ग्रहों के युवराज का शनि की राशि में गोचर, इन राशियों को करियर एवं व्यापार में ख़ूब मिलेगी सफलता!

वैदिक ज्योतिष में बुध महाराज को अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है। ऐसे में, बुध देव की चाल, दशा या स्थान में होने वाला कोई भी परिवर्तन फिर चाहे वह इनका अस्त, उदित, वक्री, मार्गी होना हो या फिर गोचर हो, इन सभी को ही अहम माना जाता है। अब यह जल्द ही अपनी राशि में बदलाव करते हुए कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं। एस्ट्रोसेज एआई का यह विशेष ब्लॉग आपको “बुध का कुंभ राशि में गोचर” के बारे में समस्त जानकारी प्रदान करेगा जैसे कि तिथि, समय आदि। इसके अलावा, बुध का यह गोचर किन राशियों को शुभ-अशुभ परिणाम देगा और इस दौरान किन उपायों को करके आप बुध के नकारात्मक प्रभावों को कम कर सकते हैं, इससे भी हम आपको अवगत करवाएंगे। तो आइए शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की और जानते हैं बुध गोचर के बारे में सब कुछ। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

अगर हम बात करें बुध ग्रह की प्रकृति की, तो बुध महाराज को एक शुभाशुभ ग्रह माना जाता है। सरल शब्दों में कुंडली में बुध देव जिस ग्रह के साथ मौजूद होते हैं फिर वह पापी या शुभ ग्रह हो, जातकों को उसी के अनुसार अच्छे-बुरे परिणाम देते हैं। इसके विपरीत, जिन लोगों की कुंडली में बुध ग्रह अशुभ ग्रहों के साथ बैठे होते है, तो यह आपको नकारात्मक फल प्रदान कर सकते हैं। बुध ग्रह के बाद अब हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं बुध गोचर का समय और तिथि। 

कब और किस समय होगा बुध का गोचर?


शायद ही आप जानते होंगे कि सौरमंडल में बुध देव सूर्य ग्रह के सबसे निकट स्थित हैं इसलिए अक्सर यह इनके करीब जाने पर अस्त हो जाते हैं। ग्रहों के युवराज बुध के तेज़ गति से चलने के कारण समय-समय पर इनकी राशि और स्थिति में बदलाव देखने को मिलता है। अब बुध ग्रह 11 फरवरी 2025 की दोपहर 12 बजकर 41 मिनट पर कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं। ऐसे में, बुद्धि, वाणी एवं तर्क के कारक ग्रह बुध के गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों के साथ-साथ देश-दुनिया पर भी दिखाई देगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

ज्योतिष की नज़रों में बुध ग्रह 

हम बात करें बुध ग्रह के ज्योतिषीय महत्व की, तो सौरमंडल में बुध को सबसे छोटा ग्रह माना गया है जो कि सूर्य देव से लगभग 3.68 करोड़ की दूरी पर स्थित है। वहीं, इन्हें अपनी परिक्रमा पूरी करने में तक़रीबन 88 दिनों का समय लगता है। इस अवधि में बुध महाराज सभी 12 राशियों में गोचर करते हैं। आमतौर पर बुध ग्रह को एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में जाने में 23 दिनों का समय लगता है। 

ग्रहों के युवराज के नाम से प्रसिद्ध बुध देव को एक युवा ग्रह का दर्जा प्राप्त है जो बेहद बुद्धिमान हैं और इनका संचार कौशल भी शानदार है। हालांकि, बुध देव को चंद्र देव का पुत्र माना जाता है जिन्हें राशि चक्र की सभी 12 राशियों में मिथुन और कन्या राशि पर आधिपत्य प्राप्त हैं। कन्या इनकी उच्च राशि भी है और मीन राशि में यह नीच अवस्था में होते हैं। सभी दिशाओं में बुध ग्रह उत्तर दिशा के स्वामी माने गए हैं। 

कुंडली में बुध देव गुरु, शुक्र और चंद्रमा के साथ होने पर शुभ फल देते हैं जबकि मंगल, केतु, शनि, राहु और सूर्य जैसे ग्रहों के साथ नकारात्मक फल प्रदान करते हैं। यह 27 नक्षत्रों में अश्लेषा, ज्येष्ठा और रेवती नक्षत्र के अधिपति देव हैं। बता दें कि बुध ग्रह बुद्धि, तर्क, गणित, संवाद और दोस्ती के कारक ग्रह माने जाते हैं। चलिए अब नज़र डालते हैं उन संकेतों पर जिनकी मदद से आप कुंडली में कमज़ोर बुध को पहचान सकते हैं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट 

कुंडली में कमज़ोर बुध के लक्षण

जिन जातकों की कुंडली में बुध देव दुर्बल अवस्था में होते हैं, वह नीचे दिए गए संकेतों से जान सकते हैं कमज़ोर बुध के बारे में जो कि इस प्रकार हैं

  • जातक के रिश्ते बहन, मौसी और बुआ से बिगड़ने लगते हैं। 
  • ऐसा इंसान बिना कुछ गलत किए भी बदनामी का शिकार हो जाता है।
  • गुप्त रोगों की वजह से यौन शक्ति में कमी आती है। 
  • व्यक्ति की पाचन शक्ति कमजोर पड़ जाती है और ऐसे में, पाचन से जुड़े रोग परेशान करने लगते हैं।
  • दुर्बल बुध वाले इंसान के शरीर में कई तरह के रोग जन्म लेने लगते हैं।  
  • जातक के पेट में निरंतर दर्द बना रहता है। 
  • व्यापार के क्षेत्र में असफलता या हानि का सामना करना पड़ता है। 
  • नौकरी में जातक को समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है। 
  • ऐसे जातक के दांत, नाखून और बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं।
  • कमज़ोर बुध की वजह से सुनने की शक्ति भी कमजोर हो जाती है। 
  • वाणी से जुड़ी समस्याएं जैसे कि हकलाना व बोल न पाना आदि परेशानी करती हैं।

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

ये 5 कारण बनते हैं अशुभ बुध की वजह 

आपके मन में भी ऐसे सवाल उठ रहे होंगे कि आख़िर कुंडली में बुध कमज़ोर या पीड़ित कैसे हो जाता है, तो आइए आपको रूबरू करवाते हैं उन कारणों से जो बुध को दुर्बल बनाने का काम करते हैं। 

  1. दुर्गा माता और भगवान गणेश का अपमान करने से बुध ग्रह कमज़ोर होते हैं। 
  2. जब कोई इंसान बेईमानी, छलकपट या गलत रास्तों पर जाकर पैसा कमाता हैं, तब भी बुध अशुभ होकर नकारात्मक फल देने लगता है। 
  3. जो जातक अपने जीवन में बहन, बुआ या मौसी का अनादर करता है, तो उसे भी बुध ग्रह अशुभ फल देते हैं। 
  4. किन्नरों का अपमान करने से बुध ग्रह नकारात्मक फल देने लगते हैं।
  5. जो लोग तंबाकू और शराब का सेवन करते हैं, उन्हें बुध के कुप्रभाव झेलने पड़ते हैं। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कुंडली में इन उपायों से करें बुध ग्रह को मज़बूत 

  • भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करें क्योंकि ऐसा करने से बुध ग्रह बलवान होता है।
  • संभव हो, तो बुधवार के दिन बुध ग्रह के लिए व्रत करें। 
  • बुधवार के दिन गणेश जी के मंदिर जाएं और उन्हें प्रसाद के रूप में मूंग के लड्डू चढ़ाएं। 
  • नियमित रूप से गाय को हरा चारा खिलाएं, विशेषकर बुधवार के दिन। 
  • बुधवार को बुध ग्रह के लिए हरे रंग की वस्तुएं दान करें। 
  • बुध ग्रह से सकारात्मक परिणाम पाने के लिए पन्ना रत्न धारण करें। लेकिन, ऐसा किसी अनुभवी एवं विद्वान ज्योतिषी से परामर्श लेने के बाद ही करें। 
  • बुध से शुभ फल पाने के लिए गरीब ब्राह्मण को हरी सब्जियां, हरे वस्त्र और हरे फल का दान करें। 
  • बुध देव को बलवान करने के लिए बुधवार को बुध स्त्रोत का पाठ करें। 
  • बुधवार के दिन पूजा के दौरान बुध मंत्रों का जाप करें। 
  • जातक अपने दैनिक जीवन में हरे रंग का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। इस उपाय को करने से बुध ग्रह अनुकूल परिणाम देने लगते हैं।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

बुध का कुंभ राशि में गोचर: राशि अनुसार प्रभाव और उपाय 

मेष राशि

मेष राशि के तीसरे और छठे भाव का स्‍वामी बुध अब आपके ग्‍यारहवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं।… (विस्तार से पढ़ें) 

वृषभ राशि

वृषभ राशि के दूसरे और पांचवे भाव के स्‍वामी बुध ग्रह हैं और अब वह आपके दसवें भाव में… (विस्तार से पढ़ें)

मिथुन राशि

मिथुन राशि के दूसरे और चौथे भाव के स्‍वामी बुध ग्रह, अब आपके नौवें भाव में… (विस्तार से पढ़ें)

कर्क राशि

बुध कर्क राशि के तीसरे और बारहवें भाव के स्‍वामी हैं और अब इस गोचर के दौरान वह… (विस्तार से पढ़ें)

सिंह राशि

सिंह राशि के दूसरे और ग्‍यारहवें भाव के स्‍वामी बुध अब आपके सातवें भाव में गोचर करने जा…(विस्तार से पढ़ें) 

कन्या राशि

कन्या राशि के पहले और दसवें भाव के स्‍वामी बुध इस गोचर के दौरान आपके छठे भाव में…(विस्तार से पढ़ें)

तुला राशि

बुध तुला राशि के नौवें और बारहवें भाव के स्‍वामी हैं और अब इस गोचर के दौरान वह आपके…(विस्तार से पढ़ें) 

वृश्चिक राशि 

बुध आपके आठवें और ग्‍यारहवें भाव के स्‍वामी हैं और अब इस गोचर के दौरान वह आपके…(विस्तार से पढ़ें) 

धनु राशि 

बुध धनु राशि के सातवें और दसवें भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके तीसरे भाव में…(विस्तार से पढ़ें)

मकर राशि

मकर राशि के छठे और नौवें भाव के स्‍वामी बुध, अब इस गोचर के दौरान आपके दूसरे भाव में… (विस्तार से पढ़ें)

कुंभ राशि

बुध आपके पांचवे और आठवें भाव के स्‍वामी हैं और अब इस गोचर के दौरान वह आपके पहले…(विस्तार से पढ़ें)

मीन राशि

मीन राशि के चौथे और सातवें भाव के स्‍वामी बुध ग्रह हैं और कुंभ राशि में गोचर करने के दौरान… (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. कुंभ किसकी राशि है?

राशि चक्र की ग्यारहवीं राशि कुंभ के स्वामी शनि देव हैं।

2. बुध कुंभ राशि में कब तक रहेंगे?

बुध ग्रह 27 फरवरी 2025 की रात 11 बजकर 28 मिनट तक कुंभ राशि में रहेंगे।

3. ग्रह का अस्त होना किसे कहते हैं? 

ज्योतिष के अनुसार, जब कोई ग्रह सूर्य के नज़दीक चला जाता है, तो वह अपनी शक्तियां खो देता है और इसे ही ग्रह का अस्त होना कहते हैं।

सूर्य-बुध की युति से बनेगा बुधादित्य योग, इस सप्ताह इन राशियों की चमक उठेगी किस्मत!

हम सभी इस बात को भली-भांति जानते हैं कि आने वाला हर नया दिन, हर नई सुबह अपने साथ नई आशा लेकर आती है। अब हम जल्द ही फरवरी के नए सप्ताह में प्रवेश करने के लिए तैयार हैं। ऐसे में, आपके मन में भी उत्सुकता होगी यह जानने कि आने वाले सात दिन आपके प्रेम, वैवाहिक जीवन और आर्थिक जीवन के लिए कैसे रहेंगे? साथ ही, आपको करियर और पारिवारिक जीवन में किस तरह के परिणाम प्राप्त होंगे? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए एस्ट्रोसेज एआई के इस साप्ताहिक राशिफल विशेष ब्लॉग को पढ़ना जारी रखें। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

बता दें कि साप्ताहिक राशिफल का यह ब्लॉग पूर्ण रूप से वैदिक ज्योतिष पर आधारित है जो कि ग्रहों-नक्षत्रों की चाल, स्थिति और दशा में होने वाले बदलाव को ध्यान में रखकर हमारे अनुभवी एवं विद्वान ज्योतिषियों द्वारा तैयार किया गया है। इस ब्लॉग में आपको इस सप्ताह के व्रत-त्योहार, ग्रहण एवं गोचर की सही तिथियों के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। इसके अलावा, किन मशहूर हस्तियों का जन्मदिन इस हफ़्ते में आएगा, यह भी हम आपको बताएंगे। आइए अब बिना देरी किए शुरू करते हैं साप्ताहिक राशिफल ब्लॉग की और जान लेते हैं कि आने वाले 7 दिनों का पूरा हाल। लेकिन सबसे पहले शुरुआत करते हैं सप्ताह के ज्योतिषीय पंचांग की। 

इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू कैलेंडर की गणना

सबसे पहले हम बात करेंगे इस सप्ताह के ज्योतिषीय पंचांग की, तो 2025 के दूसरे सप्ताह की शुरुआत पुनर्वसु नक्षत्र के तहत शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि अर्थात 10 फरवरी 2025 को होगी। वहीं, इस सप्ताह का अंत हस्त नक्षत्र के अंतर्गत कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि यानी कि 16 फरवरी 2025 को हो जाएगा। इस सप्ताह के पंचांग के बारे में जानने के बाद अब हम आगे बढ़ेंगे और जानेंगे इस अवधि में कौन-कौन से व्रतों-त्योहारों को किया जाएगा और कौन सी है सही तिथि। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा  

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार

आजकल की भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में अक्सर लोग अपने रोज़मर्रा के कामों में जीवन की महत्वपूर्ण तिथियों को भूल जाते हैं। लेकिन, ऐसी कोई घटना आपके साथ न हो इसलिए इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपको अगले 7 दिनों में मनाए जाने वाले सभी प्रमुख व्रत और त्योहारों की जानकारी आपको इस ब्लॉग में प्रदान करेंगे ताकि आप कोई भी जरूरी दिन भूल न जाएं। आइए अब बात करते हैं 10 से 16 फरवरी 2025 के बीच पड़ने वाले व्रत और त्योहारों के बारे में। 

कुंभ संक्रांति (12 फरवरी 2025, बुधवार): हिंदू पंचांग के अनुसार, सूर्य महाराज जब एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं, तो इसे संक्रांति कहते हैं। इसी प्रकार, जिस समय सूर्य देव मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे, उस तिथि को कुंभ संक्रांति के नाम से जाना जाता है। इस तिथि को कोई भी कार्य करने के लिए शुभ माना जाता है। 

माघ पूर्णिमा व्रत (12 फरवरी 2025, बुधवार): हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ माह की पूर्णिमा को माघ पूर्णिमा के नाम से जाना जाता हैं। धार्मिक रूप से माघ पूर्णिमा को स्नान, दान और जाप के लिए फलदायी माना जाता है। माघ पूर्णिमा के दिन माघ स्नान का विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना गया है। 

संकष्टी चतुर्थी (16 फरवरी 2025, रविवार) भगवान श्री गणेश को समर्पित होता है संकष्टी चतुर्थी का व्रत जो कि हर महीने में कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को किया जाता है। इस दिन भक्त बप्पा की कृपा एवं आशीर्वाद पाने के लिए व्रत एवं पूजन करते हैं। गणेश जी की कृपा से भक्तों के जीवन से समस्त कष्ट, दुख-दर्द एवं संकट दूर हो जाते हैं। 

हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन में खुशियाँ और आशा की नई किरण लेकर आयेंगे।

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर 

बात करें ग्रहण एवं गोचर की, तो वैदिक ज्योतिष में ग्रहों की चाल या स्थिति में होने वाला छोटा सा छोटा बदलाव भी मनुष्य जीवन को प्रभावित करने की क्षमता रखता है। इसी वजह से कोई भी भविष्यवाणी करते समय या राशिफल तैयार करते समय ग्रहों की चाल, स्थिति और दशा की गणना सबसे पहले की जाती है। ऐसे में, आइए अब हम नज़र डालते हैं 10 फरवरी से 16 फरवरी 2025 के इस सप्ताह में होने वाले ग्रहण और गोचर के बारे में। 

बुध का कुंभ राशि में गोचर (11 फरवरी 2025): ज्योतिष में बुध देव को नवग्रहों का राजकुमार कहा जाता है जो तर्क, वाणी और बुद्धि को नियंत्रित करते हैं। अब यह 11 फरवरी 2025 की दोपहर 12 बजकर 41 मिनट पर कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं। 

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर (12 फरवरी 2025): ग्रहों के राजा के नाम से विख्यात सूर्य देव के गोचर को महत्वपूर्ण माना जाता है और अब यह जल्द ही 12 फरवरी 2025 की रात 09 बजकर 40 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। 

ग्रहण की बात करें, तो इस सप्ताह कोई ग्रहण नहीं लगेगा। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट 

इस सप्ताह के बैंक अवकाश  

तिथिदिनअवकाशराज्य 
12 फरवरी 2025 बुधवारगुरु रविदास जयंतीहिमाचल प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश और पंजाब
15 फरवरी 2025 शनिवारलुई नगाई-नीमणिपुर

10 फरवरी से 16 फरवरी 2025 के विवाह मुहूर्त 

दिनांक एवं दिननक्षत्रतिथिमुहूर्त का समय
12 फरवरी 2025, बुधवारमाघप्रतिपदारात 01 बजकर 58 मिनट से सुबह 07 बजकर 04 मिनट तक
14 फरवरी 2025, शुक्रवारउत्तरा फाल्गुनीतृतीयारात 11 बजकर 09 मिनट से सुबह 07 बजकर 03 मिनट तक

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इस सप्ताह में जन्मे मशहूर सितारे

10 फरवरी 2025: कुमार विश्वास, मोहम्मद इकबाल खान, लौरा डर्न

11 फरवरी 2025: मिमी चक्रवर्ती, टीना अंबानी, फ्रांसिस्को सिल्वा

12 फरवरी 2025: जोश ब्रोलिन, रॉन रॉबर्ट ज़ीलर, राजनाथ सिंह 

13 फरवरी 2025: राफेल मार्केज़, सरोजिनी नायडू, मेम्फिस डेप

14 फरवरी 2025: सुषमा स्वराज, दीक्षा सेठ, बेकरी सग्ना

15 फरवरी 2025: मिलिंद कुमार, आशुतोष गोवारिकर, कविता कौशिक

16 फरवरी 2025: जयंत पाटिल, गौरव भाटिया, रिकी लैम्बर्ट

एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं। 

साप्ताहिक राशिफल 10 फरवरी से 16 फरवरी, 2025

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल 

एक्सरसाइज या योग को अपने जीवन का हिस्सा, इस दौरान आप बना सकते हैं। क्योंकि…..(विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

 इश्क की खुमारी इस दौरान सातवें आसमान पर होगी। अपने मनोभावों को अभिव्यक्त….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह किसी पर भी, किसी भी परिस्थिति में झल्लाना और खीजना, आपकी सेहत….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

यूँ तो ये सप्ताह प्रेम में पड़े जातको के लिए, पूर्व के अनुमान से काफी बेहतर….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आप मानसिक और शारीरिक तौर पर, थकान महसूस कर सकते….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपका रुमानी संबंध आपको मानसिक सुकून देने की बजाय….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको ऐसी हर गतिविधियों में संलग्न रहने की ज़रूरत होगी, जो…. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

इस सप्ताह समय की कमी के कारण आप अपने साथी से फ़ोन पर ही हर संवाद….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए, आपके द्वारा नियमित रूप से इस सप्ताह….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

आप इस सप्ताह अपने प्रेम संबंधों में जुनून और रोमांस की कमी महसूस करेंगें, जिससे……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह किसी पर भी, किसी भी परिस्थिति में झल्लाना और खीजना, आपकी….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप अपने प्रेमी के साथ कही बाहर, खाने या घूमने जाने का….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको एक बेहतर ज़िंदगी जीने के लिए, अपनी सेहत और व्यक्तित्व में सुधार…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

प्रेम संबंधों के लिहाज़ से देखा जाए तो, इस सप्ताह आप एक अच्छे प्रेमी ….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

आपके स्वास्थ्य जीवन के लिए, ये सप्ताह अनुकूल दिखाई दे रहा है क्योंकि…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

पूर्व के दिनों में प्रेम जीवन में आ रही आपकी हर परेशानी, इस सप्ताह…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

जिस तरह किसी भी सब्जी में तड़का, उस बे स्वाद खाने को लज़ीज़ बनाता है। उसी तरह…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

आपकी ख़ुशियों में आपके प्रिय का ग़ैर-हाज़िर होना, इस सप्ताह आपको खल…..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

इस बात को सिर्फ़ आप जानते हैं कि आपके लिए क्या बेहतर है, इसलिए मज़बूत….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

यदि आप अभी तक सिंगल थे, और किसी ख़ास का इंतज़ार कर रहे थे तो, आपको….(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

ये सप्ताह उन दिनों की तरह नहीं होगा, जब आप भाग्यशाली साबित होते थे। इसलिए….(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ प्रेम राशिफल

ये सप्ताह आपकी लव लाइफ को बहुत ही ख़ुशियों से भर देगा। क्योंकि आप एक ….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

इस हफ्ते आपको ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में सुधार…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको अपने प्रिय से खुलकर अपने जज़्बात का इज़हार करने में, ख़ासा….(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. फरवरी 2025 में बुध का गोचर कब होगा?

बुध का कुंभ राशि में गोचर 11 फरवरी 2025 को होगा। 

2. 2025 में कुंभ संक्रांति कब है?  

कुंभ संक्रांति 12 फरवरी 2025 को मनाई जाएगी। 

3. फरवरी 2025 में कितने बैंक अवकाश हैं?

वर्ष 2025 के फरवरी माह में 02 बैंक अवकाश पड़ेंगे। 

टैरो साप्ताहिक राशिफल (09 फरवरी से 15 फरवरी, 2025): जानें इस सप्ताह किन राशियों को मिलेगा भाग्‍य का साथ!

टैरो साप्ताहिक राशिफल 09 से 15 फरवरी, 2025: दुनियाभर के कई लोकप्रिय टैरो रीडर्स और ज्‍योतिषयों का मानना है कि टैरो व्‍यक्‍ति की जिंदगी में भविष्‍यवाणी करने का ही काम नहीं करता बल्कि यह मनुष्‍य का मार्गदर्शन भी करता है। कहते हैं कि टैरो कार्ड अपनी देखभाल करने और खुद के बारे में जानने का एक ज़रिया है।

टैरो इस बात पर ध्‍यान देता है कि आप कहां थे, अभी आप कहां हैं या किस स्थिति में हैं और आने वाले कल में आपके साथ क्‍या हो सकता है। यह आपको ऊर्जा से भरपूर माहौल में प्रवेश करने का मौका देता है और अपने भविष्‍य के लिए सही विकल्‍प चुनने में मदद करता है। जिस तरह एक भरोसेमंद काउंसलर आपको अपने अंदर झांकना सिखाता है, उसी तरह टैरो आपको अपनी आत्‍मा से बात करने का मौका देता है।

आपको लग रहा है कि जैसे जिंदगी के मार्ग पर आप भटक गए हैं और आपको दिशा या सहायता की ज़रूरत है। पहले आप टैरो का मज़ाक उड़ाते थे लेकिन अब आप इसकी सटीकता से प्रभावित हो गए हैं या फिर आप एक ज्‍योतिषी हैं जिसे मार्गदर्शन या दिशा की ज़रूरत है या फिर आप अपना समय बिताने के लिए कोई नया शौक ढूंढ रहे हैं। इन कारणों से या अन्‍य किसी वजह से टैरो में लोगों की दिलचस्‍पी काफी बढ़ गई है। टैरो डेक में 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। इन कार्ड्स की मदद से आपको अपने जीवन में मार्गदर्शन मिल सकता है।

टैरो की उत्पति 15वीं शताब्‍दी में इटली में हुई थी। शुरुआत में टैरो को सिर्फ मनोरंजन के रूप में देखा जाता था और इससे आध्‍यात्मिक मार्गदर्शन लेने का महत्‍व कम था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया।

टैरो एक ऐसा ज़रिया है जिसकी मदद से मानसिक और आध्‍यात्मिक प्रगति को प्राप्‍त किया जा सकता है। आप कुछ स्‍तर पर अध्‍यात्‍म से, थोड़ा अपनी अंतरात्‍मा से और थोड़ा अपने अंर्तज्ञान और आत्‍म-सुधार लाने से एवं बाहरी दुनिया से जुड़ें।

तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि 09 से 15 फरवरी, 2025 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा?

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

टैरो साप्ताहिक राशिफल 09 फरवरी से 15 फरवरी, 2025: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: सेवन ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: नाइन ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: द हैंग्‍ड मैन

स्वास्थ्य: जजमेंट (रिवर्स्‍ड)

प्रेम जीवन में सेवन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड का कहना है कि आपकी पार्टनरशिप सही दिशा में आगे बढ़ रही है। यह कार्ड बता रहा है कि आपको एक ऐसे रिश्‍ते को विकसित करने के लिए अपना समय और ऊर्जा देने के लिए तैयार रहना है, जो लंबे समय तक चले और आपको संतुष्टि दे। आप अपने रिश्‍ते में सुरक्षित महसूस करेंगे और आप दोनों रिश्‍ते में रहकर जीवन में तरक्‍की हासिल करेंगे। सिंगल जातकों को इस सप्‍ताह कोई भरोसेमंद साथी मिल सकता है।

पैसों के मामले में नाइन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड आपके लिए शुभ संकेत दे रहा है। इस कार्ड के अनुसार इस सप्‍ताह आपके पास संपन्‍नता आएगी, आपको कर्ज़ से मुक्‍ति मिल सकती है और वित्तीय स्‍तर पर आप स्थिर एवं सुरक्षित महसूस करेंगे। अगर आपने पहले निवेश कर रखा है, तो अब उसके मैच्‍योर होने पर आप उसका लाभ उठा सकते हैं। इस सप्‍ताह व्‍यापार खूब फल-फूलेंगे।

द हैंग्‍ड मैन करियर से संबंधित कार्यों में इंतज़ार करने या स्‍पष्‍टता की कमी की ओर इशारा कर रहा है। कभी-कभी यह कार्ड यह भी बताता है कि चाहे कुछ भी हो, जब चीज़ें समय के अनुकूल नहीं होती हैं, तब आप कोई फैसला नहीं ले सकते हैं या अपनी ओर से कोई सामंजस्‍य नहीं बिठा सकते हैं। कभी-कभी आपको उन चीज़ों के लिए बस इंतज़ार करना पड़ता है जिसके लिए आप बहुत मेहनत कर रहे हैं। जैसे कि किसी सहकर्मी या बिज़नेस पार्टनर से प्रतिक्रिया मिलना, किसी क्‍लाइंट के फैसले का इंतज़ार करना या अपने करियर को कैसे बदलना है, इस पर फैसला लेना।

टैरो रीडिंग में द रिवर्स्‍ड जजमेंट कार्ड यह बताता है कि आपको स्‍वास्‍थ्‍य से संबंधित चिंताओं, डर और नकारात्‍मक यादों को अपने मन से निकाल देना चाहिए। आप अपनी सेहत को स्‍वीकार करें और ज़रूरत पड़ने पर चिकत्‍सकीय सलाह लें।

राशि अनुसार रोमांटिक यात्रा: त्रियुंड का ट्रेक करें।

वृषभ राशि

प्रेम जीवन: फाइव ऑफ स्‍वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: व्‍हील ऑफ फॉर्च्‍यून

करियर: फाइव ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: नाइन ऑफ स्‍वॉर्ड्स

प्रेम जीवन में वृषभ राशि के जातकों को फाइव ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जो कि पार्टनरशिप में समस्‍याओं और विवाद का प्रतिनिधित्‍व कर सकता है। बातचीत कम होने की वजह से ये विवाद उत्‍पन्‍न हो सकते हैं और इनकी वजह से बहस या असहमति होने की आशंका है। यह कार्ड गंभीर परिस्थितियों में आक्रामकता, पार्टनर के साथ दुर्व्‍यवहार करने या डराने का भी संकेत दे सकता है।

धन के मामले में आपको व्‍हील ऑफ फॉर्च्‍यून कार्ड मिला है जिसके अनुसार आपकी वित्तीय परिस्थिति में कुछ बदलाव आ सकते हैं। इस कार्ड का कहना है कि आपको पैसों के मामले में समझदारी से काम लेना चाहिए और अप्रत्‍याशित खर्चों के लिए तैयार रहें। इसके अलावा अगर आप आर्थिक रूप से मज़बूत हैं, तो आपको भविष्‍य के लिए अधिक पैसों की बचत करनी चाहिए।

करियर में फाइव ऑफ वैंड्स कार्ड उन लोगों की ओर संकेत करता है जो सेल्‍स और बैंकिंग के क्षेत्र में काम करते हैं एवं एथलीट हैं। अगर आपके साथ ऐसा नहीं है और आपके काम में कोई प्रतिस्‍पर्धा नहीं है, तो विभिन्‍न मसलों को लेकर संघर्ष की वजह से आपके लिए अस्‍थायी स्थिति हो सकती है। आपको वेतन में वृद्धि या पद को लेकर किसी एक व्‍यक्‍ति से लड़ना पड़ सकता है। आप इस समय जिन संघर्षों का सामना कर रहे हैं, उनके बावजूद आपको दूसरों के अहंकार को संतुष्‍ट करना होगा। 

नाइन ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड चिंता, नींद न आने, सिरदर्द या हार्मोंस के असंतुलित होने जैसी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं की ओर इशारा कर सकता है।

राशि अनुसार रोमांटिक यात्रा: उदयपुर

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: सिक्‍स ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: क्‍वीन ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: टेन ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य: डेथ

प्रेम जीवन में मिथुन राशि के जातकों को सिक्‍स ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जिसके अनुसार आपको और आपके पार्टनर को अपने रिश्‍ते को सफल बनाने और एक-दूसरे के साथ अच्‍छा समय बिताने की ज़रूरत है। इस सप्‍ताह आपको अपने रिश्‍ते पर गर्व महसूस होगा, आप दोनों एक-दूसरे के साथ अपनी सफलताओं को साझा करेंगे और एक-दूसरे का सहयोग करते हुए नज़र आएंगे। इस कार्ड का कहना है कि अगर आप सिंगल हैं, तो आपकी जिंदगी में आपका जीवनसाथी दस्‍तक दे सकता है। यह व्‍यक्‍ति आत्‍मविश्‍वास से भरपूर होगा, उपलब्धि हासिल करेगा और आपको जीवन में ऊपर उठने में मदद करेगा।

क्‍वीन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड आपको समृद्धि, संपन्‍नता और भौतिक स्थिरता देने का वादा कर रहा है। कुछ समय तक कड़ी मेहनत करने के बाद, आप पाएंगे कि अब आपके पास ऐशो-आराम वाली सारी चीज़ें मौजूद हैं। यह कार्ड एक जिम्‍मेदार व्‍यक्ति को दर्शाता है जो इस बात को समझता है कि कैसे व्‍यवह‍ारिक होकर, पैसों के मामले में समझदारी दिखाकर और अच्‍छी पसंद को जीवन के छोटे-छोटे सुखों का आनंद लेने से कैसे जोड़ा जा सकता है। यह कार्ड लाभ के लिए गुणवत्ता के साथ कभी समझौता नहीं करता है।

करियर के मामले में टेन ऑफ कप्‍स एक लकी कार्ड है। अब आप एक ऐसे चरण में हो सकते हैं, जहां आपको अपने प्रयासों का फल मिलने लगा है। इसका मतलब है कि आपका काम अच्‍छा चल रहा है।

आमतौर पर डेथ कार्ड सेहत के मामले में बड़े बदलाव को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि आपको अपने पुराने और हानिकारक व्‍यवहार को छोड़कर नई और स्‍वास्‍थ्‍य को बढ़ावा देने वाली रणनीतियों को अपनाना चाहिए।

राशि अनुसार रोमांटिक यात्रा: केरल।

कर्क राशि

प्रेम जीवन: किंग ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ वैंड्स

करियर: ऐट ऑफ स्‍वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: टू ऑफ वैंड्स

कर्क राशि के लिए किंग ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड रिश्‍ते में स्थिरता और संतुलन के संकेत दे रहा है। भावनात्‍मक और आर्थिक रूप से आप दोनों एक-दूसरे के साथ सहज महसूस करेंगे। वर्तमान में आप जिस स्थिति में हैं, उसे पाने के लिए आपने बहुत प्रयास किए हैं और अब आप आराम कर सकते हैं।

नाइट ऑफ वैंड्स कार्ड सकारात्‍मक रूप से धन के प्रवाह को दर्शाता है। इस कार्ड के आने पर आपको बड़ी मात्रा में धन मिल सकता है। आप अपने खर्चों पर नज़र रखे और पैसा खर्च करने से पहले अच्‍छी तरह से सोच-विचार ज़रूर कर लें। यह कार्ड लापरवाही से खर्चा करने की प्रवृत्ति की ओर भी संकेत कर रहा है।

करियर के क्षेत्र में आपको ऐट ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जो दर्शाता है कि आप अपने मौजूदा पद या पेशे में विवश महसूस कर सकते हैं। आप खुद अपनी किस्‍मत को लिखने में सक्षम हैं लेकिन इसके बावजूद आप इस समय खोया हुआ, शक्‍तिहीन और अपनी मौजूदा स्थिति को बदलने में खुद को असमर्थ महसूस कर सकते हैं।

टू ऑफ वैंड्स कार्ड का कहना है कि आपको दीर्घकालिक उद्देश्‍यों और भविष्‍य में अपने स्‍वास्‍थ्‍य को ध्‍यान में रखकर निर्णय लेने चाहिए। यह कार्ड आपको स्‍वस्‍थ रहने या तंदुरुस्‍ती पाने के लिए अपने कंफर्ट ज़ोन से बाहर निकलकर नए तरीके आज़माने का सुझाव दे रहा है।

राशि अनुसार रोमांटिक यात्रा: मनाली।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: द लवर्स

आर्थिक जीवन: द सन

करियर: द वर्ल्‍ड

स्वास्थ्य: द मून

सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्‍ताह शानदार रहने वाला है। यह कार्ड एक ऐसे रिश्‍ते को दर्शाता है, जिसमें दोनों पार्टनर एक-दूसरे के पूरक हैं। हालांकि, यह कार्ड प्रतिबद्धता और पसंद को भी दर्शाता है इसलिए यह कार्ड आपको प्‍यार के प्रति कितना समर्पित रहना है, इस पर भी विचार करने के लिए प्रेरित कर रहा है। इस कार्ड का यह मतलब भी हो सकता है कि आपको अपने प्‍यार और अपनी नौकरी, प्‍यार और परिवार, प्‍यार और दोस्‍ती या प्‍यार और अपनी जिंदगी को जीने के तरीके के बीच में किसी एक को चुनना होगा।

वित्तीय ममालों में सन कार्ड अपराइट आने पर संपन्‍नता की ओर इशारा करता है। इस कार्ड के अनुसार इस सप्‍ताह आपकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्‍छी रहने वाली है। आपकी कंपनी अच्‍छा काम करेगी, वित्तीय निवेशों से भी लाभ होगा और आय के अन्‍य स्रोतों से भी आमदनी होने की उम्‍मीद है।

करियर के क्षेत्र में आपको द वर्ल्‍ड कार्ड मिला है जिसके अपराइट आने का मतलब है कि आप अपने कार्यक्षेत्र में कोई उपलब्धि हासिल करेंगे और आपके काम को पहचान मिलेगी। इस कार्ड का कहना है कि यह आपकी सफलता का समय है। इसके साथ ही यह कार्ड आपको अपनी प्रगति को महत्‍व देने के लिए प्रेरित कर रहा है। यह कार्ड आपको ऊंचे लक्ष्‍य रखने और अपनी कड़ी मेहनत के फल का आनंद लेने के बीच संतुलन बनाकर चलने की सलाह दे रहा है।

सेहत के मामले में द मून कार्ड का कहना है कि आपके अंदर चल रहा भावनात्‍मक संघर्ष आपके स्‍वास्‍थ्‍य को खराब कर सकता है। अपना ध्‍यान रखें और ज़रूरत पड़ने पर चिकित्‍सकीय सहायता लें।

राशि अनुसार रोमांटिक यात्रा: केदारनाथ का ट्रेक करें।

कन्या राशि

प्रेम जीवन: द टॉवर

आर्थिक जीवन: द चैरियट

करियर: पेज ऑफ स्‍वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ स्‍वॉर्ड्स

कन्‍या राशि के जातकों को द टॉवर कार्ड मिला है जिसके अनुसार आपके सामने कुछ ऐसी समस्‍याएं आ सकती हैं जो आपकी जिंदगी में कोई बदलाव लाने का काम करें। संभव है कि धीरे-धीरे कमज़ोर पड़ रही नींव की वजह से आपका रिश्‍ता ज्‍यादा लंबे समय तक नहीं टिक पाएगा और आपके रिश्‍ते में दरार आ सकती है। आपको प्‍यार के मामले में नए अनुभव होने की संभावना है। हालांकि, ये अनुभव दर्द से भरे हो सकते हैं। यह समय मुश्किल हो सकता है लेकिन याद रखें कि यह वक्‍त भी गुज़र जाएगा। अगर आप अकेले हैं, तो शायद आपका रिश्ता नहीं बल्कि प्यार का आपके लिए क्‍या मतलब है, इसे लेकर आपका दृष्टिकोण और समझ बदल रही है।

द चैरियट कार्ड के अनुसार इस सप्‍ताह आपको समझ आ जाएगा कि आप किस तरह से अपने पैसे को बढ़ा और बचा सकते हैं और आप इस दिशा में काम करना शुरू करेंगे। धन के मामले में आपके मन में नकारात्‍मक विचार आ सकते हैं लेकिन आपको इस बात का ध्‍यान रखना है कि ये नकारात्‍मक विचार आपको परेशान न कर पाएं।

पेज ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड कहता है कि इस समय आप अपने काम को लेकर नए विचारों और उत्‍साह से भरे रहने वाले हैं। इस कार्ड के अनुसार आप किसी चीज़ का प्रशिक्षण या नया अनुभव ले रहे हैं। इसके मुताबिक आप कोई प्रशिक्षण ले सकते हैं, किसी विषय की पढ़ाई कर सकते हैं या करियर के लिए नया रास्‍ता चुन सकते हैं।

सेहत के मामले में आपको फाइव ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जिसके अनुसार अब आप लड़ते-लड़ते थका हुआ महसूस कर सकते हैं इसलिए आपको अपनी सेहत का ख्‍याल रखने की ज़रूरत है। मुमकिन है कि आपने जिन मुश्किलों का सामना किया है या कर रहे हैं, उनकी वजह से आपके अंदर अब ऊर्जा खत्‍म हो गई है।

राशि अनुसार रोमांटिक यात्रा: आगरा।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

प्रेम जीवन: ऐट ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: फाइव ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: द हैंग्‍ड मैन

स्वास्थ्य: द डेविल

तुला राशि के जातकों को प्रेम जीवन में अपराइट ऐट ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है। इस कार्ड का कहना है कि आपने अपने रिश्‍ते को बहुत समय और ऊर्जा दी है और अपने रिश्‍ते का बहुत ख्‍याल रखा है। आपका रिश्‍ता अच्‍छा चल रहा है और आपके प्रयास रंग ला रहे हैं।

अगर आप अपनी आर्थिक स्थिति को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो फाइव ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड के अनुसार आपको पैसे बचाने को लेकर तुरंत कोई कदम उठाना चाहिए। इस समय आपको अपने पैसों को लेकर बहुत ज्‍यादा सावधान रहने की ज़रूरत है। खासतौर पर पैसों के मामले में दूसरों पर भरोसा करने को लेकर आपको अधिक सतर्क रहना होगा। मुमकिन है कि कुछ लोग आपका फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हों या आपसे अपने हक से ज्‍यादा ले रहे हों। कभी-कभी यह कार्ड इस बात के भी संकेत देता है कि इस समय पैसों की तंगी चल रही है और आपको अपने ऐशो-आराम में कुछ कमी करने की ज़रूरत है।

द हैंग्‍ड मैन का कहना है कि आप अपने करियर में फंसा हुआ महसूस कर सकते हैं। हो सकता है कि आप जहां काम कर रहे हैं, वो जगह आपको पसंद न आए। सही समय न होने की वजह से आप निर्णय लेने या अपनी ओर से सामंजस्‍य बिठाने में असमर्थ हो सकते हैं। आपको उन चीज़ों के लिए इंतज़ार करना पड़ सकता है जिसके लिए आप कड़ी मेहनत कर रहे हैं जैसे कि किसी सहकर्मी या बिज़नेस पार्टनर या किसी क्‍लाइंट की प्रतिकिया का इंतज़ार करना। आपके करियर में बदलाव की ज़रूरत है।

द डेविल कार्ड जीवन के सभी पहलुओं में संतुलन लाने के महत्‍व को दर्शाता है। इसमें आपका मानसिक और शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य भी शामिल है। इस कार्ड का कहना है कि आपको बहुत ज्‍यादा तनाव लेने से बचना चाहिए और स्‍वस्‍थ भोजन एवं व्‍यायाम के लिए समय निकालना चाहिए।

राशि अनुसार रोमांटिक यात्रा: कोच्चि।

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: ऐस ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: ऐस ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: टेन ऑफ स्‍वॉर्ड्स (रिवर्स्‍ड)

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ पेंटाकल्‍स

इस सप्‍ताह कपल्‍स को अपने रिश्‍ते में स्थिर और सुरक्षित महसूस हो सकता है एवं इस स्थिरता और सुरक्षा से उन्‍हें अपने रिश्‍ते को आगे बढ़ाने और जोखिम उठाने का साहस मिलेगा। इस कार्ड के अनुसार आप दोनों ही विकास करेंगे और दोनों को अपनी स्‍वतंत्रता का एहसास होगा। ऐसे में आप दोनों का रिश्‍ता मज़बूत होगा। अगर आप सिंगल हैं, तो अपने व्‍यावहारिक जीवन का ध्‍यान रखें क्‍योंकि इसी से आपको अपने लिए एक ऐसे रिश्‍ते की तलाश करने में मदद मिलेगी जो आपको संतुष्टि दे सके।

ऐस ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड के अनुसार वित्तीय जीवन में आपको बहुत ज्‍यादा तार्किक होकर चलना चाहिए। पैसों के मामले में आपका दिल और दिमाग दोनों अलग-अलग विचार रख सकते हैं। इन परिस्थितियों में यह कार्ड आपको अपने विवेक का इस्‍तेमाल करने और आवेगपूर्ण व्‍यवहार करने से बचने की सलाह दे रहा है।

आप अपने करियर की पिछली परेशानियों से उबरने की राह पर आगे बढ़ चुके हैं। मुमकिन है कि आपने अभी-अभी कोई ऐसा पद या नौकरी छोड़ी है जिससे आपको बहुत परेशानी, गुस्‍सा या दर्द झेलना पड़ा हो। जो भी हो, अब वह सब खत्‍म हो चुका है। अब आप राहत की सांस ले सकते हैं क्‍योंकि आगे आने वाली चुनौतियों से निपटना आसान होगा।

सेहत के मामले में फाइव ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड का कहना है कि इस समय आप या आपके परिवार में से कोई सदस्‍य गंभीर रूप से बीमार पड़ सकता है। आपको अपनी सेहत का खास ख्‍याल रखने की सलाह दी जाती है वरना आप किसी दीर्घकालिक बीमारी का शिकार हो सकते हैं। इसकी वजह से आपकी ऊर्जा में कमी आ सकती है।

राशि अनुसार रोमांटिक यात्रा: अंडमान

धनु राशि

प्रेम जीवन: द स्‍टार

आर्थिक जीवन: टू ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: ऐस ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य: ऐट ऑफ स्‍वॉर्ड्स

धनु राशि के जातकों को प्‍यार के मामले द स्‍टार कार्ड मिला है जिसके अनुसार आपका रोमांटिंग संबंध मज़बूत होगा। अगर आप सिंगल हैं, तो अब आप अपने पुराने रिश्‍ते के बोझ से निकलने के लिए तैयार हैं। इससे आपको अधिक अवसर मिलेंगे और आपकी नए लोगों से मुलाकात होगी।

पैसों के मामले में टू ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड कहता है कि आप वास्‍तविकता का सामना करने से भाग रहे हैं या आपके अंदर इसका सामना करने की क्षमता नहीं है। अगर इस समय आप किसी आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो आपको उसे अनदेखा नहीं करना चाहिए।

ऐस ऑफ कप्‍स कार्ड नई संभावनाओं और अच्‍छे विचारों को दर्शाता है। करियर के मामले में आप इस विचार को कई तरह से देख सकते हैं। नौकरी की तलाश कर रहे जातकों के लिए यह कार्ड करियर में एक नई शुरुआत का संकेत दे रहा है।

ऐट ऑफ स्‍वॉर्ड्स रिवर्स कार्ड आपको बीमारी से उबरने, मानसिक रूप से मज़बूत रहने और चिंता से राहत पाने का रास्‍ता दिखा रहा है। इसके साथ ही यह कार्ड आपको याद दिला रहा है कि आप आरोग्‍य रहने और स्‍वस्‍थ जीवन जीने के लिए सक्षम हैं।

राशि अनुसार रोमांटिक यात्रा: गोवा।

मकर राशि         

प्रेम जीवन: नाइट ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: फाइव ऑफ वैंड्स

करियर: सेवन ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य: नाइन ऑफ स्‍वॉर्ड्स

मकर राशि के जातकों को नाइट ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है। आप भावनात्‍मक रूप से सहज होने में समय ले सकते हैं। यह कार्ड आमतौर पर एक ऐसे साथी को दर्शाता है जो स्थिर, आत्‍मनिर्भर और सम‍र्पित हो। इसके साथ ही वह जमीन से जुड़ा हुआ हो, व्‍यवहारिक हो और सुरक्षा एवं समर्पण के साथ लंबे समय तक रिश्‍ते को निभाने का इरादा रखता हो।

फाइव ऑफ वैंड्स कार्ड वित्तीय क्षेत्र में अस्थिरता या पैसों को लेकर विवाद के संकेत दे रहा है। इस कार्ड का कहना है कि आपको अपनी आर्थिक स्थिति को फिर से ठीक करने या लोगों के साथ अपने मतभेदों को सुलझाने के लिए कड़ी मेहनत करने की ज़रूरत है।

सेवन ऑफ कप्‍स कार्ड एक ऐसे व्‍यक्‍ति को दर्शाता है जिसके सामने कई विकल्‍प मौजूद हों। अगर करियर के क्षेत्र में यह कार्ड मिला है, तो इसका मतलब है कि आपको करियर में प्रगति के लिए कई विकल्‍प नज़र आ सकते हैं। वैसे तो कई तरह की संभावनाएं और विकल्‍प होना अच्‍छी बात है लेकिन आपको इस बात पर ध्‍यान देना है कि आप सपने देखने में समय बर्बाद करने के बजाय उन्‍हें पूरा करने पर काम करें।

नाइन ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड डर, अपराधबोध, शक और चिंताओं को दर्शाता है। इस कार्ड का यह भी मतलब हो सकता है कि आप किसी मुश्किल निर्णय या परेशानी वाली स्थिति से जूझ रहे हैं लेकिन जो बात आपको सबसे ज्‍यादा डरा रही है, वह सच नहीं होगी।

राशि अनुसार रोमांटिक यात्रा: हिमाचल प्रदेश।

कुंभ राशि

प्रेम जीवन: सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: ऐट ऑफ वैंड्स

करियर: द एंपेरर

स्वास्थ्य: किंग ऑफ कप्‍स

कुंभ राशि के जातकों को सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जिसका कहना है कि इस समय आपके रिश्‍ते में प्‍यार रहेगा और आप दोनों एक-दूसरे का सहयोग करेंगे। आप दोनों की ऊर्जा एक जैसी होने की वजह से आप दोनों का रिश्‍ता शांतिपूर्ण रहेगा और आप दोनों एक-दूसरे के लिए समान भाव रखेंगे। आप दोनों ही दूसरों की सहायता करने को अधिक महत्‍व देंगे।

इस कार्ड का कहना है कि पैसा आपके पास जितनी तेजी से आता है, उतनी ही तेजी से चला भी जाता है। इसमें कोई भी अच्‍छी या नकारात्‍मक बात नहीं है। इस समय अपनी सफलता के लिए आप यह ध्‍यान रखें कि कितना पैसा आ रहा है और कितना पैसा जा रहा है। आप जल्‍दबाज़ी में आकर कोई भी खर्चा या खरीदारी न करें।

द एंपेरर कार्ड नौकरी की तलाश करने या करियर में अपने लक्ष्‍य को पाने के लिए आपको कुशल, अनुशासित और दृढ़ बनने की सलाह दे रहा है। अगर वर्तमान समय में आपका कार्यक्षेत्र या काम करने की प्रक्रिया थोड़ी अव्‍यवस्थि‍त या परेशानी देने वाली है, तो आपको आगे बढ़कर नई प्रक्रियाओं या संरचनाओं पर काम करना चाहिए। इससे आप और आपके सहकर्मी मिलकर अधिक प्रभावी ढंग से काम कर पाएंगे।

किंग ऑफ कप्‍स कार्ड आपको अपने संपूर्ण स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार लाने के लिए अपने भावनात्‍मक स्‍वास्‍थ्‍य और खुद की देखभाल करने पर ध्‍यान देने की सलाह दे रहा है।

राशि अनुसार रोमांटिक यात्रा: ऋषिकेष।

मीन राशि

प्रेम जीवन: द एंप्रेस

आर्थिक जीवन: किंग ऑफ वैंड्स

करियर: क्‍वीन ऑफ स्‍वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: जजमेंट

प्‍यार के मामले में द एंप्रेस कार्ड का कहना है कि आपके रिश्‍ते में स्थिरता रहेगी और आप दोनों एक-दूसरे के प्रति ईमानदार एवं समर्पित रहेंगे। यह कार्ड मातृत्‍व को भी दर्शाता है इसलिए आपके लिए यह गर्भावस्‍था या परिवार को शुरू करने के संकेत दे रहा है। इसके साथ ही यह कार्ड विवाह के बंधन में बंधने की बात भी कह रहा है।

किंग ऑफ वैंड्स कार्ड अपराइट होने पर आपसे कह रहा है कि अच्‍छी स्थिति में होने पर भी आपको संतुलन बनाए रखना चाहिए। इस संतुलन से आपको अपनी आमदनी की रक्षा करने और उसे बढ़ाने में मदद मिलेगी। आप इन नियमों का पालन करते रहें। आप खासतौर पर अन्‍य लोगों के ऊपर पैसा खर्च कर के अपना आभार व्‍यक्‍त कर सकते हैं। पैसे बचाना समझदारी है लेकिन हो सकता है कि इस समय आपको ऐसा करने की ज़रूरत न हो।

पेशेवर जीवन में क्‍वीन ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड ज्ञान, विशेषज्ञता और स्‍पष्‍ट बातचीत का प्रतीक हो सकता है। यह कार्ड किसी ऐसे व्‍यक्‍ति की ओर संकेत कर सकता है जो आपको वित्तीय मार्गदर्शन दे सके, आपकी रचनात्‍मक तरीके से आलोचना या सहयोग कर सके।

द जजमेंट कार्ड स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर एक मुश्किल समय के बाद आरोग्‍यता, उपचार और कायाकल्‍प को दर्शाता है।

राशि अनुसार रोमांटिक यात्रा: लक्ष्‍द्वीप।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1.  कौन सा टैरो कार्ड इमैच्‍योरिटी दिखाता है?

उत्तर. द फूल कार्ड और पेज ऑफ वैंड्स।

प्रश्‍न 2. क्‍या टैरो दीर्घकालिक प्रश्‍नों के जवाब दे सकता है?

उत्तर. नहीं, टैरो के लिए यह मुश्किल है।

प्रश्‍न 3. क्‍या टैरो सही है?

उत्तर. अगर टैरो रीडर अनुभवी है, तो टैरो कार्ड्स से सही गणना की जा सकती है।

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 09 फरवरी से 15 फरवरी, 2025

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बहुत महत्व है। मूलांक, जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (09 फरवरी से 15 फरवरी, 2025)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनि देव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्‍ताह मूलांक 1 वाले जातक बहुत साहसी और निडर रहने वाले हैं। हालांकि, आपको अपनी बातों या हाव-भावों में घमंड या आक्रामकता दिखाने से बचने की सलाह दी जाती है। इसकी वजह से आप अपने प्रियजनों का अपमान कर सकते हैं या उनका दिल दुखा सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपको अपने जीवनसाथी के साथ अपने रिश्‍ते पर ध्‍यान देना चाहिए। आप दोनों एक-दूसरे से बहुत अपमानजनक तरीके से बात कर सकते हैं और एक-दूसरे को कंट्रोल करने की कोशिश करेंगे। बेहतर होगा कि आप विवादों से बचने की कोशिश करें और आप दोनों शांत रहने के लिए ध्‍यान करें।

शिक्षा: यदि आप इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला लेने की तैयारी कर रहे हैं या इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं, तो यह सप्‍ताह आपके लिए अच्‍छा रहने वाला है। यह सप्‍ताह छात्रों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह आप एक लीडर के रूप में अपने सहकर्मियों का नेतृत्‍व करने और नियोक्‍ताओं को सलाह देने में सक्षम होंगे। इसके परिणामस्‍वरूप आप एक महान लीडर बन सकते हैं और आपको अपने प्रयासों से पहचान मिलेगी। इसके साथ ही आपके मान-सम्‍मान में भी वृद्धि होगी।

सेहत: इस सप्‍ताह आप जोश और उत्‍साह से भरपूर नज़र आएंगे लेकिन ऊर्जा के उच्‍च स्‍तर के कारण आप जल्‍दबाज़ी में कोई निर्णय ले सकते हैं। अपने जोश और ऊर्जा के स्‍तर को नियंत्रित कर के आप अधिक सहज महसूस कर सकते हैं।

उपाय: नियमित रूप से रोज़ सुबह सूर्य को अर्घ्‍य दें।

मूलांक 2

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्‍ताह मूलांक 2 वाले जातकों को भावनात्‍मक स्‍तर पर उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ सकता है। कंफ्यूज़न और मानसिक स्‍पष्‍टता की कमी की वजह से आपको अपनी भावनाओं को व्‍यक्‍त करने में दिक्‍कत हो सकती है। इसलिए आपको अपनी मानसिक स्‍पष्‍टता को बेहतर करने के लिए ध्‍यान करने और आध्‍यात्मिक मार्गदर्शन लेने की सलाह दी जाती है।

प्रेम जीवन: इस सपताह आपको अपने रिश्‍ते को मज़बूत करने और गलतफहमियों से बचने के लिए अपने पार्टनर से भावनात्‍मक सहयोग मांगना चाहिए।

शिक्षा: इस समय भावनात्‍मक समस्‍याओं की वजह से छात्रों का ध्‍यान भटक सकता है और वे अपने उद्देश्‍यों को भूल सकते हैं। इस दौरान आपको अपना फोकस बनाए रखने के लिए अधिक प्रयास करने की ज़रूरत है।

पेशेवर जीवन: आपको अपने कार्यक्षेत्र में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। संभावना है कि आपको अपने उच्‍च अधिकारियों और सहकर्मियों से पर्याप्‍त सहयोग न मिल पाए। इसलिए इस सप्‍ताह आपको मतभेद से बचने और शांत एवं धैर्यवान बने रहने की सलाह दी जाती है।

सेहत: स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में यह सप्‍ताह मूलांक 2 वाले जातकों के लिए ज्‍यादा अच्‍छा नहीं रहने वाला है। आप ज्‍यादा सोच-विचार न करें और अपने शरीर पर अधिक दबाव न डालें क्‍योंकि मानसिक तनाव और चिंता की वजह से स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं होने का डर रहता है।

उपाय: आप अपनी भावनाओं को नियंत्रित करने की कोशिश करें और इसके लिए आप ध्‍यान भी कर सकते हैं।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

अगर आप आध्यात्मिक साधक हैं, तो यह सप्‍ताह आपके लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होगा। आप अपने अध्‍यात्‍म और ध्‍यान क्रिया को आगे बढ़ाने में सक्षम होंगे और लंबे समय से आपकी जो आध्‍यात्मिक इच्‍छा है, उसे पूरा कर पाएंगे।

प्रेम जीवन: यदि आप शादीशुदा हैं, तो इस सप्‍ताह आप अपने जीवनसाथी को तीर्थयात्रा पर लेकर जा सकते हैं। आप अपने घर पर भी कोई आध्‍यात्मिक कार्य जैसे कि होरा या सत्‍यनारायण की कथा करवा सकते हैं।

शिक्षा: प्राचीन साहित्‍य और इतिहास में शोध या पीएचडी करने वाले छात्रों के लिए यह सप्‍ताह शानदार रहने वाला है। आप पौराणिक कथाओं, गूढ़ विज्ञान और ज्‍योतिष में रुचि रख सकते हैं।

पेशेवर जीवन: मूलांक 3 वाले जो जातक शिक्षक, गुरु, धर्म गुरु या मोटिवेशनल स्‍पीकर हैं, उनके लिए यह सप्‍ताह बहुत अच्‍छा रहने वाला है। आप दूसरों की मदद करने में सक्षम होंगे।

सेहत: स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में यह सप्‍ताह आपके लिए उत्‍कृष्‍ट साबित होगा। आप सात्विक भोजन करें और योग एवं ध्‍यान जैसी आध्‍यात्मिक और शारीरिक क्रियाएं करें क्‍योंकि ये आपकी इम्‍युनिटी को मज़बूत करेंगी और आपको शारीरिक रूप से मज़बूती प्रदान करेंगी।

उपाय: हनुमान जी की पूजा करें।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 4 वाले जातक इस सप्‍ताह बेचैन महसूस कर सकते हैं और कम बोल सकते हैं। इन्‍हें छोटी-छोटी बातों को लेकर भी घबराहट महसूस हो सकती है। आप अपने जीवन की समस्‍याओं को पहचान पाएंगे और इसकी वजह से आपको डिप्रेशन होने की आशंका है।

प्रेम जीवन: आप अपनी समस्‍याओं और भावनाओं की वजह से अपने पार्टनर को अपमानित या नज़रअंदाज़ कर सकते हैं। इसके कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच बहस होने के संकेत हैं। इसलिए आपको इस सप्‍ताह अपने रिश्‍ते को एक समान प्राथमिकता देने की सलाह दी जाती है।

शिक्षा: मूलांक 4 वाले छात्रों के लिए यह सप्‍ताह थोड़ा चुनौतीपूर्ण रह सकता है। आपको अपनी पढ़ाई के नवीन तरीकों या व्‍यावहारिक शिक्षण शैली को दूसरों को समझाने में दिक्‍कत हो सकती है। इसलिए आपको दूसरे लोगों को नज़रअंदाज़ कर के अपनी पढ़ाई पर ध्‍यान देने की सलाह दी जाती है।

पेशेवर जीवन: जो जातक मल्‍टी नेशनल कंपनी या आयात-निर्यात उद्योग में काम करते हैं, उनके लिए यह सप्‍ताह बहुत अच्‍छा रहने वाला है।

सेहत: मूलांक 4 वाले जातकों को इस सप्‍ताह कोई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या परेशान नहीं करेगी। आप ज्‍यादा न सोचें और उदास न हों क्‍योंकि इसका आपके मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पर नकारात्‍मक प्रभाव पड़ सकता है।

उपाय: आप नियमित रूप से मां दुर्गा की पूजा करें।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 5 वाले जातकों को इस सप्‍ताह बातचीत करने में कठिनाई हो सकती है। आप इस सप्‍ताह ईमानदारी से और सीधी बात करना पसंद करेंगे। आप तोल-मोल कर और सोच-समझकर बोलें।

प्रेम जीवन: मूलांक 5 वाले जिन युवा जातकों का हाल ही में प्रेम संबंध शुरू हुआ है, उनके लिए यह परीक्षा की घड़ी हो सकती है। इसलिए अगर आप सच में एक-दूसरे की परवाह करते हैं, तो आपका रिश्‍ता टिका रहेगा। वहीं अगर आप दोनों एक-दूसरे की परवाह नहीं करते हैं, तो आप अपने रिश्‍ते को तोड़ने का फैसला ले सकते हैं।

शिक्षा: यदि आप फाइनेंस और स्‍टैस्टिक्‍स की पढ़ाई कर रहे हैं, तो यह सप्‍ताह आपके लिए अच्‍छा रहेगा लेकिन अगर आप रचनात्‍मक क्षेत्र जैसे कि मास कम्‍युनिकेशन की पढ़ाई कर रहे हैं, तो आपको अपने विचारों को व्‍यक्‍त करने में दिक्‍कत आ सकती है।

पेशेवर जीवन: पेशेवर जातकों के लिए काम के मामले में यह सप्‍ताह धीमा रहने वाला है लेकिन अगर आप नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, तो आपको इस सप्‍ताह के लिए अपनी योजनाओं को टाल देना चाहिए। 

सेहत: इस समय आपको स्किन और एलर्जी से संबंधित कोई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या होने की आशंका है। महिलाओं को रजोनिवृत्ति और हार्मोन से संबंधित समस्‍याएं परेशान कर सकती हैं।

उपाय: आप रोज़ गाय को हरी पत्तेदार सब्जियां खिलाएं।

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, या 24 तारीख को हुआ है)

इस सप्‍ताह मूलांक 6 वाले जातकों की दूसरों की सेवा और मदद करने की इच्‍छा बढ़ सकती है। अगर आप एनजीओ या वेल्‍फेयर ग्रुप के साथ काम करते हैं, तो आपको दुनिया में सुधार लाने के लिए कड़ी मेहनत करने की ज़रूरत होगी।

प्रेम जीवन: मूलांक 6 वाले जातकों को पिछले सप्‍ताह की तरह अपने पार्टनर की भावनात्‍मक और शारीरिक ज़रूरतों को पूरा करने पर ध्‍यान देना चाहिए क्‍योंकि उन्‍हें अनदेखा करने से आपके रिश्‍ते और उनकी सेहत दोनों को नुकसान पहुंच सकता है।

शिक्षा: रचनात्‍मक लेखन और कविता सीख रहे जातकों को इस सप्‍ताह अपने विचारों को व्‍यक्‍त करने और फोकस को बनाए रखने में दिक्‍कत आ सकती है। गूढ़ विज्ञान जैसे कि टैरो रीडिंग या वैदिक ज्‍योतिष को सीखने के लिए यह अच्‍छा समय है।

पेशेवर जीवन: आपको कड़ी मेहनत कर के इस सप्‍ताह का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए और अपने करियर को विकास की ओर ले जाने पर ध्‍यान देना चाहिए। आपके पास प्रगति करने के नए विचार और रणनीतियां हो सकती हैं लेकिन इन पर काम करने में आपको समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है।

सेहत: आप साफ-सफाई का ध्‍यान रखें और अपनी सेहत को लेकर सावधान रहें। मीठी और  चिकनाई वाली चीज़ें ज्‍यादा न खाएं। इसके अलावा आप अपने व्‍यक्‍तित्‍व के विकास पर ध्‍यान दें।

उपाय: आप अपने भाग्‍य में वृद्धि के लिए रोज़ खासतौर पर चंदन की खुशबू वाले परफ्यूम और फ्रेगरेंस लगाएं।

मूलांक 7

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, या 25 तारीख को हुआ है)

इस सप्‍ताह मूलांक 7 वाले जातक ऊर्जा और आत्‍मविश्‍वास से भरपूर रहने वाले हैं। इसके साथ ही आप इस समय खुद को भाग्‍यशाली महसूस करेंगे। आपने अब तक जो भी कड़ी मेहनत की है, उसका फल अब आपको प्राप्‍त होगा। इसके अलावा आपकी अध्‍यात्‍म में रुचि बढ़ सकती है और आप गरीब या ज़रूरतमंद लोगों के लिए दान-पुण्‍य करने के बारे में सोच सकते हैं।

प्रेम जीवन: आपको इस सप्‍ताह अपनी भवनाओं को व्‍यक्‍त करने में कठिनाई हो सकती है और भावनाओं की कमी के कारण आपको अपने पार्टनर की ओर से आलोचना का सामना करना पड़ सकता है। आपको अपने जीवनसाथी की भावनात्‍मक ज़रूरतों को ध्‍यान रखने और उनके लिए कुछ सरप्राइज़ प्‍लान करने की सलाह दी जाती है।

शिक्षा: सेना या पुलिस में भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्‍मीदवारों को सफलता मिलेगी। ये पूरे सम्‍मान के साथ परीक्षा में सफल होंगे।

पेशेवर जीवन:  इस सप्‍ताह मूलांक 7 वाले जातकों को वेतन में वृद्धि या प्रमोशन मिलने की संभावना है। आपके कार्यक्षेत्र में कोई अन्‍य बदलाव भी आ सकता है। आप अपने कार्यक्षेत्र में उत्‍साह से भरपूर नज़र आएंगे और आपके नेतृत्‍व करने के गुणों की सराहना होगी।

सेहत: स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में आपके लिए यह सप्‍ताह शानदार रहने वाला है। अपनी इम्‍यनिटी और शरीर को मज़बूत बनाए रखने के लिए आपको संतुलित आहार लेने, व्‍यायाम और ध्‍यान करने की सलाह दी जाती है।

उपाय: आप रविवार के दिन काल भैरव की पूजा करें।

मूलांक 8

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, या 26 तारीख को हुआ है)

मूलांक 8 वाले जातक अपने कार्यों में आ रही देरी के कारण आवेगशील और चिड़चिड़े हो सकते हैं। आपको आत्‍म-नियंत्रण के लिए ध्‍यान और आध्‍यात्मिक मार्गदर्शन लेने की सलाह दी जाती है।

प्रेम जीवन: जिन जातकों का प्रेम संबंध चल रहा है, उनके लिए यह सप्‍ताह बोरिंग रह सकता है। इस सप्‍ताह आपका बेरुखा व्‍यवहार और अपने पार्टनर के रोमांटिक विचारों पर कोई प्रतिक्रिया न देना, उन्‍हें दुखी या नाराज़ कर सकता है। ऐसे ही रवैये की वजह से विवाहित जातकों के बीच भी तनाव पैदा हो सकता है।

शिक्षा: प्राचीन साहित्‍य और इतिहास में शोध या पीएचडी करने वाले छात्रों के लिए यह सप्‍ताह शानदार रहने वाला है। पौराणिक अध्‍ययन या गूढ़ विज्ञान और ज्‍योतिष में आपकी रुचि बढ़ सकती है।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह मूलांक 8 वाले जातक अपने काम से काफी असंतुष्‍ट नज़र आ सकते हैं। आप कुछ ऐसा करना चाहेंगे जिससे आपको संतुष्टि मिले, आप प्रगति करें और जो आपके जीवन को एक नया उद्देश्‍य दे सके।

सेहत: इस सप्‍ताह मूलांक 8 वाले जातकों में ऊर्जा का स्‍तर बहुत ऊंचा और तेज रहेगा लेकिन यह इनके व्‍यक्‍तित्‍व से एकदम विपरीत है और इस वजह से इन्‍हें इस ऊर्जा के साथ तालमेल बिठाने में दिक्‍कत आ सकती है। आपको इस सप्‍ताह थोड़ी थकान महसूस हो सकती है।

उपाय: मंगलवार या शनिवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाएं।

मूलांक 9

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, या 27 तारीख को हुआ है)

इस सप्‍ताह मूलांक 9 वाले जातक अपने जीवन के उद्देश्‍यों को प्राप्‍त करने के लिए बहुत ज्‍यादा प्रतिबद्ध रहने वाले हैं। इस समय आप अपने कार्यों में अत्‍यधिक सावधानी बरतें क्‍योंक‍ि आप इस सप्‍ताह अहंकारी और स्‍वार्थी लग सकते हैं। इससे आपके प्रियजनों को ठेस पहुंच सकती है।

प्रेम जीवन: आपको अपने अहंकार और गुस्‍से को लेकर थोड़ा सावधान रहने की ज़रूरत है। इसका आपकी शादीशुदा जिंदगी पर नकारात्‍मक प्रभाव पड़ सकता है। आपको इस समयावधि में अपने गुस्‍से पर नियंत्रण रखने की सलाह दी जाती है।

शिक्षा: अगर आप किसी भी तरह के परिणाम या रिजल्‍ट का इंतज़ार कर रहे हैं, तो इस बात की प्रबल संभावना है कि आपको उसमें सफलता मिले। आपके परीक्षा में सफल होने के प्रबल योग बन रहे हैं। जो छात्र पुलिस या रक्षा बल की नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह सप्‍ताह बहुत अच्‍छा रहने वाला है।

पेशेवर जीवन: कानून, रक्षा या खेल के क्षेत्र में काम करने वाले जातकों के लिए यह सप्‍ताह शानदार रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप उत्‍साह से भरे रहेंगे और आपकी नेतृत्‍व करने की क्षमता की सराहना होगी।

सेहत: स्‍वास्‍थ्‍य के मामले आप फिट और स्‍वस्‍थ महसूस करेंगे। आपको वाहन चलाते समय सावधानी बरतने और यात्रा करते समय सतर्क रहने की आवश्‍यकता है।

उपाय: मंगलवार को हनुमान जी को पांच लाल गुलाब चढ़ाएं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1.   मूलांक 5 पर किस ग्रह का आधिपत्‍य है?

उत्तर. मूलांक 5 के स्‍वामी बुध ग्रह हैं।

प्रश्‍न 2. मूलांक 7 के स्‍वामी ग्रह कौन हैं?

उत्तर. 7 मूलांक के स्‍वामी केतु ग्रह हैं।

प्रश्‍न 3. मूलांक 6 वाले जातक कैसे होते हैं?

उत्तर. इन्‍हें लग्‍ज़री चीजें ज्‍यादा आकर्षित करती हैं।

जया एकादशी के दिन करें ये अचूक उपाय, साल भर बरसेगी देवी लक्ष्मी संग श्रीहरि की कृपा!

एस्ट्रोसेज एआई का यह विशेष ब्लॉग आपको जया एकादशी 2025 से जुड़ी समस्त जानकारी प्रदान करेगा। वर्ष भर में आने वाली सभी एकादशी तिथियों में से एक है जया एकादशी जो हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की ग्यारहवीं तिथि पर आती है। यह भीष्म एकादशी और भूमि एकादशी के नाम से भी जानी जाती है। हमारे इस ब्लॉग में हम बात करेंगे कि इस साल जया एकादशी का व्रत कब किया जाएगा और क्या है इस एकादशी का धार्मिक महत्व। साथ ही, जया एकादशी से जुड़ी पौराणिक कथा और श्रीहरि भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए आप किन उपायों को इस दिन कर सकते हैं, इस बारे में भी आपको विस्तार से बताएंगे। लेकिन, इससे पहले शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की और जानते हैं जया एकादशी की तिथि एवं मुहूर्त के बारे में। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

हिंदू धर्म के सभी व्रतों में एकादशी व्रत को सबसे श्रेष्ठ माना जाता है। पंचांग के अनुसार, प्रत्येक माह में दो एकादशी तिथि आती है, पहली शुक्ल पक्ष और दूसरी कृष्ण पक्ष में। इस प्रकार, एक साल में कुल 24 एकादशी आती है और हर एकादशी का अपना विशेष स्थान है। इन्हीं 24 एकादशी तिथियों में से एक है जया एकादशी जो माघ माघ में आती है। इस दिन श्रीहरि विष्णु के लिए व्रत एवं पूजन किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि जया एकादशी पर विधिपूर्वक पूजन करने से भक्त को भगवान विष्णु की कृपा और देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है। आइए अब हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं जया एकादशी के शुभ मुहूर्त के बारे में। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

जया एकादशी 2025: तिथि एवं मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, जया एकादशी का व्रत हर साल माघ माह के शुक्‍ल पक्ष की एकादशी को किया जाता है। इस बार यह व्रत 08 फरवरी 2025 को रखा जाएगा। इस दिन भक्तजन विष्‍णु जी की पूजा के साथ-साथ उनके लिए व्रत करते हैं और शाम को पूजा के बाद फलाहार करते हैं। जया एकादशी व्रत का पारण अगले दिन यानी कि द्वादशी तिथि पर करने का विधान है। जया एकादशी व्रत से भक्त के जीवन से सभी दुखों का अंत होता है। आइए अब आपको बताते हैं कि कब है जया एकादशी और शुभ मुहूर्त।

जया एकादशी 2025 व्रत तिथि: 8 फरवरी, 2025 (शनिवार) 

एकादशी तिथि प्रारंभ: 07 फरवरी की रात 09 बजकर 28 मिनट पर

एकादशी तिथि समाप्त: 08 फरवरी की रात 08 बजकर 18 मिनट तक

जया एकादशी 2025 पारण मुहूर्त: सुबह 07 बजकर 04 मिनट से सुबह 09 बजकर 17 मिनट तक, 09 फरवरी को

अवधि: 2 घंटे 12 मिनट

उदया तिथि के अनुसार, जया एकादशी का व्रत 08 फरवरी 2025 को किया जाएगा। अगर बात करें पारण मुहूर्त की, तो एकादशी व्रत को तोड़ने के लिए सुबह का समय सर्वश्रेष्ठ होता है। हालांकि, इस व्रत को दोपहर में तोड़ने से बचना चाहिए और अगर आप किसी कारण से यह व्रत सुबह के समय नहीं तोड़ पाए हैं, तो आप फिर दोपहर के बाद व्रत का पारण करें। 

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

जया एकादशी 2025 का धार्मिक महत्व

धर्मग्रंथों में जया एकादशी को अत्यंत पुण्यदायी एवं कल्याणकारी कहा गया है। ऐसी मान्यता है कि जया एकादशी का व्रत मनुष्य को भूत-प्रेत, पिशाच जैसी नीच योनि से मुक्ति दिलाता है। जया एकादशी पर भक्त पूरी आस्था एवं श्रद्धा के साथ विष्णु जी की उपासना करते हैं। भविष्य पुराण और पद्म पुराण में जया एकादशी के संबंध में कहा गया है कि वासुदेव श्रीकृष्ण ने सर्वप्रथम जया एकादशी का महत्व धर्मराज युधिष्ठिर को बताते हुए कहा था कि यह व्रत करने से मनुष्य को ‘ब्रह्म हत्या’ जैसे घोर पाप से मुक्ति मिल जाती है। 

इसके अलावा, माघ माह को महादेव जी की आराधना के लिए भी उत्तम माना गया है। इस वजह से जया एकादशी भगवान विष्णु और शिव जी दोनों के भक्तों के लिए महत्वपूर्ण हो जाती है। पद्म पुराण में नारद जी को स्वयं भगवान शिव ने जया एकादशी का महत्व बताया है और कहा है कि यह एकादशी अपार पुण्य देने वाली है और जो मानव जया एकादशी का व्रत करता है, उसके पितरों और पूर्वजों को नीच योनि से स्वर्ग लोक की प्राप्ति होती है। हमारे देश के दक्षिणी राज्यों जैसे  कर्नाटक, आंध्र प्रदेश आदि में जया एकादशी, भूमि एकादशी और भीष्म एकादशी के नाम से प्रसिद्ध है। साथ ही, इस एकादशी तिथि को अजा एकादशी और भौमी एकादशी भी कहा जाता है।

धार्मिक महत्व के बाद अब हम आपको अवगत करवाते हैं जया एकादशी 2025 की पूजा विधि के बारे में। 

जया एकादशी 2025 पूजन विधि 

सनातन धर्म में माघ माह को बेहद पवित्र माना जाता है इसलिए इस महीने व्रत एवं शुद्धिकरण को अत्यधिक महत्व दिया जाता है। माघ माह के शुक्ल की एकादशी को जया एकादशी पड़ती है और इस दिन विष्णु जी की भक्तिभाव के साथ पूजा करनी चाहिए। 

  • जया एकादशी व्रत करने वाले जातक को सबसे पहले प्रातः काल ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करना चाहिए। 
  • इसके बाद, पूजास्थल की अच्छे से साफ-सफ़ाई करके गंगाजल का छिड़काव करें। 
  • अब चौकी पर विष्णु जी की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें। इसके पश्चात, भगवान को तिल, फल, चंदन का लेप, धूप और दीपक अर्पित करें। 
  • पूजा का आरंभ करते समय सर्वप्रथम श्रीकृष्ण के भजन और विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें। बता दें कि एकादशी तिथि पर विष्णु सहस्त्रनाम’ और ‘नारायण स्त्रोत’ का पाठ करना शुभ माना जाता है। 
  • इसके पश्चात, भगवान विष्णु को नारियल, अगरबत्ती, फूल और प्रसाद चढ़ाएं। 
  • जया एकादशी की पूजा के दौरान मंत्रों का निरंतर जाप करते रहें। 
  • एकादशी के अगले दिन यानी कि द्वादशी तिथि पर पूजन करें और फिर व्रत का पारण करें।
  • संभव हो, तो द्वादशी तिथि पर ब्राह्मण या गरीब एवं जरूरतमंदों को अपने सामर्थ्य अनुसार भोजन कराएं। 
  • इसके पश्चात, उन्हें एक जनेऊ और सुपारी दें तथा अपने व्रत का पारण करें। 

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा  

जया एकादशी व्रत कथा 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, स्वयं भगवान श्रीकृष्ण ने जया एकादशी की यह कथा धर्मराज युधिष्ठिर को सुनाई थी जो कि इस प्रकार है: एक बार की बात है नंदन वन में उत्सव मनाया जा रहा था और इस उत्सव में सभी देवी-देवता और ऋषि-मुनि शामिल हुए थे। संगीत व नृत्य का भी आयोजन उत्सव में किया गया था और इसी सभा में माल्यवान नाम का एक गंधर्व गायक और पुष्यवती नाम की एक नृत्यांगना नृत्य कर रही थी। उत्सव में नृत्य करते हुए दोनों एक-दूसरे पर मोहित हो गए और दोनों ही अपनी मर्यादा खो बैठे और अपनी लय भूल गए। उन दोनों के इस व्यवहार को देखकर देवराज इंद्र क्रोधित हो गए और उन्होंने दोनों को स्वर्ग लोक से निष्कासित करते हुए मृत्युलोक यानी पृथ्वी पर जीवनयापन करने का श्राप दे दिया। इस वजह से गन्धर्व और पुष्यवती धरती पर पिशाचों की जीवन जीने लगे। 

मृत्यु लोक में रहते हुए उन दोनों को अपनी गलती पर पछतावा होने लगा और अब वह अपनी इस पिशाची जीवन से मुक्ति प्राप्त करना चाहते थे। ऐसे में, एक बार माघ शुक्ल की जया एकादशी तिथि पर दोनों ने भोजन का सेवन नहीं किया और पीपल के पेड़ के नीचे अपनी पूरी रात गुजारी। अपनी भूल का पश्चाताप करते हुए भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने का संकल्प लिया। इसके पश्चात, अगली सुबह होते ही उन दोनों को पिशाची जीवन से मुक्ति मिल गई। उन दोनों को यह बात पता नहीं थी कि उस दिन जया एकादशी थी और दोनों ने जाने-अनजाने में जया एकादशी का व्रत पूरा कर लिया था। इस वजह से भगवान विष्णु ने प्रसन्न होकर उन दोनों को पिशाच योनि से मुक्त दे दी। जया एकादशी व्रत के प्रभाव से दोनों पहले की तुलना में और भी अधिक रूपवान बन गए और फिर से उन्हें स्वर्ग लोक की प्राप्ति हुई।

कथा के बाद अब हम आपको उन उपायों के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको जया एकादशी के दिन करने से श्रीहरि विष्णु की कृपा प्राप्त होगी।   

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

जया एकादशी 2025 पर इन 5 उपायों से मिलेगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद

  1. जिन जातकों के वैवाहिक जीवन में समस्याएं चल रही हैं, उन्हें जया एकादशी पर तुलसी की पूजा करनी चाहिए। साथ ही, देवी लक्ष्मी और तुलसी माता को श्रृंगार की सामग्री चढ़ाएं। 
  2. जया एकादशी के दिन श्रीमद् भागवत कथा का पाठ करना बेहद शुभ रहता है और इससे आपके जीवन के कष्ट दूर होते हैं।
  3. इस दिन जातक को श्रीहरि विष्णु का पंचामृत से अभिषेक करना चाहिए। ऐसा करने से करियर में आ रही सभी तरह की समस्याएं समाप्त होंगी और नए अवसर भी प्राप्त होंगे। 
  4. जिन लोगों के जीवन से आर्थिक समस्याएं खत्म नहीं हो रही हैं, उन्हें जया एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर भगवान विष्णु की श्रद्धाभाव से पूजा करनी चाहिए। साथ ही, पान के पत्ते में “ॐ विष्णवे नमः” लिखकर विष्णु जी को अर्पित करें। अगले दिन यह पत्ता पीले कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें।
  5. जया एकादशी पर पीपल के वृक्ष के नीचे घी का दीपक जलायें और पेड़ की परिक्रमा करें। ऐसा करने से विष्णु जी और मां लक्ष्मी दोनों का आशीर्वाद भी मिलता है। साथ ही, घर से दरिद्रता भी दूर होती है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाशॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों

साल 2025 में जया एकादशी कब है?

इस वर्ष जया एकादशी 08 फरवरी 2025 को है। 

एक साल में कितनी एकादशी तिथि आती है?

हिंदू पंचांग के अनुसार, हर माह में 2 एकादशी तिथि आती है और इस प्रकार, एक वर्ष में कुल 24 एकादशी तिथि आती है। 

एकादशी पर किसकी पूजा की जाती है?

एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है इसलिए इस दिन विष्णु जी की पूजा का विधान है।

बुध के कुंभ राशि में गोचर करने पर इन राशियों को मिलेगी धन-दौलत और सक्‍सेस!

बुध गोचर 2025: एस्‍ट्रोसेज एआई की हमेशा से यही पहल रही है कि किसी भी महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना की नवीनतम अपडेट हम अपने रीडर्स को समय से पहले दे पाएं और इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं बुध के गोचर से संबंधित यह खास ब्लॉग।

11 फरवरी, 2025 को बुध ग्रह शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे। तो चलिए जानते हैं कि बुध के कुंभ राशि में गोचर करने पर किन राशियों को लाभ होगा और किन राशियों को नकारात्‍मक परिणाम मिलने की संभावना है।

ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह को देवताओं का संदेशवाहक कहा जाता है। इस ग्रह का संबंध बुद्धिमत्ता और तर्क से होता है। हमारी वाणी को भी बुध ग्रह ही नियंत्रित करते हैं। अगर कुंडली में बुध शुभ स्‍थान में हों, तो वह जातक अपनी बातों से लोगों को प्रभावित करने में सक्षम होता है। वहीं अगर, बुध कमज़ोर या नकारात्‍मक स्थिति में हो, तो जातक विक्षिप्‍त, मंदबुद्धि या मूर्ख हो सकता है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

बुध का कुंभ राशि में गोचर: समय

तो चलिए अब जानते हैं कि फरवरी के महीने में बुध ग्रह किस समय और तिथि पर गोचर करेंगे। बुद्धि और ज्ञान के देवता बुध ग्रह 11 फरवरी, 2025 को दोपहर 12 बजकर 41 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कुंभ राशि में बुध: विशेषताएं

कुंभ राशि में बुध का होना एक रोचक और गतिशील स्थिति है। व्‍यक्‍ति के बात करने, सोचने और जानकारी को समझने के तरीके पर इसका प्रभाव पड़ता है। कुंभ वायु तत्‍व की राशि है और इसके स्‍वामी ग्रह शनि देव हैं। इस राशि का संबंध नवीनता, वास्‍तविकता और नई सोच से है। जब बुद्धि और संचार के देवता बुध ग्रह कुंभ राशि में उपस्थित होते हैं, तब व्‍यक्‍ति के स्‍वभाव में निम्‍न विशेषताएं देखने को मिलती हैं:

  1. हटके सोचते हैं
    जिन लोगों की कुंडली में कुंभ राशि में बुध विराजमान होता है, वे बहुत रचनात्‍मक और प्रगतिशील होते हैं। ये दूसरों से हटके सोचते हैं और समस्‍याओं का अनूठा समाधान खोजकर लाते हैं। ये पारंपरिक विचारों को चुनौती देने से डरते नहीं हैं और इनकी प्रगतिशील या अपारंपरिक विषयों में रुचि हो सकती है।
  2. तथ्‍यों पर विचार करते हैं
    ये जातक वास्‍तविकता में जीना पसंद करते हैं और इनके विचार अक्‍सर तर्क पर आधारित होते हैं। ये पूरी परिस्थिति को अच्‍छी तरह से समझने के बाद विश्‍लेष्‍णात्‍मक तरीके से सोचते हैं। ये जातक बौद्धिक रूप से स्‍वतंत्र होने को महत्‍व देते हैं और भावनाओं या परपंरा के बजाय तथ्‍यों और प्रमाण के आधार पर निर्णय लेना पसंद करते हैं।
  3. भविष्‍य के बारे में सोचते हैं
    कुंभ राशि में बुध के होने पर अक्‍सर जातक भविष्‍य के बारे में सोचते हैं। ये टेक्‍नोलॉजी, विज्ञान और भविष्‍यवादी अवधारणाओं में रुचि रखते हैं। ये विचार करने के नए तरीकों की खोज करना पसंद करते हैं जैसे कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, अंतरिक्ष के बारे में जानने और सामाजिक सुधार।
  4. तार्किक होते हैं
    इन जातकों की बातचीत में भावनाओं की कमी देखने को मिलती है जिसकी वजह से ये अलग-थलग नज़र आ सकते हैं। ये भावनाओं की बजाय तर्क को प्राथमिकता दे सकते हैं और इन्‍हें अपनी भावनाओं को व्‍यक्‍त करने में कठिनाई महसूस हो सकती है। ये बौ8िक चीज़ों पर बात करना पसंद करते हैं और निजी मुद्दों के बजाय काल्‍पनिक चीज़ों पर बात करते हैं।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

बुध का कुंभ राशि में गोचर: इन राशियों को होगा लाभ

मेष राशि

मेष राशि के तीसरे और छठे भाव के स्‍वामी बुध अब आपके ग्‍यारहवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इस गोचर के दौरान आपको अपने प्रयासों में आसानी से सफलता मिलने के आसार हैं। कुंभ राशि में बुध के गोचर करने पर आपको किसी दूरगम स्‍थान पर यात्रा करनी पड़ सकती है और आपके जीवन में बदलाव आ सकता है।

नौकरी के मामले में आपके प्रयास रंग लाएंगे और आपको काम के सिलसिले में विदेश जाने का मौका मिल सकता है। व्‍यापारियों को अपने मौजूदा व्‍यवसाय में दबाव को संभालने की ज़रूरत है ताकि वे अपने मुनाफे को बढ़ा सकें। खर्चों में बढ़ोतरी होने की वजह से इस समयावधि में आपकी आर्थिक स्थिति में गिरावट आने की आशंका है।

मेष राशिफल 2025

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मिथुन राशि

बुध मिथुन राशि के नौवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं और वह इस राशि के पहले और चौथे भाव के स्‍वामी हैं। इस गोचर के दौरान आपको अपने बड़ों से अधिक सुख और सकारात्‍मक सहयोग मिलने के आसार हैं। करियर के मामले में आपको लंबी दूरी या विदेश यात्रा करनी पड़ सकती है। ये यात्रा आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी। इस समय व्‍यापारियों को अपने भाग्‍य का साथ मिलेगा जिसकी वजह से उन्‍हें अधिक ऑर्डर मिलने की उम्‍मीद है। भाग्‍य का साथ मिलने के कारण आपको वित्तीय क्षेत्र में अच्‍छे परिणाम मिल सकते हैं। इससे आप अधिक पैसों की बचत कर पाएंगे।

मिथुन राशिफल 2025

सिंह राशि

बुध सिंह राशि के दूसरे और ग्‍यारहवें भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके सातवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इस दौरान आप यादगार यात्राएं करेंगे और आपको सुखद अनुभव होंगे। आपको अपनी कड़ी मेहनत की वजह से अपने करियर में प्रगति करने को लेकर सकारात्‍मक परिणाम मिलने की उम्‍मीद है। आपके काम की भी प्रशंसा होगी। कड़ी मेहनत करने की वजह से व्‍यापारी इस समय अच्‍छा पैसा कमा सकते हैं। वित्तीय स्‍तर पर खूब धन कमाने और पैसों की बचत करने की वजह से आप प्रसन्‍न और सकारात्‍मक महसूस करेंगे।

सिंह राशिफल 2025

तुला राशि

तुला राशि के पांचवे और नौवें भाव के स्‍वामी बुध ग्रह हैं और अब इस गोचर के दौरान वह आपके पांचवे भाव में रहेंगे। इस समय आपकी आध्‍यात्मिक विषयों में रुचि बढ़ सकती है। इससे आपको सफलता पाने में मदद मिलेगी। आपको इस वजह से यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है।

करियर के क्षेत्र में अगर आप सकारात्‍मक परिणाम या सफलता पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपकी इच्‍छाशक्‍ति और आत्‍मविश्‍वास का मज़बूत होना ज़रूरी है। व्‍यापारी ट्रेडिंग और शेयर मार्केट में सफल हो सकते हैं और अच्‍छा पैसा कमा सकते हैं। इससे आपके व्‍यापार का भी विस्‍तार होने की उम्‍मीद है। धन के मामले में आप इस समय खूब पैसा कमाएंगे और बचत करने में भी सक्षम होंगे।

तुला राशिफल 2025

बुध का कुंभ राशि में गोचर: इन राशियों को होगा नुकसान

वृषभ राशि

बुध वृषभ राशि के दूसरे और पांचवे भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके दसवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इस दौरान आपको वित्तीय और निजी समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, आपको अप्रत्‍याशित लाभ होने की भी उम्‍मीद है। करियर के मामले में आपको अपने सहकर्मियों और उच्‍च अधिकारियों के साथ सकारात्‍मक संबंध बनाए रखने में दिक्‍कत आ सकती है। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत या प्रयासों को अनदेखा किया जा सकता है।

व्‍यापारियों को इस समय अपनी उम्‍मीद के हिसाब से आमदनी नहीं होने के आसार हैं। वित्तीय स्‍तर पर योजना की कमी और अनावश्‍यक खर्चों की वजह से आपको पैसों की तंगी हो सकती है। इसके अलावा बुध के कुंभ राशि में गोचर करने के दौरान आपके हाथ से अतिरिक्‍त धन कमाने का अवसर भी छूट सकता है।

वृषभ राशिफल 2025

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कर्क राशि

बुध कर्क राशि के तीसरे और बारहवें भाव के स्‍वामी हैं और इस गोचर के दौरान वह इस राशि के आठवें भाव में रहेंगे। आपको यात्रा के दौरान अप्रत्‍याशित लाभ होने की संभावना है लेकिन आपकी कोई कीमती चीज़ भी खो सकती है। आपको इस समयावधि में सकारात्‍मक और नकारात्‍मक दोनों तरह के अनुभव हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में काम को लेकर बहुत सारे निर्देश मिलने की वजह से आप अत्‍यधिक दबाव महसूस कर सकते हैं।

बिज़नेस में आमदनी बढ़ाने और नई रणनीतियों को अपनाने के लिए आपको अपनी कंपनी में कुछ महत्‍वपूर्ण सुधार करने की ज़रूरत है। धन के मामले में आपको सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है क्‍योंकि बुध के कुंभ राशि में प्रवेश करने पर अप्रत्‍याशित तरीके से आपको धन की हानि होने के संकेत हैं।

कर्क राशिफल 2025

कन्‍या राशि

बुध कन्या राशि के पहले और दसवें भाव के स्‍वामी हैं और इस गोचर के दौरान वह आपके दसवें भाव में रहेंगे। इस दौरान आपको दुख और धन से संबंधित समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपके कर्ज़ में दबने की भी आशंका है। करियर के क्षेत्र में आपको अपने उच्‍च अधिकारियों और सहकर्मियों के साथ अच्‍छे संबंध बनाए रखने में संघर्ष करना पड़ सकता है।

आपसे काम में गलतियां हो सकती हैं। व्‍यापारियों को अधिक मुनाफा कमाने में दिक्‍कत हो सकती है और इस समय यह काम आपके लिए आसान नहीं होगा। आपको भारी गिरावट या नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। बुध के कुंभ राशि में गोचर करने के दौरान पैसे कमाने के बावजूद आपको तंगी हो सकती है।

कन्या राशिफल 2025

वृश्चिक राशि

बुध वृश्चिक राशि के चौथे भाव में गोचर करेंगे और वह आपके आठवें एवं ग्‍यारहवें भाव के स्‍वामी हैं। इस दौरान आपके परिवार में समस्‍याएं होने की आशंका है या आपका किसी अनजान जगह पर स्‍थानांतरण भी हो सकता है। इस वजह से आप परेशान रह सकते हैं। करियर के क्षेत्र में ज्‍यादा काम की वजह से आप दबाव महसूस कर सकते हैं।

मुमकिन है कि इस समय व्‍यापारियों की आमदनी उनकी उम्‍मीद के अनुसार न हो। वित्तीय स्‍तर पर योजना की कमी और अनावश्‍यक खर्चों की वजह से आपको पैसों की तंगी होने की आशंका है। इसके अलावा बुध के कुंभ राशि में गोचर करने के दौरान आपके हाथ से अतिरिक्‍त धन कमाने का अवसर भी छूट सकता है।

वृश्चिक राशिफल 2025

बुध के कुंभ राशि में गोचर करने पर करें ये उपाय

  • बुध ग्रह की पूजा करने का सबसे बेहतरीन तरीका है भगवान बुध के ‘ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:’ मंत्र का जाप करना।
  • बुध को शांत करने के लिए आप तोते, कबूतर और अन्‍य पक्षियों को दाना दे सकते हैं।
  • बुध के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए नियमित रूप से खुद भोजन करने से पहले गाय को चारा खिलाएं।
  • हरी सब्जियां जैसे कि पालक और अन्‍य पत्तेदार सब्जियां खासतौर पर गरीब बच्‍चों को खिलाएं या उन्‍हें दान में दें।
  • भीगी हुई हरी मूंग की दाल पक्षियों को खिलाने से भी कुंडली में बुध की स्थिति मज़बूत होती है।
  • बुध के हानिकारक प्रभाव को कम करने के लिए मुंह की साफ-सफाई पर ध्‍यान देना भी एक उपाय है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1.  बुध किस राशि में उच्‍च का होता है?

उत्तर. कन्‍या राशि में बुध उच्‍च का होता है।

प्रश्‍न 2. क्‍या कुंभ बुध की मैत्री राशि है?

उत्तर. हां, कुंभ राशि के स्‍वामी शनि के साथ बुध की मित्रता है।

प्रश्‍न 3. बुध ग्रह किन दो राशियों के स्‍वामी हैं?

उत्तर. मिथुन और कन्‍या राशि।

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर: जानें विश्व एवं शेयर बाजार में आएंगे कौन से बड़े बदलाव?

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर: एस्ट्रोसेज एआई अपने पाठकों को ज्योतिष की दुनिया में होने वाले हर छोटे-बड़े परिवर्तन के बारे में समय-समय पर अवगत करवाता रहा है। अब सूर्य महाराज 12 फरवरी 2025 की रात 09 बजकर 40 मिनट पर कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं। ऐसे में, हमारा यह लेख आपको “सूर्य का कुंभ राशि में गोचर” से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान करेगा। साथ ही, सूर्य का यह गोचर राशि चक्र की सभी 12 राशियों और देश-दुनिया को किस तरह प्रभावित करेगा, इस बारे में भी हम आपको विस्तार से बताएंगे। अगर अपने मन में भी यह सवाल उठ रहे हैं कि सूर्य का कुंभ राशि में गोचर आपको कैसे परिणाम देगा? आइए जानते हैं। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

ज्योतिष में सूर्य देव व्यक्ति की पहचान, इच्छा शक्ति और स्वयं का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह प्रत्येक व्यक्ति की कुंडली में महत्वपूर्ण ग्रह माने जाते हैं जो दर्शाते हैं कि आप कौन हैं और आप स्वयं को किस तरह व्यक्त करते हैं, जीवन में किस तरह अपनी चमक बिखेरते हैं और आपको जीवन में क्या प्रेरित करता है। बता दें कि सूर्य देव मस्तिष्क, इच्छा शक्ति, जीवन के उद्देश्य और अहंकार को नियंत्रित करते हैं। प्रत्येक व्यक्ति की कुंडली में सूर्य ग्रह व्यक्तित्व के भी कारक हैं। लेकिन, जन्म कुंडली में सूर्य देव आपको कैसे परिणाम देंगे, यह सिर्फ आपकी कुंडली में सूर्य की स्थिति से जान सकते हैं। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर: विशेषताएं

जब सूर्य देव कुंभ राशि में मौजूद होते हैं, तो ऐसे लोगों के भीतर कुछ विशेषताएं देखने को मिलती हैं। कुंभ राशि के स्वामी शनि देव हैं जो कि आविष्कार, सबसे विशिष्ट और भविष्य की सोच रखने वाले होते हैं। यहां हम आपको ऐसी सामान्य विशेषताओं के बारे में बताने जा रहे हैं जो कुंभ राशि में सूर्य के तहत जन्म लेने वाले जातकों के अंदर पाई जाती हैं। 

स्वतंत्रता

कुंभ राशि के जातक अपने जीवन में आज़ादी को बहुत महत्व देते हैं और अक्सर ऐसी चीज़ों के खिलाफ आवाज़ बुलंद करते हैं जो इनकी आज़ादी को सीमित करने का काम करती हैं। यह अपने जीवन में अपनी राह खुद बनाते हैं और खुले विचारों वाले होते हैं।

बुद्धि एवं विश्लेषण

कुंभ राशि के जातक बहुत बुद्धिमान होते हैं और सामान्य रूप से यह नए आइडिया, सिद्धांतों और सबसे हटकर सोच रखते हैं। अधिकतर समाज की पुरानी अवधारणाओं और परंपराओं पर सवाल उठाते हुए नज़र आते हैं। हालांकि, यह समस्याओं के समाधान ढूंढ़ने में माहिर होते हैं। 

मानवता एवं आशावादी

कुंभ राशि में सूर्य के तहत लोग न्याय प्रिय होते हैं इसलिए हमेशा जीवन में सामाजिक न्याय पर ज़ोर देते हैं। साथ ही, इनका विश्वास अपने आसपास की दुनिया को बेहतर बनाने में होता है और यह समानता, स्वतंत्रता, सामाजिक कल्याण और प्रगति को बढ़ावा देते हैं। 

रचनात्मक 

जिन लोगों का जन्म कुंभ राशि में सूर्य के अंतर्गत होता है, वह दूरदर्शी होते हैं और लगातार भविष्य के बारे में सोचते-विचरते हुए नज़र आते हैं। इनकी रचनात्मकता सबसे अलग हटकर होती है जिसकी झलक इनके विचारों में देखने को मिलती है। इन जातकों की विशेष रुचि तकनीक और विज्ञान में होती है।

डिटैचमेंट

कुंभ राशि में सूर्य के तहत जन्मे जातक कभी-कभी भावुक होने पर सबसे दूरी बना लेते हैं या फिर सबसे अलग-थलग नज़र आ सकते हैं। यह जीवन में सबसे हटकर सोच को महत्व देते हैं और कई बार इन्हें लोगों से जुड़ने में या खुद को व्यक्त करने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यह हर परिस्थिति को एक अलग नज़रिये से देखकर सुलझाने का प्रयास करते हैं। 

विरोधी स्वभाव

कुंभ राशि वायु तत्व की स्थिर राशि हैं और इस राशि के जातक विद्रोही स्वभाव के होते हैं। यह लोग भीड़ का हिस्सा बनना पसंद नहीं करते हैं, बल्कि भीड़ से हटकर अपना रास्ता बनाते हैं। साथ ही, यह अपने व्यक्तित्व, आइडिया या जीवन अपने हिसाब से जीना पसंद करते हैं।

सामाजिक और मिलनसार

जैसे कि हम आपको बता चुके हैं कि यह स्वतंत्र स्वभाव के होते हैं और लोगों से दूर रहते हैं। लेकिन, यह मिलनसार और लोगों से मेलजोल बढ़ाने वाले होते हैं। यह दोस्ती के महत्व को समझते हैं और अलग-अलग तरह के लोगों से संपर्क स्थापित करने में सक्षम होते हैं। 

अचानक से कदम उठाने वाले

कुंभ राशि में सूर्य वाले जातक अचानक से कार्य करने वाले होते हैं और कई बार इनके काम लोगों को हैरान कर सकते हैं। इनका यही गुण इन्हें सबसे अलग बनाता है। 

प्रगतिशील

जिन जातकों की कुंडली में सूर्य कुंभ राशि में होते हैं, इनकी सोच अक्सर समय से काफ़ी आगे होती है और यह हमेशा भविष्य के बारे में सोचते रहते हैं। नई तकनीक, नए आइडिया एवं सामाजिक गतिविधियां इन्हें अपनी तरफ आकर्षित करती हैं जिससे इन्हें एक नया बदलाव लेकर आने की प्रेरणा मिलती है। 

मज़बूत व्यक्तित्व वाले 

कुंभ राशि वालों का व्यक्तित्व बेहद मज़बूत होता है इसलिए इन्हें खुद पर गर्व महसूस होता है। यह अपने आपको इस तरह से व्यक्त करते हैं जिससे अन्य लोगों की नज़रों में इनकी अलग पहचान बनती है। 

सामान्य शब्दों में कहें, तो कुंभ राशि में सूर्य वाले जातक भविष्य का सोचने वाले, बुद्धिमान और स्वतंत्र स्वभाव के होते हैं। इनके भीतर दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने की तीव्र इच्छा देखने को मिलती है। इन्हें नई-नई चीज़ें आकर्षित करती हैं और इनका दृष्टिकोण सकारात्मक होता है। 

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर: विश्व पर प्रभाव

शायद ही आप जानते होंगे कि कुंभ राशि के स्वामी शनि महाराज पहले से अपनी राशि में विराजमान हैं। जब सूर्य देव 12 फरवरी 2025 को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे, तो यह पिता-पुत्र अर्थात सूर्य देव और शनि महाराज युति का निर्माण करेंगे इसलिए हमारे द्वारा की गई भविष्यवाणी इस युति को ध्यान में रखकर की गई है। हमको यह बात भी ध्यान में रखनी चाहिए कि सूर्य और शनि के अलावा बुध ग्रह भी कुंभ राशि में उपस्थित होंगे और ऐसे में, इन तीनों ग्रहों के एक साथ एक राशि में स्थित होने पर त्रिग्रही योग का भी निर्माण होगा। 

सरकार एवं मेडिकल क्षेत्र

  • कुंभ राशि में होने वाली सूर्य और शनि की युति दर्शाती है कि इस गोचर के दौरान हमारे देश का हेल्थ सेक्टर एवं सेवाएं तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ेंगी। 
  • सरकार द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में बदलाव किये जा सकते हैं या फिर नए कार्यक्रम किये जा सकते हैं जो समाज के असहाय एवं गरीब लोगों को कम कीमत पर मेडिकल सहायता प्रदान करेंगे।
  • मेडिकल के क्षेत्र में नए आविष्कार और नई तकनीक सामने आ सकती है जो कई लोगों के लिए आशा की किरण बनेगी। दुनिया भर में रिसर्च का काम तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ेगा। 
  • सूर्य गोचर के दौरान मेडिकल उपकरण के व्यापार से शुल्क हटाया जा सकता है। 
  • विश्व के लोगों को नए वायरस, रोग और बीमारियां परेशान कर सकती हैं। 

व्यापार एवं ट्रेड

  • सूर्य का कुंभ राशि में गोचर की अवधि में लकड़ी के सामान जैसे कि फर्नीचर, कच्ची लकड़ी का व्यापार करने वाले जातक अच्छा खासा ख़ासा लाभ कमाएंगे। 
  • सोने की कीमतों में कुछ कमी आने की आशंका है।  
  • जो जातक एनवायरनमेंट इंजीनियर, वैज्ञानिक, कलाकार और सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रहे हैं, उनके लिए यह समय थोड़का कठिन रह सकता है। 
  • ऊन, ऊनी सामान और बुने हुए कपड़ों से जुड़ा व्यापार तेज़ी से आगे बढ़ेगा। साथ ही, इनके यत-निर्यात में भी वृद्धि होगी। 
  • कृषि से जुड़े क्षेत्रों की लोकप्रियता में बढ़ोतरी होगी। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा  

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर: शेयर बाजार भविष्यवाणी 

आइए अब नज़र डालते हैं कि सूर्य का कुंभ राशि में गोचर भारत के शेयर बाज़ार को किस तरह से प्रभावित करेगा। 

  • इस माह का दूसरा सप्ताह शेयर बाजार में तेजी लेकर आएगा जिससे मार्केट में तेजी देखने को मिलेगी। 
  • सूर्य गोचर के दौरान एमआरएफ टायर्स, आयशर मशीनरी, अदानी ग्रुप, कोल इंडिया, सीमेंट, कॉफी, केमिकल्स और बैंकिंग उद्योग आदि के शेयरों के दाम बढ़ने का अनुमान है।
  • हालांकि,  इस महीने के तीसरे सप्ताह में शनि देव के प्रभाव की वजह से बाजार की रफ़्तार धीमी पड़ सकती है जो कि मार्केट को नकारात्मक रूप से प्रभावित करेगी इसलिए इन जातकों को बहुत सावधानी से चलना होगा। 
  • कृषि से जुड़े उपकरणों का व्यापार करने वाली कंपनियों, ज़ोमैटो, एक्साइड, गोल्डन टोबैको, किर्लोस्कर, डाबर, एग्रोटेक, अदानी पावर सहित अन्य क्षेत्रों की कंपनियों के शेयरों में गिरावट आने की संभावना है।
  • हालांकि, चाय, स्टेशनरी, कपड़ा और फार्मास्युटिकल आदि क्षेत्रों के शेयरों में हल्की वृद्धि आने का अनुमान है।

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर: इन राशियों को हर क्षेत्र में मिलेगी सफलता 

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए सूर्य महाराज आपके पांचवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके ग्यारहवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। जिन जातकों का जन्म मेष राशि के तहत हुआ है, उनके लिए सूर्य का कुंभ राशि में गोचर बेहद शुभ साबित होगा। सामान्य रूप से, इस दौरान आप अपने लक्ष्यों को पूरा करने और अपने प्रयासों से सफलता पाने में सक्षम होंगे। साथ ही, अपने बच्चों की तरक्की भी देख सकेंगे और आपको हर कदम पर उनका साथ मिलेगा। 

पेशेवर जीवन में आप कुछ बड़ी उपलब्धियों को अपने नाम करने में कामयाब रहेंगे। साथ ही, आपको सराहना के साथ-साथ अवार्ड एवं प्रमोशन मिलने की भी संभावना है। वहीं, जो जातक सरकारी क्षेत्र में काम करते हैं, उन्हें काम में सफलता हासिल हो सकती है। इस दौरान आप पेशेवर जीवन का विस्तार करने के साथ-साथ नौकरी के नए अवसर प्राप्त कर सकेंगे। आपको विदेश यात्रा के अवसर मिल सकते हैं जिससे आपका करियर प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ेगा। अगर आप प्रमोशन या अन्य लाभ की उम्मीद कर रहे हैं, तो यह समय अनुकूल रहेगा। 

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए सूर्य देव आपके चौथे भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके दसवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। करियर की बात करें, तो सूर्य का गोचर आपके लिए भाग्यशाली रहेगा क्योंकि यह आपके लिए ऑनसाइट नौकरी के अवसरों को लेकर आएगा। इन जातकों को विदेश से भी नौकरी के कुछ बेहतरीन अवसर मिल सकते हैं और यह मौके आपके लिए बेहद फलदायी साबित होंगे क्योंकि यह अवसर आपको प्रगति के पथ पर लेकर जा सकते हैं। 

सूर्य गोचर के दौरान आप कार्यक्षेत्र में चल रही परिस्थितियों को स्वीकार करते हुए काम में सफलता पाने में सक्षम होंगे। इस दौरान आप नौकरी में उच्च पद जैसे कि टीम लीडर या मैनेजर आदि पाने में कामयाब हो सकते हैं। जिन लोगों का अपना व्यापार है, उन्हें विदेश से मिलने वाले अवसर सफल बनाने का काम करेंगे क्योंकि इनके माध्यम से आप काफ़ी धन कमा सकेंगे। व्यापार की कुछ विशिष्ट अवधारओं पर चलकर आप एक मज़बूत प्रतिद्वंदी बनकर उभरेंगे और ऐसे में, दूसरों को टक्कर देने में सफल रहेंगे। 

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए सूर्य देव आपके नौवें भाव में विराजमान हैं जो अब आपके तीसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, सूर्य का कुंभ राशि में गोचर के दौरान आपको भाग्य के साथ-साथ पेशेवर जीवन में भी तरक्की देखने को मिलेगी। साथ ही, इस अवधि में आपके द्वारा की गई यात्राएं फलदायी साबित होंगी। अगर आप इस अवधि में विदेश यात्रा करने जा रहे हैं, तो आपके लिए यह यात्रा बहुत अच्छे फल दे सकती है। 

इस राशि के जो जातक नौकरी करते हैं, उन्हें सूर्य गोचर के दौरान करियर में अच्छी प्रगति मिलेगी। संभव है कि यह समय आपको करियर में अपार सफलता प्रदान करेगा। जिन जातकों का जुड़ाव व्यापार से है, वह अच्छा खासा पैसा कमाएंगे और विदेश से भी उन्हें कुछ सुनहरे अवसर मिल सकते हैं जिससे आप तरक्की हासिल कर सकेंगे। आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि आप धीरे-धीरे व्यापार में महारत हासिल कर रहे हैं और अपने प्रतिद्वंदियों को टक्कर देने के लिए एक मज़बूत प्रतिद्वंदी बन रहे हैं। विदेश से मिलने वाले अवसरों की वजह से आपके लाभ में भी बढ़ोतरी होगी। 

कन्या राशि 

कन्या राशि वालों के लिए सूर्य ग्रह आपके बारहवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके छठे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसके फलस्वरूप, सूर्य का यह गोचर आपको पैतृक संपत्ति या अज्ञात स्रोतों के माध्यम से अप्रत्याशित लाभ करवा सकता है। हालांकि, इस दौरान आपकी आय में अचानक से वृद्धि होती है, तो आप जिम्मेदारियों को आसानी से पूरा करने में सक्षम होंगे। 

इन जातकों का करियर स्थिर रहेगा और इस दौरान कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी। अगर आप नौकरी करते हैं, तो इस अवधि में आपको प्रगति देखने को मिलेगी और आप अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने में भी सक्षम होंगे। इन लोगों को मिलने वाले ऑन-साइट अवसर फलदायी सिद्ध होंगे और आपको काम के सिलसिले में विदेश यात्रा करने के मौके मिल सकते है। करियर में समर्पित और दृढ़ रहने की वजह से आप अच्छा खासा पैसा कमाने में सफल होंगे। मज़बूत एकाग्रता के बल पर आप भविष्य होने वाली हानि को पहले से भांपते हुए कम करने में सक्षम होंगे। इसके अलावा, सूर्य के इस गोचर के दौरान आप प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर दे सकेंगे। 

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्रह आपके लिए ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके पांचवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। ऐसे में, सूर्य का कुंभ राशि में गोचर आपको सट्टेबाजी और अप्रत्याशित स्रोतों से धन लाभ करवा सकता है। साथ ही, आप अपनी संतान का भरोसा जीतने में कामयाब रहेंगे और रोज़ उन्हें समय के साथ बढ़ा होता हुआ देखेंगे। 

करियर की बात करें तो, यह जातक सूर्य गोचर की अवधि में अपने पद से नाख़ुश और अपनी इच्छाओं को पूरा करने में नाकाम रह सकते हैं जिसके चलते आप असंतुष्ट दिखाई देंगे। हालांकि, अगर आप काम के सिलसिले में विदेश बसने का मन बना रहे हैं, तो आप प्रगति पाने के साथ-साथ संतुष्ट दिखाई दे सकते हैं। लेकिन, जिन जातकों का खुद का व्यापार है, वह इस दौरान औसत रूप से लाभ कमा सकेंगे। अगर आप अपनी कंपनी विदेश में स्थानांतरित करने का मन बना रहे हैं, तो आपके नए संपर्क बनाने और लाभ कमाने का मार्ग प्रशस्त होगा। 

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर: इन राशियों को रहना होगा सावधान

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए सूर्य महाराज आपकी कुंडली में दूसरे भाव के स्वामी हैं और अब आपके नौवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसके फलस्वरूप, सूर्य का कुंभ राशि में गोचर आपको तनाव और चिंता देने का काम कर सकता है जिसका असर इस महीने आपकी प्रगति पर पड़ सकता है। इस दौरान आपको आँखों से जुड़े रोग जैसे जलन आदि की समस्याओं पर ध्यान देना होगा ताकि आप इनकी वजह से होने वाली अन्य समस्याओं को रोक सकें। साथ ही, आपकी लापरवाही और ध्यान की कमी के कारण नुकसान झेलना पड़ सकता है।      

नौकरी में संतुष्टि की कमी रह सकती है और इसके परिणामस्वरूप, आपको समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। इस अवधि में आप पर काम का बोझ बढ़ सकता है जिसे संभाल पाना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। साथ ही, आपको सहकर्मियों से भी मधुर संबंध बनाए रखना कठिन लगेगा जिससे आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं। 

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए सूर्य महाराज आपके आठवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके दूसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इन जातकों के मन में असुरक्षा के भाव पैदा हो सकते हैं और यह आपकी तरक्की के मार्ग में समस्या बन सकते हैं। इसके अलावा, आपको पैतृक संपत्ति और सट्टेबाजी जैसे अप्रत्याशित स्रोतों के माध्यम से अचानक से लाभ की प्राप्ति हो सकती है। अगर आपकी इंटुइशन क्षमता काफी अच्छी है, तो इस दौरान आप  खुद को जानने और समझने में सक्षम होंगे। साथ ही, आप अपने व्यक्तित्व के बारे में सकारात्मक पहलुओं को जान सकेंगे।

बात करें करियर की, तो आपके सामने ऐसी परिस्थितियां आ सकती हैं जहाँ आपको नौकरी में बदलाव या काम के तरीके में परिवर्तन करना पड़ सकता है। साथ ही, आपको अचानक से विदेश यात्रा भी करनी पड़ सकती है। संभव है कि बिज़नेस में आपका प्रदर्शन अच्छा होने के बावजूद भी आप अपने करियर में बदलाव कर सकते हैं। 

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

सूर्य का कुंभ राशि में गोचर के दौरान अपनाएं ये उपाय 

  • रोज़ाना सुबह भगवान सूर्य को तांबे के लोटे में जल अर्पित करें। 
  • हर रविवार के दिन आदित्य स्तोत्र का पाठ करें। 
  • गरीब या जरूरतमंदों को लाल रंग के कपड़ों का दान करें। 
  • गरीबों को उड़द की दाल दान करें। 
  • असहाय लोगों के सामर्थ्य के अनुसार सेवा करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाशॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों

1. सूर्य किस राशि के स्वामी हैं?

सूर्य महाराज राशि चक्र की पांचवीं राशि सिंह के अधिपति देव हैं। 

2. कृतिका नक्षत्र का स्वामी कौन है?

ज्योतिष के अनुसार, कृतिका नक्षत्र के स्वामी सूर्य देव हैं। 

3. शनि ग्रह की राशि कौन सी है?

शनि देव को मकर और कुंभ राशि पर आधिपत्य प्राप्त है।

पाइराइट टम्बल से पाएं जीवन में सही मार्गदर्शन

पाइराइट को अपने सुनहरे रंग की वजह से “फूल्स गोल्ड” भी कहा जाता है जो कि अत्यधिक कीमती माना गया है। यह एक शक्तिशाली रत्न है जिसमें सुंदरता और व्यावहारिकता जैसे गुण मौजूद होते हैं। जब पाइराइट के चिकने पत्थर पर पॉलिश की जाती है, तब इसे पाइराइट टम्बल के नाम से जाना जाता है। एस्ट्रोसेज एआई के इस स्पेशल ब्लॉग में आपको पाइराइट टम्बल से जुड़ी समस्त जानकारी प्राप्त होगी। तो आइए बिना देर किए शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की।

ज्योतिषीय एवं आध्यात्मिक लाभ की प्राप्ति के लिए पाइराइट टम्बल का उपयोग कैसे करें?

  • पाइराइट टम्बल को आत्मविश्वास में वृद्धि के लिए दिनभर अपनी जेब या बैग में रखें।
  • ध्यान, रचनात्मकता और कार्य करने की क्षमता में वृद्धि के लिए पाइराइट को कार्यक्षेत्र में अपनी डेस्क या ऑफिस में रखें।
  • पाइराइट टम्बल को ध्यान करते समय अपने हाथ में रखें या इसको अपने सौर जाल चक्र पर रखें ताकि यह आपकी ऊर्जा के साथ जुड़ सके।
  • पाइराइट टम्बल के प्रभाव में वृद्धि के लिए इसे प्रतिदिन की जाने वाली एफ़र्मेशन जैसे कि “मैं आत्मविश्वास से भरा हूँ और हर काम करने में सक्षम हूँ” आदि के साथ इसका उपयोग करें।
  • शांति एवं समृद्धि की प्राप्ति के लिए पाइराइट टम्बल को अपने कमरे की दक्षिण-पूर्व दिशा में रखें। 
  • पाइराइट टम्बल को अपने बाएं हाथ में पहनें। ऐसा करने से आपके घर में धन-संपदा बनी रहती है।

पाइराइट टम्बल का उपयोग 

पाइराइट टम्बल में अनेक गुण मौजूद होते हैं और इसकी सुंदरता लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है। यहां हम आपको पाइराइट टम्बल इस्तेमाल करने के कुछ तरीके बताने जा रहे हैं।

सुरक्षा कवच 

पाइराइट को विशेष रूप से सुरक्षा प्रदान करने वाले पत्थर के रूप में जाना जाता है और यह नकारात्मक ऊर्जा और इएमएफ (EMF) के ख़िलाफ सुरक्षा कवच का काम करता है। कुछ लोग पाइराइट को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के पास रखते हैं या फिर अपने साथ रखते हैं।

आत्मविश्वास एवं मोटिवेशन में वृद्धि 

पाइराइट का संबंध अक्सर सूर्य की ऊर्जा से माना जाता है जो जोश, जीवनशक्ति और समृद्धि का प्रतिनिधित्व करता है। ऐसी मान्यता है कि इस रत्न से जातक के भीतर आत्मविश्वास और मोटिवेशन में वृद्धि होती है इसलिए यह उन लोगों के लिए ख़ास बन जाता है जिनके अंदर आत्मविश्वास की कमी होती है या जो करियर में सफलता हासिल करना चाहते हैं। पाइराइट टम्बल को ध्यान करते समय अपने साथ रखने से या कार्यक्षेत्र में अपने डेस्क पर रखने से नए-नए आइडिया आते हैं। 

फेंगशुई में इस्तेमाल

फेंगशुई में पाइराइट को धन-समृद्धि आकर्षित करने वाला माना गया है। सामान्य रूप से पाइराइट टम्बल को अपने घर के दक्षिण-पूर्व दिशा में या फिर कार्यक्षेत्र में अपने कैश रजिस्टर के पास रखना चाहिए। ऐसा करने से आपके जीवन में धन एवं समृद्धि का आगमन होता है। 

घर की सुंदरता में वृद्धि के लिए 

पाइराइट टम्बल की सुंदरता और सुनहरे रंग की वजह से इसका इस्तेमाल घर की सजावट के लिए भी किया जाता है। आप इन्हें शेल्फ़ और बाउल में रख सकते हैं या फिर ज्वेलरी की तरह पहन सकते हैं। इससे यह आपको आकर्षक लुक देता है। 

लैब द्वारा प्रमाणित पाइराइट टम्बल खरीदने के लिए क्लिक करें!

पाइराइट टम्बल और ज्योतिष के बीच संबंध 

राशि और पाइराइट टम्बल

पाइराइट टम्बल का संबंध मेष राशि और सिंह राशि से माना जाता है। यह दोनों उग्र तत्व की राशियां हैं जो अपने नेतृत्व गुणों और गतिशील ऊर्जा के लिए जानी जाती है।    

सिंह राशि: पाइराइट सिंह राशि के जातकों के भीतर रचनात्मकता में वृद्धि करता है और उन्हें सफलता प्रदान करता है। जैसे कि हम जानते हैं कि सिंह राशि वाले जन्मजात लीडर होते हैं और ऐसे में, यह रत्न आपके आत्मविश्वास को बढ़ाता है। साथ ही, जीवन में आपको साहसिक कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करता है। पाइराइट की ऊर्जा जुनून के साथ मिलकर आपको जीवन में संतुलन बनाने और चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित करती है। 

मेष राशि: मेष राशि महत्वाकांक्षी और कार्यों को जल्दी से करने वाली राशि है जबकि पाइराइट स्थिरता और एकाग्रता प्रदान करता है। ऐसे में, यह रत्न मेष राशि के जातकों की ऊर्जा को सही दिशा में इस्तेमाल करने में सहायता करता है और आपके सही निर्णय लेने की क्षमता को बढ़ाता है। 

चक्र से संबंध

पाइराइट टम्बल नाभि के ऊपर स्थित सौर जाल चक्र से संबंधित है। यह चक्र व्यक्तिगत शक्ति, आत्मसम्मान और आत्मविश्वास को दर्शाता है। ऐसे में, पाइराइट उन लोगों के लिए ख़ास बन जाता है जो अपने आत्मविश्वास या फिर अपनी इच्छाशक्ति को बढ़ाना चाहते हैं। सौर जाल चक्र को सक्रिय करने से पाइराइट जातक अपने जीवन पर नियंत्रण हासिल करने और अपनी इच्छाओं को सही तरीके से दूसरे के सामने रखने में सक्षम होता है। 

ग्रहों का प्रभाव

पाइराइट टम्बल का संबंध मंगल से माना जाता है जो कि ऊर्जा और दृढ़ता का ग्रह है। ज्योतिष में मंगल को सामान्य रूप से साहस, उग्रता और पराक्रम का कारक कहा गया है। पाइराइट अपने सुनहरे रंग और सकारात्मक ऊर्जा के लिए प्रसिद्ध है। हालांकि, इसकी ऊर्जा मंगल ग्रह से संबंधित है जबकि इसकी सुनहरी चमक सूर्य को दर्शाती है और यह जीवन शक्ति, सफलता और समृद्धि लेकर आता है। बता दें कि पाइराइट टम्बल पर मंगल ग्रह का प्रभाव होने से इसके सुरक्षा प्रदान करने जैसे गुणों में वृद्धि करता है। 

पाइराइट टम्बल को कैसे करें चार्ज? 

पाइराइट टम्बल को चार्ज करने से इसकी ऊर्जा बनी रहती है और इसके अन्य गुण आपको सकारात्मक फल प्रदान करते रहते हैं। साथ ही, आपको आध्यात्मिक लाभ की प्राप्ति हो सके इसलिए यहाँ हम आपको पाइराइट टम्बल चार्ज करने के कुछ तरीके प्रदान कर रहे हैं जो कि इस प्रकार हैं:

  • सूर्य की रोशनी: जैसे कि हम आपको बता चुके हैं कि पाइराइट का संबंध सूर्य से है इसलिए इस रत्न के लिए सूरज की रोशनी फलदायी साबित होती है। आप पाइराइट टम्बल को ऐसे स्थान पर रखें जहाँ यह कुछ घंटों तक सूर्य की रोशनी में रहकर चार्ज हो सके। हालांकि, इसे  ज्यादा देर के लिए धूप में रखने से बचें क्योंकि ऐसा करने से इसकी चमक फीकी पड़ सकती है या फिर यह खराब हो सकता है। सुबह या फिर दोपहर में आप पाइराइट को धूप में रख सकते हैं। 
  • चांद की रोशनी: अगर आप चार्ज करने के लिए दूसरा तरीका अपनाना चाहते हैं, तो आप पाइराइट टम्बल को चाँद की रोशनी में रख सकते हैं, विशेष रूप से पूर्णिमा की रात में। चाँद की ऊर्जा शांति एवं शीतलता प्रदान करने वाली होती है और ऐसा करने से हर तरह की नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पाइराइट पर से समाप्त हो जाता है। चाँद की रोशनी से पाइराइट टम्बल को चार्ज करने के लिए, इसे रात को अपनी खिड़की या फिर खुले स्थान पर रखें।
  • धुंआ: अगर आप चांद या सूरज की रोशनी में पाइराइट टम्बल को नहीं रखना चाहते हैं, तो आप सेज, पालो सैंटो या अगरबत्ती से धुंआ करने की विधि अपना सकते हैं। इसके लिए आप अगरबत्ती को जलाएं और इसको पाइराइट टम्बल के आसपास धीरे-धीरे घुमाएं। इसके बाद, आप इसे साफ़ करें क्योंकि अब यह चार्ज हो चुका होगा। 
  • ध्वनि: आप चाहे तो ट्यूनिंग फ़ोर्क, घंटियों, सिंगिंग बाउल या मंत्रोच्चार जैसी ध्वनियों से कंपन पैदा करके भी अपने पाइराइट टम्बल को साफ करने के बाद चार्ज कर सकते हैं जो कि एक प्रभावी तरीका माना गया है। ध्वनि की तरंग ऊर्जा को साफ़ करके रत्न को चार्ज करने में सहायता करती हैं।
  • प्रतिज्ञा: पाइराइट टम्बल को चार्ज करते समय आप एक स्पष्ट प्रतिज्ञा मन में लें। ऐसा करने से फिर चाहे आपके जीवन का लक्ष्य धन-समृद्धि एवं सुरक्षा की प्राप्ति या आत्मविश्वास में वृद्धि हो, इसकी ऊर्जा आपके लक्ष्य को पाने में आपकी मदद करती है। 

पाइराइट: एक दुर्लभ रत्न

पाइराइट एक खनिज है जिसका संबंध सल्फाइड से है और इसका केमिकल फार्मूला FeS (आयरन सल्फाइड) है। इसका निर्माण अनेक तरह की भौगोलिक परिस्थितियों के अंतर्गत होता है और अक्सर यह अग्नि व चट्टानों में पाया जाता है। बता दें कि दुनिया के सबसे कीमती पाइराइट नीचे दिए गए देशों में पाए जाते हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं:

स्पेन: विश्व की प्रसिद्ध रियो टिंटो की खदानों में उच्च गुणवत्ता वाला पाइराइट पाया जाता है।

पेरू: इस देश को विशेष आकार और चमक वाले पाइराइट के लिए जाना जाता है।   

इटली: इटली में मौजूद एल्बा द्वीप में क्यूबिक पाइराइट क्रिस्टल पाए जाते हैं।

यूनाइटेड स्टेट्स अमेरिका: अमेरिका के कोलोराडो और इलिनोइस राज्यों में काफी मात्रा में पाइराइट मौजूद है। 

बुध के कुंभ राशि में प्रवेश करने पर हिल जाएगा स्‍टॉक मार्केट, देश-दुनिया में आएंगे बड़े बदलाव!

बुध गोचर 2025: एस्‍ट्रोसेज एआई की हमेशा से यही पहल रही है कि किसी भी महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना की नवीनतम अपडेट हम अपने रीडर्स को समय से पहले दे पाएं और इसी कड़ी में हम आपके लिए लेकर आए हैं बुध के गोचर से संबंधित यह खास ब्लॉग। 11 फरवरी, 2025 को बुध ग्रह शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करेंगे। तो चलिए जानते हैं कि बुध के कुंभ राशि में गोचर करने का देश-दुनिया पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा।

वैदिक ज्‍योतिष में बुध ग्रह को संचार, बुद्धि और तर्क का कारक माना गया है। हम किस तरह से सोचते हैं, बोलते हैं, सीखते हैं और जानकारी को किस तरह से समझते हैं, यह सब बुध ग्रह पर ही निर्भर करता है। यह ग्रह हमारी तर्क करने की क्षमता, याद्दाश्‍त और विचारों को व्‍यक्‍त करने के तरीके को नियंत्रित करता है। इस वजह से ये ग्रह मानसिक कार्यों के लिए महत्‍वपूर्ण माना जाता है। बुध मिथुन और कन्‍या राशि के स्‍वामी ग्रह हैं।

मिथुन राशि संचार, जिज्ञासा और बदलाव को स्‍वीकार करने की क्षमता को दर्शाती है। जिन लोगों की कुंडली में मिथुन राशि में बुध मज़बूत स्थिति में होता है, वे जातक हाज़िर जवाब, बातूनी और मानसिक रूप स मज़बूत होते हैं। वहीं कन्‍या राशि विश्‍लेषण करने, हर छोटी चीज़ पर ध्‍यान देने और व्‍यवहारिकता को दर्शाती है। जिन लोगों की कुंडली में कन्‍या राशि में बुध होता है, वे जातक हर चीज़ पर पैनी नज़र रखते हैं,  स्‍पष्‍ट और जानकारी खोजने में माहिर होते हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

बुध का कुंभ राशि में गोचर: समय

तो चलिए अब जानते हैं कि फरवरी के महीने में बुध ग्रह किस समय और तिथि पर गोचर करेंगे। बुद्धि और ज्ञान के देवता बुध ग्रह 11 फरवरी, 2025 को दोपहर 12 बजकर 41 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कुंभ राशि में बुध: विशेषताएं

जिन लोगों की कुंडली में कुंभ राशि में बुध ग्रह होता है, वे जातक प्रगतिशील, भविष्‍य की सोचने वाले और जिज्ञासु स्‍वभाव के होते हैं। आगे इन जातकों की कुछ प्रमुख विशेषताओं के बारे में बताया गया है:

अलग सोच कुंभ राशि में बुध वाले जातक दूसरों से अलग या हटके सोचते हैं और अपरांपरागत विचारों की ओर आकर्षित होते हैं। इन्‍हें अक्‍सर भविष्‍य की अवधारणाओं में रुचि होती है और ये तकनीक या विज्ञान जैसे अत्‍याधुनिक क्षेत्रों में शामिल हो सकते हैं।

तर्क और तथ्‍यों पर ध्‍यान देते हैं: ये परिस्थितियों का आंकलन करते समय भावनाओं में बहने के बजाय तर्क और तथ्‍यों पर ध्‍यान देते हैं। इस वजह से इनमें समस्‍या को सुलझाने का उत्‍कृष्‍ट कौशल होता है जिसकी वजह से ये निष्‍पक्ष होकर चुनौतियों का सामना कर सकते हैं।

वास्‍वतिकता पसंद करते हैं: ये जातक अपने विचारों को अक्‍सर अनूठे या अपरांपरागत तरीके से व्‍यक्‍‍त करते हैं। इनके बात करने का तरीका विलक्षण या दूसरों से अलग हो सकता है। ये परंपरा से ज्‍यादा वास्‍तविकता को महत्‍व देते हैं।

दुनिया को बेहतर बनाने में होती है रुचि: ये जातक अक्‍सर समय से आगे रहते हैं और नई अवधारणाओं एवं आदर्शों को अपनाते हैं। इनकी रुचि दुनिया को बेहतर बनाने में होती है इसलिए ये सामाजिक और मानवीय कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लेते हैं।

वैचारिक स्‍वतंत्रता पसंद होती है: जिन लोगों की कुंडली में कुंभ राशि में बुध ग्रह विराजमान होते हैं, उन जातकों के लिए स्‍वतंत्रता बहुत मायने रखती है। ये बौद्धिक रूप से स्‍वतंत्र होने को अधिक महत्‍व देते हैं और पारंपरिक या कई लोगों की मान्‍यताओं का अनुसरण करने के बजाय अपनी खुद की राय बनाना पसंद करते हैं।

कल्‍पना में जीते हैं: ये कल्‍पना की दुनिया में जीते हैं इसलिए रोज़मर्रा के जीवन में होने वाली बातें इन्‍हें परेशान कर सकती हैं। हालांकि, इनके सपने काफी बड़े होते हैं।

सामाजिक रूप से जागरूक होते हैं: ये जातक समाज को लेकर जागरूक रहते हैं और समानता एवं मानव अधिकारों से संबंधित मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते हैं।

कुंभ राशि में बुध के होने पर जातक अक्‍सर विद्रोही स्‍वभाव का होता है जिसके चलते ये समाज की परंपराओं को चुनौती दे सकते हैं। साथ ही ये अपने ज्ञान को बढ़ाने की इच्‍छा रखते हैं। ये नए विचारों, स्‍वतंत्रता और सामाजिक प्रगति को महत्‍व देने वाले संचारक होते हैं।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

बुध का कुंभ राशि में गोचर: विश्‍व पर असर

रिसर्च एंड डेवलपमेंट

  • बुध के कुंभ राशि में गोचर करने पर कई क्षेत्रों खासतौर पर इंजीनियरिंग और चिकित्‍सा के क्षेत्रों में रिसर्च और डेवलपमेंट को बढ़ावा मिलेगा।
  • चूंकि, बुध और कुंभ राशि के स्‍वामी ग्रह शनि का संबंध ज्ञान और शिक्षा से होता है इसलिए इस गोचर से रिसर्च और डेवलपमेंट को बढ़ावा मिलेगा और वैज्ञानिकों को अपने आविष्‍कारों के लिए एक मज़बूत आधार बनाने में मदद मिलेगी।
  • इस गोचर से दुनियाभर के शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों, इंजीनियरों, डॉक्‍टरों और मेडिकल क्षेत्र के छात्रों को सहायता मिलेगी।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

उपचार और चिकित्‍सा

  • बुध के कुंभ राशि में गोचर करने से याद्दाश्‍त मज़बूत होगी, तो वहीं शनि देव चिकित्‍सा से संबंधित व्‍यवसायों का समर्थन करेंगे। इस प्रकार इन क्षेत्रों में काम करने वाले जातकों को लाभ होगा। इनमें टैरो रीडर, डॉक्‍टर, चिकित्‍सा कर्मी और हीलर शामिल हैं।
  • डॉक्‍टर, नर्स और अन्‍य चि‍कित्‍सा पेशेवर आदि अपने काम में उन्‍नति देखेंगे।
  • मेडिकल क्षेत्र में नई रिसर्च और खोज खासतौर पर चिकित्‍सा क्षेत्र के लिए फायदेमंद साबित होंगी।
  • यह गोचर पीएचडी जैसी एडवांस डिग्री लेने वाले जातकों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।। जो लोग अपनी योग्‍यता में सुधार करना चाहते हैं या अपनी पढ़ाई को जारी रखना चाहते हैं, उन्‍हें सफलता ज़रूर मिलेगी।

बिज़नेस और काउंसलिंग

  • यह गोचर उन लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा जो किसी भी तरह की काउंसलिंग का काम करते हैं।
  • प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के प्रोफेसरों को इस गोचर से लाभ होगा।
  • जो व्‍यापारी स्‍टेशनरी की चीज़ों का निर्यात करते हैं, उन्‍हें भी बुध के कुंभ राशि में गोचर करने से लाभ होने की उम्‍मीद है।
  • बुध का यह गोचर शिक्षकों और अध्‍यापकों के लिए बहुत ज्‍यादा फायदेमंद साबित होगा। आप अपने ज्ञान और विशेषज्ञता को दूर-दूर तक साझा करने में सक्षम होंगे।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

बुध का कुंभ राशि में गोचर: स्‍टॉक मार्केट पर असर

11 फरवरी, 2025 को बुध ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे और इसका असर स्‍टॉक मार्केट पर भी नज़र आएगा। आगे एस्‍ट्रोसेज एआई द्वारा बताया जा रहा है कि बुध के कुंभ राशि में गोचर करने पर स्‍टॉक मार्केट में क्‍या बदलाव या उतार-चढ़ाव आ सकते हैं।

  • शेयर मार्केट रिपोर्ट के अनुसार मीडिया, प्रसारण और दूरसंचार से संबंधित उद्योग अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे।
  • ऑटोमोबाइल उद्योगों में तेज़ी आएगी और इसका स्‍टॉक मार्केट पर सकारात्‍मक असर पड़ेगा।
  • इस समय संस्‍थानों, आयात और निर्यात सभी क्षेत्र समृद्ध होंगे।
  • फार्मास्‍यूटिकल और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों के मज़बूत प्रदर्शन करने के संकेत हैं।
  • ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के उद्योगों में भी तेज़ी आने की उम्‍मीद है
  • हैवी गियर्स और मशीनरी आदि का निर्माण बढ़ेगा।

बुध का कुंभ राशि में गोचर: आने वाले स्‍पोर्ट्स टूर्नामेंट और उनका प्रभाव

11 फरवरी, 2025 से शुरू होने वाले स्‍पोर्ट्स टूर्नामेंट इस प्रकार हैं:

टूर्नामेंटतिथि
इनविक्‍टस गेम्‍स08 से 16 फरवरी, 2025
नॉर्डिक वर्ल्‍ड स्‍की चैंपियनशिप26 फरवरी से 09 मार्च 2025 तक
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी19 फरवरी से 09 मार्च, 2025 तक

हमने मार्च और फरवरी में ग्रहों के गोचर के आधार पर ज्‍योतिषीय विश्‍लेषण कर यह पाया है कि गहों की स्थिति खिलाड़ियों का सहयोग करेंगी और इस दौरान कुछ नए खिलाड़ी सामने आ सकते हैं। यह महीना खेल के लिए बहुत अच्‍छा साबित होगा और खिलाडी अपने नेतृत्‍व करने के गुण का प्रदर्शन करेंगे।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज एआई ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. किस राशि में बुध ग्रह नीच के होते हैं?

उत्तर. मीन राशि में।

प्रश्‍न 2. कितनी डिग्री पर बुध सबसे ज्‍यादा उच्‍च या नीच का होता है?

उत्तर. 15 डिग्री पर।

प्रश्‍न 3. किस ग्रह के साथ बुध की मित्रता है?

उत्तर. शनि और शुक्र के साथ।

गुरुदेव के मिथुन राशि में मार्गी होने से, इन राशियों के जीवन से समस्याओं का होगा अंत!

ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों एवं नक्षत्रों की चाल को महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है। साथ ही, इनकी स्थिति, दशा और राशि में होने वाले परिवर्तन का प्रभाव मनुष्य जीवन के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों पर पड़ता है। इसी क्रम में, अब वर्ष 2025 में बृहस्पति महाराज की चाल में बदलाव होने जा रहा है। यह मिथुन राशि में मार्गी होंगे और साथ ही, एक लंबे समय बाद हमें सूर्य और मंगल की युति देखने को मिलेगी। एस्ट्रोसेज एआई का यह विशेष ब्लॉग आपको बृहस्पति मिथुन राशि में मार्गी के बारे में समस्त जानकारी प्रदान करेगा जैसे कि समय, तिथि आदि। हालांकि, गुरु की मार्गी चाल का प्रभाव सभी 12 राशियों को किस तरह प्रभावित करेगा और किन उपायों को अपनाकर बृहस्पति देव की कृपा आप प्राप्त कर सकेंगे, इस बारे में भी हम विस्तार से बात करेंगे। तो आइये बिना देर किये जानते हैं गुरु ग्रह के के बारे में। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

गुरु देव को एक शुभ एवं लाभकारी ग्रह कहा जाता है इसलिए इनकी स्थिति में होने वाला छोटा सा छोटा परिवर्तन बहुत मायने रखता है जिसका असर पूरे संसार पर दिखाई देता है। बृहस्पति ग्रह राशि चक्र की सभी 12 राशियों में से मीन और धनु राशि के स्वामी हैं। अब जब यह मार्गी अवस्था में आएंगे, तब ऐसा जरूरी नहीं है कि सभी राशियों को शुभ फल देंगे क्योंकि जिन लोगों की कुंडली में गुरु पहले से नकारात्मक स्थिति में होंगे, उन्हें पुनः थोड़े कमज़ोर फल मिल सकते हैं। चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं गुरु ग्रह कब मार्गी होंगे?

बृहस्पति मिथुन राशि में मार्गी: तिथि और समय 

ज्ञान, शुभ एवं मांगलिक कार्यों के कारक ग्रह गुरु महाराज पिछले साल यानी कि वर्ष 2024 में 09 अक्टूबर 2024 को मिथुन राशि में वक्री हो गए थे जो अब 04 फरवरी 2025 की दोपहर 01 बजकर 46 मिनट पर मिथुन राशि में रहते हुए ही पुनः मार्गी हो जाएंगे। इस अवधि के दौरान बृहस्पति ग्रह राशियों समेत देश-दुनिया को प्रभावित करेंगे। यह मनुष्य जीवन के महत्वपूर्ण क्षेत्रों जैसे करियर, धन, रिलेशनशिप और स्वास्थ्य आदि में कुछ बड़े परिवर्तन लेकर आ सकते हैं। गुरु मार्गी की तिथि एवं समय के बाद हम आपको रूबरू करवाते हैं ज्योतिष में इनके महत्व से। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

ज्योतिष की नज़रों में गुरु ग्रह 

सौरमंडल में सबसे बड़ा ग्रह बृहस्पति को माना गया है। वहीं, ज्योतिष में इनकी गिनती सबसे प्रमुख ग्रहों में होती है। बता दें कि गुरु ग्रह को नौ ग्रहों में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है जिन्हें देवताओं के गुरु होने के नाते देवगुरु भी कहा जाता है। साथ ही, यह सबसे शुभ एवं लाभकारी माने गए हैं। 

इनकी शुभता का अंदाज़ा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि जब बृहस्पति देव अपनी अस्त अवस्था में होते हैं, उस समय शुभ कार्य नहीं किये जाते हैं क्योंकि मांगलिक कार्य पूरी तरह से निषेध होते हैं। गुरु की यह स्थिति सामान्य रूप से तारा डूबना के नाम से जाने जाती है। इसी प्रकार, इनके उदित होने पर मांगलिक कार्य पुनः शुरू हो जाते हैं। 

मनुष्य जीवन पर बृहस्पति का प्रभाव 

ज्योतिष की मानें, तो जिन जातकों की कुंडली में अधिकांश ग्रह नकारात्मक स्थिति में होते हैं, लेकिन बृहस्पति देव की स्थिति अच्छी होती है, तो ऐसा इंसान अपने जीवन में आसानी से आगे बढ़ना में सक्षम होता है। दूसरी तरफ, अगर गुरु ग्रह की शुभ दृष्टि कुंडली के किसी भी भाव या फिर ग्रह पर पड़ रही होती है, तो इनकी दृष्टि से प्रभाव से उस भाव या ग्रह के अशुभ प्रभाव समाप्त हो जाते हैं।

हालांकि, बृहस्पति देव को एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में गोचर करने में 13 महीने का समय लगता है। यह वजह है कि इनके गोचर को ज्योतिष शास्त्र में महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यह एक साल से अधिक समय तक एक राशि में रहते हैं। 

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

गुरु और मंगल की होगी युति

शायद बहुत कम लोग जानते होंगे कि जब गुरु मिथुन राशि में मार्गी होंगे, उस समय मंगल ग्रह भी इसी राशि में विराजमान होंगे। बता दें कि मंगल अपनी वक्री अवस्था में मिथुन राशि में 21 जनवरी 2025 को गोचर करेंगे जबकि इस राशि में बृहस्पति देव काफ़ी समय से विराजमान हैं। ऐसे में, मिथुन राशि में मंगल और गुरु की युति का निर्माण होगा। 

इस प्रकार, मिथुन राशि में युद्ध, साहस एवं पराक्रम के ग्रह और ज्ञान के कारक ग्रह का मिलन होगा, तो संसार में कुछ बेहतरीन परिणाम जातकों को प्राप्त हो सकते हैं। बता दें कि मंगल-बृहस्पति की युति जातक को महत्वाकांक्षा, साहस एवं उनके आत्मविश्वास को भी प्रभावित करती है। इस युति के निर्मित होने से जातक को जीवन के हर क्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलते हैं। यह व्यक्ति को न्यायप्रिय और धर्म के जानकार बनाती है। इनके प्रभाव से जातक अच्छा शिक्षक बनता है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

गुरु ग्रह प्रसन्न होते हैं इन पांच चीज़ों से 

बृहस्पति देव को भगवान विष्णु का स्वरूप माना जाता है और इन्हें सप्ताह में गुरुवार का दिन समर्पित होता है। वहीं, रंगों में गुरु ग्रह को पीला रंग पसंद है। लेकिन, हम आपको यहाँ बताने जा रहे हैं ऐसी 5 चीज़ों के बारे में जिनसे गुरु ग्रह जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं। 

फूल: देवगुरु बृहस्पति को जैस्मिन का फूल बहुत प्रिय होता है और इनकी पूजा में इस पुष्प के इस्तेमाल से गुरु ग्रह जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं।  

पीला रंग: भगवान विष्णु के समान ही गुरु ग्रह को पीला रंग और इससे संबंधित वस्तुएं बहुत प्रिय होती हैं इसलिए गुरुवार के दिन पीले रंग के कपड़े पहनने से लेकर बृहस्पति देव को पीले फूल, पीली मिठाई चढ़ाना फलदायी साबित होता है। 

चने की दाल: बृहस्पति ग्रह के लिए की जाने वाली पूजा में चने की दाल को अत्यंत महत्व दिया जाता है। गुरुवार के दिन चने की दाल और चावल को मिलाकर गुरु देव को अर्पित करने से और उसकी खिचड़ी का प्रसाद के रूप में भोग लगाने से तथा खुद भी ग्रहण करने से पुण्य की प्राप्ति होती है।

पुखराज: बात करें रत्नों की, तो हर ग्रह को एक रत्न प्रिय होता है और इस तरह, गुरु ग्रह को पुखराज बेहद प्रिय है। बृहस्पति देव की कृपा पाने के लिए पुखराज धारण करना शुभ रहता है। 

धातु: अगर आप कुंडली में गुरु ग्रह को मज़बूत करना चाहते हैं, तो बृहस्‍पतिवार के दिन सोने, तांबे और कांसे की धातु का दान अपने सामर्थ्य के अनुसार करें। इन धातुओं को खरीदना भी शुभ रहता है।

गुरु मार्गी के दौरान जरूर करें ये उपाय 

  • भगवान श्री हरि विष्णु की पूजा-अर्चना करें और उन्हें पीले रंग की मिठाई का प्रसाद रूप में भोग लगाएं।
  • गुरु ग्रह के बीज मंत्र का प्रतिदिन 108 बार जाप करें।
  • अगर संभव हो, तो ज्यादा से ज्यादा पीले रंग के कपड़े धारण करें। साथ ही, किसी अनुभवी ज्योतिषी से सलाह लेने के बाद अपनी कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति के आधार पर पुखराज रत्न पहनें।
  • गुरुवार के दिन व्रत रखना फलदायी रहता है। 
  • घर या कार्यस्थल में गुरु यंत्र की स्थापना करें और नियमित रूप से उसका पूजन करें। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

बृहस्पति मिथुन राशि में मार्गी: राशि अनुसार प्रभाव और उपाय 

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए गुरु ग्रह आपकी कुंडली में नौवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं जो…(विस्तार से पढ़ें) 

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए गुरु ग्रह आपके आठवें और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके… (विस्तार से पढ़ें)

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए बृहस्पति देव आपके सातवें और दसवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके… (विस्तार से पढ़ें)

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए बृहस्पति देव आपके छठे और नौवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके … (विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए बृहस्पति देव आपके पांचवें और आठवें भाव के स्वामी हैं। अब यह … (विस्तार से पढ़ें) 

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए बृहस्पति महाराज आपके चौथे और सातवें भाव के स्वामी हैं जो अब … (विस्तार से पढ़ें)

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए बृहस्पति ग्रह आपके तीसरे और छठे भाव के अधिपति देव हैं। अब यह आपके … (विस्तार से पढ़ें) 

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए गुरु ग्रह आपके दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके… (विस्तार से पढ़ें) 

धनु राशि 

धनु राशि वालों के लिए बृहस्पति महाराज आपकी कुंडली में पहले/लग्न और चौथे भाव के स्वामी… (विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए गुरु देव आपके तीसरे और बारहवें भाव के स्वामी हैं जो अब…(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए बृहस्पति महाराज आपकी कुंडली में दूसरे और ग्यारहवें भाव के अधिपति… (विस्तार से पढ़ें)

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए गुरु देव आपके पहले/लग्न और दसवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके … (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. बृहस्पति ग्रह का गोचर कितने समय बाद होता है?

ज्योतिष के अनुसार, गुरु ग्रह लगभग हर 13 महीने बाद अपना राशि परिवर्तन करते हैं। 

2. मीन राशि का स्वामी कौन हैं?  

राशि चक्र की अंतिम राशि मीन के स्वामी गुरु ग्रह हैं। 

3. 2025 में गुरु कब मार्गी होंगे?

बृहस्पति ग्रह 04 फरवरी 2025 को मिथुन राशि में वक्री से मार्गी हो जाएंगे।