पांच साल बाद धनु राशि में बन रहा है त्रिग्रही योग, इनकी खुलेगी किस्‍मत

त्रिग्रही योग: ज्‍योतिष शास्‍त्र में ग्रहों के गोचर एवं स्‍थान परिवर्तन का बहुत महत्‍व है। ग्रहों के गोचर करने पर देश और दुनिया के साथ-साथ मानव जीवन भी प्रभावित होता है। ग्रहों के स्‍थान परिवर्तन करने पर त्रिग्रही योग और राजयोग का निर्माण होता है। 27 दिसंबर, 2023 को मंगल स्‍वराशि से निकल कर धनु राशि में प्रवेश करेंगे और यहां पर सूर्य और बुध ग्रह पहले से ही उपस्थित हैं।

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

इस तरह धनु राशि में तीन ग्रह एकसाथ आ रहे हैं जिससे त्रिग्रही योग का निर्माण हो रहा है। इस त्रिग्रही योग का सभी 12 राशियों पर प्रभाव देखने को मिलेगा लेकिन कुछ खास राशियां ऐसी हैं जिन्‍हें इस योग से विशेष लाभ मिलने की संभावना है। इस ब्‍लॉग में आप उन तीन राशियों के बारे में जान सकते हैं जिन्‍हें त्रिग्रही योग से छप्‍पर फाड़ के पैसा मिलने वाला है।

त्रिग्रही योग क्‍या है

वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार जब तीन अलग-अलग ग्रह एक ही राशि में प्रवेश करते हैं, तो त्रिग्रही योग का निर्माण होता है। यदि इन तीनों ग्रहों का एक-दूसरे के साथ मैत्री संबंध है, तो ये एक-दूसरे की ऊर्जा के साथ सामंजस्‍य स्‍थापित करते हैं लेकिन अगर इन ग्रहों के बीच शत्रु का संबंध है, तो इसका नकारात्‍मक प्रभाव देखने को मिलता है।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

इन तीन राशियों की चमकेगी किस्‍मत

मेष राशि

मेष राशि के लोगों के लिए त्रिग्रही योग बहुत ज्‍यादा शुभ और लाभकारी सिद्ध होगा। आपके नौवें भाव में यह योग बनने जा रहा है और इससे आपके भाग्‍य में वृद्धि होगी। अब तक आपके जो काम अटके हुए थे, वो अब बनने लगेंगे और आपको अपने हर कार्य में सफलता मिलेगी। इस समय आपकी सभी इच्‍छाएं पूरी होंगी और आपने जो भी योजनाएं बना रखी हैं, वो सब भी पूरी होंगी। नौकरीपेशा जातकों को अपने करियर में खूब तरक्‍की मिलेगी। व्‍यापारियों के लिए भी सफलता और मुनाफे के योग बन रहे हैं। आपको विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है। आप जो भी काम करेंगे, उसमें आपको सकारात्‍मक फल प्राप्‍त होंगे। आपकी अध्‍यात्‍म की ओर रुचि बढ़ेगी और आप धार्मिक कार्यों में लीन रहेंगे। इस समय आपका भाग्‍योदय होगा।

मेष राशिफल 2024 

सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2024 फलादेश: राशिफल 2024

धनु रा‍शि

धनु राशि के लिए त्रिग्रही योग बहुत ज्‍यादा अनुकूल और शुभ साबित होगा। आपकी राशि से लग्‍न भाव में यह योग बन रहा है जिससे आपको इस समय अपने भाग्‍य का पूरा साथ मिल पाएगा। अब तक आपके जो भी काम अटके हुए थे, अब वो सभी कार्य पूरे होंगे। इससे आप काफी प्रसन्‍न और संतुष्‍ट महसूस करेंगे। 

इस गोचर के प्रभाव से आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी और आपका आत्‍मविश्‍वास भी बढ़ेगा। आप इस समय भौतिक सुख-सुविधाओं पाने की इच्‍छा करेगी। परिवार के सदस्‍यों के साथ आपके रिश्‍ते अच्‍छे होंगे और परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा। अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो इस समय आपको अपनी पसंद की अच्‍छी नौकरी मिल सकती है। व्‍यापारियों के हाथ कोई बड़ी डील लग सकती है और इन्‍हें बहुत अच्‍छा मुनाफा कमाने का मौका मिल सकता है।

धनु राशिफल 2024

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

तुला राशि

तुला राशि के तीसरे भाव में त्रिग्रही योग बनने जा रहा है। इस योग के शुभ प्रभाव से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी और आपकी आर्थिक स्थिति के भी मज़बूत होने के संकेत हैं। इस योग के प्रभाव से आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी और आप पूरे आत्‍मविश्‍वास के साथ अपने कार्य करेंगे। यदि आप विदेश से कोई व्‍यापार करते हैं, तो आपको इस समय कोई बड़ा मुनाफा होने के संकेत हैं। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को भी शानदार सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। आप परीक्षा में उत्‍तीर्ण आकर नौकरी प्राप्‍त कर सकते हैं। भाई-बहनों में कोई अनबन चल रही थी, तो अब वो भी दूर होगी और आप एक-दूसरे का सहयोग करेंगे।

तुला राशिफल 2024

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

साप्ताहिक राशिफल (1 जनवरी से 7 जनवरी, 2024): कौन सी राशियों के लिए रहेगा ये सप्ताह शानदार?

साप्ताहिक राशिफल 1 जनवरी से 07 जनवरी 2024: एस्ट्रोसेज अपने पाठकों के लिए लेकर आया है साप्ताहिक राशिफल 1 जनवरी से 07 जनवरी, 2024 का यह विशेष ब्लॉग। इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि जनवरी महीने का यह सप्ताह राशि चक्र की 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा। साथ ही, इस राशिफल की मदद से कैसे आप इस सप्ताह को बेहतर बना सकते हैं, तो आइये बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

साप्ताहिक राशिफल 1 जनवरी से 7 जनवरी, 2024: राशि अनुसार राशिफल और उपाय

मेष राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 1 जनवरी से लेकर 2 जनवरी की शाम 6:30 बजे के बीच की समय अवधि आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम देना चाह रही है। आप मित्रों और आत्मीय जनों के साथ आनंद पूर्वक समय बिता सकेंगे। सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 2 जनवरी शाम 6:30 बजे से लेकर 5 जनवरी की सुबह 6:45 के बीच भी आपको अनुकूल परिणाम मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं। व्यापारिक या व्यावसायिक डील के संपन्न होने से मन प्रसन्न रहेगा। नौकरीपेशा लोग भी अनुकूल परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे।

सप्ताहांत अर्थात 5 जनवरी की शाम 6:45 से लेकर 7 जनवरी की शाम 4:00 बजे के बीच भी अनुकूल परिणाम मिलने की अच्छी संभावनाएं हैं। साझेदारी के कामों से लाभ और निजी जीवन में आनंद की अनुभूति होने की संभावनाएं हैं। वहीं सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 7 जनवरी की शाम 4:00 बजे से लेकर रात को 11:59 बजे के बीच परिणाम तुलनात्मक रूप से कमजोर रह सकते हैं।

उपाय: मंदिर जाकर वहां की साफ सफाई करना शुभ रहेगा। 

वृषभ राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 1 जनवरी से लेकर 2 जनवरी की शाम 6:30 बजे के बीच की समय अवधि थोड़े से कमजोर परिणाम दे सकती है। कुछ घटनाक्रम मन के मुताबिक न होने के कारण आप चिंतित या परेशान रह सकते हैं। सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 2 जनवरी शाम 6:30 बजे से लेकर 5 जनवरी की सुबह 6:45 के बीच समस्याओं के कम होने से आप बेहतरी का अनुभव कर सकेंगे। प्रेम, शिक्षा और आत्मीय संबंधों के लिए यह समय अवधि तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम दे सकेगी।

सप्ताहांत अर्थात 5 जनवरी की शाम 6:45 से लेकर 7 जनवरी की शाम 4:00 बजे के बीच परिणाम काफी अच्छे रह सकते हैं। इस समय अवधि में काम तो बनेंगे ही, साथ ही साथ मनोरंजन के मौके भी मिलने से आप रिफ्रेश फील करेंगे। वहीं सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 7 जनवरी की शाम 4:00 बजे से लेकर रात को 11:59 बजे के बीच  भी सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं।

उपाय: मांस, मदिरा व अश्लीलता आदि से दूर रहना हितकारी रहेगा। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मिथुन राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 1 जनवरी से लेकर 2 जनवरी की शाम 6:30 बजे के बीच की समय अवधि सामान्य तौर पर आपको अच्छे परिणाम देगी। घूमने फिरने और मनोरंजन करने की मौके मिल सकते हैं। कहीं से कोई अच्छा समाचार भी सुनने को मिल सकता है। सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 2 जनवरी शाम 6:30 बजे से लेकर 5 जनवरी की सुबह 6:45 के बीच समय तुलनात्मक रूप से कमजोर रह सकता है। आपके मन मस्तिष्क में कुछ चिंताएं रह सकती हैं। किसी परिजन का स्वास्थ्य भी चिंता देने का काम कर सकता है। वाहन आदि में भी कुछ खराबी आ सकती है।

सप्ताहांत अर्थात 5 जनवरी की शाम 6:45 से लेकर 7 जनवरी की शाम 4:00 बजे के बीच समय तुलनात्मक रूप से बेहतर रह सकता है। विशेषकर प्रेम, शिक्षा या आत्मीय संबंधों में काफी हद तक अनुकूलता देखने को मिल सकती है। कामों में सफलता पाने के लिए आत्मनिर्भर रहना समझदारी का काम होगा। वहीं सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 7 जनवरी की शाम 4:00 बजे से लेकर रात को 11:59 बजे के बीच परिणाम काफी हद तक अनुकूल रहेंगे। नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार होने के योग बन रहे हैं।

उपाय: यदि संभव हो तो घरेलू स्तर पर किए जाने वाले दूध या दूध की बनी वस्तुओं के व्यापार व्यवसाय को इस सप्ताह न करना शुभ रहेगा। 

कर्क राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 1 जनवरी से लेकर 2 जनवरी की शाम 6:30 बजे के बीच की समय अवधि सामान्य तौर पर आपको मिले-जुले या औसत परिणाम दे सकती है। यद्यपि कुछ खर्च रह सकते हैं लेकिन स्वादिष्ट भोजन करने तथा परिजनों के साथ खुशी के पल बिताने के मौके मिल सकते हैं। सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 2 जनवरी शाम 6:30 बजे से लेकर 5 जनवरी की सुबह 6:45 के बीच का समय भी अनुकूल है। इस समय अवधि में आप अपने कार्य क्षेत्र को और विस्तार देने में सफल होंगे। लोगों का सहयोग मिलेगा और अच्छी खबरें भी सुनने को मिल सकती है।

सप्ताहांत अर्थात 5 जनवरी की शाम 6:45 से लेकर 7 जनवरी की शाम 4:00 बजे के बीच समय कुछ कमजोर है। अतः इस बीच में किसी भी प्रकार का बड़ा रिस्क नहीं लेना है तथा स्वयं को तनाव मुक्त रखने की कोशिश भी करनी है। वहीं सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 7 जनवरी की शाम 4:00 बजे से लेकर रात को 11:59 बजे के बीच आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं।

उपाय: भगवान शिव की पूजा आराधना करना शुभ रहेगा। 

सिंह राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 1 जनवरी से लेकर 2 जनवरी की शाम 6:30 बजे के बीच की समय अवधि आपके लिए काफी हद तक अनुकूल रह सकती है। अपनी उपलब्धियां से आप संतुष्ट रहेंगे। घर परिवार में खुशी का माहौल रहेगा और आप उस माहौल का आनंद उठाने में सफल रहेंगे। सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 2 जनवरी शाम 6:30 बजे से लेकर 5 जनवरी की सुबह 6:45 के बीच आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। यदि किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेंगे तो कोई आर्थिक नुकसान भी नहीं होगा। घर परिवार में कोई सुखद घटनाक्रम भी संभावित है।

सप्ताहांत अर्थात 5 जनवरी की शाम 6:45 से लेकर 7 जनवरी की शाम 4:00 बजे के बीच आपको काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। कार्यालय का माहौल उत्साहजनक रहेगा। आर्थिक मामलों में भी अच्छी अनुकूलता देखने को मिल सकती है। वहीं सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 7 जनवरी की शाम 4:00 बजे से लेकर रात को 11:59 बजे के बीच परिणाम थोड़े से कमजोर रह सकते हैं। अतः इस अवधि में किसी भी प्रकार का रिस्क लेना उचित नहीं रहेगा

उपाय: किसी बुजुर्ग के साथ मंदिर जाकर वहां पर उनका आशीर्वाद लेना शुभ रहेगा। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कन्या राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 1 जनवरी से लेकर 2 जनवरी की शाम 6:30 बजे के बीच की समय अवधि थोड़ी सी कठिनाई भारी रह सकती है। भाग दौड़ की अधिकता रह सकती है जबकि परिणाम मेहनत के अनुरूप थोड़े से कम रह सकते हैं। सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 2 जनवरी शाम 6:30 बजे से लेकर 5 जनवरी की सुबह 6:45 के बीच आपको एवरेज से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। लंबे समय से की जाने वाली कोशिश कुछ कठिनाइयों के बाद सफल हो सकती है। कार्यालय का माहौल भी धीरे-धीरे करके अनुकूल होने लग जाएगा।

सप्ताहांत अर्थात 5 जनवरी की शाम 6:45 से लेकर 7 जनवरी की शाम 4:00 बजे के बीच आपको औसत परिणाम मिल सकते हैं। आर्थिक और पारिवारिक मामलों में समझदारी दिखाकर आप अच्छा लाभ और आनंद पा सकेंगे। वहीं सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 7 जनवरी की शाम 4:00 बजे से लेकर रात को 11:59 बजे के बीच की समय अवधि थोड़ी सी कठिनाई के बाद अनुकूल परिणाम देना चाहेगी।

उपाय: इस सप्ताह पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाना शुभ रहेगा। 

तुला राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 1 जनवरी से लेकर 2 जनवरी की शाम 6:30 बजे के बीच की समय अवधि में आप काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। इस समय अवधि में नए उत्साह के साथ आप नई-नई चीजों में हाथ आजमा सकते हैं। सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 2 जनवरी शाम 6:30 बजे से लेकर 5 जनवरी की सुबह 6:45 के बीच समय थोड़ी से कमजोर परिणाम दे सकता है। अतः इस समय अवधि में आपको अपने स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखा रखना है। साथ ही साथ घर परिवार पर भी अपेक्षाकृत अधिक ध्यान देना पड़ सकता है।

सप्ताहांत अर्थात 5 जनवरी की शाम 6:45 से लेकर 7 जनवरी की शाम 4:00 बजे के बीच का समय सकारात्मक की ओर बढ़ने लगेगा। पुरानी समस्याएं धीरे-धीरे करके दूर होने लगेंगी। आपकी मनोकामनाओं और इच्छाओं की पूर्ति के योग बनेंगे। वहीं सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 7 जनवरी की शाम 4:00 बजे से लेकर रात को 11:59 बजे के बीच समय मिले-जुले परिणाम दे सकता है।

 उपाय:नियमित रूप से मंदिर जाना शुभ रहेगा। 

वृश्चिक राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 1 जनवरी से लेकर 2 जनवरी की शाम 6:30 बजे के बीच की समय अवधि आपको अनुकूल परिणाम देना चाह रही है। यह समय अवधि मान सम्मान में वृद्धि करवाने का काम कर सकती है। कुछ नई योजनाओं पर काम करने के मौके भी इस समय मिल सकते हैं। सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 2 जनवरी शाम 6:30 बजे से लेकर 5 जनवरी की सुबह 6:45 के बीच सामान्य तौर पर आपको अनुकूल परिणाम ही मिल सकते हैं। हालांकि चंद्र केतु की युति कुछ कठिनाइयां दे सकती है लेकिन मेहनत के सफल होने और फेवर के परिणाम मिलने के योग भी बना रहे हैं।

सप्ताहांत अर्थात 5 जनवरी की शाम 6:45 से लेकर 7 जनवरी की शाम 4:00 बजे के बीच  परिणाम कुछ कमजोर रह सकते हैं। आपके भीतर एक अजीब सा चिड़चिड़ापन देखने को मिल सकता है। घर परिवार का माहौल भी थोड़ा सा कमजोर रह सकता है। अतः न केवल स्वास्थ्य के मामले में बल्कि पारिवारिक मामले में भी जागरूकता जरूरी रहेगी। वहीं सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 7 जनवरी की शाम 4:00 बजे से लेकर रात को 11:59 बजे के बीच परिणाम धीरे-धीरे आपके फेवर में आना शुरू हो जाएंगे।

उपाय: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ रहेगा। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

धनु राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 1 जनवरी से लेकर 2 जनवरी की शाम 6:30 बजे के बीच की समय अवधि सामान्य तौर पर आपके फ़ेवर के ही परिणाम देना चाहेगी। इस समय अवधि में आपके मन के भीतर की आस्था का ग्राफ और मजबूत होगा। यात्राएं सुखद रहेगी और कोई शुभ समाचार भी सुनने को मिल सकता है। सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 2 जनवरी शाम 6:30 बजे से लेकर 5 जनवरी की सुबह 6:45 के बीच परिणाम औसत से बेहतर रह सकते हैं। सामान्य तौर पर की गई मेहनत सफल रहेगी। अलबत्ता कामों में कुछ कठिनाइयां रह सकती हैं लेकिन अंतत: परिणाम आपके पक्ष में रहेंगे। सामाजिक मर्यादा का ख्याल रखने की स्थिति में प्रतिष्ठा के योग भी मजबूत होंगे।

सप्ताहांत अर्थात 5 जनवरी की शाम 6:45 से लेकर 7 जनवरी की शाम 4:00 बजे के बीच भी परिणाम आपके फेवर के ही नजर आ रहे हैं। अच्छा लाभ मिलता हुआ प्रतीत हो रहा है। आर्थिक के साथ-साथ कार्यक्षेत्र से जुड़े मामलों में भी यह समय अवधि अनुकूल परिणाम दे सकती है। वहीं सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 7 जनवरी की शाम 4:00 बजे से लेकर रात को 11:59 बजे के बीच परिणाम तुलनात्मक रूप से कमजोर रह सकते हैं।

उपाय: मछलियों को चावल चुगाना हितकारी होगा। 

मकर राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 1 जनवरी से लेकर 2 जनवरी की शाम 6:30 बजे के बीच की समय अवधि कुछ कमजोर नजर आ रही है। अतः इस अवधि में भावनाओं में बहकर अथवा उन्मादी होकर निर्णय लेने से बचने की जरूरत रहेगी। सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 2 जनवरी शाम 6:30 बजे से लेकर 5 जनवरी की सुबह 6:45 के बीच परिणाम तुलनात्मक रूप से बेहतर रह सकते हैं। यद्यपि कुछ कठिनाइयां रहेगी लेकिन आप सफलता की ओर बढ़ते जाएंगे। वरिष्ठों का सहयोग मिलने से आप तुलनात्मक रूप से और बेहतर कर सकेंगे। 

सप्ताहांत अर्थात 5 जनवरी की शाम 6:45 से लेकर 7 जनवरी की शाम 4:00 बजे के बीच परिणाम काफी अच्छे रह सकते हैं। घर परिवार के अलावा आप कार्यक्षेत्र से संबंधित मामलों में भी आप अच्छा करते हुए देखे जा सकेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ाने में भी यह समय अवधि मददगार बनेगी। वहीं सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 7 जनवरी की शाम 4:00 बजे से लेकर रात को 11:59 बजे के बीच भी काफी हद तक अनुकूल परिणामों की उम्मीद नजर आ रही है।

 उपाय: श्रद्धापूर्वक बुजुर्गों की सेवा करें और उनका आशीर्वाद लें। 

कुंभ राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 1 जनवरी से लेकर 2 जनवरी की शाम 6:30 बजे के बीच की समय अवधि आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकती है। घर परिवार में व्यस्तता भरा माहौल रहने के बावजूद भी निजी जीवन में आनंद बना रहेगा। साझेदारी के कामों से भी अच्छा लाभ मिल सकता है। सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 2 जनवरी शाम 6:30 बजे से लेकर 5 जनवरी की सुबह 6:45 के बीच परिणाम कमजोर रह सकते हैं। अतः इस अवधि में न केवल आर्थिक मामले में सावधानी से निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रखना जरूरी रहेगा।

सप्ताहांत अर्थात 5 जनवरी की शाम 6:45 से लेकर 7 जनवरी की शाम 4:00 बजे के बीच परिणाम तुलनात्मक रूप से बेहतर होंगे। आप नई योजनाओं पर काम करेंगे। वरिष्ठों का सहयोग आपको आगे बढ़ाने में मददगार बनेगा। वहीं सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 7 जनवरी की शाम 4:00 बजे से लेकर रात को 11:59 बजे के बीच आप एवरेज से बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

उपाय: मंदिर में चने की दाल का दान करना शुभ रहेगा। 

मीन राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 1 जनवरी से लेकर 2 जनवरी की शाम 6:30 बजे के बीच की समय अवधि अच्छी उपलब्धियां का उपहार देने का काम कर सकती है। विशेषकर कार्य क्षेत्र से जुड़े मामलों के लिए यह समय अवधि काफी अच्छी रह सकती है। सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 2 जनवरी शाम 6:30 बजे से लेकर 5 जनवरी की सुबह 6:45 के बीच न केवल कार्य व्यापार से संबंधित मामलों में बल्कि निजी जीवन से संबंधित मामलों में भी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। यद्यपि केतु कुछ परेशानियां या व्यवधान देने का काम करेगा लेकिन अंतत: परिणाम आपके पक्ष में ही रह सकते हैं।

सप्ताहांत अर्थात 5 जनवरी की शाम 6:45 से लेकर 7 जनवरी की शाम 4:00 बजे के बीच  परिणाम कुछ कमजोर रह सकते हैं अत: इस अवधि में संबंधों को टूटने या बिगड़ने से बचाने की बहुत जरूरत रहेगी। साथ ही साथ किसी भी प्रकार का रिस्क न लेना भी समझदारी का काम होगा। वहीं सप्ताह के अंतिम कुछ घंटे अर्थात 7 जनवरी की शाम 4:00 बजे से लेकर रात को 11:59 बजे के बीच धीरे-धीरे समस्याएं दूर होने लग जाएगी और आप सकारात्मक दिशा में बढ़ सकेंगे।

उपाय: किसी पूर्वज के निमित्त अपनी सामर्थ्य के अनुसार गरीबों को भोजन करवाना शुभ रहेगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

नए साल का पहला अहम परिवर्तन इन राशियों के लिए बेहद शुभ- मिल सकती है कोई बड़ी खुशखबरी!

ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को बेहद ही महत्वपूर्ण दर्जा प्राप्त है। यही वजह है कि बुध ग्रह से संबंधित कोई भी परिवर्तन फिर को चाहे बुध का अस्त होना हो, उदित होना हो, वक्री हो, मार्गी अवस्था हो या राशि परिवर्तन हो बेहद ही अहम माने जाते हैं। अक्सर देखा गया है कि सूर्य के सबसे निकट होने के चलते बुध ग्रह अस्त अवस्था में ही रहते हैं और कभी-कभी यह अस्त अवस्था से बाहर निकलकर उदित भी हो जाते हैं। 

ऐसा ही कुछ होने वाला है साल 2024 की शुरुआत में जब साल का पहला अहम परिवर्तन बुध मार्गी के रूप में होगा। अपने इस खास ब्लॉग में आज हम जानेंगे बुध ग्रह कब, किस समय, किस राशि में मार्गी होने वाला है? इसका क्या प्रभाव होता है? बुध ग्रह का ज्योतिष में महत्व क्या होता है? 

इसके साथ ही जानेंगे बुध ग्रह को मजबूत बनाने के कुछ ज्योतिषय उपायों की जानकारी और अंत में जानेंगे बुध के मार्गी होने का सभी 12 राशियों के जातकों पर क्या कुछ प्रभाव देखने को मिलेगा।

बुध मार्गी का क्या होगा आपके जीवन पर प्रभाव – विद्वान ज्योतिषियों से कॉल/चैट पर जानें जवाब

बुध मार्गी 2024: समय और तिथि 

आगे बढ़ने से पहले सबसे पहले बात करें बुध के मार्गी होने के समय और तिथि की तो बुध का यह अहम परिवर्तन 02 जनवरी को होगा जब 02 जनवरी 2024 की सुबह 08 बजकर 06 मिनट पर वृश्चिक राशि में मार्गी हो जाएंगे।

बुध वृश्चिक राशि में मार्गी- जानें प्रभाव 

बुध वृश्चिक राशि में मार्गी होने जा रहे हैं अर्थात वृश्चिक राशि में बुध की सीधी चाल शुरू होने वाली है। आमतौर पर बुध ग्रह शुभ परिणाम ही प्रदान करता है। हालांकि अगर यह कुंडली में किसी अशुभ ग्रहों के साथ मौजूद होता है तो व्यक्ति के जीवन पर इसके अशुभ प्रभाव भी देखने को मिलते हैं। बात करें बुध के मार्गी होने के प्रभाव की तो, बुध का वृश्चिक राशि में मार्गी होना व्यापार पर असर डाल सकता है। किसी व्यापार में यह तेजी लेकर आएगा तो किसी में मंदी लाने वाला भी साबित होगा।

ज्योतिष के जानकार मानते हैं कि, बुध ग्रह के मार्गी होने पर व्यक्ति को यश, मान और हर प्रकार की विद्या प्राप्त करने में सफलता प्राप्त होती है। ज्योतिष में बुध ग्रह को तर्क शक्ति, गणित, संचार, विज्ञान, वाणी और बुद्धि का कारक ग्रह माना जाता है। किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली में बुध की स्थिति ही तय करती है कि वह अन्य लोगों के साथ कैसा व्यवहार रखते हैं या कैसा बोलते हैं। 

बात करें स्वास्थ्य की तो स्वास्थ्य के संदर्भ में बुध ग्रह जातकों के दांतों, गर्दन, कंधों और त्वचा पर प्रभाव डालने के लिए जाना जाता है। इसके अलावा बुध ग्रह को व्यापार का कारक ग्रह भी माना गया है। ऐसे में जब भी बुध वक्री या मार्गी होता है तो व्यापार पर इसका निश्चित असर देखने को मिलता है। 

अगर आपको भी अपने व्यापार में मंदी का कारक बुध ग्रह नजर आ रहा है तो बुधवार के दिन साबुत मूंग या तो आप किसी बहते हुये पानी में प्रवाहित कर दें या फिर विधारा मूल की जड़ हरे रंग के धागे में पिरोकर बुधवार के दिन ही धारण कर लें। इससे आपके व्यापार को सही दिशा मिलेगी और आप नुकसान से बच पाएंगे।

बुध ग्रह का ज्योतिष में महत्व 

ज्योतिष में बुध ग्रह के महत्व की बात करें तो, इसे सौरमंडल का सबसे छोटा और सूर्य के सबसे निकटतम ग्रह माना गया है। यह सूर्य से करीब 3.68 करोड़ मील है जबकि सूर्य से इसका परिक्रमण काल लगभग 88 दिनों का माना गया है। इस दौरान बुध ग्रह अलग-अलग राशियों में प्रवेश करते हैं। आमतौर पर एक राशि में बुध का गोचर 23 दिनों तक का होता है। 

बुध को एक शुभ ग्रह माना गया है और इसे ग्रहों में राजकुमार का पद भी दिया गया है। इसके अलावा बुध ग्रह को चंद्रमा का पुत्र कहा जाता है। बात करें राशियों की तो सभी 12 राशियों में मिथुन और कन्या राशि का स्वामित्व बुध ग्रह के पास है और दिशाओं में उत्तर दिशा का मालिक भी बुध ग्रह ही होते हैं। 

सभी राशियों में वृषभ, तुला और सिंह राशि बुध के साथ मित्रतव संबंध रखती हैं वहीं कर्क राशि उनकी शत्रु मानी जाती है और चंद्रमा के साथ यह स्वयं शत्रुवत व्यवहार रखते हैं। बुध आमतौर पर व्यक्ति को शुभ परिणाम देने वाला ही ग्रह माना गया है। हालांकि कुंडली में क्रूर ग्रहों के साथ मिलने पर यह व्यक्ति को बुरे फल भी दे सकता है। बात करें महादशा की तो बुध की महादशा 17 वर्षों की होती है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

बुध को मजबूत बनाने के ज्योतिषीय उपाय 

अगर आपको अपने जीवन में कमजोर बुध के लक्षण नजर आ रहे हैं या आपने किसी जानकार पंडित को अपनी कुंडली दिखाई है और आपको पता चला है कि बुध आपकी कुंडली में कमजोर अवस्था में है तो ऐसी स्थिति में आप बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए कुछ ज्योतिषीय उपाय अपना सकते हैं। क्या कुछ हैं ये उपाय चलिये जान लेते हैं: 

  • मुमकिन हो तो बुधवार का व्रत रखना प्रारंभ कर दें।  
  • भगवान गणेश की पूजा करें। ऐसा करने से बुध ग्रह मजबूत होता है। 
  • बुधवार के दिन गणेश मंदिर जाकर आप उन्हें मूंग के लड्डू का भोग लगाएँ। 
  • बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए पन्ना रत्न भी धारण किया जा सकता है। हालांकि कोई भी रत्न हमेशा विद्वान ज्योतिषों से परामर्श करने के बाद ही धारण करें। 
  • बुधवार के दिन हरे रंग की वस्तुओं का दान करें। 
  • गाय को हरा ताजा चारा खिलाएं। 
  • गरीब ब्राह्मण को हरे फल, हरी सब्जियां, हरे वस्त्र आदि दान करें। 
  • बुधवार के दिन पूजा करते समय बुध के मंत्रों का स्पष्ट उच्चारण पूर्वक जाप करें। 
  • बुधदेव को मजबूत करने के लिए बुधवार के दिन बुध स्त्रोत का पाठ करें। 
  • इसके अलावा बुधवार के दिन तुलसी का पौधा लगाने से भी आपको बुध से संबंधित शुभ और अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। 
  • दुर्गा चालीसा का पाठ करें। इससे भी बुध ग्रह को मजबूत किया जा सकता है। 
  • बुधवार के दिन पांच कौड़िया बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें और अपनी कुंडली में मौजूद बुध की मजबूती की कामना करें। 
  • अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा हरे रंग शामिल करें। इससे आपको अनुकूल परिणाम अवश्य प्राप्त होंगे।

इस महीने का अगला गोचर: बात करें जनवरी के अगले गोचर या महत्वपूर्ण परिवर्तन की तो 2024 जनवरी में बुध के मार्गी होने के बाद अगला हम परिवर्तन बुध का ही होने वाला है इस दौरान 7 जनवरी को बुध धनु राशि में गोचर कर जाएंगे। इस गोचर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी जानने के लिए आप हमारे साथ बने रहें। हम आपको इसकी जानकारी भी जल्दी प्रदान करेंगे।

मार्गी बुध का राशि अनुसार प्रभाव और उपाय 

मेष राशि 

मेष राशि के जातकों के लिए बुध आपके तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं जो कि अब 02 जनवरी 2024 को वृश्चिक राशि में…..(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

वृषभ राशि 

वृषभ राशि वालों की कुंडली में बुध आपके दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं। अब यह 02 जनवरी 2024 को…..(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह आपके पहले और चौथे भाव के स्वामी हैं जो अब 02 जनवरी 2024 को…..(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कर्क राशि 

कर्क राशि वालों के लिए बुध आपके तीसरे और बारहवें भाव के स्वामी हैं। अब यह 02 जनवरी 2024 को…..(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों की कुंडली में बुध आपके दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं। अब बुध महाराज 02 जनवरी 2024 को…..(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों की कुंडली में बुध महाराज आपके दसवें और लग्न/पहले भाव के स्वामी हैं जो अब 02 जनवरी 2024 को…..(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

तुला राशि 

तुला राशि के जातकों के लिए बुध देव आपके बारहवें और नौवें भाव के स्वामी हैं। अब 02 जनवरी 2024 को …..(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के जातकों की कुंडली में बुध देव ग्यारहवें और आठवें भाव के स्वामी हैं और अब यह 02 जनवरी 2024 को…..(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

धनु राशि 

धनु राशि वालों के लिए बुध ग्रह आपके सातवें और दसवें भाव के स्वामी हैं जो अब 02 जनवरी 2024 को….(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मकर राशि 

मकर राशि वालों की कुंडली में बुध आपके छठे और नौवें भाव के स्वामी हैं और अब यह 02 जनवरी 2024 को…..(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कुम्भ राशि 

कुंभ राशि वालों के लिए बुध महाराज आपके पांचवें और आठवें भाव के स्वामी हैं। अब यह 02 जनवरी 2024 को …..(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मीन राशि 

मीन राशि वालों के लिए बुध ग्रह आपके सातवें और चौथे भाव के स्वामी हैं जो अब 02 जनवरी 2024 को वृश्चिक …..(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 31 दिसंबर 2023 से 06 जनवरी 2024

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 11 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+1 यानी 2 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (31 दिसंबर 2023 से 06 जनवरी, 2024)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनि देव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक के लोग बहुत पेशेवर होते हैं और अपने कामों को व्‍यवस्थित तरीके से करते हैं। इन लोगों को सिद्धांतों पर चलना पसंद होता है और ये अपने हर काम को बड़ी फुर्ती से करते हैं। इनके सिद्धांतों में से एक सिद्धांत यह भी है कि ये समय की बहुत कद्र करते हैं। ये अपने भविष्‍य को लेकर चिंतित हो सकते हैं और अपने जीवन को लेकर व्‍यवस्थित योजना बनाने का प्रयास करेंगे। ये आसानी से दूसरों की सलाह नहीं मानते हैं और अपनी बात पर टिके रहते हैं।

प्रेम जीवन: इस हफ्ते आपके प्रेम संबंध में अस्थिरता आने के संकेत हैं। आपके जीवन में जो कुछ भी हो रहा है, उसे लेकर आप असुरक्षित महसूस कर सकते हैं। इसकी वजह से आपके रिश्‍ते की शांति और खुशियां भंग होने की आशंका है। आपको अपने जीवनसाथी से बात करते समय बहुत धैर्य रखने की जरूरत है वरना आप दोनों के बीच बहस हो सकती है।

शिक्षा: आपने जो कुछ भी पढ़ा है, उसे याद रखने में आपको दिक्‍कत हो सकती है। पढ़ाई में आपकी रुचि न होने और पढ़ाई को लेकर आपके उत्‍साह और जोश न दिखाने की वजह से ऐसा हाे सकता है। इस कारण परीक्षा में आपके कम अंक आने के संकेत हैं और इसकी वजह से आप अगले चरण में जाने में असफल हो सकते हैं।

पेशेवर जीवन: नाैकरीपेशा जातकों के लिए सफलता के योग बन रहे हैं। अगर आप विदेश जा रहे हैं या विदेश में ही रहते हैं, तो आपको अपने मन में कुछ खालीपन-सा महसूस हो सकता है। इस हफ्ते आपके लिए इसी तरह की स्थिति के बने रहने की संभावना है। वहीं व्‍यापारियों को अपने काम में ज्‍यादा सफलता या मुनाफा कमाने में दिक्‍कत आ सकती है। इस सप्‍ताह नौकरी के लिए विदेश जाना आपके लिए अच्‍छा साबित होगा और आपको अपने कार्य में सफलता प्राप्‍त होगी। इस समय आपको अपना मुनाफा उम्‍मीद से कम लगेगा।

सेहत:  इम्‍यूनिटी कमज़ोर होने की वजह से आपको पाचन संबंधी परेशानियां होने के संकेत हैं। इससे आपकी सेहत में भी गिरावट आ सकती है। खुद को स्‍वस्‍थ रखने के लिए आपको खूब पानी पीने की सलाह दी जाती है।

उपाय: रोज़ प्राचीन ग्रंथ आदित्‍य हृदयम का पाठ करें।

मूलांक 2

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक बहुत संवेदनशील और भावुक स्‍वभाव के होते हैं। अपनी इस आदत के कारण ये कभी-कभी गलत निर्णय भी ले लेते हैं और मुश्किल में फंस जाते हैं। इनके दिमाग में बहुत कंफ्यूज़न रहती है, जिसकी वजह से ये कई बार अपने लिए ही परेशानियां खड़ी कर लेते हैं। इसके अलावा मूलांक 2 वाले जातकों को यात्रा करने के अधिक अवसर मिलेंगे और इन्‍हें विदेश यात्रा पर जाने का मौका भी मिल सकता है। ये जातक ट्रेडिंग आदि के विशेषज्ञ हो सकते हैं और इस हफ्ते ये इसी क्षेत्र में लाभ कमाने में सक्षम होंगे। इनकी अंतर्मन की शक्‍तियों का विकास होगा और रहस्य विज्ञान का अध्‍ययन करने में इनकी रुचि बढ़ सकती है।

प्रेम जीवन: आपके दिमाग में बहुत कंफ्यूज़न चल रही है और इस वजह से आप अपने जीवनसाथी से अपने मन में छिपी प्‍यार भरी भावनाओं को व्‍यक्‍त नहीं कर पाएंगे। आपके मन में कई तरह के संदेह और आशंकाएं हो सकती है जिसकी वजह से आप दोनों के बीच अलगाव की स्थिति पैदा हो सकती है। इस सप्‍ताह अपने रिश्‍ते में खुशियों और साथी के साथ अपने रिश्‍ते को मज़बूत बनाए रखने के लिए आपको अपने पार्टनर के साथ आपसी तालमेल बनाने की कोशिश करनी चाहिए। आप अपने रिश्‍ते में शांति लाने का प्रयास करें ताकि आप दोनों के बीच खुशियां बनी रहें। ऐसा करने से आप दोनों के बीच प्‍यार भी बढ़ेगा। आपको इस समय अपने पार्टनर पर संदेह करने से बचना चाहिए। ऐसा करके आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने संबंध को मधुर बनाए रखने में सफल हो पाएंगे।

शिक्षा: इस हफ्ते छात्रों का पढ़ाई पर से ध्‍यान भटक सकता है इसलिए उन्‍हें पढ़ाई पर और ज्‍यादा ध्‍यान लगाने और प्रयास करने की जरूरत है। इस सप्‍ताह आप रिसर्च और एडवांस प्रोफेशनल स्‍टडीज़ की पढ़ाई कर सकते हैं लेकिन इसमें आपको बहुत ज्‍यादा मेहनत करनी होगी वरना आपसे गलतियां हो सकती हैं। अगर आप शिक्षा को लेकर कोई बड़ा निर्णय लेने वाले हैं, तो अभी के लिए उसे टाल देना ही बेहतर होगा।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को अपने काम के प्रति समर्पित होने और उच्‍च सफलता पाने के लिए अधिक प्रयास करने की जरूरत है। इस हफ्ते नौकरी में मिल रहे दबाव और चुनौतियों के कारण आप निराशा की भावनाओं से घिर सकते हैं। आपको चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के लिए खुद को तैयार करना चाहिए। हो सकता है कि इस सप्‍ताह आपके कार्यक्षेत्र में लोग आपकी कड़ी मेहनत को देख न पाएं और इस वजह से आप अपनी मौजूदा नौकरी को लेकर थोड़े नाखुश हो सकते हैं। इसके अलावा करियर में प्रगति और उच्‍च सफलता पाने के लिए भी आप नौकरी बदलने के बारे में सोच सकते हैं। अगर आप बिज़नेस करते हैं, तो इस समय व्‍यापार के लिए आपकी योग्‍यता ठीक नहीं लग रही है और इस हफ्ते आपको औसत मुनाफा होने के आसार हैं। आपको अपने प्रतिद्वंदियों के कारण कुछ परेशानियां हो सकती हैं और उनकी वजह से कभी-कभी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।

सेहत: इस हफ्ते इम्‍यूनिटी कमज़ोर होने की वजह से आपको जुकाम संबंधी समस्‍याएं होने का डर बना हुआ है। परेशानी ज्‍यादा न बढ़े, इसके लिए आप ठंडी चीज़ों से दूर रहें। वहीं जुकाम से संबंधित समस्‍याओं के कारण आपको त्‍वचा संबंधी परेशानियां होने के भी संकेत हैं।

उपाय: आप रोज़ 21 बार ॐ चंद्राय नम:’ का जाप करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है)

मूलांक 3 वाले जातक नीतियों और सिद्धांतों पर काम करना पसंद करते हैं। आपकी अध्‍यात्‍म की ओर रु‍चि बढ़ेगी और इस समय आप आध्‍यात्मिक कार्यों में ही लीन रहेंगे। इसके अलावा इस हफ्ते आपका रुझाान कई भाषाएं सीखने की ओर रहेगा और आप कोई नई भाषा सीखनी भी शुरू कर सकते हैं। आप अपने भाई-बहनों के साथ अपने रिश्‍ते को ठीक करने पर ध्‍यान देंगे लेकिन हो सकता है कि आपको अपने भाई-बहनों से वही प्रेम और स्‍नेह न मिल पाए, जिसकी आप अपेक्षा कर रहे हैं। यह बात आपको परेशान कर सकती है।

प्रेम जीवन: आपके प्रेम जीवन में मधुरता बनी रहेगी और आपके और आपके जीवनसाथी के बीच खूब प्‍यार बढ़ेगा। अगर आप अपने पार्टनर से बातचीत करते हैं, तो इससे आपके रिश्‍ते में सब कुछ अच्‍छा हो सकता है। इससे आप दोनों के बीच प्‍यार बना रहेगा। आप अपने जीवनसाथी के साथ सफल प्रेम कहानी का उदाहरण पेश करेंगे।

शिक्षा: इस सप्‍ताह आपका ध्‍यान और एकाग्रता बढ़िया रहने वाली है जिससे आप अच्‍छी तरह से पढ़ाई कर पाएंगे। इस समय विद्यार्थी अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे और अच्‍छे अंक लाने में भी सफल होंगे। आपके साथी छात्र आपके बेहतरीन प्रदर्शन को देखकर आपसे चिढ़ सकते हैं। मैनेजमेंट अकाउंटिंग, बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन जैसे क्षेत्र आपका मार्गदर्शन करेंगे।

पेशवर जीवन: इस हफ्ते नौकरीपेशा जातकों की प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी और इनकी लोकप्रियता में भी इजाफा होगा। आपको किसी ऊंचे पद के लिए पदोन्‍न‍ति मिलने की भी संभावना है और आपके काम को भी पहचान मिलेगी। आपको अपने पेशे की वजह से खूब धन कमाने का मौका मिलेगा, जिससे आप उत्‍साहित महसूस करेंगे। इस समय व्‍यापारी उच्‍च स्‍तर के उद्यमी बनने को प्राथमिकता देंगे और आप अपने बिज़नेस में उच्‍च मानक स्‍थापित करने में सक्षम होंगे।

सेहत: बहुत ज्‍यादा तैलीय और वसायुक्‍त भोजन करने की वजह से आपको इस सप्‍ताह मोटापा होने की आशंका है। आप अपनी सेहत की जांच करवाएं और सुनिश्चित करें कि सब कुछ ठीक है। इस तरह आप अपनी सेहत को बेहतर और दुरुस्‍त रख पाएंगे। आपको कभी-कभी तनाव भी महसूस हो सकता है इसलिए आप ध्‍यान और योग करें। इससे आपको बहुत फायदा होगा।

उपाय: रोज़ 21 बार ‘ॐ बृहस्‍पतये नम:’ का जाप करें।

मूलांक 4

(यदि आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, या 31 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक के लोग बहुत साहसी और जुनून से भरे हाेते हैं। ये बहुत बुद्धिमान होते हैं और इनमें कुछ ऐसे गुण या कौशल होते हैं, जिन्‍हें लोग आसानी से पहचान नहीं पाते हैं और इनके गुण दूसरों से छिपे रहते हैं। मूलांक 4 वाले जातकों को आंकना कभी-कभी मुश्किल हो जाता है और इनका व्‍यवहार अजीब लग सकता है। इन लोगों को यात्रा करना बहुत अच्‍छा लगता है।

प्रेम जीवन: आप और आपके पार्टनर के बीच खूब प्‍यार रहेगा और आप दोनों के रिश्‍ते में आपसी तालमेल भी बना रहने वाला है। आपके अपने पार्टनर के साथ मधुर संबंध स्थापित होंगे और आप दोनों के प्रेम में वृद्धि होगी। आप दोनों अपने रिश्‍ते को कुछ इस तरह से आगे बढ़ाएंगे जैसे आप दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हैं।

शिक्षा: छात्रों के लिए यह सप्‍ताह बहुत अच्‍छा रहने वाला है और इन्‍हें अपने क्षेत्र में सफलता मिलेगी। इस समय शिक्षा के क्षेत्र में उच्‍च मूल्‍य स्‍थापित करना और सफलता पाने पर ध्‍यान केंद्रित करेंगे। इस सप्‍ताह शिक्षा के क्षेत्र में आप अपनी एक अलग पहचान बनाने में सक्षम होंगे। इसके अलावा आपको विदेश से पढ़ाई के नए अवसर भी प्राप्‍त होंगे।

पेशेवर जीवन: नाैकरी पेशा जातकों को इस हफ्ते नौकरी के नए अवसर मिलने वाले हैं और इन अवसरों को पाकर आप काफी खुश और संतुष्‍ट महसूस करेंगे। अपने कार्यक्षेत्र में सफलता और प्रतिष्‍ठा पाने के लिए आप काफी मेहनत करेंगे। वहीं व्‍यापारियों के लिए भी सफलता पाने के योग बन रहे हैं और इन्‍हें अच्‍छा मुनाफा कमाने का भी मौका मिलेगा। बिज़नेस में अच्‍छा मुनाफा होने से आप आश्चर्यचकित रहेंगे।

सेहत: इस सप्‍ताह आपकी सेहत बहुत अच्‍छी रहने वाली है। जोश और उत्‍साह बढ़ने की वजह से आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी उत्तम रहेगा। इस स्थिति में आप बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य की ओर बढ़ेंगे और यह सफलता पाने में आपका मार्गदर्शन कर सकता है।

उपाय: रोज़ 22 बार ‘ राहवे नम:’ का जाप करें।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, या 23 तारीख को हुआ है)

मूलांक 5 वाले जातक अपने हर काम में तर्क ढूंढने का प्रयास करेंगे। इस समय इनका ध्‍यान नई चीज़ें सीखने और नई किताबों से अपने ज्ञान और बुद्धि को बढ़ाने पर रहेगा। इस हफ्ते ये जो भी काम करेंगे, उसमें खुद को सर्वगुण संपन्‍न साबित करेंगे। 

प्रेम जीवन: इस समय आप अपने जीवनसाथी के सामने अपने सेंस ऑफ ह्यूमर का प्रदर्शन कर सकते हैं और साथ ही, आप दोनों के बीच की आपसी समझ अच्‍छी रहने वाली है। आप अपना हर काम मैच्‍योरिटी के साथ करेंगे और आप अपने रिश्‍ते में भी अपने पार्टनर को यह मैच्‍योरिटी दिखा सकते हैं।

शिक्षा: इस हफ्ते पढ़ाई पर ध्‍यान केंद्रित करना ही आपकी पहली प्राथमिकता रहेगी और आप पहले से ज्‍यादा पेशेवर तरीके से पढ़ाई करेंगे। आप परीक्षा में अच्‍छे अंक लाने में सफल होंगे। इसके अलावा आपको इस सप्‍ताह प्र‍तियोगी परीक्षा में अपार उपलब्धि मिलने की भी संभावना है। आपको पढ़ाई के लिए विदेश जाने तक का मौका भी मिल सकता है और ये अवसर आपके सपनों को पूरा करने का काम करेंगे।

पेशेवर जीवन: आप अपने काम में उत्‍कृष्‍टता प्राप्‍त करने और शानदार प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे। आपको अपनी कड़ी मेहनत के लिए वेतन में वृद्धि भी मिल सकती है। आपने अपने काम के प्रति जो समर्पण और उत्‍साह दिखाया है, उसकी वजह से ऐसा हो सकता है। व्‍यापारी अपने प्रतिद्वंदियों से आगे निकलने के लिए अपनी बुद्धिमानी से काम करेंगे और आशावादी बने रहेंगे।

सेहत: इस हफ्ते आप जोश और ऊर्जा से भरपूर महसूस करने के साथ ही उत्‍तम स्‍वास्‍थ्‍य का आनंद ले पाएंगे। आप अपनी सेहत पर ध्‍यान देंगे और अच्‍छी सेहत पाने के लिए उस पर काम कर सकते हैं। इस समय आपको छोटी-मोटी परेशानियां हो सकती हैं लेकिन कोई गंभीर स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या होने के संकेत नहीं हैं।

उपाय: आप रोज़ 41 बार ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ का जाप करें।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, या 24 तारीख को हुआ है)

मूलांक 6 वाले जातक रचनात्‍मक और कलात्‍मक गुणों के धनी होते हैं और अपने इन्‍हीं गुणों की वजह से ये शीर्ष पर पहुंच पाते हैं। इनका दृष्टिकोण और जीवनशैली दूसरों से अलग होती है। इन्‍हें अपने कार्यों में भाग्‍य का साथ मिलता है और ये इस चीज़ को अधिक सकारात्‍मक तरीके से आगे बढ़ाते हैं। इसके अलावा ये जातक निर्णय लेने में ज्‍यादा देर नहीं लगाते हैं और तुरंत फैसला ले लेते हैं।

प्रेम जीवन: आप अपने पार्टनर के साथ रिश्‍ते में गंभीरता से पेश आएंगे और इससे आप अपने जीवनसाथी के साथ रिश्‍ते में ज्‍यादा मैच्‍योरिटी विकसित कर पाएंगे। आपको अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का मौका भी मिल सकता है और इससे आप दोनों के बीच आपसी तालमेल भी बढ़ेगा।

शिक्षा: इस हफ्ते शिक्षा के मामले में आप अपनी रचनात्‍मकता को साबित कर पाएंगे। विजुअल कम्युनिकेशन, लैदर टेक्‍नोलॉजी आ‍दि विषयों की पढ़ाई कर रहे छात्र अच्‍छे अंक पाने में सफल होंगे। कला के बजाय प्रोफेशनल स्‍टडीज़ में अपको ज्‍यादा अच्‍छे अंक प्राप्‍त होंगे।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातक अपने शानदार प्रदर्शन से अपने सहकर्मियों को पीछे छोड़ने में सक्षम होंगे। वहीं व्‍यापारियों को नए ऑर्डर मिलने के संकेत हैं और इससे आपके अंदर काम करने की रुचि पैदा होगी और आप अपने प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ पाएंगे।

सेहत: इस सप्‍ताह आपको मामूली स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं जैसे कि जुकाम और खांसी हाेने की आशंका है। हालांकि, ये चीज़ें आपको ज्‍यादा परेशान नहीं करेंगी। आप अपने अंदर सकारात्‍मक ऊर्जा महसूस करेंगे जिससे आपकी सेहत भी अच्‍छी रहेगी।

उपाय: रोज़ 24 बार ‘ॐ शुक्राय नम:’ का जाप करें।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

मूलांक 7

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, या 25 तारीख को हुआ है)

इस सप्‍ताह मूलांक 7 वाले जातक प्रार्थनाएं करने में लीन रहेंगे। इनकी दर्शनशास्‍त्र और धर्म में रुचि बढ़ सकती है। इस समय ये पवित्र उद्देश्‍यों के लिए यात्राएं करने में व्‍यस्‍त रहेंगे। इस सप्‍ताह मूलांक 7 वाले जातक खुद को सर्वगुण संपन्‍न साबित करेंगे और अपने कौशल को बढ़ाएंगे। ये जातक अपने जीवन में सीधे तरीके से सिद्धांतों पर चलना पसंद करते हैं।

प्रेम जीवन: आप अपने जीवनसाथी के प्रति ज्‍यादा स्‍नेह नहीं दिखा पाएंगे और हो सकता है कि आप उनके प्रति बहुत ज्‍यादा ईमानदार भी न रह पाएं। इस हफ्ते आपके लिए अपने पार्टनर को खुश करना आसान नहीं रहने वाला है। जीवनसाथी के साथ आपके स्‍नेहपूर्ण संबंध रहने की संभावना कम ही है। अपने रिश्‍ते में सुख और मधुरता को बनाए रखने के लिए आपको अपने जीवनसाथी के साथ अच्‍छा तालमेल बिठाने की जरूरत है।

शिक्षा: इस सप्‍ताह पढ़ाई को लेकर किए गए आपके अथक प्रयास निरर्थक साबित हो सकते हैं और आपको सफलता पाने में थोड़ी मुश्किलें आ सकती हैं। प्रोफेशनल स्‍टडीज़ कर रहे छात्रों को बहुत सावधान रहने की जरूरत है क्‍योंकि उनके परीक्षा में कम अंक आने के संकेत हैं। हो सकता है कि आप पढ़ाई में ज्‍यादा अंक लाने में मदद करने वाले अच्‍छे अवसरों से भी चूक जाएं।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह ध्‍यान न लगा पाने की वजह नौकरीपेशा जातकों से काम में कुछ गलतियां हो सकती हैं। आपको इस चीज़ पर ध्यान देने की जरूरत है। एकाग्रता में कमी आने की वजह से आप पूरे समर्पण भाव और पेशेवर तरीके से अपने काम को पूरा करने और सफलता पाने में असमर्थ रहेंगे। यह  सब आपके लिए आसान नहीं होगा। व्‍यापारियों को भी आसानी से सफलता नहीं मिल पाएगी और इन्‍हें अच्‍छा मुनाफा कमाने में भी दिक्‍कत आ सकती है।  इस समय आपको अधिक मुनाफा कमाना मुश्किल लग सकता है।

सेहत: इम्‍यूनिटी कमज़ोर होने की वजह से आपको इस हफ्ते त्‍वचा से संबंधित परेशानियां होने की आशंका है। किसी एलर्जी के कारण भी आपको त्‍वचा से जुड़ी समस्‍याएं हो सकती हैं। आपको अपनी सेहत का ख्‍याल रखने की जरूरत है और यह काम आप भोजन करते समय स्‍वास्‍थ्‍य मानकों का ध्‍यान रखकर कर सकते हैं।

उपाय: रोज़ 41 बार ‘ॐ गणेशाय नम:’ का जाप करें।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, या 26 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातकों को अपने व्‍यवहार में धैर्य अपनाने की जरूरत है। रोज़मर्रा के काम हों या फिर काम से जुड़ी कोई चीज़, आपको इस समय हर चीज़ में धैर्य की जरूरत पड़ेगी। इस सप्‍ताह आपका आत्‍मविश्‍वास थोड़ा डगमगा सकता है और इसकी वजह से आप अच्‍छे मूल्‍य और नैतिकता को बनाए रखने में असफल हो सकते हैं। खुले विचारों की बजाय संकीर्ण मानसिकता रखने की वजह से आपको बहुत ज्‍यादा सामंजस्‍य बिठाने की जरूरत पड़ेगी।

प्रेम जीवन: जीवनसाथी के साथ आपका रिश्‍ता इस समय ज्‍यादा अच्‍छा नहीं रहने वाला है। आपकी अपने पार्टनर से बेवजह बहस हो सकती है और इसकी वजह से आपके रिश्‍ते का आकर्षण और शांति भी भंग होने के संकेत हैं। बेहतर होगा कि आप अपने रिश्‍ते को सुधारने पर काम करें।

शिक्षा: इस सप्‍ताह छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में अस्थिरता देखने को मिल सकती है जिससे आप पढ़ाई में अच्‍छा प्रदर्शन करने में असफल रहेंगे। आप अपने साथी छात्रों से आगे निकलने और उन्‍हें कड़ी टक्‍कर दे पाने में भी असमर्थ हो सकते हैं। इस सबकी वजह से आप पढ़ाई में अपने प्रदर्शन को लेकर परेशान हो सकते हैं और अच्‍छे अंक लाने में भी आपको दिक्‍कत आ सकती है।

पेशेवर जीवन: इस हफ्ते आपके ऊपर काम का बोझ बढ़ सकता है और तनाव में होने के कारण आपसे काम में गलतियां होने की भी आशंका है। चूंकि, काम ज्‍यादा है इसलिए आपको अपने काम की योजना बनाकर चलने की जरूरत है, तभी आपको सफलता मिल पाएगी। वहीं व्‍यापारियों के लिए इस समय ऐसी स्थिति बनी हुई है कि इन्‍हें न तो मुनाफा होगा और न ही नुकसान देखना पड़ेगा।

सेहत: इस हफ्ते आपको पैर और पीठ में दर्द की शिकायत हो सकती है। आपको तनाव और थकान घेर सकती है। सही उपचार की मदद से आप स्‍वस्‍थ रह सकते हैं। इसके अलावा ध्‍यान और योग की मदद से भी आप अच्‍छी सेहत पाने में सफल रहेंगे।

उपाय: रोज़ 44 बार ‘ॐ शिव ॐ शिव ॐ’ का जाप करें।

मूलांक 9

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, या 27 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक खुले विचारों और स्पष्ट बात करने वाले होते हैं जिससे ये इस सप्‍ताह अपने हितों को बढ़ावा देने वाले महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने में सक्षम होंगे। इस समय ये साहसी कार्य करेंगे और इनके जीवन में चीज़ें तेजी से बदलती हुई नज़र आएंगी।

प्रेम जीवन: आपको अपने पार्टनर के प्रति ज्‍यादा प्रतिबद्धता दिखाने पर ज़ोर देना चाहिए। अगर आप अपने रिश्‍ते में अपने पार्टनर के साथ खुशियां पाना चाहते हैं, तो इस समय आपके लिए ऐसा करना बहुत जरूरी है।

शिक्षा: अगर आप इंजीनियरिंग जैसी प्रोफेशनल स्‍टडीज़ की पढ़ाई कर रहे हैं, तो इस सप्‍ताह आपकी कार्यक्षमता में कमी आने की आशंका है। अगर आप अच्‍छे अंक लाना चाहते हैं और शिक्षा के क्षेत्र में शीर्ष पर पहुंचना चाहते हैं, तो अपने दिमाग को दुरुस्‍त करें। अपने प्रतिद्वंदियों से आगे निकलने के लिए आपको बहुत ज्‍यादा योजना बनाने की जरूरत है।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को शानदार प्रदर्शन करने और अपने काम पर अच्‍छी पकड़ बनाने के लिए बहुत कम समय मिल सकता है। आपके काम को पहचान नहीं मिल पा रही है और इस वजह से आपकी अपने वरिष्‍ठ अधिकारियों से बहस हो सकती है। वहीं व्‍यापारियों को भी अधिक मुनाफा कमाने और बिज़नेस में अपनी विश्‍वसनीयता दिखाने के पर्याप्‍त अवसर नहीं मिल पाएंगे।

सेहत: इस हफ्ते कमजोर इम्‍यूनिटी की वजह से आपको कमजोरी महसूस हो सकती है। आप मोटापा के भी शिकार हो सकते हैं इसलिए आपको अपने खाने में वसायुक्‍त चीज़ों की मात्रा घटाने की जरूरत है। आपको सलाह दी जाती है कि सेहत को दुरुस्‍त रखने के लिए आप पौष्टिक और स्‍वस्‍थ आहार लें।

उपाय: रोज़ 27 बार ‘ॐ मंगलाय नम:’ का जाप करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि आपको यह ब्लॉग भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

जनवरी 2024: मकर संक्रांति, सफला एकादशी से सजा ये माह कैसा रहेगा 12 राशियों के लिए?

जनवरी 2024 साल का पहला महीना होता है और इसी माह से नए साल का आगाज़ होता है। वैसे तो, हर महीने में अनेक व्रत एवं त्यौहार आते हैं, लेकिन जनवरी 2024 के अपने विशेष मायने हैं क्योंकि इस महीने में सूर्य देव दक्षिणायन से उत्तरायण हो जाते हैं और मकर संक्रांति के साथ-साथ सर्दियां कम होने लगती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, साल के पहले महीने में भी व्रत एवं त्योहारों की भरमार रहने वाली है। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

लेकिन, हर महीने की तरह जनवरी 2024 से भी हम सबकी अनेक तरह की आशाएं और उम्मीदें जुड़ी होती हैं। ऐसे में, हमारे मन में कई सवाल उठते हैं कि क्या इस महीने मिलेंगे शुभ परिणाम? क्या जीवनसाथी का मिलेगा साथी? प्यार का इज़हार करने के लिए अच्छा रहेगा ये महीना? व्यापार की धीमी होगी रफ़्तार या फिर तेज़ी से यह आगे बढ़ेगा? मिलेगी मनपसंद नौकरी? इन सभी सवालों का जवाब आपको एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में। तो आइये बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस लेख की।

जनवरी 2024 का ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू पंचांग की गणना 

हिंदू पंचांग के अनुसार, वर्ष 2024 के जनवरी महीने का आरंभ मघा नक्षत्र के तहत कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि के अंतर्गत 01 जनवरी 2024 को होगा और इसका अंत 31 जनवरी 2024 को हस्त नक्षत्र के तहत कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को होगा। पंचांग के बाद, अब हम सबसे पहले आपको रूबरू कराएंगे जनवरी 2024 में मनाये जाने वाले व्रत और त्योहारों से। जनवरी 2024 के महीने में कई व्रत और त्योहार पड़ेंगे। हम इन पर्वों के बारे में भी विस्तार से बात करेंगे, लेकिन उससे पहले जानते है जनवरी 2024 का धार्मिक महत्व। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2024

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

जनवरी 2024 का धार्मिक महत्व

हिंदू धर्म में प्रत्येक दिन और माह को विशेष स्थान प्राप्त है और यह बात हर माह को अलग और ख़ास बनाती है। नए साल के पहले महीने के रूप में जनवरी 2024 का धार्मिक दृष्टि से भी महत्व है। सनातन धर्म में जनवरी को पौष के नाम से जाना जाता है। ऐसे में, यह महीना महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि इस महीने में कई व्रतों और त्योहारों को मनाया जाता है। 

हिंदू वर्ष में पौष एक मास का नाम है जो कि साल का दसवां महीना होता है। ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, पौष मास ज्यादातर दिसंबर या जनवरी के महीने में आता है। पंचांग के अनुसार, साल 2024 के पहले महीने अर्थात जनवरी 2024 की शुरुआत पौष माह के तहत होगी और इसका समापन माघ माह के अंतर्गत 31 जनवरी 2024 को होगा। 

मार्गशीर्ष माह के बाद आने वाले पौष के महीने का अत्यंत महत्व है। यह माह ऊर्जा और तेज के प्रतीक भगवान सूर्य का प्रतिनिधित्व करता है। हिन्दू वर्ष में हर माह को विशेष स्थान प्राप्त है और इसी क्रम में, पौष मास का भी अपना धार्मिक स्थान है। जैसे कि हमने आपको अपने पिछले लेखों में बताया है कि हिंदू धर्म में हर माह का नाम नक्षत्रों पर आधारित होता है। इसके परिणामस्वरूप, पौष पूर्णिमा के दिन चंद्रमा पौष नक्षत्र में उपस्थित होता है इसलिए इसे पौष मास के नाम से जाना जाता है।   

धर्म शास्त्रों में पौष माह के विषय में वर्णन किया गया है कि इस महीने में सूर्य देव की पूजा-अर्चना करना बहुत ही शुभ एवं कल्याणकारी होता है। इस माह भगवान सूर्य की उपासना भग नाम से करनी चाहिए क्योंकि सूर्य देव को पौष माह के देवता भग का ही स्वरूप माना जाता है इसलिए इस माह में सूर्य पूजा फलदायी साबित होती है। मान्यताओं के अनुसार, पौष मास में सूर्य देव के लिए व्रत रखना और उन्हें अर्घ्य देना बेहद लाभदायक होता है। ऐसा करने से जातक को शुभ फल प्राप्त होते हैं। कहा जाता है कि पौष माह में पड़ने वाले हर रविवार को व्रत रखने से और सूर्य देव को तिल चावल की खिचड़ी का प्रसाद के रूप में भोग लगाने से भक्त के तेज़ में वृद्धि होती है।

शायद ही आपको पता होगा कि पौष माह को छोटा पितृ पक्ष के रूप में भी जाना जाता है। इसकी वजह यह है कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, पौष मास में यदि कोई व्यक्ति अपने पूर्वजों के निमित्त पिंडदान और श्राद्ध कर्म करता है, तो उस मनुष्य को विशेष लाभ की प्राप्ति होती है। साथ ही, पितरों की आत्मा को भी शांति मिलती है। इसके विपरीत, जनवरी 2024 माह की समाप्ति माघ महीने के अंतर्गत होगी जो कि हिंदू वर्ष का ग्यारहवां महीना होता है। साल 2024 में इस महीने का आरंभ 26 जनवरी 2024 से होगा और इसका समापन 24 फरवरी 2024 को होगा। 

पौष माह ही तरह ही माघ माह को भी धार्मिक दृष्टि से विशिष्ट स्थान प्राप्त है। इस मास में गंगा स्नान करना शुभ माना जाता है। ऐसा मत है कि माघ में दान, स्नान और उपवास आदि करने से व्यक्ति के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं। इसके अलावा, माघ के पवित्र महीने में जो मनुष्य पवित्र गंगा नदी में स्नान करता है और उसके बाद सूर्य देव को अर्घ्य देता है। उन्हें सुख-सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है। साथ ही, भगवान विष्णु की पूजा करने से भक्त को सुख-शांति से पूर्ण जीवन प्राप्त होता है।

जनवरी 2024 के व्रत एवं त्योहारों की संपूर्ण सूची 

 वर्ष 2024 का पहला महीना जनवरी भी व्रत और त्योहारों से भरा रहेगा। जनवरी 2024 में मकर संक्रांति, पोंगल और उत्तरायण जैसे कई त्योहार मनाए जाएंगे। अब आगे बढ़ते हैं और नज़र डालते हैं इस महीने के व्रत और त्योहारों पर।

तिथिपर्व
7 जनवरी 2024, रविवारसफला एकादशी
9 जनवरी 2024, मंगलवारमासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत (कृष्ण)
11 जनवरी 2024, गुरुवारपौष अमावस्या
15 जनवरी 2024, सोमवारपोंगल, उत्तरायण, मकर संक्रांति
21 जनवरी 2024, रविवारपौष पुत्रदा एकादशी
23 जनवरी 2024, मंगलवारप्रदोष व्रत (शुक्ल)
25 जनवरी 2024, गुरुवारपौष पूर्णिमा व्रत
29 जनवरी 2024, सोमवारसंकष्टी चतुर्थी

जनवरी 2024 में जन्म लेने वाले मशहूर सितारें

01 जनवरीमोहन भागवत, नाना पाटेकर, सोनाली बेंद्रे

07 जनवरी – बिपाशा बसु, इरफान खान 

10 जनवरीऋतिक रोशन, दृष्टि धामी

15 जनवरी मायावती, नील नितिन मुकेश 

21 जनवरी सुशांत सिंह राजपूत, किम शर्मा

27 जनवरी शहनाज़ कौर गिल, बॉबी देओल, डेनियल विटोरी

31 जनवरीप्रीति जिंटा, एमी जैक्सन

अपने पसंदीदा सितारे की जन्मकुंडली देखने के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं

एस्ट्रोसेज इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

जनवरी 2024 में आने वाले व्रत एवं त्योहारों का धार्मिक महत्व

सफला एकादशी (7 जनवरी 2024, रविवार): सनातन धर्म में आने वाली हर एकादशी को अत्यंत पावन माना जाता है। इन्हीं में एक है सफला एकादशी जो कि प्रत्येक वर्ष पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को आती है। सफला एकादशी में सफला का अर्थ सफलता से है इसलिए इस एकादशी को “सफला एकादशी” कहते हैं। इस एकादशी से जुड़ी मान्यता है कि सफला एकादशी का व्रत करने से जातक को सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होती है। इस एकादशी को “पौष कृष्ण एकादशी” के नाम से भी जाना जाता है। यह एकादशी जगत के पालनहार भगवान विष्णु को समर्पित होती है। 

मासिक शिवरात्रि (09 जनवरी 2024, मंगलवार): हर महीने मासिक शिवरात्रि का व्रत भगवान शिव की कृपा एवं आशीर्वाद प्राप्ति के लिए किया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि का व्रत करने का विधान है। इस व्रत से जुड़ी मान्यता है कि जो जातक मासिक शिवरात्रि का व्रत करता है उसे कठिन से कठिन परिस्थितियों से से मुक्ति की प्राप्ति होती है। साथ ही, भगवान शिव अपने भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं। 

प्रदोष व्रत (कृष्ण) (09 जनवरी 2024, मंगलवार): हिंदू धर्म में प्रत्येक मास के कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत किया जाता है जिसे प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाता है। हिंदू धर्म में आस्था रखने वालों के लिए प्रदोष व्रत विशेष महत्व रखता है और इस दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है। यह व्रत माता पार्वती और भगवान शिव को समर्पित होता है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, भक्त को प्रदोष व्रत करने से दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य के आशीर्वाद की प्राप्ति होती है।

पौष अमावस्या (11 जनवरी 2024, गुरुवार): धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से, पौष माह को  उत्तम माना जाता है। पंचांग के अनुसार, प्रत्येक वर्ष पौष माह के कृष्ण पक्ष में आने वाली अमावस्या को पौष अमावस्या कहा जाता है। सनातन धर्म में अमावस्या तिथि का महत्वपूर्ण माना गया है क्योंकि यह दिन पितरों की शांति, तर्पण और श्राद्ध कर्म के लिए श्रेष्ठ होता है। मान्यता है कि पौष अमावस्या के दिन व्रत करने से पितृ दोष और कालसर्प दोष से राहत मिलती है।

पोंगल (15 जनवरी 2024, सोमवार): तमिलनाडु का प्रमुख त्योहार है पोंगल जो कि लोगों द्वारा बहुत उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जाता है। पोंगल का पर्व निरंतर चार दिन चलता है और इस दिन से तमिलनाडु में नववर्ष का आरंभ होता है। बता दें कि पोंगल का त्योहार इंद्र देव को समर्पित होता है और इस दिन उनकी श्रद्धाभाव से पूजा की जाती है। साथ ही, पोंगल के अवसर पर भक्तजन देव इंद्र से अच्छी बारिश और अच्छी फसल के लिए प्रार्थना करते हैं।

उत्तरायण (15 जनवरी 2024, सोमवार): ज्योतिष में सूर्य महाराज एक साल में दो बार अपनी दिशा में बदलाव करते हैं और इस प्रकार, यह 6 महीने उत्तरायण तथा 6 महीने दक्षिणायन रहते हैं। जब सूर्य महाराज मकर राशि से लेकर मिथुन राशि में गोचर करते हैं, तो इस अवधि को उत्तरायण कहा जाता है। उत्तरायण की अवधि को देवी-देवताओं का महीना माना जाता है। ऐसे में, इस दौरान अगले 6 महीनों तक गृह प्रवेश, यज्ञ, विवाह, मुंडन जैसे शुभ एवं मांगलिक कार्य संपन्न किये जाते हैं।

मकर संक्रांति (15 जनवरी 2024, सोमवार): हिंदू धर्म में मकर संक्रांति को लोग बहुत जोश और उत्साह के साथ मनाते हैं। मकर संक्रांति के दिन नवग्रहों के राजा सूर्य धनु राशि से निकलकर अपने पुत्र शनि ग्रह की राशि मकर में प्रवेश कर जाते हैं इसलिए इसे मकर संक्रांति कहा जाता है। यह इस दिन स्नान, दान और पुण्य के लिए शुभ होता है और मकर संक्रांति पर सूर्यदेव की पूजा विधि-विधान से करनी चाहिए।

पौष पुत्रदा एकादशी (21 जनवरी 2024, रविवार): हर साल पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पौष पुत्रदा एकादशी व्रत करने का विधान है। इस एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की उपासना की जाती है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत करने से शादीशुदा जोड़ों को संतान प्राप्ति का आशीर्वाद मिलता है। जो स्त्रियाँ पुत्र की कामना करती हैं, उन महिलाओं को पौष एकादशी व्रत जरूर करना चाहिए। साथ ही, यह व्रत करने से पुत्र पर आने वाले सभी प्रकार की विपदा एवं संकटों का नाश हो जाता है इसलिए यह एकादशी, पौष पुत्रदा एकादशी के नाम से जानी जाती है।

पौष पूर्णिमा व्रत (25 जनवरी 2024, गुरुवार): सनातन धर्म में पौष पूर्णिमा का विशेष महत्व है और यह हर साल पौष मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को आती है। मान्यता के अनुसार, पौष पूर्णिमा के दिन व्रत रखकर चंद्र देव और देवी लक्ष्मी की पूजा करने से धन में वृद्धि होती है और जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। इसके अलावा, इस दिन किया जाने वाला स्नान और दान-पुण्य विशेष रूप से फलदायी होता है। माना जाता है कि पूर्णिमा के दिन दान करने से व्यक्ति के पाप नष्ट होते हैं और शुभ फल की प्राप्ति होती है।

संकष्टी चतुर्थी (29 जनवरी 2024, सोमवार): विघ्नहर्ता भगवान गणेश का आशीर्वाद और कृपा पाने के लिए संकष्टी चतुर्थी का व्रत किया जाता है। यह हिंदू धर्म का एक प्रसिद्ध त्योहार है। इसके अर्थ की बात करें, तो संकष्टी चतुर्थी का अर्थ है कि संकट को हरने वाली चतुर्थी। जैसे कि सनातन धर्म में भगवान गणेश को कष्टों एवं दुखों को हरने वाला कहा गया है इसलिए इन्हें प्रसन्न करने के लिए भक्त संकष्टी चतुर्थी का व्रत विधि-विधान से करते हैं। संकष्टी चतुर्थी पर भक्त सूर्योदय से लेकर चंद्रमा के उदय होने तक व्रत का पालन करते हैं।

जनवरी 2024 में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर

इस ब्लॉग में हम आपको अभी तक जनवरी 2024 में मनाये जाने वाले व्रत-त्योहारों की तिथियों के बारे में बता चुके हैं। लेकिन, अब हम आपको अवगत कराएंगे नए साल यानी कि जनवरी 2024 में होने वाले ग्रहों के गोचर और लगने वाले ग्रहण के बारे में। हालांकि, जनवरी के महीने में कुल 3 बड़ों ग्रहों के गोचर होने जा रहे हैं। वहीं, ऐसे दो ग्रह होंगे जो अपनी स्थिति में बदलाव करते हुए नज़र आएंगे। तो बिना देर किये हम आपको बताते हैं कि जनवरी 2024 में कब और कौन सा ग्रह अपनी स्थिति और राशि में बदलाव करने जा रहे हैं।

बुध वृश्चिक राशि में मार्गी (02 जनवरी 2024): ग्रहों के राजकुमार के नाम से विख्यात बुध ग्रह 02 जनवरी 2024 की सुबह 08 बजकर 06 मिनट पर अपनी वक्री अवस्था से बाहर आते हुए वृश्चिक राशि में मार्गी होने जा रहे हैं। 

बुध का धनु राशि में गोचर (07 जनवरी 2024): बुद्धि और वाणी के कारक ग्रह बुध को नवग्रहों में महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है। अब यह नए साल की शुरुआत में यानी कि 07 जनवरी 2024 की रात 08 बजकर 57 मिनट पर धनु राशि में गोचर करने जा रहे हैं।

सूर्य का मकर राशि में गोचर (15 जनवरी 2024): नवग्रहों के राजा कहे जाने वाले सूर्य देव अपनी राशि में परिवर्तन करते हुए 15 जनवरी 2024 की दोपहर 02 बजकर 32 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। सूर्य महाराज के इस गोचर को मकर संक्रांति के नाम से जाना जाता है।

मंगल का धनु राशि में उदय (16 जनवरी 2024): मंगल को साहस और पराक्रम के कारक ग्रह माना जाता है जो अब 16 जनवरी 2024 की रात 11 बजकर 07 मिनट पर अपनी अस्त अवस्था से बाहर आते हुए धनु राशि में उदय होने जा रहे हैं।   

शुक्र का धनु राशि में गोचर (18 जनवरी 2024): प्रेम, ऐश्वर्य और भौतिक सुखों के कारक ग्रह शुक्र 18 जनवरी 2024 की रात 08 बजकर 46 मिनट पर धनु राशि में गोचर करेंगे। 

नोट: साल 2024 के पहले महीने जनवरी में कोई ग्रहण नहीं लगने जा रहा है। 

जनवरी मासिक भविष्यवाणी 2024: 12 राशियों का राशिफल 

मेष राशि 

मेष राशि के जातकों के लिए यह महीना कई मामलों में अच्छा रहेगा लेकिन कुछ क्षेत्रों में परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। पूरे महीने…विस्तार से पढ़ें

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातकों के लिए यह महीना मिश्रित परिणाम देने वाला साबित होगा। जहां एक ओर व्यापार में उन्नति के योग बनेंगे और नौकरी…(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह माह मिलाजुला रहने की संभावना है। करियर में उतार-चढ़ाव की स्थिति आ सकती है। इसके प्रति…(विस्तार से पढ़ें)

कर्क राशि 

जनवरी मासिक राशिफल 2024 के अनुसार, कर्क राशि वाले जातकों का यह महीना बहुत मामलों में अनुकूल रहने की संभावना है। बुध और शुक्र…(विस्तार से पढ़ें)

सिंह राशि 

जनवरी मासिक राशिफल 2024 के अनुसार, सिंह राशि वाले जातकों का यह महीना मिश्रित परिणाम देने वाला महीना साबित होगा। आपको कुछ…(विस्तार से पढ़ें)

कन्या राशि 

जनवरी मासिक राशिफल 2024 के अनुसार, कन्या राशि वाले जातकों का यह महीना उतार-चढ़ाव के बीच व्यतीत होगा। परम शुभ ग्रह देव…(विस्तार से पढ़ें)

तुला राशि 

जनवरी मासिक राशिफल 2024 के अनुसार, तुला राशि वाले जातकों का यह महीना मिश्रित परिणाम देने वाला महीना साबित हो सकता है। राशि स्वामी शुक्र…(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक राशि 

जनवरी मासिक राशिफल 2024 के अनुसार, वृश्चिक राशि वाले जातकों का यह महीना मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके अंदर…(विस्तार से पढ़ें) 

धनु राशि 

जनवरी मासिक राशिफल 2024 के अनुसार, धनु राशि वाले जातकों का यह महीना बढ़िया रहने की संभावना दिखाई देती है। महीने की…(विस्तार से पढ़ें) 

मकर राशि 

जनवरी मासिक राशिफल 2024 के अनुसार, मकर राशि वाले जातकों का यह महीना अनेक क्षेत्रों में अनुकूल परिणाम प्रदान करने वाला महीना रहेगा। आपको…(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ राशि 

जनवरी मासिक राशिफल 2024 के अनुसार, कुम्भ राशि वाले जातकों का यह महीना बहुत हद तक अनुकूल रहने की संभावना है। केवल स्वास्थ्य पर ध्यान…(विस्तार से पढ़ें)

मीन राशि 

जनवरी मासिक राशिफल 2024 के अनुसार, मीन राशि वाले जातकों का यह महीना मध्यम रूप से फलदायक रहने की संभावना है। इस पूरे…(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!