बुध की राशि में आएंगे शुक्र, इन राशियों की पलटेगी किस्‍मत, प्रमोशन के साथ बढ़ेगी सैलरी

वैदिक ज्‍योतिष में शुक्र को प्रेम और भौतिक सुखों का कारक माना गया है। यह स्‍त्री तत्‍व वाला ग्रह है जो प्रेम और आकर्षण का प्रतीक है। अब 12 जून को शाम 06 बजकर 15 मिनट पर मिथुन राशि में प्रवेश करने वाले हैं। इस राशि में शुक्र 07 जुलाई तक रहेंगे और इसके बाद वे कर्क राशि में गोचर कर जाएंगे।

शुक्र के इस गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है और यह जीवन के विभिन्‍न पहलुओं को प्रभावित करता है। इस बार जो शुक्र का राशि परिवर्तन हो रहा है, उससे कुछ राशियों के करियर में अपार उन्‍नति होने की संभावना है।

इस ब्‍लॉग में हम आपको आगे विस्‍तार से बता रहे हैं कि शुक्र के मिथुन राशि में आने पर किन राशियों के लोगों के करियर में प्रग‍ति आने के संकेत हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

इन राशियों का करियर होगा बेहतर

मेष राशि 

मेष राशि के लिए शुक्र दूसरे और सातवें घर के स्वामी हैं और अब वह आपके तीसरे घर में गोचर करने जा रहे हैं। आप अपने करियर में बेहतर संभावनाओं की तलाश में नौकरी बदलने के बारे में सोच सकते हैं। ऐसा कर के आप अपने करियर को लेकर संतुष्‍ट महसूस करेंगे। व्‍यापारियों को अपनी रणनीतियों में कुछ बदलाव कर के मुनाफा होने की उम्‍मीद है।

मेष साप्ताहिक राशिफल

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लिए शुक्र पहले और छठे घर के स्वामी हैं और अब वह आपके दूसरे घर में गोचर करने जा रहे हैं। करियर के मामले में वृषभ राशि के लोगों को अपार सफलता मिलने की संभावना है। यह गोचर नौकरीपेशा लोगों के लिए बहुत शुभ और लाभकारी सिद्ध होगा।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के लिए शुक्र पांचवे और बारहवें घर के स्वामी हैं और अब वह आपके पहले घर में गोचर करने जा रहे हैं। आपको अपने प्रयासों में सफलता मिलेगी और आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। आपको अपने कार्यक्षेत्र में खूब नाम और शोहरत मिलेगी। आप इसका भरपूर लाभ उठाएंगे।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि 

सिंह राशि के लिए शुक्र तीसरे और दसवें घर के स्वामी हैं और अब वह आपके ग्यारहवें घर में गोचर करने जा रहे हैं। आप अपने प्रयासों की मदद से सफलता प्राप्‍त करेंगे और विकास करेंगे। करियर में आपको कोई बड़ी सफलता मिलने के आसार हैं। इसके साथ ही आप अपने कार्यक्षेत्र में अपनी पहचान बना पाने में भी सफल होंगे।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कन्या राशि 

कन्या राशि के लिए शुक्र दूसरे और नवम भाव के स्वामी हैं और अब वह आपके दसवें घर में गोचर करने जा रहे हैं। आपको अपने भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा। इसके साथ ही आप खूब धन कमाएंगे। नौकरीपेशा जातक सिद्धांतों पर चलने वाले व्‍यक्‍ति के रूप में अपनी छवि बनाएंगे। आपको अपने कार्यक्षेत्र में नए और शानदार अवसर मिलने की भी संभावना है।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि 

तुला राशि के लिए शुक्र पहले और आठवें घर के स्वामी हैं और अब वह आपके नवम भाव में गोचर करने जा रहे हैं। आप अपने करियर में प्रगति पाने के लिए नौकरी बदलने के बारे में सोच सकते हैं। आपको ऑन साइट अवसर मिलने की भी संभावना है। इस प्रकार आप अपने करियर में तरक्‍की करेंगे।

तुला साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कुंभ राशि 

कुंभ राशि के लिए शुक्र चतुर्थ और नवम भाव के स्वामी हैं और अब वह आपके पंचम भाव में गोचर करने जा रहे हैं। आप अपनी बुद्धि का उपयोग करके विकास की ओर अग्रसर होंगे। करियर के क्षेत्र में आप अपने पराक्रम और काबिलियत के दम पर अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे। इससे आपको करियर में उन्‍नति प्राप्‍त करने में मदद मिलेगी।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

शुक्र का करियर से संबंध

यदि शुक्र दशम भाव का स्‍वामी हो या दशम भाव के स्‍वामी के साथ उच्‍च राशि में स्थित हो, तो व्‍यक्‍ति एक श्रेष्‍ठ कलाकार बन सकता है। वह संगीतकार बन सकता है और उसकी सिनेमा की ओर अधिक रुझान हो सकता है। शुक्र से प्रभावित लोग कवि, पेंटर, कपड़ों के व्‍यापारी और टेक्‍सटाइल इंडस्‍ट्री, कपड़ा बनाने, परफ्यूम, वाहन बेचेने या बनाने आदि का काम कर सकते हैं।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

शुक्र को शांत करने के उपाय

शुक्र ग्रह को प्रसन्‍न एवं शांत करने के लिए आप निम्‍न उपाय कर सकते हैं:

  • मां लक्ष्‍मी और मां जगदम्‍बा की पूजा करें।
  • भगवान परशुराम की पूजा करने से भी लाभ होता है।
  • आप श्री सूक्‍त का पाठ करें।
  • सफेद और गुलाबी रंगों का प्रयोग करें।
  • अपने पार्टनर, जीवनसाथी और प्रत्‍येक महिला का आदर करें। किसी भी स्थिति में इनका अपमान न करें।
  • शुक्र से संबंधित चीज़ों जैसे कि योगर्ट, खीर, परफ्यूम, रंगीन कपड़ों, चांदी और अनाज आदि का दान करें।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्‍सर पूछे जाने प्रश्‍न

प्रश्‍न. शुक्र के साथ कौन से करियर जुड़े हैं?

उत्तर. फैशन, सौंदर्य, कला, संगीत और मनोरंजन आदि।

प्रश्‍न. करियर के लिए शुक्र को मज़बूत कैसे बनाएं?

उत्तर. सफेद कपड़े पहनें और 6 मुखी रुद्राक्ष धारण करें।

प्रश्‍न. नौकरी कौन सा ग्रह दिलाता है?

उत्तर. शनि देव को नौकरी का कारक ग्रह माना गया है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.