अक्षर राशिफल: साल के ये महीने प्रेम के लिहाज से रहेंगे अनुकूल- रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाने में मिलेगी सफलता!

अगर आपका नाम भी अंग्रेजी के S अक्षर से शुरू होता है और आप अपने व्यक्तित्व से जुड़ी कुछ अनोखी बातें जानना चाहते हैं या फिर अपने प्रेम जीवन की भविष्यवाणी जानना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं क्योंकि एस्ट्रोसेज  के इस ब्लॉग में हम आपके इन्हीं दोनों सवालों का जवाब देने का प्रयत्न करेंगे। 

यहां जानेंगे कि S नाम के जातकों का स्वभाव कैसा होता है साथ ही जानेंगे कि वर्ष 2024 में प्रेम के संदर्भ में आपको किस तरह के परिणाम मिलने वाले हैं। इसके अलावा अगर आप कोई नया रिश्ता शुरू करना चाहते हैं तो इसके लि

ए साल का कौन सा समय सबसे ज्यादा उपयुक्त होगा इसकी जानकारी भी हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से प्रदान करेंगे। तो चलिये बिना देरी किए शुरू करते हैं यह खास ब्लॉग और जान लेते हैं S नाम के जातकों से जुड़ी को दिलचस्प बातों की जानकारी।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

कैसा होता है S अक्षर के जातकों का व्यक्तित्व

सबसे पहले बात करें व्यक्तित्व की तो S नाम के लोगों के अंदर ऐसे कुछ विशेषताएं होती हैं जो इन्हें जीवन में हमेशा आगे बढ़ाने की प्रेरणा देती हैं। अंक की बात करें तो अंक ज्योतिष के अनुसार S से शुरू होने वाले जातकों का संबंध 1 अंक से होता है और यही एक अंक इन्हें लीडरशिप क्वालिT प्रदान करता है। ऐसे जातक इमोशनल स्वभाव के होते हैं हालांकि जरूरत पड़े तो यह जीवन में प्रैक्टिकल भी हो सकते हैं। दिखने में काफी आकर्षक होते हैं ये अपनी सुंदरता पर विशेष ध्यान देते हैं। इन्हें खूबसूरत लगना अच्छा लगता है। यह बाहरी सुंदरता के साथ-साथ आंतरिक सुंदरता में भी विश्वास करते हैं और उनकी यही खूबी इन्हें भीड़ में अलग बनाती है। 

S अक्षर के जातक बहुत ही ज्यादा सामाजिक स्वभाव के होते हैं। इन लोगों को नए-नए लोगों से मिलना और दोस्ती बनाना बहुत अच्छा लगता है। ये जिस भी महफिल में पहुंच जाते हैं उसकी जान बन जाते हैं। इसके अलावा S अक्षर के जातक महत्वाकांक्षी और परिश्रमी होते हैं। यही वजह है कि यह जीवन में बड़े लक्ष्य बनाते हैं और उसे हासिल करने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं। अपने काम को गंभीरता से लेते हैं जिसकी वजह से कार्यक्षेत्र में इनकी अलग ही पहचान बनती है। 

काम के लिए यह सुबह जल्दी उठना या फिर देर तक काम करने से भी नहीं जी चुराते हैं और हर परिस्थिति में अपना बेस्ट देते हैं। इन्हें लाइमलाइट में आना और रहना बहुत पसंद होता है। आप कठिन से कठिन काम भी बहुत आसानी से सीख जाते हैं। इन्हें लोगों से अटेंशन पाना अच्छा लगता है और जब इन्हें लगता है कि कोई इन्हे तवज्जो दे रहा है तो इन्हें उससे बहुत ज्यादा खुशी मिलती है। जीवन में आप बहुत से ऐसे लोगों पर आंख मूँद कर भरोसा करते हैं और वह लोग आपका भरोसा जीवन भर बनाए भी रखते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कैसा रहेगा S अक्षर के जातकों का प्रेम जीवन

अब बात करें प्रेम जीवन की तो वर्ष 2024 में S अक्षर के जातकों को कुछ रूकावटों और देरी का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा इस समय आपके रिश्ते में निरस्ता आने के भी संकेत मिल रहे हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह साल आपके प्रेम जीवन के संदर्भ में कई उतार-चढ़ाव लेकर आने वाला है। वहीं इस राशि के जैन जातकों का विवाह हो चुका है उनके जीवन में भी आकर्षण की कमी महसूस होगी जिसके चलते आप अपने साथी से कुछ दूरी का अनुभव कर सकते हैं।

जो लोग प्रेम जीवन में हैं उनके रिश्ते में अहंकार सिर उठा सकता है जो आपके और आपके पार्टनर के बीच दिक्कतें लेकर आने वाला साबित होगा। आप अपने प्रेम की भावनाओं को लेकर संदेह में फंस सकते हैं। मुमकिन है कि इसके चलते आप अपने पार्टनर को खुलकर प्यार भी ना दिखा पाएँ। जनवरी से अप्रैल का जो समय होगा इस दौरान आपके प्रेम जीवन में तमाम उलझने आने वाली हैं। आपका मन परेशान रहेगा, आप खुलकर अपने पार्टनर को कोई भी चीज इजहार नहीं कर पाएंगे, इसके अलावा अगर आप बहुत कोशिश करके भी आप अपने साथी को कोई दिल की बात पहुंचाने की कोशिश भी करेंगे तो मुमकिन है कि उन तक आपकी बात पहुंच ना पाए जिसकी वजह से रिश्ते में बेवजह की खटास देखने को मिल सकती है। 

साल की शुरुआत में कुछ पारिवारिक दिक्कतों की वजह से रिश्ते में उलझन से आप परेशान नजर आने वाले हैं। हालांकि आपको यहां पर धैर्य पूर्वक काम करने और जो भी परेशानियां जीवन में आए उनसे दृढ़ता के साथ निपटने की सलाह दी जाती है। 

अगर आप पहले से ही किसी प्रेम संबंध में है और अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाना चाहते हैं या फिर नए रिश्ते में प्रवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए मई से लेकर दिसंबर तक का समय अनुकूल संकेत दे रहा है। इस दौरान अगर आप कोई प्रेम संबंध शुरू करते हैं या अपने प्रेम रिश्ते को अगले चरण पर ले जाने के लिए कोई कदम उठाते हैं तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपके पार्टनर के साथ आपका रिश्ता मजबूत होगा और साथ ही प्रेम जीवन में आ रही किसी भी तरह की परेशानी भी आप सुलझा पाने में कामयाब रहेंगे। यह वह अवधि होगी जब आप अपने पार्टनर के साथ एक बार फिर से जुड़ाव और प्रेम महसूस करेंगे और आपके रिश्ते से खोया हुआ प्यार वापस आने लगेगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

कुंभ राशि में शनि उदित होकर इन राशियों की बढ़ाएंगे दिक्कतें- जानें इस दौरान क्या करें क्या ना करें

वैदिक ज्योतिष में शनि ग्रह को कर्म फल दाता ग्रह का दर्जा दिया गया है। अर्थात यह व्यक्ति को उनके कर्मों के आधार पर ही फल देते हैं। अगर आपके कर्म अच्छे हैं तो शनि आपको अच्छे परिणाम देंगे और अगर आपके कर्म बुरे हैं तो आपको शनि के प्रकोप भी झेलने को मिलेगा।

यही वजह है शनि को न्याय कारक ग्रह भी कहा जाता है। इसके अलावा बात करें अस्त और उदय होने की तो ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों का अस्त होना और ग्रहों का उदित होना दोनों ही महत्वपूर्ण माना गया है। ऐसे में जहां फरवरी के महीने में न्याय के देवता शनि अस्त हुए थे अब वह 18 मार्च को कुंभ राशि में उदित होने जा रहे हैं।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

स्वाभाविक सी बात है शनि उदित होंगे तो इसका मेष से लेकर मीन राशि पर कुछ ना कुछ प्रभाव अवश्य देखने को मिलेगा। तो चलिए जान लेते हैं कि आपकी राशि पर शनि उदित का क्या प्रभाव रहेगा, शनि उदित का समय क्या रहने वाला है, साथ ही जानेंगे ग्रहों का उदय होना आखिर किसे कहते हैं।

कुंभ राशि में शनि उदित- क्या रहेगा समय?

सबसे पहले बात करें समय की तो, शनि 18 मार्च को कुंभ राशि में उदित होने जा रहे हैं। शनि इससे पहले 11 फरवरी 2024 को अस्त हुए थे और अब 18 मार्च को सुबह 7 बजकर 49 मिनट पर अपनी अस्त अवस्था से निकलकर उदित हो जाएंगे।

क्या यह जानते हैं आप? शनि ग्रह को वैदिक ज्योतिष में सबसे महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है क्योंकि यह सबसे धीमी गति से चलते हैं और एक राशि में तकरीबन ढाई साल का समय बिताते हैं। यही वजह है कि यह व्यक्ति के जीवन को गहराई से प्रभावित भी करते हैं। ऐसे में अब जब यह अपनी अस्त अवस्था से निकलकर उदित अवस्था में आने वाले हैं तो निश्चित रूप से यह जातकों के जीवन में बड़े बदलाव अवश्य लेकर आएंगे। लेकिन आखिर ग्रहों का उदित या अस्त होना कहते किसे हैं? चलिए इसके बारे में भी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कुंभ राशि में शनि उदित 

दरअसल शनि एक राशि में तकरीबन ढाई साल तक स्थित रहते हैं। ऐसे में एक राशि में दोबारा आने में उन्हें तकरीबन 30 साल का वक्त लग जाता है। शनि अब अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में अस्त अवस्था से निकलकर उदित होने जा रहे हैं। 

बात करें अस्त होने की तो दरअसल जब भी कोई ग्रह सूर्य के इतना निकट चला जाए कि वह सूर्य के तेज और ओज से अपना प्रभाव खोने लगे तो इसे ही ग्रहों का अस्त होना कहा जाता है। ज्योतिष के जानकार मानते हैं की ग्रह अपनी अस्त अवस्था में ग्रह शुभ फल नहीं दे पाते हैं। वहीं इसके विपरीत जब ग्रह वापस सूर्य से दूर जाकर अपना प्रभाव और तेज वापस प्राप्त कर लेते हैं तो इसे उदित होना कहते हैं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

वैदिक ज्योतिष में शनि ग्रह 

शनि ग्रह को वैदिक ज्योतिष में एक बेहद ही महत्वपूर्ण ग्रह का दर्जा दिया गया है। यह व्यक्ति के आयु, दुख, रोग, पीड़ा, विज्ञान, तकनीकी, आदि का कारक माना जाता है। जहां मकर और कुंभ शनि की ही राशि मानी गई है वहीं तुला को इसकी उच्च राशि और मेष को इसकी नीच राशि का दर्जा दिया गया है। शनि एक राशि में तकरीबन ढाई वर्षो तक रहता है और ज्योतिष की भाषा में इसे ही शनि की ढैया कहते हैं। 

शनि की दशा साढ़े सात साल की होती है जिसे शनि की साढ़ेसाती कहा जाता है। जिन व्यक्तियों की कुंडली में शनि मजबूत अवस्था में होते हैं उन्हें जीवन में तमाम सुख मिलते हैं। ऐसे जातक कर्मठ होते हैं, कर्मशील होते हैं और न्याय प्रिय भी होते हैं। वहीं इसके विपरीत अगर कुंडली में शनि पीड़ित अवस्था में है तो यह जातकों की जीवन में तमाम परेशानियां पैदा करने लगता है। इससे जातकों के जीवन में दुर्घटना और जेल जाने जैसी परिस्थितियों के योग भी बनने लगते हैं। यही वजह है कि ऐसी स्थिति में ज्योतिष के जानकार शनि के कुप्रभाव से बचने के लिए जल्द से जल्द कुछ सरल ज्योतिषीय उपाय अपनाने की सलाह देते हैं। क्या कुछ है ये उपाय चलिए जान लेते हैं।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

शनि ग्रह शांति मंत्र एवं उपाय 

वैदिक ज्योतिष में अक्सर शनि को एक क्रूर ग्रह के रूप में दर्शाया जाता है। हालांकि शनि कोई शत्रु नहीं है। ऐसे में इससे भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। शनि एक शिक्षक की तरह होते हैं जो व्यक्ति को सही राह पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। वहीं जो लोग गलत राह पर चलते हैं शनि उन्हें दंड भी देते हैं। अगर शनि कमजोर होते हैं तो व्यक्ति को व्यवसाय में परेशानियां, नौकरी से संबंधित दिक्कतें, अनचाही जगह पर तबादला, पदोन्नति में रुकावटें, कर्ज जैसी समस्याएं परेशान करने लगते हैं। ऐसी स्थिति में शनि को शांत करने के तुरंत उपाय करने की सलाह दी जाती है। जैसे कि, 

  • अगर शनि आपकी कुंडली में कमजोर अवस्था में है तो काले रंग के वस्त्रो का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें।
  • अपने कर्मचारियों और सेवकों को खुश रखें। 
  • शराब और मांस का सेवन न करें। 
  • रात को दूध न पिएँ।
  • शनिवार के दिन रबर या लोहा से संबंधित चीजे ना खरीदें। 
  • शनि देव की पूजा करें। 
  • राधा कृष्ण की पूजा करें। 
  • भगवान हनुमान की पूजा करें। 
  • इसके अलावा आप चाहें तो शनि देव के लिए व्रत भी रख सकते हैं। 
  • रत्न की बात करें तो आप नीलम रत्न धारण कर सकते हैं। इससे शनि के सकारात्मक प्रभाव मिलने की संभावना बढ़ने लगती है। आप जीवन में कार्यक्षेत्र में और व्यवसाय में सफलता के लिए शनि यंत्र स्थापित कर सकते हैं। जड़ी की बात करें तो इसके लिए धतूरे की जड़ धारण करना शनि के लिए अनुकूल माना गया है।

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

आइए अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं कि कुंभ राशि में उदित होकर शनि आपकी राशि पर किस तरह के प्रभाव देने वाले हैं।

शनि का कुंभ राशि में उदय- राशि अनुसार प्रभाव और उपाय

मेष राशि 

मेष राशि के जातकों के लिए शनि दसवें और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और वर्तमान समय में यह आपके ग्यारहवें भाव…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातकों के लिए शनि नवम भाव और दशम भाव के स्वामी हैं और वर्तमान समय में आपके दशम भाव में…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातकों के लिए शनि अष्टम भाव और नवम भाव के स्वामी हैं और वर्तमान समय में नवम भाव में गोचर कर रहे हैं…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कर्क राशि 

कर्क राशि के जातकों के लिए शनि सातवें भाव और आठवें भाव के स्वामी हैं और वर्तमान समय में शनि का गोचर कुंभ राशि में …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

सिंह राशि 

शनि का कुंभ राशि में उदयआपकी राशि के सातवें भाव में होने वाला है। शनि महाराज आपकी राशि के लिए छठे और सातवें …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कन्या राशि 

यदि आपका जन्म कन्या राशि में हुआ है तो शनि आपकी राशि के लिए पांचवें भाव और छठे भाव के स्वामी हैं। वर्तमान समय में …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

तुला राशि 

तुला राशि के जातकों के लिए शनि योगकारक ग्रह हैं क्योंकि यह आपके केंद्र भाव और त्रिकोण भाव के स्वामी हैं यानी कि …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शनि तीसरे भाव और चौथे भाव के स्वामी हैं और वर्तमान समय में कुंभ राशि में आपकी …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

धनु राशि 

शनि का कुंभ राशि में उदय आपकी राशि से तीसरे भाव में होने वाला है। शनि महाराज आपके दूसरे और तीसरे भाव के स्वामी हैं …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मकर राशि 

मकर राशि के जातकों के लिए शनि देव महत्वपूर्ण ग्रह हैं क्योंकि यह आपकी राशि के स्वामी हैं और उसके साथ ही आपके धन भाव यानी…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कुंभ राशि 

कुंभ राशि के जातकों के लिए शनि का उदित होना सर्वाधिक महत्वपूर्ण साबित होगा क्योंकि यह आपके द्वादश भाव के स्वामी होने…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए शनि ग्यारहवें और बारहवें भाव के स्वामी ग्रह हैं और वर्तमान समय में शनि का गोचर …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

होलाष्टक 2024: 8 ग्रह रहेंगे उग्र अवस्था में- जानें इस दौरान क्या करें-क्या ना करें की जानकारी!

जैसे-जैसे होली का जिक्र शुरू होता है वैसे ही होलाष्टक की चर्चा भी होने लगती है। यह होलाष्टक आखिर क्या है और क्या होता है इसका अर्थ। इस दौरान कुछ विशेष कार्य वर्जित माने गए हैं लेकिन ऐसा क्यों? अगर आपके मन में भी इस तरह के सवाल उठ रहे हैं तो चलिए इस ब्लॉग के माध्यम से इन सभी सवालों का जवाब जानने की कोशिश करते हैं लेकिन सबसे पहले जान लेते हैं कि आखिर होलाष्टक शब्द का अर्थ क्या होता है।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

होलाष्टक का अर्थ?

होलाष्टक शब्द असल में दो शब्दों को मिलकर बनाया गया एक शब्द है जिसमें एक होता है होली और दूसरा होता है अष्ट अर्थात 8 दिन। ऐसे में इस शब्द का अर्थ हुआ होली से पहले के 8 दिन। ऐसे में होलाष्टक का यह जो समय होता है यह होली से 8 दिन पहले शुरू हो जाता है। हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि, इन आठ दिनों में कोई भी मांगलिक कार्य जैसे की शादी, विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, आदि नहीं किए जाते हैं।

भारत के उत्तरी भागों में अधिकांश हिंदू समुदायों द्वारा होलाष्टक की अवधि को अशुभ माना जाता है। उत्तर भारत में अपनाए जाने वाले पूर्णिमांत कैलेंडर के अनुसार, होलाष्टक ‘शुक्ल पक्ष’ (चंद्रमा के उज्ज्वल पखवाड़े की अवधि) की ‘अष्टमी’ (8 वें दिन) से शुरू होता है और ‘पूर्णिमा’ (पूर्णिमा दिवस) तक रहता है।

होलाष्टक का आखिरी दिन यानी फाल्गुन पूर्णिमा अधिकांश क्षेत्रों में होलिका दहन का दिन होता है। ग्रेगोरियन कैलेंडर में, होलाष्टक फरवरी के मध्य से मार्च के मध्य के महीनों के दौरान आता है। होलाष्टक हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश और उत्तर भारत के अन्य क्षेत्रों में माना जाता है।

आखिर होलाष्टक में मांगलिक कार्य क्यों होते हैं वर्जित? यह जानने के लिए हमारे यह खास ब्लॉग अंत तक अवश्य पढ़ें।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

वर्ष 2024 में कब से है होलाष्टक

होलाष्टक का यह समय फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से प्रारंभ हो जाता है। अर्थात इस साल 17 मार्च 2024 से होलाष्टक प्रारंभ हो जाएंगे और यह फाल्गुन पूर्णिमा तक चलते हैं अर्थात 24 मार्च 2024 को इसकी समाप्ति होगी। इसी दिन होलिका दहन भी किया जाएगा फिर 25 मार्च 2024 को रंगो वाली होली खेली जाएगी।

होलिका दहन समय:  23:15:58 से 24:23:27 तक

अवधि: 1 घंटे 7 मिनट

भद्रा पुँछा :18:49:58 से 20:09:46 तक

भद्रा मुखा :20:09:46 से 22:22:46 तक

जानें होलाष्टक का अर्थ

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार माना जाता है कि, होलाष्टक के इन आठ दिनों में वातावरण में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है। यही वजह है कि इस दौरान किसी भी तरह के शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं। 

इसके अलावा मान्यता के अनुसार कहा जाता है की अष्टमी तिथि के दिन चंद्रमा, नवमी तिथि के दिन सूर्य, दशमी तिथि के दिन शनि, एकादशी तिथि के दिन शुक्र, द्वादशी तिथि के दिन गुरु, त्रयोदशी तिथि के दिन बुध, चतुर्दशी तिथि के दिन मंगल और पूर्णिमा को राहु उग्र अवस्था में रहते हैं।

ऐसे में इस दौरान अगर कोई भी मांगलिक कार्य किया जाए तो इससे व्यक्ति के जीवन में तमाम तरह की परेशानियां, बाधाएँ, रुकावटें और समस्या आने की आशंका बढ़ जाती है। कई बार ऐसा भी देखा गया है कि अगर इस दौरान मांगलिक कार्य करने का विचार भी किया जाए तो किसी भी कारणवश या तो वो कार्य पूरे नहीं हो पाते हैं या संपन्न नहीं हो पाते हैं।

ज्योतिष के जानकार मानते हैं कि ग्रहों के स्वभाव में उग्रता आने के चलते इस दौरान अगर कोई व्यक्ति शुभ कार्य करता भी है या ऐसा कोई फैसला लेता भी है तो वह शांत मन से नहीं ले पता है और यही वजह है कि उनके द्वारा लिए गए फैसले अक्सर गलत साबित होते हैं या उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ज्योतिष के अनुसार माना जाता है कि होलाष्टक की इस समय अवधि में उन जातकों को विशेष रूप से सावधानी बरतनी की सलाह दी जाती है जिनकी कुंडली में चंद्रमा नीच के होते हैं या वृश्चिक राशि वाले जातक या फिर चंद्रमा छठे या आठवें भाव में होते हैं। आपकी कुंडली में चंद्रमा की क्या स्थिति है यह जानने के लिए आप अभी विद्वान ज्योतिषों से परामर्श ले सकते हैं।

होलाष्टक के दौरान किए जाने वाले अनुष्ठान

होलाष्टक की शुरुआत के साथ ही लोग किसी पेड़ की शाखा को रंग-बिरंगे कपड़ों से सजाना शुरू कर देते हैं। प्रत्येक व्यक्ति शाखा पर कपड़े का एक टुकड़ा बांधता है और अंत में उसे जमीन में गाड़ दिया जाता है। कुछ समुदाय होलिका दहन के दौरान कपड़ों के इन टुकड़ों को जला भी देते हैं।

इसके अलावा होलाष्टक की शुरुआत फाल्गुन शुक्ल पक्ष अष्टमी के दिन होलिका दहन के लिए स्थान का चयन किया जाता है। प्रत्येक दिन होलिका दहन के स्थान पर छोटी-छोटी लकड़ियां एकत्र कर रखी जाती हैं।

होली का 9 दिवसीय त्योहार अंततः ‘धुलेटी’ के दिन समाप्त होता है।

होलाष्टक का दिन दान करने या दान देने के लिए उत्तम होता है। इस दौरान व्यक्ति को अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार उदारतापूर्वक कपड़े, अनाज, धन और अन्य आवश्यक वस्तुओं का दान करना चाहिए।

होलाष्टक पूजा: इस पूजा का उद्देश्य आपके जीवन और घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करना है। होलाष्टक पूजा बुरी नजर और अपशकुन से भी बचाती है।

होलाष्टक 2024 के महत्वपूर्ण समय की जानकारी

सूर्योदय: 17 मार्च, सुबह 6 बजकर 37 मिनट

सूर्यास्त: 17 मार्च, शाम 6 बजकर 33 मिनट

अष्टमी तिथि समय: 16 मार्च, रात 09 बजकर 39 मिनट से 17 मार्च, रात 09 बजकर 53 मिनट

होलाष्टक से जुड़ी यह कथा जानते हैं आप? कहा जाता है कि होलिका दहन से 8 दिन पहले ही भगवान विष्णु के भक्त प्रहलाद को उनके पिता हिरणकश्यप और उनकी बहन होलिका के द्वारा बहुत ज्यादा प्रताड़ित किया गया था। हिरणकश्यप चाहता था कि प्रहलाद उनकी पूजा करे लेकिन प्रहलाद श्री हरि के भक्त थे जिसके चलते हिरणकश्यप ने 7 दिनों तक उन्हें कड़ी यातनाएँ दी थी।

आठवें दिन हिरंणकश्यप ने अपनी बहन होलिका की गोद में प्रहलाद को बिठाकर इन्हें अग्नि में जलकर भस्म करने की कोशिश की थी लेकिन तब श्री हरि ने अपने परम भक्त को बचाकर होलिका की अग्नि में होलिका का ही दहन किया था और तभी से होलिका दहन की परंपरा की शुरुआत हुई।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इसके अलावा होलाष्टक से जुड़ी एक और किंवदंती के अनुसार कहा जाता है कि, एक बार प्रेम के देवता कामदेव ने भगवान शिव की तपस्या भंग कर दी थी जिससे रुष्ट होकर भगवान शिव ने कामदेव को फाल्गुन मास की अष्टमी तिथि के दिन ही भस्म कर दिया था। हालांकि इसके बाद कामदेव की पत्नी रति ने भगवान शिव की अटूट आराधना की और कामदेव को दोबारा से जीवित करने की प्रार्थना की। 

तब महादेव ने रति की प्रार्थना स्वीकार कर ली। महादेव के इस फैसले के बाद हर तरफ हर्षोल्लास मनाया गया और होलाष्टक का अंत होलिका दहन के साथ किया गया। यही वजह है कि इन आठ दिनों में शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं। क्या कुछ हैं ये कार्य जिन्हें होलाष्टक के दौरान भूल से भी नहीं करना चाहिए अगर आप इसकी जानकारी जानना चाहते हैं तो चलिए जान लेते हैं यह भी।

होलाष्टक के दौरान भूल से भी ना करें ये काम

  • होलाष्टक में विवाह, मुंडन, नामकरण, सगाई, समेत सभी16 संस्कार वर्जित माने गए हैं। 
  • इस दौरान नए मकान, वाहन, प्लाट या दूसरी प्रॉपर्टी की खरीद से भी जितना हो सके बचें।
  • होलाष्टक के समय यज्ञ हवन भी नहीं करना चाहिए। अगर आप चाहें तो होली के बाद या उससे पहले अर्थात जब होलाष्टक समाप्त हो जाए तब आप ऐसा कर सकते हैं। 
  • अगर आप नौकरी में परिवर्तन करना चाहते हैं तो होलाष्टक के दौरान आपको ऐसा करने से बचने की सलाह दी जाती है। इसके साथ ही नई नौकरी ज्वाइन भी करनी है तो भी होलाष्टक के बाद ही करें। 
  • इसके अलावा कोई भी नया व्यवसाय शुरू करना है तो होलाष्टक का समय इसके लिए भी अनुकूल नहीं माना गया है। आप होलाष्टक से पहले या होलाष्टक के बाद व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

होलाष्टक के दौरान क्या करें 

यूं तो हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार होलाष्टक के दौरान हर तरह के शुभ मांगलिक कार्य करने पर रोक लगाई जाती है लेकिन अगर आप चाहें तो होलाष्टक के दौरान महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर सकते हैं। इससे व्यक्ति को तमाम तरह के रोग और दोषों से छुटकारा मिलता है और सेहत अच्छी बनी रहती है। इसके अलावा इस दौरान अगर आप चाहें तो अपनी यथाशक्ति के अनुसार दान पुण्य भी कर सकते हैं। इससे भी आपके जीवन में विशेष और शुभ फल की प्राप्ति होती है। 

इसके अलावा होलाष्टक में भगवान शिव की उपासना का विशेष महत्व बताया गया है। कहा जाता है भगवान शिव की अगर इस दौरान उपासना की जाए तो व्यक्ति तमाम तरह के कष्ट से बच सकता है। 

होलाष्टक का यह जो समय होता है इस दौरान मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा होता है। ऐसे में इस दौरान अनुशासन और नियमित दिनचर्या भी अपनाने की सलाह दी जाती है। इस दौरान जितना हो सके अपने आसपास के वातावरण में साफ सफाई और अपने खान-पान का उचित ध्यान अवश्य रखें। होलाष्टक में भगवान शिव के साथ-साथ भगवान विष्णु की पूजा का भी विशेष महत्व बताया गया है।

इस अवधि में गंगाजल से घर को साफ करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है। होलाष्टक का यह समय ध्यान करने के लिए उत्कृष्ट माना गया है क्योंकि यह इच्छाओं और लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करता है। अगर आप मनचाहा जीवनसाथी पाना चाहते हैं तो इसके लिए कात्यायनी मंत्र का जाप करें। इसके अलावा अगर किसी का निधन हो जाता है तो अंतिम संस्कार से पहले ‘शांति क्रिया’ की जाती है।

यह जानते हैं आप? होलाष्टक की अवधि तांत्रिकों के लिए बहुत अनुकूल मानी जाती है क्योंकि वे साधना के माध्यम से अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। 

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

होलाष्टक के दौरान अवश्य अपनाएं ये उपाय

  • अगर आप संतान प्राप्ति की चाह रखते हैं तो आपको होलाष्टक के दौरान लड्डू गोपाल की विधिपूर्वक पूजा करने की सलाह दी जाती है। इस उपाय को करने से आपको जल्द ही संतान प्राप्ति होने की संभावना बढ़ जाती है। 
  • अगर आपको करियर में सफलता प्राप्त करनी है तो होलाष्टक के दौरान जौ, तिल और शक्कर से हवन करें। इससे आपको सफलता अवश्य मिलेगी।
  • अगर आपको जीवन में धन प्राप्ति की चाह है या आप आर्थिक रूप से कमजोर हैं तो होलाष्टक के दौरान कनेर के फूल की गांठ, पीली सरसों और अक्षत से अपने घर में हवन करें। इससे आपको जल्दी लाभ मिलेगा। 
  • उत्तम स्वास्थ्य के लिए अगर आप कोई उपाय अपनाना चाहते हैं तो होलाष्टक की अवधि में महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें। इससे आपका स्वास्थ्य तो उत्तम बना ही रहेगा साथ ही आपके घर में मौजूद सभी का स्वास्थ्य भी शानदार रहेगा। 
  • अगर आप अपने जीवन सुख में प्राप्त करना चाहते हैं और कलह क्लेश और दुख आदि से छुटकारा पाना चाहते हैं तो होलाष्टक में हनुमान चालीसा और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। इससे आपके जीवन के सभी दुख देखते ही देखते समाप्त हो जाएंगे और जीवन में खुशियां बनी रहेगी।

जीवन में किसी भी दुविधा का हल जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से अभी पूछें प्रश्न

क्या होलाष्टक को अशुभ मानने के पीछे कोई वैज्ञानिक कारण है?

वैज्ञानिक सिद्धांतों के अनुसार, फाल्गुन शुक्ल पक्ष की अष्टमी को प्राकृतिक जगत में बुरी ऊर्जा व्याप्त होने लगती है। अत: इस समय कोई भी शुभ कार्य न करना आम बात है।

होलाष्टक के दौरान सोने चांदी की खरीदारी शुभ या अशुभ? 

होलाष्टक होली के त्योहार से ठीक पहले आता है। ऐसे में बहुत से लोगों के मन में दुविधा होती है कि हमें नए गहने और वस्त्र खरीदने हैं क्या वो इस दौरान होलाष्टक के दौरान किए जा सकते हैं या नहीं? क्या होलाष्टक में सोने चांदी की खरीद अशुभ साबित होती है? तो चलिए आपके इस सवाल का भी जवाब जान लेते हैं। 

ज्योतिष के अनुसार माना जाता है कि होलाष्टक के ये आठ दिन वो दिन होते हैं जब हिरणकश्यप ने अपने पुत्र को 8 दिनों तक कठोर यातनाएँ दी थी। ऐसे में ये कष्ट के दिन होते हैं। यही वजह है कि इस दौरान जो भी चीज खरीदी जाती है माना जाता है कि उससे व्यक्ति के जीवन में कष्ट और दुख ही आएगा। 

होलाष्टक में अगर कोई भी व्यक्ति सोना या चांदी खरीदता है तो इससे उनके जीवन में दुख आने लगता है। इसके अलावा अगर कोई महिला इसे धारण करती है तो इससे भी उनके जीवन में दुख मंडराने लगता है। यही वजह है कि होलाष्टक में सोना चांदी की खरीद, नया मकान खरीदना, नई गाड़ी खरीदना या कोई भी शुभ मांगलिक कार्य करना वर्जित होता है। 

ज्योतिष के कई जानकार होलाष्टक के इन आठ दिनों की तुलना श्राद्ध के दिनों से भी करते हैं। ऐसे में अगर आप भी कोई नया या शुभ काम करना चाहते हैं तो कुछ दिनों का इंतजार करें और होली की शुरुआत से यानी चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि से आप शुभ कार्य करना शुरू कर सकते हैं। इसमें आपको सुख सफलता दोनों प्राप्त होगी।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्षर राशिफल: R से शुरू होता है नाम तो कुछ ऐसी है आपके प्रेम जीवन की भविष्यवाणी!

नाम के आधार पर व्यक्ति के जीवन के बारे में बहुत कुछ जाना जा सकता है। अगर आपका भी नाम R अक्षर से शुरू होता है और आप अपने व्यक्तित्व से जुड़ी बातें या फिर अपने प्रेम जीवन की भविष्यवाणी जानना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं क्योंकि एस्ट्रोसेज के इस खास ब्लॉग में हम इसी विषय पर बात करने जा रहे हैं। 

इस ब्लॉग में हम जानेंगे R नाम के जातकों का व्यक्तित्व कैसा होता है, साथ ही जानेंगे वर्ष 2024 में आपको प्रेम जीवन में किस तरह के परिणाम मिलने वाले हैं। इसके अलावा अगर आप कोई नया प्रेम संबंध शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए इस वर्ष कौन सा अनुकूल समय होगा इसकी जानकारी भी आपको इस ब्लॉग के माध्यम से प्रदान की जाएगी। सबसे पहले जान लेते हैं R नाम के जातकों का व्यक्तित्व कैसा होता है।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

कैसा होता है R अक्षर के जातकों का व्यक्तित्व?

माना जाता है कि नाम का पहला अक्षर व्यक्ति के भविष्य के बारे में बहुत कुछ बता सकता है और इससे व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ जाना भी जा सकता है। अपनी इस विशेष कड़ी में हम आपको अक्षर आधारित प्रेम राशिफल की जानकारी दे रहे हैं और अब हम पहुंच चुके हैं R अक्षर पर। अगर आपका भी नाम R अक्षर से शुरू होता है तो ज्योतिष के अनुसार आप हंसमुख स्वभाव के व्यक्ति होते हैं। आप लोगों का सम्मान करना जानते हैं और इसी वजह से दूसरों के बीच पसंद भी किए जाते हैं। 

आप अपनी अलग पहचान बनाना और माहौल को खुशनुमा रखना पसंद करते हैं। आपको समाज में सम्मान प्राप्त होता है, आप परोपकार के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, दुनिया में अच्छाई को उभारना आपको बहुत पसंद होता है। स्वभाव से ईमानदार और मेहनती होते हैं R अक्षर के जातक और यही वजह है कि उनकी जीवन में दोस्ती और वफादारी बहुत ज्यादा मायने रखती है। जिन लोगों का नाम R अक्षर से शुरू होता है उनका व्यक्तित्व बेहद ही अनोखा होता है और यह भीड़ से अलग अपनी पहचान बनाते हैं। 

जीवन में हर तरह की चुनौतियां इन्हें मंजूर होती हैं जिसका सामना यह डटकर करते हैं और सफलता हासिल करते हैं। इसके अलावा आपका मेहनती स्वभाव आपको कार्यक्षेत्र में अलग पहचान दिलाता है और इसकी वजह से आप कार्यक्षेत्र में अपने बॉस और अपने वरिष्ठों के फेवरेट भी बनते हैं। रिश्ते के संदर्भ में बात करें तो इस अक्षर के जातक बेहद रोमांटिक होने के साथ-साथ वफादार भी होते हैं। इन्हें अपने साथी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जीवन भर लेकर चलना पसंद है। 

इसके अलावा अपने विश्वास और सम्मान के आधार पर यह अपने पार्टनर के साथ मजबूत रिश्ते बनाने में विश्वास रखते हैं। इस अक्षर के जातक अपने परिवार और अपने लोगों को अहमियत देते हैं। इनका परिवार उनके लिए सब कुछ होता है और उनकी उन्नति, सफलता और खुशी के लिए यह हमेशा प्रयास करते रहते हैं। स्वभाव से भावुक होने के चलते यह जल्दी ही लोगों पर भरोसा कर लेते हैं। हालांकि कभी-कभी यह उनके लिए परेशानी की वजह भी बनता है। ऐसे में सलाह दी जाती है कि जल्दी किसी पर भरोसा ना करें। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

व्यक्तित्व के बारे में जानने के बाद चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं R नाम के जातकों का प्रेम जीवन वर्ष 2024 में कैसा रहने वाला है।

कैसा रहेगा R अक्षर के जातकों का प्रेम जीवन

अब बात करें प्रेम जीवन की तो R अक्षर के जातकों को इस साल अपने जीवन में आकर्षण की कमी महसूस हो सकती है। प्यार कम होगा तो परेशानियां बढ़ने की भी संभावना है। आपके दिमाग में चल रही बेवजह की उलझनों की वजह से आपके रिश्ते में कुछ दूरियां और परेशानियाँ आने की आशंका है। सलाह दी जाती है कि अगर आपके दिमाग में कोई भी संशय है तो उसे अपने पार्टनर से खुलकर साझा करें और अपनी परेशानियों का हल निकालें। 

प्रेम राशिफल के अनुसार जनवरी से लेकर सितंबर तक आपका प्रेम जीवन ज्यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है। इस समय अवधि में आप अपना प्यार अपने पार्टनर को जताने में भी असक्षम महसूस करेंगे। अगर आपने हिम्मत बटोर कर अपनी बात अपने पार्टनर से कर भी दी तो मुमकिन है कि वह आपकी बात समझ ही ना पाए और आपके रिश्ते की दूरी जस-की-तस बनी रहेगी और आपके प्रेम जीवन से आकर्षक की रफ्तार काफी कम रहेगी जिसकी वजह से बेवजह की परेशानियां इस समय पर आपके जीवन में खड़ी होने वाली है। ऐसी स्थिति में आपको अपना प्रेम जीवन अनुकूल बनाए रखने के लिए एडजस्टमेंट करने की ज़रूरत पड़ेगी। 

आवश्यकता पड़े तो आपको लोगों से भी मदद लेने से भी नहीं शर्माना चाहिए और अपने रिश्ते को मजबूत और अनुकूल बनाए रखने की हर मुमकिन कोशिश करनी चाहिए। इस साल आपके जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव भी आने वाले हैं। ऐसे में आपको धैर्य से काम लेना होगा और तभी इन परेशानियों का आप हल निकाल पाएंगे। 

हालांकि साल में अक्टूबर के बाद का समय आपके प्रेम जीवन के लिहाज से अनुकूल रहेगा। इस दौरान अगर आप किसी से प्रेम करते हैं या किसी बंधन में बंधना चाहते हैं तो इस संदर्भ में आप कदम आगे बढ़ा सकते हैं। समझ की कमी के चलते बहस होने की आशंका है। ऐसे में शांति से अपने पार्टनर से बातचीत करें और हर परेशानी का हल निकालें। अगर आप अक्टूबर के बाद अर्थात अक्टूबर से दिसंबर के बीच कोई नया रिश्ता शुरू करते हैं तो इसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। रिश्ता भविष्य में जाकर मजबूत बनेगा और आप अपने प्रेम के दम पर अनोखी मिसाल साबित करने में कामयाब रहेंगे।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

10 साल बाद उदित बुध मीन राशि में बना रहे हैं विपरीत राजयोग; इन जातकों को होगा धन लाभ!

सभी ग्रह एक निश्चित समयांतराल में अपनी राशि में परिवर्तन करते हैं। सूर्य से लेकर केतु तक सभी ग्रहों के राशि परिवर्तन की अवधि अलग-अलग होती है। ग्रहों के राशि परिवर्तन करने से कई शुभ योगों का निर्माण होता है, जिसका प्रभाव प्रत्येक व्यक्ति व देश-दुनिया पर देखने को मिलता है। इसी क्रम में ग्रहों के राजकुमार बुध अभी अपनी नीच अवस्था में भ्रमण कर रहे हैं, साथ ही वह मीन राशि में ही उदित भी हो रहे हैं। ऐसे में, बुध मीन राशि में विपरीत राजयोग का निर्माण कर रहे हैं। ऐसे में, भारतीय ज्योतिष के मुताबिक विपरीत राजयोग का निर्माण करीब 10 सालों बाद हो रहा है, जो आकस्मिक धन लाभ और उन्नति के योग बनाता है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

इस राजयोग का प्रभाव सभी 12 राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा लेकिन कुछ राशि इस दौरान बेहद भाग्यशाली साबित होगी। आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में, जिन्हें इस दौरान शुभ फलों की प्राप्ति होगी।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

बुध का मीन राशि में उदय: तिथि व समय

 व्यापार और वाणी के कारक ग्रह बुध शुक्रवार, 15 मार्च 2024 की मध्यरात्रि 01 बजकर 07 मिनट पर  मीन राशि में उदित होंगे। बुध ग्रह अधिकांश: सूर्य के निकट ही रहते हैं इसलिए अधिकांश समय यह अस्त अवस्था में ही रहते हैं। यदि इनके उदय होने की बात की जाए तो यह 8 फरवरी 2024 से अस्त अवस्था में गए थे और अब 15 मार्च 2024 को अस्त अवस्था से उदय अवस्था में आ जाएंगे।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

कैसे बनता है विपरीत राजयोग

विपरीत राजयोग सभी शुभ योगों में से एक होता है। ज्योतिषों की माने तो विपरीत राजयोग का निर्माण तब होता है जब व्यक्ति की कुंडली में छठे भाव के स्वामी आठवें या बारहवें भाव में विराजमान होता है या फिर जब द्वादशेश छठे या आठवें भाव में होता है तो विपरीत राजयोग का निर्माण होता है। कहा जाता है कि विपरीत राजयोग में त्रिक भाव और इनके स्वामियों की ही भूमिका अहम होती है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

विपरीत राजयोग से इन राशि के जातकों को मिलेगा फायदा

मेष राशि

बुध मेष राशि के लिए तीसरे और छठे भाव के स्वामी हैं और यह आपकी राशि से बारहवें भाव में विपरीत राजयोग का निर्माण करेंगे। ऐसे में, इस दौरान आपको आकस्मिक धन लाभ हो सकता है। यदि आपने शेयर मार्केट में या किसी अन्य जगह धन निवेश किया है तो आपको अच्छा रिटर्न प्राप्त होगा। इस दौरान आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आपको किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से नहीं गुजरना पड़ेगा। यदि आप नौकरी पेशा हैं तो आपको काम के सिलसिले से विदेश जाने का मौका मिलेगा और यह अवसर आपके लिए कई और अच्छे अवसर लाएगा, जो आपके भविष्य के लिए शानदार साबित होगा। आपके प्रेम संबंधों के लिए यह समय अच्छा रहेगा। आप अपने प्रियतम के साथ अच्छी जगह घूमने जा सकते हैं। आपके सामाजिक दायरे में बढ़ोतरी होगी। नए लोगों से मित्रता होगी। यह समय निवेश करने के उद्देश्य से अच्छा रहने वाला है। आयात निर्यात का व्यापार करने वाले जातकों को विशेष लाभ मिलने के योग बन सकते हैं। समाज में आपकी मान प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होने के योग बनेंगे।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें 

सिंह राशि

बुध ग्रह आपकी राशि के दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और यह आपकी राशि से अष्टम भाव में उदित होंगे। इसके परिणामस्वरूप आपको अच्छे परिणामों की प्राप्ति होंगे। आप धार्मिक क्रियाकलापों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। धार्मिक स्थलों की सैर पर जाएंगे। समाज में आपका खूब मान-सम्मान बढ़ेगा। इससे आपको अनेक प्रकार के लाभ प्राप्त हो पाएंगे। इस दौरान आपकी योजनाओं में सफलता मिलेगी जिससे आपको धन लाभ भी होगा। कार्यस्थल पर आपके प्रभाव में बढ़ोतरी होगी। आपको अपने परिवार का समर्थन व सहयोग मिलेगा। पिताजी से भी सहयोग प्राप्त होगा। आपको संपत्ति प्राप्ति के योग बनेंगे। कहीं से अचानक से कोई ऐसा माध्यम मिलेगा जिससे आपको अकूत धन की प्राप्ति हो सकती है। 

धार्मिक स्थलों की यात्राएं कर सकते हैं। अध्यात्म और दर्शन में आपकी खासी रुचि देखने को मिल सकती है। धर्म कर्म के मामलों में भी आप बहुत ज्यादा भागीदारी निभाएंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा के उद्देश्य से विदेश जाने का मौका मिल सकता है और व्यापार करने वाले जातकों को व्यापार में विस्तार करने के नए विचार मन में आ सकते हैं।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

वृश्चिक राशि 

बुध ग्रह आपकी राशि के लिए ग्यारहवें और आठवें भाव के स्वामी हैं और यह आपकी राशि से पांचवें भाव में उदित होंगे। जिसके परिणामस्वरूप आपको करियर में खूब तरक्की मिलेगी। आप और आपके प्रियतम के बीच जो समस्याएं चल रही थीं, वे दूर हो जाएंगी। आपसी संबंधों में मधुरता बढ़ेगी और आप एक दूसरे के प्यार को महसूस करेंगे। विवाहित जातकों को संतान का सुख मिलेगा। हालांकि जो छात्र प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे उन्हें इस दौरान कठिन मेहनत करने की आवश्यकता पड़ेगी। व्यवसाय करने वाले जातकों को इस दौरान अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त होगा।। आप अपनी हाजिर जवाबी से हर जगह सफलता प्राप्त कर सकते हैं और लोगों के दिलों में ख़ास जगह बनाएंगे। आपकी आमदनी में भी अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। अचानक से लाभ होने के योग बनेंगे।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब 

धनु राशि 

बुध ग्रह आपकी राशि के लिए दसवें और सातवें भाव के स्वामी हैं और यह आपकी राशि से चौथे भाव में उदित होंगे। इस दौरान आपको अनुकूल परिणामों की प्राप्ति होगी क्योंकि आपके लिए विपरीत राजयोग बहुत ही शुभ साबित होगा। चौथे भाव में बुध ग्रह के उदित होने के कारण आपको वाहन और संपत्ति का सुख मिल सकता है। किसी प्रकार की अचल अथवा चल संपत्ति खरीदने के योग बन सकते हैं लेकिन बुध के नीच राशिगत होने के कारण इस दौरान मानसिक तनाव बढ़ सकता है और आपके परिवार में कुछ अशांति बढ़ने के योग भी बना रहे हैं इसलिए थोड़ी सी सावधानी रखें। इस दौरान आपको पैतृक संपत्ति का लाभ भी मिल सकता है। आपको कुछ सुख सुविधाओं की प्राप्ति भी होगी। व्यापारी लोगों के लिए यह विशेष सफलता का समय हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपका दबदबा रहेगा। व्यापार के लिए कुछ नए लोगों से संपर्क बढ़ेगा, जिससे आपके बिज़नेस को लाभ होगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

टैरो साप्‍ताहिक राशिफल (17 से 23 मार्च 2024): जानें किसे होगा इस सप्ताह लाभ

टैरो साप्ताहिक राशिफल (17 मार्च से 23 मार्च 2024): टैरो कार्ड एक प्राचीन विद्या है जिसका उपयोग भविष्य जानने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग प्राचीन काल से ही टैरो कार्ड रीडर और रहस्यवादियों द्वारा अंतर्ज्ञान प्राप्त करने और किसी विषय की गहराई तक पहुंचने के लिए होता रहा है। यदि कोई व्यक्ति बेहद आस्था और विश्वास के साथ मन में उठ रहे सवालों के जवाब ढूंढ़ने के लिए आता है, तो टैरो कार्ड की दुनिया आपको हैरान कर सकती है। बहुत से लोग मानते हैं कि टैरो एक मनोरंजन का साधन है और इसे ज्यादातर मनोरंजन के रूप में देखते हैं। 

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

यहां आप जान सकते हैं कि टैरो साप्ताहिक राशिफल 17 मार्च से 23 मार्च 2024 आपके लिए अपने साथ क्या कुछ लेकर आया है लेकिन यह जानने से पहले हम टैरो कार्ड के बारे में बात करेंगे। आपको बता दें कि टैरो की उत्पति आज से 1400 वर्ष पहले हुई थी और इसका सबसे पहला वर्णन इटली में मिलता है। शुरुआत में टैरो को ताश के रूप में राजघरानों की पार्टियों में खेला जाता था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया। मध्यकाल में टैरो को जादू-टोना से जोड़कर देखा जाने लगा और इसके परिणामस्वरूप आम लोगों ने भविष्य बताने वाली इस विद्या से दूरी बनाना सही समझा। 

लेकिन टैरो कार्ड का सफर यही थमा नहीं और इसने कुछ दशकों पहले पुनः प्रसिद्धि प्राप्त की जब दुनिया के सामने इसे एक भविष्य बताने वाली विद्या के रूप में पहचान मिली। भारत समेत दुनियाभर में टैरो की गिनती भविष्यवाणी करने वाली महत्वपूर्ण विद्याओं में होती है और अंत में टैरो कार्ड वह सम्मान पाने में सफल हुआ है जिसका वह हक़दार था। तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि मार्च का यह सप्ताह यानी कि 17 मार्च से 23 मार्च 2024 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा?

यह भी पढ़ें: राशिफल 2024

टैरो साप्ताहिक राशिफल 17 मार्च से 23 मार्च 2024: राशि अनुसार राशिफल

मेष राशि

प्रेम जीवन: द मैजिशियन

आर्थिक जीवन: सिक्‍स ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: नाइट ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ वैंड्स

प्रेम जीवन में मेष राशि के जातकों को बहुत अच्‍छा कार्ड मिला है। इस सप्‍ताह आप प्‍यार के रंग में डूबे रहेंगे और अपने परिवार एवं जीवनसाथी के साथ बिताए हर एक पल का आनंद उठाएंगे। आप दोनों एक-दूसरे से भावनात्‍मक रूप से अधिक जुड़ाव महसूस करेंगे।

सिक्‍स ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड कहता है कि अब आपका अपनी आर्थिक स्थिति पर धीरे-धीरे नियंत्रण आने लगेगा। आप प्रॉपर्टी या संपत्ति खरीदने के लिए लोन ले सकते हैं और आपको बिना किसी परेशानी के आसानी से लोन मिल जाएगा। अब आपके जीवन से आर्थिक परेशानियां खत्‍म हो जाएंगी।

नाइट ऑफ पेंटाकल्‍स बताता है कि इस समय आपका अपने करियर पर पूरा नियंत्रण रहने वाला है। करियर के मामले में आप संतुलित और संपन्‍न महसूस करेंगे। आप अपने लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करेंगे या जो पेशा आपने चुना है, उसमें आपको उच्‍च पद या प्रतिष्‍ठा प्राप्‍त होगी।

सेहत के लिहाज से मेष राशि के लोगों को थ्री ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो बताता है कि इस सप्‍ताह आपकी सेहत बहुत अच्‍छी रहने वाली है और आप अपने परिवार के सदस्‍यों और करीबी लोगों से घिरे रहेंगे।

लकी चार्म: लकी क्‍लोवर

यह भी पढ़ें: करियर राशिफल 2024

वृषभ राशि

प्रेम जीवन: टेन ऑफ कप्‍स

आर्थिक जीवन: किंग ऑफ कप्‍स

करियर: पेज ऑफ स्‍वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: नाइट ऑफ स्‍वॉर्ड्स

वृषभ राशि के जातकों को टेन ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है। यह सप्‍ताह आपके निजी जीवन के लिए बहुत शानदार रहने वाला है। आपको अपने पार्टनर के साथ बहुत अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा और आप दोनों एक-दूसरे के साथ कुछ यादगार पल बिताएंगे। आप दोनों को एक-दूसरे से भावनात्‍मक रूप से जुड़ने का भी मौका मिलेगा।

किंग ऑफ कप्‍स कार्ड कहता है कि इस समय आपके पास इतना धन रहेगा कि आप अपने खर्चों को पूरा कर पाएंगे और आरामदायक जीवन जी पाएंगे। इस हफ्ते आप अपने पैसों का प्रबंधन अच्‍छी तरह से करने में सक्षम होंगे और अपने खर्चों और बचत को प्रबंधित करने के लिए बजट तैयार करेंगे। आर्थिक रूप से यह सप्‍ताह आपके लिए सहज रहने वाला है।

आपके लिए पेज ऑफ स्‍वॉर्ड्स अच्‍छे संकेत दे रहा है। इस सप्‍ताह आपको यह स्‍पष्‍ट हो जाएगा कि आप अपने करियर में क्‍या करना चाहते हैं। आपको इस हफ्ते बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा और आपके कंधों पर नई जिम्‍मेदारियां आने की भी संभावना है।

नाइट ऑफ स्‍वॉर्ड्स कहता है कि इस हफ्ते आप बुखार, जुकाम, एलर्जी और सूखी खांसी आदि से ग्रस्त हो सकते हैं। यह सप्‍ताह स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में ज्‍यादा अच्‍छा नहीं रहने वाला है इसलिए थोड़ा संभलकर रहें।

लकी चार्म: हॉर्स शू

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा 

मिथुन राशि

प्रेम जीवन:  क्‍वीन ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ वैंड्स

करियर: किंग ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: द मून

प्रेम जीवन में मिथुन राशि के लोगों को क्‍वीन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड मिला है। यह कार्ड संकेत दे रहा है कि इस हफ्ते आप प्रेम का अनुभव करेंगे और आपके जीवनसाथी के साथ आपकी अच्‍छी जमेगी। आप दोनों के रिश्‍ते में मधुरता देखने को मिलेगी। यदि आप सिंगल हैं, तो आपके जीवन में किसी खास व्‍यक्‍ति के आने के संकेत हैं और आप उनके साथ मिलकर इस पल का आनंद लेंगे। हो सकता है कि यह रिश्‍ता आपका लंबे समय तक साथ दे और आप इसमें बहुत खुश महसूस करें। आप अपने पार्टनर के साथ ऊर्जावान महसूस करेंगे।

आर्थिक जीवन में नाइट ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो बताता है कि इस हफ्ते आप पैसों को लेकर थोड़े लापरवाह हो सकते हैं। आप अपनी बचत के पैसों को खर्च करने से बचें वरना आगे चलकर आपको आर्थिक परेशानियां हो सकती हैं। आपको पैसों की बचत करने और धन को अच्‍छी तरह से प्रबंधित करने की सलाह दी जाती है।

किंग ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड कहता है कि इस समय आप अपने काम से प्रसन्‍न और संतुष्‍ट महसूस करेंगे। आप अपनी मौजूदा नौकरी में ही खुश रहेंगे। आपको अपने कार्यक्षेत्र में अपने काम से जुड़ी नई चीजें सीखने और विकास एवं प्रगति करने के कई अवसर प्राप्‍त होंगे।

द मून कार्ड बताता है कि इस सप्‍ताह निजी या पेशेवर जीवन में संवाद की कमी की वजह से आपको मानसिक समस्‍याएं होने की आशंका है। इस वजह से आप तनाव में रह सकते हैं और आपको कई अन्‍य स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं भी परेशान कर सकती हैं।

लकी चार्म: ड्रीमकैचर

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

कर्क राशि

प्रेम जीवन: ऐट ऑफ स्‍वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: ऐस ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर: किंग ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: नाइन ऑफ स्‍वॉर्ड्स

इस सप्‍ताह कर्क राशि के लोगों को प्रेम जीवन में ऐट ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड मिला है जो बताता है कि इस हफ्ते आपका मन डर, शंका और नकारात्‍मक विचारों से घिरा रह सकता है। आपको ऐसा महसूस हो सकता है जैसे कोई चीज आपके खिलाफ जा रही है। अगर आपकी अपने पार्टनर के साथ अनबन चल रही है या दोनों के बीच कोई समस्‍या अनसुलझी रह गई है, तो आप अपने पार्टनर से बात करें और अपने रिश्‍ते में आ रही समस्‍या को सुलझाने पर ध्‍यान दें।

ऐस ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड बताता है कि इस हफ्ते कर्क राशि के जातकों के लिए पदोन्‍नति के योग बन रहे हैं। आपके वेतन में वृद्धि होने की भी संभावना है। जश्‍न मनाने के लिए इस सप्‍ताह आपके पास कई कारण रहने वाले हैं। आप आर्थिक रूप से सुरक्षित, स्थिर और संपन्‍न महसूस करेंगे। वहीं आपको निवेश से भी अच्‍छा मुनाफा मिलने की उम्‍मीद है। व्‍यापारियों को भी मुनाफा और लाभ होने के आसार हैं।

करियर में किंग ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जिसके अनुसार इस हफ्ते आप अपनी कंपनी के लिए एक महत्‍वपूर्ण कर्मचारी के रूप में उभर कर सामने आएंगे। कंपनी के संचालन के लिए आपके निर्णय और परामर्श को महत्‍व दिया जाएगा।

सेहत में नाइन ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड कहता है कि आपको इस हफ्ते चिंता या अवसाद से संबंधित समस्‍याएं होने की आशंका है। इसकी वजह से आपकी सेहत में भी गिरावट आ सकती है। आप अपनी सेहत का ख्‍याल रखें और जरूरत पड़े तो डॉक्‍टर से भी परामर्श लें।

लकी चार्म: एलीफैंट फिगरिन

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: ऐस ऑफ कप्‍स

आर्थिक जीवन: सेवन ऑफ पेंटाकल्‍स

करियर: किंग ऑफ पेंटाकल्‍स

स्वास्थ्य: द वर्ल्‍ड

सिंह राशि के जातकों को प्रेम जीवन में ऐस ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जो बताता है कि इस सप्‍ताह सिंगल जातकों को अपने जीवन का हमसफर मिल सकता है। अगर आप प्रेम संबंध में हैं, तो इस हफ्ते आपके प्रेम जीवन में प्‍यार भरा रहेगा। इस हफ्ते आप अपने पार्टनर से काफी प्रभावित रहने वाले हैं।

सेवन ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड कहता है कि इस हफ्ते आप पैसों को बहुत सोच-समझकर खर्च करेंगे। आप अपने रोज़गार के अवसरों का मूल्‍यांकन इस आधार पर कर सकते हैं कि भविष्‍य में इससे आपकी आर्थिक स्थिति को कितना फायदा होगा। आर्थिक स्‍तर पर आपको इस हफ्ते सावधान रहने की जरूरत है।

किंग ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड कहता है कि इस सप्‍ताह करियर पर आपका पूरा नियंत्रण रहने वाला है। इस समय आपको शानदार अवसर मिलने वाले हैं और आप अपने प्रयासों और मेहनत से अपने कार्यक्षेत्र में सफलता की ऊंचाइयां हासिल करेंगे।

द वर्ल्‍ड कार्ड सेहत के मामले में आपके लिए शुभ संकेत दे रहा है। यह सकारात्‍मक कार्ड बता रहा है कि इस हफ्ते आपकी सेहत बहुत शानदार रहेगी। इसके साथ ही आपको इस सप्‍ताह कोई बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या परेशान नहीं करेगी।

लकी चार्म: ए मंडला

सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2024 फलादेश: राशिफल 2024

कन्‍या राशि

प्रेम जीवन: क्‍वीन ऑफ स्‍वॉडर्स

आर्थिक जीवन: पेज ऑफ पेंटाकल्‍स 

करियर: द सन

स्वास्थ्य: नाइट ऑफ कप्‍स

प्रेम जीवन में कन्‍या राशि के लोगों के लिए क्‍वीन ऑफ स्‍वॉर्ड्स कहता है कि यह सप्‍ताह आपके निजी जीवन के लिए थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है। आपके और आपके पार्टनर के बीच मतभेद होने की आशंका है। इस समय आप या आपका पार्टनर चिड़चिड़ापन महसूस करेंगे और हो सकता है कि आपको अपने रिश्‍ते में बिल्कुल भी प्‍यार महसूस न हो। इस हफ्ते आपको यह स्‍पष्‍ट हो जाएगा कि एक-दूसरे की जिंदगी में आप दोनों क्‍या महत्‍व रखते हैं। साथ ही आपको यह भी समझ आएगा कि आपके रिश्‍ते का क्‍या भविष्‍य है।

पेज ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड संकेत दे रहा है कि इस समय पैसों पर आपका पूरा नियंत्रण रहने वाला है और आप आर्थिक स्‍तर पर खुद को बहुत सुरक्षित महसूस करेंगे। इस सप्‍ताह आप आर्थिक रूप से सुरक्षित और स्थिर बनने को प्राथमिकता देंगे। इस सप्‍ताह आपका सारा ध्‍यान अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने पर रहेगा।

करियर में आपको द सन कार्ड मिला है जिसके अनुसार आपको इस हफ्ते अपने कार्यक्षेत्र में बहुत अच्‍छे अवसर मिलने की संभावना है। आपको नौकरी में पदोन्‍न‍ति भी मिल सकती है। वहीं व्‍यापारियों के लिए भी अच्‍छे योग बन रहे हैं। आप इस हफ्ते सफलता की नई ऊंचाइयों को छू पाएंगे। आप पूरे मन से, प्‍यार और विश्‍वास के साथ अपनी कंपनी का नेतृत्‍व करेंगे और नेतृत्‍व और आत्‍मविश्‍वास का एक अच्‍छा उदाहरण पेश करेंगे।

सेहत के मामले में नाइट ऑफ कप्‍स कार्ड कहता है कि अब आपके स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार आएगा और आपकी सेहत बेहतर होगी। अगर आप कुछ समय से किसी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या से ग्रस्‍त हैं, तो अब आपको उससे भी छुटकारा मिल सकता है। जल्‍द ही आप उत्‍तम स्‍वास्‍थ्‍य का आनंद लेने वाले हैं।

लकी चार्म: ए सन-मून पेंडेंट

यह भी पढ़ें: अपना आज का शुभ रंग जानें

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निऐस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

प्रेम जीवन: सिक्‍स ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: द एंपेरर

करियर: जस्टिस

स्वास्थ्य: टेन ऑफ वैंड्स

प्रेम जीवन में तुला राशि के लोगों को सिक्‍स ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो बताता है कि यह  सप्‍ताह आपके लिए शानदार रहने वाला है। इस हफ्ते आपको अपने पार्टनर के साथ जश्‍न मनाने के कई मौके मिलेंगे। आप दोनों कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं या एक-दूसरे के साथ कुछ अच्‍छा समय बिताएंगे।

द एंपेरर कार्ड कहता है कि इस हफ्ते अपनी आर्थिक स्थिति पर आपका नियंत्रण रहने वाला है। आपको पैसों की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। धन के मामले में आपके लिए यह अच्‍छा समय है। पैसों के मामले में आप बहुत सतर्क और सावधान होकर चलते हैं।

करियर में आपको जस्टिस कार्ड मिला है जो आपको अपने करियर और निजी जीवन के बीच संतुलन बनाकर रखने की सलाह दे रहा है। आपको कार्यक्षेत्र में कड़ी मेहनत करने के साथ-साथ अपने करीबी लोगों के साथ भी समय बिताना चाहिए। अगर आप पूरी ईमानदारी के साथ काम करेंगे, तो आपको इसका शुभ परिणाम जरूर प्राप्‍त होगा।

टेन ऑफ वैंड्स कार्ड कहता है कि इस सप्‍ताह आपको थकान और जोड़ों में दर्द की शिकायत हो सकती है। हालांकि, आप अपने स्‍वास्‍थ्‍य को बेहतर करने के लिए प्रयास करते रहें।

लकी चार्म: स्‍टार शेप्‍ड चार्म

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ स्‍वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ वैंड्स

करियर: फोर ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य: नाइट ऑफ स्‍वॉर्ड्स आर्थिक जीवन में आपको नाइट ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जिसके अनुसार आपको इस समय पैसों की बचत और उनके उचित प्रबंधन पर ध्‍यान देने की जरूरत है। इस हफ्ते वृश्चिक राशि के लोगों के पास पैसा तो आएगा लेकिन वह बहुत जल्‍दी खर्च भी हो जाएगा। इस तरह आपके हाथ में पैसा ज्‍यादा समय तक नहीं टिक पाएगा। आपको अपने खर्चों को कम करने पर विचार करना चाहिए।

करियर में फोर ऑफ कप्‍स कार्ड कहता है कि अपनी नौकरी या करियर को लेकर आप हताश और असंतुष्‍ट महसूस कर सकते हैं। इस बात की भी संभावना है कि दूसरों की उपलब्धियों, जीवन और सफलता को देखकर आप ईर्ष्‍या और जलन महसूस करें और इस वजह से आप अपने करियर के अच्‍छे पहलुओं को नजरअंदाज कर दें।

सेहत में नाइट ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड कहता है कि इस सप्‍ताह आपको जुकाम या कोई संक्रामक या वायरल बीमारी अपनी चपेट में ले सकती है। इसकी वजह से आपके लंबे समय तक बीमार रहने की आशंका है। सेहत के लिहाज़ से यह सप्‍ताह ज्‍यादा अच्‍छा नहीं रहने वाला है। आप अपने गुस्‍से पर काबू रखने की कोशिश करें।

लकी चार्म: लोटस

धनु राशि 

प्रेम जीवन: टेन ऑफ पेंटाकल्‍स

आर्थिक जीवन: फाइव ऑफ स्‍वॉर्ड्स

करियर:  फोर ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: फाइव ऑफ पेंटाकल्‍स

प्रेम जीवन में थ्री ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड बता रहा है कि इस समय आपके निजी जीवन और प्रेम संंबंध में बहुत उतार-चढ़ाव आने वाले हैं। आप अभी भी अपने ब्रेकअप या निजी जीवन के किसी मुश्किल या बुरे दौर से उबरने की कोशिश कर रहे हैं। आपके बुरे वक्‍त की यादें, अभी भी आपको डरा रही हैं।

प्रेम जीवन में धनु राशि के लोगों को अपने भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा। प्‍यार के मामले आप अपने पार्टनर के साथ स्‍नेह और आकर्षण महसूस करेंगे। अपने लिए जीवनसाथी चुनने के मामले में आप अपने परिवार पर भरोसा कर सकते हैं। अपने पार्टनर से शादी करने, घर खरीदने या प‍रिवार शुरू करने जैसे विचार आपके मन में आ सकते हैं।

पैसों को लेकर आपके अपने पार्टनर, परिवार या दोस्‍तों के साथ मतभेद होने के संकेत हैं। आपको इस समय पैसों को लेकर बहुत ज्‍यादा सावधान रहने की सलाह दी जाती है। आप धन के मामले में दूसरों पर आसानी से भरोसा न करें। आपको कोई धोखा दे सकता है इसलिए पैसों को लेकर संभलकर रहें।

करियर में आपको फोर ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है जो यह संकेत दे रहा है कि इस समय आप अपनी नौकरी में सुरक्षित महसूस करेंगे। आप अपने कार्यक्षेत्र में जिस पद पर हैं, उसे लेकर आप सहज प्रतीत करेंगे। इस सप्‍ताह आप अपनी नौकरी की मदद से अपने निजी और पेशेवर जीवन में विकास करेंगे। यह समय आपके करियर के लिए शानदार साबित होगा। आपके लिए पदोन्‍नति, उत्तम करियर, उच्‍च वेतन और सहज जीवन के योग बन रहे हैं। ऐसा समझ लीजिए कि अब आपको सब कुछ मिलने वाला है।

फोर ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड कहता है कि इस हफ्ते पेशेवर जीवन में अपार सफलता पाने के बावजूद आपको सेहत के मामले में स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं से जूझना पड़ सकता है। आप भावनात्‍मक रूप से कमज़ोर महसूस कर सकते हैं। आपकी हड्डी टूटने तक की आशंका है इसलिए आपको इस सप्‍ताह सेहत को लेकर बहुत ज्‍यादा सावधान रहने की जरूरत है।

लकी चार्म: एन एंकर

मकर राशि       

प्रेम जीवन: द वर्ल्‍ड

आर्थिक जीवन: सिक्‍स ऑफ वैंड्स

करियर: थ्री ऑफ कप्‍स

स्वास्थ्य: फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स

मकर राशि के लोगों के प्रेम जीवन के लिए यह सप्‍ताह शानदार रहने वाला है। आप अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं। आप अपने रिश्‍ते में काफी सुरक्षित और प्रसन्‍न महसूस करेंगे। आपके लिए संतान प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं या फिर आप इस समय अपना परिवार बढ़ाने के बारे में भी सोच सकते हैं।

सिक्‍स ऑफ वैंड्स के अनुसार इस सप्‍ताह आपके लिए आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं। कॉर्पोरेट कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि हो सकती है। वहीं व्‍यापारियों को बड़ा मुनाफा होने के संकेत हैं। आर्थिक स्‍तर पर यह सप्‍ताह आपके लिए बहुत शानदार रहने वाला है।

थ्री ऑफ कप्‍स कार्ड कहता है कि करियर में आपको अपने सहकर्मियों, साथियों और अपने कार्यक्षेत्र से जुड़े लोगों का सहयोग प्राप्‍त होगा। उनके सहयोग से आप सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंच पाएंगे। आपके पेशेवर नेटवर्क की वजह से आपको कोई महत्वपूर्ण प्रोजेक्‍ट मिलने की भी संभावना है।

फोर ऑफ स्‍वॉर्ड्स कार्ड के अनुसार इस हफ्ते आपको आराम करने पर ध्‍यान देना चाहिए। आप अपने काम से थोड़ा समय निकालें और अपने स्‍वास्‍थ्‍य को प्राथमिकता दें।

लकी चार्म: यिन एंड यांग ब्रेसलेट

कुंभ राशि

प्रेम जीवन: नाइन ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: किंग ऑफ कप्स

करियर: थ्री ऑफ स्‍वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: सेवन ऑफ कप्‍स

यदि कुंभ राशि के जातक किसी को मन ही मन पसंद करते हैं, तो अब वह व्‍यक्‍ति आपके सामने प्रेम का प्रस्‍ताव रख सकता है। जी हां, इस सप्‍ताह आपसे कोई अपने दिल की बात कह सकता है। इस तरह प्‍यार को लेकर इस हफ्ते आपकी इच्‍छा पूरी होने वाली है।

किंग ऑफ कप्‍स कार्ड कहता है कि इस सप्‍ताह आपको खर्चे के मामले में सोच-विचार करके और तार्किक होकर चलने की जरूरत है। आपको जरूरी चीज़ें खरीदने को लेकर पैसों की तंगी हो सकती है इसलिए बेहतर होगा कि आप पहले से ही धन के मामले में योजना बनाकर चलें।

थ्री ऑफ स्‍वॉर्ड्स के अनुसार इस हफ्ते आपको कार्यक्षेत्र में परेशानियां देखनी पड़ सकती हैं। आपकी नौकरी में बदलाव या स्‍थानांतरण के योग बन रहे हैं। वहीं व्‍यापार करने वाले लोगों को अपने बिज़नेस में नुकसान हो सकता है। हालांकि, आप जल्‍द ही इस स्थिति से बाहर निकलने में सफल हो पाएंगें।

सेहत के मामले में आपको सेवन ऑफ कप्‍स कार्ड मिला है जिसके अनुसार आपको या आपके परिवार के किसी सदस्‍य को कई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं घेर सकती हैं। इस वजह से आप थोड़ा परेशान हो सकते हैं। ज्‍यादा चिंता न करें, थोड़े समय बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा।

लकी चार्म: कीचेन विद युअर इनिशियल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मीन राशि

प्रेम जीवन: द हाई प्रिस्‍टेस

आर्थिक जीवन: ऐस ऑफ वैंड्स

करियर: द चैरियट

स्वास्थ्य: टू ऑफ पेंटाकल्‍स

मीन राशि के लोगों को प्रेम जीवन में द हाई प्रिस्‍टेस कार्ड मिला है। यह कार्ड आपको बता रहा है कि अब आपको अपने पुराने रिश्‍ते के बोझ को अपने मन से उतार देना चाहिए। अब आपकी जिंदगी में प्‍यार के जो नए फूल खिल रहे हैं, उन्‍हें आपको पूरे दिल और खुली बांहों के साथ स्‍वीकार करना चाहिए। आप अपनी क्षमता को जितना आंक रहे हैं, वह उससे बहुत ज्‍यादा है।

ऐस ऑफ वैंड्स कार्ड कहता है कि आप भविष्‍य में अपने आप को आर्थिक रूप से स्थिर करने की योजना पर काम करना शुरू कर सकते हैं। आप अपनी रिटायरमेंट योजना, पैसों की बचत या बिज़नेस के लिए पैसा बचाने पर एकसाथ काम करने वाले हैं। परिवार के ज़रिए या उनकी ओर से भी आपको धन लाभ होने की संभावना है।

करियर में द चैरियट कार्ड कहता है कि इस हफ्ते आपका करियर तेज रफ्तार पकड़ने वाला है। नौकरीपेशा जातकों और व्‍यापारियों, दोनों के लिए ही अच्‍छा समय है। इस सप्‍ताह आपको अपने करियर में अच्‍छे अवसर मिलने के संकेत हैं। आपके लिए विदेश यात्रा के भी योग बन रहे हैं। अब आपका अच्‍छा समय आने वाला है।

सेहत के मामले में टू ऑफ पेंटाकल्‍स कार्ड कहता है कि इस हफ्ते आपको कोई ऐसी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या परेशान कर सकती है जिसके बारे में ज्‍यादा जानकारी उपलब्‍ध न हो। आप अपनी नियमित जांच करवाते रहें।

लकी चार्म: पॉमेग्रानेट चार्म

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 17 मार्च से 23 मार्च, 2024

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 17 मार्च से 23 मार्च, 2024: मार्च का यह सप्‍ताह अलग-अलग मूलांक के लोगों के लिए कई बेहतरीन अवसर लेकर आएगा। अगर आप अपने मूलां‍क के आधार पर अपने प्रेम जीवन, करियर, सेहत या आर्थिक स्थिति के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस ब्‍लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें। इस लेख में हमारे अनुभवी अंकज्योतिषी और ज्योतिषाचार्य हरिहरन जी ने मूलांक के आधार पर अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 17 मार्च से 23 मार्च के लिए सटीक भविष्‍यवाणी प्रदान की है।

आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल? विद्वान ज्योतिषियों से जानें इसका जवाब

कैसे जानें अपना रूट नंबर या मूलांक? 

आप अपनी जन्‍म की तारीख को एकल संख्‍या में बदल कर अपनी रूट संख्‍या या मूलांक जान सकते हैं। रूट नंबर 1 से लेकर 9 के बीच होता है। उदाहरण के तौर पर, अगर आपका जन्‍म महीने की 11 तारीख को हुआ है, तो आपका रूट नंबर 1+1, यानी कि 2 होगा। इस तरह अपना रूट नंबर जानकर अपना राशिफल जान सकते हैं।

जानें अपना मूलांक आधारित साप्ताहिक राशिफल (17 मार्च से 23 मार्च 2024)

हमारे जीवन पर अंकज्‍योतिष का बहुत प्रभाव पड़ता है क्‍योंकि हमारी जन्‍म तिथि ही अंकों से बनी होती है। आपकी जन्‍म तिथि के आधार पर ही आपका मूलांक या रूट नंबर तय होता है। अपना रूट नंबर जानने के बाद आप अंकज्‍योतिष के अंतर्गत अपने बारे में काफी कुछ जान सकते हैं और अपने भविष्‍यफल की जानकारी भी ले सकते हैं।

1 अंक के स्‍वामी सूर्य हैं और 2 अंक का चंद्रमा, 3 का बृहस्‍पति, 4 का राहु, 5 का बुध, 6 का शुक्र, 7 का केतु, 8 का शनि और 9 अंक के स्‍वामी मंगल ग्रह हैं। इन ग्रहों के गोचर के कारण व्‍यक्‍ति के जीवन में कई बदलाव आते हैं और इनके द्वारा शासित अंकों का भी हमारे जीवन पर अहम प्रभाव पड़ता है।

तो चलिए जानते हैं कि मूलांक के अनुसार 17 मार्च से 23 मार्च तक का समय आपके लिए कैसा रहेगा।

मूलांक 1

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक अधिक व्‍यवस्थित और पेशेवर होते हैं और इससे इन्‍हें जीवन में सफल होने में मदद सहायता मिलती है। इस सप्‍ताह आपके आत्‍मविश्‍वास में कमी आने के संकेत हैं। आपके लिए धार्मिक यात्रा के योग बन रहे हैं और आपके लिए ये यात्राएं फलदायी साबित होंगी। आप इस सप्‍ताह जीवन के विभिन्‍न पहलुओं और क्षेत्राें में अपनी वि‍शिष्‍टता दिखाएंगे। इस समय आप जीवन के प्रति गतिशील नज़रिया रखेंगे और इससे आपको सफलता के शिखर तक पहुंचने में मार्गदर्शन प्राप्‍त होगा।

प्रेम जीवन: यह सप्‍ताह प्रेम जीवन के लिए ज्‍यादा शुभ नहीं रहने वाला है। जीवनसाथी के साथ रिश्‍ते में आपसी तालमेल में कमी आ सकती है और आप दोनों एक-दूसरे से कम बात करेंगे। इस बात की भी संभावना है कि आप अपने पार्टनर के साथ यात्रा का आनंद न ले पाएं और यह यात्रा आपके लिए कम फलदायी साबित हो सकती है। आप अपने जीवनसाथी के प्रति अपने प्‍यार को दिखाने या उसे व्‍यक्‍त करने में असम‍र्थ हो सकते हैं।

शिक्षा: छात्रों के लिए भी यह सप्‍ताह ज्‍यादा अच्‍छा नहीं रहने वाला है। पढ़ाई के मामले में आपने जो कदम उठाए हैं, हो सकता है कि वो आपके लिए ज्‍यादा लाभकारी सिद्ध न हों। मैनेजमेंट और फिजिक्‍स की पढ़ाई कर रहे छात्रों को इस समय और ज्‍यादा ध्‍यान लगाकर पढ़ाई करने की जरूरत है। इस तरह इन्‍हें अच्‍छे परिणाम पाने में सफलता मिलने की उम्‍मीद है। पढ़ाई और उच्‍च अंक प्राप्‍त करने के मामले में यह सप्‍ताह आपके लिए थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है।

पेशेवर जीवन: आप नौकरी में अच्‍छा प्रदर्शन करने से पीछे रह सकते हैं। अगर आप पब्लिक सेक्‍टर में नौकरी करते हैं, तो यह सप्‍ताह आपके लिए कठिन साबित होगा। वहीं व्‍यापारियों को आउटसोर्सिंग से अच्‍छा मुनाफा होने की उम्‍मीद कम ही है। पार्टनरशिप में बिज़नेस करने वाले व्‍यापारियों को अपने बिज़नेस पार्टनर से ज्‍यादा सहयोग नहीं मिल पाएगा और इस वजह से मूलांक 1 के जातकों को अपने व्‍यवसाय में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अकेले व्‍यापार करने वाले लोगों के लिए भी ऐसी ही स्थिति बनी हुई है। आपको अपने बिज़नेस पार्टनर से बात करते समय धैर्य से काम लेने की सलाह दी जाती है। अगर आप इस समय धैर्य से काम नहीं लेते हैं, तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

सेहत: इस सप्‍ताह आपकी सेहत ज्‍यादा अच्‍छी नहीं रहने वाली है और आपको तेज सिरदर्द और पीठ दर्द की शिकायत होने की संभावना है। आपके अंदर जोश और उत्‍साह भी कम हो सकता है जिसके कारण आपके शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य में भी गिरावट आने की आशंका है। अपनी सेहत में सुधार लाने के लिए आपको ध्‍यान और योग करने की सलाह दी जाती है।

उपाय: रोज़ 19 बार ‘ॐ सूर्याय नम:’ मंत्र का जाप करें।

सभी बारह राशियों का सबसे विस्तृत 2024 फलादेश: राशिफल 2024

मूलांक 2

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक के जातक घूमने-फिरने के प्रति ज़्यादा रुचि दिखाएंगे। आप इसे अपना पैशन भी मान सकते हैं। इन लोगों की बिज़नेस में अधिक रुचि होती है। मूलांक 2 वाली महिलाएं इस सप्‍ताह नई परिस्थितियों में भी खुद को आसानी से ढाल लेंगी और अपने काम को लेकर ज्‍यादा विशिष्‍ट हो सकती हैं। आमतौर पर इस मूलांक के जातक हर वक्‍त कुछ न कुछ सोचते रहते हैं। ज्‍यादा सोचने के कारण ये महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने के मामले में थोड़े कम लचीले होते हैं। ये कम बात करना पसंद करते हैं जो इनके लिए ही बाधा बन सकती है।

प्रेम जीवन: इस समय आपकी अपने पार्टनर से बहस होने की आशंका है और आपको अपने रिश्‍ते में इस तरह की परिस्थितियों से बचने की कोशिश करनी चाहिए। आपको अपने जीवनसाथी के साथ थोड़ा तालमेल बनाकर चलने की जरूरत है। ऐसा करने के बाद ही आपके रिश्‍ते में रोमांस और सुख-शांति बनी रह पाएगी। अपने जीवनसाथी के साथ आपसी तालमेल को बनाए रखने के लिए आप बातचीत का सहारा भी ले सकते हैं। बातचीत के ज़रिए आप अपने रिश्‍ते में आ रही सभी समस्‍याओं और परेशानियों को सुलझा पाएंगे।

शिक्षा: इस सप्‍ताह विद्यार्थियों का अपनी पढ़ाई पर से ध्‍यान भटकने के आसार हैं इसलिए छात्रों को इस समय पढ़ाई पर और अधिक ध्‍यान देने की जरूरत है। आप पूरी मेहनत के साथ पढ़ाई करें और शिक्षा के क्षेत्र में पेशेवर तरीका अपनाएं। आपको पढ़ाई के ममाले में थोड़ा तार्किक बनने और अपने साथी छात्रों के बीच अपनी जगह बनाने की जरूरत है। पढ़ाई में अव्‍वल आने के लिए आपको और ज्‍यादा पेशेवर बनना होगा।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों से इस सप्‍ताह काम में कुछ गलतियां हो सकती हैं और यह चीज़ कार्यक्षेत्र में आपके विकास के मार्ग में बाधा का काम कर सकती है। इस तरह की परिस्थिति से बचने के लिए आपको इस समय अपने काम में और अधिक मेहनत करने की जरूरत है ताकि आप अपने सहकर्मियों से आगे निकल पाएं। वहीं व्‍यापारियों के लिए नुकसान की स्थिति बनी हुई है। प्रतिद्वंदियों से कड़ी टक्‍कर मिलने की वजह से ऐसा हो सकता है।

सेहत: इस सप्‍ताह आपको खांसी होने की आशंका है इसलिए बेहतर होगा कि आप इस समय अपने शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आपको रात में नींद न आने की शिकायत भी हो सकती है। इसके अलावा इम्‍यूनिटी कमज़ोर होने की वजह से आपको नसों से संबंधित समस्‍याएं होने की भी आशंका है। 

उपाय: आप रोज़ 11 बार ‘ॐ चंद्राय नम:’ का जाप करें।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

मूलांक 3

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है)

मूलांक 3 वाले जातक दृढ़ निश्‍चयी और सिद्धांतों पर चलना पसंद करते हैं। ये खुले विचारों वाले होते हैं और यही चीज़ इन्‍हें महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने में मार्गदर्शन करती है। इनके लिए प्रार्थना करना, भक्‍ति और आध्‍यात्मिकता बहुत महत्‍व रखती है। आमतौर पर इन लोगों को बातचीत करने में थोड़ी दिक्‍कत होती है और इनमें स्‍वाभिमान अधिक होता है। ये अपने भाई-बहनों के साथ मधुर संबंध बनाए रखने में असक्षम हो सकते हैं।

प्रेम जीवन: आपके और आपके पार्टनर के बीच रोमांस बढ़ेगा। आप दोनों एक-दूसरे से कुछ इस तरह बात करेंगे कि आपके बीच में आपसी तालमेल विकसित होगा। परिवार में होने वाले किसी कार्यक्रम को लेकर आप दोनों एक-दूसरे से विचार-विमर्श कर सकते हैं और इस पारिवारिक कार्यक्रम को लेकर आप दोनों ही काफी प्रसन्‍न महसूस करेंगे और यह आपके प्रेम जीवन में अधिक सकारात्‍मकता लेकर आएगा।

शिक्षा: छात्रों के लिए यह सप्‍ताह बहुत शानदार रहने वाला है। आप पढ़ाई में पेशेवर होने के साथ-साथ अच्‍छी तरह से पढ़ाई करेंगे। अर्थशास्‍त्र और बिज़नेस एडमिनिस्‍ट्रेशन जैसे विषय आपके लिए लाभकारी सिद्ध होंगे। कुछ छात्रों को विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है और ये अवसर आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगे।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह नौकरीपेशा जातकों को नौकरी के कुछ ऐसे नए अवसर मिलने की संभावना है जिन्‍हें पाकर ये बहुत आनंदित महसूस करेंगे। नौकरी के नए अवसरों में आप पूरी दक्षता के साथ अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। आपको ऑन साइट नौकरी भी मिल सकती है जिसे लेकर आप संतुष्‍ट महसूस करेंगे और इसमें आपको आसानी से सफलता भी मिलेगी। व्‍यापारी कोई नया बिज़नेस शुरू कर सकते हैं जिसमें उन्‍हें अच्छा मुनाफा होने की उम्‍मीद है। इस समय व्‍यापारियों को नेटवर्किंग के क्षेत्र में भी सफलता मिलने की अधिक संभावना है।

सेहत: इस सप्‍ताह आपका शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहेगा और आप जोश और उत्‍साह से भरपूर महसूस करेंगे। इस तरह आपका स्‍वास्‍थ्‍य दुरुस्‍त बना रहेगा। आप अपने अंदर के साहस की वजह से फिट महसूस करेंगे।

उपाय: रोज़ 21 बार ‘ ॐ गुरुवे नमः’ मंत्र का जाप करें।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 4

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है)

मूलांक 4 वाले जातक दूसरों के प्रति काफी जुनूनी होते हैं। इनकी तकनीकी विषयों जैसे कि वेब डिज़ाइनिंग, मल्‍टीम‍ीडिया और अन्‍य चीज़ों में अधिक रुचि होती है। इनमें जन्‍म से ही भौतिक सुख-सुविधाओं के साथ जीवन व्‍यतीत करने की प्रवृत्ति होती है। ये जातक पेशेवर विचारधारा के साथ-साथ बड़ी सोच रखने वाले होते हैं। ये लोग बहुत प्रतिभावान और कुशल होते हैं। इनमें रचनात्‍मकता की कोई कमी नहीं होती है।

प्रेम जीवन: आपके और आपके जीवनसाथी के बीच गलतफहमियां पैदा होने की वजह अनबन होने के संकेत हैं। पार्टनर के साथ अपने रिश्‍ते को मज़बूत करने के लिए आपको अपनी ओर से तालमेल बनाकर चलने की जरूरत है। आप अपनी तरफ से अपने पार्टनर से बात करने की कोशिश करते रहें।

शिक्षा: इस समय छात्रों का ध्‍यान पढ़ाई के बजाय इधर-उधर रहने वाला है। इसकी वजह से पढ़ाई में उनका मन कम ही लग पाएगा। इस सप्‍ताह छात्रों को पूरी एकाग्रता के साथ पढ़ाई करने की सलाह दी जाती है। वहीं इस समय आपकी याद रखने की क्षमता में भी कमी आ सकती है और इसकी वजह से पढ़ाई में आपका ध्‍यान कम लग सकता है। छात्र इस समय नए प्रोजेक्‍ट में व्‍यस्‍त रहने वाले हैं। इन्‍हें पूरा करने के लिए आपको अधिक समय देना पड़ सकता है।

पेशेवर जीवन: कार्यक्षेत्र में अपनी कड़ी मेहनत को पहचान न मिल पाने की वजह से आप अपनी मौजूदा नौकरी को लेकर असंतुष्‍ट महसूस कर सकते हैं। इसकी वजह से आप थोड़ा निराश महसूस कर सकते हैं। वहीं व्‍यापारियों को अपनी वर्तमान की डील से मुनाफा मिलने की संभावना कम ही है। आपके अपने बिज़नेस पार्टनर से भी रिश्‍ते खराब हो सकते हैं।

सेहत: आपको इस सप्‍ताह पाचन संबंधी समस्‍याएं होने की आशंका है इसलिए आपको इससे बचने के लिए समय पर भोजन करने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा आपको टांगों और कंधों में दर्द की शिकायत भी हो सकती है।

उपाय: रोज़ 22 बार ‘ॐ दुर्गाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

मूलांक 5

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है)

मूलांक 5 वाले जातक बहुत तार्किक स्‍वभाव के होते हैं और ये अपने तार्किक कौशल की मदद से अपना विकास करते हैं। ये लोग बहुत रचनात्‍मक होते हैं और जीवन के प्रति एक अलग ही नज़रिया रखते हैं। इनकी व्‍यापार और व्‍यवसाय से अधिक मुनाफा कमाने में रुचि होती है। इसके अलावा इनकी संगीत और शेयर मार्केट में भी दिलचस्‍पी होती है। हो सकता है कि ये शेयर मार्केट में ही लिप्‍त रहें और यहां से इन्‍हें मुनाफा कमाने का मौका भी मिल सकता है।

प्रेम जीवन: आपको अपने रिश्‍ते में उच्‍च मूल्‍यों का अनुभव होगा। पार्टनर के साथ आपका आपसी तालमेल बहुत अच्‍छा रहने वाला है और आप दूसरों के लिए बेहतरीन उदाहरण पेश करेंगे। अपने जीवनसाथी के लिए आपके मन में प्‍यार बढ़ सकता है। आप दोनों ही अपने रिश्‍ते में काफी खुश नज़र आएंगे। इस सप्‍ताह आप अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं।

शिक्षा: इस समय छात्र शानदार प्रदर्शन देंगे और अपनी कड़ी मेहनत से कठिन विषयों को भी आसानी से पढ़ लेंगे। मैकेनिकल इंजीनियरिंग, लॉजिस्टिक्‍स और एडवांस्‍ड स्‍टैटिस्टिक्‍स जैसे विषय आपके लिए आसान साबित होंगे।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह आप अपनी काबिलियत और क्षमता को जान पाएंगे। आप पूरे जोश के साथ काम करेंगे। इसके अलावा आप अपने कार्यक्षेत्र में पेशेवर बनेंगे। वहीं व्‍यापारी अपने क्षेत्र में शिखर तक पहुंच सकते हैं और स्‍वयं को अग्रणी बनाने में सफल होंगे। आप अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्‍कर देने और खुद को स्‍थापित करने में सक्षम होंगे। इसके अलावा आप अपने बिज़नेस के लिए नई रणनीतियां भी विकसित करेंगे।

सेहत: इस सप्‍ताह आपकी सेहत बहुत अच्‍छी रहने वाली है। आप शारीरिक रूप से मज़बूत रहने के साथ-साथ ऊर्जा से भरपूर रहेंगे और इसकी वजह से आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी उत्‍तम रहेगा। आपके हंसमुख स्‍वभाव के कारण भी इस समय आपकी सेहत दुरुस्‍त रहने वाली है।

उपाय: रोज़ 41 बार ‘ॐ नमो नारायण’ मंत्र का जाप करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 6

(यदि आपका जन्‍म महीने की किसी भी 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातकों की रुचि मीडिया और इससे जुड़े कार्यों में अधिक होती है। आमतौर पर ये लोग बहुत भाग्‍यशाली होते हैं और अपने भाग्‍य की मदद से सफलता प्राप्‍त करते हैं। ये ज्‍यादातर लंबी दूरी की यात्राएं तय करने में ही व्‍यस्‍त रहते हैं। मूलांक 6 वाले जातकों की सिनेमा में काम करने की इच्‍छा हो सकती है और ये इसे अपना पैशन मान सकते हैं।

प्रेम जीवन: आप इस समय बहुत ज्‍यादा तनाव और काम में व्‍यस्‍त रहने वाले हैं। इस वजह से आप अपने पार्टनर के प्रति अपना प्‍यार दिखाने में असमर्थ हो सकते हैं। काम ज्‍यादा होने की वजह से आपको अपने जीवनसाथी के साथ समय बिताने और अपने पार्टनर के प्रति स्‍नेह दिखाने के अवसर कम ही प्राप्‍त हो पाएंगेे।

शिक्षा: इस सप्‍ताह बहुत ज्‍यादा तनाव लेने की वजह से छात्रों की रुचि पढ़ाई पर से कम हो सकती है। अगर आप प्रोफेशनल स्‍टडीज़ कर रहे हैं, तो आप उच्‍च अंक प्राप्‍त करने और उत्‍कृष्‍ट आने में पीछे रह सकते हैं। आपको पढ़ाई पर और ज्‍यादा ध्‍यान देने की जरूरत है। आप जो काम कर रहे हैं, उसमें भी आपकी एकाग्रता कम हो सकती है।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह आपकी अपने काम में दिलचस्‍पी घट सकती है। ऐसा काम का बोझ बहुत ज्‍यादा बढ़ने और तनाव के कारण हो सकता है। आप अपने कार्यक्षेत्र में अपना बेहतरीन प्रदर्शन देने की कोशिश करेंगे लेकिन फिर भी आपके वरिष्‍ठ अधिकारी आपके काम को नज़रअंदाज़ कर सकते हैं। वहीं व्‍यापारियों को अपने प्रतिद्वंदियों से कड़ी प्रतिस्‍पर्धा देखने को मिल सकती है। आपके प्रतिद्वंदी व्‍यवसास में नई तकनीकों का इस्‍तेमाल कर के मुनाफा कमा सकते हैं।

सेहत: इस समय इम्‍यूनिटी कमज़ोर होने की वजह से आपको त्‍वचा से संबंधित एलर्जी होने के संकेत हैं। वहीं इम्‍यूनिटी कमज़ोर होने के कारण आपको पाचन संबंधी समस्‍याएं होने और सेहत में गिरावट आने की भी आशंका है।

उपाय: रोज़ 33 बार ‘ॐ शुक्राय नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 7

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है)

मूलांक 7 वाले जातकों की गूढ़ विज्ञान और धर्म में रुचि होती है और ये इसी में लीन रहते हैं। इन लोगों की आध्‍यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ सकती है। इनके ज्‍यादा दोस्‍त नहीं होते हैं और ये अधिक लोगों के साथ अपनी दोस्‍ती को बरकरार रखने में भी असक्षम होते हैं। इन जातकों की आध्‍यात्मिक मुद्दों का अध्‍ययन करने में रुचि बढ़ सकती है। इसके अलावा इस मूलांक के लोगों को आध्‍यात्मिक या धार्मिक कार्यों की वजह से यात्रा पर जाने का मौका भी मिल सकता है।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपके लिए अपने काम और निजी जीवन के बीच संतुलन बनाकर रखना आवश्‍यक होगा। आपके रिश्‍ते की सुख-शांति भंग हो सकती है। इसके अलावा आपके और आपके पार्टनर के बीच दूरियां बढ़ सकती हैं और आप दोनों के रिश्‍ते में मधुरता कम रह सकती है। आपको अपने पार्टनर के साथ तालमेल बनाकर चलने की जरूरत है और इस समय आपके लिए ऐसा करना बहुत आवश्‍यक है।

शिक्षा: पढ़ाई के मामले में यह सप्‍ताह छात्रों के लिए ज्‍यादा फलदायी साबित नहीं होगा। आपकी सीखने की क्षमता में कमी आने की आशंका है। आप शिक्षा के क्षेत्र में अच्‍छा प्रदर्शन करने में असमर्थ हो सकते हैं। इसके अलावा उच्‍च प्रतियोगी परीक्षा के लिए भी यह सप्‍ताह ज्‍यादा अच्‍छा नहीं रहने वाला है। यदि आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए अधिक अंक प्राप्‍त करना और पढ़ाई में सफल होना थोड़ा कठिन रहने वाला है। अगर आप उच्‍च शिक्षा को लेकर कोई महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो बेहतर होगा कि फिलहाल आप अपने इस निर्णय को टाल दें। एडवांस स्‍टडीज़ के लिए विदेश जाने की इच्‍छा रखते हैं, तो इस समय आपकी इस इच्‍छा के सफल होने के आसार कम ही लग रहे हैं।

पेशेवर जीवन: इस समय मूलांक 7 वाले जातकों को अपने वरिष्‍ठ अधिकारियों से बात करते समय अधिक सावधान रहने की जरूरत है। आपकी अपने वरिष्‍ठ अधिकारियों से मतभेद होेने के संकेत हैं और वे आपके काम की गुणवत्ता पर सवाल उठा सकते हैं। वहीं अपनी लापरवाही की वजह से आपसे काम में कोई गलती भी हो सकती है। व्‍यापारियों के लिए भी परिस्थिति उनके नियंत्रण से बाहर जा सकती है। व्‍यापारी अपने बिज़नेस में मुनाफे को लेकर थोड़ा सावधान रहें।

सेहत: वाहन चलाते समय आप सावधान और सतर्क रहें क्‍यों‍कि आपको इस सप्‍ताह चोट लगने की आशंका है। आपको इस समय अपनी सेहत का खास ख्‍याल रखने की जरूरत है। आपके अंदर जोश और उत्‍साह कम हो सकता है जिससे आपको स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है।

उपाय: रोज़ 41 बार ‘ॐ केतवे नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 8

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातकों का ध्‍यान हमेशा अपने काम पर रहता है और इस समय ये अपने काम पर ही अपना सारा ध्‍यान केंद्रित कर सकते हैं। नौकरीपेशा जातकों को अपने काम के सिलसिले में अधिक यात्राएं करने का मौका मिलेगा और ये यात्राएं आपके लिए फलदायी साबित होंगी। वहीं दूसरी ओर, इस मूलांक के जातक अपनी नौकरी या बिज़नेस को बेहतर करने या उसे प्रगति की ओर ले जाने पर ध्‍यान केंद्रित करेंगे और इस दिशा में काम करेंगे।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह पारिवारिक समस्‍याओं की वजह से आपके और आपके जीवनसाथी के बीच दूरियां बढ़ने की आशंका है। इसके कारण आपके रिश्‍ते की सुख-शांति भंग हो सकती है और आपको ऐसा महसूस होगा जैसे आपने अपना सब कुछ खो दिया है। इस समय आपके लिए अपने जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाकर चलना और अपने पार्टनर के साथ स्‍नेहपूर्ण संबंध बनाए रखना आवश्‍यक है। अपने रिश्‍ते में आनंद और सुख को बनाए रखने को लेकर आपका धैर्य छूट सकता है इसलिए आप अपने अंदर धैर्य को बढ़ाने का प्रयास करें ताकि आपके रिश्‍ते में खुशियां बनी रह सकें। इस सप्‍ताह आपको अपने पार्टनर के प्रति ईमानदार, समर्पित और प्रतिबद्ध रहने की जरूरत है।

शिक्षा: इस सप्‍ताह एकाग्रता ही आपके लिए सफलता की कुंजी है इसलिए मन लगाकर पढ़ाई करें। आपको सफलता अवश्‍य ही मिलेगी। उच्‍च एकाग्रता की वजह से आपको शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के अवसर प्राप्‍त होंगे। आप इस समय प्रतियोगी परीक्षा में हिस्‍सा तो ले लेंगे लेकिन आपको यह थोड़ी मुश्किल लग सकती है। उच्‍च अंक प्राप्‍त करने के लिए आपको अच्‍छी तरह से तैयारी करने की जरूरत है। अगर आप उच्‍च शिक्षा पाने के लिए विदेश जाने की सोच रहे हैं, तो इस काम के लिए यह समय ज्‍यादा उचित नहीं है।

पेशेवर जीवन: असंतुष्‍ट होने की वजह से आप नौकरी बदलने के बारे में सोच सकते हैं और यह बात आपको परेशान कर सकती है। कभी-कभी आप कार्यक्षेत्र में अच्‍छा प्रदर्शन करने में भी विफल हो सकते हैं और इसकी वजह से आपके काम की गुणवत्‍ता प्रभावित हो सकती है। व्‍यापारियों को इस समय मुनाफा कमाने में कठिनाई होने की आशंका है। हो सकता है कि आपको बहुत कम निवेश पर अपना बिज़नेस चलाना पड़े या आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। इस सप्‍ताह आपके अपने बिज़नेस पार्टनर के साथ मतभेद होने के संकेत हैं और इस वजह से आपको अपने व्‍यापार को सुचारू रूप से चलाने में दिक्‍कत हो सकती है।

सेहत: इस सप्‍ताह अधिक तनाव लेने की वजह से आपको पैरों में दर्द और जोड़ों में अकड़न महसूस हो सकती है। आपको व्‍यायाम करने से भी फायदा होगा। अपने स्‍वास्थ्‍य को बेहतर रखने के लिए आपको योग और ध्‍यान करने की सलाह दी जाती है।

उपाय: रोज़ 44 बार ‘ॐ मन्दाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 9

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक के जातकों की इच्‍छाएं और महत्‍वाकांक्षाएं अधिक होती हैं और ये अपनी इच्‍छाओं को पूरा करने की ओर प्रयासरत रहते हैं। ये अपने रिश्‍तों पर अधिक ध्‍यान केंद्रित करते हैं और नैतिकता के साथ अपने रिश्‍तों को स्‍थापित करते हैं। इन लोगों को घुमा-फिराकर बात करने के बजाय सीधी बात करना पसंद होता है और ये अपने इसी स्‍वभाव को विकसित करने पर ध्‍यान देते हैं। इनका यह दृष्टिकोण इनकी प्रगति के मार्ग में मार्गदर्शन करता है।

प्रेम जीवन: इस समय आपके और आपके जीवनसाथी के रिश्‍ते की सुख-शांति भंग हो सकती है और आपके रिश्‍ते में स्‍नेह की कमी होने के भी संकेत हैं। यदि आप प्रेम संबंध में हैं, तो हो सकता है कि आप अपने पार्टनर के साथ सुख का अनुभव न कर पाएं। वहीं विवाहित जातकों को भी अपने वैवाहिक संबंध में प्रेम और स्‍नेह को बनाए रखने में दिक्‍कत आ सकती है। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच दूरियां बढ़ सकती हैं।

शिक्षा: यह सप्‍ताह छात्रों के लिए ज्‍यादा शुभ नहीं रहने वाला है। आप उच्‍च अंक प्राप्‍त करने में असक्षम हो सकते हैं। वहीं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और केमिस्‍ट्री जैसे विषयों की पढ़ाई कर रहे छात्र भी ज्‍यादा अच्‍छा प्रदर्शन देने में विफल हो सकते हैं। इस समय पढ़ाई पर से छात्रों का ध्‍यान भटक सकता है और यह चीज़ अच्‍छा प्रदर्शन करने में आपके लिए बाधा का काम कर सकती है।

पेशेवर जीवन: इस मूलांक के जातकों को इस सप्‍ताह नौकरी के नए अवसर मिलने की संभावना कम ही है। अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो यह समय इसके लिए उचित नहीं है। यदि आप नौकरी में पदोन्‍नति मिलने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो यह सप्‍ताह इस तरह का शुभ परिणाम पाने के लिए अनुकूल नहीं है। वहीं व्‍यापारियों को भी इस समय अधिक मुनाफा कमाने में दिक्‍कत आ सकती है। आपके प्रतिद्वंदी आपसे आगे निकल सकते हैं और आपको इस परिस्थिति की उम्‍मीद नहीं होगी।

सेहत:  यह सप्‍ताह स्‍वास्‍थ्‍य के लिए भी अनुकूल नहीं है। आप शारीरिक रूप से अस्‍वस्‍थ महसूस कर सकते हैं और इसका कारण आपके अंदर की नकारात्‍मक भावनाएं हो सकती हैं। इसके अलावा आपकाे इस समय नींद से संबंधी परेशानियां होने के भी संकेत हैं जो कि आपके मार्ग में रुकावट बनकर उभर सकती हैं। इससे बचने के लिए आप अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर अधिक ध्‍यान दें।

उपाय: रोज़ 27 बार ‘ॐ भौमाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्षर राशिफल M: प्रेम जीवन में आएगी बहार या प्रियतम के साथ होगी बेवजह की वाद-विवाद?

ज्योतिष की इस विशाल दुनिया में आपके सभी सवालों का जवाब मौजूद है। ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपका प्रेम जीवन वर्ष 2024 में कैसा रहने वाला है और आपका नाम अंग्रेजी अक्षर M से शुरू होता है तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं क्योंकि इस ब्लॉग के माध्यम से हम M अक्षर के जातकों के बारे में ही बात करने वाले हैं। 

यहां हम जानेंगे M अक्षर के जातकों का व्यक्तित्व कैसा होता है। साथ ही जानेंगे वर्ष 2024 में आपको प्रेम के संदर्भ में किस तरह के परिणाम प्राप्त होने वाले हैं। तो चलिए बिना देर किए शुरू करते हैं हमारा यह खास ब्लॉग और सबसे पहले बात कर लेते हैं M अक्षर के जातकों के व्यक्तित्व के बारे में।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

कैसा होता है M अक्षर के जातकों का व्यक्तित्व

व्यक्ति का नाम उसकी पहचान होती है। ऐसे में ज्योतिष के अनुसार अगर हमें व्यक्ति के बारे में कोई भी जानकारी हासिल करनी है तो उसके नाम के साथ-साथ नाम का पहला अक्षर भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। बात करें M अक्षर के जातकों की तो M से जिन लोगों का नाम शुरू होता है वो स्वभाव में बेहद ही कोमल और संवेदनशील स्वभाव के होते हैं, दूसरों को अपनी तरफ बहुत ही जल्दी आकर्षित करने की क्षमता रखते हैं, स्वभाव में धैर्यवान होते हैं, दूसरों की बात बहुत ध्यान से सुनते हैं और अपनी बात दूसरों को आसानी से समझा भी लेते हैं।

हालांकि आपका भावुक स्वभाव कई बार आपको लोगों का आसान लक्ष्य बना देता है जिसकी वजह से लोग आपका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। हालांकि आप फिर भी दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। आपका आकर्षक व्यक्तित्व आपको विपरीत लिंग के बीच हमेशा फेमस बनाए रखता है। आपको दूसरों की परेशानियां सुनना और उसका समाधान निकालना भी बहुत अच्छा लगता है। M अक्षर के जातकों के अंदर ज्ञान का खजाना छुपा हुआ होता है। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

आप जीवन जीना जानते हैं और लोगों को भी खुश रहकर जीवन व्यतीत करने के गुण देते हैं। इसके अलावा M अक्षर के जातकों के अंदर बहुत ही शानदार लीडरशिप क्वालिटी भी देखने को मिलती है जो कार्यक्षेत्र में उन्हें आगे रहने में हमेशा मददगार साबित होती है। आप एक अच्छी टीम बनाने और उसे संभालने में हमेशा सफल रहते हैं। आपको बेस्ट लीडर भी कहा जाता है और अपने इन्हीं गुणों की वजह से आप जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

M अक्षर के जातकों के सोचने समझने की एक क्षमता बेहद ही लाजवाब होती है। इसके अलावा पार्टनर के लिए आप बहुत ही ज्यादा कर्तव्य निष्ठ होते हैं, अपने पार्टनर को हद से ज्यादा प्यार करते हैं और उन्हें स्पेशल फील करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। यही वजह है कि आपका रिश्ता हमेशा अनुकूल बना रहता है। कभी लड़ाई झगड़ा हो भी जाए तो आप समझदारी पूर्वक उसका हल निकालते हैं और अपने रिश्ते को मजबूत बनाए रखते हैं। 

व्यक्तित्व की झलक देखने के बाद चलिए अब जान लेते हैं M अक्षर के जातकों का प्रेम जीवन वर्ष 2024 में कैसा रहेगा।

कैसा रहेगा M अक्षर की जातकों का प्रेम जीवन

प्रेम जीवन की बात करें तो वर्ष 2024 में आपका प्रेम जीवन ज्यादा अनुकूल नहीं रहने के संकेत मिल रहे हैं। जनवरी से लेकर अगस्त तक का समय आपके रिश्ते में ढेरों उतार-चढ़ाव लेकर आने वाला है। इस दौरान आपको अपने पार्टनर के साथ कई गलतफहमियाँ, तनाव, वाद विवाद आदि उठाने पड़ सकते हैं। आपको कई बार ऐसा भी लग सकता है कि आपका प्यार सही दिशा में बढ़ नहीं रहा है या आपसे यह आपके पार्टनर से कोई गलती हो रही है। ऐसी स्थिति में आपको धैर्य के साथ काम करने अपने रिश्ते को पुनर्वस्थित करने और सही ढंग से इसका समाधान निकालने की सलाह दी जाती है। 

मुमकिन है कि रिश्ते में जो भी तनाव चल रहा है वह आप दोनों की समझ की कमी की वजह से हो रहा हो। ऐसे में आप दोनों को अपनी समझ बढ़ाने की आवश्यकता पड़ने वाली है। जरूरत पड़े तो अपने पार्टनर के साथ थोड़ा एडजस्ट करके भी आप अपने रिश्ते को दोबारा मजबूती प्रदान कर सकते हैं। इस अक्षर के जो लोग पहले से ही प्रेम संबंध में हैं वह अपने पार्टनर के साथ शांत रहकर और दृढ़ता के साथ अपने रिश्ते को अनुकूल बनाए रख सकते हैं। अगस्त तक आपके जीवन में कुछ परेशानियां आने की संभावना है। ऐसे में अगस्त तक आपको अपने पार्टनर के प्रति ज्यादा समझ प्रेम और करुणा दिखाने की आवश्यकता पड़ेगी तभी आपका प्रेम जीवन अनुकूल बना रह पाएगा।

इसके बाद आपके रिश्ते में प्यार और रोमांस बढ़ने वाला है और आप रोमांटिक भावनाओं से सराबोर  नजर आएंगे। सितंबर से दिसंबर का समय ऐसा समय साबित होगा जब आपके रिश्ते में कोई शुभ कार्यक्रम हो सकता है जिसमें आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर शिरकत करेंगे, इस अवसर का आनंद लेंगे और अपने रिश्ते में मजबूती प्राप्त करेंगे। अगर आप कोई नया रिश्ता शुरू करने का विचार कर रहे हैं तो सितंबर से दिसंबर के बीच का समय इसके लिए अनुकूल रहेगा। इस दौरान अगर आप अपना प्रेम जीवन शुरू करते हैं तो आपको अपने रिश्ते में मजबूती और सफलता मिलेगी और आपका रिश्ता मजबूत बनेगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

इन जातकों को प्यार में मिलेगा बड़ा सरप्राइज, जानें प्रेम जीवन के लिए कैसा रहेगा साल 2024

हर किसी के जीवन में प्रेम एक सुखद अनुभवों में से एक है। प्रेम के बिना जीवन जीना लगभग असंभव है क्योंकि यहीं एकमात्र ऐसा तत्व है जो हमें एक-दूसरे से जोड़े रखता है। यदि किसी व्यक्ति को एक सही जीवनसाथी मिल जाए तो उसके जीवन की सबसे बड़ी खुशी उसको प्राप्त होती है। इसी प्रकार एक सही जीवनसाथी मिलने पर जीवन की सारी चुनौतियों को पार करने में आसानी होती है। वहीं यदि प्रेम जीवन में समस्याएं हों या कुंडली में प्रेम का योग न हो तो जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी परेशानियां आने के योग बनने लगते हैं। इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं यह विशेष ब्लॉग, जिसमें हम आपको आने वाले नए साल 2024 के लिए आपके प्रेम और वैवाहिक जीवन से जुड़ा भविष्यफल साझा करेंगे ताकि आप अपने जीवन का आनंद उठा सकें और विपरीत समय आने से पहले ही सचेत रहे सकें व समस्याओं को हल कर सकें। तो आइए बिना देरी किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं साल 2024 में किस राशि के जातकों की कुंडली में प्रेम पाने के योग बन रहे हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

राशि अनुसार प्रेम योग: साल 2024 में इन राशि के जातकों को जीवन में मिलेगा भरपूर प्रेम

मेष राशि वालों की होगी किसी ख़ास से मुलाकात

प्रेम जीवन की बात करें तो यह वर्ष आपके लिए परीक्षा की घड़ी है क्योंकि शनि कुंभ राशि में रहकर पूरे वर्ष आपके पांचवें भाव में दृष्टि डालेंगे, जिसके चलते आपको कुछ रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि वर्ष की शुरुआत आपके लिए अच्छी साबित होगी क्योंकि देव गुरु बृहस्पति आपकी राशि में बैठकर पांचवें भाव को देखेंगे जिससे इस वर्ष सिंगल लोगों के जीवन में प्यार आने के योग बनेंगे और आपके प्रियतम के बीच प्रेम बढ़ेगा। एक दूसरे को और भी बेहतर तरीके से समझने में आप कामयाब रहेंगे। शनि और बृहस्पति के संयोजन से आपके प्रेम विवाह के योग भी आपके लिए बन सकते हैं। 

बृहस्पति 1 मई को आपके दूसरे भाव में होगा और इनकी दृष्टि पांचवें और सातवें भाव से हटने के कारण रिश्ते में कुछ तनाव बढ़ सकता है। इस दौरान आपके पार्टनर के स्वास्थ्य में भी उतार-चढ़ाव आ सकता है। अगस्त से अक्टूबर के बीच आप अपने प्रियतम के साथ किसी अच्छी जगह घूमने जा सकते हैं और एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024 

वृषभ राशि वालों को प्रेम जीवन में रहना होगा सावधान

वृषभ राशि के जातकों के लिए वर्ष 2024 उतार-चढ़ाव लेकर आ सकता है। वर्ष की शुरुआत से ही केतु महाराज आपके पांचवें भाव में विराजमान रहेंगे। इस दौरान आपका रिश्ता खराब हो सकता है। यदि आप इन सभी मामलों को समय रहते नहीं सुलझाएंगे तो आपका रिश्ता टूटने की कगार में आ सकता है। इस साल आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आप जिनसे प्यार करते हैं या शादी करना चाहते हैं, उनके बारे में अच्छे से जान लें क्योंकि यदि आपका प्यार अभी-अभी शुरू हुआ है तो प्रबल संभावना है कि आपको धोखा मिल सकता है। हालांकि, अगस्त से अक्टूबर के बीच का समय आपके प्रेम संबंधों के लिए बहुत अनुकूल होगा। यदि आप अकेले हैं तो इस दौरान आपके जीवन में प्यार आ सकता है और यदि आप पहले से ही किसी प्रेम संबंध में हैं तो आपके रिश्ते में प्रेम तेजी से बढ़ोतरी होगी। 

मिथुन राशि वाले ईमानदारी से निभाएंगे रिश्ता

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह वर्ष प्रेम जीवन के मामले में शुरुआत में अच्छा रहेगा। देव गुरु बृहस्पति की दृष्टि पांचवें भाव पर होने से आप अपने प्रेम को पार्टनर के सामने दिखाने में सक्षम होंगे। आप अपने प्रेम संबंधों में सच्चे और ईमानदार बनेंगे और अपने रिश्ते को निभाने के लिए हर तरह से प्रयास करते नजर आएंगे। आप और आपके प्रियतम के बीच अच्छी आपसी समझ देखने को मिलेगी और आपका रिश्ता बहुत अधिक मजबूत होगा। यह समय एक आदर्श प्रेम संबंध का होगा इसलिए आप और आपके प्रियतम इस समय का पूरा आनंद लेंगे। 

अगस्त से सितंबर का समय आपके प्रेम संबंधों के लिए बहुत ही ज्यादा अनुकूल रहने वाला है। इस दौरान आप और आपके प्रियतम भरपूर रोमांस करेंगे और कहीं लंबी दूरी की यात्रा पर जाएंगे और एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताएंगे। इस अवधि आप एक-दूसरे को समय देना व एक-दूसरे के साथ वक्त बिताने को ज्यादा अहमियत देंगे। हालांकि, वर्ष की अंतिम तिमाही आपके प्रेम संबंधों को प्रगाढ़ बनाएगा लेकिन इसी वर्ष के बीच मार्च के महीने में आपको थोड़ी सावधानी बरतनी होगी। फरवरी के महीने में आप अपने प्रिय के सामने शादी का प्रस्ताव रख सकते हैं लेकिन हो सकता है कि वे उस समय प्रस्ताव को ठुकरा दें और आप निराश हो जाए लेकिन अगस्त के महीने में आपका प्रेम विवाह हो सकता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कर्क राशि वालों के बीच बढ़ेगा रोमांस

कर्क राशि के प्रेम जीवन के लिए वर्ष की शुरुआत खूबसूरत होगी क्योंकि वर्ष की शुरुआत में ही बुध और शुक्र ग्रह आपके पांचवें भाव में रहेंगे और ऐसे में, आप दोनों के बीच रोमांस बढ़ेगा। आप अपने रिश्ते का पूरा लुत्फ उठाएंगे। वर्ष की शुरुआत आपके प्रेम जीवन के लिए बहुत खुशियां लेकर आएगा। लेकिन आशंका है कि फरवरी से लेकर अगस्त के बीच का समय आपके प्रेम संबंधों के लिए तनावपूर्ण रहने वाला है। आपके प्यार को किसी की बुरी नज़र भी लग सकती है। इसके साथ ही आपको सलाह दी जाती है कि अपने रिश्ते में किसी तीसरे को बोलने और हस्तक्षेप करने का हक न दें क्योंकि इससे आपका रिश्ता टूट सकता है। यदि आप और आपके प्रियतम एक दूसरे पर विश्वास रखेंगे तो वर्ष की तीसरी तिमाही आपके प्रेम जीवन को संतुलित बनाए रखेगी और वर्ष के चौथे तिमाही में आप अपने प्रेम संबंध का अगला पड़ाव पार करते हुए एक-दूसरे का साथ विवाह की योजना बना सकते हैं।

सिंह राशि वालों को रखना होगा वाणी पर नियंत्रण

इस वर्ष सिंह राशि के जातकों के प्रेम जीवन के लिए वर्ष की शुरुआत कुछ उतार-चढ़ाव लेकर आ सकती है क्योंकि वर्ष की शुरुआत में ही सूर्य और मंगल आपके पांचवें भाव में विराजमान रहेंगे लेकिन देव गुरु बृहस्पति नौवें भाव में बैठकर आपके पांचवें भाव को देखेंगे जिससे भले ही कितनी चुनौतियां क्यों ना आ जाएं, आपका प्रेम एक दूसरे के लिए कम नहीं होगा। आपको सलाह दी जाती है कि इस अवधि अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें अन्यथा आपके बीच गलतफहमियां पैदा हो सकती है। फरवरी और मार्च के महीना आपके लिए अनुकूलता लेकर आएगा। 

इस साल शुक्र और बुध के प्रभाव से आपके रिश्ते में भरपूर रोमांस देखने को मिलेगा। अगस्त से लेकर सितंबर के महीने के दौरान आपको थोड़ी सावधानी रखनी होगी क्योंकि इस दौरान आप और आपके प्रियतम के बीच कुछ समस्याएं आ सकती है। सितंबर के बाद का समय आपके लिए अनुकूल साबित होगा। आप और आपके प्रियतम अपने प्रेम संबंधों का भरपूर लुत्फ उठाएंगे और एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बिताएंगे। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कन्या राशि वालों को प्रेम भावनाओं पर रखना होगा नियंत्रण

कन्या राशि के प्रेम जीवन की बात करें तो वर्ष की शुरुआत आपके लिए औसत रहेगी। इस अवधि आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना होगा। गुस्से में आकर अपने प्रियतम से कुछ भी ऐसा कहने से बचना होगा क्योंकि उनको बुरा लग सकता है। आपकी राशि में पूरे वर्ष केतु की उपस्थिति के परिणामस्वरूप आपके प्रियतम को आप को समझने में समस्या हो सकती है। हो सकता है कि उन्हें बार-बार ऐसा लगे कि आप उनसे कुछ छिपा रहे हैं और यह समस्या आपके प्रेम जीवन को बीच-बीच मुश्किलें खड़ी कर सकती है इसलिए अपने मन की बातों को खुलकर उनके सामने रखें और अपनी भावनाओं का इजहार भी करें लेकिन संभल कर। हालांकि, फरवरी और मार्च के महीने आपके प्रेम संबंध के लिए बहुत अनुकूल साबित होंगे और इस दौरान आपको अपने प्रियतम के साथ रोमांस करने का भी पूरा मौका मिलेगा। इस वर्ष के उत्तरार्ध में आप प्रेम विवाह होने की पूरी संभावना है।

तुला राशि वालों को प्रेम में मिलेगी सफलता

वर्ष की शुरुआत आपके प्रेम जीवन के लिए अच्छी रहेगी क्योंकि दूसरे भाव में शुक्र और बुध विराजमान रहेंगे और इसके चलते आपकी वाणी मधुर होगी। शनि महाराज पूरे वर्ष आपके पंचम भाव में रहेंगे और वहां से आपके सातवें भाव, ग्यारहवें भाव और दूसरे भाव पर दृष्टि डालेंगे। इसके परिणामस्वरूप आप प्रेम विवाह करने के लिए काफी कोशिश करेंगे और आपके प्रेम विवाह के योग इस वर्ष बनेंगे। अप्रैल, अगस्त और सितंबर के महीनों में आपको अपने प्रेम जीवन में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि इस दौरान आपके बीच का सामंजस्य बिगड़ सकता है लेकिन बाकी का समय आपके प्रेम जीवन को अच्छा ही बनाएगा और आप एक दूसरे के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। मार्च का महीना आपके लिए बहुत अधिक रोमांटिक रहेगा। इसके बाद जुलाई से अक्टूबर तक का समय भी आपके रिश्ते में रोमांस तेजी से बढ़ेगा और उसी के प्रभाव से आप वर्ष के आखिरी महीनों में प्रेम विवाह करने में सक्षम होंगे।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

वृश्चिक राशि वालों के लिए प्रेम विवाह के बनेंगे योग

वर्ष की शुरुआत बहुत अधिक अनुकूल रहेगी क्योंकि बुध और शुक्र वर्ष की शुरुआत में ही आपके पहले भाव में रहेंगे और पांचवें भाव में राहु महाराज की उपस्थिति आपको प्यार में कुछ भी कर गुजरने वाला बनाएगी। आप बड़ी-बड़ी बातें करेंगे लेकिन आप उन बड़ी बातों को पूरा करने में असमर्थ हो सकते हैं, जिससे आपके प्रियतम को नाराजगी हो सकती है। हालांकि आपके बीच आपसी समझ अच्छी रहेगी और आपका प्रेम परिपक्व होगा। रोमांस के भी अच्छे योग बनते दिखाई देंगे।

23 अप्रैल से 1 जून के बीच जब मंगल का गोचर आपके पांचवें भाव में राहु के ऊपर होगा तो वह समय आपके लिए अनुकूल प्रतीत नहीं हो रहा है। इस दौरान आपके प्रियतम को शारीरिक समस्याएं और मानसिक तनाव से गुजरना पड़ सकता है। ऐसे समय में उनकी भरपूर मदद करें और उनसे व्यर्थ के वाद विवाद से दूर रहें। इसके बाद का समय बहुत हद तक अनुकूल रहने की संभावना है। मार्च का महीना और उसके बाद अगस्त से सितंबर के महीने रिश्ते में प्रेम बढ़ाने का काम करेंगे और आप एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करेंगे। वर्ष के उत्तरार्ध में आपका मनपसंद व्यक्ति से विवाह भी हो सकता है यानी आपका प्रेम विवाह हो सकता है।

धनु राशि वालों के रिश्ते में बढ़ सकता है तनाव

आपके लिए भी वर्ष की शुरुआत शानदार रहेगी। देव गुरु बृहस्पति पांचवें भाव में बैठकर आपके प्रेम जीवन को संतुलित करेंगे। हालांकि, आपकी राशि में बैठे मंगल और सूर्य वर्ष की शुरुआत में आपके व्यवहार में कुछ उग्रता बढ़ाएंगे जो आपके रिश्ते में तनाव बढ़ा सकते हैं। फरवरी के अंत से अप्रैल तक का समय आपके लिए अच्छा रहेगा। बुध और शुक्र की कृपा से आपके प्रेम जीवन में खुशियां रहेंगी। शनिदेव की दृष्टि आपके पांचवें भाव पर रहने से प्रेम जीवन में कुछ बाधाएं भी रहेंगी लेकिन वर्ष का पूर्वार्ध अच्छा रहेगा। अप्रैल से मई के बीच का समय बहुत ज्यादा शानदार रहेगा क्योंकि उस दौरान शुक्र आपके पांचवें भाव में रहेंगे।

1 जून से 12 जुलाई के बीच आप प्यार में कुछ भी कर गुजरने की स्थिति में रहेंगे और अपने प्रियतम को खुश रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। यह समय अवधि आपके प्रेम संबंध को मजबूत बनाएगी। हालांकि उसके बाद आपके रिश्ते में अंहकार की भावना बढ़ सकती है, फिर सितंबर का महीना खुशियां लेकर आएगा। आप अपने प्रियतम के साथ खूबसूरत जगहों पर घूमने और तीर्थ यात्रा पर जाना पसंद करेंगे। 

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

मकर राशि वालों का प्यार चढ़ेगा इस साल परवान

मकर राशि के प्रेम जीवन के लिए यह वर्ष कई अच्छे अवसर लेकर आएगा क्योंकि साल की शुरुआत से ही बुध और शुक्र आपके ग्यारहवें भाव में बैठकर वहां से आपके पांचवें भाव पर दृष्टि डालेंगे, जिससे आपके प्रेम संबंध में भरपूर रोमांस और प्यार के योग बनेंगे। आप एक दूसरे के दिल में जगह बनाने में अच्छे से जगह बनाने में कामयाब होंगे। एक-दूसरे पर अच्छे से विश्वास करेंगे। आपको एक बात का जरूर ध्यान रखना है कि जुलाई से अगस्त के बीच जब मंगल का गोचर आपके पंचम भाव में होगा, तो वह समय आपके रिश्ते के लिए तनावपूर्ण हो सकता है। इस दौरान आपको सावधानी बरतनी होगी ताकि कोई बड़ी समस्या आपके रिश्ते को प्रभावित न करें।

इस वर्ष देव गुरु बृहस्पति 1 मई को आपके पांचवें भाव में प्रवेश करेंगे। यह समय आपके प्रेम संबंधों को स्पष्टता और मजबूती प्रदान करेगा। आप एक दूसरे के प्रति जिम्मेदार रवैया रखेंगे, एक दूसरे के सुख और दुख में साथ देंगे। इससे न केवल आपका एक दूसरे पर भरोसा बढ़ेगा बल्कि आप अपने रिश्ते की अहमियत को भी समझ पाएंगे। हालांकि, जुलाई-अगस्त अवधि में आपको अपने प्रिय के स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा क्योंकि इस दौरान उनकी सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। सितंबर से दिसंबर के बीच आपका प्रेम परवान चढ़ेगा।

कुंभ राशि वालों का प्रेम जीवन रहेगा शानदार

वर्ष की शुरुआत आपके लिए कुछ कमजोर साबित हो सकती है क्योंकि वर्ष की शुरुआत में सूर्य और मंगल जैसे गर्म प्रकृति के ग्रह आपके पांचवें भाव पर दृष्टि डालेंगे जिससे प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। जनवरी के महीने में कम से कम थोड़ी शांति रखने की कोशिश करें और धैर्य से काम लें। इस दौरान विवाद की स्थितियों में भी शांति बनाए रखें। फरवरी और मार्च का महीना आपके लिए अच्छा साबित होगा क्योंकि शुक्र और बुध जैसे शुभ ग्रह आपके ग्यारहवें भाव से आपके पांचवें भाव पर दृष्टि डालेंगे जिससे आपके रिश्ते में चली आ रही समस्याएं दूर होंगी। आपस में प्रेम बढ़ेगा और रोमांस के भरपूर योग बनेंगे। आप एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आएंगे।

इस पूरे वर्ष शनि आपकी ही राशि में विराजमान रहेंगे। वह आपकी ही राशि के स्वामी भी हैं इसलिए आप जो भी वादें करेंगे उसे पूरा करके ही रहेंगे। आप जिन से प्यार करते हैं, उनसे अपना रिश्ता निभाना चाहेंगे और उन्हें पूरी तरह से अपना बनाने की कोशिश भी करेंगे। आपके लिए जून से जुलाई और नवंबर से दिसंबर का समय बहुत ही अच्छा रहने वाला है। इस दौरान आपसी प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे और आप एक-दूसरे के बेहद करीब महसूस करेंगे।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

मीन राशि वालों के लिए मंगल कर सकते है समस्या पैदा

वर्ष की शुरुआत प्रेम जीवन के लिए अच्छी साबित होगी। हालांकि, मंगल की दृष्टि आपके पांचवें भाव पर होने के कारण बीच-बीच में तनाव पैदा हो सकता है। शुक्र और बुध के वर्ष की शुरुआत में आपके नौवें भाव में होने से आपको खुशियों की प्राप्ति होगी और आप अपने प्रियतम के साथ रोमांटिक यात्रा पर भी जाएंगे। फरवरी से मार्च के बीच का समय कुछ कमज़ोर रह सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि इस समय धैर्य बनाए रखें। नहीं तो आपके बीच कहासुनी हो सकती है और रिश्ते में टकराव पैदा हो सकता है। वाद-विवाद को बढ़ने देना आपके रिश्ते के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

अक्टूबर से दिसंबर के बीच आप व्यर्थ के विवाद में फंस सकते हैं। इस दौरान आपके प्रियतम को स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। उनको स्वास्थ्य संबंधित कष्ट परेशान कर सकते हैं इसलिए इस दौरान किसी भी तरह का बड़ा निर्णय लेने से बचें और अपने रिश्ते को संभालने का प्रयास करें। जुलाई और अगस्त के महीना आपके प्रेम जीवन के लिए सबसे शानदार रहेगा। इस दौरान आप एक-दूसरे के साथ भरपूर समय बिताएंगे और अपने रिश्ते में अच्छे पलों का आनंद लेंगे।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मेष राशि के जातकों को मिलने वाली है खुशखबरी, जानें गुरु गोचर से कैसे मिलेंगे आपको परिणाम

ज्योतिष शास्त्र में देवगुरु बृहस्पति को सुखों का कारक कहा जाता है। कुंडली में गुरु मजबूत होने पर जातक को जीवन में धन की कमी नहीं होती है। ऐसे व्यक्ति की समाज में प्रतिष्ठा बढ़ती है और ये काफी गुणवान होते हैं। यही वजह है कि ज्योतिष कुंडली में गुरु मजबूत करने की सलाह देते हैं। देवगुरु बृहस्पति की कृपा बरसने से जातक को जीवन में सभी प्रकार के भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है। वहीं कुंडली में गुरु की खराब स्थिति होने पर किसी काम में आपको भाग्य का साथ नहीं मिलता है। किसी व्यक्ति को धन की हानि, जरूरी कामों में रुकावटें आना, विवाह में अड़चन, कार्य सफल न होना भी खराब गुरु की ओर संकेत करता है। पिछले वर्ष 22 अप्रैल 2023 को बृहस्पति अपनी स्वराशि मीन से निकलकर अपने मित्र मंगल की राशि मेष में प्रवेश कर चुके थे। अब यही देव गुरु बृहस्पति वर्ष 2024 में दैत्य गुरु शुक्र की राशि वृषभ में गोचर करने जा रहे हैं। आइए जानते हैं गुरु के गोचर से सभी 12 राशि के जातकों को किस प्रकार के परिणाम प्राप्त होंगे।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

सभी 12 राशि के जातकों पर गुरु गोचर 2024 का शुभाशुभ प्रभाव

मेष राशि वालों को मिलेगा जीवनसाथी का भरपूर सहयोग

मेष राशि के जातकों के लिए बृहस्पति ग्रह आपके नौवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं और यह आपके लिए महत्वपूर्ण ग्रहों में एक है। बृहस्पति का गोचर आपके दूसरे भाव में होगा। इसके परिणामस्वरूप आपको धन लाभ होगा। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आपके बैंक बैलेंस में वृद्धि होगा और आप धन की बचत करने में सफल होंगे। इसके साथ ही आपका कोई पुराना निवेश भी इस अवधि में आपको लाभ देकर आर्थिक तौर पर मजबूत कर सकता है। पैतृक संपत्ति से भी लाभ होने के योग बन रहे हैं। उन जातकों के लिए काफी शुभ साबित हो सकता है जो पार्टनरशिप में व्यवसाय कर रहे हैं। इस दौरान आपको अपने भागीदार के मदद व मेहनत से अच्छा मुनाफा होने की संभावना है। आपकी वाणी में भी गंभीरता देखने को मिलेगी। लोग आपकी बातों को समझेंगे और आपके आइडिया पर काम करेंगे। कार्यक्षेत्र में भी आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। आपके वरिष्ठ आपके काम की सराहना करते हुए नजर आएंगे और इसके चलते आपका प्रमोशन या वेतन में वृद्धि हो सकती है। आप अपने शत्रु या विरोधियों पर हावी हो सकते हैं।

इस दौरान आपको अपने परिवार के सदस्यों का भी साथ मिलेगा। विशेष रूप से बड़े बुजुर्गों का। आप अपने पुराने कर्ज या बैंक लोन को चुकाने में सफल हो सकते हैं। कर्ज का दबाव कम होगा। ससुराल पक्ष से आपके संबंध सुधरेंगे। गुरु गोचर के परिणामस्वरूप आप अपने प्रेम जीवन और प्रियतम के लिए कुछ भी कर गुजरने की क्षमता रखेंगे। साथ ही इस पूरे साल आप दोनों के बीच का सामंजस्य शानदार रहने वाला है। आपका प्रेम परिपक्व बनेगा और रोमांस के प्रबल योग बनेंगे।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024 

वृषभ राशि को मिलेंगे इस अवधि मिले-जुले परिणाम 

वृषभ राशि के जातकों के लिए देवगुरु बृहस्पति आठवें और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं और यह आपके पहले भाव में रहेंगे। इसके परिणामस्वरूप आपको मिले जुले परिणाम प्राप्त होंगे। इस दौरान आपकी रुचि ज्योतिष, रिसर्च, आदि विषयों में या किसी गुप्तचर सेवा में अधिक होगी। इस अवधि में आपका झुकाव आध्यात्मिक गतिविधियों की ओर अधिक रहेगा जिसके चलते आप दान-पुण्य करते भी नजर आ सकते हैं। आर्थिक जीवन में भी आपको औसत परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। लेकिन धीरे-धीरे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। स्वास्थ्य के लिए यह अवधि अधिक अनुकूल नहीं कही जा सकती है। टाइफाइड, बुखार जैसी समस्या आपको परेशान कर सकती है। 

हालांकि, सेहत में लगातार जारी गिरावट का सिलसिला धीरे-धीरे थम जाएगा और इसके बाद आपकी सेहत में सुधार देखने को मिलेगा। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि अपने ऊपर  तनाव को हावी ना होने दें। अगर हो सके तो, रोज़ सुबह सैर पर जाएं, जो आपकी सेहत के लिए अच्छी साबित होगी। आपके द्वारा की गई थोड़ी सी मेहनत आपके स्वास्थ्य को बेहतरी की तरफ ले जा सकती है। आपके प्रेम जीवन की बात करें तो इस अवधि आप अपने प्यार को पाने के लिए व स्पेशल फील करवाने के लिए कुछ भी कर गुजरने की स्थिति में होंगे। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो प्रबल संभावना है कि आपका उनके साथ विवाह हो जाए। वैवाहिक जीवन में आ रही समस्याएं कुछ कम हो सकती है। हो सकता है कि आप अपने साथी के साथ तीर्थ यात्रा में जाने की योजनाएं बनाएं। हालांकि इस अवधि आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता हो सकती है।

मिथुन राशि वालों के बढ़ सकते हैं खर्चे

मिथुन राशि के जातकों के लिए बृहस्पति आपके सातवें और दसवें भाव के स्वामी हैं और बृहस्पति आपके बारहवें भाव में गोचर कर रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप आपके खर्चों में वृद्धि देखने को मिल सकती है। आप धार्मिक और अच्छे कार्यों पर खर्च करेंगे। इसके फलस्वरूप समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा लेकिन आपके ऊपर आर्थिक बोझ अवश्य बढ़ सकता है। इस दौरान आपको अपने माता पिता का भरपूर साथ मिलेगा और आपकी माता जी के स्वास्थ्य में भी सुधार देखने को मिलेगा। आप घर में शुभ कार्य करवा सकते हैं, जिसके चलते घर का वातावरण सुखमय होगा।

बृहस्पति की दृष्टि आपके छठे भाव‌ पर होने के कारण आप अपने विरोधियों से अच्छे से व्यवहार करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। और आपके सहकर्मी व वरिष्ठ आपकी सराहना करेंगे। हो सकता है कि आपको नौकरी में प्रमोशन मिले या आपके वेतन में वृद्धि हो। यदि आपके बैंक से लोग या किसी से कर्ज ले रखा है तो आपको उससे मुक्ति मिलेगी। देवगुरु बृहस्पति की नौवीं दृष्टि आठवें भाव में होने से आपकी रुचि धार्मिक गतिविधियों और ज्योतिष जैसे विषयों में बढ़ेगी। यदि आप शोध के विद्यार्थी हैं तो बृहस्पति महाराज का यह गोचर आपको शोध के क्षेत्र में अच्छी सफलता प्रदान करेगा। यदि आप अपने पार्टनर से विवाह करना चाहते हैं तो भी आपके लिए यह समय अनुकूल रहेगा। यह समय प्रेम लिहाज से बेहद शानदार रहने वाला है। इस दौरान आप अपने पार्टनर के साथ बेहद ही रोमांटिक नजर आएंगे। प्रेम के संदर्भ में शुभ संकेत दे रहा है। आपका रिश्ता इस दौरान मजबूत होगा और आप एक-दूसरे के साथ बेहतरीन पल बिताएंगे।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कर्क राशि के जातकों को मिलेगा भाग्य का साथ

कर्क राशि के जातकों के लिए बृहस्पति का गोचर ग्यारहवें भाव में होने जा रहा है। बृहस्पति आपके छठे भाव के स्वामी होने के साथ-साथ आपके भाग्य स्थान यानी कि नौवें भाव के स्वामी भी हैं और नौवें भाव के स्वामी का ग्यारहवें भाव में होने के परिणामस्वरूप आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। यदि आपका खुद का बिज़नेस हैं तो आपको अपने व्यावसायिक योजनाओं में सफलता मिलेगी। वहीं जो नौकरीपेशा जातक हैं, उन्हें अपने करियर में तेजी से तरक्की देखने को मिलेगी। कार्यक्षेत्र में आपके सहकर्मी आपका सहयोग करेंगे। यदि उच्च शिक्षा ग्रहण करने की इच्छा रखते हैं तो इस अवधि उसमें आ रही बाधाओं में कमी आएगी और आपको अच्छी शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिलेगा। 

इस अवधि व्यापार के सिलसिले से आपको यात्रा करनी पड़ सकती है और ये यात्राएं आपके लिए सहायक सिद्ध होंगी। बृहस्पति की दृष्टि के परिणामस्वरूप भाई बहनों से आपके संबंधों में मधुरआएगी। उनसे चल रही समस्याएं दूर होंगी और यह समय उन्हें भी उन्नति की राह पर लेकर जाएगा। आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाने की योजना बना सकते हैं और इससे आपका रिश्ता परिपक्व बनेगा और आपका एक दूसरे पर विश्वास बढ़ेगा। हालांकि आपको अपने पार्टनर के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि कोई स्वास्थ्य संबंधित परेशानी इस दौरान आपके पार्टनर को परेशान कर सकती है जिसका असर आपके जीवन पर भी देखने को मिलेगा।

सिंह राशि वालों के लिए गुरु गोचर साबित होगा शुभ

सिंह राशि के जातकों के लिए गुरु पांचवें और आठवें भाव के स्वामी हैं। यह आपके लिए एक शुभ ग्रह है और इसके परिणामस्वरूप गुरु का गोचर आपके लिए बेहद शानदार परिणाम देने वाला साबित होगा। इस दौरान आप कार्यक्षेत्र में बड़े ही सोच समझकर कार्य करेंगे और नौकरी में बदलाव के बारे में विचार बना सकते हैं। संभावना है कि आपको नौकरी के कई अवसर प्राप्त होगा। आपके वरिष्ठ आपके काम की सराहना करेंगे। आपको सलाह दी जाती है कि इस अवधि आपको दूसरों को नीचा दिखाने की प्रवृत्ति से खुद को बचाना होगा अन्यथा आपको ही नुकसान हो सकता है। आपको अहंकार की भावना से भी खुद को दूर रखना होगा।

बृहस्पति महाराज के प्रभाव से गुप्त धन प्राप्ति, पैतृक संपत्ति की प्राप्ति, किसी प्रकार की विरासत मिलना, अचानक से धन लाभ होने के योग बनेंगे। इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। जो जातक शेयर मार्केट में निवेश करने का सोच रहे हैं, उनके लिए यह समय उपयुक्त साबित हो सकता है क्योंकि इस दौरान आपको भाग्य का साथ मिलने की पूरी संभावना है। आप इस दौरान जमीन या फिर विदेश से जुड़ा कोई निवेश करें तो यह आपके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है। इस अवधि आपका पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा और घर में शांति का माहौल रहेगा। यदि आपके माता या पिता किसी स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे हैं तो उन्हें उन सभी समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है। इस दौरान आपको सिर दर्द व ठंड लगने की समस्या हो सकती है। आपको स्वास्थ्य बेहतर बनाए रखने के लिए नियमित दिनचर्या और संतुलित खानपान का सेवन करना होगा तब ही आप स्वस्थ रह पाएंगे।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कन्या राशि वाले जातकों की होगी हर इच्छा पूरी 

कन्या राशि वालों के लिए गुरु आपके नौवें भाव में गोचर कर रहे हैं। यह गोचर आपके लिए बेहद अनुकूल साबित होगा और आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी। हालांकि कई मामलों में यह गोचर आपके लिए समस्याएं भी खड़ी कर सकता है। जैसे आपके स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिल सकती है। स्वास्थ्य पर होने वाले खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही, आंखों से जुड़े रोग जैसे आंखों में परेशानी, आंखों से पानी बहना आदि या फिर पैर में मोच आना या चोट लगना आदि समस्याएं परेशान कर सकती हैं। हालांकि धीरे-धीरे आपके स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार देखने को मिलेगा। 

देवगुरु बृहस्पति के प्रभाव से आपका झुकाव आध्यात्मिक गतिविधियों की तरफ अधिक होगा और आप धर्म-कर्म के कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आप परिवार के साथ तीर्थ स्थानों की यात्रा भी कर सकते हैं। मंदिरों में और तीर्थ स्थानों के दर्शन करना आपको संतुष्टि और सुख देगा। इस दौरान बड़ी संपत्ति खरीदने के योग भी बन सकते हैं। यही नहीं, यदि आप कोई वाहन खरीदने का विचार बना रहे हैं तो यह इच्छा भी आपकी पूरी होगी। आपके विदेश यात्रा के योग बनेंगे। उच्च शिक्षा के लिए यह गोचर अनुकूल रहेगा। आपको आपके प्रयासों में सफलता मिलेगी। जीवन साथी के साथ सामंजस्य बढ़िया बैठेगा। दोनों साथ मिलकर यात्राएं भी करेंगे। लंबी यात्राओं के मध्य आपसी प्रेम बढ़ेगा। इससे भी आपका रिश्ता परिपक्व बनेगा और आपका एक दूसरे पर विश्वास बढ़ेगा। 

तुला राशि वाले इस अवधि न करें कहीं निवेश

तुला राशि वालों के लिए देवगुरु बृहस्पति आपके आठवें भाव में गोचर करेंगे। इसके परिणामस्वरूप आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। आर्थिक जीवन में आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। तुला राशि के जातक फिजूलखर्ची और अप्रत्याशित खर्चों की वजह से धन संचय करने में परेशानी महसूस कर सकते हैं। इस अवधि में आपको किसी प्रकार का कोई कर्ज या फिर ऋण लेना पड़ सकता है। यदि आपका खुद का बिज़नेस हैं तो आप व्यवसाय में कोई बड़ा निवेश कर सकते हैं जो कि आपके खर्चों को अप्रत्याशित रूप से बढ़ा सकता है। आपको इस दौरान व्यापार में पैसा लगाने से बचना चाहिए क्योंकि आपको इससे कोई भी सकारात्मक परिणाम नहीं मिलने की आशंका है। इस अवधि के दौरान आपके अप्रत्याशित खर्च भी बढ़ सकते हैं।

बृहस्पति के प्रभाव से भाई-बहनों से आपके संबंध खराब हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके सहकर्मियों से आपका विवाद हो सकता है। उनसे कही हुई बातें आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती हैं। आप भले ही कोशिश कर रहे हैं लेकिन इस दौरान कर्ज बढ़ने की संभावना रहेगी। कोशिश यही करें कि किसी भी तरह का नया कर्ज ना लें, अन्यथा आपको उसे लंबे समय तक चुकाना पड़ सकता है। स्वास्थ्य के लिहाज से भी यह गोचर कुछ खास प्रतीत नहीं हो रहा है। इस दौरान आपको पेट से संबंधित समस्याएं, लिवर और चयापचय से संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं। आपको असंतुलित खानपान की लत लग सकती है और ऐसे में आप बीमार हो सकते हैं। इस अवधि में आपको खानपान का विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

वृश्चिक राशि वालों को व्यापार में मिलेगी खूब तरक्की

वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए गुरु सातवें भाव में गोचर कर रहे हैं इसके परिणामस्वरूप आपको शानदार परिणाम प्राप्त होंगे। इस दौरान आपको व्यवसाय से शुभ फल प्राप्त हो सकता है। जो जातक पुश्तैनी व्यापार कर रहे हैं वह बढ़िया मुनाफा अर्जित कर सकते हैं। आप अपनी कुछ पूंजी भी व्यापार में लगा सकते हैं जिससे व्यापार को नई दिशा मिलेगी। कुछ नए और अनुभवी व्यक्तियों से मिलकर और उन्हें अपने साथ शामिल करके उनके साथ काम करके आपको व्यापार में उन्नति का योग बनेगा। वृश्चिक राशि के जातकों को अपनी नौकरी या आय के प्रति मन में जन्में असुरक्षा के भाव से भी राहत मिलने की संभावना है, जिसके चलते आप आर्थिक रूप से स्थिर महसूस करेंगे। 

आपके प्रेम संबंधों की बात करें तो, इस अवधि प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। प्रेम विवाह के प्रबल योग बनेंगे। इस दौरान आप अपने पार्टनर के साथ बेहद ही रोमांटिक नजर आएंगे। आपका रिश्ता इस दौरान मजबूत होगा। आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाने की योजना बना सकते हैं और एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। ये पल आप दोनों को और भी ज्यादा करीब लेकर आएगा।

धनु राशि वाले सोच समझकर करें खर्च

धनु राशि के जातकों के लिए गुरु छठे भाव में होने जा रहा है। इसके परिणामस्वरूप आपको आर्थिक जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है और आपके खर्चों में वृद्धि देखने को मिल सकती है। इस अवधि के दौरान आप अपनी बचत का अधिकांश हिस्सा ऐशो-आराम और फिजूल की चीजों को खरीदने पर खर्च करते नजर आ सकते हैं। स्वास्थ्य के लिहाज से भी यह गोचर कुछ खास प्रतीत नहीं हो रहा है। आप इस दौरान बीमारियों से घिरे रहेंगे लेकिन ये सभी रोग और समस्याएं आपकी तकलीफ का कारण बन सकते हैं। इन सभी परेशानियों से निपटने के लिए मौसम के अनुसार अपनी सेहत का ध्यान रखें। रोज़ाना सुबह की सैर पर जाएं, साइकिल चलाना अपनी दिनचर्या में शामिल करें और खानपान में भी सुधार करें क्योंकि यही सब आदतें आपको फिट और स्वस्थ शरीर की तरफ लेकर जाएंगी। आप यदि किसी बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो इस अवधि में वह लोन आपको मिल सकता है। बृहस्पति आपकी नौकरी में अच्छे अवसर लेकर आएंगे। कठिन प्रयासों से आपको सफलता मिलेगी। 

आपको सलाह दी जाती है कि इस अवधि किसी भी चीज़ों में निवेश न करें अन्यथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप कोई प्रॉपर्टी या वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो इस योजना को आगे के लिए टाल दें। इस गोचर काल में आपकी माताजी का स्वास्थ्य भी नकारात्मक रूप से प्रभावित हो सकता है इसलिए उनके स्वास्थ्य पर बराबर नजर बनाए रखें और आवश्यक होने पर चिकित्सक से संपर्क करें। 

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

मकर राशि के छात्रों को मिलने वाली है गुड न्यूज

मकर राशि के जातकों के लिए गुरु तीसरे और बारहवें भाव के स्वामी हैं और गुरु का गोचर आपके पांचवें भाव में होगा और इसके परिणामस्वरूप यह गोचर आपके लिए शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे परिणाम लेकर आएगा और आपको शिक्षा में उत्तम परिणामों की प्राप्ति होगी। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो प्रबल संभावना है कि आपको सफलता प्राप्त हो। इस अवधि में आपका झुकाव आध्यात्मिक गतिविधियों की ओर अधिक रहेगा जिसके चलते आप दान-पुण्य करते भी नजर आ सकते हैं। इस दौरान आपको अपनी संतान से सुख मिलेगा। आपकी संतान आज्ञाकारी बनेगी और उनसे आपको सुख की प्राप्ति होगी। प्रेम लिहाज से बेहद शानदार रहने वाला है। इस दौरान आप अपने पार्टनर के साथ बेहद ही रोमांटिक नजर आएंगे। आपका रिश्ता इस दौरान मजबूत होगा। इसके बाद आपके रिश्ते में तनाव बढ़ सकता है। आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाने की योजना बना सकते हैं।

शिक्षा के लिए आप लंबी-लंबी यात्राएं करेंगे। उच्च शिक्षा के लिए प्रयास करने पर आपको सफलता मिल सकती है। इस दौरान आप यात्रा या फिर अपने परिवार के ऐशो-आराम के ऊपर धन खर्च करते नजर आ सकते हैं। साथ ही इस दौरान आप संपत्ति में किसी प्रकार का निवेश भी कर सकते हैं। जो जातक विदेशी व्यापार से जुड़े हैं, इस अवधि में अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस अवधि में आपकी पदोन्नति के साथ-साथ आय में वृद्धि होने के भी योग बन रहे हैं।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

कुंभ राशि के जातक सोच-समझकर करें खर्च

कुंभ राशि के जातकों के लिए बृहस्पति दूसरे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं। यह गोचर आपके औसत परिणाम देने वाले साबित हो सकते हैं। इसके परिणामस्वरूप इस अवधि आप घर की साज-सज्जा पर धन खर्च कर सकते हैं। साथ ही, घर की आवश्यकताओं की पूर्ति में और अपनी माता जी के स्वास्थ्य पर भी धन खर्च कर सकते हैं। कोई पुरानी संपत्ति जो पूर्वजों की हो, वह आपको मिल सकती है। इससे आपको बहुत प्रसन्नता होगी। धर्म-कर्म के कामों में भी आपको मान सम्मान और यश की प्राप्ति होगी। हालांकि कार्यक्षेत्र में आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। हो सकता है कि आपके वरिष्ठ आपके काम की सराहना न करें और आपको अपनी मेहनत का भी फल प्राप्त न हो। इस दौरान आपको अपने करियर पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है।

गुरु गोचर के दौरान आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है। संभव है कि इस साल इन लोगों को हृदय से संबंधित रोगों की शिकायत हो सकती है। साथ ही फेफड़ों का संक्रमण, छाती में जलन आदि समस्याएं भी परेशान कर सकती हैं इसलिए थोड़ा सावधान रहें।

मीन राशि वाले गंवा सकते हैं शानदार मौका

मीन राशि के जातकों के लिए बृहस्पति आपके दसवें भाव के स्वामी हैं और ये आपके तीसरे भाव में मौजूद हैं। इसके परिणामस्वरूप आपके अंदर आलस्य बढ़ सकता है। हो सकता है कि आप अपने कामों को कल में टाल दें और इस वजह से आप अपने हाथों से कई महत्वपूर्ण मौके गंवा सकते हैं। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है सतर्क रहें और अपने काम को सावधानी पूर्वक करें। बृहस्पति के गोचर से आपको अपने दोस्तों व परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा। इस दौरान आप काम के सिलसिले से यात्राओं पर जा सकते हैं और जिस उद्देश्य से ये यात्राएं कर रहे हैं वे पूरे होंगे।

यदि आप कोई बिज़नेस करते हैं तो उस व्यवसाय में भी उन्नति के योग बनेंगे। आपका व्यवसाय नए विचारों के साथ उन्नति की राह पर आगे चलेगा और कुछ महत्वपूर्ण लोगों के सहयोग से आपके व्यापार में अच्छी वृद्धि देखने को मिलेगी। इस अवधि आप परिजनों के साथ तीर्थ यात्रा पर भी कर सकते हैं। आपकी छोटी दूरी की यात्राएं भी हो सकती हैं। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो इस दौरान आप फिट महसूस करेंगे। फिर भी आपको सलाह दी जाती है कि अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम शामिल करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!