वक्री होने पर बुध, इन राशियों को कर देंगे एक-एक पैसे के लिए मोहताज

02 अप्रैल, 2024 को सुबह 03 बजकर 18 मिनट पर बुध ग्रह मंगल की राशि मेष में वक्री होंगे। बुध के वक्री होने पर देश-दुनिया समेत सभी राशियों के जातकों के जीवन पर महत्‍वपूर्ण प्रभाव देखने को मिलेगा। इस दौरान कुछ राशियों के लोगों को अपने प्रेम जीवन में खुशियां मिलेंगी, तो वहीं कुछ लोगों को अपने करियर में प्रगति प्राप्‍त होगी। हालांकि, कुछ राशियों के लिए बुध का वक्री होना आर्थिक तंगी भी लेकर आ सकता है।

एस्‍ट्रोसेज के इस विशेष ब्‍लॉग में विस्‍तार से बताया गया है कि बुध के मेष राशि में वक्री होने पर किन राशियों को आर्थिक संकट देखना पड़ सकता है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

बुध के मेष राशि में वक्री होने पर इन्‍हें होगी तंगी

मेष राशि

मेष राशि में बुध के वक्री होने पर आपको अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर बहुत ज्‍यादा सतर्क रहने की जरूरत है। इस समय अचानक से आपके खर्चे बढ़ सकते हैं और आपकी आमदनी में भी कमी आने की आशंका है। आप अपने खर्चों का बजट तैयार करें और एक पैसा भी फिज़ूल की चीज़ों पर खर्च न करें। आपको इस समय कोई बड़ा निवेश न करने की सलाह दी जाती है। अपने धन का सही उपयोग करें और अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए नई रणनीतियां बनाएं। आपको अपने खर्चों पर नज़र बनाए रखने और छल कपट से सावधान रहने की आवश्‍यकता है।

             मेष साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि

मकर राशि के व्‍यापारियों के लिए इस समय मुनाफा कमा पाना थोड़ा मुश्किल रहने वाला है। आपको अपने टारगेट को भी पूरा करने में दिक्‍कत आ सकती है। आपको इस दौरान बहुत कम मुनाफे से ही खुद को संतुष्‍ट करना होगा। कम मुनाफा और आमदनी में गिरावट आने की वजह से आपके ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ सकता है। आपकाे पैसों की बचत करने और आर्थिक स्‍तर पर स्थिरता पाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

 मकर साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

धनु राशि

इस राशि के लोगों के खर्चे इतने ज्‍यादा बढ़ जाएंगे कि उन्‍हें संभालने में इनके पसीने छूट सकते हैं। पैसों की कमी के कारण इन्‍हें निराशा हो सकती है। बेहतर होगा कि आप आय के नए स्रोत तलाश करें और पैसों की बचत की नई योजनाओं पर काम करें। यदि आप शेयर मार्केट से पैसा कमाते हैं, तो यह समय आपके लिए फिर भी थोड़ा अनुकूल रहने वाला है।

धनु साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

वृश्चिक राशि

मंगल के स्‍वामित्‍व वाली वृश्चिक राशि के लोगों को भी इस समय धन को लेकर संभलकर चलने की जरूरत है। आपको पैसों की वजह से तनाव होने के संकेत हैं। आपके ऊपर आर्थिक जिम्‍मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है। आपके लिए अपने खर्चों को संभाल पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। व्‍यापारियों को भी कम मुनाफे से ही खुद को संतुष्‍ट करना होगा। वहीं आपके प्रतिद्वंदी आपके लिए खतरा बन सकते हैं। यदि आप इन समस्‍याओं से बाहर निकलना चाहते हैं, तो अपने धन की योजना बनाकर चलें।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कन्‍या राशि

कन्‍या राशि के लोगों के लिए भी बुध की वक्री चाल खर्चे लेकर आ रही है। परिवार के खर्चों को पूरा करते-करते आप निराशा और तनाव से घिर सकते हैं। इस समय आपके ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ने की आशंका है। आपके लिए अपनी और अपने परिवार की जरूरतों को पूरा कर पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। अचानक आए खर्चों की वजह से आपकी स्थिति और ज्‍यादा खराब हो सकती है। बेहतर होगा कि आप बजट बनाकर चलें और नुकसान को कम करने के लिए पहले से ही योजना बनाकर आगे बढ़ें।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

कर्क राशि

इस राशि की आर्थिक स्थिति में भी गिरावट आने की आशंका है। बुध के वक्री होने पर आपके खर्चे बहुत ज्‍यादा बढ़ जाएंगे। वहीं आपकी आय के स्रोत कम हो जाएंगे। इस स्थिति में आपके लिए खर्चों के साथ-साथ पैसों की बचत कर पाना थोड़ा मुुश्किल होने वाला है। आपको इस समय लंबी दूरी की यात्रा करने से बचने की सलाह दी जाती है। अगर आप इस समयावधि में लंबी दूरी की यात्रा करते हैं, तो आपकाे धन का नुकसान उठाना पड़ सकता है। आप पैसों को लेकर सावधानी बरतें और फिजूलखर्ची से बचें।

 कर्क साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

वृषभ राशि

बुध के वक्री होने पर वृषभ राशि के लोगों को अपनी आर्थिक स्थिति पर विशेष ध्‍यान देने की सलाह दी जाती है। अचानक आए खर्चे आपको तनाव में डाल सकते हैं। इस समय आपके लिए धन हानि की स्थिति भी बनी हुई है। आपको फिजूलखर्ची से बचना होगा वरना आपकी आर्थिक स्थिति बहुत ज्‍यादा खराब हो सकती है। आपको धन का प्रबंधन करने में समस्याओं का अनुभव हो सकता है। किसी एक्‍सपर्ट की मदद से आप अपने वित्‍तीय जीवन की परेशानियों को दूर कर सकते हैं।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मीन राशिफल 2024: इस साल बिज़नेस में होगी तरक्‍की लेकिन सेहत रहेगी बेहाल!

नववर्ष के आगमन से ही मन में नई आशाएं और उम्‍मीदें जागने लगती हैं। हर कोई यही कामना करता है कि आने वाले साल में उनकी सारी परेशानियां दूर हो जाएं और उनके जीवन एवं करियर या किसी अन्‍य क्षेत्र में आ रही रुकावट दूर हो।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

ज्‍योतिष शास्‍त्र के ज़रिए आप जान सकते हैं कि नववर्ष 2024 आपके लिए कैसा साबित होगा। जी हां, ज्‍योतिष में ग्रहों की चाल और नक्षत्र के आधार पर आपको अपने भविष्‍य के महत्‍वपूर्ण पहलुओं की जानकारी मिल सकती है। एस्‍ट्रोसेज के इस ब्‍लॉग में मीन राशिफल 2024 के बारे में बताया गया है। यहां आप जान सकते हैं कि मीन राशि के लोगों का वर्ष 2024 में वैवाहिक जीवन, प्रेम जीवन, स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार और करियर आदि कैसा रहेगा।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

वर्ष 2024 में ग्रहों की चाल

साल की शुरुआत में बृहस्‍पति ग्रह मीन राशि के दूसरे भाव में रहेंगे। 01 मई, को बृहस्‍पति आपके तीसरे भाव में गोचर करेंगे और यहां से उनकी आपके सातवें, नौवें, और ग्‍यारहवें भाव पर दृष्टि रहेगी। शनि आपके बारहवें भाव में पूरे साल उपस्थित रहेंगे। राहु आपके पहले और केतु सातवें भाव में रहेंगे। ग्रहों की इस स्थिति का मीन राशि के जातकों के वैवाहिक जीवन, स्‍वास्‍थ्‍य और क‍रियर आदि पर महत्‍वपूर्ण असर पड़ेगा।

प्रेम जीवन

साल की शुरुआत में मंगल की दृष्टि आपके पांचवे भाव पर पड़ रही है और शुक्र और बुध आपके नौवें भाव में उपस्थित रहेंगे। आपके और आपके पार्टनर के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है लेकिन शुक्र और बुध के प्रभाव से आपके रिश्‍ते में खुशियां भी आएंगी। आप दोनों के बीच प्‍यार बढ़ेगा और आप दोनों एक-दूसरे को अच्‍छी तरह से समझ पाएंगे। आप दोनों कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं जिससे आप दोनों का रिश्‍ता और मज़बूत होगा। हालांकि, फरवरी और मार्च का महीना आपके प्रेम संबंध के लिए थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है। मंगल और सूर्य आपके ग्‍यारहवें भाव में उपस्थित होकर आपके पांचवे भाव पर दृष्टि डाल रहे हैं। इस वजह से आपके और आपके पार्टनर के बीच मनमुटाव हो सकता है। आपको इस समय अपने रिश्‍ते में थोड़ा धैर्य रखने की जरूरत है वरना आप दोनों का रिश्‍ता बिगड़ सकता है। इसके अलावा अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। आपके प्रेम संबंध के लिए अक्‍टूबर, नवंबर और दिसंबर का महीना मुश्किल साबित हो सकता है। आप इस समय अपने प्रेम जीवन से संबंधित कोई भी बड़ा या महत्‍वपूर्ण निर्णय न लें। आपको इन तीन महीनों में अपने पार्टनर की सेहत का भी ख्‍याल रखना है। हालांकि, साल के बीच में कुछ महीनों में आपका रिश्‍ता थोड़ा बेहतर हो सकता है। जुलाई और अगस्‍त के बीच आप दोनों एक-दूसरे के साथ खूब समय बिताएंगे और एक-दूसरे के साथ का आनंद लेंगे।

आपको अपने रिश्‍ते को बरकरार रखने के लिए थोड़ा धैर्य रखने और अपने रिश्‍ते में सुधार लाने के लिए प्रयास करने की आवश्‍यकता है। यह साल आपके रिश्‍ते के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है इसलिए आप संभलकर रहें और अपने पार्टनर से बात करते समय सावधान रहें।

करियर व पेशेवर जीवन

मीन राशि के लोगों को वर्ष 2024 में करियर के क्षेत्र में कई उपलब्धियां मिलने की संभावना है। मंगल और सूर्य आपके दसवें भाव में रहेंगे जिससे आपको अपने कार्यक्षेत्र में असीम सफलता मिलने के संकेत हैं। नौकरीपेशा जातक अपने काम को काफी गंभीरता से लेंगे और पूरी ईमानदारी के साथ अपना काम करेंगे। आपके वरिष्‍ठ अधिकारी और सहकर्मी भी आपके काम और परिश्रम की तारीफ करेंगे। अगर आप पदोन्‍नति का इंतज़ार कर रहे हैं, तो जनवरी से लेकर मार्च के बीच आपको इस संबंध में कोई अच्‍छी खबर मिल सकती है। इस साल करियर के मामले में आपको खूब तरक्‍की देखने को मिलेगी और हर तरफ बस आपके ही काम की चर्चा होगी। आपकी कंपनी में भी हर कोई आपके काम से खुश और संतुष्‍ट नज़र आएगा।

बृहस्‍पति आपके दूसरे भाव में उपस्थित हैं और उनकी आपके दसवें भाव और छठे भाव पर दृष्टि पड़ रही है। इससे नौकरीपेशा जातकों को लाभ मिलने के संकेत हैं। अगर आप लंबे समय से अपनी आय बढ़ने का इंतज़ार कर रहे थे या आप नौकरी के किसी अच्‍छे अवसर की तलाश में हैं, तो अब आपकी ये इच्‍छा पूरी हो सकती है। करियर को लेकर मार्च से अप्रैल तक का समय बहुत शुभ साबित होगा। इस समय आपको अपने भाग्‍य का पूरा साथ मिलेगा। आप अपने कार्यों को जिस तरह से चाहते हैं, वो वैसे ही पूरे होते नज़र आएंगे। अगस्‍त से सितंबर के बीच का समय भी आपके लिए अच्‍छे परिणाम लेकर आएगा।

इन महीनों में आपको नौकरी के अच्‍छे अवसर मिल सकते हैं। हालांकि, साल के आखिरी तीन महीनों में आपको अपने कार्यक्षेत्र में अपने वरिष्‍ठ अधिकारियों से थोड़ा संभलकर बात करने की सलाह दी जाती है। अगर आप ऐसा करने में असफल होते हैं, तो आपकी नौकरी तक जा सकती है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

शिक्षा

साल 2024 में छात्रों को प्रगति करने के कई सुनहरे अवसर प्राप्‍त होंगे। आप पूरे मन से पढ़ाई करेंगे और ध्‍यान भटकाने वाली चीज़ों से दूर रहेंगे। हालांकि, साल के बीच-बीच में छात्रों के सामने कुछ रुकावटें आने की भी आशंका है। मंगल की आपके पांचवे भाव पर दृष्टि होने की वजह से आपको शिक्षा के क्षेत्र में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, फिर भी आप अपनी पढ़ाई को लेकर प्रतिबद्ध रहेंगे और अच्‍छे से पढ़ाई करने की पूरी कोशिश करेंगे। अगर आप मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे हैं, तो आपको इस साल बहुत अच्‍छे परिणाम प्राप्‍त होंगे।

आप परीक्षा में अच्‍छे अंक लेकर आएंगे और हर कोई आपकी बुद्धिमानी की प्रशंसा करेगा। इसके अलावा कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए भी यह साल उत्‍तम साबित होगा। अक्‍टूबर के महीने से छात्रों के लिए परिस्थिति थोड़ी बदल सकती है। इस महीने में मंगल अपनी नीच राशि कर्क में उपस्थित होंगे जिससे मीन राशि वाले छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, आपको विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए आगे बढ़ने और अपनी पढ़ाई को लेकर एकाग्र रहने की सलाह दी जाती है।

शनि ग्रह आपके बारहवें भाव में उपस्थित हैं और उनकी दृष्टि आपके छठे भाव पर पड़ रही है। इसके साथ ही बृहस्‍पति दूसरे भाव में हैं और यहां से उनकी भी दृष्टि आपके छठे भाव पर पड़ रही है। जो विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्‍हें सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। इतना ही नहीं आप इस परीक्षा में अच्‍छे अंक लाने में भी सक्षम रहेंगे। इस परीक्षा के लिए आपने अब तक जो पढ़ाई की है, आपको उसका फल जरूर मिलेगा और आपकी मेहनत खराब नहीं जाएगी। 

प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने के बाद आपको किसी अच्‍छी संस्‍था में नौकरी भी मिल सकती है। वहीं अगर आप उच्‍च शिक्षा ले रहे हैं, तो आपके लिए साल के कुछ शुरुआती महीने शुभ साबित होंगे। वर्ष 2024 के मध्‍य का समय आपके लिए थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है लेकिन साल के आखिरी महीनों में आपको अपनी परीक्षा में उच्‍च सफलता मिलने के योग हैं। जो छात्र पढ़ाई के लिए विदेश जाने का सपना देख रहे हैं, उनकी इच्‍छा भी इस साल पूरी हो सकती है।

कुल मिलाकर, वर्ष 2024 छात्रों के लिए अनुकूल रहने वाला है और इस साल छात्र पूरी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों ने जो भी सपने देखे हैं, वो अब पूरे होंगे।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

आर्थिक जीवन

वर्ष 2024 में मीन राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत ज्‍यादा अच्‍छी नहीं रहने वाली है। शनि ग्रह आपके बारहवें भाव में उपस्थित हैं जिससे आपको इस साल पैसों की तंगी देखनी पड़ सकती है। आपके खर्चे आपकी आमदनी से ज्‍यादा रहेंगे जिससे आपको खर्चों और बचत के बीच तालमेल बिठाने में दिक्‍कत आ सकती है। आप जब भी थोड़े पैसों की बचत करने के बारे में सोचेंगे, कोई न कोई खर्चा आपके सिर पर आ जाएगा। आपको इस साल अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार करने और उसे मज़बूत करने पर ध्‍यान देना चाहिए। खर्चों को लेकर आप योजना बनाकर चलें और बहुत सोच-विचार करने के बाद ही पैसे खर्च करें। बेहतर होगा कि आप इस साल केवल जरूरी चीज़ों और जरूरतों पर ही अपने धन का व्‍यय करें। इस तरह आप खर्चों और बचत के बीच तालमेल बनाकर चल सकते हैं। बृहस्‍पति ग्रह के दूसरे भाव में होने की वजह से आपकी आर्थिक स्थिति में थोड़ा-बहुत सुधार आने की संभावना है। हालांकि, फिर भी आपको अपनी वित्तीय स्थिति को संतुलित करने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी। आपकी आर्थिक स्थित‍ि में साल के मध्‍य में अस्थिरता या असंतुलन आने के संकेत हैं। आप इस मुश्किल समय के लिए पहले से ही थोड़े पैसों की बचत कर के चलें।

साल 2024 में अगस्त का महीना आपके लिए खुशियां लेकर आएगा। यहां से आपकी स्थि‍ति में सुधार आना शुरू हो जाएगा। आपकी आय के नए स्रोत बनने शुरू हो जाएंगे। अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए आप कुछ योजनाएं भी बना सकते हैं और आपकी ये योजनाएं निश्चित ही सफल होंगी।

कुल मिलाकर, वर्ष 2024 आपके आर्थिक जीवन के लिए मुश्किल तो रहेगा लेकिन साल के मध्‍य के बाद का समय आपके लिए आशाजनक साबित होगा।

पारिवारिक जीवन

मीन राशि के लोगों को अपने पारिवारिक जीवन में चुनौतियों के लिए तैयार रहना है। देवताओं के गुरु बृहस्‍पति आपके दूसरे भाव में उपस्थित हैं और इस वजह से आपके परिवार में चल रही कलह दूर हो सकती है। बृहस्‍पति के प्रभाव से आपके परिवार में जो भी मनमुटाव या परेशानी चल रही थी, वो दूर हो जाएगी। अब तक परिवार के सदस्‍यों के बीच जो गलतफहमियां चल रही थीं, वो खत्‍म होंगी और परिवार के सदस्‍यों के बीच प्‍यार और सामंजस्‍य बढ़ेगा।

आपके अपने परिवार के सदस्‍यों के साथ रिश्‍ते मधुर होंगे और हर एक सदस्‍य के साथ आपका तालमेल अच्‍छा बना रहेगा। शनि देव की दृष्टि आपके दूसरे भाव पर पड़ने पर आपके मुंह से कुछ कड़वे शब्‍द निकल सकते हैं। आपकी बातों से परिवार के सदस्‍यों का दिल दुख सकता है। मीन राशि में राहु उपस्थित हैं और इस राशि पर मंगल की दृष्टि पड़ेगी। इससे साल की शुरुआत में आप अपने परिवार के साथ गुस्‍सैल रवैया अपना सकते हैं। उनकी हर छोटी बात पर आपको चिड़चिड़ाहट महसूस हो सकती है। 

यदि आप चाहते हैं कि इस साल आपके परिवार में खुशियां आएं और सदस्‍यों के बीच प्‍यार और तालमेल बना रहे, तो आपको इसके लिए बहुत ज्‍यादा प्रयास करने होंगे।

इस साल मीन राशि के लोगों को पारिवारिक स्‍तर पर बहुत ज्‍यादा उम्‍मीदें लगाकर नहीं रखनी चा‍हिए। आप अपनी मां की सेहत का खास ख्‍याल रखें क्‍योंकि इस समय उनके स्‍वास्‍थ्‍य में गिरावट आने के संकेत हैं। हालांकि, जून के महीने से उनकी सेहत में सुधार आना शुरू हो जाएगा लेकिन फिर भी आपको संभलकर रहने की सलाह दी जाती है। आपको अपने भाई-बहनों का पूरा सहयोग प्राप्‍त होगा। यदि आप अपने परिवार के साथ अपने रिश्‍ते में मधुरता को बनाए रखना चाहते हैं, तो उनके साथ कुछ समय बिताएं और उनकी जरूरतों का भी ख्‍याल रखें।

मीन राशि वालों की संतान के लिए कैसा रहेगा वर्ष 2024

यदि आप अपनी संतान को लेकर चिंता में हैं, तो आपको बता दें कि संतान पक्ष को लेकर यह वर्ष आपके लिए अनुकूल साबित होगा। आपके बच्‍चों का विकास होगा एवं उन्‍हें अपनी शिक्षा और करियर में प्रगति करने का मौका मिलेगा। उनकी प्रगति देखकर आपका मन भी खुशी से भर जाएगा। आपके बच्‍चों का आत्‍मविश्‍वास बढ़ेगा और उन्‍हें अपने हर काम में सफलता भी प्राप्‍त होगी।

हालांकि, आपको अपनी संतान की सेहत में आ रही गिरावट को देखकर चिंता हो सकती है। ऐसे में आपको अपने बच्‍चे का पूरा ख्‍याल रखने और उसके लिए सही उपचार ढूंढने की सलाह दी जाती है। नौकरीपेशा बच्‍चों के लिए वर्ष 2024 बहुत ही ज्‍यादा शानदार साबित होगा। उन्‍हें विदेश में नौकरी करने का अवसर भी मिल सकता है। उनकी तरक्‍की से आपके परिवार में खुशियां आएंगी। आपको अपने बच्‍चों को उनके काम को पूरा करने या उनके लक्ष्‍य को पाने में सहयोग करना चाहिए। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं या उनका विरोध जताते हैं, तो आप दोनों के बीच दूरियां आ सकती हैं। आप उनके साथ तालमेल बिठाने की कोशिश करें।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

वैवाहिक जीवन

राहु और केतु के कारण इस साल मीन राशि के जातक अपने वैवाहिक जीवन का आनंद नहीं ले पाएंगे। राहु और केतु सालभर आपके विवाह के भाव यानी सातवें घर में उपस्थित रहेंगे। इस वजह से हर छोटी बात पर आपकी अपने पार्टनर से बहस हो सकती है और आप दोनों के बीच गलतफहमियां बढ़ने के भी संकेत हैं। इसके अलावा साल के आखिरी कुछ महीनों में अविवाहित लोगों के लिए विवाह के योग बन रहे हैं। यदि आप लंबे समय से अपने जीवनसाथी से मिलन की प्रतीक्षा कर रहे हैं, तो इस साल आपका इंतज़ार खत्‍म हो सकता है।

इसके अलावा 01 मई को बृहस्‍पति आपके तीसरे भाव में प्रवेश करेंगे और यहां से उनकी दृष्टि आपके सातवें भाव पर पड़ेगी। बृहस्‍पति के शुभ प्रभाव से आपकी शादीशुदा जिंदगी की खोई खुशियां वापिस आएंगी और आप दोनों के बीच के मतभेद दूर होंगे। आप दोनों ही अपने रिश्‍ते को सुधारने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। आप दोनों एक-दूसरे के साथ थोड़ा समय बिताएं और एक-दूसरे के मन की बात सुनें। इससे आप दोनों के बीच आई दूरियां और गलतफहमियां दूर हो सकती हैं।

शादी के बंधन में बंधने के लिए मार्च और अप्रैल का समय अनुकूल रहेगा। अगर आप प्रेम संबंध में हैं, तो आप दोनों के बीच प्‍यार और रोमांस दोनों बढ़ेंगे। आप अपने प्रेम जीवन या शादीशुदा जिंदगी में आई समस्‍याओं को सुलझाने पर ध्‍यान दें।

व्‍यापार राशिफल 2024

आपके सातवें भाव में केतु के विराजमान होने की वजह से आपको अपने व्‍यापार में कुछ परेशानियां देखनी पड़ सकती हैं। अगर आप पार्टनरशिप में व्‍यापार करते हैं, तो आपकी अपने पार्टनर के साथ मतभेद हो सकते हैं। 01 मई को बृहस्‍पति आपके तीसरे भाव में प्रवेश करेंगे और यहां से उनकी दृ‍ष्टि आपके सातवें भाव पर रहेगी। इसके अलावा आपके भाग्‍य स्‍थान और ग्‍यारहवें भाव पर भी उनकी दृष्टि रहेगी। बृहस्‍पति की इस स्थिति के कारण व्‍यापारियों को लाभ होगा और उनकी स्थिति में सुधार आएगा।

व्‍यापारियों के लिए साल के आखिरी दो महीने सबसे ज्‍यादा लाभकारी साबित होंगे। आपको सरकारी क्षेत्र से भी मुनाफा एवं सहयोग मिलने की संभावना है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

वाहन और संपत्ति कब खरीद सकते हैं

इस साल आप अपने लिए प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। मंगल और सूर्य की दृष्टि आपके चौथे भाव पर पड़ रही है और इसके प्रभाव से आपके लिए कोई बड़ी संपत्ति खरीदने के योग बन रहे हैं। इसके अलावा आपको अपनी संपत्ति या प्रॉपर्टी से मुनाफा हाेने की भी उम्‍मीद है। इस साल जमीन-जायदाद की खरीद-फरोख्‍त से भी लाभ होगा। अगर आप वाहन खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए जनवरी, अप्रैल, जून और नवंबर के महीने इस काम के लिए शुभ रहेंगे। कुल मिलाकर, इस वर्ष मीन राशि के जातकों के लिए प्रॉपर्टी और वाहन दोनों खरीदने के योग बन रहे हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य

मीन राशि के जातकों के लिए सेहत के लिहाज़ से वर्ष 2024 ज्‍यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है। राहु और केतु के कारण आपकी सेहत में लगातार गिरावट आने की आशंका है। खराब सेहत के कारण आप अपने जीवन में किसी भी सुख-सुविधा का आनंद लेने में असमर्थ रहेंगे। वहीं शनि ग्रह के आपके ग्‍यारहवें भाव में होने की वजह से आपको इस साल आंखों में परेशानी भी हो सकती है। इसके अलावा आपको पैरों और एड़ी में दर्द के साथ-साथ चोट और मोच लगने का भी खतरा है। आप अपनी आंखों का खास ख्‍याल रखें। 

यदि आप वर्ष 2024 में स्‍वस्‍थ रहना चाहते हैं, तो अपनी दिनचर्या में थोड़े अच्‍छे बदलाव करें और संतुलित आहार लें। आप योग और ध्‍यान की मदद से भी स्‍वस्‍थ रह सकते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

कुंभ राशिफल 2024: इस साल धन और सेहत को लेकर रहें सावधान!

नववर्ष के आने से पहले ही लोग अपने सुनहरे भविष्‍य की कल्‍पनाएं करने लगते हैं। नए साल में अपने जीवन में सुधार को लेकर उनके मन में कई तरह के सपने और आशाएं हिलोरे खाने लगती हैं। हर किसी के मन में यही आशा रहती है कि नए साल में उनके जीवन की समस्‍याओं का अंत हो जाएगा और उनके जीवन में खुशियां आएंगी।

वैदिक ज्‍योतिष की पद्धति से आप अपने भविष्‍य को जान सकते हैं और आज इस ब्‍लॉग के ज़रिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि वर्ष 2024 कुंभ राशि के जातकों के लिए क्‍या उपहार लेकर आया है। अगर आपकी कुंभ राशि है, तो कुंभ 2024 राशिफल के ज़रिए आप जान सकते हैं कि आने वाला साल या वर्ष 2024 आपके लिए कैसा रहेगा।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

एस्‍ट्रोसेज के इस ब्‍लॉग में हम आपको बता रहे हैं कि नए साल 2024 में कुंभ राशि के जातकों को अपने करियर में सफलता मिलेगी या नहीं, इनका वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा और धन के मामले में इनकी स्थिति कैसी रहने वाली है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

वर्ष 2024 में ग्रहों की चाल

वर्ष 2024 की शुरुआत से लेकर अंत तक शनि ग्रह कुंभ राशि में उपस्थित रहेंगे। इससे इस राशि के जातकों को शुभ परिणाम मिलने के संकेत हैं। 01 मई को बृहस्‍पति तीसरे भाव में गोचर करेंगे और यहां से उनकी दृष्टि आपके सातवें, नौवें और ग्‍यारहवें भाव पर पड़ रही है। राहु और केतु दोनों पूरे साल आपके दूसरे और आठवें भाव में रहेंगे।

प्रेम जीवन

इस साल कुंभ राशि के जातकों को अपने प्रेम जीवन से ज्‍यादा उम्‍मीदें लगाकर नहीं रखनी चाहिए। सूर्य और मंगल की आपके पांचवे भाव पर दृष्टि पड़ रही है जिससे आपकी अपने पार्टनर के साथ लड़ाई हो सकती है। इन दो ग्रहों की वजह से आप दोनों के बीच का विवाद बढ़ने की आशंका है। अगर आप इस तरह की परिस्थिति से बचना चाहते हैं, तो धैर्य से काम लें और इस मुश्किल समय के बीतने का इंतज़ार करें।

जनवरी का महीना थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन फरवरी-मार्च में फिर से सब कुछ ठीक हो जाएगा। आपके ग्‍यारहवें भाव में शुक्र और बुध उपस्थित रहेंगे और यहां से इन दोनों ग्रहों की दृष्टि आपके पांचवे भाव पर पड़ेगी। इससे आपके प्रेम जीवन में अब तक जो परेशानियां और मनमुटाव चल रहा था, वह खत्‍म हो जाएगा और आप दोनों एक नई शुरुआत करेंगे। आप दोनों एक-दूसरे से पहले से भी ज्‍यादा प्‍यार करने लगेंगे और आप दोनों के बीच आपसी समझ भी बढ़ जाएगी। आप अपने पार्टनर पर ज्‍यादा भरोसा करने लगेंगे और उन्‍हें भी आप पर विश्‍वास रहेगा। इससे आपके रिश्‍ते को मज़बूत होने में मदद मिलेगी। शनि के प्रभाव के कारण आप अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्‍ते को आगे बढ़ाने पर अडिग रहेंगे।

यदि आप प्रेम संबंध में हैं, तो आप किसी भी कीमत पर अपने पार्टनर को छोड़ने या उनसे अलग होने के लिए तैयार नहीं रहेंगे। आप हर हाल में अपना रिश्‍ता निभाना चाहेंगे। इस सबमें आपके दोस्‍त भी आपकी पूरी सहायता करेंगे। वहीं जो लोग सिंगल हैं या विवाह करने की सोच रहे हैं, उनके लिए भी शादी का कोई प्रस्‍ताव आ सकता है। हो सकता है कि इस साल आपको अपने सपनों का हमसफर मिल जाए।

करियर व पेशेवर जीवन

शनि ग्रह कुंभ राशि में विराजमान होकर आपके तीसरे, सातवें और दसवें भाव पर दृष्टि डाल रहे हैं। आपको इस साल अपने करियर में उन्‍न‍ति पाने के लिए बहुत ज्‍यादा प्रयास करने की जरूरत है। अगर आप कुछ पाना चाहते हैं और खुद को साबित करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। इस काम में आपके सहकर्मी भी आपका साथ देते हुए नज़र आएंगे। आपको डरने की जरूरत नहीं है, आप बस आगे बढ़ते रहें। अगर आप कोशिश करते रहेंगे, तो आपको निश्‍चित ही अपने कार्य में सफलता मिल पाएगी और आप अपने लक्ष्‍य को हासिल कर पाएंगे।

साल की शुरुआत में ही आप अपने काम में बहुत ज्‍यादा व्‍यस्‍त रहने वाले हैं और हो सकता है कि आपको इस बीच अपने प‍रिवार तक के लिए समय न मिल पाए। आपके लिए पदोन्‍न‍ति के योग भी बन रहे हैं और सबसे अच्‍छी बात यह है कि आपको अपने काम की वजह से विदेश तक जाने का मौका मिल सकता है। जुलाई और अगस्‍त के महीने भी आपके लिए अच्‍छे साबित होंगे। आपको इस दौरान कोई शुभ समाचार मिल सकता है। आप अपनी नौकरी बदलने के बारे में भी सोच सकते हैं। इस समय आपको नौकरी के अच्‍छे अवसर प्राप्‍त होंगे।

नौकरीपेशा जातक अपने काम को लेकर काफी गंभीरता से पेश आने वाले हैं। आप अपने काम को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। आपकी मेहनत और काम के प्रति आपके समर्पण को देखते हुए आपके वरिष्‍ठ अधिकारी आपकी पदोन्‍नति या वेतन वृद्धि के बारे में भी सोच सकते हैं। यह साल नौकरी करने वाले जातकों को अच्‍छे परिणाम प्रदान करेगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

शिक्षा

छात्रों के लिए वर्ष 2024 औसत रहने वाला है। वर्ष की शुरुआत में ही आपको परेशानियां आने के संकेत हैं। आपका पढ़ाई पर से ध्‍यान भटक सकता है। आप एकाग्रता के साथ पढ़ाई करने की बहुत कोशिश करेंगे लेकिन आपका ध्‍यान और मन दोनों इधर-उधर भटकते रहेंगे। हालांकि, फरवरी और मार्च के दौरान आपके लिए स्थि‍ति थोड़ी बेहतर हो सकती है।

शिक्षा के क्षेत्र में अपने प्रदर्शन को सुधारने के लिए आप हर संभव प्रयास करने के लिए तैयार रहेंगे। आप यही कोशिश करेंगे कि किसी न किसी तरह आप परीक्षा के लिए खुद को तैयार कर पाएं और अच्‍छे अंक लाने में सफल हो पाएं। आपको बता दें कि अप्रैल, अगस्‍त और नवंबर के महीने छात्रों के लिए परेशानियां खड़ी कर सकते हैं। इस समय एक बार पढ़ाई कर लेने से ही बात नहीं बनेगी बल्कि आपको बार-बार याद करना पड़ेगा। जनवरी, अप्रैल, अगस्‍त और सितंबर के दौरान आपको पढ़ाई के क्षेत्र में समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है।

इसके विपरीत प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह समय अच्‍छा साबित होगा। आप अपनी कड़ी मेहनत और एकाग्रता के कारण परीक्षा में अच्‍छे अंक प्राप्‍त करने में सफल होंगे। अक्‍टूबर से लेकर दिसंबर तक आपको अपनी मेहनत से अच्‍छे परिणाम मिलने की संभावना है। छात्रों को इस साल मेहनत का साथ नहीं छोड़ना है। इसी के दम पर आप सफलता पा सकते हैं। उच्‍च शिक्षा पाने की चाहत रखने वाले छात्रों के लिए भी यह साल अनुकूल साबित होगा। अगर आप काफी समय से अपने मनपंसद कॉलेज में दाखिला लेने की कोशिश कर रहे थे, तो अब आपकी वह कोशिश सफल होगी। वहीं विदेश जाकर पढ़ाई करने का मौका भी मिल सकता है। इन सभी चीज़ों की वजह से आप काफी संतुष्‍ट और प्रसन्‍न महसूस करेंगे। शनि देव के कुंभ राशि में उपस्थित होने की वजह से आपको शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्‍त होगी। छात्रों के लिए जनवरी, फरवरी, मार्च, अगस्‍त, अक्‍टूबर और दिसंबर के महीने बहुत फलदायी साबित होंगे।

अगर आप इन महीनों में प्रयास करते हैं और परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत से तैयारी करते हैं, तो आपको उसमें निश्चित ही सफलता मिलेगी।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

आर्थिक जीवन

कुंभ राशि के जातकों के आर्थिक जीवन के लिए साल 2024 अच्‍छा रहने वाला है। सूर्य और मंगल दोनों ही आपके ग्‍यारहवें भाव में रहेंगे जिससे आपको आर्थिक लाभ मिलने की भी संभावना है। धन के मामले में आप कोई कठिन फैसला ले सकते हैं और दूसरों के प्रभाव में न आते हुए आप अपने फैसले पर टिके रहेंगे। वैसे तो कुल मिलाकर वर्ष 2024 आपके आर्थिक जीवन के लिए अनुकूल रहेगा लेकिन मार्च के माह में आपको पैसों को लेकर थोड़ी तंगी हो सकती है। आपको अपने खर्चों और आय के बीच तालमेल बिठाकर चलने की जरूरत है। ऐसा न हो कि आपकी आय कम हो और खर्चों में बढ़ोत्तरी हो जाए।

अगर आप अपने खर्चों और आमदनी के बीच तालमेल बनाकर चलते हैं, तो आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत बनी रहेगी। अगस्‍त के महीने के बाद से आपकी स्थिति में सुधार आना शरू होगा और साल खत्‍म होते-होते आपकी पैसों की तंगी बिलकुल दूर हो जाएगी। इस समय आप आर्थिक रूप से काफी संतुलित महसूस करेंगे।

पारिवारिक जीवन

कुंभ राशि के लोगों के पारिवारिक जीवन के लिए यह साल अच्‍छा साबित होगा। शुक्र और बुध की आपके चौथे भाव पर दृष्टि पड़ रही है जिससे आपके परिवार के सभी सदस्‍यों के बीच प्‍यार बढ़ेगा। परिवार में कोई शुभ कार्यक्रम हो सकता है जिससे घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। आपको अपने कार्यों में अपने माता-पिता का सहयोग प्राप्‍त होगा और उनकी छत्र छाया में रह कर आप काफी प्रसन्‍न और आनंदमय महसूस करेंगे।

आपके दूसरे भाव में राहु उपस्थित रहेंगे और मंगल की दूसरे भाव पर दृष्टि रहेगी। इस दौरान आपके पारिवारिक रिश्‍तों में खटास आ सकती है। परिवार के सदस्‍यों के बीच मनमुटाव होने की भी आशंका है। हालांकि, बृहस्‍पति के तीसरे भाव में होने की वजह से आपके अपने भाई-बहनों के साथ रिश्‍ते मज़बूत होंगे। आपके रिश्‍ते में आई कड़वाहट अब दूर होगी और आप एक-दूसरे के साथ मिलकर रहेंगे। 01 मई को बृहस्‍पति के आपके चौथे भाव में आने पर परिवार के सदस्‍यों के बीच प्‍यार बढ़ेगा। हालांकि, आपको इस समय अपने परिवार के बड़े सदस्‍यों की सेहत को लेकर थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। उनका सही इलाज करवाएं और उनकी सेहत को नज़रअंदाज़ न करें।

अपने परिवार में खुशियों को बनाए रखने के लिए आप अपने व्‍यवहार में थोड़ी विनम्रता लेकर आएं और दूसरों से प्‍यार से बात करने की कोशिश करें। अगर आप इन छोटी-छोटी चीज़ों पर ध्‍यान देते हैं, तो आपके परिवार में खुशियों को आने से कोई नहीं रोक सकता है।

कुंभ राशि वालों की संतान के लिए कैसा रहेगा वर्ष 2024

संतान के मामले में आपको वर्ष 2024 से ज्‍यादा उम्‍मीदें लगाकर रखने की जरूरत नहीं है। इस समय आपको अपने बच्‍चे की सेहत का बहुत ज्‍यादा ख्‍याल रखना है क्‍योंकि उनके लिए स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं होने का खतरा बना हुआ है। इसके साथ ही आपके बच्‍चे में क्रोध बढ़ने की भी आशंका है। हालांकि, आपके प्‍यार और सहयोग से बच्‍चे के गुस्‍से को नियंत्रित किया जा सकता है। यदि आप अपने बच्‍चे के करियर को लेकर चिंतित हैं, तो आपको ज्‍यादा परेशान हाेने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि आपकी संतान को इस साल खूब उन्‍नति और प्र‍गति मिलेगी और उनकी सफलता को देखकर आप भी काफी प्रसन्‍न होंगे।

हालांकि, आपको इस बात पर भी ध्‍यान देना है कि आपका बच्‍चा किस तरह के लोगों के साथ रहता है। उसके दोस्‍तों में कुछ साथी ऐसे भी हो सकते हैं, जो उसे गलत राह पर ले जाने का काम कर सकते हैं। ऐसे में आपका मार्गदर्शन ही उनके काम आएगा। सही निर्णय लेने में भी आपको उसकी मदद करनी होगी। हो सकता है कि उसे समझ न आ पाए कि उसे क्‍या करना है और उसके लिए क्‍या सही है, ऐसे में आपको ही उसकी मदद करनी है और उसका सही मार्गदर्शन करना है। आपको इस साल के खत्‍म होने से पहले अपनी संतान की ओर से कोई अच्‍छी खबर भी मिल सकती है। करियर और जीवन में उन्‍हें आगे बढ़ते हुए देखकर आपकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहेगा। इस तरह वर्ष 2024 आपकी संतान को लेकर मिलाजुला रहने वाला है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

वैवाहिक जीवन

शनि ग्रह कुंभ राशि के जातकों के सप्‍तम भाव पर दृष्टि डालेंगे। शनि की इस दृष्टि के कारण कुंभ राशि के लागों को अपने जीवन में कुछ परेशानियां देखनी पड़ सकती हैं। चूंकि, शनि देव की दृष्टि साल की शुरुआत में आपके सप्‍तम भाव पर पड़ेगी इसलिए इस समय आपकी अपने जीवनसाथी से अनबन होने की आशंका है। आपकी शादीशुदा जिंदगी में तनाव पैदा हो सकता है। शनि देव आपके प्‍यार और समर्पण की परीक्षा ले सकते हैं और अगर आप इस परीक्षा में सफल हो गए, तो आपका वैवाहिक संबंध मज़बूत होगा और आप दोनों के बीच खूब प्‍यार बढ़ेगा। मंगल की आपके सप्‍ताह भाव पर दृष्टि पड़ने के कारण आपके परिवार में कलह होने के संकेत हैं। आपके अपने जीवनसाथी के साथ मनमुटाव हो सकते हैं और इस समय आप किसी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या से भी ग्रस्‍त हो सकते हैं। इन सभी चीज़ों का बुरा असर आपके रिश्‍ते पर भी पड़ सकता है। अगर आप दोनों एक-दूसरे से खिंचे-खिंचे रहते हैं और एक-दूसरे का साथ देने या अपना प्‍यार दिखाने की कोशिश नहीं करते हैं, तो आपके रिश्‍ते में दूरियां आने के आसार बन रहे हैं।

वहीं साल के कुछ महीनों जैसे कि अप्रैल से लेकर जून तक आपको अपने पार्टनर से बात करते समय थोड़ा संभलकर रहना है। साल के बीच-बीच में आपके रिश्‍ते में तनावपूर्ण स्थितियां पैदा होती रहेंगी। जैसे ही आपको लगेगा कि सब कुछ ठीक हो रहा है, वैसे ही आपके रिश्‍ते में कोई न कोई परेशानी आ जाएगी। अगर आप अपनी वाणी पर नियंत्रण रखते हैं और अपने रिश्‍ते को बचाने के लिए थोड़ी सावधानी बरतते हैं, तो आप दोनों के बीच कुछ चीज़ें ठीक हो सकती हैं।

व्‍यापार राशिफल 2024

व्‍यापारियों को वर्ष 2024 में अपने काम को लेकर ज्‍यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। साल की शुरुआत में ही आपके सप्‍तम भाव के स्‍वामी सूर्य आपके ग्‍यारहवें भाव में मंगल के साथ मौजूद रहेंगे। वहीं 01 मई को बृहस्‍पति आपके तीसरे भाव में प्रवेश करेंगे और यहां से इनकी दृष्टि आपके सातवें, नौवें और ग्‍यारहवें भाव पर पड़ेगी। ग्रहों की इस स्थिति के कारण व्‍यापारियों को मुनाफा होने की उम्‍मीद है। आपने अपने बिज़नेस को जिस सफलता की ऊंचाई तक पहुंचाने का सोचा है, आप उसे वहां ले जाने में सफल होंगे। व्‍यापार में आप अपनी योजनाओं पर काम करेंगे और व्‍यापारियों को सरकारी क्षेत्रों से भी लाभ मिलने की संभावना है। हालां‍कि, आपको इस समय अपने व्‍यवसाय में किसी गलत तरीके को न अपनाने की सलाह दी जाती है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

वाहन और संपत्ति कब खरीद सकते हैं

वाहन या संपत्ति खरीदने के लिए साल के शुरुआती कुछ महीने शुभ साबित होंगे। कुंभ राशि के ग्‍यारहवें भाव में सूर्य और मंगल उपस्थित हैं और शुक्र एवं बुध ग्रह की आपके चौथे भाव पर पूर्ण दृष्टि पड़ रही है। अगर आप अपने लिए गाड़ी या घर खरीदने की सोच रहे हैं, तो फरवरी के महीने में इससे जुड़ा कोई भी फैसला न लें। 19 मई से 12 जून तक का समय इसके लिए बहुत उत्‍तम रहेगा। वहीं जमीन खरीदने के लिए जून से लेकर अगस्‍त तक का समय आपके लिए शुभ रहेगा। इन महीनों के दौरान आप अपने सपनों का घर और गाड़ी दोनों ले सकते हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य

कुंभ राशि के लोगों की सेहत इस साल अच्‍छी रहने वाली है। शनि ग्रह के कुंभ राशि में उपस्थित होने के कारण आपकी सेहत दुरुस्‍त रहेगी। स्‍वस्‍थ और फिट रहने के लिए आप ध्‍यान योग और व्‍यायाम की मदद भी ले सकते हैं। हालांकि, आपके दूसरे भाव में राहु और आठवें भाव में केतु का होना आपके स्‍वास्‍थ्‍य को नुकसान पहुंचाने का काम कर सकता है। इन ग्रहों के कारण आपको कोई गंभीर बीमारी होने की भी आशंका है। बेहतर होगा कि आप गरिष्‍ठ और बासी भोजन न करें। इसके अलावा आप समय-समय पर अपनी शारीरिक जांच करवाते रहें।

कुल मिलाकर, स्‍वस्‍थ आहार लेने और व्‍यायाम एवं योग की मदद से आप इस साल अपने आप को स्‍वस्‍थ रख सकते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

रंगभरी एकादशी पर सालों बाद बन रहे हैं बेहद दुर्लभ संयोग, जैकपॉट के लिए तैयार रहें ये राशि वाले!

एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको आमलकी 2024 के बारे में बताएंगे और साथ ही इस बारे में भी चर्चा करेंगे कि इस दिन राशि के अनुसार किस प्रकार के उपाय करने चाहिए ताकि आप इन उपायों को अपनाकर भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त कर सके। तो आइए बिना देरी किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि विस्तार से आमलकी एकादशी व्रत के बारे में।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को आमलकी या आंवला एकादशी के रूप जाना जाता है। इस एकादशी को रंगभरी एकादशी भी कहते हैं। आमलकी का अर्थ है आंवला, जिसका आयुर्वेद और हिंदू धर्म दोनों में बहुत अधिक महत्व है। पद्म पुराण के अनुसार, आंवला भगवान विष्णु को अति प्रिय है। इसलिए इस दिन आंवले के पेड़ की विधिवत पूजा करने के साथ-साथ इसका दान करना भी शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, आमलकी एकादशी का व्रत करने से भक्तों को सौ गौ दान के बराबर फल प्राप्त होता है इसलिए सनातन धर्म में आमलकी एकादशी का विशेष महत्व है। इस दिन भगवान विष्णु के साथ ही आंवले के पेड़ की पूजा करने का विधान है। मान्यता है कि आंवले के पेड़ की पूजा करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है। इस दिन काशी विश्वनाथ में भक्त होली खेलते हैं। शास्त्रों के मुताबिक, भगवान शिव पहली बार माता पार्वती को लेकर काशी आएं थे। उनके स्वागत में हमेश आमलकी एकादशी के दिन भोलेनाथ और माता पार्वती की यात्रा निकाली जाती है।

ख़ास बात यह है कि इस बार आमलकी एकादशी यानी रंगभरी एकादशी पर बेहद दुर्लभ संयोग बन रहा है और यह संयोग 20 सालों बाद बन रहा है। इसके चलते इस एकादशी का महत्व कई गुना बढ़ जाएगा। 

आमलकी एकादशी 2024: तिथि व मुहूर्त

फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 20 मार्च 2024 की देर रात 12 बजकर 24 मिनट से होगी और 21 मार्च 2024 की देर रात 02 बजकर 25 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि 20 मार्च को प्राप्त हो रही है इसलिए आमलकी एकादशी का व्रत 20 मार्च 2024 को रखा जाएगा।

आमलकी एकादशी पारण मुहूर्त : 21 मार्च 01 बजकर 41 मिनट से 04 बजकर 07 मिनट तक।

अवधि : 2 घंटे 25 मिनट

हरि वासर समाप्त होने का समय : 21 मार्च 2024 की सुबह 09 बजकर 01 मिनट पर।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

रंगभरी एकादशी पर संयोग

रंगभरी एकादशी के दिन पुष्प नक्षत्र और रवि योग का संयोग बन रहा है और यह संयोग 20 सालों बाद बनने जा रहा है। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि सभी प्रकार के नक्षत्रों में पुष्य को विशेष शुभ माना गया है, जो खरीदारी के लिए अत्यंत लाभकारी माना गया हैं। वही रवि योग भी बहुत ही लाभकारी योग होता है। इस दौरान दान-पुण्य करने से लाभ होता है। यह शुभ संयोग कुछ राशि के जातकों के लिए शानदार साबित होगी।

आमलकी एकादशी का महत्व

सनातन धर्म में आमलकी एकादशी व्रत का बहुत अधिक महत्व है। माना जाता है कि आमलकी एकादशी आंवले के पेड़ की उत्पत्ति से संबंधित है। मान्यता है कि आमलकी एकादशी के दिन आंवले के पेड़ की पूजा करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही, भक्त पिछले जन्मों के पापों से भी मुक्ति पा लेता है। इस दिन आंवले के पौधे को लगाने व दान करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है। यह भी कहा जाता है कि आमलकी एकादशी के दिन आंवले का उबटन लगाना चाहिए और आंवले के जल से ही स्नान करना चाहिए। ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है।

आमलकी एकादशी के दिन स्नान का महत्व

आमलकी या आंवला एकादशी के दिन किसी पवित्र नदी में स्नान करना और सूर्यदेव को अर्घ्य देना बेहद शुभ माना जाता है। यदि संभव न हो तो सूर्योदय से पहले उठकर सभी कामों से मुक्त होकर स्नान करना चाहिए और स्नान वाले जल में सात बूंद गंगाजल, एक चुटकी तिल और एक आंवला डाल कर स्नान करना चाहिए। माना जाता है कि इस दिन इस तरह स्नान करने से तीर्थ स्नान के बराबर फल मिलता है। इसके साथ ही व्यक्ति द्वारा जाने-अनजाने में किए गए सभी प्रकार के पापों से छुटकारा मिलता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

आमलकी एकादशी के दिन इस विधि से करें पूजा

  • आमलकी एकादशी पर सूर्योदय से पहले उठकर सभी कामों से निवृत्त होकर स्नान आदि कर लें।
  • इसके बाद भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें। 
  • फिर भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करें। 
  • इसके लिए भगवान विष्णु को पीला फूल, माला, पीला चंदन, भोग के रूप में मिठाई लगाएं। साथ ही, तुलसी जरूर अर्पित करें क्योंकि भगवान विष्णु को तुलसी बेहद प्रिय हैं।
  • इसके साथ ही घी का दीपक और धूप जलाकर एकादशी व्रत कथा, चालीसा आदि का पाठ करें।
  • अंत में पूजा के बाद भूल चूक के लिए माफी मांग लें। 
  • दिनभर व्रत रखने के बाद दूसरे दिन शुभ मुहूर्त में पारण करें।

आंवले के पेड़ की पूजा विधि

  • आमलकी एकादशी के दिन आंवले के पेड़ की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन आंवले के पेड़ की पूजा के लिए पेड़ की चारों तरफ अच्छे से सफाई कर लें।
  • इसके बाद पेड़ के नीचे सफेद रंग की रंगोली बनाएं और उसमें एक पानी भरा हुआ कलश स्थापित कर दें।
  • कलश के कंठ में श्रीखंड चंदन का लेप लगाएं। आंख बंद करके कलश में सभी देवी-देवताओं, तीर्थों और सागर को आमंत्रित करें। 
  • इसके बाद कलश में इत्र और पंच रत्न रखें। इसके बाद इसमें मिट्टी का ढक्कन रख दें और उसके ऊपर एक घी का दीपक रख दें। 
  • फिर कलश को पीले रंग का वस्त्र पहना दें और फिर पूरे विधि-विधान से पूजा करें।
  • द्वादशी के दिन ब्राह्मणों को विधिवत भोजन कराने के बाद दक्षिणा आदि देने के साथ कलश भी दे दें। इसके बाद ही आप अपने व्रत का पारण करना चाहिए।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

आमलकी एकादशी की व्रत कथा

पौराणिक कथा के अनुसार, वैदिश नाम का एक नगर था और उस नगर में ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र रहते थे। वहां रहने वाले सभी लोग भगवान विष्णु के भक्त थे और सब उनकी पूजा में लीन रहते थे। वैदिश नगर के राजा चैतरथ थे और वे बहुत अधिक विद्वान व धार्मिक थे। उनके नगर में कोई भी व्यक्ति गरीब नहीं था। नगर में रहने वाला हर शख्स साल में पड़ने वाली सभी एकादशी का व्रत करता था। एक बार फाल्गुन महीने में आमलकी एकादशी आई। सभी नगरवासी और राजा ने यह व्रत किया और मंदिर जाकर आंवले की पूजा की और वहीं पर पूरी रात जागरण किया। तभी उस रात एक बहेलिया वहां पहुंचा जो बहुत ही पापी था और वह बहुत अधिक भूखा व प्यासा था। भूख की तलाश में वह मंदिर पहुंचा और मंदिर के कोने में बैठकर जागरण को देखने लगा। साथ ही, सबके साथ विष्णु भगवान व एकादशी महात्म्य की कथा सुनने लगा। इस तरह पूरी रात बीत गई। नगर वासियों के साथ बहेलिया भी पूरी रात जागा रहा। सुबह होने पर सभी नगरवासी अपने घर चले गए। बहेलिया ने भी घर जाकर भोजन किया। लेकिन कुछ समय के बाद बहेलिया की मौत हो गई।

हालांकि उसने आमलकी एकादशी व्रत कथा सुनी थी और जागरण भी किया था, जिसके चलते उसका अगला जन्म राजा विदूरथ के घर हुआ। राजा ने उसका नाम वसुरथ रखा। बड़ा होकर वह नगर का राजा बना। एक दिन वह शिकार पर निकला, लेकिन बीच में ही रास्ता भूल गया। रास्ता भूल जाने के कारण वह एक पेड़ के नीचे सो गया। थोड़ी देर बाद वहीं म्लेच्छ आ गए और राजा को अकेला देखकर उसे मारने की योजना बनाने लगे। उन्होंने कहा कि इसी राजा के कारण उन्हें देश निकाला दिया गया। इसलिए इसे हमें मार देना चाहिए। इस बात से अनजान राजा सोता रहा। म्लेच्छों ने राजा पर हथियार फेंकना शुरू कर दिया। लेकिन उनके शस्त्र राजा पर फूल बनकर गिरने लगे।

कुछ देर के बाद सभी म्लेच्छ जमीन पर मृत पड़े थे। वही जब राजा की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि कुछ लोग जमीन पर मृत पड़े हैं। राजा समझ गया कि वह सभी उसे मारने के लिए आए थे, लेकिन किसी ने उन्हें ही मौत के घाट उतार दिया। यह देखकर राजा ने सोचा कि जंगल में आखिर कौन उसकी जान बचा सकता है। तभी आकाशवाणी हुई कि ‘हे राजन भगवान विष्णु ने तुम्हारी जान बचाई है। तुमने पिछले जन्म में आमलकी एकादशी व्रत कथा सुना था और उसी का फल है कि आज तुम्हारे शत्रु तुम्हारा कुछ नहीं बिगाड़ पाए। इसके बाद राजा ने विधि-विधान से एकादशी का व्रत करना शुरू किया।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

आमलकी एकादशी पर जरूर अपनाएं ये खास उपाय

आमलकी एकादशी के दिन कुछ उपायों को करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में:

संतान प्राप्ति के लिए

यदि आप संतान सुख से वांछित है तो आमलकी एकादशी के दिन 11 या 6 कन्याओं को आंवला या आंवले का मुरब्बा खाने के लिए दें। साथ ही, मंदिर में भी दान करें। ऐसा करने से संतान की प्राप्ति होती है।

सफलता प्राप्ति के लिए

आमलकी एकादशी के दिन 11 या 21 ताजे पीले फूल की माला बनाकर श्री हरि विष्णु को अर्पित करें। साथ ही, भगवान को खीर बनाकर उसमें तुलसी डालकर भोग लगाएं। माना जाता है कि ऐसा करने से जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

मनचाहा जीवनसाथी के लिए

यदि आप विवाह के लिए मनचाहा जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं तो आमलकी एकादशी के दिन आपको विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए और उन्हें आंवले का फल अर्पित करना चाहिए।

सुख-समृद्धि के लिए

अगर आप जीवन में सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य पाना चाहते हैं तो आमलकी एकादशी  के दिन आपको किसी पवित्र नदी में स्नान आदि करना चाहिए और भगवान विष्णु की विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए। साथ ही, पूजा के बाद भगवान को आंवला चढ़ाना चाहिए। 

कार्यक्षेत्र में तरक्की के लिए

यदि आप अपने कार्यक्षेत्र तरक्की प्राप्त करना चाहते हैं या आपके विपरीत कोई स्थिति बन गई है तो आमलकी एकादशी के दिन आपको आंवले के पेड़ में जल चढ़ाना चाहिए और आंवले की जड़ की थोड़ी-सी मिट्टी माथे पर तिलक के रूप में लगाना चाहिए।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

परिवार का माहौल बेहतर बनाए रखने के लिए

यदि आप परिवार का माहौल बेहतर बनाना चाहते हैं या घर पर शांति का माहौल कायम करना चाहते हैं तो आमलकी एकादशी के दिन श्री हरि विष्णु के मंत्रों का 108 बार जाप करें। मंत्र इस प्रकार है- ‘ऊँ नमो भगवते नारायणाय’। 

बेहतर स्वास्थ्य के लिए

अपने स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने के लिए और सभी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आमलकी एकादशी के दिन आंवले के पेड़ को नमस्कार करना चाहिए और आंवले के फल का सेवन करना चाहिए।

इच्छा पूर्ति के लिए

यदि आप अपनी इच्छाओं की पूर्ति करना चाहते हैं या आपके कार्यों में बाधा आ रही है तो आमलकी एकादशी के दिन आंवले के पेड़ के तने पर सात बार सूत का धागा लपेटना चाहिए। साथ ही, पेड़ के पास घी का दीपक जलाना चाहिए।

शिक्षा के क्षेत्र में सफलता के लिए

यदि आप शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं और अच्छे परिणाम प्राप्त करना चाहते हैं तो आमलकी एकादशी के दिन दूध में केसर और चीनी डालकर भगवान विष्णु को भोग लगाएं। साथ ही, भगवान का आशीर्वाद लेकर एक विद्या यंत्र धारण करना चाहिए।

व्यापार में सफलता के लिए

यदि आप खुद का बिज़नेस कर रहे हैं और अपने काम में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आमलकी एकादशी आपको आंवले का वृक्ष लगाना चाहिए और पूरे एक महीने तक उसकी देखभाल करनी चाहिए।

करियर में आगे बढ़ने के लिए

यदि आप अपनी नौकरी में परिवर्तन करना चाहते हैं या करियर में आगे बढ़ने के लिए काम में बदलाव लाना चाहते हैं तो आमलकी एकादशी के दिन दामोदर मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए। मंत्र यह है – ‘ऊँ दामोदराय नमः।’

शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने के लिए

यदि आप अपने शत्रुओं और विरोधियों पर विजय प्राप्त करना चाहते हैं तो आमलकी एकादशी के दिन किसी ब्राह्मण को पीले रंग के वस्त्र भेंट करें और पैर छूकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।

20 साल बाद बन रहे दुर्लभ संयोग से इन जातकों को होगा धन लाभ

मेष राशि

मेष राशि के जातकों को धन लाभ होगा, जिसके चलते इनकी आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा। यदि आप नौकरीपेशा हैं तो आपको अच्छा मुनाफा होगा और कार्यक्षेत्र में भी आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। साथ ही, पदोन्नति की भी प्राप्ति होगी।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के इस अवधि नौकरी के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। यदि आप नौकरी के सिलसिले से विदेश जाने का सपना देख रहे हैं तो आपका यह सपना इस अवधि पूरा होगा और आपको विदेश से नौकरी के कई मौके मिलेंगे। इस अवधि आपको अपने माता-पिता का भी सहयोग मिलेगा और उनके सहयोग से आप तेजी से अपने कार्यों में आगे बढ़ेंगे।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों पर शुभ संयोगों का अच्छा प्रभाव होने वाला है। परिजनों के साथ धार्मिक यात्रा कर सकते हैं। जीवनसाथी से सहयोग बढ़ेगा। सामाजिक जीवन में प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आपको जीवन में नई उपलब्धियां प्राप्त होंगी। धन लाभ के नए रास्ते बनेंगे। सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी। नौकरी में तरक्की या वेतन वृद्धि हो सकती है।

धनु राशि

नौकरी कर रहे धनु राशि के जातकों में लिए शुभ संयोग काफी अच्छे परिणाम लेकर आने वाला है। पुराने निवेशों से अच्छे फल मिल सकते हैं। व्यवसाय में भी बेहतर परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। राशि के जातकों को मानसिक परेशानियों से राहत मिल जाएगी और तरक्की के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। परिवार से संपत्ति का लाभ प्राप्त हो सकता है। सेहत बेहतर होगी और प्रम संबंधों में खुशियां बढ़ेंगी।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मकर राशिफल 2024: इस साल धन और सेहत को लेकर रहें सावधान!

जल्‍द ही नए साल की शुरुआत होने वाली है और नववर्ष के आने से पहले ही लोगों के मन में कई तरह की आशाएं और उम्‍मीदें घर करने लगती हैं। हर किसी को यही आशा होती है कि नया साल उनके जीवन में कुछ बेहतर उपलब्धियां लेकर आएगा और उनकी जिंदगी में आ रही परेशानियां और कठिनाईयां दूर हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

वैदिक ज्‍योतिष की सहायता से आप जान सकते हैं कि आने वाला साल आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा। अगर आपकी मकर राशि है, तो मकर 2024 राशिफल के ज़रिए आप जान सकते हैं कि आने वाला साल या वर्ष 2024 आपके लिए क्‍या कुछ लेकर आया है। एस्‍ट्रोसेज के इस ब्‍लॉग में हम आपको बता रहे हैं कि नए साल 2024 में मकर राशि के जातकों को अपने करियर में सफलता मिलेगी या नहीं, इनका वैवाहिक जीवन कैसा रहेगा और धन के मामले में इनकी स्थिति कैसी रहने वाली है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

वर्ष 2024 में ग्रहों की चाल

वर्ष 2024 में ग्रहों की चाल एवं स्‍थान में कई तरह के परिवर्तन देखने को मिलेंगे। 01 मई, 2024 को देवताओं के गुरु बृहस्‍पति चौथे भाव में रहेंगे जिससे मकर राशि के लोगों के पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी। सालभर राहु मकर राशि के तीसरे भाव में विराजमान रहेंगे जिससे आपके साहस में वृद्धि होगी। वहीं शनि ग्रह आपके दूसरे भाव में उपस्थिति रहेंगे जिससे परिवार में आपका मान-सम्‍मान बढ़ेगा।

प्रेम जीवन

बुध और शुक्र मकर राशि के ग्‍यारहवें भाव में बैठे हैं और यहां से इनकी दृष्टि आपके पचंम भाव पर पड़ रही है। इससे आपके प्रेम संबंध में प्‍यार और रोमांस बढ़ेगा और आप काफी खुश नज़र आएंगे। आप दोनों एक-दूसरे पर पहले से ज्‍यादा विश्‍वास करने लगेंगे जिससे आप दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने की भी संभावना है। जुलाई से अगस्‍त माह के मध्‍य में मंगल मकर राशि के पांचवे भाव में गोचर करेंगे और यह समय आपके रिश्‍ते के लिए थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है। अगर आप इस समय संभलकर नहीं चलते हैं, तो पार्टनर के साथ छोटी-सी बात भी बड़े विवाद का रूप ले सकती है।

01 मई, 2024 को बृहस्‍पति ग्रह के आपके पांचवे भाव में गोचर करने पर आपके रिश्‍ते में थोड़ा सुधार आना शुरू होगा। आप दोनों एक-दूसरे का साथ देने की कोशिश करेंगे और अपने रिश्‍ते को मज़बूत बनाने का प्रयास करते हुए नज़र आएंगे। हो सकता है कि इस समय आप दोनों समझ पाएं कि आप दोनों एक-दूसरे के लिए क्‍या अहमियत रखते हैं। इस तरह न सिर्फ आपका रिश्‍ता मज़बूत होगा बल्कि आप दोनों के बीच प्‍यार भी खूब बढ़ेगा। जुलाई से लेकर अगस्‍त के महीने तक का समय आपके जीवनसाथी की सेहत को लेकर थोड़ा नाज़ुक साबित हो सकता है। बेहतर होगा कि आप उनके साथ ही रहें और उनका ख्‍याल रखें।

करियर व पेशेवर जीवन

वर्ष 2024 मकर राशि के जातकों के करियर के लिए बहुत उत्‍तम साबित होने वाला है। मकर राशि के स्‍वामी ग्रह शनि देव दूसरे भाव में उपस्थित होकर आपके एकादश भाव पर दृष्टि डाल रहे हैं जो आपके करियर के लिए एक अच्‍छा संकेत है। वहीं बृहस्‍पति की चौथे भाव से आपके दसवें भाव पर पूर्ण दृष्टि पड़ रही है। इस तरह ये दोनों ग्रह आपके करियर एवं पेशेवर जीवन को लाभ पहुंचाने का कार्य करेंगे।

अगर आप नौकरी करते हैं, तो इस समय आपको अपने काम में अच्‍छे परिणाम मिलने की संभावना है। आपको पदोन्‍नति या नौकरी के नए अवसर भी मिल सकते हैं। इस समय आप अपने काम को लेकर काफी प्रतिबद्ध नज़र आने वाले हैं और आपको जो भी काम दिया जाएगा, आप उसे पूरी मेहनत के साथ करेंगे। ऐसा कह सकते हैं कि इस साल काम के मामले में आपके कौशल में और ज्‍यादा निखार आएगा और इसकी मदद से आप अपने करियर में सफलता की सीढ़ी चढ़ पाएंगे।

पेशेवर जीवन में मिल रहे सकारात्‍मक परिणामों की वजह से आपके आत्‍मविश्‍वास में भी बढ़ोत्तरी होगी। आपके वरिष्‍ठ अधिकारी आपके काम से खुश होकर आपकी तारीफ करते हुए नज़र आएंगे। इसके अलावा आपके सहकर्मी भी आपको अपनी प्रेरणा या मार्गदर्शक के रूप में देख सकते हैं। चूंकि, राहु आपके तीसरे भाव में बैठे हैं इसलिए आप अपने काम को बहुत ज्‍यादा गंभीरता से लेंगे। आप कम समय में अपना काम पूरा करने की कोशिश करेंगे। इस साल आपका स्‍थानांतरण भी हो सकता है। नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो अब आपका यह इंतज़ार भी खत्‍म होता दिखाई दे रहा है। आपको अच्‍छी या अपनी पसंद की नौकरी मिल सकती है और यहां पर आप अपने काम और तन्‍ख्‍वाह को लेकर काफी संतुष्‍ट महसूस करेंगे।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

शिक्षा

बुध और शुक्र की मकर राशि के पांचवे भाव पर दृष्टि पड़ रही है जिससे यह साल छात्रों के लिए अच्‍छा साबित होगा। इस समय आपका पढ़ाई करने का मन करेगा और आप पूरा ध्‍यान लगाकर एवं एकाग्रता के साथ पढ़ाई करेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में आपकी क्षमता और कौशल में वृद्धि होने के आसार हैं। छात्रों को सफलता की ऊंचाईयों तक पहुंचने का मौका मिलेगा और वे इन अवसरों का सही उपयोग कर के आगे बढ़ने में सक्षम एवं सफल होंगे।

जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए जनवरी, फरवरी, अगस्‍त, सितंबर और नवंबर के महीने अच्‍छे साबित हो सकते हैं। यदि आप इन महीनों में परीक्षा देते हैं, तो आपके सफल होने की संभावना बढ़ जाएगी। इसके अलावा अपनी मेहनत और परिश्रम से आप हर परीक्षा को पार कर पाएंगे।

अगर आप उच्‍च शिक्षा ले रहे हैं तो आपके लिए यह समय थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है। यदि इस समय आप मेहनत करने से चूक जाते हैं, तो आपको इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। हो सकता है कि आपका पढ़ाई में मन न लगे और आपका ध्‍यान इधर-उधर भटकता रहे। ये सब चीज़ें आपकी पढ़ाई में बाधा का काम कर सकती हैं। हालांकि,कठिनाईयों और चुनौतियों के बाद भी आपको हिम्‍मत नहीं हारनी है। जो छात्र पढ़ाई के लिए विदेश जाने की चाहत रखते हैं, इस साल उनका भी सपना पूरा हो सकता है। अप्रैल, फरवरी और नवंबर का महीना इसके लिए शुभ साबित होगा।

कुल मिलाकर शिक्षा के मामले में मकर राशि के जातकों के लिए यह साल अनुकूल साबित होगा। इन्‍हें परीक्षा में अच्‍छे परिणाम प्राप्‍त होने की भी संभावना है और ये अपनी मेहनत और सूझबूझ से आगे बढ़ पाएंगे।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

आर्थिक जीवन

मकर राशि के जातकों को वर्ष 2024 में धन को लेकर ज्‍यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस साल आप अपनी आमदनी में वृद्धि को देखकर आश्‍चर्यचकित रह सकते हैं। बुध और शुक्र की कृपा से आपकी आय बढ़ेगी जिससे आपके घर-परिवार में खुशियां आने के संकेत हैं। इस समय पैसों को लेकर आपको कोई परेशानी नहीं रहेगी। आप बड़े आराम से अपने खर्चे निकाल पाएंगे और पैसों की बचत भी कर पाएंगे।

शनि देव दूसरे भाव एंव स्‍वराशि कुंभ में विराजमान हैं और उनकी कृपा से आप इस साल पैसों की बचत पर ध्‍यान दे पाएंगे। आपके लिए न सिर्फ अपने खर्चों और परिवार की जरूरतों को संभालना आसान रहेगा बल्कि आप अपने भविष्‍य के लिए भी थोड़ा धन संचय कर के रख पाएंगे। वहीं साल की शुरुआत के समय मंगल एवं सूर्य के आपके बारहवें भाव में होने के कारण आपके खर्चों में वृद्धि होने के संकेत हैं। हालांकि, आपको इसे लेकर ज्‍यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि साल के दूसरे माह से ही परिस्थिति आपके नियंत्रण में होती नज़र आने लगेगी। 01 मई को बृहस्‍पति आपके पांचवे भाव में गोचर करेंगे और यहां से उनकी दृष्टि आपके नौवें, ग्‍यारहवें और पहले भाव पर पड़ेगी जिससे आपकी आर्थिक स्थिति के और भी ज्‍यादा सुदृढ़ होने की संभावना है।

कुल मिलाकर, मकर राशि के लोगों को साल 2024 में पैसों को लेकर निश्‍चिंत हो जाना चाहिए। इस साल आपकी आर्थिक स्थिति स्थिर और संतुलित रहेगी।

पारिवारिक जीवन

मकर राशि के दूसरे भाव में शनि स्‍वराशि और बृहस्‍पति चौथे भाव में मित्र राशि में विराजमान हैं और इन दोनों ग्रहों की स्थिति के कारण आपके परिवार के सदस्‍यों के बीच प्‍यार बढ़ेगा। वहीं 01 मई, 2024 को बृहस्‍पति आपके पांचवे भाव में गोचर करेंगे और राहु आपके तीसरे भाव में उपस्थित रहेंगे। इससे आपके पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी। हालांकि, इसकी वजह से आपको कुछ कठिनाईयां भी देखनी पड़ सकती हैं जैसे कि आपके भाई या बहन या फिर परिवार में किसी सदस्‍य की सेहत बिगड़ सकती है।

इसके अलावा आपके अपने भाई-बहनों के साथ रिश्‍ते में खटास आने की भी आशंका है। इस वजह से आपके परिवार की खुशियां और शांति भंग हो सकती है। बेहतर होगा कि आप अपने भाई-बहन से थोड़ा संभलकर बात करें और अपने शब्‍दों पर काबू रखें। उनके साथ विनम्रता के साथ पेश आएं और ज्‍यादा गुस्‍सा न करें। ऐसा कर के ही आप अपने रिश्‍तों को संभाल सकते हैं। आप स्‍पष्‍ट बोलते हैं और आपका ऐसा व्‍यवहार कुछ लोगाें को अच्‍छा लगता है, तो वहीं कुछ लोगों को खटक जाता है। आपके लिए सभी को अपनी बातों से खुश या प्रभावित करना थोड़ा मुश्किल लग सकता है। हालांकि, इस साल आपको अपने अपनों का प्‍यार और सहयोग जरूर मिलेगा।

मकर राशि वालों की संतान के लिए कैसा रहेगा वर्ष 2024

मकर राशि के जातकों को अपनी संतान को लेकर वर्ष 2024 में ज्‍यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। बुध और शुक्र ग्रह की पांचवे भाव पर दृष्टि पड़ रही है जिससे इनके जीवन में सब कुछ अच्‍छा होगा। आपके बच्‍चों के कौशल में वृद्धि होगी जिससे उन्‍हें सफलता प्राप्‍त करने में मदद मिलेगी।

01 मई को देवताओं के गुरु बृहस्‍पति आपके पांचवे भाव में गोचर करेंगे। इस ग्रह के प्रभाव से आपकी संतान आपकी बात सुनेगी। आपके बच्‍चों की बुद्धिमानी में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। इस समय आप देख सकते हैं कि किस तरह आपके बच्‍चे सफलता और प्रगति की सीढ़ी चढ़ रहे हैं।

आपके बच्‍चों में अध्‍यात्‍म या धर्म के प्रति रुचि भी बढ़ सकती है। उनके व्‍यक्‍तित्‍व का भी विकास होगा और वे एक बेहतर इंसान बनेंगे। इस वजह से आपको वर्ष 2024 में अपनी संतान को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। वहीं जिन लोगों के संतान नहीं है और वे संतान प्राप्ति की इच्‍छा रखते हैं, तो उनके लिए 01 मई से लेकर दिसंबर तक का समय अनुकूल साबित होगा। आपके घर में नन्‍हा मेहमान आ सकता है जिससे आपके घर-परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा।

कुल मिलाकर, आपको अपनी संतान के विकास और प्रगति को लेकर ज्‍यादा परेशान होना नहीं पड़ेगा। निसंतान दंपत्तियों के जीवन में भी इस साल खुशियों की लहर आने की संभावना है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

वैवाहिक जीवन

इस साल मकर राशि के लोगों का वैवाहिक जीवन अनुकूल रहेगा। अगर आप सिंगल हैं और अपने लिए जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं, तो इस साल आपको अपने सपनों का हमसफर मिल सकता है। मार्च, अप्रैल और मई, जून के महीने आपके लिए अच्‍छे साबित होंगे। इन चार महीनों में इस बात की अधिक संभावना है कि आपकी अपने साथी से मुलाकात हो जाए। हो सकता है कि इस साल आपकी जिससे मुलाकात हो, वो हमेशा के लिए आपकी जिंदगी का एक अभिन्‍न हिस्‍सा बन जाएं और आप दोनों शादी के बंधन में बंध जाएं।

मकर राशि के विवाहित लोग इस साल अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर काफी प्रसन्‍न रहेंगे। हालांकि, मंगल और सूर्य के आपके बारहवें भाव में उपस्थिति रहने के कारण आप दोनों के बीच कुछ समस्‍याएं आने के भी संकेत हैं। इस साल आपको अपनी सेहत को लेकर थोड़ा सावधान रहना होगा क्‍योंकि आपकी सेहत में गिरावट आने की आशंका है। आपके खराब स्‍वास्‍थ्‍य को देखकर आपके जीवनसाथी का रवैया भी आपके प्रति थोड़ा बदल सकता है। साल के शुरुआती समय या तीन महीनों में आप अपने पार्टनर से बात करते समय अपने गुस्‍से पर काबू रखें वरना आप दोनों के बीच की दूरियां और बढ़ सकती हैं। हालांकि, साल के बाकी के महीने आपके वैवाहिक जीवन के लिए सुखमय और आनंदमय साबित होंगे। आप दोनों कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं जिससे आप दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने की संभावना है।

व्‍यापार राशिफल 2024

मकर राशि के जो लोग व्‍यापार करते हैं, उनके लिए वर्ष 2024 औसत रहने वाला है। आपको इस समय न तो बहुत ज्‍यादा मुनाफा होगा और न ही नुकसान उठाना पडेगा। राहु के तीसरे भाव में होने के कारण आप चुनौतियों का डटकर सामना कर पाएंगे और जोखिम उठाने से घबराएंगे नहीं। अपने इसी रवैये के कारण आप अपने बिज़नेस को एक बार फिर से मुनाफे में ला सकते हैं। आपके व्‍यापार को बेहतरी की ओर ले जाने में आपके सहयोगी और कर्मचारी भी आपका पूरा साथ निभाएंगे।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

वाहन और संपत्ति कब खरीद सकते हैं

साल की शुरुआत में आप अपने लिए जमीन या प्रॉपर्टी आदि खरीद सकते हैं। वर्ष 2024 के शुरुआती महीनों में आपके द्वारा संपत्ति खरीदने के प्रबल योग बन रहे हैं। आपको पैतृक संपत्ति मिलने की भी संभावना है। इस तरह वर्ष 2024 आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। वाहन  का सुख प्राप्‍त करने के लिए मार्च से लेकर मई तक का समय अच्‍छा रहेगा। इस समयावधि में आप अपने लिए नया वाहन खरीद सकते हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य

सेहत के मामले में आपको वर्ष 2024 में ज्‍यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस राशि के स्‍वामी ग्रह शनि देव दूसरे भाव में उपस्थित रहेंगे जिससे मकर राशि के लोगों को स्‍वास्‍थ्‍य की दृष्टि से लाभ होने के संकेत हैं। वहीं तीसरे भाव में राहु ग्रह के मौजूद होने की वजह से भी आपकी सेहत में सुधार आएगा। ये दोनों ग्रह मिलकर आपको उत्‍तम स्‍वास्‍थ्‍य प्रदान करने का कार्य करेंगे। अगर आप अब तक किसी भी प्रकार की स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या या बीमारी से जूझ रहे हैं, तो अब आपको उससे भी छुटकारा मिल जाएगा। हालांकि, मकर राशि के लोगों को जून से लेकर नवंबर तक अपनी से‍हत को लेकर थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। अगर आपकी बहुत अधिक खाने की आदत है, तो आप अभी से ही इस पर नियंत्रण पाना शुरू कर दें वरना इसकी वजह से आपकी सेहत में गिरावट आ सकती है।

मकर राशि के स्‍वामी ग्रह शनि देव हैं और वे फरवरी से लेकर मार्च के बीच अस्‍त रहेंगे जिसके कारण आपके स्‍वास्‍थ्‍य में भी गिरावट आ सकती है। शनि के अस्‍त होने का असर आपके शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य पर भी देखने को मिलेगा। आपका मन नकारात्‍मक विचारों से भरा रह सकता है। आप इस समयावधि में अकेले न रहें और अपने करीबियों से बातचीत करते रहें। उन्‍हें अपने मन का हाल बताते रहने से आपके दिल और दिमाग का बोझ कम होता रहेगा। अगस्‍त और सितंबर के महीने सेहत की दृष्टि से और भी ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण हैं। आपको इस समय अपने स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर छोटी-सी भी चूक नहीं करनी है वरना आप किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मेष राशि में वक्री होंगे बुध, इन 6 राशियों को प्‍यार में मिल सकता है धोखा और तकलीफ

ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार ग्रहों के गोचर का हमारे जीवन पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है। ग्रह वक्री और मार्गी चाल भी चलते हैं जिससे देश-दुनिया के साथ-साथ मनुष्‍य के जीवन के कई पहलुओं पर असर पड़ता है। इस बार अप्रैल, 2024 में बुध ग्रह वक्री होने जा रहे हैं जिससे कुछ राशियों के लोगों के प्रेम जीवन में उथल-पुथल आने की आशंका है।

संभावना है कि अप्रैल में बुध के वक्री होने पर कुछ राशियों के लोगों को अपने जीवनसाथी से धोखा मिल सकता है या उनके वैवाहिक जीवन एवं प्रेम संबंध में मनमुटाव और मतभेद की स्थिति उत्‍पन्‍न हो सकती है। एस्‍ट्रोसेज के इस विशेष ब्‍लॉग में आगे विस्‍तार से बताया गया है कि बुध के वक्री होने पर किन राशियों का प्रेम जीवन कड़वाहट से भर सकता है लेकिन उससे पहले जान लीजिए कि बुध किस ति‍थि पर और किस राशि में वक्री हो रहे हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

कब वक्री हो रहे हैं बुध

बुध, 02 अप्रैल 2024 की सुबह 03 बजकर 18 मिनट पर मेष राशि में वक्री हो जाएंगे। वैदिक ज्‍योतिष में बुध को बुद्धि का कारक माना गया है और इनके प्रभाव से व्‍यक्‍ति की तार्किक क्षमता बेहतर होती है। कुंडली के छठे और तीसरे भाव पर बुध ग्रह का आधिपत्‍य होता है। बुध के मेष राशि में वक्री होने पर जातक को अच्‍छे और बुरे दोनों तरह के परिणाम मिलते हैं। ज्योतिष शास्त्र में बुध उस समय वक्री होते हैं जब वह सूर्य की परिक्रमा करते हुए उल्टी चाल चलते हुए प्रतीत होते हैं। 

आगे जानिए वक्री बुध का मेष राशि में क्‍या प्रभाव होता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

वक्री बुध का मेष राशि में प्रभाव 

बुध के वक्री होने पर व्‍यक्‍ति की बात करने की क्षमता प्रभावित होती है और उसके स्‍वभाव में उग्रता और आवेग आ जाता है। इनके संबंधों में गलतफहमियां पैदा होने की आशंका रहती है। ये लोग बिना सोचे-समझे बोलते हैं या आवेग में आकर काम करते हैं। इनके इस आवेगपूर्ण स्‍वभाव का असर इनके प्रेम जीवन पर भी पड़ता है।

इस समय आपको बेकार के विवादों से दूर रहने की सलाह दी जाती है। आपको धैर्य से काम लेना होगा। इन चुनौतियों के अलावा बुध मेष राशि में वक्री होकर आपको खुद के बारे में जानने-समझने और स्वयं का आत्मनिरीक्षण करने के अवसर प्रदान करेंगे।

तो चलिए अब बिना देर किए जानते हैं कि बुध के वक्री होने पर किन राशियों के प्रेम जीवन में मुश्किलें आने के संकेत हैं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इन राशियों की लव लाइफ में आएगी खटास

मेष राशि

बुध के वक्री होने पर मेष राशि के लोगों का प्रेम जीवन प्रभावित होगा। आपके रिश्‍तों में गलतफहमियां बढ़ने की आशंका है। आपके और आपके पार्टनर के बीच तनाव पैदा हो सकता है। इस स्थिति में आपको धैर्य से काम लेना चाहिए और अपने पार्टनर की बात को ध्‍यान से सुनने की कोशिश करें। जीवनसाथी के साथ बहस या मनमुटाव उत्‍पन्‍न होने की स्थिति से बचने का प्रयास करें। अपने और अपने पार्टनर के बीच गलतफमियों को दूर करने के लिए आपको थोड़ा समय निकाल कर उनसे बात करनी चाहिए। आप अपने जीवनसाथी के सामने अपनी भावनाओं को खुलकर व्‍यक्‍त करें, तभी आप दोनों के बीच कुछ बेहतर हो पाएगा।

             मेष साप्ताहिक राशिफल         

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

वृषभ राशि

आपकी राशि के लिए बुध की वक्री चाल परेशानियों की ओर संकेत कर रही है। आपके और आपके पार्टनर के बीच गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं। किसी अनसुलझे मुद्दे के कारण भी आप दोनों की बहस होने की आशंका है। आप दूसरों की बातों को ध्‍यान से सुनें और अपने पार्टनर से बात करते समय धैर्य रखें। अगर आप अपने जीवनसाथी से खुलकर बात करते हैं और अपनी भावनाओं को स्‍पष्‍टता से व्‍यक्‍त करते हैं, तो शायद आप दोनों के बीच की सारी गलतफहमियां दूर हो जाएं और आप दोनों का रिश्‍ता मज़बूत हो। आप कुछ समय के लिए अकेले रहकर खुद को जानने और समझने का प्रयास करें।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों के प्रेम जीवन में ही नहीं बल्कि इनके बाकी के रिश्‍तों के लिए भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। आपकी अपने पार्टनर और परिवार के सदस्‍यों से बातचीत कम हो सकती है। आपके अपने नज़दीकी लोगों के साथ रिश्‍ते में दूरियां आने की भी आशंका है। अगर आप अपने रिश्‍तों में सब कुछ ठीक करना चाहते हैं, तो सबसे पहले गलतफहमियों को दूर करने का प्रयास करें। आपको अपने रिश्‍तों में तालमेल बनाकर चलने की जरूरत है। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच अलगाव की स्थिति उत्‍पन्‍न हो सकती है।

 कर्क साप्ताहिक राशिफल

कन्‍या राशि

कन्‍या राशि के लोगों को भी बुध के वक्री होने पर अपने प्रेम एवं वैवाहिक जीवन में थोड़ा संभलकर चलने की जरूरत है। आपकी अपने पार्टनर से बहस हो सकती है। इससे आप दोनों के रिश्‍ते का स्‍नेह और प्‍यार कम होने की आशंका है। यदि आप अपने रिश्‍ते में प्‍यार और मधुरता को बनाए रखना चाहते हैं, तो अपने जीवनसाथी के साथ तालमेल बनाने की कोशिश करें। आप उनसे अपने मन की बात कहें और अपने बीच की परेशानियों को मिलकर सुलझाने का प्रयास करें।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि

मेष राशि में बुध का वक्री होना आपके प्रेम जीवन में तनाव लेकर आ सकता है। आपके और आपके पार्टनर के बीच दूरियां आ सकती हैं। आप दोनों की छोटी-छोटी बात पर बहस और विवाद होने की आशंका है। आप अपने रिश्‍ते में किसी गलतफहमी का शिकार हो सकते हैं। अगर आप अपने रिश्‍ते में सब कुछ ठीक करना चाहते हैं, तो अपने पार्टनर से अपनी समस्‍याओं पर बात करें और सब कुछ ठीक करने का प्रयास करते रहें।

तुला साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

वृश्चिक राशि

इस समय आपके और आपके पार्टनर के बीच लड़ाई-झगड़े बहुत ज्‍यादा बढ़ सकते हैं। शादीशुदा जिंदगी में आई कड़वाहट का असर आपके परिवार पर भी देखने को मिलेगा। पारिवारिक समस्‍याएं, पैसों की तंगी और अपनी जिम्‍मेदारियों को पूरा न कर पाने का बोझ आपके मन पर रह सकता है। यह समयावधि आपके लिए बहुत ज्‍यादा तनावपूर्ण रहने वाली है। हालांकि, बातचीत के ज़रिए आप अपने रिश्‍तों में सुधार ला सकते हैं।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

चंद्र ग्रहण में मनाई जाएगी इस साल होली; राशि के अनुसार करें रंगों का चयन!

होली सनातन धर्म का सांस्कृतिक, धार्मिक और पारंपरिक त्योहार है। हिंदू धर्म में प्रत्येक मास की पूर्णिमा का बड़ा ही विशेष महत्व है और यह किसी न किसी उत्सव के रूप में मनाई जाती है। उत्सव के इसी क्रम में होली, वसंतोत्सव के रूप में हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है। यानी यह त्योहार सर्दियों के अंत और वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है। पूरे भारत में इसका अलग ही जश्न और उत्साह देखने को मिलता है। होली भाईचारे, आपसी प्रेम और सद्भावना का पर्व है। इस दिन लोग एक दूसरे को रंगों में सराबोर करते हैं। घरों में गुझिया और कई अन्य तरह के पकवान बनाए जाते हैं। लोग एक दूसरे के घर जाकर रंग-गुलाल लगाते हैं और होली की शुभकामनाएं देते हैं। इस साल होली पर पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है इसलिए इस त्योहार की रौनक पर इसका प्रभाव पड़ सकता है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

तो आइए अब आगे बढ़ते हैं और एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में जानते हैं कि वर्ष 2024 में होली का पर्व किस दिन मनाया जाएगा इसके अलावा, इस दिन किए जाने वाले उपाय व राशि अनुसार किस तरह के रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में चर्चा करेंगे।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

होली 2024: तिथि व मुहूर्त

फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि प्रारंभ: 24 मार्च 2024 की सुबह 09 बजकर 57 मिनट से

पूर्णिमा तिथि समाप्त: 25 मार्च 2024 की दोपहर 12 बजकर 32 मिनट तक 

अभिजीत मुहूर्त: दोपहर 12 बजकर 02 मिनट से दोपहर 12 बजकर 51 मिनट तक

होलिका दहन मुहूर्त : 24 मार्च 2024 की रात 11 बजकर 15 मिनट से 25 मार्च की मध्यरात्रि 12 बजकर 23 मिनट तक।

अवधि :1 घंटे 7 मिनट

रंग वाली होली: 25 मार्च 2024, सोमवार

चंद्र ग्रहण का समय

इस साल सौ साल बाद होली पर चंद्र ग्रहण लग रहा है। इस चंद्र ग्रहण की शुरुआत 25 मार्च की सुबह 10 बजकर 23 मिनट से होगी। वहीं इसका समापन दोपहर 03 बजकर 02 मिनट पर होगा। यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं देखा जा सकेगा, जिस कारण से इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

होली के लिए पूजा सामग्री और पूजा विधि

  • होलिका दहन के बाद रंगों का त्योहार होली मनाया जाता है। होली के दिन भगवान विष्णु की पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है। 
  • इसके लिए सुबह उठकर स्नान आदि कार्यों से निवृत हो जाए।
  • इसके बाद अपने आराध्य देव और भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा करें।
  • उन्हें अबीर गुलाल और केले व आदि का फल अर्पित करें। 
  • इसके बाद आरती करें और होलिका दहन की कथा पढ़ें।
  • फिर सबसे पहले घर के सदस्यों को रंग लगाए। बड़ों का आशीर्वाद लें।
  • इस तरह पूजा संपन्न करें और फिर सबके संग होली खेलें।

इन देशों में भी धूमधाम से मनाई जाती है होली

ये तो हम सब जानते हैं कि होली का त्योहार भारत में धूमधाम से मनाया ही जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के अलावा भी ऐसे कई देश हैं, जहां होली को बड़े ही शानदार तरीके से मनाया जाता है। तो आइए जानते हैं कि इस रंगों के त्योहार को भारत के अलावा किन देशों में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। 

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया एक ऐसा देश है, जहां भारत जैसे होली का त्योहार मनाया जाता है। लेकिन यह हर साल नहीं बल्कि हर दो साल में एक बार रंगों का पर्व मनाया जाता है। इस पर्व को वाटरमेलन फेस्टिवल के नाम से जाना जाता है। जैसा कि नाम से ही प्रतीत हो रहा है कि यहां के लोग होली खेलने के लिए रंगों का नहीं बल्कि तरबूज का इस्तेमाल करते हैं और एक-दूसरे पर तरबूज फेंकते हैं।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका में भी होली के त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है। यहां भी भारत की तरह होलिका दहन होती है, रंग खेले जाते हैं और होली के गीत गाते हैं। दरअसल, अफ्रीका में रहने वाले कई भारतीय समुदाय के लोग इस त्योहार को धूमधाम से मनाते हैं।

अमेरिका

अमेरिका में होली को ‘फेस्टिवल ऑफ कलर्स’ के नाम से जाना जाता है और यहां भी भारत की तरह धूमधाम से होली खेली जाती है। इस उत्सव के दौरान लोग रंग-बिरंगे कलर्स एक-दूसरे पर फेंकते हैं और नाचते-झूमते हैं।

थाईलैंड

थाईलैंड में होली के त्योहार को सोंगक्रान के नाम से जाना जाता है। यह पर्व अप्रैल के महीने में मनाया जाता है। इस दिन लोग एक-दूसरे के ऊपर रंग के साथ-साथ ठंड़ा पानी भी डालते हैं।

न्यूजीलैंड 

न्यूजीलैंड में होली का त्योहार मनाया जाता है और इस फेस्टिवल को वानाका नाम से जाना जाता है। न्यूजीलैंड के अलग-अलग शहरों में इस पर्व को मनाए जाने का रिवाज है। इस त्योहार को मनाने के लिए लोग एक पार्क में इकट्ठे होते हैं और एक दूसरे के शरीर पर रंग लगाते हैं। साथ ही, एक-दूसरे के साथ नाचते गाते हैं।

जापान 

जापान में यह मार्च और अप्रैल के महीने में मनाया जाता है। दरअसल इस महीने चेरी के पेड़ में फूल आने लगते हैं और लोग अपने परिवार के सदस्यों के साथ चेरी में बागों में बैठकर चेरी खाते हैं और एक-दूसरे को बधाई देते हैं। इस त्योहार को चेरी ब्लॉसम के नाम से जाना जाता है।

इटली 

इटली में भी भारत जैसे होली का त्योहार मनाया जाता है। बस फर्क इतना होता है कि यहां लोग एक-दूसरे को रंग लगाने की बजाए एक-दूसरे पर संतरे फेंकते हैं व संतरे के रस एक दूसरे पर डालते हैं।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

मॉरीशस

मॉरीशस में बसंत पंचमी के दिन से शुरू होकर करीब 40 दिन तक होली का आयोजन चलता है। लोग एक-दूसरे पर रंगों की बौछार करते हैं। भारत की तरह भी यहां होली के एक दिन पहले होलिका दहन होता है।

होली से जुड़ी प्रचलित कथाएं

होली से जुड़ी कई प्रचलित कथाएं हैं, जो इस प्रकार है:

भक्त प्रह्लाद की कथा

हिन्दू धर्म के अनुसार, होलिका दहन मुख्य रूप से भक्त प्रह्लाद की याद में किया जाता है। भक्त प्रह्लाद राक्षस कुल में जन्मे थे परन्तु वे भगवान विष्णु के बहुत बड़े भक्त थे। उनके पिता हिरण्यकश्यप, जो राक्षस कुल के राजा था और बहुत ही शक्तिशाली था। हिरण्यकश्यप अपने बेटे की ईश्वर के प्रति भक्ति देखकर बहुत ही क्रोधित होने लगा, उसे अपने बेटे की यह भक्ति अच्छी नहीं लगती थी और इसके कारण हिरण्यकश्यप ने प्रह्लाद को अनेकों प्रकार के जघन्य कष्ट दिए। उनकी बुआ होलिका जिसको ऐसा वस्त्र वरदान में मिला हुआ था जिसको पहन कर आग में बैठने से उसे आग नहीं जला सकती थी। होलिका भक्त प्रह्लाद को मारने के लिए वह वस्त्र पहनकर उन्हें गोद में लेकर आग में बैठ गई ताकि प्रह्लाद को मारा जा सके। लेकिन भगवान विष्णु की कृपा से होलिका उस अग्नि में भस्म हो गई और प्रहलाद बच गया। तब से होलिका दहन पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में हर साल बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है।

राधा-कृष्ण की होली

होली का पर्व श्री कृष्ण और राधा रानी के अटूट प्रेम का प्रतीक है। पौराणिक कथा के अनुसार, प्राचीन समय में भगवान कृष्ण और राधा की बरसाने की होली के साथ ही होली के उत्सव की शुरुआत हुई थी। आज भी बरसाने और नंदगाव की लट्ठमार होली विश्व में प्रसिद्ध है और धूमधाम से यहां होली खेली जाती है।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

शिव-पार्वती का मिलन

शिवपुराण के अनुसार, हिमालय की पुत्री पार्वती भगवान शिव से विवाह के लिए कठोर तपस्या कर रहीं थीं और भगवान शिव भी तपस्या में लीन थे। इंद्रदेव चाहते थे कि शिव-पार्वती का विवाह हो जाए क्योंकि ताड़कासुर का वध शिव-पार्वती के पुत्र द्वारा होना था और इस वजह से इंद्रदेव व आदि देवताओं ने कामदेव को भगवान शिव की तपस्या भंग करने भेजा। भगवान शिव की समाधि को भंग करने के लिए कामदेव ने शिव पर अपने ‘पुष्प’ वाण से प्रहार किया था। उस वाण से भगवान शिव के मन में प्रेम और काम का संचार होना शुरू हुआ और जिस वजह से उनकी समाधि भंग हो गई। इसके चलते भगवान शिव बहुत अधिक क्रोधित हो गए और अपनी तीसरा नेत्र खोलकर कामदेव को भस्म कर दिया। शिवजी की तपस्या भंग होने के बाद सभी देवताओं ने मिलकर भगवान शिव को माता पार्वती से विवाह के लिए तैयार कर लिया। कामदेव की पत्नी रति को अपने पति के पुनर्जीवन का वरदान और भगवान भोले का माता पार्वती से विवाह का प्रस्ताव स्वीकार करने की खुशी में देवताओं ने इस दिन को उत्सव के रूप में मनाया।

होली के दिन करें राशि के अनुसार रंगों का चयन

इस बार होली पर यदि आप अपनी राशि के अनुसार रंगों का इस्तेमाल करेंगे तो आपकी कुंडली से अशुभ ग्रहों का प्रभाव कम हो सकता है। साथ ही, आपकी किस्मत भी पलट सकती है। तो आइए जानते हैं इस साल किस राशि के जातकों को किस रंग का इस्तेमाल करना चाहिए।

मेष राशि

मेष राशि चक्र की पहली राशि है। इस राशि के स्वामी मंगल हैं। मेष राशि के जातकों का शुभ रंग लाल है। लाल रंग प्रेम और ऊर्जा का प्रतीक होता है। यह रंग मेष राशि के लोगों के लिए शुभ साबित होगा। ऐसे में, इस रंग से होली खेलना आपके लिए अच्छा रहेगा।

वृषभ राशि

इस राशि के स्वामी शुक्र हैं इसलिए इस राशि के लिए शुभ रंग सफेद होगा। इसके अलावा हल्का नीला रंग भी आपके लिए अच्छा साबित होगा। सफेद रंग इस राशि के लोगों को सुख व शांति प्रदान करेगा।

मिथुन राशि

इस राशि के स्वामी बुध हैं इसलिए इस राशि के लोगों के लिए हरा रंग बहुत ही भाग्यशाली साबित होगा। यह रंग आपके ऊपर सकारात्मक प्रभाव डालेगा। मिथुन राशि वालों के लिए यह रंग शुभ फलदायक है।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

कर्क राशि

कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा हैं। चंद्रमा मन और मन की भावनाओं को नियंत्रित करने का काम करता है इसलिए इस राशि का शुभ रंग सफेद है। होली पर इस रंग से होली खेलना आपके लिए बहुत अधिक लाभदायक रहेगा।

सिंह राशि

इस राशि के स्वामी सूर्य हैं। यह ग्रह सफलता का प्रतीक माना जाता है। इस राशि के लोगों के लिए शुभ रंग गहरा लाल, संतरी, पीला और सुनहरा है। ऐसे में, होली के दिन आप इन रंगों का इस्तेमाल करें ये आपको मानसिक सुख प्रदान करेगा।

कन्या राशि

कन्या राशि का शुभ रंग गहरा हरा है। हरा रंग सुख और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। इसके अलावा, नीला रंग भी इन लोगों के लिए अच्छा माना जाता है। ऐसे में, आप हरा व नीला रंग दोनों से ही होली खेल सकते हैं।

तुला राशि

इस राशि के स्वामी शुक्र हैं इसलिए इस राशि के लोगों के लिए शुभ रंग सफेद और हल्का पीला होता है। ऐसे में, तुला राशि के जातकों को पीले रंग से होली खेलना चाहिए।

वृश्चिक राशि

इस राशि के स्वामी मंगल हैं इसलिए इस राशि के लोगों के लिए लाल और मैरून रंग बहुत शुभ माना गया है। वृश्चिक राशि के लिए इस शुभ रंग का प्रयोग काफी फायदेमंद साबित होता है. इस रंग के प्रयोग से हर कठिन परिस्थिति से बाहर निकलने में मदद मिलती है.

धनु राशि

इस राशि के स्वामी बृहस्पति हैं। बृहस्पति का शुभ रंग पीला होता है। यदि संभव हो तो इस राशि के लोगों को होली खेलते समय पीले रंग का प्रयोग करना चाहिए। इससे धनु राशि के लोगों को लाभ होगा और उनके मन में सुख और शांति का एहसास होगा।

मकर राशि

इस राशि के स्वामी शनि हैं। शनि के स्वामी होने के कारण इस राशि का शुभ रंग काला या गहरा नीला होता है। मैरून रंग भी मकर राशि के लोगों के लिए उत्तम माना जाता है। ऐसे में, इसके इस्तेमाल से आप हर नकारात्मक ऊर्जा से दूर रह सकते हैं।

कुंभ राशि

इस राशि के स्वामी शनि हैं इसलिए इस राशि का शुभ रंग भी काला या गहरा नीला माना जाता है। इन रंगों का प्रयोग करना कुंभ राशि के लोगों के लिए लाभदायक होगा।

मीन राशि

इस राशि के स्वामी बृहस्पति हैं। बृहस्पति का शुभ रंग पीला है इसलिए मीन राशि के लोगों के लिए पीला रंग बहुत लाभकारी होता है। यह रंग आपके जीवन में शुभता लेकर आया आएगा और आपको हर प्रकार की समस्या से दूर रखेगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

शनि कुंभ राशि में उदय: जानें कैसे करेगा 12 राशियों को प्रभावित?

शनि का कुंभ राशि में उदय:  शनि 12 फरवरी 2024 को कुंभ राशि में अस्त हो गए थे जो अब यानी 18 मार्च 2024 को उदय हो गए हैं। पंचांगों के अनुसार शनि 17 तारीख को उदय हुए हैं।  हालांकि यह सिर्फ एक दिन के अंतर की अवधि है अतः हम इस पर कोई बड़ा विमर्श नहीं करेंगे बल्कि उदय और अस्त की बात करेंगे। अस्त होने का मतलब होता है बुझ जाना, डूब जाना या प्रभावहीन हो जाना। अर्थात शनि के प्रभाव में कुछ कमियां आ गई थीं, जो अब अर्थात 17 या 18 मार्च 2024 के बाद की समय अवधि में दूर हो जाएंगी। अर्थात शनि अब पहले के जैसे प्रभावशाली हो जाएंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

शनि के उदय का भारत पर प्रभाव

शनि ग्रह के उदय हो जाने से भारतवर्ष की सरकार, चाहे वह केंद्र की सरकार हो, चाहे प्रदेश की सरकार हों, उनके मार्ग में आ रही कठिनाइयों में अब तुलनात्मक रूप से कमी आ सकती हैं। उनके पास अपने अधूरे वादों को पूरा न कर अपने के सार्थक तर्क देखने को मिल सकते हैं। जनता के मन में चल रहे असंतोष को दूर करने के लिए सरकारें, यत्न प्रयत्न करके जनता के मन के आक्रोश को शांत करवाने में काफी हद तक सफल हो सकती हैं। सरकार के विरुद्ध चल रहे प्रदर्शन इत्यादि में भी राहत देखने को मिल सकती है। यद्यपि यातायात संबंधी व्यवधान व दुर्घटनाएं अभी भी देखने को मिल सकती है। आइए अब जान लिया जाय कि शनि ग्रह के उदय होने से आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

शनि कुंभ राशि में उदय: 12 राशियों पर प्रभाव और उपाय  

मेष राशि

शनि ग्रह आपकी कुंडली में दशम तथा लाभ भाव के स्वामी होते हैं तथा यह आपके लाभ भाव में रहते हुए उदित हो रहे हैं। फलस्वरूप आपके कामों में आ रही अड़चनें दूर होंगी और आपके लाभ के रास्ते और मजबूत होंगे। आप अपने इच्छित कार्यों को समय पर पूर्ण करने में भी अब सफल हो सकेंगे। 

उपाय:- प्रत्येक शनिवार सुंदरकांड का पाठ करना और भी अनुकूलता देने का काम करेगा। 

वृषभ राशि

शनि आपकी कुंडली में आपके भाग्य भाव तथा कर्म भाव के स्वामी होते हैं और वर्तमान में यह आपके कर्म स्थान पर रहते रहते उदित हो रहे हैं। यद्यपि कर्म स्थान पर शनि का गोचर सामान्य स्थिति में अच्छा नहीं माना जाता लेकिन शनि अपनी राशि में है। ऐसे में, उनका उदय होना तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम दिलाने में मददगार बनेगा। अब कामों को पूरा करने में पहले की तुलना में कम मेहनत लग सकती है। यदि कोई वरिष्ठ किसी बात पर नाराज चल रहा था, या चल रहे थे तो उनकी नाराजगी दूर हो सकती है। पिता तुल्य व्यक्तियों का अच्छा सहयोग आपको मिल सकता है। यात्राएं तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम भी दे सकेंगी। 

उपाय: भगवान भोलेनाथ के मंदिर में काले तिल के लड्डू चढ़ाना शुभ रहेगा। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

शनि आपकी कुंडली में आठवें भाव के स्वामी होने के साथ-साथ आपके भाग्य भाव के भी स्वामी होते हैं और शनि अब आपके भाग्य भाव में ही रहते हुए उदित हो रहे हैं। इस कारण से आपको आपके भाग्य का सपोर्ट अब तुनात्मक रूप से बेहतर मिल सकेगा। समस्याएं धीरे-धीरे करके कम होने लग जाएंगी। आपका धैर्य आपको अच्छे परिणाम देने में, दिलाने में सहायक बनेगा। आप आडंबर विहीन धार्मिक क्रियाकलापों से जुड़ाव रखेंगे। स्वास्थ्य का ख्याल रखने की स्थिति में स्वास्थ्य अब अनुकूल बना रहेगा।

उपाय:- संध्या के समय पीपल के वृक्ष के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाना शुभ रहेगा। 

कर्क राशि

शनि देव आपकी कुंडली में सातवें तथा आठवें भाव के स्वामी होते हैं और आठवें भाव में रहते हुए ही यह उदित हो रहे हैं। वैसे सामान्य तौर पर चंद्र कुंडली के अनुसार आठवें भाव में शनि के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता। यह शनि की ढैया की स्थिति मानी गई है। हालांकि हमने आपको शुरू में ही कहा है कि इस राशिफल को लग्न के अनुसार देखेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा। अतः लग्न के अनुसार यह ज्यादा परेशानी की स्थिति नहीं होगी लेकिन फिर भी शनि का उदय होना, आपके लिए फायदेमंद रहेगा इस बात में संदेह है। अतः आपको अपने स्वास्थ्य का अब तुलनात्मक रूप से अधिक ख्याल रखने की जरूरत रहेगी। अपने आराध्य देवी देवताओं का स्मरण करते हुए विधिवत प्लानिंग करने के बाद कामों को करें, परिणाम तुलनात्मक रूप से बेहतर मिल सकेंगे।

उपाय:- महामृत्युंजय मंत्र का एक निश्चित संख्या में जब करते रहें, यह आपके लिए हितकारी सिद्ध होगा। 

सिंह राशि

शनि आपकी कुंडली में छठे तथा सातवें भाव के स्वामी होते हैं और वर्तमान में यह सातवें भाव में गोचर करते हुए ही उदित हो रहे हैं। वैसे तो सातवें भाव में शनि के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता लेकिन अपनी राशि में उदित होने के कारण यह आपको जो भी परेशानियां या कठिनाइयां देंगे; उसमें कहीं न कहीं आपका हित छिपा हुआ रह सकता है। अर्थात शनि आपको कोई बहुत बड़ी नकारात्मकता नहीं देंगे, सिर्फ सीख देने के लिए या सही मार्ग पर लाने के लिए आपको कुछ परेशानियां बीच-बीच में देखने को मिल सकती है। यदि व्यापार व्यवसाय से जुड़े किसी प्रपोजन में आप नए सिरे से जुड़ने जा रहे हैं तो उसमें बहुत ही सावधानीपूर्वक आगे बढ़ाना उचित रहेगा। विवाह आदि के इच्छुक लोगों के लिए शनि का उदित होना फायदेमंद रह सकता है। 

उपाय:- काली उड़द के पकोड़े बनाकर गरीबों में बांटना शुभ रहेगा। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कन्या राशि

शनि ग्रह आपकी कुंडली में पांचवें तथा छठे भाव के स्वामी होते हैं और वर्तमान में यह आपके छठे भाव में ही गोचर करते हुए उदित हो रहे हैं। सामान्य तौर पर शनि के उदय होने से आपको मिलने वाले परिणाम के ग्राफ में और मजबूती देखने को मिल सकती है। अर्थात शनि आपको विभिन्न मामलों से फायदा दिलाने की कोशिश करेंगे। आपका स्वास्थ्य तुलनात्मक रूप से बेहतर होगा। आप प्रतिस्पर्धात्मक कार्यों में ज्यादा अच्छा कर सकेंगे। संतान पक्ष को लेकर चल रही चिंताएं दूर हो सकती हैं। कमर या पेट के आसपास यदि कोई परेशानियां पिछले दिनों आई थी तो अब आप उन परेशानियों को उचित आहार विहार व औषधी के सहयोग से दूर कर सकेंगे। 

उपाय:- मजदूरों को अपनी सामर्थ्य के अनुसार भोजन करवाना शुभ रहेगा। 

तुला राशि

शनि ग्रह आपकी कुंडली में चौथे तथा पांचवें भाव के स्वामी होते हैं और वर्तमान में यह आपके पांचवें भाव में रहते हुए उदित हो रहे हैं। पंचम भाव में शनि के गोचर को सामान्य तौर पर अच्छा नहीं माना गया है। अतः उदित होने के बाद शनि और मजबूत होंगे और पंचम भाव से जुड़ी कुछ परेशानियां देने का काम कर सकते हैं। हालांकि ये परेशानियां बड़ी मात्रा में नहीं होंगी, क्योंकि शनि अपनी ही राशि में है। अर्थात पढ़ाई लिखाई, संतान और प्रेम आदि से संबंधित मामलों में कुछ कठिनाइयां रह सकती हैं लेकिन लगातार निष्ठा पूर्वक प्रयत्न करने की स्थिति में आप इन मामलों में अच्छे परिणाम भी प्राप्त कर सकेंगे। 

उपाय:- शिवलिंग पर काले और सफेद तिल मिलाकर चढ़ाना शुभ रहेगा। 

वृश्चिक राशि

शनि ग्रह आपकी कुंडली में तीसरे तथा चौथे भाव के स्वामी होते हैं और वर्तमान में यह चौथे भाव में गोचर करते हुए ही उदित हो रहे हैं। चंद्र कुंडली के अनुसार चतुर्थ भाव में शनि का गोचर शनि की ढैया का निर्माण करता है। जिसे नकारात्मक माना गया है लेकिन लग्न कुंडली के अनुसार देखें तो शनि चतुर्थ भाव में अपनी ही राशि में रहेंगे। अतः बड़ी मात्रा में नकारात्मकता नहीं देंगे बल्कि यदि कोई परेशानी या कठिनाई आती है तो उसमें आपके लिए कोई न कोई सीख छिपी हुई रह सकती है। अर्थात धैर्य, अनुभव और ईमानदारी के साथ प्रयत्न करने की स्थिति में शनि अधिक नकारात्मकता नहीं देंगे। फिर भी घर गृहस्ती के मामलों में तथा बड़े बुजुर्गों के साथ संबंधों में जागरूकता जरूरी रहेगी। 

उपाय:- नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ रहेगा। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

धनु राशि

शनि आपकी कुंडली में दूसरे तथा तीसरे भाव के स्वामी होते हैं और वर्तमान में यह आपके तीसरे भाव में गोचर करते हुए उदित हो रहे हैं। ऐसे में शनि के परिणामों की अच्छाई का ग्राफ और भी बेहतर होगा और भी मजबूत होगा। यात्राएं तुलनात्मक रूप से और बेहतर परिणाम दे सकेंगी। यात्राओं के दौरान आने वाली कठिनाइयां कम रहेगी। भाई बंधु और पड़ोसी आपका बेहतर सहयोग करेंगे। आपकी आत्मनिर्भरता का लेवल और भी बेहतर होगा। दूरसंचार से संबंधित मामलों में आ रही कठिनाइयों या परेशानियां दूर होंगी। आर्थिक मामले में भी आप पहले की तुलना में अधिक सकारात्मकता का अनुभव कर सकेंगे। 

उपाय:- दशरथ कृत शनि स्त्रोत का पाठ करना शुभ रहेगा। 

मकर राशि

मकर राशि वालों शनि ग्रह आपकी लग्न या राशि के स्वामी होने के साथ-साथ आपके दूसरे भाव के भी स्वामी होते हैं और वर्तमान में दूसरे भाव में ही गोचर करते हुए उदित हो रहे हैं। वैसे तो चंद्र कुंडली के अनुसार दूसरे भाव में शनि के गोचर को साढ़ेसाती माना जाता है लेकिन लग्न कुंडली के अनुसार दूसरे भाव का स्वामी दूसरे भाव में रहकर आर्थिक और पारिवारिक मामले में कुछ अच्छा भी करवाना चाहेगा लेकिन जन सामान्य की समझने के लिए मैं यह कह सकता हूं कि शनि का दूसरे भाव में उदय होना आपके लिए बहुत अधिक फायदेमंद नहीं रहेगा। यद्यपि गोचर शास्त्रों में यहां पर शनि के गोचर को खराब परिणाम देने वाला कहा गया है लेकिन मेरे अनुसार अपनी राशि का शनि आपको अधिक नुकसान नहीं देगा। वहीं यदि आप पूरे निष्ठा और ईमानदारी के साथ कोई भी काम करते हैं तो आपको आपकी मेहनत के परिणाम भी पूरी तरह से मिल जाएंगे। वहीं लापरवाही की स्थिति में कुछ परेशानियां देखने को मिल सकती हैं। अर्थात शनि का उदय होना आपके लिए मिश्रित परिणाम देने का काम कर सकता है। 

उपाय:- शनिवार के दिन सुंदरकांड का पाठ करना शुभ रहेगा। 

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

कुंभ राशि

शनि आपकी कुंडली में आपकी लग्न या राशि के स्वामी होने के साथ-साथ आपके द्वादश भाव के भी स्वामी होते हैं और वर्तमान में शनि आपके प्रथम भाव में गोचर करते हुए उदित हो रहे हैं। वैसे तो शनि का पहले भाव में गोचर अच्छा नहीं माना जाता लेकिन राशि लग्न के स्वामी का उदित होना आपके व्यक्तित्व और आपके स्वास्थ्य के लिए अनुकूल माना जाएगा। ऐसी स्थिति में यदि आपको पिछले दिनों से कोई स्वास्थ्य समस्या रही है तो उसके दूर होने के योग संयोग बनेंगे। धैर्य के साथ आप आगे बढ़ते हुए अपने कामों को बेहतर ढंग से अंजाम दे सकेंगे। शनि के उदय होने से आपके सलाहकार आपको उचित और बेहतर सलाह दे पाएंगे। दूर के स्थान से संबंधित कठिनाइयां अब तुलनात्मक रूप से कम हो सकती हैं। 

उपाय:- गजेंद्र मोक्ष स्तोत्र का पाठ करना शुभ रहेगा। 

मीन राशि

शनि ग्रह आपके लाभ तथा व्यय दोनों भागों के स्वामी होते हैं और वर्तमान में यह आपके द्वादश भाव अर्थात व्यय भाव में गोचर करते हुए उदित हो रहे हैं। यद्यपि शनि के गोचर को चंद्र कुंडली के अनुसार यहां पर साढ़ेसाती का निर्माण करने वाला कहा गया है। अर्थात सामान्य तौर पर यहां पर शनि की गोचर को अच्छा नहीं माना जाता। लग्न कुंडली के अनुसार भी शनि की द्वादश भाव में स्थिति अच्छी नहीं मानी जाएगी। अतः शनि के उदय होने से कुछ खर्च अचानक से बढ़ सकते हैं। हालांकि आमदनी का ग्राफ भी बढ़ेगा लेकिन आमदनी की तुलना में खर्च थोड़े से ज्यादा रह सकते हैं। यद्यपि शनि का द्वादश भाव में होना स्वास्थ्य के मामले में कमजोर परिणाम देने वाला कहा गया है लेकिन उदित होने के कारण जल्द ही अच्छी चिकित्सा मिल जानी चाहिए। फलस्वरुप आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर रख सकेंगे। कर्ज आदि के लेनदेन से संबंधित मामलों में भी अब शनि तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम दे सकेंगे लेकिन इन सबके बावजूद भी इन्हीं मामलों में किसी भी प्रकार का रिस्क बिल्कुल नहीं लेना है। 

उपाय:- नियमित रूप से हनुमत साठिका का पाठ करना शुभ रहेगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

30 सालों बाद 3 बेहद शुभ योगों में शुरू होगा हिंदू नववर्ष, इन राशियों की चमक उठेगी किस्मत!

वैसे तो अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, नए साल की शुरुआत 1 जनवरी से हो चुकी है लेकिन हिन्दू नववर्ष की शुरुआत अभी नहीं हुई है। वैदिक पंचांग के अनुसार 9 अप्रैल से हिन्दू नव वर्ष संवत 2081 की शुरुआत हो रही है। इस वर्ष हिंदू नव वर्ष बहुत अधिक महत्वपूर्ण रहने वाला है क्योंकि ज्योतिष गणना के अनुसार करीब 30 साल बाद नव वर्ष पर शुभ राजयोग का निर्माण हो रहा है। 9 अप्रैल को अमृत सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और राजयोग शश का निर्माण होने जा रहा है। वहीं ज्योतिष के अनुसार, हिंदू नव वर्ष के राजा ग्रहों के सेनापति मंगल है। वहीं इस साल मंत्री शनि देव हैं। ऐसे में शनि और मंगल देव का प्रभाव पूरे वर्ष देखने को मिलेगा, जिससे कुछ राशियों का भाग्य चमकेगा। वैसे तो इस राजयोग का प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा लेकिन 3 राशियों को इस दौरान बेहद शुभ परिणाम प्राप्त होंगे। आइए जानते हैं कौन सी है वो तीन राशियां।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

तीन राजयोग का निर्माण

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 9 अप्रैल को हिंदू नववर्ष की शुरुआत में सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग बन रहा है। रेवती और अश्विनी नक्षत्र भी है। सर्वार्थ सिद्धि योग और अमृत सिद्धि योग सुबह 07 बजकर 32 मिनट से अगले दिन 10 अप्रैल की सुबह 05 बजकर 06 मिनट तक रहेगा। इस दिन चन्द्र राशि मीन होगी, जो सुबह 07 बजकर 32 मिनट तक रहेगी। फिर चंद्रमा का प्रवेश मेष राशि में हो जाएगा। इसके अलावा इस साल के राजा मंगल ग्रह हैं और मंत्री शनि देव है, ऐसे में शनि के कुंभ में विराजमान होने से शश राजयोग भी बनेगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

3 राशियों के लिए हिन्दू वर्ष में बनने वाला योग शुभ साबित होगा

वृषभ राशि

हिन्दू नव वर्ष में एक साथ तीन शुभ योगों का निर्माण होना वृषभ राशि के जातकों के लिए बहुत अधिक शुभ साबित हो रहा है। इस दौरान बेरोजगारों को नई नौकरी के अवसर प्राप्त होंगे तथा जो लोग अपनी नौकरी में परिवर्तन करने का विचार बना रहे हैं उन्हें सफलता प्राप्त होगी। कार्यक्षेत्र में लोग आपके काम की सराहना करेंगे। आपको अपने वरिष्ठों व सहकर्मियों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा, जिसके चलते आपका प्रमोशन या वेतन वृद्धि होगी। इस दौरान समाज में भी आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। आपका आर्थिक जीवन स्थिर रहेगा और आपके द्वारा किए गए निवेश से भी आपको लाभ होगा। यदि आपने कोई लोन या कर्ज ले रखा है तो आपको उससे मुक्ति मिलेगी। जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें भी इस दौरान उच्च लाभ प्राप्त होगा। इसके अलावा, आपको किसी धार्मिक जगह पर जाने का मौका मिलेगा। कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता प्राप्त करेंगे और कई नए बिजनेस भी इस दौरान शुरू कर सकते हैं। आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी। प्रतियोगी परीक्षा के लिए छात्रों के लिए समय उत्तम है। आशंका है कि आपको इस अवधि बेहतरीन परिणाम प्राप्त हो। इस अवधि आप कोई प्रॉपर्टी और वाहन भी खऱीद सकते हैं। घर पर भी कोई धार्मिक कार्यक्रम हो सकता है।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब 

मिथुन राशि

हिंदू नववर्ष मिथुन राशि के जातकों के लिए यह अवधि बेहद अनुकूल साबित होगी। करियर में कई नए अवसर मिलेंगे। जो छात्र प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें सफलता अपार मिलेगी। यदि आप प्रॉपर्टी या वाहन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये समय आपके लिए बेहद ही शुभ रहेगा। पार्टनरशिप वाले बिजनेस में भी मन मुताबिक फायदा मिलने की संभावना है। आय में बढ़ोतरी हो सकती है और आपके लिए बिज़नेस के नए सोर्स बन सकते हैं। योजनाओं में सफलता मिलेगी। समाज में मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की भी प्राप्ति होगी। पुराने कर्जों से मुक्ति मिलेगी। निवेश के लिए यह अवधि काफी अनुकूल रहने वाली है। कारोबारियों को इस साल धन लाभ हो सकता है, व्यापार का विस्तार कर सकते है। आपके प्रेम जीवन की बात करें तो आप अपने प्रेम जीवन में मधुर संबंध बनाए रखने में सफल होंगे। आप अपनी प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ रिश्ते में अधिक ईमानदार होंगे। इस दौरान आप अधिक प्रसन्न रहेंगे और अपने जीवन साथी को भी खुश रखेंगे।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए हिंदू नव वर्ष बहुत ही शानदार साबित होगा। इसके परिणामस्वरूप आपको अपने काम में किए गए कठिन से कठिन प्रयासों से अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। आप अपने सहकर्मियों और वरिष्ठों पर वर्चस्व दिखाने की स्थिति में हो सकते हैं। आपके कार्यों और आपकी ऊर्जा को देख आपके वरिष्ठ आपकी सराहना करेंगे और आपको इसके लिए पुरस्कृत भी कर सकते हैं। आप अधिक लाभ कमाएंगे और तेजी से आगे बढ़ेंगे। जो जातक व्यापार कर रहे हैं वह इस दौरान धन लाभ कमाते हुए बिज़नेस में सफलता प्राप्त करेंगे और परिणाम आपके पक्ष में आएंगे। आप ऊर्जा से भरे रहेंगे और पूरे उत्साह से अपने काम को पूरा करेंगे। आर्थिक रूप से आपको काफ़ी धन लाभ करवा सकता है और अधिक धन कमाने में सक्षम होंगे। साथ ही, आपके खर्चे भी कम होंगे और बचत करने में भी सफल होंगे। आप इस दौरान अधिक आत्मविश्वास से भरे रहेंगे और यह आत्मविश्वास आपको अधिक धन प्राप्त करने में आपका मार्गदर्शन कर सकता है। आपके स्वास्थ्य की बात करें तो इस अवधि आप फिट रहेंगे और आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। इसके कारण आपका साहस भी बढ़ा रहेगा। आपके साहस की वजह से आप अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखेंगे। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

साप्ताहिक राशिफल (18 से 24 मार्च, 2024): होली का यह सप्ताह आपके जीवन में भरेगा रंग या रंग में डालेगा भंग?जानें !

मार्च के महीने का तीसरा सप्ताह सभी 12 राशियों के लिए कैसा होने वाला है इस बात से संबंधित यह खास ब्लॉग लेकर हम आपके सामने एक बार फिर से हाजिर हैं। यहां जानेंगे सभी बारह राशियों का विस्तृत राशिफल, प्रेम राशिफल, साथ ही जानेंगे इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की भी सम्पूर्ण जानकारी।

सिर्फ इतना ही नहीं इसके अलावा इस महीने में कौन-कौन से ग्रहण और गोचर होने वाले हैं, विवाह मुहूर्त क्या होने वाला है और कौन सा बैंक अवकाश कब होने वाला है इसकी जानकारी भी हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से प्रदान करने का प्रयत्न कर रहे हैं। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं हमारा यह खास ब्लॉग और जानते हैं मार्च का तीसरा सप्ताह आपके लिए क्या नई सौगात लेकर आ रहा है।

देशभर के ज्योतिषियों से बेहद ही कम दरों पर फोन पर करें बात और अपने नए साल को बनाएँ और भी खास 

इस सप्ताह का हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना 

सबसे पहले बात करें मार्च के महीने के सप्ताह के हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना की तो, मार्च का तीसरा सप्ताह शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को आद्रा नक्षत्र के तहत फाल्गुन मास में प्रारंभ हो जाएगा और इस सप्ताह का अंत शुक्ल मास की ही चतुर्दशी को पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के तहत फाल्गुन मास में हो जाएगा । 

इस सप्ताह पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की जानकारी 

इस सप्ताह का कोई भी खास व्रत और त्योहार आपसे चूक ना जाए इसलिए हम आपको इस सप्ताह में पड़ने वाले सभी व्रत त्योहारों की विस्तृत सूची यहां प्रदान कर रहे हैं। तो चलिए डाल लेते हैं एक नजर 18 से 24 मार्च के बीच मनाए जाने वाले व्रत और त्योहारों की,

  • 20 मार्च 2024 बुधवार को वसंत समाप्त हो जाएगा। इस दिन आमलकी एकादशी का व्रत भी किया जाएगा। 
  • इसके बाद 21 मार्च 2024 गुरुवार के दिन नरसिंह द्वादशी है। 
  • 22 मार्च 2024 शुक्रवार के दिन प्रदोष व्रत किया जाएगा। 
  • 23 मार्च 2024 शनिवार के दिन शहीद दिवस है। साथ ही इस दिन छोटी होली का त्यौहार भी है। इसी दिन होलिका दहन भी होगा, फाल्गुन चौमासी चौदस, फाल्गुन पूर्णिमा व्रत भी इस दिन है। 

हम उम्मीद करते हैं यह व्रत और त्योहार आपके जीवन को और भी खास और यादगार बनाएँ।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर 

गोचर का अर्थ होता है ग्रहों का परिवर्तन जब भी कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में परिवर्तन करता है तो इसे गोचर कहते हैं। इन्हें जानना इसलिए भी आवश्यक होता है क्योंकि किसी भी ग्रह का गोचर हो वह व्यक्ति के जीवन को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित अवश्य करता है। ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि मार्च के तीसरे सप्ताह में कौन-कौन से ग्रहों का गोचर होने वाला है। 

बात करें इस सप्ताह के गोचर की तो, इस सप्ताह में कोई भी गोचर नहीं होगा। हां लेकिन 18 मार्च को कुंभ राशि में शनि उदय अवश्य होने वाले हैं। शनि उदित होकर जहां कुछ राशियों पर शुभ परिणाम बरसाएंगे तो वहीं कुछ को शनि का प्रकोप भी झेलना पड़ेगा। अपनी राशि पर शनि उदय का प्रभाव जानने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

वहीं बात करें ग्रहण की तो इस सप्ताह कोई भी ग्रहण नहीं लगने वाला है। 

18-24 मार्च 2024: विवाह मुहूर्त 2024 

सनातन धर्म में विवाह को एक बेहद ही शुभ मांगलिक कार्य माना जाता है और कोई भी कार्य जब शुभ मुहूर्त देखकर किया जाता है तो उससे उस कार्य की शुभता निश्चित ही बढ़ जाती है। यही वजह है कि सनातन धर्म में कोई भी मांगलिक कार्य करने से पहले लोग मुहूर्त की गणना अवश्य करवाते हैं। ऐसे में बात करें 18 से 24 मार्च के बीच क्या कोई विवाह मुहूर्त पड़ रहा है तो इसका जवाब है नहीं। मार्च में अब विवाह मुहूर्त नहीं है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

18-24 मार्च 2024: बैंक अवकाश 

नोट: भारत में सार्वजनिक छुट्टियाँ हैं जो राष्ट्रीय छुट्टियाँ हैं, और भारत के सभी राज्यों पर लागू होती हैं, साथ ही क्षेत्रीय छुट्टियाँ भी हैं जो केवल विशिष्ट राज्यों पर लागू होती हैं। मार्च 2024 में सार्वजनिक छुट्टियों की सूची निम्नलिखित है:

बात करें मार्च के इस सप्ताह में होने वाले बैंक अवकाशों की तो, 

22 मार्च 2024 शुक्रवार को बिहार दिवस है जो बिहार में अवकाश के रूप में मनाया जाता है। 

23 मार्च 2024 शनिवार को भगत सिंह शहादत दिवस है जो भारत के कई राज्यों में अवकाश के रूप में मनाया जाता है। 

अंत में 24 मार्च 2024 रविवार के दिन होलिका दहन है जो की एक प्रतिबंधित अवकाश के रूप में मनाया जाता है। 

इस सप्ताह जन्मे कुछ मशहूर सितारों के जन्मदिन की जानकारी 

अब अपने इस खास सेगमेंट में हम जानेंगे 18 से 24 मार्च के बीच जन्म लेने वाले कुछ मशहूर सितारों के जन्मदिन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें। सबसे पहले बात करें मार्च के महीने में जन्मे लोगों के करियर और लव लाइफ की तो, मार्च में पैदा हुए लोग वैसे तो तेज दिमाग के होते हैं हालांकि कभी-कभी उन्हें बुरी संगत की वजह से अपने करियर में तमाम उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। 

बात करें लव लाइफ की तो उनकी लव लाइफ उनके पार्टनर की पसंद पर पूरी तरह से निर्भर करती है। मार्च के महीने में जन्मे जातक अपने पार्टनर के प्रति हद से ज्यादा वफादार और प्यार लुटाने वाले होते हैं। प्यार इजहार करते हैं और अपने पार्टनर को पूरी आजादी देने में भी विश्वास रखते हैं। अक्सर देखा गया है कि यह लोग जल्दी तो किसी के प्यार में नहीं पड़ते हैं लेकिन एक बार जब इन्हें प्यार हो जाए तो यह जीवन भर उसका साथ निभाते हैं। 

बात करें स्वास्थ्य की तो मार्च में पैदा हुए लोगों की शारीरिक बनावट उनके स्वास्थ्य के बारे में बहुत कुछ बताती है। इनका स्वास्थ्य आम तौर पर सामान्य ही होता है। हालांकि जीवन में गलत संगति की वजह से इन्हें कई बार विभिन्न समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। अक्सर देखा गया है कि मार्च के महीने में जन्मे लोगों को फेफड़े और सास की बीमारी होती है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

बात करें इस महीने में जन्म लेने वाले सितारों की तो, 

18 मार्च रत्ना पाठक 

19 मार्च तनुश्री दत्ता 

20 मार्च गायत्री जोशी 

21 मार्च रानी मुखर्जी 

23 मार्च कंगना रनाउत 

24 मार्च इमरान हाशमी

ऐस्ट्रोसेज आपको और इन सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देता है। अगर आप अपने पसंदीदा सितारे की जन्म कुंडली देखना चाहते हैं तो आप यहां क्लिक कर सकते हैं

साप्ताहिक राशिफल 2024 (18-24 मार्च)

अब जानते हैं सभी बारह राशियों के जातकों के लिए यह सप्ताह क्या कुछ लेकर आने वाला है:

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल

यदि आप एसिडिटी, अपच और गठिया जैसे रोग से परेशान थे तो, इस सप्ताह आपको इन रोगों से कुछ राहत….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

प्रेम में पड़े इस राशि के जातकों के जीवन में इस सप्ताह, कोई खूबसूरत मोड़ आ सकता है। आपको….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

आपको इस बात का एहसास होगा कि आपका स्वास्थ्य यदि अच्छा है तो, आप जीवन के हर पक्ष का आनंद उठा ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

प्यार का अद्भुत अहसास आपको इस समय हो सकता है। कोई रोमांटिक फिल्म देखते हुए ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस पूरे ही सप्ताह वाहन चलाने वालों को, विशेष सावधानी बरतने की हिदायत दी जाती है, क्योंकि संभव है कि….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपका मन प्रेमी के साथ कुछ अच्छा समय व्यतीत करने का कर सकता है, परंतु….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

यदि आप मांसाहार करते हैं तो, इस सप्ताह आपको कमज़ोरी की समस्या से निजात मिल सकेगी। हालांकि इसके …. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

इस हफ्ते आपको अपने प्रेम जीवन में, सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे। आप अपने लवमेट ….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

ये सप्ताह स्वास्थ्य के मोर्चे पर, काफी अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करेगा। हालांकि हल्की फुल्की समस्याएं तो आती-….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

प्रेम एक ऐसी रोशनी है जो आपको अंधेरों में भी उजाला दिखा सकती है। आपका लवमेट ……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपकी सेहत आपके ही हाथों में होगी। इसलिए अपनी मानसिक स्थिति को दुरुस्त करने के लिए,….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

आपके संबंधों में इस सप्ताह किसी बड़े की दख़लअंदाज़ी के चलते, आपके और प्रिय के रिश्ते….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके स्वभाव में अपने स्वास्थ्य को लेकर, थोड़ी अधिक सजकता देखी जाएगी। जिसके कारण आप…..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

अगर इस हफ्ते के सकारात्मक पहलू पर नजर डालें तो, आपकी राशि के कुछ प्रेमी जातक ….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

दोस्तों और परिवार के सदस्यों को आपकी ज़िंदगी भले ही बेहतरीन नज़र आए, लेकिन इस सप्ताह हाल में हुई…..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपको अपने प्रेमी के माध्यम से, कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। जिसके …..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपके स्वभाव में अपने स्वास्थ्य को लेकर, थोड़ी अधिक सजकता देखी जाएगी। जिसके कारण आप …..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपके मन में प्रेमी को लेकर, कोई शक उत्पन्न हो सकता है। इस कारण …..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपको दूसरों की आलोचना में, अपना ज्यादातर समय और ऊर्जा बर्बाद करने से बचना होगा। क्योंकि….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

यह सप्ताह प्रेम के दृष्टिकोण से आपके लिए, काफी अनुकूल परिणाम लेकर आने वाला ….(विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ साप्ताहिक राशिफल

ये सप्ताह उन दिनों की तरह नहीं होगा, जब आप भाग्यशाली साबित होते थे। इसलिए इस दौरान जो कुछ बोले …. (विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपका मन प्रेमी के साथ कुछ अच्छा समय व्यतीत करने का कर सकता है, परंतु….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

इस सप्ताह आपको हर प्रकार की यात्रा करने से करना चाहिए, अन्यथा इसके कारण आप थकान और तनाव…..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह प्रेम में पड़े इस राशि के जातक अपने प्रेमी-प्रेमिका को, अपने प्यार को प्रदर्शित …. (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!