ग्रह एक समयावधि के बाद राशि परिवर्तन के साथ-साथ नक्षत्र में भी परिवर्तन करते हैं। जिस प्रकार राशि परिवर्तन का असर मानव जीवन पर पड़ता है, ठीक उसी तरह नक्षत्र बदलने का प्रभाव भी होता है। अब 14 जुलाई को सूर्य देव पुष्य नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं।
ज्योतिष में पुष्य नक्षत्र को तिष्य और अमरेज्य नक्षत्र के नाम से भी जाना जाता है। तिष्य का अर्थ होता है शुभ नक्षत्र और अमरेज्य का मतलब होता है देवताओं द्वारा पूजा जाने वाला नक्षत्र। पुष्य नक्षत्र के स्वामी शनि देव हैं।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन करने पर सभी राशियों के जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्हें इस दौरान विशेष लाभ होने की संभावना है। इनका करियर और कारोबार चमक सकता है। तो चलिए जानते हैं कि सूर्य के नक्षत्र बदलने पर किन राशियों के लोगों की किस्मत पलटने वाली है।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
इन राशियों को होगा फायदा
कर्क राशि
पुष्य नक्षत्र में आने के दौरान सूर्य कर्क राशि में संचरण करने वाले हैं इसलिए यह समय आपके लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होगा। समाज में आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी और आपके मान-सम्मान एवं प्रतिष्ठा में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। आपको अपने भाग्य का भी साथ मिलने वाला है जिससे आपको अपने हर कार्य में सफलता मिल पाएगी।
आपका आत्मविश्वास भी बढ़ जाएगा। शादीशुदा लोगों की जिंदगी प्यार से भरी रहेगी। आपके अंदर नेतृत्व करने का गुण विकसित होगा। अविवाहिक लोगों के लिए शादी का प्रस्ताव आ सकता है।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
मिथुन राशि
सूर्य मिथुन राशि से धन भाव में संचरण कर रहे हैं इसलिए सूर्य का पुष्य नक्षत्र में आना आपके लिए फायदेमंद रहने वाला है। आपको इस दौरान कई बार अचानक धन लाभ होने के आसार हैं। नौकरीपेशा जातकों के लिए भी लाभ की स्थिति बनी हुई है। आपके लिए पदोन्नति और धन लाभ के योग बन रहे हैं।
आपकी नए लोगों से मुलाकात होगी और ये लोग आगे चलकर आपको लाभ पहुंचाने का काम कर सकते हैं। आपके घर-परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा। आपको खूब तरक्की मिलेगी और आपकी सभी इच्छाओं की पूर्ति भी होगी।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
वृश्चिक राशि
इस राशि के नौवें भाव में सूर्य का विचरण हो रहा है। आपके लिए भी सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन करना फायदेमंद रहने वाला है। इस दौरान आपको अपनी किस्मत का साथ मिलने वाला है। अगर आपका कोई काम अटका हुआ है या कोई अड़चन आ रही है, तो अब वह काम बन सकता है।
प्रॉपर्टी या शेयर मार्केट आदि में निवेश करने के लिए अच्छा समय है। आपको देश-विदेश घूमने का मौका भी मिल सकता है। इसके अलावा आप पैसों की बचत कर पाने में भी सफल होंगे।
वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
उत्तर. यह नक्षत्र खरीदारी के लिए उत्तम माना जाता है।
उत्तर. इस नक्षत्र के देवता बृहस्पति हैं।
उत्तर. इस नक्षत्र के स्वामी शनि देव हैं।
उत्तर. इस नक्षत्र का प्रभाव कर्क राशि पर देखा जाता है।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!