बुध का सिंह राशि में गोचर, बदल देगा देश-दुनिया की दिशा; राशियों पर भी पड़ेगा प्रभाव!

बुध का सिंह राशि में गोचर, बदल देगा देश-दुनिया की दिशा; राशियों पर भी पड़ेगा प्रभाव!

एस्ट्रोसेज एआई हमेशा से अपने पाठकों को ज्योतिष की दुनिया में होने वाले छोटे से छोटे बदलावों के बारे में जानकारी प्रदान करता आया है। इसी क्रम में, अब हम आपको जल्द होने जा रहे बुध का सिंह राशि में गोचर के बारे में विस्तारपूर्वक बताने जा रहे हैं जो अगस्त महीने के अंत अर्थात 30 अगस्त 2025 को होगा। बुध देव का यह गोचर राशियों के साथ-साथ देश-दुनिया को भी प्रभावित करेगा, कैसे? आइए जानते हैं। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

वैदिक ज्योतिष में बुध को वाणी और संचार कौशल का ग्रह कहा जाता है जो हमारे जीवन के महत्वपूर्ण क्षेत्रों जैसे कि हमारे विचार, किसी जानकारी पर हमारी प्रतिक्रिया देने और दूसरों के सामने स्वयं को व्यक्त करना का प्रतिनिधित्व करते हैं। साथ ही, यह व्यक्ति के आसपास के वातावरण को भी नियंत्रित करते हैं। हालांकि, जब बुध देव साहस और निडरता की राशि सिंह में होते हैं, तो इनका प्रभाव और भी तीव्र हो जाता है। ऐसे में, बुध ग्रह (हमारे विचारों, शब्दों और वाणी) सिंह राशि में बैठकर व्यक्ति को महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हैं, बल्कि उनका पालन करने के लिए भी आपको प्रोत्साहित करते हैं। 

बुध का सिंह राशि में गोचर: तिथि और समय 

बुद्धि और वाणी के ग्रह के रूप में बुध का गोचर 30 अगस्त 2025 की शाम 04 बजकर 39 मिनट पर सिंह राशि में होने जा रहा है। बता दें कि बुध ग्रह के इस गोचर को महत्वपूर्ण माना जाएगा क्योंकि सिंह राशि में बुध देव की स्थिति अच्छी मानी जाती है। इसके अलावा, इस राशि में बैठने से बुध ग्रह की क्षमताओं में भी वृद्धि होती हैं। चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और विस्तार से जानते हैं बुध का यह गोचर देश-दुनिया के साथ-साथ राशियों को किस तरह से परिणाम देगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

बुध सिंह राशि में: विशेषताएं

सिंह राशि में बुध महाराज को बुद्धि, राजसी व्यवहार और संचार कौशल का प्रतीक माना जाता है, जबकि सिंह राशि का संबंध सिंहासन और अधिकार से है। ऐसे जातक अपनी मधुर वाणी के बल पर दूसरों की नज़रों में आकर्षण का केंद्र बन सकते हैं।

बुध की सिंह राशि में उपस्थिति इस बात का संकेत करती है कि यह जातक अपने द्वारा लिए गए निर्णयों पर टिके रहते हैं। ऐसे में, आप बेहतर विकल्पों का चुनाव करने में सक्षम होते हैं। इसके अलावा, इनके  प्रभाव से आपकी रुचि प्रकृति के प्रति बढ़ती है जिसके चलते आप बाग़बानी, पेड़-पौधे लगाना और धूप में आराम करना पसंद कर सकते हैं। बता दें कि बुध महाराज का जुड़ाव आप कैसे दिखते हैं, और इनके प्रभाव से आपकी त्वचा का रंग गौरा तथा माथा चौड़ा होता है। 

साथ ही, इन लोगों को ज्यादातर महंगे और ब्रांडेड कपड़े खरीदने का शौक होता है। जिन जातकों का जन्म बुध सिंह राशि के अंतर्गत होता है, अगर वह ज्वेलरी, गेहूं, कपड़े (विशेषकर ऊनी कपड़ों) और प्रकृति से जुड़े क्षेत्रों में काम करते हैं, तो आपको सफलता मिलने की संभावना प्रबल होती है। कला और मनोरंजन से संबंधित लोगों में रचनात्मकता कूट-कूट कर भरी होती है जिसकी सहायता से आप अपनी भावनाओं और खुद को व्यक्त कर पाते हैं। 

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

बुध का सिंह राशि में गोचर: इन राशियों को मिलेंगे बेहद शुभ परिणाम

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध महाराज आपके दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके चौथे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। बता दें कि कुंडली का चौथे भाव माता और सुख-सुविधाओं से जुड़ा होता है। ऐसे में, बुध का सिंह राशि में गोचर आपको सुरक्षित और सुख-सुविधाओं से पूर्ण जीवन जीने में सक्षम बनाएगा। 

आपके द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सहायता से आप करियर के क्षेत्र में तरक्की और सफलता पाने के मार्ग पर आगे बढ़ेंगे। व्यापार की दृष्टि से आप प्रतिद्वंदियों पर भारी पड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। साथ ही, आप अच्छा-ख़ासा पैसा कमाने में कामयाब हो सकते हैं जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी। ऐसे में, आप धन की बचत भी कर सकेंगे। इस दौरान आप अपने परिवार पर काफ़ी धन ख़र्च करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि 

मिथुन राशि वालों की कुंडली में बुध देव लग्न/पहले और चौथे भाव के अधिपति  देव हैं। अब यह आपके तीसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, यह जातक अपने जीवन में सुख-सुविधाओं में वृद्धि कर सकते हैं और निजी जीवन में प्रगति हासिल करेंगे। ऐसे में, आप जीवन में अपार सफलता प्राप्त कर सकते हैं। बुध का सिंह राशि में गोचर के दौरान इन जातकों को करियर के क्षेत्र में अतिरिक्त लाभ दिलाएगा जिसके माध्यम से आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी। साथ ही, आपको नौकरी के नए अवसर प्राप्त होंगे।

जब बात आती है व्यापार की, तो आप बिज़नेस में पर्याप्त मात्रा में धन कमाने में सक्षम होंगे और आपको अपने हर कार्य में सफलता की प्राप्ति होगी। सिर्फ़ इतना ही नहीं, बुध गोचर के दौरान आप व्यापार के संबंध में नए संपर्क बनाते हुए नज़र आ सकते हैं। बात करें आर्थिक जीवन की तो, आप अपने प्रयासों और नीतियों के दम पर आर्थिक स्थिति को मज़बूत बनाने में सफल रह सकते हैं।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए बुध महाराज आपकी कुंडली में दूसरे भाव और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके लग्न भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं। इसके फलस्वरूप, यह अवधि आपको अपने प्रयासों और योजनाओं के माध्यम से तरक्की पाने के लिए पर्याप्त साहस प्रदान करेगी। बुध का सिंह राशि में गोचर आपके लिए शुभ रहेगा और आपको जीवन के हर क्षेत्र में सकारात्मक परिणाम प्रदान करेगा। वहीं, यह समय काम के सिलसिले में आपसे यात्रा करवा सकता है जिससे नौकरी में आपका प्रदर्शन बेहतर होगा और मान-सम्मान भी प्राप्त होगा। 

यदि बात करें व्यापार की, तो इस राशि के जो जातक एक लंबे समय से व्यापार कर रहे हैं, उन्हें इस अवधि में यात्रा करने का अवसर मिल सकता है। आप आर्थिक जीवन में सुधार करने में सफल रह सकते हैं और साथ ही, व्यापार भी कर सकेंगे। 

सिंह साप्ताहिक राशिफल

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए बुध महाराज आपके नौवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके ग्यारहवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इस अवधि में आप अपनी कई इच्छाओं को पूरा करने में सक्षम होंगे और कई उपलब्धियों को भी हासिल कर सकेंगे।

दूसरी तरफ, करियर के क्षेत्र में सिंह राशि के जातक अपने लक्ष्यों को पूरा करने में सफल रहेंगे। व्यापार में भी आपको तेज़ी देखने को मिलेगी जिस्ज़के चलते आपका लाभ भी बढ़ेगा जिसकी वजह प्रतिद्वंदियों से मिलने वाला साथ होगा। ऐसे में, आप प्रसन्न नज़र आ सकते हैं। बुध का यह गोचर आर्थिक जीवन में आपके लिए धन कमाने के अवसर लेकर आ सकता है और इस दौरान आपको हर कदम पर भाग्य का साथ मिलेगा। 

तुला साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए बुध देव आपके पांचवें और आठवें भाव के अधिपति देव हैं। अब यह आपके सातवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप, इस समय आपको काफ़ी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं जो आपके लिए फलदायी साबित होंगी। साथ ही, आप नए लोगों से संपर्क बना सकते हैं। हालांकि, आपको थोड़ी बहुत निराश महसूस हो सकते है।

करियर के क्षेत्र में आपको काम के संबंध में यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। यह अवधि आपके लिए लाभदायक रह सकती है और ऐसे में, आपको कार्यक्षेत्र पर कई तरह के लाभ मिल सकते हैं। व्यापार में अगर आपको अपने प्रतिद्वंदियों का अच्छा साथ मिलेगा, तो आप काफ़ी लाभ कमाने में सक्षम होंगे। आर्थिक जीवन में भी आपको धन कमाने के नए स्रोत प्राप्त होंगे और ऐसे में, आप धन की बचत भी कर सकेंगे। 

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

बुध का सिंह राशि में गोचर: इन राशियों को मिलेंगे बेहद शुभ परिणाम

कर्क राशि

कर्क राशि  के जातकों के लिए बुध महाराज आपकी कुंडली में तीसरे और बारहवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके दूसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। बुध का सिंह राशि में गोचर होने से इन जातकों का ध्यान कार्यों में न होने की वजह से आपको नकारात्मक परिणामों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही, इस अवधि में आप पर काम का बोझ बढ़ सकता है जिसका सीधा असर करियर में प्रगति पर पड़ सकता है। 

व्यापार के क्षेत्र में प्रतिद्वंदी आपकी मुसीबतें बढ़ाने का काम कर सकते हैं और ऐसे में, यह उच्च सकाफलता पाने की राह में बाधा बन सकता है। आर्थिक जीवन में आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है और यह परिवर्तन हानि की वजह बन सकते हैं। प्रेम जीवन की बात करें, तो जीवनसाथी के साथ रिश्ते में आपको कुछ समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। 

 कर्क साप्ताहिक राशिफल

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए बुध ग्रह आपके सातवें और दसवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके नौवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसके फलस्वरूप, आपको कार्यों में नकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं जिसकी वजह भाग्य का साथ न मिलना हो सकता है। ऐसे में आप हताश और निराश नज़र आ सकते हैं। 

जब बात आती है करियर की, तो बुध का सिंह राशि में गोचर के दौरान आपके हाथ से नौकरी के कई बेहतरीन अवसर निकल सकते हैं। साथ ही, आपको कार्यक्षेत्र में ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है जो आपको पसंद न आएं। भाग्य का साथ न मिलने और योजनाओं की कमी की वजह से आपको आर्थिक मामलों में हानि हो सकती है। आर्थिक जीवन में आपके धन कमाने की गति माध्यम रह सकती है और आपके ज्यादा बचत न कर पाने की भी आशंका है। 

धनु साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह आपकी कुंडली में छठे और नौवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके आठवें भाव में गोचर करने के लिए तैयार हैं। बता दें कि कुंडली के नौवें भाव के स्वामी का आठवें भाव में होना कार्यों में देरी और मनचाहे परिणाम न मिलने की वजह से आपको चिड़चिड़ा बना सकता है। इस दौरान आपको भाग्य का साथ नहीं मिलने के आसार है जिसके चलते आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि लक्ष्यों को पाने से रोकने के लिए ब्रह्मांड आपके खिलाफ साजिश कर रहा है। 

जैसे कि छठे भाव के स्वामी आपके आठवें भाव में गोचर कर रहे हैं इसलिए इनकी यह स्थिति रोगों एवं स्वास्थ्य समस्याओं को न्योता दे सकती है। आशंका है कि इस अवधि में आप लंबे समय तक चलने वाले रोगों का शिकार हो सकते हैं जिसकी वजह से आपके स्वास्थ्य पर होने वाले खर्चें बढ़ सकते हैं। ऐसे में, आप तनाव में नज़र आ सकते हैं। आठवें भाव में बैठकर बुध देव की दृष्टि आपके आय और परिवार के भाव यानी कि दूसरे भाव पर होगी। इसके परिणामस्वरूप, आपके घर-परिवार में मतभेद जन्म ले सकते हैं और आपकी पिता के साथ बहस हो सकती है। साथ ही, आपकी कटु वाणी भी आपकी समस्याएं बढ़ाने का काम कर सकती हैं। 

मकर साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

बुध का सिंह राशि में गोचर: विश्व पर प्रभाव 

व्यापार, राजनीति एवं सरकारी सेवाएं

  • बुध का सिंह राशि में गोचर करियर में ऐसी भूमिकाओं को बढ़ावा देगा जो आपकी नेतृत्व क्षमता को मज़बूत करने का काम करेगा।
  • यह अवधि उन लोगों के लिए फलदायी रहेगी जिन्होंने बिज़नेस में नया-नया कदम रखा है और जो सरकारी क्षेत्र से जुड़े हैं।  
  • बुध गोचर के दौरान प्रशासनिक क्षमताओं से जुड़े लोगों या फिर सिविल परीक्षा देने वालों को अच्छे परिणाम मिल सकते हैं ।
  • सरकार में उच्च पद पर बैठे अधिकारियों और राजनेताओं का जनता पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और वह उन पर अपनी पकड़ बनाए रखेंगे। 

रचनात्मक लेखन और मार्केटिंग 

  • बुध का सिंह राशि में गोचर उन लोगों के लिए फायदेमंद रहेगा जिन लोगों का संबंध मार्केटिंग और रचनात्मक लेखन से है।
  • जो लोग ग्राफ़िक डिजाइनिंग, कैलीग्राफी आदि से जुड़े हैं, उन्हें इस अवधि में नए अवसरों की प्राप्ति होगी जो आपके लिए फायदेमंद रहेंगे।
  • करियर के इन क्षेत्रों से संबंध रखने वाले जातकों को अपनी क्षमताओं और योग्यताओं को दिखाने का अवसर मिलेगा।

कला, डिज़ाइन और फैशन 

  • बुध गोचर के दौरान फैशन इंडस्ट्री को उम्मीद से ज्यादा लाभ होने के योग बनेंगे।
  • ऐसे लोग जो कला, टेलीविजन सीरीज और ओटीटी आदि से जुड़े हैं, उन्हें अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।
  • डिज़ाइनर और फैशन की पढ़ाई करने वाले छात्र बुध गोचर के दौरान मिलने वाले अवसरों का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाएंगे। 

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

बुध का सिंह राशि में गोचर: शेयर बाज़ार भविष्यवाणी 

बुध देव 30 अगस्त 2025 को सिंह राशि में गोचर करने जा रहे हैं। जैसे कि हम जानते हैं कि नवग्रहों में बुध को महत्वपूर्ण माना जाता है, विशेष रूप से शेयर मार्केट के लिए। बुध के इस गोचर का असर निश्चित रूप से शेयर बाजार पर पड़ेगा जिसके बारे में हम नीचे विस्तार से बात करेंगे। लेकिन यहाँ हम आपको शेयर बाजार भविष्यवाणी प्रदान कर रहे हैं। आइए जानते हैं यह अवधि शेयर बाजार के लिए कैसा रहेगी। 

  • बुध गोचर के दौरान बड़ी कंपनियां जैसे अडानी, रिलायंस आदि का प्रदर्शन स्टॉक मार्केट में अच्छा रहेगा। 
  • टाटा, विप्रो, सत्यम, बिरला और अन्य फर्मों के शेयरों की कीमत में कुछ समय के लिए गिरावट देखने को मिल सकती है। लेकिन इसके बाद, इनमें फिर से उछाल आ सकता है।
  • खानपान से जुड़ी कंपनियों एफएमसीजी, रियल एस्टेट, कृषि और फर्नीचर बनाने वाली फर्मों में तेज़ी आ सकती है। साथ ही, इनकी आय भी बढ़ सकती है।
  • सितंबर के तीसरे सप्ताह में बुध का प्रभाव निश्चित रूप से धातु, इंजीनियरिंग और ऑटोमोबाइल से जुड़ी कंपनियों पर पड़ेगा जो कि सकारात्मक होगा। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

1. बुध किस दिशा में दुर्बल हो जाता है?

दक्षिण दिशा। 

2. क्या बुध की सिंह राशि में उपस्थिति अच्छी होती है?

हां, बुध सिंह राशि में शक्तिशाली माने जाते हैं। 

3. किस ग्रह से बुध की शत्रुता है?

मंगल। 

जानें कब है गणेश चतुर्थी? राशि अनुसार उपायों से मिलेगा हर समस्या से छुटकारा!

जानें कब है गणेश चतुर्थी 2025? राशि अनुसार उपायों से मिलेगा हर समस्या से छुटकारा!

गणेश चतुर्थी 2025: साल भर की प्रतीक्षा के बाद एक बार फिर से घर-आंगन में गणपति बप्पा के स्वागत की तैयारी शुरू हो चुकी है। ढोल-नगाड़ों की गूंज, मोदक की मिठास और भक्ति से भरे माहौल में जब विघ्नहर्ता पधारते हैं, तो हर दिशा में सुख-शांति और समृद्धि की अनुभूति होती है। गणेश चतुर्थी न केवल भगवान के जन्मोत्सव का पर्व है, बल्कि यह एक ऐसा समय होता है जब भक्त अपने प्रिय बप्पा को घर लाकर पूरे विधि-विधान से उनकी स्थापना करते हैं। ऐसा माना जाता है कि गणेश जी को प्रथम पूज्य होना का वरदान मिला है और उनकी पूजा से सारे कार्य निर्विघ्न पूर्ण होते हैं।

इस पावन अवसर पर लोग अपने घरों, कार्यालयों और पंडालों में गणपति की प्रतिमा स्थापित करते हैं और दस दिनों तक भक्ति, सेवा और श्रद्धा से उनका पूजन करते हैं। लेकिन बप्पा की स्थापना तभी फलदायी होती है जब उसे सही मुहूर्त और विधि से किया जाए।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

तो आइए जानें इस वर्ष गणेश स्थापना का शुभ मुहूर्त, पूजन, विधि, नियम और वो सब कुछ जो आपको इस गणेशोत्सव को सार्थक और शुभ बनाने के लिए जानना चाहिए।

गणेश चतुर्थी 2025: तिथि व मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 26 अगस्त की दोपहर 01 बजकर 56 मिनट पर होगी, जिसका समापन अगले दिन यानी 27 अगस्त की दोपहर 03 बजकर 46 मिनट पर होगी। उदया तिथि के आधार पर 27 अगस्त दिन बुधवार को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा।

पूजा मुहूर्त 2025

गणेश पूजन के लिए मध्याह्न मुहूर्त : 27 अगस्त की सुबह 11 बजकर 05 मिनट से दोपहर 01 बजकर 39 मिनट तक।

अवधि : 2 घंटे 34 मिनट

समय जब चन्द्र दर्शन नहीं करना है :  26 अगस्त की दोपहर 01 बजकर 56 मिनट से रात 08 बजकर 27 मिनट तक।

समय जब चन्द्र दर्शन नहीं करना है : 27 अगस्त की सुबह 09 बजकर 28 मिनट से रात 08 बजकर 56 मिनट तक।

गणेश विसर्जन 2025 में कब होगा

इस बार 6 सितंबर 2025, को अनंत चतुर्दशी दिन शनिवार को गणेश विसर्जन किया जाएगा। 

गणेश चतुर्थी महत्व

गणेश चतुर्थी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि श्रद्धा, भक्ति और विश्वास का उत्सव है। यह दिन भगवान श्री गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है, जिन्हें ‘विघ्नहर्ता’, ‘सिद्धिदाता’ और बुद्धि के देवता के रूप में पूजा जाता है। यह पर्व भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को पूरे भारत, विशेषकर महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, उत्तर भारत और विदेशों में भी बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन भक्त अपने घरों में गणपति बप्पा की स्थापना करते हैं और उन्हें मोदक, दूर्वा और लड्डू का भोग अर्पित कर विशेष पूजा करते हैं।

ऐसा माना जाता है कि इस दिन बप्पा स्वयं धरती पर पधारते हैं और अपने भक्तों के दुखों का अंत कर, जीवन में सुख शांति और सफलता का आशीर्वाद देते हैं। गणेश चतुर्थी का सबसे खास संदेश यही है कि हर नए कार्य की शुरुआत बप्पा के आशीर्वाद से होनी चाहिए। वे सिर्फ विघ्नों को हरते ही नहीं, बल्कि बुद्धि, विवेक और विनय भी देते हैं, जो जीवन को सही दिशा में ले जाने के लिए जरूरी हैं।

आज के भागदौड़ भरे जीवन में यह पर्व हमें फिर से ध्यान, श्रद्धा और सादगी की ओर लौटने का अवसर देता है। जब परिवार एक साथ बप्पा की सेवा में जुटता है, तो घर का वातावरण भी सकारात्मक और पवित्र हो उठता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

गणेश स्थापना की विधि

  • घर की सफाई करें और उस स्थान को शुद्ध करें जहां गणपति जी विराजमान होंगे।
  • एक पवित्र लकड़ी की चौकी या पट्टा लें और उस पर लाल या पीला कपड़ा बिछाएं।
  • उस स्थान पर एक स्वस्तिक चिह्न बनाएं और चावल से हलका सा चौकोर मंडप बनाएं।
  • शुभ मुहूर्त में गणेश जी की मूर्ति को घर लाएं, मूर्ति को लात समय गणपति बप्पा मोरया का जयघोष करें।
  • मूर्ति को मंडप पर स्थापित करें और उनके दाएं हाथ में अक्षत, बाएं हाथ में दूर्वा रखें।
  • उनके सामने एक तांबे या मिट्टी के कलश में जल भरकर रखें।
  • ध्यान रखें कि मूर्ति मिट्टी या शुद्ध पर्यावरण अनुकूल होनी चाहिए।
  • विसर्जन तक गणेश जी को अकेला न छोड़ें – दिन में कम से कम एक बार भजन, आरती अवश्य करें।

गणेश चतुर्थी की पौराणिक कथा

पौराणिक कथा के अनुसार, प्राचीन समय की बात है। देवी पार्वती ने एक दिन स्नान करते समय अपने शरीर की मैल से एक बालक की मूर्ति बनाई और उसमें प्राण डाल दिए। वह बाल सुंदर, बलवान और आज्ञाकारी था। पार्वती जी ने उसे आदेश दिया कि जब तक वह स्नान कर रही है, तब तक किसी को भीतर न आने देना, चाहे कोई भी हो। उस समय भगवान शिव वहां पहुंचे और बालक से अंदर जाने का रास्ता मांगा। लेकिन बालक ने उन्हें रोक दिया। 

यह देख शिव जी को क्रोध आ गया  उन्होंने चेतावनी दी लेकिन वह बालक अपनी मां की आज्ञा से टस से मस न हुआ। तब भगवान शिव ने अपने त्रिशूल से उसका सिर काट दिया। जब माता पार्वती बाहर आई और यह दृश्य देखा, तो वह अत्यंत दुखी हो गईं और क्रोधित होकर संपूर्ण ब्रह्मांड को नष्ट करने की धमकी दे दी। सभी देवता परेशान हो गए और शिव जी से क्षमा याचना की। 

माता पार्वती के क्रोध को शांत करने के लिए भगवान शिव ने देवताओं को आज्ञा दी कि जो भी जीव उत्तर दिशा की ओर सोया हो उसका सिर लेकर आओ। देवताओं को एक हाथी का बच्चा मिला, जो उत्तर दिशा की ओर सोया हुआ था। वे उसका सिर लेकर आए और भगवान शिव ने उसे बालक के धड़ से जोड़ दिया। 

देवी पार्वती की प्रसन्नता के लिए शिव जी ने उस बालक को गणेश नाम दिया और आशीर्वाद दिया कि उन्हें सभी देवताओं में सबसे पहले पूजा जाएगा। तभी से भगवान गणेश को प्रथम पूज्य का स्थान मिला।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

गणेश चतुर्थी 2025 पर इन मंत्रों का करें जाप

मंत्र: ॐ गण गणपतये नमः ।

लाभ: यह गणेश जी का मूल बीज मंत्र है। इसे प्रतिदिन जपने से सभी विघ्न, रुकावटें, और नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है। यह मंत्र मन को शांति, और जीवन में स्थिरता देता है।

मंत्र: ॐ श्रीं गं सौम्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं में वशमानय स्वाहा ।

लाभ: यह मंत्र कार्य में सफलता, लक्ष्य की प्राप्ति और दिमागी फोकस के लिए बहुत असरदार है। खासतौर पर छात्रों और नौकरी करने वालों के लिए उत्तम है।

मंत्र: वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभः। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥

लाभ: यह सबसे प्रसिद्ध गणेश मंत्र है। इसे हर शुभ कार्य से पहले बोलना चाहिए। यह जीवन के सभी संकट, रुकावट और अनचाही घटनाओं से रक्षा करता है।

मंत्र: ॐ एकदन्ताय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दन्तिः प्रचोदयात्॥

लाभ: यह मंत्र बुद्धि, ज्ञान और निर्णय क्षमता को बढ़ाने वाला है। बच्चों, छात्रों और नई शुरुआत करने वालों के लिए विशेष लाभकारी है।

मंत्र: ॐ पार्वतीप्रियाय नमः।

लाभ: यह मंत्र गृहस्थ, सुख, दांपत्य जीवन और पारिवारिक शांति के लिए फलदायी है। माता पार्वती के साथ गणपति को प्रसन्न करता है।

इन मंत्रों का कम से कम 11, 21 या 108 बार मंत्र का उच्चारण करें। मंत्र जाप करने से पहले साफ सुथरी जगह पर बैठें और दीपक या धूप जलाकर ध्यानपूर्वक जप करें।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

गणेश चतुर्थी 2025 पर राशि अनुसार करें मंत्र का जाप

राशिमंत्र
मेष राशिॐ श्रीं गं सौम्याय गणपतये नमः ।
वृषभ राशिॐ वक्रतुण्डाय हुं ।
मिथुन राशिॐ गं गणपतये नमः ।
कर्क राशिॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्तिः प्रचोदयात्॥
सिंह राशिॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः गणेशाय नमः ।
कन्या राशिॐ वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभः। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥
तुला राशिॐ लम्बोदराय नमः ।
वृश्चिक राशिॐ गजवक्त्राय नमः ।
धनु राशिॐ ध्रां ध्रीं ध्रौं सः सिद्धिविनायकाय नमः ।
मकर राशिॐ एकदन्ताय नमः ।
कुंभ राशिॐ विघ्नराजाय नमः ।
मीन राशिॐ सुमुखाय नमः ।

इन आसान उपायों से दूर करें जीवन से जुड़ी हर समस्या

समस्याएं व रुकावटें दूर करने के लिए

गणेश चतुर्थी के दिन पीले कपड़े में 21 दूर्वा बांधकर गणपति को अर्पित करें और इस दौरान “ॐ गं गणपतये नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें। ऐसा करने से जीवन से सभी रुकावटें और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।

धन की स्थिरता और बरकत के लिए

गणेश जी को मोदक या बेसन के लड्डू का भोग लगाएं और उसमें से एक लड्डू घर के तिजोरी या धन स्थान पर रख दें। ऐसा करने से धन आगमन के मार्ग खुलते हैं और बरकत बनी रहती है।

घर में सुख-शांति के लिए

गणेश चतुर्थी पर लाल चंदन से दरवाजे के दोनों ओर “ॐ” और “स्वास्तिक” का चिन्ह बनाएं। ऐसा करने से नेगेटिविटी दूर होती है, घर में सुख-शांति और प्रेम बना रहता है।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

विद्या और बुद्धि के लिए

छात्र गणेश चतुर्थी के दिन अपने अध्ययन कक्ष में गणपति की छोटी सी मूर्ति रखें और हर दिन ॐ वक्रतुण्डाय नमः का 21 बार जाप करें। ऐसा करने से एकाग्रता बढ़ती है, पढ़ाई में रुचि और सफलता मिलती है।

विवाह में देरी या कलह के लिए

गणेश चतुर्थी के दिन गणपति को लाल सिंदूर और पांच गुलाब अर्पित करें और इस दौरान “ॐ श्रीं गं सौम्याय गणपतये नमः मंत्र का 108 बार जाप करें। ऐसा करने से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं और वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ता है।

बिजनेस में सफलता के लिए

गणेश चतुर्थी पर एक पीला कपड़ा लें, उसमें सुपारी, हल्दी की गांठ, दूर्वा और गुड़ रखकर पोटली बनाएं और दुकान या ऑफिस में स्थापित करें। ऐसे में, नया काम शुरू करने में सफलता मिलती है और व्यापार में बढ़ोतरी होती है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

1. गणेश चतुर्थी 2025 में कब है?

गणेश चतुर्थी 2025 में 26 अगस्त (मंगलवार) को मनाई जाएगी। इस दिन चंद्र दर्शन वर्जित होता है, इसलिए चंद्रमा देखने से बचें।

2. क्या घर में गणेश जी की स्थापना की जा सकती है?

हां, बिल्कुल! गणेश चतुर्थी पर घर में गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित की जा सकती है — बस पूजा विधि और विसर्जन का ध्यान जरूर रखें।

3. गणेश स्थापना कितने दिन के लिए करें?

आप अपनी सुविधा अनुसार 1.5 दिन, 3 दिन, 5 दिन, 7 दिन या 10 दिन (अनंत चतुर्दशी) तक गणपति की स्थापना कर सकते हैं।

बुध कर्क राशि में अस्त: राशि सहित देश-दुनिया पर पड़ेगा शुभ व अशुभ प्रभाव

बुध कर्क राशि में अस्त: राशि सहित देश-दुनिया पर पड़ेगा शुभ व अशुभ प्रभाव

एस्ट्रोसेज एआई के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको बुध कर्क राशि में अस्त के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही, यह भी बताएंगे कि बुध अस्त का प्रभाव सभी 12 राशियों पर किस प्रकार से पड़ेगा। बता दें कुछ राशियों को बुध अस्त से बहुत अधिक लाभ होगा तो, वहीं कुछ राशि वालों को इस अवधि बहुत ही सावधानी से आगे बढ़ने की आवश्यकता होगी क्योंकि उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा, इस ब्लॉग में बुध ग्रह को मजबूत करने के कुछ शानदार व आसान उपायों के बारे में भी बताएंगे और देश-दुनिया व शेयर मार्केट पर भी इसके प्रभाव के बारे में चर्चा करेंगे।

बता दें कि बुध कर्क राशि में अस्त 29 अगस्त 2025 को होगा। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं किस राशि के जातकों को इस दौरान शुभ परिणाम मिलेंगे और किन्हें अशुभ।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

बुध कर्क राशि में अस्त का प्रभाव

जब बुध अस्त होता है, तो वैदिक ज्योतिष के अनुसार, इसका मतलब होता है कि वह सूर्य के बहुत करीब स्थित होता है, आमतौर पर 14 डिग्री के अंदर ( या जब वह वक्री हो तो 12 डिग्री के अंदर)। सूर्य के इतना पास होने की वजह से बुध का असर कमजोर हो जाता है। इसका असर इंसान की बुद्धि, बातचीत करने की क्षमता और निर्णय लेने की शक्ति पर पड़ता है।

बुध हमारे बोलने, बात समझाने और अपनी बात रखने की क्षमता को दर्शाता है। जब बुध सूर्य के साथ जुड़ता है, तो ऐसा माना जाता है कि उस व्यक्ति की जिंदगी में कोई ऐसा सख्त या दबाव डालने वाला बड़ा रहा होता है, जैसे माता-पिता शिक्षक या बड़ा भाई, जिसने उनकी बातों को नज़रअंदाज किया या उन्हें बोलने ही नहीं दिया।

बचपन में अक्सर ऐसा होता है कि हम अपने माता-पिता या बड़े भाई-बहन से कुछ कहना चाहते हैं, लेकिन हमें चुप करा दिया जाता है या कहा जाता है कि अपना काम करों या बड़ों की बातों में मत बोलों। यही अनुभव धीरे-धीरे अंदर बैठ जाता है और व्यक्ति को अपनी बात खुलकर कहने में दिक्कत होने लगती है।

बुध कर्क राशि में अस्त: समय व तिथि

बुद्धि, तर्क, संवाद, गणित, शिक्षा, और व्यापार के कारक ग्रह बुध 29 अगस्त, 2025 की दोपहर 03 बजकर 44 मिनट पर कर्क राशि में अस्त हो जाएंगे। सूर्य के बहुत निकट होने पर बुध अस्त हो जाता है, अर्थात अपनी शक्ति खो देता है। आइए देखें कि इसका राशियों, विश्वव्यापी घटनाओं और शेयर बाजार पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

बुध कर्क राशि में अस्त: इन राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए बुध तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं। जब बुध आपके चौथे भाव में अस्त होंगे। चूंकि बुध छठे भाव के स्वामी हैं और कर्क राशि में अस्त हो रहे हैं। ऐसे में आपको प्रतियोगी माहौल जैसे नौकरी की दौड़, परीक्षा या बहस जैसी स्थितियों में थोड़ा असहज महसूस हो सकता है। साथ ही, आपके आत्मविश्वास में थोड़ी सी कमी भी महसूस हो सकती है।

इस दौरान विशेषकर शुरुआती कुछ दिनों में बुध का गोचर आपके लिए अनुकूल नहीं रहता इसलिए आप भीतर से थोड़े चिंतित या घबराए हुए भी रह सकते हैं। छात्रों के लिए यह समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है क्योंकि पढ़ाई या किसी काम पर मन लगाना मुश्किल हो सकता है।

मेष साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि

बुध आपकी कुंडली में तीसरे और बारहवें भाव के स्वामी हैं और यह आपके पहले भाव में अस्त होंगे। ध्यान देने वाली बात ये है कि बुध जल्दी ही दूसरे भाव में प्रवेश कर जाएगा, लेकिन जब तक वह पहले भाव में अस्त है, तब तक इसका असर आपके बुद्धि और बोलचाल के तरीके पर पड़ेगा। बुध स्वाभाविक रूप से वाणी के कारक है और जब वह अस्त होता है तो इसका असर आपके तर्क देने की क्षमता और तथ्यों को सही तरीके से प्रस्तुत करने पर पड़ सकता है। 

आपको अपनी बात समझाने में मुश्किल आ सकती है या आपकी सोच में स्पष्टता की कमी महसूस हो सकती है। इस समय अवधि में आप में कुछ आलस्य भी आ सकता है या फिर आप मेहनत तो करेंगे लेकिन सही दिशा में प्रयास नहीं कर पाएंगे। बुध के पहले भाव में अस्त होने से व्यक्ति का स्वभाव थोड़ा चालाक या चतुराई भरा हो सकता है, यानी बातें घुमा फिराकर करने की प्रवृत्ति बन सकती है।

साथ ही, सेहत बिगड़ने की संभावना बनी हुई है या तो आपकी खुद की या फिर किसी परिवार के सदस्य की, जिससे खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसे में सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

 कर्क साप्ताहिक राशिफल

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर 

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए बुध कर्क राशि में बारहवें भाव में अस्त हो रहे हैं और यह आपके कुंडली के दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं। यह भाव आपके लाभ और इच्छाओं से जुड़ा होता है। इस समय बुध के अस्त होने से लाभ में देरी हो सकती है। आपकी कमाई प्रभावित हो सकती है या फिर जो योजनाएं आपने काम के लिए बनाई थीं वे वैसी सफल न हों जैसी आपने सोची थी।

इसके साथ-साथ, खर्च भी ज्यादा हो सकते हैं। कभी इस समय आप थोड़े दुविधा में या उलझन में भी रह सकते हैं यानी कोई फैसला लेने में कठिनाई हो सकती है। ऐसे में सलाह है कि बुजुर्गों या सीनियर्स से सलाह लेकर ही कोई महत्वपूर्ण कदम उठाएं।

हालांकि, पैसे या परिवार से जुड़ी कोई बड़ी समस्या नहीं दिख रही, फिर भी सावधानी बरतना जरूरी है क्योंकि दूसरा भाव वाणी, पैसा और परिवार से जुड़ा होता है और उसका स्वामी अभी अस्त है। अच्छी खबर ये है कि स्थिति ज्यादा दिन नहीं चलेगी क्योंकि बुध जल्दी ही आपकी कुंडली के पहले भाव में जाएगा, जिससे परिस्थितियां धीरे-धीरे बेहतर होने लगेंगी।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि

बुध आपकी कुंडली में आठवें और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और अब वह नौवें भाव में अस्त होंगे। वृश्चिक राशि वालों के लिए यह स्थिति अनुकूल नहीं मानी जाएगी क्योंकि बुझ और मंगल में आपसी शत्रुता होती है और साथ ही बुध जब आठवें भाव के स्वामी बनकर नौवें भाव में अस्त होते हैं, तो जीवन के हर क्षेत्र में प्रगति में रुकावट आने लगती है।

बुध का ग्यारहवें भाव का स्वामी होकर नौवें भाव में अस्त होना आपके आर्थिक लाभ को भी प्रभावित कर सकता है। इसके अलावा, इस समय आपके पिता, गुरु या सीनियर लोगों में मनमुटाव या अहं टकराव हो सकते हैं। 

इस समय स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी हो सकती है इसलिए सतर्क रहें। अगर आप नौकरी में हैं, तो अनचाहा ट्रांसफर या नौकरी में बदलाव संभव है और अगर अभी कोई नई नौकरी मिलती है तो हो सकता है वह आपके योग्यता के अनुसार न हो। अगर आप व्यापार करते हैं, तो आपके प्रतिद्वंदी आपकी कमजोरियों का फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं। इसलिए हर कदम सोच-समझकर उठाएं।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए बुध आपके सातवें और दसवें भाव के स्वामी हैं और अभी वह आठवें भाव में अस्त हो रहे हैं। इसका अर्थ है कि इस समय बुध आपके पक्ष में नहीं है और इस दौरान किस्मत के भरोसे बैठना ठीक नहीं होगा। आपको इस समय खास मेहनत करनी होगी, तभी अच्छे नतीजे मिलेंगे। चूंकि सातवें भाव के स्वामी अस्त हो रहा है तो, वैवाहिक जीवन में सतर्कता जरूरी है किसी भी गलतफहमी या बहस से बचें।

व्यवसाय में इस समय कोई जोखिम लेना ठीक नहीं होगा। बुजुर्गों का सम्मान करें और अपने सहकर्मियों से तालमेल बनाकर चलें। जहां तक हो सके, कम बोलें और अगर कुछ बोलना ही पड़े तो सोच-समझकर बोलें। इन्हीं बातों का ध्यान रखकर आप बुध के नकारात्मक प्रभाव को कम कर सकते हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि जब बुध अस्त का आखिरी चरण आएगा, तब आपको कुछ अच्छे और सकारात्मक परिणाम भी मिलेंगे।

धनु साप्ताहिक राशिफल

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें 

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए बुध चौथे और सातवें भाव के स्वामी हैं और यह आपके पांचवें भाव में अस्त होंगे। पांचवां भाव आपके शिक्षा, प्रेम-संबंध, रचनात्मकता और बच्चों से जुड़ा है। अब क्योंकि बुध व्यापार, तर्क और बुद्धिमत्ता का प्रतिनिधि ग्रह है और वह इस समय अस्त हो रहा है, तो इसका असर खासकर उन लोगों पर ज्यादा पड़ेगा, जो व्यवसाय करते हैं या किसी क्रिएटिव फील्ड जैसे कला, लेखन, डिजाइन आदि से जुड़े हैं।

इस अवधि आपके प्रेम जीवन में थोड़े समय के लिए तनाव या बहस जैसी स्थिति बन सकती है और अगर ये बहस बढ़ती गई तो बात गंभीर झगड़े तक पहुंच सकती है। यदि आप अपने रिलेशनशिप को अपने परिवार के सामने लाने की सोच रहे हैं तो थोड़े दिन रुकें क्योंकि अभी समय अनुकूल नहीं है। इस समय गुस्से पर काबू रखना बहुत जरूरी है वरना इसका असर घर के माहौल पर भी पड़ सकता है और घर में तनाव बढ़ सकता है।

मीन साप्ताहिक राशिफल

बुध कर्क राशि में अस्त: विश्वव्यापी प्रभाव

व्यापार और वित्त

  • जो लोग निर्यात व्यापार करते हैं यानी जो अपना सामान विदेश भेजते हैं उनके लिए यह समय कुछ अच्छा हो सकता है लेकिन धन मिलने में देरी हो सकती है। 
  • भारत और विदेशों में रचनात्मक व्यवसायों और कलाकारों को भी निश्चित रूप से मंदी का सामना करना पड़ सकता है।
  • बड़ी कंपनियों और संस्थाओं में गलतफहमियां, संचार की गड़बड़ी और गलत मैनेजमेंट के कारण कई मुश्किलें आ सकती है।

सरकारी नेता, मीडिया और वक्ता

  • सरकार कुछ बड़े नेता इस समय गलत बयान दे सकते हैं,जिसकी वजह से उन्हें मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है या माफी मांगनी पड़ सकती है। 
  • कुछ विदेशी देश भारत के लिए परेशानी खड़ी करने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन भारत को इस समय कोई भी प्रतिक्रिया बहुत सोच-समझकर देनी पड़ सकती है क्योंकि बुध अस्त का समय संवेदनशील माना जाता है।
  • कई बार सरकारी अधिकारी या प्रतिनिधि इस दौरान जल्दबाजी में दिए गए बयान दे सकते हैं। जिसकी वजह से उन्हें विरोध या आलोचना झेलनी पड़ सकती है।
  • जो लोग पब्लिक फिगर हैं या उच्च पदों पर बैठे हैं, वे भी सवाल जवाब के दौरान चिड़चिड़े या अधीर हो सकते हैं और इससे उन्हें परेशानी हो सकती है।
  • जो लोग बोलचाल या संवाद से जुड़े प्रोफेशन में है जैसे पत्रकार, काउंसलर, प्रवक्ता, मोटिवेशनल स्पीकर उनके लिए यह समय थोड़ा संवेदनशील रहेगा। यदि शब्दों का चयन सही नहीं हुआ तो प्रशासन या शक्तिशाली लोगों से टकराव का सामना करना पड़ सकता है।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

बुध कर्क राशि में अस्त: शेयर बाजार रिपोर्ट

29 अगस्त 2025 को बुध ग्रह कर्क राशि में अस्त हो रहे हैं क्योंकि बुध अपने पूर्ण प्रभाव में नहीं होगा इसलिए इसका प्रभाव शेयर बाजार और उससे जुड़े क्षेत्रों पर भी साफ दिखाई देगा। आइए एक नज़र डालते हैं शेयर बाजार की रिपोर्ट पर।

  • जो रिसर्च कंपनियां किसी राष्ट्रीय महत्व के प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है, उनके लिए यह समय नकारात्मक रह सकता है। उनके कामों में देरी या अनचाहे अड़चनें आ सकते हैं।
  • इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर, बिजली सेक्टर, सीमेंट इंडस्ट्री, हीरा उद्योग, केमिकल सेक्टर, इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों से जुड़े लोग बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
  • कुछ कंपनियों जैसे रिलायंस, अदानी पॉवर्स, टाटा मोटर्स, जिंदल स्टील और कुछ अन्य उद्योग में शुरुआत में हल्की गिरावट हो सकती है लेकिन बाद में सुधार होगा।

 सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

कर्क राशि का स्वामी कौन सा ग्रह है?

चंद्रमा

क्या चंद्रमा कर्क राशि के अलावा किसी और राशि का स्वामी है?

नहीं, यह केवल एक राशि का स्वामी है।

कौन सा अन्य ग्रह केवल एक राशि का स्वामी है?

सूर्य

हरतालिका तीज 2025 पर राशि अनुसार करें दान, पति-पत्‍नी में बढ़ेगा प्‍यार!

हरतालिका तीज 2025 पर राशि अनुसार करें दान, पति-पत्‍नी में बढ़ेगा प्‍यार!

हरत‍ालिका तीज 2025: हिंदू धर्म में अनेक व्रत-त्‍योहार आते हैं जिनमें से एक हरतालिका तीज भी है। भाद्रपद मास की शुक्‍ल पक्ष की तृतीया तिथि पर हरतालिका तीज का त्‍योहार मनाया जाता है। इस व्रत का महत्‍व इसलिए भी ज्‍यादा है क्‍योंकि इस दिन सुहागिन स्त्रियां अपने पति की लंबी आयु और उत्तम स्‍वास्‍थ्‍य के लिए उपवास रखती हैं। इस दिन निर्जला व्रत रखने का भी विधान है।

जो भी सुहागिन स्‍त्री हरतालिका तीज पर व्रत रखती है, उसे भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद एवं अखंड सौभाग्‍य प्राप्‍त होता है। कुंवारी कन्‍याएं भी मनवांछित और उत्तम वर पाने के लिए इस दिन व्रत रख सकती हैं।

ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव को पति के रूप में प्राप्‍त करने के लिए मां पार्वती ने सबसे पहले हरतालिका तीज का व्रत रखा था। इस व्रत को करने से वैवाहिक जीवन सुखमय बन सकता है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

एस्‍ट्रोसेज एआई के इस ‘हरतालिका तीज 2025’ के विशेष ब्‍लॉग में बताया गया है कि इस बार यह तीज कब पड़ रही है, इसका महत्‍व क्‍या है, इसकी पौराणिक कथा क्‍या है और इस दिन किस विधि से पूजन किया जाता है।

हरतालिका तीज 2025 कब है

इस बार हरतालिका तीज का त्‍योहार 26 अगस्‍त, 2025 को मंगलवार के दिन पड़ रहा है। 25 अगस्‍त, 2025 को दोपहर 12 बजकर 36 मिनट से तृतीया तिथि आरंभ होगी और अगले दिन 26 अगस्‍त, 2025 को दोपहर के 01 बजकर 56 मिनट तक रहेगी। इस दिन साध्‍य और शुभ योग बन रहे हैं। उदया तिथि के अनुसार 26 अगस्‍त को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाएगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

क्‍या हैं साध्‍य और शुभ योग

साध्‍य योग: यह योग 25 अगस्‍त को दोपहर 12 बजकर 06 मिनट से शुरू होगा और 26 अगस्‍त को दोपहर 12 बजकर 08 मिनट तक रहेगा। शुभ कार्यों के लिए साध्‍य योग को श्रेष्‍ठ माना जाता है। 

शुभ योग: यह योग 26 अगस्‍त को दोपहर 12 बजकर 08 मिनट 48 सेकंड पर शुरू होगा और अगले दिन 27 अगस्‍त को 12 बजकर 34 मिनट पर खत्‍म होगा। ज्‍योतिषशास्‍त्र में शुभ योग के दौरान किसी भी मांगलिक या नए कार्य की शुरुआत करने से अच्‍छे परिणाम मिलते हैं।

हरतालिका तीज 2025 का महत्‍व

यदि आप भगवान शिव और मां पार्वती के भक्‍त हैं, तो आपको ह‍रियाली तीज पर इनका पूजन अवश्‍य करना चाहिए। माना जाता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का मिलन हुआ था। देवी पार्वती ने अपनी सखी की सलाह पर भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए वन में कठोर तपस्‍या की थी।

जब माता पार्वती तपस्‍या में लीन थीं, उस दौरान भादो के महीने में शुक्‍ल पक्ष की तृतीया तिथि को हस्‍त नक्षत्र चल रहा था और उस दिन देवी पार्वती ने मिट्टी से शिवलिंग बनाया और उसकी विधिपूर्वक पूजा की। माता की तपस्‍या, व्रत एवं पूजा से प्रसन्‍न होकर शिवजी ने उन्‍हें अपनी पत्‍नी के रूप में स्‍वीकार किया था।

बस तभी से कुंवारी कन्‍याएं मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए भाद्रपद मास के शुक्‍ल पक्ष की तृतीया तिथि को व्रत रखती हैं। देवी पार्वती और भगवान शिव की कृपा से वैवाहिक जीवन भी सुखमय बन सकता है इसलिए हरियाली तीज 2025 पर सुहागिन स्त्रियां व्रत रखती हैं।

हरतालिका तीज 2025 पर बन रहे हैं खास संयोग

26 अगस्‍त को मंगलवार के दिन अंगारकी चतुर्थी और विनायकी चतुर्थी का शुभ संयोग देखने को मिलेगा। वहीं दूसरी ओर, इस दिन मन के कारक चंद्रमा कन्‍या राशि में मंगल के साथ आकर धन योग का निर्माण करेंगे। इसके अलावा हरतालिका तीज पर हस्‍त नक्षत्र का भी संयोग बनने जा रहा है।

ऐसे में जो भी महिला इस तीज 2025 पर व्रत रखती है और भगवान शिव एवं माता पार्वती का पूजन करती है, उसे अखंड सौभाग्‍य की प्राप्‍ति अवश्‍य होगी। इस दिन विनायकी चतुर्थी भी पड़ रही है इसिलए गणेश भगवान की उपासना करना भी विशेष रूप से लाभकारी सिद्ध होगा।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

हरतालिका तीज 2025 की पूजन विधि

इस तीज पर पूजन के लिए आप भगवान शिव, देवी पार्वती और उनके पुत्र भगवान गणेश की मिट्टी की प्रतिमा रखें। नया पीले रंग का वस्‍त्र, केले का पत्ता, रोली, जनेऊ, सुपारी, शमी के पत्ते, बेलपत्र, कलश, अक्षत, दूर्वा, घी, कपूर, दही, गंगाजल रखें। माता पार्वती के श्रृंगार के लिए सिंदूर, बिंदी, चूड़ी, मेहंदी और कुमकुम आदि रखें।

अब तीज के दिन सुबह जल्‍दी उठकर स्‍नान कर के साफ वस्‍त्र धारण कर लें। अब अपने घर के पूजन स्‍थल में बैठें और हाथ में गंगाजल लेकर व्रत करने का संकल्‍प लें। मिट्टी से बनी प्रतिमाओं का पूजन करें। मंदिर के आगे साफ स्‍थान पर चाैकी लगाएं और देवी पार्वती को लाल रंग की चुनरी, अक्षत, फूल, फल, धूप-दीप दें। भगवान शिव को सफेद चंदन, बेलपत्र, सफेद फूल, धतूरा, भांग चढ़ाएं।

भगवान शिव के पूजन के दौरान ‘ॐ नम: शिवाय:’ का जाप करते रहें। अब तीनों को भोग लगाएं। देवी पार्वती की पूजा में ‘ॐ उमायै नम:’ मंत्र का जाप करें और पूजा के अंत में अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए प्रार्थना करें।

हरतालिका तीज 2025 की कथा

पौराणिक कथाओं के अनुसार माता पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में प्राप्‍त करने के लिए घोर तपस्‍या की थी। इसके साथ ही उन्‍होंने भादो मास में तृतीया तिथि पर व्रत भी रखा था जिससे उन्‍हें मनचाहे वर की प्राप्‍ति हुई। 

मान्‍यता है कि इस दिन जो भी कन्‍या सच्‍चे मन से भगवान शिव और माता पार्वती का व्रत रखती है एवं उनका पूजन करती है, उसे अच्‍छे जीवनसाथी की प्राप्ति होती है। अखंड सौभाग्‍य और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए भी इस व्रत को रखा जाता है।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी राजयोग रिपोर्ट

हरतालिका तीज और हरियाली तीज में अंतर

हर साल सावन महीने के शुक्‍ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का पर्व मनाया जाता है जबकि भाद्रपद महीने के शुक्‍ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का त्‍योहार मनाया जाता है।

हालांकि, ये दोनों ही व्रत सुहागिन स्त्रियों के लिए पति की लंबी आयु के लिए रखे जाते हैं। उत्तर प्रदेश और बिहार में हरतालिका तीज के त्‍योहार का अधिक महत्‍व है। यहां पर इस दिन महिलाएं निर्जल व्रत रखती हैं और उन्‍हें अपने मायके से नए वस्‍त्र, सुहाग की चीज़ें या श्रृंगार, मिठाई और फल आदि उपहार में मिलते हैं।

हरतालिका तीज 2025 पर राशि अनुसार करें दान

हरत‍ालिका तीज का पर्व बहुत पवित्र और महत्‍वपूर्ण माना जाता है। यदि इस दिन कोई व्‍यक्‍ति अपनी राशि के अनुसार दान करता है, तो उसकी मनोकामना अवश्‍य पूर्ण होती है।

  • मेष राशि की महिलाएं इस तीज पर लाल रंग की चूड़ियां दान करें। इस उपाय को करने से उनके वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ेगा और पति–पत्‍नी का रिश्‍ता मजबूत होगा।
  • जिनकी वृषभ राशि है, वे अपनी शादीशुदा जिंदगी में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए तीज पर चावल और दूध का दान करें।
  • मिथुन राशि की महिलाएं हरे रंग के वस्‍त्रों का दान करें। इससे उनके पति की रक्षा होगी और कुंवारी लड़कियों को मनचाहा जीवनसाथी भी मिल सकता है।
  • यदि आपकी कर्क राशि है, तो आप हरतालिका तीज 2025 पर चांदी या सुहाग की चीज़ों का दान करें। इससे जीवन में चल रही परेशानियां दूर होती हैं और बिगड़े हुए काम बनने लगते हैं।
  • सिंह राशि वाली स्त्रियां फल और श्रृंगार की चीज़ों का दान करें। ऐसा करने से आपको भगवान शिव और मां पार्वती का आशीर्वाद प्राप्‍त होगा।
  • अगर आपकी कन्या राशि है, तो आप शिवजी को प्रसन्‍न करने के लिए तीज वाले दिन खीरे का दान करें। इससे आपके जीवन के सभी कष्‍ट दूर हो सकते हैं।
  • तुला राशि वाले गरीब लोगों को अन्‍न का दान करें। इससे ग्रह शांत होते हैं।
  • वृश्चिक राशि के लोग हरतालिका तीज 2025 पर जरूरतमंद लोगों को धन का दान कर सकते हैं।
  • धनु राशि वाले बेसन, चने की दाल और पीले रंग के कपड़ों का दान करें। इससे उनके वैवाहिक जीवन में सुख आएगा और निसंतान दंपत्तियों को संतान की प्राप्‍ति होगी।
  • मकर राशि से संबंधित स्त्रियां सुहागिन महिलाओं को चूड़ियां और साड़ी दान करें। इस उपाय को करने से पति की आयु लंबी होती है।
  • जिन लड़कियों की शादी में बाधा आ रही है और उनकी कुंभ राशि है, वे तीज के अवसर पर नारियल का दान करें।
  • मीन राशि की महिलाएं केला और श्रृंगार की चीज़ें दान करें।

हरतालिका तीज 2025 पर सुखी वैवाहिक जीवन का उपाय

अगर आपकी शादीशुदा जिंदगी में समस्‍याएं आ रही हैं, तो आप हरतालिका तीज के अवसर पर निम्‍न उपाय कर सकते हैं:

  • तीज के दिन अपने घर में तुलसी का पौधा लगाएं और रोज़ सुबह इसकी पूजा करें। इससे आपके वैवाहिक जीवन में सुख-शांति आएगी।
  • तीज पर सूर्य देव को जल चढ़ाएं। जल चढ़ाते समय आपका मुंह पूर्व की दिशा की ओर होना चाहिए। इस उपाय को आप रोज़ कर सकते हैं।
  • गरीबों और जरूरतमंद लोगों को भोजन और मिठाईयों का दान करें।
  • पानी में एक चुटकी नमक डालकर पूरे घर में पोंछा लगाएं। इससे पति-पत्‍नी के बीच आ रही समस्‍याएं दूर होती हैं।
  • यदि किसी कन्‍या के विवाह में देरी आ रही है, तो वह हरतालिका तीज से लेकर अपनी मनोकामना पूरी होने तक रोज़ इस मंत्र का जाप करें- हे गौरी शंकर अर्धांगिनी यथा त्‍वं शंकर प्रिया, तथा माम कुरू कल्‍याणी कान्‍त कान्‍ता सुदुर्लभम्।
  • गाय को हरा चारा खिलाने से भी मनचाहा जीवनसाथी मिलने की मनोकामना पूरी होती है।
  • रामचरितमानस में से बालकांड से शिव और पार्वती के विवाह से संबंधित श्‍लोक का रोज पाठ करने से शीघ्र विवाह के योग बनते हैं।
  • हर‍तालिका तीज के दिन किसी गरीब या जरूरतमंद व्‍यक्‍ति को सफेद रंग के वस्‍त्रों का दान करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न 1. हरतालिका तीज 2025 कब है?

उत्तर. यह 26 अगस्‍त, 2025 को है।

प्रश्‍न 2. तीज पर व्रत क्‍यों रखा जाता है?

उत्तर. पति की लंबी आयु के लिए इस दिन स्त्रियां व्रत रखती हैं।

प्रश्‍न 3. हरतालिका तीज पर किसकी पूजा की जाती है?

उत्तर. भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा होती है।

सितंबर 2025 में श्राद्ध के साथ-साथ नवरात्रि की होगी शुरुआत, सूर्य ग्रहण भी लगेगा !

सितंबर 2025 में श्राद्ध के साथ-साथ नवरात्रि की होगी शुरुआत, सूर्य ग्रहण भी लगेगा !

सितंबर 2025: ग्रेगोरियन कैलेंडर में सितंबर साल का नौवां महीना होता है और इसमें कुल 30 दिन होते हैं। सितंबर का महीना कई मायनों में खास होता है जैसे कि मौसम, त्‍योहार, ऐतिहासिक घटनाएं आदि। आध्‍यात्मिक और ज्‍योतिषीय दृष्टि से भी सितंबर का महीना बहुत महत्‍व रखता है क्‍योंकि इस दौरान पितृ पक्ष और नवरात्रि आते हैं।

भारत में सितंबर के महीने से मानसून धीरे-धीरे जाने लगता है और मीठी-मीठी ठंड दस्‍तक देनी शुरू कर देती है। यह बरसात से ठंड की ओर मौसम में परिवर्तन का समय होता है। इस समय खरीफ की फसल पक कर तैयार हो जाती है। अगर आप भी सितंबर के महीने को लेकर अपने भविष्‍यफल के बारे में जानना चाहते हैं, तो एस्‍ट्रोसेज एआई के इस ब्‍लॉग में आपको अपने हर सवाल का जवाब मिल सकता है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

इस ब्‍लॉग में बताया गया है कि नए महीने में आपका करियर कैसा रहेगा, लव लाइफ में सब कुछ ठीक रहेगा या नहीं, क्‍या इस महीने आप अपना घर ले पाएंगे, परिवार की समस्‍याएं दूर होंगी या नहीं। साथ ही इस ब्‍लॉग में यह भी जानकारी दी गई है कि सितंबर में कौन से ग्रह किस तिथि पर गोचर करने वाले हैं और सितंबर 2025 में किन तिथियों पर बैंक का अवकाश रहेगा एवं मुंडन मुहूर्त कब है।

तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि इस बार सितंबर के महीने में क्‍या खास है।

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

सितंबर 2025 का ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू पंचांग की गणना 

हिंदू पंचांग के अनुसार 01 सितंबर, 2025 को ज्‍येष्‍ठा नक्षत्र में शुक्‍ल पक्ष की अष्‍टमी तिथि को सितंबर 2025 की शुरुआत होगी। 30 सितंबर को पूर्वा आषाढ़ नक्षत्र में शुक्‍ल पक्ष की नवमी तिथि पर सितंबर मास का समापन होगा।

आगे जानिए सितंबर माह के प्रमुख त्‍योहारों और व्रतों के बारे में।

सितंबर 2025 के हिंदू व्रत व त्योहार

तिथिदिनपर्व व व्रत
03 सितंबर 2025बुधवारपरिवर्तिनी एकादशी
05 सितंबर 2025शुक्रवारप्रदोष व्रत (शुक्ल)
05 सितंबर 2025शुक्रवारओणम/थिरुवोणम
06 सितंबर 2025शनिवारअनंत चतुर्दशी
07 सितंबर 2025रविवारभाद्रपद पूर्णिमा व्रत
10 सितंबर 2025बुधवारसंकष्टी चतुर्थी
17 सितंबर 2025बुधवारइन्दिरा एकादशी
17 सितंबर 2025बुधवारकन्या संक्रांति
19 सितंबर 2025शुक्रवारमासिक शिवरात्रि
19 सितंबर 2025शुक्रवारप्रदोष व्रत (कृष्ण)
21 सितंबर 2025रविवारअश्विन अमावस्या
22 सितंबर 2025सोमवारशरद नवरात्रि
22 सितंबर 2025सोमवारघटस्थापना
28 सितंबर 2025रविवारकल्परम्भ
29 सितंबर 2025सोमवारनवपत्रिका पूजा
30 सितंबर 2025मंगलवारदुर्गा महा अष्टमी पूजा

सितंबर 2025 में पितृ पक्ष

सितंबर 2025 का महीना धार्मिक एवं आध्‍यात्मिक रूप से इसलिए भी महत्‍वपूर्ण है क्‍योंकि इस दौरान पितृ पक्ष यानी श्राद्ध आएंगे। पितृ पक्ष के दौरान पितरों को प्रसन्‍न करने एवं उनकी आत्‍मा को शांति देने के लिए तर्पण किया जाता है। पितृ पक्ष 07 सितंबर, 2025 से शुरू होंगे और इनका समापन सर्वपितृ अमावस्‍या पर 21 सितंबर, 2025 को होगा। हिंदू धर्म में श्राद्ध के दिनों में कोई भी शुभ कार्य करने से मना किया जाता है। यह समय तर्पण और दान-पुण्‍य आदि करने के लिए महत्‍वपूर्ण होता है।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

सितंबर 2025 में नवरात्रि का पर्व

22 सितंबर, 2025 को सोमवार के दिन से नवरात्रि के पवित्र पर्व की शुरुआत हो रही है। 22 सितंबर से लेकर 01 अक्‍टूबर तक नवरात्रि मनाई जाएगी और फिर 02 अक्‍टूबर को विजयादशमी का पर्व होगा। नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के नौ स्‍वरूपों की पूजा की जाती है। इस दौरान घरों के अंदर कलश स्‍थापना कर के दुर्गा सप्‍तशती का पाठ आरंभ किया जाता है। इन नौ दिनों में मंदिरों में जागरण और भजन-कीर्तन किया जाता है।

सितंबर 2025 की महत्‍वूपर्ण तिथियां

सितंबर के महीने में निम्‍न व्रत एवं त्‍योहार आने वाले हैं:

  • प‍रिवर्तनी एकादशी: इस दिन भगवान विष्‍णु का पूजन एवं व्रत किया जाता है। इस दिन व्रत रखने से अक्षय पुण्‍य की प्राप्‍ति होती है। इस व्रत को करने से आर्थिक तंगी दूर होती है और घर में सुख-समृद्धि आती है।
  • इंदिरा एकादशी: यह एकादशी पितृ पक्ष के दौरान आती है। इस दौरान पितरों का आशीर्वाद मिलता है और पितरों को भी मोक्ष की प्राप्ति होती है।
  • नवपत्रिका पूजा: दुर्गा पूजा का आरंभ महासप्‍तमी से होता है और इसी दिन नवपत्रिका पूजन करने का भी विधान है। भारत के कुछ हिस्‍सों में नवपत्रिका पूजा को कलाबाऊ पूजा के नाम से भी जाना जाता है।

सितंबर 2025 में आने वाले बैंक अवकाश की सूची

तिथिदिनअवकाशराज्य 
02 सितंबरमंगलवाररामदेव जयंतीराजस्थान
02 सितंबरमंगलवारतेजा दशमीराजस्थान
04 सितंबरगुरुवारप्रथम ओणमकेरल
05 सितंबरशुक्रवारथिरुवोणमकेरल
05 सितंबरशुक्रवारईद-ए-मिलादअंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मेघालय, पंजाब , सिक्किम, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों को छोड़कर राष्ट्रीय अवकाश
07 सितंबररविवारइंद्र जात्रासिक्किम
07 सितंबररविवारश्री नारायण गुरु जयंतीकेरल
12 सितंबरशुक्रवारईद-ए-मिलाद के बाद का शुक्रवार जम्मू-कश्मीर
21 सितंबररविवारमहालय अमावस्याकर्नाटक, उड़ीसा, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल
21 सितंबररविवारश्री नारायण गुरु समाधिकेरल
22 सितंबरसोमवारबथुकम्मा का पहला दिनतेलंगाना
22 सितंबरसोमवारमहाराजा अग्रसेन जयंतीहरियाणा
22 सितंबरसोमवारघटस्थापना  राजस्थान
23 सितंबरमंगलवारहरियाणा वीर एवं शहीदी दिवसहरियाणा
29 सितंबरसोमवारमहा सप्तमीउड़ीसा, सिक्किम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, मेघालय
30 सितंबरमंगलवारमहाअष्टमीअरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, मेघालय, झारखंड, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, मणिपुर, उड़ीसा, राजस्थान, त्रिपुरा

सितंबर 2025 में सार्वजनिक अवकाश की सूची

तारीखअवकाशराज्य
2 सितंबर 2025, मंगलवाररामदेव जयंतीराजस्थान
2 सितंबर 2025, मंगलवारतेजा दशमीराजस्थान
4 सितंबर 2025, गुरुवारपहला ओणम   केरल
5 सितंबर 2025, शुक्रवारथिरुवोनम केरल
5 सितंबर 2025, शुक्रवारईद-ए-मिलादराष्ट्रीय दिवस (इन राज्यों को छोड़कर- अंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, गोवा, हिमाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर पंजाब, सिक्किम और पश्चिम बंगाल आदि)
7 सितंबर 2025, रविवारइंद्र जात्रासिक्किम 
7 सितंबर 2025, रविवारश्री नारायण गुरु जयंतीकेरल
12 सितंबर 2025, शुक्रवारईद-ए-मिलाद के बाद का शुक्रवार जम्मू-कश्मीर
21 सितंबर 2025, रविवारमहालय अमावस्याकर्नाटक, उड़ीसा, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल
21 सितंबर 2025, रविवारश्री नारायण गुरु जयंतीकेरल
22 सितंबर 2025, सोमवारबथुकम्मा का पहला दिनतेलंगाना
22 सितंबर 2025, सोमवारमहाराजा अग्रसेन जयंतीहरियाणा 
22 सितंबर 2025, सोमवारघटस्थापना  राजस्थान
23 सितंबर 2025, मंगलवारहरियाणा वीर एवं शहीदी दिवसहरियाणा
29 सितंबर 2025, सोमवारमहा सप्तमीमेघालय, उड़ीसा, सिक्किम, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल 
30 सितंबर 2025, मंगलवारमहाअष्टमीआंध्र प्रदेश,असम,  झारखंड, मेघालय, उड़ीसा, राजस्थान, सिक्किम, तेलंगाना, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल 

सितंबर 2025 के लिए अन्नप्राशन मुहूर्त

तिथि दिनमुहूर्त
05 सितंबर 2025शुक्रवार07:27-09:43,12:03-18:07,19:35-22:35
24 सितंबर 2025बुधवार 06:41-10:48,13:06-18:20,19:45-23:16

सितंबर 2025 के लिए मुंडन मुहूर्त

दिन समय 
5 सितंबर 202507:27-09:4312:03-18:07
24 सितंबर 202506:41-10:4813:06-18:20
27 सितंबर 202507:36-12:55
28 सितंबर 202516:37-18:04

सितंबर नाम कैसे पड़ा

सितंबर शब्‍द का अर्थ सात होता है लेकिन यह ग्रेगोरियन कैलेंडर में नौवां महीना है। ऐसे में कई बार यह सवाल उठता है कि जब सितंबर नाम का अर्थ सात होता है, तो फिर साल के नौवें महीने का नाम सितंबर क्‍यों रखा गया?

बता दें कि प्राचीन रोमन कैलेंडर मार्च से शुरू होता था जिसके अनुसार सितंबर सातवां महीना हुआ करता था। जब 153 ईसा पूर्व में रोमन सीनेट ने कैलेंडर में जनवरी और फरवरी को जोड़ा, तब सितंबर नौवां महीना बन गया।

सितंबर 2025 में पड़ने वाले ग्रहों के गोचर

आगे बताया गया है कि सितंबर में किस तिथि पर किस ग्रह का गोचर होने जा रहा है।

  • 13 सितंबर 2025 की रात 08 बजकर 18 मिनट पर मंगल का तुला राशि में गोचर होगा।
  • 15 सितंबर 2025 की मध्यरात्रि 12 बजकर 06 मिनट पर शुक्र का सिंह राशि में गोचर होगा।
  • 15 सितंबर 2025 की सुबह 10 बजकर 58 मिनट पर बुध का कन्या राशि में गोचर होने जा रहा है।
  • 17 सितंबर 2025 को दोपहर 01 बजकर 38 मिनट पर सूर्य का कन्या राशि में गोचर होने वाला है।

सितंबर 2025 में लगेगा सूर्य ग्रहण

साल 2025 में दो सूर्य ग्रहण लगने वाले हैं जिसमें से एक सूर्य ग्रहण सितंबर के महीने में लगने जा रहा है। 21 सितंबर, 2025 को खण्‍डग्रास सूर्य ग्रहण लगेगा। इससे पहले 29 मार्च, 2025 को सूर्य पर ग्रहण लगा था। 21 सितंबर को रविवार के दिन आश्विन मास की कृष्‍ण पक्ष की अमावस्‍या तिथि को रात को 10 बजकर 59 मिनट पर सूर्य ग्रहण शुरू होगा और मध्‍य रात्रि के उपरांत 03 बजकर 23 मिनट पर यह खत्‍म होगा।

यह ग्रहण न्‍यूज़ीलैंड, फिजी, अंटार्कटिका, ऑस्‍ट्रेलिया के दक्षिणी भाग में नज़र आएगा लेकिन भारत में दृश्‍यमान नहीं होगा।

सभी 12 राशियों के लिए सितंबर 2025 का राशिफल

मेष राशि 

सितंबर मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, इस महीने आपको विदेश जाने में कामयाबी मिल सकती है, लेकिन आपके खर्चे बहुत बढ़ जाएंगे। स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।

करियर: आपको काम के सिलसिले में लंबी यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। आपके ऊपर काम का दबाव भी ज्यादा रहने वाला है। काम के सिलसिले में विदेश जाने के योग भी बन सकते हैं।

शिक्षा: छात्रों को इस समय शिक्षा के क्षेत्र में कई चुनौतियां देखने को मिल सकती हैं। आप अपना दिमाग लगाकर पढ़ाई में अच्छा स्थान प्राप्त कर पाएंगे। आपको शिक्षा में मनचाहे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।

पारिवारिक जीवन: परिवार के सदस्‍यों में प्‍यार तो बढ़ेगा लेकिन कभी-कभी लड़ाई-झगड़े भी होते रहेंगे। अपने गुस्‍से पर काबू रखें। परिवार के सदस्य आपस में मिलजुल कर एक-दूसरे का साथ देंगे।

प्रेम और वैवाहिक जीवन: लव लाइफ में उतार-चढ़ाव देखना पड़ सकता है। आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताएंगे।

आर्थिक जीवन: आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी। इसके साथ ही आपकी आय के स्रोत भी बढ़ेंगे। स्वास्थ्य पर धन खर्च हो सकता है।

स्वास्थ्य: आपको पेट से जुड़ी समस्याएं या रक्त विकार होने का डर है। पैरों में दर्द, एड़ी में मोच आने या फिर आंखों से पानी बहने या आंखों में समस्या हो सकती है इसलिए सेहत का ध्‍यान रखें।

उपाय: रविवार के दिन सूर्य देव को तांबे के पात्र से अर्घ्य दें।

मेष साप्ताहिक राशिफल

वृषभ राशि 

यह महीना वृषभ राशि के जातकों के लिए मुश्किलों से भरा रह सकता है। आर्थिक रूप से तो अनुकूल समय है लेकिन स्वास्थ्य और परिवार के स्‍तर पर थोड़ी सावधानियां बरतने की आवश्यकता होगी।

करियर: ऑफिस में अपने वरिष्ठ अधिकारियों से आपके संबंध अच्छे रहेंगे। हालांकि, आपको शॉर्टकट लेने से बचना चाहिए। मेहनत करेंगे, तो फल जरूर मिलेगा।

शिक्षा: छात्रों को इस समय पढ़ाई में अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। परिवार का माहौल, आपका स्वास्थ्य और आपके आसपास के लोग आपकी पढ़ाई में बाधा का कारण बन सकते हैं। 

पारिवारिक जीवन: परिवार के साथ अपने रिश्‍तों को बेहतर करने के लिए आपको और अधिक प्रयास करने की जरूरत है। विचारों का टकराव हो सकता है।

प्रेम और वैवाहिक जीवन: आपके प्रेम जीवन में समस्याएं आ सकती हैं। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी भी तरक्की करेंगे और उनकी वजह से आपको भी फायदा हो सकता है।

आर्थिक जीवन: आपकी आमदनी में लगातार वृद्धि होने के संकेत हैं। आप सरकारी योजनाओं में भी धन निवेश कर सकते हैं।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। आपको छाती से संबंधित समस्याएं, छाती का संक्रमण, जुकाम, बुखार और पेट से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं।

उपाय: सफेद गाय की सेवा करें।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

मिथुन राशि

इस महीने करियर में आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। ऑफिस में किसी से कहासुनी हो सकती है। पति-पत्‍नी का रिश्‍ता मजबूत होगा। 

करियर: आपको कार्यक्षेत्र में किसी से भी विवाद करने से बचना चाहिए। करियर में आप अपनी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करेंगे। व्यापारी भी अपने काम का विस्‍तार कर सकते हैं।

शिक्षा: इस समय आप शिक्षा प्राप्त करने के लिए लगातार लालायित रहेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में आ रही बाधाएं दूर होंगी। परिवार से कोई आपका सहयोग कर सकता है।

पारिवारिक जीवन: परिवार में अशांति का माहौल हो सकता है। घर में खुशहाली रहेगी। हालांकि, परिवार के सदस्‍यों के बीच कभी-कभी विचारों में मतभेद हो सकते हैं।

प्रेम और वैवाहिक जीवन: आप अपने परिवार के सदस्यों से अपने प्रियतम को रूबरू करा सकते हैं। अपने प्रेम संबंध को शादी के रिश्‍ते में बदल सकते हैं।

आर्थिक जीवन: आपको विदेश से धन लाभ होने के योग हैं। आप किसी प्रॉपर्टी में कंस्ट्रक्शन करा सकते हैं या कोई नई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं।

स्वास्थ्य: इस समय आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहने वाला है। हालांकि, छोटी-मोटी शारीरिक समस्याएं लगी रह सकती हैं। आपको एलर्जी या त्वचा संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं।

उपाय: आपको शुक्र देव के बीज मंत्र का जाप करना चाहिए।

मिथुन साप्‍ताहिक राशिफल

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

कर्क राशि 

आपको कुछ मामलों में सतर्क रहने की जरूरत है। धार्मिक कार्यक्रमों के प्रति रुचि बढ़ सकती है। हालांकि, इनके कारण खर्चों में भी वृद्धि देखने को मिल सकती है।

करियर: आप अपने कार्यक्षेत्र में भरपूर मेहनत करेंगे। आपको काम के सिलसिले में विदेश यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है।

शिक्षा: छात्रों को मेहनत करने पर अच्‍छे परिणाम मिल सकते हैं। आपकी एकाग्रता में वृद्धि देखने को मिलेगी। आलस को छोड़कर पढ़ाई करें।

पारिवारिक जीवन: इस महीने आपके पारिवारिक संबंध अच्छे तो रहेंगे लेकिन बीच-बीच में कुछ समस्याएं भी आ सकती हैं। आपके लिए धन लाभ के योग भी बन रहे हैं।

प्रेम और वैवाहिक जीवन: किसी करीबी दोस्‍त से आपकी नज़दीकियां बढ़ सकती हैं। यदि आप पहले से ही किसी रिश्ते में हैं, तो आप अपने रिश्ते को संभालने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

आर्थिक जीवन: आपके खर्चों में वृद्धि होने के संकेत हैं। आपका धन खर्च भी हो सकता है। अप्रत्याशित खर्च आपको परेशान कर सकते हैं।

स्वास्थ्य: आपको अपने खानपान पर ध्‍यान देने की जरूरत है। आप बीमार हो सकते हैं। आपको कोलेस्ट्रॉल से पेट से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। आप पौष्टिक और सुपाच्य भोजन करें।

उपाय: बृहस्पतिवार के दिन भूरे रंग की गाय को भोजन कराएं।

 कर्क साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि

इस महीने आपको उतार-चढ़ाव देखने पड़ सकते हैं। सेहत को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। सिंह राशि वाले इस समय कोई भी ऐसा काम करने से बचें जिसमें भारी जोखिम हो या वह कानूनी रूप से गलत हो।

करियर: इस महीने आपको किसी भी तरह के विवाद से दूर रहना है। काम को लेकर बहुत ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ सकती है। आपके लिए विदेश यात्रा के भी योग बन रहे हैं।

शिक्षा: शारीरिक समस्याओं के कारण बीच-बीच में पढ़ाई में कुछ व्यवधान आ सकते हैं। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थी जी जान लगाकर मेहनत करेंगे। इन्‍हें सफलता मिलने के प्रबल योग हैं।

पारिवारिक जीवन : आपको अपने परिवार के सदस्‍यों के साथ सावधानी बरतनी चाहिए। भाई-बहनों से बीच-बीच में कुछ तनाव की स्थिति बन सकती है।

प्रेम और वैवाहिक जीवन: आपका प्रेम संबंध मजबूत बनेगा। आप और आपका पार्टनर एक-दूसरे पर भरोसा करेंगे। यदि आप अभी तक कुंवारे हैं, तो आपके विवाह की बात पक्की हो सकती है।

आर्थिक जीवन: आपके खर्चों में अप्रत्याशित रूप से बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। आप पैसों की बचत कर पाएंगे और अपनी आमदनी को बढ़ाने के नए-नए मार्ग खोजने में सक्षम होंगे।

स्वास्थ्य: शुक्र आपके लिए स्वास्थ्य समस्याओं को लगातार बढ़ा सकते हैं। आपको क्रोध आने की वजह से पेट से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं।

उपाय: मंगलवार को बजरंगबली की पूजा करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

आज का गोचर

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों के लिए यह महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। आपको स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति सावधानी बरतनी होगी। आपके खर्चों के बढ़ने की आशंका है।

करियर: नौकरीपेशा जातकों को इस समय कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। आपको काम के सिलसिले में यात्रा भी करनी पड़ सकती है। कार्यस्थल पर किसी से झगड़ा हो सकता है।

शिक्षा: इस समय छात्र पूरी लगन के साथ पढ़ाई करेंगे। आपको शिक्षा के क्षेत्र में उन्‍नति मिलेगी। हालांकि, आपका परिवार आपके विकास में रुकावटें पैदा कर सकता है।

पारिवारिक जीवन: पारिवारिक रिश्‍ते मजबूत होंगे। आपसी समस्याएं धीरे-धीरे सुलझ जाएंगी। कुछ पारिवारिक खर्च आवश्यक रूप से आपको करने पड़ेंगे।

प्रेम और वैवाहिक जीवन: यह महीना आपके लिए रोमांस से भरपूर रहने वाला है। आप अपने रिश्‍ते को वैवाहिक संबंध में बदल सकते हैं। हालांकि, पति-पत्‍नी के रिश्‍ते में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है।

आर्थिक जीवन: इस समय आपकी आय के साथ-साथ आपके खर्चों में भी वृद्धि देखने को मिलेगी।। शेयर बाजार में भी निवेश करने से लाभ मिल सकता है।

स्वास्थ्य: शारीरिक समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं। अनियमित खान-पान स्वास्थ्य समस्याएं दे सकता है। आंखों से जुड़ी समस्याएं, त्वचा से संबंधित समस्या, एलर्जी और संक्रमण होने का खतरा है।

उपाय: शुक्रवार के दिन श्री सूक्त का पाठ करें।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि 

तुला राशि के जातकों के खर्चे तो रहेंगे, लेकिन आमदनी भी अच्छी होगी। ऑफिस में सकारात्‍मक माहौल रहने वाला है। व्‍यापारियों को विदेश से लाभ मिलने की संभावना है।

करियर: ऑफिस में सभी के साथ अच्‍छी बातचीत होने की वजह से आपका ध्‍यान काम हट सकता है। काफी संघर्ष करने के बाद आपको कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी।

शिक्षा: इस समय छात्रों की बुद्धि तेज रहेगी। वे जो भी पढ़ेंगे, उसे समझने में ज्‍यादा देर नहीं लगेगी। आप पढ़ाई में अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए लगातार प्रयास करेंगे।

पारिवारिक जीवन: पारिवारिक रिश्तो में मधुरता और प्रेम बढ़ेगा। परिवार के लोग आपकी मदद कर सकते हैं। आप अपने परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।

प्रेम और वैवाहिक जीवन: प्रेम के मामले में आपको परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। पति-पत्‍नी के बीच आपसी मतभेद बढ़ सकते हैं। हालांकि, आप अच्छा  व्यवहार करने के कारण अपने रिश्ते को संभाल पाएंगे।

आर्थिक जीवन: आपके खर्चों में लगातार बढ़ोतरी होने के संकेत हैं। अप्रत्याशित रूप से खर्चे बढ़ सकते हैं। आपके लिए विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं।

स्वास्थ्य: आपको पेट से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। आपके शरीर में कहीं गांठ की समस्या हो सकती है।

उपाय: शुक्र ग्रह के बीज मंत्र का जाप करें।

तुला साप्ताहिक राशिफल

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

वृश्चिक राशि

सितंबर मासिक राशिफल 2025 के अनुसार, यह महीना वृश्चिक राशि वालों के लिए कुछ मामलों में अनुकूल और कुछ मामलों में प्रतिकूल रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में लोग आपकी बुद्धिमानी की तारीफ करेंगे।

करियर: आपके अपने वरिष्ठ अधिकारियों से भी अच्छे संबंध रहेंगे। ऑफिस में किसी को उल्टा-सीधा न कहें। कार्यक्षेत्र में भागदौड़ बढ़ेगी और आपके ऊपर काम का दबाव रहेगा।

शिक्षा: आपके शिक्षा के क्षेत्र में व्यवधान उत्पन्न होंगे। आपका स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है जिसका आपकी पढ़ाई पर असर पड़ सकता है। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को इस महीने उत्तम सफलता मिलने के योग हैं।

पारिवारिक जीवन: परिवार में सामंजस्य स्थापित करने की कोशिश करेंगे। हालांकि, कभी-कभी पारिवारिक सदस्यों के बीच मतभेद हो सकते हैं। परिवार में कोई खुशखबरी आ सकती है।

प्रेम और वैवाहिक जीवन: आपके प्रेम संबंध मधुर बनेंगे। पति-पत्‍नी के बीच प्रेम बढ़ेगा। एक-दूसरे के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। आप अपने पार्टनर के साथ लंबी यात्राओं पर जा सकते हैं।

आर्थिक जीवन: आपकी आय के स्रोत बढ़ सकते हैं। इस समय आपको धन की कोई कमी महसूस नहीं होगी। आपको सरकारी क्षेत्र से भी लाभ मिल सकता है।

स्वास्थ्य: आपको इस समय कुछ स्वास्थ्य समस्याएं घेर सकती हैं। अपच, एसिडिटी और पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं। आपको त्वचा की एलर्जी जैसी समस्या हो सकती है।

उपाय: सोमवार के दिन रुद्राभिषेक करें।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि 

यह महीना धनु राशि के जातकों के लिए काफी हद तक अनुकूल रहने वाला है। आपके लिए यात्रा के योग बन रहे हैं। नौकरीपेशा जातकों को किसी प्रकार के विवाद से बचने की सलाह दी जाती है।

करियर: शनि ग्रह कार्यक्षेत्र में किसी विवाद में आपको फंसा सकते हैं। आपको कार्यक्षेत्र में अपनी काबिलियत का पूरा फल मिलेगा। आपको पदोन्नति मिल सकती है।

शिक्षा: छात्रों के सामने छोटी-छोटी समस्याएं आती रहेंगी। हालांकि, आप ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे। यदि आप मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे हैं, तो आपके लिए यह समय काफ़ी अच्छा रहेगा।

पारिवारिक जीवन: परिवार में कलह और क्लेश होने का खतरा है। आपके माता-पिता को स्वास्थ्य समस्‍याओं और व्यर्थ के लड़ाई-झगड़े का सामना करना पड़ सकता है।

प्रेम और वैवाहिक जीवन: आपके प्रेमी को बार-बार आप पर गुस्‍सा आ सकता है। हालांकि, शुक्र के प्रभाव से आपका रिश्‍ता मजबूत होगा। पति-पत्‍नी एक-दूसरे का सम्मान करेंगे।

आर्थिक जीवन: आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है। पारिवारिक संपत्ति और धन-धान्य से आपको सुख प्राप्त होने के योग हैं। आप अपनी कड़ी मेहनत से खूब धन कमाएंगे।

स्वास्थ्य: अगर आप छोटी-छोटी स्वास्थ्य समस्याओं को अनदेखा कर देंगे, तो स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं लगातार आपको परेशान करेंगी। अपनी खानपान की आदतों को ठीक करने पर ध्‍यान दें।

उपाय: हनुमान जी की उपासना करें।

धनु साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि

यह महीना मकर राशि के जातकों के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। इस पूरे महीने आपका स्‍वास्‍थ्‍य खराब रह सकता है। आपको धन हानि होने के संकेत हैं। नौकरी में आपको पदोन्नति भी मिल सकती है।

करियर: इस महीने आपका किसी अच्‍छी जगह पर ट्रांसफर हो सकता है। आप अपनी काबिलियत से अपनी समस्‍याओं को दूर कर सकते हैं। व्यापार में उत्तम सफलता प्राप्त होने के योग हैं।

शिक्षा: छात्र उच्‍च अंक लाने के लिए लगातार प्रयास करेंगे जिससे उन्‍हें अच्‍छे परिणाम मिलने की संभावना है। कला में आपकी रुचि बढ़ सकती है। पढ़ने के लिए विदेश जाने का सपना भी पूरा होगा।

पारिवारिक जीवन: आपके माता-पिता के बीच अच्छा सामंजस्य देखने को मिलेगा। इससे परिवार की स्थिति मजबूत रहेगी। इस समय घर की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।

प्रेम और वैवाहिक जीवन: आपके और आपके पार्टनर के बीच नज़दीकियां बढ़ सकती हैं। आप दोनों एक-दूसरे को तवज्जो देंगे और एक-दूसरे की भावनाओं की कद्र करेंगे।

आर्थिक जीवन: परिवार के सदस्‍यों के बीच धन को लेकर तनाव बढ़ सकता है। आप अपने प्रयासों से धन प्राप्ति में कामयाब हो सकते हैं। विदेशी माध्यमों से भी धन प्राप्ति के योग बनेंगे।

स्वास्थ्य: इस महीने आपको कुछ स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं। आपको कान या कंधों में दर्द या गले की समस्या परेशान कर सकती है।

उपाय: शुक्रवार के दिन कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें।

मकर साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि

आपकी राशि के लिए यह महीना औसत रूप से फलदायी रह सकता है। इस समय आपको वाहन सावधानी से चलाना होगा। वैवाहिक संबंधों में उतार-चढ़ाव आ सकता है।

करियर: आपको कार्यक्षेत्र में समस्याएं आ सकती हैं। आपकी ऑफिस में किसी से कहासुनी या लड़ाई-झगड़ा हो सकता है। कार्यक्षेत्र में अच्छा व्यवहार करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

शिक्षा: आप आसानी से अपने विषयों पर पकड़ बनाकर रख पाएंगे। आपकी परीक्षा के परिणाम अच्छे आ सकते हैं। यदि आप विदेश जाकर पढ़ना चाहते हैं, तो उसमें आपको कोई अड़चन आ सकती है।

पारिवारिक जीवन: आपके अपने परिवार के सदस्‍यों के साथ रिश्‍ते मजबूत होंगे। परिवार के सदस्य मिलजुल कर रहेंगे। आपको भाई-बहनों से कुछ समस्याएं हो सकती हैं।

प्रेम और वैवाहिक जीवन: आपको अपने प्रेम संबंध में सफलता मिलेगी। आपके लिए प्रेम विवाह के योग बन रहे हैं। आपके प्रेम विवाह की बात पक्की हो सकती है।

आर्थिक जीवन: आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। अचानक से धन प्राप्ति के योग बन सकते हैं। शेयर बाजार में निवेश करने के लिए सही समय है।

स्‍वास्थ्य: आपके साथ किसी प्रकार की दुर्घटना होने या शारीरिक चोट लगने की आशंका है। किसी से वाहन मांग कर न चलाएं। पेट से जुड़ी समस्याएं अपच, एसिडिटी आदि आपको परेशान कर सकती हैं।

उपाय: बुधवार के दिन गौ माता की सेवा करें।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि

इस महीने आपको स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं परेशान कर सकती हैं। आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी। वैवाहिक संबंधों में तनाव और टकराव पैदा हो सकता है। छात्रों को पढ़ाई में कठिन मेहनत करनी होगी।

करियर: नौकरी में आपकी स्थिति मजबूत होगी। ऑफिस में आपके काम की प्रशंसा हो सकती है। आपको कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता और पदोन्नति मिलने के योग हैं।

शिक्षा: आप अपने प्रयासों में आगे बढ़ेंगे। छात्र कुछ नया सीख सकते हैं। छात्रों को अपनी कड़ी मेहनत से सफलता मिल सकती है। आपकी बहुमुखी प्रतिभा का विकास होगा।

पारिवारिक जीवन: आपके परिवार की आमदनी में बढ़ोतरी होगी। आपको अपने परिवार के सदस्‍यों का साथ मिलेगा। भाई-बहनों से आपके संबंध मधुर बनेंगे।

प्रेम और वैवाहिक जीवन: इस समय आपका प्यार परवान चढ़ेगा। आप अपने लव पार्टनर के साथ अधिक समय बिताएंगे। इस महीने के पूर्व में आप अपने प्रेम जीवन का भरपूर लुफ्त उठाएंगे।

आर्थिक जीवन: इस महीने आपके खर्चे आपकी आमदनी से ज्‍यादा रहने वाले हैं। आप अच्छे कार्यों पर और पूजा-पाठ पर पैसे खर्च कर सकते हैं। आपके लिए अचानक से धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं।

स्वास्थ्य: इस पूरे महीने आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है। आपको किसी प्रकार की चोट लगने या शारीरिक चोट लगने की आशंका है। आपको वाहन सावधानी से चलाना होगा।

उपाय: सोमवार के दिन रुद्राभिषेक करें।

मीन साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्‍न 1. सितंबर साल का कौन सा महीना है?

उत्तर. यह नौवां महीना होता है।

प्रश्‍न 2. सितंबर के महीने में क्‍या आता है?

उत्तर. इसमें पितृ पक्ष आते हैं।

प्रश्‍न 3. क्‍या सितंबर में नवरात्रि भी हैं?

उत्तर. हां, सितंबर 2025 में इस बार नवरात्रि भी शुरू हो रहे हैं।

गणेश चतुर्थी 2025 पर होगी ऑफर्स की बरसात, मनाएं ये त्योहार एस्ट्रोसेज एआई के साथ!

गणपति बप्पा मोरया! 🕉️

गणेश चतुर्थी जोश, उत्साह और भक्ति का पर्व है जो विघ्नहर्ता गणेश जी के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है। गणेश चतुर्थी से ही गणेश उत्सव की शुरुआत होती है और उस समय आसपास का माहौल मोदक की खुशबू, सकारात्मक ऊर्जा और ढोल-ताशे की आवाज़ से गूंज उठता है। 

गणेश चतुर्थी 2025 के अवसर पर बप्पा अपने भक्तों के जीवन से सभी समस्याओं का अंत करेंगे, और वहीं एस्ट्रोसेज एआई धन से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में आपकी सहायता करेगा। आपने बिल्कुल सही सुना है, एस्ट्रोसेज एआई इस गणेश चतुर्थी पर लेकर आए हैं शानदार ऑफर्स जो आपको “गणपति बप्पा मोरया” बोलने पर मज़बूर कर देंगे। 

जब बप्पा अपने भक्तों के घर पधारते हैं, तो वह धन-धान्य और समृद्धि लेकर आते हैं, और इसी भावना के साथ एस्ट्रोसेज एआई भी आपके लिए भारी डिस्काउंट के साथ कई बेहतरीन ऑफर्स लेकर आया है। 

गणेश चतुर्थी 2025 के लिए एस्ट्रोसेज एआई के स्पेशल ऑफर्स 

अर्जुन पंडित से बात करें – सिर्फ़ ₹5/मिनट में

सही मार्गदर्शन पाना हुआ आसान! 

भगवान गणेश से जुड़े प्रोडक्ट्स पर 60% डिस्काउंट + पाएं शिव पेंडेंट, बिल्कुल मुफ्त! 

क्योंकि भगवान शिव और गणेश जी करेंगे आपकी सभी समस्याओं का हल!

📜 बृहत् कुंडली पाएं, अब सिर्फ़ ₹399 में। 

बृहत् कुंडली से पाएं अपनी हर समस्या का समाधान!

राजयोग रिपोर्ट प्राप्त करें, केवल ₹299 में।     

आपकी कुंडली में छिपे हैं कई राजयोग, अभी जानें! 

वार्षिक रिपोर्ट प्राप्त करें – मात्र ₹299 में।  

अगले 12 महीनों के लिए पाएं सफलता की चाबी! 

गणेश चतुर्थी 2025: तिथि एवं मुहूर्त

चतुर्दशी तिथि का आरंभ: 26 अगस्त की दोपहर 01 बजकर 56 मिनट से 

चतुर्दशी तिथि समाप्त: 27 अगस्त की दोपहर 03 बजकर 36 मिनट पर। 

उदया तिथि के अनुसार, गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त 2025, बुधवार को मनाया जाएगा। 

गणेश चतुर्थी पूजा मुहूर्त 2025

पूजा मुहूर्त: 27 अगस्त की सुबह 11 बजकर 05 मिनट से दोपहर 01 बजकर 39 मिनट तक

अवधि: 2 घंटे 34 मिनट 

एस्ट्रोसेज एआई ही क्यों चुनें?

  • क्योंकि, हम जीवन की समस्याओं और बाधाओं से बाहर आने में आपका मार्गदर्शन करते हैं।
  • क्योंकि करियर, व्यापार सहित जीवन के सभी क्षेत्रों में सही राह का चुनाव करने के लिए आपको सटीक परामर्श देते हैं। 
  • क्योंकि हम आपको भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार करते हैं। 

एस्ट्रोसेज एआई ज्योतिष की कोई साधारण ऐप नहीं है, क्योंकि यह भी गणपति बप्पा की तरह जीवन की कठिनाइयों से बाहर आने में आपकी सहायता करती है।

तो इस गणेश चतुर्थी 2025 पर एस्ट्रोसेज एआई के साथ पाएं भगवान गणेश का आशीर्वाद, ताकि आप एक सुनहरे कल की तरफ आगे बढ़ सकें। 

गणपति बप्पा मोरया 🙏

अगस्त के इस सप्ताह भगवान गणेश आएंगे भक्तों के घर, सुख-समृद्धि का मिलेगा आशीर्वाद!

अगस्त के इस सप्ताह भगवान गणेश आएंगे भक्तों के घर, सुख-समृद्धि का मिलेगा आशीर्वाद!

साप्ताहिक राशिफल 25 से 31 अगस्त, 2025 के इस ब्लॉग को एस्ट्रोसेज एआई द्वारा विशेष रूप से हमारे पाठकों के लिए तैयार किया गया है जो आपको अगस्त के अंतिम सप्ताह यानी कि 25 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक की समस्त जानकारी विस्तारपूर्वक प्रदान करेगा।

अगस्त के इस सप्ताह में प्रवेश करने के साथ ही हम साल 2025 के अंत की तरफ एक और कदम बढ़ा देंगे। ऐसे में, हम सभी के मन में आने वाले हफ़्ते को लेकर उत्सुकता होगी कि यह अवधि राशि चक्र की सभी 12 राशियों को जीवन के भिन्न-भिन्न आयामों जैसे व्यापार, करियर, प्रेम, विवाह, आर्थिक जीवन और स्वास्थ्य आदि में क्या कुछ परिवर्तन लेकर आएगी।

साथ ही, इस दौरान होने वाले ग्रहों के गोचर किन राशियों को शुभ और अशुभ परिणाम प्रदान करेंगे? पापी ग्रहों के नकारात्मक प्रभावों को कम कैसे करें? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख में प्राप्त होंगे जो हमारे अनुभवी और विद्वान ज्योतिषियों द्वारा ग्रह-नक्षत्रों की चाल, दशा और स्थिति के आधार पर तैयार किया गया है। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

सिर्फ़ इतना ही नहीं, साप्ताहिक राशिफल के इस ब्लॉग में अगस्त के अंतिम सप्ताह (25 अगस्त से 31 अगस्त, 2025) के बीच पड़ने वाले व्रत-त्योहार और ग्रहण-गोचर के बारे में भी चर्चा करेंगे। साथ ही, इस सप्ताह में जन्म लेने वाले कुछ मशहूर हस्तियों के जन्मदिन से भी आपको रूबरू करवाएंगे।

तो आइए बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की और राशि अनुसार जानते हैं कि अगस्त 2025 का यह अंतिम सप्ताह आपके जीवन में किस तरह के परिवर्तन लेकर आएगा। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

इस सप्ताह के ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू कैलेंडर की गणना

बात करें इस सप्ताह के पंचांग की, तो अगस्त 2025 के इस अंतिम सप्ताह का आगमन पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के अंतर्गत शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि यानी कि 25 अगस्त 2025 को होगा जबकि इस हफ़्ते का समापन ज्येष्ठा नक्षत्र के तहत शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि यानी कि 31 अगस्त 2025 को होगा। इस सप्ताह में भी सनातन धर्म के कई बड़े पर्व और व्रतों को मनाया जाएगा जिससे इसके महत्व में वृद्धि  होगी। साथ ही, कई ग्रह अपनी चाल और दशा में भी बदलाव करेंगे। तो चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं कि 25 अगस्त से 31 अगस्त के दौरान आने वाले व्रत एवं पर्वों के बारे में। 

इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहार 

हर इंसान अपनी भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में इतना व्यस्त हो गया है कि अक्सर वह अपने खानपान का भी ध्यान नहीं रख पाता है। ऐसे में, व्रत-त्योहारों की तिथियों को ध्यान में रखना मुश्किल हो जाता है और कई बार वह इनके बारे में भूल भी जाता है। ऐसा आपके साथ न हो, इन सब बातों को ध्यान में रखकर हम आपको साप्ताहिक राशिफल ब्लॉग के इस सेक्शन में अगस्त के इस सप्ताह (25 से 31 अगस्त, 2025) के बीच पड़ने वाले तीज-त्योहारों की सही तिथियां प्रदान कर रहे हैं, ताकि आप इन पर्वों की तैयारियां समय से पहले करके इनका अपने करीबियों के साथ आनंद ले सकें।

हरतालिका तीज (26 अगस्त 2025, मंगलवार): हरतालिका तीज को हिंदू धर्म का प्रमुख त्योहार माना जाता है जो हर साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। बता दें कि इस तिथि पर भगवान शिव और माता पार्वती का पूजन हस्त नक्षत्र में करने का विधान है। बता दें कि हरतालिका तीज का व्रत सुहागिन स्त्रियों और कुंवारी कन्याओं द्वारा किया जाता है। मान्यता है कि हरतालिका तीज का व्रत सर्वप्रथम माता पार्वती में शिव जी को पति रूप में पाने के लिए किया था।

गणेश चतुर्थी (27 अगस्त 2025, बुधवार): गणेश चतुर्थी का पर्व भगवान गणेश को समर्पित होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। पौराणिक मान्यता है कि भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को भगवान गणेश का जन्म हुआ था और यह तिथि विनायक चतुर्थी के नाम से भी जानी जाती है। महाराष्ट्र में इस पर्व को गणेश उत्सव के रूप में मनाया जाता है जो अनंत चतुर्दशी तक चलता है। 

हम आशा करते हैं कि यह व्रत-त्योहार आपके जीवन में खुशियाँ और आशा की नई किरण लेकर आयेंगे।

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर 

जैसे हर इंसान के लिए व्रत एवं त्योहारों की जानकारी होना आवश्यक होता है, वैसे ही आपको ग्रहण और गोचर के विषय में भी पता होना चाहिए, क्योंकि हर भविष्यवाणी करने से पूर्व सबसे पहले ग्रहों की दशा, चाल और स्थिति की गणना की जाती है।

अगर हम बात करें इस सप्ताह के गोचर की, तो अगस्त के इस अंतिम सप्ताह यानी कि 25 से 31 अगस्त, 2025 में केवल एक ग्रह ही अपनी राशि परिवर्तन करेंगे और यही ग्रह अपनी चाल में भी बदलाव करता हुआ नज़र आएगा। आइए अब नज़र डाल लेते हैं इस हफ़्ते होने वाले ग्रहों के गोचर आपके जीवन को किस तरह प्रभावित करेंगे। इन गोचरों का अपने जीवन पर प्रभाव जानने के लिए आप एस्ट्रोसेज एआई के विद्वान ज्योतिषियों से परामर्श ले सकते हैं।

बुध कर्क राशि में अस्त (29 अगस्त 2025): बुद्धि, वाणी और व्यापार के कारक ग्रह के नाम से प्रसिद्ध बुध ग्रह 29 अगस्त 2025 की दोपहर 03 बजकर 44 मिनट पर कर्क राशि में अस्त हो जाएंगे। ऐसे में, बुध की यह अस्त अवस्था समस्त संसार को प्रभावित कर सकती है।

बुध का सिंह राशि में गोचर (30 अगस्त 2025): बुध देव की शुभ और अशुभ स्थिति मनुष्य जीवन को प्रभावित करने की क्षमता रखती है इसलिए इनके गोचर को महत्वपूर्ण माना जाता है। अब यह अपनी अस्त अवस्था में सूर्य देव की सिंह राशि में 30 अगस्त 2025 की शाम 04 बजकर 39 मिनट पर प्रवेश करने जा रहे हैं। 

नोट: अगस्त 2025 के इस आख़िरी सप्ताह यानी कि 25 से 31 अगस्त के दौरान कोई ग्रहण नहीं लगेगा। 

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

इस सप्ताह के बैंक अवकाश

व्रत-त्योहार और ग्रहण एवं गोचर के बारे में आपको जानकारी प्रदान करने के बाद हमारा यह सेक्शन आपको इस सप्ताह में पड़ने वाले बैंक अवकाशों के बारे में बताएगा। अगर आपका काम बैंक में पड़ता रहता है, तो बैंक हॉलिडे के बारे में जानना आपके लिए जरूरी होता है जिससे आप अपने समय की बचत कर सकें और आपका कोई काम भी न अटक पाए। 

तिथि दिनपर्वराज्य
26 अगस्तमंगलवारहरतालिका तीजछत्तीसगढ़ और सिक्किम
27 अगस्तबुधवारगणेश चतुर्थीआंध्र प्रदेश, दमन और दिऊ, दादर और नागर हवेली, गोवा, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र , पांडिचेरी, तेलंगाना और तमिलनाडु
28 अगस्तगुरुवारनुआखाईउड़ीसा
28 अगस्तगुरुवारगणेश चतुर्थी गोवा

फ्री ऑनलाइन जन्म कुंडली सॉफ्टवेयर से जानें अपनी कुंडली का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह (25 अगस्त से 31 अगस्त) के शुभ मुहूर्त 

अगस्त के अंतिम सप्ताह यानी कि 25 अगस्त से लेकर 31 अगस्त, 2025 से जुड़ी अधिकतर जानकारी प्रदान करने के बाद हम यहाँ बात करेंगे शुभ मुहूर्तों के बारे में। बिना देर किए हम आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं अन्नप्राशन, नामकरण जैसे शुभ कार्य कब-कब किए जा सकते हैं। 

25 अगस्त से 31 अगस्त, 2025 के नामकरण मुहूर्त

यदि आप अपने शिशु के नामकरण संस्कार के लिए शुभ मुहूर्त ढूंढ रह हैं, तो नीचे हम आपको अगस्त के इस सप्ताह में उपलब्ध नामकरण संस्कार के मुहूर्तों की सूची देने जा रहे हैं। 

दिनांकमुहूर्त का समय 
25 अगस्त 2025, सोमवार05:55:13 से 29:55:12
27 अगस्त 2025, बुधवार15:46:06 से 29:56:15
28 अगस्त 2025, गुरुवार05:56:46 से 29:56:46
29 अगस्त 2025, शुक्रवार05:57:15 से 11:39:25
31 अगस्त 2025, रविवार05:58:16 से 17:28:13

25 अगस्त से 31 अगस्त, 2025 के कर्णवेध मुहूर्त

कर्णवेध संस्कार सनातन धर्म के 16 संस्कारों में से एक है जिसे हमेशा शुभ मुहूर्त में करने की सलाह दी जाती है। अगर आप अपनी संतान के कर्णवेध संस्कार करवाने की सोच रहे हैं, तो आप अगस्त के इस अंतिम सप्ताह में कब-कब कर्णवेध संस्कार संपन्न कर सकते हैं, आइए जानते हैं।

दिनांकमुहूर्त का समय 
27 अगस्त 202517:00-18:43
28 अगस्त 202506:28-10:14
30 अगस्त 202516:49-18:31

25 अगस्त से 31 अगस्त, 2025 के अन्नप्राशन मुहूर्त

अन्नप्राशन संस्कार हिन्दुओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण संस्कार होता है, क्योंकि इसके अंतर्गत संतान को छह माह का होने पर पहली बार भोजन का सेवन करवाया जाता है। बात करें शुभ मुहूर्त की, तो, 25 से 31 अगस्त, 2025 के बीच मौजूद अन्नप्राशन संस्कार इस प्रकार हैं:

दिनांकमुहूर्त का समय 
25 अगस्त 202506:26-08:1012:46-18:5120:18-23:18
27 अगस्त 202517:00-18:4321:35-23:10
28 अगस्त 202506:28-12:3414:53-18:39

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

इस सप्ताह में जन्मे मशहूर सितारे

25 अगस्त 2025: मोहम्मद वसीम जेआर, एलेग्जेंडर स्कार्सगार्ड, डेज़ी शाह

26 अगस्त 2025: जुल्फी सैयद, क्रिस पाइन, जेम्स हार्डन

27 अगस्त 2025: एलेक्स केरी, नलिनी, मेनका

28 अगस्त 2025: गरिमा चौरसिया, प्रसन्ना, वरुण कपूर

29 अगस्त 2025: वरुण चक्रवर्ती, ली मिशेल, जन्नत जुबैर

30 अगस्त 2025: जमुना, आशीष शर्मा, गुरु रंधावा

31 अगस्त 2025: अनस रशीद, सतिंदर सरताज, युवान शंकर राजा

एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। यदि आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं। 

साप्ताहिक राशिफल 25 अगस्त से 31 अगस्त, 2025

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल 

इस सप्ताह आपको हर प्रकार की यात्रा करने से करना चाहिए, अन्यथा इसके कारण…..(विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

इस सप्ताह आपकी खराब सेहत के चलते, आपके रोमांस और प्रेम को….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के अनुसार केतु के चौथे भाव में मौजूद होने के दौरान इस….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको इस बात का एहसास होगा कि, आप प्रेमी को खुश….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह जितना संभव हो, अपने कामकाज से समय निकालते हुए, खुद को थोड़ा ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको प्रेम जीवन में अप्रत्याशित ख़ुशियाँ प्रदान होंगी। आ….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

यदि आप मांसाहार करते हैं तो, इस सप्ताह आपको कमज़ोरी की समस्या…. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

लंबे समय से यदि आप किसी रिश्ते में हैं तो, इस सप्ताह आप….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के अनुसार बृहस्‍पति के ग्‍यारहवें भाव में उपस्थित….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

प्रेम की भविष्यवाणी के अनुसार इस सप्ताह, आपके और प्रियतम के……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

स्वास्थ्य राशिफल के अनुसार, ये सप्ताह भी स्वास्थ्य के नज़रिये से थोड़ा….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

इस सप्ताह संभव है कि प्रेम में पड़े जातकों को अपने रिश्ते को ….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के अनुसार राहु के पांचवे भाव में स्थित होने…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप अपने पहनावे को लेकर कुछ ज्यादा ही लापवाह….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

आपकी चंद्र राशि के अनुसार शनि के पांचवे भाव में उपस्थित…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

सप्ताह की शुरुआत थोड़ा धीरे होगी, परंतु हफ्ते के मध्य…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह अगर आवश्यक न हो तो, वाहन चलाने से परहेज करें। ख़ास तौर…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

आपके संबंधों में इस सप्ताह किसी बड़े की दख़लअंदाज़ी के…..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

पैरों में दर्द की समस्या, मोच, जोड़ों का दर्द से आपको इस हफ्ते ….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

यदि इस सप्ताह आप किसी मित्र को प्रपोज करने का सोच रहे हैं तो, ऐसा….(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

यदि आप मांसाहार करते हैं तो, इस सप्ताह आपको कमज़ोरी की…. (विस्तार से पढ़ें)

कुंभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपका प्रेमी आपको मनाने की कोशिश करता….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

दोस्तों और परिवार के सदस्यों को आपकी ज़िंदगी भले ही बेहतरीन…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह प्रेम में पड़े जातक अपने प्रेमी संग, खुलकर संवाद….(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

अजा एकादशी कब है?

इस साल अजा एकादशी का व्रत 19 अगस्त 2025 को रखा जाएगा।

मीन राशि का स्वामी कौन है?

राशि चक्र की अंतिम और बारहवीं राशि मीन के अधिपति देव गुरु ग्रह हैं। 

वर्ष 2025 में रक्षाबंधन कब है?

इस साल राखी का त्योहार 09 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। 


टैरो साप्ताहिक राशिफल : 24 से 30 अगस्‍त, 2025, जानें पूरे सप्‍ताह का हाल!

टैरो साप्ताहिक राशिफल : 24 से 30 अगस्‍त, 2025, जानें पूरे सप्‍ताह का हाल!

टैरो साप्ताहिक राशिफल 24 से 30 अगस्‍त, 2025: दुनियाभर के कई लोकप्रिय टैरो रीडर्स और ज्‍योतिषयों का मानना है कि टैरो व्‍यक्‍ति की जिंदगी में भविष्‍यवाणी करने का ही काम नहीं करता बल्कि यह मनुष्‍य का मार्गदर्शन भी करता है। कहते हैं कि टैरो कार्ड अपनी देखभाल करने और खुद के बारे में जानने का एक ज़रिया है।

टैरो इस बात पर ध्‍यान देता है कि आप कहां थे, अभी आप कहां हैं या किस स्थिति में हैं और आने वाले कल में आपके साथ क्‍या हो सकता है। यह आपको ऊर्जा से भरपूर माहौल में प्रवेश करने का मौका देता है और अपने भविष्‍य के लिए सही विकल्‍प चुनने में मदद करता है। जिस तरह एक भरोसेमंद काउंसलर आपको अपने अंदर झांकना सिखाता है, उसी तरह टैरो आपको अपनी आत्‍मा से बात करने का मौका देता है।

आपको लग रहा है कि जैसे जिंदगी के मार्ग पर आप भटक गए हैं और आपको दिशा या सहायता की ज़रूरत है। पहले आप टैरो का मज़ाक उड़ाते थे लेकिन अब आप इसकी सटीकता से प्रभावित हो गए हैं या फिर आप एक ज्‍योतिषी हैं जिसे मार्गदर्शन या दिशा की ज़रूरत है या फिर आप अपना समय बिताने के लिए कोई नया शौक ढूंढ रहे हैं। इन कारणों से या अन्‍य किसी वजह से टैरो में लोगों की दिलचस्‍पी काफी बढ़ गई है। टैरो डेक में 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। इन कार्ड्स की मदद से आपको अपने जीवन में मार्गदर्शन मिल सकता है।

टैरो की उत्पति 15वीं शताब्‍दी में इटली में हुई थी। शुरुआत में टैरो को सिर्फ मनोरंजन के रूप में देखा जाता था और इससे आध्‍यात्मिक मार्गदर्शन लेने का महत्‍व कम था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया।

टैरो एक ऐसा ज़रिया है जिसकी मदद से मानसिक और आध्‍यात्मिक प्रगति को प्राप्‍त किया जा सकता है। आप कुछ स्‍तर पर अध्‍यात्‍म से, थोड़ा अपनी अंतरात्‍मा से और थोड़ा अपने अंर्तज्ञान और आत्‍म-सुधार लाने से एवं बाहरी दुनिया से जुड़ें।

तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि 24 अगस्‍त से 30 अगस्‍त, 2025 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा?

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

टैरो साप्ताहिक राशिफल 24 से 30 अगस्‍त, 2025: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: द एम्‍प्रेस

आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ वैंड्स

करियर: थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: टू ऑफ स्‍वॉर्ड्स (रिवर्स्‍ड)

द एम्‍प्रेस टैरो कार्ड रिश्‍ते में प्‍यार, एक-दूसरे की देखभाल करने और एक-दूसरे के लिए कुछ करने एवं नई शुरुआत को दर्शाता है। यह कार्ड एक मजबूत और लंबे समय तक चलने वाले रिश्‍ते के संकेत दे रहा है जो कि विवाह या पारिवारिक संबंध में तब्‍दील हो सकता है। यह कार्ड दिखाता है कि आपके और आपके पार्टनर के बीच का रिश्‍ता काफी गहरा है। इस कार्ड का कहना है कि इस सप्‍ताह आपके और आपके जीवनसाथी के बीच स्‍नेह और सुख-शांति बनी रहेगी। इसके साथ ही नए कप्‍लस के बीच भावनात्‍मक संबंध मजबूत होगा।

वित्तीय जीवन में आपको द नाइट ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जिसके अनुसार यह समय प्रयास करने, नए अवसरों और संभावित जोखिम को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि आपके अंदर बदलाव की चाहत पैदा हो सकती है। इसके साथ ही आप अपने पैशन और कुछ कर दिखाने के जज्‍बे से नया बिज़नेस शुरू करने या करियर बदलने की इच्‍छा रख सकते हैं। हालांकि, यह कार्ड अपनी महत्‍वाकांक्षाओं को स्‍वीकार करने को बढ़ावा देता है। यह कार्ड आपको जल्‍दबाज़ी में निर्णय लेने से बचने की सलाह दे रहा है। इसके अलावा यह कार्ड दीर्घकालिक सफलता पाने के लिए आपको पूरी तैयारी और अध्‍ययन करने के लिए कह रहा है।

करियर रीडिंग में थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड आपसी सहयोग, टीम के साथ मिलकर काम करने और अपनी काबिलियत एवं मेहनत को स्‍वीकार करने को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि इस समय लोग आपके कौशल को पहचानेंगे और उस पर ध्‍यान देंगे जिससे आपको अपने करियर में नए अवसर या प्रगति मिल सकती है। यह कार्ड इस बात पर भी जोर देता है कि सहकर्मियों से सहायता मांगना और दीर्घकालिक लक्ष्‍यों को ध्‍यान में रखकर काम करना कितना महत्‍वपूर्ण है।

टैरो हेल्‍थ रीडिंग में आपको टू ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड रिवर्स्‍ड मिला है जिसका कहना है कि दबी हुई भावनाओं का शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य पर नकारात्‍मक प्रभाव पड़ सकता है। अपने दिल और दिमाग को शांत न कर पाने की वजह से आप तनाव, चिंता या अन्‍य शारीरिक समस्‍याओं की चपेट में आ सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार करने के लिए इन भावनात्‍मक बाधाओं को दूर करना और संतुलन लेकर आना जरूरी है।

सप्‍ताह का लकी दिन: मंगलवार

वृषभ राशि

प्रेम जीवन: टू ऑफ कप्‍स

आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ वैंड्स

करियर: टू ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: द हर्मिट

वृषभ राशि के जातकों को प्रेम जीवन में टू ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जो कि एक मजबूत, खुशहाल और संतुलित रिश्‍ते या साझेदारी या संभावित रोमांस का प्रतीक होता है। यह कार्ड एक ऐसे भावनात्‍मक रूप से मजबूत रिश्‍ते को दर्शाता है जो सम्‍मान और आपसी समझ पर टिका हो। यह कार्ड आपसी तालमेल, रिश्‍ते में संतुलन और आपसी सहयोग को महत्‍व देता है। यह कार्ड एक नए रिश्‍ते की शुरुआत या पहले से मौजूद रिश्‍ते के और मजबूत होने के संकेत दे सकता है।

वित्तीय जीवन में थ्री ऑफ वैंड्स कार्ड को अनुकूल माना जाता है। यह कार्ड आपकी आर्थिक स्थिति के मजबूत होने, प्रगति करने और उच्‍च लाभ एवं निवेश से मुनाफा होने की संभावना को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि अब आपको अपने प्रयासों का फल मिलना शुरू हो जाएगा और आप अपनी मेहनत के फल का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा यह कार्ड आपको अपने भविष्‍य की योजना बनाने, दीर्घकालिक सोच रखने और विकास के अवसरों को अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा है।

करियर की बात करें, तो टू ऑफ वैंड्स कार्ड समझदारी से निर्णय लेने, पहल करने और भविष्‍य की योजना बनाने का प्रतिनिधित्‍व करता है। इस कार्ड का कहना है कि आपको अपने करियर के क्षेत्र में अपने उद्देश्‍यों का मूल्‍यांकन करने का मौका मिल सकता है। इसके साथ ही आपको ऐसे निर्णय लेने का अवसर मिल सकता है जो दीर्घकालिक रूप से आपको फायदा पहुंचा सकें। यह कार्ड आपको अपने आदर्श करियर के बारे में विचार करने की सलाह दे रहा है। इसमें अपना खुद का बिज़नेस शुरू करने, किसी खास विषय पर ध्‍यान देने या सही कंपनी चुनना शामिल हो सकता है।

स्‍वास्‍थ्‍य की बात करें, तो यहां आपको द हर्मिट कार्ड मिला है जो कि आमतौर पर धीरे चलने, खुद की देखभाल को महत्‍व देने और मार्गदर्शन के लिए आंतरिक ज्ञान की तलाश करने की सलाह दे रहा है। इस कार्ड का कहना है कि बहुत ज्‍यादा काम करने या अपने स्‍वास्‍थ्‍य को नज़रअंदाज़ करने से स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं हो सकती हैं। यह कार्ड स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर आत्‍मनिरीक्षण और आराम करने एवं अपनी जरूरतों को समझने और सही निर्णय लेने के लिए खुद से जुड़ने को बढ़ावा देता है।

सप्‍ताह का लकी दिन: शुक्रवार

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: टेन ऑफ कप्‍स

आर्थिक जीवन: द मून

करियर: क्‍वीन ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: द हीरोफैंट

मिथुन राशि के जातकों को लव रीडिंग में टेन ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जिसके अनुसार इस सप्‍ताह आपको अपने पार्टनर, परिवार और अन्‍य प्रियजनों के साथ बिताने के लिए पर्याप्‍त समय मिलेगा और आप उनके साथ बिताए गए हर एक पल का आनंद उठाएंगे। अपने परिवार के सदस्‍यों के साथ मजबूत एवं गहरे संबंध बनाने के लिए यह सप्‍ताह अनुकूल रहने वाला है। इससे आपको भावनात्‍मक स्‍तर पर गहरी संतुष्टि मिलेगी।

फाइनेंशियल रीडिंग में द मून कार्ड इस बात के संकेत देता है कि इस सप्‍ताह पैसों के लेन-देन को लेकर आपको सावधान रहने की जरूरत है क्‍योंकि इस समय आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है। आपको आर्थिक संकट का सामना भी करना पड़ सकता है। पैसों की बचत करने और अपने खर्चों पर ध्‍यान दें।

करियर रीडिंग में मिथुन राशि के लोगों को क्‍वीन ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जिसके अनुसार यह सप्‍ताह आपके लिए अच्‍छा रहने वाला है। आपको प्रमोशन मिलने की भी संभावना है। व्‍यापारियों के लिए भी अच्‍छा समय है। आप अपने बिज़नेस में कोई बड़ी या महत्‍वपूर्ण डील पाने में सफल हो सकते हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य स्‍तर पर आपको द हीरोफैंट कार्ड मिला है जो बताता है कि इस सप्‍ताह आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहने वाला है। यह कार्ड आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य को नियंत्रण में रखने और इससे अधिक से अधिक लाभ प्राप्‍त करने के लिए पारंपरिक स्‍वास्‍थ्‍य पद्धतियों जैसे कि योग और प्राणायाम करने के लिए कह रहा है।

सप्‍ताह का लकी दिन: बुधवार

कर्क राशि

प्रेम जीवन: किंग ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: फाइव ऑफ वैंड्स

करियर: सिक्‍स ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: सेवेन ऑफ कप्‍स (रिवर्स्‍ड)

कर्क राशि के लोगों को लव लाइफ में किंग ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जिसका कहना है कि इस समय आप अपने रिश्‍ते में आजादी चाहेंगे और इसे ही प्राथमिकता दे सकते हैं। इसका मतलब है कि अब आपको समझ आ गया है कि स्‍वतंत्रता और खुद से प्‍यार करना एवं खुद को महत्‍व देना कितना जरूरी है। यह आपके रिश्‍ते को मजबूत करने में मदद करेगा। अब आप अपने आप को प्राथमिकता देंगे।

फाइनेंशियल रीडिंग में फाइव ऑफ वैंड्स यह संकेत देता है कि आप मुश्किल परिस्थितियों से लड़ने और आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं। अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और वित्तीय स्‍वतंत्रता को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। आप अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर एवं मजबूत बनाने के लिए आगे बढ़ने को तैयार हैं।

करियर के क्षेत्र में आपको सिक्‍स ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जिसका कहना है कि आप जिस प्रमोशन का इंतज़ार कर रहे थे, अब वह आपको मिलने वाला है। इस सप्‍ताह आपको सफलता पाने और अपनी उपलब्धियों का जश्‍न मनाने का मौका मिल सकता है। व्‍यापारी और उनका व्‍यवसाय लगातार विकसित होगा और अपने काम को आगे बढ़ाने के लिए किए जा रहे आपके प्रयासों को पहचान मिलेगी।

हेल्‍थ रीडिंग में आपको सेवेन ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जिसका कहना है कि कई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं आपके शारीरिक एवं भावनात्‍मक स्‍वास्‍थ्‍य को खराब कर सकती हैं। आपको अपनी सेहत पर ध्‍यान देना चाहिए और सेहत को लेकर थोड़ी सी भी असुविधा होने या स्‍वास्‍थ्‍य में गड़बड़ी दिखने पर डॉक्‍टर को जरूर दिखाना चाहिए।

सप्‍ताह का लकी दिन: सोमवार

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: द स्‍ट्रेंथ

आर्थिक जीवन: सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: नाइन ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ कप्‍स

सिंह राशि के जातकों को प्रेम जीवन में द स्‍ट्रेंथ कार्ड मिला है जो कि आपके और आपके पार्टनर के एक-दूसरे से भावनात्‍मक एवं आंतरिक शक्‍ति प्राप्‍त करने के बारे में बात कर रहा है। आप दोनों जीवन में एक-दूसरे का हर मोड़ पर दृढ़ता से साथ देंगे। वहीं सिंगल जातकों के लिए इस कार्ड का कहना है कि आप ऐसा पार्टनर देख रहे हैं जो भावनात्‍मक रूप से काफी मजबूत हो और अपनी भावनात्‍मक जरूरतों के लिए आपके ऊपर निर्भर न रहे।

सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड बिज़नेस को आगे बढ़ाने या वित्तीय या भौतिक लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने में मदद करने के लिए आर्थिक सहायता मिलने के संकेत दे रहा है। इस कार्ड का कहना है कि अगर आपने लोन के लिए आवेदन किया है या आप अपने बिज़नेस के लिए निवेशक की तलाश कर रहे हैं, तो अब आपको इसमें सफलता जरूर मिलेगी।

करियर रीडिंग में नाइन ऑफ कप्‍स कार्ड कहता है कि आप इस समय अपने करियर में जिस मुकाम पर हैं, उसका आपने कभी सपना देखा था और आप वही कर रहे हैं जो आप करना चाहते थे। अगर आपको इस सप्‍ताह अपने करियर को लेकर कुछ महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने हों, तो जरूर लें क्‍योंकि इस सप्‍ताह करियर को लेकर सही निर्णय लेने की प्रबल संभावना बनी हुई है।

फाइव ऑफ कप्‍स कार्ड कुछ गहरी भावनात्‍मक समस्‍याओं की ओर इशारा कर रहा है जिन पर ध्‍यान देने और समय पर उनका उपचार करने की आवश्‍यकता है ताकि आप संपूर्ण रूप से स्‍वस्‍थ रह सकें। अगर आपको लग रहा है कि चीज़ें बदतर होती जा रही हैं, तो आपको काउंसलर या डॉक्‍टर की मदद लेनी चाहिए।

सप्‍ताह का लकी दिन: रविवार

कन्या राशि

प्रेम जीवन: नाइन ऑफ स्‍वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: डेथ

करियर: जस्टिस

स्वास्थ्य: टेम्‍पेरेंस

प्रेम जीवन में कन्‍या राशि के लोगों को द हर्मिट कार्ड मिला है जिसके अनुसार यह सप्‍ताह उनकी लव लाइफ के लिए ज्‍यादा अच्‍छा नहीं रहने वाला है। लव रीडिंग में नाइन ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड ब्रेकअप या आपके जीवन में चल रही तनावपूर्ण स्थिति के संकेत दे रहा है। इस कार्ड का कहना है कि आपके और आपके पार्टनर के बीच अच्‍छे संबंध नहीं हैं और आपका रिश्‍ता पहले से ही बिखर चुका है।

फाइनेंशियल टैरो रीडिंग में द डेथ कार्ड एक नकारात्‍मक संकेत है। यह कार्ड बता रहा है कि आपके सिर पर एक गंभीर वित्तीय संकट मंडरा रहा है। हो सकता है कि आप इसे देख पा रहे हों या अब तक आप इससे अनजान हों। यह आपके लिए चेतावनी है कि आपको वित्तीय योजना पर गंभीरता से ध्‍यान देना चाहिए वरना आपको इसकी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

करियर टैरो रीडिंग में द जस्टिस कार्ड कहता है कि आपको अपने करियर में सावधानी से आगे बढ़ना चाहिए वरना आपकी आलोचना हो सकती है। आप ईमानदारी से अपना काम करें और अपनी नैतिकता को बनाए रखते हुए आगे बढ़ें।

हेल्‍थ टैरो रीडिंग में द टेम्‍पेरेंस कार्ड बताता है कि आपको शारीरिक और मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के बीच संतुलन बनाए रखने की सख्‍त जरूरत है। कुल मिलाकर इस सप्‍ताह आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहने वाला है। आपको बस छोटी-मोटी समस्‍याएं आ सकती हैं।

सप्‍ताह का लकी दिन: बुधवार

तुला राशि

प्रेम जीवन: द लवर्स

आर्थिक जीवन: स्ट्रेंथ

करियर: सिक्स ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: किंग ऑफ स्वॉर्ड्स

प्रेम जीवन में तुला राशि वालों को द लवर्स कार्ड मिला है जो कि रिश्‍तों, प्‍यार और निर्णय लेने से गहराई से जुड़ा हुआ है। यह कार्ड एक मजबूत रिश्‍ते, आकर्षण और रिश्‍ते में आपसी तालमेल को दर्शाता है। यह कार्ड रोमांटिक संबंध, जीवनसाथी के साथ मजबूत रिश्‍ते या फिर रिश्‍ते के लिए एक अलग रास्ता अपनाने का फैसला लेने का प्रतीक हो सकता है। द लवर्स कार्ड प्रेम से संबंधित किसी बड़े निर्णय का प्रतिनिधित्‍व भी कर सकता है जैसे कि अपने लिए जीवनसाथी चुनना या फिर यह तय करना कि रिश्‍ते को आगे कैसे बढ़ाना है।

द स्‍ट्रेंथ कार्ड आंतरिक शक्‍ति, दृढ़ता और खासतौर पर वित्त एवं करियर से जुड़ी बाधाओं को पार करने की क्षमता को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि आप इस समय समझदारी से चुने गए विकल्‍पों को चुनकर और संयम से वित्तीय सुरक्षा प्राप्‍त करेंगे। लेकिन यह कार्ड समझदारी दिखाने और भावनात्‍मक रूप से संतुलित रहने पर भी जोर देता है।

सिक्‍स ऑफ वैंड्स एक बहुत ही अच्‍छा कार्ड है जो कि उपलब्धि और आत्‍मविश्‍वास को दर्शाता है। यहां पर काम और निजी जीवन के बीच संतुलन की बात करें, तो इसमें ये दिशा-निर्देश लागू होते हैं। इस बात की प्रबल संभावना है कि आपने अपने कार्यक्षेत्र में कुछ ऐसा ह‍ासिल किया है जिससे आप काफी प्रसन्‍न हैं। आपको वेतन में वृद्धि या प्रमोशन के रूप में पुरस्‍कार मिल सकता है। यदि आपने हाल ही में कोई प्रोजेक्‍ट पूरा किया है, तो उससे आपको अच्‍छे परिणाम मिलने के संकेत हैं।

किंग ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड हेल्‍थ रीडिंग में स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर एक व्‍यवस्थित दृष्टिकोण की आवश्‍यकता पर जोर दे रहा है। इसके साथ ही यह कार्ड एक हेल्‍दी रूटीन को बनाए रखने के महत्‍व पर जोर देता है जिसमें सर्जरी या एक्‍सपर्ट की सलाह शामिल हो सकती है। यह कार्ड डायबिटीज या किडनी से जुड़ी समस्‍याओं पर भी आपका ध्‍यान लेकर जा सकता है।

सप्‍ताह का लकी दिन: शुक्रवार

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: जजमेंट

आर्थिक जीवन: द फूल

करियर: सिक्स ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: सेवेन ऑफ वेंड्स

वृश्चिक राशि के जातकों को लव लाइफ में द जजमेंट कार्ड मिला है जो कि रोमांटिक संबंध में आत्‍मनिरीक्षण करने और बदलाव के समय को दर्शाता है। यह कार्ड इस बात का संकेत हो सकता है कि अब प्‍यार के पुराने तौर-तरीकों पर विचार किया जाए, पुरानी नकारात्‍मक भावनाओं को छोड़ दिया जाए और रिश्‍ते के भविष्‍य के लिए सोच-समझकर फैसले लिए जाएं। इस कार्ड का यह भी कहना है कि सिंगल जातकों को इस बात पर विचार करना चाहिए कि वे वास्‍तव में अपने साथी से क्‍या चाहते हैं और नए विचारों को अपनाने के लिए तैयार रहें।

फाइनेंशियल टैरो रीडिंग में द फूल कार्ड वादे, नई शुरुआत और जोखिम उठाने की इच्‍छा को दर्शाता है। यह कार्ड आशा और नए अवसर मिलने के समय का प्रतिनिधित्‍व कर सकता है। लेकिन इस कार्ड का यह भी कहना है कि आपको सोच-समझकर और बहुत सावधानी से महत्‍वपूर्ण वित्तीय निर्णय लेने चाहिए। द फूल रिवर्स कार्ड अधीर होने, बजट की कमी या लापरवाह होकर पैसे खर्च करने के दुष्परिणाम का संकेत भी दे सकता है।

करियर के क्षेत्र में आपको सिक्‍स ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जिसका कहना है कि आपको कड़ी मेहनत और दान के माध्‍यम से आर्थिक संपन्‍नता, पहचान और वित्तीय सुर‍क्षा मिल सकती है। यह कार्ड पिछले काम के लिए पहचान मिलने, प्रगति करने के नए अवसरों की खोज करने या निवेशक या मार्गदर्शक को आकर्षित करने का संकेतक भी हो सकता है। यह कार्ड इस बात पर भी जोर देता है कि दोनों पक्षों को लाभ देने के लिए लोगों के साथ सहयोग करना और सुविधाओं को साझा करना आवश्‍यक है।

स्‍वास्‍थ्‍य की बात करें, तो इसमें आपको सेवेन ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो कि मुश्किलों और अपने स्‍वास्‍थ्‍य की रक्षा करने की आवश्‍यकता को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि आप स्‍वास्‍थ्‍य से संबंधित चुनौतियों से जूझ सकते हैं और आपको उनसे निपटने के लिए धैर्य रखना होगा, प्रयास करना होगा और मदद लेनी होगी।

सप्‍ताह का लकी दिन: मंगलवार

धनु राशि 

प्रेम जीवन: द हर्मिट

आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: नाइन ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: सेवेन ऑफ स्‍वॉर्ड्स

प्रेम जीवन में धनु राशि वालों को द हर्मिट अपराइट कार्ड मिला है जो कि इस बात के संकेत देता है कि एक मजबूत भावनात्‍मक संबंध विकसित करने से पहले आपको खुद को जानने और आत्‍मचिंतन करने की जरूरत है। यह कार्ड अकेले रहने के समय का संकेतक हो सकता है जिसमें आप अपने निजी विकास या अपने पुराने जख्‍मों को ठीक करने पर काम कर रहे हैं। प्रेम संबंधों में अपनी जरूरतों और इच्‍छाओं को समझने के लिए यह कार्ड आपको अपने आंतरिक ज्ञान और मन से जुड़ने की सलाह दे रहा है। यह कार्ड आपको याद दिलाता है कि आपको कोई साथी ढूंढने से पहले खुद से प्‍यार करना और खुद को समझना चाहिए। अगर आप पहले से ही किसी रिश्‍ते में हैं, तो यह कार्ड आपको अपने रिश्‍ते को और गहरा एवं मजबूत करने के लिए अपने पार्टनर के साथ अधिक समय बिताने के लिए कह रहा है।

आर्थिक जीवन में थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड आपसी सहयोग, टीम के साथ मिलकर काम करने और वित्तीय क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों और काबिलियत को पहचानने का प्रतिनिधित्‍व करता है। इस कार्ड का कहना है कि आप किसी फाइनेंशियल प्रोफेशनल से परामर्श कर के या दूसरों के साथ मिलकर काम कर के अपने वित्तीय उद्देश्‍यों को प्राप्‍त कर सकते हैं। यह कार्ड वित्तीय स्‍तर पर कुछ सीखने और उन्‍नति करने का संकेत भी हो सकता है जिससे दीर्घकालिक रूप से लाभ होगा।

करियर के लिए नाइन ऑफ पेंटाकल्‍स एक अच्‍छा संकेत है। यह कार्ड सफलता, संपन्नता और कड़ी मेहनत एवं पेशेवर तरीके से काम करने के लिए अच्‍छे परिणाम मिलने को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि अब आप उस चरण में पहुंच चुके हैं, जहां पर आप अपनी मौजूदा उपलब्धियों पर गर्व कर सकते हैं और अपनी मेहनत के परिणामों का आनंद ले सकते हैं। यह कार्ड कड़ी मेहनत के बाद वित्तीय सुरक्षा, स्‍वतंत्रता, रिटायरमेंट या एक अच्‍छी जीवनशैली का संकेत दे सकता है।

हेल्‍थ रीडिंग में सेवेन ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड कहता है कि आपको लंबे समय तक बने रहने वाले लक्षणों के बारे में और अधिक जानने की आवश्‍यकता है। यह कार्ड इस बात के भी संकेत दे सकता है कि आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर किसी अन्‍य डॉक्‍टर से भी सलाह लेनी चाहिए क्‍योंकि हो सकता है आपका डॉक्‍टर ठीक तरह से आपकी परेशानी का समाधान न कर पा रहा हो। यह कार्ड इस बात की भी याद दिलाता है कि आपको अपने शरीर से मिल रहे संकेतों पर ध्‍यान देना चाहिए और खतरनाक कार्यों से दूर रहना चाहिए।

सप्‍ताह का लकी दिन: बृहस्‍पतिवार

मकर राशि       

प्रेम जीवन: व्हील ऑफ फॉर्च्यून

आर्थिक जीवन: द चेरियट

करियर: नाइन ऑफ कप्स

स्वास्थ्य: एट ऑफ स्‍वॉर्ड्स

मकर राशि के जातकों को व्‍हील ऑफ फॉर्च्‍यून कार्ड मिला है जो कि आपकी लव लाइफ में महत्‍वपूर्ण बदलाव की ओर इशारा कर रहा है। अब यह बदलाव अच्‍छा और बुरा दोनों हो सकता है। इस कार्ड का कहना है कि भाग्‍य आपका साथ देने वाला है और आपको रोमांस करने का अवसर मिल सकता है लेकिन इसके साथ ही यह कार्ड मौजूदा रिश्‍ते में बदलाव लाने की आवश्‍यकता को भी दिखा रहा है। यह कार्ड जीवन में जो जैसा चल रहा है, उस पर भरोसा करने और खुले मन से इन बदलावों को स्‍वीकार करने के लिए कह रह है।

फाइनेंशियल टैरो कार्ड रीडिंग में द चैरियट कार्ड दृढ़ संकल्‍प, एकाग्रता और वित्तीय स्‍तर पर सफलता पाने के लिए बाधाओं को पार करने की क्षमता को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि आप अपने धन को संभालने, सही निर्णय लेने और बाधाओं को पार करने में सक्षम होंगे।

टैरो करियर रीडिंग में नाइन ऑफ कप्‍स कार्ड उपलब्धि, सफलता और कार्यक्षेत्र में पहचान मिलने को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि आपको अपनी कड़ी मेहनत और लगन का फल मिलने वाला है। आपको नौकरी में प्रगति मिल सकती है, आपके वेतन में वृद्धि हो सकती है या कोई प्रोजेक्‍ट पूरा हो सकता है। इसके अलावा यह कार्ड कहता है कि यह समय अपनी उपलब्धियों का जश्‍न मनाने और अपनी कड़ी मेहनत के परिणाम का आनंद लेने का है।

एट ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़ी समस्‍याओं जैसे कि चिंता या कहीं अटका हुआ महसूस होने को दर्शाता है। यह कार्ड शारीरिक समस्‍याओं जैसे कि आंखों से संबंधित परेशानी या अन्‍य चिकित्‍सकीय स्थितियों से परेशान होने के संकेत भी दे रहा है। हालांकि, इनवर्टिड आने पर यह कार्ड बाधाओं को पार करने और स्‍वस्‍थ होने की ओर आगे बढ़ने की भी कह रहा है।

सप्‍ताह का लकी दिन: शनिवार

कुंभ राशि

प्रेम जीवन: द हाई प्रीस्‍टेस

आर्थिक जीवन: एट ऑफ वैंड्स

करियर: नाइन ऑफ स्‍वॉर्ड्स (रिवर्स्‍ड)

स्वास्थ्य: नाइट ऑफ स्‍वॉर्ड्स

लव टैरो रीडिंग में द हाई प्रीस्‍टेस कार्ड मजबूत और भरोसेमंद रिश्‍ते को दर्शाता है जिसमें भावनात्‍मक संबंध मजबूत होगा और दोनों पार्टनर एक-दूसरे से खुलकर बात कर पाएंगे। वहीं दूसरी ओर, यह कार्ड रिश्‍ते में भरोसे की कमी, बातचीत करने में दिक्‍कत या संबंध में ज्‍यादा खुलकर बात करने और ईमानदारी की आवश्‍यकता का भी संकेत दे रहा है। द हाई प्रीस्‍टेस कार्ड आत्‍म चिंतन करने और रोमांटिक संबंधों में अपने मन की बात सुनने को बढ़ावा दे रहा है।

एट ऑफ वैंड्स कार्ड जल्‍दी प्रगति पाने, सकारात्‍मक गति और आर्थिक लक्ष्‍यों को पाने के लिए तेजी से आगे बढ़ने का प्रत‍िनिधित्‍व करता है। इस कार्ड का मतलब है कि आपके लिए चीज़ें तेजी से आगे बढ़ रही हैं और अवसर भी तेजी से उभर कर सामने आ रहे हैं। यह कार्ड कहता है कि इस समय आपको पैसों को समझदारी से संभालने और आवेग में आकर खर्चा करने से बचना चाहिए।

प्रोफेशनल रीडिंग में नाइन ऑफ स्‍वॉर्ड्स इनवर्टिड कार्ड तनाव और चिंता से बाहर निकलकर समाधान और सकारात्‍मक सोच की ओर आगे बढ़ने के दृष्टिकोण को दर्शा सकता है। इस कार्ड का कहना है कि आप शायद जिन बदतर परिस्थितियों की कल्‍पना कर रहे थे, वे शायद उतनी गंभीर न हों। आप करियर में आ रही परेशानियों से बेहतर ढंग से निपटने का गुर सीख रहे हैं, तनाव से दूर रहना सीख रहे हं और जरूरत पड़ने पर मदद भी ले सकते हैं। सहायता लेना जरूरी है क्‍योंकि यह कार्ड मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के बिगड़ने या अपने डर का सामना न कर पाने का संकेत भी हो सकता है।

हेल्‍थ रीडिंग में नाइट ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड स्‍वास्‍थ्‍य में सकारात्‍मक बदलाव को दर्शाता है जो कि बीमारी या समस्‍याओं से उबरने का संकेत दे रहा है। स्‍वस्‍थ जीवनशैली अपनाने की प्रबल ऊर्जा और इच्‍छा के ज़रिए यह कार्ड इस बात का भी संकेत दे सकता है कि सेहत का ध्‍यान रखने के लिए तुंरत कोई कदम उठाना और सक्रिय रहना आवश्‍यकत है।

सप्‍ताह का लकी दिन: शनिवार

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मीन राशि

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: द वर्ल्‍ड

करियर: जजमेंट

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ वैंड्स

मीन राशि के लोगों को थ्री ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है जो बताता है कि आपका रिश्‍ता आपसी सहयोग, एक-दूसरे की मदद करने और एक जैसे लक्ष्‍यों पर आधारित होगा। यह कार्ड इस बात के भी संकेत दे सकता है कि एक समान रुचियों या काम के ज़रिए नए रिश्‍ते की शुरुआत हो सकती है या फिर एक साथ मिलकर काम करने की वजह से मौजूदा रिश्‍ता ही मजबूत हो सकता है। यह कार्ड इस बात पर भी जोर देता है कि रिश्‍ते में खासतौर पर व्‍यावहारिक मामलों में आपसी सहयोग, समर्थन और संतुलन बनाए रखना बहुत जरूरी है।

फाइनेंशियल टैरो कार्ड रीडिंग में द वर्ल्‍ड कार्ड का कहना है कि अब आप अपने वित्तीय लक्ष्‍यों को प्राप्‍त कर पाएंगे और अपनी कड़ी मेहनत का लाभ उठा पाएंगे। यह कार्ड कहता है कि आपकी आर्थिक स्थिति आपकी लगन और कड़ी मेहनत की वजह से मजबूत और संतोषजनक है। यह कार्ड इस बात पर भी जोर देता है कि आपको अपनी उपलब्धियों को महत्‍व देना चाहिए और सांसारिक संपत्ति के बजाय संतुष्टि पाने को महत्‍व देना चाहिए।

करियर में द जजमेंट कार्ड आत्म चिंतन और मूल्यांकन करने एवं करियर में किसी बड़े बदलाव की संभावना को दर्शाता है। इस कार्ड का कहना है कि इस समय आपको पहले चुने गए अपने विकल्पों और कार्यों पर गहराई से विचार करना चाहिए जिससे आपको नए अवसर मिल सकते हैं या फिर आपका जीवन बदल सकता है। यह कार्ड बताता है कि खासतौर पर प्रोफेशनल लाइफ में अपने कार्यों की जिम्मेदारी लेना और समझदारी से निर्णय लेना कितना जरूरी है।

हेल्थ रीडिंग में आपको फाइव ऑफ वैंडस कार्ड मिला है जिसके अनुसार आप किसी बीमारी से जूझ रहे हैं या तनाव के कारण स्वास्थ्य समस्याओं से ग्रस्त हैं। यह कार्ड खुद की देखभाल करने और मानसिक एवं भावनात्मक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का उपचार करने की जरूरत को दर्शाता है।

सप्ताह का लकी दिन: बृहस्पतिवार

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. टैरो से आप किस तरह के सवाल पूछ सकते हैं?

उत्तर. आप टैरो से किसी भी तरह का कोई भी सवाल पूछ सकते हैं।

प्रश्न 2. टैरो में कौन सा कार्ड इनटॉक्सिकेशन को दर्शाता है?

उत्तर. द डेविल कार्ड।

प्रश्न 3. इंट्यूशन के लिए कौन सा कार्ड जाना जाता है?

उत्तर. द हाई प्रीस्‍टेस कार्ड।

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 24 से 30 अगस्त, 2025

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 24 से 30 अगस्त, 2025

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (24 से 30 अगस्त, 2025)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 1 के अंतर्गत जन्म लेने वाले जातक साहस और आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। ऐसे में, इनका व्यक्तित्व दूसरों से अलग दिखाई देगा। हालांकि, यह जातक जीवन के बड़े फैसले लेते समय तार्किक रहेंगे। 

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन की बात करें तो, यह सप्ताह आपके लिए ज्यादा अच्छा नहीं रहने की आशंका है क्योंकि आपको साथी के साथ रिश्ते में मधुरता बनाए रखने में परेशानी होगी। आप दोनों के बीच आपसी समझ की कमी होने के कारण रिश्ते से ख़ुशियाँ नदारद रह सकती हैं। 

शिक्षा: शिक्षा को देखें तो, इस सप्ताह आप मन लगाकर पढ़ाई करने में असमर्थ रह सकते हैं इसलिए आप अच्छे अंक पाने में नाकाम रह सकते हैं। इसका सीधा असर आपके परीक्षा परिणामों पर नज़र आ सकता है। 

पेशेवर जीवन: अगर आप नौकरी करते हैं, तो इस सप्ताह आप अच्छी सफलता पाने से चूक सकते हैं। वहीं, मूलांक 1 के जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें इस अवधि में अपने बिज़नेस पार्टनर का साथ न मिलने की आशंका है।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, यह सप्ताह आपके लिए ज्यादा अनुकूल नहीं कहा जा सकता है क्योंकि इस दौरान आपको हाई ब्लड प्रेशर की वजह से तेज़ सिरदर्द की समस्या रह सकती है इसलिए अपनी सेहत का ध्यान रखें। 

उपाय: प्रतिदिन “ॐ शिवाय नमः” का 19 बार जाप करें।  

मूलांक 2

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 2 के जातकों का मन बड़े फैसले लेते समय भ्रमित हो सकता है जो आपके आगे बढ़ने की राह में समस्या पैदा कर सकता है। ऐसे में, आपको इस सप्ताह योजना बनाकर चलना होगा और अपने दृष्टिकोण को सकारात्मक रखना होगा। 

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन को देखें तो, इस सप्ताह मूलांक 2 वालों का अपने पार्टनर के साथ वाद-विवाद हो सकता है जिससे आपको बचना होगा। साथ ही, आप दोनों के बीच आपसी समझ की भी कमी रह सकती है। 

शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में इस मूलांक के छात्रों के लिए तार्किक होकर पढ़ाई करना आवश्यक होगा। साथ ही, साथी छात्रों के बीच अपनी जगह बनानी होगी। अगर आप इस बात का पालन करेंगे, तो आपको सफलता निश्चित रूप से प्राप्त होगी, अन्यथा आप अच्छे अंक पाने में पीछे रह सकते हैं। 

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन की बात करें तो, मूलांक 2 के नौकरीपेशा जातकों को जॉब में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसके विपरीत, जिन जातकों का खुद का व्यापार है, उन्हें बिज़नेस में हानि उठानी पड़ सकती है जिसकी वजह आपकी व्यापार में रुचि की कमी हो सकती है।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के लिहाज़ से, इस सप्ताह आपको अपनी सेहत और फिटनेस पर ज्यादा ध्यान देना होगा क्योंकि आपको कफ से जुड़ी समस्या परेशान कर सकती है। साथ ही, रोग प्रतिरोधक क्षमता कमज़ोर होने की वजह से आपको आंखों में जलन रह सकती है इसलिए अपना ध्यान रखें। 

उपाय: शनिवार के दिन राहु ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 3 वाले इस सप्ताह साहसिक फैसले लेते हुए दिखाई देंगे जिससे आपके हितों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, आपका झुकाव अध्यात्म के प्रति रहेगा। 

प्रेम जीवन: मूलांक 3 वालों के प्रेम जीवन के लिए यह सप्ताह अच्छा रहेगा। ऐसे में, आप साथी पर प्रेम की बरसात करते हुए दिखाई देंगे। साथ ही, आप दोनों एक-दूसरे से अपने विचार शेयर करेंगे जिसके चलते आप दोनों के बीच आपसी समझ मज़बूत होगी।

शिक्षा: शिक्षा के लिहाज़ से, यह सप्ताह अच्छा रहेगा और आपकी पढ़ाई सुगमता से आगे बढ़ेगी क्योंकि आप विषयों में महारत हासिल करने में सक्षम होंगे। इसके परिणामस्वरूप, आप पढ़ाई में शीर्ष पर पहुंच सकेंगे। 

पेशेवर जीवन: मूलांक 3 वालों को इस सप्ताह नौकरी के अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं और ऐसे में, आप ख़ुश दिखाई देंगे। अगर आपका खुद का व्यापार है, तो आप एक मज़बूत प्रतिद्वंदी के रूप में उभरेंगे और अच्छा ख़ासा लाभ कमाएंगे।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की बात करें तो, आपकी सेहत उत्तम रहेगी जो आपकी निडरता का परिणाम होगी। ऐसे में, आप पूरी तरह से फिट रहेंगे। 

उपाय: प्रतिदिन “ॐ गुरवे नमः” का 21 बार जाप करें।

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 4 के जातकों का झुकाव विलासिता में हो सकता है। इन लोगों को लंबी दूरी की यात्रा करना पसंद होगा। साथ ही, आपके भीतर कुछ विशेष योग्यताएं छिपी हो सकती हैं। 

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन में मूलांक 4 वालों को रिश्ता साथी के साथ प्रेम और सौहार्द से भरा रहेगा जिसके चलते आप दोनों के बीच में आपसी समझ काफ़ी मज़बूत होगी। साथ ही, प्रेम में भी वृद्धि होगी।

शिक्षा:  यदि आप परीक्षा परिणामों का इंतज़ार कर रहे हैं, तो आपके अच्छे अंक हासिल करने की संभावना है। आपकी क्षमताओं में वृद्धि होने से आप पढ़ाई में शानदार प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे। ऐसे में, आप साथी छात्रों को पीछे छोड़ने में सफल हो सकते हैं।

पेशेवर जीवन: मूलांक 4 के नौकरीपेशा जातकों को इस सप्ताह कोई नई नौकरी मिल सकती है। साथ ही, कुछ लोगों को ऑनसाइट जॉब के अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं जो आपके लिए फलदायी साबित होंगे। जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें इस अवधि में अपनी उम्मीद के अनुसार लाभ प्राप्त हो सकता है।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य को देखें तो, मूलांक 4 वालों की सेहत इस सप्ताह शानदार रहेगी जिसकी वजह आपकी मज़बूत रोग प्रतिरोधक क्षमता हो सकती है। साथ ही, आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। 

उपाय: प्रतिदिन “ॐ राहवे नमः” का 22 बार जाप करें।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 5 के जातकों का दृष्टिकोण जीवन के प्रति पेशेवर रहेगा और वह काम को अपने तरीके से करना पसंद करेंगे। यह जातक अपने लिए एक ख़ास जगह बनाने का काम कर सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्ताह मूलांक 5 वाले अपने साथी के प्रति प्रेमपूर्ण भावनाओं से भरे रहेंगे जिसके चलते आपके रिश्ते में आकर्षण और प्यार में वृद्धि होगी। 

शिक्षा: पेशेवर जीवन को देखें तो, इस मूलांक के जो छात्र पेशेवर कोर्स जैसे कि फाइनेंशियल अकाउंटिंग, बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन आदि की पढ़ाई कर रहे हैं, उन्हें यह सप्ताह सफलता पाने में सहायता करेगा। हालांकि, आप पढ़ाई को लेकर जुनूनी रहेंगे। 

पेशेवर जीवन: मूलांक 5 के नौकरी करने वाले जातक इस सप्ताह काम में अपने टारगेट पूरे करने में सक्षम होंगे। वहीं, जो जातक अपना व्यापार करते हैं, वह कामयाबी हासिल करने के लिए कोई नई योजना बनाते हुए दिखाई दे सकते हैं। साथ ही, कोई नई डील भी कर सकते हैं। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के लिहाज़ से, इस सप्ताह आप ऊर्जावान और उत्साह से भरे रहेंगे। ऐसे में, आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। 

उपाय- प्रतिदिन “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” का 41 बार जाप करें।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 6 के तहत जन्म लेने वाले जातकों का झुकाव इस सप्ताह सट्टेबाजी में हो सकता है। साथ ही, आपका सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा रहेगा।

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन को देखें तो, इस हफ्ते मूलांक 6 के जातक रिश्ते में अपने साथी के साथ ख़ुश नज़र आएंगे क्योंकि आप घूमने-फिरने के लिए बाहर जा सकते हैं। आप पार्टनर के साथ घर-परिवार की बात करते हुए दिखाई देंगे। 

शिक्षा: इस सप्ताह विज़ुअल कम्युनिकेशन, सॉफ्टवेयर जैसे विषयों में आप चमक बिखेर सकते हैं। इन विषयों में आपको सफलता की प्राप्ति हो सकती है।   

पेशेवर जीवन: मूलांक 6 के जातकों का प्रदर्शन मौजूदा नौकरी में अच्छा रह सकता है और आपको नई नौकरी मिल सकती है जो आपको अपने लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करेगी। अगर आप व्यापार करते हैं, तो आप मार्केटिंग कर सकते हैं। 

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपकी सेहत अच्छी रहेगी और ऐसे में, आप शारीरिक रूप से फिट रहेंगे जो कि आपके भीतर मौजूद उच्च ऊर्जा और निडरता का परिणाम हो सकता है। 

उपाय: प्रतिदिन “ॐ भार्गवाय नमः” का 33 बार जाप करें।

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 7 के अंतर्गत पैदा होने वाले जातकों का झुकाव गुप्त रहस्यों को जानने में हो सकता है और वह इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। हालांकि, इन लोगों के जीवन में सुख-सुविधाओं की कमी हो सकती है। 

प्रेम जीवन: बात करें मूलांक 7 वालों की लव लाइफ की, तो यह जातक जीवासाठी से थोड़े दूर-दूर दिखाई दे सकते हैं जिसकी वजह आपसी तालमेल की कमी हो सकती है। ऐसे में, आपको रिश्ते में मधुरता बनाए रखने के लिए सामंजस्य बनाना होगा। 

शिक्षा: शिक्षा की बात करें तो, इस सप्ताह मूलांक 7 के छात्र मन लगाकर पढ़ाई करने में नाकाम रह सकते हैं इसलिए शिक्षा में आपके अटक जाने की आशंका है। अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें भी आप समान रवैया अपनाने से बचें। 

पेशेवर जीवन: जो जातक नौकरी करते हैं, उन पर इस हफ़्ते काम का दबाव बढ़ सकता है और इसके परिणामस्वरूप, आपकी तरक्की की रफ़्तार धीमी पड़ सकती है। वहीं, जिन लोगों का अपना व्यापार है, वह बिज़नेस को अच्छे से चलाने और आगे लेकर जाने में असमर्थ रह सकते हैं। 

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य को देखें तो, आपको त्वचा से जुड़ी समस्याएं इस सप्ताह परेशान कर सकती हैं जिसकी वजह से आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। 

उपाय: मंगलवार के दिन केतु ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें। 

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 8 के जातक काम में डूबे हुए नज़र आ सकते हैं और यह हर काम या जिम्मेदारी को अपने कंधों पर ले सकते हैं। जीवन के प्रति आपका दृष्टिकोण अत्यधिक पेशेवर हो सकता है।  

प्रेम जीवन: मूलांक 8 के जातकों का प्रेम जीवन इस सप्ताह साथी के साथ ज्यादा ख़ुशहाल नहीं रहने की आशंका है क्योंकि आपका पार्टनर आपके प्रति समर्पित न हो जिसके चलते आप दोनों के बीच तनाव में आ सकते हैं।

शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में आपको पढ़ाई बहुत ध्यान से करनी होगी क्योंकि इस दौरान आपको शिक्षा में गिरावट देखने को मिल सकती है इसलिए थोड़ा सतर्क रहें। 

पेशेवर जीवन: नौकरी करने वाले मूलांक 8 के जातकों की प्रगति की रफ़्तार धीमी रह सकती है इसलिए आप सफल होने से चूक सकते हैं। अगर आपका खुद का व्यापार है, तो आपको प्रतिद्वंदियों से हार का सामना करना पड़ सकता है।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की बात करें तो, इस सप्ताह आपको पैरों और कंधों में दर्द की शिकायत रह सकती है। आपको इन सभी समस्याओं का सामना कमज़ोर रोग प्रतिरोधक क्षमता की वजह से करना पड़ सकता है।

उपाय: शनिवार के दिन शनि ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें।  

मूलांक 9

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, या 27 तारीख को हुआ है)

मूलांक 9 के तहत पैदा होने वाले जातकों का दृष्टिकोण बेहद सरल होता है और यह अपने जीवन में सिद्धांतों पर चलना पसंद करते हैं। इन जातकों के जीवन में प्रेम और स्नेह की कमी होती है इसलिए यह रिश्ते बनाए रखने के लिए काफ़ी मेहनत करते हैं।

प्रेम जीवन: प्रेम जीवन की बात करें तो, मूलांक 9 के जातकों का रिश्ता इस सप्ताह साथी के साथ उतार-चढ़ाव से भरा रह सकता है जिसकी वजह आप दोनों के बीच मौजूद अहंकार हो सकता है।

शिक्षा: शिक्षा को देखें तो, इस सप्ताह पढ़ाई में आपका प्रदर्शन कमज़ोर रह सकता है और इसकी वजह आपका मन पढ़ाई में न लगना हो सकता है इसलिए आपको पूरी एकाग्रता से पढ़ाई करनी होगी। 

पेशेवर जीवन: मूलांक 9 के जो जातक नौकरी करते हैं, वह इस सप्ताह नौकरी में बदलाव करने के लिए मज़बूर हो सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ, व्यापार में आपकी नीतियां पुरानी हो सकती हैं इसलिए आपका लाभ कम रह सकता है।

स्वास्थ्य: इस सप्ताह आप कमज़ोर सेहत की वजह से तनाव में नज़र आ सकते हैं। इस अवधि में आपको हाइपरटेंशन और वायरल फीवर जैसी समस्या घेर सकती है इसलिए अपना ध्यान रखें।

 उपाय: मंगलवार के दिन मंगल ग्रह के लिए यज्ञ/हवन करें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

1. मूलांक 4 का स्वामी ग्रह कौन है?

अंक ज्योतिष में मूलांक 4 के अधिपति देव राहु ग्रह हैं

2. शुक्र का अंक कौन सा है?

मूलांक 6 को प्रेम के कारक ग्रह शुक्र का अंक माना जाता है।

3. मूलांक 2 के जातकों का स्वभाव कैसा होता है?

अंक ज्योतिष कहता है कि मूलांक 2 वाले भावुक और कल्पनाशील होते हैं। 

इस भाद्रपद अमावस्या 2025 पर खुलेंगे भाग्य के द्वार! जानिए क्या करें, क्या न करें

इस भाद्रपद अमावस्या 2025 पर खुलेंगे भाग्य के द्वार, जानिए क्या करें, क्या न करें

भाद्रपद अमावस्या 2025: भाद्रपद मास की अमावस्या तिथि को हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र और विशेष माना गया है। यह दिन सिर्फ एक चंद्रविहीन रात्रि नहीं, बल्कि पितृ तृप्ति आत्मशुद्धि और नकारात्मकता से मुक्ति का शक्तिशाली समय है। माना जाता है कि इस दिन किए श्राद्ध, तर्पण और दान से हमारे पूर्वज प्रसन्न होकर अपना आशीर्वाद देते हैं। साथ ही, यह अमावस्या दरिद्रता, शत्रु बाधा और पितृ दोष से छुटकारा पाने का भी उत्तम अवसर मानी जाती है। इस दिन व्रत, पवित्र स्नान, विशेष उपाय, मंत्र जाप और हवन का विशेष महत्व होता है, जिससे जीवन में शांति, समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

इस बार की भाद्रपद अमावस्या पर दुर्लभ योग भी बन रहे हैं, जो इस दिन को और भी प्रभावशाली बना देते है। ऐसे में यदि आप चाहते हैं, पूर्वजों की कृपा, परिवार में सुख-शांति और जीवन से बाधाओं को दूर करना, तो इस दिन को खोने ने दें। आइए जानते हैं, इस विशेष तिथि का महत्व, पूजा विधि, उपाय और उससे जुड़ी मान्यताएं, जो आपकी आध्यात्मिक यात्रा को और भी समृद्ध बनाएंगी।

भाद्रपद अमावस्या 2025: तिथि व मुहूर्त

अमावस्या तिथि प्रारंभ: 22 अगस्त 2025 की सुबह 11 बजकर 58 मिनट से

अमावस्या तिथि समाप्त: 23 अगस्त 2025 की सुबह 11 बजकर 38 मिनट पर होगी।

भाद्रपद अमावस्या तिथि: 23 अगस्त 2025, शनिवार

भाद्रपद अमावस्या की पूजा विधि

  • सूर्योदय से पहले उठें। शुद्ध जल से स्नान करें, हो सके तो कुंड या पवित्र नदी में स्नान करें।
  • स्नान के जल में थोड़ा गंगाजल, काले तिल, कुशा और तुलसी पत्र मिलाएं।
  • घर की छत या किसी खुले स्थान पर तिल, जल और पुष्ण से पितरों को तर्पण दें।
  • तर्पण देते समय यह मंत्र बोलें  “ॐ पितृभ्यः स्वधा नमः।”
  • अपने पितरों का स्मरण करते हुए उनके नाम से खीर, पूड़ी, सब्जी, फल और जल का भोग लगाएं।
  • ब्राह्मण या किसी जरूरतमंद को श्रद्धा से भोजन करवाएं और वस्त्र या दक्षिणा दें।
  • शाम को घर के मुख्य द्वार, तुलसी चौरा और पवित्र स्थानों पर दीपक जलाएं। सरसों के तेल का दीपक विशेष फलदायी माना गया है। 
  • हवन सामग्री में गुग्गुल, लोबान, तिल और जौ का प्रयोग करें।
  • पितृ शांति के लिए नीचे दिए गए मंत्रों का कम से कम 108 बार जाप करें: “ॐ नमः भगवते वासुदेवाय नमः”, “ॐ श्री पितृदेवताभ्यो नमः”।
  • इस दिन काले तिल, वस्त्र, छाता, चप्पल, भोजन आदि का दान करें।
  • गरीब, वृद्ध, गाय और पक्षियों को अन्न दें। 
  • जरूरतमंदों को गुप्त दान करना पुण्यदायी होता है।

टैरो कार्ड vs ग्रह-नक्षत्र: कौन है ज्यादा सटीक? Spotify Podcast पर उठेगा बड़े रहस्य से पर्दा

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

भाद्रपद अमावस्या 2025: महत्व

हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास की अमावस्या तिथि को आध्यात्मिक, धार्मिक और पितृ कर्तव्य की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है। यह दिन उन पूर्वजों को समर्पित होता है, जिनके कारण हम इस संसार में हैं। भले ही श्राद्ध पक्ष बाद में आता है, लेकिन भाद्रपद को पितृ तर्पण और श्राद्ध का आरंभिक द्वार माना जाता है।

मान्यता है कि इस दिन जल, तिल और कुशा से किए गए तर्पण से पितृगण तृप्त होते हैं और आशीर्वाद देते हैं। इससे जीवन में आ रही रुकावटें, बीमारियां और धन संबंधी बाधाएं दूर होती हैं। जिन लोगों की कुंडली में पितृ दोष होता है, उनके लिए यह दिन विशेष फलदायक होता है। सही विधि से पूजा, तर्पण और दान करने से दोषों की शांति होती है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है। 

भाद्रपद अमावस्या पर किए गए विशेष दान, हवन और मंत्र जाप से दरिद्रता, दुर्भाग्य और शनि की पीड़ा में राहत मिलती है। यह दिन घर से नकारात्मक ऊर्जा को बाहर निकालने का उत्तम अवसर है। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से व्यक्ति को तीर्थ यात्रा के समान पुण्य मिलता है। विशेष रूप से गंगा स्नान, पितृ तर्पण और गरीबों को अन्न-वस्त्र दान करने से सात पीढ़ियों तक पुण्य फल मिलता है।

भाद्रपद अमावस्या 2025 पर क्या करें क्या न करें

क्या करें

  • सवेरे ब्रह्म मुहूर्त में उठें और स्नान करके शुद्ध वस्त्र धारण करें। यदि संभव हो तो गंगा स्नान या तिल मिश्रित जल से स्नान करें।
  • पितरों के नाम से तर्पण करें। जल में काले तिल, कुशा और पुष्प डालकर पितरों को श्रद्धा से अर्पित करें।
  • श्राद्ध, हवन और पिंडदान करें यह दिन पितृ शांति के लिए अत्यंत उपयुक्त होता है। 
  • गाय, कुत्ते, कौवे, ब्राह्मण और गरीबों को भोजन अवश्य कराएं।
  • इस दिन अन्न, वस्त्र, काले तिल, दक्षिणा, छाता, चप्पल आदि का दान करें।
  • यह पितरों को प्रसन्न करता है और जीवन में दरिद्रता हटाता है।
  • पीपल में पितृ देवों का वास माना गया है, ऐसे में इस दिन पीपल के वृक्ष की पूजा करें। जल चढ़ाएं और घी का दीपक जलाएं। 
  • पितरों का स्मरण करें। उन्हें मन से याद करें, क्षमा याचना करें और उनके आशीर्वाद की प्रार्थना करें। साथ ही, “ॐ श्री पितृदेवताभ्यो नमः” “ॐ नमः भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करें।

क्या न करें

  • इस दिन मांस, मदिरा, लहसुन-प्याज आदि तामसिक भोजन का सेवन न करें।
  • झगड़ा, अपशब्द या कठोर वाणी का प्रयोग न करें क्योंकि यह दिन संयम और शांति का होता है।
  • इस दिन नाखून और बाल काटना शुभ नहीं माना जाता है।
  • अनादर या उपेक्षा से पितरों की आत्मा को दुख पहुंच सकता है। अतः जो भी कार्य करें श्रद्धा और भावनाओं से करें। 
  • भूलकर भी किसी भूखे को भूखा न लौटाएं, जो भी आए, उसे अन्न या जल जरूर दें।
  • किसी मांगने वाले या ब्राह्मण का अपमान न करें, यह भारी दोष देता है।
  • विवादास्पद या अपवित्र कार्यों से बचें। मानसिक, वाणी और कर्म से शुद्ध रहें।

नये साल में करियर की कोई भी दुविधा कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट से करें दूर

भाद्रपद अमावस्या 2025 की कथा

पुराणों में वर्णित एक कथा के अनुसार, प्राचीन काल में एक ब्राह्मण था, जो बहुत ही धार्मिक, तपस्वी और अपने कर्म में निष्ठावान था। उसके तीन पुत्र थे। तीनों में सबसे छोटा पुत्र स्वभाव से चंचल और अनुशासनहीन था। वह माता-पिता और पूर्वजों का अपमान करता था, धार्मिक कार्यों से दूर रहता था और श्राद्ध व तर्पण को व्यर्थ समझता था। समय बीतता गया और उस ब्राह्मण की मृत्यु हो गई। बड़ा और मंझला पुत्र विधिवत श्राद्ध और तर्पण करते रहे, लेकिन छोटा पुत्र हमेशा इन कार्यों से भागता रहा। 

एक दिन वह बहुत बीमार पड़ गया। उसकी इतनी खराब हो गई कि वह मृत्युशय्या पर आ गया। उसी रात उसे स्वप्न में उसके पिता और पितृगण दिखाई दिए। उन्होंने क्रोधित स्वर में कहा कि ‘हमने तुम्हें जीवन दिया, संस्कार दिए और तुमने हमें श्राद्ध और तर्पण से वंचित कर दिया। तेरे कारण हमारी आत्मा भूखी और अशांत है। अगर अब भी तू अपनी गलती सुधार ले, तो तुझे और हम दोनों को शांति मिल सकती है’। अगली सुबह जैसी ही वह युवक उठा उसने अपने भाइयों से सारी बात बताई और पश्चाताप करते हुए तुरंत भाद्रपद अमावस्या के दिन विधिपूर्वक स्नान, तर्पण और श्राद्ध किया। 

उसने गरीबों को भोजन, वस्त्र और दक्षिणा भी दी। तभी से उसके जीवन में चमत्कारिक रूप से सुधार हुआ, स्वास्थ्य वापस आया और घर में सुख-शांति लौट आई। तब से यह मान्यता बनी कि भाद्रपद अमावस्या पर पितरों की आत्मा विशेष रूप से पृथ्वी पर आती है, और यदि इस दिन श्रद्धा से तर्पण, श्राद्ध और दान किया जाए तो वे तृप्त होकर आशीर्वाद देते हैं।

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

भाद्रपद अमावस्या 2025 पर जरूर करें ये उपाय

पितृ दोष शांति के लिए

इस दिन सूर्योदय के बाद शुद्ध जल में काले तिल, कुशा और गंगाजल मिलाकर पितरों को दक्षिण दिशा की ओर मुख करके तर्पण करें। साथ ही, इस मंत्र ॐ पितृदेवताभ्यः नमः का 108 बार जाप करें। ऐसा करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है।

दरिद्रता से छुटकारा पाने के लिए

भाद्रपद अमावस्या की शाम को पीपल के वृक्ष के नीचे दीपक जलाएं। सात परिक्रमा करें और हाथ जोड़कर प्रार्थना करें कि “हे पितरों, हमारे घर से दरिद्रता दूर करें और समृद्धि प्रदान करें।”

कर्ज से मुक्ति पाने के लिए

कर्ज व किसी प्रकार से लोन से मुक्ति पाने के लिए इस दिन एक पुराने सिक्के को काले कपड़े में बांधकर उसमें थोड़ा सा काला तिल और एक चुटकी आटा रखकर बहते जल में प्रवाहित करें। यह उपाय कर्ज से छुटकारा पाने के लिए बहुत कारगर माना जाता है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

शत्रु बाधा हटाने के लिए

इस दिन नारियल पर काजल की बिंदी लगाकर अपने ऊपर से सात बार उतारें और किसी सुनसान स्थान या नदी में प्रवाहित करें। यह उपाय बुरी नजर और शत्रु बाधा से रक्षा करता है।

स्वास्थ्य लाभ के लिए

काले तिल और उड़द की दाल का दान करें। इसके अलावा, मंदिर में दीपक जलाकर “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से आपकी सेहत अच्छी होगी और आपको बड़ी से बड़ी समस्या से छुटकारा मिलेगा।

सुख-शांति के लिए 

इस दिन कौवे, कुत्ते, गाय और चींटियों को अन्न खिलाएं। यह बहुत शुभ माना जाता है और ऐसा करने पितृ प्रसन्न होते हैं। इससे घर में भी सुख-शांति बनी रहती है।

धन वृद्धि के लिए 

इस दिन रात को चंद्रमा को अर्घ्य दें और गुप्त रूप से किसी गरीब को चांदी का सिक्का या चावल दान करें। ऐसा करने से आपके धन में वृद्धि होगी और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

भाद्रपद अमावस्या 2025 में कब है?

भाद्रपद अमावस्या वर्ष 2025 में 23 अगस्त 2025 को मनाई जाएगी।

भाद्रपद अमावस्या पर क्या करना सबसे जरूरी होता है?

इस दिन पितरों के लिए तर्पण, पिंडदान, श्राद्ध, और दान-पुण्य करना सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। इससे पितृ तृप्त होते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है।

क्या इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है?

जी हां, यदि संभव हो तो इस दिन गंगा या किसी पवित्र नदी में स्नान करना अत्यंत पुण्यदायी माना गया है। इससे पापों से मुक्ति और पितृ तृप्ति मिलती है।