टैरो साप्ताहिक राशिफल: 03 अगस्‍त से 09 अगस्‍त, 2025 से जानें कैसा रहेगा ये सप्‍ताह?

टैरो साप्ताहिक राशिफल: 03 अगस्‍त से 09 अगस्‍त, 2025 से जानें कैसा रहेगा ये सप्‍ताह?

टैरो साप्ताहिक राशिफल 03 अगस्‍त से 09 अगस्‍त, 2025: दुनियाभर के कई लोकप्रिय टैरो रीडर्स और ज्‍योतिषयों का मानना है कि टैरो व्‍यक्‍ति की जिंदगी में भविष्‍यवाणी करने का ही काम नहीं करता बल्कि यह मनुष्‍य का मार्गदर्शन भी करता है। कहते हैं कि टैरो कार्ड अपनी देखभाल करने और खुद के बारे में जानने का एक ज़रिया है।

टैरो इस बात पर ध्‍यान देता है कि आप कहां थे, अभी आप कहां हैं या किस स्थिति में हैं और आने वाले कल में आपके साथ क्‍या हो सकता है। यह आपको ऊर्जा से भरपूर माहौल में प्रवेश करने का मौका देता है और अपने भविष्‍य के लिए सही विकल्‍प चुनने में मदद करता है। जिस तरह एक भरोसेमंद काउंसलर आपको अपने अंदर झांकना सिखाता है, उसी तरह टैरो आपको अपनी आत्‍मा से बात करने का मौका देता है।

आपको लग रहा है कि जैसे जिंदगी के मार्ग पर आप भटक गए हैं और आपको दिशा या सहायता की ज़रूरत है। पहले आप टैरो का मज़ाक उड़ाते थे लेकिन अब आप इसकी सटीकता से प्रभावित हो गए हैं या फिर आप एक ज्‍योतिषी हैं जिसे मार्गदर्शन या दिशा की ज़रूरत है या फिर आप अपना समय बिताने के लिए कोई नया शौक ढूंढ रहे हैं। इन कारणों से या अन्‍य किसी वजह से टैरो में लोगों की दिलचस्‍पी काफी बढ़ गई है। टैरो डेक में 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। इन कार्ड्स की मदद से आपको अपने जीवन में मार्गदर्शन मिल सकता है।

टैरो की उत्पति 15वीं शताब्‍दी में इटली में हुई थी। शुरुआत में टैरो को सिर्फ मनोरंजन के रूप में देखा जाता था और इससे आध्‍यात्मिक मार्गदर्शन लेने का महत्‍व कम था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया।

टैरो एक ऐसा ज़रिया है जिसकी मदद से मानसिक और आध्‍यात्मिक प्रगति को प्राप्‍त किया जा सकता है। आप कुछ स्‍तर पर अध्‍यात्‍म से, थोड़ा अपनी अंतरात्‍मा से और थोड़ा अपने अंर्तज्ञान और आत्‍म-सुधार लाने से एवं बाहरी दुनिया से जुड़ें।

तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि 03 अगस्‍त से 09 अगस्‍त, 2025 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा?

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

टैरो साप्ताहिक राशिफल 03 अगस्‍त से 09 अगस्‍त, 2025: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: द चैरियट

आर्थिक जीवन: किंग ऑफ वैंड्स

करियर: द हाई प्रीस्‍टेस

स्वास्थ्य: टू ऑफ कप्‍स

टैरो कार्ड रीडिंग में द चैरियट कार्ड आक्रामकता, कोई संकल्‍प लेने और अपने रिश्‍तों की जिम्‍मेदारी उठाने का प्र‍तिनिधित्‍व करता है। यह कार्ड आपको प्‍यार में अपने लक्ष्‍यों को पाने पर काम करने के लिए प्रेरित कर रहा है। यह लक्ष्‍य अपने लिए नया पार्टनर ढूंढना या फिर अपने मौजूदा रिश्‍ते को मजबूत करने जैसा कुछ भी हो सकता है। इस कार्ड का कहना है कि आपको अपने रिश्‍ते में तालमेल और संतुलन बनाने की जरूरत है।

वित्तीय जीवन में किंग ऑफ वैंड्स कार्ड दूरदर्शिता, लीडरशिप और व्‍यावसायिक सोच को दर्शाता है। यह कार्ड बताता है कि अच्‍छे नेतृत्‍व और भविष्‍य को लेकर योजना बनाने की वजह से आने वाले समय में आप तरक्‍की करेंगे और आपको समृद्धि प्राप्‍त होगी। यह कार्ड दिखाता है कि आप अपने धन को अच्‍छे से संभालने और अपने वित्तीय उद्देश्‍यों को प्राप्‍त करने में सक्षम हैं।

करियर के मामले में आपको द हाई प्रीस्‍टेस कार्ड मिला है जो कि सीखने, मन की बात सुनने और कलात्‍मक या रचनात्‍मक कार्यों पर ध्‍यान देने के समय को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि आपको अपने मन की बात सुननी चाहिए, नई चीज़ें सीखनी चाहिए और अपने लिए किसी सलाहकार या मार्गदर्शक को ढूंढना चाहिए। यह कार्ड इस बात के भी संकेत देता है कि आप अपने मन की बात सुनकर अपने करियर में कोई महत्‍वपूर्ण विकल्‍प चुन सकते हैं।

टू ऑफ कप्‍स कार्ड हेल्‍थ रीडिंग में स्‍वास्‍थ्‍य का समर्थन करने के लिए तालमेल, संतुलन और स्‍वस्‍थ संबंधों का प्रतिनिधित्‍व करता है। इस कार्ड का कहना है कि आप नए रिश्‍ते बनाकर, किसी से सहायता लेकर या फिर अपने मानसिक, भावनात्‍मक और शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य के बीच संतुलन बिठाकर बीमारी से ठीक हो सकते हैं।

लकी कलर: डीप रैड

वृषभ राशि

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ स्‍वॉर्ड्स (रिवर्स्‍ड)

आर्थिक जीवन: टू ऑफ वैंड्स

करियर: सिक्‍स ऑफ स्‍वॉर्ड्स (रिवर्स्‍ड)

स्वास्थ्य: जस्टिस

वृषभ राशि के लोगों को रिवर्स्‍ड थ्री ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जो कि लव लाइफ में दिल टूटने के दर्द और धोखे से बाहर निकलने या फिर किसी पुरानी दर्दनाक घटना से उबरने को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि आप एक नई शुरुआत कर सकते हैं और आपको अपने रिश्‍ते को फिर से बनाने का मौका मिल सकता है। इसके साथ ही आपके जीवन में दुख और उदासी धीरे-धीरे कम होने लगी है। इस कार्ड के रिवर्स आने का एक संकेत यह भी हो सकता है कि आपको अपने मन से बुरी भावनाओं को जाने देना चाहिए और माफ करने एवं सुलह करने के बारे में सोचना चाहिए।

टू ऑफ वैंड्स कार्ड आमतौर पर आर्थिक जीवन में संतुलन, योजना और भविष्‍य में सोच-समझकर निर्णय लेने को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि इस समय आप आर्थिक रूप से मजबूत स्थि‍ति में हैं जहां आप समझदारी से निर्णय ले सकते हैं और आप बहुत ज्‍यादा पैसा न होने के बावजूद भी वित्तीय स्‍तर पर मजबूत रहेंगे। इसके अलावा यह कार्ड दीर्घकालिक वित्तीय योजना और निवेश करने की संभावना की ओर भी संकेत कर रहा है।

करियर में सिक्‍स ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड के रिवर्स आने का मतलब है कि आपको अपने कार्यक्षेत्र में अड़चनों और बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। आप खुद को किसी परिस्थिति में फंसा हुआ महसूस कर सकते हैं। इस कार्ड का कहना है कि आप विवाद, तनाव और प्रतिकूल परिस्थितियों के सामने खुद को असहाय पा सकते हैं। आपकी योजनाएं बाधित हो सकती हैं, प्रोजेक्‍ट बंद हो सकते हैं और आप खुद को नकारात्‍मकता के बीच फंसा हुआ महसूस कर सकते हैं।

अपराइट जस्टिस कार्ड निष्‍पक्ष रहने, संतुलन और अपनी सेहत के प्रति जिम्‍मेदारी उठाने को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि जीवनशैली में असंतुलन या अपनी देखभाल न कर पाने की वजह से स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं हो सकती हैं। स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में आप कहां गलती कर रहे हैं या अपनी सेहत को कैसे अनदेखा कर रहे हैं, यह जानने के लिए आपको आतम चिंतन करने की जरूरत है।

लकी कलर: व्‍हाइट

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: टू ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: ऐट ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: जजमेंट

मिथुन राशि के लोगों को लव रीडिंग में थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है। इस कार्ड का कहना है कि आपका रिश्‍ता आपसी सहयोग, टीमवर्क और एक-जैसे उद्देश्‍यों पर आधारित होगा। यह कार्ड बताता है कि आप किसी ऐसे व्‍यक्‍ति से नया रिश्‍ता बना सकते हैं जिसकी रुचि और मनोरंजन की चीज़ें आपसे मेल खाती हों। इसके अलावा यह कार्ड मौजूदा रिश्‍ते के ही आपसी सहयोग और समर्थन से मजबूत होने को भी दर्शाता है। भविष्‍य में अपने रिश्‍ते को मजबूत बनाने के लिए आपको बातचीत, आपसी समझ और एकसाथ मिलकर काम करने के महत्‍व को समझना चाहिए।

आर्थिक जीवन में आपको टू ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है कि जो कि कई वित्तीय अवसरों या जिम्‍मेदारियों के बीच संतुलन बनाने को दर्शाता है। इसके लिए लचीलापन और समझदारी से अपने संसाधनों का प्रयोग करना आवश्‍यक होगा। यह कार्ड आपके जीवन में बदलाव या अनिश्चितता का संकेत दे सकता है। ऐसी स्थिति में खुद को परिस्थिति के अनुकूल ढ़ालने और सीमित सुविधाओं का समझदारी से उपयोग करने की जरूरत होती है। यह कार्ड बचत और खर्चों के बीच संतुलन बनाने को बढ़ावा दे रहा है। यह बदलती परिस्थितियों में आपको महत्‍वपूर्ण वित्तीय निर्णय लेने की सलाह दे रहा है।

ऐट ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड आपके लिए करियर में मेहनत करने और अपने काम के प्रति प्रतिबद्ध रहने और किसी कौशल को सीखने को दर्शाता है जिससे महारत और प्रमोशन के अवसर मिल सकते हैं। आप अपना काम कर रहे हों या फिर किसी बड़ी कंपनी के लिए, यह कार्ड आपको अपने स्किल्‍स को निखारने पर ध्‍यान देने के लिए कह रहा है। यह कार्ड आपके लिए प्रगति, काम की पहचान मिलने और वित्तीय सुरक्षा के संकेत दे रहा है जो कि करियर की दृष्टि से अच्‍छा है।

जजमेंट कार्ड मुश्किल समय के बाद उपचार, स्‍वस्‍थ होने और एक नई शुरुआत को दर्शाता है। इस कार्ड के अनुसार इस समय आपकी कायापलट हो सकती है जिसमें आप नकारात्‍मकता को छोड़ सकते हैं, खुद की देखभाल कर सकते हैं और अपने स्‍वास्‍थ्‍य के लिए रचनात्‍मक बदलाव कर सकते हैं। यह कार्ड इस बात के भी संकेत दे सकता है कि आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य की जिम्‍मेदारी उठाने और अंतर्निहित स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं से निपटने की जरूरत है।

लकी कलर: एमरैल्‍ड ग्रीन

कर्क राशि

प्रेम जीवन: नाइन ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: द फूल

करियर: ऐट ऑफ स्‍वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: व्‍हील ऑफ फॉर्च्‍यून

कर्क राशि के लिए प्‍यार के मामले में द नाइन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड प्रतिबद्ध और आत्‍मनिर्भर रिश्‍ते की ओर संकेत कर रहा है जिसमें दोनों पार्टनर अपनी खुद की इच्‍छाओं को पूरा करने के लिए स्‍वतंत्र हैं और उनके ऊपर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है। यह कार्ड एक-दूसरे का सम्‍मान और विश्‍वास पर आधारित रिश्‍ते की ओर भी संकेत कर सकता है जिससे दोनों पार्टनर को सफलता या वित्तीय सुरक्षा मिल सकती है। वहीं जो जातक सिंगल हैं, वे अपनी स्‍वतंत्रता और आत्‍मनिर्भरता का आनंद ले सकते हैं या फिर एक समझदार,मजबूत और आत्‍मनिर्भर पार्टनर के साथ रिश्‍ते की शुरुआत कर सकते हैं।

द फूल कार्ड फाइनेंशियल टैरो रीडिंग में वादे, नई शुरुआत और जोखिम उठाने को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि यह समय नए वित्तीय अवसरों पर ध्‍यान देने का है लेकिन आपको सावधानी और सोच-विचार कर के ही बड़े जोखिम उठाने चाहिए।

करिय रीडिंग में ऐट ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड ऑफिस के मौजूदा माहौल में अटका, विवश या फंसा हुआ महसूस होने के संकेत दे रहा है। इस कार्ड का कहना है कि इस समय आप बाहरी घटनाओं या फिर खुद के द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों की वजह से अपने आप को कमजोर महसूस कर सकते हैं और आपको ऐसा लग सकता है जैसे कि आपके पास बहुत कम विकल्‍प मौजूद हैं। यह कार्ड कहता है कि आगे बढ़ने के लिए कथित सीमाओं को पहचानना और उनका सामना करना जरूरी है।

हेल्‍थ रीडिंग में व्‍हील ऑफ फॉर्च्‍यून कार्ड स्‍वास्‍थ्‍य में एक बड़े बदलाव की ओर इशारा कर रहा है। यह सकारात्‍मक बदलाव हो सकता है जैसे कि किसी बीमारी से उबरना या फिर कोई ऐसा बदलाव जो आपको अपने जीवन के तौर-तरीके और अपनी देखभाल करने के रूटीन का पुनर्मूल्‍यांकन करना हो।

लकी कलर: पर्ल व्‍हाइट

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: द स्‍ट्रेंथ

आर्थिक जीवन: फाइव ऑफ पेंटाकल्‍स (रिवर्स्‍ड)

करियर: सिक्‍स ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: द टॉवर (रिवर्स्‍ड)

सिंह राशि के लोगों को लव रीडिंग में द स्‍ट्रेंथ कार्ड मिला है जो कि रिश्‍ते में सहानुभूति, करुणा और आंतरिक शक्‍ति का प्रतिनिधित्‍व करता है। यह कार्ड एक मजबूत रिश्‍ते के संकेत दे सकता है लेकिन यह एक‍ ऐसे रिश्‍ते के संकेत भी दे सकता है जो भावनात्‍मक रूप से कमजोर या बोझिल हो चुका है। लव लाइफ में अड़चनों को पार करने और अपने रिश्‍ते को मजबूत बनाने के लिए यह कार्ड आपको सहनशीलता दिखाने, आपसी समझ और बातचीत करने को बढ़ावा दे रहा है।

फाइनेंस के मामले में रिवर्स्‍ड फाइव ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड आर्थिक स्‍तर पर मुश्किलों का सामना करने के बाद सकारात्‍मक बदलाव के संकेत दे रहा है। इस कार्ड का कहना है कि नए अवसरों, रोज़गार के अवसरों या फिर कर्ज या एमेरजेंसी फंड के वापस मिलने जैसी वित्तीय समस्‍याओं को ठीक कर के आप अड़चनों को पार कर पाने में सक्षम होंगे। यह कार्ड कठिन परिस्थिति से स्थिरता और आर्थिक रूप से मजबूत होने को दर्शाता है।

सिक्‍स ऑफ वैंड्स कार्ड करियर के क्षेत्र में उपलब्धि, योग्‍यता और मान्‍यता मिलने का प्रतिनिधित्‍व करता है। इस कार्ड का कहना है कि आपको अपनी लगन और कड़ी मेहनत का फल मिलने वाला है। आपको सकारात्‍मक परिणाम जैसे कि वेतन में वृद्धि, प्रमोशन या फिर नई नौकरी का अवसर मिल सकता है। यह कार्ड इस बात भी संकेत देता है कि आपके सहकर्मियों और उच्‍च अधिकारियों का आपकी उपलब्धियों पर ध्‍यान जा रहा है।

स्‍वास्‍थ्‍य की बात करें, तो इसमें द टॉवर रिवर्स्‍ड कार्ड कहता है कि आप चेतावनी भरे संकेतों को देखने में असमर्थ हो सकते हैं, स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को पहचानने में देरी कर सकते हैं या फिर जरूरी बदलाव करने में पीछे रह सकते हैं। इस कार्ड का कहना है कि भले ही कोई गंभीर मेडिकल इमेरजेंसी न हो लेकिन शुरुआती संकेतों को अनदेखा करने या फिर जीवनशैली में बदलाव न करने की वजह से स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍याएं पैदा हो सकती हैं।

लकी कलर: सनफ्लॉवर यैलो

कन्या राशि

प्रेम जीवन: द हर्मिट

आर्थिक जीवन: द लवर्स

करियर: टू ऑफ स्‍वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: पेज ऑफ स्‍वॉर्ड्स

प्रेम जीवन में कन्‍या राशि को द हर्मिट कार्ड मिला है जो कि प्रेम संबंध को आगे बढ़ाने या मजबूत करने से पहले आत्‍म-चिंतन और आत्‍म-खोज करने के लिए कह रहा है। इस कार्ड का कहना है कि आपको खुद अपनी जरूरतों, चाहतों और भावनात्‍मक स्थिति को समझने के लिए कुछ समय अकेले में बिताना चाहिए। इससे आप अधिक संतोषजनक रिश्‍ते बना सकते हैं।

द लवर्स टैरो कार्ड फाइनेंशियल रीडिंग में महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने, कुछ समझौते करने और वित्तीय विकल्‍पों के साथ अपने सिद्धांतों को संतुलित करने को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि आपको दो चीज़ों के बीच में किसी एक को चुनने का फैसला लेना पड़ सकता है जैसे कि निवेश या नौकरी के दो अवसरों के बीच में किसी एक को चुनना होगा। आपके इस निर्णय का लंबे समय तक प्रभाव देखने को मिल सकता है।

करियर रीडिंग में टू ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड खासतौर पर कार्यक्षेत्र में निर्णय लेने या किसी परिस्थिति में स्‍पष्‍टता की कमी, असहमति या रुकावट को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि आप दो अलग-अलग अवसरों, नौकरी के विकल्‍पों या फिर दृष्टिकोण के बीच फंस सकते हैं। यह कार्ड कहता है कि कोई भी फैसला लेने से पहले अच्‍छे से सोच-विचार कर लें, जरूरी जानकारी इकट्ठा कर लें और किसी की सलाह भी ले सकते हैं।

सेहत के मामले में आपको पेज ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जो कि मानसिक स्‍पष्‍टता, स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या को एक नए नज़रिए से देखने और रिकवरी की संभावना का प्रतिनिधित्‍व करता है। यह कार्ड एक ऐसे समय की ओर संकेत कर रहा है जिसमें आप अपने स्‍वास्‍थ्‍य से संबंधित उद्देश्‍यों को पाने के लिए प्रेरित हैं या फिर आप स्‍वास्‍थ्‍य चुनौतियों से निपटने के लिए मानसिक रूप से मजबूत हैं। यह कार्ड ज्‍यादा सोचने, चिंता करने और लापरवाही के कारण संभावित दुर्घटना होने की चेतावनी भी दे रहा है।

लकी कलर: लाइट ग्रीन

तुला राशि

प्रेम जीवन: द वर्ल्‍ड

आर्थिक जीवन: सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: फोर ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: नाइट ऑफ वैंड्स

प्रेम जीवन में तुला राशि के जातकों को द वर्ल्‍ड कार्ड मिला है जिसका कहना है कि आपका प्रेम संबंध अनुकूल रहने वाला है। आप अपने प्रियजनों के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। यह सप्‍ताह आपके लिए शानदार रहने वाला है क्‍योंकि आपको अपने परिवार के साथ अच्‍छा समय बिताने और अपने रिश्‍तों को मजबूत करने के कई अवसर प्राप्‍त होंगे।

हो सकता है कि धन के मामले में सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड बहुत अच्‍छा न हो लेकिन आपको अपने दोस्‍तों और परिवार की ओर से लोन या उधार के रूप में आर्थिक मदद जरूर मिल सकती है। हालांकि, आप इस पैसे को बहुत सोच-समझकर खर्च या निवेश करें और बेकार की चीज़ों पर इन पैसों को बर्बाद न करें। यह कार्ड ऑफिस में सैलरी बढ़ने के संकेत भी दे रहा है।

करियर में फोर ऑफ वैंड्स कार्ड का कहना है कि इस सप्‍ताह आपके ऑफिस का माहौल सुरक्षित और प्रोत्‍साहित करने वाला होगा। यह कार्ड कार्यक्षेत्र में सकारात्‍मक और उत्‍साहजनक माहौल की ओर इशारा कर रहा है जिसमें आपके नए व्‍यावसायिक संपर्क बनेंगे और सोशल इवेंट की मदद से आपके अपने सहकर्मियों के साथ रिश्‍ते मजबूत होंगे। यह कार्ड पेशेवर जीवन में समृद्ध और संतुष्टि को दर्शाता है। आपकी उपलब्धियों को पहचाना जाएगा और आप उनका जश्‍न भी मना सकते हैं।

हेल्‍थ के मामले में आपको नाइट ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो कि जोश, ऊर्जा और स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति सक्रिय दृष्टिकोण रखने को दर्शाता है। इस कार्ड के अनुसार इस समय आपका स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा रहने वाला है लेकिन इसके साथ ही आपको किसी भी चीज़ की अति करने या परिणाम के बारे में सोचे-समझे बिना किसी चीज़ को करने से बचना चाहिए। इसके अलावा इस कार्ड का यह भी कहना है कि आपको आवेगपूर्ण व्‍यवहार करने से होने वाले नुकसान के बारे में पता होना चाहिए।

लकी कलर: पिंक

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: नाइट ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: पेज ऑफ वैंड्स

करियर: थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: द सन

वृश्चिक राशि के लोगों को लव लाइफ में नाइट ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जो कि एक ऐसे रिश्‍ते को दर्शाता है जो धैर्य, विश्‍वास और आपसी समझ पर टिका हो। यह कार्ड ऐसे इंसान को दर्शाता है जो ईमानदार और भरोसेमंद हो और लंबे समय तक रिश्‍ते में बने रहने वाला हो। यह कार्ड स्थिर, ईमानदार और मजबूत रिश्‍ते की तरफ संकेत कर रहा है।

फाइनेंशियल रीडिंग में पेज ऑफ वैंड्स कार्ड खर्चों को कंट्रोल करने, नए अवसरों और अप्रत्‍या‍शित लाभ के अवसरों को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि यह समय वित्तीय प्रगति के लिए आशा रखने और अवसरों का है जो कि किसी नए व्‍यवसाय, नौकरी या फिर अप्रत्‍याशित लाभ के माध्‍यम से मिल सकते हैं। इसके अलावा यह कार्ड इस बात पर भी जोर देता है कि आपको कमाए हुए धन को सोच-समझकर खर्च करना चाहिए और जल्‍दबाज़ी में आकर कुछ भी खरीदना नहीं चाहिए।

थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड आपसी सहयोग और टीम के साथ मिलकर काम करने को दर्शाता है। आपको अपने कार्यक्षेत्र में अपने प्रयासों और योग्‍यता के लिए प्रशंसा जरूर मिलेगी। इस कार्ड का कहना है कि आप दूसरों के साथ मिलकर साझा उद्देश्‍यों को पूरा करने के लिए उनका सहयोग कर रहे हैं और लोग आपकी प्रतिबद्धता एवं कौशल को पहचान रहे हैं। आपको अपने ज्ञान को साझा करने या फिर किसी बड़े प्रोजेक्‍ट पर दूसरों से सीखने का मौका मिल सकता है।

स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में टैरो कार्ड रीडिंग में द सन कार्ड एक अच्‍छा संकेत है। यह कार्ड जीवन, जोश और बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य का प्रतिनिधित्‍व करता है। आप किसी बीमारी से उबर सकते हैं और आपकी शक्‍ति एवं आशावादी नज़रिया मजबूत हो सकता है। इस समय आप अधिक सक्षम महसूस कर सकते हैं और आपकी ऊर्जा में भी वृद्धि देखने को मिलेगी।

लकी कलर: ब्‍लैक

धनु राशि 

प्रेम जीवन: द एम्‍प्रेस

आर्थिक जीवन: पेज ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: किंग ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य: ऐस ऑफ स्‍वॉर्ड्स

प्रेम जीवन में धनु राशि के लोगों को द एम्‍प्रेस अपराइट कार्ड मिला है जो कि एक ऐसे रिश्‍ते को दर्शाता है जो प्‍यार भरा और फलदायी हो एवं जिसमें दोनों पार्टनर एक-दूसरे की परवाह करते हों। इस कार्ड का मतलब है कि रिश्‍ते में एक ऐसा आकर्षण है जो दो लोगों को मजबूती से जोड़कर रखता है और उनके बीच एक संतोषजनक रिश्‍ता विकसित करता है। यह एक ऐसे स्थिर और सुरक्षित रिश्‍ते की ओर संकेत करता है जो विवाह के बंधन में बदल सकता है।

धन की बात करें, तो टैरो रीडिंग में पेज ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड भविष्‍य में वित्तीय रूप से संपन्‍न बनने के लिए ठोस आधार तैयार करने की सलाह देता है। इस कार्ड का कहना है कि आपको वास्‍तविक और दीर्घकालिक आर्थिक रणनीतियों पर ध्‍यान देना चाहिए। यह कार्ड नए अवसरों, सावधानीपूर्वक बजट और योजना बनाने की आवश्‍यकता को दर्शा रहा है। आपको अपनी कड़ी मेहनत का फल मिल सकता है।

किंग ऑफ कप्‍स कार्ड कूटनीतिक कौशल सीखने, भावनात्‍मक रूप से मजबूत बनने और कार्यक्षेत्र में सकारात्‍मक माहौल को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि कोई व‍रिष्‍ठ और बुद्धिमान व्‍यक्‍ति करियर में आपका मार्गदर्शक बन सकता है। यह कार्ड बताता है कि आपके लिए रचनात्‍मक क्षेत्र या केयरिंग इंडस्‍ट्री में नौकरी करना अच्‍छा हो सकता है। यहां पर आप अपनी सहानुभूति और सहज ज्ञान का उपयोग कर सकते हैं।

सेहत के मामले में ऐस ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मानसिक स्‍पष्‍टता के बढ़ने और रचनात्‍मक बदलाव की संभावना को दर्शाता है। यह कार्ड आपको अपनी सेहत की जिम्‍मेदारी उठाने, सोच-समझकर निर्णय लेने और नए तरीकों या उपचारों पर विचार करने के लिए प्रेरित कर रहा है।

लकी कलर: यैलो

मकर राशि       

प्रेम जीवन: नाइन ऑफ स्‍वॉर्ड्स (रिवर्स्‍ड)

आर्थिक जीवन: टू ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: द लवर्स

स्वास्थ्य: सेवन ऑफ स्‍वॉर्ड्स

मकर राशि के लोगों को नाइन ऑफ स्‍वॉर्ड्स रिवर्स्‍ड कार्ड मिला है जिसके अनुसार रिश्‍ते में धोखा या बेवफाई सामने आ सकती है। चूंकि, यह कार्ड किसी निंदनीय कार्य और गहरे दुख, अपराधबोध या शर्म का संकेत दे सकता है इसलिए इस कार्ड का यह मतलब हो सकता है कि आपने सच्‍चाई कबूल कर ली है या आप अपने पार्टनर को धोखा देते हुए पकड़े गए हैं।

धन के मामले में आपको टू ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड अपराइट मिला है जो बताता है कि आप अपनी आर्थिक स्थिति का सामना करने में देरी कर रहे हैं या फिर आपको मुश्किल निर्णय लेने में दिक्‍कत हो रही है। इस कार्ड का कहना है कि पैसों के मामले में आपको बचत करने के अधिक प्रभावी तरीकों, आय और खर्चों के बीच संतुलन बनाने एवं वास्‍तविक और व्‍यावहारिक योजना बनाने की जरूरत है।

पेशेवर जीवन की बात करें, तो द लवर्स टैरो कार्ड महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने को दर्शाता है। इसमें अपनी मौजूदा स्थिति में सुधार करना या काम के नए अवसरों को देखना शामिल है। यह कार्यक्षेत्र में आपसी सहयोग को भी दर्शाता है जिसमें सहकर्मी एक-दूसरे को प्रोत्‍साहित करते हैं और समझते हैं जिससे सभी को सफलता मिलेगी।

हेल्‍थ में सेवन ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जिसके अनुसार आपको संभावित स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को लेकर सतर्क रहना चाहिए। खासतौर पर अगर आप लगातार दीर्घकालिक लक्षणों का इलाज करने में देरी कर रहे हैं या बुरी आदतें अपना रहे हैं, तो आपको इन बातों का ध्‍यान जरूर रखना चाहिए।

लकी कलर: डार्क ब्‍लू

कुंभ राशि

प्रेम जीवन: द एम्‍पेरर

आर्थिक जीवन: फाइव ऑफ वैंड्स

करियर: थ्री ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: एट ऑफ वैंड्स

कुंभ राशि के जातकों को द एम्‍पेरर कार्ड मिला है जिसका कहना है कि आपका अपने पार्टनर के साथ मजबूत रिश्‍ता होगा और आप उनके साथ सुरक्षात्‍मक महसूस करेंगे। इसके अलावा आपका साथी दबंग स्‍वभाव का हो सकता है। यह कार्ड रिश्‍ते में अधिक स्थिरता और संरचना की आवश्‍यकता पर भी जोर दे सकता है।

वित्तीय टैरो रीडिंग में फाइव ऑफ वैंड्स कार्ड शत्रुता, संघर्ष या आर्थिक समस्‍याओं को दर्शाता है। यह कार्ड वित्तीय स्‍तर पर अस्थिरता, आर्थिक विवाद या अपनी वित्तीय परिस्थितियों को बेहतर करने या बनाए रखने के लिए अधिक प्रयास करने के संकेत दे रहा है। यह कार्ड कई अवसरों के संकेत दे सकता है लेकिन यह आर्थिक निर्णय लेने के मामले में कंफ्यूज़न या बेचैनी भी पैदा कर सकता है।

करियर में थ्री ऑफ वैंड्स अपराइट कार्ड उज्‍जवल भविष्‍य, विस्‍तार और नए अवसरों की ओर इशारा कर रहा है। इस कार्ड का कहना है कि आपको नए विचारों को अपनाना चाहिए, सोच-समझकर जोखिम उठाने चाहिए एवं आपको विदेश या अन्‍य जगहों से अवसर मिल सकते हैं। यह कार्ड प्रगति, आगे बढ़ने और करियर में उन्‍नति करने की संभावना को दर्शाता है।

ऐट ऑफ वैंड्स कार्ड बीमारी से जल्‍दी ठीक होने, जोश में वृद्धि होने और स्‍वास्‍थ्‍य में सकारात्‍मक बदलाव आने के संकेत दे रहा है। यह किसी नई डाइट को अपनाने, स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं के ठीक होने या शारीरिक और मानसिक ऊर्जा के बढ़ने की ओर इशारा कर हा है।

लकी कलर: वायलेट

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मीन राशि

प्रेम जीवन: किंग ऑफ स्‍वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: किंग ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: नाइट ऑफ स्‍वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: फोर ऑफ कप्‍स (रिवर्स्‍ड)

मीन राशि के लोगों को लव टैरो रीडिंग में किंग ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है। यह कार्ड एक ऐसे व्‍यक्‍ति को दर्शाता है जो रिश्‍तों में तर्क, समझदारी और खुलकर बात करने पर जोर देता है। यह ऐसे पार्टनर का प्रतीक है जो तर्कशील और साहसी एवं कम भावुक हो। इस कार्ड का कहना है कि आप और आपका पार्टनर बौद्धिक स्‍तर पर एक-दूसरे से मेल खाते होंगे और खुलकर बात करने एवं समस्‍या का रचनात्‍मक तरीके से हल निकालने को महत्‍व देंगे।

इस सप्‍ताह आपको अपने जीवन में नई सुख-सुविधाएं मिल सकती हैं। किंग ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड इसी के संकेत दे रहा है। आपको पूरे सप्‍ताह धन लाभ मिलता रहेगा और आपकी बचत एवं निवेश भी स्थिर रहेंगे। समझदारी और सावधानी से निवेश एवं बचत करने की वजह से आप आर्थिक रूप से सुरक्षित रहेंगे। यह हर सुख-सुविधा का आनंद लेने का समय है।

करियर टैरो कार्ड रीडिंग में आपको नाइट ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जो कि महत्‍वाकांक्षा, प्रेरणा और कार्यक्षेत्र में अपने उद्देश्‍यों को प्राप्‍त करने पर ध्‍यान केंद्रित करने का प्रतिनिधित्‍व करता है। यह कार्ड एक ऐसे समय की ओर संकेत कर रहा है जब आप पूरी लगन और समर्पण के साथ अपने लक्ष्‍य को पाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। कार्यक्षेत्र में सफलता पाने के लिए यह कार्ड आपको दृढ़ निश्‍चयी बनने और सोच-समझकर जोखिम उठाने की सलाह दे रहा है।

स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में इनवर्टिड फोर ऑफ कप्‍स कार्ड आपके व्‍यवहार और उत्‍साह में सकारात्‍मक परिवर्तन को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि आपको नकारात्‍मकता को जाने देना चाहिए और अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर फिर से ध्‍यान देना चाहिए। यह कार्ड पिछली स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं से उबरने, ऊर्जा में वृद्धि होने और जीवन में अधिक आशावादी नज़रिया अपनाने की सलाह दे रहा है।

लकी कलर: फिरोज़ा

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. टैरो डेक में कितने सूट कार्ड्स होते हैं?

उत्तर. 14 कार्ड्स।

प्रश्‍न 2. मेजर आर्काना कार्ड का क्‍या मतलब है?

उत्तर. मेजर आर्काना कार्ड आमतौर पर जीवन के प्रमुख पहलुओं जैसे कि परिवार, आर्थिक जीवन, प्रेम और करियर आदि के संकेत देता है।

प्रश्‍न 3. द टेम्परेंस कार्ड का क्‍या मतलब है?

उत्तर. द टेम्परेंस कार्ड आमतौर पर जीवन के सभी पहलुओं में संतुलन लाने की जरूरत को दर्शाता है।

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 03 अगस्‍त से 09 अगस्‍त, 2025

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 03 अगस्‍त से 09 अगस्‍त, 2025

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (03 अगस्‍त से 09 अगस्‍त, 2025)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्‍ताह मूलांक 1 वाले जातक समाज को बेहतर दिशा में ले जाने के लिए लोगों का नेतृत्‍व करने में सक्षम होंगे और एक अच्‍छे लीडर के रूप में पहचान बनाएंगे इस‍लिए अगर आप सरकारी क्षेत्र में काम करते हैं, धर्म गुरु हैं, राजनेता हैं या सामाजिक लीडर हैं, तो यह सप्‍ताह आपके लिए लाभकारी रहने वाला है।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आप अपने पार्टनर के साथ अच्‍छी आपसी समझ होने की वजह से संतुष्‍ट महसूस करेंगे और आप दोनों के बीच अच्‍छा तालमेल देखने को मिलेगा। इस समय आपको अपने पार्टनर के साथ झगड़ालू और अहंकारी रवैया अपनाने से बचना चाहिए वरना आप दोनों के बीच बेवजह अहंकार से संबंधित विवाद और मतभेद उत्‍पन्‍न हो सकते हैं। इसके कारण आपके रिश्‍ते में उतार-चढ़ाव आने की आशंका है।

शिक्षा: इस मूलांक वाले छात्र पढ़ाई करने में व्‍यस्‍त रहेंगे और अपने कोर्स पर ध्‍यान देंगे जिससे इनकी सीखने की क्षमता में वृद्धि होगी। जो जातक मास्‍टर और डॉक्‍टरेट जैसी एडवांस डिग्री ले रहे हैं, उन्‍हें अपने गुरुओं और प्रशिक्षकों से सहयोग प्राप्‍त हो सकता है। इस तरह यह सप्‍ताह उनके लिए भी फायदेमंद साबित होगा।

पेशेवर जीवन: आप अपने करियर में निरंतर सफलता प्राप्‍त करते रहेंगे। आपको अपनी कड़ी मेहनत का फल मिल सकता है। इसके अलावा आपके नेतृत्‍व करने की क्षमता की भी सराहना होगी। आपको इंसे‍ंटिव और प्रमोशन मिलने की भी प्रबल संभावना है।

सेहत: इस सप्‍ताह स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में आप सहज महसूस करेंगे। आपको कोई गंभीर स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या होने की आशंका नहीं है और आप पूरे सप्‍ताह जोश एवं उत्‍साह से भरे रहेंगे।

उपाय: आप जल में हल्‍दी या पीले रंग के फूल डालकर सूर्य देव को अर्घ्‍य दें।

मूलांक 2

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्‍ताह मूलांक 2 वाले जातकों को कोई भी महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने से पहले अपने विकल्‍पों के बारे में सोच-समझकर विचार कर लेना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्‍योंकि इस समय आपकी भावनात्‍मक स्थिति में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, मूलांक 2 वाले जातकों को आध्‍यात्मिक मार्ग में संतुष्टि मिलने की संभावना है। इन जातकों को किसी बाधा के कारण नौकरी में मामूली प्रगति ही मिल पाएगी।

प्रेम जीवन: जिन जातकों का प्रेम संबंध चल रहा है, उनके लिए यह आनंदमय समय है। अपने पार्टनर के साथ स्‍नेहपूर्ण बात करने की वजह से आपके दिन बेहतर होते चले जाएंगे। इस समयावधि में जो विवाहित जातक लंबे समय से संतान प्राप्ति के लिए प्रयास कर रहे हैं, उन्‍हें भी कोई अच्‍छी खबर मिल सकती है।

शिक्षा: मूलांक 2 वाले जातकों के लिए यह सप्‍ताह अच्‍छा रहने वाला है। आप पढ़ाई पर ध्‍यान केंद्रित करने और जो पढ़ा है, उसे याद रखने में सक्षम होंगे। लेखन, साहित्‍य या किसी भी भाषा को सीख रहे छात्रों को अपने शिक्षकों और गुरुओं से लाभ मिलने की उम्‍मीद है। आप रोज़ शिक्षा की देवी मां सरस्‍वती का आशीर्वाद लें।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह मूलांक 2 वाले जातक अपनी कंपनी से असंतुष्‍ट रहने की वजह से काम में कम रुचि रख सकते हैं। आप करियर बदलने के लिए मजबूर महसूस कर सकते हैं। हालांकि, इस सप्‍ताह चीज़ें आपके पक्ष में नहीं हैं लेकिन फिर भी आप नए विकल्‍पों की खोज कर सकते हैं। आपको इंतज़ार करने और इस समय कोई भी कदम उठाने से बचने की ज़रूरत है वरना आपका तनाव बढ़ सकता है।

सेहत: इस सप्‍ताह आपको अपनी सेहत पर अधिक ध्‍यान देने की ज़रूरत है क्‍योंकि ज्‍यादा सोच-विचार करने से चिंता और तनाव हो सकता है और ये चीज़ें कई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं को जन्‍म दे सकती हैं।

उपाय: आप नियमित रूप से गन्‍ने के जूस से शिवलिंग का अभिषेक करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

यह सप्‍ताह खासतौर पर शिक्षकों, गुरुओं, सलाहकार और दर्शनशास्‍त्र  के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए भाग्‍यशाली रहने वाला है। इन्‍हें दूसरों को प्रभावित करने और उन्‍हें दया दिखाकर काम करने के लिए प्रेरित करने में कठिनाई आ सकती है।

प्रेम जीवन: यह सप्‍ताह प्रेम संबंधों के लिए अनुकूल नहीं है। हालांकि, शादीशुदा जातकों के लिए यह सप्‍ताह अच्‍छा रहने वाला है। आप व्‍यस्‍त रहने के बावजूद अपने पार्टनर के साथ लंबी ड्राइव और रोमांटिक डिनर पर जाने के लिए समय निकालने में सफल होंगे।

शिक्षा: इस सप्‍ताह के पहले दिन से ही छात्र अपनी पढ़ाई को लेकर प्रतिबद्ध रहेंगे। इससे उन्‍हें अपना पाठ्यक्रम बेहतर तरीके से समझ आ पाएगा। जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए भी यह सप्‍ताह अच्‍छा रहने वाला है। आप चीज़ों को बहुत जल्‍दी से समझ पाएंगे।

पेशेवर जीवन: जिन कार्यों को आप टालते आ रहे हैं, अब उन कामों को पूरा कर के आप संतुष्‍ट और सहज महसूस करेंगे। इसके अलावा आप कार्यस्‍थल पर कार्यों को सरलता से करने में सक्षम होंगे। जो जातक पहले किए गए अपने प्रयासों के परिणाम का इंतज़ार कर रहे हैं, अब उनका  उद्देश्‍य पूरा हो सकता है। वहीं व्‍यापारियों को इस सप्‍ताह उच्‍च मुनाफा होने के योग हैं।

सेहत: इस सप्‍ताह आपकी सेहत आपके नियंत्रण में रहेगी इसलिए आपको वर्कआउट करने, स्‍वस्‍थ आहार लेने और मेडिटेशन करने पर ध्‍यान देना चाहिए। आपको मीठी और चिकनाई वाली चीज़ों से परहेज़ करना चाहिए क्‍योंकि इनकी वजह से आपका वजन बढ़ सकता है और आपको अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं घेर सकती हैं।

उपाय: आप अधिक से अधिक पीले रंग के वस्‍त्र पहनने का प्रयास करें। यदि ऐसा नहीं कर सकते हैं, तो कम से कम अपनी जेब में एक पीले रंग का रुमाल जरूर रखें।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्‍ताह मूलांक 4 वाले जातकों को जिम्‍मेदारियों और सामाजिक परंपराओं के कारण दबाव महसूस हो सकता है। आपके लिए यह समझना थोड़ा मुश्किल हो सकता है कि समाज में क्‍या स्‍वीकार्य है और आप क्‍या चाहते हैं। कुछ गलतफहमियां भी हो सकती हैं लेकिन समय के साथ सब कुछ ठीक हो जाएगा।

प्रेम जीवन: इस मूलांक वाले जातक अपनी इच्‍छाओं और ज़रूरतों के लिए अपने पार्टनर को अनदेखा करते हुए या उनके ऊपर दबाव डालते हुए नज़र आ सकते हैं। इसके बजाय आपको उनसे बात करनी चाहिए और यह समझने का प्रयास करना चाहिए कि वो किस दौर से गुज़र रहे हैं। आप दोनों एक-दूसरे को थोड़ा समय दें और आप अपने पार्टनर की ईमानदारी पर शक न करें।

शिक्षा: छात्रों का उच्‍च शिक्षा या विदेश जाकर पढ़ाई करने का लक्ष्‍य पूरा हो सकता है। इस सप्‍ताह आपका फोकस अच्‍छा रहने वाला है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए भी अनुकूल समय है।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह मूलांक 4 वाले जातकों को अपने करियर को लेकर सावधान रहने की ज़रूरत है। आप ऑफिस में राजनीति का शिकार हो सकते हैं। आपके शत्रु, आपके सहकर्मियों और टीम के सदस्‍यों के साथ आपके संबंधों को खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। आप कार्यक्षेत्र में अपने सहयोगियों और वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ बहस कर सकते हैं एवं उन्‍हें गलत समझ सकते हैं। प्रोजेक्‍ट देने या कोई फैसला लेने से पहले, आपको अपने सीनियर और टीम से बात करने की सलाह दी जाती है।

सेहत: इस सप्‍ताह आपको फूड एलर्जी और अपच होने की आशंका है इसलिए आप अपने खानपान का ध्‍यान रखें।

उपाय: बृहस्‍पतिवार के दिन व्रत रखें और गरीब बच्‍चों को केले दें।

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 5 वालों के लिए यह सप्‍ताह कंफ्यूज़न से भरा रहने वाला है लेकिन सप्‍ताह के खत्‍म होने तक आपकी सारी उलझनें भी समाप्‍त हो जाएंगी और आप अपने लिए सही निर्णय ले पाएंगे।

प्रेम जीवन: विवाहित जातकों को अपने पार्टनर की खराब सेहत की वजह से कुछ समस्‍याएं देखनी पड़ सकती हैं। उनकी देखभाल करने और उन्‍हें अच्‍छी मेडिकल सुविधा उपलब्‍ध करवाने के लिए आपको अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। हालांकि, अगर आप अपने प्रेमी को अपने परिवार वालों से मिलवाने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए यह समय एकदम अनुकूल है।

शिक्षा: इस सप्‍ताह मूलांक 5 वाले जातकों को पढ़ाई पर ध्‍यान के‍ंद्रित करने की ज़रूरत है। इसके साथ ही आप अपनी फोकस करने की क्षमता को मजबूत करने पर ध्‍यान दें वरना आप पढ़ाई में पीछे रह सकते हैं। साथियों की ओर से दबाव मिलने की वजह से आपका अपनी पढ़ाई पर से ध्‍यान भटक सकता है।

पेशेवर जीवन: जो जातक ऐसे क्षेत्रों में काम करते हैं, जहां पर संचार महत्‍वपूर्ण होता है जैसे कि मीडिया, प्रकाशन, लेखन, सलाहकार और मार्केटिंग आदि, उनके लिए यह सप्‍ताह शानदार रहने वाला है। आपकी बातें लोगों को आकर्षित कर सकती हैं और लोग आपके तर्क से सहमत होंगे।

सेहत: आपको इस सप्‍ताह बदन दर्द और ठंड लग सकती है इसलिए आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य का ख्‍याल रखने एवं अपनी ऊर्जा के स्‍तर को बढ़ाने की आवश्‍यकता है।

उपाय: आप पूजन के दौरान भगवान गणेश को दूर्वा चढ़ाएं।

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

चूंकि, मूलांक 6 का स्‍वामी शुक्र ग्रह है इसलिए इस मूलांक वाले जातक रोमांटिक और सच्‍चे प्‍यार को समझने वाले होते हैं। हालांकि, इस सप्‍ताह आप अपनी सच्‍ची और करुणा से भरी भावनाओं को दिव्‍य प्रेम में बदल सकते हैं। आप असीम शक्‍ति के साथ प्रेम का अनुभव करेंगे एवं सभी को प्रेम और सेवा करने का संदेश देंगे।

प्रेम जीवन: जो जातक प्रेम संबंध में हैं, उनके लिए यह सप्‍ताह औसत रहने वाला है। आपके और आपके प्रेमी के बीच गलतफहमियों की वजह से बहस होने की आशंका है। विवाहित जातकों के लिए यह सप्‍ताह शानदार रहने वाला है। आप अपने पार्टनर के साथ अच्‍छा समय बिताकर अपने रिश्‍ते को मजबूत करते हुए नज़र आएंगे।

शिक्षा: जो छात्र कविता या रचनात्‍मक लेखन में रुचि रखते हैं, उन्‍हें इस सप्‍ताह अपने काम को लेकर अच्‍छे परिणाम मिलने की उम्‍मीद है। वहीं मूलांक 6 वाले जो छात्र गूढ़ विज्ञान जैसे कि टैरो रीडिंग या वैदिक ज्‍योतिष में रुचि रखते हैं, उनके लिए शुरुआत करने का यह अनुकूल समय है।

पेशेवर जीवन: व्‍यापारियों को अपने व्‍यवसाय को बढ़ाने के लिए कुछ नए सुझाव मिल सकते हैं। इस सप्‍ताह वित्तीय स्थिति के सामान्‍य रहने की वजह से आप अपने खर्चों और आमदनी को संतुलित रखने में सक्षम होंगे।

सेहत: स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में सब कुछ ठीक रहने वाला है। आपको बस अपनी खानपान की आदतों पर ध्‍यान देने की ज़रूरत है क्‍योंकि इस सप्‍ताह आपका वजन बढ़ सकता है।

उपाय: फूल लगाएं और उनकी देखभाल करें।

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान  

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

यह सप्‍ताह मूलांक 7 वाले शिक्षकों, गुरु, मोटिवेशनल स्‍पीकर, लाइफ कोच और आध्‍यात्मिक गुरुओं के लिए अच्‍छा रहने वाला है। हालांकि, आपके निजी जीवन की बात करें, तो यहां पर आपको अपनी आध्‍यात्मिक रुचियों और घरेलू जीवन के बीच संतुलन बनाने की ज़रूरत है।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपका जीवनसाथी नाखुश रह सकता है। आपके और आपके पार्टनर के बीच मतभेद उत्‍पन्‍न होने की आशंका है। अगर आपका अपने घरेलू जीवन में मन नहीं लग रहा है और आपका अध्‍यात्‍म की ओर रुझान बढ़ रहा है एवं आपके अंदर मोह-माया की दुनिया को छोड़ने की भावना प्रबल हो रही है, तो आपके लिए यह आत्‍ममंथन करने का समय हो सकता है।

शिक्षा: इस समय मूलांक 7 वाले छात्र पढ़ाई में व्‍यस्‍त रहेंगे। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर ध्‍यान दे पाएंगे। इस सप्‍ताह आप अपनी सीखने और याद रखने की क्षमता में सुधार देख सकते हैं। आप अलग-अलग विषयों के बारे में जानने का प्रयास कर सकते हैं। 

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह आपको अपने कार्यक्षेत्र में असहज महसूस हो सकता है। आपको अपने अधीन काम करने वाले लोगों से बहस या झगड़ा करने से बचना चाहिए क्‍योंकि वे आपके खिलाफ जा सकते हैं। साथ ही उच्‍च अधिकारियों के साथ भी आपके संबंध खराब हो सकते हैं।

सेहत: इस सप्‍ताह आपको पाचन और पेट से संबंधित परेशानियों के कारण कुछ स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं हो सकती हैं। महिलाओं को मेनोपॉज और हार्मोन से संबंधित समस्‍याएं परेशान कर सकती हैं।

उपाय: आप नियमित रूप से आंवारा कुत्तों की सेवा करें और उन्‍हें खाना खिलाएं।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्‍ताह आप अपने परिवार के साथ समय बिताने और पारिवारिक कार्यों में शामिल होने के लिए उत्‍सुक रहेंगे। किसी के तर्कहीन कार्य के कारण आपका मूड खराब हो सकता है।

प्रेम जीवन: जिन जातकों का प्रेम संबंध चल रहा है, उनके लिए यह सप्‍ताह आनंदमय रहने वाला है। आपको हर जगह से सकारात्‍मक संकेत मिलेंगे और आपके एवं आपके पार्टनर के बीच आपसी समझ अच्‍छी रहने वाली है। विवाहित जातकों को अपने जीवनसाथी के साथ सुखमय समय बिताने का मौका मिलेगा। आपको अहंकार करने से बचने की सलाह दी जाती है।

शिक्षा: जिन छात्रों का मूलांक 8 है, उन्‍हें इस सप्‍ताह पढ़ाई के मामले में रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। इन्‍हें पढ़ाई को लेकर मिल रहे दबाव को संभालने में संघर्ष करना पड़ सकता है। जो जा‍तक पीएचडी या मास्‍टर की डिग्री के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्‍हें अनुकूल परिणाम प्राप्‍त करने के लिए इस सप्‍ताह अधिक पढ़ाई करने की ज़रूरत है।

पेशेवर जीवन: यह समय आपके पेशेवर जीवन के लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपने काम से बहुत प्रसन्‍न और संतुष्‍ट महसूस करेंगे। नौकरीपेशा जातकों को अपने वरिष्‍ठ अधिकारियों और सुपरवाइज़र से सहयोग मिलने की संभावना है जिससे वे अपने कार्य को आसानी से समय पर पूरा कर पाएंगे।

सेहत: स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में आपको मामूली बीमारियां और पाचन तंत्र से संबंधित समस्‍याएं होने की आशंका है। आपको सावधानी बरतने और साफ जगह पर भोजन करने की सलाह दी जाती है।

उपाय: आप नियमित रूप से शनि के बीज मंत्र का जाप करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्‍ताह मूलांक 9 वाले जातकों का धार्मिक कार्यों में अधिक मन लग सकता है। आपको इस सप्‍ताह अपने आध्‍यात्मिक विकास के लिए कुछ समय निकालना चाहिए।

प्रेम जीवन: मूलांक 8 वाले जातकों को इस सप्‍ताह अपने जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा लेकिन क्‍या आप इन सबके बावजूद अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्‍ते को मजबूत कर पाएंगे, क्‍या आप उनसे प्‍यार करते हैं या क्‍या आप अपने रिश्‍ते को वैवाहिक बंधन में बदल पाएंगे? इन सभी सवालों का जवाब आपको ढूंढना होगा।

शिक्षा: 9 मूलांक वाले छात्र इस सप्‍ताह का आनंद लेंगे। आपको अपनी कड़ी मेहनत और लगन का फल मिलेगा। इस समय आपके ऊपर पढ़ाई का दबाव और बोझ कम रहने वाला है। आपके लिए सप्‍ताह का पहला हिस्‍सा दूसरे हिस्‍से से बेहतर रहेगा।

पेशेवर जीवन: करियर में प्रगति और वित्तीय सफलता के मामले में यह सप्‍ताह आशाजनक रहने वाला है। इस समय आप पेशेवर तरीके से काम करने की वजह से अपने उद्देश्‍यों को पूरा करने एवं लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने में सफल होंगे। आप इस सप्‍ताह खूब धन कमाएंगे।

सेहत: स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में आप जोश और उत्‍साह से भरपूर महसूस करेंगे लेकिन आपकी ऊर्जा के अधिक स्‍तर के कारण आपको सावधान रहने की ज़रूरत है क्‍योंकि आपको माइग्रेन और ब्‍लड प्रेशर की शिकायत हो सकती है। इसके अलावा आपको गाड़ी चलाते समय सावधान रहना चाहिए क्‍योंकि आपको चोट लगने या आपके साथ कोई दुर्घटना होने की आशंका है।

उपाय: हनुमान जी की पूजा करें और उन्‍हें बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. मूलांक 1 का स्‍वामी कौन है?

उत्तर. इस अंक के स्‍वामी सूर्य देव हैं।

प्रश्‍न 2. मूलांक 7 वाले लोग कैसे होते हैं?

उत्तर. ये आध्‍यात्मिक खोज में लगे रहते हैं।

प्रश्‍न 3. मूलांक 9 वाले लोगों में क्‍या खास बात होती है?

उत्तर. इन्‍हें अनुशासन में रहना पसंद होता है।

जानें इस रक्षाबंधन 2025 के लिए शुभ मुहूर्त और राशि अनुसार उपाय, ताकि प्यार का बंधन बने और भी गहरा!

जानें इस रक्षाबंधन 2025 के लिए शुभ मुहूर्त और राशि अनुसार उपाय, ताकि प्यार का बंधन बने और भी गहरा!

भाई-बहन के रिश्ते का सबसे प्यारा और पवित्र पर्व है रक्षाबंधन। यह सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि स्नेह, विश्वास और सुरक्षा का वादा है, जो बहन अपने भाई की कलाई पर बांधती है। हर साल श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाले यह पर्व, पारंपरिक भावना और आधुनिक रिश्तों का सुंदर मेल है। राखी की डोरी में लिपटे होते हैं बचपन की शरारतें, साथ बिताए हुए लम्हे और एक दूसरे के लिए अटूट प्रेम। यह दिन हमें याद दिलाता है कि चाहे दूरियां हो या मतभेद, भाई-बहन का बंधन हर परिस्थिति में मजबूत बना रहता है।

आइए जानते हैं रक्षाबंधन 2025 की तिथि, मुहूर्त इस दिन क्या करें क्या न करें, राशि अनुसार उपाय व और भी बहुत कुछ।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

रक्षाबंधन 2025: तिथि व मुहूर्त

वैदिक पंचांग के अनुसार, सावन पूर्णिमा की तिथि की शुरुआत 08 अगस्त की दोपहर 02 बजकर 14 मिनट से होगी। वहीं, इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 09 अगस्त की दोपहर 01 बजकर 26 मिनट पर होगा। ऐसे में, उदया तिथि के अनुसार, रक्षाबंधन का त्योहार 09 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा।

रक्षाबंधन 2025 शुभ मुहूर्त: 09 अगस्त 2025 की सुबह 05 बजकर 46 मिनट से दोपहर 01 बजकर 26 मिनट तक।

अवधि :7 घंटे 40 मिनट

पंचांग

सूर्योदय: सुबह 05 बजकर 46 मिनट पर

सूर्यास्त: शाम 07 बजकर 06 मिनट पर

चंद्रोदय: शाम 07 बजकर 21 मिनट पर

चन्द्रास्त: चन्द्रास्त नहीं

ब्रह्म मुहूर्त: सुबह 04 बजकर 22 मिनट से 05 बजकर 04 मिनट तक

विजय मुहूर्त: दोपहर 02 बजकर 40 मिनट से 03 बजकर 33 मिनट तक

गोधूलि मुहूर्त: शाम 07 बजकर 06 मिनट से 07 बजकर 27 मिनट तक

निशिता मुहूर्त: रात 12 बजकर 05 मिनट से 12 बजकर 48 मिनट तक

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

रक्षाबंधन 2025 पर क्या करें और क्या न करें

ये कार्य जरूर करें

  • सुबह स्नान करके स्वच्छ वस्त्र पहनें और दिन की शुरुआत पवित्रता से करें।
  • राखी बांधने से पहले पूजा थाली तैयार करें। थाली में राखी, अक्षत, रोली, मिठाई और दीपक रखें।
  • राखी बांधते समय दिशा का खासतौर पर ध्यान रखना चाहिए। इस दौरान भाई का मुख पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए जबकि बहन का मुख पूर्व या पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए।
  • बहनों को भाई की कलाई पर राखी बांधते वक्त तीन गांठ लगानी चाहिए।
  • भाई की आरती करें और तिलक लगाएं। इसके बाद राखी बांधे और मिठाई खिलाएं।
  • राखी बांधते समय भाई के सिर पर कपड़ा जरूर रखें।
  • भाई बहन को उपहार दें। उपहार प्रेम और सम्मान का प्रतीक होता है।
  • जरूरतमंदों को दान दें। इस दिन दान पुण्य का विशेष महत्व है। 
  • रक्षाबंधन पर भाई की कलाई में राखी बांधने से पहले माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा जरूर करें।
  • रक्षासूत्र यानी राखी घर के देवताओं को भी अर्पित करें। विशेष रूप से भगवान श्रीकृष्ण या अपने इष्टदेव को।
  • अगर भाई दूर है, तो राखी पोस्ट या ऑनलाइन भेजें।

इन कामों को करने से बचें

  • राखी बिना मुहूर्त के न बांधे। अशुभ समय या भद्रा काल में राखी नहीं बांधनी चाहिए।
  • भाई की बाईं कलाई में राखी न बांधें। 
  • झूठ बोलकर या बहस करके राखी का त्योहार न मनाएं। यह प्रेम और समझ का पर्व है न कि मतभेद का।
  • भोजन से पहले राखी न बांधे। पहले पूजा और राखी का कार्यक्रम करें, फिर भोजन करें।
  • नशे या मांसाहार से दूर रहें। यह पर्व सात्विकता और पवित्रता का प्रतीक है। 
  • राखी बांधने के बाद थाली को यूं ही न छोड़ें। पूजा की थाली को आदरपूर्वक समेटें।
  • भाई-बहन एक दूसरे को उपहार में रुमाल, तौलिया, परफ्यूम और नुकीली चीजें नहीं देना चाहिए।
  • भाई का तिलक करते वक्त टूटे चावल का उपयोग न करें।
  • इस दिन भाई या बहन को काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए न ही इस रंग का इस्तेमाल करना चाहिए।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

राखी बांधते समय कितनी गांठ बांधनी चाहिए और क्यों?

राखी बांधते समय सामान्यतः: तीन गांठें बांधने की परंपरा मानी जाती है। पहली गांठ- रक्षा का संकल्प यह गांठ भाई की लंबी उम्र, सुरक्षा और सुख-समृद्धि के लिए बांधी जाती है। दूसरी गांठ- प्रेम और विश्वास का प्रतीक यह भाई-बहन के रिश्ते में अटूट प्रेम, सम्मान और भरोसे की भावना को दर्शाती है। तीसरी गांठ- धर्म और नैतिकता का बंधन यह गांठ भाई को उसके कर्तव्यों की याद दिलाती है कि वह जीवन में धर्म, सत्य और मर्यादा के मार्ग पर चलें और बहन की हर परिस्थिति में रक्षा करें।

गांठें बांधते समय बहन मौन रूप से रक्षा, प्रेम और सद्बुद्धि का आशीर्वाद देती है। यह एक तरह से ऊर्जा का संकल्प बंधन होता है, जिससे नकारात्मक शक्तियां दूर रहें और भाई सुरक्षित रहे। कुछ परंपराओं में पांच गांठें भी बांधी जाती है, जो पंचतत्व और पांच देवताओं को समर्पित होती हैं। गांठ बांधते समय कोई शुभ मंत्र ‘ॐ रक्षं च रक्षाय’ स्वाहा का मन ही मन जाप करना चाहिए। गांठें धीरे-धीरे और श्रद्धा से बांधें, कोई जल्दबाजी न करें।

रक्षाबंधन पर विशेष रक्षा मंत्र

  • “ॐ येन बद्धो बलि राजा दानवेन्द्रो महाबलः। तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल॥”
  • “रक्षासूत्रं शुभं दत्तं भुक्तिमुक्तिफलप्रदं। चीरयित्वा पवित्रेण बद्धं चास्तु सुते रणे॥”
  • “चिरंजीवी भव। आयुष्मान् भव। विजयी भव। सर्वसंपदां प्राप्तिर्भवतु।”

राखी बांधने से पहले भाई को तिलक लगाएं, आरती करें। फिर धीरे से राखी बांधते हुए उपरोक्त रक्षा मंत्रों में से कोई भी एक बोलें। मन में भाई की कुशलता और सुरक्षा की भावना रखें।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

रक्षाबंधन 2025 पर राशि अनुसार किस रंग की राखी बांधें?

मेष राशि

भाई की कलाई पर लाल रंग की राखी बांधें। इसके साथ ही, पांच गुड़ और धनिया के दाने भाई को खिलाएं। ऐसा करने से, भाई-बहन में सामंजस्य बढ़ेगा और क्रोध कम होगा।

वृषभ राशि

भाई की कलाई पर चांदी के तार वाली सफेद राखी बांधे। बहन भाई को दही और मिश्री खिलाएं। ऐसा करने से पारिवारिक स्थिरता और आर्थिक प्रगति होगी।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों को हरे रंग की राखी का प्रयोग करना चाहिए। साथ ही, भाई को हरी इलायची या हरे मूंग का दान करना चाहिए। ऐसा करने से, भाई की बुद्धि तेज होगी और रिश्ते में स्पष्टता आएगी।

कर्क राशि

चांदी की राखी या सफेद रंग की राखी बांधे। इसके साथ ही भाई को खीर या सफेद मिठाई खिलाएं। ऐसा करने से भावनात्मक मजबूती और मानसिक शांति मिलेगी।

सिंह राशि

सुनहरे रंग की राखी या केसरिया रंग की राखी बांधे। भाई को गुड़ और गाय का घी मिलाकर खिलाएं। ऐसा करने से सम्मान, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता में वृद्धि होगी।

कन्या राशि

हरे या हल्के पीले रंग की राखी बांधें। भाई को फल, खासकर सेब या केला भेंट करें। ऐसा करने से रोगों से रक्षा और मानसिक एकाग्रता में लाभ होगा।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

तुला राशि

तुला राशि के जातकों को अपने भाई को गुलाबी या सिल्वर रंग की राखी बांधनी चाहिए और भाई को खीर या बताशे खिलाना चाहिए। ऐसा करने से रिश्तों में संतुलन और मधुरता बनी रहेगी।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि की बहनें अपने भाई को लाल और मावे की राखी बांधनी चाहिए। साथ ही, भाई को लाल चंदन या लाल फल दें। ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा से रक्षा और साहस में वृद्धि होगी।

धनु राशि 

पीले रंग की राखी या हल्दी से बनी राखी बांधें। साथ ही, भाई को बेसन की मिठाई खिलाएं। ऐसा करने से, भाग्य का साथ मिलेगा और पढ़ाई या करियर में लाभ होगा।

मकर राशि

नीले या स्लेटी रंग की राखी बांधें। भाई को तिल या तिल से बनी मिठाई दें। ऐसा करने से कार्यक्षेत्र में उन्नति और स्थायित्व मिलेगा।

कुंभ राशि

नीले या काले रंग की राखी बांधें। साथ ही, भाई को काले तिल और गुड़ का सेवन कराएं। ऐसा करने से दुर्भाग्य से बचाव और आकस्मिक लाभ की संभावना बढ़ जाती है।

मीन राशि

मीन राशि की बहनों को अपने भाइयों को पीले, हल्दी वाले धागे की राखी बांधनी चाहिए। साथ ही, बाई को केसर युक्त दूध या मिठाई खिलानी चाहिए। ऐसा करने से आध्यात्मिक प्रगति और रिश्तों में सच्चाई बनी रहेगी।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. साल 2025 में रक्षाबंधन कब है?

साल 2025 में 09 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा।

2. रक्षाबंधन में क्या न करें?

राखी बिना मुहूर्त के न बांधें। अशुभ समय या भद्रा काल में राखी नहीं बांधनी चाहिए।

3. रक्षाबंधन के लिए मंत्र कौन सा है?

ॐ येन बद्धो बलि राजा दानवेन्द्रो महाबलः। तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल।।

अगस्‍त के महीने में पड़ रहे हैं राखी और जन्‍माष्‍टमी जैसे बड़े व्रत-त्‍योहार, देखें ग्रह-गोचर की पूरी लिस्‍ट!

अगस्‍त के महीने में पड़ रहे हैं राखी और जन्‍माष्‍टमी जैसे बड़े व्रत-त्‍योहार, देखें ग्रह-गोचर की पूरी लिस्‍ट!

अगस्‍त 2025: हिंदू धर्म एवं वैदिक ज्‍योतिष में अगस्‍त का महीना विशेष महत्‍व रखता है क्‍योंकि इस महीने से ही एक लंबे अंतराल के बाद हिंदू त्‍योहार एक बार फिर से शुरू हो जाते हैं। अगस्‍त में रक्षाबंधन और जन्‍माष्‍टमी जैसे बड़े व्रत एवं त्‍योहार आते हैं।

बता दें कि अगस्‍त महीने का नाम, रोमन के एक प्रमुख प्राचीन व्‍यक्‍ति ऑगस्‍टस सीज़र के नाम पर रखा गया था। वह जूलियस सीज़र के पोते थे और इनके ही नाम पर जुलाई महीने का नाम रखा गया था। ग्रेगोरियन कैलेंडर में अगस्‍त आठवां महीना होता है जबकि रोमन काल में यह साल का छठा महीना हुआ करता था।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

अनेक संस्‍कृतियों में विभिन्‍न कारणों से अगस्‍त के महीने का विशेष महत्‍व होता है। इस महीने को प्रकृति, संस्‍कृति और कई देशों के इतिहास में एक महत्‍वपूर्ण स्‍थान दिया गया है। इस महीने में कई बड़े हिंदू व्रत एवं त्‍योहार आते हैं। उत्तरी गोलार्ध में अगस्‍त के महीने में ग्रीष्‍म ऋतु में सबसे ज्‍यादा गर्मी पड़ती है। कई जगहों पर इस दौरान तापमान बहुत ज्‍यादा रहता है। वहीं भारत में अगस्‍त माह में मानसून रहता है जिससे हर तरफ हरियाली और खुशहाली नज़र आती है।

एस्‍ट्रोसेज एआई के इस खास ब्‍लॉग में अगस्‍त के व्रत एवं त्‍योहारों के साथ-साथ बैंक अवकाश, विवाह मुहूर्त और मुंडन मुहूर्त आदि के बारे में भी बताया गया है। तो चलिए अब बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि अगस्‍त 2025 में आपके लिए क्‍या खास है।

अगस्‍त 2025 का ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू पंचांग की गणना 

हिंदू पंचांग के अनुसार अगस्‍त 2025 की शुरुआत 01 अगस्‍त, 2025 को चित्रा नक्षत्र में शुक्‍ल पक्ष की सप्‍तमी तिथि को होगी। वहीं अगस्‍त 2025 का समापन 31 अगस्‍त को ज्‍येष्‍ठा नक्षत्र में शुक्‍ल पक्ष की अष्‍टमी तिथि को होगा।

आगे जानिए अगस्‍त माह के प्रमुख त्‍योहारों और व्रतों के बारे में।

अगस्‍त के राशि चिह्न

ज्‍योतिषशास्‍त्र में सिंह और कन्‍या राशि को अगस्‍त माह से जोड़कर देखा जाता है। 23 जुलाई से 22 अगस्‍त के बीच पैदा होने वाले जातकों की सिंह राशि होती है और जिन लोगों का जन्‍म 23 अगस्‍त से 22 सितंबर के बीच होता है, उनकी कन्‍या राशि होती है।

सिंह राशि के स्‍वामी ग्रह सूर्य देव हैं और स्‍वयं सिंह यानी शेर इस राशि का प्रतिनिधित्‍व करता है। इन लोगों के अंदर जन्‍म से ही नेतृत्‍व करने का गुण विद्यमान होता है। वहीं दूसरी ओर, कन्‍या राशि वाले विचारक और तर्क करने में माहिर होते हैं। ये व्‍यावहारिक और तार्किक होते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

अगस्‍त में जन्‍मे जातक कैसे होते हैं

जिन लोगों का जन्‍म अगस्‍त के महीने में होते हैं, वे अपने लिए सबसे बड़े आलोचक होते हैं। ये अपनी खामियों को स्‍वीकार करने में हिचकिचाते नहीं हैं और अपनी गलतियों से सीखते हैं। ये बहुत भावुक और व्‍यावहारिक होते हैं।

इस महीने में जन्‍म लेने वाले व्‍यक्‍ति अपने मन की बात आसानी से किसी को नहीं बताते हैं। ये अपनी निजी जानकारी को बताने में समय लेते हैं और अपने अनुभवों की वजह से किसी पर भी आसानी से भरोसा नहीं कर पाते हैं। ये कभी अपनी समस्‍याओं को दूसरों से साझा नहीं करते हैं और ये खुद अपनी मुश्किलों का हल निकाल लेते हैं।

इनके आसपास अच्‍छे लोगों की कमी नहीं होती है। ये हमेशा अपने साथ रहने वाले लोगों को व्‍यवस्थित रखने की कोशिश करते हैं। इनकी संगति ज्‍यादातर अच्‍छी होती है। ये जातक उत्‍कृष्‍ट और आत्‍मविश्‍वास से भरपूर होते हैं। कई लोगों के बीच भी इनकी प्रतिभा छिप नहीं पाती है। ये दूसरों से हमेशा आगे रहते हैं।

ये लोग हमेशा दूसरों की सेवा और मदद के लिए तैयार रहते हैं। ये दयालु स्‍वभाव के होते हैं और पारिवारिक मूल्‍यों को सबसे अधिक महत्‍व देते हैं। ये परोपकार करने वाले और आध्‍यात्मिक प्रवृत्ति के होते हैं। मेहनती होने की वजह से ये खूब पैसा कमाते हैं।

क्रिएटिव होने की वजह से ये जातक लेखन, डिज़ाइनिंग, फोटोग्राफी या फिल्‍म निर्माण जैसे रचनात्‍मक कार्यों में सफलता हासिल करते हैं। ये कुछ हटकर सोचने में माहिर होते हैं। ये ऐसे कार्य बड़ी सरलता से कर लेते हैं जिनमें नेतृत्‍व करने की जरूरत होती है और जहां पर मजबूत संचार कौशल की आवश्‍यकता होती है। ये मैनेजमेंट पदों या दूसरों का मार्गदर्शन करने वाली भूमिका को बहुत अच्‍छे से संभालते हैं।

भाग्‍यशाली अंक और रंग: इस महीने में जन्‍मे लोगों का शुभ अंक 2, 5 और 9 होता है। स्‍लेटी, गोल्‍डन और लाल इनका शुभ रंग होता है। शुक्रवार और रविवार का दिन इनके लिए शुभ माना जाता है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

अगस्‍त 2025 के व्रत एवं त्योहारों की तिथियां 

हिंदू धर्म में हर एक महीने में कई व्रत एवं त्‍योहार आते हैं जिनका अपना ध‍ार्मिक महत्‍व होता है। ये त्‍योहार महीने के आकर्षण और म‍हत्‍व को बढ़ाने का काम करते हैं। आगे अगस्‍त 2025 में आने वाले प्रमुख व्रत एवं त्‍योहारों की सूची दी गई है।

तिथिदिनपर्व व व्रत
05 अगस्त 2025 मंगलवारश्रावण पुत्रदा एकादशी
06 अगस्त 2025बुधवारप्रदोष व्रत (शुक्ल)
09 अगस्त 2025शनिवाररक्षा बंधन
09 अगस्त 2025शनिवारश्रावण पूर्णिमा व्रत
12 अगस्त 2025मंगलवारसंकष्टी चतुर्थी
12 अगस्त 2025मंगलवारकजरी तीज
16 अगस्त 2025शनिवारजन्माष्टमी
17 अगस्त 2025रविवारसिंह संक्रांति
19 अगस्त 2025मंगलवारअजा एकादशी
20 अगस्त 2025बुधवारप्रदोष व्रत (कृष्ण)
21 अगस्त 2025गुरुवारमासिक शिवरात्रि
23 अगस्त 2025शनिवारभाद्रपद अमावस्या
26 अगस्त 2025मंगलवारहरतालिका तीज
27 अगस्त 2025बुधवारगणेश चतुर्थी

अगस्‍त 2025 में आने वाले बैंक अवकाशों की सूची

तिथिअवकाशराज्य 
08 अगस्तझूलन पूर्णिमाउड़ीसा
08 अगस्ततेंदोंग ल्हो रम फातसिक्किम
09 अगस्तरक्षाबंधनछत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान,  उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दमन और दीव
13 अगस्तदेशभक्त दिवसमणिपुर
15 अगस्तस्वतंत्रता दिवसराष्ट्रीय 
16 अगस्‍तजन्माष्टमीअरुणाचल प्रदेश, असम, गोवा, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप,, महाराष्ट्र, मिजोरम, पांडिचेरी, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों को छोड़कर राष्ट्रीय अवकाश
16 अगस्तपारसी नव वर्षदमन और दीव, दादरा और नगर हवेली,  गुजरात, महाराष्ट्र
16 अगस्‍तदे जुरे ट्रांसफर दिवसपुडुचेरी
26 अगस्‍तहरतालिका तीजछत्तीसगढ़, सिक्किम
27 अगस्‍तगणेश चतुर्थीआंध्र प्रदेश, दमन और दीव, गोवा, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पांडिचेरी, तेलंगाना, तमिलनाडु
28 अगस्‍तनुआखाईउड़ीसा
28 अगस्‍तगणेश चतुर्थी अवकाशगोवा

अगस्‍त 2025 के लिए अन्नप्राशन मुहूर्त

तिथि दिनमुहूर्त
04 अगस्त 2025सोमवार09:33-11:49
11 अगस्त 2025सोमवार06:48-13:41
13 अगस्त 2025बुधवार08:57-15:52, 17:56-22:30
20 अगस्त 2025बुधवार15:24-22:03
21 अगस्त 2025गुरुवार08:26-15:20
25 अगस्त 2025सोमवार06:26-08:10, 12:46-18:51, 20:18-23:18
27 अगस्त 2025बुधवार17:00-18:43, 21:35-23:10
28 अगस्त 2025गुरुवार06:28-12:34, 14:53-18:39

अगस्‍त 2025 में मुंडन मुहूर्त की सूची

दिन समय 
3 अगस्त 202511:53-16:31
4 अगस्त 202509:33-16:27
10 अगस्त 202516:03-18:07
11 अगस्त 202506:48-13:41
13 अगस्त 202511:13-15:5217:56-19:38
14 अगस्त 202508:53-17:52
20 अगस्त 202515:24-18:43
21 अगस्त 202508:26-15:20
27 अगस्त 202517:00-18:43
28 अगस्त 202506:28-12:3414:53-18:27
30 अगस्त 202516:49-18:31
31 अगस्त 202516:45-18:27

अगस्‍त 2025 में उपनयन मुहूर्त की सूची

तारीख समय 
3 अगस्त 202511:53-16:31
4 अगस्त 202509:33-11:49
6 अगस्त 202507:07-09:2511:41-16:19
9 अगस्त 202516:07-18:11
10 अगस्त 202506:52-13:4516:03-18:07
11 अगस्त 202506:48-11:21
13 अगस्त 202508:57-15:5217:56-19:38
24 अगस्त 202512:50-17:12
25 अगस्त 202506:26-08:1012:46-18:51
27 अगस्त 202517:00-18:43
28 अगस्त 202506:28-12:3414:53-18:27

अगस्‍त 2025 में कर्णवेध मुहूर्त की सूची

तिथि मुहूर्त
3 अगस्त 2025 11:53-16:31
4 अगस्त 202509:33-11:49
9 अगस्त 202506:56-11:29 13:49-18:11
10 अगस्त 202506:52-13:45
13 अगस्त 202511:13-15:52 17:56-19:38
14 अगस्त 202508:53-17:52
20 अगस्त 202506:24-13:05 15:24-18:43
21 अगस्त 202508:26-15:20
27 अगस्त 202517:00-18:43
28 अगस्त 202506:28-10:14
30 अगस्त 202516:49-18:31
31 अगस्त 202516:45-18:27

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

अगस्‍त 2025 में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर

आगे बताया गया है कि अगस्‍त में किस तिथि पर किस ग्रह का गोचर होने जा रहा है।

कर्क राशि में बुध का उदय: बुध ग्रह 24 जुलाई 2025 को कर्क राशि में रहते हुए अस्त हो गए थे, अब अर्थात् 9 अगस्त 2025 को बुध ग्रह उदित हो रहे हैं।

बुध कर्क राशि में मार्गी: बुध 18 जुलाई 2025 को कर्क राशि में रहते हुए वक्री हो गए थे। अब यानी 11 अगस्त 2025 को दोपहर 12 बजकर 22 मिनट पर बुध ग्रह मार्गी हो रहे हैं।

सूर्य का सिंह राशि में गोचर: 17 अगस्त 2025 की सुबह 1 बजकर 41 मिनट पर सूर्य अपनी स्वयं की राशि सिंह राशि में प्रवेश करेंगे।

शुक्र का कर्क राशि में गोचर: भौतिक सुख सुविधाओं के कारक ग्रह शुक्र 21 अगस्त 2025 को 01 बजकर 08 पर बुध ग्रह की पहली राशि अर्थात मिथुन राशि को छोड़कर चंद्रमा की राशि यानी की कर्क राशि में पहुंच रहे हैं।

कर्क राशि में बुध अस्‍त: 29 अगस्त 2025 की दोपहर 15:44 पर बुध ग्रह अस्त होंगे और 2 अक्टूबर 2025 को शाम 5:25 पर बुध ग्रह उदित होंगे।

बुध का सिंह राशि में गोचर: बुध ग्रह 30 अगस्त 2025 की शाम 4 बजकर 39 मिनट पर सिंह राशि में प्रवेश करेंगे और 15 सितंबर 2025 की सुबह 10 बजकर 58 मिनट तक सिंह राशि में ही बने रहेंगे।

अगस्‍त 2025 में कोई ग्रहण नहीं लग रहा है।

अगस्‍त 2025 में पड़ने वाले महत्वपूर्ण व्रत एवं त्योहार

अगस्‍त के महीने में कई व्रत एवं त्‍योहार आते हैं लेकिन इनमें से कुछ प्रमुख हैं जिनके बारे में आगे विस्‍तार से बताया गया है:

श्रावण पुत्रदा एकादशी: सावन के महीने में शुक्‍ल पक्ष को आने वाली एकादशी तिथि को पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस बार पुत्रदा एकादशी 05 अगस्‍त को पड़ रही है। इस दिन भगवान विष्‍णु एवं मां लक्ष्‍मी का पूजन एवं व्रत करने से उनकी कृपा प्राप्‍त होती है और पुत्र रत्‍न की भी प्राप्‍ति होती है।

रक्षाबंधन: यह हिंदूओं के सबसे प्रमुख त्‍योहारों में से एक है। इस बार राखी का त्‍योहार 09 अगस्‍त को पड़ रहा है। इस दिन बहनें अपने भाई को रक्षा सूत्र बांधती हैं और भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देते हैं।

श्रावण पूर्णिमा व्रत: यह व्रत भी रक्षाबंधन के दिन यानी 09 अगस्‍त को ही पड़ रहा है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना की जाती है। इस दिन व्रत रखने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।

संकष्टी चतुर्थी: यह 12 अगस्‍त को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान गणेश का विशेष पूजन किया जाता है। गणेश भगवान अपने भक्‍तों की सभी कठिनाईयों और अड़चनों को दूर करते हैं।

कजरी तीज: 12 अगस्‍त को कजरी तीज भी मनाई जाएगी। इस दिन विवाहित स्त्रियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। वहीं कुंवारी कन्‍याएं उत्तम और मनचाहा वर पाने के लिए इस दिन व्रत रखती हैं।

जन्माष्टमी: 16 अगस्‍त को जन्‍माष्‍टमी का पर्व है। मान्‍यता है कि इस दिन स्‍वयं भगवान विष्‍णु ने कृष्‍ण जी के रूप में धरती पर जन्‍म लिया था। जन्‍माष्‍टमी कृष्‍ण जन्‍मोत्‍सव के रूप में मनाई जाती है।

अजा एकादशी: भाद्रपद मास में कृष्‍ण पक्ष की एकादशी को अजा एकादशी पड़ती है। इस दिन भगवान विष्‍णु और मां लक्ष्‍मी की पूजा होती है। आर्थिक परेशानियों से मुक्‍ति पाने के लिए इस व्रत को रखा जाता है। 19 अगस्‍त को अजा एकादशी है।

भाद्रपद अमावस्या: 23 अगस्‍त को भाद्रपद अमावस्‍या है। इस दिन पितरों का श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान किया जाता है। पितरों को प्रसन्‍न करने के लिए भाद्रपद अमावस्‍या अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण है।

हरतालिका तीज: भाद्रपद माह के शुक्‍ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज पड़ती है। इस बार 26 अगस्‍त को हरतालिका तीज का त्‍योहार है। इस दिन विवाहित स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं।

गणेश चतुर्थी: 27 अगस्‍त को गणेश चतुर्थी है। इस दिन भगवान गणेश का विशेष पूजन एवं व्रत किया जाता है। गणेश जी के आशीर्वाद से भक्‍तों के सारे कष्‍ट दूर होते हैं।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

अगस्‍त मासिक भविष्यवाणी 2025: राशि अनुसार 12 राशियों का भविष्यफल

मेष राशि

अगस्त 2025 का महीना मेष राशि वालों के लिए सामान्य तौर पर मिले जुले किंतु औसत से बेहतर परिणाम……(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ राशि

अगस्त 2025 का महीना सामान्य तौर पर आपके लिए औसत से काफी हद तक बेहतर परिणाम दे सकता है। इस महीने सूर्य का गोचर महीने के……(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन राशि

अगस्त 2025 का महीना मिथुन राशि के जातकों के लिए सामान्य तौर पर मिले-जुले परिणाम लेकर सकता है। महीने के पहले हिस्से में सूर्य का गोचर आपके दूसरे भाव में रहेगा जो……(विस्तार से पढ़ें)

कर्क राशि

अगस्त 2025 का महीना सामान्य तौर पर आपके लिए मिले-जुले परिणाम दे सकता है। कभी कभार परिणाम का स्‍तर औसत से कुछ हद तक कमजोर……(विस्तार से पढ़ें)

सिंह राशि

अगस्त 2025 का महीना सामान्य तौर पर आपके लिए मिले-जुले या औसत से कुछ हद तक कमजोर परिणाम दे सकता है। सूर्य का गोचर महीने के……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या राशि

अगस्त 2025 का महीना सामान्य तौर पर आपके लिए औसत से बेहतर परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। सूर्य का गोचर महीने के पहले हिस्से में ……(विस्तार से पढ़ें)

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

तुला राशि 

अगस्त 2025 का महीना सामान्य तौर पर आपके लिए अनुकूल और अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। इस महीने सूर्य……(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक राशि

अगस्त 2025 का महीना सामान्य तौर पर आपके लिए मिले जुले या औसत परिणाम दे सकता है। इस महीने सूर्य का गोचर महीने के पहले……(विस्तार से पढ़ें)

धनु राशि 

अगस्त 2025 का महीना सामान्य तौर पर आपके लिए मिले-जुले परिणाम देने वाला रह सकता है। कुछ मामलों में परिणाम औसत से कमजोर ……(विस्तार से पढ़ें)

मकर राशि 

अगस्त 2025 का महीना सामान्य तौर पर आपके लिए थोड़े से कमजोर परिणाम देने का काम कर सकता है। इस महीने सूर्य का गोचर महीने के पहले हिस्से……(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ राशि 

अगस्त 2025 का महीना सामान्य तौर पर आपके लिए मिले जुले परिणाम लेकर आ सकता है। कभी-कभी परिणाम औसत से बेहतर लेवल के भी रह सकते हैं। सूर्य का ……(विस्तार से पढ़ें)

मीन राशि 

अगस्त 2025 का महीना सामान्य तौर पर आपके लिए मिले-जुले परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। कभी-कभी परिणाम औसत से कमजोर भी रह सकते हैं। सूर्य का गोचर ……(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाशॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्‍न 1. अगस्‍त का महीना किस नक्षत्र में शुरू हो रहा है?

उत्तर. चित्रा नक्षत्र में शुक्‍ल पक्ष की सप्‍तमी तिथि पर होगा।

प्रश्‍न 2. अगस्‍त का महीना किस तिथि पर खत्‍म होगा?

उत्तर. ज्‍येष्‍ठा नक्षत्र में शुक्‍ल पक्ष की अष्‍टमी तिथि को होगा।

प्रश्‍न 3. क्‍या अगस्‍त में कोई ग्रहण लग रहा है?

उत्तर. अगस्‍त में कोई ग्रहण नहीं है।

मासिक अंक फल अगस्‍त 2025: इस महीने ये मूलांक वाले रहेंगे लकी!

मासिक अंक फल अगस्‍त 2025: इस महीने ये मूलांक वाले रहेंगे लकी!

मासिक अंक फल अगस्त 2025: अंक ज्योतिष के अनुसार अगस्त का महीना साल का आठवां महीना होने के कारण अंक 8 का प्रभाव लिए होता है। यानी कि इस महीने पर शनि ग्रह का अधिक प्रभाव रहने वाला है। आपको बता दें कि इस साल का अंक 9 है, ऐसे में अगस्त 2025 के महीने पर शनि के अलावा मंगल का भी प्रभाव रहने वाला है। हालांकि, मूलांक के अनुसार अलग-अलग लोगों पर शनि और मंगल का अलग-अलग असर पड़ेगा लेकिन अगस्त 2025 का महीना सामान्य तौर पर उद्योग, धंधे, जनाक्रोश, दुर्घटनाओं, प्रशासनिक असंतुलन व कुछ उल्लेखनीय अदालती फैसलों के लिए महत्‍वपूर्ण रह सकता है।

आइए जानते हैं कि आपके मूलांक के लिए अगस्त 2025 का महीना कैसा रहेगा अर्थात अगस्त 2025 आपके लिए कैसे परिणाम लेकर के आ रहा है?

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

मूलांक 1

यदि आप किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 1 होगा और मूलांक 1 के लिए अगस्त का महीना क्रमशः 9,9,8,8,1 और 5 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि अंक 8 के अलावा बाकी के अंक या तो आपका मूलांक के पक्ष में हैं या फिर आपके लिए तटस्‍थ हैं। ऐसे में यह महीना आपको औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है। फिर भी इस महीने भावेश में आने की बजाय धैर्य के साथ काम करने की सलाह हम आपको देना चाहेंगे। भूमि या भवन आदि से संबंधित मामलों में यह महीना आपको काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। वहीं इस महीने की ऊर्जा के कारण आप अपने लंबे समय से अटके हुए कामों को पूरा भी कर सकेंगे। भाई-बंधुओं और मित्रों के साथ मिलकर भी कुछ मामलों में काफी अच्छा किया जा सकेगा। हालांकि, इन सबके बावजूद भी किसी मामले में ज़रूरत से ज्यादा जिद्दी होना ठीक नहीं रहेगा। साथ ही साथ बड़े-बुजुर्गों का आदर करना भी ज़रूरी रहेगा।

उपाय: प्रत्येक मंगलवार हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं।

मूलांक 2

यदि आप किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 2 होगा और मूलांक 2 के लिए अगस्त का महीना क्रमशः 1,9,8,8,1 और 5 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि अंक 9 के अलावा बाकी के सभी अंक या तो आपके समर्थन में हैं या फिर आपके लिए तटस्‍थ हैं। ऐसे में इस महीने भाई-बंधुओं और मित्रों के साथ मिलकर काम करने की ज़रूरत रहेगी। इन लोगों के साथ अपने संबंधों को बिगड़ने से बचाना है। हालांकि, कई बार व्यक्ति समूह में रहने की स्थिति में ज़रूरत से ज्यादा जोशीला होकर कुछ जोखिम भरे कदम भी उठा लेता है। ऐसा करने से बचने की सलाह हम आपको देना चाहेंगे। साथ ही साथ स्वयं को आलसी होने से बचाने की भी ज़रूरत रहने वाली है। इस महीने आपको कुछ नया करने का मौका भी मिल सकता है। यदि आप लंबे समय से कुछ नया करने की योजना बना रहे थे तो इस महीने आपकी मनोकामना की पूर्ति हो सकती है। पिता से संबंधित कामों में अनुकूलता देखने को मिल सकती है। आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी भी देखने को मिल सकती है। शासन-प्रशासन से जुड़े मामलों में सावधानीपूर्वक काम करने की स्थिति में अच्छी सफलता भी मिल सकती है।

उपाय: शिवलिंग पर केसर मिश्रित जल चढ़ाएं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 3

यदि आप किसी महीने की 3,12, 21 या फिर 30 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 3 होगा और मूलांक 3 के लिए अगस्त का महीना क्रमशः 2,9,8,8,1 और 5 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि अंक 9 के अलावा इस महीने अधिकांश अंक आपके पक्ष में हैं। हालांकि, अंक 5 के विरुद्ध होने से कोई बड़ा नुकसान नहीं होगा लेकिन कामों में संतुलन बनाने की आवश्यकता रहेगी। किसी भी काम के परिणाम के मामले में स्वयं को स्वार्थी होने से भी बचाना है। यदि आप इन बातों का ख्याल रखेंगे तो परिणाम सामान्य तौर पर अनुकूल रहेंगे। यह महीना रिश्तों को सुधारने में मददगार बन सकता है। कुछ रिश्तों को बिना फायदे के भी मज़बूत बनाने की ज़रूरत रहती है। शायद यह महीना आपसे कुछ ऐसी ही डिमांड कर रहा है। साझेदारी के कामों में लॉजिकल होना अच्छी बात है लेकिन अनुभव के आधार पर निर्णय लेना भी ज़रूरी रहेगा। उदाहरण के लिए आप अपने पार्टनर के साथ बेवजह की जिद कर सकते हैं जबकि आपको पता है कि आपका पार्टनर काफी अनुभवी और न्याय प्रिय व्यक्ति है। यदि ऐसा कोई घटनाक्रम आपके जीवन में हो तो उस पर नियंत्रण रखने की ज़रूरत रहेगी। अर्थात पार्टनर को समझने की ज़रूरत रहेगी। साथ ही साथ धैर्यपूर्वक काम करने की भी आवश्यकता रहने वाली है। ऐसा करने की स्थिति में परिणाम काफी अच्छे रह सकते हैं।

उपाय: मां दुर्गा को दूध से बनी मिठाई का भोग लगाएं।

मूलांक 4

यदि आप किसी भी महीने की 4,13, 22 या फिर 31 तारीख़ को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 4 होगा और मूलांक 4 के लिए अगस्त का महीना क्रमशः 3,9,8,8,1 और 5 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि अंक 1 और 8 के अलावा बाकी के सभी अंक या तो आपके समर्थन में हैं या फिर औसत हैं। अर्थात इस महीने कुछ कठिनाईयां या उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। कभी-कभार शासन-प्रशासन या उच्च पदों पर बैठे हुए लोग भी आपसे नाराज़ हो सकते हैं। तो वहीं कभी-कभी कुछ ऐसे लोग भी आपसे नाराज़ हो सकते हैं जिनके लिए आप काम कर रहे होंगे। अर्थात आप जिनके लिए दूसरों से विवाद करने जा रहे होंगे, वह भी आपसे असंतुष्ट रह सकते हैं और उसके कारण वरिष्ठ या सीनियर लोग तो नाराज़ होंगे ही। ऐसे में आपको भूत, भविष्य, वर्तमान तीनों कालों को ध्यान में रखकर निर्णय लेने की आवश्यकता रहने वाली है। यदि आप ऐसा करते हैं तो आप सामाजिक मामलों में भी अच्छा सम्मान प्राप्त कर सकेंगे। रचनात्‍मक कामों के लिए भी यह महीना अच्छे परिणाम दे सकेगा। साथ ही साथ आप मित्रों और अन्य स्वजनों के लिए भी कुछ अच्छा काम कर सकेंगे।

उपाय: आप मंदिर में पीले फल चढ़ाएं।

मूलांक 5

यदि आप किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 5 होगा और मूलांक 5 के लिए अगस्त का महीना क्रमशः 4,9,8,8,1 और 5 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी इस महीने 8 और 9 ये दो अंक आपके पक्ष में नहीं हैं। बाकी सभी अंक आपके समर्थन में नज़र आ रहे हैं। अत: इस महीने आप मिले-जुले या औसत से कुछ हद तक बेहतर परिणाम भी प्राप्त कर सकते हैं। 8 और 9 के अंकों के विरोध में होने का मतलब है कि इस महीने न तो आपको किसी काम में बहुत जल्दबाज़ी दिखानी है और न ही आलसी होना है। धैर्य और संयम के साथ सामंजस्य बनाते हुए आगे बढ़ाने की स्थिति में ही आपको अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। आपको मेहनत तो करनी है लेकिन अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर मेहनत करनी है। अंक 4 अपेक्षाकृत अधिक मेहनत ले सकता है लेकिन मेहनत के परिणाम किसी न किसी तरह से आप प्राप्त ही कर लेंगे। यह महीना सामाजिक मर्यादाओं का पूरी तरह से पालन करने का संकेत कर रहा है। ऐसे में सामाजिक मर्यादा के साथ-साथ स्वयं को अनुशासित रखना भी ज़रूरी रहेगा। यद्यपि आप हर मामले में संतुलन बिठाकर चलते हैं और भली-भांति सोच-विचार करके काम करते हैं लेकिन इस महीने किसी के बहकावे में आकर आप कोई निर्णय ले सकते हैं। इस बात को जानकर जागरूक रहते हुए आपको ऐसा करने से बचने की सलाह हम देना चाहेंगे।

उपाय: माथे पर नियमित रूप से केसर का तिलक लगाएं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट 

मूलांक 6

यदि आप किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 6 होगा और मूलांक 6 के लिए अगस्त का महीना क्रमशः 5,9,8,8,1 और 5 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने अंक 9 आपके पक्ष में नहीं है। बाकी सभी अंक आपके लिए औसत परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं। इस कारण से इस महीने आपको औसत स्‍तर के परिणाम मिल सकते हैं। फिर भी क्रोध और विवाद से बचने की सलाह हम आपको देना चाहेंगे। ऐसा करने की स्थिति में इस महीने आप मनचाहा परिवर्तन कर सकेंगे। क्योंकि बदलाव लाने में यह महीना आपकी मदद कर सकता है। इतना ही नहीं यात्राओं के मामले में भी यह महीना अनुकूल कहा जाएगा। आमोद-प्रमोद और मनोरंजन के लिए भी यह महीना सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम दे सकता है। स्वयं के प्रभाव को विस्तार देने के लिए भी इस महीने को सामान्य तौर पर अनुकूल कहा जाएगा। व्यापार-व्यवसाय आदि से संबंधित मामलों में भी इस महीने अच्छे परिणाम प्राप्त किया जा सकेंगे। अर्थात कुछ एक सावधानियों को रखने की स्थिति में इस महीने से अच्छे परिणाम की प्राप्ति संभव होगी।

उपाय: नियमित रूप से गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।

मूलांक 7

यदि आप किसी भी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 7 होगा और मूलांक 7 के लिए अगस्त का महीना क्रमशः 6,9,8,8,1 और 5 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी की अंक 9 के अलावा बाकी के सभी अंक या तो आपके लिए औसत परिणाम दे रहे हैं या फिर आपके पक्ष में परिणाम दे रहे हैं। ऐसे में इस महीने आपको भी धैर्य के साथ काम करने की आवश्यकता रहेगी। बेकार के क्रोध से और बेकार के विवाद से बचना समझदारी का काम होगा। भाई-बंधुओं और मित्रों के साथ मिलकर चलने की कोशिश करें। हालांकि, उन पर निर्भर रहने से भी बचना समझदारी का काम होगा। अंक 6 की उपस्थिति इस बात का संकेत कर रही है कि यह महीना घर-गृहस्थी से संबंधित मामलों में काफी अच्छे परिणाम दे सकता है। पारिवारिक संबंधों को सुधारने में भी यह महीना अच्छा खासा मददगार हो सकता है। घर के लिए ज़रूरी चीज़ें खरीदने में भी यह महीना मददगार बन सकता है। प्रेम संबंध की बात हो या फिर विवाह इत्यादि से संबंधित मामलों को आगे बढ़ाने की बात, लगभग सभी मामलों में यह महीना अच्छे परिणाम दे सकता है। वैवाहिक जीवन को सुखी रखने में भी यह महीना मददगार बन सकता है लेकिन इन सभी मामलों में भी जल्दबाज़ी और क्रोध से बचने की आवश्यकता रहेगी।

उपाय: महीने के पहले या तीसरे शुक्रवार को कन्याओं का पूजन कर उनका आशीर्वाद लें।

मूलांक 8

यदि आप किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 8 होगा और मूलांक 8 के लिए अगस्त का महीना क्रमशः 7,9,8,8,1 और 5 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी कि इस महीने अंक 5 आपके पक्ष में नहीं है। वहीं अंक 8 पूरी तरह से आपके पक्ष में है जबकि बाकी अंक आपके लिए औसत परिणाम दे रहे हैं। यही कारण रहेगा कि यह महीना आपको मिले-जुले या औसत परिणाम दे सकता है। अंक 7 की उपस्थिति इस बात का संकेत कर रही है कि इस महीने किसी भी मामले में ज़रूरत से ज्यादा विश्वास करना ठीक नहीं रहेगा। बेहतर होगा अधिक से अधिक जिम्मेदारियां स्वयं उठाई जाएं। यह महीना आपको अपने सच्चे हितैषी और हितैषी होने का दिखावा करने वाले लोगों के बीच भेद करने की ताकत भी देगा। अर्थात आप सच्चे और झूठे की पहचान भी कर सकेंगे। धर्म और अध्यात्म के दृष्टिकोण से इस महीने को काफी अच्छा कहा जाएगा। अर्थात कुछ एक मामलों में सावधानीपूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। तो वहीं कुछ एक मामलों में महीना काफी अच्छे परिणाम भी दे सकेगा। इस तरह से हम कह सकते हैं कि यह महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है, जो परिणाम औसत स्‍तर के रह सकते हैं।

उपाय: शिवलिंग पर दूध मिश्रित जल चढ़ाएं।

मूलांक 9

यदि आप किसी भी महीने की 9,18 या फिर 27 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 9 होगा और मूलांक 9 के लिए अगस्त का महीना क्रमशः 8,9,8,8,1 और 5 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यानी की अंक 5 के अलावा लगभग सभी अंक इस महीने आपके लिए औसत या फिर अनुकूल परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं। इसलिए यह महीना आपको औसत या औसत से बेहतर परिणाम दे सकता है। अंक 5 के विरोध में जाने का मतलब है कि इस महीने आप कुछ मामलों में संतुलन बिठाकर चलने में पीछे रह सकते हैं। ऐसे में समझदारी इसी में कही जाएगी कि आप हर एक मामले में संतुलन बिठाने का प्रयास करें। साथ ही साथ कभी-कभी छोटे सदस्यों की सलाह को सुन लेना और समझ लेना भी ज़रूरी रहेगा। ऐसा करने की स्थिति में सब कुछ अनुकूल रहेगा, संतुलित रहेगा और आप आर्थिक मामलों में काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। व्यापार के दृष्टिकोण से भी इस महीने को अच्छा कहा जाएगा। कुछ नए प्रयोग करने में अथवा व्यापार में परिवर्तन करने में भी यह महीना आपके लिए मददगार सिद्ध हो सकता है। इन सबके बावजूद भी स्वयं को आलसी होने से बचाना ज़रूरी रहेगा। स्वयं को जिद्दी होने से बचाना भी समझदारी का काम होगा, क्योंकि ऐसा करने से परिणाम काफी हद तक आपके पक्ष में हो सकेंगे।

उपाय: किसी ज़रूरतमंद को छाता दान करें।

 सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. मूलांक कैसे निकाल सकते हैं?

उत्तर. जन्‍म तिथि का जोड़ कर के मूलांक निकाला जा सकता है।

प्रश्‍न 2. 18 तारीख को पैदा हुए लोगों का मूलांक क्‍या होता है?

उत्तर. इनका मूलांक 09 होगा।

प्रश्‍न 3. 20 तारीख को पैदा हुए लोगों का मूलांक क्‍या होता है?

उत्तर. इनका मूलांक 02 होगा।

टैरो मासिक राशिफल: अगस्त माह में इन राशियों की लगेगी लॉटरी, चमकेगी किस्मत!

टैरो मासिक राशिफल: अगस्त माह में इन राशियों की लगेगी लॉटरी, चमकेगी किस्मत!

टैरो मासिक राशिफल: दुनियाभर के कई लोकप्रिय टैरो रीडर्स और ज्योतिषियों का मानना है कि टैरो व्यक्ति की जिंदगी में भविष्यवाणी करने का ही काम नहीं करता बल्कि यह मनुष्य का मार्गदर्शन भी करता है। कहते हैं कि टैरो कार्ड अपनी देखभाल करने और खुद के बारे में जानने का एक ज़रिया है।

टैरो इस बात पर ध्यान देता है कि आप कहां थे, अभी आप कहां हैं या किस स्थिति में हैं और आने वाले कल में आपके साथ क्‍या हो सकता है। यह आपको ऊर्जा से भरपूर माहौल में प्रवेश करने का मौका देता है और अपने भविष्‍य के लिए सही विकल्प चुनने में मदद करता है। जिस तरह एक भरोसेमंद काउंसलर आपको अपने अंदर झांकना सिखाता है, उसी तरह टैरो आपको अपनी आत्‍मा से बात करने का मौका देता है।

आपको लग रहा है कि जैसे जिंदगी के मार्ग पर आप भटक गए हैं और आपको दिशा या सहायता की ज़रूरत है। पहले आप टैरो का मजाक उड़ाते थे लेकिन अब आप इसकी सटीकता से प्रभावित हो गए हैं या फिर आप एक ज्योतिषी हैं जिसे मार्गदर्शन या दिशा की ज़रूरत है। या फिर आप अपना समय बिताने के लिए कोई नया शौक ढूंढ रहे हैं। इन कारणों से या अन्‍य किसी वजह से टैरो में लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ गई है। टैरो डेक में 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। इन कार्ड्स की मदद से आपको अपने जीवन में मार्गदर्शन मिल सकता है।

टैरो की उत्पति 15वीं शताब्‍दी में इटली में हुई थी। शुरुआत में टैरो को सिर्फ मनोरंजन के रूप में देखा जाता था और इससे आध्‍यात्मिक मार्गदर्शन लेने का महत्‍व कम था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया।

टैरो एक ऐसा ज़रिया है जिसकी मदद से मानसिक और आध्यात्मिक प्रगति को प्राप्‍त किया जा सकता है। आप कुछ स्‍तर पर अध्‍यात्‍म से, थोड़ा अपनी अंतरात्मा से और थोड़ा अपने अंतर्ज्ञान और आत्म-सुधार लाने से एवं बाहरी दुनिया से जुड़ें।

तो आइए अब इस मासिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि अगस्त 2025 का यह महीना राशि चक्र की सभी 12 राशियों के लिए किस तरह के परिणाम लेकर आएगा?

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

टैरो मासिक राशिफल: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: क्वीन ऑफ पेंटाकल्स 

आर्थिक जीवन: ऐस ऑफ स्वॉर्ड्स 

करियर: टेन ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: द वर्ल्ड

क्वीन ऑफ पेंटाकल्स कार्ड बताता है कि आप अपने रिश्ते में सुरक्षित और आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। आपने इस रिश्ते को मजबूत बनाने में बहुत मेहनत की है इसलिए ये भरोसे और प्यार का एहसास बिल्कुल जायज है। इस महीने थोड़ा सुकून और लग्जरी का समय बिताना फायदेमंद रहेगा। जैसे किसी अच्छे होटल में वीकेंड बिताना। अगर यह कार्ड आपके पार्टनर को दर्शा रहा है, तो वो व्यक्ति प्यार, आत्मविश्वासी देने वाले, जिम्मेदार और देखभाल करने वाले होंगे।

ऐस ऑफ स्वोर्ड्स” कहता है कि पैसों से जुड़े फैसले सोच-समझकर और दिमाग से लें, भावनाओं में बहकर नहीं। कोई भी  इन्वेस्टमेंट या उधार देने से पहले उसके फायदे और नुकसान को अच्छे से समझे और जल्दबाजी में निर्णय न लें।

टेन ऑफ वैंड्स बताता है कि आप पर काम का बोझ बहुत ज्यादा है, जिससे शरीर और दिमाग दोनों थक सकते हैं। आप जिम्मेदारियां निभा रहे हैं, लेकिन ध्यान रखें कि खुद को थका न दें। समय पर आराम और संतुलन जरूरी है।

द वर्ल्ड कार्ड बताता है कि अगर आप बीमार हैं तो अब सेहत में सुधार होगा। यह समय रिकवरी का है, और आपकी तबीयत पहले से बेहतर होगी। पुराने रोगों से राहत मिलने की उम्मीद है।

बेहतर स्वास्थ्य के लिए फल: एवोकाडो

वृषभ राशि

प्रेम जीवन: कींग ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: कींग ऑफ पेंटाकल्स

करियर: एट ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: व्हील ऑफ फॉर्च्यून

वृषभ राशि वालों को प्रेम जीवन में कींग ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है, यह बता रहा है कि यदि आप किसी रिश्ते में हैं, तो याद रखें आपका पार्टनर ऐसे लोगों को पसंद करता है जो आत्मनिर्भर और समझदार हों, न कि जरूरत से ज्यादा चिपकने वाले या हर बात में रोक-टोक करने वाले। इसका मतलब ये भी हो सकता है कि आपका पार्टनर आपकी बहुत परवाह करता है और आपको लेकर प्रोटेक्टिव है। यदि आप सिंगल हैं, तो ये कार्ड इशारा करता है कि आपके अंदर ये सारे अच्छे गुण हैं या कोई ऐसा इंसान आपकी लाइफ में आ सकता है, जो आत्मविश्वासी और मजबूत सोच वाला हो।

कींग ऑफ पेंटाकल्स कार्ड दर्शाता है कि अब आपकी मेहनत रंग ला रही है। आर्थिक स्थिति मजबूत और स्थिर लग रही है। ये सब कुछ आपकी समझदारी और सालों की मेहनत का नतीजा है। अब आप जीवन की अच्छी चीज़ों का आनंद ले सकते हैं और दूसरों की मदद भी कर सकते हैं।

एट ऑफ वैंड्स कार्ड संकेत देता है कि काम में तेजी से प्रगति होगी। चाहे नया बिज़नेस हो या पुराना काम अब चीज़ें आपके फेवर में चलेंगी। अच्छे मौके मिलेंगे और आपके लक्ष्य अब पास आते नज़र आएंगे।

व्हील ऑफ फॉर्च्यून कार्ड बताता है कि सेहत में कुछ उतार-चढ़ाव हो सकते हैं। अब समय है कि आप अपनी सेहत को लेकर थोड़ा और सजग हों। जैसे कि खानपान सुधारना, एक्सरसाइज करना या दिमागी सुकून पर ध्यान देना। किसी बीमारी से उबरने का ये अच्छा समय हो सकता है।

बेहतर स्वास्थ्य के लिए फल: खजूर

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: नाइट ऑफ पेंटाकल्स 

आर्थिक जीवन: एट ऑफ कप्स

करियर: द चैरिएट

स्वास्थ्य: फोर ऑफ स्वॉर्ड्स

नाइट ऑफ पेंटाकल्स कार्ड के अनुसार, आपके रिश्ते में स्थिरता और भरोसा होगा। आप या आपका साथी ऐसा व्यक्ति हो सकता है, जो वफादार, समझदार और लंबे समय तक साथ निभाने वाला है। ये कार्ड बताता है कि रिश्ता मजबूत और जमीन से जुड़ा हुआ होगा,जिसमें दोनों का योगदान बराबरी का होगा।

एट ऑफ कप्स कार्ड संकेत देता है कि अब समय है कि पुराने निवेश, बिज़नेस या नौकरी से दरी बनाने का, जो अब आपको संतोष नहीं दे रही है। यदि आप आर्थिक तौर पर फंसे हुए महसूस कर रहे हैं तो, कुछ नया जोखिम लेकर आगे बढ़ना फायदेमंद रहेगा। हो सकता है कि थोड़ी स्थिरता खोकर आप लंबी अवधि से ज्यादा मुनाफा कमा पाएं।

द चैरिएट कार्ड बताता है कि आपके अंदर सफलता पाने का जबरदस्त जुनून है। अब समय है अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने का। ऑफिस की राजनीति या बाहरी परेशानियों से बचें, और सीधे अपने मकसद की तरफ बढ़ें, आपकी मेहनत रंग लाएगी।

फोर ऑफ स्वॉर्ड्स स्वास्थ्य के लिहाज से कार्ड कहता है कि थोड़ा आराम जरूरी है। आपने काफी मेहनत की है, अब थोड़ा आराम करें, खुद पर ध्यान दें और शारीरिक और मानसिक रूप से खुद को फिर से तरोताजा करें।

बेहतर स्वास्थ्य के लिए फल: अनानास

कर्क राशि 

प्रेम जीवन: फाइव ऑफ स्वॉर्ड्स 

आर्थिक जीवन: सिक्स ऑफ स्वॉर्ड्स

करियर: जजमेंट 

स्वास्थ्य: द टॉवर

इस महीने आपके रिश्ते में तनाव, बहस या आपसी मतभेद हो सकते हैं। आर या आपका साथी किसी बात को लेकर ‘हर हाल में जीतने’ की कोशिश कर सकता है, जिससे रिश्ते में कड़वाहट आ सकती है। सुलझे हुए तरीके से बात करना जरूरी होगा, वरना रिश्ता कमजोर हो सकता है।

आर्थिक जीवन के मामले में सिक्स ऑफ स्वॉर्ड्स कार्ड बताता है कि अब आप कठिन दौरा से बाहर निकल रहे हैं। आपकी स्थिति पहले से बेहतर होगी, लेकिन अपने पुराने आर्थिक मुद्दों को पूरी तरह नजरअंदाज न करें। थोड़ी सी समझदारी और योजना से आप धीरे-धीरे सुरक्षित आर्थिक भविष्य की ओर बढ़ सकते हैं।

जजमेंट कार्ड संकेत देता है कि अब समय है खुद की समीक्षा करने का। आपने अतीत में क्या किया है और आगे क्या करना है। आपको नई जिम्मेदारी या प्रमोशन मिल सकता है, लेकिन साथ ही यह भी जरूरी है कि पुरानी गलतियों से सीख लेकर आगे बढ़ें।

स्वास्थ्य के लिहाज से द टॉवर कार्ड सावधानी का संकेत देता है। कोई अचानक स्वास्थ्य समस्या सामने आ सकती है। यह समय है अपनी जीवनशैली में बड़ा बदलाव करने का ताकि भविष्य में कोई गंभीर परेशानी न हो। स्वास्थ्य जांच जरूर कराएं।

बेहतर स्वास्थ्य के लिए फल: तरबूज

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: द मून 

आर्थिक जीवन: द हाई प्रीस्टेस 

करियर: द हीरोफेंट

स्वास्थ्य: द हैंग्ड मैन

द मून कार्ड दर्शा रहा है कि इस महीने प्यार के मामले में थोड़ी उलझन और भ्रम हो सकता है। आपके रिश्ते में कुछ बातें अधूरी या छुपी हो सकती है, जिससे गलतफहमी या अनकही बातें बढ़ सकती है। सीधी और साफ बातचीत से चीज़ें बेहतर की जी सकती हैं।

आर्थिक जीवन में द हाई प्रीस्टेस कार्ड भविष्यवाणी करता है कि आपको अपने मन की आवाज़ सुननी चाहिए। कोई भी निवेश, लोन या समझौता करने से पहले सोच-समझकर और शांत मन से फैसला लें। साथ ही, अपनी आर्थिक स्थिति सबके सामने बताने से बचें।

द हीरोफेंट कार्ड का मतलब है कि परंपरागत और स्थिर तरीके से काम करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। आपको अपने सीनियर्स या अनुभवी लोगों की सलाह लेनी चाहिए। अगर आप किसी संस्थान में हैं, तो आपकी मेहनत और अनुशासन की सराहना होगी।

सेहत के मामले में ये कार्ड कहता है कि आपको अपनी जिंदगी को नए नजरिए से देखना चाहिए। हो सकता है कि मानसिक तनाव या भावनात्मक परेशानियां, शारीरिक रूप से असर दिखा रही हों। ध्यान, योग या काउंसलिंग जैसी चीज़ों से आपको फायदा हो सकता है।

बेहतर स्वास्थ्य के लिए फल: आम

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

कन्या राशि 

प्रेम जीवन: नाइन ऑफ स्वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: फोर ऑफ पेंटाकल्स  

करियर: ऐस ऑफ पेंटाकल्स

स्वास्थ्य: सिक्स ऑफ कप्स

कन्या राशि के प्रेम जीवन की बात करें तो नाइन ऑफ स्वॉर्ड्स कार्ड भविष्यवाणी करता है कि इस महीने रिश्तों में तनाव या उदासी महसूस हो सकती है। आप या आपका साथी गिल्ट, पछतावे या किसी पुराने दर्द से गुजर सकते हैं। जरूरी है कि आप एक-दूसरे से खुलकर बात करें और दिल की बात सामने लाएं, वरना रिश्ता और भारी लग सकता है।

फोर ऑफ पेंटाकल्स कार्ड भविष्यवाणी कर रहा है कि आप पैसों को बचाने और सुरक्षित रखने पर ज्यादा ध्यान देंगे। इस समय आप थोड़ा कंजूस या सतर्क स्वभाव रख सकते हैं, जो फायदेमंद भी रहेगा। मेहनत से अच्छा लाभ मिल सकता है और भविष्य के लिए मजबूत आर्थिक नींव तैयार होगी।

करियर में ऐस ऑफ पेंटाकल्स नई शुरुआत का संकेत हैं, जैसे कि नई नौकरी, प्रमोशन या खुद का कुछ शुरू करना। ये समय आर्थिक सफलता की नींव रखने का है, बस धैर्य और मेहनत के साथ आगे बढ़ें। ये कार्ड आपको कहता है कि जोखिम उठाएं, लेकिन सोच-समझकर।

सेहत के मामले में सिक्स ऑफ कप्स कार्ड भावनात्मक आराम और पुराने रिश्तों से जुड़ाव राहत मिलने की बात कह रहा है। इस समय आप मानसिक रूप से शांत और खुश रहने की कोशिश करेंगे। पुराने अच्छे अनुभव, बचपन की यादें और अपनेपन का अहसास आपके स्वास्थ्य पर अच्छा असर डालेगा।

बेहतर स्वास्थ्य के लिए फल: पैशन फ्रूट

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि   

प्रेम जीवन: द लवर

आर्थिक जीवन: टेन ऑफ पेंटाकल्स 

करियर: सिक्स ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: नाइन ऑफ पेंटाकल्स

प्रेम जीवन में द लवर कार्ड कहता है कि इस महीने आपके पार्टनर के बीच गहरा प्यार और जुड़ाव महसूस होगा। रिश्ता और मजबूत होगा आप दोनों साथ में आगे बढ़ेंगे। अगर आप सिंगल हैं, तो यह समय है जब आप किसी खास व्यक्ति से मिलने की ओर बढ़ रहे हैं, जो आपको सच्चा भावनात्मक सुख देगा।

आर्थिक जीवन के मामले में ये कार्ड आर्थिक स्थिरता और तरक्की की ओर इशारा करता है। अगर आप व्यापार में हैं तो बिक्री बढ़ेगी या मुनाफा अच्छा होगा। अगर आप नौकरी ढूंढ रहे थे, तो इस महीने अच्छा मौका मिलेगा। आपकी फाइनेंशियल स्थिति मज़बूत होगी।

करियर में इस महीने उत्साहजनक परिणाम मिलेंगे। कोई प्रमोशन, नई नौकरी या सफलता आपके हिस्से में आ सकती है। आप अपने काम से संतुष्ट रहेंगे और आपको अपना ड्रीम जॉब भी मिलेगा। इस महीने आपके लिए जश्न मनाने के कई मौके होंगे।

सेहत के लिहाज़ से यह महीना बहुत अच्छा रहने वाला है। आपने अपनी लाइफस्टास्टाइल को संतुलन में रखना सीख लिया है और आप इसे बनाए रखने के लिए मेहनत भी करेंगे। व्यायाम और हेल्दी डाइट में आपका फोकस बने रहेगा।

बेहतर स्वास्थ्य के लिए फल: संतरे

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: टू ऑफ कप्स 

आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ पेंटाकल्स 

करियर: टू ऑफ वैंड्स  

स्वास्थ्य: सेवन ऑफ कप्स

इस महीने आपके रिश्ते में प्यार, समझ और भरोसे की गहराई बढ़ेगी। चाहे वो रिश्ता नया हो या पुराना, आप दोनों के बीच खुलकर बातचीत और सम्मान बना रहेगा। यह समय है भावनात्मक रूप से करीब आने और गहरा जुड़ाव महसूस करने का।

आर्थिक जीवन के मामले में यह कार्ड बताता है कि टीमवर्क और सही योजना से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। चाहे बिजनेस हो या नौकरी, दूसरों से सहयोग लेना और सलाह मानना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। सोच-समझकर फैसले लेने और भविष्य की प्लानिंग करने से आपको बेहतर आर्थिक परिणाम मिलेंगे।

करियर में आप एक टर्निंग पॉइंट पर खड़े हैं। आप नई संभावनाओं की तलाश कर रहे हैं। जैसे कि विदेशी प्रोजेक्ट्स, जॉब में बदलाव या नई पार्टनरशिप। यह कार्ड आपको कहता है कि जोखिम उठाइए, लेकिन सोच-समझकर क्योंकि अब समय है बड़े और स्मार्ट फैसलों का।

सेहत के मामले में यह कार्ड कहता है कि आपको अपनी सोच और सेहत दोनों में संतुलन लाना जरूरी है। थकान और उलझनों से बचने के लिए खुद को समय दें, आराम करें और  ज़रूरत हो तो ब्रेक लें। मानसिक और शारीरिक देखभाल अब आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए।

बेहतर स्वास्थ्य के लिए फल: ब्लू बेरीज़

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

धनु राशि 

प्रेम जीवन: द हर्मिट

आर्थिक जीवन: क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स 

करियर: द मैजिशियन

स्वास्थ्य: द चेरियट 

इस महीने रिश्तों में थोड़ी दूरी और आत्मचिंतन की जरूरत महसूस होगी। आपको पहले यह समझना जरूरी है कि आपको खुद से क्या चाहिए, तभी आप किसी रिश्ते में पूरी तरह जुड़ पाएंगे। अगर आप अकेले हैं, तो यह समय है अपने मन को समझने और रिश्तों की गहराई को पहचानने का।

आपको इस समय पैसों को लेकर कोई समझदार सलाह मिल सकती है, शायद किसी अनुभवी महिला से। आपकी कम्युनिकेशन स्किल भी आपको नई फाइनेंशियल अपॉर्च्युनिटी दिला सकती है। पैसों के लेन-देन में साफ-साफ नियम तय करें, जैसे कि पेमेंट शेड्यूल या एग्रीमेंट बनाना।

आपके पास वो सारी कबिलियत, संसाधन और आत्मविश्वास है, जो करियर में सफल होने के लिए जरूरी होता है। अगर आप नया काम शुरू करना चाहें, तो यह सही समय है। जो भी आप ठानेंदे, लगन और सही टाइमिंग से पूरा कर सकते हैं।

सेहत के मामले में आपको अब डिसिप्लिन और मेहनत पर ध्यान देना चाहिए। नई एक्सरसाइज या डाइट रूटीन शुरू करने का समय है। यह कार्ड यह भी इशारा करता है कि पाचन संबंधी समस्या हो सकती है, तो खानपान पर खास ध्यान दें।

बेहतर स्वास्थ्य के लिए फल: शहतूत

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मकर राशि

प्रेम जीवन: जजमेंट

आर्थिक जीवन: द एम्परर

करियर: एट ऑफ पेंटाकल्स

स्वास्थ्य: पेज़ ऑफ वैंड्स

इस महीने आप महसूस कर सकते हैं कि आपका पार्टनर या परिवार आपको जज कर रहा है या आपसे बहुत उम्मीदें रख रहा है। ऐसे में आपको अपने रिश्तों में शांत और धैर्यवान रहने की सलाह दी जाती है। अगर आप किसी रिश्ते को शादी की ओर ले जाना चाहते हैं, तो यह वक्त सही सोच के साथ जीवनसाथी चुनने का है।

इस महीने आप पूरी तरह से अपनी फाइनेंशियल स्थिति पर कंट्रोल में होंगे। आपकी आर्थिक स्थिरता और मजबूत बैकग्राउंड के कारण लोग आपको थोड़ा घमंडी भी मान सकते हैं। इस समय आपकी पूरी ऊर्जा और ध्यान पैसों को बढ़ाने और संभालने पर होना चाहिए।

आप इस समय अपना करियर बनाने को लेकर बेहद गंभीर हैं। जो प्रोजेक्ट्स या काम आपके पास हैं, उनमें आप पूरी मेहनत और लगन से जुटे हुए हैं। अगर आप व्यवसाय कर रहे हैं, तो यह समय नींव मजबूत करने का है। आप हर छोटी बड़ी चीज़ खुद संभाल रहे हैं।

सेहत की बात करें तो इस महीने आपकी इम्यूनिटी अच्छी रहेगी और कोई बड़ी हेल्थ समस्या नहीं दिखती। हालांकि, खानपान पर कंट्रोल रखना बेहद जरूरी होगा। घर का बना खाना खाएं और जंक फूड से दूर रहें, तभी आप फिट और स्वस्थ बने रहेंगे।

बेहतर स्वास्थ्य के लिए फल: आड़ू

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें। 

कुंभ राशि

प्रेम जीवन: ऐस ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: द हर्मिट

करियर: टेम्पेरन्स

स्वास्थ्य: एस ऑफ वैंड्स

इस महीने नए रिश्तों की शुरुआत के योग बन रहे हैं। अगर आप सिंगल हैं, तो किसी से भावनात्मक जुड़ाव हो सकता है, जिससे आप सच्चे प्यार की शुरुआत कर सकते हैं। जो लोग पहले से रिश्ते में हैं, उनके लिए यह समय और भी प्यार और समझ बढ़ाने का है। आपको रिश्तों में सुकून और आत्मिक शांति का एहसास होगा।

आर्थिक जीवन को लेकर थोड़ा सोचने-समझने और आत्मविश्लेषण करने का समय है। इस महीने आप महसूस करेंगे कि सच्ची संतुष्टि केवल पैसे से नहीं, बल्कि आंतरिक संतुलन और शांति से मिलती है। फिजूलखर्ची से बचें और बचत पर जोर दें।

करियर के क्षेत्र में धैर्य और संतुलन रखा इस महीने सबसे जरूरी रहेगा। आपको जल्दी सफलता पाने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। जो लोग वर्क लाइफ बैलेंस नहीं बना पा रहे हैं, उन्हें अब इसमें सुधार लाना चाहिए, वरना थकावट और तनाव बढ़ सकता है। निरंतर प्रयास और संयम से आप धीरे-धीरे अपनी मंजिल तक पहुंचेंगे।

सेहत के मामले में यह महीना नई ऊर्जा और जोश से भरा रहेगा। आपको कोई नया फिटनेस रूटीन अपनाने का मन करेगा, जैसे योग व्यायाम या वॉकिंग। यह कार्ड प्रजनन क्षमता में वृद्धि और जीवनशैली में सुधार का संकेत भी देता है। अगर आप किसी बीमारी से जूझ रहे थे, तो अब सुधार के संकेत मिलेंगे।

बेहतर स्वास्थ्य के लिए फल: केले

मीन राशि

प्रेम जीवन: द स्टार 

आर्थिक जीवन: एट ऑफ पेंटाकल्स

करियर: टेन ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य: सेवन ऑफ वैंड्स

इस महीने आपके रिश्तों में नई उम्मीदें और पॉजिटिव एनर्जी देखने को मिलेगी। अगर आप पहले किसी रिश्ते में परेशान थे, तो अब समझदारी और प्यार से रिश्ते बेहतर हो सकते हैं। जो लोग सिंगल हैं, उनके लिए भी यह नई शुरुआत का समय है। आप किसी खास इंसान से जुड़ सकते हैं, जो आपके दिल को छू जाएगा।

आर्थिक जीवन के मामले में यह महीना आपको सिखा रहा है कि लगातार मेहनत और अपनी स्किल्स पर काम करने से ही तरक्की और पैसा दोनों मिलेगा। अगर आप अपने फील्ड में एक्सपर्ट बनते जा रहे हैं, तो इसका साफ असर आपकी इनकम पर दिखेगा। इस समय आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा। 

कार्यक्षेत्र में खुशियां और संतुलन बनेगा। आपके सहकर्मी आपके साथ सहयोग करेंगे और ऑफिस का माहौल भी पॉजिटिव रहेगा। आपके पुराने प्रयासों की सराहना होगी और आप अपने काम का अच्छा परिणाम देखेंगे। काम में संतुष्टि और स्थिरता इस महीने आपका साथ देंगी।

सेहत को लेकर यह समय थोड़ा सावधानी बरतने का है। आपको अपने शरीर और मानसिक स्थिति को सुरक्षित रखने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी। डेली रूटीन में सुधार  पर्याप्त नींद, और तनाव से दूरी ज़रूरी होगी। ये महीना बताता है कि आपको अपनी सेहत के लिए थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है, लेकिन आप उसे संभाल सकते हैं।

बेहतर स्वास्थ्य के लिए फल: कीवी

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. कौन सा कार्ड मिथुन राशि का प्रतिनिधित्व करता है?

द लवर्स कार्ड।

2. कौन सा कार्ड सिंह राशि का प्रतिनिधित्व करता है?

द एम्पेरर।

3. टैरो के अनुसार पूर्णतावादी कार्ड का नाम बताइए?

द मैजिशियन।

दो बेहद शुभ योग में मनाई जाएगी नाग पंचमी, इन उपायों से बनेंगे सारे बिगड़े काम

दो बेहद शुभ योग में मनाई जाएगी नाग पंचमी, इन उपायों से बनेंगे सारे बिगड़े काम

नाग पंचमी सनातन धर्म में विशेष महत्व रखने वाला पर्व है, जो हर वर्ष श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। यह दिन नाग देवताओं की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित होता है। माना जाता है कि इस दिन नागों की पूजा करने से सर्प भय से मुक्ति, पारिवारिक सुख-शांति और संतान की रक्षा होती है। ग्रामीण अंचलों से लेकर नगरों तक इस दिन मिट्टी या चित्रों के रूप में नागों की स्थापना कर श्रद्धा पूर्वक पूजन किया जाता है। साथ ही, यह पर्व प्रकृति और जीव-जंतुओं के प्रति आदर और सह-अस्तित्व का प्रतीक भी है। श्रद्धा और परंपरा से जुड़ा यह पर्व हमें प्रकृति और जीवों की रक्षा का संदेश भी देता है।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

नाग पंचमी का धार्मिक और पौराणिक महत्व बहुत गहरा है और इसे पूरे भारत में अलग-अलग रूपों में बड़े श्रद्धा भाव से मनाया जाता है। खास बात यह है कि इस बार नाग पंचमी में विशेष योग का निर्माण हो रहा है। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं नाग पंचमी के बारे में विस्तार से।

नाग पंचमी 2025: तिथि व शुभ मुहूर्त

नाग पंचमी तिथि: 29 जुलाई 2025, मंगलवार

नाग पंचमी पूजा मुहूर्त : 29 जुलाई 2025 की सुबह 05 बजकर 40 मिनट से 8 बजकर 23 मिनट तक।

अवधि: 2 घंटे 42 मिनट

नाग पंचमी पर शुभ योग

नाग पंचमी के दिन बेहद शुभ योग शिव योग व सिद्ध योग का निर्माण हो रहा है, जो नाग देवता की पूजा के लिए विशेष अनुकूल माने जाते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

नाग पंचमी 2025 का महत्व

नाग पंचमी सनातन धर्म का एक अत्यंत पावन और आस्था से जुड़ा पर्व है, जिसे श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन विशेष रूप से नाम देवता की पूजा की जाती है ताकि जीवन से सर्प भय समाप्त हो और सुख-समृद्धि बनी रहे। धार्मिक मान्यता के अनुसार, नाग पंचमी के दिन नागों को दूध, अक्षत, फूल और दूर्वा चढ़ाकर उनकी आराधना करने से संतान की रक्षा होती है और पितरों की कृपा प्राप्त होती है।

नागों को पृथ्वी का रक्षक भी माना जाता है, जो खेतों में कीटों का संतुलन बनाए रखते हैं और भूमि की उर्वरता में सहायक होते हैं। इसी कारण नाग पंचमी केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति सम्मान और संरक्षण की भावना का भी प्रतीक है। शिव भक्तों के लिए यह दिन विशेष रूप से महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि नाम देवता भगवान शिव के गले का आभूषण माने जाते हैं। कुल मिलाकर, यह पर्व श्रद्धा, भक्ति पर्यावरण चेतना और पारिवारिक कल्याण से जुड़ी परंपराओं को सहेजने का संदेश देता है।

नाग पंचमी 2025 का धार्मिक महत्व

नाग पंचमी का धार्मिक महत्व बहुत अधिक है। इस दिन नाग देवता की पूजा कर उनसे रक्षा, सुख-शांति और समृद्धि की कामना की जाती है। पुराणों में उल्लेख है कि नाग देवता भगवान विष्णु की शैय्या, भगवान शिव के गले का आभूषण और पाताल लोक के अधिपति के रूप में पूजनीय हैं। इस दिन नागों को दूध,फूल, धूप अक्षत आदि अर्पित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है

मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन पूजा करने से सर्प दोष, कालसर्प दोष और कुंडली से जुड़ी कई समस्याएं दूर होती है। यह दिन विशेष रूप से उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है, जिन्हें स्वप्न में सांप दिखाई देते हैं या सर्प भय रहता है। शास्त्रों के अनुसार, नाग पंचमी के दिन नागों की पूजा करने से पितरों की कृपा भी प्राप्त होती है और संतान की रक्षा होती है।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

नाग पंचमी की पूजा विधि

  • इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें फिर स्वच्छ कपड़े पहनें और व्रत का संकल्प लें। 
  • दीवार या कागज पर नाग देवता का चित्र बनाएं या मिट्टी की नाम प्रतिमा स्थापित करें।
  • इसके बाद दूध, अक्षत, कुशा, फूल, दूर्वा, हल्दी, चंदन, रोली, धूप, दीपक आदि एकत्र करें। 
  • नाग देवता को दूध, चावल, फूल, दूर्वा आदि अर्पित करें।
  • इस दिन नाग देवता को कच्चा दूध चढ़ाना विशेष फलदायी माना जाता है।
  • नाग पंचमी के विशेष मंत्रों का जाप करें, जैसे-  ॐ नमः सर्पेभ्यः पापनाशनाय स्वाहा। साथ ही, व्रत कथा जरूर पढ़ें या सुनें।
  • मिठाई या खीर आदि का भोग लगाकर प्रसाद के रूप में वितरित करें।
  • इस दिन सर्पों के बिल या शिव मंदिरों के पास दूध अर्पित करें। 
  •  दिन भर व्रत रखकर शाम को पूजा कर व्रत समाप्त करें।

नाग पंचमी व्रत कथा

पौराणिक कथा के अनुसार, प्राचीन काल की बात है, एक किसान परिवार में पांच बेटे और एक बेटी थी। किसान अपने खेतों में हल चलाता था। एक दिन जब वह हल चला रहा था, तो हल के फाल से सांप के तीन बच्चों की मृत्यु हो गई। सांप की माता नागिन को जब इस बात का पता चला, तो वह बहुत क्रोधित हुई। रात को नागिन ने किसान के घर जाकर उसके बेटों को डस लिया और उन्हें मार डाला। अगले दिन किसान और उसकी पत्नी बहुत दुखी हुए। तब उनकी बेटी ने निश्चय किया कि वह नाग माता को प्रसन्न करेगी। उसने पंचमी के दिन पूरे श्रद्धा भाव से नाग देवता की पूजा की, उन्हें दूध और लावा अर्पित किया और क्षमा मांगी।

नागिन उसकी भक्ति और पश्चाताप से प्रसन्न हुई और वचन दिया कि अब उसके परिवार को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। साथ ही, उसने मृत चारों भाइयों को जीवनदान भी दे दिया। तभी से नाग पंचमी के दिन नाग देवता की पूजा करने की परंपरा चली आ रही है। इस दिन श्रद्धा से नागों की पूजा करने पर सर्प दोष समाप्त होता है और घर में सुख-शांति बनी रहती है।

नाग पंचमी 2025 के दिन करें ये आसान उपाय

सर्प दोष के मुक्ति पाने के लिए

इस दिन काले तिल और दूध से नाग देवता का अभिषेक करें। इससे कुंडली में सर्प दोष शांत होता है।

संतान प्राप्ति के लिए

नाग पंचमी के दिन नाग-नागिन की मिट्टी की मूर्ति बनाकर उनका पूजन करें औ उन्हें दूध अर्पित करें, इससे संतान सुख की प्राप्ति होती है।

राहु-केतु के प्रभाव को कम करने के लिए

नाग पंचमी के दिन नाग मंत्र “ॐ कुरुकुल्ये हुं फट् स्वाहा” का 108 बार कम से कम जाप करें।

सपने में सांप दिखना

यदि बार-बार सपनों में सांप दिखाई देते हैं तो नाग पंचमी के दिन सर्पों को दूध पिलाएं और चांदी का नाग बनवाकर मंदिर में चढ़ाएं।

घर में सुख-शांति के लिए

इस दिन घर के मुख्य द्वार पर हल्दी और कुमकुम से नाग देवता का चिन्ह बनाएं। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं आती है।

धन-वृद्धि के लिए

नाग पंचमी के दिन नाग देवता को केसर मिश्रित दूध चढ़ाएं और इस दौरान ॐ नागराजाय नमः मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगा।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करे।

नाग पंचमी पर राशि अनुसार करें भगवान शिव की पूजा

मेष राशि

लाल फूल, बेलपत्र और चंदन से भगवान शिव की पूजा करें और इस दौरान ॐ मंगलेश्वराय नमः मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से कार्य में सफलता प्राप्त होगी।

वृषभ राशि

दूध और गुलाब के फूल अर्पित करें। शिवलिंग पर दही चढ़ाएं और ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से धन लाभ की प्राप्ति होगी।

मिथुन राशि

शिवलिंग पर शहद और बेलपत्र चढ़ाएं और इस दौरान ॐ सोमेश्वराय नमः मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से पारिवारिक सुख की प्राप्ति होती है।

कर्क राशि

दूध, चावल और चावल से अभिषेक करें। ॐ चंद्रेश्वराय नमः मंत्र का जाप करें । ऐसा करने से मानसिक शांति की प्राप्ति होती है।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

सिंह राशि

गुलाल, धतूरा और बेलपत्र चढ़ाएं। “ॐ भानुतेजाय नमः” मंत्र बोलें। मान-सम्मान में वृद्धि होगी।

कन्या राशि

शिवलिंग पर मिश्री और तुलसी पत्र चढ़ाएं। “ॐ बुद्धिनाथाय नमः” का जाप करें। बुद्धि और निर्णय क्षमता बढ़ेगी।

तुला राशि

गुलाबी पुष्ण, जल और इत्र अर्पित करें और साथ ही, ॐ शुक्रेश्वराय नमः मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में मधुरता आएगी।

वृश्चिक राशि

काले तिल, कच्चा दूध चढ़ाएं। “ॐ कालीकान्ताय नमः” मंत्र बोलें। शत्रु बाधा से मुक्ति मिलेगी।

धनु राशि

गाय का घी, हल्दी और अक्षत अर्पित करें। ऐसा करने से ॐ देवाधिदेवाय नमः मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से भाग्य प्रबल होगा।

मकर राशि

शिवलिंग पर काले तिल और नींबू चढ़ाएं। साथ ही, इस दौरान ॐ शनिश्चराय नमः मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से रोग व शनि दोष से राहत मिलती है।

कुंभ राशि

नीले फूल और पंचामृत से अभिषेक करें। “ॐ वरुणेशाय नमः” का जाप करें। ऐसा करने से आय में वृद्धि होगी।

मीन राशि

शिवलिंग पर केसर मिश्रित दूध और सफेद फूल चढ़ाएं। साथ ही, इस दौरान ॐ जलनाथाय नमः मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से आध्यात्मिक उन्नति मिलेगी।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. नाग पंचमी 2025 कब है?

साल 2025 में नाग पंचमी 29 जुलाई 2025 को मंगलवार के दिन पड़ रही है।

2. नाग पंचमी पर किसकी पूजा होती है?

नाग पंचमी में नाग देवता और भगवान शिव की पूजा होती है।

3. नाग पंचमी का महत्व क्या है?

इस दिन विशेष रूप से नाम देवता की पूजा की जाती है ताकि जीवन से सर्प भय समाप्त हो और सुख-समृद्धि बनी रहे।

कन्या राशि में पराक्रम के ग्रह मंगल करेंगे प्रवेश, इन 4 राशियों का बदल देंगे जीवन; धन-धान्य के बनेंगे योग!

कन्या राशि में पराक्रम के ग्रह मंगल करेंगे प्रवेश, इन 4 राशियों का बदल देंगे जीवन!

मंगल का कन्या राशि में गोचर: ज्योतिष की दुनिया में होने वाली प्रत्येक घटना जैसे राशि परिवर्तन, उदय, अस्त, मार्गी और वक्री आदि का प्रभाव प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से मनुष्य जीवन पर पड़ता है। इसी क्रम में, नवग्रहों के सेनापति कहे जाने वाले मंगल ग्रह अपनी राशि में बदलाव करने जा रहे हैं। बता दें कि वैदिक ज्योतिष में मंगल महाराज को प्रमुख ग्रह का दर्जा प्राप्त है और यह मनुष्य जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। हालांकि, मंगल को उग्र ग्रह माना जाता है जो साहस, पराक्रम, मनोकामना और जुनून का प्रतीक माने जाते हैं।

लाल ग्रह के नाम से विख्यात मंगल देव कुजा, लोहिता और भौम पुत्र के नाम से भी प्रसिद्ध हैं। अब यह जल्द ही अपनी राशि में बदलाव करते हुए कन्या राशि में गोचर करने जा रहे हैं। ऐसे में, एस्ट्रोसेज एआई का यह ब्लॉग आपको मंगल का कन्या राशि में गोचर से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्रदान करेगा। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

शायद ही आप जानते होंगे कि मंगल का कन्या राशि में गोचर का प्रभाव राशि चक्र की सभी राशियों के साथ-साथ देश-दुनिया को भी प्रभावित करेगा। जब मंगल देव कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे, तब कुछ राशियों को सकारात्मक और कुछ राशियो को नकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं।

किस राशि के जातकों के लिए यह अवधि बेहद शुभ रहेगी और किन्हें इस दौरान फूंक-फूंककर कदम रखने होंगे? करियर, प्रेम, वैवाहिक जीवन और व्यापार के लिए कैसा रहेगा यह गोचर? इन सभी सवालों के जवाब हमारे इस ब्लॉग में आपको प्राप्त होंगे। साथ ही, मंगल ग्रह को प्रसन्न करने के लिए आप किन उपायों को अपना सकते हैं? यह भी हम आपको बताएंगे। तो चलिए बिना देर किए शुरू करते हैं यह लेख और जानते हैं मंगल गोचर के बारे में विस्तार से।

मंगल का कन्या राशि में गोचर: तिथि और समय 

मंगल ग्रह की बात करें तो, युद्ध के देवता और ग्रहों के सेनापति मंगल देव का गोचर लगभग हर 45 दिन में होता है। सरल शब्दों में, यह एक राशि में 45 दिन तक रहते हैं और उसके बाद दूसरी राशि में प्रवेश कर जाते हैं। अब मंगल ग्रह एक लंबे अर्से बाद 28 जुलाई 2025 की शाम 07 बजकर 02 मिनट पर कन्या राशि में गोचर कर जाएंगे।

बता दें कि कन्या राशि के स्वामी ग्रह बुध हैं और इन्हें मंगल देव के शत्रु माना गया है। ऐसे में, अगले 45 दिन मंगल महाराज अपने शत्रु ग्रह की राशि में रहेंगे, इसलिए इस स्थिति को बहुत शुभ नहीं कहा जा सकता है। इसके परिणामस्वरूप, मंगल देव कुंडली में अपनी स्थिति के आधार पर आपको शुभ-अशुभ परिणाम दे सकते हैं। सबसे पहले हम आपको अवगत करवाते हैं कि मंगल कन्या राशि में कैसा प्रभाव देते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

मंगल कन्या राशि में: विशेषताएं 

  • मंगल कन्या राशि के अंतर्गत जन्मे जातक अपने जीवन में सही मार्ग पर चलते हुए आगे बढ़ना पसंद करते हैं। 
  • ऐसे जातक समय के बेहद पाबंद होते हैं और यह अनुशासन में रहकर जीवन जीने में विश्वास करते हैं।
  • कन्या राशि में मंगल के तहत जन्मे जातकों की रुचि तकनीक में होती है और इस क्षेत्र में महारत हासिल करने के लिए प्रयासरत रहते हैं। 
  • इन लोगों के निर्णय लेने की क्षमता बेहतरीन होती है और यह व्यावहारिक स्वभाव के होते हैं। साथ ही, ऐसे जातक फैसले सोच-समझकर लेते हैं।
  • जिन जातकों का जन्म मंगल कन्या राशि के तहत होता है, उन लोगों में हर चीज़ को गहराई से जानने की इच्छा होती है इसलिए इनकी एकाग्रता भी मज़बूत होती है। 
  • यह लोग मुश्किल से मुश्किल काम भी आसानी से और सही तरीके से करने में सक्षम होते हैं। हालांकि, इन जातकों के यह गुण मंगल ग्रह से जुड़े अन्य तत्वों को भी प्रभावित कर सकते हैं जिसकी वजह से आपको समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 

ज्योतिष की दृष्टि से मंगल 

  • जैसे कि हम आपको बता चुके हैं कि मंगल महाराज उग्र स्वभाव के ग्रह हैं जो कि साहस, शक्ति, उत्तेजना, सेना और क्रोध आदि को दर्शाते हैं। 
  • मंगल देव को राशियों में मेष और वृश्चिक राशि का स्वामित्व प्राप्त हैं जबकि 27 नक्षत्रों में यह चित्रा, मृगशिरा और धनिष्ठा नक्षत्र के अधिपति देव हैं। 
  • ज्योतिष में इन्हें पुरुष स्वभाव का एक अत्यंत शक्तिशाली ग्रह माना जाता है। 
  • बात आती है उच्च और नीच राशि की, तो मंगल ग्रह 28 डिग्री पर मकर राशि में उच्च के होते हैं और कर्क राशि में 28 डिग्री पर नीच अवस्था में माने जाते हैं। 
  • एक तरफ जब सूर्य, बुध और चंद्रमा जैसे ग्रह हर महीने अपनी राशि बदलते हैं, वहीं मंगल ग्रह का गोचर हर डेढ़ महीने यानी कि 45 दिनों में होता है।
  • प्रत्येक मनुष्य के जीवन में मंगल ग्रह भाई, भूमि और ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करते हैं। 
  • बात करें मानव जीवन पर मंगल के प्रभाव की, तो यह किसी इंसान के भीतर ऊर्जा का संचार करते हैं। 
  • इसके परिणामस्वरूप, जातक अपने हर काम को पूरी शक्ति और क्षमता के साथ करने में सक्षम होता है। 
  • ऐसे जातक जिनकी कुंडली में मंगल महाराज की स्थिति अनुकूल होती है, वह स्वभाव से बेहद साहसी और निडर होते हैं। साथ ही, यह लोग जोखिम उठाने से डरते नहीं हैं।    

आइए अब हम आपको रूबरू करवाते हैं कुंडली के विभिन्न भावों को मंगल ग्रह कैसे प्रभावित करते हैं। 

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

कुंडली के विभिन्न भावों पर मंगल का प्रभाव 

केंद्र भावों (पहले, चौथे, सातवें और दसवें भाव) पर मंगल ग्रह का प्रभाव 

प्रथम भाव: जिन जातकों के लग्न भाव पर मंगल ग्रह का  प्रभाव होता है, उन्हें अपने जीवन में पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है क्योंकि मंगल देव की ऊर्जा आपको आक्रमक और चिड़चिड़ा बनाती है। 

चौथा भाव: ऐसे लोग जिनका चौथा भाव मंगल ग्रह से प्रभावित होता है, वह अपने जीवन में अपार धन लाभ प्राप्त करते हैं। साथ ही, समाज में लोकप्रियता और मान-सम्मान भी मिलता है।

सातवां भाव: अगर मंगल महाराज सातवें भाव में विराजमान होते हैं, तो जातकों को रिश्ते में समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। इसके प्रभाव से जातक अपने अतीत से बाहर नहीं आ पाता है या फिर साथी ढूंढ़ने में उसे परेशानी होती है। 

दसवां भाव: कुंडली के दसवें भाव में मंगल की उपस्थिति जातक को काम को लेकर जुनूनी बनाने का काम कर सकती है। साथ ही, यह स्थिति व्यक्ति को सेना, राजनीति और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में सफलता दिला सकती है।

त्रिकोण भावों (पांचवां और नौवां भाव) पर मंगल का प्रभाव 

पांचवां भाव: यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल महाराज पांचवें भाव में उपस्थिति होते हैं, उन्हें सांसारिक चीज़ों के प्रति मोह नहीं रहता है। इस भाव में मंगल के प्रभाव से जातक का झुकाव खेलकूद में होता है।

नौवां भाव: नौवें भाव पर मंगल ग्रह का प्रभाव होने से जातक ज्ञानी और बुद्धिमान बनता है। ऐसा व्यक्ति अपने निजी और पेशेवर जीवन से जुड़े लोगों के साथ जल्दी घुलमिल जाता है। 

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

मोक्ष भावों (चौथा, आठवां और बारहवां) पर मंगल का प्रभाव 

आठवां भाव: मंगल ग्रह की आठवें भाव में उपस्थिति को अशुभ माना गया है क्योंकि यह जातक के जीवन में बाधाएं और स्वास्थ्य समस्याएं देने का काम करती है। साथ ही, ऐसे लोग अपने उग्र व्यवहार की वजह से बेकार के वाद-विवाद में फंस जाते हैं।

बारहवां भाव: मंगल का प्रभाव बारहवें भाव पर अच्छा नहीं कहा जा सकता है। ऐसे इंसान को अपने भाग्य का साथ नहीं मिलता है और शादीशुदा जीवन में भी उसे समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके परिणामस्वरूप, आपका रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच सकता है। 

मंगल ग्रह कमज़ोर होने के संकेत  

  • जब मंगल देव कमज़ोर स्थिति में होते हैं, तो जातकों के जीवन में धन से जुड़ी समस्याएं धीरे-धीरे बढ़ने लगती हैं। साथ ही, ज़मीन-जायदाद से जुड़े विवाद में आप फंस सकते हैं।
  • मंगल देव के कुंडली में अशुभ अवस्था में होने पर व्यक्ति को भावनाओं में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। इसकी वजह से व्यक्ति तनाव में आ सकता है।
  • दुर्बल मंगल की वजह से लोगों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं परेशान करने लगती हैं जैसे कि व्यक्ति पर थकान हावी हो सकती है। साथ ही, किसी भी काम में मन नहीं लगता है और पाचन से जुड़े रोग परेशान करने लगते हैं।
  • अगर आपका मंगल पीड़ित होता है या ख़राब होता है, तो यह आंखों से जुड़े रोग, पथरी, ब्लड प्रेशर और फोड़े-फुंसी जैसे रोग दे सकते हैं।
  • कुंडली में मंगल देव की नकारात्मक स्थिति विवाह में देरी का कारण बनती है और रिश्ते की बात अचानक से बिगड़ जाती है। शादी-विवाह की बात पक्की होने में अड़चनें आती हैं।

चलिए अब हम बात कर लेते हैं मंगल ग्रह को मज़बूत करने के उपायों की।  

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मंगल का कन्या राशि में गोचर के दौरान करें ये उपाय 

  • मंगल ग्रह को मज़बूत करने के लिए मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जाएं और उन्हें सिन्दूर का चोला अर्पित करें। 
  • जीवन की सभी समस्याओं के निवारण के लिए हर मंगलवार के दिन व्रत करें।
  • कुंडली में मंगल को बलवान करने के लिए प्रत्येक मंगलवार संकटमोचन हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा करें। साथ ही, हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • मंगल महाराज से शुभ परिणामों की प्राप्ति के लिए मंगल ग्रह का रत्न मूंगा धारण करें। लेकिन ऐसा करने से पहले आपको किसी अनुभवी ज्योतिषियों से परामर्श लेने की सलाह दी जाती है।
  • गरीब और जरूरतमंदों को मंगलवार के दिन अपने सामर्थ्य अनुसार भोजन करवाने से मंगल ग्रह शांत होते हैं।   

मंगल का कन्या राशि में गोचर: राशि अनुसार प्रभाव और उपाय 

मेष राशि

मेष राशि के लग्न या राशि के स्वामी होने के साथ-साथ मंगल आपके आठवें भाव के… (विस्तार से पढ़ें) 

वृषभ राशि

मंगल वृषभ राशि के सातवें तथा द्वादश भाव के स्वामी होते हैं। वर्तमान समय में … (विस्तार से पढ़ें)

मिथुन राशि

मंगल मिथुन राशि के छठे तथा लाभ भाव के स्वामी होते हैं और वर्तमान में यह आपके…(विस्तार से पढ़ें)

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए वैसे तो मंगल उनके हितैषी ग्रह माने गए हैं। ज्योतिष की … (विस्तार से पढ़ें)

सिंह राशि

सिंह राशि के भाग्य भाव तथा चतुर्थ भाव के स्वामी होने के कारण मंगल यहां योगकारक होते हैं। अर्थात… (विस्तार से पढ़ें)

कन्या राशि

कन्या राशि के तीसरे तथा आठवें भाव के स्वामी मंगल होते हैं और वर्तमान में यह आपके…(विस्तार से पढ़ें)

तुला राशि

तुला राशि के दूसरे तथा सातवें भाव के स्वामी मंगल ग्रह हैं और वर्तमान में यह आपके द्वादश…(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के लग्न या राशि के स्वामी होने के साथ-साथ मंगल इनके छठे भाव के भी… (विस्तार से पढ़ें)

धनु राशि 

धनु राशि के लिए मंगल उनके पांचवें तथा द्वादश भाव के स्वामी हैं और वर्तमान में वह…(विस्तार से पढ़ें)

मकर राशि

मकर राशि के लिए मंगल उनके चौथे तथा लाभ भाव के स्वामी हैं। वर्तमान में मंगल आपके…(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ राशि

मंगल कुंभ राशि के तीसरे तथा दशम भाव के स्वामी हैं और वर्तमान में यह आपके अष्टम भाव…(विस्तार से पढ़ें)

मीन राशि

मीन राशि के दूसरे तथा भाग्य भाव के स्वामी मंगल हैं तथा वर्तमान में मंगल आपके सप्तम भाव… (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. मंगल का कन्या राशि में गोचर कब होगा?

मंगल देव 28 जुलाई 2025 को कन्या राशि में गोचर करने जा रहे हैं।

2. कन्या राशि का स्वामी कौन है?

कन्या राशि के अधिपति देव बुध ग्रह हैं।

3. मंगल ग्रह को मज़बूत कैसे करें?

मंगल ग्रह को बलवान करने के लिए हनुमान जी की पूजा फलदायी रहती है। 

इस सप्ताह मनाया जाएगा नाग पंचमी का त्योहार, जानें कब पड़ेगा कौन सा पर्व!

इस सप्ताह मनाया जाएगा नाग पंचमी का त्योहार, जानें कब पड़ेगा कौन सा पर्व!

प्रत्येक व्यक्ति की यह इच्छा होती है कि उसका भविष्य सुनहरा हो, इसलिए हर नए दिन, नए सप्ताह और नए माह से उसकी अनेक आशाएं जुड़ी होती हैं। इसी क्रम में, अब हम एक कदम आगे बढ़ाते हुए जुलाई 2025 के अंतिम सप्ताह में कदम रखने जा रहे हैं। एस्ट्रोसेज एआई के साप्ताहिक राशिफल के इस विशेष लेख में आपको जुलाई के इस सप्ताह से जुड़ी समस्त जानकारी प्रदान की जा रही है।

ऐसे में, आप इस ब्लॉग के माध्यम से जान सकेंगे कि जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं के लिए यह सप्ताह कैसा रहेगा। सिर्फ इतना ही नहीं, क्या करियर में इस सप्ताह मिलेगा प्रमोशन या समस्याओं से होगा आमना-सामना? व्यापार की धीमी रहेगी रफ़्तार या फिर लाभ की होगी बरसात? स्वास्थ्य रहेगा अच्छा या समस्याओं की होगी भरमार? क्या प्रेम और वैवाहिक जीवन बना रहेगा सुख-शांति से पूर्ण? इन सभी सवालों के जवाब आपको हमारे इस ब्लॉग में मिलेंगे। इसके अलावा, इस दौरान किन उपायों को अपनाकर आप ग्रहों की कृपा प्राप्त कर सकते हैं, यह भी हम आपको बताएंगे।   

 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

एस्ट्रोसेज एआई के विशेषज्ञ और विद्वान ज्योतिषियों द्वारा ग्रहों-नक्षत्रों की दशा, चाल और स्थिति की गणना करके इस लेख को तैयार किया गया है जो कि पूरी तरह से वैदिक ज्योतिष पर आधारित है। यहाँ न सिर्फ़ आपको राशिफल प्राप्त होगा, बल्कि 28 जुलाई से 03 अगस्त, 2025 के दौरान कौन से व्रत-त्योहार मनाए जाएंगे? कौन से ग्रह अपनी राशि और स्थिति में बदलाव करेंगे? इसकी जानकारी भी प्राप्त होगी। जुलाई 2025 के इस अंतिम सप्ताह में किन मशहूर हस्तियों का जन्मदिन आता है, इससे भी हम आपको अवगत करवाएंगे। तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस सप्ताह का पूरा लेखा-जोखा।

इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू पंचांग की गणना 

जुलाई का महीना वर्ष का सातवां महीना होता है और बात करें इस माह के अंतिम सप्ताह के हिंदू पंचांग की, तो इस हफ़्ते का आगाज़ पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के तहत शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि यानी कि 28 जुलाई 2025 को होगा जबकि इसकी समाप्ति अनुराधा नक्षत्र के तहत शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि अर्थात 03 अगस्त 2025 को हो जाएगी। इस अवधि में होने वाले ग्रह-गोचर की स्थिति में बदलाव का असर संसार और राशियों पर भी दिखाई देगा, जिसके बारे में हम आगे विस्तार से बात करेंगे। लेकिन उससे पहले हम जान लेते हैं इस सप्ताह के पर्व और व्रतों की तिथियों पर। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार 

इंसान आजकल की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में इतना व्यस्त हो गया है कि वह महत्वपूर्ण तिथियों को भी भूल जाता है, फिर चाहे कोई जरूरी दिन हो या कोई व्रत-त्योहार हो। आपके साथ ऐसा कुछ न हो इसलिए यहां हम आपको जुलाई 2025 के इस अंतिम सप्ताह (28 जुलाई से 03 अगस्त, 2025) में आने वाले व्रत एवं पर्वों की सही तिथियां प्रदान कर रहे हैं ताकि आप इन्हें बिना किसी समस्या के ख़ुशी-ख़ुशी मना सकें। 

नाग पंचमी (29 जुलाई 2025, मंगलवार): नाग पंचमी का पर्व भगवान शिव के प्रिय नाग को समर्पित होता है। हिंदू धर्म में हर साल श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, पंचमी तिथि के देवता नाग देव को माना गया है इसलिए इस दिन नागों की पूजा-अर्चना, उपवास करने और कथा पढ़ने से इंसान को कालसर्प दोष से राहत मिलती है और जीवन से हर प्रकार का भय दूर होता है। साथ ही, परिवार को अशुभ घटनाओं से रक्षा मिलती है।

हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन में खुशियाँ और आशा की नई किरण लेकर आयेंगे।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

इस सप्ताह कब रखा जाएगा सावन सोमवार का व्रत?

हिंदू धर्म में सावन का महीना बेहद ख़ास माना गया है क्योंकि यह भगवान शिव का प्रिय माह होता है। यही वजह है कि इस महीने महादेव की पूजा-अर्चना और व्रत भक्तिभाव से किया जाता है। बता दें कि वर्ष 2025 में सावन का महीना 11 जुलाई 2025 को शुरू होगा और सावन सोमवार का पहला व्रत 14 जुलाई 2025 को रखा जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन सोमवार का व्रत रखने का विशेष महत्व होता है और इस व्रत को करने से भक्त को भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है। बात करें इस सप्ताह की, तो जुलाई के इस अंतिम सप्ताह में सावन सोमवार का व्रत 28 जुलाई 2025 को किया जाएगा।

 करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

इस सप्ताह (28 जुलाई से 03 अगस्त, 2025) में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर

ज्योतिष शास्त्र के साथ-साथ मनुष्य जीवन में भी ग्रहण-गोचर विशेष मायने रखते हैं। मान्यताओं के अनुसार, जब-जब नवग्रहों में से कोई भी ग्रह अपनी राशि, चाल या दशा में बदलाव करते हैं, तो इसका प्रभाव प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हमारे जीवन पर पड़ता है। यह बात ग्रहण पर भी लागू होती है इसलिए हर व्यक्ति के लिए ग्रहण और गोचर की जानकारी होना बहुत आवश्यक होता है। इसी क्रम में, 28 जुलाई से 03 अगस्त 2025 के दौरान केवल एक ग्रह अपनी राशि में परिवर्तन करेगा। आइए जानते हैं कौन सा है वह ग्रह।

मंगल का कन्या राशि में गोचर (28 जुलाई 2025): ज्योतिष में मंगल को साहस और पराक्रम के देवता माना जाता है और अब यह 28 जुलाई 2025 की शाम 07 बजकर 02 मिनट पर कन्या राशि में गोचर करने जा रहे हैं। ऐसे में, मंगल का यह गोचर विश्व सहित राशियों को प्रभावित कर सकता है। 

बात करें ग्रहण की, तो जुलाई 2025 के इस सप्ताह में कोई ग्रहण नहीं लगने जा रहा है। 

इस सप्ताह में पड़ने वाले बैंक अवकाश 

जिन लोगों को समय-समय पर बैंक में काम पड़ता रहता है, उनको बैंक अवकाश कब है, इसकी जानकारी होना बहुत जरूरी होता है, इसलिए यहाँ हम आपको 28 जुलाई से 03 अगस्त 2025 के बीच पड़ने वाले बैंक अवकाशों की सूची प्रदान कर रहे हैं। 

तिथि दिनपर्वराज्य
31 जुलाई 2025 गुरुवारशहीद उधम सिंह के शहीदी दिवसहरियाणा

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

28 जुलाई से 03 अगस्त, 2025 में नामकरण मुहूर्त 

जो माता-पिता जुलाई 2025 के इस अंतिम सप्ताह में अपनी संतान का नामकरण संस्कार करना चाहते हैं, तो उनको हम नीचे नामकरण संस्कार के शुभ मुहूर्त प्रदान कर रहे हैं। 

दिनांकमुहूर्त का समय 
30 जुलाई 2025, बुधवार05:40:58 से 29:40:58
31 जुलाई 2025, गुरुवार05:41:31 से 29:41:31
01 अगस्त 2025, शुक्रवार05:42:05 से 27:41:17
03 अगस्त 2025, रविवार09:44:13 से 29:43:14

28 जुलाई से 03 जुलाई, 2025 के कर्णवेध मुहूर्त 

अगर आप अपनी संतान के कर्णवेध संस्कार के लिए शुभ मुहूर्त की तलाश में हैं, तो इस सेक्शन में हम आपको कर्णवेध संस्कार के लिए तिथियां नीचे दे रहे हैं।

दिनांकमुहूर्त का समय 
30 जुलाई 202507:35-12:0914:28-18:51
31 जुलाई 202507:31-14:2416:43-18:47
03 अगस्त 2025 11:53-16:31

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इस सप्ताह जन्म लेने वाले मशहूर सितारे

28 जुलाई 2025: एलेक्सिस अर्क्वेट, दुलारे सलमान, चाहत खन्ना 

29 जुलाई 2025: कुणाल जयसिंह, एली अव्राम, अनूप जलोटा

30 जुलाई 2025: मंदाकिनी, अखंड सिंह, हेनरिक क्लासेन

31 जुलाई 2025: पवन खेड़ा, जेसिका विलियम्स, कियारा आडवाणी 

01 अगस्त 2025: हरीश कुमार, भगवान दादा, अमर उपाध्याय

02 अगस्त 2025: अविनाश धर्माधिकारी, जेम्स बाल्डविन, संदीप लमिच्छन

03 अगस्त 2025: अनूप मेनन, मनीष पॉल, सुनील ग्रोवर

एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं। 

साप्ताहिक राशिफल 28 जुलाई से 03 अगस्त, 2025

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल 

 स्वास्थ्य की दृष्टि से, ये सप्ताह आपकी सेहत के लिए सामान्य से थोड़ा ….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

इस सप्ताह आपके निजी जीवन में चल रही कशमकश भरी परिस्थितियां, ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

आपका प्रतिरक्षा-तंत्र इस समय बेहद कमज़ोर होगा, इसलिए ज़रूरी हो तो बीमार ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

आपकी राशि के लोग दिल फेंक स्वभाव के व्यक्ति होते हैं, और इस सप्ताह….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह अपने जीवनसाथी की सेहत का ठीक तरह से ध्यान रखते….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपका प्रेमी और रोमांस, आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको कुछ थकान भरे कार्यों से समय निकलते हुए, आराम…. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

यदि आप अपने प्यार के रिश्ते को और मजबूत करना चाहते हैं तो, ….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको अनुभव होगा कि, आस-पास के लोग आपसे अधिक मांग ….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

आप कई बार खुद को बेहतर समझते हुए, हर किसी से अपने अनुसार ही ……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

घर और दफ़्तर में कुछ अतिरिक्त दबाव, आपको ग़ुस्सैल बना सकता है। इस….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

इस सप्ताह खुद को सावधान रखें, क्योंकि संभव है कि कोई आपका करीबी….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

इस पूरे ही सप्ताह वाहन चलाने वालों को, विशेष सावधानी बरतने की…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

प्रेमी जातकों के लिए ये समय अच्छा नहीं कहा जा सकता। क्योंकि….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको एक बेहतर ज़िंदगी जीने के लिए, अपनी सेहत…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह योग बन रहे हैं कि किसी न किसी कारणवश, आपका प्रिय …..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

इस बात को आप इस सप्ताह अच्छी तरह समझ पाएंगे कि, अगर आप योग को …..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

इस पूरे ही सप्ताह प्रेमी जातकों के बीच, प्रेम और समर्पण का भाव…..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके स्वभाव में अपने स्वास्थ्य को लेकर, थोड़ी अधिक सजकता….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

ये समय प्रेम जीवन में एक दूसरे के प्रति, अपने विश्वास को मजबूत….(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आप अपनी दिनचर्या से बोर हो सकते हैं, जिसके कारण आपका …. (विस्तार से पढ़ें)

कुंभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह प्रेमी के अचानक बदलते स्वभाव के कारण, आप मानसिक….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

तरोताज़ा होने के लिए, अच्छी तरह से आराम करें। क्योंकि इस सप्ताह आपके …..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप लाख कोशिशों के बाद भी, अपने प्रेमी के साथ ज़रूरी….(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

साल 2025 में हरियाली तीज कब है?

हरियाली तीज का पर्व 27 जुलाई 2025, रविवार को मनाया जाएगा।

जुलाई 2025 में कब चंद्र ग्रहण लगेगा?

इस महीने कोई चंद्र ग्रहण नहीं लगने जा रहा है।

जुलाई में मंगल का गोचर किस राशि में होगा?

मंगल का कन्या राशि में गोचर 28 जुलाई 2025 को होगा। 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 27 जुलाई से 02 अगस्त, 2025

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 27 जुलाई से 02 अगस्त, 2025

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (27 जुलाई से 02 अगस्त, 2025)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातकों में प्रशासनिक कौशल और नेतृत्‍व करने की क्षमता अधिक होती है और अपने इस कौशल के कारण ये अपनी काबिलियत दिखाने में सक्षम होते हैं।

प्रेम जीवन: इस समय आपको अपने पार्टनर के प्रति अपनी ईमानदारी दिखानी चाहिए। ऐसा कर के आपकी अपने रिश्‍ते या साथी के प्रति जिम्‍मेदारी बढ़ सकती है और आप उन्‍हें लेकर प्रतिबद्ध रह सकते हैं।

शिक्षा: इस सप्‍ताह आप पढ़ाई के मामले में अच्‍छा प्रदर्शन कर सकते हैं। आप उच्‍च अंक प्राप्‍त करने में भी सक्षम होंगे। आप अपने साथी छात्रों से प्रतिस्‍पर्धा करने में समर्थ हो सकते हैं। इस समय छात्रों की पढ़ाई में रुचि बढ़ सकती है।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातक इस समय अच्‍छा प्रदर्शन के मामले में अपने सहकर्मियों को पीछे छोड़ सकते हैं और अपने मानक दिखा सकते हैं। वहीं व्‍यापरी अपनी पेशेवर रणनीतियों का उपयोग कर के अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।

सेहत: इस सप्‍ताह आपका स्‍वास्‍थ्य अच्‍छा रहने वाला है। आप दृढ़ निश्‍चयी और ऊर्जा से भरपूर रहेंगे जिससे आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य को बनाए रखने में मदद मिलेगी।

उपाय: आप नियमित रूप से 19 बार ‘ॐ रुद्राय नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 2

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 2 वाले जातकों की घूमने-फिरने या यात्रा करने में अधिक रुचि हो सकती है और इस तरह इनके अंदर यात्रा करने को लेकर उच्‍च स्‍तर का जुनून या जोश देखने को मिल सकता है। इसके अलावा कंफ्यूज़न होने के कारण ये जातक महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने में असमर्थ रह सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस समय आप अपने पार्टनर के साथ हंसमुख और शांत व्‍यवहार अपनाएंगे। आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने-फिरने भी जा सकते हैं।

शिक्षा: पढ़ाई के क्षेत्र में अच्‍छा प्रदर्शन करने के लिए आपके अंदर उच्‍च स्‍तर के कौशल विकसित हो सकते हैं। इस समय छात्र अधिक पेशेवर तरीके से पढ़ाई करेंगे। यदि आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आप आने वाले सप्‍ताह में भी अच्‍छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातक इस समय अपने कार्यक्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने और सफलता की ऊंचाईयों को छूने में सक्षम हो सकते हैं। आपको नौकरी के नए ऑनसाइट अवसर भी प्राप्‍त होंगे। वहीं व्‍यापारी उच्‍च मुनाफना कमाने में अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्‍कर देने में सक्षम होंगे।

सेहत: साहस और दृढ़ संकल्‍प के कारण आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहने वाला है।

उपाय: आप शनिवार के दिन राहु ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्‍ताह मूलांक 3 वाले जातकों के अंदर सकारात्‍मक बदलाव आ सकते हैं जिन्‍हें आप आगे भी बनाए रख सकते हैं। इसके अलावा ये जातक अधिक स्‍पष्‍टता के साथ महत्‍वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस समय आप अपने जीवनसाथी के साथ अधिक ईमानदार नज़र आएंगे। आपका पार्टनर ईमानदारी दिखाने में पहले से अधिक उदार और खुले विचारों वाले हो सकते हैं।

शिक्षा: इस सप्‍ताह छात्र अधिक पेशेवर होकर पढ़ाई करेंगे। फाइनेंशियल अकाउंटिंग और बिज़नेस एडमिनिस्‍ट्रेशन जैसे विषय आपका मार्गदर्शन कर सकते हैं।

पेशेवर जीवन: आपको नौकरी के ऐसे नए अवसर मिल सकते हैं जिससे आपके लक्ष्‍यों की पूर्ति हो सके। यदि आप व्‍यवसाय करते हैं, तो आप एक बड़े उद्यमी के रूप में सफलता हासिल कर सकते हैं और अधिक मुनाफा कमा सकते हैं।

सेहत: इस सप्‍ताह आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहने वाला है। ऐसा आपकी इम्‍युनिटी के मजबूत होने और दृढ़ निश्‍चयी होने की वजह से हो सकता है।

उपाय: आप नियमित रूप से 21 बार ‘ॐ बृहस्‍पताये नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

इस सप्‍ताह मूलांक 4 वाले जातकों के व्‍यवहार में अधिक जुनून देखने को मिल सकता है। इस वजह से ये जातक आवेग में आकर निर्णय ले सकतजे हैं जो इनके लिए बाधा का काम कर सकता है।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आप अपने पार्टनर के साथ अधिक जिद्दी व्‍यवहार अपना सकते हैं। इसके कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच रिश्‍ते में कड़वाहट आने की आशंका है।

शिक्षा: इस समय छात्र पढ़ाई के मामले में अच्‍छा प्रदर्शन करने में असमर्थ रह सकते हैं और इस वजह से आप उच्‍च अंक प्राप्‍त करने में असफल हो सकते हैं। यदि आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो इस समय आपको सफलता मिल पाने की संभावना बहुत कम बनी हुई है।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह नौकरीपेशा जातक अपनी योग्‍यता को दखाने और उच्‍च स्‍तर पर प्रगति हासिल करने में पीछे रह सकते हैं। वहीं इस समय व्‍यापरीगण भी मोटा मुनाफा कमाने में असफल रह सकते हैं।

सेहत: आपको तेज सिरदर्द और पाचन संबंधित समस्‍याएं होने की आशंका है। ये सभी समस्‍याएं इम्‍युनिटी के कमज़ोर होने और तनाव के कारण हो सकती हैं।

उपाय: आप नियमित रूप से 22 बार ‘ॐ दुर्गाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक सांसारिक चीज़ों के बारे में जानने में अधिक रुचि रखते हैं और इसके बारे में अधिक ज्ञान अर्जित करने में इनकी दिलचस्‍पी हो सकती है।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपको अपने जीवनसाथी के साथ अच्‍छे संबंध बनाए रखने के लिए तालमेल बिठाने की जरूरत हो सकती है। लेकिन इस समय ऐसा कर पाना आसान नहीं होगा।

शिक्षा: इस समय छात्र पढ़ाई में असफल हो सकते हैं और वे अपनी अपेक्षा के अनुसार उच्‍च अंक प्राप्‍त नहीं कर पाएंगे। इसकी वजह से उन्‍हें निराशा हो सकती है।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातक इस समय उच्‍च परिणाम प्राप्‍त करने में असमर्थ हो सकते हैं। इस सप्‍ताह आपकी कार्यकुशलता में कमी आ सकती है जिसके कारण प्रतिकूल परिणाम मिलने के संकेत हैं। यदि आप व्‍यापार करते हैं, तो आपको अपनी अपेक्षा के अनुसार पर्याप्‍त मुनाफा कमाने में दिक्‍कत आ सकती है।

सेहत: आपको नसों से संबंधित परेशानियां और घुटनों में दर्द की शिकायत हो सकती है। इस वजह से आप परेशान रह सकते हैं। इस समय आपकी कुशलता में कमी आने के कारण आपको स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है।

उपाय: आप नियमित रूप से ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 6 वाले जातक अधिक मौज-मस्‍ती करने वाले होते हैं। ये मिठाई और स्‍वादिष्‍ट व्‍यंजनों का आनंद ले सकते हैं जिससे इन्‍हें संतुष्टि मिल सकती है।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आप अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने-फिरने जा सकते हैं। आप दोनों ही इस समय का आनंद लेंगे।

शिक्षा: आप प्रोफेशनल स्‍टडीज़ जैसे कि विजुअल कम्‍युनिकेशन इंजीनियरिंग, मल्‍टीमीडिया और सॉफ्टवेयर टेस्टिंग में अच्‍छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

पेशेवर जीवन: इस समय नौकरीपेशा जातक अधिक पेशेवर तरीके से काम करते हुए नज़र आएंगे। यदि आप व्‍यवसाय करते हैं, तो आप अधिक मुनाफा कमा सकते हैं और आपकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होने की उम्‍मीद है। आप एक प्रगतिशील स्‍तर पर अपने प्रतिद्वंदियों के साथ प्रतिस्‍पर्धा कर सकते हैं।

सेहत: मजबूत दृढ़ संकल्‍प के कारण आप अधिक‍ फिट रहने वाले हैं।

उपाय: आप शुक्रवार के दिन शुक्र ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें।

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान  

मूलांक 7

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 7 वाले जातकों के दिमाग में आध्‍यात्मिक विचार अधिक हो सकते हैं और ये अध्‍यात्‍म के प्रति समर्पित रह सकते हैं। इसके अलावा ये जातक अध्‍यात्‍म से संबंधित यात्रा भी कर सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस समय आपके मन में अपने जीवनसाथी के प्रति कड़वाहट आ सकती है। ऐसा आपके आशावादी न होने के कारण हो सकता है। अपने रिश्‍ते को बेहतर दिशा में ले जाने के लिए आपको तालमेल बिठाने की जरूरत है।

शिक्षा: इस सप्‍ताह छात्रों की पढ़ाई में रुचि कम हो सकती है जिससे उनकी पढ़ाई में बाधा आने की आशंका है। इस वजह से आपको शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति करने पर अधिक ध्‍यान देने की आवश्‍यकता है।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों की काम में एकाग्रता कम हो सकती है। वहीं व्‍यापारियों को महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने में स्‍पष्‍टता की कमी हो सकती है। ऐसे में आपको कम लाभ से ही खुद को संतुष्‍ट करना होगा।

सेहत: इस समय आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा नहीं रहने वाला है क्‍योंकि आपको गर्मी के कारण सनबर्न होने की आशंका है। इससे आपकी प्रग‍ति प्रभावित हो सकती है। आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर अधिक ध्‍यान देने की जरूरत है।

उपाय: आप मंगलवार के दिन भगवान गणेश के लिए यज्ञ-हवन करें।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

मूलांक 8

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 8 वाले जातक अपने काम और उत्‍कृष्‍टता प्राप्‍त करने के लिए अधिक प्रतिबद्ध हो सकते हैं। इसके अलावा ये लोग इस सप्‍ताह लंबी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपकी अपने पार्टनर में रुचि कम हो सकती है और इस वजह से आप दोनों क रिश्‍ते में तनाव आ सकता है।

शिक्षा: इस समय छात्र पढ़ाई में शीर्ष स्‍थान प्राप्‍त करने में असमर्थ हो सकते हैं। ऐसा पढ़ाई के मामले में योजना बनाकर न चलने की वजह से हो सकता है।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातक जिस प्रमोशन या अन्‍य चीज़ों की उम्‍मीद कर रहे हैं, वे इन्‍हें इस सप्‍ताह नहीं मिल पाएंगी। वहीं व्‍यापारियों को इस समय नई व्‍यापारिक रणनीतियों का सहारा लेने की जरूरत पड़ सकती है।

सेहत: गंभीर जुकाम होने के कारण आपके स्‍वास्‍थ्‍य में गिरावट आ सकती है। इससे बचने के लिए आपको ज्‍यादा ठंडी चीज़ों का सेवन न करने की सलाह दी जाती है।

उपाय: आप शनिवार के दिन शनि ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने के मामले में अधिक साहसी और गतिशील होते हैं। इसके अलावा ये लोग सिद्धांतों पर चलना पसंद करते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आप अपने जीवनसाथी के साथ व्‍यवहार और बातचीत में अधिक स्‍पष्‍ट हो सकते हैं। इस वजह से आप अपने पार्टनर का भरोसा जीतने में सफल होंगे और आप दोनों का रिश्‍ता मजबूत होगा।

शिक्षा: इस समय छात्र पढ़ाई पर अच्‍छे से फोकस कर पाएंगे और इस वजह से आप उच्‍च अंक प्राप्‍त करने में सक्षम होंगे। इसके अलावा आप प्रतियोगी परीक्षा में भी अच्‍छा प्रदर्शन कर पाएंगे।

पेशेवर जीवन: यदि आप नौकरी करते हैं, तो आपको नौकरी के नए अवसर मिलने की संभावना है। आपमें से कुछ लोगों को ऑनसाइट अवसर भी मिल सकते हैं। व्‍यापारी उच्‍च स्‍तर का मुनाफा कमाने और सफलता पाने में सक्षम होंगे।

सेहत: इस सप्‍ताह आपके आकर्षण में वृद्धि देखने को मिलेगी और इस वजह से आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहेगा। आपको कोई बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं होने का डर नहीं है।

उपाय: मंगलवार के दिन मंगल ग्रह की पूजा करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. सबसे शुभ नंबर कौन सा होता है?

उत्तर. 7 नंबर सबसे ज्‍यादा लकी माना जाता है।

प्रश्‍न 2. दुनिया का सबसे अनलकी नंबर कौन सा है?

उत्तर. 13 नंबर सबसे ज्‍यादा अनलकी माना जाता है।

प्रश्‍न 3. हनुमान जी का लकी नंबर क्‍या है?

उत्तर. ज्‍योतिष के अनुसार हनुमान जी का लकी नंबर 9 है।