मिथुन राशि में शुक्र करेंगे प्रवेश, ये 6 लोग प्‍यार में होंगे दीवाने, शादीशुदा जिंदगी बनेगी परफेक्‍ट

प्रेम के कारक ग्रह शुक्र अब 12 जून को शाम 06 बजकर 15 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। इस ग्रह को भौतिक सुखों और सुंदरता का सूचक भी कहा जाता है। शुक्र के गोचर करने पर सभी राशियों के जीवन का हर पहलू प्रभावित होगा और इसका असर लोगों के प्रेम जीवन पर भी देखने को मिलेगा।

ज्‍योतिष के अनुसार शुक्र के मिथुन राशि में प्रवेश करने पर कुछ राशियों के लोगों की लव लाइफ में खुशियां और प्‍यार के बढ़ने की संभावना है। इस ब्‍लॉग में उन्‍हीं राशियों के बारे में बताया गया है जिन्‍हें शुक्र के मिथुन राशि में आने पर प्रेम जीवन में खुशियां मिलने वाली हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

शुक्र के गोचर से इनके जीवन में आएगा प्‍यार

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के पहले और छठे भाव के स्‍वामी शुक्र ग्रह हैं और अब यह ग्रह इस राशि के दूसरे भाव में गोचर करने जा रहा है। आप अपने जीवनसाथी के साथ अच्‍छा व्‍यवहार करेंगे। आपके और आपके पार्टनर के बीच प्‍यार और स्‍नेह बरकरार रहेगा जिससे आपके रिश्‍ते को मज़बूती मिलेगी।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि

मिथुन राशि के पांचवे और बारहवें घर के स्वामी शुक्र हैं और अब वह आपके पहले घर में गोचर करने जा रहे हैं। इस दौरान आपके और आपके पार्टनर के बीच आपसी तालमेल बहुत अच्‍छा रहने वाला है। आप दोनों एक-दूसरे की भावनाओं को अच्‍छे से समझ पाएंगे।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

सिंह राशि

सिंह राशि के लिए शुक्र चंद्र राशि के संबंध में तीसरे और दसवें घर का स्वामी है और अब वह आपके ग्यारहवें घर में गोचर करने जा रहा है। आपके और आपके पार्टनर के बीच आपसी तालमेल अच्‍छा रहने वाला है। इसका सकारात्‍मक असर आपके रिश्‍ते पर पड़ेगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ खुश और संतुष्‍ट महसूस करेंगे।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कन्या राशि 

कन्या राशि के लिए शुक्र दूसरे और नवम भाव का स्वामी है और अब वह आपके दसवें घर में स्थित होने जा रहा है। आपको अपने भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ अधिक जुड़ाव महसूस करेंगे।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि 

तुला राशि के लिए शुक्र पहले और आठवें घर के स्वामी हैं और अब वह आपके नवम भाव में गोचर करने जा रहे हैं। आपको इस समय अपने पार्टनर के साथ सुखमय पल बिताने का मौका मिलेगा। इससे आप काफी खुश नज़र आएंगे।

तुला साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कुंभ राशि 

कुंभ राशि के लिए शुक्र चतुर्थ और नवम भाव का स्वामी है और अब वह आपके पंचम भाव में गोचर करने जा रहा है। आप इस समय अपने पार्टनर के प्‍यार में डूबे रहने वाले हैं। आप अपनी लव लाइफ को लेकर बहुत उत्‍साहित नज़र आएंगे। इससे आपको काफी खुशी मिलेगी।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

प्रेम जीवन पर शुक्र का प्रभाव

ज्‍योतिष शास्‍त्र में शुक्र को प्रेम, सौंदर्य, रोमांस और आनंद का ग्रह माना गया है। आपके प्‍यार करने का क्‍या तरीका है, आपको अपने जीवन में कितना प्‍यार मिलता है, आप रिश्‍तों में क्‍या चाहते हैं और रिश्‍ते आपके लिए क्‍या महत्‍व रखते हैं, यह सब आपकी कुंडली में शुक्र की स्थिति पर ही निर्भर करता है।

मिथुन राशि में होने पर शुक्र प्रेम संबंध में चंचलता लेकर आता है। ये व्‍यक्‍ति अपने रिश्‍तों में मानसिक जुड़ाव, बुद्धिमानी और जिज्ञासा की लालसा रखते हैं। ये बहुत आकर्षक व्‍यक्‍तित्‍व के होते हैं। इन्‍हें कभी-कभी बेचैनी की शिकायत हो सकती है।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

शुक्र को प्रसन्‍न करने के उपाय

यदि आपको शुक्र के कमज़ोर होने की वजह से अपनी लव लाइफ में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, तो आप निम्‍न उपाय कर सकते हैं:

शुक्र ऋषि भृगु और मां लक्ष्‍मी की अवतार देवी ख्‍याति के पुत्र हैं। मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने से शुक्र से संबंधित क्षेत्रों में लाभ मिल सकता है। इसके लिए आप शुक्रवार के दिन व्रत रख सकते हैं।

शुक्र को सुख-शांति का कारक भी माना गया है। सफेद रंग शांति, सुकून और शुद्धता को दर्शाता है। सफेद या हल्‍के रंग के कपड़े पहनने से शुक्र शांत होता है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

प्रश्‍न. प्रेम के लिए कौन सा ग्रह जिम्‍मेदार है?

उत्तर. ज्‍योतिष में शुक्र को प्रेम का कारक माना गया है।

प्रश्‍न. प्रेम और सौंदर्य का ग्रह कौन सा है?

उत्तर. शुक्र को प्रेम का ग्रह बताया गया है।

प्रश्‍न. प्रेम विवाह के लिए कौन सा ग्रह जिम्‍मेदार है?

उत्तर. प्रेम और रोमांस के लिए शुक्र की स्थिति देखी जाती है।

प्रश्‍न. प्‍यार का ग्रह कौन सा है?

उत्तर. शुक्र को प्रेम और रोमांस का ग्रह कहा गया है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 09 से 15 जून, 2024 का सप्ताह कैसा होगा

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 09 जून से 15 जून, 2024: यह सप्‍ताह अलग-अलग मूलांक के लोगों के लिए कई बेहतरीन अवसर लेकर आएगा। अगर आप अपने मूलां‍क के आधार पर अपने प्रेम जीवन, करियर, सेहत या आर्थिक स्थिति के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस ब्‍लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें। इस लेख में हमारे अनुभवी अंकज्योतिषी और ज्योतिषाचार्य हरिहरन जी ने मूलांक के आधार पर अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 09 जून से 15 जून, 2024 के लिए सटीक भविष्‍यवाणी प्रदान की है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके   

कैसे जानें अपना रूट नंबर या मूलांक? 

आप अपनी जन्‍म की तारीख को एकल संख्‍या में बदल कर अपनी रूट संख्‍या या मूलांक जान सकते हैं। रूट नंबर 1 से लेकर 9 के बीच होता है। उदाहरण के तौर पर, अगर आपका जन्‍म महीने की 11 तारीख को हुआ है, तो आपका रूट नंबर 1+1, यानी कि 2 होगा। इस तरह अपना रूट नंबर जानकर अपना राशिफल जान सकते हैं।

जानें अपना मूलांक आधारित साप्ताहिक राशिफल (09 जून से 15 जून, 2024)

हमारे जीवन पर अंकज्‍योतिष का बहुत प्रभाव पड़ता है क्‍योंकि हमारी जन्‍म तिथि ही अंकों से बनी होती है। आपकी जन्‍म तिथि के आधार पर ही आपका मूलांक या रूट नंबर तय होता है। अपना रूट नंबर जानने के बाद आप अंकज्‍योतिष के अंतर्गत अपने बारे में काफी कुछ जान सकते हैं और अपने भविष्‍यफल की जानकारी भी ले सकते हैं।

1 अंक के स्‍वामी सूर्य हैं और 2 अंक का चंद्रमा, 3 का बृहस्‍पति, 4 का राहु, 5 का बुध, 6 का शुक्र, 7 का केतु, 8 का शनि और 9 अंक के स्‍वामी मंगल ग्रह हैं। इन ग्रहों के गोचर के कारण व्‍यक्‍ति के जीवन में कई बदलाव आते हैं और इनके द्वारा शासित अंकों का भी हमारे जीवन पर अहम प्रभाव पड़ता है।

तो चलिए जानते हैं कि मूलांक के अनुसार 09 जून से 15 जून, 2024 तक का समय आपके लिए कैसा रहेगा।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है)

मूलांक 1 वाले जातक सोच-समझकर फैसला लेते हैं। ये काम को समय पर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध रहते हैं। इन्‍हें बेवजह काम को टालना पसंद नहीं होता है। वहीं दूसरी ओर, आप जिन समस्‍याओं का सामना कर रहे हैं, उनके परिणाम जाने बिना जल्‍दबाज़ी में फैसला ले सकते हैं। ये जातक समस्‍याओं को कुशलतापूर्वक सुलझाने में माहिर होते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपके और आपके जीवनसाथी के रिश्‍ते में मधुरता बनी रहेगी। आप दोनों के बीच आपसी तालमेल और बातचीत काफी अच्‍छी रहेगी और इस वजह से आप काफी प्रसन्‍न महसूस करेंगे। आप अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं और यह यात्रा आप दोनों के लिए ही यादगार रहने वाली है। आप अपने पार्टनर के प्रति अपने प्रेम को व्‍यक्‍त कर सकते हैं।

शिक्षा: इस समय छात्र अधिक पेशेवर तरीके से पढ़ाई करने के लिए कुछ सकारात्‍मक कदम उठा सकते हैं। मैनेजमेंट और फिजिक्‍स की पढ़ाई कर रहे छात्रों की एकाग्रता क्षमता इस समय बढ़ जाएगी और इस तरह आपको अच्‍छे परिणाम प्राप्‍त होंगे। आपने जो मुश्किल विषय चुने हैं, उसमें भी आप शानदार प्रदर्शन करेंगे।

पेशेवर जीवन: आप नौकरी में शानदार प्रदर्शन करेंगे। यदि आप पब्लिक सेक्‍टर में नौकरी करते हैं, तो यह समय आपके लिए बहुत अच्‍छा रहने वाला है। वहीं व्‍यापारियों को आउटसोर्स डील से अच्‍छा मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा। आप नई पार्टनरशिप में भी काम शुरू कर सकते हैं और आपका यह कदम आपके लिए फलदायी साबित होगा।

सेहत: इस सप्‍ताह आप जोश और उत्‍साह से भरपूर महसूस करेंगे और आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा रहने वाला है। नियमित व्‍यायाम की मदद से आप अधिक फिट रह पाएंगे और उत्‍तम स्‍वास्‍थ्‍य का आनंद लेंगे। आप ऊर्जा से भरपूर और प्रसन्‍न महसूस करेंगे।

उपाय: मंगल ग्रह को प्रसन्‍न करने के लिए मंगलवार के दिन यज्ञ-हवन करें।

मूलांक 2

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक के जातक निर्णय लेते समय भ्रमित हो सकते हैं और इसके चलते आपकी प्रगति और विकास में बाधा उत्पन्न हो सकती है। आपको इस सप्‍ताह की योजना बनाकर चलने और आशावादी बने रहने की जरूरत है। आपको इस समय अपने दोस्‍तों से दूर रहने की सलाह दी जाती है क्‍योंकि इस समय आपको उनकी वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा आप इस दौरान लंबी दूरी की यात्रा भी न करें क्‍योंकि उनके उद्देश्‍य की पूर्ति होने की संभावना बहुत कम है।

प्रेम जीवन: आपको इस सप्‍ताह अपने जीवनसाथी से बहस करने से बचने की सलाह दी जाती है। अपने रिश्‍ते में रोमांस और सुख-शांति को बनाए रखने के लिए आपको अपनी ओर से तालमेल बिठाने का प्रयास करना चाहिए। आप अपने पार्टनर से बातचीत करते रहें, इससे आप दोनों के बीच आपसी तालमेल अच्‍छा बना रहेगा।

शिक्षा: इस समय विद्यार्थियों का पढ़ाई पर से ध्‍यान भटक सकता है इसलिए उन्‍हें पढ़ाई पर अधिक ध्‍यान देने की जरूरत है। आप कड़ी मेहनत और पेशेवर होकर पढ़ाई करें। आप पढ़ाई में तर्क लगाने और अपने साथी छात्रों के बीच अपनी अलग जगह बनाने का प्रयास करें। आपको पढ़ाई के मामले में योजना बनाकर चलने की आवश्‍यकता है।

पेशेवर जीवन: यदि आप नौकरी करते हैं, तो आपसे अपने काम में कुछ गलतियां हो सकती हैं और यह चीज़ कार्यक्षेत्र में आपके विकास के मार्ग में बाधा बन सकती है। इससे बचने के लिए आपको इस सप्‍ताह अधिक मेहनत करने की जरूरत है ताकि आप अपने सहकर्मियों से आगे निकल सकें। वहीं, व्‍यापारियों को अपने प्रतिद्वंदियों से मिल रहे दबाव के कारण नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

सेहत: आपको इस समय खांसी होने की आशंका है इसलिए बेहतर होगा आप अपने शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य पर अधिक ध्‍यान दें। आपको रात में नींद न आने की शिकायत भी हो सकती है।

उपाय: चंद्रमा को प्रसन्‍न करने के लिए सोमवार के दिन यज्ञ-हवन करें।

मूलांक 3

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले लोग खुले विचारों वाले होते हैं और इनकी अध्‍यात्‍म के बारे में जानने में रुचि होती है। ये अपने रिश्‍तों को अधिक प्राथमिकता देते हैं और रिश्‍ते बनाने पर ध्‍यान देते हैं। इसके अलावा इनकी अलग-अलग भाषाओं को सीखने में भी रुचि होती है और ये इस दिशा में उत्‍कृष्‍टता प्राप्‍त कर सकते हैं। आमतौर पर इस मूलांक के लोग अधिक स्‍वाभिमानी होते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपके और आपके जीवनसाथी के रिश्‍ते में सुख-शांति बनी रहेगी। आप दोनों के बीच अच्‍छी आपसी समझ होने की वजह से ऐसा हो सकता है। यदि आप इस समय अपने साथी के लिए कुछ करते हैं, तो बदले में उनसे भी कुछ अपेक्षा रखेंगे। इस सप्‍ताह आप दोनों कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं और इसकी वजह से आपके रिश्‍ते में खुशियां बनी रहेंगी।

शिक्षा: अगर आप मैनेजमेंट, बिज़नेस इकोनॉमिक्‍स और इकोनोमेट्रिक्स आदि की पढ़ाई कर रहे हैं, तो आपको इस हफ्ते बहुत अच्‍छे परिणाम मिलने की संभावना है। ध्‍यान, एकाग्रता और सीखने की क्षमता मज़बूत रहने की वजह से छात्रों को सफलता मिलेगी। इन सभी चीज़ों की मदद से आप परीक्षा में अच्‍छे अंक लाने में सफल रहेंगे।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातक एक सफल पेशेवर के रूप में काम करेंगे। इस समय आपको अपनी कड़ी मेहनत और काम के प्रति समर्पण के लिए पदोन्‍नति मिलने की भी संभावना है। आपको विदेश से ऑनसाइट के अवसर मिलेंगे जो आपके लिए प्रगति लेकर आएंगे और इसमें आपकी रुचि बढ़ेगी। व्‍यापारियों के लिए इस समय सफल उद्यमी बनने के योग बन रहे हैं। इस सप्‍ताह आपका अपने बिज़नेस पर पूरा नियंत्रण रहने वाला है। इसके अलावा मल्‍टी लेवल नेटवर्किंग बिज़नेस करने से आपको अधिक सफलता मिलने की उम्‍मीद है।

सेहत: इस हफ्ते आप जोश और उत्‍साह से भरे रहेंगे और आप अपने भीतर सकारात्‍मक ऊर्जा महसूस करेंगे। आप सकारात्‍मकता के साथ-साथ उत्तम स्‍वास्‍थ्‍य को बनाए रखने में भी सक्षम होंगे। इसके अलावा आपको ध्‍यान और योग से भी लाभ होगा

उपाय: रोज़ 21 बार ‘ॐ  बृहस्‍पताये नम:’ मंत्र का जाप करें।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 4

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है)

मूलांक 4 वाले जातक दृढ़ निश्‍चयी होते हैं और ये इस सप्‍ताह कुछ शानदार चीज़ें हासिल कर सकते हैं। आपके लिए विदेश यात्रा के योग भी बन रहे हैं और ये यात्राएं आपके लिए लाभकारी सिद्ध होंगी। इस सप्‍ताह आप अपने रचनात्‍मक कौशल को बढ़ाएंगे और इससे आपको आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। आप कला के क्षेत्र में  विशेषज्ञता प्राप्‍त कर सकते हैं।

प्रेम जीवन: आप अपने प्रेम जीवन में प्‍यार और रोमांस लाने का प्रयास करेंगे। इससे आपके और आपके पार्टनर का रिश्‍ता मज़बूत होगा और आप दोनों एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे। प्‍यार के मामले में आपके लिए अच्‍छा समय है और आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर रहेंगे। अपने रिश्‍ते में खुशियों को बनाए रखने के लिए आपके अनूठे रवैये से आपके पार्टनर को प्रसन्‍न‍ता मिलेगी।

शिक्षा: आप प्रोफेशनल स्‍टडीज़ जैसे कि ग्राफिक्‍स, वेब डेवलपमेंट आदि में विशेषज्ञता हासिल करेंगे। आपके अंदर कुछ ऐसे स्किल्‍स विकसित होंगे जिनकी मदद से आप अपने जीवन में कुछ शानदार चीज़ें प्राप्‍त करेंगे। इसके अलावा आप किसी खास विषय में विशेषज्ञता हासिल करेंगे और इससे आपको संतुष्टि मिलेगी।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह आप काम में बहुत ज्‍यादा व्‍यस्‍त रहने वाले हैं और आप अपने काम को तय समय से पहले ही पूरा करने में सक्षम होंगे। इससे अपने काम को लेकर आपका आत्मविश्‍वास बढ़ेगा। आपको नौकरी के नए अवसर मिलने की संभावना है और इन्‍हें पाकर आप काफी प्रसन्‍न महसूस करेंगे। व्‍यापारी इस सप्‍ताह कोई नया काम शुरू करने की सोच सकते हैं और इस तरह आप किसी विशेष व्‍यापारिक क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं।

सेहत: इस सप्‍ताह आप अपनी सेहत को लेकर अधिक जागरूक रहेंगे। ऊर्जा बढ़ने की वजह से आप पूरी तरह से स्‍वस्‍थ रहेंगे और इससे आपका व्यक्तित्व आकर्षक बनेगा। आपको समय पर भोजन करने की सलाह दी जाती है। इससे आपका स्‍वास्‍थ्‍य और ज्‍यादा बेहतर होगा।

उपाय: रोज़ 22 बार ‘ॐ दुर्गाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 5

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक बहुत बुद्धिमान होते हैं और अपने हर काम में तर्क ढूंढ ही लेते हैं। इन जातकों का व्‍यवहार अधिक व्‍यवस्थित होता है और ये अपने लक्ष्‍यों को समय पर एवं पेशेवर तरीके से प्राप्‍त करने के लिए दृढ़ निश्‍चयी रहते हैं। इनकी यात्रा करने में अधिक रुचि होती है। आपमें से कुछ लोगों को बिज़नेस के सिलसिले में यात्रा पर जाना पड़ सकता है।

प्रेम जीवन: इस समय आपके और आपके जीवनसाथी के बीच आपसी समझ बहुत अच्‍छी रहने वाली है। आप दोनों एक-दूसरे को बहुत अच्‍छी तरह से समझ पाएंगे और आप दोनों का रिश्‍ता भी मज़बूत होगा। इससे आप काफी उत्‍साहित महसूस करेंगे। आप और आपका पार्टनर रिश्‍ते में बहुत ज्‍यादा खुश रहेंगे और एक-दूसरे के लिए जिएंगे।

शिक्षा: इस सप्‍ताह आप शिक्षा के क्षेत्र में अपने स्किल्‍स साबित करने में सक्षम होंगे और प्रगति करेंगे। आप प्रोफेशनल स्‍टडीज़ जैसे कि विजुअल कम्‍युनिकेशन, मैनेजमेंट और फाइनेंशियल अकाउंटिंग जैसे विषयों में अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे। आप अपने स्किल्‍स से अपनी अमिट छाप छोड़ने और इन विषयों में शानदार प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे। आपके अंदर शिक्षा को लेकर कोई विशेष योग्‍यता मौजूद हो सकती है।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह आप अपने कार्यक्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करेंगे। आप जो काम कर रहे हैं, उसमें खुद को योग्‍य और कुशल साबित कर पाएंगे। आपको इस समय अपने काम के सिलसिले में अधिक यात्राएं करनी पड़ सकती हैं और अच्‍छी बात यह है कि ये यात्राएं आपके लिए लाभकारी सिद्ध होंगी। आपको ऑन साइट नौकरी जैसे कुछ अच्‍छे अवसर मिलने की भी संभावना है और इन अवसरों को पाकर आप बहुत संतुष्‍ट महसूस करेंगे। व्‍यापारियों को अच्‍छा मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा और आप अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्‍कर दे पाएंगे। आपने जिस नए व्‍यवसाय की शुरुआत की है, उसमें आप शानदार प्रदर्शन करेंगे और अच्‍छा मुनाफा कमाएंगे।

सेहत: आप इस समय बहुत ज्‍यादा उत्‍साहित और दृढ़ निश्‍चयी रहने वाले हैं। इसका सकारात्‍मक असर आपकी सेहत पर भी देखने को मिलेगा और आप फिट रहेंगे। आपको इस सप्‍ताह कोई बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या परेशान नहीं करेगी। हालांकि, आपको जुखाम और खांसी होने की आशंका है।

उपाय: रोज़ 41 बार ‘ॐ  नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 6

(यदि आपका जन्‍म महीने की किसी भी 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले लोगों की रचनात्‍मक कार्यों में अधिक रुचि होती है और ये इसमें उत्‍कृष्‍टता भी हासिल करते हैं। इसके अलावा ये लोग हंसमुख स्‍वभाव के होते हैं और अपने इस गुण की वजह से अपने जीवन में कुछ शानदार हासिल करने में सक्षम होते हैं। ये पढ़ाई के अलावा अन्‍य गतिविधियों में भी माहिर होते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आप अपने जीवनसाथी के साथ रिश्‍ते में अधिक संतुष्‍ट महसूस करेंगे। आप अपने रिश्‍ते में आकर्षण को बढ़ाने का प्रयास करेंगे। आप दोनों कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं। इससे आप दोनों को एक-दूसरे को समझने और खुश रहने में मदद मिलेगी।

शिक्षा: इस सप्‍ताह आप पढ़ाई में विशेषज्ञता हासिल करेंगे और विजुअल कम्‍युनिकेशन, सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन और टेस्टिंग टूल आदि में शानदार प्रदर्शन करेंगे। इस समय विद्यार्थी उच्‍च अंक लेकर आएंगे और उपरोक्‍त विषयों में सफलता हासिल करेंगे।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में अपनी कड़ी मेहनत के लिए नाम और मान-सम्‍मान मिलेगा। आप अपने स्किल्‍स की वजह से यहां तक पहुंच पाए हैं और आपके लिए पदोन्‍नति के योग भी बन रहे हैं। आपको करियर के सिलसिले में विदेश से भी अवसर प्राप्‍त होने की उम्‍मीद है और ये अवसर आपकी जरूरतों को बढ़ावा दे सकते हैं। वहीं व्‍यापरी इस समय एक सफल उद्यमी के रूप में उभर कर आएंगे और उच्‍च मुनाफा कमाएंगे। व्‍यापारियों को अधिक मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा और इन्‍हें नुकसान होने की संभावना बहुत कम है।

सेहत: इस सप्‍ताह आपका स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा रहने वाला है। आप ऊर्जा से भरपूर और फिट रहने वाले हैं। आपके दृढ़ निश्‍चयी और प्रसन्‍न रहने की वजह से यह सब संभव हो पाया है। आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बहुत अच्‍छी रहने वाली है और मज़बूत इम्‍युनिटी से आपको स्‍वस्‍थ रहने में मदद मिलेगी।

उपाय: रोज़ 33 बार ‘ॐ  शुक्राय नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 7

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक के लोगों में लगभग हर कौशल पाया जाता है और ये अपने इन्‍हीं कौशल को विकसित करने पर काम करते हुए नज़र आते हैं। ये लोग आध्‍यात्मिक प्रवृत्ति के होते हैं और ईश्‍वर में विश्‍वास एवं आस्‍था रखते हैं। ये सर्वगुण संपन्‍न होते हैं और अपने कौशल से ये अपनी विशेषज्ञता दिखाने और लाभ उठाने में सक्षम होते हैं। इन लोगों में कुछ ऐसे गुण भी होते हैं जो इन्‍हें सफल होने में मार्गदर्शन करते हैं।

प्रेम जीवन: इस हफ्ते आपके और आपके जीवनसाथी के रिश्‍ते की सुख-शांति भंग हो सकती है। आप अपने पार्टनर के साथ प्रेमपूर्ण रिश्ते का आनंद लेने से वंचित रह सकते हैं। परिवार में चल रही समस्‍याओं की वजह से आप दोनों के रिश्‍ते से खुशियां नदारद रह सकती हैं। चिंता करने के बजाय आपको अपनी पारिवारिक समस्‍याओं को सुलझाने के लिए परिवार में किसी बड़े व्‍यक्‍ति से परामर्श करने की सलाह दी जाती है। इस तरह जीवनसाथी के साथ आपसी समझ और प्रेम बना रहेगा।

शिक्षा: गूढ़ विज्ञान, फिलॉसोफी और सोशियोलॉजी जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए यह सप्‍ताह ज्‍यादा लाभकारी नहीं रहने वाला है। आपको पढ़ाई करने और अच्‍छे अंक लाने में दिक्‍कतों का सामना करना  पड़ सकता है। आपकी याद करने की क्षमता थोड़ी कमज़ोर रह सकती है और इसकी वजह से आप इस हफ्ते अच्‍छे अंक लाने से पीछे रह सकते हैं। इस सप्ताह आप अपने अंदर छुपे स्किल्स को बनाए रखने में सक्षम होंगे। हालांकि समय की कमी के कारण अपने कौशल को दिखान में असमर्थ हो सकते हैं। पढ़ाई में अपना प्रदर्शन बेहतर करने के लिए आपको योग करने की सलाह दी जाती है।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह आपके अंदर कुछ कौशल विकसित हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके काम की प्रशंसा होगी, लेकिन इसके साथ ही नौकरी में आपके ऊपर काम का दबाव भी बढ़ सकता है। इस दबाव को संभालने में आपको दिक्‍कत आ सकती है। वहीं व्‍यापारियों के लिए नुकसान की स्थिति बनी हुई है। आप अपने बिज़नेस को लेकर पूर्वानुमान लगाकर चलें और व्‍यापार पर नज़र रखें। इसके साथ ही आपको इस हफ्ते साझेदारी में काम शुरू करने या कोई नई डील न करने की सलाह दी जाती है।

सेहत: इस हफ्ते आपको एलर्जी की वजह से त्‍वचा में जलन की समस्या हो सकती है। इसके अलावा आपको पाचन संबंधी परेशानियां होने के भी संकेत हैं। स्‍वस्‍थ रहने के लिए आप समय पर खाना खाएं और तले-भुने खाने से बचें क्योंकि इनकी वजह से आपकी सेहत खराब हो सकती है।

उपाय: रोज़ 41 बार ‘ॐ गणेशाय नमः’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 8

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है)

इस सप्‍ताह मूलांक 8 वाले जातकों का धैर्य टूट सकता है और ये सफलता हासिल करने में पीछे रह सकते हैं। यात्रा के दौरान आपकी कोई मूल्‍यवान वस्‍तु या कोई कीमती सामान खो सकता है जिसे लेकर आपको चिंता हो सकती है। इससे बचने के लिए आपको अधिक सावधान रहने और व्‍यवस्थित योजना बनाकर चलने की जरूरत है। इसके अलावा आप इस समय बड़े निवेश जैसा कोई फैसला न लें वरना आपको नुकसान हो सकता है।

प्रेम जीवन: इस हफ्ते प्राॅपर्टी को लेकर प‍रिवार में चल रही समस्‍याएं आपको परेशान कर सकती हैं। वहीं आपको अपने दोस्‍तों की वजह से खड़ी की गई परेशानियों के कारण अपने प्रेमी या जीवनसाथी के साथ अच्‍छे संबंध बरकरार रखने में भी दिक्‍कत होने के संकेत हैं। इसकी वजह से आपका और आपके पार्टनर का रिश्‍ता कमज़ोर हो सकता है और उनसे नज़दीकियां बनाए रखने में आपको मुश्किल हो सकती है।

शिक्षा: बहुत प्रयास करने के बाद भी इस सप्‍ताह छात्र पढ़ाई में पीछे रह सकते हैं। सफल होने और आगे बढ़ने के लिए आपको ज्‍यादा मेहनत करने की जरूरत होगी। आप धैर्य बनाए रखें और प्रतिबद्ध होकर पढ़ाई करें। इससे आपको अच्‍छे अंक लाने में सहायता मिलेगी। अगर आप मैकेनिकल इंजीनियरिंग या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं, तो आपको अच्‍छा प्रदर्शन करने के लिए एकाग्रचित्त होकर पढ़ाई करनी होगी।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को अपने काम के लिए पहचान नहीं मिल पाएगी और यह बात आपको परेशान कर सकती है। वहीं व्‍यापारियों को बिज़नेस में उच्च मूल्यों पर टिके रहने और मुनाफे की डील करने में दिक्‍कतों का सामना करना पड़ सकता है।

सेहत: मूलांक 8 के जातकों को इस सप्‍ताह अधिक तनाव के कारण पैरों और जोड़ों में दर्द की शिकायत हो सकती है। असंतुलित आहार लेने की वजह से आपके साथ ऐसा हो सकता है।

उपाय: रोज़ 11 बार ‘ॐ वायुपुत्राय नमः’ का जाप करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 9

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले बहुत साहसी और व्‍यवस्थित होते हैं। ये बड़े कामों को भी आसानी से करने में सक्षम होते हैं। ये जातक व्‍यवस्थित होने के साथ-साथ समय के पाबंद भी होते हैं। इस मूलांक वाले लोग बड़े से बड़े काम को भी बड़ी आसानी से कर लेते हैं।

प्रेम जीवन: आप अपने पार्टनर के साथ अधिक सैद्धांतिक रवैया अपनाएंगे और रिश्‍ते में उच्‍च मूल्‍य स्‍थापित करेंगे। इससे आपके और आपके जीवनसाथी के बीच अच्‍छी आपसी समझ विकसित होगी। प्‍यार के मामले में आप मिसाल कायम करेंगे। आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने भी जा सकते हैं और इस दौरान आप खूब आनंद लेंगे और प्रसन्‍न रहेंगे। इसके साथ ही जीवनसाथी के साथ आपसी तालमेल भी बढ़ेगा।

शिक्षा: इस हफ्ते मैनेजमेंट, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और केमिकल इंजीनियरिंग आदि विषयों की पढ़ाई कर रहे छात्र अच्‍छा प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। आप जो भी पढ़ेंगे, उसे तेजी से याद कर लेंगे और परीक्षा में शानदार परिणाम पाने में सफल होंगे।

पेशेवर जीवन: आप अपने काम में बहुत अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे और आपके काम को पहचान मिलेगी। आपको यह पहचान पदोन्‍नति के रूप में भी मिल सकती है। वहीं व्‍यापारियों को अच्‍छा मुनाफा कमाने के बेहतरीन अवसर मिलेंगे और इस तरह इनकी अपने प्रतिद्वंदियों के सामने प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी। आप अपने बिज़नेस के लिए नई रणनीतियां बना सकते हैं।

सेहत: इस सप्‍ताह आपकी सेहत दुरुस्‍त रहने वाली है। उत्‍साह और जोश बढ़ने की वजह से आपकी सेहत भी अच्‍छी रहेगी। इस सप्‍ताह आपको कोई बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या परेशान नहीं करेगी। खुश होने की वजह से आप ऊर्जावान बने रहेंगे।

उपाय: मंगल ग्रह को प्रसन्‍न करने के लिए मंगलवार के दिन यज्ञ-हवन करवाएं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

प्रश्‍न. मूलांक कैसे निकाला जाता है?

उत्तर. अपनी जन्‍मतिथि के अंकों को जमा कर के।

प्रश्‍न. कौन सा मूलांक अच्‍छा होता है?

उत्तर. 7 मूलांक को भाग्‍यशाली माना जाता है।

प्रश्‍न. भारत में किस नंबर को अशुभ माना जाता है?

उत्तर. 13 अंक को अशुभ माना जाता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

बुध का मिथुन राशि में गोचर: शेयर बाज़ार समेत देश-दुनिया पर पड़ेगा असर, जानें!

एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग आपको “बुध का मिथुन राशि में गोचर”  के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करेगा। वैदिक ज्योतिष में बुध ग्रह को महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है और इनकी चाल, दशा या स्थिति में होने वाला कोई भी परिवर्तन संसार को प्रभावित करने का सामर्थ्य रखता है। ऐसे में, अब यह 14 जून 2024 को मिथुन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं और इनके इस राशि परिवर्तन का असर सभी राशियों पर दिखाई देगा।  इसके अलावा, यह गोचर विश्व के साथ-साथ शेयर मार्किट को भी प्रभावित करेगा। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

ज्योतिष में बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है जो कि संचार, बुद्धि और वाणी आदि के कारक कहे गए हैं। यह दूसरे के सामने स्वयं को व्यक्त करने, हमारे सोचने-समझने के तरीके और दूसरों के साथ हम किस तरह से बात करते हैं आदि को नियंत्रित करते हैं। हालांकि, बुध का संबंध ट्रेवल, तकनीक, कॉमर्स और सीखने की क्षमता आदि से भी है। जब यह सूर्य के अधिक निकट चले जाते हैं, तो उस समय बुध वक्री हो जाते हैं। 

बुध का मिथुन राशि में गोचर: समय

मिथुन राशि के स्वामी ग्रह बुध महाराज हैं और अब यह अपनी ही राशि में गोचर करने जा रहे हैं। बुध देव 14 जून 2024 की रात 10 बजकर 55 मिनट पर मिथुन में प्रवेश कर जाएंगे और इसके बाद, यह 29 जून 2024 को कर्क राशि में गोचर कर जाएंगे। आइए जानते हैं कि यह गोचर भारत सहित विश्व को किस तरह प्रभावित करेगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

बुध का मिथुन राशि में गोचर: विश्व पर प्रभाव

सरकार एवं राजनीति

  • बुध गोचर के दौरान सरकार ऊपर बताए गए क्षेत्रों का समर्थन करती हुई नज़र आ सकती है और देश के विभिन्न हिस्सों में इन क्षेत्रों में सुधार लाकर और योजनाएं बनाकर सरकार ऐसा कर सकती हैं।
  • देश के प्रमुख राजनेता और उच्च पदों पर बैठे लोग महत्वपूर्ण बयान देने का काम कर सकते हैं। साथ ही, यह लोगों से जुड़ने और उनकी बात सुनते हुए दिखाई दे सकते हैं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

व्यापार एवं कृषि

  • बुध को व्यापार का कारक ग्रह कहा जाता है और ऐसे में, दुनियाभर में कारोबार में गिरावट आने की आशंका है।
  • पब्लिक सेक्टरों, फार्मा, और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री आदि के लिए बुध गोचर की अवधि कठिन रह सकती है।
  • ट्रांसपोर्ट, हस्तशिल्प और हैंडलूम आदि क्षेत्रों का प्रदर्शन पिछले महीनों में अच्छा रहने के बाद अब एक बार दोबारा नीचे जा सकता है। .
  • भारत में कृषि क्षेत्र, पशुपालन आदि की मांग में वृद्धि होने की संभावना है।
  • बुध का मिथुन राशि में गोचर होने से शेयर बाजार और सट्टा बाजार में अस्थिरता बनी रह सकती है।
  • देश में ज्यादातर लोगों की रुचि अध्यात्म और धार्मिक कार्यों के प्रति बढ़ेगी। 
  • पब्लिक सेक्टर में काम करने वालों लोगों को विभिन्न माध्यमों से लाभ की प्राप्ति होगी। 

बुध का मिथुन राशि में गोचर: शेयर मार्केट भविष्यवाणी

व्यापार का कारक ग्रह होने के नाते बुध शेयर बाजार को निश्चित रूप से प्रभावित करेंगे। हालांकि, आपको बता दें कि बुध का होने वाला प्रत्येक गोचर शेयर मार्केट पर अत्यधिक प्रभाव डालता है और हालांकि, यह विभिन्न कंपनियों के शेयरों के लिए फलदायी साबित होता है। एस्ट्रोसेज ने शेयर बाज़ार भविष्यवाणी को विशेष रूप से आपके लिए तैयार किया है। आइए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि बुध गोचर का शेयर बाजार पर कैसा असर होगा। 

  • बुध के इस गोचर की वजह से फार्मा, पब्लिक सेक्टर और आईटी इंडस्ट्री को आने वाला समय कठिन महसूस हो सकता है। 
  • बैंकिंग क्षेत्र काफ़ी समय से उतार-चढ़ाव का सामना कर रहा है और महीने के अंत तक इस सेक्टर के लिए मुश्किल दौर जारी रहने की आशंका है। 
  • इस माह के अंतिम सप्ताह के बाद का समय रबर, तंबाकू और खाने-पीने में इस्तेमाल होने वाले तेल उद्योग आदि के लिए थोड़ा सकारात्मक रहने की संभावना  है।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम

बुध का मिथुन राशि में गोचर: आने वाले खेल टूर्नामेंटों पर प्रभाव

बुध का गोचर 14 जून 2024 को होगा और इस दौरान होने वाले या चलने वाले टूर्नामेंट्स पर बुध का प्रभाव दिखाई देगा। ऐसे में, हम आपको उन टूर्नामेंटों की सूची प्रदान कर रहे हैं:

टूर्नामेंटतारीख़
गोल्फ यूएस ओपन13 से 16 जून, 2024
आईसीसी टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप01 जून से 29 जून, 2024
बास्केटबॉल एनबीए फाइनल23 जून, 2024

जून और जुलाई के महीने में होने वाले गोचरों के आधार पर हमने ज्योतिषीय भविष्यवाणी तैयार की है। ग्रहों की स्थिति को सभी खेलों के लिए अनुकूल कहा जाएगा और कुछ नए खिलाडी उभरकर दुनिया के सामने आएंगे। ऐसे में, यह महीने खेल और खेल जगत से जुड़े लोगों के लिए शानदार रहेगा। खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और इनकी नेतृत्व क्षमता भी मज़बूत रहेगी। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. बुध किस राशि के स्वामी हैं?

उत्तर 1. बुध मिथुन और कन्या राशि के अधिपति देव हैं। 

प्रश्न 2. बुध के मित्र ग्रह कौन से हैं?

उत्तर 2. बुध की मित्रता शुक्र और शनि से है। 

प्रश्न 3. बुध की उच्च राशि कौन सी है?

उत्तर 3. कन्या बुध की उच्च राशि है। 

वृषभ राशि में गुरु का होगा उदय, करियर में डूब सकती है इन लोगों की नैय्या, वहीं इन्‍हें मिलेगी खूब तरक्‍की

बृहस्पति 03 जून 2024 को 03 बजकर 21 मिनट पर वृषभ राशि में उदित होने जा रहे हैं। ज्योतिष में बृहस्पति को आध्यात्मिक और शुभ ग्रह माना गया है। आमतौर पर गुरु के उदय होने पर लोगों को शुभ फल ही प्राप्‍त होते हैं।

बृहस्‍पति के उदित होने से सभी राशियां प्रभ‍ावित होंगी और इसका जीवन के विभिन्‍न पहलुओं पर प्रभाव पड़ेगा। इस ब्‍लॉग में बताया गया है कि गुरु के उदित होने पर राशियों के करियर पर क्‍या असर पड़ने की संभावना है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

इन राशियों को करियर में मिलेगी तरक्‍की

मेष राशि 

मेष राशि के नवम और बारहवें घर के स्वामी बृहस्‍पति हैं और अब वह आपके दूसरे घर में उदित होने जा रहे हैं। करियर के क्षेत्र में आपको नई नौकरी मिल सकती है। इससे आप काफी खुश महसूस करेंगे। आपको विदेशी स्रोतों से लाभ होने की भी संभावना है।

मेष साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि 

कर्क राशि के छठे और नवम भाव के स्वामी गुरु हैं और अब वह आपके ग्यारहवें घर में उदित होने जा रहे हैं। आपको अपने प्रयासों से अच्‍छा मुनाफा होने की उम्‍मीद है। नौकरीपेशा जातकों के लिए पदोन्‍नति के योग बन रहे हैं। इसे पाकर आप काफी खुश और संतुष्‍ट महसूस करेंगे।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

कन्या राशि 

कन्या राशि के चौथे और सातवें भाव के स्वामी बृहस्‍पति हैं और अब वह आपके नवम भाव में उदित होने जा रहे हैं। इस दौरान कन्‍या राशि के लोगों को अपने प्रयासों में भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा। नौकरीपेशा जातकों को अपने उच्‍च अधिकारियों का समर्थन प्राप्‍त होगा और आप खूब लाभ कमाएंगे। कुल मिलाकर यह समय आपके करियर के लिए शुभ साबित होगा।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के लिए बृहस्पति दूसरे और पांचवें घर के स्वामी हैं और अब वह आपके सप्तम भाव में उदित होने जा रहे हैं। नौकरीपेशा जातकों के लिए यह शुभ समय है। आपके उच्‍च अधिकारी आपकी कड़ी मेहनत और परिश्रम की प्रशंसा करेंगे। इससे आपका मन काफी खुश रहने वाला है।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि 

कुंभ राशि के दूसरे और ग्यारहवें घर के स्वामी बृहस्‍पति हैं और आपके चौथे भाव में गुरु उदित होने जा रहे हैं। इस समय आपको काम के सिलसिले में अच्‍छे परिणाम मिलेंगे। आप काफी संतुष्‍ट महसूस करेंगे। कुल मिलाकर गुरु का उदित होना कुंभ राशि के लोगों के लिए अच्‍छा साबित होगा।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इन राशियों के करियर में आएंगी दिक्‍कतें

मीन राशि 

मीन राशि के पहले और दसवें घर के स्वामी बृहस्‍पति हैं और अब वह आपके तीसरे घर में उदित होने जा रहे हैं। आप अपने कार्यक्षेत्र में बदलाव करने के बारे में सोच सकते हैं। आपके लिए स्‍थानांतरण के योग भी बन रहे हैं। आपकी नौकरी में कोई बदलाव आने के संकेत हैं। इसके साथ ही आप अपनी नौकरी को लेकर असंतुष्‍ट भी महसूस कर सकते हैं।

मीन साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मकर राशि 

मकर राशि के तीसरे और बारहवें घर के स्वामी बृहस्‍पति हैं और आपके पंचम भाव में गुरु अब उदित होने जा रहे हैं। आप अपने भविष्‍य को लेकर चिंतित हो सकते हैं। आपके ऊपर नौकरी बदलने का दबाव बढ़ सकता है। इसके साथ ही इस समय आपके ऊपर काम का दबाव भी बढ़ने की आशंका है। आपको धन हानि होने की भी आशंका है।

मकर साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि 

धनु राशि के पहले और चौथे भाव के स्वामी गुरु हैं और अब वह आपके छठे भाव में उदित होने जा रहे हैं। इस समय आप तनाव में आ सकते हैं। आप जो भी काम कर रहे हैं, उसे लेकर आपको बेचैनी महसूस हो सकती है। इसके साथ ही आपके ऊपर काम का दबाव भी बढ़ सकता है। आप पैसों की बचत करने में असफल हो सकते हैं।

धनु साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि 

तुला राशि के तीसरे और छठे घर के स्वामी गुरु हैं और अब वह आपके अष्टम भाव में उदित होने जा रहे हैं। इस समय नौकरीपेशा जातकों के ऊपर काम का बोझ बढ़ सकता है। आपके मन में नौकरी छोड़ने तक का विचार आ सकता है।

तुला साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि 

सिंह राशि के पंचम और अष्टम भाव के स्वामी गुरु हैं और अब वह आपके दसवें घर में उदित होने जा रहे हैं। इस दौरान नौकरीपेशा जातकों को अपने कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। आपको नौकरी तक बदलनी पड़ सकती है। आपके खर्चों में बढ़ोत्तरी होने की भी आशंका है।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के सप्तम और दशम भाव के स्वामी बृहस्‍पति हैं और अब वह आपके बारहवें घर में उदित होने जा रहे हैं। आपके उच्‍च अधिकारी आपके लिए परेशानियां खड़ी कर सकते हैं। इसके अलावा आपको अपने सहकर्मियों की वजह से भी दिक्‍कत हो सकती है।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के आठवें और एकादश भाव के स्वामी बृहस्‍पति हैं और अब वह आपके पहले घर में उदित होने जा रहे हैं। आपके जीवन में अचानक से कोई बदलाव आ सकता है। करियर के क्षेत्र में आपके ऊपर काम का दबाव बढ़ सकता है। काम की वजह से आप अपने जीवन में अशांति भी महसूस कर सकते हैं।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न. बृहस्‍पति आठवें भाव में हो तो क्‍या होता है?

उत्तर. ऐसे में जातक दीर्घायु होता है।

प्रश्‍न. उच्‍च का गुरु क्‍या फल देता है?

उत्तर. इन्‍हें अपने भाग्‍य का साथ मिलता है।

प्रश्‍न. बृहस्‍पति कौन सी राशि मज़बूत है?

उत्तर. कर्क राशि में गुरु उच्‍च का होता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

बुध वृषभ राशि में होंगे अस्‍त, किसे होगा धन लाभ और किसकी खाली होगी तिजोरी

ग्रह गोचर करने के अलावा वक्री और मार्गी एवं अस्‍त और उदित भी होते हैं। जिस प्रकार ग्रह के गोचर का मानव जीवन पर प्रभाव पड़ता है ठीक उसी प्रकार उदित और अस्‍त होने का भी असर पड़ता है। इस बार बुध ग्रह जून के शुरू होते ही अस्‍त हो जाएंगे जिससे कुछ राशियों के लोगों को आर्थिक लाभ एवं हानि होने की संभावना है।

बुध 02 जून को शाम को 06 बजकर 10 मिनट पर वृषभ राशि में अस्‍त होने जा रहे हैं। इसके बाद 14 जून को बुध मिथुन राशि में गोचर करेंगे और फिर 27 जून को मिथुन राशि में उदित होंगे। बुध के अस्‍त होने से कुछ राशियों की वित्तीय स्थिति में असीम सुधार देखने को मिलेगा। इन्‍हें धन लाभ होने की संभावना है। इसके साथ ही इनके भाग्‍य में भी वृद्धि होगी। लेकिन वहीं दूसरी ओर, कुछ राशियों के लोगों को धन हानि का सामना भी करना पड़ सकता है। 

तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि बुध के अस्‍त होने पर किन राशियों को खूब पैसा मिलने वाला है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

इस राशियों की वित्तीय स्थिति होगी बेहतर

कन्या राशि 

कन्या राशि के लिए बुध पहले और दसवें घर के स्वामी हैं और अब वह आपके नवम भाव में अस्त होने जा रहे हैं। बुध के वृषभ राशि में अस्‍त होने पर आप पर्याप्‍त धन कमाएंगे। इससे आप अधिक बचत करने में भी कामयाब होंगे। इसकी वजह से अभी ही नहीं बल्कि आगे चलकर भी आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत रहेगी। अपने लिए चीज़ों को अनुकूल करने या बनाए रखने के लिए आप शनिवार के दिन राहु को प्रसन्‍न करने के हेतु यज्ञ हवन करें।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि 

सिंह राशि के लिए बुध दूसरे और ग्यारहवें घर के स्वामी हैं। पैसों के मामले में आपको धन लाभ होने के संकेत हैं लेकिन इसके साथ ही आप इन पैसों की बचत करने में असफल हो सकते हैं। आप रोज़ 19 बार ‘ॐ भास्कराय नमः’ मंत्र का जाप करें।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

सिंह साप्ताहिक राशिफल

इन राशियों को होगी धन हानि

मीन राशि 

मीन राशि के लिए बुध चतुर्थ और सप्तम भाव के स्वामी हैं और अब वह आपके तीसरे भाव में अस्त होने जा रहे हैं। बुध के अस्‍त होने की वजह से आपकी उन्‍नति के मार्ग में कुछ रुकावटें आ सकती हैं। आपके अंदर साहस भी कम होने की आशंका है। आपको काम के सिलसिले में अपनी इच्‍छा के विरूद्ध जाकर यात्राएं करनी पड़ सकती हैं और इन यात्राओं के दौरान आपको धन हानि होने की आशंका है। वहीं व्‍यापारियों का फोकस कम रहने की वजह से उन्‍हें अधिक आय या मुनाफा कमाने में दिक्‍कत हो सकती है। आप गुरुवार के दिन ब्राह्मणों को भोजन दान करें।

मीन साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कुंभ राशि 

कुंभ राशि के लिए बुध पंचम और अष्टम भाव के स्वामी हैं और अब वह आपके चतुर्थ भाव में अस्त होने जा रहे हैं। आप अपने काम को लेकर कम संतुष्टि महसूस करेंगे। इसके साथ ही व्‍यापारियों को भी अपने क्षेत्र में कड़ी प्रतिस्‍पर्धा और चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इसका सीधा असर आपकी आर्थिक स्थिति पर देखने को मिलेगा। परिवार में आपके खर्चे बढ़ने की आशंका है। आप रोज़ाना 44 बार ‘ॐ मांडाय नमः’ मंत्र का जाप करें।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

धनु राशि 

धनु राशि के लिए बुध सप्तम और दशम भाव के स्वामी हैं और अब बुध आपके छठे घर में अस्त होने जा रहे हैं। धनु राशि के नौकरीपेशा जाकों को अपने काम में कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। व्यापारियों के लिए भी कुछ ऐसी ही स्थिति बनी हुई है। व्‍यापारियों को इस दौरान अधिक मुनाफा होने की उम्‍मीद नहीं है। इसका असर आपकी आर्थिक स्थिति पर भी पड़ेगा। आपके खर्चों में इज़ाफा होगा और इस बात को लेकर आप परेशान हो सकते हैं। गुरुवार के दिन गुरु के लिए यज्ञ हवन करवाएं। 

धनु साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

तुला राशि 

तुला राशि के लिए बुध नवम और बारहवें घर के स्वामी हैं और अब बुध आपके अष्टम भाव में अस्त होने जा रहे हैं। आपको प्रगति तो मिलेगी लेकिन उसके साथ ही आपको बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। आप अपनी नौकरी को लेकर असुरक्षित भी महसूस कर सकते हैं। व्‍यापारियों को अचानक नुकसान होने की आशंका है और इनके लिए प्रतिस्‍पर्धा भी बढ़ सकती है। पैसों के मामले में लापरवाही बरतने के कारण आपको नुकसान हो सकता है। आप रोज़ 11 बार ‘ॐ श्री दुर्गाय नमः’ मंत्र का जाप करें।

तुला साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न. कुंडली में बुध अस्‍त होने पर क्‍या होता है?

उत्तर. इस दौरान त्‍वचा संबंधित रोग हो सकते हैं।

प्रश्‍न. बुध अस्‍त कब होगा?

उत्तर. 02 जून, 2024 को बुध वृषभ राशि में अस्‍त हो रहे हैं।

प्रश्‍न. बुध कितने डिग्री पर अस्‍त होता है?

उत्तर. बुध 13 अंश पर अस्‍त होते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

टैरो राशिफल: आने वाले सात दिनों में किसके चमकेंगे सितारे और किसका बिगड़ेगा भाग्य? जानें अभी!

टैरो कार्ड, कार्ड्स का एक ऐसा प्राचीन डेक है और भविष्य बताने का इतना कारगर तरीका है जिसका उपयोग सदियों से तमाम रहस्यवादियों और टैरो रीडर करते आए हैं। आध्यात्मिक विकास और आत्म समझ के लिए कार्ड्स का प्रयोग प्राचीन काल से चला आ रहा है। अगर कोई व्यक्ति पूरे विश्वास और विनम्रता के साथ अपने जीवन को बदलने से संबंधित और अपने जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर खोजने के लिए आता है तो टैरो की रहस्यमई दुनिया में उन्हें उनके सवालों का जवाब अवश्य मिलता है। बहुत से लोग ऐसा मानते हैं कि टैरो दोस्तों के साथ मनोरंजन के लिए किया जाने वाला सत्र जैसा है लेकिन असल में ऐसा नहीं होता है। अपने 78 कार्ड्स के डेक में टैरो राशिफल सबसे गहरे रहस्य और इंसान के गहरे से गहरे डर को बाहर निकालने की क्षमता रखता है।

इस विशेष ब्लॉग के माध्यम से हम जानेंगे जून के महीने के इस सप्ताह के लिए सभी 12 राशियों के लिए टैरो भविष्यवाणी क्या कुछ कहती है लेकिन इससे पहले आइए हम यह समझ लेते हैं कि यह शक्तिशाली जादुई उपकरण आया तो आया कहां से। दरअसल टैरो की उत्पत्ति 1400 के दशक की मानी जाती है। इसका सबसे पहला उल्लेख इटली और इसके आसपास के क्षेत्रों से आता है। शुरुआत में इसे बड़े घर के लोग ताश के पत्तों के रूप में खेलते थे और रॉयल्टी कलाकारों को अपने दोस्तों और पार्टियों के लिए आने वाले मेहमानों का मनोरंजन करने के लिए बनाने का निर्देश देते थे। 

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

माना  जाता है कि वास्तव में 16वीं शताब्दी के आसपास ही टैरो कार्ड का देवीय उपयोग शुरू किया गया था जब यूरोप के रहस्यवादियों ने इसे अभ्यास करना और सीखना शुरू किया कि कार्ड को किस तरह से व्यवस्थित रूप से फैलाना होता है और उन जटिल रेखा चित्रों के पीछे छुपे रहस्यों को कैसे समझा जाता है। कहा जाता है तब से टैरो केवल ताश के पत्तों का डेक नहीं रह गया था। इसके बाद मध्ययुगीन काल के दौरान टैरो जादू टोना से जुड़ा हुआ था और कई तरह के अंधविश्वास का साया इसके ऊपर पड़ चुका था। यही वजह थी कि फिर बहुत से लोग इसे भाग्य बताने की मुख्यधारा से दूर मानने लगे थे।

हालांकि हाल ही में कुछ दशकों पहले से टैरो को वापस अपनी खोई हुई पहचान वापस मिल गई और अब यह भविष्य बताने की मुख्यधारा में दोबारा जुड़ चुका है। टैरो भविष्यवाणी एक बार फिर भारत और दुनिया भर में भविष्य बताने के एक मुख्य उपकरण के रूप में उपयोग किया जा रहा है और निश्चित रूप से ही वापस से अपनी खोई हुई प्रसिद्धि और सम्मान प्राप्त कर रहा है। आइए अब बिना देरी किए हुए टैरो की इस दुनिया में प्रवेश करते हैं और जानते हैं कि, 9 से 15 जून 2024 का यह सप्ताह सभी 12 राशियों के लिए कितना खास होने वाला है।

क्या कहता हैं आपके सितारे? आज का राशिफल से जानें जवाब

टैरो साप्ताहिक राशिफल 9-15 जून 2024: राशि अनुसार भविष्यवाणियां 

मेष राशि 

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ कप्स 

आर्थिक जीवन: स्ट्रेंथ 

करियर: किंग ऑफ वाण्ड्स  

स्वास्थ्य: द हेर्मिट 

मेष राशि के जातकों जून के इस सप्ताह के लिए आपको प्रेम के संदर्भ में थ्री ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जिसे एक बेहतरीन कार्ड माना जाता है। यह इस बात के संकेत दे रहा है कि आप अपने सिंगल जीवन का आनंद ले रहे हैं। जो लोग पहले से ही किसी रिश्ते में हैं ऐसा संकेत मिल रहा है कि आपका अभी-अभी ब्रेकअप हुआ है और आपका घनिष्ठ मित्रों के साथ बिताए गए समय से बेहतर कोई चीज टूटे हुए दिल को आराम नहीं दे सकती है। ब्रेकअप और जीवन की चुनौतियां आप अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ से उबर पाने में कामयाब रहने वाले हैं।  

अगला कार्ड स्ट्रैंथ का है जो खर्च करने और बुद्धिमानी पूर्ण वित्तीय निर्णय लेने में सावधानी बरतनी की सलाह दे रहा है। यह कार्ड पेशेवर विकास और मान्यता की संभावना भी दर्शाता है लेकिन आपको भावनात्मक रूप से संतुलित और आत्मविश्वासी बने रहने की हिदायत जीत जा रही है। 

करियर रीडिंग में किंग ऑफ वाण्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि अपने करियर में पूरा नियंत्रण रखते हैं। इस सप्ताह कोई नया प्रमोशन या नई जिम्मेदारी आपको सौंपी जा सकती है जिससे आपका मान सम्मान और रुतबा कार्यक्षेत्र में बढ़ेगा। आप एक मेहनती व्यक्ति हैं और इसके लिए अब आपको पुरस्कृत किया जाएगा। 

स्वास्थ्य रीडिंग में हर्मिट कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और अपने स्वास्थ्य को उत्तम बनाए रखने के लिए एक अनुकूल दिनचर्या स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं। 

इस सप्ताह के लिए भाग्यशाली प्लांट: ऑरेंज ऑर्किड

वृषभ राशि 

प्रेम जीवन: नाइन ऑफ स्वोर्ड्स 

आर्थिक पक्ष: नाइट ऑफ कप्स 

करियर: पेज ऑफ पेंटेकल्स 

स्वास्थ्य: फोर ऑफ कप्स 

वृषभ राशि के जातकों को प्रेम के संदर्भ में माइनर आरकाना कार्ड नाइन ऑफ स्वोर्ड्स मिला है जो पछतावे, अफसोस और चिंता के संकेत दे रहा है। यह इस बात की तरफ भी इशारा कर रहा है कि शायद आपके रिश्ते में छुपा हुआ झूठ या बेवफाई मौजूद है और अब आप अपने साथी से खुश नहीं है। आप इस बात से परेशान हो सकते हैं कि शायद आपका साथी आपको धोखा दे रहा है। 

इस सप्ताह आपको आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है। ऐसा आपको वित्त के संदर्भ में मिला हुआ कार्ड नाइट ऑफ कप्स संकेत दे रहा है। इसका मतलब यह भी हो सकता है कि आपने अतीत में जो भी निवेश किया था उससे आपको बड़े पैमाने पर लाभ मिलने वाला है। अगर आप आर्थिक रूप से परेशानी का सामना कर रहे थे तो यह आपके लिए अपने वित्त को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने के लिए नए समाधान खोजने का भी संकेत है। 

करियर रीडिंग में पेज ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो नए अवसरों या प्रस्तावों को दर्शाता है जिसके परिणाम स्वरुप आपके करियर में वृद्धि होगी। अगर आप नए हैं तो यह उच्च पद पर पदोन्नति होने के भी संकेत दे रहा है। पेज आफ पेंटाकल्स का कार्ड निकट भविष्य में विकास के संकेत देता है जो आपके करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। 

स्वास्थ्य की बात करें तो आप अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज कर रहे हैं और अपने शरीर पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे पहले की आपकी चिंता और तनाव कोई बड़ा रूप ले ले या गंभीर समस्या बन जाए आपको अपने स्वास्थ्य को ध्यान देने की सलाह दी जा रही है। अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क हो जाएँ।

इस सप्ताह के लिए भाग्यशाली प्लांट: पार्लर पाल्म 

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: पेज ऑफ पेंटेकल्स

आर्थिक पक्ष: क्वीन ऑफ पेंटेकल्स

करियर: क्वीन ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य: ऐट ऑफ कप्स 

मिथुन राशि के जातकों आपका साथी महत्वाकांक्षी, व्यावहारिक और वफादार है। उन्हें ज्यादातर अध्यनशीलता के रूप में देखा जाता है लेकिन एक बार जब आप उन्हें अच्छी तरह से जान और समझ लेते हैं तो वह मजाकिया स्वभाव के भी नजर आते हैं। उनकी महत्वाकांक्षा और फोकस का मतलब है कि वह अपने जीवन में बहुत ही मेहनती हैं। वह अपने प्रेमी के प्रति जितने समर्पित हैं उतने ही अपने लक्ष्यों के प्रति भी समर्पित हैं। अन्य लोगों की तुलना में जो ज्यादा मिलनसार होते हैं उनके शांत व्यवहार के चलते उन्हें पहली बार में नोटिस कर पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। 

करियर में आपको क्वीन ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है। टैरो के सबसे समृद्ध कार्ड में से एक इसे माना जाता है और यह विकास और प्रचुरता का प्रतीक है। यह एक वित्तीय शगुन का कार्ड माना जाता है जो प्रचुरता, सफलता, भाग्य और वित्तीय सुरक्षा के संकेत देता है। इस सप्ताह अगर आप कोई भी निवेश करते हैं तो इसमें आपको लाभ मिलेगा। 

अगला कार्ड क्वीन ऑफ कप्स का है जो एक अनुस्मारक के रूप में काम कर सकता है कि आप जो भी कर रहे हैं वह आपको भावनात्मक रूप से न केवल आर्थिक रूप से पूरा महसूस करने में मददगार साबित होगा। कार्यस्थल की बात करें तो यह कार्ड किसी ऐसे व्यक्ति की ओर इशारा करता है जो आपके सहकर्मियों के बीच देखभाल और दयालु भूमिका निभाता है। कभी-कभी यह कार्ड इस बात की भी संकेत देता है कि यह भूमिका आप ही निभा रहे हैं। 

स्वास्थ्य रीडिंग में ऐट ऑफ कप्स का कार्ड आया है जो संकेत दे रहा है कि कुछ दबी हुई भावनाएं और अनसुलझे मुद्दे इस सप्ताह आपके मानसिक स्वास्थ्य को परेशान कर सकते हैं। किसी दोस्त के साथ बातचीत करने और अपनी भावनाओं को साझा करने का यह समय उपयुक्त साबित होगा। 

इस सप्ताह का भाग्यशाली प्लांट: प्रेयर प्लांट

रत्न कैलकुलेटर से पाएँ रत्न से संबन्धित उचित परामर्श 

कर्क राशि 

प्रेम जीवन: पेज ऑफ कप्स

आर्थिक पक्ष: जस्टिस

करियर: क्वीन ऑफ पेंटेकल्स 

स्वास्थ्य: नाइट ऑफ स्वोर्ड्स

कर्क राशि के जातकों प्रेम रीडिंग में इस सप्ताह आपके पेज ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो की एक अनुकूल कार्ड माना जाता है। यह कुछ मामलों में प्रस्तावों, मिलन और शादियों का प्रतीक भी है। पेज ऑफ कप्स का यह कार्ड इस बात के संकेत दे रहा है कि आप अपने रिश्ते में प्रेम की शिखर पर हैं और आने वाला सप्ताह भी प्यार से उतना ही भरपूर रहने वाला है। 

आर्थिक रीडिंग में आपको द जस्टिस का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि अगर आप अपने जीवन में वित्तीय सुख प्राप्त करना चाहते हैं तो अपने वित्त के प्रति सम्माननीय रहें। अर्थात आपको अपना पैसा सहित स्रोत और सही तरीके से कमाने पर ध्यान देना चाहिए। साथ ही बिना सोचे समझे खर्च करने से आपको भविष्य में पैसों की दिक्कत हो सकती है इसलिए सावधान रहें। 

करियर रीडिंग में क्वीन ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड आया है जो भी एक अच्छा कार्ड होता है। यह संकेत दे रहा है कि आप अभी अपने करियर में जहां भी हैं वहां सहज महसूस कर रहे हैं फिर चाहे वह आपका कार्यस्थल हो, आपके करियर की उपलब्धियां हों या ये आपके उस पद की ओर इशारा कर रहा है जो आपने प्राप्त किया हो। कुल मिलाकर आप अपने करियर में सहज हैं और अपने काम में पोषित महसूस कर रहे हैं। यह आपकी खुशियों की जगह है।

स्वास्थ्य रीडिंग में नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स का कार्ड आया है जो संकेत दे रहा है कि आप जल्द ही रिकवरी के चरण में प्रवेश कर जाएंगे। आप शायद जीवन को बहुत ही तेज रफ्तार से चला रहे हैं और धीरे-धीरे तनाव और चिंता आप पर हावी होने लग गई है लेकिन आने वाला सप्ताह आपको बेहतर महसूस कराएगा। सलाह दी जाती है की जरूरत पड़ने पर लोगों से मदद अवश्य मांगें। 

इस सप्ताह का भाग्यशाली प्लांट: वॉटर लिली प्लांट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: द सन 

आर्थिक पक्ष: द एम्प्रेस्स

करियर: किंग ऑफ पेंटेकल्स

स्वास्थ्य: द हेर्मिट

सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह प्रेम के संदर्भ में द सन का कार्ड मिला है जो कि प्यार के संदर्भ में एक बेहतरीन कार्ड माना जाता है। इससे पता चलता है कि आप और आपका साथी एक साथ रहकर बहुत खुश हैं और एक दूसरे के प्रति आप दोनों के पास ढेर सारा प्यार और सम्मान है। आपका परिवार भी एक साथ है और इस सप्ताह आपको अपने परिवार के साथ क्वालिटी वक्त व्यतीत करने का भरपूर समय मिलने वाला। 

द एम्प्रेस्स का कार्ड केवल विकास और प्रगति को दर्शाता है। ऐसे में इस सप्ताह आपके वित्त में भी वृद्धि होगी। आप निश्चित रूप से पहले जैसी वृद्धि और वित्तीय स्थिरता का अनुभव करेंगे। 

करियर रीडिंग में किंग ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड आया है जो इस सप्ताह आपके जीवन में आने वाले विकास और शक्ति का संकेत दे रहा है। जिस तरह से आप शक्तिशाली और मजबूत बनेंगे आपका करियर भी उसी तरह से आगे बढ़ता रहेगा। इस सप्ताह आपका करियर कई गुना आगे बढ़ने वाला है। आपको किसी उच्च पद पर पदोन्नति किया जा सकता है। 

स्वास्थ्य के लिहाज से द हेर्मिट का कार्ड मिला है जो इस बात को दर्शाता है कि आप स्वास्थ्य के प्रति सचेत हैं और इस सप्ताह अभी आप फिट रहने और अपने स्वास्थ्य को उत्तम बनाए रखने के लिए हर तरह के उपाय करेंगे। अच्छा काम करते रहें आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। 

इस सप्ताह के लिए भाग्यशाली प्लांट: ब्रोमेलियाड प्लांट

कन्या राशि 

प्रेम जीवन: द हाई प्रीस्टेस 

आर्थिक पक्ष: हिरोफ़ैंट 

करियर: पेज ऑफ वौण्ड्स 

स्वास्थ्य: द फूल

कन्या राशि के जातकों को प्रेम के संदर्भ में इस सप्ताह द हाई प्रीस्ट्स का कार्ड मिला है जो आपको अपने साथी के साथ कुछ गहरी और सार्थक बातचीत करने के संकेत दे रहा है। यह बातचीत आपके भविष्य के लिए एक गहरी नींव बनाने और आपके रिश्ते को मजबूत करने में मददगार साबित होगी। सिंगल लोगों के लिए यह रिश्ते में आने से पहले पूर्व मंथन करने और खुद को और अपनी जरूरत और चाहतों को बेहतर तरीके से जानने का समय साबित होगा। 

आर्थिक रीडिंग में हिरोफ़ैंट का कार्ड मिला है जो एक ऐसे समय की ओर इशारा करता है जब आप आर्थिक रूप से आरामदायक स्थिति में रहेंगे लेकिन फिर भी बेहतर प्रयास करते रहें। यह कार्ड इस बात के भी संकेत दे रहा है कि आप पैसे बचाने के पारंपरिक तरीकों का अभ्यास करने में ज्यादा सहज हैं और पैसों के साथ बहुत ज्यादा खिलवाड़ नहीं करेंगे।

करियर में पेज ऑफ वौण्ड्स का कार्ड आया है जो संकेत दे रहा है कि आप अभी भी अपने करियर के शुरुआती चरण में ही हैं और अभी अपने करियर और जीवन को और अच्छे से जानना चाहते हैं। आप कार्यस्थल पर जो कुछ भी सीख रहे हैं उससे खुश हैं और नई चीजों को आजमाने के लिए उत्साहित भी हैं। 

द फूल का कार्ड हेल्थ रीडिंग में इस बात के संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आप कुछ सहज यात्राओं पर जा सकते हैं जिससे आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा लेकिन ध्यान रखिए कि किसी भी चीज की आती ना करें। 

इस सप्ताह के लिए भाग्यशाली प्लांट: रबड़ का प्लांट

ज्योतिष के कठिन शब्द आसानी से समझने के लिए ज्योतिष शब्दकोश का करें इस्तेमाल

तुला राशि 

प्रेम जीवन: जजमेंट 

आर्थिक पक्ष: नाइट ऑफ वाण्ड्स 

करियर: सिक्स ऑफ स्वोर्ड्स 

स्वास्थ्य जीवन: सिक्स ऑफ कप्स 

तुला राशि के जातकों प्रेम रीडिंग में आपको जजमेंट का कार्ड मिला है जो अनसुलझे फैसले के खिलाफ जीवन में ईमानदार संचार को प्रोत्साहित करता है। अर्थात इस सप्ताह आपको अपने साथी से खुलकर बातचीत करनी चाहिए। यह लंबी दूरी के रिश्तों में पुनः जुड़ने की अवधि या नए रिश्ते के बारे में भी निर्णय लेने की आवश्यकता का प्रतिनिधित्व करता है। रिश्तों के संबंध में किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले आपको अपनी रूकावटों पर विचार करना चाहिए। 

वित्तीय रीडिंग में नाइट ऑफ वौण्ड्स का कार्ड आया है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आपका आर्थिक पक्ष शानदार रहेगा, वित्तीय स्थिरता आपके जीवन में बनी रहेगी लेकिन आपको अपनी बचत का भी अच्छी तरह से ध्यान रखने की जरूरत पड़ेगी। सुनिश्चित कर लें कि आप आंखें बंद करके कोई भी फिजूल का खर्च न करें और अपने पैसे बचाने के प्रयत्न करें। 

करियर रीडिंग में सिक्स ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड आया है जो बताता है कि आपको अपने करियर में कोई बुरा अनुभव हुआ होगा या करियर में आप पीछे गए होंगे लेकिन अब आप बेहतर भविष्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं। आपको अपना कंफर्ट जोन छोड़ना पड़ सकता है लेकिन इसका आपके करियर पर निश्चित रूप से सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

स्वास्थ्य रीडिंग में सिक्स ऑफ कप्स का कार्ड कार्ड संकेत दे रहा है कि अगर आपका स्वास्थ्य खराब है तो आप अपने परिवार के प्यार और देखभाल से ठीक हो सकते हैं। उनके पास और उनके संपर्क में रहें।

इस सप्ताह का भाग्यशाली प्लांट: मॉन्स्टेरा प्लांट

वृश्चिक राशि 

प्रेम जीवन: द लवर्स 

आर्थिक पक्ष: नाइट ऑफ कप्स 

करियर: किंग ऑफ स्वोर्ड्स 

स्वास्थ्य: टू ऑफ कप्स 

प्रेम के संदर्भ में वृश्चिक राशि के जातकों को द लवर्स का कार्ड मिला है जो एक शानदार कार्ड माना जाता है। यह आपके और आपके साथी के बीच खुली तरह से बातचीत करने को दर्शाता है। यह एक सोलमेट कार्ड है और यह इस बात के भी संकेत देता है कि आप दोनों अपने रिश्ते में खुश और संतुष्ट हैं। अगर आपको कोई गलतफहमी हुई है तो वह इस दौरान दूर अवश्य हो जाएगी। 

नाइट ऑफ कप्स का कार्ड संकेत दे रहा है कि वर्तमान में आप अपनी वित्तीय स्थिरता से संतुष्ट हैं। यह इस बात को भी दर्शाता है कि आप अपने पैसे को पारंपरिक संस्थानों में सुरक्षित रखना पसंद करते हैं और बिना किसी धोखाधड़ी या शॉर्टकट के साफ और सही तरीके का उपयोग करके पैसा कमाना पसंद करते हैं। आप पैसों का सम्मान करते हैं और अपने समय के साथ आपने इसकी कदर करना सीख लिया है। 

किंग ऑफ स्वॉर्ड्स का कार्ड एक ऐसे व्यक्ति को इंगित करता है जो आपके कार्य स्थल पर एक मजबूत प्रभावशाली स्थान पर हो। हालांकि ऐसा इंसान मतलबी हो सकता है लेकिन अंतत आपको अपने कंफर्ट्स क्षेत्र से बाहर निकाल कर आपके करियर में आगे बढ़ाने और उत्कृष्ट प्राप्त करने में यह मदद करने वाला है। 

टू ऑफ कप्स का कार्ड कुल मिलाकर अच्छे स्वास्थ्य के संकेत दे रहा है। आप चुस्त और तरोताजा महसूस करेंगे और अगर आप किसी बीमारी से पीड़ित हैं तो अब आप इससे ठीक होने वाले हैं और जल्दी ही बेहतर महसूस करेंगे। आप कुछ ही समय में सक्रिय और बाहर घूमने फिरने लायक बन जाएंगे। 

इस सप्ताह का लकी प्लांट: स्नेक प्लांट

धनु राशि 

प्रेम जीवन: टेन ऑफ कप्स 

आर्थिक पक्ष: फाइव ऑफ पेंटेकल्स 

करियर: नाइट ऑफ स्वोर्ड्स 

स्वास्थ्य: क्वीन ऑफ पेंटेकल्स 

धनु राशि के जातकों इस सप्ताह आपको टेन ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आप अपने जीवनसाथी से मिल सकते हैं। यह कार्ड रोमांटिक रिश्तों से परे किसी भी रिश्ते में प्रशंसा और शांति के आदान-प्रदान की और भी इशारा करता है। टेन ऑफ कप्स दो व्यक्तियों के बीच प्यार को दर्शाता है फिर यह दो लोग दोस्त भी हो सकते हैं, परिवार के कोई सदस्य भी हो सकते हैं या रोमांटिक पार्टनर्स भी हो सकते हैं। 

वित्तीय रीडिंग में फाइव ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड आया है जो परेशानी के संकेत दे रहा है क्योंकि यह आपको वित्तीय संकट या दिवालियापन का सामना करने से सावधान करता है।आपको गहरी आर्थिक परेशानी में फंसना पड़ सकता है। यह इस बात के संकेत रे रहा है। ऐसे में अभी से बचत करना शुरू कर दें और अपने वित्त की योजना बहुत ही सावधानी से बनाएं। 

करियर रीडिंग में नाइट ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड आया है जो दर्शाता है कि आप अपने लक्ष्य की और बहुत तेजी और फुर्ती के साथ बढ़ रहे हैं। आप जो भी चाहते हैं उसे पाने के लिए आप स्वार्थी व्यवहार भी कर सकते हैं। इस बात को सुनिश्चित करें कि आप बुद्धिमान तरीके से ही चीजों को करें और आराम से जीवन में आगे बढ़ें और अपने काम को और उनके परिणामों को स्पष्ट रूप से देख सकें। 

क्वीन ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा इसलिए निश्चित रूप से आपको राहत मिलने वाली है। बस इस बात को सुनिश्चित करें कि अपने स्वास्थ्य पर काम जारी रखें और इसी तरह से उसको उत्तम बनाए रखें। हालांकि बीच-बीच में छोटी-मोटी परेशानियां आने की आशंका है। 

इस सप्ताह के लिए लकी प्लांट: एलोकैसिया

शनि साढ़े साती – राशियों पर प्रभाव व उपाय

मकर राशि 

प्रेम जीवन: टेम्परेन्स 

आर्थिक पक्ष: टू ऑफ वौण्ड्स 

करियर: ऐस ऑफ स्वोर्ड्स

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ कप्स 

प्रेम रीडिंग में आपको द टेम्परेंस का कार्ड मिला है जो सहनशीलता, संतुलन, करुणा और रोमांटिक रिश्तों के बीच का रास्ता अपनाने के संकेत देता है। हालांकि यह कार्ड मकर राशि के जातकों के लिए सावधानी के कार्ड के रूप में भी कार्य करता है और आपकीभावनाओं से बेहतर काम न करने और भावनात्मक चमक सीमा पर जाने से बचने के लिए संकेत देता है। 

थ्री ऑफ कप्स का कार्ड आप सभी के लिए आरामदायक वित्तीय स्थिति के संकेत दे रहा है। इसका मतलब यह नहीं है कि वित्त प्रचुर मात्रा में होगा बल्कि आपकी आय लगातार बनी रहेगी और आप इस सप्ताह आर्थिक रूप से सुरक्षित महसूस करेंगे। 

ऐस हमेशा नई चीज की शुरुआत का प्रतिनिधित्व करते हैं इसलिए करियर रीडिंग में ऐस ऑफ स्वोर्ड्स  का कार्ड संकेत दे रहा है कि आपके रास्ते में नए अवसर या नई भूमिकाएं आने वाली है। इस सप्ताह आपका करियर नई राह पकड़ेगा और निश्चित रूप से आपको विकास की ओर ले जाएगा। 

फाइव ऑफ कप्स का कार्ड संकेत दे रहा है कि आप चिंता और स्पष्ट भय या आत्म संदेश से पीड़ित रहने वाले हैं और नकारात्मक विचार आपके लिए अच्छा काम करना मुश्किल बना सकते हैं। नकारात्मकता से दूर रहने के लिए किसी करीबी से बात करें। 

इस सप्ताह के लिए आपका लकी प्लांट: लकी बंबू

कुम्भ राशि 

प्रेम जीवन: द स्टार  

आर्थिक पक्ष: टेन ऑफ पेंटेकल्स 

करियर: द चेरियट

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ वौण्ड्स

कुंभ राशि के जातकों को प्रेम रीडिंग में द स्टार का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आपको अपने रास्ते में आने वाले प्यार का पूरे दिल और खुली बाँहों से स्वागत करना चाहिए। आपमें जितनी क्षमता दिखती है उससे कहीं अधिक मौजूद है या जितना आप समझते हैं आप उससे कहीं अधिक सक्षम हैं। यह सप्ताह आपके प्रेम जीवन के लिए काफी शानदार रहने वाला है। 

टेन ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आप अपना वित्तीय भविष्य स्थापित करने की योजना बनाएंगे। आप अपनी सेवानिवृत्ति योजना एक साथ रख सकते हैं। अपनी बचत बढ़ा सकते हैं या व्यवसाय स्थापित करने के लिए बचत कर सकते हैं। यह परिवार से या उसके माध्यम से आने वाले धन का भी संकेत दे रहा है। 

करियर रीडिंग में द चेरियट एक अनुकूल कार्ड होता है। इस सप्ताह आपका करियर गति पकड़ेगा। यह कार्ड इस बात के संकेत दे रहा है फिर चाहे आप व्यवसाय कर रहे हों या नौकरी पेशा हों करियर में वृद्धि की प्रबल संभावना है। मुमकिन है कि आपके जीवन में अच्छे अवसर आएंगे। विदेश यात्रा भी संभव है। कुल मिलाकर आगे आने वाले कुछ दिन बेहद ही शानदार रहने वाले हैं। 

हेल्थ रीडिंग में थ्री ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो एक शानदार कार्ड माना जाता है क्योंकि ये न केवल पूरे सप्ताह अच्छे स्वास्थ्य की बात करता है बल्कि भविष्य में भी आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा इसके संकेत दे रहा है। अगर आप किसी बीमारी या चोट से उबर रहे थे तो आप जल्दी पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे। 

इस सप्ताह के लिए लकी प्लांट: मनी प्लांट

मीन राशि 

प्रेम जीवन: नाइट ऑफ पेंटेकल्स 

आर्थिक पक्ष: फोर ऑफ वौण्ड्स 

करियर: सेवेन ऑफ पेंटेकल्स  

स्वास्थ्य: सेवेन ऑफ कप्स 

मीन राशि के जातकों को लव रीडिंग में आपको नाइट ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो एक ऐसे रिश्ते के संकेत दे रहा है जो गहरा और विश्वसनीय है लेकिन बहुत ज्यादा रोमांटिक और स्पार्क से नहीं भरा हुआ है। अगर आप अपने प्रेम जीवन में प्रतिबद्धता, स्थिरता और सुरक्षा की तलाश में है तो यह कार्ड निश्चित रूप से अनुकूल संकेत दे रहा है। यह एक साझेदारी का भी संकेत दे रहा है जिसमें आप दोनों अपने दीर्घकालिक लक्ष्यों की दिशा में एक साथ काम करते नजर आएंगे। 

फोर ऑफ वौण्ड्स का कार्ड व्यक्ति की परिपक्वता के साथ-साथ उसके विकास का भी संकेत देता है। वित्तीय रीडिंग में यह कार्ड इस बात के संकेत दे रहा है कि वित्तीय आराम की स्थिति तक पहुंचाने के लिए आपको लंबी कठिन और मुश्किल लड़ाई करनी पड़ सकती है तभी आप अपने जीवन में वित्तीय स्थिरता और वित्तीय सुरक्षा हासिल कर पाएंगे। आप अब वित्तीय रूप से सुरक्षित होने के मूल्य को जानने और समझने लगे हैं। 

करियर रीडिंग में सेवन ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड इस सप्ताह आपके रास्ते में आने वाली पदोन्नति और वृद्धि के संकेत दे रहा है। यह कार्ड दर्शाता है कि आप अपने संगठन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं फिर चाहे आप व्यवसाय के मालिक हों या आप वहां पर काम करने वाले कोई कर्मचारी। आपके बोस्स और सहकर्मी आपकी प्रशंसा और सराहना करेंगे। 

स्वास्थ्य रीडिंग में सेवन ऑफ कप्स का कार्ड आया है जो संकेत दे रहा है कि स्वास्थ्य के मामले में आपको ढेर सारे उतार-चढ़ाव के बाद अब अंततः आपकी बीमारियों और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से उबरने का मौका मिलेगा जो आपको अब तक परेशान कर रही थी। लेकिन आप अभी ठीक होने की राह पर हैं। यह सप्ताह उपचार का सप्ताह साबित होगा। 

इस सप्ताह के लिए लकी प्लांट: स्पाइडर प्लांट

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

प्रश्न 1. टैरो डेक में कार्ड्स को किस हिसाब से विभाजित किया जाता है?

उत्तर: डेक में कार्ड्स को मेजर और माइनर आरकाना कार्ड्स के दो भागों में विभाजित किया जाता है। 

प्रश्न 2. टैरो की उत्पत्ति कहाँ से हुई है?

उत्तर: टैरो की उत्पत्ति 1400 के दशक की शुरुआत में इटली सहित यूरोप के कुछ हिस्सों में हुई थी।

प्रश्न 3. क्या टैरो मूलतः भविष्य बताने के लिए बनाया गया था?

उत्तर: नहीं, टैरो को मूल रूप से केवल मनोरंजन प्रयोजनों के लिए रॉयल्टी द्वारा उपयोग किए जाने वाले ताश के खेल के रूप में माना जाता था।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

सूर्य का मिथुन राशि में गोचर: जानें शेयर बाजार समेत देश-दुनिया पर इसका शुभाशुभ प्रभाव!

सूर्य का मिथुन राशि में गोचर: एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको सूर्य का मिथुन राशि में गोचर के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही, यह भी बताएंगे कि यह देश-दुनिया को कैसे प्रभावित करेगा, इस दौरान शेयर बाजार में क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेंगे और साथ ही, इस दौरान हॉलीवुड व बॉलीवुड में आने वाली फिल्में कैसा प्रदर्शन करेगी इस बारे में भी जानकारी हासिल करेंगे। बता दें कि सूर्य 15 जून 2024 को बुध के स्वामित्व वाली राशि मिथुन में गोचर करने जा रहे हैं। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस दौरान देश-दुनिया में इसका अनुकूल व प्रतिकूल प्रभाव।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

सूर्य का मिथुन राशि में गोचर: तिथि व समय

ज्योतिष में मान-सम्मान, उच्च पद और नेतृत्व क्षमता के कारक ग्रह व ग्रहों के राजा सूर्य 15 जून 2024 की मध्यरात्रि 12 बजकर 16 मिनट पर बुध द्वारा शासित राशि मिथुन में गोचर करने जा रहे हैं। बुध और सूर्य मित्र राशि हैं इसलिए मिथुन सूर्य की मित्र राशि है। ऐसे में, यह देखना दिलचस्प होगा कि सूर्य का मिथुन राशि में गोचर से देश-दुनिया पर क्या प्रभाव देखने को मिलेगा। बता दें कि सूर्य 15 जुलाई 2024 तक मिथुन राशि में ही विराजमान रहेंगे।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि में सूर्य: विशेषताएं

जब किसी भी जातक की जन्म कुंडली में सूर्य मिथुन राशि में विराजमान होते हैं, तो यह व्यक्ति के व्यक्तित्व में कई बड़े बदलाव लेकर आता है। मिथुन राशि बुध द्वारा शासित एक वायु तत्व की राशि है, जो संचार, बुद्धि, बहुमुखी प्रतिभा और जिज्ञासा के कारक है। मिथुन राशि में सूर्य आमतौर पर बौद्धिक क्षमता का प्रतीक है, इसके परिणामस्वरूप मिथुन राशि में सूर्य की मौजूदगी से व्यक्ति जिज्ञासु प्रवृत्ति का होता है और मानसिक रूप से चुस्त होता है। ऐसे जातक विभिन्न विषयों को सीखने और उसका आनंद लेने में विश्वास करते हैं। इन लोगों एक से ज्यादा चीज़ों में रुचि रखते हैं। मिथुन एक परिवर्तनशील राशि है, जो अनुकूलनशीलता का संकेत देती है।

मिथुन राशि में सूर्य वाले लोग भिन्न-भिन्न परिस्थितियों में भी घुल मिल जाते हैं। ये लोग ऐसे वातावरण में रहना पसंद करते हैं, जहां त्वरित सोच और बहुमुखी प्रतिभा की आवश्यकता होती है। मिथुन राशि में सूर्य के जातक आमतौर पर मिलनसार होते हैं और विभिन्न प्रकार के लोगों के साथ बातचीत करना और समय बिताना इन्हें पसंद होता है। वे अक्सर पार्टी में आकर्षण का केंद्र होते हैं और अपने ज्ञान और सेंस ऑफ ह्यूमर से दूसरों को अपनी ओर आकर्षित कर देते हैं। कुल मिलाकर, मिथुन राशि में सूर्य बुद्धि, अनुकूलनशीलता, संचार कौशल और विविधता और सीखने की क्षमता प्रदान करता है। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सूर्य का मिथुन राशि में गोचर: विश्वव्यापी प्रभाव

राजनीति और सरकार

  • भारत सरकार के प्रवक्ता और महत्वपूर्ण पदों पर बैठे अन्य राजनेता कुशलतापूर्वक बातचीत करने में सक्षम होंगे।
  • राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े कई लोग आगे आकर अपनी भूमिका और जिम्मेदारियों को संभालते हुए नज़र आ सकते हैं।
  • भारत सरकार देश के मुद्दों को बड़ी समझदारी से निपटने में सक्षम होगी।

मीडिया एवं पत्रकारिता

  • भारत और दुनिया के अन्य प्रमुख हिस्सों में मीडिया, पत्रकारिता, शिक्षण, वित्त, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा आदि से जुड़े क्षेत्रों में वृद्धि का अनुभव होगा।
  • दुनिया भर में यात्रा और पर्यटन उद्योग तेज़ी से आगे बढ़ने में सक्षम होंगे। साथ ही, भारत के साथ-साथ विदेशों में भी पर्यटकों और यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो सकती है।
  • इस गोचर से अनुवादकों, सार्वजनिक वक्ताओं और प्रेरक वक्ताओं को लाभ होगा।
  • संचार और बौद्धिक अभिव्यक्ति जैसे मार्केटिंग पर निर्भर क्षेत्रों में वृद्धि देखी जाएगी।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सूर्य का मिथुन राशि में गोचर: शेयर बाजार की भविष्यवाणी

सूर्य उन प्रमुख ग्रहों में से एक है जो शेयर बाजार को काफी हद तक प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। सूर्य मिथुन राशि में गोचर कर रहे हैं, जिस पर बुध ग्रह का शासन हैं। आइए देखते हैं कि सूर्य का मिथुन राशि में गोचर के दौरान शेयर बाजार में किस तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। शेयर बाजार भविष्यवाणी 2024 के अनुसार,

  • शेयर बाजार की भविष्यवाणियों के अनुसार, इस अवधि शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है क्योंकि स्टॉक तेज गति से ऊपर और नीचे जा सकते हैं।
  • सूर्य के मिथुन राशि में गोचर के तुरंत बाद तम्बाकू, गैस और रबर उद्योगों में वृद्धि की संभावना जताई जा रही है।
  • खाद्य वनस्पति तेल उद्योग में तेज़ी आने की संभावना है।
  • बैंकिंग क्षेत्र और वित्त कंपनियों में तेजी आ सकती है और लंबे समय के बाद विकास का दौर देखने को मिल सकता है।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

सूर्य का मिथुन राशि में गोचर: आने वाली बॉलीवुड व हॉलीवुड फिल्मों में इसका प्रभाव

सूर्य रचनात्मकता के कारक हैं। कालपुरुष की कुंडली में भी सूर्य रचनात्मकता के पांचवें भाव पर शासन करता है इसलिए जब हम रचनात्मकता से संबंधित किसी भी क्षेत्र की बात करते हैं तो सूर्य के बारे में बात करना महत्वपूर्ण हो जाता है। इसी क्रम में हम जून के महीने में सूर्य के मिथुन राशि में गोचर का फिल्मों और उनके व्यवसाय पर पड़ने वाले प्रभावों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। आइए एक नजर डालते हैं कि इस गोचर का फिल्मों और उनके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर क्या असर पड़ेगा। बता दें कि कि मिथुन राशि पर बुध का शासन है और यह संचार और मीडिया से संबंधित है। सूर्य मिथुन राशि में बहुत सहज है।

15 जून 2024 के बाद रिलीज़ होने वाली बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्में

फिल्म का नामस्टार कास्टरिलीज़ की तारीख़दिन
काइंड ऑफ काइंडनेसएम्मा स्टोन, जेसी पेलेमन्स21 जून, 2024शुक्रवार
इश्क विश्क रिबाउंडपश्मीना रोशन, रोहित सराफ28 जून, 2024शुक्रवार
औरों में कहाँ दम थातब्बू, अजय देवगन, जिमी शेरगिल05 जुलाई, 2024शुक्रवार
वेदाजॉन अब्राहम12 जुलाई, 2024शुक्रवार
डेस्पिकेबल मीस्टीव कैरेल, क्रिस्टन वाइग03 जुलाई, 2024बुधवार

सूर्य का मिथुन राशि में गोचर 15 जून 2024 के बाद होने वाली बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों के लिए अनुकूल साबित हो रही है। इस बात की प्रबल संभावना है कि वे सभी फिल्में बड़े पर्दे पर बहुत अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं। हालांकि, जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा के लिए यह गोचर अनुकूल नहीं दिख रहा है। आशंका है कि फिल्म अनुमान से कम प्रदर्शन करें लेकिन फिल्म में कुछ कलाकार अपने व्यक्तिगत अभिनय से प्रशंसा बटोर सकते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. सूर्य का मिथुन राशि में गोचर कब होगा?

उत्तर 1.  सूर्य का मिथुन राशि में गोचर 15 जून 2024 की मध्यरात्रि 12 बजकर 16 मिनट पर होगा।

प्रश्न 2. क्या मिथुन राशि सूर्य के लिए एक अच्छा स्थान है?

उत्तर 2. हां, यह सूर्य कू मित्र राशि है। ऐसे में, सूर्य मिथुन राशि में मजबूत स्थिति में होते और अच्छे परिणाम देते हैं। 

प्रश्न 3. मिथुन राशि में सूर्य होने की क्या विशेषता है?

उत्तर 3. जब किसी भी जातक की जन्म कुंडली में सूर्य मिथुन राशि में विराजमान होते हैं, तो यह व्यक्ति के व्यक्तित्व में कई बड़े बदलाव लेकर आता है।

प्रश्न 4. सूर्य का गोचर कितने समय के लिए होता है?

उत्तर 4. सूर्य का गोचर एक महीने का होता है।

बुध के अस्‍त होने पर इन राशियों के बिगड़ेंगे रिश्‍ते, पति-पत्‍नी के बीच नहीं थमेगी लड़ाई

ज्‍योतिषशास्‍त्र में बुध को बुद्धि का कारक माना गया है। इस ग्रह का असर व्‍यक्‍ति के संचार कौशल पर भी पड़ता है। अब बुद्धि के देवता बुध 02 जून को शुक्र की राशि वृषभ में अस्‍त होने जा रहे हैं। इसके बाद 14 जून को बुध मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे और 27 जून को मिथुन राशि में ही इनका उदय होगा।

बुध 02 जून को शाम 06 बजकर 10 मिनट पर वृषभ राशि में अस्‍त होंगे। बुध के अस्‍त होने पर लोगों के जीवन के सभी पहलुओं पर इसका असर पड़ेगा लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्‍हें इस दौरान अपने प्रेम जीवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इन राशियों के बारे में जानने से पहले आप बुध के अस्‍त होने के बारे में जान लें।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

ज्‍योतिष में बुध का अस्‍त होना

ज्योतिष में बुध को बुद्धि, तर्क, शिक्षा और संचार कौशल का कारक माना गया है। कुंडली में बुध के कमज़ोर होने पर जातक के मन में असुरक्षा की भावना पैदा होती है और उसके अंदर एकाग्रता में कमी आ सकती है। कभी-कभी इनकी याद्दाश्‍त भी कमज़ोर हो सकती है।

जब कोई ग्रह अस्‍त होता है, उससे प्राप्‍त होने वाले सकारात्‍मक परिणाम एवं प्रभाव कम हो जाते हैं। ऐसा कहा जा सकता है कि अस्‍त होने पर ग्रहों की शक्‍ति कम हो जाती है।

राहु-केतु के अलावा अन्‍य कोई भी ग्रह जब सूर्य के 10 डिग्री के भीतर आता है, तब वह सूर्य की शक्‍ति प्राप्‍त कर लेता है और कमज़ोर हो जाता है। बुध के वृषभ राशि में अस्‍त होने पर लोगों को धन की कमी और परिवार में समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है।

तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि वृषभ राशि में अस्‍त होने पर बुध किन राशियों के प्रेम जीवन पर भारी पड़ने वाले हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

इन राशियों की लव लाइफ में आएंगी परेशानियां

मेष राशि

मेष राशि के स्‍वामी ग्रह मंगल हैं और बुध इनके तीसरे एवं छठे भाव के स्‍वामी हैं। अब बुध इनके दूसरे घर में अस्‍त होने जा रहे हैं। आपके रिश्‍तों में अशांति आ सकती है। आपके और आपके पार्टनर के बीच टकराव एवं मतभेद होने की आशंका है। आप दोनों के बीच बातचीत कम होने की वजह से ऐसा हो सकता है। अपने प्रेम एवं वैवाहिक जीवन में सब कुछ ठीक करने के लिए आप रोज़ 19 बार ‘ॐ भौमाय नमः’ मंत्र का जाप करें।

मेष साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

वृषभ राशि

इसी राशि में बुध अस्‍त होने जा रहे हैं और इस राशि के स्‍वामी ग्रह शुक्र हैं। बुध इनके दूसरे और पांचवे भाव के स्‍वामी हैं। अब बुध इनके पहले भाव में अस्‍त होने वाले हैं। आपको इस समय अपने जीवन के विभिन्‍न पहलुओं में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आपको अपनी संतान की ओर से भी कोई चिंता हो सकती है। इस दौरान आपके रिश्‍ते की गतिशीलता प्रभावित होगी। आपके और आपके पार्टनर का रिश्‍ता कमज़ोर हो सकता है। आप रोज़ “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” का प्रतिदिन 11 बार जाप करें।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

तुला राशि के स्‍वामी ग्रह शुक्र हैं और बुध इनके नौवें और बारहवें भाव के स्‍वामी हैं। अब बुध इनके आठवें भाव में अस्‍त होने जा रहे हैं। इस दौरान तुला राशि के लोगों को अहंकार से संबंधित परेशानियां हो सकती हैं। इसका नकारात्‍मक असर आपके और आपके पार्टनर के रिश्‍ते पर भी पड़ेगा। अपनी शादीशुदा जिंदगी में सुख-शांति को बनाए रखने के लिए आपको अपनी ओर से थोड़ा तालमेल बनाकर चलने की सलाह दी जाती है। आप रोज़ 11 बार ‘ॐ श्री दुर्गाय नमः’ मंत्र का जाप करें।

तुला साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

धनु राशि

बुध धनु राशि के सातवें और दसवें भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके छठे घर में अस्‍त होने जा रहे हैं। इस दौरान धनु राशि के लोगों की अपने जीवनसाथी के साथ अनबन होने की आशंका है। आपके और आपके पार्टनर के बीच अ‍हंकार से संबंधित समस्‍याएं भी हो सकती हैं। बेहतर होगा कि आप और आपका जीवनसाथी, दोनों ही अपने अहंकार पर नियंत्रण रखें। आप गुरुवार के दिन गुरु के लिए यज्ञ हवन करवाएं।

धनु साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न. बुध कब उदय हो रहे हैं?

उत्तर. बुध 27 जून को मिथुन राशि में उदित होंगे।

प्रश्‍न. बुध कितने डिग्री पर अस्‍त होता है?

उत्तर. बुध 13 अंश पर अस्‍त होता है।

प्रश्‍न. बुध ग्रह को सक्रिय कैसे करें?

उत्तर. बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करें।

प्रश्‍न. अस्‍त ग्रह का क्‍या प्रभाव होता है?

उत्तर. अस्‍त ग्रह की सारी शक्‍तियां शून्‍य हो जाती हैं।

प्रश्‍न. बुध ग्रह की शांति के लिए क्‍या करें?

उत्तर. बुधवार के दिन तुलसी के पौधे की पूजा करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मंगल के गोचर में इन लोगों को लगाने पड़ेंगे अस्‍पताल के चक्‍कर, सेहत नहीं देगी साथ

01 जून को दोपहर 03 बजकर 27 मिनट पर मंगल ग्रह मेष राशि में प्रवेश करेंगे। मंगल के इस गोचर का सभी राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ेगा। किसी को इस गोचर से सकारात्‍मक प्रभाव मिलेंगे, तो वहीं कुछ राशियों को इस दौरान नकारात्‍मक प्रभाव मिलेंगे। मंगल के मेष राशि में आने पर कुछ राशियों के लोगों की सेहत में भी गिरावट आने की आशंका है।

मेष राशि के स्‍वामी ग्रह मंगल ही हैं और वे अपनी स्‍वराशि में गोचर करने पर अधिक शक्‍तिशाली हो जाते हैं। मेष के अलावा वृश्चिक राशि पर मंगल का स्‍वामित्‍व है। इस गोचर के दौरान रूचक योग भी बन रहा है क्योंकि यह अपनी प्राकृतिक राशि से केंद्र स्थान में है और यह मंगल का सबसे शक्तिशाली योग है।

तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि मंगल के मेष राशि में प्रवेश करने पर किन राशियों के स्‍वास्‍थ्‍य में गिरावट आने की आशंका है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लिए मंगल सातवें और बारहवें घर के स्वामी हैं और मंगल आपके बारहवें घर में गोचर करने जा रहे हैं। इस दौरान वृषभ राशि के लोगों को अपनी सेहत को लेकर थोड़ा संभलकर रहने की आवश्‍यकता है। इस समयावधि में आपको आंखों से जुड़ी कोई परेशानी हो सकती है। आपकी आंखों में दर्द होने की भी आशंका है। इसके अलावा आप दांत में दर्द की चपेट में भी आ सकते हैं।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

कन्‍या राशि

कन्‍या राशि के स्‍वामी ग्रह बुध हैं और इस राशि के तीसरे एवं आठवें घर के स्‍वामी मंगल हैं। अब मंगल आपके आठवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। आपको इस गोचर के दौरान अपनी आंखों का खास ख्‍याल रखने की सलाह दी जाती है। आप आंखों की जांच करवाने ज़रूर जाएं। आपको आंखों में जलन महसूस होने की शिकायत हो सकती है। आंखों से जुड़ी किसी भी समस्‍या को नज़रअंदाज़ न करें।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि

तुला राशि का स्‍वामी ग्रह शुक्र है और इस राशि के दूसरे एवं सातवें भाव के स्‍वामी मंगल हैं। अब मंगल आपके सातवें भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं। इनकी सेहत की बात करें, तो इस समय तुला राशि के लोगों को सिरदर्द और माइग्रेन होने की आशंका है। बेहतर होगा कि आप पहले से ही इनसे बचाव की तैयारी शुरू कर दें।

तुला साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मकर राशि

मकर राशि के चौथे और एकादश भाव के स्‍वामी मंगल हैं और अब मंगल आपके चौथे भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं। इस समय आपकी इम्‍युनिटी थोड़ी कमज़ोर रहने वाली है। आपको आराम करने का मौका ही नहीं मिल पाएगा। आप अपनी मां की सेहत का भी ख्‍याल रखें। आपको उनके इलाज पर मोटा पैसा खर्च करना पड़ सकता है।

मकर साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

ज्‍योतिष में मंगल का महत्‍व

वैदिक ज्‍योतिष में मंगल को योद्धा और साहस का प्रतीक माना गया है। इन्‍हें ग्रहों के सेनापति की उपाधि भी दी गई है। यह गतिशील और आदेश देने वाला ग्रह है। इसके अलावा मंगल को साहस, पराक्रम और आक्रामकता का कारक भी माना गया है। मंगल के प्रभाव से व्‍यक्‍ति के अंदर साहस बढ़ता है लेकिन अगर मंगल का अशुभ प्रभाव पड़ रहा हो, तो जातक गुस्‍सैल प्रवृत्ति का हो सकता है। उसे बात-बात पर या छोटी-छोटी बातों पर गुस्‍सा आने लगता है।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मेष राशि पर मंगल का प्रभाव

मेष राशि के लोगों के लिए मंगल किसी सुपरपॉवर से कम नहीं है। यह व्‍यक्‍ति को साहस और ऊर्जा प्रदान करता है। इसे युद्ध का देवता भी कहा जाता है और यह मेष राशि के लोगों को मज़बूत और दृढ़ बनाता है। मेष राशि का स्‍वामी ग्रह मंगल ही है। मंगल के प्रभाव से मेष राशि के लोग अपना बेहतरीन देने के लिए तत्‍पर रहते हैं।

मंगल मेष राशि के लोगों को निडर बनाता है। इन्‍हें चुनौतियों से डर नहीं लगता है और ये हमेशा अपने एवं दूसरों के लिए खड़े रहते हैं। ये हमेशा बड़े सपने देखते हैं और मंगल इन्‍हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्‍साहित करता है। मेष राशि के लोग अपने काम को अपने तरीके से करना पसंद करते हैं और मंगल इन्‍हें लीडर बनने और अपने फैसले खुद लेने के लिए प्रेरित करता है। मेष राशि के जातकों को अपनी पसंद के काम करना अच्‍छा लगता है और मंगल अपने पैशन को पूरा करने के लिए इनमें अधिक जज्‍बा पैदा करता है।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न. मंगल के खराब होने के क्‍या लक्षण हैं?

उत्तर. व्‍यक्‍ति को खून से संबंधित बीमारियां हो सकती हैं।

प्रश्‍न. मंगल ग्रह कौन सी बीमारियां देता है?

उत्तर. मंगल की वजह से बीपी, कंठ रोग, मूत्र रोग, पाइल्‍स आदि हो सकता है।

प्रश्‍न. खुजली कौन से ग्रह से होती है?

उत्तर. बुध को त्‍वचा का कारक माना गया है। यही खुजली भी पैदा करते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

शनि के कुंभ राशि में वक्री होने से, इन राशि वालों के होंगे वारे-न्यारे; हर कदम पर मिलेगी सफलता!

शनि कुंभ राशि में वक्री: वैदिक ज्योतिष में शनि ग्रह को महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है। यह न्याय के देवता और कर्मफल दाता के नाम से जाने जाते हैं क्योंकि यह व्यक्ति के अच्छे-बुरे कर्मों के अनुसार फल देते हैं। सामान्य शब्दों में कहें, तो अच्छे कर्मों के लिए शनि महाराज पुरस्कृत करते हैं, तो वहीं बुरे कर्मों के लिए शनि देव दंडित करते हैं। इनकी चाल, दशा और स्थिति में होने वाला बदलाव विश्व समेत सभी 12 राशियों को प्रभावित करने की क्षमता रखता है। अब यह जल्द ही कुंभ राशि में वक्री होने जा रहे हैं। एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग आपको शनि कुंभ राशि में वक्री के बारे में जानकारी प्रदान करेगा। साथ ही, आपको रूबरू करवाएंगे उन भाग्यशाली राशियों से जिनके लिए शनि की वक्री अवस्था शुभ रहेगी। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं उन लकी राशियों के बारे में।  

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

शनि कुंभ राशि में वक्री: तिथि एवं समय

इस पूरे साल शनि देव कुंभ राशि में ही रहने वाले हैं और इसके फलस्वरूप, 2024 में शनि का कोई गोचर नहीं होगा। लेकिन, 2024 में शनि ग्रह अपनी वक्री और मार्गी चाल के आधार पर जातकों को परिणाम देंगे। बता दें कि वर्ष 2024 में शनि ग्रह 29 जून की रात 11 बजकर 40 मिनट पर कुंभ राशि में वक्री होने जा रहे हैं और यह 15 नवंबर 2024 को पुनः मार्गी हो जाएंगे। ऐसे में, शनि की वक्री अवस्था कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ रहेगी। आइए जानते हैं उन राशियों के नाम जिन्हें वक्री शनि शुभ परिणाम देंगे। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कुंभ राशि में शनि के वक्री होने से, इन राशियों का होगा भाग्योदय 

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए शनि की वक्री अवस्था बेहद शुभ रहने वाली है। इनके लिए यह अवधि अत्यंत फलदायी रहेगी। इसके फलस्वरूप, इस राशि के लोग आर्थिक जीवन और करियर के क्षेत्र में अपार सफलता हासिल करेंगे और साथ ही, इन्हें खूब तरक्की मिलेगी। जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें बिज़नेस में अच्छा लाभ प्राप्त होगा। शनि की वक्री अवस्था आपके रुके हुए कामों या योजनाओं को पुनः शुरू करवाने का काम करेगी। 

ऐसे में, आपको अच्छा ख़ास लाभ प्राप्त होगा। शनि महाराज की यह अवस्था लाभ करवाने की दृष्टि से अच्छी कही जाएगी। वहीं, अगर आपके वैवाहिक जीवन में समस्याएं चल रही हैं, तो अब आपको उनसे रहत मिलेगी। जो जातक किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा रहे हैं, उन्हें थोड़ा सावधान रहने की सलाह दी जाती है।  प्रतियोगी परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले छात्रों को सफलता मिलने के योग बनेंगे। साथ ही, अगर आपने किसी को धन उधार दिया है, अब वह आपको वापस मिल जाएगा। 

कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब

धनु राशि

धनु राशि वालों का नाम भी उन भाग्यशाली राशियों में शामिल हैं जिनके लिए शनि की वक्री अवस्था शुभ रहेगी। ऐसे में,  शनि के कुंभ राशि में वक्री होने से धनु राशि के जातकों को सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी। इन लोगों को कुछ क्षेत्रों में अचानक से सफलता मिलने की संभावना है और हो सकता है कि इस तरह की कामयाबी के बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा। कार्यथल में आपको अपने सहकर्मियों का हर कदम पर साथ मिलेगा और इस वजह से नौकरी में आपकी स्थिति और पकड़ दोनों मज़बूत होगी। 

इस अवधि में यह जातक अपने दोस्तों के साथ यादगार समय बिताते हुए दिखाई देंगे। कुंभ राशि में वक्री शनि के शुभ प्रभाव की वजह से आपको व्यापार के साथ-साथ कार्यक्षेत्र में भी सफलता की प्राप्ति होगी। साथ ही, भाई-बहनों के साथ आपके रिश्ते में प्रेम में बढ़ोतरी होगी और ऐसे में, आप उनकी सहायता करते हुए दिखाई देंगे। इस अवधि में भाग्य आपका भरपूर साथ देगा जिससे आपके सभी रुके हुए काम बनने लग जाएंगे। इस दौरान आप काम में जो भी मेहनत करेंगे, उसके आपको अच्छे ही परिणाम मिलेंगे। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए शनि का कुंभ राशि में वक्री होना बेहद शुभ रहेगा। यह समय आपके आर्थिक जीवन के लिए अच्छा कहा जाएगा और ऐसे में, आपको पर्याप्त मात्रा में लाभ मिलने के योग बनेंगे। शनि के वक्री होने से आप धन की बचत कर सकेंगे और इस वजह से आपके बैंक-बैलेंस में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। यदि आप काफ़ी समय से कोई संपत्ति बेचना चाहते थे और इस काम में आपको कामयाबी नहीं मिल रही थी, तो अब यह काम हो जाएगा। साथ ही, नई संपत्ति खरीदने के लिए भी समय शुभ रहेगा। इस राशि के जातकों के घर-परिवार में सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। वहीं, प्रेम जीवन के लिए भी शनि वक्री की अवधि अच्छी रहेगी और इस राशि के जातकों का समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। साथ ही, लोग आपसे जल्द ही प्रभावित हो जाएंगे। 

शनि देव को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय

  • रोटी पर तेल लगाकर काले कुत्ते को खिलाएं।
  • काले घोड़े की नाल या नाव की कील का छल्ला बनवाकर बीच की ऊँगली में धारण करना लाभदायी रहता है।
  • शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. शनि देव कब तक कुंभ राशि में वक्री रहेंगे?

उत्तर 1. शनि देव 15 नवंबर, 2024 तक कुंभ राशि में वक्री रहेंगे।

प्रश्न 2. कुंभ राशि के लिए क्या शनि शुभ है?

उत्तर 2. कुंभ राशि वालों पर शनि देव अपनी विशेष कृपा बनाए रखते हैं।

प्रश्न 3. कुंभ राशि के स्वामी कौन हैं?

उत्तर 3. शनि ग्रह कुंभ राशि के अधिपति देव हैं।