बुधवार के दिन गणेश के इस उपाय को करने से मिल सकता है अपार धन !

शायद ही कोई ऐसा हो जिसे जीवन में धन कमाने की लालसा ना हो। आज-कल की भागती दौड़ती जिंदगी में पैसों के बिना कोई भी काम नहीं किया जा सकता है इसलिए लोग रोज इसी ऊहापोह में रहते हैं कि वो किस तरह से एक खुशहाल जीवन गुजर बसर करने के लिए धन अर्जित करें। आज हम आपको गणेश जी के कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें बुधवार के दिन आज़माकर आप अपार धन प्राप्त कर सकते हैं।

बुधवार के दिन इन उपायों को करने से बन सकते हैं धनवान

हिन्दू धर्म में बुधवार के दिन को गणेश जी का दिन माना जाता है। इसलिए आज के दिन गणेश जी के कुछ ख़ास उपायों को अपनाकर आप जीवन में चल रही आर्थिक तंगी से छुटकारा पा सकते हैं और धनवान बन सकते हैं। चूँकि गणेश जी को रिद्धि सिद्धि का देवता भी माना जाता है इसलिए बुधवार के दिन गणेश जी के ख़ास उपायों को करना बेहद महत्व रखता है। धन प्राप्ति के लिए आप निम्न उपायों को कर सकते हैं।

  • बुधवार के दिन विशेष रूप से गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त करने और धन प्राप्ति के लिए गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करना बेहद लाभकारी माना जाता है। ऐसा करने से गणेश जी का आशीर्वाद मिलता है और जीवन में कभी भी धन धान्य में कमी नहीं आती।
  • बुध के दिन किसी भी गणेश मंदिर में जाकर विधिवत रूप से उनकी पूजा अर्चना कर उन्हें प्रसाद में लड्डू या मोदक का भोग लगाने से आपकी आर्थिक तंगी दूर हो सकती है।
  • बुधवार को किन्नरों को कुछ पैसे दान स्वरुप दें और पुनः उनसे एक रूपये का सिक्का लेकर उसे किसी हरे रंग के कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से धन संपत्ति में बढ़ोत्तरी होती है और जीवन सुखमय बीतता है।
  • गणेश जी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आज के दिन पांच कौड़ियां और साबूत मूंग की दाल लेकर उसे हरे रंग के कपड़े में बांधकर गणेश मंदिर की सीढ़ियों पर रख आयें। लेकिन इस दौरान ध्यान रखें कि आपके इस उपाय के बारे में किसी को पता ना चले।
  • यदि आप पैसों के कर्ज तले दबे हैं तो बुधवार के दिन मुट्ठी भर मूंग की दाल उबालकर उसमें घी और शक्कर मिलाकर गाय को खिलाने से आपको कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी।

बुधवार के दिन उपरोक्त उपायों को अपनाकर आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना सकते हैं और गणेश जी के आशीर्वाद के साथ अपने जीवन में खुशियाँ प्राप्त कर सकते हैं।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.