साप्ताहिक राशिफल (13 मई से 19 मई, 2024): इस सप्ताह इन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ, मान-सम्मान में भी होगी वृद्धि!

साप्ताहिक राशिफल 13 मई से 19 मई 2024:  एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग आपके लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है जिसमें आपको साप्ताहिक राशिफल 13 मई से 19 मई, 2024 की जानकारी प्राप्त होगी। इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि मई का यह सप्ताह राशि चक्र की 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा। साथ ही, इस राशिफल की मदद से कैसे आप इस सप्ताह को बेहतर बना सकते हैं, तो आइए बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

साप्ताहिक राशिफल 13 मई से 19 मई, 2024: राशि अनुसार राशिफल और उपाय

मेष राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 13 मई से लेकर 15 मई की दोपहर 3:30 बजे के बीच की अवधि में परिणाम नकारात्मक तो नहीं रहेंगे, लेकिन इसके बावजूद भी आप परिणामों को लेकर कुछ असंतुष्ट रह सकते हैं अथवा घर-गृहस्थी को लेकर कुछ चिंताएं भी रह सकती है। इस अवधि में भावावेश में कोई निर्णय लेना उचित नहीं होगा।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 15 मई की दोपहर 3:30 बजे से लेकर 18 मई की सुबह के 4:00 बजे तक का समय आपको मिले-जुले, किंतु एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। यदि आप विद्यार्थी हैं, तो इस अवधि में आप अच्छा कर सकते हैं। यद्यपि प्रेम संबंधों में भी भावनात्मक आवेग अधिक रह सकता है। इसके बावजूद, कुछ अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।

सप्ताहांत अर्थात 18 मई की सुबह 4:00 से लेकर सप्ताह के अंतिम मिनट तक के बीच की अवधि आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकती है। आप प्रतिस्पर्धात्मक कार्यों में अच्छा कर सकते हैं। कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में भी आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। नौकरीपेशा लोग अपने टारगेट को आसानी से पूरा कर सकेंगे। आर्थिक मामले में भी अवधि अनुकूल परिणाम देना चाहेगी।

उपाय: नियमित रूप से भगवान भोलेनाथ की पूजा करें। 

वृषभ राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 13 मई से लेकर 15 मई की दोपहर 3:30 बजे के बीच की अवधि में परिणाम काफ़ी अच्छे रह सकते हैं। इस दौरान कम दूरी की यात्राओं पर जाना पड़ सकता है। हालांकि, अनुकूल बात यह रहेगी कि ये यात्राएं फायदेमंद और सुखद रह सकती हैं। कहीं से कोई अच्छा समाचार भी सुनने को मिल सकता है। आपके चाहने वाले आपके सपोर्ट में खड़े नजर आ सकते हैं।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 15 मई की दोपहर 3:30 बजे से लेकर 18 मई की सुबह 4:00 बजे तक का समय कुछ हद तक कमज़ोर परिणाम दे सकता है। इस अवधि में मन में एक अनजाना भय बना रह सकता है। घर-परिवार का माहौल मन के अनुरूप न रहने के कारण आप कुछ हद तक असंतुष्ट या फिर नाराज भी रह सकते हैं। बेहतर होगा कि इस अवधि में महत्वपूर्ण निर्णय को टाल दें।

सप्ताहांत अर्थात 18 मई की सुबह 4:00 से लेकर सप्ताह के अंतिम मिनट तक के बीच की अवधि आपको मिले-जुले परिणाम दे सकती है। पिछली समस्याएं धीरे-धीरे करके दूर होंगी। चंद्रमा पर बृहस्पति की दृष्टि के चलते अध्ययन-अध्यापन से संबंधित कामों में अनुकूलता देखने को मिलेगी। लेकिन, चंद्रमा पर राहु-केतु और मंगल जैसे ग्रहों के प्रभाव को देखते हुए किसी भी तरीके का रिस्क इस अवधि में नहीं लेंगे तो परिणाम ज्यादा अच्छे रहेंगे।

उपाय: मंदिर जाकर भगवान के चरणों में दंडवत प्रणाम करना शुभ रहेगा। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मिथुन राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 13 मई से लेकर 15 मई की दोपहर 3:30 बजे के बीच की अवधि में आपको मिले-जुले किंतु एवरेज से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। दूसरे भाव में अपनी राशि का चंद्रमा आर्थिक और पारिवारिक मामलों में अच्छे परिणाम दिलाना चाहेगा, लेकिन इन मामलों में लापरवाही बरतने से बचना होगा। मन के अनुरूप भोजन करने के मौके मिल सकते हैं, परंतु अपनी प्रकृति के अनुसार ही खानपान अपनाएं।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 15 मई की दोपहर 3:30 बजे से लेकर 18 मई की सुबह 4:00 बजे तक के बीच का समय सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम दे सकता है। कम दूरी की यात्राएं बड़ा फायदा दिलाने का काम कर सकती हैं। कहीं से कोई अच्छी खबर भी सुनने को मिल सकती है। न केवल कार्यक्षेत्र बल्कि आर्थिक मामलों में भी इस अवधि में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।

सप्ताहांत अर्थात 18 मई की सुबह 4:00 से लेकर सप्ताह के अंतिम मिनट तक के बीच की अवधि कमज़ोर परिणाम देती हुई प्रतीत हो रही है। इस दौरान आप किसी बात को लेकर चिंतित या तनावग्रस्त रह सकते हैं। हालांकि, बृहस्पति की कृपा से धैर्य के साथ काम करने की स्थिति में परेशानियां नियंत्रण में रहेंगी, लेकिन फिर भी किसी प्रकार का जोखिम उठाना ठीक नहीं रहेगा।

उपाय: दादाजी या किसी बुजुर्ग के साथ मंदिर जाएं और वहां जाकर उनका आशीर्वाद लें। 

कर्क राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 13 मई से लेकर 15 मई की दोपहर 3:30 बजे के बीच की अवधि में परिणाम काफ़ी अच्छे रह सकते हैं। विशेषकर, ऐसे लोग जिनका काम क्रिएटिविटी से जुड़ा हुआ है, उन्हें काफ़ी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। कला साहित्य से संबंधित मामलों में भी यह अवधि अच्छी कही जाएगी। निजी संबंधों और प्रेम संबंधों में अनुकूलता देखने को मिलेगी।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 15 मई की दोपहर 3:30 बजे से लेकर 18 मई की सुबह 4:00 बजे तक के बीच का समय मिले जुले परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की स्थिति में आप आर्थिक और पारिवारिक मामलों में संतोषप्रद परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। लापरवाही की स्थिति में इन्हीं मामलों में कुछ परेशानियां देखने को मिल सकती हैं।

सप्ताहांत अर्थात 18 मई की सुबह 4:00 से लेकर सप्ताह के अंतिम मिनट तक के बीच की अवधि काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम देती हुई प्रतीत हो रही है। यद्यपि चंद्रमा पर राहु-केतु और मंगल का प्रभाव रहेगा। अतः जोखिम भरे निर्णय से बचना तो जरूरी होगा, लेकिन धैर्य के साथ लिए गए निर्णय न केवल सफल रहेंगे बल्कि आप उनसे अच्छा खासा लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे।

उपाय: घर में गंगाजल या पवित्र जल का छिड़काव करना शुभ रहेगा। 

सिंह राशि 

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 13 मई से लेकर 15 मई की दोपहर 3:30 बजे के बीच की अवधि में परिणाम कुछ हद तक कमज़ोर रह सकते हैं। यद्यपि इस दौरान भागदौड़ की अधिकता रह सकती है, लेकिन अपनी राशि का चंद्रमा भागदौड़ के कुछ परिणाम दिलाने का प्रयास करेगा। इसके फलस्वरूप, आप इस अवधि में कुछ अच्छे परिणाम भी प्राप्त कर सकेंगे।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 15 मई की दोपहर 3:30 बजे से लेकर 18 मई की सुबह 4:00 बजे तक के बीच का समय सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम देना चाहेगा। भले ही चंद्रमा पर शनि की दृष्टि का प्रभाव रहेगा, लेकिन यदि आप भावनाओं के आवेग में बहने की बजाय तथ्यात्मक होकर काम करेंगे तो आपको न केवल सफलता मिलेगी बल्कि उसे सफलता को आप इंजॉय भी कर सकेंगे।

सप्ताहांत अर्थात 18 मई की सुबह 4:00 से लेकर सप्ताह के अंतिम मिनट तक के बीच की अवधि आपको मिले-जुले परिणाम देने का काम कर सकती है। चंद्रमा पर राहु-केतु और मंगल के प्रभाव को देखते हुए परिजनों के साथ शालीनता पूर्वक बात करके समस्याओं को सुलझाया जा सकेगा।

उपाय: पीपल के पेड़ पर नियमित रूप से जल चढ़ाएं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कन्या राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 13 मई से लेकर 15 मई की दोपहर 3:30 बजे के बीच की  अवधि में परिणाम काफ़ी शानदार रह सकते हैं। इस दौरान आप आर्थिक जीवन में काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। कला और साहित्य से जुड़े लोगों को भी किसी अच्छे और पसंदीदा सब्जेक्ट पर काम करने के मौके मिल सकते हैं।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 15 मई की दोपहर 3:30 बजे से लेकर 18 मई की सुबह 4:00 बजे तक के बीच का समय कुछ कमज़ोर परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। इस दौरान भागदौड़ की अधिकता रह सकती है। हालांकि, दूर के स्थान से जुड़े कुछ मामलों में अच्छे परिणाम भी मिल सकते हैं, लेकिन सामान्य तौर पर इस अवधि को हम बहुत अच्छा नहीं कहेंगे।

सप्ताहांत अर्थात 18 मई की सुबह 4:00 से लेकर सप्ताह के अंतिम मिनट तक के बीच की अवधि तुलनात्मक रूप से काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकती है। पिछली समस्याएं दूर होने से आप राहत की सांस ले सकेंगे। साथ ही, इस अवधि में नए विचारों के साथ नई ऊर्जा के सहयोग से आगे बढ़ाने में कामयाब हो सकेंगे।

उपाय: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ रहेगा। 

तुला राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 13 मई से लेकर 15 मई की दोपहर 3:30 बजे के बीच की अवधि में परिणाम काफ़ी अच्छे रह सकते हैं। आप अपने कामों को बहुत अच्छे ढंग से अंजाम दे सकेंगे। स्वाभाविक है कि उनके परिणाम भी आपको अनुकूल मिल सकेंगे। इस अवधि में काम को लेकर की गई यात्राएं अच्छे परिणाम देने का संकेत कर रही हैं।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 15 मई की दोपहर 3:30 बजे से लेकर 18 मई की सुबह 4:00 बजे तक के बीच का समय आपको अनुकूल परिणाम ही देना चाह रहा है। यदि पिछले दिनों किए गए कामों के परिणाम किसी कारण से आपको उसे समय नहीं मिल पाए थे, तो यह अवधि उन परिणाम को दिलाने में मददगार बनेगी। आर्थिक मोर्चे पर भी इस समय काफ़ी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।

सप्ताहांत अर्थात 18 मई की सुबह 4:00 से लेकर सप्ताह के अंतिम मिनट तक के बीच की अवधि कमज़ोर रह सकती है। अत: इस अवधि में किसी भी प्रकार का रिस्क लेना उचित नहीं रहेगा। साथ ही, इस दौरान अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें। नींद और आराम में कटौती करने की बजाय उनके लिए पर्याप्त समय देना हितकारी रहेगा।

उपाय: नियमित रूप से मंदिर जाना शुभ रहेगा। 

वृश्चिक राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 13 मई से लेकर 15 मई की दोपहर 3:30 बजे के बीच की अवधि में परिणाम मिले-जुले किंतु एवरेज से बेहतर रह सकते हैं। मन में धर्म और अध्यात्म के प्रति जुड़ाव और लगाव देखने को मिलेगा। वरिष्ठों का मार्गदर्शन इस समय आपको अच्छे लाभ दिलवाने में सहायक बन सकता है।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 15 मई की दोपहर 3:30 बजे से लेकर 18 मई की सुबह 4:00 बजे तक का समय काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकता है। पिछले दिनों बनाई गई योजनाओं पर आप आगे बढ़ सकते हैं। इस दौरान न केवल कार्यक्षेत्र से जुड़ी सफलताएं प्रसन्नता देने का काम करेंगी बल्कि सामाजिक मान-प्रतिष्ठा बढ़ाने में भी यह अवधि अच्छी कही जाएगी।

सप्ताहांत अर्थात 18 मई की सुबह 4:00 से लेकर सप्ताह के अंतिम मिनट तक के बीच की अवधि काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकती है। हालांकि, अच्छे परिणामों के मिलने की अच्छी संभावनाएं हैं, लेकिन चंद्रमा पर राहु-केतु और मंगल जैसे पापी ग्रहों के प्रभाव को देखते हुए किसी प्रकार का जोखिम नहीं उठाएंगे तो परिणाम सुकून भरे रह सकते हैं।

उपाय: माता और माता तुल्य स्त्रियों की सेवा-सत्कार करते हुए उनका आशीर्वाद लेना शुभ रहेगा। 

धनु राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 13 मई से लेकर 15 मई की दोपहर 3:30 बजे के बीच की अवधि में चंद्रमा आठवें भाव में रहेगा। हालांकि, चंद्रमा अपनी राशि में रहेगा। अतः कोई बड़ा नुकसान नहीं करेगा, लेकिन इसके बावजूद भी इस अवधि में न केवल आर्थिक मोर्चे पर सावधानी पूर्वक निवेश करने की जरूरत होगी, बल्कि अपने स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रखना होगा।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 15 मई की दोपहर 3:30 बजे से लेकर 18 मई की सुबह 4:00 बजे तक के बीच का समय पुरानी समस्याओं को दूर करने का काम करेगा। आप धीरे-धीरे सकारात्मकता की ओर बढ़ सकेंगे। नई योजनाओं पर नई ऊर्जा के साथ काम करते हुए आप अपने प्रदर्शन को बेहतर कर सकेंगे।

सप्ताहांत अर्थात 18 मई की सुबह 4:00 से लेकर सप्ताह के अंतिम मिनट तक के बीच की अवधि काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकती है। यद्यपि उपलब्धियों की अच्छी उम्मीद है लेकिन इसके बावजूद भी वरिष्ठों के साथ बेहतर तालमेल बिठाने की कोशिश करनी होगी। यदि सहकर्मियों और वरिष्ठों से विवाद करने से बचेंगे तो परिणाम अच्छे मिल सकेंगे।

उपाय: श्रद्धापूर्वक बुजुर्गों की सेवा करना और उनका आशीर्वाद लेना शुभ रहेगा। 

मकर राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 13 मई से लेकर 15 मई की दोपहर 3:30 बजे के बीच की अवधि में परिणाम सामान्य तौर पर आपके फेवर में नजर आ रहे हैं। यदि आप व्यापार-व्यवसाय से जुड़े हुए व्यक्ति हैं, तो आप इस दौरान काफ़ी अच्छा कर सकते हैं। प्रेम संबंधों और वैवाहिक जीवन के लिए भी यह अवधि अनुकूल कही जाएगी।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 15 मई की दोपहर 3:30 बजे से लेकर 18 मई की सुबह 4:00 बजे तक के बीच का समय कमज़ोर परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। अतः इस दौरान बहुत ही सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। ऐसा कुछ न करें जो चिंता का कारण बने। इस अवधि में अपनी प्रतिष्ठा और स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा।

सप्ताहांत अर्थात 18 मई की सुबह 4:00 से लेकर सप्ताह के अंतिम मिनट तक के बीच की अवधि तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम देने का काम कर सकती है। पुरानी समस्याएं धीरे-धीरे कम होंगी। मन में धर्म और अध्यात्म के प्रति निष्ठा के भाव मजबूत होंगे। किसी वरिष्ठ व्यक्ति के मार्गदर्शन से आप और भी बेहतर करने में सफल रहेंगे।

उपाय: मंदिर में चने की दाल का दान करें। 

कुंभ राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 13 मई से लेकर 15 मई की दोपहर 3:30 बजे के बीच की अवधि में परिणाम काफ़ी अच्छे रह सकते हैं। इस दौरान आप न केवल अपने प्रतिस्पर्धियों से बेहतर कर सकेंगे बल्कि एक दयावान व्यक्ति की भूमिका भी बखूबी निभा सकेंगे। आर्थिक मोर्चे पर भी यह अवधि आपको अनुकूल परिणाम दे सकती है।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 15 मई की दोपहर 3:30 बजे से लेकर 18 मई की सुबह 4:00 बजे तक के बीच का समय सामान्य तौर पर आपके फेवर में नजर आ रहा है। यद्यपि, आप व्यापार-व्यवसाय को लेकर चिंतन मंथन कर सकते हैं ,लेकिन इस समय जोखिम भरे निर्णय लेने से बचकर आप अच्छा कर सकेंगे। निजी संबंधों खासकर वैवाहिक जीवन से संबंधित मामलों में भी आपके निर्णय अच्छे रहेंगे।

सप्ताहांत अर्थात 18 मई की सुबह 4:00 से लेकर सप्ताह के अंतिम मिनट तक के बीच की अवधि कमज़ोर रह सकती है। अष्टम भाव में चंद्रमा राहु-केतु और मंगल के प्रभाव में रहेगा। अतः इस दौरान हर प्रकार के जोखिम से बचना समझदारी का काम होगा। स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए जो जैसा चल रहा है उसी को मेंटेन करना फायदेमंद रहेगा। ऐसा करने की स्थिति में बृहस्पति की पंचम दृष्टि आपकी सुरक्षा करने में मददगार बनेगी।

उपाय: कन्याओं का पूजन करके उनका आशीर्वाद लेना शुभ रहेगा। 

मीन राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 13 मई से लेकर 15 मई की दोपहर 3:30 बजे के बीच की अवधि में परिणाम एवरेज या एवरेज से बेहतर रह सकते हैं। अपनी राशि का चंद्रमा प्रेम जीवन और आत्मीयजनों के मामले में अच्छे परिणाम दे सकता है। विद्यार्थीगण भी मेहनत के अनुरूप परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। विशेषकर कला और साहित्य से जुड़े विद्यार्थी काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 15 मई की दोपहर 3:30 बजे से लेकर 18 मई की सुबह 4:00 बजे तक के बीच का समय काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। यदि आप भावनाओं में बहने की बजाय तथ्यात्मक तरीके से काम करेंगे तो आप अपने प्रतिस्पर्धियों से काफ़ी आगे निकलते हुए देखी जा सकेंगे। नौकरीपेशा लोगों को भी कुछ कठिनाई के बाद अच्छी सफलता मिलने की संभावनाएं प्रतीत हो रही हैं।

सप्ताहांत अर्थात 18 मई की सुबह 4:00 से लेकर सप्ताह के अंतिम मिनट तक के बीच की अवधि काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकती है। यद्यपि सप्तम भाव में चंद्रमा राहु-केतु और मंगल जैसे ग्रहों के प्रभाव में रहेगा। अतः व्यापार-व्यवसाय से संबंधित मामलों में किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेना है, लेकिन संयोजित तरीके से वरिष्ठों के मार्गदर्शन में काम करने की स्थिति में बृहस्पति की दृष्टि आपको अच्छी और उल्लेखनीय सफलता भी दिला सकती है।

उपाय: मंदिर जाकर वहां की साफ-सफाई करना शुभ रहेगा।  

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. कुंभ राशि में आज क्या लिखा है?

उत्तर 1. आर्थिक रूप से यह सप्ताह कुंभ राशि वालों के लिए अनुकूल रहेगा। 

प्रश्न 2. कैसे चल रहे हैं वृश्चिक राशि वालों के दिन?

उत्तर 2. इन जातकों का मन धर्म और अध्यात्म के कार्यों में लगेगा।

प्रश्न 3.  इस सप्ताह सिंह राशि वालों को कैसे परिणाम मिलेंगे? 

उत्तर 3. सिंह राशि वालों को इस हफ्ते की गई भागदौड़ के अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे।

 

  

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 12 मई से 18 मई, 2024

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 12 मई से 18 मई, 2024: मई माह का यह सप्‍ताह अलग-अलग मूलांक के लोगों के लिए कई बेहतरीन अवसर लेकर आएगा। अगर आप अपने मूलां‍क के आधार पर अपने प्रेम जीवन, करियर, सेहत या आर्थिक स्थिति के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस ब्‍लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें। इस लेख में हमारे अनुभवी अंकज्योतिषी और ज्योतिषाचार्य हरिहरन जी ने मूलांक के आधार पर अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 12 मई से 18 मई, 2024 के लिए सटीक भविष्‍यवाणी प्रदान की है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके   

कैसे जानें अपना रूट नंबर या मूलांक? 

आप अपनी जन्‍म की तारीख को एकल संख्‍या में बदल कर अपनी रूट संख्‍या या मूलांक जान सकते हैं। रूट नंबर 1 से लेकर 9 के बीच होता है। उदाहरण के तौर पर, अगर आपका जन्‍म महीने की 11 तारीख को हुआ है, तो आपका रूट नंबर 1+1, यानी कि 2 होगा। इस तरह अपना रूट नंबर जानकर अपना राशिफल जान सकते हैं।

जानें अपना मूलांक आधारित साप्ताहिक राशिफल (12 मई से 18 मई, 2024)

हमारे जीवन पर अंकज्‍योतिष का बहुत प्रभाव पड़ता है क्‍योंकि हमारी जन्‍म तिथि ही अंकों से बनी होती है। आपकी जन्‍म तिथि के आधार पर ही आपका मूलांक या रूट नंबर तय होता है। अपना रूट नंबर जानने के बाद आप अंकज्‍योतिष के अंतर्गत अपने बारे में काफी कुछ जान सकते हैं और अपने भविष्‍यफल की जानकारी भी ले सकते हैं।

1 अंक के स्‍वामी सूर्य हैं और 2 अंक का चंद्रमा, 3 का बृहस्‍पति, 4 का राहु, 5 का बुध, 6 का शुक्र, 7 का केतु, 8 का शनि और 9 अंक के स्‍वामी मंगल ग्रह हैं। इन ग्रहों के गोचर के कारण व्‍यक्‍ति के जीवन में कई बदलाव आते हैं और इनके द्वारा शासित अंकों का भी हमारे जीवन पर अहम प्रभाव पड़ता है।

तो चलिए जानते हैं कि मूलांक के अनुसार 12 मई से 18 मई, 2024 तक का समय आपके लिए कैसा रहेगा।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक के जातकों को अपने करियर में नए असाइनमेंट और अवसर मिलने की संभावना है। इस समय आपकी निर्णय लेने की क्षमता अच्‍छी रहेगी और इसकी मदद से आप बड़ी आसानी से अपने उद्देश्‍यों की पूर्ति कर पाएंगे। इस सप्‍ताह आपके अंदर प्रशासनिक कौशल विकसित होंगे जिससे आप अपने कार्यों को बड़ी आसानी से पूरा कर पाएंगे। इस सप्‍ताह आप अपना कोई विशेष गुण लोगों के सामने ला सकते हैं। आप सिद्धांतों पर चलना पसंद करेंगे और अपने इन सिद्धांतों को अधिक व्‍यवस्थित तरीके से लागू करने का प्रसास करेंगे। आमतौर पर इस मूलांक वाले जातक सफलता के लिए अपने भाग्‍य पर भरोसा करते हैं। इस सप्‍ताह आपको अधिक यात्राएं करनी पड़ सकती हैं और ये यात्राएं आपके लिए लाभकारी सिद्ध होंगी।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपको अपने जीवनसाथी के साथ कुछ अच्‍छे पल बिताने का मौका मिलेगा। आप अपने पार्टनर के साथ बिताए समय का आनंद लेंगे और आप दोनों के बीच आपसी तालमेल भी बढ़ेगा। इससे आप दोनों का रिश्‍ता मज़बूत होगा। आपके मन में अपने पार्टनर के लिए अधिक रोमांस और प्‍यार की भावनाएं विकसित होंगी और इसकी वजह से आप दोनों के बीच आपसी समझ के भी बढ़ने के संकेत हैं। आप दोनों कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं और इससे आपके रिश्‍ते में उच्‍च मूल्‍य स्‍थापित होंगे। बाहर घूमने के दौरान आप अपने पार्टनर से कुछ महत्‍वपूर्ण पारिवारिक मसलों पर बातचीत कर सकते हैं। आप अपने पार्टनर के साथ उदार रवैया रखेंगे और आपके विचारों में भी इसकी झलक देखने को मिलेगी।

शिक्षा: पढ़ाई के मामले में आप अपने लक्ष्‍यों को पाने में सफल होंगे। आप अपने लिए उच्‍च मान‍क स्‍थापित करेंगे और उन्‍हें हासिल करने में सक्षम होंगे। आप मैनेजमेंट, बिज़नेस स्‍टैटिस्‍टिक्‍स जैसे विषयों में अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे। इस सप्‍ताह आप उच्‍च अंक प्राप्‍त करने और अपने साथी छात्रों के साथ प्रतिस्‍पर्धा करने में सक्षम रहेंगे। इस समय आपके अंदर कोई अनूठा कौशल विकसित होने की संभावना है और यह आपकी समझ से परे हो सकता है। इसका आपकी पढ़ाई पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। इस समय छात्रों का ज्ञान और विचारधारा दोनों ही उच्‍चतम रहेंगे। अगर आप मेडिकल की पढ़ाई करने की सोच रहे हैं, तो यह सप्‍ताह इसके लिए उत्‍तम साबित होगा।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह आपके कार्यक्षेत्र में स्थिति अनुकूल रहने वाली है। व्‍यापारियों को अच्‍छा मुनाफा होने की उम्‍मीद है और आप अपने प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़कर आगे निकल पाएंगे। कोई नई बिज़नेस डील और पार्टनरशिप आपके लिए लाभ के नए दरवाज़े खोल सकती है। आपके और आपके प्रतिद्वंदियों के बीच भरोसा बढ़ेगा। इस समय आप नई पार्टनरशिप में भी कोई काम या डील शुरू कर सकते हैं। आप अपने व्‍यापार को लेकर नई रणनीतियां विकसित करेंगे और इससे आपके व्‍यवसाय की गुणवत्ता बढ़ेगी। नौकरीपेशा जातकों के लिए पदोन्‍नति के योग बन रहे हैं। यदि आप इंसेंटिव मिलने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो इस सप्‍ताह आपको वह भी मिल सकता है।

सेहत: इस सप्‍ताह आप ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे और इसका सकारात्‍मक असर आपकी सेहत पर भी देखने को मिलेगा। आपके अंदर जोश और उत्‍साह बढ़ेगा जिससे आपको स्‍वस्‍थ रहने में मदद मिलेगी। स्‍वस्‍थ रहने के लिए आप योग और अन्‍य क्रियाओं की मदद भी ले सकते हैं। अपने दृढ़ संकल्‍प की वजह से आप इस समय उत्‍तम स्‍वास्‍थ्‍य का आनंद ले पाएंगे।

उपाय: रोज़ 108 बार ‘ॐ भास्‍कराय नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 2

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है)

इस सप्‍ताह मूलांक 2 वाले जातक अपने विशेष कौशल का प्रदर्शन कर सकते हैं जिससे इनकी क्षमता में वृद्धि होगी। महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने के मामले में ये जातक खुले विचारों वाले रहेंगे। आप अपनी आध्‍यात्मिक प्रवृत्ति की सहायता से सफलता प्राप्‍त करेंगे। इस सप्‍ताह मूलांक 2 वाले लोगों की मानसिक स्थिति सकारात्‍मक रहने वाली है। इससे इनका दिमाग शांत रहेगा और ये अपने जीवन के महत्‍वपूर्ण निर्णय ले पाएंगे। कभी-कभी आपको प्रमुख निर्णय लेने में कंफ्यूज़न महसूस हो सकती है। हालांकि, प्रार्थना और ध्‍यान आदि से आपके मन की ये उलझनें दूर हो सकती हैं।

प्रेम जीवन: इस समय आप का मन प्‍यार से भरा रहेगा। इससे आपके और आपके जीवनसाथी के बीच का रिश्‍ता मधुर रहेगा। आप दोनों के बीच अच्‍छी बातचीत रहेगी। इस सप्‍ताह आप अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी के साथ प्‍यार की मिसाल कायम कर सकते हैं।

शिक्षा: इस सप्‍ताह आप शिक्षा के क्षेत्र में अपने लिए उच्‍च मानक स्‍थापित करेंगे। लॉजिस्टिक्‍स, बिज़नेस स्‍टैस्टिक्‍स और इकोनॉमिक्‍स की पढ़ाई कर रहे छात्रों को अच्‍छे परिणाम मिलने की संभावना है। इस समय आपको प्रतियोगी परीक्षा भी सरल लगेगी। आप अपने साथी छात्रों के साथ प्रतिस्‍पर्धा करने में सक्षम होंगे और अच्‍छे अंक प्राप्‍त करेंगे। आप शिक्षा के मामले में पेशेवर मानक स्‍थापित करेंगे और इसे अपना लक्ष्‍य निर्धारित कर सकते हैं।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को इस समय नौकरी के बहुत अच्‍छे अवसर प्राप्‍त होने के संकेत हैं और इन अवसरों को पाकर आप संतुष्‍ट महसूस करेंगे। अपने काम के प्रति प्रतिबद्ध होने की वजह से आप अपने कार्यक्षेत्र में अपनी काबिलियत को साबित कर पाएंगे और आपके काम को पहचान मिलेगी। आपको काम में अपनी कड़ी मेहनत की वजह से पदोन्‍नति मिलने की भी संभावना है। वहीं व्‍यापारियों के लिए भी अच्‍छे मुनाफे के योग बन रहे हैं। आपके नए व्‍यापारिक संपर्क भी बन सकते हैं। इस सप्‍ताह आपको अपने बिज़नेस के सिलसिले में अधिक यात्राएं करनी पड़ सकती हैं और इन यात्राओं से आपको उच्‍च मुनाफा होने की उम्‍मीद है।

सेहत: इस समय आप उत्‍साह से भरपूर महसूस करेंगे और आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी उत्‍तम रहने वाला है। आपके अंदर जोश भरा रहेगा और आप प्रेरित और स्थिर महसूस करेंगे। इससे आपके साहस में भी वृद्धि होगी जिससे आपको आगे मार्गदर्शन मिलेगा।

उपाय: चंद्रमा को प्रसन्‍न करने के लिए आप सोमवार के दिन यज्ञ-हवन करें।

मूलांक 3

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है)

इस सप्‍ताह मूलांक 3 वाले जातकों में महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने के लिए साहस बढ़ेगा। अपने हितों को बढ़ावा देने के लिए यह अनुकूल समय है। आपको अपने साहस को बढ़ाने के कई मौके मिलेंगे। आपको इस हफ्ते अध्‍यात्‍म से जुड़े कार्यों के लिए अधिक यात्राएं करनी पड़ सकती हैं और ये यात्राएं आपके लिए लाभकारी सिद्ध होंगी। इस समय निवेश करने से भी आपको अच्‍छा रिटर्न मिलने की संभावना है। इसके अलावा आपको इस सप्‍ताह लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है और आपकी यात्रा के उद्देश्‍य की प‍ूर्ति होने के प्रबल संकेत हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आप अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक मूड में रहेंगे। आपका और आपके जीवनसाथी का रिश्‍ता मज़बूत होगा। वहीं किसी शुभ कार्यक्रम की वजह से आपके घर पर मेहमान भी आ सकते हैं। अपने पार्टनर के साथ आपसी समझ को बेहतर करने के लिए आपको उनके साथ थोड़ी नरमी के साथ पेश आना होगा। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच प्‍यार बरकरार रहने की वजह से आप संतुष्‍ट महसूस करेंगे।

शिक्षा: इस समय आपको शिक्षा के क्षेत्र में अच्‍छे परिणाम मिलने के संकेत हैं। मैनेजमेंट, बिज़नेस स्‍टैस्टिटिक्‍स जैसे विषय आपके लिए अच्‍छे साबित होंगे। आपको किसी वर्कशॉप पर जाने का मौका भी मिल सकता है। इस हफ्ते पढ़ाई के मामले में अपनी योग्‍यता साबित करने के लिए आप किसी और चीज़ से ज्‍यादा अपने प्रयासों पर भरोसा करेंगे।

पेशेवर जीवन: आपने अपने काम में जो मेहनत की है, अब आपकाे उसका फल प्राप्‍त होगा। नौकरीपेशा लोगों को नए प्रोजेक्‍ट मिलने की भी संभावना है। इसके साथ ही आपके काम को भी पहचान मिलेगी। आपको नौकरी के नए अवसर मिलने के भी संकेत हैं और इन अवसरों को पाकर आप काफी संतुष्‍ट महसूस करेंगे। नाैकरी के नए अवसरों को लेकर आपको विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है और यह अवसर आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा। व्‍यापारियों को इस समय कोई बढ़िया डील मिल सकती है जिससे उन्‍हें खूब मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा। आपके लिए पदोन्‍नति के योग भी बन रहे हैं।

सेहत: इस सप्‍ताह आपके साहस में वृद्धि होने के कारण आप जोश और उत्‍साह से भरपूर महसूस करेंगे। इस साहस और उत्‍साह का सकारात्‍मक प्रभाव आपकी सेहत पर भी देखने को मिलेगा। आपकी इम्‍युनिटी भी बहुत अच्‍छी रहने वाली है और इसकी वजह से आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी उत्‍तम स्थिति में रहेगा। आपका आत्‍मविश्‍वास बढ़ने की वजह से यह सब संभव हो पाएगा।

उपाय: रोज़ 21 बार ‘ॐ गुरुवे नम:’ मंत्र का जाप करें।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 4

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है)

मूलांक 4 वाले जातक इस सप्‍ताह अपनी खासियत और विशेष गुणों को दिखाने में सक्षम होंगे। इससे आपके उच्‍च लाभ प्राप्‍त करने के उद्देश्‍य की पूर्ति होगी। एक्‍स्‍ट्रा कर्रिकुलर एक्टिविटीज़ में शानदार प्रदर्शन करने के लिए अनुकूल समय है। आमतौर पर इस मूलांक वाले जातक बहुत जुनूनी होते हैं और ये अपने जुनून को दिखाने के लिए उत्‍सुक रहते हैं। इन्‍हें यात्रा करना पसंद होता है और ये हमेशा लंबी दूरी की यात्राओं पर जाते रहते हैं।

प्रेम जीवन: आपके प्रेम और रोमांस में आकर्षण बढ़ेगा। इसकी वजह से आपके और आपके पार्टनर का रिश्‍ता मज़बूत होगा और आप दोनों एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे। अपने रिश्‍ते में सुख-शांति बनाए रखने के लिए आपने जो अनूठा व्‍यवहार अपनाया है, उससे आपके जीवनसाथी को प्रसन्‍नता महसूस होगी। आपका सेंस ऑफ ह्यूमर अच्‍छा रहेगा और आप अपने इस स्‍वभाव से अपने पार्टनर के करीब आएंगे और उनका दिल जीतने में सक्षम होंगे।

शिक्षा: आप ग्राफिक डिज़ाइनिंग और वेब डेवलपमेंट आदि जैसे पेशेवर विषयों में विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं। आपके अंदर कोई अद्वितीय कौशल विकसित हो सकते हैं और इनकी मदद से आप अपने जीवन में कुछ शानदार चीज़ें हासिल करेंगे। आपको इस सप्‍ताह पढ़ाई में स्‍कॉलरशिप मिलने की भी संभावना है और इससे आपको काफी संतुष्टि मिलेगी।

पेशेवर जीवन: आपको अपने काम के सिलसिले में अतिरिक्‍त इंसेंटिव के रूप में बहुत अच्‍छे अवसर मिल सकते हैं। इन्‍हें पाकर आप काफी संतुष्‍ट महसूस करेंगे। वहीं व्‍यापारी इस समय नया काम शुरू कर सकते हैं। इस तरह आप खुद को किसी नए व्‍यापारिक क्षेत्र के लिए तैयार करेंगे। इस सप्‍ताह आपको कोई नया विशिष्‍ट प्रोजेक्‍ट भी मिल सकता है जिससे आपकी प्रगति को बढ़ावा मिलेगा।

सेहत: ऊर्जा बढ़ने की वजह से आप इस समय पूरी तरह से स्‍वस्‍थ महसूस करेंगे और इससे आपके आकर्षण में भी वृद्धि होगी। आपको कभी-कभी एलर्जी के कारण त्‍वचा संबंधी समस्‍याएं होने की आशंका है लेकिन इस एलर्जी के कारण आपको कोई ज्‍यादा परेशानी नहीं होगी। आपको तैलीय भोजन न करने की सलाह दी जाती है।

उपाय: रोज़ 22 बार ‘ॐ राहवे नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 5

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है)

इस समय आप अपनी प्रगति के लिए काम करेंगे। आपकी संगीत और घूमने-फिरने में रुचि बढ़ सकती है। इसके अलावा आपकी स्‍पोर्ट्स में भी दिलचस्‍पी बढ़ने के संकेत हैं और आप खेल से जुड़ी किसी एक्टिविटी में हिस्‍सा ले सकते हैं। शेयर मार्केट और ट्रेडिंग जैसे विशेष क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्‍त करने और विकास करने से आपको शानदार परिणाम प्राप्‍त होने के आसार हैं। आप अपने हर कार्य में तर्क  ढूंंढने का प्रयास करेंगे।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपका और आपके पार्टनर का रिश्‍ता मज़बूत होगा। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच रिश्‍ते में आकर्षण बढ़ेगा। इस सप्‍ताह आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने रिश्‍ते में नैतिक मूल्‍यों को स्‍थापित करेंगे।

शिक्षा: पढ़ाई के मामले में आप इस सप्‍ताह शानदार प्रदर्शन करेंगे। इससे आप उन्‍नति करने और उच्‍च अंक प्राप्‍त करने में सक्षम होंगे। यदि आप इस समय प्रतियोगी परीक्षा में हिस्‍सा ले रहे हैं, तो इसमें आपके लिए अच्‍छे अंक प्राप्‍त करने के योग बन रहे हैं। यदि आप फाइनेंस, अकाउंटिंग और मैनेजमेंट स्‍टडीज़ जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं, तो इसमें आपको बेहतर परिणाम मिल सकते हैं।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह आपको अपनी नौकरी में सकारात्‍मक परिणाम मिलने की संभावना है। कार्यक्षेत्र में आपकी कड़ी मेहनत को अब पहचान मिल सकती है। वहीं व्‍यापारियों के लिए भी उच्‍च मुनाफे के योग बन रहे हैं। आपके कोई नया बिज़नेस शुरू करने की भी संभावना है। आप अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्‍कर देने में सक्षम होंगे।

सेहत: आपको स्किन संबंधित किसी समस्‍या के कारण असहज महसूस हो सकता है। इसके अलावा आपको नसों से संबंधित समस्‍यांए होने की भी आशंका है और इसके कारण आपकी फिटनेस और खुशियों में कमी आ सकती है। आपको इस सप्‍ताह पाचन संबंधित समस्‍याएं होने का भी खतरा है इसलिए आपको अपनी डाइट पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है।

उपाय: रोज़ 41 बार ‘ॐ नमो नारायण’ मंत्र का जाप करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 6

(यदि आपका जन्‍म महीने की किसी भी 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक के जातकों को यात्रा के संबंध में अच्‍छे परिणाम मिलने के आसार हैं। इसके साथ ही आपको खूब धन कमाने का मौका भी मिलेगा। आपकी आय में तो वृद्धि होगी ही साथ ही आप पैसों की बचत करने में भी सफल हो पाएंगे। इस सप्‍ताह आपके अंदर कोई ऐसे विशेष स्किल्‍स विकसित होने के आसार हैं जिससे आपकी अहमियत बढ़ जाए। यदि आप संगीत सीखने में रुचि रखते हैं, तो इस काम को शुरू करने के लिए यह अनुकूल समय है।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आप अपने पार्टनर के साथ काफी संतुष्‍ट महसूस करेंगे। आप अपने रिश्‍ते में आकर्षण को बढ़ाने में सक्षम होंगे। एक-दूसरे को जानने और समझने के लिए यह समय एकदम अनुकूल है। आप अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं और आप इन पलों का भरपूर आनंद उठाएंगे। आपको अपने जीवनसाथी से खूब प्‍यार मिलने वाला है और इसे पाकर आप प्रसन्‍न महसूस करेंगे।

शिक्षा: आप शिक्षा के कुछ क्षेत्रों जैसे कि कम्‍युनिकेशन इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर और अकाउंटिंग आदि में विशेषज्ञता हासिल करेंगे। आप शिक्षा के क्षेत्र में अपने लिए खास जगह बनाने और अपने साथी छात्रों को कड़ी टक्‍कर देने में खुद को एक बेहतरीन उदाहरण के रूप में पेश करने में सक्षम होंगे। आपको इस सप्‍ताह विदेश जाकर पढ़ाई करने के नए अवसर भी मिल सकते हैं और आप विदेश में विशेषज्ञता हासिल करेंगे।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह आप अपने काम में काफी व्‍यस्‍त रहने वाले हैं और इससे आपको अच्‍छे परिणाम मिलने की भी संभावना है। व्‍यापारियों के लिए अपने बिज़नेस को बढ़ाने का यह उत्‍तम समय है। आपको पार्टनरशिप में नया बिज़नेस शुरू करने का मौका भी मिल सकता है। इस तरह आपको अपने व्‍यापार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है।

सेहत: इस सप्‍ताह आपका स्‍वास्‍थ्‍य उत्‍तम रहने वाला है और आप फिट महसूस करेंगे। आपको इस समय कोई मामूली स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या तक परेशान नहीं करेगी। उत्‍साहित महसूस करने की वजह से आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा रहेगा।

उपाय: रोज़ 15 बार ‘ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्‍मी भ्‍यो नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 7

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है)

 इस सप्‍ताह मूलांक 7 वाले जातक अपने आप से अपनी प्रगति और भविष्‍य को लेकर सवाल कर सकते हैं। आपको कोई छोटा काम करने या कदम उठाने से पहले सोचने, योजना बनाने और फिर उस पर काम करने की जरूरत है। इस समय आपकी आध्‍यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ सकती है और इसकी मदद से आप अपनी खासियत या विशिष्‍टता को प्रदर्शित करने में सक्षम होंगे।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपके परिवार में चल रही कुछ समस्‍याओं के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के रिश्‍ते में खटास पड़ने की आशंका है। इससे आपके वैवाहिक जीवन की सुख-शांति भंग हो सकती है। यदि आप अपने रिश्‍ते में सुख-शांति बनाए रखना चाहते हैं, तो चिंता करने के बजाय अपने पार्टनर के साथ सामंजस्‍य बिठाने का प्रयास करें।

शिक्षा: गूढ़ विज्ञान और ज्‍योतिष की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए यह समय अच्‍छा नहीं है। इस समय छात्रों की याद रखने की क्षमता औसत रहेगी और इसकी वजह से आप अच्‍छे अंक लाने से भी पीछे रह सकते हैं। जो छात्र प्रोफेशनल स्‍टडी कर रहे हैं, उन्‍हें एकाग्रता के साथ पढ़ाई करने में दिक्‍कत आ सकती है। इसके कारण आप बेहतर प्रदर्शन करने और अपनी काबिलियत को साबित करने में पीछे रह सकते हैं।

पेशेवर जीवन: कार्यक्षेत्र में कुछ शानदार हासिल करने के मामले में यह सप्‍ताह आपके लिए औसत साबित होगा। आप कोई नया कौशल सीख सकते हैं और आप अपने कार्यक्षेत्र में सम्‍मान और प्रतिष्‍ठा पाने में सक्षम होंगे। वहीं व्‍यापारियों के लिए धन हानि के संकेत हैं इसलिए इन्‍हें योजना बनाकर चलने और अपने बिज़नेस पर नज़र रखने की सलाह दी जाती है।

सेहत: इस सप्‍ताह आपको एलर्जी की वजह से त्‍वचा पर जलन और पाचन संबंधी समस्‍याएं हो सकती हैं। स्‍वस्‍थ रहने के लिए आप समय पर भोजन करें। आपको इस समय कोई बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या परेशान नहीं करेगी।

उपाय: रोज़ 43 बार ‘ॐ गणेशाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 8

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है)

इस सप्‍ताह मूलांक 8 वाले जातकों का धैर्य छूट सकता है और आप काफी पीछे रह सकते हैं। यात्रा करते समय आपकी कोई कीमती और महंगी वस्‍तु भी खो सकती हैं और इस वजह से आप चिंतित हो सकते हैं। इस तरह की परिस्थिति से बचने के लिए आपको सावधान रहने और व्‍यवस्थित योजना बनाकर चलने की जरूरत है।

प्रेम जीवन: अपने पार्टनर या प्रेमी के साथ अच्‍छे संबंध बनाए रखने में आपके दोस्‍त आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकते हैं। इसकी वजह से आपका और आपके जीवनसाथी का रिश्‍ता कमज़ोर हो सकता है और आपको अपने पार्टनर के साथ अच्‍छे संबंध बनाए रखने में थोड़ी दिक्‍कत आ सकती है। अड़चनों को पार करने के बाद ही आपको कोई खुशी मिलेगी और इस समय आपके लिए यह सब आसान नहीं रहने वाला है।

शिक्षा: प्रयास करने के बावजूद छात्र पढ़ाई में पीछे रह सकते हैं। अपनी गाड़ी वापिस पटरी पर लाने के लिए आपको और अधिक प्रयास करने की जरूरत है। आप धैर्य से काम लें और पढ़ाई के मामले में दृढ़ निश्‍चयी रहें। इससे आपको उच्‍च अंक प्राप्‍त करने में मदद मिल सकती है।

पेशेवर जीवन: हो सकता है कि नौकरीपेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में अपने प्रयासों के लिए आवश्‍यक प्रशंसा न मिल पाए और इस वजह से आप चिंता में आ सकते हैं। आपके सामने ऐसी भी परिस्थितियां पैदा हो सकती हैं जिसमें आपके सहकर्मी आपसे आगे निकल जाएं और उन्‍हें नया पद और नई जिम्‍मेदारियां मिल जाएं। इस सप्‍ताह आपको अपने काम को पूरा करने में अड़चनों और देरी का सामना भी करना पड़ सकता है। वहीं, व्‍यापारियों के लिए धन हानि की स्थिति बनी हुई है। आपको इस समय मुनाफा होने की उम्‍मीद बहुत कम है।

सेहत: अधिक तनाव लेने की वजह से आपको टांगों और जोड़ों में दर्द की शिकायत हो सकती है। आपके असंतुलित आहार लेने की वजह से ऐसा हो सकता है। इसके अलावा गलत समय पर खाना खाने की वजह से आपको पाचन संबंधी समस्‍याएं होने की भी आशंका है। स्‍वस्‍थ रहने और किसी भी तरह की समस्‍या से बचने के लिए आपको समय पर भोजन करने की सलाह दी जाती है।

उपाय: रोज़ 44 बार ‘ॐ शनैश्चराय नम:’ मंत्र का जाप करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 9

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है)

इस समय आप परिस्थिति को अपने पक्ष में करने की स्थिति में रहेंगे। इस सप्‍ताह आप अपने उद्दश्‍यों को प्राप्‍त करने में सक्षम होंगे। इस समय शीर्ष पर पहुंचने के लिए आपको योजना बनाकर चलने की जरूरत है। इस हफ्ते आप सकारात्‍मक ऊर्जा से भरे रहेंगे और इस वजह से आपकी सोच भी सकारात्‍मक होगी। आपके अंदर साहस और दृढ़ संकल्प देखने को मिलेगा, जिसके परिणामस्वरूप आप लाभकारी परिणाम प्राप्त करने में सक्षम होंगे।

प्रेम जीवन: आप अपने पार्टनर के साथ इस समय सैद्धांतिक रवैया अपनाएंगे और उच्‍च मूल्‍य स्‍थापित करेंगे। इससे आपके और आपके जीवनसाथी के बीच आपसी समझ अच्‍छी रहेगी। आप दोनों दूसरों के लिए प्‍यार की मिसाल बन सकते हैं। आपको अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने या यात्रा पर जाने का मौका भी मिल सकता है और इस यात्रा के दौरान आप दोनों एक-दूसरे से अपने रिश्‍ते को बेहतर बनाने और आगे बढ़ाने के बारे में बातचीत करेंगे।

शिक्षा: इस सप्‍ताह मैनेजमेंट, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग आदि जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे छात्र बेहतर प्रदर्शन करने के लिए दृढ़ निश्‍चयी रहेंगे। आप जाे भी पढ़ेंगे, उसे बहुत जल्‍दी सीख लेंगे और परीक्षा में शानदार परिणाम प्राप्‍त करेंगे। इस सप्‍ताह आप अपनी रुचि के अनुसार कोई प्रोफेशनल कोर्स भी चुन सकते हैं और इसमें आप उत्‍तीर्ण भी आएंगे। पढ़ाई के मामले में आप अच्‍छी स्थि‍ति में रहेंगे और शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्‍ता हासिल करने के लिए कुछ नैतिक मानक स्‍थापित करेंगे।

पेशेवर जीवन: आप अपने कार्यक्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करेंगे और आपके काम को भी पहचान मिलेगी। आपके वरिष्‍ठ अधिकारी भी आपके काम की तारीफ करेंगे और उनकी प्रशंसा पाकर आपके आत्‍मविश्‍वास में वृद्धि होगी। वरिष्‍ठ अधिकारियों से अपने काम को पहचान मिलने की वजह से आप अपने स्किल्‍स को बढ़ाने और इसमें विशेषज्ञता हासिल करने में सक्षम होंगे। वहीं व्‍यापारियों के लिए भी उच्‍च मुनाफा कमाने के योग बन रहे हैं। इस तरह आप अपने प्रतिद्वंदियों के बीच अपनी प्रतिष्‍ठा को बनाए रखने में सफल होंगे।

सेहत: इस सप्‍ताह आपकी सेहत अच्‍छी रहने वाली है। आपके अंदर जोश और उत्‍साह बढ़ने की वजह से आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा रहेगा। इस समय आपको कोई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या परेशान नहीं करेगी। आपके आत्‍मविश्‍वास में वृद्धि होगी जिससे आपको अपने शरीर को स्‍वस्‍थ और मज़बूत बनाए रखने के लिए प्रोत्‍साहन मिलेगा।

उपाय: रोज़ 27 बार ‘ॐ मंगलाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. अंक ज्योतिष के अनुसार कौन सा अंक भाग्यशाली है?

उत्तर 1. अंक ज्योतिष के अनुसार 3, 7, 13 और 31 जैसे अंक भाग्यशाली माने जाते हैं।

प्रश्न 2. अंक ज्योतिष में मूलांक किसे कहते हैं?

उत्तर 2. जन्मतिथि के सभी अंकों को जोड़कर प्राप्त अंक को मूलांक कहते हैं।

प्रश्न 3. अंक ज्योतिष से भविष्य कैसे जाने?

उत्तर 3. अगर आपका जन्‍म महीने की 11 तारीख को हुआ है, तो आपका रूट नंबर 1+1, यानी कि 2 होगा। इस तरह अपना रूट नंबर जानकर अपना भविष्य जान सकते हैं।

प्रश्न 4.  कौन सा मूलांक अच्छा होता है?

उत्तर 4. अंक शास्त्र के अनुसार, 07 मूलांक को सबसे लकी माना जाता है।

मेष राशि में आने पर बुध इनकी सेहत में लाएंगे सुधार, वहीं कुछ राशियां बीमारियों से रहेंगी परेशान

बुध ग्रह को बुद्धि का कारक माना जाता है और यह ग्रह हमारी सीखने की क्षमता को भी प्रभावित करते हैं। जब बुध या अन्‍य कोई भी ग्रह गोचर करता है, तो इसका असर मानव जीवन के हर पहलू पर पड़ता है। इस बार मई माह में होने वाले बुध के गोचर से सभी राशियां प्रभावित होंगी और इसका लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य पर गहरा असर देखने को मिलेगा।

ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार बुध के इस गोचर के कारण कुछ राशियों के लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार आएगा, तो वहीं कुछ राशियों के लोगों की सेहत में गिरावट आने की आशंका है। इस ब्‍लॉग में हम आपको बता रहे हैं कि मई के महीने में बुध किस तिथि एवं किस राशि में गोचर करेंगे और इस राशि परिवर्तन से लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

किस राशि में गोचर कर रहे हैं बुध

बुध 10 मई 2024 की शाम 06 बजकर 39 मिनट पर मेष राशि में गोचर कर जाएंगे। बुध की कृपा से व्‍यक्‍ति को सभी प्रकार की सुख-सुविधाएं मिलती हैं और उसकी बुद्धि तेज होती है एवं उसका स्‍वास्‍थ्‍य भी उत्तम रहता है।

बुध मज़बूत स्थिति में होने पर जातक के ज्ञान में वृद्धि करते हैं जिससे वह अपने व्‍यापार में सही निर्णय ले पाता है। इन लोगों को बिज़नेस और शेयर मार्केट में भी अपार सफलता मिलती है। आगे जानिए कि ज्‍योतिष में बुध ग्रह को क्‍या महत्‍व दिया गया है एवं जीवन के किन पहलुओं और क्षेत्रों पर बुध ग्रह का प्रभाव रहता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

बुध ग्रह का क्‍या महत्‍व है

ज्‍योतिष में बुध को वाणी का कारक माना गया है। जिन जातकों की कुंडली में बुध कमज़ोर होता है, वे शर्मीले स्‍वभाव के होते हैं। इसके साथ ही इन्‍हें अपने विचारों को व्‍यक्‍त करने में भी दिक्‍कत आती है। इनके काम आसानी से नहीं बन पाते हैं और इन्‍हें कार्यों की पूर्ति में अड़चनों का सामना करना पड़ता है।

वैदिक ज्‍योतिष में बुध को शुभ ग्रह बताया गया है और यह अपने साथ उपस्थित ग्रह के अनुसार ही परिणाम देता है। अगर बुध की किसी शुभ ग्रह के साथ युति हो, तो यह ग्रह शुभ परिणाम ही देता है लेकिन अगर इसकी अशुभ ग्रह के साथ युति बन रही है, तो फिर निराशाजनक परिणाम मिलते हैं। 

तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि बुध के मेष राशि में प्रवेश करने पर किन राशियों का स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहेगा और किसे परेशानियां आएंगी।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इन राशियों की सेहत रहेगी अच्‍छी

मिथुन राशि

आपके लिए बुध का मेष राशि में प्रवेश करना उत्तम साबित होगा। इस समय आप ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे और आपके जोश एवं उत्‍साह में भी वृद्धि होगी। आप इस समय बेहतरीन स्‍वास्‍थ्‍य का आनंद ले पाएंगे और आपको कोई भी बड़ी बीमारी या स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या परेशान नहीं करेगी।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि

सिंह राशि के लोगों की सेहत पर भी बुध के इस गोचर का अनुकूल प्रभाव पड़ेगा। इस दौरान आपकी फिटनेस बहुत अच्‍छी रहने वाली है। आप स्‍वस्‍थ महसूस करेंगे। आपके अंदर मज़बूत इच्‍छा शक्‍ति और उत्‍साह रहेगा जिसका सकारात्‍मक असर आपकी सेहत पर भी देखने को मिलेगा।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

वृश्चिक राशि

बुध के मेष राशि में गोचर करने पर वृश्चिक राशि के लोगों का स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहेगा। आपको कोई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या परेशान नहीं करेगी। हालांकि, इस समय आपको अपनी मां के स्‍वास्‍थ्‍य का विशेष ख्‍याल रखना होगा। इस दौरान आपको अपनी मां के इलाज पर धन खर्च करना पड़ सकता है।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि

मकर राशि के लोगों की सेहत भी इस गोचर के दौरान अच्‍छी रहने वाली है। आप इस समय बहुत ज्‍यादा फिट रहने वाले हैं। आपको अपनी मां के साथ कुछ समय बिताना चाहिए। आपको इस दौरान अपनी सेहत की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

मकर साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

इन राशियों की खराब रहेगी सेहत

मेष राशि

बुध का गोचर मेष राशि में ही होने जा रहा है। इस गोचर के दौरान आपको अपनी सेहत का ख्‍याल रखना होगा। यह समय आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। आपको इस समयावधि में सिरदर्द और तंत्रिका तंत्र से जुड़ी समस्‍याएं हो सकती हैं इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर सतर्क रहें।

मेष साप्ताहिक राशिफल

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लोगों की सेहत के लिए बुध का यह गोचर थोड़ा मुश्किल साबित होगा। इस समय आपको सिरदर्द और हाई बीपी की शिकायत हो सकती है। बेहतर होगा कि आप अपनी सेहत का ख्‍याल रखें और स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में किसी भी तरह की कोई लापरवाही न बरतें।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

कर्क राशि

इस समय कर्क राशि के लोगों को गले में इंफेक्‍शन और तंत्रिका तंत्र से जुड़ी समस्‍याएं होने की आशंका है। आपको इस समयावधि में अपनी सेहत को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। आप छोटी या मामूली स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को भी नज़रअंदाज़ न करें।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि

अगर आपकी मीन राशि है, तो आपको बुध के गोचर के दौरान संभलकर रहने की जरूरत है। इस समय आपको आंखों से संबंधित कोई समस्‍या हो सकती है। आप अपनी आंखों की जांच करवाएं ताकि आगे चलकर कोई बड़ी परेशानी न हो।

मीन साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अपने मूलांक से जानें आपके लिए कौन सा करियर रहेगा बेहतर, मिलेगी अपार सफलता

अंक ज्योतिष द्वारा अंकों के माध्यम से हर व्यक्ति के विषय एवं उसके भविष्य को जानने की कोशिश की जाती है। ज्योतिष की माने तो हर व्यक्ति के जन्म की तारीख से उसका मूलांक निकाला जा सकता है। इसके अनुसार ही उसके विशेषताओं के बारे में बताया जाता है। बता दें कि अंक ज्योतिष, ज्योतिष शास्त्र का ही एक महत्वपूर्ण अंग है और मूलांक भी अंक ज्योतिष का ही मुख्य हिस्सा है। इसकी मदद से व्यक्ति के करियर, आर्थिक जीवन, प्रेम जीवन, स्वास्थ्य आदि के बारे में बहुत-सी बातों का पता लगाया जा सकता है। इतना ही नहीं, आप अपने मूलांक की मदद से अपने लिए करियर का भी चुनाव कर सकते हैं। यानी मूलांक के अनुसार आप पता लगा सकते हैं कि आपके लिए कौन सा करियर बेहतर होगा और किस क्षेत्र में आपको सफलता प्राप्त होगी। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको मूलांक के अनुसार आपके लिए कौन सा करियर अच्छा साबित होगा इस बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही, बताएंगे कि किस क्षेत्र में आपको सफलता प्राप्त होगी। तो चलिए बिना देरी किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं विस्तार से।

अंक ज्योतिष के अनुसार, जानें किस मूलांक के लिए रहेगा कौन सा करियर बेहतर

मूलांक 01 

मूलांक 1 के जातकों की बात करें तो अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 01, 10, 19 या फिर 28 तारीख को होता है, उन लोगों का मूलांक 01 होता है। ये जातक काफी स्वाभिमानी और महत्वाकांक्षी स्वभाव के होते हैं। ये बेहतर तरीके से फैसले लेते हैं, जो काफी सही होते हैं। सूर्य का अंक होने के कारण यह काफी प्रभावशाली होता है। इन लोगों में नेतृत्व क्षमता भी बेहतर होती है। इनके करियर की बात करें तो इनके लिए लोक राजनीतिक, प्रशासनिक सेवा, इलेक्ट्रॉनिक या सोने का का व्यापार आदि करना बेहतर हो सकता है। इन क्षेत्रों में इन्हें खूब तरक्की हासिल होती है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 02

जिन लोगों का जन्म किसी महीने की 02, 11, 20 या फिर 29 तारीख को होता है, उनका मूलांक 02 होता है। अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 2 के जातक बहुत धैर्यवान और साहसी होते हैं। ये विपरीत परिस्थिति में भी नहीं घबराते हैं और समझदारी से फैसले लेते हुए हर चुनौतियों को पार करने में सक्षम होते हैं। यह कड़ी मेहनत और पूरे लगन के साथ अपने काम करते हैं और लक्ष्य की प्राप्ति करते हैं, जिसके चलते खूब सफलता अर्जित करते हैं। इनके करियर की बात करें तो इस मूलांक के लिए माना गया है कि इनका झुकाव मनोरंजन की ओर अधिक होता है इसलिए इन लोगों के लिए मनोरंजन, कृषि पशुपालन जैसे क्षेत्र में कार्य करना बेहतर हो सकता है। उन जातकों को इन क्षेत्रों में अच्छे परिणाम प्राप्त होते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 03

जिस व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 03, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है उसका मूलांक 03 माना जाता है। इस मूलांक के स्वामी बृहस्पति ग्रह हैं, जिन्हें सभी ग्रहों का गुरु माना जाता है। गुरु की कृपा से इन लोगों को सुख-सौभाग्य, विवाह, बुद्धि आदि में सफलता मिलती है। ये लोग बहुत स्वाभिमानी होते हैं। इन लोगों को किसी के भी आगे झुकना पसंद नहीं होता है। मूलांक 3 के लिए नौकरी और व्यापार दोनों में ही अच्छे अवसर मिल सकते हैं। यदि ये अपना कोई नया व्यापार शुरू करें तो इन्हें अवश्य सफलता प्राप्त हो सकती है। साथ ही, यह मूलांक कला, राजनीति या समाज सेवा आदि में भी अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होते हैं। इन्हें इन क्षेत्रों में अपार सफलता मिलती है और खूब धन कमाते हैं।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

मूलांक 04 

जब किसी व्यक्ति का जन्म 04, 13, 22 या 31 तारीख को होता है तो उसका मूलांक 04 माना जाता है। ये लोग समाज और राजनीति सभी प्रकार की जानकारी रखना पसंद करते है। ये बड़े ही मनमौजी होते है यानी अपने मन की करते हैं और इसलिए इन पर किसी भी संगति का प्रभाव जल्द पड़ जाता है जो इनके लिए कभी-कभी समस्या भी पैदा करता है। शिक्षा के मामले में ये जातक काफी धनी होते है। इनके करियर की बात करें तो ये राजनीति से जुड़े क्षेत्रों या सरकारी क्षेत्रों में बेहतर करते हैं। इन जातकों को सरकारी नौकरी की तैयारी करनी चाहिए क्योंकि आशंका है कि इन्हें सफलता अवश्य मिले।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

मूलांक 5

अंक शास्त्र के अनुसार, किसी भी महीने की 05, 14 या 23 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 05 होता है। मूलांक 5 के जातक बेहद बुद्धिमान होते हैं। बुध के प्रभाव के कारण ये जातक तर्क और संवाद में निपुण होते हैं। ये अपनी वाणी और बुद्धिमत्ता के दम पर सारे बिगड़े काम भी सुलझा लेते हैं। इस कारण ये लोग चाहे नौकरी करें या व्‍यापार दोनों में ही खूब सफलता पाते हैं। इसके अलावा, इन लोगों के लिए व्यापार, जॉब्स और स्टॉक मार्केट के क्षेत्र बेहतर अवसर होते हैं। साथ ही इन लोगों को अचानक सफलता प्राप्त होती है।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

मूलांक 06

किसी भी महीने की 06, 15 और 24 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 06 माना जाता है। अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 6 वाले लोग काफी भाग्यवान होते हैं। इनका स्वभाव हंसमुख और मिलनसार होता है। यह लोग स्वस्थ, बलवान होने के साथ-साथ दीर्घायु के होते हैं। ये लोग अपनी सुंदरता और बोलचाल से दूसरों को अपनी तरफ आकर्षित करने में सक्षम होते हैं। इस मूलांक वालों के लिए मनोरंजन से जुड़ा क्षेत्र शानदार साबित होता है।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

मूलांक 07

अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 07 होगा। मूलांक 7 वाले व्यक्ति मौलिकता, स्वतंत्र विचार-शक्ति और साथ ही, आत्मविश्वासी होते हैं। ये बहुत ही विचारशील होते हैं और शांत चित्त नहीं रह पाते, हमेशा कुछ न कुछ सोचते रहते हैं। इन जातकों के करियर की बात करें तो मूलांक 07 के लिए लेखन, संपादन, पत्रकारिता या ट्रैवल आदि से जुड़े कार्य करना अच्छा माना जाता है। इन्हें इन क्षेत्रों में अपार सफलता मिलती है।

मूलांक 08 और 09

अंक ज्योतिष के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 08, 17 या 26 तारीख को होता है, तो उसका मूलांक 08 माना जाता है। वहीं, 09, 18 और 27 तारीख को जन्में लोगों का  मूलांक 09 होता है। इन जातकों के करियर की बात करें तो इनका झुकाव कला, राजनीति जैसे क्षेत्र में अधिक होता है। वहीं यह लोगों मनोरंजन के क्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं क्योंकि ये काफी रचनात्मक होते हैं और क्षेत्र में अपना परचम लहराते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. कौन सा मूलांक अच्छा होता है?

उत्तर 1. अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 7 अच्छा माना जाता है।

प्रश्न 2. मूलांक 6 वाले लोग कैसे होते हैं?

उत्तर 2. हंसमुख और मिलनसार होता है।

प्रश्न 3. मूलांक 1 वाले लोग कैसे होते हैं?

उत्तर 3.  ये जातक काफी स्वाभिमानी और महत्वाकांक्षी होते हैं।

प्रश्न 4.  7 अंक किसका है?

उत्तर 4. मूलांक 7 वाले व्यक्ति मौलिकता, स्वतंत्र विचार-शक्ति और साथ ही, आत्मविश्वासी होते हैं।

नए साल के पहले दिन से खुलने वाली है इन 6 राशियों की किस्‍मत, 2025 में मिलेगी तरक्‍की

नए साल के साथ ही नई उम्‍मीदों, आशाओं और सपनों की भी शुरुआत हो जाती है। हर कोई नववर्ष से यही कामना करता है कि आने वाला साल उनके जीवन में खुशियां लेकर आए। नववर्ष आपके लिए कैसा रहेगा और आपको किन-किन क्षेत्रों में सफलता एवं असफलता मिलेगी, यह आपकी राशि पर भी निर्भर करता है।

आज इस ब्‍लॉग के ज़रिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि नए साल 2025 में किन राशियों के लोगों को अनुकूल परिणाम मिलने वाले हैं और किन क्षेत्रों में इन्‍हें सफलता मिलने के योग हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

नववर्ष इन राशियों के लिए रहेगा शुभ

मेष राशि

अगर आपकी मेष राशि है, तो आपके लिए यह साल अनुकूल रहने वाला है। आपको मार्च, 2025 तक शनि देव की कृपा प्राप्‍त होगी। इसके बाद आपकी साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी। आपको अपने करियर, आर्थिक जीवन और प्रेम जीवन में सफलता मिलने के योग हैं लेकिन इसके साथ ही कुछ परेशानियां और अड़चनें भी आ सकती हैं।

बृहस्‍पति के गोचर के दौरान आपको खूब धन कमाने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही मेष राशि के लोगों को अपने करियर में आगे बढ़ने के शानदार अवसर प्राप्त होंगे। आपका पारिवारिक जीवन भी सुखमय रहेगा और आपके रिश्‍तों में आपसी तालमेल बढ़ेगा।

इस साल आपको मुनाफा तो होगा लेकिन आपके खर्चे भी बने रहेंगे। हालांकि, अगस्‍त के बाद से फिर से आपका अच्‍छा समय शुरू हो जाएगा। इस दौरान आप खूब धन कमाएंगे। राहु और केतु की कृपा से आपको अपने जीवन में प्र‍गति मिलेगी और सुख-संपदा की प्राप्ति होगी।

मेष साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

वृषभ राशि

इस राशि के लोगों के लिए भी वर्ष 2025 अच्‍छा रहने वाला है। शनि देव की कृपा से आपको मार्च 2025 तक सकारात्‍मक परिणाम मिलने की संभावना है। आपको अपने करियर, आर्थिक जीवन और प्रेम जीवन में अनुकूल परिणाम मिलेंगे। गुरु के गोचर से भी आपको लाभ होगा।। इस समय आप खूब धन कमाएंगे और आपको करियर के क्षेत्र में खूब तरक्‍की मिलेगी।

नौकरीपेशा जातकों के लिए उन्‍नति के योग बन रहे हैं। आपकी समृद्धि में भी वृद्धि होगी। यह साल आपके जीवन के हर क्षेत्र एवं पहलू के लिए अच्‍छा साबित होगा।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मिथुन राशि

आपको भी साल 2025 में खुशियों की सौगात मिलने वाली है। शनि की स्थिति आपके लिए मार्च 2025 तक अनुकूल रहेगी जिससे आपको अपने करियर में अत्‍यधिक लाभ होने की संभावना है। आपको अपने कार्यक्षेत्र में खूब तरक्‍की मिलेगी और इसे देखकर आप काफी संतुष्‍ट महसूस करेंगे। आपको विदेश से भी नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं। ये अवसर आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे।

वर्ष 2025 आपके लिए तरक्‍की और विकास का समय होगा। हालांकि, 13 जुलाई से लेकर 28 नवंबर तक आपको थोड़ा संभलकर रहना होगा।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मकर राशि

आपके लिए भी वर्ष 2025 अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। आप करियर के क्षेत्र में खूब तरक्‍की करेंगे और सफलता आपके कदम चूमेगी। इस साल होने वाला बृहस्पति का गोचर आपको धन से जुड़े मामलों में सफलता दिलाएगा। वहीं राहु और केतु की कृपा से आपकी आर्थिक स्थिति में मज़बूती आएगी। 9 जून 2025 से लेकर 9 जुलाई 2025 तक आपको पैसों की तंगी हो सकती है। वहीं 29 जून 2025 से 26 जुलाई 2025 के दौरान शुक्र के आपके पांचवें भाव में मजबूत स्थिति में होने की वजह से आपको पर्याप्त मात्रा में धन मिलेगा और आपके रिश्ते भी मज़बूत होंगे।

मकर साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए वर्ष 2025 सकारात्‍मक परिणाम लेकर आ रहा है। शनि के आपके छठे भाव में होने की वजह से आपको मार्च 2025 तक करियर, आर्थिक जीवन और प्रेम संबंध में अच्‍छे परिणाम मिलने की संभावना है। राहु और केतु की कृपा भी आप पर बनी रहेगी। साल के मध्‍य से लेकर आखिर तक आपको धन के मामले में थोड़ा संभलकर रहने की सलाह दी जाती है। इस समय आपके खर्चों में वृद्धि होने की आशंका है।

तुला साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

कर्क राशि

कर्क राशि के नौवें भाव में शनि देव मार्च 2025 तक विराजमान रहेंगे। शनि की इस स्थिति से आपको लाभ होने की संभावना है। नौकरीपेशा जातकों की तरक्‍की के मार्ग प्रशस्‍त होंगे। हालांकि, बृहस्‍पति और शुक्र की स्थिति के कारण आपको सेहत और प्रेम जीवन एवं धन के मामले में परेशानियां होने की आशंका है।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

बुध गोचर: बुध के राशि बदलते ही बदलेगा इन राशियों का भविष्य- अच्छे दिन हो जाएंगे शुरू!

बुध का मेष राशि में गोचर: ज्योतिष की दुनिया में बुध ग्रह को बुद्धि, तर्क आदि से संबंधित ग्रह माना जाता है।  तमाम विशेषताओं वाला यह बुध ग्रह 10 मई को मेष राशि में गोचर कर जाएगा।  अपने इस खास ब्लॉग में इसी विषय पर जानकारी हासिल करेंगे और जानेंगे सभी 12 राशियों पर इस गोचर का क्या प्रभाव पड़ेगा।  साथ ही बुध ग्रह से संबंधित कुछ दिलचस्प बातों की जानकारी भी हम आपको यहां पर प्रदान करेंगे।

सिर्फ इतना ही नहीं बुध के इस गोचर के दौरान आप अपनी राशि के अनुसार क्या कुछ उपाय करके इस गोचर से मिलने वाले शुभ प्रभाव को बढ़ा सकते हैं और नकारात्मक प्रभाव को कम कर सकते हैं इसकी जानकारी भी आपको यहां प्रदान की जाएगी आगे बढ़ते हैं और सबसे पहले जान लेते हैं बुध के इस गोचर का समय क्या रहने वाला है।  

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

बुध का मेष राशि में गोचर: क्या रहेगा समय? 

सबसे पहले बात करें समय की तो 10 मई 2024 को होने वाला यह गोचर शाम 6:39 पर होगा। 

बुध ग्रह की बात करें तो कहा जाता है कि जिस भी जातक की कुंडली में बुध मजबूत स्थिति में होते हैं ऐसे जातकों को सभी तरह की सुख सुविधा प्राप्त होती है, तेज बुद्धि, अच्छा स्वास्थ्य मिलता है, साथ ही ऐसे जातक गणित के विषय में बेहद ही शानदार प्रदर्शन करते हैं। इसके अलावा मजबूत बुध सफल व्यापार के भी संकेत देता है। 

वहीं इसके विपरीत जिन लोगों की कुंडली में बुध ग्रह राहु, केतु या फिर मंगल जैसे अशुभ ग्रहों के साथ हो, पीड़ित अवस्था में हो या कमजोर अवस्था में हो तो ऐसे जातकों को जीवन के तमाम क्षेत्रों में परेशानियां और चुनौतियां उठानी पड़ती हैं। ऐसे लोगों का स्वास्थ्य उनके लिए परेशानी की वजह बनता है। ऐसे जातकों की बुद्धि में कमी देखने को मिलती है, एकाग्रता में कमी होती है, इन्हें चीज़ें याद रखने में परेशानी उठानी पड़ती है। साथ ही इनका स्वभाव आवेगी और आक्रामक होता है, आदि। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

अब सवाल उठता है कि आखिर हम कैसे जानें की हमारी कुंडली में बुध किस स्थिति में है तो इसका जवाब बेहद ही साफ है। आप इसके लिए चाहें तो विद्वान ज्योतिषियों से अपनी कुंडली दिखाकर इस बात की जानकारी हासिल कर सकते हैं या फिर आप कुंडली में मजबूत या पीड़ित बुध के संकेत द्वारा भी यह जान सकते हैं कि आपकी कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति कैसी है। तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं क्या है कुंडली के ये संकेत जो बताते हैं कि व्यक्ति की कुंडली में बुध की स्थिति कैसी है। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

पीड़ित और मजबूत बुध के संकेत 

ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को देवताओं का संदेश वाहक माना जाता है। यह सूर्य के सबसे निकटतम मौजूद ग्रह है। ज्योतिष के जानकार मानते हैं कि जिस भी जातक की कुंडली में बुध मजबूत स्थिति में होता है ऐसे जातकों की तर्क शक्ति शानदार होती है, वह समझदार होते हैं, तर्क वितर्क करने में कुशल होते हैं और उनकी विश्लेषणात्मक क्षमता शानदार होती है।

वहीं इसके विपरीत जिन जातकों की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर या फिर नीच अवस्था में होता है उन्हें अपने जीवन में बुध दोष का सामना करना पड़ता है जिससे उनके जीवन में परेशानी आने लगती है। बात करें बुध दोष के लक्षण की तो, 

  • ऐसे जातकों को अपनी क्षमता पर विश्वास नहीं रहता है और वह खुद को ही औरों कम मापने लगते हैं। ऐसे जातकों की बुद्धि उनका साथ छोड़ देती है। 
  • ऐसे जातकों को त्वचा रोग होने का खतरा बढ़ जाता है। 
  • इसके अलावा बुध दोष के प्रभाव से जातक अपने व्यवसाय, नौकरी, बातचीत, शिक्षा में परेशानियां उठाने लगता है। 

हालांकि इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि ज्योतिष में इसके उपाय भी बताए गए हैं। ऐसे में अगर आपकी कुंडली में भी बुध दोष है यह बुध दोष के लक्षण आपको अपने जीवन में नजर आ रहे हैं तो आप नीचे दिए गए कुछ सरल उपाय से अपनी कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत कर सकते हैं। क्या कुछ हैं ये उपाय चलिए जान लेते हैं।

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब 

बुध ग्रह को मजबूत बनाएंगे ये ज्योतिषीय उपाय  

  • सबसे पहले आप बुध दोष से राहत पाने के लिए या फिर अपनी कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए अपने घर में चौड़े पत्ते वाले पौधे लगा सकते हैं। इसके अलावा आप अपने घर के मुख्य द्वार पर पंच पल्लव का तोरण (अर्थात पीपल, गूलर, अशोक, आम, और वट का तोरण) अवश्य लगाएँ। इससे भी बुध दोष से राहत मिलेगी। 
  • रत्नों में अगर आपको दिलचस्पी है तो आप बुध दोष से छुटकारा पाने के लिए पन्ना या फिर मरगज रत्न धारण कर सकते हैं। हालांकि हम हमेशा सलाह यही देते हैं कि कोई भी रत्न विद्वान ज्योतिषियों से परामर्श करने के बाद ही धारण करें। 
  • इसके अलावा कहा जाता है कि बुधवार का संबंध भगवान गणेश से होता है। ऐसे में बुध दोष से अगर आपको छुटकारा पाना है तो बुधवार के दिन व्रत प्रारंभ कर दें और भगवान गणेश की विधिवत पूजा करें। इस दौरान अगर आप चाहें तो बुध के चमत्कारी बीज मंत्र का भी जप कर सकते हैं: ‘ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:’ इससे भी आपको फायदा मिलेगा। 
  • बुध दोष से छुटकारा पाने के लिए बुधवार के दिन अगर आप व्रत नहीं भी कर सकते हैं तो पूजा अवश्य करें और पूजा करने के बाद किसी गरीब व्यक्ति या जरूरतमंद या ब्राह्मण को हरे रंग की चीजों का दान करें। 
  • अगर आपकी कुंडली में बुध दोष के लक्षण हैं तो आप बुधवार के दिन ज्यादा से ज्यादा हरे रंग के वस्त्र धारण करें इसे बेहद शुभ माना जाता है और इससे बुध दोष में राहत भी मिलती है।

हम उम्मीद करते हैं कि इन उपायों से आप अपनी कुंडली में मौजूद बुध दोष के नकारात्मक प्रभाव कम कर सकते हैं। चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं कि बुध का मेष राशि में गोचर आपकी राशि को किस हद तक प्रभावित करने वाला है और इस दौरान आप क्या कुछ उपाय कर सकते हैं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

बुध का मेष राशि में गोचर: राशि अनुसार प्रभाव और उपाय 

मेष राशि 

मेष राशि के जातकों के लिए बुध आपके तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं। अब यह गोचर…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध आपके दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मिथुन राशि 

मिथुन राशि वालों के लिए बुध आपके पहले और चौथे भाव के स्वामी हैं जो कि आपके …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कर्क राशि 

कर्क राशि के जातकों के लिए बुध आपके तीसरे और बारहवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों के लिए बुध आपके दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों के लिए बुध आपके पहले और दसवें भाव के स्वामी हैं तथा अब यह आपके …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

जीवन में किसी भी दुविधा का हल जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से अभी पूछें प्रश्न

तुला राशि 

तुला राशि के जातकों के लिए बुध आपके नौवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं जो कि आपके…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध आपके आठवें भाव और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं तथा अब यह आपके…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

धनु राशि 

धनु राशि वालों के लिए बुध आपके सातवें और दसवें भाव के स्वामी हैं तथा अब बुध …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मकर राशि 

मकर राशि के जातकों के लिए बुध आपके छठे और नौवें भाव के स्वामी हैं जो अब…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कुंभ राशि 

कुंभ राशि के जातकों के लिए बुध आपके पांचवें और आठवें भाव के स्वामी हैं जो कि अब आपके…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए बुध आपके चौथे और सातवें भाव के स्वामी हैं। बुध महाराज अब…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. बुध मेष राशि गोचर कब करेंगे?

उत्तर 1. 10 मई 2024 को बुध मेष राशि में गोचर करेंगे।

प्रश्न 2. मेष राशि का बुध होने का क्या मतलब है?

उत्तर 2. बुध शासित व्यक्तियों में हास्य की बहुत अच्छी समझ होती है।

प्रश्न 3. ज्योतिष में बुध को मजबूत कैसे करें?

उत्तर 3.  बुध यंत्र की पूजा करें और इसे अपने घर पर स्थापित करें

बुध करेंगे मेष राशि में प्रवेश, इन राशियों के पति-पत्‍नी के बीच जमकर होगा झगड़ा

ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार एक तय समयावधि के बाद सौरमंडल का प्रत्‍येक ग्रह राशि परिवर्तन करता है जिसे ज्‍योतिषीय भाषा में गोचर कहा जाता है। ग्रह के गोचर करने पर जातक को अनुकूल-प्रतिकूल प्रभाव प्राप्‍त होते हैं। गोचर के प्रभाव से किसी को तरक्‍की मिलती है, तो वहीं कुछ लोगों को नकारात्‍मक परिणाम देखने पड़ते हैं।

इस बार मई के महीने में बुध का गोचर होने जा रहा है जो कि कुछ राशियों के लोगों के प्रेम जीवन पर भारी पड़ने वाला है। इस ब्‍लॉग में हम आपको बताने जा रहे हैं कि बुध मई माह में किस तिथि एवं समय पर गोचर करेंगे और इस गोचर के दौरान किन राशियों के लोगों को अपने प्रेम जीवन में क्‍लेश का सामना करना पड़ सकता है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

किस राशि में गोचर करेंगे बुध

बुद्धि और सीखने की क्षमता के कारक ग्रह बुध 10 मई 2024 की शाम 06 बजकर 39 मिनट पर मेष राशि में गोचर करने वाले हैं। बुध के इस गोचर से सभी राशियों के जीवन का हर पहलू प्रभावित होगा। बुध का असर जातकों के प्रेम जीवन, स्‍वास्‍थ्‍य, आर्थिक जीवन और व्‍यापार पर देखने को मिलेगा।

बुध के मेष राशि में गोचर करने से कुछ राशियों के लोगों को अपने प्रेम जीवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। बुध के स्‍थान परिवर्तन से प्रेम जीवन में समस्‍याओं का सामना करने वाली राशियों के बारे में जानने से पहले ज्‍योतिष में बुध ग्रह के महत्‍व के बारे में जान लें।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

ज्‍योतिषशास्‍त्र में बुध ग्रह का क्‍या महत्‍व है

ज्‍योतिषशास्‍त्र में बुध को परिवर्तन का कारक माना गया है। यह एक तटस्‍थ ग्रह है और यह ग्रह हमेशा उस राशि और भाव के अनुसार व्‍यवहार करता है या फल देता है, जिसमें यह उपस्थित होता है। यदि इस ग्रह पर अशुभ ग्रह की दृष्टि पड़ रही हो या युति हो रही है, तो इससे जातक को नकारात्‍मक प्रभाव मिलते हैं।

इस ग्रह की प्रकृति वात या वायुप्रद होती है। बुध ग्रह कन्‍या और मिथुन राशि के स्‍वामी ग्रह हैं। बुध ग्रह बुद्धि और संचार कौशल को दर्शाते हैं। वैदिक ज्‍योतिष में काल पुरुष की कुंडली में बुध तीसरे और छठे भाव के स्‍वामी हैं और चौथे एवं दसवें भाव के कारक हैं। चौथा भाव प्रसन्‍नता और दसवां भाव पेशे और करियर का होता है।

तो चलिए अब बिना देर किए जानते हैं कि बुध के मेष राशि में गोचर करने के दौरान किन राशियों के लोगों को अपने प्रेम जीवन में संभलकर रहने की ज़रूरत है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इन राशियों की लव लाइफ होगी खराब

मेष राशि

जिन लोगों को बुध के मेष राशि में प्रवेश करने पर अपने प्रेम जीवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा, उनमें मेष राशि का नाम भी शामिल है। इस समय आपके लिए अपने रिश्‍ते में मिठास बनाए रखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कड़वाहट आने की आशंका है। आप दोनों के बीच मतभेद और आपसी झगड़े बहुत ज्‍यादा बढ़ सकते हैं। कुल मिलाकर बुध का यह गोचर मेष राशि के जातकों की लव लाइफ के लिए अनुकूल नहीं रहने वाला है।

मेष साप्ताहिक राशिफल

वृषभ राशि

मेष के बाद वृषभ राशि के लोगों को अपने प्रेम जीवन में संभलकर चलने की ज़रूरत है। वृषभ राशि के लिए बुध दूसरे और पांचवें भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके बारहवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इस गोचरकाल में आपको अपने पार्टनर के साथ रिश्‍ते में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। आपके और आपके पार्टनर के बीच बहस या विवाद होने की भी आशंका है। इसकी वजह से आप काफी परेशान रहने वाले हैं। आपको अपने पार्टनर के साथ आपसी मतभेदों को सुलझाने की सलाह दी जाती है।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कर्क राशि

वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार बुध के मेष राशि में प्रवेश करने पर कर्क राशि के जातकों को अपनी लव लाइफ में सतर्क रहने की आवश्‍यकता है। बुध आपके तीसरे और बारहवें भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके दसवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। आपके प्रेम जीवन की बात करें, तो आपके और आपके जीवनसाथी के बीच अहंकार से जुड़ी समस्‍याएं पैदा हो सकती हैं। इस वजह से आप तनाव में भी आ सकते हैं और आप बहुत ज्‍यादा परेशान महसूस करेंगे।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध आपके आठवें भाव और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके छठे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। आपके पारिवारिक जीवन में अशांति का माहौल बन सकता है। आपके परिवार में अत्यधिक विवाद या परिवार के सदस्‍यों में मतभेद उत्‍पन्‍न होने की आशंका है। आपकी लव लाइफ की बात करें, तो इस समय आपके और आपके पार्टनर के बीच उत्‍साह एवं प्रेम में कमी आ सकती है। इसकी वजह से आपके वैवाहिक जीवन की सुख-शांति के भंग होने का डर है। यह समय आपके लिए थोड़ा मुश्किल साबित होगा।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

धनु राशि

बुध के मेष राशि में गोचर करने के दौरान आप बहुत ज्‍यादा अहंकारी हो सकते हैं और इसका नकारात्‍मक असर आपके रिश्‍ते पर भी देखने को मिलेगा। आपके और आपके पार्टनर के बीच बेकार की समस्‍याएं पैदा होने का डर है। आप दोनों के बीच आपसी तालमेल भी बहुत ज्‍यादा अच्‍छा नहीं रहने वाला है। इसके अलावा आपको और आपके जीवनसाथी को एक-दूसरे को समझने में दिक्‍कत आ सकती है।

धनु साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

बेहद शुभ योगों में मनाया जाएगा अक्षय तृतीया का पर्व; इन राशि वालों को होगा धन लाभ!

एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको अक्षय तृतीया 2024 के बारे में बताएंगे और साथ ही इस बारे में भी चर्चा करेंगे कि इस दिन किस राशि के जातकों को धन लाभ होगा और कुछ उपायों के बारे में भी चर्चा करेंगे ताकि आप इन उपायों को अपनाकर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त कर सके। तो आइए बिना देरी किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि विस्तार से अक्षय तृतीया के पर्व के बारे में।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

सनातन धर्म में अक्षय तृतीया के पर्व का विशेष महत्व है और इस तिथि को बहुत अधिक शुभ माना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, साल में कुछ तिथियां ऐसी होती हैं जिन्हें अबूझ मुहूर्त कहते हैं। माना जाता है कि इस मुहूर्त में शादी-विवाह या कोई शुभ कार्य कराने के लिए शुभ मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं पड़ती है। अक्षय तृतीया भी अबूझ मुहूर्त में से एक है। अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। मान्यता है कि अक्षय ​तृतीया के दिन शुभ कार्य करने या सोना-चांदी के आभूषण खरीदने पर माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और कभी भी सुख-समृद्धि की कमी नहीं होती है। ख़ास बात यह है कि इस बार अक्षय तृतीया पर बेहद शुभ योग का निर्माण हो रहा है। माना जाता है कि इस योग में पूजा करने और उपाय करने से हर समस्या से निजात मिलता है। आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं साल 2024 में अक्षय तृतीया किस तिथि को पड़ेगी और इस दिन किए जाने वाले खास उपाय।

अक्षय तृतीया 2024: तिथि व समय

हिंदू पंचांग के अनुसार, अक्षय तृतीया का पर्व हर वर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस बार यह तिथि 10 मई 2024 शुक्रवार के दिन पड़ रही है। इसकी शुरुआत 10 मई की सुबह 04 बजकर 20 मिनट से होगी और अगले दिन 11 मई 2024 की मध्यरात्रि 02 बजकर 52 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि के अनुसार, 10 मई को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी।

इस दिन पूजा का शुभ समय सुबह 05 बजकर 33 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 17 मिनट तक है। यानी आपके पास पूजा करने के लिए 06 घंटे 44 मिनट मौजूद रहेंगे। इस अवधि में पूजा करने से भक्त को बेहद फलदायी परिणाम प्राप्त होते हैं। अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने के लिए शुभ समय 10 मई को दिन भर है। इसके अलावा, संध्या काल से निशा काल तक सोने व चांदी के सामान की खरीदारी की जा सकती है। वहीं, अक्षय तृतीया के दिन अभिजीत मुहूर्त 11 बजकर 50 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 44 मिनट तक है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

अक्षय तृतीया पर शुभ योग

ख़ास बात यह है कि इस बार अक्षय तृतीया पर बेहद शुभ योग सुकर्मा योग का निर्माण हो रहा है। इस योग का निर्माण दोपहर 12 बजकर 08 मिनट से हो रहा है, जो अगले दिन यानी 11 मई 2024 की सुबह 10 बजकर 03 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा, इस दिन रवि योग का भी निर्माण हो रहा है, जो दिन भर है। ऐसे में, इस शुभ योग में कोई भी शुभ कार्य करना फलदायी रहेगा। इस अवधि में आप खरीदारी पूजा-पाठ तमाम चीज़ें बिना सोच विचार के कर सकते है, इसके लिए आपको शुभ मुहूर्त की  आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

अक्षय तृतीया का महत्व

अक्षय का अर्थ है, जिसका कभी क्षय न हो या फिर जिसका कभी नष्ट न हो। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, इस शुभ पर्व पर किया जाने वाले दान-पुण्य, पूजा-पाठ, जप-तप और शुभ कर्म करने पर मिलने वाला फलों में कमी नहीं होती है। अक्षय तृतीया को शुभ फल देने वाली तिथि मानी जाती है। इस दिन को परशुराम जयंती के रूप में भी मनाई जाती है। माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु के अवतार परशुराम का जन्म हुआ था। यह पर्व हिंदू और जैन दोनों ही धर्म के लोग मनाते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया तिथि पर ही त्रेता युग व सतयुग की शुरुआत हुई थी इसलिए इसे कृत युगादि तृतीया के नाम से भी जाना जाता है। अक्षय तृतीया तिथि की अधिष्ठात्री देवी पार्वती हैं। अक्षय तृतीया के दिन ही युधिष्ठिर को भगवान कृष्‍ण ने अक्षय पात्र दिया था। माना जाता है कि इस पात्र में कभी भी भोजन व धन कम नहीं होता था और इसी पात्र से युधिष्ठिर जरूरतमंद लोगों को भोजन करवाते थे इसलिए अक्षय तृतीया के दिन दान पुण्य करने का भी विशेष महत्व माना जाता है। अक्षय तृतीया के दिन गंगा का अवतरण भी धरती पर हुआ था। यही कारण है कि अक्षय तृतीया की तिथि को शुभ कार्यों को संपन्न करने के लिए बहुत ही खास मानी गई है। इस दिन नई योजना व परियोजना को शुरू करने, नए व्यवसाय, नौकरी, नए घर में प्रवेश करने और शुभ खरीदारी के लिए बहुत ही शुभ माना गया है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

अक्षय तृतीया का ज्योतिषीय महत्व

वैदिक ज्योतिष शास्त्र में भी अक्षय तृतीया तिथि का विशेष महत्व बताया गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब अक्षय तृतीया का पर्व आता है तब सूर्यदेव अपनी उच्च राशि मेष राशि में विराजमान रहते हैं। साथ ही, इस तिथि पर चंद्रमा वृषभ राशि में मौजूद होते हैं। माना जाता है इस दौरान सूर्य और चंद्रमा दोनों ही सबसे ज्यादा चमकीले यानी सबसे ज्यादा प्रकाश प्रदान करते हैं। इस तरह से अक्षय तृतीया पर ज्यादा से ज्यादा प्रकाश पृथ्वी की सतह पर आता है। इस कारण से इस अवधि को सबसे शुभ माना गया है और इसका महत्व भी बढ़ गया है।

अक्षय तृतीया की पूजा विधि

  • अक्षय तृतीया के दिन पूजा करने के लिए शुभ मुहूर्त में गंगाजल से पूजा स्थान को पवित्र कर लें। उसके बाद सही दिशा का चयन कर एक चौकी पर लाल या पीला वस्त्र बिछाकर माता लक्ष्मी, भगवान गणेश और भगवान कुबेर की मूर्ति स्थापित करें। उस जगह पर घर पर रखा सोना-चांदी और जौ रखें। सबसे पहले गणेश जी की वंदना करें। उन पर अक्षत, सिंदूर, चंदन, दूर्वा, पान, सुपारी, नारियल, धूप, दीप, फूल, फल, मोदक आदि चढ़ाएं।
  • उसके बाद माता लक्ष्मी की पूजा करें। मां लक्ष्मी की पूजा के लिए कुमकुम, अक्षत, कमल का फूल, लाल गुलाब का फूल, कमलगट्टा, माला, हल्दी, धूप, दीप आदि अर्पित करें। उसके बाद मखाने की खीर बनाकर उनको भोग लगाएं।
  • इसके बाद अंत में कुबरे की पूजा करें। उनको भी अक्षत, चंदन, दूर्वा, कमलगट्टा, इत्र, लौंग, इलायची, सुपारी, धनिया, नैवेद्य, फल, फूल आदि अर्पित करें। 
  • इसके बाद कनकधारा स्तोत्र या श्री सूक्त और कुबेर चालीसा का पाठ करें। साथ ही, गणेश चालीसा पढ़ें और अंत में सभी देवी-देवताओं को प्रसन्न करने के लिए व उनकी विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए इन मंत्रों का जाप करें।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

महालक्ष्मी मंत्र

ॐ श्रीं क्लीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा

धन प्राप्ति कुबेर मंत्र

ॐ श्रीं ॐ ह्रीं श्रीं ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं वित्तेश्वराय: नम:।

अक्षय तृतीया से जुड़े महत्वपूर्ण तत्व

  • अक्षय तृतीया पर ही सतयुग और त्रेतायुग की शुरुआत हुई थी।
  • भगवान विष्णु के अवतार नर-नारायण और हयग्रीव ने भी अक्षय तृतीया तिथि पर अवतार लिया था।
  • इस तिथि पर ही ब्रह्माजी के पुत्र अक्षय कुमार का अवतरण हुआ था।
  • अक्षय तृतीया के दिन ही वेदव्यास और भगवान गणेश द्वारा महाभारत ग्रंथ को लिखने की शुरुआत हुई थी।
  • अक्षय तृतीया के पर्व के दिन ही महाभारत के युद्ध का समापन हुआ था।
  • धार्मिक मान्यताओं  के अनुसार अक्षय तृतीया की तिथि पर ही मां गंगा स्वर्ग से पृथ्वी पर आई थी।
  • इस तिथि पर ही प्रत्येक वर्ष श्री बद्रीनाथ के कपाट खोले जाते हैं।
  • अक्षय तृतीया तिथि पर ही वृन्दावन के श्री बांके बिहारी जी के मंदिर में श्री विग्रह के चरणों के दर्शन होते हैं। इसके दर्शन साल में सिर्फ एक बार यानी अक्षय तृतीया के दिन ही होते हैं। 
  • अक्षय तृतीया तिथि से ही उड़ीसा के प्रसिद्ध पुरी रथ यात्रा के लिए रथों के निर्माण का कार्य शुरू हो जाता है।

अक्षय तृतीया पर इन चीज़ों का करें दान

यदि आप माता लक्ष्मी की कृपा पाना चाहते हैं, तो अक्षय तृतीया पर इन चीजों का दान अवश्य करें। आइए जानते हैं कौन सी है यह चीज़ें।

  • अक्षय तृतीया के दिन कपड़ों का दान करना बहुत ही शुभ माना जाता है। वस्त्र दान करने से माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। यदि आप किसी आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे हैं तो अक्षय तृतीया के दिन अपनी क्षमता के अनुसार वस्त्र का दान करें। 
  • इसके अलावा, इस दिन फल और सब्जी का भी दान करना फलदायी माना जाता है। इससे कभी भी धन धान्य की कमी नहीं होती है।
  • अक्षय तृतीया को चावल, आटा, दाल, गुड़, चना, घी, नमक, तिल, ककड़ी आदि चीजों का भी दान करना चाहिए। इन चीजों के दान से सुख परिवार में सुख-शांति बनी रहती है।
  • अक्षय तृतीया पर पानी के मटके का दान करें। इससे व्यक्ति को कभी भी धन की कमी नहीं होती है।
  • इस पवित्र दिन दही या मट्ठे का दान करें। ऐसा करने से कुंडली में नवग्रहों की स्थिति को ठीक किया जा सकता है।
  • सनातन धर्म में अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदने का विधान है। इसके लिए लोग अक्षय तृतीया के दिन सोना या चांदी खरीदते हैं। यदि इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर नहीं है और आप आभूषण खरीदने में समर्थ नहीं है, तो अक्षय तृतीया पर जौ खरीद सकते हैं और इसका दान भी कर सकते हैं यह बहुत अधिक फलदायी परिणाम देने वाला होता है।

अक्षय तृतीया पर विशेष उपाय

  • अक्षय तृतीया से एक दिन अपने घर की पूरी तरह से अच्छे से सफाई करें और साथ ही, मंदिर की भी सफाई करें। हर की हर एक चीज़ को सही दिशा में रखें। साथ ही, घर की अलमारी या तिजोरी को दक्षिण दिशा की तरफ रखें। इससे कभी भी धन की कमी नहीं होती है।
  • अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी को लाल गुलाब व सफेद रंग के फूल अर्पित करें और इस दिन गुलाबी रंग के कपड़े पहनकर पूजा करें। इसके साथ ही, मोती या फिर स्फटिक की माला से इस मंत्र का जाप करें-‘”ह्रीं क ए इ ल ह्रीं ह स क ह ल ह्रीं स क ल ह्रीं”।
  • अक्षय तृतीया के दिन भगवान गणेश की मूर्ति घर लेकर आए और गंगाजल से स्नान कराकर उसे मंदिर में स्थापित करें। इससे धन संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है 
  • अक्षय तृतीया का दिन मां लक्ष्मी व भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए सबसे सर्वश्रेष्ठ दिनों में एक होता है। ऐसे में, इस दिन यदि घर पर सत्यनारायण की कथा करवाई जाए और विधि-विधान से माता लक्ष्मी की पूजा की जाए तो परिवार में खुशी बनी रहती है।

अक्षय तृतीया पर इन जातकों को होगा धन लाभ!

मेष राशि

अक्षय तृतीया का दिन मेष राशि के जातकों के लिए शानदार साबित होगा। इस दौरान आपका करियर तेजी से आगे बढ़ेगा और आपको अपने प्रयासों में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। आर्थिक जीवन की बात करें, तो बुध गोचर के दौरान आपके खर्चों में वृद्धि होंने के कारण आपके सामने लोन या कर्ज़ लेने की नौबत आ सकती है। वरिष्ठों से आपको सराहना प्राप्त होगी और प्रबल संभावना है कि आपके वेतन में वृद्धि हो जाए और आपको पदोन्नति की प्राप्ति होगी।

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए अक्षय तृतीया का दिन बहुत अधिक अनुकूल रहेगा। इस अवधि में हर कदम पर भाग्य का साथ मिलेगा और दिन प्रतिदिन आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। करियर में भी आपको लाभ होगा। नौकरी में प्रमोशन और अन्य लाभ मिलने के योग बनेंगे जो कि आपको संतुष्टी प्रदान करेंगे। आप पार्टनर के साथ अपने रिश्ते का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में आप और आपका पार्टनर एक-दूसरे के बेहद करीब आएंगे। इस दौरान आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा और आप ऊर्जा से भरे रहेंगे। 

सिंह राशि

इस अवधि सिंह राशि के जातक नए-नए लोगों से संपर्क बनाएंगे, जिससे इनको भविष्य में लाभ होगा। कार्यक्षेत्र में की गई मेहनत की बदौलत आपको अपार सफलता प्राप्त होगी। इस दौरान आय का प्रवाह अच्छा रहेगा और ऐसे में, आप धन की बचत कर सकेंगे। पैसों की बचत करने की गुंजाइश भी पहले से अधिक रहेगी। प्रेम जीवन की बात करें तो पार्टनर के साथ रिश्ते प्रेमपूर्वक रहेगा और एक-दूसरे के साथ बेहतरीन पल बिताएंगे। इस दौरान आप फिटनेस महसूस करेंगे और कोई बड़ी समस्या आपको परेशान नहीं करेगी।

तुला राशि

अक्षय तृतीया की अवधि तुला राशि के जातकों के लिए बेहद अनुकूल रहेगी। इस दौरान आपकी रुचि अध्यात्म गतिविधियों के प्रति बढ़ेगी और इसके चलते आप तीर्थ स्थल की यात्रा करने जा सकते हैं। करियर के क्षेत्र में पदोन्नति और अन्य लाभ मिलने की संभावना है। आर्थिक जीवन में इस दौरान आपको सट्टेबाजी और ट्रेड के माध्यम से धन कमाने के अवसर प्राप्त होंगे। पार्टनर के साथ आपके रिश्ते में मिठास बनाए रखने का काम करेगा। साथ ही, आप दोनों का रिश्ता भी मज़बूत होगा। इस अवधि आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आपकी अच्छी सेहत आपके साहस का परिणाम हो सकती है। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. अक्षय तृतीया के दिन क्या करें क्या न करें?

उत्तर 1. इस दिन किसी को भूखा न जाने दें।

प्रश्न 2. अक्षय तृतीया क्यों मनाते है?

उत्तर 2. इस दिन जो भी शुभ कार्य किये जाते हैं, उनका अक्षय पुण्य प्राप्त होता है।

प्रश्न 3. अक्षय तृतीया पर किसकी पूजा की जाती है?

उत्तर 3.  इस दिन माता लक्ष्मी, भगवान गणेश और भगवान कुबेर की पूजा की जाती है।

प्रश्न 4.  अक्षय तृतीया पर क्या करना शुभ है?

उत्तर 4. इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है।

इन तीन राशियों पर बरसती है कुबेर देवता की कृपा, छप्‍पर फाड़ के मिलता है पैसा

वैदिक ज्‍योतिष में 12 राशियों का उल्‍लेख किया गया है और हर राशि का कोई न कोई स्‍वामी ग्रह है। ग्रहों के अलावा राशियों पर अन्‍य देवी-देवताओं की कृपा भी बरसती है। आज इस ब्‍लॉग के जरिए हम आपको उन कुछ खास राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कुबेर देवता को अत‍ि प्रिय हैं।

कुबेर की असीम कृपा प्राप्त करने वाली राशियों के बारे में जानने से पहले आप कुबेर महाराज के बारे में कुछ जरूरी बातें जान लें।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

कौन हैं कुबेर देवता

हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार कुबेर देवता धन के देवता हैं। वे व्‍यक्‍ति को सुख-संपदा प्रदान करते हैं और उसके जीवन को अपार धन से भर देते हैं। ऐसा माना जाता है कि अगर कोई व्‍यक्‍ति कुबेर देवता को प्रसन्‍न करने में सफल हो जाए, तो उसे कभी भी अपने जीवन में धन की कमी महसूस नहीं होती है।

शास्‍त्रों में कुबेर देवता को कोषाध्‍यक्ष और अध्‍यक्षों का राजा भी कहा गया है। धनतेरस के दिन भगवान कुबेर की पूजा इसी आशा से की जाती है कि वे अपने भक्‍तों का घर सुख और संपदा से भर देंगे। तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि कुबेर देवता की कृपा किन तीन राशियों पर रहती है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

इन तीन राशियों पर रहती है कुबेर की कृपा

वृषभ राशि

वृषभ राशि के स्‍वामी ग्रह शुक्र देव हैं और इस ग्रह को स्‍वयं धन-वैभव और आकर्षण का कारक माना गया है। इस राशि के लोगों पर भगवान कुबेर की कृपा भी बरसती है। इन्‍हें अपने जीवन में एवं कार्यों में सफलता जरूर मिलती है। इसके साथ ही इनके जीवन की हर मुसीबत या परेशानी भी दूर हो जाती है। समाज में इनका मान-सम्‍मान बढ़ता है और ये अपने परिवार में सभी के करीब होते हैं।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कर्क राशि

कर्क राशि के लोग भी कुबेर देवता को बहुत प्रिय होते हैं। इस राशि के स्‍वामी ग्रह चंद्रमा हैं और उन्‍हें शांत एवं मिलनसार स्‍वभाव का माना जाता है। इस राशि के लोग बहुत मेहनती होते हैं और अपनी कड़ी मेहनत के दम पर अपना मुकाम हासिल करते हैं। ये हर चुनौती को पार करने की हिम्‍मत रखते हैं। इन्‍हें अपने जीवन में खूब पैसा कमाने का मौका मिलता है। ये अपने ज्ञान, बुद्धि और कौशल से हर क्षेत्र में सफलता हासिल करते हैं।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

धनु राशि

धनु राशि पर बृहस्‍पति देव का आधिप्‍त्‍य है और कुबेर देवता को धनु राशि भी बहुत प्रिय है। धनु राशि के लोगों की अध्‍यात्‍म में रुचि होती है और इस वजह से इन्‍हें कुबेर देवता की कृपा प्राप्‍त होती है। इन लोगों को अपने जीवन में सुख और समृद्धि मिलती है और ये बहुत मेहनती होते हैं। अपने इसी गुण के कारण ये जीवन में सफल होते हैं।

अगर आप भी कुबेर देवता को प्रसन्‍न करना या उनकी कृपा पाना चाहते हैं, तो यहां बताए गए उपाय इस काम में आपकी मदद कर सकते हैं।

धनु साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

कुबेर देवता को प्रसन्‍न करने के उपाय

निम्‍न उपायों की सहायता से आप कुबेर देवता को प्रसन्‍न कर अपने जीवन को सुखी और संपन्‍न बना सकते हैं।

  • घर की दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा की दीवार पर कैश रखने का लॉकर या अलमारी रखें। इसका दरवाज़ा उत्तर दिशा में खुलना चाहिए। यह दिशा भगवान कुबेर की होती है और इसका उत्तर दिशा में खुलने का मतलब है कि इससे आपकी तिजेारी बार-बार भरती रहेगी।
  • धन को बढ़ाने के लिए आप अपने कैश लॉकर के सामने एक शीशा लगाएं। इसमें आपके लॉकर की परछाई दिखेगी जिससे आपकी संपन्‍नता में वृद्धि होगी।
  • आप किसी से भी कोई भी चीज़ मुफ्त में न लें और न ही खुद किसी का काम मुफ्त में करें।
  • अपनी आमदनी का कुछ हिस्‍सा दान में दें। इससे आपको मां लक्ष्‍मी की कृपा प्राप्‍त होगी और आपके घर में सुख-शांति आएगी।
  • अपने घर-परिवार की महिलाओं का सम्‍मान करें और उन्‍हें लक्ष्‍मी का रूप मानें।
  • अपने घर के पूजन स्‍थल में कुबेर यंत्र की स्‍थापना करें और रोज़ उसकी पूजा करें। इससे भी आपके घर में संपन्‍नता बढ़ती है।
  • अपने घर में तुलसी का पौधा लगाएं और रोज़ उसके आगे घी का दीपक जलाएं। इससे मां लक्ष्‍मी का वास सदैव आपके घर में रहेगा।
  • घर के अंदर टूट-फूटे बर्तन न रखें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

केतु की चाल से 11 महीनों तक इन राशियों को मिलेगा सुख-सौभाग्‍य, लोगों को होगी इनसे जलन

जब भी कोई ग्रह गोचर करता है, तो उसके प्रभाव से सभी राशियों के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं। इतना ही नहीं गोचर का असर देश-दुनिया की अर्थव्‍यवस्‍था और व्‍यापार पर भी पड़ता है। इन गोचरों के कारण किसी के जीवन में खुशियां आती हैं, तो वहीं किसी को कष्‍टों का सामना करना पड़ता है।

ज्‍योतिषशास्‍त्र में केतु को एक मायावी और दुष्‍ट ग्रह माना गया है। यह ग्रह हमेशा वक्री चाल चलता है। पिछले साल केतु का जो गोचर हुआ है, उसका असर सभी राशियों पर अगले 11 महीनों तक देखने को मिलेगा। इस ब्‍लॉग के ज‍़रिए हम आपको बता रहे हैं कि केतु का गोचर किस तिथि पर हुआ है और इस गोचर से किन राशियों के जातकों को अगले 11 महीनों तक शुभ परिणाम प्राप्‍त होंगे।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

कब गोचर कर रहे हैं केतु

30 अक्‍टूबर, 2023 को दोपहर 02 बजकर 13 मिनट पर केतु ने शुक्र की राशि तुला से बाहर निकल कर बुध की राशि कन्‍या में प्रवेश किया था। तभी से कुछ खास राशियों के जातकों को अच्‍छे परिणाम मिलने शुरू हो गए थे और ये शुभ परिणाम इन्‍हें अगले 11 महीनों तक प्राप्‍त होने वाले हैं। आगे जानिए ज्‍योतिष में केतु ग्रह का क्‍या महत्‍व है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

ज्‍योतिष में केतु ग्रह का महत्‍व

वैदिक ज्‍योतिष में केतु को छाया ग्रह बताया गया है। इस ग्रह के प्रभाव से जातक का सांसारिक सुखों से मोह हट जाता है और उसका ईश्‍वर की शरण में रहने का मन करता है। केतु एक ऐसा ग्रह है जो जातक को उसके पूर्व जन्‍म के कर्मों का आभास दिलाने का काम करता है। इस ग्रह का सिर नहीं है इसलिए यह कुंडली में व्‍यक्‍ति के जिस भाव में उपस्थित होता है, उस भाव के स्‍वामी के अनुरूप ही फल देता है।

केतु धर्म और कर्म प्रधान ग्रह है जो जातक को अच्‍छे और बुरे दोनों तरह के फल प्रदान करता है। केतु के प्रभाव के कारण व्‍यक्‍ति का मन चिंतनशील विचारों से घिरा रहता है। इन्‍हें शोध कार्यों में शानदार सफलता मिल सकती है।

तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि केतु के कन्‍या राशि में गोचर करने से किन राशियों का भाग्‍य चमक रहा है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इन राशियों को मिलेगा सुख

मेष राशि

केतु के गोचर के प्रभाव से मेष राशि के लोगों के लिए आने वाले 11 महीने बहुत लाभकारी सिद्ध होंगे। आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी और आपकी आमदनी के स्रोत बढ़ेंगे। आप अपनी और अपने परिवार की जरूरतों को आसानी से पूरा कर पाएंगे। आपके और आपके पार्टनर के रिश्‍ते में मधुरता आएगी और आपसी समझ भी बढ़ेगी।

आप दोनों के बीच प्‍यार और स्‍नेह बढ़ेगा। इसके अलावा व्‍यापारियों के लिए भी यह समय अनुकूल साबित होगा। इस समय आप अपने बिज़नेस के लिए नई रणनीतियां और योजनाएं बनाने का प्रयास करेंगे। इससे आपको अधिक धन कमाने का मौका मिलेगा। आपको अपने परिवार के साथ अच्‍छा समय बिताने का अवसर प्राप्‍त होगा।

मेष साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कर्क राशि

यदि आपकी कर्क रा‍शि है, तो इस समय आपके ऊपर केतु की कृपा रहने वाली है। इस समय आप नए कार्यों की शुरुआत कर सकते हैं। इस दौरान किए गए कार्यों में आपको सफलता जरूर मिलेगी। यह समय आपके लिए बहुत मंगलकारी और शुभ साबित होगा। अगर भाई-बहनों के रिश्‍ते में दूरियां या खटास आ गई है, तो अब वह भी दूर हो जाएगी।

आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, तो अब आपकी पैसों से जुड़ी सभी समस्‍याएं दूर होंगी और आप धन के मामले में राहत महसूस करेंगे। आप परिवार के साथ घूमने या तीर्थस्‍थल की यात्रा पर जा सकते हैं। इस दौरान आप अपनी सेहत को नज़रअंदाज़ न करें।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के लोगों को भी केतु के गोचर के दौरान शुभ और फलदायी परिणाम प्राप्‍त होंगे। व्‍यापारियों को कोई अच्‍छी डील मिलने की संभावना है। इससे आप खूब मुनाफा कमाएंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में मज़बूती आएगी। यदि आपका कोई काम अटका हुआ है, तो अब वह पूरा हो सकता है।

आपके लिए धन लाभ के योग भी बन रहे हैं। हालांकि, आपको फिज़ूलखर्ची से बचने की सलाह दी जाती है। आप तनाव को खुद पर हावी न होने दें। इसके अलावा अपनी और अपनी मां की सेहत का ख्‍याल रखें।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

FAQ

प्रश्‍न. केतु कन्‍या राशि में हो तो क्‍या होता है?

उत्तर. कन्‍या राशि में होने पर केतु व्‍यक्‍ति को रहस्‍य देता है।

प्रश्‍न. कुंडली में केतु कब शुभ होता है?

उत्तर. कुंडली के आठवें भाव में केतु के होने को अच्‍छा माना जाता है।

प्रश्‍न. केतु को खुश करने के लिए क्‍या करें?

उत्तर. केतु दोष से मुक्‍ति पाने के लिए आप कंबल, छाता, लोहा और  गर्म कपड़ों का दान करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!