मेधावी ऋषि ने पाप से मुक्ति पा ली। इसके बाद से इस व्रत का महत्व बहुत अधिक बढ़ गया।

पापमोचनी एकादशी के दिन करें ये ख़ास उपाय

पापमोचनी एकादशी के दिन कुछ ख़ास उपाय है जो हर किसी को जरूर अपनाने चाहिए। ऐसा करने से आप कई समस्याओं से निजात पा सकते हैं। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में:

आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए

एकादशी के दिन शाम के समय भगवान विष्णु के समक्ष घी का दीपक जलाएं। साथ ही, भगवान को बेसन के लड्डू तुलसी डालकर भोग लगाएं और भोग लगाने के कुछ देर बाद उन लड्डूओं को प्रसाद के रूप बांटे। ऐसा करने से आपको कभी भी आर्थिक तंगी से नहीं गुजरना पड़ेगा और न ही धन को लेकर कोई समस्या आएगी।

फंसा पैसा निकलवाने के लिए

पापमोचनी एकादशी के दिन एक गोमती चक्र लेकर उसे घर के आसपास किसी खाली जगह पर एक गड्ढे में खोदकर डाल दें। इस दौरान भगवान विष्णु का मान जपते रहें और प्रार्थना करें की आपका फंसा पैसा जल्द ही आ जाए।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

जीवनसाथी की लंबी उम्र के लिए

अपने पार्टनर की लंबी उम्र के लिए और अच्छे स्वास्थ्य के लिए एकादशी के दिन 5 सुहागिन महिलाओं को घर पर बुलाकर दूध की बनी खीर खिलाएं। ऐसा करने से आपके जीवनसाथी की सारी समस्या दूर हो जाएगी।

बच्चों की तरक्की के लिए

पापमोचनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करते समय अपने बच्चों को साथ बैठाएं और इस दिन से रोजाना 12 दिनों तक चंदन घिसकर उनके मस्तक पर लगाएं। ऐसा करने से आपके बच्चों का ध्यान पढ़ाई पर लगेगा भविष्य में आपके बच्चे की तरक्की सुनिश्चित होगी।

सुखी वैवाहिक जीवन के लिए

यदि आप अपने वैवाहिक जीवन को सुखद बनाना चाहते हैं और रिश्ते में बेहतर तालमेल स्थापित करना चाहते हैं तो एकादशी के दिन एक लोटे में जल डालकर, उसमें थोड़ी-सी पिसी हुई हल्दी मिलाएं और उसमें एक सिक्का डाल कर अपने ऊपर से सात बार वारकर बहते पानी में बहा दें। 

नए कार्य की शुरुआत के लिए

यदि आप किसी नए काम की शुरुआत करने जा रहे हैं, तो उसे शुरू करने से पहले गाय को गेहूं के आटे से बनी रोटी पर गुड़ रखकर खिलाएं। पापमोचनी एकादशी के दिन ऐसा करने से आपके काम की शुरुआत अच्छी होगी और साथ ही आने वाले समय में उसकी तरक्की भी सुनिश्चित होगी।

अच्छे स्वास्थ्य के लिए

अपने और अपने परिवार के अच्छे स्वास्थ्य और सुखी जीवन के लिए पापमोचनी एकादशी के दिन शाम के समय तुलसी के पौधे के नीचे गाय के घी का दीपक जलाएं और भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए तुलसी के पौधे की सात या 21 बार परिक्रमा करें।

अलग पहचान बनाने के लिए

दूसरों की भीड़ में अपनी एक अलग पहचान कायम करने के लिए और समाज में अपना मान-सम्मान बढ़ाने के लिए पापमोचनी एकादशी के दिन मंदिर में जाकर श्री विष्णु को अच्छी खुशबू वाला इत्र अर्पित करें। अर्पित करने के बाद भगवान के चरण स्पर्श करके उसी इत्र में से थोड़ा-सा इत्र खुद भी लगा लें।

नकारात्मक विचारों को दूर करने के लिए

यदि आप नकारात्मक विचारों को दूर करना चाहते हैं और सकारात्मक विचारों से घिरा रहना चाहते हैं तो पापमोचनी एकादशी के दिन भगवान नारायण को केसर मिले दूध का भोग लगाएं और शाम के समय मंदिर में घी का दीपक जलाकर श्री विष्णु की आरती करें।

कार्य में सफलता प्राप्त करने के लिए

पापमोचनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा के समय एक हल्दी की गांठ पूजा स्थल पर रख लें और अगले दिन जब भी अपने काम के लिए घर से निकले तो उस हल्दी की गांठ को पीले कपड़े में लपेटकर अपने पास रख लें। ऐसा करने से आपको हर कार्य में सफलता प्राप्त होगी।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

बुध का मीन राशि में गोचर: जानें राशियों सहित देश दुनिया पर बुध के गोचर का प्रभाव

बुध का मीन राशि में गोचर : एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको बुध का मीन राशि में गोचर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे। बता दें कि बुध वक्री अवस्था में 09 अप्रैल, 2024 को बृहस्पति ग्रह द्वारा शासित राशि मीन में गोचर होने जा रहे हैं। बुद्धि, एकाग्रता, वाणी, त्वचा के कारक ग्रह बुध के गोचर का आपके जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव डालेगा। तो आइए जानते हैं बुध का गोचर किस राशि के जातकों के लिए शुभ व किस राशि के जातकों के लिए अशुभ साबित होने वाला है। साथ ही, जानेंगे देश दुनिया व शेयर बाजार में इसका प्रभाव।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

बुध सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह और सूर्य के सबसे निकट का ग्रह है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, बुध बुद्धि, संचार और तर्क के ग्रह हैं। किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध की स्थिति यह तय करती है कि कोई व्यक्ति कितना बुद्धिमान होगा और वह कितनी बुद्धिमानी से संवाद करने में सक्षम होगा।

मीन राशि में बुध: विशेषताएं

मीन एक दोहरी जल तत्व की राशि है, जिसके स्वामी बृहस्पति हैं। बुध और बृहस्पति को एक दूसरे के प्रति तटस्थ माना जाता है। दूसरी ओर एक दूसरे के प्रति शत्रु का भाव भी रखते हैं। जबकि बुध मीन राशि में नीच के होते हैं, यह स्थिति फिर भी अनुकूल मानी जाती है क्योंकि इसमें शामिल ग्रह स्वभाव से लाभकारी हैं। मीन राशि में बुध होने पर जातक की कल्पनाशक्ति बहुत रचनात्मक होती है। ये लोग अत्यधिक संवेदनशील होते हैं इसलिए इन्हें जल्दी बुरा भी लग जाता है। ये लोग किसी पर भरोसा करने में देर नहीं लगाते।

ये अन्य लोगों के प्रति भी काफी दयालु होते हैं। इन जातकों का अत्यधिक भरोसेमंद रवैया कभी-कभी इनके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। इन्हें जीवन के प्रमुख क्षेत्रों जैसे बिज़नेस पार्टनरशिप और प्रेम संबंधों में धोखे और बेवफाई का शिकार होना पड़ सकता है। कला और पेंटिंग से लेकर संगीत तक हर खूबसूरत चीज के प्रति ये जातक गहरी रुचि लेते हैं। मीन राशि में बुध वाले लोग सपने देखने वाले होते हैं और हमेशा कल्पना की दुनिया में खोए रहते हैं। ये लोग टेलीपैथिक कम्युनिकेशन में तो अच्छे होते हैं लेकिन मौखिक में नहीं होते। वे मौखिक रूप से बात करने के बजाय कविता या ललित कला जैसे माध्यमों के माध्यम से खुद को अभिव्यक्त करना पसंद करेंगे।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

ग्रह का वक्री होने का अर्थ

बता दें कि बुध वक्री अवस्था में मीन राशि में गोचर कर रहे हैं। किसी भी ग्रह का वक्री होने का अर्थ है टेढ़ा। जब कोई ग्रह पृथ्वी और सूर्य के सापेक्ष निकटतम बिंदु तक पहुंच जाता है, तब पृथ्वी से देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि मानो वह उल्टी दिशा में चलने लगा हो अर्थात उल्टा चलने लगा हो। इसी उल्टी चाल को ज्योतिष की भाषा में वक्री गति कहा जाता है। जबकि वास्तविकता इससे भिन्न होती है क्योंकि कोई भी ग्रह कभी भी उल्टी दिशा में नहीं चलता है। वह अपने परिक्रमा पथ का ही अनुसरण करता है। चूंकि बुध 88 दिन में सूर्य की परिक्रमा पूरी करता है इसलिए यह घटना वर्ष में कई बार घटित होती है। ज्योतिष के क्षेत्र में वक्री अवस्था को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि वक्री ग्रह का प्रभाव प्रत्येक राशि में सकारात्मक व नकारात्मक रूप से देखने को मिलता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

वक्री बुध का मीन राशि में गोचर: तिथि व समय

वैदिक ज्योतिष में बुध महाराज को बुद्धि और वाणी के कारक ग्रह माना जाता है जो अब वक्री अवस्था में 09 अप्रैल 2024 की रात 10 बजकर 02 बजकर 06 मिनट पर बृहस्पति द्वारा शासित राशि मीन राशि में प्रवेश करने जा रहा है। बुध बुद्धि का प्रतिनिधित्व करता है और बृहस्पति ज्ञान के साथ-साथ अहंकारी गुण प्रदर्शित करता है, जो संभावित रूप से समृद्धि के बजाय कलह का कारण बनता है। बुध के मीन राशि में वक्री होने से भ्रम और अराजकता व्याप्त हो सकती है, जिससे विशेष रूप से लंबी दूरी की यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है।

वक्री बुध का मीन राशि में गोचर: इन राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए, बुध तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं और वक्री अवस्था में बुध का मीन राशि में गोचर आपके बारहवें भाव में होने जा रहा है।  इसके परिणामस्वरूप आपको आत्म-विकास की कमी महसूस हो सकती है, जिसके चलते आप जीवन में पीछे रह सकते हैं। इसके अलावा, आप भ्रमित और असुरक्षा की भावना से ग्रस्त हो सकते हैं, जो आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि इस गोचर के दौरान अपने शब्दों पर ध्यान दें और अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। आपका इस दौरान अपनी पढ़ाई से मन हट सकता है और इसके साथ ही, कई बाधाओं का सामना भी करना पड़ सकता है। आपके करियर की बात करें तो, इस अवधि आपके ऊपर काम का अधिक दबाव पड़ सकता है और कुछ संघर्षों का सामना भी करना पड़ सकता है। आशंका है कि आप में से कुछ जातकों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़े या कुछ लोग बेहतर संभावनाओं के लिए नौकरी बदल सकते हैं और इसमें आपको सफलता मिलने की संभावनाएं अधिक है। इसके अलावा, कुछ जातक विदेश में शिफ्ट होने का विचार बना सकते हैं। हालांकि इस गोचर के दौरान आपके लिए यह स्थानांतरण अनुकूल प्रतीत होता नहीं दिख रहा है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए, बुध दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं और वक्री अवस्था में बुध का मीन राशि में गोचर आपके ग्यारहवें भाव में होने जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप आशंका है कि आप इस अवधि अच्छी मात्रा में धन अर्जित करें लेकिन उसके बावजूद भी आपको संतुष्टि प्राप्त न हो। भले ही आप कमा रहे हों लेकिन आपको अपने परिवार के लिए अधिक खर्च करने पड़ सकते हैं, जो आपके लिए समस्या खड़ी कर सकते हैं। संभावना है कि इन खर्चों की वजह से आपको ऋण या लोन लेने की स्थिति में आना पड़े। इस गोचर के दौरान आपको अपने परिवार पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता पड़ सकती है।

करियर के मोर्चे पर, आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर काम का दबाव बढ़ सकता है। संभावना है कि आपके वरिष्ठ आपका समर्थन व सहयोग न करें। हालांकि आपको मौजूदा नौकरी की स्थिति के साथ तालमेल बिठाने की आवश्यकता हो सकती है, भले ही आपको यह पसंद न हो। यदि आप व्यवसाय कर रहे हैं तो इस अवधि में अपने व्यवसाय को सफल बनाने के लिए आपको अपने दृष्टिकोण में अधिक गणनात्मक और ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए, बुध पहले और चौथे भाव के स्वामी हैं और वक्री अवस्था में बुध का मीन राशि में गोचर आपके दसवें भाव में होगा। इस अवधि आपको अपने करियर के संबंध में बड़े निर्णय लेने से बचना पड़ सकता है। यदि आप नई नौकरी बदलना चाहते हैं यह अवधि उसके लिए अनुकूल प्रतीत नहीं हो रही है। करियर के मोर्चे पर, आशंका है कि आपको अपनी अपेक्षाओं के अनुरूप संतुष्टि न मिल पा रही हो।  साथ ही, आप इस दौरान अपनी नौकरी के संबंध में आवश्यक लाभ प्राप्त करने में असफल हो सकते हैं। 

आप पर नौकरी का अधिक दबाव हो सकता है, जिससे आपको काम से संबंधित कुछ चीजों को फिर से समायोजित करना पड़ सकता है।  ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि योजना बनाकर चलें और अपने काम पर अधिक से अधिक ध्यान दें। यदि आपका खुद का बिज़नेस हैं तो वक्री बुध के गोचर के दौरान आपको औसत परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।  इस दौरान आपको अपने व्यापार पर अधिक मेहनत करने की आवश्यकता हो सकती है ताकि आप अच्छी मात्रा में लाभ कमा सकें।

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए, बुध दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और वक्री बुध का मीन राशि में गोचर आपके आठवें भाव में होगा। इस दौरान आपको कार्यक्षेत्र में सहज महसूस न हो। इसके अलावा इस अवधि आपको अपने वरिष्ठों से चुनौतियां मिल सकती है और आपके ऊपर काम का दबाव बढ़ सकता है। हो सकता है कि आपको अपने काम के सिलसिले में कुछ रुकावटें झेलनी पड़ सकती है। आशंका है कि कार्यस्थल पर कोई चीज़ आपको परेशान कर रही हो। जब काम की बात आती है, तो आपके सहकर्मी आपसे अधिक प्रयास कर सकते हैं।  इस अवधि आपके सहकर्मी लक्ष्य प्राप्त करने और अच्छा प्रदर्शन करने के मामले में आपसे आगे निकल सकते हैं। इसके परिणामस्वरूप आपके सहकर्मियों को पदोन्नति या अन्य लाभ मिल सकते हैं और आप उनसे बहुत पीछे रह सकते हैं। अपने साथ वालों की प्रगति देखकर आपको दुख महसूस हो सकता है। यदि आपका खुद का व्यापार हैं तो आपके लिए अच्छा मुनाफा प्राप्त करना मुश्किल हो सकता है या आपके मुनाफे में कमी आ सकती है। आशंका है कि आपको अपने प्रतिद्वंदियों से खतरा महसूस हो और इसका नकारात्मक प्रभाव आपको अपने व्यापार में देखना पड़े। साथ ही, आप अधिक मुनाफा कमाने में असफल हो सकते हैं।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए, बुध पहले और दसवें भाव के स्वामी हैं और वक्री अवस्था में बुध का मीन राशि में गोचर आपके सातवें भाव में होने जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप कार्यक्षेत्र में अच्छे रिश्ते बनाए रखना आपके लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि  अपने काम पर अधिक ध्यान केंद्रित करें और इसके अलावा, अच्छे से योजना बनाकर चलने की आवश्यकता हो सकती है। आपको अपने दैनिक जीवन में भी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है जिससे आप तनाव में आ सकते हैं। इस अवधि आपके लिए कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर पाना और लाभ प्राप्त करना मुश्किल हो सकता है। हालांकि आपको विदेश से कई अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं लेकिन आपको इन अवसरों का चयन बहुत ही सोच समझकर और सावधानी से करना होगा।

यदि आप खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो इस अवधि आपको थोड़ा सतर्क रहना होगा क्योंकि आशंका है कि आपको नुकसान उठाना पड़े। यदि आप अपने बिज़नेस में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको कुछ परिवर्तन करना होगा।  वहीं यदि आप पार्टनरशिप में व्यापार कर रहे हैं तो अपने व्यावसायिक साझेदारों से चुनौतियां मिल सकती है। साथ ही, संभावना है कि आपके साझेदार आपके लिए आगे मुसीबत खड़ी करें, जिससे आपके लिए लाभ प्राप्त करना बहुत अधिक मुश्किल हो सकता है।

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए बुध सातवें और दसवें भाव के स्वामी हैं और वक्री अवस्था में बुध का मीन राशि में गोचर आपके चौथे भाव में होने जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप आपको बिज़नेस पार्टनर, जीवनसाथी और अपने दोस्तों के साथ संबंधों में उतार-चढ़ाव देखना पड़ सकता है इसलिए आपको अपने रिश्ते में उच्च मूल्य बनाए रखने की आवश्यकता हो सकती है।  इसके अलावा, आप बेहतर संभावनाओं के लिए नौकरी में बदलाव करने का विचार बना सकते हैं।

करियर के मोर्चे पर, आशंका है कि कोई दूसरे स्थानों पर आपको ट्रांसफर मिले, जो आपके लिए निराशा का कारण बन सकता है। इस अवधि आपको अपने सहकर्मियों से परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है, जिसके चलते आप नकारात्मक विचारों से घिर सकते हैं। यदि आपका खुद का व्यापार है तो इस अवधि आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है, जिससे आप चिंतित हो सकते हैं। 

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए, बुध छठे और नौवें घर का स्वामी हैं और वक्री बुध का मीन राशि में गोचर आपके तीसरे भाव में होने जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप आपको अपने भाई-बहनों के साथ समस्या का सामना करना पड़ सकता है। करियर के संबंध में, यदि आप अपने वर्तमान समय का आनंद लेने में असमर्थ हैं तो आपको आगे समस्या का सामना करना पड़ सकता है। जिन जातकों का खुद का व्यवसाय है उनके लिए भी यह अवधि उतार-चढ़ाव भरी साबित हो सकती है। व्यापार को आगे बढ़ाने को लेकर आप चिंतित हो सकते हैं। यदि आप सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको अधिक ध्यान लगाकर काम करना होगा। कुल मिलाकर आप व्यवसाय में इतना अच्छा मुनाफा नहीं देख पाएंगे और इसके परिणामस्वरूप आपको धन हानि हो सकती है। आपको इस अवधि अपना दृष्टिकोण बदलने और काम पर ध्यान देने की आवश्यकता है तभी सफलता प्राप्त करने में सफल हो सकते हैं।

वक्री बुध का मीन राशि में गोचर : विश्वव्यापी प्रभाव

राजनीतिक प्रभाव

सभी ग्रहों में बृहस्पति को कैबिनेट मंत्री माना जाता है और बुध बुद्धि और तर्क क्षमता के कारक हैं। इसके परिणामस्वरूप वक्री बुध का मीन राशि में गोचर होने से देश दुनिया की घटनाओं पर विशेष प्रभाव पड़ेगा। तो चलिए जानते हैं इन घटनाओं के सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव के बारे में।

  • भारत सरकार के प्रवक्ता और महत्वपूर्ण पदों पर बैठे राजनेता अपने गलत बयानों की वजह से जांच के दायरे में आ सकते हैं।
  • सरकार के कामकाज के तरीके और नीतियां बेशक कितनी भी अच्छी हो लेकिन उनकी आलोचना की जा सकती है और संभावना है कि उन्हें जनता या विपक्ष से नकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिले।
  • सरकार को विदेशी देशों से खतरों का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि नौवां भाव लंबी दूरी की यात्रा या विदेशी तत्वों का भाव है। हालांकि यहां राहत की बात यह है कि वे जल्द ही इस स्थिति पर नियंत्रण पा लेंगे।
  • देश के नेता तेजी से कड़ी कार्रवाई करते हुए नज़र आ सकते हैं लेकिन कुछ चीज़ों को करने के पीछे सोच की कमी नज़र आ सकती है।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

गूढ़ अध्ययन व अभ्यास

  • रहस्य विज्ञान और रिसर्च से जुड़े लोगों को इस अवधि के दौरान कई उतार-चढ़ाव व चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन यदि कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत है तो आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी।
  • योग प्रशिक्षक, ध्यान अभ्यासकर्ता आदि क्षेत्रों से जुड़े लोगों को नकारात्मक परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। हालांकि बुध की वक्री अवस्था आपको किस तरह से प्रभावित कर सकती है यह व्यक्ति की जन्म कुंडली में बुध की स्थिति पर निर्भर करेगा।
  • बुध वक्री अवस्था के दौरान ज्योतिषियों, गूढ़ शोधकर्ताओं को अपने रास्ते में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

वक्री बुध का मीन राशि में गोचर : शेयर बाजार की भविष्यवाणी

बुध ग्रह 9 अप्रैल, 2024 को बृहस्पति द्वारा शासित राशि मीन में वक्री अवस्था में गोचर करने जा रहे हैं। इस गोचर का प्रभाव विश्व स्तर पर तो देखने को मिलेगा ही साथ ही, शेयर बाजार पर भी इसका सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। तो आइए ऐसे में जानते हैं वक्री बुध का धनु राशि में गोचर के दौरान शेयर बाजार में किस तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। शेयर बाजार भविष्यवाणी 2024 के अनुसार,

  • बिज़नेस कंसल्टेशन, राइटिंग या मीडिया एड से संबंधित फर्में और प्रिंट, दूरसंचार और प्रसारण सहित सभी बड़े उद्योग सकारात्मक परिणाम का अनुभव कर सकते हैं।
  • रासायनिक उद्योग, सार्वजनिक क्षेत्र, फार्मास्युटिकल क्षेत्र, बिजली क्षेत्र और सीमेंट उद्योग अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
  • इलेक्ट्रिकल उत्पाद उद्योग, इलेक्ट्रिकल, बिजली, चाय और कॉफी उद्योग, सीमेंट उद्योग, हीरा उद्योग, रसायन, इंजीनियरिंग सभी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
  • कुछ उद्योगों, विशेषकर सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में मंदी का ख़तरा भी हो सकता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!