जनवरी में बुधादित्‍य योग से बन रहे हैं इन राशियों के लिए भाग्‍योदय के योग

ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार ग्रहों के गोचर और स्‍थान परिवर्तन का देश और दुनिया के साथ-साथ मानव जीवन पर भी असर पड़ता है। वर्ष 2024 में जनवरी के महीने में कई शुभ और अशुभ योग बन रहे हैं जिनमें से एक बुधादित्‍य राजयोग भी है। जनवरी में बुध और सूर्य की युति से बुधादित्‍य योग का निर्माण हो रहा है। सूर्य को आदित्‍य नाम से भी जाना जाता है इसलिए बुध और सूर्य की युति होने को बुधादित्‍य योग कहा जाता है।

वैदिक ज्‍योतिष में बुधादित्‍य राजयोग को अत्‍यंत शुभ और मंगलकारी माना गया है। इस राजयोग से सभी राशियों के लोगों के जीवन पर प्रभाव पड़ेगा लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्‍हें इससे विशेष लाभ होने के संकेत हैं। आगे जानिए कि सूर्य और बुध की युति से बन रहे बुधादित्‍य योग से किन राशियों की किस्‍मत चमक सकती है।

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

क्‍या होता है बुधादित्‍य योग

जन्‍मकुंडली में किसी एक भाव या घर में सूर्य और बुध की युति से बुधादित्‍य योग का निर्माण होता है। यह योग व्‍यक्‍ति को सफलता, मान-सम्‍मान, प्रतिष्‍ठा और आर्थिक समृद्धि प्रदान करता है। ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार बुधादित्‍य योग बहुत मंगलकारी होता है और इससे लोगों के जीवन में कई तरह के शुभ प्रभाव देखने को मिलते हैं।

सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2024 फलादेश: राशिफल 2024

मेष राशि

मेष राशि से दसवें भाव में बुधादित्‍य योग बनने जा रहा है। इस योग के शुभ प्रभाव से मेष राशि के लोगों की किस्‍मत खुल सकती है। कुंडली का दसवां भाव करियर और व्‍यवसाय का होता है इसलिए आपको इस राजयोग के प्रभाव से अपने करियर और व्‍यापार में वृद्धि एवं सफलता देखने को मिलेगी। अगर आप नौकरी देख रहे हैं या लंबे समय से बेरोज़गार हैं, तो जनवरी के महीने में आपको अच्‍छी नौकरी का अवसर प्राप्‍त होगा। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों को भी परीक्षा में शानदार सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। समाज में आपकी प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी और लोग आपका पहले से ज्‍यादा सम्‍मान करने लगेंगे।

मेष राशिफल 2024 

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

वृषभ राशि

वृषभ राशि से नौवें भाव में बुधादित्‍य योग बनने जा रहा है। इस योग के शुभ प्रभाव से आपको अपने भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा। आपने अपने मन या दिमाग में जो भी योजनाएं सोच रखी हैं, अब वे पूर्ण हाेंगी। पिता के साथ आपके संबंध अच्‍छे होंगे और आप दोनों एक-दूसरे की बात को अच्‍छे से समझ पाएंगे। आप अपने पिता के साथ कोई नया व्‍यापार शुरू करने पर भी विचार कर सकते हैं। आपको इस समय विदेश यात्रा पर जाने का अवसर मिलने के भी संकेत हैं। इसके साथ ही आपको इस योग के शुभ प्रभाव से घूमने-फिरने के अवसर अधिक मिलेंगे। ये यात्राएं आपके लिए शुभ साबित होंगी। आपके लिए धार्मिक यात्रा के योग भी बन रहे हैं।

वृषभ राशिफल 2024 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

धनु राशि

धनु राशि के लोगों के लिए यह योग अत्‍यंत लाभकारी सिद्ध होगा। यह योग धनु राशि से धन और वाणी के भाव में बन रहा है। इसके शुभ प्रभाव से आपको थोड़े-थोड़े समय में अचानक धन लाभ होता रहेगा। बुध बुद्धि का कारक हैं इसलिए इस समय धनु राशि के लोगों की बुद्धि में वृद्धि होगी। इसके साथ ही आपकी याद रखने की क्षमता भी बढ़ेगी। आप अपनी मीठी वाणी से लोगों को प्रभावित करने में सफल होंगे। लोग आपकी बातों से प्रसन्‍न रहेंगे। व्‍यापारियों के लिए भी अच्‍छा समय है। अगर आपका पैसा कहीं अटका हुआ है, तो अब आपको वह मिल सकता है। धनु राशि के लोगों के लिए धन लाभ के योग भी बन रहे हैं। आपकी आय के स्रोतों में भी इजाफा देखने को मिलेगा।

धनु राशिफल 2024

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.