टैरो साप्ताहिक राशिफल (29 दिसंबर 2024 से 04 जनवरी, 2025): इस सप्ताह जानें किन राशि वालों को मिलेगी तरक्‍की!

टैरो साप्ताहिक राशिफल 29 दिसंबर 2024 से 04 जनवरी, 2025: दुनियाभर के कई लोकप्रिय टैरो रीडर्स और ज्‍योतिषयों का मानना है कि टैरो व्‍यक्‍ति की जिंदगी में भविष्‍यवाणी करने का ही काम नहीं करता बल्कि यह मनुष्‍य का मार्गदर्शन भी करता है। कहते हैं कि टैरो कार्ड अपनी देखभाल करने और खुद के बारे में जानने का एक ज़रिया है।

टैरो इस बात पर ध्‍यान देता है कि आप कहां थे, अभी आप कहां हैं या किस स्थिति में हैं और आने वाले कल में आपके साथ क्‍या हो सकता है। यह आपको ऊर्जा से भरपूर माहौल में प्रवेश करने का मौका देता है और अपने भविष्‍य के लिए सही विकल्‍प चुनने में मदद करता है। जिस तरह एक भरोसेमंद काउंसलर आपको अपने अंदर झांकना सिखाता है, उसी तरह टैरो आपको अपनी आत्‍मा से बात करने का मौका देता है।

आपको लग रहा है कि जैसे जिंदगी के मार्ग पर आप भटक गए हैं और आपको दिशा या सहायता की ज़रूरत है। पहले आप टैरो का मज़ाक उड़ाते थे लेकिन अब आप इसकी सटीकता से प्रभावित हो गए हैं या फिर आप एक ज्‍योतिषी हैं जिसे मार्गदर्शन या दिशा की ज़रूरत है। या फिर आप अपना समय बिताने के लिए कोई नया शौक ढूंढ रहे हैं। इन कारणों से या अन्‍य किसी वजह से टैरो में लोगों की दिलचस्‍पी काफी बढ़ गई है। टैरो डेक में 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। इन कार्ड्स की मदद से आपको अपने जीवन में मार्गदर्शन मिल सकता है।

टैरो की उत्पति 15वीं शताब्‍दी में इटली में हुई थी। शुरुआत में टैरो को सिर्फ मनोरंजन के रूप में देखा जाता था और इससे आध्‍यात्मिक मार्गदर्शन लेने का महत्‍व कम था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया।

टैरो एक ऐसा ज़रिया है जिसकी मदद से मानसिक और आध्‍यात्मिक प्रगति को प्राप्‍त किया जा सकता है। आप कुछ स्‍तर पर अध्‍यात्‍म से, थोड़ा अपनी अंतरात्‍मा से और थोड़ा अपने अंर्तज्ञान और आत्‍म-सुधार लाने से एवं बाहरी दुनिया से जुड़ें।

तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि जनवरी का यह पहला सप्ताह यानी कि 29 दिसंबर 2024 से 04 जनवरी, 2025 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा?

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

टैरो साप्ताहिक राशिफल 29 दिसंबर 2024 से 04 जनवरी, 2025: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: टू ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: द हैंग्‍ड मैन

करियर: ऐट ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: पेज ऑफ वैंड्स

मेष राशि के जातकों को लव लाइफ में टू ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जिसका मतलब है कि आप बदलाव के बारे में सोच रहे हैं और कोई योजना बना रहे हैं। अगर आप किसी के साथ रिश्‍ते में हैं, तो अब आपके पास कोई बदलाव करने का अवसर हो सकता है। यदि आप अपने रिश्‍ते को आगे बढ़ाने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए यह अनुकूल समय है। यह कार्ड आपको अपने लक्ष्‍यों को स्‍पष्‍ट रूप से देखने और उन पर कार्य करने का प्रयास करने की सलाह दे रहा है। आप अपने पार्टनर से बात करें और आप दोनों जैसा भविष्‍य चाहते हैं, उसके लिए मिलकर काम करें।

द हैंग्‍ड मैन का कहना है कि अगर आप आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहे हैं, तो अब आपको एक नया दृष्टिकोण अपनाने की ज़रूरत है। मुमकिन है कि पैसों को लेकर आपकी चिंताएं, परिस्थिति को वास्‍तविकता से ज्‍यादा बदतर बना रही हैं या आप पैसों पर बहुत ज्‍यादा ध्‍यान दे रहे हैं या अन्‍य क्षेत्रों में आपके साथ जो अच्‍छी चीज़ें हो रही हैं, उनकी सराहना नहीं कर रहे हैं या उन्‍हें नज़रअंदाज़ कर रहे हैं।

करियर के मामले आपको ऐट ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो कि आपके लिए तेजी से विकास या बिज़नेस से संबंधित यात्रा के संकेत दे रहा है। आपको अपने करियर की वजह से दूसरे देश जाने का मौका मिल सकता है या आपको किसी मीटिंग या कॉन्‍फ्रेंस में शामिल होने के लिए किसी दूसरे देश जाना पड़ सकता है। व्‍यापारियों को नया काम शुरू करने पर अपनी उम्‍मीद से ज्‍यादा जल्‍दी सफलता मिलने की संभावना है।

पेज ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड हीलिंग और ज्ञान में वृद्धि की क्षमता को दर्शा रहा है। इस कार्ड का एक संकेत यह भी हो सकता है कि आप जिन मानसिक बाधाओं या मुश्किलों को झेल रहे हैं, उन पर विजय पाने में आप पूरी तरह से सक्षम हैं। इस समझ को लेकर आप पूरे आत्‍मविश्‍वास के साथ स्‍वास्‍थ्‍य के मार्ग पर आगे बढ़ सकते हैं।

शुभ ग्रह: बृहस्‍पति

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

वृषभ राशि

प्रेम जीवन: टू ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: द चैरियट (रिवस्‍र्ड)

करियर: किंग ऑफ कप्‍स 

स्वास्थ्य: जजमेंट

प्रेम जीवन में वृषभ राशि के जातकों को टू ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जो कि आपको संतुलन बनाकर रखने की सलाह दे रहा है। यह कार्ड तब आता है, जब किसी व्‍यक्‍ति के ऊपर बहुत सारी जिम्‍मेदारियां हों और उसके दिमाग में प्‍यार आखिरी चीज़ हो। अपने रिश्‍ते, नौकरी और पारिवारिक मसलों को संभालने के चक्‍कर में आपको तनाव हो सकता है। हर चीज़ के लिए मेहनत करनी पड़ती है इसलिए अगर आपके लिए आपका रिश्‍ता महत्‍व रखता है, तो आप अपने पार्टनर को नज़रअंदाज़ न करें।

आप इस सप्‍ताह बिना सोचे-समझे जल्‍दबाज़ी में कोई फैसला न लें। संभावना है कि सही विकल्‍प चुनने के लिए आपके पास पर्याप्‍त ज्ञान या जानकारी न हो। वहीं दूसरी ओर, आप अपने पैसों को लेकर बहुत ज्‍यादा सतर्क हो सकते हैं। आपके पास निवेश के लिए पैसा तो होगा लेकिन आगे बढ़ने में आपको हिचकिचाहट महसूस हो सकती है।

किंग ऑफ कप्‍स कार्ड कभी-कभी अनुभवी, दयालु और सहानुभूति रखने वाले सलाहकार या काउंसलर को दर्शाता है जो कि आपको एक ऐसी नौकरी तलाशने में मदद कर सकते हैं जिससे आप भावनात्‍मक रूप से संतुष्‍ट महसूस कर पाएं। यह कार्ड आपको अपनी व्‍यावहारिक, तर्कपूर्ण और भावनात्‍मक ज़रूरतों के बीच संतुलन बनाकर रखने की सलाह दे रहा है। आप अपने कार्यक्षेत्र में विभिन्‍न पक्षों के बीच विवाद को सुलझाने में मददगार साबित हो सकते हैं।

जजमेंट कार्ड अपराइट होने पर आपको सेहत के मामले में अपनी जिंदगी में संतुलन बनाए रखने की सलाह दे रहा है। आप अपने दिमाग और शरीर पर ध्‍यान दें। खुद को ज्‍यादा थकाएं नहीं और अपनी सेहत का ख्‍याल रखें। अगर आप संतुलन से बाहर जाते हैं, तो आपको स्वास्‍थ्‍य संबंधित समस्‍याएं घेर सकती हैं।

शुभ ग्रह: शनि

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: क्‍वीन ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: ऐट ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: किंग ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: द हाई प्रिस्‍टेस

मिथुन राशि के जातकों को क्‍वीन ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो कि प्‍यार और रिश्‍तों के मामले में आत्‍मविश्‍वास और जुनून को दर्शाता है। यदि आप रिश्‍ते में हैं, तो आपका पार्टनर मज़बूत या आत्‍मनिर्भर हो सकता है या खुद आपके अंदर ये गुण हो सकते हैं। इस कार्ड का मतलब है कि आपका रिश्‍ता मज़बूत है और लंबे समय तक चलेगा।

इस सप्‍ताह आपको ऐसा लग सकता है जेसे कि आपकी आर्थिक परिस्थितियां आपके ऊपर हावी होती जा रही हैं। पैसों की चिंता करने की वजह से परिस्थिति को लेकर आपका नज़रिया खराब हो सकता है। अपनी आमदनी बढ़ाने को लेकर आपके पास कई तरीके मौजूद हैं और इनके बारे में जानकर आपको आश्‍चर्य हो सकता है। आप किसी ऐसी चीज़ में माहिर हो सकते हैं जिसके लिए कोई और आपको पैसे दे सकता है। आपको अपने विकल्‍पों के बारे में सोचना चाहिए।

करियर के मामले में आपको किंग ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जिसके अनुसार आपके उच्‍च पद पर होने की प्रबल संभावना बनी हुई है। लोग आपको अपने गुरु के रूप में देख सकते हैं। वहीं दूसरी ओर, आपके आसपास के लोग आपको सिद्धांतों और नैतिक मूल्‍यों पर चलने वाले एक अच्‍छे व्‍यक्‍ति के रूप में देखेंगे। यह कार्ड व्‍यापार में तेजी आने के संकेत भी दे रहा है। इस समय आप अपने करियर में बहुत अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

द हाई प्रिस्‍टेस कार्ड अपराइट आने पर निजी साफ-सफाई और स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने के लिए कह रहा है। यह कार्ड लोगों को अपने शारीरिक और मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य को पहले रखने के लिए प्रेरित करता है क्‍योंकि स्‍वस्‍थ शरीर के लिए स्‍वस्‍थ दिमाग का होना बहुत ज़रूरी है।

शुभ ग्रह: बुध

कर्क राशि

प्रेम जीवन: ऐट ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: द हाई प्रिस्‍टेस

करियर: सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: द स्‍ट्रेंथ

कर्क राशि को ऐट ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जिसके अनुसार आपका पार्टनर आपके साथ अपने रिश्‍ते को मज़बूत बनाने पर काम करना चाहता है। आपने अब तक जो हासिल किया है और जो कुछ भी सीखा है, उस पर आपको गर्व होना चाहिए। लंबे समय से रिश्‍ते में रहने के बाद भी आपको ऐसा लगेगा, जैसे आपका पार्टनर अब भी आपको सरप्राइज़ कर रहा है।

द हाई प्रिस्‍टेस कार्ड आपको पैसों से संबंधित मामलों में सावधानी बरतने और संतुलन बनाए रखने की सलाह दे रहा है। इस कार्ड के अनुसार आपको अपने धन से संबंधित मामलों को किसी के साथ साझा नहीं करना चाहिए एवं पैसों से संबंधित कोई अवसर मिलने पर अपने मन पर भरोसा करना चाहिए।

सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड इस बात के संकेत दे रहा है कि कोई शक्‍तिशाली व्‍यक्‍ति आपके प्रति दयालु व्‍यवहार दिखा सकता है। आपको किसी मैनेजर या किसी बड़े व्‍यावसायिक सहयोगी से बोनस, समर्थन, मार्गदर्शन या फिर उनका कीमती समय मिलने के संकेत हैं।

सेहत के मामले में द स्‍ट्रेंथ कार्ड एक बहुत अच्‍छा संकेत है। इस कार्ड का मतलब है कि आप इस सप्‍ताह शारीरिक रूप से फिट रहेंगे, आपका स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा रहेगा और आपका मानसिक एवं शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य संतुलित रहेगा। इससे आपको अपनी जीवनशैली में कुछ बदलाव करने जैसे कि आत्‍म-नियंत्रण और स्‍वास्‍थ्‍य को बेहतर करने के लिए प्रोत्‍साहन मिल सकता है।

शुभ ग्रह: मंगल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: नाइट ऑफ वैंड्स 

आर्थिक जीवन: द एंपेरर

करियर: पेज ऑफ पेंटकाल्‍स

स्वास्थ्य: नाइन ऑफ कप्‍स

अपने रिश्‍ते को मज़बूत करने के लिए आपको और आपके पार्टनर को एक-दूसरे के साथ अधिक समय बिताने की ज़रूरत है। आप और आपका पार्टनर किसी दूसरे देश में प्रवास करने या एकसाथ यात्रा करने के बारे में सोच सकते हैं। अगर आप सिंगल हैं, तो आपके लिए नाइट ऑफ वैंड्स कार्ड बता रहा है कि आप अपनी रोमांटिक लाइफ में अपने अतीत की कुछ विशेषताएं दिखा रहे हैं या आप किसी ऐसे व्‍यक्‍ति से मिल सकते हैं जिनमें ये गुण हों।

द एंपेरर कार्ड आपको अपने पैसों को समझदारी और जिम्‍मेदारी से संभालने की सलाह दे रहा है। आपको इस बात को लेकर सचेत रहना चाहिए कि आपका पैसा कहां जा रहा है और आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना चाहिए। हालांकि, आप थोड़ा बहुत धन खर्च कर सकते हैं।

आप अपनी सफलता के लिए रास्‍ता तैयार कर रहे हैं। सफल होने के लिए आप अपने उद्देश्‍य निर्धारित कर सकते हैं, योजनाएं बना सकते हैं और इन योजनाओं पर काम कर सकते हैं। आपको अपने सबसे महत्‍वाकांक्षी लक्ष्‍यों को पूरा करने के लिए जोखिम उठाने से हिचकिचाना नहीं च‍ाहिए। आगे बढ़ें और नौकरी के नए अवसरों का लाभ उठाएं।

सेहत के मामले में नाइन ऑफ कप्‍स कार्ड एक शुभ संकेत है। अगर आप किसी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या से जूझ रहे हैं, तो अब आपको इसमें सुधार दिखने की उम्‍मीद है। सेहत को लेकर आप बेहतर महसूस कर सकते हैं। वहीं अगर आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है, तो आपको इसे बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए।

शुभ ग्रह: सूर्य

कन्या राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ कप्‍स

करियर: फोर ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: सेवन ऑफ पेंटाकल्‍स

कन्‍या राशि के जातकों को प्रेम जीवन में फोर ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जिसके अनुसार आपका पार्टनर चिपकू या कठोर हो सकता है। इस कार्ड का कहना है कि ईर्ष्‍या रखने और अपने पार्टनर को लेकर पोज़ेसिव होने की वजह से खुशहाल रिश्‍ते भी धीरे-धीरे खराब हो सकते हैं। वहीं अगर आप सिंगल हैं, तो आप अभी भी अपने पूर्व प्रेमी के वापस आने का इंतज़ार कर रहे हैं या उन्‍हें लेकर आपके मन में कड़वाहट या द्ववेष का भाव है।

थ्री ऑफ कप्‍स कार्ड आर्थिक जीवन में उच्‍च सेल्‍स को दर्शाता है। आप जिस प्रोजेक्‍ट पर काम कर रहे हैं, भले ही उसमें आपको किसी की सहायता की जरूरत पड़े लेकिन आप उसमें सफल ज़रूर होंगे। आपकी धन से संबंधित सभी परेशाानियां हल हो जाएंगी इसलिए आपको चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है।

फोर ऑफ वैंड्स कार्ड कार्यक्षेत्र में आपसी सहयोग और शांति को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि आपके कार्यक्षेत्र में उत्‍साहजनक और शांतिपूर्ण माहौल रहने वाला है। इससे टीम के साथ मिलकर काम करने और लोगों के साथ जुड़ने की भावना को बढ़ावा मिलेगा। यह कार्ड बताता है कि करियर को लेकर आप सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और आपको अपनी कड़ी मेहनत का फल ज़रूर मिलेगा।

सेवन ऑफ पेंटाकल्स कार्ड का कहना है कि व्‍यक्‍ति को मज़बूती के साथ किसी बीमारी या चोट का सामना करना चाहिए। स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं पर काबू पाने के लिए आपको दृढ़ निश्‍चयी और सख्‍त होने की ज़रूरत है। अपनी देखभाल करें, डॉक्‍टर की सलाह लें और अपने प्रियजनों से मदद लें।

शुभ ग्रह: शुक्र

तुला राशि

प्रेम जीवन: द हैंग्‍ड मैन (रिवर्स्‍ड)

आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ वैंड्स

करियर: द स्‍टार

स्वास्थ्य: सिक्‍स ऑफ कप्‍स

तुला राशि के जातकों को द हैंग्‍ड मैन रिवर्स य‍ह संकेत दे रहा है कि इंतज़ार करने के बाद अब आपको कोई कदम उठाना चाहिए। इस कार्ड का यह भी कहना है कि आपको रिश्‍तों के मामले में गलत तरीकों को अपनाने से बचना चाहिए और प्‍यार के लिए आप जो त्‍याग कर रहे हैं, उसे लेकर थोड़ा सचेत रहना चाहिए।

इस कार्ड का मतलब है कि आपको अपनी कड़ी मेहनत का फल मिलने वाला है। अब आपको अपने सभी प्रयासों का परिणाम मिल सकता है। आप अपनी मेहनत से कमाए हुए पैसे को कहीं घूमने या लंबी यात्रा पर लगाने से डरे नहीं। यह कार्ड अपने लक्ष्‍यों को स्‍वीकार करने और अपनी सीमाओं का विस्‍तार करने के लिए कह रहा है।

अगर आप किसी इंटरव्‍यू या ट्रांस्‍फर के जवाब का इंतज़ार कर रहे हैं, तो अब आपको अच्‍छी खबर सुनने को मिल सकती है या फिर आपके लिए कुछ बेहतर होना वाला है। आप ऐसी नौकरी में अच्‍छा प्रदर्शन कर सकते हैं जिसमें कुछ न कुछ नया करने की ज़रूरत होती है।

सिक्‍स ऑफ कप्‍स कार्ड का कहना है कि आप किसी ऐसे व्‍यक्‍ति के प्रति सहानुभूति या दया का भाव रख सकते हैं जिसे इस समय तुरंत इलाज की ज़रूरत हो। आपको नहीं पता कि उन्‍हें आपकी मदद की कितनी ज़रूरत है। आपकी अस्वस्थ और लापरवाह जीवनशैली आपके बीमार होने या खराब सेहत का कारण बन सकती है।

शुभ ग्रह: शनि

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: ऐस ऑफ कप्‍स

आर्थिक जीवन: क्‍वीन ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: टेन ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य:  द डेविल

प्‍यार के मामले में आपको ऐस ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जो कि प्रेम, रिश्‍तों में नज़दीकियां और किसी नए रिश्‍ते की शुरुआत का संकेत दे रहा है। वहीं अगर आप पहले से प्रेम संबंध में  हैं, तो आपका अपने पार्टनर के साथ रिश्‍ता मज़बूत हो सकता है। इस कार्ड के अनुसार आपको अपने प्रेम जीवन में कोई अवसर या उपहार मिलने के आसार हैं।

पैसों और नौकरी के मामले में क्‍वीन ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड ज्ञान, पेशेवर होकर काम करने और स्‍पष्‍ट बातचीत को दर्शाता है। यह कार्ड इस बात के भी संकेत देता है कि संचार कौशल अच्छा होने से आप अधिक धन कमाने में सक्षम हो सकते हैं।

करियर को लेकर टेन ऑफ कप्‍स एक सकारात्‍मक कार्ड है। अब आपको अपने प्रयासों का फल मिलना शुरू हो जाएगा। इसका मतलब है कि आपका काम अच्‍छा चल रहा है।

द डेविल कार्ड आपको अपने जीवन के सभी पहलुओं में संतुलन लाने के लिए कह रहा है। इसमें आपकी शारीरिक और मानसिक सेहत भी शामिल है। यह कार्ड आपको बहुत ज्‍यादा तनाव लेने से बचने और सही समय पर व्‍यायाम एवं भोजन करने की सलाह दे रहा है।

शुभ ग्रह: चंद्रमा

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

धनु राशि

प्रेम जीवन: टेंपरेंस

आर्थिक जीवन: टू ऑफ वैंड्स

करियर: द लवर्स

स्वास्थ्य: टू ऑफ स्‍वॉर्ड्स

धनु राशि के जातकों को प्रेम जीवन में टेंपरेंस कार्ड मिला है जो कि प्‍यार के मामले में आपको आपसी समझ, संयम और धैर्य से काम लेने की सलाह दे रहा है। इसके साथ ही आपको अपने रिश्‍ते में समस्‍याओं को सुलझाने के लिए बीच का रास्‍ता अपनाना चाहिए। यह कार्ड आपको अपने कार्यों के प्रति सावधान और विचारशील रहने एवं किसी बात को बहुत ज्‍यादा खींचने से बचने का संकेत दे रहा है। प्‍यार के मामले में आप अपने व्‍यवहार के बारे में सोचें और उन पहलुओं पर विचार करें जहां पर आपका रवैया, धारणा या विचार हावी हो गए हों। क्‍या आप अपने पार्टनर के साथ बहुत आक्रामकता के साथ पेश आए हैं या बहुत कम बोलते हैं, आपको एक बार अपने व्‍यवहार पर नज़र डालनी चाहिए।

आर्थिक जीवन में आपको टू ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो कि वित्तीय क्षेत्र में स्थिरता को दर्शाता है। आप आर्थिक रूप से संतुलित होने में सक्षम होंगे। आपकी आय का नया स्रोत बन सकता है जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यह कार्ड आपके लिए आय के कई स्रोत बनने के संकेत भी दे रहा है।

द लवर्स कार्ड कह रहा है कि आपको करियर या रोज़गार के संबंध में कुछ विकल्‍प चुनने पड़ सकते हैं। आप अपने करियर को बदलने या अपनी मौजूदा स्थिति को सुधारने पर विचार कर सकते हैं। आपको अपने कार्यक्षेत्र में किसी ऐसे व्‍यक्‍ति या संस्‍थान का साथ मिल सकता है जो आपके लिए फलदायी साबित होगा।

सेहत के मामले में टू ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड आपको इस बात पर ध्‍यान देने की सलाह दे रहा है कि  आपको यह समझना चाहिए कि आपको खुद की और दूसरों की देखभाल पर कितना समय बिताना चाहिए। अगर आप बीमार लोगों की मदद करने के लिए खुद बहुत ज्‍यादा त्‍याग करेंगे, तो इससे आपके खुद के बीमार पड़ने की आशंका है।

शुभ ग्रह: मंगल

मकर राशि         

प्रेम जीवन: पेज ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: फाइव ऑफ कप्‍स

करियर: थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: ऐस ऑफ वैंड्स

अगर आप‍ सिंगल हैं, तो इस सप्‍ताह आप किसी नए व्‍यक्‍ति से मिलने और रोमांटिक लाइफ में कदम रखने के लिए उत्‍सुक नज़र आएंगे। आपको अपनी रोमांटिक लाइफ में कोई ऐसा मिल सकता है जिसके अंदर ऊपर बताई गई सारी क्वालिटी हों।  यह कार्ड उस व्‍यक्‍ति को दर्शाता है जो कि साहसी और जिंदादिल है और जिसे प्‍यार में पड़ना अच्‍छा लगता है लेकिन ये लोग बहुत आसानी से अपने पार्टनर से बोर भी हो जाते हैं। इसलिए ये लगातार नई चीज़ें आज़माते रहते हैं।

मकर राशि के जातकों को आर्थिक जीवन में फाइव ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जिसके अनुसार आपको इस सप्‍ताह पैसों की तंगी होने की आशंका है। आपको धन की हानि होने के संकेत हैं। इस समय आप बहुत ज्‍यादा तनाव में रह सकते हैं। अपनी आर्थिक स्थिति को दोबारा ठीक करने के लिए आपको इस बात पर ध्‍यान देने की जरूरत है कि आप पैसों की बर्बादी न करें। इस समय आपके लिए अपनी परिस्थिति को लेकर सकारात्‍मक नज़रिया बनाए रखना बहुत ज़रूरी है।

थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड कहता है कि आप किसी उद्देश्‍य को पाने के लिए अपने ज्ञान और योग्‍यता को किसी बड़े समूह के साथ मिलाकर काम कर रहे हैं। इस समय आपकी सफलता के लिए सहयोग बहुत आवश्‍यक है और आपके कार्य में अलग-अलग पृ‍ष्‍ठभूमि, अनुभव और विचार रखने वाले एवं अलग-अलग तरीके से काम करने वाले लोगों के सहयोग की आवश्‍यकता हो सकती है।

अपराइट ऐस ऑफ वैंड्स कार्ड सेहत के मामले में एक अच्‍छा संकेत है। इस कार्ड का कहना है कि आप फिटनेस और सेहत के लिए कुछ नया करने को तैयार और जोश से भरपूर हैं। यह कार्ड संतान प्राप्ति या प्रजनन क्षमता के बढ़ने का संकेत भी कर रहा है।

शुभ ग्रह: शुक्र

कुंभ राशि 

प्रेम जीवन: जस्टिस

आर्थिक जीवन: किंग ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: नाइट ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य:  द हीरोफैंट

जस्टिस कार्ड कहता है कि आपको अपने पार्टनर के साथ उतनी ही ईमानदारी से पेश आना चाहिए, जितनी आप अपने लिए उनसे उम्‍मीद रखते हैं। आप जैसा व्‍यवहार उनसे अपने लिए चाहते हैं, आपको भी उनके साथ वैसे ही पेश आना चाहिए। आपके लिए अपने रिश्‍तों में विनम्रता और शालीनता से पेश आना बहुत अच्‍छा रहेगा।

किंग ऑफ पेंटाकल्स कार्ड दृढ़ता का फल मिलने का प्रतीक है, ऐसे में ये कार्ड आपके लिए काफी भाग्यशाली रहने वाला है। इस समय आर्थिक मामले अच्‍छे चल रहे होंगे। आपका आर्थिक रूप से मज़बूत और सुरक्षित होना कोई संयोग नहीं है बल्कि यह आपकी कड़ी मेहनत का परिणाम है।

नाइट ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड कार्यक्षेत्र में महत्‍वाकांक्षा, कुछ करने और फोकस को दर्शाता है। भले ही आपके लक्ष्‍य बहुत दूर हों लेकिन आप उन्‍हें पाने को लेकर पूरी तरह से समर्पित हैं। आप धीरे-धीरे काम करें और विश्‍वास रखें कि कड़ी मेहनत का फल आपको ज़रूर मिलेगा। अगर आप नौकरी ढूंढ रहे हैं, तो आपको अपने होने वाले बॉस को दिखाना होगा कि आप कितने भरोसेमंद और प्रतिबद्ध हैं।

द हीरोफैंट कार्ड अपराइट आने पर दर्शाता है कि आपके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए पारंपरिक उपचार और सलाह का पालन करना सबसे ज्‍यादा फायदेमंद रहेगा। आप नियमित व्‍यायाम और अपने डॉक्‍टर की सलाह मानकर खुद को स्‍वस्‍थ रख सकते हैं। जिस तरह खेल में जीतने के लिए नियमों का पालन करना होता है, ये भी कुछ वैसा ही है।

शुभ ग्रह: शुक्र

मीन राशि 

प्रेम जीवन: द स्‍टार

आर्थिक जीवन: द हर्मिट

करियर: टू ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य:  फाइव ऑफ वैंड्स

इस सप्‍ताह मीन राशि के जातकों के लिए द स्‍टार कार्ड ठीक होने, आशा और पुर्नजन्‍म का प्रतीक हो सकता है। यह कार्ड आपको अतीत की यादों को भुलाने और भविष्‍य को लेकर आशावादी बनने के लिए प्रेरित कर सकता है। स्‍टार कार्ड आपको याद आशावादी बने रहने की याद दिला सकता है और आपको प्रेम जीवन में आने वाली कठिनाईयों में विश्‍वास और आशावादी बने रहने का मार्गदर्शन दे सकता है।

आर्थिक जीवन में आपको द हर्मिट कार्ड मिला है जो कि आपको इस समय सोच-विचार करने और भौतिक सुख-सुविधाओं के बजाय संतोष को प्राथमिकता देने के संकेत कर रहा है। ऐसे में आपका सारा ध्‍यान आध्‍यात्मिक मार्ग पर चलने और पैसों को बचाने में हो सकता है।

टू ऑफ कप्‍स कार्ड कहता है कि आपसे नए लोग जुड़ेंगे और करियर में आगे बढ़ने में ये आपकी मदद कर सकते हैं। यह कार्ड एकता को दर्शाता है इसलिए इस सप्‍ताह आपको अपने टीम के लोगों का सहयोग मिलेगा। व्‍यापार करने वाले जातकों की अपने पार्टनर के साथ आपसी समझ अच्‍छी रहने वाली है और इन्‍हें अपने पार्टनर से सहयोग भी मिलेगा।

फाइव ऑफ वैंड्स कार्ड स्‍वास्‍थ्‍य और उपचार का प्रतीक है। संभावना है कि अब आप मुश्किल समय और किसी बीमारी से उबर पाएंगे। यह कार्ड आपको अपनी सेहत को लेकर सावधान रहने की सलाह भी दे रहा है।आप ज़रूरत से ज्‍यादा तनाव ले रहे हैं जो कि आपकी सेहत और फिटनेस को खराब कर रहा है।

शुभ ग्रह: बृहस्‍पति

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. टैरो डेक में कौन सा कार्ड सबसे ज्‍यादा पॉजिटिव होता है?

उत्तर. द सन कार्ड सबसे पॉजिटिव है।

प्रश्‍न 2. कौन सा टैरो कार्ड अहंकार को दर्शाता है?

उत्तर. द एंपेरर कार्ड अहंकार को दर्शाता है।

प्रश्‍न 3. टैरो डेक में सबसे ज्‍यादा आध्‍यात्मिक कार्ड कौन सा है?

उत्तर. द हाई प्रिस्‍टेस कार्ड।

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.