13 या 14 जनवरी कब मनाई जाएगी लोहड़ी? जानें सही तिथि एवं राशि अनुसार उपाय!

लोहड़ी 2025 का यह विशेष ब्लॉग एस्ट्रोसेज एआई अपने पाठकों के लिए लेकर आया है जिसके माध्यम से आपको नए वर्ष के पहले बड़े पर्व लोहड़ी के बारे में समस्त जानकारी प्राप्त होगी जैसे कि तिथि, समय आदि। साथ ही, इस त्योहार का धार्मिक महत्व, रीति-रिवाज़ों और इस दिन किन उपायों को करने से चमक सकती है आपकी किस्मत, इससे भी हम आपको अवगत करवाएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, लोहड़ी के दिन अपनी राशि के आधार पर अग्नि में कौन सी चीज़ें अर्पित की जाएं, इस बारे में आपको बताएंगे। लेकिन, सबसे पहले बिना देर किये शुरुआत करते हैं लोहड़ी 2025 स्पेशल ब्लॉग की। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

भारत को एक धर्मनिरपेक्ष देश का दर्जा प्राप्त है जहाँ हर धर्म का त्योहार पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है। साल भर मनाये जाने वाले पर्वों में से एक है लोहड़ी का पर्व जो कि सिख समुदाय के लोग बहुत जोश और धूमधाम के साथ मनाते हैं। इस त्योहार की एक अलग ही रौनक पंजाब और हरियाणा में देखने को मिलती है। बता दें कि यह उत्तर भारत का प्रमुख पर्व है जिसे मकर संक्रांति से ठीक एक दिन पहले मनाया जाता है। इस दिन उपलों और लकड़ियों से घर के बाहर या खुले स्थान पर आग जलाकर अग्नि की परिक्रमा की जाती हैं। लोहड़ी के बारे में हम विस्तार से बात करेंगे, लेकिन सबसे पहले जान लेते हैं कि इस साल कब मनाई जाएगी लोहड़ी और क्या रहेगा पूजा का मुहूर्त। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

लोहड़ी 2025 तिथि और पूजा मुहूर्त 

लोहड़ी की तिथि को लेकर हर साल कन्फ्यूजन रहता है कि 13 या 14 कब है लोहड़ी? इसलिए हम अपने ब्लॉग में आपको लोहड़ी की सही डेट बताने जा रहे हैं। हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि मकर संक्रांति से एक दिन पहले लोहड़ी का पर्व मनाया जाता है। इस बार मकर संक्रांति 14 जनवरी 2025 को पड़ रही है इसलिए लोहड़ी 13 जनवरी 2025 को मनाई जाएगी। मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर लोहड़ी की पवित्र अग्नि जलाने का विधान है। इस साल लोहड़ी का क्षण 14 जनवरी 2025 की सुबह 09 बजकर 03 मिनट पर होगा। 

क्यों ख़ास है लोहड़ी 2025?

नए साल अर्थात वर्ष 2025 में पड़ने वाली लोहड़ी बेहद खास होगी क्योंकि इस दिन पौष पूर्णिमा भी पड़ रही है जो कि अपने आप में ही शुभ दिन माना जाता है। ऐसे में, लोहड़ी पर्व का महत्व बढ़ जाता है और इस दिन जब रात को पूजा के लिए अग्नि जलाई जाएगी, तब आसमान में चंद्र देव अपने पूर्ण आकार में होंगे। चलिए अब हम आपको रूबरू करवाते हैं लोहड़ी के धार्मिक महत्व से। 

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

लोहड़ी का धार्मिक महत्व 

लोहड़ी 2025 सिखों एवं पंजाबियों का प्रमुख त्योहार है। यह दिन किसानों के लिए बेहद ख़ास होता है क्योंकि पारंपरिक रूप से लोहड़ी पुरानी फसल की कटाई और नई फसल की बुआई से जुड़ा है। इस दिन से किसान अपनी फसलों की कटाई की शुरुआत करते हैं और इसका सबसे पहले भोग अग्नि देव को लगाते हैं। लोहड़ी पर किसान अच्छी फसल के लिए ईश्वर के प्रति आभार व्यक्त करते हैं और साल भर अच्छी फसल के लिए प्रार्थना करते हैं। 

इस अवसर पर अग्नि देव की पूजा का भी विधान है और ऐसी मान्यता है कि इनके पूजन से व्यक्ति को जीवन में धन-धान्य और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इसके अलावा, लोहड़ी का पर्व उत्तरायण के दिन मनाया जाता है और इस दिन से रातें छोटी होने लगती हैं और दिन बड़े। सामान्य शब्दों में कहें तो, लोहड़ी से सर्दी कम होने लगती है और गर्मी धीरे-धीरे दस्तक देने लगती है। 

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

लोहड़ी से जुड़े रीति-रिवाज़ एवं परंपराएं 

पंजाब एवं हरियाणा राज्य में बड़े स्तर पर मनाये जाने वाले पर्व लोहड़ी की लोक्रप्रियता देशभर में फैली है इसलिए इसे पूरे देश में प्रेम एवं उत्साह से लोग मनाते हैं। हालांकि, लोहड़ी के पर्व से कुछ परंपराएं भी जुड़ी हैं जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। 

●  इस पर्व के दिन बच्चे घर-घर जाकर लोक गीत गाते हैं और लोग उन्हें मिठाई और पैसे देते हैं। 

●  मान्यता है कि बच्चों को खाली हाथ वापिस भेजना अशुभ होता है इसलिए उन्हें गजक, चीनी, मूँगफली, गुड़ और मक्का आदि दी जाती है, इसे ही लोहड़ी कहते हैं।  

● रात को आग जलाकर सभी लोगों में लोहड़ी बांटी जाती है और दुल्ला-भट्टी के गीत गाये जाते हैं। 

●  लोहड़ी के अवसर पर सबके घर पर अधिकांश पंजाब का सांस्कृतिक भोजन सरसों का साग और मक्के की रोटी बनाई जाती है। 

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

नवविवाहितों के लिए क्यों ख़ास होती है लोहड़ी?

लोहड़ी का पर्व नव विवाहितों के लिए विशेष होता है क्योंकि इसका संबंध भगवान शिव और माता सती से है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, प्रजापति दक्ष ने यज्ञ में शिव जी और माता सती का अपमान किया था जिससे क्रोधित होकर देवी सती ने प्राण त्याग दिए थे। इसके बाद, महादेव ने क्रोधवश राजा दक्ष का सिर धड़ से अलग कर दिया था, परंतु ब्रह्मा जी के कहने पर भगवान शिव ने राजा दक्ष को पुनः जीवनदान देते हुए उनके शरीर पर बकरे का सिर लगा दिया। 

जब माता सती का पुनर्जन्म देवी पार्वती के रूप में हुआ, तब लोहड़ी के दिन प्रजापति दक्ष ने अपनी गलती की क्षमा मांगते हुए माता पार्वती के ससुराल में उपहार भेजे थे। उस समय से ही लोहड़ी पर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद और उपहार देने की परंपरा आज भी चली आ रही है। साथ ही, इस दिन लोग नव विवाहितों के सुखी दांपत्य जीवन की कामना करते हैं। 

लोहड़ी की पौराणिक कथा 

लोहड़ी के पर्व से एक पौराणिक कथा जुड़ी है जिसका संबंध दुल्ला भट्टी से माना गया है। मान्यता है कि लोहड़ी की कथा के बिना यह त्योहार अधूरा रहता है। मध्यकाल के दौर में भारत में दुल्ला भट्टी नाम का साहसी और वीर व्यक्ति रहता था और उस समय पंजाब पर मुगल राजा अकबर का शासन था। पौराणिक कथा के अनुसार, जब पंजाब के संदल में लड़कियों को अमीर सौदागरों को बेचा जा रहा था उस समय दुल्ला भट्टी ने उनकी रक्षा की थी। दुल्ला भट्टी ने इन सौदागरों से लड़कियों को आज़ाद करवाकर उनकी शादी करवाई थी। इस प्रकार, प्रत्येक वर्ष लोहड़ी पर दुल्ला भट्टी को याद किया जाता है जो हमें गलत कामों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित करते हैं। 

आइए अब हम बात करते हैं लोहड़ी के दिन किये जाने वाले अचूक उपायों के बारे में। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा  

धन-समृद्धि पाने के लिए लोहड़ी पर करें ये 3 उपाय 

  • लोहड़ी 2025 के दिन लाल रंग के कपड़े में गेहूं बांधें और किसी गरीब या जरूरतमंद को दान करें। ऐसा करने से देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है।
  • लोहड़ी के पर्व पर अग्नि देव और माता लक्ष्मी का पूजन करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं और जीवन से समस्याएं दूर होती हैं। 
  • घर में चल रहे कलह को दूर करने और शांति के लिए काली उड़द की खिचड़ी बनाकर गाय को खिला दें। ऐसे करने में परिवार में सुख-शांति बनी रहती है। 

इस लोहड़ी पवित्र अग्नि में राशि अनुसार डालें ये चीज़ें, संकट होंगे दूर 

मेष राशि

मेष राशि वाले लोहड़ी के दिन अग्नि में बताशे के साथ लौंग का जोड़ा डालें। ऐसा करने से आरोग्यता प्राप्त होती है। 

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों को इस अवसर पर अग्नि में एक मुट्ठी चावल डालने चाहिए। इससे आपके घर में धन-संपदा आती है। 

मिथुन राशि

मिथुन राशि वाले एक मुट्ठी मूंग अग्नि में अर्पित करें और ऐसा करने से परिवार में प्रेमपूर्ण माहौल बना रहेगा। 

कर्क राशि

कर्क राशि के जातक माता-पिता की लंबी उम्र के लिए लोहड़ी की पवित्र अग्नि में एक मुट्ठी खील बताशे डालें। इससे जीवन में सुख-समृद्धि रहेगी। 

सिंह राशि

सिंह राशि वाले दुखों एवं कष्टों के अंत के लिए आग में एक मुट्ठी गेहूं के साथ खील-बताशे डालें। 

कन्या राशि

कन्या राशि के.जातक एक मुट्ठी मूंग और एक लौंग का जोड़ा लेकर अग्नि में अर्पित करें। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में सुखी बना रहेगा। 

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

तुला राशि

तुला राशि वाले लोहड़ी की अग्नि में दाएं हाथ से एक मुट्ठी ज्वार और बताशे डालें। इससे व्यापार बढ़ता है। 

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के लोगों के लिए लोहड़ी की अग्नि में एक मुट्ठी रेवड़ी और दो लौंग का जोड़ा डालना शुभ रहेगा और इससे पति-पत्नी के बीच प्रेम में वृद्धि होगी ,

धनु राशि

धनु राशि वाले इस अवसर पर अग्नि में एक हल्दी की गांठ और एक मुट्ठी चने की दाल अर्पित करें। ऐसा करने से व्यापार में उत्पन्न सभी अड़चनें दूर होती हैं। 

मकर राशि

मकर राशि के जातकों द्वारा लोहड़ी की अग्नि में एक मुट्ठी काली सरसों और दो लौंग डालने से सौभाग्य में वृद्धि होती है। 

कुंभ राशि

कुंभ राशि वाले अग्नि में एक मुट्ठी काली चने की दाल और दो बताशे डालें। इससे नौकरी में चल रही समस्याएं दूर होंगी। 

मीन राशि

मीन राशि के जातकों को लोहड़ी की अग्नि में पीली सरसों और हल्दी की गांठ डालनी चाहिए। ऐसा करने से आपको और आपके परिवार को आरोग्यता का आशीर्वाद मिलेगा। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

2025 में कब है लोहड़ी?

वर्ष 2025 में लोहड़ी का पर्व 13 जनवरी 2025 को मनाया जाएगा। 

मकर संक्रांति कब है वर्ष 2025 में?

नए साल यानी कि वर्ष 2025 में मकर संक्राति का त्योहार लोहड़ी के अगले दिन अर्थात 14 जनवरी 2025 को मनाया जाएगा। 

साल 2025 पौष पूर्णिमा कब है  

पौष पूर्णिमा 13 जनवरी 2025 को है। 



टैरो साप्ताहिक राशिफल (12 जनवरी से 18 जनवरी, 2025): जानें इस सप्ताह कैसा रहेगा आपका हाल!

टैरो साप्ताहिक राशिफल 12 जनवरी से 18 जनवरी, 2025: दुनियाभर के कई लोकप्रिय टैरो रीडर्स और ज्‍योतिषयों का मानना है कि टैरो व्‍यक्‍ति की जिंदगी में भविष्‍यवाणी करने का ही काम नहीं करता बल्कि यह मनुष्‍य का मार्गदर्शन भी करता है। कहते हैं कि टैरो कार्ड अपनी देखभाल करने और खुद के बारे में जानने का एक ज़रिया है।

टैरो इस बात पर ध्‍यान देता है कि आप कहां थे, अभी आप कहां हैं या किस स्थिति में हैं और आने वाले कल में आपके साथ क्‍या हो सकता है। यह आपको ऊर्जा से भरपूर माहौल में प्रवेश करने का मौका देता है और अपने भविष्‍य के लिए सही विकल्‍प चुनने में मदद करता है। जिस तरह एक भरोसेमंद काउंसलर आपको अपने अंदर झांकना सिखाता है, उसी तरह टैरो आपको अपनी आत्‍मा से बात करने का मौका देता है।

आपको लग रहा है कि जैसे जिंदगी के मार्ग पर आप भटक गए हैं और आपको दिशा या सहायता की ज़रूरत है। पहले आप टैरो का मज़ाक उड़ाते थे लेकिन अब आप इसकी सटीकता से प्रभावित हो गए हैं या फिर आप एक ज्‍योतिषी हैं जिसे मार्गदर्शन या दिशा की ज़रूरत है। या फिर आप अपना समय बिताने के लिए कोई नया शौक ढूंढ रहे हैं। इन कारणों से या अन्‍य किसी वजह से टैरो में लोगों की दिलचस्‍पी काफी बढ़ गई है। टैरो डेक में 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। इन कार्ड्स की मदद से आपको अपने जीवन में मार्गदर्शन मिल सकता है।

टैरो की उत्पति 15वीं शताब्‍दी में इटली में हुई थी। शुरुआत में टैरो को सिर्फ मनोरंजन के रूप में देखा जाता था और इससे आध्‍यात्मिक मार्गदर्शन लेने का महत्‍व कम था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया।

टैरो एक ऐसा ज़रिया है जिसकी मदद से मानसिक और आध्‍यात्मिक प्रगति को प्राप्‍त किया जा सकता है। आप कुछ स्‍तर पर अध्‍यात्‍म से, थोड़ा अपनी अंतरात्‍मा से और थोड़ा अपने अंर्तज्ञान और आत्‍म-सुधार लाने से एवं बाहरी दुनिया से जुड़ें।

तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि जनवरी का यह सप्ताह यानी कि 12 जनवरी से 18 जनवरी, 2025 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा?

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

टैरो साप्ताहिक राशिफल 12 जनवरी से 18 जनवरी, 2025: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: टेन ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: किंग ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: द मून (रिवर्स्‍ड)

मेष राशि के जातकों को प्‍यार के मामले में इस सप्‍ताह टेन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जो भाग्य, प्रेम और प्रचुरता को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि आप और आपका पार्टनर दोनों ही भावनात्‍मक और भौतिक रूप से अच्‍छी स्थिति में हैं। आप परिवार को बढ़ाने के बारे में सोच सकते हैं क्‍योंकि इस समय आपके परिवार की नींव मज़बूत है। आप अपने प्रेमी या पार्टनर के साथ रहना शुरू कर सकते हैं, नया घर खरीद सकते हैं या परिवार शुरू करने के बारे में सोच सकते हैं।

किंग ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मेहनत का फल मिलने को दर्शाता है। यह कार्ड लकी चार्म भी है। इस समय आपकी आर्थिक स्थिति अच्‍छी रहेगी। आज आपका आर्थिक रूप से सुरक्षित और स्थिर हो पाना, कोई संयोग नहीं है बल्कि यह आपकी कड़ी मेहनत का परिणाम है।

आपके लिए काम बहुत ज्‍यादा थका देने वाला या निराशाजनक रहा है। हो सकता है कि आप लंबे समय से कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उस तनाव की वजह से आपकी मानसिक या शारीरिक सेहत में गिरावट आ रही है। थोड़ा आराम करें और अपने शरीर पर ध्‍यान दें।

द मून रिवर्स्‍ड कार्ड सेहत के संतुलित रहने के संकेत दे रहा है। अगर आप किसी टेस्‍ट या निदान का इंतज़ार कर रहे हैं, तो अब आपको जल्‍द ही समझ आ जाएगा कि आपकी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं का क्‍या कारण है।

घूमने के लिए कहां जाएं: न्‍यूजीलैंड

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

वृषभ राशि

प्रेम जीवन: द स्‍टार

आर्थिक जीवन: टू ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: ऐट ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य: ऐट ऑफ स्‍वॉर्ड्स

प्रेम जीवन में वृषभ राशि के जातकों को द स्‍टार कार्ड मिला है जो कि रोमांटिक संबंध के विकसित होने का संकेत दे रहा है। अगर आप सिंगल हैं, तो इस कार्ड के अनुसार अब आप अपने पुराने रिश्‍ते के बोझ से छुटकारा पाने के लिए तैयार हैं। इससे आपको प्‍यार के मामले में अधिक अवसर मिलेंगे और आपकी नए लोगों से मुलाकात होगी।

पैसों के मामले में टू ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड कहता है कि आप वास्‍तविकता का सामना करने से भाग रहे हैं या आपके अंदर इसका सामना करने की क्षमता नहीं है। इसके साथ ही यह कार्ड मुश्किल या ऐसे विकल्‍पों को चुनने की ओर इशारा कर रहा है जो आपको पसंद नहीं हैं। अगर इस समय आप किसी आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो आपको उसे अनदेखा नहीं करना चाहिए।

ऐस ऑफ कप्‍स कार्ड नई संभावनाओं और अच्‍छे विचारों को दर्शाता है। करियर के मामले में आप इस विचार को कई तरह से देख सकते हैं। नौकरी की तलाश कर रहे जातकों के लिए यह कार्ड करियर में एक नई शुरुआत का संकेत दे रहा है।

ऐट ऑफ स्‍वॉर्ड्स रिवर्स कार्ड आपको बीमारी से उबरने, मानसिक रूप से मज़बूत रहने और चिंता से राहत पाने का रास्‍ता दिखा रहा है। इसके साथ ही यह कार्ड आपको याद दिला रहा है कि आप आरोग्‍य रहने और स्‍वस्‍थ जीवन जीने के लिए सक्षम हैं।

घूमने के लिए कहां जाएं: इटली

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: द एंप्रेस

आर्थिक जीवन: ऐट ऑफ वैंड्स

करियर: पेज ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य: द सन

मिथुन राशि के जातकों को एक बहुत ही शुभ कार्ड मिला है। द एंप्रेस कार्ड का संबंध विवाह, साझेदारी और प्रेम से होता है। यह कार्ड आपकी जिंदगी में एक नए साथी के साथ नई शुरुआत की ओर इशारा कर रहा है। इस कार्ड के अनुसार आप अपने मौजूदा रिश्‍ते को आगे बढ़ा सकते हैं या दोनों एकसाथ खुश रह सकते हैं। द एंप्रेस कार्ड प्रेम, गर्भधारण, गर्भावस्‍था या मातृ शक्‍ति दर्शाता है।

ऐट ऑफ वैंड्स कार्ड का कहना है कि इस सप्‍ताह आपके पास जितनी जल्‍दी पैसा आएगा, उतनी ही जल्‍दी यह आपके हाथ से चला भी जाएगा। इस कार्ड के अनुसार आपको इस समय आवेग में आकर खर्चा नहीं करना चाहिए। भले ही आपको कोई चीज़ बहुत लुभावनी क्‍यों न लगे, आपको खर्चा करने से बचना है।

पेज ऑफ कप्‍स कार्ड उन लोगों के लिए खासतौर पर एक अच्‍छा संकेत है जो करियर में बदलाव करने की सोच रहे हैं। य‍ह कार्ड आपको शुभ समाचार और नौकरी के नए अवसर मिलने की ओर इशारा कर रहा है। इसके अलावा आप नौकरी के लिए आवेदन करने या पदोन्‍नति पाने में सफल होंगे।

द सन कार्ड जीवनशक्‍ति, शांति और उत्तम स्‍वास्‍थ्‍य का प्रतीक है। इस कार्ड का कहना है कि आप अब जल्‍दी ठीक हो जाएंगे और पहले से ज्‍यादा बेहतर महसूस करेंगे। इसके अलावा इस दौरान आपका आध्‍यात्मिक और व्‍यक्‍तिगत विकास होगा।

घूमने के लिए कहां जाएं: टोक्‍यो

कर्क राशि

प्रेम जीवन: नाइट ऑफ स्‍वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: सिक्‍स ऑफ कप्‍स

करियर: द एंपेरर

स्वास्थ्य: ऐट ऑफ कप्‍स

कर्क राशि के जातकों को प्‍यार के मामले में नाइट ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है। आपका पार्टनर साहसी, सरल और बुद्धिमान हो सकता है या फिर आपके अंदर ये गुण हो सकते हैं। यह कार्ड आत्‍मविश्‍वास से भरपूर और साहसी प्रेमी बनने या फिर आपके इस तरह के रिश्‍ते में आने के संकेत दे रहा है।

सिक्‍स ऑफ कप्‍स कार्ड दान या उपहार के लेन-देन का संकेत दे रहा है। इस कार्ड के अनुसार आपको पैतृक संपत्ति भी मिल सकती है। सिक्‍स ऑफ कप्‍स कार्ड तब भी दिखाई देता है, जब आप वसीयत के बारे में या इसे बनाने पर विचार कर रहे हों। अपने माता-पिता के घर जाकर रहने से आप अपने लिए अधिक पैसों की बचत कर पाएंगे। वहीं दूसरी ओर, आप अपने घर में परिवार के सदस्‍यों को वापस बुला सकते हैं और अपने संसाधनों को साझा कर सकते हैं।

आपको अपने करियर में अपनी कड़ी मेहनत, फोकस और व्‍यवस्थित दृष्टिकोण की वजह से सफलता प्राप्‍त होने की उम्‍मीद है। अगर वर्तमान समय में आपका कार्यक्षेत्र या आपके काम करने की प्रक्रिया थोड़ी अव्‍यवस्थित या परेशान करने वाली है, तो अब आप कमान अपने हाथ में ले सकते हैं और काम करने के लिए एक नया ढांचा बना सकते हैं। इससे आपको और आपके सहकर्मियों को अच्‍छे से काम करने में मदद मिलेगी। इस कार्ड के अनुसार आपको अपने कार्यक्षेत्र में सहकर्मी या निरीक्षक से अपने करियर में मार्गदर्शन या सहायता मिलने के योग हैं।

सेहत के मामले में आपको ऐट ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जिसके अनुसार आप इस समय भावनात्‍मक रूप से तनाव में हो सकते हैं। आपको थेरेपी या मेडिटेशन से राहत मिलने की उम्‍मीद है। अगर आपको लगता है कि बात करने से आपको मदद मिलेगी या राहत महसूस होगी, तो आप अपने करीबी दोस्‍तों या परिवार के सदस्‍य से बात कर सकते हैं।

घूमने के लिए कहां जाएं: आयरलैंड

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: द टॉवर

आर्थिक जीवन: द चैरियट

करियर: पेज ऑफ स्‍वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ स्‍वॉर्ड्स

सिंह राशि के जातकों को द टॉवर कार्ड मिला है जिसके अनुसार आपके सामने कुछ ऐसी समस्‍याएं आ सकती हैं जो आपकी जिंदगी में कोई बदलाव लाने का काम करें। संभव है कि धीरे-धीरे कमज़ोर पड़ रही नींव की वजह से आपका रिश्‍ता ज्‍यादा लंबे समय तक नहीं टिक पाएगा और आपके रिश्‍ते में दरार आ सकती है। आपको प्‍यार के मामले में नए अनुभव होने की संभावना है। हालांकि, ये अनुभाव दर्द से भरे हो सकते हैं। यह समय मुश्किल हो सकता है लेकिन याद रखें कि यह वक्‍त भी गुज़र जाएगा। अगर आप अकेले हैं, तो शायद आपका रिश्ता नहीं बल्कि प्यार का आपके लिए क्‍या मतलब है, इसे लेकर आपका दृष्टिकोण और समझ बदल रही है।

द चैरियट कार्ड के अनुसार इस सप्‍ताह आपको समझ आ जाएगा कि आप किस तरह से अपने पैसे को बढ़ा और बचा सकते हैं और आप इस दिशा में काम करना शुरू करेंगे। धन के मामले में आपके मन में नकारात्‍मक विचार आ सकते हैं लेकिन आपको इस बात का ध्‍यान रखना है कि ये नकारात्‍मक विचार आपको परेशान न कर पाएं।

पेज ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड कहता है कि इस समय आप अपने काम को लेकर नए विचारों और उत्‍साह से भरे रहने वाले हैं। इस कार्ड के अनुसार आप किसी चीज़ का प्रशिक्षण या नया अनुभव ले रहे हैं। इसके मुताबिक आप कोई प्रशिक्षण ले सकते हैं, किसी विषय की पढ़ाई कर सकते हैं या करियर के लिए नया रास्‍ता चुन सकते हैं।

सेहत के मामले में आपको फाइव ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जिसके अनुसार अब आप लड़ते-लड़ते थका हुआ महसूस कर सकते हैं इसलिए आपको अपनी सेहत का ख्‍याल रखने की ज़रूरत है। मुमकिन है कि आपने जिन मुश्किलों का सामना किया है या कर रहे हैं, उनकी वजह से आपके अंदर अब ऊर्जा खत्‍म हो गई है।

घूमने के लिए कहां जाएं: लॉस एंजेलिस

कन्या राशि

प्रेम जीवन: नाइट ऑफ स्‍वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: टू ऑफ कप्‍स

करियर: थ्री ऑफ स्‍वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ वैंड्स

प्‍यार के मामले में नाइट ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड का कहना है कि आपका पार्टनर आपसे ज्‍यादा प्रभावशाली हो सकता है और आप दोनों के व्‍यक्‍तित्‍व के बीच जो अंतर है, उसकी वजह से आप दोनों के रिश्‍ते में असंतुलन पैदा हो सकता है। जीवनसाथी के बहुत ज्‍यादा डिमांड करने की वजह से आपके लिए उनके साथ रिश्‍ते में रह पाना मुश्किल हो सकता है। आप उनसे बात कर के समस्‍याओं का हल निकालने की कोशिश करें।

आर्थिक स्‍तर पर आपको टू ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जो कि निष्‍पक्षता और संतुलन को दर्शाता है। इस कार्ड के अनुसार इस सप्‍ताह आप अपने पैसे को संभालने में सक्षम होंगे और आपके पास अपनी जिम्‍मेदारियों को पूरा करने के लिए पर्याप्‍त धन होगा।

इस समय आपके लिए काम तनाव, चिड़चिड़ापन और निराशा का कारण हो सकता है। इस कार्ड के अनुसार अचानक आपकी नौकरी छूट सकती है या आपका व्‍यापार डूब सकता है। इसके अलावा यह कार्ड कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों और क्‍लाइंट के साथ किसी बात पर असहमति की ओर भी इशारा कर रहा है। आप अपने सहकर्मियों के साथ खुलकर और अच्‍छे से बात करें और अपने व्‍यवहार में विनम्रता बनाए रखें। आपको उनसे और उन्‍हें आपसे बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है।

थ्री ऑफ वैंड्स कार्ड के अनुसार आपको दूरदर्शिता अपनानी चाहिए, अपनी सुख-सुविधाओं को छोड़कर बाहर आना चाहिए और मुश्किलों का सामना करना चाहिए। इस कार्ड के अनुसार आपको आने वाले कल का सामना पूरे आत्‍मविश्‍वास, उद्देश्‍य और निष्‍ठा के साथ करना चाहिए।

घूमने के लिए कहां जाएं: क्‍योटो

तुला राशि

प्रेम जीवन: क्‍वीन ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: क्‍वीन ऑफ वैंड्स

करियर: टेन ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: द वर्ल्‍ड

क्‍वीन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड जोशीले, समझदार, मेहनती और सुख-सुविधाओं से संपन्‍न व्‍यक्‍ति को दर्शाता है। इसके साथ ही यह व्‍यवसाय करने में कुशल और सुख-सुविधाओं एवं विलासिता को लेकर जुनून रखने वाले व्‍यक्‍ति का भी प्रतीक है। तुला राशि के जातकों को शायद इस सप्‍ताह अपने जीवनसाथी को लेकर बहुत ज्‍यादा उम्‍मीदें रह सकती हैं। आप किसी ऐसे व्‍यक्‍ति की तलाश में रहेंगे जिसकी महत्‍वाकांक्षाएं, पसंद और समर्पण का भाव, आपसे मेल खाता हो। यदि आप पहले से ही प्रेम संबंध में हैं, तो इस सप्‍ताह आप अपने पार्टनर के साथ खुशहाल जीवन जिएंगे। इस समय आप खुद पर ध्‍यान देंगे।

क्‍वीन ऑफ वैंड्स कार्ड के अनुसार इस सप्‍ताह आप धन के मामले में समझदारी से निर्णय लेते हुए नज़र आएंगे। आप बहुत सोच-समझकर और पूरी तैयारी करने के बाद ही कोई फैसला लेंगे। अब आप स्‍टॉक और अन्‍य उत्‍पादों का मूल्‍यांकन करने में सक्षम हैं इसलिए अपने आर्थिक दायरे को बढ़ाने के लिए यह सही समय है। हालांकि, कुछ गलत लगने पर आपको अपने मन की बात सुननी चाहिए।

करियर में टेन ऑफ वैंड्स कार्ड तनाव को दर्शा रहा है। इस कार्ड का कहना है कि आप प्रयास करते-करते थक गए हैं। मुमकिन है कि आपको या तो अपने प्रयासों का कोई फल नहीं मिल पा रहा है या बहुत कम लाभ मिल रहा है। आपको हार नहीं माननी चाहिए क्‍योंकि अब आप अपने लक्ष्‍य के काफी करीब हैं।

सेहत के मामले में आपको द वर्ल्‍ड कार्ड मिला है जो कि अच्‍छी सेहत और उत्‍साह को दर्शाता है। आप अपनी दिनचर्या में स्‍वस्‍थ जीवनशैली के साथ-साथ व्‍यायाम को करने की आदत को बनाए रखें। इस सप्‍ताह आपका ध्‍यान मानसिक, शारीरिक और भावनात्‍मक रूप से स्‍वस्‍थ रहने पर रहेगा।

घूमने के लिए कहां जाएं: पेरिस

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: नाइन ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: द हैंग्‍ड मैन

करियर: किंग ऑफ स्‍वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: व्‍हील ऑफ फॉर्च्‍यून

वृश्चिक राशि के जातकों को नाइन ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है। इस कार्ड का कहना है कि अब आपको समझ आ जाएगा कि आप जैसा साथी पाना चाहते हैं, उसे पाने के लिए बहुत ज्‍यादा प्रयास करने, त्याग और खुद में कुछ सुधार करने की ज़रूरत है। असल में यही प्‍यार होता है। आप भविष्‍य में खुद को मिलने वाले परिणामों के लिए तैयार रहेंगे। संभावना है कि इस सप्‍ताह आप अपने प्रेम जीवन में कोई बड़े बदलाव कर सकते हैं।

अगर आप आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहे हैं, तो द हैंग्‍ड मैन कार्ड आपको अपने नज़रिये को बदलने की सलाह दे रहा है। इस कार्ड के अनुसार आप पैसों के बारे में बहुत ज्‍यादा सोच रहे हैं या पैसों को लेकर आपका हर वक्‍त चिंता में रहना आपके लिए परेशानियों को बुलावा देने का काम कर रहा है। आप अपने जीवन के अन्‍य पहलुओं में हो रही सकारात्‍मक चीज़ों को अनदेखा कर सकते हैं।

करियर के क्षेत्र में आपको किंग ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जिसके अनुसार कोई वरिष्‍ठ और समझदार व्‍यक्‍ति कार्यक्षेत्र में आपको उच्‍च मानक पर बने रहने में मदद करेगा। वह व्‍यक्‍ति आपके साथ सख्‍ती से पेश आ सकता है लेकिन आप बहुत ज्‍यादा संवेदनशील न बनें।

व्‍हील ऑफ फॉर्च्‍यून कार्ड के अनुसार आपके स्‍वास्‍थ्‍य में समय के साथ बदलाव आ सकता है। आपको अपने शारीरिक और मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य का ख्‍याल रखना चाहिए।

घूमने के लिए जाएं: पेरु

धनु राशि

प्रेम जीवन: नाइन ऑफ कप्‍स

आर्थिक जीवन: जजमेंट (रिवर्स्‍ड)

करियर: फोर ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: डेथ

धनु राशि के जातकों को नाइन ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जिसका मतलब है कि रिश्‍ते में दोनों पार्टनर की भावनात्‍मक ज़रूरतों की पूर्ति हो रही है और दोनों अपने रिश्‍ते का आनंद ले रहे हैं। आप शादी बंधन में बंधने, सगाई करने या फिर अपना परिवार शुरू करने का फैसला ले सकते हैं।

अगर आपने हाल ही में किसी आर्थिक संकट का सामना किया है, तो अब आप खुद पर थोड़े कठोर हो रहे हैं। खुद को प्रेरित करने और सही निर्णय लेने के लिए आपको अपनी गलतियों से सीखना चाहिए और अपने प्रति थोड़ी दयालुता दिखानी चाहिए। आप अपनी आर्थिक स्थिति जानते हुए भी वही वित्तीय विकल्‍प चुन रहे हैं या उन्‍हीं तरीकों से अपने धन को संभाल रहे हैं, जो आपको परेशानी दे सकते हैं।

फोर ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड कहता है कि अब जाकर आपको अपने करियर में थोड़ी स्थिरता मिल सकती है। अगर यह आपकी पहली नौकरी है या करियर में इस स्थिरता को पाने के लिए आपने पहले संघर्ष किया है, तो अभी भी आप अपने करियर को लेकर थोड़े बेचैन हो सकते हैं।

सेहत के मामले में आपको द डेथ कार्ड मिला है जो स्‍वास्‍थ्‍य में बदलाव के संकेत दे रहा है। यह कार्ड आध्‍यात्मिक विकास और पुनर्जीवन का संकेत हो सकता है।

घूमने के लिए कहां जाएं: दक्षिण अमेरिका

मकर राशि         

प्रेम जीवन: सेवन ऑफ स्‍वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: टू ऑफ वैंड्स (रिवर्स्‍ड)

करियर: द हाई प्रिस्‍टेस

स्वास्थ्य: टू ऑफ पेंटाकल्‍स

प्रेम के मामले में मकर राशि के जातकों को सेवन ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जिसके अनुसार आप या आपका पार्टनर धोखा दे रहा है या किसी और के सा‍थ संबंध में है। इसके साथ ही यह कार्ड आपको प्‍यार में धोखा देने वाले लोगों से दूर रहने की सलाह दे रहा है।

टू ऑफ वैंड्स (रिवर्स्‍ड) आर्थिक जीवन में असंतुलन के संकेत दे रहा है। इस सप्‍ताह आपकी आर्थिक स्थिति में लाभ या हानि से ज्‍याद अव्‍यवस्‍था देखने को मिलेगी। आप इस समय धन और अपने दीर्घकालिक उद्देश्‍यों पर नज़र रखें और कोई बड़ी खरीदारी या निवेश करने से बचें। इस समय आपको हर चीज़ में स्‍पष्‍टता रखने की ज़रूरत है।

अगर आपका काम रचनात्‍मकता से जुड़ा है, तो यह कार्ड आपके लिए करियर में नए विचारों का संकेत दे रहा है। द हाई प्रिस्‍टेस कार्ड के अनुसार अपने भविष्‍य या नौकरी के लिए कोई भी महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने के मामले में आपको अपने मन की बात पर भरोसा करना चाहिए। आपके ज्ञान का खजाना ही आपकी मदद करेगा। कभी-कभी यह कार्ड सलाहकार या उपदेशक के आने का भी संकेत दे सकता है जो कि करियर में आगे बढ़ने में आपकी मदद कर सकते हैं।

टू ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड व्‍यक्‍ति के आध्‍यात्मिक और शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में जानकारी प्रदान कर सकता है। इस कार्ड का कहना है कि जातक अपनी देखभाल करने के साथ-साथ कई दायित्‍वों को निभा रहा है। यह कार्ड रिवर्स्‍ड होने पर दर्शाता है कि जीवन के अन्‍य पहलुओं पर ध्‍यान देने की वजह से व्‍यक्‍ति ने अपने स्‍वास्‍थ्‍य को अनदेखा किया है।

घूमने के लिए कहां जाएं: वियतनाम

कुंभ राशि

प्रेम जीवन: पेज ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: सिक्‍स ऑफ वैंड्स

करियर: नाइट ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य:  पेज ऑफ कप्‍स

कुंभ राशि के जातकों को पेज ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जिसका मतलब है कि आपकी जिंदगी में रोमांस दस्‍तक दे रहा है। यह सिंगल जातकों के लिए जश्‍न मनाने का समय है। आप अपने प्‍यार के दायरे को बढ़ाने के लिए इस समय मौजूद अवसरों का लाभ उठाने का प्रयास करें। शादीशुदा या जो जातक प्रेम संबंध में  हैं, उनके रिश्‍ते में स्‍नेह रहेगा और वे अपने पार्टनर के साथ आनंदमय समय बिता सकते हैं।

इस कार्ड का मतलब है कि आपकी आर्थिक स्थिति अच्‍छी है। मुश्किल समय में अपनी प्रतिबद्धता और दृढ़ता की वजह से आज आप आर्थिक रूप से सुरक्षित हो पाए हैं। इस समय आपको अपनी कड़ी मेहनत का फल मिल रहा है। आप खुश रहें और आनंद लें लेकिन अधिक आत्‍मविश्‍वासी होने से बचें। धन के मामले में लापरवाह होना कतई भी सही नहीं है। इस बात का ध्‍यान रखें और अपनी उपलब्धियों का आनंद उठाएं।

पेशेवर जीवन में आपको नाइट ऑफ कप्‍स के रूप में एक शानदार कार्ड मिला है। इस कार्ड के अनुसार कोई ऐसा व्‍यक्‍ति आपके सामने काम का प्रस्‍ताव रख सकता है जो कि एक बहुत ही सफल व्‍यवसायी बनने की राह पर है। वे आपकी भी सफलता पाने में मदद करेंगे।

सेहत के मामले में पेज ऑफ कप्‍स कार्ड शुभ समाचार और शुभ परिणाम लेकर आया है। इस कार्ड के अनुसार आप कोई ऐसी थेरेपी या उपचार ले सकते हैं, जो आपको संपूर्ण रूप से बेहतर महसूस करने में मदद करे।

घूमने के लिए कहां जाएं: बर्लिन

मीन राशि 

प्रेम जीवन: पेज ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: पेज ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: किंग ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य:  सेवन ऑफ कप्‍स

इस सप्‍ताह मीन राशि के जातकों को पेज ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो कि कई संभावनाओं की ओर संकेत कर रहा है। यदि आप सिंगल हैं, तो आप नए लोगों से मिलने और रोमांस करने के लिए उत्‍सुक रहेंगे। रोमांटिक जीवन में आपको कोई ऐसा मिलेगा, जो कि ये सारे गुण रखता होगा।

इस सप्‍ताह आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आना शुरू होगा। आप अपने भविष्‍य की तैयारी करें, पेज ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड आपके लिए बेहतरीन परिणाम पाने के संकेत दे रहा है। आप देखेंगे कि आपके प्रयासों का आपकी भौतिक स्थिति पर महत्‍वपूर्ण प्रभाव पड़ा है बशर्ते आप धन के मामले में जरूरी रिसर्च करें और अपने खर्चों की योजना बनाकर चलें।

किंग ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड पेशे के मामले में एक समृद्ध कंपनी या साम्राज्‍य का प्रतीक है। यह कार्ड कार्यक्षेत्र में सफलता को दर्शाता है। इसके साथ ही इस कार्ड का मतलब है कि आपने जिस क्षेत्र को चुना है, उसमें आप किसी प्रमुख पद पर पहुंच सकते हैं या अपने लक्ष्‍यों को प्राप्‍त कर सकते हैं।

सेहत के मामले में आापको अपराइट सेवन ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जो कि आपको बहुत ज्‍यादा काम न करने और अधिक ऊर्जा न लगाने की सलाह दे रहा है। यह कार्ड आपको याद दिला रहा है कि आपको पहले अपनी सेहत पर ध्‍यान देना चाहिए और अपने ऊपर ज्‍यादा बोझ नहीं डालना चाहिए।

घूमने के लिए कहां जाएं: बाली

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1.  टैरो में कौन सा कार्ड सबसे ज्‍यादा परेशानी देता है?

उत्तर. डेथ और द टॉवर कार्ड।

प्रश्‍न 2. कौन सा टैरो कार्ड अवसर को दर्शाता है?

उत्तर. पेज ऑफ वैंड्स और पेज ऑफ पेंटाकल्‍स।

प्रश्‍न 3. कौन सा कार्ड यूथफुलनेस को दिखाता है?

उत्तर. द फूल।

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 12 जनवरी से 18 जनवरी, 2025

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (12 जनवरी से 18 जनवरी, 2025)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनि देव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक समय को लेकर अधिक सजग रहते हैं और समय के अनुसार चलना पसंद करते हैं। ये अपने लक्ष्‍यों को लेकर काफी सचेत रहेंगे और उन्‍हें प्राप्‍त करने का प्रयास करेंगे।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आाप अपने जीवनसाथी से घुमा-फिराकर बात करने के बजाय सीधी बात करना पसंद करेंगे। इस समय आप अपने पार्टनर के साथ सबसे सकारात्‍मक दृष्टिकोण रख सकते हैं।

शिक्षा: छात्र इस सप्‍ताह प्रोफेशनल स्‍टडीज़ में अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे। मरीज इंजीनियरिंग और केमिकल इंजीनियरिंग आदि विषयों में उत्‍कृष्‍टता हासिल कर सकते हैं।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातक अपने काम को पूरा करने के लिए सिद्धांतों पर चलना पसंद करेंगे और अपने कार्य को निपुणता के साथ पूरा करेंगे। वहीं व्‍यापारियों को अधिक मुनाफा होने की उम्‍मीद है। इन्‍हें पार्टनरशिप से फायदा हो सकता है।

सेहत: इस सप्‍ताह आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहने वाला है। आपके अंदर जोश और उत्‍साह बढ़ने की वजह से ऐसा हो सकता है। इसके अलावा आपको योग और ध्‍यान से भी लाभ होने के संकेत हैं।

उपाय: आप रोज़ 19 बार ‘ॐ भास्‍कराय नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 2

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक रिसर्च करने को लेकर उत्‍सुक रहते हैं और इसी दिशा में अपना मन लगा सकते हैं। ये यात्रा करने के लिए भी अधिक उत्‍साहित रहते हैं और इसका आनंद लेते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आप अपने पार्टनर के सामने अपनी भावनाओं को बेझिझक होकर रख सकेंगे और इसके परिणामस्‍वरूप अपने जीवनसाथी के साथ बेफिक्र होकर आगे बढ़ सकेंगे।

शिक्षा: इस सप्‍ताह छात्र प्रोफेशनल स्‍टडीज़ जैसे कि केमिकल इंजीनियरिंग और मरीन इंजीनियरिंग आदि में उत्कृष्‍टता हासिल करेंगे। आप ये सब अपनी बुद्धि के दम पर प्राप्‍त करेंगे।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को इस सप्‍ताह अपनी प्रतिबद्धता और पेशेवर तरीके से काम करने की वजह से कोई लाभ और इंसेंटिव मिल सकता है। वहीं व्‍यापारी इस समय अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्‍कर देने में सक्षम होंगे।

सेहत: मूलांक 2 वाले जातकों की इस सप्‍ताह इम्‍युनिटी काफी मज़बूत रहने वाली है। इससे आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा रहेगा। आपके अंदर जोश और साहस होने की वजह से ऐसा हो सकता है। आप ध्‍यान और योग की मदद से भी उत्तम स्‍वास्‍थ्‍य को प्राप्‍त करने में सक्षम हो सकते हैं।

उपाय: सोमवार के दिन चंद्रमा के लिए पूजा करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक अधिक आध्‍यात्मिक होते हैं और ये अपना मन आध्‍यात्मिक चीज़ों पर ही लगा सकते हैं। ये खुले विचारों वाले होते हैं और जो भी करते हैं, उसके लिए कुछ बड़ा सोचते हैं।

प्रेम जीवन: इस समय आप अपने पार्टनर के साथ अधिक ईमानदार रहेंगे और इस तरह आप दोनों के बीच प्‍यार बढ़ेगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ खुश रहेंगे।

शिक्षा: प्रोफेशनल स्‍टडीज़ में बिज़नेस मैनेजमेंट, एडवांस स्‍टैस्टिक्‍स जैसे विषय आपके लिए शानदार रहने वाले हैं। आप उच्‍च अंक प्राप्‍त करने और अपने कौशल को साबित करने में सक्षम होंगे।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को विदेश जाने का मौका मिल सकता है और ये अवसर आपको सफलता की ॐचाईयों तक पहुंचाने का काम करेंगे। व्‍यापारियों को अपने बिज़नेस पार्टनर का पूर्ण सहयोग प्राप्‍त होगा और उनके ज़रिए आपको व्‍यापार के क्षेत्र में अधिक अवसर मिल सकते हैं एवं आप अधिक मुनाफा कमा पाएंगे।

सेहत: आपकी इम्‍युनिटी मज़बूत होने की वजह से इस सप्‍ताह आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी दुरुस्‍त रहने वाला है। इसके अलावा आत्‍मविश्‍वास से भरपूर होने की वजह से भी आपको फायदा होगा।

उपाय: आप रोज़ 21 बार ‘ॐ गुरुवे नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक अधिक भावुक और जुनून से भरे होते हैं और इसी के आधार पर ये अपने निर्णय लेते हैं। ये जातक अपने कार्यों को लेकर अधिक सचेत रहते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपसी तालमेल की कमी की वजह से आपको अपने पार्टनर के साथ आनंदमय समय बिताने का मौका नहीं मिल पाएगा। आप दोनों के बीच बहस होने की आशंका है। इसकी वजह से आपके रिश्‍ते में खटास आ सकती है।

शिक्षा: छात्रों का पढ़ाई पर से ध्‍यान भटक सकता है और इस वजह से वे उच्‍च अंक प्राप्‍त करने में असमर्थ रह सकते हैं। एकाग्रता की कमी की वजह से भी आप पढ़ाई में पीछे रह सकते हैं।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातक कार्यक्षेत्र में काम का दबाव बढ़ने की वजह से पीछे रह सकते हैं। इस कारण से आप उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करने और नाम कमाने में असफल रह सकते हैं। यदि आप व्यवसाय में हैं, तो प्रतिस्पर्धी आपको पीछे छोड़ सकते हैं, जिसकी वजह से आपको कम अवसर प्राप्‍त होंगे।

सेहत: आपके अंदर साहस की कमी हो सकती है और इसका असर आपकी सेहत पर भी देखने को मिलेगा। इस सप्‍ताह आपके अंदर ऊर्जा की कमी भी देखने को मिल सकती है। ताकत में कमी आने के कारण आप उच्‍च तनाव के शिकार हो सकते हैं।

उपाय: आप रोज़ 22 बार ‘ॐ दुर्गाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक अपनी बुद्धि का इस्‍तेमाल कर के प्रभावी निर्णय लेने पर ध्‍यान देते हैं। इन जातकों को अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से काफी मदद मिलती है।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपके और आपके पार्टनर के बीच रिश्‍ते में खटास आने की आशंका है। आप दोनों का रिश्‍ता कमज़ोर पड़ सकता है। आप खुद को अपने जीवनसाथी से दूर कर सकते हैं और इसका आपके रिश्‍ते पर नकारात्‍मक असर पड़ सकता है।

शिक्षा: पढ़ाई के मामले में यह सप्‍ताह ज्‍यादा अच्‍छा नहीं रहने वाला है। आप शिक्षा के क्षेत्र में जो प्रयास कर रहे हैं, उनमें आपको आसानी से सफलता नहीं मिल पाएगी। इसके अलावा आपका पढ़ाई पर से ध्‍यान भी भटक सकता है।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को अपने वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस वजह से आप थोड़ा परेशान रह सकते हैं। मुमकिन है कि आप अधिक मेहनत करेंगे लेकिन आपके प्रयासों एवं कार्य को मान्‍यता नहीं मिल पाएगी। वहीं व्‍यापारी मुनाफा कमाने में विफल रह सकते हैं और इन्‍हें अपने मौजूदा पार्टनर के साथ भी समस्‍याएं आने की आशंका है।

सेहत: इस सप्‍ताह इम्‍युनिटी कमज़ोर होने की वजह से आपको नसों से संबंधित समस्‍याएं होने के संकेत हैं। कभी-कभी आपको पाचन से जुड़ी परेशानियां भी घेर सकती हैं।

उपाय: आप रोज़ 41 बार ‘ॐ नमो नारायण’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, या 24 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातकों की ह्यूमर और रचनात्‍मक कार्यों आदि में अधिक रुचि हो सकती है। इन जातकों की घूमने-फिरने और मौज-मस्‍ती करने में अधिक दिलचस्‍पी हो सकती है।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपकी ओर से तालमेल की कमी होने के कारण आप अपने पार्टनर के साथ रिश्‍ते में नाखुश रह सकते हैं। आपको अपने जीवनसाथी के साथ धैर्य से पेश आने की ज़रूरत है।

शिक्षा: इस सप्‍ताह आपकी एकाग्रता में कमी आने की वजह से पढ़ाई पर से आपका ध्‍यान भटक सकता है। इस कारण से आप पढ़ाई पर ठीक से फोकस नहीं कर पाएंगे।

पेशेवर जीवन: मुमकिन है कि नौकरीपेशा जातकों को अपनी नौकरी के संबंध में अच्‍छे परिणाम न मिल पाएं। इस वजह से आप चिंता में आ सकते हैं। वहीं व्‍यापारियों को भी इस सप्‍ताह अधिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।

सेहत: इस सप्‍ताह आपकी इम्‍युनिटी कमज़ोर होने की वजह से स्किन से संबंधित समस्‍याएं होने की आशंका है। आपको इस समय त्‍वचा पर खुजली की शिकायत अधिक हो सकती है।

उपाय: रोज़ 33 बार ‘ॐ शुक्राय नम:’ मंत्र का जाप करें।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 7

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, या 25 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक दार्शनिक होते हैं। कभी-कभी इन जातकों में धैर्य की कमी हो सकती है और यह इनके विकास में बाधा बनने का काम कर सकता है।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आप अपने पार्टनर के साथ ईमानदार रहने में असमर्थ रह सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने जीवनसाथी के साथ रिश्‍ते में नाखुश नज़र आएंगे। आपके रिश्‍ते की सुख-शांति के भंग होने की आशंका है। इस वजह से आप दोनों के बीच दूरियां बढ़ सकती हैं।

शिक्षा: उच्‍च अंक प्राप्‍त करने में सफलता न मिल पाने की वजह से छात्र दिशाहीन महसूस कर सकते हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई पर अधिक ध्‍यान देने की ज़रूरत है।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातक अपने काम से असंतुष्‍ट महसूस कर सकते हैं एवं आप इस समय अपने वरिष्‍ठ अधिकारियों के गुस्‍से का भी शिकार हो सकते हैं। वहीं व्‍यापारियों को अधिक नुकसान होने की आशंका है। इस सप्‍ताह आपको अधिक मुनाफा होने की उम्‍मीद कम नज़र आ रही है।

सेहत: इम्‍युनिटी कमज़ोर होने की वजह से आपको इस सप्‍ताह पाचन से संबंधित समस्‍याएं होने के संकेत हैं। ये आपके लिए बाधा बन सकती हैं। इसलिए आपको इस समय अधिक दवाएं लेने की ज़रूरत है।

उपाय: आप रोज़ 43 बार ‘ॐ गं गणपतये नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, या 26 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक काम पर अधिक ध्‍यान देते हैं और अपने काम को ध्‍यान से करते हैं। ये लोग अपनी जिंदगी में अधिक प्रतिबद्ध होते हैं और अपने रोज़मर्रा के कामों को योजना एवं शेड्यूल बनाकर करना पसंद करते हैं।

प्रेम जीवन: आप अपने जीवनसाथी के प्रति अधिक खुशी और सकारात्मकता से भरा हुआ दृष्टिकोण दिखा सकते हैं, और इसे व्यक्त करने का आपका तरीका और भी सकारात्मक हो सकता है।

शिक्षा: अगर आप प्रोफेशनल स्‍टडीज़ कर रहे हैं, तो इस सप्‍ताह आपको उत्‍कृष्‍टता पाने के लिए अधिक मेहनत करने, फोकस करने और स्‍पष्‍ट विचारों के साथ आगे बढ़ने की ज़रूरत है। सफलता पाने का यही एक तरीका है। लेकिन अगर आप पढ़ाई को लेकर प्रतिबद्ध हैं, तो भी आप सफलता पा सकते हैं।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को नौकरी के नए अवसर मिलने के आसार हैं। इसकी वजह से आपका आत्‍मविश्‍वास बढ़ जाएगा लेकिन ये अवसर आपके लिए चुनौतीपूर्ण साबित हो सकते हैं। व्‍यापारियों को औसत मुनाफा होने की उम्‍मीद है। इससे आपके उद्देश्‍य की पूर्ति नहीं हो पाएगी।

सेहत: आपको इस सप्‍ताह पैरों, कंधों और जांघों में दर्द की शिकायत हो सकती है। इम्‍युनिटी कमज़ोर होने की वजह से ऐसा हो सकता है।

उपाय: आप रोज़ 11 बार ‘ॐ हनुमते नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 9

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, या 27 तारीख को हुआ है)

मूलांक 9 वाले जातक अपने कार्य तेजी और अधिक कुशलता के साथ करते हैं। ये जातक कभी-कभी मूडी हो सकते हैं और इस वजह से इनके हाथ से अच्‍छे अवसर छूट सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस समय आप अपने पार्टनर से घुमा-फिराकर बात करने के बजाय सीधी बात करना पसंद करेंगे। इस सप्‍ताह आप अपने पार्टनर के साथ बातों और चीज़ों को साझा करने में खुशी दिखा सकते हैं। इससे आप दोनों का रिश्‍ता मज़बूत होगा।

शिक्षा: इस सप्‍ताह छात्र अधिक पेशेवर तरीके से पढ़ाई करेंगे। आप अपनी पढ़ाई के प्रति प्रतिबद्ध रहेंगे और अच्‍छे से पढ़ाई करेंगे।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातक समय पर काम पूरा करने का प्रयास करेंगे जिससे लोग आपसे खुश हो सकते हैं। व्‍यापारी इस सप्‍ताह अपने नेतृत्‍व करने के गुणों को दिखा सकते हैं। व्‍यापारियों का अपने बिज़नेस पर नियंत्रण रहेगा।

सेहत: साहस और मज़बूत इम्‍युनिटी की वजह से आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा रहने वाला है। ऐसा आपके अंदर मौजूद ऊर्जा के उच्‍च स्‍तर के कारण हो सकता है।

उपाय: आप रोज़ 27 बार ‘ॐ भौमाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. मूलांक 6 पर किस ग्रह का आधिपत्‍य है?

उत्तर. मूलांक 6 के स्‍वामी शुक्र ग्रह हैं।

प्रश्‍न 2. मूलांक 3 के स्‍वामी ग्रह कौन हैं?

उत्तर. 3 मूलांक के स्‍वामी बृहस्‍पति ग्रह हैं।

प्रश्‍न 3. मूलांक 2 वाले जातक कैसे होते हैं?

उत्तर. ये जातक भावुक स्‍वभाव के होते हैं।

पुत्र प्राप्ति के लिए किया जाता है पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत, जानें 2025 में कब है?

हिंदू धर्म के अनुसार साल में कई एकादशी आती हैं जिनमें पौष पुत्रदा एकादशी का बहुत महत्‍व है। पौष मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, साल में दो बार पुत्रदा एकादशी आती है। पहली एकादशी पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पड़ती है और दूसरी पुत्रदा एकादशी का व्रत सावन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को आता है।

इस दिन भगवान विष्‍णु के लिए व्रत एवं पूजन किया जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन व्रत करने से वाजपेय यज्ञ के बराबर पुण्य फल मिलता है। शास्त्रों के अनुसार, जो व्‍यक्‍ति संतान प्राप्ति चाहते हैं, वे इस एकादशी पर व्रत रख सकते हैं। संतान की प्राप्ति और उसकी दीर्घायु के लिए इस दिन व्रत एवं पूजन किया जाता है।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

कब है पुत्रदा एकादशी 2025?

09 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर एकादशी तिथि आरंभ होगी और 10 जनवरी को 10 बजकर 22 मिनट पर इसका समापन होगा। इस प्रकार पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत 10 जनवरी को शुक्रवार के दिन रखा जाएगा। पुत्रदा एकादशी पर शुभ योग भी बन रहा है।

कुल नित्‍य योगों में शुभ योग 23वें स्‍थान पर आता है और इस योग पर मां लक्ष्‍मी का आधिपत्‍य है। शास्‍त्रों में शुभ योग को बहुत लाभकारी माना जाता है। इस योग को भाग्‍यशाली और पुण्‍य देने वाला कहा जाता है। ऐसी मान्‍यता है कि इस योग में किए जाने वाले सभी कार्य संपन्‍न होते हैं।

पौष पुत्रदा एकादशी 2025 का महत्‍व

जिन जातकों के कोई संतान नहीं है, वे पुत्र या संतान प्राप्ति के लिए पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत रख सकते हैं। इस दिन व्रत एवं पूजन करने से सभी सुख-सुविधाएं मिलती हैं और व्‍यक्‍ति मृत्‍यु के बाद बैकुंठ धाम को जाता है। इसके साथ ही उसके सारे पाप भी धुल जाते हैं। मान्‍यता है कि इस व्रत को रखने से संतान का स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा रहता है और वैवाहिक जीवन में खुशियां आती हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

पुत्रदा एकादशी की व्रत कथा

पौराणिक कथाओं के अनुसार, एक नगर में सुकेतुमान नाम का राजा रहता था, उसकी पत्नी का नाम शैव्या था। राजा-रानी दोनों संतानहीन थे और इस बात को लेकर वह सदैव चिंतित रहते थे। राजा को यह बात विचलित करती थी कि उनके बाद उनका राजपाट कौन संभालेगा और मृत्यु के बाद उनका अंतिम संस्कार, श्राद्ध, पिंडदान आदि कर्म कौन करेगा और कौन उन्हें मुक्ति दिलाएगा और कौन उनके पितरों का तर्पण करेगा?

एक बार राजा जंगल में विचरण करने निकले और वहां जाकर प्रकृति के सौंदर्य को देखकर मंत्रमुग्‍ध हो गए। जंगल में राजा ने देखा कि हिरण, मोर व अन्य पशु पक्षी अपनी पत्नी व बच्चों के साथ सुख से जी रहे हैं। यह सब देखकर वह और ज्‍यादा परेशान हो गए। उनके मन में विचार आने लगा कि इतने पुण्य कर्म करने के बाद भी वह निःसंतान रह गए।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

उसी समय राजा को प्यास लगी और वह पानी की तलाश में करने लगा। तभी उनकी नज़र नदी के किनारे बने ऋषि-मुनियों के आश्रम पर पड़ी। राजा ने वहां जाकर सभी ऋषियों को प्रणाम किया।  राजा के विनम्र स्वभाव को देखकर वहां उपस्थित सभी ऋषि उससे काफी प्रसन्न हुए और उसे कोई वरदान मांगने के लिए कहा। इस पर राजा ने कहा -हे! ऋषिगण मेरे पास सब कुछ है लेकिन कोई संतान नहीं है। आजकल मैं बस इसी चिंता में डूबा रहता हूं।

राजा की इस बात को सुनकर ऋषि बोले, “राजन! भगवान ने आज तुम पर अपनी विशेष कृपा दिखाई है और उनकी कृपा से ही तुम यहां पहुंचे हो। ऋषि ने राजा को पुत्रदा एकादशी का पूरी निष्‍ठा से व्रत करने के लिए कहा। राजा ने उस व्रत का पालन किया और नियम के अनुसार द्वादश के दिन व्रत पारण किया। इसके कुछ दिनों बाद रानी गर्भवती हुईं और उन्हें एक तेजस्वी और यशस्वी पुत्र की प्राप्ति हुई और अंत में राजा को मोक्ष मिला। इस प्रकार से इस व्रत का महत्व कई गुना बढ़ जाता है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

पौष पुत्रदा एकादशी 2025 की पूजन विधि

आप पुत्रदा एकादशी के दिन सुबह उठकर स्नान कर के साफ वस्‍त्र धारण कर लें। इसके बाद आप घर के पूजन स्‍थल में खड़े होकर व्रत का संकल्प लें। अब आप अपने घर के पूजा स्‍थल की सफाई करें और पूरे घर को शुद्ध करें। मंदिर में भगवान विष्णु की मूर्ति स्थापित करें और फिर शंख में जल भरकर प्रतिमा का अभिषेक करें।

अभिषेक करने के बाद आप भगवान विष्णु को चंदन का तिलक लगाएं और चावल, फूल, अबीर, गुलाल, इत्र आदि से उनकी पूजा करें। इसके बाद आप मूर्ति के आगे घी का दीपक जलाएं। पौष पुत्रदा एकादशी पर पीले रंग के वस्त्र पहनकर पूजा करना अत्‍यंत लाभकारी माना जाता है क्‍योंकि विष्‍णु जी को पीला रंग बहुत प्रिय है। इसके अलावा आप भगवान विष्णु को भी पीले वस्त्र अर्पित करें।

अब आप भगवान विष्‍णु को मौसमी फल, आंवला, लौंग, नींबू, सुपारी चढ़ाएं। फिर गाय के दूध से बनी खीर का भोग लगाएं। खीर में तुलसी का पत्ता जरूर डालें। इसके बाद पुत्रदा एकादशी की कथा पढ़ें और आरती करें।

पौष पुत्रदा एकादशी 2025 के दिन मंदिर जाकर भी श्रीहरि और मां लक्ष्‍मी की आराधना करें और एकादशी की रात भगवान विष्णु का भजन-कीर्तन करें। एकादशी के अगले दिन ब्राह्मणों को भोजन कराएं और उसके पश्‍चात् ही व्रत का पारण करें।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

पौष पुत्रदा 2025 एकादशी पर इन बातों का रखें ध्‍यान

  • आप इस दिन अपशब्‍दों का प्रयोग न करें, किसी से झगड़ा न करें और न ही क्रोध करें।
  • एकादशी के दिन सात्विक भोजन ग्रहण करें और व्रती को अनाज का सेवन करने से बचना चाहिए।
  • एकादशी के दिन चावल का सेवन करना सख्‍त वर्जित है। इसके अलावा मांस, मछली, शराब और अंडे आदि से भी परहेज़ करना चाहिए।
  • आप पौष पुत्रदा एकादशी पर ब्रह्म मुहूर्त में स्‍नान करें और इस दिन सिर न धोएं।
  • इस दिन भोग में तुलसी के पत्तों का प्रयोग करना शुभ माना जाता है लेकिन एकादशी तिथि पर तुलसी के पत्ते तोड़ने नहीं चाहिए।
  • एकादशी का प्रसाद तेल में पकाना नहीं चाहिए।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न 1. पौष पुत्रदा एकादशी 2025 कब है?

उत्तर. 10 जनवरी, 2025 को पौष पुत्रदा एकादशी है।

प्रश्‍न 2. पुत्रदा एकादशी क्‍यों मनाई जाती है?

उत्तर. संतान प्राप्ति के लिए इस दिन व्रत रखा जाता है।

प्रश्‍न 3. पुत्रदा एकादशी पर क्‍या नहीं खाना चाहिए?

उत्तर. इस दिन प्‍याज, लहसुन और मांस आदि का सेवन वर्जित है।

केतु गोचर 2025: इन राशियों के जीवन में लाएगा बड़ा बदलाव, फूंक-फूंककर रखना होगा कदम!

वैदिक ज्योतिष में राहु की तरह केतु भी एक छाया ग्रह है और इन्हें अशुभ एवं पापी ग्रह माना जाता है। केतु देव को प्रभाव का ग्रह भी कहा जाता है क्योंकि यह किसी भी जातक को कभी भी स्वतंत्र परिणाम प्रदान नहीं करते हैं। हालांकि, केतु महाराज का संबंध मनुष्य जीवन के हर क्षेत्र से है इसलिए इनकी चाल, दशा या स्थिति में होने वाला बदलाव विश्व समेत सभी 12 राशियों को भी प्रभावित करता है। जैसे कि हम जानते हैं कि नया साल दस्तक देने को तैयार हैं और इसी वर्ष यानी कि साल 2025 में केतु ग्रह का गोचर होने जा रहा है। ऐसे में, आपके मन में सवाल आ रहे होंगे कि केतु का यह राशि परिवर्तन आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा? क्या प्रेम जीवन से लेकर करियर तक में बढ़ जाएंगी समस्याएं? क्या यह आपको देंगे सफलता या फिर नाकामयाबी से होगा आपका सामना? यदि हाँ, तो आप एकदम सही जगह आये हैं क्योंकि इस लेख को विशेष रूप से आपके लिए ही बनाया गया है। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

एस्ट्रोसेज का यह ख़ास ब्लॉग हमारे अनुभवी एवं विद्वान ज्योतिषियों द्वारा केतु गोचर और अन्य ग्रहों की स्थिति को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है जिसके अंतर्गत आप केतु गोचर 2025 का समय एवं तिथि के बारे में जान सकेंगे। साथ ही, केतु गोचर से आपके जीवन में क्या बड़े बदलाव  आएंगे और क्या है ज्योतिष में इसका महत्व आदि से भी आपको रूबरू करवाएंगे। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

केतु गोचर 2025: क्या रहेगा समय?

छाया ग्रह के रूप में केतु हर एक राशि में लगभग 18 महीनों के लिए रहते हैं। यह एक निश्चित समय के बाद एक राशि से दूसरी राशि में गोचर कर जाते हैं। हालांकि, पिछले लंबे समय से केतु महाराज बुध ग्रह की राशि कन्या में विराजमान थे और अब इनका गोचर 18 मई 2025 की शाम 05 बजकर 08 मिनट पर सूर्य देव की सिंह राशि में हो जाएगा। एक लंबे समय के बाद होने वाला केतु ग्रह का गोचर सभी राशियों के जातकों के जीवन को अलग-अलग रूप से प्रभावित करता है। 

केतु कैसे करते हैं आपके जीवन को प्रभावित?

वैदिक ज्योतिष में केतु को रहस्यमयी ग्रह माना जाता है जो व्यक्ति को जीवन में अज्ञात चीजों को तलाशने में सहायता करते हैं। इन्हें ज्ञान देने वाला ग्रह कहा जाता है। हालांकि, सनातन धर्म में केतु को भगवान गणेश का स्वरूप माना जाता है। साथ ही, यह मोक्ष, अध्यात्म और वैराग्य के कारक कहे गए हैं। केतु का शुभ प्रभाव जातक के भीतर आत्मिक और आध्यात्मिक विकास को बढ़ाने का काम करता है।  

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

अगर केतु ग्रह किसी व्यक्ति की कुंडली में बृहस्पति के प्रभाव में होते हैं, तो ऐसा इंसान बेहद धार्मिक होता हैं। इसके विपरीत, मंगल के प्रभाव में केतु के होने पर जातक क्रूर बन जाता है। लेकिन, कुंडली में केतु और मंगल की अच्छी स्थिति होने पर जातक के महान शल्य चिकित्सक बनने की संभावना होती है। 

केतु कुंडली में बनाते हैं कालसर्प दोष 

ज्योतिष में कालसर्प दोष को सबसे खतरनाक एवं अशुभ दोष माना जाता है जो व्यक्ति के जीवन को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है। इस दोष के निर्माण में केतु ग्रह महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।  ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में केतु ग्रह कालसर्प योग का निर्माण करने में सक्षम होता है। केतु महाराज से मिलने वाले परिणाम भी दूसरे ग्रहों के समान ही अपनी दशा पर आधारित होते हैं। अलगाव का ग्रह कहे जाने वाले केतु देव के प्रभाव में व्यक्ति का मोह सांसारिक सुखों से भंग होने लगता है।  

कुंडली में कालसर्प दोष के बारे में जानने के लिए क्लिक करें कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

केतु ग्रह का प्रभाव और अन्य ग्रह  

राहु और केतु दोनों ही छाया ग्रह माने गए हैं और यह ग्रह सदैव वक्री अवस्था में आगे बढ़ते हैं इसलिए जहाँ अधिकतर ग्रह राशि परिवर्तन करके अगली राशि में जाते हैं, तो वहीं केतु महाराज गोचर करके पिछली राशि में प्रवेश करते हैं। इसी क्रम में, केतु कन्या राशि से निकलकर एक राशि पीछे यानी कि सिंह राशि में जा रहे हैं।। हालांकि, कुंडली में केतु ग्रह की दृष्टि जिन ग्रहों पर होती है और जिन ग्रहों के साथ केतु युति करते हैं, उनसे मिलने वाले परिणाम भी केतु के फल में रूप में देखे जा सकते हैं। 

बात करें केतु के शत्रु और मित्र ग्रह की, तो देवगुरु बृहस्पति केतु के मित्र हैं जबकि सूर्य एवं चंद्रमा को इनके शत्रु माना जाता हैं। शनि, बुध और शुक्र से केतु ग्रह तटस्थ संबंध रखते हैं। हालांकि, कुंडली में केतु जिस ग्रह के साथ उपस्थित होते हैं, उसके प्रभाव से व्यक्ति की बुद्धि को कमज़ोर बनाते हैं। वहीं, केतु महादशा में जातक हर जगह से निराश होकर लौटता है। साथ ही, इंसान को अनेक समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

केतु गोचर 2025: सभी 12 राशियों के लिए राशिफल और उपाय 

मेष राशि 

केतु गोचर 2025 के अनुसार मेष राशि के जातकों के जीवन में केतु का गोचर आपकी राशि से पंचम भाव में…..(अपना विस्तृत राशिफल पढ़ें)

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातकों के लिए केतु का गोचर आपकी राशि से चतुर्थ स्थान में होगा। केतु को…..(अपना विस्तृत राशिफल पढ़ें)

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के लिए केतुका गोचर आपकी राशि से तीसरे भाव में होगा। आमतौर पर तीसरे भाव में केतु का…..(अपना विस्तृत राशिफल पढ़ें)

कर्क राशि 

कर्क राशि के जातकों के लिए केतु गोचर 2025 की बात करें तो यह आपकी राशि से दूसरे भाव में गोचर…..(अपना विस्तृत राशिफल पढ़ें)

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों के लिए केतु गोचर 2025 आपकी राशि के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित…..(अपना विस्तृत राशिफल पढ़ें)

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों के लिए केतु गोचर 2025 आपकी राशि से द्वादश भाव में होने जा रहा है। यह…..(अपना विस्तृत राशिफल पढ़ें)

तुला राशि 

केतु गोचर 2025 की बात करें तो तुला राशि के जातकों के लिए केतु का गोचर वर्ष 2025 में…..(अपना विस्तृत राशिफल पढ़ें)

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए केतु का गोचर आपकी राशि से दशम स्थान में होगा। यह गोचर…..(अपना विस्तृत राशिफल पढ़ें)

धनु राशि 

धनु राशि के जातकों के लिए केतु महाराज नवम भाव में गोचर करने जा रहे हैं जो कि भाग्य और धर्म…..(अपना विस्तृत राशिफल पढ़ें)

मकर राशि 

मकर राशि के जातकों के लिए केतु का गोचर आपकी राशि से अष्टम भाव में होगा। अष्टम भाव…..(अपना विस्तृत राशिफल पढ़ें)

कुंभ राशि 

कुम्भ राशि के जातकों के लिए केतु का यह गोचर सप्तम भाव में होने जा रहा है जो कि लंबी साझेदारियों…..(अपना विस्तृत राशिफल पढ़ें)

मीन राशि 

केतु गोचर 2025 आपके लिए छठे भाव में होने जा रहा है। आमतौर पर छठे भाव में केतु…..(अपना विस्तृत राशिफल पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं। 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

कौन सा ग्रह मोक्ष देता है?

ज्योतिष में केतु ग्रह का संबंध मोक्ष से माना गया है। 

केतु ग्रह का अगला गोचर कब होगा?

वर्ष 2025 में केतु देव 18 मई 2025 को सिंह राशि में गोचर करेंगे। 

सिंह राशि का स्वामी कौन हैं?

राशि चक्र की पांचवीं राशि सिंह के स्वामी सूर्य देव हैं।  

सूर्य का मकर राशि में गोचर: देश-दुनिया और शेयर मार्केट में आएंगे बड़े बदलाव!

सूर्य गोचर 2025: एस्ट्रोसेज एआई की हमेशा से यही पहल रही है कि किसी भी महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना की नवीनतम अपडेट हम अपने रीडर्स को समय से पहले दे पाएं और इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं सूर्य के गोचर से संबंधित यह खास ब्लॉग।

14 जनवरी, 2025 को सूर्य शनि की राशि मकर में गोचर करने जा रहे हैं। इस ब्‍लॉग में बताया गया है कि सूर्य के मकर राशि में गोचर का राशियों, देश-दुनिया, स्‍टॉक मार्केट और राजनीति के क्षेत्र पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा।

वैदिक ज्‍योतिष में सूर्य को आत्‍मा का कारक माना गया है। वे कुंडली में पिता, राज्‍य, कार्यकारी शाखा और व्‍यक्‍ति के पारस्‍परिक संबंधों को दर्शाते हैं। यदि कुंडली में सूर्य मज़बूत हो, तो व्‍यक्‍ति को ऊर्जा और इच्‍छाशक्‍ति मिलती है एवं उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मज़बूत होती है और उसके अंदर जीवन के सभी नकारात्‍मक पहलुओं जैसे बीमारियों से लड़ने की क्षमता मौजूद रहती है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

जिन लोगों की कुंडली में सूर्य मज़बूत होता है, उनका दिमाग तेज होता है, वे धनी होते हैं और इन्‍हें अपने जीवन में सफलता प्राप्‍त होती है। इसके साथ ही इन जातकों को अपने भाग्‍य का साथ मिलता है और ये बुद्धिमान होते हैं एवं इनकी ऊंची आकांक्षाएं होती हैं और ये चिकित्‍सा के क्षेत्र में निपुण होते हैं। इसके अलावा सूर्य की यह स्थिति व्‍यक्‍ति की आध्‍यात्मिकता के स्‍तर को दर्शाती है और वह धर्म, मंदिर एवं अन्‍य पूजनीय स्‍थलों के बारे में क्‍या महसूस करता है, इस बारे में भी बताती है। हिंदू धर्म में सूर्य के मकर राशि में गोचर करने को ‘मकर संक्रांति‘ के रूप में भी जाना जाता है और इस दिन को बहुत पवित्र माना जाता है। इस दिन से धार्मिक कार्यक्रमों और विवाह आदि की शुरुआत होती है।

सूर्य का मकर राशि में गोचर: समय

सूर्य हर महीने एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं। 14 जनवरी, 2025 को सूर्य सुबह 08 बजकर 41 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। तो चलिए अब जानते हैं कि सूर्य के मकर राशि में गोचर करने का राशियों और देश-दुनिया पर क्‍या प्रभाव देखने को मिलेगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मकर राशि में सूर्य: विशेषताएं

मकर राशि में सूर्य कड़ी मेहनत और अनुशासन के साथ दीर्घकालिक उपलब्धियों पर ध्‍यान केंद्रित करने को दर्शाता है। ये जातक अपनी भावनाओं को व्‍यक्‍‍त करने में ज्‍यादा सहज नहीं होते हैं, लेकिन इनका विश्‍वास और दृढ़ संकल्‍प इन्‍हें अपने लक्ष्‍य को हासिल करने में सफल बनाता है।

  1. महत्‍वाकांक्षी और लक्ष्‍य पर ध्‍यान देने वाले: मकर राशि के जातक अपने दृढ़ संकल्‍प और सहज प्रवृत्ति के लिए जाने जाते हैं। ये अपने लिए दीर्घकालिक लक्ष्‍य निर्धारित करते हैं और उन्‍हें पाने के लिए धैर्य एवं दृढ़ता के साथ कड़ी मेहनत करते हैं। ये सफलता पाने और अपने प्रयासों को सम्‍मान या पहचान दिलाने के लिए प्रेरित रहते हैं।
  2. अनुशासित और जिम्‍मेदार: जिन लोगों की कुंडली में सूर्य मकर राशि में होते हैं, वे जातक अनुशासन में रहना पसंद करते हैं और बहुत जिम्‍मेदार होते हैं। काम, रिश्‍तों या फिर जीवन के अन्‍य पहलुओं में ये अपनी प्रतिबद्धताओं या जिम्‍मेदारियों को बहुत गंभीरता से लेते हैं। ये संरचना और व्‍यवस्‍था पसंद करते हैं और अपने दायित्‍वों को पूरा करने के लिए ईमानदार रहते हैं।
  3. व्‍यावहारिक और वास्तविकता में जीने वाले: मकर राशि के जातक सपनों की दुनिया में रहने की बजाय वास्‍तविकता में विश्‍वास रखते हैं और इनका जीवन के प्रति व्‍यवहारिक दृष्टिकोण होता है। ये भावनाओं या विचारों के बजाय तथ्‍यों और तर्क के आधार पर फैसले लेना पसंद करते हैं। समय, पैसा या ऊर्जा, ये हर तरह के संसाधन को संभालने में माहिर होते हैं।
  4. धैर्यवान और दृढ़ निश्‍चयी: मकर राशि के जातकों को अक्‍सर धीरे-धीरे आगे बढ़ने और दृढ़ता से सफलता प्राप्‍त होती है। इन्‍हें यह बात पता होती है कि बड़े लक्ष्‍यों को पाने में समय लगता है और ये लंबे समय तक कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार रहते हैं। इनके अंदर धैर्य का गुण होता है जो ध्‍यान भटकाए बिना चुनौतियों को पार करने में इनकी मदद करता है।
  5. गंभीर और सचेत: मकर राशि के जातक खासतौर पर अपनी भावनाओं को व्‍यक्‍त करने के मामले में गंभीर या संयमित हो सकते हैं एवं ये आपको अलग-थलग भी दिखाई दे सकते हैं। ये अपनी भावनाओं को गुप्‍त रखना ही पसंद करते हैं और अपने लक्ष्‍य पर ध्‍यान केंद्रित रखते हैं। ये सतर्क प्रवृत्ति के होते हैं और निर्णय लेने से पहले अच्‍छे से सोच-विचार करना पसंद करते हैं।
  6. स्‍वतंत्र और आत्‍मनिर्भर: मकर राशि वाले लोग आत्‍मनिर्भर होते हैं और ये अपनी देखभाल खुद कर पाने में सक्षम होते हैं। ये जातक आत्‍मनिर्भरता को महत्‍व देते हैं और अपने लक्ष्‍य को पाने के लिए दूसरों से मदद लेने के बजाय अपने खुद के प्रयासों पर भरोसा करते हैं।
  7. भावनाओं को छिपाते हैं: मकर राशि वाले गंभीर दिखाई देते हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि इनमें भावनाएं नहीं होती हैं। हालांकि, ये अपनी भावनाओं को नियं‍त्रण में रखने में माहिर होते हैं और खासतौर पर सार्वजनिक या पेशेवर स्‍तर पर उन्‍हें खुलकर व्‍यक्‍त नहीं कर पाते हैं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सूर्य का मकर राशि में गोचर: विश्‍व पर प्रभाव

राजनीति और सरकार

  • राजा सूर्य के न्‍यायाधीश शनि की राशि मकर में प्रवेश करने पर भारत और विश्‍व की राजनीति में कुछ उल्‍लेखनीय लेकिन रचनात्‍मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके परिणामस्‍वरूप घरेलू और अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर सरकार और प्रशासन में सुधार देखने को मिलेगा।
  • सरकार और प्रशासन अ‍धिक कुशलता के साथ काम करती हुई और जनता के साथ अधिक प्रभावी तरीके से जुड़ती हुई नज़र आएगी।

अब प्रशासन अपनी उन कमियों को दूर करना शुरू कर देगा, जो इनके संपूर्ण विकास में बाधा का काम कर रही हैं।

कानून और व्‍यवस्‍था

  • सूर्य के शनि की मकर राशि में प्रवेश करने पर देश में कानून और व्‍यवस्‍था में सुधार देखने को मिलेगा।
  • सूर्य के मकर राशि में गोचर करने पर दुनियाभर के युद्ध से प्रभावित देशों को राहत मिलने की संभावना है।
  • इस गोचर के दौरान न्‍यायाधीशों और वकीलों को लाभ मिलने के संकेत हैं और इस समयावधि में न्‍यायपालिका के कामकाज से संबंधित कुछ महत्‍वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं।

सामाजिक कार्य और सेवा

  • जो जातक किसी एनजीओ और अन्‍य चैरिटेबल संस्‍थान में काम करते हैं, उनके लिए सूर्य का मकर राशि में गोचर अत्‍यंत लाभकारी सिद्ध होगा।
  • सूर्य के शनि की राशि में गोचर करने से दुनियाभर के लोगों में परोपकार की भावना बढ़ेगी।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सूर्य का मकर राशि में गोचर: स्‍टॉक मार्केट पर असर

वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार सूर्य उन प्रमुख ग्रहों में से एक हैं जो काफी हद तक स्‍टॉक मार्केट को प्रभावित करते हैं। अब सूर्य अपनी मित्र राशि मकर में गोचर करने जा रहे हैं। तो चलिए शेयर मार्केट रिपोर्ट के माध्‍यम से जानते हैं कि सूर्य का मकर राशि में गोचर स्‍टॉक मार्केट को किस तरह से प्रभावित करेगा।

  • सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर रासायनिक उर्वरक उ़द्योग, चाय और कॉफी उद्योग, स्‍टील उद्योग, हिंडाल्‍को, ऊनी मिलों सहित अन्‍य उद्योग खूब फल-फूलेंगे।
  • रिलायंस इंडस्‍ट्रीज़, परफ्यूम और कॉस्‍मेटिक उद्योग, कंप्‍यूटर सॉफ्टवेयर टेक्‍नोनॉजी, सूचना प्रौद्योगिकी और अन्‍य क्षेत्रों में महीने के अंत तक मंदी जारी रह सकती है।
  • समाजसेवा और दान करने वाले संस्‍थान इस गोचर के दौरान अच्‍छा काम करेंगे।
  • सूर्य के मकर राशि में गोचर करने पर साल के अंत तक सोने के भावों में तेजी आने की उम्‍मीद है।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

सूर्य का मकर राशि में गोचर: इन राशियों को होगा लाभ

मेष राशि

सूर्य मेष राशि के पांचवे भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके दसवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। मेष राशि वालों के लिए, सूर्य का मकर राशि में गोचर होने से सूर्य को दिशाओं का बल अर्थात दिग्‍बल प्राप्‍त होगा। त्रिकोण भाव के स्‍वामी होने की वजह से यह गोचर आपके केंद्र भाव में हो रहा है और इससे राजयोग बन रहा है। आपके पेशेवर जीवन में सकारात्‍मक सुधार आ सकता है और आपको अपने प्रयासों का फल मिल सकता है। आपके वरिष्‍ठ अधिकारी आपके नेतृत्‍व करने के गुण और अपने स्किल्‍स को आगे बढ़ाने के लिए किए जा रहे आपके निरंतर प्रयासों की सराहना करेंगे।

हाल ही में ग्रैजुएट हुए जिन छात्रों को अपनी विशेषज्ञता के क्षेत्र में काम की तलाश है, तो उनके लिए अपने करियर की शुरुआत करने के लिए यह शानदार समय है। सरकारी क्षेत्र में नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अनुकूल समय है। आपको अपने कर्यक्षेत्र में अहंकारी या अभिमानी न बनने की सलाह दी जाती है। इससे कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिष्‍ठा को नुकसान पहुंच सकता है और नए विवाद उत्‍पन्‍न हो सकते हैं।

मेष राशिफल 2025

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए सूर्य उनके पहले या लग्‍न भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके छठे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। मकर र‍ाशि में गोचर करने के दौरान सूर्य के छठे भाव में रहने की वजह से कामकाजी लोग कुछ सकारात्‍मक बदलावों की उम्‍मीद कर सकते हैं। अपने विरोधियों पर विजय प्राप्‍त करने के लिए भी अनुकूल समय है।

अगर आप किसी विवाद या कानूनी मसले में फंसे हुए हैं, तो उसमें सकारात्‍मक परिणाम मिल सकता है। सूर्य की छठे भाव से बारहवें भाव पर दृष्टि पड़ने की वजह से आपके लिए अप्रत्‍याशित यात्रा, कानूनी मसलों या इलाज पर खर्चा होने के योग बन रहे हैं। वहीं दूसरी ओर, मल्‍टी नेशनल कंपनी में काम कर रहे जातकों के लिए यह गोचर अच्‍छा साबित होगा। लेकिन इस गोचर के दौरान इन लोगों को अपनी सेहत को लेकर सावधान रहने की आवश्‍यकता है।

सिंह राशिफल 2025

धनु राशि

धनु राशि के नौवें भाव के स्‍वामी सूर्य देव हैं और अब वह आपके दूसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। चूंकि, आप अपने दिलचस्‍प व्‍यक्‍तित्‍व से लोगों को प्रभावित करने में सक्षम होंगे इसलिए इस समयावधि में आपको लाभ होने की उम्‍मीद है।

अपने पारिवारिक बिज़नेस में काम करने वाले लोगों को सफलता मिलेगी और वे अधिक मुनाफा कमाने में सक्षम होंगे। आपको अपने पिता का पूर्ण सहयोग प्राप्‍त होगा। हालांकि, अगर आप आलोचना से बचना चाहते हैं, तो शांत रहकर बात करें और अधिक आक्रामकता न दिखाएं।

 धनु राशिफल 2025

मकर राशि

मकर राशि के लोगों के आठवें भाव के स्‍वामी सूर्य ग्रह हैं और यह भाव गूढ़ विज्ञान, रिसर्च और अचानक घटित होने वाली घटनाओं का होता है। अब मकर राशि में गोचर करने के दौरान सूर्य आपके पहले भाव में रहेंगे। 

सूर्य के मकर राशि में गोचर करने के दौरान आप अधिक आत्‍मविश्‍वासी बनेंगे और हर किसी का ध्‍यान आपके ऊपर रहने वाला है। आपके पद और मान-सम्‍मान में वृद्धि होगी।

हर कोई आपके नेतृत्‍व करने के गुण और निर्णय लेने की क्षमता से प्रभावित होगा। कार्यक्षेत्र में आपके प्रबंधन कौशल से उच्‍च अधिकारी और प्राधिकारी प्रभावित होंगे। आपको ज़रूरत पड़ने पर इनकी सहायता भी मिल सकती है। कुल मिलाकर यह समय आपके करियर के लिए अनुकूल रहने वाला है।

 मकर राशिफल 2025

सूर्य का मकर राशि में गोचर: इन राशियों को होगा नुकसान

मिथुन राशि

मिथुन राशि के तीसरे भाव के स्‍वामी सूर्य देव हैं और अब इस गोचर के दौरान वह आपके दीर्घायु, अप्रत्‍याशित घटनाओं और गूढ़ विज्ञान के कारक आठवें भाव में रहेंगे। सूर्य के मकर राशि में गोचर करने के दौरान सूर्य के अष्‍टम भाव में रहने पर आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। सेहत की बात करें, तो इस समय आपको स्‍वास्‍थ्‍य से संबंधित समस्‍याएं होने की आशंका है।

यहां तक कि आपको अपने पिता की सेहत को लेकर भी सावधान रहने की सलाह दी जाती है। हालांकि, जो लोग गूढ़ विज्ञान या रिसर्च के क्षेत्र में काम करते हैं, उनके लिए यह गोचर अनुकूल रहने वाला है। सूर्य की दूसरे भाव पर दृष्टि पड़ने की वजह से आप दूसरों से अपने आदेश को मानने की अपेक्षा कर सकते हैं और इसका नकारात्‍मक असर आपके करीबी लोगों के साथ आपके रिश्‍ते पर पड़ सकता है। वहीं दूसरी ओर, आप सोच-समझकर खर्चा करें।

मिथुन राशिफल 2025

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के परिवार और आय के कारक यानी दूसरे भाव के स्‍वामी सूर्य देव हैं और अब इस गोचर के दौरान वह आपके सातवें भाव में रहेंगे। चूंकि, सूर्य एक गर्म ग्रह है इसलिए इसका विवाह के भाव यानी सातवें घर में रहना लाभकारी नहीं होगा।

बेवजह के अहंकार से उत्‍पन्‍न मतभेद, करीबी लोगों की दखलअंदाज़ी या बचत कम हो पाने की वजह से वैवाहिक संबंध में समस्‍याएं और जीवनसाथी के साथ मतभेद होने की आशंका है। आपको अपने पार्टनर की सेहत को लेकर भी सचेत रहने की आवश्‍यकता है।

कर्क राशिफल 2025

सूर्य के मकर राशि में गोचर करने पर करें ये उपाय

  • रविवार के दिन गुड़, गेहूं और तांबे का दान करें।
  • रविवार का दिन छोड़कर रोज़ तुलसी के पौधे को जल चढ़ाएं।
  • आप नियमित रूप से आदित्‍य हृदयम स्‍तोत्रम का पाठ करें।
  • आप लाल और नारंगी रंग के वस्‍त्र अधिक पहनें।
  • तांबे के पात्र में जल भरकर, उसमें गुलाब की कुछ पत्तियां डालकर रोज़ सूर्य को अर्घ्‍य दें।
  • अपने घर और ऑफिस में सूर्य यंत्र की स्‍थापना कर उसकी पूजा करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. सूर्य का कौन-सा रत्‍न है?

उत्तर. सूर्य का माणिक्‍य रत्‍न है।

प्रश्‍न 2. सूर्य को कौन सा दिन समर्पित है?

उत्तर. सूर्य के लिए रविवार का दिन होता है।

प्रश्‍न 3. सूर्य के लिए क्‍या उपाय है?

उत्तर. रोज़ सुबह सूर्य को अर्घ्‍य दें।

करियर राशिफल 2025 से जानें, अगले साल नौकरी में मिलेगी तरक्की या समस्याएं करेंगी परेशान!

मनुष्य जीवन के सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं में आता है करियर जो आपके जीवन की सफलता और असफलता को निर्धारित करता है। सामान्य शब्दों में कहें तो, जब कोई इंसान करियर में तरक्की पाता है, बुलंदियां छूता है, तो इसका असर सिर्फ करियर तक नहीं रहता है क्योंकि इसकी वजह से हमारी आर्थिक स्थिति, खानपान, रहन-सहन आदि में बदलाव आता है। ऐसे में, व्यक्ति ऐशोआराम वाला जीवन जीवन में सक्षम होता है। इसके विपरीत, एक असफल करियर व्यक्ति के जीवन को समस्याओं से भर देता है और उसे हर क्षेत्र में परेशानी झेलनी पड़ती है। जैसे कि अब हम साल 2025 में प्रवेश करने जा रहे हैं और अगर आपके मन में भी करियर को लेकर सवाल उठ रहे हैं, तो आप एकदम सही जगह आए हैं। यहां आपको “करियर राशिफल 2025” की सहायता से करियर संबंधित हर सवाल का जवाब मिलेगा। तो आइए शुरुआत करते हैं इस लेख की। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

एस्ट्रोसेज का यह करियर स्पेशल ब्लॉग विशेष रूप से हमारे पाठकों के लिए तैयार किया गया है। इस लेख के माध्यम से आप न सिर्फ वर्ष 2025 में अपने करियर का हाल जान सकेंगे, बल्कि जो लोग अपने करियर की शुरुआत करना चाहते हैं, लेकिन एक सही करियर का चुनाव नहीं कर पा रहे हैं उन्हें करियर राशिफल 2025 अपनी दिशा निर्धारित करने में सहायता करेगा। आइए अब हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं वर्ष 2025 में कैसा रहेगा आपका करियर। 

करियर राशिफल कैसे करता है आपकी सहायता?

जैसे कि हम आपको बता चुके हैं कि करियर हमारे जीवन को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसी क्रम में, एस्ट्रोसेज का “करियर राशिफल 2025” विशेष रूप से सभी 12 राशियों को वर्ष 2025 के लिए करियर भविष्यवाणी प्रदान करेगा। बता दें कि यह राशिफल अनुभवी एवं विद्वान ज्योतिषियों द्वारा ग्रहों की स्थिति, चाल, दशा और अस्त-उदय आदि को ध्यान में रखकर बनाया गया है। ऐसे में, यह ज्योतिषीय भविष्यवाणी आपको करियर के क्षेत्र में सही राह को चुनने में सहायता करेगी। 

करियर राशिफल 2025 के माध्यम से आप अपनी राशि के आधार पर जान सकते हैं कि करियर के लिए कौन सा समय अनुकूल रहेगा और किस समय आपके द्वारा किये गए प्रयासों से मिल सकती है मनपसंद नौकरी। वहीं, जो जातक पहले से नौकरी करते हैं, उन्हें वर्ष 2025 में किस समय रहना होगा सावधान, कब मिलेगा प्रमोशन और कब बढ़ेगा काम का दबाव, इस बारे में भी आपको जानकारी प्राप्त होगी। इसके अलावा, यह राशिफल धन-धान्य से पूर्ण जीवन जीने के लिए धन कमाने के सही रास्ते जानने में आपका मार्गदर्शन करेगा। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

करियर को सफल बनाते हैं ये ग्रह 

जैसे कि हम हमेशा से कहते आए हैं कि ग्रह मनुष्य जीवन के प्रत्येक क्षेत्र को प्रभावित करते हैं। इसी क्रम में, किसी व्यक्ति का करियर सफल रहेगा या असफल, इनके निर्धारण में तीन ग्रह महत्वपूर्ण माने गए हैं जिनके नाम हैं: सूर्य ग्रह, बुध देव, मंगल महाराज  और शनि ग्रह आदि। चलिए अब हम जानते हैं कि ये ग्रह आपके करियर को कैसे  प्रभावित करते हैं। 

सूर्य देव: कुंडली के दसवें भाव में सूर्य महाराज की उपस्थिति जातक के लिए सरकारी नौकरी की संभावनाओं को मज़बूत करती है। सूर्य देव की मज़बूत स्थिति जातकों को बॉस, टीम लीडर और सीईओ बना सकती है।

मंगल ग्रह: युद्ध और साहस के देवता कहे जाने वाले मंगल के कुंडली में शुभ होने पर कार्यक्षेत्र में व्यक्ति का रुतबा बना रहता है और सब आपको सम्मान की नज़रों से देखते हैं। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

शनि देव: शनि ग्रह की शुभ-अशुभ स्थिति का सीधा असर जातक के करियर पर पड़ता है। कुंडली में शनि महाराज की कमज़ोर स्थिति होने पर नौकरी में लंबे समय तक समस्या बनी रहती है। साथ ही, व्यक्ति को नौकरी में सफलता प्राप्त नहीं होती है। 

बुध ग्रह: बुद्धि एवं वाणी के कारक ग्रह के कुंडली में मज़बूत होने पर व्यक्ति करियर में तेज़ी से आगे बढ़ता है। ऐसे जातक अपनी बुद्धि के बल पर सही फैसला लेने की वजह से बॉस के चाहते बन जाते हैं। 

करियर और कुंडली के भाव

  • जिन लोगों की कुंडली में दसवें भाव के स्वामी का संबंध लग्नेश से होता है, उन्हें नौकरी में समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है। साथ ही, नौकरी में सफलता मिलती है। 
  • कुंडली के दसवें भाव से व्यक्ति की नौकरी के बारे में जाना जा सकता है जैसे कि कैसी नौकरी मिलेगी, पदोन्नति कब होगी आदि। 
  • जब कुंडली के दसवें भाव में छाया ग्रह राहु/केतु या फिर मंगल ग्रह मौजूद होते हैं, तब व्यक्ति की नौकरी जा सकती है। 
  • कुंडली में गुरु और सूर्य दोनों ग्रहों के शुभ या फिर उच्च अवस्था में होने पर जातक की नौकरी स्थायी रहती है और वह तरक्की भी हासिल करता है। 
  • अगर दसवें भाव में गुरु या सूर्य महाराज बैठे होते हैं, तो कड़ी मेहनत के बाद पदोन्नति के योग बनते हैं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

करियर राशिफल 2025: जानें राशिनुसार सभी 12 राशियों का करियर भविष्यफल 

मेष राशि 

सबसे पहले बात करें मेष राशि के जातकों की तो नौकरी में आपको अपेक्षाकृत अनुकूल परिणाम….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातकों की बात करें तो करियर राशिफल 2025 के अनुसार इस वर्ष दशम भाव का….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मिथुन राशि 

बात करें मिथुन राशि के नौकरी पेशा जातकों की तो जनवरी से लेकर मई मध्य तक बृहस्पति आपकी….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कर्क राशि 

करियर राशिफल 2025 के अनुसार बात करें तो कर्क राशि के जातकों के लिए यह साल….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों की बात करें तो करियर राशिफल 2025 के अनुसार नौकरी पेशा जातकों….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कन्या राशि 

करियर राशिफल 2025 के अनुसार बात करें तो कन्या राशि के नौकरी पेशा जातकों के लिए….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

तुला राशि 

कन्या राशिफल 2025 के अनुसार नौकरी पेशा तुला जातकों की बात करें तो जो लोग नौकरी में….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

वृश्चिक राशि 

करियर राशिफल 2025 के अनुसार बात करें वृश्चिक राशि के नौकरीपेशा जातकों की तो इस साल….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

धनु राशि 

करियर राशिफल 2025 के अनुसार बात करें धनु राशि के नौकरी पेशा जातकों की तो नौकरी….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मकर राशि 

करियर राशिफल 2025 के अनुसार बात करें मकर राशि के नौकरी पेशा जातकों की तो मार्च के बाद….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कुंभ राशि 

कुंभ राशि के जातकों की बात करें तो करियर राशिफल 2025 के अनुसार नौकरी पेशा जातकों….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मीन राशि

करियर राशिफल 2025 के अनुसार मीन राशि के जातकों की बात करें तो नौकरी के संदर्भ….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

सरकारी नौकरी के लिए किस ग्रह की पूजा करें?

ज्योतिष के अनुसार, सूर्य देव के पूजन से जातक को सरकारी नौकरी मिल सकती है। 

वृषभ राशि वालों का करियर कैसा रहेगा 2025 में?

वर्ष 2025 में वृषभ राशि वालों को करियर के क्षेत्र में मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं।  

मीन राशि का स्वामी कौन हैं?

राशि चक्र की अंतिम राशि मीन के स्वामी गुरु ग्रह हैं। 

राहु गोचर 2025 से जानें, किन राशियों के होंगे वारे-न्यारे और किनकी बढ़ेंगी मुसीबतें?

वैदिक ज्योतिष में राहु को छाया ग्रह का दर्जा प्राप्त है जो कि क्रूर एवं पापी माने गए हैं। इन्हें एक रहस्यमयी ग्रह कहा जाता है क्योंकि राहु को समझना आसान नहीं है। शनि देव की तरह ही राहु महाराज का नाम आते ही लोगों के मन में एक डर पैदा हो जाता है। बता दें कि ज्योतिष में राहु को सबसे अप्रत्याशित फल देने वाला ग्रह कहा गया है। ऐसे में, इनकी चाल, दशा या राशि में होने वाला परिवर्तन लोगों के जीवन को प्रभावित करने की क्षमता रखता है। हालांकि, राहु महाराज लंबे समय तक एक राशि में रहने के बाद अपना राशि परिवर्तन करते हैं। इसी क्रम में, नए वर्ष यानी कि साल 2025 में राहु देव अपनी राशि बदलने जा रहे हैं और इस गोचर का कैसा होगा आपकी राशि पर असर? यह गोचर देश-दुनिया को कैसे प्रभावित करेगा? इन सभी सवालों के जवाब आपको हमारे इस विशेष ब्लॉग में मिलेंगे। तो चलिए शुरुआत करते है इस लेख की। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

बता दें कि एस्ट्रोसेज का यह ख़ास ब्लॉग हमारे अनुभवी एवं विद्वान ज्योतिषियों द्वारा तैयार किया गया है जिसके माध्यम से आपको वर्ष 2025 में होने वाले राहु गोचर से जुड़ी समस्त जानकारी प्राप्त होगी। साथ ही, इस साल राहु का गोचर राशि चक्र की सभी 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा और क्या है राहु का हमारे जीवन पर प्रभाव, इसके बारे में भी आपको अवगत करवाएंगे। चलिए अब हम बिना देर किये आगे बढ़ते हैं और सबसे पहले जानते हैं राहु ग्रह के बारे में।

वर्ष 2025 में कब और किस समय होगा राहु का गोचर?

बात करें राहु गोचर की तो, राहु महाराज का राशि परिवर्तन सामान्य रूप से हर 18 महीने के बाद होता है और इस अवधि के पश्चात यह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश कर जाते हैं। ऐसे में, अब वर्ष 2025 में राहु देव 18 मई 2025 की शाम 05 बजकर 08 मिनट पर शनि देव की राशि कुंभ में गोचर करने जा रहे हैं। हालांकि, राहु ग्रह काफ़ी समय से गुरु देव की राशि मीन में विराजमान थे और अब यह अगले 18 महीने कुंभ राशि में रहेंगे। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

ज्योतिष की दृष्टि से राहु ग्रह और इनकी स्थिति 

जैसे कि हम आपको बता चुके हैं कि वैदिक ज्योतिष में राहु महाराज को रहस्यमयी माना जाता है। यह हमेशा वक्री चाल में चलते हैं और छाया ग्रह होने के नाते कभी अस्त और उदित नहीं होते हैं। हालांकि,  इनका संबंध कूटनीति और राजनीति से है। इन्हें एक मायावी ग्रह भी कहते हैं इसलिए राहु को कलयुग में एक ऐसा ग्रह कहा गया है जो व्यक्ति के जीवन को रातों रात बदलने की क्षमता रखता है। यही वजह है कि राहु देव को कलयुग के सबसे प्रभावशाली ग्रह के रूप में देखा जाता है। 

बता दें कि इनकी उच्च और नीच राशि को लेकर ज्योतिषियों के मतों में अंतर देखने को मिलता है जहां कुछ ज्योतिषी वृषभ राशि और कुछ मिथुन राशि को राहु की उच्च राशि मानते हैं। वहीं, वृश्चिक और धनु राशि इनकी नीच राशि कही गई है। जब राहु और केतु केंद्र और त्रिकोण के स्वामी के साथ अनुकूल स्थिति में केंद्र और त्रिकोण भाव में बैठे होते हैं, तो राजयोग का निर्माण करते हैं। 

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

राहु इन ग्रहों से रखते हैं शत्रुता 

धर्मग्रंथों में वर्णन मिलता है कि राहु स्वर्भानु नामक दैत्य का शीश है जिसे जगत के पालनहार भगवान विष्णु ने अपने मोहिनी अवतार के रूप में सुदर्शन चक्र से काट दिया था, परंतु अमृत पान की कुछ बूँदें गले से नीचे जाने की वजह से शीश और धड़ हमेशा के लिए अमर हो गया। इस प्रकार, स्वर्भानु का सिर राहु और धड़ केतु के नाम से जाने लगा। राहु और केतु सूर्य और चंद्रमा से शत्रुता का भाव रखते हैं इसलिए इन पर ग्रहण लगाते हैं जो कि सूर्य और चंद्र ग्रहण के रूप में जाना जाता है। इसी क्रम में, जिनकी कुंडली में राहु देव अनुकूल स्थिति में होते हैं, वह अपने जीवन में उम्मीद से कई गुना बेहतर परिणाम प्राप्त करते हैं। 

रातोंरात बदल देते हैं लोगों की तकदीर 

राहु भले ही छाया ग्रह है, लेकिन इन्हें किसी भी ग्रह से कम नहीं समझा जाना चाहिए क्योंकि यह रातों-रात तकदीर बदलने वाला ग्रह है। ऐसे में, राहु ग्रह को कभी भी कम समझने की भूल नहीं करनी चाहिए। राहु महाराज अपनी दशा और गोचर काल में आपको ऐसे-ऐसे रंग दिखाता है जिनकी जीवन में कल्पना भी नहीं की जा सकती है। शायद ही आप जानते होंगे कि राहु को ब्याहु के नाम से भी जाना जाता है। सामान्य शब्दों में कहें तो, कुंडली में राहु की दशा आने पर कई बार जातक के विवाह योग बन जाते हैं और यह शादी बेमेल भी हो सकती है।

राहु देव निरंकुश प्रवृत्ति का भी प्रतिनिधित्व करते हैं। जिन जातकों की कुंडली में राहु मज़बूत होते हैं, उनकी बुद्धि बहुत तेज़ होती है। इसके परिणामस्वरूप, वह जीवन में आने वाली हर समस्या का हल ढूंढ़ने में सफल रहते हैं। वहीं, अगर कुंडली में राहु ग्रह अशुभ स्थिति या कमज़ोर अवस्था में होने पर जातकों को नकारात्मक परिणाम प्रदान करते हैं। इनके प्रभाव से जातक बुरी आदतों में पड़ जाता है और लोगों के साथ छल, कपट और धोखा करने लगता है। साथ ही, वह मांस-मदिरा और तामसिक चीज़ों का सेवन करता है। इसके अलावा, अशुभ राहु इंसान को अधर्मी बनाने का काम करता है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

राहु गोचर 2025: राशि अनुसार राशिफल और उपाय 

मेष राशि 

राहु गोचर 2025 के अनुसार मेष राशि के जातकों के जीवन में राहु का गोचर कुंभ राशि…..(अपना विस्तृत राशिफल पढ़ें)

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर दशम भाव में होने वाला है। वैसे तो दशम…..(अपना विस्तृत राशिफल पढ़ें)

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के लिए राहुका गोचर नवम भाव में होने जा रहा है। इस गोचर के प्रभाव से आपकी…..(अपना विस्तृत राशिफल पढ़ें)

कर्क राशि 

कर्क राशि के जातकों के लिए राहु गोचर 2025 की बात करें तो यह आपकी राशि से अष्टम…..(अपना विस्तृत राशिफल पढ़ें)

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों के लिए राहु गोचर 2025 आपकी राशि से सप्तम भाव में होने जा रहा है। सप्तम…..(अपना विस्तृत राशिफल पढ़ें)

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों के लिए राहु गोचर 2025 आपकी राशि से छठे भाव में होगा। आमतौर…..(अपना विस्तृत राशिफल पढ़ें)

तुला राशि 

राहु गोचर 2025 की बात करें तो तुला राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर पंचम भाव में…..(अपना विस्तृत राशिफल पढ़ें)

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर चतुर्थ भाव में होने वाला है। यह आपके लिए…..(अपना विस्तृत राशिफल पढ़ें)

धनु राशि 

धनु राशि के जातकों के लिए राहु महाराज तीसरे भाव में गोचर करने वाले हैं। आपके…..(अपना विस्तृत राशिफल पढ़ें)

मकर राशि 

मकर राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर आपकी राशि से दूसरे भाव में होने…..(अपना विस्तृत राशिफल पढ़ें)

कुंभ राशि 

कुम्भ राशि के जातकों के लिए राहु का यह गोचर विशेष रूप से प्रभावशाली रहेगा क्योंकि राहु गोचर…..(अपना विस्तृत राशिफल पढ़ें)

मीन राशि 

राहु गोचर 2025 आपके लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण रहेगा क्योंकि राहु महाराज…..(अपना विस्तृत राशिफल पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

राहु कितने समय में राशि बदलते हैं?

ज्योतिष के अनुसार, राहु ग्रह प्रत्येक राशि में 18 महीने तक रहते हैं और इसके बाद दूसरी राशि में चले जाते हैं। 

कुंभ राशि का स्वामी ग्रह कौन हैं?

शनि देव को कुंभ राशि पर आधिपत्य प्राप्त है। 

वर्ष 2025 में राहु का गोचर किस राशि में होगा?

नए साल अर्थात वर्ष 2025 में राहु देव मीन राशि में गोचर करेंगे। 

नए साल का पहला सप्ताह इन राशियों के लिए रहेगा लकी, धन लाभ के बनेंगे योग!

नया साल यानी कि वर्ष 2025 में हम प्रवेश कर चुके हैं और इस साल के हर दिन से हमारी अनेक आशाएं एवं सपने जुड़े होंगे। ऐसे में, एस्ट्रोसेज अपने पाठकों के लिए साप्ताहिक राशिफल का यह ख़ास ब्लॉग लेकर आया है जिसके अंतर्गत आपको नए साल के पहले महीने के पहले सप्ताह अर्थात 06 जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक की समस्त जानकारी प्राप्त होगी। हम सभी के मन में यह उत्सुकता रहती है कि आने वाला समय हमारे लिए कैसा होगा? साप्ताहिक राशिफल के इस विशेष ब्लॉग के माध्यम से आप जान सकेंगे कि यह सप्ताह सभी 12 राशियों के जातकों के लिए कैसा रहेगा? कैसा रहेगा आपके व्यापार का हाल? क्या सेहत में आएगा सुधार या करेंगे रोग परेशान? प्रेम एवं वैवाहिक जीवन में कैसे मिलेंगे परिणाम? इन सभी सवालों के जवाब आपको हमारे इस स्पेशल ब्लॉग में मिलेंगे। यहाँ आपको शिक्षा से लेकर व्यापार और लव लाइफ से लेकर वैवाहिक जीवन तक, आपके हर प्रश्न का जवाब इस ब्लॉग में मिलेगा।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

सिर्फ इतना नहीं, साप्ताहिक राशिफल के इस लेख को हमारे अनुभवी एवं विद्वान ज्योतिषियों द्वारा ग्रहों एवं नक्षत्रों की स्थिति का विश्लेषण करके तैयार किया गया है। इसके माध्यम से आप न सिर्फ जनवरी के पहले सप्ताह (06 जनवरी से 12 जनवरी, 2025) का हाल जान सकेंगे, बल्कि इस हफ़्ते में होने वाले ग्रहों के गोचर, व्रत-त्योहारों की तिथियों के साथ-साथ आपको हम इस सप्ताह में जन्म लेने वाले मशहूर हस्तियों से भी अवगत करवाएंगे। तो चलिए बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस लेख की। 

इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू कैलेंडर की गणना

जनवरी का महीना नव वर्ष का पहला माह होता है इसलिए इस माह का हर दिन अपने आप में खास होता है। बता दें कि सनातन धर्म में जनवरी पौष माह से शुरू होकर माघ मास पर ख़त्म होगा। बात करें पंचांग की, तो जनवरी के पहले सप्ताह का आरंभ उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के तहत शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि यानी कि 06 जनवरी 2025 को होगा जबकि इसका समापन आर्द्रा नक्षत्र के अंतर्गत शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि अर्थात 12 जनवरी 2025 को हो जाएगा। इस दौरान कई ग्रह अपनी स्थिति एवं राशि में परिवर्तन करेंगे जिनका प्रभाव आपके जीवन पर दिखाई देगा। चलिए आगे बढ़ते हैं और इस सप्ताह के पंचांग को जानने के बाद नज़र डालते हैं इस हफ्ते के व्रत एवं पर्वों पर। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार 

वर्तमान समय में हर व्यक्ति की ज़िन्दगी इतनी व्यस्त हो गई है कि छोटी-छोटी बातों से लेकर व्रत-पर्व की तिथियां भी अक्सर वह भूल जाता है। इस तरह की कोई घटना आपके साथ न हो और आपसे कोई व्रत या पर्व चूक न जाए इसलिए हम इस ब्लॉग में आपको 06 जनवरी से 12 जनवरी 2025 में मनाए जाने वाले व्रत-पर्वों की सही तिथियां प्रदान कर रहे हैं। तो बिना देर किये चलिए जान लेते हैं इस सप्ताह में कौन से व्रत-त्योहर मनाए जाएंगे। 

पौष पुत्रदा एकादशी (10 जनवरी 2025, शुक्रवार): हिन्दू पंचांग के अनुसार, एक वर्ष में कुल 24 एकादशी तिथि आती है और हर तिथि का अपना एक विशेष महत्व है। इसी क्रम में, पौष महीने के शुक्ल पक्ष में आने वाली एकादशी को पौष पुत्रदा एकादशी कहा जाता है। यह एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित होती है। 

प्रदोष व्रत (शुक्ल) (11 जनवरी 2025, शनिवार): हिंदू धर्म में व्रतों को महत्वपूर्ण माना जाता है और हर माह में अनेक व्रत किए जाते हैं। इनमें से एक है प्रदोष व्रत जो हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर किया जाता है। इस व्रत में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विधान है। ऐसा कहा जाता है कि प्रदोष व्रत को विधि पूर्वक करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। 

हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन में खुशियाँ और आशा की नई किरण लेकर आयेंगे।

इस सप्ताह (06 जनवरी से 12 जनवरी, 2025) पड़ने वाले ग्रहण और गोचर

जैसे कि हम सभी जानते हैं कि हर महीने कोई न कोई ग्रह अपनी राशि या स्थिति में परिवर्तन करता है। ज्योतिष की दुनिया में प्रत्येक ग्रह के गोचर का विशेष महत्व होता है। गोचर के संबंध में कहा जाता है कि जब भी कोई ग्रह अपनी राशि या स्थिति बदलता है या फिर किसी भी तरह का  चाल में परिवर्तन होता है, तो इसका सीधा असर मानव जीवन पर पड़ता है। हालांकि, आपको बता दें कि वर्ष 2025 के पहले सप्ताह अर्थात 06 से 12 जनवरी के बीच में किसी भी ग्रह का गोचर या स्थिति में बदलाव नहीं होने जा रहा है और न ही कोई ग्रहण लगेगा। 

ग्रहण एवं गोचर के बारे में आपको बताने के बाद अब जान लेते है जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में पड़ने वाले बैंक अवकाशों के बारे में।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट 

इस सप्ताह के बैंक अवकाश 

तिथिदिनअवकाशराज्य 
06 जनवरीसोमवारगुरु गोविंद सिंह जयंतीहरियाणा और पंजाब
11 जनवरीशनिवारमिशनरी दिवस (मिजोरम)मिजोरम
12 जनवरीरविवारगाान न्‍गाईमणिपुर
12 जनवरीरविवारस्वामी विवेकानंद जयंतीपश्चिम बंगाल

06 जनवरी से 12 जनवरी 2025 के विवाह मुहूर्त 

जनवरी 2025 के सप्ताह में विवाह का कोई भी मुहूर्त उपलब्ध नहीं है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इस सप्ताह के अन्नप्राशन मुहूर्त 

साप्ताहिक राशिफल के इस ब्लॉग में हम आपको 06 से 12 जनवरी 2025 के बीच उपलब्ध अन्नप्राशन संस्कार के शुभ मुहूर्त भी प्रदान कर रहे हैं जो कि इस प्रकार हैं:

तिथिमुहूर्त 
6 जनवरी 202508:20-12:5514:30-21:01
8 जनवरी 202516:18-18:33

इस सप्ताह के नामकरण मुहूर्त

अगर आप संतान का नामकरण संस्कार करने के लिए शुभ मुहूर्त देख रहे हैं, तो नीचे हम आपको 06 से 12 जनवरी 2025 के बीच मौजूद नामकरण संस्कार के लिए शुभ मुहूर्त की सूची दे रहे हैं। 

तिथिमुहूर्त 
06 जनवरी 2025, सोमवार07:14:57 से 31:14:57
10 जनवरी 2025, शुक्रवार13:46:36 से 31:15:18

इस सप्ताह में जन्मे मशहूर सितारे

06 जनवरी 2025: दिलजीत डॉसांज, ए आर रहमान, जय राम ठाकुर

07 जनवरी 2025: रीना रॉय, वरुण बडोला, इरफान खान

08 जनवरी 2025: सुप्रिया देवी, यश गौड़ा, नुसरत जहां

09 जनवरी 2025: एशले अर्गोटा, सुनील लहरी, राघव लॉरेंस

10 जनवरी 2025: ऋतिक रोशन, ट्रिनी अल्वाराडो, ऐश्वर्या राजेश

11 जनवरी 2025: वामिका कोहली, फ़ातिमा सना शेख

12 जनवरी 2025: क्रिस्टी एली, प्रियंका वाड्रा, ज़ेन मलिक

एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं। 

साप्ताहिक राशिफल 06 जनवरी से 12 जनवरी, 2025

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल 

आपको इस सप्ताह कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे, जिसके चलते आपको तनाव और बेचैनी का….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

कामकाज में व्यस्तता के चलते, इस सप्ताह आपके प्रेम संबंधों में….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके ऊपर काम का अतिरिक्त बोझ, आपकी सेहत को बाधित….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

प्रेम राशिफल के अनुसार आपके बीच म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग, इस सप्ताह काफी बढ़िया ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको विशेष रूप से, घर-परिवार के बुज़ुर्गों की सेहत का ख़याल रखने की….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

अपनी भावनाओं को यदि आप केवल खुद तक ही सीमित रखेंगे तो इससे प्यार….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके जीवन के कई क्षेत्र, सबसे अधिक प्रभावित रहने वाले हैं। इसलिए आपके…. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

यदि आप अभी तक सिंगल थे तो, आपको इस सप्ताह प्रेम जीवन की नई शुरुआत….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

आपका ज़रूरत से ज़्यादा खाने का शौक, आपको बदलने की ज़रूरत होगी। क्योंकि इस दौरान….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

इस सप्ताह सिंगल जातक प्रेम की तलाश में, किसी पर भी……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह की शुरुआत, सेहत के लिहाज़ से अच्छे नोट पर होगी। क्योंकि आपके….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

ये सप्ताह आपके प्रेम जीवन के लिए सबसे बेहतर सप्ताह साबित होगा। क्योंकि….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

ये सप्ताह आपका स्वास्थ्य जीवन, काफी बेहतरीन रहने की उम्मीद है। इस दौरान…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

इस सप्ताह अपने प्रेमी प्रेमिका को रिझाने के लिए आप कई स्वांग….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

हमारी सेहत ही जीवन की असली पूँजी है, इस बात को आप इस सप्ताह अपने जीवन…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह घर पर किसी मांगलिक कार्यक्रम के आयोजन होने से…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको बेहतर स्वास्थ्य प्राप्ति के लिए, अपनी सुबह की शुरुआत कसरत से…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

प्रेम में पड़े इस राशि के जातकों के जीवन में इस सप्ताह, कोई खूबसूरत…..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

आपके स्वास्थ्य जीवन के लिए, ये सप्ताह अनुकूल दिखाई दे रहा है। क्योंकि इस समय….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

प्रेम संबंधों की बात करें तो, आपकी राशि वालों को प्रेम जीवन में….(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

सेहत के लिहाज़ से, ये समय अवधि आपके लिए अति महत्वपूर्ण है। क्योंकि इस दौरान आपको….(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ प्रेम राशिफल

इस दौरान आप और आपका प्रेमी एक दूसरे संग, अच्छा समय….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

इस राशि के जातकों को इस सप्ताह, छोटी-छोटी स्वास्थ्य समस्याओं के अलावा, कोई भी…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपकी लव लाइफ के दृष्टिकोण से, जीवन में आपको सुकून की….(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. जनवरी 2025 में पौष पुत्रदा एकादशी कब है?

वर्ष 2025 में पौष पुत्रदा एकादशी 10 जनवरी 2025, शुक्रवार को है। 

2. मकर संक्रांति कब है वर्ष 2025 में?

मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी 2025 को मनाया जाएगा।

3. पौष मास में क्या करें?

पौष माह के दौरान पीले रंग के वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है।

टैरो साप्ताहिक राशिफल (05 जनवरी से 11 जनवरी, 2025): इस सप्ताह जानें किन राशि वालों को मिलेगी सफलता!

टैरो साप्ताहिक राशिफल 05 जनवरी से 11 जनवरी, 2025: दुनियाभर के कई लोकप्रिय टैरो रीडर्स और ज्‍योतिषयों का मानना है कि टैरो व्‍यक्‍ति की जिंदगी में भविष्‍यवाणी करने का ही काम नहीं करता बल्कि यह मनुष्‍य का मार्गदर्शन भी करता है। कहते हैं कि टैरो कार्ड अपनी देखभाल करने और खुद के बारे में जानने का एक ज़रिया है।

टैरो इस बात पर ध्‍यान देता है कि आप कहां थे, अभी आप कहां हैं या किस स्थिति में हैं और आने वाले कल में आपके साथ क्‍या हो सकता है। यह आपको ऊर्जा से भरपूर माहौल में प्रवेश करने का मौका देता है और अपने भविष्‍य के लिए सही विकल्‍प चुनने में मदद करता है। जिस तरह एक भरोसेमंद काउंसलर आपको अपने अंदर झांकना सिखाता है, उसी तरह टैरो आपको अपनी आत्‍मा से बात करने का मौका देता है।

आपको लग रहा है कि जैसे जिंदगी के मार्ग पर आप भटक गए हैं और आपको दिशा या सहायता की ज़रूरत है। पहले आप टैरो का मज़ाक उड़ाते थे लेकिन अब आप इसकी सटीकता से प्रभावित हो गए हैं या फिर आप एक ज्‍योतिषी हैं जिसे मार्गदर्शन या दिशा की ज़रूरत है। या फिर आप अपना समय बिताने के लिए कोई नया शौक ढूंढ रहे हैं। इन कारणों से या अन्‍य किसी वजह से टैरो में लोगों की दिलचस्‍पी काफी बढ़ गई है। टैरो डेक में 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। इन कार्ड्स की मदद से आपको अपने जीवन में मार्गदर्शन मिल सकता है।

टैरो की उत्पति 15वीं शताब्‍दी में इटली में हुई थी। शुरुआत में टैरो को सिर्फ मनोरंजन के रूप में देखा जाता था और इससे आध्‍यात्मिक मार्गदर्शन लेने का महत्‍व कम था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया।

टैरो एक ऐसा ज़रिया है जिसकी मदद से मानसिक और आध्‍यात्मिक प्रगति को प्राप्‍त किया जा सकता है। आप कुछ स्‍तर पर अध्‍यात्‍म से, थोड़ा अपनी अंतरात्‍मा से और थोड़ा अपने अंर्तज्ञान और आत्‍म-सुधार लाने से एवं बाहरी दुनिया से जुड़ें।

तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि जनवरी का यह सप्ताह यानी कि 05 जनवरी से 11 जनवरी, 2025 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा?

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

टैरो साप्ताहिक राशिफल 05 जनवरी से 11 जनवरी, 2025: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: पेज ऑफ कप्‍स

आर्थिक जीवन: द सन

करियर: द स्‍टार

स्वास्थ्य: नाइट ऑफ वैंड्स

मेष राशि के जातकों के लिए पेज ऑफ कप्‍स कार्ड प्रेम प्रस्‍ताव, सगाई, प्रेग्‍नेंसी, विवाह या संतान के जन्‍म के साथ रिश्‍ते के विकास या अपने रिश्‍ते को लेकर संतुष्‍ट महसूस करने की ओर इशारा कर रहा है। आपके लिए यह आनंद और उत्‍सव मनाने का समय हो सकता है। पेज ऑफ कप्‍स कार्ड कहता है कि आपको इस समय उस व्‍यक्‍ति के साथ अपनी भावनाओं को साझा करना चाहिए जो आपमें रुचि रखता हो या जिसमें आप रुचि रखते हों।

द सन कार्ड का अपराइट आने का मतलब  है कि इस सप्‍ताह आपकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्‍छी रहने वाली है। आप इस समय धन के मामले में समृद्ध रहेंगे। आपको अपने सभी निवेशों, व्‍यापार और आय के अन्‍य स्रातों से मुनाफा होने की उम्‍मीद है।

करियर के संबंध में आपको द स्‍टार कार्ड मिला है जो कि व्‍यापार में तेजी से विस्‍तार या बिज़नेस ट्रिप पर जाने के संकेत दे रहा है। इस सप्‍ताह आपको एहसास होगा कि आपको अपने काम के सिलसिले में स्‍थानांतरित होने की ज़रूरत है या आपको किसी कॉन्‍फ्रेंस या मीटिंग के लिए दूसरे देश जाना पड़ सकता है। अगर आपकी अपनी कंपनी है, तो कोई प्रोजेक्‍ट की आपकी उम्‍मीद से ज्‍यादा जल्‍दी सफल हो सकता है।

नाइट ऑफ वैंड्स कार्ड उपचार और जानकारी प्राप्‍त करने की क्षमता को दर्शाता है। इस कार्ड का यह अर्थ भी हो सकता है आप मानसिक स्‍तर पर जिन बाधाओं या समस्‍याओं का सामना कर रहे हैं, उन्‍हें दूर करने में सक्षम हैं। इस समझ के साथ आप अपने स्‍वास्थ्‍य के मार्ग पर आत्मविश्‍वास के साथ आगे बढ़ सकते हैं।

शुभ अंक: 9

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

वृषभ राशि

प्रेम जीवन: द एंप्रेस

आर्थिक जीवन: ऐट ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: ऐट ऑफ वैंड्स 

स्वास्थ्य: ऐस ऑफ कप्‍स

प्रेम जीवन में वृषभ राशि के जातकों के लिए द एंप्रेस कार्ड दर्शाता है कि इस समय आपके रिश्‍ते में स्थिरता रहेगी और आप अपने पार्टनर के लिए ईमानदार और समर्पित रहेंगे। यह कार्ड मातृत्‍व का भी प्रतीक है इसलिए कभी-कभी यह विवाह, प्रेग्‍नेंसी या संतान प्राप्ति का संकेत भी देता है।

आर्थिक जीवन में ऐंट ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड कहता है कि आप अपनी वर्तमान की आर्थिक स्थिति में तंगी महसूस कर रहे हैं। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं है कि और आपको ऐसा अपनी चिंताओं की वजह से महसूस हो रहा है। अगर आप अपनी आमदनी को बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको रचनात्‍मक और अपारंपरिक तरीके से सोचने की ज़रूरत है।

वित्त और पेशे के मामले में आपको ऐट ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो कि तेजी से उन्‍नति करने और आशाजनक संभावनाओं को दर्शाता है। इस कार्ड का मतलब है कि आप अपने वित्तीय उद्देश्‍यों को प्राप्‍त करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और आपको अपने प्रयासों को फल मिलने वाला है।

सेहत के मामले में ऐस ऑफ कप्‍स कार्ड प्रेग्‍नेंसी या किसी बीमारी से ठीक होने का संकेत देता है। अगर आप गर्भधारण करने को लेकर संघर्ष कर रही हैं, तो अब आपकी यह इच्‍छा पूरी हो सकती है। आपके समस्‍याएं बाहरी या आंतरिक हो सकती हैं। कई वर्षों तक मुश्किलों का सामना करने के बाद अब अपनी ऊर्जा और जोश को वापस पाने का समय आ गया है।

शुभ अंक: 3

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: फाइव ऑफ स्‍वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: द सन

करियर: टेन ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: पेज ऑफ कप्‍स

मिथुन राशि के जातकों फाइव ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जो कि बातचीत में कमी के कारण रिश्‍ते में समस्‍याओं और विवाद को दिखा रहा है। इसके अलावा आपके और आपके पार्टनर के बीच किसी बात पर असहमति या बड़ा विवाद हो सकता है और इसकी वजह से आप दोनों का रिश्‍ता खराब हो सकता है या आप दोनों के बीच दूरियां आने की आशंका है। गंभीर स्थितियों में यह कार्ड गुस्‍से, धमकी देने या दुर्व्‍यव्‍हार करने का संकेत हो सकता है।

द सन अपराइट कार्ड धन की समृद्धि को दर्शाता है। इसका मतलब है कि इस सप्‍ताह आपकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्‍छी रहने वाली है। आपकी कंपनी, वित्तीय निवेश या आय के अन्‍य स्रोत खूब फल-फूलेंगे।

टेन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड का कहना है कि आप इस समय बिज़नेस का विस्‍तार कर सकते हैं। इस वजह से यह कार्ड आपके लिए एक शुभ संकेत है। आप अपने फै‍मिली बिज़नेस को भी शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा इस कार्ड के अनुसार आपकी मौजूदा या आगे चलकर मिलने वाली नौकरी सुरक्षित है और यह आपको लंबे समय तक स्थिरता प्रदान करेगी।

पेज ऑफ कप्‍स कार्ड सेहत के मामले में शुभ समाचार और परिणामों के संकेत कर रहा है। अगर आप किसी निदान या टेस्‍ट के रिज़ल्‍ट का इंतज़ार कर रहे हैं, तो आपको अपनी इच्‍छा के अनुसार परिणाम मिल सकता है। इस कार्ड का एक मतलब यह भी हो सकता है कि आपको किसी थेरेपी या उपचार की जानकारी मिल सकती है जो आपके संपूर्ण स्‍वास्‍थ्‍य को बेहतर करने में मदद करेगी।

शुभ अंक: 6

कर्क राशि

प्रेम जीवन: ऐट ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: द हाई प्रिस्‍टेस

करियर: सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: द स्‍ट्रेंथ

कर्क राशि को ऐट ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जिसके अनुसार आपका पार्टनर आपके साथ अपने रिश्‍ते को मज़बूत बनाने पर काम करना चाहता है। आपने अब तक जो हासिल किया है और जो कुछ भी सीखा है, उस पर आपको गर्व होना चाहिए। लंबे समय से रिश्‍ते में रहने के बाद भी आपको ऐसा लगेगा, जैसे आपका पार्टनर अब भी आपको सरप्राइज़ कर रहा है।

द हाई प्रिस्‍टेस कार्ड आपको पैसों से संबंधित मामलों में सावधानी बरतने और संतुलन बनाए रखने की सलाह दे रहा है। इस कार्ड के अनुसार आपको अपने धन से संबंधित मामलों को किसी के साथ साझा नहीं करना चाहिए एवं पैसों से संबंधित कोई अवसर मिलने पर अपने मन पर भरोसा करना चाहिए।

सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड इस बात के संकेत दे रहा है कि कोई शक्‍तिशाली व्‍यक्‍ति आपके प्रति दयालु व्‍यवहार दिखा सकता है। आपको किसी मैनेजर या किसी बड़े व्‍यावसायिक सहयोगी से बोनस, समर्थन, मार्गदर्शन या फिर उनका कीमती समय मिलने के संकेत हैं।

सेहत के मामले में द स्‍ट्रेंथ कार्ड एक बहुत अच्‍छा संकेत है। इस कार्ड का मतलब है कि आप इस सप्‍ताह शारीरिक रूप से फिट रहेंगे, आपका स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा रहेगा और आपका मानसिक एवं शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य संतुलित रहेगा। इससे आपको अपनी जीवनशैली में कुछ बदलाव करने जैसे कि आत्‍म-नियंत्रण और स्‍वास्‍थ्‍य को बेहतर करने के लिए प्रोत्‍साहन मिल सकता है।

शुभ अंक: 4

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: नाइन ऑफ वैंड्स 

आर्थिक जीवन: क्‍वीन ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: फोर ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: स्‍ट्रेंथ

आपकी जिंदगी अब तक काफी अच्‍छी रहीहै और आपको अब तक हर सुख-सुविधा मिली है या आपके पास अपनी ज़रूरत की हर चीज़ है। भले ही आप इस समय किसी के साथ रिश्‍ते में न हों, आपके लिए रोमांस ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण नहीं लग रहा है। फिलहाल आप बस उन चीजों के लिए आभारी रहने की कोशिश कर रहे हैं, जो आपके पास हैं। आपकी इस खूबी की वजह से आप दूसरों को अधिक आकर्षक लग सकते हैं इसलिए आपके होने वाले साथी को यह कोशिश करनी चाहिए कि आपकी इस खुशी को कम करने के बजाय उसे बढ़ाने का काम करे।

वित्तीय जीवन में आपको क्‍वीन ऑफ स्‍वॉर्ड्स मिला है जिसके अनुसार कोई बेईमान और आपका बुरा चाहने वाली वृद्ध स्‍त्री धन के मामले में आपको गलत सलाह दे सकती है। यह कार्ड गलत संदेश का संकेत भी कर रहा है जिसकी वजह से आपको धन का नुकसान होने की आशंका है।

यह कार्ड नौकरी या व्‍यवसाय में सुरक्षा और स्थिरता को दर्शाता है। आप अपनी कड़ी मेहनत और योजना से चलने की वजह से अपने प्रयासों के सकारात्‍मक परिणामों का आनंद ले पाएंगे। आपको अभी अपने प्रियजनों के साथ अच्‍छा व्‍यवहार करना और अपनी संपत्ति को उनके साथ साझा करने पर ध्‍यान देना चाहिए। फोर ऑफ वैंड्स कार्ड कार्यक्षेत्र में आपसी सहयोग और सफलता का प्रतीक है।

सेहत के मामले में द स्‍ट्रेंथ एक शुभ संकेत हैं। यह कार्ड शारीरिक फिटनेस, मानसिक और शारीरिक रूप से सुतलित रहने और उत्तम स्‍वास्‍थ्‍य को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि आपके अंदर समस्‍याओं का सामना करने के लिए साहस, आत्‍म-नियंत्रण और शक्‍ति मौजूद है।

शुभ अंक: 1

कन्या राशि

प्रेम जीवन: सिक्‍स ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: किंग ऑफ वैंड्स

करियर: फाइव ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: सिक्‍स ऑफ स्‍वॉर्ड्स

सिक्‍स ऑफ वैंड्स कार्ड कहता है कि अगर आप सिंगल हैं और प्‍यार की तलाश कर रहे हैं, तो अब आपको इसमें सफलता मिलने के योग हैं। इस समय कोई आपके प्रति आकर्षित हो सकता है। यदि आप अपने लिए पार्टनर की तलाश कर रहे हैं, तो वह व्‍यक्‍ति इस समय आपसे पहले से ज्‍यादा खुलकर बात कर सकता है। अगर आप प्रेम संबंध में हैं और अपने रिश्‍ते के ऊपर काम कर रहे हैं, तो आप लंबे समय तक दूर रहने बाद साथ रहने के लिए घर खरीद सकते हैं या एकसाथ रहना शुरू कर सकते हैं।

टैरो कार्ड में किंग ऑफ वैंड्स कार्ड धन के मामले में सकारात्‍मक परिणामों को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि आपके अंदर अपने वित्तीय लक्ष्‍यों तक पहुंचने के लिए प्रेरणा और उत्‍साह हैं एवं आप जानते हैं कि आपको अपने लक्ष्‍यों तक कैसे पहुंचना है। आप अपने धन को संभालने और पैसों के मामले में सही विकल्‍प चुनने में सक्षम हैं।

करियर के मामले में फाइव ऑफ वैंड्स कार्ड कार्यक्षेत्र में मतभेद और प्रतिद्वंदित को लेकर सतर्क रहने का संकेत दे रहा है। मुमकिन है कि आप ऐसी जगह पर काम करते हैं, जहां अहंकार और व्‍यक्‍तित्‍व के बीच मतभेद होने के कारण उन्‍नति में बाधा आ सकती है। सफलता पाने के लिए अहंकार को दूर करने और एकसाथ काम करना जरूरी है।

अपराइट सिक्‍स ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड सेहत के मामले में शुभ संकेत दे रहा है। इस कार्ड का कहना है कि अब आपको गंभीर बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है या उनके लक्षण कम हो सकते हैं। आप हाल की घटनाओं की वजह से इस समय थकान और कमज़ोरी महसूस कर सकते हैं लेकिन अब चीज़ें आपके लिए ही दिशा में जा रही हैं।

शुभ अंक: 32

तुला राशि

प्रेम जीवन: द डेविल

आर्थिक जीवन: ऐस ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: द मैजिशियन

स्वास्थ्य: फोर ऑफ कप्‍स (रिवर्स्‍ड)

तुला राशि के जातकों को प्रेम जीवन में द डेविल कार्ड मिला है जो कि एक बुरा और नकारात्‍मक संकेत है। यह कार्ड रिश्‍ते में अपने पार्टनर पर आसक्‍त रहने और उस पर निर्भर होने का संकेत कर रहा है। यह धीरे-धीरे दोनों पार्टनर के व्‍यक्‍तित्‍व को नुकसान पहुंचा सकता है। सावधान रहें और कोशिश करें कि आप दोनों अपने रिश्‍ते में मज़बूत बने रहें।

ऐस ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड आपको धन से संबंधित फैसले तर्क पर आधारित और तार्किक सोच के साथ लेने की सलाह दे रहा है। जल्‍दबाज़ी या भावनाओं में बहकर कोई आर्थिक निर्णय न लें। कोई निवेश करने या लोन लेने से पहले, आप उसके फायदों और संभावित जोखिमों के बारे में ज़रूर जान लें।

द मैजिशियन कार्ड कहता है कि आप अवसरों का लाभ उठाकर, कुछ निर्णय लेकर और अपने काम के लिए प्रतिबद्ध रहकर सफलता हासिल कर सकते हैं। प्रमोशन की बात हो या कोई नया बिज़नेस शुरू करना हो या फिर किसी मार्केटिंग कैंपेन की सफलता हो, द मैजिशियन कार्ड की दृढ़ इच्‍छा शक्‍ति और दृढ़ संकल्‍प आपको अपने चुने हुए क्षेत्र में सफल होने में मदद कर सकता है।

सेहत और आध्‍यात्मिकता के मामले में आपको फोर ऑफ कप्‍स (रिवर्स्‍ड) कार्ड मिला है। यह कार्ड एक नई शुरुआत की ओर इशारा कर रहा है। अब आप पछतावे को छोड़कर वर्तमान की चीज़ों के लिए आभार व्‍यक्‍त कर रहे हैं।

शुभ अंक: 25

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: द हर्मिट

आर्थिक जीवन: फोर ऑफ वैंड्स

करियर: सिक्‍स ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य:  ऐस ऑफ स्‍वॉर्ड्स

वृश्चिक राशि के जातकों को द हर्मिट कार्ड कह रहा है कि  आपको किसी भी प्रेम संबंध की शुरुआत करने से पहले कुछ समय अकेले में बिताकर खुद को जान लेना चाहिए। हालांकि, इस समय आप थोड़ा अकेला महसूस कर सकते हैं लेकिन इससे आप अपने जीवन में प्‍यार को पाने में सफल होने के लिए तैयार होंगे।

फोर ऑफ वैंड्स कार्ड धन के मामले में आपके लिए स्थिरता और सुरक्षा का संकेत दे रहा है। अब आपको अपने कड़ी मेहनत और योजनाओं का परिणाम मिलने की संभावना है। आप अपने करीबी लोगों को दुलार कर सकते हैं और उनके साथ अपनी संपत्ति को साझा कर सकते हैं।

करियर को लेकर सिक्‍स ऑफ कप्‍स कार्ड एक अच्‍छा संकेत है। यह कार्ड रचनात्‍मक, आपसी सहयोग और दयालुता को दर्शाता है। इस कार्ड का मतलब है कि आप रचनात्‍मक या ऐसे कार्यों में जुट सकते हैं जिनमें आपसी सहयोग की ज़रूरत होती है। यह कार्ड बच्‍चों या युवाओं के साथ काम करने का संकेत भी दे रहा है।

अपराट ऐस ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड के अनुसार अब आप प्रेरित और मानसिक रूप से मज़बूत रहेंगे। यह कार्ड आपको अपने जीवन में स्‍वस्‍थ बदलाव करने और अपनी सेहत पर नियंत्रण पाने के लिए प्रेरित कर रहा है। आप अपनी मानसिक स्‍पष्‍टता की मदद से अपने व्‍यवहार का मूल्‍यांकर कर सकते हैं और सही फैसले ले सकते हैं।

शुभ अंक: 8

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

धनु राशि

प्रेम जीवन: टेंपरेंस

आर्थिक जीवन: सेंवन ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: जस्टिस

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ कप्‍स

धनु राशि के जातकों को प्रेम जीवन में टेंपरेंस कार्ड मिला है जो कि प्‍यार के मामले में आपके लिए सबसे सुंदर कार्ड है। अगर आप और आपका पार्टनर दोनों मिलकर एक-दूसरे के लिए सम्‍मान, प्‍यार और समर्पण रखेंगे, तो इससे आपके रिश्‍ते में खुशियां बढ़ेंगी। यह कार्ड जीवनसाथी को भी दर्शाता है।

पेशे या वित्त के मामले में सेवन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड कह रहा है कि अब आपको अपनी कड़ी मेहनत और लगन का फल मिलने वाला है। इस कार्ड का कहना है कि अब आप लगातार अपने लक्ष्‍य की ओर आगे बढ़ रहे हैं। आपका लक्ष्‍य कुछ भी हो सकता है जैसे कि कोई निवेश, प्रमोशन या फिर बिज़नेस।

आध्‍यात्मिक विकास पाने को लेकर जस्टिस कार्ड शांति, निष्‍पक्षता और सच को दर्शाता है। यह कार्ड हमें अपनी जिंदगी के सभी पहलुओं में निष्‍पक्ष रहने, सम्‍मान के साथ काम करने और अपने निर्णयों की जिम्‍मेदारी लेने के लिए प्रेरित कर रहा है।

फाइव ऑफ कप्‍स कार्ड के इनवर्टिड आने का मतलब है कि मौजूदा स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या को सुलझाने के लिए आपको अतीत की निराशा और दुख को छोड़ने की ज़रूरत है। अगर आपको नकारात्‍मकता को दूर करने में दिक्‍कत आ रही है, तो आप उपचार की मदद ले सकते हैं।

शुभ अंक: 30

मकर राशि         

प्रेम जीवन: नाइट ऑफ कप्‍स

आर्थिक जीवन: सेवन ऑफ वैंड्स

करियर: फाइव ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: ऐस ऑफ पेंटाकल्‍स

यह कार्ड एक नए रिश्‍ते, प्रेम  प्रस्‍ताव या किसी रचनात्‍मक विचार की ओर इशारा कर रहा है। जीवन के प्रति एक रोमांटिक और आदर्शवादी दृष्टिकोण आपको प्रेम के जादू में उलझा सकता है।

सेवन ऑफ वैंड्स कार्ड आपको दीर्घकालिक वित्तीय योजना बनाने और आर्थिक रूप से सुरक्षित होने के लिए कह रहा है। आप अपनी संपत्ति की सुरक्षा करें, भविष्‍य के लिए पैसों की बचत पर ध्‍यान दें और समझदारी से निवेश करें। अपनी आकांक्षाओं और महत्‍वाकांक्षाओं को एक मज़बूत नींव देने के लिए कार्य करें।

पेशेवर जीवन में आपको अपराइट फाइव ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जो कि एक शुभ संकेत नहीं है। यह कार्ड आर्थिक नुकसान, नौकरी के छूटने या बिज़नेस की विफलता का संकेत दे रहा है। दूसरों की मदद पर निर्भर रहने की वजह से आपकी नौकरी जा सकती है या फिर आपका बिज़नेस फेल हो सकता है। इसकी वजह से आपके आत्मविश्‍वास में कमी आने की आशंका है या आपको तनाव हो सकता है।

ऐस ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड नई शुरुआत और स्‍वास्‍थ्‍य को बेहतर बनाने की संभावना को दर्शाता है। यह कार्ड आपको अपनी सेहत की जिम्‍मेदारी लेने, सोच-समझकर फैसला लेने और स्‍वस्‍थ दिनचर्या अपनाने के लिए कह रहा है।

शुभ अंक: 18

कुंभ राशि 

प्रेम जीवन: किंग ऑफ कप्‍स

आर्थिक जीवन: ऐट ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: क्‍वीन ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य:  द लवर्स (रिवर्स्‍ड)

किंग ऑफ कप्‍स कार्ड सहयोग और दिशा प्रदान करता है। इस कार्ड का मतलब है कि आपका पार्टनर आपके प्रति ईमानदार और स्‍नेहपूर्ण रहेगा। आप दोनों का रिश्‍ता सहनशीलता और आपसी समझ के आधार पर मज़बूत होगा।

यह कार्ड कल्‍पना, भावनाओं और अचेतन का प्रतीक है। यह कार्ड किसी व्‍यक्‍ति की भावनाओं को पूरी तरह से नियंत्रित करने और अपने मन एवं भावनाओं पर नियंत्रण रखने की क्षमता को दर्शाता है। किंग ऑफ कप्‍स कार्ड दिमाग और दिल के बीच में सामंजस्‍य स्‍थापित करने का प्रतीक है। इस कार्ड का कहना है कि अनुभव और समझ के बीच में गहरा संबंध है।

करियर में कुंभ राशि के जातकों को क्‍वीन ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जिसके अनुसार इस सप्‍ताह आपको अपने सहकर्मियों से काफी सहयोग और मदद मिलने वाली है। अगर आप इस समय अपनी नौकरी या कंपनी बदलते हैं, तो वहां का माहौल आपके लिए ज्‍यादा शांतिपूर्ण रहने वाला है। इस सप्‍ताह आप अपने करियर को लेकर संतुष्‍ट महसूस करेंगे।

इस कार्ड का कहना है कि आपको अपने शरीर की संवेदनाओं के लिए प्रति सचेत रहना चाहिए। मुमकिन है कि आप खुद को बहुत ज्‍यादा थका रहे हैं और अब आपको आराम करने की ज़रूरत है। आप अपने शरीर पर ध्‍यान दें और अपना ख्‍याल रखें। अगर आपको कोई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या है, तो विश्‍वास रखें कि ये ठीक हो जाएगी।

शुभ अंक: 16

मीन राशि 

प्रेम जीवन: द स्‍टार

आर्थिक जीवन: द हर्मिट

करियर: टू ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य:  फाइव ऑफ वैंड्स

इस सप्‍ताह मीन राशि के जातकों के लिए द स्‍टार कार्ड ठीक होने, आशा और पुर्नजन्‍म का प्रतीक हो सकता है। यह कार्ड आपको अतीत की यादों को भुलाने और भविष्‍य को लेकर आशावादी बनने के लिए प्रेरित कर सकता है। स्‍टार कार्ड आपको आशावादी बने रहने की याद दिला सकता है और आपको प्रेम जीवन में आने वाली कठिनाईयों में विश्‍वास और आशावादी बने रहने का मार्गदर्शन दे सकता है।

आर्थिक जीवन में आपको द हर्मिट कार्ड मिला है जो कि आपको इस समय सोच-विचार करने और भौतिक सुख-सुविधाओं के बजाय संतोष को प्राथमिकता देने के संकेत कर रहा है। ऐसे में आपका सारा ध्‍यान आध्‍यात्मिक मार्ग पर चलने और पैसों को बचाने में हो सकता है।

टू ऑफ कप्‍स कार्ड कहता है कि आपसे नए लोग जुड़ेंगे और करियर में आगे बढ़ने में ये आपकी मदद कर सकते हैं। यह कार्ड एकता को दर्शाता है इसलिए इस सप्‍ताह आपको अपने टीम के लोगों का सहयोग मिलेगा। व्‍यापार करने वाले जातकों की अपने पार्टनर के साथ आपसी समझ अच्‍छी रहने वाली है और इन्‍हें अपने पार्टनर से सहयोग भी मिलेगा।

फाइव ऑफ वैंड्स कार्ड स्‍वास्‍थ्‍य और उपचार का प्रतीक है। संभावना है कि अब आप मुश्किल समय और किसी बीमारी से उबर पाएंगे। यह कार्ड आपको अपनी सेहत को लेकर सावधान रहने की सलाह भी दे रहा है। आप ज़रूरत से ज्‍यादा तनाव ले रहे हैं जो कि आपकी सेहत और फिटनेस को खराब कर रहा है।

शुभ अंक: 12

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. टैरो में कैसे भविष्‍यवाणी की जाती है?

उत्तर. टैरो में कार्ड्स के आधार पर भविष्‍यवाणी की जाती है।

प्रश्‍न 2. क्‍या टैरो में रीडिंग के लिए उम्र की कोई सीमा होती है?

उत्तर. नहीं, टैरो में उम्र की कोई सीमा नहीं है।

प्रश्‍न 3. क्‍या ऑनलाइन टैरो का कोर्स कर सकते हैं?

उत्तर. हां, ऑनलाइन टैरो के कई कोर्स मौजूद हैं।