फरवरी का यह सप्ताह इन राशियों के जीवन को भर देगा खुशियों से – जानें कौन सी हैं ये राशियां!

साल 2025 के दूसरे महीने फरवरी में हम प्रवेश कर चुके हैं और अब इस माह के दूसरे सप्ताह का आगाज़ होने जा रहा है। ऐसे में, फरवरी का यह हफ़्ता आपके लिए कैसा रहने वाला है और इस सप्ताह सभी राशि के जातकों को जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में किस तरह के परिणाम प्राप्त होंगे? इस दौरान आपकी सेहत कैसी रहेगी? अगर आप भी इन सभी सवालों का जवाब ढूंढ रहे हैं, तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं क्योंकि एस्ट्रोसेज एआई का यह ख़ास ब्लॉग आपको इन सभी सवालों के जवाब प्रदान करेगा।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

वैदिक ज्योतिष पर आधारित हमारे इस ब्लॉग को ग्रहों-नक्षत्रों की चाल, दशा और स्थिति को ध्यान में रखते हुए विद्वान एवं अनुभवी ज्योतिषियों द्वारा तैयार किया गया है। इस लेख में आपको न सिर्फ इन 7 दिनों में पड़ने वाले व्रत-त्योहारों की जानकारी प्राप्त होगी, बल्कि इस सप्ताह होने वाले ग्रह-गोचर, बैंक अवकाशों के बारे में भी हम बताएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं, फरवरी 2025 के दूसरे हफ़्ते में जन्म लेने वाले मशहूर हस्तियों के जन्मदिन से भी आपको अवगत करवाएंगे। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं हमारा यह खास ब्लॉग और सबसे पहले जान लेते हैं इस सप्ताह का हिंदू पंचांग क्या कह रहा है।

इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू कैलेंडर की गणना

सबसे पहले नज़र डालते हैं पंचांग पर, फरवरी 2025 के इस दूसरे सप्ताह का आगाज़ उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के अंतर्गत शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि यानी कि 03 फरवरी 2025 पर होगा जबकि इसका समापन पुनर्वसु नक्षत्र के तहत शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि अर्थात 09 फरवरी 2025 को हो जाएगा। हालांकि, इस सप्ताह कई व्रत-त्योहार मनाए जाएंगे और बैंक अवकाश भी आएंगे जिनके बारे में हम आगे विस्तार से बात करेंगे। लेकिन, अभी आपको रूबरू करवाते हैं इस सप्ताह पर्वों की सही तिथियों से। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा  

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की जानकारी

व्रत-त्योहार प्रत्येक व्यक्ति के जीवन को खुशियों से भरने का काम करते हैं। हालांकि, अक्सर ऐसा होता है कि कई बार हम अपने जीवन की भागदौड़ की वजह से इन महत्वपूर्ण दिनों के बारे में भूल जाते हैं। आपके साथ भी ऐसा न हो और आप कोई व्रत या पर्व न भूल जाएं इसलिए हम आपको आने वाले सप्ताह के सभी व्रत-त्योहारों की तिथियों की संपूर्ण सूची प्रदान कर रहे हैं जो कि इस प्रकार हैं: 

जया एकादशी (8 फरवरी 2025, शनिवार): सालभर में आने वाले सभी एकादशी तिथियों के समान ही जया एकादशी भी भगवान विष्णु को समर्पित होती है। इस दिन विधि-विधान से विष्णु जी का पूजन और व्रत किया जाता है। इस व्रत को बहुत ही कल्याणकारी माना जाता है। 

प्रदोष व्रत (शुक्ल) (09 फरवरी 2025, रविवार): हिंदू धर्म में हर महीने के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत किया जाता है। इस दिन भगवान शिव की पूजा का विधान है और ऐसी मान्यता है कि प्रदोष व्रत सच्चे मन से करने पर व्यक्ति को मनचाहे वरदान की प्राप्ति होती है।

हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन में खुशियाँ और आशा की नई किरण लेकर आयेंगे।

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर 

व्रत-त्योहार के बाद ग्रहण एवं गोचर के बारे में जानना भी अत्यंत आवश्यक होता है क्योंकि ग्रहों की चाल और स्थिति को देखकर ही कोई भी महत्वपूर्ण भविष्यवाणी की जाती है। साथ ही, ज्योतिषियों का मानना है कि जब भी किसी ग्रह की दशा या स्थिति में बदलाव होता है, तो इसका सीधा असर हमारे जीवन पर नज़र आता है इसलिए ही ग्रहण और गोचर के बारे में जानना बेहद जरूरी हो जाता है।

गुरु मिथुन राशि में मार्गी (04 फरवरी 2025):  ज्योतिष में देवगुरु बृहस्पति को शुभ एवं लाभकारी ग्रह का दर्जा प्राप्त है जो अब जल्द ही अपनी वक्री अवस्था से बाहर आते हुए 04 फरवरी 2025 की दोपहर 01 बजकर 46  मिनट पर मिथुन राशि में रहते हुए वक्री से मार्गी होने जा रहे हैं। 

नोट: फरवरी के पहले सप्ताह (03 से 09 फरवरी 2025) के दौरान कोई ग्रहण नहीं लगेगा। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट 

इस सप्ताह के बैंक अवकाश

तिथिदिनअवकाशराज्य 
3 फरवरी 2025सोमवारवसंत पंचमीहरियाणा, उड़ीसा, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल

इस सप्ताह के मुंडन मुहूर्त 

तिथिमुहूर्त का आरंभमुहूर्त समाप्त
07 फरवरी 2025, शुक्रवार18:41:0231:06:01
10 फरवरी 2025, सोमवार07:03:5519:00:14

इस सप्ताह के अन्नप्राशन मुहूर्त 

तिथिमुहूर्त 
07 फरवरी 2025, शुक्रवार07:37-07:5709:24-14:2016:35-23:29

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इस सप्ताह में जन्मे मशहूर सितारे

03 फरवरी 2025: मेहंदी हसन, सुलंगना पाणीग्रही, रघुराम राजन

04 फरवरी 2025: महमूदुल्लाह, राम बरन यादव, मॉरीसिओ पिनिला

05 फरवरी 2025: तुषार वेल्लापल्ली, अर्शदीप सिंह, नेमार

06 फरवरी 2025: सेसिली एडम्स, संजय निरुपम, ज़ीवा धोनी

07 फरवरी 2025: अंकिता मयंक शर्मा, शिखा सिंह, बी प्राक

08 फरवरी 2025: डॉली मिन्हास, ब्रुक एडम्स, ईशिता शर्मा

09 फरवरी 2025: हुंसुर कृष्णमूर्ति, रोज़ लेस्ली, टॉम हिडलस्टन

एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं। 

साप्ताहिक राशिफल 03 फरवरी से 09 फरवरी, 2025

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल 

इस सप्ताह की शुरुआत आपके लिए ऊर्जा से भरी नहीं होने वाली, और आप छोटी-छोटी बातों….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

पूर्व में बनाया गया प्रियतम संग सैर-सपाटे पर जाने का प्लान, अचानक से रद्द होने से….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

कार्य स्थल पर काम का दबाव बढ़ने के साथ ही, आप इस सप्ताह मानसिक ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

यदि आप किसी से एकतरफ़ा प्रेम करते हैं और काफी समय से उन्हें अपने दिल की….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

आपके स्वास्थ्य जीवन को देखें तो, इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। इस दौरान….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके स्वभाव में कुछ बदलाव आएँगे, जिसके कारण आपका रवैया भी….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

ये सप्ताह स्वास्थ्य के मोर्चे पर, काफी अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करेगा। हालांकि हल्की…. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

इस सप्ताह संभव है कि आपका कोई विपरीत लिंगीय दोस्त, आपके समक्ष अपने प्रेम का….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

आपको इस बात का एहसास होगा कि आपका स्वास्थ्य यदि अच्छा है तो, आप जीवन….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

ये सप्ताह प्रेम संबंधों के लिए ख़ासा बेहतरीन रहेगा, परंतु आपको इस बात……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

हमारी सेहत ही जीवन की असली पूँजी है, इस बात को आप इस सप्ताह….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

आपकी राशि वालों को इस सप्ताह प्रेम जीवन में मिलेजुले, लेकिन बेहतर….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपकी सेहत में सुधार आएगा, इसलिए ऐसी गतिविधियों में …..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

आपके प्रेम संबंधों की बात करें तो, ये सप्ताह प्रेम और रोमांस के लिए सामान्य….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

जिस तरह किसी भी सब्जी में तड़का, उस बे स्वाद खाने को लज़ीज़ बनाता है। उसी…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह प्रेमी के साथ आपका मतभेद, आपके व्यक्तिगत संबंधों में दरार उत्पन्न…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

पूर्व के हफ्ते में अपच, जोड़ों के दर्द, सिर दर्द जैसी समस्याओं को लेकर, जो जातक अब…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

इस हफ्ते आप अपने अतीत से जुड़े कई राज, अपने प्रियतम के साथ साझा करने का…..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

जीवन में किसी प्रकार की असुविधा, आपकी मानसिक शांति को ख़राब कर सकती….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप अपने प्रेम संबंधों के कारण, खुद को बेहद असहाय या उलझा हुआ….(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके खराब स्वास्थ्य के कारण, आपके अंदर विश्वास की काफी कमी नज़र…. (विस्तार से पढ़ें)

कुंभ प्रेम राशिफल

प्रेम जीवन में आ रही परेशानियां दूर होंगी, क्योंकि इस सप्ताह आप अपने लवमेट ….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

इस बात को आप इस सप्ताह अच्छी तरह समझ पाएंगे कि, अगर आप योग को…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

सप्ताह के शुरूआती दिनों में, अर्थात् हफ्ते का पहला भाग में आपके प्रियतम….(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. फरवरी 2025 में बसंत पंचमी कब है?

इस साल 02 फरवरी 2025, रविवार के दिन बसंत पंचमी मनाई जाएगी। 

2. जया एकादशी 2025 में कब है? 

जया एकादशी का व्रत 8 फरवरी 2025, शनिवार को किया जाएगा। 

3. गुरु कब मार्गी होंगे?

गुरु 04 फरवरी 2025 मिथुन राशि में मार्गी हो जाएंगे।

टैरो साप्ताहिक राशिफल (02 से 08 फरवरी, 2025): फरवरी का पहला सप्ताह कैसा रहेगा 12 राशियों के लिए? जानें

टैरो साप्ताहिक राशिफल 02 से 08 फरवरी 2025: दुनियाभर के कई लोकप्रिय टैरो रीडर्स और ज्योतिषियों का मानना है कि टैरो व्यक्ति की जिंदगी में भविष्यवाणी करने का ही काम नहीं करता बल्कि यह मनुष्य का मार्गदर्शन भी करता है। कहते हैं कि टैरो कार्ड अपनी देखभाल करने और खुद के बारे में जानने का एक ज़रिया है।

टैरो इस बात पर ध्यान देता है कि आप कहां थे, अभी आप कहां हैं या किस स्थिति में हैं और आने वाले कल में आपके साथ क्‍या हो सकता है। यह आपको ऊर्जा से भरपूर माहौल में प्रवेश करने का मौका देता है और अपने भविष्‍य के लिए सही विकल्प चुनने में मदद करता है। जिस तरह एक भरोसेमंद काउंसलर आपको अपने अंदर झांकना सिखाता है, उसी तरह टैरो आपको अपनी आत्‍मा से बात करने का मौका देता है।

आपको लग रहा है कि जैसे जिंदगी के मार्ग पर आप भटक गए हैं और आपको दिशा या सहायता की ज़रूरत है। पहले आप टैरो का मजाक उड़ाते थे लेकिन अब आप इसकी सटीकता से प्रभावित हो गए हैं या फिर आप एक ज्योतिषी हैं जिसे मार्गदर्शन या दिशा की ज़रूरत है। या फिर आप अपना समय बिताने के लिए कोई नया शौक ढूंढ रहे हैं। इन कारणों से या अन्‍य किसी वजह से टैरो में लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ गई है। टैरो डेक में 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। इन कार्ड्स की मदद से आपको अपने जीवन में मार्गदर्शन मिल सकता है।

टैरो की उत्पति 15वीं शताब्‍दी में इटली में हुई थी। शुरुआत में टैरो को सिर्फ मनोरंजन के रूप में देखा जाता था और इससे आध्‍यात्मिक मार्गदर्शन लेने का महत्‍व कम था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया।

टैरो एक ऐसा ज़रिया है जिसकी मदद से मानसिक और आध्यात्मिक प्रगति को प्राप्‍त किया जा सकता है। आप कुछ स्‍तर पर अध्‍यात्‍म से, थोड़ा अपनी अंतरात्मा से और थोड़ा अपने अंतर्ज्ञान और आत्म-सुधार लाने से एवं बाहरी दुनिया से जुड़ें।

तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि 02 फरवरी से 08 फरवरी, 2025 तक का यह सप्ताह राशि चक्र की सभी 12 राशियों के लिए किस तरह के परिणाम लेकर आएगा?

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

टैरो साप्ताहिक राशिफल 02 से 08 फरवरी, 2025: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: क्वीन ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: द सन

करियर: द हैरोफ़न्ट

स्वास्थ्य: क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स 

मेष राशि के जातकों की तरफ लोग आकर्षित होंगे। साथ ही, आपके साहस और आत्मविश्वास से प्रभावित होकर दूसरे लोग आपके नक़्शे कदम पर चलना पसंद करेंगे। अगर आप रिश्ते में हैं, तो पार्टनर के साथ वफादार होना आपके लिए फलदायी साबित होगा। साथ ही, आप दोनों के रिश्ते में मौजूद खुलापन और सच्चाई आपके रिलेशनशिप को मज़बूत करने का काम करेगी। आपको साथी के साथ रोमांस करने के अवसर मिल सकते हैं।    

द सन बता रहा हैं कि आर्थिक जीवन में आपका प्रदर्शन काफ़ी अच्छा रहेगा क्योंकि इस सप्ताह आप आर्थिक रूप से संपन्न रहेंगे। बता दें कि इस अवधि में आपके द्वारा किया गया व्यापार में निवेश या फिर अन्य निवेश आपको अच्छा ख़ासा लाभ प्रदान करेगा। 

करियर की बात करें तो, आपको द हैरोफ़न्ट मिला है जो दर्शा रहा है कि आप दूसरों की सहायता और नियमों का पालन करके अपने करियर में सफलता प्राप्त करेंगे। साथ ही, सफलता हासिल करने के लिए टीमवर्क के साथ-साथ जरूरी बातों को आपस में शेयर करना भी आवश्यक होगा। काम को बेहतर तरीके से करने के लिए आप वरिष्ठ अधिकारियों की सहायता ले सकते हैं। 

स्वास्थ्य के लिए क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स कह रहा है कि इस सप्ताह आपको मानसिक तनाव या फिर अचानक से दबी हुई भावनाओं के बाहर आने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ सकता है जिसका असर आपकी सेहत पर पड़ सकता है। ऐसे में, आपको किसी डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी जाती है ताकि आप जीवन में संतुलन कायम कर सकें और थेरेपी की सहायता से स्वस्थ हो सकें। 

शुभ दिन: मंगलवार

वृषभ राशि 

प्रेम जीवन: फाइव ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: फोर ऑफ पेंटाकल्स

करियर: क्वीन ऑफ पेंटाकल्स

स्वास्थ्य: पेज ऑफ स्वॉर्ड्स

वृषभ राशि वालों को प्रेम जीवन में फाइव ऑफ वैंड्स प्राप्त हुआ है जो संकेत करता है कि अगर आप जीवन में सच्चे पार्टनर को पाना चाहते हैं, तो आपको कुछ ठोस कदम उठाने होंगे। ऐसे में, आप उस इंसान को पाना चाहेंगे जिससे आप पसंद करते होंगे। लेकिन, आपको पता चलेगा कि वह इंसान आपके अलावा अन्य लोगों की भी पसंद हो सकता है।

जब बात आती है आर्थिक जीवन की, तो फोर ऑफ पेंटाकल्स आर्थिक स्थिरता को दर्शाता है। इसके अलावा, आप धन की बचत भी कर सकते हैं जिसका लक्ष्य रिटायरमेंट के लिए पैसे बचाना या कार या घर जैसी कोई बड़ी खरीदारी करना हो सकता है।  

करियर के क्षेत्र में आपको क्वीन ऑफ पेंटाकल्स मिला है जो कार्यक्षेत्र में आपको किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन मिलने की तरह इशारा कर रहा है। यह इंसान आपका बिज़नेस पार्टनर, मेंटर या सहकर्मी हो सकता है। यदि आप किसी ऐसी इंसान के साथ काम करने का फैसला लेते हैं, तो यह आपके करियर के लिए बेहद फलदायी साबित होगा। यदि वह आपको कोई सलाह दे रही है, तो उसे सुनें और उसका पालन करें क्योंकि वह आपको आपके लक्ष्य पाने में सहायक होगा। 

स्वास्थ्य की बात करें तो, आपको पेज ऑफ स्वॉर्ड्स भविष्यवाणी कर रहा है कि यह जातक अपने जीवन में जो भी मानसिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं, उनका सामना करते हुए अब बाहर आ सकेंगे। इस अवधि में आप पुराने रोगों या चोटों से उबरने में सक्षम होंगे। हालांकि, अपने आप पर किसी भी तरह का बोझ डालने से बचें, बल्कि धीरे-धीरे आगे बढ़ें। 

शुभ दिन: शुक्रवार

मिथुन राशि

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

प्रेम जीवन: द एम्परर 

आर्थिक जीवन: पेज ऑफ कप्स

करियर: द मैजिशियन

स्वास्थ्य: पेज ऑफ वैंड्स

मिथुन राशि वालों को प्रेम जीवन में द एम्परर मिला है जो बता रहा है कि भले ही आप जीवनसाथी से दूर होंगे, लेकिन आपका साथी के साथ रिश्ता मज़बूत होगा। साथ ही, वह आप-के प्रति अत्यंत सुरक्षात्मक होंगे। हालांकि, आपको अतिसंवेदनशील होने से बचना होगा क्योंकि यह रिश्ते को कमज़ोर बनने का काम कर सकता है और ऐसे में, आपका पार्टनर अपनी भावनाओं को आपसे छिपाना बेहतर समझेगा। इसके अलावा, द एम्परर कार्ड निरंतरता, समर्पण और जजमेंट को भी दर्शाता है। 

आर्थिक जीवन में पेज ऑफ कप्स कोई शुभ समाचार लेकर आ सकता है। लेकिन, फिर भी आपको धन से जुड़े मामलों में सावधानी के साथ आगे बढ़ने होगा और आर्थिक मामलों में फैसले जल्दबाज़ी में लेने से बचना होगा। साथ ही, इस दौरान आप जोखिम भरे कामों में धन लगाने से बचें और कोई भी खरीदारी या निवेश बहुत सोच-समझकर करें। हालांकि, अगर आप योजना बनाकर चलेंगे और सही फैसले लेंगे, तो आपको सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी। 

मिथुन राशि वालों के करियर के लिए द मैजिशियन को सकारात्मक कहा जाएगा क्योंकि यह कार्ड आपके लिए नौकरी में सफलता या फिर आय में वृद्धि के अवसर लेकर आएगा। दूसरी तरफ, यह कार्ड बता रहा है कि आप अपनी क्षमताओं और काबिलियत का पूरा-पूरा इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। 

स्वास्थ्य के मामले में पेज ऑफ वैंड्स कहता है कि आपको शारीरिक रूप से एक्टिव होने के साथ-साथ अपना दृष्टिकोण भी सकारात्मक रखना होगा। यह कार्ड विकास और प्रगति की अवधि का प्रतिनिधित्व करता है जो कि खुद को फिट रखने के लिए एक नियमित दिनचर्या, स्वस्थ खानपान की आदत अपनाने या फिर धार्मिक गतिविधियों में भाग लेने से संबंधित हो सकता है। 

शुभ दिन: बुधवार

कर्क राशि 

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: टू ऑफ कप्स

करियर: द चेरियट

स्वास्थ्य: द हैंग्ड मैन 

प्रेम जीवन में कर्क राशि के जातकों को थ्री ऑफ कप्स मिला है और यह संकेत कर रहा है कि अगर आप सिंगल हैं, तो आपके जीवन में आपका पुराना प्यार दस्तक दे सकता है। ऐसा भी हो सकता है कि एक लंबे समय तक सिंगल रहने के बाद अब आपके पास अनेक प्रेम प्रस्ताव होंगे। 

आर्थिक जीवन में आपको टू ऑफ कप्स प्राप्त हुआ है जो कि शांति और साझेदारी का प्रतिनिधित्व करता है। यह कार्ड भविष्यवाणी कर रहा है कि आपके जीवन में चल रही समस्याओं का अंत हो जाएगा और आपका जीवन दोबारा शांतिपूर्ण हो सकेगा। हालांकि, टू ऑफ कप्स आपके लिए चेतावनी भी हो सकता है कि आप दूसरों को चोट पहुंचाकर या फिर दूसरों की इच्छा के खिलाफ जाकर धन अर्जित कर सकते हैं।      

द चेरियट बता रहा है कि करियर में तरक्की पाने की चाह आपको आगे लेकर जाएगी। अगर आप जानते हैं कि आपको क्या चाहिए, तो इस अवधि में आपका सारा ध्यान नौकरी में अपने लक्ष्यों को पाने में हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आप मोटिवेटेड रहेंगे और ऐसे में, आप सफलता प्राप्त करने के लिए आत्म-नियंत्रण, प्रेरणा और अनुशासन में काम करना सीखेंगे।  साथ ही, यदि आप नौकरी में बदलाव करना चाहते हैं या आप उच्च पद पर काम करना चाहते हैं, तो इस समय आप ऐसा कर सकते हैं। साथ ही, काम से ध्यान भंग होने से खुद को बचाने के लिए ऑफिस पॉलिटिक्स से बचें। 

द हैंग्ड मैन आपके स्वास्थ्य के लिए कह रहा है कि जो जातक किसी बीमारी से जूझ रहे हैं, उन्हें थेरेपी लेने की सलाह दी जाती है। हालांकि, इसका मतलब ये नहीं होगी कि आप इलाज को नज़रअंदाज़ करें बल्कि आपको स्वास्थ्य समस्याओं पर ध्यान देते हुए अपनी सोच को सकारात्मक बनाए रखना होगा। बता दें कि आपकी सेहत उतनी जल्दी ठीक नहीं हो सकेगी जितनी जल्दी आपने सोचा होगा इसलिए आपको खुद को थोड़ा समय देना होगा। 

शुभ दिन: सोमवार

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: द हाई प्रीस्टेस

आर्थिक जीवन: टू ऑफ पेंटाकल्स

करियर: व्हील ऑफ फॉर्च्यून

स्वास्थ्य: पेज ऑफ पेंटाकल्स

सिंह राशि के जातकों को प्रेम जीवन में द हाई प्रीस्टेस मिला है और यह कार्ड आपकी भावनाओं में बदलाव को दर्शाता है। इस अवधि में अगर आप सामान्य डेट पर भी जाते हैं, तो आप प्रेम से भरी मुलाकात में बदल सकती है। अगर आप शांत हैं, तो आप अपनी भावनाओं को छिपा सकते हैं। द हाई प्रीस्टेस कहता है कि रिश्ते में धैर्य और विश्वास का होना जरूरी होता है इसलिए आप दोनों एक-दूसरे पर विश्वास रखें और अपने राज़ एक-दूसरे के साथ साझा करें। 

टू ऑफ पेंटाकल्स भविष्यवाणी कर रहा है कि यह जातक अपने बिलों का भुगतान करने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत कर रहे होंगे। हालांकि, इस सप्ताह आपको धन से जुड़ी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, आपके सामने ऐसी स्थिति आ सकती है जहाँ आपको धन संबंधित मामलों में किसी दो महत्वपूर्ण चीज़ों में से एक का चयन करना होगा। इस अवधि में आपको अस्थिरता का अनुभव हो सकता है। 

करियर को देखें तो, व्हील ऑफ फॉर्च्यून आपके लिए नौकरी के अवसर लेकर आ सकता है जैसे कि आप नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं या फिर आप करियर में बदलाव कर सकते हैं। इसके अलावा, यह कार्ड संकेत कर रहा है कि परिस्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी। 

जब बात आती है स्वास्थ्य की, तो इस सप्ताह आप युवा और स्वस्थ नज़र आएंगे। हालांकि, इसकी वजह आपके द्वारा हाल-फ़िलहाल में शुरू की गई कोई एक्सरसाइज हो सकती है। 

शुभ दिन: रविवार 

कन्या राशि 

प्रेम जीवन: ऐस ऑफ़ वैंड्स

आर्थिक जीवन: फोर ऑफ कप्स (रिवर्सड)

करियर: नाइन ऑफ पेंटाकल्स

स्वास्थ्य: द सन

कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह नई शुरुआत करने की दृष्टि से शानदार रहेगा जैसे कि शादी-विवाह, सगाई या परिवार आदि। साथ ही, यह अवधि इस राशि के सिंगल जातकों को जोख़िम उठाते हुए उस इंसान के सामने अपनी भावनाओं का इज़हार करने के लिए कह रहा है जिससे आप पसंद करते होंगे। 

आर्थिक जीवन में  फोर ऑफ कप्स (रिवर्सड) ध्यान और जुनून की तरफ इशारा कर रहा है। संभव है कि इस अवधि में आप बीते समय में मिली असंतुष्टि से आगे बढ़ेंगे। साथ है, आप आर्थिक स्थिति के साथ-साथ पेशेवर जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास करते हुए दिखाई देंगे।

नाइन ऑफ पेंटाकल्स भविष्यवाणी कर रहा है कि इस सप्ताह आप समृद्धि, सफल और आर्थिक रूप से मज़बूत रह सकते हैं। यह कार्ड दर्शाता है कि आपने नौकरी में काफ़ी तरक्की हासिल की है और ऐसे में, आप अनेक पुरस्कार प्राप्त करने में भी सक्षम होंगे। अब समय आ गया है जब आपको अपनी मेहनत का फल मिलेगा और आप सफलता का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे। 

स्वास्थ्य में आपको द सन मिला है जो कि आपके लिए शुभ माना जाएगा क्योंकि यह सौहार्द, अच्छी सेहत और जीवनशक्ति का भी प्रतिनिधित्व करता है। साथ ही आप व्यक्तिगत जीवन के साथ-साथ धार्मिक रूप से भी प्रगति हासिल करेंगे।

शुभ दिन: बुधवार

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

प्रेम जीवन: क्वीन ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: एट ऑफ पेंटाकल्स 

करियर: ऐस ऑफ पेंटाकल्स 

स्वास्थ्य: द लवर्स

तुला राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए क्वीन ऑफ कप्स को शानदार कहा जाएगा और यह कार्ड बता रहा है कि इस सप्ताह आपका रिश्ता भावनात्मक रूप से स्थिर, इच्छाओं को पूरा करने वाला और खुशियों से भरा रहेगा। लेकिन, आपके रिश्ते की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आप जीवनसाथी के साथ कितने ईमानदार हैं और उनके प्रति आप कैसा महसूस करते हैं। 

आर्थिक जीवन की बात करें तो, आपको एट ऑफ पेंटाकल्स प्राप्त हुआ है जो भविष्यवाणी कर रहा है कि नौकरी में की गई आपकी मेहनत और समर्पण को धन के माध्यम से आपको पुरस्कृत किया जा सकता है। अगर आप धन का सोच-समझकर इस्तेमाल करेंगे, तो आप आर्थिक स्थिरता प्राप्त करने के साथ-साथ आर्थिक रूप से सुरक्षित भी हो सकेंगे। ऐसे में, आप यह याद करते हुए दिखाई दे सकते हैं कि आपके लिए परिस्थितियां कितनी मुश्किल थी और इन्हें पार करते हुए जीवन में सफलता का जश्न मनाते हुए नज़र आ सकते हैं। साथ ही, आप खुद पर गर्व कर सकते हैं।

करियर में आपको ऐस ऑफ पेंटाकल्स मिला है जो नौकरी में प्रगति के नए अवसरों को दर्शा रहा है। यह अवधि आपको प्रमोशन, नौकरी के ऑफर या फिर अपनी कंपनी शुरू करने का मौका दे सकती है।

द लवर कार्ड कहता है कि तुला राशि के जो जातक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं, वह इन रोगों से बाहर आने के लिए किसी व्यक्ति की सहायता ले सकते हैं। ऐसे में, आपको अपने स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए कोई महत्वपूर्ण फैसले लेने पड़ सकते हैं जैसे कि अपने दिल की आवाज़ सुनें या फिर अपना ध्यान रखें।  

शुभ दिन: शुक्रवार

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन:  नाइन ऑफ स्वॉर्ड्स (रिवर्सड)

करियर: स्ट्रेंथ

स्वास्थ्य: द एम्प्रेस

वृश्चिक राशि के जातकों को प्रेम जीवन में फोर ऑफ वैंड्स मिला है जो कि आपसी समझ, समर्थन और विश्वास को दर्शाता है। ऐसे में, आपके लिए यह सप्ताह खुशियों से भरा रह सकता है और आप रिश्ते में जश्न मनाते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं, इस राशि के जो लोग सिंगल हैं, उन्हें कोई प्रेम प्रस्ताव मिल सकता है।  

आर्थिक जीवन में नाइन ऑफ स्वॉर्ड्स (रिवर्सड) कहता है कि धन से जुड़े मामलों को लेकर कभी-कभार आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है जिसकी वजह आपकी सुधरती या बिगड़ती आर्थिक स्थिति हो सकती है। ऐसे में, आपको सीखना होगा कि आप अपनी आर्थिक स्थिति की वास्तविकता को देख पाएं। अगर आपको किसी मदद की आवश्यकता है, तो आप अनुभवी व्यक्ति की सलाह ले सकते हैं। 

करियर की बात करें तो, स्ट्रेंथ कार्ड का आना दर्शाता है कि इस सप्ताह आप अपने मज़बूत पक्ष के बारे में जान सकेंगे। संभव है कि आप पहले से ही एक टैलेंटेड इंसान होंगे, बस आपको खुद को आत्मविश्वास से पूर्ण बनाने की आवश्यकता होगी। अगर आप प्रमोशन पाना चाहते हैं, तो आपको जरूरी कदम उठाने होंगे। करियर में महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आने के लिए आपको जोखिम लेना होगा। यदि आप खुद की कंपनी शुरू करना चाहते हैं, तो जरूरी कदम उठाने के लिए खुद को प्रोत्साहित करें। 

द एम्प्रेस आपको अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए अपनी भावनाओं को भी नियंत्रित करने की सलाह दे रहा है। यह कार्ड बता रहा है कि इस भावनात्मक असंतुलन की वजह से आपको सुस्ती, निराशा, हद से ज्यादा खाने का सेवन या आलस जैसी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। ऐसे में, आपको व्यायाम के साथ-साथ इस तरह के कामों में समय बिताना चाहिए जिससे आपको संतुष्टि मिल सकें।

शुभ दिन: मंगलवार

धनु राशि 

प्रेम जीवन: पेज ऑफ वैंड्स 

आर्थिक जीवन: द डेविल (रिवर्सड)

करियर: टेम्पेरन्स (रिवर्सड)

स्वास्थ्य: टू ऑफ कप्स 

धनु राशि वालों को प्रेम जीवन में पेज ऑफ वैंड्स प्राप्त हुआ है और यह दर्शा रहा है कि अगर आप सिंगल हैं, तो आप नए-नए लोगों से मिलेंगे और एक नए सफर की शुरुआत करने के लिए उत्सुक रह सकते हैं। ऐसे में, यह अवधि आपको संतुष्टि देने वाली साबित हो सकती है। हालांकि, अगर आप किसी के साथ लंबे समय तक चलने वाला रिश्ते में आना चाहते हैं, तो यह आपके लिए समस्या बन सकता है। इस अवधि में कपल के लिए नई-नई चीज़ों को आज़माना और नई चीज़ें सीखना संभव होगा। 

आर्थिक जीवन में द डेविल (रिवर्सड) आपको धन से जुड़ी योजनाएं सावधानीपूर्वक बनाने के साथ-साथ बेकार के खर्चों से बचने की सलाह दे रहा है। ऐसे में, इन जातकों को कर्ज़ चुकाने के लिए योजना बनाकर चलना होगा। साथ ही, पिछली गलतियों से सबक लेना होगा। हालांकि, आप सतर्क रहें क्योंकि इस सप्ताह आपको आर्थिक समस्याएं परेशान कर सकती हैं और नौबत कगांली तक आ सकती है।

करियर के क्षेत्र में टेम्पेरन्स (रिवर्सड) का आना नौकरी में असंतुलन या समस्याओं की तरफ संकेत करता है। इन लोगों को कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के साथ विवाद का सामना करना पड़ सकता है जिसका कारण आपका हद से ज्यादा काम करना या फिर खराब प्रदर्शन हो सकता है। ऐसे में, आपको शांत रहकर परिस्थितियों के बारे में सोचते हुए दोबारा से पूरी क्षमता के साथ काम करना होगा। 

जब बात आती है स्वास्थ्य की, तो टू ऑफ कप्स अनुकूल अवधि की तरफ संकेत कर रहा है। अगर आप किसी बीमारी या स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे हैं, तो अब आप इनसे बाहर आते हुए स्वस्थ हो सकेंगे। हालांकि, रोज़मर्रा की ज़िन्दगी का तनाव आपको कभी-कभी समस्याएं दे सकता है या फिर पुराने रोगों को बढ़ा सकते हैं। 

शुभ दिन: गुरुवार

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मकर राशि

प्रेम जीवन: द एम्प्रेस

आर्थिक जीवन: द स्टार

करियर: थ्री ऑफ पेंटाकल्स

स्वास्थ्य: स्ट्रेंथ (रिवर्सड)

मकर राशि के जो जातक पहले से रिश्ते में हैं, उनके लिए द एम्प्रेस एक समर्पित और प्रेमपूर्ण रिश्ते की तरफ संकेत कर रहा है। साथ ही, यह कार्ड सफल रिश्ते को दर्शाता है। इस राशि के लोग रोमांटिक लम्हों का आनंद उठाते हुए दिखाई देंगे। वहीं, इस राशि की स्त्रियां गर्भधारण कर सकती हैं। 

द स्टार भविष्यवाणी कर रहा है कि जो जातक आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं, अब वह इन बाधाओं को काबू में कर सकेंगे। साथ ही, इस सप्ताह आपका धन सही कार्यों में इस्तेमाल हो सकेगा और ऐसे में, यह समय धन निवेश के लिए अनुकूल रहेगा। 

करियर में थ्री ऑफ पेंटाकल्स कार्यों में समर्पण और दृढ़ता का प्रतिनिधित्व करता है। चाहे आप व्यापार करते हो या नौकरी, आप दोनों में कड़ी मेहनत करेंगे। ऐसे में, आप सफलता प्राप्त करने में सक्षम होंगे। 

स्वास्थ्य के मामले में स्ट्रेंथ (रिवर्सड) बुरी आदतों और आत्म-नियंत्रण की कमी की तरफ इशारा कर रहा है जिसकी वजह सें आपको शारीरिक और मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

शुभ दिन: शनिवार

कुंभ राशि

प्रेम जीवन: टू ऑफ स्वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: एट ऑफ स्वॉर्ड्स 

करियर: फोर ऑफ पेंटाकल्स 

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ कप्स (रिवर्सड)

कुंभ राशि वालों को प्रेम जीवन में टू ऑफ स्वॉर्ड्स मिला है। यह कार्ड भविष्यवाणी कर रहा है कि अगर आप सिंगल हैं, तो आप रोमांटिक लाइफ का आनंद लेने में नाकाम रह सकते हैं। साथ ही, आपको प्रेम के दो प्रस्तावों में से एक का चुनाव करना पड़ सकता है। ऐसे में, आप फैसला लेने से बचने का रास्ता अपना सकते हैं। 

आर्थिक जीवन में एट ऑफ स्वॉर्ड्स बता रहा है कि यह जातक धन से जुड़े मामलों या फिर आर्थिक समस्याओं में फंसे हुए हो सकते हैं। संभव है कि आपको इनसे बाहर आने का कोई रास्ता दिखाई नहीं दे रहा हो क्योंकि आपके पास मौजूद विकल्प सीमित हो सकते हैं। हालांकि, यह कार्ड इस तरफ भी संकेत करता है कि आपके आर्थिक जीवन की डोर अब आपके हाथ में होगी। 

करियर में फोर ऑफ पेंटाकल्स बताता है कि आप कार्यक्षेत्र में काफ़ी हद तक स्थिरता हासिल कर चुके हैं। संभावना है कि आप अपने पद को लेकर थोड़े कंफ्यूज हो सकते हैं जिसकी वजह बीते समय में आपने नौकरी में कुछ समस्या का सामना किया हो या फिर यह आपकी पहली नौकरी हो सकती है। ऐसे में, आप असहज और बैचैन नज़र आ सकते हैं जिसका असर आपके काम पर पड़ सकता है। 

स्वास्थ्य को देखें तो फाइव ऑफ पेंटाकल्स (रिवर्सड) कहता है कि अगर आप स्वस्थ होना चाहते हैं, तो आपको अतीत के बुरे अनुभवों को भूलना होगा जो आपको परेशान कर रहे हैं। आपके लिए इन नकारात्मक विचारों को जाने देना फलदायी साबित होगा। 

शुभ दिन: शनिवार

मीन राशि

प्रेम जीवन: पेज ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: द मून

करियर: थ्री ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: सिक्स ऑफ स्वॉर्ड्स (रिवर्सड)

मीन राशि वालों के लिए पेज ऑफ कप्स को बहुत शुभ कहा जाएगा। जो जातक पहले से रिश्ते में हैं, उनके लिए यह अवधि प्रेम प्रस्ताव, गर्भधारण या विवाह के अवसर लेकर आ सकती है। साथ ही, यह समय आपको अपनी भावनाओं को स्वीकार करने के साथ-साथ खुले दिल से अपनी फीलिंग्स का इज़हार करने के लिए प्रेरित करेगा।

आर्थिक जीवन में द मून आपको जल्दबाज़ी में धन से जुड़े फैसले लेने या कोई निवेश करने से बचने के लिए कह रहा है। ऐसे में, आपको पैसों से संबंधित कोई भी कदम उठाने से पहले अच्छे से पड़ताल करनी होगी और उसके बाद ही आगे बढ़ें। साथ ही, धन को बहुत ध्यान से संभालना होगा और अगर आप किसी को नहीं जानते हैं, तो पैसे उधार न दें। 

करियर के क्षेत्र में थ्री ऑफ वैंड्स जीवन के सभी पहलुओं से मिलने वाले अनुभव का प्रतिनिधित्व करता है। इस स्थिति को आपके लिए अच्छा कहा जाएगा और ऐसे में, आपको नौकरी में नए अवसर मिल सकते हैं। साथ ही, आप विदेश में करियर की शुरुआत कर सकते हैं या फिर बिज़नेस के सिलसिले में यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। 

स्वास्थ्य की बात करें, तो आपको सिक्स ऑफ स्वॉर्ड्स (रिवर्सड) मिला है जो बता रहा है कि मीन राशि के जातक इस सप्ताह किसी ऐसे रोग का शिकार हो सकते हैं जो लंबे समय तक आपको परेशान करें या फिर कोई पुराना रोग दोबारा उभर सकता है। हालांकि, आप बीमारियों से लड़ने में सक्षम होंगे, लेकिन फिर भी आपको सावधान रहना होगा। 

शुभ दिन: गुरुवार 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या टैरो कार्ड असत्य है?

नहीं, टैरो कार्ड एक ऐसा माध्यम है जिसकी सहायता से आप अपने भविष्य के बारे में जान सकते हैं।

टैरो डेक में दुख को दर्शाने वाला कार्ड कौन सा है? 

एट ऑफ कप्स

टैरो के एक डेक में कितने कार्ड होते हैं?

चौदह (14)

2 बेहद शुभ योगों में बसंत पंचमी, राशि अनुसार जरूर करें ये उपाय!

बसंत पंचमी 2025: माघ माह अपने साथ कई बड़े पर्व एवं त्योहार लेकर आता है और इनमें से ही एक है बसंत पंचमी का पर्व। हिंदू धर्म में इस त्योहार को विशेष स्थान प्राप्त है जो कि पूरे देश में बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। इसे वसंत पंचमी, श्री पंचमी और सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है। यह पर्व ज्ञान की देवी माता सरस्वती को समर्पित होता है। हालांकि, बसंत पंचमी को अत्यंत शुभ माना गया है और इस तिथि पर कुछ कार्यों को बिना सोचे-समझे किया जा सकता है जिनके बारे में हम आगे विस्तार से बात करेंगे। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

एस्ट्रोसेज एआई अपने पाठकों के लिए “बसंत पंचमी 2025” का यह विशेष ब्लॉग लेकर आया है जिसके माध्यम से आपको न सिर्फ इस पर्व की तिथि, महत्व और मुहूर्त के बारे में जानकारी मिलेगी, बल्कि इस दिन क्या करें और क्या न करें, किन उपायों को करने से देवी सरस्वती की कृपा प्राप्त होगी, इस बारे में भी हम आपको विस्तार से बताएंगे। साथ ही, बसंत पंचमी के दिन बनने वाले शुभ योगों से भी आपको अवगत करवाएंगे। तो आइए बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की और सबसे पहले जानते हैं कि इस पर्व की तिथि और मुहूर्त के बारे में।

बसंत पंचमी 2025: तिथि एवं पूजा मुहूर्त 

बात करें बसंत पंचमी की, तो हिंदू पंचांग के अनुसार, यह पर्व हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। सामान्य रूप से बसंत पंचमी प्रत्येक वर्ष जनवरी के अंत या फरवरी के आरंभ में आती है। शायद ही आप जानते होंगे कि वसंत पंचमी की तिथि पूर्वाह्न काल के आधार पर निर्धारित होती है। इस प्रकार, पंचमी तिथि जब पूर्वाह्न काल के दौरान सबसे प्रबल होती है, उस समय से ही वसंत पंचमी की शुरुआत होती है। आइए अब नज़र डालते हैं बसंत पंचमी 2025 की समय और तिथि पर। 

बसंत पंचमी की तिथि: 02 फरवरी 2025, रविवार

सरस्वती पूजा का मुहूर्त: सुबह 09 बजकर 16 मिनट से दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक

अवधि: 3 घंटे 18 मिनट

पंचमी तिथि का आरंभ: 02 फरवरी 2025 की सुबह 09 बजकर 16 मिनट से,

पंचमी तिथि की समाप्ति: 03 फरवरी 2025 की सुबह 06 बजकर 54 मिनट तक। 

बसंत पंचमी की तिथि और मुहूर्त को जानने के बाद अब आपको अवगत करवाते हैं इस दिन बन रहे शुभ योगों से। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

बसंत पंचमी पर होगा इन दो शुभ योगों का निर्माण 

सनातन धर्म में शुभ योगों को बहुत महत्व दिया जाता है और जब कोई शुभ योग किसी बड़े त्योहार के दिन बनता है, तो उस पर्व का महत्व कई गुना बढ़ जाता है। इसी क्रम में, बसंत पंचमी 2025 बेहद ख़ास होने वाला है क्योंकि इस दिन एक नहीं अनेक शुभ योगों का निर्माण हो रहा है जिसमें शिव योग, सिद्ध योग और बुधादित्य जैसे योग शामिल हैं। बता दें कि शिव योग और सिद्ध योग को बेहद शुभ माना जाता है। शिव योग में भगवान शिव के पूजन से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। वहीं, बुधादित्य योग सूर्य और बुध के एक राशि या भाव में होने पर बनता है और इसे कार्यों में सफलता और सकारात्मक परिणाम देने वाला कहा गया है। 

बसंत पंचमी का धार्मिक महत्व 

सबसे पहले हम बात करेंगे बसंत पंचमी के अर्थ की, बसंत शब्द का संबंध वसंत ऋतु से है जबकि पंचमी का तात्पर्य पांचवें दिन से है। बसंत पंचमी को बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक माना जाता है और इस दिन विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है। बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा करने का विधान है इसलिए ही इस तिथि पर सरस्वती पूजन भी किया जाता है।  

बसंत पंचमी के पर्व को ज्ञान, विद्या और कला के लिए विशेष माना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन देवी सरस्वती का जन्म हुआ था जो कि ज्ञान, संगीत और कला की अधिष्ठात्री देवी हैं। बसंत पंचमी पर छात्र, कलाकार, लेखक और संगीतकार विशेष रूप से माता सरस्वती की उपासना करते हैं ताकि उन्हें अपनी पढ़ाई और कार्यों में सफलता की प्राप्ति हो सके। 

बसंत के महत्व की बात करें, तो बसंत का महाकवि कालिदास ने ऋतुसंहार काव्य में ”सर्वप्रिये चारुतर बसंते” के रूप में वर्णन किया है। श्रीहरि विष्णु के अवतार भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में कहा है कि ”ऋतूनां कुसुमाकरः” अर्थात ‘ऋतुओं में मैं बसंत हूँ’ कहकर खुद को बसंत का स्वरूप बताया है। इसके अलावा, बसंत पंचमी के दिन कामदेव और रति ने पहली बार मानव के हृदय में प्रेम का संचार किया था इसलिए इस दिन माता सरस्वती के अलावा कामदेव और रति की भी उपासना करनी चाहिए। इनकी कृपा से वैवाहिक जीवन में खुशहाल और सुखमय बीतता है। सरस्वती माता की पूजा से जातक का जीवन ज्ञान से प्रकाशित होता है। 

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

ज्योतिष में बसंत पंचमी का महत्व 

ज्योतिष की दृष्टि से भी बसंत पंचमी का अपना अलग स्थान है। ऐसा कहते हैं कि इस तिथि पर सरस्वती पूजन से गुरु, बुध, चंद्र और शुक्र के अशुभ प्रभावों को काफ़ी हद तक कम किया जा सकता है। इस दिन देवी सरस्वती का पूजन उन लोगों के लिए शुभ होता है जो इन चारों ग्रहों की महादशा या अंतर्दशा से गुजर रहे हैं। बसंत पंचमी पर माता सरस्वती की कृपा आपको इन ग्रहों के नकारात्मक प्रभाव से मुक्ति दिला सकती है।

बसंत पंचमी पर होता है अबूझ मुहूर्त 

हिंदू धर्म में शुभ एवं मांगलिक कार्यों के लिए मुहूर्त को महत्वपूर्ण माना जाता है इसलिए कोई भी शुभ कार्य करने से पहले मुहूर्त देखा जाता है। इसी क्रम में, सनातन धर्म में ढाई अबूझ मुहूर्त के बारे में बताया गया है जिनमें बसंत पंचमी का दिन भी शामिल होता है। बसंत पंचमी पर एक विशेष मुहूर्त होता है और इस तिथि पर किसी भी शुभ कार्य को बिना मुहूर्त के संपन्न किया जा सकता है क्योंकि इस दिन ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति अनुकूल होती है।

बसंत पंचमी के मौके पर चंद्र देव की स्थिति भी शुभ होती है जो व्यक्ति को आध्यात्मिक विकास  और मानसिक शांति का आशीर्वाद देती है। साथ ही, इस दिन पीले रंग के वस्त्र पहनना बेहद शुभ होता है। बसंत पंचमी के दिन को विद्यारंभ, नवीन विद्या प्राप्ति, विवाह और ग्रह-प्रवेश आदि के लिए बहुत शुभ माना गया है।

आइए अब हम आपको रूबरू करवाते हैं कि बसंत पंचमी के दिन माता सरस्वती की पूजा विधि से। 

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

बसंत पंचमी की पूजा विधि 

  • बसंत पंचमी पर प्रातःकाल उठकर घर की सफाई करने के बाद स्नान करें।
  • स्नान से पूर्व शरीर पर नीम एवं हल्दी का मिश्रण लगाएं क्योंकि पीला/सफेद रंग देवी सरस्वती को पसंदीदा है।
  • पूजा स्थान पर देवी सरस्वती और गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें। 
  • देवी की मूर्ति के पास पुस्तक, पत्रिका या कोई वस्तु रखें।
  • बसंत पंचमी 2025 की पूजा करने के लिए पूजा थाली तैयार करें और उसमें फूल, कुमकुम, चावल और हल्दी आदि सामग्री रखें।  
  • अब यह सामग्री माँ सरस्वती और गणेश जी को अर्पित करें। इसके बाद उनसे प्रार्थना करें। 
  • अंत में माता सरस्वती की आरती करें और माता को प्रसाद का भोग लगाएं। इसके पश्चात सबको प्रसाद दें और स्वयं भी खाएं।

देवी सरस्वती की इस मंत्र से करें वंदना 

बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा के बाद नीचे दिए गए श्लोक से सरस्वती वंदना करें। 

या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता।

या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना॥

या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता।

सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥1॥

शुक्लां ब्रह्मविचार सार परमामाद्यां जगद्व्यापिनीं।

वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम्‌॥

हस्ते स्फटिकमालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्‌।

वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्‌॥2॥

बसंत पंचमी से जुड़ी पौराणिक कथा

धर्म ग्रंथों में वर्णित कथाओं के अनुसार, एक बार संसार के भ्रमण पर ब्रह्मा जी निकले थे। जब उन्होंने सारा ब्रह्मांड देखा, तो उन्हें संसार मूक नजर आया यानी कि पूरी दुनिया में बहुत खामोशी छाई हुई थी। इसे देखने के बाद ब्रह्मा जी को एहसास हुआ कि संसार की रचना में कुछ कमी रह गई है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

इसके बाद, एक जगह पर ब्रह्माजी कुछ समय के लिए ठहर गए और उन्होंने अपने कमंडल से थोड़ा जल निकला और उसका छिड़काव किया। जहां ब्रह्मा जी ने जल छिड़का वहां पर ज्योतिपुंज में से एक देवी अवतरित हुईं जिन्होंने अपने हाथों में वीणा ली हुई थी और चेहरे पर अत्यंत तेज था। यह देवी माता सरस्वती थी, इन्होने प्रकट होने के बाद ब्रह्मा जी को प्रणाम किया और तब से ही बसंत पंचमी को देवी सरस्वती के अवतरण के रूप में मनाया जाने लगा।

उसके बाद ब्रह्माजी ने माता सरस्वती से कहा कि संसार में सभी लोग मूक हैं और इनमें से कोई भी संवाद नहीं कर पाते हैं। माता सरस्वती ने पूछा कि प्रभु! मेरी क्या आज्ञा है? ब्रह्माजी ने कहा, देवी अपनी वीणा से इन्हें ध्वनि प्रदान करें ताकि लोग आपस में बातचीत कर सकें। इसके बाद, मां सरस्वती ने संसार को आवाज प्रदान की।

बसंत पंचमी के दिन क्या करें? 

  • बसंत पंचमी पर देवी सरस्वती को मीठे पीले चावल और लड्डू का प्रसाद के रूप में भोग लगाएं। 
  • इस अवसर पर पीले रंग के वस्त्र धारण करना शुभ माना जाता है। 
  • वसंत पंचमी के दिन पितृ तर्पण अवश्य करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होते हैं।
  • इस तिथि पर ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। 
  • विद्यार्थियों को बसंत पंचमी के दिन किताब, कलम, पेन आदि पढ़ाई की सामग्री की पूजा करनी चाहिए। 

बसंत पंचमी पर क्या न करें?

  • वसंत पंचमी पर किसी को भी अपशब्द या कटु वचन बोलने से बचें। 
  • इस दिन किसी के साथ लड़ाई-झगडा करने से बचना चाहिए। 
  • वसंत पंचमी पर आपको मांस-मदिरा के सेवन से भी परहेज़ करना चाहिए।
  • इस दिन बिना स्नान करें न तो भोजन खाएं और न ही बनाएं।  
  • इस पर्व पर पेड़-पौधे नहीं काटने चाहिए, अपितु नए पौधे लगाने चाहिए। 

बसंत पंचमी पर राशि अनुसार करें उपाय, देवी सरस्वती की मिलेगी कृपा

 मेष राशि: बसंत पंचमी पर आप घर में या देवी सरस्वती के मंदिर में “सरस्वति नमस्तुभ्यं वरदे कामरूपिणि । विद्यारम्भं करिष्यामि सिद्धिर्भवतु मे सदा ॥” का 108 बार जाप करें। 

वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले इस दिन देवी सरस्वती को पीले फूल अर्पित करें। साथ ही, परिवार के सदस्यों की खुशहाली और करियर में तरक्की के लिए प्रार्थना करें।

मिथुन राशि: दूध में केसर मिलाकर देवी सरस्वती को प्रसाद के रूप में भोग लगाएं और कन्याओं को दें।

कर्क राशि: कर्क राशि के छात्र अपनी पढ़ाई के कमरे में उत्तर दिशा में टेबल लगाएं। आप अपनी किताबें स्टडी रूम में हल्के रंग के कॉम्पैक्ट रैक या कैबिनेट में उत्तर या पूर्व दिशा में रखें।

सिंह राशि: माँ सरस्वती की कृपा पाने के लिए बसंत पंचमी पर इनकी पूजा के दौरान “ॐ ऐं ह्रीं क्लीं महा सरस्वत्यै नम:” मंत्र का जाप करें और उन्हें पान या फल चढ़ाएं। 

कन्या राशि: इस राशि वाले बसंत पंचमी पर देवी सरस्वती को मिठाई अर्पित करें और ऐसे में, आप उन्हें 3 बेसन के लड्डू, कुमकुम और इत्र चढ़ाएं। 

तुला राशि: बसंत पंचमी के दिन घर में अगरबत्ती जलाएं और गरीबों को दान करें। 

वृश्चिक राशि: देवी सरस्वती एवं हनुमान जी की पूजा-अर्चना करें और अनाथालयों में मिठाई का दान करें।  

धनु राशि: जीवनसाथी के साथ अपने रिश्ते को मधुर बनाने के लिए बसंत पंचमी के दिन पीले रंग के कपड़े पहनें। 

मकर राशि: गरीब या जरूरतमंद बच्चों को किताब, पेन, कॉपी, पेंसिल और पढ़ाई की अन्य सामग्री दान में दें।

कुंभ राशि: बसंत पंचमी पर देवी सरस्वती का आशीर्वाद पाने के लिए गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन कराएं।

मीन राशि: इस दिन मीन राशि वाले माता सरस्वती को अगरबत्ती, दीपक दिखाएं और प्रसाद का भोग लगाएं। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाशॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों

2025 में कब है बसंत पंचमी?

वर्ष 2025 में बसंत पंचमी 02 फरवरी 2025, रविवार को मनाई जाएगी। 

बसंत पंचमी पर किसकी पूजा की जाती है?

बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती की पूजा का विधान है।

क्या बसंत पंचमी पर विवाह किया जा सकता है?

हाँ, बसंत पंचमी की तिथि अबूझ मुहूर्त में आती है। 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 02 फरवरी से 08 फरवरी, 2025

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (02 फरवरी से 08 फरवरी, 2025)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 1 के जातक इस सप्ताह आत्मविश्वास और ऊर्जा से भरे रहेंगे। अगर आप इस ऊर्जा का इस्तेमाल सही तरीके से नहीं कर पाएंगे, तो आपका व्यवहार आक्रामक और चिड़चिड़ा हो सकता है। इस दौरान आपको हर कदम पर परिवार, मेंटर या गुरु का सहयोग मिलेगा। इसके अलावा, आप भौतिक इच्छाओं की पूर्ति करने के साथ-साथ दूसरों से बात करने में भी सक्षम होंगे। करियर में प्रगति पाने के लिए आप अपने सोशल नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। आय में वृद्धि के लिए इस समय को अच्छा कहा जाएगा।

प्रेम जीवन: प्रेम एवं वैवाहिक जीवन की बात करें, तो इस सप्ताह मूलांक 1 के जातकों का ज़ोर विवाह एवं प्रेम संबंधों को मज़बूत करने पर होगा। हालांकि, शादीशुदा जातकों को विवाह में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन आप इन बाधाओं का समाधान करते हुए रिश्ते में आपसी तालमेल बिठाने में सक्षम होंगे। जो जातक पहले से किसी रिश्ते में हैं, उन्हें भावनात्मक परेशानियों से जूझना पड़ सकता है इसलिए आप पार्टनर की भावनाओं को महत्व दें। हालांकि, आपके लिए यह समय शानदार रहेगा।

शिक्षा: शिक्षा को देखें तो, मूलांक 1 के छात्र इस सप्ताह पूरे मन लगाकर और समर्पण के साथ पढ़ाई करेंगे जो कि आपकी शिक्षा के लिए फलदायी साबित होगा। वहीं, जो छात्र विदेश जाकर उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते हैं, उनके लिए इस अवधि को अच्छा कहा जाएगा। साथ ही, आपकी मुलाकात किसी विदेशी टीचर या गुरु से हो सकती है जिसकी सहायता से आपके ज्ञान में वृद्धि होगी। 

पेशेवर जीवन: मूलांक 1 के जो जातक नौकरी करते हैं, उन्हें इस सप्ताह अपने काम में किये गए प्रयासों से बॉस की नज़रों में पहचान मिलेगी। साथ ही, आपको पुरस्कार मिलने की संभावना है। वहीं, जिन जातकों का नौकरी मल्टीनेशनल कंपनी में हैं या फिर जो विदेश से जुड़ा व्यापार करते हैं, उनके लिए यह हफ़्ता काफ़ी अच्छा रहेगा। मूलांक 1 के इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का कारोबार कर रहे लोगों को लाभ मिलेगा। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, मूलांक 1 वालों के लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। इस दौरान आप उत्साह और ऊर्जा से भरे रहेंगे इसलिए अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करें, अन्यथा आप चिड़चिड़े रह सकते हैं क्योंकि इसे आपका ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है। 

उपाय: देवी दुर्गा की पूजा करें और उन्हें लाल रंग के पांच फूल अर्पित करें। 

मूलांक 2

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 2 के जातक खुश और प्रेम से भरे रहेंगे। ऐसे में, इस सप्ताह आप दूसरों पर प्रेम की बरसात करते हुए नज़र आएंगे। वहीं, मूलांक 2 की महिलाओं में मातृत्व का भाव बढ़ेगा और आप अपने आसपास के लोगों पर प्यार न्योछावर करते रहेंगे। इस अवधि में आप दोस्तों के साथ पार्टियों में लोगों से मेलजोल बढ़ाने में समय व्यतीत करेंगे। आपकी सभी भौतिकवादी इच्छाएँ पूरी होंगी। साथ ही, आपके धन कमाने की क्षमता भी मज़बूत रहेगी। 

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन की बात करें तो, मूलांक 2 वालों के लिए यह सप्ताह अपने पार्टनर को परिवार से मिलवाने के लिए अनुकूल रहेगा। साथ ही, परिवार आपके फैसले का सम्मान करेगा और संभावना है कि आपका साथी उनसे पसंद आ जाए। इसके अलावा, जो जातक शादीशुदा हैं, वह अपने पार्टनर के साथ मिलकर कहीं धन निवेश कर सकते है और बीतते समय के साथ आपका धन लाभ बढ़ने के आसार हैं। 

शिक्षा: मूलांक 2 के छात्र इस सप्ताह शिक्षा में प्रगति हासिल करेंगे। इस दौरान आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे और ऐसे में, आप अपने विचारों को दूसरे के सामने रखने में सक्षम होंगे। साथ ही, आप अपनी वाणी और ज्ञान से लोगों को आसानी से प्रभावित कर सकेंगे। आपका यह ज्ञान नौकरी के इंटरव्यू या फिर पढ़ाई से जुड़े किसी इंटरव्यू की तैयारी कर रहे जातकों के लिए सहायक साबित होगा। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि स्वयं को भावनात्मक रूप से संतुलित रखें, अन्यथा आपके हाथ से कुछ बेहतरीन अवसर निकल सकते हैं। 

पेशेवर जीवन: मूलांक 2 के जो जातक होम साइंस, ह्यूमन राइट्स, एडवोकेसी, होम्योपैथिक, मेडिसिन, नर्सिंग, डायटीशियन, न्यूट्रिशन आदि पेशे से जुड़े हैं या आप लोगों को प्रदान की जाने वाली सेवानों से जुड़े हैं, तो आपके लिए यह सप्ताह शानदार रहेगा। आप अपने समर्पण और काम से लोगों को प्रभावित करने में सक्षम होंगे।        

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के मामले में मूलांक 2 के जातकों को इस सप्ताह मिलेजुले परिणाम मिल सकते हैं। ऐसे में, आपको कुछ स्वास्थ्य समस्याएं रह सकती हैं, विशेषकर पाचन से जुड़े रोग या पेट संबंधित इन्फेक्शन आदि। लेकिन, जैसे-जैसे सप्ताह आगे बीतेगा, आपकी सेहत अच्छी होती रहेगी। 

उपाय: मोती की माला या कंगन धारण करें। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 3 वालों के जीवन में इस सप्ताह अनिश्चित घटनाएं हो सकती हैं। हालांकि, आप अपने मेंटर और जीवनसाथी की वजह से हर समस्या और चुनौती को पार कर सकेंगे। साथ ही, आपको मेडिटेशन करने की सलाह दी जाती है क्योंकि इसकी मदद से आप इन बाधाओं पर विजय प्राप्त कर सकेंगे। 

प्रेम जीवन: इस सप्ताह मूलांक 3 के जातकों का अपने प्रेम और वैवाहिक जीवन पर पूरा नियंत्रण रहेगा। इस दौरान आपके और साथी के बीच विवाद या गलतफहमी जन्म ले सकती है। हालांकि, आप अपनी बुद्धि और समझदारी के दम पर समस्याओं को दूर कर सकेंगे। वहीं, इस मूलांक के विवाहित जातकों के लिए समय अनुकूल रहेगा। साथ ही, आपको पार्टनर का हर कदम पर साथ मिलेगा।

शिक्षा: मूलांक 3 के जो छात्र इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं या फिर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह सप्ताह काफ़ी अच्छा रहेगा। इसके अलावा, जो छात्र विदेश में कानून की पढ़ाई या सेना में भर्ती की तैयारी में जुटे हैं, उनके लिए समय अनुकूल रहेगा।    

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन की बात करें, तो मूलांक 3 के व्यापार करने वाले जातकों के लिए इस सप्ताह को अनुकूल कहा जाएगा क्योंकि इस दौरान आपको सरकारी या समाज के ताकतवर लोगों का साथ मिलेगा जिससे आप अपनी कंपनी का विस्तार करने में सक्षम होंगे। साथ ही, आपको व्यापार के संबंध में मीटिंग और यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। अगर आप व्यापार को बढ़ाने के लिए बिज़नेस पार्टनर या निवेशक की तलाश कर रहे हैं, तब भी यह अवधि आपके लिए उत्तम रहेगी। 

स्वास्थ्य: बात करें स्वास्थ्य की तो, यह सप्ताह मूलांक 3 के जातकों की ऊर्जा में कमी लेकर आ सकता है और ऐसे में, आपको भावनात्मक रूप से उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आपको अपनी भावनाओं को काबू में रखने की सलाह दी जाती है, विशेष रूप से वाहन चलाते समय। 

उपाय: माता का नियमित रूप से आशीर्वाद लें।     

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

जिन जातकों का जन्म मूलांक 4 के तहत हुआ है, वह इस सप्ताह बेहद साहसी और आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। साथ ही, यह अवधि आय में वृद्धि और लाभ प्राप्ति की दृष्टि से अच्छी रहेगी। लेकिन, आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना होगा, अन्यथा आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। 

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन को देखें, तो मूलांक 4 के जातक इस सप्ताह रिश्ते में पार्टनर पर थोड़े हावी हो सकते हैं जिससे आप दोनों के बीच समस्याएं बढ़ सकती हैं। ऐसे में, प्रेम का इज़हार करके और एक-दूसरे से खुलकर बात करके आप इन समस्याओं से बाहर आ सकेंगे। साथ ही, यह समय अपने साथी से विवाह का पूछने के लिए भी उत्तम रहेगा। इसके अलावा, शादीशुदा जातकों को अपने रिश्ते में उच्च मूल्य बनाए रखने होंगे क्योंकि आप एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में पड़ सकते हैं जो आपके वैवाहिक जीवन में समस्या की वजह बन सकती है। 

शिक्षा: शिक्षा को देखें तो, मूलांक 4 के छात्रों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा और आप अच्छी ख़ासी प्रगति हासिल करने में सक्षम होंगे। इस समय को विशेष रूप से इंटरनेशनल बिज़नेस, फाइनेंस, बिज़नेस स्टडीज या डेटा विज्ञान की पढ़ाई करने वालों के लिए शुभ कहा जाएगा। साथ ही, बैंकिंग, सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटिंग या फाइनेंस से जुड़े अन्य क्षेत्रों में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए सप्ताह फलदायी रहेगा। 

पेशेवर जीवन: मूलांक 4 के जो जातक रियल एस्टेट या कंस्ट्रक्शन इंडस्टी से संबंध रखते हैं, उनके लिए यह हफ़्ता लाभदायक रहेगा। इस दौरान आप पर्याप्त मात्रा में धन कमाने में भी सक्षम होंगे। वहीं, जो जातक सरकारी इंजीनियर या किसी बड़ी कंपनी में कार्यरत हैं, उन्हें लाभ की प्राप्ति होगी। आपके द्वारा छोटी-मोटी योजनाओं में किया गया निवेश भी आपको अच्छा खासा लाभ दिलाएगा जिसके चलते आप खुश एवं संतुष्ट दिखाई देंगे। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के लिहाज़ से, यह सप्ताह थोड़ा कमज़ोर रह सकता है। ऐसे में, आपको अपने मन-मस्तिष्क का ध्यान रखना होगा इसलिए ध्यान करें और अधिक सोच-विचार करने से बचें क्योंकि इस अवधि में आपको मानसिक समस्याएं परेशान कर सकती हैं। 

उपाय: सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करें और शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 5 के जातकों का सारा ध्यान इस सप्ताह पार्टनरशिप पर होगा, फिर चाहे वह बिज़नेस पार्टनरशिप हो या फिर वैवाहिक जीवन हो। ऐसे में, आप साझेदारी में चल रही समस्याओं को सुलझाना चाहेंगे। बता दें कि अगर आप इन बाधाओं का सामना पिछले कुछ समय से कर रहे हैं, तो वह इस हफ्ते के अंत तक सुलझ जाएंगी और परिस्थितियां आपके पक्ष में होंगी। इस दौरान आपको भाग्य के साथ-साथ अपने पिता, गुरु और मेंटर का साथ मिलेगा। 

प्रेम जीवन: मूलांक 5 के प्रेम और वैवाहिक जीवन की बात करें, तो इस सप्ताह आपके रिश्ते में कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी, फिर भी आपको खुशियों की कमी महसूस हो सकती है। दूसरी तरफ, इस मूलांक के प्रेमी जोड़ों के बीच छोटी-मोटी बातों को लेकर असहमति रह सकती है। साथ ही, आपसी समझ भी कम रहने की आशंका है। इसके अलावा, विवाहित जातकों को अचानक से कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जिसकी वजह आप दोनों के बीच परिवार के सदस्यों का हस्तक्षेप हो सकता है।

शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह सप्ताह अनुकूल रहेगा। इस समय का उपयोग आप ज्यादा से ज्यादा करके शिक्षा में अपने प्रदर्शन को बेहतर बना सकेंगे, विशेष रूप से राइटिंग, मास कम्युनिकेशन और भाषा से जुड़े कोर्स में। 

पेशेवर जीवन: मूलांक 5 के नौकरीपेशा जातकों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा, विशेष कर उन लोगों के लिए जो राजनेता हैं या फिर जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस दौरान समाज में आपकी छवि बेहतर होगी। इसके विपरीत, जो लोग प्रिंट मीडिया, शिक्षा (जो बहुत छोटे बच्चों या फिर ऐसे बच्चों की देखभाल या उससे संबंधित काम करते हैं जिन्हें ख़ास देखभाल की जरूरत होती है) या ऐसे लोग जो बैंक में लिक्विड फंड काम को देखते हैं, उनके लिए यह सप्ताह अनुकूल रहने की संभावना है। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की बात करें, तो मूलांक 5 के जातकों को अपने खानपान की आदतों पर ध्यान देने की सलाह दी जाती है क्योंकि अस्वस्थ खानपान की वजह से आप बीमार पड़ सकते हैं। 

उपाय: घर में सफेद रंग के फूल लगाएं और नियमित रूप से उनकी देखभाल करें।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

जो जातक मूलांक 6 के तहत आते हैं, वह इस सप्ताह अत्यधिक भावुक रहेंगे। ऐसे में, आप अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल दूसरों या जरूरतमंदों लोगों की सहायता करने में करेंगे। इस प्रकार, आप आवारा पशुओं, बुजुर्गों, अनाथ बच्चों या दिव्यांगों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयासरत रहेंगे। साथ ही, आप दूसरों की सहायता करने में इतने खो जाएंगे कि आप खुद पर ध्यान नहीं देंगे। ऐसा करना पूरी तरह से गलत होगा क्योंकि दूसरों की सहायता करने के साथ-साथ आपको अपनी सेहत को भी प्राथमिकता देनी होगी और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा इसलिए आपको जीवन में संतुलन बनाकर चलने की सलाह दी जाती है। 

प्रेम जीवन: जब बात आती है प्रेम जीवन की तो, यह हफ़्ता आपके लिए अच्छा रहेगा क्योंकि मूलांक 6 के जो जातक पहले से रिश्ते में हैं, वह इस समय अपने रिश्ते को साथी के साथ मज़बूत करने में सक्षम होंगे। दूसरी तरफ, जो लोग अपने रिश्ते के प्रति गंभीर या ईमानदार नहीं हैं, वह इस दौरान रिश्ते में समस्याओं का अनुभव करेंगे जिसके चलते आपका रिश्ता टूट भी सकता है। इसका कारण धोखा भी होने की आशंका है। वहीं,जो लोग जल्द ही विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं, उन्हें एक बार दोबारा अपने फैसले पर सोचने की सलाह दी जाती है कि आपने सही जीवनसाथी चुना है या नहीं।

शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में अगर मूलांक 6 के छात्र पढ़ाई में मेहनत नहीं करेंगे, तो आने वाली परीक्षाओं में आप पर दबाव बढ़ सकता है। हालांकि, इस सप्ताह आपके मन में किसी सब्जेक्ट को लेकर कई तरह के प्रश्न हो सकते हैं और इन्हें दूर करने में माता और टीचर आपकी सहायता करेंगी। 

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन की बात करें तो, मूलांक 6 के जो जातक नौकरी करते हैं, उनके लिए यह सप्ताह फलदायी रहेगा, विशेषकर उन लोगों के लिए जो सोशल एक्टिविस्ट हैं या फिर गैर-सरकारी संगठन से जुड़े हैं। साथ ही, यह अवधि उनके लिए भी अनुकूल रहेगी जो मीडिया रिप्रेजेन्टेटिव हैं या इन्फ्लुएंसर हैंवहीं, जिन लोगों का बिज़नेस पार्टनरशिप में हैं, उन्हें सावधान रहना होगा क्योंकि आप धोखे का शिकार हो सकते हैं।

स्वास्थ्य: जब बात आती है स्वास्थ्य की, तो इन लोगों को अपनी सेहत पर ध्यान देना होगा क्योंकि इस बात की प्रबल संभावना है कि आप स्वास्थ्य को नज़रअंदाज़ कर सकते हैं। 

उपाय: शुक्रवार के दिन देवी लक्ष्मी की पूजा करें।

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 7 वालों के लिए यह सप्ताह थोड़ा कठिन रहने की आशंका है क्योंकि आपको भावनात्मकस समस्याएं परेशान कर सकती हैं। साथ ही, कंफ्यूजन और मानसिक अस्पष्टता की वजह से आप अपनी भावनाओं को दूसरों के सामने रखने में नाकाम रह सकते हैं। ऐसे में, आपको मानसिक रूप से मज़बूत बनने के लिए ध्यान करने के साथ-साथ अध्यात्म से जुड़ने की सलाह दी जाती है। 

प्रेम जीवन: बात करें प्रेम जीवन की, तो इस सप्ताह मूलांक 7 के जो जातक सिंगल हैं, वह लंबी दूरी की यात्रा या फिर तीर्थ स्थल की यात्रा के दौरान किसी के साथ प्यार में पड़ सकते हैं। वहीं, इस मूलांक के शादीशुदा जातक अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए किसी लंबी दूरी की यात्रा या फिर तीर्थ स्थल की यात्रा करते हुए दिखाई दे सकते हैं। 

शिक्षा: शिक्षा की बात करें तो, मूलांक 7 के उन छात्रों के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा जो किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि, कुछ छात्रों के लिए इस अवधि के कठिन रहने की आशंका है। ऐसे में, आपको पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना होगा और अधिक मेहनत करनी होगी। 

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन को देखें तो, मूलांक 7 वालों के लिए यह सप्ताह अच्छा ख़ासा लाभ लेकर आ सकता है। साथ ही, आप अपने करियर से जुड़े लक्ष्यों को पाने के लिए पूरी तरह समर्पित रहेंगे और इस दौरान आप ऊर्जा एवं आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। ऐसे में, आप न सिर्फ लक्ष्यों को हासिल कर सकेंगे, बल्कि आप दूसरों को भी प्रभावित कर सकेंगे। हालांकि, आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपको सहकर्मियों के साथ किसी भी तरह की समस्याओं से बचना होगा क्योंकि यह आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती है। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, मूलांक 7 वालों के लिए इस सप्ताह को अच्छा नहीं कहा जा सकता है क्योंकि आप फ्लू, सर्दी-खांसी के शिकार हो सकते हैं। ऐसे में, आपको अस्पताल जाना पड़ सकता है। हालांकि, आपको डॉक्टरों से सहायता लेने की सलाह दी जाती है और अपने स्वास्थ्य को नज़रअंदाज़ करने से बचना होगा। 

उपाय: प्रतिदिन चंद्रमा की रोशनी में कम से कम 10 मिनट तक ध्यान करें।         

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 8 के जातक इस सप्ताह थोड़े आवेगी और चिड़चिड़े रह सकते हैं क्योंकि उन्हें भविष्य की चिंता सत्ता सकती है जिसका नकारात्मक असर आपकी सेहत और मानसिक स्वास्थ्य पर नज़र आ सकता है। ऐसे में, आपको खुद को मोटिवेटेड रखना होगा और ज्यादा सोच-विचार करने से बचना होगा।

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन को देखें, तो मूलांक 8 के उन जातकों के लिए सप्ताह उत्तम रहेगा जो अपने रिश्ते को गंभीरता से लेते हैं और इसे विवाह में बदलना चाहते हैं इसलिए यह अवधि रिलेशनशिप को आगे ले जाने के लिए अनुकूल रहेगी। वहीं, जो जातक विवाहित हैं, वह भी पार्टनर के साथ प्रेमपूर्ण लम्हों का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे। 

शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में मूलांक 8 के जो छात्र रचनात्मक क्षेत्रों जैसे डिज़ाइन या आर्ट्स आदि से संबंध रखते है, उनके लिए सप्ताह अनुकूल रहेगा। ह्यूमन राइट्स, नर्सिंग या आर्ट्स की पढ़ाई करने वाले अच्छे से पढ़ाई कर सकेंगे। 

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन की बात करें, तो मूलांक 8 के नौकरीपेशा जातकों के लिए यह सप्ताह ज्यादा अच्छा नहीं रहने की आशंका है क्योंकि आप असंतुष्ट नज़र आ सकते हैं। वहीं, जो जातक अपना व्यापार कर रहे हैं, उनके लिए यह समय शानदार रहेगा। ऐसे में, आप  ग्राहकों को आकर्षित करने में सक्षम होंगे और अच्छे सौदे भी कर सकेंगे।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की बात करें, तो मूलांक 8 वालों को इस सप्ताह तनाव और ब्लड प्रेशर से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं इसलिए आप बैचैन रह सकते हैं। आपको तनाव लेने से बचना होगा और ऐसे में, आपको ध्यान एवं योग करने की सलाह दी जाती है। 

उपाय: परिस्थितियों को हल्के में लेने से बचें।

मूलांक 9

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, या 27 तारीख को हुआ है)

मूलांक 9 वालों के लिए यह सप्ताह अनेक तरह की ऊर्जाएं लेकर आ सकता है। इस दौरान कभी आपके व्यवहार में बुद्धिमानी और परिपक्वता की झलक देखने को मिलेगी, तो कभी-कभार आप मूर्खतापूर्ण व्यवहार कर सकते हैं। ऐसे में, आपको अपनी भावनाओं को नियंत्रण में करने की सलाह दी जाती है क्योंकि आपको भावनात्मक समस्याएं परेशान कर सकती हैं और छोटी-मोटी बातें भी आपको ठेस पहुंचा सकती हैं। इन परिस्थितियों में आपका गुस्सा एकदम से फूटकर बाहर आ सकता है जिसका असर आपके पेशेवर और निजी जीवन पर दिखाई दे सकता है।        

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन की बात करें तो, इन जातकों को इस सप्ताह किसी भी काम को हद से ज्यादा करने से बचना होगा चाहे वह प्रेम हो या साथी की देखभाल हो क्योंकि आप साथी को लेकर हद से ज्यादा सुरक्षात्मक हो सकते हैं। यह बात पार्टनर को परेशान कर सकती है। इसके विपरीत, जिन लोगों का विवाह हो चुका है, उन्हें अपने पार्टनर के साथ थोड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। 

शिक्षा: मूलांक 9 के जो छात्र इंजीनियरिंग, मेडिकल या टेक्निकल कोर्स की पढ़ाई कर रहे हैं  या इन क्षेत्रों की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए यह सप्ताह काफ़ी अच्छा रहेगा। सरकारी नौकरी की तैयारी करने के लिए भी इस अवधि को उत्तम कहा जाएगा। 

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन को देखें तो, मूलांक 9 के जातक इस सप्ताह बीते समय में अपने कार्यों में किये गए प्रयासों से अब सकारात्मक परिणाम प्राप्त करेंगे। इसके विपरीत, जो लोग वेतन में वृद्धि या प्रमोशन की प्रतीक्षा कर रहे हैं, तो इस हफ़्ते इनका इंतज़ार खत्म हो सकता है। हालांकि, यह सफलता कुछ बदलावों के साथ आ सकती है जैसे कि ट्रांसफर या डिपार्टमेंट में बदलाव के साथ।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, यह हफ्ता आपके लिए अच्छा रहेगा क्योंकि इस दौरान आपको कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी। लेकिन, आपको अपने भीतर ऊर्जा की कमी महसूस हो सकती है जिसकी वजह मूड स्विंग हो सकते हैं इसलिए आपको अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखने की सलाह दी जाती है। 

उपाय: आप अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

मूलांक 8 का स्वामी कौन है?

शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है।

मंगल किस अंक को नियंत्रित करते हैं?

अंक ज्योतिष में अंक 9 को मंगल देव का शासक माना गया है। 

मूलांक कैसे जान सकते हैं?

आपकी जन्म तिथि को जोड़ने पर जो अंक आता है, उसे आपका मूलांक कहते हैं जैसे कि आपकी जन्म तिथि 01 हैं, तो आपका मूलांक 0+1 = 1 होगा।  

बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा से सजा फरवरी का महीना कैसा रहेगा आपके लिए? जानें!

फरवरी 2025: प्रत्येक व्यक्ति की आने वाले नए दिन से बहुत आशाएं जुड़ी होती हैं। हर माह अपने साथ उम्मीद की एक नई किरण लेकर आता है। ऐसे में, सर्दियों का मौसम अब धीरे-धीरे हमसे विदा लेने के लिए तैयार हैं और गर्मी दस्तक देने के लिए। हालांकि, फरवरी एक ऐसा महीना होता है जहां वातावरण में सर्दी-गर्मी दोनों ही बनी रहती है। ऐसे में, फरवरी 2025 को लेकर हम सबके मन में उत्सुकता होती है कि नया महीना हमारे लिए कैसा रहेगा? क्या करियर में मिलेगी सफलता? प्रेम, वैवाहिक जीवन के लिए कैसा रहेगा ये महीना? तो इन सभी सवालों के जवाब आपको एस्ट्रोसेज एआई के इस खास ब्लॉग में। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

इसके अलावा, फरवरी के महीने में ऋतु में भी बदलाव आने लगता है और इस दौरान कई महत्वपूर्ण त्योहार मनाए जाते हैं।  इस ब्लॉग में आपको न सिर्फ फरवरी में पड़ने वाले प्रमुख व्रत एवं त्योहार की सही तिथियों की जानकारी प्राप्त होगी, बल्कि इस महीने के बैंक अवकाशों से भी अवगत कराएंगे। तो आइए बिना देरी किये शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की और जान लेते हैं कि कैसा रहेगा फरवरी 2025 का महीना आपके लिए। 

फरवरी 2025 का ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू पंचांग की गणना

ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, साल का दूसरा महीना होता है फरवरी जो कि वर्ष का सबसे छोटा महीना है क्योंकि इसमें सिर्फ 28 दिन होते हैं और जिस वर्ष फरवरी में 29 दिन पड़ते हैं, उसे लीप ईयर कहते हैं। बात करें इस महीने के पंचांग की, तो फरवरी 2025 का आगाज़ शतभिषा नक्षत्र के तहत शुक्‍ल पक्ष की तृतीया तिथि अर्थात 01 फरवरी 2025 को होगा जबकि इसका अंत 28 फरवरी 2025 को पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के अंतर्गत शुक्‍ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि के दिन हो जाएगा। चलिए अब नज़र डालते हैं इस महीने के प्रमुख व्रत एवं त्योहारों पर।  

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

फरवरी 2025 में पड़ने वाले व्रत एवं त्योहार की तिथियां  

हिंदू धर्म में हर महीने अनेक व्रत एवं त्योहार मनाए जाते हैं जिनका अपना धार्मिक महत्व होता है। ऐसे में, प्रत्येक व्रत या त्योहार उस माह की विशेषता बन जाता है। इसी क्रम में, हम बसंत के महीने फरवरी 2025 में पड़ने वाले प्रमुख व्रत-त्योहारों की तिथियां आपको प्रदान कर रहे हैं ताकि आप कोई भी महत्वपूर्ण पर्व भूल न जाएं। 

तिथिदिनपर्व व व्रत
02 फरवरी 2025रविवारबसंत पंचमी
02 फरवरी 2025रविवारसरस्वती पूजा
08 फरवरी 2025शनिवारजया एकादशी
09 फरवरी 2025रविवारप्रदोष व्रत (शुक्ल)
12 फरवरी 2025बुधवारकुम्भ संक्रांति
12 फरवरी 2025बुधवारमाघ पूर्णिमा व्रत
16 फरवरी 2025रविवारसंकष्टी चतुर्थी
24 फरवरी 2025सोमवारविजया एकादशी
25 फरवरी 2025मंगलवारप्रदोष व्रत (कृष्ण)
26 फरवरी 2025बुधवारमहाशिवरात्रि
26 फरवरी 2025बुधवारमासिक शिवरात्रि
27 फरवरी 2025गुरुवारफाल्गुन अमावस्या

फरवरी 2025 में पड़ने वाले व्रत-त्योहार का धार्मिक महत्व 

फरवरी 2025 में मनाए जाने वाले व्रत-त्योहारों की तिथियों को जानने के बाद अब हम आपको रूबरू करवाते हैं इस माह के व्रत-पर्वों के धार्मिक महत्व से।   

बसंत पंचमी (02 फरवरी 2025, रविवार): पंचांग के अनुसार, बसंत पंचमी को हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन को वसंत ऋतु की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है। यह तिथि विद्यारंभ संस्कार के लिए बेहद शुभ होती है। बता दें कि बसंत पंचमी का पर्व देवी सरस्वती को समर्पित होता है। 

सरस्वती पूजा (02 फरवरी 2025, रविवार): सरस्वती पूजा के दिन वाणी और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा विधि-विधान से की जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को सरस्वती पूजा का विधान है जिसे वसंत पंचमी भी कहा जाता है। यह दिन देवी सरस्वती की कृपा प्राप्ति के लिए श्रेष्ठ होता है। 

जया एकादशी (08 फरवरी 2025, शनिवार): हिंदू धर्म में एकादशी तिथि के दिन भगवान विष्णु का पूजन और व्रत किया जाता है। यह दिन जगत के पालनहार भगवान श्रीहरि विष्णु को समर्पित होता है। माघ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को जया एकादशी कहते हैं। मान्यता है कि जया एकादशी का व्रत करने से जातक को ब्रह्महत्या के पाप से मुक्ति मिल जाती है। 

प्रदोष व्रत (शुक्ल) (09 फरवरी 2025 रविवार): प्रदोष व्रत भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद एवं कृपा पाने के लिए किया जाता है जिसे त्रयोदशी व्रत भी कहा जाता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, प्रदोष व्रत हर महीने की शुक्ल और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को करने का विधान है। इस व्रत से जातक को दीर्घायु का आशीर्वाद मिलता है।

कुंभ संक्रांति (12 फरवरी 2025, बुधवार): सामान्य रूप से एक वर्ष में कुल 12 संक्रांति आती हैं। बता दें कि संक्रांति तिथि वह होती है जब सूर्य देव एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं। हालांकि, प्रत्येक संक्रांति का अपना एक अलग महत्व होता है। जब सूर्य अपने पुत्र शनि की राशि कुंभ में प्रवेश करते हैं, तो इसे कुंभ संक्रांति कहा जाता है।  

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा  

माघ पूर्णिमा व्रत (12 फरवरी 2025, बुधवार): धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से माघ पूर्णिमा का अत्यंत महत्व है और यह पूर्णिमा माघ माह में आने के कारण माघ पूर्णिमा से नाम से जानी जाती है। यह तिथि दान, स्नान और मंत्र जाप के लिए फलदायी होती है। साथ ही, इस दिन गंगा नदी में स्नान करने से मनुष्य की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

संकष्टी चतुर्थी (16 फरवरी 2025 रविवार): संकष्टी चतुर्थी का व्रत हर महीने किया जाता है जो कि सनातन धर्म के सबसे लोकप्रिय व्रतों में से एक है। यह व्रत विघ्नहर्ता भगवान गणेश को समर्पित होता है और इस दिन गणेश जी का पूजन एवं व्रत करने से बप्पा अपने भक्तों के जीवन से सभी  समस्याओं का अंत कर देते हैं। यह व्रत गणेश जी की कृपा पाने के लिए सर्वश्रेष्ठ होता है। 

विजया एकादशी (24 फरवरी 2025, सोमवार): वर्ष भर में आने वाली सभी 24 एकादशी तिथियों में से विजया एकादशी को सबसे प्रमुख एवं महत्वपूर्ण माना गया है। कहते हैं कि विजया एकादशी का व्रत करने से जातक को जीवन के समस्त कार्यों में सफलता प्राप्त होती है। मान्यताओं के अनुसार, इस एकादशी का व्रत करने से पितरों को स्वर्ग प्राप्त होता है। 

महाशिवरात्रि (26 फरवरी 2025, बुधवार): महाशिवरात्रि की गिनती हिंदू धर्म के सबसे बड़े एवं पवित्र पर्वों में होती है जो कि देशभर में बेहद उत्साह से मनाई जाती है। इस दिन शिव मंदिरों की भक्तों की भीड़ देखने को मिलती है और महादेव को प्रसन्न करने के लिए महाशिवरात्रि पर भक्तजन शिवलिंग पर बेलपत्र, जल और दूध आदि अर्पित करते हैं।

फाल्गुन अमावस्या (27 फरवरी 2025, गुरुवार): फाल्गुन अमावस्या का व्रत बहुत फलदायी होता है, विशेष रूप से उनके लिए जो अपने जीवन में सुख-समृद्धि, सौभाग्य और शांति की कामना करते हैं। पंचांग के अनुसार, हर वर्ष फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को फाल्गुन अमावस्या कहा जाता है। इस तिथि को पितृ शांति के लिए उत्तम माना जाता गया है।

व्रत-पर्वों का धार्मिक महत्व जानने के बाद आइए अब जानते हैं फरवरी 2025 के बैंक अवकाशों के बारे में।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

फरवरी 2025 के बैंक अवकाशों की पूरी लिस्ट

अगर हम सभी राज्यों को जोड़कर फरवरी में पड़ने वाले कुल बैंक अवकाशों की बात करें, तो फरवरी 2025 में कुल 7 बैंक अवकाश होंगे जिनकी तिथियों की जानकारी आपको नीचे दी जा रही हैं। 

तिथिअवकाशराज्य 
02 फरवरी 2025 बसंत पंचमीहरियाणा, उड़ीसा, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल
12 फरवरी 2025गुरु रविदास जयंतीहिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश
15 फरवरी 2025लुइ-नगाई-नीमणिपुर
19 फरवरी 2025छत्रपति शिवाजी महाराज जयंतीमहाराष्ट्र
20 फरवरी 2025राज्य स्थापना दिवसअरुणाचल प्रदेश, मिजोरम
26 फरवरी 2025महाशिवरात्रिराष्ट्रीय अवकाश इन राज्यों को छोड़कर आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, दिल्ली, गोवा, लक्षद्वीप,, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, पांडिचेरी, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल
28 फरवरी 2025लोसारसिक्किम

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

फरवरी 2025 में विवाह के शुभ मुहूर्त

यहाँ हम आपको फरवरी 2025 में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त प्रदान करने जा रहे हैं जो कि इस प्रकार हैं:

दिनांक एवं दिननक्षत्रमुहूर्त का समय
02 फरवरी 2025, रविवारउत्तराभाद्रपद व रेवती सुबह 09 बजकर 13 मिनट से अगली सुबह 07 बजकर 09 मिनट तक
03 फरवरी 2025, सोमवाररेवतीसुबह 07 बजकर 09 मिनट से शाम 05 बजकर 40 मिनट तक
06 फरवरी 2025, गुरुवाररोहिणीसुबह 07 बजकर 29 मिनट से अगली सुबह 07 बजकर 08 मिनट तक 
07 फरवरी 2025, शुक्रवार रोहिणीसुबह 07 बजकर 08 मिनट से शाम 04 बजकर 17 मिनट तक 
12 फरवरी 2025, बुधवारमाघ रात 01 बजकर 58 मिनट से सुबह 07 बजकर 04 मिनट तक
13 फरवरी 2025, गुरुवार माघ सुबह 07 बजकर 03 मिनट से सुबह 07 बजकर 31 मिनट तक 
14 फरवरी 2025, शुक्रवारउत्तरा फाल्गुनीरात 11 बजकर 09 मिनट  से सुबह 07 बजकर 03 मिनट तक
15 फरवरी 2025, शनिवारउत्तरा फाल्गुनी व हस्तरात 11 बजकर 51 मिनट से सुबह 07 बजकर 02 मिनट तक
16 फरवरी 2025, रविवारहस्त सुबह 07 बजे से सुबह 08 बजकर 06 मिनट तक 
18 फरवरी 2025, मंगलवारस्वातिसुबह 09 बजकर 52 मिनट से अगली सुबह  07 बजे तक
19 फरवरी 2025, बुधवारस्वाति सुबह 06 बजकर 58 मिनट से सुबह 07 बजकर 32 मिनट तक 
21 फरवरी 2025, शुक्रवारअनुराधासुबह 11 बजकर 59 मिनट से दोपहर 03 बजकर 54 मिनट तक 
23 फरवरी 2025, रविवारमूलदोपहर 01 बजकर 55 मिनट से शाम 06 बजकर 42 मिनट तक
25 फरवरी 2025, मंगलवारउत्तराषाढ़ासुबह 08 बजकर 15 मिनट से शाम 06 बजकर 30 मिनट तक

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

फरवरी 2025 में अन्नप्राशन संस्कार के शुभ मुहूर्त

तिथिमुहूर्त 
7 फरवरी 202507:37-07:5709:24-14:2016:35-23:29
10 फरवरी 202507:38-09:1310:38-18:43
17 फरवरी 202508:45-13:4115:55-22:49
26 फरवरी 202508:10-13:05

फरवरी 2025 में मुंडन संस्कार के शुभ मुहूर्त

तिथिमुहूर्त 
07 फरवरी 2025, शुक्रवार18:41:02=31:06:01
10 फरवरी 2025, सोमवार07:03:55-19:00:14
17 फरवरी 2025, सोमवार06:58:20-28:56:47
26 फरवरी 2025, बुधवार06:49:56-11:11:31

फरवरी का ज्योतिषीय एवं धार्मिक महत्व 

हम अपने लेखों में आपको बताते आये हैं कि हर दिन, हर सप्ताह और हर माह का धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से विशेष महत्व होता है जो उसे साल के अन्य महीनों से अलग बनाता है। सिर्फ इतना ही नहीं, हर महीने की अपनी खूबियां और अपने गुण होते हैं। हालांकि, यहाँ हम बात करेंगे साल 2025 के दूसरे महीने फरवरी के धार्मिक महत्व की। फरवरी के महीने से प्रकृति और मौसम में बदलाव आने लगते हैं इसलिए इस माह का महत्व बढ़ जाता है। धार्मिक दृष्टि से, फरवरी में कई बड़े एवं प्रमुख वं त्योहारों को मनाया जाता है। इस बारे में हम आपको विस्तार से बता चुके हैं इसलिए चलिए अब नज़र डालते हैं फरवरी 2025 के धार्मिक महत्व पर। 

बात करें हिंदू पंचांग की, तो साल का दूसरा माह फरवरी सनातन धर्म के लिए बेहद मायने रखता है जिसका आरंभ माघ महीने के तहत होगा और इसका अंत फाल्गुन महीने के अंतर्गत होगा। हिंदू वर्ष में माघ का महीना ग्यारहवां माह होता है जो कि पौष के बाद आता है। इस माह को अत्यंत शुभ एवं महत्वपूर्ण माना जाता है। ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, सामान्य रूप से माघ मास जनवरी और फरवरी के बीच में आता है। माघ माह में ही कल्पवास भी आयोजित किया जाता है। वर्ष 2025 में हिंदू वर्ष के ग्यारहवें महीने माघ का आरंभ 14 जनवरी 2025 को शुरू होगा और इसका अंत 12 फरवरी 2025 को हो जाएगा। इसी के साथ, 13 फरवरी 2025 से फाल्गुन मास शुरू हो जाएगा। 

माघ मास का महत्व 

माघ माह का संबंध भगवान श्रीकृष्ण से माना गया है जिसे पहले माध नाम से जाना जाता था। लेकिन, बाद में इसका नाम माघ हो गया। बता दें कि ‘माध’ शब्द श्रीकृष्ण के एक नाम माधव से संबंधित है इसलिए इस माह को अत्यंत पवित्र माना जाता है। इस महीने अनेक धार्मिक त्योहार मनाए जाते हैं और संगम पर कल्पवास भी किया जाता है जो व्यक्ति के शरीर और आत्मा को शुद्ध करता है। इस माह में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की भी पूजा का विधान है। 

माघ माह में इन नियमों का करें पालन

माघ का महीना दान के लिए शुभ होता है इसलिए इस दौरान दान करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें जो कि इस प्रकार हैं।

  • दान को कभी भी आप किसी के दबाव में आकर न करें। 
  • दान हमेशा किसी ऐसे इंसान को करना चाहिए जिसे इसकी सबसे ज्यादा जरूरत हो। 
  • दान में दी जाने वाली वस्तुओं की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए। 
  • कभी भी मांस, मदिरा या नुकीली चीज़ों क दान नहीं करना चाहिए। 
  • दान करते समय अपने मन में ऐसा भाव रखें कि यह वस्तु भगवान की दी जा रही है। 

फाल्गुन माह का महत्व

हिंदू वर्ष का बारहवां और अंतिम महीना होता है फाल्गुन। इस माह में कई महत्वपूर्ण त्योहार मनाए जाते हैं जिसमें रंगों का त्योहार होली, शिव-पार्वती के विवाह का पर्व महाशिवरात्रि आदि शामिल हैं। साथ ही, फाल्गुन के महीने में वसंत उत्सव भी मनाया जाता है। इस माह में मुख्य रूप से भगवान कृष्ण और चंद्र देव की पूजा की जाती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, चंद्र देव का जन्म फाल्गुन मास में हुआ था इसलिए इस माह इनकी आराधना की जाती है। 

फाल्गुन के महीने में जरूर करें ये काम  

  • फाल्गुन माह में नियमित रूप से भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना करनी चाहिए। साथ ही, कृष्ण जी को सुगंधित फूल चढ़ाने चाहिए। 
  • इस महीने हल्के वस्त्र धारण करना अच्छा रहता है। 
  • फाल्गुन माह में गर्म पानी से स्नान करने से बचें क्योंकि इस महीने में मौसम में बदलाव होने के कारण गर्म पानी से नहाने की वजह से शरीर में कमजोरी या संक्रमण की संभावना बनी रहती है। 
  • आयुर्वेद और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, फाल्गुन के महीने में ठंडे पानी से स्नान करना सर्वश्रेष्ठ होता है। 

सुख-समृद्धि के लिए फाल्गुन मास में करें इनकी पूजा 

  • धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, फाल्गुन माह में भगवान कृष्ण के तीन स्वरूपों की उपासना को बेहद शुभ माना जाता है और वह तीन स्वरूप हैं: श्रीकृष्ण का बाल स्वरूप, राधा-कृष्ण और गुरु रूप में श्रीकृष्ण। 
  • संतान प्राप्ति की कामना रखने वाले लोगों के लिए फाल्गुन मास में भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा करना श्रेष्ठ होता है। 
  • जो लोग जीवन में सुख-समृद्धि प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें इस माह में राधा-कृष्ण की आराधना करनी चाहिए। 
  • ज्ञान प्राप्ति के इच्छुक लोगों को फागुन के महीने में योगेश्वर जगद्गुरु कृष्ण की पूजा करनी चाहिए। 

फरवरी मासिक भविष्यवाणी 2025: राशि अनुसार 12 राशियों का भविष्यफल 

मेष राशि 

यह महीना मेष राशि के जातकों के लिए मिश्रित परिणाम देने वाला महीना साबित होगा। कार्यक्षेत्र में अच्छी……(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ राशि 

यह महीना वृषभ राशि के जातकों के लिए अनुकूल रहने की संभावना है लेकिन आपको अपने……(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन राशि 

यह महीना मिथुन राशि के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। आपको इस महीने अपने क्रोध…(विस्तार से पढ़ें)

कर्क राशि 

यह महीना कर्क राशि के जातकों के लिए मध्यम से कुछ बेहतर रहने की संभावना है‌ आपके खर्चों…(विस्तार से पढ़ें)

सिंह राशि 

यह महीना आपके लिए रहने की संभावना है। महीने की शुरुआत में राहु और शुक्र अष्टम…(विस्तार से पढ़ें)

कन्या राशि 

कन्या राशि में जन्मे जातकों के लिए यह महीना मध्यम रूप से फलदायक रहने की संभावना है। राशि में…(विस्तार से पढ़ें)

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

तुला राशि 

तुला राशि में जन्मे जातकों के लिए यह महीना ठीक-ठाक रहने की संभावना है। स्वास्थ्य समस्याओं पर…(विस्तार से पढ़ें) 

वृश्चिक राशि 

यह महीना वृश्चिक राशि के जातकों के लिए संतुलित रहने की अच्छी संभावना दिखाई दे रही है। कुछ समस्याओं…(विस्तार से पढ़ें)

धनु राशि 

यह महीना धनु राशि के जातकों के लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने की संभावना है। आपको…(विस्तार से पढ़ें)

मकर राशि 

यह महीना मकर राशि में जन्म लेने वाले जातकों के लिए बहुत हद तक अनुकूल रहने की संभावना…(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ राशि 

कुंभ राशि में जन्मे जातकों के लिए यह महीना मिश्रित परिणाम देने वाला महीना साबित होगा। महीने की…(विस्तार से पढ़ें)

मीन राशि 

यह महीना मीन राशि के जातकों के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने की संभावना है। आपकी राशि में…(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाशॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों

2025 में फाल्गुन का महीना कब से शुरू है?

इस वर्ष फाल्गुन माह 13 फरवरी 2025 से शुरू होगा।

बसंत पंचमी फरवरी 2025 में कब है?

साल 2025 में बसंत पंचमी 02 फरवरी 2025, रविवार के दिन मनाई जाएगी। 

जया एकादशी 2025 कब है?

इस साल जया एकादशी 08 फरवरी 2025, शनिवार के दिन पड़ेगी। 

गुरु मिथुन राशि में मार्गी: जानें 12 राशियों समेत देश-दुनिया को कैसे करेंगे प्रभावित?

गुरु मिथुन राशि में मार्गी: एस्ट्रोसेज एआई अपने पाठकों को ज्योतिष की दुनिया में होने वाले हर छोटे-बड़े परिवर्तन के बारे में समय-समय पर अवगत करवाता रहा है। अब बृहस्पति देव 04 फरवरी 2025 की दोपहर 01 बजकर 46 मिनट पर मिथुन राशि में मार्गी होने जा रहे हैं। ऐसे में, हमारा यह लेख आपको “गुरु मिथुन राशि में मार्गी” से संबंधित समस्त जानकारी प्रदान करेगा। इनकी मार्गी अवस्था सभी 12 राशियों के साथ-साथ देश और दुनिया को किस तरह प्रभावित करेगी, इस बारे में भी हम विस्तार से बात करेंगे। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि गुरु की मार्गी चाल आपको कैसे परिणाम देगी? तो इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ना जारी रखें। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

हिंदू पंचांग के अनुसार, सभी ग्रहों की तुलना में शनि देव के बाद बृहस्पति ग्रह को अपना एक राशि चक्र पूरा करने में काफ़ी समय लगता है। बता दें कि इन्हें एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में 13 महीने का वक़्त लग जाता है और इस प्रकार, यह हर राशि में 13 महीने रहते हैं। 

ज्योतिषीय दृष्टि से गुरु मार्गी का महत्व 

ज्योतिष में गुरु ग्रह के मार्गी होने का अर्थ उस अवस्था से है जब कोई ग्रह उल्टी चाल से पुनः आगे की तरफ बढ़ने लगता है। सामान्य शब्दों में कहें, तो पृथ्वी से कोई ग्रह पुनः अपने परिक्रमा पथ पर सूर्य की तरफ बढ़ता हुआ दिखाई देता है, उसे ग्रह का मार्गी होना कहते हैं। बता दें कि गुरु ग्रह को अपना एक राशि चक्र पूरा करने में तक़रीबन 12 साल का समय लगता है और हर साल बृहस्पति देव लगभग 4 महीनों की अवधि के लिए वक्री (उल्टा चलता हुआ प्रतीत होना) होते हैं। जब यह मार्गी होते हैं, तो यह आगे की तरफ बढ़ने लगते हैं। 

बृहस्पति देव को विस्तार, समृद्धि, ज्ञान और उच्च शिक्षा का ग्रह माना जाता है। हालांकि, जब यह मार्गी अवस्था में आ जाते हैं, तो यह इन सभी क्षेत्रों में पहले की तुलना में सकारात्मक परिणाम देने लगते हैं। प्रगति और सफलता के अवसर जातक को प्रदान करते हैं। गुरु ग्रह के मार्गी अवस्था में आने पर इनका सारा ध्यान आगे बढ़ने पर केंद्रित होता है। इस अवधि में जातक शारीरिक और मानसिक रूप से अपने लक्ष्यों को पाने के प्रति आत्मविश्वास से भरा महसूस करता है और ज्यादा से ज्यादा यात्रा करते हुए नज़र आता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इसके अलावा, गुरु ग्रह सौभाग्य, नए आइडिया और परंपराओं से भी संबंधित है। जब गुरु ग्रह अपनी मार्गी अवस्था में आते हैं, तो यह आपके लिए अनेक अवसर और संभावनाएं लेकर आते हैं। यह समय फिलोसोफी, शिक्षा और संस्कृति के बारे में जानने के लिए श्रेष्ठ होता है। 

गुरु मिथुन राशि में: विशेषताएं 

बृहस्पति के विस्तार और लाभकारी गुण जिज्ञासु एवं संचार कौशल में माहिर मिथुन राशि के गुणों के साथ मिलते हैं, तब यह कुछ ख़ास विशेषताओं और प्रभाव को दर्शाते हैं। आइए जानते हैं कि सामान्य रूप से मिथुन राशि में गुरु की स्थिति क्या दर्शाती है: 

जिज्ञासा और बुद्धि में वृद्धि

  • जिन जातकों की कुंडली में गुरु ग्रह मिथुन राशि में होते हैं, वह अक्सर जिज्ञासु स्वभाव के होते हैं और उनमें ज्ञान प्राप्त करने की गहरी इच्छा देखने को मिलती है। इन लोगों को नई-नई चीज़ें सीखना, नए-नए विषय तलाशना और डिबेट में शामिल होना पसंद होता है। 
  • इन जातकों का दिमाग बहुत तेज़ होता है इसलिए इन्हें किसी भी नए आइडिया या नई चीज़ को सीखने में ज्यादा समय नहीं लगता है। इनका व्यक्तित्व ऐसे वातावरण में प्रगति हासिल करता है जहाँ हर दिन इन्हें कोई नई जानकारी मिलती है या कुछ नया सीखते हैं। 

मज़बूत संचार कौशल

  • मिथुन राशि में गुरु ग्रह होने पर जातकों का सबसे मज़बूत पक्ष उनका बेहतरीन संचार कौशल होता है। ऐसे जातक अपने आइडिया को स्पष्ट रूप से दूसरों के सामने रखते हैं और यह स्पीकर या लेखक हो सकते हैं। 
  • यह लोग सामाजिक जीवन में मिलना-जुलना पसंद करते हैं। इन्हें डिबेट में भाग लेना और ज्ञान को दूसरों के साथ शेयर करना अच्छा लगता है। संचार कौशल के दम पर लोगों से जुड़ने के कारण यह नेटवर्किंग और कनेक्शन बनाने में सफल होते हैं। 

बहुमुखी प्रतिभा के धनी

  • ऐसे जातक जिनकी जन्म कुंडली में गुरु ग्रह मिथुन राशि में विराजमान होते हैं, वह चीज़ों को जल्दी से सीख लेते हैं। यह लोग आसानी से एक विषय से दूसरे विषय, कार्यों या आइडिया में बदलाव कर सकते हैं। सामान्य रूप से, यह जातक एक नियमित दिनचर्या का पालन करने के बजाय हर दिन कुछ नया करने में विश्वास करते हैं।
  • यही गुण इन जातकों को मल्टी टैलेंटेड बनाता है इसलिए यह लोग एक समय पर एक से ज्यादा प्रोजेक्ट या कार्यों को कर सकते हैं।

बेचैनी एवं मानसिक उत्तेजना 

  • जैसे कि हम आपको बता चुके हैं कि यह नई-नई चीज़ें सीखने के शौक़ीन होते हैं, लेकिन मिथुन राशि में गुरु होने पर जातक आसानी से बोर भी हो सकते हैं अगर वह मानसिक रूप से सक्रिय न हों। यह जातक नए अनुभव प्राप्त करने के इच्छुक होते हैं या अपने दिमाग को चलाते रहने के लिए कुछ न कुछ करते हुए दिखाई दे सकते हैं। 
  • इन लोगों के लिए जीवन में एक रास्ते पर चलना मुश्किल हो सकता है क्योंकि यह हर दिन कुछ नए को प्राथमिकता देते हैं। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा  

सामाजिक जीवन एवं खुले विचार 

  • गुरु की मिथुन राशि में मौजूदगी जातक को बेहद मिलनसार और खुले विचारों वाला बनाती है जो नए आइडिया, संस्कृति और परंपराओं में विश्वास रखता है। ऐसे लोग अक्सर सकारात्मक दृष्टिकोण वाले होते हैं और जीवन को विभिन्न तरीकों से जीने में दिलचस्पी रखते हैं।
  • यह अलग-अलग क्षेत्रों से संबंध रखने वाले लोगों से संपर्क बनाने में माहिर होते हैं इसलिए इनका सामाजिक जीवन काफ़ी व्यापक होता है। 

बुद्धिमता 

  • बृहस्पति को विस्तार और प्रगति का ग्रह माना जाता है और इनकी मिथुन राशि में मौजूदगी जातक के ज्ञान को बढाती है। साथ ही, मन में आने वाले आइडिया के प्रति इनके विश्वास को मज़बूत बनाती है। ऐसे में, इन लोगों को लग सकता है कि बौद्धिक और मानसिक विकास ही व्यक्तिगत विकास की कुंजी है।  
  • जब बात आती है संचार कौशल की, इन लोगों का मानना होता है कि बातचीत, आपसी समझ और सीखने की सहायता से हर समस्या को दूर किया जा सकता है। 

ट्रेवल एवं एक्स्प्लोर 

  • मिथुन राशि का संबंध बुद्धि, छोटी दूरी की यात्राओं और संचार से है। जिन लोगों की कुंडली में गुरु मिथुन राशि में होता है, उन्हें सीखने, नई संस्कृतियों को जानने या नए लोगों से मिलने के संबंध में यात्राएं करनी पड़ती हैं। 
  • इन लोगों को रोमांचक जगहों पर जाने की बजाय सेमिनार जाना, पढ़ना या अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों से बात करना अधिक पसंद होता है। सामान्य शब्दों में कहें, तो यह ऐसे काम करने में रुचि लेते हैं जहां यह बुद्धि का इस्तेमाल कर सकें। 

ऐसे लोग जिनकी कुंडली में बृहस्पति देव मिथुन राशि में स्थित होते हैं, वह बुद्धिमान, साहसी, जिज्ञासु होने के साथ-साथ मल्टी-टैलेंटेड होते हैं। यह इस तरह के माहौल में रहना पसंद करते हैं जहां इनकी बुद्धि विकसित हो सके और अपने विचारों को भी दूसरों के साथ शेयर करने में सक्षम होंगे।  हालांकि, यह जातक बेचैन नज़र आ सकते हैं, लेकिन दूसरों को जानने और नई जानकारी हासिल करने की क्षमता इन्हें दूसरों की नज़रों में आकर्षक बनाती है। 

गुरु मिथुन राशि में मार्गी: विश्व पर प्रभाव  

सरकार एवं अधिकारी 

  • सरकार में उच्च पदों पर आसीन अधिकारी और राजनेता देश-दुनिया की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कुछ नीतियों में अहम बदलाव करते दिखाई दे सकते हैं।
  • गुरु मार्गी के दौरान अगर सरकार और नेता जनता के बीच सोच-समझकर बात नहीं करेंगे, तो आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं। ऐसी परिस्थितियां आपके लिए मुसीबत खड़ी कर सकती हैं। 
  • देश-दुनिया में स्वास्थ्य के क्षेत्र में कमियां उभरकर सामने आएंगी जिससे आप इनका सामना करने के लिए तैयार हो सकेंगे। 

शिक्षा एवं इससे संबंधित क्षेत्र 

  • जिन जातकों की नौकरी बातचीत से जुड़ी है या फिर व्यापार, फाइनेंस मैनेजमेंट, बैंकिंग या बैंक से जुड़े किसी संस्थान से संबंधित है, उन्हें इस दौरान गिरावट का सामना करना पड़ सकता है।
  • जो लोग शिक्षा के क्षेत्र से संबंध रखते हैं और काउंसलर, टीचर, इंस्ट्रक्टर या प्रोफेसर के तौर पर काम करते हैं, उन्हें गुरु मार्गी के दौरान लाभ प्राप्त होगा। लेकिन, कुछ जातकों को जीवन में अनिश्चितता या अनुकूल परिस्थितियों से जूझना पड़ सकता है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

राइटिंग, मीडिया एवं पॉडकास्टिंग

  • जब गुरु ग्रह मार्गी होंगे, उस समय लेखक और फिलोसोफर अपनी रिसर्च, कहानियों और प्रकाशित पब्लिश हो चुके काम को सहेजते हुए देखा जा सकते हैं। साथ ही, लेखन शैली में बदलाव की वजह से आप तनाव में रह सकते हैं। 
  • इस अवधि में दुनियाभर के वैज्ञानिक, सरकारी सलाहकार और रिसर्चर को लाभ की प्राप्ति होगी क्योंकि आप चीज़ों को एक नए दृष्टिकोण से देखेंगे। ऐसे में, आप जीवन में आने वाली समस्याओं को रचनात्मक तरीके से सुलझा सकेंगे। 
  • जब बृहस्पति देव मार्गी होने की अवधि में पॉडकास्टर, ब्लॉगर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सफलता का आनंद लेते हुए नज़र आएंगे। 

गुरु मिथुन राशि में मार्गी: स्टॉक मार्केट

गुरु महाराज 04 फरवरी 2025 को अपनी वक्री अवस्था से बाहर आते हुए मिथुन राशि में मार्गी हो जाएंगे। ज्योतिष की दुनिया में ग्रहों की स्थिति में होने वाले बदलाव विश्व सहित स्टॉक मार्केट को भी प्रभावित करते हैं। एस्ट्रोसेज एआई आपके लिए शेयर बाजार भविष्यवाणी लेकर आया है जिसके माध्यम से हम आपको जानकारी प्रदान करेंगे कि बृहस्पति मिथुन राशि में मार्गी होकर स्टॉक मार्केट में कैसे बदलाव लेकर आएंगे, आइए जानते हैं। 

  • इस अवधि में शेयर बाज़ार में तेज़ी देखने को मिलेगी, लेकिन अचानक से गिरावट भी आने की आशंका है।
  • बैंक, फाइनेंस, पब्लिक सेक्टर, हैवी इंजीनियरिंग, कपड़ा उद्योग, हीरा उद्योग, चाय-कॉफी इंडस्ट्री, कॉस्मेटिक, तंबाकू, रिलायंस इंडस्ट्री, रिलायंस कैपिटल, रिलायंस पावर, टाटा  पावर और अडानी पावर तेज़ी से आगे बढ़ेंगे। लेकिन, आपको अचानक से हानि हो सकती है।
  • 18 तारीख़ के बाद बाजार में मंदी आ सकती है और ऐसे में, बाजार चरमरा सकता है इसलिए काम की रफ़्तार थम सकती है। 
  • इलेक्ट्रिक उपकरणों से जुड़े बिज़नेस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, पब्लिक सेक्टर यूनिट, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, पेपर प्रिंटिंग, एडवरटाइजिंग, फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री और शिपिंग आदि के क्षेत्रों में कमज़ोरी देखनी पड़ सकती है। 
  • फरवरी 2025 के अंत में मंदी आ सकती है। 

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

गुरु मिथुन राशि में मार्गी: इन राशियों के लिए रहेगा शुभ

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए गुरु देव आपकी कुंडली में नौवें भाव और बारहवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके तीसरे भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। मिथुन राशि में गुरु ग्रह के मार्गी होने से आपके द्वारा किये जा रहे प्रयासों की तुलना में अधिक सफलता और प्रगति की प्राप्ति होगी। इस दौरान आपको  काफी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं और साथ ही, जीवन में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। 

कार्यों में की गई कड़ी मेहनत का फायदा आपको नौकरी में मिलेगा। ऐसे में, आप पेशेवर जीवन में मिलने वाले विदेश यात्रा के अवसरों का लाभ उठाने में सक्षम होंगे। अगर आप खुद का व्यापार है, तो आपको दबाव को सही तरीके से संभालना होगा ताकि आप लाभ को बढ़ा सकें। आर्थिक जीवन की बात करें तो, आपको भाग्य का साथ कम मिलने की आशंका है। साथ ही, बढ़ती कीमतों की वजह से आपका बजट प्रभावित हो सकता है इसलिए सोच-समझकर बजट बनाएं। 

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए बृहस्पति महाराज आपके पांचवें और आठवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके ग्यारहवें भाव में मार्गी हो रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, गुरु मिथुन राशि में मार्गी होकर आपकी इच्छाएं पूरी होंगी जिनसे आपको अप्रत्याशित रूप से लाभ की प्राप्ति होगी। 

इस अवधि में आप नौकरी में लगातार प्रगति हासिल करेंगे और ऐसे में, आप सफलता का मार्ग प्रशस्त कर सकेंगे। जो जातक व्यापार करते हैं विशेष रूप से ट्रेडिंग या सट्टेबाजी का, उनके लिए यह अवधि अच्छा खासा लाभ लेकर आ सकती है और आपको कुछ बेहतरीन अवसर मिलने की संभावना है। आर्थिक जीवन में आपको भारी भरकम लाभ मिलने के योग बनेंगे। ऐसे में, आप काफ़ी बचत करने में सफल रहेंगे। 

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों के लिए गुरु महाराज आपके चौथे भाव और सातवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके दसवें भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। ऐसे में, आपको सुख-सुविधाओं में कमी महसूस हो  सकती है। लेकिन, संभव है कि यह जातक अपने रिश्ते और करियर को लेकर सजग हो सकते हैं।

जब बात आती है करियर की, तो आपको नौकरी के क्षेत्र में कोई परिवर्तन देखने को मिल सकता है जो आपके लिए सकारात्मक साबित होगा। जिन जातकों ने हाल-फ़िलहाल में व्यापार शुरू किया है, उन्हें इस अवधि में अच्छा लाभ कमाने के अवसर मिल सकते हैं जिसके बल पर आप कुछ बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर सकते हैं। बात करें आर्थिक जीवन की, तो गुरु मार्गी के दौरान आपकी आय में बढ़ोतरी हो सकती है जिसकी वजह आपको भाग्य का साथ मिलना हो सकता है। 

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए गुरु देव आपके तीसरे भाव और छठे भाव के स्वामी हैं जो अब आपके नौवें भाव में मार्गी हो रहे हैं। इसके फलस्वरूप, गुरु मिथुन राशि में मार्गी के दौरान यह जातक अपनी क्षमताओं से पार जाकर काम कर सकते हैं। साथ ही, आपको यात्रा करने के अवसर मिल सकते हैं। अब आपको अपनी मेहनत के फल मिलने शुरू हो जाएंगे। 

करियर के क्षेत्र में आपको विदेश में काम करने के अवसर मिल सकते हैं और ऐसे मौके आपके लिए अच्छे साबित होंगे। अगर आपने हाल ही में व्यापार की शुरुआत की है, तो आप एक नई कंपनी खोलने का मन बना सकते हैं जिससे आप पर्याप्त मात्रा में लाभ कमा सकेंगे। आर्थिक जीवन को देखें तो, आप काफ़ी पैसा कमाने में सक्षम होंगे, विशेष रूप से यात्राओं के माध्यम से।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों की कुंडली में गुरु महाराज आपके तीसरे भाव और बारहवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके छठे भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। ऐसे में, गुरु की मार्गी अवस्था के दौरान आपको अचानक से आय की प्राप्ति होने की संभावना है। साथ ही, आपके लिए लोन लेना भी फलदायी साबित होगा।

बृहस्पति मार्गी होने से आपकी रुचि कार्यों में बढ़ेगी और आप पूरे समर्पण के साथ काम करेंगे जिसके चलते आप संतुष्ट दिखाई देंगे। वहीं, अगर आपका संबंध व्यापार से है, तो आपको व्यापार सही तरीके से चलाने की आवश्यकता होगी क्योंकि इस दौरान आपको लाभ कमाने में समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। आर्थिक जीवन में आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है और साथ ही, आपको हानि भी उठानी पड़ सकती है। इन सभी परिस्थितियों की वजह से आपको अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए लोन लेने की नौबत आ सकती है। 

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

गुरु मिथुन राशि में मार्गी: इन राशियों को करेगा नकारात्मक रूप से प्रभावित

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए गुरु देव आपके नौवें भाव और ग्यारहवें भाव के अधिपति देव हैं। यह अब आपके दूसरे भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। इसके फलस्वरूप, गुरु मिथुन राशि में मार्गी के दौरान आपके सामने व्यक्तिगत और आर्थिक समस्याएं आ सकती हैं। साथ ही, आपको अचानक से लाभ की भी प्राप्ति हो सकती है।

बात करें आपकी नौकरी की, तो इस अवधि में आपको कार्यक्षेत्र में अपने मैनेजर और सहकर्मियों के साथ संबंधों में परेशानयों से दो-चार होना पड़ सकता है। आशंका है कि इस दौरान कार्यों में की गई मेहनत के लिए आपको सराहना भी न मिले। अगर आपकी खुद की कंपनी है, तो आपको गुरु की मार्गी अवस्था अच्छा लाभ देने में पीछे रह सकती है। साथ ही, धन की योजना सही तरीके से न बनाने और बेकार की चीज़ों पर धन खर्च के कारण आपको नुकसान हो सकता है जिसके चलते आय में वृद्धि के अवसरों में कमी आ सकती है। 

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए बृहस्पति देव आपके सातवें और दसवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके लग्न/पहले भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। ऐसे में, गुरु मिथुन राशि में मार्गी होने से आपको मन में किसी भी तरह के नकारात्मक विचार लेकर आने से बचना होगा और इस अवधि में आपको ज्यादा लाभ न मिलने की आशंका है। 

करियर की बात करें तो, इन लोगों को काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है या फिर आप नौकरी में बदलाव कर सकते हैं। वहीं, जिन जातकों का खुद का व्यापार है, वह इस समय थोड़े चिंतित नज़र आ सकते हैं क्योंकि आपको मनमुताबिक लाभ न मिलने की संभावना है। हालांकि, इस समय आपका सारा ध्यान धन कमाने पर केंद्रित होगा, लेकिन फिर भी आप अपने खर्चों को पूरा करने में नाकाम रह सकते हैं।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए बृहस्पति देव आपके छठे और नौवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके बारहवें भाव में मार्गी होने जा रहे हैं। इसके फलस्वरूप, गुरु की मार्गी चाल आपकी जिम्मेदारियों को इतना बढ़ा सकती है कि उन्हें पूरा करने के लिए आपको लोन लेने की नौबत आ सकती है। इन्हें पूरा करना आपको कठिन लग सकता है।

करियर को देखें तो, आप पर नौकरी में काम का दबाव बढ़ सकता है। व्यापार करने वाले जातक नए बिज़नेस में हाथ आज़मा सकते हैं ताकि आप ज्यादा से ज्यादा लाभ कमा सकें। हालांकि, व्यापार में सफल होने के लिए आपको योजना बनाकर चलना होगा। आर्थिक जीवन में धन का प्रबंधन करते समय आपको बेहद सतर्कता बरतनी होगी, अन्यथा लापरवाही के कारण आपको समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं।

गुरु मिथुन राशि में मार्गी: सरल एवं प्रभावी उपाय 

मंत्र जाप: प्रतिदिन “ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः” का 108 बार जाप करें।

पीले वस्त्र: जातकों के लिए पुखराज या पीले रंग के कपड़े पहनना फलदायी रहेगा। 

पीले रंग की वस्तुओं का दान: धार्मिक किताबें, हल्दी, चने की दाल, सोना, पीले वस्त्र या पीले रंग के फूल आदि का दान करें। 

गुरुवार का व्रत: गुरुवार का दिन बृहस्पति देव को समर्पित होता है इसलिए इस दिन गुरु ग्रह के लिए व्रत करें।

भगवान गणेश का पूजन: गुरुवार के दिन श्री गणेश की पूजा करें और उन्हें पीले रंग के फूलों की माला एवं मिठाई अर्पित करें।

केले के वृक्ष का पूजन:  केले के पेड़ की पूजा करते समय हल्दी, चने की दाल और गुड़ चढ़ाएं। 

शाकाहारी भोजन: संभव हो, तो शाकाहारी भोजन अपनाएं। .

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाशॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों

2025 में गुरु कब मार्गी होंगे?

साल 2025 में गुरु ग्रह 04 फ़रवरी 2025 को मिथुन राशि में मार्गी हो रहे हैं।

गुरु के अस्त होने पर क्या होता है?

ज्योतिष के अनुसार, बृहस्पति देव के अस्त होने पर शुभ एवं मांगलिक कार्यों को करना निषेध होता है।

मिथुन राशि का स्वामी कौन है?

राशि चक्र की चौथी राशि मिथुन के स्वामी बुध ग्रह हैं।

मासिक अंक फल फरवरी 2025: इस महीने इन मूलांक वालों को मिलेगी धन-दौलत!

मासिक अंकफल फरवरी 2025: अंक ज्योतिष के अनुसार फरवरी का महीना साल का दूसरा महीना होने के कारण अंक 2 का प्रभाव लिए होता है यानी कि इस महीने पर चंद्रमा ग्रह का अधिक प्रभाव रहने वाला है। आपको बता दें कि इस साल का अंक 9 है, ऐसे में फरवरी 2025 के महीने पर चंद्रमा के अलावा मंगल का भी प्रभाव रहने वाला है।.

हालांकि, मूलांक के अनुसार अलग-अलग लोगों पर चंद्रमा और मंगल का अलग-अलग असर पड़ेगा लेकिन फरवरी 2025 का महीना सामान्य तौर पर लोगों की भावनाओं को भड़काने या जगाने का काम कर सकता है। कभी-कभी लोग किसी बात को लेकर प्रसन्न रह सकते हैं तो कभी किसी मुद्दे को लेकर विचलित या परेशान भी रह सकते हैं वहीं कुछ मामलों को लेकर लोगों में आक्रोश भी देखने को मिल सकता है।

 इसके अलावा यात्रा, रचनात्‍मकता, विदेशी संबंध और संचार विभाग से संबंधित मामलों के लिए यह महीना उल्लेखनीय रह सकता है।

आइए जानते हैं कि आपके मूलांक के लिए फरवरी 2025 का महीना कैसा रहेगा अर्थात फरवरी 2025 आपके लिए कैसे परिणाम लेकर आ रहा है?

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

मूलांक 1

यदि आप किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 1 होगा और मूलांक 1 के लिए फरवरी का महीना क्रमशः 3, 9, 2, 2, 8 और 3 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। ऐसे में फरवरी 2025 का महीना आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। अंक 8 के अलावा इस महीने कोई भी अंक आपके विरुद्ध प्रभाव नहीं दे रहा है। इस कारण से इस महीने सामान्य तौर पर आपके जीवन के किसी भी पहलू में कोई बड़ा संघर्ष देखने को नहीं मिलेगा। सामान्य स्तर पर आप हर पहलू में अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। आपको अपनी मेहनत की वजह से सफलता हासिल होगी। निजी जीवन में भी आप काफी अच्छा कर सकेंगे। सामाजिक मामले भी अनुकूल परिणाम देखने को मिल सकते हैं। साथ ही साथ पारिवारिक मामलों में भी आप काफी अच्छा करते हुए देखे जा सकेंगे।

अंक 3 इस महीने आपको पर्याप्त मात्रा में लाभान्वित कर सकेगा। इसके बावजूद भी अंक 2 और 9 के प्रभाव के चलते धैर्य के साथ काम करने की आवश्यकता बनी रहेगी। साथ ही साथ ओवर कॉन्फिडेंट होने से भी बचाना समझदारी का काम होगा। वरिष्ठों के साथ बेहतर तालमेल बिठाकर आप इस महीने परिणामों को और भी अच्छा कर सकेंगे। आर्थिक रूप से समृद्धि देने में भी यह महीना आपकी मदद कर सकता है। अर्थात सामान्य तौर पर यह महीना आपके लिए अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। उपरोक्त सावधानियों को अपनाने की स्थिति में परिणाम और भी अच्छे हो सकेंगे।

उपाय: किसी मंदिर में दूध और केसर का दान करना शुभ रहेगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 2

यदि आप किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 2 होगा और मूलांक 2 के लिए फरवरी का महीना क्रमशः 4, 9, 2, 2, 8 और 3 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। हालांकि, अंक ज्योतिष की दुनिया में 4 के अंक को अंक 2 का प्रत्यक्ष विरोधी नहीं माना जाता है लेकिन इसके बावजूद भी 4 अंक के प्रभाव को देखते हुए इस महीने संतुलित और मर्यादित निर्णय लेने की ज़रूरत पड़ सकती है। साथ ही साथ अत्यधिक आवेग या आवेश में आकर काम करने से बचें। इस कारण से इस महीने अपने पुराने अनुभवों से सीखते हुए उचित कामों में संलग्न होना ही समझदारी का काम होगा। किसी के बहकावे में आने से बचने की ज़रूरत रहेगी। मामला आर्थिक जोखिम का हो या किसी अन्य प्रकार के जोखिम का, सावधानीपूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। इन सावधानियों को अपनाने के पश्चात् आप इस महीने अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। रचनात्‍मक कार्यों जुड़े होने की स्थिति में अंकों के दोहरे प्रभाव के चलते आपकी क्रिएटिविटी काफी अच्छी रहने वाली है। यदि आप कला, साहित्य या डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ जुड़कर कोई काम करते हैं तो उन मामलों में यह महीना आपको अनुकूल परिणाम दे सकता है। इन सबके बावजूद भी इस महीने विशेषज्ञ की सलाह और थोड़े से अधिक प्रयास करने की ज़रूरत हो सकती है।

उपाय: माथे पर नियमित रूप से केसर का तिलक लगाएं।

मूलांक 3

यदि आप किसी महीने की 3,12, 21 या फिर 30 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 3 होगा और मूलांक 3 के लिए फरवरी का महीना क्रमशः 5, 9, 2, 2, 8 और 3 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। ऐसे में जनवरी 2025 का महीना आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। हालांकि, अंक 5 का मूलांक 3 के साथ बहुत अच्छा तालमेल नहीं होता है। ऐसे में कुछ करीबी लोगों से मतभेद भी देखने को मिल सकते हैं अर्थात उनके तौर-तरीके और आपके तौर-तरीके में कुछ अंतर भी रह सकता है। अतः कुछ एक मामलों में विलंब या उलझाव देखने को मिल सकता है लेकिन अंतत: परिणाम आपके पक्ष में होंगे और आप जीवन के हर एक पहलू में संतुलन बिठाने में कामयाब हो सकेंगे। वैसे भी यह महीना आपके जीवन में कुछ परिवर्तन लाने वाला है, वह परिवर्तन सकारात्मक हो, इसके लिए आपको योजनाबद्ध तरीके से काम करने की आवश्यकता है। यदि कहीं किसी यात्रा पर जाने की इच्छा है तो उस मामले में भी फरवरी 2025 का महीना आपके लिए मददगार हो सकता है। मनोरंजन, दोस्‍तों से मिलने और गपशप करने के लिए भी यह महीना आपके लिए मददगार हो सकता है। यदि आप अपने व्यवसाय का विस्तार करना चाह रहे हैं तो उस मामले में भी यह महीना आपके लिए मददगार हो सकता है।

उपाय: नियमित रूप से गणपतिअथर्वशीर्ष का पाठ करना शुभ रहेगा।

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 4

यदि आप किसी भी महीने की 4,13, 22 या फिर 31 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 4 होगा और मूलांक 4 के लिए फरवरी का महीना क्रमशः 6, 9, 2, 2, 8 और 3 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। ऐसे में यह महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। ऐसे में परिणाम मिले-जुले या कभी-कभार औसत से कमज़ोर भी रह सकते हैं। इस महीने स्त्रियों से संबंधित मामले में सावधानीपूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। विशेषकर यदि आपका विवाद किसी स्त्री से है तो उसको लेकर सचेत रहना समझदारी का काम होगा। कार्यालय में किसी भी स्त्री के साथ विवाद करना उचित नहीं होगा। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो प्रेम में पारदर्शिता दिखाने की भी आवश्यकता रहने वाली है। इन सावधानियों को अपनाकर आप अपनी घर-गृहस्थी को बेहतर बना सकते हैं। घर-परिवार में सामांजस्य वाला माहौल बनाने के लिए थोड़े से अधिक प्रयत्‍न करने पड़ सकते हैं। आपको इन प्रयासों में सफलता मिल जाने के अच्छे योग हैं। विवाह आदि से संबंधित बातों को सावधानीपूर्वक आगे बढ़ाने की स्थिति में अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं।

उपाय: कन्याओं का पूजन करना और उनका आशीर्वाद लेना शुभ रहेगा।

मूलांक 5

यदि आप किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 5 होगा और मूलांक 5 के लिए फरवरी का महीना क्रमशः 7, 9, 2, 2, 8 और 3 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। ऐसे में फरवरी का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। ये परिणाम औसत रह सकते हैं अथवा औसत से कुछ कमज़ोर भी रह सकते हैं। ऐसे में इस महीने सावधानीपूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहने वाली है। हालांकि, यह महीना आपको अच्छे और बुरे की पहचान करवाने में मददगार बन सकता है। आप इस बात को आसानी से समझ सकेंगे कि किसी व्यक्ति की नीयत कैसी है और वह आपके साथ किस उद्देश्य से जुड़ा हुआ है? धर्म और अध्‍यात्‍म के दृष्टिकोण से इस महीने को सामान्य तौर पर अनुकूल कहा जाएगा। हालांकि, कामों में कुछ व्यवधान रहेंगे लेकिन यदि आप निष्ठापूर्वक काम करते रहेंगे तो उन कामों में सफलता भी मिल सकती है। व्यापार में कोई नया निवेश करने के लिए समय बहुत अनुकूल नहीं कहा जाएगा लेकिन यदि नए सिरे से निवेश करना ज़रूरी हो तो विशेषज्ञ की सलाह लेकर और बड़ी ही सूझबूझ के साथ काम करते हुए आप आगे बढ़ सकते हैं।

उपाय: गुरुवार के दिन किसी मंदिर में चने की दाल का दान करें।

मूलांक 6

यदि आप किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 6 होगा और मूलांक 6 के लिए फरवरी का महीना क्रमशः 8, 9, 2, 2, 8 और 3 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। ऐसे में यह महीना आपके लिए भी मिले-जुले परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए इस महीने आपको कुछ संघर्ष भी करने पड़ सकते हैं। कई बार अचानक से कुछ रुकावटें भी देखने को मिल सकती हैं। इन सबके बावजूद भी यह महीना आर्थिक मोर्चे पर कुछ अच्छी उपलब्धियां दे सकता है। साथ ही साथ सावधानीपूर्वक आप अपने व्यापार में कुछ नए प्रयोग भी कर सकते हैं। भले ही प्रयोग के परिणाम तुरंत न मिलें लेकिन आने वाले समय में आपके प्रयोग सफल रह सकते हैं। किसी पुराने व्यवसाय में कुछ नए प्रयोग भी इस महीने किए जा सकते हैं। अर्थात यह महीना नवीनीकरण के लिए भी जाना जा सकता है। इस महीने स्वयं को आलसी होने से बचाने की आवश्यकता भी रहने वाली है। संभव हो तो बेकार के विवाद विशेषकर कोर्ट कचहरी आदि से संबंधित विवादों को टालना समझदारी का काम होगा। दीन-हीन और गरीबों के साथ किया गया अच्छा बर्ताव आपके जीवन में उन्नति के रास्ते खोल सकता है।

उपाय: गरीब और ज़रूरतमंद लोगों को अपने सामर्थ्‍य के अनुसार भोजन करवाएं अथवा उनका सहयोग करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट 

मूलांक 7

यदि आप किसी भी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 7 होगा और मूलांक 7 के लिए फरवरी का महीना क्रमशः 9, 9, 2, 2, 8 और 3 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। ऐसे में यह महीना बीच-बीच में कुछ कठिनाईयां देने का काम कर सकता है। इस महीने क्रोध या आवेश से बचने की ज़रूरत रहेगी। साथ ही साथ किसी भी काम को जोश की बजाय धैर्य और समझदारी से करने की कोशिश करें। यद्यपि यह महीना आपके अटके हुए कामों को पूरा करवाने में मददगार बन सकता है लेकिन इसके लिए आपको सही ढंग से योजना बनाकर काम करने की आवश्यकता रहेगी। छोटे भाईयों और मित्रों के साथ संबंध बिगड़ने न पाएं, इस बात के प्रति सचेत रहना भी ज़रूरी रहेगा। यदि आप ऐसा करते हैं तो इन्हीं लोगों के द्वारा अर्थात छोटे भाई के द्वारा या छोटे भाई जैसे लोगों के द्वारा अथवा बहुत करीबी दोस्‍तों के द्वारा आपको अच्छी मदद मिल सकती है और आप अपने अटके हुए कामों को पूरा कर सकेंगे। सहकर्मी विशेषकर ऐसे सहकर्मी जिनसे आपके आत्मीय संबंध हैं, उनका भी सहयोग मिलने के कारण आप अपने कामों को पूरा कर सकेंगे लेकिन ध्यान रखने वाली बात यह रहेगी कि इन्हीं लोगों के साथ कभी-कभार कुछ मनमुटाव भी देखने को मिल सकता है। ऐसे में स्वयं को विनम्र बनाए रखना समझदारी का काम होगा।

उपाय: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें।

मूलांक 8

यदि आप किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 8 होगा और मूलांक 8 के लिए फरवरी का महीना क्रमशः 1, 9, 2, 2, 8 और 3 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। वैसे तो इस महीने के अंक आपको औसत परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं लेकिन इस महीने आपको सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला अंक 1 है और 1 अंक का प्रभाव आपके मूलांक अर्थात 8 वालों के लिए बहुत अच्छा नहीं माना जाता है। ऐसे में इस महीने कुछ कठिनाईयां देखने को मिल सकती हैं। विशेषकर शासन प्रशासन से जुड़े मामलों में कुछ कठिनाईयां रह सकती हैं। पिता अथवा पिता से जुड़े हुए मामलों में भी कुछ परेशानियां देखने को मिल सकती हैं। यदि आपके पिताजी का स्वास्थ्य पिछले दिनों में खराब रहा है तो इस महीने उनकी चिकित्सा आदि को लेकर थोड़ी-सी अधिक समझदारी दिखाने की आवश्यकता हो सकती है। हालांकि, अंक 1 का प्रभाव नई शुरुआत करने में मददगार बन सकता है लेकिन आपके मूलांक 8 का शत्रु अंक होने के कारण आपको नई शुरुआत के लिए कोई जोखिम नहीं लेना चाहिए। यदि आपने पहले से कोई योजना बना रखी है और इस महीने उसके शुरू करने की अच्छी संभावनाएं भी प्रतीत हो रही हैं तो भी सुनियोजित तरीके से काम करते हुए आपको आगे बढ़ाने की आवश्यकता रहेगी। मित्रों के साथ संबंध बिगड़ने न पाएं, इस बात का ख्याल रखना भी ज़रूरी रहेगा। परिजनों के साथ भी बेहतर तालमेल बिठाने की कोशिश करें। मां और मां समान स्त्रियों के साथ आपको अपने संबंध मधुर बनाए रखने की कोशिश करनी है। ऐसा करने की स्थिति में ही इस महीने के अंकों का सहयोग आपको मिल सकेगा और आप संतोषप्रद परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

उपाय: सूर्य भगवान को कुमकुम मिला हुआ जल चढ़ाना शुभ रहेगा।

मूलांक 9

यदि आप किसी भी महीने की 9,18 या फिर 27 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 9 होगा और मूलांक 9 के लिए फरवरी का महीना क्रमशः 2, 9, 2, 2, 8 और 3 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस कारण से इस महीने आपके जीवन में कोई विशेष परेशानी या कठिनाई आती हुई प्रतीत नहीं हो रही है। भले इस महीने कोई बड़ी उपलब्धि आपको मिले या न मिले लेकिन कोई परेशानी भी नहीं आनी चाहिए। ऐसे में आपके लिए सुनियोजित ढंग से आगे बढ़ना उचित रहेगा और ऐसा करके आप काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। यहां पर हमारे कहने का मतलब ऐसा बिल्कुल नहीं है कि कार्यक्षेत्र के लिए यह महीना अच्छा नहीं है। महीना कार्यक्षेत्र के लिए अच्छा रहेगा लेकिन अगर आप सुनियोजित तरीके से आगे बढ़ेंगे तो अच्छी उपलब्धियां भी प्राप्त कर सकेंगे। हालांकि यह महीना विशेषकर संबंधों को सुधारने के लिए है। यदि किसी के साथ आपके संबंध ठीक नहीं हैं और आप उसे सुधारने की इच्छा रखते हैं तो फरवरी 2025 का महीना इस मामले में आपकी अच्छी मदद कर सकता है। यदि आप व्यापार करते हैं और साझेदारी का काम करते हैं तो साझेदारी के कामों में आपको अच्छा फायदा मिल सकेगा। यदि किसी कारण से साझेदार के साथ आपके संबंध ठीक नहीं हैं तो उन संबंधों को भी सुधारने में यह महीना मददगार बनेगा। अलबत्ता, इस महीने धैर्य के साथ काम करने की आवश्यकता है।

उपाय: मां भगवती देवी दुर्गा की पूजा अर्चना करना शुभ रहेगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न.

प्रश्‍न 1. मूलांक कैसे निकाला जाता है?

उत्तर. आपकी जन्‍मतिथि 23 है, तो 2 और 3 का जोड़ करने पर 5 आपका मूलांक है।

प्रश्‍न 2. कौन सा मूलांक भाग्‍यशाली होता है?

उत्तर. मूलांक 7 को काफी भाग्‍यशाली माना जाता है।

प्रश्‍न 3. कौन सा मूलांक लकी होता है?

उत्तर. 1 मूलांक को लकी माना जाता है।

टैरो मासिक राशिफल 2025: जानें आपके लिए कैसा रहेगा फरवरी का महीना!

टैरो कार्ड मासिक भविष्यवाणी 2025: दुनियाभर के कई लोकप्रिय टैरो रीडर्स और ज्‍योतिषयों का मानना है कि टैरो व्‍यक्‍ति की जिंदगी में भविष्‍यवाणी करने का ही काम नहीं करता बल्कि यह मनुष्‍य का मार्गदर्शन भी करता है। कहते हैं कि टैरो कार्ड अपनी देखभाल करने और खुद के बारे में जानने का एक ज़रिया है।

टैरो इस बात पर ध्‍यान देता है कि आप कहां थे, अभी आप कहां हैं या किस स्थिति में हैं और आने वाले कल में आपके साथ क्‍या हो सकता है। यह आपको ऊर्जा से भरपूर माहौल में प्रवेश करने का मौका देता है और अपने भविष्‍य के लिए सही विकल्‍प चुनने में मदद करता है। जिस तरह एक भरोसेमंद काउंसलर आपको अपने अंदर झांकना सिखाता है, उसी तरह टैरो आपको अपनी आत्‍मा से बात करने का मौका देता है।

आपको लग रहा है कि जैसे जिंदगी के मार्ग पर आप भटक गए हैं और आपको दिशा या सहायता की ज़रूरत है। पहले आप टैरो का मज़ाक उड़ाते थे लेकिन अब आप इसकी सटीकता से प्रभावित हो गए हैं या फिर आप एक ज्‍योतिषी हैं जिसे मार्गदर्शन या दिशा की ज़रूरत है। या फिर आप अपना समय बिताने के लिए कोई नया शौक ढूंढ रहे हैं। इन कारणों से या अन्‍य किसी वजह से टैरो में लोगों की दिलचस्‍पी काफी बढ़ गई है। टैरो डेक में 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। इन कार्ड्स की मदद से आपको अपने जीवन में मार्गदर्शन मिल सकता है।

टैरो की उत्पति 15वीं शताब्‍दी में इटली में हुई थी। शुरुआत में टैरो को सिर्फ मनोरंजन के रूप में देखा जाता था और इससे आध्‍यात्मिक मार्गदर्शन लेने का महत्‍व कम था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया।

टैरो एक ऐसा ज़रिया है जिसकी मदद से मानसिक और आध्‍यात्मिक प्रगति को प्राप्‍त किया जा सकता है। आप कुछ स्‍तर पर अध्‍यात्‍म से, थोड़ा अपनी अंतरात्‍मा से और थोड़ा अपने अंर्तज्ञान और आत्‍म-सुधार लाने से एवं बाहरी दुनिया से जुड़ें।

तो आइए अब इस मासिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि फरवरी, 2025 सभी 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा?

यह भी पढ़ें: राशिफल 2025

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

टैरो मासिक राशिफल फरवरी 2025: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: टेन ऑफ कप्‍स

आर्थिक जीवन: सिक्‍स ऑफ वैंड्स

करियर: क्‍वीन ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य: सिक्‍स ऑफ कप्‍स

मेष राशि के जातकों को टेन ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जिसका मतलब है कि आपका अपने पार्टनर के साथ रिश्‍ता मज़बूत होगा और आप दोनों के बीच अच्‍छा आपसी तालमेल देखने को मिलेगा। प्रेम जीवन में यह कार्ड एकता का प्रतिनिधित्‍व करता है और इस रिश्‍ते में आपको संतुष्टि और प्रसन्‍नता मिलेगी।

सिक्‍स ऑफ वैंड्स कार्ड आर्थिक सफलता और जीत के संकेत दे रहा है। अगर आपको प्रमोशन मिला है या आपकी सैलरी में बढ़ोतरी हुई है या फिर आपको नई नौकरी का अवसर मिला है, तो इसका मतलब है कि आपके प्रयास सफल हो रहे हैं। आपके वरिष्‍ठ अधिकारी और सहकर्मी आपकी उपलब्धियों को पहचान पाएंगे और इससे आपको आर्थिक सुरक्षा मिलेगी एवं आपका करियर के क्षेत्र में विकास होगा।

क्‍वीन ऑफ कप्‍स कार्ड आपको यह देखने की सलाह दे रहा है कि आपके पेशेवर जीवन में आपकी मौजूदा स्थिति से आपकी भौतिक और भावनात्‍मक ज़रूरतों की पूर्ति हो पा रही है या नहीं। इस कार्ड के अनुसार आपको सहायता करने वाले क्षेत्रों जैसे कि नर्सिंग, सलाहकार के रूप में, उपचार करने, कला या फैशन आदि में सफलता मिल सकती है।

सिक्‍स ऑफ कप्‍स कार्ड किसी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या से जूझ रहे व्‍यक्‍ति के प्रति सहानुभूति और दया दिखाने को दर्शाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्‍हें आपकी मदद की कितनी ज्‍यादा ज़रूरत है। यह कार्ड इस बात का भी संकेत करता है कि आपकी अस्‍वस्‍थ और लापरवाह जीवनशैली आपकी बीमारी या खराब सेहत का कारण बन सकती है।

वैलेंटाइन पर क्‍या गिफ्ट दें: आप खासतौर पर गोल्‍ड या लाल रंग में बना कोई ऐसा डेकोर आइटम दें जो शक्‍ति और जुनून को दर्शाता हो।

वृषभ राशि

प्रेम जीवन: द हीरोफैंट

आर्थिक जीवन: डेथ रिवर्स्‍ड

करियर: सेवन ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: ऐट ऑफ वैंड्स

प्रेम जीवन में वृषभ राशि के जातकों को द हीरोफैंट कार्ड मिला है जो दर्शाता है कि आप शादी जैसी बड़ी और महत्‍वपूर्ण जिम्‍मेदारी को निभाने के लिए तैयार हैं। आप और आपका पार्टनर एक-दूसरे को अच्‍छे से समझ पाएंगे और आप दोनों ज्‍यादातर विषयों पर एक-दूसरे से सहमत होंगे।

इस सप्‍ताह आप अपने वित्तीय संसाधानों को खो सकते हैं और आपके लिए इस बात को स्‍वीकार करना एवं इसके साथ सामंजस्‍य बिठा पाना मुश्किल हो सकता है। अगर अभी आप जीवन में मिलने वाली सुख-सुविधाओं और अपने मूल्‍यों के साथ तालमेल नहीं बिठा पाएंगे, तो आप वे महत्‍वपूर्ण सबक नहीं सीख पाएंगे, जो आपको जीवन सिखाना चाहता है। यदि आप इन चीज़ों से लड़ने के बजाय तालमेल बिठाना सीख जाएंगे, तो परिस्थितियां आपके लिए आसान हो जाएंगी।

अपराइट आने पर सेवन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड का कहना है कि आपके प्रयासों और प्रतिबद्धता का आपकी नौकरी पर सकारात्‍मक प्रभाव पड़ रहा है। यह कार्ड नौकरी में प्रमोशन, बिज़नेस में मुनाफे या आकर्षक निवेश का संकेत दे सकता है।

ऐट ऑफ वैंड्स कार्ड अपराइट होने पर अच्‍छी सेहत और शारीरिक रूप से सक्रिय रहने को दर्शाता है जो कि सेहत के मामले में एक अच्‍छी खबर है। यह कार्ड कहता है कि आप जल्‍दी और आसानी से अपनी बीमारी पर काबू कर पाएंगे। यह कार्ड बीमारी या चोट लगने से जल्‍दी ठीक होने की ओर इशारा कर रहा है।

वैलेंटाइन पर क्‍या गिफ्ट दें:  कश्मीरी सिल्‍क के शॉल।

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: द चैरियट 

आर्थिक जीवन: द लवर्स (रिवर्स्‍ड)

करियर: थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: पेज ऑफ कप्‍स

प्‍यार में द चैरियट कार्ड प्रेरणादायी और आशावादी है। इस कार्ड का कहना है कि आप दोनों का एक-दूसरे के साथ पिछले जन्‍म का कोई कर्म बाकी है और इसलिए आप इस जन्‍म में एक-दूसरे के साथ हैं। यह कार्ड प्रेमियों के लिए अनुकूल है, वे भविष्‍य में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। यह कार्ड दिखाता है कि भले ही जो रिश्‍ता बनेगा, उसमें आप दोनों के बीच बहुत ज्‍यादा अंतरंगता न हो, लेकिन आपको इसमें शांति मिलेगी और आप दोनों एक-दूसरे के अनुकूल होंगे। आप दोनों एक-दूसरे की बात सुनेंगे और दोनों में जो चीज़ें अलग हैं, उनका सम्‍मान करेंगे।

इस समय आप आवेग में आकर कोई वित्तीय निर्णय ले सकते हैं और इसकी वजह से आपकी आर्थिक स्थिति दीर्घकालिक रूप से प्रभावित हो सकती है। क्‍या आप समझदारी से निर्णय ले रहे हैं या फिर आप बस तुरंत संतुष्टि पाना चाहते हैं? खर्च करते समय आप ध्‍यान रखें कि आप कितना खर्चा कर सकते हैं।

करियर के मामले में थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड काम में एक मज़बूत नीति, समर्पण और इच्‍छाशक्‍ति को दर्शाता है। यदि यह कार्ड आपकी टैरो रीडिंग में दिखाई देता है, तो इसका मतलब है कि आप अपनी नौकरी या व्‍यवसाय में कड़ी मेहनत करेंगे और पुरानी सफलताओं का लाभ उठाएंगे।

सेहत के मामले में पेज ऑफ कप्‍स कार्ड शुभ समाचार दे रहा है। आपको स्‍वास्‍थ्‍य जांच का मनचाहा परिणाम मिल सकता है, निदान से आपको परिस्थिति के बारे में स्‍पष्‍ट जानकारी मिल पाएगी और आप अपने स्‍वास्‍थ्‍य को सुधारने के लिए सही कदम उठाने में सक्षम होंगे या आपको किसी थेरेपी की जानकारी भी मिल सकती है जो आपके लिए मददगार साबित होगी। आपके लिए प्रेग्‍नेंसी के संकेत भी मिल रहे हैं।

वैलेंटाइन पर क्‍या गिफ्ट दें: पॉप कलर की लिपस्टिक या मिस्‍टरी बुक।

कर्क राशि

प्रेम जीवन: ऐट ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: फाइव ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: नाइट ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: सिक्‍स ऑफ स्‍वॉर्ड्स

कर्क राशि के जातकों को ऐट ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जिसके अनुसार अगर आप प्रेम संबंध में हैं, तो इतना समय एकसाथ बिताने के बाद भी आप अपने पार्टनर की कुछ बातों के बारे में जानकर चौंक सकते हैं। आपको हर दिन उनका एक नया पहलू नज़र आ सकता है।

मुमकिन है कि इस समय आपके परिवार, दोस्‍तों या जीवनसाथी के साथ वित्तीय मतभेद चल रहे हों। फिलहाल आपको पैसों के मामले में बहुत ज्‍यादा सावधान रहने की ज़रूरत है खासतौर पर दूसरे लोगों पर भरोसा करने के मामले में। कुछ लोग आपका फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं या आपसे अपने हक से ज्‍यादा पैसे ले सकते हैं। य‍ह कार्ड कभी-कभी यह संकेत भी दे सकता है कि अभी आपको पैसों की तंगी है इसलिए आपको अपने ऐशो-आराम में थोड़ी कमी करनी चाहिए।

नाइट ऑफ वैंड्स कार्ड पेशेवर जीवन में बदलाव और नई संभावनाओं को दर्शाता है। यह कार्ड संकेत दे रहा है कि आप कोई नया बिज़नेस शुरू कर रहे हैं या व्‍यवसाय बदल रहे हैं। यह कार्ड नई चुनौतियों के प्रति आपकी उत्‍सुकता, जिंदादिली और स्‍वेच्‍छा को भी दर्शाता है।

सिक्‍स ऑफ स्‍वॉर्ड्स का कहना है कि आप किसी दीर्घाकालिक बीमारी से ठीक हो सकते हैं और आरोग्‍यता एवं अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य की ओर आगे बढ़ सकते हैं। यह एक सकारात्‍मक कार्ड है जो बताता है कि जिस बीमारी या चोट ने आपको नुकसान पहुंचाया है, अब वह ठीक हो रही है और सेहत के मामले में आपको अच्‍छे दिन देखने को मिलेंगे। 

वैलेंटाइन पर क्‍या गिफ्ट दें:  मधुर आवाज़ वाला विंड चाइम।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: द हाई प्रिस्‍टेस

आर्थिक जीवन: टू ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: व्‍हील ऑफ फॉर्च्‍यून

स्वास्थ्य: टू ऑफ वैंड्स

प्‍यार के मामले में द हाई प्रिस्‍टेस कार्ड रिश्‍ते में ईमानदारी, पारदर्शिता और गहराई को दर्शाता है। यह कार्ड एक ऐसे मज़बूत रिश्‍ते की ओर संकेत कर रहा है जिसका आधार विश्‍वास है और जिसमें दोनों पार्टनर अपनी भावनाओं को ईमानदारी से व्‍यक्‍त कर सकते हैं।

कभी-कभी टू ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड यह संकेत भी देता है कि आपको कुछ महत्‍वपूर्ण आर्थिक निर्णय लेने पड़ सकते हैं। हो सकता है कि इस समय आपकी वित्तीय स्थिति अस्थिर हो और आपको सब कुछ अप्रत्‍याशित लग रहा हो। इस सप्‍ताह आपको ऐसा लगेगा जैसे सब कुछ बहुत जल्‍दी बदल रहा है और इस वजह से आपको फैसला लेने में डर लग सकता है। अगर आप बदलाव को स्‍वीकार कर लेते हैं, तो आप बिना किसी परेशानी के इससे बाहर निकल पाएंगे।

व्‍हील ऑफ फॉर्च्‍यून कार्ड के अनुसार आपको कई अवसर मिलने वाले हैं। आप कोई बिज़नेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं या किसी अलग काम की तलाश कर रहे हैं, तो इस समय सितारे आपके प्रयासों का समर्थन कर सकते हैं।

सेहत के मामले में टू ऑफ वैंड्स कार्ड आपको अपने भविष्‍य के बारे में सोचने के लिए प्रेरित कर रहा है। यह कार्ड आपको स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर एक नया दृष्टिकोण अपनाने के साथ-साथ दीर्घकालिक लक्ष्यों को पूरा करने वाले विकल्पों को चुनने के लिए कह रहा है।

वैलेंटाइन पर क्‍या गिफ्ट दें: गोल्‍ड की ज्‍वेलरी या घड़ी।

कन्या राशि

प्रेम जीवन: ऐस ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: फोर ऑफ कप्‍स (रिवर्स्‍ड)

करियर: नाइन ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: द सन

कन्‍या राशि के जातकों के लिए ऐस ऑफ वैंड्स कार्ड सगाई या शादी के बंधन में बंधने या परिवार शुरू करने के संकेत दे रहा है। यह कार्ड सिंगल जातकों को जोखिम उठाकर ऐसे व्‍यक्‍ति के अंदर दिलचस्‍पी दिखाने के लिए प्रोत्‍साहित कर रहा है, जिसमें उन्‍हें रुचि है।

फोर ऑफ कप्‍स रिवर्स कार्ड पैसे और करियर के मामले में नए सिरे से ध्‍यान देने और जोश को दर्शाता है। यह कार्ड संकेत दे रहा है कि अब आप अपनी असंतुष्टियों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ रहे हैं और अपनी वित्तीय‍ स्थिति एवं पेशेवर जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।

नाइन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड का कहना है कि आप करियर के क्षेत्र में समृद्धि और सफलता के साथ-साथ वित्तीय लाभ पा चुके हैं। यह कार्ड दर्शाता है कि आपने नौकरी में बड़ी तरक्‍की की है और अब आपको सही परिणाम मिल रहे हैं। इस समय आपको अपनी कड़ी मेहनत का फल मिलेगा। आप थोड़ा आराम करने और अपनी सफलता का जश्‍न मनाने के लिए समय निकालें।

सेहत के मामले में द सन कार्ड अच्‍छे संकेत दे रहा है। यह कार्ड जीवनशक्‍ति, शांति और उत्तम स्‍वास्‍थ्‍य का प्रतीक है। इस कार्ड का कहना है कि अब आप जल्‍दी ठीक हो जाएंगे और पहले से ज्‍यादा बेहतर महसूस करेंगे। इसके अलावा इस दौरान आपका आध्‍यात्मिक और व्‍यक्‍तिगत विकास भी होगा।

वैलेंटाइन पर क्‍या गिफ्ट दें: हेफ्टी प्‍लानर या कुकबुक।

तुला राशि

प्रेम जीवन: क्‍वीन ऑफ कप्‍स

आर्थिक जीवन: ऐट ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: ऐस ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: द लवर्स

तुला राशि के जातकों को शानदार कार्ड मिले हैं। क्‍वीन ऑफ कप्‍स कार्ड रिश्‍ते में भावनात्‍मक स्थिरता और संतुष्टि के संकेत दे रहा है। आपको रिश्‍ते में मिलने वाले अच्‍छे परिणाम इस बात पर भी निर्भर कर सकते हैं कि आप अपने लिए कितने ईमानदार हैं।

ऐट ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड का कहना है कि आपको अपनी कड़ी मेहनत और काम के प्रति समर्पण की वजह से वित्तीय लाभ हो सकता है। अगर आप पैसों के मामले में समझदारी से चले हैं, तो अब आप धीरे-धीरे आर्थिक स्‍तर पर आत्‍मनिर्भर हो सकते हैं। आपको याद होगा कि जब आप अपनी सफलता की कल्‍पना करते थे, तब परिस्थिति कितनी मुश्किल हुआ करती थी। अब आप इन विचारों को खुद को प्रेरित करने दें और इस सफलता का आनंद लें।

ऐस ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड पेशेवर जीवन में प्रगति और उपलब्धि पाने के लिए नए अवसरों के संकेत दे रहा है। आपको नई नौकरी का प्रस्‍ताव या प्रमोशन मिल सकता है या फिर आपको अपनी खुद की कंपनी शुरू करने का मौका मिल सकता है।

द लवर्स कार्ड का कहना है कि अपनी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं से निपटने के लिए आपको ज़रूरी सहायता मिल सकती है। यह कार्ड इस बात का भी संकेत हो सकता है कि आपको अपनी सेहत को लेकर फैसले लेने की ज़रूरत है जैसे कि अपने शरीर की सुनें और अपने दिल का ख्‍याल रखें।

वैलेंटाइन पर क्‍या गिफ्ट दें: बुके या एग्‍जॉटिक चॉकलेट।

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: नाइन ऑफ स्‍वॉर्ड्स (रिवर्स्‍ड)

करियर: स्‍ट्रेंथ

स्वास्थ्य:  द एंप्रेस

इस कार्ड का कहना है कि आपके और पार्टनर के बीच अच्‍छी आपसी समझ, आपसी सहयोग और एक-दूसरे पर विश्‍वास करने की वजह से आपका रिश्‍ता मज़बूत रहेगा। आपके रिश्‍ते में आनंद और जश्‍न मनाने का दौर शुरू होने वाला है। फोर ऑफ वैंड्स कार्ड संकेत देता है कि सिंगल जातकों को उनका प्‍यार मिल सकता है।

नाइन ऑफ स्‍वॉर्ड्स (रिवर्स्‍ड) कार्ड का कभी-कभी यह मतलब होता है कि वित्तीय‍ स्थिति को लेकर हो रहे तनाव में या तो सुधार आ रहा है या स्थिति और ज्‍यादा बिगड़ रही है। आपके टैरो राशिफल में जो अन्‍य टैरो कार्ड्स हैं,  उनके हिसाब से परिणाम मिलेगा। इस महीने या तो आपकी आर्थिक स्थिति पहले से ज्‍यादा खराब हो गई है और अब आप समझ रहे हैं किस प्रकार की और कैसी चिंताएं हैं  या आपने इन्‍हें अधिक यथार्थवादी होकर देखना सीख लिया है। आप दूसरों से सहायता लें, इस समय अन्‍य लोग आपकी मदद कर सकते हैं।

यहां पर वृश्चिक राशि के जातकों को अपनी ताकत का पता चलेगा। इस कार्ड का कहना है कि आपमें पहले से ही योग्‍यता और प्रतिभा मौजूद है और अब आपको जोखिम उठाने के लिए आत्‍मविश्‍वास हासिल करना है। अगर आप अपने कार्यक्षेत्र में पदोन्‍नति चाहते हैं, तो अपने वरिष्‍ठ अधिकारियों का ध्‍यान आकर्षित करने के लिए कोई कदम उठाएं। यदि आप अपने करियर को पूरी तरह से बदलना चाहते हैं, तो ऐसा करें और जोखिम उठाएं। अगर आप हमेशा से अपनी कंपनी शुरू करना चाहते थे, तो ये कदम उठाएं और खुद को प्रोत्‍साहित करें।

द एंप्रेस कार्ड आपको अपनी सेहत का ख्‍याल रखने के साथ-साथ अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखने की सलाह देता है। इस कार्ड का कहना है कि भावनात्‍मक स्‍तर पर परेशानियों की वजह से आपको सुस्‍ती, उदासीनता, अत्‍यधिक खाने या आलस आने की शिकायत हो सकती है। व्‍यायाम करने के अलावा आप ऐसे कार्य करें जो आपको संतुष्टि देते हों।

वैलेंटाइन पर क्‍या गिफ्ट दें:  लग्‍जरी सेंटिड ऑर्गेनिक कैंडल।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

धनु राशि

प्रेम जीवन: द सन

आर्थिक जीवन: क्‍वीन ऑफ वैंड्स

करियर: द एंपेरर

स्वास्थ्य: व्‍हील ऑफ फॉर्च्‍यून

धनु राशि के जातकों को द सन कार्ड मिला है जो कि प्रेम जीवन में असीम खुशियों और आनंद का संकेत दे रहा है। इस कार्ड के अनुसार इस माह आप अपने रिश्‍ते का आनंद लेंगे, भावुक रहेंगे और आपका संबंध सकारात्‍मक रहेगा। अपराइट होने पर सूर्य अपने रास्‍ते में आने वाली हर चीज़ को रोशन कर देता है और इसमें पार्टनरशिप भी शामिल है। इस कार्ड का यह मतलब भी हो सकता है कि आपको अपने रिश्‍ते की किसी छिपी हुई समस्‍या का पता चलेगा और आप उसे सुधारने की ओर काम करेंगे। 

क्‍वीन ऑफ वैंड्स कार्ड व्‍यक्‍ति के जीवन में आर्थिक समृद्धि और स्थिरता को दर्शाता है। इस कार्ड का यह भी कहना है कि आप समझदारी से वित्तीय विकल्‍प चुनने में सक्षम हैं और नए प्रयासों एवं कार्यों में सफल होने के लिए आपमें पर्याप्‍त काबिलियत है।

करियर के मामले में द एंपेरर कार्ड का मतलब है कि आपके प्रयासों को पहचान मिलेगी और आपको सफलता एवं प्रतिष्‍ठा से लाभ होगा। दृढ़ता, ध्‍यान और एकाग्रता की मदद से आप अपने लक्ष्‍य तक पहुंच पाएंगे। अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपको इस काम को अधिक सोच-समझकर और परिश्रम के साथ करना चाहिए। आपको ऐसे उत्‍कृष्‍ट अवसर मिलने वाले हैं जो आपके करियर को आकार एवं स्थिरता प्रदान करेंगे। आपको अपने किसी वरिष्‍ठ सहकर्मी या निरीक्षक से सहायता एवं मार्गदर्शन मिलने की उम्‍मीद है।

व्‍हील ऑफ फॉर्च्‍यून कार्ड के अनुसार आपको अपनी सेहत के मामले में अपने शरीर और खुद की देखभाल करने के लिए कुछ कदम उठाने की ज़रूरत है। आप नियमित रूप से जिम जाएं या सुबह की सैर से अपने दिन की शुरुआत करें। मुश्किल परिस्थिति में भी तनाव को नियंत्रण में रखना आवश्‍यक होता है।

वैलेंटाइन पर क्‍या गिफ्ट दें: एडवेंचर पार्क के लिए टिकट।

मकर राशि         

प्रेम जीवन: पेज ऑफ कप्‍स

आर्थिक जीवन: द मून

करियर: थ्री ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: सिक्‍स ऑफ स्‍वॉर्ड्स (रिवर्स्‍ड)

मकर राशि के जातकों को प्रेम जीवन में पेज ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है। यह कार्ड उन लोगों के लिए एक अच्‍छा संकेत है जो प्रेम संबंध में हैं। इस कार्ड के अनुसार आपको प्रेम प्रस्‍ताव मिल सकता है, आप और आपका पार्टनर एकसाथ आ सकते हैं या फिर शादी के बंधन में बंध सकते हैं। इसके अलावा यह कार्ड गर्भावस्‍था के संकेत भी दे रहा है। यह कार्ड आपको अपनी भावनाओं को स्‍वीकार करने और दिल खोलकर प्‍यार करने एवं अधिक भावुक होने के लिए प्रोत्‍साहित कर रहा है।

वित्तीय स्थिति के मामले में द मून कार्ड आवेग में आकर कोई भी फैसला लेने या निवेश करने से बचने की सलाह दे रहा है। सावधान रहें और इस बात का ध्‍यान रखें कि आप कोई भी वित्तीय विकल्‍प चुनने से पहले सारी ज़रूरी जानकारी इकट्ठा कर लें। इसके अलावा पैसों को संभालने के मामले में भी लापरवाही न बरतें और जानकार लोगों को भी पैसे उधार न दें।

थ्री ऑफ वैंड्स कार्ड जीवन के हर पहलू में तलाश और नए अनुभवों को दर्शाता है। यह बात करियर के लिए भी सही बैठती है। नौकरी की तलाश में आपको नए अवसर मिलने की संभावना है। इस कार्ड के अनुसार आप विदेश में अपना करियर शुरू कर सकते हैं या आपको बिज़नेस के सिलसिले में यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। हालांकि, आप ऐसा करने के लिए प्रेरित महसूस नहीं कर पाएंगे। यह बात व्‍यवसाय के लिए भी सटीक बैठती है। अगर आपने इस बारे में सोचा है, तो अब अपनी कंपनी को अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर ले जाने के लिए शानदार समय है।

सिक्‍स ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड रिवर्स्‍ड आने पर संकेत देता है कि आपको इस महीने कोई दीर्घकालिक बीमारी हो सकती है या कोई पुरानी बीमारी फिर से उभर सकती है। हालांकि, अगर आप सावधान रहते हैं, तो बीमारी से लड़ने में सक्षम होंगे।

वैलेंटाइन पर क्‍या गिफ्ट दें: हाइकिंग ट्रिप

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कुंभ राशि

प्रेम जीवन: टू ऑफ कप्‍स

आर्थिक जीवन: ऐट ऑफ वैंड्स

करियर: किंग ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: द चैरियट

कुंभ राशि के जातकों के लिए इस महीने सब कुछ ठीक रहने वाला है। टू ऑफ कप्‍स कार्ड रोमांटिक संबंध के अलावा अन्य रिश्‍तों में सम्‍मान और शांति को दर्शाता है। यह कार्ड लोगों के बीच प्‍यार का प्रतीक है और इस कार्ड का कहना है कि आप दोनों का प्रेम एक-दूसरे के लिए पवित्र है।

ऐट ऑफ वैंड्स कार्ड उन्‍नति और आशाजनक संभावनाओं के संकेत दे रहा है। यह कार्ड इस बारे में भी बताता है कि आप अपने वित्तीय उद्देश्‍यों की ओर आगे बढ़ रहे हैं और आपके प्रयास सफल हो रहे हैं।

किंग ऑफ वैंड्स कार्ड कार्यक्षेत्र में सम्‍मान और उपलब्धि का संकेत दे रहा है। आपको यह चुनने की ज़रूरत नहीं है कि इनमें से कौन सी अवधारणाएं इस समय आपसे संंबंधित हैं क्‍योंकि ये सभी आपस में जुड़ी हुई हैं। इस समय आप उच्‍च पद पर हो सकते हैं। दूसरे लोग आपको अपने गुरु के रूप में देख सकते हैं। वहीं दूसरी ओर, आपके आसपास के लोग आपको एक ऐसे अच्‍छे व्‍यक्‍ति के रूप में देख सकते हैं जो नैतिकता और मूल्‍यों पर चलता हो। यह कार्ड व्‍यापार में उछाल आने के संकेत भी दे रहा है।

जिस स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या की वजह से आप थका हुआ महसूस कर रहे हैं, अब उससे लड़ने के लिए आपके अंदर नई ऊर्जा और दृढ़ संकल्‍प होगा। भले ही आपको ठीक होने के लिए एक लंबा रास्‍ता तय करना हो लेकिन आप इन बाधाओं को दूर करने में सक्षम होंगे। द चैरियट कार्ड पाचन संबंधित समस्‍याओं का संकेत भी दे सकता है। कोई नया फिटनेस रूटीन शुरू करने के लिए अच्‍छा समय है।

वैलेंटाइन पर क्‍या गिफ्ट दें: वन्‍यजीव अभ्‍यारण्‍य घूमने जाएं।

मीन राशि

प्रेम जीवन: द एंपेरर (रिवर्स्‍ड)

आर्थिक जीवन: टू ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: नाइन ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य:  थ्री ऑफ कप्‍स

मीन राशि के जातकों के लिए प्‍यार के मामले में रिवर्स्‍ड एंपेरर कार्ड अधिकार या शक्‍ति के लिए संघर्ष को दर्शाता है। अपने अलग-अलग नज़रिए को मिलाने के बजाय आप दोनों के बीच प्रतिद्वंदिता और अपने आप को सही साबित करने की इच्‍छा रहेगी।

वित्तीय स्‍तर पर टू ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड का कहना है कि आप वास्‍तविकता या अप्रिय विकल्‍पों को स्‍वीकार करने में अनिच्‍छा दिखा सकते हैं या फिर इसमें असमर्थ हो सकते हैं। अगर आप इस समय वित्तीय समस्‍याओं का सामना कर रहे हैं, तो आप उन्‍हें अनदेखा नहीं कर सकते हैं।

करियर के मामले में नाइन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड एक शुभ संकेत है। इस कार्ड का कहना है कि आप मेहनत और पेशेवर तरीके से काम करने की वजह से उपलब्धि, पुरस्‍कार, सफलता और समृद्धि हासिल करेंगे। करियर के इस चरण पर आपने जो पद या उपलब्धि हासिल की है, उस पर आपको गर्व होना चाहिए। आपका व्‍यवसाय खूब फल-फूलेगा और आप पैसा कमाएंगे। इस समय आपको आराम करना चाहिए और इस पल का आनंद लेना चाहिए क्‍योंकि यहां पहुंचने के लिए आपने कड़ी मेहनत की है।

थ्री ऑफ कप्‍स कार्ड का कहना है कि इस समय आप कई सामाजिक कार्यक्रमों में जाने या छुट्टियां बिताने के लिए तैयार हैं। इस दौरान आप ज्‍यादा खा सकते हैं या आपको बार-बार जश्‍न मनाने का मौका मिल सकता है। आप अत्‍यधिक खाने से बचें ताकि आप स्‍वस्‍थ रह सकें।

वैलेंटाइन पर क्‍या गिफ्ट दें: किसी प्रसिद्ध तीर्थस्‍थल या मंदिर दर्शन करने जाएं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. क्‍या थ्री ऑफ कप्‍स कार्ड एक सकारात्‍मक कार्ड है?

उत्तर. हां, यह एक पॉजिटिव कार्ड है।

प्रश्‍न 2. टैरो डेक में कितने सूट कार्ड्स हैं?

उत्तर. इसमें 14 कार्ड्स हैं।

प्रश्‍न 3. क्‍या डेथ कार्ड हमेशा नेगेटिव होता है?

उत्तर. हांं, ज्‍यादातर समय डेथ कार्ड हर परिस्थिति में नकारात्‍मकता को ही दर्शाता है।

ज्योतिष की दुनिया का सबसे बड़ा परिवर्तन…आज से शुरू!

ज्योतिष की दुनिया में एक बड़ा परिवर्तन…आज से शुरू!

DeepSeek-R1 ने AI की दुनिया में हलचल मचा दी है। अब भारत से एक और AI का अबतक का सबसे बड़ा परिवर्तन आ रहा है, जो ज्योतिष के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाने वाला है। पेश है Kundli AI – AstroSage की नई पेशकश, जो कुंडली को पढ़ने, उसे समझने और उससे गहरे विश्लेषण निकालने के तरीके को पूरी तरह से बदलने वाला है।

कुंडली पढ़ने की यह विद्या सदियों पुरानी है। ये इतनी प्राचीन है कि ये वेदों के समय से चली आ रही है। तकरीबन 5000 साल पुरानी यह परंपरा समय के साथ बदली और आज के दौर के अनुरूप ढली है। इसी कड़ी में आज से हम एक ऐसा बड़ा बदलाव लेकर आ रहे हैं जो कुंडली पढ़ने के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े नवाचारों में से एक जाना जाएगा। 

आ गया है कुंडली एआई/Kundli AI

यह AstroSage AI का नया अविष्कार है, जो यह साबित करता है कि हम AI की ताकत से मानवता के क्षेत्र में तमाम लाभ लेकर आ सकते हैं। हमारी इस अनोखी पहल से अब कुंडली पढ़ने का तरीका पूरी तरह से बदलने वाला है। जी हाँ, यह सुनने में जितना रोमांचक लग रहा है, उतना ही स्वाभाविक भी है, क्योंकि AstroSage AI हमेशा ज्योतिष के क्षेत्र में नवाचार और नए विचार को लेकर आने के लिए जाना जाता है।

हम सिर्फ कहने वालों में से नहीं हैं, हम ये सब कर के भी दिखाते आए हैं। जैसे कि, 

  • 2001 में, हमने भारत का पहला मोबाइल ज्योतिष ऐप ‘Mobile Kundli’ लॉन्च किया।
  • 2004 में, हमने भारत का पहला क्लाउड ज्योतिष प्लेटफॉर्म पेश किया।
  • फिर हमने भारत का पहला AI ज्योतिष ऐप भी लॉन्च किया।

हमारे इस शानदार सफर में अबतक हमारा साथ देने वाले जानना तो अवश्य चाहते होंगे कि अब आगे क्या? 

एक बार फिर नज़र डालते हैं/बात करते हैं कुंडली एआई की तो, ये नवाचार भारत में पहली बार हो रहा है। AstroSage AI ऐप में जुड़ने वाला यह नया फीचर ज्योतिषियों को कुंडली के सभी रहस्यों को चुटकियों में खोलने की शक्ति देगा। यह AI से संचालित है और इसमें 1 करोड़+ कुंडलियों का डेटा मॉडल शामिल है – यह मशीन लर्निंग का एक बेहतरीन उदाहरण है।

ज्योतिषी जानते हैं कि कुंडली पढ़ना एक जटिल और समय लेने वाली विद्या है, जिसे सीखने में सालों लग जाते हैं। लेकिन अब Kundli AI की मदद से यह काम कुछ ही सेकंड में हो सकता है। AstroSage AI ऐप के जरिए कोई भी ज्योतिषी कुंडली की सभी बारीकियों और गहरे रहस्यों को तुरंत और सटीक रूप से समझ सकता है।

कुंडली एआई: कुंडली समझने का सबसे आसान तरीका  

ज्योतिष की दुनिया में कुछ नया करने की हमारी लगन और प्रयासों ने हमें इस मुकाम पर पहुंचाया है जहां हमें यह कहते हुए बेहद गर्व महसूस हो रहा है कि कुंडली एआई जल्द ही ज्योतिष के क्षेत्र में कदम रखने जा रहा है, जो आपका एक स्मार्ट और सहायक मार्गदर्शक बनेगा। इसकी सहायता से आप कुंडली से बात करके सरल भाषा में अपनी कुंडली के बारे में जान सकते हैं। अगर आप एक ज्योतिषी या छात्र के रूप में अपनी कुंडली के बारे में जानना चाहते हैं, तो कुंडली एआई ज्योतिष को लेकर आपके नज़रिये में बदलाव लेकर आने के लिए तैयार है। यह न सिर्फ़ आपके अनुभव को बेहतर बनाएगा, बल्कि आपको तेज़ी-से सटीक भविष्यवाणी भी प्रदान करेगा।

सिर्फ़ इतना ही नहीं, अब आप “कुंडली मिलान” से भी बात कर सकते हैं — जी हां, आप गुण मिलान को लेकर अपने मन में उठ रहे सवालों का जवाब पाने के लिए कुंडली मिलान फ़ीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं और साथी के साथ अपने रिश्ते को मज़बूत बना सकते हैं।  

फीचर्स जो कुंडली एआई को बनाते हैं सबसे अलग

आइए जानते हैं कुंडली एआई की उन विशेषताओं के बारे में जिनकी वजह से यह ज्योतिषियों और ज्योतिष में रुचि रखने वालों, दोनों के लिए बेहद ख़ास हो जाती है।

तेज़ और सटीक भविष्यवाणी: अब आप उन समस्याओं को अलविदा कहें, जो आपको भविष्यफल प्राप्त करने में आती हैं क्योंकि एआई तकनीक की मदद से कुंडली एआई आपको तुरंत और सटीक भविष्यवाणी प्रदान करेगा।

बात-बात में सीखें: कुंडली एआई की सहायता से आप अपनी कुंडली से बात कर सकते हैं। कुंडली एआई का इंटरैक्टिव फीचर आपको ज्योतिष को गहराई से समझने में मदद करेगा जिससे आप जान सकेंगे कि यह आपके जीवन को किस तरह प्रभावित करता है।  

इस्तेमाल में आसान: चाहे आप ज्योतिष के क्षेत्र में नए हों या प्रोफेशनल, कुंडली एआई को आपकी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है। यह नए लोगों के लिए ज्योतिष को आसान बनाने का काम करता है जबकि विशेषज्ञों को ज्योतिष में एक नए पड़ाव पर लेकर जाता है।  

कुंडली एआई से किसे होगा लाभ?

ज्योतिषियों के लिए

ज्योतिषियों के लिए कुंडली एआई एक गेम-चेंजर साबित होगा। यह कुंडली के मुश्किल पहलुओं को आसान बनाएगा जिससे ग्राहकों को परामर्श देने के लिए आपको पर्याप्त समय मिल जाएगा। कुंडली एआई की सहायता से आप यूज़र्स की कुंडली के बारे में गहराई से जान सकते हैं और इससे आप उन्हें सही मार्गदर्शन प्रदान करने में सक्षम होंगे। 

ज्योतिष के छात्रों के लिए

ज्योतिष विद्या की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए कुंडली एआई बहुत उपयोगी साबित होगा और यह एक टीचर की तरह आपका मार्गदर्शन करेगा। कुंडली एआई ज्योतिष के मुश्किल पहलुओं को आसान बनाएगा ताकि आप इसे बिना किसी परेशानी के समझ सकें। 

इतिहास ज्योतिष की दुनिया के अब तक के सबसे बड़े बदलाव का गवाह बनने जा रहा है क्योंकि यह सिर्फ एक एस्ट्रोलॉजी टूल नहीं है — यह कुंडली जानने-समझने के तरीके में परिवर्तन लेकर आएगा। 

Kundli AI AstroSage AI के हमेशा एक कदम आगे रहने की सोच को बखूबी से दर्शाता है। जैसा कि Puneet Pandey, जो कि संस्थापक सदस्यों में से एक हैं, कहते हैं:

“जब भारत में ‘क्लाउड’, ‘SaaS’, ‘वर्नाक्युलर’ (स्थानीय भाषाएं) या ‘AI’ जैसे शब्द आम नहीं थे, तब भी हम इन तकनीकों पर काम कर रहे थे। हम केवल ज्योतिष क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि भारत की पूरी टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में भी अग्रणी रहे हैं। हमारी यात्रा हमेशा नए आयाम स्थापित करने की रही है, जहाँ हर कदम ने भारतीय टेक्नोलॉजी में नए अवसरों के द्वार खोले हैं।”

ये बात तो हम दावे से कह सकते हैं कि, Kundli AI ज्योतिषियों को नए तरीकों से कुंडली समझने और विश्लेषण करने में मदद करेगा।

मौनी अमावस्या 2025: जानें राशि अनुसार क्‍या उपाय करने से मिल सकता है मोक्ष

हिंदू धर्म में पूर्णिमा और अमावस्‍या ति‍थि का बहुत महत्‍व है। बता दें कि अमावस्‍या और पूर्णिमा हर महीने आती हैं और प्रत्‍येक पूर्णिमा एवं अमावस्‍या का अपना एक अलग महत्‍व होता है। माघ के महीने में आने वाली अमावस्‍या को मौनी अमावस्‍या कहा जाता है। माघ के महीने में पड़ने की वजह से इसे माघ अमावस्‍या के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन मौन व्रत रखने का विधान है और यही वजह है कि इस अमावस्‍या को मौनी अमावस्‍या का नाम दिया गया है। इस ब्‍लॉग में आगे बताया गया है कि मौनी अमावस्‍या कब पड़ रही है और इसका क्‍या महत्‍व है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

मौनी अमावस्‍या 2025

28 जनवरी को शाम 07 बजकर 38 मिनट पर अमावस्‍या तिथि आरंभ होगी और इसका समापन 29 जनवरी को शाम 06 बजकर 08 मिनट पर होगा। इस प्रकार मौनी अमावस्‍या 29 जनवरी, 2025 को बुधवार के दिन पड़ रही है। इस बार अमावस्‍या पर एक शुभ योग भी बन रहा है जिसके बारे में आगे बताया गया है।

मौनी अमावस्‍या पर बन रहा है शुभ योग

मौनी या माघ अमावस्‍या पर सिद्धि योग बन रहा है। इस योग की शुरुआत 28 जनवरी, 2025 को रात्रि 11 बजकर 51 मिनट पर होगी और इसका समापन 29 जनवरी को रात्रि 09 बजकर 09 मिनट पर होगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

क्‍या है सिद्धि योग

सिद्धि योग को सिद्ध योग के नाम से भी जाना जाता है। इस योग को ज्‍योतिष में बहुत शुभ माना गया है। सिद्ध योग में किए गए कार्यों का शुभ परिणाम मिलता है। जिन लोगों की कुंडली में सि‍द्धि योग होता है, वे जातक व्‍यापार में बहुत अच्‍छा प्रदर्शन करते हैं। ये अपने काम को लेकर समर्पित रहते हैं और दिखने में बहुत सुंदर होते हैं। इसके साथ ही ये खुशहाल और सुख-शां‍ति से परिपूर्ण जीवन जीते हैं। ये दान-पुण्‍य अधिक करते हैं।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मौनी अमावस्या 2025 का महत्व 

मौनी अमावस्या धार्मिक दृष्टि से विशेष महत्‍व रखती है। मौनी शब्द की उत्पत्ति मौन शब्‍द से हुई है और इसका अर्थ होता है चुप रहना। इस दिन मौन व्रत रखा जाता है। माघ अमावस्या के दिन गंगा नदी में स्नान करने से श्रद्धालुओं के सारे पाप धुल जाते हैं और उन्‍हें पुण्‍य की प्राप्ति होती है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन गंगा का जल अमृत समान हो जाता है इसलिए इस दिन गंगा में डुबकी लगाने को बहुत शुभ माना जाता है।

शास्‍त्रों के अनुसार, माघ अमावस्या पर ऋषि मनु का जन्म हुआ था इसलिए इस तिथि को मौनी अमावस्या के नाम से जाना जाता है। जो मनुष्य इस दिन मौन व्रत रखता है, उसे अपने जीवन में वाक् सिद्धि की प्राप्ति होती है। 

हिंदू धर्म में माघ अमावस्या को स्नान, जप एवं तप करने के लिए श्रेष्ठ माना गया है। मान्‍यता है कि इस तिथि पर गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के जल में देवताओं का वास होता है। इस वजह से मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में स्नान करना शुभ माना जाता है। इस दिन पवित्र नदियों में स्‍नान करने से मिलने वाला फल दोगुना हो जाता है।

जो भी मनुष्य इस दिन नदी या कुंड में स्नान करता है, उसके सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और उसे पुण्य प्राप्त होता है। हालांकि, मौनी अमावस्या को पितृ शांति और पितृ तर्पण के लिए भी शुभ माना जाता है। मान्‍यता है कि इस दिन पितरों का तर्पण करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है और इस दिन मौन व्रत रखने से व्‍यक्‍ति के ज्ञान में वृद्धि होती है। यह व्यक्ति के विचारों या उसके मन तथा आवेगपूर्ण कार्यों को नियंत्रित करने में सहायक होता है।

भगवद गीता में कहा गया है कि जब किसी मनुष्य का मन अशांत और बेचैन होता है, तब उसे मौनी अमावस्या के दिन मौन व्रत करना चाहिए। इस व्रत को करने से उसका अपनी वाणी पर नियंत्रण रहता है जिससे उसका मन अशांत नहीं रहता है।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मौनी अमावस्या की पूजन विधि

  • मौनी अमावस्‍या के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठना शुभ माना जाता है। इसके बाद आप गंगा नदी में स्‍नान करें। अगर आप गंगा या किसी पवित्र नदी में स्‍नान नहीं कर सकते हैं, तो घर पर अपने नहाने के पानी में गंगा जल मिलाकर स्‍नान कर सकते हैं।
  • नहाने के बाद भगवान विष्‍णु का स्‍मरण करते हुए व्रत का संकल्‍प लें। विष्णु जी की पूजा-अर्चना करने के बाद तुलसी के पौधे की 108 बार परिक्रमा करें।
  • पूजा के उपरांत अपने सामर्थ्य के अनुसार गरीबों को भोजन, धन अथवा वस्त्र आदि दान करें। आपको स्नान के बाद से ही मौन व्रत रखना शुरू करना होगा।

इच्‍छानुसार मौनी अमावस्‍या पर करें दान

अगर आप मोक्ष प्राप्ति की कामना रखते हैं, तो मौनी अमावस्‍या के दिन गौ का दान करें। ग्रह-नक्षत्रों के कुप्रभाव से बचने के लिए काले तिल का दान कर सकते हैं। रोग से मुक्‍ति पाने के लिए स्‍वर्ण का दान किया जा सकता है। यदि आपके परिवार में कलह रहती है, तो आप माघ अमावस्‍या के दिन पात्र समेत घी का दान करें। मौनी अमावस्‍या 2025 पर नमक का दान करने से हर प्रकार की बाधा दूर होती है। संतान की उन्‍नति के लिए चांदी का दान करना चाहिए।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मौनी अमावस्‍या के दिन क्‍या करें

  • इस अमावस्‍या पर प्रात:काल स्‍नान के बाद तिल, तिल से बने लड्डू, इसके तेल, आंवले और कपड़े आदि का दान करें।
  • इस दिन गरीब लोगों, साधू और ब्राह्मण को भोजन करवाने से अधिक पुण्‍य मिलता है। इन्‍हें कंगल आदि भी दान कर सकते हैं।
  • आप मौनी अमावस्‍या पर काले तिल में गुड़ मिलाकर लड्डू बना लें अैर उसे लाल रंग के कपड़े में लपेटकर दान कर दें। इस दिन पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर भगवान विष्‍णु की पूजा करनी चाहिए। इससे महिलाओं के भाग्‍य में वृद्धि होती है। इस दिन पीपल के पेड़ की परिक्रमा करने का बहुत महत्‍व रखते हैं।

मौनी अमावस्‍या 2025 पर राशि अनुसार करें उपाय

मौनी अमावस्‍या पर राशि अनुसार उपाय कर के आप अपने जीवन में सफलता ला सकते हैं:

  • मेष राशि: इस दिन गरीब लोगों को साबुत अनाज या फलों का दान करें।
  • वृषभ राशि: मौनी अमावस्या पर आप तुलसी के पौधे में जल चढाएं।
  • मिथुन राशि: शिवलिंग का अभिषेक करें और ऊं नमं शिवाय मंत्र का जाप करें।
  • कर्क राशि: घर की कच्‍चे दूध से सफाई करें।
  • सिंह राशि: आप माघ अमावस्‍या के दिन गरीब लोगों को खासतौर पर लाल रंग के वस्‍त्र दान करें।
  • कन्‍या राशि: गाय को हरा चारा खिलाएं और घर के अंदर किसी शुभ स्‍थान पर दीपक जलाएं।
  • तुला राशि: आप अमावस्‍या के दिन तांबे के बर्तन में जल भरकर घर के अंदर रखें।
  • वृश्चिक राशि: इस दिन आप चींटियों को शक्‍कर खिलाएं।
  • धनु राशि: इस राशि वाले किसी नदी या तालाब में दीपदान करें।
  • मकर राशि: आप गरीब व्‍यक्‍ति को शुद्ध देसी घी का दान करें।
  • कुंभ राशि: आप अमावस्‍या पर नीम के पेड़ को पानी दें।
  • मीन राशि: आप घर के मंदिर में ताजे फूल अर्पित करें। अनुसार करें उपाय

मौनी अमावस्‍या के लिए ज्‍योतिषीय उपाय

  • ऐसा माना जाता है कि पीपल के पेड़ में पितर वास करते हैं। आप मौनी अमावस्‍या के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करें और उसमें जल चढ़ाकर दीपक जलाएं।
  • घर के अंदर पितृ दोष निवारण यंत्र की स्‍थापना कर, तिल के तेल का दीपक जलाकर पितरों का तर्पण करें। इस उपाय को करने से आपके पितरों को शांति मिलेगी।
  • पितृ शांति के लिए अमावस्‍या के दिन काले तिलों का दान भी कर सकते हैं। इसके अलावा गरीब लोगों का अन्‍न का दान करें। गरीब लोगों को वस्‍त्रों का दान करें। गाय को चारा खिलाने से भी लाभ मिलता है।
  • मौनी अमावस्‍या के दिन शिव मंदिर जाकर भगवान शिव की आराधना करें। इससे भी पितरों को शांति मिलती है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न 1. 2025 में मौनी अमावस्‍या कब पड़ रही है?

उत्तर. 2025 को मौनी अमावस्‍या है।

प्रश्‍न 2. मौनी अमावस्‍या पर तर्पण कर सकते हैं क्‍या?

उत्तर. हां, इस दिन पितरों का तर्पण करने का बहुत महत्‍व है।

प्रश्‍न 3. मौनी अमावस्‍या पर क्‍या किया जाता है?

उत्तर. इस दिन मौन व्रत रखा जाता है।