सूर्य गोचर: वृषभ राशि में आते ही सूर्य चमकाएंगे इन राशियों का भाग्य- मान-सम्मान में होगी वृद्धि!

सूर्य का वृषभ राशि में गोचर: वैदिक ज्योतिष में सूर्य को महत्वपूर्ण ग्रह का दर्जा दिया गया है। माना जाता है कि सूर्य के बिना धरती पर जीवन की कल्पना करना भी नामुमकिन है। ऐसे में स्वाभाविक है कि जब सूर्य का कोई भी परिवर्तन होता है तो उसे भी महत्वपूर्ण ही माना जाता है। इसी कड़ी में आज अपने इस विशेष ब्लॉग में हम बात कर रहे हैं जल्द होने वाले सूर्य के गोचर की।

दरअसल मई के महीने में सूर्य का वृषभ राशि में गोचर होने जा रहा है और अपने इस खास ब्लॉग में हम इसी बारे में जानकारी हासिल करेंगे। साथ ही जानेंगे इसका सभी 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा और सूर्य के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए क्या कुछ उपाय किया जा सकते हैं। इसकी जानकारी भी आपको इस लेख के माध्यम से दी जा रही है। तो चलिए बिना देरी किए हुए शुरू करते हैं हमारा यह खास ब्लॉग और सबसे पहले जान लेते हैं सूर्य के वृषभ राशि में गोचर का समय क्या रहेगा।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

सूर्य का वृषभ राशि में गोचर: क्या रहेगा समय? 

सबसे पहले बात करें सूर्य के इस गोचर के समय की तो ऊर्जा और आत्मा का कारक माने जाने वाला सूर्य ग्रह 14 मई 2024 को शाम 5:41 पर होगा जब सूर्य वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएगा। 

ज्योतिष में सूर्य ग्रह का महत्व

हिंदू धर्म में सूर्य ग्रह को  मंत्रिमंडल में राजा की उपाधि दी गई है। ज्योतिष में सूर्य देव को मान, सम्मान, उच्च पद और नेतृत्व क्षमता से जोड़कर देखा जाता है। राशियों में सिंह राशि का स्वामित्व सूर्य देव के पास होता है। इसके अलावा मेष और तुला सूर्य की क्रमशः उच्च और नीच के माने गए हैं। 

ज्योतिष के जानकार मानते हैं कि जिन जातकों की कुंडली में सूर्य देव उच्च के हों या मजबूत स्थान पर मजबूत स्थिति में हों ऐसे जातक करियर में अच्छी सफलता हासिल करते हैं, समाज में मान सम्मान हासिल करते हैं, इन्हें तमाम तरह के लाभ मिलते हैं, प्रशासनिक लाभ मिलते हैं, उनकी सेहत उत्तम रहती है, साथ ही उनके पिता के साथ उनके रिश्ते बेहद ही शानदार होते हैं।

वहीं इसके विपरीत अगर किसी जातक की कुंडली में सूर्य कमजोर है या फिर पीड़ित अवस्था में होता है तो ऐसे जातकों को दिल और आंख से संबंधित बीमारियां झेलनी पड़ती है, पित्त और हड्डियों की परेशानियां भी इन्हें दिक्कत में डालती है, ऐसी स्थिति में सूर्य ग्रह से संबंधित कुछ विशेष उपाय किए जाने की सलाह दी जाती है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कमजोर सूर्य के लक्षण और उपाय 

ज्योतिष में माना जाता है कि जब भी कोई ग्रह कुंडली में कमजोर अवस्था में होता है तो वह व्यक्ति को तमाम तरह के लक्षण देता है जिसे समझ कर अगर आप भी अपने जीवन में उस ग्रह से संबंधित उपाय कर लें तो उस ग्रह के दुष्परिणाम आपको झेलने नहीं पड़ेंगे। बात करें सूर्य ग्रहण के कमजोर होने के लक्षणों की तो, 

  • जब भी किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य ग्रह कमजोर अवस्था में होता है तो ऐसे जातकों के मान सम्मान में कमी आने लगती है। बेवजह समाज में इनका नाम खराब होने लगता है। 
  • सरकारी नौकरी के लिए चाहे जितना भी प्रयत्न करें इन्हें सफलता नहीं मिल पाती है। 
  • इन जातकों के अपने पिता के साथ रिश्ता बिगड़ने लगते हैं। 
  • इसके अलावा कहा जाता है कि जब कुंडली में सूर्य पीड़ित अवस्था में होता है तो ऐसे जातकों को पितृ दोष जैसे जटिल दोष का भी सामना करना पड़ सकता है। ऐसी स्थिति में ज्योतिष के जानकार जातकों को सूर्य से संबंधित उपाय करने की सलाह देते हैं। क्या कुछ हैं ये उपाय जानने से पहले आइये समझ लेते हैं पितृ दोष आखिर क्या होता है?

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

क्या होता है पितृ दोष? 

पितृ दोष का अर्थ समझना है तो इसका नाम ही काफी है। दरअसल पितृ शब्द का अर्थ होता है पूर्वज और दोष अर्थात नकारात्मक कर्म। ऐसे में पितृ दोष का मतलब होता है पूर्वजों के लिए व्यक्ति से जाने-अनजाने में किए गए ऐसे काम जिससे पूर्वजों को अच्छा नहीं लगा हो। ऐसे कार्य से जो दोष उत्पन्न होता है उसे पितृ दोष कहते हैं। ऐसे में इस दोष का अर्थ होता है कि जब व्यक्ति के पूर्वज उसे किसी बात को लेकर दुखी होते हैं।

जन्म कुंडली में कई संकेत होते हैं जो बताते हैं कि व्यक्ति को पितृ दोष है जैसे कि, 

  • अगर सूर्य, चंद्रमा और राहु नवम घर में स्थित है तो कहा जाता है कि व्यक्ति को पितृ दोष लगता है। 
  • कुंडली के चतुर्थ भाव में केतु स्थित हो तो भी पितृ दोष के निशानी है। 
  • अगर सूर्य, चंद्रमा राहु या केतु मंगल या शनि जैसे अशुभ ग्रहों से पीड़ित हो तो यह भी पितृ दोष के संकेत होते हैं। 
  • इसके अलावा जब किसी व्यक्ति के जीवन में पितृ दोष का साया पड़ता है तो उसके घर परिवार में गलतफहमियां और झगड़े बढ़ जाते हैं, आर्थिक परेशानियां होने लगते हैं, पुरानी बीमारियां और स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां बढ़ने लगती हैं, करियर में बेवजह की रुकावटें आने लगती हैं, मानसिक स्वास्थ्य गिरने लगता है, ऐसी स्थिति में भी कुछ उपाय करने की सलाह दी जाती है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सूर्य को मजबूत करने और पितृ दोष को दूर करने के कारगर उपाय 

  • तांबे का बर्तन, पीले या लाल रंग के वस्त्र, गेहूं, गुड़, माणिक्य, लाल चंदन का दान करें।  
  • रविवार के दिन व्रत रखें। 
  • सूर्य देव को रोजाना स्नान करने के बाद अर्घ्य दें।
  • आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें। 
  • पितृ तर्पण करें। 
  • अपने पूर्वजों का आशीर्वाद लें और उनसे किसी भी गलती के लिए क्षमा मांगे। 
  • पितृपक्ष के दौरान अपने पूर्वजों को नियमित रूप से भोजन अर्पित करें।
  • दिन में काम से कम 11 बार भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए उनके मंत्र का जाप करें। 
  • योग और ध्यान करें। 
  • हालांकि इसके अलावा आप चाहें तो सूर्य ग्रह को मजबूत करने या फिर पितृ दोष के नकारात्मक प्रभावों को कम करने के लिए आप व्यक्तिगत उपचार और सलाह भी किसी ज्योतिषी से प्राप्त कर सकते हैं ।

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

सूर्य का वृषभ राशि में गोचर: राशि अनुसार प्रभाव और उपाय  

अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं कि मई के महीने में होने वाला सूर्य का यह गोचर वृषभ राशि के साथ-साथ अन्य सभी 12 राशियों को किस तरह से प्रभावित करेगा। इसके अलावा हम आपको यहां पर राशि अनुसार उपायों की जानकारी भी दे रहे हैं जिन्हें अपना कर आप इस गोचर से मिलने वाले नकारात्मक प्रभाव को अपने जीवन से दूर कर सकते हैं।

मेष राशि 

मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य उनके पांचवें भाव यानी कि मनोरंजन, संतान, …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)   

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातकों के लिए सूर्य उनके चौथे भाव यानी कि सुख, भूमि, …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)   

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातकों के लिए सूर्य उनके तीसरे भाव यानी कि बल, भाई-बहन, …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)  

कर्क राशि 

कर्क राशि के जातकों के लिए सूर्य उनके दूसरे भाव यानी कि धन, अभिव्यक्ति और परिवार …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)   

सिंह राशि 

सिंह राशि के लिए सूर्य लग्न भाव का स्वामी है और इसका गोचर सिंह राशि के जातकों…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)   

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों के लिए सूर्य उनके बारहवें भाव यानी कि व्यय, मोक्ष और विदेश यात्रा …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)   

तुला राशि 

तुला राशि के जातकों के लिए सूर्य उनके ग्यारहवें भाव यानी कि आय और लाभ …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)   

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सूर्य उनके दसवें भाव यानी कि कर्म भाव का…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)   

धनु राशि 

धनु राशि के जातकों के लिए सूर्य उनके नौवें भाव यानी कि धर्म और भाग्य …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)   

मकर राशि 

मकर राशि के जातकों के लिए सूर्य उनके आठवें भाव यानी कि रहस्य, रहस्य विज्ञान…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)   

कुम्भ राशि 

कुंभ राशि के जातकों के लिए सूर्य उनके सातवें भाव यानी कि वैवाहिक सुख, …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)   

मीन राशि 

मीन राशि के जातकों के लिए सूर्य उनके छठे भाव यानी कि विवाद, प्रतिस्पर्धा और…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)   

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. क्या वृषभ राशि सूर्य के लिए अच्छी है?

उत्तर 1. वैदिक ज्योतिष में वृषभ राशि में सूर्य की स्थिति को सकारात्मक नहीं माना जाता है क्योंकि वृषभ राशि के स्वामी शुक्र हैं और यह सूर्य के शत्रु ग्रह हैं।

प्रश्न 2. वृषभ राशि वाले को कौन से देवता की पूजा करनी चाहिए?

उत्तर 2. शुक्र ग्रह की स्वामी आराध्य मां दुर्गा होती है। इस वजह से वृषभ और तुला राशि के इष्ट देव मां दुर्गा है।

प्रश्न 3. अपने सूर्य को कैसे मजबूत करें?

उत्तर 3.  प्रतिदिन सुबह तांबे के बर्तन से सूर्य को जल चढ़ाना सूर्य को मजबूत करने का एक शक्तिशाली उपाय है।

प्रश्न 4.  वृषभ राशि वाले ऊर्जावान होते हैं?

उत्तर 4. वृषभ राशि के लोग ऊर्जा व साहस से भरे होते हैं।

वैशाख के महीने में चमक जाएगी इन राशियों की किस्मत, खूब मिलेगा पैसा और तरक्की

अप्रैल में वैशाख मास की शुरुआत हो चुकी है। हिन्दू धर्म में इस महीने का बहुत ज्यादा महत्व है। यह हिन्दू धर्म का दूसरा महीना है और इसे भगवान कृष्ण के प्रिय महीने के रूप मे भी जाना जाता है। इसके अलावा वैशाख के महीने में भगवान विष्णु की पूजा भी की जाती है। 

इस प्रकार यह महीना भगवान कृष्ण और भगवान विष्‍णु को समर्पित है। इस ब्लॉग मे हम आपको बता रहे हैं कि वैशाख का मास किन राशियों के लिए ज्यादा भाग्यशाली रहेगा।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

वैशाख मास शुरू एवं समाप्त होने की तिथि 

वैशाख मास की तिथि की शुरुआत 24 अप्रैल 2024 से हो चुकी है और इसका समापन 23 मई 2024 को होगा। तिल, सत्तू, आम और वस्त्रों का दान करने के लिए वैशाख के महीने को बहुत शुभ माना जाता है। इसके साथ ही भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करने से भी लाभ होता है।

तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि वैशाख का महीना किन राशियों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

इन राशियों को होगा लाभ

मेष राशि

वैशाख का महीना मेष राशि के लोगों के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होगा। यह मास व्यापारियों के लिए मुनाफा लेकर आएगा। आपकी आय के स्त्रोत बढ़ेंगे और आप पहले से ज्यादा धन कमाएंगे। बिजनेस करने वाले लोगों को अधिक मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा। आप कोई नया वाहन या प्रॉपर्टी आदि खरीद सकते हैं। आपको अपने परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा। इस समय आपका पारिवारिक जीवन भी सुखमय रहेगा। घर-परिवार में खूब खुशियां आएंगी।

मेष साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मिथुन राशि

यदि आपकी मिथुन राशि है तो आपके लिए भी वैशाख मास बहुत सुखद रहेगा। नौकरीपेशा जातकों को कई शानदार अवसर प्राप्त होंगे। आपके वेतन में भी वृद्धि होगी और आपका प्रमोशन होने के भी आसार हैं। करियर के लिए यह समय बहुत अनुकूल साबित होगा। इस समय आपकी आर्थिक स्थिति भी बहुत मजबूत रहने वाली है।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कर्क राशि

यह मास कर्क राशि के लोगों के लिए बहुत अच्छा साबित होगा। पहले का कोई विवाद चल रहा है तो अब सभी समस्याएं दूर होंगी। आपकी सारी परेशानियां और संकट दूर हो जाएंगे। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत रहने वाली है। इसके साथ ही समाज में आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा। आपकी प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। आप मानसिक रूप से शांत महसूस करेंगे और आपकी आय में बढ़ोत्तरी होगी।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

धनु राशि

वैशाख का महीना धनु राशि के लोगों के लिए भी खुशियां लेकर आएगा। इस समय आपकी सभी परेशानियां दूर हो सकती हैं। बीमार हैं तो आपका स्वास्थ्य भी ठीक हो जाएगा। आपकी आमदनी के स्त्रोत बढ़ेंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आमदनी बढ़ने से आप अपनी और अपने परिवार की सभी जरूरतों को पूरा कर पाएंगे। आप इस समय बहुत प्रसन्न महसूस करेंगे। इस महीने में आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है। आप समाज के लिए कोई अच्छा काम कर सकते हैं।

धनु साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मीन राशि 

इस पवित्र महीने में आपको बहुत अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। लंबे समय के बाद प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं, तो अब आपको उसमें सफलता मिलेगी। जो छात्र विदेश जाकर पढ़ाई करने की सोच रहे हैं, अब उनका यह सपना पूरा होगा। पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं तो आपकी यह परेशानी भी दूर होगी। आपकी आमदनी के स्त्रोत भी बढ़ेंगे।

मीन साप्ताहिक राशिफल

FAQ

प्रश्न. वैशाख मास कब शुरू हो रहा है? 

उत्तर. 24 अप्रैल से इस मास की शुरुआत हो रही है।

प्रश्न. वैशाख के महीने में क्या नहीं करना चाहिए?

उत्तर. तेल लगाना, दिन में सोना और कांसे के बर्तन में खाना।

प्रश्न. वैशाख माह का दूसरा नाम क्या है?

उत्तर. इस महीने को माधव के नाम से भी जाना जाता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

राहु के चाल बदलने से इन राशियों को रहना होगा अलर्ट, 62 दिनों तक लटकी रहेगी खतरे की तलवार

ज्‍योतिष में कुल नौ ग्रहों का वर्णन किया गया है जिसमें से राहु और केतु दोनों छाया ग्रह हैं। अन्‍य ग्रहों की तरह इन दो ग्रहों का किसी राशि या भाव पर आधिपत्‍य नहीं है। हालांकि, ये दोनों ही ग्रह राशि परिवर्तन कर सभी राशियों के जातकों के जीवन को प्रभावित जरूर करते हैं। 

राशि परिवर्तन के साथ ही ये दोनों नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं। राहु 30 अक्‍टूबर 2023 से मीन राशि में बैठे हैं और इसी दिन राहु ने रेवती नक्षत्र में प्रवेश किया था। अब 06 मई को राहु रेवती नक्षत्र के पहले पद में आ चुके हैं और यहां पर 08 जुलाई, 2024 तक रहेंगे। राहु के इस नक्षत्र में आने का असर सभी राशियों के लोगों पर देखने को मिलेगा लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्‍हें राहु की वजह से अपने जीवन में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

राहु के रेवती नक्षत्र के पहले पद में आने पर नकारात्‍मक रूप से प्रभावित होने वाली राशियों के बारे में जानने से पहले आप ज्‍योतिष में राहु के महत्‍व के बारे में जान लें।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

ज्‍योतिष में राहु का महत्‍व

ज्‍योतिष में राहु को मायावी ग्रह बताया गया है। ये ग्रह भ्रम की स्थिति पैदा करता है और व्‍यक्‍ति के मन में सांसारिक सुखों को पाने की इच्‍छा पैदा करता है। राहु के प्रभाव से जातक की लोकप्रियता में वृद्धि होती है और यह ग्रह आईटी सेक्‍टर को दर्शाता है।

ये ग्रह व्‍यक्‍ति को दुनिया के हर भौतिक सुख को पाने की इच्‍छा रखने के लिए प्रेरित करता है। इसकी वजह से जातक अपने जीवन से कभी संतुष्‍ट नहीं हो पाता है। राहु एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में 18 महीने का समय लेता है और राहु की महादशा भी 18 वर्ष की होती है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

रेवती नक्षत्र का पहला पद

रेवती नक्षत्र के पहले पद पर देवताओं के गुरु बृहस्‍पति के प्रभाव से ज्ञान, सुख, सौभाग्‍य और बुद्धि में वृद्धि होती है। इसके प्रभाव से जातक के जीवन में कई तरह के अच्‍छे बदलाव होते हैं। इनकी आध्‍यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ती है और इनके व्‍यक्‍तित्‍व में पहले से ज्‍यादा निखार आता है। लोगों को भौतिक सुखों का आनंद उठाने का मौका मिलता है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

राहु के रेवती नक्षत्र में आने पर राशियों पर प्रभाव

राहु के प्रभाव से जातक के अंदर ऊर्जा और आत्‍मविश्‍वास में वृद्धि होगी। इससे लोगों की इच्‍छा शक्‍ति भी जागृत होती है। राहु रेवती नक्षत्र में होने पर जातक का आध्‍यात्मिक कार्यों में अधिक ध्‍यान रहता है। उसका मन नई-नई चीज़ों को जानने और समझने का करता है। समाज में उसका मान-सम्‍मान और प्रतिष्‍ठा बढ़ती है। यह समय व्‍यापारियों के लिए भी अनुकूल होता है। उन्‍हें अपने व्‍यावसायिक क्षेत्र में खूब मुनाफा कमाने का मौका मिलता है। हालांकि, इस दौरान कुछ जातकों के काम में अड़चनें आने की आशंका भी रहती है। जातक भावनात्‍मक रूप से मज़बूत होता है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

राहु का इन राशियों पर पड़ेगा अशुभ प्रभाव

राहु के रेवती नक्षत्र के प्रथम पद में आने पर मेष, कर्क, तुला और मकर राशि के लोगों को सावधान रहने की सलाह दी जाती है। इस समय आपके जीवन में कई तरह के बदलाव आने के संकेत हैं। आपको इस दौरान अपनी वाणी पर संयम रखने की सलाह दी जाती है।

आपके जीवन में चुनौतियां और रुकावटें बढ़ सकती हैं। आप अपने जीवन में संतुलन को बनाए रखने का प्रयास करें। आपको अपने सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। आप अपने मन में नकारात्‍मक विचारों को हावी न होने दें वरना आपके लिए आगे बढ़ना या सकारात्‍मक रह पाना मुश्किल हो जाएगा।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

राहु का इन राशियों पर पड़ेगा शुभ प्रभाव

राहु के रेवती नक्षत्र के प्रथम पद में आने पर कुछ राशियों को अनुकूल परिणाम मिलने वाले हैं। मिथुन, कन्‍या, मीन और धनु राशि के लोगों का अच्‍छा समय शुरू हो जाएगा। आपको इस दौरान जबरदस्‍त लाभ होने की संभावना है। आप अपने लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने के लिए जीतोड़ मेहनत करेंगे। आपका धार्मिक कार्यों में अधिक मन लगेगा। समाज में आपकी प्रशंसा होगी और आपका मान-सम्‍मान भी बढ़ेगा। आप चुनौतियों को आसानी से पार कर अपने कार्य में सफल होंगे। इस समय आपको हर क्षेत्र में सफलता प्राप्‍त होगी।

सिंह, वृषभ और कुंभ राशि के जातक अपने करियर को लेकर गंभीर नज़र आएंगे। आपकी आर्थिक स्थिति भी मज़बूत होगी और आपकी आय के नए स्रोत बनेंगे। आपके भौतिक सुख में बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

FAQ

प्रश्‍न. राहु को खुश करने के लिए क्‍या करना चाहिए?

उत्तर. भगवान शिव की आराधना से राहु को शांत किया जा सकता है।

प्रश्‍न. राहु खराब होने से क्‍या होता है?

उत्तर. नींद न आना, बुरे सपने आना, नींद में डर लगना और कमज़ोरी महसूस होना।

प्रश्‍न. क्‍या रेवती एक अच्‍छा नक्षत्र है?

उत्तर. रेवती शुभ नक्षत्रों की श्रेणी में आता है

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

सूर्य का गोचर इन राशियों के लिए लेकर आएगा तंगी, उधारी पर होंगे सारे काम

ज्‍योतिषशास्‍त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा बताया गया है। सूर्य के शुभ प्रभाव से व्‍यक्ति को संतुष्टि और सफलता मिलती है। यदि सूर्य कुंडली में शुभ स्‍थान में विराजमान हों, तो जातक को अपने कार्यों में सकारात्‍मक परिणाम मिलते हैं और वह सही निर्णय ले पाता है।

सूर्य देव की कृपा से जातक को समाज और अपने कार्यक्षेत्र में मान-सम्‍मान मिलता है और उसकी प्रतिष्‍ठा में वृद्धि होती है। ये लोग नेतृत्‍व करने में भी निपुण होते हैं। अब मई के माह में सूर्य का गोचर होने जा रहा है जिससे सभी राशियां प्रभावित होंगी। सूर्य के इस गोचर के कारण कुछ लोगों को अच्‍छे परिणाम मिलेंगे, तो वहीं कुछ जातकों को परेशानियों और समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

इस ब्‍लॉग में हम आपको बताने जा रहे हैं कि सूर्य किस राशि एवं तिथि पर गोचर करने जा रहे हैं और इस गोचर से किन राशियों को आर्थिक तंगी होने की आशंका है।

किस तिथि पर गोचर कर रहे हैं सूर्य

ऊर्जा और आत्मा के कारक सूर्य ग्रह 14 मई 2024 की शाम 05 बजकर 41 मिनट पर वृषभ राशि में गोचर कर रहे हैं। सूर्य के इस गोचर का लोगों के जीवन के हर पहलू और क्षेत्र पर प्रभाव पड़ेगा। यह गोचर कुछ राशियों के लोगों की आर्थिक स्थिति पर भारी पड़ने वाला है।

तो चलिए अब बिना देर किए जानते हैं कि सूर्य के वृषभ राशि में प्रवेश करने पर किन राशियों को पैसों की तंगी होने के संकेत हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लोगों को सूर्य के गोचर के दौरान धन के मामले में थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है। यह समय आपके लिए लाभकारी नहीं रहने वाला है। आपको इस दौरान आय अर्जित करने में भी दिक्‍कत आ सकती है। आपके लिए अधिक धन कमा पाना आसान नहीं रहेगा। आमदनी कम होने के कारण आप पैसों की बचत करने में भी असफल हो सकते हैं। कुल मिलाकर, यह समय वृषभ राशि के लोगों की वित्तीय स्थिति के लिए अच्‍छा नहीं रहेगा।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मिथुन राशि

मिथुन राशि के लोगों की वित्तीय स्थिति के लिए भी यह गोचर ज्‍यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है। आप पैसों के मामले में योजना बनाकर चलें वरना आपको पैसों का नुकसान हो सकता है। इसके साथ ही आपके खर्चों में भी बहुत ज्‍यादा वृद्धि देखने को मिलेगी। आपके लिए अपने खर्चों को संभाल पाना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा। अगर आप इस गोचर के दौरान धन के मामले में किसी भी तरह की कोई लापरवाही करते हैं, तो आपको कोई बड़ा नुकसान होने की आशंका है।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कन्‍या राशि

सूर्य के वृषभ राशि में प्रवेश करने पर कन्‍या राशि के लोगों की जेब थोड़ी खाली हो सकती है। आपके ऊपर आर्थिक जिम्‍मेदारियां बढ़ सकती हैं और अपनी इन जिम्‍मेदारियों को पूरा करने के लिए आपको लोन तक लेना पड़ सकता है या फिर आप किसी से कर्ज लेने के बारे में सोच सकते हैं। कुल मिलाकर कन्‍या राशि के लोगों को सूर्य के इस गोचर काल में धन के मामले में सतर्क होकर चलना होगा।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

कन्या साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि

धन के मामले में यह समय तुला राशि के लोगों के लिए भी अनुकूल नहीं रहने वाला है। इस समय आपकी किसी लापरवाही के कारण आपको पैसों का नुकसान हो सकता है। बेहतर होगा कि आप पैसों के मामले में किसी भी तरह की कोई लापरवाही न बरतें और धन से जुड़े सभी फैसले सोच-समझकर लें।

तुला साप्ताहिक राशिफ 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मकर राशि

सूर्य के वृषभ राशि में गोचर करने के दौरान जिन राशियों को आर्थिक तंगी होने की आशंका है, उनमें मकर राशि का नाम भी शामिल है। आप पैसों की बचत करने और अधिक धन कमाने में असफल हो सकते हैं। इस समय आपकी आमदनी भी ज्‍यादा अच्‍छी नहीं होगी। आपको धन अर्जित करने के मामले में अपने भाग्‍य का साथ नहीं मिल पाएगा।

मकर साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

साप्ताहिक राशिफल (13 से 19 मई, 2024): इस सप्ताह राजाओं जैसी ज़िंदगी जिएंगे इस राशि के लोग!

मई का दूसरा सप्ताह शुरू होने वाला है। ऐसे में अगर इस सप्ताह को लेकर आपके मन में भी किसी तरह का कोई सवाल है या आप जानना चाहते हैं कि आने वाले सात दिन आपके लिए कितने खास, कितने शुभ या कितने प्रतिकूल रहने वाले हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं क्योंकि एस्ट्रोसेज के साप्ताहिक राशिफल विशेष ब्लॉग में हम आपके इन्हीं सवालों का जवाब देने जा रहे हैं।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

सिर्फ इतना ही नहीं वैदिक ज्योतिष पर आधारित हमारे इस खास ब्लॉग में आपको आने वाले इस सप्ताह के व्रत त्यौहार, ग्रहण, गोचर, बैंक अवकाश, विवाह मुहूर्त आदि की जानकारी भी प्रदान की जाएगी। तो चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं हमारा यह खास राशिफल ब्लॉग और जान लेते हैं 13 से 19 मई का यह सप्ताह आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा।

इस सप्ताह का हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना

आगे बढ़ने से पहले सबसे पहले जान लेते हैं इस सप्ताह का हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना क्या कहती है। 13 से 19 मई का यह सप्ताह शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को पुनर्वसु नक्षत्र के तहत वैशाख माह में प्रारंभ होने जा रहा है वहीं इस सप्ताह का समापन शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को हस्त नक्षत्र के तहत वैशाख के महीने में हो जाएगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह के व्रत त्यौहार

इस सप्ताह भी कई शुभ और फलदाई व्रत और त्योहार किए जाएंगे। आप भी इन्हें मिस ना कर दें इसलिए चलिए समय से पहले ही इनकी एक जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। यहां हम आपको 13 मई से 19 मई, 2024  के बीच पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की जानकारी दे रहे हैं।

  • 13 मई स्कंद षष्ठी 
  • 14 मई गंगा सप्तमी, वृषभ संक्रांति 
  • 15 मई बगलामुखी जयंती, मासिक दुर्गा अष्टमी 
  • 16 मई सीता नवमी 
  • 18 मई महावीर स्वामी कैवल्य ज्ञान 
  • 19 मई मोहिनी एकादशी, परशुराम द्वादशी

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इस सप्ताह के ग्रहण गोचर

जैसा कि हमने पहले भी बताया कि ज्योतिष की दुनिया में ग्रहों के गोचर को विशेष महत्व दिया जाता है। माना जाता है कि जब भी कोई ग्रह परिवर्तन करता है अर्थात राशि परिवर्तन, गति परिवर्तन या कैसा भी कोई परिवर्तन तो इसका मानव जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ता है। ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि 13 से 21 मई के इस सप्ताह में कौन-कौन से ग्रहों का परिवर्तन होने वाला है और यह आपकी राशि को किस तरह से प्रभावित करेंगे।

13 से 19 मई के बीच दो महत्वपूर्ण गोचर होने वाले हैं जिनमें से पहले होगा सूर्य का गोचर जब सूर्य वृषभ राशि में गोचर कर जाएगा और दूसरा होगा शुक्र का गोचर जब शुक्र भी वृषभ राशि में आ जाएगा। ऐसे में 13 मई से 19 मई के इस सप्ताह में वृषभ राशि में दो महत्वपूर्ण ग्रह अर्थात सूर्य और शुक्र की युति भी होने वाली है। 

जब भी कोई ग्रह युति करते हैं तो इसका भी विशेष प्रभाव देखने को मिलता है। आपके जीवन पर इस महत्वपूर्ण युति और इन दोनों ही ग्रहों के गोचर का क्या प्रभाव पड़ेगा यह जानने के लिए आप विद्वान ज्योतिषियों से परामर्श कर सकते हैं।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

13 से 19 मई 2024 के विवाह मुहूर्त 

मई के इस महीने में कोई भी विवाह मुहूर्त नहीं पड़ने वाला है क्योंकि इस दौरान शुक्र अस्त रहेंगे। 16 जुलाई के बाद विवाह मुहूर्त की दोबारा से शुरुआत हो जाएगी। 

13 से 19 मई 2024 बैंक अवकाश 

बैंक अवकाश की बात करें तो इस सप्ताह में कोई भी बैंक अवकाश भी नहीं पड़ने वाला है। 

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

13 से 19 मई 2024 के बीच जन्मे मशहूर सितारों की जानकारी

इस सप्ताह किन सितारों का जन्म होता है यह जानने से पहले चलिए जान लेते हैं मई के महीने में जन्म लेने वाले लोगों के व्यक्तित्व से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों की जानकारी।  

मई के महीने में जन्म लेने वाले लोग स्वभाव में बेहद ही क्रिएटिव होते हैं और बेहद ही तेज दिमाग के होते हैं। इन्हें नई चीज़ें करने में कोई भी शर्म या हिचकिचाहट नहीं होती है और यह अपना काम समय पर पूरा करने के लिए भी जाने जाते हैं। मई के महीने में जन्म लेने वाले लोगों को आजीवन भाग्य का साथ मिलता है और इन्हें कभी भी किसी गुड लक की आवश्यकता नहीं होती है। 

यह हमेशा से भगवान की पसंदीदा बच्चों में से एक माने जाते हैं। यह स्वभाव में बेहद ही प्यारे और लोगों की मदद करने वाले होते हैं। इनका जीवन के प्रति दृष्टिकोण बेहद ही सकारात्मक होता है। भविष्य में आगे जाकर इन्हें ढेरों करियर विकल्प मिलते हैं जिनमें से जिस पर भी यह कदम रखते हैं उसमें सफलता हासिल करते हैं। इसके अलावा मई के महीने में जन्म लेने वाले बच्चे बेहद ही स्वस्थ जीवन जीते हैं। अब बात कर लें 13 से 19 मई के बीच जन्म लेने वाले मशहूर सितारों की तो, 

13 मई लिलिट दुबे, बेनी दयाल 

14 मई वहीदा रहमान, जरीन खान 

15 मई शाइनी आहूजा, माधुरी दीक्षित 

16 मई सोनल चौहान, कुलराज रंधावा, विकी कौशल

 17 मई नुसरत भरूचा 

18 मई अली ज़फ़र 

19 मई वीर दास नवाजुद्दीन सिद्दीकी

यदि आप अपने फेवरेट सितारे की कुंडली देखकर उनके भविष्य के बारे में कुछ भी जानना चाहते हैं तो आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।

एस्ट्रोसेज की तरफ से इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

साप्ताहिक राशिफल 13- 19 मई, 2024 

अब जानते हैं सभी बारह राशियों के जातकों के लिए यह सप्ताह क्या कुछ लेकर आने वाला है:

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल

एक्सरसाइज या योग को अपने जीवन का हिस्सा, इस दौरान आप बना सकते हैं। क्योंकि इस समय ….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

इस सप्ताह आपका प्रेमी और रोमांस, आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। जिससे आप ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आप मानसिक और शारीरिक तौर पर, थकान महसूस कर सकते हैं। ऐसे में थोड़ा-सा आराम ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपकी लव लाइफ के दृष्टिकोण से, जीवन में आपको सुकून की प्राप्ति होने के ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस हफ्ते घरेलू या परिवार के इलाज से जुड़े ख़र्चों में अच्छा खासा इज़ाफा देखा जाएगा। इस कारण आपको ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह प्रेम में पड़े इस राशि के जातक अपने प्रेमी-प्रेमिका को, अपने प्यार को प्रदर्शित ….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह की शुरुआत आपके लिए ऊर्जा से भरी नहीं होने वाली, और आप छोटी-छोटी बातों पर झुंझलाते…. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

इस सप्ताह सिंगल जातक प्रेम की तलाश में, किसी पर भी आँख मूंदकर विश्वास कर सकते….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

हमारी सेहत ही जीवन की असली पूँजी है, इस बात को आप इस सप्ताह अपने जीवन में अपनाते हुए, इसपर ….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

सिंगल जातकों को हर रोज़, किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति के प्रेम में पड़ने की अपनी आदत……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको ऐसी हर गतिविधियों में संलग्न रहने की ज़रूरत होगी, जो आपको सुकून दें। साथ ही ऐसे….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको अपना कोई पुराना प्रेमी पुनः याद आ सकता है, जिस कारण आप उनसे….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको विशेष रूप से शराब या अन्य नशीले पदार्थ का सेवन करने से बचना चाहिए। क्योंकि …..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

इस सप्ताह प्यार में उम्मीद से कम अच्छे परिणाम मिलने से, मन में कुछ निराशा का भाव ….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

इस वर्ष आपका स्वास्थ्य सामान्य से बेहतर रहेगा, जिसके कारण आप तरोताज़ा महसूस करेंगे। ये वो समय …..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय अपने परिवार के निकालते हुए, …..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह नियमित व्यायाम ही, आपको दुरुस्त रखने में अहम भूमिका निभाएगा। इस दौरान आपके…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

इस सप्ताह यदि आप अपने प्रियतम को अपने परिजनों से मिलवाने का सोच रहे हैं, तो …..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

इस पूरे ही सप्ताह वाहन चलाने वालों को, विशेष सावधानी बरतने की हिदायत दी जाती है, क्योंकि संभव है ….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

प्रेम राशिफल के अनुसार, आपकी राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह बहुत महत्वपूर्ण ….(विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह यूँ तो आपकी सेहत में सुधार, साफ़ दिखाई देगा। परंतु बावजूद इसके आपको इस दौरान, हर …. (विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके घरवाले आपके प्रेम संबंधों के बीच आकर, आपके प्रेमी को अपशब्द ….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

हमारी सेहत ही जीवन की असली पूँजी है, इस बात को आप इस सप्ताह अपने जीवन में अपनाते हुए, इसपर …..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

संभव है कि प्रेमी और आपको किसी कारणवश इस सप्ताह, एक दूसरे से दूर रहना पड़े। …. (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. इस सप्ताह वृश्चिक राशि वालों के लिए क्या हो रहा है?

उत्तर 1. यह सप्ताह आपके लिए सुकून भरा रहेगा। आप सभी समस्याओं का सामना करने में सक्षम होंगे।

प्रश्न 2. इस सप्ताह कुंभ राशि वालों का क्या होगा?

उत्तर 2. कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी सेहत पर अधिक ध्यान देना होगा।

प्रश्न 3. मेष राशि का साप्ताहिक राशिफल क्या है?

उत्तर 3.  इस सप्ताह आपका प्रेम और रोमांस, आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा।

प्रश्न 4.  मिथुन राशि का साप्ताहिक राशिफल क्या है?

उत्तर 4. इस हफ्ते घरेलू या परिवार के इलाज से जुड़े ख़र्चों में अच्छा खासा इज़ाफा देखा जाएगा।

12 साल बाद बनने वाला है गुरु आदित्य राजयोग, इन राशियों को छप्पर फाड़ के मिलेगा पैसा

ज्योतिष के अनुसार सभी ग्रह एक समय के बाद एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं और इसका महत्वपूर्ण प्रभाव पृथ्वी पर देखने को मिलता है। मानव जीवन पर भी ग्रहों के गोचर का असर पड़ता है। जब कोई ग्रह गोचर या राशि परिवर्तन करता है तो इसका असर लोगों की आर्थिक स्थिति, करियर, लव लाइफ और तरक्की पर पड़ता है।

इस बार गुरु और सूर्य की युति से एक बहुत ही शुभ योग बना रहा जिससे कुछ राशियों के लोगों को विशेष लाभ मिलने की संभावना है। इस ब्लॉग मे आगे बताया गया है कि गुरु और सूर्य की युति कब हो रही है और इस युति से बनने वाले योग से किन राशियों के लोगों को फायदा होगा।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

कब हो रही है गुरु और सूर्य की युति

बृहस्पति 01 मई 2024 की दोपहर 02 बजकर 29 मिनट पर वृषभ राशि में गोचर कर चुके हैं। वहीं सूर्य 14 मई 2024 की शाम 05 बजकर 41 मिनट पर वृषभ राशि में गोचर करेंगे। इस तरह वृषभ राशि में सूर्य और गुरु की युति हो रही है और इस युति से गुरु आदित्य योग बन रहा है।

आगे जानिए कि गुरु आदित्य योग क्या होता है और इसका मानव जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

क्या है गुरु आदित्य योग

सूर्य को आदित्य के नाम से भी जाना जाता है। इस प्रकार जब किसी राशि या भाव में सूर्य और देवताओं के गुरु बृहस्पति एकसाथ आते हैं, तब गुरु आदित्य योग का निर्माण होता है। गुरु ग्रह को विस्तार, प्रगति और ज्ञान का कारक ग्रह माना जाता है और वृषभ राशि में यह स्थिरता लेकर आते हैं। वहीं सूर्य शुभ स्थान में होने पर जातकों को सकारात्मक परिणाम देने के साथ-साथ अपार सफलता भी प्रदान करते हैं।

तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि इस योग से किन राशियों को लाभ मिलने वाला है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

गुरु आदित्य योग की इन राशियों पर बरसेगी कृपा

मेष राशि

मेष राशि के दूसरे भाव में यह योग बन रहा है। इस भाव को संपत्ति, परिवार और वाणी का कारक माना जाता है। यह समय आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। आप अपनी बात को खुलकर रख पाएंगे। आपको अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा। छात्रों के लिए भी अनुकूल समय है। आपकी एकाग्रता में वृद्धि होगी और आप इस समय बहुत प्रसन्न रहेंगे।

आपको अपनी संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। नौकरीपेशा लोगों के लिए भी अच्छा समय है। आपके वेतन में वृद्धि हो सकती है। आपके लिए प्रमोशन के योग भी बन रहे हैं। आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करेंगे और इसमें आपको सफलता मिलेगी। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और आपकी प्रतिष्ठा में भी इज़ाफा होगा।

मेष साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

सिंह राशि

सिंह राशि के दूसरे भाव में यह योग बनने जा रहा है। आपके लिए यह योग कई तरह के लाभ लेकर आ रहा है। समाज में आपका नाम बढ़ेगा और लोग आपकी प्रशंसा करेंगे। आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी और आपके अटके हुए काम भी अब पूरे होंगे। आपको अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा। नौकरीपेशा जातकों को व्‍यापार में सफलता मिलने के योग हैं। आप कोई नया पेशा भी चुन सकते हैं। वहीं व्यापारियों के लिए भी अच्छा समय है। आप अपने बिज़नेस को बढ़ाने के बारे में सोच सकते हैं। आप नया वाहन या जमीन भी खरीद सकते हैं।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मीन राशि

आपकी राशि के तीसरे भाव में यह योग बनने जा रहा है। आप कुछ नया सीखने के लिए यात्रा पर जा सकते हैं। आपके जीवन में खुशियां आएंगी और आप इस समय काफी संतुष्ट और प्रसन्न महसूस करेंगे। आप अपनी प्रतिभा से एक अलग पहचान बना पाएंगे। समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और आपकी आर्थिक स्थिति में मज़बूती आएगी। आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा।

मीन साप्ताहिक राशिफल

FAQ

प्रश्‍न. सूर्य का गोचर कितने दिन में होता है?

उत्तर. सूर्य 30 दिनों में गोचर करते हैं।

प्रश्‍न. सूर्य किसी घर में कब तक गोचर करता है?

उत्तर. सूर्य किसी घर में 30 दिनों तक विराजमान रहते हैं।

प्रश्‍न. सूर्य की उच्‍च राशि कौन सी है?

उत्तर. सूर्य सिंह राशि के स्‍वामी हैं और इनकी मेष उच्‍च राशि है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

टैरो साप्ताहिक राशिफल (12-18 मई 2024): अगले 7 दिनों तक ये राशियाँ मनाएंगी जश्न- धन-संपत्ति , सब होगा झोली में!

टैरो कार्ड, कार्ड्स का एक ऐसा प्राचीन डेक है और भविष्य बताने का इतना कारगर तरीका है जिसका उपयोग सदियों से तमाम रहस्यवादियों और टैरो रीडर करते आए हैं। आध्यात्मिक विकास और आत्म समझ के लिए कार्ड्स का प्रयोग प्राचीन काल से चला आ रहा है। अगर कोई व्यक्ति पूरे विश्वास और विनम्रता के साथ अपने जीवन को बदलने से संबंधित और अपने जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर खोजने के लिए आता है तो टैरो की रहस्यमई दुनिया में उन्हें उनके सवालों का जवाब अवश्य मिलता है। बहुत से लोग ऐसा मानते हैं कि टैरो दोस्तों के साथ मनोरंजन के लिए किया जाने वाला सत्र जैसा है लेकिन असल में ऐसा नहीं होता है। अपने 78 कार्ड्स के डेक में टैरो राशिफल सबसे गहरे रहस्य और इंसान के गहरे से गहरे डर को बाहर निकालने की क्षमता रखता है।

इस विशेष ब्लॉग के माध्यम से हम जानेंगे मई के महीने के इस सप्ताह के लिए सभी 12 राशियों के लिए टैरो भविष्यवाणी क्या कुछ कहती है लेकिन इससे पहले आइए हम यह समझ लेते हैं कि यह शक्तिशाली जादुई उपकरण आया तो आया कहां से। दरअसल टैरो की उत्पत्ति 1400 के दशक की मानी जाती है। इसका सबसे पहला उल्लेख इटली और इसके आसपास के क्षेत्रों से आता है। शुरुआत में इसे बड़े घर के लोग ताश के पत्तों के रूप में खेलते थे और रॉयल्टी कलाकारों को अपने दोस्तों और पार्टियों के लिए आने वाले मेहमानों का मनोरंजन करने के लिए बनाने का निर्देश देते थे। 

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

माना  जाता है कि वास्तव में 16वीं शताब्दी के आसपास ही टैरो कार्ड का देवीय उपयोग शुरू किया गया था जब यूरोप के रहस्यवादियों ने इसे अभ्यास करना और सीखना शुरू किया कि कार्ड को किस तरह से व्यवस्थित रूप से फैलाना होता है और उन जटिल रेखा चित्रों के पीछे छुपे रहस्यों को कैसे समझा जाता है। कहा जाता है तब से टैरो केवल ताश के पत्तों का डेक नहीं रह गया था। इसके बाद मध्ययुगीन काल के दौरान टैरो जादू टोना से जुड़ा हुआ था और कई तरह के अंधविश्वास का साया इसके ऊपर पड़ चुका था। यही वजह थी कि फिर बहुत से लोग इसे भाग्य बताने की मुख्यधारा से दूर मानने लगे थे।

हालांकि हाल ही में कुछ दशकों पहले से टैरो को वापस अपनी खोई हुई पहचान वापस मिल गई और अब यह भविष्य बताने की मुख्यधारा में दोबारा जुड़ चुका है। टैरो भविष्यवाणी एक बार फिर भारत और दुनिया भर में भविष्य बताने के एक मुख्य उपकरण के रूप में उपयोग किया जा रहा है और निश्चित रूप से ही वापस से अपनी खोई हुई प्रसिद्धि और सम्मान प्राप्त कर रहा है। आइए अब बिना देरी किए हुए टैरो की इस दुनिया में प्रवेश करते हैं और जानते हैं कि, 12 से 18 मई 2024 का यह सप्ताह सभी 12 राशियों के लिए कितना खास होने वाला है।

टैरो साप्ताहिक राशिफल 12-18 मई 2024: राशि अनुसार भविष्यवाणियां 

मेष राशि 

प्रेम जीवन: किंग ऑफ पेंटेकल्स

आर्थिक पक्ष: नाइट ऑफ वौण्ड्स 

करियर: टेन ऑफ वौण्ड्स (रिवर्जड)

स्वास्थ्य जीवन: फाइव ऑफ कप्स

मेष राशि के जातकों को प्रेम रीडिंग के संदर्भ में इस सप्ताह के लिए आपको किंग ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड प्राप्त हुआ है जो इस बात के संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आपका साथी अपने काम में हद से ज़्यादा व्यस्त रहने वाला है जिसके चलते वो आपको समय नहीं दे पाएंगे और आप नज़रअंदाज़ महसूस कर सकते हैं। हालांकि आपके पार्टनर की प्राथमिकता इस वक़्त आपको और अपने परिवार को एक बेहतर जीवन देने की है और आपको उनके इस फैसले का सम्मान करना चाहिए।  

वित्तीय रीडिंग में नाइट ऑफ वौण्ड्स का कार्ड आया है जो संकेत दे रहा है कि आप अपने वित्त को संभालने में लापरवाही बरत रहे हैं। आपको इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखने की सलाह दी जा रही है की पूरी तरह से बचत को खाली न करें क्योंकि यह बाद में आपके लिए ही वित्तीय परेशानी लेकर आ सकता है। बचत शुरू करें और अपने वित्त को अच्छी ढंग से प्रबंधित करें। 

करियर में टेन ऑफ वौण्ड्स (रिवर्जड) का कार्ड संकेत दे रहा है कि आपके काम और कायक्षेत्र के अनुसार बुरे दिनों का दौर अब ख़त्म हो चुका है। अब आप अपनी मौजूदा नौकरी में ही खुश, संतुष्ट और पोषित महसूस करेंगे। आपके मौजूदा कार्यक्षेत्र में ऐसे कई शानदार और बढ़ने वाले अवसर हैं जिनका लाभ उठाकर आप अपने करियर में और एक व्यक्ति के रूप में भी आगे बढ़ सकते हैं। 

स्वास्थ्य के संदर्भ में आपको फाइव ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो मानसिक मुद्दों और समस्याओं को दर्शाता है जिनका सामना आप अपने व्यक्तिगत या व्यावसायिक जीवन में संचार की कमी के चलते कर रहे हैं जिससे आपको तनाव या अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। 

इस सप्ताह के लिए भाग्यशाली अंक: 10

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

वृषभ राशि 

प्रेम जीवन: टू ऑफ वौण्ड्स 

आर्थिक पक्ष: किंग ऑफ कप्स 

करियर: पेज ऑफ स्वोर्ड्स 

स्वास्थ्य जीवन: नाइट ऑफ स्वोर्ड्स 

वृषभ राशि के जातकों प्रेम के संदर्भ में आपको टेन ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि निजी जीवन के लिहाज से आपका सप्ताह शानदार रहेगा। आप अपने साथी के साथ अच्छा वक्त बिताएँगे और उनके साथ कुछ प्यारे पल साझा करेंगे। आपको अपने भावनात्मक रिश्ते को गहरा करने के लिए इस सप्ताह पर्याप्त मौके भी प्राप्त होंगे। 

अगला कार्ड किंग ऑफ कप्स का मिला है जो आपको अपने बिलों का भुगतान करने और अपने जीवन आराम से जीने के लिए पर्याप्त धन के संकेत दे रहा है। इस सप्ताह आप अपने वित्त प्रबंधन में संयमित रहेंगे और अपने लिए चीजों को आसान बनाने के लिए एक बजट निर्धारित करेंगे। आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह आरामदायक रहने वाला है। 

पेज ऑफ स्वोर्ड्स चाहे जितना भी नकारात्मक कार्ड लगे लेकिन करियर रीडिंग में यह एक सकारात्मक कार्ड माना जाता है। इस सप्ताह आपके करियर के मामले में आपको स्पष्टता प्राप्त होगी। यह सप्ताह नई सीख और जिम्मेदारियों से भरा रहने वाला है। 

स्वास्थ्य रीडिंग में नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स का कार्ड एक ऐसे समय का संकेत दे रहा है जब आपको बुखार, सर्दी से होने वाली एलर्जी, सूखी खांसी आदि झेलनी पड़ सकती है। यह सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से कठिन रहने वाला है। अपना ध्यान रखें। 

इस सप्ताह के लिए भाग्यशाली अंक: 6

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: सेवेन ऑफ पेंटेकल्स 

आर्थिक पक्ष: ऐस ऑफ वौण्ड्स 

करियर: टेन ऑफ वौण्ड्स (रिवर्ज्ड)

स्वास्थ्य जीवन: फाइव ऑफ पेंटेकल्स (रिवर्ज्ड)

सेवेन ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड टैरो में एक उपयुक्त कार्ड माना जाता है क्योंकि यह पोषण, दृढ़ता आदि को दर्शाता है जो किसी भी दीर्घकालिक रिश्ते के सफल होने के लिए बहुत आवश्यक होते हैं। यदि आप और आपका जीवन साथी अपने रिश्ते के लिए कठिन प्रयास कर रहे हैं तो इस सप्ताह आपको परिणाम जल्द ही नजर आने लगेंगे। 

ऐस ऑफ वौण्ड्स का कार्ड वित्तीय कठिनाई के अंत का संकेत दे रहा है। आर्थिक संदर्भ में आपके जीवन में जो भी तनाव था वह भी कम होने लगेगा। ऋण या किसी अन्य तरीके से भी आपकी वित्तीय स्थिति बेहतर हो सकती है। संभव है कि आपको कोई बोनस या उपहार इस सप्ताह प्राप्त हो। 

टेन ऑफ वौण्ड्स (रिवर्ज़्ड़) का कार्ड आपके ऊपर से काम के दबाव को काम करेगा। आप दूसरों को प्रभावित ढंग से काम सौंप कर अपना लक्ष्य पूरा करने में सफल हो सकते हैं। मुमकिन है कि आपको यह देखकर पुरस्कृत भी किया जाए कि आपने अब तक कितनी कठिन मेहनत की है।अब क्योंकि आपकी अधिकांश पिछली चिंताएं पूरी होने वाली है ऐसे में आपके जीवन से काम का तनाव भी दूर होगा। 

स्वास्थ्य रीडिंग में फाइव ऑफ पेंटाकल्स (रिवर्ज्ड) का कार्ड इस बात के संकेत दे रहा है कि आप संभवत बीमारी के बाद फिर से ठीक हो रहे हैं। अगर आप किसी मानसिक तनाव से गुजर रहे थे तो अब वह भी अपने आप ठीक होगा और आप राहत की सांस लेंगे। 

इस सप्ताह के लिए भाग्यशाली अंक: 5 

कर्क राशि

प्रेम जीवन: नाइट ऑफ पेंटेकल्स 

आर्थिक पक्ष: ऐट ऑफ पेंटेकल्स 

करियर: ऐस ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य जीवन: फोर ऑफ पेंटेकल्स 

नाइट ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड एक मजबूत, स्थिर और समर्पित साझेदारी के लिए अनुकूल संकेत देने वाला कार्ड है। अगर यह रिश्ते के संदर्भ में प्राप्त होता है तो यह इस बात का संकेत है कि कोई व्यक्ति अपने रिश्ते को लेकर ज्यादा यथार्थवादी, समझदार और समर्पित है। वो व्यक्ति इस रिश्ते में केवल सामने वाले का दिल तोड़ने या झूठ बोलने के लिए नहीं है बल्कि आप असल में उनसे प्यार करते हैं। उनके प्रति आज्ञाकारी और वफादार हैं। 

वित्तीय रीडिंग में ऐट ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड आया है जो आपके वित्तीय संघर्ष जल्द ही समाप्त होने के संकेत दे रहा है। आपका एकमात्र ध्यान अपनी वित्तीय स्थिति को ऊपर उठाने पर है और आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। आपकी मेहनत जल्द ही रंग लाएगी और वांछित परिणाम आपको प्राप्त होगा। आपको जल्द ही बोनस या वेतन वृद्धि भी हासिल हो सकती है। 

अगला कार्ड ऐस ऑफ कप्स का है जो संकेत दे रहा है कि आप अपने पेशेवर जीवन में कोई नया प्रयास शुरू करने वाले हैं। यह आपके मौजूदा नौकरी में एक नई स्थिति, एक नए व्यापार पार्टनर या किसी सकारात्मक मोड़ ले सकता है। यह आपके जीवन में आने वाले नए और बेहतरीन अवसर की संभावना भी दर्शा रहा है। 

स्वास्थ्य रीडिंग में फोर ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड आया है जो शारीरिक रूप से अच्छे समय के संकेत दे रहा है लेकिन मानसिक रूप से आप नकारात्मक विचारों और बहुत सारे मानसिक आघात से ग्रस्त नजर आ सकते हैं जो आपकी मानसिक स्वास्थ्य को काफी हद तक पीड़ित करने वाले हैं। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि किसी करीबी से बात करें और किसी पेशेवर की मदद अवश्य लें। 

इस सप्ताह के लिए भाग्यशाली अंक: 2

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि 

प्रेम जीवन: सिक्स ऑफ कप्स 

आर्थिक पक्ष: सिक्स ऑफ पेंटेकल्स  

करियर: पेज ऑफ पेंटेकल्स 

स्वास्थ्य जीवन: द वर्ल्ड 

सिंह राशि के जातकों प्रेम के संदर्भ में इस सप्ताह के लिए आपको सिक्स ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो अतीत को फिर से जीवंत करने के संकेत देता है। यह कार्ड अतीत और उससे जुड़ी पुरानी यादों के लौटने का संकेत माना जाता है। मुमकिन है कि आप अपने साथी के परिचय के लिए या यहां तक की किसी पूर्व साथी को दोबारा देखने के लिए आभारी महसूस करें। सिक्स ऑफ कप्स चोटों या दर्द से उभरने की अवधि का भी संकेत देता है। 

अगला कार्ड सिक्स ऑफ पेंटेकल्स का आया है जो दर्शाता है कि आप अपने वित्त के मामले में गणनात्मक रहने वाले हैं और अपने वित्त को ध्यान से देखेंगे। मुमकिन है कि आप अपने रोजगार के अवसरों का मूल्यांकन इस आधार पर कर सकते हैं कि इससे आपके भविष्य में कितना आर्थिक मूल्य जुड़ेगा। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह सप्ताह सावधानीपूर्वक विचार विमर्श करने का सप्ताह साबित होगा। इसमें कोई अनुभवी व्यक्ति आपकी मदद भी कर सकता है। 

करियर रीडिंग में पेज ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड आया है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आप अपने करियर पर अच्छी तरह से नियंत्रण रखेंगे। इस सप्ताह आपको बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे और आपके जीवन में अच्छी संभावना बन रही है कि आप अपने प्रयास और कड़ी मेहनत से अपने पेशे में शिखर तक पहुंच पाएंगे।

स्वास्थ्य रीडिंग में आपको इस सप्ताह अनुकूल परिणाम मिलेंगे क्योंकि आपको द वर्ल्ड का कार्ड प्राप्त हुआ है। यह एक सकारात्मक कार्ड माना जाता है और यह दर्शाता है कि इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा और आपको कोई भी बड़ी स्वास्थ्य संबंधी परेशानी या कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा। 

इस सप्ताह के लिए भाग्यशाली अंक: 1

कन्या राशि 

प्रेम जीवन: किंग ऑफ स्वोर्ड्स 

आर्थिक पक्ष: नाइट ऑफ वौण्ड्स 

करियर: द सन 

स्वास्थ्य जीवन: टेन ऑफ कप्स 

कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह के लिए प्रेम रीडिंग में किंग ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड मिला है जो एक अनुकूल कार्ड माना जाता है। हालांकि आपका निजी जीवन प्रभावित नजर आएगा। किंग ऑफ स्वोर्ड्स आपके और आपके साथी के बीच संघर्ष होने के स्पष्ट संकेत दे रहा है। आपका साथी या आप काफी उत्तेजित हो सकते हैं और यह आपको बिल्कुल भी प्यार का एहसास नहीं होने देगा। हालांकि यह सप्ताह आपको यह समझाने में स्पष्टता जरूर प्रदान करेगा कि आप एक दूसरे के जीवन में कहां महत्व रखते हैं और आपको अपने रिश्ते का भविष्य तय करने में भी मदद मिलेगी। 

वित्तीय रीडिंग में नाइट ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आप अपने वित्त पर पूरा नियंत्रण रख रहे हैं और अपने वित्त के प्रति सुरक्षात्मक भी हैं। इस सप्ताह आप किसी भी अन्य चीज की तुलना में वित्तीय सुरक्षा और स्थिरता को प्राथमिकता देते नजर आएंगे। इस सप्ताह आपका एकमात्र ध्यान अपने वित्त को बेहतर बनाने पर ही रहेगा। 

करियर रीडिंग में द सन का कार्ड आया है जो दर्शाता है कि इस सप्ताह आपके पास कई अच्छे अवसर या पदोन्नति आने वाली है। अगर आप व्यवसाय से संबंधित हैं तो संभावना है कि आप इस सप्ताह नई ऊंचाइयों को छुएंगे। आप अपने संगठन का नेतृत्व करुणा, प्रेम और विश्वास के साथ करेंगे और नेतृत्व और आत्मविश्वास का एक बेहतरीन उदाहरण पेश करेंगे। 

स्वास्थ्य रीडिंग में टेन ऑफ कप्स का कार्ड आया है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह उचित उपचार और अच्छा स्वास्थ्य दोनों ही आपको मिलने वाला है। आश्वस्त रहें क्योंकि कुछ समय पहले जिस भी स्वास्थ्य समस्या से आप पीड़ित चल रहे थे उससे आप अंततः छुटकारा पा लेंगे। अच्छा स्वास्थ्य आपके जीवन में दस्तक इस सप्ताह देने वाला है। 

इस सप्ताह के लिए भाग्यशाली अंक: 32

तुला राशि 

प्रेम जीवन: किंग ऑफ वौण्ड्स 

आर्थिक पक्ष: पेज ऑफ स्वोर्ड्स 

करियर: नाइन ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य जीवन: पेज ऑफ कप्स 

तुला राशि के जातकों को प्रेम रीडिंग में किंग ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ रिश्ते में हैं जिसके पास कुछ ऐसे गुण हैं या आप खुद के अंदर ऐसे गुण महसूस कर रहे हैं जो पिछले अनुभाग में उल्लेखित किए गए हैं। अगर यह आपके जीवन साथी हैं तो याद रखें की जरूरत से ज्यादा आपसे चिपके रहना आपको केवल उनसे दूर ही करेगा। 

वित्तीय रीडिंग में पेज ऑफ स्वॉर्ड्स का कार्ड आया है जो संकेत दे रहा है कि जब वित्त नियोजन की बात आती है तो आप अनुभवहीन महसूस करते हैं और अगर आप भविष्य में जीवन का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको अब योजना बनाना शुरू कर देना चाहिए और आपको यह भी सीखना पड़ेगा कि आप अपने वित्त का प्रबंधन सही ढंग से कैसे करें। 

करियर रीडिंग में नाइन ऑफ कप्स का कार्ड इच्छापूर्ति का संकेत देता है। आने वाले सप्ताह में आपको अपने सपने की नौकरी या अपने संगठन में कोई मनचाहा पद प्राप्त हो सकता है। जो भी हो आपको इस सप्ताह इस बात का एहसास होगा कि भाग्य आपके पक्ष में है और आपका करियर आपकी इच्छा अनुसार नई ऊंचाइयां छू रहा है।

स्वास्थ्य रीडिंग में पेज ऑफ कप्स का कार्ड आया है जो अच्छे स्वास्थ्य के संकेत दे रहा है। इस सप्ताह आप अपने प्रियजनों से घिरे रहेंगे और खुश और स्वस्थ महसूस करेंगे। 

इस सप्ताह के लिए भाग्यशाली अंक: 33

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

वृश्चिक राशि 

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ स्वोर्ड्स 

आर्थिक पक्ष: ऐट ऑफ वौण्ड्स 

करियर: फोर ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य जीवन: टू ऑफ स्वोर्ड्स 

वृश्चिक राशि के जातकों प्रेम रीडिंग में इस सप्ताह आपको थ्री ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आपका निजी और रोमांटिक जीवन काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आप अभी भी अपने निजी जीवन में किसी ब्रेकअप या बुरे दौर से उबर रहे हैं और पूरी तरह से उससे निकाल नहीं पाए हैं। बुरे वक्त का साया अभी भी आपको परेशान कर रहा है। 

आर्थिक रीडिंग में ऐट ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो आपके वित्त को अच्छी तरह से संचित करने और प्रबंधित करने की आवश्यकता की ओर इशारा कर रहा है। इस सप्ताह आपके पास पैसा आएगा लेकिन यह इस बात का भी संकेत है कि वह उतनी ही तेजी से निकल भी जाएगा। आपको अपने खर्चों में कटौती करने की आवश्यकता है। 

करियर रीडिंग में फोर ऑफ कप्स का कार्ड आया है जो यह बता रहा है कि इस सप्ताह आपकी नौकरी या करियर आपको दुखी कर सकता है और आपको असंतुष्टि का एहसास दिला सकता है। आप अपने पेशेवर जीवन के अच्छे पहलुओं की अपेक्षा करते नजर आएंगे क्योंकि आप दूसरों की सफलताओं, जीवन और उपलब्धियां से ईर्ष्या कर सकते हैं। 

स्वास्थ्य रीडिंग में टू ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड आपको बुखार या गर्मी के चलते फैलने वाले किसी संक्रामक वायरल रोग या मच्छरों के चलते होने वाली बीमारी के बारे में संकेत दे रहा है जो आपको लंबे समय तक परेशान कर सकता है। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह शायद सबसे अनुकूल सप्ताह ना साबित हो। साथ ही आपको अपने गुस्से पर भी नियंत्रण रखने की सलाह दी जा रही है। 

इस सप्ताह के लिए भाग्यशाली अंक: 18

धनु राशि 

प्रेम जीवन: टेन ऑफ पेंटेकल्स 

आर्थिक पक्ष: फाइव ऑफ वौण्ड्स 

करियर: द हाई प्रीस्टेस 

स्वास्थ्य जीवन: फाइव ऑफ पेंटेकल्स 

धनु राशि के जातकों प्रेम रीडिंग में इस सप्ताह के लिए आपको टेन ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो आपके रास्ते में आने वाली प्रचुरता, नयापन और भाग्य के संकेत दे रहा है। मुमकिन है कि अब आपके पास अपने परिवार के लिए एक मजबूत आधार है। साथ ही ऐसा भी हो सकता है कि आप अपने साथी से शादी करने, घर खरीदने या परिवार शुरू करने की पहल कर सकते हैं। 

आर्थिक पक्ष के लिहाज से फाइव ऑफ वौण्ड्स का कार्ड संकेत दे रहा है कि अभी आप वित्तीय संघर्ष से निपट सकते हैं। आपके महत्वपूर्ण लोग परिवार या आपके दोस्त आपके साथ नजर आएंगे। अभी आपको पैसे को संभालते समय ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत पड़ेगी। खास कर जब बात हो अपने वित्त को लेकर लोगों पर भरोसा करने की तो यहां विशेष सावधानी बरतें। आपका कोई करीबी आपको धोखा देने का प्रयास कर सकता है। 

करियर रीडिंग में हाई प्रीस्ट्स का कार्ड आया है जो इस बात के संकेत दे रहा है कि आप अपनी नौकरी में सुरक्षित हैं और एक आरामदायक स्थिति में भी हैं। आपकी नौकरी वर्तमान में आपको एक व्यक्ति के रूप में और एक पेशेवर के रूप में विकसित होने में मददगार साबित होगी। यह आपके करियर का एक बेहतरीन चरण साबित होगा। पदोन्नति, अच्छा करियर, अच्छे वेतन वाली नौकरी और आरामदायक जीवन इस सप्ताह आपको सब कुछ मिलने वाला है। 

स्वास्थ्य रीडिंग में फाइव ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आप अपने पैसे में सफल होने के बाद भी स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों से जूझने वाले हैं। कुछ गहरे भावनात्मक मुद्दे दोबारा उभर सकते हैं। साथ ही इस सप्ताह फ्रैक्चर होने की भी उच्च संभावना बन रही है। ध्यान रखें। 

इस सप्ताह के लिए भाग्यशाली अंक: 3

मकर राशि 

प्रेम जीवन: द वर्ल्ड 

आर्थिक पक्ष: सिक्स ऑफ वौण्ड्स 

करियर: द फूल 

स्वास्थ्य जीवन: फोर ऑफ वौण्ड्स 

मकर राशि के जातकों इस सप्ताह आपकी लव लाइफ बहुत ही अच्छे रहने वाली है। ऐसा आपको प्रेम के संदर्भ में मिले द वर्ल्ड कार्ड से संकेत मिल रहा है। इसका यह भी मतलब हो सकता है कि आप अपने व्यस्त जीवन से यात्रा के लिए कुछ समय निकाल सकते हैं। आप एक सुरक्षित और खुशहाल रिश्ते में खुश महसूस करेंगे। द वर्ल्ड का कार्ड बच्चा होने या परिवार की योजना बनाने के भी संकेत दे रहा है। 

वित्तीय रीडिंग में सिक्स ऑफ वौण्ड्स का कार्ड आया है जो दर्शा रहा है कि इस सप्ताह आपको निश्चित रूप से कॉर्पोरेट कर्मचारियों के लिए वेतन वृद्धि और व्यापार से जुड़े जातकों के लिए भारी मुनाफे जैसे अच्छे वित्तीय लाभ प्राप्त होंगे। आर्थिक दृष्टि से भी यह सप्ताह काफी फायदेमंद साबित होगा। सरकारी कर्मचारियों को भी लाभ मिलेगा। 

करियर रीडिंग में द फूल का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आप कोई नई नौकरी या नया व्यवसाय नए उद्यम शुरू कर सकते हैं। आप जोखिम लेना चाहेंगे और अपनी किस्मत आजमाते नजर आएंगे क्योंकि अभी ऐसा करने के लिए आपके पास उचित समय है। इस बात की भी पूरी संभावना बन रही है कि आप इसमें सफल भी होंगे। 

स्वास्थ्य रीडिंग में फोर ऑफ वौण्ड्स का कार्ड आया है जो अच्छे स्वास्थ्य के संकेत दे रहा है और यह भी दर्शा रहा है कि आप अपने स्वास्थ्य की चिंता किए बिना किसी सामाजिक और पारिवारिक समारोह का हिस्सा बनेंगे। 

इस सप्ताह के लिए भाग्यशाली अंक: 8

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

कुम्भ राशि

प्रेम जीवन: क्वीन ऑफ कप्स 

आर्थिक पक्ष: टू ऑफ कप्स 

करियर: सेवेन ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य जीवन: नाइन ऑफ स्वोर्ड्स 

कुंभ राशि के जातकों प्रेम रीडिंग में आपको क्वीन ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है इस सप्ताह आपको कोई ऐसा व्यक्ति संपर्क कर सकता है जिससे आप बात करना चाहते हैं। अगर आप हाल ही में किसी ऐसे व्यक्ति के आसपास मौजूद हैं जिसमें आपकी रुचि है तो इस सप्ताह वह आपको सामने से बात के लिए कह सकता है। संभावना है कि यह व्यक्ति इस सप्ताह आपसे संपर्क करना चाहेगा। यह आपके जीवन में काफी रोमांचक रहने वाला है और आपकी मनोकामनाओं को पूरा करने वाला साबित होगा। 

आर्थिक रीडिंग में टू ऑफ कप्स का कार्ड आया है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आपको अपना दिमाग लगाना होगा और अपने खर्चों के प्रति तार्किक रहना होगा। आपका साथी इस महीने आपके लिए बेहतरी हासिल करने या आपके वित्त का प्रबंध करने में आपकी मदद करेगा और आपको किसी भी परेशानी से बाहर भी निकलेगा। 

करियर रीडिंग में सेवेन ऑफ कप्स का कार्ड आया है जो संकेत दे रहा है कि आपको काम पर कोई अप्रिय स्थिति उठानी पड़ सकती है। यहां तक की कई लोगों की नौकरियां भी जा सकती है या अगर आप एक व्यवसाय के मालिक हैं तो आपको व्यवसाय में कोई बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। हालांकि आप जल्द ही इस स्थिति से उभर जाएंगे।

स्वास्थ्य रीडिंग में नाइन ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड आया है जो आपके परिवार के सदस्यों के लिए कई स्वास्थ्य समस्या के संकेत दे रहा है जो आपके लिए थोड़ा परेशानी भरा रहने वाला है। हालांकि सलाह दी जाती है कि परेशान मत हों। थोड़े ही समय के अंदर सब ठीक हो जाएगा। 

इस सप्ताह के लिए भाग्यशाली अंक: 17

मीन राशि

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ वौण्ड्स 

आर्थिक पक्ष: ऐस ऑफ वौण्ड्स 

करियर: द चैरियट 

स्वास्थ्य जीवन: टू ऑफ पेंटेकल्स 

मीन राशि के जातकों को प्रेम रीडिंग में थ्री ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आपको अपने पिछले रिश्ते के बोझ को त्यागने की आवश्यकता है और आपको अपने रास्ते में आने वाले प्यार को पूरे दिल से और खुली बाहों के साथ अपनाना चाहिए। आप में जितनी क्षमता दिखती है उससे कई अधिक है या जितना आप समझते हैं आप उससे कई ज्यादा क्षमता रखते हैं। 

अगला कार्ड ऐस ऑफ वौण्ड्स का है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आप अपना वित्तीय भविष्य स्थापित करने की योजना बनाते नजर आएंगे। आप अपनी सेवा निवृत्ति योजना एक साथ रख सकते हैं, अपनी बचत बढ़ा सकते हैं या व्यवसाय स्थापित करने के लिए भी बचत करते नज़र आ सकते हैं। यह परिवार से या उसके माध्यम से आने वाले धन का संकेत भी दे रहा है। 

करियर रीडिंग में द चैरियट का कार्ड एक अनुकूल कार्ड माना जाता है। इस सप्ताह आपका करियर गति पकड़ेगा। चाहे आप व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े हुए हो या नौकरी के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं इस सप्ताह आपको अच्छे मौके प्राप्त होने वाले हैं। विदेश यात्रा भी मुमकिन है। कुल मिलाकर देखा जाए तो आगे आने वाला भविष्य उज्जवल नजर आ रहा है। 

स्वास्थ्य रीडिंग में टू ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड अज्ञात स्वास्थ्य समस्याओं के संकेत दे रहा है जिससे आप पीड़ित हो सकते हैं। ऐसे में समय रहते ही अपनी पूरी जांच करवाएँ और किसी भी बीमारी से बच के रहें।

इस सप्ताह के लिए भाग्यशाली अंक: 12

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. इस सप्ताह तुला राशि का क्या होगा?

उत्तर 1.  इस सप्ताह आपको मिले-जुले परिणाम प्राप्त होंगे।

प्रश्न 2. इस सप्ताह वृषभ राशि वालों को क्या हो रहा है?

उत्तर 2. इस सप्ताह वृषभ राशि के जातकों का समय बहुत अधिक शानदार रहेगा।

प्रश्न 3. सिंह राशि का साप्ताहिक राशिफल क्या है? 

उत्तर 3.  इस अवधि आप अपने करियर पर ध्यान देंगे और यह अवधि आपके लिए शानदार रहेगी।

प्रश्न 4.  सिंह राशि की परेशानी कब खत्म होगी?

उत्तर 4. सिंह राशि जल्द ही सभी प्रकार की समस्याओं से उभरें

Mother’s Day 2024: राशि, मूलांक और वास्तु के अनुसार इस मातृ दिवस पर अपनी माँ को दें ये तोहफे!

ज्योतिष एक ऐसा तरीका है जिसके माध्यम से जटिल से जटिल चीजों को भी बहुत ही सरलता के साथ जाना और समझा जा सकता है। आइये इस खास मातृ दिवस (Mother’s Day 2024) के मौके पर जानते हैं कि ज्योतिष में मां का क्या अर्थ है और ग्रहों और मां का क्या संबंध होता है। 

ज्योतिष में मां को चंद्रमा के समान माना गया है। अंग्रेजी में मां को मॉम और चंद्रमा को मून कहते हैं जो सुनने में भी एक जैसा लगता है। इस वर्ष 12 मई का दिन बेहद ही खास माना जा रहा है क्योंकि इस दिन मदर्स डे अर्थात हमारी माओं को समर्पित दिन मनाया जाएगा। यह दिन अपनी माता के प्रति अपनी भक्ति  और प्रेम को दर्शाने के लिए बनाया गया है। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपनी माँ के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

बहुत से लोग इस दिन अपनी मां को खास महसूस करवाने के लिए उनका पसंदीदा खाने बनाते हैं, उन्हें तरह-तरह के उपहार देते हैं, ताकि उनके चेहरे पर खुशियां ला सकें। अपने इस विशेष ब्लॉग के माध्यम से आज हम मदर्स डे के बारे में जानेंगे। साथ ही जानेंगे कि इस दिन का ज्योतिष में क्या महत्व है और साथ ही जानेंगे कि इस मदर्स डे को आप अपनी मां के लिए खास बनाने के लिए उन्हें उनकी राशि अनुसार क्या कुछ तोहफा दे सकते हैं। 

मदर्स डे: ज्योतिषीय महत्व 

वेदों में किस तरह से मां का महत्व और उनका वर्णन किया गया है चलिए इसके बारे में पहले कुछ श्लोक जान लेते हैं। 

रामायण में प्रभु श्री राम मां को स्वर्ग से बढ़कर मानते हैं और कहते हैं कि, 

‘जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गदपि गरीयसी.’

अर्थात जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर होती है। 

इसके अलावा महाभारत में कहा गया है कि, जब यक्ष धर्मराज युधिष्ठिर से पूछते हैं कि भूमि से भारी कौन है? तब युधिष्ठिर कहते हैं, 

“माता गुरुतरा भूमेः” 

अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं।  

इसके अलावा महाभारत महाकाव्य के रचयिता महर्षि वेदव्यास मां के बारे में लिखते हैं, 

“नास्ति मातृसमा छाया, नास्ति मातृसमा गतिः। नास्ति मातृसमं त्राण, नास्ति मातृसमा प्रिया।” 

अर्थात, माता के समान कोई छाया नहीं है, माता के समान कोई सहारा नहीं है।

मातृ देवो भव माता देव 

यानि भगवान के समान है। 

‘यस्य माता गृहे नास्ति, तस्य माता हरितकी।’

अर्थात, हरीतकी (हरड़) मनुष्यों की माता के समान हित करने वाली होती है।

यह तो केवल कुछ ऐसे श्लोक हैं जो माँ के महत्व और उनकी खूबसूरती को दर्शाते हैं। मां के ऊपर लिखने चलो तो जीवन कम पड़ जाए। हमें जीवन देने वाली, हमें जीवन में सही राह दिखाने वाली, अपने बच्चों के लिए कुछ भी कर गुजरने वाली ऐसी सभी माओं को हमारा नमन है और उनके बारे में जितना कहा जाए वह कम है। 

बात करें इन्हें समर्पित खास दिवस अर्थात मदर्स डे की तो हर वर्ष मई के दूसरे रविवार के दिन मदर्स डे का यह पर्व मनाया जाता है। यह परंपरा तकरीबन 111 सालों से चली आ रही है। इस दिन के इतिहास के बारे में बात करें तो कहा जाता है कि मदर्स डे का इतिहास ग्रीस से जुड़ा है। युन्नान के नाम से भी इस दिन को जाना जाता है। कहते हैं कि प्राचीन काल में यूनानियों और रोमन लोगों ने मातृ देवियों रिया और साइबेले के सम्मान में अलग-अलग आयोजन किया। हालांकि इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिलती है। आधुनिक समय के अनुसार बात करें तो मदर्स डे का इतिहास अमेरिका में 20 वीं शताब्दी के बाद देखा जाता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

कैसे हुई मदर्स डे की शुरुआत? 

माओं के सम्मान में मदर्स डे की शुरुआत अमेरिका में हुई। कहा जाता है कि एक्टिविस्ट अन्ना जार्विस ने इस दिन को मनाना शुरू किया था। उनकी मां के अथक परिश्रम, त्याग और समाज सेवा में उनकी भूमिका ने अन्ना को बेहद ही प्रेरित किया और वह अपनी मां से इतना प्यार करती थी कि जब उनका निधन हुआ तो उन्होंने अपनी मां के प्रति अपना सम्मान और प्यार जताने के लिए ही इस दिन की शुरुआत की। धीरे-धीरे यह दिन विश्व के कई देशों द्वारा मनाया जाने लगा। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

दूसरे रविवार को ही क्यों मनाया जाता है मदर्स डे? 

अब सवाल ये भी उठता है कि आखिर दूसरे रविवार को ही मदर्स डे क्यों मनाते हैं तो,  1914 को संयुक्त राज्य अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने एक कानून पारित किया जिसमें कहा गया कि मदर्स डे को मई के दूसरे रविवार के दिन मनाया जाएगा और तभी से अमेरिका समेत अन्य देशों में इस दिन को मनाया जाने लगा। 1908 में अमेरिकी कांग्रेस ने इस दिन को आधिकारिक अवकाश बनाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया लेकिन अन्ना जार्विस ने अपना प्रयास जारी रखा और 1911 तक कई अमरीकी राज्य में मदर्स डे को अवकाश घोषित किया गया। 

मदर्स डे का महत्व 

इस दिन के महत्व की बात करें तो मदर्स डे का यह खास दिन अपनी मां के प्रति अपने प्यार को, प्रशंसा दिखाने के लिए एक उपयुक्त दिन माना जाता है। हालांकि हम मानते हैं कि अपनी मां के प्रति प्यार और सम्मान दिखाने के लिए कोई एक दिन काफी नहीं होता है लेकिन साल के 365 दिन में से किसी एक खास दिन पर आप अपनी मां को रोजमर्रा के काम और भागदौड़ से अलग महसूस और उन्हें खास महसूस करवा सकते हैं। वह है मदर्स डे का यह दिन। इस दिन को और भी खास बनाने के लिए आप चाहे तो उन्हें राशि अनुसार कुछ तोहफे दे सकते हैं जिसे वह हमेशा याद रखें और उनकी वह खूबसूरत मुस्कान उनके चेहरे पर बनी रहे। 

राशि अनुसार और मूलांक के अनुसार अगर आप अपनी मां को मदर्स डे का तोहफा देना चाहते हैं तो हमारा यह विशेष लेख अंत तक पढ़ें क्योंकि हम इसमें कुछ ऐसे गिफ्ट आईडियाज दे रहे हैं जिन्हें अपना कर आप अपनी मां के लिए मदर्स डे को और भी खास बना सकते हैं। हालांकि गिफ्ट आईडियाज जानने से पहले चलिए जान लेते हैं कुंडली में माता और चंद्रमा का क्या संबंध होता है।

इस साल 12 मई 2024 को मदर्स डे मनाया जाएगा। जैसा कि हमने ऊपर भी बताया की मदर्स डे मई के दूसरे रविवार के दिन मनाया जाता है। ऐसे में इस साल मई का दूसरा रविवार 12 मई में को पड़ेगा और इस दिन मदर्स डे है। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

ज्योतिष और मदर्स डे का कनेक्शन 

ज्योतिष विज्ञान का सबसे महत्वपूर्ण ग्रह चंद्रमा माँ को दर्शाता है। कुंडली में चंद्रमा का चौथा भाव होता है और इस पर भी माँ के जीवन पर प्रभाव नजर आता है। चंद्रमा ज्योतिष में मां का कारक ग्रह भी कहा माना गया है। 

काल पुरुष कुंडली में चतुर्थ भाव का स्वामी चंद्रमा को माना गया है। चतुर्थ भाव हमारी मां, सुख सुविधाओं, भवन, गृहस्थ सुख आदि को दर्शाता है। अगर किसी की कुंडली में चतुर्थ भाव या चंद्रमा बलवान होता है तो वह व्यक्ति निश्चित रूप से समृद्धशाली और खुशहाल जीवन व्यतीत करता है। हालांकि वहीं इसके विपरीत अगर चतुर्थ भाव पीड़ित या पापी ग्रहों के प्रभाव में आ जाए तो इससे मां के जीवन में संघर्ष, पीड़ा और बीमारियां बनी रहती है। जिस तरह मां की गोद एक सुखद अहसास कराती है उसी तरह से चतुर्थ भाव असीम सुख को दर्शाता है। जिस भी व्यक्ति का चौथा भाव उसका स्वामी या चंद्रमा पीड़ित होता है वह गृह और हर तरह के सुख से वंचित रहता है। 

अगर किसी की कुंडली का चौथा भाव पीड़ित है तो ऐसे व्यक्ति के जीवन में तमाम परेशानियां आती हैं, उनके गृह सुख में हमेशा अभाव देखने को मिलता है, जीवन में कलह क्लेश बना रहता है। ऐसे जातकों को वाहन और भवन सुख नहीं मिल पाता है, उन्हें हृदय रोग हो सकता है, कई बार ऐसे जातकों को अपनी जन्मभूमि छोड़कर विदेश जाना पड़ता है, उन्हें माता का सुख नहीं मिलता और कई बार तो ऐसे जातक पागलपन या मानसिक अवसाद से भी घिरने लगते हैं। ऐसी स्थिति में चंद्रमा को मजबूत बनाना बेहद आवश्यक होता है।

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

इन ज्योतिषीय उपायों से चंद्रमा को बनाएँ मजबूत 

  • शिवलिंग पर दूध अर्पित करें। 
  • सोमवार के दिन हो सके तो व्रत रखें। 
  • भगवान शिव का रुद्राभिषेक करें। 
  • मां गौरी की पूजा करें। 
  • बूढ़ी महिलाओं का आदर सत्कार करें। 
  • कहीं वृद्ध आश्रम में जाकर बूढ़ी औरतों की मदद, उनकी सेवा करें। 
  • चीनी, चावल और दूध का दान करें। 
  • इसके अलावा आप चाहें तो मोती भी धारण कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए किसी विद्वान ज्योतिषी से परामर्श अवश्य ले लें।

राशि अनुसार मदर्स डे पर गिफ्ट आईडियाज

मेष राशि: अगर आपकी मां की राशि मेष है तो निश्चित तौर पर उनका स्वभाव बेहद ऊर्जावान और साहस को दर्शाने वाला है। ऐसी मां को आप ऐसे तोहफे दे सकते हैं जो उनके व्यक्तित्व से मेल खाएं। जैसे आप उन्हें किसी आउटडोर एडवेंचर पार्क में ले जा सकते हैं या किसी ऐसी गतिविधियों में शामिल कर सकते हैं या फिर आप उन्हें कोई अच्छी किताब भी उपहार में दे सकते हैं। 

वृषभ राशि: वृषभ राशि की माताएं अपने जीवन में बेहतरीन चीजों का लुफ्त उठाना पसंद करती हैं। ऐसे में आप उन्हें कोई शानदार स्पा टिकट, कोई डिजाइनर परफ्यूम या खाने की कोई स्वादिष्ट चीज तोहफे में दे सकते हैं। 

मिथुन राशि: मिथुन राशि की माताओं को व्यस्त रहना बहुत पसंद होता है। ऐसे में आप उन्हें कुछ ऐसा दे सकते हैं जिससे वह व्यस्त रहें। इसके लिए आप उन्हें कोई पहेली, या पजल की किताब या किसी पसंदीदा लेखक की पुस्तक तोहफे में दे सकते हैं। 

कर्क राशि: कर्क राशि की माताएं पूरी तरह से आराम और पालन पोषण में रुचि रखती हैं। ऐसे में आप उन्हें पर्सनलाइज्ड फोटो एल्बम, कोई सॉफ्ट कोजी कंबल या घर को सजाने का कोई सामान तोहफे में दे सकते हैं।

सिंह राशि: सिंह राशि की महिलाओं को सेंटर आफ अट्रैक्शन बनना पसंद होता है। ऐसे में आप उन्हें कोई स्टेटमेंट ज्वेलरी या कोई डिजाइनर हैंडबैग या फिर किसी लोकप्रिय शो का टिकट दे सकते हैं। 

कन्या राशि: कन्या राशि की माताएं बहुत ही व्यावहारिक और व्यवस्थित स्वभाव की होते हैं। ऐसे में अगर आप इन्हें कोई तोहफा देना चाहते हैं तो आप उन्हें घर को संगठित करने का कोई चीज या फिर कोई ट्रिप प्लान करके दे सकते हैं। यह उन्हें अवश्य पसंद आएगा। 

तुला राशि: तुला राशि की माताएं सुंदरता और संतुलन अपने जीवन में पसंद करती हैं। ऐसे में आप उन्हें फूलों का गुलदस्ता, कोई आर्ट का टुकड़ा आदि दे सकते हैं। 

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि की माताएं प्रखर और भावुक स्वभाव की होते हैं। ऐसे में आप उन्हें कोई हाई एंड  परफ्यूम या फिर कोई मसाज पार्लर का कूपन आदि दे सकते हैं। 

धनु राशि: धनु राशि की माताएं स्वतंत्र विचारों वाली होती हैं और बेहद ही साहसी होती हैं। ऐसे में आप उन्हें घूमने फिरने की कोई चीज, कोई गाइड बुक आदि दे सकते हैं। 

मकर राशि: मकर राशि की माताएं बेहद ही मेहनती, महत्वाकांक्षी होती हैं। ऐसे में आप उन्हें स्पा या फिर योग का कोई टिकट दे सकते हैं या फिर कोई उच्च गुणवत्ता वाला एसेंशियल ऑयल भी तोहफे में दे सकते हैं। 

कुंभ राशि: कुम्भ राशि की माताएँ रचनात्मक स्वभाव की होती हैं। ऐसे में आप उन्हें कोई कला किट, कोई DIY प्रोजेक्ट कीट आदि दे सकते हैं। 

मीन राशि: मीन राशि की माताएं सहज और संवेदनशील स्वभाव की होती हैं। ऐसे में आप उन्हें कोई कला से संबंधित चीज, फूलों का गुलदस्ता आदि तोहफे में दे सकते हैं।

जीवन में किसी भी दुविधा का हल जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से अभी पूछें प्रश्न

मूलांक के अनुसार मदर्स डे पर गिफ्ट आईडियाज 

मूलांक के आधार पर अगर आप अपनी मां को कुछ देना चाहते हैं तो इसका विकल्प हम आपको नीचे दे रहे हैं।

अगर आपकी माताजी का जन्म एक 1, 19 से 28 तारीख को हुआ है अर्थात उनका मूलांक १ है तो आप उन्हें कोई पसंदीदा रंग की साड़ी, सूट या ड्रेस दे सकते हैं। 

अगर आपकी माताजी का जन्म 2, 11 या 20 तारीख को हुआ है अर्थात उनका मूलांक 2 है तो आप उनके लिए मोती, चांदी से बने गहने गिफ्ट कर सकते हैं। 

अगर आपकी माता का जन्म तीन 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है अर्थात उनका मूलांक 3 है तो आप उनके किसी पसंदीदा रेस्टोरेंट में स्पेशल लंच या डिनर का प्लान कर सकते हैं। 

अगर आपकी माता जी का जन्म 4, 22 से 31 तारीख को हुआ है तो आप उन्हें कोई अच्छी खूबसूरत हाथ में पहनने वाली घड़ी गिफ्ट कर सकते हैं। 

अगर आपकी मां का जन्म 5, 14 या फिर 23 तारीख को हुआ है तो आप उनके साथ गिफ्ट की बजाय समय व्यतीत करें। उन्हें ज्यादा पसंद आएगा। 

अगर आपकी माताजी का जन्म 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है अर्थात उनका मूलांक 6 है तो आप उनके साथ कोई पसंदीदा डिश बना सकते हैं या फिर आप खुद हाथ से बनी हुई कोई डिश उन्हें खिला सकते हैं। 

अगर आपकी माता जी का जन्म 7, 16 या फिर 25 तारीख को हुआ है अर्थात उनका मूलांक 7 है तो आप उन्हें कोई भगवान की मूर्ति या आध्यात्मिक चीज गिफ्ट कर सकते हैं। 

अगर आपकी माताजी का जन्म 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है अर्थात उनका मूलांक 8 है तो आप उन्हें ब्यूटी ट्रीटमेंट का टिकट गिफ्ट कर सकते हैं। 

अगर आपकी माताजी का जन्म 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है अर्थात उनका मूलांक 9 है तो आप उन्हें कहीं घूमने ले जा सकते हैं। अर्थात उन्हें कोई ऐसी ट्रिप प्लान करके दे सकते हैं जिसका वह लंबे समय से इंतजार कर रही हैं।

वास्तु के अनुसार ये गिफ्ट आईडियाज़ मदर्स डे को बनाएंगे और भी खास 

अगर आप वास्तु के हिसाब से अपनी मां को मदर्स डे का तोहफा देना चाहते हैं तो, 

  • आप उन्हें चांदी की कोई वस्तु या मिट्टी की कोई वस्तु दे सकते हैं। चांदी की वस्तु देने से आपके जीवन और आपकी मां के जीवन में मां लक्ष्मी की कृपा बनेगी। मिट्टी का तोहफा देने से घर से दुर्भाग्य खत्म होगा। 
  • आप अपनी माँ को फूल भी दे सकते हैं। फूल देने से मानसिक और शारीरिक तनाव दूर होगा। 
  • लाफिंग बुद्धा दे सकते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार यह जीवन में खुशियां और धन लेकर आता है। 
  • या फिर आप उन्हें कपड़े आदि दे सकते हैं। इससे सौभाग्य बढ़ता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. 2024 को मदर डे कब है?

उत्तर 1. साल 2024 में मदर्स डे 12 मई रविवार के दिन मनाया जाएगा।

प्रश्न 2. एक साल में कितने मदर्स डे होते हैं?

उत्तर 2.  एक साल में एक बार मदर्स डे पड़ता है।

प्रश्न 3. मई में मदर्स डे कौन से देश मनाते हैं?

उत्तर 3.  अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, ब्राजील, कनाडा, चीन, कोलंबिया, क्रोएशिया, क्यूबा, ​​​​इक्वाडोर, अधिकांश यूरोप, ग्रेनाडा, होंडुरास, हांगकांग सहित कई देशों में मदर्स डे मनाते हैं।

प्रश्न 4.  मदर्स डे की तारीख कैसी है?

उत्तर 4. मदर्स डे मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है।

 

वृषभ राशि में हो रहा है शुक्र का आगमन, इन लोगों को मिलने वाली है मोटी सैलरी, पद में भी होगा इज़ाफा

ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार जब कोई ग्रह गोचर करता है, तो उसका प्रभाव देश-दुनिया समेत सभी राशियों पर पड़ता है। हालांकि, हर किसी के लिए ये गोचर शुभ परिणाम लेकर नहीं आते हैं। किसी को खुशियां मिलती हैं, तो किसी के लिए समस्‍याएं आती हैं। इस बार मई माह में शुक्र का गोचर होने जा रहा है और इस गोचर का प्रभाव मानव जीवन के हर पहलू एवं क्षेत्र पर पड़ेगा।

वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार शुक्र अपनी ही स्‍वराशि वृषभ में प्रवेश करने पर कुछ राशियों के करियर के लिए भाग्‍यशाली सिद्ध होंगे। इस ब्‍लॉग में हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि शुक्र के वृषभ राशि में गोचर करने के दौरान किन राशियों के लोगों को अपने करियर में अपार सफलता मिलने के योग हैं लेकिन उससे पहले जान लीजिए कि शुक्र का यह गोचर किस तिथि एवं किस राशि में हो रहा है और शुक्र का प्रभाव क्‍या होता है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

किस राशि में गोचर कर रहे हैं शुक्र

शुक्र 19 मई 2024 को 8:29 पर वृषभ राशि में गोचर करने वाले हैं। शुक्र के इस गोचर का प्रभाव जातकों के जीवन के हर पहलू पर पड़ेगा लेकिन कुछ खास राशियां ऐसी हैं जिन्‍हें इस गोचर से अपने करियर में शुभ परिणाम प्राप्‍त होने के संकेत हैं।

शुक्र के इस गोचर से क‍ार्यक्षेत्र में लाभान्वित होने वाली राशियों के बारे में जानने से पहले वैदिक ज्‍योतिष में शुक्र ग्रह के महत्‍व है के बारे में जान लें।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

ज्‍योतिष में शुक्र का महत्‍व

मानव जीवन पर ग्रहों का विशेष प्रभाव पड़ता है। शुक्र को सबसे लाभकारी ग्रह माना जाता है। यह ग्रह व्‍यक्‍ति को सभी प्रकार के भौतिक सुख प्रदान करता हैंं। इनके शुभ प्रभाव से प्रेम जीवन में भी खुशहाली आती है। ज्‍योतिष में सूर्य को प्रेम, सौंदर्य और सुख का कारक माना गया है।

हिंदू पौराणिक कथाओं में शुक्र को प्रेम, विवाह, सौंदर्य और सुख का देवता बताया गया है। इन्‍हें भगवान विष्‍णु की पत्‍नी महालक्ष्‍मी भी कहा जाता है। यह ग्रह नेत्र का प्रतीक है इसलिए अगर कुंडली में शुक्र कमज़ोर हो, तो आंखों पर इसका असर पड़ता है।

शुक्र वृषभ और तुला राशि के स्‍वामी हैं और काल पुरुष की कुंडली में दूसरे और सातवें भाव पर इनका आधिपत्‍य है। जिन लोगों का स्‍वामी ग्रह शुक्र होता है, वे जातक दयालु और मिलनसार स्‍वभाव के होते हैं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

तो चलिए अब जानते हैं कि शुक्र के वृषभ राशि में गोचर करने पर किन राशियों को अपने करियर में उच्‍च सफलता मिलने के योग बन रहे हैं।

इन राशियों को करियर में मिलेगी सफलता

कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों को शुक्र के वृषभ राशि में प्रवेश करने पर अपने करियर में लाभ होगा। इस समय आपके काम को पहचान मिलेगी और आपको अपनी कड़ी मेहनत के लिए पुरस्‍कृत भी किया जा सकता है। वहीं व्‍यापारियों के लिए भी यह समय अनुकूल रहने वाला है। आपको अपने व्‍यापारिक क्षेत्र में मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा। आप अपने कार्यों में सफल होंगे।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कन्‍या राशि

कन्‍या राशि के लोगों के लिए भी शुक्र का यह गोचर अनुकूल रहने वाला है। आपने अपने करियर को लेकर जो भी सपने देखे हैं या जो भी लक्ष्‍य तय किया है, उसे प्राप्‍त करने में आपको सफलता मिलेगी। आपकी सभी इच्‍छाओं की पूर्ति होगी। वहीं व्‍यापा‍रियों के लिए भी शुभ समय है। इन्‍हें उच्‍च स्‍तर का मुनाफा होगा। पार्टनरशिप में काम करने वाले लोगों को अपने पार्टनर का सहयोग मिलेगा।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि

अगर आपकी वृश्चिक राशि है, तो इस समय आपको अपने करियर को लेकर परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। आपको अपने कार्यक्षेत्र में अच्‍छे परिणाम प्राप्‍त होने की उम्‍मीद है। मौजूदा समय में आप जहां काम कर रहे हैं, वह आपके लिए उपयुक्‍त है। इससे आपको संतुष्टि मिलेगी। व्‍यापारियों को भी मुनाफा कमाने में अपने भाग्‍य का साथ मिलेगा। आपके लिए उच्‍च सफलता के योग बन रहे हैं।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मकर राशि

नौकरीपेशा जातकों को काम के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। ये यात्राएं आपके लिए लाभकारी सिद्ध होंगी और आपको संतुष्टि भी मिलेगी। व्‍यापारियों के लिए भी लाभ और मुनाफे की स्थिति बनी हुई है। आप कोई नया व्‍यवसाय भी शुरू कर सकते हैं।

मकर साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

कुंभ राशि

कुंभ राशि के लोगों को शुक्र के वृषभ राशि में गोचर करने के दौरान अपार सफलता मिलने की संभावना है। इस समय नौकरीपेशा जातक सफल और समृद्ध रहेंगे। व्‍यापारियों को भी अच्‍छा लाभ कमाने का मौका मिलेगा। आपको इस समय अधिक मुनाफा होने की उम्‍मीद है। कुल मिलाकर कुंभ राशि के लोगों के करियर के लिए यह गोचर शुभ साबित होगा।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

14 मई को सूर्य की कृपा से चमकेगी इन तीन लोगों की किस्‍मत, सफलता चूमेगी कदम

ज्‍योतिषशास्‍त्र में ग्रहों के गोचर को एक महत्‍वपूर्ण ज्‍योतिषीय घटना माना गया है। जब कोई ग्रह गोचर करता है, तो उसका प्रभाव देश-विदेश की अर्थव्‍यवस्‍था और व्‍यापार आदि पर पड़ता है। इसका प्रभाव सभी राशियों के जातकों के जीवन पर भी देखने को मिलता है।

हर महीने किसी न किसी ग्रह का गोचर होता रहता है और इस वजह से लोगों के जीवन में भी बदलाव देखने को मिलते रहते हैं। इस बार मई के महीने में सूर्य का एक विशेष गोचर होने जा रहा है और ज्‍योतिष के अनुसार इस गोचर से कुछ खास राशियों के लोगों को फायदा होने के आसार हैं।

इस ब्‍लॉग में आगे बताया गया है कि सूर्य का गोचर मई में किस तिथि पर हो रहा है और ज्‍योतिष में सूर्य ग्रह का क्‍या महत्‍व और प्रभाव है एवं इस गोचर से किन राशियों के लोगों को लाभ होने की संभावना है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

कब हो रहा है सूर्य का गोचर

ज्योतिष में ऊर्जा और आत्मा के कारक ग्रह सूर्य 14 मई 2024 की शाम 05 बजकर 41 मिनट पर वृषभ राशि में गोचर करेंगे। सूर्य के इस गोचर का सभी 12 राशियों पर असर पड़ेगा लेकिन कुछ खास राशियां ऐसी हैं जिनके भाग्‍य में वृद्धि होगी और जिनकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी। इन राशियों के बारे में जानने से पहले आप ज्‍योतिषशास्‍त्र में सूर्य के महत्‍व के बारे में जान लें।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

ज्‍योतिष में सूर्य ग्रह का महत्‍व

सूर्य को आत्‍मा का कारक माना गया है। इसके साथ ही यह सरकारी नौकरी, पिता, आत्‍मविश्‍वास, मान-सम्‍मान और प्रतिष्‍ठा के कारक हैं। यही वजह है कि जब सूर्य गोचर करते हैं, तो इन सभी पहलुओं पर उनका असर पड़ता है।

ज्‍योतिषशास्‍त्र में सूर्य को सभी नौ ग्रहों का राजा कहा जाता है। अगर किसी व्‍यक्‍ति की कुंडली में सूर्य मज़बूत स्‍थान में हो, तो व्‍यक्‍ति अपने जीवन से संतुष्‍ट रहता है, उसका स्‍वास्‍थ्‍य उत्तम रहता है और उसका मस्तिष्‍क भी मज़बूत रहता है। सूर्य की कृपा से इन लोगों को अपार सफलता प्राप्‍त होती है। ये लोग सही निर्णय ले पाते हैं।

तो चलिए अब बिना देर किए जानते हैं कि 14 मई को सूर्य के वृषभ राशि में प्रवेश करने पर किन राशियों के लोगों की किस्‍मत चमक सकती है। इसके साथ ही इन लोगों के मान-सम्‍मान और प्रतिष्‍ठा में वृद्धि होगी।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इन राशियों को होगा फायदा

सिंह राशि

सूर्य देव स्‍वयं सिंह राशि के स्‍वामी ग्रह हैं और अब वह इस राशि से कर्म भाव में गोचर करने जा रहे हैं। यह समय सिंह राशि के व्‍यापारियों के लिए शानदार परिणाम लेकर आएगा। आपके कारोबार में खूब बढ़ोत्तरी होगी। आपको मोटा मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा। पारिवारिक जीवन के लिए भी अच्‍छा समय है।

आपको अपने परिवार के सदस्‍यों के साथ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा। परिवार के लोगों के साथ आपसी तालमेल भी बहुत अच्‍छा रहने वाला है। नौकरीपेशा जातकों के लिए पदोन्‍नति के योग बन रहे हैं। आपके वेतन में भी वृद्धि होने के संकेत हैं। य‍दि आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो अब आपको मनचाही नौकरी मिल सकती है। इसके साथ ही व्‍यापारी अपने व्‍यवसाय का विस्‍तार कर सकते हैं।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों को भी सूर्य के इस गोचर से लाभ मिलने वाला है। सूर्य आपकी गोचर कुंडली के आय और लाभ के स्‍थान पर गोचर करने जा रहे हैं। इस समय आपकी आय में शानदार वृद्धि देखने को मिलेगी। आपकी आय के स्रोत बढ़ने के संकेत हैं। इससे आपकी आर्थिक स्थिति में मज़बूती आएगी। नौकरीपेशा जातकों का प्रमोशन हो सकता है या उन्‍हें कोई अन्‍य लाभ मिलने की भी संभावना है।

इस शुभ समाचार से आपका मन प्रसन्‍न रहेगा। आपको पूर्व में किए गए किसी निवेश से भी लाभ होने के आसार हैं। शेयर मार्केट या लॉटरी आदि में निवेश करने के लिए यह समय अनुकूल साबित होगा।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

कुंभ राशि

सूर्य कुंभ राशि के चौथे भाव पर गोचर करेंगे इसलिए यह संचरण इस राशि के जातकों के लिए मंगलकारी साबित होगा। आपको सभी प्रकार के भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। राजनीति के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को कोई पद भी मिल सकता है। आप अपने लिए कोई वाहन या प्रॉपर्टी आदि भी खरीद सकते हैं।

आपको आर्थिक मसलों में लाभ होने की संभावना है। इसके साथ ही आप पैसों की बचत भी कर सकते हैं। आपको अपने सभी कार्यों में अपने भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा। अपनी मां के साथ आपका रिश्‍ता मज़बूत होगा।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

FAQ

प्रश्‍न. सूर्य का गोचर कितने दिन का होता है?

उत्तर. सूर्य हर एक महीने में राशि परिवर्तन करते हैं।

प्रश्‍न. सूर्य किसी घर में कब तक गोचर करता है?

उत्तर. सूर्य किसी घर में लगभग 30 दिनों तक गोचर करते हैं।

प्रश्‍न. सूर्य की उच्‍च राशि कौन सी है?

उत्तर. सूर्य की उच्‍च राशि मेष है और ये सिंह राशि के स्‍वामी ग्रह हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!