इस सप्ताह ये राशियाँ व्यापार में कमाएँगी अपार लाभ- प्रेम जीवन भी रहेगा शानदार!

आने वाले सात दिन आपके लिए कितने खास, अनुकूल या परेशानी जनक रहने वाले हैं? इन 7 दिनों में क्या आपका प्रदर्शन कार्य क्षेत्र में अच्छा रहेगा या आपको ऑफिस पॉलिटिक्स का हिस्सा बनना पड़ सकता है? व्यापार में लाभ मिलेगा या कोई नुकसान आपके गले पड़ने वाला है? इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए पढ़िए एस्ट्रोसेज का यह खास साप्ताहिक राशिफल विशेष ब्लॉग और जानिए अपने इन सभी सवालों का जवाब।

आपकी जानकारी के लिए बता दें हमारा यह खास राशिफल विशेष ब्लॉग वैदिक ज्योतिष की गणना पर आधारित है साथ ही विद्वान ज्योतिषों ने इसे ग्रहों नक्षत्रों की चाल, स्थिति और गोचर के आधार पर तैयार किया गया है। तो चलिए आर्थिक जीवन, प्रेम जीवन, पारिवारिक जीवन, वैवाहिक जीवन, स्वास्थ्य, करियर, शिक्षा, आदि क्षेत्रों में किस तरह के परिणाम आपको मिलने वाले हैं इस बात को जानने के लिए पढ़ते हैं हमारा यह खास ब्लॉग।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

आगे बढ़ने से पहले सबसे पहले एक नजर डालते हैं इस सप्ताह के हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय तथ्यों पर।  

इस सप्ताह का हिन्दू पंचांग और ज्योतिषीय गणना 

बात करें सितंबर के दूसरे सप्ताह के हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय तथ्यों की तो

9 सितंबर 2024 सोमवार- तिथि षष्ठी, पक्ष शुक्ल, नक्षत्र विशाखा, योग वैधृति, अभिजीत मुहूर्त 11:53:01 से 12:43:00 तक

10 सितंबर 2024 मंगलवार- तिथि सप्तमी, पक्ष शुक्ल, नक्षत्र अनुराधा, योग विश्व कुंभ, अभिजीत मुहूर्त 11:52:44 से 12:42:35 तक

11 सितंबर 2024 बुधवार- तिथि अष्टमी, पक्ष शुक्ल, नक्षत्र ज्येष्ठ, योग प्रीति, अभिजीत मुहूर्त कोई नहीं

12 सितंबर 2024 गुरुवार- तिथि नवमी, पक्ष शुक्ल, नक्षत्र मूल, योग आयुष्मान, अभिजीत मुहूर्त 11:52:08 से 12:41:46 तक

13 सितंबर 2024 शुक्रवार- तिथि दशमी, पक्ष शुक्ल, नक्षत्र पूर्वाषाढ़ा, योग सौभाग्य, अभिजीत मुहूर्त 11:51:50 से 12:41:22 तक

14 सितंबर 2024 शनिवार- तिथि एकादशी, पक्ष शुक्ल, नक्षत्र उत्तराषाढ़ा, योग शोभन, अभिजीत मुहूर्त 11:51:32 से 12:40:57 तक

15 सितंबर 2024 रविवार- तिथि द्वादशी, पक्ष शुक्ल, नक्षत्र श्रवण, योग अतिगंड, अभिजीत मुहूर्त 11:51:15 से 12:40:32 तक

इस सप्ताह के व्रत त्यौहार 

व्रत त्योहार के बारे में जानना इसलिए भी आवश्यक हो जाता है क्योंकि अक्सर अपने व्यस्त जीवन में हम इन शुभ दिनों के बारे में भूल जाते हैं। ऐसे में आपके साथ भी ऐसा ना हो और आप आने वाले सप्ताह के सातों दोनों का खुलकर आनंद ले सकें इसलिए हम यहां आपको इस सप्ताह के व्रत त्योहारों की भी जानकारी देते हैं। बात करें 9 से 15 सितंबर के बीच मनाए जाने वाले त्योहारों और किए जाने वाले व्रत की तो, 

9 सितंबर स्कंद षष्ठी 

10 सितंबर ललित सप्तमी, ज्येष्ठ गौरी आवाहन 

11 सितंबर राधा अष्टमी, महालक्ष्मी व्रत प्रारंभ, दूर्वा अष्टमी, ज्येष्ठ गौरी पूजा, मासिक दुर्गा अष्टमी 

12 सितंबर ज्येष्ठ गौरी विसर्जन 

14 सितंबर हिंदी दिवस, परिवर्तनी एकादशी 

15 सितंबर वामन जयंती, भुवनेश्वरी जयंती, ओणम, विश्वेश्वरैया जयन्ती, अभियंता दिवस, कलकी द्वादशी, प्रदोष व्रत

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

9 से 15 सितंबर 2024 के ग्रहण और गोचर 

ग्रहों का मानव जीवन पर प्रभाव अवश्य पड़ता है। ऐसे में इनकी चाल और स्थिति व्यक्ति के लिए बेहद खास होती है। ग्रहों का कोई भी परिवर्तन, उनकी चाल या स्थिति में कोई भी परिवर्तन मानव जीवन को भी प्रभावित करता है। ऐसे में गोचर के बारे में भी जानना बेहद आवश्यक हो जाता है। जहां एक तरफ इस सप्ताह में कोई भी ग्रहण नहीं लगने वाला है वहीं बात करें गोचर की तो इस सप्ताह में केवल एक ही ग्रह का परिवर्तन होगा जो कि बुध का होगा। दरअसल पिछले सप्ताह में बुध ने सिंह राशि में प्रवेश किया था। अब 14 सितंबर को 12:50 पर बुध सिंह राशि में ही अस्त हो जाएंगे। इसका निश्चित रूप से सभी जातकों के जीवन पर प्रभाव अवश्य पड़ेगा। आपके जीवन पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा यह जानने के लिए आप विद्वान ज्योतिषियों से संपर्क कर सकते हैं या फिर इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं गोचर 2024

सितंबर 2024 विवाह मुहूर्त 

सितंबर के इस सप्ताह में भी कोई विवाह मुहूर्त नहीं है।

9 से 15 सितंबर 2024 बैंक अवकाश 

बैंक अवकाशों की बात करें तो सितंबर के इस सप्ताह में कई बैंक अवकाश किए जाएंगे। नीचे हम आपको इससे संबंधित एक विस्तृत सूची प्रदान कर रहे हैं। साथ ही हम आपको यह भी बता रहे हैं कि कथित बैंक अवकाश कहां माननीय रहेगा।

13 सितंबर 2024, शुक्रवार रामदेव जयंती, तेजा दशमी- राजस्थान 

14 सितंबर 2024, शनिवार पहला ओणम- केरल  

15 सितंबर 2024, रविवार थिरुवोनम- केरल  

9 से 15 सितंबर जन्मदिन की जानकारी 

अपने इस आखिरी सेगमेंट में हम बात करते हैं सप्ताह के 7 दिनों में आने वाले मशहूर सितारों के जन्मदिन के बारे में। ऐसे में यह जानने से पहले की 9 से 15 सितंबर के बीच किन-किन मशहूर सितारों का जन्मदिन आने वाला है चलिए जान लेते हैं सितंबर में जन्म लेने वाले लोगों को दूसरों से अलग क्यों माना गया है। दरअसल स्वभाव में ये लोग बेहद ही मेहनती होते हैं और बहुत ही जल्दी किसी भी समस्या का समाधान ढूंढ़ लेते हैं। करियर में अपने हर एक लक्ष्य को पूरा करने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में अक्सर देखा गया है कि सितंबर में जन्म लेने वाले लोग साइंटिस्ट, शिक्षक, सलाहकार या फिर राजनीतिक बनते हैं। ये दिल के बेहद साफ होते हैं इसीलिए इनका स्वभाव भावुक होता है। इसके अलावा वैवाहिक जीवन की बात करें तो इनका वैवाहिक जीवन सुखद होता है। इन्हें इनका पार्टनर पूरा साथ देता है और अपने पार्टनर पर ये जी भर कर प्यार लुटाते हैं। इसके अलावा बात करें उनकी नकारात्मक क्वालिटी की तो सितंबर के महीने में जन्म लेने वाले लोगों पर मंगल ग्रह का प्रभाव होता है और यही वजह है कि इन्हें गुस्सा बहुत जल्दी आता है। यह गुस्सा छुपा भी नहीं पाते हैं और तुरंत लोगों के सामने जाहिर कर देते हैं। इसके अलावा इन्हें रिश्ते में धोखा बर्दाश्त नहीं होता है।

अब बात करें इस सप्ताह में किन-किन मशहूर सितारों का जन्मदिन मनाया जाएगा तो, 

9 सितंबर अक्षय कुमार, राज कुंद्रा 

10 सितंबर अटल कुलकर्णी, अनुराग कश्यप 

11 सितंबर ट्यूलिप जोशी, श्रेया सरन 

12 सितंबर प्राची देसाई, करण जोटवानी 

13 सितंबर महिमा चौधरी 

14 सितंबर आयुष्मान खुराना 

15 सितंबर हेजल कीच, नेहा ओबेरॉय

यदि आप अपने फेवरेट सितारे की कुंडली देखकर उनके भविष्य के बारे में कुछ भी जानना चाहते हैं तो आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।

एस्ट्रोसेज की तरफ से इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

साप्ताहिक राशिफल 9-15 सितंबर 2024

अब जानते हैं सभी बारह राशियों के जातकों के लिए यह सप्ताह क्या कुछ लेकर आने वाला है:

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल

इस समय आपको अपने घर के किसी सदस्य की बिगड़ती तबियत में सुधार देखकर, खुद भी मानसिक तनाव से ….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

इस सप्ताह आपको इस बात का एहसास होगा कि, आप प्रेमी को खुश करने के लिए अपनी इच्छा ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

आपको इस सप्ताह कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे, जिसके चलते आपको तनाव और बेचैनी का सामना करना ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

प्यार के लिहाज़ से ये सप्ताह, कई जातकों के लिए सामान्य से कम बेहतर रहेगा। क्योंकि आशंका ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस हफ्ते आपकी मानसिक स्थिति काफी बेहतर होगी, क्योंकि आप इस दौरान हर प्रकार के तनाव से खुद को दूर ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप अपने प्रिय को बहुत याद करेंगे, परंतु वो काम की व्यस्तता के कारण आपसे ….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

पूर्व का सप्ताह आपके मानसिक तनाव में वृद्धि लेकर आया था, परन्तु इस सप्ताह आप उस तनाव को दूर करने …. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

 इस सप्ताह आपका प्रिय आपको बहुत से कड़वे शब्द कहते हुए, अपने प्रेमी संबंध की सच्चाई से….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह मानसिक तौर पर आप खुद को, स्थिर महसूस नहीं करेंगे। इसलिए आपको इस बात का सबसे अधिक….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

कामकाज में व्यस्तता के चलते, इस सप्ताह आपके प्रेम संबंधों में रोमांस को दरकिनार होना ……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह अपनी सेहत को लेकर, अपने भाग्य पर ज्यादा निर्भर न रहें और अपनी सेहत को सुधारने की कोशिश ….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप अपने प्रिय को बहुत याद करेंगे, परंतु वो काम की व्यस्तता के कारण आपसे ….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य राशिफल को देखें तो, आपका स्वास्थ्य बेहतरीन रहेगा। जिसके चलते आप जीवन के…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप लाख कोशिशों के बाद भी, अपने प्रेमी के साथ ज़रूरी संवाद कायम करने में ….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आप अपनी व्यस्त दिनचर्या में से, कुछ सुकून भरे पल निकालते हुए, ख़ुद को पर्याप्त समय दे सकेंगे। …..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

लवमेट के साथ वक्त गुजार कर आप, इस सप्ताह जीवन की परेशानियों को भुला देंगे। आपका …..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

सप्ताह की शुरुआत से अंत तक, कई ग्रहों का स्थान परिवर्तन होगा और यह वह समय होगा, जब आपका स्वास्थ्य …..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

अगर इस हफ्ते के सकारात्मक पहलू पर नजर डालें तो, आपकी राशि के कुछ प्रेमी जातक शादी …..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

इस समय आपको अपने घर के किसी सदस्य की बिगड़ती तबियत में सुधार देखकर, खुद भी मानसिक तनाव से ….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

जिस प्रेम संबंधों को लेकर आप अभी तक बिलकुल बेपवरवाह थे, उसकी गंभीरता के बारे में ….(विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके स्वभाव में अपने स्वास्थ्य को लेकर, थोड़ी अधिक सजकता देखी जाएगी। जिसके कारण आप …. (विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ प्रेम राशिफल

यदि आप किसी से सच्चा प्रेम करते हैं तो, इस सप्ताह संभव है कि आपको कुछ ऐसी बात पता ….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

इस सप्ताह यूँ तो आप खुद को काफी हद तक, सेहतमंद महसूस करेंगे। क्योंकि इस दौरान आप अपने परिवार …..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

 इस सप्ताह आपकी अचानक किसी विपरीत लिंगीय व्यक्ति से, कोई रोमांटिक मुलाक़ात हो …. (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

1: इस सप्ताह के महत्वपूर्ण त्योहार बताइये। 

परिवर्तनी एकादशी 

2. इस सप्ताह कौन-कौन सा गोचर होगा?

इस सप्ताह कोई भी गोचर नहीं होगा केवल14 सितंबर को 12:50 पर बुध सिंह राशि में ही अस्त हो जाएंगे। 

3. इस सप्ताह के बैंक अवकाश बताइये।

इस सप्ताह में कई बैंक अवकाश पड़ने वाले हैं। रामदेव जयंती, ओणम, थिरुवोनम।  

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.