ज्योतिषशास्त्र में बुध को बुद्धि का कारक माना गया है। इस ग्रह का असर व्यक्ति के संचार कौशल पर भी पड़ता है। अब बुद्धि के देवता बुध 02 जून को शुक्र की राशि वृषभ में अस्त होने जा रहे हैं। इसके बाद 14 जून को बुध मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे और 27 जून को मिथुन राशि में ही इनका उदय होगा।
बुध 02 जून को शाम 06 बजकर 10 मिनट पर वृषभ राशि में अस्त होंगे। बुध के अस्त होने पर लोगों के जीवन के सभी पहलुओं पर इसका असर पड़ेगा लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्हें इस दौरान अपने प्रेम जीवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इन राशियों के बारे में जानने से पहले आप बुध के अस्त होने के बारे में जान लें।
भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके
ज्योतिष में बुध का अस्त होना
ज्योतिष में बुध को बुद्धि, तर्क, शिक्षा और संचार कौशल का कारक माना गया है। कुंडली में बुध के कमज़ोर होने पर जातक के मन में असुरक्षा की भावना पैदा होती है और उसके अंदर एकाग्रता में कमी आ सकती है। कभी-कभी इनकी याद्दाश्त भी कमज़ोर हो सकती है।
जब कोई ग्रह अस्त होता है, उससे प्राप्त होने वाले सकारात्मक परिणाम एवं प्रभाव कम हो जाते हैं। ऐसा कहा जा सकता है कि अस्त होने पर ग्रहों की शक्ति कम हो जाती है।
राहु-केतु के अलावा अन्य कोई भी ग्रह जब सूर्य के 10 डिग्री के भीतर आता है, तब वह सूर्य की शक्ति प्राप्त कर लेता है और कमज़ोर हो जाता है। बुध के वृषभ राशि में अस्त होने पर लोगों को धन की कमी और परिवार में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि वृषभ राशि में अस्त होने पर बुध किन राशियों के प्रेम जीवन पर भारी पड़ने वाले हैं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
इन राशियों की लव लाइफ में आएंगी परेशानियां
मेष राशि
मेष राशि के स्वामी ग्रह मंगल हैं और बुध इनके तीसरे एवं छठे भाव के स्वामी हैं। अब बुध इनके दूसरे घर में अस्त होने जा रहे हैं। आपके रिश्तों में अशांति आ सकती है। आपके और आपके पार्टनर के बीच टकराव एवं मतभेद होने की आशंका है। आप दोनों के बीच बातचीत कम होने की वजह से ऐसा हो सकता है। अपने प्रेम एवं वैवाहिक जीवन में सब कुछ ठीक करने के लिए आप रोज़ 19 बार ‘ॐ भौमाय नमः’ मंत्र का जाप करें।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
वृषभ राशि
इसी राशि में बुध अस्त होने जा रहे हैं और इस राशि के स्वामी ग्रह शुक्र हैं। बुध इनके दूसरे और पांचवे भाव के स्वामी हैं। अब बुध इनके पहले भाव में अस्त होने वाले हैं। आपको इस समय अपने जीवन के विभिन्न पहलुओं में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आपको अपनी संतान की ओर से भी कोई चिंता हो सकती है। इस दौरान आपके रिश्ते की गतिशीलता प्रभावित होगी। आपके और आपके पार्टनर का रिश्ता कमज़ोर हो सकता है। आप रोज़ “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” का प्रतिदिन 11 बार जाप करें।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
तुला राशि
तुला राशि के स्वामी ग्रह शुक्र हैं और बुध इनके नौवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं। अब बुध इनके आठवें भाव में अस्त होने जा रहे हैं। इस दौरान तुला राशि के लोगों को अहंकार से संबंधित परेशानियां हो सकती हैं। इसका नकारात्मक असर आपके और आपके पार्टनर के रिश्ते पर भी पड़ेगा। अपनी शादीशुदा जिंदगी में सुख-शांति को बनाए रखने के लिए आपको अपनी ओर से थोड़ा तालमेल बनाकर चलने की सलाह दी जाती है। आप रोज़ 11 बार ‘ॐ श्री दुर्गाय नमः’ मंत्र का जाप करें।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
धनु राशि
बुध धनु राशि के सातवें और दसवें भाव के स्वामी हैं और अब वह आपके छठे घर में अस्त होने जा रहे हैं। इस दौरान धनु राशि के लोगों की अपने जीवनसाथी के साथ अनबन होने की आशंका है। आपके और आपके पार्टनर के बीच अहंकार से संबंधित समस्याएं भी हो सकती हैं। बेहतर होगा कि आप और आपका जीवनसाथी, दोनों ही अपने अहंकार पर नियंत्रण रखें। आप गुरुवार के दिन गुरु के लिए यज्ञ हवन करवाएं।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
उत्तर. बुध 27 जून को मिथुन राशि में उदित होंगे।
उत्तर. बुध 13 अंश पर अस्त होता है।
उत्तर. बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करें।
उत्तर. अस्त ग्रह की सारी शक्तियां शून्य हो जाती हैं।
उत्तर. बुधवार के दिन तुलसी के पौधे की पूजा करें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!