साप्ताहिक राशिफल 02 फरवरी 2026 से 08 फरवरी 2026

साप्ताहिक राशिफल 02 से 08 फरवरी 2026: त्योहारों संग जानें सभी राशियों पर प्रभाव!

साप्ताहिक राशिफल 02 से 08 फरवरी 2026: फरवरी 2026 का सप्ताह केवल तारीखों का मेल नहीं है, बल्कि भाग्य, कर्म और ब्रह्मांडीय शक्तियों के सक्रिय होने का संकेत है। जैसे-जैसे ग्रह अपनी नई स्थिति ग्रहण कर रहे हैं, वैसे-वैसे जीवन के कई क्षेत्रों में परिवर्तन की आहट सुनाई दे रही है। कहीं नई शुरुआत के योग बन रहे हैं, तो कहीं पुराने अध्यायों के समापन का समय आ चुका है। यह सप्ताह आत्म चिंतन, निर्णय और दिशा तय करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। 

हर मन में यही जिज्ञासा है, आने वाले सात दिन क्या संदेश लेकर आए हैं? क्या नौकरी और करियर में स्थिरता आएगी या कोई बड़ा अवसर दस्तक देगा? क्या व्यापार में लाभ के संकेत हैं? प्रेम संबंधों में भावनात्मक गहराई बढ़ेगी या किसी परीक्षा से गुजरना होगा? स्वास्थ्य, परिवार और आर्थिक जीवन में ग्रहों की चाल क्या रंग दिखाएगी? इन सभी सवालों के सटीक, संतुलित और भरोसेमंद उत्तर लेकर प्रस्तुत है एस्ट्रोसेज एआई का विशेष साप्ताहिक राशिफल (02 से 08 फरवरी 2026)। 

यह राशिफल अनुभवी ज्योतिषियों द्वारा ग्रह-गोचर, नक्षत्रों की स्थिति और खगोलीय ऊर्जा के सूक्ष्म अध्ययन के बाद तैयार किया गया है, ताकि आप इस सप्ताह को पूरी समझ, सतर्कता और सकारात्मकता के साथ जी सकें।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

इस ब्लॉग में आप न सिर्फ़ 02 फरवरी से 08 फरवरी 2026 के बीच होने वाले महत्वपूर्ण ग्रहण, ग्रह-परिवर्तन, व्रत-त्योहार और शुभ तिथियों की जानकारी पाएंगे, बल्कि यह भी समझेंगे कि इन घटनाओं का आपकी राशि पर क्या वास्तविक प्रभाव पड़ेगा। इतना ही नहीं, इस सप्ताह जन्म लेने वाले प्रसिद्ध व्यक्तित्वों के रोचक तथ्य और उनसे जुड़ी प्रेरणादायक बातें भी आपके ज्ञान को और समृद्ध बनाएंगी।  तो चलिए शुरू करते है इस खास ब्लॉग की।

इस सप्ताह का ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू कैलेंडर की गणना

आगे बढ़ने से पहले हम बात करेंगे इस सप्ताह के पंचांग की, तो हिंदू पंचांग के अनुसार, इस हफ्ते की शुरुआत अश्लेषा नक्षत्र के अंतर्गत पूर्णिमा तिथि, और शुक्ल पक्ष यानी 02 फरवरी को होगी। वहीं इस सप्ताह का समापन 08 फरवरी यानी स्वाति नक्षत्र, कृष्ण पक्ष और सप्तमी तिथि को होगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा  

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत-त्‍योहार

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में अक्सर लोग यह भूल जाते हैं कि कौन सा व्रत या पर्व किस दिन पड़ रहा है। इसी समस्या को आसान बनाने के लिए हम आपके लिए एक विशेष साप्ताहिक जानकारी लेकर आए हैं। यहां 02 फरवरी से 08 फरवरी 2026 तक आने वाले सभी प्रमुख व्रतों और त्योहारों को सरल और स्पष्ट रूप में बताया गया है। इस जानकारी की मदद से आप न सिर्फ धार्मिक नियमों का सही समय पर पालन कर पाएंगे, बल्कि अपने पारिवारिक, पूजा-पाठ और आध्यात्मिक कार्यों की योजना भी पहले से बना सकेंगे। आइए जानते हैं। इस सप्ताह कौन-कौन से खास व्रत और पर्व मनाए जाएंगे।

तिथिदिनव्रत व त्योहार
05 फरवरी, 2026गुरुवारसंकष्टी चतुर्थी

संकष्टी चतुर्थी: संकष्टी चतुर्थी भगवान गणेश को समर्पित एक अत्यंत पाव व्रत है, जिसे हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को श्रद्धा के साथ किया जाता है। इस व्रत का मुख्य उद्देश्य जीवन में  आने वाले कष्टों, बाधाओं और मानसिक तनाव से मुक्ति पाना होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन विधि-विधान से गणपति जी की पूजा करने से व्यक्ति के बिगड़े काम बनने लगते हैं और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। 

संकष्टी चतुर्थी का व्रत दिन भर रखा जाता है और शाम को चंद्रमा के दर्शन व अर्घ्य देने के बाद ही इसे खोला जाता है, इसलिए इसे चंद्र दर्शन व्रत भी कहा जाता है। यह व्रत विशेष रूप से संतान सुख, पारिवारिक शांति, स्वास्थ्य लाभ और कार्यों में सफलता की कामना से किया जाता है। मान्यता है कि जो श्रद्धालु नियमित रूप से संकष्टी चतुर्थी का व्रत करता है, उसके जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है और सभी प्रकार के संकट धीरे-धीरे समाप्त होने लगते हैं।

हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन में खुशियां और आशा की नई किरण लेकर आयेंगे।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर 

वैदिक ज्योतिष में ग्रहों के गोचर का विशेष महत्व माना जाता है क्योंकि यह हमारे जीवन को सीधे और परोक्ष रूप से प्रभावित करते हैं। जहां तक इस सप्ताह के ग्रहण और गोचर का संबंध है 02 फरवरी 2026 से 8 फरवरी 2026 के दौरान दो बड़े ग्रह गोचर कर रहे हैं। ग्रहण की बात करें तो फरवरी 2026 के इस सप्ताह को ग्रहण नहीं पड़ेगा, जिससे यह समय पूरी तरह शांत और संतुलित रहेगा।

शुक्र का कुंभ राशि में गोचर: वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार शुक्र स्त्री तत्व का ग्रह है और यह सौंदर्य का कारक भी है। शुक्र ग्रह 06 फरवरी, 2026 को रात्रि 12 बजकर 52 मिनट पर कुंभ राशि में गोचर करेंगे।

बुध का कुंभ राशि में गोचर: बुद्धि के कारक बुध देव 03 फरवरी 2026 की रात 09 बजकर 38 मिनट पर कुंभ राशि में गोचर कर जाएंगे। ज्योतिष में बुध देव को बुद्धि, वाणी और व्यापार के कारक ग्रह माना जाता है जो सभी ग्रहों में सबसे अधिक फलदायी माने गए हैं।

नए वर्ष की भविष्यवाणी प्राप्त करें वार्षिक कुंडली 2026 से   

इस सप्ताह में पड़ने वाले बैंक अवकाश

साप्ताहिक राशिफल के इस ब्लॉग में आपको व्रत, त्योहार, ग्रहण और गोचर की जानकारी देने के बाद अब हम आपको इस हफ़्ते के बैंक अवकाश की सूची प्रदान करने जा रहे हैं, ताकि बैंक से जुड़ा आपका कोई काम रुक न जाए। बता दें इस सप्ताह में कोई बैंक अवकाश नहीं पड़ रहे हैं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इस सप्ताह (02 फरवरी 2026 से 08 फरवरी 2026) के शुभ मुहूर्त 

भारतीय संस्कृति में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत सही समय पर करना अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है। यह विश्वास है कि जब कोई कार्य अनुकूल तिथि, शुभ नक्षत्र और उत्तम योग में किया जाता है, तो उसके परिणाम भी सुखद और स्थायी होते हैं। इसी परंपरा को ध्यान में रखते हुए हम फरवरी माह के इस विशेष सप्ताह यानी 02 फरवरी से 08 फरवरी 2026 के बीच आने वाले नामकरण, अन्नप्राशन तथा अन्य संस्कारों के लिए शुभ मुहूर्तों की विस्तृत जानकारी लेकर आए हैं। इन मुहूर्तों के अनुसार किए गए संस्कार न केवल कार्यों में सफलता का मार्ग प्रशस्त करते हैं, बल्कि जीवन की नई शुरुआतों में सकारात्मकता, सौहार्द और मंगल भाव भी भर देते हैं।

रत्न, रुद्राक्ष और अन्य ज्योतिषीय उत्पादों की खरीद के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई शॉप 

02 फरवरी 2026 से 08 फरवरी 2026 के नामकरण मुहूर्त

नवजात शिशु का नामकरण माता-पिता और पूरे परिवार के लिए भावनाओं से भरा एक बेहद खास अवसर होता है, जिसे जीवन भर सहेज कर रखा जाता है। यही वही शुभ घड़ी होती है जब बच्चे को उसकी पहली पहचान मिलती है और घर-परिवार की खुशियों को एक नया अर्थ मिलता है। इस पावन संस्कार को यदि सही और अनुकूल समय पर किया जाए, तो इसे और भी मंगलकारी माना जाता है। इसी उद्देश्य से हम आपके लिए इस सप्ताह उपलब्ध सभी शुभ और श्रेष्ठ नामकरण मुहूर्तों की जानकारी प्रस्तुत कर रहे हैं, ताकि आप इस सुंदर शुरुआत को सकारात्मक ऊर्जा और शुभ आशीर्वाद के साथ सम्पन्न कर सकें।

तिथिदिनमुहूर्त
06 फरवरी, 2026शुक्रवारआरंभ- 07:06:41समाप्त- 31:06:41
08 फरवरी, 2026रविवारआरंभ- 07:05:20समाप्त- 29:03:24

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

02 फरवरी 2026 से 08 फरवरी 2026 के अन्नप्राशन मुहूर्त

अन्नप्राशन संस्कार शिशु के जीवन का एक अत्यंत मंगल और भावनात्मक अवसर होता है, जब वह पहली बार अन्न को ग्रहण कर अपने पोषणमय जीवन की शुरुआत करता है। यह संस्कार बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य, दीर्घायु और समृद्ध भविष्य की कामना से किया जाता है, इसलिए इसका विशेष धार्मिक महत्व माना गया है। इस पावन अवसर को यदि शुभ समय में सम्पन्न किया जाए तो इसे और भी फलदायी माना जाता है।

इसी उद्देश्य से, यदि आप इस सप्ताह अपने लाड़ले के अन्नप्राशन की योजना बना रहे हैं, तो यहां इस अवधि में आने वाले सभी उत्तम और मंगलकारी अन्नप्राशन मुहूर्तों की जानकारी आपके लिए प्रस्तुत की जा रही है, ताकि यह संस्कार शुभता और सकारात्मक ऊर्जा के साथ पूर्ण हो सके।

तिथिदिनमुहूर्त
06, फरवरी 2026शुक्रवारपहला मुहूर्त: 07:37 – 08:02दूसरी मुहूर्त: 09:29 – 14:25तीसरा मुहूर्त: 16:40 – 23:34

AstroSage AI पॉडकास्ट सुनें – यहां आपको मिलेंगे ज्योतिष, जीवन के रहस्य, किस्मत के संकेत और AI द्वारा बताए गए सटीक ज्योतिषीय माधान। अपनी ज़िंदगी के अहम सवालों के जवाब अब आवाज़ में, आसान भाषा में।

इस सप्ताह में जन्मे मशहूर सितारे

02 फरवरी: दिनेश लाल यादव, प्रज्ञा सिंह ठाकुर, फराह फासेट, संदीप धर

03 फरवरी: उषा ठाकुर, मेहंदी हसन, रघुराम राजन

04 फरवरी: वरुण शर्मा, राम बरन यादव

05 फरवरी: तुषार वेल्लापल्ली, नेमार, मिशेल सैंटनर

06 फरवरी: संजय निरुपम, जीवा धोनी, पूजा बोस, श्रीसंत

07 फरवरी: अंकिता मयंक शर्मा, शिखा सिंह, बी प्राक

08 फरवरी:  डाली मिन्हास, ईशिता शर्मा, जियानकारलो गोंज़ालेज़

एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लि कर सकते हैं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

साप्ताहिक राशिफल 02 फरवरी 2026 से 08 फरवरी 2026

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर 

मेष साप्ताहिक राशिफल 

शनि के बारहवें भाव में होने के कारण इस सप्ताह आपको खुद को स्वास्थ्य रखने  (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

यदि आप अभी तक प्रेम संबंधों से बचकर चल रहे थे तो, इस दौरान आप स्वयं भी किसी ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

आपको इस बात को समझना होगा कि, कुछ भी ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का इस्तेमाल करें, जो पहले से आपके पास हैं। क्योंकि संभव है….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

आपका एक झूठ आपके अच्छे. खासे प्रेम. संबंध को बिगाड़ सकता है। जिसका बाद में ….(विस्तार से पढ़ें)

रत्न, रुद्राक्ष और अन्य ज्योतिषीय उत्पादों की खरीद के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई शॉप

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इसके साथ ही आपको नियमित व्यायाम और योग करने की भी, इस दौरान सबसे अधिक ज़रूरत रहने वाली ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

आप अक्सर अपने प्रिय के सामने हारने से परेशान हो जाते हैं, परन्तु इस सप्ताह आपको इस मामले ….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

अपनी ऊर्जा को इस सप्ताह बहुत सारे कामों पर लगाने की बजाय, केवल उन कामों पर लगाएँ जो जरूरी हो। इस सप्ताह,…. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी को, कोई पुराना रोग पुनः परेशान करेगा। ऐसे में जीवनसाथी की इस ख़राब सेहत के चलते आप चिंता ग्रस्त हो….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अपना बहुत धन खर्च करना पड़ सकता है। जिससे आपकी आर्थिक स्थिति तक बिगड़….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

इस समय में आप अपने प्रियतम के साथ, प्रेम पूर्वक समय बिता पाएंगे। उनके साथ दूर घूमने जाने के योग भी बनेंगे और……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

इस बात को ध्यान में रखते हुए आप अपने अच्छे स्वास्थ्य जीवन की प्राप्ति हेतु, कई प्रयास करने में अपना बहुत….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

प्रेमी जातकों को इस पूरे सप्ताह प्रियतम से किसी भी बात को लेकर, झूठ बोलने से बचना होगा। अन्यथा आपका….(विस्तार से पढ़ें)

नए वर्ष की भविष्यवाणी प्राप्त करें वार्षिक कुंडली 2026 से

तुला साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह अपने प्रति दूसरों के नज़रिए को देखकर, आपको ऐसा प्रतीत हो सकता है कि नया सीखने के लिए आप अब काफ़ी उम्र दराज़ हो …..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

इस सप्ताह प्रेमी जातकों के सभी व्यक्तिगत संबंध, संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। जिसका ख़ामियाज़ा ….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको ख़ास तौर से हिदायत दी जाती है कि अपना अतिरिक्त समय घर पर बैठकर बोर होने की जगह, अपने …..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

सप्ताह के शुरूआती दिनों में, अर्थात् हफ्ते का पहला भाग में आपके प्रियतम को किसी जरूरी काम से कहीं बाहर जाना पड़ सकता है, जिससे…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

शनि के चौथे भाव में होने के कारण. इस सप्ताह आपके मन में नकारात्मक विचार हावी रहेंगे। जिसके कारण…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

प्रेम में पड़े इस राशि के जातकों के जीवन में इस सप्ताह, कोई खूबसूरत मोड़ आ सकता है। आपको …..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

चंद्र राशि के तीसरे भाव में होने के कारण पिछले सप्ताह में आपको बेहतर स्वस्थ्य के लिए जितनी….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके रोमांटिक मनोभावों में अचानक आया यूँ बदलाव, आपको काफ़ी खिन्न और परेशान कर सकता है। इसलिए….(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

केतु के सातवें भाव में होने के कारण स्वास्थ्य के लिहाज से समय विशेष अच्छा रहेगा और आप …. (विस्तार से पढ़ें)

कुंभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको अपने प्रेमी और उसके घरवालों के साथ मर्यादित आचरण करते हुए, अच्छे से बर्ताव करने की ….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

राहु के चंद्र राशि से बारहवें भाव में होने के कारण. इस सप्ताह कुछ जातकों को अपनी आपको सेहत से जुड़ी परेशानियों के चलते,…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

आपके प्रेम जीवन को मजबूत बनाने वाला साबित होगा। ऐसे में आप एक दूसरे के साथ रिश्ते ….(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद! 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1-साप्ताहिक राशिफल किस आधार पर तैयार किया जाता है?

यह साप्ताहिक राशिफल चंद्र राशि पर आधारित होता है। इसमें ग्रहों के गोचर, नक्षत्रों की स्थिति और ज्योतिषीय गणनाओं का गहन अध्ययन किया जाता है, ताकि आने वाले सप्ताह के संभावित प्रभावों की सटीक जानकारी दी जा सके।

2- 02 फरवरी से 08 फरवरी 2026 का सप्ताह क्यों खास है?

इस सप्ताह बुध और शुक्र जैसे प्रमुख ग्रहों का कुंभ राशि में गोचर हो रहा है, जिससे करियर, व्यापार, प्रेम और सामाजिक जीवन पर विशेष प्रभाव पड़ सकता है। साथ ही, इस सप्ताह संकष्टी चतुर्थी जैसे महत्वपूर्ण व्रत भी पड़ रहे हैं।

3- क्या इस सप्ताह कोई ग्रहण है?

नहीं, 02 फरवरी से 08 फरवरी 2026 के बीच कोई भी सूर्य या चंद्र ग्रहण नहीं पड़ रहा है, इसलिए यह सप्ताह ज्योतिषीय दृष्टि से अपेक्षाकृत शांत और संतुलित माना जा रहा है।