200 दिनों तक शनि इन मूलांक पर रहेंगे मेहरबान, बना देंगे मालामाल!

ज्योतिष में शनि को एक प्रमुख ग्रह माना गया है। इन्हें आयु, दुख, रोग, पीड़ा, लोहा, खनिज तेल, कर्मचारी, आदि का कारक माना गया है। शनि मकर और कुंभ राशि के स्वामी हैं। तुला राशि में शनि उच्च के जबकि मेष इसकी नीच माने जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र में शनि का गोचर बहुत अधिक मायने रखता है क्योंकि ये एक राशि में गोचर करने के लिए ढाई वर्षों तक का समय लगाते हैं। ज्योतिषीय भाषा में इसे शनि ढैय्या कहते हैं। नौ ग्रहों में शनि सबसे मंद गति से चलने वाला ग्रह है। शनि की दशा साढ़े सात वर्ष की होती है जिसे शनि की साढ़े साती कहा जाता है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

शनि का गोचर व इसके अवस्था में परिवर्तन का प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलते है। वर्तमान में शनि कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं और 2025 में ये कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे। ऐसे में, शनि का कुंभ राशि में विराजमान होना कुछ मूलांक वालों के लिए बहुत अधिक शुभ साबित होने वाला है। तो चलिए बिना देरी किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि शनि का गोचर किन मूलांक के जातकों को धन लाभ देगा।

कैसे जानें अपना मूलांक

मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदारहरण से जानें- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

इन मूलांक के जातकों के लिए शुभ साबित होगा शनि का गोचर

मूलांक 5

अंक ज्योतिष के अनुसार महीने के 5 ,14 ,और 23 तारीख में जन्म लेने वाले लोगों का मूलांक यानी जन्मांक 5 होता है। आपके लिए आने वाले दिन शानदार रहेंगे। इस दौरान आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और अपने अच्छे भाग्य की परिणामस्वरूप आप जीवन के हर क्षेत्र में आसानी से सफलता प्राप्त करेंगे। आपके प्रेम जीवन की बात करें तो इस अवधि आप जीवन साथी के साथ प्यार भरी भावनाओं को व्यक्त करते हुए दिखाई देंगे। साथ ही, रिश्ते में उच्च मूल्य बनाए रखेंगे और एक अच्छा उदाहरण स्थापित करेंगे। इस दौरान आपका रवैया साथी के साथ बहुत अच्छा और मिलनसार रहेगा, जिसके चलते आपका रिश्ता मजबूत होगा। 

इस अवधि आपको नौकरी के कई अच्छे व शानदार अवसर प्राप्त होंगे और ये मौके आपकी हर इच्छाओं की पूर्ति करेंगे व आपके सपने आपको सच होते दिखेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको अपने प्रयासों व मेहनत के लिए अपने वरिष्ठों से सराहना प्राप्त होगी। इसके अलावा, आपके लिए पदोन्नति और वेतन वृद्धि के योग बनेंगे या बोनस के रूप में अतिरिक्त लाभ भी मिल सकता है। इसके अलावा, आप ऊर्जावान महसूस करेंगे और आपकी इम्यूनिटी भी मजबूत बनी रहेगी, जिस वजह से आपकी सेहत अच्छी रहेगी। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 6

अंक ज्योतिष के अनुसार महीने के 6,15 ,24 तारीख में जन्म लेने वाले लोगों का मूलांक 6 होता है। आपके लिए यह अवधि किसी सपने से कम नहीं होगी। रिश्ते में आपकी गहरी समझ और सच्ची ईमानदारी के परिणामस्वरूप आपके जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता मजबूत होगा। इस दौरान आप खुलकर अपने पार्टनर के सामने अपनी भावनाओं को रखेंगे। इसके अलावा, आप पारिवारिक मामलों में सोच समझकर अपनी बात रखेंगे, जिससे पारिवारिक माहौल सकारात्मक रहेगा। इस अवधि के दौरान आपके परिवार में शुभ कार्यक्रम हो सकते हैं, जो आपको और आपके जीवन साथी को यादगार लम्हें देगी।

हो सकता है कि किसी नए प्रोजेक्ट की वजह से आपको बाहर जाना पड़े। इस कार्य के संबंध में आपको अपनी कड़ी मेहनत के लिए पुरस्कृत किया जा सकता है। इस दौरान आप अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देने में सफल होंगे और शीर्ष पर पहुंचने का प्रयास कर सकते हैं। इसके अलावा, आप आगे नए व्यापार की शुरुआत करने को लेकर भी विचार कर सकते हैं और यह आपके भविष्य के लिए अच्छा साबित होगा और आपके लिए समृद्धि के द्वार खोल सकता है। साथ ही, अधिक मुनाफा भी प्रदान करेगा। इसके अलावा, स्वास्थ्य की बात की जाए तो आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे, जिसके चलते आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी। हालांकि, फिर भी आपको अपने खानपान का विशेष ध्यान देने की जरूरत हो सकती है। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 7

अंक ज्योतिष के अनुसार महीने के साथ 7,16, 25 तारीख में जन्म लेने वाले लोगों का मूलांक 7 होता है। आपके लिए आने वाला समय बहुत अधिक शानदार रहेगा। इस दौरान आपको हर क्षेत्र में अपार सफलता प्राप्त होगी। आपके प्रेम जीवन की बात करें तो आपका रिश्ता और अधिक मजबूत होगा व आप अपने पार्टनर के करीब आ सकते हैं। आप एक-दूसरे के साथ अपनी भावनाओं को साझा करेंगे और एक बेहतरीन पल का आनंद लेंगे। इस तरह आपका प्यार परवान चढ़ेगा और उसी दिशा में आगे बढ़ेगा जिस दिशा में आप चाह रहें हैं। 

इस अवधि आप काम के सिलसिले में अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे। इसके साथ ही, कार्यक्षेत्र में आपके लिए पदोन्नति के योग बनेंगे और आपको उच्च पद भी प्राप्त होगी, जिससे आपको खुशी व संतुष्टि प्राप्त होगी। यदि आपका खुद का बिज़नेस हैं तो आप नई रणनीति बनाकर काम कर सकते हैं और नए तरीके से आगे बढ़ सकते हैं, जिससे आपको बहुत अधिक मुनाफा होगा। आप अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देने में सक्षम होंगे। ये अवसर आपके लिए बेहतर साबित होंगे।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 8

अंक ज्योतिष के अनुसार महीने में 8, 17, 26 तारीख में जन्म लेने वाले लोगों का मूलांक 8 होता है। आपके लिए भी यह अवधि बहुत अधिक अनुकूल रहने वाली है। आप और आपके जीवनसाथी के बीच अच्‍छी आपसी समझ विकसित होगी और आपके रिश्ते पहले से अधि मजबूत होंगे व आप दूसरों के लिए अच्छा उदाहरण पेश करेंगे। आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने भी जा सकते हैं और इस दौरान आप खूब आनंद लेंगे और प्रसन्न रहेंगे। इसके साथ ही जीवनसाथी के साथ आपसी तालमेल भी बढ़ेगा।

कार्यक्षेत्र में आप बहुत अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे और आपके काम को इस अवधि पहचान मिलने की भी संभावना है। यह पहचान आपको पदोन्नति के रूप में भी मिल सकती है। वहीं व्यापारियों को शानदार मुनाफा कमाने के बेहतरीन अवसर मिलेंगे और इस तरह आपकी अपने प्रतिद्वंदियों के सामने प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आप अपने बिज़नेस के लिए नई योजनाएं बनाकर आगे बढ़ सकते हैं। स्वास्थ्य की बात करें तो आप अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखने की स्थिति में होंगे और यह आपके उत्साह के कारण होगा। अच्छी बात यह है कि इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य संबंधी बड़ी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. 8 मूलांक वाले लोग कैसे होते हैं?

उत्तर 1. अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 8 वाले लोग प्रायः अन्तर्मुखी होते है। ये लोग प्रचार-प्रसार से दूर एकनिष्ठ होकर अपने काम करते हैं।

प्रश्न 2. 7 अंक वाले कैसे होते हैं?

उत्तर 2. 7 अंक वाले दार्शनिक और चिंतक स्वाभाव के होते हैं। ऐसे लोग किसी न किसी तरह के शोध में ही लगे रहते हैं।

प्रश्न 3. कौन सा अंक किस ग्रह का होता है?

उत्तर 3. 1 अंक सूर्य का, 2 अंक चंद्र का, 3 अंक गुरु का, चार अंक राहु का, 5 अंक बुध का, 6 का शुक्र, 7 का केतु, 8 का शनि और 9 का स्वामी ग्रह मंगल है।

प्रश्न 4. मूलांक 6 के लोग कैसे होते हैं?

उत्तर 4. अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 6 वाले लोग बहुत हंसमुख और मिलनसार स्वभाव के होते हैं।

इस सप्ताह 3 राशियों को सावधानी से उठाना होगा हर कदम, भारी नुकसान और दुर्घटना की है प्रबल आशंका!

जून का आखिरी सप्ताह सभी 12 राशियों के लिए जीवन के विभिन्न मोर्चों पर क्या कुछ चुनौतियां या अनुकूल परिणाम लेकर आने वाला है अगर आप भी इस बारे में जवाब जानना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं क्योंकि एस्ट्रोसेज के इस खास ब्लॉग में हम आपको इसी बात की जानकारी प्रदान करेंगे। 

सिर्फ इतना ही नहीं वैदिक ज्योतिष पर आधारित हमारे इस खास ब्लॉग में हम आपको इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत त्योहारों की जानकारी, ग्रहण और गोचर की जानकारी के साथ-साथ इस सप्ताह के सभी विवाह मुहूर्त, बैंक अवकाशों की जानकारी भी प्रदान करेंगे। तो फिर देरी किस बात की आइए शुरू करते हैं हमारा यह खास और बेहद ही रोचक ब्लॉग और सबसे पहले जान लेते हैं इस सप्ताह का हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना क्या कुछ कहती है।

देशभर के ज्योतिषियों से बेहद ही कम दरों पर फोन पर करें बात और अपने वर्ष 2024 को बनाएँ और भी खास

इस सप्ताह का हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना 

सबसे पहले बात करें इस सप्ताह के हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना की तो जून का यह आखिरी सप्ताह 24 जून को कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को उत्तराशादा नक्षत्र के तहत प्रारंभ हो जाएगा। वहीं इस सप्ताह का समापन 30 जून को कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि को रेवती नक्षत्र के तहत हो जाएगा। 

इस सप्ताह पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की जानकारी 

आजकल हम सभी अपने व्यस्त जीवन में इतने ज्यादा खोए रहते हैं कि अपने महत्वपूर्ण दिनों की जानकारी भी नहीं रख पाते हैं। ऐसे में व्रत और त्योहारों को भी अक्सर ही हम मिस कर देते हैं। हालांकि आपके साथ भी ऐसा ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए हम जून के इस आखिरी सप्ताह में पड़ने वाले सभी व्रत और त्योहारों की संपूर्ण सूची एक बार फिर आपके सामने लेकर हाजिर हैं। तो चलिये जान लेते हैं 24 जून से 30 जून के इस सप्ताह में कौन-कौन से व्रत और त्योहार कब-कब किए जाने हैं। 

इस सप्ताह सबसे पहले 25 जून को कृष्णा पिंगला संकष्टी चतुर्थी का व्रत किया जाएगा। 

28 जून को कालाष्टमी का व्रत किया जाएगा और 

30 जून को मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत किया जाएगा। 

हम उम्मीद करते हैं यह सभी व्रत और त्योहार आपके जीवन में ढेरों खुशियाँ लेकर आयें।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह पड़ने वाले ग्रहण और गोचर की जानकारी 

कोई भी भविष्यवाणी करते समय ग्रहों और नक्षत्रों की चाल और स्थिति का आकलन अवश्य किया जाता है। ज्योतिष के जानकार मानते हैं कि ग्रहों की स्थिति, उनका परिवर्तन आदि मानव जीवन को अवश्य प्रभावित करता है। ऐसे में यह जानना बेहद आवश्यक हो जाता है कि कौन सा ग्रह कब गोचर कर रहा है, कब अपना राशि परिवर्तन या अपना स्थिति परिवर्तन कर रहा है, आदि। 

बात करें जून के इस आखिरी सप्ताह में लगने वाले ग्रहण और गोचर की तो इस सप्ताह में कुल तीन अहम परिवर्तन होने वाले हैं। 

जिसमें से पहला परिवर्तन 27 जून को होगा जब बुध मिथुन राशि में उदय होंगे। समय की बात करें तो मिथुन राशि में बुध 4:22 पर उदित हो जाएंगे। 

दूसरा अहम परिवर्तन दोबारा से बुध का ही होगा और यह 29 जून को होने वाला है जब बुध मिथुन राशि को छोड़कर कर्क राशि में गोचर कर जाएंगे। इसके समय की बात करें तो ये 12:13 पर होगा। 

तीसरा अहम परिवर्तन शनि का होगा जब शनि कुंभ राशि में वक्री चाल प्रारंभ कर देंगे। शनि की यह वक्री चाल 23:40 से प्रारंभ होगी।  

इस सप्ताह होने वाले इन तीन महत्वपूर्ण परिवर्तनों का निश्चित तौर पर सभी 12 राशियों के जीवन पर प्रभाव अवश्य देखने को मिलेगा। हालांकि अगर आप इनका अपने जीवन पर विस्तृत प्रभाव जानना चाहते हैं तो आप अभी विद्वान ज्योतिषियों से जुड़कर इस बात की जानकारी हासिल कर सकते हैं। 

इसके अलावा बात करें ग्रहण की तो जून के इस आखिरी सप्ताह में कोई भी ग्रहण भी नहीं लगने वाला है।

24 से 30 जून 2024: विवाह मुहूर्त 

जून के महीने में कोई भी विवाह मुहूर्त नहीं है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

24 से 30 जून 2024: बैंक अवकाश

बैंक अवकाश के बारे में जानना इसलिए भी आवश्यक हो जाता है क्योंकि कई बार हमें बैंक अवकाश की पूर्ण जानकारी नहीं होती है और इसी चक्कर में हम गलती कर बैठते हैं और फिर बैंक से संबंधित हमारा काम अटक जाता है। आपके साथ भी ऐसी परेशानी ना हो इसलिए हम अपने इस विशेष सेगमेंट में सप्ताह के सभी बैंक अवकाशों की सूची आपको प्रदान करते हैं।  

बात करें जून के इस आखिरी सप्ताह के बैंक अवकाशों की तो इस सप्ताह में केवल एक ही बैंक अवकाश होने जा रहा है जो की 30 जून को होगा। इस दिन रेमनामी पर्व है जिसका अवकाश मिजोरम में होता है। 

इस सप्ताह जन्मे कुछ मशहूर सितारों के जन्मदिन की जानकारी 

साप्ताहिक राशिफल के इस आखिरी सेगमेंट में हम यह जानते हैं कि कथित सप्ताह में किन-किन सितारों का जन्मदिन मनाया जाएगा। हालांकि यह जानने से पहले सबसे पहले एक नजर डाल लेते हैं जून के महीने में जन्म लेने वाले लोगों के व्यक्तित्व से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में। जैसे कहा जाता है कि, 

जून के महीने में जन्म लेने वाले लोगों की पर्सनेलिटी बहुत ही अच्छी होती है और इनका व्यक्तित्व इनको भीड़ में अलग पहचान दिलाता है। जून में जन्म में लोग जिद्दी और जुनूनी होते हैं। हालांकि कई बार इनका यह ज़िद और जुनून इन्हें करियर और अपने जीवन में सफलता दिलाता है। हालांकि कई बार यह इसकी वजह से नुकसान भी करवा लेते हैं। जून में जन्मे लोग सुंदर और सुशील होते हैं। इन्हें जीवन में तकरीबन हर एक काम में महारत हासिल होती है। अगर यह लोग चाहें तो अपना करियर मनोरंजन या फिर मॉडलिंग के क्षेत्र में आसानी से बना सकते हैं। 

जून के महीने में जन्म लेने वाले लोगों के अंदर शासन करने की प्रबल प्रवृत्ति होती है। इन्हें किसी के भी अधीन रहकर काम करना पसंद नहीं होता है। जून के महीने में जन्म लेने वाले लोग अपने जीवन में अपनी मेहनत के दम पर खूब नाम कमाते हैं, दूसरों के साथ घुलते मिलते हैं और अपने ढेर सारे दोस्त बना लेते हैं। जून के महीने में जन्मे लोगों का दिमाग बेहद ही तेज होता है। इन लोगों को अपना काम दूसरों से निकलवाना बहुत ही अच्छे तरीके से आता है। इस महीने जन्म लेने वाले लोगों के आइडियाज़ भी बहुत शानदार होते हैं। कार्यक्षेत्र पर उनके आइडियाज़ को मानकर उनकी टीम हमेशा ही फायदे में रहती है। 

जून के महीने में जन्म लेने वाले लोगों का फैशन सेंस भी बहुत अच्छा देखने को मिलता है। इन्हें महंगे और सुंदर कपड़े पहनना अच्छा लगता है और इसकी वजह से यह लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र भी बने रहते हैं। जून के महीने में जन्म लेने वाले लोगों को अपनी मर्जी के साथ काम करना पसंद होता है। अगर इन्हें इनके इच्छा अनुसार काम नहीं करने दिया जाए तो यह लोग बहुत ही जल्दी गुस्सा भी हो जाते हैं। जून के महीने में जन्म लेने वाले लोगों को अपनी भावनाओं पर पूरी तरह से काबू होता है। हालांकि यह कई बार दूसरों के सामने अपनी भावनाएं आसानी से जाहिर नहीं कर पाते हैं लेकिन एक बार यह लोगों के साथ घुल मिल जाए तो यह अपनी भावना उनके साथ जाहिर कर लेते हैं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

अब बात करें इस सप्ताह में किन सितारों का जन्मदिन पड़ने वाला है तो, 

24 जून विजयशांति 

25 जून आफताब शिवदासानी, रघुवीर यादव 

26 जून अर्जुन कपूर 

27 जून तनय छेड़ा, परम व्रत चट्टोपाध्याय 

29 जून शहनाज ट्रेजरीवाला, कार्तिक राजा 

30 जून अविका गौर

यदि आप अपने फेवरेट सितारे की कुंडली देखकर उनके भविष्य के बारे में कुछ भी जानना चाहते हैं तो आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।

एस्ट्रोसेज की तरफ से इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

साप्ताहिक राशिफल 24-30 जून 2024

अब जानते हैं सभी बारह राशियों के जातकों के लिए यह सप्ताह क्या कुछ लेकर आने वाला है:

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल

यूं तो इस सप्ताह आप पूरे समय चुस्ती-फुर्ती से भरे रहेंगे, लेकिन फिर भी आपको अपने भोजन पर ध्यान ….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

सिंगल जातकों के लिए ये सप्ताह, अपने में कुछ ख़ास लेकर आएगा। क्योंकि संभावना है कि इस ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको विशेष रूप से, घर-परिवार के बुज़ुर्गों की सेहत का ख़याल रखने की ज़रूरत होगी। क्योंकि ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

प्रेम संबंधों के लिए ये सप्ताह, अच्छा परिणाम देने वाला साबित होगा। क्योंकि इस दौरान आपको ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपकी सेहत से जुड़ी कई समस्याएँ, आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। ऐसे में खासतौर ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

इस समय में आप अपने प्रियतम के साथ, प्रेम पूर्वक समय बिता पाएंगे। उनके साथ दूर घूमने जाने ….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके द्वारा किया गया अपने इलाज़ में परिवर्तन, आपकी सेहत में काफी सकारात्मकता लेकर …. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

इस सप्ताह यदि आप सिंगल हैं और किसी ख़ास की तलाश में हैं तो, संभावना अधिक है कि इस….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको विशेष रूप से शराब या अन्य नशीले पदार्थ का सेवन करने से बचना चाहिए। क्योंकि योग बन ….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

प्यार-मोहब्बत के लिहाज़ से, ये सप्ताह थोड़ा मुश्किल रहेगा। हालांकि शुरुआत में आपका मिज़ाज ……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके तनाव में वृद्धि होगी, जिससे आपको कुछ घबराहट भी हो सकती है। ऐसे में जितना संभव हो ….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

इस सप्ताह कई योग बनेंगे और आपको कई ऐसे अवसर प्राप्त होंगे, जब आप अपने प्रेम जीवन ….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

सुबह योग और व्यायाम, जैसे जिन कार्यों को आप चाहकर भी नहीं कर पाते थे, उन्हें आप इस सप्ताह रात के खाने…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

इस सप्ताह एकतरफ़ा प्रेम में पड़े जातकों को, प्रियतम के समक्ष अपने जज़्बात का इज़हार करने….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह किसी कारणवश आपको, अचानक यात्रा पर जाना पड़ सकता है। ये यात्रा आपके लिए बहुत ज्यादा…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

आपकी राशि के प्रेमी लोगों के लिए, यह समय काफी अच्छा रहेगा और इससे आपके प्रेम जीवन…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

बहुत ज़्यादा तनाव और चिंता करने की आपकी आदत, इस सप्ताह आपकी सेहत को नुक़सान पहुँचा सकती…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

मुमकिन है कि यह सप्ताह आपके प्रेम जीवन के लिए, सबसे मुश्किल दौर होगा। क्योंकि इस…..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह नियमित व्यायाम ही, आपको दुरुस्त रखने में अहम भूमिका निभाएगा। इस दौरान आपके स्वास्थ्य में, ….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

पूर्व के दिनों में आपके प्रेम संबंधों में चल रही तकरार को खत्म कर, इस सप्ताह आपको अपने ….(विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ साप्ताहिक राशिफल

पूर्व का सप्ताह आपके मानसिक तनाव में वृद्धि लेकर आया था, परन्तु इस सप्ताह आप उस तनाव को दूर करने…. (विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ प्रेम राशिफल

आप जो अभी तक अपने जीवन में, सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव कर रहे थे, उसमें कुछ सुधार….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

इस सप्ताह आपका मन कुछ उदास दिखाई देगा, जिसके कारण आप अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए, उसे …..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

प्रेम संबंधों की बात करें तो, आपकी राशि वालों को प्रेम जीवन में इस सप्ताह उत्तम फल मिलेंगे…. (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

प्रश्न 1: 24-30 जून के बीच कौन से व्रत-त्योहार हैं?

उत्तर: कृष्णा पिंगला संकष्टी चतुर्थी, कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी। 

प्रश्न 2: 24-30 जून के गोचर बताइये। 

उत्तर: 27 जून को बुध मिथुन राशि में उदय होंगे, 29 जून को बुध का कर्क राशि में गोचर होगा और 29 जून को ही शनि कुंभ राशि में वक्री चाल प्रारंभ कर देंगे।

प्रश्न 3: जून का महीना मेष राशि के जातकों के लिए कैसा है?

उत्तर: मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह कई शुभ परिणाम प्राप्त होंगे, साथ ही आपके प्रेम जीवन में भी नई बहार आने की संभावना है। 

मूलांक बनाएँगे या बिगाड़ेंगे इस सप्ताह का हिसाब-किताब? एक क्लिक में जानें जवाब!

कैसे जाने अपना रूट नंबर या मूलांक? 

रूट नंबर या मूलांक जानने के लिए आपको अपने जन्म की तारीख को एकल संख्या में तब्दील करना होता है। रूट नंबर 1 से 9 के बीच में कुछ भी हो सकता है। उदाहरण के तौर पर बात करें तो यदि आप किसी महीने की 12 तारीख को हुए हैं तो आपका मूलांक 1 + 2 मतलब 3 बनता है। इसी तरह से आप अपना मूलांक निकाल सकते हैं और मूलांक आधारित भविष्यफल से अपना साप्ताहिक भविष्यफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

जानें अपना मूलांक आधारित साप्ताहिक राशिफल

न्यूमैरोलॉजी या अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है क्योंकि अंको का हमारी जन्मतिथि से ताल्लुक जुड़ा हुआ होता है। जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि किसी व्यक्ति का मूलांक उसके जन्म की तिथि का एकल अंक होता है। यह अंक अलग-अलग ग्रहों के प्रभाव में आते हैं। 

जैसे अंक एक पर सूर्य का आधिपत्य होता है, दूसरे पर चंद्रमा का, तीसरे पर गुरु का, चौथे पर राहु का, पांचवे पर बुध का, छठे अंक पर शुक्र का प्रभाव होता है, सातवें पर केतु का, आठवें पर शनि का, और नौवें पर मंगल का शासन होता है। इन ग्रहों की चाल से व्यक्ति के जीवन में कई उतार-चढ़ाव और परिवर्तन आते हैं।

तो आइए आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं मूलांक आधारित साप्ताहिक राशिफल (23-29 जून, 2024) आपके बारे में क्या भविष्यवाणी लेकर आया है। 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 23-29 जून, 2024

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी महीने की 1, 10, 19, या फिर 28 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1 है)  

मूलांक 1 के जातक अपने दृष्टिकोण में ज्यादा कुशल और स्पष्ट होते हैं और वह अधिक व्यवस्थित भी होते हैं। यह अपने काम को कम समय में ही पूरा करने में काफी तेजी दिखाते हैं। साथ ही आपके पास अच्छी प्रशासनिक क्षमताएं होती हैं जो आपके लिए अनुकूल फैसले और तुरंत फैसला लेने में सहायक साबित होती है। इस मूलांक के जातकों को तेजी से सफलता हासिल करने में कामयाबी प्राप्त होती है और आप अपने काम को अंजाम देते वक्त या काम को पूरा करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखते हैं। इस सप्ताह के दौरान आप अपेक्षित सफलता हासिल नहीं कर पाएंगे और ऐसा ना कर पाना आपके लिए कठिन साबित होगा। 

प्रेम जीवन: इस सप्ताह आपको अपने जीवनसाथी के साथ अपने व्यवहार में ज्यादा संयमित रहने की आवश्यकता नजर आने वाली है क्योंकि तीखी बहस या लड़ाई होने की प्रबल आशंका नजर आ रही है। यह आपके रिश्ते में होने वाले अहंकार संबंधी मुद्दों के चलते हो सकती है। ऐसे में आपको अपने साथी के साथ सामंजस्यपूर्ण रवैया अपनाने की जरूरत पड़ेगी ताकि इस सप्ताह के दौरान आपके जीवन में सब कुछ ठीक रह सके। आप अपने साथी के साथ सौहार्दपूर्ण बातचीत करके अपने रिश्ते को अनुकूल बनाए रख सकते हैं और चीजों को अपने पक्ष में कर सकते हैं। इस सप्ताह अपने जीवनसाथी के साथ अपनी बुद्धिमत्ता का उपयोग करना और उनकी आवश्यकताओं को समझना, उनके चेहरे पर मुस्कान देखना आपका एक मात्र लक्ष्य होने वाला है।

शिक्षा: इस सप्ताह के दौरान आपके अंदर एकाग्रता की कमी नजर आ सकती है और इस वजह से आप पढ़ाई को ठीक ढंग से पूरा नहीं कर पाएंगे। आपसे होने वाली गलतियों के चलते आपको शिक्षा में कम अंक प्राप्त होंगे और मुमकिन है कि ऐसा दक्षता और रुचि की कमी के चलते हो जो आपको पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करने से रोक सकता है। अगर आपको अपनी एकाग्रता सुधारनी है तो आप ध्यान और योग अपने जीवन में शामिल कर सकते हैं। 

पेशेवर जीवन: इस सप्ताह मूलांक 1 के जातक बड़ी उपलब्धि हासिल करने और काम में अपनी दक्षता दिखाने की स्थिति में नजर नहीं आएंगे। सरल शब्दों में कहें तो आपके अंदर व्यवसायिकता की कमी नजर आने वाली है जिसके चलते आप समय के अंदर अपने लक्ष्य को पूरा करने से असफल हो सकते हैं। आपको अपने काम में उच्च मानक हासिल करने और आगे बढ़ने के लिए व्यवसायिकता पर टिके रहने की आवश्यकता पड़ेगी। 

स्वास्थ्य: इस सप्ताह मूलांक 1 के जातकों को पाचन संबंधित समस्याएं या फिर तीव्र सर दर्द होने का खतरा बना हुआ है जो आपके जीवन में उचित सफलता हासिल करने की राह में बाधा के रूप में कार्य कर सकता है इसलिए अपने स्वास्थ्य को स्थिर बनाने के लिए आपको समय पर भोजन करने और खुद को फिट रखने की आवश्यकता पड़ने वाली है।

उपाय: रोजाना 21 बार ‘ॐ भास्कराए नमः’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 2

(अगर आपका जन्म किसी महीने की 2, 11, 20, या 29 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 2 है।)

मूलांक 2 के जातक आमतौर पर भ्रमित मानसिकता वाले होते हैं और इस बात को अपने दिमाग में रखते हैं जिसके चलते आप अपने हितों को बढ़ावा देने वाले फैसले लेने की स्थिति में नजर नहीं आते हैं। इस सप्ताह इन जातकों को लापरवाही के चलते धन हानि होने की प्रबल आशंका है। साथ ही इस मूलांक के जातक इस सप्ताह कई शानदार अवसर भी खो सकते हैं जो उनके विकास की राह में रुकावट की वजह बनेंगे। आने वाले सात दिनों में मूलांक 2 के जातक तमाम उलझनों के चलते अपना नुकसान करते नजर आ सकते हैं और बेवजह के संकट में भी फंस सकते हैं। इन जातकों के लिए अपने दिमाग को स्वस्थ रखने और आशावादी दृष्टिकोण जीवन में रखना ज्यादा आवश्यक रहेगा तभी आप सफलता हासिल कर पाएंगे। 

प्रेम जीवन: इस सप्ताह के दौरान आप अपने जीवनसाथी के साथ रिश्ते में खुद को खोते नजर आएंगे और इसका मुख्य रूप से कारण ऐसी भावनाएं होने वाली हैं जो आप अपने व्यवहार में व्यक्त कर रहे हैं। आप धैर्य खो रहे हैं और आपके शब्दों में यह चीज नजर आने लगी है। ऐसे में इस सप्ताह आपको ज्यादा से ज्यादा धैर्य बनाए रखने और शांति बनाए रखने की आवश्यकता पड़ने वाली है अन्यथा आपके रिश्ते में परिस्थितियों और भी खराब हो सकती है। 

शिक्षा: मुमकिन है कि आप शिक्षा के क्षेत्र में खुद को कहीं खोया हुआ महसूस करेंगे क्योंकि आप उस अपेक्षित विषय को प्राप्त करने में कामयाब नहीं रहने वाले हैं जिसे आप हासिल करना चाहते हैं। आपको अपनी रुचि का कोई नया विषय अध्ययन के रूप में प्राप्त हो सकता है और यह आपके लिए रुकावट की वजह बनेगा। इस सप्ताह आपके लिए बेहद आवश्यक रहने वाला है कि आप जो भी अध्ययन कर रहे हैं या चुन रहे हैं उसके लिए खुद को अच्छी तरह से तैयार रखें। 

पेशेवर जीवन: अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो यह सप्ताह आपके लिए थोड़ी थकावट भरा रहने वाला है क्योंकि आप ज्यादा काम के दबाव और वरिष्ठों के दबाव की वजह से परेशान महसूस कर सकते हैं। इस सप्ताह आपके वरिष्ठ आप पर अधिक दबाव डालते नजर आएंगे। ऐसे में इस तरह की समस्याएं आपके जीवन में चिंता की वजह बन सकती हैं। अगर आप व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो साझेदारी की समस्या या फिर व्यावसायिक तकनीकी की कमी के चलते आपको अचानक से कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है। 

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपको ठंड से संबंधित समस्याएं होने का खतरा बना हुआ है या फिर आपको कोई एलर्जी परेशान कर सकती है। इस दौरान आपके लिए अपने स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान देना और खुद को फिट और तंदुरुस्त रखने ज्यादा आवश्यक रहेगा। 

उपाय: सोमवार के दिन मां पार्वती के लिए यज्ञ हवन करें।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, या फिर 30 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 3 है।)

मूलांक 3 वाले जातक अपने स्वभाव में व्यापक विचारों वाले और ज्यादा सिद्धांतवादी होते हैं। यह जातक सीधे-साधे और अपनी बात पर अड़े रहने वाले होते हैं और उनमें अहंकार संबंधी समस्याएं भी देखी जाती है। इन सभी चीजों को यह अपने साथ ही लेकर चलना पसंद करते हैं। इन जातकों में अहंकार का यह स्वभाव रिश्तों के मामले में इन्हें आगे बढ़ने से रोक सकता है।

प्रेम जीवन: इस सप्ताह आप अपने जीवनसाथी के साथ तालमेल की कमी महसूस करेंगे जिसका मुख्य कारण आपके साथी के साथ होने वाली अहम संबंधित परेशानियां हो सकती है। आपके लिए यह बेहद जरूरी रहने वाला है कि आप लेनदेन की नीति अपनाएं ताकि आपके साथी के साथ आपका प्यार अनुकूल ढंग से चलता रहे और जीवन में चीज़ें अच्छी हो जाए। इस सप्ताह आपके जीवन साथी के साथ अहंकार संबंधित परेशानियां और सुरक्षा की दिक्कतें खड़ी नजर आने वाली है। 

शिक्षा: शिक्षा के संबंध में इस सप्ताह आपको अपने शिक्षकों या गुरुओं से सलाह लेने की आवश्यकता पड़ेगी जो आपको पढ़ाई में बेहतर स्कोर करने और शीर्ष पर पहुंचने के लिए मार्गदर्शन कर सकते हैं। अगर आप इसका पालन करते हैं तो आप सफलता प्राप्त करने, अपने शिक्षा में अनुकूल परिणाम प्राप्त करने और अपने साथी छात्रों से प्रतिस्पर्धा में आगे निकलने के लिए तैयार हो सकते हैं। 

पेशेवर जीवन: मूलांक 3 के जातक काम के संबंध में इस सप्ताह अपना शीर्ष स्थान खो सकते हैं और मुमकिन है कि ऐसा आपके सहकर्मियों की तरफ से चल रही बाधाओं के चलते हो। इन समस्याओं के कारण आप अपनी नौकरी में एकाग्रता की कमी महसूस कर सकते हैं और कार्यक्षेत्र में अपनी पहचान बनाने से असफल हो सकते हैं। अगर आप व्यवसाय के क्षेत्र से संबंधित है तो इस सप्ताह आपको नो प्रॉफिट नो लॉस वाली परिस्थिति का सामना करना पड़ सकता है और इससे आपको निराश होने की आशंका है। 

स्वास्थ्य: इस सप्ताह मूलांक 3 के जातक अधिक मोटापे की परेशानी से जूझते नजर आएंगे। जो असमय भोजन करने के परिणाम स्वरूप हो सकता है। आपको इस पर ध्यान देने और खुद को फिट रखने की विशेष सलाह दी जाती है। इस सप्ताह आप एनीमिया महसूस कर सकते हैं और यह आपके अंदर कमजोरी की एक बड़ी वजह है। 

उपाय: रोजाना 21 बार ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या फिर 31 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 4 है।)

मूलांक 4 के जातक स्वभाव से ज्यादा जुनून से भरे हुए और व्यापक सोच वाले होते हैं। आप स्वभाव से रचनात्मक भी होते हैं और इसे एक कौशल के रूप में बढ़ाने का जीवन भर प्रयास करते हैं। मूलांक 4 के जातक ज्यादा यात्रा करने में रुचि दिखाते हैं और दूर जगह की यात्रा आपको खुशी देती है। अपने जीवन में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त करने के लिए मूलांक 4 के जातकों को ज्यादा जुनून से बचने की सलाह दी जा रही है। 

प्रेम जीवन: आप अपने जीवन साथी के साथ अपने रिश्ते में आकर्षण बनाए रखने में सफलता हासिल करेंगे जिसके चलते आपको अपने जीवनसाथी के साथ उच्च स्तर की समझ विकसित करने के अच्छे मौके प्राप्त होंगे। आप अपने जीवनसाथी के साथ क्वालिटी वक्त बिताएंगे और इससे भी आपके जीवन में खुशियां आएंगी और आप दोनों आपस में अच्छे विचारों का आदान-प्रदान करते भी नजर आएंगे। 

शिक्षा: मूलांक 4 के जातक विजुअल कम्युनिकेशन, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग जैसे व्यवसायिक अध्ययन में अच्छा प्रदर्शन करने और दूसरों के लिए एक उदाहरण साबित करने में इस सप्ताह कामयाब रहने वाले हैं। इन अध्ययनों को करते समय आप साइट परियोजनाओं पर भी काम करेंगे और ऐसे अवसर आपके कौशल को बढ़ाने वाले साबित होंगे।

पेशेवर जीवन: अगर आप नौकरी पेशा है तो आपको विदेशी परियोजना पर काम करने और उसके लिए अच्छा पारिश्रमिक अर्जित करने के मौके प्राप्त हो सकते हैं। आपको किसी नई परियोजनाओं पर भी काम करने का मौका प्राप्त हो सकता है। अगर आप नए व्यवसाय से जुड़े हुए हैं तो उच्च लाभ कमाने के अच्छे अवसर आपको प्राप्त होंगे और आउटसोर्सिंग व्यवसाय के माध्यम से अनुकूल कमाई आपको होने वाली है। 

स्वास्थ्य: अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो मूलांक 4 के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह ठीक रहेगा केवल छोटी-मोटी स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां जैसे सिर दर्द आदि आपको बीच-बीच में हो सकती है। आपको त्वचा संबंधित परेशानियां भी होने का खतरा बना हुआ है जो मुमकिन है कि आपके अंदर प्रतिरक्षा की कमी के चलते हो। इस समय आपके लिए बेहद आवश्यक है कि आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनी रहे। 

उपाय: मंगलवार के दिन देवी दुर्गा के लिए यज्ञ हवन करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 5 है।)

आमतौर पर देखा गया है कि मूलांक 5 वाले जातक बुद्धिमान स्वभाव के होते हैं, ज्यादा व्यावसायिक सोच वाले होते हैं और इस पर ध्यान केंद्रित करते हैं। यह जातक ज्यादा यात्रा करने के प्रति अधिक रुझाव रखते हैं और यह यात्राएं आपका उद्देश्य को पूरी भी करती हैं। मूलांक 5 वाले जातक ज्यादा बुद्धिमान स्वभाव के होते हैं और अपनी बुद्धि को सफलता में तब्दील करना जानते हैं। इन जातकों को शेयर व्यवसाय को बड़ी सफलता दिलाने में ज्यादा रुचि होती है। 

प्रेम जीवन: आप प्रेम भावनाओं को सुखद तरीके से अपने पार्टनर के साथ इस सप्ताह जीने में कामयाब रहने वाले हैं और आपको अपने जीवनसाथी के साथ प्यार में ज्यादा वक्त मिल सकता है। अपने जीवनसाथी के साथ अपने नरम रुख के चलते आप उनके साथ एक अनुकूल वक्त साझा करते और अपने प्रेम जीवन का खुलकर लाभ उठाते इस सप्ताह नजर आने वाले हैं। आप अपनी विशेष अद्वितीय क्षमताओं को पहचानने की स्थिति में भी रहेंगे जो आपको अपने जीवनसाथी के साथ ज्यादा मजबूत रिश्ते और तालमेल बनाए रखने में मार्गदर्शन देगी। 

शिक्षा: इस सप्ताह पढ़ाई की बात करें तो आप पढ़ाई में अपने साथी दोस्तों से आगे निकलने में कामयाब रहने वाले हैं। वित्तीय लेखांकन, लागत और लॉजिस्टिक्स से संबंधित अध्ययन आपके लिए अनुकूल साबित होगा। इसके अलावा अगर इस सप्ताह मूलांक पांच के जातक चार्टर्ड अकाउंटेंसी, कॉरपोरेट सेक्रेटरीशिप जैसी पढ़ाई कर रहे हैं तो ऐसी पढ़ाई के लिए आपको जबरदस्त सफलता प्राप्त हो सकती है। हालांकि इस सप्ताह योजना बनाना आपके लिए ज्यादा महत्वपूर्ण साबित होगा और आपको अपनी पढ़ाई के संबंध में ज्यादा ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पड़ेगी और तभी आप सफलता सुनिश्चित कर पाएंगे। 

पेशेवर जीवन: आप अपनी नौकरी में अच्छा प्रदर्शन करने में इस सप्ताह कामयाब रहने वाले हैं और अधिक नए अवसर प्राप्त भी कर सकते हैं जो आपके लिए ज्यादा अनुकूल साबित होंगे। इस दौरान आपको पदोन्नति के अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं क्योंकि आपने अतीत में जो भी कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ काम किया है अब वक्त आ गया है कि आपको उसका फल प्राप्त हो। इसके अलावा आपको नई नौकरी के अवसर भी मिल सकते हैं जो आपको ज्यादा संतुष्टि प्रदान करेंगे। आप जो भी काम कर रहे हैं उसमें आपको ज्यादा आत्मविश्वास प्राप्त होगा और इस तरह आप काम में ज्यादा प्रयास करते नजर आएंगे। 

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अनुकूल रहने वाला है। हालांकि त्वचा से संबंधित कुछ छोटी-मोटी परेशानियां हो सकती हैं। इसके अलावा आपका स्वास्थ्य उत्तम ही रहेगा। 

उपाय: रोजाना 41 बार ‘ॐ नमो नारायण’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 6 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, या फिर 24 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 6 है।)

मूलांक 6 के जातक इस सप्ताह अपने जीवन में संतुष्टि के संबंध में ज्यादा लाभकारी परिणाम हासिल करेंगे और आपके कौशल में वृद्धि भी देखने को मिलेगी जिसे आप एक अनोखे तरीके से प्राप्त करने में कामयाब होंगे। इस सप्ताह के दौरान मूलांक 6 के जातकों को ज्यादा यात्राएं करनी पड़ सकती हैं जो आपका उद्देश्य को पूरा करने में सहायक साबित होगी। आप अधिक रचनात्मक स्वभाव की नजर आएंगे और इसे बढ़ाने के लिए उत्सुक भी रहने वाले हैं। 

प्रेम जीवन: आपको अपने जीवन साथी के साथ ज्यादा प्रेम दिखाने का मौका मिलने वाला है। आपके रिश्ते में रोमांस बढ़ेगा और आप अपने जीवनसाथी के साथ मीठी-मीठी बातें कर पाने और अपने रिश्ते में जुड़ाव और मजबूती लाने में ज्यादा सफल रहेंगे। आपके जीवन में हंसी-खुशी की भावना इस सप्ताह ज्यादा देखने को मिलेगी जो आपके जीवनसाथी को काफी पसंद आने वाली है। 

शिक्षा: आप अपनी उम्मीदों पर खरा उतरने और अपनी पढ़ाई के लिए लक्ष्य निर्धारित करने की मजबूत स्थिति में रहने वाले हैं। ग्राफिक डिजाइनिंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग जैसे अध्ययन आपके लिए उपयोगी साबित होंगे और आपको इसके संबंध में अपनी योग्यता साबित करने में यह सप्ताह सक्षम बनाएगा। आप मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, मैनेजमेंट अकाउंटिंग जैसे प्रबंधन अनुशासन की पढ़ाई भी इस सप्ताह कर सकते हैं।

पेशेवर जीवन: अगर आप नौकरी पेशा हैं तो यह सप्ताह आपको आवश्यक सफलता दिलाने वाला साबित होगा और आप जो हासिल  करते हैं उससे कहीं अधिक हासिल करने की स्थिति में नजर आएंगे। इस सप्ताह आपको काम के सिलसिले में ढेरों यात्राओं पर भी जाना पड़ सकता है और यह विदेश यात्राएं आपके लिए फायदेमंद भी साबित होगी। इसके अलावा इस सप्ताह के दौरान अपनी नौकरी के संबंध में आपकी अद्वितीय क्षमताओं का पता लगाने की स्थिति भी आपके जीवन में आने वाली है। इस मूलांक के जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं वह अपने प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त करेंगे और एक योग्य प्रतियोगी साबित होंगे। काम के सिलसिले में आप जो भी रणनीति अपनाने वाले हैं वह आपके प्रतिस्पर्धियों को आश्चर्यचकित करने में कामयाब रहेगी। 

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आप उच्च स्तर की ऊर्जा और उत्साह हासिल करेंगे और इससे आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। हालांकि आपको तांत्रिका संबंधित कुछ परेशानियां होने का खतरा अवश्य है। हालांकि इससे बड़ा कुछ नहीं होगा। इसके अलावा योग और ध्यान करने से आपका स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा। 

उपाय: रोजाना 33 बार ‘ॐ शुक्राय नमः’ मंत्र का जाप करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 7  

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, या फिर 25 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 7 है।)

मूलांक 7 के तहत जन्म लेने वाले जातक ज्यादा आध्यात्मिक स्वभाव के होते हैं और भौतिकवादी चीजों से दूर ही रहना पसंद करते हैं। इन जातकों के पास जीवन में हर तरह का कौशल मौजूद होता है और वह सफलता पाने में इसका उपयोग करते हैं। यह ज्यादातर आध्यात्मिक प्रयोजनों के लिए यात्रा में व्यस्त नजर आते हैं। वहीं दूसरी तरफ यह जातक स्वभाव से क्रोध ही भी होते हैं। अपने गुस्सैल स्वभाव के चलते यह जातक अपने जीवन में कई शानदार अवसर और लाभ खो भी सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्ताह जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते में आकर्षण की कमी नजर आ सकती है। आकर्षण और खुशी खोना आपके जीवन साथी के साथ अच्छी समझ के लिए कम अनुकूल साबित रहने वाला है। इस सप्ताह आप अपने जीवनसाथी के साथ बिताए गए यादगार पलों को मिस करते नजर आने वाले हैं। अपने जीवन साथी के प्रति आपके शब्द थोड़े कठोर साबित हो सकते हैं जिसका असर आपके रिश्ते पर पड़ेगा और आपके रिश्ते से खुशियां थोड़ी गायब हो सकती हैं।

शिक्षा: शिक्षा की बात करें तो आपको पढ़ाई में एकाग्रता की कमी इस सप्ताह होने वाली है और यह आपके विकास में आगे बढ़ाने में बाधा के रूप में कार्य करेगी। भले ही आप अपनी पढ़ाई बढ़ा लें फिर भी आप अच्छे अंक प्राप्त करने और अपने साथी छात्रों के बीच खुद को साबित करने की स्थिति में नजर नहीं आएंगे।

पेशेवर जीवन: अगर आप काम करते हैं अर्थात नौकरी पेशा हैं तो इस सप्ताह नौकरी का परिदृश्य आपके लिए कम आशाजनक रहने वाला है। आप पर काम का दबाव बढ़ेगा और आप अपने काम पर ध्यान ना दे पाने के चलते गलतियां करते भी नजर आएंगे। आप में से कुछ लोग बेहतर प्रगति और संभावनाओं के लिए अपनी नौकरी बदल सकते हैं। अगर आप व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो पुरानी रणनीतियों के चलते आप अपने प्रतिस्पर्धियों से हार भी सकते हैं। 

स्वास्थ्य: एलर्जी के चलते संक्रमण होने का खतरा बना हुआ है जिससे आपको इस सप्ताह संबंधित परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं और यह आपके लिए चिंता की वजह बनेगा। अपनी सेहत को दुरुस्त रखने के लिए तली-भुनी चीजों का सेवन करने से बचें ऐसी आपको इस सप्ताह के लिए सलाह दी जा रही है। 

उपाय: ‘ॐ गं गणपति नमः’ का प्रतिदिन 43 बार जाप करें।

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, या फिर 26 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 8 है।)

मूलांक 8 के तहत पैदा हुए जातक आमतौर पर करियर के प्रति जागरूक स्वभाव के होते हैं। आप प्रयास करने की इच्छुक होते हैं, काम के संबंध में प्रयास करते रहते हैं और उसमें उत्कृष्टता प्राप्त करते हैं। साथ ही आपको अपने जीवन काल में ज़्यादा यात्राएं भी करने के लिए कोशिश करना बेहद पसंद है। 

प्रेम जीवन: इस सप्ताह आप अपने जीवन साथी को मनाने की कोशिश करते नजर आएंगे और इसके लिए कड़ी मेहनत भी करेंगे लेकिन आप आंशिक रूप से ही सफलता हासिल कर पाएंगे। आप महसूस करेंगे कि आपके जीवन साथी के साथ प्यार की लय बनाए रखने में कुछ कमी रह गई है। 

शिक्षा: आप अच्छी तरह से पढ़ाई करने और मानकों पर कायम रहने में कामयाब रहेंगे लेकिन साथ ही आप जो आत्मसात करने और अध्ययन करने में सक्षम हैं उसे आगे बढ़ाने और अपने लक्ष्य तक पहुंचाने की स्थिति में नजर नहीं आएंगे। 

पेशेवर जीवन: अगर आप नौकरी पेशा हैं तो इस सप्ताह नौकरी से संतुष्ट न मिलने के चलते आपको नौकरी बदलने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है या काम में वरिष्ठों की ओर से कुछ रुकावटें आपको उठानी पड़ सकती है। आपको काम का ज्यादा दबाव झेलना पड़ेगा। इसके अलावा मूलांक 8 के जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उन्हें नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। मुमकिन है कि ऐसा आपकी पुरानी तकनीक के चलते हो। 

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपके पैरों में दर्द और त्वचा संबंधित समस्याएं होने का खतरा बना हुआ है जिससे आपकी चिंता बढ़ने वाली है। समय पर दवाई लेने से आप बेहतर स्वास्थ्य का आनंद उठाएंगे। साथ ही ध्यान योग करना भी आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। 

उपाय: प्रतिदिन 44 बार ‘ॐ मांड्या नमः’ मंत्र का जाप करें।

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

मूलांक 9

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, या फिर 27 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 9 है।)

मूलांक 9 के तहत जन्म लेने वाले जातक आम तौर पर प्रतिबद्धता से बंधे नजर आते हैं और स्वभाव में बेहद ही साहसी होते हैं। आप साहसी होते हैं और इसके चलते बड़े से बड़े काम को भी आसानी से करने का हुनर आपके अंदर देखने को मिलता है। सरकारी और रक्षा क्षेत्र में मूलांक 9 के जातक खूब सफलता प्राप्त करते हैं। इन जातकों को यह सफलता हासिल करना और उस पर शासन करना जीवन का लक्ष्य होता है। 

प्रेम जीवन: इस पूरे सप्ताह अपने जीवन साथी और प्रियजनों के साथ रिश्ते में कमी महसूस कर सकते हैं। हालांकि आपसी प्रयासों से आपके साथी के साथ आप एक मजबूत समझ और रिश्ता विकसित करने में कामयाब हो सकते हैं। 

शिक्षा: आप अपनी पढ़ाई के संदर्भ में मानकों पर खरा उतरने में कामयाब होंगे और यह आपके भीतर मौजूद फोकस और समर्पण के चलते हो पाना मुमकिन है। मरीन इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग जैसे अध्ययन आपके लिए अनुकूल साबित होंगे और आपको आगे सफल होने के लिए मानक प्रदान करेंगे। आप पढ़ाई में ज्यादा व्यवसायिकता दिखाने और उससे लाभ प्राप्त करने की स्थिति में भी नजर आएंगे। इस सप्ताह के दौरान उचित सफलता प्राप्त करना आपके लिए आसान रहने वाला है।

पेशेवर जीवन: अगर आप नई सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके पास अपने काम में उत्कृष्टता हासिल करने और उल्लेखनीय सफलता हासिल करने के पर्याप्त अवसर मिलने वाले हैं। आपको मिलने वाली सरकारी नौकरी में आप कार्य कुशलता दिखाने की स्थिति में नजर आएंगे। आगे कोई नई सरकारी नौकरी की पेशकश आप इस दौरान सुरक्षित कर सकते हैं जिसके चलते आपको अपनी नौकरी के संबंध में पदोन्नति भी प्राप्त होने की संभावना बन रही है। इस मूलांक के जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं वह अधिक मुनाफा कमाने में कामयाब रहेंगे और उसी के संबंध में आप सफलता भी हासिल करेंगे। आप अपने व्यवसाय के लिए एकाधिकारवादी के रूप में उभर रहे हैं और अच्छा मुनाफा कमा कर अधिक सफलता प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं। 

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपके अंदर ऊर्जा और दृष्टिकोण शानदार रहेगा जिसके दम पर आप अच्छे स्वास्थ्य का लुफ्त उठाएंगे। आपके अंदर मौजूद अधिक प्रतिरक्षा स्तर इस सप्ताह आपको पूरी तरह से फिट महसूस कराएगा। 

उपाय: प्रतिदिन 27 बार ‘ॐ भौमाय नमः’ मंत्र का जाप करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

प्रश्न 1: सबसे शुभ मूलांक कौन सा होता है?

उत्तर: अंक शास्त्र के अनुसार मूलांक 7 को सबसे अधिक शुभ और भाग्यशाली मूलांक माना जाता है।

प्रश्न 2: मूलांक और भाग्यांक में क्या अंतर होता है?

उत्तर: ‘मूलांक’ व्यक्ति की बर्थ डेट को जोड़कर बनाया जाता है वहीं भाग्‍यांक की बात करें तो ये आपकी पूरी डेट ऑफ बर्थ का जोड़ होता है। 

प्रश्न 3: 28 तारीख का मूलांक क्या होता है?

उत्तर: (2+8=10) अर्थात 28 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों का मूलांक होता है 1। जिस किसी भी व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 1,10,19 या 28 तारीख को हुआ होता है उनका मूलांक 1 होता है। 

प्रश्न 4: मूलांक 3 के जातकों के लिए 23-29 जून का सप्ताह कैसा है?

उत्तर: ये सप्ताह मूलांक 3 के जातकों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है।

सूर्य के गोचर से बन रहा है मलिका राजयोग, तीन राशियों का दिल हो जाएगा खुश

बुध के गोचर के लिहाज़ से जून का महीना बहुत महत्‍वपूर्ण रहने वाला है। इस माह में 14 जून से लेकर 29 जून तक बुध मिथुन राशि में रहेंगे। बुध के इस राशि में रहने से कई राशियों के जीवन में बदलाव आने की उम्‍मीद है। इस समय लोगों की बुद्धि में वृद्धि होगी और समाज में उनका मान-सम्‍मान बढ़ेगा। इसके साथ ही 15 जून को सूर्य भी मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे और इससे मिथुन राशि में ही बुधादित्‍य योग बन रहा है।

इसके अलावा भद्र राजयोग और लक्ष्‍मी नारायण योग भी बन रहा है। मिथुन राशि में बुध, शुक्र और सूर्य ग्रह तीनों उपस्थित हैं। कुंभ राशि में शनि, मीन में केतु, कन्‍या में केतु, मेष में मंगल और वृषभ राशि में बृहस्‍पति ग्रह विराजमान हैं। ऐसे में मलिका राजयोग कई राशियों के लिए शानदार लाभ प्रदान कर सकता है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार जब सभी ग्रह लगातार सात घरों में होते हैं, तब मलिका राजयोग का निर्माण होता है। जब ये ग्रह एक माला की तरह बनते हैं, तो इसे मलिका योग कहते हैं। मिथुन राशि में एकसाथ तीन ग्रह आने से ये मलिका योग बहुत प्रभावशाली माना जा रहा है।

मलिका योग बनने से कुल तीन राशियों के लोगों को सबसे ज्‍यादा लाभ होने के संकेत हैं और इस ब्‍लॉग में आगे उन्‍हीं तीन राशियों के बारे में विस्‍तार से बताया गया है। तो चलिए अब बिना देर किए जानते हैं कि जून में बन रहे मलिका योग से किन तीन राशियों की किस्‍मत चमकने वाली है।

इन राशियों को होगा लाभ

मेष राशि

मलिका योग मेष राशि के लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। छात्रों के लिए भी अनुकूल समय है। उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त करने की इच्‍छा कर रहे छात्रों की मनोकामना अब ज़रूर पूरी होगी। इसके साथ ही आपको अपनी यात्रा में भी सफलता मिलेगी। आप नया काम शुरू कर सकते हैं। पार्टनरशिप में भी काम शुरू करने के लिए अच्‍छा समय है। आपको अपने कार्यों में सफलता मिलेगी। आपको अपने जीवन में सकारात्‍मक परिणाम प्राप्‍त होंगे।

मेष साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

मिथुन राशि

मलिका योग आपके लिए भी शुभ और लाभकारी सिद्ध होगा। समाज में आपका मान-सम्‍मान बढ़ेगा। अगर आपका कोई काननूी मसला चल रहा है, तो अब आपको उसमें सफलता मिलने वाली है। जो लोग पेशे से वकील हैं, उन्‍हें इस समय कोई बड़ा लाभ होने के संकेत हैं।

आपके परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा। पति-पत्‍नी के बीच खूब प्‍यार बढ़ेगा। वहीं अविवाहित जातकों के लिए भी शादी का प्रस्‍ताव आ सकता है। आपके कार्यक्षेत्र में लोग आपके कौशल की प्रशंसा करेंगे। ऑफिस में आपके काम को भी सराहा जा सकता है। अपने लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने में आपको अपने उच्‍च अधिकारियों का सहयोग मिल सकता है।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

अगर आपकी सिंह राशि है, तो आपके लिए मलिका योग शुभ रहने वाला है। आपको अपने परिवार के साथ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा। नौकरीपेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में शानदार अवसर मिलने वाले हैं। आपको अपने भविष्‍य को संवारने के लिए अच्‍छे मौके मिल सकते हैं।

अब पारिवारिक कलह खत्‍म होगी और परिवार के सभी सदस्‍यों के बीच प्‍यार बढ़ेगा। आपको अपने जीवन में सभी प्रकार के सुख-साधन प्राप्‍त होंगे। कार्यक्षेत्र में आपके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए आपको प्रमोशन या वेतन में वृद्धि मिल सकती है। आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा रहने वाला है। आपका प्रेम जीवन बहुत खुशहाल रहेगा और वैवाहिक जीवन में भी खुशियां आएंगी।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

क्‍या होता है मलिका योग

मलिका योग जन्‍मकुंडली में एक माला की तरह दिखता है। जब राहु और केतु को छोड़कर सात ग्रह लगातार सात घरों में होते हैं, तब यह कुंडली में माला की तरह नज़र आते हैं। इस योग के शुभ प्रभाव से सफलता और धन प्राप्‍ति के योग बनते हैं। यह योग व्‍यक्‍ति को दानवीर और कर्त्तव्‍यपरायण बनाता है। व्‍यक्‍ति समाजसेवा करने के लिए प्रेरित होता है। इनका व्‍यक्‍तित्‍व प्रभावशाली होता है।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मलिका योग के प्रभाव

इस योग के बनने पर व्‍यक्‍ति के आत्‍मविश्‍वास और इच्‍छाशक्‍ति में वृद्धि होती है। इसके प्रभाव से जातक अच्‍छा लीडर बन पाता है। वह मेहनती बनता है लेकिन उसके अंदर अहंकार बढ़ जाता है। ये किसी के साथ काम नहीं कर पाते हैं और किसी का आदेश भी नहीं सुन पाते हैं।

इन्‍हें अपने जीवन में हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। ये संपन्‍न बनते हैं और सुख-शांति से जीवन जीते हैं। इन्‍हें स्‍वस्‍थ और लंबा जीवन मिलता है। ये खूब नाम, पैसा और शोहरत कमाते हैं।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न. मलिका योग कब बन रहा है?

उत्तर. यह योग जून 2024 में बन रहा है।

प्रश्‍न. मलिका योग कैसा होता है?

उत्तर. यह योग एक माला की तरह दिखता है।

प्रश्‍न. मलिका योग शुभ है या अशुभ?

उत्तर. यह एक शुभ योग है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

बस ये पांच लोग करते हैं हनुमान जी की सच्‍चे मन से पूजा, हर मन्‍नत होती है पूरी

कहते हैं कि सिर्फ हनुमान जी ही हैं जो कलियुग में भी अपने भक्‍तों की एक पुकार में ही उनकी मनोकामना को पूरी कर देते हैं। भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हनुमान जी की पूजा की जाती है। वैसे तो हर कोई हनुमान जी की पूजा करता है लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जो हनुमान जी के प्रति गहरी आस्‍था रखती हैं।

आज हम आपको इस ब्‍लॉग के ज़रिए उन राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो हनुमान जी के सच्‍चे भक्‍त कहलाते हैं और पूरी निष्‍ठा एवं आस्‍था के साथ उनकी पूजा करते हैं। तो चलिए जानते हें कि किन राशियों के लोग हनुमान जी के सच्‍चे भक्‍त हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

ये हैं हनुमान जी के सच्‍चे भक्‍त

मेष राशि

मेष राशि का स्‍वामी ग्रह मंगल है और मंगल साहस एवं शक्‍ति का कारक है। मेष राशि के लोगों के लिए हनुमान जी की पूजा करना बहुत फलदायी साबित होता है। ये पूरी श्रद्धा के साथ हनुमान जी की पूजा करते हैं। इनका भावुक और निडर स्‍वभाव हनुमान जी के गुणों से मेल खाता है और इसी वजह से मेष राशि वाले हनुमान जी के सच्‍चे अनुयायी होते हैं। इनके लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना लाभकारी होता है।

मेष साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

सिंह राशि

सिंह राशि के लोग भी पूरे मन से हनुमान जी की पूजा करते हैं। सिंह राशि के लोगों के स्‍वामी ग्रह सूर्य हैं और इस राशि के लोग हनुमान जी की पूरे मन से पूजा करते हैं। ये हनुमान जी की निष्‍ठा और उनके चुने हुए मार्ग के प्रति अटूट समर्पण रखते हैं। ये अक्‍सर धार्मिक गतिविधियों में लीन रहते हैं। इन्‍हें आप हनुमान जी का सच्‍चा भक्‍त कह सकते हैं।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि का स्‍वामी ग्रह मंगल है और इस ग्रह के देवता हनुमान जी हैं। इनमें हनुमान जी की तरह उग्रता देखी जाती है। ये चुनौतियों पर काबू पाने की क्षमता रखते हैं। इनके घर में अक्‍सर हनुमान जी की मूर्ति होती है। वृश्चिक राशि के लोग हमेशा हनुमान जी की भक्‍ति में लीन रहते हैं।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

धनु राशि

धनु राशि के लोग हनुमान जी के प्रति सच्‍ची श्रद्धा रखते हैं। इस ग्रह के स्‍वामी ज्ञान और आध्‍यात्मिकता के कारक बृहस्‍पति हैं। धनु राशि के लोगों में आध्‍यात्मिक विकास और ज्ञान की गहरी इच्‍छा होता है। धनु राशि के लोग पूरे मन और श्रद्धा के साथ हनुमान जी की पूजा करते हैं और इससे इनके जीवन की कई मुश्किलें और परेशानियां दूर हो जाती हैं।

धनु साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मकर राशि

मकर राशि के लोग अनुशासित और मेहनती होते हैं। ये हनुमान जी के प्रति‍ सच्‍ची भक्‍ति रखते हैं। दृढ़ता और आत्‍म-अनुशासन के ग्रह शनि द्वारा शासित मकर राशि के लोग हनुमान जी में अटूट निष्‍ठा रखते हैं। इन्‍हें अपनी भक्‍ति से ही अपने जीवन की बाधाओं को दूर करने की प्रेरणा मिलती है। इन्‍हें हनुमान जी की कृपा से अपने जीवन में सफलता प्राप्‍त होती है।

मकर साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

हनुमान जी को प्रसन्‍न करने के उपाय

यदि आप हनुमान जी को खुश करना चाहते हैं, तो निम्‍न ज्‍योतिषीय उपाय अपना सकते हैं:

  • अगर आप किसी मुश्किल या कठिन कार्य में फंसे हैं, तो आपको मंगलवार के दिन हनुमान जी को पान के पत्ते अर्पित करने चाहिए। यदि आप पूरी श्रद्धा के साथ इस उपाय को करेंगे, तो आपको हनुमान जी का आशीर्वाद जरूर मिलेगा और आप अपने कार्य में सफल होंगे।
  • ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार अपने कार्य में सफलता पाने के लिए या किसी खास काम में विजय प्राप्‍त करने के लिए आप हनुमान जी को लाल या केसरिया रंग का ध्‍वज चढ़ाएं। मंदिर में झंडा फहराने से लोग आपका सम्‍मान करते हैं और आपके काम में आ रही रुकावटें दूर होती हैं। आप त्रिकोण आकार के झंडे पर भगवान राम का नाम लिखकर मंदिर में अर्पित करें।
  • आप हनुमान जयंती, मंगलवार या शनिवार के दिन चोला चढ़ाएं। इससे आपके जीवन की सभी परेशानियां और चिंताएं दूर हो जाएंगी। हनुमान जी को चोला चढ़ाने से आपको सौभाग्‍य की प्राप्ति होगी और आपको शनि ग्रह की कृपा मिलेगी। इसके साथ ही बीमारियों, डिप्रेशन और तनाव आदि से भी छुटकारा मिलेगा।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न. हनुमान जी को कौन सी राशि पसंद है?

उत्तर. हनुमान जी की प्रिय राशि मेष है।

प्रश्‍न. हनुमान जी का लकी नंबर क्‍या है?

उत्तर. हनुमान जी का लकी नंबर 9 है।

प्रश्‍न. हनुमान जी का प्रिय फल कौन सा है?

उत्तर. हनुमान जी को सेब का फल प्रिय है।

प्रश्‍न. हनुमान जी को कौन सा फूल पसंद है?

उत्तर. चमेली का फूल हनुमान जी को प्रिय है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

टैरो साप्ताहिक राशिफल (23 जून से 29 जून, 2024): करियर की दृष्टि से यह सप्ताह इन राशि वालों के लिए रहेगा बेहद शुभ!

टैरो साप्ताहिक राशिफल 23 जून से 29 जून 2024: टैरो कार्ड एक प्राचीन विद्या है जिसका उपयोग भविष्य जानने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग प्राचीन काल से ही टैरो कार्ड रीडर और रहस्यवादियों द्वारा अंतर्ज्ञान प्राप्त करने और किसी विषय की गहराई तक पहुँचने के लिए होता रहा है। यदि कोई व्यक्ति बेहद आस्था और विश्वास के साथ मन में उठ रहे सवालों के जवाब ढूंढ़ने के लिए आता है, तो टैरो कार्ड की दुनिया आपको हैरान कर सकती है। बहुत से लोग मानते हैं कि टैरो एक मनोरंजन का साधन है और इसे ज्यादातर मनोरंजन के रूप में देखते हैं। 

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

साल 2024 के छठे महीने जून का यह सप्ताह यानी कि टैरो साप्ताहिक राशिफल 23 जून से 29 जून 2024 अपने साथ क्या कुछ लेकर आएगा? यह जानने से पहले हम टैरो कार्ड के बारे में बात करेंगे। आपको बता दें कि टैरो की उत्पति आज से 1400 वर्ष पहले हुई थी और इसका सबसे पहला वर्णन इटली में मिलता है। शुरुआत में टैरो को ताश के रूप में राजघरानों की पार्टियों में खेला जाता था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया। मध्यकाल में टैरो को जादू-टोना से जोड़कर देखा जाने लगा और इसके परिणामस्वरूप आम लोगों ने भविष्य बताने वाली इस विद्या से दूरी बनाना सही समझा। 

लेकिन टैरो कार्ड का सफर यही थमा नहीं और इसने कुछ दशकों पहले पुनः प्रसिद्धि प्राप्त की जब दुनिया के सामने इसे एक भविष्य बताने वाली विद्या के रूप में पहचान मिली। भारत समेत दुनियाभर में टैरो की गिनती भविष्यवाणी करने वाली महत्वपूर्ण विद्याओं में होती है और अंत में टैरो कार्ड वह सम्मान पाने में सफल हुआ है जिसका वह हक़दार था। तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि जून का यह अंतिम सप्ताह यानी कि 23 जून से 29 जून 2024 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने की संभावना है?

टैरो साप्ताहिक राशिफल 23 जून से 29 जून, 2024: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: फाइव ऑफ वैंड्स 

आर्थिक जीवन: द हैरोफ़न्ट 

करियर: किंग ऑफ स्वॉर्ड्स
स्वास्थ्य: नाइन ऑफ कप्स

मेष राशि के जातकों को फाइव ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है और यह कार्ड अपने साथ दो अर्थ लेकर आ सकता है। पहला, इस सप्ताह आप अपने प्रेम के लिए दुनिया से लड़ते हुए नज़र आ सकते हैं चाहे इसके लिए आपको परिवार के खिलाफ़ ही जाना पड़ें या फिर आपकी पार्टनर के साथ तीखी बहस हो सकती है, लेकिन सप्ताह के अंत तक इसका समाधान हो जाएगा। 

आर्थिक जीवन को लेकर द हैरोफ़न्ट कहता है कि इस अवधि में आप आर्थिक रूप से स्थिर महसूस करेंगे और ऐसे में, आप संतुष्ट दिखाई देंगे। यह दर्शा रहा है कि संभव है कि आप धन की बचत करने के लिए पुराने तरीकों का इस्तेमाल करते हैं और आप ईमानदारी से पैसा कमाने में विश्वास रखते है। आप समय के साथ जीवन में धन के महत्व को समझ गए हैं।

आपको करियर में किंग ऑफ स्वॉर्ड्स कार्ड मिला है और यह संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह आप सबसे अच्छी स्थिति में होंगे और ऐसे में, आप मज़बूत बनकर उभरेंगे। जब बुद्धि, अनुभव और क्षमताओं के दम पर गंभीर मामलों का समाधान करने की बात आती है, तो कंपनी आप पर विश्वास करती है। इस हफ़्ते आपको वरिष्ठों से मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। 

सेहत की दृष्टि से, नाइन ऑफ़ कप्स आपके अच्छे स्वास्थ्य की तरफ इशारा कर रहा है। इस दौरान आप फुर्तीला और तरोताज़ा महसूस करेंगे। आप हर काम को आगे बढ़कर करेंगे और बाहर घूमने भी जा सकते हैं।

शुभ रंग: क्रिमसन 

वृषभ राशि 

प्रेम जीवन: सेवेन ऑफ स्वॉर्ड्स 

आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ कप्स 

करियर: पेज ऑफ स्वॉर्ड्स 

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ स्वॉर्ड्स

वृषभ राशि वालों को प्रेम जीवन में दिल टूटने या ब्रेकअप का दर्द सहना पड़ सकता है। यह कार्ड बता रहा है कि आपसे सच को छिपाया जा रहा है या आपको रिश्ते में धोखे आदि नकारात्मक परिस्थितियों से गुजरना पड़ सकता है क्योंकि इस सप्ताह सच आपके सामने आ सकता है। संभव है कि आप या आपके पार्टनर दोनों में से कोई एक रिश्ते में धोखा दे रहा हो। 

करियर की बात करें तो, क्या आप नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं?  तो आपको बता दें कि आपको जल्द ही अच्छे अवसरों की प्राप्ति होगी। अगर आप आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो आप धन का प्रबंध करने के लिए कोई रचनात्मक रास्ता ख़ोज सकते हैं। इन लोगों ने करियर के रूप में ऐसी फील्ड को चुना होगा जहां आपको कम मेहनत में भी अच्छी आय मिलेगी। 

करियर के क्षेत्र में पेज ऑफ स्वॉर्ड्स कहता है कि इस हफ़्ते आपको नौकरी के बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे और यह आपके करियर में प्रगति लेकर आएंगे। इस राशि के फ्रेशर्स को किसी उच्च पद मिलने के आसार है।  करियर में मिलने वाली तरक्की आपको सफलता के मार्ग पर लेकर जाएगी। 

वृषभ राशि के जातक काफ़ी समय से अपनी सेहत को नज़रअंदाज़ करते आ रहे हैं और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इन जातकों को सलाह दी जाती है कि इससे पहले आपका तनाव कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या बन जाए, उससे पूर्व जरूरी कदम उठाएं। 

शुभ रंग: हल्का पीला 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: टेन ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ वैंड्स

करियर: सेवेन ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: टू ऑफ पेंटाकल्स 

प्रेम जीवन की बात करें, तो टेन ऑफ कप्स संकेत करता है कि आपका रिश्ता पार्टनर के साथ मज़बूत होगा और आप दोनों एक ख़ुशहाल जीवन का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, आपका रिश्ता दिखावटी नहीं होगा, बल्कि जमीन से जुड़ा हुआ होगा। इस अवधि में आप साथी और परिवार के साथ यादगार समय बिताएंगे।    

आर्थिक जीवन के लिए नाइट ऑफ वैंड्स को एक शानदार कार्ड कहा जाएगा और यह दर्शाता है कि आप काफ़ी आरामदायक स्थिति में होंगे। इस दौरान आपको धन से जुड़ी कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। साथ ही, आपको धन लाभ होने के योग बनेंगे जो कि वेतन वृद्धि या किसी अन्य तरीके के रूप में प्राप्त होने की संभावना है। मिथुन राशि के जो जातक व्यापार करते हैं, वह एक नए व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं जिससे आपको धन की प्राप्ति होगी। 

करियर के क्षेत्र में सेवेन ऑफ वैंड्स बता रहा है कि नौकरी के संबंध में आपके बुरे दिनों का अंत होगा और अब आप सफलता की तरफ आगे बढ़ने में सक्षम होंगे। इस दौरान आपको अपनी मेहनत और धैर्य का फल मिलेगा।

आपकी सेहत के लिए टू ऑफ पेंटाकल्स को नकारात्मक कार्ड माना जाएगा। इस दौरान आपको एक साथ कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपमें ऊर्जा की कमी रह सकती है और आपका मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। 

शुभ रंग: हरा रंग

कर्क राशि

प्रेम जीवन: पेज ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: पेज ऑफ वैंड्स

करियर: नाइट ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: टेन ऑफ पेंटाकल्स

कर्क राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए यह सप्ताह खुशियों से भरा रहेगा क्योंकि इस अवधि में आपको जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे। आपका प्रेम जीवन मधुर बना रहेगा और अगर आप किसी को पसंद करते हैं, तो हो सकता है कि वह भी आपको पसंद करता हो इसलिए आगे बढ़ें और उनके सामने अपने दिल की बात रखें। 

आर्थिक जीवन में आपको पेज ऑफ वैंड्स मिला है। ऐसे में, अगर आप किसी नई नौकरी, प्रोजेक्ट या व्यापार की शुरुआत करते हैं, तो आपको आशा और पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी जाती है। पेज ऑफ वैंड्स आपको कुछ बड़ा सोचने और नए-नए क्रिएटिव आईडिया के बारे में विचार-विमर्श करने को कहा जाता है। 

नाइट ऑफ वैंड्स कहता है कि यह जातक करियर में नई-नई चीज़ों के बारे में जानने और सीखने के लिए पूरे जोश एवं आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे। अगर आप रातोंरात सफलता पाना चाहते हैं, तो ऐसा होना मुश्किल रह सकता है। कहीं न कहीं इसका असर आपके करियर पर नकारात्मक रूप से पड़ सकता है। 

टेन ऑफ पेंटाकल्स को स्वास्थ्य के लिए सकारात्मक कार्ड कहा जाएगा और ऐसे में, यह पूरा सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा। आप इस अवधि में परिवार और दोस्तों के साथ रहेंगे जिस वजह से आप स्वस्थ और ख़ुश रहेंगे। 

शुभ रंग: सिल्वर/सफ़ेद 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: जजमेंट 

करियर: ऐस ऑफ पेंटाकल्स

स्वास्थ्य: नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स 

सिंह राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए फोर ऑफ वैंड्स को स्वागत कार्ड कहा जाएगा जो कि प्रपोजल, मिलना-जुलना और शादी-विवाह का प्रतिनिधित्व करता है। हालांकि, इस हफ़्ते में इन जातकों का रिश्ता प्यार से भरा रहेगा और इसके अलावा, आने वाला सप्ताह भी आपके लिए मिठास से पूर्ण रहेगा। 

आर्थिक जीवन को देखें तो, आपको जजमेंट कार्ड मिला है। अगर आप आर्थिक रूप से मज़बूत होना चाहते हैं, तो यह आपको पैसों के महत्व को समझने के लिए कह रहा है। सामान्य शब्दों में कहें, इन जातकों को अपने धन को बेवजह के कामों में ख़र्च करने से बचना होगा या गलत रास्तों से धन कमाने से परहेज़ करना होगा। पैसों से जुड़े मामलों में आपको ईमानदार रहने की सलाह दी जाती है। 

ऐस ऑफ पेंटाकल्स को सिंह राशि के जातकों के करियर के लिए शुभ माना जाएगा। यह कार्ड दर्शा रहा है कि आप करियर में जिस भी स्थिति में होंगे, वहां आप आरामदेह अवस्था में होंगे फिर चाहे वह आपका कार्यक्षेत्र हो, करियर में हासिल की गई उपलब्धियां हों या कोई उच्च पद हो। इस दौरान आप करियर में स्थिरता प्राप्त कर चुके होंगे और आप तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ेंगे। 

आपके स्वास्थ्य को लेकर नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स बता रहा है कि अब आपका स्वास्थ्य जल्द ही सुधार की तरफ बढ़ेगा। शायद आप अपनी ज़िन्दगी में ज्यादा ही व्यस्त हो गए थे और आप तनाव भी ले रहे थे, तो यह सप्ताह आपके लिए राहत लेकर आएगा। साथ ही, इन लोगों को जरूरत पड़ने पर किसी से सहायता लेने की सलाह दी जाती है।

शुभ रंग: हल्का संतरी

कन्या राशि 

प्रेम जीवन: क्वीन ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: सिक्स ऑफ पेंटाकल्स 

करियर: द एम्प्रेस 

स्वास्थ्य: द फूल 

कन्या राशि के जातकों के प्रेम जीवन के लिए क्वीन ऑफ कप्स को शानदार कार्ड कहा जाएगा। अगर आप किसी नए रिश्ते की शुरुआत करना चाहते हैं, तो आपका भविष्य सुनहरा दिखाई दे रहा है। आप दोनों का रिश्ता काफ़ी मज़बूत होगा और साथ ही, पार्टनर आपकी परवाह करते होंगे। ऐसे में, आप रिश्ते में सुरक्षित महसूस करेंगे जिसका आप आनंद लेते हुए नज़र आएंगे। 

आर्थिक रूप से सिक्स ऑफ पेंटाकल्स को एक अच्छा कार्ड माना जाता है। जब बात आती है धन को मैनेज करने की, तो यह कार्ड आय और व्यय को संतुलित करते हुए धन संबंधित मामलों में आपको जागरूक करने का काम करेगा। साथ ही, आपको धन की बचत करने के लिए प्रयास करने की सलाह दे रहा है। ऐसे में, कभी-कभी आप अपनी इच्छाओं की पूर्ति करने में भी सक्षम होंगे। 

करियर की बात करें, तो द एम्प्रेस भविष्यवाणी कर रहा है कि यह जातक अपने करियर में एक नई ऊर्जा के साथ तेज़ी से आगे बढ़ेंगे, फिर चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो। साथ ही, वह अपने काम के माध्यम से एक बड़ी उपलब्धि हासिल करेंगे। ऐसे में, इस कार्ड को शुभ माना जाएगा जो प्रगति का संकेत कर रहा है।

स्वास्थ्य को देखें, तो यह सप्ताह आपकी सेहत के लिए सकारात्मक रहेगा और इसके परिणामस्वरूप, आप अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे क्योंकि इस दौरान कोई बड़ी समस्या आपको परेशान नहीं करेगी। 

शुभ रंग:  पस्टेल ग्रीन 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

प्रेम जीवन: द वर्ल्ड  

आर्थिक जीवन: सिक्स ऑफ कप्स  

करियर: क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स 

स्वास्थ्य: द मून

तुला राशि के जातकों को प्रेम जीवन में द वर्ल्ड मिला है जो एक नए रोमांचक सफर की तरफ इशारा कर रहा है। इन लोगों को अपना मनचाहा प्यार पाने के लिए नई चीज़ों का अनुभव लेना होगा। ऐसे में, आप साहसी बनें और जोख़िम उठाने के लिए तैयार रहें। साथ ही, दुनिया के प्रति अपने दृष्टिकोण में बदलाव लेकर आएं। संभव है कि इन जातकों को अपना सच्चा प्यार उस समय मिलेगा जब आपने सोचा भी नहीं होगा। 

सिक्स ऑफ कप्स आपके आर्थिक जीवन के लिए कह रहा है कि इस सप्ताह आपको धन से जुड़े मामलों में किसी व्यक्ति का मार्गदर्शन मिल सकता है। इन जातकों को कोई गिफ्ट भी मिलने की संभावना है। साथ ही, आपका कोई रिश्तेदार अपनी जायदाद आपके नाम कर कर सकता है। सरल शब्दों में कहें, तो आपके पैतृक संपत्ति मिल सकती है। यह कार्ड दर्शा रहा है कि आप एक वसीयत लिखने के बारे में सोच रहे होंगे या फिर लिख रहे होंगे। 

करियर को लेकर क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स कह रहा है कि कार्यक्षेत्र में आपको अपने से बड़ी किसी महिला से सपोर्ट, सहायता या किसी कार्य पर आलोचनात्मक टिपण्णी सुनने को मिल सकती है जो आपके लिए मददगार साबित होगी। यह महिला ज्ञान से पूर्ण और विश्वास के लायक होगी और करियर में इनका ज्ञान और अनुभव आपको करियर में प्रगति हासिल करने में सहायता करेगा।

द मून स्वास्थ्य के संबंध में कहता है कि इन लोगों को मन में दबी या अनकही भावनाओं की वजह  से मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में, आपको इन पर ध्यान देने की सलाह दी जाती है और आवश्यकता पड़ने पर डॉक्टर की सहायता लेने की सलाह दी जाती है। 

शुभ रंग: फूशिया  

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: क्वीन ऑफ कप्स 

आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ वैंड्स 

करियर: किंग ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य: किंग ऑफ स्वॉर्ड्स

वृश्चिक राशि वालों के प्रेम जीवन पर नज़र डालें, तो यह सप्ताह आपके लिए प्रेम, संतुष्टि  और भावनात्मक रूप से स्थिर रहेगा। हालांकि, आप दोनों का रिश्ता कितना मज़बूत है, यह बात निर्भर करती है कि आप पार्टनर के साथ रिश्ते में कितने ईमानदार हैं और आपकी भावनाएं कितनी सच्ची हैं।

आर्थिक जीवन के लिहाज़ से, आपको नाइट ऑफ वैंड्स कार्ड प्राप्त हुआ है जो दर्शाता है कि इस सप्ताह आपको अच्छी मात्रा में धन प्राप्त होने की संभावना है जिसकी वजह से आप ख़ुश और ऊर्जावान बने रहेंगे। नाइट ऑफ वैंड्स बता रहा है कि यह अवधि कहीं घूमने जाने के लिए श्रेष्ठ रहेगी और ऐसे में, आप यात्राओं पर पैसे ख़र्च कर सकते हैं।       

करियर में आपको किंग ऑफ कप्स मिला है और इसे एक शानदार कार्ड कहा जाएगा। कार्यक्षेत्र का माहौल अच्छा रहेगा और आपको तरक्की के भी अनेक अवसर मिलेंगे। ऑफिस में कोई आपसे बड़ा व्यक्ति काम में आपका मार्गदर्शन या आपकी सहायता कर सकता है। इस दौरान आप पेशेवर जीवन में चल रही समस्याओं को संभालने के लिए अपनी बुद्धि और धैर्य का उपयोग कर सकते हैं। 

किंग ऑफ स्वॉर्ड्स भविष्यवाणी कर रहा है कि वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह बुखार या कोई वायरल इन्फेक्शन की समस्या परेशान कर सकती है। ऐसे में, आपको एक संतुलित जीवन शैली अपनाने की सलाह दी जाती है। 

शुभ रंग: डार्क ग्रे 

धनु राशि

प्रेम जीवन: द वर्ल्ड

आर्थिक जीवन: सिक्स ऑफ पेंटाकल्स  

करियर: द चेरियट 

स्वास्थ्य: किंग ऑफ वैंड्स 

धनु राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए द वर्ल्ड कह रहा है कि इन जातकों को पार्टनर के रूप में अपना संसार मिल गया है और ऐसे में, आप प्रेम से पूर्ण महसूस करेंगे। साथ ही, जीवनसाथी आपके महत्व को समझते हैं और वह आपकी भावनाओं का भी ख़्याल रखते हैं। इसके अलावा, आपको और क्या चाहिए।

सिक्स ऑफ पेंटाकल्स समानता और संतुलन का प्रतिनिधित्व करता है। इस राशि के जातक अपने धन का अच्छे से प्रबंधन करना जानते हैं और ऐसे में, आप सोच-समझकर फैसले ले सकेंगे। यह लोग बेकार की चीज़ों पर पैसा खर्च करना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में, आप आर्थिक रूप से स्थिरता हासिल करने में सक्षम होंगे। 

करियर के संबंध में द चेरियट बता रहा है कि इन लोगों का करियर सही दिशा में आगे बढ़ रहा होगा। ऐसे में, आप अपने द्वारा निर्धारित किये गए लक्ष्यों को हासिल करने में सफल हो सकेंगे। यह सप्ताह आपके करियर में काफ़ी बदलाव लेकर आएगा और ऐसे में, आप कामयाबी का अनुभव करेंगे। 

स्वास्थ्य के लिए किंग ऑफ वैंड्स को अच्छा कार्ड कहा जाएगा और इस हफ्ते आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा। ऐसे में, आप पूरे जोश और उत्साह के साथ जीवन के दूसरे महत्वपूर्ण पहलुओं पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे। 

शुभ रंग: गहरा पीला 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मकर राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ वैंड्स (रिवर्सड)

आर्थिक जीवन: ऐस ऑफ स्वॉर्ड्स 

करियर: क्वीन ऑफ कप्स

स्वास्थ्य: सिक्स ऑफ वैंड्स

मकर राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए फोर ऑफ वैंड्स (रिवर्सड) संकेत कर रहा है कि यह जातक अगर अपने रिश्ते को हल्के में ले रहे हैं या रिश्ते के प्रति गंभीर नहीं हैं, तो अब आपको समय निकालकर अपने रिश्ते को आगे ले जाने के बारे में सोचना होगा, अन्यथा रिश्ता टूट सकता है। इस अवधि में आपको रिलेशनशिप से जुड़े हर पहलू पर गौर करना होगा और पार्टनर के साथ रिश्ते को मज़बूत करने की कोशिश करनी होगी।

आर्थिक जीवन को लेकर ऐस ऑफ स्वोर्ड्स कह रहा है कि मकर राशि वालों की आर्थिक स्थिति इस सप्ताह मजबूत रहेगी और आप वित्तीय रूप से सुरक्षित महसूस करेंगे। जो जातक धन से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो आप बेफिक्र रहें क्योंकि यह सप्ताह आपके वेतन में वृद्धि लेकर आएगा। हो सकता है कि आप आय के नए स्रोत ढूंढ़ने में सफल रहें। जिन जातकों का अपना व्यापार है और वह कोई नया बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं, तो ऐसा करने के लिए यह अवधि उत्तम रहेगी।

क्वीन ऑफ कप्स एक स्थिर करियर की तरफ संकेत कर रहा है। लेकिन, यह नौकरी में बदलाव को भी दर्शा रहा है जो कि यह सप्ताह आपके लिए लेकर आ सकता है। इस अवधि में आप करियर को लेकर अपने विचारों में स्पष्टता प्राप्त कर सकेंगे और अपने लिए नए लक्ष्य भी निर्धारित कर सकेंगे। 

सिक्स ऑफ वैंड्स आपके स्वास्थ्य को लेकर कहता है कि यह सप्ताह आपकी सेहत के लिए शानदार रहेगा। इस समय आप भावनात्मक समस्याओं से बाहर आ सकेंगे जिसका सामना आप बीते समय से कर रहे थे। ऐसे में, आपके स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा। 

शुभ रंग: लैवेंडर

कुंभ राशि

प्रेम जीवन: टेन ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: द मैजिशियन 

करियर: एट ऑफ पेंटाकल्स 

स्वास्थ्य: टू ऑफ वैंड्स

कुंभ राशि के जातक अपने रिश्ते में एक बुरे दौर से गुजर रहे हैं। टेन ऑफ वैंड्स संकेत कर रहा है कि आशंका है कि यह जातक अपने रिश्ते में पार्टनर के साथ समस्याओं का सामना कर रहे हों। लेकिन, अब जल्द ही इन सभी परेशानियों का समाधान करके आप दोबारा एक हो जाएंगे और ख़ुशी-ख़ुशी इस सप्ताह को बिताएंगे।

द मैजिशियन बता रहा है कि इस सप्ताह आर्थिक रूप से परिस्थितियां आपके पक्ष में होंगी और आप अपनी इच्छाओं को पूरा करने में सक्षम होंगे। इस दौरान आप तरक्की हासिल करेंगे। इस अवधि में आप एक शानदार जीवन जीते हुए दिखाई देंगे और आर्थिक रूप से मज़बूत होंगे।

करियर के संबंध में एट ऑफ पेंटाकल्स बता रहा है कि कुंभ राशि के जातक अपने काम में व्यस्त रहेंगे और आने वाले समय में भी आपका सारा ध्यान काम पर ही केंद्रित रहेगा। लेकिन, एक बात का आपको ध्यान रखना होगा कि काम में इतना भी न डूब जाए कि जीवन के महत्वपूर्ण पल आपके हाथ से निकल जाएं। 

टू ऑफ वैंड्स को आपके स्वास्थ्य के लिए अशुभ कार्ड कहा जाएगा जो कि इस बात की तरफ साफ़ संकेत कर रहा है कि इस अवधि में आपका स्वास्थ्य उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। ऐसे में, आपको डॉक्टर से सहायता लेनी पड़ सकती है क्योंकि संभव है कि आप एक साथ कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हों। 

शुभ रंग: पर्पल

मीन राशि

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ कप्स 

आर्थिक जीवन: द सन 

करियर: पेज ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: पेज ऑफ पेंटाकल्स 

मीन राशि के प्रेम जीवन के लिए थ्री ऑफ कप्स कह रहा है कि वर्तमान समय में यह जातक मानसिक रूप से किसी रिश्ते में आने के लिए तैयार नहीं है इसलिए फ़िलहाल अभी आप किसी पार्टनर को नहीं ख़ोज रहे हैं। इस दौरान आप दोस्तों के साथ घुलना-मिलना पसंद कर सकते हैं और ऐसे में, आपका सारा ध्यान खुद पर केंद्रित होगा।

ऐसा कहा जाता है कि पैसों से ख़ुशियाँ भी खरीदी जा सकती हैं और यह बात मीन राशि वालों के लिए बिल्कुल सच साबित होगी। इन लोगों की आर्थिक स्थिति काफ़ी समय से अच्छी रही है और इसी क्रम में, यह सप्ताह भी आपके लिए उत्तम रहेगा। इस दौरान आप लक्ज़री और सुख-सुविधाओं का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे। 

करियर को लेकर पेज ऑफ वैंड्स बता रहा है कि मीन राशि वाले एक नई यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं। संभव है कि आप बेहतर अवसरों की तलाश में नौकरी परिवर्तन करें या फिर आपकी पदोन्नति हो सकती है। यह कार्ड एक स्थिर करियर की तरफ संकेत कर रहा है। 

पेज ऑफ पेंटाकल्स भविष्यवाणी कर रहा है कि इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आपकी सेहत शानदार रहेगी। इस अवधि में आप अपनी जिम्मेदारियों और स्वास्थ्य के बीच संतुलन कायम करते हुए नज़र आएंगे। 

शुभ रंग: मस्टर्ड 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. टैरो क्या है?

उत्तर 1. टैरो 78 कार्ड्स का एक समूह है जो टैरो रीडर द्वारा भविष्यवाणी करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। 

प्रश्न 2. टैरो आपकी सहायता कैसे करता है?

उत्तर 2. टैरो जीवन के विभिन्न आयामों में और आगे का मार्ग सुनिश्चित करने के लिए हमारा मार्गदर्शन करता है।

प्रश्न 3.  क्या टैरो की भविष्यवाणी सटीक होती है? 

उत्तर 3. हाँ, अगर टैरो रीडर अनुभवी हो, तो भविष्यवाणी सटीक साबित होती है।

इस दिन भी रखते हैं वट सावित्री का व्रत, लंबी होती है पति की उम्र

ज्‍येष्‍ठ मास में अनेक व्रत एवं त्‍योहार आते हैं। ज्‍येष्‍ठ मास की शुक्‍ल पक्ष की पूर्णिमा ति‍थि को वट पूर्णिमा का व्रत किया जाता है। इस दिन सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत एवं पूजन करती हैं। शास्‍त्रों के अनुसार इस दिन सावित्री और सत्‍यवान की पूजा का विधान है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

अलग-अलग हैं व्रत की तिथियां

भारत में वट सावित्री का व्रत देश के अलग-अलग हिस्‍सों में भिन्‍न तिथि पर रखा जाता है। पश्चिम भारत में इस व्रत को ज्‍येष्‍ठ पूर्णिमा के दिन रखा जाता है, तो वहीं उत्तरी भारत में यह व्रत ज्‍येष्‍ठ माह की अमावस्‍या को किया जाता है।

वट पूर्णिमा व्रत हिंदू त्‍योहारों में बहुत महत्‍व रखता है और इसे ज्‍येष्‍ठ पूर्णिमा या वट सावित्री पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। नारद पुराण के अनुसार वट सावित्री का व्रत ज्‍येष्‍ठ अमावस्‍या और ज्‍येष्‍ठ पूर्णिमा दोनों पर रखा जा सकता है। वहीं दूसरी ओर, स्‍कंद पुराण में यह स्‍पष्‍ट रूप से बताया गया है कि ज्‍येष्‍ठ माह में पूर्णिमा पर व्रत किया जाता है जबकि एक अन्‍य ग्रंथ में ज्‍येष्‍ठ अमावस्‍या को वट सावित्री का व्रत रखने की तिथि के रूप में उल्लिखित किया गया है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

कब है वट पूर्णिमा का व्रत

वट पूर्णिमा का व्रत 21 जून, 2024 को पड़ रहा है। 21 जून को सुबह 06 बजकर 33 मिनट पर पूर्णिमा तिथि आरंभ हो जाएगी और इसका समापन अगले दिन 22 जून को 06 बजकर 39 मिनट पर होगा। इस प्रकार व्रत 21 जून को ही रखा जाएगा।

वट सावित्री या वट पूर्णिमा का व्रत त्रयोदशी तिथि से लेकर पूर्णिमा तक लगातार तीन दिनों तक रखा जाता है। शास्‍त्रों के अनुसार जो महिलाएं तीन दिनों तक व्रत नहीं रख सकती हैं, वो ज्‍येष्‍ठ अमावस्‍या या ज्‍येष्‍ठ पूर्णिमा का व्रत कर सकती हैं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

वट पूर्णिमा व्रत का क्‍या महत्‍व है

हिंदू पुराणों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि वट वृक्ष त्रिमूर्ति यानी ब्रह्मा, विष्‍णु और महेश का प्रतीक है। इस वृक्ष की पूजा करने से श्रद्धालुओं के सभी दुख और कष्‍ट दूर हो जाते हैं और उन्‍हें सौभाग्‍य प्राप्‍त होता है।

अनेक शास्‍त्रों और ग्रंथों में इस व्रत के महत्‍व का उल्‍लेख किया गया है। स्‍कंद पुराण, भविष्‍योत्तर पुराण और महाभारत आदि में इस व्रत का उल्‍लेख मिलता है। अपने पति के उत्तम स्‍वास्‍थ्‍य और लंबी आयु की कामना के लिए विवाहित स्त्रियां इस व्रत को रखती हैं।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कहां मनाया जाता है वट पूर्णिमा का व्रत

भारत के सभी हिस्‍सों में वट पूर्णिमा का व्रत किया जाता है। यह व्रत मां गौरी और सती सावित्री को समर्पित है। महाराष्‍ट्र और गुजरात में बड़ी धूमधाम से इस व्रत को किया जाता है। भारत के अन्‍य शहरों जैसे कि दिल्‍ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और उड़ीसा में भी इस व्रत को करने का विधान है।

भारत के दक्षिण राज्‍यों जैसे कि कर्नाटक और तमिलनाडु में इस व्रत को करादयन नोन्‍बू के नाम से जाना जाता है। पूरे भारत में इस व्रत को पूरे जोश और उत्‍साह के साथ मनाया जाता है।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

वट पूर्णिमा 2024 व्रत करने की विधि

  • इस दिन महिलाएं सूर्योदय से पहले उठकर स्‍नान के पानी में आंवला और तिल के बीजों को डालकर नहाती हैं और फिर धुले हुए वस्‍त्र पहनती हैं। फिर वे अपनी मांग में सिंदूर भरती हैं और चूड़ियां पहनती हैं।
  • इस दिन श्रद्धालु वट वृक्ष की जड़ खाते हैं और अगर लगातार तीन दिनों तक व्रत हो, तो इसे पानी के साथ तीनों दिन लिया जाता है।
  • वट वृक्ष की पूजा करने के बाद महिलाएं पेड़ के चारों ओर लाल या पीले रंग का धागा बांधती हैं। इसके बाद अक्षत, पुष्‍प और जल चढ़ाती हैं और फिर वृक्ष की परिक्रमा करती हैं।
  • इस दिन विशेष भोजन बनता है। पूजा के बाद परिवार के सभी सदस्‍यों में प्रसाद वितरित किया जाता है।
  • महिलाएं अपने घर के बड़े-बूढ़ों का आशीर्वाद लेती हैं।
  • इस दिन ज़रूरतमंद और गरीब लोगों को वस्‍त्रों, भोजन, धन आदि का दान देने का भी बहुत महत्‍व है। इस दिन आप बेल के वृक्ष की पूजा भी कर सकते हैं।
  • वट पूर्णिमा के दिन पानी में सरसों के दाने मिलाकर स्‍नान करें। महिलाएं सोलह श्रृंगार कर के वट वृक्ष की पूजा करें।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न. वट पूर्णिमा का व्रत कैसे किया जाता है?

उत्तर. इस दिन वट वृक्ष की पूजा की जाती है।

प्रश्‍न. वट पूर्णिमा क्‍यों मनाई जाती है?

उत्तर. इस दिन सुहागिन स्त्रियां पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं।

प्रश्‍न. वट पूर्णिमा का व्रत कब है?

उत्तर. 21 जून को वट प‍ूर्णिमा है।

प्रश्‍न. वट सावित्री व्रत कितने दिन का होता है?

उत्तर. यह व्रत तीन दिनों का होता है।

प्रश्‍न. क्‍या वट पूर्णिमा व्रत में पानी पीते हैं?

उत्तर. इस दिन निर्जल व्रत रखा जाता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

जगन्नाथ रथयात्रा से लेकर गुरु पूर्णिमा तक, यहां देखें आषाढ़ माह में पड़ने वाले व्रत-त्योहारों की लिस्ट!

सनातन धर्म में आषाढ़ महीना का बहुत अधिक महत्व है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, आषाढ़ मास वर्ष का चौथा महीना है, जो जून के महीने में शुरू होता है और ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार जुलाई के महीने में समाप्त होता है। चैत्र, वैशाख और ज्येष्ठ के बाद, अगला महीना आषाढ़ का महीना होता है। यह महीना मानसून के आगमन का संकेत देता है। मौसम में बदलाव के कारण इस महीने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होती है। इस माह को शून्य मास और चातुर्मास के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि इस माह से ही चातुर्मास की शुरुआत होती है। यानी भगवान विष्णु निद्रा अवस्था में चले जाते हैं और चार महीने तक कोई शुभ कार्य नहीं किया जाता है।

भले ही इस माह शुभ कार्य न हो लेकिन आषाढ़ मास तीर्थ यात्रा के लिए सबसे शानदार महीना माना जाता है। इस मास में पूजा पाठ करने का भी विशेष महत्व है और इसे साधक की हर मनोकामना पूरी होती है। भगवान जगन्नाथ की भव्य यात्रा निकाली जाती है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। बता दें कि जब तक चातुर्मास रहता है तब शुभ और मांगलिक कार्य करने की मनाही होती है इसलिए इस माह पूजा पाठ पर अधिक ध्यान लगाना चाहिए।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

आषाढ़ का महीना बेहद खास महीना होता है क्योंकि इस महीने कई व्रत व त्योहार पड़ते हैं। आज इस ब्लॉग में हम आषाढ़ मास से जुड़ी तमाम रोमांचक चीज़ों के बारे में विस्तार से बताएंगे जैसे कि इस माह के दौरान कौन-कौन से व्रत-त्यौहार आएंगे? इस माह में कौन से उपाय किए जाने चाहिए? इस माह का धार्मिक महत्व क्या है? और इस मास में जातकों को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए? ऐसी ही कई जानकारियों से लबालब है एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग, इसलिए अंत तक ज़रूर पढ़ें।

आषाढ़ मास 2024: तिथि

आषाढ़ माह का आरंभ 23 जून 2024 रविवार को होगा जिसकी समाप्ति 21 जुलाई 2024 रविवार को हो जाएगी। शास्त्रों में बताया गया है कि आषाढ़ मास में भगवान विष्णु और भगवान शिव की उपासना करने का विशेष महत्व है। इस माह इनकी पूजा करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है। इस मास में पूजा-पाठ और हवन का भी बहुत अधिक महत्व है। शास्त्रों के अनुसार, आषाढ़ मास में व्यक्ति को हर दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करने के बाद सूर्य देव को जल देना चाहिए।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

आषाढ़ मास का महत्व

भगवान विष्णु व भगवान शिव के अलावा, आषाढ़ माह में माता लक्ष्मी व भगवान सूर्य की पूजा करनी चाहिए। इस माह सूर्य को प्रात: उठकर जल देना चाहिए। ऐसा करने से धन-संपदा और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है। जो भी मनुष्य इस महीने में सूर्यदेव की पूजा-अर्चना करता हैं उनके रोग-दोष दूर हो जाते हैं। आषाढ़ मास में कनेर के फूल,लाल रंग के पुष्प अथवा कमल के फूलों से भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए। इस महीने में भले ही शुभ कामकाज न होते हों लेकिन पूजा-पाठ के लिहाज से यह महीना बहुत ही शुभ माना गया है। आषाढ़ मास में यज्ञ-दान का भी बहुत महत्व है। जो भी व्यक्ति इस माह यज्ञ व हवन करता है उस पर मां लक्ष्मी व भगवान विष्णु का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है।

जैसा कि ऊपर बताया जा चुका है कि आषाढ़ माह में मौसम में बदलाव देखने को मिलता है। यह महीना वर्षा ऋतु का महीना माना जाता है। ऐसे में, इस दौरान संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है इसलिए इस अवधि खानपान का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। इस महीने में भगवान विष्णु, भगवान शिव, मां दुर्गा, और हनुमान जी की पूजा करने से कुंडली में सूर्य और मंगल की स्थिति मजबूत होती है। इससे आर्थिक संकटों से भी छुटकारा मिलता है और जीवन में सुख समृद्धि आती है। 

आषाढ़ माह में होता चातुर्मास की शुरुआत

सनातन धर्म में चातुर्मास का विशेष महत्व होता है। चातुर्मास की शुरुआत आषाढ़ महीने से ही होती है और यह पूरे चार महीने तक होता है। इस अवधि के दौरान किसी भी तरह का शुभ और मांगलिक कार्य करना वर्जित होता है। सनातन धर्म में चातुर्मास का विशेष महत्व है। इसमें आने वाले चार महीने जिसमें सावन, भादौ, आश्विन और कार्तिक का महीना आता है। इस दौरान तीर्थ यात्रा करने का विशेष महत्व है। आषाढ़ मास में देवशयनी एकादशी पड़ती है और इस दिन से भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं इसलिए इस समय किसी प्रकार के मांगलिक कार्य नहीं किये जाते हैं। मांगलिक कार्यों की फिर शुरुआत कार्तिक मास की देवउत्थान एकादशी के दिन से होती है। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

आषाढ़ मास में आने वाले प्रमुख व्रत-त्योहार

आषाढ़ मास यानी कि 23 जून 2024 से 21 जुलाई 2024 के दौरान हिन्दू धर्म के कई प्रमुख व्रत-त्योहार आने वाले हैं, जो कि इस प्रकार हैं:

तिथिवारपर्व
25 जून 2024मंगलवारसंकष्टी चतुर्थी
02 जुलाई 2024मंगलवारयोगिनी एकादशी
03 जुलाई 2024बुधवारप्रदोष व्रत (कृष्ण)
04 जुलाई 2024गुरुवारमासिक शिवरात्रि
05 जुलाई 2024शुक्रवारआषाढ़ अमावस्या
07 जुलाई 2024रविवारजगन्नाथ रथ यात्रा
16 जुलाई 2024मंगलवारकर्क संक्रांति
17 जुलाई 2024बुधवारदेवशयनी एकादशी, आषाढ़ी एकादशी
18 जुलाई 2024गुरुवारप्रदोष व्रत (शुक्ल)
21 जुलाई 2024रविवारगुरु-पूर्णिमा, आषाढ़ पूर्णिमा व्रत

आषाढ़ मास में जन्म लेने वाले लोगों के गुण

ज्योतिष शास्त्र में हर महीने का अपना अलग और विशेष महत्व होता है। ज्योतिष के अनुसार जन्म का महीना, तारीख और राशियों से किसी के स्वभाव के बारे में बताया जा सकता है। ऐसे में, आइए जानते हैं आषाढ़ के महीने में जन्म लेने वाले जातक का व्यक्तित्व कैसा होता है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आषाढ़ मास में जन्म लेने वाले लोग मनमौजी और अपने में ही मस्त  रहने वाले होते हैं। ये लोग अपनी मर्जी के खिलाफ काम नहीं करते हैं। ये लोग दूसरों को अपनी ओर आसानी से प्रभावित कर लेते हैं और इनके व्यवहार से हर कोई इन पर जल्द ही आकर्षित हो जाता है। ये जातक बहुत अधिक ज्ञानी और मेहनती होते हैं। इन लोगों को अच्छे से पता है कि कैसे दूसरों से अपना काम निकाला जाता है। ये लोग प्रेम संबंधों के प्रति काफी संवेदनशील होते हैं।

आषाढ़ माह में जन्म लेने वाले लोग अकेले नहीं बल्कि अपने मित्रों के साथ आगे बढ़ना पसंद करते हैं। ऐसे लोगों को घूमने फिरने का काफी शौक होता है। ये लोग ज्यादातर प्राकृतिक स्थानों पर घूमना पसंद करते हैं। साथ ही ऐसे लोग धार्मिक स्थल पर यात्रा करना और एडवेंचर करना बहुत पसंद करते हैं।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

आषाढ़ मास के नियम 

आषाढ़ के महीने को वर्षा ऋतु का महीना भी कहा जाता है क्योंकि इस महीने से मानसून की शुरुआत हो जाती है। ऐसे में, इस महीने में रोग व संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है यही वजह है कि इस माह से जुड़े ढेरों नियम के बारे में बताया जाता है, जिसका पालन हर किसी को करना चाहिए ताकि सतर्क रहा जा सके। तो आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में।

  • इस महीने में ज्यादा से ज्यादा ऐसे फल खाएं जिसमें जल की मात्रा अधिक हो। जैसे- तरबूज, खरबूजा आदि।
  • तेल व ज्यादा भुनी व चिकनी से बनी चीजों का सेवन करने से बचें। 
  • इसके अलावा, आषाढ़ के महीने में विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है।
  • यदि आप चाहें तो इस महीने में एकादशी, अमावस्या, और पूर्णिमा तिथि पर छाता, खड़ाऊ, आंवले, आम, खरबूजे, फल, व मिठाई, दक्षिणा, आदि चीज़ों को जरूरतमंद व गरीब लोगों को दान कर सकते हैं। ऐसा करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है।

आषाढ़ मास में क्या करें व क्या न करें

  • इस महीने में भगवान श्री हरि भगवान विष्णु निद्रा अवस्था में चलते जाते हैं इसलिए इस माह से लेकर पूरे चार माह तक शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्य करने से बचना चाहिए अन्यथा इसके अशुभ प्रभाव जीवन पर पड़ सकता है।
  • इस माह जितना हो सके भगवान विष्णु की पूजा करें और उनके मंत्रों का रोजाना जाप करें।
  • इस महीने में बासी खाना खाने से परहेज करें अन्यथा बीमार पड़ने का खतरा बना रहता है।
  • ये महीना वर्षा ऋतु के आगमन का होता है इसलिए जल का अपमान भूलकर भी न करें और न ही  पानी की बर्बादी करें। वैसे तो पानी को बर्बाद कभी नहीं करना चाहिए लेकिन इस अवधि खास तौर पर आषाढ़ माह ऐसा करने से बचें।
  • इस महीने में स्नान दान का विशेष महत्व बताया गया है। ऐसे में पवित्र नदियों में जा कर स्नान कर सकते हैं।
  • इस माह भगवान सूर्य की उपासना करें और उन्हें जल अर्पित करें।
  • यदि संभव हो तो इस महीने छाता, पानी से भरा घड़ा, खरबूजा, तरबूज, नमक, आंवले आदि का दान अवश्य करें। ऐसा करना शुभ माना जाता है।
  • इस महीने में हरे पत्तेदार सब्जियों का सेवन न करें क्योंकि उनमें कीड़े लगने की संभावना अधिक होती है।
  • इस महीने में तामसिक चीजें जैसे,मसूर की दाल, बैंगन शराब और मास मदिरा आदि से दूरी बना लें।
  • इसके अलावा यदि इस दौरान भगवान विष्णु, भगवान शिव, माँ दुर्गा, भगवान हनुमान की पूजा की जाए तो ग्रह दोषों से छुटकारा पाया जा सकता है।

आषाढ़ महीने में इन मंत्रों का करें जाप

आषाढ़ माह में रोज सुबह पूजा करते समय नीचे दिए गए इन मंत्रों का जाप और ध्यान जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है।

  • ऊँ नम: शिवाय, ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय।
  • ऊँ रामदूताय नम:।
  • कृं कृष्णाय नम:।
  • ऊँ रां रामाय नम:।

इन मंत्रों का जाप करने से नकारात्मक विचारों से मुक्ति मिलती है, विचार सकारात्मक बनते हैं। घर के मंदिर में या किसी अन्य मंदिर में ध्यान किया जा सकता है। इसके लिए किसी शांत स्थान का चयन करना चाहिए।

आषाढ़ माह में किए जाने वाले आसान उपाय

शीघ्र फल प्राप्ति के लिए

आषाढ़ का महीना यज्ञ और धार्मिक अनुष्ठान कराने के लिए शुभ होता है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, वर्ष के 12 महीनों में चौथा महीना आषाढ़ का महीना होता है और इस माह में यज्ञ करने से शीघ्र फल की प्राप्ति होती है।

आर्थिक समस्याओं से निपटने के लिए

यदि आपको अपनी कुंडली में सूर्य और मंगल की स्थिति बेहद कमजोर है और साथ ही जीवन में आ रही आर्थिक समस्याओं से निपटना चाहते हैं तो इस माह श्री हरि विष्णु, भोलेनाथ, मां दुर्गा और हनुमानजी की पूजा अवश्य करें। आषाढ़ मास में इनकी पूजा करना विशेष फलदायी होता है।

शारीरिक कष्टों से छुटकारा पाने के लिए

आषाढ़ मास में सूर्योदय से पूर्व उठकर सभी कार्यों से निवृत्त होकर स्नान करना चाहिए और फिर सूर्यदेव को जल अर्पित करना चाहिए। इसके बाद ही भोजन करना चाहिए। सूर्यदेव आरोग्य के देवता माने जाते हैं और आषाढ़ माह उनकी उपासना करने से व्यक्ति को सभी प्रकार के रोगों से मुक्ति मिल जाती है।

मनोकामना पूर्ण करने के लिए

आषाढ़ माह में कई व्रत और त्योहार पड़ते हैं इसलिए यह माह पूजा-पाठ के लिए और भी खास होता है। इस माह देवशयनी एकादशी, आषाढ़ी एकादशी और योगिनी एकादशी जैसे कई पुण्यदायी व्रत पड़ते हैं। संभव हो तो इन त्योहारों पर पूजा पाठ करें और व्रत लें। ऐसा करने से आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगी।

भगवान विष्णु की विशेष कृपा के लिए

आषाढ़ महीने में स्नान और दान का खास महत्व है। ऐसे में अपनी सामर्थ्य के अनुसार आषाढ़ मास में जरूरतमंद लोगों को दान-दक्षिणा जरूर देना चाहिए। मान्यता है कि आषाढ़ माह में छाता, आंवला ,जूते-चप्पल और नमक आदि का दान करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा  

नवविवाहितों के लिए क्यों अशुभ माना जाता है आषाढ़ माह 

मान्यता है कि आषाढ़ के महीने में नई-नई शादी हुए जातकों को अपने पार्टनर के साथ नहीं रहना चाहिए यानी शादी के शुरुआती वर्षों में जोड़े को आषाढ़ महीने के दौरान अलग हो जाना चाहिए। इसके पीछे कई अलग-अलग वजह बताई जाती है। हालांकि सच यह है कि पुराने जमाने में लोग मानते थे कि यदि आषाढ़ के महीने में नवविवाहित जोड़े एक साथ रहते हैं और अगर महिला गर्भवती होती है तो वह चैत्र महीने में बच्चे को जन्म दे सकती है। सनातन धर्म में चैत्र गर्मी का महीना है और यह गर्मी के मौसम के आगमन का प्रतीक है। माना जाता था कि गर्मी के दिनों में नवजात शिशु और माँ को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए, यह सुझाव दिया गया कि नवविवाहित जोड़ों को पूरे आषाढ़ महीने के लिए अलग रहना चाहिए।

आषाढ़ के ठीक बाद आने वाले सावन के महीने में नवविवाहित जोड़ों को दोबारा साथ में रहने की अनुमति दे दी जाती थी। यह भी माना जाता है कि आषाढ़ के महीने में नवविवाहित महिला को अपनी सास के साथ नहीं रहना चाहिए इसलिए उन्हें आषाढ़ के महीने तक मायके भेज दिया जाता था ताकि दोनों के बीच कोई मतभेद न हो और रिश्ता प्यार से चलता रहे।

आषाढ़ माह 2024 में राशि अनुसार करें ये उपाय, होगा लाभ

आषाढ़ के महीने में भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त करने के लिए राशि अनुसार उपाय बता जा रहे हैं, जिसे अपनाकर आप जीवन में सुख समृद्धि प्राप्त कर सकते हैं।

मेष राशि

आषाढ़ माह में मेष राशि के जातकों को गाय को हरा मूंग खिलाना चाहिए। ऐसा करने से यदि आप स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं तो आपको राहत मिलेगी और आपकी सेहत पहले से बेहतर होगी। यही नहीं बड़ी से बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा।

वृषभ राशि

वृषभ राशि राशि के जातकों को आषाढ़ माह में छोटी कन्याओं को भोजन करवाना चाहिए और उन्हें मिश्री का दान करना चाहिए। ऐसा करने से परिवार में सुख समृद्धि आएगी और कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत होगी। 

आषाढ़ महीने में कैसा रहेगा शेयर बाजार का हाल? शेयर मार्केट भविष्यवाणी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

मिथुन राशि

इस राशि के जातकों को आषाढ़ माह में मां दुर्गा के सामने घी का दीपक जलाएं। ऐसा करने से जातकों भगवान विष्णु का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है।

कर्क राशि

अपने जीवन में शुभ फल प्राप्त करने के लिए व सकारात्मक ऊर्जा के लिए आषाढ़ महीने में बेल के फल को लाल कपड़े में बांधकर रख लें और जैसे ही आषाढ़ माह खत्म हो तो उसे किसी बेहती नदी में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से आपको हर काम में सफलता प्राप्त होगी। 

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों को आषाढ़ के महीने में माँ भगवती को लाल चंदन व लाल चुनरी चढ़ाएं। ऐसा करने से आपके रुके हुए काम बनने लगेंगे।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों को सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए और पितरों की आत्मा की शांति के लिए आषाढ़ के महीने में पक्षियों को गेहूं और चावल के दाने खिलाने चाहिए। ऐसा करना आपके लि शुभ रहेगा। 

तुला राशि

अपने जीवन से कष्ट और तमाम परेशानियां दूर करने के लिए आषाढ़ के महीने में देवी भगवती को मसूर की दाल अर्पित करना चाहिए और फिर इसे किसी सुहागिन महिला को दान कर दें। 

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों को इस दिन तुलसी का पौधा लगाना चाहिए और रोजाना पौधे के आगे दीपक जलाना चाहिए। ऐसा करने से आपका सोया हुआ भाग्य जाग जाएगा।

धनु राशि 

धनु राशि के जातकों को मां दुर्गा के मंदिर जाकर सुहाग का सामान अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी और आपका प्रेम जीवन खुशहाल बना रहेगा।

मकर राशि

अपने जीवन में सुख सौभाग्य के लिए आषाढ़ के महीने में विष्णु मंदिर में जाकर भगवान विष्णु को अशोक के पत्ते की माला अर्पित करना चाहिए।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों को आषाढ़ महीने में छोटे बच्चों को किताबें व मीठी चीज़ों का दान करना चाहिए। ऐसा करने से आपको कभी भी आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा और कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होगी।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों को आषाढ़ के महीने में एक लाल कपड़े में गेहूं भरकर उसे किसी गरीब व जरूरतमंदों को दान करना चाहिए। ऐसा करने से आपकी संतान को दीर्घ आयु प्राप्त होगी और वे हमेशा स्वस्थ रहेंगे।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाशॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. आषाढ़ कौन से महीने को कहते हैं?

उत्तर 1. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार आषाढ़ मास वर्ष का चौथा महीना है। 

प्रश्न 2. आषाढ़ महीना कब से चल रहा है?

उत्तर 2. आषाढ़ माह का आरंभ 23 जून 2024 रविवार को होगा जिसकी समाप्ति 21 जुलाई 2024 रविवार को हो जाएगी।

प्रश्न 3. आषाढ़ माह का महत्व?

उत्तर 3. माना जाता है कि इस महीने में भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है।

प्रश्न 4. आषाढ़ को अशुभ क्यों माना जाता है?

उत्तर 4. भगवान विष्णु चार महीने के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं। इस तरह चातुर्मास शुरू हो जाता है इसलिए इस माह को अशुभ माना जाता है।

शनि-मंगल मिलकर करेंगे बवाल, इन 5 राशियों को कदम-कदम पर उठानी पड़ सकती है मुश्किलें!

ज्योतिष शास्त्र में नवग्रहों में से शनि, मंगल समेत कुछ ग्रह मनुष्य जीवन को अत्यधिक प्रभवित करने का सामर्थ्य रखते हैं। जब बात आती है शनि की, तो लोग इनके नाम से भी भयभीत हो जाते हैं और इनकी दृष्टि पड़ने पर ग्रह अशुभ फल देने लगते हैं। इसी क्रम में, अब शनि महाराज मंगल देवता पर अपनी दृष्टि डालने जा रहे हैं। एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग आपको उन राशियों के बारे में अवगत कराएगा जो शनि की दृष्टि मंगल पर पड़ने से अत्यंत प्रभावित होगी। तो आइए बिना देर किये आगे बढ़ते हैं और इन राशियों के बारे में जानते हैं।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

शनि की दृष्टि पड़ेगी मंगल पर  

जैसे कि हम जानते हैं कि प्रत्येक ग्रह एक निश्चित अवधि के बाद अपनी राशि में परिवर्तन करता है। इसी क्रम में, 01 जून 2024 को साहस और पराक्रम के देवता मंगल मेष राशि में प्रवेश कर गए हैं और यह इस राशि में 12 जुलाई 2024 तक रहेंगे। ऐसे में, कुंभ राशि में उपस्थित शनि महाराज की की तीसरी दृष्टि मंगल देव पर पड़ेगी और इसके परिणामस्वरूप, जून माह में राशि चक्र की पांच राशियों के जातकों के जीवन पर मंगल और शनि दोनों ही ग्रहों का अशुभ प्रभाव देखने को मिलेगा। चलिए नज़र डालते हैं इन राशियों पर।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

शनि की मंगल पर दृष्टि से, इन 5 राशियों को मिलेंगे अशुभ परिणाम

कर्क राशि 

कर्क राशि के जातकों को जून माह में शनि की दृष्टि मंगल पर पड़ने से अशुभ प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में, इस राशि वालों का जीवन उतार-चढ़ाव भरा रहने की आशंका है। इस राशि के व्यापार करने वाले जातकों को व्यापार में काफ़ी भारी नुकसान हो सकता है। इस अवधि में आप धन कमाने के जो भी प्रयास करेंगे, उसमें आपको असफलता मिल सकती है जिसके चलते आप निराश या मायूस महसूस कर सकते हैं। शनि की मंगल पर दृष्टि पड़ने की वजह से आपको करियर में ज्यादा अच्छी सफलता न मिलने के आसार है। साथ ही, नौकरी में समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। 

आज का गोचर

लेकिन, इन जातकों को आर्थिक जीवन में सावधान रहने की सलाह दी जाती है। मंगल पर शनि की दृष्टि का प्रभाव आपके रिश्ते में उतार-चढ़ाव लेकर आ सकता है जिसके चलते पार्टनर के साथ आपकी बहस या विवाद हो सकती है। इस अवधि में छोटी-छोटी बातें कोई बड़ी समस्या का रूप ले सकती हैं। स्वास्थ्य के लिहाज़ से, यह अवधि आपके लिए थोड़ी मुश्किल रह सकती है और ऐसे में, सिरदर्द और हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। नौकरीपेशा जातक कार्यस्थल में विवादों में फंस सकते हैं इसलिए आपको अपनी वाणी पर ध्यान देना होगा।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

कन्या राशि 

कन्‍या राशि के जातकों को मंगल और शनि के नकारात्मक प्रभाव झेलने पड़ सकते हैं। यह अवधि आपके लिए समस्याओं से भरी रह सकती हैं इसलिए आपको जून माह में किसी भी तरह के बड़े फैसलों को लेने से बचना होगा। करियर की बात करें, तो नौकरी में आपको काफी मेहनत करनी पड़ सकती है और हो सकता है कि इसके बावजूद भी सकारात्मक परिणाम न मिलने का अनुमान है जिसकी वजह से आप निराश रह सकते हैं। 

संभावना है कि आर्थिक जीवन में आपको धन हानि भी उठानी पड़ें और ऐसे में, आपको बेकार के खर्चे परेशान कर सकते हैं। इन्हें पूरा करने के लिए आपको लोन लेने की नौबत आ सकती है। वहीं, जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें इस दौरान मन मुताबिक लाभ न मिलने के संकेत है। प्रेम जीवन में आपके रिश्ते में अहंकार होने की वजह से पार्टनर के साथ आपका रिश्ता बिगड़ सकता है। इसके अलावा, कन्या राशि वालों को गले में संक्रमण और तंत्रिका तंत्र से संबंधित समस्याएं घेर सकती हैं।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

तुला राशि 

तुला राशि वालों का नाम भी उन राशियों में शामिल हैं जिन्हें शनि और मंगल के प्रभाव नकारात्मक रूप से प्रभावित करेंगे। शनि की दृष्टि की वजह से मंगल का गोचर आपके लिए ज्यादा ख़ास नहीं कहा जा सकता है। प्रेम और पारिवारिक जीवन में यह अवधि आपके लिए असफलता लेकर आ सकती है। घर-परिवार में संपत्ति को लेकर विवाद पैदा हो सकते हैं जिसके चलते घर का वातावरण तनावपूर्ण रहने की आशंका है। जिन जातकों के विवाह की बात चल रही है, उनके लिए फ़िलहाल कुछ समय के लिए शादी को टालना ठीक रहेगा। 

अगर आप धन निवेश करना चाहते हैं, तो कुछ समय के लिए आपको रुकने की सलाह दी जाती है, अन्यथा आपको धन हानि होने की संभावना है। करियर के क्षेत्र में भी समस्याएं जन्म ले सकती हैं और ऐसे में, आपको आर्थिक रूप से नुकसान होने का अनुमान है। इन जातकों से कोई मनपसंद की वस्तु या कोई सामान खो सकता है। घर-परिवार में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए आप लोन लेने के लिए मज़बूर हो सकते हैं। दूसरी तरफ, प्रेम जीवन में पार्टनर के साथ आपको अच्छा तालमेल बनाए रखना मुश्किल लग सकता है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में आपको धैर्य रखना होगा और अपनी सेहत पर ध्यान देना होगा क्योंकि इन लोगों को पैरों में दर्द की समस्या परेशान कर सकती है जिसकी वजह से आप तनाव में आ सकते हैं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट  

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि वालों को भी मंगल पर शनि की अशुभ दृष्टि की वजह से नकारात्मक परिणाम झेलने पड़ सकते हैं। ऐसे में, इन लोगों को जीवन में कदम-कदम पर समस्या का सामना करना पड़ेगा। अगर आप किसी अच्छी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके हाथ से ऐसा कोई अवसर निकल सकता है जिससे आप निराश दिखाई देंगे। वृश्चिक राशि के जो जातक नौकरी करते हैं,  वह अपने वरिष्ठों के साथ विवाद में उलझ सकते हैं और इस वजह से आपका प्रमोशन भी अटकने का अनुमान है। इस अवधि में काम की अधिकता की वजह से आप व्यस्त रहेंगे और साथ ही, आप पर नौकरी का दबाव भी अधिक रहने की आशंका है। 

जो जातक खुद का व्यापार करते हैं, वह अच्छा लाभ कमाने में पीछे रह सकते हैं। जून माह में ही ग्रहों के राजकुमार बुध का भी गोचर होगा जो आपकी समस्याओं को बढ़ाने का काम करेगा। इसके फलस्वरूप, आपको धन कमाने की राह में दिक्कतों का सामना करना होगा। साथ ही, जून के महीने में आप बेहद व्‍यस्‍त नज़र आएंगे जिसके चलते आप परिवार को समय देने में समर्थ नहीं होंगे और यह आपके लिए समस्या की वजह बन सकता है। प्रेम जीवन में पार्टनर के साथ आपके रिश्ते में प्रेम और उत्साह की कमी रह सकती है। साथ ही, इस दौरान आपको माता के स्वास्थ्य पर काफ़ी पैसा खर्च करना पड़ सकता है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मकर राशि 

मकर राशि के लिए मंगल और शनि दोनों ग्रह अशुभ परिणाम लेकर आ सकते हैं। ऐसे में, आपके सुख -सुविधाओं में कमी आने की आशंका है। जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में प्रगति की रफ़्तार धीमी रहने का अनुमान है। अगर आपका खुद का व्यापार है,  तो आपको बिज़नेस में बेहद सावधान रहते हुए आगे बढ़ना होगा। इस दौरान आपको कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। यह अवधि मकर राशि के नौकरीपेशा जातकों को औसत परिणाम देने का काम करेगी और आप पर काम का दबाव बढ़ने के आसार है। पारिवारिक जीवन में चल रही समस्‍याओं की वजह से आपका जीवनसाथी के साथ विवाद या मतभेद हो सकता है। इस राशि के लोग रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने की वजह से रोगों का शिकार हो सकते हैं। परिवार के किसी सदस्‍य की बिगड़ती सेहत आपके खर्चे बढ़ाने का काम करेगी।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. क्या मंगल शनि का शत्रु है?

उत्तर 1. ज्योतिष के अनुसार, शनि और मंगल को एक-दूसरे के शत्रु माना जाता है।

प्रश्न 2. मंगल पर शनि की दृष्टि होने से क्या होगा?

उत्तर 2. मंगल और शनि का दृष्टि संबंध होने पर यह एक विध्वंसक योग का निर्माण करता है।

प्रश्न 3. जून 2024 में मंगल किस राशि में है?

उत्तर 3. वर्ष 2024 के जून माह में मंगल अपनी राशि मेष में विराजमान हैं।

शनि वक्री इन 5 राशियों के लिए लाएगा आर्थिक संकट, सिर्फ इस एक राशि को मिलेगा भाग्य का साथ!

शनि कुंभ राशि में वक्री: एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको शनि कुंभ राशि वक्री के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही, यह भी बताएंगे कि शनि वक्री का प्रभाव सभी 12 राशियों पर किस प्रकार से पड़ेगा। बता दें कुछ राशियों को शनि वक्री से बहुत अधिक लाभ होगा तो, वहीं कुछ राशि वालों को इस अवधि बहुत ही सावधानी से आगे बढ़ने की आवश्यकता होगी क्योंकि उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा इस ब्लॉग में शनि की स्थिति को मजबूत करने के कुछ शानदार व आसान उपायों के बारे में भी बताएंगे। बता दें कि शनि 29 जून 2024 को अपनी स्वयं की राशि कुंभ में वक्री होने जा रहे हैं। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं किस राशि के जातकों को इस दौरान शुभ परिणाम मिलेंगे और किन्हें अशुभ।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

जैसे कि हम जानते हैं कि शनि ग्रह कर्मफल दाता है जो कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं और सभी ग्रहों में यह सबसे मंद गति से चलने वाले ग्रह हैं। ऐसे में, जब भी इनकी स्थिति में ज़रा सा भी परिवर्तन होता है उसका असर मानव जीवन के साथ-साथ राशिचक्र की सभी 12 राशियों पर पड़ता है।

शनि महाराज को किसी एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में ढाई साल का समय लगता है और इस प्रकार, यह 12 राशियों का एक चक्र पूरा करने में 30 साल का समय लेते हैं। बीते 17 जनवरी 2023 को शनि देव अपनी मूल त्रिकोण राशि में लौट आए थे और अब यह कुंभ राशि में ही 29 जून 2024 की रात 11 बजकर 40 मिनट पर वक्री हो रहे हैं। हालांकि, शनि की वक्री अवस्था को बेहद प्रभावशाली और ताकतवर माना जाता है जिसका गहरा असर सभी राशियों पर देखने को मिलता है। अब नज़र डालते हैं कि किन राशियों को शनि की वक्री चाल शुभ व किन राशियों पर अशुभ परिणाम प्रदान करेगी।

शनि कुंभ राशि में वक्री: समय

शनि, शक्तिशाली ग्रह जो 17 जनवरी, 2023 को कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं और अब 29 जून, 2024 को वक्री होने के लिए तैयार है। शनि वर्तमान में अपनी मूल त्रिकोण राशि में हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कुंभ राशि में शनि का वक्री होना: इन राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए शनि आपके दसवें और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और अब यह लाभ भाव यानी कि ग्यारहवें भाव में वक्री हो रहे हैं। ऐसे में, शनि का कुंभ राशि में वक्री होना आपके करियर और कमाई को प्रभावित करेगा। इसके परिणामस्वरूप, जातकों को कार्यों में मनचाहे परिणाम पाने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है।

आपको यह बात ध्यान में रखनी होगी कि शनि ग्रह आपकी परीक्षा ले रहे हैं और इस दौरान वह आपको जीवन के महत्वपूर्ण पाठ पढ़ाएंगे। ऐसे में, आपको मेहनत करना जारी रखना होगा क्योंकि भविष्य में आपको शनि देव अनुकूल परिणाम प्रदान करेंगे। जिन जातकों का अपना व्यापार हैं, उन्हें अपने बिज़नेस को चलाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है और लाभ कुछ हद तक कम हो सकता है। आर्थिक जीवन की बात करें तो आशंका है कि वक्री शनि का आपके वित्तीय जीवन में बहुत अधिक सकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा और आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए शनि नौवें और दसवें भाव के स्वामी हैं और यह आपके लाभ के दसवें भाव में वक्री होंगे। कुंभ राशि में शनि का वक्री होना वृषभ राशि वालों के करियर और लाभ पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। जहां तक आपके करियर का सवाल है, वक्री शनि के फलस्वरूप आपको मनचाही सफलता मिलने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इस अवधि आपको छोटे-छोटे लाभ प्राप्त करने के लिए भी अधिक प्रयास करने पड़ सकते हैं। आपके अंदर प्रतिभा और अच्छे स्किल्स होने के बावजूद भी  कार्यक्षेत्र में आपके वरिष्ठ आपसे ज्यादा दूसरों पर भरोसा करेंगे और उन्हें तरजीह दे सकते हैं। जिन जातकों का खुद का बिज़नेस हैं, उन्हें अपने व्यवसाय को चलाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है और इस अवधि के दौरान नए व्यवसायों को बनाए रखना मुश्किल हो सकता है।

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए शनि आपके आठवें और नौवें भाव के स्वामी हैं जो कि वक्री होने जा रहे हैं। शनि की वक्री चाल के चलते आपके भाग्य में थोड़ी कमी देखने को मिल सकती है और साथ ही, कार्यों के पूरे होने में देरी होने की संभावना है, लेकिन थोड़ी देर से ही सही आपके सभी कार्य आपके अनुसार पूरे हो जाएंगे।

इस अवधि में आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा। इन जातकों को नौकरी में ट्रांसफर या फिर कार्यक्षेत्र में जॉब प्रोफाइल में बदलाव का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, इस दौरान आप अध्यात्म की राह पर आगे बढ़ेंगे या फिर स्वयं को आध्यात्मिक गुरुओं की शरण में पाएंगे।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए शनि छठे और सातवें भाव के स्वामी हैं और यह आपके सातवें भाव में वक्री हो जाएंगे। व्यवसायी वर्ग के लोगों के लिए यह अवधि अच्छी कही जा सकती है क्योंकि इस दौरान आपको कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। आर्थिक जीवन में भी आपको अच्छे परिणाम मिलते नज़र नहीं आ रहे हैं और आशंका है कि अच्छा लाभ प्राप्त न हो। शनि वक्री के दौरान आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है। यदि आपको आर्थिक जीवन में लाभ मिलता भी है, तो यह आपकी उम्मीद से कम हो सकता है। आप पर जिम्मेदारियों का बोझ आ सकता है, जिसे पूरा आपके लिए मुश्किल हो सकता है। शनि की वक्री अवस्था आपके वैवाहिक जीवन में समस्याएं पैदा कर सकती हैं और आपको रिश्ते में उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए इन जातकों को अपने रिश्ते को प्यार से संभालना होगा।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए शनि पांचवें और छठे भाव के स्वामी हैं जो अब आपके छठे भाव में वक्री होंगे। हालांकि, वकीलों के लिए इस समय को अच्छा नहीं कहा जा सकता है क्योंकि शनि छठे भाव में हैं और यह क़ानूनी मुद्दों के फैसलों में देरी करवा सकते हैं या फिर आपके पास आने वाले मुकदमों में कमी देखने को मिल सकती है।

कन्या राशि वालों के शत्रु इस अवधि में आप पर हावी होने की कोशिश कर सकते हैं और कुछ  समय के लिए आपको कमज़ोर भी कर सकते हैं। हालांकि, परिस्थितियां आपके नियंत्रण में रहेंगी, लेकिन आप तनाव में नज़र आ सकते हैं और इस वजह से आपकी रातों की नींद भी उड़ सकती है। साथ ही, इन जातकों को स्टॉक मार्केट में निवेश करने से बचना होगा, अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है। इसके परिणामस्वरूप आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

शनि कुंभ राशि में वक्री: इस एक राशि को होगा लाभ

 धनु राशि

शनि के वक्री होने से धनु राशि के जातकों को बहुत अधिक शानदार परिणाम प्राप्त होंगे। आपको कई क्षेत्रों से अच्छी खबरें मिलेंगी, विशेष रूप से काम और नौकरी के मामले में आपको भाग्य का साथ मिलेगा। यदि आप अपनी नौकरी बदलने या नए अवसरों की तलाश कर रहे हैं तो आपको निश्चित रूप से नए और बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे। इस अवधि आप अपने साहस और प्रयासों के दम पर आप सफलता हासिल करने में सक्षम होंगे।

शनि की वक्री अवस्था के दौरान आप अच्छा ख़ासा लाभ प्राप्त करेंगे जिसके दम पर आप आर्थिक रूप से सफल होंगे। साथ ही, इस दौरान आपको उच्च वेतन वाली नौकरी मिलने की प्रबल संभावना है जो कि वित्तीय समस्याओं से आपको मुक्ति प्रदान करेगी। इस समय आपको भाग्य का भी साथ मिलेगा।

शनि कुंभ राशि में वक्री: प्रभावशाली उपाय

  • गरीबों को भोजन कराना शनि के लिए सबसे अच्छे उपायों में से एक है।
  • गरीब व जरूरतमंदों को कंबल और काले कपड़े दान करें।
  • जरूरतमंदों को जूते दान करें।
  • गरीबों को काले चने की खिचड़ी और घी दान करें।
  • सरसों का तेल दान करें और हर शनिवार को शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. शनि कुंभ राशि में कब वक्री होने जा रहा है?

उत्तर 1. शनि 29 जून 2024 की रात 11 बजकर 40 मिनट पर कुंभ राशि में वक्री हो रहे हैं।

प्रश्न 2. शनि देव कुंभ राशि में कब तक वक्री रहेंगे?

उत्तर 2. शनि अभी खुद की राशि कुंभ में विराजमान हैं. 29 जून 2024 से 15 नवंबर 2024 तक वक्री रहेंगे।

प्रश्न 3. शनि ग्रह खराब होने के क्या लक्षण है?

उत्तर 3. बनते हुए काम में अड़चने आना, कर्ज का बोझ होना, घर में आग लगना, मकान बिकना या उसका कोई हिस्सा गिरना आदि भी शनि दोष के लक्षण माने गए हैं।

प्रश्न 4. शनि की राशि कौन सी है?

उत्तर 4. शनि कुंभ और मकर राशि के स्वामी हैं।