टैरो साप्ताहिक राशिफल (23 से 29 नवंबर 2025): ये सप्ताह किन राशियों के लिए रहेगा शुभ-अशुभ? जानें

टैरो साप्ताहिक राशिफल 23 से 29 नवंबर 2025: दुनियाभर के कई लोकप्रिय टैरो रीडर्स और ज्योतिषियों का मानना है कि टैरो व्यक्ति की जिंदगी में भविष्यवाणी करने का ही काम नहीं करता बल्कि यह मनुष्य का मार्गदर्शन भी करता है। कहते हैं कि टैरो कार्ड अपनी देखभाल करने और खुद के बारे में जानने का एक ज़रिया है।

टैरो इस बात पर ध्यान देता है कि आप कहां थे, अभी आप कहां हैं या किस स्थिति में हैं और आने वाले कल में आपके साथ क्‍या हो सकता है। यह आपको ऊर्जा से भरपूर माहौल में प्रवेश करने का मौका देता है और अपने भविष्‍य के लिए सही विकल्प चुनने में मदद करता है। जिस तरह एक भरोसेमंद काउंसलर आपको अपने अंदर झांकना सिखाता है, उसी तरह टैरो आपको अपनी आत्‍मा से बात करने का मौका देता है।

आपको लग रहा है कि जैसे जिंदगी के मार्ग पर आप भटक गए हैं और आपको दिशा या सहायता की ज़रूरत है। पहले आप टैरो का मजाक उड़ाते थे लेकिन अब आप इसकी सटीकता से प्रभावित हो गए हैं या फिर आप एक ज्योतिषी हैं जिसे मार्गदर्शन या दिशा की ज़रूरत है। या फिर आप अपना समय बिताने के लिए कोई नया शौक ढूंढ रहे हैं।

इन कारणों से या अन्‍य किसी वजह से टैरो में लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ गई है। टैरो डेक में 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। इन कार्ड्स की मदद से आपको अपने जीवन में मार्गदर्शन मिल सकता है।

टैरो की उत्पति 15वीं शताब्‍दी में इटली में हुई थी। शुरुआत में टैरो को सिर्फ मनोरंजन के रूप में देखा जाता था और इससे आध्‍यात्मिक मार्गदर्शन लेने का महत्‍व कम था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया।

टैरो एक ऐसा ज़रिया है जिसकी मदद से मानसिक और आध्यात्मिक प्रगति को प्राप्त किया जा सकता है। आप कुछ स्‍तर पर अध्‍यात्‍म से, थोड़ा अपनी अंतरात्मा से और थोड़ा अपने अंतर्ज्ञान और आत्म-सुधार लाने से एवं बाहरी दुनिया से जुड़ें।

तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि 23 से 29 नवंबर, 2025 तक का यह सप्ताह राशि चक्र की सभी 12 राशियों के लिए किस तरह के परिणाम लेकर आएगा?

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

टैरो साप्ताहिक राशिफल 23 से 29 नवंबर, 2025: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: नाइट ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: पेज ऑफ वैंड्स

करियर: किंग ऑफ कप्स

स्वास्थ्य: द चेरियट

मेष राशि वालों को प्रेम जीवन में नाइट ऑफ वैंड्स प्राप्त हुआ है और यह कार्ड एक गहरे, मजबूत और रोमांचक रिश्ते को दर्शा रहा है। इन जातकों का अपने साथी के साथ रिश्ता ऐसा होगा जहाँ आप दोनों रिश्ते को निभाने के लिए समस्याओं का सामना एकसाथ मिलकर करेंगे या फिर यह एक ऐसी अवधि की तरफ इशारा कर रहा है जब आप और आपका साथी जीवन में थोड़े अधीर, अत्यधिक भावुक, जोखिम उठाने वाले बनेंगे और नई-नई चीज़ों को आज़माना पसंद करेंगे। इन लोगों का अपने साथी के साथ रिश्ता प्रेम से पूर्ण होगा क्योंकि आप दोनों ही अपने रिश्ते को लेकर प्रतिबद्ध होंगे। 

बात करें आर्थिक जीवन की, तो पेज ऑफ वैंड्स का मिलना दर्शाता है कि इन जातकों को अप्रत्याशित रूप से धन लाभ या फिर आय में बढ़ोतरी के नए अवसरों की प्राप्ति होगी। हालांकि, आपको इस लाभ की प्राप्ति नए आइडिया, नए विचारों या व्यापार में किए जा रहे आपके प्रयासों के माध्यम से हो सकती है। यह कार्ड कहता है कि इस हफ़्ते भले ही परिस्थितियां अनुकूल हों, परंतु फिर भी आपको भविष्य में धन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में, आपको आर्थिक स्थिति को लेकर सावधान रहना होगा। अगर आप आने वाले दिनों में धन संबंधित समस्याओं से जूझते हैं, तो आपको इनसे बाहर निकलने के लिए अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करना होगा। इसके साथ ही, आप धन की बचत भी करने का प्रयास करें। आपको धन प्रबंधन के लिए अच्छी योजना बनाकर उस पर चलने की और खुद को मिलने वाले लाभ के अवसरों का भी फायदा उठाने की सलाह दी जाती है। 

करियर की बात करें तो, किंग ऑफ कप्स भविष्यवाणी कर रहा है कि इन जातकों को अपने कार्यक्षेत्र में कूटनीति अपनाने के साथ-साथ भावनात्मक रूप से स्वयं को नियंत्रित करना होगा। साथ ही, इस सप्ताह सहकर्मियों की नज़रों में आपके लिए मान-सम्मान बढ़ेगा और उनसे प्रशंसा की भी प्राप्ति होगी। इस समय आप अपने निजी और पेशेवर जीवन में संतुलन बनाकर चलेंगे। आपको ऑफिस में किसी अनुभवी व्यक्ति से मार्गदर्शन की प्राप्ति होगी जो आपको नौकरी में उच्च पद पाने में सहायता करेगा। 

स्वास्थ्य के मामले में द चेरियट कार्ड का मिलना कहता है कि इस दौरान अपनी मज़बूत इच्छाशक्ति की सहायता से आप खुद र्को नियंत्रित करने के साथ-साथ समस्याओं से बाहर निकालने और अपने लक्ष्यों को हासिल करने में सक्षम होंगे। हालांकि, यह कार्ड रिवर्सड आने पर संतुलन की कमी या मार्ग के भटकने जैसी समस्याएं लेकर आता है। ऐसे में, आपको अपनी सेहत को अच्छा रखने के लिए स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा। 

शुभ अंक: 18

वृषभ राशि

प्रेम जीवन: नाइट ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: द मैजिशियन 

करियर: टू ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: सेवेन ऑफ वैंड्स

वृषभ राशि वालों को प्रेम जीवन में नाइट ऑफ कप्स मिला है जो सामान्य रूप से किसी के प्रति आकर्षित होने, एक नए रोमांटिक रिश्ते के शुरू होने या फिर पहले से मौजूद रिश्ते के मज़बूत होने को दर्शा रहा है। यह कार्ड भविष्यवाणी कर रहा है कि आपका रिश्ता साथी के साथ प्रेमपूर्ण रहेगा और भावनात्मक रूप से मज़बूत होगा। वहीं, जो लोग पहले से रिश्ते में हैं, वह अपने रिश्ते के प्रति समर्पित होंगे और ऐसे में, आपका रिश्ता प्रेम से भरा रहेगा। साथ ही, भावनात्मक रूप से गहरा भी होगा। हालांकि, इस राशि के जो जातक सिंगल हैं, उनके जीवन में ऐसा कोई इंसान दस्तक दे सकता है जो आपको पसंद करता होगा। 

जब बात आती है आर्थिक जीवन की, तो द मैजिशियन का मिलना बता रहा है कि यह सप्ताह धन-समृद्धि और आपको मिलने वाले अवसरों की तरफ संकेत कर रहा है जिनका लाभ आप अपनी क्षमताओं के माध्यम से उठा सकेंगे। यह कार्ड आपको सोच-समझकर आगे बढ़ने के साथ-साथ खुद को मिलने वाले अवसरों को लेकर सावधान रहने के लिए कह रहा है। आपके पास वह सभी क्षमताएं और योग्यताएं होंगी जिनकी मदद से आप आर्थिक जीवन के लक्ष्य पाने में सफल हो सकेंगे और अपनी आर्थिक स्थिति को भी सुधार सकेंगे।

करियर की बात करें तो, आपको टू ऑफ वैंड्स मिला है जो आपके जीवन में आने वाले बड़े बदलाव की तरफ इशारा कर रहा है। इस अवधि में आप भविष्य को लेकर कुछ महत्वपूर्ण फैसले लेते और दीर्घकालिक लक्ष्यों को हासिल करने के लिए योजना बनाते हुए दिखाई दे सकते हैं। साथ ही, करियर में तरक्की पाने के लिए कॉर्पोरेट या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलने वाले अवसरों की तलाश में रह सकते हैं। हालांकि, इस सप्ताह आपको कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले अच्छे से सोच-विचार करने, योजना बनाने और जांच-पड़ताल करने की सलाह दी जाती है, फिर चाहे इसका जुड़ाव आपकी वर्तमान स्थिति से हो या प्रगति के लिए किसी नए रास्ते का चुनाव करने से हो। 

स्वास्थ्य को देखें तो, सेवेन ऑफ वैंड्स का आना बताता है कि इस सप्ताह आप दृढ़ता और खुद की प्राथमिकता देते हुए स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से बाहर आने में सक्षम होंगे। सामान्य शब्दों में कहें तो, अगर आप किसी रोग या स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे हैं, तो आपको धैर्य रखने के साथ-साथ अपनी सेहत को अच्छा बनाए रखने के लिए दृढ़ भी रहना होगा। इस अवधि में आपको ऊर्जावान और रोगों से मुक्त रहने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना होगा। इसके अलावा, आपको रोग प्रतिरोधक क्षमता मज़बूत करनी होगी। 

शुभ अंक: 06

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: द हाई प्रीस्टेस 

आर्थिक जीवन: सेवेन ऑफ पेंटाकल्स

करियर: द वर्ल्ड 

स्वास्थ्य: द एम्पेरर 

मिथुन राशि वालों को लव लाइफ में द हाई प्रीस्टेस मिला है जो कहता है कि इन जातकों को अपने मन की आवाज़ को सुनना होगा और अपनी इच्छाओं को जानना होगा। साथ ही, यह कार्ड किसी मज़बूत, गुप्त और गहरे रिश्ता का भी प्रतिनिधित्व करता है। इसके विपरीत, द हाई प्रीस्टेस का उल्टा आना बताता है कि आप किसी पर आसानी से भरोसा नहीं कर पाते हैं, आपको दूसरों से बात करने में भी परेशानी का अनुभव होता है और आपके जीवन में ऐसी कई समस्याएं हैं जो भावनात्मक रूप से अनसुलझी हैं। इस दौरान आपको खुद को जानने-समझने का प्रयास करना होगा और आपके रास्ते में आ रही समस्याओं का असली कारण जानकर उनका समाधान करना होगा। 

जब बात आती है आर्थिक जीवन की, तो सेवेन ऑफ पेंटाकल्स प्रगति और आपके द्वारा किए गए निवेश से मिलने वाले लाभ का प्रतिनिधित्व करता है। इस दौरान आर्थिक जीवन में आप अपने द्वारा की गई मेहनत के फल का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे। यह कार्ड इस सप्ताह आपको धैर्य रखने, स्वयं को मिलने वाली उपलब्धियों की सराहना करने और जीवन में परिवर्तन लेकर आने के बारे में सोचने के लिए कह रहा है। सरल शब्दों में कहें, तो इस समय आप यह सोच-विचार कर सकते हैं कि आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए क्या बदलाव लेकर आए या फिर अपना पैसा कहाँ निवेश करें। हालांकि, यह कार्ड आपके लिए शुभ माना जाएगा क्योंकि सेवेन ऑफ पेंटाकल्स दर्शाता है कि एक लंबे समय तक कड़ी मेहनत करने के बाद आपको मेहनत के फल के रूप में अप्रत्याशित लाभ, बोनस या पैतृक संपत्ति प्राप्त होने के योग बनेंगे। 

करियर में मिथुन राशि वालों को द वर्ल्ड प्राप्त हुआ है और यह किसी बड़े कार्य या प्रोजेक्ट के अंत की तरफ इशारा कर रहा है। साथ ही, यह करियर में मिलने वाली उपलब्धियों को स्वीकार करने और उनका जश्न मनाने का भी प्रतिनिधित्व करता है। हालांकि, इस कार्ड का आना बता रहा है कि करियर में आपने अभी तक अपने लक्ष्यों को हासिल नहीं किया है और आप इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं, लेकिन आप थोड़े असंतुष्ट नज़र आ सकते हैं। अगर आप भविष्य में सफलता पाना चाहते हैं, तो आपको अपनी मौजूदा स्थिति के बारे में विचार-विमर्श करना होगा और जरूरत होने पर आवश्यक बदलाव भी करने होंगे। साथ ही, आपको अपना सारा ध्यान लक्ष्यों को पूरा करने में केंद्रित करना होगा।

स्वास्थ्य के मामले में आपको द एम्पेरर मिला है जो आपको अनुशासन और व्यवस्थित तरीके से अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए प्रोत्साहित करेगा। अगर आप लंबे समय तक शारीरिक शक्ति और स्थिरता को बनाए रखना चाहते हैं, तो आपको सेहत को लेकर तार्किक और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना होगा जैसे कि एक नियमित दिनचर्या का पालन करना या फिर मेडिकल की सहायता लेना। 

शुभ अंक: 05

कर्क राशि

प्रेम जीवन: सिक्स ऑफ स्वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: टेन ऑफ पेंटाकल्स

करियर: फाइव ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: सेवेन ऑफ स्वॉर्ड्स

कर्क राशि वालों के प्रेम जीवन में सिक्स ऑफ स्वॉर्ड्स आया है और यह कार्ड भविष्यवाणी कर रहा है कि इस राशि के जातक एक मुश्किल या कठिन दौर से बाहर निकलकर सुखद वातावरण में जीवन जिएंगे। बीते समय में आपके और पार्टनर के बीच जो भी मतभेद थे, अब वह दूर हो जाएंगे। ऐसे में, आप दोनों का रिश्ता पहले की तुलना में मधुर और मज़बूत होगा। वहीं, इस राशि के जो जातक सिंगल हैं, वह दिल टूटने के दर्द से उबरते हुए खुद को एक नए रिश्ते में आने के लिए तैयार करेंगे। संभव है कि इस अवधि में आप एक नए रिश्ते में आने या फिर साथी के साथ एक नए सफर की शुरुआत करें। इसके अलावा, यह कार्ड कहता है कि यह जातक एक बेहतर रिश्ते के लिए नकारात्मक परिस्थितियों को त्यागकर नई संभावनाओं की ओर देखेंगे। 

आर्थिक जीवन में टेन ऑफ पेंटाकल्स प्राप्त हुआ है जो पारिवारिक समृद्धि और स्थिरता का प्रतीक माना जाता है। साथ ही, यह कार्ड अपार संपदा, लंबे समय तक बने रहने वाली आर्थिक सुरक्षा और प्रयासों के माध्यम से मिलने वाली सफलता को भी दर्शाता है। इस सप्ताह आप संपत्ति को बेचने या खरीदने का काम कर सकते हैं या फिर पैतृक संपत्ति आपको प्राप्त होने के भी योग बनेंगे। ऐसे में, आप ट्रस्ट या वसीयत बनाने जैसा महत्वपूर्ण काम भी कर सकते हैं। यह जातक आर्थिक रूप से स्थिर और सुरक्षित होंगे जिससे आप दूसरों की सहायता करने में सफल होंगे। साथ ही, बीते समय में किए गए प्रयासों के बल पर अब आप सकारात्मक परिणामों का आनंद लेंगे। 

करियर के क्षेत्र में फाइव ऑफ वैंड्स समस्याओं और विवादों का प्रतिनिधित्व करता है जिसके चलते आपको बाधाओं, प्रतिस्पर्धी माहौल और पदोन्नति या जिम्मेदारियों के कारण उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, यह कार्ड ऐसी स्थिति की तरफ संकेत कर रहा है जहाँ आपको अहंकार के टकराव और सहयोग की कमी जैसी समस्याओं से जूझना पड़ेगा। हालांकि, आप इन समस्याओं का समाधान डटकर न करके एक साथ मिलकर करना पसंद करेंगे। 

स्वास्थ्य को देखें तो, सेवन ऑफ स्वॉर्ड्स का आना दर्शाता है कि यह जातक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को नज़रअंदाज़ कर रहे होंगे या फिर उनके प्रति लापरवाही बरत रहे होंगे। ऐसे में, आपको शरीर से मिलने वाले संकेतों को ध्यान में रखते हुए मेडिकल सहायता लेने की सलाह दी जाती है। साथ ही, आपको सेहत से जुड़ी गलत आदतों को छोड़ना होगा, तब ही आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकेंगे। इन लोगों को स्वास्थ्य को मज़बूत बनाने के लिए कोई भी शॉर्टकट लेने से बचने के बजाय निरंतर मेहनत करनी होगी। 

शुभ अंक: 20

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: पेज ऑफ स्वॉर्ड्स

करियर: द हैंग्ड मैन

स्वास्थ्य: द लवर्स

प्रेम जीवन में सिंह राशि के जातकों को थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स मिला है और इस कार्ड को लव लाइफ में दिल टूटने, धोखा और निराशा का प्रतीक माना जाता है। सामान्य रूप से, नवंबर के इस सप्ताह में आपको साथी के साथ किसी बात को लेकर असहमति, एक-दूसरे से अलग होना या रिश्ते में किसी तीसरे की दखलंदाज़ी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, इन जातकों को दिल टूटने का दर्द गहराई से प्रभावित कर सकता है जिसकी वजह आपका और साथी का खुलकर बातचीत न होना हो सकता है। ऐसे में, इन जातकों को परिस्थितियों के बिगड़ने से पहले एक-दूसरे से बेझिझक बात करने की सलाह दी जाती है, ताकि आप अपने रिश्ते को बेहतर बना सकें। 

आर्थिक जीवन में आपको पेज ऑफ स्वॉर्ड्स प्राप्त हुआ है और यह धन के संबंध में मिलने वाले ऑफर्स या लाभ में देरी होने की संभावना को दर्शा रहा है, इसलिए आपको धन की योजना बनाकर चलना होगा। साथ ही, आपको आय में बढ़ोतरी के नए रास्ते ढूंढने होंगे। 

करियर के क्षेत्र में आपको द हैंग्ड मैन मिला है जो दर्शाता है कि कार्यक्षेत्र में आपको इंतज़ार, ठहराव और धैर्य रखना होगा। इस समय आप स्वयं को फंसा हुआ महसूस कर सकते हैं, परंतु यह कार्ड आपको अपनी योजनाओं में बदलाव करने या अपने दृष्टिकोण को सकारात्मक बनाना होगा तब ही आप अपने लक्ष्यों को हासिल करने में सक्षम होंगे। द हैंग्ड मैन कहता है कि इस दौरान आप असहाय महसूस कर सकते हैं या कोई ऐसे समझौता कर सकते हैं जिससे आप असंतुष्ट दिखाई देंगे या फिर आप करियर में महत्वपूर्ण फैसले लेने में देरी का अनुभव कर सकते हैं। ऐसे में, आप कई बार अपना आपा खो सकते हैं। 

स्वास्थ्य की बात करें, तो द लवर्स का आना बता रहा है कि आपको जरूरत के समय सहायता मिल जाएगी और आप स्वास्थ्य को लेकर कुछ महत्वपूर्ण फैसले ले सकते हैं। साथ ही, आप जीवन में संतुलन प्राप्त करेंगे और सेहत को अच्छा बनाए रखने का प्रयास करेंगे जिसके चलते आप शारिरीक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से मज़बूत होंगे। यह कार्ड आपको खुद का ध्यान रखने, जीवन में मूल्य स्थापित करने और अच्छा स्वास्थ्य पाने के लिए अपने परिवारजनों और डॉक्टर पर विश्वास बनाए रखने की सलाह दे रहा है। 

शुभ अंक: 10

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

कन्या राशि 

प्रेम जीवन: जजमेंट

आर्थिक जीवन: फाइव ऑफ कप्स 

करियर: द टावर 

स्वास्थ्य: द मून 

कन्या राशि के जातकों के प्रेम जीवन में जजमेंट कार्ड का आना कोई बड़ा परिवर्तन, महत्वपूर्ण निर्णय, ईमानदारी, खुद को समझना और एक-दूसरे से अलग होने के बाद पुनः मिलने का प्रतिनिधित्व करता है। चाहे आप सिंगल हो या किसी रिश्ते में हो, आपको अपने रिश्ते को लेकर सकारात्मक रहना होगा, खुलकर साथी से बात करनी होगी और अपने रिश्ते को प्रेम से पूर्ण बनाए रखने के लिए आप दोनों को जरूरी बदलाव लेकर आने होंगे।

आपको फाइव ऑफ कप्स प्राप्त हुआ है और यह कार्ड आर्थिक जीवन में पैदा होने वाले संकट, निराशा या हानि का संकेत कर रहा है जो बीते समय में हुई किसी गलती, हाथ से किसी अवसर के निकलने या बेकार के खर्चों का नतीजा हो सकता है। ऐसे में, इन जातकों को हानि को स्वीकार करने, गलत फैसले के पछतावे को भूलकर आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के नए अवसरों को खोजना होगा। साथ ही, आपको धन से जुड़ी समस्याओं को लेकर सावधान रहना होगा और पैसों को सोच-समझकर ख़र्च करना होगा। 

करियर के क्षेत्र में आपको द टॉवर मिला है और यह आपके जीवन में आने वाले अचानक बदलावों को दर्शाता है जैसे नौकरी जाना, कंपनी को नए सिरे से शुरू करना या करियर में उतार-चढ़ाव का सामना करना आदि। हालांकि, ऐसी परिस्थितियां आपको मानसिक रूप से परेशान कर सकती हैं, लेकिन यह आपके जीवन में प्रगति पाने के लिए जरूरी कदम उठा सकते हैं। यह कार्ड इस राशि के जातकों को अपनी पुरानी सोच को त्यागकर नई सोच अपनाने के लिए प्रेरित करेगा, ताकि आप एक नई शुरुआत कर सकें। 

स्वास्थ्य की बात करें तो, आपको द मून प्राप्त हुआ है और यह चिंता या तनाव को दर्शा रहा है। इस सप्ताह आपको तनाव से जुड़ी मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, इन रोगों के इलाज के दौरान आपको एक नियमित दिनचर्या का पालन करना होगा। यह कार्ड कहता है कि इन जातकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने या हद से ज्यादा व्यायाम करने से भी बचना होगा। वहीं, इस राशि की महिलाओं को पीरियड, हार्मोन्स के असंतुलन या गर्भावस्था से जुड़ी समस्याओं को लेकर भी सतर्क रहना होगा। 

शुभ अंक: 23

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

प्रेम जीवन: एट ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: क्वीन ऑफ पेंटाकल्स 

करियर: टू ऑफ पेंटाकल्स

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ वैंड्स

तुला राशि वालों के प्रेम जीवन में एट ऑफ वैंड्स का आना रिश्ते का आगे बढ़ना, तेज़ी से बदलाव, जुनून और एक नए प्रेम से पूर्ण रिश्ते का प्रतिनिधित्व करता है। इस राशि के जो जातक सिंगल हैं, वह अचानक से नए रिश्ते में आ सकते हैं या फिर इनकी मुलाक़ात किसी ख़ास से हो सकती है। वहीं, इस राशि के जो लोग पहले से रिश्ते में हैं, उनका रिश्ता एक बार फिर से जोश, जूनून और प्रेम से पूर्ण होगा होगा जिससे आप दोनों का रिश्ता मज़बूत होगा। ऐसे में, आप दोनों के एक साथ चलें ताकि आपका रिश्ता बना रहें। 

आर्थिक जीवन में क्वीन ऑफ पेंटाकल्स मिला है जो समृद्धि, आर्थिक सुरक्षा और धन के अच्छे प्रबंधन की तरफ संकेत कर रहा है। इस अवधि में विवेक और कड़ी मेहनत के बल पर आपको उपलब्धियों की प्राप्ति होगी। ऐसा व्यक्ति जो व्यापार के क्षेत्र में अच्छी समझ रखता होगा, उससे आपको अच्छी सलाह या मार्गदर्शन की प्राप्ति हो सकती है। हालांकि, इस सप्ताह आपको सोच-विचारकर धन खर्च करने की सलाह दी जाती है। साथ ही, आपके पास जो भी हैं, उसके प्रति आभार व्यक्त करें। 

करियर की बात करें तो, आपको टू ऑफ पेंटाकल्स मिला है और यह कार्ड भविष्यवाणी कर रहा है कि तुला राशि के जातक कार्यों में काफ़ी व्यस्त और कई कामों में उलझे होंगे। साथ ही, आप स्थिरता और नए अवसरों के बीच किसी एक का चुनाव करने को लेकर असमंजस में होंगे। हालांकि, आपको हद से ज्यादा जिम्मेदारी अपने कन्धों पर लेने से बचना होगा क्योंकि ऐसा करना आपके लिए फलदायी रहेगा। इन जातकों को निजी और पेशेवर जीवन में संतुलन बनाकर चलना होगा। 

स्वास्थ्य के मामले में थ्री ऑफ वैंड्स किसी रोग के इलाज के सफलतापूर्वक पूरे होने को दर्शा रहा है और ऐसे में, अब यह जातक अच्छी सेहत पाने में सक्षम होंगे। यह कार्ड आपको एक नियमित दिनचर्या का पालन करने, अनुभवी लोगों जैसे ट्रेनर्स या डॉक्टर्स के साथ काम करने का मौका ढूंढ़ने और स्वयं को मिलने वाले अनुभवों से कुछ नया सिखने के लिए मानसिक रूप से तैयार होने के लिए कह रहा है क्योंकि इससे आपको अपनी सेहत को अच्छा बनाए रखने में सहायता मिलेगी। 

शुभ अंक: 15

वृश्चिक राशि 

प्रेम जीवन: टू ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: फोर ऑफ स्वॉर्ड्स  

करियर:द स्टार 

स्वास्थ्य: द हर्मिट 

वृश्चिक राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए टू ऑफ कप्स को शुभ कार्ड कहा जाएगा जो प्रेम, आकर्षण, एक-दूसरे के प्रति सम्मान और आपसी समझ के आधार पर बनने वाले रिश्ते की तरफ इशारा कर रहा है। साथ ही, इस अवधि में आपकी सगाई होने या विवाह बंधन में बंधने की भी संभावना है। ऐसे में, आप दोनों जीवन के हर कदम पर एक-दूसरे का साथ और सहयोग करेंगे। 

बात करें आर्थिक जीवन की, तो फोर ऑफ स्वॉर्ड्स कहता है कि यह जातक धन को लेकर बोझ तले दबे होंगे और ऐसे में, तनाव में दिखाई दे सकते हैं। साथ ही, यह जातक निराश होंगे और इनके विचारों में स्पष्टता की कमी भी नज़र आ सकती है। इस समय आपको अपने मस्तिष्क को आराम देने और खुद पर नकारात्मक विचारों को हावी होने देने से बचाना होगा। अगर आप जीवकण में संतुलन पाना चाहते हैं, तो थोड़ा खुद को समय देते हुए आराम करें और अपना ध्यान रखें। इस सप्ताह आप कर्ज चुकाने में सक्षम होंगे आया फिर आप पर से कर्ज़ का बोझ कम होगा या फिर आपको किसी से सहायता का ऑफर मिल सकता है, लेकिन मदद मिलने की संभावना कम है। 

बात करें करियर की, तो द स्टार का आना पेशेवर जीवन में आपको मिलने वाले नए अवसरों, राह में उत्पन्न बाधाओं के बाद आशा की किरण दिखना या फिर उन क्षेत्रों में सफलता को दर्शाता है जहाँ नयापन और आविष्कार की आवश्यकता होती है। यह कार्ड आपको अपने सिद्धांतों पर कायम रहने और उन पर भरोसा करने के लिए कह रहा है जिससे आपको करियर में संतुष्टि के साथ-साथ नए अवसरों की भी प्राप्ति होगी। साथ ही, आप अपने लक्ष्यों को पाने के लिए प्रयासरत रहें। 

स्वास्थ्य की बात करें तो, द हर्मिट का आना वृश्चिक राशि के जातकों को पर्याप्त आराम करने, अपना ध्यान रखने और मानसिक एवं आध्यात्मिक प्रगति क दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा। इन जातकों को ज्यादा व्यायाम करने से ब्रेक लेते हुए ध्यान करने के साथ-साथ अपने आपको समझने का प्रयास करना होगा जिससे आपको अच्छे स्वास्थ्य पाने का मार्गदर्शन मिल सकता है। 

शुभ अंक: 09

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

धनु राशि

प्रेम जीवन: फाइव ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: सिक्स ऑफ वैंड्स

करियर: ऐस ऑफ पेंटाकल्स

स्वास्थ्य: जस्टिस 

धनु राशि वालों को प्रेम जीवन में फाइव ऑफ वैंड्स मिला है और यह कार्ड कहता है कि इन जातकों को रिश्ते में प्रेम और आपसी समझ को बढ़ाने के लिए एक-दूसरे के साथ ईमानदार होना होगा और खुलकर बात करनी होगी। दूसरी तरफ, यह कार्ड किसी बात को लेकर असहमति, मतभेदों और एक-दूसरे से जीतने की जंग जैसी परिस्तितियों की तरफ भी संकेत कर रहा है। ऐसे में, इस राशि के जातकों को अपने रिश्ते में समस्याओं, तनाव या किसी तीसरे व्यक्ति की दखलंदाज़ी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, इस राशि के जो जातक सिंगल हैं, वह अपने प्रेमी के प्रति प्रेम ज़ाहिर करने की कोशिश कर सकते हैं। 

आर्थिक जीवन में सिक्स ऑफ वैंड्स का मिलना समृद्धि, प्रगति और स्थिरता का प्रतिनिधित्व करता है क्योंकि इस समय आपको अपने द्वारा की गई मेहनत और प्रयासों का फल प्राप्त होगा। ऐसे में, यह समय उपलब्धियों का जश्न मनाने का होगा और आप इस दौरान निवेश भी कर सकते हैं। लेकिन, फिर भी आपको ओवर-कॉंफिडेंट होने से बचना होगा। अगर आप धन का प्रबंधन सही तरीके से करेंगे, तो आपको अवश्य ही आर्थिक समृद्धि की प्राप्ति होगी। 

करियर के क्षेत्र में ऐस ऑफ पेंटाकल्स आपको मिलने वाले नए अवसरों, समृद्धि और धन लाभ की ओर संकेत करता है जो आपको व्यापार में सफलता, प्रमोशन या नई नौकरी के माध्यम से मिल सकता है। आपके लिए इस कार्ड को बहुत शुभ कहा जाएगा क्योंकि यह आपके करियर में एक नई शुरुआत लेकर आ सकता है। इस दौरान आपको खुद को मिलने वाले अवसरों का लाभ उठाने, मन लगाकर काम करने के साथ-साथ अपने लक्ष्यों को पाने के प्राप्त करने की दिशा में कदम उठाने होंगे। 

स्वास्थ्य के मामले में जस्टिस कार्ड प्राप्त हुआ है जो खुद को जानने-समझने, आराम और देखभाल करने के लिए कह रहा है। इन जातकों को अच्छा स्वास्थ्य पाने के लिए सही दिशा में आगे बढ़ना होगा और साथ ही, इन्हें हद से ज्यादा व्यायाम न करते हुए अपने मन को टटोलने की सलाह दी जाती है। 

शुभ अंक: 12

मकर राशि

प्रेम जीवन: पेज ऑफ पेंटाकल्स

आर्थिक जीवन: पेज ऑफ वैंड्स

करियर: एट ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ पेंटाकल्स

मकर राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए पेज ऑफ पेंटाकल्स कहता है कि इस सप्ताह आप एक समर्पित, स्थिर और प्रेम से पूर्ण रिश्ते की शुरुआत कर सकते हैं। आप दोनों अपने रिश्ते को लेकर गंभीर होंगे और दोनों एक साथ अपना भविष्य देखते होंगे। संभव है कि आपका तालमेल और पसंद-नापसंद काफी हद तक एक जैसी होगी। ऐसे में, आप दोनों ही एक-दूसरे से खुलकर बात करते दिखाई देंगे और आप अपने रिश्ते को करियर या शिक्षा से पहले रखते होंगे। 

आर्थिक जीवन में आपको पेज ऑफ वैंड्स प्राप्त हुआ है जो अचानक या अप्रत्याशित रूप से मिलने वाले लाभ या फिर बोनस या पुरस्कार मिलने के अवसरों को दर्शा रहा है। लेकिन भविष्य में आपको आर्थिक जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आपको आर्थिक स्थिति को लेकर सावधान रहना होगा। इस समय आपको पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ व्यापार की शुरुआत करने या करियर के नए रास्ते पर आगे बढ़ने की सलाह दी जाती है। हालांकि, आपको अप्पने विचारों को आइडिया में बदलने के लिए एक ठोस योजना तैयार करनी होगी।

करियर में आपको एट ऑफ कप्स मिला है और यह कार्ड आपको ऐसी परिस्थितियों से बाहर आने को कह रहा है जहां आप असंतुष्ट महसूस करते हैं, ताकि आप जीवन में सही मार्ग पर आगे बढ़ सकें फिर चाहे इसके लिए आपको स्थिरता को छोड़ना पड़ें। यह कार्ड आपको डर और झिझक से निकलकर वह रास्ता छोड़ने के लिए प्रेरित करेगा जो अब आपके काम का नहीं रहा है। जब यह कार्ड उल्टा आता है, तो इसका अर्थ होता है कि यह जातक अपने जीवन के अहम मामलों को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं या आप व्यर्थ के कार्यों में तालमेल बैठाने के लिए समस्याओं का सामना कर रहे हैं। 

स्वास्थ्य को देखें तो, फाइव ऑफ पेंटाकल्स का आना रोगों, शारीरिक समस्याओं या लंबी बिमारियों की तरफ इशारा कर रहा है जिसकी वजह तनाव, धन से जुड़ी समस्याएं या अकेलापन हो सकता है। ऐसे में, आपके स्वस्थ होने की रफ़्तार धीमी रहेगी और आपको साँस लेने या थकावट की समस्या परेशान कर सकती है। 

शुभ अंक: 17

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें। 

कुंभ राशि

प्रेम जीवन: द मैजिशियन 

आर्थिक जीवन: टू ऑफ वैंड्स

करियर: नाइन ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य: नाइट ऑफ कप्स 

कुंभ राशि वालों की लव लाइफ के लिए द मैजिशियन जोश, जुनून और कल्पनाशील रिश्ते को दर्शा रहा है। आपका रिश्ता दूसरों के लिए एक मिसाल कायम करेगा। सरल शब्दों में कहें तो, इस अवधि में इन जातकों का रिश्ता मज़बूत होगा और आप दोनों रिश्ते में एक-दूसरे के प्रति वफादार और प्रतिबद्ध होंगे। साथ ही, आप किसी दूसरे रिश्ते की सराहना करते हुए नज़र आएंगे और जो जातक अपने रिश्ते में हैं, उन्हें साथी के साथ विचार शेयर करने में परेशानी का अनुभव हो सकता है। हालांकि, आपके उनके प्रति वफादार रहेंगे। 

आर्थिक जीवन में टू ऑफ वैंड्स प्राप्त हुआ है और यह धन से जुड़े दीर्घकालिक लक्ष्यों और करियर में प्रगति की तरफ साकेत करता है। ऐसे में, आप आर्थिक जीवन में स्थिरता और सफलता प्राप्त करने में सक्षम होंगे। लेकिन, यह कार्ड कहता है कि आप अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलने के लिए तैयार नहीं होंगे। भविष्य में स्थिरता और सुरक्षा पाने के लिए आपको एक मज़बूत योजना बनानी होगी। साथ ही, धन निवेश के संबंध में हर फैसला बहुत सोच-समझकर लेना होगा। 

करियर के क्षेत्र में आपको नाइन ऑफ कप्स का मिलना उपलब्धियों, सफलता और कार्यक्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने का प्रतिनिधित्व करता है। बता दें कि इस सप्ताह आपको अपनी मेहनत का फल प्राप्त होगा और आपके सभी सपनें पूरे होंगे जो कि बोनस, व्यापार में मिलने वाली सफलता या प्रमोशन के रूप में प्राप्त होंगे। आपके द्वारा की गई मेहनत और प्रयासों के बल पर आपको कामयाबी मिलेगी जिससे आप संतुष्ट दिखाई देंगे। 

जब बात आती है स्वास्थ्य की, तो आपको नाइट ऑफ कप्स प्राप्त हुआ है और इसे आपके लिए शुभ कार्ड कहा जाएगा क्योंकि इस दौरान आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी। साथ ही, आप रोगों से स्वस्थ भी हो सकेंगे। इस दौरान आपके आसपास का वातावरण सकारात्मक और शांतिपूर्ण रहेगा जिसकी बदौलत आप बेहतर स्वास्थ्य पाने में सक्षम होंगे। 

शुभ अंक: 26

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मीन राशि    

प्रेम जीवन: स्ट्रेंथ 

आर्थिक जीवन: द चेरियट 

करियर: सिक्स ऑफ पेंटाकल्स 

स्वास्थ्य: किंग ऑफ स्वॉर्ड्स

मीन राशि वालों के प्रेम जीवन में स्ट्रेंथ कार्ड आया है और यह आपकी लव लाइफ में आंतरिक शक्ति, दया, साहस और समस्याओं पर विजय प्राप्त करते हुए अपने रिश्ते को मज़बूत बनाने का प्रतिनिधित्व करता है। सरल शब्दों में कहें, तो आप और साथी आपसी मतभेदों को सही तरीके से सुलझाने में सफल रहेंगे और यह गुण आपको एक अच्छा जीवनसाथी पाने में सहायता करेगा या फिर आपको एक मज़बूत रिश्ते में लेकर आ सकता है। यह कार्ड आपको दयालु और खुद को धैर्यवान बनने की सलाह दे रहा है जो सिंगल और रिलेशनशिप में मौजूद जातकों के लिए मददगार साबित होगा। 

बात करें आर्थिक जीवन की, तो द चेरियट का आना समस्याओं पर जीत हासिल करने और आर्थिक स्थिरता पाने के लिए स्वयं को नियंत्रित रखने, दृढ़ और अनुशासन में रहने के लिए कह रहा है। अगर आप आर्थिक रूप से समृद्धि पाना चाहते हैं, तो आपको धन से जुड़े मामलों की बागडोर अपटीने हाथ में लेने, धन प्रबंधन अच्छे से करने और सोच-समझकर निवेश करना होगा। वहीं, इस कार्ड का उल्टा आना मोटिवेशन की कमी या आर्थिक जीवन में ठोस कदम उठाने की जरूरत को नज़रअंदाज़ करने को दर्शाता है। अगर आप सही दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं, तो आपको एक कदम रूककर सोच-विचार करना होगा। 

करियर में आपको सिक्स ऑफ पेंटाकल्स मिला है जो आपको पुरस्कार मिलने, आर्थिक रूप से सुरक्षित अवधि और सही मार्गदर्शन व सहयोग मिलने की तरफ इशारा कर रहा है। बता दें कि करियर में सफलता आपको अपने प्रयासों के बल पर प्राप्त होगी। साथ ही, यह कार्ड कहता है कि आपको कार्यक्षेत्र में सराहना मिलेगी और आपको धन के रूप में कोई पुरस्कार भी मिल सकता है या फिर आप व्यापार में कोई निवेश कर सकते हैं। संभव है कि इस दौरान कोई अनुभवी व्यक्ति करियर में आपका मार्गदर्शन करें। 

स्वास्थ्य के मामले में किंग ऑफ स्वॉर्ड्स का आना एक व्यवस्थित और अनुशासित दिनचर्या को दर्शा रहा है। सरल शब्दों में कहें तो, आप नियमित रूप से व्यायाम या संतुलित भोजन का सेवन कर रहे होंगे या फिर अच्छी सेहत के लिए एक्सपर्ट्स से परामर्श ले रहे होंगे। साथ ही, यह कार्ड बता रहा है कि इन जातकों को सर्जरी या मेडिकल सहायता की आवश्यकता होगी। कुछ लोगों को डायबिटीज या किडनी से जुड़े रोग परेशान कर सकते हैं इसलिए अपना ध्यान रखें। 

शुभ अंक: 30

 सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

टैरो में कौन सा कार्ड अंक 3 को दर्शाता है?

द एम्प्रेस 

अंक 3 से कौन सा ग्रह जुड़ा है?

गुरु ग्रह 

टैरो में कौन सा कार्ड नकारात्मक रिश्तों का प्रतिनिधित्व करता है?

द डेविल