अंक ज्योतिष मासिक राशिफल 2023: मई में किन मूलांक वालों के सपने होंगे साकार?

अंक ज्योतिष मासिक राशिफल 2023: अंक ज्योतिष के अनुसार, मई का महीना साल का पांचवां महीना होने के कारण अंक 5 का प्रभाव लिए हुए हैं। इस महीने पर बुध का अधिक प्रभाव रहने वाला है। आपको बता दें कि इस वर्ष का अंक 7 है और ऐसे में इस महीने पर बुध तथा केतु के साथ-साथ गुरु का भी प्रभाव पर्याप्त मात्रा में रहेगा। हालांकि, मूलांक के अनुसार अलग-अलग लोगों पर बुध, केतु और गुरु का अलग-अलग असर पड़ेगा। लेकिन, मई 2023 का महीना सामान्यतः व्यापारिक, आर्थिक और शिक्षा से संबंधित मामलों के लिए विशेष रह सकता है। आइए जानते हैं कि आपके मूलांक के अनुसार मई 2023 का महीना आपके लिए कैसे परिणाम लेकर आ रहा है?

Varta Astrologers

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अंक ज्योतिष मासिक राशिफल 2023: जन्मतिथि से जानें अपना मासिक राशिफल

मूलांक 1 के लिए मई 2023 का महीना कैसा रहेगा?

यदि आप किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 1 होगा। आपके लिए यह महीना क्रमशः 4, 7, 3 और 5 अंकों का प्रभाव समेटे हुए हैं। ऐसे में, इस महीने को प्रभावित करने वाले प्रमुख अंक आपके लिए ज्यादा अनुकूल साबित नहीं होने की आशंका है। हालांकि, कुछ अंक मित्रवत हैं तो कुछ न्यूट्रल हैं। अतः यह महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। कुछ ऐसी स्थितियां भी आपके सामने आ सकती हैं, जिन परिस्थितियों में आप असहज महसूस कर सकते हैं। लेकिन इसके बावजूद भी आपको उन हालातों में निर्वाह करना पड़ सकता है। साथ ही, आपके स्वजन आपके साथ खड़े नज़र आएंगे। हालांकि, आपको उन पर भी थोड़ा संदेह हो सकता है कि वह वास्तव में आपके साथ हैं या नहीं, संभव है कि उन पर यकीन करने के अलावा आपके पास कोई दूसरा विकल्प न हों। इस समय आपको सलाह दी जाती है कि स्वयं को अनुशासित रखें और किसी भी नए प्रपोजल को स्वीकार करने से बचें। विशेषकर ऐसे लोग या ऐसे प्रपोजल जिनके बारे में आप ज्यादा नहीं जानते हैं, उनसे बचाव ही आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। वहीं, यदि किसी व्यक्ति या मामले के बारे में आपको अच्छे से जानकारी है और कई बार आपने उन्हें परखा भी है, तो आप सावधानीपूर्वक उनसे जुड़ सकते हैं और अवसर का लाभ उठा सकते हैं। 

उपाय: नियमित रूप से मस्तक पर केसर का तिलक करें।

मूलांक 2 के लिए मई 2023 का महीना कैसा रहेगा?

यदि आप किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 2 होगा और आपके लिए यह महीना क्रमशः 5, 7, 3 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए हैं। यदि आपकी सोच प्रैक्टिकल हैं. लेकिन ज्यादातर भावनाएं तर्क की तुलना में आप पर हावी रहती हैं। ऐसे में, मई 2023 आपको और भी ज्यादा तार्किक और प्रैक्टिकल बनाने का काम कर सकता है। इस दौरान तथ्यों और आंकड़ों के आधार पर बनाई गई योजनाएं आपको सफलता देने का काम करेंगी। अगर आपका काम क्रिएटिव के साथ-साथ बोलने और समझाने का भी है, तो मई आपके लिए कामयाबी लेकर आएगा। जो लोग अधिक बोलना पसंद नहीं करते हैं वह इस दौरान अपने पक्ष को दूसरों के सामने रखने में सक्षम होंगे। काफ़ी दिनों से जॉब या किसी क्षेत्र में बदलाव की योजना बना रहे जातकों को इस महीने अनुकूलता देखने को मिल सकती है। आमोद-प्रमोद और मनोरंजन से संबंधित मामलों के लिए भी मई का महीना काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकता है। इस समय घूमने-फिरने के मौके आपको मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं। 

उपाय: गाय को हरा चारा खिलाना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 3 के लिए मई 2023 का महीना कैसा रहेगा?

यदि आप किसी महीने की 3, 12, 21 या फिर 30 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 3 होगा और आपके लिए यह महीना क्रमशः 6, 7, 5 और 3 अंकों का प्रभाव समेटे हुए हैं। यदि आप जीवन में प्राप्त करने से ज्यादा त्याग करने पर यकीन रखते हैं, तो यह महीना आपके इस स्वभाव में थोड़ा सुधार लेकर आ सकता है क्योंकि यह महीना आपकी कई इच्छाओं और आकांक्षाओं की पूर्ति करने में सहायक साबित हो सकता है। विशेषकर, यदि आप लक्ज़री चीजों की खरीदारी करने से बारे में काफ़ी दिनों से विचार कर रहे थे, तो आप इस महीने ऐसा कर सकते हैं। यह महीना उन युवा जातकों के लिए अच्छा रहेगा जो पहले से किसी रिश्ते में हैं या फिर किसी को पसंद करते हैं, उनकी मनोकामना इस महीने पूरे होने की अच्छी संभावनाएं हैं। विवाहित जातकों का दांपत्य जीवन काफ़ी हद तक अच्छा रह सकता है। वहीं, विवाह के लिए कोशिश कर रहे लोगों को सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। इस महीने के कुछ अंक आपके मूलांक स्वामी बृहस्पति के विरोधी हैं। अतः विरोधियों से सावधान रहने की भी आवश्यकता होगी। हालांकि, मई में किसी तरीके की कोई बड़ी परेशानी नज़र नहीं आ रही है। 

उपाय: कन्याओं का पूजन करें और उनका आशीर्वाद लेना आपके लिए शुभ रहेगा।

मूलांक 4 के लिए मई 2023 का महीना कैसा रहेगा?

यदि आप किसी भी महीने की 4, 13, 22 या फिर 31 तारीख़ को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 4 होगा और आपके लिए यह महीना क्रमशः 7, 5, 3,और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए हैं। वैसे, यह महीना सामान्य तौर पर आपको अनुकूल परिणाम देने का संकेत कर रहा है, लेकिन अंक 7 के प्रभाव अधिक होने के कारण आपको प्रैक्टिकल रहना होगा जिससे आप किसी भी गलतफ़हमी में पड़ने से बच सकें। ऐसा करने से आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही, आपके मित्र आपके सहयोग के लिए तैयार रहेंगे, लेकिन इसके बावजूद भी आपको आत्मनिर्भर रहना होगा क्योंकि हो सकता है मित्र अच्छी नियत से आपका सहयोग करने की कोशिश करें। लेकिन किसी कारणवश उनकी मदद आपको न मिल पाएं। इस महीने के लिए आप अपने मुख्य लक्ष्य सुनिश्चित कर लें और उन पर फोकस करते हुए काम करें। इससे सफलता मिलने की संभावनाएं मजबूत हो जाएंगी। इस दौरान अध्यात्म की तरफ आपकी रुचि बढ़ सकती है। इस महीने यदि कोई व्यापारिक या व्यवसायिक निर्णय लेना हो, कोई डील करनी हो या किसी तरह के डाक्यूमेंट्स पर  साइन करने हो, तो उन्हें अच्छे से पढ़ने के बाद ही हस्ताक्षर करें। ऐसा करने से आप किसी भी तरीके के नुकसान से स्वयं को बचा सकेंगे। 

उपाय: मंदिर में पीले रंग के फल अर्पित करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 5 के लिए मई 2023 का महीना कैसा रहेगा?

यदि आप किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 5 होगा और आपके लिए यह महीना क्रमश: 8, 7, 5, 3 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए हैं। यह महीना सामान्य तौर पर आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। यदि आपका स्वभाव किसी काम को फटाफट पूरा करने वाला है, तो इस महीने आपको अपने धैर्य को बनाए रखना होगा क्योंकि आपको कामों में कुछ धीमापन देखने को मिल सकता है। मई के महीने में कोई नकारात्मकता नज़र नहीं आ रही है लेकिन इसके बावजूद आपको अपेक्षाकृत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी। हो सकता है आपको बौद्धिक कार्य करना ज्यादा पसंद हों, लेकिन इस अवधि में आपको शारीरिक मेहनत वाले कार्य करने पड़ सकते हैं। ऐसे में, स्वयं को शारीरिक मेहनत के लिए भी तैयार रखना फायदेमंद साबित होगा। जो जातक व्यापार या व्यवसाय से जुड़े हुए हैं, उनका प्रदर्शन इस महीने काफ़ी अच्छा रह सकता है। साथ ही, कुछ नए प्रयोग करने की इच्छा भी जागृत हो सकती है। हालांकि, ऐसा करने के लिए आपको उस कार्य से संबंधित अनुभव होना चाहिए। यदि आपके पास ऐसा अनुभव न हो तो आप किसी अनुभवी व्यक्ति का सहयोग भी ले सकते हैं। इस महीने पुराने कामों को नए तरीके से करने की स्थिति में अच्छे परिणाम पाए जा सकेंगे। 

उपाय: जरूरतमंद और गरीबों की सेवा करना आपके लिए शुभ रहेगा।

मूलांक 6 के लिए मई 2023 का महीना कैसा रहेगा?

यदि आप किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 6 होगा और मई 2023 का महीना आपके लिए क्रमशः 9, 7, 5, 3 और 6 अंकों का प्रभाव समेटे हुए हैं। यह महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है और इस दौरान आप जोश तथा उत्साह से भरे रहेंगे। लेकिन आपको सलाह दी जाती है कि जोश में अपने होश न खोएं। साथ ही, मई में आपके भीतर क्रोध या आक्रोश की भावना भी अधिक देखने को मिल सकती है। ऐसे में, आपको  सकारात्मक सोच के साथ काम करने की स्थिति में अंक 9 की ऊर्जा आपकी अंदरूनी ताकत को बढ़ाएगी। इसके परिणामस्वरूप, जिन कामों को आपने आलस्य के कारण अथवा किसी अन्य कारण से अभी तक पूरा नहीं किया है, उन कामों को पूरा करने में यह महीना मदद करता हुआ नज़र आ रहा है। आपको भी वह काम जल्द से जल्द पूरे करने के लिए प्रयासरत रहना होगा क्योंकि आने वाले महीनों में कुछ नए कार्य करने के अवसर आपको मिल सकते हैं। आप ये बात अच्छे से जानते हैं कि नए कामों से जुड़ाव तभी मुमकिन होगा जब आपके पुराने काम कंप्लीट हों। इस समय आपके भीतर की उर्जा इन तमाम कामों को पूरा करने में आपकी मदद करेगी। अतः अवसर का लाभ उठाना ही समझदारी कहीं जाएगी। 

उपाय: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 7 के लिए मई 2023 का महीना कैसा रहेगा?

यदि आप किसी भी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 7 होगा और आपके लिए यह महीना क्रमशः 1, 7, 5, 3 और 6 अंकों का प्रभाव समेटे हुए हैं। सामान्य तौर पर यह महीना आपको एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। इस महीने बड़े और अनुभवी लोगों से आपकी मुलाकात होने के योग बन रहे हैं तथा इसके फलस्वरूप, उनकी संगति और प्रभाव के चलते आपके भीतर कुछ नया करने का जुनून देखने को मिल सकता है। साथ ही, कुछ नया करने का अवसर भी आपको मिल सकता है। हालांकि, 7 और 1 का संबंध ख़राब नहीं माना गया है, लेकिन फिर भी इस संबंध के चलते कुछ नया करना आपके लिए आसान नहीं होगा। अर्थात कुछ नया करने के मौके तो मिलेंगे, परंतु मेहनत और प्रयासों के बाद ही उसमें सफलता प्राप्ति संभव होगी। हालांकि, बाकी के अंक आपके लिए सहयोग करते हुए नज़र आ रहे हैं। अतः आपके भाई बंधु, मित्र अथवा आपसे जुड़े हुए लोग आपके नए काम में आपका उत्साह बढ़ाते हुए देखे जा सकेंगे और साथ ही, आवश्यकता पड़ने पर आपकी मदद भी करेंगे। हालांकि, कुछ ऐसी परिस्थितियां भी देखने को मिल सकती हैं जो आपको पसंद न आए। लेकिन, यदि इन हालातों में काम करने से भविष्य अच्छा होने की उम्मीद है, तो आपके लिए कुछ देर समझौता करना ही उचित होगा। 

उपाय: सूर्य भगवान को कुमकुम मिला हुआ जल चढ़ाएं।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 8 के लिए मई 2023 का महीना कैसा रहेगा?

यदि आप किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 8 होगा और आपके लिए यह महीना क्रमशः 2, 7, 5, 3 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए हैं। यह महीना किसी बड़ी नकारात्मकता का संकेत नहीं कर रहा है। यदि आप मेहनती व्यक्ति हैं, तो नए-नए तरीकों को आजमाकर आप कामों में सफलता प्राप्त करते हुए देखे जा सकेंगे। जैसे कर्म या मेहनत आप करेंगे आपको उसी तरह के परिणाम भी मिल सकेंगे। यदि आपने पिछले दिनों कोई काम शुरू किया है, तो आपको सलाह दी जाती है कि धैर्य के साथ उस काम को करते रहिए क्योंकि वह काम सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। इस महीने आप अपने संबंधों को बहुत महत्व देने वाले हैं, लेकिन मूलांक 8 को मूलांक 2 का सहयोग मिलने से आप कुछ हद तक भावुक नज़र आ सकते हैं। साथ ही, उस पर अंक 7 के प्रभाव के चलते आप ऐसा महसूस कर सकते हैं कि आप अपने संबंधों के प्रति जितना समर्पित हैं, अन्य लोग उसकी क़द्र नहीं करते हैं और पीठ पीछे आपको धोखा देने की कोशिश करते हैं। इन भावनाओं के चलते आप इमोशनल रह सकते हैं। हालांकि, आपका इमोशनल होना कोई बड़ी समस्या नहीं है और इस समस्या को आप किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ बैठकर डिस्कस करके सॉल्व कर सकते हैं। साझेदारी के कामों में यह महीना आपको अच्छे परिणाम दे सकता है। 

उपाय: मां दुर्गा को गुलाब के फूलों की माला चढ़ाना शुभ रहेगा।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9 के लिए मई 2023 का महीना कैसा रहेगा?

यदि आप किसी भी महीने की 9, 18 या फिर 27 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 9 होगा और आपके लिए यह महीना क्रमशः 3, 7, 5,और 6 अंकों का प्रभाव समेटे हुए हैं। ऐसे में, इस महीने आप अपने अनुभवों का लाभ लेने में सफल रहेंगे। कुछ अनुभवी लोगों से मेलमिलाप के कारण आपको बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है और ऐसे में, आप अपने आसपास के लोगों का नेतृत्व करने का काम कर सकते हैं। सामाजिक कार्यों में भी इस महीने आपका जुड़ाव देखने को मिल सकता है। आप अपने भाई, बंधु, मित्रों और रिश्तेदारों की मदद के लिए तत्पर रह सकते हैं। इस महीने आपके भीतर मेंटर वाले गुण देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि यदि कोई व्यक्ति आपके अनुभवों को समझते हुए उनसे कुछ नया सीखने को तैयार नहीं है, तो आप उस इंसान पर अपना समय व्यर्थ करने से बचें। साथ ही, उस पर क्रोधित न होने की भी सलाह आपको दी जाती है। इस दौरान आप कुछ नए आइडियाज पर भी काम कर सकते हैं। घर-परिवार से संबंधित मामलों के लिए भी यह अवधि अच्छे परिणाम देती हुई प्रतीत हो रही है। प्रेम प्रसंग और निजी जीवन के लिए भी मई का महीना अनुकूल रह सकता है। साथ ही, आर्थिक मामलों के लिए भी समय अच्छा साबित होने की संभावना है। 

उपाय: किसी मंदिर में चने की दाल का दान करें।

उम्मीद है कि अंकों के इस पूर्वानुमान के सहयोग से आप अपनी काबिलियत के अनुसार परिस्थितियों को समझते हुए योजनाओं को बनाकर मई के महीने में बेहतर परिणाम प्राप्त करने में समर्थ होंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.