राहु की कृपा से 2025 तक इन राशियों के लोग रहेंगे मालामाल, छाया रहेगा खुशियों का माहौल

सौरमंडल के सभी ग्रहों में राहु और केतु को छाया ग्रह की उपाधि दी गई है। इन दो ग्रहों का किसी राशि या भाव पर स्‍वामित्‍व नहीं है। हालांकि, नवग्रहों में इन दोनों ग्रहों को बहुत खास माना जाता है। ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार अगर किसी व्‍यक्‍ति की कुंडली में राहु अशुभ स्‍थान में हो, तो उस व्‍यक्‍ति का पूरा जीवन ही नष्‍ट हो जाता है क्‍योंकि राहु एक क्रूर ग्रह है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

राहु एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने में 18 महीने का समय लेता है। राहु पिछले साल 30 अक्‍टूबर, 2023 को दोपहर 02 बजकर 13 मिनट पर मंगल की राशि मेष से निकल कर मीन राशि में वक्री होकर प्रवेश कर चुके हैं। यहां पर राहु 18 मई, 2025 तक रहने वाले हैं। इसके बाद राहु का गोचर कुंभ राशि में होगा।

राहु के गोचर के दौरान कुछ राशियों के लोगों को शुभ परिणाम प्राप्‍त होंगे, तो वहीं कुछ राशियों के जातकों को संकटों का सामना करना पड़ सकता है।

इस ब्‍लॉग में आगे विस्‍तार से बताया गया है कि राहु के मीन राशि में साल 2025 तक रहने से किन विशेष राशियों को लाभ मिलने की संभावना है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

वृषभ राशि

राहु के इस गोचर से लाभ प्राप्‍त करने वाली राशियों में सबसे पहला नाम वृषभ राशि का आता है। इनके ग्‍यारहवें भाव में राहु मौजूद हैं। इस दौरान आप खूब धन कमाएंगे जिससे आपको अपनी आर्थिक स्थिति को मज़बूत करने में मदद मिलेगी। आपकी आमदनी बढ़ेगी और आप अपने साथ-साथ अपने परिवार की भी सभी ज़रूरतों को पूरा कर पाएंगे।

आपको अचानक धन लाभ होने के भी संकेत हैं। यदि आपका कोई काम अटका हुआ है या आपकी कोई इच्‍छा पूरी नहीं हो पा रही है, तो अब आपका वह काम भी बन सकता है। इस समय आपका जीवन खुशियों से भर जाएगा। अपनी जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ आप पैसों की बचत भी कर पाएंगे। विदेश से व्‍यापार करने वाले लोगों को भी लाभ होगा।

आप नया वाहन या प्रॉपर्टी आदि खरीद सकते हैं। निवेश के लिए भी शुभ समय है। आपके लिए काम से संबंधित लंबी यात्राओं के योग भी बन रहे हैं। आप अपने परिवार को ज्‍यादा समय नहीं दे पाएंगे। हालांकि, आपके करियर के लिए यह समय अनुकूल साबित होगा।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मिथुन राशि

मिथुन राशि के लोगों को भी राहु के मीन राशि में आने पर अपार लाभ की प्राप्ति होगी। इस राशि के नवम भाव में राहु का गोचर हुआ है। इस तरह आपको अपने भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा और आपको विदेश यात्रा पर जाने का मौका भी मिल सकता है। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्‍छी रहने वाली है।

नौकरीपेशा जातकों के लिए भी अनुकूल समय है। आप अपने खर्चों को बहुत आसानी से संभाल पाएंगे। आप अपने कार्यक्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करेंगे जिससे आपके लिए पदोन्‍नति और वेतन में वृद्धि के योग बन रहे हैं। आपको अपने जीवन में हर क्षेत्र में सफलता प्राप्‍त होगी।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

वृ‍श्चिक राशि

वृश्चिक राशि के पांचवे भाव में राहु का गोचर हुआ है। इस गोचर काल के दौरान आप बहुत खुश रहने वाले हैं और आपको अपने भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा। अपार सफलता आपके कदम चूमेगी। इसके साथ ही आपके लिए धन लाभ के योग भी बन रहे हैं।

आपकी आमदनी के नए स्रोत खुलेंगे। आप शेयर मार्केट में भी पैसा लगा सकते हैं। इससे आपका पैसा दोगुना हो सकता है। आपको अचानक कहीं से पैसा मिल सकता है। आपकी एकाग्रता और बुद्धिमानी में वृद्धि देखने को मिलेगी।

आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य का ख्याल रखने की सलाह दी जाती है। आप अपने बच्‍चों के भविष्‍य को लेकर थोड़े चिंतित हो सकते हैं।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

नामचीन हस्तियों की कुंडली में राहु का प्रभाव

यहां हम आपको बता रहे हैं कि राहु के प्रभाव से नामचीन और लोकप्रिय हस्तियों के जीवन में क्‍या-क्‍या बदलाव आए।

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की कुंडली के छठे भाव में राहु ने एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसकी वजह से उन्‍हें गोरखनाथ मठ के महंत की उपाधि प्राप्‍त हुई है। वह हिंदू युवा वाहिनी के संस्‍थापक भी हैं।

राहु व्‍यक्‍ति के अंदर अध्‍यात्‍म की भावना को जागृत करता है और शायद यही भूमिका राहु ने योगी आदित्‍यनाथ के जीवन में भी निभाई है।

मुकेश अंबानी

देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के जीवन में भी राहु ने बहुत कमाल दिखाया है। उनकी कुंडली में राहु 12वें भाव में विराजमान हैं जिसकी वजह से उन्‍हें व्‍यापार के क्षेत्र में अपार सफलता प्राप्‍त हुई है।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

राहु शांति के उपाय

अगर आप अपने जीवन में राहु के प्रकोप या अशुभ प्रभावों से ग्रस्‍त हैं, तो निम्‍न उपायों से आप इनसे छुटकारा पा सकते हैं।

  • राहु को प्रसन्‍न करने के लिए आप नीले रंग के वस्‍त्र पहन सकते हैं।
  • अपने ससुर का आदर करें और बीमार लोगों की सेवा करें।
  • आप मास-मदिरा का सेवन बंद कर दें।
  • आंवारा कुत्तों को खाना खिलाएं या आप घर में भी कुत्ता पाल सकते हैं।
  • राहु को खुश करने के लिए आप मां दुर्गा या भगवान विष्‍णु के वराह अवतार की पूजा भी कर सकते हैं।
  • काल भैरव की उपासना से भी राहु प्रसन्‍न होते हैं। इसके अलावा श्री दुर्गा चालीसा का पाठ करने से भी आपको लाभ होगा।
  • यदि आप राहु की कृपा प्राप्‍त करना चाहते हैं, तो आप मां दुर्गा का अष्‍टमी तिथि पर व्रत जरूर करें।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न. राहु किस राशि के स्‍वामी हैं?

उत्तर. राहु को किसी भी राशि का स्‍वामित्‍व प्राप्‍त नहीं है।

प्रश्‍न. राहु का प्रभाव कब तक रहता है?

उत्तर. इस साल राहु मीन राशि में 2025 तक रहेंगे।

प्रश्‍न. राहु का लकी नंबर क्‍या है?

उत्तर. राहु का मूलांक 4 होता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.