टैरो कार्ड भविष्यफल: अप्रैल के महीने में इन राशियों का होगा भाग्योदय- लॉटरी के भी प्रबल योग!

टैरो कार्ड, कार्ड्स का एक ऐसा प्राचीन डेक है और भविष्य बताने का इतना कारगर तरीका है जिसका उपयोग सदियों से तमाम रहस्यवादियों और टैरो रीडर करते आए हैं। आध्यात्मिक विकास और आत्म समझ के लिए कार्ड्स का प्रयोग प्राचीन काल से चला आ रहा है। अगर कोई व्यक्ति पूरे विश्वास और विनम्रता के साथ अपने जीवन को बदलने से संबंधित और अपने जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर खोजने के लिए आता है तो टैरो की रहस्यमई दुनिया में उन्हें उनके सवालों का जवाब अवश्य मिलता है। बहुत से लोग ऐसा मानते हैं कि टैरो दोस्तों के साथ मनोरंजन के लिए किया जाने वाला सत्र जैसा है लेकिन असल में ऐसा नहीं होता है। अपने 78 कार्ड्स के डेक में टैरो राशिफल सबसे गहरे रहस्य और इंसान के गहरे से गहरे डर को बाहर निकालने की क्षमता रखता है।

इस विशेष ब्लॉग के माध्यम से हम जानेंगे अप्रैल का महीना सभी 12 राशियों के लिए टैरो भविष्यवाणी क्या कुछ कहती है लेकिन इससे पहले आइए हम यह समझ लेते हैं कि यह शक्तिशाली जादुई उपकरण आया तो आया कहां से। दरअसल टैरो की उत्पत्ति 1400 के दशक की मानी जाती है। इसका सबसे पहला उल्लेख इटली और इसके आसपास के क्षेत्रों से आता है। शुरुआत में इसे बड़े घर के लोग ताश के पत्तों के रूप में खेलते थे और रॉयल्टी कलाकारों को अपने दोस्तों और पार्टियों के लिए आने वाले मेहमानों का मनोरंजन करने के लिए बनाने का निर्देश देते थे। 

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

माना  जाता है कि वास्तव में 16वीं शताब्दी के आसपास ही टैरो कार्ड का देवीय उपयोग शुरू किया गया था जब यूरोप के रहस्यवादियों ने इसे अभ्यास करना और सीखना शुरू किया कि कार्ड को किस तरह से व्यवस्थित रूप से फैलाना होता है और उन जटिल रेखा चित्रों के पीछे छुपे रहस्यों को कैसे समझा जाता है। कहा जाता है तब से टैरो केवल ताश के पत्तों का डेक नहीं रह गया था। इसके बाद मध्ययुगीन काल के दौरान टैरो जादू टोना से जुड़ा हुआ था और कई तरह के अंधविश्वास का साया इसके ऊपर पड़ चुका था। यही वजह थी कि फिर बहुत से लोग इसे भाग्य बताने की मुख्यधारा से दूर मानने लगे थे।

हालांकि हाल ही में कुछ दशकों पहले से टैरो को वापस अपनी खोई हुई पहचान वापस मिल गई और अब यह भविष्य बताने की मुख्यधारा में दोबारा जुड़ चुका है। टैरो भविष्यवाणी एक बार फिर भारत और दुनिया भर में भविष्य बताने के एक मुख्य उपकरण के रूप में उपयोग किया जा रहा है और निश्चित रूप से ही वापस से अपनी खोई हुई प्रसिद्धि और सम्मान प्राप्त कर रहा है। आइए अब बिना देरी किए हुए टैरो की इस दुनिया में प्रवेश करते हैं और जानते हैं कि, अप्रैल 2024 का यह महीना सभी 12 राशियों के लिए कितना खास होने वाला है।

विशेष जानकारी: इस ब्लॉग में हम आपको राशि अनुसार रुद्राक्ष के सुझाव दे रहे हैं। हालांकि हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहाँ दी जा रही जानकारी सामान्य जानकारी है। कोई भी रुद्राक्ष या रत्न हमेशा विद्वान ज्योतिषियों से परामर्श के बाद ही धारण करें। 

 यह भी पढ़ें: टैरो कार्ड भविष्यवाणी 2024 

टैरो मासिक राशिफल अप्रैल 2024: राशि अनुसार भविष्यवाणियां 

मेष राशि 

प्रेम जीवन: टेन ऑफ पेंटेकल्स 

आर्थिक पक्ष: सिक्स ऑफ पेंटेकल्स 

करियर: किंग ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य जीवन: टू ऑफ कप्स 

मेष राशि के जातकों को प्रेम के संदर्भ में टेन ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला हुआ है जो लव रीडिंग में सबसे बेहतरीन कार्ड्स में से एक माना गया है। इस महीने आप अपने रिश्ते का खुलकर आनंद लेंगे, प्यार में डूबे रहेंगे और अपने जीवन साथी और परिवार के साथ क्वालिटी वक्त बिताएंगे। 

आर्थिक रीडिंग में आपको सिक्स ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो धन से सहायता प्राप्त करने के संकेत दे रहा है। मुमकिन है कि आपको प्रॉपर्टी या कोई संपत्ति खरीदने के लिए लोन की जरूरत है और इस महीने आपको वह बिना किसी परेशानी के मिलने वाला है। 

करियर रीडिंग में किंग ऑफ कप्स का कार्ड संकेत दे रहा है कि आप अपने करियर में पूरा नियंत्रण रखते हैं। यह इस बात की भी संकेत दे रहा है कि आपका कामकाजी जीवन फल फूल रहा है और आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने या अपने चुने हुए पेशे में उच्च पद पर पहुंचने के बहुत करीब हैं। 

स्वास्थ्य रीडिंग में टू ऑफ कप्स का कार्ड संकेत दे रहा है इस महीने आप स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा प्रदर्शन करेंगे और आपके परिवार और प्रियजन आपके आसपास ही रहने वाले हैं। अगर आपका स्वास्थ्य खराब चल रहा है तो आपके प्रियजनों और घर के लोगों से सहयोग मिलेगा जिसके दम पर आप जल्द ही बेहतर महसूस करेंगे।

राशि अनुसार रुद्राक्ष: 3 मुखी रुद्राक्ष 

वृषभ राशि 

प्रेम जीवन: द वर्ल्ड 

आर्थिक पक्ष: पेज ऑफ वौण्ड्स

करियर: ऐट ऑफ पेंटेकल्स  

स्वास्थ्य जीवन: फोर ऑफ पेंटेकल्स  

वृषभ राशि के जातकों प्रेम जीवन के लिए आपको द वर्ल्ड का कार्ड मिला है। तो इस कार्ड की बात करें तो यह संकेत दे रहा है कि प्रेम जीवन के लिहाज से इस महीने की शुरुआत खुशनुमा रहने वाली है। क्या आप अपने दिल की बात अपने पसंदीदा व्यक्ति से करने की योजना बना रहे हैं? या आप अपने साथी के साथ काम करने को लेकर इच्छुक हैं? या क्या फिर आप अपने रिश्ते में परेशानियों से जूझ रहे हैं? तो चिंता ना करें क्योंकि इस महीने सब कुछ ठीक होने वाला है और आपको सब कुछ स्पष्ट रूप से समझ में आ जाएगा। 

आर्थिक रीडिंग में आपको पेज ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि इस महीने आपके पास अपने बिल का भुगतान करने और अपना जीवन आराम से जीने के लिए पर्याप्त पैसा रहने वाला है। इस महीने आप अपने वित्त प्रबंधन में संयमित रहेंगे और आप चीजों को सरल और आसान बनाने के लिए वित्तीय योजना बनाकर उस पर चलने का भी विचार करेंगे। 

करियर रीडिंग में आपको ऐट ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि इस महीने आप मुख्य रूप से अपने काम में व्यस्त नजर आने वाले हैं और वाले महीने में यही आपके जीवन का केंद्र बिंदु रहेगा। हालांकि इस बात को सुनिश्चित करें कि आप अपने काम में इतना व्यस्त ना हो जाए कि अपने जीवन को आसान और खुशनुमा बनाने वाली चीजों से छूट जाएँ।

स्वास्थ्य रीडिंग में फॉर ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला हुआ है जिसे एक अनुकूल कार्ड माना जाता है क्योंकि यह संकेत दे रहा है कि इस महीने आप अपने परिवार और दोस्तों की मदद से अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त करेंगे। आप इस महीने उत्तम स्वास्थ्य का आनंद लेंगे। आपको कोई भी बड़ी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी नहीं होने वाली है। 

राशि अनुसार रुद्राक्ष: 6 मुखी रुद्राक्ष

मिथुन राशि 

प्रेम जीवन: द लवर्स  

आर्थिक पक्ष: नाइट ऑफ वौण्ड्स  

करियर: नाइन ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य जीवन: द मून  

मिथुन राशि के जातकों इस महीने के लिए प्रेम रीडिंग के संबंध में आपको द लवर्स का कार्ड मिला हुआ है जो संकेत दे रहा है कि अप्रैल का महीना निश्चित रूप से आपके जीवन में ढेर सारा प्यार और अपनापन लेकर आने वाला है। आप अपने जीवन में एक नए चरण की शुरुआत करेंगे या मुमकिन है कि आप किसी नए चरण की शुरुआत में हैं और इसके हर एक पल का खुलकर आनंद उठाएंगे। यह महीना प्यार भरे सरप्राइज और प्यार भरी बातचीत से भरा रहने वाला है। 

आर्थिक रीडिंग में आपको नाइट ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आप अपने वित्त को संभालने में लापरवाही बरत रहे हैं। आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अपनी बचत पूरी तरह से खत्म ना करें क्योंकि यह बाद में आपके लिए परेशानी बन सकती है। बचत करें और अपने वित्त को अच्छी तरह से प्रबंधित करें। 

करियर रीडिंग में नाइन ऑफ कप्स का कार्ड इस महीने न्यूनतम प्रयासों के साथ आपकी इच्छाओं और सपनों के सच होने का संकेत दे रहा है। आप कार्यक्षेत्र में खुश, संतुष्ट और पोषित महसूस करेंगे और मुमकिन है कि आप इस स्थान पर आगे भी काम जारी रखना चाहेंगे। आपके वर्तमान कार्यस्थल में बहुत सारे ऐसे अवसर हैं जहां पर आप अपने काम से संबंधित अलग-अलग नई चीज सीख सकते हैं और एक नए व्यक्ति के रूप में अपनी पहचान बना सकते हैं।

स्वास्थ्य रीडिंग में द मून का कार्ड अनकहे  विचारों के बारे में बताता है जो आपको परेशान कर रहे हैं और आपके समग्र स्वास्थ्य के लिए परेशानी की वजह बन रहे हैं। आपको यहां सलाह दी जाती है कि अपने आसपास के वातावरण पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें। जरूरी हो तो आवश्यक बदलाव करें ताकि आप अंदर से भी ठीक हो सकें। 

राशि अनुसार रुद्राक्ष: 4 मुखी रुद्राक्ष

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कर्क राशि 

प्रेम जीवन: फाइव ऑफ कप्स  

आर्थिक पक्ष: द हेरोफेंट 

करियर: नाइट ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य जीवन: स्ट्रेंथ 

कर्क राशि के जातकों प्रेम रीडिंग के संबंध में इस महीने आपको फाइव ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आप अपने बारे में नकारात्मक विचारों और आत्म संदेह से घिरे हुए हैं जिससे आपका आत्मविश्वास और आपके रिश्तों की प्रति आपका योगदान काफी कम रहने वाला है। 

वित्तीय रीडिंग में द हेरोफेंट का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि इस महीने आप पैसे खर्च करने के बजाय पैसे बचाने पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करने वाले हैं और अपने वित्त के बारे में ज्यादा सुरक्षात्मक भी नजर आने वाले हैं। आप तभी खर्च करेंगे जब आपको बहुत आवश्यक लगेगा। 

करियर रीडिंग में नाइट ऑफ कप्स का कार्ड प्राप्त हुआ है जो आपको नए करियर के अवसर के प्राप्त होने के संकेत दे रहा है। यह मुमकिन है कि इस दौरान आपके जीवन में नई भूमिकाएं और जिम्मेदारियां आने वाली हैं। अगर आप लंबे समय से पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे थे तो इस महीने आपकी यह मनोकामना पूरी होने वाली है। 

स्वास्थ्य रीडिंग में द स्ट्रेंथ का कार्ड संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आप अपने स्वास्थ्य पर पूरी तरह से नियंत्रण रखेंगे। अगर आप बीमार हैं तो आप बीमारी पर काबू पाने के लिए उचित उपचार और अपने अंदर इच्छा शक्ति जागृत करेंगे और अपने स्वास्थ्य को उत्तम बनाएंगे। 

राशि अनुसार रुद्राक्ष: 2 मुखी रुद्राक्ष 

सिंह राशि 

प्रेम जीवन: नाइट ऑफ वौण्ड्स 

आर्थिक पक्ष: किंग ऑफ स्वोर्ड्स 

करियर: द वर्ल्ड  

स्वास्थ्य जीवन: स्ट्रेंथ  

सिंह राशि के जातकों अप्रैल के महीने के लिए लव रीडिंग में आपको नाइट ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो एक सक्रिय और भावुक कार्ड माना गया है। इस कार्ड का संकेत है कि किसी रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए दोनों ही पार्टनर्स को समय और प्रयास करने की आवश्यकता पड़ती है। यह इस बात की भी संकेत दे रहा है कि आप दोनों यात्रा करते और नए साहसिक कार्य एक साथ करते नजर आने वाले हैं। 

आर्थिक रीडिंग में आपको किंग ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड मिला है जो इस महीने समझदारी और तार्किक रूप से खर्च करने के मूल्य और आवश्यकता पर आपको ज़ोर देता नजर आएगा। यह कार्ड संकेत दे रहा है कि आप अपनी बुद्धि का प्रयोग करके इस महीने महत्वपूर्ण  वित्तीय फैसले ले सकते हैं। 

करियर के संबंध में आपको द वर्ल्ड का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आपने अपने करियर के लिए जो कुछ भी लक्ष्य बनाए थे उसे आपने पूरा कर लिया है इसलिए यह समय है उसका जश्न मनाने का। इस महीने आपके जीवन में जश्न मनाने के बहुत ढ़ेरों अवसर आने वाले हैं फिर चाहे वो खुद का व्यवसाय शुरू करने से हो या किसी विशेष कठिन परियोजना को पूरा करने की वजह से हो या कोई ऐसी नौकरी हासिल करने का हो जो आपको भौतिक और आध्यात्मिक दोनों रूप से संतुष्टि प्रदान करें। कुल मिलाकर यह समय इन सभी चीजों का जश्न मनाने के लिए उपयुक्त रहने वाला है जिनके लिए अपने कड़ी मेहनत की है।  

स्वास्थ्य के लिए इस महीने आपको स्ट्रैंथ का कार्ड मिला है जो एक शुभ कार्ड माना जाता है। यह अच्छे स्वास्थ्य, शारीरिक फिटनेस और मानसिक और शारीरिक संतुलन के संकेत देता है। इसके अलावा यह कार्ड बेहतर स्वास्थ्य और आत्म नियंत्रण पर ध्यान देने के साथ अपनी जीवन शैली में उचित बदलाव की जरूरत को भी दर्शाता है।

राशि अनुसार रुद्राक्ष: 1 मुखी रुद्राक्ष

कन्या राशि 

प्रेम जीवन: क्वीन ऑफ कप्स 

आर्थिक पक्ष: किंग ऑफ वौण्ड्स  

करियर: थ्री ऑफ स्वोर्ड्स  

स्वास्थ्य जीवन: थ्री ऑफ वौण्ड्स  

कन्या राशि के जातकों इस महीने के लिए प्रेम रीडिंग के लिए आपको क्वीन ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो आपके और आपके जीवन साथी के बीच के बंधन को दर्शाता है। यह समय आनंद मनाने और अपनी भावनाओं में डूबने का समय साबित होगा। आप अपने रिश्ते को नए पड़ाव पर ले जाने के लिए तैयार हैं। यह कार्ड यह भी संकेत दे रहा है कि जल्द ही आपकी शादी आपके परिवार के पसंद के किसी व्यक्ति से हो सकती है। 

कन्या राशि के जातकों अप्रैल के महीने में वित्त के संदर्भ में आपको द हर्मिट का कार्ड मिला है जो आपको अपनी प्राथमिकताओं का विचार करने की सलाह दे रहा है। शायद आप पैसे कमाने में ज्यादा व्यस्त हो चुके हैं ऐसे में यह समय है विचार करने का कि वास्तव में आपको किस चीज से खुशी मिलती है। यह कार्ड इस बात का भी सुझाव देता है कि आप अधिक पैसा बचाना शुरू करें और पैसे खर्च करते समय सावधानी बरतें। 

करियर के संदर्भ में आपको थ्री ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड मिला है जो दर्शाता है कि अभी आपके लिए आपका काम तनाव, परेशानी और अवसाद की मुख्य वजह बन रहा है। यह कार्ड नौकरी में अप्रत्याशित ले ऑफ या व्यावसायिक असफलता के संकेत दे रहा है। यह कार्यस्थल पर सहकर्मियों और ग्राहकों के बीच वाद विवाद को भी दर्शाता है। अगर आप इसका सामना कर रहे हैं तो आपको अपने सहकर्मियों के साथ खुलकर बातचीत करने और उनके प्रति विनम्र व्यवहार बनाए रखने की सलाह दी जा रही है।

अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो स्वास्थ्य रीडिंग में आपको थ्री ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो अच्छे स्वास्थ्य और समग्र विकास का संकेत दे रहा है। यह इस बात की भी संकेत दे रहा है कि अगर आप अपने मेडिकल परीक्षण के परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे थे तो कोई बहुत अच्छी खबर या बेहतर मेडिकल रिपोर्ट आपको मिलने वाली है।

राशि अनुसार रुद्राक्ष: 10 मुखी रुद्राक्ष

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

तुला राशि 

प्रेम जीवन: पेज ऑफ स्वोर्ड्स  

आर्थिक पक्ष: द एम्परर 

करियर: किंग ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य जीवन: जस्टिस  

तुला राशि के जातकों इस महीने के लिए प्रेम रीडिंग के संबंध में आपको पेज ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि अपने दिल की बात व्यक्त करने के लिए यह समय अनुकूल रहने वाला है। आप किसी ऐसी चीज का पक्ष न लें जिस पर आप पूरी तरह से विश्वास नहीं करते हैं। आपको अपने दिल और दिमाग की सुनने और वही करने की सलाह दी जाती है जो आपको लगता है कि आपके लिए सर्वोत्तम साबित होगा। 

आर्थिक रीडिंग में आपको द एंपरर का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि इस महीने अपने वित्त के संदर्भ में आपको नियंत्रित, अनुशासित और जिम्मेदार रहने की आवश्यकता पड़ेगी। आप इस बात को अच्छी तरह से सुनिश्चित करें कि आपका पैसा कहां जा रहा है और आप इसको कैसे खर्च करने वाले हैं। इसके लिए चाहें तो एक बजट बना लें और उसके अनुसार ही काम करें और उस पर कायम रहें। इस बजट का हर महीने या फिर साप्ताहिक रूप से जांच करते रहे। 

करियर रीडिंग में आपको किंग ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो दर्शाता है कि आप अशांत कार्यस्थल या टॉक्सिक कार्यक्षेत्र में खुद को शांत रखने की कोशिश कर रहे हैं। आपको जल्द ही नई नौकरी के प्रस्ताव मिलने वाले हैं और आपको बेहतर अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं। यह भी मुमकिन है कि आपको किसी नए विभाग में स्थानांतरित कर दिया जाए जिससे यह समस्याएं जल्दी खत्म होने वाली है। 

इसके बाद स्वास्थ्य रीडिंग में जस्टिस का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि इस महीने आपका स्वास्थ्य उत्तम रहने वाला है और आप अपने अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेंगे। हालांकि किसी के बहकावे में ना आयें और अपने स्वास्थ्य का पूरी तरह से ध्यान रखें। 

राशि अनुसार रुद्राक्ष: 13 मुखी रुद्राक्ष

वृश्चिक राशि  

प्रेम जीवन: फोर ऑफ स्वोर्ड्स  

आर्थिक पक्ष: नाइट ऑफ वौण्ड्स 

करियर: क्वीन ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य जीवन: ऐट ऑफ कप्स 

वृश्चिक राशि के जातकों इस महीने के लिए प्रेम रीडिंग में आपको फोर ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आप बहुत ज्यादा अकेले हैं और पूरे महीने अपने दोस्तों की संगति का आनंद लेंगे और सक्रिय सामाजिक जीवन व्यतीत करेंगे। इस समय आपका पूरा ध्यान प्यार या किसी और रिश्ते में बंधने का नहीं है। आप खुल के अपने जीवन का आनंद लेना चाहते हैं। 

आर्थिक रीडिंग में आपको नाइट आफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो बताता है कि आप अपने वित्त को संभालने में लापरवाही दिखा रहे हैं। आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप अपनी बचत को पूरी तरह से खत्म ना करें क्योंकि यह आपके लिए परेशानी की वजह बन सकती है। बचत शुरू करें और अपने वित्त को अच्छी तरह से नियंत्रित करें। 

करियर रीडिंग में आपको क्वीन ऑफ़ कप्स का कार्ड मिला है जो आपको यह सोचने की लिए प्रेरित कर रहा है कि आपका वर्तमान कार्य आपके मूल्य और भावनात्मक आवश्यकता के साथ कितना अनुकूल है। अगर आप अंदर से खालीपन महसूस कर रहे हैं या भावनात्मक रूप से थके हुए हैं तो आपको अपनी नौकरी पर गौर करने की आवश्यकता है। 

स्वास्थ्य के लिए ऐट ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आप पिछले कुछ महीनो से ठीक नहीं चल रहे हैं लेकिन इस महीने आप पहले से काफी बेहतर महसूस करेंगे क्योंकि आपके स्वास्थ्य में काफी सुधार देखने को मिलेगा। ज्यादा सोचने से आपके अंदर का उत्साह कम हो सकता है। ऐसे में सकारात्मक विचार अपने अंदर बनाए रखें।

राशि अनुसार रुद्राक्ष: गौरी शंकर रुद्राक्ष

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

धनु राशि 

प्रेम जीवन: द टावर   

आर्थिक पक्ष: फोर ऑफ पेंटेकल्स  

करियर: थ्री ऑफ पेंटेकल्स 

स्वास्थ्य जीवन: थ्री ऑफ वौण्ड्स 

धनु राशि के जातकों आपको प्रेम के संदर्भ में द टावर का कार्ड मिला है जो बुरे संकेत दे रहा है। ऐसी आशंका बन रही है कि आपका रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच चुका है या पहले ही टूट चुका है और आप खुद को दुख, पछतावे और नकारात्मकता में डूबा हुआ महसूस कर रहे हैं। इस रिश्ते के लिए आपने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास तो किया लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था जिसकी वजह से आपका रिश्ता चल नहीं पाया। यह कॉर्ड अब आपको आगे बढ़ने के संकेत दे रहा है।

आर्थिक रीडिंग में आपको फोर ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड प्राप्त हुआ है जो संकेत दे रहा है कि इस महीने चाहे आपका वित्त कम भी हो लेकिन यह आपके लिए परेशानी की वजह नहीं बनेगा। आर्थिक पक्ष के लिहाज से आप वर्तमान में जहां हैं वहां तक पहुंचाने के लिए अपने कड़ी मेहनत की है और अब आप जल्दी अपने परिश्रम का फल भी प्राप्त करेंगे। आपके पास पर्याप्त धन होने के बावजूद भी आप पैसों के प्रति अपना कंजूसी रवैया अपना सकते हैं और इससे आपके परिवार के लोग और करीबी निराश हो सकते हैं।

करियर के संबंध में इस महीने के लिए आपको थ्री ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आपका करियर बहुत अच्छा चल रहा है और आपको दुनिया भर के लोगों के साथ घुलने मिलने, कुछ नया सीखने और मूल्यवान अनुभव प्राप्त करने के अवसर मिलने वाले हैं। आप अपने नेटवर्क सर्कल में ऐसे लोगों के संपर्क में आएंगे जो आपको करियर में आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। 

स्वास्थ्य के संदर्भ में आपको थ्री ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो बता रहा है कि इस महीने आप किसी भी बड़ी स्वास्थ्य समस्या से परेशान नहीं होने वाले हैं। इसके अलावा दीर्घकालिक परेशानियों और बीमारियों से उबरने के लिए भी यह समय सहायक साबित होगा। इस समय में आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहने और जीवन के प्रति अपने दृष्टिकोण को बदलने में मदद हासिल होगी।

राशि अनुसार रुद्राक्ष: पाँच मुखी रुद्राक्ष  

मकर राशि 

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ स्वोर्ड्स  

आर्थिक पक्ष: नाइट ऑफ वौण्ड्स 

करियर: फोर ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य जीवन: नाइट ऑफ कप्स 

मकर राशि के जातक को प्रेम के संबंध में आपको थ्री ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि इस महीने आपको अपने निजी जीवन और रोमांटिक रिश्ते में उतार-चढ़ाव के दौर से गुजरना पड़ सकता है। यहां यह भी मुमकिन है कि आपको दर्दनाक ब्रेकअप भी झेलना पड़ेगा। अगर ब्रेकअप नहीं हुआ तो आपको अपने रिश्ते में कुछ बहुत बुरी लड़ाइयों का सामना करना पड़ सकता है। 

आर्थिक रीडिंग में इस महीने के लिए आपको नाइट ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो आपके वित्त को अच्छी तरह से प्रबंधित करने और धन संचित करने के तरफ संकेत दे रहा है। इस महीने आपके पास पैसा तो आएगा लेकिन यह इस बात के भी संकेत दे रहा है कि वह उतनी ही गति से बाहर भी जाएगा। अर्थात आपके खर्च बराबर बने रहेंगे। आपको अपने खर्चों में कटौती करने की आवश्यकता है। 

करियर रीडिंग में आपको फॉर ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि इस महीने आपकी नौकरी या फिर करियर आपको उदासी महसूस करा सकते हैं या फिर आपको अपने जीवन में असंतुष्टि का एहसास होने वाला है। आप अपने पेशेवर जीवन के अच्छे पहलुओं की अपेक्षा करते नजर आएंगे क्योंकि आप दूसरों की सफलताओं और जीवन की उपलब्धियां से इस अवधि में ईर्ष्या करने वाले हैं। 

स्वास्थ्य के संदर्भ में आपको नाइट ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि इस महीने अगर आप बेहतर होने या किसी स्वास्थ्य संबंधित परेशानी से उबरने के लिए संघर्ष कर रहे हैं तो आपको डॉक्टर के साथ-साथ आपके परिवार और दोस्तों का भावनात्मक और चिकित्सक की सहायता प्राप्त होने वाली है। 

राशि अनुसार रुद्राक्ष: सात मुखी रुद्राक्ष

कुम्भ राशि 

प्रेम जीवन: टू ऑफ कप्स  

आर्थिक पक्ष: फाइव ऑफ पेंटेकल्स  

करियर: नाइट ऑफ स्वोर्ड्स  

स्वास्थ्य जीवन: क्वीन ऑफ पेंटेकल्स  

मकर राशि के जातकों प्रेम के संदर्भ में आपको इस महीने के लिए टू ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि इस महीने आप अपने जीवनसाथी से मिल सकते हैं। यह कॉर्ड रोमांटिक रिश्तों से परे किसी भी रिश्ते में प्रशंसा और शांति की ओर भी इशारा कर रहा है। टू ऑफ कप्स दो व्यक्तियों के बीच प्यार के प्रवाह और जीवन के लिए एक मजबूत रिश्ते की शुरुआत का प्रतिनिधित्व करता है। 

वित्तीय रीडिंग में आपको फाइव ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो आने वाली परेशानियों के संकेत दे रहा है क्योंकि आपको निकट भविष्य में वित्तीय संकट या दिवालिया पन जैसी बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। यह कार्ड आपको इसके प्रति सावधान कर रहा है। आप गहरी आर्थिक परेशानी में पड़ सकते हैं। ऐसे में अभी से बचत करना शुरू करें और अपने वित्त की योजना बेहद ही सावधानीपूर्वक बनाएं। 

करियर के लिए आपको नाइट ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड मिला है। यह कार्ड सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति की ही जीत हो को दर्शाता है और इसका अर्थ होता है कि अगर आपका ध्यान अपने करियर के लक्ष्यों के संदर्भ में अनुकूल है और आप निश्चित रूप से मेहनत कर रहे हैं तो सफलता आपको अवश्य मिलेगी।

क्वीन ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड स्वास्थ्य के संदर्भ में संकेत दे रहा है कि इस महीने आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा इसलिए आप निश्चित रूप से इस मोर्चे पर राहत महसूस करेंगे। यहां इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने स्वास्थ्य पर काम करते रहें और इसे उत्तम बनाए रखें। हालांकि छोटी-मोटी परेशानियां आने की संभावना है इसके प्रति तैयार रहें।

राशि अनुसार रुद्राक्ष: 14 मुखी रुद्राक्ष

मीन राशि 

प्रेम जीवन: ऐस ऑफ कप्स   

आर्थिक पक्ष: क्वीन ऑफ स्वोर्ड्स  

करियर: द हाई प्रीस्टेस 

स्वास्थ्य जीवन: टू ऑफ वौण्ड्स 

अप्रैल के महीने के लिए मीन राशि के जातकों को प्रेम के संदर्भ में ऐस ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है की आपके जीवन में जल्दी नई शुरुआत होने वाली है। प्रेम संबंध के लिए यह एक उत्कृष्ट कार्ड माना गया है। यह प्रेम अतरंगता, सच्ची भावनाओं और करुणा का प्रतिनिधित्व करता है। इस सप्ताह आप अपने आप में नए और सार्थक रिश्ते और मित्रता विकसित करते नजर आएंगे जो आपको काफी आगे तक ले जाने में मददगार साबित होगा। 

आर्थिक रीडिंग में क्वीन ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड प्राप्त हुआ है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आप छोटी-छोटी चीजों पर खर्च नहीं करेंगे और तार्किक रूप से अपने वित्त की योजना बनाकर उसके अनुरूप चलेंगे। यह महीना आपके वित्तीय योजनाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है क्योंकि यही आपको आधार देगा जिस पर आप अपने भविष्य के खर्चों की योजना बनाएंगे।

करियर रीडिंग में आपको द हाई प्रीस्ट्स का कार्ड प्राप्त हुआ है जो संकेत दे रहा है कि इस महीने आप नौकरी छोड़ने का विचार कर सकते हैं और अपनी उच्च शिक्षा पूरी करने के लिए आगे कदम बढ़ा सकते हैं या फिर आपको उस बात की पुष्टि मिल सकती है जिसका आप अपनी उच्च शिक्षा के लिए इंतजार कर रहे थे। 

स्वास्थ्य के संबंध में आपको टू ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आप इस दुनिया को नई रोशनी में देखने वाले हैं। आपके जीवन में ज्यादा सकारात्मकता नजर आएगी क्योंकि समय के साथ आप उन सभी परेशानियों से ऊपर हो चुके हैं जो आपके अतीत में परेशान कर रही थी और अब आप अपने अंदर सकारात्मकता और नई ऊर्जा महसूस करने वाले हैं। 

राशि अनुसार रुद्राक्ष: 11 मुखी रुद्राक्ष

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अप्रैल भविष्यवाणी: स्वास्थ्य, करियर, आर्थिक पक्ष के लिहाज से कैसा रहेगा साल का चौथा महीना? जानें अभी!

धनु मासिक राशिफल अप्रैल 2024

नमस्कार, मेरे यानि हनुमान मिश्रा के इस खास राशिफल ब्लॉग के माध्यम से आप यह अनुमान लगा सकेंगे कि अप्रैल के महीने में आपके साथ किस तरह के घटनाक्रम हो सकते हैं? तदनुसार आप योजनाबद्ध तरीके से काम करते हुए बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। हम ऐसी उम्मीद करते हैं। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस राशिफल को अपनी लग्न के अनुसार देखना ज्यादा सही रहेगा। यदि आपको अपनी लग्न राशि नही पता है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके अपनी मुफ़्त कुंडली बनाकर अपनी लग्न राशि मिनटों में जान सकते हैं अथवा हमारे विद्वान ज्योतिषियों से इस विषय पर सम्पर्क कर सकते हैं। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

अप्रैल 2024 में धनु राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर

संक्षेप में बात करें अप्रैल महीने के गोचरों की तो सूर्य का गोचर 13 अप्रैल तक आपके चौथे भाव में रहेंगे। इसके बाद सूर्य आपके पांचवें भाव में चले जाएंगे। अर्थात इस महीने सूर्य का गोचर अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत नहीं हो रहा है। फिर भी तुलना करें तो 13 अप्रैल के बाद वाला समय थोड़ा सा बेहतर कहा जाएगा। वहीं मंगल ग्रह के गोचर की बात की जाय तो मंगल 23 अप्रैल तक आपके तीसरे भाव में रहेंगे, इसके बाद आपके चौथे भाव में पहुंच जाएंगे। यानी की 23 अप्रैल तक मंगल अनुकूल, तो वहीं बाद में कमजोर परिणाम दे सकते हैं। 

बुध ग्रह 9 अप्रैल तक आपके पांचवें भाव में रहेंगे इसके बाद वक्री होकर पुन: आपके चौथे भाव में वापस लौट जाएंगे। अर्थात इस महीने बुध आपको मिले-जुले परिणाम दे सकते हैं। बृहस्पति ग्रह पिछले महीने की तरह आपके पांचवें भाव में रहेंगे लेकिन विशेष बात यह रहेगी की 17 अप्रैल तक बृहस्पति शुक्र के नक्षत्र प्रभाव में रहेंगे जबकि 17 अप्रैल के बाद सूर्य ग्रह के नक्षत्र के प्रभाव में हो जाएंगे। ऐसे में बृहस्पति आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकते हैं। 

शुक्र ग्रह के गोचर की बात करें तो शुक्र ग्रह महीने की शुरुआत से लेकर 25 अप्रैल तक आपके चौथे भाव में रहेंगे जबकि इसके बाद शुक्र आपके पांचवें भाव में पहुंच जाएंगे। यानी कि इस महीने ज्यादातर समय शुक्र आपको अनुकूल परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं। शनि पिछले महीनों की तरह आपके तीसरे भाव में बने रहेंगे लेकिन इस महीने विशेष यह होगा कि शनि 6 अप्रैल तक राहु के नक्षत्र में रहेंगे। वहीं 6 अप्रैल के बाद शनि बृहस्पति ग्रह के नक्षत्र में विचरण करने लगेंगे। यानी कि शनि ग्रह यथासंभव आपका सपोर्ट करना चाहेंगे। 

राहु ग्रह की बात की जाय तो राहु पिछले महीनों की तरह आपके चौथे भाव में बुध के नक्षत्र में रहने वाले हैं यानी कि राहु से अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए जबकि केतु भी पिछले महीनों की तरह ही आपके दशम भाव में चंद्रमा के नक्षत्र में रहने वाले हैं। अर्थात केतु आपके फ़ेवर के परिणाम देने में कुछ हद तक पीछे रह सकते हैं। आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि अर्थात धनु लग्न या धनु राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है। 

अप्रैल 2024 में धनु राशि वालों का करियर

धनु राशि वालों, कार्यक्षेत्र के मामले में अप्रैल का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। महीने की शुरुआत से लेकर 9 अप्रैल तक बुध आपके पंचम भाव में रहेंगे जो व्यापार व्यवसाय से संबंधित मामलों में कुछ अच्छे परिणाम भी दे सकते हैं लेकिन नौकरीपेशा लोगों के लिए यह स्थिति बहुत अच्छी नहीं मानी जाएगी जबकि 9 अप्रैल के बाद बुध आपके चतुर्थ भाव में पहुंच जाएंगे लेकिन नीच के रहेंगे। ऐसी स्थिति में सावधानी पूर्वक काम लेने से की स्थिति में व्यापार व्यवसाय और नौकरी करने वाले दोनों ही तरह के लोग मेहनत के अनुरूप उपलब्धियां प्राप्त करते रह सकते हैं। यद्यपि इस अवधि में साझेदारों के साथ संबंधों को मेंटेन करने की जरूरत रहेगी। वहीं नौकरीपेशा लोगों को सहकर्मियों और वरिष्ठों के साथ अपने संबंधों को बेहतर बनाने का प्रयास भी करना होगा। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

अप्रैल 2024 में धनु राशि वालों की आर्थिक स्थिति

धनु राशि वालों, आपके लाभ भाव का स्वामी शुक्र 25 अप्रैल तक उच्च अवस्था में चतुर्थ भाव में रहने वाला है, जो आपके लाभ के प्रतिशत को बढ़ाने का काम करेगा। अर्थात यदि आपका कामकाज अच्छा चलता है, तो उसके फल प्रतिफल यानी लाभ अर्थात आमदनी अच्छी हो सकेगी। जबकि बचत के स्थान की स्थिति 6 अप्रैल तक कमजोर रहेगी। वहीं बाद में काफी अच्छी रहने वाली है। अर्थात यह पूरा महीना ही आमदनी की दृष्टिकोण से अच्छा है लेकिन बचत के लिए 6 अप्रैल के बाद वाला समय ज्यादा अच्छा कहा जाएगा। इस तरह से हम कह सकते हैं कि आर्थिक मामले में अप्रैल का महीना आपको एवरेज या एवरेज से बेहतर अर्थात काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। 

अप्रैल 2024 में धनु राशि वालों का स्वास्थ्य

धनु राशि वालों, स्वास्थ्य के लिहाज से अप्रैल का महीना सामान्य तौर पर आपको अच्छे परिणाम दे सकता है। हालांकि स्वास्थ्य का कारक ग्रह सूर्य इस महीने बहुत अच्छी स्थिति में नहीं है लेकिन आपके लग्न या राशि स्वामी बृहस्पति की स्थिति सामान्य तौर पर अनुकूल रहने वाली है। खासकर 17 अप्रैल के बाद बृहस्पति और भी बेहतर परिणाम दे सकेंगे लेकिन 17 अप्रैल से पहले सीने के आसपास की तकलीफ वाले लोग अर्थात जिन्हें पहले से हृदय या फेफड़ों से संबंधित कोई परेशानी है, उन्हें अपेक्षाकृत अधिक सजग रहने की जरूरत रहेगी। हालांकि किसी बड़ी समस्या की योग नहीं हैं, फिर भी 17 अप्रैल से पहले स्वास्थ्य संबंधी मामलों में जागरुक रहेंगे तो परिणाम ज्यादा अच्छे मिलेंगे। 17 अप्रैल के बाद बृहस्पति सूर्य के नक्षत्र में होंगे और सूर्य ग्रह भी उच्च के होंगे; फल स्वरुप इसके बाद आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

अप्रैल 2024 में धनु राशि वालों की शिक्षा

धनु राशि वालों, शिक्षा के दृष्टिकोण से अप्रैल का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। ये परिणाम एवरेज से बेहतर भी रह सकते हैं। उच्च शिक्षा का कारक ग्रह बृहस्पति इस महीने सामान्य तौर पर अच्छी स्थिति में है, जो आपको काफी हद तक मदद करना चाहेगा। विशेषकर 17 अप्रैल के पहले का समय कला और साहित्य के विद्यार्थियों को काफी अच्छे परिणाम दे सकता है जबकि 17 अप्रैल के बाद का समय सरकारी नौकरी के तैयार लिए तैयारी करने वाले विद्यार्थियों, साथ ही साथ एडमिनिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट से संबंधित पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को इस महीने तुलनात्मक रूप से अधिक मेहनत करने की आवश्यकता रह सकती है। 

अप्रैल 2024 में धनु राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन 

धनु राशि वालों, प्रेम संबंध के मामले में अप्रैल का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। एक तरफ आपके प्रेम भाव का स्वामी तीसरे भाव से अच्छे परिणाम देना चाह रहा है लेकिन शनि की संगति के कारण उन परिणामों में थोड़ी सी कमजोरी देखने को मिल सकती है। तो वहीं बृहस्पति पंचम भाव में होकर आपकी लव लाइफ में अनुकूलता देना चाह रहे हैं। ऐसी स्थिति में जो परिणाम या निष्कर्ष निकलकर सामने आ रहे हैं वह कुछ ऐसे हैं कि संबंधों को मेंटेन करने की कोशिश करने की स्थिति में संबंध अच्छे बने रहेंगे। अन्यथा छोटी-मोटी विसंगतियां सामने आ सकती हैं। विवाह से संबंधित मामलों के लिए यह महीना औसत रह सकता है। जबकि वैवाहिक जीवन के लिए यह महीना एवरेज या फिर एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है लेकिन 23 अप्रैल के बाद आपके सप्तम भाव के स्वामी तथा सप्तम भाव पर मंगल का प्रभाव कुछ लड़ाइयों वाला माहौल बना सकता है। अर्थात दांपत्य संबंधी मामलों में 23 अप्रैल के पहले का समय अच्छा तो वहीं बाद का समय थोड़ा सा कमजोर रह सकता है। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

अप्रैल 2024 में धनु राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन

धनु राशि वालों, पारिवारिक मामलों के लिए अप्रैल का महीना एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। यद्यपि किसी बड़ी समस्या के योग नहीं है फिर भी आपस में जिद के भाव से बचना होगा अर्थात यदि कोई परिजन बेवजह जिद कर रहा है तो उससे बहस करने की बजाय शांति से काम लेना समझदारी का काम होगा। वहीं गृहस्थ संबंधी मामलों में इस महीने के अधिकांश दिन आपका सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। विशेषकर 25 अप्रैल तक का समय शुक्र की उपस्थिति के कारण काफी हद तक अनुकूल रह सकता है। बाद के समय में कुछ परेशानियां रह सकती है। 

अप्रैल 2024 में धनु राशि वालों के लिए उपाय

  • चिड़ियों को दाना चुगाएं। 
  • भूखे और जरूरतमंद लोगों को अपनी सामर्थ्य के अनुसार भोजन करवाएं।
  • घर में कपूर या लोबान जलाएं।

तो हम उम्मीद करते हैं कि अप्रैल महीने के इस राशिफल को जानने के बाद आप अपने इस महीने को और बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और उस प्लानिंग के अनुसार सही ढंग से आचार व्यवहार करते हुए आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मासिक राशिफल अप्रैल 2024: वृश्चिक राशि वालों को कैसे मिलेंगे इस महीने परिणाम?

वृश्चिक मासिक राशिफल अप्रैल 2024: एस्ट्रोसेज एक बार फिर लेकर आया है वृश्चिक राशि वालों के लिए “मासिक राशिफल अप्रैल 2024” का यह विशेष ब्लॉग। उम्मीद है कि 2024 का यह राशिफल जानकर आप महीने की अच्छे से प्लानिंग कर सकें। अप्रैल 2024 के राशिफल के माध्यम से हम जानेंगे कि वृश्चिक राशि के लिए अप्रैल 2024 का महीना कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि अप्रैल के महीने को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अप्रैल 2024 में वृश्चिक राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर

संक्षेप में बात करें तो अप्रैल महीने के गोचरों की तो सूर्य का गोचर 13 अप्रैल तक आपके पांचवें भाव में रहेंगे। इसके बाद सूर्य आपके छठे भाव में चले जाएंगे। अर्थात 13 अप्रैल तक सूर्य कमजोर तो ही बाद में अच्छे परिणाम दे सकते हैं। वहीं मंगल ग्रह के गोचर की बात की जाए तो मंगल 23 अप्रैल तक आपके चौथे भाव में रहेंगे, इसके बाद आपके पांचवें भाव में पहुंच जाएंगे। वैसे तो मंगल के ये दोनों ही गोचर अनुकूल नहीं कह गए हैं लेकिन तुलना करें तो 23 अप्रैल के बाद वाला समय बेहतर रह सकता है। बुध ग्रह 9 अप्रैल तक आपके छठे भाव में रहेंगे इसके बाद वक्री होकर पुन: आपके पांचवें भाव में वापस लौट जाएंगे। अर्थात 9 अप्रैल तक बुध अनुकूल तो वहीं बाद में कमजोर परिणाम दे सकते हैं। बृहस्पति ग्रह पिछले महीने की तरह आपके छठे भाव में रहेंगे लेकिन विशेष बात यह रहेगी की 17 अप्रैल तक बृहस्पति शुक्र के नक्षत्र प्रभाव में रहेंगे जबकि 17 अप्रैल के बाद सूर्य ग्रह के नक्षत्र के प्रभाव में हो जाएंगे। अर्थात इस महीने बृहस्पति आपको मिले-जुले परिणाम दे सकते हैं। 

शुक्र ग्रह के गोचर की बात करें तो शुक्र ग्रह महीने की शुरुआत से लेकर 25 अप्रैल तक आपके पांचवें भाव में रहेंगे जबकि इसके बाद शुक्र आपके छठे भाव में पहुंच जाएंगे। यानी की 25 अप्रैल तक शुक्र आपको अनुकूल तो वहीं बाद में कमजोर परिणाम दे सकते हैं। शनि पिछले महीनों की तरह आपके चौथे भाव में बने रहेंगे लेकिन इस महीने विशेष यह होगा कि शनि 6 अप्रैल तक राहु के नक्षत्र में रहेंगे। वहीं 6 अप्रैल के बाद शनि बृहस्पति ग्रह के नक्षत्र में विचरण करने लगेंगे। अर्थात इस महीने शनि से अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। राहु ग्रह की बात की जाए तो राहु पिछले महीनों की तरह आपके पांचवें भाव में बुध के नक्षत्र में रहने वाले हैं। यानी कि राहु से अनुकूलता की अधिक उम्मीद नहीं रखनी चाहिए जबकि केतु भी पिछले महीनों की तरह ही आपके लाभ भाव में चंद्रमा के नक्षत्र में रहने वाले हैं। यानी कि केतु आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे। आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।

मासिक राशिफल अप्रैल 2024: वृश्चिक राशि वालों का भविष्यफल

अप्रैल 2024 में वृश्चिक राशि वालों का करियर

कार्यक्षेत्र के मामले में यह महीना औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है। विशेषकर 13 अप्रैल तक का समय मिले-जुले परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। इस समय अवधि में व्यापार व्यवसाय के मामले में सावधानी पूर्वक निर्णय लेने की स्थिति में अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। वहीं 13 अप्रैल के बाद परिणाम और भी अच्छे हो जाएंगे जबकि नौकरीपेशा लोगों के लिए 13 अप्रैल के बाद वाला समय काफी अच्छा रहेगा। उनके प्रमोशन इत्यादि की संभावनाएं मजबूत होंगी। नौकरीपेशा लोगों के संबंध उनके वरिष्ठों और सहकर्मियों के साथ भी तुलनात्मक रूप से बेहतर हो सकेंगे। नौकरी में परिवर्तन इत्यादि के लिए भी 13 अप्रैल के बाद वाला समय ज्यादा अच्छा कहा जाएगा। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

अप्रैल 2024 में वृश्चिक राशि वालों की आर्थिक स्थिति

आर्थिक मामले में अप्रैल का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। आपके लाभ भाव का स्वामी बुध महीने की शुरुआत से 9 अप्रैल तक काफी अच्छे परिणाम देना चाहेगा जबकि बाद में परिणाम मिले-जुले रह सकते हैं। उपलब्धियां मिलने की संभावनाएं तो हैं लेकिन उपलब्धियां में अड़चने या कठिनाइयां रह सकती हैं। वहीं बचत के स्थान पर बृहस्पति की दृष्टि अनुकूल परिणाम देती हुई प्रतीत हो रही है। विशेषकर 17 अप्रैल के बाद जब बृहस्पति पर सूर्य का प्रभाव बढ़ जाएगा तब आपकी उपलब्धियां और कामों में मिली हुई सफलताएं बचत के ग्राफ को और भी बेहतर बना सकती हैं। 

अप्रैल 2024 में वृश्चिक राशि वालों का स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के मामले में यह महीना बहुत अधिक अनुकूल नहीं है। आपकी लग्न या राशि स्वामी मंगल 23 अप्रैल तक शनि के साथ युति करेंगे जो शारीरिक से अधिक मानसिक स्वास्थ्य को बिगाड़ने का काम कर सकते हैं। आपके स्वभाव में गुस्सा या चिड़चिड़ापन देखने को मिल सकता है। यथा संभव ऐसी स्थिति से बचने का प्रयास करते रहें। विशेषकर यदि आपको हृदय या सीने से संबंधित कोई परेशानी पहले से है तो इस अवधि में दवाओं के प्रति लापरवाही नहीं बरतनी है। अर्थात औषधि आदि का सेवन समय पर करते रहना है। साथ ही साथ चिकित्सक से सलाह आदि भी लेते रहना है। 23 अप्रैल के बाद इस तरह की समस्याओं में कमी देखने को मिलेगी। हालांकि 23 अप्रैल के बाद वाला समय भी पेट इत्यादि से संबंधित कुछ परेशानियां देने का काम कर सकता है। इस तरह से हम कह सकते हैं कि अप्रैल के महीने में आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक जागरूक रहने की आवश्यकता पड़ सकती है। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

अप्रैल 2024 में वृश्चिक राशि वालों का शैक्षिक जीवन

शिक्षा के मामले में अप्रैल का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। विशेषकर 6 अप्रैल के बाद जब आपके चतुर्थ भाव के स्वामी शनि गुरु के नक्षत्र में होगा तो वह शिक्षा के मामले में तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम देना चाहेगा। उच्च शिक्षा का कारक बृहस्पति भी छठे भाव में रहते हुए प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में बेहतर परिणाम देना चाहेगा। हालांकि प्राथमिक शिक्षा का कारक बुध, 9 मार्च तक अच्छे परिणाम देना चाहेगा लेकिन 9 मार्च के बाद परिणाम थोड़े से कमजोर रह सकते हैं। विद्यार्थी अपने सब्जेक्ट के प्रति थोड़े से लापरवाह हो सकते हैं। यदि आप लापरवाही से बचेंगे तो परिणाम अनुकूल हो सकेंगे। इस तरह से हम कह सकते हैं कि अप्रैल के महीने में शिक्षा के प्रति गंभीर और जागरूक रहने वाले विद्यार्थी संतोषप्रद परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। वहीं लापरवाही की स्थिति में परिणाम कमजोर भी रह सकते हैं। 

अप्रैल 2024 में वृश्चिक राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन

प्रेम प्रसंग के मामले में इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। हालांकि प्रेम का कारक ग्रह शुक्र 25 अप्रैल तक उच्च अवस्था में रहेगा, जो प्रेम संबंध के लिए अधिक अनुकूल साबित होगा, लेकिन पंचम भाव में राहु की उपस्थिति अनुकूल नहीं कही जाएगी। खासकर शुक्र के साथ राहु की युति आपस में गलतफहमियां देने का काम कर सकती है। अर्थात यदि आप एक दूसरे के प्रति निश्छल प्रेम बनाए रखेंगे और एक दूसरे से कुछ छुपाएंगे नहीं तो संबंध अनुकूल बने रहेंगे। अन्यथा संबंधों में कुछ परेशानियां आने के योग भी बन रहे हैं। विवाह आदि से संबंधित मामलों में अनुकूल परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं। वहीं वैवाहिक जीवन में भी छोटे-मोटे विवादों के बाद ज्यादातर समय अनुकूलता मिलने की संभावनाएं बन रही है। 

अप्रैल 2024 में वृश्चिक राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन

पारिवारिक मामले में इस महीने आपको औसत परिणाम मिल सकते हैं विशेष कर 17 अप्रैल से पहले वाला समय परिजनों के साथ संबंधों में मिठास देने का काम करेगा। 17 अप्रैल के बाद घर का कोई वरिष्ठ सदस्य अनुशासन के मामले में कड़ाई का रुख अपना सकता है। जो कुछ लोगों को नागवार गुजर सकता है। 

वहीं गृहस्थ संबंधी मामले में इस महीने सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। विशेषकर 23 अप्रैल तक के समय में शनि-मंगल की युति को देखते हुए आपके घर गृहस्थी के प्रति काफी जागरूक रहना है। इस समय अवधि में कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण इत्यादि खरीदने से भी बचना है। अन्यथा वह बार-बार खराबी देकर, आपको तनाव देने का काम कर सकता है। 

अप्रैल 2024 में वृश्चिक राशि वालों के लिए उपाय

  • बरगद की जड़ों पर मीठा दूध चढ़ाएं।
  • सरसों के तेल की कुछ बूंदे कच्ची मिट्टी में नियमित रूप से टपकाएं।
  • गाय को नियमित रूप से हरा चारा खिलाएं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मीन में आ रहे हैं बुध, इन राशि वालों को नौकरी में आएंगी मुश्किलें, व्‍यापारी भी होंगे परेशान

वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार सभी नौ ग्रह एक समय के अंतराल पर एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं। ग्रहों के इस गोचर का व्‍यापार, करियर, कृषि और स्‍टॉक मार्केट आदि पर प्रभाव पड़ता है। देश-दुनिया समेत ये गोचर सभी राशियों के जीवन के विभिन्‍न पहलुओं को भी प्रभावित करते हैं।

अब अप्रैल के महीने में बुध का एक महत्‍वपूर्ण गोचर होने जा रहा है। ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार बुध के इस गोचर का असर सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिनके करियर में गिरावट आने के संकेत हैं।

एस्‍ट्रोसेज के इस ब्‍लॉग में आगे उन्‍हीं राशियों के बारे में बताया गया है जिन्‍हें बुध के गोचर से अपने कार्यक्षेत्र में समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है लेकिन उससे पहले जान लीजिए कि अप्रैल, 2024 में किस तिथि पर एवं किस राशि में बुध का यह गोचर होने जा रहा है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

कब हो रहा है बुध का गोचर

वैदिक ज्योतिष में बुध महाराज को बुद्धि और वाणी का कारक ग्रह माना जाता है जो अब वक्री अवस्था में 09 अप्रैल 2024 की रात 10 बजकर 02 बजकर 06 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। मीन राशि के स्‍वामी देव बृहस्‍पति ग्रह हैं और बुध एवं बृहस्‍पति ग्रह के बीच शत्रुता का संबंध है। बुध जहां बुद्धि के कारक हैं, वहीं बृहस्‍पति सीखने के साथ-साथ व्यक्ति को परम अहंकारी बनाते हैं। ऐसे में वक्री बुध का बृहस्‍पति की राशि मीन में प्रवेश करना कुछ लोगों के लिए प्रतिकूल साबित हो सकता है।

आगे जानिए कि वक्री बुध के मीन राशि में प्रवेश करने पर किन राशियों के लोगों को अपने करियर में अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है।

बुध का गोचर इन राशियों के करियर पर पड़ेगा भारी

मेष राशि

इस समय मेष राशि के लोगों के ऊपर काम का दबाव बढ़ सकता है। कार्यक्षेत्र में आपकी जिम्‍मेदारियों के भी बढ़ने की आशंका है। आपको काम को लेकर संघर्ष करना पड़ सकता है। इस समय आपको अपनी नौकरी तक से हाथ धोना पड़ सकता है। वहीं अपनी मौजूदा नौकरी को लेकर हो रही असंतुष्टि की वजह से आपके मन में नौकरी बदलने तक का विचार आ सकता है। आप विदेश जाकर बसने की सोच सकते हैं। हालांकि, आपको इस समय अपनी वर्तमान नौकरी में ही टिके रहने और किसी नई नौकरी या विदेश जाने के बारे में न सोचने की सलाह दी जाती है। कार्यक्षेत्र में आपके सहकर्मी भी आपके दुश्‍मन बन सकते हैं। वे आपके भोलेपन या ईमानदारी का फायदा उठा सकते हैं। इस दौरान आपको अपने कार्यक्षेत्र में किसी पर भी भरोसा नहीं करना चाहिए।

मेष साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

वृषभ राशि

राशिचक्र की दूसरी राशि वृषभ के लिए भी यह समय उचित नहीं है। आपको अपने करियर में कई तरह की चुनौतियों और रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। इस समय आपके ऊपर काम का बोझ बहुत ज्‍यादा बढ़ने की आशंका है। हो सकता है कि इस दौरान आपके वरिष्‍ठ अधिकारी भी अपना हाथ खींच लें। इस बात से आपका मन दुखी हो सकता है और आप नौकरी बदलने के बारे में सोच सकते हैं। हालांकि, आपके लिए नई नौकरी में भी स्थिति अनुकूल नहीं बनी हुई है। वहां भी आपको परेशानियों से रूबरू होना पड़ सकता है। बेहतर होगा कि आप अपनी वर्तमान की नौकरी में ही सामंजस्‍य बिठाने की कोशिश करें। इससे आपकी स्थिति में काफी सुधार आने की संभावना है।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों को इस समय अपने करियर को लेकर थोड़ा धैर्य से काम लेना होगा। आपसे पूछे बिना आपका कहीं और ट्रांसफर किया जा सकता है और इस नई जगह से आपका मन खुश नहीं होगा। इस स्‍थानांतरण के कारण आपके करियर में उतार-चढ़ाव आने की भी आशंका है। यह समय आपके लिए बहुत मुश्किल रहने वाला है क्‍योंकि इस दौरान आपको अपने कार्यों में अपने उच्‍च अधिकारियों का सहयोग भी नहीं मिल पाएगा और हो सकता है कि वे आपके काम और कड़ी मेहनत को ही नज़रअंदाज़ कर दें। बेहतर होगा कि आप इस समय किसी से कोई उम्‍मीद न रखें। ऐसा कर के शायद आप अपने मन को संभाल सकते हैं।

 कर्क साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मीन राशि

मीन राशि के लोगों को वक्री बुध के गोचर करने पर करियर को लेकर बहुत सावधान रहने की जरूरत है। इस समय आपके ऊपर काम का बोझ बहुत ज्‍यादा बढ़ सकता है। अधिक काम होने के कारण आपसे गलतियां भी ज्‍यादा हो सकती हैं और इसकी वजह से कार्यक्षेत्र में आपके प्रदर्शन के खराब होने के संकेत हैं। इस दौरान आपको सफलता की ऊंचाई तक पहुंचने और अपने लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने में कुछ अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है। इस समयावधि में मीन राशि के लोगों को फूंक-फूंक कर कदम रखने की सलाह दी जाती है।

मीन साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मकर राशि

अगर आपकी राशि मकर है, तो बुध के गोचर के दौरान आपको भी संभलकर रहने की जरूरत है। आपकी कंपनी आपका किसी ऐसी जगह पर ट्रांसफर कर सकती है, जहां आपका मन न हो या जो जग‍ह आपको पसंद न हो। इस बात से आपका मन निराशा से घिर सकता है। इन बदलावों के साथ अपनी मौजूदा नौकरी में टिके रह पाना, आपको थोड़ा मुश्किल लग सकता है। आप अपने मन पर नियंत्रण रखें और धैर्य से काम लेते हुए आगे बढ़ें। आप इस समय सबसे ज्‍यादा अपने काम को प्राथमिकता दें वरना आपके सामने ही आपका करियर डूब सकता है।

मकर साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के लोगों के लिए भी वक्री बुध का मीन राशि में आना अनुकूल नहीं रहने वाला है। इस समय आपके करियर में उतार-चढ़ाव आ सकता है और इस बात को लेकर आपके मन में कई तरह की उलझनें भी पैदा हो सकती हैं। आपको अचानक नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है। इस वजह से आप तनाव में आ सकते हैं और आपका मन निराशावादी विचारों से घिर सकता है। वहीं आपके उच्‍च अधिकारी भी आपका सहयोग नहीं करने वाले हैं और आपकी अपने सहकर्मियों से भी अनबन होने की आशंका है। इनके साथ आपका कोई बड़ा विवाद होने के संकेत हैं इसलिए बेहतर होगा कि आप धैर्य से काम लें और अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें क्‍योंकि यह समय आपके लिए सही नहीं है।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अप्रैल में बनेगा अंगारक योग, इन राशियों के जीवन में आएंगे बड़े बदलाव, रहना होगा सावधान!

मंगल-राहु युति 2024: मंगल देव को ग्रहों के सेनापति के नाम से जाना जाता है जो कि ऊर्जा और रक्त आदि के कारक ग्रह हैं। जैसे एक सेनापति अपनी सेना का नेतृत्व करता है, उसी तरह मंगल ग्रह मनुष्य के जीवन में आने वाली तमाम समस्याओं और बाधाओं से पार पाने के लिए उसे तैयार करते हैं। वहीं, राहु भ्रम उत्पन्न करने का काम करता है और ऐसे में, वह व्यक्ति को भ्रमित करते हैं, उसे अपने उद्देश्यीं से भटका देते है। अक्सर, व्यक्ति को बुरी संगत में फंसा देते हैं। इस प्रकार, अब यह दोनों ग्रह एक राशि में एक साथ आएंगे और एक अशुभ अंगारक योग का निर्माण करेंगे। एस्ट्रोसेज का यह लेख आपको अंगारक योग, उसके प्रभाव और किन राशियों को रहना होगा सावधान आदि के बारे में विस्तृत जानकारी देने जा रहा है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

मीन राशि में राहु और मंगल की मौजूदगी अंगारक योग का निर्माण करेगी। यह योग 23 अप्रैल से लेकर 1 जून तक रहेगा। लेकिन, 1 जून 2024 को मंगल देव के अपने स्वामित्व वाली राशि मेष में प्रवेश के साथ ही अंगारक दोष का नाश हो जाएगा। हालांकि, ज्योतिष में अंगारक योग को अशुभ माना जाता है और इस दौरान किसी भी तरह के शुभ कार्य को करना वर्जित होता है। लेकिन, जब मंगल ग्रह, छाया ग्रह राहु के साथ आते हैं, तो इनकी युति हिंसक परिस्थितियों को जन्म देती हैं। जिस समय मीन राशि में राहु और मंगल की युति अंगारक दोष को बनाएगी, उस अवधि में राशि चक्र की तीन राशियों को बेहद सावधान रहना होगा, अन्यथा इन राशि वालों को अपने जीवन में हानि उठानी पड़ सकती है। आइए नज़र डालते हैं उन तीन राशियों पर जिन्हें अंगारक योग के दौरान रहना होगा सावधान।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2024

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मंगल-राहु की युति से बनेगा अंगारक योग, ये 3 राशि वाले हो जाएं सावधान  

मेष राशि 

मेष राशि चक्र की पहली राशि है जिसके अधिपति देव मंगल ग्रह हैं। इस राशि के जातकों के लिए अंगारक योग को अशुभ कहा जा सकता है क्योंकि आपके कार्य बीच में रुक सकते हैं। साथ ही, धन के रुक जाने की वजह से आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में, आपको अंगारक योग के दौरान धन का लेन-देन सीमित मात्रा में रखने की सलाह दी जाती है। 

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों के लिए भी अंगारक योग ज्यादा अच्छा नहीं कहा जा सकता है क्योंकि यह आपके लिए परेशानियां पैदा करने का काम करेगा। इस अवधि में आपको गुस्सा ज्यादा आ सकता है और आप बिना सोचे-समझे कुछ भी बोल सकते हैं इसलिए आपको अपने शब्दों पर नियंत्रण रखना होगा। 

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

कुंभ राशि 

शनि देव की राशि कुंभ के लिए भी अंगारक योग फलयदायी साबित नहीं होगा और यह आपके लिए थोड़ा मुश्किल रह सकता है क्योंकि इस दौरान आप पर किसी तरह के आरोप लग सकते हैं। ऐसे में, आपको परिस्थितियों के अनुसार अपने व्यवहार में बदलाव करना पड़ सकता है। साथ ही, सेहत को लेकर भी सतर्क रहना होगा। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अगले 286 दिनों तक इन राशियों पर बरसेगी केतु की कृपा; धन-धान्य, तरक्की व वैभव मिलेगा हर सुख!

केतु गोचर 2024: वैदिक ज्योतिष में केतु ग्रह को छाया ग्रह कहा जाता है और यह एक मायावी ग्रह माना गया है। सौरमंडल के सभी नौ ग्रहों में शनि के समान ही केतु भी धीमी गति से आगे बढ़ते हैं इसलिए इन्हें एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में लगभग 18 महीने का समय लगता है। इस वजह से केतु के गोचर को महत्वपूर्ण माना जाता है। बता दें कि केतु महाराज पिछले साल यानी कि अक्टूबर 2023 में कन्या राशि में गोचर कर गए थे और अब आने वाला समय अर्थात अगले 286 दिनों तक कुछ राशियों के लिए बेहद भाग्यशाली रहेंगे। एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग केतु की वक्री चाल से किन राशियों के जीवन में आएगा सौभाग्य? इसके बारे में आपको विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करेगा। तो चलिए जानते हैं उन राशियों के बारे में। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

शायद ही आप जानते होंगे कि केतु महाराज हमेशा वक्री गति अर्थात उल्टी चाल में आगे बढ़ते हैं। अब यह पूरे वर्ष कन्या राशि में ही मौजूद रहेंगे और अगले साल 2025 में वक्री गति में आगे बढ़ते हुए सूर्य देव की राशि सिंह में गोचर कर जाएंगे। हालांकि, केतु की कन्या राशि में उपस्थिति का लाभ कुछ राशियों को विशेष रूप से मिलेगा। इसके विपरीत, इनकी स्थिति कुछ राशियों के लिए अशुभ रहने की आशंका है। आइए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि आने वाले 286 दिनों में केतु किन राशियों को सकारात्मक परिणाम देंगे।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2024

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

केतु की चाल 286 दिनों तक इन राशियों के लिए साबित होगी वरदान

मेष राशि

आने वाले अगले 286 दिनों में केतु देव मेष राशि के जातकों को उत्तम परिणाम प्रदान करेंगे। इस अवधि में मेष राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा और साथ ही, पार्टनर के साथ प्रेम संबंधों में मिठास बनी रहेगी। इसके अलावा, व्यापार करने वाले जातकों को बिज़नेस के क्षेत्र में ऐसी योजनाओं का निर्माण करना होगा जिससे लंबे समय तक आपको एक अच्छे रिटर्न की प्राप्ति होगी। इस दौरान आपको परिवारजनों के साथ यादगार समय बिताने का मौका मिलेगा।

मेष साप्ताहिक राशिफल 

कर्क राशि 

केतु महाराज की स्थिति आने वाले 286 दिनों तक कर्क राशि वालों के लिए बहुत शुभ मानी जाएगी। ऐसे में, किसी भी नए काम की शुरुआत करने के लिए इस अवधि को श्रेष्ठ कहा जाएगा। यदि भाई-बहनों के साथ आपके रिश्ते में अनबन चल रही थी, तो अब वह खटास दूर होगी और रिश्ते में प्रेम बढ़ेगा। साथ ही, धन से जुड़ी जिन समस्याओं का सामना आप कर रहे थे, वह अब धीरे-धीरे दूर होने लगेंगी। इस राशि के जातकों के परिवारजनों के साथ किसी यात्रा पर जाने के भी योग बनेंगे, लेकिन आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि वालों का नाम भी उन भाग्यशाली राशियों में आता है जिन्हें केतु गोचर का आशीर्वाद मिलेगा। केतु ग्रह की यह स्थिति आपको शुभ फल देने का काम करेगी। जो जातक व्यापार करते हैं, उनके हाथ कोई अच्छी डील लग सकती है। साथ ही, इनके सकारात्मक प्रभाव के चलते आपके रुके हुए सभी काम पूरे होने लग जाएंगे। इस दौरान आपको अच्छा ख़ासा धन प्राप्त होगा, लेकिन आपको बेकार के खर्चों से बचने की सलाह दी जाती है। इन लोगों को अपने स्वास्थ्य किए साथ-साथ अपनी माता की सेहत का भी ध्यान रखना होगा और तनाव से दूर रहना होगा।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मासिक अंक फल अप्रैल 2024: जानें सभी मूलांक के जातकों के लिए कैसा रहेगा अप्रैल का महीना?

अंक ज्योतिष के अनुसार अप्रैल का महीना साल का चौथा महीना होने के कारण अंक 4 का प्रभाव लिए होता है। यानी कि इस महीने पर राहु ग्रह का अधिक प्रभाव रहने वाला है। आपको बता दें कि इस साल का अंक 8 है, ऐसे में अप्रैल 2024 के महीने पर राहु और शनि के अलावा गुरु भी प्रभाव रहने वाला है। हालांकि मूलांक के अनुसार अलग-अलग लोगों पर गुरु, केतु और सूर्य का अलग-अलग असर पड़ेगा लेकिन अप्रैल 2024 का महीना सामान्य तौर पर राजनैतिक उठा पटक, प्राकृतिक आपदाओं, फर्जीवाड़े व अव्यवस्था आदि के मामलों में अधिक प्रभाव डाल सकता है। आइए जानते हैं कि आपके मूलांक के लिए अप्रैल 2024 का महीना कैसा रहेगा।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

मूलांक 1

यदि आप किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 1 होगा। मूलांक 1 के लिए अप्रैल का महीना क्रमशः 4, 8, 3, 9 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। ऐसे में यह महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। फिर भी किसी भी मामले में बहुत बड़ा जोखिम नहीं लेना है। साथ ही साथ सामाजिक पद प्रतिष्ठा का भी ख्याल रखना जरूरी रहेगा। इस महीने अपने अनुभवों को वरीयता दें। साथ ही साथ अनुभवी लोगों से सलाह लेकर कोई काम करना ही उचित रहेगा। किसी के बहकावे में आना या किसी भी प्रकार का आर्थिक निवेश करने विशेषकर नए सिरे से निवेश उचित नहीं रहेगा। इन सावधानियां को अपनाने तथा धैर्य और अनुभव के सहारे काम करने की स्थिति में आप इस महीने संतोष परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

उपाय: माथे पर नियमित रूप से केसर का तिलक लगाना शुभ रहेगा। 

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

मूलांक 2

यदि आप किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 2 होगा और मूलांक 2 के लिए अप्रैल का महीना क्रमशः 5, 8, 4, 3, 9 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। अर्थात इस महीने के ज्यादातर अंक आपके फेवर में हैं या फिर आपके लिए औसत हैं। सिर्फ अंक 9 ही एक ऐसा अंक है जो आपके लिए थोड़ा सा कमजोर परिणाम दे सकता है लेकिन अधिकांश अंकों का अच्छा प्रभाव होने के कारण आप इस महीने बेहतर कर सकेंगे और भी अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए आपको तथ्यात्मक ढंग से काम करने की आवश्यकता रहेगी। साथ ही साथ यदि आपकी बातचीत का तौर तरीका सभ्य और सौम्य रहेगा तो आप और भी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। युवा लोगों के सहयोग से भी इस महीने कुछ उल्लेखनीय कार्य संपन्न हो सकते हैं। 

उपाय: नियमित रूप से गणेश चालीसा का पाठ करना शुभ रहेगा। 

मूलांक 3

यदि आप किसी महीने की 3,12, 21 या फिर 30 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 3 होगा और मूलांक 3 के लिए अप्रैल का महीना क्रमशः 8, 4, 3, 9 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने की कुछ अंक आपके विरुद्ध है तो कुछ अंक आपके लिए औसत और फीवर के हैं लेकिन प्रमुख अंक 6 आपके फेवर में नहीं है। इसलिए इस महीने आपको बहुत ही अधिक धैर्य और गंभीरता के साथ काम करने की आवश्यकता रहने वाली है। अतः इस महीने आपको बहुत ही सावधानी पूर्वक निर्वाह करना होगा। यद्यपि मनोरंजन के अवसर मिल सकते हैं। आमोद प्रमोद के अवसर मिल सकते हैं लेकिन महत्वपूर्ण कामों को नजरअंदाज करके मनोरंजन करना उचित नहीं होता। विशेषकर यदि आप उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी हैं तो आपको अपने सब्जेक्ट पर पूरी तरह से फोकस बनाए रखना होगा और किसी भी प्रकार के लापरवाही से दूर रहना होगा। स्त्रियों के साथ किसी भी प्रकार का व्यवहार या डील करते समय संबंधों की मर्यादा और बातचीत में सम्मान का भाव होना बहुत जरूरी रहेगा। 

उपाय: कन्याओं का पूजन कर उनका आशीर्वाद लेना शुभ रहेगा। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 4

यदि आप किसी भी महीने की 4,13, 22 या फिर 31 तारीख़ को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 4 होगा और मूलांक 4 के लिए अप्रैल का महीना क्रमशः 7, 8, 4, 3, 9 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने के अंक आपको मिले-जुले परिणाम दे रहे हैं। कुछ अंक आपका फ़ेवर के हैं तो कुछ अंक आपके विरोध में भी हैं लेकिन इस महीने के सबसे ज्यादा प्रभावी अंक साथ आपके लिए काफी हद तक फ़ेवर कर सकता है। अतः यदि आप अपने लक्ष्य पर फोकस बनाए रखेंगे और अपने ज्ञान को इधर-उधर नहीं भटकाएंगे तो आप अपने लक्ष्य तक पहुंच जाएंगे। भले ही मेहनत अधिक लगे लेकिन लक्ष्य की प्राप्ति के पश्चात आप खुशी और संतोष का अनुभव कर सकेंगे। आपकी सूझबूझ आपको आपकी मंजिल तक पहुंचने में मददगार बनेगी। इन सबके बावजूद भी हर किसी पर संदेह करना या हर किसी पर आंख मूंद कर विश्वास कर लेना उचित नहीं रहेगा। अर्थात पहले आजमाइए इसके बाद विश्वास करिए; तब जाकर आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

उपाय: गुरुवार के दिन मंदिर में चने की दाल का दान करना शुभ रहेगा। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 5

यदि आप किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 5 होगा और मूलांक 5 के लिए अप्रैल का महीना क्रमशः 8, 4, 3, 9 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। अप्रैल महीने के अंक आपको मिले-जुले परिणाम दे रहे हैं अर्थात कुछ अंक शत्रु तो कुछ अंक मित्र भी है लेकिन इस महीने सबसे अधिक प्रभाव रखने वाले अंक आपके फेवर में नजर नहीं आ रहे हैं। अतः इस महीने आपको आपके कामों में कुछ कठिनाइयां देखने को मिल सकती हैं। कामों के परिणामों तक पहुंचने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। इस महीने किसी भी काम में जल्दबाजी उचित नहीं रहेगी। यदि आप धैर्य के साथ काम करेंगे, साथ ही साथ अपनी ऊर्जा को संतुलित बनाए रखेंगे तो आप अपने लक्ष्य तक पहुंच पाएंगे। ऐसा करने की स्थिति में कुछ विलंब से ही सही लेकिन आप कामों में सफलता प्राप्त करके आवश्यकता के अनुरूप धन प्राप्ति भी कर पाएंगे। इस महीने आपको आपके वास्तविक मित्रों और दिखावा करने वाले मित्रों की भी पहचान हो सकेगी। अप्रैल के महीने में आपको आत्मीय और पारिवारिक संबंधों पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रह सकती है। 

उपाय: गरीब और जरूरतमंद लोगों को अपनी सामर्थ्य के अनुसार भोजन करवाना शुभ रहेगा। 

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

मूलांक 6

यदि आप किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 6 होगा और मूलांक 6 के लिए अप्रैल का महीना क्रमशः 9, 8, 4, 3 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने के अधिकांश अंक आपके लिए औसत लेवल के परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं लेकिन सबसे अधिक प्रभाव डालने वाला अंक 9 आपके विरुद्ध परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। ऐसी स्थिति में इस महीने संघर्ष का लेवल अधिक रह सकता है। इस महीने आपकी ऊर्जा में तेजी से विस्तार देखने को मिल सकता है। ऐसे में ऊर्जा को संतुलित रखना बहुत जरुरी रहेगा। कहीं ऐसा न हो कि जहां पर धैर्य और शांति के साथ काम लेना हो वहां पर आप जल्दबाजी और आक्रोश से काम लें, जिससे कि परिणाम खराब हो जाएं। अतः धैर्य और शांति के साथ काम लेते रहें, परिणाम बेहतर मिलने शुरू हो जाएंगे। इस महीने आपको उन कामों को भी कंप्लीट करना जरूरी है, जिन्हें आप काफी समय से पेंडिंग में देख रहे हैं। यदि आप इन कामों को संपन्न कर लेंगे तभी आने वाले समय में आपको नई जिम्मेदारियां मिल पाएंगी। 

उपाय: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ रहेगा। 

मूलांक 7

यदि आप किसी भी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 7 होगा और मूलांक 7 के लिए अप्रैल का महीना क्रमशः 1, 8, 4, 3, 9 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने के ज्यादातर अंक आपके समर्थन में नजर आ रहे हैं। बस कुछ एक अंक विरोध कर रहे हैं लेकिन इस महीने सबसे ज्यादा प्रभाव डालने वाला अंक 1 आपके लिए औसत है। अतः इस महीने आपको औसत या फिर औसत से थोड़े से बेहतर परिणाम भी मिल सकते हैं। ऐसे में भले ही कुछ कठिनाइयां रहें लेकिन आप कठिनाइयों को पार करते हुए अपने लक्ष्य तक पहुंच सकेंगे। इस महीने आपको कुछ नई जिम्मेदारियां भी उठानी पड़ सकती हैं। बेहतर होगा इन तमाम मामलों में आप अपने वरिष्ठों से सहयोग लें। साथ ही साथ उनका मार्गदर्शन भी लें, जिससे कि आप इन कामों को आसानी से कर सकेंगे। अपने वरिष्ठों के साथ संबंधों को और मजबूत करने की भी आवश्यकता रह सकती है। क्योंकि धीरे-धीरे करके आपके संबंध थोड़े से फ़ीके हो रहे हैं। अर्थात संबंधों की ऊर्जा में कमी आ रही है, जिसे मेंटेन करने की आवश्यकता इस महीने रह सकती है। ध्यान दें जल्दबाजी और अहंकार से बचना भी इस महीने जरूरी रहेगा। 

उपाय: सूर्य भगवान को कुमकुम मिला हुआ जल चढ़ाना शुभ रहेगा। 

मूलांक 8

यदि आप किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 8 होगा और मूलांक 8 के लिए अप्रैल का महीना क्रमशः 2, 8, 4, 3, 9 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने अंक 4 के अलावा बाकी के अंक या तो आपके लिए औसत हैं या फिर आपके लिए मित्र हैं। विशेषकर इस महीने सबसे अधिक प्रभावी अंक दो आपके लिए औसत है। अत: इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। यद्यपि आप स्वभाव से धैर्यवान व्यक्ति हैं लेकिन इस महीने आपके स्वभाव में कुछ हद तक जल्दबाजी देखने को मिल सकती है। बेहतर होगा अपने धैर्य को बनाए रखें। अलबत्ता धैर्य और आलस्य में जो अंतर है उसको समझाना जरुरी रहेगा। अर्थात धैर्यवान बनना है आलसी नहीं। ऐसा करके आप काफी हद तक अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। शासन प्रशासन से जुड़े मामलों में इस महीने आप काफी हद तक अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। यदि इस महीने कोई उपलब्धि जल्दी मिल जाय, तो उससे बहुत अधिक उत्साहित होने की आवश्यकता नहीं है। वहीं यदि उपलब्धियों में विलंब लगे तो भी आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। मन के संयम को बनाए रखते हुए, धैर्य के साथ काम करते रहना है। ऐसी स्थिति में जरूरत के अनुसार परिणाम और उपलब्धियां मिलते रहेंगे।

 उपाय: मां दुर्गा की पूजा अर्चना करना शुभ रहेगा। 

मूलांक 9

यदि आप किसी भी महीने की 9,18 या फिर 27 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 9 होगा और मूलांक 9 के लिए अप्रैल का महीना क्रमशः 3, 8, 4, 9 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने अंक 6 के अलावा बाकी के अंक या तो आपके लिए औसत हैं या फिर आपके लिए अनुकूल। अतः इस महीने आपको मिले-जुले या फिर औसत से थोड़े से बेहतर परिणाम भी मिल सकते हैं। इसके बावजूद भी आपको आर्थिक व्यवस्थापन, सामाजिक मामले तथा पारिवारिक जीवन से जुड़े मामलों पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। इन मामलों में ध्यान देकर आप काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। क्योंकि मंगल की ऊर्जा से बृहस्पति की ऊर्जा का मिलन काफी अच्छा माना जाता है। और भी बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए ओवर कॉन्फिडेंस होने से बचना है। साथ ही साथ अनुभवी और वरिष्ठों से सलाह लेते रहना है। ऐसा करके आप और भी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। 

उपाय: किसी मंदिर में दूध और केसर का दान करना शुभ रहेगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

सूर्य का मेष राशि में आना, इन लोगों के रिश्‍ते में लाएगा तूफान, पति-पत्‍नी के बीच बिगड़ेंगे हालात

ज्‍योतिषशास्‍त्र में ग्रहों के गोचर को एक महत्‍वपूर्ण ज्‍योतिषीय घटना बताया गया है। जब कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो इससे कई क्षेत्रों पर प्रभाव पड़ता है। शेयर मार्केट, देश की अर्थव्‍यवस्‍था जैसे कई क्षेत्रों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। गोचर का असर सभी राशियों पर भी पड़ता है लेकिन किसी राशि के लिए गोचर अनुकूल साबित होते हैं, तो वहीं कुछ राशियों के जातकों को नकारात्‍मक प्रभाव मिलते हैं।

इस बार सूर्य का गोचर कुछ राशियों के जातकों के प्रेम जीवन पर भारी पड़ने वाला है। जी हां, ज्‍योतिषीय गणनाओं के अनुसार अप्रैल, 2024 में होने वाला सूर्य का गोचर कुछ राशियों के वैवाहिक एवं प्रेम जीवन में कड़वाहट भरने का काम करेगा। एस्‍ट्रोसेज के इस विशेष ब्‍लॉग में आगे विस्‍तार से बताया गया है कि किन राशियों के लोगों को प्‍यार के मामले में संभलकर रहने की जरूरत है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

सूर्य गोचर की तिथि एवं समय

सूर्य का मेष राशि में गोचर 13 अप्रैल 2024 की रात 08 बजकर 51 मिनट पर होगा। राशिचक्र की पहली राशि मेष में सूर्य का प्रवेश करना व्‍यक्‍ति की रचनात्‍मकता और ऊर्जा में वृद्धि करेगा। इस समय लोगों के साहस और जुनून में इज़ाफा होगा। यह समय स्‍वयं को जानने और समझने के लिए श्रेष्‍ठ होता है। इस समय लोगों के अंदर आवेग बढ़ सकता है और धैर्य में कमी आ सकती है। यह चीजें कुछ राशियों के लोगों के प्रेम जीवन पर भारी पड़ सकती हैं।

तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि सूर्य के मेष राशि में गोचर करने पर किन राशियों के लोगों को अपने प्रेम जीवन में थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

इन राशियों का प्रेम जीवन हो सकता है खराब

वृषभ राशि

इस समय वृषभ राशि के लोगों को अपने प्रेम जीवन में बहुत सावधान रहना होगा। आपके और आपके पार्टनर के बीच कुछ समस्‍याएं आने के संकेत हैं। आपको परिवार और जीवनसाथी के बीच में किसी एक का चुनाव करना पड़ सकता है। आप अपने पार्टनर पर हावी होने की कोशिश कर सकते हैं और यही चीज़ आप दोनों के बीच मतभेद और अनबन का कारण बन सकती है। अगर आप परिवार को चुनते हैं, तो पार्टनर दूर हो जाएगा और अगर आप जीवनसाथी को चुनते हैं, तो परिवार से दूर हो जाएंगे। इस तरह आपके लिए परिस्थिति बहुत ज्‍यादा गंभीर बनी हुई है।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल 

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मीन राशि

मीन राशि के लोगों के प्रेम जीवन पर भी सूर्य का नकारात्‍मक प्रभाव पड़ रहा है। आपकी अपने पार्टनर के साथ बहस होने की आशंका है। इससे आपके रिश्‍ते में से प्‍यार पूरी तरह से खत्‍म हो सकता है। आपके रिश्‍ते में गलतफहमी के भी उत्‍पन्‍न होने के संकेत हैं। आप दोनों अपने रिश्‍ते में आई कड़वाहट को दूर करने के लिए एक-दूसरे से बातचीत करते रहें वरना हालात और ज्‍यादा बदतर हो सकते हैं। प्रेम जीवन में चल रही परेशानियों की वजह से आपका तनाव भी बढ़ सकता है। अपने रिश्‍ते को बेहतर करने के लिए आपको अपने जीवनसाथी के साथ धैर्य से बात करने की सलाह दी जाती है।

मीन साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मकर राशि

प्रेम जीवन के मामले में मकर राशि के लोगों को बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। आपके रिश्‍ते में तनाव और परेशानियां बनी रहेंगी। इसकी वजह से आपका मन निराशा से घिर सकता है। आप दोनों के बीच गलतफहमियां भी पैदा हो सकती हैं। आप दोनों एक-दूसरे से बात भी कम करेंगे जिससे आप दोनों के बीच की दूरियां बढ़ सकती हैं। आप दोनों छोटी-छोटी बात पर एक-दूसरे से झगड़ सकते हैं और इसकी वजह से आपके रिश्‍ते की ही नहीं बल्कि पूरे परिवार की शांति के भंग होने की आशंका है। अपने रिश्‍ते में प्रेम और आपसी तालमेल को वापिस लाने के लिए आपको धैर्य से काम लेने की सलाह दी जाती है। आप अपने पार्टनर से खुलकर बात करने का प्रयास करें।

मकर साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अप्रैल में अस्‍त हो रहे हैं बुध, इन 7 लोगों की जेब हो जाएगी खाली

बुद्धि, शिक्षा और संचार कौशल के कारक ग्रह बुध 04 अप्रैल की सुबह 10 बजकर 36 मिनट पर मेष राशि में अस्त होने जा रहे हैं। बुध के अस्‍त होने पर सभी राशियों के लोगों के जीवन का हर पहलू प्रभावित होगा। इस समय कुछ राशियों के जातकों के जीवन में तरक्‍की और उन्‍नति आएगी, तो वहीं कुछ राशियों के लोगों को नकारात्‍मक प्रभाव देखने को मिलेंगे।

ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार बुध के अस्‍त होने पर कुछ राशियों के लोगों को आर्थिक जीवन में समस्‍याएं आने की संभावना है। एस्‍ट्रोसेज के इस ब्‍लॉग में आगे बताया गया है कि किन राशियों के लोगों को बुध के अस्‍त होने पर पैसों की तंगी होने की आशंका है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

बुध के अस्‍त होने पर इन्‍हें होगी पैसों की तंगी

मेष राशि

मेष राशि के लोगों को यात्रा करते समय सावधान रहने की जरूरत है। आपको यात्रा के दौरान पैसों की तंगी होने की आशंका है। आपको न सिर्फ पैसा कमाने में मुश्किलें आएंगी बल्कि पैसों की बचत करना भी आपको बहुत कठिन प्रतीत होगा। आपकी आय के स्रोतों में रुकावटें आने की संभावना है। इस समय आप कोई भी महत्‍वपूर्ण निर्णय न लें। आपका एक गलत फैसला आपको किसी बड़े आर्थिक संकट में डाल सकता है। निवेश करने के लिए यह सही समय नहीं है। इस समय आपके लिए धन हानि के प्रबल योग बन रहे हैं। किसी को पैसा उधार न दें। अगर किसी तरह से आप पैसा कमा भी लें, तो पैसों की बचत करना आपके लिए मुश्किल रहेगा।

मेष साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि

इस समय मकर राशि के लोगों के खर्चे बहुत ज्‍यादा बढ़ने वाले हैं। आप इस दौरान बस उतना ही धन कमा पाएंगे जिससे कि आप अपनी जरूरतों को पूरा कर पाएं। ज्‍यादा धन कमाना आपके लिए मुश्किल साबित होगा। वहीं खर्चे बढ़ने के कारण भी आप चिंता में आ सकते हैं। अपने खर्चों पर नियंत्रण पाने के लिए आपको योजना बनाकर चलने की जरूरत है। यदि आप ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है। आपके लिए पैसों की बचत करना थोड़ा मुश्किल होगा। अगर आप इस समय पैसों का निवेश करते हैं, तो आपको धन की हानि होने का खतरा है।

मकर साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

धनु राशि

इस समय धनु राशि के लोगों के खर्चों में बहुत ज्‍यादा वृद्धि देखने को मिलेगी। इस अवधि में आप अनचाहे तरीके से भी धन खर्च कर सकते हैं। आपको अपनी और अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन तक लेना पड़ सकता है। आपके साथ पैसों को लेकर धोखाधड़ी भी हो सकती है। अगर आप अपने किसी निवेश से उच्‍च रिटर्न मिलने की उम्‍मीद कर रहे हैं, तो आपको इस मामले में निराशा का सामना करना पड़ सकता है। आर्थिक स्थिति के कमज़ोर होने की वजह से आपका मन परेशान हो सकता है।

धनु साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

तुला राशि

आर्थिक पक्ष के मामले में तुला राशि के लोगों को इस समय निराशा महसूस हो सकती है। बुध के मेष राशि में अस्‍त होने पर आपको पैसों की तंगी होने की आशंका है। आप अपनी स्थिति को बेहतर करने के लिए बहुत ज्‍यादा प्रयास करेंगे लेकिन उसके बावजूद भी आपको ज्‍यादा अच्‍छे परिणाम नहीं मिल पाएंगे। अपने प्रयासों को असफल होता देख आपका मन दुखी हो सकता है। आपको फिजूलखर्ची से बचने और बजट बनाकर चलने की सलाह दी जाती है। आपको यात्रा के दौरान भी सावधान रहने की जरूरत है वरना कोई आपका पैसा या कोई कीमती चीज़ चुरा सकता है। आप एक-एक पैसे को सोच-समझकर खर्च करें। अगर आप इस समय धन के मामले में कोई लापरवाही बरतते हैं, तो आप किसी बड़ी मुश्किल में फंस सकते हैं।

तुला साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कन्‍या राशि

कन्‍या राशि के लोगों के लिए भी यह समय ज्‍यादा अच्‍छा नहीं रहने वाला है। पैसों की तंगी के कारण आपका मन परेशान रह सकता है। आप अपनी जरूरतों और जिम्‍मेदारियों को पूरा करने में असफल हो सकते हैं। वहीं बढ़ते हुए खर्चे आपके तनाव को और ज्‍यादा बढ़ाने का काम करेंगे। आपके परिवार में किसी सदस्‍य को धन की हानि होने की भी आशंका है। आपको इस समय किसी को भी पैसा उधार देने से बचना चाहिए। हो सकता है कि उधार दिया हुआ पैसा वापिस न मिल पाए। बुध के अस्‍त होने पर आपको धन के मामले में बहुत ज्‍यादा सतर्क रहने की आवश्‍यकता है अन्‍यथा आपको आर्थिेक संकट घेर सकता है।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लोगों को आर्थिक तंगी उठानी पड़ सकती है। बुध के अस्‍त होने पर आपको धन कमाने के लिए बहुत ज्‍यादा प्रयास करने होंगे और आपको इन प्रयासों में सफलता मिल पाने की उम्‍मीद बहुत कम है। आपके लिए इस समय धन कमाना और बचत करना दोनों ही बहुत मुश्किल रहने वाला है। आपको यात्रा के दौरान संभलकर रहने की जरूरत है वरना आपका पैसा चोरी हो सकता है या आपकी लापरवाही की वजह से पैसे खो सकते हैं।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

सिंह राशि

सिंह राशि के लोगों के खर्चों में इस समय बहुत ज्‍यादा वृद्धि देखने को मिलेगी। आपको इस दौरान बहुत ज्‍यादा फूंक-फूंक कर कदम रखने की जरूरत है। आपको धन हानि होने के संकेत हैं। यात्रा के दौरान कीमती सामान जैसे गहने, बेशकीमती वस्तुएं खो सकती हैं। अगर आप आर्थिक रूप से संपन्‍न बनना चाहते हैं या अपनी स्थिति में स्थिरता लाना चाहते हैं, तो आपको योजना बनाकर चलना चाहिए। खर्चों पर नियंत्रण रखें और बजट बनाकर चलें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

शनि करेंगे गुरु के नक्षत्र में प्रवेश; इन राशि वालों की बदलेगी तक़दीर, मिलेगी अपार धन-दौलत!

शनि गोचर 2024: वैदिक ज्योतिष में शनि देव कर्मफल दाता और न्याय के देवता के रूप में जाने जाते हैं क्योंकि यह लोगों को उनके कर्मों के अनुसार अच्छे और फल प्रदान करते हैं इसलिए इन्हें नवग्रहों में एक महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है। बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह एक निश्चित समय, अंतराल और अवधि के बाद राशि एवं नक्षत्र में गोचर करता है। ग्रहों के गोचर का असर देश-दुनिया के साथ-साथ राशियों पर भी पड़ता है। होली के बाद अब शनि महाराज पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं। एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग आपको शनि ग्रह के नक्षत्र गोचर के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेगा। सबसे पहले जानते हैं शनि नक्षत्र गोचर का समय। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

शनि का पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर: तिथि एवं समय 

शनि ग्रह इस समय कुंभ राशि में है और वह शतभिषा नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं। लेकिन, अब जल्द ही यह अपना नक्षत्र परिवर्तन करेंगे और शनि देव का यह गोचर बृहस्पति देव के शासित पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में 06 अप्रैल 2024 की दोपहर 03 बजकर 55 मिनट पर होने जा रहा है। शनि गुरु ग्रह के नक्षत्र में 3 अक्टूबर 2024, गुरुवार तक रहेंगे। हालांकि, इनका यह गोचर राशि चक्र की 3 राशियों के लिए बेहद शुभ रहेगा। आइये जानते हैं कौन सी हैं वह राशियां। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2024

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

शनि के पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर से इन 3 राशियों को मिलेगा धन-समृद्धि का आशीर्वाद 

मेष राशि

राशि चक्र की पहली राशि मेष के लिए शनि ग्रह का पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर काफ़ी अच्छा रहेगा क्योंकि यह इन जातकों की कुंडली के ग्यारहवें भाव में मौजूद होंगे। इसके फलस्वरूप, इस अवधि में आपकी आय में भारी वृद्धि होगी और ऐसे में, आप अच्छी मात्रा में पैसा कमाने के साथ-साथ धन की बचत करने में भी सफल रहेंगे। इस दौरान परिवार के सदस्यों को तरक्की पाता देखकर आप ख़ुश नज़र आएंगे। शनि के नक्षत्र गोचर के समय आप एक नहीं अनेक स्रोतों से धन कमाने में सक्षम होंगे। यदि आप शेयर बाजार, सट्टा या लॉटरी आदि में रुचि रखते हैं, तो आपको धनलाभ होने की संभावना है।

वृषभ राशि

वृषभ राशि वालों के लिए भी शनि देव का पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में गोचर बहुत शुभ रहेगा क्योंकि इन जातकों की कुंडली में शनि देव आपके कर्म भाव में स्थित होंगे। ऐसे में, शनि के नक्षत्र गोचर का समय आपको करियर या व्यापार के क्षेत्र में अपार सफलता दिलाने का काम करेगा। साथ ही, जो जातक नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें नई नौकरी मिलने की प्रबल संभावना है। नौकरी और व्यापार करने वालों को इस अवधि में अच्छा लाभ प्राप्त होगा और विभिन्न ग्रहों के शुभ प्रभावों के चलते आपके कई अधूरे काम पूरे होंगे। आपको कार्यस्थल में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। इन जातकों के रिश्ते पिता के साथ संबंध मज़बूत होंगे।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए शनि देव का नक्षत्र गोचर अत्यंत फलदायी साबित होगा क्योंकि शनि देव आपकी राशि के अधिपति देव भी हैं जो अब आपके धन भाव में विराजमान हैं। इसके परिणामस्वरूप, शनि के नक्षत्र गोचर की अवधि आपके लिए अचानक से धन लाभ लेकर आ सकती है और समाज में आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी। इसके अलावा, इन जातकों को व्यापार के क्षेत्र में अच्छा लाभ प्राप्त होने के योग बनेंगे और आपकी वाणी दूसरों को प्रभावित करने में सक्षम रहेगी। इस दौरान आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होगी और ऐसे में, आप कोई नया वाहन या नई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!