कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)?
अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा।
इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।
दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी
अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (10 अप्रैल से 16 अप्रैल, 2022)
अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं।
जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मूलांक 1
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)
करियर के लिहाज से आपके लिए यह सप्ताह अनुकूल सिद्ध होगा। आपको अपने सभी प्रयासों में सफलता प्राप्त होगी। कार्यस्थल का माहौल सहज और आरामदायक प्रतीत होगा। साथ ही नौकरी के नए अवसर मिलेंगे।
आर्थिक रूप से देखा जाए तो धन का प्रवाह अच्छा रहेगा और आप धन की बचत कर पाएंगे। साथ ही भविष्य के लिए कुछ योजनाएं भी बनाएंगे।
व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, जिसके परिणामस्वरूप आप कुछ बड़े व महत्वपूर्ण फ़ैसले लेने के योग्य होंगे। वहीं रिश्तों की बात करें तो आपको अपने बड़ों और जीवनसाथी का पूरा सहयोग प्राप्त होगा तथा संबंध भी मधुर रहेंगे।
उपाय: प्रतिदिन लिंगाष्टकम का पाठ करें।
मूलांक 2
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)
पेशेवर रूप से देखा जाए तो इस सप्ताह आपको अपने काम में चौकन्ना रहने की आवश्यकता होगी क्योंकि काम के दौरान आपसे कुछ ग़लतियां हो सकती हैं। ऐसे में आपको अपने काम की दोबारा जांच भी करनी पड़ सकती है।
यदि आप ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं तो आपको अपनी अपेक्षा से कम लाभ की प्राप्ति हो सकती है, इसलिए बेहतर यही होगा कि अपनी व्यावसायिक योजनाओं और रणनीतियों को दुरूस्त करें।
आर्थिक रूप से, धन के प्रवाह में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं, इसलिए पहले से ही अपने ख़र्चों की सही ढंग से योजना बनाएं, ताकि आपको आर्थिक समस्या का सामना न करना पड़े।
मूलांक 2 वाले विवाहित लोगों को अपने वैवाहिक जीवन में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए सलाह दी जाती है कि अपने जीवनसाथी के साथ तालमेल बना कर रखें।
स्वास्थ्य के लिहाज से इस सप्ताह आपको आंखों से जुड़ी किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए बेहतर यही होगा कि अपनी आंखों की जांच कराएं और ख़ुद का ख़्याल रखें।
उपाय: सोमवार के दिन देवी दुर्गा के लिए तेल का दीपक/दीया जलाएं।
करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट
मूलांक 3
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 3 वालों का यह सप्ताह अच्छा बीतने वाला है। करियर के लिहाज से आपको अनुकूल परिणाम देखने को मिलेंगे क्योंकि इस सप्ताह कार्यस्थल पर आपके काम को सराहा जाएगा। वरिष्ठों एवं सहकर्मियों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे। ऐसे में आपको किसी प्रकार का प्रोत्साहन दिया जा सकता है।
यदि आप ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं तो इस सप्ताह आपका व्यवसाय सुचारू रूप से चलता रहेगा। आपकी योजनाएं एवं रणनीतियां फलीभूत होंगी। परिणामस्वरूप आपको अपने व्यवसाय से अच्छा खासा मुनाफ़ा प्राप्त होगा।
व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो जीवनसाथी के साथ आपके संबंध मधुर रहेंगे। रिश्ते में ख़ुशियां और आपसी समझ बढ़ेगी। कुल मिलाकर इस सप्ताह आपका भाग्य पूरा साथ देगा।
उपाय: प्रतिदिन 21 बार ‘ॐ बृहस्पतये नमः’ का जाप करें।
मूलांक 4
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)
पेशेवर रूप से इस सप्ताह आपको कुछ चुनौतियों जैसे कि नौकरी का दबाव, सहकर्मियों से सहयोग न मिलना, आपके काम पर प्रश्न खड़े होना आदि का सामना करना पड़ सकता है।
आर्थिक रूप से इस सप्ताह आपके ख़र्चों में वृध्दि संभव हो सकती है। साथ ही धन का प्रवाह भी प्रभावित हो सकता है। ऐसे में आपको अपने ख़र्चों को नियंत्रित करने की आवश्यकता होगी।
व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो जीवनसाथी के साथ संबंध में वाद-विवाद हो सकता है, इसलिए आपको सुझाव दिया जाता है कि इस सप्ताह के दौरान अपने अहंकार और गुस्से पर काबू रखने का प्रयास करें और चीज़ों को सुलझाने की कोशिश करें।
उपाय: मंगलवार के दिन राहु यज्ञ करें।
कोरोना काल में अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मूलांक 5
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)
पेशेवर रूप से इस सप्ताह आपको अपनी मेहनत का पूरा फल प्राप्त होगा। आपकी पदोन्नति होने के योग बन रहे हैं। साथ ही आपको नौकरी के नए अवसर भी मिलेंगे।
यदि आप ख़ुद का व्यवसाय चला रहे हैं तो आपके लिए यह सप्ताह लाभकारी सिद्ध होगा। आप अपने व्यवसाय से अच्छा मनाफ़ा कमा सकेंगे। इसके अलावा साझेदारी में किया गया व्यवसाय भी फलीभूत होगा।
व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो जीवनसाथी के साथ आप सुखद पल बिताएंगे। इससे आपके बीच प्रेम व आपसी समझ में वृद्धि होगी। साथ ही घनिष्ठता भी बढ़ेगी।
उपाय: प्रतिदिन 14 बार ‘ॐ बुधाय नमः’ का जाप करें।
आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट
मूलांक 6
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)
करियर के लिहाज से यह सप्ताह अनुकूल सिद्ध होगा। कार्यस्थल पर आपके काम की सराहना की जाएगी। सहकर्मियों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। कार्यक्षेत्र का माहौल सहज रहेगा। आपके बॉस आपके काम से संतुष्ट होंगे।
व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो आपका जीवनसाथी आपका हर तरह से सहयोग करेगा। इससे आपके बीच नज़दीकियां बढ़ेंगी। साथ ही प्रेम व आपसी समझ में भी इज़ाफ़ा होगा।
उपाय: प्रतिदिन 33 बार “ॐ भार्गवाय नमः” का जाप करें।
मूलांक 7
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)
आपके लिए यह सप्ताह चुनौतीपूर्ण हो सकता है। पेशेवर रूप से देखा जाए तो आपको अपने कार्यस्थल पर बड़ी ही सावधानी के साथ काम करने की आवश्यकता होगी। संकेत मिल रहे हैं कि आपके ऊपर काम का दबाव अधिक हो सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि अपने काम की सही ढंग से योजना बनाएं और फिर काम शुरू करें अन्यथा आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
आशंका है कि इस सप्ताह आपके ख़र्चों में वृध्दि हो सकती है, जिसके चलते आपको आर्थिक समस्या से गुज़रना पड़ सकता है। ऐसे में बेहतर यही होगा कि अपने ख़र्चों को नियंत्रित करें और ख़र्चों की सही ढंग से योजना बनाएं।
व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो इस सप्ताह आपको अपने संबंधों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। ऐसे में उचित होगा कि आप ख़ुद के गुस्से और वाणी पर नियंत्रण रखें अन्यथा रिश्ते ख़राब हो सकते हैं।
उपाय: प्रतिदिन 16 बार ‘ॐ केतवे नमः’ का जाप करें।
मूलांक 8
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)
इस सप्ताह व्यक्तिगत विकास और समृद्धि के मामले में आप अधिक महत्वाकांक्षी हो सकते हैं लेकिन आपको सुझाव दिया जाता है कि इस मामले में अधिक उम्मीदें न लगाएं चूंकि आपके लिए इस सप्ताह सकारात्मक परिणाम मिलने के योग नहीं बन रहे हैं।
पेशेवर रूप से देखा जाए तो यदि आप अपनी पदोन्नति की उम्मीद कर रहे हैं तो आपको इसके लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है। वहीं व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो यदि आप जीवनसाथी के साथ संबंध में ख़ुशहाली की उम्मीद कर रहे हैं तो इस सप्ताह आपको उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। ऐसी स्थिति में आप निराश हो सकते हैं, इसलिए सलाह दी जाती है कि ख़ुद को मानसिक तनाव से दूर रखने के लिए योग, व्यायाम एवं ध्यान करने जैसी आदतों को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
उपाय: शनिवार के दिन गरीबों को भोजन दान करें।
पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट
मूलांक 9
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 9 वाले जातकों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। इस सप्ताह आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। करियर के लिहाज से, इस सप्ताह विदेश यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं। ऐसे में आपको किसी काम के सिलसिले से विदेश जाने का अवसर मिल सकता है और ऐसा अवसर आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा।
आर्थिक रूप से धन का प्रवाह बहुत अच्छा रहेगा। साथ ही धन की बचत भी संभव होगी। ऐसे में यदि आप धन से जुड़ा कोई बड़ा फ़ैसला जैसे कि संपत्ति ख़रीदने में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो इस तरह के निवेश फ़ायदेमंद साबित होंगे।
व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो जीवनसाथी के साथ संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे। साथ ही अन्य लोगों के साथ संबंधों में मधुरता देखने को मिलेगी। कुल मिलाकर आपका यह सप्ताह अच्छा बीतने वाला है।
उपाय: मंगलवार के दिन मंगल ग्रह के लिए यज्ञ करें।
सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!