साल 2024 में इस मूलांक पर शनि देव की रहेगी टेढ़ी नजर

हर व्‍यक्‍ति को अपने भविष्‍य के बारे में जानने की उत्‍सुकता रहती है। वो जानना चाहते हैं कि आने वाला समय उनके करियर, व्‍यापार, सेहत और शिक्षा के लिहाज़ से कैसा रहेगा और ज्‍योतिषशास्‍त्र यह जानने में हमारी सहायता करता है। वैदिक ज्‍योतिष में राशियों के आधार पर जातक के भविष्‍य के बारे में जानकारी प्राप्‍त की जाती है और इसी तरह अंकज्‍योतिष में भी मूलांक के आधार पर व्‍यक्‍ति के भविष्‍य की गणना की जा सकती है।

Varta Astrologers

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

अंकशास्‍त्र में व्‍यक्‍ति की जन्‍म तिथि से उसका मूलांक निकाला जाता है। जिस तरह आप राशि के अनुसार अपना भविष्‍यफल देखते या पढ़ते हैं, उसी प्रकार अंकशास्‍त्र में अपने मूंलाक का भविष्‍यफल देखना होता है।

अपना मूलांक कैसे जानें

मूलांक 1 से 9 अंक के बीच होते हैं, उदाहरणस्वरूप – अगर आपका जन्म किसी महीने की 26 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 2+6 यानी 8 होगा।

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर अपना भविष्‍यफल जान सकते हैं।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

अंकशास्‍त्र में शनि देव का अंक

अंकज्‍योतिष में शनि देव का 8 अंक बताया गया है और वर्ष 2024 का जोड़ करने पर भी 8 अंक आता है इसलिए माना जा रहा है कि साल 2024 पर शनि ग्रह का प्रभाव रहेगा। अंकशास्‍त्र के अनुसार साल 2024 में एक मूलांक के जातकों को शनि देव का अशुभ प्रभाव झेलना पड़ सकता है।

सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2024 फलादेश: राशिफल 2024

इस मूलांक को मिलेंगी परेशानियां

मूलांक 1

जिन जातकों का जन्‍म महीने की 1, 10, 19 और 28 तारीख को होता है, उनका मूलांक 1 होता है। आपको वर्ष 2024 में बहुत सावधान रहने की जरूरत है। अगस्‍त का महीना आपके जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव लेकर आ सकता है। इस साल आपके काम में रुकावटें आ सकती हैं और इस वजह से आपको चिड़चिड़ापन भी महसूस हो सकता है। आपके घर में भी क्‍लेश का माहौल बना रह सकता है और परिवार के सदस्‍यों के बीच वाद-विवाद होने की भी आशंका है। बेहतर होगा कि आप इस समय किसी भी तरह का कोई निवेश न करें। शेयर मार्केट में भी इस साल पैसा लगाने से मुनाफा होने की उम्‍मीद कम ही है। आपको जब भी लगेगा कि आपके काम पूरे हो रहे हैं, वहीं बात बिगड़नी शुरू हो जाएगी। आप राजनीतिक पचड़ों में भी फंस सकते हैं।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

मूलांक 1 वाले जातकों के लिए उपाय

शनि देव मूलांक 1 वाले जातकों के लिए वर्ष 2024 में कई तरह की परेशानियां खड़ी करने वाले हैं और इससे बचने के लिए आप कुछ ज्‍योतिषीय उपायों की मदद ले सकते हैं, जैसे कि:

  • शनिवार के दिन आप शनि मंदिर जाएं और शनि देव, भगवान शिव और हनुमान जी की पूजा करें।
  • आप शनि चालीसा का भी पाठ करें और शनिवार के दिन विशेष रूप से 108 बार ‘ॐ शं शनैश्‍चराय नम:’ मंत्र का जाप करें।
  • शनिवार के दिन शनि मंदिर जाएं और वहां शनि देव की मूर्ति पर सरसों का तेल चढ़ाएं। इसके साथ ही सरसों के तेल में काले तिल डालकर दीपक जलाएं।
  • शनि देव को प्रसन्‍न करने एवं उनकी कृपा पाने के लिए सुंदरकांड का पाठ भी कर सकते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.