बुध के कन्या में प्रवेश से, इन राशियों को मिलेगा प्रमोशन और वेतन वृद्धि के भी बनेंगे योग!

बुध का कन्या राशि में गोचर: ज्योतिष में होने वाले प्रत्येक ग्रह के गोचर को महत्वपूर्ण माना जाता है और ऐसे में, जब गोचर बुध ग्रह का होता है, तब यह और भी विशेष हो जाता है। अब बुध महाराज का गोचर 23 सितंबर 2024 को कन्या राशि में होने जा रहा है और यह राशि परिवर्तन आपके जीवन में बड़े बदलाव लेकर आने में सक्षम होगा। बता दें कि इस ग्रह की स्थिति में होने वाला छोटे से छोटा परिवर्तन भी जातकों के जीवन को किसी न किसी रूप में प्रभावित करता है। एस्ट्रोसेज के इस ख़ास ब्लॉग में आपको बुध का कन्या राशि में गोचर से जुड़ी जानकारी प्राप्त होगी जैसे कि समय और सभी राशियों पर इसका प्रभाव आदि। साथ ही, बात करेंगे इस दौरान किये जाने वाले सरल उपायों के बारे में।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

इस लेख से आप जान सकेंगे कि बुध का यह गोचर आपकी राशि के किस क्षेत्र के लिए शुभ रहेगा और किस क्षेत्र में आपको संभलकर चलना होगा। सिर्फ इतना ही नहीं, यह गोचर देश-दुनिया में किस तरह के परिवर्तन लेकर आएगा? इससे भी हम आपको अवगत करवाएंगे। यदि आप जानना चाहते हैं बुध गोचर के बारे में सब कुछ, तो इस ब्लॉग को पढ़ना जारी रखें। 

बुध का कन्या राशि में गोचर: तिथि एवं समय 

सौरमंडल में बुध को सबसे छोटा ग्रह माना जाता है और इनका प्रभाव मनुष्य जीवन पर उतना ही अधिक होता है। बुध ग्रह बहुत तेज़ गति से आगे बढ़ते हैं इसलिए इन्हें एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में लगभग 23 से 28 दिनों का समय लगता है। अब यह सूर्य की राशि सिंह से निकलकर अपने स्वामित्व वाली राशि कन्या में 23 सितंबर 2024 की सुबह 09 बजकर 59 मिनट पर गोचर कर जाएंगे। गौर करने वाली बात यह होगी कि बुध अस्त अवस्था में कन्या राशि में प्रवेश करेंगे। इस राशि में बुध देव 10 अक्टूबर 2024 तक रहेंगे और इसके बाद तुला राशि में गोचर कर जाएंगे। ऐसे में, इसका असर विश्व समेत सभी राशियों पर भी दिखाई देगा, लेकिन इससे पहले जानते हैं बुध का ज्योतिष में महत्व।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

वैदिक ज्योतिष में बुध का महत्व 

ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को युवराज का दर्जा प्राप्त है जो कि एक शुभ ग्रह है। लेकिन, कुंडली में इनकी स्थिति अशुभ ग्रहों के साथ होने पर यह मनुष्य को जीवन में नकारात्मक परिणाम देने लगते हैं। इसके अलावा, राशि चक्र में बुध ग्रह कन्या और मिथुन राशि के स्वामी हैं। कन्या इनकी अपनी राशि होने के साथ-साथ बुध की उच्च राशि भी है जबकि यह गुरु ग्रह की राशि मीन में नीच के होते हैं। अगर हम बात करें इनके मित्र और शत्रु ग्रहों की तो, सूर्य और शुक्र इनके मित्र ग्रह हैं तथा चंद्रमा और मंगल के प्रति बुध शत्रुता के भाव रखते हैं। इन्हें लाभकारी ग्रह भी माना जाता है और 27 नक्षत्रों में से बुध अश्लेषा, ज्येष्ठा और रेवती नक्षत्र के स्वामी हैं। 

जैसे कि हम सभी जानते हैं कि ज्योतिष में सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी न किसी ग्रह या देवता को समर्पित होता है। इसी क्रम में, बुध ग्रह का दिन बुधवार होता है और इस दिन बुध देव की पूजा-अर्चना करना फलदायी साबित होता है। इनके शुभ प्रभाव से जातकों को तेज़ बुद्धि और बेहतरीन संचार कौशल का आशीर्वाद मिलता है। इसके अलावा, बुध का प्रभाव हमारे शरीर और संवाद की क्षमता पर भी होता है।

बुध ग्रह को बुद्धि, ज्ञान, मित्र और व्यापार का कारक माना जाता है इसलिए कुंडली में बुध के अनुकूल होने पर जातक अच्छे वक्ता बनते हैं। इन्हें राजनीति और कूटनीति का अच्छा ज्ञान होता है। व्यापार की दृष्टि से, कुंडली में बुध के शुभ होने पर बिज़नेस के क्षेत्र में अच्छे परिणाम प्राप्त होते हैं। यह व्यापार को सफलतापूर्वक बनाने में सहायक साबित होते हैं। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कुंडली में मज़बूत बुध का प्रभाव 

जिन लोगों की कुंडली में बुध मजबूत एवं शुभ स्थिति में होते हैं, उनका संचार कौशल शानदार होता है। यह बातचीत में माहिर होते हैं और हाजिर जवाब होते हैं अर्थात ऐसे लोग अपनी बातों से दूसरों का दिल जीतने में सक्षम होते हैं। साथ ही, तार्किक दृष्टिकोण से यह लोग काफ़ी अच्छे होते हैं और सामान्य शब्दों में कहें तो, वह हर पहलू को तार्किक होकर देखना पसंद करते हैं। दूसरी तरफ, व्यापार के क्षेत्र में भी बुध ग्रह का शुभ प्रभाव देखने को मिलता है और इसके परिणामस्वरूप, इन जातकों का प्रदर्शन व्यापार में शानदार रहता है। लेकिन, कुंडली में बुध की स्थिति अशुभ होने पर व्यक्ति को नकारात्मक रूप से प्रभावित करते हैं।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कमज़ोर बुध का प्रभाव

अगर किसी जातक की कुंडली में बुध कमजोर होते हैं, तो उसे अपने जीवन के हर क्षेत्र में दुष्प्रभावों का सामना करना पड़ता है, विशेष रूप से शिक्षा और संचार के मामलों में। कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर होने पर व्यक्ति का संचार कौशल प्रभावित होता है और वह अच्छे से बात करने में समर्थ नहीं होता है और न ही वह अपने विचारों या बातों को सही तरीके से दूसरे के सामने रख पाता है। साथ ही, इन लोगों को शारीरिक और मानसिक समस्याएं झेलनी पड़ती हैं क्योंकि बुध की अशुभ स्थिति आपको मानसिक रूप से कमजोर बना देती है। 

इसके अलावा, बुध का नकारात्मक प्रभाव व्यापार में भी हानि की वजह बनता है। साथ ही, जातकों को आर्थिक तंगी से दो-चार होना पड़ता है। लेकिन, आपको यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि ज्योतिष विद्या में बुध के नकारात्मक प्रभावों से मुक्ति के लिए अनेक सरल एवं अचूक उपाय दिए गए हैं जो हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

कुंडली में अशुभ बुध के प्रभावों को इन उपायों से करें दूर

बुध ग्रह सभी दिशाओं में उत्तर दिशा के स्वामी हैं और यह दिशा धन के कोषाध्यक्ष भगवान कुबेर को समर्पित है। बता दें कि बुध महाराज जगत के पालनहार भगवान श्रीहरि विष्णु का प्रतिनिधित्व करते हैं इसलिए इनसे शुभ परिणाम पाना बेहद आवश्यक हो जाता है। चलिए नज़र डालते हैं सरल उपायों पर। 

  1. कुंडली में बुध दोष या बुध कमज़ोर होने पर जातक को अपने घर में चौड़ी पत्तियों वाले पौधे लगाने चाहिए। साथ ही, घर के प्रवेश द्वार पर पंचपल्लव का तोरण लगाएं जिसमें पीपल, गूलर, अशोक, आम और वट आदि वृक्षों की पत्तियां हों।
  2. ज्योतिष में हर ग्रह का संबंध किसी न किसी रत्न से होता है। इस प्रकार, आप बुध से शुभ परिणाम पाने के लिए पन्ना रत्न धारण कर सकते हैं। लेकिन, ऐसा किसी अनुभवी ज्योतिषी से सलाह लेने के बाद ही करें। 
  3. भगवान गणेश को बुधवार का दिन समर्पित है और ऐसे में, बुध के दुष्प्रभावों से राहत के लिए  बुधवार का व्रत करें। गणेश जी की पूजा के साथ-साथ बुध ग्रह के बीज मंत्र “ऊँ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:” का जाप करें।
  4. बुध ग्रह से शुभ परिणामों की प्राप्ति के लिए बुधवार के दिन पूजा करने के बाद गरीब ब्राह्मण को हरे रंग की वस्तु दान करें।  
  5. बुधवार के दिन हरे रंग के कपड़े धारण करें क्योंकि ऐसा करने से बुध के नकारात्मक प्रभावों से राहत मिलती है।

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

बुध का कन्या राशि में गोचर: राशि अनुसार प्रभाव और उपाय 

मेष राशि 

मेष राशि के जातकों के लिए बुध देव आपके तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं जो अब आपके छठे भाव में गोचर… (विस्तार से पढ़ें)

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध महाराज आपके दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं। अब बुध का कन्या राशि गोचर आपके…(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन राशि 

मिथुन राशि वालों की कुंडली में बुध ग्रह पहले और चौथे भाव के स्वामी हैं। अब बुध देव का  गोचर आपके चौथे भाव में होने जा रहा है और… (विस्तार से पढ़ें)

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए बुध तीसरे और बारहवें भाव के स्वामी हैं। बुध का कन्या राशि में गोचर आपके … (विस्तार से पढ़ें)

सिंह राशि 

सिंह राशि के लग्न भाव के स्वामी सूर्य के लिए बुध मित्र ग्रह हैं और इन्हें आपके आर्थिक जीवन में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है क्योंकि… (विस्तार से पढ़ें)

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों के लिए बुध का कन्या राशि में गोचर बेहद शुभ रहेगा क्योंकि अब बुध पुनः अपनी मूल त्रिकोण राशि में… (विस्तार से पढ़ें)

तुला राशि 

तुला राशि वालों के लिए बुध महाराज आपके नौवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके… (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह आठवें और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं। अब बुध का कन्या राशि में गोचर आपके … (विस्तार से पढ़ें) 

धनु राशि 

धनु राशि के जातकों के लिए बुध महाराज सातवें और दसवें भाव के स्वामी हैं। अब आपके दसवें भाव के स्वामी पुनः कार्यक्षेत्र… (विस्तार से पढ़ें) 

मकर राशि 

मकर राशि के जातकों के लिए बुध छठे और नौवें भाव के स्वामी हैं। अब कन्या राशि में बुध का गोचर आपके… (विस्तार से पढ़ें)

कुंभ राशि 

कुंभ राशि के जातकों के लिए बुध पांचवें और आठवें भाव के स्वामी हैं जो कि अब गोचर करके आपके… (विस्तार से पढ़ें)

मीन राशि 

मीन राशि के जातकों के लिए बुध चौथे और सातवें भाव के स्वामी हैं। अब बुध का कन्या राशि में गोचर आपके शादी, प्रेम और… (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. बुध का कन्या राशि में गोचर कब होगा?

कन्या राशि में बुध का गोचर 23 सितंबर 2024 को होगा।

2. बुध किस राशि में उच्च होते हैं?

ज्योतिष के अनुसार, बुध की उच्च राशि कन्या है।

3. बुध का अगला गोचर किस राशि में होगा?

बुध ग्रह कन्या राशि से निकलकर 10 अक्टूबर को तुला राशि में प्रवेश कर जाएंगे।

 

साल के अंत में शुक्र के साथ बैठेंगे शनि, इन राशियों के लोग करियर में लहराएंगे सफलता के परचम

ज्‍योतिषशास्‍त्र में शुक्र को दैत्‍यों का गुरु कहा गया है। शुक्र हर 28 से 30 दिन में गोचर करते हैं और गोचर करने के दौरान शुक्र की किसी न किसी ग्रह के साथ युति होती रहती है। अब शुक्र की न्‍याय के देवता शनि देव के साथ युति होने जा रही है। बता दें कि साल के अंत में शुक्र और शनि की यु‍ति होने जा रही है और इस युति से सभी राशियों के जीवन पर प्रभाव पड़ेगा।

28 दिसंबर को रात को 11 बजकर 28 मिनट पर शुक्र कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे और इस राशि में पहले से ही शनि देव विराजमान हैं। इस तरह कुंभ राशि में दिसंबर के महीने में शुक्र और शनि की युति होगी। इस युति से कुछ राशियों के लोगों को फायदा होगा, तो वहीं कुछ राशियों के जातकों को नुकसान होने की आशंका है।

इस ब्‍लॉग में हम आपको उन राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्‍हें शुक्र और शनि की युति से सकारात्‍मक परिणाम मिलने के आसार हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

शुक्र-शनि की युति से इन्‍हें होगा फायदा

मकर राशि

मकर राशि के पहले और दूसरे भाव के स्‍वामी शनि देव हैं। शनि और शुक्र के कुंभ राशि में उपस्थित होने से मकर राशि के लोगों को अत्‍यधिक लाभ होने की संभावना है। आपको अपने करियर के क्षेत्र में बेहतरीन अवसर मिलने के संकेत हैं। जो लोग नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उन्‍हें भी अब अपनी पसंद की नौकरी मिल सकती है।

आपको सभी प्रकार के भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी। आपकी आमदनी के स्रोतों में वृद्धि होगी जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी। आप पैसों की बचत करने में भी कामयाब होंगे। परिवार के साथ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा। प्रेम जीवन के लिए भी अनुकूल समय है। सिंगल जातकों के लिए शादी का प्रस्‍ताव आ सकता है। आपके वैवाहिक जीवन में चल रही सभी समस्‍याएं अब समाप्‍त हो सकती हैं।

मकर साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

तुला राशि

तुला राशि के पांचवे भाव में शनि और शुक्र की युति होने जा रही है। आपको अपने जीवन के हर क्षेत्र में सकारात्‍मक परिणाम प्राप्‍त होंगे। छात्रों को भी अनुकूल प्रभाव मिलने के संकेत हैं। विद्यार्थ‍ियों को परीक्षा में सफलता प्राप्‍त होगी। आप कला के क्षेत्र में काफी अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे। भविष्‍य में आप कला या रचनात्‍मक क्षेत्र में ही अपना करियर बना सकते हैं।

इस दौरान आपको संतान सुख प्राप्‍त होने की उम्‍मीद है। जो छात्र उच्‍च शिक्षा पाने की चाहत रखते हैं, अब उनकी यह इच्‍छा पूरी हो सकती है। आपके लंबे समय से अटके हुए काम अब पूरे हो सकते हैं। आपको अपनी कड़ी मेहनत का फल मिल सकता है। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आने के आसार हैं।

कार्यक्षेत्र में आपको लाभ होगा और व्‍यापारी भी मोटा मुनाफा कमाएंगे। आपके लिए धन लाभ के योग बन रहे हैं। आपको पैतृक संपत्ति से भी लाभ मिल सकता है। आप अपने लिए नया वाहन या प्रॉपर्टी आदि खरीद सकते हैं। आपको प्रमोशन के साथ वेतन में वृद्धि भी मिल सकती है।

तुला साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

वृषभ राशि

वृषभ राशि के दसवें भाव में शनि और शुक्र की युति होने जा रही है। आपको हर क्षेत्र में कामयाबी मिलेगी। नौकरीपेशा जातकों के लिए भी अनुकूल समय है। व्‍यापारियों को भी मुनाफा होने के आसार हैं। आपके लिए धन लाभ के योग भी बन रहे हैं। नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन मिलने के आसार हैं। नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं, तो अब आपको मनचाही नौकरी मिल सकती है। आपकी वित्तीय स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा।

आपका पैसा कहीं अटका हुआ है, तो अब आपको वह मिल जाएगा। रुके हुए काम भी अब पूरे होंगे। आपको सरकारी कार्यों में सफलता मिल सकती है।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न 1. शनि और शुक्र की युति किस तिथि पर हो रही है?

उत्तर. शुक्र और शनि की युति 28 दिसंबर, 2024 को होगी।

प्रश्‍न 2. शुक्र और शनि की युति किस राशि में हो रही है?

उत्तर. शुक्र और शनि कुंभ राशि में युति करने वाले हैं।

प्रश्‍न 3. शनि देव को खुश करने के लिए क्‍या करना चाहिए?

उत्तर. शनि देव के लिए शनिवार के दिन तेल का दीपक जलाएं।

प्रश्‍न 4. शुक्र ग्रह को प्रसन्‍न करने का क्‍या उपाय है?

उत्तर. शुक्र को खुश करने के लिए सफेद रंग के वस्‍त्र पहन सकते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

पूरे एक साल बाद हो रही है शुक्र और बुध की युति, ये राशि वाले बनेंगे धनवान

सौरमंडल के लगभग सभी ग्रह एक निश्चित समयावधि के बाद गोचर करते हैं और राशि परिवर्तन करने के दौरान उनकी अन्‍य ग्रहों के साथ युति भी होती है। ग्रहों की यु‍ति के दौरान कुछ शुभ योग एवं संयोग बनते हैं जो मानव जीवन को प्रभावित करते हैं। इस बार अक्‍टूबर के महीने में शुक्र और बुध का गोचर होने जा रहा है।

ज्‍योतिष की मानें तो बुध और शुक्र की एक ही राशि में युति होने से कुछ राशियों के जातकों के जीवन में खुशियां आने वाली हैं। बता दें कि 13 अक्‍टूबर को सुबह 05 बजकर 49 मिनट पर शुक्र वृश्चिक राशि में प्रवेश कर रहे हैं और इसके बाद 29 अक्‍टूबर को रात को 10 बजकर 24 मिनट पर बुध ग्रह भी मंगल की राशि वृश्चिक में गोचर कर जाएंगे।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

इस प्रकार वृश्चिक राशि में शुक्र और बुध की यु‍ति होने जा रही है। इसके बाद 07 नवंबर को शुक्र धनु राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इस तरह शुक्र और बुध की युति वृश्चिक राशि में 07 नवंबर तक रहेगी। इन दो ग्रहों की युति से तीन राशियों के जातकों का जीवन सफलता और खुशियों से भर जाएगा।

तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि शुक्र और बुध के वृश्चिक राशि में एकसाथ उपस्थित होने पर किन राशियों के लोगों को फायदा होने की संभावना है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इन राशियों की पलटेगी किस्‍मत

वृश्चिक राशि

इस राशि से लग्‍न भाव में ही बुध और शुक्र की युति होने जा रही है। यह समय आपके लिए लाभप्रद सिद्ध होगा। इस दौरान आपके व्‍यक्‍तित्‍व में निखार आएगा। समाज में आपका मान-सम्‍मान और प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी। वहीं नौकरीपेशा जातकों के लिए भी तरक्‍की के योग बन रहे हैं। इनके वेतन में भी वृद्धि हो सकती है।

आपको इस दौरान कोई शुभ समाचार मिलने के संकेत हैं। विवाहित जातकों को भी खुशियों की सौगात मिल सकती है। आपके और आपके पार्टनर के बीच आपसी तालमेल बहुत अच्‍छा रहने वाला है। आप दोनों एक-दूसरे को बहुत अच्‍छे से समझ पाएंगे। व्‍यापारियों के लिए बड़े मुनाफे के योग बन रहे हैं। आपकी बौद्धिक क्षमता में इज़ाफा होगा जिससे आप खूब प्रगति करेंगे। आपके जो काम लंबे समय से अटके हुए हैं, अब वे पूरे हो सकते हैं।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

तुला राशि

तुला राशि के धन और वाणी के स्‍थान पर बुध और शुक्र की युति होने जा रही है। यह युति आपके लिए फलदायी साबित होगी। इस समय व्‍यापारियों को मोटा मुनाफा होने की उम्‍मीद है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति में मज़बूती आएगी। आपकी लोगों के साथ जान पहचान बढ़ेगी जिससे आपकी प्रगति का मार्ग प्रशस्‍त होगा। आपको अचानक से धन लाभ होने के आसार हैं।

आपकी वाणी में मधुरता बढ़ेगी जिससे आप लोगों को आसानी से प्रभावित कर पाएंगे। आपके व्‍यक्‍तित्‍व में निखार आएगा। इस समय आपकी सभी इच्‍छाओं की पूर्ति होगी। वैवाहिक जीवन के लिए अनुकूल समय है। आपकी शादीशुदा जिंदगी में सुख-शांति बनी रहेगी।

तुला साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मकर राशि

मकर राशि के आय और लाभ के स्‍थान में शुक्र और बुध की युति होने जा रही है। इस दौरान आपको अपने जीवन के हर क्षेत्र में अनुकूल परिणाम मिलने के आसार हैं। इस समय आपकी आमदनी में जबरदस्‍त इज़ाफा देखने को मिलेगा। आपके अटके हुए काम अब पूरे हो सकते हैं। आप प्रगति की ओर आगे बढ़ेंगे और अपनी इस तरक्‍की को देखकर आप संतुष्‍ट महसूस करेंगे।

आपकी संतान को भी उन्‍नति मिलने की संभावना है। पहले किए गए निवेश से लाभ हो सकता है। इसके साथ ही आप पैसों की बचत कर पाने में भी सक्षम होंगे। आपकी योजनाएं पूरी होंगी। नौकरीपेशा जातकों के कार्यक्षेत्र में उनके काम की सराहना की जाएगी। कार्यक्षेत्र में आपकी लोकप्रियता में इज़ाफा देखने को मिलेगा। आपको शेयर मार्केट में भी मुनाफा होने के योग हैं। इसके साथ ही लॉटरी आदि से भी फायदा हो सकता है।

मकर साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

ज्‍योतिष में बुध और शुक्र का महत्‍व

यदि कुंडली में बुध मज़बूत हो तो व्‍यक्‍ति को उत्तम स्‍वास्‍थ्‍य की प्राप्ति होती है। उसके ज्ञान में वृद्धि होती है जिससे व्‍यक्‍ति अपने व्‍यापार से संबंधित सही निर्णय ले पाते हैं। इन्‍हें व्यापक ज्ञान प्राप्त करने में उच्च सफलता मिलती है। जिन जातकों की कुंडली में बुध मज़बूत होते हैं, वह सट्टेबाजी और व्यापार में शानदार प्रदर्शन करते हैं। ऐसे व्यक्ति ज्योतिष और रहस्यवाद जैसी गुप्त प्रथाओं में भी सफल होते हैं।

शुक्र ग्रह अच्छे स्वास्थ्य और सुखी प्रेम जीवन के लिए आवश्यक होता है। कुंडली में शुक्र मज़बूत हो, तो व्‍यक्‍ति को उच्‍च स्‍तर की खुशी और आनंद प्राप्त होता है। शुक्र के मंगल के साथ युति करने पर जातक में आवेग और आक्रामकता बढ़ जाती है। हालांकि, शुक्र के बृहस्पति जैसे शुभ ग्रह के साथ होने पर जातक को व्यापार और अधिक धन प्राप्त करने का मौका मिलता है।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न 1. बुध किस तिथि पर वृश्चिक राशि में गोचर कर रहे हैं?

उत्तर. बुध 29 अक्‍टूबर को वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे।

प्रश्‍न 2. शुक्र मंगल की राशि वृश्चिक में कब प्रवेश करेंगे?

उत्तर. 13 अक्‍टूबर को शुक्र वृश्चिक राशि में आएंगे।

प्रश्‍न 3. शुक्र और बुध की युति से क्‍या होगा?

उत्तर. बुध और शुक्र की युति से मानव जीवन पर सकारात्‍मक प्रभाव पड़ेगा।

प्रश्‍न 4. बुध ग्रह की राशियां कौन सी हैं?

उत्तर. बुध की राशि मिथुन और कन्‍या हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 22 सितंबर से 28 सितंबर, 2024

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (22 सितंबर से 28 सितंबर, 2024)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 1 के तहत पैदा होने वाले जातकों में प्रशासनिक क्षमताएं मौजूद होती हैं और अपने इस गुण की वजह से वह शीर्ष पर पहुँचते हैं। यह लोग अक्सर काम में डूबे रहते हैं और इसी में व्यस्त नज़र आते हैं।   

प्रेम जीवन: इस मूलांक वाले अपने रिश्ते में पार्टनर के प्रति ईमानदार रहेंगे और इस वजह से आपके रिश्ते में इस सप्ताह खुशियां बनी रहेंगी।  

शिक्षा:  शिक्षा के क्षेत्र में मैनेजमेंट और स्टेटिस्टिक्स जैसे विषय इस अवधि में आपके लिए अच्छे साबित होंगे। ऐसे में, आप इन विषयों में उत्कृष्टता हासिल कर सकेंगे। साथ ही, इस मूलांक के छात्र उन विषयों को लेकर आत्मविश्वास से भरे नज़र आएंगे जिनकी पढ़ाई आप कर रहे हैं और इस प्रकार, आप अच्छे अंक हासिल कर सकेंगे। 

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन की बात करें, तो मूलांक 1 के जातक इस सप्ताह कामों को बहुत आसानी से करते हुए दिखाई देंगे। इस दौरान आप महत्वपूर्ण कामों को करने और अच्छा ख़ासा लाभ कमाने के प्रति दृढ़ निश्चयी रहेंगे। अगर आपका खुद का व्यापार है, तो इस समय आपको लाभ मिलने की संभावना है।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, यह अवधि अनुकूल रहेगी और ऐसे में, आपको बड़ी स्वास्थ्य समस्या परेशान नहीं करेगी। लेकिन, आपको सिर दर्द की समस्या रह सकती है जिससे आप चिंतित नज़र आ सकते हैं। 

उपाय: प्रतिदिन “ॐ भास्कराय नमः” का 19 बार जाप करें।

मूलांक 2

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 2 के जातक अपने परिवार के सदस्यों और करीबियों के साथ भावनात्मक रूप से बहस में पड़कर अपने लिए समस्याओं को बढ़ाने का काम करेंगे। 

प्रेम जीवन:  मूलांक 2 के जातकों को इस हफ़्ते अपने पार्टनर पर दबाव डालने और उनके साथ बहस करने से बचना होगा। साथ ही, जीवनसाथी से बात करते हुए उन परिस्थितियों को समझने का प्रयास करना होगा जिससे वह गुजर रहे हैं। 

शिक्षा: इस अवधि में छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए काफ़ी मेहनत करने की आवश्यकता होगी क्योंकि इस दौरान मन का भटकाव और ध्यान भंग करने वाली चीज़ें आपका ध्यान लक्ष्यों से हटा सकती है। 

पेशेवर जीवन: जिन जातकों का खुद का व्यापार है, उनके लिए यह समय अनुकूल रहेगा। इस अवधि में आपके द्वारा किये जा रहे प्रयास और आपकी रणनीतियां सकारात्मक परिणाम के साथ-साथ लाभ भी लेकर आएंगी। ऐसे में, आपके मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी। इस मूलांक के जो जातक नौकरी करते हैं. वह इस अवधि में कार्यस्थल में प्रशंसा पाने में पीछे रह सकते हैं। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की बात करें, तो इस सप्ताह मूलांक 2 वालों को गर्मी की वजह से स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके परिणामस्वरूप, इन जातकों को खुद को हाइड्रेटेड रखने और पर्याप्त मात्रा में पेय पदार्थ पीने की सलाह दी जाती है।

उपाय: सोमवार से अगले छह महीने तक चंद्र ग्रह की पूजा करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 3 के जातक अधिकतर खुले विचारों वाले होते हैं और यह स्वभाव से बेहद धार्मिक होते हैं। इन लोगों को मुश्किल नीतियों को अपनाने में ज्यादा समय नहीं लगता है। इन्हें अपने जीवनकाल में करियर के सिलसिले में काफ़ी यात्राएं करनी पड़ती हैं। 

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन को देखें, तो मूलांक 3 वाले एक नए रिश्ते में प्रवेश कर सकते हैं और ऐसे में, आपको भावनाओं में न बहकर सोच-समझकर फैसला लेने की सलाह दी जाती है। 

शिक्षा: शिक्षा के लिहाज़ से, यह सप्ताह आपके मूलांक के छात्रों के लिए अच्छा रहेगा, विशेष रूप से उनके लिए जो मास्टर और पीएचडी की पढ़ाई करने का मन बना रहे हैं। 

पेशेवर जीवन: मूलांक 3 के जातकों को इस हफ़्ते नौकरी में पदोन्नति मिलने के योग बनेंगे और कार्यक्षेत्र में आपकी योग्यताओं एवं स्किल्स में वृद्धि होगी। अगर आपका खुद का व्यापार है, तो आप बिज़नेस में मान-सम्मान और ख्याति प्राप्त करेंगे। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की बात करें, तो मूलांक 3 के जातक धार्मिक और शारीरिक गतिविधियों जैसे कि योग और ध्यान आदि करेंगे। इनका अभ्यास आपकी सेहत के लिए फलदायी साबित होगा। 

उपाय: गुरुवार से अगले छह माह तक बृहस्पति ग्रह की पूजा करें। 

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 4 वालों का स्वभाव बेहद भावुक रहेगा और यह अत्यंत जुनूनी हो सकते हैं। साथ ही, इन्हें हद से ज्यादा पैसे खर्च करने की आदत हो सकती है। 

प्रेम जीवन: इस मूलांक वालों के प्रेम जीवन के लिए यह सप्ताह ज्यादा ख़ास नहीं रहने की आशंका है और इसके परिणामस्वरूप, हो सकता है कि आप रिश्ते में पार्टनर साथ ख़ुश एवं सुरक्षित महसूस न करें। साथ ही, आप दोनों के बीच आपसी तालमेल की कमी रह सकती है और ऐसे में, आप एक-दूसरे के करीब नहीं आ पाएंगे।

शिक्षा: शिक्षा के लिहाज़ से, यह सप्ताह आपके लिए थोड़ा कठिन रह सकता है क्योंकि इस अवधि में आप जो भी पढ़ेंगे, उसे याद नहीं रख पाएंगे इसलिए इस दौरान आप शिक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण फैसले लेने से बचें।

पेशेवर जीवन: जो जातक नौकरी करते हैं, उन्हें यह सप्ताह मनचाही सफलता देने में पीछे रह सकता है और साथ ही, नौकरी में आप पर दबाव बढ़ सकता है। यदि आपका संबंध व्यापार से है, तो आपके सामने न लाभ न हानि वाली स्थिति आ सकती है।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की बात करें, तो इस हफ़्ते आपको स्किन रैशेज की वजह से खुजली की समस्या परेशान कर सकती है इसलिए आपको तली-भूनी चीज़ों के सेवन से परहेज़ करना होगा। 

उपाय: प्रतिदिन “ॐ राहवे नमः” का 22 बार जाप करें।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 5 के जातक बहुत बुद्धिमान एवं तेज़ होते हैं और इन लोगों में स्किल्स कूट-कूट कर भरी होती है। साथ ही, यह अपनी क्षमताओं, योग्यताओं और स्किल्स का विस्तार करने में भी सक्षम होते हैं। 

प्रेम जीवन: मूलांक 5 वाले रिश्ते में बहुत सोच-समझकर कदम उठाएंगे जो कि ज्यादातर सही साबित होंगे। इस अवधि में आप पार्टनर के साथ बेहतर तालमेल बनाए रखने में सक्षम होंगे।

शिक्षा: इस मूलांक के छात्रों का प्रदर्शन शिक्षा में शानदार रहेगा, विशेष रूप से एकाउंटिंग, कास्टिंग, लॉजिस्टिक्स आदि विषयों में। इस दौरान आप शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे सिद्धांत भी स्थापित कर सकेंगे। 

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन की बात करें, तो इस सप्ताह आपका प्रदर्शन काम में अच्छा रहेगा और इसके परिणामस्वरूप, कार्यक्षेत्र में आप अपने पद और मान-सम्मान को बढ़ाने में सफल हो सकेंगे। जिन लोगों का अपना व्यापार है, वह इस दौरान ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाने के लिए अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करेंगे।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, यह हफ्ता आपके लिए अच्छा रहेगा क्योंकि इस दौरान आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मज़बूत रहेगी। ऐसे में, आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा।

उपाय: प्रतिदिन “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” का 41 बार जाप करें।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 6 के जातक बेहद रचनात्मक होते हैं और यह हमेशा अपने जीवन में कुछ नया और हटकर करना चाहते हैं। साथ ही, इन्हें घूमने-फिरना पसंद होता है।  

प्रेम जीवन: इस सप्ताह पार्टनर के साथ आपके संबंध मधुर बने रहेंगे और आप इसे बेहतर बनाए रखने में सक्षम होंगे। हालांकि, आप साथी के सामने अपने कुछ विशिष्ट गुणों उजागर कर सकते हैं जिससे आप दोनों का रिश्ता मज़बूत बनेगा।   

शिक्षा: शिक्षा के संबंध में जो छात्र विजुअल कम्युनिकेशन, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग आदि विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं, वह इनमें विशेषज्ञता हासिल करने में सक्षम होंगे। इस दौरान आप जो भी काम करेंगे, उसमें उत्कृष्टता प्राप्त करने का प्रयास करेंगे। 

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन को देखें, तो इस सप्ताह मूलांक 6 के नौकरीपेशा जातक कार्यक्षेत्र में अपनी चमक बिखेरेंगे। आप अपने बेहतरीन काम के बल पर मान-सम्मान प्राप्त करेंगे और अपने लिए जीवन में उच्च मूल्य स्थापित कर सकेंगे। इस मूलांक के जिन जातकों का संबंध व्यापार से है, वह बिज़नेस में अपनी जगह बनाने के साथ-साथ गुणवत्ता पर भी ध्यान देंगे। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के लिहाज़ से, इस सप्ताह आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी और आप  फिट बने रहेंगे। 

उपाय: प्रतिदिन “ॐ भार्गवाय नमः” का 33 बार जाप करें।

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 7 के तहत जन्म लेने वाले जातकों का झुकाव गूढ़ विज्ञान में होता है और वह इस क्षेत्र में महारत हासिल करते हैं। इसके अलावा, यह लोग सर्वगुण संपन्न होते हैं और समय आने पर अपने गुणों का उपयोग भी करते हैं। 

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन में मूलांक 7 वालों का अपने रिश्ते से मोहभंग हो सकता है और ऐसे में, आप पार्टनर से दूरी बनाकर रख सकते हैं। संभव है कि इस दौरान आपके घर-परिवार में कुछ बड़ी समस्याएं चल रही हों जिनका असर आपके रिश्ते पर पड़ सकता है।   

शिक्षा: इस सप्ताह मूलांक 7 के छात्रों का मन पढ़ाई से हट सकता है जिसकी वजह उत्साह की कमी हो सकती है। ऐसे में, यह शिक्षा के क्षेत्र में आपके लिए समस्याओं का कारण बन सकता है।

पेशेवर जीवन: मूलांक 7 के जातकों की रुचि कार्यक्षेत्र में काम को अच्छे से और सही तरीके से करने से कम हो सकती है। इसी प्रकार, अगर आप व्यापार करते हैं, तो इस अवधि में लाभ कमाना आपके लिए आसान नहीं होगा इसलिए आपको काफ़ी मेहनत करनी पड़ सकती है।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, इन जातकों को कमज़ोर रोग प्रतिरोधक क्षमता की वजह से बेचैनी और पाचन से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। ऐसे में, यह आपके लिए चिंता का विषय बन सकती है। 

उपाय: मंगलवार के दिन केतु ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।  

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 8 वालों का स्वभाव काम के प्रति बेहद ईमानदार होता है और इनका सारा ध्यान अपने काम पर केंद्रित रहता है। ऐसे में, इनके पास जीवन के दूसरे आयामों पर ध्यान देने के लिए समय नहीं होता है। इसके अलावा, इन जातकों को काफ़ी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं।

प्रेम जीवन: संभावना है कि इस मूलांक के जातक रिश्ते में पार्टनर के साथ ख़ुश नज़र न आएं जिसकी वजह आपसी समझ की कमी हो सकती है। ऐसे में, जीवनसाथी के साथ आपका व्यवहार सीधा और स्पष्ट हो सकता है।

शिक्षा: मूलांक 8 के छात्रों को इस सप्ताह पढ़ाई पर बहुत ध्यान देना होगा, विशेष रूप से उन्हें जो इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग आदि विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं।

पेशेवर जीवन: इन जातकों को कार्यक्षेत्र में कड़ी मेहनत करने के बाद भी सराहना और मान-सम्मान न मिलने की आशंका है। वहीं, जो जातक व्यापार करते हैं, उन्हें प्रतिद्वंदियों से कड़ी टक्कर मिल सकती है। 

स्वास्थ्य: मूलांक 8 के जातकों की इस सप्ताह रोग प्रतिरोधक क्षमता कमज़ोर रह सकती है। इसके परिणामस्वरूप, आपको पैरों और जोड़ों में दर्द की समस्या परेशान कर सकती है जिसका आपको इलाज करवाने की सलाह दी जाती है। 

उपाय: शनिवार के दिन शनि ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 9 के जातक एकदम स्पष्ट विचारों के होते हैं और यह अपने जीवन में सिद्धांतों पर चलना पसंद करते हैं। इन लोगों के जीवन में प्रेम का अभाव रहता है और ऐसे में, इस सप्ताह यह एक नए रिश्ते में आने का प्रयास कर सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्ताह मूलांक 9 वालों का सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा रहेगा और साथ ही, आप पार्टनर की देखभाल करने में सक्षम होंगे। ऐसे में, आपका रिश्ता साथी के साथ मज़बूत होगा। 

शिक्षा: शिक्षा की बात करें, तो इस मूलांक के छात्र पढ़ाई में काफ़ी तेज़ होंगे और इसके परिणामस्वरूप, आप पेशेवर रूप से पढ़ाई करते हुए नज़र आएंगे। शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी पकड़ होने से आप अच्छे अंक हासिल कर सकेंगे। 

पेशेवर जीवन: आप इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में अच्छी तरक्की हासिल करने के साथ-साथ बेहतरीन परिणाम प्राप्त कर सकेंगे जो आपकी श्रेष्ठता को दर्शाएगी। जिन जातकों का जुड़ाव व्यापार से है, उनके लिए नए व्यापार की शुरुआत करने के योग बनेंगे जिससे आपको पर्याप्त मात्रा में लाभ मिलेगा।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, इन जातकों की सेहत इस सप्ताह उत्तम रहेगी जो कि आपकी मज़बूत रोग प्रतिरोधक क्षमता का परिणाम होगी। ऐसे में, आप ऊर्जावान महसूस करेंगे। 

उपाय: मंगलवार के दिन मंगल ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. अंक ज्योतिष में किस ग्रह का कौन सा अंक होता है?

अंक शास्त्र में 1 अंक के स्वामी सूर्य, 2 अंक चंद्र का, 3 अंक गुरु का, 4 अंक राहु का, 5 अंक बुध का, 6 अंक शुक्र, 7 अंक केतु, 8 अंक शनि और 9 अंक के स्वामी मंगल है।

2. मूलांक क्या है?

अंक ज्योतिष में मूलांक किसी व्यक्ति की जन्म तिथि को जोड़कर प्राप्त होने वाला अंक होता है।

3. कौन सा अंक भाग्यशाली होता है?

अंक ज्योतिष में अंक 7 को शुभ एवं भाग्यशाली माना जाता है।  

बुध बनाएंगे भद्र राजयोग, इन 3 राशि वालों को धन लाभ के साथ मिलेगी नौकरी में तरक्‍की

वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार प्रत्‍येक ग्रह एक समय के बाद गोचर करते हैं और गोचरकाल के दौरान ग्रह अस्‍त एवं उदित भी होते हैं। जिस प्रकार गोचर का प्रभाव मानव जीवन पर पड़ता है, ठीक उसी प्रकार ग्रहों के अस्‍त और उदित होने का भी असर पड़ता है।

बुध ग्रह 23 सितंबर को सुबह 09 बजकर 59 मिनट पर कन्‍या राशि में गोचर करने जा रहे हैं। बुध के गोचर करने से भद्र राजयोग का निर्माण हो रहा है जिससे सभी राशियों के जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। बता दें कि बुध के स्‍वराशि कन्‍या और मिथुन में गोचर करने पर भद्र राजयोग बनता है। ज्‍योतिष की मानें तो तीन राशियां ऐसी हैं जिन्‍हें भद्र राजयोग से सबसे अधिक लाभ मिलने की संभावना है।

इस ब्‍लॉग में आगे विस्‍तार से उन राशियों के बारे में बताया जा रहा है जिन्‍हें बुध के गोचर करने पर बन रहे भद्र राजयोग से सबसे ज्‍यादा फायदा होगा।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

भद्र राजयोग से इन्‍हें होगा लाभ

कन्‍या राशि

कन्‍या राशि के लोगों को भद्र राजयोग से अत्‍यधिक फायदा होने के संकेत हैं। इस समय आपके व्‍यक्‍तित्‍व में निखार देखने को मिलेगा। आपका काम करने का तरीका भी पहले से बेहतर होगा। इससे आपको अपने कार्यक्षेत्र में तरक्‍की मिलेगी और आप संतुष्‍ट महसूस करेंगे। इस समयावधि में आप जितना भी पैसा निवेश करेंगे, उससे आपको दोगुना लाभ होने के संकेत हैं।

आपके लिए धन लाभ के योग बन रहे हैं। इस समय आपकी आय में भी दोगुनी बढ़ोतरी हो सकती है। वैवाहिक जीवन में भी सुख-शांति बनी रहेगी। पति-पत्‍नी के बीच आपसी तालमेल बेहतर होगा और प्‍यार बढ़ेगा। सिंगल जातकों के लिए शादी का प्रस्‍ताव आ सकता है।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

मकर राशि

मकर राशि के लोगों को भी भद्र राजयोग से लाभ प्राप्‍त होगा। आपका भाग्‍योदय हो सकता है एवं आपको अपनी किस्‍मत का पूरा साथ मिलेगा। आपको इस समय काम के सिलसिले में यात्रा पर जाना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में आप अपने सभी काम समझदारी और निपुणता से पूरा कर पाएंगे। नौकरीपेशा जातकों के लिए सफलता के योग बन रहे हैं।

इस समय आपका जीवन खुशियों से भर जाएगा। आपको किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने का मौका मिल सकता है। इसके साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार देखने को मिलेगा। इससे आप काफी प्रसन्‍न और संतुष्‍ट रहेंगे। आप इस दौरान अपने आत्‍मविश्‍वास के दम पर काफी कुछ हासिल कर सकते हैं।

मकर साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लोगों के लिए भद्र राजयोग फलदायी साबित होगा। आपको अपनी संतान की ओर से कोई अच्‍छी खबर मिल सकती है। आप अपने लिए प्रॉपर्टी, घर या वाहन आदि भी खरीद सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों को अपने करियर के क्षेत्र में जबरदस्‍त सफलता मिलने के योग हैं। अपने जीवन में शुभ परिणामों को प्राप्‍त कर के आप संतुष्‍ट और खुश महसूस करेंगे।

नौकरी में आपको प्रमोशन और वेतन में वृद्धि मिल सकती है। इस समय आपकी सभी इच्‍छाओं की पूर्ति होगी और आप पैसों की बचत कर पाने में भी सक्षम होंगे।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न 1. ज्‍योतिष के अनुसार भद्र राजयोग कब बनता है?

उत्तर. बुध के अपनी ही राशि मिथुन या कन्‍या राशि में प्रवेश करने पर भद्र राजयोग बनता है।

प्रश्‍न 2. बुध ग्रह किन राशियों के स्‍वामी हैं?

उत्तर. बुध मिथुन और कन्‍या राशि के स्‍वामी ग्रह हैं।

प्रश्‍न 3. ज्‍योतिष में भद्र राजयोग के बारे में क्‍या बताया गया है?

उत्तर. भद्र राजयोग पंच महापुरुष योग में से एक है।

प्रश्‍न 4. क्‍या कुंडली में भद्र राजयोग बनना दुर्लभ है?

उत्तर. कुंडली में इस योग के बनने को असामान्‍य माना जाता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

क्रूर ग्रह शनि करेंगे शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश, इन राशियों की बदल देंगे जिंदगी

शनि देव को सबसे अधिक क्रूर ग्रह माना जाता है। कहते हैं जिस पर शनि की दृष्टि पड़ जाए, उसका जीवन कष्‍टों से भर जाता है। हालांकि, सत्‍य तो यह है कि शनि देव मनुष्‍य को उसके कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं। इसी वजह से उन्‍हें कर्मफल दाता और न्‍याय का देवता कहा जाता है।

शनि उन ग्रहों में से एक हैं जो एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में ढ़ाई साल का समय लेते हैं लेकिन इस बीच वह अस्‍त और उदित होते रहते हैं एवं नक्षत्र में भी परिवर्तन करते हैं। शनि के नक्षत्र परिवर्तन करने पर भी सभी राशियों के लोगों का जीवन प्रभावित होता है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

ज्‍योतिष में शतभिषा नक्षत्र का महत्‍व

शतभिषा नक्षत्र कुल 27 नक्षत्रों में 24वें स्‍थान पर आता है और इसके स्‍वामी ग्रह राहु हैं। यह नक्षत्र कुंभ राशि के अंतर्गत आता है। इस नक्षत्र में पैदा होने वाले जातक आकर्षक होते हैं और राजसी स्‍वभाव के होते हैं। ये दयालु और बुद्धिमान होते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

शनि कब करेंगे नक्षत्र परिवर्तन

बता दें कि 03 अक्‍टूबर, 2024 को दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर शनि ग्रह शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। शनि देव इस नक्षत्र में 27 दिसंबर तक रहने वाले हैं। शनि के इस नक्षत्र में आने से कुछ राशियों की किस्‍मत चमकने वाली है और इस ब्‍लॉग में इन्‍हीं राशियों के बारे में विस्‍तार से बताया जा रहा है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इन राशियों को होगा फायदा

मेष राशि

मेष राशि के लोगों को शनि के नक्षत्र परिवर्तन करने से लाभ प्राप्‍त होगा। आपके लंबे समय से अटके हुए काम अब पूरे हो सकते हैं। इस राशि में शनि देव ग्‍यारहवें भाव में बैठे हैं जिससे आपकी किस्‍मत के दरवाज़े खुल जाएंगे। आपके धन-धान्‍य में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। आपको नौकरी के क्षेत्र में सफलता मिलने के योग हैं। व्‍यापारियों को भी मुनाफा होगा जिससे वे काफी संतुष्‍ट महसूस कर पाएंगे।

आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आने की संभावना है। आपको कर्ज से भी छुटकारा मिल सकता है। नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो अब आपको मनचाही नौकरी मिलने के आसार हैं। आप पैसों की बचत भी कर पाएंगे और अपने काम से संतुष्‍ट होंगे। कार्यक्षेत्र में हर कोई आपके काम की सराहना करेगा। व्‍यापार के क्षेत्र में आप अधिक पैसा कमाने वाले हैं। आपको नए प्रोजेक्‍ट या डील मिल सकती है। इसके अलावा इस समय आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी दुरुस्‍त रहने वाला है।

मेष साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

धनु राशि

अगर आपका लंबे समय से कहीं पैसा अटका हुआ है, तो अब आपको वह मिल सकता है। रुके हुए काम भी पूरे होंगे। नौकरीपेशा जातकों के लिए लाभ के योग बन रहे हैं। बेरोज़गार लोगों को अब अच्‍छी नौकरी मिल सकती है। करियर के लिए यह समय बहुत अनुकूल रहेगा। आपको इस समय हर तरह का भौतिक सुख प्राप्‍त होगा।

आपके जीवन में सकारात्‍मक बदलाव आने की उम्‍मीद है। आपकी सेहत भी अच्‍छी रहने वाली है और तनाव में भी कमी आएगी। बिज़नेस में भी लाभ होने के संकेत हैं। पार्टनरशिप में बिज़नेस करने वाले लोगों को धन लाभ होगा। अब आपका कोई सरकारी कार्य पूरा हो सकता है।

धनु साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

सिंह राशि

शनि का नक्षत्र परिवर्तन सिंह राशि के लोगों के जीवन में खुशियां लाने का काम करेगा। आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलने के आसार हैं। आपके वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी। पति-पत्‍नी के बीच प्‍यार और आपसी तालमेल बढ़ेगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ आनंदमय समय बिताएंगे। आपके लिए शिक्षा के क्षेत्र में अपार सफलता पाने के योग बन रहे हैं।

आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी जिससे आप कई क्षेत्रों में सफलता तक पहुंचने में सक्षम होंगे। विदेश से व्‍यापार करने वाले लोगों को भी मोटा मुनाफा होने की उम्‍मीद है।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न 1. शतभिषा नक्षत्र के स्‍वामी ग्रह कौन हैं?

उत्तर. शतभिषा नक्षत्र के स्‍वामी ग्रह राहु हैं।

प्रश्‍न 2. ज्‍योतिष में शतभिषा नक्षत्र किस स्‍थान पर आता है?

उत्तर. कुल 27 नक्षत्रों में शतभिषा नक्षत्र 24वें स्‍थान पर आता है।

प्रश्‍न 3. शतभिषा नक्षत्र में पैदा होने वाले बच्‍चे कैसे होते हैं?

उत्तर. ये चतुर और साहसी स्‍वभाव के होते हैं।

प्रश्‍न 4. शतभिषा नक्षत्र में कौन सी राशि आती है?

उत्तर. शतभिषा नक्षत्र में कुंभ राशि आती है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

2025 में शनि करेंगे मीन में प्रवेश, इस राशि से उतरेगी शनि की साढ़े साती, इनके लिए रहेगा शुभ समय

ज्‍योतिषशास्‍त्र में शनि को सबसे क्रूर ग्रह बताया गया है जबकि यह पूरा सत्‍य नहीं है। शनि देव न्‍यायाधीश हैं जो व्‍यक्‍ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं। यदि कोई जातक कड़ी मेहनत करता है, तो उस पर शनि की कृपा जरूर बरसती है, वहीं बुरे कर्म करने वालों पर शनि का प्रकोप रहता है।

शनि देव लंबे समय से कुंभ राशि में विराजमान हैं और अब 29 मार्च, 2025 को शनि देव कुंभ राशि से निकलकर बृहस्‍पति के स्‍वामित्‍व वाली राशि मीन में प्रवेश करेंगे। शनि देव 29 मार्च की रात को 10 बजकर 07 मिनट पर मीन राशि में गोचर कर जाएंगे। इसके साथ ही मकर राशि के लोगों की साढ़ेसाती खत्‍म होगी और मेष राशि पर साढ़ेसाती शुरू होगी। शनि के मीन राशि में प्रवेश करने वाले दिन ही सूर्य ग्रहण भी लग रहा है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

कुछ राशियों के लोगों को शनि के मीन राशि में गोचर करने से विशेष लाभ मिलने की संभावना है और इस ब्‍लॉग में हम आपको उन्‍हीं राशियों के बारे में विस्‍तार से बता रहे हैं। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि शनि के मीन राशि में प्रवेश करने के दौरान किन राशियों के लोगों को बंपर लाभ मिलने के आसार हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

इन राशियों को होगा फायदा

वृषभ राशि

इस राशि के नौवें और दसवें भाव के स्‍वामी ग्रह शनि देव ही हैं। मीन राशि में गोचर करने पर शनि आपके ग्‍यारहवें भाव में रहेंगे। इससे आपको अत्‍यधिक लाभ मिलने के संकेत हैं। शनि का मीन राशि में जाना आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा। आपके अटके हुए काम अब पूरे हो सकते हैं। आपके उच्‍च अधिकारी आपके काम की प्रशंसा करते हुए नज़र आएंगे। उनके साथ आपके संबंध बेहतर होंगे। आपको इस समय हर क्षेत्र में सफलता मिलने की संभावना है।

आपको अपनी कड़ी मेहनत का फल ज़रूर मिलेगा। छात्रों को भी मनचाहा परिणाम प्राप्‍त होगा। आपकी सभी इच्‍छाओं की पूर्ति होगी। नौकरीपेशा जातकों के लिए पदोन्‍नति के साथ वेतन में वृद्धि के योग भी बन रहे हैं। आपको काम के सिलसिले में कई यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। यदि आपका पैसा लंबे समय से अटका हुआ है, तो अब वह आपको मिल सकता है। पैसों की तंगी अब दूर होगी।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मिथुन राशि

मिथुन राशि के आठवें और नौवें भाव के स्‍वामी शनि देव हैं। मीन राशि में गोचर करने के दौरान शनि आपके दसवें भाव में रहेंगे। मिथुन राशि के स्‍वामी ग्रह बुध हैं और शनि एवं बुध के बीच मित्रता का संबंध है। शनि का यह गोचर इस राशि के लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। आपको अपनी मेहनत का फल मिलने वाला है। बेवजह के खर्चों और फिज़ूलखर्चों से आपको छुटकारा मिलेगा।

आपके चौथे, सातवें और बारहवें भाव में शनि की पूरी दृष्टि पड़ रही है जिसकी वजह से आपको परिवार में मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है। परिवार के सदस्‍यों के बीच अनबन होने की आशंका है। हालांकि, आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आने के योग बन रहे हैं। लंबे समय से कोई मनोकामना अधूरी रह गई है, तो अब वह पूरी हो सकती है। आप उत्तम स्‍वास्‍थ्‍य का आनंद लेंगे। करियर के क्षेत्र में आपको खूब लाभ प्राप्‍त होगा।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कुंभ राशि

इस राशि के बारहवें भाव के स्‍वामी शनि देव हैं। मीन राशि में गोचर करने के दौरान शनि आपके दूसरे भाव में गोचर करेंगे। आपके लिए यह शनि की साढ़ेसाती का अंतिम चरण होगा। आपको अब शारीरिक, मानसिक और आर्थिक परेशानियों से छुटकारा मिलने की उम्‍मीद है। कुंभ राशि के चौथे, आठवें और ग्‍यारहवें भाव पर शनि की दृष्टि रहेगी। आपको असीम लाभ मिलने की संभावना है।

आपको अपने परिवार के साथ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा। यदि आप विदेश में काम करने की इच्‍छा रखते हैं, तो अब आपकी यह मनोकामना पूरी हो सकती है। आपको अपने प्रयासों में सफलता मिलने के संकेत हैं। विदेश में व्‍यापार करने का आपका सपना अब ज़रूर पूरा होगा। आपको अपनी कोई संपत्ति बेचनी या प्रॉपर्टी खरीदनी है, तो अब यह काम संपन्‍न हो सकता है। जुलाई से नवंबर के बीच में पारिवारिक मसलों को लेकर थोड़ा संभलकर रहने की ज़रूरत है। आपको धन लाभ होने के आसार हैं।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न 1. शनि मीन राशि में कब गोचर करेंगे?

उत्तर. शनि 29 मार्च को मीन में प्रवेश करेंगे।

प्रश्‍न 2. शनि किन राशियों के स्‍वामी हैं?

उत्तर. शनि मकर और कुंभ राशि के स्‍वामी ग्रह हैं।

प्रश्‍न 3. शनि देव को खुश कैसे करें?

उत्तर. शनि देव को प्रसन्‍न करने के लिए शनिवार के दिन उनकी पूजा करें।

प्रश्‍न 4. शनि देव को किसका देवता माना जाता है?

उत्तर. शनि देव न्‍याय के देवता हैं जो कर्मों के अनुसार फल देते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

टैरो साप्ताहिक राशिफल (22 सितंबर से 28 सितंबर, 2024): इस सप्ताह इन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ!

टैरो साप्ताहिक राशिफल 22 सितंबर से 28 सितंबर 2024: टैरो कार्ड एक प्राचीन विद्या है जिसका उपयोग भविष्य जानने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग प्राचीन काल से ही टैरो कार्ड रीडर और रहस्यवादियों द्वारा अंतर्ज्ञान प्राप्त करने और किसी विषय की गहराई तक पहुँचने के लिए होता रहा है। यदि कोई व्यक्ति बेहद आस्था और विश्वास के साथ मन में उठ रहे सवालों के जवाब ढूंढ़ने के लिए आता है, तो टैरो कार्ड की दुनिया आपको हैरान कर सकती है। बहुत से लोग मानते हैं कि टैरो एक मनोरंजन का साधन है और इसे ज्यादातर मनोरंजन के रूप में देखते हैं। 

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

साल 2024 के नौवें महीने सितंबर का यह आखिरी सप्ताह यानी कि टैरो साप्ताहिक राशिफल 22 सितंबर से 28 सितंबर 2024 अपने साथ क्या कुछ लेकर आएगा? यह जानने से पहले हम टैरो कार्ड के बारे में बात करेंगे। आपको बता दें कि टैरो की उत्पति आज से 1400 वर्ष पहले हुई थी और इसका सबसे पहला वर्णन इटली में मिलता है। शुरुआत में टैरो को ताश के रूप में राजघरानों की पार्टियों में खेला जाता था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया। मध्यकाल में टैरो को जादू-टोना से जोड़कर देखा जाने लगा और इसके परिणामस्वरूप आम लोगों ने भविष्य बताने वाली इस विद्या से दूरी बनाना सही समझा। 

लेकिन टैरो कार्ड का सफर यही थमा नहीं और इसने कुछ दशकों पहले पुनः प्रसिद्धि प्राप्त की जब दुनिया के सामने इसे एक भविष्य बताने वाली विद्या के रूप में पहचान मिली। भारत समेत दुनियाभर में टैरो की गिनती भविष्यवाणी करने वाली महत्वपूर्ण विद्याओं में होती है और अंत में टैरो कार्ड वह सम्मान पाने में सफल हुआ है जिसका वह हक़दार था। तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि सितंबर का यह आखिरी सप्ताह यानी कि 22 सितंबर से 28 सितंबर 2024 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने की संभावना है?

टैरो साप्ताहिक राशिफल 22 सितंबर से 28 सितंबर, 2024: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: द स्टार

आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ वैंड्स 

करियर: द एम्परर

स्वास्थ्य: नाइट ऑफ कप्स

प्रेम जीवन के लिए द स्टार कार्ड दर्शा रहा है कि आप एक साथ मिलकर कार्य करेंगे और आप दोनों के बीच विश्वास बढ़ेगा। इस तरह आप सभी बाधाओं को पार कर पाने में सक्षम होंगे। जो जातक सिंगल हैं, उन्हें जल्द ही नए प्रस्ताव मिलेंगे और वे एक नए रिश्ते में कदम रख सकते हैं।

आर्थिक जीवन के लिए थ्री ऑफ वैंड्स संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आपके लिए विदेश से आय के नए स्रोत खुल सकते हैं। इसके अलावा, यह भी संभव है कि आप काम के सिलसिले से विदेश जा सकते हैं। यदि आपका खुद का व्यवसाय हैं तो आपकी आय दूर या दूर के देशों से आनी शुरू हो सकती है।

करियर में द एम्परर कार्ड एक बेहद अनुकूल कार्ड प्रतीत हो रहा है, जो आपके लिए विकास और समृद्धि के कई रास्ते खोल रहा है। इसके अलावा, यह करियर के क्षेत्र में किसी अच्छे ऑफर का प्रतिनिधित्व करता है। साथ ही, आपको इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में नई भूमिका और जिम्मेदारी प्राप्त हो सकती है और आपको पदोन्नति मिल सकती है। आपके वरिष्ठ आपको सफलता की सीढ़ी चढ़ने में मदद करेंगे।

स्वास्थ्य के संदर्भ में नाइट ऑफ कप्स आपके लिए बेहतरीन कार्ड प्रतीत हो रहा है, जो संकेत दे रहा है कि यदि आप लंबे समय से बीमार हैं या कोई पुरानी चोट आपको परेशान कर रही है तो आपको बहुत जल्द ही उपचार मिलने वाला है।

लकी चार्म: अपने पर्स में तांबे के सिक्के रखें।

वृषभ राशि 

प्रेम जीवन: ऐस ऑफ पेंटाकल्स 

आर्थिक जीवन: नाइन ऑफ पेंटाकल्स (रिवर्सड) 

करियर: द हैंग्ड मैन

स्वास्थ्य: पेज़ ऑफ स्वॉर्ड्स

वृषभ राशि के जातकों के जीवन की बात करें तो, ऐस ऑफ़ पेंटाकल्स कार्ड के परिणामस्वरूप, आपका निजी जीवन उत्साह और उम्मीदों से भरा रहेगा। इस सप्ताह आप अपने साथी के साथ शादी करने, साथ रहने या अपने रिश्ते को आधिकारिक बनाने जैसे कई बड़े फैसले ले सकते हैं। यह समय आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है।

नाइन ऑफ पेंटाकल्स (रिवर्सड) आपको अधिक खर्च करने से पहले अपने बैलेंस को चेक करने के लिए कह रहा है। आपको खर्च करने से पहले यह पता करना होगा कि आपके पास वास्तव में पैसे हैं? यदि आप बिना सोचे समझे खर्च कर रहे हैं तो आपको थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है।

करियर में लिहाज़ से हैंग्ड मैन संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आप कार्यक्षेत्र में फंसा हुआ महसूस कर सकते हैं। आपके कार्यक्षेत्र का माहौल खराब हो सकता है या आप अपने करियर में अवसरों की कमी महसूस कर सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि आप इस सप्ताह बहुत अधिक नकारात्मक महसूस न करें क्योंकि चीजें जल्द ही ठीक हो जाएंगी।

स्वास्थ्य संदर्भ में पेज ऑफ़ स्वॉर्ड्स इस सप्ताह एलर्जी, फ्लू, सर्दी आदि होने का संकेत दे रहा है। ऐसे में, आपको उचित सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी। अपने स्वास्थ्य को नज़रअंदाज़ न करें या चीजों को हल्के में लेने की कोशिश न करें क्योंकि इससे समस्या और अधिक बढ़ सकती है।

लकी चार्म: हमेशा परफ्यूम लगाएं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: एट ऑफ पेंटाकल्स

आर्थिक जीवन: नाइन ऑफ स्वॉर्ड्स

करियर: सेवन ऑफ कप्स

स्वास्थ्य: पेज ऑफ कप्स

प्रेम जीवन में एट ऑफ पेंटाकल्स बता रहा है कि आप बहुत ही वफ़ादार व्यक्ति हैं और आप परिवार के लिए कड़ी मेहनत करने से नहीं डरते हैं। आप अपने परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं ताकि वे सहज महसूस करें। मिथुन राशि के जो जातक सिंगल हैं, वे रिश्तों के बजाय जीवन के अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर अधिक ध्यान केंद्रित करेंगे।

आर्थिक जीवन में नाइन ऑफ स्वॉर्ड्स आपके लिए अनुकूल कार्ड प्रतीत नहीं हो रहा है। आप इस अवधि धन को लेकर बहुत अधिक चिंतित महसूस कर सकते हैं। आपको वास्तविकता और भ्रम के बीच अंतर करना सिखना होगा। आपको सलाह दी जाती है कि अपनी वित्तीय स्थिति का निष्पक्ष रूप से आकलन करें और किसी भी बाधा से निपटने के लिए एक रणनीति बनाएं जिससे समस्याओं से निपटने में सक्षम हो सके।

सेवन ऑफ़ कप्स कार्ड कई विकल्पों का प्रतिनिधित्व करने वाला कार्ड है। इस सप्ताह आपको अपने करियर में क्या करना है, इस बारे में स्पष्टता की कमी के कारण निराशा का सामना करना पड़ सकता है या कम समय में कुछ बड़ा हासिल करने के लिए आपको प्रलोभनों का सामना करना पड़ सकता है।

स्वास्थ्य के लिहाज़ से पेज ऑफ कप्स कार्ड आपके लिए अच्छे स्वास्थ्य और उपचार का संकेत देता है। अगर आप अस्वस्थ हैं तो अपने प्रियजनों के प्यार और देखभाल से आप जल्द ही ठीक हो जाएंगे।

लकी चार्म: अपने पर्स में लौंग रखें।

कर्क राशि

प्रेम जीवन: द हैरोफ़न्ट 

आर्थिक जीवन: सिक्स ऑफ कप्स 

करियर: द सन 

स्वास्थ्य: टेन ऑफ वैंड्स 

प्रेम जीवन में द हैरोफ़न्ट संकेत देता है कि आप अपने रिश्ते में सहज और खुश हैं। आप अपने रिश्ते को महत्व देते हैं और आप अच्छा माहौल बनाए रखने की पूरी कोशिश करते हैं, जो जातक सिंगल हैं, वे इश दौरान एक ईमानदार और पारंपरिक साथी की तलाश में रहेंगे।

आर्थिक जीवन में सिक्स ऑफ़ कप्स संकेत देते हैं कि इस सप्ताह आपको आर्थिक रूप से मदद प्राप्त होगी। हो सकता है आपने बैंक से जो ऋण के लिए आवेदन किया था, वह स्वीकृत हो जाए या आपको अपने किसी मित्र या परिवार के सदस्य से भी मदद मिल सकती है। इस तरह आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिल सकता है।

करियर के क्षेत्र में द सन कार्ड आपके लिए सबसे सकारात्मक कार्डों में से एक है। यह संकेत देता है कि इस सप्ताह आपको पदोन्नति मिलने वाली है। यह इस बात का भी संकेत है कि व्यवसाय में लगे लोगों को सफल व्यावसायिक उद्यम मिलेंगे और इस समय प्रसिद्धि पाने की भी बहुत संभावना है।

स्वास्थ्य के लिहाज़ में टेन ऑफ़ वैंड्स मानसिक और शारीरिक थकान का संकेत देता है। आप अपने शरीर और दिमाग पर ज़रूरत से ज़्यादा दबाव डाल रहे हैं। या तो आप ज़रूरत से ज़्यादा काम कर रहे हैं या फिर काम और दूसरी चीज़ों के बारे में बहुत ज़्यादा चिंता कर रहे हैं, जिसकी वजह से आप मानसिक थकान महसूस कर सकते हैं।

लकी चार्म: मोती या चांदी की चेन पहनें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: किंग ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: टू ऑफ वैंड्स

करियर: टेन ऑफ पेंटाकल्स 

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ  स्वॉर्ड्स

प्रेम जीवन के लिए किंग ऑफ वैंड्स संकेत दे रहा है कि है कि आपका साथी बाहर से भले ही सख्त और मुखर दिखाई दे, लेकिन अंदर से आपके लिए प्रेम की भावना उमड़ रही है। आपका पार्टनर आत्मविश्वासी है और आपकी देखभाल करने और अपने कर्तव्यों को अच्छी तरह से निभाने में सक्षम है। आप भी उनकी विशेषताओं को अपना सकते हैं।

आर्थिक जीवन में टू ऑफ वैंड्स नए स्रोतों की तरफ इंगित करता है। यह कार्ड सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से आपके पैसे कमाने की ओर भी इशारा करता है। इस दौरान आपके वेतन में अच्छी ख़ासी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी, जो आपकी अपेक्षा से कहीं अधिक होगी। जिन जातकों का खुद का व्यापार है, वे पूरे सप्ताह के दौरान अच्छा लाभ कमाएंगे।

करियर के लिहाज़ से टेन ऑफ पेंटाकल्स आपके लिए पदोन्नति और व्यावसायिक अवसरों का संकेत देता है। यह इस बात का भी संकेत हो सकता है कि आप नियमित नौकरी को छोड़ कर खुद का व्यापार करने की योजना बनाएं और खुद को अच्छी तरह से और मजबूती से स्थापित कर करें।

स्वास्थ्य के लिहाज़ से थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स सिंह राशि वालों के लिए खराब स्वास्थ्य का संकेत दे सकता है और ऐसे में, आपको इसके लिए बेहद सावधान रहने की आवश्यकता है। यदि आप लंबे समय से किसी शारीरिक चोट से पीड़ित हैं, तो आपको कुछ और समय तक इस पीड़ा को झेलना पड़ सकता है।

लकी चार्म: अपने दिन की शुरुआत गुड़ का एक टुकड़ा खाकर करें।

कन्या राशि 

प्रेम जीवन: टेम्पेरन्स

आर्थिक जीवन:  द एम्परर

करियर: सेवन ऑफ स्वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: सेवन ऑफ पेंटाकल्स

प्रेम जीवन में टेम्पेरन्स कार्ड संतुलित और शांतिपूर्ण संबंध को दर्शाता है। यदि आप प्रतिबद्ध रिश्ते में हैं, तो संभवतः आपका संबंध आनंदमय और संतुष्टिदायक होगा। यह कार्ड जीवनसाथी के साथ संबंधों को भी दर्शाता है।

कन्या राशि के जातकों के लिए द एम्परर कार्ड आर्थिक जीवन में सोच-समझकर फैसले लेने की सलाह दे रहा है। वित्तीय मामले में आपको अच्छे से बजट बनाने और सही से उसका पालन करने पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी। यदि आप सोच-समझकर धन खर्च करेंगे तो आगे आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।

करियर के लिहाज़ से, सेवन ऑफ स्वॉर्ड्स संकेत दे रहा है कि कार्यक्षेत्र में आपके आसपास बहुत ही ईर्ष्यालु सहकर्मी हैं, जो आपकी छवि को खराब करने के अवसर की प्रतीक्षा कर रहे हैं। आपको सलाह दी जाती है कि ऐसे लोगों से दूरी बनाए रखें और आपके लिए यह सख्त सलाह है कि आप कार्यालय की राजनीति में बिल्कुल भी शामिल न हों।

स्वास्थ्य की बात करें, तो सेवन ऑफ पेंटाकल्स दर्शा रहा है कि इश सप्ताह आप खराब स्वास्थ्य से बाहर निकलने में सक्षम होंगे। प्रयास और धैर्य के साथ आप जल्द ही किसी भी बीमारी से ठीक हो जाएंगे जिससे आप पीड़ित हो सकते हैं।

लकी चार्म: नंबर 5 का लॉकेट पहनें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

प्रेम जीवन: नाइन ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: ऐस ऑफ कप्स

करियर: टेन ऑफ कप्स

स्वास्थ्य: फोर ऑफ पेंटाकल्स (रिवर्सड) 

तुला राशि के जातकों के प्रेम जीवन की बात करें, तो नाइन ऑफ कप्स दर्शा रहा है कि आपके पास जो कुछ भी है उसके लिए आपको आभारी होना चाहिए। इस दौरान आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी और आप अपने भविष्य को बेहतर बनाए रखने में सक्षम होंगे। यदि आप सिंगल हैं, तो पार्टी आदि में आपके हमसफर की तलाश पूरी हो सकती है।

वित्त की दृष्टि से ऐस ऑफ कप्स यह दर्शाता है कि आपके जीवन में धन की प्रचुरता होगी। इस सप्ताह के दौरान आपको लोगों से वित्तीय सहायता प्राप्त होगी। जो लोग सहायता की तलाश कर रहे हैं, उन्हें यह कार्ड अनुकूल परिणाम प्रदान करेगा।

टेन ऑफ कप्स यह दर्शाता है कि कार्यस्थल पर सब कुछ ठीक चल रहा है और आपके प्रयास रंग ला रहे हैं। सहकर्मियों के साथ आपकी बातचीत सौहार्दपूर्ण है और आपके सहकर्मियों आपका पूरा सहयोग करेंगे। साथ ही, आपको जल्द ही पदोन्नति मिलने वाली है।

फोर ऑफ पेंटाकल्स (रिवर्स) इस बात का संकेत है कि आप अब अच्छे स्वास्थ्य की ओर बढ़ रहे हैं। अगर आप लंबे समय से किसी बीमारी से पीड़ित थे, तो अब आप उस बीमारी से धीरे-धीरे छुटकारा पा रहे हैं।

लकी चार्म: संभव हो तो गुलाबी और सफेद रंग के कपड़े पहनने का प्रयास करें।

वृश्चिक राशि 

प्रेम जीवन: द डेविल

आर्थिक जीवन: डेथ

करियर: क्वीन ऑफ़ स्वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: जजमेंट

प्रेम जीवन की बात करें तो द डेविल कार्ड आपके लिए अनुकूल प्रतीत हो सकता है और यह दर्शा रहा है कि इस सप्ताह आप या आपका साथी स्वार्थी व्यवहार कर सकता है। कुछ मामलों में इसका अर्थ यह भी हो सकता है कि आप जीवन के सभी भौतिक सुखों की तलाश कर रहे हैं और अपने साथी का इस्तेमाल उसके पैसे के लिए कर रहे हैं और उन्हें लेकर बिल्कुल भी सीरियस नहीं हैं।

आर्थिक जीवन में डेथ कार्ड आपके लिए कई चुनौतियां लेकर आ सकती है। आप शायद आर्थिक रूप से मुश्किल दौर से गुज़र रहे हों और यह सप्ताह एक तरह का बदलाव हो सकता है, जहाँ आपको पैसों की दिक्कत हो सकती है और आपके लिए घर चलाना मुश्किल हो सकता है।

करियर में क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स एक सख्त बॉस का प्रतिनिधित्व करता है, लेकिन यह व्यक्ति आपको काम से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें सीखने में मदद करेगा। जिन जातकों का खुद का व्यापार है, उनके लिए यह कार्ड भविष्यवाणी कर रहा है कि आपको आपकी माता का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। यह कार्ड कई पहलुओं में करियर के संदर्भ में एक सकारात्मक कार्ड है। 

स्वास्थ्य की बात करें तो, आपको खुद पर बहुत अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। यदि आप किसी समस्या से गुजर रहे हैं तो आपको उस पर नज़र रखने की सलाह दी जाती है। 

लकी चार्म: संभव हो तो अक्सर काला या लाल रंग पहनें।

धनु राशि

प्रेम जीवन: द चेरियट 

आर्थिक जीवन: किंग ऑफ कप्स 

करियर: द मैजिशियन

स्वास्थ्य: क्विन ऑफ़ पेंटाकल्स

प्रेम जीवन में द चेरियट कार्ड आपको अपने रिश्तों को संभालने की जिम्मेदारी लेने को कह रहा है। आपको अपने लक्ष्यों को निर्धारित करने और दृढ़ता से उसका पालन करने की आवश्यकता है। इसका अर्थ यह है कि यदि आप प्रेम में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो कोई भी सीमा लांघे बिना आपको अपनी पसंद के व्यक्ति के लिए प्राप्त करने की आवश्यकता होगी।

किंग ऑफ कप्स यह संकेत देता है कि यदि आप पैसे बचाना चाहते हैं या संतुलित वित्तीय स्थिति चाहते हैं तो आपको सोच समझकर खर्च करने की आवश्यकता होगी और एक योजना बनाकर चलना होगा। यदि आप अपने प्रियजनों के लिए ज्यादा पैसों का लेन-देन करते हैं, तो बहुत ही अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है, क्योंकि आपका पैसा पानी की तरह बह सकता है।

करियर में द मैजिशियन कार्ड भविष्यवाणी करता है कि आप इस सप्ताह अपने करियर में बहुत अधिक फोकस करेंगे और पेशेवर रूप से काम करेंगे। आप जो भी मन में ठान लें, उसे हासिल कर सकते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि अपने लिए निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपने कौशल और दृढ़ संकल्प का पूरा उपयोग करें।

क्वीन ऑफ पेंटाकल्स आपके लिए बहुत अधिक अनुकूल कार्ड प्रतीत हो रहा है, जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य बहुत अधिक अच्छा रहेगा। यदि आप हाल ही में किसी बीमारी या चोट से उबर रहे हैं तो आप जितना सोचा था उससे अधिक तेजी से ठीक हो जाएंगे।

लकी चार्म: अपने बेडरूम में ड्रीमकैचर रखें।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मकर राशि

प्रेम जीवन: द वर्ल्ड

आर्थिक जीवन: फाइव ऑफ स्वॉर्ड्स

करियर: फोर ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: फोर ऑफ कप्स

प्रेम संबंध में द वर्ल्ड कार्ड आपके जीवनसाथी, परिवार और दोस्तों के साथ अच्छे संबंधों का संकेत देता है। इस सप्ताह आपके रिश्ते और भी मधुर और सामंजस्यपूर्ण होंगे। इस बात के भी संकेत हैं कि आप अपने साथी या परिवार के साथ छुट्टी मनाने जा सकते हैं।

मकर राशि के जातकों के करियर की बात करें, तो फाइव ऑफ स्वॉर्ड्स संकेत देता है कि आपको अपने पैसे को संभालते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी, खासकर जब लोगों पर भरोसा करने की बात आती है। कुछ लोग आपका फ़ायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं या आपसे ज़रूरत से ज़्यादा पैसे ले सकते हैं। यह कार्ड यह भी संकेत दे सकता है कि अभी पैसे की तंगी है, अपने खर्चों में कटौती करें।

करियर में फोर ऑफ वैंड्स सीधे तौर पर पदोन्नति और नए ऑफ़र आने का संकेत देता है। आप अपने करियर में बेहतर करने और उच्च पद प्राप्त करने का जश्न मनाएंगे और आपके वरिष्ठ आपको पदोन्नति दिलाने के पक्ष में होंगे। अगर आप विदेश में अवसर की तलाश कर रहे हैं तो संभावना है कि आपको विदेश से अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं। 

फोर ऑफ कप्स मानसिक रुकावट या तनाव जैसी बीमारियों से पीड़ित होने का संकेत देता है, अगर ऐसा है, तो समय रहते बेहतर इलाज करें और किसी भी बात को नजरअंदाज न करते हुए सही इलाज करवाएं। आपको सलाह दी जाती है ध्यान व योग करें।

लकी चार्म: पंचधातु का कंगन पहनें।

कुंभ राशि

प्रेम जीवन: द हर्मिट

आर्थिक जीवन: द टॉवर

करियर: नाइन ऑफ वैंड्स 

स्वास्थ्य: टू ऑफ स्वॉर्ड्स

द हर्मिट कार्ड संकेत दे रहा है कि आपने अपने पिछले रिश्तों से बहुत बड़ा सबक लिया है। ऐसे में, किसी और के साथ प्रतिबद्ध रोमांटिक संबंध स्थापित करने से पहले, हमें अपने पिछले रिश्ते से सबक लेने की आवश्यकता होगी और कुछ समय खुद के लिए अकेले निकालने और अच्छे से विचारने की जरूरत होगी।

आर्थिक जीवन में द टॉवर संकेत देता है कि आप लगभग दिवालिया हो सकते हैं। आपको व्यापार में भारी नुकसान होने की संभावना है। जिन जातकों का खुद का व्यापार है, उन्हें इस सप्ताह बहुत अधिक सावधान रहने की आवश्यकता होगी। वहीं जो जातक नौकरीपेशा हैं और पदोन्नति की उम्मीद कर रहे थे, उन्हें देरी का सामना करना पड़ सकता है।

करियर के संदर्भ में नाइन ऑफ वैंड्स दर्शाता है कि यदि आप लंबे समय से पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे थे, तो उस सपने को साकार करने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि, आपको हार नहीं मानना चाहिए और अपना काम करना जारी रखना होगा और थोड़ा और इंतजार करना होगा।

स्वास्थ्य के मामले में टू ऑफ स्वॉर्ड्स संकेत दे रहा है कि आप इस सप्ताह मानसिक बीमारियों और तनावों से पीड़ित हो सकते हैं और आपको अपनी भावनाओं और पीड़ा को बाहर निकालने में संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है।

लकी चार्म: अपने दाहिने हाथ में लोहे की अंगूठी पहनें।

मीन राशि

प्रेम जीवन: फाइव ऑफ़ वैंड्स

आर्थिक जीवन: किंग ऑफ पेंटाकल्स

करियर: ऐस ऑफ स्वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: पेज़ ऑफ पेंटाकल्स

मीन राशि के जातकों के प्रेम जीवन की बात करें तो फाइव ऑफ वैंड्स संकेत देता है कि अगर आप अपने पार्टनर को अपने परिवार से मिलवाने की कोशिश कर रहे हैं, तो आपको विरोध का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, अगर आप रिश्ते को महत्व देते हैं, तो आपको संघर्ष करना चाहिए और अपने प्यार के लिए खड़ा होना चाहिए।

किंग ऑफ पेंटाकल्स बहुत अधिक मजबूत वित्तीय स्थिति की ओर इशारा करता है। आपका बिज़नेस योजना के अनुसार चल रहा है और आपको बहुत अधिक लाभ हो रहा है। आप आर्थिक रूप से बहुत अच्छा कर रहे हैं और अपनी मेहनत का लाभ उठा रहे हैं। आपके निवेश भी इस सप्ताह आपको अच्छा मुनाफा आपको प्रदान करेंगे।

करियर रीडिंग में ऐस ऑफ स्वॉर्ड्स संकेत देता है कि इस सप्ताह आप अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए अच्छे स्किल्स सीखेंगे। आपको समूह में काम करने का अच्छा अनुभव भी हो सकता है और आप एक लीडर के रूप में उभर सकते हैं। यह कार्ड यह भी दर्शाता है कि आपको सदस्यों की एक टीम का नेतृत्व करने और अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए पदोन्नत किया जा सकता है।

पेज ऑफ पेंटाकल्स समग्र रूप से अच्छे स्वास्थ्य का संकेत देता है लेकिन यह भी संकेत देता है कि इस सप्ताह आपको किसी प्रकार की एलर्जी हो सकती है लेकिन चिंता करने की कोई बात नहीं है। अपनी व्यायाम दिनचर्या को बनाए रखें और अपने खाने का ध्यान रखें।

लकी चार्म: बेहतर किस्मत के लिए सोने की बालियाँ पहनें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1- टैरो में द फ़ूल कार्ड क्या दर्शाता है? 

द फ़ूल कार्ड युवावस्था, वफ़ादारी, साहस और अपरिपक्वता का प्रतिनिधित्व करता है।

2- क्या टैरो ओपन एंडेड प्रश्नों का उत्तर दे सकता है?

हाँ, यदि पाठक पर्याप्त अनुभवी है

3- मेजर आर्काना का अर्थ क्या है?

ये कार्ड दैनिक छोटे और सांसारिक मुद्दों से निपटने के बजाय जीवन के प्रमुख क्षेत्रों जैसे करियर, प्रेम जीवन आदि का प्रतिनिधित्व करते हैं।

सितंबर में इन राशियों पर बरसेगी बुध और सूर्य की कृपा, खुशियां देंगी दस्‍तक

ज्‍योतिष के अनुसार हर ग्रह एक समयावधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं और गोचर के दौरान इनकी अन्‍य ग्रहों के साथ युति भी होती है जिससे शुभ योग एवं संयोग का निर्माण होता है। ये शुभ संयोग देश-दुनिया समेत मानव जीवन को भी प्रभावित करते हैं।

अब सितंबर के महीने में बुध और सूर्य की युति से बुधादित्‍य योग बनने जा रहा है। 16 सितंबर को शाम को 07 बजकर 29 मिनट पर सूर्य कन्‍या राशि में प्रवेश करने वाले हैं। वहीं बुध ग्रह भी 23 सितंबर को सुबह 09 बजकर 59 मिनट पर कन्‍या राशि में गोचर करेंगे।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

इस प्रकार 23 सितंबर को कन्‍या राशि में बुध और सूर्य की युति से बुधादित्‍य योग का निर्माण होगा। यह योग 17 अक्‍टूबर तक रहेगा क्‍योंकि इसके बाद सूर्य तुला राशि में प्रवेश कर जाएंगे।

सूर्य और बुध की युति से बन रहे बुधादित्‍य योग से कुछ राशियों के जातकों को विशेष लाभ मिलने की संभावना है। इस ब्‍लॉग में हम आपको उन्‍हीं राशियों के बारे में बता रहे हैं जिनके लिए बुधादित्‍य योग लाभकारी सिद्ध होगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

इन राशियों को होगा मुनाफा

सिंह राशि

सिंह राशि के धन और वाणी के स्‍थान पर यह योग बनने जा रहा है। यह समय सिंह राशि के जातकों के लिए बहुत अनुकूल रहने वाला है। आपके आत्‍मविश्‍वास में वृद्धि देखने को मिलेगी। अगर आपका पैसा कहीं अटका हुआ है, तो अब वह आपको वापस मिल सकता है। इससे आपकी कई योजनाओं की पूर्ति होने की संभावना है।

समाज के प्रतिष्ठित लोगों के साथ आपका संपर्क होगा। व्‍यापारियों को अपने बिज़नेस का विस्‍तार करने का मौका मिलेगा। व्‍यवसायियों को खूब मुनाफा होने के योग हैं। आपकी बौद्धिक क्षमता बढ़ेगी जिससे आपको अपने जीवन में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। इसके अलावा आपके मान-सम्‍मान और प्रतिष्‍ठा में भी इज़ाफा होने की उम्‍मीद है।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

वृश्चिक राशि

इस राशि के आय और लाभ के स्‍थान में बुधादित्‍य योग बनने जा रहा है। आपके लिए सूर्य और बुध का बुधादित्‍य योग बहुत फायदेमंद साबित होाग। आपकी आमदनी में जबरदस्‍त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इससे आपकी आर्थिक स्थिति में मज़बूती आएगी। व्‍यापारियों की कमाई बढ़ने से उनके मुनाफे में भी वृद्धि देखने को मिलेगी।

लोगों के साथ आपके रिश्‍ते बेहतर होंगे जिससे आपको तरक्‍की मिलने में सहायता होगी। कार्यक्षेत्र में आपके अपने उच्‍च अधिकारियों और सहकर्मियों के साथ अच्‍छे रिश्‍ते बनेंगे। आपको निवेश किए गए पैसे से भी लाभ मिल सकता है। संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिलने के आसार हैं। आपकी सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होगी। आपकी योजनाओं और रणनीतियों के सफल होने के संकेत हैं।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मकर राशि

मकर राशि के भाग्‍य के भाव में यह योग बनने जा रहा है। इस समय आपको अपने जीवन में अनुकूल परिणाम मिलने के संकेत हैं। आपको अपनी किस्‍मत का साथ मिलेगा। आपको देश-विदेश की यात्रा करने का मौका मिल सकता है। आपकी आय के स्रोत बढ़ेंगे और आपको भौतिक सुखों की भी प्राप्ति होगी। इससे आपका जीवन काफी सरल हो जाएगा।

नौकरीपेशा जातकों को अपने करियर में उन्‍नति प्राप्‍त होगी। आपके वेतन में भी वृद्धि होने के आसार हैं। आपको इस समय यात्रा पर जाना पड़ सकता है। ये यात्राएं आपके लिए शुभ एवं फलदायी साबित होंगी। आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में हिस्‍सा ले सकते हैं। आप पैसों की बचत कर पाने में भी सक्षम होंगे।

मकर साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

ज्‍योतिष में बुधादित्‍य योग

जब कुंडली के किसी एक भाव में सूर्य और बुध की युति होती है, तब बुधादित्‍य योग का निर्माण होता है। सूर्य ग्रह सम्‍मान, पद-प्रतिष्‍ठा और कीर्ति प्रदान करते हैं। इनकी कृपा से ही करियर में सफलता के मार्ग प्रशस्‍त होते हैं। वहीं बुध ग्रह बुद्धि और वाणी के कारक हैं। बुध ग्रह के शुभ फल देने पर व्‍यापा‍र में अपार सफलता मिलती है और व्‍यक्‍ति के ज्ञान में बढ़ोतरी होती है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न 1. बुधादित्‍य योग कब बनता है?

उत्तर. सूर्य और बुध की य‍ुति से बुधादित्‍य योग बनता है।

प्रश्‍न 2. बुधादित्‍य योग शुभ फल देता है या अशुभ?

उत्तर. ज्‍योतिष में बुधादित्‍य योग को शुभ माना गया है।

प्रश्‍न 3. बुध सातवें घर में हो तो क्‍या होता है?

उत्तर. इन्‍हें वित्तीय सफलता और भाग्‍य का साथ मिलता है।

प्रश्‍न 4. बुध कमज़ोर हो तो क्‍या होता है?

उत्तर. इस स्थि‍ति में व्‍यक्‍ति अपने विचारों को व्‍यक्‍‍त करने में असमर्थ हो जाता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

पापी ग्रह केतु के नक्षत्र में बृहस्पति का प्रवेश, चमकने वाली है इन राशियों की किस्‍मत

बृहस्‍पति ग्रह को देवताओं के गुरु की उपाधि दी गई है। बृहस्‍पति एक राशि में लगभग एक वर्ष तक रहते हैं और इस तरह उन्‍हें सभी 12 राशियों में गोचर करने में 12 साल का समय लग जाता है। ऐसे में गुरु का प्रभाव लंबे समय तक रहता है।

इस समय गुरु वृषभ राशि में हैं और ग्रह राशि के साथ-साथ समय-समय पर नक्षत्र में परिवर्तन भी करते रहते हैं। फिलहाल गुरु मृगशिरा नक्षत्र में हैं लेकिन नवंबर में गुरु का नक्षत्र परिवर्तन होगा और इस बार गुरु रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे। बता दें कि गुरु 28 नवंबर को बृहस्‍पतिवार के दिन दोपहर 01 बजकर 10 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में गोचर करेंगे।

बृहस्‍पति के इस नक्षत्र में आने से सभी राशियों के जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्‍हें इस समय सबसे अधिक लाभ होने की संभावना है। इस ब्‍लॉग में आगे इन्‍हीं राशियों के बारे में विस्‍तार से बताया गया है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

ज्‍योतिष में रोहिणी नक्षत्र

रोहिणी नक्षत्र के स्‍वामी केतु ग्रह हैं और ये नक्षत्र बैल गाड़ी या रथ की तरह दिखाई देता है। इस नक्षत्र में जन्‍म लेने वाले जातक पतले और आकर्षक होते हैं। इनकी आंखें बहुत सुंदर और मनमोहक मुस्‍कान होती है। इन्‍हें प्रकृति से बहुत प्‍यार होता है। ये विनम्र और शिष्‍ट स्‍वभाव के होते हैं। दस नक्षत्र में जन्‍मे जातक सीधे और सरल स्‍वभाव वाले होते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

न राशियों का होगा भाग्‍योदयइ

वृषभ राशि

वृषभ राशि के स्‍वामी ग्रह शुक्र देव हैं और बृहस्‍पति का नक्षत्र परिवर्तन वृषभ राशि के जातकों के लिए सुखदायक रहने वाला है। आपकी आय के नए स्रोत खुलेंगे और आप अपने जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्‍त करेंगे। आप अपने काम और कड़ी मेहनत से अपनी एक अलग पहचान बनाने में सक्षम होंगे।

आपने पहले जो निवेश किया है, उससे अब आपको अच्‍छा रिटर्न मिलने की संभावना है। आपको अपने परिवार के साथ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा। समाज में आपका मान-सम्‍मान और प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी। लंबे समय से कोई काम अटका हुआ है, तो अब वह पूरा हो सकता है। आपकी वित्तीय स्थिति अच्‍छी रहने वाली है जिससे आप दान आदि करने में सक्षम रहेंगे। लंबे समय से चली आ रही परेशानियां अब खत्‍म हो सकती हैं। आपके लिए प्रेम विवाह के योग बन रहे हैं।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कर्क राशि

बृहस्‍पति का रोहिणी नक्षत्र में आना कर्क राशि के जातकों के लिए शुभ फल लेकर आएगा। आपको अपने भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा। अटके हुए काम भी अब बनने लगेंगे। छात्रों की उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त करने की इच्‍छा पूरी होगी। आपकी आय में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। कार्यक्षेत्र में हर किसी की जुबान पर आपका ही नाम होगा।

नौकरीपेशा जातकों के काम की सराहना होगी। समाज में आपका मान-सम्‍मान बढ़ेगा और पद-प्रतिष्‍ठा में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में आपके लिए प्रमोशन और वेतन में वृद्धि के योग बन रहे हैं। पति-पत्‍नी के बीच खूब प्‍यार बढ़ेगा। आप दोनों के बीच आपसी तालमेल बहुत अच्‍छा रहने वाला है। आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर भी चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आपको अपने भाई-बहनों का सहयोग प्राप्‍त होगा।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के लोगों के लिए भी यह समय बहुत फायदेमंद साबित होगा। आपको हर तरफ से लाभ होने की संभावना है। आपके जीवन में जो भी परेशानी चल रही है, अब वह खत्‍म हो जाएगी। व्‍यापारियों की समस्‍याओं का भी अब अंत होगा। आप एक नई दिशा में आगे बढ़ेंगे। आपको अचानक से धन लाभ होने के आसार हैं।

बिज़नेस में खूब तरक्‍की करेंगे और मुनाफा कमाने के अच्‍छे अवसर प्राप्‍त होंगे। आपके साहस और पराक्रम में बढ़ोतरी होगी। कार्यक्षेत्र में आपके पद में इज़ाफा हो सकता है।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न 1. रोहिणी नक्षत्र में पैदा होने वाले लोग कैसे होते हैं?

उत्तर. ये बुद्धिमान और संगीत कला से प्रेम करने वाले होते हैं।

प्रश्‍न 2. रोहिणी नक्षत्र का स्‍वामी कौन है?

उत्तर. ज्‍योतिष के अनुसार रोहिणी नक्षत्र के स्‍वामी केतु हैं।

प्रश्‍न 3. क्‍या रोहिणी नक्षत्र शादी के लिए अच्‍छा है?

उत्तर. रोहिणी नक्षत्र विवाह कार्य के लिए शुभ माना जाता है।

प्रश्‍न 4. रोहिणी नक्षत्र की कौन सी राशि है?

उत्तर. इस नक्षत्र की राशि वृषभ है जिसके स्‍वामी ग्रह शुक्र हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!