बुध के अस्‍त होने पर इन राशियों के बिगड़ेंगे रिश्‍ते, पति-पत्‍नी के बीच नहीं थमेगी लड़ाई

ज्‍योतिषशास्‍त्र में बुध को बुद्धि का कारक माना गया है। इस ग्रह का असर व्‍यक्‍ति के संचार कौशल पर भी पड़ता है। अब बुद्धि के देवता बुध 02 जून को शुक्र की राशि वृषभ में अस्‍त होने जा रहे हैं। इसके बाद 14 जून को बुध मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे और 27 जून को मिथुन राशि में ही इनका उदय होगा।

बुध 02 जून को शाम 06 बजकर 10 मिनट पर वृषभ राशि में अस्‍त होंगे। बुध के अस्‍त होने पर लोगों के जीवन के सभी पहलुओं पर इसका असर पड़ेगा लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्‍हें इस दौरान अपने प्रेम जीवन में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इन राशियों के बारे में जानने से पहले आप बुध के अस्‍त होने के बारे में जान लें।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

ज्‍योतिष में बुध का अस्‍त होना

ज्योतिष में बुध को बुद्धि, तर्क, शिक्षा और संचार कौशल का कारक माना गया है। कुंडली में बुध के कमज़ोर होने पर जातक के मन में असुरक्षा की भावना पैदा होती है और उसके अंदर एकाग्रता में कमी आ सकती है। कभी-कभी इनकी याद्दाश्‍त भी कमज़ोर हो सकती है।

जब कोई ग्रह अस्‍त होता है, उससे प्राप्‍त होने वाले सकारात्‍मक परिणाम एवं प्रभाव कम हो जाते हैं। ऐसा कहा जा सकता है कि अस्‍त होने पर ग्रहों की शक्‍ति कम हो जाती है।

राहु-केतु के अलावा अन्‍य कोई भी ग्रह जब सूर्य के 10 डिग्री के भीतर आता है, तब वह सूर्य की शक्‍ति प्राप्‍त कर लेता है और कमज़ोर हो जाता है। बुध के वृषभ राशि में अस्‍त होने पर लोगों को धन की कमी और परिवार में समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है।

तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि वृषभ राशि में अस्‍त होने पर बुध किन राशियों के प्रेम जीवन पर भारी पड़ने वाले हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

इन राशियों की लव लाइफ में आएंगी परेशानियां

मेष राशि

मेष राशि के स्‍वामी ग्रह मंगल हैं और बुध इनके तीसरे एवं छठे भाव के स्‍वामी हैं। अब बुध इनके दूसरे घर में अस्‍त होने जा रहे हैं। आपके रिश्‍तों में अशांति आ सकती है। आपके और आपके पार्टनर के बीच टकराव एवं मतभेद होने की आशंका है। आप दोनों के बीच बातचीत कम होने की वजह से ऐसा हो सकता है। अपने प्रेम एवं वैवाहिक जीवन में सब कुछ ठीक करने के लिए आप रोज़ 19 बार ‘ॐ भौमाय नमः’ मंत्र का जाप करें।

मेष साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

वृषभ राशि

इसी राशि में बुध अस्‍त होने जा रहे हैं और इस राशि के स्‍वामी ग्रह शुक्र हैं। बुध इनके दूसरे और पांचवे भाव के स्‍वामी हैं। अब बुध इनके पहले भाव में अस्‍त होने वाले हैं। आपको इस समय अपने जीवन के विभिन्‍न पहलुओं में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आपको अपनी संतान की ओर से भी कोई चिंता हो सकती है। इस दौरान आपके रिश्‍ते की गतिशीलता प्रभावित होगी। आपके और आपके पार्टनर का रिश्‍ता कमज़ोर हो सकता है। आप रोज़ “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” का प्रतिदिन 11 बार जाप करें।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

तुला राशि के स्‍वामी ग्रह शुक्र हैं और बुध इनके नौवें और बारहवें भाव के स्‍वामी हैं। अब बुध इनके आठवें भाव में अस्‍त होने जा रहे हैं। इस दौरान तुला राशि के लोगों को अहंकार से संबंधित परेशानियां हो सकती हैं। इसका नकारात्‍मक असर आपके और आपके पार्टनर के रिश्‍ते पर भी पड़ेगा। अपनी शादीशुदा जिंदगी में सुख-शांति को बनाए रखने के लिए आपको अपनी ओर से थोड़ा तालमेल बनाकर चलने की सलाह दी जाती है। आप रोज़ 11 बार ‘ॐ श्री दुर्गाय नमः’ मंत्र का जाप करें।

तुला साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

धनु राशि

बुध धनु राशि के सातवें और दसवें भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके छठे घर में अस्‍त होने जा रहे हैं। इस दौरान धनु राशि के लोगों की अपने जीवनसाथी के साथ अनबन होने की आशंका है। आपके और आपके पार्टनर के बीच अ‍हंकार से संबंधित समस्‍याएं भी हो सकती हैं। बेहतर होगा कि आप और आपका जीवनसाथी, दोनों ही अपने अहंकार पर नियंत्रण रखें। आप गुरुवार के दिन गुरु के लिए यज्ञ हवन करवाएं।

धनु साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न. बुध कब उदय हो रहे हैं?

उत्तर. बुध 27 जून को मिथुन राशि में उदित होंगे।

प्रश्‍न. बुध कितने डिग्री पर अस्‍त होता है?

उत्तर. बुध 13 अंश पर अस्‍त होता है।

प्रश्‍न. बुध ग्रह को सक्रिय कैसे करें?

उत्तर. बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करें।

प्रश्‍न. अस्‍त ग्रह का क्‍या प्रभाव होता है?

उत्तर. अस्‍त ग्रह की सारी शक्‍तियां शून्‍य हो जाती हैं।

प्रश्‍न. बुध ग्रह की शांति के लिए क्‍या करें?

उत्तर. बुधवार के दिन तुलसी के पौधे की पूजा करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.