टैरो साप्ताहिक राशिफल (26 मई से 01 जून, 2024): कौन सी राशियां होंगी मालामाल और किनके बिगड़ेंगे काम?

टैरो साप्ताहिक राशिफल 26 मई से 01 जून 2024: टैरो कार्ड एक प्राचीन विद्या है जिसका उपयोग भविष्य जानने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग प्राचीन काल से ही टैरो कार्ड रीडर और रहस्यवादियों द्वारा अंतर्ज्ञान प्राप्त करने और किसी विषय की गहराई तक पहुँचने के लिए होता रहा है। यदि कोई व्यक्ति बेहद आस्था और विश्वास के साथ मन में उठ रहे सवालों के जवाब ढूंढ़ने के लिए आता है, तो टैरो कार्ड की दुनिया आपको हैरान कर सकती है। बहुत से लोग मानते हैं कि टैरो एक मनोरंजन का साधन है और इसे ज्यादातर मनोरंजन के रूप में देखते हैं।

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

साल 2024 के पांचवें महीने मई का यह सप्ताह यानी कि टैरो साप्ताहिक राशिफल 26 मई से 01 जून 2024 अपने साथ क्या कुछ लेकर आएगा? यह जानने से पहले हम टैरो कार्ड के बारे में बात करेंगे। आपको बता दें कि टैरो की उत्पति आज से 1400 वर्ष पहले हुई थी और इसका सबसे पहला वर्णन इटली में मिलता है। शुरुआत में टैरो को ताश के रूप में राजघरानों की पार्टियों में खेला जाता था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया। मध्यकाल में टैरो को जादू-टोना से जोड़कर देखा जाने लगा और इसके परिणामस्वरूप आम लोगों ने भविष्य बताने वाली इस विद्या से दूरी बनाना सही समझा। 

लेकिन टैरो कार्ड का सफर यही थमा नहीं और इसने कुछ दशकों पहले पुनः प्रसिद्धि प्राप्त की जब दुनिया के सामने इसे एक भविष्य बताने वाली विद्या के रूप में पहचान मिली। भारत समेत दुनियाभर में टैरो की गिनती भविष्यवाणी करने वाली महत्वपूर्ण विद्याओं में होती है और अंत में टैरो कार्ड वह सम्मान पाने में सफल हुआ है जिसका वह हक़दार था। तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि मई का यह अंतिम सप्ताह यानी कि 26 मई से 01 जून 2024 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने की संभावना है?

टैरो साप्ताहिक राशिफल 26 मई से 01 जून, 2024: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: किंग ऑफ वैंड्स 

आर्थिक जीवन: फाइव ऑफ वैंड्स

करियर: टेन ऑफ पेंटाकल्स
स्वास्थ्य: फाइव ऑफ कप्स 

मेष राशि के जातकों को प्रेम जीवन में किंग ऑफ वैंड्स मिला है जो बता रहा है कि आप और आपका पार्टनर एक-दूसरे की आज़ादी की कद्र करते हैं। ऐसे में, आप रिश्ते में किसी भी तरह का समझौता करने के लिए तैयार नहीं हैं। आप एक-दूसरे का सम्मान करते हैं और उनकी भावनाओं को समझते हैं। आप दोनों अपने रिश्ते को इसी तरह रखना चाहते हैं। वहीं, इस राशि के सिंगल जातक अपने जीवन का आनंद ले रहे हैं और ऐसे में, आप किसी रिश्ते में नहीं आना चाहते हैं।

आर्थिक जीवन में फाइव ऑफ वैंड्स कह रहा है कि आपको धन कमाने के नए अवसर मिल सकते हैं। ऐसे में, आपको अधिक मेहनत करने के साथ-साथ अपने पैसों को अच्छे से मैनेज करने की आवश्यकता होगी। यह जातक अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए मुश्किल परिस्थितियों का सामना करने से भी नहीं डरते हैं। सामान्य शब्दों में कहें, तो जब बात आती है आर्थिक जीवन की, तो इसे अच्छा बनाने के लिए आप अपनी पूरी जान लगा देंगे।

करियर के क्षेत्र में आपको टेन ऑफ पेंटाकल्स कार्ड प्राप्त हुआ है और यह दर्शा रहा है कि आपका बुरा दौर ख़त्म हो चुका है इसलिए अब आप काम से संतुष्ट दिखाई देंगे। कार्यक्षेत्र में आपको अनेक अवसरों की प्राप्ति होगी जहां आपको नई-नई चीज़ें सीखने को मिलेंगी। साथ ही, आप खुद को विकसित करने में सक्षम होंगे। इसके परिणामस्वरूप, आपका करियर तरक्की के मार्ग में आगे बढ़ेगा और आपको पदोन्नति मिलने के योग बनेंगे।

स्वास्थ्य की बात करें, तो फाइव ऑफ कप्स भावनात्मक उतार-चढ़ाव और समस्याओं की तरफ इशारा कर रहा है जिनका सामना आपको पेशेवर या निजी जीवन में बातचीत की कमी की वजह से करना पड़ रहा है। ऐसे में, आप तनाव में आ सकते हैं और इसका असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। 

शुभ दिन: मंगलवार 

वृषभ राशि 

प्रेम जीवन: टू ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: किंग ऑफ कप्स 

करियर: पेज ऑफ स्वॉर्ड्स 

स्वास्थ्य: नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स 

वृषभ राशि वालों के लिए टू ऑफ वैंड्स कह रहा है कि जहां तक आपके निजी जीवन का सवाल है यह सप्ताह आपके लिए शानदार रहेगा। यह जातक पार्टनर के साथ यादगार समय बिताते हुए नज़र आएंगे और ऐसे में, आप उनके साथ सुखद लम्हें बिताएंगे। इन लोगों को भावनात्मक रूप से अपना रिश्ता मज़बूत करने का समय मिलेगा।

आर्थिक जीवन को देखें, तो किंग ऑफ कप्स कह रहा है कि इन जातकों के पास अपने बिलों का भुगतान करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पैसा होगा और ऐसे में, आप जीवन आराम से जीते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, यह लोग अपने पैसों को मैनेज बहुत सोच-विचार कर करेंगे। साथ ही, परिस्थितियों को बेहतर करने के उद्देश्य से आप एक बजट का निर्माण करेंगे। इसके फलस्वरूप, यह हफ़्ता आराम से बीतेगा और आपको किसी भी तरह के उतार-चढ़ाव का सामना नहीं करना पड़ेगा।

पेज ऑफ स्वॉर्ड्स को चाहे कितना भी नकारात्मक कार्ड माना जाएगा। लेकिन, करियर के लिए इस कार्ड को हम सकारात्मक कहेंगे। इस सप्ताह करियर के संबंध में आपके विचारों में स्पष्टता देखने को मिलेगी। संभव है कि इस दौरान आपको नई-नई चीज़ें सीखने का मौका मिले और आपको नई जिम्मेदारियां मिलने की संभावना है।

नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स बता रहा है कि आप इस सप्ताह बुखार, सर्दी, एलर्जी, खांसी आदि की चपेट में आ सकते हैं। ऐसे में, यह हफ़्ता आपके लिए थोड़ा मुश्किल रह सकता है इसलिए अपना ध्यान रखने की सलाह दी जाती है।

शुभ दिन: शुक्रवार 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: द एम्पेरर 

करियर: फोर ऑफ वैंड्स 

स्वास्थ्य: एट ऑफ कप्स 

फोर ऑफ कप्स बता रहा है कि मिथुन राशि वालों का इस सप्ताह सारा ध्यान उस व्यक्ति पर केंद्रित होगा जो आपसे दूर चला गया है। हो सकता है कि आप अपने हाथ से निकल गए अवसरों के बारे में हद से ज्यादा सोच रहे हों और ऐसा करके आप अपना समय बर्बाद कर रहे हों जिसकी वजह से आप अपने पास आने वाले हर अवसर पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं।

आर्थिक जीवन को लेकर द एम्परर कहता है कि इस सप्ताह आर्थिक मामलों का पूरा नियंत्रण आपके हाथों में होगा और ऐसे में, अच्छी खासी मात्रा में धन की बचत कर सकेंगे जिसके चलते आप आर्थिक जीवन में स्थिर और सुरक्षित महसूस करेंगे।

करियर को लेकर फोर ऑफ वैंड्स भविष्यवाणी कर रहा है कि इन जातकों की स्थिति अपने करियर में अच्छी रहेगी। ऐसे में, आपकी कंपनी एक कर्मचारी, एक टीम के सदस्य या एक बॉस के रूप में आपके महत्व को समझती है और आपका सम्मान करती है। यह सप्ताह आपके लिए कई बेहतरीन अवसर लेकर आ सकता है जिसके चलते आप ख़ूब सफलता हासिल करेंगे।

स्वास्थ्य की बात करें, तो एट ऑफ कप्स कहता है कि आप खुद पर संदेह करते हुए दिखाई दे सकते हैं। साथ ही, आप अक्सर तनाव में आ सकते हैं। आपके लिए बेहतर होगा कि मिथुन राशि वाले किसी ऐसे व्यक्ति से बात करें जिस पर आप विश्वास करते हो इसलिए आपको अपना ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। 

शुभ दिन: बुधवार

कर्क राशि

प्रेम जीवन: द फूल

आर्थिक जीवन: द मैजिशियन 

करियर: टू ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स (रिवर्सड)

कर्क राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए द फूल बता रहा है कि यह जातक प्रेम के सागर में डूबे रहेंगे और ऐसे में, अपनी भावनाओं को दबाना इनके लिए आसान नहीं होगा। साथ ही, यह कार्ड कमिटमेंट या रिश्ते में आने की संभावना को भी दर्शाता है। इसके अलावा, यह कार्ड यात्राओं को भी प्रतिनिधित्व करता है और इसके परिणामस्वरूप, आप हनीमून या फिर पार्टनर के साथ वीकेंड पर किसी छोटी यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं।

आर्थिक जीवन के लिहाज़ से, यह जातक किसी का मार्गदर्शन कर सकते हैं या फिर आप किसी व्यक्ति के मार्गदर्शन में रहते हुए आगे बढ़ सकते हैं जिसका लाभ आपको भविष्य में दिखाई देगा।  यह कार्ड करियर के क्षेत्र में आपकी स्थिति को बेहतर करने की तरफ संकेत कर रहा है। संभव है कि आपको अच्छी मात्रा में पैसा कमाने का मौका मिले क्योंकि मैजिशियन आपकी तरक्की और आर्थिक स्थिति पर नियंत्रण को दर्शाता है। 

टू ऑफ वैंड्स करियर को लेकर बता रहा है कि कर्क राशि के जातकों को यह फैसला लेना होगा कि आपको इस करियर में बने रहना है या फिर एक नई क्षेत्र का चुनाव करना है। साथ ही, आप चाहे तो मौजूदा नौकरी में उसी पद पर बने रह सकते हैं जिस पर आप काम कर रहे हैं। हो सकता है कि आपके सामने ऐसी स्थिति आए जहाँ आपको दो नौकरियों में से किसी एक को चुनना पड़ें। अगर आपकी खुद की कंपनी है, तो आपको चुनाव करना होगा कि इसी राह पर आगे बढ़ना है या फिर पार्टनरशिप में आना है।

आपकी सेहत के लिए थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स को शुभ नहीं कहा जाएगा क्योंकि यह रोग और सर्जरी आदि का प्रतीक माना गया है। इस दौरान आप हताश या फिर निराश महसूस कर सकते हैं जिसकी वजह आपका स्वास्थ्य होने की आशंका है या फिर आपके किसी करीबी का स्वास्थ्य नाज़ुक रह सकता है। यह कार्ड दिल से जुड़े रोगों की तरफ भी संकेत करता है इसलिए आपको बेहद सावधान रहने की सलाह दी जाती है। 

शुभ दिन: सोमवार

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: सेवेन ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: द सन 

करियर: एट ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: टू ऑफ पेंटाकल्स 

सिंह राशि वालों को प्रेम जीवन में सेवेन ऑफ वैंड्स मिला है जो भविष्यवाणी कर रहा है कि इन जातकों को अपना रिश्ता बनाए रखने के लिए काफ़ी प्रयास करने होंगे जिसमें आपको सफलता मिलने की संभावना है। हालांकि, यह कार्ड बता रहा है कि आप और आपका पार्टनर काफ़ी मेहनत करेंगे ताकि आपका रिश्ता कायम रहे।

आर्थिक जीवन में द सन धन-धान्य और समृद्धि का प्रतिनिधित्व करता है।  इस दौरान आपके द्वारा किये गए नए काम या नया निवेश आपको अच्छा धन लाभ देंगे। ऐसे में, आप खुश और आर्थिक जीवन से संतुष्ट दिखाई देंगे।

करियर के क्षेत्र में आपको एट ऑफ वैंड्स मिला है जो आपके पेशेवर जीवन में निरंतर आगे बढ़ने की तरफ संकेत कर रहा है। इस दौरान आपको व्यापार के संबंध में यात्रा पर जाना पड़ सकता है। सिंह राशि के जातक करियर को लेकर अपनी प्रगति के बारे में सोच-विचार कर सकते हैं। इन लोगों को महसूस हो सकता है कि आपका करियर तेज़ राफ्तेर से आगे बढ़ रहा है।

स्वास्थ्य की बात करें, तो इन जातकों को टू ऑफ पेंटाकल्स कार्ड प्राप्त हुआ है। यह बता रहा है कि इस दौरान आप हद से ज्यादा सोचने की वजह से प्रभावी फैसले लेने में पीछे रह सकते हैं। ऐसे में, आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। 

शुभ दिन: शनिवार

कन्या राशि 

प्रेम जीवन: नाइट ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: जजमेंट 

करियर: सेवेन ऑफ पेंटाकल्स

स्वास्थ्य: किंग ऑफ कप्स

कन्या राशि वालों के निजी जीवन के लिए यह सप्ताह ज्यादा अच्छा नहीं रहने की आशंका है क्योंकि आप और आपके पार्टनर में से कोई एक अपने कदम रिश्ते से पीछे खींचना चाहता है जो आप दोनों के बीच रिश्ते में खटास की वजह बन सकती है। ऐसे में, आपके रिश्ते से भावनात्मक जुड़ाव नदारद रह सकता है।

आर्थिक जीवन में द जजमेंट आपको सावधान कर रहा है कि जब बात आती है धन से जुड़े मामलों की, तो आपको इस संबंध में फैसले सोच-समझकर लेने होंगे। साथ ही, आपको जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचने की सलाह दी जाती है। आपके लिए बेहतर होगा कि कोई भी नया निवेश करने या फिर कोई नई खरीदारी करने से पहले आप सारी बातों को स्पष्ट कर लें। 

करियर की बात करें, तो सेवेन ऑफ पेंटाकल्स कहता है कि नौकरी में आप मज़बूत एवं सुरक्षित स्थान पर होंगे। ऐसे में, आप अपनी योजना के अनुसार तरक्की हासिल करने में सक्षम होंगे। इन जातकों के द्वारा की जा रही कड़ी मेहनत और प्रयास आपके काम के परिणामों में नज़र आएंगे जो आपको सफलता के मार्ग पर ले जाएंगे।

स्वास्थ्य को देखें, तो किंग ऑफ कप्स को एक सकारात्मक कार्ड कहा जाएगा। इस सप्ताह आप अच्छी सेहत का आनंद लेते हुए नज़र आएंगे। लेकिन, इन लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में कुछ उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ सकता है जो कि आपके मानसिक और भावनात्मक विकास के लिए बहुत जरूरी होगा। 

शुभ दिन: बुधवार

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

प्रेम जीवन: फाइव ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: टेन ऑफ कप्स

करियर:  टेम्पेरन्स 

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ पेंटाकल्स

तुला राशि के जातकों को प्रेम जीवन में फाइव ऑफ वैंड्स कार्ड प्राप्त हुआ है जो यह भविष्यवाणी कर रहा है कि आपको दिल को कोई व्यक्ति पसंद आ गया है और आप उस इंसान को पाने की दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं। हालांकि, संभव है कि उस व्यक्ति की आपमें कोई रुचि न हो और ऐसे में, यदि आप उस शख्स के साथ रिश्ते में आना चाहते हैं, तो आपको इसकी डोर अपने हाथों में लेनी होगी।

आर्थिक जीवन की बात करें, तो यह सप्ताह आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार लेकर आएगा। साथ ही, अगर आपने बीते समय में कोई निवेश किया है या फिर भविष्य में करने की सोच रहे हैं, तो उससे आपको अच्छे रिटर्न की प्राप्ति होगी। टेन ऑफ कप्स को आपके लिए एक शुभ कार्ड माना जाएगा क्योंकि यह कार्ड आपकी बेहतर आर्थिक स्थिति की तरफ संकेत कर रहा है।

करियर को लेकर टेंपरेंस कार्ड भविष्यवाणी कर रहा है कि यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा इसलिए इस अवधि में आप अपने लिए लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं। साथ ही, आप जो हासिल करना चाहते हैं, उसके लिए आपको धैर्य बनाए रखना होगा। कार्यक्षेत्र में की गई मेहनत और समर्पण आपके सीनियर्स द्वारा देखा जाएगा और वह हर कदम पर आपका साथ देंगे।

इन लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में थ्री ऑफ़ पेंटाकल्स मिला है जो कि सकारात्मक कहा जाएगा। इन जातकों की सेहत अच्छी बनी रहेगी। अगर आप पहले से किसी रोग या बीमारी से जूझ रहे हैं, तो अब आपको सही इलाज मिल सकेगा जिसके चलते आप जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे। 

शुभ दिन: शुक्रवार

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: ऐस ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ़ स्वॉर्ड्स

करियर: फाइव ऑफ़ कप्स

स्वास्थ्य: फोर ऑफ स्वॉर्ड्स

प्रेम जीवन की बात करें, तो वृश्चिक राशि के जातकों के लिए ऐस ऑफ वैंड्स को शुभ कार्ड कहा जाएगा। एक लंबे समय तक सिंगल और अकेले रहने के बाद आख़िरकार इस हफ़्ते आप नए रिश्ते में प्रवेश कर सकते हैं जो कि काफ़ी समय तक चलने वाला रिश्ता होगा। साथ ही, आप दोनों के बीच भावनात्मक जुड़ाव भी अच्छा रहने की संभावना है।

इस सप्ताह वृश्चिक राशि के लोगों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आशंका है कि आपको धन से जुड़े मामलों में हानि या असफलताओं से जूझना पड़ें और ऐसे में, आप तनाव में आ सकते हैं। लेकिन, सोच-समझकर पैसा खर्च करने से और धन से संबंधित फैसले विचार-विमर्श के बाद लेने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आने की संभावना है।

करियर के क्षेत्र में आपको फाइव ऑफ कप्स मिला है और यह दर्शा रहा है कि इस राशि के जातक अपने करियर से असंतुष्ट नज़र आ सकते हैं। हो सकता है आप अपने करियर से खुश न हो या फिर परिस्थितियां आपके अनुसार न चल रही हो।  ऐसे में, आपको शांत बैठकर अपने करियर की दिशा को लेकर विचार-विमर्श करना होगा जिससे आप करियर को प्रगति के मार्ग पर ले जा सकेंगे। 

फोर ऑफ स्वॉर्ड्स कहता है कि इन लोगों को अपनी भागदौड़ भरी ज़िन्दगी से एक ब्रेक लेना चाहिए ताकि आप कुछ समय अपने साथ बिता सकें। ऐसे में, आपको इस बात का पता लगाना होगा कि आपके जीवन में चल क्या रहा है और आप ज़िन्दगी से क्या चाहते हैं? यह लोग जिन भी समस्याओं का सामना कर रहे हैं,  उनका असर आपके स्वास्थ्य पर नज़र आ सकता है।

शुभ दिन: शनिवार

धनु राशि

प्रेम जीवन: सिक्स ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: टेन ऑफ पेंटाकल्स 

करियर: टू ऑफ पेंटाकल्स 

स्वास्थ्य: द चेरियट 

सिक्स ऑफ कप्स कह रहा है कि इन जातकों के प्रेम जीवन में आपका अतीत लौट कर वापिस आ सकता है। ऐसे में, आपको बीते समय की यादें परेशान कर सकती हैं। हालांकि, आप अच्छे लम्हों को याद कर रहे हो या फिर अपने पार्टनर को याद कर रहे हों।

आर्थिक जीवन की बात करें, तो टेन ऑफ पेंटाकल्स को सकारात्मक कार्ड कहा जाएगा। यह अवधि आपके लिए कुछ अच्छी चीज़ें और धन-समृद्धि लेकर आ सकती है। यह कार्ड बता रहा है कि इस हफ़्ते आपको अच्छा लाभ और भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति हो सकती है।

करियर के संबंध में इस राशि के जातक अपनी रोज़मर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए दो नौकरियों या फिर एक से अधिक करियर के बीच जूझ रहे होंगे। साथ ही, यह लोग अपने जीवन को स्थिर बनाने के लिए काफ़ी मेहनत कर रहे होंगे। इसके अलावा, यदि आप अपने करियर को तरक्की के मार्ग पर ले जाना चाहते हैं, तो आपको पहले से अधिक प्रयास करने होंगे।

स्वास्थ्य के लिहाज़ से,  द चेरियट भविष्यवाणी कर रहा है कि यह लोग किसी रोग या चोट से उबरने के बाद अब धीरे-धीरे स्वस्थ होने की राह पर आगे बढ़ रहे होंगे। इस कार्ड को आपके लिए अच्छा कहा जाएगा जो कि बीमारी के बाद स्वस्थ होने की तरफ संकेत कर रहा है। 

शुभ दिन: गुरुवार

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मकर राशि

प्रेम जीवन: सेवेन ऑफ पेंटाकल्स

आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ कप्स

करियर: पेज ऑफ स्वॉर्ड्स 

स्वास्थ्य: किंग ऑफ स्वॉर्ड्स

मकर राशि वालों को प्रेम जीवन में सेवेन ऑफ पेंटाकल्स मिला है जो दर्शा रहा है कि इस सप्ताह आपली मुलाकात एक नए शख्स, दोस्त या शुभचिंतक से हो सकती है। हालांकि, यह रिश्ता धीरे-धीरे ही मज़बूत होगा और इसमें काफ़ी समय लगने का अनुमान है, परंतु आपको बता दें कि इस रिश्ते में आप लंबे समय तक बने रहेंगे।

आर्थिक जीवन को लेकर थ्री ऑफ कप्स कह रहा है कि इस सप्ताह आपको किसी प्रोजेक्ट में अपनी जैसी सोच या मानसिकता वाले लोगों के साथ काम करने का मौका मिल सकता है। इस दौरान आपके द्वारा की गई कड़ी मेहनत का फल आपको जल्द ही प्राप्त होगा। यदि आप पार्टनर के साथ मिलकर निवेश करना चाहते हैं, तो इसके लिए यह सप्ताह अनुकूल कहा जाएगा।

करियर के लिए पेज ऑफ स्वॉर्ड्स बता रहा है कि इस सप्ताह आप जीवन में क्या पाना चाहते हैं और क्या करना चाहते हैं, इसको लेकर आपके विचार स्पष्ट होंगे। यदि आप नौकरी में बदलाव करना चाहते हैं या नए अवसर की खोज में हैं, तो इसके लिए यह हफ़्ता अनुकूल रहेगा। यह अवधि आपके करियर में परिवर्तन लेकर आ सकती है।

स्वास्थ्य की बात करें, तो किंग ऑफ स्वॉर्ड्स संकेत कर रहा है कि तनाव आपकी सेहत को प्रभावित कर सकता है जिसके चलते आप अपना सर्वश्रेष्ठ देने में पीछे रह सकते हैं। ऐसे में, आपको डॉक्टर से मदद लेने की सलाह दी जाती है। 

शुभ दिन: मंगलवार 

कुंभ राशि  

प्रेम जीवन: नाइन ऑफ स्वोर्ड्स

आर्थिक जीवन: व्हील ऑफ फार्च्यून 

करियर: किंग ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: द एम्प्रेस 

इस सप्ताह कुंभ राशि वालों के मन में पछतावा रह सकता है और ऐसे में, इस सप्ताह की शुरुआत को ज्यादा अच्छा नहीं कहा जा सकता है। यह कार्ड रिश्ते में समस्याओं की तरफ संकेत कर रहा है जिसकी वजह झूठ, सच को छुपाना आदि हो सकती है। इसके परिणामस्वरूप, आपको भावनात्मक रूप से उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। 

व्हील ऑफ फार्च्यून भविष्यवाणी कर रहा है कि अगर आपकी आर्थिक स्थिति काफ़ी समय से स्थिर रही है, तो अब आपको सावधान रहना होगा क्योंकि आपके सामने इस सप्ताह अचानक से खर्चे आ सकते हैं। दूसरी तरफ, यह कार्ड इस राशि के कुछ लोगों के लिए आर्थिक समस्याओं से राहत लेकर आएगा और वह आर्थिक स्थिरता पान की तरफ आगे बढ़ेंगे। ऐसे में, आपको जो सही लगे, आप वही करें। 

कुंभ राशि के जातक अपने पेशेवर जीवन में ख़ूब सफलता हासिल करेंगे और इसके परिणामस्वरूप, आप करियर में सफलता की सीढियाँ चढ़ेंगे। ऐसे में, कार्यक्षेत्र में आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी जिसके चलते आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। कुल मिलाकर, यह हफ़्ता आपको आगे ले जाने का काम करेगा। 

सेहत की बात करें, तो आपको द एम्प्रेस कार्ड मिला है जो कि आपके लिए शुभ कहा जाएगा। इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य को लेकर आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

शुभ दिन: शनिवार

मीन राशि

प्रेम जीवन: सेवेन ऑफ स्वॉर्ड्स 

आर्थिक जीवन: द हाई प्रीस्टेस

करियर: पेज ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: द मैजिशियन

मीन राशि वालों को प्रेम जीवन में सेवेन ऑफ स्वॉर्ड्स कार्ड मिला है जो बता रहा है कि इन जातकों को अपने जीवन में झूठ, छल-कपट और धोखे आदि का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में, इस सप्ताह आपको दोबारा विचार करना होगा कि क्या आप इस रिश्ते में बना रहना चाहते हैं। हालांकि, आपको रिश्ते को खत्म करते हुए जल्द से जल्द दूर जाने की सलाह दी जाती है  

द हाई प्रीस्टेस आपको चेतावनी दे रहा है कि यह सप्ताह आर्थिक जीवन को लेकर आपको कोई महत्वपूर्ण सबक सीखा सकता है। यह कार्ड आपको अपनी आर्थिक स्थिति या आर्थिक जीवन की योजनाओं के बारे में किसी को न बताने की सलाह दे रहा है, अन्यथा आप धोखे का शिकार हो सकते हैं। साथ ही, कोई अनुभवी व्यक्ति धन की योजना बनाने में आपकी सहायता और आपका मार्गदर्शन कर सकता है। 

करियर को लेकर पेज ऑफ वैंड्स बता रहा है कि करियर के क्षेत्र में आपको नए प्रोजेक्ट्स मिल सकते हैं जिसकी वजह से आपका करियर तरक्की हासिल करेगा। यह कार्ड करियर के
संबंध में एक नए पड़ाव की शुरुआत को दर्शा रहा है जो कि किसी नई कंपनी या फिर नए पद के रूप में हो सकती है। 

द मैजिशियन को स्वास्थ्य के लिए शानदार कार्ड कहा जाएगा। साथ ही, इस हफ़्ते आपका शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य उत्तम रहेगा और ऐसे में, आपको कोई समस्या परेशान नहीं करेगी। 

शुभ दिन: बृहस्पतिवार 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. टैरो कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?

उत्तर 1.  टैरो डेक में 78 कार्ड होते हैं जो मेजर आर्काना और माइनर आर्काना में कहलाते हैं।

प्रश्न 2. टैरो कार्ड कौन पढ़ता है?

उत्तर 2. टैरो हर किसी के लिए है और कोई भी इसे पढ़ना सीख सकता है।

प्रश्न 3. टैरो कार्ड का मतलब क्या होता है?

उत्तर 3. टैरो कार्ड, कार्ड्स का एक ऐसा प्राचीन डेक है और भविष्य बताने का इतना कारगर तरीका है।

प्रश्न 4. टैरो रीडिंग कब शुरू हुई?

उत्तर 4.  टैरो की उत्पत्ति 1400 के दशक की मानी जाती है।.

 

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.