बुध का धनु राशि में गोचर: देश-दुनिया समेत किन राशियों के लिए रहेगा शुभ-अशुभ?

एस्ट्रोसेज अपने पाठकों के लिए लेकर आया है “बुध का धनु राशि में गोचर” का यह विशेष ब्लॉग जिसके माध्यम से हम आपको बुध गोचर के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे। बुद्धि और वाणी के कारक ग्रह बुध 07 जनवरी 2024 को धनु राशि में गोचर करने जा रहे हैं। ऐसे में, बुध का यह गोचर विश्व, शेयर बाजार समेत सभी 12 राशियों को भी प्रभावित करेगा। अब हम बिना देर किये आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि देश और दुनिया पर बुध का धनु राशि में गोचर का प्रभाव कैसा पड़ेगा। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

ज्योतिष में बुध को बुद्धि का कारक ग्रह माना जाता है और यह सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह होने के साथ-साथ सबसे तेज़ गति से चलने वाला ग्रह है। इन्हें वाणी और तर्क पर आधिपत्य प्राप्त है और यह सूर्य के सबसे नज़दीक स्थित है। वैदिक ज्योतिष में बुध वह ग्रह है जो व्यक्ति के जीवन में अंतर्दृष्टि, याददाश्त एवं सीखने की क्षमता, प्रतिक्रिया, भाषा आदि को नियंत्रित करते हैं। 

बात करें धनु राशि की, तो धनु राशि समृद्धि, प्रेरणा, ज्ञान और सौभाग्य आदि का प्रतिनिधित्व करती है। ऐसे में, यह समय विशेषज्ञ, गाइड और शिक्षकों आदि के लिए शानदार रहेगा। साथ ही, इस अवधि में यह जातक निश्चित रूप से दूसरों को प्रभावित करने में सक्षम होंगे। लेकिन फिर भी, बुध का धनु राशि में गोचर का प्रभाव किसी व्यक्ति के जीवन पर किस तरह से पड़ेगा, यह उसकी कुंडली में ग्रहों की स्थिति और दशा पर निर्भर करता है।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

बुध का धनु राशि में गोचर: समय 

जैसे कि हम आपको बता चुके हैं कि नवग्रहों के राजकुमार के नाम से विख्यात बुध ग्रह धनु राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। बुद्धि और याददाश्त के कारक ग्रह बुध बृहस्पति देव की राशि धनु में 07 जनवरी 2024 की रात 08 बजकर 57 मिनट पर गोचर कर जाएंगे। गुरु ग्रह की राशि में बुध का प्रवेश ज्ञान और बुद्धि में बढ़ोतरी को दर्शा रहा है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

बुध का धनु राशि में प्रभाव

जिन जातकों की कुंडली में बुध धनु राशि में मौजूद होते हैं, वह ईमानदार और उत्साह से भरे होते हैं। साथ ही, ऐसे लोग खुले विचारों वाले होते हैं और दुनिया को भी ऐसे ही देखते हैं। यह हमेशा आशावादी रहते हैं। ज्योतिष शास्त्र में बुध को बुद्धि और वाणी का प्रमुख ग्रह माना जाता है। इसके फलस्वरूप, अगर आपकी कुंडली में बुध धनु राशि में स्थित है, तो धनु राशि आपके जीवन में वाणी और आपके सोचने-समझने के तरीके को नियंत्रित करती है। हालांकि, इस तरह के लोग बात करते समय प्रभावशाली और स्वभाव से दार्शनिक तथा कभी न निराश होने वाले होते हैं।  

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

बुध का धनु राशि में गोचर: विश्व पर प्रभाव 

रिसर्च और विकास

  • बुध के धनु राशि में गोचर के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में रिसर्च और विकास को बढ़ावा मिलेगा, विशेष रूप से इंजीनियरिंग और मेडिकल के क्षेत्र में।
  • बुध का यह गोचर रिसर्च और विकास में निश्चित रूप से सहायता करेगा। साथ ही, वैज्ञानिकों को अपने आविष्कार की बुनियाद तैयार करने में मदद मिलेगी क्योंकि बुध और बृहस्पति दोनों ग्रहों का संबंध शिक्षा और ज्ञान से है। 
  • इस गोचर का लाभ दुनिया भर के वैज्ञानिकों, इंजीनियरों, रिसर्चर, डॉक्टरों और मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को मिलेगा।  

हीलिंग और मेडिसिन

  • बुध की धनु राशि में मौजूदगी के प्रभाव से उन लोगों को करियर में तरक्की की प्राप्ति होगी जो हीलर, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, टैरो रीडर आदि हैं क्योंकि बुध जहां हमारी याददाश्त को मज़बूत बनाने में सहायता करते हैं, तो वहीं ज्ञान के कारक ग्रह गुरु की कृपा से यह सभी क्षेत्र तेज़ी से आगे बढ़ेंगे।  
  • इस  अवधि में डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, नर्स आदि को अपने क्षेत्रों में प्रगति की प्राप्ति होगी।
  • मेडिकल के क्षेत्र में नए-नए रिसर्च और आविष्कार होने से मेडिकल जगत को लाभ प्राप्त होगा।
  • उच्च शिक्षा हासिल कर रहे या फिर पीएचडी की पढ़ाई करने वाले जातकों के लिए बुध गोचर का समय श्रेष्ठ रहेगा। साथ ही, जो लोग आगे पढ़ाई करना चाहते हैं या अपनी स्किल्स में वृद्धि करना चाहते हैं, उन जातकों के लिए यह समय फलदायी साबित होगा।

व्यापार एवं काउंसलिंग

  • काउंसलिंग से संबंध रखने वाले लोगों के लिए बुध का धनु राशि में गोचर लाभदायी रहेगा।
  • बुध का धनु राशि में गोचर उन जातकों के लिए सहायक साबित होगा जो पूजा-पाठ से जुड़ी चीज़ों जैसे अगरबत्ती, हवन सामग्री आदि को एक्सपोर्ट करने का व्यापार करते हैं।
  • टीचर्स और शिक्षा से संबंधित लोगों के लिए बुध का यह गोचर शुभ रहेगा। इस समय आप अपने ज्ञान और बुद्धि का प्रदर्शन दूसरों के सामने करने में सक्षम होंगे। 

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

बुध का धनु राशि में गोचर: शेयर बाज़ार भविष्यवाणी

बुध का धनु राशि में गोचर 07 जनवरी 2024 में होने जा रहा है जिसका प्रभाव देश-दुनिया पर पड़ने के साथ-साथ शेयर बाज़ार पर भी दिखाई देगा। एस्ट्रोसेज अपने पाठकों को शेयर बाजार भविष्यवाणी प्रदान कर रहा है जिससे आप यह जान सकें कि बुध का धनु राशि में गोचर शेयर बाजार को किस तरह से प्रभावित करेगा।

  • बुध गोचर की अवधि में हॉस्पिटल मैनेजमेंट, टेलिकम्युनिकेशन, मीडिया और ब्रॉडकास्टिंग इंडस्ट्री का प्रदर्शन अच्छा रहने की संभावना है।
  • ट्रांसपोर्ट से जुड़े उद्योगों का प्रदर्शन भी उत्तम रहेगा। 
  • जब बुध धनु राशि में प्रवेश करेंगे उस समय आयात-निर्यात और संस्थाएं तेज़ी से आगे बढ़ेंगी।
  • पब्लिक सेक्टर और फार्मा से जुड़े क्षेत्रों के लिए भी समय फलदायी रहेगा। 
  • रिसर्च और डेवलपमेंट के क्षेत्र भी प्रगति हासिल करेंगे। 

बुध का धनु राशि में गोचर: इन राशियों के लिए रहेगा शुभ 

मेष राशि 

मेष राशि वालों के लिए बुध महाराज आपके तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं जो अब आपके नौवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। ऐसे में, बुध का धनु राशि में गोचर की अवधि में मेष राशि के जातकों को अपने पिता और गुरुओं का साथ मिलेगा। इस राशि के छात्र अपनी उच्च शिक्षा को पूरा करने के लिए कठोर परिश्रम करते हुए नज़र आएंगे और बुध गोचर की अवधि आपको इस क्षेत्र में सफलता दिलाने का काम करेगी। अगर आप किसी लंबी दूरी की यात्रा या फिर तीर्थ स्थल की यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो आप ऐसा कर सकते हैं क्योंकि यह समय यात्राओं के लिए अच्छा रहेगा। इन जातकों का झुकाव अध्यात्म के प्रति बढ़ेगा और इसके परिणामस्वरूप, आप अच्छे कर्म करते हुए दिखाई दे सकते हैं। नौवें भाव में बैठे बुध की दृष्टि आपके तीसरे भाव पर होगी जिसके चलते आपको छोटे भाई-बहनों का भी समर्थन मिलेगा।

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध आपकी कुंडली में पहले और चौथे भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके सातवें भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं। बुध देव आपके चौथे भाव के स्वामी भी हैं और इसके परिणामस्वरूप, बुध गोचर की अवधि में शादीशुदा जातकों का रिश्ता अपने पार्टनर के साथ मजबूत होगा। ऐसे में, आप जीवनसाथी के साथ घर पर कोई धार्मिक अनुष्ठान जैसे पूजा आदि आयोजित कर सकते हैं। बुध का धनु राशि में गोचर के दौरान मिथुन राशि वाले अपने साथी के नाम पर या उनको उपहार में देने के लिए कोई संपत्ति भी खरीदते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, बुध को व्यापार का कारक माना जाता है और इस दृष्टि से बुध का धनु राशि में प्रवेश का समय व्यापार के लिए अच्छा कहा जाएगा। अगर आप किसी नए व्यापार की शुरुआत करते हैं, तो वह भी आपके लिए फलदायी साबित होगा।

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए बुध आपके दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके पांचवें भाव में गोचर करेंगे। इसके परिणामस्वरूप, बुध गोचर के दौरान सिंह राशि वाले अपनी शिक्षा या अपने बच्चों की पढ़ाई एवं उनके विकास पर काफ़ी पैसा खर्च करते हुए नज़र आएंगे। आपको बता दें कि कुंडली में पांचवां भाव सट्टेबाजी और शेयर मार्केट का होता है। ऐसे में, बुध का धनु राशि में गोचर की अवधि में आप सट्टेबाजी और शेयर बाज़ार में अपनी किस्मत आज़मा सकते हैं। 

हालांकि, सिंह राशि वालों को सलाह दी जाती है कि इन लोगों को अपने खर्चों और निवेश को लेकर बेहद सावधान रहना होगा। बुध बुद्धि के कारक ग्रह हैं इसलिए यह समय छात्रों के लिए उत्तम रहेगा और इस अवधि में आपकी सीखने की क्षमता मज़बूत होगी, विशेषकर उन छात्रों की जिनका संबंध मैथ्स, मास कम्युनिकेशन, राइटिंग और किसी भाषा के कोर्स आदि से है। 

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

बुध का धनु राशि में गोचर: इन राशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें 

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातकों की कुंडली में बुध ग्रह दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके आठवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। लेकिन, बुध का धनु राशि में गोचर वृषभ राशि वालों के लिए ज्यादा ख़ास नहीं कहा जा सकता है क्योंकि कुंडली में आठवां भाव बदलाव और अचानक से होने वाली घटनाओं का प्रतिनिधित्व करता है। ऐसे में, आशंका है कि इस अवधि में आपकी नौकरी अचानक से छूट जाए या फिर आपको अपने मनमुताबिक प्रमोशन न मिले। इसके अलावा, इन जातकों को प्राप्त होने वाले धन में देरी होने की संभावना है या आपको अचानक से आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

कर्क राशि 

कर्क राशि वालों की कुंडली में बुध देव को तीसरे और बारहवें भाव का स्वामित्व प्राप्त है जो अब आपके छठे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। बुध का धनु राशि में गोचर की अवधि कर्क राशि वालों के लिए चुनौतीपूर्ण रह सकती है क्योंकि आपके बारहवें भाव के स्वामी के रूप में बुध महाराज आपके छठे भाव में मौजूद होंगे। ऐसे में, यह क़ानूनी मामलों में आपको तनाव, देरी और कर्ज़ आदि समस्याएं दे सकते हैं। अगर आपने कर्ज़ लिया हुआ है, तो आप इस समय उसे चुकाने में असमर्थ होंगे जिसके चलते आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, आपके खर्चों में भी वृद्धि देखने को मिल सकती है और ऐसे में, आपको समझ नहीं आएगा कि क्या करें या क्या नहीं। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम

बुध का धनु राशि में गोचर के दौरान करें ये सरल उपाय 

  • बुध को प्रसन्न करने के लिए आप “ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः’ मंत्र का जाप करें। 
  • बुध को शांत करने के लिए तोता, कबूतर सहित अन्य पक्षियों को दाना खिलाएं। 
  • संभव हो, तो दिन में एक बार भोजन करने से पहले गाय को रोटी या चारा खिलाएं। ऐसा करने से बुध की स्थिति मज़बूत होती है।
  • गरीबों को हरी सब्जियां जैसे पालक या अन्य पत्तेदार सब्जियां आदि दान में दें।
  • कुंडली में कमज़ोर बुध को मज़बूत करने के लिए पक्षियों को भीगे हुए हरे चने खिलाना फलदायी होता है। 
  • बुध के नकारात्मक प्रभावों को कम करने के लिए मुंह की साफ़-सफाई बनाए रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.