अक्षर राशिफल: T नाम के जातकों के लिए प्रेम के लिए सबसे अनुकूल समय- घरवालों का भी मिलेगा साथ

अक्षर राशिफल की इस कड़ी में चलिए बात कर लेते हैं आखरी अक्षर T की और जान लेते हैं कि अगर आपका नाम भी अंग्रेजी के T अक्षर से शुरू होता है तो वर्ष 2024 में आपका प्रेम जीवन कैसा रहने वाला है? क्या इस साल आपके जीवन में प्रेम की दस्तक होगी या प्रेम पाने के लिए अभी आपको थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा?

सिर्फ इतना ही नहीं इस खास ब्लॉग में हम यह भी जानेंगे कि अगर आपका नाम अंग्रेजी से T अक्षर से शुरू होता है तो आपका व्यक्तित्व कैसा होता है। साथ ही जानेंगे इस साल प्रेम की शुरुआत करने के लिए कौन सा समय आपके लिए सबसे ज्यादा उपयुक्त रहने वाला है। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं हमारा यह खास ब्लॉग और सबसे पहले नजर डाल लेते हैं T अक्षर के जातकों के व्यक्तित्व पर।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

कैसा होता है T अक्षर के जातकों का व्यक्तित्व

T अक्षर के जातक मेहनती होने के साथ-साथ लीडरशिप क्वालिटी भी रखते हैं जिसकी वजह से कार्य क्षेत्र हो या जीवन का कोई भी महत्वपूर्ण पहलू आप हमेशा आगे रहना पसंद करते हैं। इस अक्षर के जातक अपनी मेहनत के दम पर अपने जीवन में बड़े से बड़े मुकाम हासिल करते हैं। जीवन में अनुशासित होते हैं और बेहद ही संगठित स्वभाव के होते हैं। इन्हें नियंत्रित तरीके से काम करना अच्छा लगता है। आप एक बार जो शेड्यूल बना लेते हैं उसका पालन करना आप अपना कर्तव्य मानते हैं। 

अनुशासन में रहते हुए आप अपना उत्तम देते हैं और व्यक्तिगत तौर पर भी आप बेहद ही भरोसेमंद होते हैं इसलिए लोग आप पर आँख मूँद कर भरोसा कर लेते हैं। धैर्य और सहनशीलता भी आपके व्यक्तित्व के दो बेहद ही खूबसूरत पहलू माने जाते हैं। आप अपने काम, अपने लोगों, अपने रिश्तों, अपनी चीजों को लेकर बेहद ही धैर्यवान होते हैं जिसकी वजह से आप जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं। इसके अलावा T अक्षर के जातक कल्पनाशील स्वभाव के होते हैं। आप जो भी सपने देखते हैं उसे पूरा करने की आपके अंदर पूरी क्षमता और उत्साह होता है।

इसके अलावा आप शांत स्वभाव के होते हैं, दिखने में आकर्षक होते हैं, बेवजह लोगों से बात और बहस करने में विश्वास नहीं रखते हैं और इन्हें खूबसूरत दिखना बेहद ही पसंद होता है। हालांकि स्वभाव में यह बेहद ही भावुक होते हैं। दूसरों की राय से बहुत जल्दी प्रभावित होते हैं जो आपका निर्णय लेने की क्षमता को प्रभावित कर सकता है। यह आपके स्वभाव का एक नकारात्मक पहलू माना जा सकता है। हालांकि बात करें प्रेम जीवन की तो आप अपने प्रेम जीवन के लिए हमेशा समर्पित रहते हैं, एक अच्छे प्रेमी होने के साथ-साथ आप एक बेहद ही शानदार जीवन साथी भी बनते हैं। 

व्यक्तित्व के बारे में जानने के बाद चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं T नाम के जातकों का प्रेम जीवन वर्ष 2024 में कैसा रहेगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कैसा रहेगा T अक्षर के जातकों का प्रेम जीवन

अब बात करें आपका प्रेम जीवन की तो वर्ष 2024 में आपको प्रेम जीवन से संबंधित तमाम उलझनों का सामना करना पड़ सकता है। किसी कारणवश आप अपने पार्टनर को प्यार दिखाने में संकोच महसूस करेंगे। हालांकि प्यार को लेकर आपका जुनून तो बढ़ेगा लेकिन हिचकिचाहट की भावना आपके अंदर निरंतर बनी रहने वाली है। आपको अपने जुनून वाले रवैया पर थोड़ा काबू करने की सलाह दी जाती है अन्यथा इससे आपके प्रेम जीवन में तनाव और परेशानियां बढ़ने की आशंका है। अगर आप अपनी इच्छाओं को नियंत्रित कर लेते हैं और प्रेम जीवन में सही ढंग से बर्ताव करते हैं तो इस साल आपका प्रेम जीवन काफी अनुकूल बना रह सकता है। 

जनवरी से लेकर सितंबर तक का समय हालांकि प्रेम जीवन के लिहाज से थोड़ा मुश्किलों भरा रहने वाला है। आपके रिश्ते की हिचकिचाहट आपके और आपके पार्टनर के बीच दूरियां खड़ी कर सकती है। मुमकिन है कि किसी पारिवारिक मसाले की वजह से भी आपके रिश्ते में कुछ परेशानियां देखने को मिले। आप पारिवारिक जीवन की वजह से आपके रिश्ते पर कोई नकारात्मक असर न पड़े इसके लिए आपको अपने पार्टनर के साथ उचित तालमेल बिठाने समय-समय पर बातचीत करने आदि की सलाह दी जाती है। 

मई के महीने में आप दोनों के बीच अहम से संबंधित परेशानियां बढ़ने वाली है। ऐसे में अपने जीवन को खुशगवार बनाए रखने के लिए आपको इन सभी चीजों से दूरियां बनाकर चलना होगा। कुल मिलाकर जनवरी से लेकर सितंबर तक के दौरान आपकी प्रेम जीवन में तमाम तरह की उलझने, गलतफहमियां, वाद विवाद आदि होने की संभावना बन रही है। 

हालांकि सितंबर से दिसंबर का जो समय रहेगा वह प्रेम जीवन के लिहाज से बेहद अनुकूल रहने वाला है। अगर आपको नया प्रेम संबंध शुरू करना चाहते हैं या फिर किसी को प्रपोज करना चाहते हैं या फिर अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर लेकर जाना चाहते हैं तो इसके लिए सितंबर से लेकर दिसंबर तक का समय अनुकूल संकेत दे रहा है। इस दौरान आपके प्रेम रिश्ते में वापस से मिठास और सद्भावना देखने को मिलेगी जिसके दम पर आपका रिश्ता मजबूत बनेगा। आप अपने पार्टनर से प्रेम ज़ाहिर करने और प्रेम दिखाने में कामयाब होंगे। आपके रिश्ते के सभी परेशानियों और शिकायतें भी समाप्त होगी।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

उपच्छाया चंद्र ग्रहण: गर्भवती महिलाओं सहित देश दुनिया पर पड़ेगा प्रभाव, जानें बचने के आसान उपाय

चंद्र ग्रहण 2024: एस्ट्रोसेज के इस ब्लॉग में आपको 25 मार्च 2024 को लगने वाले उपच्छाया चंद्र ग्रहण का विश्व और गर्भवती महिलाओं पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में जानकारी प्राप्ति होगी। भारतीयों के लिए यह दिन बहुत ख़ास होगा क्योंकि इस दिन रंगों और प्रेम का पर्व होली मनाया जाएगा। जब हम बच्चे थे तब हमें चंद्र और सूर्य ग्रहण के नकारात्मक प्रभावों को लेकर सावधान रहने को कहा जाता था, लेकिन जैसे-जैसे हम बड़े हुए ग्रहण के अच्छे-बुरे प्रभाव के बारे में थोड़ा बहुत जानने और समझने लगे। अब इस ब्लॉग के माध्यम से हम ग्रहण से पहले और बाद में बरती जाने वाली सावधानियों की चर्चा करेंगे। तो चलिए शुरू करते हैं और विस्तार से जानते हैं इस ख़ास ब्लॉग के बारे में।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी    

पंचांग के अनुसार, इस वर्ष चंद्र ग्रहण 25 मार्च 2024 की सुबह 10 बजकर 23 मिनट पर लगेगा और यह दोपहर के 03 बजकर 02 मिनट पर समाप्त होगा। गौरतलब है कि यह चंद्र ग्रहण एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण। सामान्य शब्दों में कहें, तो एक निश्चित समय के लिए पृथ्वी चंद्रमा को ढक देगी, लेकिन यह चंद्रमा के सिर्फ थोड़े भाग को ढकेगी, पूरी तरह से नहीं। 

चंद्र ग्रहण क्या है?

चंद्र ग्रहण उस समय लगता है जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है यानी कि पूर्णिमा की रात चंद्रमा की चमक धुंधली पड़ जाती है क्योंकि पृथ्वी के पीछे चंद्रमा छिप जाता है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पृथ्वी सूर्य का अपने निश्चित परिक्रमा पत्र में चक्कर लगाती है, पर पृथ्वी का उपग्रह चंद्रमा पृथ्वी की परिक्रमा करता है। यह परिक्रमा निरंतर जारी रहती है और इसके साथ ही पृथ्वी अपने अक्ष पर भी घूर्णन करती रहती है, जिसकी वजह से दिन और रात की अवस्था जन्म लेती है।

जब पृथ्वी सूर्य के और चंद्रमा पृथ्वी के चक्कर लगाते लगाते किसी एक विशेष स्थिति में आ जाती है कि वहां से सूर्य पृथ्वी और चंद्रमा एक ही रेखा में आ जाते हैं और इस स्थिति में चंद्रमा पर पड़ने वाला सूर्य का प्रकाश कुछ समय के लिए पृथ्वी के बीच में आ जाने से चंद्रमा पर नहीं पहुंच पाता है, तब पृथ्वी से देखने पर चंद्रमा पर अंधेरा जैसा प्रतीत होता है। यानी कि चंद्रमा कुछ काला या कम रोशनी वाला प्रतीत होने लगता है। इस अवस्था को चंद्र ग्रहण कहा जाता है। 

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

उपच्छाया चंद्र ग्रहण क्या है?

चंद्र ग्रहण की प्रकृति के अतिरिक्त एक विशेष प्रकृति का चंद्र ग्रहण और भी देखा जाता है इसे विशेष रूप से चंद्रग्रहण नहीं माना गया है। कई बार ऐसी स्थिति होती है कि पृथ्वी के बाहरी हिस्से की छाया ही चंद्रमा पर पड़ती है जिससे चंद्रमा की सतह धुंधली और मध्यम सी प्रतीत होने लगती है। इसमें चंद्रमा का कोई भी भाग ग्रसित नहीं होता और काला नहीं होता केवल उसकी छाया ही मालिन प्रतीत होती है। ऐसी स्थिति को हम उपच्छाया चंद्रग्रहण कहते हैं। चूंकि इस प्रकार की श्रेणी के चंद्र ग्रहण में चंद्रमा का कोई भी भाग ग्रसित नहीं होता है इसलिए इसको चंद्र ग्रहण की श्रेणी में नहीं रखा जाता है।

खगोलीय दृष्टिकोण से तो यह एक ग्रहण जैसी घटना मानी जा सकती है लेकिन इसका कोई भी धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व नहीं होता क्योंकि जब चंद्रमा ग्रसित ही नहीं हुआ तो उस पर ग्रहण कैसा और यही वजह है कि इस प्रकार के ग्रहण के दौरान सभी प्रकार के धार्मिक और आध्यात्मिक क्रियाकलाप भली भांति संपादित किए जा सकते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

चंद्र ग्रहण 2024 (उपच्छाया चंद्र ग्रहण): समय और दृश्यता

तिथिदिनांक एवं दिनचंद्र ग्रहण का आरंभ(भारतीय समय के अनुसार)चंद्र ग्रहण की समाप्तिकहां-कहां  दिखाई देगा?
फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष पूर्णिमा25 मार्च, 2024, सोमवारसुबह 10 बजकर 23 मिनट सेदोपहर 03 बजकर 02 मिनट तकआयरलैंड, इंग्लैंड, स्पेन, पुर्तगाल, इटली, जर्मनी, फ्रांस, हॉलैंड, बेल्जियम, दक्षिण नॉर्वे, स्विटजरलैंड, उत्तरी व दक्षिणी अमेरिका, जापान, रूस का पूर्वी भाग, पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया को छोड़कर शेष ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका का ज्यादातर हिस्सा
(भारत में दिखाई नहीं देगा)

नोट: चंद्र ग्रहण 2024 के अनुसार, ध्यान देने वाली बात यह है कि ऊपर दिया गया समय भारतीय समय के अनुसार दिया गया है। जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि यह एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा इसलिए इसे ग्रहण नहीं माना जाएगा। ऐसे में, सूतक काल या ग्रहण से जुड़ी किसी भी तरह के धार्मिक नियमों का पालन करना आपके लिए जरूरी नहीं होगा। इसके अलावा, यह उपच्छाया ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा इसलिए इस दिन आप बिना किसी परेशानी के अपने रोज़मर्रा के कार्यों को कर सकते हैं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

चंद्र ग्रहण 2024: गर्भवती महिलाओं पर प्रभाव और बालारिष्ट दोष

मां बनने हर किसी के लिए दुनिया की सबसे बड़ी खुशी होती है और यह हर गर्भावस्था एक महिला के जीवन का सबसे बेहतरीन समय होता है, जहां वे अपने गर्भ में पल रहे बच्चे की पालन-पोषण करने वाली की भूमिका निभाती है। ऐसे में गर्भवती महिलाओं के जीवन में इन नौ महीने कई बदलाव आते हैं, कुछ के लिए यह बदलाव चुनौतीपूर्ण होते हैं तो कुछ के लिए यह आसान होता है। ये नौ महीने मां और बच्चे दोनों की भलाई के लिए महत्वपूर्ण होते हैं और आने वाले समय में बच्चे के स्वास्थ्य को निर्धारित करते हैं इसलिए गर्भवती महिलाओं को हर वक्त सावधानी से गुजरना होता है। ऐसे में हर साल पड़ने वाले चंद्रग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को अधिक सावधानी बरतनी चाहिए। चंद्र ग्रहण गर्भवती महिलाओं के लिए शुभ नहीं माना जाता क्योंकि ग्रहण के दौरान कुछ नकारात्मक शक्तियां निकलती हैं, जिसका प्रभाव गर्भस्थ शिशु पर होता है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं कि, चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को कौन से काम नहीं करने चाहिए। बता दें कि इस बार चंद्रमा और केतु उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में कन्या राशि में युति करेंगे। इस प्रकार, बालारिष्ट दोष लगेगा, जो शिशुओं और बच्चों के लिए प्रमुख स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकता है।

ज्योतिष में राहु और केतु को अशुभ ग्रह माना जाता है। किंवदंती है कि एक बार राहु (असुर) और देवताओं (देवताओं) के बीच समुद्र मंथन में निकले अमृत कलश के लिए झगड़ा हुआ था क्योंकि राहु अमर होना चाहता था, इसलिए उसने खुद को ‘देवता’ के रूप में प्रकट किया और एक बूंद पी ली। ‘अमृत’ से पहले सूर्य और चंद्र देव ने उसे पहचान लिया और भगवान विष्णु ने उसका सिर काट दिया। इस प्रकार, दो ‘छाया ग्रह’ राहु और केतु का जन्म हुआ। तब से राहु और केतु सूर्य और चंद्रमा दोनों पर अपनी बुरी छाया डालते हैं, जिसके चलते ग्रहण लगता है। ऐसे में ग्रहण काल को सनातन धर्म में अशुभ अवधि माना जाता है। जिसके दौरान बुरी शक्तियां सक्रिय होती हैं, विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं के लिए हानिकारक होती हैं।

कुंडली में राजयोग कबसे? राजयोग रिपोर्ट से जानें जवाब

स्वस्थ शिशु के जन्म को सुनिश्चित करने के लिए गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को बहुत सी सावधानियां बरतनी पड़ती हैं। आपने अपने दादा-दादी और घर की बुजुर्ग महिला से सुना होगा कि “ग्रहण काल” गर्भवती महिलाओं के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। हममें से ज्यादातर लोग इन सबको अंधविश्वास मानते हैं लेकिन किसी ज्योतिषी की माने तो आपको इस सदियों पुरानी मान्यता का आधार पता चल जाएगा। हालांकि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो ऐसा कोई तथ्य अभी तक सामने नहीं आया है जो यह साबित करते हों कि ग्रहण का प्रभाव गर्भवती महिलाओं पर पड़ता है। कुछ शोधकर्ता गर्भवती महिलाओं पर ग्रहण के बुरे प्रभावों के बारे में अपने दावे का समर्थन करने के लिए जानवरों की संतानों को होने वाले नुकसान के बारे में बात करते हैं। ये सभी शोध अनिर्णायक हैं, हालांकि जैसा कि वे कहते हैं “क्षमा करने से सुरक्षित रहना बेहतर है”। आइए एक नज़र डालते हैं उन कुछ सावधानियों पर जिन्हें एक मां होने के नाते आपको बरतनी चाहिए।

वर्ष 2024 में होने ग्रहण की विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें: ग्रहण 2024

चंद्र ग्रहण 2024: गर्भवती महिलाओं के लिए सावधानियां

  • चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को घर के अंदर ही रहना चाहिए क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इस दौरान निकलने वाली हानिकारक किरणें बढ़ते भ्रूण को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
  • गर्भवती महिलाओं को किसी नुकीली वस्तु जैसे ब्लेड, कैंची आदि का उपयोग करने से बचने की सलाह दी जाती है।
  • चंद्र ग्रहण के दौरान आमतौर पर लोग कुछ भी खाने से बचते हैं। हालांकि, गर्भवती महिलाओं को ताजे फल या सात्विक भोजन खाने और दवाइयां लेने की अनुमति है।
  • चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को खिड़कियां और दरवाजे ढक कर रखने की सलाह दी जाती है।
  • चंद्र ग्रहण के दौरान ध्यान करना और मंत्रों का जाप करना गर्भवती महिलाओं के लिए कारगर साबित हो सकता है।
  • किसी भी नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए गर्भवती महिलाओं को चंद्र ग्रहण से पहले और बाद में स्नान करने की सलाह दी जाती है।
  • गर्भवती महिलाओं को कोई भी धातु का आभूषण नहीं पहनना चाहिए, जिसमें चूड़ियां, पिन, सेफ्टी पिन आदि शामिल हैं।
  • चंद्र ग्रहण के दौरान सोना सख्त वर्जित है।
  • चूंकि इस उपच्छाया चंद्र ग्रहण में सूतक काल लागू नहीं होता है इसलिए गर्भवती महिलाओं के लिए इन सभी नियमों का पालन करना कोई बाध्यता नहीं है, लेकिन वे चाहें तो ऐसा कर सकती हैं।
  • मंत्रों या भजनों का जाप करने और देवताओं की पूजा में शामिल होने से हर किसी को (सिर्फ गर्भवती महिलाओं को नहीं) मानसिक तनाव या चिंता से दूर रखने में मदद मिलेगी, जिससे मानसिक समस्याएं दूर रहेंगी।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

चंद्र ग्रहण 2024: विश्वव्यापी प्रभाव

  • चंद्र ग्रहण मार्च के महीने में फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष को लगेगा। चूंकि यह चंद्र ग्रहण फाल्गुन माह में पड़ेगा इसलिए इस समय दुनिया भर में प्राकृतिक आपदाएं आ सकती हैं।
  • चंद्र ग्रहण के दौरान दुनिया भर में आत्महत्या के मामले या आकस्मिक मौतें बढ़ सकती हैं, लेकिन भारत पर इसका उतना अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा।
  • अकाउंट और फाइनेंस, बिजनेस, फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज आदि क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को इस दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
  • भारत के कुछ राज्य जैसे आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और पंजाब आदि क्षेत्रों को पानी से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
  • उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में इस चंद्र ग्रहण के होने से डॉक्टरों, चिकित्सकों और व्यवसाय से जुड़े लोगों को अपने पेशे में मंदी का अनुभव हो सकता है।
  • मार्च में पड़ने वाला चंद्र ग्रहण चंद्रमा द्वारा शासित दिन सोमवार को पड़ रहा है, जिसके चलते राज्य सरकारों के कैबिनेट सदस्यों को अपना काम पूरा करने में परेशानियों से रूबरू होना पड़ सकता है या उन्हें जनता के विरोध का सामना करना पड़ सकता है। देश के कई अन्य क्षेत्रों में चोरी या दुर्घटनाओं में वृद्धि देखी जा सकती है।
  • चूंकि यह उपच्छाया चंद्र ग्रहण 2024 कन्या राशि और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में पड़ेगा, इसलिए इस राशि और इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोग इस ग्रहण से सबसे अधिक प्रभावित हो सकते हैं।
  • चंद्रमा राहु-केतु के प्रभाव में होगा और मंगल और सूर्य जैसे ग्रह उस पर दृष्टि डालेंगे, जिससे यह ज्योतिषीय दृष्टिकोण से संभावित रूप से अशुभ हो जाएगा। इसके चलते दुनिया भर के कुछ इलाकों में भारी बारिश और अकाल जैसे हालात हो सकते हैं।
  • दूसरी ओर, भारत को विदेशी भूमि या विदेशी देशों से संघर्ष या प्रतिकूल स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।
  • चंद्र ग्रहण 2024 कन्या राशि वाले लोगों को प्रभावित करेगा। साथ ही, उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र के तहत पैदा हुए लोगों को इस दौरान अतिरिक्त ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है क्योंकि ग्रहण के दुष्प्रभाव आपको बुरी तरह प्रभावित कर सकते हैं।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

चंद्र ग्रहण 2024: प्रभावशाली उपाय

  • ग्रहण काल के दौरान चंद्रमा के बीज मंत्र “ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्राय नमः” का जाप करना अत्यधिक लाभकारी होता है, क्योंकि चंद्रमा हर व्यक्ति के लिए महत्व रखता है।
  • राहु-केतु के नाम पर दान-पुण्य करना जातकों के लिए लाभकारी साबित होगा।
  • उपच्छाया चंद्र ग्रहण के दौरान भगवान शिव के महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना लाभदायक होगा। विशेष रूप से गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए अत्यधिक फायदेमंद साबित होगा।
  • अगर आप किसी गंभीर संकट से गुजर रहे हैं तो ग्रहण के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • चंद्र ग्रहण के बाद पवित्र अग्नि के नाम पर दान करें। विशेष रूप से काले तिल, सरसों, गेहूं, चावल, चीनी, सफेद कपड़े और सतनाजा जैसी वस्तुओं का दान करने की सलाह दी जाती है।
  • यदि संभव हो तो ग्रहण के बाद आप किसी पवित्र नदी जैसे गंगा, यमुना आदि में डुबकी भी लगा सकते हैं। यदि ऐसा संभव न हो तो घर पर ही पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान कर सकते हैं।

   सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अप्रैल भविष्यवाणी: कर्क राशि के जातकों के लिए ये महीना लाएगा क्या नई सौगात? अभी जानें जवाब!

कर्क मासिक राशिफल अप्रैल 2024

नमस्कार, मेरे यानि हनुमान मिश्रा के इस खास राशिफल ब्लॉग के माध्यम से आप यह अनुमान लगा सकेंगे कि अप्रैल के महीने में आपके साथ किस तरह के घटनाक्रम हो सकते हैं? तदनुसार आप योजनाबद्ध तरीके से काम करते हुए बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। हम ऐसी उम्मीद करते हैं। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस राशिफल को अपनी लग्न के अनुसार देखना ज्यादा सही रहेगा। यदि आपको अपनी लग्न राशि नही पता है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके अपनी मुफ़्त कुंडली बनाकर अपनी लग्न राशि मिनटों में जान सकते हैं अथवा हमारे विद्वान ज्योतिषियों से इस विषय पर सम्पर्क कर सकते हैं। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

अप्रैल 2024 में कर्क राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर

संक्षेप में बात करें अप्रैल महीने के गोचरों की तो सूर्य का गोचर 13 अप्रैल तक आपके भाग्य भाव में रहेंगे। इसके बाद सूर्य आपके दशम भाव में चले जाएंगे। अर्थात 13 अप्रैल से पहले सूर्य औसत तो वहीं बाद में अच्छे परिणाम दे सकते हैं। वहीं मंगल ग्रह के गोचर की बात की जाए तो मंगल 23 अप्रैल तक आपके अष्टम भाव में रहेंगे, इसके बाद आपके भाग्य भाव में पहुंच जाएंगे। यद्यपि मंगल के ये दोनों ही गोचर अच्छे नहीं कह गए हैं लेकिन फिर भी तुलना करें तो 23 अप्रैल के बाद वाली स्थिति ज्यादा अच्छी मानी जाएगी।

बुध ग्रह 9 अप्रैल तक आपके दशम भाव में रहेंगे, इसके बाद वक्री होकर पुन: आपके भाग्य भाव में वापस लौट जाएंगे। अर्थात बुध ग्रह से इस महीने विशेष अनुकूलता मिलने की उम्मीद नहीं है। बृहस्पति ग्रह पिछले महीने की तरह आपके दशम भाव में रहेंगे लेकिन विशेष बात यह रहेगी की 17 अप्रैल तक बृहस्पति शुक्र के नक्षत्र प्रभाव में रहेंगे जबकि 17 अप्रैल के बाद सूर्य ग्रह के नक्षत्र के प्रभाव में हो जाएंगे। ऐसे में बृहस्पति आपको मिले-जुले परिणाम दे सकते हैं। 

शुक्र ग्रह के गोचर की बात करें तो शुक्र ग्रह महीने की शुरुआत से लेकर 25 अप्रैल तक आपके भाग्य भाव में रहेंगे जबकि इसके बाद शुक्र आपके दशम भाव में पहुंच जाएंगे। अर्थात 25 अप्रैल तक शुक्र आपको अनुकूल तो वहीं बाद में कमजोर परिणाम दे सकते हैं। शनि पिछले महीनों की तरह आपके अष्टम भाव में बने रहेंगे लेकिन इस महीने विशेष यह होगा कि शनि 6 अप्रैल तक राहु के नक्षत्र में रहेंगे। वहीं 6 अप्रैल के बाद शनि बृहस्पति ग्रह के नक्षत्र में विचरण करने लगेंगे। अर्थात शनि से अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। 

राहु ग्रह की बात की जाए तो राहु पिछले महीनों की तरह आपके भाग्य भाव में बुध के नक्षत्र में रहने वाले हैं यानी कि राहु आपको अनुकूल परिणाम देने में असमर्थ रह सकते हैं जबकि केतु भी पिछले महीनों की तरह ही आपके तीसरे भाव में चंद्रमा के नक्षत्र में रहने वाले हैं। ऐसे में केतु आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे। 

आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि अर्थात कर्क लग्न या कर्क राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है।  

अप्रैल 2024 में कर्क राशि वालों का करियर

कर्क राशि वालों, कार्यक्षेत्र से जुड़े मामलों में अप्रैल का महीना कुछ कठिनाई भरा रह सकता है। हालांकि लगातार मेहनत करने की स्थिति में संतोषप्रद परिणाम मिल सकेंगे। आपका करियर लॉर्ड मंगल 23 अप्रैल तक आपकी कुंडली के आठवें भाव में रहेगा, जो कड़े संघर्ष के बाद उपलब्धियां मिलने का संकेत कर रहा है। हालांकि दशम भाव में प्रभाव डालने वाले सूर्य, गुरु, बुध जैसे ग्रह बीच-बीच में मित्रों और स्वजनों का सहयोग दिलाकर कामों में सफलता दिलाएंगे। इसके बावजूद भी नौकरी तथा व्यापार व्यवसाय में किसी भी प्रकार का जोखिम उठाना उचित नहीं रहेगा। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

अप्रैल 2024 में कर्क राशि वालों की आर्थिक स्थिति

कर्क राशि वालों, आर्थिक मामलों में अप्रैल का महीना एवरेज या फिर एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। आपके लाभ भाव के स्वामी शुक्र की स्थिति 25 अप्रैल तक काफी अच्छी रहने वाली है। इसके बाद शुक्र की स्थिति थोड़ी सी कमजोर हो जाएगी। अर्थात महीने के अधिकांश समय शुक्र आपकी आमदनी को बढ़ाने में मददगार बनेंगे। वहीं बचत के स्थान के स्वामी ग्रह सूर्य 13 अप्रैल तक औसत तो ही बाद में काफी अच्छे परिणाम देने का संकेत कर रहे हैं। अतः महीने के दूसरे हिस्से में आप अच्छी बचत भी कर सकेंगे। इस तरह से हम पाते हैं कि बृहस्पति के आशीर्वाद से आपका आर्थिक मामला इस महीने एवरेज से बेहतर रह सकता है। 

अप्रैल 2024 में कर्क राशि वालों का स्वास्थ्य

कर्क राशि वालों, स्वास्थ्य के मामले में अप्रैल का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। स्वास्थ्य के प्रति जागरूक व सचेत रहकर आप संतोषप्रद परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। वहीं लापरवाही की स्थिति में कुछ परेशानियां देखने को मिल सकती हैं। आरोग्यता का कारक ग्रह सूर्य महीने के पहले हिस्से में औसत है लेकिन राहु के साथ होने के कारण स्वास्थ्य के मामलों में सपोर्ट देने में पीछे रह सकता है लेकिन 13 अप्रैल के बाद यह पूरी तरह से आपके सपोर्ट में आ जाएगा। फिर भी मंगल ग्रह 23 अप्रैल तक स्वास्थ्य के लिए कमजोरी देते हुए प्रतीत हो रहे हैं। ऐसे में चोट खरोच इत्यादि लगने का भय रहेगा। इन सबकी जानकारी होने के बाद इन मामलों में सावधानी बरतने की स्थिति में स्वास्थ्य को मेंटेन रखा जा सकेगा। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

अप्रैल 2024 में कर्क राशि वालों की शिक्षा

कर्क राशि वालों, शिक्षा के मामले में अप्रैल का महीना आपको एवरेज से बेहतर परिणाम दे तो सकता है लेकिन मेहनत भी काफी अधिक ले सकता है। आपके पंचम भाव के स्वामी मंगल 23 अप्रैल तक आठवें भाव में रहेंगे। यह अनुकूल स्थिति नहीं है लेकिन चतुर्थ भाव के स्वामी शुक्र 25 अप्रैल तक अच्छी स्थिति में रहेंगे। यह अनुकूल बात है। इस तरह से हम पाते हैं की कड़ी मेहनत करने की स्थिति में परिणाम अनुकूल और उल्लेखनीय रह सकते हैं। सामान्य मेहनत करने वाले विद्यार्थी या फिर मेहनत से जी चुराने वाले विद्यार्थियों को परिणाम थोड़े से निराश कर सकते हैं। अर्थात यदि आप आलस्य छोड़कर पढ़ाई पर ध्यान देंगे तो अप्रैल का महीना आपको निराश नहीं करेगा। 

अप्रैल 2024 में कर्क राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन 

कर्क राशि वालों, प्रेम संबंध के मामले में इस महीने आपको बहुत सावधानी पूर्वक निर्वाह करना पड़ेगा। आपके पंचम भाव का स्वामी मंगल आठवें भाव में शनि के साथ 23 अप्रैल तक रहने वाला है, जो अच्छी स्थिति नहीं है। यह स्थिति आपस में लड़ाई झगड़ा करवाने का काम कर सकती है। हालांकि शुक्र की स्थिति 25 अप्रैल तक अच्छी रहेगी। इन सभी स्थितियों को मिलाकर देखें तो सावधानीपूर्वक निर्वाह करने की स्थिति में ही अच्छे परिणामों की उम्मीद की जा सकेगी। वहीं विवाह से संबंधित मामलों में भी लगभग यही स्थिति रहेगी। यदि कोई प्रपोजल विवाह के लिए आता है तो उसे पर सावधानी पूर्वक विचार ही अच्छे रिश्ते का चयन करने में मददगार बनेगा। वैवाहिक जीवन में भी कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

अप्रैल 2024 में कर्क राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन

कर्क राशि वालों, यद्यपि पारिवारिक मामलों में इस महीने पिछले महीने की तुलना में थोड़े से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं क्योंकि सूर्य की स्थिति दिन प्रतिदिन मजबूत होती जाएगी। साथ ही साथ बृहस्पति का आशीर्वाद तो लगातार मिल ही रहा है लेकिन शनि और मंगल के प्रभाव को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। अर्थात वाणी पर संयम रखकर परिजनों के साथ अच्छा बर्ताव करके, आप परिवारिक मामलों में संतोषप्रद परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। वहीं गृहस्थ संबंधी मामलों में इस महीने के अधिकांश समय अनुकूल परिणाम मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं। चतुर्थ भाव के स्वामी का उच्च का होना 25 अप्रैल तक अच्छे परिणाम दिलाने में सहायक बनेगा। वहीं इसके बाद भी कोई बड़ी दिक्कत नहीं आनी चाहिए अर्थात अप्रैल का महीना पारिवारिक मामलों के लिए थोड़ा सा कमजोर लेकिन गृहस्थ मामलों के लिए अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है।  

अप्रैल 2024 में कर्क राशि वालों के लिए उपाय

  • मंदिर में चने की दाल और गुड़ का दान करें।
  • मांस, मदिरा आदि से दूरी बनाए रखें।
  • किसी मिट्टी के बर्तन में मशरूम भरकर धार्मिक स्थल पर दान करें।

तो हम उम्मीद करते हैं कि अप्रैल महीने के इस राशिफल को जानने के बाद आप अपने इस महीने को और बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और उस प्लानिंग के अनुसार सही ढंग से आचार व्यवहार करते हुए आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

बुध के वक्री होने पर इन लोगों को घेर सकती हैं बीमारियां, दवाएं भी हो जाएंगी बेअसर

वैदिक ज्‍योतिष में बुध ग्रह को बुद्धि का कारक माना गया है और इस बार यह ग्रह 02 अप्रैल, 2024 को सुबह 03 बजकर 18 मिनट पर मेष राशि में वक्री हो रहे हैं। इस ग्रह के वक्री होने से देश-दुनिया समेत सभी राशियां प्रभावित होंगी लेकिन कुछ विशेष राशियां ऐसी हैं जिनके स्‍वास्‍थ्‍य में इस समय बहुत ज्‍यादा गिरावट आने के संकेत हैं।

एस्‍ट्रोसेज के इस ब्‍लॉग में बताया गया है कि बुध के मेष राशि में वक्री होने पर किन राशियों के जातकों को अपनी सेहत का अधिक ख्‍याल रखने की जरूरत है लेकिन उससे पहले बुध के मेष राशि में वक्री होने के प्रभाव के बारे में जान लीजिए।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

वक्री बुध का मेष राशि में प्रभाव

मेष राशि के स्‍वामी ग्रह मंगल हैं और बुद्धि के कारक बुध ग्रह मेष राशि में वक्री हो रहे हैं। इससे इस समय जातक के व्‍यवहार में आवेग का भाव दिख सकता है। इनके जीवन में भावनात्‍मक उथुल-पुथल देखने को मिलती है। बुध के वक्री अवस्‍था में आने पर व्‍यक्‍ति की बात करने की क्षमता प्रभावित होती है और ये स्‍वभाव से उग्र बन जाते हैं। ये लोग बिना सोचे-समझे आवेग में आकर काम करने लगते हैं। इन्‍हें गुस्‍सा भी बहुत जल्‍दी आता है। इन्‍हें यात्रा के क्षेत्र में विलंब का सामना करना पड़ सकता है।

तो चलिए अब जानते हैं कि 02 अप्रैल, 2024 को बुध वक्री होने पर किन राशियों के स्‍वास्‍थ्‍य पर नकारात्‍मक प्रभाव डालने वाले हैं।

इन राशियों की खराब रहेगी सेहत

मेष राशि

मेष राशि के लोगों को से‍हत के मामले में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आपको इस दौरान सिरदर्द, साइनस या आंखों से संबंधित कोई परेशानी होने की आशंका है। आप इस समय किसी भी मामूली स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या तक को नज़रअंदाज़ न करें। चूंकि, बुध आपके बोलने के तरीके को प्रभावित करेंगे इसलिए इस समय आपको अपने जीवन के हर एक पहलू में समस्‍या होने के संकेत हैं। आपको तनाव और निराशा महसूस हो सकती है जिसका नकारात्‍मक असर आपकी सेहत पर भी देखने को मिलेगा। यदि आप इस समय स्‍वस्‍थ रहना चाहते हैं, तो रोज़ व्‍यायाम करें और संतुलित भोजन लें। इसके अलावा तनाव से दूर रहकर भी आप स्‍वस्‍थ रह सकते हैं।

             मेष साप्ताहिक राशिफल         

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

वृषभ राशि

इस समय आप अपने करियर और पैसों की तंगी को लेकर बहुत ज्‍यादा परेशान रहने वाले हैं और आपका यह तनाव आपकी सेहत को भी खराब कर सकता है। इस समयावधि में आपको सिरदर्द बहुत ज्‍यादा परेशान करने वाला है। इसके अलावा आपको पाचन संबंधी समस्‍याएं होने का भी खतरा है। आपको इस समय व्‍यायाम करने पर ध्‍यान देना चाहिए। इसके अलावा अपनी खानपान की आदतों को ठीक करें और जीवनशैली में कुछ सकारात्‍मक बदलाव लेकर आएं। ये कुछ आसान उपाय कर के आप इस वक्‍त अपनी सेहत को दुरुस्‍त रख सकते हैं।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट


कर्क राशि

बुध का मेष राशि में वक्री होना कर्क राशि के लोगों की सेहत पर भारी पड़ सकता है। आपको सिरदर्द के साथ-साथ पेट खराब होने की शिकायत हो सकती है। सेहत में आ रही गिरावट को देखकर आप चिंता में आ सकते हैं। आपको इस समय सबसे ऊपर अपनी सेहत को रखना चाहिए। कोई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या होने पर घरेलू नुस्‍खों से उसे ठीक करने का प्रयास न करें बल्कि डॉक्‍टर के पास जाकर सही इलाज लें। इस दौरान सेहत को लेकर आपकी छोटी-सी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। आप अपनी जीवनशैली में व्‍यायाम और संतुलित भोजन को शामिल करें और तनाव से दूर रहें।

 कर्क साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कन्‍या राशि

02 अप्रैल, 2024 को मेष राशि में बुध के वक्री होने पर कन्‍या राशि के लोगों को भी अपनी सेहत का बहुत ख्‍याल रखना है। आपको आंखों या सिर में दर्द की शिकायत हो सकती है। स्‍वस्‍थ रहने के लिए आप कोई थेरेपी ले सकते हैं। यदि आप अपनी सेहत में सुधार लाना चाहते हैं, तो तनाव को कम करें और व्‍यायाम आदि पर ध्‍यान दें। आपको इस समय किसी भी तरह की मामूली स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या तक को नज़रअंदाज़ नहीं करना है।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

तुला राशि

तुला राशि वाले इस समय अपनी सेहत को लेकर थोड़ा सावधान रहें। इस दौरान आप मानसिक रूप से अस्‍वस्‍थ महसूस कर सकते हैं। आपका तनाव इतना ज्‍यादा बढ़ जाएगा कि इसका नकारात्‍मक असर आपकी सेहत पर दिखने लगेगा। तनाव के कारण आपको अच्‍छी नींद लेने में दिक्‍कत हो सकती है और आपकी आंखों के नीचे काले घेरे तक हो सकते हैं। इस समय आपको सिरदर्द और तंत्रिका तंत्र से संबंधित समस्‍याएं होने के भी संकेत हैं। आप ध्‍यान और योग की मदद से अपने मन को शांत करने और तनाव को दूर करने का प्रयास करें।

तुला साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

धनु राशि

बुध के वक्री होने पर जिन लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य में गिरावट आने की आशंका है, उसमें सबसे आखिर में धनु राशि का नाम आता है। आपके बच्‍चों का स्‍वास्‍थ्‍य भी आपकी चिंता का कारण बन सकता है। आपका पैसा जीवनसाथी के इलाज पर खर्च हो सकता है और यह चीज़ आपके मन को बहुत थका सकती है। आप हर काम को छोड़कर सबसे पहले अपनी सेहत पर ध्‍यान दें और तनाव को कम करने का प्रयास करें। इसमें योग और ध्‍यान आपकी मदद कर सकते हैं।

धनु साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अप्रैल भविष्यवाणी: मिथुन राशि के जातकों को करियर में मिलेगी सफलता लेकिन स्वास्थ्य के मोर्चे पर….

मिथुन मासिक राशिफल अप्रैल 2024

नमस्कार, मेरे यानि हनुमान मिश्रा के इस खास राशिफल ब्लॉग के माध्यम से आप यह अनुमान लगा सकेंगे कि अप्रैल के महीने में आपके साथ किस तरह के घटनाक्रम हो सकते हैं? तदनुसार आप योजनाबद्ध तरीके से काम करते हुए बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। हम ऐसी उम्मीद करते हैं। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस राशिफल को अपनी लग्न के अनुसार देखना ज्यादा सही रहेगा। यदि आपको अपनी लग्न राशि नही पता है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके अपनी मुफ़्त कुंडली बनाकर अपनी लग्न राशि मिनटों में जान सकते हैं अथवा हमारे विद्वान ज्योतिषियों से इस विषय पर सम्पर्क कर सकते हैं। 

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

अप्रैल 2024 में मिथुन राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर

संक्षेप में बात करें अप्रैल महीने के गोचरों की तो सूर्य का गोचर 13 अप्रैल तक आपके दशम भाव में रहेंगे। इसके बाद सूर्य आपके लाभ भाव में चले जाएंगे। अर्थात  सामान्य तौर पर इस महीने सूर्य से आपको अच्छी खासी अनुकूलता मिलनी चाहिए। वहीं मंगल ग्रह के गोचर की बात की जाए तो मंगल 23 अप्रैल तक आपके भाग्य भाव में रहेंगे, इसके बाद आपके दशम भाव में पहुंच जाएंगे। ऐसे में इस महीने मंगल से सहयोग की अधिक उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। 

बुध ग्रह 9 अप्रैल तक आपके लाभ भाव में रहेंगे इसके बाद वक्री होकर पुन: आपके दशम भाव में वापस लौट जाएंगे। ऐसे में 9 अप्रैल तक बुध अनुकूल तो वहीं बाद में एवरेज परिणाम दे सकते हैं। बृहस्पति ग्रह पिछले महीने की तरह आपके लाभ भाव में रहेंगे लेकिन विशेष बात यह रहेगी की 17 अप्रैल तक बृहस्पति शुक्र के नक्षत्र प्रभाव में रहेंगे जबकि 17 अप्रैल के बाद सूर्य ग्रह के नक्षत्र के प्रभाव में हो जाएंगे। ऐसे में बृहस्पति इस महीने आपको एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकते हैं। 

शुक्र ग्रह के गोचर की बात करें तो शुक्र ग्रह महीने की शुरुआत से लेकर 25 अप्रैल तक आपके दशम भाव में रहेंगे जबकि इसके बाद शुक्र आपके लाभ भाव में पहुंच जाएंगे। ऐसे में शुक्र 25 अप्रैल तक कमजोर तो बाद में अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे। शनि पिछले महीनों की तरह आपके भाग्य भाव में बने रहेंगे लेकिन इस महीने विशेष यह होगा कि शनि 6 अप्रैल तक राहु के नक्षत्र में रहेंगे। वहीं 6 अप्रैल के बाद शनि बृहस्पति ग्रह के नक्षत्र में विचरण करने लगेंगे। ऐसे में शनि 6 अप्रैल तक कमजोर तो वहीं बाद में थोड़े से अनुकूल परिणाम भी दे सकते हैं। 

राहु ग्रह की बात की जाए तो राहु पिछले महीनों की तरह आपके दशम भाव में बुध के नक्षत्र में रहने वाले हैं। अतः राहु से अनुकूलता की अधिक उम्मीदें रखनी चाहिए। जबकि केतु भी पिछले महीनों की तरह ही आपके चतुर्थ भाव में चंद्रमा के नक्षत्र में रहने वाले हैं। ऐसे में केतु आपको कमजोर परिणाम दे सकते हैं। 

आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि अर्थात मिथुन लग्न या मिथुन राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है। 

अप्रैल 2024 में मिथुन राशि वालों का करियर

मिथुन राशि वालों, कार्यक्षेत्र के मामलों में अप्रैल का महीना आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। आपके करियर स्थान के स्वामी गुरु की अच्छी स्थिति आपको विभिन्न मामलों में अच्छा लाभ दिला सकती है लेकिन 25 अप्रैल तक दशम भाव में शुक्र की गोचर को देखते हुए, यदि आप किसी स्त्री से कोई डीलिंग कर रहे हैं या किसी स्त्री के माध्यम से अपने काम को आगे बढ़ाना चाह रहे हैं तो उसके साथ संबंध सम्मानजनक और अनुकूल रखने की कोशिश करते रहें तभी अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। व्यापार व्यवसाय से संबंधित मामलों में महीना मिले-जुले परिणाम दे सकता है। बेहतर होगा कोई बहुत बड़ा निवेश नए सिरे से करने से बचें। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

अप्रैल 2024 में मिथुन राशि वालों की आर्थिक स्थिति

मिथुन राशि वालों, आर्थिक मामले में अप्रैल का महीना आपको एवरेज या फिर कुछ मामलों में एवरेज से बेहतर परिणाम भी दे सकता है। आपके लाभ भाव के स्वामी मंगल की स्थिति इस महीने औसत लेवल की रहेगी लेकिन लाभ भाव में बृहस्पति की स्थिति मजबूत रहेगी। फलस्वरुप येन केन प्रकारेण आप सम्मानजनक लाभ प्राप्त करने में कामयाब रह सकेंगे। बचत के दृष्टिकोण से भी कोई बड़ा व्यवधान नजर नहीं आ रहा है। अतः प्रयत्न करके आप अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा बचाने में कामयाब भी रह सकते हैं। 

अप्रैल 2024 में मिथुन राशि वालों का स्वास्थ्य

मिथुन राशि वालों, स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अप्रैल का महीना कुछ हद तक कमजोर रह सकता है। विशेषकर 9 अप्रैल के बाद का समय जब आपके लग्न या राशि स्वामी बुध पुनः नीच राशि में चले जाएंगे; तब स्वास्थ्य में कुछ कमजोरी देखने को मिल सकती है। मौसम में तेजी से आ रहे बदलाव का असर आपके स्वास्थ्य पर देखने को मिल सकता है। विशेषकर यदि आपको श्वास या फेफड़े आदि से संबंधित कोई परेशानी पहले से रही है तो इस महीने स्वास्थ्य के प्रति पूरी जागरुकता जरूरी रहेगी। औषधि इत्यादि का सेवन मनमानी ढंग से करने की बजाए चिकित्सक की सलाह से काम करना ज्यादा अच्छा रहेगा। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

अप्रैल 2024 में मिथुन राशि वालों की शिक्षा

मिथुन राशि वालों, शिक्षा के दृष्टिकोण से अप्रैल का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। महीने की शुरुआत अच्छी रहेगी लेकिन 9 अप्रैल के बाद बुध की कमजोरी शिक्षा में कुछ व्यवधान देने का काम कर सकती है। हालांकि बुध 9 मार्च के बाद अपनी राशि अर्थात कन्या राशि को देखकर शिक्षा के मामले में आपकी कुछ हद तक मदद करना चाहेगा लेकिन स्वयं नीच का होने के कारण सब्जेक्ट पर फोकस बनाए रखने में बुध ग्रह पूरी तरह से मददगार नहीं हो पाएगा। इसके बावजूद भी बृहस्पति की अनुकूलता लगातार की गई मेहनत के अच्छे परिणाम दिलाने में सहायक बनेगी। अर्थात शिक्षा के मामले में इस महीने आप मिले-जुले परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। 

अप्रैल 2024 में मिथुन राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन

मिथुन राशि वालों, प्रेम संबंध में इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। हालांकि किसी सहकर्मी से प्रेम होने की स्थिति में मर्यादित तरीके से प्रेम जताकर आप संतोषप्रद परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। क्योंकि दशम भाव में शुक्र के गोचर को अच्छा नहीं माना गया है लेकिन दशम भाव में रहते हुए शुक्र उच्च राशि में रहेंगे। अतः 25 अप्रैल तक ये मर्यादित तरीके से प्रेम जताने वाले लोगों को अच्छे परिणाम दे सकेंगे। वहीं अमर्यादित होने की स्थिति में बदनामी का भय रह सकता है। दांपत्य संबंधी मामलों में इस महीने आपको एवरेज से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

अप्रैल 2024 में मिथुन राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन

मिथुन राशि वालों, आपके दूसरे भाव में इस महीने किसी ग्रह का प्रभाव प्रत्यक्ष रूप से नजर नहीं आ रहा है। अतः पारिवारिक मामलों में आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। आप संबंधों को जितना महत्व देंगे उसके अनुसार आपको परिणाम मिलते रहेंगे। अर्थात किसी व्यवधान की संभावनाएं प्रत्यक्ष रूप से नजर नहीं आ रही है जबकि गृहस्थ संबंधी मामलों में इस महीने आपको कुछ हद तक कुछ चिंताएं रह सकती हैं। घर का माहौल बीच-बीच में चिंताएं देने का काम कर सकता है। 

अप्रैल 2024 में मिथुन राशि वालों के लिए उपाय

  • किसी धार्मिक स्थान पर गुड़ और चावल का दान करें।
  • मांस और मदिरा इत्यादि से दूरी बनाए रखें।
  • गणेश जी की पूजा अर्चना करते रहें।

तो हम उम्मीद करते हैं कि अप्रैल महीने के इस राशिफल को जानने के बाद आप अपने इस महीने को और बेहतर ढंग से प्लान करेंगे और उस प्लानिंग के अनुसार सही ढंग से आचार व्यवहार करते हुए आप बेहतर परिणाम प्राप्त करने में सफल रहेंगे। भगवती आप सब पर कृपा बनाए रखें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अप्रैल 2024 की पहली झलक: इस महीने देवी दुर्गा करेंगी अपने भक्तों का कल्याण, बनेंगे बिगड़े काम!

अप्रैल 2024: साल का हर दिन अपने साथ एक नया सवेरा और एक नई आशा की किरण लेकर आता है। सर्दिया अब धीरे-धीरे  करके कम होने लगेंगी और सूरज की कड़कड़ाती धूप के साथ गर्मियां अपने चरम पर पहुँचने लगेंगी। सामान्य शब्दों में कहें, तो अब जल्द ही मार्च का महीना हमसे विदा लेने के लिए और अप्रैल 2024 दस्तक देने के लिए तैयार हैं। ऐसे में, हम सभी में यह जानने की उत्सुकता रहती है कि हमारे लिए आने वाला महीना कैसा रहेगा? क्या प्रेम जीवन में बनी रहेगी मिठास या होगी तकरार? करियर और व्यापार में कैसे मिलेंगे परिणाम? यह सभी सवाल हमारे दिमाग में घूमते रहते हैं। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

सिर्फ इतना ही नहीं, अप्रैल का महीना कई मायनों में ख़ास होगा क्योंकि जहां एक तरफ अप्रैल से बच्चों के स्कूल की शुरुआत होगी, तो वहीं 1 अप्रैल से ही नया आर्थिक साल भी शुरू होगा। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए और आपके मन में उठने वाले सभी सवालों का जवाब देने के लिए एस्ट्रोसेज “अप्रैल 2024” का यह इस ख़ास मासिक ब्लॉग आपके लिए लेकर आया है। 

इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको अप्रैल महीने से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों के बारे में अवगत कराएंगे। इस माह में आने वाले व्रत, त्योहारों और कब-कब होगी बैंक की छुट्टियों से लेकर अप्रैल में जन्म लेने वालों का कैसा होता है व्यक्तित्व? इस बारे में भी आपको बताएंगे।  तो आइए बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की और जानते हैं कि अप्रैल का महीना क्या लेकर आएगा आपके लिए। 

कौन सी विशेषताएं बनाती हैं अप्रैल 2024 के इस ब्लॉग को सबसे ख़ास?

एस्ट्रोसेज के इस लेख में आपको अप्रैल 2024 के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी चाहे फिर वह राशिफल हो या इस महीने में आने वाले त्योहार। यहाँ आपको अप्रैल 2024 की झलक देखने को मिलेगी।

  • अप्रैल में पैदा होने वाले लोगों के व्यक्तित्व में कौन से विशेष गुण पाए जाते हैं। 
  • कब-कब है इस महीने में बैंक हॉलिडे?
  • अप्रैल 2024 में कौन सा ग्रह कब करेगा अपनी स्थिति, चाल और राशि में परिवर्तन? और इस महीने सूर्य या चंद्र कौन सा ग्रहण लगेगा या किस तिथि पर लगेगा? यहाँ इसकी जानकारी भी हम आपको देंगे। 
  • अप्रैल का यह महीना राशि चक्र की सभी 12 राशि वालों के लिए कैसा रहेगा? शुभ या अशुभ, जातकों को किस तरह के परिणाम प्रदान करेगा? साथ ही, आपको अपने करियर से लेकर पारिवारिक जीवन तक का भविष्य विस्तारपूर्वक जानने के लिए इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ना जारी रखना होगा।

चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और बात करते हैं अप्रैल 2024 के पंचांग के बारे में। 

अप्रैल 2024 का ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू पंचांग की गणना 

अप्रैल साल का चौथा महीना होता है और हिंदू वर्ष में अधिकतर यह साल का पहला महीना होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, अप्रैल 2024 का आरंभ मूल नक्षत्र के तहत कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि यानी कि 01 अप्रैल 2024 को होगा जबकि इस महीने का अंत उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के अंतर्गत कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि अर्थात 30 अप्रैल 2024 को होगा। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2024

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

अप्रैल 2024 में पड़ने वाले व्रत एवं त्योहारों की तिथियां 

सनातन धर्म में हर महीने में अनेक व्रत एवं त्योहार आते हैं और इन सभी पर्वों को बहुत श्रद्धाभाव और आस्था से मनाया जाता है। इस प्रकार, मार्च की तरह ही अप्रैल 2024 में भी व्रत और त्योहारों की भरमार देखने को मिलेगी। इस माह चैत्र नवरात्रि से लेकर हनुमान जयंती जैसे पावन पर्वों को मनाया जाएगा। आइए अब हम आपको अप्रैल 2024 के व्रत और त्योहार की तिथियों से रूबरू करवाते हैं। 

तिथिपर्व
5 अप्रैल 2024, शुक्रवारपापमोचनी एकादशी
6 अप्रैल 2024, शनिवारप्रदोष व्रत (कृष्ण)
7 अप्रैल 2024, रविवारमासिक शिवरात्रि
8 अप्रैल 2024, सोमवारचैत्र अमावस्या
9 अप्रैल 2024, मंगलवारचैत्र नवरात्रि, उगाडी, घटस्थापना, गुड़ी पड़वा
10 अप्रैल 2024, बुधवारचेटी चंड
13 अप्रैल 2024, शनिवारमेष संक्रांति
17 अप्रैल 2024, बुधवारचैत्र नवरात्रि पारणा, रामनवमी
19 अप्रैल 2024, शुक्रवारकामदा एकादशी
21 अप्रैल 2024, रविवारप्रदोष व्रत (शुक्ल)
23 अप्रैल 2024, मंगलवारहनुमान जयंती,
चैत्र पूर्णिमा व्रत
27 अप्रैल 2024, शनिवारसंकष्टी चतुर्थी

अप्रैल 2024 में मनाये जाने वाले व्रत एवं त्योहार का महत्व

पापमोचिनी एकादशी (5 अप्रैल 2024, शुक्रवार): एक वर्ष में आने वाली चौबीस एकादशी में से पापमोचनी एकादशी को बहुत शुभ एवं कल्याणकारी माना जाता है। पापमोचनी एकादशी का अर्थ पाप को नष्ट करने वाली एकादशी से होता है। यह एकादशी भगवान श्रीहरि विष्णु को समर्पित होती है और इस दिन विधि-विधान से विष्णु जी की पूजा की जाती है। इस तिथि पर मनुष्य को किसी की निंदा और झूठ बोलने से बचना चाहिए। साथ ही, जो जातक पापमोचनी एकादशी का व्रत करते हैं उन्हें ब्रह्महत्या, स्वर्ण चोरी, अहिंसा, मदिरापान और भ्रूणघात सहित कई घोर पापों के दोष से मुक्ति मिल जाती है।

शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण) (6 अप्रैल 2024, शनिवार): हिंदू धर्म में हर महीने अनेक व्रतों को किया जाता है प्रदोष व्रत भी उन्हीं में से एक है। पंचांग के अनुसार, हर महीने के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत रखा जाता है। इस तिथि पर भगवान शिव और माता पार्वती का पूजन फलदायी होता है। इस माह प्रदोष व्रत 06 अप्रैल 2024 शनिवार के दिन पड़ रहा है।   शनिवार के दिन होने की वजह से इसे शनि प्रदोष व्रत कहा जाएगा। पुराणों में कहा गया है कि इस व्रत को करने से भक्त को लम्बी आयु का आशीर्वाद मिलता है।

मासिक शिवरात्रि (07 अप्रैल 2024, रविवार): मासिक शिवरात्रि का व्रत भी हर माह भक्तों द्वारा भगवान शिव की कृपा एवं आशीर्वाद पाने के लिए किया जाता है। बता दें कि मासिक का अर्थ महीना अर्थात माह से है जबकि शिवरात्रि का अर्थ है भगवान शिव की रात से होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, हर मास की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है। यह व्रत भगवान शिव को समर्पित होता है और इस व्रत को शिव भक्तों द्वारा आस्था से किया जाता है और महादेव की कृपा पाने के लिए विधिपूर्वक उनका पूजन करते हैं। 

चैत्र अमावस्या (8 अप्रैल 2024, सोमवार): हिंदू धर्म में प्रत्येक माह अमावस्या तिथि आती है और हर अमावस्या का अपना महत्व होता है। लेकिन, चैत्र अमावस्या को विशेष माना गया है जो कि हर साल चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को आती है इसलिए इसे चैत्र अमावस्या कहते हैं। इस तिथि पर स्नान, दान, जाप और अन्य धार्मिक कार्य संपन्न किए जाते हैं। साथ ही, चैत्र अमावस्या का दिन पितृ तर्पण आदि कार्यों को करने के लिए भी उत्तम होता है क्योंकि यह अमावस्या पितृ संबंधित कार्यों के लिए श्रेष्ठ होती है। 

चैत्र नवरात्रि (09 अप्रैल 2024, मंगलवार): नवरात्रि की नौ तिथियों को बहुत शुभ एवं पावन माना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र नवरात्रि का आरंभ चैत्र माह की प्रतिपदा तिथि से होता है और इस दिन से ही हिंदू नववर्ष की भी शुरुआत होती है। नवरात्रि के नौ दिनों में माँ दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा विधि-विधान से की जाती है। चैत्र नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना की जाती है और उसके बाद नवमी तिथि तक देवी के लिए व्रत एवं पूजन किया जाता है। चैत्र नवरात्रि के आखिरी दिन छोटी कन्याओं को भोजन कराया जाता है।

उगादी (09 अप्रैल 2024, मंगलवार): हिन्दू नववर्ष के आगमन की ख़ुशी में दक्षिण भारत में उगादी को मनाया जाता है। ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, यह मार्च का अंतिम या अप्रैल का शुरुआती समय होता है। दक्षिण भारत में रहने वाले लोग उगादी का त्योहार बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं। इस दिन लोग अपने सगे-संबंधियों और दोस्तों के साथ एक जगह इकट्ठा होते हैं और तरह-तरह के पकवानों का आनंद लेते हैं।

घटस्थापना पूजा (09 अप्रैल 2024, मंगलवार): चैत्र नवरात्रि 2024 के प्रथम दिन अर्थात प्रतिपदा तिथि पर कलश स्थापना की जाती है। इस तिथि पर कलश स्थापना को बहुत शुभ एवं पावन माना जाता है। इसके बाद, 9 दिनों तक उस कलश की पूजा-अर्चना की जाती है, लेकिन आपको घटस्थापना करते समय नियमों का विशेष रूप से ध्यान रखना होता है। जितना हो सके कलश स्थापना के समय गलतियों को करने से बचना चाहिए।

गुड़ी पड़वा (09 अप्रैल 2024, मंगलवार): गुड़ी पड़वा का पर्व मुख्य रूप से महाराष्ट्र में धूमधाम से मनाया जाता है और यहां इसकी अलग ही रौनक देखने को मिलती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल की प्रतिपदा तिथि को गुड़ी पड़वा के रूप में जाना जाता है। इस पर्व से ही हिन्दू नववर्ष या नव-सवंत्सर के आरंभ होता है। ऐसा माना जाता है कि चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नए साल की शुरुआत होती है।

चेटीचंड (10 अप्रैल 2024, बुधवार): सिंधी संप्रदाय का प्रमुख पर्व है चेटीचंड और यह पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष में चन्द्र दर्शन की तिथि अर्थात द्वितीया तिथि को सिंधी लोगों द्वारा मनाया जाता हैं। इस समुदाय के सबसे महत्वपूर्ण एवं लोकप्रिय पर्वों में से एक झूलेलाल जयंती है और इस अवसर पर सिंधी समुदाय के लोग झूलेलाल मंदिरों में जाते हैं और श्रद्धाभाव के साथ उनकी पूजा-अर्चना करते हैं। सिंधी समुदाय के लोगों के लिए यह तिथि बहुत ही शुभ मानी जाती है क्योंकि इस दिन से सिंधी लोगों का नया साल प्रारंभ होता है।

मेष संक्रांति (13 अप्रैल 2024, शनिवार): हिंदू धर्म में संक्रांति तिथि को बहुत पुण्यदायी और लाभकारी माना जाता है तथा इस दिन दान-पुण्य करना अत्यंत शुभ होता है। आपको बता दें कि सूर्य देव प्रत्येक महीने अपना राशि परिवर्तन करते हैं यानी कि एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं। जब वह अपनी राशि बदलकर नई राशि में जाते हैं उसे संक्रांति कहते हैं। अब सूर्य महाराज 13 अप्रैल 2024 के दिन राशि चक्र की पहली राशि मेष में प्रवेश करने जा रहे हैं जिसके चलते इस दिन मेष संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा।

चैत्र नवरात्रि पारण (17 अप्रैल 2024, बुधवार): चैत्र नवरात्रि का पर्व लगातार नौ दिनों तक चलता है और इस दिनों माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। लेकिन, चैत्र नवरात्रि का पारण करना भी महत्वपूर्ण माना जाता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, चैत्र शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को चैत्र नवरात्रि का पारण किया जाता है जो कि नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रि उत्सव के अंतिम दिन का प्रतीक है।

रामनवमी (17 अप्रैल 2024, बुधवार): मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को श्री हरि विष्णु का सातवां अवतार माना जाता है जिन्होंने अयोध्या के राजा दशरथ के घर जन्म लिया था। जैसे कि हम आपको बता चुके हैं कि हिंदू नववर्ष का आरंभ चैत्र माह से होता है और इसी माह में नवरात्रि के नौ दिन तक शक्ति साधना की जाती है। इसी क्रम में, चैत्र नवरात्रि का नौवां दिन यानी कि नवमी तिथि को महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इस दिन भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था इसलिए चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को रामनवमी के रूप में मनाया जाता है। 

कामदा एकादशी व्रत (19 अप्रैल 2024, शुक्रवार): हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के  शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को कामदा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन भक्त कामदा एकादशी का व्रत करते हैं। मान्यताओं के अनुसार, यह व्रत श्रीहरि का सबसे उत्तम व्रत माना गया है और इस तिथि पर भगवान वासुदेव और विष्णु जी की उपासना की जाती है। कामदा एकादशी के अर्थ की बात करें, तो ‘कामदा’ शब्द संस्कृत से लिया गया है जिसका अर्थ है सभी इच्छाओं की पूर्ति। इस व्रत के दौरान भक्तजन जगत के पालनहार भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा-अर्चना और व्रत करते हैं। ऐसा करने से भक्त की सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती हैं। हिंदू धर्म के अनुसार, इस व्रत को करने से जाने-अनजाने में किए हुए सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है और जातकों के सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं।

हनुमान जयंती (23 अप्रैल 2024, मंगलवार): हनुमान जी को भगवान शिव का रूद्र अवतार माना जाता है और यह संसार में राम जी के परम भक्त के रूप में जाने जाते हैं। हिंदू धर्म में संकटमोचन हनुमान को बहुत शक्तिशाली माना गया है और हनुमान जयंती का पर्व इनके जन्मोत्सव के रूप में देशभर में बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि के दिन साहस और शक्ति के देवता और वायुदेव के पुत्र हनुमान जी का जन्म हुआ था। हालांकि, मंगलवार के दिन पड़ने से हनुमान जयंती के महत्व में कई गुना वृद्धि होगी। 

चैत्र पूर्णिमा व्रत (23 अप्रैल 2024, मंगलवार): चैत्र माह में आने वाली पूर्णिमा को चैत्र पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। हालांकि, कुछ लोग इस व्रत को चैती पूनम भी कहते हैं। सनातन धर्म में चैत्र पूर्णिमा व्रत का महत्व बहुत अधिक है और इस तिथि पर भगवान सत्यनारायण की विधि-विधान से पूजा की जाती है। इस व्रत को करने से जातकों को जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है और सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती हैं। शायद ही आप जानते होंगे कि चैत्र पूर्णिमा व्रत को कुछ लोग निर्जल रहते हुए पूरा करते हैं।

संकष्टी चतुर्थी (27 अप्रैल 2024, शनिवार): हिंदू धर्म में हर माह आने वाला एक प्रसिद्ध व्रत है संकष्टी चतुर्थी का जो भक्त के हर कष्ट और विपदा को हर लेता है। संकष्टी शब्द की बात करें, तो यह संस्कृत का शब्द है जिसका अर्थ ही है संकट से मुक्ति पाना। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, संकष्टी चतुर्थी व्रत का आरंभ सूर्योदय के साथ होता है और इसका समापन चंद्रमा के उदय होने पर होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, एक माह में दो बार चतुर्थी तिथि आती है और इस दिन विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा विधि-विधान से की जाती है। कहते हैं कि भगवान गणेश अपने भक्तों के जीवन से सभी दुखों को हर लेते हैं। धार्मिक ग्रंथों में भी इस व्रत का वर्णन मिलता है और इस व्रत को करने से भगवान गणेश अपने भक्तों को मनोवांछित फल प्रदान करते हैं। 

वर्ष 2024 में हिंदू धर्म के सभी पर्वों एवं त्योहारों की सही तिथियां जानने के लिए क्लिक करें: हिंदू कैलेंडर 2024 

अप्रैल 2024 में आने वाले बैंक अवकाशों की सूची

दिन बैंक अवकाशकिस राज्य में मान्य होगा 
1 अप्रैल 2024,सोमवारउड़ीसा डेउड़ीसा
5 अप्रैल 2024, शुक्रवारबाबू जगजीवन राम जयंतीआंध्र प्रदेश और तेलंगाना
5 अप्रैल 2024,शुक्रवारजुमातुल विदाजम्मू-कश्मीर 
7 अप्रैल 2024, रविवारशब-ए-बारातजम्मू-कश्मीर 
9 अप्रैल 2024, मंगलवारगुड़ी पड़वामहाराष्ट्र और मध्य प्रदेश
9 अप्रैल 2024, मंगलवारतेलुगु नव वर्षतमिलनाडु
9 अप्रैल 2024, मंगलवारउगादीआंध्र प्रदेश, दमन और दिऊ, दादरा और नागर हवेली, गोवा, गुजरात,जम्मू कश्मीर , कर्नाटक, राजस्थान और तेलंगाना
10 अप्रैल 2024, बुधवारईद उल-फितरराष्ट्रीय अवकाश
11 अप्रैल 2024, गुरुवारईद उल-फितर के अवकाशतेलंगाना
11 अप्रैल 2024, गुरुवारसरहुलझारखंड
13 अप्रैल 2024, शनिवारबिहु त्योहार के अवकाशअसम
13 अप्रैल 2024, शनिवार,महाविषुव संक्रांतिउड़ीसा
13 अप्रैल 2024, शनिवारवैशाखजम्मू-कश्मीर और पंजाब
14 अप्रैल 2024, रविवारबंगाली नववर्षत्रिपुरा और पश्चिम बंगाल
14 अप्रैल 2024, रविवारबिहुअरुणाचल प्रदेश और असम
14 अप्रैल 2024, रविवारचीरोबा महोत्सवमणिपुर
14 अप्रैल 2024, रविवारअंबेडकर जयंतीदेश भर में (अंडमान-निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम,चंडीगढ़, दादरा और नागर हवेली, दमन और दीव, दिल्ली, लक्षद्वीप,मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और त्रिपुरा आदि राज्यों को छोड़कर)
14 अप्रैल 2024, रविवारतमिल नव वर्षतमिलनाडु
14 अप्रैल 2024, रविवारविशुकेरल
15 अप्रैल 2024, सोमवारहिमाचल दिवसहिमाचल प्रदेश
17 अप्रैल 2024, बुधवाररामनवमीदेश भर में (अरुणाचल प्रदेश , असम, गोवा,झारखंड, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, मणिपुर, मेघालय , मिजोरम, नागालैंड, पुडुचेरी, तमिलनाडु,त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल आदि राज्यों को छोड़कर 
21 अप्रैल 2024, रविवारगरिया पूजात्रिपुरा
21 अप्रैल 2024, रविवारमहावीर जयंतीछत्तीसगढ़, चंडीगढ़, दमन और दीव, दिल्ली, दादरा और नागर हवेली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, लक्षद्वीप,महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, मिजोरम, उड़ीसा, पंजाब ,राजस्थान, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश

अप्रैल में जन्मे लोगों के व्यक्तित्व में मौजूद होते हैं ये गुण

एस्ट्रोसेज अपने पिछले लेखों में भी आपको बता चुका है कि व्यक्ति का जन्म जिस महीने में होता है व्यक्ति की शख्सियत में उस महीने की गहरी छाप देखने को मिलती है चाहे फिर जनवरी का महीना हो या दिसंबर का। लेकिन, इस ब्लॉग के माध्यम से हम चर्चा करेंगे कि उन लोगों के बारे में जिनका जन्म अप्रैल के महीने में हुआ है और साथ ही, उनके भीतर छुपे हुए गुणों से भी आपको रूबरू कराएंगे। चलिए अब आगे बढ़ते और बात करते हैं अप्रैल में जन्म लेने वाले लोगों के बारे में।

सबसे पहले हम बात करेंगे अप्रैल के महीने में पैदा होने वाले जातकों के स्वभाव की, इन लोगों का स्वभाव दूसरों से काफ़ी भिन्न होता है और इनमें अद्वितीय कौशल भी देखने को मिलता है। अप्रैल माह में जन्म लेने के कारण इन लोगों पर प्रेम, ऐश्वर्य  और भौतिक सुखों के कारक ग्रह शुक्र देव का आधिपत्य होता है। इन जातकों का व्यक्तित्व दूसरों की तुलना में सबसे अलग होता है और यह बेहद आकर्षक व्यक्तित्व के मालिक होते हैं। 

सामान्य शब्दों में कहें, तो अप्रैल बोर्न बहुत रचनात्मक, बुद्धिमान और उत्साह से भरे होते हैं। इनमें आत्मविश्वास कूट-कूटकर भरा होता है और यह अपने जीवन की महत्वाकांक्षाओं को लेकर सजग होते हैं। इनकी पर्सनालिटी जो बात सबसे ख़ास होती है वह इनका साहस होता है। यह अपनी बातों या विचारों को दूसरों के सामने बेबाक तरीके से रखते हैं। अब हम आपको बताते हैं इनके व्यक्तित्व के कुछ चुनिंदा गुणों के बारे में। 

रहते हैं जुनून से भरे: जिन लोगों का जन्म अप्रैल के महीने में होता है, वह लोग बहुत ही जुनूनी होते हैं। हालांकि,  यह जुनून सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही चीजों में आपके काम होता है। इस महीने में पैदा होने वाले लोगों की पकड़ मीडिया, स्पोर्ट्स, राजनीति और एडवरटाइजिंग आदि क्षेत्रों में मज़बूत होती है और इसमें ही इन्हें सफलता की प्राप्ति होती है। यह जातक जहां भी रहते हैं, इन्हें लोगों का साथ मिलता है।

साहस की नहीं होती है कमी: अप्रैल में पैदा होने वाले लोग साहस से भरे रहते हैं इसलिए यह बहादुर होते हैं और किसी भी जोखिम भरे काम को करने से डरते नहीं हैं। यह लोग मुश्किल से मुश्किल परिस्थिति में भी सफलता पाने में सक्षम होते हैं जो कि इनके व्यक्तित्व का खास गुण होता है। 

दोस्ती होती है इनके लिए ख़ास: अप्रैल माह में जन्म लेने वाले लोगों के लिए दोस्ती बहुत ख़ास होती है। बता दें कि यह अपने दोस्तों के लिए बहुत स्पेशल होते हैं। दोस्तों के प्रिय होने के साथ-साथ रिश्तेदारों के भी पसंदीदा होते हैं। साथ ही, यह लोग बेहद रोमांटिक होते हैं और अपने पार्टनर को प्रसन्न रखने में माहिर होते हैं। 

कला में होती है रुचि: अगर आपका जन्म अप्रैल के महीने में होता है,  उन लोगों की रुचि कला में होती हैं। इन्हें कला से बेहद लगाव होता है और कलात्मक चीज़ों में इनका झुकाव होता है। ज्योतिष के अनुसार, इस माह में पैदा होने वालों में नई-नई चीजों को जानने की जिज्ञासा देखने को मिलती है इसलिए ये जिज्ञासु प्रवृत्ति के होते हैं।

भावनाओं की करते हैं कद्र: अप्रैल में पैदा वाले लोग स्वभाव से बहुत भावुक होते हैं और इसके परिणामस्वरूप, यह जातक अपनी भावनाओं का तो ख्याल रखते ही हैं, लेकिन साथ में अपने करीबी लोगों की भावनाओं का भी विशेष रूप से ख्याल रखते हैं। जैसे कि हमने आपको बताया कि यह लोग इमोशनल होते हैं, परन्तु इनके साथ गलत या बुरा करने वाले लोगों को यह कभी माफ़ नहीं करते हैं। इन्हें धोखा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होता है।’

इन लोगों में मौजूद होते हैं ये अवगुण: हम सभी जानते हैं कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं, अच्छा और बुरा। इसी प्रकार, जिन जातकों का जन्मदिन अप्रैल में आता है, उन लोगों के व्यक्तित्व में गुणों के साथ-साथ अवगुण भी देखने को मिलते हैं। इन जातकों का रवैया दूसरों की ज़िन्दगी में ताक-झांक करने वाला होता है और यह बात इनके जीवन में समस्याएं उत्पन्न करने का काम करती हैं। साथ ही, इस वजह से दूसरों के साथ इनके रिश्ते भी बिगड़ जाते हैं। ऐसे लोगों में धैर्य की कमी भी देखने को मिलती है और दूसरों से गुस्सा होने में इन्हें ज्यादा समय नहीं लगता है। इन लोगों को अपने गुस्से पर नियंत्रण नहीं होता है जिस वजह से आवेग में आकर बिना सोचे-समझे कोई भी काम कर जाते हैं। 

अप्रैल महीने में जन्म लेने वाले जातकों का शुभ रंग: संतरी, मेहरून और गोल्डन

अप्रैल महीने में जन्म लेने वाले जातकों का शुभ दिन: रविवार, बुधवार और शुक्रवार

अप्रैल महीने में जन्म लेने वाले जातकों का शुभ अंक: 1, 4, 5, 8

अप्रैल महीने में जन्म लेने वाले जातकों का शुभ रत्न: माणिक 

अप्रैल 2024 का धार्मिक महत्व

जब बात आती है अप्रैल के धार्मिक महत्व की. तो बता दें कि हिंदू पंचांग और सनातन धर्म दोनों में ही हर तिथि, वार, माह आदि का विशेष महत्व होता है। अगर किसी शुभ और मांगलिक काम को करना होता है, तो सबसे पहले तिथि और माह को ही देखा जाता है क्योंकि हिंदू धर्म में कुछ महीनों में शुभ कार्यों को करने की मनाही होती है। इस लेख में हम आपको बताएंगे अप्रैल महीने के धार्मिक महत्व के बारे में। 

मार्च की तरह ही अप्रैल भी व्रत एवं त्योहारों से भरा रहेगा। धार्मिक दृष्टि से, यह महीना साल के अन्य महीनों की तुलना में महत्वपूर्ण माना गया है क्योंकि इस माह में हिंदू नव वर्ष का आरंभ होता है और यह साल का पहला महीना होता है जो कि चैत्र के नाम से जाना जाता है। अगर हम बात करें पंचांग की, तो अप्रैल 2024 का आगाज़ चैत्र महीने के तहत होगा जबकि इसका अंत वैशाख महीने के अंतर्गत होगा। विक्रम संवत का यह पहला महीना होता है जो कि सामान्य रूप से ग्रेगोरियन कैलेंडर में मार्च या अप्रैल में आता है। 

चैत्र माह का आरंभ साल 2024 में 26 मार्च को होगा जबकि इसकी समाप्ति 23 अप्रैल 2024 को होगी। विक्रम संवत के अनुसार, चैत्र महीने से हिन्दू नववर्ष की शुरुआत होती है जो कि संवत्सर के नाम से जाना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा ने चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से ही सृष्टि की रचना शुरू की थी और सतयुग का आरंभ भी चैत्र मास से ही  हुआ था। इसके अलावा, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चैत्र की प्रतिपदा तिथि को भगवान श्रीहरि विष्णु ने अपने दस अवतारों में से पहला अवतार मत्स्य अवतार लिया था और जल प्रलय के बीच से मनु को सुरक्षित स्थान पर पंहुचाया था और इसके पश्चात नई सृष्टि का आरंभ हुआ था।

आपको बता दें कि हिंदू धर्म में महीनों के नाम नक्षत्रों के आधार पर रखे जाते हैं। जिस नक्षत्र में चंद्रमा उपस्थित होता है उस महीने का नाम उसी नक्षत्र के नाम पर रखा जाता है। इसी क्रम में, चैत्र माह की पूर्णिमा के दिन चंद्रमा चित्रा नक्षत्र में विराजमान होता है इसलिए इस माह को चैत्र मास के नाम से जाना जाता है। इस महीने में ही सूर्य राशि की पहली राशि मेष में प्रवेश करते हैं।

चैत्र 2024 में कई शुभ एवं पावन त्योहारों को मनाया जाएगा जिसमें शक्ति साधना के पर्व चैत्र नवरात्रि से लेकर हनुमान जयंती तक आदि शामिल हैं। इस माह में व्रत एवं पूजन करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। लेकिन, इस माह का अंत 23 अप्रैल को हो जाएगा और इसके अगले दिन यानी कि 24 अप्रैल 2024 को वैशाख माह का आरंभ होगा और इस महीने का अंतिम दिन 23 मई 2024 होगा। 

हिंदू पंचांग का दूसरा महीना वैशाख होता है जो कि अंग्रेज़ी कैलेंडर के अनुसार, अप्रैल या मई के महीने में आता है। इस महीने का संबंध विशाखा नक्षत्र से होता है और यह महीना आपको धन प्राप्ति के साथ-साथ पुण्य प्राप्ति के भी अवसर देता है। इस मास को विशेष रूप से भगवान विष्णु, परशुराम जी और देवी की आराधना के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। 

वैशाख में ही बांके बिहारी जी भक्तों को अपने चरणों के दर्शन देते हैं जो कि साल में एक बार होता है। गंगा या सरोवर स्नान की दृष्टि से भी इस माह का अपना महत्व है और इस दौरान लोक जीवन में मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती हैं। 

आपको अप्रैल 2024 का धार्मिक महत्व बताने के बाद अब हम आपको इस महीने में होने वाले ग्रहों के गोचर की जानकारी प्रदान करेंगे। 

अप्रैल 2024 में पड़ने वाले ग्रहण और गोचर   

अप्रैल में मनाये जाने वाले व्रत, त्योहारों और आने वाले बैंक अवकाशों की तिथियों के बारे में आपको विस्तारपूर्वक जानकारी देने के बाद अब हम आपको इस महीने में होने वाली ग्रहों की स्थिति या राशि में परिवर्तन से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं। अप्रैल में दो ग्रह अपनी स्थिति में बदलाव करेंगे जबकि चार बड़े ग्रह अपनी राशि में परिवर्तन करेंगे। इसके अलावा, इस महीने में साल का पहला सूर्य ग्रहण भी लगेगा। तो चलिए जानते हैं ग्रहण और गोचर की तिथियों के बारे में।

बुध मेष राशि में वक्री (02 अप्रैल 2024): बुद्धि और वाणी के कारक ग्रह के नाम से विख्यात बुध 02 अप्रैल 2024 की दोपहर 03 बजकर 18 मिनट पर मेष राशि में वक्री हो जाएंगे जिसका असर सभी राशियों पर दिखाई देगा।

बुध मेष राशि में अस्त (04 अप्रैल 2024): बुध महाराज अपनी स्थिति में बदलाव करते हुए एक बार फिर से मेष राशि में रहते हुए 04 अप्रैल 2024 की सुबह 10 बजकर 36 मिनट पर अस्त हो जाएंगे।

बुध का मीन राशि में गोचर (09 अप्रैल 2024): वाणी, व्यापार और बुद्धि के कारक ग्रह बुध अपनी वक्री अवस्था में 09 अप्रैल 2024 की रात 10 बजकर 06 मिनट पर मेष से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे।

सूर्य का मेष राशि में गोचर (13 अप्रैल 2024): वैदिक ज्योतिष में सूर्य को नवग्रहों का राजा कहा जाता है और अब यह 13 अप्रैल 2024 की रात 08 बजकर 51 मिनट पर मीन राशि से निकलकर मंगल देव की राशि मेष में गोचर कर जाएंगे। 

बुध का मीन राशि में उदय (19 अप्रैल 2024): अप्रैल के महीने में एक बार पुनः बुध अपनी स्थिति में परिवर्तन करते हुए 19 अप्रैल 2024 की सुबह 10 बजकर 23 मिनट पर उदित हो जाएंगे। 

मंगल का मीन राशि में गोचर (23 अप्रैल 2024): साहस के कारक ग्रह मंगल देव 23 अप्रैल 2024 की सुबह 08 बजकर 19 मिनट पर गुरु ग्रह के आधिपत्य वाली राशि मीन में गोचर करने जा रहे हैं। इस गोचर का प्रभाव देश दुनिया पर देखने को मिलेगा। 

शुक्र का मेष राशि में गोचर (24 अप्रैल 2024): वैदिक ज्योतिष में शुक्र देव को सुख, ऐश्वर्य और प्रेम का कारक ग्रह कहा जाता है और अब यह 24 अप्रैल 2024 की रात 11 बजकर 44 मिनट पर मेष राशि में गोचर कर जाएंगे।

बुध मीन राशि में मार्गी (25 अप्रैल 2024): अप्रैल के महीने में हमें एक नहीं अनेक बार बुध ग्रह की स्थिति और चाल में बदलाव देखने को मिलेगा। ऐसे में, यह फिर से महीने के अंत में यानी कि 25 अप्रैल 2024 की शाम 05 बजकर 49 मिनट पर मीन राशि में मार्गी हो जाएंगे।

शुक्र मेष राशि में अस्त (28 अप्रैल 2024): इस महीने शुक्र ग्रह की स्थिति में भी बदलाव दिखाई देंगे और इसके परिणामस्वरूप, यह 28 अप्रैल 2024 की सुबह 07 बजकर 27 महीने पर मेष राशि में अस्त हो जाएंगे। 

अप्रैल माह में लगने वाले ग्रहण

सूर्य ग्रहण 2024 (08 अप्रैल 2024): साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण 08 अप्रैल 2024 को लगेगा जो कि पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा। हालांकि, यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए सूतक काल मान्य नहीं होगा।  

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

सभी 12 राशियों के लिए अप्रैल 2024 का राशिफल

मेष राशि 

  • मेष राशि वालों के लिए यह महीना अनुकूल रहेगा और कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति मजबूत होगी। साथ ही, आप मन लगाकर मेहनत करेंगे। 
  • आर्थिक रूप से अप्रैल का महीना आपके लिए मिलाजुला रहेगा। इस अवधि में आपकी आय में वृद्धि होगी और आपके पास अच्छी मात्रा में पैसा आएगा।
  • इन जातकों का प्रेम जीवन थोड़ा कमज़ोर रहेगा। हालांकि, इस दौरान आप रोमांस से भरे रहेंगे, परंतु आशंका है कि पार्टनर के साथ आपके रिश्ते अच्छे न रहें। 
  • स्वास्थ्य की दृष्टि से, यह महीना नाज़ुक रह सकता है क्योंकि इन जातकों को स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं विशेष रूप से कमर में दर्द या पेट में जुड़ी समस्या आदि।
  • पारिवारिक जीवन में आपकी सदस्यों से बहस या कहासुनी होने की आशंका है। लेकिन, धीरे-धीरे आपको परिवारजनों का सहयोग प्राप्त होगा। 

उपाय: प्रतिदिन भगवान सूर्य को तांबे के लोटे से जल चढ़ाएं।

वृषभ राशि

  • वृषभ राशि वालों के करियर के लिए यह महीना सामान्य रहेगा। इस माह शनि आपसे खूब मेहनत करवाएंगे और आपकी मेहनत रंग लाएगी।
  • जिन जातकों का अपना व्यापार है उनके लिए महीना की शुरुआत तनावपूर्ण रह सकती है। इस अवधि में शांत रहे क्योंकि बिज़नेस पार्टनर से आपकी बहस हो सकती है।
  • शिक्षा के क्षेत्र में इस राशि के छात्रों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, आपकी एकाग्रता प्रभावित होने की आशंका है।
  • आर्थिक जीवन में आपको अप्रैल की शुरुआत में अच्छी आमदनी होगी। जो जातक एक से ज्यादा काम करते हैं, उन्हें अच्छाख़ासा लाभ प्राप्त होने के योग बनेंगे। 
  • स्वास्थ्य के लिहाज़ से, इन जातकों को अप्रैल में कुछ स्वास्थ्य समस्याओं से जूझना पड़ सकता है जैसे पाचन व पेट से जुड़ी समस्याएं आदि। 

उपाय: प्रतिदिन श्री गणपति अथर्वशीर्ष स्तोत्र का पाठ करें।

मिथुन राशि

  • अप्रैल 2024 में आपको करियर के क्षेत्र में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। ऑफिस में आपके मार्ग में समस्याएं आ सकती हैं इसलिए सोच-समझकर आगे बढ़ें। 
  • मिथुन राशि वालों का पारिवारिक जीवन इस महीने कठिन रह सकता है। ग्रहों की स्थिति के चलते आपके पारिवारिक जीवन में तनाव उत्पन्न हो सकता है।
  • प्रेम जीवन के लिए अप्रैल का शुरुआती समय अच्छा रहेगा। इस दौरान आप पार्टनर के सामने अपने दिल की बात बेबाक होकर रखेंगे और उनके साथ आपका रिश्ता मज़बूत होगा। 
  • अप्रैल का महीना आपकी आय में वृद्धि लेकर आएगा जिसके चलते आपकी आर्थिक स्थिति भी मज़बूत होगी। 
  • यह महीना स्वास्थ्य के लिए मिश्रित रहेगा क्योंकि विभिन्न ग्रहों की स्थिति आपको स्वास्थ्य समस्याएं दे सकता है इसलिए सतर्क रहें। 

उपाय: बुधवार को नागकेसर का पौधा लगाएं।

कर्क राशि

  • करियर की बात करें तो, अप्रैल का महीना आपके लिए शानदार रहेगा और कार्यक्षेत्र में परिस्थितियां आपके पक्ष में होंगी।
  • यह महीना व्यापार करने वालों के लिए औसत रहेगा और ऐसे में, आपको बहुत सोच समझकर निवेश करना होगा। 
  • अप्रैल का शुरुआती समय प्रेम जीवन के लिए नाज़ुक रहेगा क्योंकि आपके साथी को स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं। 
  • आर्थिक जीवन के लिहाज़ से, यह महीना आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा रहेगा, फिर भी आप अच्छा लाभ कमा सकेंगे। 
  • स्वास्थ्य के क्षेत्र में, इन जातकों को सचेत रहना होगा और वाहन को भी सावधानीपूर्वक चलाना होगा।   

उपाय: प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करें।

सिंह राशि

  • सिंह राशि वालों का करियर इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है क्योंकि आपको नौकरी में उतार-चढ़ाव से जूझना पड़ सकता है। 
  • इस राशि के छात्र ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई करने और नई बातों को सीखने के इच्छुक होंगे। इस दौरान आप ज्ञान में वृद्धि करना चाहेंगे।
  • अप्रैल 2024 में आपका पारिवारिक जीवन थोड़ा मुश्किल रह सकता है। हालांकि, आपको घर-परिवार के मामलों में हस्तक्षेप करने से बचना होगा।
  • विवाहित लोगों के जीवन में यह अवधि तनाव लेकर आएगी। साथ ही, आपके पार्टनर का स्वास्थ्य बिगड़ने की भी आशंका है इसलिए सावधान रहें।
  • इन लोगों के सामने खर्चे बहुत जल्दी-जल्दी आएंगे और ऐसे में, आपकी आर्थिक स्थिति चरमरा सकती है।

उपाय: प्रतिदिन सूर्यदेव को जल दें और सूर्य नमस्कार करें।

कन्या राशि

  • कन्या राशि वालों के करियर के लिए यह समय मिला-जुला रह सकता है। जो लोग नौकरी करते हैं, उन्हें इस अवधि में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
  • व्यापार के संबंध में आपको कोई भी बड़ा निर्णय लेने से बचना चाहिए। साथ ही, ऐसा कोई काम न करें जिससे आपको मानहानि का सामना करना पड़े। 
  • परिवारजनों का प्रेम आपके प्रति बढ़ेगा और ऐसे में, वह आपकी बातों को महत्व देंगे जिससे आपके पद में भी बढ़ोतरी होगी। साथ ही, परिवार में शांति बनी रहेगी।
  • प्रेम जीवन में आपकी प्रियतम के साथ कहासुनी और बहस होने की आशंका है। ऐसे में, आपको बहुत सावधान रहना होगा।
  • आर्थिक रूप से यह महीना सामान्य रहेगा। लेकिन, आपको व्यापार और जीवन साथी के माध्यम से लाभ की प्राप्ति होगी। 

उपाय: किन्नरों से आशीर्वाद पाना आपके लिए फलदायी साबित होगा।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

तुला राशि

  • तुला राशि वालों के करियर के लिए अप्रैल का महीना अनुकूल रहेगा। इस दौरान कुछ शत्रु आपको परेशान कर सकते हैं और वह आपकी छवि बिगाड़ने का कोशिश कर सकते हैं। 
  • इस अवधि में आपकी आय में वृद्धि होगी और आपके पास तेज़ रफ़्तार से पैसा आएगा। ऐसे में, आप अपनी जरूरतों को पूरा कर सकेंगे।
  • जो जातक व्यापार करते हैं या सरकारी क्षेत्र से जुड़े हैं, उनको यह महीना अच्छी सफलता देगा। 
  • प्रेम जीवन में ग्रहों की स्थिति आपको और पार्टनर को उग्र बनाएगी जिसका प्रभाव आप दोनों के रिश्ते पर नज़र आ सकता है।
  • इस राशि के जातकों की सेहत कमज़ोर रह सकती है। लेकिन, गुरु ग्रह आपके स्वास्थ्य को ख़राब नहीं होने देंगे। 

उपाय: मंगलवार के दिन मंदिर में लाल अनार को दान करें।

वृश्चिक राशि

  • वृश्चिक राशि वालों के करियर के लिए अप्रैल औसत रूप से फलदायी रहेगा। इस दौरान आपकी नौकरी में परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं।
  • व्यापारी वर्ग के लिए यह महीना शानदार रहेगा और आप व्यापार के क्षेत्र में तरक्की प्राप्त करेंगे। ऐसे में, आपका बिज़नेस नई ऊंचाइयों को हासिल करेगा। 
  • जो जातक पहले से किसी रिश्ते में हैं उनके लिए यह महीना सरप्राइज लेकर आ सकता है। ऐसे में, आपके और पार्टनर का रिश्ता मजबूत होगा।
  • इन लोगों को अपनी आय में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और ऐसे में, आपको कई माध्यमों से धन की प्राप्ति होगी जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी। 
  • स्वास्थ्य की दृष्टि से, यह महीना कुछ कमज़ोर रह सकता है क्योंकि आपको छाती में जकड़न या जलन जैसी समस्याएं परेशान कर सकती हैं इसलिए सावधान रहें।

उपाय: शनिवार के दिन काले तिलों का दान करें। 

धनु राशि 

  • धनु राशि वालों के लिए यह महीना करियर के क्षेत्र में उतार-चढ़ाव लेकर आ सकता है। ऐसे में, आपका मन काम से भटका सकता है और आप असंतुष्ट रह सकते हैं।
  • व्यापार वर्ग के लिए अप्रैल सुकून भरा रहने की संभावना है। इस दौरान आपका बिज़नेस तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ेगा और आप नए लोगों से मिलेगा।
  • यदि आप किसी से प्रेम करते हैं, तो महीने का पहला भाग आपके लिए अनुकूल रहेगा और इस दौरान आप प्रेम जीवन का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे।
  • इन जातकों को आय की प्राप्ति सामान्य रूप से होती रहेगी। लेकिन, आपको घर के किसी जरूरी काम या परिजन के स्वास्थ्य पर धन खर्च करना पड़ सकता है।
  • यह महीना स्वास्थ्य के क्षेत्र में उतार-चढ़ाव लेकर आ सकता है इसलिए आपको थोड़ी सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।

उपाय: प्रतिदिन अपने मस्तक पर हल्दी, चंदन या केसर का तिलक करें।

मकर राशि

  • मकर राशि वाले कार्यस्थल पर अपनी अहमियत को पहचानते हुए काम को अच्छे से करेंगे। ऐसे में, आप अपनी एक अलग जगह बनाने में सफल रहेंगे। 
  • इस महीने आपका पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा और ऐसे में, आपका जीवन सुखमय बना रहेगा। साथ ही, माता-पिता का स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा।
  • जो जातक किसी से प्रेम करते हैं, उनके लिए महीने का आरंभ अनुकूल रहेगा। इस दौरान पार्टनर को आप अपने दोस्तों से मिलवा सकते हैं।
  • मकर राशि के शादीशुदा लोगों को यह माह थोड़ा कठिन लग सकता है क्योंकि आपके साथी का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है इसलिए आपको सावधान रहना होगा। 
  • अप्रैल 2024 में आपके खर्चों में वृद्धि होगी और ऐसे में, बचत भी खर्च होने की आशंका है जिसके चलते आप तनाव में आ सकते हैं।

उपाय: शनिवार के दिन श्री शनि चालीसा का पाठ करें।

कुंभ राशि

  • कुंभ राशि के जातकों के करियर के लिए अप्रैल का महीना औसत रहेगा। इस दौरान सावधान रहें क्योंकि आपका बिना बात के सहकर्मियों से विवाद हो सकता है।  
  • जिन जातकों का अपना व्यापार है उन्हें बिज़नेस में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में, आपको हर कदम बहुत-समझकर लेना होगा। 
  • जो जातक सिंगल हैं, उनके करीब कोई व्यक्ति आ सकता है। संभव है कि आप उनसे अपने दिल की बात कहें जो आपने मन में छुपा रखी थी। 
  • इस महीने आपकी आर्थिक स्थिति नियंत्रण में रहेगी। यदि छोटे-मोटे खर्चों को छोड़े दें, तो कोई बड़ा खर्चा नहीं आएगा।
  • इन जातकों का स्वास्थ्य थोड़ा कमज़ोर रहेगा क्योंकि आपको स्वास्थ्य समस्याओं से जूझना पड़ सकता है इसलिए सावधान रहें।  

उपाय: संभव हो, तो जेब में सदैव एक पीले रंग का रुमाल रखें

मीन राशि

  • मीन राशि के नौकरीपेशा जातकों के लिए अप्रैल कुछ सुनहरे अवसर लेकर आ सकता है। साथ ही, कार्यक्षेत्र में आपकी पदोन्नति होने की संभावना है। 
  • व्यापार करने वाले जातकों को व्यापार में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही, बिज़नेस पार्टनर के साथ संबंधों पर भी ध्यान देना होगा। 
  • प्रेम जीवन में आपको सावधान रहना होगा क्योंकि आपके पार्टनर को स्वास्थ्य समस्याएं परेशान कर सकती हैं। 
  • आपके खर्चों में इस महीने बेतहाशा वृद्धि देखने को मिलेगी जिसका असर आपकी आर्थिक स्थिति पर दिखाई दे सकता है।
  • यह महीना आपको स्वास्थ्य समस्याएं दे सकता है विशेषकर मोटापा और कोलेस्ट्रॉल से जुड़े रोग आदि। 

उपाय: आपको प्रतिदिन श्री बजरंग बाण स्तोत्र का पाठ करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाशॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

बुध करेंगे मेष राशि में प्रवेश, देश-दुनिया सहित शेयर मार्केट में आएगा बड़ा बदलाव

एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको बुध का मेष राशि में गोचर के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे। साथ ही, यह भी बताएंगे कि यह देश-दुनिया को कैसे प्रभावित करेगा और इस दौरान शेयर बाजार में क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेंगे। बता दें, बुध 26 मार्च 2024 को मेष राशि में गोचर करने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस दौरान राशि सहित देश-दुनिया व शेयर मार्केट में इसका अनुकूल व प्रतिकूल प्रभाव क्‍या पड़ेगा।

बुध हमारे सौरमंडल का सबसे छोटा और सूर्य के सबसे नज़दीक स्थित ग्रह है। वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार बुध को देवताओं का संदेशवाहक भी कहा जाता है और ज्‍योतिषशास्‍त्र में बुध को बुद्धि का कारक भी माना गया है। इसके अलावा बुध हमारे सौरमंडल के सबसे तेज गति से चलने वाले ग्रह भी हैं। वैदिक ज्‍योतिष में बुध ग्रह को बुद्धि, संचार कौशल और तर्क का कारक माना गया है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

कुंडली में बुध की स्थिति से पता चलता है कि व्‍यक्‍ति के बात करने का तरीका कैसा है और उसे किस तरह की बातें या संवाद करना पसंद है। बुध का संबंध बौद्धिक विषयों से होता है इसलिए आपकी कुंडली में बुध जिस राशि में उपस्थित होते हैं, उससे पता चलता है कि आप कैसा सोचते हैं और अपने विचारों को किस तरह से व्यक्त करते हैं।

मेष राशि में बुध की विशेषताएं

मेष अग्नि तत्‍व की राशि है जिसके स्‍वामी ग्रह मंगल देव हैं। मंगल और बुध के बीच शत्रुता का संबंध है और ये दोनों ग्रह लिंग और तत्‍व के मामले में भी एक-दूसरे से विपरीत हैं। हालांकि, मेष राशि में बुध की उपस्थिति को औसत माना गया है। ये जातक हंसमुख स्‍वभाव के और बुद्धिमान होते हैं। इनके दिमाग में नए-नए विचार रहते हैं और ये समस्‍याओं का समाधान करने में निपुण होते हैं। इसके अलावा ये जातक तेज दिमाग वाले और वाद-विवाद करने में माहिर होते हैं। इन लोगों के व्‍यवहार में बहस करने की प्रवृत्ति भी देखी जाती है। ये अपनी बात रखने में बिल्‍कुल भी झिझकते नहीं हैं और इस काम में बहुत कुशल होते हैं।

बुध के प्रभाव से व्‍यक्‍ति तेज दिमाग वाला होता है और उसकी निर्णय लेने की क्षमता मज़बूत होती है। इसके साथ ही ये लोग घुमा-फिराकर बात करने के बजाय सीधी बात करना ज्‍यादा पसंद करते हैं। जिन लोगों की कुंडली में जन्‍म के समय बुध मेष राशि में होते हैं, वे निर्णय लेने में ज्‍यादा देर नहीं करते हैं लेकिन मंगल के प्रभाव के कारण ये आवेग में आकर गलत कदम उठा सकते हैं। ये किसी भी मामले में जल्‍दबाज़ी में आकर सीधा निष्‍कर्ष तक पहुंचने की कोशिश करते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

इसके साथ ही मेष राशि में बुध के होने पर व्‍यक्‍ति की सीखने की क्षमता भी बहुत तेज हो जाती है। इन लोगों की कला, संगीत और नृत्‍य में रुचि रहती है। जब किसी व्‍यक्‍ति की कुंडली में बुध मेष राशि में मौजूद होते हैं, तो उस व्‍यक्‍ति का यौन गतिविधियों के प्रति अधिक झुकाव रहता है। ये लोग अपने काम को जल्‍दी खत्‍म करना चाहते हैं और इन लोगों की आदतों में तेज गाड़ी चलाना भी शामिल है। इन लोगों को काम को टालना या उसमें देरी करना कतई पसंद नहीं होता है। ये तय समय पर काम करने में माहिर होते हैं। इसके अलावा इन लोगों का संचार कौशल यानी बात करने का तरीका भी बहुत अच्‍छा होता है और इनका यह गुण जीवन के हर क्षेत्र में इनकी मदद करता है। हालांकि, बुध के मेष राशि में होने पर कभी-कभी व्‍यक्‍ति अधीर, अनैतिक और चंचल स्‍वभाव वाला बन जाता है।

मेष राशि में बुध के गोचर का समय एवं तिथि

बुध, मंगल की राशि मेष में गोचर करने जा रहे हैं। मंगल और बुध के बीच शत्रुता का संबंध है। इस बार 26 मार्च, 2024 को 02 बजकर 39 मिनट पर बुध मेष राशि में प्रवेश करेंगे। तो चलिए अब जानते हैं कि बुध के इस गोचर का राशियों और वैश्विक घटनाओं पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मेष राशि में बुध के गोचर से इन राशियों को होगा लाभ

मिथुन रा‍शि

मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध इनके पहले और चौथे भाव के स्‍वामी हैं और अब बुध का गोचर इस राशि के ग्‍यारहवें भाव में हो रहा है जो कि लाभ, बड़े भाई-बहनों के साथ संबंध और सामाजिक संपर्क को दर्शाता है। मेष राशि में बुध का गोचर विशेष रूप से आपकी आय के भाव को लाभ प्रदान करेगा। आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी और आप अधिक धन कमाने में सक्षम होंगे।

अगर आप व्‍यापार शुरू करना चाहते हैं, तो आपको इसमें सफलता और मुनाफा जरूर मिलेगा और इससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आने की भी संभावना है। आप अपने दिमाग का कुशलता से प्रयोग करेंगे और इससे आपको आर्थिक लाभ भी होगा। उच्‍च अधिकारियों के साथ अच्‍छे संबंध होने से आपको फायदा मिलेगा। अपने मधुर वचनों और बोलने के तरीके की वजह से आपको अपनी उम्‍मीद से ज्‍यादा लाभ होने के संकेत हैं। इसके साथ ही आप अपने प्रेम जीवन में कुछ शानदार पलों का अनुभव करेंगे और अपने जीवनसाथी को खुश रखने में सफल होंगे।

आपके प्रेम जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार होगा और आप दोनों एक-दूसरे के नज़दीक आएंगे। इस समय आप और आपका पार्टनर एक-दूसरे से अच्‍छे से बात करेंगे। इसके अलावा आपको अपने कार्यक्षेत्र में भी सफलता मिलेगी। आपकी सभी इच्‍छाएं पूरी होंगी और आपके मनोबल में भी वृद्धि होगी। इसके साथ ही आपका सामाजिक दायरा भी बढ़ सकता है। इसका अर्थ है कि आपके नए दोस्‍त बनेंगे और कई नए लोगों से आपके संपर्क स्‍थापित होंगे।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों के लिए बुध तीसरे और बारहवें भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके दसवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। बुध का मेष राशि में गोचर करना आपके कार्यक्षेत्र एवं करियर के लिए बहुत महत्‍वपूर्ण साबित होगा। इस दौरान आप अधिक बुद्धिमान होंगे और आपकी निर्णय लेने की क्षमता में भी सुधार आएगा। इसके साथ ही कर्क राशि के लोगों के सामर्थ्‍य एवं क्षमता में भी सुधार देखने को मिलेगा और आप अपने काम में प्रगति करेंगे।

इस समय आपको थोड़े बहुत उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं लेकिन अपने अथक प्रयासों और बुद्धिमानी की वजह से आप हर क्षेत्र में सफलता प्राप्‍त करेंगे और आपके काम को भी पहचान मिलेगी। आपके वरिष्‍ठ अधिकारी आपके प्रदर्शन से प्रसन्‍न होंगे और आपको पदोन्‍नति देने के बारे में भी सोच सकते हैं। इसके अलावा आपके अपने सहकर्मियों के साथ भी अच्‍छे संबंध रहेंगे और वे आपका सहयोग करेंगे। इससे उनके साथ आपका रिश्‍ता मज़बूत होगा। वे काम में भी आपकी मदद कर सकते हैं। इससे आपका उन पर विश्‍वास बढ़ेगा और आपके प्रदर्शन में महत्‍वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेगा।

 कर्क साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि

बुध आपके दूसरे और ग्‍यारहवें भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके नौवें भाव में प्रवेश करने जा रहे हैं। बुध के मेष राशि में आने पर धन संबंधित मामलों में अच्‍छे परिणाम मिलेंगे। आपको अपनी आर्थिक स्थिति को मज़बूत करने के अवसर प्राप्‍त होंगे। इस समय आपको यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है जिससे आप प्रसन्‍न महसूस करेंगे। इस यात्रा के दौरान आपकी नए लोगों से भी मुलाकात होने की संभावना है और इन लोगों से मिलकर आपको काफी खुशी होगी।

अब आपकी योजनाओं में तेजी आएगी और आप अपने काम को अच्‍छे से कर पाएंगे। इसके अलावा आपको अपने कार्यक्षेत्र में सफलता भी प्राप्‍त होगी और आपकी नौकरी में संतुलन आने की भी संभावना है। पहले जिस काम को पूरा करने में आपको डर लग रहा था, अब वह पूरा होगा और इससे आपको अच्‍छी सफलता मिलेगी और आपके आत्‍मविश्‍वास में भी वृद्धि होगी। पैतृक व्‍यवसाय करने वाले जातक अपने काम को आगे बढ़ाने में सफल होंगे। वहीं नौकरीपेशा जातकों को भी इस गोचर से लाभ होने के संकेत हैं।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि

धनु राशि के स्‍वामी ग्रह बृहस्‍पति हैं जबकि बुध, धनु राशि के लिए सातवें और दसवें भाव के स्‍वामी हैं। अब बुध का गोचर इस राशि के पांचवें भाव में होने जा रहा है। इस दौरान आपको अपने पेशेवर जीवन में अच्‍छे परिणाम मिलेंगे और आपकी आय में वृद्धि होगी। आपकी निर्णय लेने की क्षमता पर भी सकारात्‍मक असर पड़ेगा।

इसके साथ ही आपको अपनी कंपनी में कोई बड़ा आर्थिक लाभ होने के आसार हैं। अपने व्‍यापारिक क्षेत्र में अपने प्रतिद्वंदियों को दूर कर के आप आगे बढ़ेंगे। इस समय आपके प्रयास सफल होंगे। यह समय आपके बिज़नेस के लिए बहुत आशावादी रहेगा और आपके व्‍यापार में कोई बदलाव आने की संभावना है। आपको अपने कार्यक्षेत्र में सकारात्‍मक प्रतिक्रिया और सम्‍मान मिलेगा। इसके साथ ही समाज में भी आपकी प्रतिष्‍ठा में इज़ाफा होगा। इस समय आपके काम को मान्‍यता मिलेगी। अगर आप मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करते हैं, तो आपके लिए यह गोचर बहुत फलदायी रहेगा। आप किसी बड़े व्यावसायिक संस्‍थान से जुड़ सकते हैं और उनके साथ आपके सकारात्‍मक संबंध बनेंगे।

धनु साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि

बुध मकर राशि के छठे और नौवें भाव के स्‍वामी हैं और इस गोचर के दौरान वह आपके चौथे भाव में प्रवेश करेंगे। मेष राशि में बुध के गोचर करने से आपको सकारात्‍मक परिणाम मिलेंगे। आपको अचानक कोई लग्‍ज़री या सुख-सुविधा मिल सकती है जैसे कि इस गोचर के दौरान आप नया वाहन या प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। अगर आप बैंक से लोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपका यह काम आसानी से हो जाएगा। इस गोचर के दौरान आप जो भी हासिल करेंगे, वह आपके लिए भौतिक रूप से संपन्‍न होने और सफलता पाने की सीढ़ी का काम करेगा।

आपका पारिवारिक जीवन भी सुखमय रहेगा। इसके साथ ही आपके माता-पिता की सेहत में भी सुधार आने के आसार हैं। बुध के मेष राशि में गोचर करने पर आपकी अपने परिवार के सदस्‍यों से अच्‍छी बातचीत और मेलजोल रहेगा। इस समय घर में अच्‍छा और सकारात्‍मक माहौल रहने वाला है। अगर आपका किसी के साथ प्रॉपर्टी को लेकर झगड़ा चल रहा है या कोई समस्‍या है तो उसे बातचीत कर के सुलझाने का प्रयास करें।

मकर साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि

मीन राशि के स्‍वामी बृहस्‍पति हैं जबकि बुध इनके चौथे और सातवें भाव के स्‍वामी हैं। बुध का यह गोचर आपके दूसरे भाव में होने जा रहा है। इससे आपके संचार कौशल में वृद्धि होगी। इस समय आप अपनी बातों से दूसरों को प्रभावित कर पाएंगे और लोग आपकी बातों से सहमत भी होंगे। इस दौरान आप तुरंत प्रतिक्रिया देने वाले बनेंगे। अगर कोई आपसे कुछ गलत बोलता है तो आप तुरंत उन्‍हें जवाब देंगे और आप गलत तरीके से प्रतिक्रिया कर सकते हैं।

किसी भी विपरीत परिस्थिति से बचने के लिए आप समझदारी से काम करेंगे। वहीं व्‍यापारियों के लिए भी यह गोचर लाभकारी सिद्ध होगा। नई तकनीकों और दूरदृष्टि की मदद से आप अपने व्‍यवसाय को एक नई गति प्रदान करेंगे। आपको अपने व्‍यापार में अपने दोस्‍तों का सहयोग भी मिलेगा और इससे आपको अपने बिज़नेस को सफलता के शीर्ष पर ले जाने के लिए प्रोत्‍साहन प्राप्‍त होगा।

मीन साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि में बुध के गोचर का इन राशियों पर पड़ेगा अशुभ प्रभाव

कन्‍या राशि

बुध के मेष राशि में गोचर करने पर कन्‍या राशि के जातकों पर इसका नकारात्‍मक प्रभाव पड़ेगा। बुध कन्‍या राशि के लोगों के पहले और दसवें भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके आठवें भाव में गोचर करने जा रहे हैं। बुध के इस गोचर के दौरान आपको सावधानी बरतने की जरूरत है क्‍योंकि यह समय आपकी आर्थिक स्थिति या शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिए प्रतिकूल साबित हो सकता है। इस गोचर के दौरान आपको कई तरह के परिणाम मिलने की संभावना है। ऐसे में आपको अपने कार्यक्षेत्र में उतार-चढ़ाव देखने को भी मिल सकते हैं।

कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर काम का बोझ बढ़ सकता है और अच्‍छे से काम करने के लिए आपको अपनी ओर से अधिक प्रयास करने की जरूरत है। इसके अलावा आपका काम से ध्‍यान भी भटक सकता है। इस वजह से आपको पूरी एकाग्रता के साथ काम करने की सलाह दी जाती है। आपको इस समय स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍याएं भी हो सकती हैं इसलिए सावधानी बरतें और बीमारियों से बचने के लिए अपनी जीवनशैली और खानपान की आदतों पर ध्‍यान दें। नए निवेश या कोई बड़ा आर्थिक निर्णय लेने के लिए भी यह समय उचित नहीं है।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम

वृश्चिक राशि

इस राशि के स्‍वामी ग्रह मंगल का बुध के साथ शत्रुता का संबंध है। बुध आपके आठवें और ग्‍यारहवें भाव के स्‍वामी हैं और अब वह आपके छठे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। छठे भाव में आठवें भाव के स्‍वामी का होना अच्‍छा नहीं माना जाता है। स्‍वास्‍थ्‍य और पेशेवर जीवन को लेकर यह गोचर अनुकूल नहीं है। आपको इस समय त्‍वचा संबंधी समस्‍याएं, स्किन से जुड़ी एलर्जी, त्‍वचा का रंग बदलने और अन्‍य लक्षणों से जूझना पड़ सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य की दृष्टि से यह समय उचित नहीं है।

आपको इस गोचर काल के दौरान सावधान रहने की जरूरत है। इस समय आपके खर्चों में बढ़ोतरी होने से आपकी आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है। आप अपनी विचारधारा के कारण कई लोगों से असहमत हो सकते हैं और कुछ लोग आपके विरोधी भी बन सकते हैं। इस समय अवधि में आपके खर्चों में बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिलेगी जिसे नियंत्रण में रख पाना आपके लिए बहुत आवश्‍यक है। यदि आप ऐसा नहीं कर पाते हैं, तो आपको आर्थिक स्‍तर पर परेशानियां देखनी पड़ सकती हैं। इस गोचर के दौरान आपकी आय में भी कमी आने के संकेत हैं। आपको पैसों की तंगी होने की आशंका है और आपके ऊपर आर्थिक संकट भी आ सकता है।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

मेष राशि में बुध का गोचर: ज्‍योतिषीय उपाय

बुध के गोचर करने पर आप निम्‍न उपायों से अच्‍छे परिणाम प्राप्‍त कर सकते हैं।

  • बुध यंत्र की स्‍थापना कर उसकी पूजा करें।
  • छोटी कन्‍याओं का आशीर्वाद लें और उन्‍हें उपहार दें।
  • मुंह और दांतों की साफ-सफाई पर ध्‍यान दें।
  • बुध ग्रह को प्रसन्‍न करने के लिए हवन करवाएं।
  • गाय को हरा चारा खिलाएं।
  • बुध के बीज मंत्र का जाप करें -ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम:।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मेष राशि में बुध का गोचर: विश्‍व पर प्रभाव

बिज़नेस और शेयर मार्केट

  • देश दुनिया की सॉफ्टवेयर कंपनियों में तेजी देखने को मिलेगी जो कि आईटी सेक्‍टर के लिए अच्‍छा रहेगा क्‍योंकि इन्‍हें इनसे जुड़े ज्‍यादातर क्षेत्रों में दुनियाभर में मंदी का सामना करना पड़ रहा है।
  • भारत समेत वैश्विक स्‍तर पर स्‍टॉक मार्केट और सट्टे बाज़ार में तेजी आएगी।
  • बुध व्‍यापार के कारक हैं और बुध के मेष राशि में आने से दुनियाभर के व्‍यापारियों को लाभ होगा लेकिन कुछ बिज़नेस ठप्‍प भी पड़ सकते हैं।
  • बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्रों में स्थिरता देखने को मिलेगी और इन क्षेत्रों में एक बार फिर से उन्‍नति होगी।

संगीत और कला

  • संगीत उद्योग और भारत एवं विश्‍व स्‍तर पर संगीत के उपकरण बनाने वाली कंपनियां खूब फलेंगे-फूलेंगे।
  • वहीं, रचनात्‍मक कला जैसे कि अभिनय, निर्देशन और ड्रामा आदि क्षेत्र में काम करने वाले लोग भी अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे और इन्‍हें उत्‍कृष्‍टता प्राप्‍त होगी।
  • भारत और वैश्वित स्‍तर पर विभिन्‍न कलाओं और कलाकारों जैसे कि डांसर और गायकों को पहचान मिलेगी।

मीडिया, काउंसलिंग, लेखन और पत्रकारिता

  • मीडिया के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों, पत्रकारों और लेखकों को प्रगति करने का मौका मिलेगा।
  • इस गोचर के दौरान कंटेंट राइटिंग, क्रिएटिव राइटिंग और काउंसलिंग करने वाले जातक भी अच्‍छा काम करेंगे।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

बुध का मेष राशि में गोचर: स्‍टॉक मार्केट पर प्रभाव

  • केमिकल उद्योग, पब्लिक सेक्‍टर, फार्मास्‍यूटिकल सेक्‍टर, पॉवर सेक्‍टर और सीमेंट उद्योग अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे। आप एस्‍ट्रोसेज की स्‍टॉक मार्केट रिपोर्ट 2024 की मदद से भी जान सकते हैं कि आपके लिए शेयर मार्केट में निवेश करना कैसा साबित होगा।
  • विद्युत उत्‍पाद उद्योग, इलेक्ट्रिकल, बिजली, चाय और कॉफी उद्योग, सीमेंट उद्योग, डायमंड इंडस्‍ट्री, केमिकल, हैवी इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में बेहतर काम होगा।
  • कुछ उद्योगों खासतौर पर आईटी सेक्‍टर में मंदी आने का खतरा है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मासिक राशिफल अप्रैल 2024: जानें वृषभ राशि वालों को इस महीने कैसे परिणाम मिलेंगे

वृषभ मासिक राशिफल अप्रैल 2024: एस्ट्रोसेज एक बार फिर लेकर आया है वृषभ राशि वालों के लिए “मासिक राशिफल अप्रैल 2024” का यह विशेष ब्लॉग। उम्मीद है कि 2024 का यह राशिफल जानकर आप महीने की अच्छे से प्लानिंग कर सकें। अप्रैल 2024 के राशिफल के माध्यम से हम जानेंगे कि वृषभ राशि के लिए अप्रैल 2024 का महीना कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि इस महीने को बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अप्रैल 2024 में वृषभ राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर

संक्षेप में बात करें अप्रैल महीने के गोचरों की तो सूर्य का गोचर 13 अप्रैल तक आपके लाभ भाव में रहेंगे। इसके बाद सूर्य आपके द्वादश भाव में चले जाएंगे। अर्थात 13 अप्रैल से पहले सूर्य अनुकूल तो वही बाद में तुलनात्मक रूप से कुछ कमजोर परिणाम दे सकते हैं। वहीं मंगल ग्रह के गोचर की बात की जाए तो मंगल 23 अप्रैल तक आपके दशम भाव में रहेंगे, इसके बाद आपके लाभ भाव में पहुंच जाएंगे। अर्थात 23 अप्रैल तक मंगल मिले-जुले तो वहीं बाद में काफी अच्छे परिणाम दे सकते हैं। बुध ग्रह 9 अप्रैल तक आपके द्वादश भाव में रहेंगे। इसके बाद वक्री होकर पुन: आपके लाभ भाव में वापस लौट जाएंगे। अर्थात 9 अप्रैल तक बुध कमजोर तो वहीं बाद में अनुकूल परिणाम दे सकते हैं। बृहस्पति ग्रह पिछले महीने की तरह आपके द्वादश भाव में रहेंगे लेकिन विशेष बात यह रहेगी की 17 अप्रैल तक बृहस्पति शुक्र के नक्षत्र प्रभाव में रहेंगे जबकि 17 अप्रैल के बाद सूर्य ग्रह के नक्षत्र के प्रभाव में हो जाएंगे। ऐसे में, बृहस्पति आपको मिले जुले परिणाम दे सकते हैं। उस पर भी 17 अप्रैल से पहले वाला समय ज्यादा अच्छा रहेगा। शुक्र ग्रह के गोचर की बात करें तो शुक्र ग्रह महीने की शुरुआत से लेकर 25 अप्रैल तक आपके लाभ भाव में रहेंगे जबकि इसके बाद शुक्र आपके द्वादश भाव में पहुंच जाएंगे। अर्थात शुक्र आपको सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे। 

शनि पिछले महीनों की तरह आपके दशम भाव में बने रहेंगे लेकिन इस महीने विशेष यह होगा कि शनि 6 अप्रैल तक राहु के नक्षत्र में रहेंगे। वहीं 6 अप्रैल के बाद शनि बृहस्पति ग्रह के नक्षत्र में विचरण करने लगेंगे। अर्थात शनि आपको मिले जुले परिणाम दे सकते हैं। राहु ग्रह की बात की जाए तो राहु पिछले महीनों की तरह आपके लाभ भाव में बुध के नक्षत्र में रहने वाले हैं। ऐसे में राहु आपको औसत परिणाम दे सकते हैं। जबकि केतु भी पिछले महीनों की तरह ही आपके पंचम भाव में चंद्रमा के नक्षत्र में रहने वाले हैं। यानी कि केतु आपको मिले-जुले परिणाम दे सकते हैं। आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है और सबसे पहले हम चर्चा करेंगे।

मासिक राशिफल अप्रैल 2024: वृषभ राशि वालों का भविष्यफल

अप्रैल 2024 में वृषभ राशि वालों का करियर

आपके करियर स्थान के स्वामी शनि की स्थिति इस महीने मिली जुली रहने वाली है। अतः भले ही मेहनत तुलनात्मक रूप से अधिक करनी पड़े लेकिन आप अपने लक्ष्य तक पहुंचने में कामयाब रह सकते हैं। हालांकि नौकरीपेशा लोगों को उनके वरिष्ठों से सहयोग नहीं मिल पाएगा और कुछ विरोधी भी आंतरिक रूप से सक्रिय हो सकते हैं लेकिन फिर भी निष्ठा पूर्वक अपने लक्ष्य पर काम करने की स्थिति में सफलता मिल जाएगी। व्यापार व्यवसाय की दृष्टिकोण से भी अप्रैल का महीना थोड़ा सा कमजोर रह सकता है। अतः कोई बड़ा व्यापारिक फैसला इस महीने लेने से बचाना समझदारी का काम होगा। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

अप्रैल 2024 में वृषभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति

आर्थिक मामले में अप्रैल का महीना काफी हद तक अनुकूल रह सकता है। विशेषकर लाभ यानी की आमदनी के मामले में आपको अच्छी खासी अनुकूलता मिल सकती है। आपके लग्न या राशि स्वामी शुक्र 25 अप्रैल तक आपके लाभ भाव में उच्च अवस्था में रहेंगे। लाभ करवाने के लिए यह अच्छी स्थिति मानी गई है। 13 अप्रैल तक सूर्य ग्रह भी आपके लाभ करवाने में सहायक बनेंगे। राहु की आपको लाभ करवाने का संकेत कर रहा है लेकिन बचत के स्थान का स्वामी इस महीने थोड़े से कमजोरी परिणाम दे सकता है। हालांकि 9 अप्रैल के बाद बुध ग्रह भी लाभ तो करवाना चाहेगा लेकिन बचत के मामले में वह सहयोग नहीं कर पाएगा। इस तरह से हम कह सकते हैं की आमदनी के लिए यह महीना अनुकूल तो वहीं बचत के दृष्टिकोण से थोड़ा सा कमजोर रह सकता है। 

अप्रैल 2024 में वृषभ राशि वालों का स्वास्थ्य

स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से यह महीना काफी हद तक अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। आपके लग्न या राशि के स्वामी शुक्र जो आपके छठे भाव के स्वामी भी होते हैं; 25 अप्रैल तक आपके लाभ भाव में रहेंगे और आपके स्वास्थ्य को सामान्य तौर पर अनुकूल रखना चाहेंगे। हालांकि 23 अप्रैल तक मंगल की दृष्टि पहले तथा चतुर्थ भाव पर रहेगी, जो चोट खरोच इत्यादि लगने का संकेत कर रही है। अतः वाहन इत्यादि सावधानी से चलने की सलाह हम आपको देना चाहेंगे लेकिन इसके अलावा ज्यादातर समय आपका स्वास्थ्य अनुकूल रह सकता है। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

अप्रैल 2024 में वृषभ राशि वालों का शैक्षिक जीवन

शिक्षा की दृष्टिकोण से अप्रैल का महीना थोड़े से कमजोर परिणाम दे सकता है। विशेषकर महीने का दूसरा हिस्सा शिक्षा के लिए कमजोर रह सकता है। महीने के पहले हिस्से में आपको अपनी मेहनत के अनुरूप अच्छे परिणाम मिल सकते हैं लेकिन 13 अप्रैल के बाद आपका फ़ोकस आपके सब्जेक्ट से हट सकता है। आप पढ़ाई की बजाय मनोरंजन या यात्राओं को अधिक समय दे सकते हैं। फलस्वरूप शिक्षा के क्षेत्र में कुछ बाधाएं या कठिनाइयां देखने को मिल सकती है अर्थात अप्रैल के महीने में विद्यार्थियों को अपेक्षाकृत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता प्रतीत हो रही है। 

अप्रैल 2024 में वृषभ राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन

प्रेम प्रसंग के मामले में अप्रैल का महीना थोड़े से कमजोर परिणाम दे सकता है। विशेषकर 9 अप्रैल तक का समय अपेक्षाकृत अधिक कमजोर है। 9 अप्रैल के बाद आपके पंचम भाव का स्वामी बुध रहेगा तो नीच अवस्था में लेकिन लाभ भाव में रहकर वह पंचम भाव को देखेगा। ऐसे में, यदि आप बातचीत के तौर तरीके को सभ्य और सौम्या बनाए रखेंगे तो आपकी लव लाइफ छोटी-मोटी कठिनाइयों को पार करते हुए आगे बढ़ती रहेगी। वहीं दांपत्य संबंधी मामले में यह महीना थोड़े से कमजोर परिणाम दे सकता है। आपके सप्तम भाव का स्वामी मंगल 23 अप्रैल तक शनि के साथ रहेगा जो विवाह और वैवाहिक मामलों में कमजोर परिणाम दे सकता है। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अप्रैल 2024 में वृषभ राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन

पारिवारिक मामलों में अप्रैल का महीना थोड़े से कमजोर परिणाम दे सकता है क्योंकि आपके दूसरे भाव का स्वामी ग्रह बुध 9 अप्रैल तक आपके द्वादश भाव में रहेगा, जो कमजोर परिणाम देगा। 9 अप्रैल के बाद बुध मीन राशि में वापस लौटेंगे जो बुध ग्रह के लिए नीच राशि है। अतः लाभ भाव में होने के कारण कुछ अच्छे लेकिन नीच का होने के कारण परिणाम कमजोर रहेंगे। यानी कि परिणाम मिले-जुले रह सकते हैं। वहीं गृहस्थ संबंधी मामलों में 23 अप्रैल तक शनि मंगल का प्रभाव कमजोर परिणाम दे सकता है। वहीं बाद में चतुर्थ भाव के स्वामी की कमजोरी कुछ परेशानियां दे सकती है। अर्थात गृहस्थ और पारिवारिक मामलों के लिए अप्रैल का महीना कुछ हद तक कमजोर रह सकता है। 

अप्रैल 2024 में वृषभ राशि वालों के लिए उपाय

  • नियमित रूप से गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें।
  • नियमित रूप से सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान आदि से निवृत होकर सूर्य भगवान को कुमकुम मिला हुआ जल चढ़ाएं।
  • निःसंतान व्यक्तियों की सेवा करते हुए उनका आशीर्वाद लें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मासिक राशिफल अप्रैल 2024: मेष राशि वालों को इस महीने मिलेंगे शुभ परिणाम, पाएंगे ख़ूब तरक्की!

मेष मासिक राशिफल अप्रैल 2024: एस्ट्रोसेज एक बार फिर लेकर आया है मेष राशि वालों के लिए “मासिक राशिफल अप्रैल 2024” का यह विशेष ब्लॉग। उम्मीद है कि 2024 का यह राशिफल जानकर आप महीने की अच्छे से प्लानिंग कर सकें। अप्रैल 2024 के राशिफल के माध्यम से हम जानेंगे कि मेष राशि के लिए अप्रैल 2024 का महीना कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि इस महीने को बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अप्रैल 2024 में मेष राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर

इस महीने के गोचरों की बात करें, तो सूर्य का गोचर 13 अप्रैल तक आपके द्वादश भाव में होगा और इसके बाद सूर्य आपके प्रथम भाव में चले जाएंगे। हालांकि, सूर्य के ये दोनों ही गोचर अच्छे नहीं माने गए हैं, लेकिन तुलना करें तो 13 अप्रैल के बाद वाला समय बेहतर रह सकता है। वहीं, मंगल 23 अप्रैल तक आपके लाभ भाव में रहेंगे और इसके बाद आपके द्वादश भाव में पहुंच जाएंगे यानी कि 23 अप्रैल से पहले मंगल अनुकूल और बाद में काफ़ी बेहतर परिणाम दे सकते हैं। बुध ग्रह 9 अप्रैल तक आपके प्रथम भाव में रहेंगे और इसके बाद वक्री होकर पुन: आपके द्वादश भाव में वापस लौट जाएंगे। ऐसे में, इस महीने बुध ग्रह से अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। 

बृहस्पति ग्रह पिछले महीने की तरह आपके प्रथम भाव में रहेंगे, लेकिन विशेष बात यह रहेगी कि 17 अप्रैल तक बृहस्पति शुक्र के नक्षत्र प्रभाव में रहेंगे जबकि 17 अप्रैल के बाद सूर्य ग्रह के नक्षत्र के प्रभाव में आ जाएंगे। ऐसे में, बृहस्पति आपको एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकते हैं। वहीं, शुक्र ग्रह महीने की शुरुआत से लेकर 25 अप्रैल तक आपके द्वादश भाव में रहेंगे जबकि इसके बाद शुक्र आपके प्रथम भाव में पहुंच जाएंगे। शुक्र इस महीने आपको अधिकांश मामलों में अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे। 

शनि पिछले महीनों की तरह आपके लाभ भाव में बने रहेंगे, लेकिन इस महीने विशेष यह होगा कि शनि 6 अप्रैल तक राहु के नक्षत्र में रहेंगे। वहीं, 6 अप्रैल के बाद शनि बृहस्पति ग्रह के नक्षत्र में  गोचर करेंगे अर्थात 6 अप्रैल के बाद शनि काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे। इससे पहले परिणाम थोड़े कमज़ोर रह सकते हैं। 

राहु पिछले महीनों की तरह आपके द्वादश भाव में बुध के नक्षत्र में रहने वाले हैं अर्थात राहु से अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए जबकि केतु भी पिछले महीनों की तरह ही आपके छठे भाव में चंद्रमा के नक्षत्र में रहने वाले हैं। ऐसे में, केतु आपको काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकते हैं। आइए अब जानते हैं कि इन सभी ग्रहों के गोचरों का संयुक्त रूप से आपकी राशि अर्थात मेष राशि पर कैसा प्रभाव पड़ेगा।

मासिक राशिफल अप्रैल 2024: मेष राशि वालों का भविष्यफल

अप्रैल 2024 में मेष राशि वालों का करियर

करियर के लिए अप्रैल का महीना काफ़ी हद तक अनुकूल रह सकता है, विशेषकर 6 अप्रैल के बाद परिणाम अच्छे रह सकते हैं। अपने घर से दूर रहकर काम करने वाले लोगों को बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। जिनका काम भागदौड़ या यात्राओं से जुड़ा हुआ है उन्हें भी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। अन्य लोगों को भी उनकी मेहनत के अनुरूप फल मिलते रहेंगे। व्यापार-व्यवसाय से संबंधित मामलों में तुलनात्मक रूप से परिणाम थोड़े कमज़ोर रह सकते हैं, लेकिन फिर भी मेहनत के अनुरूप परिणाम मिलते रहेंगे। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

अप्रैल 2024 में मेष राशि वालों की आर्थिक स्थिति

आर्थिक जीवन में अप्रैल का महीना काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। आपके लाभ भाव के स्वामी शनि की स्थिति 6 अप्रैल के बाद अनुकूल रहेगी। इसके फलस्वरूप, शनि आर्थिक मामले में अच्छे परिणाम देना चाहेंगे और आपकी आमदनी को मजबूत रखेंगे। वहीं, धन भाव का स्वामी शुक्र भी इस महीने सामान्य तौर पर अनुकूल स्थिति में रहते हुए आपकी बचत को मजबूत करेंगे अर्थात अप्रैल का महीना आर्थिक जीवन में काफ़ी हद तक अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। 

अप्रैल 2024 में मेष राशि वालों का स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से, यह महीना औसत या फिर औसत से कुछ बेहतर भी रह सकता है। आपके लग्न या राशि के स्वामी ग्रह मंगल 23 अप्रैल तक आपके लाभ भाव में रहेंगे। यह एक अच्छी स्थिति है। हालांकि, पहले भाव पर शनि की दृष्टि और महीने की शुरुआत में बुध का प्रभाव दो ऐसी स्थितियां हैं जो स्वास्थ्य में थोड़ी कमज़ोरी दे सकती हैं। वहीं, 23 अप्रैल के बाद राशि स्वामी का द्वादश में जाना भी कमज़ोर माना जाएगा। इन सभी परिस्थितियों के अनुसार यह महीना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से एवरेज या फिर एवरेज से थोड़ा बेहतर रह सकता है अर्थात स्वास्थ्य का ख्याल रखकर इस महीने आप स्वास्थ्य का आनंद ले सकेंगे। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

अप्रैल 2024 में मेष राशि वालों का शैक्षिक जीवन

शिक्षा के दृष्टिकोण से, अप्रैल का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। यद्यपि बृहस्पति इस महीने आपके सपोर्ट में नज़र आ रहे हैं, लेकिन बुध का गोचर इस महीने ज्यादा अनुकूल नहीं कहा जाएगा। साथ ही, सूर्य से भी अनुकूलता नहीं मिल रही है। इन सभी कारणों से इस महीने शिक्षा के मामले में कुछ समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। हालांकि, यदि आप इन परेशानियों को पार करने में कामयाब रहेंगे और पूरे समर्पण के साथ पढ़ाई करेंगे तो परिणाम संतोषप्रद रह सकते हैं। 

अप्रैल 2024 में मेष राशि वालों का प्रेम और दांपत्य जीवन

प्रेम जीवन में अप्रैल का महीना थोड़े कमज़ोर परिणाम दे सकता है क्योंकि आपके पंचम भाव के स्वामी की स्थिति इस महीने बहुत अच्छी नहीं रहेगी, उस पर भी 23 अप्रैल तक शनि-मंगल दोनों का प्रभाव पंचम भाव पर रहने वाला है। इस कारण से बीच-बीच में कुछ विवाद देखने को मिल सकते हैं। धैर्य के साथ काम करने और समझदारी दिखाने की स्थिति में बृहस्पति की पंचम दृष्टि किसी भी तरह की बड़ी समस्या को आने से रोकेगी। वहीं विवाह से संबंधित मामलों के लिए महीना अनुकूल है। साथ ही, वैवाहिक जीवन के लिए भी अच्छी अनुकूलता देखने को मिल सकती है लेकिन 23 अप्रैल के बाद वैवाहिक संबंधों के प्रति लापरवाही बरतने से बचना होगा। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अप्रैल 2024 में मेष राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन

इस महीने आपके दूसरे भाव के स्वामी की स्थिति सामान्य तौर पर अनुकूल रहने वाली है। अतः पारिवारिक जीवन सामान्य तौर पर अनुकूल रहेगा। इसके बावजूद भी 23 अप्रैल तक मंगल की दृष्टि दूसरे भाव पर रहेगी, जो छोटे-मोटे विवाद देने का काम कर सकती है। लेकिन, कुल मिलाकर पारिवारिक मामले में इस महीने कोई बड़ी समस्या नहीं आनी चाहिए। वहीं, गृहस्थ जीवन में इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। 

अप्रैल 2024 में मेष राशि वालों के लिए उपाय

  • नियमित रूप से श्रद्धापूर्वक मंदिर जाएं और सत्य बोलें।
  • 13 अप्रैल के बाद अगले एक महीने तक गुड़ न खाएं।
  • नियमित रूप से माथे पर केसर का तिलक लगाएं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

टैरो त्रैमासिक राशिफल (अप्रैल, मई, जून): जानें 12 राशियों को कैसे मिलेंगे परिणाम!

हम 2024 के मार्च महीने में प्रवेश कर चुके हैं और इस महीने कई व्रत त्योहार व एक चंद्र ग्रहण पड़ेगा और इसका असर हम सबके जीवन में देखने को मिलेगा। मार्च के महीने से ही मौसम में भी कई परिवर्तन देखने को मिलते हैं। इस दौरान सर्दी के मौसम की समाप्ति और गर्मी के मौसम की शुरुआत होने लगती है। ऐसे में, हर कोई यह जानने को उत्साहित रहता है कि आने वाला समय उनके लिए कैसा रहने वाला है। आज इस ब्लॉग में हम आपको टैरो त्रैमासिक राशिफल 2024 के माध्यम से अप्रैल, मई और जून के महीने आपके लिए कैसा रहेगा इस बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। तो चलिए बिना देरी किए शुरुआत करते हैं इस ख़ास ब्लॉग की।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

12 राशियों के लिए टैरो त्रैमासिक राशिफल (अप्रैल, मई, जून)

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए यह महीने आपके जीवन में कुछ अच्छे बदलाव लेकर आ सकता है और इन बदलावों से आप शीर्ष पर पहुंचने में सक्षम हो सकते हैं। आप तेज़ी से अपने कार्यों में आगे बढ़ेंगे। हालांकि आप स्वार्थी स्वभाव के भी हो सकते हैं और सिर्फ अपने बारे में ही विचार करने वाले हो सकते हैं। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है इस तरह के स्वभाव से दूर रहें और मजबूत दृष्टिकोण अपनाएं। इस अवधि आप मानसिक रूप से मजबूत होंगे। आपके लिए दो कार्ड चुने गए हैं पहला द स्ट्रेंथ और दूसरा द मैजिशियन कार्ड। इन दोनों कार्ड का जो एक शब्द में वर्णन करता है वह है पावर। इस दौरान आप सकारात्मक रूप से ऊर्जावान महसूस करेंगे और अपने पसंदीदा प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए यह अवधि बेहतरीन साबित होगी क्योंकि आप पूरी एकाग्रता से काम करेंगे। आपके आर्थिक जीवन में सुधार देखने को मिलेगा।

टैरो त्रैमासिक राशिफल संकेत दे रहा है कि लोग आपके संपर्क में आएंगे और आप उनके प्रति उदार होंगे। मुख्य रूप से आपके दोस्त और भाई-बहन आपके और अधिक नजदीक आएंगे। यदि आप अपने व्यक्तित्व में कुछ बदलाव लाना चाहते हैं या मेकओवर करना चाहते हैं तो यह अवधि आपको इसका मौका देगी। आप अपनी रुचि के क्षेत्र में अपने आपको बेहतरीन साबित करने में सक्षम होंगे। साथ ही, यह अवधि अपनी कला को निखारने के लिए भी अच्छी साबित होगी। हालांकि आपको जून के महीने में थोड़ा रेस्ट करने की सलाह दी जाती है और साथ ही, यदि आप रसोई घर में या आसपास किसी नुकीली वस्तु के साथ काम करते हैं तो अधिक सावधान रहें क्योंकि चोट लगने की संभावना अधिक है। यदि आप एथलेटिक्स में रुचि रखते हैं तो अपनी दिनचर्या में अच्छा आहार और खानपान शामिल करें और पोषण विशेषज्ञ का मार्गदर्शन लें।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातक इस अवधि अपना अच्छा करने के बारे में अधिक विचार करेंगे। आपको मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए खुद पर अधिक ध्यान देना होगा और योजना बनाकर चलना होगा। यदि आप चाहे तो अच्छी नींद के लिए अच्छी किताबें पढ़ सकते हैं और अच्छे सपनों में खो सकते हैं। यह आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। यदि आप किसी योजना पर काम कर रहे हैं या काम शुरू करने की सोच रहे हैं तो अप्रैल के मध्य का समय आपके लिए शानदार रहेगा। खुद को ऑनलाइन या तकनीकी उद्योग में स्थापित करने का यह एक अच्छा समय है।

आप इस अवधि ऊर्जा से भरे रहेंगे और यह ऊर्जा आपके भविष्य में भी काम आएगी। इस तिमाही में आपके लिए यात्राएं बहुत महत्वपूर्ण रहेंगी। यदि आप घर पर रहने वाले व्यक्ति हैं तो आपको ऐसी चीज़ों पर काम करना चाहिए जो आपके योग्यताओं का विस्तार करें और आपको विभिन्न व्यंजनों या संस्कृति के बारे में जानकारी प्राप्त हो। यदि आप इस अवधि अपने घर पर कोई बदलाव करना चाहते हैं तो या कोई नया उपकरण खरीदना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए अनुकूल रहेगा। आपको इस अवधि तीन सबसे महत्वपूर्ण कार्ड प्राप्त हुए हैं थ्री ऑफ वैंड्स, टेम्परेंस इन रिवर्स और नाइट ऑफ पेंटाकल्स। यदि आप कुछ बदलाव का विचार बना रहे हैं तो मई के महीने में योजना बना सकते हैं। वहीं अगर खुद के लिए कोई लग्जरी चीज़ खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए मई और जून का महीने बेहद अनुकूल साबित होगा।

मिथुन राशि

भविष्य को संवारने के लिए मिथुन राशि के जातकों के लिए यह एक बेहतरीन समय है। इस अवधि आपकी जिस चीज़ में रुचि होगी आप उसे करना चाहेंगे और अपनी रचनात्मकता के माध्यम से दूसरों के अंदर जुनून पैदा करने में सक्षम होंगे। अप्रैल के महीने में आप जीवन के विभिन्न पहलुओं पर बदलाव देखेंगे। जैसे अपने व्यापार, प्रेम जीवन आदि में। इसके अलावा, भविष्य में तय किए गए लक्ष्यों को प्राप्त करने का भी प्रयास करेंगे। आपको द एम्प्रेस और नाइन ऑफ वैंड्स रिवर्स कार्ड मिला है और यह कार्ड आपके रचनात्मक में तेजी से बढ़ोतरी करेगा।

इस अवधि आप अपने विचारों और आइडिया को दूसरों से साक्षा करेंगे। आपको सलाह दी जाती है कि इस अवधि नकारात्मक विचारों से बचने की कोशिश करें क्योंकि इससे आपको परेशानी महसूस हो सकती है। टैरो त्रैमासिक राशिफल कहता है कि मई का महीना आपको संकेत दे रहा है कि आप इस दौरान कोई नया प्रोजेक्ट या कोई नया कार्य शुरू कर सकते हैं। जबकि जून के महीने में आपको धैर्य बनाए रखना होगा। साथ ही, आपको सुझाव दिया जाता है कि सकारात्मक विचार अपने मन में लगाए। यह बिल्कुल भी न सोचे कि आपको भाग्य का साथ नहीं मिल रहा है क्योंकि भले अच्छे परिणाम मिलने में देरी हो सकती है पर आपके प्रयासों के फल आपको अवश्य मिलेगा। यदि आप नौकरीपेशा हैं और अप्रेजल का इंतजार कर रहे हैं तो मई के आसपास का समय आपके लिए अच्छा होगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

कर्क राशि

कर्क राशि वाले जातकों को सेवन ऑफ वैंड्स रिवर्स और सेवन ऑफ कप्स कार्ड मिला है और यह कार्ड अंतहीन परीक्षण का प्रतीक है। यह कार्ड संकेत दे रहा है कि आप लंबे समय से खुद को बेहतर तरीके से जानने और खुद से प्यार करने का मौका तलाश रहे हैं। हालांकि, आप किसी चीज़ को छोड़ने में असमर्थ हैं और आप भ्रमित भी हैं। लेकिन आप फिर भी खुद के लिए वक्त निकालना चाहते हैं। आपको सलाह दी जाती है कि यदि आप तार्किक होकर नहीं सोचेंगे तो संभावना है कि आप अपने लक्ष्यों से भटक सकते हैं। इस अवधि आप खुद में सुधार लाने का प्रयास करेंगे और शीर्ष पर पहुंचने में सफल होंगे, जिससे आपको खुशी महसूस होगी। यदि आप लीडरशिप करना चाहते हैं तो आपके लिए मई का महीना शानदार रहेगा। संभावना है कि आप इस अवधि कोई नया प्रोजेक्ट शुरू करेंगे या अपना उद्यम शुरू करने के लिए अपनी योजनाओं में परिवर्तन करेंगे, जिससे आपके लिए अनेक रास्ते खुलेंगे और कई अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए यह अवधि परीक्षा की अवधि है। यदि आप करियर से जुड़े किसी भी प्रकार के बड़े निर्णय लेना चाहते हैं तो इसमें जल्दबाजी न करें क्योंकि जल्दबाजी में लिए गए निर्णय आपको परेशानी में डाल सकते हैं। यदि आप कोई नया कोर्स करना चाहते हैं और एक अच्छे विश्वविद्यालय की तलाश कर रहे हैं या बस छुट्टी लेकर यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो यह तिमाही आपको योजना बनाने में मदद करेगी। फिर भी आपको सलाह दी जाती है कि सावधानी से आगे बढ़ें और आवेग में आकर कोई भी निर्णय न लें।

साथ ही, इस बारे में भी सोचें कि आपके गुरुओं के साथ आपका रिश्ता कैसा है और समय के साथ इसमें क्या बदलाव आया है। इस अवधि आप अपने पूर्व शिक्षकों से भी मिल सकते हैं या किसी चीज़ के लिए उनका मार्गदर्शन ले सकते हैं, जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आपको इस अवधि नाइन ऑफ पेंटाकल्स और नाइट ऑफ कप्स कार्ड प्राप्त हुआ है, जो विकास और रिसर्च का संकेत देता है। ऐसे में, आपके अंदर सीखने की ललक पैदा होगी। ध्यान दें कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप पचास वर्ष के हैं या इसके आसपास। आप किसी भी उम्र में सीखने की क्षमता रख सकते हैं। आपके अंदर मौजूद स्किल्स आपके करियर को तेजी से आगे बढ़ाने में मदद करेगा। इस तिमाही को समाप्त होते होते आपके मित्र या आपके सहकर्मी आपके लक्ष्यों को पूरा करने में आपकी मदद करेंगे।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कन्या राशि

कन्या राशि के जातक इस अवधि किसी ऐसे व्यक्ति या ऐसी चीज़ से दूरी बनाने का प्रयास कर सकते हैं, जिससे आप संतुष्ट नहीं है और आपको खुशी महसूस नहीं होती है। आप आय के स्रोतों में बदलाव करने या उसमें विस्तार करने का विचार बना सकते हैं। कन्या राशि के जो जातक रिसर्च या निवेश क्षेत्र से जुड़ा है उनका लिए यह अवधि शानदार साबित होने वाली है। 

सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति अपना दृष्टिकोण बदल सकते हैं। इस अवधि आप अपने करियर पर अधिक ध्यान देंगे। आपके रोजमर्रा के कामकाजी जीवन में बेहतरी की ओर बदलाव आएगा और भविष्य में आपको इसका प्रतिफल मिलेगा। यह समय अपने तर्क और संचार शैली को जांचने और उसमें बदलाव करने का अच्छा समय है। आपको द डेविल रिवर्स, टेन ऑफ कप्स और हीरोफेंट कार्ड प्राप्त हुआ है, जो संकेत देता है कि आप खुल कर हर चीज़ को महसूस करेंगे और उसे अपने तरीके से करने के लिए स्वतंत्र होंगे।

तुला राशि

टैरो त्रैमासिक राशिफल तुला राशि के जातकों को संकेत दे रहा है कि इस अवधि आपके रिश्ते और पार्टनरशिप में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि अपनी सेहत का भी ध्यान दें और स्वस्थ दिनचर्या बनाए अन्यथा आपको आगे समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यदि आप सिंगल हैं और रिलेशनशिप में आने की तैयारी कर रहे हैं तो अप्रैल की शुरुआत आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकती है। आपको अपने साझेदारों के साथ स्पष्टता और शालीनता से संवाद करने की आवश्यकता है। 

आपको क्वीन ऑफ कार्ड, फाइव ऑफ वैंड्स और ऐट ऑफ पेंटाकल्स कार्ड प्राप्त हुआ है, जो आपको अच्छे-अच्छे आइडिया और आशीर्वाद का संकेत देता है। आप अपने काम पर ध्यान देंगे, चीज़ों में स्पष्टता प्राप्त करेंगे और अपने लिए एक आदर्श भविष्य चुनेंगे। यदि आप माता-पिता हैं, तो अपने बच्चों की पढ़ाई या अन्य काम से संबंधित मामलों के लिए यात्रा पर जा सकते हैं। यह अवधि अपने साथी के साथ सभी झगड़ों को दूर करने और रिश्ते को बेहतर बनाने की दिशा में काम करने का अच्छा समय है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

वृश्चिक राशि

इस अवधि वृश्चिक राशि के जातकों की नींद डिस्टर्ब हो सकती है क्योंकि आपको रात तक मोबाइल चलाने या बेवजह की चिंता करने की आदत है। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि सोने के लिए जाने से पहले अच्छी किताबें पढ़ें और अच्छी-अच्छी गतिविधियों पर विचार करें, जिससे आपकी नींद की आदतों में सुधार देखने को मिलेगा। अप्रैल में आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा और एक नई दिनचर्या स्थापित करने का अच्छा अवसर प्राप्त होगा।

यदि आप जिम जाने की योजना बना रहे हैं या दिनचर्या में कोई बदलाव करने की सोच रहे हैं तो अप्रैल और मई का महीना सबसे शानदार साबित होगा। आप सामान्यतः बहुत प्रेरित महसूस करेंगे। आपको इस अवधि नाइन ऑफ पेंटाकल्स, नाइट ऑफ कप्स और फाइव ऑफ स्वॉर्ड्स रिवर्स टैरो कार्ड प्राप्त हुआ है, जो दयालु और जिज्ञासु स्वभाव को दर्शाता है। ऐसे में, इस समय आपको खुद के प्रति दयालु होना होगा। जून के आसपास आप उन लोगों से दूरी बना सकते हैं, जो आपके बिना खुश है और बेहतर जीवन जी रहे हैं। ऐसे में, आपको धैर्य बनाए रखना होगा क्योंकि आपको आगे ऐसे लोग मिल सकते हैं, जिन्हें आपके साथ समय बिताना पसंद हो।

धनु राशि

सेंटूर धनु राशि को दर्शाने का प्रतीक है। इस दौरान आप किसी सोशल मीडिया से दूर जा सकते हैं। यह अवधि अपने शौक को बढ़ाने, कुछ पेंटिंग करने और अपने अंदर के स्किल्स को बढ़ाने का एक अच्छा समय है। इस अवधि आपको टेन ऑफ स्वोर्ड्स और सिक्स ऑफ कप्स टैरो कार्ड प्राप्त हुआ है, जो कि नए समय की शुरुआत का संकेत देता है। यह समय उन लोगों से दूरी बनाने के लिए बेहतर है, जिनके साथ आप खुश व संतुष्ट महसूस नहीं करते हैं। आशंका है कि आप उन लोगों के साथ समय व्यतीत कर सकते हैं, जो आपको अतीत में पसंद थी। आप अपने सभी कामों को पूरा कर चुके हैं और उसका अब जायजा ले रहे हैं। मई का महीना आपकी रचनात्मकता को तेज़ और गति देगा और नए कार्य को शुरू करने का साहस भी देगा। आप इस दौरान अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे।

यदि आप चिकित्सा के क्षेत्र में रुचि लगते हैं या इस क्षेत्र में जानने के लिए उत्सुक हैं तो यह अवधि आपके लिए शानदार साबित होगी और आप इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ेंगे। इसके साथ ही, यदि आप किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और उसे लंबे समय से लोगों के बीच लाने का प्रयास कर रहे हैं तो यह मौका आपको जल्द ही प्राप्त होगा। यह अवधि आपके रिश्ते के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण होगी। आशंका है कि आप कुछ नए रिश्तों की शुरुआत करें या कुछ रिश्तों को पीछे छोड़ दें। यदि आप झूठी उम्मीदें लगाए बैठे हैं, तो 2024 की इस तिमाही के समाप्त होते-होते आपको हकीकत का अंदाजा हो जाएगा।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

मकर राशि

मकर राशि के जातकों को इस अवधि आर्थिक जीवन और करियर में तेज़ी से आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। हालांकि आपको अपने घर परिवार पर भी ध्यान देने की भी आवश्यकता हो सकती है। इस अवधि आप एक मजबूत नींव स्थापित करने में सफल नहीं हो सकते हैं क्योंकि आप अपने मूल से बहुत दूर रह रहे हैं।

आपको फोर ऑफ वैंड्स रिवर्स, द टावर और सेवेन ऑफ कप्स कार्ड प्राप्त हुआ है, जो इस बात का प्रतीक है कि आप अपने घर या अपने भीतर शांति बनाए रखने का विचार करेंगे। इस दौरान कुछ ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं, जहां आपको प्राथमिकता के आधार पर कुछ पहलुओं में बदलाव करने की आवश्यकता होगी। इस अवधि आपको अपनी वाणी पर भी नियंत्रण रखना होगा और संचार करते वक्त अत्यंत ध्यान देना होगा क्योंकि आपके शब्दों का गलत अर्थ निकाला जा सकता है। आपको सलाह दी जाती है कि अपने घर में खुशी का माहौल बनाए रखें और खुद पर ध्यान दें।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए यह अवधि बेहद खूबसूरत साबित होगी। आपको द मैजिशियन और द फ़ूल कार्ड प्राप्त हुए हैं, जो नई और शक्तिशाली शुरुआत का संकेत देता है। आपको अपना  दृष्टिकोण व्यक्त करने और अपनी सत्तावादी आवाज का नेतृत्व करने के कई मौके प्राप्त होंगे। यह आर्थिक रूप से मजबूत होने और एक अच्छी रणनीति बनाने का अच्छा समय है। आपको सलाह दी जाती है कि ऐसे विचारों को नजरअंदाज करने का प्रयास करें जिसका आपके लिए कोई मतलब नहीं है। इस अवधि छोटी दूरी की यात्रा अधिक करने को मिलेगी। हालांकि यात्रा करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आपके पास आवश्यक दस्तावेज़ जरूर हो। इसके अलावा, इस बात की संभावना है कि आपको आने-जाने में कुछ देरी या कुछ समस्याएं होगी इसलिए यदि आप किसी अपॉइंटमेंट आदि के लिए जा रहे हैं तो समय पर निकलें। इस तिमाही के समाप्त होते होते आपके किसी बुजुर्ग और समझदार व्यक्ति का साथ मिल सकता है। आपको एंपरर कार्ड भी मिला है, जो दर्शाता है कि आपके राह में आने वाले कोई भी समस्या या देरी आपको आगे बढ़ने से नहीं रोक पाएगी। इस दौरान आप बेहतरीन प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे।

मीन राशि

जब आपके खान-पान की आदतों, अनुष्ठानों, आत्म-सम्मान और वित्त की बात आती है तो यह अवधि आपके लिए महत्वपूर्ण हो जाती है। इस अवधि आपको नाइन ऑफ स्वॉर्ड्स और क्वीन ऑफ पेंटाकल्स कार्ड प्राप्त हुआ है, जो संकेत दे रहा है कि इस अवधि आप किसी चीज़ को पाने के पीछे बैचेन या जुनूनी हो सकते हैं। साथ ही आपको इस दौरान ऐसे असवर मिल सकते हैं, जो आपकी धैर्य की परीक्षा ले सकता है और उस अवसर को प्राप्त करने के लिए आपको जिम्मेदार बनने की आवश्यकता होगी। ऐसे में आपको किसी व्यक्ति की सलाह लेने की आवश्यकता होगी, जो आपको किसी भी कार्यों को करने में मददगार साबित हो सके। इस अवधि अपनी आदतों पर ध्यान दें और अपनी दिनचर्या में मेडिटेशन को शामिल करें, इससे आपको अभ्यास करने काफी मदद मिलेगी।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!