सूर्य के शनि की राशि कुंभ में आने पर, इन राशियों को मिलेगा अपने साथी प्‍यार

किसी ग्रह के एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने पर देश-दुनिया के साथ-साथ मानव जीवन पर भी इसका गहरा प्रभाव देखने को मिलता है। फरवरी, 2024 में कई ग्रह गोचर करेंगे इसलिए  ज्‍योतिषीय दृष्टि से इस माह को महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है। फरवरी में सूर्य का भी गोचर होगा जो कि कुछ राशि के लोगों के वैवाहिक एवं प्रेम जीवन के लिए खुशियों के संकेत लेकर आ रहा है।

ऐस्‍ट्रोसेज के इस विशेष ब्‍लॉग में आगे यही बताया गया है कि सूर्य किस राशि में किस तिथि एवं समय पर गोचर कर रहे हैं और इस गोचर से किन राशियों के लोगों को प्रेम सुख की प्राप्ति हो सकती है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके   

सूर्य के गोचर की तिथि एवं समय

13 फरवरी, 2024 को दोपहर 03 बजकर 31 मिनट पर सूर्य, शनि की राशि कुंभ में गोचर करने जा रहे हैं। वैदिक ज्‍योतिष में सूर्य को ऊर्जा का प्रमुख स्रोत माना गया है और इस ग्रह का पुरुष तत्‍व का स्‍वभाव है। सूर्य के शुभ प्रभाव से व्‍यक्‍ति के अंदर नेतृत्‍व करने के गुण विकसित होते हैं।

कुंभ राशि में सूर्य का प्रभाव

कुंभ राशि के स्‍वामी ग्रह शनि देव हैं और सूर्य एवं शनि के बीच शत्रुता का संबंध है इसलिए शनि की राशि में आने पर सूर्य ज्‍यादातर लोगों को शुभ परिणाम नहीं देते हैं। यह गोचर कुछ राशियों के लोगों का अपने पिता के साथ संबंध खराब कर सकता है। हालांकि, कुछ राशि के लोगों के प्रेम जीवन में इस समय प्‍यार के फूल खिलने वाले हैं।

आइए अब जानते हैं कि सूर्य के कुंभ राशि में आने पर किन राशियों के जातकों के प्रेम जीवन में खुशियां आने की संभावना है।

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर 2024 : किन राशियों को मिलेगा प्‍यार

मेष राशि

आप अपने पार्टनर के प्रति ईमानदार रहेंगे जिससे आप दोनों का रिश्‍ता मज़बूत होगा। आप अपने रिश्‍ते को बरकरार रखने का प्रयास करेंगे और मैच्‍योर तरीके से पेश आएंगे। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच आपसी तालमेल बढ़ेगा और आप दोनों एक-दूसरे पर अधिक विश्‍वास करेंगे। आप दोनों के रिश्‍ते में उच्‍च मूल्‍य स्‍थापित होंगे। कुल मिलाकर सूर्य का कुंभ राशि में आना आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा। वहीं जिन लोगों का प्रेम संबंध चल रहा है, वे अपने रिश्‍ते को शादी के बंधन में बदल सकते हैं।

मेष साप्‍ताहिक राशिफल

वृषभ राशि

आपका और आपके जीवनसाथी का रिश्‍ता इस समय बहुत अच्‍छा रहने वाला है। आप दोनों वैवाहिक सुख का आनंद ले पाएंगे। आपको अपने परिवार का भी पूरा साथ मिलेगा और वे आपको अपने वैवाहिक जीवन में सुख प्राप्‍त करने में सहयोग करेंगे। जीवनसाथी के सहयोग और आपसी समझ के कारण आप इस समय अत्‍यंत सुख का अनुभव करेंगे। आप अपने पार्टनर के प्रति प्‍यार व्‍यक्‍त करेंगे और आप उनके प्रति ईमानदार रहेंगे।

वृषभ साप्‍ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

धनु राशि

सूर्य के कुंभ राशि में गोचर करने पर धनु राशि के जातक वैवाहिक सुख का आनंद ले पाएंगे। आपका अपने जीवनसाथी के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध रहेगा। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच आपसी तालमेल भी अच्‍छा रहने वाला है। आप दोनों एक-दूसरे को अच्‍छी तरह से समझ पाएंगे और आपके रिश्‍ते में प्‍यार बढ़ेगा। आप और आपका साथी, आप दोनों ही एक-दूसरे के साथ अपने रिश्‍ते में ईमानदार रहेंगे।

धनु साप्‍ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कन्‍या राशि

यदि आपकी कन्‍या राशि है, तो सूर्य का गोचर आपके लिए शुभ समाचार लेकर आया है। आपका अपने पार्टनर के साथ स्‍नेहपूर्ण संबंध रहेगा। आप अपने रिश्‍ते में प्‍यार को बनाए रखने का प्रयास करेंगे। अपने जीवनसाथी के प्रति ईमानदार रहने की वजह से आपका रिश्‍ता मज़बूत होगा। आपको अपने पार्टनर के साथ कुछ अच्‍छा वक्‍त बिताने का मौका मिलेगा और आप दोनों ही इन खूबसूरत पलों का आनंद लेंगे।

कन्‍या साप्‍ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

मिथुन राशि के लोगों के लिए भी सूर्य का कुंभ राशि में आना अनुकूल साबित होगा। आप दोनों एक-दूसरे को अच्‍छी तरह से समझ पाएंगे और एक-दूसरे के विचारों एवं भावनाओं की कद्र करेंगे। इससे आपका रिश्‍ता भी मज़बूत होगा। आप दोनों के बीच अच्‍छी बातचीत रहेगी और आप अपने पार्टनर से खुलकर अपने विचार व्‍यक्‍त कर पाएंगे। इससे आप दोनों को एक-दूसरे को समझने में मदद मिलेगी। इस दौरान आपका वैवाहिक रिश्‍ता मज़बूत होगा और ये खुशी आपके चेहरे पर साफ नज़र आएगी।

मिथुन साप्‍ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

Dharma

बजरंग बाण: पाठ करने के नियम, महत्वपूर्ण तथ्य और लाभ

बजरंग बाण की हिन्दू धर्म में बहुत मान्यता है। हनुमान जी को एक ऐसे देवता के रूप में ...

51 शक्तिपीठ जो माँ सती के शरीर के भिन्न-भिन्न अंगों के हैं प्रतीक

भारतीय उप महाद्वीप में माँ सती के 51 शक्तिपीठ हैं। ये शक्तिपीठ माँ के भिन्न-भिन्न अंगों और उनके ...

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र (Kunjika Stotram) से पाएँ दुर्गा जी की कृपा

सिद्ध कुंजिका स्तोत्र एक ऐसा दुर्लभ उपाय है जिसके पाठ के द्वारा कोई भी व्यक्ति पराम्बा देवी भगवती ...

12 ज्योतिर्लिंग: शिव को समर्पित हिन्दू आस्था के प्रमुख धार्मिक केन्द्र

12 ज्योतिर्लिंग, हिन्दू आस्था के बड़े केन्द्र हैं, जो समूचे भारत में फैले हुए हैं। जहाँ उत्तर में ...

दुर्गा देवी की स्तुति से मिटते हैं सारे कष्ट और मिलता है माँ भगवती का आशीर्वाद

दुर्गा स्तुति, माँ दुर्गा की आराधना के लिए की जाती है। हिन्दू धर्म में दुर्गा जी की पूजा ...

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.