अप्रैल 2024 की पहली झलक: इस महीने देवी दुर्गा करेंगी अपने भक्तों का कल्याण, बनेंगे बिगड़े काम!

अप्रैल 2024: साल का हर दिन अपने साथ एक नया सवेरा और एक नई आशा की किरण लेकर आता है। सर्दिया अब धीरे-धीरे  करके कम होने लगेंगी और सूरज की कड़कड़ाती धूप के साथ गर्मियां अपने चरम पर पहुँचने लगेंगी। सामान्य शब्दों में कहें, तो अब जल्द ही मार्च का महीना हमसे विदा लेने के लिए और अप्रैल 2024 दस्तक देने के लिए तैयार हैं। ऐसे में, हम सभी में यह जानने की उत्सुकता रहती है कि हमारे लिए आने वाला महीना कैसा रहेगा? क्या प्रेम जीवन में बनी रहेगी मिठास या होगी तकरार? करियर और व्यापार में कैसे मिलेंगे परिणाम? यह सभी सवाल हमारे दिमाग में घूमते रहते हैं। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

सिर्फ इतना ही नहीं, अप्रैल का महीना कई मायनों में ख़ास होगा क्योंकि जहां एक तरफ अप्रैल से बच्चों के स्कूल की शुरुआत होगी, तो वहीं 1 अप्रैल से ही नया आर्थिक साल भी शुरू होगा। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए और आपके मन में उठने वाले सभी सवालों का जवाब देने के लिए एस्ट्रोसेज “अप्रैल 2024” का यह इस ख़ास मासिक ब्लॉग आपके लिए लेकर आया है। 

इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको अप्रैल महीने से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों के बारे में अवगत कराएंगे। इस माह में आने वाले व्रत, त्योहारों और कब-कब होगी बैंक की छुट्टियों से लेकर अप्रैल में जन्म लेने वालों का कैसा होता है व्यक्तित्व? इस बारे में भी आपको बताएंगे।  तो आइए बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की और जानते हैं कि अप्रैल का महीना क्या लेकर आएगा आपके लिए। 

कौन सी विशेषताएं बनाती हैं अप्रैल 2024 के इस ब्लॉग को सबसे ख़ास?

एस्ट्रोसेज के इस लेख में आपको अप्रैल 2024 के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी चाहे फिर वह राशिफल हो या इस महीने में आने वाले त्योहार। यहाँ आपको अप्रैल 2024 की झलक देखने को मिलेगी।

  • अप्रैल में पैदा होने वाले लोगों के व्यक्तित्व में कौन से विशेष गुण पाए जाते हैं। 
  • कब-कब है इस महीने में बैंक हॉलिडे?
  • अप्रैल 2024 में कौन सा ग्रह कब करेगा अपनी स्थिति, चाल और राशि में परिवर्तन? और इस महीने सूर्य या चंद्र कौन सा ग्रहण लगेगा या किस तिथि पर लगेगा? यहाँ इसकी जानकारी भी हम आपको देंगे। 
  • अप्रैल का यह महीना राशि चक्र की सभी 12 राशि वालों के लिए कैसा रहेगा? शुभ या अशुभ, जातकों को किस तरह के परिणाम प्रदान करेगा? साथ ही, आपको अपने करियर से लेकर पारिवारिक जीवन तक का भविष्य विस्तारपूर्वक जानने के लिए इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ना जारी रखना होगा।

चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और बात करते हैं अप्रैल 2024 के पंचांग के बारे में। 

अप्रैल 2024 का ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू पंचांग की गणना 

अप्रैल साल का चौथा महीना होता है और हिंदू वर्ष में अधिकतर यह साल का पहला महीना होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, अप्रैल 2024 का आरंभ मूल नक्षत्र के तहत कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि यानी कि 01 अप्रैल 2024 को होगा जबकि इस महीने का अंत उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के अंतर्गत कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि अर्थात 30 अप्रैल 2024 को होगा। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2024

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

अप्रैल 2024 में पड़ने वाले व्रत एवं त्योहारों की तिथियां 

सनातन धर्म में हर महीने में अनेक व्रत एवं त्योहार आते हैं और इन सभी पर्वों को बहुत श्रद्धाभाव और आस्था से मनाया जाता है। इस प्रकार, मार्च की तरह ही अप्रैल 2024 में भी व्रत और त्योहारों की भरमार देखने को मिलेगी। इस माह चैत्र नवरात्रि से लेकर हनुमान जयंती जैसे पावन पर्वों को मनाया जाएगा। आइए अब हम आपको अप्रैल 2024 के व्रत और त्योहार की तिथियों से रूबरू करवाते हैं। 

तिथिपर्व
5 अप्रैल 2024, शुक्रवारपापमोचनी एकादशी
6 अप्रैल 2024, शनिवारप्रदोष व्रत (कृष्ण)
7 अप्रैल 2024, रविवारमासिक शिवरात्रि
8 अप्रैल 2024, सोमवारचैत्र अमावस्या
9 अप्रैल 2024, मंगलवारचैत्र नवरात्रि, उगाडी, घटस्थापना, गुड़ी पड़वा
10 अप्रैल 2024, बुधवारचेटी चंड
13 अप्रैल 2024, शनिवारमेष संक्रांति
17 अप्रैल 2024, बुधवारचैत्र नवरात्रि पारणा, रामनवमी
19 अप्रैल 2024, शुक्रवारकामदा एकादशी
21 अप्रैल 2024, रविवारप्रदोष व्रत (शुक्ल)
23 अप्रैल 2024, मंगलवारहनुमान जयंती,
चैत्र पूर्णिमा व्रत
27 अप्रैल 2024, शनिवारसंकष्टी चतुर्थी

अप्रैल 2024 में मनाये जाने वाले व्रत एवं त्योहार का महत्व

पापमोचिनी एकादशी (5 अप्रैल 2024, शुक्रवार): एक वर्ष में आने वाली चौबीस एकादशी में से पापमोचनी एकादशी को बहुत शुभ एवं कल्याणकारी माना जाता है। पापमोचनी एकादशी का अर्थ पाप को नष्ट करने वाली एकादशी से होता है। यह एकादशी भगवान श्रीहरि विष्णु को समर्पित होती है और इस दिन विधि-विधान से विष्णु जी की पूजा की जाती है। इस तिथि पर मनुष्य को किसी की निंदा और झूठ बोलने से बचना चाहिए। साथ ही, जो जातक पापमोचनी एकादशी का व्रत करते हैं उन्हें ब्रह्महत्या, स्वर्ण चोरी, अहिंसा, मदिरापान और भ्रूणघात सहित कई घोर पापों के दोष से मुक्ति मिल जाती है।

शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण) (6 अप्रैल 2024, शनिवार): हिंदू धर्म में हर महीने अनेक व्रतों को किया जाता है प्रदोष व्रत भी उन्हीं में से एक है। पंचांग के अनुसार, हर महीने के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत रखा जाता है। इस तिथि पर भगवान शिव और माता पार्वती का पूजन फलदायी होता है। इस माह प्रदोष व्रत 06 अप्रैल 2024 शनिवार के दिन पड़ रहा है।   शनिवार के दिन होने की वजह से इसे शनि प्रदोष व्रत कहा जाएगा। पुराणों में कहा गया है कि इस व्रत को करने से भक्त को लम्बी आयु का आशीर्वाद मिलता है।

मासिक शिवरात्रि (07 अप्रैल 2024, रविवार): मासिक शिवरात्रि का व्रत भी हर माह भक्तों द्वारा भगवान शिव की कृपा एवं आशीर्वाद पाने के लिए किया जाता है। बता दें कि मासिक का अर्थ महीना अर्थात माह से है जबकि शिवरात्रि का अर्थ है भगवान शिव की रात से होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर मास की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है। यह व्रत भगवान शिव को समर्पित होता है और इस व्रत को शिव भक्तों द्वारा आस्था से किया जाता है और महादेव की कृपा पाने के लिए विधिपूर्वक उनका पूजन करते हैं। 

चैत्र अमावस्या (8 अप्रैल 2024, सोमवार): हिंदू धर्म में प्रत्येक माह अमावस्या तिथि आती है और हर अमावस्या का अपना महत्व होता है। लेकिन, चैत्र अमावस्या को विशेष माना गया है जो कि हर साल चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को आती है इसलिए इसे चैत्र अमावस्या कहते हैं। इस तिथि पर स्नान, दान, जाप और अन्य धार्मिक कार्य संपन्न किए जाते हैं। साथ ही, चैत्र अमावस्या का दिन पितृ तर्पण आदि कार्यों को करने के लिए भी उत्तम होता है क्योंकि यह अमावस्या पितृ संबंधित कार्यों के लिए श्रेष्ठ होती है। 

चैत्र नवरात्रि (09 अप्रैल 2024, मंगलवार): नवरात्रि की नौ तिथियों को बहुत शुभ एवं पावन माना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र नवरात्रि का आरंभ चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि से होता है और इस दिन से ही हिंदू नववर्ष की भी शुरुआत होती है। नवरात्रि के नौ दिनों में माँ दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा विधि-विधान से की जाती है। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना की जाती है और उसके बाद नवमी तिथि तक देवी के लिए व्रत एवं पूजन किया जाता है। चैत्र नवरात्रि के आखिरी दिन छोटी कन्याओं को भोजन कराया जाता है।

उगादी (09 अप्रैल 2024, मंगलवार): हिन्दू नववर्ष के आगमन की ख़ुशी में दक्षिण भारत में उगादी को मनाया जाता है। ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, यह मार्च का अंतिम या अप्रैल का शुरुआती समय होता है। दक्षिण भारत में रहने वाले लोग उगादी का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं। इस दिन लोग अपने सगे-संबंधियों और दोस्तों के साथ एक जगह इकट्ठा होते हैं और तरह-तरह के पकवानों का आनंद लेते हैं।

घटस्थापना पूजा (09 अप्रैल 2024, मंगलवार): चैत्र नवरात्रि 2024 के प्रथम दिन अर्थात प्रतिपदा तिथि पर कलश स्थापना की जाती है। इस तिथि पर कलश स्थापना को बहुत शुभ एवं पावन माना जाता है। इसके बाद, 9 दिनों तक उस कलश की पूजा-अर्चना की जाती है, लेकिन आपको घटस्थापना करते समय नियमों का विशेष रूप से ध्यान रखना होता है। जितना हो सके कलश स्थापना के समय गलतियों को करने से बचना चाहिए।

गुड़ी पड़वा (09 अप्रैल 2024, मंगलवार): गुड़ी पड़वा का पर्व मुख्य रूप से महाराष्ट्र में धूमधाम से मनाया जाता है और यहां इसकी अलग ही रौनक देखने को मिलती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल की प्रतिपदा तिथि को गुड़ी पड़वा के रूप में जाना जाता है। इस पर्व से ही हिन्दू नववर्ष या नव-सवंत्सर के आरंभ होता है। ऐसा माना जाता है कि चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नए साल की शुरुआत होती है।

चेटीचंड (10 अप्रैल 2024, बुधवार): सिंधी संप्रदाय का प्रमुख पर्व है चेटीचंड और यह पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष में चन्द्र दर्शन की तिथि अर्थात द्वितीया तिथि को सिंधी लोगों द्वारा मनाया जाता हैं। इस समुदाय के सबसे महत्वपूर्ण एवं लोकप्रिय पर्वों में से एक झूलेलाल जयंती है और इस अवसर पर सिंधी समुदाय के लोग झूलेलाल मंदिरों में जाते हैं और श्रद्धाभाव के साथ उनकी पूजा-अर्चना करते हैं। सिंधी समुदाय के लोगों के लिए यह तिथि बहुत ही शुभ मानी जाती है क्योंकि इस दिन से सिंधी लोगों का नया साल प्रारंभ होता है।

मेष संक्रांति (13 अप्रैल 2024, शनिवार): हिंदू धर्म में संक्रांति तिथि को बहुत पुण्यदायी और लाभकारी माना जाता है तथा इस दिन दान-पुण्य करना अत्यंत शुभ होता है। आपको बता दें कि सूर्य देव प्रत्येक महीने अपना राशि परिवर्तन करते हैं यानी कि एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं। जब वह अपनी राशि बदलकर नई राशि में जाते हैं उसे संक्रांति कहते हैं। अब सूर्य महाराज 13 अप्रैल 2024 के दिन राशि चक्र की पहली राशि मेष में प्रवेश करने जा रहे हैं जिसके चलते इस दिन मेष संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा।

चैत्र नवरात्रि पारण (17 अप्रैल 2024, बुधवार): चैत्र नवरात्रि का पर्व लगातार नौ दिनों तक चलता है और इस दिनों माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। लेकिन, चैत्र नवरात्रि का पारण करना भी महत्वपूर्ण माना जाता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, चैत्र शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को चैत्र नवरात्रि का पारण किया जाता है जो कि नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रि उत्सव के अंतिम दिन का प्रतीक है।

रामनवमी (17 अप्रैल 2024, बुधवार): मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को श्री हरि विष्णु का सातवां अवतार माना जाता है जिन्होंने अयोध्या के राजा दशरथ के घर जन्म लिया था। जैसे कि हम आपको बता चुके हैं कि हिंदू नववर्ष का आरंभ चैत्र माह से होता है और इसी माह में नवरात्रि के नौ दिन तक शक्ति साधना की जाती है। इसी क्रम में, चैत्र नवरात्रि का नौवां दिन यानी कि नवमी तिथि को महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इस दिन भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था इसलिए चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को रामनवमी के रूप में मनाया जाता है। 

कामदा एकादशी व्रत (19 अप्रैल 2024, शुक्रवार): हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के  शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को कामदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन भक्त कामदा एकादशी का व्रत करते हैं। मान्यताओं के अनुसार, यह व्रत श्रीहरि का सबसे उत्तम व्रत माना गया है और इस तिथि पर भगवान वासुदेव और विष्णु जी की उपासना की जाती है। कामदा एकादशी के अर्थ की बात करें, तो ‘कामदा’ शब्द संस्कृत से लिया गया है जिसका अर्थ है सभी इच्छाओं की पूर्ति। इस व्रत के दौरान भक्तजन जगत के पालनहार भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा-अर्चना और व्रत करते हैं। ऐसा करने से भक्त की सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती हैं। हिंदू धर्म के अनुसार, इस व्रत को करने से जाने-अनजाने में किए हुए सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है और जातकों के सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं।

हनुमान जयंती (23 अप्रैल 2024, मंगलवार): हनुमान जी को भगवान शिव का रूद्र अवतार माना जाता है और यह संसार में राम जी के परम भक्त के रूप में जाने जाते हैं। हिंदू धर्म में संकटमोचन हनुमान को बहुत शक्तिशाली माना गया है और हनुमान जयंती का पर्व इनके जन्मोत्सव के रूप में देशभर में बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि के दिन साहस और शक्ति के देवता और वायुदेव के पुत्र हनुमान जी का जन्म हुआ था। हालांकि, मंगलवार के दिन पड़ने से हनुमान जयंती के महत्व में कई गुना वृद्धि होगी। 

चैत्र पूर्णिमा व्रत (23 अप्रैल 2024, मंगलवार): चैत्र माह में आने वाली पूर्णिमा को चैत्र पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। हालांकि, कुछ लोग इस व्रत को चैती पूनम भी कहते हैं। सनातन धर्म में चैत्र पूर्णिमा व्रत का महत्व बहुत अधिक है और इस तिथि पर भगवान सत्यनारायण की विधि-विधान से पूजा की जाती है। इस व्रत को करने से जातकों को जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है और सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती हैं। शायद ही आप जानते होंगे कि चैत्र पूर्णिमा व्रत को कुछ लोग निर्जल रहते हुए पूरा करते हैं।

संकष्टी चतुर्थी (27 अप्रैल 2024, शनिवार): हिंदू धर्म में हर माह आने वाला एक प्रसिद्ध व्रत है संकष्टी चतुर्थी का जो भक्त के हर कष्ट और विपदा को हर लेता है। संकष्टी शब्द की बात करें, तो यह संस्कृत का शब्द है जिसका अर्थ ही है संकट से मुक्ति पाना। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, संकष्टी चतुर्थी व्रत का आरंभ सूर्योदय के साथ होता है और इसका समापन चंद्रमा के उदय होने पर होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, एक माह में दो बार चतुर्थी तिथि आती है और इस दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा विधि-विधान से की जाती है। कहते हैं कि भगवान गणेश अपने भक्तों के जीवन से सभी दुखों को हर लेते हैं। धार्मिक ग्रंथों में भी इस व्रत का वर्णन मिलता है और इस व्रत को करने से भगवान गणेश अपने भक्तों को मनोवांछित फल प्रदान करते हैं। 

वर्ष 2024 में हिंदू धर्म के सभी पर्वों एवं त्योहारों की सही तिथियां जानने के लिए क्लिक करें: हिंदू कैलेंडर 2024 

अप्रैल 2024 में आने वाले बैंक अवकाशों की सूची

दिन बैंक अवकाशकिस राज्य में मान्य होगा 
1 अप्रैल 2024,सोमवारउड़ीसा डेउड़ीसा
5 अप्रैल 2024, शुक्रवारबाबू जगजीवन राम जयंतीआंध्र प्रदेश और तेलंगाना
5 अप्रैल 2024,शुक्रवारजुमातुल विदाजम्मू-कश्मीर 
7 अप्रैल 2024, रविवारशब-ए-बारातजम्मू-कश्मीर 
9 अप्रैल 2024, मंगलवारगुड़ी पड़वामहाराष्ट्र और मध्य प्रदेश
9 अप्रैल 2024, मंगलवारतेलुगु नव वर्षतमिलनाडु
9 अप्रैल 2024, मंगलवारउगादीआंध्र प्रदेश, दमन और दिऊ, दादरा और नागर हवेली, गोवा, गुजरात,जम्मू कश्मीर , कर्नाटक, राजस्थान और तेलंगाना
10 अप्रैल 2024, बुधवारईद उल-फितरराष्ट्रीय अवकाश
11 अप्रैल 2024, गुरुवारईद उल-फितर के अवकाशतेलंगाना
11 अप्रैल 2024, गुरुवारसरहुलझारखंड
13 अप्रैल 2024, शनिवारबिहु त्योहार के अवकाशअसम
13 अप्रैल 2024, शनिवार,महाविषुव संक्रांतिउड़ीसा
13 अप्रैल 2024, शनिवारवैशाखजम्मू-कश्मीर और पंजाब
14 अप्रैल 2024, रविवारबंगाली नववर्षत्रिपुरा और पश्चिम बंगाल
14 अप्रैल 2024, रविवारबिहुअरुणाचल प्रदेश और असम
14 अप्रैल 2024, रविवारचीरोबा महोत्सवमणिपुर
14 अप्रैल 2024, रविवारअंबेडकर जयंतीदेश भर में (अंडमान-निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम,चंडीगढ़, दादरा और नागर हवेली, दमन और दीव, दिल्ली, लक्षद्वीप,मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा आदि राज्यों को छोड़कर)
14 अप्रैल 2024, रविवारतमिल नव वर्षतमिलनाडु
14 अप्रैल 2024, रविवारविशुकेरल
15 अप्रैल 2024, सोमवारहिमाचल दिवसहिमाचल प्रदेश
17 अप्रैल 2024, बुधवाररामनवमीदेश भर में (अरुणाचल प्रदेश , असम, गोवा,झारखंड, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, मणिपुर, मेघालय , मिजोरम, नागालैंड, पुडुचेरी, तमिलनाडु,त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल आदि राज्यों को छोड़कर 
21 अप्रैल 2024, रविवारगरिया पूजात्रिपुरा
21 अप्रैल 2024, रविवारमहावीर जयंतीछत्तीसगढ़, चंडीगढ़, दमन और दीव, दिल्ली, दादरा और नागर हवेली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, लक्षद्वीप,महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, मिजोरम, उड़ीसा, पंजाब ,राजस्थान, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश

अप्रैल में जन्मे लोगों के व्यक्तित्व में मौजूद होते हैं ये गुण

एस्ट्रोसेज अपने पिछले लेखों में भी आपको बता चुका है कि व्यक्ति का जन्म जिस महीने में होता है व्यक्ति की शख्सियत में उस महीने की गहरी छाप देखने को मिलती है चाहे फिर जनवरी का महीना हो या दिसंबर का। लेकिन, इस ब्लॉग के माध्यम से हम चर्चा करेंगे कि उन लोगों के बारे में जिनका जन्म अप्रैल के महीने में हुआ है और साथ ही, उनके भीतर छुपे हुए गुणों से भी आपको रूबरू कराएंगे। चलिए अब आगे बढ़ते और बात करते हैं अप्रैल में जन्म लेने वाले लोगों के बारे में।

सबसे पहले हम बात करेंगे अप्रैल के महीने में पैदा होने वाले जातकों के स्वभाव की, इन लोगों का स्वभाव दूसरों से काफ़ी भिन्न होता है और इनमें अद्वितीय कौशल भी देखने को मिलता है। अप्रैल माह में जन्म लेने के कारण इन लोगों पर प्रेम, ऐश्वर्य  और भौतिक सुखों के कारक ग्रह शुक्र देव का आधिपत्य होता है। इन जातकों का व्यक्तित्व दूसरों की तुलना में सबसे अलग होता है और यह बेहद आकर्षक व्यक्तित्व के मालिक होते हैं। 

सामान्य शब्दों में कहें, तो अप्रैल बोर्न बहुत रचनात्मक, बुद्धिमान और उत्साह से भरे होते हैं। इनमें आत्मविश्वास कूट-कूटकर भरा होता है और यह अपने जीवन की महत्वाकांक्षाओं को लेकर सजग होते हैं। इनकी पर्सनालिटी जो बात सबसे ख़ास होती है वह इनका साहस होता है। यह अपनी बातों या विचारों को दूसरों के सामने बेबाक तरीके से रखते हैं। अब हम आपको बताते हैं इनके व्यक्तित्व के कुछ चुनिंदा गुणों के बारे में। 

रहते हैं जुनून से भरे: जिन लोगों का जन्म अप्रैल के महीने में होता है, वह लोग बहुत ही जुनूनी होते हैं। हालांकि,  यह जुनून सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही चीजों में आपके काम होता है। इस महीने में पैदा होने वाले लोगों की पकड़ मीडिया, स्पोर्ट्स, राजनीति और एडवरटाइजिंग आदि क्षेत्रों में मज़बूत होती है और इसमें ही इन्हें सफलता की प्राप्ति होती है। यह जातक जहां भी रहते हैं, इन्हें लोगों का साथ मिलता है।

साहस की नहीं होती है कमी: अप्रैल में पैदा होने वाले लोग साहस से भरे रहते हैं इसलिए यह बहादुर होते हैं और किसी भी जोखिम भरे काम को करने से डरते नहीं हैं। यह लोग मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति में भी सफलता पाने में सक्षम होते हैं जो कि इनके व्यक्तित्व का खास गुण होता है। 

दोस्ती होती है इनके लिए ख़ास: अप्रैल माह में जन्म लेने वाले लोगों के लिए दोस्ती बहुत ख़ास होती है। बता दें कि यह अपने दोस्तों के लिए बहुत स्पेशल होते हैं। दोस्तों के प्रिय होने के साथ-साथ रिश्तेदारों के भी पसंदीदा होते हैं। साथ ही, यह लोग बेहद रोमांटिक होते हैं और अपने पार्टनर को प्रसन्न रखने में माहिर होते हैं। 

कला में होती है रुचि: अगर आपका जन्म अप्रैल के महीने में होता है,  उन लोगों की रुचि कला में होती हैं। इन्हें कला से बेहद लगाव होता है और कलात्मक चीज़ों में इनका झुकाव होता है। ज्योतिष के अनुसार, इस माह में पैदा होने वालों में नई-नई चीजों को जानने की जिज्ञासा देखने को मिलती है इसलिए ये जिज्ञासु प्रवृत्ति के होते हैं।

भावनाओं की करते हैं कद्र: अप्रैल में पैदा वाले लोग स्वभाव से बहुत भावुक होते हैं और इसके परिणामस्वरूप, यह जातक अपनी भावनाओं का तो ख्याल रखते ही हैं, लेकिन साथ में अपने करीबी लोगों की भावनाओं का भी विशेष रूप से ख्याल रखते हैं। जैसे कि हमने आपको बताया कि यह लोग इमोशनल होते हैं, परन्तु इनके साथ गलत या बुरा करने वाले लोगों को यह कभी माफ़ नहीं करते हैं। इन्हें धोखा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होता है।’

इन लोगों में मौजूद होते हैं ये अवगुण: हम सभी जानते हैं कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं, अच्छा और बुरा। इसी प्रकार, जिन जातकों का जन्मदिन अप्रैल में आता है, उन लोगों के व्यक्तित्व में गुणों के साथ-साथ अवगुण भी देखने को मिलते हैं। इन जातकों का रवैया दूसरों की ज़िन्दगी में ताक-झांक करने वाला होता है और यह बात इनके जीवन में समस्याएं उत्पन्न करने का काम करती हैं। साथ ही, इस वजह से दूसरों के साथ इनके रिश्ते भी बिगड़ जाते हैं। ऐसे लोगों में धैर्य की कमी भी देखने को मिलती है और दूसरों से गुस्सा होने में इन्हें ज्यादा समय नहीं लगता है। इन लोगों को अपने गुस्से पर नियंत्रण नहीं होता है जिस वजह से आवेग में आकर बिना सोचे-समझे कोई भी काम कर जाते हैं। 

अप्रैल महीने में जन्म लेने वाले जातकों का शुभ रंग: संतरी, मेहरून और गोल्डन

अप्रैल महीने में जन्म लेने वाले जातकों का शुभ दिन: रविवार, बुधवार और शुक्रवार

अप्रैल महीने में जन्म लेने वाले जातकों का शुभ अंक: 1, 4, 5, 8

अप्रैल महीने में जन्म लेने वाले जातकों का शुभ रत्न: माणिक 

अप्रैल 2024 का धार्मिक महत्व

जब बात आती है अप्रैल के धार्मिक महत्व की. तो बता दें कि हिंदू पंचांग और सनातन धर्म दोनों में ही हर तिथि, वार, माह आदि का विशेष महत्व होता है। अगर किसी शुभ और मांगलिक काम को करना होता है, तो सबसे पहले तिथि और माह को ही देखा जाता है क्योंकि हिंदू धर्म में कुछ महीनों में शुभ कार्यों को करने की मनाही होती है। इस लेख में हम आपको बताएंगे अप्रैल महीने के धार्मिक महत्व के बारे में। 

मार्च की तरह ही अप्रैल भी व्रत एवं त्योहारों से भरा रहेगा। धार्मिक दृष्टि से, यह महीना साल के अन्य महीनों की तुलना में महत्वपूर्ण माना गया है क्योंकि इस माह में हिंदू नव वर्ष का आरंभ होता है और यह साल का पहला महीना होता है जो कि चैत्र के नाम से जाना जाता है। अगर हम बात करें पंचांग की, तो अप्रैल 2024 का आगाज़ चैत्र महीने के तहत होगा जबकि इसका अंत वैशाख महीने के अंतर्गत होगा। विक्रम संवत का यह पहला महीना होता है जो कि सामान्य रूप से ग्रेगोरियन कैलेंडर में मार्च या अप्रैल में आता है। 

चैत्र माह का आरंभ साल 2024 में 26 मार्च को होगा जबकि इसकी समाप्ति 23 अप्रैल 2024 को होगी। विक्रम संवत के अनुसार, चैत्र महीने से हिन्दू नववर्ष की शुरुआत होती है जो कि संवत्सर के नाम से जाना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा ने चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से ही सृष्टि की रचना शुरू की थी और सतयुग का आरंभ भी चैत्र मास से ही  हुआ था। इसके अलावा, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चैत्र की प्रतिपदा तिथि को भगवान श्रीहरि विष्णु ने अपने दस अवतारों में से पहला अवतार मत्स्य अवतार लिया था और जल प्रलय के बीच से मनु को सुरक्षित स्थान पर पंहुचाया था और इसके पश्चात नई सृष्टि का आरंभ हुआ था।

आपको बता दें कि हिंदू धर्म में महीनों के नाम नक्षत्रों के आधार पर रखे जाते हैं। जिस नक्षत्र में चंद्रमा उपस्थित होता है उस महीने का नाम उसी नक्षत्र के नाम पर रखा जाता है। इसी क्रम में, चैत्र माह की पूर्णिमा के दिन चंद्रमा चित्रा नक्षत्र में विराजमान होता है इसलिए इस माह को चैत्र मास के नाम से जाना जाता है। इस महीने में ही सूर्य राशि की पहली राशि मेष में प्रवेश करते हैं।

चैत्र 2024 में कई शुभ एवं पावन त्योहारों को मनाया जाएगा जिसमें शक्ति साधना के पर्व चैत्र नवरात्रि से लेकर हनुमान जयंती तक आदि शामिल हैं। इस माह में व्रत एवं पूजन करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। लेकिन, इस माह का अंत 23 अप्रैल को हो जाएगा और इसके अगले दिन यानी कि 24 अप्रैल 2024 को वैशाख माह का आरंभ होगा और इस महीने का अंतिम दिन 23 मई 2024 होगा। 

हिंदू पंचांग का दूसरा महीना वैशाख होता है जो कि अंग्रेज़ी कैलेंडर के अनुसार, अप्रैल या मई के महीने में आता है। इस महीने का संबंध विशाखा नक्षत्र से होता है और यह महीना आपको धन प्राप्ति के साथ-साथ पुण्य प्राप्ति के भी अवसर देता है। इस मास को विशेष रूप से भगवान विष्णु, परशुराम जी और देवी की आराधना के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। 

वैशाख में ही बांके बिहारी जी भक्तों को अपने चरणों के दर्शन देते हैं जो कि साल में एक बार होता है। गंगा या सरोवर स्नान की दृष्टि से भी इस माह का अपना महत्व है और इस दौरान लोक जीवन में मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती हैं। 

आपको अप्रैल 2024 का धार्मिक महत्व बताने के बाद अब हम आपको इस महीने में होने वाले ग्रहों के गोचर की जानकारी प्रदान करेंगे। 

अप्रैल 2024 में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर   

अप्रैल में मनाये जाने वाले व्रत, त्योहारों और आने वाले बैंक अवकाशों की तिथियों के बारे में आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देने के बाद अब हम आपको इस महीने में होने वाली ग्रहों की स्थिति या राशि में परिवर्तन से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं। अप्रैल में दो ग्रह अपनी स्थिति में बदलाव करेंगे जबकि चार बड़े ग्रह अपनी राशि में परिवर्तन करेंगे। इसके अलावा, इस महीने में साल का पहला सूर्य ग्रहण भी लगेगा। तो चलिए जानते हैं ग्रहण और गोचर की तिथियों के बारे में।

बुध मेष राशि में वक्री (02 अप्रैल 2024): बुद्धि और वाणी के कारक ग्रह के नाम से विख्यात बुध 02 अप्रैल 2024 की दोपहर 03 बजकर 18 मिनट पर मेष राशि में वक्री हो जाएंगे जिसका असर सभी राशियों पर दिखाई देगा।

बुध मेष राशि में अस्त (04 अप्रैल 2024): बुध महाराज अपनी स्थिति में बदलाव करते हुए एक बार फिर से मेष राशि में रहते हुए 04 अप्रैल 2024 की सुबह 10 बजकर 36 मिनट पर अस्त हो जाएंगे।

बुध का मीन राशि में गोचर (09 अप्रैल 2024): वाणी, व्यापार और बुद्धि के कारक ग्रह बुध अपनी वक्री अवस्था में 09 अप्रैल 2024 की रात 10 बजकर 06 मिनट पर मेष से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे।

सूर्य का मेष राशि में गोचर (13 अप्रैल 2024): वैदिक ज्योतिष में सूर्य को नवग्रहों का राजा कहा जाता है और अब यह 13 अप्रैल 2024 की रात 08 बजकर 51 मिनट पर मीन राशि से निकलकर मंगल देव की राशि मेष में गोचर कर जाएंगे। 

बुध का मीन राशि में उदय (19 अप्रैल 2024): अप्रैल के महीने में एक बार पुनः बुध अपनी स्थिति में परिवर्तन करते हुए 19 अप्रैल 2024 की सुबह 10 बजकर 23 मिनट पर उदित हो जाएंगे। 

मंगल का मीन राशि में गोचर (23 अप्रैल 2024): साहस के कारक ग्रह मंगल देव 23 अप्रैल 2024 की सुबह 08 बजकर 19 मिनट पर गुरु ग्रह के आधिपत्य वाली राशि मीन में गोचर करने जा रहे हैं। इस गोचर का प्रभाव देश दुनिया पर देखने को मिलेगा। 

शुक्र का मेष राशि में गोचर (24 अप्रैल 2024): वैदिक ज्योतिष में शुक्र देव को सुख, ऐश्वर्य और प्रेम का कारक ग्रह कहा जाता है और अब यह 24 अप्रैल 2024 की रात 11 बजकर 44 मिनट पर मेष राशि में गोचर कर जाएंगे।

बुध मीन राशि में मार्गी (25 अप्रैल 2024): अप्रैल के महीने में हमें एक नहीं अनेक बार बुध ग्रह की स्थिति और चाल में बदलाव देखने को मिलेगा। ऐसे में, यह फिर से महीने के अंत में यानी कि 25 अप्रैल 2024 की शाम 05 बजकर 49 मिनट पर मीन राशि में मार्गी हो जाएंगे।

शुक्र मेष राशि में अस्त (28 अप्रैल 2024): इस महीने शुक्र ग्रह की स्थिति में भी बदलाव दिखाई देंगे और इसके परिणामस्वरूप, यह 28 अप्रैल 2024 की सुबह 07 बजकर 27 महीने पर मेष राशि में अस्त हो जाएंगे। 

अप्रैल माह में लगने वाले ग्रहण

सूर्य ग्रहण 2024 (08 अप्रैल 2024): साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण 08 अप्रैल 2024 को लगेगा जो कि पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा। हालांकि, यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए सूतक काल मान्य नहीं होगा।  

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

सभी 12 राशियों के लिए अप्रैल 2024 का राशिफल

मेष राशि 

  • मेष राशि वालों के लिए यह महीना अनुकूल रहेगा और कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति मजबूत होगी। साथ ही, आप मन लगाकर मेहनत करेंगे। 
  • आर्थिक रूप से अप्रैल का महीना आपके लिए मिलाजुला रहेगा। इस अवधि में आपकी आय में वृद्धि होगी और आपके पास अच्छी मात्रा में पैसा आएगा।
  • इन जातकों का प्रेम जीवन थोड़ा कमज़ोर रहेगा। हालांकि, इस दौरान आप रोमांस से भरे रहेंगे, परंतु आशंका है कि पार्टनर के साथ आपके रिश्ते अच्छे न रहें। 
  • स्वास्थ्य की दृष्टि से, यह महीना नाज़ुक रह सकता है क्योंकि इन जातकों को स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं विशेष रूप से कमर में दर्द या पेट में जुड़ी समस्या आदि।
  • पारिवारिक जीवन में आपकी सदस्यों से बहस या कहासुनी होने की आशंका है। लेकिन, धीरे-धीरे आपको परिवारजनों का सहयोग प्राप्त होगा। 

उपाय: प्रतिदिन भगवान सूर्य को तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं।

वृषभ राशि

  • वृषभ राशि वालों के करियर के लिए यह महीना सामान्य रहेगा। इस माह शनि आपसे खूब मेहनत करवाएंगे और आपकी मेहनत रंग लाएगी।
  • जिन जातकों का अपना व्यापार है उनके लिए महीना की शुरुआत तनावपूर्ण रह सकती है। इस अवधि में शांत रहे क्योंकि बिज़नेस पार्टनर से आपकी बहस हो सकती है।
  • शिक्षा के क्षेत्र में इस राशि के छात्रों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, आपकी एकाग्रता प्रभावित होने की आशंका है।
  • आर्थिक जीवन में आपको अप्रैल की शुरुआत में अच्छी आमदनी होगी। जो जातक एक से ज्यादा काम करते हैं, उन्हें अच्छाख़ासा लाभ प्राप्त होने के योग बनेंगे। 
  • स्वास्थ्य के लिहाज़ से, इन जातकों को अप्रैल में कुछ स्वास्थ्य समस्याओं से जूझना पड़ सकता है जैसे पाचन व पेट से जुड़ी समस्याएं आदि। 

उपाय: प्रतिदिन श्री गणपति अथर्वशीर्ष स्तोत्र का पाठ करें।

मिथुन राशि

  • अप्रैल 2024 में आपको करियर के क्षेत्र में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। ऑफिस में आपके मार्ग में समस्याएं आ सकती हैं इसलिए सोच-समझकर आगे बढ़ें। 
  • मिथुन राशि वालों का पारिवारिक जीवन इस महीने कठिन रह सकता है। ग्रहों की स्थिति के चलते आपके पारिवारिक जीवन में तनाव उत्पन्न हो सकता है।
  • प्रेम जीवन के लिए अप्रैल का शुरुआती समय अच्छा रहेगा। इस दौरान आप पार्टनर के सामने अपने दिल की बात बेबाक होकर रखेंगे और उनके साथ आपका रिश्ता मज़बूत होगा। 
  • अप्रैल का महीना आपकी आय में वृद्धि लेकर आएगा जिसके चलते आपकी आर्थिक स्थिति भी मज़बूत होगी। 
  • यह महीना स्वास्थ्य के लिए मिश्रित रहेगा क्योंकि विभिन्न ग्रहों की स्थिति आपको स्वास्थ्य समस्याएं दे सकता है इसलिए सतर्क रहें। 

उपाय: बुधवार को नागकेसर का पौधा लगाएं।

कर्क राशि

  • करियर की बात करें तो, अप्रैल का महीना आपके लिए शानदार रहेगा और कार्यक्षेत्र में परिस्थितियां आपके पक्ष में होंगी।
  • यह महीना व्यापार करने वालों के लिए औसत रहेगा और ऐसे में, आपको बहुत सोच समझकर निवेश करना होगा। 
  • अप्रैल का शुरुआती समय प्रेम जीवन के लिए नाज़ुक रहेगा क्योंकि आपके साथी को स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं। 
  • आर्थिक जीवन के लिहाज़ से, यह महीना आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहेगा, फिर भी आप अच्छा लाभ कमा सकेंगे। 
  • स्वास्थ्य के क्षेत्र में, इन जातकों को सचेत रहना होगा और वाहन को भी सावधानीपूर्वक चलाना होगा।   

उपाय: प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करें।

सिंह राशि

  • सिंह राशि वालों का करियर इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है क्योंकि आपको नौकरी में उतार-चढ़ाव से जूझना पड़ सकता है। 
  • इस राशि के छात्र ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई करने और नई बातों को सीखने के इच्छुक होंगे। इस दौरान आप ज्ञान में वृद्धि करना चाहेंगे।
  • अप्रैल 2024 में आपका पारिवारिक जीवन थोड़ा मुश्किल रह सकता है। हालांकि, आपको घर-परिवार के मामलों में हस्तक्षेप करने से बचना होगा।
  • विवाहित लोगों के जीवन में यह अवधि तनाव लेकर आएगी। साथ ही, आपके पार्टनर का स्वास्थ्य बिगड़ने की भी आशंका है इसलिए सावधान रहें।
  • इन लोगों के सामने खर्चे बहुत जल्दी-जल्दी आएंगे और ऐसे में, आपकी आर्थिक स्थिति चरमरा सकती है।

उपाय: प्रतिदिन सूर्यदेव को जल दें और सूर्य नमस्कार करें।

कन्या राशि

  • कन्या राशि वालों के करियर के लिए यह समय मिला-जुला रह सकता है। जो लोग नौकरी करते हैं, उन्हें इस अवधि में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
  • व्यापार के संबंध में आपको कोई भी बड़ा निर्णय लेने से बचना चाहिए। साथ ही, ऐसा कोई काम न करें जिससे आपको मानहानि का सामना करना पड़े। 
  • परिवारजनों का प्रेम आपके प्रति बढ़ेगा और ऐसे में, वह आपकी बातों को महत्व देंगे जिससे आपके पद में भी बढ़ोतरी होगी। साथ ही, परिवार में शांति बनी रहेगी।
  • प्रेम जीवन में आपकी प्रियतम के साथ कहासुनी और बहस होने की आशंका है। ऐसे में, आपको बहुत सावधान रहना होगा।
  • आर्थिक रूप से यह महीना सामान्य रहेगा। लेकिन, आपको व्यापार और जीवन साथी के माध्यम से लाभ की प्राप्ति होगी। 

उपाय: किन्नरों से आशीर्वाद पाना आपके लिए फलदायी साबित होगा।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

तुला राशि

  • तुला राशि वालों के करियर के लिए अप्रैल का महीना अनुकूल रहेगा। इस दौरान कुछ शत्रु आपको परेशान कर सकते हैं और वह आपकी छवि बिगाड़ने का कोशिश कर सकते हैं। 
  • इस अवधि में आपकी आय में वृद्धि होगी और आपके पास तेज़ रफ़्तार से पैसा आएगा। ऐसे में, आप अपनी जरूरतों को पूरा कर सकेंगे।
  • जो जातक व्यापार करते हैं या सरकारी क्षेत्र से जुड़े हैं, उनको यह महीना अच्छी सफलता देगा। 
  • प्रेम जीवन में ग्रहों की स्थिति आपको और पार्टनर को उग्र बनाएगी जिसका प्रभाव आप दोनों के रिश्ते पर नज़र आ सकता है।
  • इस राशि के जातकों की सेहत कमज़ोर रह सकती है। लेकिन, गुरु ग्रह आपके स्वास्थ्य को ख़राब नहीं होने देंगे। 

उपाय: मंगलवार के दिन मंदिर में लाल अनार को दान करें।

वृश्चिक राशि

  • वृश्चिक राशि वालों के करियर के लिए अप्रैल औसत रूप से फलदायी रहेगा। इस दौरान आपकी नौकरी में परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं।
  • व्यापारी वर्ग के लिए यह महीना शानदार रहेगा और आप व्यापार के क्षेत्र में तरक्की प्राप्त करेंगे। ऐसे में, आपका बिज़नेस नई ऊंचाइयों को हासिल करेगा। 
  • जो जातक पहले से किसी रिश्ते में हैं उनके लिए यह महीना सरप्राइज लेकर आ सकता है। ऐसे में, आपके और पार्टनर का रिश्ता मजबूत होगा।
  • इन लोगों को अपनी आय में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और ऐसे में, आपको कई माध्यमों से धन की प्राप्ति होगी जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी। 
  • स्वास्थ्य की दृष्टि से, यह महीना कुछ कमज़ोर रह सकता है क्योंकि आपको छाती में जकड़न या जलन जैसी समस्याएं परेशान कर सकती हैं इसलिए सावधान रहें।

उपाय: शनिवार के दिन काले तिलों का दान करें। 

धनु राशि 

  • धनु राशि वालों के लिए यह महीना करियर के क्षेत्र में उतार-चढ़ाव लेकर आ सकता है। ऐसे में, आपका मन काम से भटका सकता है और आप असंतुष्ट रह सकते हैं।
  • व्यापार वर्ग के लिए अप्रैल सुकून भरा रहने की संभावना है। इस दौरान आपका बिज़नेस तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ेगा और आप नए लोगों से मिलेगा।
  • यदि आप किसी से प्रेम करते हैं, तो महीने का पहला भाग आपके लिए अनुकूल रहेगा और इस दौरान आप प्रेम जीवन का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे।
  • इन जातकों को आय की प्राप्ति सामान्य रूप से होती रहेगी। लेकिन, आपको घर के किसी जरूरी काम या परिजन के स्वास्थ्य पर धन खर्च करना पड़ सकता है।
  • यह महीना स्वास्थ्य के क्षेत्र में उतार-चढ़ाव लेकर आ सकता है इसलिए आपको थोड़ी सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।

उपाय: प्रतिदिन अपने मस्तक पर हल्दी, चंदन या केसर का तिलक करें।

मकर राशि

  • मकर राशि वाले कार्यस्थल पर अपनी अहमियत को पहचानते हुए काम को अच्छे से करेंगे। ऐसे में, आप अपनी एक अलग जगह बनाने में सफल रहेंगे। 
  • इस महीने आपका पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा और ऐसे में, आपका जीवन सुखमय बना रहेगा। साथ ही, माता-पिता का स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा।
  • जो जातक किसी से प्रेम करते हैं, उनके लिए महीने का आरंभ अनुकूल रहेगा। इस दौरान पार्टनर को आप अपने दोस्तों से मिलवा सकते हैं।
  • मकर राशि के शादीशुदा लोगों को यह माह थोड़ा कठिन लग सकता है क्योंकि आपके साथी का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है इसलिए आपको सावधान रहना होगा। 
  • अप्रैल 2024 में आपके खर्चों में वृद्धि होगी और ऐसे में, बचत भी खर्च होने की आशंका है जिसके चलते आप तनाव में आ सकते हैं।

उपाय: शनिवार के दिन श्री शनि चालीसा का पाठ करें।

कुंभ राशि

  • कुंभ राशि के जातकों के करियर के लिए अप्रैल का महीना औसत रहेगा। इस दौरान सावधान रहें क्योंकि आपका बिना बात के सहकर्मियों से विवाद हो सकता है।  
  • जिन जातकों का अपना व्यापार है उन्हें बिज़नेस में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में, आपको हर कदम बहुत-समझकर लेना होगा। 
  • जो जातक सिंगल हैं, उनके करीब कोई व्यक्ति आ सकता है। संभव है कि आप उनसे अपने दिल की बात कहें जो आपने मन में छुपा रखी थी। 
  • इस महीने आपकी आर्थिक स्थिति नियंत्रण में रहेगी। यदि छोटे-मोटे खर्चों को छोड़े दें, तो कोई बड़ा खर्चा नहीं आएगा।
  • इन जातकों का स्वास्थ्य थोड़ा कमज़ोर रहेगा क्योंकि आपको स्वास्थ्य समस्याओं से जूझना पड़ सकता है इसलिए सावधान रहें।  

उपाय: संभव हो, तो जेब में सदैव एक पीले रंग का रुमाल रखें

मीन राशि

  • मीन राशि के नौकरीपेशा जातकों के लिए अप्रैल कुछ सुनहरे अवसर लेकर आ सकता है। साथ ही, कार्यक्षेत्र में आपकी पदोन्नति होने की संभावना है। 
  • व्यापार करने वाले जातकों को व्यापार में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, बिज़नेस पार्टनर के साथ संबंधों पर भी ध्यान देना होगा। 
  • प्रेम जीवन में आपको सावधान रहना होगा क्योंकि आपके पार्टनर को स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं। 
  • आपके खर्चों में इस महीने बेतहाशा वृद्धि देखने को मिलेगी जिसका असर आपकी आर्थिक स्थिति पर दिखाई दे सकता है।
  • यह महीना आपको स्वास्थ्य समस्याएं दे सकता है विशेषकर मोटापा और कोलेस्ट्रॉल से जुड़े रोग आदि। 

उपाय: आपको प्रतिदिन श्री बजरंग बाण स्तोत्र का पाठ करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाशॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.