शुक्र की राशि में आने पर बुध चमकाएंगे इन तीन लोगों का करियर, तरक्की चूमने लगेगी कदम
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार ग्रहों के गोचर करने पर देश-दुनिया की अर्थव्यवस्था और शेयर मार्केट आदि पर तो असर पड़ता ही है, साथ ही इससे मानव जीवन भी प्रभावित होता है। जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है, तो उनके इस स्थान परिवर्तन के कारण सभी राशियों के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर असर पड़ता है। राशियों पर गोचर का अनुकूल-प्रतिकूल प्रभाव रहता है।
मनुष्य के करियर, स्वास्थ्य, प्रेम संबंध, व्यवसाय और आर्थिक जीवन जैसे लगभग हर पहलू पर गोचर का असर पड़ता है और आज इस ब्लॉग के ज़रिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि मई माह में होने वाले बुध के गोचर से किन राशियों के करियर में प्रगति की रफ्तार तेज होगी।
31 मई 2024 को बुध वृषभ राशि में 12:02 पर गोचर करने वाले हैं। वृषभ राशि के स्वामी ग्रह शुक्र देव हैं। बुध और शुक्र के बीच मैत्री संबंध है और अपने मित्र की राशि में प्रवेश करने पर बुध लोगों को ज्यादातर लाभ पहुंचाएंगे।
ज्योतिष में बुध को प्रेम, आकर्षण, सौंदर्य, आर्थिक लाभ और कला का कारक माना गया है। वहीं दूसरी ओर बुध को बुद्धि और संचार कौशल का ग्रह बताया गया है। जब किसी राशि या भाव में ये दो ग्रह एक साथ विराजमान होते हैं, तब जातक की रचनात्मकता में वृद्धि होती है और रोमांस के प्रति उसकी रुचि बढ़ जाती है।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
वृषभ राशि में बुध के गोचर के प्रभाव
वृषभ राशि में बुध ग्रह संचार कौशल और बौद्धिक क्षमता को प्रदर्शित करते हैं। ये जातक अच्छे लेखक, वक्ता, पत्रकार और रिपोर्टर या सेल्समैन बन सकते हैं। बुध जातक को एक बिज़नेसमैन की तरह सोचना सिखाता है जो एक समय पर कई चीज़ों को संभाल सकता है और जिसकी बात करने की क्षमता उच्च स्तर की होती है। ये किसी भी चीज़ या काम को बहुत जल्दी सीख लेते हैं और इनकी याद रखने की क्षमता भी बेहतरीन होती है। इसकी मदद से इन्हें एक सफल व्यक्ति बनने में मदद मिलती है।
तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि ज्योतिष में बुध ग्रह का क्या महत्व है और बुध के वृषभ राशि में प्रवेश करने पर किन राशियों के लोगों को करियर के क्षेत्र में उन्नति मिलने की संभावना है।
वैदिक ज्योतिष में बुध को बुद्धि, संचार कौशल और तर्क का कारक ग्रह माना गया है। यह ग्रह हमारी मानसिक क्षमता, सीखने के कौशल, वाणी और लेखन कौशल को प्रभावित करता है। बुध को देवताओं का संदेशवाहक कहा जाता है और यह ग्रह जिज्ञासा और सेंस ऑफ ह्यूमर को प्रदर्शित करता है।
जब बुध ग्रह मज़बूत स्थिति में होता है, तो व्यक्ति प्रतिभाशाली, तेज-तर्रार और महान वक्ता बनता है। वहीं अगर बुध कमज़ोर हो, तो जातक मानसिक और शारीरिक रूप से अस्वस्थ रहता है।
बुध के वृषभ राशि में गोचर करने के दौरान जिन लोगों को अपने करियर में लाभ मिलने की संभावना है, उसमें सबसे पहले कन्या राशि का नाम आता है। इस समय कन्या राशि के लोग अपने करियर को लेकर बहुत ऊर्जावान महसूस करेंगे। आपको नौकरी के नए अवसर भी मिल सकते हैं और इन अवसरों को पाकर आपका मन बेहद प्रसन्न रहेगा। इससे आपको संतुष्टि भी मिलेगी। इस गोचर की सहायता से आप अपने काम में उच्च सिद्धांतों को प्राप्त करने में सफल होंगे।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मकर राशि
मकर राशि के लोगों को भी बुध के वृषभ राशि में गोचर करने से करियर के क्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा। आप अपने कार्यक्षेत्र में उल्लेखनीय वृद्धि करेंगे और आपको प्रगति करने के कई अवसर भी प्राप्त होंगे। आपको विदेश से भी कोई अच्छा मौका मिल सकता है। आपके लिए पदोन्नति के योग भी बन रहे हैं। अपने प्रयासों के सफल होने की वजह से आप प्रसन्न और संतुष्ट महसूस करेंगे।
यदि आपकी मीन राशि है, तो आप समझ लें कि इस समय आपको भी अपने कार्यक्षेत्र में लाभ होने वाला है। नौकरीपेशा जातकों को अपने करियर में वृद्धि देखने को मिलेगी। इसके साथ ही आपके कार्यक्षेत्र में कोई सकारात्मक बदलाव होने की भी उम्मीद है। करियर के क्षेत्र में बेहतर अवसरों की तलाश में आप विदेश का रुख भी कर सकते हैं। आप वर्तमान में जिस पद पर काम कर रहे हैं, उसमें भी कोई बदलाव आ सकता है। हालांकि, आपको घबराने या चिंता करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि ये बदलाव आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
100 साल बाद बुध के गोचर से बनने जा रहा है चतुर्ग्रही योग, वृषभ सहित इन 4 लोगों की पलटने वाली है किस्मत!
वैदिक ज्योतिष शास्त्र में प्रत्येक ग्रह समय-समय पर एक निश्चित अवधि के दौरान अपनी राशि में परिवर्तन करते रहते हैं। कई बार एक साथ दो या दो से अधिक ग्रह राशि दूसरी राशि में गोचर करते हुए एक ही राशि में विराजमान हो जाते हैं और इससे ग्रहों की युति बनती है। ऐसी ही युति मई महीने के आखिरी दिनों में यानी 31 मई को होने जा रहा है। दरअसल बुद्धि, तर्कशक्ति, व्यापार, वाणी, तकनीक के कारक और ग्रहों के राजकुमार बुध वृषभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं। वृषभ राशि में पहले से ही सूर्य, शुक्र और गुरुदेव बृहस्पति मौजूद हैं।
ऐसे में, इन ग्रहों की युति से चतुर्ग्रही योग का निर्माण हो रहा है। चतुर्ग्रही योग को बहुत अधिक शुभ योग माना जाता है। चार प्रमुख ग्रहों के संयोग से बना इस योग का प्रभाव सभी राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा लेकिन कुछ जातकों की किस्मत इस अवधि खुल सकती है। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं उन भाग्यशाली राशियों के बारे में।
बृहत् कुंडलीमें छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरालेखा-जोखा
चतुर्ग्रही योग से इन जातकों को होगा धन लाभ
मेष राशि
बुध के गोचर से बन रहा चतुर्ग्रही योग आपकी आय में वृद्धि के नए स्रोत भी लेकर आ सकता है। ऐसे में, आपका सारा ध्यान बेहतर भविष्य के निर्माण पर केंद्रित होगा। इस अवधि में आपको काम के सिलसिले से काफ़ी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं जिसमें विदेश यात्रा भी शामिल होगी। करियर की बात करें, तो आप नौकरी में शीर्ष तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करते नज़र आ सकते हैं और आपको अपने प्रयासों में भी सफलता प्राप्त होगी। इस अवधि में आपको बाहर से भी नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते हैं जो कि आपको संतुष्टि प्रदान करेंगे।
इस दौरान पदोन्नति या फिर कोई विशेष इंसेंटिव मिलने के योग बन रहे हैं और यह आपके बेहतरीन कौशल की वजह से आपको मिल सकता है। अगर आपका खुद का व्यापार है, तो अच्छा लाभ कमाने के लिए आप कार्यों को बहुत सोच-समझकर करते हुए दिखाई देंगे। साथ ही, आप अपने प्रतिद्वंदियों के लिए एक मज़बूत प्रतिद्वंदी बनकर उभरेंगे। आर्थिक रूप से, देखा जाए तो इस अवधि आपको धन लाभ होगा। ऐसे में, आप काफ़ी बचत करने में सक्षम होंगे। साथ ही, आपके अंदर ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के इच्छुक रह सकते हैं। इस शुभ योग के दौरान आप रिश्ते में प्रेम और तालमेल बनाए रखने में सक्षम होंगे। ऐसे में, आपका रिश्ता खुशियों से भरा रहेगा। यह जातक जीवनसाथी के साथ सुखद लम्हें बिताएंगे जिसके चलते आपका रिश्ता मधुर बना रहेगा।
इस अवधि में वृषभ राशि के जातकों को नए अवसरों को प्राप्ति होगी जो आपके जीवन में समृद्धि लेकर आएंगे। आपका सारा ध्यान काम पर होगा और इसके परिणामस्वरूप, आप सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ेंगे। इसके अलावा, आप कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी सफलता हासिल करना चाहेंगे और आपका ध्यान इस लक्ष्य को पाने पर केंद्रित होगा। करियर के क्षेत्र में, आप जो भी काम कर रहे हैं या फिर जिस काम में भी सफलता पाने की कोशिश कर रहे हैं, उसमें आपकी रुचि पैदा होगी और आप मन लगाकर काम करेंगे। इसके अलावा, आपको लंबी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। साथ ही, आपको बाहर से भी नौकरी के कई अवसर भी मिल सकते हैं। आप अपने काम को इस तरह से करेंगे कि कार्यक्षेत्र में आपकी छवि एक टीम लीडर के रूप में उभरकर सामने आएगी।
जिन लोगों का खुद का व्यापार है, उनके लिए यह समय शेयर मार्केट व सट्टा बाजार के माध्यम से धन अर्जित करने के लिए शानदार रहेगा। इस अवधि में आपको अच्छे रिटर्न की प्राप्ति होगी। आर्थिक जीवन के लिहाज़ से, कन्या राशि के जातक इस समय अच्छा पैसा कमाते हुए नज़र आएंगे। आपके प्रेम जीवन की बात करें तो आप रिश्ते में पार्टनर के साथ संतुष्ट दिखाई देंगे। इसके परिणामस्वरूप, आप दोनों का रिश्ता प्रेम और सद्भाव से भरा रहेगा। स्वास्थ्य के मामले में आप उत्साह और ऊर्जा बनाए रखेंगे, जिसके चलते आप अपनी सेहत को फिट बनाए रखने में सक्षम होंगे।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
कर्क राशि
बुध के गोचर से बन रहे चतुर्ग्रही योग कर्क राशि के जातकों के लिए बहुत ही शानदार साबित होगा। इस अवधिक आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी जिसका आप अपने घर-परिवार के सदस्यों के साथ आनंद लेते हुए नज़र आएंगे। इस अवधि में आप नया घर खरीद सकते हैं या फिर आपके घर में कोई मांगलिक कार्य होने की संभावना है। करियर की बात करें तो, आपको नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं जो आपकी इच्छाओं के साथ-साथ लक्ष्यों को पूरा करने में भी सहायक सिद्ध होंगे।
जिन लोगों का अपना व्यापार हैं, उनके लिए यह अवधि शुभ रहेगी क्योंकि इस समय आप अच्छा लाभ प्राप्त कर सकेंगे। आर्थिक जीवन के लिहाज़ से, भाग्य आपका हर कदम पर साथ देगा। ऐसे में, आपको पैसा कमाने के साथ-साथ बचत करने के भी मौके मिलेंगे। साथ ही, आप विदेश के माध्यम से भी धन कमा सकते हैं। आपका रिश्ता अपने पार्टनर के साथ मधुर बना रहेगा। ऐसे में, आप अपने रिश्ते में पार्टनर के साथ उच्च मूल्य स्थापित करने में सक्षम होंगे। इसके अलावा, आपकी सेहत अच्छी रहेगी जो कि आपके भीतर ऊर्जा और उत्साह का परिणाम हो सकती है। ऐसे में, आपके लिए ध्यान और योग करना फलदायी साबित होगा।
कुंभ राशि के जातकों को इस शुभ योग से बहुत अधिक लाभ होगा। आपको इस अवधि नौकरी के अवसर मिल सकते हैं। ऐसे अवसर आपको संतुष्टि देने का काम करेंगे। साथ ही, आपको नौकरी में पदोन्नति मिलने के भी योग बनेंगे जिसके चलते आप ख़ुश दिखाई देंगे। जिन लोगों का अपना व्यापार है, उन्हें अच्छा लाभ प्राप्त होने के आसार हैं। साथ ही, बिज़नेस के क्षेत्र में बनाई गई नई रणनीतियां आपके लिए फलदायी रह सकती हैं। आर्थिक जीवन की बात करें, आप इस अवधि धन कमाने और बचत करने में सक्षम होंगे। आपको पैतृक संपत्ति के माध्यम से अप्रत्याशित धन लाभ मिल सकता है। प्रेम जीवन के लिहाज़ से, वृश्चिक राशि वाले अपने पार्टनर के साथ कुछ यादगार लम्हें बिताएंगे और उनके साथ हंसी-मज़ाक करते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में, आप दोनों के बीच की आपसी समझ मज़बूत होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से, इस समय आप अपने स्वास्थ्य का पूरा ध्यान देंगे , जिसके चलते आप फिट और स्वस्थ महसूस करेंगे।
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न 1. चतुर्ग्रही योग क्या होता है?
उत्तर 1. बुध, सूर्य, शुक्र और गुरुदेव की युति से चतुर्ग्रही योग का निर्माण हो रहा है।
प्रश्न 2. बुध का वृषभ राशि में गोचर कब हो रहा है?
उत्तर 2. बुध का वृषभ राशि में गोचर 31 मई 2024 को हो रहा है।
प्रश्न 3. बुध ग्रह के कारक कौन से हैं?
उत्तर 3. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध बुद्धि, व्यापार, वाणी, त्वचा धन का कारक माने जाते हैं।
प्रश्न 4. बुध ग्रह का स्वामी कौन है?
उत्तर 4. बुध ग्रह के अधिदेवता भगवान विष्णु हैं।
टैरो साप्ताहिक राशिफल (26 मई से 01 जून, 2024): कौन सी राशियां होंगी मालामाल और किनके बिगड़ेंगे काम?
टैरो साप्ताहिक राशिफल 26 मई से 01 जून 2024: टैरो कार्ड एक प्राचीन विद्या है जिसका उपयोग भविष्य जानने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग प्राचीन काल से ही टैरो कार्ड रीडर और रहस्यवादियों द्वारा अंतर्ज्ञान प्राप्त करने और किसी विषय की गहराई तक पहुँचने के लिए होता रहा है। यदि कोई व्यक्ति बेहद आस्था और विश्वास के साथ मन में उठ रहे सवालों के जवाब ढूंढ़ने के लिए आता है, तो टैरो कार्ड की दुनिया आपको हैरान कर सकती है। बहुत से लोग मानते हैं कि टैरो एक मनोरंजन का साधन है और इसे ज्यादातर मनोरंजन के रूप में देखते हैं।
साल 2024 के पांचवें महीने मई का यह सप्ताह यानी कि टैरो साप्ताहिक राशिफल 26 मई से 01 जून 2024 अपने साथ क्या कुछ लेकर आएगा? यह जानने से पहले हम टैरो कार्ड के बारे में बात करेंगे। आपको बता दें कि टैरो की उत्पति आज से 1400 वर्ष पहले हुई थी और इसका सबसे पहला वर्णन इटली में मिलता है। शुरुआत में टैरो को ताश के रूप में राजघरानों की पार्टियों में खेला जाता था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया। मध्यकाल में टैरो को जादू-टोना से जोड़कर देखा जाने लगा और इसके परिणामस्वरूप आम लोगों ने भविष्य बताने वाली इस विद्या से दूरी बनाना सही समझा।
लेकिन टैरो कार्ड का सफर यही थमा नहीं और इसने कुछ दशकों पहले पुनः प्रसिद्धि प्राप्त की जब दुनिया के सामने इसे एक भविष्य बताने वाली विद्या के रूप में पहचान मिली। भारत समेत दुनियाभर में टैरो की गिनती भविष्यवाणी करने वाली महत्वपूर्ण विद्याओं में होती है और अंत में टैरो कार्ड वह सम्मान पाने में सफल हुआ है जिसका वह हक़दार था। तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि मई का यह अंतिम सप्ताह यानी कि 26 मई से 01 जून 2024 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने की संभावना है?
टैरो साप्ताहिक राशिफल 26 मई से 01 जून, 2024: राशि अनुसार राशिफल
मेष राशि
प्रेम जीवन: किंग ऑफ वैंड्स
आर्थिक जीवन: फाइव ऑफ वैंड्स
करियर: टेन ऑफ पेंटाकल्स स्वास्थ्य: फाइव ऑफ कप्स
मेष राशि के जातकों को प्रेम जीवन में किंग ऑफ वैंड्स मिला है जो बता रहा है कि आप और आपका पार्टनर एक-दूसरे की आज़ादी की कद्र करते हैं। ऐसे में, आप रिश्ते में किसी भी तरह का समझौता करने के लिए तैयार नहीं हैं। आप एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और उनकी भावनाओं को समझते हैं। आप दोनों अपने रिश्ते को इसी तरह रखना चाहते हैं। वहीं, इस राशि के सिंगल जातक अपने जीवन का आनंद ले रहे हैं और ऐसे में, आप किसी रिश्ते में नहीं आना चाहते हैं।
आर्थिक जीवन में फाइव ऑफ वैंड्स कह रहा है कि आपको धन कमाने के नए अवसर मिल सकते हैं। ऐसे में, आपको अधिक मेहनत करने के साथ-साथ अपने पैसों को अच्छे से मैनेज करने की आवश्यकता होगी। यह जातक अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए मुश्किल परिस्थितियों का सामना करने से भी नहीं डरते हैं। सामान्य शब्दों में कहें, तो जब बात आती है आर्थिक जीवन की, तो इसे अच्छा बनाने के लिए आप अपनी पूरी जान लगा देंगे।
करियर के क्षेत्र में आपको टेन ऑफ पेंटाकल्स कार्ड प्राप्त हुआ है और यह दर्शा रहा है कि आपका बुरा दौर ख़त्म हो चुका है इसलिए अब आप काम से संतुष्ट दिखाई देंगे। कार्यक्षेत्र में आपको अनेक अवसरों की प्राप्ति होगी जहां आपको नई-नई चीज़ें सीखने को मिलेंगी। साथ ही, आप खुद को विकसित करने में सक्षम होंगे। इसके परिणामस्वरूप, आपका करियर तरक्की के मार्ग में आगे बढ़ेगा और आपको पदोन्नति मिलने के योग बनेंगे।
स्वास्थ्य की बात करें, तो फाइव ऑफ कप्स भावनात्मक उतार-चढ़ाव और समस्याओं की तरफ इशारा कर रहा है जिनका सामना आपको पेशेवर या निजी जीवन में बातचीत की कमी की वजह से करना पड़ रहा है। ऐसे में, आप तनाव में आ सकते हैं और इसका असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है।
शुभ दिन: मंगलवार
वृषभ राशि
प्रेम जीवन: टू ऑफ वैंड्स
आर्थिक जीवन: किंग ऑफ कप्स
करियर: पेज ऑफ स्वॉर्ड्स
स्वास्थ्य: नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स
वृषभ राशि वालों के लिए टू ऑफ वैंड्स कह रहा है कि जहां तक आपके निजी जीवन का सवाल है यह सप्ताह आपके लिए शानदार रहेगा। यह जातक पार्टनर के साथ यादगार समय बिताते हुए नज़र आएंगे और ऐसे में, आप उनके साथ सुखद लम्हें बिताएंगे। इन लोगों को भावनात्मक रूप से अपना रिश्ता मज़बूत करने का समय मिलेगा।
आर्थिक जीवन को देखें, तो किंग ऑफ कप्स कह रहा है कि इन जातकों के पास अपने बिलों का भुगतान करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पैसा होगा और ऐसे में, आप जीवन आराम से जीते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, यह लोग अपने पैसों को मैनेज बहुत सोच-विचार कर करेंगे। साथ ही, परिस्थितियों को बेहतर करने के उद्देश्य से आप एक बजट का निर्माण करेंगे। इसके फलस्वरूप, यह हफ़्ता आराम से बीतेगा और आपको किसी भी तरह के उतार-चढ़ाव का सामना नहीं करना पड़ेगा।
पेज ऑफ स्वॉर्ड्स को चाहे कितना भी नकारात्मक कार्ड माना जाएगा। लेकिन, करियर के लिए इस कार्ड को हम सकारात्मक कहेंगे। इस सप्ताह करियर के संबंध में आपके विचारों में स्पष्टता देखने को मिलेगी। संभव है कि इस दौरान आपको नई-नई चीज़ें सीखने का मौका मिले और आपको नई जिम्मेदारियां मिलने की संभावना है।
नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स बता रहा है कि आप इस सप्ताह बुखार, सर्दी, एलर्जी, खांसी आदि की चपेट में आ सकते हैं। ऐसे में, यह हफ़्ता आपके लिए थोड़ा मुश्किल रह सकता है इसलिए अपना ध्यान रखने की सलाह दी जाती है।
शुभ दिन: शुक्रवार
बृहत् कुंडलीमें छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरालेखा-जोखा
मिथुन राशि
प्रेम जीवन: फोर ऑफ कप्स
आर्थिक जीवन: द एम्पेरर
करियर: फोर ऑफ वैंड्स
स्वास्थ्य: एट ऑफ कप्स
फोर ऑफ कप्स बता रहा है कि मिथुन राशि वालों का इस सप्ताह सारा ध्यान उस व्यक्ति पर केंद्रित होगा जो आपसे दूर चला गया है। हो सकता है कि आप अपने हाथ से निकल गए अवसरों के बारे में हद से ज्यादा सोच रहे हों और ऐसा करके आप अपना समय बर्बाद कर रहे हों जिसकी वजह से आप अपने पास आने वाले हर अवसर पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं।
आर्थिक जीवन को लेकर द एम्परर कहता है कि इस सप्ताह आर्थिक मामलों का पूरा नियंत्रण आपके हाथों में होगा और ऐसे में, अच्छी खासी मात्रा में धन की बचत कर सकेंगे जिसके चलते आप आर्थिक जीवन में स्थिर और सुरक्षित महसूस करेंगे।
करियर को लेकर फोर ऑफ वैंड्स भविष्यवाणी कर रहा है कि इन जातकों की स्थिति अपने करियर में अच्छी रहेगी। ऐसे में, आपकी कंपनी एक कर्मचारी, एक टीम के सदस्य या एक बॉस के रूप में आपके महत्व को समझती है और आपका सम्मान करती है। यह सप्ताह आपके लिए कई बेहतरीन अवसर लेकर आ सकता है जिसके चलते आप ख़ूब सफलता हासिल करेंगे।
स्वास्थ्य की बात करें, तो एट ऑफ कप्स कहता है कि आप खुद पर संदेह करते हुए दिखाई दे सकते हैं। साथ ही, आप अक्सर तनाव में आ सकते हैं। आपके लिए बेहतर होगा कि मिथुन राशि वाले किसी ऐसे व्यक्ति से बात करें जिस पर आप विश्वास करते हो इसलिए आपको अपना ध्यान रखने की सलाह दी जाती है।
शुभ दिन: बुधवार
कर्क राशि
प्रेम जीवन: द फूल
आर्थिक जीवन: द मैजिशियन
करियर: टू ऑफ वैंड्स
स्वास्थ्य: थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स (रिवर्सड)
कर्क राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए द फूल बता रहा है कि यह जातक प्रेम के सागर में डूबे रहेंगे और ऐसे में, अपनी भावनाओं को दबाना इनके लिए आसान नहीं होगा। साथ ही, यह कार्ड कमिटमेंट या रिश्ते में आने की संभावना को भी दर्शाता है। इसके अलावा, यह कार्ड यात्राओं को भी प्रतिनिधित्व करता है और इसके परिणामस्वरूप, आप हनीमून या फिर पार्टनर के साथ वीकेंड पर किसी छोटी यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं।
आर्थिक जीवन के लिहाज़ से, यह जातक किसी का मार्गदर्शन कर सकते हैं या फिर आप किसी व्यक्ति के मार्गदर्शन में रहते हुए आगे बढ़ सकते हैं जिसका लाभ आपको भविष्य में दिखाई देगा। यह कार्ड करियर के क्षेत्र में आपकी स्थिति को बेहतर करने की तरफ संकेत कर रहा है। संभव है कि आपको अच्छी मात्रा में पैसा कमाने का मौका मिले क्योंकि मैजिशियन आपकी तरक्की और आर्थिक स्थिति पर नियंत्रण को दर्शाता है।
टू ऑफ वैंड्स करियर को लेकर बता रहा है कि कर्क राशि के जातकों को यह फैसला लेना होगा कि आपको इस करियर में बने रहना है या फिर एक नई क्षेत्र का चुनाव करना है। साथ ही, आप चाहे तो मौजूदा नौकरी में उसी पद पर बने रह सकते हैं जिस पर आप काम कर रहे हैं। हो सकता है कि आपके सामने ऐसी स्थिति आए जहाँ आपको दो नौकरियों में से किसी एक को चुनना पड़ें। अगर आपकी खुद की कंपनी है, तो आपको चुनाव करना होगा कि इसी राह पर आगे बढ़ना है या फिर पार्टनरशिप में आना है।
आपकी सेहत के लिए थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स को शुभ नहीं कहा जाएगा क्योंकि यह रोग और सर्जरी आदि का प्रतीक माना गया है। इस दौरान आप हताश या फिर निराश महसूस कर सकते हैं जिसकी वजह आपका स्वास्थ्य होने की आशंका है या फिर आपके किसी करीबी का स्वास्थ्य नाज़ुक रह सकता है। यह कार्ड दिल से जुड़े रोगों की तरफ भी संकेत करता है इसलिए आपको बेहद सावधान रहने की सलाह दी जाती है।
सिंह राशि वालों को प्रेम जीवन में सेवेन ऑफ वैंड्स मिला है जो भविष्यवाणी कर रहा है कि इन जातकों को अपना रिश्ता बनाए रखने के लिए काफ़ी प्रयास करने होंगे जिसमें आपको सफलता मिलने की संभावना है। हालांकि, यह कार्ड बता रहा है कि आप और आपका पार्टनर काफ़ी मेहनत करेंगे ताकि आपका रिश्ता कायम रहे।
आर्थिक जीवन में द सन धन-धान्य और समृद्धि का प्रतिनिधित्व करता है। इस दौरान आपके द्वारा किये गए नए काम या नया निवेश आपको अच्छा धन लाभ देंगे। ऐसे में, आप खुश और आर्थिक जीवन से संतुष्ट दिखाई देंगे।
करियर के क्षेत्र में आपको एट ऑफ वैंड्स मिला है जो आपके पेशेवर जीवन में निरंतर आगे बढ़ने की तरफ संकेत कर रहा है। इस दौरान आपको व्यापार के संबंध में यात्रा पर जाना पड़ सकता है। सिंह राशि के जातक करियर को लेकर अपनी प्रगति के बारे में सोच-विचार कर सकते हैं। इन लोगों को महसूस हो सकता है कि आपका करियर तेज़ राफ्तेर से आगे बढ़ रहा है।
स्वास्थ्य की बात करें, तो इन जातकों को टू ऑफ पेंटाकल्स कार्ड प्राप्त हुआ है। यह बता रहा है कि इस दौरान आप हद से ज्यादा सोचने की वजह से प्रभावी फैसले लेने में पीछे रह सकते हैं। ऐसे में, आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।
शुभ दिन: शनिवार
कन्या राशि
प्रेम जीवन: नाइट ऑफ वैंड्स
आर्थिक जीवन: जजमेंट
करियर: सेवेनऑफ पेंटाकल्स
स्वास्थ्य: किंग ऑफ कप्स
कन्या राशि वालों के निजी जीवन के लिए यह सप्ताह ज्यादा अच्छा नहीं रहने की आशंका है क्योंकि आप और आपके पार्टनर में से कोई एक अपने कदम रिश्ते से पीछे खींचना चाहता है जो आप दोनों के बीच रिश्ते में खटास की वजह बन सकती है। ऐसे में, आपके रिश्ते से भावनात्मक जुड़ाव नदारद रह सकता है।
आर्थिक जीवन में द जजमेंट आपको सावधान कर रहा है कि जब बात आती है धन से जुड़े मामलों की, तो आपको इस संबंध में फैसले सोच-समझकर लेने होंगे। साथ ही, आपको जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचने की सलाह दी जाती है। आपके लिए बेहतर होगा कि कोई भी नया निवेश करने या फिर कोई नई खरीदारी करने से पहले आप सारी बातों को स्पष्ट कर लें।
करियर की बात करें, तो सेवेन ऑफ पेंटाकल्स कहता है कि नौकरी में आप मज़बूत एवं सुरक्षित स्थान पर होंगे। ऐसे में, आप अपनी योजना के अनुसार तरक्की हासिल करने में सक्षम होंगे। इन जातकों के द्वारा की जा रही कड़ी मेहनत और प्रयास आपके काम के परिणामों में नज़र आएंगे जो आपको सफलता के मार्ग पर ले जाएंगे।
स्वास्थ्य को देखें, तो किंग ऑफ कप्स को एक सकारात्मक कार्ड कहा जाएगा। इस सप्ताह आप अच्छी सेहत का आनंद लेते हुए नज़र आएंगे। लेकिन, इन लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में कुछ उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ सकता है जो कि आपके मानसिक और भावनात्मक विकास के लिए बहुत जरूरी होगा।
तुला राशि के जातकों को प्रेम जीवन में फाइव ऑफ वैंड्स कार्ड प्राप्त हुआ है जो यह भविष्यवाणी कर रहा है कि आपको दिल को कोई व्यक्ति पसंद आ गया है और आप उस इंसान को पाने की दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं। हालांकि, संभव है कि उस व्यक्ति की आपमें कोई रुचि न हो और ऐसे में, यदि आप उस शख्स के साथ रिश्ते में आना चाहते हैं, तो आपको इसकी डोर अपने हाथों में लेनी होगी।
आर्थिक जीवन की बात करें, तो यह सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार लेकर आएगा। साथ ही, अगर आपने बीते समय में कोई निवेश किया है या फिर भविष्य में करने की सोच रहे हैं, तो उससे आपको अच्छे रिटर्न की प्राप्ति होगी। टेन ऑफ कप्स को आपके लिए एक शुभ कार्ड माना जाएगा क्योंकि यह कार्ड आपकी बेहतर आर्थिक स्थिति की तरफ संकेत कर रहा है।
करियर को लेकर टेंपरेंस कार्ड भविष्यवाणी कर रहा है कि यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा इसलिए इस अवधि में आप अपने लिए लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं। साथ ही, आप जो हासिल करना चाहते हैं, उसके लिए आपको धैर्य बनाए रखना होगा। कार्यक्षेत्र में की गई मेहनत और समर्पण आपके सीनियर्स द्वारा देखा जाएगा और वह हर कदम पर आपका साथ देंगे।
इन लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में थ्री ऑफ़ पेंटाकल्स मिला है जो कि सकारात्मक कहा जाएगा। इन जातकों की सेहत अच्छी बनी रहेगी। अगर आप पहले से किसी रोग या बीमारी से जूझ रहे हैं, तो अब आपको सही इलाज मिल सकेगा जिसके चलते आप जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे।
शुभ दिन: शुक्रवार
वृश्चिक राशि
प्रेम जीवन: ऐस ऑफ वैंड्स
आर्थिक जीवन: थ्रीऑफ़ स्वॉर्ड्स
करियर: फाइव ऑफ़ कप्स
स्वास्थ्य: फोर ऑफ स्वॉर्ड्स
प्रेम जीवन की बात करें, तो वृश्चिक राशि के जातकों के लिए ऐस ऑफ वैंड्स को शुभ कार्ड कहा जाएगा। एक लंबे समय तक सिंगल और अकेले रहने के बाद आख़िरकार इस हफ़्ते आप नए रिश्ते में प्रवेश कर सकते हैं जो कि काफ़ी समय तक चलने वाला रिश्ता होगा। साथ ही, आप दोनों के बीच भावनात्मक जुड़ाव भी अच्छा रहने की संभावना है।
इस सप्ताह वृश्चिक राशि के लोगों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आशंका है कि आपको धन से जुड़े मामलों में हानि या असफलताओं से जूझना पड़ें और ऐसे में, आप तनाव में आ सकते हैं। लेकिन, सोच-समझकर पैसा खर्च करने से और धन से संबंधित फैसले विचार-विमर्श के बाद लेने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आने की संभावना है।
करियर के क्षेत्र में आपको फाइव ऑफ कप्स मिला है और यह दर्शा रहा है कि इस राशि के जातक अपने करियर से असंतुष्ट नज़र आ सकते हैं। हो सकता है आप अपने करियर से खुश न हो या फिर परिस्थितियां आपके अनुसार न चल रही हो। ऐसे में, आपको शांत बैठकर अपने करियर की दिशा को लेकर विचार-विमर्श करना होगा जिससे आप करियर को प्रगति के मार्ग पर ले जा सकेंगे।
फोर ऑफ स्वॉर्ड्स कहता है कि इन लोगों को अपनी भागदौड़ भरी ज़िन्दगी से एक ब्रेक लेना चाहिए ताकि आप कुछ समय अपने साथ बिता सकें। ऐसे में, आपको इस बात का पता लगाना होगा कि आपके जीवन में चल क्या रहा है और आप ज़िन्दगी से क्या चाहते हैं? यह लोग जिन भी समस्याओं का सामना कर रहे हैं, उनका असर आपके स्वास्थ्य पर नज़र आ सकता है।
शुभ दिन: शनिवार
धनु राशि
प्रेम जीवन: सिक्स ऑफ कप्स
आर्थिक जीवन: टेन ऑफ पेंटाकल्स
करियर: टू ऑफ पेंटाकल्स
स्वास्थ्य: द चेरियट
सिक्स ऑफ कप्स कह रहा है कि इन जातकों के प्रेम जीवन में आपका अतीत लौट कर वापिस आ सकता है। ऐसे में, आपको बीते समय की यादें परेशान कर सकती हैं। हालांकि, आप अच्छे लम्हों को याद कर रहे हो या फिर अपने पार्टनर को याद कर रहे हों।
आर्थिक जीवन की बात करें, तो टेन ऑफ पेंटाकल्स को सकारात्मक कार्ड कहा जाएगा। यह अवधि आपके लिए कुछ अच्छी चीज़ें और धन-समृद्धि लेकर आ सकती है। यह कार्ड बता रहा है कि इस हफ़्ते आपको अच्छा लाभ और भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति हो सकती है।
करियर के संबंध में इस राशि के जातक अपनी रोज़मर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए दो नौकरियों या फिर एक से अधिक करियर के बीच जूझ रहे होंगे। साथ ही, यह लोग अपने जीवन को स्थिर बनाने के लिए काफ़ी मेहनत कर रहे होंगे। इसके अलावा, यदि आप अपने करियर को तरक्की के मार्ग पर ले जाना चाहते हैं, तो आपको पहले से अधिक प्रयास करने होंगे।
स्वास्थ्य के लिहाज़ से, द चेरियट भविष्यवाणी कर रहा है कि यह लोग किसी रोग या चोट से उबरने के बाद अब धीरे-धीरे स्वस्थ होने की राह पर आगे बढ़ रहे होंगे। इस कार्ड को आपके लिए अच्छा कहा जाएगा जो कि बीमारी के बाद स्वस्थ होने की तरफ संकेत कर रहा है।
शुभ दिन: गुरुवार
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मकर राशि
प्रेम जीवन: सेवेनऑफ पेंटाकल्स
आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ कप्स
करियर: पेज ऑफ स्वॉर्ड्स
स्वास्थ्य: किंग ऑफ स्वॉर्ड्स
मकर राशि वालों को प्रेम जीवन में सेवेन ऑफ पेंटाकल्स मिला है जो दर्शा रहा है कि इस सप्ताह आपली मुलाकात एक नए शख्स, दोस्त या शुभचिंतक से हो सकती है। हालांकि, यह रिश्ता धीरे-धीरे ही मज़बूत होगा और इसमें काफ़ी समय लगने का अनुमान है, परंतु आपको बता दें कि इस रिश्ते में आप लंबे समय तक बने रहेंगे।
आर्थिक जीवन को लेकर थ्री ऑफ कप्स कह रहा है कि इस सप्ताह आपको किसी प्रोजेक्ट में अपनी जैसी सोच या मानसिकता वाले लोगों के साथ काम करने का मौका मिल सकता है। इस दौरान आपके द्वारा की गई कड़ी मेहनत का फल आपको जल्द ही प्राप्त होगा। यदि आप पार्टनर के साथ मिलकर निवेश करना चाहते हैं, तो इसके लिए यह सप्ताह अनुकूल कहा जाएगा।
करियर के लिए पेज ऑफ स्वॉर्ड्स बता रहा है कि इस सप्ताह आप जीवन में क्या पाना चाहते हैं और क्या करना चाहते हैं, इसको लेकर आपके विचार स्पष्ट होंगे। यदि आप नौकरी में बदलाव करना चाहते हैं या नए अवसर की खोज में हैं, तो इसके लिए यह हफ़्ता अनुकूल रहेगा। यह अवधि आपके करियर में परिवर्तन लेकर आ सकती है।
स्वास्थ्य की बात करें, तो किंग ऑफ स्वॉर्ड्स संकेत कर रहा है कि तनाव आपकी सेहत को प्रभावित कर सकता है जिसके चलते आप अपना सर्वश्रेष्ठ देने में पीछे रह सकते हैं। ऐसे में, आपको डॉक्टर से मदद लेने की सलाह दी जाती है।
शुभ दिन: मंगलवार
कुंभ राशि
प्रेम जीवन: नाइन ऑफ स्वोर्ड्स
आर्थिक जीवन: व्हील ऑफ फार्च्यून
करियर: किंग ऑफ वैंड्स
स्वास्थ्य: द एम्प्रेस
इस सप्ताह कुंभ राशि वालों के मन में पछतावा रह सकता है और ऐसे में, इस सप्ताह की शुरुआत को ज्यादा अच्छा नहीं कहा जा सकता है। यह कार्ड रिश्ते में समस्याओं की तरफ संकेत कर रहा है जिसकी वजह झूठ, सच को छुपाना आदि हो सकती है। इसके परिणामस्वरूप, आपको भावनात्मक रूप से उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है।
व्हील ऑफ फार्च्यून भविष्यवाणी कर रहा है कि अगर आपकी आर्थिक स्थिति काफ़ी समय से स्थिर रही है, तो अब आपको सावधान रहना होगा क्योंकि आपके सामने इस सप्ताह अचानक से खर्चे आ सकते हैं। दूसरी तरफ, यह कार्ड इस राशि के कुछ लोगों के लिए आर्थिक समस्याओं से राहत लेकर आएगा और वह आर्थिक स्थिरता पान की तरफ आगे बढ़ेंगे। ऐसे में, आपको जो सही लगे, आप वही करें।
कुंभ राशि के जातक अपने पेशेवर जीवन में ख़ूब सफलता हासिल करेंगे और इसके परिणामस्वरूप, आप करियर में सफलता की सीढियाँ चढ़ेंगे। ऐसे में, कार्यक्षेत्र में आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी जिसके चलते आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। कुल मिलाकर, यह हफ़्ता आपको आगे ले जाने का काम करेगा।
सेहत की बात करें, तो आपको द एम्प्रेस कार्ड मिला है जो कि आपके लिए शुभ कहा जाएगा। इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य को लेकर आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
शुभ दिन: शनिवार
मीन राशि
प्रेम जीवन: सेवेनऑफ स्वॉर्ड्स
आर्थिक जीवन: द हाई प्रीस्टेस
करियर: पेज ऑफ वैंड्स
स्वास्थ्य: द मैजिशियन
मीन राशि वालों को प्रेम जीवन में सेवेनऑफ स्वॉर्ड्स कार्ड मिला है जो बता रहा है कि इन जातकों को अपने जीवन में झूठ, छल-कपट और धोखे आदि का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में, इस सप्ताह आपको दोबारा विचार करना होगा कि क्या आप इस रिश्ते में बना रहना चाहते हैं। हालांकि, आपको रिश्ते को खत्म करते हुए जल्द से जल्द दूर जाने की सलाह दी जाती है
द हाई प्रीस्टेस आपको चेतावनी दे रहा है कि यह सप्ताह आर्थिक जीवन को लेकर आपको कोई महत्वपूर्ण सबक सीखा सकता है। यह कार्ड आपको अपनी आर्थिक स्थिति या आर्थिक जीवन की योजनाओं के बारे में किसी को न बताने की सलाह दे रहा है, अन्यथा आप धोखे का शिकार हो सकते हैं। साथ ही, कोई अनुभवी व्यक्ति धन की योजना बनाने में आपकी सहायता और आपका मार्गदर्शन कर सकता है।
करियर को लेकर पेज ऑफ वैंड्स बता रहा है कि करियर के क्षेत्र में आपको नए प्रोजेक्ट्स मिल सकते हैं जिसकी वजह से आपका करियर तरक्की हासिल करेगा। यह कार्ड करियर के संबंध में एक नए पड़ाव की शुरुआत को दर्शा रहा है जो कि किसी नई कंपनी या फिर नए पद के रूप में हो सकती है।
द मैजिशियन को स्वास्थ्य के लिए शानदार कार्ड कहा जाएगा। साथ ही, इस हफ़्ते आपका शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य उत्तम रहेगा और ऐसे में, आपको कोई समस्या परेशान नहीं करेगी।
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न 1. टैरो कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?
उत्तर 1. टैरो डेक में 78 कार्ड होते हैं जो मेजर आर्काना और माइनर आर्काना में कहलाते हैं।
प्रश्न 2. टैरो कार्ड कौन पढ़ता है?
उत्तर 2. टैरो हर किसी के लिए है और कोई भी इसे पढ़ना सीख सकता है।
प्रश्न 3. टैरो कार्ड का मतलब क्या होता है?
उत्तर 3. टैरो कार्ड, कार्ड्स का एक ऐसा प्राचीन डेक है और भविष्य बताने का इतना कारगर तरीका है।
प्रश्न 4. टैरो रीडिंग कब शुरू हुई?
उत्तर 4. टैरो की उत्पत्ति 1400 के दशक की मानी जाती है।.
सालों बाद सूर्य-शुक्र की युति से बना शुभ योग, इन जातकों का शुरू होने वाला है गोल्डन टाइम!
ज्योतिष में सूर्य और शुक्र ग्रह का बहुत अधिक महत्व है। मान-सम्मान, उच्च पद और नेतृत्व क्षमता के कारक ग्रह सूर्य को नवग्रहों का राजा कहा जाता है और वहीं आकर्षण, ऐश्वर्य, सौभाग्य, धन, प्रेम और वैभव के कारक ग्रह शुक्र सौरमंडल का सबसे चमकीला ग्रह है। बाकी ग्रहों की तरह सूर्य और शुक्र भी एक समय अंतराल के बाद एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं। इसी क्रम में सूर्य और शुक्र एक ही राशि में गोचर करके एक अद्भुत संयोग बना रहे हैं।
बता दें कि 14 मई को ग्रहों के राजा सूर्य ने वृषभ राशि में गोचर कर लिया है और 19 मई को धन व वैभव के दाता शुक्र भी वृषभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं। सूर्य और शुक्र की युति से कई वर्षों बाद शुक्रादित्य योग का निर्माण हो रहा है। इस योग का प्रभाव सभी 12 राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा लेकिन कुछ राशियां ऐसी होंगी, जिन्हें इस दौरान बेहद शुभ फलों की प्राप्ति होगी। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि वह कौन सी राशियां है, जिन्हें इस दौरान शुभ फल की प्राप्ति होने वाली है।
बृहत् कुंडलीमें छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरालेखा-जोखा
सूर्य-शुक्र की युति से इन जातकों को होगा लाभ
वृषभ राशि
शुक्रादित्य योग से वृषभ राशि के जातकों को सबसे अधिक फायदा होगा। इस अवधि आप अपने व्यक्तित्व में सुधार लाने का प्रयास करेंगे, जिसमें आपको सफलता भी मिलेगी। करियर की बात करें तो आप बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे। कार्यक्षेत्र में आपके वरिष्ठ आपके काम की सराहना करेंगे और आपके काम से इतने अधिक प्रसन्न होंगे कि आपका प्रमोशन या आपकी वेतन में वृद्धि कर सकते हैं, जिससे आपको संतुष्टि मिलेगी। आप बेहतर ऑप्शन के लिए अपनी नौकरी में परिवर्तन भी कर सकते हैं। वृषभ राशि के जो जातक फ्रेशर हैं और अपने लिए नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके हाथ इस दौरान अच्छे अवसर लगेंगे। आपके लिए विदेश जाने के भी योग बन रहे हैं। जो जातक पहले से ही विदेश में रहते हैं, उन्हें अच्छा धन कमाने का मौका मिलेगा।
आपके आर्थिक जीवन की बात करें तो आपको शेयर बाजार से अच्छा लाभ होगा। आप अधिक मात्रा में धन कमाने में सक्षम होंगे। इसके अलावा, आपको नए-नए स्रोतों से धन कमाने का अवसर प्राप्त होगा। यही नहीं आपको पैतृक संपत्ति से भी धन की प्राप्ति होगी। इस अवधि आपका अपने भाई बहनों से रिश्ता मजबूत होगा। वे आपके काम में आपकी पूरी मदद करेंगे। परिवार में सुख-शांति और समृद्धि बढ़ेगी। विवाहित जातकों के लिए समय अनुकूल रहेगा।
शुक्रादित्य योग मिथुन राशि वालों को उत्तम फल प्रदान करेगा। व्यापारियों को नई डील मिल सकती है। आप चाहे व्यापार करते हों अथवा नौकरी करते हों, दोनों ही क्षेत्रों में असीम सफलता के योग बनेंगे। आपके करियर में स्थायित्व आने का समय रहेगा। नौकरी में पदोन्नति और प्रमोशन होने की स्थिति मिलेगी तथा व्यापार भी नई-नई योजनाओं के साथ आगे बढ़ेगा और व्यापार में बढ़ोतरी होने के भी योग बनेंगे। काम के सिलसिले में विदेश यात्रा करने का मौका प्राप्त हो सकती है। आप विदेश जाकर अपने काम को और ज्यादा बढ़ा पाएंगे और तेज़ी से तरक्की प्राप्त करने में सफल होंगे। सारी मनोकामना इस अवधि में पूरी हो सकती है। आपकी जो योजनाएं लंबित थीं, वे भी अब पूर्ण होने लगेंगी और आपका आत्मविश्वास लौट आएगा। आप अपनी बातों से लोगों को प्रभावित करने में सफल होंगे।
आपकी आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे आपका आर्थिक जीवन मजबूत और स्थिर होगा। आपको इस अवधि धन की कोई कमी नहीं होगी। इसके अलावा, आप दूसरों की भी पैसों से मदद करना पसंद करेंगे। स्वास्थ्य की बात करें तो आपकी सेहत इस अवधि शानदार रहेगी। आप अपनी दिनचर्या पर ध्यान देंगे। इस अवधि आपको संतान की ओर से कोई अच्छी खबर मिल सकती है और आपके बच्चे आपका पूरा सम्मान करेंगे।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए शुक्रादित्य योग लाभकारी होगा। इस योग के प्रभाव से आमदनी में बढ़ोतरी होगी। आय के नए स्रोत बनेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। निवेश से आगे चलकर मुनाफा होगा। अचानक से धन प्राप्ति के योग बनेंगे। ससुराल से धन लाभ या किसी तरह के सुख की प्राप्ति हो सकती है। आप गंभीरता से अपने कुछ मुद्दों पर विचार करेंगे और उनके लिए कोई बड़ा निर्णय लेकर उनसे बाहर निकलने में कामयाब होंगे। वर्तमान नौकरी में बदलाव के योग भी बन सकते हैं और एक अच्छी नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। इसके अलावा, आपकी आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी होने के योग बनेंगे और मन की इच्छाएं पूरी होने के कारण मन में खुशी होगी।
दांपत्य जीवन के लिए यह समय अच्छा रहेगा। यदि आप किसी को पसंद करते हैं और उनसे ही शादी करना चाहते हैं तो इस दौरान आपको सफलता मिल सकती है और प्रेम विवाह हो सकता है। जीवनसाथी से प्रेम भी बढ़ेगा और जीवनसाथी के माध्यम से धन लाभ की स्थिति भी उत्पन्न होगी। विद्यार्थियों को भी शिक्षा में अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी और उनकी मेहनत सार्थक होगी। सेहत की बात करें तो आप एकदम स्वस्थ नज़र आएंगे। हालांकि छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्या आपको परेशान कर सकती है।
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न 1. सूर्य शुक्र की युति से कौन सा योग बनता है?
उत्तर 1. सूर्य और शुक्र की युति से शुक्रादित्य योग का निर्माण होता है।
प्रश्न 2. स्त्री की कुंडली में शुक्र का क्या अर्थ है?
उत्तर 2. स्त्री कुंडली में शुक्र का अच्छा प्रभाव हो तो उसे जीवन में हर सुख सुविधा प्राप्त होती है
प्रश्न 3. शुक्र का वृषभ राशि में गोचर कब होगा?
उत्तर 3. शुक्र का वृषभ राशि में गोचर 19 मई 2024 को हो चुका है।
प्रश्न 4. शुक्र की मित्र राशि कौन सी है?
उत्तर 4. शुक्र की मित्र राशि वृषभ और तुला है।
May 2024: साल का सबसे लकी दिन- राशि अनुसार इस दिन क्या करें-क्या ना करें?
वैदिक ज्योतिष में सूर्य और गुरु की युति का विशेष महत्व माना गया है। ज्योतिष के जानकार मानते हैं कि जब भी सूर्य और गुरु की एक साथ युति होती है तो यह विशेष शुभ फलदाई होती है। मई के महीने में ऐसा हुआ भी है। दरअसल 14 मई को गुरु और सूर्य की युति हुई है जिससे मई का यह दिन साल का सबसे शुभ दिन माना जा रहा है।
जहां एक तरफ सूर्य आत्मा, गरिमा और आत्मविश्वास का प्रतीक है वहीं गुरु को विस्तार, विकास, आध्यात्मिकता, भाग्य और अवसर का प्रतीक माना गया है। ऐसे में गुरु-सूर्य युति की ये अवधि व्यक्ति के सपनों और लक्ष्यों के लिहाज से बेहद ही शानदार मानी जा रही है।
ये युति कब तक रहेगी? इस युति से आपको कैसे परिणाम मिलेंगे और इस युति को अपने लिए और भी शुभ और यादगार बनाने के लिए आप राशि अनुसार क्या कुछ कर सकते हैं? इन सभी बातों की जानकारी आपको हमारे इस विशेष ब्लॉग के माध्यम से हम देने का प्रयत्न करेंगे।
बृहस्पति का वृषभ राशि में प्रवेश व्यक्ति के जीवन में शक्तिशाली ऊर्जा लेकर आएगा। इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब भी सूर्य (सूर्य का वृषभ राशि में गोचर 14 मई) और गुरु (गुरु का वृषभ राशि में गोचर 1 मई) की युति होती है तो इससे गुरु आदित्य योग का निर्माण होता है। इस योग के प्रभाव से व्यक्ति के अंदर आत्मविश्वास की वृद्धि होती है, व्यक्ति को अच्छे ज्ञान की प्राप्ति होती है, हर काम में शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं, करियर में तरक्की मिलती है, व्यक्तित्व में निखार आता है और स्वास्थ्य अच्छा रहता है।
अधिक जानकारी: सूर्य वृषभ राशि में 15 जून तक मौजूद रहेंगे। अर्थात सूर्य-गुरु की ये युति तकरीबन 1 महीने की अवधि तक चलेगी। इसके अलावा इसी अवधि में शुक्र और बुध भी वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। यानि कि मई महीने में वृषभ राशि में एक दो नहीं पूरे 4 ग्रह एक साथ आने वाले हैं।
जैसा कि हमने पहले भी बताया कि वैदिक ज्योतिष में गुरु और सूर्य की युति विशेष मायने रखती है तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं जान लेते हैं राशियों के ऊपर क्या प्रभाव पड़ने वाला है। साथ ही जानेंगे राशि अनुसार इस दौरान आपको क्या कुछ काम करना चाहिए और क्या कुछ काम भूल से भी नहीं करना चाहिए।
गुरु सूर्य युति- राशि अनुसार प्रभाव और क्या करें क्या ना करें की जानकारी
मेष राशि
यह अवधि आपको वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करने में सफलता दिलाएगी। आपके व्यक्तित्व में आत्मनिर्भरता और निखार आएगा और आपके जीवन में सुख समृद्धि और सफलता बढ़ेगी।
इस दौरान क्या करें: अपने तर्क और भावनाओं को संतुलित करके आशावादी दीर्घकालिक योजना बनाएं।
क्या ना करें: अतीत की असफलताओं, गलतियों और चीजों में ज्यादा लिप्त होने की प्रवृत्ति को खुद को पीछे ना ले जानें दें।
वृषभ राशि
आपके लिए यह अवधि भावनात्मक विस्तार और समस्या से उबरने के लिए सर्वश्रेष्ठ अवसर प्रदान करेगी। यह समय आपके जीवन में खामियों से उबर कर सुंदरता और सफलता लेकर आएगा।
क्या करें: उदार, दयालु और क्षमाशील बनें।
क्या ना करें: दूसरों की गलतियां नजरअंदाज करने की कोशिश करें और खुद को बेहतर बनाने का प्रयत्न करें।
मिथुन राशि
यह समय आपको इस बात का एहसास दिलाएगा कि आपके जीवन में अब हर वह चीज आ चुकी है जिसकी आप कामना करते हैं। ऐसे में अपने व्यस्त जीवन से थोड़े पल चुरा कर इन चीजों के लिए धन्यवाद करें और इन चीजों का जश्न मनाएं। इसके अलावा ताजी हवा में सांस लें और खुद को प्रोत्साहित करें।
इस दौरान क्या करें: देखें कि आप अपने जीवन में कितनी दूर आ गए हैं।
क्या ना करें: बेवजह की जिद करने से परहेज करें।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातक अपने जीवन से क्या चाहते हैं और बदले में क्या देना चाहते हैं यह जानने के लिए यह समय शानदार रहेगा। कृतज्ञता को अपने जीवन में शामिल करें।
क्या करें: अपने जीवन में भौतिक, भावनात्मक, शारीरिक और आध्यात्मिक संतुलन की खोज करें।
क्या ना करें: अपनी भावनाओं पर हावी ना हों।
सिंह राशि
जीवन में पीछे मुड़कर देखने के बजाय आगे आने वाली जीत का जश्न मनाने के लिए यह दिन शानदार रहेगा। साथ ही आपने अपने जीवन में जिस भी लक्ष्य को बहुत अधिक महत्व दिया है उसे कड़ी मेहनत करके अपने जीवन में आगे बढ़ाने के लिए भी यह समय शानदार रहेगा।
क्या करें: अपने लोगों और अपनेपन की भावना का जश्न मनाएँ।
क्या ना करें: सूक्ष्म प्रबंधन परिणाम पर ध्यान केंद्रित करें।
कन्या राशि
आप लंबे समय से दुनिया से छिपकर और बचकर रहना चाह रहे थे लेकिन अब बस। अपने आप को प्यार, समर्थन और दया देने और खुद को अपनाकर स्वीकार करें। जब आप आत्म मूल्य में बदलाव महसूस करेंगे तो अपने आप आप जीवन में उन चीजों को अपनी तरफ आकर्षित करने में कामयाब रहेंगे जो वास्तव में आपके योग्य हैं।
क्या करें: जीवन की रफ्तार थोड़ी कम करें।
क्या ना करें: खुद पर ज्यादा कठोर ना बनें।
तुला राशि
एक लंबी कठिन सड़क पर चलने से आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने में मदद मिलने वाली है। ग्रहों का यह संयोजन इस बात पर निश्चित रूप से प्रकाश डालने वाला है कि वास्तव में आपके लिए अपने जीवन में क्या चीज मायने रखती हैं।
क्या करें: आप जो और जिससे प्यार करते हैं उसमें खुद को खो दें।
क्या ना करें: लोग क्या कहते हैं इस पर ध्यान केंद्रित न करें।
वृश्चिक राशि
जैसे-जैसे आप अपने जीवन में फैसला लेते हैं और उन पर कायम रहते हैं अतीत की सारी भ्रांतियां धीरे-धीरे आपके जीवन से समाप्त होने लगेगी। ग्रहों का यह संयोजन आपके जीवन में सुरक्षा, स्थिरता और विकास लेकर आएगा।
क्या करें: अपने जीवन के लिए एक ठोस नींव निर्धारित करें।
क्या ना करें: अपने डर को बढ़ावा ना दें।
धनु राशि
बाधाओं से दूर होकर स्वतंत्र होने के लिए यह समय बेहद ही शानदार साबित होगा। आप इस समय अपने जीवन और अपने लक्ष्यों के बीच उचित तालमेल महसूस करेंगे।
क्या करें: अपने व्यक्तिगत संरचना और अनुशासन को अपनाएँ।
क्या ना करें: नियमों का उल्लंघन न करें।
मकर राशि
इस समय अवधि में आप मानसिक रूप से मजबूत महसूस करेंगे। आपको उन सवालों के जवाब मिलेंगे जिससे आप आगे बढ़ने में कामयाब होंगे। इसके अलावा इस समय अवधि में आपको अपने जीवन में प्रेरणा की एक ऐसी अलौकिक किरण मिलने वाली है जो आपको अपने जीवन में बहुत दूर ले जाएगी।
क्या करें: अपने लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करने को प्राथमिकता दें।
क्या ना करें: दूसरों से खुद की बराबरी ना करें।
कुंभ राशि
ग्रहों के संयोजन से आपको जीवन में सफलता और सुरक्षा प्राप्त होगी। आप जीवन में जहां पहुंच चुके हैं यहां पहुंचने के लिए अपने कड़ी मेहनत की है और अब समय है खुद को शाबाशी देने का और आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने का।
क्या करें: इस बात पर ध्यान केंद्रित करें कि आपकी आंतरिक आवाज आपका ध्यान किसी और खींच रही है।
क्या ना करें: किसी बात के संशय में ना रहें।
मीन राशि
यह समय आपके दिमाग को आपके जीवन में क्या बदलना है कैसे बदलना है या उन चीजों को कैसे स्वीकार करना है जो पहले से ही काफी अच्छी है के बारे में विचार करने के लिए शानदार समय साबित होगा। आप इन्हीं विचारों की जंजीरों में जकड़े नजर आ सकते हैं। इसके अलावा इस समय अवधि में आपके जीवन में स्थिरता और सुरक्षा बढ़ेगी।
क्या करें: आगे बढ़ते रहें।
क्या ना करें: अपने आप को दूसरों से कंपेयर ना करें।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1: सूर्य गुरु की युति कब होने वाली है?
उत्तर: सूर्य गुरु की युति 14 मई से 15 जून तक होगी।
प्रश्न 2: सूर्य-गुरु की युति से कौन सा योग बनता है?
उत्तर: सूर्य गुरु की युति से गुरु आदित्य योग का निर्माण होता है।
प्रश्न 3: मई महीने में ग्रहों की कौन सी बड़ी हलचल होने वाली है?
उत्तर: मई के महीने में वृषभ राशि में गुरु, सूर्य, शुक्र और बुध एक साथ आने वाले हैं। ज्योतिषीय दृष्टि से इसका विशेष महत्व माना जा रहा है।
बुध के वृषभ राशि में गोचर करने पर इन राशियों को मिलेगा अपने प्रेमी का प्यार, मजबूत होगा पति-पत्नी का रिश्ता
जब कोई ग्रह गोचर करता है, तो इससे मानव जीवन के सभी पहलू प्रभावित होते हैं। ग्रह का असर सभी राशियों के लिए कभी भी एक जैसा नहीं रहता है। किसी को गोचर के कारण अनुकूल एवं सकारात्मक परिणाम मिलते हैं, तो वहीं कुछ लोगों को गोचर काल के समय नकारात्मक प्रभाव देखने पड़ते हैं।
गोचर का असर देश-दुनिया समेत सभी राशियों के प्रेम जीवन, स्वास्थ्य, बिज़नेस और करियर पर पड़ता है। इस बार मई के माह में बुध का एक महत्वपूर्ण गोचर होने जा रहा है और अनुमान लगाया जा रहा है कि इस गोचर के प्रभाव से कुछ राशियों की लव लाइफ में खुशियां आ सकती हैं। इस ब्लॉग में हम आपको विस्तार से बता रहे हैं कि बुध का गोचर किस राशि में एवं किस तिथि पर हो रहा है और इस गोचर के प्रभाव से किन राशियों के प्रेम जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
बुद्धि के कारक बुध 31 मई, 2024 को 12 बजकर 02 मिनट पर वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे। बुध के इस गोचर से सभी राशियों के जीवन का हर पहलू और क्षेत्र प्रभावित होगा लेकिन मेष राशि, कन्या राशि, मिथुन राशि, कुंभ राशि और तुला राशि के तहत पैदा होने वाले जातकों को विशेष रूप से बुध ग्रह के इस गोचर का प्रभाव महसूस होगा। आगे जानिए कि ज्योतिषशास्त्र में बुध ग्रह का क्या महत्व है।
वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को देवताओं का संदेशवाहक बताया गया है। मिथुन और कन्या राशि पर इस ग्रह का आधिपत्य होता है एवं बुध सूर्य के सबसे नज़दीक का ग्रह है। बुध ग्रह बुद्धि, वाक् पटुता और ह्यूमर का कारक हैं। वैसे तो बुध को लाभकारी एवं शुभ ग्रह माना जाता है लेकिन कुछ परिस्थितियों में यह अशुभ ग्रह भी बन सकता है। जिन लोगों की कुंडली में बुध मज़बूत होता है, उनकी सोचने की क्षमता उच्च स्तर की होती है लेकिन इन्हें एंग्जायटी होने का खतरा भी रहता है।
वृषभ राशि के लोगों को इस समय अपनी लव लाइफ में खूब खुशियां मिलने वाली हैं। इस समय आपके और आपके पार्टनर के बीच तालमेल बहुत अच्छा रहने वाला है। आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने रिश्ते को मज़बूत करने का प्रयास करेंगे। आपको अपने पार्टनर के साथ कुछ अच्छा समय बिताने का भी मौका मिलेगा और इससे आपके रिश्ते में मज़बूती आएगी। आप और आपका पार्टनर भावनात्मक रूप से एक-दूसरे के करीब आएंगे। इस समय आप अपने परिवार और प्रियजनों के साथ कुछ यादगार पल बिताएंगे।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
कर्क राशि
कर्क राशि के लोगों का प्रेम जीवन भी इस समय उत्तम रहने वाला है। आप अपने पार्टनर के साथ तालमेल बिठाने का प्रयास करेंगे और एक-दूसरे से अच्छे से बात करेंगे। इस दौरान आपके और आपके जीवनसाथी के बीच आपसी समझ बढ़ेगी और आप दोनों एक-दूसरे के साथ खुश रहेंगे। इस प्रकार बुध के गोचर का यह समय आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।
इस समय कन्या राशि के जातक अपने पार्टनर के साथ कुछ अच्छा समय बिता सकते हैं। इस दौरान आप दोनों के बीच आपसी तालमेल भी बहुत अच्छा रहने वाला है। आपका अपने जीवनसाथी के साथ रिश्ता मज़बूत होगा। आप दोनों एक-दूसरे पर खूब प्यार लुटाएंगे। आपका रिश्ता दूसरों के लिए मिसाल बन सकता है। इससे आप बहुत संतुष्ट और प्रसन्न महसूस करेंगे। आपका पारिवारिक जीवन भी सुखमय रहने वाला है। आपके रिश्तों में मधुरता और स्नेह बढ़ेगा।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मकर राशि
यदि आपकी मकर राशि है, तो आपको बुध के गोचर करने पर अपनी लव लाइफ में अनुकूल परिणाम मिलने की संभावना है। आप अपने रिश्ते में अपने पार्टनर के साथ सामंजस्य स्थापित करने में सफल होंगे। इससे आपको काफी संतुष्टि महसूस होगी। अगर किसी मकर राशि के जातक का प्रेम संबंध चल रहा है, वे विवाह के बंधन में बंधने की सोच सकते हैं। इससे आपका रिश्ता और ज्यादा मज़बूत होगा।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 26 मई से 01 जून, 2024
अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 26 मई से 01 जून, 2024: यह सप्ताह अलग-अलग मूलांक के लोगों के लिए कई बेहतरीन अवसर लेकर आएगा। अगर आप अपने मूलांक के आधार पर अपने प्रेम जीवन, करियर, सेहत या आर्थिक स्थिति के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस ब्लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें। इस लेख में हमारे अनुभवी अंकज्योतिषी और ज्योतिषाचार्य हरिहरन जी ने मूलांक के आधार पर अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 26 मई से 01 जून, 2024 के लिए सटीक भविष्यवाणी प्रदान की है।
आप अपनी जन्म की तारीख को एकल संख्या में बदल कर अपनी रूट संख्या या मूलांक जान सकते हैं। रूट नंबर 1 से लेकर 9 के बीच होता है। उदाहरण के तौर पर, अगर आपका जन्म महीने की 11 तारीख को हुआ है, तो आपका रूट नंबर 1+1, यानी कि 2 होगा। इस तरह अपना रूट नंबर जानकर अपना राशिफल जान सकते हैं।
जानें अपना मूलांक आधारित साप्ताहिक राशिफल (26 मई से 01 जून, 2024)
हमारे जीवन पर अंकज्योतिष का बहुत प्रभाव पड़ता है क्योंकि हमारी जन्म तिथि ही अंकों से बनी होती है। आपकी जन्म तिथि के आधार पर ही आपका मूलांक या रूट नंबर तय होता है। अपना रूट नंबर जानने के बाद आप अंकज्योतिष के अंतर्गत अपने बारे में काफी कुछ जान सकते हैं और अपने भविष्यफल की जानकारी भी ले सकते हैं।
1 अंक के स्वामी सूर्य हैं और 2 अंक का चंद्रमा, 3 का बृहस्पति, 4 का राहु, 5 का बुध, 6 का शुक्र, 7 का केतु, 8 का शनि और 9 अंक के स्वामी मंगल ग्रह हैं। इन ग्रहों के गोचर के कारण व्यक्ति के जीवन में कई बदलाव आते हैं और इनके द्वारा शासित अंकों का भी हमारे जीवन पर अहम प्रभाव पड़ता है।
तो चलिए जानते हैं कि मूलांक के अनुसार 26 मई से 01 जून, 2024 तक का समय आपके लिए कैसा रहेगा।
बृहत् कुंडलीमें छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरालेखा-जोखा
मूलांक 1
(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है)
इस मूलांक वाले जातक अधिक दृढ़ निश्चयी और आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे। इससे आपके विचारों में उन्नति होगी और इसका सकारात्मक असर आपके जीवन पर पड़ेगा। इस सप्ताह मूलांक 1 वाले जातकों के आत्मविश्वास में बहुत शानदार तरीके से इज़ाफा होगा। आपको अपने करियर में नए प्रोजेक्ट और अवसर मिलने की भी संभावना है। आप आसानी से अपने निर्णय ले पाएंगे और इससे आपको अपने उद्देश्यों की पूर्ति करने में आसानी होगी। इस समय आपके अंदर प्रशासनिक कौशल भी विकसित होंगे और इसकी मदद से आप बड़ी सरलता से अपने काम कर पाएंगे।
प्रेम जीवन: इस सप्ताह आपका अपने जीवनसाथी के साथ रिश्ता बहुत अच्छा रहने वाला है। आप दोनों के बीच आपसी तालमेल और बातचीत बहुत अच्छी रहेगी। इससे आप काफी प्रसन्न महसूस करेंगे। आपको अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का मौका भी मिल सकता है और यह पल आपके लिए सबसे अधिक यादगार बन जाएंगे। आप अपने जीवनसाथी के प्रति अपने प्यार का इज़हार कर सकते हैं।
शिक्षा: इस समय छात्र अधिक पेशेवर तरीके से पढ़ाई करने के लिए कुछ सकारात्मक कदम उठा सकते हैं। मैनेजमेंट और फिजिक्स की पढ़ाई कर रहे छात्रों की एकाग्रता क्षमता इस समय बढ़ जाएगी और इस तरह आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। आपने जो मुश्किल विषय चुने हैं, उसमें भी आप शानदार प्रदर्शन करेंगे।
पेशेवर जीवन: आप नौकरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। यदि आप पब्लिक सेक्टर में काम करते हैं, तो यह समय आपके लिए बहुत ज्यादा अच्छा रहने वाला है। वहीं व्यापारियों को आउटसोर्स डील से अच्छा मुनाफा होने की संभावना है। आप नई पार्टनरशिप में भी काम शुरू कर सकते हैं और यह कदम आपके लिए फलदायी साबित होगा।
सेहत: इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहने वाला है और आप जोश और ऊर्जा से भरे रहेंगे। इस समय नियमित व्यायाम की मदद से आप अधिक फिट महसूस करेंगे और उत्तम स्वास्थ्य का आनंद लेंगे। आपकी ऊर्जा में वृद्धि होगी जिससे आपको अधिक प्रसन्नता का एहसास होगा।
उपाय: रोज़ 19 बार ‘ॐ सूर्याय नम:’ मंत्र का जाप करें।
मूलांक 2
(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है)
इस मूलांक के जातक निर्णय लेते समय भ्रमित हो सकते हैं और जिसके चलते आपकी प्रगति और विकास में बाधा उत्पन्न हो सकती है। आपको इस सप्ताह की योजना बनाकर चलने और आशावादी बने रहने की जरूरत है। आपको इस समय अपने दोस्तों से दूर रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि इस समय आपको उनकी वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा आपको इस दौरान लंबी दूरी की यात्रा करने से भी बचना चाहिए क्योंकि हो सकता है कि इस समय आपकी यात्रा का उद्देश्य पूरा न हो पाए।
प्रेम जीवन: आपको इस समय अपने पार्टनर से बहस करने से बचना चाहिए। अपने रिश्ते में रोमांस और सुख-शांति को बनाए रखने के लिए आपको अपनी ओर से तालमेल बिठाने का प्रयास करना चाहिए। आप अपने पार्टनर से बातचीत करते रहें, इससे आप दोनों के बीच आपसी तालमेल अच्छा बना रहेगा।
शिक्षा: इस समय छात्रों का पढ़ाई पर से ध्यान भटक सकता है इसलिए आपको पढ़ाई पर अधिक ध्यान देने की सलाह दी जाती है। आपको इस सप्ताह पढ़ाई में पेशेवर तरीके से कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। आप पढ़ाई में तर्क लगाने और अपने साथी छात्रों के बीच अपनी अलग जगह बनाने का प्रयास करें। इस समय आपके लिए अपनी पढ़ाई को लेकर योजनाबद्ध तरीके से चलने की आवश्यकता है।
पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों से अपने काम में कुछ गलतियां होने की आशंका है और यह चीज़ कार्यक्षेत्र में आपके विकास में बाधा का काम कर सकती है। इससे बचने के लिए आपको इस सप्ताह अधिक मेहनत करने की जरूरत है ताकि आप अपने सहकर्मियों से आगे निकल सकें। वहीं व्यापारियों को अपने प्रतिद्वंदियों से मिल रहे दबाव के कारण नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
सेहत: आपको इस समय खांसी होने की आशंका है इसलिए आपको अपने शारीरिक स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देना चाहिए। आपको रात में नींद आने में भी दिक्कत हो सकती है।
उपाय: सोमवार के दिन चंद्रमा को प्रसन्न करने के लिए यज्ञ-हवन करें।
मूलांक 3
(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है)
इस सप्ताह मूलांक 3 वाले जातकों में महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए साहस बढ़ेगा। अपने हितों को बढ़ावा देने के लिए यह अनुकूल समय है। इस समय अध्यात्म की ओर आपका रुझान बढ़ सकता है। आप खुद को प्रोत्साहित करेंगे जिससे आपकी प्रतिष्ठा में इज़ाफा होने की उम्मीद है। आप खुले विचारों वाले रहेंगे और इससे आपको अपने हितों को बढ़ावा देने में बहुत मदद मिलेगी। इसके अलावा आपके लिए अधिक यात्रा करने के योग भी बन रहे हैं और ये यात्राएं आपके लिए लाभकारी सिद्ध होंगी।
प्रेम जीवन: इस समय आप दोनों के बीच रोमांस बढ़ेगा। आप दोनों एक-दूसरे के समक्ष अपने विचारों को अच्छे से व्यक्त करेंगे जिससे आप आपसी तालमेल बेहतर होगा। आप दोनों एक-दूसरे से अपने परिवार में होने वाले किसी शुभ कार्यक्रम को लेकर चर्चा कर सकते हैं। इस पारिवारिक कार्यक्रम की वजह से आप काफी उत्साहित महसूस करेंगे और इससे आपके प्रेम जीवन में सकारात्मकता बढ़ेगी।
शिक्षा: छात्रों के लिए यह सप्ताह बहुत शानदार रहने वाला है। विद्यार्थी पेशेवर बनेंगे और उत्तम तरीके से पढ़ाई करेंगे। अर्थशास्त्र और बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन जैसे विषय आपके लिए फलदायी साबित होंगे।
पेशेवर जीवन: इस सप्ताह आपको नौकरी के नए अवसर मिलने के संकेत हैं और इन अवसरों को पाकर आप काफी प्रसन्न महसूस करेंगे। नौकरी के नए अवसरों में आप पूरी दक्षता के साथ काम करेंगे। वहीं व्यापारी कोई नया बिज़नेस शुरू कर सकते हैं जिसमें उन्हें उच्च मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा।
सेहत: इस सप्ताह आप शारीरिक रूप से बहुत स्वस्थ रहने वाले हैं और इससे आपके अंदर जोश और ऊर्जा भी बढ़ जाएगी। इस तरह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। आपके साहस में वृद्धि होने की वजह से भी आपकी सेहत अच्छी रहेगी।
उपाय: रोज़ 21 बार ‘ॐ बृहस्पताये नम:’ मंत्र का जाप करें।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरालेखा-जोखा
मूलांक 4
(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है)
इस मूलांक वाले जातक बुद्धिमान होते हैं। इन्हें अपने जुनून की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आप अपनी बुद्धिमानी से कोई नया काम शुरू कर सकते हैं और आसानी से अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे। योजना बनाकर चलने से आपके जीवन में सुख-शांति आएगी और आप इन चीज़ों को लेकर भविष्य में आगे बढ़ेंगे।
प्रेम जीवन: इस सप्ताह अपने पार्टनर के लिए आपके प्रेम में वृद्धि होगी। आप इस समय अपने पार्टनर को अच्छी तरह से समझ पाएंगे। आपको अपने जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा और आप अपने पार्टनर के साथ सुख-दुख बांटेंगे। इससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा और आप दोनों के रिश्ते में मिठास आएगी।
शिक्षा: आप पढ़ाई में पेशेवर बनेंगे और शीर्ष तक पहुंचेंगे। विजुअल कम्युनिकेशन और सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग जैसे विषय आपके लिए लाभकारी सिद्ध होंगे। शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति करने के लिए आप अपने अनूठे स्किल्स को दिखाने में सक्षम होंगे। आप पढ़ाई में अधिक पेशेवर बनेंगे और अपनी छाप छोड़ेंगे।
पेशेवर जीवन: आपको नौकरी के नए अवसर मिलने की संभावना है जिससे आपको संतुष्टि महसूस होगी। इसके अलावा आपको अपनी मौजूदा नौकरी में पदोन्नति मिलने के भी संकेत हैं। इस वजह से आप अपनी नौकरी को लेकर संतुष्ट रहने वाले हैं। ये अवसर आपके लिए फलदायाी साबित होंगे। आप अपने वरिष्ठ अधिकारियों के सामने अपने विशेष स्किल्स दिखा सकते हैं और आपके काम को भी पहचान मिलेगी। वहीं व्यापारियों को कई व्यावसायिक अवसर प्राप्त होंगे और ये डील आपको उच्च मुनाफा दे सकती हैं। पार्टनरशिप में बिज़नेस करने वाले लोगों को अपने पार्टनर से सहयोग मिलेगा।
सेहत: इस सप्ताह आप शारीरिक रूप से स्वस्थ महसूस करेंगे। अपने आसपास अच्छी चीजें होने और आनंदमय महसूस करने की वजह से आप जोश और ऊर्जा से भरपूर रहने वाले हैं। इसके अलावा अपने उत्तम स्वास्थ्य को बरकरार रखने के लिए आप डाइट की मदद भी ले सकते हैं।
उपाय: रोज़ 22 बार ‘ॐ दुर्गाय नम:’ मंत्र का जाप करें।
मूलांक 5
(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है)
इस सप्ताह मूलांक 5 वाले जातक जो भी कदम उठाएंगे, उसमें तर्क ढूंढने का प्रयास करेंगे। इस समय इनकी शेयर मार्केट से मुनाफा कमाने में अधिक रुचि रहने वाली है और इन्हें शेयर बाज़ार से लाभ होने की प्रबल उम्मीद है। आपको लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका भी मिल सकता है। आपके अंदर किसी चीज़ को लेकर जुनून पैदा हो सकता है।
प्रेम जीवन: इस सप्ताह प्रेम जीवन में अपने पार्टनर के साथ प्यार और मित्रता को बढ़ाना ही आपका लक्ष्य रहने वाला है। इससे आप दोनों के बीच आपसी तालमेल बढ़ेगा और आपके प्रेम जीवन में खुशियों का आगमन होगा। आप पारिवारिक समस्याओं को सुलझाने में भी दिलचस्पी दिखा सकते हैं। इस समय आप अपनी बुद्धिमानी से अपने पार्टनर को मनाने में सक्षम होंगे और उन्हें खुश रख पाएंगे।
शिक्षा: पढ़ाई के मामले में आपके अंदर बात करने, सुनने, समय को प्रबंधित करने और नेतृत्व करने जैसे कौशल विकसित होंगे। आप प्रतियोगी परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करेंगे और अपनी काबिलियत दिखाएंगे। आप मार्केटिंग और लॉजिस्टिक्स जैसे कोर्स में विशेषज्ञता और उच्च अंक हासिल करेंगे। इसके अलावा आपके अंदर कोई विशेष कौशल विकसित हो सकता है जिससे आपको अधिक सफलता पाने में मार्गदर्शन मिलेगा।
पेशेवर जीवन: इस सप्ताह नौकरीपेशा जातकों को शानदार परिणाम मिलने के संकेत हैं। आपको कार्यक्षेत्र में अपने प्रदर्शन के लिए अच्छी प्रतिक्रिया मिल सकती है। वहीं व्यापारी आउटसोर्सिंग बिज़नेस कर सकते हैं जिससे व्यापार के क्षेत्र में उनके प्रदर्शन को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा आप बिज़नेस में नई रणनीतियां लागू करने के लिए खुद को तैयार करेंगे।
सेहत: सेहत के मामले में यह सप्ताह शानदार रहने वाला है। आपको कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या होने के संकेत नहीं हैं। हालांकि, समय पर भोजन न करने की वजह से आपको पाचन संबंधित समस्याएं हो सकती है इसलिए स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए आपको समय पर भोजन करने की सलाह दी जाती है।
उपाय: रोज़ 41 बार ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करें।
(यदि आपका जन्म महीने की किसी भी 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है)
इस मूलांक वाले जातकों का स्वभाव बहुत प्यारा होता है। इन्हें यात्रा करना और घूमना-फिरना बहुत पसंद होता है और इन्हें लंबी दूरी की यात्रा पर जाना अच्छा लगता है। इस समय आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे और इससे आपको अच्छे परिणाम मिलने की भी उम्मीद है। इस सप्ताह आप आराम करने और अपनी सुख-सुविधाओं को बढ़ाने पर अधिक ध्यान देंगे।
प्रेम जीवन: इस सप्ताह अपने पार्टनर के साथ आपका सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा रहने वाला है। इस तरह आपका मूड भी अच्छा रहेगा। आपका और आपके जीवनसाथी का रिश्ता भी मज़बूत होगा। इस समय आप अपने जीवनसाथी के साथ व्यवहारिक रवैया अपनाएंगे और आपको अपने परिवार में अच्छे मूल्य स्थापित करेंगे।
शिक्षा: आपके शिक्षक और परीक्षक आपके कौशल की प्रशंसा करेंगे। इससे आपको और अधिक प्रयास करने और उच्च अंक लाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। आप कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और सॉफ्टवेयर टेस्टिंग जैसे विषयों में शानदार प्रदर्शन करेंगे।
पेशेवर जीवन: इस सप्ताह आपको अपने करियर के सिलसिले में विदेश जाने का मौका मिल सकता है और यह यादगार अवसर आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। आपके लिए विदेश में रूकने की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है। ये पल आपके लिए सुनहरे और यादगार रहने वाले हैं। वहीं व्यापारियों को नई डील मिलने की संभावाना है। ये डील आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी।
सेहत: स्वास्थ्य के मामले में यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। आपके अंदर और अधिक मज़बूत बनने की इच्छा शक्ति और दृढ़ संकल्प हो सकता है। उत्साह के साथ-साथ आत्मविश्वास बढ़ने की वजह से आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। इस सप्ताह आप मजबूत बनकर उभरेंगे और आप खुद को सकारात्मक रखेंगे।
उपाय: रोज़ 33 बार ‘ॐ भार्गवाय नम:’ मंत्र का जाप करें।
मूलांक 7
(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है)
इस समय मूलांक 7 वाले जातकों की अध्यात्म में रुचि बढ़ेगी। आपको अध्यात्म से संबंधित यात्राओं पर भी जाना पड़ सकता है और इन यात्राओं से आपको अधिक लाभ मिलने के संकेत हैं। इस समय आपके अंदर कई कौशल देखने को मिलेंगे।
प्रेम जीवन: इस समय आपके और आपके पार्टनर के बीच आकर्षण में कमी आ सकती है और इसकी वजह से आपके प्रेम जीवन में सुख-शांति भंग होने की आशंका है। इसके अलावा आपके और आपके जीवनसाथी के बीच आपसी तालमेल में भी कमी आने के संकेत हैं। आपके परिवार में कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं जिससे आपको अपने पार्टनर के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने में दिक्कत आने की आशंका है। आप दोनों के बीच अलगाव की स्थिति पैदा हो सकती है और आप आध्यात्मिक प्रवृत्ति के बन सकते हैं।
शिक्षा: पढ़ाई पर से छात्रों का ध्यान भटक सकता है और इस वजह से उनका प्रदर्शन खराब होने के संकेत हैं। इस सप्ताह आप प्रोफेशनल स्टडीज़ जैसे कि कानून और मैनेजमेंट की पढ़ाई कर सकते हैं। हो सकता है कि ध्यान भटकने के कारण आप इन विषयों में विशेषज्ञता हासिल न कर पाएं और आपके प्रयासों में भी कमी देखी जा सकती है।
पेशेवर जीवन: इस समय नौकरीपेशा जातकों पर काम का दबाव बढ़ सकता है। इस बात की भी संभावना है कि आपने अपने कार्यक्षेत्र में जो कड़ी मेहनत की है, उसे पहचान न मिल पाए या उसे नज़रअंदाज़ कर दिया जाए। हो सकता है कि आपके वरिष्ठ अधिकारी आपके काम को ज्यादा महत्व न दें और यह बात आपको परेशान कर सकती है। वहीं व्यापारियों को अचानक से अपने प्रतिद्वंदियों की वजह से चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
सेहत: इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ज्यादा अच्छा नहीं रहने वाला है। संतुलित आहार न लेने और समय पर भोजन न करने की वजह से आपको पाचन संबंधित परेशानियां हो सकती हैं। आपको पैरों और कमर में दर्द होने की भी आशंका है।
उपाय: रोज़ 41 बार ‘ॐ केतवे नम:’ मंत्र का जाप करें।
मूलांक 8
(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है)
इस मूलांक वाले जातक बहुत प्रतिबद्ध होते हैं और इस सप्ताह ये इसी पर अधिक ध्यान देने वाले हैं। आप करियर के क्षेत्र में ऐसे नए अवसरों की तलाश कर सकते हैं जिससे आपको संतुष्टि मिल सके और आपकी इच्छाओं की पूर्ति हो सके। इसके अलावा आप जीवन में अपनी प्रगति और विकास के बार में भी सोच सकते हैं।
प्रेम जीवन: आपके और आपके जीवनसाथी के बीच प्यार में कमी आ सकती है। परिवार में चल रही समस्याओं और आपसी तालमेल में कमी आने की वजह से आप दोनों के बीच दूरियां आने की आशंका है। इस सप्ताह आपके और आपके पार्टनर का रिश्ता कमज़ोर हो सकता है और इसका आपके रिश्ते पर बुरा असर पड़ेगा। इसकी वजह से आपको अपनी ओर से थोड़ा सामंजस्य स्थापित करने की जरूरत है।
शिक्षा: अगर आप इंजीनियरिंग और एयरोनॉटिक्स जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं, ताे इस समय आपके प्रदर्शन में गिरावट आ सकती है और आप पढ़ाई में अपने स्किल्स का इस्तेमाल करने में पीछे रह सकते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में शिखर तक पहुंचने और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आपको स्वयं का आंकलन करने की जरूरत है।
पेशेवर जीवन: इस समय आपको अपने कार्यक्षेत्र में अपने सहकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों की वजह से समस्याएं देखनी पड़ सकती है। इसके कारण आपके हाथ से अपने स्किल्स को दिखाने का कीमती अवसर भी छूट सकता है। बिज़नेस में आपका प्रदर्शन खराब होने की संभावना है और आपको अपनी अपेक्षा के अनुसार मुनाफा होने की उम्मीद कम ही दिख रही है।
सेहत: इस सप्ताह आपको तनाव के कारण पैरों और पीठ में दर्द की शिकायत हो सकती है। आप खुद पर ज्यादा बोझ न डालें। स्वस्थ रहने के लिए आप योग और ध्यान की मदद ले सकते हैं।
उपाय: रोज़ 11 बार ‘ॐ हनुमते नम:’ मंत्र का जाप करें।
(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है)
इस समय मूलांक 9 वाले जातकों का ध्यान स्वयं के विकास एवं प्रगति पर रहने वाला है और आप इस सप्ताह इसी दिशा में काम करेंगे। आप प्रॉपर्टी में निवेश कर के अपनी संपत्ति को बढ़ाने पर ध्यान देंगे। आप अपने भाई-बहनों के साथ अपने रिश्ते को बेहतर करने का प्रयास करेंगे। इस समय आपकी रुचि खुद को शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने में रहेगी।
प्रेम जीवन: आपके और आपके पार्टनर के बीच अहंकार की वजह से परेशानियां आने के संकेत हैं। इसकी वजह से आप दोनों के बीच प्यार कम हो सकता है। हो सकता है कि इसके कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच आपसी समझ भी अच्छी न रहे और आपसी तालमेल में भी कमी आ सकती है।
शिक्षा: इस सप्ताह छात्र शिक्षा के क्षेत्र में अपनी बुद्धिमानी दिखाने और प्रगति करने में असफल हो सकते हैं। हो सकता है कि आपने जो कुछ भी याद किया है, उसे भूल जाएं। आप सिविल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जैसे विषयों की पढ़ाई कर सकते हैं। हालांकि, आपको इन विषयों में प्रगति मिलने की संभावना बहुत कम है।
पेशेवर जीवन: इस सप्ताह काम का बोझ बढ़ने की वजह से आपसे अपने कार्यक्षेत्र में कुछ गलतियां हो सकती हैं। इससे बचने और अपने काम में निरंतरता बनाए रखने के लिए आपको योजना बनाकर चलने की जरूरत है। व्यापारियों को पेशेवर होकर काम न करने और योजना न बनाने की वजह से नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
सेहत: इस समय आपको तनाव के कारण तेज सिरदर्द होने की आशंका है। आपको हाई बीपी की शिकायत भी हो सकती है। स्वस्थ रहने के लिए आप योग और ध्यान करें।
उपाय: मंगल ग्रह को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार के दिन यज्ञ-हवन करें।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न 1. अंक ज्योतिष से भविष्य कैसे जाने?
उत्तर 1. आप अपनी जन्म की तारीख को एकल संख्या में बदल कर अपनी रूट संख्या या मूलांक जान सकते हैं। रूट नंबर 1 से लेकर 9 के बीच होता है।
प्रश्न 2. कौन सा नंबर शुभ माना जाता है?
उत्तर 2. 7 नंबर को सबसे लकी माना जाता है।
प्रश्न 3. 9 अंक का स्वामी कौन है?
उत्तर 3. अंक शास्त्र के अनुसार मूलांक 9 का स्वामी ग्रह मंगल हैं।
प्रश्न 4. 9 नंबर की क्या खासियत है?
उत्तर 4. मूलांक 9 वाले लोग बहुत उत्साही स्वभाव के होते हैं।
अगर आपकी कुंडली में भी है ऐसे राजयोग तो हो जाएं खुश, बहुत भाग्यशाली होने वाले हैं आप!
वैदिक ज्योतिष में किसी जातक की कुंडली के बारे में जानकारी प्राप्त कर उसके स्वभाव और भविष्य के बारे में बताया जा सकता है। किसी भी जातक की कुंडली में ग्रहों की युति से शुभ व अशुभ योग का निर्माण होता है। कुंडली में कुछ राजयोग ऐसे होते हैं जो किसी व्यक्ति को रंक से राजा बना सकते हैं। यही नहीं इन राजयोगों से जातक को कभी भी धन का अभाव नहीं होता है। राजयोग का अर्थ जातक के जीवन में उसे हर तरह की सुख-सुविधा प्रदान करना है।
राजयोग वो शुभ योग होता है, जिसमें व्यक्ति अपने अच्छे कर्मों के सबसे शुभ फल प्राप्त करता है और उसे राजा की तरह जीवन में सुख सुविधाएं प्राप्त होती है। जब कुंडली में राजयोग बनता है तो जातक जिस काम में हाथ डालता है, उसमें तरक्की प्राप्त करता है और उसके हर काम अपने आप बनने लगते हैं, हर तरह के सुख मिलते हैं और वह जीवन राजा के समान व्यतीत करता है। बता दें कि ग्रहों की विशेष परिस्थितियां ही किसी की कुंडली में राजयोग बनाता है। तो चलिए इसी क्रम में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कुंडली में राजयोग का पता कैसा लगाया जा सकता है। साथ ही, आपको कुंडली में बनने वाले उन प्रमुख राजयोग के बारे में बताएंगे, जिसके बनने से जातक को जीवन भर धन लाभ हो सकता है।
कुंडली के इन भावों में छिपा है राजयोग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, किसी जातक की कुंडली के नौवें और दसवें भाव को महत्वपूर्ण माना जाता है। ऐसे में, यदि इन दो भावों में बैठे ग्रह शुभ हैं तो कुंडली में राजयोग बनता है और व्यक्ति राजा के समान जीवन यापन करता है। ज्योतिष के अनुसार, जिस कुंडली में बुध और चंद्रमा की शुभ स्थिति राजयोग का निर्माण करती है, ऐसे जातक राजनीति में बहुत अधिक सफलता प्राप्त करते हैं, यही नहीं जीवन में उन्हें हर प्रकार की सुख-सुविधाएं प्राप्त होती है।
बृहत् कुंडलीमें छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरालेखा-जोखा
इस तरह से कुंडली में राजयोग का पता लगाएं
कुंडली में राजयोग का पता लगाने के लिए एक बेहद आसान तरीके के बारे में बताया जा रहा है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपना मूलांक निकालना होगा। मूलांक यानी आपकी जन्मतिथि का पता रखना होगा। यदि आपकी जन्मतिथि 13 है तो 1+3 यानी मूलांक 4 हुआ है। अगर आपकी जन्मतिथि 25 है तो मूलांक हुआ 2+5 यानी 7। इसके बाद आपको अपना भाग्यांक निकालना है। भाग्यांक पूरी जन्म तिथि का टोटल यानी संपूर्ण होता है। जैसे अगर किसी की जन्मतिथि है – 06.12.1976 तो उसका भाग्यांक हुआ 06+1+2+7+6+1+9 इसका जो जोड़ 5 होगा वो आपका भाग्यांक कहलाएगा। इसके बाद आपको अपना मूलांक और भाग्यांक एक साथ लिख लेना है। इस पूरे नंबर में यदि एक, छह और आठ अगर एक साथ दिख रहे हैं तो आपके जीवन में राजयोग जरूर होगा।
आइए अब आगे जानते हैं कि कुंडली में बनने वाला कुछ प्रमुख राजयोग के बारे में।
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, गजकेसरी राजयोग को बहुत ही शुभ योगों में एक माना जाता है। इस योग का निर्माण तब होता है जब किसी जातक की लग्न कुंडली में देव गुरु बृहस्पति और चंद्रमा केंद्र भाव में मौजूद होता है और किसी वह क्रूर ग्रह से संबंध न रखें। जिस भी जातक की कुंडली में गजकेसरी राजयोग बनता है उस व्यक्ति को जीवन में खूब मान-सम्मान प्राप्त होता है और वह सरकारी नौकरी व उच्च पद पर आसीन होता है। इसके अलावा, इस राजयोग के द्वारा जातक आध्यात्मिक गतिविधियों की तरफ अधिक झुकाव रखता है।
पाराशरी राजयोग
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब केंद्र भावों ( पहला,चौथा,सातवां व दसवें भाव) का संबंध कुंडली के त्रिकोण भावों ( लग्न, पांचवें, नौवें भाव) से हो पाराशरी राजयोग का निर्माण होता है। जिस भी जातक की कुंडली में पाराशरी राजयोग का निर्माण होता है वह अपने में खूब प्रगति करता है और उसे कभी भी सुख संपत्ति की कमी नहीं होती है। साथ ही, जातक ऐशोआराम का जीवन जीता है।
नीच भंग राजयोग जातक की कुंडली में बनने वाला सबसे शानदार राजयोगों में एक होता है। नीच भंग जैसे की इसके नाम से ही स्पष्ट होती है कि यह योग नीचता का भंग करता है। कुंडली में अगर कोई ग्रह अपनी नीच राशि में बैठा है और उस राशि के स्वामी की दृष्टि उस पर पड़ रही है तो उसकी नीचता भंग हो जाती है। इसके अलावा, यदि जिस राशि में ग्रह नीच में बैठा है और उस राशि के स्वामी स्वग्रही होकर युति संबंध बना रहे हैं तो नीच भंग राजयोग का निर्माण होता है। जिन जातकों की कुंडली में नीच भंग राजयोग बनता है उसका जीवन सुख-समृद्धि से भर जाता है और उसे कभी भी धन की कमी नहीं महसूस होती है।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
धन योग
वैदिक ज्योतिष में धन योग को बहुत प्रमुखता दी गई है। कुंडली में पहला, दूसरा, पांचवां, नौवां और ग्यारहवां भाव धन का भाव होता है। जिनकी कुंडली में धन योग होता है उनके जीवन में कभी धन का अभाव नहीं रहता है। बता दें कि इस योग का निर्माण तब होता है जब कुंडली में मंगल चौथे, सूर्य पांचवें और गुरु ग्यारहवें भाव में होते हैं तो ऐसी स्थिति में धन योग का निर्माण होता है। इस राजयोग से जातक बहुत बड़ा बिज़नेसमैन बनता है और उसे कभी भी धन की कमी नहीं होती है।
उभयचरी राजयोग
उभयचरी राजयोग का निर्माण तब होता है जब कुंडली में चंद्रमा के अलावा, राहु-केतु, सूर्य से दूसरे या बारहवें घर में स्थित हों तब यह योग बनता है। जिस भी जातक की कुंडली में यह योग बनता है वह जातक बहुत ही भाग्यशाली होती है और उसे कभी भी सुख-समृद्धि की कमी नहीं महसूस होती है। इसके अलावा, इस राजयोग वाले व्यक्ति का भाग्य बहुत अधिक प्रबल होता है। ऐसे जातक स्वभाव से हंसमुख और बुद्धिमान होते हैं व इन जातकों को हर क्षेत्र का ज्ञान होता है और उसमें बेहतर तरीके से आगे बढ़ते हैं। यही नहीं ये जातक बड़ी से बड़ी चुनौतियों को आसानी से पार कर जाते हैं।
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न 1. कुंडली में राजयोग होने से क्या होता है?
उत्तर 1. जिन जातकों की कुंडली में ये राजयोग मौजूद होता है उनके जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होती है।
प्रश्न 2. गजकेसरी राजयोग कैसे बनता है?
उत्तर 2. जब किसी जातक की लग्न कुंडली में गुरु और चंद्रमा केंद्र भाव में हो और किसी क्रूर ग्रह से संबंध न रखे तो गजकेसरी राजयोग बनता है।
प्रश्न 3. राज योग कितने प्रकार के होते हैं?
उत्तर 3. मूल रूप से राजयोग 5 प्रकार के होते हैं, लेकिन, एक राजयोग ऐसा भी है जो राजयोग न होकर भी राजयोग के समान व्यक्ति को फल देते हैं।
प्रश्न 4. नीचभंग राजयोग क्या है?
उत्तर 4. नीच भंग जैसे की इसके नाम से ही स्पष्ट होती है कि यह योग नीचता का भंग करता है।
शनि के नक्षत्र में राहु लेंगे एंट्री, तुला सहित इन 4 राशियों को मिलने वाला है अथाह पैसा!
ज्योतिष में, नवग्रहों में राहु ग्रह का विशेष महत्व है। यह एक छाया ग्रह है, जो हर व्यक्ति के जीवन को पूरी तरह बदलने की ताकत रखता है। राहु को धीमी गति से चलने वाला ग्रह कहा जाता है। यह एक राशि में करीब 18 माह तक विराजमान रहते हैं। ऐसे में, इन्हें राशि चक्र की सभी राशियों में गोचर करने के लिए कई साल लग जाते हैं। शनि और बृहस्पति के बाद राहु ही एक ऐसा ग्रह है जिसकी गोचर अवधि भी सबसे अधिक होती है। गोचर का राहु हर राशि के अलग-अलग भावों में स्थित होकर मनुष्य के जीवन को नकारात्मक और सकारात्मक रूप से प्रभावित करता है। राहु जिस तरह एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते है। ऐसे ही एक समय के बाद नक्षत्र में भी परिवर्तन करते हैं।
बता दें कि इस समय राहु बुध के नक्षत्र रेवती में मौजूद है। वहीं 08 जुलाई 2024 को शनि के नक्षत्र उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं। राहु का शनि के नक्षत्र में प्रवेश करने से सभी 12 राशियों पर सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा लेकिन इन सभी राशियों में 4 राशियां ऐसी होंगी जिससे इस अवधि बेहद शुभ फल प्राप्त होंगे। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं उन राशियों के बारे में लेकिन इससे पहले जान लेते हैं उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के बारे में।
बृहत् कुंडलीमें छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरालेखा-जोखा
ज्योतिष में उत्तराभाद्रपद नक्षत्र का महत्व
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के स्वामी शनि है। इस नक्षत्र की आकृति एक कुर्सी के पिछले पाये की तरह दिखाई देता है। इस नक्षत्र के प्रतीक का मतलब ‘शुभ या सुंदर पैर’ होता हैं। इस नक्षत्र से ताल्लुक रखने वाले लोगों के व्यक्तित्व की बात करें तो ये दिखने में काफी आकर्षक होते हैं और इनके चेहरे पर सदैव एक मुस्कान छाई रहती है और इनकी मुस्कुराहट से हर कोई जल्दी आकर्षित हो जाता है।
ये बहुत अधिक ज्ञानी, बुद्धिमान और समझदार होते हैं। सभी के साथ इनका व्यवहार एक जैसा रहता है यानी ये किसी के साथ भेदभाव नहीं करते हैं और न ही ये भावना रखते हैं। ये लोग किसी को भी कष्ट में नहीं देख सकते हैं और उसकी मदद करने के लिए आगे आते हैं। इन जातकों को अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना चाहिए क्योंकि कभी-कभी ये लोग अपना आपा खो देते हैं और सामने वाले से भिड़ जाते हैं। अब जानते हैं वह कौन सी राशियां हैं, जिन्हें राहु के नक्षत्र के दौरान शुभ परिणाम प्राप्त होने वाले हैं।
राहु का उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में गोचर से इन जातकों को मिलेगा खूब धन
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों राहु के नक्षत्र गोचर बहुत अधिक लाभ प्रदान करेगा। आपके लिए विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं। आपके लंबे समय से अटके हुए कार्य पूरे होंगे। सौभाग्य की प्राप्ति होगी। निवेश पर मुनाफा होगा। आप काम में की गई मेहनत की बदौलत अपार सफलता प्राप्त करते हुए नज़र आ सकते हैं। आप बेहतर संभावनाओं के लिए नौकरी में बदलाव करने का मन बना सकते हैं जिससे आप संतुष्ट नज़र आ सकते हैं। आर्थिक जीवन की बात करें, तो इस अवधि आप बचत करने में सक्षम होंगे। पैसों की बचत करने की गुंजाइश भी पहले से अधिक रहेगी। आपके लिए धन लाभ और सफलता के योग बन रहे हैं। आपके वरिष्ठ आपसे काफी अधिक प्रसन्न रहेंगे, जिसके चलते आपको नौकरी में पदोन्नति प्राप्त हो सकती है।
इसके अलावा, नई नौकरी के अवसर भी मिल सकते हैं। आपका रिश्ते पार्टनर के साथ प्रेम से भरा रहेगा जिसका आनंद लेते हुए आप दिखाई देंगे। साथ ही, रिश्ते में उच्च मूल्यों की स्थापना भी कर सकेंगे। स्वास्थ्य की बात करें तो इस दौरान आपकी फिटनेस अच्छी बनी रहेगी जो कि आपके भीतर की मज़बूत इच्छा शक्ति और उत्साह का परिणाम होगा। हालांकि, आपको अपने खानपान पर अधिक ध्यान देने की जरूरत हो सकती है क्योंकि पाचन से संबंधित छोटी-मोटी समस्या परेशान कर सकती है।
तुला राशि के जातकों के लिए राहु का नक्षत्र गोचर बेहद शुभ साबित होगा। इस अवधि करियर के क्षेत्र में आपके द्वारा किये जा रहे प्रयासों से सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। आपके काम की सराहना की जाएगी और आप मान-सम्मान प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे। यही नहीं आपको पदोन्नति प्राप्त हो सकती है या आपके वेतन में वृद्धि होगी। सफलता के प्रबल योग बनेंगे। परिवार में नैतिक मूल्यों की स्थापना भी होगी, जिससे घर का माहौल खुशनुमा होगा। जिन जातकों का खुद का व्यापार है वे इस अवधि अच्छा मुनाफा अर्जित करेंगे और अपने बिज़नेस में सफलता प्राप्त करेंगे। आपके द्वारा किए गए निवेश से आपको अच्छा रिटर्न प्राप्त होगा और यदि आपने हाल-फिलहाल में कोई निवेश किया है तो उससे भी आपको आगे चलकर अच्छा लाभ मिलने की संभावना है क्योंकि आपको भाग्य का साथ मिलेगा। आर्थिक जीवन की बात करें तो आप बचत करने में सक्षम होंगे और आपको कई नए स्रोतों से धन कमाने का अवसर प्राप्त होगा। आशंका है कि आपको इस अवधि कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना न करना पड़े। हालांकि छोटी-मोटी समस्याएं हो सकती है, जिसके लिए घबराने की बात नहीं हैं।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए भी उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में राहु का गोचर बेहद अनुकूल रहेगा। इस दौरान आपके भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। काम को लेकर विदेश जाने के योग बन सकते हैं। आपको भाग्य का साथ मिलेगा आत्मविश्वास और साहस बढ़ेगा। आपको हर कदम पर भाग्य का साथ मिलेगा जिसके चलते आप दिन-प्रतिदिन ताकतवर होते जाएंगे। करियर के क्षेत्र में आप भाग्यशाली साबित होंगे क्योंकि आपको नौकरी में प्रमोशन और अन्य लाभ मिलने के योग बनेंगे जो कि आपको प्रसन्न करने का काम करेंगे। इस अवधि प्रॉपर्टी आदि खरीदने और उसमें निवेश करने में आपकी रुचि अधिक हो सकती है और यह अवधि निवेश के लिए बिल्कुल शानदार साबित हो सकती है। रिश्ते के मोर्चे पर आपको अपने जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिल सकता है। साथ ही, आप रिश्ते में उच्च मूल्य स्थापित करने में सक्षम होंगे। आर्थिक जीवन में आय का प्रवाह अच्छा रहेगा और ऐसे में, आप धन की बचत कर सकेंगे। पैसों की बचत करने की गुंजाइश भी पहले से अधिक रहेगी।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों को राहु के गोचर से हर क्षेत्र में फायदा मिलेगा। करियर में आपको शानदार व सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। साथ ही, काम में सुख व समृद्धि भी प्राप्त होगी। ए पदोन्नति और अन्य लाभ भी मिल सकते हैं। यदि आप व्यापार करते हैं तो इस दौरान आपको अपने बिज़नेस में अपार सफलता प्राप्त होगी। आर्थिक जीवन में इस दौरान आपको सट्टेबाजी और ट्रेड के माध्यम से धन कमाने के अवसर प्राप्त होंगे।
आर्थिक जीवन की बात करें तो इस दौरान आपको किस्मत का साथ मिलेगा और आप अच्छी मात्रा में धन की बचत करने में सक्षम होंगे। प्रेम जीवन भी आपका शानदार रहेगा। पार्टनर के साथ आपके रिश्ते में मिठास आएगी। साथ ही, आप दोनों का रिश्ता भी मज़बूत होगा। आप अपने जीवन साथी के साथ अपने रिश्ते में ईमानदार रहेंगे और आप दोनों के बीच प्रेम-भाव बना रहेगा। आप इस पल का अच्छे से आनंद लेंगे। स्वास्थ्य के लिए यह समय काफी अच्छा रहेगा और आपकी अच्छी सेहत आपके साहस का परिणाम हो सकती है।
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न 1. राहु को शांत करने के लिए क्या उपाय करें?
उत्तर 1. राहु की शांति के लिए आप उसके बीज मंत्र या वैदिक मंत्र का जाप करें।
प्रश्न 2. राहु के कौन से नक्षत्र में प्रवेश कर रहे हैं?
उत्तर 2. राहु शनि के नक्षत्र उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में 08 जुलाई में प्रवेश करेंगे।
प्रश्न 3. राहु का शत्रु कौन है?
उत्तर 3. वैदिक ज्योतिष में बुध, शुक्र और शनि राहु के मित्र होते हैं जबकि सूर्य और चंद्रमा राहु के शत्रु।
प्रश्न 4. राहु की महादशा कितने सालों तक होती है?
उत्तर 4. राहु की महादशा करीब 18 साल तक रहती है।
1 साल के बाद शुक्र बना रहे हैं मालव्य योग, तीन राशियों की लग जाएगी लॉटरी
ज्योतिषशास्त्र में शुक्र ग्रह को धन, ऐश्वर्य, वैभव और सुख का कारक माना गया है। शुक्र ग्रह के गोचर करने पर समय-समय पर कुछ खास राजयोगों का निर्माण होता रहता है। अभी 19 मई को शुक्र वृषभ राशि में 8:29 पर प्रवेश कर चुके हैं। शुक्र के इस गोचर से मालव्य योग बन रहा है जिसे ज्योतिष में अत्यंत शुभ माना जाता है।
इस योग का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा लेकिन तीन ऐसी राशियां हैं जिन्हें इस योग से सबसे ज्यादा लाभ मिलने की संभावना है। वैदिक ज्योतिष की मानें तो 19 मई को शुक्र के वृषभ राशि में प्रवेश करने पर जो मालव्य योग बन रहा है उससे तीन राशियों की धन-दौलत में वृद्धि होगी। इन राशियों के बारे में जानने से पहले आप मालव्य योग को समझ लीजिए।
जब शुक्र लग्न, चौथे, सातवें या दसवें भाव में मज़बूत स्थिति में हो, तब मालव्य योग का निर्माण होता है। मालव्य योग के शुभ प्रभाव से जातक को सौंदर्य, संपन्नता, भौतिक सुख मिलता है। वह आकर्षक होता है और उसे अपने जीवन में लोकप्रियता हासिल होती है। ये बुद्धिमान और रचनात्मक होते हैं।
मालव्य योग के शुभ प्रभाव से व्यक्ति को अपने पेशे में सफलता मिलती है और वह ज्ञान अर्जित करने में सफल होता है। व्यक्ति को सुंदर और आकर्षक जीवनसाथी मिलता है।
तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि मालव्य योग से किन तीन राशियों का भाग्य खुलने वाला है।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
वृषभ राशि
वृषभ राशि के लोगों के लिए मालव्य योग फायदेमंद साबित होगा। यह योग आपके लग्न भाव में बन रहा है जिससे आपकी संपन्नता और भाग्य में वृद्धि होने के संकेत हैं। समाज के प्रतिष्ठित लोगों के साथ आपके संपर्क बनेंगे। आपको सभी प्रकार के भौतिक सुख मिलेंगे। नौकरीपेशा जातकों के प्रमोशन के योग बन रहे हैं। आपको अपने कार्यक्षेत्र में कोई बड़ा पद भी मिल सकता है। वैवाहिक जीवन के लिए भी यह समय शानदार रहेगा। पति-पत्नी के बीच खूब प्यार बढ़ेगा।
मकर राशि के लोगों के लिए मालव्य योग अच्छा रहने वाला है। मकर राशि के पंचम भाव में यह योग बनने जा रहा है जिससे आपके लिए यह समय अनुकूल साबित होगा। आपको अपनी संतान की ओर से कोई अच्छी खबर मिल सकती है। आपके अपने पिता के साथ रिश्ते मज़बूत होंगे। लव लाइफ के लिए भी अच्छा समय है। यदि आप अपने प्रेम संबंध को विवाह के बंधन में बदलने की सोच रहे हैं, तो इस समय आपका यह सपना पूरा हो सकता है। आप अपने लिए वाहन या प्रॉपर्टी भी खरीद सकते हैं।
कर्क राशि की आय और लाभ के भाव में यह योग बनने जा रहा है। आपकी आमदनी में बहुत ज्यादा बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी। आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा और आप अपने साथ-साथ अपने परिवार की भी ज़रूरतों को पूरा कर पाएंगे। निवेश करने के लिए अनुकूल समय है। इस समय निवेश किया गया पैसा दोगुना हो सकता है।
आपको अपनी संतान की ओर से कोई अच्छी खबर मिल सकती है। शेयर मार्केट और लॉटरी आदि में पैसा लगाने के लिए भी अच्छा समय है।
ऐसी कुछ नामचीन हस्तियां हैं जिनकी कुंडली में मालव्य योग है और शायद इसी योग की वजह से इन लोगों को अपनी जिंदगी में इतना ज्यादा नाम, पैसा और शोहरत मिल पाई है। ये हस्तियां हैं डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम, एल्बर्ट आइंस्टीन, राज कपूर, डेविड बेकहम, सानिया मिर्जा और सोनिया गांधी हैं।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
सानिया मिर्जा की कुंडली में मालव्य योग
सानिया मिर्जा की कुंडली में लग्न भाव में स्वराशि तुला में शुक्र विराजमान हैं और इससे मालव्य योग बन रहा है। सानिया पूर्व टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं। सानिया सबसे अधिक वेतन लेने वाली और सबसे ज्यादा प्रभावशाली एथलीटों में से एक हैं।
सोनिया गांधी की कुंडली में मालव्य योग
सोनिया गांधी की कुंडली की बात करें, तो उनके चौथे भाव में स्वराशि तुला में शुक्र मालव्य योग बना रहे हैं। सोनिया गांधी एक भारतीय राजनेता हैं और वह सबसे लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष रही हैं। उन्होंने अपने पति और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के बाद 1998 में में पार्टी के नेता की कमान संभाली थी और 22 साल तक सेवा करने के बाद साल 2017 तक इस पद पर रहीं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न. मालव्य योग क्या होता है?
उत्तर. मालव्य योग पंच महापुरुष योगों में से एक है।
प्रश्न. मालव्य योग कैसे चेक करें?
उत्तर. शुक्र के पहले, चौथे, सातवें या दसवें घर में वृषभ, तुला या मीन राशि में होने पर बनता है।
प्रश्न. क्या मालव्य योग एक राजयोग है?
उत्तर. यह पंच महापुरुष योग या राजयोग में से एक है।