बुध के चमत्कारी गोचर से बदलेगा इन राशियों का भाग्य- हर काम में मिलेगी सफलता !

बुध का वृषभ राशि में गोचर: बुध ग्रह को ज्योतिष में बुद्धि का ग्रह कहा जाता है। मई के महीने में जहां पहले सूर्य और फिर शुक्र वृषभ राशि में गोचर कर गए थे वहीं अब बुध भी वृषभ राशि में गोचर करने वाला है। अर्थात 31 मई को वृषभ राशि में इन तीनों ही ग्रहों की युति देखने को मिलेगी। 

अपने खास ब्लॉग में हम बात करेंगे बुध का वृषभ राशि में गोचर सभी 12 राशियों को किस तरह से प्रभावित करेगा। साथ ही जानेंगे कमजोर और बली बुध के प्रभाव और इन्हें मजबूत बनाने के उपाय भी। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं हमारा यह खास ब्लॉग और सबसे पहले बात करते हैं बुध का वृषभ राशि में गोचर कब होगा। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

बुध का वृषभ राशि में गोचर- क्या रहेगा समय? 

सबसे पहले बात करें समय की तो ज्योतिष में बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है। यह व्यक्ति के जीवन में बुद्धि, संचारक क्षमता और निर्णय लेने की शक्ति पर शासन करता है। इसके अलावा बुध ग्रह व्यक्ति के बातचीत करने की शैली, धारणा और प्रतिक्रिया को भी संचालित करता है। महत्वपूर्ण ग्रह बुध 31 मई 2024 को वृषभ राशि में गोचर कर जाएगा। इस गोचर का समय होगा 12:02। 

अपने इस विशेष ब्लॉग के माध्यम से हम जानेंगे की वृषभ राशि में आकर बुध सभी 12 राशियों को किस तरह से प्रभावित करेंगे। 

बुध गोचर से बनेंगे 3 राजयोग 

31 मई को जब बुध शुक्र की राशि वृषभ में प्रवेश करेंगे तब यहाँ चतुर्ग्रही योग बनेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि यहाँ पहले से ही बृहस्पति, सूर्य और शुक्र ग्रह मौजूद हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, बुध के इस गोचर से कई अद्भुत संयोग भी बनने वाले हैं। जैसे, बुध और सूर्य की युति से बुधादित्य योग बनेगा,  बुध और शुक्र की युति से लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होगा और शुक्र और गुरु की युति से गजलक्ष्मी राजयोग बनने वाला है। ऐसे में बुध के इस गोचर से तीन महत्वपूर्ण राजयोग और चतुर्ग्रही योग का संयोग नज़र आने वाला है जो विशेष तौर पर कुछ राशियों के लिए अति शुभ साबित होगा। कौन सी हैं ये राशियाँ ये जानने के लिए ये खास ब्लॉग अंत तक पढ़ें।  

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

ज्योतिष में बुध ग्रह 

बुध ग्रह की बात करें तो ज्योतिष में इन्हें एक शुभ शुभाशुभ ग्रह का दर्जा दिया गया है। अर्थात यह कुंडली में जिस भी ग्रह के साथ मौजूद होते हैं उसके अनुसार ही व्यक्ति को फल देते हैं। जहां मिथुन और कन्या राशि का स्वामित्व बुध ग्रह को दिया गया है वहीं कन्या इनकी उच्च राशि भी है और मीन बुध की नीच राशि मानी जाती है। 

जिस भी जातक की जन्म कुंडली में बुध ग्रह लग्न भाव में मौजूद होता है ऐसे व्यक्तियों का शारीरिक रूप सुंदर होता है, दिखने में ऐसे लोग अपनी वास्तविक आयु से कम दिखते हैं और उनकी आंखें बेहद चमकदार होती हैं। ऐसे जातक व्यवसाय में सफलता प्राप्त करते हैं और अगर प्रथम भाव में बुध हो तो ऐसे व्यक्तियों को दीर्घायु का आशीर्वाद भी मिलता है। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

बली और पीड़ित बुध के प्रभाव 

अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध ग्रह मजबूत स्थिति में होता है तो ऐसे जातकों की संवाद शैली कौशल होती है। यह बातचीत करने में हाजिर जवाबी होते हैं, इन्हें अपनी बातों से सबका मन मोह लेना बहुत ही आसानी से आता है। बुध ग्रह व्यक्ति को कुशाग्र बुद्धि अर्थात तेज बुद्धि का बनाते हैं। ऐसे जातक गणित विषय में तेज होते हैं, कारोबार में सफलता प्राप्त करते हैं और बहुत ही अच्छे वक्ता होते हैं। 

वही पीड़ित बुध की बात करें तो ऐसे व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पीड़ित बुध के प्रभाव से व्यक्ति गणित विषय में कमजोर होता है, उन्हें अपनी बातें दूसरों के सामने रखने में कठिनाइयां उठानी पड़ती हैं, कारोबार में हानि होती है, नौकरी में दिक्कतें आती हैं, जीवन में दरिद्रता बनी रहती है, आदि। ऐसी स्थिति में ज्योतिष के जानकार व्यक्ति को बुध ग्रह से संबंधित उपाय करने की सलाह देते हैं। क्या कुछ है ये उपाय यह जानेंगे अपने इस ब्लॉग में आगे। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

बुध दोष के लक्षण और उपाय 

जब भी कुंडली में कोई भी ग्रह कमजोर अवस्था में होता है तो उससे संबंधित संकेत व्यक्ति के जीवन पर नजर आने लगते हैं। बात करें कमजोर बुध के लक्षण की तो,

  • ऐसे व्यक्तियों की बोलने की क्षमता नकारात्मक रूप से प्रभावित होती है। वह साफ ढंग से बोल नहीं पाते हैं। 
  • अपना आत्मविश्वास खोने लगते हैं। 
  • अपनी बात दूसरों के सामने रख नहीं पाते हैं। 
  • इसके अलावा जब कुंडली में बुध दोष मौजूद होता है तो ऐसे जातकों को व्यवसाय, नौकरी, बातचीत, शिक्षा हर क्षेत्र में परेशानियां उठानी पड़ती है। 
  • ऐसे व्यक्ति पढ़ाई लिखाई में कमजोर हो जाते हैं। 
  • लाख जतन के बावजूद पढ़ाई में उनका मन नहीं लगता है।
  • बुध दोष से हानि धन की भी होती है। 

अब बात करें बुध दोष के निवारण के उपाय की तो, 

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

इन ज्योतिषीय उपायों से बुध ग्रह को करें मजबूत 

  • अगर आपकी कुंडली में भी बुध दोष है तो अपने घर में चौड़े पत्ते वाले पौधे लगा लें। 
  • बुध ग्रह के नकारात्मक प्रभाव को दूर करने के लिए पन्ना रत्न धारण कर सकते हैं। हालांकि कोई भी रत्न धारण करने से पहले विद्वान ज्योतिषियों से इसके बारे में एक बार परामर्श अवश्य कर लें। 
  • बुधवार के दिन व्रत प्रारंभ कर दें। 
  • भगवान गणेश की पूजा करें और बीज मंत्र का जाप करें। 
  • किसी गरीब ब्राह्मण को हरे रंग की वस्तुओं का दान करें। 
  • विशेष तौर पर बुधवार के दिन हरे रंग के वस्त्र धारण करें। 
  • बहन, बेटी, छोटी कन्याओं का सम्मान करें और जितना हो सके उन्हें उपहार दें। 
  • व्यापार में ईमानदारी रखें। 
  • भगवान विष्णु की पूजा करें। 
  • भगवान बुध देव की आराधना करें। 
  • विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें। 

जीवन में किसी भी दुविधा का हल जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से अभी पूछें प्रश्न

बुध का वृषभ राशि में गोचर: राशि अनुसार प्रभाव 

 जैसा कि हमने पहले भी बताया कि जिस वक्त बुध वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे उस वक्त वृषभ राशि में सूर्य और शुक्र भी मौजूद रहने वाले हैं। अर्थात वृषभ राशि में इस वक्त तीन ग्रहों की महत्वपूर्ण युति देखने को मिलेगी। 

चलिए आगे बढ़ते हैं जान लेते हैं बुध के इस महत्वपूर्ण गोचर का सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा। नीचे हम आपको राशि अनुसार भविष्यवाणी और इस दौरान किए जाने वाले उपायों की जानकारी दे रहे हैं।

मेष राशि 

मेष राशि के जातकों के लिए बुध तीसरे और छठे घर का स्वामी है और बुध का वृषभ राशि में गोचर….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे और पंचम भाव का स्वामी है और आपके लिए इस गोचर ….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध पहले और चौथे घर का स्वामी है और इस गोचर के दौरान….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कर्क राशि 

कर्क राशि के जातकों के लिए बुध तीसरे और बारहवें घर का स्वामी है और अब आपके ….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे और ग्यारहवें घर का स्वामी है और अब इस गोचर के दौरान….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों के लिए बुध पहले और दसवें भाव का स्वामी है और अब यह आपके….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

तुला राशि 

तुला राशि के जातकों के लिए बुध नवम और बारहवें भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध अष्टम और ग्यारहवें भाव का स्वामी है और अब यह आपके….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

धनु राशि 

धनु राशि के जातकों के लिए बुध सातवें और दसवें घर का स्वामी है और अब यह आपके….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मकर राशि 

मकर राशि के जातकों के लिए बुध नवम और छठे भाव का स्वामी है और अब आपके ….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कुम्भ राशि 

कुंभ राशि के जातकों के लिए बुध अष्टम और पंचम भाव का स्वामी है और अब यह आपके ….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मीन राशि 

मीन राशि के जातकों के लिए बुध चतुर्थ और सप्तम भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान ….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1.  बुध वृषभ राशि में कब आएंगे ?

उत्तर 1.  बुध का वृषभ राशि में गोचर 31 मई 2024 की दोपहर 12 बजकर 2 मिनट पर होगा।

प्रश्न 2. वृषभ राशि का बुध होने का क्या मतलब है?

उत्तर 2. बुध वृषभ राशि में आते ही जातक गणित विषय में तेज होते हैं, कारोबार में सफलता प्राप्त करते हैं और बहुत ही अच्छे वक्ता होते हैं।

प्रश्न 3. वृषभ राशि में बुध उच्च का होता है?

उत्तर 3. कन्या राशि में बुध उच्च का होता है।

प्रश्न 4. कुंडली में बुध अच्छा हो तो क्या होता है?

उत्तर 4. जिस व्यक्ति का बुध अच्छा होता है, वह अपने कामों की ओर सभी का ध्यान आकर्षित करता है।

अस्त बुध- केवल 2 राशियों के लिए रहेगा शुभ- देश-दुनिया में भी नज़र आएंगे बड़े बदलाव!

बुध अस्त 2024: एस्ट्रोसेज हमेशा अपने रीडर्स को ज्योतिष की रहस्यमई दुनिया की नवीनतम अपडेट्स देने की कोशिश करते रहता है और इसी कड़ी में आज हम अपना यह नया ब्लॉग लेकर आपके सामने हाजिर है जिसमें हम बात करेंगे जल्द ही वृषभ राशि में अस्त होने वाले बुध के बारे में। दरअसल बुध वृषभ राशि में 2 जून 2024 को अस्त होने वाला है और यह महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना देश दुनिया के साथ-साथ राशियों को भी अवश्य प्रभावित करेगी। 

वृषभ राशि में बुध अस्त के बारे में अधिक जानने के लिए सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषियों से अभी करें बात 

बुध अस्त की घटना- क्या है ज्योतिष में इसका महत्व 

ज्योतिष में जब भी कोई ग्रह अस्त होता है तो इसका मतलब होता है कि वह पृथ्वी के परिपेक्ष से सूर्य के बहुत करीब पहुंच चुका है। विशेष रूप से अगर कोई ग्रह सूर्य से लगभग 8 से 17 डिग्री के अंदर होता है तो उसे अस्त माना जाता है। ऐसे में जब संचार, बुद्धि और विचार का ग्रह बुध अस्त होता है तो यह व्यक्ति की खुद को दूसरों के समक्ष व्यक्त करने की शक्ति और जानकारी को व्यक्ति कैसे संसाधित करता है इस बात को प्रभावित करता है।

ज्योतिष में बुध के अस्त होने की कुछ व्याख्याएं इस प्रकार हैं:  

बातचीत में परेशानियां: बुध संचार पर शासन करता है। ऐसे में जब यह अस्त होता है तो व्यक्ति खुद को स्पष्ट रूप से दूसरों के सामने व्यक्त करने में कठिनाइयां उठा सकता है। इस दौरान लोगों को गलत समझा जा सकता है या उन्हें अपने विचारों को प्रभावी ढंग से व्यक्त करने में कठिनाइयां हो सकती हैं। 

सोचने-विचारने की क्षमता कमज़ोर होना: इस दौरान मानसिक धुंधलापन या भ्रम की भावना व्यक्ति को परेशान कर सकती है। स्पष्ट रूप से सोचना या तार्किक रूप से कोई फैसला लेना व्यक्ति के लिए चुनौती पूर्ण रहने वाला है। 

गलत संचार: इस अवधि में संचार में गलतफहमी या गलत व्याख्या होने का खतरा बढ़ जाता है। लोग बातचीत में जल्दबाजी में निष्कर्ष निकाल लेते हैं या फिर महत्वपूर्ण जानकारी को नजरअंदाज कर सकते हैं। 

चीजों को सीखने में रुकावट: बुध सीखने की कला और बौद्धिक गतिविधियों को भी नियंत्रित करता है। अस्त होने पर यह किसी को नई जानकारी को अवशोषित करने या अवधारणाओं को आसानी से समझने की क्षमता में बाधा उत्पन्न करता है। 

आंतरिक प्रतिबिंब पर ध्यान दें: दूसरी तरफ सूर्य के करीब होने से आंतरिक फोकस भी जातक के अंदर नजर आने लगता है। यह बाहरी अभिव्यक्ति के बजाय आत्म निरीक्षण, चिंतन और आत्म मंथन का समय साबित होता है। 

बढ़ी हुई रचनात्मकता: कुछ ज्योतिष ऐसा भी मानते हैं कि बुध अस्त रचनात्मकता को उत्तेजित कर सकता है क्योंकि सूर्य के बहुत करीब होने से प्रेरणा और कल्पनाशील सोच प्रज्वलित होती है। 

अस्थाई प्रभाव: यहाँ यह ध्यान देना बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है कि अस्त अवधि अपेक्षाकृत अल्पकालिक होती है क्योंकि बुध राशि चक्र के चारों ओर तेजी से घूमता है। जब बुध सूर्य के कुछ डिग्री के भीतर होता है तो प्रभाव आमतौर पर सबसे ज्यादा मजबूत नजर आते हैं। किसी भी ज्योतिषी व्याख्या की तरह बुध के अस्त होने का प्रभाव व्यक्ति की जन्म कुंडली के अन्य पहलुओं और वर्तमान ज्योतिष गोचर के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

वृषभ राशि में बुध अस्त- केवल दो राशियों पर पड़ेगा सकारात्मक प्रभाव 

मेष राशि 

मेष राशि के जातकों के लिए बुध तीसरे और छठे घर का स्वामी है और अब आपके दूसरे घर में अस्त होने जा रहा है। इस राशि के जातकों को करियर के पहलुओं पर आशाजनक वृद्धि हासिल होगी जिसमें आपको कोई नई नौकरी का अवसर प्राप्त हो सकता है। अपने लिए अद्वितीय मानक स्थापित करने और सफलता प्राप्त करने के लिहाज से ये समय आपके लिए अनुकूल रहेगा। 

इस अवधि के दौरान इस राशि के जो जातक व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनके सभी प्रयासों से उन्हें अच्छा लाभ मिलेगा। आत्मविश्वास बढ़ने से जातकों को बढ़ावा मिलेगा और आप व्यवसाय में अद्वितीय लक्ष्यों को प्राप्त करने और अपने प्रतिस्पर्धियों के समक्ष अपनी मजबूत छवि के साथ उभरने की स्थिति में नजर आएंगे। 

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों के लिए बुध पहले और दसवें घर का स्वामी है और अब आपके नवम भाव में अस्त होने जा रहा है। बुध अस्त की यह अवधि कन्या राशि के जातकों के लिए बेहतर साबित होगी और आपको अपनी नौकरी में अच्छा नाम, प्रतिष्ठा आदि प्राप्त होगी। साथ ही इन जातकों को अन्य लाभ भी जीवन में प्राप्त हो सकते हैं। हालांकि इस राशि के जातक अपने जीवन में ज्यादा संतुष्टि महसूस नहीं कर पाएंगे और उन्हें लग सकता है कि इस अवधि के दौरान उन्होने कुछ खास हासिल नहीं किया है। 

करियर के लिहाज से बात करें तो वृषभ राशि में बुध का अस्त होना आपके लिए ज्यादा अनुकूल नहीं होगा और आपके प्रदर्शन में कुछ समस्याएं खड़ी हो सकती हैं। जातकों को यह भी लग सकता है कि उन्हें काम में किस्मत का साथ नहीं मिल रहा है जिसके परिणाम स्वरुप आप नौकरी में कुछ दबाव का अनुभव कर सकते हैं जिससे आपका मनोबल कम नजर आने वाला है। परिणाम स्वरुप आप अपनी पूरी दक्षता से काम को करने में असमर्थ रहने वाले हैं।

वृषभ राशि में बुध अस्त- इन राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव 

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे और पंचम भाव का स्वामी है और आपके पहले भाव में अस्त होने जा रहा है। बुध अस्त के परिणाम स्वरुप आपके खर्चों में वृद्धि, परिवार में समस्याएं आदि देखने को मिल सकती हैं। साथ ही इस राशि के जातक अपने प्रियजनों के साथ बहस में भी फंस सकते हैं। इस अवधि के दौरान वृषभ राशि के जातकों के जीवन में खुशियां काफी कम नजर आएगी। करियर की मोर्चे पर बात करें तो यह गोचर जातकों को काम के सिलसिले में उन्नति प्रदान नहीं कर पाएगा और कड़ी मेहनत के बावजूद आप अपने लिए पहचान नहीं बना पाएंगे और आपकी पहचान में कमी नजर आएगी। वृषभ राशि में बुध अस्त के दौरान प्रोत्साहन पदोन्नति जैसे लाभ के संबंध में आप अपनी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाएंगे। 

जानें आपका आज का लकी रंग 

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध पहले और चौथे घर का स्वामी है और आपके बारहवें घर में अस्त होने जा रहा है। करियर के मोर्चे पर बात करें तो बुध का अस्त होना आपके लिए निराशाजनक साबित होगा। वृषभ राशि में बुध अस्त के दौरान आपको पहचान हासिल करने के लिए काफी मेहनत करने की आवश्यकता पड़ेगी लेकिन साथ ही इन जातकों को थोड़ी सफलता भी प्राप्त हो सकती है और कुछ बाधाओं के बाद सकारात्मक परिणाम भी मिल सकते हैं। इस राशि के जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उन्हें इस अवधि के दौरान अपनी व्यावसायिक रणनीतियों को बदलने और नए व्यावसायिक रुझानों और तकनीक पर टिके रहने के लिए आवश्यकता पड़ेगी ताकि आप उच्च लाभ प्राप्त कर सकें और अपने प्रतिस्पर्धियों को कड़ी टक्कर दे सकें। इस दौरान प्रतिस्पर्धियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा भी आपको मिलने वाली है।

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे और ग्यारहवें भाव का स्वामी है और आपके दसवें घर में अस्त होने जा रहा है। बुध की यह अवधि सिंह राशि के जातकों के लिए ज्यादा अनुकूल नहीं होगी क्योंकि इस दौरान आपको भाग्य का साथ नहीं मिलेगा। भले ही आपको भाग्य का साथ मिल भी जाए लेकिन जातक अपनी आवश्यक इच्छाओं को पूरा करने की स्थिति में नहीं नजर आएंगे और इसके चलते आपके जीवन से संतुष्टि गायब रहने वाली है। 

करियर के मोर्चे पर बात करें तो यह अवधि ज्यादा आसान नहीं साबित होगी और जातकों को काम का बहुत अधिक दबाव और रुकावटें मिलने की आशंका है। इस राशि के जातकों को काम को व्यवस्थित तरीके से करने की योजना बनाने की जरूरत पड़ेगी ताकि आप उचित मानकों को प्राप्त करने और इस अवधि को पेशेवर तरीके से पार कर पाने में कामयाब हो सकें। इस राशि के जो जातक व्यापार के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उन्हें कम मुनाफा प्राप्त होगा। इसके अलावा जातकों को लाभ में कमी भी मिल सकती है और आप जो भी प्रयास करेंगे उससे आप अपने लक्ष्यों को पूरा करने में कामयाब नहीं हो पाएंगे। 

अंक ज्योतिष के अनुसार आज का भाग्यशाली अंक 

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध आठवें और ग्यारहवें घर का स्वामी है और आपके सातवें घर में अस्त होने जा रहा है। इस अवधि के दौरान जातकों में असुरक्षा की भावनाएं बढ़ सकती हैं जिससे आप सही निर्णय लेने में कामयाब नहीं रहेंगे जिसका नकारात्मक प्रभाव आपके जीवन पर नजर आएगा। करियर के मोर्चे पर बात करें तो इन जातकों पर काम का अधिक दबाव रहेगा और आप कड़ी मेहनत के बावजूद भी आसानी से पहचान नहीं बना पाएंगे। 

वरिष्ठ जातक आपके काम में अवांछित गलतियां निकाल सकते हैं और इसके कारण जातकों को काम में परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं। वृश्चिक राशि के कुछ जातकों के लिए अपने व्यवसाय के संबंध में कड़ी प्रतिस्पर्धा मिलने वाली है जिसे सही ढंग से प्रबंधित करने में आप कामयाब नहीं होंगे और अपने प्रतिस्पर्धियों को उचित प्रतिस्पर्धा नहीं दे पाएंगे। 

मीन राशि 

मीन राशि के जातकों के लिए बुध चतुर्थ और सप्तम भाव का स्वामी है और आपके तीसरे घर में अस्त होने जा रहा है। करियर के मोर्चे पर बुध की यह अस्त अवधि कम कुशल परिणाम आपको प्रदान करेगी और जातकों को अच्छी वृद्धि और मान सम्मान नहीं दिला पाएगी। ऐसे में आपके लिए यह समय ज्यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है। 

काम के संबंध में मान्यता प्राप्त करना आपके लिए आसानी से संभव नहीं होगा। इस राशि के जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से संबंधित हैं उन्हें इस अवधि के दौरान उत्पादकता और कुशलता नहीं प्राप्त होगी। आप अपने प्रतिस्पर्धियों को कड़ी टक्कर देने और सफलतापूर्वक इस चुनौती से निकल पाने में भी कामयाब नहीं होंगे। आपको अपने प्रतिस्पर्धियों से रुकावटें भी मिलने की आशंका है।

वृषभ राशि में बुध अस्त- जानें ज्योतिषीय उपाय 

  • भगवान गणेश की पूजा करें और उन्हें दूर्वा घास और देसी घी के लड्डू अर्पित करें।  
  • बुध ग्रह के लिए हवन करें अपने परिवार की महिलाओं को वस्त्र और हरी चूड़ियों का दान करें। 
  • किन्नरों का आशीर्वाद लें। 
  • प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं। 
  • पक्षियों विशेष कर कबूतरों और तोतों को भीगे हुए हरे चने खिलाएँ।

अंक ज्योतिष नाम कैलकुलेटर 

वृषभ राशि में बुध अस्त- क्या पड़ेगा विश्व पर प्रभाव? 

व्यापार और वित्त 

  • निर्यात व्यवसाय के मालिकों को सफलता प्राप्त हो सकती है लेकिन उन्हें विदेश से धन प्राप्त करने में कुछ देरी का अनुभव उठाना पड़ेगा। 
  • भारत और विदेश में रचनात्मक व्यवसाय और कलाकारों को निश्चित रूप से मंदी का अनुभव होगा। 
  • गलत संचार, गलतफहमी और गलत प्रबंध बड़े पैमाने पर बड़े संगठन और उनके व्यवसाय को प्रभावित करेगा।

सरकारी नेता, मीडिया और वक्ता 

  • सरकार के महत्वपूर्ण नेता कुछ गलत टिप्पणी करके मुसीबत में फंस सकते हैं या फिर उन्हें लोगों से माफी भी मांगनी पड़ सकती है। 
  • कुछ विदेशी देश भारत के लिए समस्याएं पैदा करने की कोशिश कर सकते हैं लेकिन हमें सोच समझ कर ही जवाब देना चाहिए या कोई भी कदम सोच समझ कर उठना चाहिए क्योंकि बुध अस्त का समय बहुत अनुकूल नहीं है।
  • सरकारी प्रतिनिधि और अधिकारी अपरिपक्व टिप्पणी या बयान देते हुए नजर आ सकते हैं जिससे भविष्य में उन्हें परेशानियां उठानी पड़ेगी या फिर लोगों के विरोध का सामना करना पड़ेगा।
  • मशहूर हस्तियां और महत्वपूर्ण पद पर बैठे लोग भी विभिन्न विषयों के बारे में पूछे जाने पर आवेगी या चिड़चिड़ा स्वभाव दिखा सकते हैं और मुसीबत में फंस सकते हैं। 
  • पत्रकारिता, परामर्श आदि जैसे संचार से जुड़े व्यवसायों से जुड़े लोगों को अपने शब्दों का चयन बहुत ही सोच समझकर करना होगा अन्यथा अधिकारियों और सत्ता में बैठे लोगों से उन्हें परेशानियां उठानी पड़ सकती । 
  • इस अवधि के दौरान परामर्शदाताओं और प्रेरक वक्ताओं को काम में कुछ असफलता का अनुभव हो सकता है।

वृषभ राशि में बुध अस्त- क्या पड़ेगा शेयर बाजार पर असर?

बुध 2 जून 2024 को अस्त होने जा रहा है वह भी शुक्र द्वारा शासित वृषभ राशि में। बुध अस्त होगा इसलिए निश्चित रूप से अपनी 100% क्षमता का उपयोग करने में सक्षम नहीं होगा। चलिए जानते हैं शेयर बाजार पर इसका क्या असर पड़ेगा। 

  • रासायनिक उद्योग, सार्वजनिक क्षेत्र, फार्मास्यूटिकल क्षेत्र, बिजली क्षेत्र और सीमेंट उद्योग अच्छा प्रदर्शन करेंगे। 
  • इलेक्ट्रिकल उत्पादन उद्योग, इलेक्ट्रिकल बिजली, चाय और काफी उद्योग, सीमेंट उद्योग, हीरा उद्योग, रसायन, भारी इंजीनियरिंग भी अच्छा प्रदर्शन करते नजर आएंगे। 
  • कुछ उद्योगों विशेष तौर पर सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में मंदी देखने को मिल सकती है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1: वृषभ राशि में बुध कौन से व्यवसाय का समर्थन करता है? 

उत्तर: वृषभ राशि में बुध वित्त, बैंकिंग, मीडिया, परामर्शदाता, प्रेरक वक्ता, आदि का समर्थन करता है।

प्रश्न 2: क्या बुध वृषभ राशि में सहज है? 

उत्तर: हां, क्योंकि बुध और शुक्र मित्र हैं इसलिए बुध यहां सहज होता है। 

प्रश्न 3: किसी ग्रह का अस्त होना क्या होता है?

उत्तर: जब कोई ग्रह सूर्य के बहुत करीब से गुजरता है, उदाहरण के लिए सूर्य के दोनों और 5 से 10 डिग्री के बीच होता है तो इसे अस्त होना कहा जाता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

राहु इस घर में होने पर भिखारी को भी बना सकता है राजा, मुकेश अंबानी पर बरसाई है विशेष कृपा

जन्‍मकुंडली में 12 भाव होते हैं और इसके हर भाव में ग्रहों का अलग फल एवं प्रभाव होता है। आज हम आपको छाया ग्रह राहु के कुंडली के 12वें भाव में पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बता रहे हैं। इसके साथ ही यह भी जानेंगे कि राहु के बारहवें भाव में होने की वजह से किन लोगों को सफलता के शिखर तक पहुंचने का मौका मिला।

कुंडली का बारहवां भाव

ज्‍योतिष में कुंडली के बारहवें भाव को वैराग्‍य और एकांत का कारक माना गया है। यह भाव आध्‍यात्मिक मुक्‍ति का घर भी है। 12वें भाव में राहु की उपस्थिति से जातक की आभा और बुद्धि पर असर पड़ता है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

ज्‍योतिष में राहु को सबसे क्रूर और पाप ग्रहों की श्रेणी में रखा गया है। इस ग्रह की वजह से व्‍यक्‍ति बुरी आदतों, सट्टेबाज़ी और चोरी जैसे गलत कामों में लिप्‍त रहता है। बारहवें भाव में होने पर राहु जातक के अंदर से बुराई को बाहर लाता है और उसे दूसरों की नज़रों में एक बुरा इंसान बनाकर पेश करता है।

राहु के 12वें भाव में होने पर व्‍यक्‍ति अपने जीवन का आनंद लेता है। इनका अपने जीवनसाथी के साथ मज़बूत रिश्‍ता रहता है। हालांकि, ये लोग अनैतिक कार्यों में भी लिप्‍त रहते हैं और पति-पत्‍नी के बीच में कुछ मुद्दों की वजह से गलतफहमियां उत्‍पन्‍न होती है जिसके कारण इनके रिश्‍ते में उतार-चढ़ाव बने रहते हैं।

राहु के इस भाव में होने पर खर्चों में भी वृद्धि होती है जिससे आर्थिक स्थिति में असंतुलन आता ही है साथ ही अचानक खर्चे बने रहते हैं। बीमारी की वजह से इलाज पर खर्चा होने का खतरा भी बना रहता है। हालांकि, अच्‍छी आमदनी होने और संपन्‍न होने की वजह से ये अपने खर्चों को आसानी से संभाल लेते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

बारहवें भाव में राहु का सकारात्‍मक प्रभाव

12वें भाव में राहु की सकारात्‍मक स्थिति से से जातक दान-पुण्‍य करता है और उसकी अध्‍यात्‍म की ओर रुचि बढ़ती है। ये ज़रूरतमंद और गरीब लोगों की सहायता करते हैं और दूसरों के प्रति दयालु व्‍यवहार रखते हैं।

बारहवें भाव में राहु का नकारात्‍मक प्रभाव

जब बारहवें भाव में राहु नकारात्‍मक या अशुभ स्थि‍ति में हो, तो इसकी वजह से आकस्मिक खर्चे उत्‍पन्‍न होते हैं जिनके कारण आर्थिक समस्‍याएं पैदा होती हैं। ये गलत कार्यों में लिप्‍त रहते हैं जिससे इनकी छवि खराब हो सकती है। इनका स्‍वास्‍थ्‍य भी कुछ ज्‍यादा अच्‍छा नहीं रह पाता है।

बारहवें भाव में राहु की कुछ उल्‍लेखनीय स्थितियां

वृषभ राशि में राहु: वृषभ राशि में राहु को उच्‍च का माना जाता है और इस स्थिति में व्‍यक्‍ति को असीम संपन्‍नता और आर्थिक लाभ मिलता है। इनकी गुप्‍त स्रोतों से आमदनी होती है। विदेश से अचानक मुनाफा होने से इनकी संपन्‍नता में वृद्धि होती है।

ये मल्‍टीनेशनल कंपनी या विदेश जाकर काम करने की इच्‍छा रखते हैं। इन्‍हें करियर के क्षेत्र में बेहतर प्रगति एवं उन्‍नति प्राप्‍त होती है।

वृश्चिक राशि में राहु: वृश्चिक राशि में राहु को नीच का माना जाता है। इस स्थिति में जातक गूढ़ विज्ञान जैसे क्षेत्र में करियर बनाने की इच्‍छा रख सकता है। इनका व्‍यक्‍तित्‍व ही रहस्‍यमयी होता है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इन नामचीन हस्तियों की कुंडली के 12वें भाव में हैं राहु

मुकेश अंबानी: देश के सबसे बड़े और सफल उद्यमियों में मुकेश अंबानी अग्रणी हैं। इनकी कुंडली में राहु बारहवें भाव में है जिसकी वजह से इन्‍हें अपने व्‍यापार में सफलता की ऊंचाईयां छूने का मौका मिला।

स्‍वामी विवेकानंद: वह एक हिंदू आध्‍यात्मिक नेता थे। संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका और इंग्‍लैंड में वेदांत फिलॉस्‍फी में उन्‍होंने अहम भूमिका निभाई है। उनकी कुंडली के बारहवें भाव में भी राहु विराजमान था जिसकी वजह से उनका रुझान अध्‍यात्‍म एवं धर्म की ओर बढ़ा।

नेल्‍सन मंडेला: वह दक्षिण अफ्रीका के पहले ब्‍लैक राष्‍ट्रपति थे। उन्‍हें 1993 में शांति स्‍थापना के लिए नोबल पुरस्‍कार से भी नवाज़ा गया था।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

राहु के बारहवें भाव में होने पर बनते हैं ये योग

गुरु चांडाल योग: राहु की बृहस्‍पति के साथ युति होने पर गुरु चांडाल योग बनता है और इस योग की वजह से जातक के जीवन में कई रुकावटें और अड़चनें आती हैं। उसे कार्य पूरे करने में दिक्‍कतों का सामना करना पड़ता है। ये लाभ प्राप्‍त करने के लिए अपने पद का गलत इस्‍तेमाल करते हैं।

ग्रहण योग: सूर्य या चंद्रमा के राहु के साथ युति करने पर ग्रहण योग बनता है। सूर्य के साथ बनने पर जातक को सरकार से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उसे सरकारी प्रोजेक्‍ट में नुकसान उठाना पड़ सकता है या उस पर कोई मुकदमा भी चल सकता है। वहीं चंद्रमा के साथ युति होने पर जातक मानसिक तनाव से ग्रस्‍त रहता है और कई कारणों से पीड़ा उठाता है।

शेषनाग कालसर्प योग: जब राहु बारहवें भाव में हो, केतु छठे भाव में हो और सभी ग्रह राहु-केतु के बीच में आ रहे हों, तब इस योग का निर्माण होता है। इस योग के दुष्‍प्रभाव की वजह से व्‍यक्‍ति को अपने शत्रुओं के साथ मतभेदों का सामना करना पड़ता है। इनके ऊपर कोई मुकदमा भी चल सकता है।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

राहु के बारहवें भाव में होने पर ज्‍योतिषीय उपाय

  • राहु के बारहवें भाव में होने पर इसके बुरे प्रभावों को कम करने के लिए आप निम्‍न ज्‍योतिषीय उपाय कर सकते हैं।
  • रसोई से बाहर भोजन न करें। अपना भोजन खुद पकाएं और उसे रसोई के अंदर ही खाएं।
  • अच्‍छी नींद के लिए आप खांड और सौंफ को अपने तकिए के नीचे रखें। इससे राहु के बारहवें भाव में पड़ने वाले बुरे प्रभाव कम हो सकते हैं।
  • आप लाल कपड़े में थोड़ी सौंफ डालकर उसे अपने साथ रखें। इससे आपका दिमाग शांत रहता है। आप अपनी मासी या बहन को अपनी आय में कुछ पैसा दें। इससे राहु शांत रहता है।
  • अपने गले में चांदी पहन कर रखें। इसके अलावा चांदी के गिलास में पानी पिएं।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न. 12वें घर में राहु क्‍या दर्शाता है?

उत्तर. बारहवें घर में राहु दर्शाता है कि आप उत्‍साही स्‍वभाव के हैं।

प्रश्‍न. राहु कौन से भाव में शुभ फल देता है?

उत्तर. राहु तीसरे, छठे या 11वें भाव में शुभ फल देता है।

प्रश्‍न. राहु शुभ का कब होता है?

उत्तर. राहु दसवें, 11वें और पांचवे स्‍थान पर शुभ माना जाता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

ज्योतिष में AGI – AI क्रांति की शुरूआत!

– पुनीत पाण्डे

हाल ही में ख़बर आयी कि एक दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में दो महत्वपूर्ण ईरानी नेताओं ने अपनी जान गँवा दी है। ऐसा ही कुछ भारत में 2009 में भी हुआ था जब एक लीडर वाईएसआर रेड्डी (YSR Reddy) एक हेलिकॉप्टर हादसे में लापता हो गए थे। सब परेशान थे और जानना चाहते थे कि वे ठीक हैं या नहीं?

Read In English: AGI In Astrology

ज्योतिष ने कैसे की मदद? 

2009 में मैंने इस सवाल का जवाब जानने के लिए ज्योतिष की मदद ली। जब लोगों को इस बात की भनक भी नहीं थी कि असल में इस हादसे में हुआ क्या है, तब ज्योतिष के माध्यम से लोगों को इसका जवाब मिल सका।  

3 सितंबर 2009 को मैंने ग्रहों की स्थिति और दशा का आकलन किया और इस बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में लिखा। मैं अपने ब्लॉग का उद्धरण आपको दिखाता हूँ–

“संक्षेप में, कुंडली बहुत अनुकूल संकेत नहीं दे रही है और मेरे विश्लेषण के अनुसार वाईएसआर रेड्डी (YSR Reddy) के बचने की उम्मीद बेहद ही कम नज़र आ रही है।”

ज्योतिष की ताक़त

ज्योतिष हमेशा से ही एक अन्तर्दृष्टिपूर्ण विज्ञान रहा है। जब बड़ी-से-बड़ी और एडवांस टेक्नोलॉजी भी चीज़ों को स्पष्ट करने में सक्षम नहीं होती हैं, तब ज्योतिष ही काम आती है। इस बात को सिद्ध करने के लिए अपने एक ब्लॉग की लाइन यहाँ शेयर कर रहा हूँ– 

ज्योतिष की व्यापक्ता 

ज्योतिष की सटीकता पर कोई भी संदेह नहीं है। इसको दिन-प्रतिदिन की छोटी-छोटी चीज़ों, बड़ी घटनाओं और महत्वपूर्ण चीज़ों के बारे में इस्तेमाल किया ही जा सक्ता है, साथ ही महत्वपूर्ण वैश्विक घटनाओं की भविष्यवाणी करने के लिए भी उपयोग में लाया जा सकता है। लेकिन जटिल गणनाओं को करना भी चुनौतियों से भरा है। जैसे कि अगर यह भविष्यवाणी करनी है कि, ‘मेरा बेटा या बेटी स्कूल से ठीक किस समय घर वापस लौटेंगे?’ तो इस बात का जवाब जानने के लिए इस पर बहुत अधिक गणना करनी पड़ती है। इस वजह से ऐसी भविष्यवाणियाँ करना व्यावहारिक नहीं रह जाता है। इसके अलावा इस बात पर भी ग़ौर करना बेहद आवश्यक है कि आम लोगों के लिए किसी विद्वान ज्योतिषी तक पहुँच पाना बेहद ही मुश्किल है।  

ज्योतिष के माध्यम से किस तरह की भविष्यवाणियाँ की जा सकती हैं इस बात का प्रमाण ख़ुद मेरा ब्लॉग है। “नए टीवी की डिलीवरी का समय क्या रहेगा” से लेकर “कोविड-19 महामारी का अंत कब तक होगा” – विद्वान ज्योतिषी जिन लोगों की पहुँच में हैं वे ज्योतिष की शक्ति और संभावना को समझते हैं।

भविष्य: ज्योतिष में एजीआई (AGI) 

2024 में हम एक ऐसी दुनिया में रह रहे हैं जहाँ जटिल कम्प्यूटेशनल क्षमताएँ उपलब्ध हैं, जहाँ इंटेलिजेंस या बुद्धिमत्ता के लिए GPUs नया ईंधन हैं। मैं निकट भविष्य में रूपान्तरण घटित होते हुए देख रहा  हूँ – ऐसे बदलाव जो ज्योतिष के उपयोग में क्रान्तिकारी परिवर्तन लाएंगे।

हम सभी को एक ऐसे युग के लिए तैयार हो जाना चाहिए जहाँ ज्योतिष में आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) हमारे समाज के हर पहलू को बदल कर रख देगा। 

आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) क्या है?

एजीआई, या आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस, दरअस्ल AI का भविष्य है जहाँ AGI मानवीय बुद्धि की तरह पर कार्यों को कर सकती है। पारंपरिक एआई (AI) के विपरीत, जो कुछ विशिष्ट कार्य ही कर सकती है – AGI बहुत-से काम करने में सक्षम है जैसे कि जटिल समस्याओं का हल और नए हालात के मुताबिक़ ख़ुद को ढालना – जैसा कि मानवीय विशेषज्ञ कर सकते हैं।

ये काम करने वालों को नहीं बख्शते शनि देव, छोड़ दें अभी, नहीं तो भुगतना होगा अंजाम!

पौराणिक शास्त्रों के अनुसार, शनि न्याय के देवता और भगवान सूर्य का पुत्र माना जाता है। शनि ग्रह का नाम लेते ही लोगों में एक भय पैदा हो जाता है क्योंकि हर किसी को लगता है कि शनि ग्रह केवल दंड और बुरे परिणाम ही देते हैं पर ऐसा नहीं है। शनि को कर्म फल दाता कहा जाता है। यानी शनि कर्मों के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को फल देते हैं। कर्मों का हिसाब-किताब करने वाले शनि देव ही होते हैं। इन्हें किस्मत चमकाने वाले देवते भी हैं इसलिए इन्हें भाग्य विधाता भी कहा जाता है। 

यदि शनि देव की अशुभ दृष्टि किसी व्यक्ति पर पड़ जाए तो उसे लेने के देने पड़ जाते हैं। उसके जीवन में परेशानियां अपने आप बढ़ जाती है। जातक को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। यही नहीं मान-सम्मान का नुकसान भी होता है और परिवार में क्लेश बढ़ जाता है। वहीं किसी व्यक्ति पर यदि शनि देव की शुभ शुभ दृष्टि पड़ जाए तो व्यक्ति का उद्धार हो जाता है। उसकी जिन्दगी खुशियों से भर जाती है। घर में आय के अनेक रास्ते खुलने लगते हैं और व्यापार या नौकरी में अच्छे योग बनने शुरू हो जाते हैं। हालांकि कुछ कार्य ऐसे हैं, जिन्हें करने से शनिदेव नाराज हो जाते हैं और व्यक्ति को इसका अंजाम भुगतना पड़ जाता है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में आज हम आपको उन आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो गलती से भी नहीं करना चाहिए अन्यथा शनि देव नाराज़ हो जाते हैं। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इन कामों के बारे में, लेकिन सबसे पहले जान लेते हैं ज्योतिष में शनि ग्रह का क्या महत्व है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

ज्योतिष में शनि का महत्व

वैदिक ज्योतिष में शनि को न्याय का देवता यानी न्यायाधीश कहा जाता है। कुंडली में शनि की स्थिति से ही धन की स्थिति तय होती है। शनि के अशुभ प्रभाव से व्यक्ति राजा से रंक बन सकता है और शनि के शुभ फल और अच्छे कर्म से रंक भी राजा बन जाता है। ज्योतिष में शनि ग्रह को आयु, दुख, रोग, पीड़ा, तकनीकी, लोहा, सेवक, राजा, रंक, जेल आदि का कारक माना जाता है। इन्हें मकर और कुंभ राशि का स्वामित्व प्राप्त है। तुला राशि शनि उच्च के होते हैं जबकि मेष राशि इनकी नीच राशि मानी जाती है। शनि का गोचर एक राशि में ढाई वर्ष तक रहता है। ज्योतिषीय भाषा में इसे शनि ढैय्या कहते हैं। नौ ग्रहों में शनि धीमी गति से चलने वाला ग्रह है। शनि की दशा साढ़े सात वर्ष की होती है जिसे शनि की साढ़े साती कहा जाता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

शनि देव को नाराज कर देती हैं ये आदतें

बड़े-बुजुर्गों से खराब व्यवहार करना

जो लोग बड़े बुजुर्गों और अपने माता-पिता से बुरा व्यवहार करते हैं, उन्हें शनिदेव कभी नहीं बख्शते हैं। ऐसे लोगों का समाज और परिवार में मान-सम्मान कम हो जाता है और आर्थिक रूप से भी वे कमज़ोर हो जाते हैं। बड़े बुजुर्गों का अपमान करने पर जीवन भर कष्ट झेलना पड़ता है और मानसिक तनाव भी झेलना पड़ता है। यही नहीं गरीब व जरूरतमंदों को परेशान करने से भी शनिदेव नाराज़ हो जाते हैं।

जूते-चप्पल घसीट कर चलता

हम में से कुछ लोगों की आदत होती है जूते-चप्पलों को घसीट कर चलने की और इस बात के लिए अक्सर हमारे बड़े बुजुर्ग डांट लगाते हैं। दरअसल कहा जाता है कि जूते-चप्पलों घसीट कर चलने से शनिदेव नाराज हो जाते हैं और उन्हें शनि का प्रकोप झेलना पड़ता है इसलिए यदि आप इस तरह से चलते हैं तो तत्काल अपनी आदत में सुधार कर लें, अन्यथा आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और आप कर्ज और लोन के चक्कर में जीवन भर पड़ सकते हैं।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

पैर हिलाने की आदत

कई लोग कुर्सी या बिस्तर में बैठे-बैठे पैर हिलाने लगते हैं और अक्सर इन कामों के लिए हमारे घर वाले टोकते हैं। इसके पीछे भी बड़ी वजह है। दरअसल ये आदत अच्छी नहीं मानी जाती है। घर परिवार के लोगों का मानना है कि ऐसी आदत से शनिदेव नाराज हो जाते हैं और दंड देते हैं। ऐसा करने से पारिवारिक जीवन में तनाव बढ़ जाता है और व्यक्ति चारों तरफ परेसान रहता है इसलिए आगे से इस बात का विशेष ध्यान दें।

उधार पैसे न लौटाना

कुछ लोगों आपको ऐसे जरूर मिल जाएंगे जो पैसे लेने के बाद लौटाने का नाम नहीं लेते हैं। मान्यता है कि जो लोग पैसा उधार लेते हैं और जानबूझ कर वापस नहीं करते हैं, उन्हें शनि की अशुभ दृष्टि का सामना करना पड़ता है। माना जाता है कि ऐसे लोगों को धन हानि का सामना करना पड़ा है और वे जीवन में पैसों की तंगी से परेशान रहते हैं इसलिए किसी से उधार लें तो उसे बताए गए समय पर वापस कर दें अन्यथा आपको जीवन भर नुकसान उठाना पड़ेगा।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

बाथरूम और रसोई को न रखें गंदा

यदि आप शनि के प्रकोप से बचना चाहते हैं और उन्हें प्रसन्न करना चाहते हैं तो आपको साफ-सफाई का विशेष ध्यान देना चाहिए। विशेष रूप से बाथरूम और रसोई कभी भी गंदा नहीं छोड़ना चाहिए। नहाने के बाद बाद बाथरूम को अच्छे से साफ करना चाहिए ताकि बाथरूम गीला न रहे। वही खाना बनाने के बाद किचन को साफ कर देना चाहिए। विशेष रूप से रात के समय खाना बनाने के बाद रसोई साफ कर के ही सोए अन्यथा शनि देव नाराज हो सकते हैं और आपके घर नकारात्मक ऊर्जा का वास हो सकता है। मान्यता है कि रसोई में जूठे बर्तन का ढेर रखना या बाथरूम को गंदा रखना नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा  

शनि के प्रकोप से बचने के लिए उपाय

  • शनि देव की क्रूर दृष्टि से बचने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • शनि के प्रकोप से बचने के लिए शनि के बीज मंत्र का जाप करें। मंत्र- ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः।
  • शनि देव को तिल, तेल और छायापात्र दान अत्यन्त प्रिय हैं इसलिए इन चीज़ों का दान करना शुभ रहेगा।
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सात मुखी रुद्राक्ष शनि ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है इसलिए सात मुखी रुद्राक्ष शनिवार या सोमवार को धारण करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाशॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. शनि ग्रह खराब होने से क्या होता है?

उत्तर 1. मान-सम्मान का नुकसान भी होता है और परिवार में क्लेश बढ़ जाता है।

प्रश्न 2. शनि के बारे में क्या खास है?

उत्तर 2. शनि को न्याय का देवता कहा जाता है और ये कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं।

प्रश्न 3. शनि ग्रह के देवता कौन है?

उत्तर 3. शास्त्रों के अनुसार शनि ग्रह के अधिपति देव भगवान भैरव हैं।

प्रश्न 4. शनि ग्रह को कैसे खुश करें?

उत्तर 4. शनि ग्रह को खुश करने के लिए शनि के बीज मंत्र का जाप करें। मंत्र- ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः।

जून में मंगल, शुक्र जैसे बड़े ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, कन्या सहित इन 6 राशियों का भाग्य चमकेगा सोने की तरह!

वैदिक ज्योतिष में हर महीने कोई न कोई ग्रह अपनी स्थिति या राशि में परिवर्तन करता है। इसी क्रम में, मई हमसे अलविदा लेने और जून अपने आगाज़ के लिए तैयार है। ग्रह गोचर की दृष्टि से, जून का महीने काफ़ी विशेष रहने वाला है क्योंकि इस माह कुल 4 ग्रह अपनी राशि बदलेंगे जिसमें एक ग्रह दो बार गोचर करेगा जबकि 3 ग्रहों की स्थिति में परिवर्तन देखने को मिलेगा। जिन ग्रहों का राशि परिवर्तन जून के महीने में होने जा रहा है उनमें बुध, मंगल, सूर्य और शुक्र जैसे बड़े ग्रह शामिल हैं। एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग आपको बताएगा कि जून में होने वाले गोचर किन राशियों के लिए बेहद शुभ साबित होंगे। लेकिन, इससे पहले हम आपको अवगत करवाते हैं कि जून 2024 में कौन सा ग्रह कब गोचर करेगा। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

जून में कब-कब कौन से ग्रह का होगा गोचर?

जून महीने की शुरुआत साहस एवं पराक्रम के कारक ग्रह मंगल के गोचर के साथ होगी। सामान्य शब्दों में कहें, तो मंगल देव 1 जून 2024 को अपनी राशि मेष में प्रवेश कर जाएंगे। इसके बाद, 12 जून 2024 को प्रेम एवं भौतिक सुखों के कारक ग्रह शुक्र वृषभ राशि से मिथुन राशि में गोचर करेंगे और इसके ठीक दो दिन बाद, वाणी और बुद्धि के कारक ग्रह बुध 14 जून को अपनी राशि मिथुन में गोचर करेंगे। 

ग्रहों के राजकुमार के नाम से विख्यात बुध 29 जून 2024 की दोपहर में मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में गोचर करेंगे। इसके अलावा, ग्रहों के राजा कहे जाने वाले सूर्य 15 जून को वृषभ राशि से मिथुन राशि में चले जाएंगे। पिता के बाद पुत्र यानी कि शनि की भी स्थिति में बदलाव आएगा और वह 29 जून 2024 को कुंभ राशि में रहते हुए वक्री हो जाएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, इस महीने में बुध और बृहस्पति देव की दशा में भी परिवर्तन देखने को मिलेगा। 

इसके परिणामस्वरूप, जून 2024 में होने वाले इन सभी ग्रहों के गोचर राशि चक्र की कुछ राशियों के लिए वरदान साबित होंगे। चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि कौन सी हैं वह राशियां। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

जून माह इन राशियों के लिए लेकर आएगा बेहद शुभ परिणाम 

मेष राशि 

जून 2024 में होने वाले ग्रहों के गोचर मेष राशि के जातकों के लिए फलदायी रहेंगे। इस दौरान आपके रुके हुए काम पूरे होंगे और आपको परिवार के साथ किसी यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा। साथ ही, इनका करियर भी प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ेगा और आपको तरक्की के अनेक अवसर प्राप्त होंगे। इस अवधि में आपकी ऊर्जा और आपका आत्मविश्वास दोनों ही अच्छे रहेंगे जिसका लाभ आपको जीवन के दूसरे पहलुओं में मिलेगा। जो जातक पार्टनरशिप में व्यापार करते हैं, उन्हें अच्छे लाभ की प्राप्ति होगी और आपका मान सम्मान भी बढ़ेगा। 

वृषभ राशि 

वृषभ राशि वालों के लिए जून में होने वाले ग्रहों के गोचर बेहद शुभ साबित होंगे। इस अवधि में आपके घर-परिवार में शुभ एवं मांगलिक कार्य होने की संभावना है। साथ ही, आपको सुख-सौभाग्य की भी प्राप्ति होगी। जो जातक नौकरी करते हैं, उनके करियर के लिए समय अच्छा रहेगा और आपकी मुलाकात कई प्रभावशाली लोगों से होगी। व्यापारी के क्षेत्र में भी आप अच्छा लाभ कमाएंगे। इन जातकों को पैतृक संपत्ति और सट्टेबाजी के माध्यम से भी धन प्राप्त होगा।

कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब

सिंह राशि

जून 2024 में होने वाले गोचर सिंह राशि के जातकों के लिए शुभ परिणाम लेकर आएंगे। इस अवधि में व्यक्तिगत और निजी जीवन में लाभ की प्राप्ति के कई बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे। इस दौरान सिंह राशि वाले अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी पूरा करने में सक्षम होंगे। साथ ही, बुध देव की कृपा से आपकी बौद्धिक क्षमता मज़बूत होगी जबकि सूर्य महाराज आपके मान-सम्मान और शुक्र ग्रह आपकी सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी करवाएंगे। इन लोगों का पारिवारिक और वैवाहिक जीवन भी मधुर रहेगा।

कन्या राशि

जून में होने वाले ग्रहों के गोचर कन्या राशि के जातकों के लिए वरदान साबित होंगे। चाहे आपका पेशेवर जीवन हो या निजी, दोनों में ही आपको लाभ प्राप्त होगा। साथ ही, आप दान-पुण्य के कार्यों में बढ़-चढ़करफ हिस्सा लेंगे। इन जातकों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत रहेगी और आपको विभिन्न स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी। इन सभी ग्रहों के शुभ प्रभाव की वजह से आपकी हर इच्छा पूरी होगी और आप अपनी जिम्मेदारियों को सफलतापूर्वक निभाएंगे। परिवार का माहौल सुख-शांति और समृद्धि से पूर्ण रहेगा।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

तुला राशि

तुला राशि वालों का नाम भी उन राशियों में शामिल हैं जिनके लिए जून माह के गोचर सुख-समृद्धि एवं वैभव लेकर आएंगे। यह समय आपकी खुशियों को बढ़ाने का काम करेगा और आप मानसिक शांति का अनुभव करेंगे। यदि आप स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे, तो अब आपको उनसे राहत मिलेगी। साथ ही, आपको धन लाभ के अनेक अवसर प्राप्त होंगे और इसके फलस्वरूप, आपके बैंक-बैलेंस में वृद्धि होगी। इन जातकों को करियर के क्षेत्र में सफलता मिलेगी जिसके चलते आप अपनी हर मनोकामना पूरी कर सकेंगे। पारिवारिक और वैवाहिक जीवनभी मिठास से भरा रहेगा। 

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए जून 2024 में होने वाले प्रमुख ग्रहों के गोचर अनुकूल रहेंगे। इस अवधि में भाग्य आपका साथ देगा जिससे आप रुके हुए कार्यों को पूरा कर सकेंगे। साथ ही, धन मिलने के भी योग बनेंगे। नौकरीपेशा जातकों को नौकरी के नए अवसरों की प्राप्ति होगी और ऐसे में, आप इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाने में सक्षम होंगे। व्यापारी के विस्तार के लिए आप नई योजनाओं का निर्माण करेंगे जिससे बिज़नेस में आपकी पकड़ मज़बूत होगी। परिवार में चल रहे मतभेद खत्म होंगे और आप सब मिलकर किसी तीर्थस्थल पर जाएंगे।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. क्या जून 2024 में शनि ग्रह का गोचर होगा?

उत्तर 1. नहीं, शनि देव जून के माह में वक्री होंगे।

प्रश्न 2. जून के महीने में बुध का गोचर कब है?

उत्तर 2. जून 2024 में बुध का गोचर 14 जून और 29 जून को होगा।

प्रश्न 3. जून में सूर्य मिथुन राशि में कब गोचर करेंगे?

उत्तर 3. सूर्य का मिथुन राशि में गोचर 15 जून 2024 को होगा।

मंगल का मेष राशि में गोचर: जानें शेयर बाजार समेत देश-दुनिया पर इसका प्रभाव

मंगल का मेष राशि में गोचर: एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको मंगल का मेष राशि में गोचर के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही, यह भी बताएंगे कि यह देश-दुनिया को कैसे प्रभावित करेगा और इस दौरान शेयर बाजार में क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेंगे। बता दें मंगल 01 जून 2024 को अपनी ही राशि मेष में गोचर करने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं इस दौरान देश-दुनिया में इसका अनुकूल व प्रतिकूल प्रभाव।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

वैदिक ज्योतिष में मंगल ग्रह लाल ग्रह के नाम से भी विख्यात है। जो भूमि, सेना, पराक्रम और ऊर्जा का कारक ग्रह होता है और इस ग्रह को राशि चक्र की मेष राशि और वृश्चिक राशि का स्वामित्व भी प्राप्त है। मंगल देव अपनी उच्च राशि में शक्तिशाली होते हैं। परंतु नीच राशि में उनकी उपस्थिति अशुभ स्थितियों का निर्माण करती है।

मंगल का मेष राशि में गोचर: समय व तिथि

मंगल इस वक्त अपनी मूल त्रिकोण राशि मेष राशि में गोचर करने जा रहे हैं। ऐसा कहा जाता है कि मंगल मेष राशि में अपने सबसे शक्तिशाली स्थान पर होते हैं और इस राशि में सबसे अधिक आरामदायक में विराजमान होते हैं। ऊर्जा, भाई, भूमि, शक्ति, साहस, पराक्रम, शौर्य के कारक ग्रह मंगल 1 जून 2024 की दोपहर 03 बजकर 27 मिनट पर मेष राशि में गोचर करने जा रहे हैं। आइये जानते हैं इसका राशियों व देश-दुनिया पर क्या प्रभाव पड़ेगा लेकिन इससे पहले जान लेते हैं मेष राशि में मंगल के गोचर की विशेषताएं।

सभी ज्योतिषीय आकलन आपके चंद्र राशि पर आधारित हैं। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें: चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष राशि में मंगल: विशेषताएं

मेष राशि में मंगल ग्रह का आगमन होते ही यह जातक को जोश, शक्ति और दृढ़ता से भर देता है। इसके परिणामस्वरूप आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करते हुए साहसिक कदम उठा सकते हैं और आपको अच्छे अवसरों की भी प्राप्ति हो सकती है। आप इस अवधि साहस से भरा हुआ महसूस करेंगे और सभी प्रकार की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होंगे। आप आत्म-खोज के लिए अपनी आंतरिक ऊर्जा का उपयोग करेंगे।

आप अपनी स्वतंत्रता बनाए रखने के लिए तुरंत निर्णय ले सकते है, जिससे चीज़ें तेज़ी से आगे बढ़ सके या आपको अपने मन की बात कहने में सहज होंगी क्योंकि मेष राशि में मंगल का होना पहला संकेत यह है कि जातक ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करता है। इसके अलावा, रिश्तों की तलाश और आकलन करने के लिए आगे बढ़ता है। हालांकि, आपको अपने दृष्टिकोण को संतुलित करने के लिए दूसरों की बात सुनने में सतर्क रहने की आवश्यकता है। मेष का मंगल में प्रवेश जोरदार ऊर्जा को प्रदर्शित करता है जो आपको आत्म-प्रेरित और आत्मविश्वासी बनाता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके ؛जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मंगल का मेष राशि में गोचर: इन राशियों को होगा लाभ

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए मंगल छठे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और यह आपके नाम, प्रसिद्धि, सामाजिक दायरे और मान्यता के ग्यारहवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। मंगल का मेष राशि में गोचर मिथुन राशि के जातकों में अनुशासन, कड़ी मेहनत, योजनाओं के निर्माण और नेतृत्व क्षमता के गुण आदि में वृद्धि देखने को मिलेगी। जैसे कि हम सभी जानते हैं कि मेष राशि के स्वामी ग्रह मंगल हैं इसलिए इस राशि के दसवें भाव में इन्हें दिगबल प्राप्त होता है। ऐसे में, पेशेवर जीवन में आपके द्वारा किये जा रहे प्रयासों में सफलता मिलेगी। साथ ही, अपनी मेहनत के द्वारा सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे जिसके चलते आप कार्यक्षेत्र में पहचान और प्रसिद्धि पाने में सक्षम होंगे। हालांकि, यह जातक करियर के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों का सामना डटकर करेंगे और ऐसे में, आपके जीवन में सफलता और तरक्की का मार्ग प्रशस्त होगा। कुल मिलाकर, यह अवधि करियर में प्रगति की दृष्टि से अच्छा रहेगा।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए मंगल विवाह और व्यावसायिक साझेदारी के सातवें भाव और करियर के दसवें भाव के स्वामी हैं और मंगल आपके दसवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। मंगल गोचर की अवधि में समाज में आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी और पेशेवर जीवन में अच्छी सफलता की प्राप्ति होगी। ऐसे में, इन लोगों का व्यापार बुलंदियां हासिल करता हुआ नज़र आएगा।

करियर की बात करें, तो मंगल का मेष राशि में गोचर आपके लिए लंबी दूरी की यात्राएं लेकर आ सकता है और यह यात्राएं आपको पेशेवर जीवन के साथ-साथ आर्थिक जीवन में भी सफलता प्रदान करेगी। हालांकि, इन जातकों को कुंडली में मंगल की स्थिति के आधार पर कुछ उतार-चढ़ावों का सामना भी करना पड़ सकता है। मंगल का यह गोचर जीवन के लक्ष्यों को पाने के प्रति आपको दृढ़ बनाएगा और आप इस राह में आने वाली समस्याओं को नियंत्रित कर सकेंगे। ऐसे में, आप आसानी से अपने लक्ष पूरे करने में सक्षम होंगे।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए मंगल घर, आराम और खुशी के चौथे भाव और धर्म, लंबी यात्रा आदि के नौवें भाव के स्वामी हैं। मंगल का मेष राशि में गोचर आपके नौवें भाव में होने जा रहा है। यह गोचर दर्शाता है कि समर्पित और ईमानदार प्रयासों से आपको व्यापार में अपार सफलता प्राप्त होगी और आपका करियर सही दिशा में आगे बढ़ेगा। सिंह राशि वालों द्वारा की गई मेहनत बेकार नहीं जाएगी और आपको वरिष्ठों से सराहना मिलेगी। मंगल गोचर के दौरान आप कार्यक्षेत्र में शत्रुओं को पराजित करते हुए उन पर जीत हासिल करने में सक्षम होंगे जिसके चलते आप तेज़ी से आगे बढ़ेंगे। इस अवधि आपके वरिष्ठों और गुरुओं का समर्थन आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए, मंगल स्वयं, चरित्र और व्यक्तित्व के पहले भाव और ऋण, बीमारियों और शत्रुओं के छठे भाव के स्वामी है और यह आपके छठे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, मंगल का मेष राशि में गोचर आपके करियर में उन्नति लेकर आएगा फिर चाहे आप आप नौकरी करते हों या व्यापारी। पेशेवर जीवन में पूरे दिल से किये गए प्रयास आपको सफलता दिलाने का काम करेंगे। लेकिन, इस दौरान आपको जोश में आकर कोई भी फैसला लेने से बचना होगा, अन्यथा आपको बाद में पछताना पड़ सकता है क्योंकि ऐसा करने से आपके करियर की रफ़्तार थम सकती है। वृश्चिक राशि के जातकों को इस दौरान बार-बार छोटी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं जिसका लाभ आपको करियर में मिलेगा।

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए, मंगल प्रेम, रोमांस और बच्चों के पांचवें भाव और खर्चों, विदेशी भूमि और अस्पताल में भर्ती के बारहवें भाव के स्वामी हैं। अब मंगल आपके पांचवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसके फलस्वरूप, मंगल गोचर का प्रभाव आपके करियर पर दिखाई देगा। हालांकि, यह सकारात्मक रूप से आपके पेशेवर जीवन को प्रभावित करेंगे। आपका करियर सही दिशा में आगे बढ़ेगा और ऐसे में, विदेश या फिर एमएनसी कंपनियों के माध्यम से आप लाभ कमाने में सक्षम होंगे।

हालांकि आपको यह समझना होगा कि इस अवधि में आपको सहकर्मियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में, आपको धैर्य बनाए रखने और शांत रहने की सलाह दी जाती है। पेशेवर जीवन में आपको तार्किक दृष्टिकोण के साथ काम लेना होगा जिससे आप किसी भी तरह की गलतफहमी से बच सकें, वरना यह आपकी शांति भंग कर सकता है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए, मंगल आराम, विलासिता और खुशी के चौथे भाव और भौतिक लाभ और इच्छा के ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और अब मंगल आपके चौथे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इस गोचर का प्रभाव आपके जीवन के विभिन्न पहलुओं पर पड़ने वाला है। आप इस दौरान आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे और अपार सफलता प्राप्त करेंगे।

जिन जातकों का खुद का व्यापार हैं, उन्हें आशाजनक परिणाम मिलेंगे और आप अच्छा मुनाफा कमाने में सक्षम होंगे। कार्यक्षेत्र में आपको सहकर्मियों और उच्च प्रबंधन से पूरा सहयोग मिलेगा। हालांकि आपको अपने क्रोध और व्यवहार पर नियंत्रण रखना होगा। अगर इन चीज़ों में आपने नियंत्रण रख लिया जो आपकी हर सराहना की जाएगी। आप इस दौरान पेशेवर लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल होंगे और पूरी दृढ़ता से आगे बढ़ेंगे। आप दीर्घकालिक उद्देश्यों पर अधिक केंद्रित करेंगे और इससे आपकी व्यावसायिक प्रगति में तेजी आएगी।

मंगल का मेष राशि में गोचर: प्रभावशाली उपाय

  • प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • अपने घर में किसी शुभ स्थान पर मंगल यंत्र स्थापित करें और विधि-विधान से उसकी पूजा करें।
  • यदि आपकी कुंडली के अनुसार यह उपयुक्त है तो अपने दाहिने हाथ में लाल मूंगे की अंगूठी पहनें।
  • गरीबों को लाल मूंग की दाल, तांबे के बर्तन, सोना, कपड़े आदि दान करें।
  • छोटे बच्चों को बेसन की मिठाई या लड्डू दान करें।

मंगल का मेष राशि में गोचर: विश्वव्यापी प्रभाव

सरकार और राजनीति

  • मंगल का यह गोचर अपनी उच्च राशि में होने की वजह से सरकार और उनके द्वारा उठाये गए कदमों का समर्थन करेगा। हालांकि , इस दौरान सरकार का रुख थोड़ा आक्रामक रह सकता है।
  • भारत सरकार के बड़े पदों पर आसीन राजनेता और प्रवक्ता गहन सोच-विचार करने के बाद योजनाओं का निर्माण करेंगे और कोई कदम उठाएंगे।
  • इस अवधि में सरकारी अधिकारी अपने काम और योजनाओं को बहुत गहन विश्लेषण करने के बाद ही करेंगे। लेकिन, इस समय समझदारी के साथ आगे बढ़ेंगे।
  • मंगल के मेष राशि में प्रवेश के दौरान सरकार भविष्य को लेकर कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं का निर्माण करेगी।
  • इस अवधि के दौरान सरकार द्वारा बनाई गई नीतियां और योजनाएं जनता को पसंद आएगी।
  • सरकार गंभीरता के साथ उन योजनाओं को लागू करेगी जो विभिन्न क्षेत्रों जैसे कि मेडिसिन, मैकेनिक्स आदि के माध्यम से देश की आबादी के एक बड़े हिस्से के लिए सहायक साबित होगी।
  • देश के नेता आक्रामक लेकिन सोच-विचार करते हुए बुद्धिमानी से कदम आगे बढ़ाएंगे।

इंजीनियरिंग और रिसर्च

  • मंगल का मेष राशि में गोचर विशेष रूप से मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल क्षेत्र में इंजीनियरों और शोधकर्ताओं को मदद कर सकता है। इस अवधि के दौरान कुछ शानदार रिसर्च किए जा सकते हैं।
  • यह गोचर रिसर्च और डेवलपमेंट सेक्टर से जुड़े क्षेत्रों के लिए लाभदायी रहेगा क्योंकि इस क्षेत्र में काम करने वाले ज्यादातर लोग दृढ़ होते हैं। रिसर्चर और वैज्ञानिकों के लिए भी मंगल गोचर का समय उत्तम रहेगा।

सेना, खेल और व अन्य क्षेत्र

  • इस गोचर के दौरान चिकित्सा क्षेत्र में काम करन वाले लोगों को उन्नति मिलेगी।
  • चिकित्सा और नर्सिंग क्षेत्र में भी कुछ विकास होगा जिससे जनता को लाभ होगा।
  • आईटी इंडस्ट्री, सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री को कुछ हद तक फायदा होगा।
  • मेष राशि में मंगल के इस गोचर के दौरान योग प्रशिक्षक, शारीरिक प्रशिक्षक आदि फलेंगे-फूलेंगे।
  • मेष राशि का मंगल में गोचर खिलाड़ियों को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद करेगा।
  • इस अवधि के दौरान भारतीय सेना समृद्ध होगी और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी।
  • हथियारों और अन्य धारदार औजारों से जुड़े अनुसंधान में अब तेजी आएगी और यह सफल साबित होगा।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मंगल का मेष राशि में गोचर: शेयर बाजार की भविष्यवाणी

यह गोचर मंगल स्वयं अपनी ही राशि मेष में कर रहे हैं। आइए अब हम आगे बढ़ते हैं और शेयर बाजार भविष्यवाणी के माध्यम से जानते हैं कि मंगल का मेष राशि में गोचर शेयर बाजार को कैसे प्रभावित करेगा।

  • जैसे ही मंगल मेष राशि में गोचर करेंगे, रासायनिक उर्वरक उद्योग, चाय उद्योग, कॉफी उद्योग, इस्पात उद्योग, हिंडाल्को, ऊनी मिलों सहित अन्य उद्योगों में तेज़ी आने की संभावना है।।
  • मंगल के इस गोचर के दौरान फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज वृद्धि करती हुई दिखाई देगी।
  • सर्जरी से संबंधित उपकरणों का निर्माण और उनका व्यापार करने वालों के लिए यह समय अच्छा रहेगा।
  • रिलायंस, परफ्यूम, कॉस्मेटिक, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी आदि उद्योगों में महीने के अंत तक मंदी का दौर जारी रहने की आशंका है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. मेष राशि में मंगल शुभ है?

उत्तर 1.  मेष राशि में मंगल ग्रह का आगमन होते ही यह जातक को जोश, शक्ति और दृढ़ता से भर देता है। 

प्रश्न 2. मंगल मेष राशि में कब आएगा?

उत्तर 2. मंगल का मेष राशि में गोचर 01 जून 2024 को होगा।

प्रश्न 3. क्या मंगल मेष राशि पर शासन करता है?

उत्तर 3. हां, मेष राशि का स्वामी ग्रह मंगल हैं। 

प्रश्न 4. मेष राशि वाले को किसकी पूजा करना चाहिए?

उत्तर 4.  मेष राशि वालों को देवी स्कंदमाता स्वरूप की पूजा करनी चाहिए।

जून में मंगल बनाएंगे रूचक राजयोग, चार राशियों की पलटेगी किस्‍मत, छप्‍पर फाड़ के मिलेगा पैसा

सौरमंडल के सभी ग्रहों में मंगल को भी प्रमुख ग्रह माना गया है। उन्‍हें ग्रहों के सेनापति की उपाधि दी गई है। साहस और पराक्रम के कारक मंगल ग्रह अब 01 जून, 2024 को दोपहर 03 बजकर 27 मिनट पर स्‍वराशि मेष में प्रवेश करने जा रहे हैं। मंगल इस राशि में 12 जुलाई तक रहेंगे और उनके इस गोचर से रूचक राजयोग बन रहा है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

इस प्रकार मेष राशि में 42 दिनों तक रूचह योग बनेगा और इस राजयोग से कुछ राशियों की किस्‍मत खुलने वाली है।

इस ब्‍लॉग में आगे विस्‍तार से बताया गया है कि रूचक राजयोग क्‍या होता है और जून में बन रहे इस योग से किन राशियों को लाभ मिलने के संकेत हैं।

रूचक योग क्‍या है

जब मंगल अपने केंद्र भावों पहले, चौथे, सातवें और दसवें में से किसी एक भाव में होता है और अपनी स्‍वराशि मेष या वृश्चिक या अपनी उच्‍च राशि मकर में होता है, तब रूचक योग बनता है। पहले भाव में रूचक योग बनने पर जातक विचारक बनता है और अपने जीवन के फैसले खुद ले पाता है।

जिस व्‍यक्‍ति की कुंडली में रूचक योग बनता है, उसे लंबी आयु का आशीर्वाद मिलता है। उसका रंग साफ होता है और उसके शरीर में खून की मात्रा अधिक होती है। ये जातक साहसी और मज़बूत होते हैं।

रूचक योग के प्रभाव

इस योग के शुभ प्रभाव से व्‍यक्‍ति के अंदर ऊर्जा बढ़ती है और वह निर्णय लेने में सक्षम होता है। ये साहसी और मेहनती होते हैं और खेल के क्षेत्र में अच्‍छा नाम कमा सकते हैं।

यह पंच महापुरुष राजयोग में से एक है और इस योग के प्रभाव के कारण व्‍यक्‍ति को अपने जीवन में अपार सफलता और नाम मिलता है। ऐसी कई नामचीन हस्तियां हैं जिन्‍हें अपनी कुंडली में रूचक योग के कारण ही खूब कामयाबी, नाम, पैसा और शोहरत मिली है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

इन नामचीन हस्तियों की कुंडली में है रूचक राजयोग

जिन लोगों की कुंडली में रूचक राजयोग होता है, उन्‍हें अपने जीवन में असीम लोकप्रियता और सफलता हासिल होती है। महात्‍मा गांधी, एलॉन मसक, शाहरुख खान, प्रियंका गांधी और लता मंगेशकर की कुंडली में रूचक राजयोग है। इसी योग के कारण इन लोगों को सफलता के शिखर तक पहुंचने का मौका मिला।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

रूचक राजयोग से इन राशियों की खुलेगी किस्‍मत

मेष राशि

मेष राशि में ही मंगल का गोचर होने जा रहा है और मंगल इस राशि के स्‍वामी ग्रह भी हैं। यह गोचर मेष राशि के लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। आपको अपने करियर में भी खूब तरक्‍की मिलेगी। यदि आपका कोई काम अटका हुआ है, तो अब वह भी पूरा हो सकता है। व्‍यापारियों की अपने क्षेत्र में नए संपर्क बनेंगे। ये आगे चलकर आपको लाभ पहुंचा सकते हैं।

मेष साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों के लिए भी मंगल का यह गोचर फलदायी रहने वाला है। इस समय आपकी आय के स्रोत बढ़ेंगे। इससे आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी। वहीं नौकरी की तलाश कर रहे लोगों की इच्‍छा भी अब पूरी होगी। आपको नए प्रोजेक्‍ट मिलने की संभावना है जिससे आपकी आमदनी में वृद्धि देखने को मिलेगी।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि

मंगल के गोचर के दौरान सिंह राशि के लोगों की किस्‍मत भी चमकने वाली है। इस समय आपको अपने भाग्‍य का साथ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में लोग आपके काम की प्रशंसा करेंगे। व्‍यापारियों को भी खूब मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा। यदि आप नौकरी करते हैं, तो इस समय आपको पदोन्‍‍नति मिलने के आसार हैं। आपको धन लाभ होने के भी संकेत हैं।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

धनु राशि

धनु राशि के लोगों के करियर में इस समय उन्‍नति आने की संभावना है। विदेश जाने की सोच रहे हैं, तो अब आपका यह सपना पूरा हो सकता है। आप उच्‍च्‍ शिक्षा के लिए भी विदेश जा सकते हैं। व्‍यापारी फिर से अपनी योजनाओं और रणनीतियों पर काम शुरू करेंगे। आपकी धन प्राप्‍ति के मार्ग खुलेंगे और आप अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के साथ-साथ पैसों की बचत करने में भी सफल होंगे।

धनु साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न. कुंडली में रूचक योग कैसे बनता है?

उत्तर. केंद्र में मंगल मेष या वृश्चिक में हो, तब यह योग बनता है।

प्रश्‍न. मंगल कितने दिनों में गोचर करता है?

उत्तर. मंगल लगभग 45 दिनों में गोचर करता है।

प्रश्‍न. ज्‍योतिष में कौन सा योग खराब है?

उत्तर. दरिद्र योग को अशुभ माना जाता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मेष राशि में मंगल बनाएंगे रुचक योग, इन राशियों की पक्‍की होगी नौकरी और तरक्‍की

सभी ग्रह समय-समय पर एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश कर के गोचर करते रहते हैं। ग्रहों के गोचर का सभी राशियों के लोगों के जीवन पर गहरा प्रभाव देखने को मिलता है। गोचर के दौरान किसी के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं, तो वहीं कुछ लोगों को इस समय सकारात्‍मक परिणाम देखने को मिलते हैं।

इस बार मंगल के गोचर का भी कुछ ऐसा ही प्रभाव देखने को मिलेगा। 01 जून 2024 को दोपहर 03 बजकर 27 मिनट पर मंगल का गोचर मेष राशि में होने वाला है। इस दौरान मंगल अपनी ही राशि में गोचर करेंगे।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

मंगल के स्‍वराशि मेष में स्थित होने पर इस ग्रह का बल और अधिक बढ़ जाएगा। इसके साथ ही इससे रूचक योग का निर्माण भी हो रहा है क्‍योंकि यह अपनी प्राकृतिक राशि से केंद्र स्थान में है और यह मंगल का सबसे शक्तिशाली योग है।

मंगल के इस गोचर का असर जीवन के सभी पहलुओं पर पड़ेगा लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिनके करियर में इस दौरान अपार प्रगति और सफलता मिलने की उम्‍मीद है। इस ब्‍लॉग में आगे उन्‍हीं राशियों के बारे में बताया गया है जिनका करियर इस गोचर काल में सफलता के परचम लहराएगा।

मंगल के गोचर से इन राशियों का चमकेगा करियर

मेष राशि

मेष राशि के पहले और आठवें भाव के स्‍वामी मंंगल ग्रह हैं। इसे स्‍वयं और जीवन में अचानक से आने वाले बदलावों का कारक माना जाता है। मेष राशि के पहले भाव में मंगल का गोचर हो रहा है। आपके करियर के लिए यह गोचर अनुकूल साबित होगा। आपको अपने कार्यक्षेत्र में खूब प्रगति और उन्‍नति मिलेगी।

नौकरीपेशा जातकों के लिए भी अच्‍छा समय है। आप अपने क्षेत्र में सफलता की ऊंचाईयों तक पहुंच पाएंगे। अपने करियर की उन्‍नति को देखकर आपका मन प्रसन्‍न और संतुष्‍ट रहेगा।

मेष साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि

मिथुन राशि के लोगों के छठे और ग्‍यारहवें भाव के स्‍वामी मंगल हैं और अब मंगल इनके ग्‍यारहवें भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं। इस समय आपको ज्‍यादा लाभ मिलने के संकेत हैं। करियर के क्षेत्र में आपको नए अवसर प्राप्‍त होंगे। इस समय आप काफी संतुष्‍ट महसूस करेंगे और आपकी सभी इच्‍छाएं भी पूरी होंगी।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

कर्क राशि

कर्क राशि के लिए मंगल पंचम और दशम भाव के स्वामी हैं और इस बार मंगल आपके दशम भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं। इस गोचरकाल के दौरान आपको अपने जीवन में खूब सफलता प्राप्‍त होगी। आप आगे बढ़ने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, वह सफल होंगे। इससे आपकी स्थिति मज़बूत होगी और आप प्रसन्‍न नज़र आएंगे।

करियर के क्षेत्र में आप अपने लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने में सफल होंगे। यदि आप सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं, तो अब आपको इस दिशा में कामयाबी मिलने के आसार हैं।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

सिंह राशि के लिए मंगल चौथे और नवम भाव के स्वामी हैं और इस बार मंगल आपके नवम भाव में ही प्रवेश करने जा रहे हैं। मंगल के इस गोचर के दौरान आपके धन और खुशियों में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में आपको ऑनसाइट नौकरी के अवसर भी मिल सकते हैं। इन अवसरों को पाकर आप संतुष्‍ट महसूस करेंगे और आगे आने वाले अवसरों के लिए यह मौके मजबूत नींव तैयार करेंगे।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के लिए मंगल पहले और छठे भाव के स्वामी हैं और यह गोचर आपके छठे भाव में होने जा रहा है। मंगल के मेष राशि में प्रवेश करने पर आपको कम प्रयास से ही बड़ी सफलता मिल सकती है। यदि आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो अब आपको इस दिशा में जल्‍द ही कामयाबी मिलने वाली है। आपकी कड़ी मेहनत को भी पहचान मिलेगी और लोग आपके काम की तारीफ करेंगे।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

कुंभ राशि 

कुंभ राशि के लिए मंगल तीसरे और दसवें भाव के स्‍वामी हैं और इस गोचर के दौरान वह आपके तीसरे घर में ही स्थित रहेंगे। इस गोचरकाल में आपको अपने प्रयासों में सफलता हासिल होगी। आप अपने करियर में खूब मेहनत करेंगे और इसके साथ ही समाज में आपका मान-सम्‍मान भी बढ़ेगा। इस प्रकार मंगल का गोचर आके करियर को लाभ पहुंचाने का काम करेगा।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न. मंगल का गोचर कितने दिनों का होता है?

उत्तर. मंगल 45 दिनों में गोचर करते हैं।

प्रश्‍न. इस गोचर के दौरान कौन सा योग बन रहा है?

उत्तर. 01 जून को मंगल के गोचर से रुचक योग बन रहा है।

प्रश्‍न. मंगल मेष राशि में कब आएगा?

उत्तर. 01 जून, 2024 को मंगल मेष राशि में आएंगे।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

टैरो मासिक राशिफल: सफलता के शिखर पर होंगे इन राशियों के सितारे- तिजोरी भरकर होगा धनलाभ!

टैरो कार्ड, कार्ड्स का एक ऐसा प्राचीन डेक है और भविष्य बताने का इतना कारगर तरीका है जिसका उपयोग सदियों से तमाम रहस्यवादियों और टैरो रीडर करते आए हैं। आध्यात्मिक विकास और आत्म समझ के लिए कार्ड्स का प्रयोग प्राचीन काल से चला आ रहा है। अगर कोई व्यक्ति पूरे विश्वास और विनम्रता के साथ अपने जीवन को बदलने से संबंधित और अपने जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर खोजने के लिए आता है तो टैरो की रहस्यमई दुनिया में उन्हें उनके सवालों का जवाब अवश्य मिलता है। बहुत से लोग ऐसा मानते हैं कि टैरो दोस्तों के साथ मनोरंजन के लिए किया जाने वाला सत्र जैसा है लेकिन असल में ऐसा नहीं होता है। अपने 78 कार्ड्स के डेक में टैरो राशिफल सबसे गहरे रहस्य और इंसान के गहरे से गहरे डर को बाहर निकालने की क्षमता रखता है।

इस विशेष ब्लॉग के माध्यम से हम जानेंगे जून का महीना सभी 12 राशियों के लिए टैरो भविष्यवाणी क्या कुछ कहती है लेकिन इससे पहले आइए हम यह समझ लेते हैं कि यह शक्तिशाली जादुई उपकरण आया तो आया कहां से। दरअसल टैरो की उत्पत्ति 1400 के दशक की मानी जाती है। इसका सबसे पहला उल्लेख इटली और इसके आसपास के क्षेत्रों से आता है। शुरुआत में इसे बड़े घर के लोग ताश के पत्तों के रूप में खेलते थे और रॉयल्टी कलाकारों को अपने दोस्तों और पार्टियों के लिए आने वाले मेहमानों का मनोरंजन करने के लिए बनाने का निर्देश देते थे। 

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

माना  जाता है कि वास्तव में 16वीं शताब्दी के आसपास ही टैरो कार्ड का देवीय उपयोग शुरू किया गया था जब यूरोप के रहस्यवादियों ने इसे अभ्यास करना और सीखना शुरू किया कि कार्ड को किस तरह से व्यवस्थित रूप से फैलाना होता है और उन जटिल रेखा चित्रों के पीछे छुपे रहस्यों को कैसे समझा जाता है। कहा जाता है तब से टैरो केवल ताश के पत्तों का डेक नहीं रह गया था। इसके बाद मध्ययुगीन काल के दौरान टैरो जादू टोना से जुड़ा हुआ था और कई तरह के अंधविश्वास का साया इसके ऊपर पड़ चुका था। यही वजह थी कि फिर बहुत से लोग इसे भाग्य बताने की मुख्यधारा से दूर मानने लगे थे।

हालांकि हाल ही में कुछ दशकों पहले से टैरो को वापस अपनी खोई हुई पहचान वापस मिल गई और अब यह भविष्य बताने की मुख्यधारा में दोबारा जुड़ चुका है। टैरो भविष्यवाणी एक बार फिर भारत और दुनिया भर में भविष्य बताने के एक मुख्य उपकरण के रूप में उपयोग किया जा रहा है और निश्चित रूप से ही वापस से अपनी खोई हुई प्रसिद्धि और सम्मान प्राप्त कर रहा है। आइए अब बिना देरी किए हुए टैरो की इस दुनिया में प्रवेश करते हैं और जानते हैं कि, जून 2024 का यह महीना सभी 12 राशियों के लिए कितना खास होने वाला है।

 यह भी पढ़ें: टैरो कार्ड भविष्यवाणी 2024 

टैरो मासिक राशिफल जून 2024: राशि अनुसार भविष्यवाणियां 

मेष राशि 

प्रेम जीवन: द एम्प्रेस्स 

आर्थिक जीवन: द हेर्मिट 

करियर: सेवेन ऑफ पेंटेकल्स 

स्वास्थ्य जीवन: फाइव ऑफ वौण्ड्स

मेष राशि के जातकों इस महीने के लिए प्रेम के संदर्भ में आपको द इंप्रेस का कार्ड मिला है जिसे बेहद ही भाग्यशाली कार्ड माना जाता है। इस कार्ड के अनुसार आपके जीवन में असली प्यार और रोमांस दस्तक देने वाला है इसलिए अगर आप सिंगल है तो किसी नए पार्टनर के साथ अपना जीवन शुरू करने के लिए तैयार हो जाइए। अगर आप पहले से ही किसी रिश्ते में हैं तो यह इस बात का भी संकेत दे रहा है कि आपका रिश्ता पहले से और अधिक मजबूत प्रेममय और अनुकूल होने वाला है। 

आर्थिक रीडिंग में आपको द हेर्मिट का कार्ड मिला है जो आपसे अपनी प्राथमिकताओं के बारे में विचार करने के संकेत दे रहा है। शायद आप पैसे कमाने में बहुत ज्यादा व्यस्त हो चुके हैं और यह विचार करने का समय साबित होगा कि आप वास्तव में अपने चीज जीवन में किस चीज से खुशी प्राप्त करते हैं। यह कार्ड इस बात का भी सुझाव दे रहा है कि आपको अब ज्यादा बचत पर ध्यान देना चाहिए और खरीदारी करते समय सावधानी बरतनी चाहिए।

करियर में सेवेन ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो आपको अपने लक्ष्य और महत्वाकांक्षाओं की अभिव्यक्ति का प्रतिनिधित्व करने के संकेत दे रहा है इसलिए अब आपके व्यवसाय करियर पर विचार करने, अपने लक्ष्यों का आकलन करने और उन तक पहुंचने पर अपनी उर्जा केंद्रित करने का यह समय शानदार रहेगा। यह आपके भविष्य के संदर्भ में आपके सामने खुलने वाले चौतरफा राह के भी संकेत दे रहा है। 

अंत में स्वास्थ्य की बात करें तो स्वास्थ्य रीडिंग में आपको फाइव आफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आप थोड़ा थका हुआ महसूस कर सकते हैं और मुमकिन है कि हल्का-फुल्का बुखार आपके स्वास्थ्य को खराब भी कर सकता है। इस बात का ध्यान रखें और खुद पर बहुत अधिक दबाव न डालें और अपने शरीर पर भी ज्यादा दबाव देने से बचें। 

राशि अनुसार उपाय: छोटे बच्चों को बेसन की मिठाई वितरित करें।

वृषभ राशि 

प्रेम जीवन: टेम्पेरेन्स 

आर्थिक जीवन: पेज ऑफ वौण्ड्स 

करियर: पेज ऑफ स्वोर्ड्स

स्वास्थ्य जीवन: नाइन ऑफ पेंटेकल्स 

वृषभ राशि के जातकों प्रेम के संदर्भ में आपको टेम्परेन्स का कार्ड मिला है जो संतुलित और शांतिपूर्ण रिश्ते का संकेत दे रहा है। अगर आप किसी रिश्ते में हैं तो संभवत इस दौरान आपका रिश्ता आनंद दायक और संतुष्टि दायक रहने वाला है। यह कार्ड किसी आत्मिक मित्र के साथ रिश्ते का भी प्रतिनिधित्व करता है। जो लोग सिंगल हैं वह अपने अंदर संतुलन की तलाश कर सकते हैं। 

आर्थिक रीडिंग में पेज ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो आपके लिए अनुकूल संकेत दे रहा है क्योंकि यह आपके वित्त उपहार य प्रचुर मात्रा में धन के बारे में कोई शानदार समाचार या फिर निवेश के अवसर लेकर आने वाला है। केवल यहां इस बात को सुनिश्चित करें कि आप अपने खर्चों पर विशेष नजर रखने वाले हैं। आपको धन संचित करना इस दौरान ज्यादा अनुकूल रहेगा और यह आपके भविष्य में काम भी आएगा। 

पेज ऑफ स्वॉर्ड्स का कार्ड आपकी प्रतिभा, महत्वाकांक्षाओं और रचनात्मक विचारों की प्रचुरता का संकेत दे रहा है। आपके पास अपने काम के लिए बहुत अधिक ऊर्जा रहने वाली है और आप चुनौतीपूर्ण पहल करने या फिर नए रास्ते तलाशने के लिए तैयार होने वाले हैं। इस ऊर्जा को स्वीकारें और इसका उपयोग खुद को आगे बढ़ाने के लिए करें।

अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो स्वास्थ्य के संदर्भ में आपको नाइन ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो एक शुभ कार्ड माना जाता है और यह आपके उत्कृष्ट स्वास्थ्य के संकेत दे रहा है। यह एक सकारात्मक संकेत है। अगर आप अपने स्वास्थ्य, फिटनेस या जीवनशैली को बेहतर बनाए रखने के लिए प्रयास कर रहे हैं या अगर आप किसी बीमारी या दुर्घटना से उबर रहे हैं तो यह कार्ड आपको सफलता के संकेत दे रहा है। 

राशि अनुसार उपाय: खीर बनाकर कन्याओं और ब्राह्मणों को दान करें।

मिथुन राशि 

प्रेम जीवन: सिक्स ऑफ कप्स 

आर्थिक जीवन: सिक्स ऑफ वौण्ड्स 

करियर: सेवेन ऑफ कप्स (रिवर्ज्ड़)

स्वास्थ्य जीवन: फोर ऑफ कप्स

मिथुन राशि के जातकों को प्रेम जीवन में सिक्स ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आप और आपका साथी बचपन के प्रेमी हैं लेकिन यह किसी रिश्ते में आप परिपक्वता या बचपना संबंधित समस्याओं या चुनौतियों के संकेत भी दे रहा है। यह कार्ड इस बात को दर्शाता है कि कोई पूर्व साथी या कोई एक्स आपके रिश्ते को प्रभावित कर सकता है या आप दोनों के बीच झगड़ा बढ़ा सकता है। 

वित्त के संदर्भ में आपको सिक्स ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो वित्तीय सफलता के संकेत देने वाला कार्ड माना गया है। इस कार्ड का आना इस बात को दर्शाता है कि वित्तीय रूप से चीज़ें आपके जीवन में अनुकूल रहने वाली है। आपने बहुत कठिन परिश्रम किया है जिसे अब जाकर अनुकूल परिणाम मिलने वाला है। 

करियर रीडिंग में सेवेन ऑफ कप्स (रिवर्ज्ड़) का कार्ड मिला है जो संयम और स्पष्टता की एक नई भावना का संकेत दे रहा है। यह हमें विवेकपूर्ण फैसला लेने और बुरे वित्तीय विकल्पों से दूर रहने के लिए प्रेरित कर रहा है। इस दौरान बेहद आवश्यक रहेगा कि आप केवल उन्हीं चीजों के बारे में अपना ध्यान केंद्रित करें या अपने लक्ष्यों को निर्धारित करें जो वास्तविक जीवन में आपके लिए महत्वपूर्ण हैं। 

अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो स्वास्थ्य रीडिंग में आपको फोर ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो ज्यादा सोच और नकारात्मक विचार से आपके जीवन में तनाव बढ़ने की ओर संकेत दे रहा है। मुमकिन है कि इससे आपके जीवन की खुशी खत्म या कम हो सकती है। आप चाहें तो योग या ध्यान आदि में शामिल होकर अपने स्वास्थ्य को उत्तम बनाए रख सकते हैं। 

राशि अनुसार उपाय: भगवान गणेश को दूर्वा अर्पित करें।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कर्क राशि 

प्रेम जीवन: टेन ऑफ वौण्ड्स 

आर्थिक जीवन: टेन ऑफ स्वोर्ड्स 

करियर: द टावर 

स्वास्थ्य जीवन: द मून 

कर्क राशि के जातकों प्रेम जीवन के संदर्भ में आपको टेनऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो इस बात के संकेत दे रहा है कि आपका कोई रिश्ता अब आपके लिए बोझिल साबित हो रहा है। आप ऐसा मान सकते हैं कि आपका साथी आपको कम महत्व दे रहा है और आप अपने रिश्ते का अकेले पूरा बोझ उठा रहे हैं। जबकि आपका साथी रिश्ते से पीछे हट रहा है और आप इसके चलते रिश्ते के तनाव और दिक्कतों के बोझ से दबे हुए नजर आएंगे। 

अगला कार्ड टेन ऑफ स्वोर्ड्स का है जो एक अनुकूल कार्ड नहीं माना जाता है क्योंकि यह वित्तीय बर्बादी और असफलता के संकेत देता है। इस समय आपको अपने वित्तीय लेनदेन में ज्यादा सावधानी बरतनी और बेवजह का कोई भी जोखिम न लेने की सलाह दी जाती है। पैसों के संदर्भ में इस समय हर एक कदम फूँक-फूंक कर रखें। 

अगला कार्ड द टावर का है जो अस्थिर व्यावसायिक जीवन के संकेत दे रहा है। यह आपके रास्ते में आने वाली छंटनी या फिर समाप्ति के संकेत है। इसका मतलब है कि मुमकिन है कि आप अभी जहां पर कार्यरत हैं वहां कोई महत्वपूर्ण बदलाव लिया जाए जो शुरू में आपके लिए तनावपूर्ण और चुनौती पूर्ण तो होगा लेकिन अंतत बेहतर नौकरी और अधिक स्थिरता आपको मिल सकती है। 

स्वास्थ्य के लिए द मून का कार्ड अवसाद या चिंता जैसे मानसिक स्वास्थ्य परेशानियों के संकेत दे रहा है। अगर आपको किसी स्वास्थ्य समस्या का संदेह हो तो तुरंत ही डॉक्टर से परामर्श लें। ऐसी आपको सलाह दी जा रही है। 

राशि अनुसार उपाय: शिवलिंग पर रुद्राभिषेक करें।

सिंह राशि 

प्रेम जीवन: फोर ऑफ स्वोर्ड्स 

आर्थिक जीवन: द स्टार 

करियर: द चेरियट 

स्वास्थ्य जीवन: फाइव ऑफ पेंटेकल्स 

सिंह राशि के जातकों को प्रेम रीडिंग में फोर ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड मिला है जो इस बात के संकेत दे रहा है कि आपको और आपके जीवन साथी को अपने रिश्ते के बारे में विचार करने, अपनी चीजों को ठीक करने और अपनी बातचीत को अनुकूल बनाने के लिए कुछ समय अकेले रहने की आवश्यकता है। मुमकिन है कि जीवन के तनाव के चलते आप दोनों आपस में अलगाव और अभीभूत महसूस कर रहे हैं। 

अगला कार्ड द स्टार का है जो संकेत दे रहा है कि आपके जीवन में वित्त के संदर्भ में सब कुछ सही है और पैसे से संबंधित कोई भी समस्या हल हो सकती है। यह समय है आपके पास जो कुछ भी है उसके लिए आभारी रहने का। 

करियर रीडिंग में आपको द चेरियट का कार्ड मिला है जो आकांक्षा और दृढ़ता का प्रतिनिधित्व करता है। आपके पास एक विशिष्ट उद्देश्य है और आप आत्म नियंत्रण से इसे पूरा भी कर सकेंगे। कार्यस्थल पर अपना ध्यान बनाए रखें और जिन भी बातों से आपका ध्यान भटके उनसे दूर रहें।

स्वास्थ्य रीडिंग में आपको फाइव ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो अनुकूल नहीं माना जाता है क्योंकि यह इस बात के संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आपकी सेहत ठीक नहीं रहने वाली है। भले ही जीवन में सब कुछ बढ़िया चल रहा हो लेकिन स्वास्थ्य पक्ष आपको परेशानी दे सकता है। आपको स्वास्थ्य से संबंधित परेशानियां बार-बार होने की आशंका है। 

राशि अनुसार उपाय: रोज सुबह सूर्य देव को अर्घ्य दें।

कन्या राशि 

प्रेम जीवन: सिक्स ऑफ स्वोर्ड्स 

आर्थिक जीवन: द हैंग्ड मैन 

करियर: टू ऑफ स्वोर्ड्स 

स्वास्थ्य जीवन: द डेविल 

कन्या राशि के जातकों प्रेम रीडिंग में आपको सिक्स ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड मिला है जो अशांत समय से शांति के संकेत दे रहा है। स्थिरता उपचार और ईमानदार संचार के माध्यम से आप अपने रिश्ते को समृद्ध करने में कामयाब रहेंगे।  

आर्थिक रीडिंग में द हैंग्ड मैन का कार्ड आया है जो आर्थिक संदर्भ में आपकी सोच में बदलाव दर्शा रहा है। यह कार्ड एक अनुस्मारक के रूप में कार्य कर सकता है जिसके माध्यम से आप कठिन वित्तीय परिसंपत्तियों से अप्रत्याशित संभावनाएं प्राप्त कर सकते हैं। समस्याओं पर ज्यादा ध्यान कभी-कभी वित्तीय चिंताओं के परिणाम से हो सकते हैं। 

पेशेवर जीवन के संदर्भ में आपको टू ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड मिला है। यह इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि आप अपने धन, काम और पेशेवर जीवन के बारे में पीछे हटने और एक नया दृष्टिकोण हासिल करने के लिहाज से समय का उपयोग करेंगे जो आपको आगे बढ़ने के लिए अपना रास्ता तैयार करने में मददगार साबित होगा।

स्वास्थ्य रीडिंग में डेविल का कार्ड मिला है जो आपके जीवन के सभी पहलुओं विशेष कर आपकी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दे सकता है। यह आपको तनाव कम करने और नियमित रूप से व्यायाम और स्वस्थ भोजन करने के लिए भी प्रेरित करेगा। स्वास्थ्य के संदर्भ में सावधानी बरतें।

राशि अनुसार उपाय: गाय को हरी पत्तेदार सब्जियाँ खिलाएँ।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

तुला राशि 

प्रेम जीवन: सेवेन ऑफ स्वोर्ड्स 

आर्थिक जीवन: क्वीन ऑफ स्वोर्ड्स 

करियर: किंग ऑफ वौण्ड्स 

स्वास्थ्य जीवन: टेन ऑफ पेंटेकल्स 

प्रेम रीडिंग में आपको सेवेन ऑफ स्वॉर्ड्स का कार्ड मिला है जो रिश्ते में उजागर किसी भी तरह के रहस्य या बेईमानी की तरफ संकेत दे रहा है जो आपके रिश्ते को बर्बाद कर सकती है। यह इस बात के संकेत हो सकता है कि रिश्ते में शायद धोखाधड़ी की समस्या है लेकिन वहीं दूसरी तरफ इसका अर्थ अपने रिश्ते को पुनः मजबूत करने के लिए ईमानदारी और मजबूत बातचीत करने की तरफ भी हो सकता है। 

क्वीन ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड उच्च ऊर्जा और उत्पादकता की अवधि का प्रतीक है। आप इस दौरान प्रेरित कुशल और एक साथ कई काम निपटाने में कामयाब रहेंगे। अपने जीवन को संभालने और व्यवस्थित करने की आपकी क्षमता आपके पेशावर प्रयासों में सफलता लेकर आएगी। 

किंग आफ वौण्ड्स कार्यस्थल में अनुकूल विकास के संकेत दे रहा है। यह कार्ड इस बात के भी संकेत दे रहा है कि आपने अपने काम पर सावधानीपूर्वक विचार करने की आवश्यकता को समझने और यह जानने की बुद्धि विकसित कर ली है कि आपके पीछे का घटना है। यह कार्ड आपके अनुभव आत्मा आश्वासन और नेतृत्व क्षमताओं को भी दर्शाता है। 

अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो टेन ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों से निपटने के लिए शानदार कार्ड माना गया है क्योंकि यह दीर्घकालिक स्थिरता का प्रतीक होता है और इसका अर्थ होता है कि व्यक्ति लंबे समय में स्वस्थ जीवन जी पाएंगे। 

राशि अनुसार उपाय: शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को पांच लाल फूल अर्पित करें।

वृश्चिक राशि 

प्रेम जीवन: नाइट ऑफ कप्स 

आर्थिक जीवन: सेवेन ऑफ वौण्ड्स 

करियर: पेज ऑफ वौण्ड्स 

स्वास्थ्य जीवन: किंग ऑफ वौण्ड्स 

प्रेम रीडिंग में आपको नाइट ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि इस महीने आपको रोमांटिक अवसर प्राप्त हो सकते हैं। यह महीना प्यार भरी बातचीत करने, रोमांटिक डेट करने के लिए उपयुक्त रहेगा और आप ऐसा ही करते नजर आएंगे। आपको अपने रिश्ते को गंभीरता से लेने से पहले इसे अच्छी तरह से विकसित होने के लिए कुछ समय देने का आग्रह किया जा रहा है। 

वित्तीय स्थिति की बात करें तो आपको सेवेन ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आपने अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत बनाने और इस मुकाम तक लाने के लिए कड़ी मेहनत की है। आपने अपने इस लक्ष्य तक पहुंचने से पहले अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है लेकिन कड़ी मेहनत तो आपको जारी रखनी होगी और अपने वित्त को अच्छी तरह से प्रबंधित भी करना होगा। 

करियर रीडिंग में पेज ऑफ वौण्ड्स का कार्ड इस महीने आपके सामने नौकरी के संदर्भ में आने वाले नए अवसरों, डील्स या परियोजनाओं के संकेत दे रहा है। यह नए अवसर छोटे बेशक हो सकते हैं लेकिन निश्चित रूप से आपको अपने करियर को मजबूत बनाने में सहायक साबित होंगे।

स्वास्थ्य में आपको किंग ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो दर्शाता है कि इस महीने आपका स्वास्थ्य काफी अच्छा रहेगा और आपको किसी डॉक्टरी हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। अपने स्वास्थ्य को उचित और उत्तम बनाए रखने के लिए सही कदम बढ़ाते रहें। 

राशि अनुसार उपाय: मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

धनु राशि 

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ कप्स 

आर्थिक जीवन: द एम्परर 

करियर: फोर ऑफ वौण्ड्स 

स्वास्थ्य जीवन: ऐट ऑफ स्वोर्ड्स 

धनु राशि के जातकों प्रेम के संदर्भ में आपको थ्री ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो नए उत्सव, रिश्ते और मिलन समारोह का प्रतिनिधित्व करता है। इस महीने कोई गहरी दोस्ती, रोमांटिक रिश्ते में तब्दील हो सकती है। अगर आप पहले से ही किसी प्रेम संबंध में हैं तो आप साथ में किसी सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे जिससे आपका रिश्ता और भी मजबूत बनेगा। 

आर्थिक रीडिंग में द एंपरर का कार्ड इस बात के संकेत दे रहा है कि आप अपने वित्त पर इस दौरान ज्यादा नियंत्रण रखेंगे और आप बहुत सारा पैसा संचित कर पाने में कामयाब होंगे और इस पूरे महीने वित्तीय रूप से स्थिर और सुरक्षित महसूस करेंगे। 

करियर रीडिंग में आपको फॉर ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो दर्शाता है कि आप अपने करियर में अच्छी तरह से स्थापित हैं और एक कर्मचारी, एक टीम के सदस्य, बॉस के रूप में अच्छी तरह से सम्मानित भी और मूल्यवान भी महसूस करते हैं। यह महीना आपके लिए ढेर सारी उपलब्धियां लेकर आएगा और आप सफलता का जश्न मनाते नजर आएंगे।

स्वास्थ्य के लिए बात करें तो आपको ऐट ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आप आत्म संदेह के दबाव से दबे हुए महसूस कर सकते हैं और आप इस महीने समय-समय पर अवसाद से भी पीड़ित नजर आने वाले हैं। बेहतर होगा कि आप किसी ऐसे व्यक्ति से इस बारे में बात करें जिस पर आप बहुत ज्यादा भरोसा करते हैं और जितना हो सके अपना ख्याल रखें। 

राशि अनुसार उपाय: प्रत्येक गुरुवार को विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

मकर राशि 

प्रेम जीवन: फोर ऑफ पेंटेकल्स 

आर्थिक जीवन: द मेजीशियन 

करियर: ऐट ऑफ वौण्ड्स 

स्वास्थ्य जीवन: द वर्ल्ड 

मकर राशि के जातकों को प्रेम जीवन के लिहाज से फोर ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो दर्शाता है कि आप बहुत ज्यादा अधिकार पूर्ण व्यवहार अपने साथी के साथ कर रहे हैं जो आपके साथी को दबाव में डाल रहा है। इसे बदलने की जरूरत है। आपका अधिकार पूर्ण रवैया आपके साथी को आपसे दूर कर सकता है और आप दोनों के बीच दूरी और तनाव भी पैदा कर रहे हैं। आपको यहां पर यह समझने की आवश्यकता है कि लंबे समय तक चलने वाले रिश्ते के लिए अपने साथी को व्यक्तिगत स्थान देना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। 

आर्थिक रीडिंग में द मैजिशियन का कार्ड मिला है जो आपके जीवन में वित्तीय प्रचुरता आने के संकेत दे रहा है। अपने अतीत में कड़ी मेहनत की है और अब आपकी मेहनत रंग लाने वाली है। यहां तक की आपके द्वारा पूर्व में किया गया कोई निवेश भी आपको अच्छा रिटर्न देने वाला है।

करियर के संदर्भ में ऐट ऑफ वौण्ड्स का कार्ड करियर के संदर्भ में तेजी से प्रगति और अद्भुत अवसरों के समय को दर्शाता है। इसका सरल शब्दों में यह भी अर्थ है कि आप अपने व्यावसायिक उद्देश्यों की दिशा में प्रगति करने वाले हैं और आपके प्रयास सफल भी होंगे। इस महीने आप में से कुछ लोगों को प्रमोशन भी मिल सकता है। 

स्वास्थ्य रीडिंग में आपको द वर्ल्ड का कार्ड मिला है जो एक शानदार कार्ड माना जाता है। यह समग्र रूप से उत्कृष्ट स्वास्थ्य का संकेत दे रहा है। अगर आप स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित हैं तो मुमकिन है कि अब आपको उनसे उबर का मौका प्राप्त होगा। आप किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श के लिए जा सकते हैं और आप जल्द ही ठीक भी हो जाएंगे। 

राशि अनुसार उपाय: शनिवार के दिन गरीबों को कंबल का दान करें।

कुम्भ राशि 

प्रेम जीवन: द लवर्स 

आर्थिक जीवन: द हीरोफेंट

करियर: पेज ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य जीवन: टेन ऑफ कप्स 

कुंभ राशि के जातकों प्रेम जीवन में आपको द लवर्स का कार्ड मिला है जो मजबूत रिश्ते और गहरे संबंध का प्रतीक माना जाता है। यह कार्ड दो व्यक्तियों के बीच की नजदीकियों को दर्शाता है फिर वह चाहे परिवार के सदस्य हों, दोस्त हो या रोमांटिक पार्टनर ही क्यों ना हो। यह अक्सर आत्मीय रिश्तों को प्रदर्शित करता है। 

वित्त के संदर्भ में आपको द हीरोफेंट का कार्ड मिला है जो आपको वित्तीय स्वतंत्रता और स्थिरता के संकेत दे रहा है। हालांकि यह आपके जीवन में धीरे-धीरे आएगी लेकिन अच्छे ढंग से आएगी। इसका यह भी संकेत है कि आप पैसे कमाने के लिए केवल पारंपरिक तरीकों पर ही भरोसा करेंगे और अपने वित्त को जोखिम में नहीं डालेंगे। आप धीमी और स्थिर गति से आगे बढ़ाना चाहेंगे। 

करियर रीडिंग में पेज ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो आपके रास्ते में आने वाले नए प्रस्तावों और अवसर के संकेत दे रहा है। आपके पद के साथ आपकी भूमिकाएं और जिम्मेदारियां भी बढ़ने वाली है। आप अभी अपने करियर में जहां भी हैं उससे संतुष्ट नजर आएंगे और आगे भी इसी तरह काम करता करते रहना चाहेंगे। 

स्वास्थ्य रीडिंग में आपको टेन ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो बेहतरीन स्वास्थ्य के संकेत दे रहा है। आप अपने परिवार के प्यार और समर्थन से स्वास्थ्य समस्या पर काबू पा लेंगे और एक अनुकूल समय का लाभ उठाएंगे। 

राशि अनुसार उपाय: शनिवार के दिन गरीब बच्चों को जूते का दान करें।

मीन राशि 

प्रेम जीवन: टू ऑफ कप्स 

आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ वौण्ड्स 

करियर: क्वीन ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य जीवन: क्वीन ऑफ स्वोर्ड्स 

मीन राशि के जातकों को प्रेम रीडिंग में टू ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि अगर आप सिंगल हैं तो यह समय किसी रोमांस या किसी व्यक्ति के साथ रिश्ते की संभावना को दर्शा रहा है जिसके साथ आप गहराई से जुड़ेंगे और जो आपको आकर्षक भी लगेगा। यह किसी पुराने परिचित के साथ पुनर्मिलन के भी संकेत दे रहा है। अगर आप पहले से ही किसी रिश्ते में हैं तो टू ऑफ कप्स का कार्ड एक आदर्श मिलन, प्रस्ताव सगाई और शादी का प्रतीक भी माना जा सकता है। 

वित्तीय रीडिंग में नाइट ऑफ वौण्ड्स का कार्ड आया है जो आपको अपने वित्त को संभालने में लापरवाही के संकेत दे रहा है। आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अपनी बचत को खत्म ना करें क्योंकि बाद में आपको वित्तीय परेशानी उठानी पड़ सकती है। बचत शुरू कर दें और अपने वित्त को अच्छी तरह से प्रबंधित करें। इससे भविष्य में आप परेशानी से निपटने में कामयाब रहेंगे। 

अगला कार्ड क्वीन ऑफ कप्स का है जो दर्शाता है कि आप काम में संतुष्ट और पोषित महसूस कर रहे हैं और मुमकिन है कि आप उस स्थान पर काम जारी भी रखना चाहेंगे। आपके वर्तमान कार्य स्थल में बहुत सारे अवसर हैं जहां आप अपने काम से संबंधित नई चीज सीख सकते हैं और एक नए व्यक्ति के रूप में विकसित हो सकते हैं।

स्वास्थ्य रीडिंग में क्वीन ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड किसी भी आघात या दबी हुई भावनाओं से निपटने के संकेत दे रहा है जिससे आप अपने स्वास्थ्य को उत्तम बना सकेंगे। मनोचिकित्सा या रेकी जैसे वैकल्पिक चिकित्सा जैसे पेशेवर सहायता प्राप्त करके अपने जीवन से नकारात्मक ऊर्जा को मुक्त करने और संतुलन बनाए रखने में आपको मदद प्राप्त हो सकती है। 

राशि अनुसार उपाय: मंदिर में दूध और घी से बनी मिठाई का दान करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न 1: मेजर आरकाना में कितने कार्ड्स होते हैं?

उत्तर: मेजर आरकाना में 22 कार्ड्स होते हैं।

प्रश्न 2: टैरो की उत्पत्ति कहाँ हुई थी?

उत्तर: टैरो की उत्पत्ति इटली, यूरोप में हुई थी।

प्रश्न 3: टैरो की भविष्यवाणी सटीक होती है?

उत्तर: हाँ, अगर टैरो रीडर को सही और अच्छा ज्ञान और तजुर्बा है तो टैरो की भविष्यवाणी सटीक होती है।