इस सप्ताह से शुरू हो रहा है नवरात्रि का पावन त्यौहार जाने किन राशियों पर बरसेगी मां दुर्गा की विशेष कृपा!

आने वाले सात दिनों में आपका प्रेम जीवन कैसा रहेगा, वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा, धन पक्ष के संदर्भ में 7 दिन कैसे रहेंगे, पारिवारिक जीवन में किस तरह के परिणाम प्राप्त होंगे, आदि बातों की जानकारी आपको एस्ट्रोसेज के इस साप्ताहिक राशिफल विशेष ब्लॉग के माध्यम से हम प्रदान करने वाले हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें हमारा यह खास साप्ताहिक राशिफल ब्लॉग विद्वान ज्योतिषियों द्वारा तैयार किया गया है और यह ग्रहों नक्षत्रों की चाल, स्थिति आदि को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं साप्ताहिक राशिफल ब्लॉग और जान लेते हैं कि आने वाले 7 दिनों में आपके जीवन के विभिन्न महत्वपूर्ण मोर्चों पर किस तरह के परिणाम मिलने वाले हैं। लेकिन सबसे पहले जानेंगे आने वाले सप्ताह का ज्योतिषीय पंचांग और हिन्दू पंचांग की गणना क्या कहती है।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

इस सप्ताह के हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना 

सबसे पहले बात करें इस सप्ताह के हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना की तो, 

30 सितंबर 2024 सोमवार- तिथि त्रयोदशी, पक्ष कृष्ण, नक्षत्र मघा, योग शुभ, अभिजीत मुहूर्त 11:46:55 से 12:34:30 तक’

1 अक्टूबर 2024 मंगलवार- तिथि चतुर्दशी, पक्ष कृष्ण, नक्षत्र पूर्वा फाल्गुनी, योग शुक्ल, अभिजीत मुहूर्त 11:46:38 से 12:34:07 तक

2 अक्टूबर 2024 बुधवार- तिथि अमावस्या, पक्ष कृष्ण, नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी, योग ब्रह्मा, अभिजीत मुहूर्त कोई नहीं है

3 अक्टूबर 2024 गुरुवार- तिथि प्रतिपदा, पक्ष शुक्ल, नक्षत्र हस्त, योग इंद्र, अभिजीत मुहूर्त 11:46:07 से 12:33:23 तक

4 अक्टूबर 2024 शुक्रवार- तिथि द्वितीय, पक्ष शुक्ल, नक्षत्र चित्रा, योग वैधृति, अभिजीत मुहूर्त 11:45:53 से 12:33:02 तक

5 अक्टूबर 2024 शनिवार- तिथि तृतीय, पक्ष शुक्ल, नक्षत्र स्वाति, योग विष्कुंभ, अभिजीत मुहूर्त 11:45:38 से 12:32:40 तक

6 अक्टूबर 2024 रविवार- तिथि तृतीय, पक्ष शुक्ल, नक्षत्र विशाखा, योग प्रीति, अभिजीत मुहूर्त 11:45:24 से 12:32:19 तक

इस सप्ताह के व्रत और त्योहार 

अक्सर लोग अपने जीवन की व्यस्तता के चलते महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में भूल जाते हैं। हालांकि आपके साथ भी ऐसा ना हो इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आने वाले 7 दिनों में पड़ने वाले सभी महत्वपूर्ण व्रत और त्योहारों की जानकारी आपको यहां प्रदान करने जा रहे हैं जिससे आप कोई भी महत्वपूर्ण दिन भूलें नहीं। बात करें 30 सितंबर से 6 अक्टूबर के बीच पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की तो, 

30 सितंबर त्रयोदशी श्राद्ध, मासिक शिवरात्रि 

1 अक्टूबर चतुर्दशी श्रद्धा 

2 अक्टूबर सर्वप्रथम अमावस्या, गांधी जयंती, सूर्य ग्रहण, दर्श अमावस्या, आश्विन अमावस्या 

3 अक्टूबर महाराजा अग्रसेन जयंती, नवरात्रि प्रारंभ घट स्थापना, इष्टि 

4 अक्टूबर चंद्र दर्शन 

6 अक्टूबर विनायक चतुर्थी 

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

इस सप्ताह के ग्रहण और गोचर 

ग्रहों की चाल या स्थिति में कोई भी परिवर्तन मानव जीवन को प्रभावित अवश्य करता है। यही वजह है कि कोई भी महत्वपूर्ण भविष्यवाणी करते समय या राशिफल देते समय ग्रहों की चाल और स्थिति का विशेष आकलन किया जाता है। ऐसे में बात करें 30 सितंबर से 6 अक्टूबर की इस सप्ताह में होने वाले ग्रहण और गोचर की तो जहां एक तरफ इस सप्ताह कोई भी गोचर या ग्रह का परिवर्तन नहीं होगा वहीं दूसरी तरफ इस सप्ताह में सूर्य ग्रहण लगने वाला है। इसकी अधिक जानकारी कुछ इस प्रकार है: 

दूसरा सूर्य ग्रहण 2024 – कंकणाकृति सूर्यग्रहण

तिथि आश्विन मास कृष्ण पक्ष अमावस्या

दिन तथा दिनांक बुधवार 2 अक्टूबर, 2024

सूर्य ग्रहण प्रारंभ समय (भारतीय स्टैंडर्ड टाइम के अनुसार) रात्रि 21:13  बजे से मध्यरात्रि उपरांत 27:17 बजे तक (3 अक्टूबर की प्रातः 03:17 बजे तक)

सूर्य ग्रहण समाप्त समय दृश्यता का क्षेत्र – दक्षिणी अमेरिका के उत्तरी भागों, प्रशांत महासागर, अटलांटिक, आर्कटिक, चिली, पेरू, होनोलूलू, अंटार्कटिका, अर्जेंटीना, उरुग्वे, ब्यूनस आयर्स, बेका आइलैंड, फ्रेंच पॉलिनेशिया महासागर, उत्तरी अमेरिका के दक्षिण भाग फिजी, न्यू चिली, ब्राजील, मेक्सिको, पेरू

(भारत में दृश्यमान नहीं)

इस सप्ताह के बैंक अवकाश 

बैंक अवकाशों के बारे में जानना इसलिए आवश्यक हो जाता है ताकि आप बैंक से संबंधित कोई भी काम छुट्टियों से पहले ही निपटा सकें। बात करें इस सप्ताह के बैंक अवकाश की तो इस सप्ताह में तीन बैंक अवकाश होने वाले हैं।

पहला-  2 अक्टूबर 2024, बुधवार गांधी जयंती भारत भर में कई राज्य 

3 अक्टूबर 2024, गुरुवार नवरात्रि  शुरू भारत भर में कई राज्य 

3 अक्टूबर 2024, गुरुवार महाराजा अग्रसेन जयंती पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान 

इस सप्ताह के विवाह मुहूर्त 

सनातन धर्म में विवाह जैसा शुभ और मांगलिक कार्य हमेशा मुहूर्त देखकर किया जाता है। माना जाता है कि जब भी विवाह जैसा मांगलिक कार्य शुभ मुहूर्त के अनुसार किया जाए तो इससे व्यक्ति को जीवन में सफलता मिलती है। हालांकि अगर आप सितंबर में विवाह करने का विचार कर रहे हैं या अक्टूबर में विवाह करने का विचार कर रहे हैं तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सप्ताह कोई भी विवाह मुहूर्त नहीं पड़ने वाला है। ऐसे में अभी आपको इंतजार करने की सलाह दी जा रही है।

इस सप्ताह जन्मे कुछ मशहूर सितारों के जन्मदिन की जानकारी 

अगर आपका भी जन्म सितंबर के महीने में हुआ है तो आपके व्यक्तित्व से जुड़ी कुछ खासियत पर नजर डाल लेते हैं। अक्सर देखा गया है कि सितंबर के महीने में जिन लोगों का जन्म हुआ होता है वह हर समस्या का हल निकाल ही लेते हैं। इन्हें घूमने फिरने का शौक होता है और अपने जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते हैं। उनके दांपत्य जीवन में खुशहाली रहती है। यह अपने दायित्वों को पूरा करने के लिए हमेशा आगे रहते हैं और अपने जीवनसाथी का पूरा सहयोग करते हैं। इसके अलावा इस महीने में जन्म लेने वाले लोग अच्छे साइंटिस्ट, शिक्षक, सलाहकार, राजनीतिक बनते हैं। 

साथ ही चाहें तो यह इंजीनियर, डॉक्टर, पुलिस और सेवा में भी अपना करियर बना सकते हैं। अब बात करें आपके लकी नंबर की तो मूलांक के अनुसार आपका लकी नंबर होता है 4, 5 और 6 

रंग में उनके लिए भूरा, नीला और हरा बेहद शुभ माना जाता है। 

वहीं सप्ताह में बुधवार का दिन उनके लिए खास रहता है। 

अब बात करें इस सप्ताह में जन्म लेने वाले कुछ मशहूर सितारों के जन्मदिन के बारे में तो, 

1 अक्टूबर श्रद्धा निगम 

2 अक्टूबर रजिया खानम 

4 अक्टूबर सोहा अली खान, श्वेता तिवारी 

5 अक्टूबर अनुज सचदेवा, विश्वनाथ चटर्जी 

6 अक्टूबर मयंक चांग, सनी सिंह मेजर

यदि आप अपने फेवरेट सितारे की कुंडली देखकर उनके भविष्य के बारे में कुछ भी जानना चाहते हैं तो आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।

एस्ट्रोसेज की तरफ से इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

साप्ताहिक राशिफल 30 सितंबर – 6 अक्टूबर 2024

अब जानते हैं सभी बारह राशियों के जातकों के लिए यह सप्ताह क्या कुछ लेकर आने वाला है:

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल

जिस तरह किसी भी सब्जी में तड़का, उस बे स्वाद खाने को लज़ीज़ बनाता है। उसी तरह कभी-कभी….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

यदि आप अपने आने वाले दोनों को बेहतर बनाना चाहते हैं तो, आपको इस सप्ताह छोटी-छोटी ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

इस राशि के बुजुर्ग लोगों या गर्भवती महिलाओं को, इस सप्ताह आपकी सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा। इसके ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

आपकी राशि के प्रेमी लोगों के लिए, यह समय काफी अच्छा रहेगा और इससे आपके ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

दोस्तों और परिवार के सदस्यों को आपकी ज़िंदगी भले ही बेहतरीन नज़र आए, लेकिन इस सप्ताह ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह भी आपका अपने दोस्तों पर ज़रूरत से ज्यादा समय और धन व्यर्थ करना, आपके ….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके द्वारा किया गया अपने इलाज़ में परिवर्तन, आपकी सेहत में काफी सकारात्मकता लेकर …. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

यदि आपका हाल ही में ब्रेकअप हुआ हैं तो, इस सप्ताह आपकी किसी नए प्रेम-संबंधों में बंधने ….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

ये सप्ताह यूँ तो आपके स्वास्थ्य जीवन में सकारत्मक बदलाव लेकर आएगा, परन्तु चेहरे पर किसी भी तरह की ….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको अपने प्रेमी के माध्यम से, कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। जिसके……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह सब कुछ होते हुए भी आप खुद को, भावनात्मक तौर पर कमज़ोर महसूस करेंगे। क्योंकि संभव है ….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

प्रेम में पड़े इस राशि के जातकों के लिए, यह हफ्ता शुभ फलदायक है। क्योंकि यदि आप….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपकी सेहत में सुधार देखा जाएगा, जिसके कारण खेलों और आउटडोर गतिविधियों में आपका …..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको अपने प्रेमी और उसके घरवालों के साथ मर्यादित आचरण करते हुए, अच्छे से ….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

स्वास्थ्य की दृष्टि से, ये सप्ताह आपकी सेहत के लिए सामान्य से थोड़ा बेहतर ही रहने वाला है। खासतौर से हफ्ते …..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

प्रेम एक ऐसी रोशनी है जो आपको अंधेरों में भी उजाला दिखा सकती है। आपका लवमेट भी एक …..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह अपने जीवनसाथी की सेहत का ठीक तरह से ध्यान रखते हुए, उनकी देखभाल करें। क्योंकि संभव है …..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

प्यार में पड़े जातक इस दौरान, अपने साथी को खुश करने में पूरी तरह असफल रहेंगे। क्योंकि …..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह सब कुछ होते हुए भी आप खुद को, भावनात्मक तौर पर कमज़ोर महसूस करेंगे। क्योंकि संभव है कि ….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

इस सप्ताह प्रेम में पड़े इस राशि के जातक अपने प्रेमी-प्रेमिका को, अपने प्यार को प्रदर्शित करने ….(विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अपने काम पर, एकाग्रता बरक़रार रखने में दिक़्क़त महसूस हो सकती है। क्योंकि इस दौरान …. (विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह सिंगल जातक प्रेम की तलाश में, किसी पर भी आँख मूंदकर विश्वास कर सकते हैं। ….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

इस हफ्ते आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव आने की आशंका, न के बराबर ही रहेगी। जिसके चलते अधिकांश समय …..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

आप अक्सर अपने दोस्तों के लिए ज़रूरत से ज्यादा करते दिखाई देते हैं। इस सप्ताह भी आपका …. (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

1: इस सप्ताह के महत्वपूर्ण व्रत और त्यौहार कौन-कौन से हैं? 

इस सप्ताह गांधी जयंती है और साथ ही सूर्य ग्रहण लगने वाला है। इसके साथ ही इस सप्ताह से नवरात्रि प्रारंभ हो जाएगी।  

2: इस सप्ताह लगने वाले सूर्य ग्रहण का क्या समय रहेगा? 

साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर 2024 को रात्रि 21:13 पर लगेगा और यह मध्य रात्रि 27:17 तक रहेगा।  

3: कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह कैसा रहेगा?

इस सप्ताह कन्या राशि के जातकों को जीवन के विभिन्न मोर्चे पर मिश्रित परिणाम मिलने की संभावना है।

टैरो कार्ड्स की मदद से जानें आने वाले 7 दिनों में आएंगे आपके जीवन में क्या नए और बड़े बदलाव!

टैरो कार्ड, कार्ड्स का एक ऐसा प्राचीन डेक है और भविष्य बताने का इतना कारगर तरीका है जिसका उपयोग सदियों से तमाम रहस्यवादियों और टैरो रीडर करते आए हैं। आध्यात्मिक विकास और आत्म समझ के लिए कार्ड्स का प्रयोग प्राचीन काल से चला आ रहा है। अगर कोई व्यक्ति पूरे विश्वास और विनम्रता के साथ अपने जीवन को बदलने से संबंधित और अपने जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर खोजने के लिए आता है तो टैरो की रहस्यमई दुनिया में उन्हें उनके सवालों का जवाब अवश्य मिलता है। बहुत से लोग ऐसा मानते हैं कि टैरो दोस्तों के साथ मनोरंजन के लिए किया जाने वाला सत्र जैसा है लेकिन असल में ऐसा नहीं होता है। अपने 78 कार्ड्स के डेक में टैरो राशिफल सबसे गहरे रहस्य और इंसान के गहरे से गहरे डर को बाहर निकालने की क्षमता रखता है।

इस विशेष ब्लॉग के माध्यम से हम जानेंगे सितंबर के महीने के इस सप्ताह के लिए सभी 12 राशियों के लिए टैरो भविष्यवाणी क्या कुछ कहती है लेकिन इससे पहले आइए हम यह समझ लेते हैं कि यह शक्तिशाली जादुई उपकरण आया तो आया कहां से। दरअसल टैरो की उत्पत्ति 1400 के दशक की मानी जाती है। इसका सबसे पहला उल्लेख इटली और इसके आसपास के क्षेत्रों से आता है। शुरुआत में इसे बड़े घर के लोग ताश के पत्तों के रूप में खेलते थे और रॉयल्टी कलाकारों को अपने दोस्तों और पार्टियों के लिए आने वाले मेहमानों का मनोरंजन करने के लिए बनाने का निर्देश देते थे। 

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

माना  जाता है कि वास्तव में 16वीं शताब्दी के आसपास ही टैरो कार्ड का देवीय उपयोग शुरू किया गया था जब यूरोप के रहस्यवादियों ने इसे अभ्यास करना और सीखना शुरू किया कि कार्ड को किस तरह से व्यवस्थित रूप से फैलाना होता है और उन जटिल रेखा चित्रों के पीछे छुपे रहस्यों को कैसे समझा जाता है। कहा जाता है तब से टैरो केवल ताश के पत्तों का डेक नहीं रह गया था। इसके बाद मध्ययुगीन काल के दौरान टैरो जादू टोना से जुड़ा हुआ था और कई तरह के अंधविश्वास का साया इसके ऊपर पड़ चुका था। यही वजह थी कि फिर बहुत से लोग इसे भाग्य बताने की मुख्यधारा से दूर मानने लगे थे।

हालांकि हाल ही में कुछ दशकों पहले से टैरो को वापस अपनी खोई हुई पहचान वापस मिल गई और अब यह भविष्य बताने की मुख्यधारा में दोबारा जुड़ चुका है। टैरो भविष्यवाणी एक बार फिर भारत और दुनिया भर में भविष्य बताने के एक मुख्य उपकरण के रूप में उपयोग किया जा रहा है और निश्चित रूप से ही वापस से अपनी खोई हुई प्रसिद्धि और सम्मान प्राप्त कर रहा है। आइए अब बिना देरी किए हुए टैरो की इस दुनिया में प्रवेश करते हैं और जानते हैं कि, 29 सितंबर से 5 अक्टूबर 2024 का यह सप्ताह सभी 12 राशियों के लिए कितना खास होने वाला है।

 यह भी पढ़ें: टैरो कार्ड भविष्यवाणी 2024 

टैरो साप्ताहिक राशिफल 29 सितंबर से 5 अक्टूबर 2024: राशि अनुसार भविष्यवाणियां 

मेष राशि 

प्रेम जीवन: द हैंग्ड मैन

आर्थिक जीवन: ऐस ऑफ वौण्ड्स 

करियर: द फूल 

स्वास्थ्य: सेवेन ऑफ कप्स  (रीवर्ज़्ड)

मेष राशि के जातकों को लव रीडिंग में द हैंग्ड मैन का कार्ड प्राप्त हुआ है जो स्थिर ऊर्जा को दर्शाता है। आपके रिश्ते में अनचाही स्थिरता आ गयी है। ऐसे में यह इस बात का संकेत है कि आपके रिश्ते पर बोझ बढ़ सकता है और आप महसूस करेंगे कि इतने लंबे समय तक साथ रहने के बावजूद भी आप और आपका साथी असल मायने में दूर हैं। इस राशि के सिंगल लोगों के लिए भविष्य में किसी रिश्ते में बंधने का हाल फिलहाल कोई विचार नहीं है। 

आर्थिक रीडिंग में ऐस ऑफ वौण्ड्स का कार्ड आया है जो वित्तीय कठिनाइयों के अंत का संकेत दे रहा है। यह आपकी ऋण पुनर्भुगतान के निष्कर्ष पर पहुंचने का भी परिणाम हो सकता है। मुमकिन है कि ऋण के अलावा भी कोई ऐसा विकल्प आपके जीवन में आए जिनसे आप अपनी वित्तीय परेशानी वाली स्थिति से बाहर निकाल सकते हैं और जो आपकी वित्तीय स्थिति को बेहतर कर सकता है। 

करियर के संदर्भ में द फूल का कार्ड संकेत दे रहा है की करियर के क्षेत्र में आपको जल्द ही नयापन मिलने वाला है। आपको जल्द ही कोई नया रोजगार या रोजगार में कोई नया बदलाव या कोई नया पेशेवर रास्ता मिलेगा। यह उन लोगों के लिए पदोन्नति और पदनाम में बदलाव को भी दर्शाता है जो अपनी नौकरी में फिलहाल स्थिर हैं। 

स्वास्थ्य के लिए सेवेन ऑफ कप्स (रीवर्ज़्ड) का कार्ड संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। अगर आप किसी शारीरिक बीमारी से पीड़ित चल रहे थे तो अब आप धीरे-धीरे उससे उबर लगेंगे और जल्द ही ठीक हो जाएंगे।

लकी नंबर: 4,8 

वृषभ राशि 

प्रेम जीवन: पेज ऑफ कप्स 

आर्थिक जीवन: ऐट ऑफ पेंटेकल्स 

करियर: द वर्ल्ड 

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ स्वोर्ड्स 

प्रेम संदर्भ में पेज ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि वृषभ राशि के जातकों इस सप्ताह आपको शादी या प्रेम का कोई सुनहरा प्रस्ताव मिल सकता है। यह इस बात का प्रबल संकेत है कि इस दौरान आपकी शादी भी हो सकती है। वृषभ राशि के जातकों के लिए प्रेम विवाह की भी उच्च संभावना बन रही है। 

आर्थिक रीडिंग में ऐट ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड आया है जो संकेत दे रहा है कि आपका वित्तीय निवेश आपको अच्छे रिटर्न दिलाएगा और अगर आप संघर्ष कर रहे हैं तो आपकी वित्तीय स्थिति जल्द ही स्थिर भी हो जाएगी। सही प्रयासों और दृढ़ संकल्प से आप धीरे-धीरे अपने लक्ष्य तक पहुंच जाएंगे। 

करियर में द वर्ल्ड का कार्ड संकेत दे रहा है कि आपको विदेश में किसी कंपनी से कॉल आ सकती है। आप व्यावसायिक यात्रा पर जा सकते हैं या अगर आप अपने वीजा की स्वीकृति का इंतजार कर रहे थे तो आपको जल्द ही इस संबंध में भी सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा। 

हालांकि स्वास्थ्य में आपको फाइव ऑफ स्वॉर्ड्स का कार्ड संकेत दे रहा है कि इस मोर्चे पर आपको चिंता उठानी पड़ सकती है। आपको सामान्य सर्दी या फ्लू होने का खतरा बना हुआ है। कोई पुरानी एलर्जी या अस्थमा आपको परेशान कर सकता है। ऐसे में इसके प्रति सावधान रहें और उचित देखभाल करें।

लकी नंबर: 4 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: टेन ऑफ कप्स 

आर्थिक जीवन: किंग ऑफ कप्स 

करियर: पेज ऑफ स्वोर्ड्स 

स्वास्थ्य: नाइट ऑफ स्वोर्ड्स 

मिथुन राशि के जातकों को प्रेम के संदर्भ में टेन ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो आपके निजी जीवन के लिए अनुकूल संकेत दे रहा है। आप अपने साथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। उनके साथ कुछ प्यार भले पाल साझा करेंगे। आपको अपने भावनात्मक रिश्ते को मजबूत करने के लिए पर्याप्त समय और ऊर्जा प्राप्त होगी। 

किंग ऑफ कप्स का कार्ड आपके बिलों का भुगतान करने और अपना जीवन आराम से जीने के लिए पर्याप्त पैसा होने के संकेत दे रहा है। इस सप्ताह आप अपने वित्त प्रबंधन में संयमित रहेंगे और अपने लिए चीजों को आसान बनाने के लिए एक उचित बजट बनाएंगे। आर्थिक दृष्टि से यह सप्ताह आपके लिए आरामदायक रहेगा। 

यूं तो पेज ऑफ स्वॉर्ड्स का कार्ड नकारात्मक माना जाता है लेकिन करियर रीडिंग में यह एक सकारात्मक कार्ड होता है। इस सप्ताह करियर के मामले में आप स्पष्ट और परिपेक्ष हासिल करेंगे। यह सप्ताह नई सीख और जिम्मेदारियों से भरा रहेगा। 

स्वास्थ्य में आपको नाइट ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि बुखार, सर्दी से होने वाली एलर्जी, सूखी खांसी इस सप्ताह आपको परेशान कर सकती है। यह सप्ताह आपके स्वास्थ्य के लिए थोड़ा कठिन साबित होगा इसके प्रति सावधान रहें।

लकी नंबर: 5 

कर्क राशि 

प्रेम जीवन: द एम्प्रेस्स 

आर्थिक जीवन: द लवर्स  

करियर: द फूल  

स्वास्थ्य: चेरियट

कर्क राशि के जातकों प्रेम रीडिंग में द एम्प्रेस्स का कार्ड मिला है जो एक शानदार कार्ड माना जाता है। इस सप्ताह आपके जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ने वाला है। यह परिणाम आपके जीवन को 360 डिग्री बदलने की क्षमता रखते हैं। द एम्प्रेस्स का कार्ड उन लोगों के लिए अच्छी खबर लेकर आ रहा है जो एक रिश्ते में हैं और प्रतिबद्ध हैं और इस राशि के सिंगल जातकों के लिए भी अपने रिश्तों में विकास, सकारात्मक पोषण और देखभाल करने वाली ऊर्जा आपकी और आ रही है। 

वित्तीय रीडिंग में द लवर का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आपके कुछ बड़े वित्तीय निर्णय आपके जीवन में आने वाले हैं और आपको अपने लिए सही निर्णय लेने में सक्षम होने के लिए अपना 100% लगाना होगा। इसे बिल्कुल भी हल्के में ना लें नहीं तो आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है। 

द फूल का कार्ड करियर रीडिंग में एक नया व्यवसाय शुरू करने या अपनी नौकरी या करियर में बदलाव करने का संकेत देता है जो आपके लिए महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकता है। इस सप्ताह कुछ बड़ा करने के लिए आपके पास सब कुछ मौजूद होगा और सितारे आपके पक्ष में नजर आएंगे। सलाह दी जाती है कि आगे बढ़ें, जोखिम उठाएं और अपने करियर में नई बुलंदियां हासिल करें। 

स्वास्थ्य रीडिंग में आपको द चेरियट का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आपका स्वास्थ्य इस सप्ताह शानदार रहेगा। यह कार्ड इस बात के भी संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आप मौज मस्ती करेंगे और अच्छे स्वास्थ्य का लुफ्त उठाएंगे।

लकी नंबर: 2 

सिंह राशि 

प्रेम जीवन: क्वीन ऑफ स्वोर्ड्स  

आर्थिक जीवन: पेज ऑफ वौण्ड्स   

करियर: ऐस ऑफ पेंटेकल्स   

स्वास्थ्य: टेन ऑफ स्वोर्ड्स (रीवर्ज़्ड)

लव रीडिंग में क्वीन ऑफ़ स्वोर्ड्स का कार्ड संकेत दे रहा है कि आप एक मजबूत, स्वतंत्र व्यक्ति हैं और अपने साथी में भी यही सारी अच्छाईयाँ चाहते हैं। आप किसी भी चीज में उत्तम से कम पर समझौता नहीं करते हैं। आप भावनात्मक रूप से बहुत स्थिर हैं और अपना दिल हथेली पर लेकर चलते हैं। आप निश्चित रूप से लोगों को खुश करने वाले लोगों में से नहीं है। 

वित्तीय रीडिंग में पेज ऑफ वौण्ड्स का कार्ड आया है जो नए आय के स्रोतों के आने के संकेत दे रहा है या इस सप्ताह आपके लिए वेतन वृद्धि हो सकती है। अगर आप कंपनी बदलना चाहते हैं तो उसके लिए यह समय शानदार है क्योंकि आपको कई आकर्षक ऑफर मिलने वाले हैं। व्यापार से संबंधित लोगों को इस सप्ताह अच्छा मुनाफा मिलने वाला है। 

करियर रीडिंग में ऐस ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड आपके रास्ते में आने वाले किसी बड़े प्रमोशन के संकेत दे रहा है। इससे यह भी संकेत मिल रहा है कि आप सही रास्ते पर हैं और आपका करियर यहीं से आगे बढ़ेगा। यह एक नई स्थिति की शुरुआत, एक नए व्यवसाय या नियमित नौकरी से व्यवसाय में बदलाव के भी संकेत दे रहा है। 

स्वास्थ्य रीडिंग में टेन ऑफ स्वोर्ड्स (रीवर्ज़्ड) का कार्ड कोई भी बीमारी चोट या अन्य स्वास्थ्य समस्या जिसे आप अनुभव कर रहे हैं उसे दूर करने के संकेत दे रहा है। अगर इस सप्ताह आपकी व्यापक चिकित्सकीय जांच हो तो छिपी हुई कोई स्वास्थ्य समस्या भी आपको पता चल सकती है।

लकी नंबर: 10 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कन्या राशि 

प्रेम जीवन: द एमपेरर (रीवर्ज़्ड)  

आर्थिक जीवन: ऐस ऑफ स्वोर्ड्स    

करियर: नाइन ऑफ कप्स    

स्वास्थ्य: डैथ 

कन्या राशि के जातकों लव रीडिंग में आपको द एमपेरर (रीवर्ज़्ड) का कार्ड मिला है जो रोमांटिक रिश्तों में वर्चस्व या शक्ति के लिए संघर्ष की ओर इशारा करता है। आपके विविध दृष्टिकोण के साथ आने की बजाय प्रतिद्वंद्विता और सही होने की आवश्यकता आप पर इस सप्ताह हावी हो सकती है। चाहे वह आपका महत्वपूर्ण साथी हो या आप यह कार्ड किसी तीसरे के जीवन में आने के संकेत भी दे रहा है। 

अगला कार्ड है ऐस ऑफ स्वोर्ड्स का जो आपको अपने दिमाग पर भरोसा करने के संकेत दे रहा है। पैसों के बारे में आपकी बुद्धि और दिल की राय अलग-अलग हो सकती है। यह कार्ड आपको इन स्थितियों में अपने निर्णय का पालन करने और अपनी भावनाओं पर काम करने से बचने की सलाह दे रहा है। अगर आपके परिवार का कोई मित्र या सदस्य पैसे के लिए या ऋण के लिए आवेदन करने की सोच रहा है या आपसे संपर्क करता है तो हमेशा अपने बारे में पहले सोचें और फिर ही कोई निर्णय लें। 

नाइन ऑफ कप्स का कार्ड एक शानदार कार्ड है। यह संकेत दे रहा है कि अगर आप पदोन्नति या अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो आपकी आकांक्षा पूरी होने वाली है। नाइन ऑफ कप्स का कार्ड वित्तीय दुनिया में धन और उपलब्धि का प्रतीक माना जाता है इसलिए व्यापार और निवेश की संभावनाएं अनुकूल बनी रहेगी। 

स्वास्थ्य रीडिंग में द डेथ का कार्ड परिवर्तन का प्रतिनिधित्व करता है इसीलिए इस सप्ताह के दौरान कन्या राशि के जातकों को बीमारी झेलनी पड़ सकती है और आपको पहले से ही सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। इसके अलावा इस सप्ताह छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होने की भी संभावना बन रही है। गाड़ी चलाते वक्त लापरवाही ना दिखाएं।

लकी नंबर: 7 

तुला राशि 

प्रेम जीवन: टेन ऑफ कप्स  

आर्थिक जीवन: ऐस ऑफ कप्स     

करियर: सिक्स ऑफ कप्स    

स्वास्थ्य: टेन ऑफ वौण्ड्स 

तुला राशि के जातकों आपको लव रीडिंग में टेन ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो भावनात्मक रूप से संतुष्टिदायक सप्ताह के आने के संकेत दे रहा है लेकिन साथ ही यह थका देने वाला सप्ताह भी साबित होगा। टेन ऑफ कप्स पर्याप्त पारिवारिक समय के संकेत दे रहा है कि आप इस सप्ताह का आनंद लेंगे। आने वाले सात दिनों में आप अपने परिवार के साथ किसी समारोह और कार्यक्रम में भी शामिल होने की योजना बना सकते हैं और इससे आपको अपने जीवन साथी और बच्चों के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करने में मदद मिलेगी। 

वित्तीय रीडिंग में ऐस ऑफ कप्स का कार्ड आपके लिए आय के नए स्रोत जीवन में आने के संकेत दे रहा है लेकिन पैसा आसानी से और आपके ध्यान में आए बिना निकल भी सकता है। इसके प्रति भी सावधान रहें इसलिए जब पैसा आए तो आपको इसे बचाने में बेहद सावधान रहना होगा और अगर आप अपनी किस्मत बनाना चाहते हैं तो सोच समझकर निवेश करें। 

करियर रीडिंग में सिक्स ऑफ कप्स का कार्ड संकेत दे रहा है कि आपको अपने नेटवर्क सर्कल के माध्यम से नई नौकरी के प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं। यह भी मुमकिन है कि आप इस सप्ताह अपने पारिवारिक व्यवसाय से जुड़ सकते हैं या अपने परिवार के किसी सदस्य के साथ कोई व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। यह सप्ताह कुल मिलाकर लाभकारी सिद्ध होगा। 

स्वास्थ्य रीडिंग में टेन ऑफ वौण्ड्स का कार्ड तनाव या बोझ से आपके स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने के संकेत दे रहा है जो बीमारी या चोट के रूप में नजर आ सकता है। आपको अपना ख्याल रखने को प्राथमिकता देने की सलाह दी जा रही है।

लकी नंबर: 3 

वृश्चिक राशि 

प्रेम जीवन: टू ऑफ कप्स   

आर्थिक जीवन: फाइव ऑफ पेंटेकल्स    

करियर: नाइट ऑफ स्वोर्ड्स     

स्वास्थ्य: क्वीन ऑफ पेंटेकल्स 

वृश्चिक राशि के जातकों इस सप्ताह लव रीडिंग में आपको टू ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो आपके अपने साथी से मिलने के संकेत दे रहा है। यह कार्ड रोमांटिक रिश्तों से परे एक किसी भी रिश्ते में प्रशंसा और शांति के आदान-प्रदान की ओर भी इशारा करता है। टू ऑफ कप्स का कार्ड दो व्यक्तियों के बीच प्यार के प्रवाह का प्रतिनिधित्व करता है फिर वह चाहे दोस्त हों, परिवार के लोग हो या फिर रोमांटिक पार्टनर्स हों। 

वित्तीय रीडिंग में फाइव ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड परेशानी की संकेत दे रहा है क्योंकि यह आपको आसन्न वित्तीय संकट या फिर दिवालियापन का सामना करने से सावधान करता है। आप गहरी आर्थिक परेशानी में फंस सकते हैं। ऐसे में सलाह दी जा रही है कि अभी से बचत करना शुरू करें और अपनी वित्तीय योजना बहुत ही सावधानीपूर्वक बनाएं। 

अगला कार्ड है नाइट ऑफ स्वोर्ड्स का जो संकेत दे रहा है कि आपका ध्यान आपके करियर के लक्ष्यों के मामले में बहुत तेज है और आप निश्चित रूप से उन्हें हासिल करने के लिए तैयार भी हैं। यह सप्ताह आपके लिए करियर और आपके द्वारा अपने लिए निर्धारित अल्प कार्य करियर लक्ष्यों के संबंध में स्पष्टता लेकर आएगा। 

क्वीन ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा इसलिए निश्चित रूप से आपको राहत मिलेगी। बस इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने स्वास्थ्य पर काम करते रहें, इसको उचित बनाते रहे क्योंकि बीच-बीच में छोटी-मोटी परेशानियां आपके जीवन में खड़ी हो सकती हैं।

लकी नंबर: 13 

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

धनु राशि 

प्रेम जीवन: किंग ऑफ वौण्ड्स    

आर्थिक जीवन: टू ऑफ वौण्ड्स     

करियर: पेज ऑफ स्वोर्ड्स     

स्वास्थ्य: द स्टार 

धनु राशि के जातकों को प्रेम के संदर्भ में किंग ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो एक उत्साही, स्वाभाविक नेता को दर्शाता है जो आपको अपना समय और संसाधन दोनों दे रहा है। अपने साथी या जीवनसाथी के साथ कभी भी कोई नीरस पल आपके जीवन में नहीं आने वाला है। उनका स्वभाव तेज और उग्र व्यक्तित्व वाला हो सकता है। इस कार्ड को बेहद की ऊर्जावान कार्ड माना जाता है। इस राशि के सिंगल जातकों को जल्द ही आपके जीवन में कोई व्यक्ति मिलने की भी संभावना नजर आ रही है। 

अगला कार्ड है टू ऑफ वौण्ड्स का कार्ड जो संकेत दे रहा है कि दीर्घकालिक उद्देश्यों के बारे में सोचने और ऐसी योजनाएं बनाने के लिए यह समय उपयुक्त रहने वाला है जो आपके करियर और वित्त को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगी। कोई भी संयुक्त व्यवसाय, अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय या व्यवसाय में बदलाव की संभावना भी इस कार्ड से नजर आ रही है। यह कार्ड इस बात के भी संकेत दे रहा है कि दीर्घकालिक उद्देश्यों की दिशा में महत्व पूर्ण कदम उठाने का समय आ गया है। 

अगला कार्ड है पेज ऑफ स्वोर्ड्स जो टैरो रीडिंग में महत्वाकांक्षा, चतुराई और रचनात्मक विचारों के ज्ञान का प्रतिनिधित्व करता है। यह कार्ड यह भी दर्शाता है कि आप अपने काम के प्रति जुनूनी हैं और नई चुनौतियों और प्रयासों को लेने के लिए तैयार हैं। आपको इस ऊर्जा को प्रसारित करने और कार्रवाई करने का प्रयास करना चाहिए। 

स्वास्थ्य रीडिंग में द स्टार का कार्ड अच्छे स्वास्थ्य का संकेत देता है। भले ही आप स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हों या नहीं यह साधारण सुधार के समय को भी दर्शाता है। आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं और आपके सामने एक समृद्ध भविष्य नजर आ रहा है। 

लकी नंबर:  17

मकर राशि 

प्रेम जीवन: नाइन ऑफ स्वोर्ड्स    

आर्थिक जीवन: फाइव ऑफ पेंटेकल्स     

करियर: स्ट्रेंथ      

स्वास्थ्य: टू ऑफ पेंटेकल्स 

मकर राशि के जातकों को प्रेम के संदर्भ में नाइन ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड मिला है जो चिंताएं और परेशानियों को बढ़ाने वाला साबित होगा। आपको किसी बात को लेकर बुरे सपने आ रहे हैं। यह कार्ड अक्सर इस बात को दर्शाता है कि आपका डर उतना बुरा नहीं है जितना आपको लगता है। यह संभव है कि हाल ही में हुए ब्रेकअप के चलते आप चिंता और असुरक्षा या अपराध बोध या पछतावे से जूझ रहे हों।  आपको यह तय करना होगा कि क्या यह भावनाएं वास्तव में आपके लिए उचित हैं भी या नहीं। 

अगला कार्ड है फाइव ऑफ पेंटाकल्स का जो वित्तीय परिदृश्य में संकेत दे रहा है कि अस्थाई वित्तीय कठिनाई आपके जीवन में आने वाली है इसीलिए आपको पहले से ही तैयार रहने की सलाह दी जा रही है। यह अत्यधिक वित्तीय बर्बादी, भुखमरी, बेघरता, दिवालियापन या गंभीर वित्तीय घाटे का भी संकेत हो सकता है। 

करियर में द स्ट्रैंथ का कार्ड मिला है जो आपको पहल करने और खुद पर भरोसा रखने के लिए प्रेरित करता है। यह कार्ड संकेत देता है कि आप में सफल होने की योग्यताएं और क्षमताएं मौजूद हैं। यह कार्ड आपके करियर में आत्म आश्वासन को प्रोत्साहित करता है और आपके परिवेश पर सशक्त नियंत्रण पर भी छोड़ देता है। 

स्वास्थ्य रीडिंग में आपको टू ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो इस सप्ताह खराब स्वास्थ्य की ओर इशारा कर रहा है क्योंकि आप शारीरिक और मानसिक रूप से ज्यादा परिश्रम करते नजर आने वाले हैं। मुमकिन है कि आप खुद पर अत्यधिक कम कर रहे हों और इसके परिणाम स्वरुप आपको कुछ स्वास्थ्य संबंधित प्रभावों से जूझना पड़ सकता है। 

लकी नंबर: 26

जीवन में किसी भी दुविधा का हल जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से अभी पूछें प्रश्न

कुम्भ राशि 

प्रेम जीवन: द हाई प्रीस्टेस     

आर्थिक जीवन: पेज ऑफ पेंटेकल्स     

करियर: किंग ऑफ स्वोर्ड्स     

स्वास्थ्य: जजमेंट (रीवर्ज़्ड)

कुंभ राशि के जातकों को लव रीडिंग में द हाई प्रीस्टेस का कार्ड मिला है जो उन साझेदारियों का प्रतिनिधित्व करता है जो प्यार के संदर्भ में ईमानदार, सच्ची और पारदर्शी हैं। यह प्रेमियों के बीच एक ठोस रिश्ते का प्रतीक है जिसमें विश्वास मौजूद है और भावनाओं को स्वतंत्र रूप से व्यक्त किया जाता है। इस राशि के सिंगल लोगों के लिए इस कार्ड का यह भी मतलब हो सकता है कि आप कोई ऐसा व्यक्ति चाहते हैं जो आपके जीवन में इन गुणों को अपनाये। 

वित्तीय रीडिंग में आपको पेज ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो महान वित्तीय समाचार का प्रतीक है। आमतौर पर श्रम के लिए पुरस्कार के रूप में। इसके अलावा यह आपकी वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कार्यवाही करने का भी प्रतिनिधित्व करता है। इस सप्ताह छोटा निवेश भी आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। 

करियर रीडिंग में आपको किंग ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि बुद्धिमान निर्णय लेने के लिए व्यक्ति को तर्क और अपनी बुद्धि का प्रयोग करना चाहिए अर्थात आपको शांत रहना चाहिए और महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पहले सभी आवश्यक जानकारी होना बेहद आवश्यक है। 

स्वास्थ्य में आपको जजमेंट (रीवर्ज़्ड)का कार्ड मिला है जो अपने अतीत को भूल जाने और किसी के स्वास्थ्य से संबंधित चिताओं या परेशानियों पर ध्यान केंद्रित न करने का प्रतिनिधित्व करता है। 

लकी नंबर: 19

मीन राशि 

प्रेम जीवन: क्वीन ऑफ वौण्ड्स    

आर्थिक जीवन: किंग ऑफ वौण्ड्स     

करियर: द सन     

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ वौण्ड्स 

मीन राशि के जातकों प्रेम के संदर्भ में आपको क्वीन ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि अपने जीवनसाथी के साथ पूरी तरह से ईमानदार रहना इस समय आपके लिए सबसे अच्छा रहने वाला है। यह खुलेपन और ईमानदारी आपकी बंधन को मजबूत करेगी। इसके अलावा प्रकृति में कामुक क्वीन ऑफ़ वौण्ड्स का कार्ड प्रेमियों के बीच बढ़ती अंतरंगता के भी संकेत दे रहा है। 

आर्थिक रीडिंग में किंग ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो रोजगार और धन के संदर्भ में संक्रमण की अवधि और नई अवसर के संकेत देता है। यह व्यवसाय में बदलाव या किसी साइड प्रोजेक्ट को लॉन्च करने का भी उच्च संकेत दे रहा है। यह कार्ड बहुत अधिक जोश उत्साह और कठिनाइयों का सामना करने की तैयारी का भी प्रतीक हो सकता है। 

करियर में द सन का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि अगर आप एक व्यवसाय चला रहे हैं तो इस सप्ताह आपकी सभी डील्स सफल होंगी और आप अपने काम के लिए देश भर या दुनिया भर में प्रशंसा हासिल करेंगे। अगर आप नियमित नौकरी करते हैं तो इस सप्ताह आपके कार्य स्थल पर शानदार प्रदर्शन के लिए पदोन्नति या पुरस्कार भी मिल सकता है। 

फाइव ऑफ वौण्ड्स का कार्ड संकेत दे रहा है कि आप उम्मीद कर रहे हैं की बीमारी से लड़ने के बाद पीड़ा और कठिनाई को दूर करने में आप कामयाब होंगे। इसके अलावा टैरो कार्ड स्वास्थ्य और कल्याण संबंधित सावधानियां भी संकेत दे रहा है। मुमकिन है कि आप जो भी एड्रेनालाईन रश अपने जीवन में प्राप्त कर रहे हैं वह बहुत अधिक तनाव आपको दे रहा है और आपकी फिटनेस को खतरे में डाल रहा है। 

लकी नंबर: 3

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 

1: टैरो सीखते समय किस डेक का संदर्भ लेना चाहिए? 

आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी डेक का उल्लेख कर सकते हैं लेकिन राइडर व्हाइट सबसे बुनियादी डेक माना जाता है इसलिए इसके साथ शुरुआत करने की सलाह दी जाती है।  

2: किंग ऑफ वौण्ड्स किन गुणों का प्रतीक है?

किंग ऑफ़ वौण्ड्स आत्मविश्वास, अधिकार, नेतृत्व और उत्कृष्ट प्रबंधन कौशल को दर्शाता है।  

3: कोई दो मेजर आरकाना कार्ड के नाम बताइए। 

द मैजिशियन और द हाई प्रीस्टेस

 

 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 29 सितंबर से 05 अक्टूबर, 2024

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (29 सितंबर से 05 अक्टूबर, 2024)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक अधिक दृढ़ निश्चय और आत्‍मविश्‍वास से भरपूर रहेंगे। इससे आपके विचारों में उन्नति होगी और इसका सकारात्मक असर आपके जीवन पर पड़ेगा।

प्रेम जीवन: इस सप्ताह आपका अपने जीवनसाथी के साथ रिश्ता बहुत अच्छा रहने वाला है। आप दोनों के बीच आपसी तालमेल और बातचीत बहुत अच्‍छी रहेगी। इससे आप काफी प्रसन्न महसूस करेंगे।

शिक्षा: इस समय छात्र अधिक पेशेवर तरीके से पढ़ाई करने के लिए कुछ सकारात्मक कदम उठा सकते हैं।

पेशेवर जीवन: आप नौकरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे। यदि आप पब्लिक सेक्टर में काम करते हैं, तो यह समय आपके लिए बहुत ज्‍यादा अच्‍छा रहने वाला है। वहीं व्यापारियों को आउटसोर्स डील से अच्छा मुनाफा होने की संभावना है। 

सेहत: इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहने वाला है और आप जोश और ऊर्जा से भरे रहेंगे। इस समय नियमित व्यायाम की मदद से आप अधिक फिट महसूस करेंगे और अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेंगे।

उपाय: प्रतिदिन 19 बार “ॐ सूर्याय नमः” का जाप करें।

मूलांक 2

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक के जातक निर्णय लेते समय भ्रमित हो सकते हैं और इसके चलते आपकी प्रगति और विकास में बाधा उत्पन्न हो सकती है। आपको इस सप्ताह की योजना बनाकर चलने और आशावादी बने रहने की जरूरत है।

प्रेम जीवन: आपको इस सप्ताह अपने जीवनसाथी से बहस करने से बचने की सलाह दी जाती है।

शिक्षा: इस समय विद्यार्थियों को पढ़ाई पर से ध्यान भटक सकता है इसलिए उन्हें पढ़ाई पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।

पेशेवर जीवन: यदि आप नौकरी करते हैं, तो आपको अपने काम में कुछ गलतियां हो सकती हैं और यह चीज़ कार्यक्षेत्र में आपके विकास के मार्ग में बाधा बन सकती है। वहीं, व्यापारियों को अपने प्रतिद्वंदियों से मिल रहे दबाव के कारण नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

सेहत: आपको इस समय खांसी होने की आशंका है इसलिए बेहतर होगा आप अपने शारीरिक स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान दें। 

उपाय: चंद्रमा को प्रसन्न करने के लिए सोमवार के दिन यज्ञ-हवन करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह जातक अपने कल्याण को बढ़ावा देने वाले महत्वपूर्ण निर्णय लेने में अधिक साहस दिखा पाएंगे। इन जातकों में आध्यात्मिक प्रवृत्ति अधिक रहेगी।

प्रेम जीवन: आप अपने पार्टनर से अपनी रोमांटिक भावनाओं को व्यक्त कर पाएंगे। आप और आपका जीवनसाथी एक-दूसरे से अपने विचारों को कुछ इस तरह व्यक्त करेंगे, जिससे आप दोनों के बीच आपसी तालमेल विकसित होगा।

शिक्षा: यह सप्ताह छात्रों के लिए शानदार रहने वाला है। आप प्रोफेशनल ढंग से अपनी शिक्षा को आगे ले जाने में सफल होंगे। 

पेशेवर जीवन: इस सप्ताह आपको नौकरी का कोई ऐसा नया अवसर मिल सकता है जिसे पाकर आप काफी संतुष्ट और प्रसन्न महसूस करेंगे। व्यापारी कोई नया बिज़नेस शुरू कर सकते हैं जिससे उन्हें उच्च मुनाफा होने की उम्मीद है। 

सेहत: इस सप्ताह आपको शारीरिक स्वास्थ्य बहुत अच्छा रहने वाला है। आपके अंदर जोश और उत्साह काफी बढ़ जाएगा और इससे आपकी सेहत पर भी सकारात्मक असर देखने को मिलेगा।

उपाय: प्रतिदिन 21 बार “ॐ गुरवे नमः” का जाप करें।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 4 वाले इस सप्ताह असुरक्षा की भावना से पीड़ित रह सकते हैं और इस वजह से आप जरूरी फैसले लेने में असमर्थ हो सकते हैं। इस समय लंबी यात्राओं के उद्देश्‍य की पूर्ति होने की संभावना बहुत कम है इसलिए आपको इस समयावधि में लंबी यात्राएं करने से बचना चाहिए।

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन में मूलांक 4 के जातकों की पार्टनर के साथ बहस हो सकती है जो कि आप दोनों के बीच पैदा होने वाली किसी गलतफहमी का परिणाम हो सकती है।

शिक्षा: पढ़ाई में एकाग्रता की कमी की संभावना है और यह आपके मन के भटकाव के कारण हो सकता है।

पेशेवर जीवन: कार्यक्षेत्र में आपकी कड़ी मेहनत को नज़रअंदाज़ किए जाने की वजह से आप अपनी मौजूदा नौकरी को लेकर थोड़ा असंतुष्‍ट महसूस कर सकते हैं। जो जातक व्यापार करते हैं, संभव है कि आपके द्वारा किए गए सौदों से आपको लाभ न मिले या फिर आपको बिज़नेस पार्टनर के साथ समस्याओं का सामना करना पड़ें।

सेहत: आपको इस सप्‍ताह पाचन संबंधी समस्‍याएं होने का खतरा है और इससे बचने के लिए आपको समय पर खाना खाने की सलाह दी जाती है।

उपाय: प्रतिदिन 22 बार “ॐ राहवे नमः” का जाप करें।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 5 के जातकों के लिए यह सप्ताह विभिन्न पहलुओं में ज्यादा अनुकूल न रहने की आशंका है। इस सप्ताह आपमें  आत्मविश्वास की कमी हो सकती है, जो आपकी तरक्की में अड़चनें पैदा कर सकती हैं।

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन में पार्टनर के साथ रिश्ते में आपको प्रेम का अभाव महसूस हो सकता है जिसकी वजह घर-परिवार में चल रहे विवाद के साथ-साथ आपसी समझ की कमी हो सकती है। 

शिक्षा: अगर आप इंजीनियरिंग या सॉफ्टवेयर की पढ़ाई कर रहे हैं, तो इस सप्ताह आपको ज्यादा उत्साहवर्धक परिणाम नहीं मिलने के संकेत हैं। संभव है कि आप इन सब्जेक्ट्स में अपनी स्किल्स का अच्छे से इस्तेमाल न कर पाएं। 

पेशेवर जीवन: इस सप्ताह, आपको कार्यस्थल पर अपने सीनियर्स और साथियों से चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं बिज़नेस करने वाले जातकों का प्रदर्शन इस अवधि में थोड़ा कमज़ोर रह सकता है।

स्वास्थ्य: इस सप्ताह स्ट्रेस के कारण आपको पैरों और पीठ दर्द का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए ज्यादा तनाव लेने से बचें, साथ ही योग और ध्यान करें।

उपाय:  प्रतिदिन 41 बार “ॐ बुधाय नमः” का जाप करें।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 6 के जातक अपनी आंतरिक शक्ति को जानने में सक्षम होंगे और इसकी सहायता से आप अपनी रचनात्मकता में वृद्धि कर सकेंगे। यह शीर्ष पर पहुंचने में आपका मार्गदर्शन करेगी। 

प्रेम जीवन: जीवनसाथी के साथ आपका आपसी तालमेल बहुत अच्‍छा रहने वाला है। महत्वपूर्ण निर्णय लेने को लेकर आपकी और आपके पार्टनर की सोच एक-दूसरे से काफी मिलती-जुलती रहेगी।

शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में इस सप्ताह आप उच्च शिक्षा हासिल करने की दिशा में कदम बढ़ाएंगे या फिर आप प्रतियोगी परीक्षाओं में भी हिस्सा लेने में सक्षम होंगे।

पेशेवर जीवन: इस सप्ताह नौकरी के नए अवसर मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। जो लोग अपना व्यापार करते हैं, तो आप बिज़नेस में सुधार करने के साथ-साथ अच्छा खासा लाभ कमाने में सफल रहेंगे। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, मूलांक 6 के जातक आत्मविश्वास से पूर्ण होने के कारण ऊर्जावान रहेंगे। ऐसे में, आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी । 

उपाय: प्रतिदिन “ॐ शुक्राय नमः” का 33 बार जाप करें।

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह मूलांक 7 के जातकों को अपने काम पर ज्‍यादा ध्‍यान देने की जरूरत है। आपका काम से ध्यान भटक सकता है। आशंका है कि इसका परिणाम आपके लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होगा। 

प्रेम जीवन: जीवनसाथी के साथ आपको सामंजस्य बैठाने की जरूरत है। रिश्ते में प्रेम को बनाए रखने के लिए आपको यह प्रयास जरूर करना चाहिए क्योंकि इस सप्ताह आप दोनों के बीच बेवजह अनबन और बहस होने की संभावना है।

शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में मूलांक 7 के छात्रों के लिए यह अवधि अनुकूल प्रतीत नहीं हो रही है क्योंकि सीखने की क्षमता में कमी आएगी और इस वजह से वो शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। 

पेशेवर जीवन: इस सप्ताह आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों से बात करते समय आपको अधिक सावधान रहने की सलाह दी जाती है वरना आपकी उनके साथ बहस हो सकती है। यदि आप व्यवसाय में हैं, तो आपके द्वारा अपनाई गई गलत नीतियों के कारण आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

स्वास्थ्य: वाहन चलाते समय आपको सावधान रहना होगा। मूलांक 7 के जातकों के साथ कोई सड़क दुर्घटना होने की संभावना है। इस सप्ताह आपको अपनी सेहत को लेकर लापरवाही करने से बचना होगा। 

उपाय: प्रतिदिन 41 बार “ॐ गणेशाय नमः” का जाप करें।

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्ताह मूलांक 8 के जातकों का धैर्य खो सकता है और आप सफलता से कुछ पीछे रह सकते हैं।

प्रेम जीवन:  पारिवारिक मसलों की वजह से आपके और आपके पार्टनर के बीच दूरियां बढ़ने की आशंका है। इसके कारण आपके रिश्‍ते की सुख-शांति भंग हो सकती है और आपको ऐसा लग सकता है जैसे आपने अपना सब कुछ खो दिया है।  

शिक्षा: इस सप्ताह आपके लिए आशावाद ही वह शब्द है जो आपको सशक्त बनाएगा और आपको आपकी पढ़ाई में आगे बढ़ाने में मदद करेगा। आप इस दौरान प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं और यह परीक्षा आपको मुश्किल लग सकती है।।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातक अपनी मौजूदा नौकरी को लेकर असंतुष्‍ट महसूस करने की वजह से नौकरी बदलने के बारे में सोच सकते हैं और यह बात इन्‍हें परेशान कर सकती है। वहीं व्‍यापारियों के लिए मुनाफा कमा पाना आसान नहीं होगा।  

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपको तनाव की वजह से पैरों में दर्द और जोड़ों में अकड़न महसूस हो सकती है। स्वस्थ रहने के लिए आपको ध्‍यान एवं योग करने की सलाह दी जाती है।

उपाय: प्रतिदिन “ॐ हनुमते नमः” का 11 बार जाप करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 9 के जातक इस सप्ताह चीजों को अपने पक्ष में करने के लिए संतुलित स्थिति में नजर आएंगे। आपके जीवन में आकर्षण बढ़ेगा।

प्रेम जीवन:  पार्टनर के साथ आपके रिश्ते में मधुरता और शांति बनी रहेगी। प्रेम संबंध में आपको अपने पार्टनर के साथ सुख की अनुभूति होगी जिससे आपके रिश्ते में मज़बूती आएगी।

शिक्षा:  शिक्षा के लिहाज से यह समय आपके लिए आशाजनक साबित होगा क्योंकि आप उच्च अंक प्राप्त करने में कामयाब रहेंगे। आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, रसायन विज्ञान, आदि जैसे विषयों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। 

पेशेवर जीवन: इस मूलांक वाले जातकों को नौकरी के नए अवसर मिलने की संभावना है। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो इस हफ्ते आपको शानदार अवसर मिलने के संकेत हैं। वहीं व्यापारियों को इस हफ्ते बड़ा मुनाफा होने के संकेत हैं। अगर आप पार्टनरशिप में काम करते हैं, तो भी आपको सफलता मिलेगी।

स्वास्थ्य: इस सप्ताह मूलांक 9 के जातकों का स्वास्थ्य काफी अनुकूल होने के संकेत दे रहा है जिसके चलते आपके पास मौजूद ऊर्जा स्तर और जबरदस्त आत्मविश्वास होने वाला है। 

उपाय: प्रतिदिन 27 बार “ऊँ दुर्गाय नमः” का जाप करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. अंक ज्योतिष कितने प्रकार के होते हैं?

अंक ज्योतिष व्यक्ति के जीवन पर तीन प्रकार से प्रभावित करता है। मूल्यांक, भाग्यांक और नामांक।

2. अपना अंक ज्योतिष नंबर कैसे पता करें?

मूलांक और भाग्यांक को निकालना बेहद आसान है और इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी जन्म तिथि, महीना और साल को लिखकर जोड़ना है जो अंक आएगा वह आपका भाग्यांक होगा। 

3. मूलांक 7 का स्वामी कौन है?

अंक ज्योतिष के मुताबिक, मूलांक 7 का स्वामी ग्रह केतु है। जिन लोगों का जन्म 7, 16, या 25 तारीख को होता है, उनका मूलांक 7 होता है।

इस शारदीय नवरात्र में ये होगी मां दुर्गा की सवारी, महामारी और मुसीबतों का है संकेत

02 अक्‍टूबर को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लग रहा है और इसी दिन पितृ पक्ष भी समाप्‍त हो रहे हैं। इसके अगले दिन यानी 03 अक्‍टूबर से ही शारदीय नवरात्र आरंभ हो रहे हैं। साल में चार बार नवरात्र आते हैं जिसमें से दो गुप्‍त नवरात्र होते हैं। शारदीय और चैत्र नवरात्र को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। शारदीय नवरात्र को महानवरात्र भी कहा जाता है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

ये नवरात्र आश्विन मास की प्रतिपदा तिथि से शुरू होकर नवमी तिथि तक रहते हैं। नवरात्र के नौ दिनों तक मां दुर्गा की विशेष पूजा की जाती है। देश के कुछ हिस्‍सों में इन दिनों गरबा भी खेला जाता है और दशहरे के दिन रावण के पुतले का दहन किया जाता है। चूंकि, यह नवरात्र शरद ऋतु में आते हैं इसलिए इन्‍हें शारदीय नवरात्र के नाम से जाना जाता है। इस ब्‍लॉग में आगे बताया है कि इस बार नवरात्र में मां दुर्गा किस पर सवार होकर आ रही हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

शारदीय नवरात्र की तिथि

शारदीय नवरात्र 03 अक्‍टूबर से शुरू होकर 11 अक्‍टूबर तक हैं। 11 अक्‍टूबर को नवमी है और फिर 12 अक्‍टूबर को दशहरा मनाया जाता है। 03 अक्‍टूबर को पहले नवरात्र पर कलश स्‍थापना होती है और फिर नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। इस बार नवरात्र पूरे नौ दिनों के होंगे।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

क्‍या होगी मां दुर्गा की सवारी

हर बार नवरात्र में मां दुर्गा अलग सवारी पर आती हैं और उनकी सवारी से भविष्‍य में होने वाली घटनाओं का अंदाज़ा लगाया जाता है। इस बार नवरात्र में मां दुर्गा पालकी पर सवार होकर आ रही हैं। देवी पुराण के अनुसार माता के पालकी में सवार होकर आने को शुभ माना गया है लेकिन इस मां दुर्गा के इस सवारी पर आने का संबंध महामारी से भी बताया जाता है। मां के पालकी पर बैठकर आने की वजह से देश में बीमारी और महामारी की आशंका जताई जा रही है।

मां का पालकी पर आना अर्थव्‍यवस्‍था के बिगड़ने का एक संकेत हो सकता है। इस दौरान प्राकृतिक आपदाओं का खतरा मंडरा सकता है। पड़ोसी देशों में हिंसा फैल सकती है और लोग बीमारियों का शिकार हो सकते हैं।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

शारदीय नवरात्र में इन बातों का रखें ध्‍यान

यदि आप शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा की मूर्ति स्‍थापित कर रहे हैं और कलश स्‍थापना कर रहे हैं, तो आपको कुछ नियमों का पालन करना होगा, जैसे कि:

  • नवरात्र के दिनों में घर की अच्‍छे से सफाई करनी चाहिए। घर के किसी भी कोने में धूल या गंदगी नहीं होनी चाहिए। कहते हैं कि जो घर गंदा रहता है, वहां पर कभी भी मां लक्ष्‍मी वास नहीं करती हैं। वहां पर पैसों की तंगी होने का डर बना रहता है।
  • जो श्रद्धालु नवरात्र में कलश स्‍थापना कर रहे हैं और अखंड ज्‍योत जला रहे हैं, तो अपने घर को बिलकुल भी खाली न छोड़ें। घर में किसी न किसी सदस्‍य का होना बहुत जरूरी है। कहते हैं कि माता रानी को अकेला नहीं छोड़ना चाहिए।
  • इसके अलावा नवरात्र के दौरान बाल भी नहीं कटवाने चाहिए। नाखून और दाढ़ी काटने से भी बचना चाहिए। ऐसा करने पर अशुभ परिणाम मिलते हैं।
  • नवरात्र में सात्विक भोजन का पालन करें और मास-मदिरा आदि का सेवन न करें। इस समय लहसुन-प्‍याज़ का उपयोग करने से भी बचना चाहिए।
  • अगर आपने नवरात्र में व्रत रखा है, तो आपको दिन में सोने से बचना चाहिए। किसी के भी बारे में बुरी बात न करें और मन को नकारात्‍मक विचारों से दूर रखें। ऐसा करने से आपका व्रत खंडित हो सकता है।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न 1. शारदीय नवरात्र 2024 कब हैं?

उत्तर. शारदीय नवरात्र  03 अक्‍टूबर से शुरू हो रहे हैं।

प्रश्‍न 2. शारदीय नवरात्र में कलश स्‍थापना कब करनी है?

उत्तर. 03 अक्‍टूबर को पहले नवरात्र पर ही कलश स्‍थापना होगी।

प्रश्‍न 3. शारदीय नवरा‍त्र कितने दिनों की है?

उत्तर. इस बार नवरात्र पूरे दिनों के हैं।

प्रश्‍न 4. नवरात्र के दिनों में किसकी पूजा होती है?

उत्तर. नवरात्र में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

18 साल बाद सूर्य और केतु की युति इन राशियों को करेगी कंगाल, कदम-कदम पर मिलेंगे कांटें

ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार सूर्य हर महीने यानी 28 से 30 दिनों में गोचर करते हैं। इस गोचर के दौरान सूर्य की अन्‍य ग्रहों के साथ युति भी होती है। सभी राशियों के लोगों के जीवन पर सूर्य के गोचर का असर पड़ता है। किसी के लिए यह सकारात्‍मक फल लेकर आता है, तो वहीं कुछ लोगों को इस दौरान नकारात्‍मक प्रभाव देखने पड़ते हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

16 सितंबर को शाम 07 बजकर 29 मिनट पर सूर्य कन्‍या राशि में प्रवेश कर चुके हैं। बता दें कि इस राशि में पहले से ही केतु विराजमान हैं। इस तरह 18 साल के बाद कन्‍या राशि में सूर्य और केतु की युति हो रही है। सूर्य इस राशि में 17 अक्‍टूबर तक रहेंगे। इस प्रकार 17 अक्‍टूबर तक कन्‍या राशि में केतु और सूर्य की युति रहेगी।

सूर्य और केतु की युति से कुछ चुनिंदा राशियों के जातकों को सावधान रहने की ज़रूरत है। इस ब्‍लॉग में हम आपको इन्‍हीं राशियों के बारे में विस्‍तार से बताने जा रहे हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

इन राशियों को मिलेगा लाभ

मीन राशि

सूर्य और केतु की युति होने पर मीन राशि के जातकों को सावधान रहना होगा। पति-पत्‍नी के बीच मतभेद उत्‍पन्‍न हो सकते हैं। वैवाहिक जीवन में इस समय तनाव का माहौल रहने वाला है। आपके और आपके पार्टनर के बीच आपसी तालमेल में भी कमी देखने को मिलेगी। आपको इस दौरान किसी के भी साथ पार्टनरशिप में काम करने से बचना चाहिए।

परिवार के सदस्‍यों के साथ आपके मतभेद हो सकते हैं। इस वजह से परिवार की शांति भंग होने की आशंका है। आपकी सेहत में भी गिरावट आने के संकेत हैं। आपको हार्ट से संबंधित कोई समस्‍या हो सकती है। इस समय आपके ऊपर शनि की साढ़ेसाती भी चल रही है, इसलिए आपको धन और सेहत के मामले में अधिक सतर्क रहने की जरूरत है।

मीन साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कन्‍या राशि

कन्‍या राशि के लोगों के लिए सूर्य और केतु की युति हानिकारक साबित हो सकती है। आपके अंदर साहस और पराक्रम बढ़ जाएगा। व्‍यापारियों को इस समय यात्रा करने से बचना चाहिए। आपके साथ यात्रा के दौरान कोई दुर्घटना होने की आशंका है। इसके साथ ही आप इस समय वाहन चलाते समय भी सावधानी बरतें।

आप दूसरों के साथ संभलकर बात करें और अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की कोशिश करें। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपका किसी के साथ झगड़ा हो सकता है। निवेश करने के लिए भी यह समय अनुकूल नहीं है। आपको अपने पैसों को बचाकर रखने पर ध्‍यान देना चाहिए।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए केतु और सूर्य के युति करने का समय मुश्किल साबित होगा। यदि आपका कोई कानूनी मामला चल रहा है, तो इसमें आपको असफलता का सामना करना पड़ सकता है। आपके गुप्‍त शत्रु इस समय आपके ऊपर हावी होने का प्रयास करेंगे। आपकी सेहत के भी खराब होने का डर बना हुआ है।

आपको पेट और हार्ट से जुड़ी कोई परेशानी हो सकती है। आपको बाहर का खाना खाने से बचने की सलाह दी जाती है। वहीं अगर आपको दिल से संबंधित कोई बीमारी है, तो आप दवा समय पर लें। बेहतर होगा कि आप इस समय किसी को भी पैसे उधार न दें वरना आपका पैसा डूब सकता है।

मेष साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्‍न 1. सूर्य ग्रह कितने दिनों में गोचर करते हैं?

उत्तर. सूर्य का गोचर 28 से 30 दिनों में होता है।

प्रश्‍न 2. सूर्य ग्रह को किसका कारक माना गया है?

उत्तर. सूर्य करियर में सफलता प्रदान करते हैं।

प्रश्‍न 3. सूर्य और केतु की युति किस राशि में हुई है?

उत्तर. सूर्य और केतु कन्‍या राशि में एकसाथ बैठे हैं।

प्रश्‍न 4. किस तारीख पर सूर्य और केतु की युति हुई है?

उत्तर. 16 सितंबर, 2024 को इन दो ग्रहों की कन्‍या राशि में युति हुई है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

इन दो शुभ योगों में रखा जाएगा इंदिरा एकादशी 2024 का व्रत, इन उपायों से चमकेगा भाग्य!

भगवान विष्णु को समर्पित एकादशी का व्रत हर माह में दो बार आता है और इस तरह साल में कुल 24 एकादशी तिथि पड़ती है। सनातन धर्म सभी एकादशी का बहुत अधिक महत्व है लेकिन  हर वर्ष आश्विन माह में कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली इंदिरा एकादशी का बहुत अधिक महत्व है। इस दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है। धार्मिक मान्यता है कि इंदिरा एकादशी का व्रत करने से पूर्व जन्म में किए गए पापों से मुक्ति मिलती है। साथ ही, व्रत करने और पिंडदान करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसके अलावा, घर में सुख, समृद्धि और खुशहाली आती है। 

ख़ास बात यह है कि इस साल इंदिरा एकादशी बहुत अधिक शुभ योगों में मनाई जाएगी, जिसके चलते इन दिन का महत्व और अधिक बढ़ जाएगा। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इंदिरा एकादशी 2024 का व्रत कब रखा जाएगा और इस दिन बनने वाले शुभ योगों के बारे में।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

इंदिरा एकादशी 2024: तिथि व समय

हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि इस साल 28 सितंबर 2024 शनिवार के दिन पड़ रही है। आइए जानते हैं शुभ मुहूर्त के बारे में।

एकादशी तिथि प्रारंभ: शुक्रवार, 27 सितंबर 2024 की दोपहर 01 बजकर 23 मिनट से

एकादशी तिथि समाप्त: शनिवार, 28 सितंबर 2024 की दोपहर 02 बजकर 52 मिनट तक।

इंदिरा एकादशी व्रत मुहूर्त के लिए

इंदिरा एकादशी पारण मुहूर्त : 29 सितंबर की सुबह 06 बजकर 13 मिनट से 08 बजकर 36 मिनट तक।

अवधि : 2 घंटे 23 मिनट

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इंदिरा एकादशी पर शुभ योग

इंदिरा एकादशी पर बेहद शुभ योगों का निर्माण हो रहा है। इस दिन शिव योग व सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है। यह दोनों योग बेहद शुभ माने गए हैं। शिव योग की बात करें तो इस योग में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से हर समस्या का समाधान मिलता है। साथ ही, साधक की हर मनोकामना पूरी होती है। वहीं सिद्धि योग जिसे सिद्ध योग के नाम से भी जाना जाता है, वैदिक ज्योतिष में सबसे शुभ और शक्तिशाली योगों में से एक है। जैसा कि नाम से पता चलता है, इस योग के दौरान होने वाली कोई भी घटना बहुत शुभ परिणाम देती है।

इंदिरा एकादशी का महत्व

इंदिरा एकादशी का बहुत अधिक महत्व है क्योंकि यह आश्विन माह के शुक्ल पक्ष में आती है और यह महीना सबसे पवित्र महीना माना जाता है। इस एकादशी व्रत का संबंध भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी से हैं। ऐसा माना जाता है कि इंदिरा एकादशी का व्रत रखने वाले व्यक्ति को मृत्यु के बाद बैकुंठ धाम की प्राप्ति होती है और सभी पापों से मुक्ति मिलती है। इसके साथ ही, पितृदोष से भी मुक्ति मिलती है। हिंदू पुराणों के अनुसार, एकमात्र इंदिरा एकादशी का व्रत रखने से व्यक्ति को सदियों की तपस्या, कन्यादान और अन्य पुण्यों का बराबर फल मिलता है इसलिए इस व्रत को करना बहुत अधिक शुभ माना जाता है। इस व्रत के बारे में ये भी कहा जाता है कि इस व्रत को रखने वाले व्यक्ति के पितरों को नरक लोक से मुक्ति मिलती है और वे मोक्ष प्राप्त कर भगवान विष्णु के चरण में चले जाते हैं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इंदिरा एकादशी पूजा विधि

  • इंदिरा एकादशी यानी आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन सूर्योदय से पहले उठकर सभी कार्यों से निवृत्त हो जाए। 
  • फिर स्नान आदि करके पूरे घर पर गंगाजल का छिड़काव करें और पीले रंग का वस्त्र धारण करें और सूर्य देव को सर्वप्रथम जल का अर्घ्य दें।
  • इसके बाद भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें।
  • इसके पश्चात, पंचोपचार, दशोपचार या षोडशोपचार कर भगवान विष्णु की पूजा विधि-विधान से करें।
  • भगवान विष्णु को पीला रंग अति प्रिय है। ऐसे में, उन्हें पूजा में पीले रंग का फल और फूल अवश्य अर्पित करें। 
  • पूजा के दौरान भगवान विष्णु चालीसा का पाठ करें और मंत्र का जाप अवश्य करें। 
  • अंत में आरती कर सुख, समृद्धि और धन वृद्धि की कामना करें और साथ ही, कथा जरूर पढ़ें क्योंकि कथा के बिना व्रत अधूरा माना जाता है।
  • दिनभर उपवास रखें। संध्याकाल में आरती-अर्चना कर फलाहार करें। 
  • अगले दिन पूजा पाठ के पश्चात पारण मुहूर्त पर व्रत खोलें।

इंदिरा एकादशी की व्रत कथा

पौराणिक कथाओं के अनुसार, सतयुग के समय महिष्मती नगरी में इंद्रसेन नामक एक राजा राज्य करता था। राजा के माता-पिता का स्वर्गवास हो चुका था। एक समय रात्रि में राजा को सपने में दिखाई दिया कि, उनके माता-पिता नर्क में रह रहे हैं और बहुत कष्ट में हैं। राजा घबरा कर तुरंत नींद से जग गए। नींद खुलते ही राजा अपने पितरों की दुर्दशा से बहुत अधिक चिंतित हो गए। वे अपने पितरों को यम यातना से मुक्ति दिलाने के उपाय खोजने लगे। इन समस्याओं से हल पाने के लिए राजा ने विद्वान ब्राह्मणों और मंत्रियों को अपने राजमहल में बुलाया और उन्हें अपने सपने के बारे में बताया और उनसे हल बताने के लिए कहा। 

तभी ब्राह्मणों ने कहा कि- “हे राजन यदि आप सपत्नीक इंदिरा एकादशी का व्रत पूरे विधि-विधान से करेंगे तो आपके पितरों को जरूर मुक्ति मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दिन आप भगवान शालिग्राम की पूजा करें और तुलसी आदि चढ़ाकर ब्राह्मणों को भोजन कराएं। साथ ही, अपनी क्षमता अनुसार दक्षिणा दें और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें। इससे आपके माता-पिता को नरक लोक से मुक्ति मिलेगी और स्वर्ग चले जाएंगे।” राजा ने ब्राह्मणों की बात मानकर सपत्नीक विधिपूर्वक इंदिरा एकादशी का व्रत किया। रात्रि में जब वे सो रहे थे, तभी भगवान ने उन्हें दर्शन देकर कहा- “राजन तुम्हारे व्रत के प्रभाव से तुम्हारे पितरों को मोक्ष की प्राप्ति हुई है।” इसके बाद से ही इंदिरा एकादशी के व्रत की महत्ता बढ़ गई और इस व्रत को करने से पितरों को नरक लोक से मुक्ति मिल जाती है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

इंदिरा एकादशी के दिन करें ये आसान उपाय, दूर होंगे सारे कष्ट

इंदिरा एकादशी में कुछ आसान उपायों को आजमाकर जगत पालन विष्णु जी को प्रसन्न किया जा सकता है। साथ ही, पितरों का आशीर्वाद भी प्राप्त किया जा सकता है। आइए एक नज़र डालते हैं इन उपायों में।

संतान प्राप्ति के लिए

संतान प्राप्ति में यदि बाधाओं का सामना करना पड़ रहा हो तो इंदिरा एकादशी के दिन दोपहर में पीपल के पेड़ की पूजा करनी चाहिए। इस दौरान पीपल के वृक्ष की सात या 11 बार परिक्रमा करनी चाहिए और फिर शाम को पीपल के नीचे दीपक लगाकर पितृ सूक्त का पाठ करना चाहिए। माना जाता है कि ऐसा करने से संतान प्राप्ति में आ रही समस्याओं का निवारण होता है।

पितरों को संतुष्ट करने के लिए

मान्यता है कि इंदिरा एकादशी पर बिहार के गया में फल्गु नदी के किनारे पितरों का तर्पण करने से सात पीढ़ियों के पितर संतुष्ट हो जाते हैं और पितृ दोष भी समाप्त हो जाता है। साथ ही, पितरों का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है।

दरिद्रता दूर करने के लिए

यदि आप दरिद्रता से परेशान हैं और वह आपका पीछा नहीं छोड़ रही है, तो इससे मुक्ति पाने के लिए इंदिरा एकादशी के दिन घर में विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ अवश्य करें। मान्यता है कि इससे परिवार में क्लेश नहीं होंगे और दुख दरिद्रता से छुटकारा मिलेगा।

वैवाहिक जीवन सुखमय बनाने के लिए

यदि आपके वैवाहिक जीवन में तनाव की स्थिति है और अपने पार्टनर से रोजाना आपकी बेहस या विवाद होता रहता है तो ऐसे में, इंदिरा एकादशी के दिन पीला अनाज, फल मंदिर में दान करें। मान्यता है कि इससे शादीशुदा जिंदगी फिर से खुशहाली आएगी और आप दोनों के बीच रिश्ता मधूर होगा।

सौभाग्य की प्राप्ति के लिए

इंदिरा एकादशी पर सूर्यास्त के समय तुलसी के सामने घी का दीपक जलाकर ‘ॐ वासुदेवाय नमः’ मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें और इस दौरान तुलसी की 11 बार परिक्रमा करें। मान्यता है कि ऐसा करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है और घर में सुख-शांति का वास होता है।

आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए

शास्त्रों के अनुसार, इंदिरा एकादशी का व्रत करने से धन-वैभव, सुख-समृद्धि आदि की प्राप्ति होती है। यदि आपको अपनी आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ रहा है, तो इस दिन विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें। ऐसा करने से धन और संपत्ति में जल्द ही वृद्धि देखने को मिलती है।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

इस दिन राशि अनुसार करें मंत्रों का जाप

मेष राशि : ‘ऊँ श्री केशवाय नम:’ मंत्र का जाप अवश्य करें।

वृषभ राशि : ‘ऊँ श्री पुरुषोत्तमाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

मिथुन राशि : ‘ऊँ श्री पद्मनाभाय नम:’ मंत्र का एक माला जाप करें।

कर्क राशि : ‘ ऊँ श्री कृष्णाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

सिंह राशि : ‘ऊँ श्री प्रजापतये नम:’ मंत्र का एक माला जाप करें।

कन्या राशि : ‘ऊँ श्री सर्वेश्वराय नम:’ मंत्र का कम से कम एक माला जाप करें।

तुला राशि : ‘ऊँ श्री जनार्दनाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

वृश्चिक राशि : ‘ऊँ श्री लोकाध्यक्षाय नम:’ मंत्र का एक माला जाप करें।

धनु राशि : ‘ऊँ श्री हृषीकेशाय नम:’ मंत्र का 51 बार जाप करें।

मकर राशि : ‘ऊँ श्री चतुर्भुजाय नम:’ मंत्र का एक माला जाप करें।

कुंभ राशि : ‘ ऊँ श्री माधवाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

मीन राशि : ‘ऊँ श्री गोविन्दाय नम:’ मंत्र का एक माला जाप करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. साल 2024 में कब रखा जाएगा इंदिरा एकादशी का व्रत?

उत्तर. हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि इस साल 28 सितंबर 2024 शनिवार के दिन पड़ रही है।

प्रश्न 2. इंदिरा एकादशी का क्या महत्व है?

उत्तर. हिन्दू धर्म में एकादशी व्रत का संबंध भगवान विष्णु से है। ऐसा माना जाता है कि इंदिरा एकादशी का व्रत रखने वाले व्यक्ति को मृत्यु के बाद बैकुंठ धाम में स्थान मिलता है। इसके साथ ही साथ पितरों को मुक्ति मिलती है।

प्रश्न 3. इंदिरा एकादशी को क्या दान करना चाहिए?

उत्तर. इंदिरा एकादशी व्रत के दौरान घी, दूध, दही और अन्न का दान करना बेहद शुभ माना गया है। साथ ही इस दिन जरूरतमंदों को खाना खिलाएं।

प्रश्न 4. इंदिरा एकादशी क्यों मनाई जाती है?

उत्तर. इस दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है।

साल का आखिरी सूर्य ग्रहण देश-दुनिया सहित इन 5 जातकों के लिए खड़ी करेगा मुसीबत!

सूर्य ग्रहण 2024: 02 अक्टूबर 2024 को लगने वाला सूर्य ग्रहण साल का आखिरी सूर्य ग्रहण होगा। धार्मिक नजरिए से ग्रहण की घटना को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है। एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में जानते हैं सूर्य ग्रहण से जुड़ी सभी जरूरी बातें, जैसे देश-दुनिया पर यह किस प्रकार से प्रभाव डालेगा व इस दौरान कौन से राशि के जातकों को सतर्क रहने की आवश्यकता होगी।

बता दें कि सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा, पृथ्वी की परिक्रमा करते समय, सूर्य और पृथ्वी के बीच में आ जाता है, जिससे सूर्य अवरुद्ध हो जाता है और सूर्य की रोशनी हम तक और पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाती है। ग्रहण एक शानदार नज़ारा हो सकता है, लेकिन बिना उचित सुरक्षा के सूर्य को कभी भी आंखों से डायरेक्ट नहीं देखना चाहिए क्योंकि इससे आंखों को गंभीर नुकसान हो सकता है। घटना को सुरक्षित रूप से देखने के लिए विशेष ग्रहण चश्मा का इस्तेमाल करना चाहिए।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

ग्रहण के शुभ प्रभाव

हालांकि ज्योतिष में सूर्य ग्रहण को आमतौर पर नकारात्मक माना जाता है, लेकिन इसके कुछ सकारात्मक या अच्छे प्रभाव भी हो सकते हैं, खासकर आध्यात्मिक और आत्म-सुधार के दृष्टिकोण से। यहां कुछ ऐसे अच्छे प्रभाव दिए गए हैं जो सूर्य ग्रहण के दौरान देखे जा सकते हैं:

पुरानी आदतों को बदलने का समय: ग्रहण के समय एक नई शुरुआत का अवसर मिलता है। यह समय उन चीजों को छोड़ने के लिए अनुकूल हो सकता है जो आपके जीवन में नकारात्मक प्रभाव डाल रही हों, जैसे कि बुरी आदतें या नकारात्मक सोच। ग्रहण पुराने और नकारात्मक पैटर्न से छुटकारा पाने का संकेत देता है।

आध्यात्मिक उन्नति: सूर्य ग्रहण को आत्म-चिंतन और आत्म-निरीक्षण का समय माना जाता है। इस दौरान ध्यान, योग और प्रार्थना करने से मानसिक शांति प्राप्त होती है और व्यक्ति की आध्यात्मिक उन्नति हो सकती है। ज्योतिष में इसे पुराने कर्मों से छुटकारा पाने और आत्म-सुधार के लिए उपयुक्त समय माना जाता है।

साहस और नए अवसर: सूर्य ग्रहण के प्रभाव से कुछ लोगों को जीवन में नई दिशाओं की ओर साहसिक कदम उठाने की प्रेरणा मिल सकती है। यदि कोई व्यक्ति लंबे समय से किसी निर्णय को लेकर उलझन में है, तो ग्रहण के बाद उसका मार्ग साफ हो सकता है और उसे नए अवसर मिल सकते हैं।

तीव्रता और परिवर्तन: ग्रहण को अक्सर तीव्र ऊर्जा के रूप में देखा जाता है। वे बड़े बदलावों या परिवर्तनों के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य कर सकते हैं, जो आपको पुनर्मूल्यांकन करने और आवश्यक परिवर्तन करने के लिए प्रेरित करते हैं।

भाव और राशि का प्रभाव: सूर्य ग्रहण का प्रभाव कुंडली में किस भाव और किस राशि में पड़ता है, इस पर निर्भर करता है। उदाहरण के लिए, आपके करियर क्षेत्र में ग्रहण आपके पेशेवर जीवन में बदलाव ला सकता है, जबकि आपके प्रेम जीवन में ग्रहण आपके व्यक्तिगत संबंधों में बदलाव का संकेत दे सकता है।

सामूहिक प्रभाव: सूर्य ग्रहण व्यापक सामाजिक या वैश्विक घटनाओं को भी प्रभावित करने वाला माना जाता है, जो सामूहिक चेतना या सामाजिक रुझानों में बदलाव को दर्शाता है।

कुल मिलाकर, जब सूर्य ग्रहण शक्तिशाली और परिवर्तनकारी होते हैं, तो उनके प्रभावों को आम तौर पर विघटनकारी घटनाओं के बजाय विकास और बेहतरीन अवसर के रूप में देखा जाता है।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

2024 का आखिरी सूर्य ग्रहण: इन राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए सूर्य दूसरे भाव के स्वामी हैं और केतु के साथ तीसरे भाव में स्थित होंगे, जो छोटे भाई-बहनों, साहस और कौशल का भाव है। कुंडली के तीसरे भाव में सूर्य और केतु की युति व्यक्ति को अपने विरोधियों को हराने की क्षमता प्रदान करती है, लेकिन इस अवधि आपके अपने छोटे भाई-बहनों के साथ आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं और निश्चित रूप से आपको परेशानी हो सकती है। यदि आप पहले से ही उनके साथ समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो यह विवाद और समस्या और अधिक बढ़ सकती है और वे आपको कोर्ट में भी घसीट सकते हैं।

हालांकि, आप साहस से भरे रहेंगे और इस दौरान सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत प्रयास करने की आवश्यकता होगी। आशंका है कि शुरुआत में निराशा और असफलताएं मिले। इस दौरान धन की हानि भी हो सकती है, जिससे आपको निराश हो सकते हैं।

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य पहले भाव या लग्न भाव के स्वामी हैं और यह परिवार, धन और वाणी के दूसरे भाव में स्थित होंगे। जब कुंडली के दूसरे भाव में सूर्य और केतु की युति होगी, तो आपको अपने आस-पास के लोगों से संवाद करने में कठिनाई हो सकती है।

हालांकि, यदि आपका धन रुका हुआ है या कहीं फंसा हुआ है तो आपको उसकी प्राप्ति होगी और इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। लेकिन आपका स्वास्थ्य इस दौरान प्रभावित हो सकता है। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और अब केतु आपके बाहरवें भाव में स्थित होंगे। कुंडली के बारहवें भाव में सूर्य और केतु की युति होने पर आपके खर्चे बढ़ सकते हैं। इस युति के दौरान, आपका कोई मित्र आपको धोखा देने की कोशिश कर सकता है।

इसके अलावा, व्यापार में समस्याएं आ सकती हैं। आपको हल्की-फुल्की नेत्र संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। साथ ही, आपके साथ कोई भयानक घटना घट सकती है। इसके अलावा, विदेश यात्रा आपके लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है।

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए सूर्य नौवें भाव के स्वामी हैं और अब सूर्य केतु के दसवें भाव में मौजूद होंगे। कुंडली के दसवें भाव में सूर्य और केतु की युति जातक के करियर पर सबसे अधिक प्रभाव डाल सकती है। आशंका है कि अधिक प्रयासों के बावजूद भी आपको मनचाहा परिणाम प्राप्त न हो।

इस दौरान आपको नई-नई कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि इस युति के दौरान अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान दें। आपको वित्तीय समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है। यदि आपने किसी से उधार लिया था, तो उसे वापस करना आपके लिए इस दौरान मुश्किल हो सकता है।

मकर राशि

सूर्य मकर राशि में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है क्योंकि यह आपके आठवें भाव के स्वामी हैं और नौवें भाव में स्थित होने के कारण यह निश्चित रूप से आपके काम में देरी, रुकावट, बाधाएं और निराशा पैदा कर सकते हैं। कुंडली के नौवें भाव में सूर्य और केतु की युति के कारण व्यक्ति अभिमानी हो सकता है।

आप कंपनी के राजस्व में गिरावट को लेकर चिंतित हो सकते हैं। साथ ही, किसी कानूनी समस्याओं में फंस सकते हैं। इस दौरान आप विलासिताओं और फिजूलखर्ची अधिक कर सकते हैं। आशंका है कि आप किसी गंभीर स्वास्थ्य ग्रस्त हो, जिसके चलते तनाव में आ सकते हैं। आपको अपने पिता के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए क्योंकि उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

2024 का आखिरी सूर्य ग्रहण: उपाय

  • केतु के शांति के लिए पूजा करें।
  • मंगलवार को जरूरतमंद व गरीब लोगों को दान करें।
  • गरीबों को गेहूं दान करें।
  • संतुलित आहार खाकर, नियमित व्यायाम करके और अपने तनाव को नियंत्रित करके अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें।
  • भगवान गणेश की पूजा करें।
  • केतु मंत्र का जाप करने के लिए दिन में 108 बार “ऊँ कें केतवे नमः” का जाप करें।
  • केतु के अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए लेहसुनिया (बिल्ली की आंख) वाला रत्न पहनें।
  • आदित्य हृदय स्तोत्रम का पाठ करें।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

2024 का अंतिम सूर्य ग्रहण: विश्वव्यापी प्रभाव

सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य और केतु दोनों हस्त नक्षत्र में होंगे इसलिए हस्त नक्षत्र द्वारा शासित जातकों पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है और उन्हें इस दौरान ऊर्जा की कमी महसूस हो सकती है। आइए जानते हैं सूर्य ग्रहण का देश-दुनिया पर क्या प्रभाव देखने को मिलेगा।

  • सूर्य आंखों के कारक हैं और ऐसे में, विशेष रूप से कन्या राशि के जातकों को ग्रहण के समय आंखों से संबंधित समस्या परेशान कर सकती है क्योंकि हस्त नक्षत्र कन्या राशि में पड़ता है।
  • हस्त नक्षत्र पर चंद्रमा का शासन है इसलिए त्वचा की एलर्जी या अन्य त्वचा संबंधी समस्याओं या मांसपेशियों से संबंधित समस्याओं से पीड़ित लोगों में सुधार देखने को मिल सकता है।
  • चंद्रमा के नक्षत्र में सूर्य का होना मनोवैज्ञानिक समस्याओं को भी जन्म दे सकता है।
  • सूर्य ग्रहण 2024 के प्रभाव केवल उन स्थानों पर देखे और महसूस किए जा सकते हैं, जहां यह दिखाई दे रहा है। इसके परिणामस्वरूप, दुनिया आने वाले लगभग 3-5 वर्षों तक धीमी गति से दीर्घकालिक प्रभावों से पीड़ित हो सकती है।
  • देशों में जल और वायु से संबंधित आपदाएं देखी जा सकती हैं।
  • दुनिया के कुछ हिस्सों में अचानक आतंकवादी हमले और महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा बढ़ सकती है।
  • कई देशों में सरकार का अचानक पतन और बदलाव देखने को मिल सकता है।
  • सूर्य ग्रहण के परिणामस्वरूप, भारत को ठंडा और सर्दी का सामना करना पड़ सकता है जो फरवरी, मार्च 2025 तक जारी रहेगी।
  • सोने जैसी कीमती धातुओं की कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है और साथ ही, पीतल जैसी धातुओं की कीमतें भी तेज़ी से बढ़ सकती है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1- क्या सूर्य ग्रहण वास्तव में गर्भवती महिलाओं पर नकारात्मक प्रभाव डालता है?

इस धारणा का समर्थन करने के लिए कोई वैज्ञानिक डेटा या सबूत नहीं है, लेकिन गर्भवती महिलाएं ग्रहण के दौरान दुनिया भर में अतिरिक्त सतर्क रहती हैं।

2- ग्रहण को सीधे क्यों नहीं देखना चाहिए?

सूर्य की किरणें आंखों के लिए हानिकारक होती हैं और उन्हें नंगी आँखों से नहीं देखना चाहिए।

3- हस्त नक्षत्र के स्वामी कौन हैं?

चंद्रमा

कन्‍या राशि में त्रिग्रही योग से चमकेगी सिंह समेत इन राशियों की किस्‍मत, डबल हो जाएगी इनकम

सौरमंडल के सभी ग्रह समय-समय पर राशि परिवर्तन करते हैं। ग्रहों के गोचर करने के दौरान उनकी किसी एक ही भाव या राशि में अन्‍य ग्रहों के साथ युति होती है। इस युति से कई बार शुभ योग एवं संयोग का निर्माण होता है। ग्रहों की युति का मानव जीवन पर गहरा असर पड़ता है।

बता दें कि 16 सितंबर को शाम 07 बजकर 29 मिनट पर सूर्य कन्‍या राशि में प्रवेश कर चुके हैं। सूर्य इस राशि में 17 अक्‍टूबर तक रहने वाले हैं। वहीं 23 सितंबर को सुबह 09 बजकर 59 मिनट पर बुध स्‍वराशि में कन्‍या में प्रवेश कर चुके हैं। बुध 10 अक्‍टूबर तक इसी राशि में रहेंगे। वहीं 29 सितंबर को चंद्रमा भी कन्‍या राशि में संचरण करेंगे। इस प्रकार कन्‍या राशि में कुछ दिनों के लिए एकसाथ तीन ग्रहों की युति होगी। तीन ग्रहों की युति से कन्‍या राशि में त्रिग्रही राजयोग का निर्माण हो रहा है।

इस योग से कुछ राशियों के जातकों को असीम लाभ होने की संभावना है और इस ब्‍लॉग में आगे हम आपको उन्‍हीं राशियों के बारे में विस्‍तार से बताने जा रहे हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

इन राशियों को होगा फायदा

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों को इस समय अचानक धन लाभ होने की उम्‍मीद है। व्‍यापारियों को इस दौरान कोई डील मिल सकती है जिससे उन्‍हें आगे चलकर अधिक लाभ होगा। आप इस दौरान अधिक मुनाफा कमाने में सफल होंगे। नौकरीपेशा जातकों को अपने कार्यक्षेत्र में तरक्‍की मिलेगी। इस दौरान आप अपने कार्यस्‍थल में शानदार प्रदर्शन करेंगे।

आपको इस समय नौकरी के नए और अच्‍छे अवसर मिल सकते हैं। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आने के आसार हैं। आपके संचार कौशल में सुधार आएगा। लोग आपकी बातों से प्रभावित होंगे। व्‍यापारियों को अपने बिज़नेस के लिए पैसा उधार मिल सकता है।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लोगों के लिए त्रिग्रही योग फायदेमंद साबित होगा। व्‍यापारियों को कोई ऐसा समाचार मिल सकता है जिससे उन्‍हें आगे चलकर लाभ होगा। धन के मामले में भी आपको लाभ होने के आसार हैं। आपको अपनी संतान से संबंधित कोई अच्‍छी खबर मिल सकती है। संतान को कोई अच्‍छी नौकरी मिल सकती है या उसका रिश्‍ता भी पक्‍का हो सकता है।

जो जातक प्रेम संबंध में हैं, वो अपने रिश्‍ते को एक कदम आगे बढ़ा सकते हैं। आपको अपने कार्यक्षेत्र में नौकरी के नए अवसर मिलने की संभावना है।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

वृश्चिक राशि

यदि आपकी वृश्चिक राशि है, तो आपको भी त्रिग्रही योग से असीम लाभ होने के आसार हैं। आपकी आमदनी में जबरदस्‍त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। आपकी आय के नए स्रोत भी खुलेंगे और व्‍यापारियों को तरक्‍की के नए रास्‍ते मिलेंगे। आपको निवेश के पैसों से भी लाभ हो सकता है। आयात-निर्यात के क्षेत्र में व्‍यापार करने वाले लोगों के लिए भी अनुकूल समय है।

करियर के लिए बहुत अनुकूल समय है। आप इस समय खूब धन कमाएंगे और पैसों की बचत कर पाने में सक्षम होंगे।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्‍न 1. त्रिग्रही योग क्‍या होता है?

उत्तर. तीन ग्रहों की युति से त्रिग्रही योग बनता है।

प्रश्‍न 2. सितंबर में किन ग्रहों की युति से त्रिग्रही योग बन रहा है?

उत्तर. सूर्य, बुध और चंद्रमा की युति से यह योग बन रहा है।

प्रश्‍न 3. त्रिग्रही योग शुभ है या अशुभ?

उत्तर. ज्‍योतिषशास्‍त्र में त्रिग्रही योग को बहुत शुभ माना गया है।

प्रश्‍न 4. सूर्य ग्रह कितने दिनों में गोचर करते हैं?

उत्तर. सूर्य का गोचर हर 28 से 30 दिनों में होता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मासिक अंक फल अक्टूबर 2024: शुभ-अशुभ, कैसा रहेगा ये महीना आपके मूलांक के लिए? जानें

मासिक अंकफल अक्टूबर 2024: अंक ज्योतिष के अनुसार, अक्टूबर का महीना साल का 10वां महीना होने के कारण अंक 1 का प्रभाव लिए होता है यानी कि इस महीने पर सूर्य ग्रह का अधिक प्रभाव रहने वाला है। आपको बता दें कि इस साल का अंक 8 है और ऐसे में, अक्टूबर 2024 के महीने पर सूर्य के अलावा शनि और मंगल का भी प्रभाव रहने वाला है। हालांकि, मूलांक के अनुसार लोगों पर सूर्य, मंगल और शनि का अलग-अलग तरह से असर पड़ेगा। लेकिन, अक्टूबर का महीना सामान्य तौर पर सत्तारूढ़ दलों के विरोध, शासन-प्रशासन की कार्यशैली से असंतोष और स्वास्थ्य आदि से संबंधित मामलों के लिए विशेष रह सकता है। आइए जानते हैं कि आपके मूलांक के लिए अक्टूबर 2024 का महीना कैसे परिणाम लेकर आ रहा है। .

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

मूलांक 1

यदि आप किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख़ को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 1 होगा। मूलांक 1 के लिए अक्टूबर का महीना क्रमशः 1, 8, 9 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने आपको सर्वाधिक प्रभावित करने वाला अंक 1 आपको पूरी तरह से अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। लेकिन, अंक 8 इस महीने आपके विरोध में रह सकता है और थोड़ा विरोध अंक 6 भी कर सकता है। बाकी के अंक आपके सपोर्ट में ही नजर आ रहे हैं। इस तरह से इस महीने आप काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। शासन-प्रशासन से जुड़े मामलों में आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। 

आप अपने वरिष्ठों के सहयोग से कोई नया रास्ता भी खोज सकते हैं। पिता और पिता से संबंधित मामलों में भी इस महीने आपको अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। हालांकि, व्यर्थ के क्रोध और अहंकार से बचने की सलाह हम आपको देना चाहेंगे। यदि आप क्रोध और अहंकार से बचेंगे, तो विभिन्न मामलों में आप काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। किसी बात को लेकर बुजुर्ग या दीनहीन व्यक्ति से उलझना या उसकी उपेक्षा करना उचित नहीं रहेगा। अन्य मामलों में आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

उपाय: सूर्य भगवान को कुमकुम मिला हुआ जल चढ़ाना शुभ रहेगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 2

यदि आप किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख़ को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 2 होगा। मूलांक 2 के लिए अक्टूबर का महीना क्रमशः 2, 8, 1, 9, और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने आपको सर्वाधिक रूप से प्रभावित करने वाला अंक 2 पूरी तरह से आपके समर्थन में होगा। वहीं, अंक 8 और अंक 6 आपको औसत परिणाम दे सकते हैं, लेकिन अंक 9 इस महीने आपके विरोध में रह सकता है। इन सभी कारणों से आप इस महीने ज्यादातर मामलों में काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे, परंतु भावावेश में कोई निर्णय लेने से बचें। भाई-बंधुओं के साथ अच्छे संबंध रखने की भी जरूरत होगी । यदि आप इन सावधानियों को अपनाएंगे तो बाकी मामलों में अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। 

किसी भी मामले में जरूरत से ज्यादा जल्दबाजी अथवा जरूरत से ज्यादा देरी करने से बचने की सलाह हम आपको देना चाहेंगे। ऐसा करने से आपकी क्रिएटिविटी को अच्छा सम्मान मिल सकेगा। दांपत्य जीवन में भी इस महीने आप काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। प्रेम संबंध के लिए भी यह महीना सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। हालांकि, अंक 8 इस बात का भी संकेत कर रहा है कि प्रेम में मर्यादा की जरूरत रहने वाली है। इन सावधानियों को अपनाकर इस महीने आप काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। यात्रा इत्यादि से भी इस महीने आपको लाभ हो सकेगा।

उपाय: नियमित रूप से मां दुर्गा के मंदिर जाएं और वहां जाकर उनकी पूजा-आराधना करें। 

मूलांक 3

यदि आप किसी महीने की 3,12, 21 या फिर 30 तारीख़ को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 3 होगा। मूलांक 3 के लिए अक्टूबर का महीना क्रमशः 3, 8, 1, 9 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने अंक 6 के अलावा ज्यादातर अंक आपके सपोर्ट में नज़र आ रहे हैं। स्वाभाविक है कि इस वजह से आपको काफ़ी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। पढ़ाई-लिखाई के दृष्टिकोण से, यह महीना आपको सकारात्मक परिणाम दे सकता है। बैंकिंग और मैनेजमेंट से जुड़े लोगों के लिए यह महीना उत्तम रहेगा। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों को भी काफ़ी अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। 

आर्थिक दृष्टिकोण से भी इस महीने को काफ़ी अच्छा कहा जाएगा। साथ ही, वरिष्ठों की सलाह आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकती है। धर्म-कर्म और परोपकार की तरफ भी आपका लगाव या झुकाव रह सकता है। इस महीने घर-परिवार या किसी रिश्तेदार के यहां कोई मांगलिक कार्य संभावित है जिसमें आप जा सकते हैं। स्त्रियों से संबंधित मामलों में उलझने से बचने की जरूरत रहेगी। साथ ही, लग्जरी चीजों पर आवश्यकता से अधिक खर्च करना भी उचित नहीं रहेगा। इन कुछ सावधानियों को अपनाने की स्थिति में इस महीने आप काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

उपाय: मंदिर में पीले फलों का दान करना शुभ रहेगा। 

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 4

यदि आप किसी भी महीने की 4,13, 22 या फिर 31 तारीख़ को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 4 होगा। मूलांक 4 के लिए अक्टूबर का महीना क्रमशः 4, 8, 1, 9 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। हालांकि, इस महीने आपको सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला अंक 4 पूरी तरह से आपके समर्थन में होगा, लेकिन अंक 8 आपका पूरी तरह से विरोध कर सकता है। यही कारण है कि इस महीने कामों में कुछ कठिनाइयां रह सकती हैं, परंतु कठिनाइयों के बाद भी आप उन कामों को पूरा कर सकेंगे। अंक 1 और 6 भी आपका कुछ विरोध कर सकते हैं। ऐसी स्थिति में शासन-प्रशासन से जुड़े हुए व्यक्तियों और वरिष्ठों से विवाद करने से बचें। इसके अलावा, स्त्रियों से संबंधित मामलों में सावधानी पूर्वक निर्वाह करना होगा। 

किसी भी स्त्री से किसी भी तरह का विवाद नहीं करना है। साथ ही, यदि कोई स्त्री आपके विरोध में रहती है, तो उसके षड्यंत्र से भी स्वयं को बचाना होगा। कुछ सावधानियां को अपनाने की स्थिति में इस महीने आप संतुलित परिणाम या संतोषप्रद परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। हालांकि, इस महीने कुछ बड़े अवसर भी आपको मिल सकते हैं, लेकिन कुछ फ़ाल्स ऑफर भी मिलने की संभावना है। ऐसे में, किसी भी मामले में लालची बनने से बचना होगा और अपने उसूलों से समझौता भी न करें। इन कुछ सावधानियां को अपनाने की स्थिति में आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

उपाय: नियमित रूप से मस्तक पर केसर का तिलक लगाएं।

मूलांक 5

यदि आप किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख़ को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 5 होगा। मूलांक 5 के लिए अक्टूबर का महीना क्रमशः 5, 8, 1, 9 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने अंक 5 और 1 का अच्छा सहयोग आपको मिल सकता है। वहीं, अंक 6 आपको औसत परिणाम दे सकता है, लेकिन बाकी के अंक आपके सपोर्ट में नज़र नहीं आ रहे हैं। यद्यपि, आप बुद्धिमान व्यक्ति हैं और किसी न किसी तरह से अपने काम संपन्न कर लेंगे, परंतु  अंक 8 का विरोध आपके कामों की गति को धीमा कर सकता है। 

यदि आप कोई बदलाव करने जा रहे हैं तो जल्दबाजी न करें, बल्कि धीरे-धीरे बदलाव की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं जिससे कि आप सफलतापूर्वक बदलाव कर सकें। यात्राओं से जुड़े कामों के लिए महीना अच्छा रह सकता है। यात्राएं फलदायी रह सकती हैं। आमोद-प्रमोद और मनोरंजन के मौके मिल सकते हैं। स्वयं को विस्तार देने के अवसर मिल सकते हैं, लेकिन इन सभी कामों में जल्दबाजी ठीक नहीं रहेगी। साथ-साथ व्यंग्य और कटाक्ष वाली शैली में बातचीत करने से भी बचें। नौकरी इत्यादि में बदलाव संभावित है, लेकिन जल्दबाजी से बचना जरूरी रहेगा। इन कुछ सावधानियों को अपनाने की स्थिति में आप अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

उपाय: नियमित रूप से गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।

मूलांक 6

यदि आप किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख़ को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 6 होगा। मूलांक 6 के लिए अक्टूबर का महीना क्रमशः 6, 8, 1 और 9 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। अंक 9 को छोड़ दिया जाए तो बाकी के सभी अंक या तो आपका फ़ेवर कर रहे हैं या आपको औसत परिणाम दे रहे हैं। सामान्य शब्दों में कहें तो, अंक 9 के अलावा कोई भी अंक आपका विरोध नहीं कर रहा है। यही कारण है कि इस महीने आप काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। आप अपने घर-परिवार को पर्याप्त समय दे सकेंगे। घर के लिए जरूरी चीजें भी प्राप्त कर सकेंगे अथवा खरीद सकेंगे। 

परिजनों को खुश रखने के लिए तमाम यत्न-प्रयत्न करके आप उनकी खुशियों में अपनी खुशी ढूंढ सकेंगे। यदि उम्र विवाह की है और विवाह की बात को आगे बढ़ाना है, तो यह महीना इस मामले में आपको अच्छे परिणाम दे सकता है। प्रेम और दांपत्य जीवन में भी इस महीने आपको काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं क्योंकि इस महीने अंक 9 आपके फेवर में नहीं है इसलिए क्रोध और अपशब्दों के प्रयोग से बचने की जरूरत होगी। साथ ही, भाई बंधुओं के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने की भी जरूरत होगी। इन सावधानियों को अपनाने की स्थिति में इस महीने ज्यादातर मामलों में आप काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

उपाय: कन्याओं का पूजन करके उनका आशीर्वाद लेना शुभ रहेगा। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट 

मूलांक 7

यदि आप किसी भी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख़ को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 7 होगा। मूलांक 7 के लिए अक्टूबर का महीना क्रमशः 7, 8, 1, 9 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने सिर्फ और सिर्फ 9 अंक आपके फेवर में नहीं है, बाकी अधिकांश अंक आपके फेवर में रहेंगे। अंक 1 आपको औसत परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। इस तरह से इस महीने आप जीवन के विभिन्न पहलुओं में काफ़ी अच्छा करते हुए देखे जा सकेंगे। साथ ही, यह महीना आपको अच्छे और बुरे की पहचान करवाने में भी मददगार बनेगा। आप इस बात को भी समझ सकेंगे कि कौन सा व्यक्ति वास्तव में आपका हितैषी है। इतना ही नहीं, इस महीने आप अपने मासिक लक्ष्यों को भी प्राप्त कर सकेंगे और उस तक पहुंचने में भी कामयाब रहेंगे। 

धार्मिक क्रियाकलापों के लिए भी अक्टूबर का महीना अच्छा कहा जाएगा। सामाजिक कार्यों में भी भागीदारी के लिए इस महीने को हम अच्छा ही कहेंगे। इस दौरान किसी भी मामले में बहकावे में आकर कोई निर्णय लेने से बचें। बहकावे में आने की बजाय भलीभांति सोच-विचार करने के बाद आप कोई कदम उठाएंगे, तो इस महीने आप काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। किसी से उतना ही वादा करें या किसी को उतना ही देने की कोशिश करें जितना आपके पास है अथवा जिसको देने से आपका कोई नुकसान न हो या आपका कोई काम प्रभावित न हो। इन सावधानियों को अपनाकर इस महीने आप काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

उपाय: बृहस्पतिवार के दिन मंदिर में चने की दाल का दान करें।

मूलांक 8

यदि आप किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख़ को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 8 होगा। मूलांक 8 के लिए अक्टूबर का महीना क्रमशः 8, 1, 9 और  6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने ज्यादातर अंक आपके फेवर में रहेंगे, सिर्फ अंक 1 आपके विरोध में नज़र आ रहा है। इसके अलावा, अंक 6 और 9 आपको औसत परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं अर्थात इस महीने शासन-प्रशासन से जुड़े व्यक्तियों से बिल्कुल भी नहीं उलझना है। साथ ही, वरिष्ठों के साथ अपने संबंधों को मेंटेन करके चलना होगा। पिता और पिता से जुड़े मामलों में भी सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता होगी। ऐसा करने की स्थिति में इस महीने आप अपने कामों और अपनी चीजों को अच्छी तरह से व्यवस्थित कर सकेंगे। यह महीना व्यापार-व्यवसाय से जुड़े मामलों के लिए काफ़ी अच्छा कहा जाएगा। 

ऐसा भी हो सकता है कि आप अपने पुराने व्यापार को छोड़कर नए व्यापार में प्रवेश करने की कोशिश करें। आर्थिक दृष्टिकोण से भी अक्टूबर का महीना काफ़ी अच्छे परिणाम देने वाला कहा जाएगा। कामों में कुछ धीमापन रह सकता है। आप अपने किसी काम में जल्दबाजी में न करें, क्योंकि अंक 8 का प्रभाव इस बात का संकेत कर रहा है कि धैर्य के साथ काम करना बहुत जरूरी होगा। लेकिन, यह धैर्य आलस्य में न बदलने पाए, इस बात की कोशिश करनी होगी। इन बातों को अपनाकर आप अपने कामों से बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। सारांश यह है कि सामान्य तौर पर महीना अनुकूल रहेगा, लेकिन जैसा कि हमने पहले ही कहा है कि शासन-प्रशासन से जुड़े लोगों या फिर वरिष्ठों के साथ बेहतर तालमेल जरूरी रहेगा। ऐसा करके आप सार्थक और अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

उपाय: गरीब और जरूरतमंद लोगों को अपने सामर्थ्य के अनुसार भोजन करवाना शुभ रहेगा। 

मूलांक 9 

यदि आप किसी भी महीने की 9,18 या फिर 27 तारीख़ को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 9 होगा। मूलांक 9 के लिए अक्टूबर का महीना क्रमशः 9, 8, 1, 9 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है।  इस महीने अंक 6 आपका कुछ हद तक विरोध कर सकता है, तो वहीं अंक 1 आपको औसत परिणाम दे सकता है। बाकी के अंक आपके समर्थन में नज़र आ रहे हैं जो आपकी विभिन्न मामलों में मदद कर सकते हैं। आपके पेंडिंग पड़े हुए कामों को पूरा करवाने में अंक 9 की अधिकता काफ़ी हद तक काम आने वाली है, लेकिन ध्यान रखें कि अंक 9 की ऊर्जा क्रोध में कन्वर्ट न होने पाए। आप स्वयं अंक 9 वाले व्यक्ति हैं और इस महीने तीन बार अंक 9 का रिपीटेशन हो रहा है, जो आपके क्रोध को बढ़ा सकता है। अंक 9 कभी-कभी आपको अधीर बन सकता है। ऐसी स्थिति में क्रोध पर संयम रखना होगा और धैर्य के साथ काम करना होगा। पुराने पड़े हुए कामों को पूरा करना होगा क्योंकि आने वाले समय में आपको कुछ नई जिम्मेदारियां मिलने वाली हैं। भाई-बंधुओं के साथ संबंध बिगड़ने न पाए इस बात की कोशिश करनी होगी। 

यदि आप भाई-बंधुओं के साथ अच्छा तालमेल रखेंगे, तो इस महीने उनकी मदद से आप कोई कठिन कार्य भी आसानी से संपन्न कर सकेंगे। स्त्रियों से जुड़े मामले में सावधानी बरतनी होगी। दांपत्य जीवन का भी ख्याल रखना होगा। वहीं, यदि किसी से प्रेम करते हैं तो प्रेम संबंधों में भी शालीनता का प्रदर्शन करना होगा अर्थात स्त्री चाहे घर की हो या बाहर की, उसका पूरा सम्मान करें। यदि किसी कारण से कोई स्त्री आपका विरोध कर रही है, तो विवाद को बढ़ाने की बजाय मामले को शांत करने की कोशिश करें, लेकिन उस महिला की गतिविधियों को लेकर सावधान रहना भी जरूरी रहेगा। यदि आप इन सावधानियों को अपनाएंगे तो परेशानियों से बच सकेंगे और अपनी ऊर्जा का सदुपयोग करके कठिन कामों को संपन्न करके न केवल लाभ प्राप्त कर सकेंगे, बल्कि दूसरों से प्रशंसा भी प्राप्त कर सकेंगे।

उपाय: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. मूलांक किसे कहते हैं?

अंक ज्योतिष में व्यक्ति की जन्म तिथि को जोड़कर जो अंक प्राप्त होता है, उसे मूलांक कहते हैं। 

2. मूलांक 4 के लिए अक्टूबर कैसा रहेगा?

मूलांक 4 के जातकों के लिए अक्टूबर मिला-जुला रह सकता है, लेकिन आप अपनी मेहनत से सफलता प्राप्त कर सकेंगे। 

3. मूलांक 1 वालों का स्वभाव कैसा होता है?

मूलांक 1 के जातक साहसी और स्वाभिमानी स्वभाव के होते हैं। 

बुध के भद्र राजयोग से चमकेगी इन राशियों की किस्‍मत, वहीं इनका होगा मुश्किलों से सामना

बुध ग्रह 23 सितंबर को सुबह 09 बजकर 59 मिनट पर अपनी ही राशि कन्‍या में प्रवेश कर चुके हैं। इस राशि में पहले से ही सूर्य विराजमान हैं और कन्‍या राशि में बुध एवं सूर्य के एकसाथ आने से बुधादित्‍य योग बनने जा रहा है। वहीं बुध के अपनी मूल त्रिकोण राशि में होने से भद्र राजयोग भी बन रहा है।

बुध के इस राशि परिवर्तन से कई राशियों के जीवन में अचानक से बदनाव आ सकता है। कुछ राशियों के जातकों के करियर के लिए यह समय शानदार साबित होगा। इन्‍हें अपने कार्यक्षेत्र में तरक्‍की मिलने के योग हैं और व्‍यापारियों को भी कोई बड़ी डील मिल सकती है।

तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि बुध के स्‍वराशि कन्‍या में प्रवेश करने पर किन राशियों के लोगों को लाभ होने की संभावना है और किसके लिए यह समय मुश्किल रहने वाला है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

बुध गोचर का प्रभाव

मेष राशि

इस समय मेष राशि के लोगों की सेहत बहुत अच्‍छी रहने वाली है। यदि आप लंबे समय से किसी बीमारी से ग्रस्‍त हैं, तो अब आपको उससे छुटकारा मिल सकता है। हालांकि, आपका मन किसी बात से परेशान रह सकता है। आपको अपने ननिहाल की ओर से पूर्ण सहयोग प्राप्‍त होगा। आर्थिक स्थिति भी आपकी ठीक रहेगी। आपको अपने जीवनसाथी के साथ थोड़ा संभलकर रहना होगा वरना आपके रिश्‍ते में दरार आ सकती है।

मेष साप्ताहिक राशिफल

वृषभ राशि

बुध के कन्‍या राशि में प्रवेश करने पर वृषभ राशि के जातकों को सकारात्‍मक परिणाम प्राप्‍त होंगे। लेखन और पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े लोगों की जिंदगी में अच्‍छे बदलाव आने की उम्‍मीद है। यदि आप प्रेम संबंध में हैं, तो यह समय आपके लिए अनुकूल साबित होगा। आप अपने रिश्‍ते को एक कदम आगे बढ़ा सकते हैं।

इस दौरान आपकी वित्तीय स्थिति भी काफी अच्‍छी रहने वाली है। कार्यक्षेत्र में आपने जो कड़ी मेहनत की है, अब आपको उसका फल मिल सकता है। करियर में आपको प्रमोशन मिलने के आसार हैं।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के परिवार में खुशियां आएंगी। इनका पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। परिवार के सदस्‍यों के बीच स्‍नेह और विश्‍वास बढ़ेगा। अगर आप प्रॉपर्टी या वाहन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह समय इसके लिए एकदम अनुकूल रहेगा। अपनी माता के साथ आपके संबंध में सुधार आएगा।

आप अपने जीवन में सफलता का नया मुकाम हासिल करेंगे। आपको हर क्षेत्र में सफलता प्राप्‍त होगी और करियर में भी कामया‍बी मिलने के संकेत हैं। आपके लिए धन लाभ के योग भी बन रहे हैं।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि

कर्क रा‍शि के जो जातक पत्रकारिता, लेखन, अभिनय और काउंसलिंग के क्षेत्र में काम करते हैं, उन्‍हें सफलता प्राप्‍त होगी। आप जल्‍दबाजी में कोई भी फैसला लेने से बचें। आपके अपने पिता के साथ रिश्‍ते बेहतर होंगे। कोई अनबन चल रही है या मतभेद थे, तो वो खत्‍म हो जाएंगे।

आपको अपने भाई-बहनों की ओर से पूर्ण सहयोग प्राप्‍त होगा। आप उनके साथ किसी यात्रा पर जाने की योजना भी बना सकते हैं। व्‍यापारियों को उच्‍च मुनाफा होने की उम्‍मीद है।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

सिंह राशि के लोगों को इस समय अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की ज़रूरत है। आपके व्‍यवहार में थोड़ी आक्रामकता आ सकती है। वित्त के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी। आप अपने कार्यक्षेत्र में नए विचारों और योजनाओं के दम पर सफल हो सकते हैं।

शादीशुदा जातकों की जिंगदी में खुशियां आएंगी। पति-पत्‍नी के बीच आपसी तालमेल बना रहेगा। आपके ससुराल पक्ष के लोग भी आपका समर्थन करेंगे। परिवार में सुख-समृद्धि बढ़ेगी और नौकरीपेशा जातक कामयाबी हासिल करेंगे।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

कन्‍या राशि

कन्‍या राशि में ही बुध का गोचर होने जा रहा है। इस दौरान बुध आपके लग्‍न भाव में बैठेंगे। बुध का यह गोचर आपके व्‍यापार के लिए फायदेमंद साबित होगा। आप अपने बिज़नेस का विस्‍तार करने के बारे में सोच सकते हैं। वैसे तो आपकी सेहत ठीक रहेगी लेकिन फिर भी आपको अपनी फिटनेस के लिए थोड़ा समय निकालने की कोशिश करनी चाहिए। धन लाभ होगा और आप प्रगति के मार्ग की ओर आगे बढ़ेंगे।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

बुध का यह गोचर तुला राशि के जातकों के लिए ज्‍यादा मंगलकारी नहीं रहने वाला है। आप स्‍वस्‍थ तो रहेंगे लेकिन अपने स्‍वास्‍थ्‍य को बनाए रखने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी। आपके खर्चों में भी वृद्धि होने के संकेत हैं। वहीं आपको अपने कार्यक्षेत्र में कुछ समस्‍याएं देखनी पड़ सकती है। आप अपने काम में काफी बिजी रहने वाले हैं। आपको अपने छोटे-छोटे काम भी पूरा करने में काफी मेहनत करनी पड़ेगी।

तुला साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि

आपकी आर्थिक स्थिति के लिए यह समय बहुत ही ज्‍यादा अच्‍छा साबित होगा। आपको अपने भाई-बहनों और परिवार के वरिष्‍ठ सदस्‍यों का साथ मिलेगा। समाज में आपका मान-सम्‍मान भी बढ़ेगा। आप लंबे समय से जिस मेहनत के साथ काम कर रहे हैं, अब आपको उसका फल मिलने वाला है। शेयर मार्केट में पैसा लगाने से फायदा हो सकता है। आप सोने में भी निवेश कर सकते हैं।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

धनु राशि

धनु राशि के जातकों को इस समय अपनी प्रोफेशनल लाइफ में फायदा होगा। राजनीति और तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए भी अच्‍छा समय है। आपको अपने करियर में अपार सफलता प्राप्‍त होगी। आपके अपने माता-पिता के साथ भी संबंध सुधरेंगे। आपके पास अचानक से अधिक पैसा आ सकता है। इससे आप काफी खुश नज़र आएंगे। आप इन पैसों को निवेश में लगा सकते हैं।

धनु साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि

बुध का गोचर मकर राशि के जातकों को शानदार अवसर प्रदान करेगा। आपको इस समय हर क्षेत्र में बड़ी आसानी से सफलता मिल जाएगी। आपको अपने पिता और गुरु का भी सहयोग प्राप्‍त होगा। आपके लिए लंबी यात्रा के योग भी बन रहे हैं। आपको इस समय अपनी सेहत का ख्‍याल रखने की सलाह दी जाती है।

 मकर साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

कुंभ राशि

यह समय आपके लिए थोड़ी मुश्किलें लेकर आ सकता है। आपको इस दौरान त्‍वचा से जुड़ी कोई समस्‍या होने की आशंका है। आपको कमर में दर्द और हाथ में दर्द की शिकायत भी हो सकती है। आप अपनी सेहत को लेकर सजग रहें। धन के मामले में भी आपको इस समय दिक्‍कतों का सामना करना पड़ सकता है। आपने जो पैसा बचाया है, उसे सोच-समझकर खर्च करें।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि

मीन राशि के सिंगल जातकों के लिए बुध का राशि परिवर्तन लाभकारी सिद्ध होगा। आपके लिए कोई अच्‍छा रिश्‍ता आ सकता है। वहीं शादीशुदा लोगों की जिंदगी में भी प्‍यार आएगा। पार्टनरशिप में बिज़नेस शुरू करने के लिए अनुकूल समय है। आप बुध के इस गोचर के दौरान इस दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।

मीन साप्ताहिक राशिफल

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्‍न 1. बुध ने किस राशि में गोचर किया है?

उत्तर. बुध का गोचर स्‍वराशि कन्‍या में हुआ है।

प्रश्‍न 2. बुध के कन्‍या राशि में प्रवेश करने पर कौन सा योग बना है?

उत्तर. कन्‍या राशि में बुध के गोचर से भद्र राजयोग बना है।

प्रश्‍न 3. बुध किन राशियों के स्‍वामी ग्रह हैं?

उत्तर. बुध कन्‍या और मिथुन राशि के स्‍वामी हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!