आर्थिक राशिफल 2024: साल 2024 में इन राशियों की आर्थिक स्थिति में होगी वृद्धि!

हम ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां धन और संपत्ति का व्यक्ति के जीवन में विशेष महत्व है। यही एक बड़ी वजह है कि हम सब अपने वित्त में सुधार करना चाहते हैं  और तेजी से वृद्धि करना चाहते हैं। हम में से ज्यादातर लोग अपने सपनों को हकीकत में बदलने के लिए कठिन परिश्रम करते हैं। जहां कुछ लोगों को उनकी मेहनत का परिणाम प्राप्त होता है तो वहीं कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें काफी संघर्ष करना पड़ता है। यदि आप भी इन समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो एस्ट्रोसेज के वित्त राशिफल ब्लॉग में आपको आपके आर्थिक जीवन से संबंधित सभी सवालों का जवाब आसानी से मिल सकता है। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और आर्थिक राशिफल के माध्यम से जानते हैं कि साल 2024 आपके लिए क्या लेकर आया है लेकिन उससे पहले जानेंगे कि धन की बचत के लिए कौन से ग्रह जिम्मेदार होते हैं।

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

कैसे करेगा आर्थिक राशिफल आपकी मदद

एस्ट्रोसेज का आर्थिक राशिफल ब्लॉग आपको ग्रहों की स्थिति और उनके प्रभाव के आधार पर आपको निवेश के लिए अनुकूल समय जानने के बारे में मदद करेगी। ये भविष्यवाणी आपको अवगत करेगी कि आपातकाली समय के लिए बचत करने का सबसे अच्छा समय कौन सा है। साथ ही आपको आय के नए स्रोतों की प्राप्ति के लिए अनुकूल समय से अवगत करा सकती है और इसके अलावा, इस बारे में भी आपको मार्गदर्शन करेगी कि आपको कब अपनी संपत्ति बेचनी चाहिए और कब खरीदनी चाहिए।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

धन की बचत के लिए कौन सा ग्रह है जिम्मेदार 

धन संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए कुंडली में बुध, शुक्र व बृहस्पति की स्थिति मजबूत होनी आवश्यक होती है। बृहस्पति को भाग्य का ग्रह माना जाता है इसलिए इसकी स्थिति हमारे वित्तीय मामलों में सफलता को निर्धारित करती है। इसके अलावा, ज्योतिष के अनुसार कुंडली में छठा भाव मुख्य रूप से धन की बचत से जुड़ा है और ग्यारहवां भाव आय को नियंत्रित करता है इसलिए इस भाव को भी बचत के भाव से देखा जा सकता है। वहीं धन का आय व्यय बुध से नियंत्रित होता है इसलिए बुध की स्थिति भी आर्थिक जीवन के लिए कई मायने रखता है।

कुंडली में इस योग के बनने से व्यक्ति बनता है धनवान

  • कुंडली के दूसरे भाव को धन का भाव जो पैतृक संपत्ति को दर्शाता है तथा ग्यारहवें भाव को लाभ का भाव कहा जाता है, जो मेहनत से मिलने वाले धन का संकेत देता है।
  • कुंडली के छठे भाव से नौकरी और सातवें भाव से व्यापार का विचार होता है। व्यक्ति को मालामाल होने के लिए यह दोनों भाव महत्वपूर्ण माने जाते हैं।
  • चौथे भाव से जमीन और संपत्ति का विचार होता है। जातक को अपने माता-पिता से संपत्ति प्राप्त होगी यह भाव इस बात को दर्शाता है।
  • यदि कुंडली में दूसरे भाव के स्वामी लाभ भाव में विराजमान हो या लाभ भाव का स्वामी धन भाव में विराजमान हो तो जातक मालामाल हो जाता है।
  • यदि दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी त्रिकोण में विराजमान होकर एक दूसरे को देखें तो ऐसी स्थिति में भी जातक को धन की कमी महसूस नहीं होती है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

आर्थिक राशिफल 2024 : धन के मामले मेंं जानें किस राशि को मिलेगा भाग्य का साथ!

मेष राशि

आर्थिक राशिफल 2024 के अनुसार इस वर्ष आपको आर्थिक जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है… (विस्तार से पढ़ें)

वृषभ राशि

आर्थिक राशिफल 2024 के अनुसार 1 मई को जब बृहस्पति का गोचर आपकी राशि में होगा तो आपके…(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन राशि

आर्थिक राशिफल के अनुसार 1 मई को बृहस्पति के बाहरवें भाव मौजूद होने के परिणामस्वरूप आप धार्मिक व अन्य शुभ कामों में धन…(विस्तार से पढ़ें)

कर्क राशि

आर्थिक राशिफल 2024 वर्ष 2024 आपको अपने आर्थिक जीवन पर ध्यान देने की जरूरत हो सकती है क्योंकि यह समय आपके लिए…(विस्तार से पढ़ें)

सिंह राशि

साल 2024 में आपके दूसरे भाव में केतु और आठवें भाव में राहु की मौजूदगी के परिणामस्वरूप आप कई प्रकार के खर्च में उलझ सकते हैं, जिससे…(विस्तार से पढ़ें)

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

कन्या राशि 

आर्थिक राशिफल 2024 के अनुसार कन्या राशि के जातकों के आर्थिक जीवन में यह वर्ष उतार-चढ़ाव ला सकता है…(विस्तार से पढ़ें)

तुला राशि 

इस दौरान शनि आपके ग्यारहवें भाव में दृष्टि डाल रहे हैं जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी…(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक राशि

साल की शुरुआत में ही ग्यारहवें भाव में केतु की उपस्थिति आपको वित्तीय तौर पर स्थिरता प्रदान करने में बहुत मददगार साबित होगी और…(विस्तार से पढ़ें)

धनु राशि

इस दौरान आप आर्थिक रूप से स्थिर महसूस करेंगे। हालांकि उत्तरार्ध में कुछ चुनौतियां आपके सामने होंगी। देव गुरु बृहस्पति पांचवें भाव में बैठकर आपके ग्यारहवें…(विस्तार से पढ़ें)

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मकर राशि

बुध और शुक्र आपके ग्यारहवें भाव मौजूद रहेंगे और इसके परिणामस्वरूप आपकी कमाई में तेजी से वृद्धि देखने को मिलेगी…(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ राशि

वर्ष की शुरुआत में ही सूर्य और मंगल आपके ग्यारहवें भाव में मौजूद रहेंगे, जिसके फलस्वरूप इस अवधि में आप कई स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं जिससे…(विस्तार से पढ़ें)

मीन राशि

साल 2024 में शनिदेव आपके बारहवें भाव में मौजूद रहेंगे और इसके कारण आपको कुछ अप्रत्याशित खर्चों का भी सामना करना पड़ सकता है और…(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मासिक राशिफल जनवरी 2024: ग्रहों की चाल का कर्क राशि वालों के प्रेम व करियर पर कैसा पड़ेगा असर?

मासिक राशिफल जनवरी 2024: नए साल में एस्ट्रोसेज एक बार फिर लेकर आया है कर्क राशि वालों के लिए “मासिक राशिफल जनवरी 2024” का यह विशेष ब्लॉग। उम्मीद है कि  2024 का यह राशिफल जानकर आप महीने की अच्छे से प्लानिंग कर सकें। जनवरी 2024 के राशिफल के माध्यम से हम जानेंगे कि कर्क राशि के लिए जनवरी 2024 का महीना कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि जनवरी के महीने को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

जनवरी 2024 में कर्क राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर

इस महीने के गोचरों की बात करें, तो सूर्य 15 जनवरी तक आपके छठे भाव में रहेंगे और इसके बाद, आपके सप्तम भाव पर गोचर करेंगे। ऐसे में, महीने के पहले पक्ष में सूर्य अनुकूल और बाद में कमज़ोर परिणाम दे सकते हैं। मंगल के गोचर की बात करें, तो मंगल इस पूरे महीने आपके छठे भाव में रहने वाले हैं और उस पर भी महीने की शुरुआत से 16 जनवरी तक मंगल अस्त रहेंगे। इसके बाद मंगल उदित अवस्था में आप पर प्रभाव डालेंगे। ऐसे में, 16 जनवरी तक मंगल अच्छे और बाद में उत्तम परिणाम दे सकते हैं। बुध ग्रह महीने की शुरुआत से लेकर 8 जनवरी तक आपके पंचम भाव में रहेंगे और बाद में छठे भाव से आप पर प्रभाव डालेंगे। इस प्रकार, बुध 8 जनवरी तक कमज़ोर और बाद में अनुकूल परिणाम दे सकते हैं।

बृहस्पति इस महीने भी आपके दसवें भाव में और केतु के नक्षत्र में रहेंगे। 5 जनवरी तक गुरु ग्रह शनि के उपनक्षत्र और उसके बाद बुध के उपनक्षत्र के प्रभाव में रहने वाले हैं। ऐसे में, बृहस्पति आपको मिले-जुले परिणाम देना चाहेंगे। शुक्र ग्रह इस महीने की शुरुआत में आपके पंचम भाव में और वहीं, 18 जनवरी के बाद से महीने के अंत तक आपके छठे भाव में रहेंगे। इस प्रकार, 18 जनवरी से पहले शुक्र अनुकूल और बाद में कमज़ोर परिणाम दे सकते हैं। शनि ग्रह इस महीने आपके अष्टम भाव में राहु के नक्षत्र में रहेंगे। महीने की शुरुआत से लेकर 15 जनवरी तक शनि पर गुरु के नक्षत्र तथा बाद में शनि के उपनक्षत्र का प्रभाव रहेगा। ऐसे में सामान्य तौर पर शनि से विशेष अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। 

राहु ग्रह पिछले महीने की तरह आपके भाग्य भाव में बुध के नक्षत्र के प्रभाव में रहेंगे। इसके फलस्वरूप, राहु आपको मिले-जुले परिणाम दे सकते हैं जबकि केतु ग्रह आपके तीसरे भाव में मंगल के नक्षत्र के प्रभाव में रहने वाले हैं। ऐसे में, केतु आपको काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकते हैं। आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि अर्थात कर्क राशि पर कैसा प्रभाव पड़ेगा।

मासिक राशिफल जनवरी 2024: कर्क राशि वालों का भविष्यफल

जनवरी 2024 में कर्क राशि वालों का करियर

कार्यक्षेत्र से संबंधित मामलों में जनवरी का महीना सामान्य तौर पर आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकता है। उस पर भी 16 जनवरी के बाद परिणाम और भी अच्छे रह सकते हैं। तुलना करें तो नौकरीपेशा लोगों को इस महीने अधिक सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। यद्यपि, व्यापार के दृष्टिकोण से भी महीना ठीक रहेगा, लेकिन नौकरीपेशा लोग व्यापारियों की तुलना में ज्यादा अच्छे परिणाम पा सकते हैं। 8 जनवरी के बाद किया गया व्यापार ज्यादा फलदायी रह सकता है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

जनवरी 2024 में कर्क राशि वालों की आर्थिक स्थिति

कर्क राशि वालों के लाभ भाव के स्वामी शुक्र इस महीने की शुरुआत से लेकर 18 जनवरी तक आपके पंचम भाव में रहकर आपको अच्छा लाभ करवाना चाहेंगे, जबकि 18 जनवरी के बाद शुक्र की स्थिति कमज़ोर हो जाएगी। इसके फलस्वरूप, लाभ में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं, धन भाव के स्वामी सूर्य की स्थिति 15 जनवरी तक तुलनात्मक रूप से ज्यादा अच्छी रहने वाली है। इन तमाम स्थितियों को देखकर हम यह कह सकते हैं कि आर्थिक मामलों में जनवरी का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। विशेषकर महीने का पहला हिस्सा काफ़ी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। 

जनवरी 2024 में कर्क राशि वालों का स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। विशेषकर महीने का पहला हिस्सा स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से काफ़ी अच्छा रहेगा जबकि दूसरा हिस्सा कमज़ोर रह सकता है। इस महीने मौसम जनित बीमारियों के अलावा पेट या मुख से संबंधित कुछ परेशानियां भी बीच-बीच में देखने को मिल सकती हैं। शारीरिक तापमान में होने वाले परिवर्तन के कारण भी कभी-कभी आप स्वयं को अस्वस्थ महसूस कर सकते हैं। वैसे चिंता देने वाली कोई बड़ी परेशानी नज़र नहीं आ रही है। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट 

जनवरी 2024 में कर्क राशि वालों का शैक्षिक जीवन

शिक्षा के मामले में आपको यह महीना काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। आपके चतुर्थ भाव का स्वामी शुक्र 18 जनवरी तक पंचम भाव में रहेगा। इसके फलस्वरूप, कला या साहित्य के विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम दे सकता है। हालांकि, 18 जनवरी के बाद शुक्र ग्रह कमज़ोर होकर आपका सपोर्ट करने में पीछे रह सकते हैं, लेकिन पंचम भाव के स्वामी मंगल का सपोर्ट पूरे महीने आपको मिलेगा। सूर्य ग्रह भी प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में महीने के पहले हिस्से में अधिक मददगार रहेंगे। सारांश यह है कि शिक्षा के मामले में जनवरी का महीना काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। महीने के दूसरे पक्ष की तुलना में पहला पक्ष ज्यादा अच्छे परिणाम दे सकता है। 

जनवरी 2024 में कर्क राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन

प्रेम संबंध के मामले में इस महीने आपको काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। मंगल की अनुकूलता पूरे महीने आपको मिल रही है। लेकिन, तुलना करें तो 16 जनवरी के बाद मंगल ज्यादा मजबूती से आपका सपोर्ट करना चाहेंगे जबकि शुक्र महीने के पहले हिस्से में ज्यादा अच्छे परिणाम देना चाह रहे हैं। प्रेम संबंध में सामान्य तौर पर अच्छे परिणाम मिलते रहेंगे और दांपत्य जीवन में इस महीने थोड़े कमज़ोर परिणाम मिल सकते हैं। खासकर 15 जनवरी के बाद आपसी विवाद या अनबन की संभावनाएं अधिक रहेंगी। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

जनवरी 2024 में कर्क राशि वालों का पारिवारिक जीवन

पारिवारिक जीवन के लिए जनवरी का पहला हिस्सा ज्यादा अच्छे परिणाम दे सकता है क्योंकि इस समय आपके दूसरे भाव के स्वामी सूर्य बेहतर स्थिति में होंगे। दूसरे भाव तथा दूसरे भाव के स्वामी पर बृहस्पति की दृष्टि परिजनों के बीच बेहतर तालमेल बनाए रखने में मददगार बनेगी। वहीं, गृहस्थ जीवन में भी महीने का पहला हिस्सा ज्यादा अच्छे परिणाम दे सकता है और दूसरे हिस्से में कुछ घरेलू समस्याएं तनाव देने का काम कर सकती हैं। 

जनवरी 2024 में कर्क राशि वालों के लिए उपाय

  • गाय की सेवा करें। 
  • मां दुर्गा की पूजा करें। 
  • इस महीने नमक कम खाएं और संभव हो, तो रविवार के दिन नमक बिल्कुल न खाएं। 

हम उम्मीद करते हैं कि जनवरी 2024 के इस राशिफल को जानने के बाद आप इस महीने को बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और उस प्लानिंग के अनुसार सही ढंग से आचार-व्यवहार करते हुए आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मासिक राशिफल जनवरी 2024: मिथुन राशि वालों को इस महीने किस्मत कर सकती है सरप्राइज!

मासिक राशिफल जनवरी 2024: नए साल में एस्ट्रोसेज एक बार फिर लेकर आया है मिथुन राशि वालों के लिए “मासिक राशिफल जनवरी 2024” का यह विशेष ब्लॉग। उम्मीद है कि  2024 का यह राशिफल जानकर आप महीने की अच्छे से प्लानिंग कर सकें। जनवरी 2024 के राशिफल के माध्यम से हम जानेंगे कि मिथुन राशि के लिए जनवरी 2024 का महीना कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि जनवरी के महीने को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

जनवरी 2024 में मिथुन राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर

जनवरी में होने वाले गोचरों की बात करें, तो सूर्य 15 जनवरी तक आपके सप्तम भाव में रहेंगे और इसके बाद, आपके अष्टम भाव में गोचर करेंगे। सूर्य के ये दोनो ही गोचर अच्छे नहीं माने गए हैं। मंगल के गोचर की बात करें, तो मंगल इस पूरे महीने आपके सातवें भाव में रहने वाले हैं। उस पर भी महीने की शुरुआत से 16 जनवरी तक मंगल अस्त रहेंगे। इसके बाद, मंगल उदित अवस्था में आप पर प्रभाव डालेंगे। ऐसे में, हमें मंगल ग्रह से सहायता की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। बुध ग्रह महीने की शुरुआत से लेकर 8 जनवरी तक आपके छठे भाव में रहेंगे और बाद में सातवें भाव से आप पर प्रभाव डालेंगे। ऐसे में, बुध 8 जनवरी तक अनुकूल और बाद में कमज़ोर परिणाम दे सकते हैं। 

बृहस्पति इस महीने भी आपके लाभ भाव में रहने वाले हैं और केतु के नक्षत्र में रहेंगे। 5 जनवरी तक गुरु ग्रह शनि के उपनक्षत्र और बाद में बुध के उपनक्षत्र के प्रभाव में रहने वाले हैं। ऐसे में, बृहस्पति आपको काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे। शुक्र ग्रह इस महीने शुरुआत में आपके छठे भाव में और 18 जनवरी से लेकर बाकी समय में आपके सातवें भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में इस महीने शुक्र से हमें किसी विशेष अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। शनि ग्रह इस महीने आपके भाग्य भाव में राहु के नक्षत्र में रहेंगे। महीने की शुरुआत से लेकर 15 जनवरी तक शनि पर गुरु के नक्षत्र तथा बाद में शनि के उपनक्षत्र का प्रभाव रहेगा। ऐसे में महीने के पहले पक्ष में शनि कई मामलों में अनुकूल परिणाम भी दे सकते हैं और बाकी के समय में शनि आपको मिले-जुले परिणाम दे सकते हैं। 

वहीं, राहु पिछले महीने की तरह आपके कर्म भाव में बुध के नक्षत्र के प्रभाव में रहेंगे। इसके फलस्वरूप, राहु आपको मिले-जुले परिणाम दे सकते हैं जबकि केतु ग्रह आपके चतुर्थ भाव में मंगल के नक्षत्र के प्रभाव में रहने वाले हैं। ऐसे में, केतु से हमें अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि अर्थात मिथुन राशि पर कैसा प्रभाव पड़ेगा।

मासिक राशिफल जनवरी 2024: मिथुन राशि वालों का भविष्यफल

जनवरी 2024 में मिथुन राशि वालों का करियर

कार्यक्षेत्र से जुड़े मामलों में जनवरी का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। कुछ व्यक्तिगत समस्याओं के चलते इस महीने आप अपने काम को पूरे समर्पण के साथ करने में कुछ हद तक पीछे रह सकते हैं। इसके परिणामस्वरूप, कार्यक्षेत्र में मिलने वाली सफलता भी धीमी गति से आगे बढ़ सकती हैं। हालांकि, 5 जनवरी के बाद परिस्थितियां तुलनात्मक रूप से बेहतर रहेंगी, लेकिन फिर भी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए समय और मेहनत अधिक करनी पड़ सकती हैं। नौकरीपेशा लोगों को अपने वरिष्ठों से ताने सुनने को मिल सकते हैं। वहीं, व्यापार से जुड़े लोगों के कुछ सौदे पूरे होने में अधिक समय ले सकते हैं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

जनवरी 2024 में मिथुन राशि वालों की आर्थिक स्थिति

मिथुन राशि वालों के लाभ भाव में बैठे हुए बृहस्पति आपको काफ़ी हद तक लाभ करवाने का प्रयास करेंगे, लेकिन लाभ भाव के स्वामी की स्थिति इस महीने कमज़ोर रहेगी। इसके फलस्वरूप, खूब मेहनत करने पर ही इच्छित फल प्राप्त हो सकेंगे। विशेषकर 16 जनवरी तक लाभ भाव के स्वामी मंगल अस्त रहेंगे। अतः इस अवधि में लाभ मिलते-मिलते बीच में रुक सकते हैं अर्थात कमाई करने में कुछ समस्याएं बनी रह सकती हैं जबकि 16 जनवरी के बाद मंगल उदय हो जाएंगे और आपके लाभ को बढ़ाएंगे। मंगल ग्रह धन भाव को देखकर लाभ और धन भाव का कनेक्शन जोड़ते हुए आर्थिक मामले को थोड़ा बेहतर करने की कोशिश करेंगे। सारांश यह है कि आर्थिक मामलों के लिए जनवरी का महीना अधिक अनुकूल नहीं रहेगा, फिर भी 16 जनवरी के बाद परिस्थितियां थोड़ी बेहतर होती हुई प्रतीत हो रही हैं। 

जनवरी 2024 में मिथुन राशि वालों का स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से, जनवरी का महीना थोड़ा कमज़ोर रह सकता है। महीने की शुरुआत से लेकर 8 जनवरी तक बुध आपके छठे भाव में रहेंगे। हालांकि, छठे भाव में बुध के गोचर को अच्छा माना जाता है लेकिन लग्न या राशि स्वामी का संबंध छठे भाव से होने की स्थिति में स्वास्थ्य में कुछ समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। वहीं, 8 जनवरी के बाद बुध ग्रह सप्तम भाव में चले जाएंगे। सप्तम भाव में बुध के गोचर को अच्छा नहीं माना गया है। अतः स्वास्थ्य की रक्षा में बुध कुछ हद तक पीछे रह सकते हैं, लेकिन इन सबके बीच सकारात्मक बात यह रहेगी कि आपके लग्न या राशि स्वामी बुध आपकी लग्न या राशि को देखेंगे। अतः कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या तो नहीं आएगी लेकिन छोटी-मोटी समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। मंगल ग्रह की स्थिति भी चोट-खरोच, सिर दर्द अथवा बुखार आदि परेशानियां दे सकती हैं। सारांश यह है कि स्वास्थ्य के मामले में जनवरी का महीना अधिक अनुकूल नहीं कहा जाएगा। अतः मौसम के अनुरूप खानपान अपनाना जरूरी रहेगा।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट 

जनवरी 2024 में मिथुन राशि वालों का शैक्षिक जीवन

शिक्षा के मामले में जनवरी का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। हालांकि, उच्च शिक्षा के कारक बृहस्पति की स्थिति अनुकूल होगी। अतः ऐसे विद्यार्थी जो पढ़ाई में मज़बूत हैं और जो शिक्षा को गंभीरता से लेते हुए मेहनत करते आ रहे हैं, उन्हें अधिक फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन, परीक्षाओं के नज़दीक आने पर जागरूक होने वाले विद्यार्थी अपने लक्ष्य तक पहुंचने में पीछे रह सकते हैं। बुध का गोचर भी इस महीने अधिक सपोर्ट करने में पीछे रह सकता है। इन तमाम कारणों से शिक्षा के मामले में आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत पड़ सकती है। सारांश यह है कि शिक्षा में जनवरी का महीना कड़ी मेहनत करवाने के बाद ही आपको संतोष परिणाम देने की स्थिति में रहेगा। 

जनवरी 2024 में मिथुन राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन

प्रेम जीवन में आपके पंचम भाव के स्वामी शुक्र की स्थिति अनुकूल न होने के कारण परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। अतः इस महीने आपसी विवाद से बचना होगा। साथ ही, एक-दूसरे पर संदेह नहीं करना है। यदि प्रेम विवाह की बात को आगे बढ़ाने का विचार कर रहे हैं, तो फिलहाल अभी कुछ दिनों तक इस काम को टालना ही समझदारी का काम होगा। दांपत्य जीवन की बात करें, तो सप्तम भाव में मंगल की उपस्थिति आपसी विवाद को बढ़ावा देने का काम कर सकती है। 15 जनवरी तक सूर्य की उपस्थिति भी आपसी विवाद होने का संकेत कर रही है, लेकिन इन सबके बीच बृहस्पति की दृष्टि किसी बड़ी समस्या को आने से रोकेगी। सारांश यह है कि दांपत्य जीवन के लिए महीना अधिक अनुकूल नहीं रहेगा, परंतु समझदारी दिखाकर आप नई समस्याओं को उत्पन्न होने से रोक सकेंगे और दांपत्य जीवन को तुलनात्मक रूप से बेहतर स्थिति में रख सकेंगे।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

जनवरी 2024 में मिथुन राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन

मिथुन राशि वालों के दूसरे भाव पर मंगल ग्रह की दृष्टि तथा 15 जनवरी के बाद सूर्य ग्रह का प्रभाव, यह दोनों स्थितियां इस महीने पारिवारिक जीवन में असामंजस्य पैदा करने का काम कर सकती हैं। अतः बेकार के अहंकार को त्याग कर और परिजनों को नाराज होने से बचाकर आप पारिवारिक जीवन का आनंद ले सकेंगे। गृहस्थ जीवन में केतु की स्थिति बीच-बीच में समस्याओं के आने का संकेत कर रही है। वहीं, बुध की स्थिति भी इस महीने अधिक अनुकूल नहीं कही जाएगी। इन तमाम कारणों से गृहस्थ जीवन में भी कुछ न कुछ परेशानियां देखने को मिल सकती हैं। ऐसी स्थिति में इस महीने आपको पारिवारिक और गृहस्थ जीवन में सावधान रहना होगा।  

जनवरी 2024 में मिथुन राशि वालों के लिए उपाय

  • कन्याओं का पूजन करके उन्हें लाल मिठाई खिलाएं। 
  • इस महीने नमक कम खाएं और रविवार के दिन नमक बिल्कुल न खाएं। 
  • इस महीने किसी भी प्रकार का जोखिम न उठाएं और गणेश जी की पूजा-अर्चना करते रहें। 

हम उम्मीद करते हैं कि जनवरी 2024 के इस राशिफल को जानने के बाद आप इस महीने को बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और उस प्लानिंग के अनुसार सही ढंग से आचार-व्यवहार करते हुए आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

गुरु गोचर 2024 कन्या सहित कई राशियों के लिए खड़ी करेगा मुश्किलें, अपना लें ये ख़ास उपाय!

अच्छी-बुरी यादों के साथ लोगों ने आखिरकार साल 2023 को अलविदा कहने की तैयारी कर ली है और नई उम्मीदों के साथ नए साल के स्वागत में जुट गए हैं। नए साल की शुरुआत के साथ ही हमारे जीवन में नए अवसर और नई खुशियों का भी आगमन होता है। हर कोई नए संकल्प के साथ नए साल का स्वागत करता है। हर किसी के मन में नए साल को लेकर यह जानने की इच्छा रहती है कि आने वाला साल उनके लिए कैसे रहेगा? किस प्रकार के उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे आदि। तो बता दें कि साल 2024 में गुरु गोचर करने जा रहे हैं और गुरु के गोचर का प्रभाव कई राशियों पर देखने को मिलेगा लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं, जिन्हें इस दौरान कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। तो आइए जानते हैं कि वे राशियां कौन सी हैं जिन्हें गुरु गोचर 2024 में प्रतिकूल परिणाम उठाने पड़ सकते हैं।

हालांकि घबराने की आवश्यकता नहीं है हम आपको इस ब्लॉग में उन उपायों की भी जानकारी देंगे जिन्हें अपनाकर आप अपने 2024 को और भी ज्यादा खुशगवार और यादगार बना सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं, सभी जानकारी के लिए ब्लॉग को अंत तक पढ़ें।

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

गुरु गोचर 2024: इन राशियों को रहना होगा विशेष सावधान !

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए गुरु का गोचर 2024 कई उतार-चढ़ाव लेकर आ सकता है। इस दौरान आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से दो-चार होना पड़ सकता है। देवगुरु बृहस्पति आपकी राशि के लिए अष्टम भाव और एकादश भाव के स्वामी और इसके परिणामस्वरूप आपके स्वास्थ्य के लिए अधिक अनुकूल नहीं कहा जा सकता है। इस दौरान आपको उदर रोग और चयापचय (मेटाबोलिस्म) से संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं। यहां स्थित देव गुरु बृहस्पति आपके पंचम भाव पर दृष्टि डालेंगे, जहां पर केतु विराजमान हैं। गुरु गोचर 2024 के दौरान अत्यधिक पूजा करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है इसलिए नियम बद्ध हो कर आराम से पूजा करके अपने इष्ट देव को मनाने से आपको सफलता मिलेगी। 3 मई से 3 जून के बीच जब बृहस्पति अस्त अवस्था में होंगे तो इस दौरान स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति विशेष सावधानी बरतनी होगी क्योंकि आप बीमार पड़ सकते हैं। वर्ष के अंतिम महीनों में जब 9 अक्टूबर से बृहस्पति वक्री अवस्था में आ जाएंगे, तब आपको अपने वैवाहिक जीवन में कुछ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। 

उपाय: गुरुवार के दिन से शुरू करके गुरु बृहस्पति के बीज मंत्र ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरुवे नम: का नियमित जाप करना चाहिए।

कन्या राशि

गुरु गोचर 2024 कई मामलों में आपके लिए बहुत अनुकूल रहेगा और कुछ मामलों में आपको कुछ चुनौतियों का सामना भी करना पड़ सकता है। 09 अक्टूबर से बृहस्पति महाराज वक्री अवस्था में आएंगे, जो वर्ष के अंत तक भी जारी रहेगी। इस दशा में आपको अपने कामों को करने में बहुत ज्यादा मशक्कत करनी पड़ेगी इसलिए यदि आप कोई भी शुभ कार्य करने का विचार बना रहे हैं तो इस अवधि इस योजना को स्थगित कर दें, हालांकि इसके बाद का समय आपके लिए अनुकूल रहेगा। इस दौरान आपको अपने स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान देने की जरूरत हो सकती है।

उपाय: गुरुवार के दिन से शुरू करके श्री विष्णु सहस्त्रनाम स्तोत्र का नियमित पाठ करना चाहिए।

सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2024 फलादेश: राशिफल 2024

तुला राशि

बृहस्पति आपके आठवें भाव में गोचर करेंगे। आठवें भाव में उपस्थित होकर देव गुरु बृहस्पति आपको भाई बहनों से संबंधों में निराशा दे सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके सहकर्मियों से आपका विवाद हो सकता है। उनसे कही हुई बातें आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती हैं। आप भले ही कोशिश कर रहे हैं लेकिन इस दौरान कर्ज बढ़ने की संभावना रहेगी। कोशिश यही करें कि किसी भी तरह का नया कर्ज ना लें, अन्यथा आपको उसे लंबे समय तक चुकाना पड़ सकता है। आर्थिक रूप से यह गोचर कुछ कमजोर रह सकता है और आपको आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। खर्चों में अधिकता रहेगी।

उपाय: बृहस्पतिवार के दिन कच्चा आलू, चने की दाल, देसी घी, कपूर और हल्दी का दान किसी गौशाला में करना चाहिए। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

2024 में प्रतियोगी परीक्षा में मिलेगी सफलता या निराशा? राशि आधारित जानें जवाब!

शिक्षा एक सफल जीवन का आधार है। शिक्षित व्यक्ति अपने आप के साथ-साथ समाज को भी अच्छा बनाने की मापदा रखता है। शिक्षा के लाभ क्या-क्या होते हैं यह हमें आपको बताने की आवश्यकता तो नहीं है। हां लेकिन अगर शिक्षा से संबंधित आपके मन में आने वाले साल 2024 को लेकर के किसी भी तरह का कोई सवाल है तो उसका जवाब हम अपने इस विशेष ब्लॉग के माध्यम से देने का आपको प्रयत्न अवश्य करेंगे।

वैदिक ज्योतिष पर आधारित हमारा यह ब्लॉग आपको इस बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से तैयार किया गया है कि वर्ष 2024 क्या शिक्षा के लिहाज से आपके लिए अनुकूल साबित होगा? क्या इस साल उच्च शिक्षा का आपका सपना पूरा होने वाला है? क्या इस वर्ष आपको प्रतियोगी परीक्षा में बैठना शुभ परिणाम दिलाएगा? क्या शिक्षा के क्षेत्र में इस साल आपको किसी तरह की रूकावटों का सामना करना पड़ सकता है? क्या शिक्षा के संदर्भ में इस साल आपको सफलता मिलेगी?  

साल 2024 आपके और आपके परिवार के लिए रहेगा कैसा? विद्वान ज्योतिषियों से जानें जवाब

ये और इस तरह के कई सवालों का जवाब आपको हमारे इस खास अंक के माध्यम से हम आपको प्रदान करने जा रहे हैं। तो इन्हें जानने के लिए हमारा यह खास ब्लॉग अंत तक अवश्य पढ़ें। 

शिक्षा और ग्रहों का संबंध 

जब हम बात शिक्षा की करते हैं तो ज्योतिष में कुंडली का दूसरा, पांचवा और भावेश की स्थिति को देखा जाता है। इसके अलावा ग्रहों में मंगल, चंद्र, गुरु, और बुध की स्थिति भी शिक्षा पर प्रभाव डालने के लिए जानी जाती है। फलित ज्योतिष के अनुसार शिक्षा के संदर्भ में मुख्यतः दूसरे और पंचम भाव का विश्लेषण किया जाता है। कुंडली का दूसरा भाव ज्ञान और वाणी का कारक माना गया है और पंचम भाव शिक्षा और बुद्धि का भाव माना गया है। इसके अलावा नवम भाव से भी उच्च शिक्षा का विश्लेषण किया जाता है। 

ग्रहों की बात करें तो बुध को बुद्धि का कारक ग्रह माना गया है और गुरु यानी बृहस्पति को समझने वाले के रूप में देखा जाता है। इसके अलावा मंगल ग्रह जातक के बैठने की क्षमता को दर्शाता है कि एक व्यक्ति कितनी देर तक संयमित होकर बैठ सकता है। इसका पता हम मंगल ग्रह से लगते हैं और चंद्रमा चूंकि जातक के मन का कारक होता है ऐसे में अगर चंद्रमा व्यक्ति का ठीक नहीं है तो ऐसे जातकों का मन चंचल होता है और पढ़ाई में ज्यादा इनका मन लग नहीं पता है। ऐसे में इन भावों और इन ग्रहों के आधार पर ही व्यक्ति की शिक्षा की भविष्यवाणी की जाती है।

इन ग्रहों और भाव के पीड़ित होने पर आती है शिक्षा में बाधा 

  • अगर जातक की कुंडली में पंचम भाव का स्वामी अशुभ स्थान पर बैठा है या पापी ग्रहों से पीड़ित है या पंचम भाव में राहु या शनि जैसा कोई ग्रह है तो व्यक्ति को शिक्षा में बाधाएँ उठानी पड़ सकती हैं। 
  • अगर कुंडली में चंद्रमा निर्बल है या पीड़ित अवस्था में है, दूसरे भाव का स्वामी अस्त या बलहीन है या बुध पर राहु या मंगल का अशुभ प्रभाव है तो भी ऐसे व्यक्तियों की याददाश्त पर इसका असर पड़ता है। 
  • अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में पंचम भाव से लेकर एकादश भाव तक कालसर्प योग का निर्माण हो रहा है तो ऐसे जातकों की शिक्षा में रुकावट देखने को मिलती है।
  • अगर बुध ग्रह अस्त, नीच अवस्था में है या फिर पाप कर्तरी योग में है तो बच्चे की स्मरण शक्ति कमजोर होने लगती है जिसका नकारात्मक प्रभाव उनकी शिक्षा पर पड़ता है। इसके अलावा बुध अगर चंद्र युति पर अगर राहु शनि का अशुभ प्रभाव है तो भी शिक्षा के संदर्भ में अशुभ परिणाम उठाने पड़ सकते हैं। 
  • अगर कुंडली के पंचम भाव में राहु या केतु के साथ चंद्रमा है तो बच्चे का मन पढ़ाई से भटकने लगता है। 
  • अगर जातक की कुंडली के चौथे भाव का स्वामी त्रिक भाव में पीड़ित अवस्था में है तो मानसिक शक्ति कमजोर होने लगती है जिसका खराब प्रभाव बच्चों की शिक्षा पर देखने को मिलता है। 

साल 2024 की सबसे सटीक और विस्तृत भविष्यवाणी के लिए पढ़ें राशिफल 2024

आइए अब इस जानकारी के बाद आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं वर्ष 2024 में आपकी राशि के अनुसार आपको शिक्षा में किस तरह के परिणाम देखने को मिलेंगे और क्या कुछ उपाय करके आप इस संदर्भ में शुभ परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

शिक्षा राशिफल 2024 

मेष शिक्षा राशिफल 2024

शिक्षा राशिफल 2024 के अनुसार इस वर्ष मेष राशि के छात्रों को उनके द्वारा की गई मेहनत का फल…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

वृषभ शिक्षा राशिफल 2024

शिक्षा राशिफल 2024 के अनुसार इस वर्ष वृषभ राशि के छात्रों का ध्यान पढ़ाई से …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मिथुन शिक्षा राशिफल 2024

शिक्षा राशिफल 2024 के अनुसार मिथुन राशि के छात्रों के लिए यह वर्ष …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कर्क शिक्षा राशिफल 2024

शिक्षा राशिफल 2024 के अनुसार इस वर्ष की शुरुआत कर्क राशि के छात्रों के लिए …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

सिंह शिक्षा राशिफल 2024

शिक्षा राशिफल 2024के अनुसार सिंह राशि के छात्रों को वर्ष की शुरुआत में…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कन्या शिक्षा राशिफल 2024

शिक्षा राशिफल 2024 के अनुसार इस साल की शुरुआत कन्या राशि के सभी विद्यार्थियों के लिए …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

तुला शिक्षा राशिफल 2024

शिक्षा राशिफल 2024के अनुसार तुला राशि के छात्रों के लिए यह वर्ष कुछ…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

वृश्चिक शिक्षा राशिफल 2024

शिक्षा राशिफल 2024 के संकेत दे रहा है कि वृश्चिक राशि के छात्रों के लिए यह वर्ष…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

धनु शिक्षा राशिफल 2024

शिक्षा राशिफल 2024 के अनुसार धनु राशि के छात्र इस वर्ष की शुरुआत में शिक्षा के मामले में …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मकर शिक्षा राशिफल 2024

शिक्षा राशिफल 2024 के अनुसार, वर्ष की शुरुआत आपके लिए …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कुम्भ शिक्षा राशिफल 2024

शिक्षा राशिफल 2024 के संकेत दे रहा है कि वर्ष की शुरुआत…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मीन शिक्षा राशिफल 2024

शिक्षा राशिफल 2024 भविष्यवाणी कर रहा है कि वर्ष की शुरुआत विद्यार्थियों के लिए …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम आशा करते हैं कि वर्ष 2024 आपके लिए शुभ और मंगलमय हो। एस्ट्रोसेज की ओर से नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

नए साल में जाने-अनजाने में भी इन 6 मौकों पर न बनाएं रोटी, भुगतना पड़ सकता है खामियाज़ा!

When Not Make Chapati In House: साल 2023 के विदा लेने में सिर्फ़ कुछ दिन ही बचे हैं। नए वर्ष के आने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और ऐसे में, हम सभी की नए साल से ढेरों आशाएं जुड़ी होती हैं। हर व्यक्ति की नए साल को लेकर यही कामना होती है उसके लिए आने वाला साल यानी कि 2024 अपने साथ सुख, समृद्धि और उन्नति लेकर आए। लेकिन, कई बार हम जाने-अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिनका नुकसान हमें अपने आर्थिक जीवन में उठाना पड़ता है। एस्ट्रोसेज के इस खास ब्लॉग में हम आपको नए साल 2024 में आने वाले ऐसे 6 अवसरों के बारे में बताएंगे जब आपको घर में रोटी बनाने (When Not Make Chapati In House) से बचना चाहिए, अन्यथा आपका जीवन भर सकता है समस्याओं से। तो चलिए बिना देर किये शुरुआत करते है इस ब्लॉग की। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

आपको हैरानी जरूर हो रही होगी कि कैसे घर में रोटी बनाने से आपके जीवन में परेशानियां आ सकती हैं। नए साल में अगर आप इन 6 मौकों पर रोटी बनाते हैं, तो जीवन के हर क्षेत्र में मिलने वाली तरक्की में समस्या पैदा हो सकती है और आपको धन की हानि का भी सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि इन कारणों से वर्ष 2024 में इन 6 अवसरों पर रोटी बनाने से बचना चाहिए क्योंकि इस दिन घर की रसोई में चूल्हे पर तवा चढ़ाना अशुभ माना जाता है। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

ऐसा करने से देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और इसके फलस्वरूप, घर में गरीबी एवं दरिद्रता आती है। हिंदू धर्मग्रंथों में माता लक्ष्मी से संबंधित व्रतों, पर्वों एवं त्योहारों के दिन रोटी न बनाने का विधान है। इसके विपरीत, परिवार में जिस दिन श्राद्ध होता है उस दिन भी तवा चढ़ाना वर्जित माना गया है क्योंकि इस दिन सूखा भोजन नहीं बनाया जाता है इसलिए श्राद्ध पर घर की रसोई में तवे को ठंडा रखा जाता है। 

आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि नए साल 2024 में किन-किन अवसरों पर रोटी बनाना अशुभ माना जाता है। 

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

नया साल 2024: इन 6 अवसरों पर भूल से भी न बनाएं रोटी

मकर संक्रांति (15 जनवरी 2024): नए साल 2024 में प्रवेश करने के साथ ही जो त्योहार सबसे पहले आता है वह मकर संक्रांति है। प्रत्येक वर्ष की तरह यह पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा। नए साल में आने वाले मकर संक्रांति उन पहले अवसरों में से हैं जब रोटी बनाना वर्जित होता है क्योंकि इस दिन खिचड़ी खाने का रिवाज़ है। आप चाहे तो मकर संक्रांति पर चावल से बने खाद्य पदार्थ का सेवन कर सकते हैं।

शीतलाष्टमी (02 अप्रैल 2024): शीतलाष्टमी वर्ष 2024 का दूसरा ऐसा अवसर है जब आपको रोटी बनाने (When Not Make Chapati In House) से बचना चाहिए। इस साल 02 अप्रैल को शीतला अष्टमी का व्रत किया जाएगा। इस पर्व में शीतला माता को बासी खाना अर्थात ठंडे भोजन का भोग लगता है औरजाता है और न ही रोटी बनाई जाती है।

नाग पंचमी (09 अगस्त 2024): नाग पंचमी का त्योहार नए साल में 09 अगस्त 2024 को मनाया जाएगा। इस दिन आपको घर में रोटी बनाने से परहेज़ करना चाहिए क्योंकि यह अशुभ माना जाता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, नाग पंचमी के दिन तवे को आग पर नहीं रखा जाता है क्योंकि नाग पंचमी नाग देवता को समर्पित होती हैं और तवे को नाग देवता का स्वरूप माना गया है। 

शरद पूर्णिमा (16 अक्टूबर 2024): शरद पूर्णिमा को अत्यंत पवित्र एवं शुभ माना जाता है जो कि नए साल 2024 में 16 अक्टूबर को मनाई जाएगी। धर्मग्रंथों के अनुसार, शरद पूर्णिमा के दिन माता लक्ष्मी और चंद्र देव की पूजा की जाती है इसलिए इस दिन घर में रोटी बनाने से बचना चाहिए।  मान्यता है कि माता लक्ष्मी से संबंधित त्योहारों पर रोटी नहीं बनानी चाहिए। 

दिवाली (01 नवंबर 2024): शरद पूर्णिमा की तरह ही दिवाली पर भी माता लक्ष्मी का पूजन किया जाता है इसलिए इस दिन भी घर में रोटी नहीं बनाई जाती है। दिवाली के शुभ अवसर पर चूल्हे पर तवा चढ़ाना निषेध होता है। शास्त्रों में कहा गया है कि दीपावली के दिन बर्तनों को खाली भी नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि यह अपशकुन माना जाता है और ऐसा करने से घर में गरीबी आती है।  

महालक्ष्मी व्रत (11 सितंबर 2024): ऊपर बताए गए सभी व्रतों एवं त्योहारों की तरह ही महालक्ष्मी व्रत धन की देवी माता लक्ष्मी को समर्पित होता है। इस दिन लक्ष्मी जी की पूजा की  जाती है इसलिए इस अवसर पर घर में रोटी नहीं बनानी चाहिए।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

बुध का धनु राशि में गोचर: देश-दुनिया समेत किन राशियों के लिए रहेगा शुभ-अशुभ?

एस्ट्रोसेज अपने पाठकों के लिए लेकर आया है “बुध का धनु राशि में गोचर” का यह विशेष ब्लॉग जिसके माध्यम से हम आपको बुध गोचर के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे। बुद्धि और वाणी के कारक ग्रह बुध 07 जनवरी 2024 को धनु राशि में गोचर करने जा रहे हैं। ऐसे में, बुध का यह गोचर विश्व, शेयर बाजार समेत सभी 12 राशियों को भी प्रभावित करेगा। अब हम बिना देर किये आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि देश और दुनिया पर बुध का धनु राशि में गोचर का प्रभाव कैसा पड़ेगा। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

ज्योतिष में बुध को बुद्धि का कारक ग्रह माना जाता है और यह सौरमंडल का सबसे छोटा ग्रह होने के साथ-साथ सबसे तेज़ गति से चलने वाला ग्रह है। इन्हें वाणी और तर्क पर आधिपत्य प्राप्त है और यह सूर्य के सबसे नज़दीक स्थित है। वैदिक ज्योतिष में बुध वह ग्रह है जो व्यक्ति के जीवन में अंतर्दृष्टि, याददाश्त एवं सीखने की क्षमता, प्रतिक्रिया, भाषा आदि को नियंत्रित करते हैं। 

बात करें धनु राशि की, तो धनु राशि समृद्धि, प्रेरणा, ज्ञान और सौभाग्य आदि का प्रतिनिधित्व करती है। ऐसे में, यह समय विशेषज्ञ, गाइड और शिक्षकों आदि के लिए शानदार रहेगा। साथ ही, इस अवधि में यह जातक निश्चित रूप से दूसरों को प्रभावित करने में सक्षम होंगे। लेकिन फिर भी, बुध का धनु राशि में गोचर का प्रभाव किसी व्यक्ति के जीवन पर किस तरह से पड़ेगा, यह उसकी कुंडली में ग्रहों की स्थिति और दशा पर निर्भर करता है।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

बुध का धनु राशि में गोचर: समय 

जैसे कि हम आपको बता चुके हैं कि नवग्रहों के राजकुमार के नाम से विख्यात बुध ग्रह धनु राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। बुद्धि और याददाश्त के कारक ग्रह बुध बृहस्पति देव की राशि धनु में 07 जनवरी 2024 की रात 08 बजकर 57 मिनट पर गोचर कर जाएंगे। गुरु ग्रह की राशि में बुध का प्रवेश ज्ञान और बुद्धि में बढ़ोतरी को दर्शा रहा है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

बुध का धनु राशि में प्रभाव

जिन जातकों की कुंडली में बुध धनु राशि में मौजूद होते हैं, वह ईमानदार और उत्साह से भरे होते हैं। साथ ही, ऐसे लोग खुले विचारों वाले होते हैं और दुनिया को भी ऐसे ही देखते हैं। यह हमेशा आशावादी रहते हैं। ज्योतिष शास्त्र में बुध को बुद्धि और वाणी का प्रमुख ग्रह माना जाता है। इसके फलस्वरूप, अगर आपकी कुंडली में बुध धनु राशि में स्थित है, तो धनु राशि आपके जीवन में वाणी और आपके सोचने-समझने के तरीके को नियंत्रित करती है। हालांकि, इस तरह के लोग बात करते समय प्रभावशाली और स्वभाव से दार्शनिक तथा कभी न निराश होने वाले होते हैं।  

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

बुध का धनु राशि में गोचर: विश्व पर प्रभाव 

रिसर्च और विकास

  • बुध के धनु राशि में गोचर के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में रिसर्च और विकास को बढ़ावा मिलेगा, विशेष रूप से इंजीनियरिंग और मेडिकल के क्षेत्र में।
  • बुध का यह गोचर रिसर्च और विकास में निश्चित रूप से सहायता करेगा। साथ ही, वैज्ञानिकों को अपने आविष्कार की बुनियाद तैयार करने में मदद मिलेगी क्योंकि बुध और बृहस्पति दोनों ग्रहों का संबंध शिक्षा और ज्ञान से है। 
  • इस गोचर का लाभ दुनिया भर के वैज्ञानिकों, इंजीनियरों, रिसर्चर, डॉक्टरों और मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को मिलेगा।  

हीलिंग और मेडिसिन

  • बुध की धनु राशि में मौजूदगी के प्रभाव से उन लोगों को करियर में तरक्की की प्राप्ति होगी जो हीलर, डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, टैरो रीडर आदि हैं क्योंकि बुध जहां हमारी याददाश्त को मज़बूत बनाने में सहायता करते हैं, तो वहीं ज्ञान के कारक ग्रह गुरु की कृपा से यह सभी क्षेत्र तेज़ी से आगे बढ़ेंगे।  
  • इस  अवधि में डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, नर्स आदि को अपने क्षेत्रों में प्रगति की प्राप्ति होगी।
  • मेडिकल के क्षेत्र में नए-नए रिसर्च और आविष्कार होने से मेडिकल जगत को लाभ प्राप्त होगा।
  • उच्च शिक्षा हासिल कर रहे या फिर पीएचडी की पढ़ाई करने वाले जातकों के लिए बुध गोचर का समय श्रेष्ठ रहेगा। साथ ही, जो लोग आगे पढ़ाई करना चाहते हैं या अपनी स्किल्स में वृद्धि करना चाहते हैं, उन जातकों के लिए यह समय फलदायी साबित होगा।

व्यापार एवं काउंसलिंग

  • काउंसलिंग से संबंध रखने वाले लोगों के लिए बुध का धनु राशि में गोचर लाभदायी रहेगा।
  • बुध का धनु राशि में गोचर उन जातकों के लिए सहायक साबित होगा जो पूजा-पाठ से जुड़ी चीज़ों जैसे अगरबत्ती, हवन सामग्री आदि को एक्सपोर्ट करने का व्यापार करते हैं।
  • टीचर्स और शिक्षा से संबंधित लोगों के लिए बुध का यह गोचर शुभ रहेगा। इस समय आप अपने ज्ञान और बुद्धि का प्रदर्शन दूसरों के सामने करने में सक्षम होंगे। 

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

बुध का धनु राशि में गोचर: शेयर बाज़ार भविष्यवाणी

बुध का धनु राशि में गोचर 07 जनवरी 2024 में होने जा रहा है जिसका प्रभाव देश-दुनिया पर पड़ने के साथ-साथ शेयर बाज़ार पर भी दिखाई देगा। एस्ट्रोसेज अपने पाठकों को शेयर बाजार भविष्यवाणी प्रदान कर रहा है जिससे आप यह जान सकें कि बुध का धनु राशि में गोचर शेयर बाजार को किस तरह से प्रभावित करेगा।

  • बुध गोचर की अवधि में हॉस्पिटल मैनेजमेंट, टेलिकम्युनिकेशन, मीडिया और ब्रॉडकास्टिंग इंडस्ट्री का प्रदर्शन अच्छा रहने की संभावना है।
  • ट्रांसपोर्ट से जुड़े उद्योगों का प्रदर्शन भी उत्तम रहेगा। 
  • जब बुध धनु राशि में प्रवेश करेंगे उस समय आयात-निर्यात और संस्थाएं तेज़ी से आगे बढ़ेंगी।
  • पब्लिक सेक्टर और फार्मा से जुड़े क्षेत्रों के लिए भी समय फलदायी रहेगा। 
  • रिसर्च और डेवलपमेंट के क्षेत्र भी प्रगति हासिल करेंगे। 

बुध का धनु राशि में गोचर: इन राशियों के लिए रहेगा शुभ 

मेष राशि 

मेष राशि वालों के लिए बुध महाराज आपके तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं जो अब आपके नौवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। ऐसे में, बुध का धनु राशि में गोचर की अवधि में मेष राशि के जातकों को अपने पिता और गुरुओं का साथ मिलेगा। इस राशि के छात्र अपनी उच्च शिक्षा को पूरा करने के लिए कठोर परिश्रम करते हुए नज़र आएंगे और बुध गोचर की अवधि आपको इस क्षेत्र में सफलता दिलाने का काम करेगी। अगर आप किसी लंबी दूरी की यात्रा या फिर तीर्थ स्थल की यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो आप ऐसा कर सकते हैं क्योंकि यह समय यात्राओं के लिए अच्छा रहेगा। इन जातकों का झुकाव अध्यात्म के प्रति बढ़ेगा और इसके परिणामस्वरूप, आप अच्छे कर्म करते हुए दिखाई दे सकते हैं। नौवें भाव में बैठे बुध की दृष्टि आपके तीसरे भाव पर होगी जिसके चलते आपको छोटे भाई-बहनों का भी समर्थन मिलेगा।

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध आपकी कुंडली में पहले और चौथे भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके सातवें भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं। बुध देव आपके चौथे भाव के स्वामी भी हैं और इसके परिणामस्वरूप, बुध गोचर की अवधि में शादीशुदा जातकों का रिश्ता अपने पार्टनर के साथ मजबूत होगा। ऐसे में, आप जीवनसाथी के साथ घर पर कोई धार्मिक अनुष्ठान जैसे पूजा आदि आयोजित कर सकते हैं। बुध का धनु राशि में गोचर के दौरान मिथुन राशि वाले अपने साथी के नाम पर या उनको उपहार में देने के लिए कोई संपत्ति भी खरीदते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, बुध को व्यापार का कारक माना जाता है और इस दृष्टि से बुध का धनु राशि में प्रवेश का समय व्यापार के लिए अच्छा कहा जाएगा। अगर आप किसी नए व्यापार की शुरुआत करते हैं, तो वह भी आपके लिए फलदायी साबित होगा।

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए बुध आपके दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं जो अब आपके पांचवें भाव में गोचर करेंगे। इसके परिणामस्वरूप, बुध गोचर के दौरान सिंह राशि वाले अपनी शिक्षा या अपने बच्चों की पढ़ाई एवं उनके विकास पर काफ़ी पैसा खर्च करते हुए नज़र आएंगे। आपको बता दें कि कुंडली में पांचवां भाव सट्टेबाजी और शेयर मार्केट का होता है। ऐसे में, बुध का धनु राशि में गोचर की अवधि में आप सट्टेबाजी और शेयर बाज़ार में अपनी किस्मत आज़मा सकते हैं। 

हालांकि, सिंह राशि वालों को सलाह दी जाती है कि इन लोगों को अपने खर्चों और निवेश को लेकर बेहद सावधान रहना होगा। बुध बुद्धि के कारक ग्रह हैं इसलिए यह समय छात्रों के लिए उत्तम रहेगा और इस अवधि में आपकी सीखने की क्षमता मज़बूत होगी, विशेषकर उन छात्रों की जिनका संबंध मैथ्स, मास कम्युनिकेशन, राइटिंग और किसी भाषा के कोर्स आदि से है। 

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

बुध का धनु राशि में गोचर: इन राशियों की बढ़ेंगी मुश्किलें 

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातकों की कुंडली में बुध ग्रह दूसरे और पांचवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके आठवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। लेकिन, बुध का धनु राशि में गोचर वृषभ राशि वालों के लिए ज्यादा ख़ास नहीं कहा जा सकता है क्योंकि कुंडली में आठवां भाव बदलाव और अचानक से होने वाली घटनाओं का प्रतिनिधित्व करता है। ऐसे में, आशंका है कि इस अवधि में आपकी नौकरी अचानक से छूट जाए या फिर आपको अपने मनमुताबिक प्रमोशन न मिले। इसके अलावा, इन जातकों को प्राप्त होने वाले धन में देरी होने की संभावना है या आपको अचानक से आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

कर्क राशि 

कर्क राशि वालों की कुंडली में बुध देव को तीसरे और बारहवें भाव का स्वामित्व प्राप्त है जो अब आपके छठे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। बुध का धनु राशि में गोचर की अवधि कर्क राशि वालों के लिए चुनौतीपूर्ण रह सकती है क्योंकि आपके बारहवें भाव के स्वामी के रूप में बुध महाराज आपके छठे भाव में मौजूद होंगे। ऐसे में, यह क़ानूनी मामलों में आपको तनाव, देरी और कर्ज़ आदि समस्याएं दे सकते हैं। अगर आपने कर्ज़ लिया हुआ है, तो आप इस समय उसे चुकाने में असमर्थ होंगे जिसके चलते आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, आपके खर्चों में भी वृद्धि देखने को मिल सकती है और ऐसे में, आपको समझ नहीं आएगा कि क्या करें या क्या नहीं। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम

बुध का धनु राशि में गोचर के दौरान करें ये सरल उपाय 

  • बुध को प्रसन्न करने के लिए आप “ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः’ मंत्र का जाप करें। 
  • बुध को शांत करने के लिए तोता, कबूतर सहित अन्य पक्षियों को दाना खिलाएं। 
  • संभव हो, तो दिन में एक बार भोजन करने से पहले गाय को रोटी या चारा खिलाएं। ऐसा करने से बुध की स्थिति मज़बूत होती है।
  • गरीबों को हरी सब्जियां जैसे पालक या अन्य पत्तेदार सब्जियां आदि दान में दें।
  • कुंडली में कमज़ोर बुध को मज़बूत करने के लिए पक्षियों को भीगे हुए हरे चने खिलाना फलदायी होता है। 
  • बुध के नकारात्मक प्रभावों को कम करने के लिए मुंह की साफ़-सफाई बनाए रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

जनवरी में बुधादित्‍य योग से बन रहे हैं इन राशियों के लिए भाग्‍योदय के योग

ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार ग्रहों के गोचर और स्‍थान परिवर्तन का देश और दुनिया के साथ-साथ मानव जीवन पर भी असर पड़ता है। वर्ष 2024 में जनवरी के महीने में कई शुभ और अशुभ योग बन रहे हैं जिनमें से एक बुधादित्‍य राजयोग भी है। जनवरी में बुध और सूर्य की युति से बुधादित्‍य योग का निर्माण हो रहा है। सूर्य को आदित्‍य नाम से भी जाना जाता है इसलिए बुध और सूर्य की युति होने को बुधादित्‍य योग कहा जाता है।

वैदिक ज्‍योतिष में बुधादित्‍य राजयोग को अत्‍यंत शुभ और मंगलकारी माना गया है। इस राजयोग से सभी राशियों के लोगों के जीवन पर प्रभाव पड़ेगा लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिन्‍हें इससे विशेष लाभ होने के संकेत हैं। आगे जानिए कि सूर्य और बुध की युति से बन रहे बुधादित्‍य योग से किन राशियों की किस्‍मत चमक सकती है।

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

क्‍या होता है बुधादित्‍य योग

जन्‍मकुंडली में किसी एक भाव या घर में सूर्य और बुध की युति से बुधादित्‍य योग का निर्माण होता है। यह योग व्‍यक्‍ति को सफलता, मान-सम्‍मान, प्रतिष्‍ठा और आर्थिक समृद्धि प्रदान करता है। ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार बुधादित्‍य योग बहुत मंगलकारी होता है और इससे लोगों के जीवन में कई तरह के शुभ प्रभाव देखने को मिलते हैं।

सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2024 फलादेश: राशिफल 2024

मेष राशि

मेष राशि से दसवें भाव में बुधादित्‍य योग बनने जा रहा है। इस योग के शुभ प्रभाव से मेष राशि के लोगों की किस्‍मत खुल सकती है। कुंडली का दसवां भाव करियर और व्‍यवसाय का होता है इसलिए आपको इस राजयोग के प्रभाव से अपने करियर और व्‍यापार में वृद्धि एवं सफलता देखने को मिलेगी। अगर आप नौकरी देख रहे हैं या लंबे समय से बेरोज़गार हैं, तो जनवरी के महीने में आपको अच्‍छी नौकरी का अवसर प्राप्‍त होगा। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों को भी परीक्षा में शानदार सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। समाज में आपकी प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी और लोग आपका पहले से ज्‍यादा सम्‍मान करने लगेंगे।

मेष राशिफल 2024 

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

वृषभ राशि

वृषभ राशि से नौवें भाव में बुधादित्‍य योग बनने जा रहा है। इस योग के शुभ प्रभाव से आपको अपने भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा। आपने अपने मन या दिमाग में जो भी योजनाएं सोच रखी हैं, अब वे पूर्ण हाेंगी। पिता के साथ आपके संबंध अच्‍छे होंगे और आप दोनों एक-दूसरे की बात को अच्‍छे से समझ पाएंगे। आप अपने पिता के साथ कोई नया व्‍यापार शुरू करने पर भी विचार कर सकते हैं। आपको इस समय विदेश यात्रा पर जाने का अवसर मिलने के भी संकेत हैं। इसके साथ ही आपको इस योग के शुभ प्रभाव से घूमने-फिरने के अवसर अधिक मिलेंगे। ये यात्राएं आपके लिए शुभ साबित होंगी। आपके लिए धार्मिक यात्रा के योग भी बन रहे हैं।

वृषभ राशिफल 2024 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

धनु राशि

धनु राशि के लोगों के लिए यह योग अत्‍यंत लाभकारी सिद्ध होगा। यह योग धनु राशि से धन और वाणी के भाव में बन रहा है। इसके शुभ प्रभाव से आपको थोड़े-थोड़े समय में अचानक धन लाभ होता रहेगा। बुध बुद्धि का कारक हैं इसलिए इस समय धनु राशि के लोगों की बुद्धि में वृद्धि होगी। इसके साथ ही आपकी याद रखने की क्षमता भी बढ़ेगी। आप अपनी मीठी वाणी से लोगों को प्रभावित करने में सफल होंगे। लोग आपकी बातों से प्रसन्‍न रहेंगे। व्‍यापारियों के लिए भी अच्‍छा समय है। अगर आपका पैसा कहीं अटका हुआ है, तो अब आपको वह मिल सकता है। धनु राशि के लोगों के लिए धन लाभ के योग भी बन रहे हैं। आपकी आय के स्रोतों में भी इजाफा देखने को मिलेगा।

धनु राशिफल 2024

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

होली पर लग रहा है साल का पहला चंद्र ग्रहण, इन राशियों को होगा लाभ

ज्‍योतिष शास्‍त्र में ग्रहण को काफी महत्‍वपूर्ण माना जाता है और वर्ष 2024 में कुल पांच ग्रहण लगेंगे जिसमें से तीन चंद्र ग्रहण और दो सूर्य ग्रहण होंगे। वर्ष 2024 में पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च को लगेगा। सूर्य और चंद्र ग्रहण का अपना-अपना महत्‍व होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, जब 25 मार्च को ग्रहण लगेगा, उस समय चंद्रमा कन्‍या राशि में उपस्थित रहेंगे और यहां पर पहले से ही राहु बैठे हैं। इस तरह कन्‍या राशि में राहु और चंद्रमा की युति हो रही है।

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

होली 2024 पर लग रहा है ग्रहण

25 मार्च को पूर्णिमा तिथि पर होली का त्‍योहार भी पड़ रहा है और इसी दिन चंद्र ग्रहण भी लगेगा। 24 मार्च को रात 09 बजकर 57 मिनट से पूर्णिमा तिथि आरंभ होगी और इसका समापन 25 जनवरी को रात्रि 12 बजकर 32 मिनट पर होगा।

चंद्र ग्रहण 2024 कब लग रहा है

फाल्‍गुन मास की शुक्‍ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर सोमवार, 25 मार्च, 2024 को चंद्र ग्रहण लगेगा। यह प्रात: काल 10 बजकर 23 मिनट से शुरू होगा और दोपहर 03 बजकर 02 मिनट तक रहेगा। यह चंद्र ग्रहण भारत में दृश्‍यमान नहीं होगा और आयरलैंड, इंग्‍लैंड, स्‍पेन, पुर्तगाल, इटली, जर्मनी, फ्रांस, हॉलैंड, बेल्जियम, दक्षिणी नॉर्वे, स्विट्जरलैंड, उत्‍तरी व दक्षिणी अमेरिका, जापान, रूस का पूर्वी भाग में दृ‍श्‍यमान होगा।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

चंद्र ग्रहण से राशियों को मिलेगा लाभ

ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार 25 मार्च को लग रहे चंद्र ग्रहण से राशिचक्र की सभी राशियां प्रभावित होंगी लेकिन कुछ चुनिंदा राशियां ऐसी हैं जिन्‍हें इससे विशेष लाभ मिलने की संभावना है। चंद्र ग्रहण के प्रभाव से कुछ राशि के जातकों की किस्‍मत चमकने वाली है और उन्हें असीम धन लाभ प्राप्‍त होगा।

चंद्र ग्रहण का इन राशियों पर पड़ेगा शुभ प्रभाव

मिथुन राशि

25 मार्च को लगने जा रहा चंद्र ग्रहण मिथुन राशि के लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। अगर लंबे समय से आपका कोई काम अटका हुआ है, तो अब वह भी पूरा हो सकता है। इस दिन आप मानसिक रूप से शांत महूसस करेंगे। अब तक आप अपने काम को लेकर जो परेशानी ले रहे थे, वो अब दूर होगी। आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा रहने वाला है और मानसिक तनाव से भी आपको मुक्ति मिलेगी। आपको परिवार के साथ कुछ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा और परिवार के सदस्‍यों के बीच प्‍यार और विश्‍वास बढ़ेगा। अब आप पैसों को सोच-समझकर खर्च करेंगे और इसकी मदद से आप काफी पैसों की बचत भी कर पाएंगे। वैवाहिक जीवन के लिए भी अच्‍छा समय है। आपको अपने पार्टनर का पूरा सहयोग प्राप्‍त होगा।

मिथुन वार्षिक राशिफल 2024

सिंह राशि

सिंह राशि के लोगों के जीवन में चंद्र ग्रहण के प्रभाव से ढ़ेरों खुशियां आने वाली हैं। आप अपने करियर और निजी जीवन को लेकर काफी प्रसन्‍न महसूस करेंगे। अब आप पैसों को सोच-समझकर खर्च करने लगेंगे जिससे आपको पैसों की बचत कर पाने में भी काफी मदद मिलेगी। निवेश के लिए यह सही समय है। इस दौरान आप जिस भी योजना में निवेश करते हैं, उससे आपको निश्चित ही लाभ प्राप्‍त होगा और ये चीज़ आपकी आर्थिक स्थिति को मज़बूत करेगी। आपके लिए आय के नए स्रोत खुलेंगे और इन्‍हें देखकर आप काफी संतु‍ष्‍ट महसूस कर पाएंगे। पारिवारिक माहौल भी खुशहाल रहेगा और आप अपने परिवार के साथ-बैठकर दुख-सुख की कुछ बातें कर सकते हैं। व्‍यापारियों के लिए भी अच्‍छा समय है। आप अपने व्‍यापार का विस्‍तार करेंगे और आपको बिज़नेस में अच्‍छा मुनाफा मिलने के संकेत हैं।

सिंह राशिफल 2024

सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2024 फलादेश: राशिफल 2024

मकर राशि

अगर आपकी भी मकर राशि  है, तो आप चंद्र ग्रहण को लेकर निश्चिंत हो जाएं क्‍योंकि यह आपके लिए कुछ अच्‍छे परिणाम लेकर आया है। यदि आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी का रहे हैं, तो अब आपको उसमें सफलता मिलने के संकेत हैं। आपके माता-पिता भी आपको आपके हर कार्य में सहयोग करेंगे जिससे आपका आत्‍मविश्‍वास काफी बढ़ जाएगा। आपको इस समय हर क्षेत्र में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। य‍दि आपका कोई काम अटका हुआ है, तो अब उसके पूरे होने की संभावना है। आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी बेहतर होगा और अगर अब तक आप किसी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या से ग्रस्‍त हैं, तो अब उससे भी छुटकारा मिल जाएगा। इसके अलावा मानसिक तनाव भी दूर होगा और आप प्रसन्‍न महसूस करेंगे। आपकी सारी योजनाएं सफल होंगी।

मकर वार्षिक राशिफल 2024

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

लग्न आधारित राशिफल से जानें वर्ष 2024 में मिलेगी तरक्की या उठानी होगी निराशा?

जल्द ही नए साल वर्ष 2024 का आगाज होने वाला है। हम उम्मीद करते हैं कि आने वाला साल आपके लिए ढ़ेरों सफलताएँ, उपलब्धियां, आर्थिक संपन्नता, उन्नति और तमाम खुशियाँ लेकर आए। हम ऐसी भी कामना करते हैं कि आपको इस वर्ष उत्तम स्वास्थ्य का साथ भी मिले जिससे आप अपने सभी रुके और अटके हुये काम पूरा कर पाने में कामयाब रहें। 

इसी उम्मीद और आशा के साथ आइये आगे बढ़ते हैं और जानने की कोशिश करते हैं कि आने वाले नए साल में आपकी नौकरी, बिजनेस, धन-दौलत, ऐशोआराम, शिक्षा, प्यार और सेहत आदि मोर्चों पर किस तरह के शुभ-अशुभ परिणाम प्राप्त होने की संभावना है। जानकारी के लिए बता दें कि यहाँ दी जा रही भविष्यवाणी आपके लग्न पर आधारित है। 

साल 2024 आपके और आपके परिवार के लिए रहेगा कैसा? विद्वान ज्योतिषियों से जानें जवाब

क्या यह जानते हैं आप? वैदिक ज्योतिष में लग्न को बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता है। जन्म कुंडली में सबसे महत्वपूर्ण भाव लग्न भाव ही होता है। यह व्यक्ति के जीवन और संबंधों को प्रभावित भी करता है और इन पर असर भी डालता है। 

आपका लग्न क्या है कैसे की जाती है लग्न राशिफल की गणना ये जानने के लिए हमारा यह खास ब्लॉग अंत तक अवश्य पढ़ें। 

लग्न राशिफल 2024 का महत्व

फलित ज्योतिष में कुंडली के 12 भावों, नौ ग्रहों और 12 राशियों की गणना से व्यक्ति के जीवन का आकलन किया जाता है। जब भी जन्म कुंडली का विश्लेषण होता है तो यूं तो कुंडली के सभी 12 भावों का अपना अलग-अलग महत्व बताया गया है लेकिन कुंडली के लग्न या लग्न भाव को सबसे अधिक महत्व दिया जाता है। 

अब सवाल उठता है कि आखिर लग्न क्या होता है? दरअसल जब भी किसी व्यक्ति का जन्म होता है तो उनके जन्म के समय पूर्वी क्षितिज पर जो राशि उदित होती है उसे ही व्यक्ति की लग्न राशि कहा जाता है तथा इस लग्न राशि को कुंडली के प्रथम भाव में स्थापित करके ही ज्योतिषीय गणनाएँ की जाती हैं। चूंकि जन्म के समय उदित लगन को व्यक्ति के कुंडली के प्रथम भाव में स्थापित किया जाता है इसीलिए जन्म कुंडली के प्रथम भाव को ही लग्न या लग्न भाव कहते हैं।

कुंडली के प्रथम भाव को लग्न कहा जाता है और लग्न भाव अर्थात कुंडली के प्रथम भाव में जो भी राशि का स्वामी होता है उन्हें लग्नेश कहते हैं। ज्योतिष में लग्न और लग्नेश को बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता है। ज्योतिष के कई जानकार मानते हैं की लग्न और लग्नेश में कुंडली की आधी शक्ति समाहित होती है। अगर किसी व्यक्ति का लग्न और लग्नेश मजबूत होता है तो इससे व्यक्ति की कुंडली बेहद ही बलशाली हो जाती है। वहीं इसके विपरीत अगर लग्न और लग्नेश कमजोर या फिर पीड़ित अवस्था में होता है तो इससे व्यक्ति की कुंडली काफी हद तक कमजोर भी बन जाती है जिससे व्यक्ति को अपने जीवन में तमाम संघर्षों का सामना करना पड़ता है।

साल 2024 की सबसे सटीक और विस्तृत भविष्यवाणी के लिए पढ़ें राशिफल 2024

लग्न राशिफल की कैसे की जाती है गणना? 

लग्न भाव को महत्वपूर्ण माना जाता है लेकिन क्यों माना जाता है? दरअसल लग्न को महत्वपूर्ण इसलिए माना गया है क्योंकि यह व्यक्ति के जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं जैसे कि स्वास्थ्य, रोग प्रतिरोधक क्षमता, मस्तिष्क, रूप, आकृति, प्रकृति, स्वभाव, आत्मविश्वास, सम्मान, प्रसिद्धि, यश, तेज, प्रतिष्ठा आदि का कारक माना गया है। ऐसे में स्वाभाविक है कि अगर कुंडली में लग्न और लग्नेश मजबूत अर्थात बाली अवस्था में हो तो ऐसे जातक को उपरोक्त पहलुओं में शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं अन्यथा व्यक्ति को अपने जीवन में ढेरों उतार चढ़ाव और संघर्षों का सामना करना पड़ता है।

हालांकि आप परेशान ना हों अगर आपको अपना लग्न नहीं पता है तो आप उदय लग्न कैलकुलेटर का इस्तेमाल करके इस बात की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि आपकी लग्न राशि क्या है।

सरल शब्दों में समझाएं तो आप जिस भी समय पैदा हुए थे इसकी जानकारी आपके लग्न को निर्धारित करने के लिए बेहद आवश्यक है। इसके आधार पर आपके जन्म तिथि, जन्म स्थान, आपके लग्न राशि या लग्न कुंडली की गणना करते समय महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 12 सूर्य राशियों की ही तरह 12 लग्न या राशि संकेत भी होते हैं।

मेष लग्न, वृषभ लग्न, मिथुन लग्न, कर्क लग्न, सिंह लग्न, कन्या लग्न, तुला लग्न, वृश्चिक लग्न, धनु लग्न, मकर लग्न, कुंभ लग्न, मीन लग्न

तो चलिए हम उम्मीद करते हैं कि लग्न से जुड़ी सभी संशाएँ आपकी दूर हो गई होंगी। अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं साल 2024 सभी लग्न राशियों के बारे में क्या अनुकूल प्रतिकूल परिणाम लेकर आने वाला है।

साल 2024 की सबसे सटीक और विस्तृत भविष्यवाणी के लिए पढ़ें राशिफल 2024

लग्न राशिफल 2024: सभी 12 राशियों का भविष्यफल 

मेष राशि 

मेष लग्न राशिफल 2024 के अनुसार मेष राशि के जातकों के लिए यह साल बेहद ही ….(विस्तार से पढ़ें अपना भविष्यफल) 

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातकों के लिए पहले घर (वृषभ राशि), चौथा घर (सिंह राशि) और दसवां घर (कुंभ राशि) सभी 2024 में एक ही समय में….(विस्तार से पढ़ें अपना भविष्यफल) 

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातकों के लिए लग्न राशिफल 2024 इस बात के संकेत दे रहा है कि इस वर्ष आपका बारहवाँ घर और नौवाँ घर सक्रिय होने वाला है जो इंगित करता है कि….(विस्तार से पढ़ें अपना भविष्यफल) 

कर्क राशि 

कर्क लग्न राशिफल 2024 के अनुसार इस साल आपका ग्यारहवाँ घर और सातवां घर सक्रिय होने जा रहा है इसीलिए ….(विस्तार से पढ़ें अपना भविष्यफल) 

सिंह राशि 

सिंह लग्न राशिफल 2024 के अनुसार सिंह राशि के जातकों के लिए साल 2024 बेहद ही ….(विस्तार से पढ़ें अपना भविष्यफल) 

कन्या राशि 

कन्या लग्न राशिफल 2024 इस बात के संकेत दे रहा है कि वर्ष 2024 में आपका बारहवाँ घर और नवम भाव ….(विस्तार से पढ़ें अपना भविष्यफल) 

तुला राशि 

लग्न राशिफल 2024 के अनुसार तुला राशि के जातकों का पंचम भाव और अष्टम भाव वर्ष 2024 में सक्रिय हो रहा है इसीलिए ….(विस्तार से पढ़ें अपना भविष्यफल) 

वृश्चिक राशि 

लग्न राशिफल 2024 के अनुसार वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह साल सुखद रहने वाला है। 1 मई 2024 को बृहस्पति….(विस्तार से पढ़ें अपना भविष्यफल) 

धनु राशि 

धनु लग्न राशिफल 2024 के अनुसार धनु राशि के जातकों के लिए यह साल अच्छा और सफल साबित होगा। इस साल शनि ….(विस्तार से पढ़ें अपना भविष्यफल) 

मकर राशि 

लग्न राशिफल 2024 के अनुसार मकर राशि के जातकों के लिए इस साल मिश्रित परिणाम प्राप्त होने की संकेत मिल रहे हैं क्योंकि….(विस्तार से पढ़ें अपना भविष्यफल) 

कुम्भ राशि 

कुंभ लग्न राशिफल 2024 के अनुसार इस साल आपका चौथा घर (वृषभ राशि) और पहला घर (कुंभ राशि) सक्रिय होने जा रहे हैं जिससे….(विस्तार से पढ़ें अपना भविष्यफल) 

मीन राशि 

मीन लग्न राशिफल 2024 के अनुसार बृहस्पति के आपके तीसरे घर (वृषभ राशि) में गोचर और शनि के आपके ….(विस्तार से पढ़ें अपना भविष्यफल) 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम आशा करते हैं कि वर्ष 2024 आपके लिए शुभ और मंगलमय हो। एस्ट्रोसेज की ओर से नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!