नवंबर के इस अंतिम सप्ताह में न्याय के देवता शनि चलेंगे मार्गी चाल, इन 3 राशियों का होगा शुभ समय शुरू!
साप्ताहिक राशिफल 24 से 30 नवंबर 2025: एस्ट्रोसेज एआई साप्ताहिक राशिफल का यह ख़ास ब्लॉग आपके लिए लेकर आया है जो आपको नवंबर 2025 के अंतिम सप्ताह यानी कि 24 से 30 नवंबर, 2025 के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेगा। इसके अलावा, यह सप्ताह आपके जीवन में किस तरह के बदलाव लेकर आएगा? करियर और व्यापार में आपको किस तरह के परिणाम प्राप्त होंगे? प्रेम और वैवाहिक जीवन मधुर रहेगा या समस्याओं का करना पड़ेगा सामना? शिक्षा में मिलेगी सफलता या रहेंगे कंफ्यूज़?
हमारे इस लेख में आपको मन में उठने वाले इन सभी सवालों के सटीक जवाब प्राप्त होंगे। साथ ही, ग्रहों के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए आप किन उपायों को अपना सकते हैं, इस बारे में भी हम आपको बताएंगे।
सिर्फ इतना ही नहीं, साप्ताहिक राशिफल का यह लेख पूर्ण रूप से वैदिक ज्योतिष पर आधारित है क्योंकि यह हमारे अनुभवी और विद्वान ज्योतिषियों द्वारा ग्रह-नक्षत्रों की चाल, दशा और स्थिति की गणना करने के बाद तैयार किया गया है।
हमारा यह ब्लॉग सभी 12 राशियों को इस सप्ताह का राशिफल भी प्रदान करेगा और इस दौरान कब-कब कौन सा ग्रह अपनी चाल और स्थिति में बदलाव करेगा, इससे भी हम आपको रूबरू करवाएंगे। तो चलिए बिना देर किए शुरुआत करते हैं इस लेख की और जान लेते हैं इस सप्ताह का पंचांग।
इस सप्ताह का ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू कैलेंडर की गणना
हिंदू पंचांग के अनुसार, साल का ग्यारहवां महीना होता है नवंबर जो इस बात का प्रतीक माना जाता है कि साल के ग्यारह महीने लगभग बीत चुके हैं और अब बस हम जल्द ही दिसंबर में प्रवेश कर जाएंगे।
बात करें इस सप्ताह की, तो इस हफ़्ते (24 नवंबर से 30 नवंबर, 2025) का आगाज़ पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के तहत शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि अर्थात 24 नवंबर 2025 को होगा जबकि इस हफ़्ते का समापन उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के अंतर्गत शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि यानी कि 30 नवंबर 2025 को होगा। चलिए जान लेते हैं नवंबर के इस अंतिम सप्ताह में कब और कौन से व्रत किए जाएंगे।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार
हिंदू धर्म में हर व्रत और पर्व का अपना महत्व होता है जो मनुष्य के जीवन को उमंग और खुशियों से भरने का काम करता है। हालांकि, वर्तमान समय में इंसान अपनी ज़िंदगी में इतना व्यस्त हो गया है कि वह पर्वों एवं त्योहारों की तिथियां भी अक्सर भूल जाता है।
आपके इस तरह की किसी भी घटना का सामना न करना पड़ें इसलिए इस सेक्शन में हम आपको 24 नवंबर से 30 नवंबर के दौरान पड़ने वाले व्रत-पर्वों की सही तिथियां प्रदान करेंगे। हालांकि, इस हफ़्ते की बात करें तो, नवंबर के इस सप्ताह में कोई भी त्योहार नहीं मनाया जाएगा और न ही कोई व्रत किया जाएगा।
इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर
साप्ताहिक राशिफल के इस ब्लॉग में व्रत-त्योहारों की जानकारी आपको प्रदान करने के बाद अब हम विस्तार से चर्चा करेंगे नवंबर के महीने में पड़ रहे ग्रहण और होने वाले गोचर के बारे में। इसी क्रम में, 24 से 30 नवंबर 2025 के दौरान एक बड़ा ग्रह गोचर करेगा और वहीं, 3 बड़े ग्रहों की चाल और स्थिति में बदलाव नज़र आएगा। शायद ही आप जानते होंगे कि वैदिक ज्योतिष में ग्रहों को महत्वपूर्ण माना जाता है और ऐसे में, जब-जब कोई ग्रह अपनी चाल, दशा या स्थिति में परिवर्तन करता है, तो इसका प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से असर मानव जीवन पर दिखाई देता है, इसलिए हर इंसान को ग्रहण और गोचर की जानकारी होना अनिवार्य होता है। अब हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस सप्ताह के ग्रहण और गोचर की तिथियां।
बुध का वृश्चिक राशि में उदय (26 नवंबर 2025): वैदिक ज्योतिष में बुध देव को बुद्धि और संचार का कारक माना गया है जो ज्ञान और संचार कौशल को दर्शाते हैं। अब यह 26 नवंबर की सुबह 06 बजकर 01 मिनट पर वृश्चिक राशि में अपनी अस्त अवस्था से बाहर आते हुए उदित होने जा रहे हैं।
शुक्र का वृश्चिक राशि में गोचर (26 नवंबर 2025): वैदिक ज्योतिष मेंशुक्र महाराज को स्त्री तत्व का ग्रह माना जाता है जो प्रेम और सौंदर्य के भी कारक हैं। अब शुक्र ग्रह 26 नवंबर, 2025 की सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर वृश्चिक राशि में गोचर करने जा रहे हैं।
शुक्र वृश्चिक राशि में अस्त (26 नवंबर 2025): कुंडली में मज़बूत शुक्र से जातक को प्रेमपूर्ण जीवन, वैभव, ऐश्वर्य और विलासिता की प्राप्ति होती है और अब प्रेम के ग्रह शुक्र पुनः अपनी स्थिति में बदलाव करते हुए 26 नवंबर 2025 की सुबह 11 बजकर 27 मिनट पर वृश्चिक राशि में अस्त हो जाएंगे।
शनि मीन राशि में मार्गी (28 नवंबर 2025): ज्योतिष मेंशनि देव को कर्म, मेहनत और जिम्मेदारी का कारक ग्रह माना जाता है जो 28 नवंबर 2025 की सुबह 07 बजकर 26 मिनट पर मीन राशि में वक्री से मार्गी होने जा रहे हैं।
बुध वृश्चिक राशि में मार्गी (29 नवंबर 2025): ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह बुद्धि, वाणी, तर्क, संवाद, व्यापार और अकाउंट के कारक माने जाते हैं जो 29 नवंबर 2025 की रात 10 बजकर 33 पर वृश्चिक राशि में अपनी वक्री अवस्था से बाहर आते हुए मार्गी हो जाएंगे।
नोट: नवंबर 2025 के इस चौथे सप्ताह अर्थात 24 नवंबर से 30 नवंबर नवंबर 2025 के दौरान कोई ग्रहण नहीं लगने जा रहा है।
इस सप्ताह में पड़ने वाले बैंक अवकाश
ग्रहण और गोचर की जानकारी आपको प्रदान करने के बाद हम अपने इस सेक्शन में आपको नवंबर के इस सप्ताह यानी कि 24 से 30 नवंबर, 2025 में पड़ने वाले बैंक अवकाशों की तिथियों से अवगत करवाएंगे। अगर आपको आने वाले दिनों में बैंक से कोई काम है या किसी काम के सिलसिले में बैंक जाना है, तो इस सप्ताह के बैंक अवकाशों की जानकारी होना आवश्यक हो जाता है।
तिथि
दिन
पर्व
राज्य
25 नवंबर 2025
मंगलवार
गुरु तेग़ बहादुर शहीदी दिवस
पंजाब
आइए अब हम आपको अवगत करवाने जा रहे हैं इस सप्ताह (24 से 30 नवंबर 2025) के शुभ मुहूर्तों से।
साप्ताहिक राशिफल के इस लेख में ग्रहण-गोचर, व्रत-त्योहार और बैंक अवकाशों के बारे में जानने के बाद अब हम नज़र डालेंगे इस सप्ताह के शुभ मुहूर्तों पर, जब आप विवाह, अन्नप्राशन और कर्णवेध जैसे संस्कार संपन्न कर सकते हैं।
इस सप्ताह (24 से 30 नवंबर 2025) के विवाह मुहूर्त
विवाह को हिंदू धर्म के सोलह संस्कारों में से सबसे महत्वपूर्ण और पवित्र संस्कार माना जाता है जिसके अंतर्गत दो व्यक्ति जन्म-जन्म के बंधन में बंध जाते हैं। अगर आप नवंबर 2025 के इस सप्ताह में विवाह मुहूर्त को तलाश रहे हैं, तो हम आपको नीचे 24 से 30 नवंबर, 2025 के बीच मौजूद विवाह की शुभ तिथियां देने जा रहे हैं।
दिनांक एवं दिन
नक्षत्र
तिथि
मुहूर्त का समय
25 नवंबर 2025, मंगलवार
उत्तराषाढ़ा
पंचमी, षष्ठी
दोपहर 12 बजकर 49 मिनट से रात 11 बजकर 57 मिनट तक
30 नवंबर 2025, रविवार
उत्तराभाद्रपद, रेवती
दशमी, एकादशी
सुबह 07 बजकर 12 मिनट से अगली सुबह 07 बजे तक
इस सप्ताह (24 से 30 नवंबर 2025) के अन्नप्राशन मुहूर्त
अन्नप्राशन संस्कार, प्रत्येक शिशु के लिए विशेष मायने रखता है क्योंकि इस संस्कार के अंतर्गत संतान को पहली बार ठोस आहार का सेवन करवाया जाता है, इसलिए अगर आप भी अपनी संतान के लिए अन्नप्राशन संस्कार के शुभ मुहूर्त देख रहे हैं, तो इस सप्ताह के मुहूर्त इस प्रकार हैं:
तिथि
मुहूर्त
27 नवंबर 2025
07:24-12:41,14:08-21:19
इस सप्ताह (24 से 30 नवंबर 2025) के नामकरण मुहूर्त
अगर आप हाल-फिलहाल में ही माता-पिता बने हैं और अपने शिशु के नामकरण संस्कार के लिए शुभ मुहूर्त देख रहे हैं, तो नवंबर के इस सप्ताह में कब-कब है नामकरण संस्कार के शुभ मुहूर्त? आइए जानते हैं।
तिथि
मुहूर्त
26 नवंबर 2025, बुधवार
06:52:02 से 25:33:24
27 नवंबर 2025, गुरुवार
26:32:35 से 30:52:51
28 नवंबर 2025, शुक्रवार
06:53:38 से 24:17:06
30 नवंबर 2025, रविवार
06:55:11 से 30:55:12
इस सप्ताह (24 से 30 नवंबर 2025) के कर्णवेध मुहूर्त
जो माता-पिता अपनी संतान का कर्णवेध संस्कार करने की सोच रहे हैं, उनके लिए कर्णवेध संस्कार के मुहूर्त नीचे दिए जा रहे है जो कि इस प्रकार हैं:
एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
1. क्या नवंबर 2025 में कोई ग्रहण लगेगा?
नहीं, नवंबर के महीने में कोई ग्रहण नहीं लगेगा।
2. शुक्र कब और किस राशि में अस्त होगा?
शुक्र देव 26 नवंबर 2025 को वृश्चिक राशि में अस्त हो जाएंगे।
3. शनि देव किस राशि में मौजूद हैं?
नवंबर के महीने में शनि देव मीन राशि में विराजमान रहेंगे।
3. सिंह राशि का स्वामी कौन है?
राशि चक्र की पांचवीं राशि सिंह के स्वामी ग्रह सूर्य देव हैं।
वक्री होकर बुध का तुला राशि में गोचर, जानें किन राशियों को रहना होगा सतर्क!
बुध का तुला राशि में गोचर: जैसे कि हम यह बात भली-भांति जानते हैं कि ज्योतिष में हर ग्रह एक निश्चित समय पर अपनी चाल, दशा और स्थिति में समय-समय पर बदलाव करता है। जब कभी किसी ग्रह की स्थिति में परिवर्तन होता है, तो इसका असर देश-दुनिया पर भी दिखाई दे सकता है।
बता दें कि बुध ग्रह सूर्य देव के बेहद निकट स्थित हैं इसलिए यह बार अस्त हो जाते हैं। हालांकि, बुध ग्रह का हर राशि परिवर्तन 23 से 27 दिन के भीतर होता है जो अब तुला राशि में गोचर करने जा रहा है।
ज्योतिष में बुध देव को “ग्रहों के राजकुमार” माना गया है और यह बुद्धि, व्यापार, तर्क और वाणी के ग्रह माने जाते है। इसके परिणामस्वरूप, बुध का तुला राशि में गोचर का असर इन सभी क्षेत्रों को अत्यधिक प्रभावित कर सकता है। एस्ट्रोसेज एआई के इस ब्लॉग में आपको “बुध का तुला राशि में गोचर” के बारे में समस्त जानकारी प्राप्त होगी।
शायद ही, आप जानते होंगे कि बुध गोचर का यह विशेष ब्लॉग हमारे अनुभवी ज्योतिषियों द्वारा ग्रहों-नक्षत्रों की स्थिति के आधार पर तैयार किया है जिसके माध्यम से आप देश-दुनिया पर पड़ने वाले प्रभाव को भी जान पाएंगे। साथ ही, इस गोचर के दौरान आपको करियर, प्रेम, व्यापार, पारिवारिक जीवन समेत जीवन के विभिन्न क्षेत्रों पर किस तरह से अपना प्रभाव डालेगा?
इसके बारे में भी हम बताएंगे। इसके अलावा, किन राशियों को इस अवधि में सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी और किनके लिए रहेगा समय शुभ? इस दौरान बनने वाले युतियों के बारे में भी बात करेंगे।
बुध का तुला राशि में गोचर: कब और क्या रहेगा समय?
ज्योतिष की दुनिया में बुध को तेज़ रफ़्तार से चलने वाला ग्रह माना जाता है इसलिए इनकी चाल, दशा, स्थिति और राशि में भी बार-बार बदलाव देखने को मिलता है। बता दें कि बुध महाराज हर 23 से 27 दिन के बाद एक राशि से दूसरी राशि में गोचर कर जाते हैं जो अब 23 नवंबर 2025 की रात 08 बजकर 08 मिनट पर तुला राशि में गोचर करने जा रहे हैं।
बुध महाराज का यह गोचर शुक्र ग्रह की राशि तुला में होने जा रहा है और सूर्य देव इनके मित्र माने गए हैं इसलिए तुला राशि में सूर्य देव की स्थिति अच्छी कही जाएगी। ऐसे में, यह गोचर संसार और सभी राशियों के लिए कुछ बड़े बदलाव लेकर आ सकता है। चलिए अब जानते हैं बुध गोचर से बनने वाले योगों और युतियों के बारे में।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
बुध का तुला राशि में गोचर: क्यों रहेगा ख़ास?
बुध देव के लिए नवंबर का महीना बेहद ख़ास रहने वाला है क्योंकि इस दौरान बुध ग्रह एक नहीं अनेक बार अपनी स्थिति में बदलाव करेंगे। बता दें कि बुध देव 10 नवंबर 2025 को वृश्चिक राशि में वक्री हो गए थे और इसके बाद, यह अपनी वक्री अवस्था में तुला राशि में गोचर कर जाएंगे। सिर्फ़ इतना ही नहीं, इस दौरान वह अस्त भी हो जाएंगे और ऐसे में, बुध अस्त और वक्री होकर कमज़ोर स्थिति में होंगे जिससे जातकों को सकारात्मक परिणाम देने में पीछे रह सकते हैं।
तुला राशि में बुध से होगी शुक्र की युति
ज्योतिष की दुनिया में हर ग्रह की चाल और स्थिति में होने वाले बदलावों से कई तरह की युतियों एवं योगों का निर्माण होता है। इसी क्रम में, जब बुध महाराज वक्री अवस्था में तुला राशि में गोचर करेंगे, तब वहां पहले से प्रेम के कारक ग्रह शुक्र देव विराजमान होंगे। बुध और शुक्र एक-दूसरे के मित्र माने गए हैं और इन दोनों ग्रहों की युति से बेहद शुभ लक्ष्मीनारायण योग का निर्माण होगा। हालांकि, इस योग का प्रभाव कमज़ोर रह सकता है क्योंकि बुध देव दुर्बल अवस्था में होंगे। आइए अब जान लेते हैं बुध ग्रह का ज्योतिष में महत्व।
बुध गोचर के प्रभाव के बारे में जानने से पहले हम आपको रूबरू करवाते हैं बुध ग्रह के ज्योतिषीय महत्व से।
वैदिक ज्योतिष में बुध महाराज को सबसे छोटा ग्रह माना जाता है जिन्हें सभी नौ ग्रहों में “युवराज” का पद प्राप्त हुआ है, और यह एक शुभ ग्रह है।
ज्योतिष में बुध को एक द्विस्वभाव ग्रह कहा गया है। सरल शब्दों में कहें तो, कुंडली में बुध देव संचार कौशल, बुद्धि, गणित, तर्कशास्त्र, व्यापार और अकाउंट के कारक ग्रह हैं।
यह कुंडली में जिस ग्रह के साथ उपस्थित होते हैं, उसी के गुण-अवगुण अपनाकर आपको फल प्रदान करते हैं।
इसके विपरीत, जब यह कुंडली में किसी अशुभ या पापी ग्रहों के साथ विराजमान होते हैं, तो जातक को अशुभ फल देने लगते हैं। उदाहरण के रूप में, यदि गुरु, शुक्र और चंद्रमा के साथ बुध स्थित होंगे, तो आपको सकारात्मक परिणाम देंगे।
मनुष्य जीवन में बुध ग्रह बहन, बुआ, मौसी, अकाउंट, व्यापार, ज्योतिष विद्या और गणित आदि को नियंत्रित करते हैं।
आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं बुध ग्रह के कमज़ोर लक्षणों के बारे में।
जिन जातकों की कुंडली में बुध ग्रह कमज़ोर स्थिति में होता है, वह अपने आपको दूसरों से तुलना में कम आंकते हैं। साथ ही, उन्हें अपने आप पर और अपनी क्षमताओं पर भरोसा नहीं होता है।
पीड़ित बुध का नकारात्मक प्रभाव सीधे तौर पर आपकी वाणी और बात करने की क्षमता पर पड़ता है और ऐसे में, आप अपने विचार दूसरों के सामने नहीं रख पाते हैं।
बुध के अशुभ प्रभाव की वजह से जातक हकलाने की समस्या से परेशान रहता है।
कुंडली में बुध के दुर्बल या कमज़ोर होने पर जातकों को कड़ी मेहनत करने के बाद भी नौकरी और व्यापार में सफलता की प्राप्त नहीं होती है। साथ ही, उन्हें अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
बुध का तुला राशि में गोचर कब होगा?
बुध देव 23 नवंबर 2025 को तुला राशि में गोचर कर जाएंगे।
तुला राशि के अधिपति देव कौन हैं?
राशि चक्र में तुला राशि के स्वामी शुक्र देव हैं।
बुध का तुला राशि में गोचर क्यों खास है?
तुला राशि में बुध देव का गोचर वक्री अवस्था में होगा इसलिए इसे ख़ास माना जाएगा।
वृश्चिक राशि में शुक्र अस्त: इन राशि वालों को होगा फायदा!
वृश्चिक राशि में शुक्र अस्त: एस्ट्रोसेज एआई की हमेशा से यही पहल रही है कि किसी भी महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना की नवीनतम अपडेट हम अपने रीडर्स को समय से पहले दे पाएं। इस ब्लॉग में हम आपको वृश्चिक राशि में शुक्र के अस्त होने बारे में बताने जा रहे हैं।
अब 26 नवंबर, 2026 को सुबह 11 बजकर 27 मिनट पर शुक्र ग्रह मंगल की राशि वृश्चिक में अस्त होने जा रहे हैं। इसका राशियों समेत, स्टॉक मार्केट और देश-दुनिया पर गहरा प्रभाव देखने को मिलेगा।
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार जब शुक्र ग्रह सूर्य के लगभग 8 डिग्री के अंदर आ जाता है, तब इसकी कोमल और सुंदर ऊर्जा सूर्य के तेज से ढक जाती है। चूंकि, शुक्र प्रेम, संबंधों, सौंदर्य, सुख और भौतिक सुख-साधनों का कारक है इसलिए इसका अस्त होना इन क्षेत्रों के लिए तनावपूर्ण या अधिक कठोर हो सकता है।
लोगों को स्नेह दिखाने में दिक्कत आ सकती है, उनके आत्म-सम्मान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है या फिर उन्हें मान्यता प्राप्त करने और लगाव की गहरी लालसा हो सकती है। सूर्य की गर्मी शुक्र की इच्छाओं को तीव्र कर सकती है जिससे भावनात्मक स्तर पर बेचैनी या समर्थन पाने की प्रवृत्ति देखी जा सकती है।
हालांकि, शुक्र के वृश्चिक राशि में अस्त होने से आंतरिक विकास के अवसर भी प्राप्त होते हैं जिससे हमें अपने मूल्यों को ठीक करने, प्यार और सौंदर्य क्या है, यह समझने और दूसरों से मान्यता लेने के बजाय खुद से प्यार करने के लिए प्रेरणा मिलती है।
शुक्र के वृश्चिक राशि में अस्त होने पर प्रेम, सौंदर्य और स्नेह का कारक शुक्र सूर्य की उग्र ऊर्जा से मिल जाता है जिससे भावनात्मक स्तर पर उग्रता और आंतरिक बदलाव का माहौल बनता है। इस स्थिति में इच्छाएं गहरी होती चली जाती हैं और रिश्ते जुनून एवं नियंत्रण के बीच संघर्ष करने लगते हैं। वृश्चिक राशि का जल तत्व का प्रभाव शुक्र की अंतरंगता की लालसा को बढ़ा देता है लेकिन सूर्य की गर्मी भ्रम को दूर कर सकती है, प्यार में छिपे इरादों या जो घाव भरे नहीं हैं, उन्हें उजागर कर सकती है।
जिनकी कुंडली में शुक्र वृश्चिक राशि में अस्त होता है, उन्हें अत्यधिक आकर्षण, दूसरों पर हावी होने की तीव्र इच्छा या भावनात्मक संवेदनशीलता देखी जा सकती है। इससे उन्हें उन चीज़ों का सामना करने के लिए प्रेरणा मिल सकती है जिन्हें वे अपने रिश्तों में असल में महत्व देते हैं।
इससे अपने स्नेह को व्यक्त करने या संतुलन बनाए रखने में चुनौतियां आ सकती हैं। यह चरण गहराई से सब कुछ ठीक करने, अपनी भावनाओं को सही तरीके से व्यक्त करने और ईमानदारी एवं आत्म-जागरूकता से प्यार को फिर से जीवित करने के लिए प्रोत्साहित करता है।
बृहत् कुंडलीमें छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरालेखा-जोखा
वृश्चिक राशि में शुक्र अस्त: इन राशियों पर पड़ेगा दुष्प्रभाव
मेष राशि
मेष राशि के लिए शुक्र उनके दूसरे और सातवें भाव के स्वामी हैं और अब वह इस राशि के आठवें भाव में अस्त होने जा रहे हैं। इस दौरान आपको परिवार में समस्याएं देखनी पड़ सकती हैं और आपको धन की हानि होने की भी आशंका है। आप कर्ज में दब सकते हैं। करियर के क्षेत्र में आपको सफलता पाने के औसत अवसर ही मिल पाएंगे। आपके ऊपर काम का दबाव बहुत ज्यादा बढ़ सकता है।
व्यवसाय के क्षेत्र में शुक्र के वृश्चिक राशि में अस्त होने पर उन्हें औसत मुनाफा होने के संकेत हैं। आपको कभी-कभी बिज़नेस में नुकसान भी हो सकता है। वित्तीय स्तर पर आपको अपने परिवार पर अधिक खर्चा करना पड़ सकता है और इस वजह आपके खर्चे हद से ज्यादा बढ़ सकते हैं।
मिथुन राशि के पांचवे और बारहवें भाव के स्वामी शुक्र देव हैं और अब वह आपके छठे भाव में अस्त होने जा रहे हैं। आपको अपने बच्चों के साथ समस्याएं हो सकती हैं और आप उनके विकास या प्रगति को लेकर चिंतित हो सकते हैं। आपको पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने के आसार हैं। वृश्चिक राशि में शुक्र अस्त होने के दौरान आप करियर में पीछे रह सकते हैं या आपके ऊपर काम का दबाव बढ़ सकता है। आपके बॉस आपके ऊपर दबाव डाल सकते हैं।
वित्तीय स्तर पर इस समय होने वाले आर्थिक नुकसान को संभालना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। धन को संभालने को लेकर आपको सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि इस समय आपको कोई बड़ा नुकसान होने की आशंका है।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
सिंह राशि
सिंह राशि के तीसरे और दसवें भाव के स्वामी शुक्र ग्रह हैं जो कि अब आपके चौथे भाव में अस्त होंगे। परिवार में मुश्किलें देखनी पड़ सकती हैं और आपको तनाव होने का भी डर है।
करियर के क्षेत्र में आपको प्रमोशन जैसे सकारात्मक परिणाम मिलने की उम्मीद कर सकते हैं लेकिन इस समय यह संभव हो पाना मुश्किल लग रहा है। आप निराश महसूस कर सकते हैं। वृश्चिक राशि में शुक्र अस्त के दौरान आपको औसत मुनाफा ही मिल पाएगा और कभी-कभी आपको धन की हानि भी हो सकती है। इसे लेकर आप चिंतित रह सकते हैं। धन के मामले में आप धीमी गति से अच्छा पैसा कमा सकते हैं और अपने परिवार पर खर्च कर सकते हैं।
कन्या राशि के तीसरे भाव में शुक्र ग्रह अस्त होने जा रहे हैं। इस राशि के दूसरे और नौवें भाव के स्वामी शुक्र ग्रह हैं। शुक्र के अस्त होने के दौरान आप अपना साहस और दृढ़ संकल्प खो सकते हैं। इसका आपके निजी विकास पर असर पड़ सकता है। करियर की बात करें, तो आप अनुपयुक्त कारणों से नौकरी बदल सकते हैं लेकिन संभव है कि यह निर्णय आपके लिए सही न हो।
बिज़नेस के क्षेत्र में आपको औसत लाभ ही मिल पाएगा और आपको कभी-कभी पैसों का नुकसान भी हो सकता है। अगर आप आउटसोर्सिंग का बिज़नेस करते हैं, तो आपको अधिक नुकसान होने की आशंका है। आर्थिक स्तर पर आपको पैसों की तंगी हो सकती है जिससे आप चिंता में आ सकते हैं। ऐसे में आपको योजना बनाकर चलने की जरूरत है।
तुला राशि के पहले और आठवें भाव के स्वामी शुक्र ग्रह हैं और अब वह दूसरे भाव में अस्त होने जा रहे हैं। इस समय परिवार के सदस्यों के बीच असहमति हो सकती है जिससे आपके लिए भी खुश रह पाना मुश्किल हो सकता है। यदि आप व्यवसाय करते हैं, तो अगर आप पहले से तैयारी नहीं करते हैं, तो आपको धन की हानि होने के संकेत हैं। इससे आपको कंपनी में उच्च पद पर बने रहने में दिक्कत हो सकती है।
करियर में कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर काम का दबाव बहुत ज्यादा बढ़ सकता है। इससे आप अपने सहकर्मियों से बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे और आपको अपने उच्च अधिकारियों से भी सराहना न मिल पाने के संकेत हैं। वित्तीय स्तर पर आप लापरवाह हो सकते हैं जिससे आपको अचानक पैसों का नुकसान हो सकता है।
इस राशि के सातवें और बारहवें भाव के स्वामी शुक्र ग्रह हैं जो कि अब आपके पहले भाव में अस्त होने जा रहे हैं। इस दौरान आप अपने दोस्तों और सहयोगियों का समर्थन खो सकते हैं। वृश्चिक राशि में शुक्र अस्त के दौरान आपको आकस्मिक खर्चे उठाने पड़ सकते हैं।
करियर में अगर आप अपनी मौजूदा नौकरी से असंतुष्ट हैं, तो आप बेहतर अवसरों और प्रगति के लिए नौकरी बदलने के बारे में सोच सकते हैं। आप खुद को बेहतर करने का प्रयास कर सकते हैं। व्यापार के क्षेत्र में आपकी बिज़नेस में रुचि कम हो सकती है जिससे आप पर्याप्त धन कमाने से पीछे रह सकते हैं और अपने शत्रुओं से मुकाबला करने में असमर्थ हो सकते हैं। आर्थिक जीवन में आपको अचानक धन की हानि होने के संकेत हैं जिसकी वजह से आपकी स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो सकती है। आपको सावधान रहने की सलाह दी जाती है।
मीन राशि के तीसरे और आठवें भाव के स्वामी शुक्र ग्रह हैं और अब वह आपके नौवें भाव में अस्त होने जा रहे हैं। आपके परिवार को मुश्किल समय देखना पड़ सकता है। आप इस समयावधि में तनाव में रह सकते हैं। करियर के मामले में आप प्रमोशन मिलने जैसे सकारात्मक परिणाम की उम्मीद कर सकते हैं लेकिन इस समय आपके लिए इसे प्राप्त कर पाना मुश्किल हो सकता है। इससे आप निराश हो सकते हैं।
वृश्चिक राशि में शुक्र अस्त के दौरान आपको औसत लाभ होगा और कभी-कभी आपको धन की हानि भी हो सकता है। इसे लेकर आप चिंता में आ सकते हैं। वित्तीय स्तर पर आप ज्यादा पैसा कमाने से पीछे सकते हैं। इसके बजाय आपकी आमदनी औसत रह सकती है।
वृश्चिक राशि में शुक्र अस्त: इन राशियों पर पड़ेगा शुभ प्रभाव
मकर राशि
मकर राशि के ग्यारहवें भाव में शुक्र अस्त हो रहे हैं और अब वह आपके पांचवे और दसवें भाव के स्वामी हैं। आपको अपने कार्यों में कुछ हद तक सफलता मिल सकती है और आपकी महत्वाकांक्षाएं पूरी होंगी। आप अपने काम के प्रति अधिक सजग रह सकते हैं।
वृश्चिक राशि में शुक्र अस्त के दौरान आप करियर में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम होंगे और अच्छी तरह से काम कर पाएंगे। व्यापार के क्षेत्र में आप सट्टे और शेयर बाज़ार में सफल हो सकते हैं और इस समयावधि में बड़ी धनराशि कमा सकते हैं। वित्तीय स्तर पर आप अधिक पैसा कमा सकते हैं और कभी-कभी आपकी आय भी अधिक हो सकती है एवं आप इस तरह ज्यादा पैसों की बचत कर पाएंगे।
शुक्र ग्रह को शुक्रवार का दिन समर्पित है इसलिए इस दिन व्रत एवं विशेष पूजा करें।।
शुक्र ग्रह को प्रसन्न करने के लिए सफेद या हल्के रंग के कपड़े पहनें।
किसी अनुभवी ज्योतिषी से परामर्श करने के बाद शुक्र से संबंधित रत्न जैसे कि डायमंड या सफेद पुखराज पहनें। चांदी या सफेद सोने के आभूषण पहनें।
अपने सौंदर्य पर ध्यान दें, आसपास की जगहों को सुंदर एवं साफ रखें और उन्हें सुख-सुविधाओं से भरपूर एवं सुंदर बनाएं।
वृश्चिक राशि में शुक्र अस्त: विश्व पर प्रभाव
26 नवंबर, 2025 को शुक्र वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे और सूर्य के नज़दीक शुक्र के वृश्चिक राशि में होने से भावनात्मक ज्ञतर पर अत्यधित उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं और सरकार एवं अन्य संस्थाओं के छिपे हुए एजेंडे सामने आ सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि वृश्चिक राशि में शुक्र के अस्त होने का भारत और देश-दुनिया पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र एवं इसके संघर्ष
शुक्र के वृश्चिक राशि में अस्त होने की वजह से बैंकिंग क्षेत्र में अचानक नुकसान होने का डर है।
पॉवर, नियंत्रण, छिपे हुए संसाधन, कर्ज, पैतृक संपत्ति, टैक्स और छिपे हुए वित्तीय मामले वृश्चिक राशि से संबंधित हैं। वृश्चिक राशि में शुक्र के अस्त होने पर वैश्विक स्तर पर यह संदेश मिल सकता है कि धन से संबंधित मामलों, समझौते और अधिग्रहण एवंसंदेश मिल सकता है कि धन से संबंधित मामलों, समझौते और अधिग्रहण एवं साझा अर्थव्यवस्था या व्यावसायिक लेनदेन पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।
निवेश की प्रक्रियाओं, पार्टनरशिप वाले बिज़नेस, संसाधनों के एकत्रीकरण या छिपे हुए दायित्वों में खामियां सामूहिक वित्तीय प्रणाली में बदलाव ला सकती है।
उपचार, पुनर्जन्म और नवीनीकरण के अवसर
दुनियाभर के लोगों को उन चीज़ों को छोड़ने में दिक्कत हो सकती है, जो अब उपयोगी नहीं हैं। पुराने घावों को भरने और खुद में बदलाव लाने में संघर्ष करना पड़ सकता है।
गहराई में जाकर चीज़ों को समझने से हम सामूहिक रूप से ज्यादा ईमानदारी, सहयोग और रचनात्मक प्रगति की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।
स्वतंत्रता और बदलाव की जरूरत को स्वीकार करते हुए संतुलन बनाए रखने की कोशिश करें। पहचानें कि कब आपकी तीव्रता नियंत्रण या डर में बदल रही है।
वृश्चिक राशि में शुक्र अस्त: स्टॉक मार्केट रिपोर्ट
शुक्र के वृश्चिक राशि में अस्त होने का स्टॉक मार्केट पर गहरा असर पड़ेगा लेकिन यह पूरी तरह से नकारात्मक नहीं होगा। कई शेयरों पर सकारात्मक असर देखने को मिलेगा। शेयर मार्केट भविष्यवाणी से जानते हैं कि वृश्चिक राशि में शुक्र अस्त होने का स्टॉक मार्केट पर क्या असर देखने को मिलेगा।
शुक्र के वृश्चिक राशि में अस्त होने पर स्टॉक मार्केट पर भी इसका असर देखने को मिलेगा और महीने के तीसरे सप्ताह में शुक्र के प्रभाव से एल एंड टी, पीएसी, फाइनेंस सेक्टर, ओरिएंट, एनटीपीसी, नेरोलेक, विप्रो, नेस्ले, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड, ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनियां, कंप्यूटर और लैपटॉप बनाने वाली कंपनियों के साथ साथ इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उपकरण बनाने वाली कंपनियों में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिल सकती है।
इस अवसर का लाभ उठाना समझदारी होगी। हालांकि, महीने के आखिर में शनि ग्रह के मार्गी होने पर बाज़ार में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है।
टाटा, रिलायंस, बैंकिंग क्षेत्र, हिंदुस्तान जिंक, कोल इंडिया, केमिकलों, सिपला, जुबिलेंट फूडवर्क्स, नेस्ले, ऑटो, स्टील, पॉवर, सिपना, विप्रो, बजाज फिनसर्व और अन्य प्रमुख कंपनियों के शेयरों में निवेश करना लाभकारी साबित हो सकता है।
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
1. शुक्र एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने में कितना समय लेते हैं?
लगभग 28 दिन।
2. शुक्र वृश्चिक राशि में अस्त कब होंगे?
26 नवंबर, 2025 को वृश्चिक राशि में गोचर करते ही शुक्र अस्त हो जाएंगे।
3. क्या शुक्र के लिए वृश्चिक मैत्री राशि है?
नहीं, शुक्र के लिए वृश्चिक तटस्थ राशि है।
टैरो साप्ताहिक राशिफल (23 से 29 नवंबर 2025): ये सप्ताह किन राशियों के लिए रहेगा शुभ-अशुभ? जानें
टैरो साप्ताहिक राशिफल 23 से 29 नवंबर 2025: दुनियाभर के कई लोकप्रिय टैरो रीडर्स और ज्योतिषियों का मानना है कि टैरो व्यक्ति की जिंदगी में भविष्यवाणी करने का ही काम नहीं करता बल्कि यह मनुष्य का मार्गदर्शन भी करता है। कहते हैं कि टैरो कार्ड अपनी देखभाल करने और खुद के बारे में जानने का एक ज़रिया है।
टैरो इस बात पर ध्यान देता है कि आप कहां थे, अभी आप कहां हैं या किस स्थिति में हैं और आने वाले कल में आपके साथ क्या हो सकता है। यह आपको ऊर्जा से भरपूर माहौल में प्रवेश करने का मौका देता है और अपने भविष्य के लिए सही विकल्प चुनने में मदद करता है। जिस तरह एक भरोसेमंद काउंसलर आपको अपने अंदर झांकना सिखाता है, उसी तरह टैरो आपको अपनी आत्मा से बात करने का मौका देता है।
आपको लग रहा है कि जैसे जिंदगी के मार्ग पर आप भटक गए हैं और आपको दिशा या सहायता की ज़रूरत है। पहले आप टैरो का मजाक उड़ाते थे लेकिन अब आप इसकी सटीकता से प्रभावित हो गए हैं या फिर आप एक ज्योतिषी हैं जिसे मार्गदर्शन या दिशा की ज़रूरत है। या फिर आप अपना समय बिताने के लिए कोई नया शौक ढूंढ रहे हैं।
इन कारणों से या अन्य किसी वजह से टैरो में लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ गई है। टैरो डेक में 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। इन कार्ड्स की मदद से आपको अपने जीवन में मार्गदर्शन मिल सकता है।
टैरो की उत्पति 15वीं शताब्दी में इटली में हुई थी। शुरुआत में टैरो को सिर्फ मनोरंजन के रूप में देखा जाता था और इससे आध्यात्मिक मार्गदर्शन लेने का महत्व कम था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया।
टैरो एक ऐसा ज़रिया है जिसकी मदद से मानसिक और आध्यात्मिक प्रगति को प्राप्त किया जा सकता है। आप कुछ स्तर पर अध्यात्म से, थोड़ा अपनी अंतरात्मा से और थोड़ा अपने अंतर्ज्ञान और आत्म-सुधार लाने से एवं बाहरी दुनिया से जुड़ें।
तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि 23 से 29 नवंबर, 2025 तक का यह सप्ताह राशि चक्र की सभी 12 राशियों के लिए किस तरह के परिणाम लेकर आएगा?
टैरो साप्ताहिक राशिफल 23 से 29 नवंबर, 2025: राशि अनुसार राशिफल
मेष राशि
प्रेम जीवन: नाइट ऑफ वैंड्स
आर्थिक जीवन: पेजऑफ वैंड्स
करियर: किंग ऑफ कप्स
स्वास्थ्य: द चेरियट
मेष राशि वालों को प्रेम जीवन में नाइट ऑफ वैंड्स प्राप्त हुआ है और यह कार्ड एक गहरे, मजबूत और रोमांचक रिश्ते को दर्शा रहा है। इन जातकों का अपने साथी के साथ रिश्ता ऐसा होगा जहाँ आप दोनों रिश्ते को निभाने के लिए समस्याओं का सामना एकसाथ मिलकर करेंगे या फिर यह एक ऐसी अवधि की तरफ इशारा कर रहा है जब आप और आपका साथी जीवन में थोड़े अधीर, अत्यधिक भावुक, जोखिम उठाने वाले बनेंगे और नई-नई चीज़ों को आज़माना पसंद करेंगे। इन लोगों का अपने साथी के साथ रिश्ता प्रेम से पूर्ण होगा क्योंकि आप दोनों ही अपने रिश्ते को लेकर प्रतिबद्ध होंगे।
बात करें आर्थिक जीवन की, तो पेज ऑफ वैंड्स का मिलना दर्शाता है कि इन जातकों को अप्रत्याशित रूप से धन लाभ या फिर आय में बढ़ोतरी के नए अवसरों की प्राप्ति होगी। हालांकि, आपको इस लाभ की प्राप्ति नए आइडिया, नए विचारों या व्यापार में किए जा रहे आपके प्रयासों के माध्यम से हो सकती है। यह कार्ड कहता है कि इस हफ़्ते भले ही परिस्थितियां अनुकूल हों, परंतु फिर भी आपको भविष्य में धन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में, आपको आर्थिक स्थिति को लेकर सावधान रहना होगा। अगर आप आने वाले दिनों में धन संबंधित समस्याओं से जूझते हैं, तो आपको इनसे बाहर निकलने के लिए अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करना होगा। इसके साथ ही, आप धन की बचत भी करने का प्रयास करें। आपको धन प्रबंधन के लिए अच्छी योजना बनाकर उस पर चलने की और खुद को मिलने वाले लाभ के अवसरों का भी फायदा उठाने की सलाह दी जाती है।
करियर की बात करें तो, किंग ऑफ कप्स भविष्यवाणी कर रहा है कि इन जातकों को अपने कार्यक्षेत्र में कूटनीति अपनाने के साथ-साथ भावनात्मक रूप से स्वयं को नियंत्रित करना होगा। साथ ही, इस सप्ताह सहकर्मियों की नज़रों में आपके लिए मान-सम्मान बढ़ेगा और उनसे प्रशंसा की भी प्राप्ति होगी। इस समय आप अपने निजी और पेशेवर जीवन में संतुलन बनाकर चलेंगे। आपको ऑफिस में किसी अनुभवी व्यक्ति से मार्गदर्शन की प्राप्ति होगी जो आपको नौकरी में उच्च पद पाने में सहायता करेगा।
स्वास्थ्य के मामले में द चेरियट कार्ड का मिलना कहता है कि इस दौरान अपनी मज़बूत इच्छाशक्ति की सहायता से आप खुद र्को नियंत्रित करने के साथ-साथ समस्याओं से बाहर निकालने और अपने लक्ष्यों को हासिल करने में सक्षम होंगे। हालांकि, यह कार्ड रिवर्सड आने पर संतुलन की कमी या मार्ग के भटकने जैसी समस्याएं लेकर आता है। ऐसे में, आपको अपनी सेहत को अच्छा रखने के लिए स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा।
शुभ अंक: 18
वृषभ राशि
प्रेम जीवन: नाइट ऑफ कप्स
आर्थिक जीवन: द मैजिशियन
करियर: टू ऑफ वैंड्स
स्वास्थ्य: सेवेन ऑफ वैंड्स
वृषभ राशि वालों को प्रेम जीवन में नाइट ऑफ कप्स मिला है जो सामान्य रूप से किसी के प्रति आकर्षित होने, एक नए रोमांटिक रिश्ते के शुरू होने या फिर पहले से मौजूद रिश्ते के मज़बूत होने को दर्शा रहा है। यह कार्ड भविष्यवाणी कर रहा है कि आपका रिश्ता साथी के साथ प्रेमपूर्ण रहेगा और भावनात्मक रूप से मज़बूत होगा। वहीं, जो लोग पहले से रिश्ते में हैं, वह अपने रिश्ते के प्रति समर्पित होंगे और ऐसे में, आपका रिश्ता प्रेम से भरा रहेगा। साथ ही, भावनात्मक रूप से गहरा भी होगा। हालांकि, इस राशि के जो जातक सिंगल हैं, उनके जीवन में ऐसा कोई इंसान दस्तक दे सकता है जो आपको पसंद करता होगा।
जब बात आती है आर्थिक जीवन की, तो द मैजिशियन का मिलना बता रहा है कि यह सप्ताह धन-समृद्धि और आपको मिलने वाले अवसरों की तरफ संकेत कर रहा है जिनका लाभ आप अपनी क्षमताओं के माध्यम से उठा सकेंगे। यह कार्ड आपको सोच-समझकर आगे बढ़ने के साथ-साथ खुद को मिलने वाले अवसरों को लेकर सावधान रहने के लिए कह रहा है। आपके पास वह सभी क्षमताएं और योग्यताएं होंगी जिनकी मदद से आप आर्थिक जीवन के लक्ष्य पाने में सफल हो सकेंगे और अपनी आर्थिक स्थिति को भी सुधार सकेंगे।
करियर की बात करें तो, आपको टू ऑफ वैंड्स मिला है जो आपके जीवन में आने वाले बड़े बदलाव की तरफ इशारा कर रहा है। इस अवधि में आप भविष्य को लेकर कुछ महत्वपूर्ण फैसले लेते और दीर्घकालिक लक्ष्यों को हासिल करने के लिए योजना बनाते हुए दिखाई दे सकते हैं। साथ ही, करियर में तरक्की पाने के लिए कॉर्पोरेट या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलने वाले अवसरों की तलाश में रह सकते हैं। हालांकि, इस सप्ताह आपको कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले अच्छे से सोच-विचार करने, योजना बनाने और जांच-पड़ताल करने की सलाह दी जाती है, फिर चाहे इसका जुड़ाव आपकी वर्तमान स्थिति से हो या प्रगति के लिए किसी नए रास्ते का चुनाव करने से हो।
स्वास्थ्य को देखें तो, सेवेन ऑफ वैंड्स का आना बताता है कि इस सप्ताह आप दृढ़ता और खुद की प्राथमिकता देते हुए स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से बाहर आने में सक्षम होंगे। सामान्य शब्दों में कहें तो, अगर आप किसी रोग या स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे हैं, तो आपको धैर्य रखने के साथ-साथ अपनी सेहत को अच्छा बनाए रखने के लिए दृढ़ भी रहना होगा। इस अवधि में आपको ऊर्जावान और रोगों से मुक्त रहने के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना होगा। इसके अलावा, आपको रोग प्रतिरोधक क्षमता मज़बूत करनी होगी।
शुभ अंक: 06
बृहत् कुंडलीमें छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरालेखा-जोखा
मिथुन राशि
प्रेम जीवन: द हाई प्रीस्टेस
आर्थिक जीवन: सेवेन ऑफ पेंटाकल्स
करियर: द वर्ल्ड
स्वास्थ्य: द एम्पेरर
मिथुन राशि वालों को लव लाइफ में द हाई प्रीस्टेस मिला है जो कहता है कि इन जातकों को अपने मन की आवाज़ को सुनना होगा और अपनी इच्छाओं को जानना होगा। साथ ही, यह कार्ड किसी मज़बूत, गुप्त और गहरे रिश्ता का भी प्रतिनिधित्व करता है। इसके विपरीत, द हाई प्रीस्टेस का उल्टा आना बताता है कि आप किसी पर आसानी से भरोसा नहीं कर पाते हैं, आपको दूसरों से बात करने में भी परेशानी का अनुभव होता है और आपके जीवन में ऐसी कई समस्याएं हैं जो भावनात्मक रूप से अनसुलझी हैं। इस दौरान आपको खुद को जानने-समझने का प्रयास करना होगा और आपके रास्ते में आ रही समस्याओं का असली कारण जानकर उनका समाधान करना होगा।
जब बात आती है आर्थिक जीवन की, तो सेवेन ऑफ पेंटाकल्स प्रगति और आपके द्वारा किए गए निवेश से मिलने वाले लाभ का प्रतिनिधित्व करता है। इस दौरान आर्थिक जीवन में आप अपने द्वारा की गई मेहनत के फल का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे। यह कार्ड इस सप्ताह आपको धैर्य रखने, स्वयं को मिलने वाली उपलब्धियों की सराहना करने और जीवन में परिवर्तन लेकर आने के बारे में सोचने के लिए कह रहा है। सरल शब्दों में कहें, तो इस समय आप यह सोच-विचार कर सकते हैं कि आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए क्या बदलाव लेकर आए या फिर अपना पैसा कहाँ निवेश करें। हालांकि, यह कार्ड आपके लिए शुभ माना जाएगा क्योंकि सेवेन ऑफ पेंटाकल्स दर्शाता है कि एक लंबे समय तक कड़ी मेहनत करने के बाद आपको मेहनत के फल के रूप में अप्रत्याशित लाभ, बोनस या पैतृक संपत्ति प्राप्त होने के योग बनेंगे।
करियर में मिथुन राशि वालों को द वर्ल्ड प्राप्त हुआ है और यह किसी बड़े कार्य या प्रोजेक्ट के अंत की तरफ इशारा कर रहा है। साथ ही, यह करियर में मिलने वाली उपलब्धियों को स्वीकार करने और उनका जश्न मनाने का भी प्रतिनिधित्व करता है। हालांकि, इस कार्ड का आना बता रहा है कि करियर में आपने अभी तक अपने लक्ष्यों को हासिल नहीं किया है और आप इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं, लेकिन आप थोड़े असंतुष्ट नज़र आ सकते हैं। अगर आप भविष्य में सफलता पाना चाहते हैं, तो आपको अपनी मौजूदा स्थिति के बारे में विचार-विमर्श करना होगा और जरूरत होने पर आवश्यक बदलाव भी करने होंगे। साथ ही, आपको अपना सारा ध्यान लक्ष्यों को पूरा करने में केंद्रित करना होगा।
स्वास्थ्य के मामले में आपको द एम्पेरर मिला है जो आपको अनुशासन और व्यवस्थित तरीके से अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए प्रोत्साहित करेगा। अगर आप लंबे समय तक शारीरिक शक्ति और स्थिरता को बनाए रखना चाहते हैं, तो आपको सेहत को लेकर तार्किक और सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना होगा जैसे कि एक नियमित दिनचर्या का पालन करना या फिर मेडिकल की सहायता लेना।
शुभ अंक: 05
कर्क राशि
प्रेम जीवन: सिक्स ऑफ स्वॉर्ड्स
आर्थिक जीवन: टेन ऑफ पेंटाकल्स
करियर: फाइव ऑफ वैंड्स
स्वास्थ्य: सेवेन ऑफ स्वॉर्ड्स
कर्क राशि वालों के प्रेम जीवन में सिक्स ऑफ स्वॉर्ड्स आया है और यह कार्ड भविष्यवाणी कर रहा है कि इस राशि के जातक एक मुश्किल या कठिन दौर से बाहर निकलकर सुखद वातावरण में जीवन जिएंगे। बीते समय में आपके और पार्टनर के बीच जो भी मतभेद थे, अब वह दूर हो जाएंगे। ऐसे में, आप दोनों का रिश्ता पहले की तुलना में मधुर और मज़बूत होगा। वहीं, इस राशि के जो जातक सिंगल हैं, वह दिल टूटने के दर्द से उबरते हुए खुद को एक नए रिश्ते में आने के लिए तैयार करेंगे। संभव है कि इस अवधि में आप एक नए रिश्ते में आने या फिर साथी के साथ एक नए सफर की शुरुआत करें। इसके अलावा, यह कार्ड कहता है कि यह जातक एक बेहतर रिश्ते के लिए नकारात्मक परिस्थितियों को त्यागकर नई संभावनाओं की ओर देखेंगे।
आर्थिक जीवन में टेन ऑफ पेंटाकल्स प्राप्त हुआ है जो पारिवारिक समृद्धि और स्थिरता का प्रतीक माना जाता है। साथ ही, यह कार्ड अपार संपदा, लंबे समय तक बने रहने वाली आर्थिक सुरक्षा और प्रयासों के माध्यम से मिलने वाली सफलता को भी दर्शाता है। इस सप्ताह आप संपत्ति को बेचने या खरीदने का काम कर सकते हैं या फिर पैतृक संपत्ति आपको प्राप्त होने के भी योग बनेंगे। ऐसे में, आप ट्रस्ट या वसीयत बनाने जैसा महत्वपूर्ण काम भी कर सकते हैं। यह जातक आर्थिक रूप से स्थिर और सुरक्षित होंगे जिससे आप दूसरों की सहायता करने में सफल होंगे। साथ ही, बीते समय में किए गए प्रयासों के बल पर अब आप सकारात्मक परिणामों का आनंद लेंगे।
करियर के क्षेत्र में फाइव ऑफ वैंड्स समस्याओं और विवादों का प्रतिनिधित्व करता है जिसके चलते आपको बाधाओं, प्रतिस्पर्धी माहौल और पदोन्नति या जिम्मेदारियों के कारण उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, यह कार्ड ऐसी स्थिति की तरफ संकेत कर रहा है जहाँ आपको अहंकार के टकराव और सहयोग की कमी जैसी समस्याओं से जूझना पड़ेगा। हालांकि, आप इन समस्याओं का समाधान डटकर न करके एक साथ मिलकर करना पसंद करेंगे।
स्वास्थ्य को देखें तो, सेवन ऑफ स्वॉर्ड्स का आना दर्शाता है कि यह जातक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को नज़रअंदाज़ कर रहे होंगे या फिर उनके प्रति लापरवाही बरत रहे होंगे। ऐसे में, आपको शरीर से मिलने वाले संकेतों को ध्यान में रखते हुए मेडिकल सहायता लेने की सलाह दी जाती है। साथ ही, आपको सेहत से जुड़ी गलत आदतों को छोड़ना होगा, तब ही आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकेंगे। इन लोगों को स्वास्थ्य को मज़बूत बनाने के लिए कोई भी शॉर्टकट लेने से बचने के बजाय निरंतर मेहनत करनी होगी।
प्रेम जीवन में सिंह राशि के जातकों को थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स मिला है और इस कार्ड को लव लाइफ में दिल टूटने, धोखा और निराशा का प्रतीक माना जाता है। सामान्य रूप से, नवंबर के इस सप्ताह में आपको साथी के साथ किसी बात को लेकर असहमति, एक-दूसरे से अलग होना या रिश्ते में किसी तीसरे की दखलंदाज़ी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, इन जातकों को दिल टूटने का दर्द गहराई से प्रभावित कर सकता है जिसकी वजह आपका और साथी का खुलकर बातचीत न होना हो सकता है। ऐसे में, इन जातकों को परिस्थितियों के बिगड़ने से पहले एक-दूसरे से बेझिझक बात करने की सलाह दी जाती है, ताकि आप अपने रिश्ते को बेहतर बना सकें।
आर्थिक जीवन में आपको पेज ऑफ स्वॉर्ड्स प्राप्त हुआ है और यह धन के संबंध में मिलने वाले ऑफर्स या लाभ में देरी होने की संभावना को दर्शा रहा है, इसलिए आपको धन की योजना बनाकर चलना होगा। साथ ही, आपको आय में बढ़ोतरी के नए रास्ते ढूंढने होंगे।
करियर के क्षेत्र में आपको द हैंग्ड मैन मिला है जो दर्शाता है कि कार्यक्षेत्र में आपको इंतज़ार, ठहराव और धैर्य रखना होगा। इस समय आप स्वयं को फंसा हुआ महसूस कर सकते हैं, परंतु यह कार्ड आपको अपनी योजनाओं में बदलाव करने या अपने दृष्टिकोण को सकारात्मक बनाना होगा तब ही आप अपने लक्ष्यों को हासिल करने में सक्षम होंगे। द हैंग्ड मैन कहता है कि इस दौरान आप असहाय महसूस कर सकते हैं या कोई ऐसे समझौता कर सकते हैं जिससे आप असंतुष्ट दिखाई देंगे या फिर आप करियर में महत्वपूर्ण फैसले लेने में देरी का अनुभव कर सकते हैं। ऐसे में, आप कई बार अपना आपा खो सकते हैं।
स्वास्थ्य की बात करें, तो द लवर्स का आना बता रहा है कि आपको जरूरत के समय सहायता मिल जाएगी और आप स्वास्थ्य को लेकर कुछ महत्वपूर्ण फैसले ले सकते हैं। साथ ही, आप जीवन में संतुलन प्राप्त करेंगे और सेहत को अच्छा बनाए रखने का प्रयास करेंगे जिसके चलते आप शारिरीक, मानसिक और आध्यात्मिक रूप से मज़बूत होंगे। यह कार्ड आपको खुद का ध्यान रखने, जीवन में मूल्य स्थापित करने और अच्छा स्वास्थ्य पाने के लिए अपने परिवारजनों और डॉक्टर पर विश्वास बनाए रखने की सलाह दे रहा है।
कन्या राशि के जातकों के प्रेम जीवन में जजमेंट कार्ड का आना कोई बड़ा परिवर्तन, महत्वपूर्ण निर्णय, ईमानदारी, खुद को समझना और एक-दूसरे से अलग होने के बाद पुनः मिलने का प्रतिनिधित्व करता है। चाहे आप सिंगल हो या किसी रिश्ते में हो, आपको अपने रिश्ते को लेकर सकारात्मक रहना होगा, खुलकर साथी से बात करनी होगी और अपने रिश्ते को प्रेम से पूर्ण बनाए रखने के लिए आप दोनों को जरूरी बदलाव लेकर आने होंगे।
आपको फाइव ऑफ कप्स प्राप्त हुआ है और यह कार्ड आर्थिक जीवन में पैदा होने वाले संकट, निराशा या हानि का संकेत कर रहा है जो बीते समय में हुई किसी गलती, हाथ से किसी अवसर के निकलने या बेकार के खर्चों का नतीजा हो सकता है। ऐसे में, इन जातकों को हानि को स्वीकार करने, गलत फैसले के पछतावे को भूलकर आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के नए अवसरों को खोजना होगा। साथ ही, आपको धन से जुड़ी समस्याओं को लेकर सावधान रहना होगा और पैसों को सोच-समझकर ख़र्च करना होगा।
करियर के क्षेत्र में आपको द टॉवर मिला है और यह आपके जीवन में आने वाले अचानक बदलावों को दर्शाता है जैसे नौकरी जाना, कंपनी को नए सिरे से शुरू करना या करियर में उतार-चढ़ाव का सामना करना आदि। हालांकि, ऐसी परिस्थितियां आपको मानसिक रूप से परेशान कर सकती हैं, लेकिन यह आपके जीवन में प्रगति पाने के लिए जरूरी कदम उठा सकते हैं। यह कार्ड इस राशि के जातकों को अपनी पुरानी सोच को त्यागकर नई सोच अपनाने के लिए प्रेरित करेगा, ताकि आप एक नई शुरुआत कर सकें।
स्वास्थ्य की बात करें तो, आपको द मून प्राप्त हुआ है और यह चिंता या तनाव को दर्शा रहा है। इस सप्ताह आपको तनाव से जुड़ी मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, इन रोगों के इलाज के दौरान आपको एक नियमित दिनचर्या का पालन करना होगा। यह कार्ड कहता है कि इन जातकों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने या हद से ज्यादा व्यायाम करने से भी बचना होगा। वहीं, इस राशि की महिलाओं को पीरियड, हार्मोन्स के असंतुलन या गर्भावस्था से जुड़ी समस्याओं को लेकर भी सतर्क रहना होगा।
तुला राशि वालों के प्रेम जीवन में एट ऑफ वैंड्स का आना रिश्ते का आगे बढ़ना, तेज़ी से बदलाव, जुनून और एक नए प्रेम से पूर्ण रिश्ते का प्रतिनिधित्व करता है। इस राशि के जो जातक सिंगल हैं, वह अचानक से नए रिश्ते में आ सकते हैं या फिर इनकी मुलाक़ात किसी ख़ास से हो सकती है। वहीं, इस राशि के जो लोग पहले से रिश्ते में हैं, उनका रिश्ता एक बार फिर से जोश, जूनून और प्रेम से पूर्ण होगा होगा जिससे आप दोनों का रिश्ता मज़बूत होगा। ऐसे में, आप दोनों के एक साथ चलें ताकि आपका रिश्ता बना रहें।
आर्थिक जीवन में क्वीन ऑफ पेंटाकल्स मिला है जो समृद्धि, आर्थिक सुरक्षा और धन के अच्छे प्रबंधन की तरफ संकेत कर रहा है। इस अवधि में विवेक और कड़ी मेहनत के बल पर आपको उपलब्धियों की प्राप्ति होगी। ऐसा व्यक्ति जो व्यापार के क्षेत्र में अच्छी समझ रखता होगा, उससे आपको अच्छी सलाह या मार्गदर्शन की प्राप्ति हो सकती है। हालांकि, इस सप्ताह आपको सोच-विचारकर धन खर्च करने की सलाह दी जाती है। साथ ही, आपके पास जो भी हैं, उसके प्रति आभार व्यक्त करें।
करियर की बात करें तो, आपको टू ऑफ पेंटाकल्स मिला है और यह कार्ड भविष्यवाणी कर रहा है कि तुला राशि के जातक कार्यों में काफ़ी व्यस्त और कई कामों में उलझे होंगे। साथ ही, आप स्थिरता और नए अवसरों के बीच किसी एक का चुनाव करने को लेकर असमंजस में होंगे। हालांकि, आपको हद से ज्यादा जिम्मेदारी अपने कन्धों पर लेने से बचना होगा क्योंकि ऐसा करना आपके लिए फलदायी रहेगा। इन जातकों को निजी और पेशेवर जीवन में संतुलन बनाकर चलना होगा।
स्वास्थ्य के मामले में थ्री ऑफ वैंड्स किसी रोग के इलाज के सफलतापूर्वक पूरे होने को दर्शा रहा है और ऐसे में, अब यह जातक अच्छी सेहत पाने में सक्षम होंगे। यह कार्ड आपको एक नियमित दिनचर्या का पालन करने, अनुभवी लोगों जैसे ट्रेनर्स या डॉक्टर्स के साथ काम करने का मौका ढूंढ़ने और स्वयं को मिलने वाले अनुभवों से कुछ नया सिखने के लिए मानसिक रूप से तैयार होने के लिए कह रहा है क्योंकि इससे आपको अपनी सेहत को अच्छा बनाए रखने में सहायता मिलेगी।
शुभ अंक: 15
वृश्चिक राशि
प्रेम जीवन: टू ऑफ कप्स
आर्थिक जीवन: फोर ऑफ स्वॉर्ड्स
करियर:द स्टार
स्वास्थ्य: द हर्मिट
वृश्चिक राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए टू ऑफ कप्स को शुभ कार्ड कहा जाएगा जो प्रेम, आकर्षण, एक-दूसरे के प्रति सम्मान और आपसी समझ के आधार पर बनने वाले रिश्ते की तरफ इशारा कर रहा है। साथ ही, इस अवधि में आपकी सगाई होने या विवाह बंधन में बंधने की भी संभावना है। ऐसे में, आप दोनों जीवन के हर कदम पर एक-दूसरे का साथ और सहयोग करेंगे।
बात करें आर्थिक जीवन की, तो फोर ऑफ स्वॉर्ड्स कहता है कि यह जातक धन को लेकर बोझ तले दबे होंगे और ऐसे में, तनाव में दिखाई दे सकते हैं। साथ ही, यह जातक निराश होंगे और इनके विचारों में स्पष्टता की कमी भी नज़र आ सकती है। इस समय आपको अपने मस्तिष्क को आराम देने और खुद पर नकारात्मक विचारों को हावी होने देने से बचाना होगा। अगर आप जीवकण में संतुलन पाना चाहते हैं, तो थोड़ा खुद को समय देते हुए आराम करें और अपना ध्यान रखें। इस सप्ताह आप कर्ज चुकाने में सक्षम होंगे आया फिर आप पर से कर्ज़ का बोझ कम होगा या फिर आपको किसी से सहायता का ऑफर मिल सकता है, लेकिन मदद मिलने की संभावना कम है।
बात करें करियर की, तो द स्टार का आना पेशेवर जीवन में आपको मिलने वाले नए अवसरों, राह में उत्पन्न बाधाओं के बाद आशा की किरण दिखना या फिर उन क्षेत्रों में सफलता को दर्शाता है जहाँ नयापन और आविष्कार की आवश्यकता होती है। यह कार्ड आपको अपने सिद्धांतों पर कायम रहने और उन पर भरोसा करने के लिए कह रहा है जिससे आपको करियर में संतुष्टि के साथ-साथ नए अवसरों की भी प्राप्ति होगी। साथ ही, आप अपने लक्ष्यों को पाने के लिए प्रयासरत रहें।
स्वास्थ्य की बात करें तो, द हर्मिट का आना वृश्चिक राशि के जातकों को पर्याप्त आराम करने, अपना ध्यान रखने और मानसिक एवं आध्यात्मिक प्रगति क दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा। इन जातकों को ज्यादा व्यायाम करने से ब्रेक लेते हुए ध्यान करने के साथ-साथ अपने आपको समझने का प्रयास करना होगा जिससे आपको अच्छे स्वास्थ्य पाने का मार्गदर्शन मिल सकता है।
धनु राशि वालों को प्रेम जीवन में फाइव ऑफ वैंड्स मिला है और यह कार्ड कहता है कि इन जातकों को रिश्ते में प्रेम और आपसी समझ को बढ़ाने के लिए एक-दूसरे के साथ ईमानदार होना होगा और खुलकर बात करनी होगी। दूसरी तरफ, यह कार्ड किसी बात को लेकर असहमति, मतभेदों और एक-दूसरे से जीतने की जंग जैसी परिस्तितियों की तरफ भी संकेत कर रहा है। ऐसे में, इस राशि के जातकों को अपने रिश्ते में समस्याओं, तनाव या किसी तीसरे व्यक्ति की दखलंदाज़ी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, इस राशि के जो जातक सिंगल हैं, वह अपने प्रेमी के प्रति प्रेम ज़ाहिर करने की कोशिश कर सकते हैं।
आर्थिक जीवन में सिक्स ऑफ वैंड्स का मिलना समृद्धि, प्रगति और स्थिरता का प्रतिनिधित्व करता है क्योंकि इस समय आपको अपने द्वारा की गई मेहनत और प्रयासों का फल प्राप्त होगा। ऐसे में, यह समय उपलब्धियों का जश्न मनाने का होगा और आप इस दौरान निवेश भी कर सकते हैं। लेकिन, फिर भी आपको ओवर-कॉंफिडेंट होने से बचना होगा। अगर आप धन का प्रबंधन सही तरीके से करेंगे, तो आपको अवश्य ही आर्थिक समृद्धि की प्राप्ति होगी।
करियर के क्षेत्र में ऐस ऑफ पेंटाकल्स आपको मिलने वाले नए अवसरों, समृद्धि और धन लाभ की ओर संकेत करता है जो आपको व्यापार में सफलता, प्रमोशन या नई नौकरी के माध्यम से मिल सकता है। आपके लिए इस कार्ड को बहुत शुभ कहा जाएगा क्योंकि यह आपके करियर में एक नई शुरुआत लेकर आ सकता है। इस दौरान आपको खुद को मिलने वाले अवसरों का लाभ उठाने, मन लगाकर काम करने के साथ-साथ अपने लक्ष्यों को पाने के प्राप्त करने की दिशा में कदम उठाने होंगे।
स्वास्थ्य के मामले में जस्टिस कार्ड प्राप्त हुआ है जो खुद को जानने-समझने, आराम और देखभाल करने के लिए कह रहा है। इन जातकों को अच्छा स्वास्थ्य पाने के लिए सही दिशा में आगे बढ़ना होगा और साथ ही, इन्हें हद से ज्यादा व्यायाम न करते हुए अपने मन को टटोलने की सलाह दी जाती है।
शुभ अंक: 12
मकर राशि
प्रेम जीवन: पेज ऑफ पेंटाकल्स
आर्थिक जीवन: पेज ऑफ वैंड्स
करियर: एट ऑफ कप्स
स्वास्थ्य: फाइव ऑफ पेंटाकल्स
मकर राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए पेज ऑफ पेंटाकल्स कहता है कि इस सप्ताह आप एक समर्पित, स्थिर और प्रेम से पूर्ण रिश्ते की शुरुआत कर सकते हैं। आप दोनों अपने रिश्ते को लेकर गंभीर होंगे और दोनों एक साथ अपना भविष्य देखते होंगे। संभव है कि आपका तालमेल और पसंद-नापसंद काफी हद तक एक जैसी होगी। ऐसे में, आप दोनों ही एक-दूसरे से खुलकर बात करते दिखाई देंगे और आप अपने रिश्ते को करियर या शिक्षा से पहले रखते होंगे।
आर्थिक जीवन में आपको पेजऑफ वैंड्स प्राप्त हुआ है जो अचानक या अप्रत्याशित रूप से मिलने वाले लाभ या फिर बोनस या पुरस्कार मिलने के अवसरों को दर्शा रहा है। लेकिन भविष्य में आपको आर्थिक जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आपको आर्थिक स्थिति को लेकर सावधान रहना होगा। इस समय आपको पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ व्यापार की शुरुआत करने या करियर के नए रास्ते पर आगे बढ़ने की सलाह दी जाती है। हालांकि, आपको अप्पने विचारों को आइडिया में बदलने के लिए एक ठोस योजना तैयार करनी होगी।
करियर में आपको एट ऑफ कप्स मिला है और यह कार्ड आपको ऐसी परिस्थितियों से बाहर आने को कह रहा है जहां आप असंतुष्ट महसूस करते हैं, ताकि आप जीवन में सही मार्ग पर आगे बढ़ सकें फिर चाहे इसके लिए आपको स्थिरता को छोड़ना पड़ें। यह कार्ड आपको डर और झिझक से निकलकर वह रास्ता छोड़ने के लिए प्रेरित करेगा जो अब आपके काम का नहीं रहा है। जब यह कार्ड उल्टा आता है, तो इसका अर्थ होता है कि यह जातक अपने जीवन के अहम मामलों को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं या आप व्यर्थ के कार्यों में तालमेल बैठाने के लिए समस्याओं का सामना कर रहे हैं।
स्वास्थ्य को देखें तो, फाइव ऑफ पेंटाकल्स का आना रोगों, शारीरिक समस्याओं या लंबी बिमारियों की तरफ इशारा कर रहा है जिसकी वजह तनाव, धन से जुड़ी समस्याएं या अकेलापन हो सकता है। ऐसे में, आपके स्वस्थ होने की रफ़्तार धीमी रहेगी और आपको साँस लेने या थकावट की समस्या परेशान कर सकती है।
शुभ अंक: 17
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्तजन्म कुंडली प्राप्त करें।
कुंभ राशि
प्रेम जीवन: द मैजिशियन
आर्थिक जीवन: टू ऑफ वैंड्स
करियर: नाइन ऑफ कप्स
स्वास्थ्य: नाइट ऑफ कप्स
कुंभ राशि वालों की लव लाइफ के लिए द मैजिशियन जोश, जुनून और कल्पनाशील रिश्ते को दर्शा रहा है। आपका रिश्ता दूसरों के लिए एक मिसाल कायम करेगा। सरल शब्दों में कहें तो, इस अवधि में इन जातकों का रिश्ता मज़बूत होगा और आप दोनों रिश्ते में एक-दूसरे के प्रति वफादार और प्रतिबद्ध होंगे। साथ ही, आप किसी दूसरे रिश्ते की सराहना करते हुए नज़र आएंगे और जो जातक अपने रिश्ते में हैं, उन्हें साथी के साथ विचार शेयर करने में परेशानी का अनुभव हो सकता है। हालांकि, आपके उनके प्रति वफादार रहेंगे।
आर्थिक जीवन में टू ऑफ वैंड्स प्राप्त हुआ है और यह धन से जुड़े दीर्घकालिक लक्ष्यों और करियर में प्रगति की तरफ साकेत करता है। ऐसे में, आप आर्थिक जीवन में स्थिरता और सफलता प्राप्त करने में सक्षम होंगे। लेकिन, यह कार्ड कहता है कि आप अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलने के लिए तैयार नहीं होंगे। भविष्य में स्थिरता और सुरक्षा पाने के लिए आपको एक मज़बूत योजना बनानी होगी। साथ ही, धन निवेश के संबंध में हर फैसला बहुत सोच-समझकर लेना होगा।
करियर के क्षेत्र में आपको नाइन ऑफ कप्स का मिलना उपलब्धियों, सफलता और कार्यक्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने का प्रतिनिधित्व करता है। बता दें कि इस सप्ताह आपको अपनी मेहनत का फल प्राप्त होगा और आपके सभी सपनें पूरे होंगे जो कि बोनस, व्यापार में मिलने वाली सफलता या प्रमोशन के रूप में प्राप्त होंगे। आपके द्वारा की गई मेहनत और प्रयासों के बल पर आपको कामयाबी मिलेगी जिससे आप संतुष्ट दिखाई देंगे।
जब बात आती है स्वास्थ्य की, तो आपको नाइट ऑफ कप्स प्राप्त हुआ है और इसे आपके लिए शुभ कार्ड कहा जाएगा क्योंकि इस दौरान आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी। साथ ही, आप रोगों से स्वस्थ भी हो सकेंगे। इस दौरान आपके आसपास का वातावरण सकारात्मक और शांतिपूर्ण रहेगा जिसकी बदौलत आप बेहतर स्वास्थ्य पाने में सक्षम होंगे।
मीन राशिवालोंके प्रेम जीवन में स्ट्रेंथ कार्ड आया है और यह आपकी लव लाइफ में आंतरिक शक्ति, दया, साहस और समस्याओं पर विजय प्राप्त करते हुए अपने रिश्ते को मज़बूत बनाने का प्रतिनिधित्व करता है। सरल शब्दों में कहें, तो आप और साथी आपसी मतभेदों को सही तरीके से सुलझाने में सफल रहेंगे और यह गुण आपको एक अच्छा जीवनसाथी पाने में सहायता करेगा या फिर आपको एक मज़बूत रिश्ते में लेकर आ सकता है। यह कार्ड आपको दयालु और खुद को धैर्यवान बनने की सलाह दे रहा है जो सिंगल और रिलेशनशिप में मौजूद जातकों के लिए मददगार साबित होगा।
बात करें आर्थिक जीवन की, तो द चेरियट का आना समस्याओं पर जीत हासिल करने और आर्थिक स्थिरता पाने के लिए स्वयं को नियंत्रित रखने, दृढ़ और अनुशासन में रहने के लिए कह रहा है। अगर आप आर्थिक रूप से समृद्धि पाना चाहते हैं, तो आपको धन से जुड़े मामलों की बागडोर अपटीने हाथ में लेने, धन प्रबंधन अच्छे से करने और सोच-समझकर निवेश करना होगा। वहीं, इस कार्ड का उल्टा आना मोटिवेशन की कमी या आर्थिक जीवन में ठोस कदम उठाने की जरूरत को नज़रअंदाज़ करने को दर्शाता है। अगर आप सही दिशा में आगे बढ़ना चाहते हैं, तो आपको एक कदम रूककर सोच-विचार करना होगा।
करियर में आपको सिक्स ऑफ पेंटाकल्स मिला है जो आपको पुरस्कार मिलने, आर्थिक रूप से सुरक्षित अवधि और सही मार्गदर्शन व सहयोग मिलने की तरफ इशारा कर रहा है। बता दें कि करियर में सफलता आपको अपने प्रयासों के बल पर प्राप्त होगी। साथ ही, यह कार्ड कहता है कि आपको कार्यक्षेत्र में सराहना मिलेगी और आपको धन के रूप में कोई पुरस्कार भी मिल सकता है या फिर आप व्यापार में कोई निवेश कर सकते हैं। संभव है कि इस दौरान कोई अनुभवी व्यक्ति करियर में आपका मार्गदर्शन करें।
स्वास्थ्य के मामले में किंग ऑफ स्वॉर्ड्स का आना एक व्यवस्थित और अनुशासित दिनचर्या को दर्शा रहा है। सरल शब्दों में कहें तो, आप नियमित रूप से व्यायाम या संतुलित भोजन का सेवन कर रहे होंगे या फिर अच्छी सेहत के लिए एक्सपर्ट्स से परामर्श ले रहे होंगे। साथ ही, यह कार्ड बता रहा है कि इन जातकों को सर्जरी या मेडिकल सहायता की आवश्यकता होगी। कुछ लोगों को डायबिटीज या किडनी से जुड़े रोग परेशान कर सकते हैं इसलिए अपना ध्यान रखें।
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
टैरो में कौन सा कार्ड अंक 3 को दर्शाता है?
द एम्प्रेस
अंक 3 से कौन सा ग्रह जुड़ा है?
गुरु ग्रह
टैरो में कौन सा कार्ड नकारात्मक रिश्तों का प्रतिनिधित्व करता है?
द डेविल
अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 23 से 29 नवंबर, 2025
कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)?
अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा।
इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।
अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (23 नवंबर से 29 नवंबर, 2025)
अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं।
जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।
बृहत् कुंडलीमें छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरालेखा-जोखा
मूलांक 1
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 1 वाले जातक अधिक सख्त हो सकते हैं और ये इस सप्ताह अधिक सख्ती से कार्य कर सकते हैं। ये आमतौर पर अधिक यात्रा करते हैं।
प्रेम जीवन: आप अपने जीवनसाथी के साथ अधिक ईमानदार हो सकते हैं और आप दोनों का रिश्ता मजबूत होगा जिससे रिश्ते में खुशियां बनी रहेंगी।
शिक्षा: आप मैनेजमेंट कोर्स, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और लॉ जैसे विषयों की पढ़ाई कर सकते हैं। इससे आपको अपनी क्षमता को पहचानने में मार्गदर्शन मिल सकता है। आप अपने साथी छात्रों से आगे निकल सकते हैं।
पेशेवर जीवन: इस सप्ताह नौकरीपेशा जातक अपने संचार और व्यवहार कौशल दिखा सकते हैं और कार्यक्षेत्र में पहचान हासिल कर सकते हैं। यदि आप व्यवसाय करते हैं, तो आप अपने काम में तर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं और सफलता हासिल कर सकते हैं।
सेहत: इम्युनिटी मजबूत रहने की वजह से आपका स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है। आपका जीवन स्तर पर भी अच्छा रहेगा।
उपाय: आप नियमित रूप से 19 बार ‘ॐ सूर्याय नम:’ का जाप करें।
मूलांक 2
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)
इस मूलांक वाले जातकों का मनोबल मजबूत रहेगा जिससे उन्हें सकारात्मक परिणाम मिलने की उम्मीद है। आप इस सप्ताह कुछ ऐसे निर्णय ले सकते हैं जिससे आपको आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।
प्रेम जीवन: इस सप्ताह आप आत्म संतुष्टि के कारण अपने पार्टनर के साथ खुश रहने वाले हैं। इसके साथ ही आपको कुछ कंफ्यूज़न भी हो सकती है जिससे आपको बचने की जरूरत है।
शिक्षा: इस समय छात्र पढ़ाई में अपना कौशल दिखाकर अपने लिए एक खास जगह बनाने में सफल होंगे। शिक्षा के क्षेत्र में अधिक उन्नति प्राप्त करने के लिए आपको ध्यान केंद्रित होकर पढ़ाई करने की जरूरत है।
पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को इस सप्ताह उच्च सफलता मिलने के योग हैं। आपको नौकरी के नए अवसर भी मिल सकते हैं। यदि आप व्यवसाय करते हैं, तो आपको अपनी उम्मीद से ज्यादा मुनाफा होने के संकेत हैं।
सेहत: जोश और उत्साह से भरपूर होने की वजह से आपका स्वास्थ्य अच्छा रहने वाला है। आपको मामूली सिरदर्द के अलावा और कोई स्वास्थ्य समस्याएं परेशान नहीं करेंगी।
उपाय: आप नियमित रूप से 20 बार ‘ॐ चंद्राय नम:’ मंत्र का जाप करें।
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)
इस सप्ताह मूलांक 3 वाले जातक अधिक दृढ़ निश्चयी हो सकते हैं। इस वजह से ये जातक मुश्किल चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होंगे।
प्रेम जीवन: अपने पार्टनर के साथ रिश्ते में खुशियां बनाए रखने के लिए अनुकूल समय है। इस समय आप अपने जीवनसाथी के साथ अधिक खुश रहेंगे और आप दोनों अच्छी आपसी समझ होने की वजह से दूसरों के सामने मिसाल बन सकते हैं।
शिक्षा: इस समय फाइनेंशियल अकाउंटिंग और बिज़नेस मैनेजमेंट जैसे कोर्स आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। आप शिक्षा के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करेंगे।
पेशेवर जीवन: इस सप्ताह आप अपने काम में विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं। यदि आप व्यापार करते हैं, तो इस समय आपको अपनी उम्मीद से बेहतर व्यापारिक डील मिल सकती हैं।
सेहत: इस समय आपके अंदर उच्च स्तर की ऊर्जा रहने वाली है। आप अधिक सकारात्मक महसूस करेंगे और इससे आपके उत्साह में वृद्धि होगी।
उपाय: आप बृहस्पतिवार के दिन बृहस्पति ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें।
मूलांक 4
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 4 वाले जातक जोश से भरपूर हो सकते हैं। इनके अंदर लग्जरी चीज़ों को लेकर अधिक जुनून देखने को मिल सकता है।
प्रेम जीवन: इस सप्ताह आपके और आपके जीवनसाथी के बीच अलगाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इस वजह से आपके रिश्ते में खुशियां कम हो सकती हैं और आप दोनों का रिश्ता कमज़ोर पड़ सकता है।
शिक्षा: इस समय छात्रों की उच्च ज्ञान प्राप्त करने के लिए पढ़ाई में रुचि और उत्साह कम हो सकता है।
पेशेवर जीवन: आपको अपने काम में अधिक लाभ नहीं मिल पाएगा और आपको समय पर काम पूरा करने में देरी हो सकती है। यदि आप व्यवसाय करते हैं, तो आपको कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है जिससे आपके हाथ से मुनाफे के छूटने की आशंका है।
सेहत: इस सप्ताह इम्युनिटी की कमी के कारण आपका स्वास्थ्य औसत रहने वाला है। आपको अपनी डाइट पर कंट्रोल रखने की जरूरत है।
उपाय: आप नियमित रूप से 22 बार ‘ॐ राहवे नम:’ मंत्र का जाप करें।
मूलांक 5
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)
इस मूलांक वाले जातक अधिक कुशल और समझदार होते हैं। ये उच्च ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं।
प्रेम जीवन: इस समय आपके और आपके पार्टनर के बीच स्नेह में कमी आ सकती है और इस वजह से आप दोनों के रिश्ते से खुशियां गायब रह सकती हैं।
शिक्षा: पढ़ाई के मामले में सुस्त रहने की वजह से आप पीछे रह सकते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में असफलता से बचने के लिए आपको सक्रिय रहने और पढ़ाई पर फोकस रखना जरूरी है।
पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों पर लगातार काम का दबाव बढ़ सकता है जिसके कारण वे अपने कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे और उन्हें अपने उच्च अधिकारियों से भी मान्यता न मिल पाने के संकेत हैं। यदि आप व्यवसाय करते हैं, तो आपको अपने प्रतिद्वंदियों से हार का सामना करना पड़ सकता है।
सेहत: इस सप्ताह आपकी सेहत औसत रहने वाली है लेकिन आप बेचैन रह सकते हैं जिससे आपका तनाव और ज्यादा बढ़ सकता है। इन समस्याओं से निपटने के लिए आपको रिलैक्स रहने और खुद की देखभाल करने की जरूरत है।
उपाय: आप नियमित रूप से 41 बार ‘ॐ नमो नारायण’ का जाप करें।
मूलांक 6
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)
मूलांक 6 वाले जातक हंसमुख स्वभाव के होते हैं और इसे अपने जुनून की तरह रखते हैं। ये अपने प्रियजनों के मन में भी इस सकारात्मकता को डालने की कोशिश करते हैं। ये जातक घूमने-फिरने के लिए अधिक यात्रा कर सकते हैं।
प्रेम जीवन: इस सप्ताह आप अपने पार्टनर के साथ सुखमय पल बिताएंगे। आप अपने जीवनसाथी के अधिक नज़दीक जा सकते हैं।
शिक्षा: इस समय छात्र प्रोफेशनल स्टडीज़ जैसे कि विजुअल कम्युनिकेशन, ग्राफिक्स और सॉफ्टवेयर टेस्टिंग कर सकते हैं। इन विषयों की पढ़ाई कर के आप अपने कौशल को जानने में सक्षम हो सकते हैं।
पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को अपनी प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत के कारण अधिक इंसेंटिव और लाभ मिल सकता है। आप पेशेवर तरीके से काम कर सकते हैं। यदि आप व्यवसाय करते हैं, तो आप नए बिज़नेस में निवेश कर के अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं और शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं।
सेहत: इस सप्ताह आप खुद को स्वस्थ रखने में सक्षम रहेंगे। ऐसा उत्साह और एनर्जी से भरपूर रहने की वजह से हो सकता है। आपके अंदर साहस भी बढ़ सकता है।
उपाय: आप नियमित रूप से 33 बार ‘ॐ शुक्राय नम:’ मंत्र का जाप करें।
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)
इन जातकों की ईश्वर में अधिक आस्था होती है और ये ईश्वर के प्रति अधिक समर्पित रहते हैं। ये जातक मंत्र सुनने और जाप करने में अधिक रुचि रख सकते हैं।
प्रेम जीवन: इस समय आप अपने जीवनसाथी के साथ नाखुश रह सकते हैं और अपने पार्टनर से अलगाव महसूस कर सकते हैं। इसकी वजह से आप दोनों के बीच अनचाही दूरियां आ सकती हैं जिससे आपके रिश्ते की खुशियां कम हो सकती हैं।
शिक्षा: पढ़ाई के मामले में यह सप्ताह ज्यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है। आप अपनी योग्यता दिखाने में असमर्थ हो सकते हैं। मुमकिन है कि इस समय छात्रों को खुशी न मिल पाए। इसके अलावा आप निराशावादी बन सकते हैं।
पेशेवर जीवन: काम करते समय आपको अपने सहकर्मियों के साथ समस्याएं देखनी पड़ सकती हैं। हो सकता है कि काम में आपको अपनी कड़ी मेहनत के लिए मान्यता न मिल पाए। वहीं व्यापारी अपने प्रतिद्वंदियों के बराबर लाभ कमाने में पीछे रह सकते हैं।
सेहत: आपको सनबर्न और त्वचा पर जलन के कारण परेशानी हो सकती है। इसे ठीक करने के लिए आपको खूब पानी और जूस पीने की जरूरत है।
उपाय: आप नियमित रूप से 41 बार ‘ॐ केतवे नम:’ मंत्र का जाप करें।
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्तजन्म कुंडली प्राप्त करें।
मूलांक 8
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)
इस मूलांक वाले जातक अधिक व्यवस्थित तरीके से काम कर सकते हैं और ये आकस्मिक उद्देश्यों के बजाय हमेशा इसी पर ध्यान केंद्रित करते हैं।
प्रेम जीवन: इस सप्ताह आपको अपने जीवनसाथी के साथ सावधानी बरतने की आवश्यकता है क्योंकि आप दोनों के बीच पारिवारिक मसलों को लेकर विवाद हो सकता है। आपको अधिक धैर्य रखने की जरूरत है।
शिक्षा: यह सप्ताह पढ़ाई के मामले में उत्साहजनक नहीं रहने वाला है क्योंकि आपके प्रयास विफल हो सकते हैं और इस वजह से आप उच्च अंक प्राप्त करने में असफल रह सकते हैं।
पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातक इस समय अपने काम में संतुष्टि पाने में पीछे रह सकते हैं और इस वजह से उनके प्रदर्शन में गिरावट आने की आशंका है। यदि आप व्यवसाय करते हैं, तो आपके लिए अधिक मुनाफा कमाना मुश्किल हो सकता है और इस तरह आपके मुनाफे में कमी आ सकती है।
सेहत: आपको कमर में दर्द और अकड़न होने की आशंका है जिससे आपके लिए दर्द सहन करना मुश्किल हो सकता है।
उपाय: आप नियमित रूप से 11 बार ‘ॐ हनुमते नम:’ का जाप करें।
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)
इस मूलांक वाले जातक अधिक साहसी और निडर स्वभाव के हो सकते हैं। इन लोगों की छवि मजबूत बनेगी जिसे ये आगे भी बनाए रखेंगे।
प्रेम जीवन: इस समय आपके और आपके पार्टनर का रिश्ता औसत रहने वाला है। ऐसा मौजूदा पारिवारिक समस्याओं के कारण हो सकता है।
शिक्षा: इस सप्ताह छात्र पढ़ाई में निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने में असमर्थ रह सकते हैं। इस वजह से वे अधिक अंक प्राप्त करने में पीछे रह सकते हैं। विद्यार्थियों को अधिक ध्यान केंद्रित करने और एकाग्रता के साथ पढ़ाई करने की जरूरत है।
पेशेवर जीवन: इस समय आपका कार्यक्षेत्र आपकी अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर सकता है। आपके ऊपर काम का दबाव बढ़ सकता है। जो जातक व्यापार करते हैं, वे अपने काम के लिए पहचान और अधिक मुनाफा कमाने में असफल रह सकते हैं।
सेहत: इस सप्ताह मूलांक 9 वाले जातकों का स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहने वाला है। आपको तेज सिरदर्द हो सकता है जिसे बर्दाश्त करना आपके लिए मुश्किल रहने वाला है। आपको मेडिटेशन करना चाहिए।
उपाय: आप नियमित रूप से 27 बार ‘ॐ भौमाय नम: का जाप करें।
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न 1. मूलांक 1 का स्वामी कौन है?
उत्तर. इस मूलांक के स्वामी सूर्य देव हैं।
प्रश्न 2. मूलांक 3 पर किस ग्रह का आधिपत्य है?
उत्तर. इस अंक पर बृहस्पति का प्रभुत्व है।
प्रश्न 3. 9 नंबर किस भगवान का है?
उत्तर. इस अंक का संबंध मंगल ग्रह और हनुमान जी से है।
बुध वृश्चिक राशि में उदय: राजनीति, व्यापार और रिश्तों पर दिखेगा गहरा असर
एस्ट्रोसेज एआई के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको बुध वृश्चिक राशि में उदयके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही, यह भी बताएंगे कि बुध उदित का प्रभाव सभी 12 राशियों पर किस प्रकार से पड़ेगा।
बता दें कुछ राशियों को बुध के गोचर से बहुत अधिक लाभ होगा तो, वहीं कुछ राशि वालों को इस अवधि बहुत ही सावधानी से आगे बढ़ने की आवश्यकता होगी क्योंकि उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा, इस ब्लॉग में बुध ग्रह को मजबूत करने के कुछ शानदार व आसान उपायों के बारे में भी बताएंगे और देश-दुनिया व शेयर मार्केट पर भी इसके प्रभाव के बारे में चर्चा करेंगे।
बता दें कि बुध वृश्चिक राशि में उदय 26 नवंबर 2025 की सुबह 06 बजकर 01 मिनट पर होगा। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं किस राशि के जातकों को इस दौरान शुभ परिणाम मिलेंगे और किन्हें अशुभ।
वृश्चिक राशि बारह राशियों में आठवीं राशि है। यह जल तत्व से जुड़ी एक स्थिर राशि है, जिस पर केतु और मंगल का अधिकार माना जाता है। यह राशि परिवर्तन शक्ति और गहरी भावनाओं का प्रतीक है। वृश्चिक राशि वाले लोग बहुत गंभीर और भावुक स्वभाव के होते हैं। वे हर चीज़ को गहराई से महसूस करते हैं और सच्चाई, जुनून और ईमानदारी की खोज में पूरी लगन से लगे रहते हैं।
बाहर से ये लोग शांत या रहस्यमयी दिख सकते हैं, लेकिन उनके भीतर संवेदनशीलता और दृढ़ निश्चय का सागर होता है। ये लोग गहरे भावनात्मक रिश्ते चाहते हैं और विश्वास बनने के बाद बहुत वफादार साबित होते हैं। हालांकि, कभी-कभी ये संकोची, रक्षक स्वभाव के और थोड़ा अधिकार जताने वाले भी हो सकते हैं।
वृश्चिक ऊर्जा का मतलब है पुनर्जन्म और बदलाव, यानी पुराने बोझ या परतों को छोड़कर और मज़बूत बनकर दोबारा उठ खड़े होना, ठीक फीनिक्स पक्षी की तरह। यह राशि उन सच्चाइयों को जानने में आनंद लेती है जो छिपी होती हैं, जीवन के कठिन और गहरे पहलुओं को अपनाती है, और दर्द को ताकत व समझ में बदलने की क्षमता रखती है।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
वृश्चिक राशि में बुध का उदय: विशेषताएं
जब बुध ग्रह वृश्चिक राशि में होता है, तो व्यक्ति का सोचने और समझने का तरीका गहरा, तीव्र और रहस्यों को जानने वाला बन जाता है। इस योग वाले लोग हर चीज़ को गहराई से सोचते हैं और दूसरों की बातों या हालात को बहुत ध्यान से समझते हैं। ये लोग ऊपरी बातों से कभी संतुष्ट नहीं होते। इन्हें हर विषय की जड़ तक पहुंचने की इच्छा होती है, चाहे वह कोई रहस्य हो किसी व्यक्ति की सोच हो, या कोई जटिल विचार। इनकी बात करने की शैली भावनात्मक, प्रभावशाली और कभी-कभी रहस्यमयी होती है।
इन्हें पता होता है कि कब बोलना है और कब चुप रहना ज्यादा ताकतवर होता है। वृश्चिक में बुध वाले लोगों की अंतर्ज्ञान शक्ति बहुत तेज़ होती है। ये झूठ या असंगत बातों को तुरंत पहचान लेते हैं। इन्हें गहरे और संवेदनशील विषयों, जैसे मनोविज्ञान, रहस्य और जीवन के बदलाव से जुड़ी बातें आकर्षित करती हैं।
ये अपने शब्दों का उपयोग इलाज या सच्चाई प्रकट करने के साधन के रूप में करते हैं। भले ही ये लोग कभी-कभी गंभीर या निजी स्वभाव के लगें, लेकिन उनके विचार बहुत गहरे और जीवन बदल देने वाले होते हैं।
बुध वृश्चिक राशि में उदय: इन राशियों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों के लिए बुध आपकी कुंडली के सातवें भाव में उदय होगा, तब यह दूसरा और पांचवां भाव भी नियंत्रित करेगा। इसका असर यह होगा कि आपके पारिवारिक मूल्य और रिश्ते मजबूत होंगे। इस समय आपको कुछ नए और गहरे दोस्त भी मिल सकते हैं, जो आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएंगे। बच्चों की ओर से भी आपको गर्व और खुशी का अनुभव होगा।
करियर की दृष्टि से यह समय आपके लिए बहुत शुभ रहेगा। आपको नई नौकरी के अवसर मिल सकते हैं, जो संतुष्टि और तरक्की देंगे। ऑफिस में आपके बॉस और सहकर्मी आप पर भरोसा करेंगे। आपको कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट या काम भी मिल सकते हैं जिनसे आर्थिक लाभ होने की संभावना है। इसके अलावा, काम से जुड़ी यात्राएं भी बार-बार करनी पड़ सकती हैं।
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए बुध का उदय छठे भाव में होगा और यह आपके पहले व चौथे भाव के स्वामी हैं। इसलिए वृश्चिक राशि में बुध का उदय आपके लिए खुशियों, व्यक्तिगत विकास और पारिवारिक सुख के लिहाज़ से बहुत शुभ साबित होगा। करियर की दृष्टि से यह समय आपके लिए प्रगति लेकर आएगा।
कार्यस्थल पर आपकी स्थिति मज़बूत होगी और नए अवसर भी मिल सकते हैं, जो संतुष्टि और सफलता देंगे। जो लोग व्यापार या निवेश से जुड़े हैं, उन्हें अच्छा लाभ हो सकता है, खासकर यदि आप शेयर मार्केट या सट्टेबाज़ी जैसे क्षेत्रों में हैं। आपकी आमदनी बढ़ सकती है और आर्थिक स्थिति में सुधार दिखेगा। इसके अलावा, इस समय आप ज़मीन-जायदाद में निवेश करने या नया घर खरीदने का भी विचार कर सकते हैं।
सिंह राशि वालों के लिए बुध ग्रह दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी है और बुध उदित चौथे भाव में होगा। वृश्चिक राशि में बुध का यह उदित आपके परिवार के साथ सुखद समय बिताने के अवसर लेकर आ सकता है। आपकी बोलने की कला इस समय बहुत प्रभावशाली रहेगी, जिससे आप अपने करीबियों से बेहतर जुड़ाव महसूस करेंगे और उन पर सकारात्मक प्रभाव डाल पाएंगे। करियर के क्षेत्र में यह समय आपके लिए सफलता देने वाला रहेगा।
ऑफिस में आपको अपने सहकर्मियों और वरिष्ठ अधिकारियों का भरोसा और समर्थन मिलेगा। व्यापार कर रहे जातकों के लिए यह समय रणनीतिक रूप से बहुत अनुकूल रहेगा, आपकी योजनाएं आपको आराम, स्थिरता और सफलता देंगी।
आर्थिक दृष्टि से भी यह अवधि शुभ है। आपकी आमदनी बढ़ सकती है और धन संचय की क्षमता में सुधार होगा। आप अपने पैसों का बेहतर प्रबंधन कर पाएंगे। व्यक्तिगत जीवन में भी यह समय भावनात्मक संतुष्टि और खुशी लेकर आएगा, खासकर जब आप अपने संबंधों को और गहराई से निभाएंगे।
कन्या राशि
कन्या राशि वालों के लिए बुध ग्रह पहले और दसवें भाव के स्वामी हैं और इसका उदय तीसरे भाव में होगा। इस स्थिति के कारण आपको काम से जुड़े कारणों से स्थान परिवर्तन करने का विचार आ सकता है। वृश्चिक राशि में बुध का यह उदय आपके लिए व्यक्तिगत विकास और आत्म विकास का समय साबित हो सकता है।
करियर की दृष्टि से यह समय उन्नति का संकेत दे रहा है। कार्यस्थल पर आपकी मेहनत की सराहना होगी और आपको अपने वरिष्ठों व सहकर्मियों का भरोसा मिलेगा। आप अपने पेशेवर जीवन में संतुष्टि और स्थिरता महसूस करेंगे। जो लोग व्यापार से जुड़े हैं, उनके लिए यह समय लाभदायक रहेगा।
आपके प्रयासों का उचित फल मिलेगा और मुनाफे में बढ़ोतरी की संभावना रहेगी। आर्थिक रूप से भी यह अवधि शुभ है। आय के नए स्रोत बन सकते हैं और आमदनी में वृद्धि के संकेत हैं। आप ऐसी योजनाएं अपना सकते हैं जो आपको सफलता और आर्थिक मजबूती देंगी।
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए बुध ग्रह सप्तम (साझेदारी और संबंध) तथा दशम (कर्म) भाव का स्वामी है, और इसका उदय बारहवें भाव में होगा। इस स्थिति के कारण आपको रोज़मर्रा के कामों में कुछ रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। दोस्तों या करीबियों के साथ तालमेल बनाए रखना भी इस समय थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
करियर की दृष्टि से यह समय परिवर्तन का संकेत दे रहा है। आप बेहतर अवसरों और संतुष्टि की तलाश में नौकरी बदलने का विचार कर सकते हैं। जो लोग व्यापार में हैं, उनके लिए यह समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रह सकता है। बाज़ार में प्रतिस्पर्धा ज़्यादा होने के कारण अधिक लाभ कमाना मुश्किल हो सकता है।
आर्थिक रूप से भी यह अवधि सतर्कता की मांग करती है। खर्चों में वृद्धि हो सकती है और उन्हें संतुलित रखना आपके लिए थोड़ा कठिन हो सकता है। इसलिए इस समय अपने वित्तीय निर्णय सोच-समझकर लें।
मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए बुध ग्रह छठे (कर्म और सेवा) तथा नौवें भाव (भाग्य) भाव के स्वामी हैं और इसका उदय ग्यारहवें भाव में होगा। इस कारण वृश्चिक राशि में बुध का यह उदय आपके जीवन में उपलब्धियों और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देगा। आप अपने काम और प्रगति के प्रति अधिक उत्साही और केंद्रित रहेंगे। साथ ही, दूसरों की सेवा या मदद करने की भावना भी बढ़ेगी।
करियर की दृष्टि से यह समय बहुत अनुकूल रहेगा। आपके काम में उन्नति होगी और प्रोफेशनल लाइफ में आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे। बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए भी यह समय लाभदायक रहेगा, आपकी योजनाएं सफल होंगी और मुनाफा बढ़ने की संभावना रहेगी।
आर्थिक रूप से भी यह अवधि शुभ है। आपकी आमदनी में वृद्धि हो सकती है और आप अपनी बचत को बेहतर तरीके से संभाल पाएंगे। इस समय आपकी वित्तीय प्रबंधन की क्षमता मज़बूत रहेगी, जिससे आप भविष्य के लिए ठोस योजनाएं बना सकेंगे।
बुध वृश्चिक राशि में उदय: इन राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए बुध ग्रह (साहस और संचार) तथा छठे (कर्म और संघर्ष) भाव के स्वामी हैं और बुध उदित आपके आठवें भाव में होगा। इस स्थिति के कारण वृश्चिक राशि में बुध का यह उदय आपको ऋण, बीमा या पैतृक संपत्ति के माध्यम से कुछ लाभ दे सकता है। हालांकि, इस समय व्यक्तिगत विकास में रुकावटें और प्रगति में देरी भी संभव है।
करियर के दृष्टिकोण से यह समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रह सकता है। काम में बाधाएं आ सकती हैं या अचानक किसी अनजान स्थान पर ट्रांसफर हो सकता है।
व्यापार कर रहे जातकों को भी इस समय कुछ अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है, जिससे लाभ सीमित रहेंगे और आर्थिक नुकसान की संभावना भी हो सकती है। वित्तीय दृष्टि से यह समय सावधानी की मांग करता है। लापरवाही करने पर पैसों का नुकसान हो सकता है, जिससे स्थिति और जटिल हो सकती है। बचत करने के अवसर सीमित रहेंगे, इसलिए इस समय खर्चों पर नियंत्रण रखना बेहद जरूरी है।
बुध वृश्चिक राशि में उदय का वैश्विक प्रभाव
जैसे यह बुध उदित प्रत्येक राशि पर असर डालता है, वैसे ही इसका प्रभाव पूरी दुनिया की घटनाओं पर भी दिखाई देगा। आइए जानते हैं कि वृश्चिक राशि में बुध के उदय से विश्व स्तर पर कौन से बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
सरकारों, संस्थानों या बड़ी कंपनियों से जुड़े छिपे हुए तथ्य सामने आ सकते हैं। गुप्त दस्तावेज,व्हिसलब्लोअर घटनाएँ या गहरी जांच-पड़ताल जैसी चीज़ें सुर्खियों में रह सकती हैं।
इस दौरान यह मायने रखेगा कि क्या कहा जा रहा है, बल्कि यह भी कि कैसे और क्यों कहा जा रहा है। भाषणों, बयानों या नीतिगत घोषणाओं में गहराई, आपातकालीन भाव या टकराव का स्वर देखा जा सकता है।
वृश्चिक राशि छिपी बातों और रहस्यों की राशि मानी जाती है। इस समय समाज में ऐसे “टैबू” विषयों पर चर्चा बढ़ सकती है, जैसे साइबर सुरक्षा से जुड़ी घटनाएँ, जासूसी, मानसिक या भावनात्मक आघात, और सामूहिक उपचार की बातें।
क्योंकि वृश्चिक राशि साझा संसाधनों, ऋण, और छिपी संपत्तियों से भी जुड़ी है, इसलिए इस समय वित्तीय पुनर्गठन, गुप्त सौदों, या आर्थिक संकट प्रबंधन से जुड़ी खबरें ज़ोर पकड़ सकती हैं।
लोग हल्की-फुल्की मनोरंजन सामग्री की बजाय गंभीर विषयों की ओर आकर्षित होंगे। सामाजिक चर्चाओं में शक्ति का दुरुपयोग, संघर्ष, परिवर्तन और अस्तित्व जैसे मुद्दे केंद्र में रह सकते हैं।
शेयर बाजार भविष्यवाणी 2025 के अनुसार, बुध के वृश्चिक राशि में उदय के दौरान शेयर बाजार में तेजी का रुख दिखाई देगा। इस समय वित्तीय क्षेत्र में तेजी से विस्तार देखने को मिलेगा।
इस दौरान टाटा मोटर्स, टोयोटा, कोलगेट, इमामी, मारुति, कैडबरी, बेल, टेक महिंद्रा और आईटी सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में मजबूत बढ़त की संभावना है।
अधिकांश शेयर इस समय बढ़ते हुए नजर आएंगे। रिलायंस, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ह्युंडई और टाटा ग्रुप जैसी बड़ी कंपनियों के स्टॉक्स में भी उल्लेखनीय वृद्धि संभव है।
हालांकि, महीने के अंतिम हिस्से में बुध के प्रभाव के कारण बाजार में थोड़ी गिरावट आ सकती है, लेकिन यह अस्थायी होगी, इसके बाद फिर से सकारात्मक रुझान लौट आएगा।
इसके अलावा, कुछ कंपनियों के शेयर जो पहले सामान्य प्रदर्शन कर रहे थे, जैसे- टाटा टी, मोटर्स, डॉ. रेड्डीज़, जियो, विप्रो, हिंदाल्को और जोमैटो वे भी इस अवधि में गति पकड़ सकते हैं और बेहतर रिटर्न दे सकते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
1. बुध किन दो राशियों के स्वामी हैं?
मिथुन और कन्या
2. क्या वृश्चिक राशि में बुध सहज है?
नहीं, यह बुध की शत्रु राशि है।
3. बुध किस राशि में नीच का रहता है?
मीन
वृश्चिक राशि में शुक्र का गोचर: इन राशि वालों को होगा फायदा!
वृश्चिक राशि में शुक्र का गोचर: एस्ट्रोसेज एआई की हमेशा से यही पहल रही है कि किसी भी महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना की नवीनतम अपडेट हम अपने रीडर्स को समय से पहले दे पाएं। इस ब्लॉग में हम आपको वृश्चिक राशि में शुक्र के गोचर के बारे में बताने जा रहे हैं।
26 नवंबर, 2025 को सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर शुक्र मंगल ग्रह की राशि वृश्चिक में प्रवेश करने जा रहे हैं। इस ब्लॉग में हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं कि शुक्र के इस गोचर का राशियों, स्टॉक मार्केट और देश-दुनिया पर क्या प्रभाव देखने को मिलेगा।
ज्योतिष में शुक्र ग्रह को प्रेम, सौंदर्य, सुख और शांति का कारक माना गया है। हम दूसरों के साथ किस तरह से जुड़ते हैं, हम किन चीज़ों को महत्व देते हैं और अपने आकर्षण एवं इच्छाओं को किस तरह से व्यक्त करते हैं, यह सब शुक्र पर निर्भर करता है।
कोई व्यक्ति किस तरह से रोमांस करता है, उसे कला और सौंदर्य के मामले में क्या पसंद है एवं किस चीज़ से आनंद और सुख प्राप्त होता है, इन सभी चीज़ों के बारे में भी शुक्र से ही पता चलता है। शुक्र सिर्फ यह नहीं दर्शाता है कि हम दूसरों से किस तरह से प्यार करते हैं बल्कि हम खुद से कितना और कैसे प्यार करते हैं, यह भी शुक्र पर ही निर्भर करता है।
कुंडली में शुक्र किस भाव और राशि में बैठा है, इससे पता चलता है कि हमें क्या आकर्षित करता है, हम दूसरों को किस तरह से आकर्षित करते हैं और हमें जीवन में क्या खूबसूरत लगता है। शुक्र वृषभ और तुला राशि के स्वामी हैं और शुक्र कामुकता को संतुलन के साथ जोड़ता है। शुक्र ग्रह प्रेम करने और प्राप्त करने, संबंधों के ज़रिए से शांति पाने और जीवन की सुंदर एवं विलासिता से पूर्ण चीज़ों की सराहना करना सिखाता है।
बृहत् कुंडलीमें छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरालेखा-जोखा
वृश्चिक राशि में शुक्र का गोचर: विशेषताएं
वृश्चिक राशि में शुक्र चुंबकीय, जुनुन से भरा और बहुत ज्यादा भावुक होता है। जिन लोगों की कुंडली में वृश्चिक राशि में शुक्र बैठा होता है, तब व्यक्ति पूरे जुनून के साथ प्यार करता है और ऐसे रिश्ते की चाहत रखते हैं जो आत्मा से जुड़ा हो।
उन्हें ऊपरी प्यार या स्नेह संतुष्ट नहीं करता है। उन्हें प्यार में ईमानदार, निष्ठा और परिवर्तन की तलाश करते हैं। वृश्चिक राशि में स्थित शुक्र हर भावना को चरम पर महसूस करता है। उनके लिए प्रेम सब कुछ हो सकता है और दिल टूटना इनके लिए पुनर्जन्म जैसा हो सकता है।
AstroSage AI पॉडकास्ट सुनें – यहाँ आपको मिलेंगे ज्योतिष, जीवन के रहस्य, किस्मत के संकेत और AI द्वारा बताए गए सटीक ज्योतिषीय समाधान। अपनी ज़िंदगी के अहम सवालों के जवाब अब आवाज़ में, आसान भाषा में।
इनकी उपस्थिति में एक रहस्यमयी आकर्षण होता है जो बिना किसी प्रयास के लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लेता है। ये लोग विश्वास को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं और अपने प्रियजनों को लेकर बहुत ज्यादा सुरक्षात्मक या पोज़ेसिव हो सकते हैं।
रिश्तों में ये भावनात्मक स्थिरता की इच्छा रखते हैं और अपने साथी के मन में छिपी हर बात को समझना चाहते हैं। वृश्चिक राशि में शुक्र के होने पर प्यार केवल रोमांस नहीं होता है बल्कि यह जुनून, कोमलता और खुद के अंदर बदलाव लाने की एक यात्रा होती है।
वृश्चिक राशि में शुक्र का गोचर: इन राशियों पर पड़ता है सकारात्मक प्रभाव
कर्क राशि
कर्क राशि के पांचवे भाव में शुक्र ग्रह गोचर करने जा रहे हैं और शुक्र इस राशि के चौथे एवं ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं। इस समय आप आध्यात्मिक चीज़ों में अधिक रुचि दिखा सकते हैं और उनमें शामिल हो सकते हैं। आप अपने घर को सुख-सुविधाओं से भरपूर बना सकते हैं।
करियर की बात करें, तो आप अपने कार्यक्षेत्र में खुश नज़र आएंगे। इससे आप कई आश्चर्यजनक ची़जें प्राप्त कर सकते हैं और विकास की ओर बढ़ सकते हैं। व्यवसाय के क्षेत्र में आपको शेयर बाज़ार, सट्टा आदि से जुड़े कार्यों में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकते हैं। आपकी आय में वृद्धि होने के आसार हैं। आर्थिक स्तर पर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
सिंह राशि
सिंह राशि के तीसरे और दसवें भाव के स्वामी शुक्र देव हैं और अब वह आपके चौथे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। आप अपने परिवार के साथ जश्न मना सकते हैं और उनके साथ आपको खूब समय बिताने का मौका मिलेगा। वृश्चिक राशि में शुक्र का गोचर के दौरान आप अधिक सुख-सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। करियर के क्षेत्र में आपको नौकरी के नए अवसर मिलने की संभावना है जिससे आपको प्रगति मिलेगी। रोज़गार के अनुरूप आपका जीवन स्तर अच्छा रहेगा।
व्यवसाय की बात करें, आप नए अवसरों का लाभ उठा सकते हैं जिससे आपका मुनाफा बढ़ेगा और समय के साथ आपका जीवन स्तर बेहतर हो सकता है। वित्तीय स्तर पर आप अपनी आमदनी को बढ़ाने में सक्षम होंगे और पैसों की बचत भी कर पाएंगे। निजी जीवन में अपने प्रेमी के रवैये के कारण आप उन्हें नज़रअंदाज़ कर सकते हैं।
मकर राशि के पांचवे और दसवें भाव के स्वामी शुक्र ग्रह हैं जो कि अब इस राशि के ग्यारहवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। वृश्चिक राशि में शुक्र का गोचर होने पर आप अपने निर्णयों और कार्यों से अधिक खुश रह सकते हैं। आपके नैतिक मानक काफी मजबूत हो सकते हैं। करियर के क्षेत्र में आप अपने उच्च अधिकारियों का भरोसा जीत सकते हैं जिससे आपको अपनी कड़ी मेहनत के लिए प्रमोशन मिलने के आसार हैं।
व्यवसाय की बात करें, तो आप अपनी कंपनी का नेतृत्व कर सकते हैं और इस दौरान अधिक पैसा कमा सकते हैं। बिज़नेस आप नए ट्रेंड में फिट बैठ सकते हैं। वृश्चिक राशि में शुक्र के होने पर आपको वित्तीय लाभ होगा और आप संपन्न बनेंगे। आप अपने लक्ष्यों को भी प्राप्त कर सकते हैं।
वृश्चिक राशि में शुक्र का गोचर: इन राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव
मेष राशि
मेष राशि के आठवें भाव में शुक्र का यह गोचर होने जा रहा है और शुक्र इस राशि के दूसरे एवं सातवें भाव के स्वामी हैं। आपको इस गोचर के दौरान पैतृक संपत्ति से लाभ हो सकता है या आपको लोन भी लेना पड़ सकता है। आपके विकास में देरी आने की आशंका है।
करियर के क्षेत्र में आपको अपने कार्यस्थल पर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है और आपका अचानक से किसी दूसरी जगह पर ट्रांसफर हो सकता है। आप बिज़नेस में पीछे रह सकते हैं जिससे आपको औसत मुनाफा ही मिल पाएगा और आपको नुकसान होने का डर है। धन की बात करें, तो लापरवाही की वजह से आपको बड़ी धन हानि होने की आशंका है। इससे आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं।
वृषभ राशि के सातवें भाव में शुक्र का गोचर होगा। शक्र इस राशि के पहले और छठे भाव के स्वामी हैं। आपको अपने दोस्तों और जीवनसाथी आदि के साथ सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आपको अपने शुभचिंतकों की सेहत पर खर्चा करना पड़ सकता है। करियर के क्षेत्र में आपको अपने काम का शेड्यूल बनाने और उसे पूरा करने पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि वृश्चिक राशि में शुक्र का गोचर होने पर आपके ऊपर काम का दबाव बढ़ सकता है।
व्यापार में आपको अपने शत्रुओं से कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है जिससे आपके मुनाफे में कमी आने की आशंका है। धन के मामले में आपको अपने खर्चों का बजट बनाकर चलना चाहिए क्योंकि समय के साथ आपके खर्चे बढ़ सकते हैं। इस समय आपको कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचना चाहिए।
मिथुन राशि के छठे भाव में शुक्र ग्रह गोचर करने वाले हैं एवं इस राशि के पांचवे और बारहवें भाव के स्वामी शुक्र ग्रह हैं। आपको धन हानि होने का डर है और आपके खर्चों में भी वृद्धि होने की आशंका है। आपको लोन लेना पड़ सकता है।
करियर के क्षेत्र में आपको कुछ परेशानियां देखनी पड़ सकती हैं जिससे आपके ऊपर काम का दबाव बहुत ज्यादा बढ़ सकता है। वृश्चिक राशि में शुक्र के गोचर के दौरान व्यापारियों को नुकसान की वजह से अपनी कंपनी बंद करनी पड़ सकती है। धन की बात करें, तो इस समय आपके खर्चे बढ़ सकते हैं और इनमें से कुछ खर्चे अनचाहे हो सकते हैं। इन खर्चों को लेकर आप परेशान हो सकते हैं।
तुला राशि के पहले और छठे भाव के स्वामी शुक्र ग्रह हैं और शुक्र अब इस राशि के दूसरे भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं। इस दौरान आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है। आपको बेचैनी और तनाव घेर सकता है। आपको अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है। करियर के क्षेत्र में आपको अपने उच्च अधिकारियों से बात करते समय सावधानी बरतनी चाहिए क्योंकि उनके साथ आपके मतभेद होने की स्थिति बनी हुई है।
बिज़नेस की बात करें, तो वृश्चिक राशि में शुक्र का गोचर होने पर व्यापारियों को औसत लाभ होने के संकेत हैं। आपको कड़ी प्रतिस्पर्धा भी देखने को मिल सकती है। इस समय आपके खर्चे भी बढ़ सकते हैं जिन्हें संभाल पाना आपके लिए मुश्किल हो सकता है।
आप शुक्र के बीज मंत्र का जाप करें- ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम:।
चूंकि, शुक्र ग्रह संपन्नता, सौंदर्य और समृद्धि का कारक है इसलिए शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करें।
शुक्रवार का दिन शुक्र देव को समर्पित होता है इसलिए इस दिन व्रत रखें एवं विशेष पूजा करें।
शुक्र का संबंध सफेद और हल्के रंगों से है इसलिए सफेद या हल्के रंगों के कपड़े पहनें।
किसी अनुभवी ज्योतिषी से परामर्श करने के बाद शुक्र से संबंधित रत्न जैसे कि डायमंड या सफेद पुखराज पहनें। चांदी या सफेद सोने के आभूषण पहनें।
अपने सौंदर्य पर ध्यान दें, आसपास की जगहों को सुंदर एवं साफ रखें और उन्हें सुख-सुविधाओं से भरपूर एवं सुंदर बनाएं।
वृश्चिक राशि में शुक्र का गोचर: विश्व पर प्रभाव
रिश्तों एवं मूल्यों में गहराई आती है
लोगों को सतही रिश्ते जैसे कि औपचारिक बातें, लोगों से बात करना या बनावटी स्नेह असंतोषजनक लग सकता है। इसके बजाय लोग और समाज दोनों में रिश्तों को लेकर ईमानदारी, भावनात्मक गहराई और पारदर्शिता की जरूरत दिख सकती है।
इस समयावधि में साझा संसाधनों और धन से संबंधित कार्यों, बिज़नेस पार्टनरशिप या धन संबंधी साझेदारी पर अधिक ध्यान दिया जा सकता है। वृश्चिक राशि का स्वभाव होता है छिपी हुई बातों को उजागर करना, गहराई में जाकर बदलाव लाना और जो असंतुलित है उसे बदलना।
सौंदर्य और मूल्यों के ज़रिए बदलाव लाना
हम किसे महत्व देते हैं और हमें क्या सुंदर लगता है, इसका संबंध शुक्र ग्रह से है। जब शुक्र वृश्चिक राशि में प्रवेश करता है, तब यह ऊर्जा एक आंतरिक परिवर्तन या पुनर्जन्म होने जैसा प्रभाव लाती है। कहने का मतलब है कि जो चीज़ें पहले हमें आकर्षक या सुंदर लगती थीं, अब वे हमें अपर्याप्त या ऊबाऊ लग सकती हैं। हम अपने जीवन में अधिक गहराई, जुनून और अर्थ खोजने लगत हैं। सुंदरता के मानक बदल सकते हैं और व्यक्ति असामान्य चीज़ों की ओर भी आकर्षित हो सकता है।
सांस्कृतिक स्तर पर वृश्चिक राशि में शुक्र के होने पर कला, मीडिया और डिज़ाइन की दिशा में गहराई और रहस्य का प्रभाव देखने को मिलता है। इस दौरान रचनात्मक अभिव्यक्ति में अंधकार, बदलाव और वर्जित विषय एवं मन की गहराईयों जैसे विषय प्रमुख हो जाते हैं।
वित्त, संसाधन और शक्ति के संतुलन में परिवर्तन
वृश्चिक राशि का संबंध ताकत, नियंत्रण, छिपे हुए संसाधनों, कर्ज, पैतृक संपत्ति, टैक्स और गुप्त वित्तीय मामलों से रहा है। वृश्चिक राशि में शुक्र का गोचर होने पर धन और संसाधनों के प्रबंधन के तरीकों पर पुनर्विचार किया जा सकता है। साझा अर्थव्यवस्था पर अधिक ध्यान दिया जा सकता है। वित्तीय लेनदेन में जो चीज़ें अब छिपी हुई थीं या जिन्हें अनदेखा कर दिया गया था, अब वे सामने आ सकती हैं।
सामूहिक वित्तीय प्रणाली जैसे कि निवेश, साझेदारी में व्यवसाय, साझा संसाधनों के उपयोग में बदलाव आ सकता है या अब तब छिपी हुई वित्तीय जिम्मेदारियां उजागर हो सकती हैं।
भावनाएं गहरी और छिपे विचार सामने आ सकते हैं
वृश्चिक राशि में शुक्र का गोचर भावनाओं को जगाता है जैसे कि ईर्ष्या, पोज़ेसिव होना, विश्वासघात, लालसा और रहस्यों को खुलासा होना। शुक्र का यह गोचर रिश्तों में उतार-चढ़ाव, सार्वजनिक विवाद या विश्वास, शक्ति एवं भावनाओं से जुड़ी सामाजिक बहस के रूप में सामने आ सकता है।
चूंकि, वृश्चिक राशि छिपी या दबी हुई चीज़ों पर शासन करती है इसलिए इस अवधि में समाज में गुप्त एजेंडे, छिपे हुए वित्तीय मामले या लोगों के मन में छिपी बातें सामने आ सकती हैं।
उपचार, पुनर्जन्म और नवीनीकरण के अवसर
सकारात्मक पहलू देखें, तो जब तीव्रता को सावधानी से संभाला जाता है, तो इस गोचर से रिश्तों या वित्तीय मामलों में पुराने घावों को भरने और जो अब काम का नहीं है, उसे छोड़ने एवं बदलाव लाने का अवसर मिलता है।
सामूहिक रूप से हम गहरी निष्ठा, ज्यादा ईमानदार पार्टनरशिप और रचनात्मक प्रगति की दिशा में ऐसे बदलाव देख सकते हैं जो सतह के नीचे छिपी बातों की खोज से उत्पन्न होंगे।
पहचानें कि कब आपकी तीव्रता नियंत्रण या डर में बदल रही है। स्वतंत्रता और बदलाव की जरूरत को स्वीकार करते हुए संतुलन बनाए रखने की कोशिश करें।
वृश्चिक राशि में शुक्र का गोचर: स्टॉक मार्केट रिपोर्ट
शेयर मार्केट भविष्यवाणी से जानते हैं कि वृश्चिक राशि में शुक्र का गोचर का स्टॉक मार्केट पर क्या असर देखने को मिलेगा।
शुक्र के वृश्चिक राशि में प्रवेश करने पर स्टॉक मार्केट पर भी इसका असर देखने को मिलेगा और महीने के तीसरे सप्ताह में शुक्र के प्रभाव से एल एंड टी, पीएसी, फाइनेंस सेक्टर, ओरिएंट, एनटीपीसी, नेरोलेक, विप्रो, नेस्ले, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड, ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनियां, कंप्यूटर और लैपटॉप बनाने वाली कंपनियों के साथ साथ इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उपकरण बनाने वाली कंपनियों में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिल सकती है।
इस अवसर का लाभ उठाना समझदारी होगी। हालांकि, महीने के आखिर में शनि ग्रह के मार्गी होने पर बाज़ार में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है। टाटा, रिलायंस, बैंकिंग क्षेत्र, हिंदुस्तान जिंक, कोल इंडिया, केमिकलों, सिपला, जुबिलेंट फूडवर्क्स, नेस्ले, ऑटो, स्टील, पॉवर, सिपना, विप्रो, बजाज फिनसर्व और अन्य प्रमुख कंपनियों के शेयरों में निवेश करना लाभकारी साबित हो सकता है।
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
1. क्या वृश्चिक शुक्र की मैत्री राशि है?
नहीं, शुक्र के लिए वृश्चिक तटस्थ राशि है।
2. शुक्र किन राशियों के स्वामी हैं?
वृषभ और तुला राशि।
3. शुक्र की उच्च राशि कौन सी है?
मीन राशि।
बुध का तुला राशि में गोचर: राशि सहित देश-दुनिया पर देखने को मिलेगा इसका प्रभाव
एस्ट्रोसेज एआई के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको वक्री अवस्था में बुध का तुला राशि में गोचर के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही, यह भी बताएंगे कि वक्री बुध के गोचर का प्रभाव सभी 12 राशियों पर किस प्रकार से पड़ेगा। बता दें कुछ राशियों को बुध के गोचर से बहुत अधिक लाभ होगा तो, वहीं कुछ राशि वालों को इस अवधि बहुत ही सावधानी से आगे बढ़ने की आवश्यकता होगी क्योंकि उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
इसके अलावा, इस ब्लॉग में बुध ग्रह को मजबूत करने के कुछ शानदार व आसान उपायों के बारे में भी बताएंगे और देश-दुनिया व शेयर मार्केट पर भी इसके प्रभाव के बारे में चर्चा करेंगे।
बता दें कि वक्री अवस्था में बुध का तुला राशि में गोचर 23 नवंबर 2025 की शाम 08 बजकर 08 मिनट पर होगा। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं किस राशि के जातकों को इस दौरान शुभ परिणाम मिलेंगे और किन्हें अशुभ।
पारंपरिक ज्योतिष में बुध बुद्धि, संचार और मानसिक गतिविधियों का प्रतीक होता है। यह हमारे, विचारों सीखने, वाणी और आपसी संबंधों को नियंत्रित करता है। बुध को अक्सर देवताओं का संदेशवाहक कहा जाता है, जो संचार लचीलापन और तर्कशक्ति को प्रभावित करता है। यह मिथुनऔरकन्या राशि वालों को तेज दिमाग और सीखने की गहरी इच्छा तथा विस्तार में रुचि प्रदान करता है।
किसी व्यक्ति के कुंडली में बुध की स्थिति यह बताती है कि वह कैसे सोचता है, संवाद करता है और समस्याओं का समाधान करता है। जब बुध वक्री होता है, तो यह नई शुरुआत के बजाय आत्म-विश्लेषण और मूल्यांकन का समय होता है, क्योंकि इस दौरान संदेह, देरी और गलतफहमियां पैदा होती है। कुल मिलाकर, बुध मानसिक गतिविधियों और अभिव्यक्ति के बीच संबंध का प्रतीक है।
बुध का तुला राशि में गोचर: विशेषताएं
जब बुध तुला राशि में होता है, तो बातचीत और सोच में कूटनीति, संतुलन और आकर्षण झलकता है। ऐसे लोग हर स्थिति के सभी पक्षों को तौलने के बाद ही राय बनाते हैं। उनका विचार संतुलन, सामंजस्य और न्याय पर आधारित होता है। उनकी वाणी मधुर, शालीन और समझदारी भरी होती है। ये लोग टकराव से बचना पसंद करते हैं और सबके बीच समानता व मेलजोल बनाए रखने की कोशिश करते हैं। इन्हें सुंदरता, कला और रिश्तों में गहरी रुचि होती है और ये अपने विचार बहुत सलीके से और सोच समझकर व्यक्त करते हैं।
AstroSage AI पॉडकास्ट सुनें – यहाँ आपको मिलेंगे ज्योतिष, जीवन के रहस्य, किस्मत के संकेत और AI द्वारा बताए गए सटीक ज्योतिषीय समाधान। अपनी ज़िंदगी के अहम सवालों के जवाब अब आवाज़ में, आसान भाषा में।
बुध तुला राशि में होने पर व्यक्ति में सहयोग, समानता और साझेदारी की भावना प्रबल होती है। ऐसे लोग बातचीत, सलाह देने या रचनात्मक कामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। हालांकि, सबको खुश रखने की उनकी प्रवृत्ति कभी-कभी निर्णय लेने में असमंजस या झिझक पैदा कर सकती है। कुल मिलाकर, तुला में बुध एक परिष्कृत बुद्धि और विचारशील, कूटनीतिक संवाद के माध्यम से लोगों से जुड़ने की स्वाभाविक क्षमता प्रदान करता है।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
बुध का तुला राशि में गोचर: इन राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक असर
मेष राशि
मेष राशि वालों आपके कुंडली के तीसरे और छठे भाव के स्वामी बुध अब तुला राशि से गोचर करते हुए आपके सातवें भाव ( पति-पत्नी, साझेदारी और रिश्तों का भाव) में रहेंगे। ज्योतिष के अनुसार बुध का सातवें भाव में रहना शुभ नहीं माना जाता। हालांकि तुला राशि बुध की मित्र राशि है, फिर भी इस समय किसी बहुत अच्छे परिणाम की उम्मीद करना ठीक नहीं होगा।
इस गोचर के दौरान पति-पत्नी के बीच या स्त्रियों के साथ वाद-विवाद या मनमुटाव हो सकता है। इसलिए अगर आप विवाहित हैं, तो अपने जीवनसाथी से किसी भी तरह की बहस या गलतफहमी से बचें। यह समय धैर्य और समझदारी से काम लेने का है।
तुला राशि
तुला राशि वालों की कुंडली में बुध भाग्य (नौवें भाव) और व्यय भाव (बारहवां भाव) के स्वामी हैं। तुला राशि में गोचर के दौरान बुध अब आपके लग्न भाव (पहला भाव) में रहेगा। यह स्थिति बहुत शुभ नहीं मानी जाती, क्योंकि जब बुध लग्न में आता है और साथ ही बारहवें भाव के स्वामी भी होता है, तो परिणाम कुछ मिले-जुले या नकारात्मक हो सकते हैं। एक दृष्टि से देखें तो भाग्येश का लग्न में होना अच्छा होता है, लेकिन गोचर के नियमों के अनुसार, बुध का लग्न में रहना बहुत लाभकारी नहीं माना गया है।
इसलिए इस समय आपको सावधानी और समझदारी से काम लेना चाहिए। हालांकि बुध अपनी मित्र राशि में है, जिससे कुछ सकारात्मक असर भी मिल सकता है, फिर भी लापरवाही या गैर- जिम्मेदारी बिल्कुल नहीं करनी चाहिए। इस अवधि में आपकी बोलने की शैली या भाषा का तरीका बदल सकता है। यानी कभी-कभी आपके शब्द दूसरों को गलत लग सकते हैं या गलतफहमी पैदा कर सकते हैं। इसलिए अपनी बातचीत और व्यवहार पर विशेष ध्यान देना जरूरी रहेगा।
वृश्चिक राशि
आपकी कुंडली में बुध आठवें भाव (गोपनीयता, अचानक घटनाओं रिसर्च) और लाभ भाव (ग्यारहवां भाव) के स्वामी हैं। तुला राशि में गोचर के दौरान बुध अब आपके बारहवें भाव (खर्च, विदेश, हानि और एकांत) में रहेगा। ज्योतिष के अनुसार, बुध का बारहवें भाव में रहना शुभ नहीं माना जाता है। हालांकि बुध अपनी अनुकूल राशि में है, फिर भी इस समय अत्यधिक सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि आठवें भाव के स्वामी जब बारहवें भाव में चला जाता है, तो स्थितियां थोड़ी चुनौतीपूर्ण बन जाती हैं।
इस गोचर के दौरान फिजूलखर्ची बढ़ने की संभावना है, इसलिए पैसों का सही प्रबंधन करें। अनावश्यक यात्राओं से बचें, क्योंकि वे थकान और खर्च दोनों बढ़ा सकती हैं। विवाहित जातक अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान दें, साथ ही खुद के स्वास्थ्य की भी अनदेखी न करें। छोटी-छोटी बातों में अत्यधिक चिंता या तनाव लेने से बचें, क्योंकि यह समय संयम और समझदारी से निकालने का है।
मीन राशि राशि वालों की कुंडली में बुध चौथे भाव (घर, वाहन, माता, सुख) और सातवें भाव (जीवनसाथी, साझेदारी, रिश्ते) के स्वामी हैं। तुला राशि से गोचर करते समय बुध अब आपके आठवें भाव (अचानक घटनाएं, रहस्य, परिवर्तन) में रहेगा। आम तौर पर बुध का आठवें भाव में रहना कुछ अच्छे परिणाम भी दे सकता है, लेकिन चतुर्थ भाव का स्वामी जब आठवें भाव में जाता है, तो यह संकेत देता है कि वाहन चलाते समय विशेष सावधानी रखनी चाहिए।
साथ ही, अगर इस अवधि में बुध का मंगल से योग बनता है, तो चोट या खरोंच लगने की संभावना भी रहती है। इसलिए यदि आप स्वयं वाहन चलाते हैं, तो बहुत सतर्क रहें। सप्तम भाव का स्वामी जब आठवें भाव में पहुंचता है, तो यह वैवाहिक जीवन में मतभेद या तनाव भी पैदा कर सकता है।
इसलिए अपने जीवनसाथी से संवाद शांतिपूर्ण रखें और किसी भी छोटे विवाद को बड़ा न बनने दें। हालांकि कुछ चुनौतियां रहेंगी, फिर भी यह बुध गोचर अचानक लाभ, नई समझ, या प्रोफेशनल सफलता भी दे सकता है। यानी कुछ कठिनाइयों के बावजूद यह समय आपको अप्रत्याशित सकारात्मक परिणाम दे सकता है।
बुध का तुला राशि में गोचर: इन राशियों पर पड़ेगा सकारात्मक प्रभाव
वृषभ राशि
वृषभ राशि वालों की कुंडली में बुध दूसरे (धन, वाणी, परिवार) और पांचवें भाव (बुद्धि, संतान,शिक्षा) के स्वामी हैं। तुला राशि से गोचर करते समय बुध अब आपके षष्ठ भाव (प्रतिस्पर्धा, ऋण, रोग और शत्रु) में रहेगा। क्योंकि बुध एक बुध ही शुभ राशि में गोचर कर रहा है, इसलिए इसका प्रभाव सकारात्मक और लाभदायक रहेगा। यह गोचर आपको आर्थिक रूप से मजबूत बना सकता है।
कहा जाता है कि तुला राशि में बुध का यह गोचर धन लाभ और आर्थिक प्रगति के योग लेकर आता है। दूसरे भाव के स्वामी जब षष्ठ भाव में पहुंचता है, तो ऋण या लोग से संबंधित कार्यों में सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है। जो लोग बैंक लोन या किसी अन्य स्रोत से आर्थिक मदद पाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें इस समय में अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। यह गोचर आपके विरोधियों पर विजय दिला सकता है और कार्यक्षेत्र में प्रतिष्ठा एवं सम्मान भी बढ़ा सकता है। यानी कुल मिलाकर यह समय आपकी मेहनत को पहचान दिलाने वाला और आर्थिक रूप से मज़बूत बनाने वाला रहेगा।
कर्क राशि
कर्क राशि वालों की कुंडली में बुध तीसरे भाव (संचार, प्रयास, भाई-बहन) और द्वादश भाव (खर्च, विदेश, एकांत) के स्वामी है। तुला राशि में गोचर करते समय बुध अब आपके चौथे भाव (घर, माता, संपत्ति और सुख) में रहेगा। ज्योतिष के अनुसार, बुध का चौथे भाव में रहना शुभ परिणाम देने वाला माना जाता है। साथ ही, बुध इस समय अनुकूल राशि में है, इसलिए इसका असर और भी सकारात्मक रहेगा।
इस गोचर का प्रभाव आपके घर-परिवार और घरेलू मामलों पर अच्छा रहेगा। आप अपने माता से संबंधित मामलों में भी लाभ या सुख का अनुभव कर सकते हैं। साथ ही, संपत्ति या घर से जुड़े मामलों, जैसे नया घर खरीदना, रेनोवेशन या भूमि संबंधी कार्य में भी प्रगति और सफलता मिलने की संभावना है। कुल मिलाकर यह बुध गोचर घर-परिवार में शांति, स्थिरता और सुखद वातावरण लेकर आएगा।
मकर राशि
मकर राशि वालों की कुंडली में बुध षष्ठ भाव (प्रतिस्पर्धा, रोग, सेवा) और नवम भाव (भाग्य,धर्म, सौभाग्य) के स्वामी हैं। तुला राशि में गोचर के दौरान बुध अब आपके दसवें भाव (कर्म, करियर, प्रतिष्ठा) में रहेगा। ज्योतिष के अनुसार, बुध का दसवें भाव में रहना अत्यंत शुभ और प्रगति देने वाला माना जाता है। साथ ही भाग्य भाव के स्वामी जब कर्म भाव में आता है, तो यह संकेत देता है कि आपके कार्यों में भाग्य का साथ मिलेगा। यानी आपकी मेहनत और किस्मत, दोनों का मेल इस समय खूब अच्छा रहेगा।
नौकरी या व्यवसाय में यह समय आपके लिए उन्नति और सफलता लेकर आ सकता है। सीनियर्स या अधिकारियों से संबंध अच्छे होंगे और उनकी तरफ से सहयोग मिलेगा। अगर आप किसी प्रतिस्पर्धी माहौल में हैं, तो आप अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे निकलेंगे। जो लोग व्यापार कर रहे हैं, उन्हें भी अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना है। कुल मिलाकर यह बुध गोचर करियर में प्रगति, सम्मान और आर्थिक लाभ दिलाने वाला रहेगा।
आपकी कुंडली में बुध पांचवें भाव (संतान,बुद्धि, प्रेम) और आठवें भाव (अचानक परिवर्तन, रहस्य, बाधाएं) के स्वामी है। तुला राशि में गोचर करते समय बुध अब आपके नौवें भाव (भाग्य, धर्म, लंबी यात्रा, उच्च शिक्षा) में रहेगा। आमतौर पर बुध का नौवें भाव में रहना बहुत शुभ नहीं माना जाता है, लेकिन, चूंकि बुध इस समय अपनी अनुकूल राशि में है, इसलिए इसके नकारात्मक प्रभाव बहुत कम होंगे। पांचवें भाव के स्वामी जब नौवें भाव में पहुंचता है, तो यह स्थिति संतान से संबंधित मामलों, प्रेम संबंधों और शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे परिणाम देने वाी होती है।
इस दौरान विद्यार्थियों को पढ़ाई में फायदा होगा और वे अपनी बुद्धि व समझ से अच्छे परिणाम हासिल कर पाएंगे। कुल मिलाकर, यह बुध गोचर आपके लिए मिले जुले लेकिन अधिकतर सकारात्मक परिणाम देगा। यानी गोचर के नियमों के अनुसार भले ही यह बहुत उत्तम स्थिति न हो, लेकिन वर्तमान परिस्थितियां यह दर्शाती हैं कि आपको भाग्य का साथ और कुछ अच्छे अवसर अवश्य मिलेंगे।
बुध का तुला राशि में गोचर: विश्वव्यापी प्रभाव
कूटनीति और अंतर्राष्ट्रीय संबंध
इस अवधि में शांति वार्ताओं, समझौतों और बातचीत पर अधिक ज़ोर दिया जाएगा।
विश्व के नेता और अंतरराष्ट्रीय संगठन संघर्ष के बजाय सहयोग और संतुलन को प्राथमिकता देंगे, विशेषकर राजनीतिक या व्यापारिक विवादों में।
वैश्विक दृष्टिकोण भी इस समय समझौते, न्याय और संतुलन की दिशा में झुका रहेगा, यानी अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में निष्पक्षता और आपसी सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।
संचार और शैली में परिवर्तन
इस अवधि में वैश्विक स्तर पर बातचीत का तरीका अधिक समझदारी भरा, आकर्षक और प्रभावशाली हो जाएगा।
मीडिया और राजनीति में भी स्वर टकराव से हटकर सुलह, संतुलन और छवि सुधार की ओर झुकेगा।
लोग, यहां तक कि कंपनियां भी, जनसंपर्क, ब्रांड छवि और सामाजिक शिष्टाचार पर विशेष ध्यान देंगी।
तुला राशि कानून, समानता और सामाजिक न्याय की प्रतीक मानी जाती है। इसलिए इस समय मानवाधिकार, न्याय और जवाबदेही से जुड़े मुद्दों पर चर्चाएं और भी तेज़ हो सकती हैं।
कानूनी व्यवस्थाओं या सामाजिक आंदोलनों में सुधार, संतुलन और पारदर्शिता की नई मांगें उठ सकती हैं, जिससे न्याय और समानता के क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा बन सकती है।
बुध का तुला राशि में गोचर: शेयर बाजार रिपोर्ट
23 नवंबर 2025 को जब बुध तुला राशि में प्रवेश करेगा, तब इसका सीधा असर शेयर बाजार और आर्थिक माहौल पर दिखाई दे सकता है। यह गोचर बाजार में हलचल तो लाएगा, लेकिन साथ ही संतुलन और स्थिरता की भावना भी बनाए रखेगा। आइए एक नज़र डालते हैं बुध के गोचर का शेयर बाजारपर असर:
निवेशकों का व्यवहार संतुलित रहेगा, वे जल्दबाज़ी या भावनाओं में आकर नहीं, बल्कि डेटा और तथ्यों के आधार पर निर्णय लेंगे।
संस्थानों, नियामकों और सरकारों के बीच सहयोग बढ़ेगा।
ट्रेडिंग का रुझान स्थिर या रेंज-बाउंड रह सकता है, क्योंकि तुला राशि संतुलन चाहती है, अत्यधिक उतार-चढ़ाव नहीं।
रिलायंस, हिंदाल्को इंडस्ट्रीज और टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों को इस गोचर से लाभ मिलने की संभावना है
चूंकि बुध सूचना और संचार का ग्रह है, इसलिए ट्रेडिंग का तरीका अधिक परिष्कृत और कूटनीतिक होगा।
बैंकों और आरबीआई की नीतियां और संचार भी इस समय संवेदनशील, सावधानी पूर्ण और संतुलित भाषा में रहेंगे, न कि किसी चौंकाने वाले अंदाज़ में।
सरकारों या आर्थिक समूहों के बीच नीति समन्वय बढ़ेगा, क्योंकि तुला राशि का प्रभाव सहयोग और आपसी समझ को प्रोत्साहित करता है।
कुल मिलाकर, यह बुध गोचर बाजार को संवेदनशील लेकिन संतुलित दिशा में ले जा सकता है, जहां स्मार्ट रणनीति, सहयोग और विवेकपूर्ण निवेश सफलता की कुंजी बनेंगे।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
क्या तुला राशि बुध के लिए अनुकूल राशि है?
हां
क्या तुला राशि में गोचर के दौरान बुध मार्गी होगा?
नहीं, तुला राशि में यह वक्री होगा
वृश्चिक राशि में बुध कब उदय होगा?
26 नवंबर, 2025
साप्ताहिक राशिफल से जानें, ये सप्ताह किन राशियों के लिए रहेगा शुभ और अशुभ?
साप्ताहिक राशिफल 17 से 23 नवंबर 2025: एस्ट्रोसेज एआई अपने पाठकों के लिए हर बार की तरह नवंबर 2025 के इस सप्ताह के लिए भी साप्ताहिक राशिफल का यह खास ब्लॉग लेकर आया है, जिसमें आपको 17 से लेकर 23 नवंबर, 2025 से जुड़ी सारी जानकारी विस्तारपूर्वक प्राप्त होगी।
हर नए दिन की तरह आने वाला नया सप्ताह आपके लिए क्या लेकर आएगा, आपके मन में भी यह जानने की उत्सुकता होगी। साथ ही, यह आपके सवालों जैसे कैसी रहेगी आपकी लव लाइफ? क्या मिलेगी मनपसंद नौकरी या करना होगा इंतज़ार? व्यापार में मिलेगा बिज़नेस पार्टनर का साथ या समस्याओं का करना पड़ेगा सामना आदि को शांत करेगा।राशि चक्र की सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा नवंबर का यह सप्ताह? इससे भी हम अवगत करवाएंगे।
इसके अलावा, साप्ताहिक राशिफल का यह ब्लॉग आपके मन की उलझन को दूर करने के साथ-साथ नवंबर 2025 के तीसरे सप्ताह यानी कि 17 से 23 नवंबर के बीच पड़ने वाले व्रत-त्योहार, ग्रहण और गोचर की सही तिथियों के बारे में भी बताएगा। साथ ही, इस सप्ताह किन मशहूर हस्तियों का जन्मदिन आएगा, इससे भी हम आपको रूबरू करवाएंगे।
बता दें कि साप्ताहिक राशिफल का यह लेख पूर्ण रूप से वैदिक ज्योतिष पर आधारित है जिसे अनुभवी और विद्वान ज्योतिषियों द्वारा ग्रहों की चाल और दशा के आधार पर आपके लिए तैयार किया गया है। तो आइए बिना देर किये आगे बढ़ते हैं और सबसे पहल जान लेते हैं इस सप्ताह का पंचांग।
इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू पंचांग की गणना
बात करें हिंदू पंचांग की, तो 17 से 23 नवंबर 2025 का यह सप्ताह नवंबर का तीसरा सप्ताह होगा। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस सप्ताह का आरंभ हस्त नक्षत्र के अंतर्गत कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि यानी कि 17 नवंबर 2025 को होगा जबकि इस सप्ताह का समापन पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के तहत शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि अर्थात 23 नवंबर 2025 को हो जाएगा। हालांकि, धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से इस सप्ताह का विशेष महत्व होगा क्योंकि इस दौरान मासिक शिवरात्रि जैसे कई बड़े व्रतों को मनाया जाएगा और साथ ही, ग्रहों की चाल और दशा में भी बदलाव देखने को मिलेगा। तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं इस सप्ताह के व्रत और त्योहार के बारे में।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की संपूर्ण जानकारी
व्रत और त्योहार सनातन धर्म का महत्वपूर्ण हिस्सा है जो हमें अपने करीबियों से मिलने और ख़ुशियां बांटने का मौका देते हैं। इनके बिना हमारा जीवन कुछ अधूरा सा लगता है, लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगीं में अक्सर हम अपनी व्यस्तता की वजह से प्रमुख व्रत और त्योहारों की तिथियों को याद नहीं रख पाते हैं और भूल जाते हैं। हालांकि, आपको ऐसी किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़ें, इसलिए यहाँ हम आपको नवंबर के तीसरे सप्ताह (17 से 23 नवंबर, 2025) में पड़ने वाले व्रत एवं त्योहारों की पूरी सूची प्रदान कर रहे हैं।
प्रदोष व्रत (कृष्ण) (17 नवंबर 2025, सोमवार): हिंदू पंचांग के अनुसार, हर मास के शुक्ल और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है और यह व्रत हर महीने में दो बार रखने का विधान है। नवंबर के इस सप्ताह में पड़ने वाला प्रदोष व्रत सोमवार के दिन पड़ने के कारण सौम प्रदोष व्रत होगा। आपको बता दें कि प्रदोष काल सूर्यास्त से पूर्व और रात होने से पहले का समय होता है। प्रदोष व्रत में भगवान शिव की उपासना की जाती है और मान्यता है कि सच्चे मन से व्रत करने वाले व्यक्ति को मनचाहे वरदान की प्राप्ति होती है।
मासिक शिवरात्रि (18 नवंबर 2025, मंगलवार): सनातन धर्म में मासिक शिवरात्रि और महाशिवरात्रि दोनों को विशेष स्थान प्राप्त है जो हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर आती है। इस प्रकार, साल भर में कुल 12 मासिक शिवरात्रि आती है जिसमें से फाल्गुन माह में आने वाली महाशिवरात्रि का विशेष माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार, जो जातक मासिक शिवरात्रि का व्रत करता है, उसके जीवन से हर समस्या का निवारण हो जाता है।
मार्गशीर्ष अमावस्या (20 नवंबर 2025, गुरुवार): अमावस्या और पूर्णिमा तिथि को एक ख़ास स्थान प्राप्त है और इन्हीं में से एक है मार्गशीर्ष अमावस्या। पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष माह में आने वाली अमावस्या को मार्गशीर्ष अमावस्या कहते हैं, जिसे अगहन अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है। यह तिथि पितरों की शांति के लिए तर्पण, स्नान और दान-धर्म आदि के लिए शुभ मानी जाती है। साथ ही, मार्गशीर्ष अमावस्या पर धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करना भी कल्याणकारी होता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन पितृ पूजन और उनके लिए व्रत करने से पूर्वजों का आशीर्वाद मिलता है।
हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन में खुशियाँ और आशा की नई किरण लेकर आयेंगे।
वैदिक ज्योतिष और सनातन धर्म दोनों में ही ग्रहण और गोचर को विशेष दर्जा दिया गया है क्योंकि यह मानव जीवन को गहराई से प्रभावित करने का सामर्थ्य रखते हैं। इसी क्रम में, हर मनुष्य को ग्रहण और गोचरों की जानकारी होना बेहद आवश्यक होता है, इसलिए यहां हम आपको इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण-गोचर की सही तिथियां प्रदान करने जा रहे हैं। बात करें नवंबर 2025 के तीसरे सप्ताह अर्थात 17 से 23 नवंबर 2025 के बीच कब और किस समय कौन सा ग्रह अपनी चाल और दशा में बदलाव करेगा, इस बारे में हम आपको नीचे विस्तार से बताएंगे।
वक्री बुध का तुला राशि में गोचर: बुध महाराज नवंबर 2025 में अनेक बार अपनी चाल और राशि में बदलाव करेंगे। ऐसे में, बुद्धि और वाणी के ग्रह बुध देव 23 नवंबर 2025 की रात 08 बजकर 08 मिनट पर अपनी वक्री अवस्था में चलते हुए तुला राशि में गोचर कर जाएंगे।
नोट: नवंबर 2025 के इस तीसरे सप्ताह यानी कि 17 नवंबर से 23 नवंबर 2025 की अवधि में कोई ग्रहण नहीं लगने जा रहा है।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
इस सप्ताह में पड़ने वाले बैंक अवकाश
हर इंसान को अपने जीवन में कभी न कभी बैंक से काम जरूर पड़ा होगा और ऐसे में, हर व्यक्ति को बैंक अवकाश की जानकारी होना आवश्यक हो जाता है। साप्ताहिक राशिफल के इस लेख में आपको ग्रहण-गोचर और व्रत-त्योहारों की तिथियों से रूबरू करवाने के बाद हम आपको अपने नवंबर के इस सप्ताह (17 से 23 नवंबर, 2025) में पड़ने वाले बैंक अवकाशों की सूची देने जा रहे हैं, ताकि आपका हर काम बिना किसी रुकावट के पूरा हो सके।
तिथि
दिन
पर्व
राज्य
23 नवंबर
रविवार
सेंग कुट स्नेम
मेघालय
आइए अब हम आपको अवगत करवाते हैं इस सप्ताह के शुभ मुहूर्तों से।
सनातन धर्म में शुभ मुहूर्त को प्रत्येक शुभ कार्य से पहले देखा जाता है। साथ ही, हर काम को शुभ मुहूर्त में करने की सलाह दी जाती है, फिर चाहे विवाह, मुंडन या कर्णवेध संस्कार हो। ऐसी मान्यता है कि शुभ दिन और मुहूर्त में किया गया कार्य अपने साथ अपार सफलता लेकर आता है, इसलिए इस सेक्शन में हम आपको 17 से 23 नवंबर, 2025 के बीच उपलब्ध शुभ मुहूर्त की तिथियां नीचे दे रहे हैं।
इस सप्ताह (17 से 23 नवंबर 2025) के विवाह मुहूर्त
जो जातक विवाह बंधन में बंधने के लिए या फिर परिवार के किसी सदस्य के विवाह के लिए शुभ मुहूर्त ढूंढ रहे हैं, तो हम आपको नवंबर 2025 के इस सप्ताह में पड़ने वाले विवाह मुहूर्त प्रदान कर रहे हैं।
दिनांक एवं दिन
नक्षत्र
तिथि
मुहूर्त का समय
17 नवंबर 2025, सोमवार
स्वाति
त्रयोदशी
सुबह 05 बजकर 01 मिनट से अगली सुबह 06 बजकर 49 मिनट तक
18 नवंबर 2025, मंगलवार
स्वाति
चतुर्दशी, त्रयोदशी
सुबह 06 बजकर 49 मिनट से सुबह 07 बजकर 12 मिनट तक
21 नवंबर 2025, शुक्रवार
अनुराधा
प्रतिपदा
सुबह 10 बजकर 44 मिनट से दोपहर 01 बजकर 56 मिनट तक
22 नवंबर 2025, शनिवार
मूल
तृतीया
रात 11 बजकर 26 मिनट से सुबह 06 बजकर 49 मिनट तक
23 नवंबर 2025, रविवार
मूल
तृतीया
सुबह 06 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 08 मिनट तक
इस सप्ताह (17 से 23 नवंबर 2025) के नामकरण मुहूर्त
यदि आप माता-पिता हैं जो अपने नवजात शिशु का नामकरण संस्कार करने के लिए शुभ मुहूर्त देख रहे हैं, तो इस सप्ताह के नामकरण मुहूर्त आपको दिए जा रहे हैं।
इस सप्ताह (17 से 23 नवंबर 2025) के कर्णवेध मुहूर्त
जो जातक अपनी संतान का कर्णवेध संस्कार संपन्न करनवाने का मन बना रहे हैं, लेकिन आपको कोई मुहूर्त नहीं मिल रहा है, तो यहां हम आपको 17 से 23 नवंबर, 2025 के बीच उपलब्ध कर्णवेध मुहूर्त के बारे में बताने जा रहे हैं।
23 नवंबर 2025:विष्णु मंचू, श्रुति सोढ़ी, अहमद शहजाद
एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
नवंबर 2025 में मासिक शिवरात्रि कब है?
नवंबर 2025 में मासिक शिवरात्रि का व्रत 18 नवंबर, मंगलवार को किया जाएगा।
मार्गशीर्ष अमावस्या कब है?
इस साल मार्गशीर्ष अमावस्या 20 नवंबर 2025 के दिन पड़ेगी।
सिंह राशि का स्वामी कौन है?
राशि चक्र की पांचवीं सिंह राशि के अधिपति देव सूर्य ग्रह हैं।
टैरो साप्ताहिक राशिफल (16 से 22 नवंबर 2025): ये सप्ताह कैसा रहेगा सभी 12 राशियों के लिए? जानें
टैरो साप्ताहिक राशिफल 16 से 22 नवंबर 2025: दुनियाभर के कई लोकप्रिय टैरो रीडर्स और ज्योतिषियों का मानना है कि टैरो व्यक्ति की जिंदगी में भविष्यवाणी करने का ही काम नहीं करता बल्कि यह मनुष्य का मार्गदर्शन भी करता है। कहते हैं कि टैरो कार्ड अपनी देखभाल करने और खुद के बारे में जानने का एक ज़रिया है।
टैरो इस बात पर ध्यान देता है कि आप कहां थे, अभी आप कहां हैं या किस स्थिति में हैं और आने वाले कल में आपके साथ क्या हो सकता है। यह आपको ऊर्जा से भरपूर माहौल में प्रवेश करने का मौका देता है और अपने भविष्य के लिए सही विकल्प चुनने में मदद करता है। जिस तरह एक भरोसेमंद काउंसलर आपको अपने अंदर झांकना सिखाता है, उसी तरह टैरो आपको अपनी आत्मा से बात करने का मौका देता है।
आपको लग रहा है कि जैसे जिंदगी के मार्ग पर आप भटक गए हैं और आपको दिशा या सहायता की ज़रूरत है। पहले आप टैरो का मजाक उड़ाते थे लेकिन अब आप इसकी सटीकता से प्रभावित हो गए हैं या फिर आप एक ज्योतिषी हैं जिसे मार्गदर्शन या दिशा की ज़रूरत है। या फिर आप अपना समय बिताने के लिए कोई नया शौक ढूंढ रहे हैं। इन कारणों से या अन्य किसी वजह से टैरो में लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ गई है। टैरो डेक में 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। इन कार्ड्स की मदद से आपको अपने जीवन में मार्गदर्शन मिल सकता है।
टैरो की उत्पति 15वीं शताब्दी में इटली में हुई थी। शुरुआत में टैरो को सिर्फ मनोरंजन के रूप में देखा जाता था और इससे आध्यात्मिक मार्गदर्शन लेने का महत्व कम था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया।
टैरो एक ऐसा ज़रिया है जिसकी मदद से मानसिक और आध्यात्मिक प्रगति को प्राप्त किया जा सकता है। आप कुछ स्तर पर अध्यात्म से, थोड़ा अपनी अंतरात्मा से और थोड़ा अपने अंतर्ज्ञान और आत्म-सुधार लाने से एवं बाहरी दुनिया से जुड़ें।
तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि 16 से 22 नवंबर, 2025 तक का यह सप्ताह राशि चक्र की सभी 12 राशियों के लिए किस तरह के परिणाम लेकर आएगा?
टैरो साप्ताहिक राशिफल 16 से 22 नवंबर, 2025: राशि अनुसार राशिफल
मेष राशि
प्रेम जीवन: नाइट ऑफ वैंड्स
आर्थिक जीवन: पेजऑफ वैंड्स
करियर: किंग ऑफ कप्स
स्वास्थ्य: द चेरियट
मेष राशि के जातकों के प्रेम जीवन की बात करें तो, आपको नाइट ऑफ़ वैंड्स प्राप्त हुआ है जो गहरे, मजबूत और रोमांच से पूर्ण रिश्ते को दर्शाता है। यह कार्ड एक ऐसे रिश्ते का प्रतिनिधित्व करता है जहाँ दोनों साथी रिश्ते को निभाने के लिए समस्याओं का सामना कर रहा होंगे या फिर यह एक ऐसी अवधि की तरफ संकेत कर रहा है जब आप अपने जीवन में अधीर, अत्यधिक भावुक, जोखिम उठाने वाले और नई-नई चीज़ों को आज़माना पसंद करेंगे। इन जातकों का साथी के साथ रिश्ता रोमांचक होगा क्योंकि आप दोनों प्रतिबद्धता से ज्यादा रोमांच को महत्व देते होंगे।
आर्थिक जीवन में पेजऑफ वैंड्स का आना आपको अचानक या अप्रत्याशित रूप से मिलने वाले लाभ या फिर आय में वृद्धि के नए अवसर का प्रतिनिधित्व करता है, जो आपको नए आइडिया, नए विचारों या व्यापार में किए जा रहे प्रयासों से प्राप्त हो सकता है। हालांकि, भले ही इस सप्ताह परिस्थितियां सकारात्मक रहें, लेकिन भविष्य में आपको आर्थिक जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आपको आर्थिक स्थिति को लेकर सजग रहना होगा। यदि आने वाले दिनों में आपको धन से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, तो आप अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करके इनसे बाहर निकल सकते हैं। साथ ही, आपको धन की बचत करने की भी सलाह दी जाती है। यह कार्ड आपको एक अच्छी योजना बनाने और उसे लागू करने के लिए कह रहा है, परंतु आपको आय में वृद्धि के अवसरों का लाभ उठाना होगा।
करियर के क्षेत्र में आपको किंग ऑफ कप्स मिला है जो पेशेवर जीवन में कूटनीति, भावनात्मक रूप से खुद पर नियंत्रण और अपने सहकर्मियों की नज़रों में मान-सम्मान और सराहना प्राप्त करने की संभावना को दर्शा रहा है। इस अवधि में आपका निजी और पेशेवर जीवन संतुलित रहेगा और आपको कार्यस्थल में किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन मिल सकता है जो आपको उच्च पद पाने में सहायता कर सकता है।
स्वास्थ्य की बात करें तो, इन जातकों को द चेरियट कार्ड प्राप्त हुआ है जो खुद पर नियंत्रण और स्वयं को चुनौतियों से बाहर निकालने तथा लक्ष्यों को हासिल करने के लिए मज़बूत इच्छाशक्ति का प्रतिनिधित्व करता है। लेकिन, इस कार्ड के रिवर्सड आने पर आपको संतुलन की कमी या दिशा भटकना जैसी समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। ऐसे में, आपको अपने स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए एकाग्रता की आवश्यकता होगी।
शुभ दिन: मंगलवार
वृषभ राशि
प्रेम जीवन: क्वीन ऑफ पेंटाकल्स
आर्थिक जीवन: किंग ऑफ स्वॉर्ड्स
करियर: द हर्मिट
स्वास्थ्य: फोर ऑफ स्वॉर्ड्स
जब बात आती हैवृषभ राशि वालों के प्रेम जीवन की, तो आपको क्वीन ऑफ पेंटाकल्स मिला है जो बता रहा है कि इन जातकों का रिश्ता अपने साथी के साथ प्रेम से भरा होगा। यह समय एक-दूसरे को समझने के लिए बहुत अच्छा रहेगा और ऐसे में, आप दोनों का रिश्ता मज़बूत होगा। इसके परिणामस्वरूप, आप दोनों का रिलेशनशिप पहले की तुलना में गहरा होगा। अगर आप परिवार बढ़ाने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए भी समय अच्छा कहा जाएगा।
आर्थिक जीवन में आपको किंग ऑफ स्वॉर्ड्स का मिलना संकेत करता है कि इन जातकों को अपने आर्थिक जीवन के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए अपनी बुद्धि के साथ-साथ खुद को दृढ़ बनाए रखना होगा। साथ ही, धन के संबंध में मज़बूत योजना बनाकर आगे बढ़ना होगा। यह कार्ड आर्थिक समस्याओं का समाधान आपको तार्किक रूप से ढूंढ़ने की सलाह दे रहा है जिसके अंतर्गत आपको किसी भी बात की गहराई से जाँच-पड़ताल करनी होगी। इसके अलावा, भविष्य के लिए दीर्घकालिक योजनाएं बनानी होंगी। अगर संभव हो, तो आप आर्थिक जीवन को लेकर किसी एक्सपर्ट से भी राय ले सकते हैं जो आपके लिए मददगार साबित होगी।
बात करें करियर की, तो आपको द हर्मिट मिला है और यह एक ऐसी अवधि को दर्शाता है जब आप स्वयं को लेकर सोच-विचार कर सकेंगे। साथ ही, आप आर्थिक जीवन के लक्ष्यों को पूरा करना चाहेंगे और इस दौरान आपके करियर में भी बदलाव होने की संभावना है। यह सप्ताह आपको थोड़ा समय लेकर रुकने, सोचने और अपने भीतर झाँकने के लिए कह रहा है जिससे आप अपने मन की आवाज़ को सुनकर सही दिशा में आगे बढ़ सकें।
स्वास्थ्य की बात करें तो, द फोर ऑफ स्वॉर्ड्स को शुभ कार्ड माना जाएगा क्योंकि यह आपको आराम करने और अपनी देखभाल करने के लिए कह रहा है। इस सप्ताह आपको शारीरिक और मानसिक रूप से खुद का ध्यान रखना होगा और इसके लिए आपको अपने व्यस्त जीवन से थोड़ा समय निकालना होगा। साथ ही, यह कार्ड बता रहा है कि इन जातकों को ठीक होने के लिए अस्पताल में रहना पड़ सकता है या फिर स्वयं को जानने-समझने के लिए थोड़ा समय देने या किसी रोग से उबरने की अवधि का प्रतिनिधित्व करता है।
शुभ दिन: शुक्रवार
बृहत् कुंडलीमें छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरालेखा-जोखा
मिथुन राशि
प्रेम जीवन: नाइट ऑफ पेंटाकल्स
आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ कप्स
करियर: फाइव ऑफ पेंटाकल्स
स्वास्थ्य: द एम्प्रेस
बता दें कि मिथुन राशि के जातक स्वयं को भावनात्मक रूप से ज्यादा व्यक्त करने वाले नहीं होते हैं, लेकिन प्रेम जीवन में नाइट ऑफ पेंटाकल्स का आना एक अच्छे, भरोसेमंद और प्रतिबद्ध जीवनसाथी की तरफ इशारा करता है। यह व्यक्ति अपने रिश्ते को लंबे समय तक बनाए रखने की और उसे अगले पड़ाव पर लेकर जाने की इच्छा रखता होगा। यह कार्ड कहता है कि इन जातकों का रिश्ता कुछ ऐसा हो सकता है जहाँ आपका साथी प्रेम से आगे व्यावहारिकता को रखता होगा। हालांकि, आप दोनों के रिश्ते की नींव भरोसे पर टिकी होगी और आप दोनों अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाते होंगे। इसके फलस्वरूप, आप दोनों का भविष्य स्थिर और सुरक्षित होगा। इस राशि के जातकों का सिंगल होना बताता है कि आप एक योग्य जीवनसाथी की तलाश में होंगे।
आर्थिक जीवन में थ्री ऑफ कप्स का आना कार्यों में मिलने वाले सकारात्मक परिणामों की ओर संकेत कर रहा है। लेकिन इसके लिए आपको टीम का साथ और सहकर्मियों के सहयोग की जरूरत होगी और ऐसे में, आपका लक्ष्य बोनस, लाभ या फिर किसी प्रोजेक्ट का पूरा होना हो सकता है। यह अवधि सामाजिक कार्यक्रमों और समारोह पर पैसा खर्च करने के लिए आपको प्रेरित करेगी, परंतु आपको अपने खर्चों को नियंत्रित रखने और समारोह में हद से ज्यादा धन बर्बाद करने से बचने की सलाह दी जाती है।
बात करें करियर की, तो आपको फाइव ऑफ पेंटाकल्स प्राप्त हुआ है जो बता रहा है कि इस सप्ताह आपको आर्थिक जीवन में उतार-चढ़ाव, नौकरी छूटना, बेरोजगारी या कार्यक्षेत्र में आपकी काबिलियत को दूसरों से कम समझना जैसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। सरल शब्दों में कहें तो, यह जातक नौकरी में किसी दूसरे की सहायता पर निर्भर हो सकते हैं या फिर आपको अपनी जगह बनाने में समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। इस प्रकार, इस सप्ताह आपको कार्यस्थल में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में, यह कार्ड आपको इस मुश्किल समय में अपने सवालों के जवाब खोजने, अपने करीबियों और जानकारों से सहायता लेने और दूसरों से मार्गदर्शन पाने के लिए अपने स्वाभिमान को एक तरफ रखना होगा।
स्वास्थ्य के मामले में द एम्प्रेस मिला है और यह कार्ड आपकी मज़बूत जीवनशक्ति, इच्छाशक्ति, और प्राकृतिक रूप से स्वस्थ्य होने को दर्शाता है। इस समय आप अपने स्वास्थ्य के महत्व को समझेंगे और ऐसे में, आप खुद का ध्यान रखने और अपनी स्त्री ऊर्जा को सही दिशा में उपयोग करेंगे, ताकि आप अपनी सेहत को अच्छा बनाए रख सकें।
शुभ दिन: बुधवार
कर्क राशि
प्रेम जीवन: द टावर
आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ वैंड्स
करियर: ऐस ऑफ पेंटाकल्स
स्वास्थ्य: टू ऑफ स्वॉर्ड्स
कर्क राशि के जातकों के प्रेम जीवन में द टॉवर आया है जो दर्शा रहा है कि इन जातकों के प्रेमपूर्ण रिश्ते में अचानक से उतार-चढ़ाव और बाधाएं आ सकती हैं या फिर आपके रिश्ता का दुखदायी तरीके से अंत भी हो सकता है। हालांकि, यह कार्ड ब्रेकअप की संभावना को दर्शा रहा है और ऐसे में, आपका रिश्ता टूट सकता है क्योंकि इसकी नींव छलकपट और झूठ पर आधारित होने की आशंका है। इस प्रकार, एक मज़बूत, सच्चे और ईमानदारी से पूर्ण रिश्ते का मार्ग प्रशस्त होगा।
बात करें आर्थिक जीवन की, तो थ्री ऑफ वैंड्स का आना आपके लिए इस सप्ताह प्रगति, विस्तार स्थिरता और धन से जुड़े कार्यों में किए गए कार्यों में सकारात्मक परिणाम लेकर आ सकता है। इस अवधि में आपको अपनी मेहनत का फल प्राप्त होगा और इस प्रकार, यह अवधि सही जगहों पर धन निवेश करने के लिए अनुकूल होगी। साथ ही, यह जातक कही घूमने-फिरने के लिए जा सकते हैं या फिर आप ऐसी चीजनों पर पैदा ख़र्च कर सकते हैं जो आपकी सोच का दायरा बढ़ाने का काम करेगा।
करियर को देखें तो, आपको ऐस ऑफ पेंटाकल्स मिला है जो करियर के क्षेत्र में समृद्धि और उन्नति की तरफ संकेत कर रहा है जैसे कि नई नौकरी, प्रमोशन या आप नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं। यह समय आपको स्वयं को मिलने वाले बेहतरीन अवसरों का फायदा उठाने के लिए प्रेरित करेगा जिससे आप प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ेंगे और अपनी इच्छाओं को पूरी करने में सक्षम होंगे। साथ ही, आप पेशेवर जीवन के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए सही कदम उठाते हुए भी दिखाई देंगे।
बात करें स्वास्थ्य की, तो आपको टू ऑफ स्वॉर्ड्स प्राप्त हुआ है जो शारीरिक समस्याओं या फिर भावनात्मक रूप से परेशान होने के कारण रोगों की चपेट में आने की तरफ इशारा कर रहा है। ऐसे में, आपको भावनात्मक रूप से संतुलित होने या स्वास्थ्य के संबंध में महत्वपूर्ण फैसले लेने की आवश्यकता होगी। साथ ही, यह कार्ड अपनी सेहत के प्रति लापरवाही बरतने को लेकर भी आपको सजग रहने के लिए कह रहा है और इसका कारण होगा कि आप दूसरों की जरूरतों को पूरा करने में आप इतने व्यस्त हो गए होंगे कि अपनी सेहत को नज़रअंदाज़ कर देंगे। इसके फलस्वरूप, आपको अपने शरीर को आराम देने के साथ-साथ खुद का ध्यान रखने की जरूरत होगी, ताकि आपकी सेहत में सुधार हो सके।
जब बात आती है सिंह राशि वालों के प्रेम जीवन की, तो किंग ऑफ पेंटाकल्स का आना एक ऐसे रिश्ते को दर्शाता है जो स्थिर और सुरक्षित होगा। साथ ही, पार्टनर एक-दूसरे के प्रति समर्पित रहेंगे। सरल शब्दों में कहें, तो इन जातकों का जीवनसाथी भरोसेमंद, ज़िम्मेदार और उदार स्वभाव का होगा। संभव है कि आप दोनों का रिश्ता लंबे समय तक बना रहेगा और आप अपने रिलेशनशिप को अगले पड़ाव पर ले जाना चाहते होंगे। साथ ही, आप दोनों एक-दूसरे का सम्मान और विश्वास करते होंगे और ऐसे में, आप अपना प्रेम तोहफ़ों, एक-दूसरे का ध्यान रखकर और सुरक्षा के माध्यम से ज़ाहिर करेंगे।
आर्थिक जीवन में सिक्स ऑफ वैंड्स का आना कहता है कि इस सप्ताह आपको स्थिरता, समृद्धि और धन कमाने के लिए किए गए अपने प्रयासों के माध्यम से सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। यह आपको व्यापार में सफलता, प्रमोशन या फिर वेतन में वृद्धि के जरिए मिल सकते हैं। साथ ही, यह कार्ड भविष्यवाणी कर रहा है कि आप धन के संबंध में सोच-समझकर फैसले लेंगे और अपने आर्थिक जीवन के लक्ष्यों को पाने की दिशा में समर्पण के साथ आगे बढ़ेंगे।
करियर की बात करें तो, द एम्प्रेस कार्ड का मिलना एक ऐसी अवधि की तरफ संकेत कर रहा है जब आप मज़बूत नेतृत्व क्षमता, अनुशासन, व्यवस्थित प्रबंधन, कड़ी मेहनत और बेहतरीन योजनाओं के बल पर अपने लक्ष्यों को पूरा करने में सक्षम होंगे। साथ ही, संभव है कि कोई वरिष्ठ अधिकारी आपको मार्गदर्शन और सलाह प्रदान करें जिससे आप पदोन्नति के साथ-साथ कुछ नई जिम्मेदारियों को हासिल करने में भी कामयाब होंगे। यह कार्ड आपको अपने कार्यों को योजना बनाकर चलने के साथ-साथ सुनहरे भविष्य के लिए एक मज़बूत नींव तैयार करने की भी सलाह दे रहा है।
स्वास्थ्य के संबंध में आपको द हैंग्ड मैन प्राप्त हुआ है जो भविष्यवाणी कर रहा है कि अगर आप किसी स्वास्थ्य समस्या का सामना कर रहे हैं, तो आपके स्वस्थ होने की रफ़्तार थोड़ी धीमी रह सकती है। हो सकता है कि आपके शरीर में कोई रोग पनप रहा हो इसलिए आपको अपनी सेहत को लेकर सावधान रहना होगा। साथ ही, आपको अपने किसी की चेकअप को मिस करने से बचना होगा।
कन्या राशि वालों को प्रेम जीवन में सेवेन ऑफ कप्स प्राप्त हुआ है जो इन जातकों को सच और कल्पना के बीच अंतर समझने के लिए कह रहा है। संभव है कि इस दौरान आप दिन में सपने देख रहे होंगे और अपने ख्यालों में खोये हुए होंगे जिसके चलते आपका मन रोमांटिक विचारों से गुलज़ार रह सकता है या फिर आपके पास एक से ज्यादा प्रेम प्रस्ताव आ सकते हैं। इसके फलस्वरूप, अगर आप अविवाहित हैं, तो इस दौरान आप अपने होने वाले जीवनसाथी को लेकर सपने बुन रहे होंगे या जो जातक पहले से रिश्ते में हैं, वह अपने साथी के साथ मिलकर भविष्य के बारे में बातचीत करते हुए नज़र आ सकते हैं।
पेज ऑफ पेंटाकल्स का आर्थिक जीवन में आना आपको मिलने वाले नए अवसरों, कड़ी मेहनत और धन से जुड़ी किसी योजना की शुरुआत की तरफ संकेत कर रहा है जिसके अंतर्गत नई-नई स्किल्स का सीखना या एक नए व्यापार की शुरुआत करना शामिल हो सकता है। इस कार्ड का रिवर्सड आना कार्यों में देरी या एकाग्र क्षमता की कमी को भी दर्शाता है। इसके फलस्वरूप, आपको धन से जुड़े मामलों में लापरवाही, अच्छे अवसरों का हाथ से निकलना या बीते समय में किए गए कार्यों के परिणामों का मिलना जैसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।
जब बात आती है करियर की, तो आपको द वर्ल्ड मिला है और यह कार्ड इस सप्ताह आपके किसी महत्वपूर्ण कार्य के पूर्ण होने, करियर में कोई बड़ी उपलब्धि मिलने या किसी बड़े दीर्घकालिक उद्देश्य के पूरे होने का प्रतिनिधित्व करता है। इस अवधि में आप अपनी उपलब्धियों और सफलताओं को लेकर सोच-विचार करते हुए नज़र आ सकते हैं। हालांकि, यह समय खुद को मिलने वाली कामयाबी का जश्न मनाने का होगा। संभव है कि आपको आगे भी कई सुनहरे अवसरों की प्राप्ति होगी जो आपके करियर को तरक्की के मार्ग पर लेकर जाएंगे।
स्वास्थ्य के क्षेत्र में द मैजिशियन कहता है कि इस सप्ताह आपको शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखने, किसी बीमारी से उबरने और अपने स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने के लिए ऊर्जावान रहना होगा। यह कार्ड कहता है कि कन्या राशि के जातक रोगों से लड़ते हुए स्वस्थ होने में सक्षम होंगे और साथ ही, आप नए ट्रीटमेंट लेते हुए भी दिखाई दे सकते हैं।
बात करें तुला राशि वालों के प्रेम जीवन की, तो द चेरियट का आना रिश्ते की बागडोर अपने हाथ में लेने, रिश्ते को आगे बढ़ाने और एक-दूसरे की इच्छाओं या एक-दूसरे पर हावी होने की जंग में तालमेल बनाकर चलने को दर्शा रहा है, जिससे आप दोनों एक साथ मिलकर इस रिश्ते को बनाए रख सकें और जीवन के लक्ष्य भी हासिल कर सकें।
आर्थिक जीवन में सेवेन ऑफ स्वॉर्ड्स का आना तुला राशि के जातकों को धन से जुड़े मामलों में धोखाधड़ी, छलकपट और बेईमानी के प्रति सावधान रहने के लिए कह रहा है। इस दौरान आपको धन के लेन-देन को लेकर बेहद सतर्क रहना होगा और हर चीज़ की दोबारा जांच करने की सलाह आपको दी जाती है ताकि आप किसी भी तरह की गलती से बच सकें। साथ ही, यह कार्ड खुद को दिए जाने वाले धोखे की तरफ भी संकेत करता है कि आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने के लिए गलत रास्ते का चुनाव कर सकते हैं या जल्दी अमीर बनाने वाली जैसी भ्रामक योजनाओं के जाल में फंस सकते हैं।
बात करें करियर की, तो एट ऑफ पेंटाकल्स आपको प्राप्त हुआ है जो नौकरी में बेहतरीन स्किल्स, आर्थिक स्थिरता और कड़ी मेहनत के बल पर मिलने वाले प्रमोशन की तरफ संकेत करता है। यह कार्ड कहता है कि इस सप्ताह के दौरान आप अपनी क्षमताओं को मज़बूत करेंगे और कड़ी मेहनत करते हुए अपने ज्ञान के बल पर कामयाबी हासिल करने में सक्षम होंगे।
स्वास्थ्य में आपको टेन ऑफ कप्स का आना अच्छे स्वास्थ्य और संतुष्टि का प्रतिनिधित्व करता है। इस दौरान आपकी अपनी सेहत को अच्छी बनाए रखने का प्रयास करना होगा। आप भावनात्मक और आध्यात्मिक रूप से संतुष्ट नज़र आ सकते हैं। नवंबर 2025 के इस सप्ताह में आपका स्वास्थ्य उत्तम और जीवनशक्ति मज़बूत रहेगी। साथ ही, यह कार्ड दर्शा रहा है कि यह जातक आध्यात्मिक प्रगति प्राप्त करेंगे।
शुभ दिन: शुक्रवार
वृश्चिक राशि
प्रेम जीवन: जस्टिस
आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ कप्स
करियर: जजमेंट
स्वास्थ्य: फोर ऑफ स्वॉर्ड्स
बात करें वृश्चिक राशि वालों के प्रेम जीवन की, तो आपको जस्टिस कार्ड मिला है जो आपको अपने साथी के साथ उसी तरह से व्यवहार करने के लिए प्रोत्साहित करेगा, जैसे व्यवहार की आप उनसे अपेक्षा करते हैं। यह आपके रिश्ते में संतुलन, ईमानदारी और समानता की आवश्यकता की तरफ संकेत कर रहा है। इसके विपरीत, यह कार्ड आपको खुद को जानने-समझने, समस्याओं का समाधान ढूंढ़ने और रिश्ते में समानता लेकर आने की भावना पर ज़ोर देता है क्योंकि संभव है कि आप दोनों के रिश्ते में असमानता, अनसुलझी समस्याएं और असंतुलन होने की आशंका है।
नाइट ऑफ कप्स का आना आर्थिक जीवन में आपको मिलने वाले बेहतरीन ऑफर्स या आय के सुगम प्रवाह का प्रतिनिधित्व करता है जिसकी प्राप्ति आपको रचनात्मक क्षेत्रों से हो सकती है। हालांकि, इस अवधि में आपको धन की योजनाओं को बनाकर चलना होगा, अन्यथा धन संबंधित समस्याएं जन्म ले सकती हैं क्योंकि आपको पैसा सुख-सुविधाओं पर ख़र्च करना पड़ सकता है।
करियर के क्षेत्र में आपको जजमेंट कार्ड प्राप्त हुआ है जो नौकरी में ईमानदारी, जवाबदेही, न्याय और सही फैसले लेने को दर्शा रहा है जिसके माध्यम से आपको सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी। साथ ही, इस अवधि में काम को पेशेवर तरीके से करना होगा और अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाना होगा। साथ ही, हर समस्या का समाधान तार्किक रूप से करना होगा।
जब बात आती है स्वास्थ्य की, तो फोर ऑफ स्वॉर्ड्स का मिलना खुद को आराम देने, सेहत को मज़बूत करना और सोच का दायरा बढ़ाने की तरफ इशारा करता है। इन जातकों को थकान से खुद को बचाने के लिए स्वयं की सेहत पर ध्यान देना होगा और तनाव मुक्त होने के लिए भागदौड़ भरी ज़िन्दगी से एक ब्रेक लेना होगा। साथ ही, आपको अपने शरीर से मिलने वाले संकेतों को सुनना होगा। आप डायरी लिखकर, मेडिटेशन या डिजिटल डेटॉक्स के माध्यम से शारीरिक और मानसिक तौर पर तरोताज़ा हो सकते हैं।
धनु राशिवालों के प्रेम जीवन में फोर ऑफ वैंड्स आया है और यह कार्ड एक मज़बूत, स्थिर रिश्ते, विवाह बंधन में बंधने या फिर किसी रिश्ते की मज़बूत नींव की तरफ संकेत कर रहा है। वहीं, यह कार्ड उल्टा आने पर व्यक्ति के रिश्ते में परिपक्वता या प्रतिबद्धता की कमी को दर्शाता है। इस अवधि में मतभेदों या विवादों की वजह से रिश्ता टूटने की नौबत आ सकती है या फिर आप रिश्ते में खुद को फंसा हुआ महसूस कर सकते हैं। ऐसे में, आपको साथी से खुलकर बातचीत करने की सलाह दी जाती है।
टू ऑफ वैंड्स आपको आर्थिक जीवन में प्राप्त हुआ है और यह आर्थिक स्थिरता, दीर्घकालिक लक्ष्यों को हासिल करने और धन से जुड़े फैसले सोच-समझकर लेने की अवधि को दर्शाता है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि यह अवधि आपके लिए धन-समृद्धि से पूर्ण होगी, लेकिन इस दौरान आप आर्थिक रूप से मज़बूत भविष्य का निर्माण करने के लिए योजनाएं तैयार करेंगे और आपको धन कमाने के नए अवसर मिल सकते हैं। इस समय आपका सारा ध्यान दीर्घकालिक लक्ष्यों पर केंद्रित हो सकता है और ऐसे में, आप कुछ जगहों पर धन निवेश करेंगे।
करियर के क्षेत्र में स्ट्रेंथ कार्ड आया है और यह आपकी मज़बूत आंतरिक शक्ति, आत्मविश्वास और दृढ़ता का प्रतिनिधित्व करता है। यह लोग इन गुणों के बल पर कार्यक्षेत्र में आने वाली हर समस्या का समाधान करने में सक्षम होंगे। साथ ही, आप कार्यों को पूरा करने और लक्ष्यों को पाने के लिए अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करेंगे। धनु राशि के जातकों के पास क्षमताएं और आत्मविश्वास दोनों होगा जिसके चलते आप बड़े कदम उठाने से पीछे नहीं हटेंगे जैसे प्रमोशन की बात करना या नया व्यापार शुरू करना।
स्वास्थ्य के मामले में एट ऑफ कप्स का आना कहता है कि इस सप्ताह नकारात्मक माहौल, हद से ज्यादा तनाव या बुरे विचारों की वजह से आपका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। ऐसे में, आपको खुद को प्राथमिकता देनी होगी और तनाव से दूरी बनाकर रखनी होगी। इन लोगों को अपनी सेहत को उत्तम बनाने के लिए ब्रेक लेकर कहीं घूमने-फिरने जाने की सलाह दी जाती है।
शुभ दिन: गुरुवार
मकर राशि
प्रेम जीवन: जस्टिस
आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ कप्स
करियर: जजमेंट
स्वास्थ्य: फोर ऑफ स्वॉर्ड्स
बात करें मकर राशि वालों के प्रेम जीवन की तो, आपको जस्टिस कार्ड प्राप्त हुआ है जो बता रहा है कि इन जातकों को अपने साथी के साथ उसी तरह से व्यवहार करना होगा, जैसे व्यवहार की आप उनसे उम्मीद रखते हैं। यह कार्ड आपके और साथी के रिश्ते में संतुलन, ईमानदारी और समानता की जरूरत की तरफ इशारा कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ, यह कार्ड आपको खुद को जानने-समझने, समस्याओं का हल खोजने और रिश्ते में समानता की भावना लेकर आने के लिए कह रहा है क्योंकि आप दोनों के रिश्ते में असमानता, अनसुलझी समस्याएं और असंतुलन होने की संभावना है।
आर्थिक जीवन में आपको नाइट ऑफ कप्स मिला है और यह कार्ड आपको प्राप्त होने वाले बेहतरीन अवसरों या आय के सुगम प्रवाह का प्रतिनिधित्व करता है जिसकी प्राप्ति आपको रचनात्मक क्षेत्रों के माध्यम से हो सकती है। हालांकि, यह समय आर्थिक जीवन में धन की योजनाएं बनाकर चलने के लिए कह रहा है, वरना आपको धन संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, आप काफ़ी पैसा सुख-सुविधाओं पर ख़र्च कर सकते हैं।
जब बात आती है करियर की, तो आपको जजमेंट कार्ड मिला है। यह कार्ड नौकरी में ईमानदारी, जवाबदेही, न्याय और सही फैसले लेने की प्रवृत्ति की तरफ संकेत कर रहा है। ऐसे में, आपको अपने निर्णयों के द्वारा सकारात्मक परिणामों की प्राप्ति होगी। साथ ही, इस दौरान आप अपना काम पेशेवर तरीके से करें और अपनी जिम्मेदारियों को पूरे मन से निभाएं। इसके अलावा, आप अपने रास्ते में आने वाली हर समस्या का समाधान तार्किक रूप से करें।
स्वास्थ्य के संबंध में आपको फोर ऑफ स्वॉर्ड्स मिला है और यह आपको खुद को आराम देने, अपनी सेहत को मज़बूत बनाने और अपने दृष्टिकोण को सकारात्मक बनाने के लिए कह रहा है। साथ ही, थकान से खुद को बचाने के लिए आपको स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए अपना ख्याल रखना होगा। आप तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए भागदौड़ भरी ज़िन्दगी से एक ब्रेक ले सकते हैं। लेकिन, इन सब में अपने शरीर से मिलने वाले संकेतों को नज़रअंदाज़ न करें और उन पर ध्यान दें। आप डायरी लिखकर, मेडिटेशन या डिजिटल डेटॉक्स के माध्यम से तरोताज़ा हो सकता है।
शुभ दिन: शनिवार
ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्तजन्म कुंडली प्राप्त करें।
कुंभ राशि
प्रेम जीवन: थ्री ऑफ पेंटाकल्स
आर्थिक जीवन: फोर ऑफ कप्स
करियर: द फूल
स्वास्थ्य: थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स (रिवर्सड)
कुंभ राशि वालों की लव लाइफ में थ्री ऑफ पेंटाकल्स आया है जो इस राशि के जातकों के सामने अपनी भावनाओं का इज़हार करने के लिए कह रहा है। इस राशि के सिंगल जातक एक ऐसे पार्टनर की तलाश में रह सकते हैं जो रिश्ते का सम्मान करता होगा और रिश्ते का भविष्य आपके साथ देखता होगा। यह कार्ड कहता है कि ऐसे जातक जो लंबे समय से रिश्ते में हैं, वह मिलकर न सिर्फ़ चुनौतियों का सामना करेंगे, बल्कि उनसे बाहर आने में भी सक्षम होंगे जिससे आपका रिश्ता मज़बूत होगा।
आर्थिक जीवन में फोर ऑफ कप्स का आना निराशा, उदासी और हाथ से निकलने वाले बेहतरीन अवसरों को दर्शाता है। साथ ही, यह कार्ड आपको स्वयं को मिलने वाले आय में वृद्धि के नए अवसरों का लाभ उठाने या जो अवसर आपके पास पहले से मौजूद हैं, उनके महत्व को समझते हुए उन्हें स्वीकार करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। दूसरी तरफ, यह कार्ड आपको सचेत भी कर रहा है कि आपकी सोच की वजह से आपके हाथ से कोई सुनहरा अवसर निकल सकता है। अगर आप अपनी कमियों के बारे में सोचते रहेंगे या फिर दूसरों के प्रति ईर्ष्या के भाव रखेंगे, तो आप आर्थिक स्थिति को मज़बूत बनाए के मौके गंवा सकते हैं। फोर ऑफ कप्स कहता है कि आपको जीवन में उन सब चीज़ों के प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए जो आपके पास हैं। हालांकि, यह जातक आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए नए-नए रास्ते खोजते हुए नज़र आ सकते हैं और ऐसे में, आपको अपनी कमियों के बजाय अपनी खूबियों पर ध्यान केंद्रित करना होगा।
बात करें आपके करियर की, तो द फूल का मिलना एक नई रचनात्मक शुरुआत, करियर में बदलाव या एक नई नौकरी के शुरू करने को दर्शा रहा है। इस समय आप अपने सपनों का पीछा करते हुए सावधानी के साथ जोखिम उठा सकते हैं। इन जातकों को अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखना होगा और असफलताओं से निराश नहीं होना होगा, इसलिए आप बड़े कदम उठा सकते हैं। जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है, इसी सोच के साथ आपको आगे बढ़ना होगा। यदि आप थोड़ा साहस दिखाते हुए अपनी कल्पना का उपयोग सही दिशा में करेंगे, तो आप सफलता प्राप्त कर सकेंगे। इस प्रकार, आपको अपना जीवन खुलकर जीने की सलाह दी जाती है।
स्वास्थ्य के मामले में आपको थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स (रिवर्सड) प्राप्त हुआ है जो हीलिंग और स्वास्थ्य में सुधार को दर्शा रहा है। इस कार्ड का उल्टा आना आराम, राहत और मुश्किल दौर के अंत का प्रतीक माना जाता है। इसके परिणामस्वरूप, इस सप्ताह आपके स्वास्थ्य में सुधार होगा और आप रोगों से उबरने में सक्षम होंगे। यदि जरूरत हो, तो आप डॉक्टर की सहायता भी ले सकते हैं।
मीन राशि के जातकों को प्रेम जीवन में सिक्स ऑफ स्वॉर्ड्स मिला है जो बदलाव और सुधार का प्रतिनिधित्व कर रहा है। यह कार्ड बता रहा है कि इस राशि के जातक रिश्ते में उत्पन्न समस्याओं या भावनात्मक परेशानियों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने में सक्षम होंगे, ताकि एक बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें। इस अवधि में आपको परिस्थितियों को स्वीकार करते हुए जीवन में आगे बढ़ना होगा जिससे आप एक नई शुरुआत कर सकें।
आर्थिक जीवन में हाई प्रीस्टेस का आना आपके और खुद के बीच गहरे रिश्ते को दर्शाता है। यह कार्ड कहता है कि धन से जुड़े मामलों में आपको अपने मन की आवाज़ सुननी होगी। साथ ही, इन जातकों को अतीत में हुई घटनाओं या अनुभवों को ध्यान में रखते हुए भविष्य की ओर देखना होगा ताकि आप खुद के सामने आने वाली धन संबंधित समस्याओं का सामना कर सकें।
करियर में आपको सेवेन ऑफ वैंड्स प्राप्त हुआ है जो पेशेवर जीवन में मिलने वाली उपलब्धियों और अपने मान-सम्मान की रक्षा करने के लिए कह रहा है। ऐसी संभावना है कि आप जहां नौकरी करते हो वहां का माहौल प्रतिद्वंदियों से भरा हो और ऐसे में, आपको अपनी काबिलियत साबित करने वाले अवसरों को प्राप्त करने के लिए मशक्क्त करनी पड़ सकती है। इस अवधि में आपको अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने के साथ-साथ अपने विचारों पर टिके रहना होगा। वहीं, यह कार्ड इस बात का भी संकेत कर रहा है कि आपको करियर में काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा होगा। साथ ही, आपके सहकर्मी आपकी सफलता से ईर्ष्या करते होंगे या आपके प्रति प्रतिस्पर्धा का भाव रखते होंगे। इसके परिणामस्वरूप, आपके लिए हर समस्या का सामना करते हुए दृढ़ और आत्मविश्वास से पूर्ण रहना आवश्यक होगा।
अगर हम बात करें आपकी सेहत की, तो सेवेन ऑफ स्वॉर्ड्स का आना टालमटोल, गोपनीयता और स्वास्थ्य को लेकर वास्तविकता का सामना न कर पाना जैसी परिस्थिति को दर्शा रहा है। सरल शब्दों में कहें तो, सेहत को नज़रअंदाज़ करना आपकी सेहत को प्रभावित कर रहा होगा। हो सकता है कि आप जानते होंगे कि इस रोग का निदान किया जा सकता है, लेकिन आप कदम उठाने से घबरा रहे होंगे जिसके चलते आपके भीतर ऊर्जा की कमी हो सकती है। साथ ही, इलाज में भी देर होने की आशंका है।