हनुमान जयंती 2024: इस दिन बन रहा है शुभ योग, आसान से उपायों से बना सकते हैं बिगड़ी किस्‍मत

कहा जाता है कि हनुमान जी अपने भक्‍तों की पुकार सबसे जल्‍दी सुन लेते हैं और उनकी पूजा करने वाले व्‍यक्‍ति पर कभी कोई संकट नहीं आता है। भूत-प्रेत से मुक्‍ति पानी हो या किसी संकट को दूर करना हो, संकटमोचन हनुमान जी अपने भक्‍तों की हर परेशानी को दूर करते हैं।

ज्‍योतिषशास्‍त्र में हनुमान जी की पूजा के लिए मंगलवार और शनिवार के दिन को शुभ माना गया है लेकिन हनुमान जयंती पर भी राम भक्‍त हनुमान की पूजा का बहुत महत्‍व है। हनुमान जी के जन्‍म दिवस को हनुमान जयंती के रूप में मनाया जाता है। हर साल चैत्र मास की पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाई जाती है। हालांकि, देश के कई हिस्‍सों में कार्तिक मास की कृष्‍ण पक्ष के चौदहवें दिन को हनुमान जयंती मनाई जाती है।

इस ब्‍लॉग में आगे विस्‍तार से बताया गया है कि हनुमान जयंती 2024 कब है, इसका क्‍या है और इस दिन किन ज्‍योतिषीय उपायों की मदद से श्रद्धालुओं के जीवन के कष्‍ट दूर हो सकते हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

कब है हनुमान जयंती 2024

23 अप्रैल, 2024 को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाएगा और इस दिन मंगलवार का दिन पड़ रहा है। हनुमान जी के पूजन के लिए मंगलवार के दिन को बहुत शुभ माना जाता है इसलिए इस बार हनुमान जयंती और भी ज्‍यादा शुभ रहने वाली है।

23 अप्रैल, 2024 को सुबह 03 बजकर 27 मिनट से पूर्णिमा तिथि आरंभ होगी और इसका समापन 24 अप्रैल, 2024 की सुबह 05 बजकर 20 मिनट पर होगा। हनुमान जयंती पर वज्र योग बन रहा है। यह योग 23 अप्रैल, 2024 को सुबह 04 बजकर 27 मिनट से आरंभ हो रहा है और यह 24 अप्रैल, 2024 की सुबह 04 बजकर 55 मिनट तक रहेगा।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

वैदिक ज्‍योतिष में वज्र योग का महत्‍व

कुल 27 योगों में से 15वें स्‍थान पर वज्र योग आता है। इस योग का तत्‍व वरुण है और चंद्रमा इसके स्‍वामी ग्रह हैं। वज्र योग व्‍यक्‍ति को आध्‍यात्मिक शक्‍ति प्रदान करता है। इस योग के दौरान जन्‍मे जातकों का जीवन संपन्‍नता से परिपूर्ण होता है और समाज में इनकी प्रतिष्‍ठा बढ़ती है। ये महान योद्धा होते हैं और इनमें प्रशासनिक गुण भी विद्यमान होते हैं।

हनुमान जयंती का महत्‍व

चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती मनाई जाती है। हनुमान जी को वानर देवता भी कहा जाता है और हनुमान जी के जन्‍म के उपलक्ष्‍य में यह जयंती मनाई जाती है। हालांकि, विभिन्‍न कैलेंडर के हिसाब से भिन्‍न क्षेत्रों में अलग-अलग समय पर हनुमान जयंती मनाई जाती है। दक्षिण भारत के राज्‍यों में चैत्र पूर्णिमा पर आने वाली हनुमान जयंती सबसे ज्‍यादा लोकप्रिय है।

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हनुमान जयंती 41 दिनों तक मनाई जाती है और इसकी शुरुआत चैत्र पूर्णिमा से होती है एवं वैशाख महीने की कृष्‍ण पक्ष की दशम तिथि पर इसका समापन होता है। आंध्र प्रदेश में श्रद्धालु चैत्र पूर्णिमा पर 41 दिनों की दीक्षा शुरू करते हैं और हनुमान जयंती पर इसका समापन होता है।

कर्नाटक में मार्गशीर्ष महीने के दौरान शुक्‍ल पक्ष त्रयोदशी को हनुमान जयंती मनाई जाती है। इस दिन को हनुमान व्रतम के नाम से जाना जाता है।

ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी सूर्योदय के समय पैदा हुए थे और हनुमान जयंती के दिन सूर्योदय से पहले ही आध्‍यात्मिक प्रवचन शुरू हो जाते हैं और सूर्योदय के बाद इनका समापन होता है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

हनुमान जयंती की पौराणिक कथा

पौराणिक कथाओं के अनुसार अजंना नाम की एक अप्‍सरा ने श्राप के कारण धरती पर जन्‍म लिया था। अप्‍सरा को इस श्राप से तभी मुक्‍ति मिल सकती थी, जब वह एक संतान को जन्‍म देती। वाल्‍मीकि रामायण में उल्लिखित है कि केसरी, हनुमान जी के पिता थे और वे सुमेरू के राजा भी थे। बृहस्‍पति देव के पुत्र थे केसरी। संतान प्राप्ति के लिए अंजना ने 12 सालों तक भगवान शिव की कठोर तपस्‍या की थी। अंजना को संतान के रूप में हनुमान जी प्राप्‍त हुए। मान्‍यता है कि हनुमान जी भगवान शिव के ही अवतार हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

हनुमान जयंती की पूजन विधि

हनुमान जयंती पर आप निम्‍न विधि से पूजन कर सकते हैं:

  • व्रत से पहले की रात्रि को जमीन पर सोएं और भगवान राम और माता सीता के साथ हनुमान जी के नाम का भजन करें।
  • हनुमान जयंती पर सुबह जल्‍दी उठकर राम-सीता और हनुमान जी का स्‍मरण करें। इसके बाद स्‍नान आदि से निवृत्‍त होकर हाथ में गंगाजल लेकर व्रत का संकल्‍प लें।
  • अब आप पूर्व की ओर हनुमान जी की मूर्ति स्‍थापित करें और हनुमान जी को लाल रंग के फूल, सिंदूर, अक्षत, पान का बीड़ा, लाल लंगोट, तुलसी दल और मोतीचूर के लड्डू चढ़ाएं। इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ कर के हनुमान जी की आरती करें। भोग में आप हलवा, केला या लड्डू भी चढ़ा सकते हैं। इस शुभ दिन पर बजरंग बाण और सुंदर कांड का पाठ भी करवा सकते हैं।

हनुमान जयंती के लिए ज्‍योतिषीय उपाय

अपने जीवन के कष्‍टों को दूर करने और मनोकामना की पूर्ति के लिए हनुमान जयंती पर निम्‍न उपाय कर सकते हैं:

  • अगर आपको अपने आसपास नकारात्‍मक ऊर्जा महसूस हो रही है या आपकी कोई मनोकामना पूर्ण नहीं हो पा रही है, तो आप हनुमान जयंती के दिन अपने घर की छत पर लाल रंग का झंडा लगाएं। हनुमान जी को रक्षक के रूप में भी जाना जाता है और वे अपने भक्‍तों की सभी प्रकार की समस्‍याओं से रक्षा करते हैं।
  • आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों को हनुमान जयंती के दिन गरीब लोगों को खाना खिलाना चाहिए लेकिन उससे पहले प्रसाद का हनुमान जी को जरूर भोग लगाएं। इससे आपकी आर्थिक तंगी दूर हो सकती है।
  • जिन लोगों की कुंडली में पितृ दोष है, उन्‍हें हनुमान जयंती पर रामायण पाठ करवाना चाहिए।
  • यदि आप किसी बीमारी या स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या से ग्रस्‍त हैं, तो आप हनुमान जयंती से प्रतिदिन 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ करना शुरू करें।
  • कोई कानूनी केस चल रहा है, तो उसमें जीत हासिल करने के लिए आप हनुमान जी के मंदिर में लाल रंग की ध्‍वजा लगवाएं।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

हनुमान जी की प्रिय राशियां

वैसे तो हनुमान जी को अपने सारे भक्‍त बहुत प्रिय हैं लेकिन राशिचक्र की 12 राशियों में से कुछ राशियां ऐसी हैं जिन पर सदैव हनुमान जी की कृपा रहती है। आगे उन्‍हीं राशियों के बारे में विस्‍तार से बताया गया है।

मेष राशि

मेष राशि के लोगों पर सदैव हनुमान जी की कृपा रहती है। ये जातक ज्ञानी, कुशल और बहुत बुद्धिमान होते हैं। ऐसा माना जाता है कि मेष राशि के लाेगों को हर मंगलवार हनुमान जी की पूजा करनी चाहिए। इस उपाय से इनकी सारी समस्‍याएं दूर हो सकती हैं और इन्‍हें अपने भाग्‍य का साथ मिल सकता है। इसके अलावा इन जातकों को कभी अपने जीवन में आर्थिक संकट देखना नहीं पड़ता है।

मेष साप्ताहिक राशिफल

सिंह राशि

इन लोगों पर हनुमान जी की विशेष कृपा बरसती है। इनके जीवन में कोई परेशानी या मुश्किल नहीं आती है और अगर कोई बाधा हो भी, तो हनुमान जी के आशीर्वाद से वह दूर हो जाती है। इन लोगों का पारवारिक जीवन सकारात्‍मक और शांतिपूर्ण रहता है। इनका जीवन संपन्‍नता से भरपूर रहता है।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि

हनुमान जी की कृपा से वृश्चिक राशि के लोगों को अपने सभी कार्यों में सफलता हासिल होती है। उनकी कृपा से आपके बिगड़े हुए काम जल्‍दी बन जाते हैं और आप अपने कार्यों को पूरा करने में सक्षम होते हैं। हनुमान जी की उपासना करने से आपको अत्‍यंत लाभ मिल सकता है। इन्‍हें धन को लेकर कोई परेशानी नहीं होती है।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों पर भी हनुमान जी की कृपा दृष्टि रहती है। इनके सभी कार्य सफल होते हैं और इनके मार्ग में कोई बाधा या रुकावट नहीं आती है। ये लोग खुशहाल और शांतिपूर्ण जीवन व्‍यतीत करते हैं। इनकी आर्थिक स्थि‍ति भी अच्‍छी होती है। हनुमान जी इस राशि के लोगों की उपासना से जल्‍दी प्रसन्‍न हो जाते हैं। इन्‍हें हर मंगलवार हनुमान जी के दर्शन करने हनुमान मंदिर जाना चाहिए।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मंगल का मीन राशि में गोचर: इन राशियों को धन-संपदा, सफलता एवं तरक्की की होगी प्राप्ति

हम सब यह बात जानते हैं कि ग्रहों की स्थिति, चाल एवं दशा में होने वाला बदलाव व्यक्ति के जीवन को अत्यधिक प्रभावित करता है। इसी प्रकार, मेष राशि के स्वामी और सबसे उग्र ग्रह कहे जाने वाले मंगल देव मनुष्य जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह हमारे जीवन में इच्छा, साहस, जुनून आदि का प्रतिनिधित्व करते हैं। हालांकि, मंगल देव को अनेक नामों से जाना जाता है जैसे कि ‘लोहिता’ अर्थात जिसका रंग लाल है, ‘रक्तवर्ण’ इसका अर्थ रक्त के समान लाल रंग है, ‘भौम पुत्र’ और ‘कुजा’ आदि शामिल हैं। अब यह जल्द ही मीन राशि में गोचर करने जा रहे हैं जिसका प्रभाव राशि चक्र की सभी राशियों समेत देश-दुनिया पर पड़ेगा। एस्ट्रोसेज के इस ब्लॉग में आपको मंगल का मीन राशि में गोचर के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी। तो आइए शुरुआत करते हैं इस खास ब्लॉग की। लेकिन सबसे पहले जानते हैं मंगल ग्रह का वैदिक ज्योतिष में महत्व

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

वैदिक ज्योतिष में मंगल 

वैदिक ज्योतिष में मंगल को युद्ध के देवता कहा जाता है जो कि एक उग्र ग्रह हैं। यह एक पुरुष प्रधान ग्रह हैं जिन्हें बेहद शक्तिशाली माना गया है। किसी मनुष्य के जीवन में मंगल साहस, पराक्रम के कारक माने गए हैं और यह हमारी जीवन में ऊर्जा को बढ़ाने का काम करते हैं। इसके परिणामस्वरूप, आप और हम किसी भी कार्य को अपने पूरे सामर्थ्य और शक्ति के साथ करने में सक्षम होते हैं। 

यह आपके भीतर साहस, शक्ति और दृढ़ संकल्प को दर्शाते हैं। राशि चक्र में मंगल महाराज को मेष और वृश्चिक राशि पर अधिपत्य प्राप्त हैं। बता दें कि यह मकर राशि में उच्च के होते हैं जबकि कर्क इनकी नीच राशि है। हालांकि, जब मंगल ग्रह का गोचर कुंडली के तीसरे, छठे, दसवें भाव और ग्यारहवें भाव में होता है, तो जातक को अच्छे परिणामों की प्राप्ति होती है। यह मनुष्य शरीर में रक्त को प्रभावित करते हैं।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

मंगल का मीन राशि में गोचर: तिथि और समय

युद्ध के देवता और लाल ग्रह के नाम से प्रसिद्ध मंगल महाराज 23 अप्रैल 2024 की सुबह 08 बजकर 19 मिनट पर बृहस्पति देव की राशि मीन में गोचर करने जा रहे हैं। मीन जल तत्व की राशि है जबकि मंगल ग्रह स्वभाव से उग्र है। ऐसे में, मंगल का मीन राशि में गोचर का प्रभाव राशि चक्र की सभी राशियों के साथ-साथ देश-दुनिया को भी प्रभावित करेगा जिसके बारे में आपको इस ब्लॉग में जानकारी प्राप्त होगी। 

मंगल का मनुष्य जीवन पर प्रभाव

मनुष्य जीवन में मंगल एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसलिए कुंडली में इस ग्रह का अनुकूल होना बेहद आवश्यक होता है। अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में इनकी स्थिति प्रतिकूल होती है, तो उन्हें अपने जीवन में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसी प्रकार, मंगल जब मजबूत होता है, लेकिन अशुभ स्थिति में होता है, तो वह व्यक्ति को अपराधी तक बन सकता है। वहीं, जब मंगल महाराज की स्थिति कुंडली में मजबूत होती है, तो ऐसे इंसान को यह सेना में भर्ती करवाते हैं और देश की सेवा में अपना योगदान देने के लिए तत्पर बनाते हैं। 

साथ ही, इनके शुभ स्थिति में होने पर भूमि से जुड़े सभी कामों में सफलता की प्राप्ति होती है। इसके अलावा, जातक को अपने जीवन में भूमि, भवन, मकान आदि की कमी नहीं होती है। मंगल देव की मज़बूत स्थिति शत्रुओं एवं दुश्मनों पर हावी नहीं होने देते हैं। मंगल देव 27 नक्षत्रों में से मृगशिरा, चित्रा और धनिष्ठा नक्षत्र के अधिपति देव हैं। माना जाता है कि मंगलवार के दिन इनमें से कोई भी नक्षत्र पड़ने पर उस समय मंगल से संबंधित वस्तुओं का दान करना सर्वश्रष्ठ साबित होता है। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

वैज्ञानिक दृष्टि से मंगल देव का महत्व

वैज्ञानिक रूप से, पृथ्वी से मंगल का आकार आधा होता है। जहाँ तक इसके वायुमंडल की बात करें, तो जितना हमें पता चला है कि मंगल का वायुमंडल नाइट्रोजन, कार्बन, डाइऑक्साइड और आर्गन से मिलकर बना है। साथ ही, मंगल की सतह काफी ठोस है और अभी तक की गई रिसर्च के अनुसार, मंगल ग्रह पर कोई सक्रिय ज्वालामुखी नहीं है। हालांकि, मंगल के पास फोबोस और डीमोस नाम के अपने दो चंद्रमा भी हैं। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कुंडली में मंगल ग्रह के कमज़ोर होने के लक्षण  

किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल कमज़ोर हैं या नहीं, इसकी जानकारी हमें विभिन्न लक्षणों से मिल सकती है। तो आइए उन लक्षणों पर नज़र डालते हैं। 

  • मंगल दोष होने पर व्यक्ति के विवाह में देरी हो सकती है। 
  • यदि शादीशुदा हैं, तो आपका वैवाहिक जीवन अशांति से पूर्ण रहता है या फिर आपकी शादी टूट भी सकती है। 
  • कुंडली में मंगल ख़राब होने पर जातक को गुर्दे में पथरी, ब्लड प्रेशर, गठ‍िया, फोड़े-फुंसी आदि समस्याओं से जूझना पड़ता है। 
  • व्यक्ति को जल्दी-जल्दी गुस्सा आता है जिसके चलते उनके अपने करीबियों और रिश्तेदारों से रिश्ते ख़राब होने लगते हैं। 
  • मंगल ग्रह की अशुभता की वजह से मनुष्य को संतान सुख प्राप्त करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 
  • ऐसा मंगल आपको कोर्ट-कचहरी के चक्कर में फंसा सकता है और करीबियों से धोखा मिलने की भी आशंका होती है। 

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

मंगल ग्रह के मज़बूत होने के संकेत 

किसी मनुष्य की कुंडली में मंगल मज़बूत होने के लक्षण इस प्रकार हैं: 

  • जिन लोगों की कुंडली में मंगल मज़बूत होता है, वह ज्यादातर साहसी और बहादुर होते हैं। ऐसे लोग जोख़िम लेने से डरते नहीं हैं। 
  • ऐसे जातक दृढ़ निश्चयी होते हैं और यह जल्दी उत्साहित नहीं होते हैं। जब तक यह अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर लेते हैं, तब तक आगे बढ़ते रहते हैं। 
  • कुंडली में मज़बूत मंगल होने पर जातक बेहद ऊर्जावान और भावुक होते हैं। इन्हें हर काम में सक्रिय रहना पसंद करते हैं। 
  • यह लोग आत्मविश्वास से भरे रहते हैं और यह लोग अपने मन की बात करने से घबराते नहीं हैं। साथ ही, यह अपने लिए आवाज़ बुलंद भी करते हैं। 
  • इनका स्वभाव प्रतिस्पर्धी और प्रेरणा से पूर्ण रहता है। यह लोग खुद को और अन्य लोगों को चुनौती देने में रुचि रखते हैं।  

कुंडली में मंगल मज़बूत करने के लिए करें ये उपाय  

  • कुंडली में मंगल ग्रह कमज़ोर होने पर मंगलवार के दिन स्नान करने के बाद लाल रंग के वस्त्र धारण करें। इसके बाद ‘ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:’ मंत्र का तीन, पांच या सात माला का जाप करें। 
  • जातक द्वारा मंगलवार के दिन व्रत करने से भी मंगल ग्रह मजबूत होता है। 
  • मंगलवार को संकटमोचन हनुमान जी को चमेली का तेल मिला सिंदूर अर्पित करें। साथ ही, बजरंगबली को चोला चढ़ाएं। 
  • जातकों की कुंडली में मंगल अशुभ होने पर मूंगा रत्न धारण करना फलदायी होता है, लेकिन यह पहनने से पहले किसी अनुभवी ज्योतिषी से सलाह अवश्य लें। 
  • गरीबों तथा जरूरतमंद लोगों को मंगलवार के दिन भोजन कराएं।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

मंगल का मीन राशि में गोचर: सभी राशियों पर प्रभाव

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए मंगल आपके पहले भाव और आठवें भाव के स्वामी हैं। कुंडली में पहला भाव आध्यात्मिक रुचि और आठवां भाव…(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए, मंगल सातवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं और अब यह आपके ग्यारहवें भाव में गोचर…(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों की कुंडली में मंगल आपके छठे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं। मंगल का मीन राशि में गोचर आपके …(विस्तार से पढ़ें)

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए मंगल पांचवें और दसवें भाव के स्वामी हैं। अब मंगल महाराज का यह गोचर आपके नौवें भाव…(विस्तार से पढ़ें)

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए मंगल चौथे और नौवें भाव के स्वामी हैं। मंगल का मीन में गोचर आपके …(विस्तार से पढ़ें)

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए मंगल तीसरे और आठवें भाव के स्वामी हैं और मंगल का मीन राशि में गोचर आपके सातवें…(विस्तार से पढ़ें)

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए मंगल दूसरे और सातवें भाव के स्वामी हैं। अब मंगल का मीन राशि में गोचर आपके छठे भाव में…(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए मंगल पहले और छठे भाव के स्वामी हैं। अब मंगल का मीन राशि में गोचर आपके…(विस्तार से पढ़ें)

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए मंगल बारहवें और पांचवें भाव के स्वामी हैं। मंगल का मीन राशि में गोचर आपके चौथे…(विस्तार से पढ़ें)

मकर राशि

मकर राशि वालों की कुंडली में मंगल आपके चौथे और ग्यारहवें भाव के अधिपति देव हैं जो कि अब आपके तीसरे भाव में गोचर कर…(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए मंगल तीसरे और दसवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके दूसरे भाव में…(विस्तार से पढ़ें)

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए मंगल दूसरे और नौवें भाव के स्वामी हैं जो कि अब आपके पहले भाव में गोचर कर…(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

साप्ताहिक राशिफल (22 अप्रैल से 28 अप्रैल, 2024): किन राशियों की चमकेगी किस्मत इस सप्ताह?

साप्ताहिक राशिफल 22 अप्रैल से 28 अप्रैल 2024: एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग आपके लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है जिसमें आपको साप्ताहिक राशिफल 22 अप्रैल से 28 अप्रैल, 2024 की जानकारी प्राप्त होगी। इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि अप्रैल का यह सप्ताह राशि चक्र की 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा। साथ ही, इस राशिफल की मदद से कैसे आप इस सप्ताह को बेहतर बना सकते हैं, तो आइए बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

साप्ताहिक राशिफल 22 अप्रैल से 28 अप्रैल, 2024: राशि अनुसार राशिफल और उपाय

मेष राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 22 अप्रैल से लेकर 23 अप्रैल की सुबह 9 बजकर 20 मिनट के बीच की अवधि में काम को बढ़ाने के मौके मिलेंगे। रोजगार के अवसर भी मजबूत होंगे और अधिकारी वर्ग के साथ संबंध भी बेहतर होंगे।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 23 अप्रैल की सुबह 9 बजकर 20 मिनट से 25 अप्रैल की शाम 8:00 बजे के बीच का समय अनुकूल परिणाम देना चाह रहा है। आप अपने रिश्तों में मधुरता के भावों को बढ़ावा देंगे। प्रियजनों के साथ मिलजुल कर काम करना चाहेंगे।

सप्ताहांत अर्थात 25 अप्रैल की शाम 8:00 बजे से लेकर 28 अप्रैल की सुबह 4:30 बजे तक परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। इस अवधि में आपका कोई वरिष्ठ या बड़ा अधिकारी आपसे नाराज हो सकता है। स्वयं को आलसी होने और तनाव में आने से बचाना होगा।

वहीं, सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 28 अप्रैल का दिन पिछली समस्याओं से मुक्ति दिलाने में मददगार बनेगा। मन में सकारात्मक विचार और ईश्वर के प्रति आस्था आपको आगे ले जाने का काम करेगी।

उपाय: बुजुर्गों की सेवा करके उनका आशीर्वाद लें। 

वृषभ राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 22 अप्रैल से लेकर 23 अप्रैल की सुबह 9 बजकर 20 मिनट के बीच की अवधि में परिणाम एवरेज से बेहतर रह सकते हैं। यद्यपि मेहनत अधिक करनी पड़ सकती है, लेकिन मेहनत करके मन माफिक परिणाम प्राप्त किए जा सकेंगे।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 23 अप्रैल की सुबह 9 बजकर 20 मिनट से 25 अप्रैल की शाम 8:00 बजे के बीच का समय आपको शानदार परिणाम दे सकता है। आप नई-नई गतिविधियों में शामिल हो सकेंगे। लोग आपके कामों के साथ-साथ आपकी कार्यशैली की प्रशंसा भी करते हुए देखे जा सकेंगे।

सप्ताहांत अर्थात 25 अप्रैल की शाम 8:00 बजे से लेकर 28 अप्रैल की सुबह 4:30 बजे तक के समय के मध्य परिणाम मिले-जुले रह सकते हैं। हालांकि, चंद्रमा नीच अवस्था में रहेगा लेकिन सप्तम भाव में रहेगा इसलिए सावधानीपूर्वक निर्वाह करने की स्थिति में आप संबंधों को भी मेंटेन कर सकेंगे। साथ ही, कामों में अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकेंगे।

वहीं, सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 28 अप्रैल का दिन तुलनात्मक रूप से कमज़ोर रह सकता है। हालांकि, बृहस्पति अपनी राशि में स्थित चंद्रमा पर दृष्टि डालकर कोई बड़ा नुकसान नहीं होने देगा लेकिन फिर भी इस दिन कोई नया प्रयोग करना उचित नहीं रहेगा।

उपाय: कन्याओं का पूजन करके उनका आशीर्वाद लें। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मिथुन राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 22 अप्रैल से लेकर 23 अप्रैल की सुबह 9 बजकर 20 मिनट के बीच की अवधि में परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। आप किसी बात को लेकर निराश या परेशान रह सकते हैं। इस दौरान अपने अधिकारियों से किसी भी प्रकार का विवाद न करें। धीरे-धीरे काम को आगे बढ़ाना है तथा वाहन इत्यादि सावधानीपूर्वक चलाएं।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 23 अप्रैल की सुबह 9 बजकर 20 मिनट से 25 अप्रैल की शाम 8:00 बजे के बीच का समय तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम देना चाहेगा। इस अवधि में प्रियजनों के साथ संबंध बेहतर होंगे। प्रेम प्रसंग और शिक्षा से संबंधित मामलों में अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं।

सप्ताहांत अर्थात 25 अप्रैल की शाम 8:00 बजे से लेकर 28 अप्रैल की सुबह 4:30 बजे तक के समय के मध्य परिणाम एवरेज या फिर एवरेज से बेहतर रह सकते हैं। यद्यपि चंद्रमा नीच का रहेगा, लेकिन फिर भी छठे भाव में होने के कारण आप अपने प्रतिस्पर्धियों से बेहतर स्थिति में देखे जा सकेंगे। प्रतिस्पर्धियों और परिस्थितियों को लेकर लापरवाह होने से बचें।

वहीं, सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 28 अप्रैल का दिन सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम देना चाहेगा। आप साझेदारी के कामों में और दांपत्य जीवन में काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

उपाय: भगवान शिव की पूजा-अर्चना करें। 

कर्क राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 22 अप्रैल से लेकर 23 अप्रैल की सुबह 9 बजकर 20 मिनट के बीच की अवधि में परिणाम काफ़ी हद तक आपके फेवर में रह सकते हैं। यद्यपि, तीसरे भाव का चंद्रमा आपको हर मामले में सपोर्ट करना चाहेगा, लेकिन राहु-केतु और मंगल के प्रभाव को देखते हुए स्वयं को आवेगी होने से बचाना होगा। यदि आप संतुलित मस्तिष्क से निर्णय लेंगे, तो सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 23 अप्रैल की सुबह 9 बजकर 20 मिनट से 25 अप्रैल की शाम 8:00 बजे के बीच का समय कुछ हद तक कमज़ोर रह सकता है। यद्यपि, चतुर्थ भाव में आपके राशि स्वामी बृहस्पति के द्वारा देखे जाएंगे, लेकिन इसके बावजूद भी किसी बात को लेकर चिंताएं रह सकती हैं। इस मामले में किसी वरिष्ठ या मार्गदर्शक से चर्चा-परिचर्चा करके आप राहत का अनुभव कर सकते हैं।

सप्ताहांत अर्थात 25 अप्रैल की शाम 8:00 बजे से लेकर 28 अप्रैल की सुबह 4:30 बजे तक के मध्य आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। यद्यपि, आपका लग्न या राशि स्वामी चंद्रमा नीच का रहेगा जो एक कमज़ोर स्थिति कही जाएगी। लेकिन, पंचम भाव में होने के कारण प्रेम संबंधों में निष्ठा के भाव रखने वाले लोगों को अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। मेहनत करने वाले विद्यार्थी भी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

वहीं, सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 28 अप्रैल का दिन आपको अच्छे परिणाम देना चाहेंगे। इस दिन आप हर काम में अपना बेस्ट देते हुए देखे जाएंगे। आपके सहकर्मी और वरिष्ठ आपके कामों की प्रशंसा करेंगे।

उपाय: दादाजी या किसी बुजुर्ग के साथ मंदिर जाकर वहां पर उनका आशीर्वाद लें। 

सिंह राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 22 अप्रैल से लेकर 23 अप्रैल की सुबह 9 बजकर 20 मिनट के बीच की अवधि में आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। द्वादश भाव का स्वामी चंद्रमा आपके धन भाव में आकर कुछ बेकार के खर्च करवाना चाहेगा, लेकिन आप समझदारी दिखाकर आर्थिक तथा पारिवारिक मामलों में तुलनात्मक रूप से बेहतर कर सकेंगे।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 23 अप्रैल की सुबह 9 बजकर 20 मिनट से 25 अप्रैल की शाम 8:00 बजे के बीच का समय काफ़ी अच्छे परिणाम देना चाहेगा। तीसरे भाव के चंद्रमा पर बृहस्पति की दृष्टि आपको संतुलित आत्मविश्वास देकर विभिन्न मामलों में अच्छे परिणाम दिला सकती है। वरिष्ठों के आशीर्वाद से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है।

सप्ताहांत अर्थात 25 अप्रैल की शाम 8:00 बजे से लेकर 28 अप्रैल की सुबह 4:30 बजे तक के मध्य कमज़ोर परिणाम मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं। मन किसी बात को लेकर चिंतित या परेशान रह सकता है। इस दौरान घर-गृहस्थी पर पूरी तरह से ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी।

वहीं, सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 28 अप्रैल का दिन आपको राहत देने का काम कर सकता है। यदि आप विद्यार्थी हैं, तो इस दिन आप काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। करीबी रिश्तों के लिए भी इस दिन को अच्छा कहा जाएगा।

उपाय: मंदिर जाकर भगवान के चरणों में दंडवत प्रणाम करें। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कन्या राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 22 अप्रैल से लेकर 23 अप्रैल की सुबह 9 बजकर 20 मिनट के बीच की अवधि में परिणाम सामान्य तौर पर आपके फेवर में रहेंगे। यह अवधि आपको लाभ करवाने में मददगार हो सकती है।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 23 अप्रैल की सुबह 9 बजकर 20 मिनट से 25 अप्रैल की शाम 8:00 बजे के बीच का समय आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की स्थिति में आर्थिक मामलों में संतोषप्रद परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

सप्ताहांत अर्थात 25 अप्रैल की शाम 8:00 बजे से लेकर 28 अप्रैल की सुबह 4:30 बजे तक के मध्य परिणाम एवरेज या फिर एवरेज से बेहतर रह सकते हैं। धैर्य पूर्वक काम करने की स्थिति में आप अपने कामों में सफल रह सकेंगे। जरूरत पड़ने पर करीबियों का सहयोग लेकर आप अपने कामों को सही तरीके से संपन्न कर सकेंगे।

वहीं, सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 28 अप्रैल का दिन कमज़ोर परिणाम दे सकता है। इस दौरान मन में किसी बात को लेकर शंका या कन्फ्यूजन की स्थिति रह सकती है। अतः इस दिन महत्वपूर्ण निर्णयों को यथासंभव टालना उचित रहेगा।

उपाय: अपनी कमाई से वस्त्र खरीद कर मां या मां समान स्त्री को भेंट करें। 

तुला राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 22 अप्रैल से लेकर 23 अप्रैल की सुबह 9 बजकर 20 मिनट के बीच की अवधि में परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। हालांकि, कर्म स्थान के स्वामी का द्वादश में जाना दूर के स्थान से बेहतर कनेक्शन जोड़ने का संकेतक भी है, लेकिन फिर भी इस दौरान किसी भी प्रकार का रिस्क न लें।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 23 अप्रैल की सुबह 9 बजकर 20 मिनट से 25 अप्रैल की शाम 8:00 बजे के बीच का समय बेहतर परिणाम दे सकता है। विशेषकर व्यापार-व्यवसाय करने वाले लोग कोई अच्छी डील कर सकते हैं। भावनात्मक संबंधों के लिए भी यह अवधि अनुकूल कही जाएगी।

सप्ताहांत अर्थात 25 अप्रैल की शाम 8:00 बजे से लेकर 28 अप्रैल की सुबह 4:30 बजे तक आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। लेकिन, नीच के चंद्रमा की स्थिति को देखते हुए वाणी पर संयम बहुत जरूरी रहेगा। साथ ही, उचित खान-पान भी फायदेमंद रहेगा।

वहीं, सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 28 अप्रैल का दिन आपको काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकता है। यात्राएं फायदेमंद रह सकती हैं और कहीं से कोई अच्छी खबर भी सुनने को मिल सकती है।

 उपाय: पीपल के पेड़ पर नियमित रूप से जल चढ़ाना शुभ रहेगा। 

वृश्चिक राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 22 अप्रैल से लेकर 23 अप्रैल की सुबह 9 बजकर 20 मिनट के बीच की अवधि में परिणाम आपके फेवर में रह सकते हैं। कर्म के साथ-साथ भाग्य का सहयोग मिलने के कारण आप विभिन्न मामलों में अच्छा कर सकते हैं। आर्थिक जीवन के लिए समय अच्छा रहेगा।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 23 अप्रैल की सुबह 9 बजकर 20 मिनट से 25 अप्रैल की शाम 8:00 बजे के बीच का समय कमज़ोर परिणाम देने का संकेत कर रहा है। बेहतर होगा कि इस दौरान व्यर्थ की भागदौड़ से बचें। हालांकि, दूर के स्थान से संबंधित कुछ मामलों में अच्छे परिणाम भी मिल सकते हैं।

सप्ताहांत अर्थात 25 अप्रैल की शाम 8:00 बजे से लेकर 28 अप्रैल की सुबह 4:30 बजे तक के मध्य आपको एवरेज या फिर एवरेज से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। प्रथम भाव में नीच का चंद्रमा भावनाओं को असंतुलित करने का काम कर सकता है, लेकिन संतुलित भाव के साथ काम करने की स्थिति में अच्छे परिणाम भी मिल सकते हैं।

वहीं, सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 28 अप्रैल का दिन आपको एवरेज या फिर एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। घर-परिवार का माहौल बेहतर रहेगा और आपको रुचिकर भोजन करने के मौके मिलेंगे।

उपाय: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें। 

धनु राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 22 अप्रैल से लेकर 23 अप्रैल की सुबह 9 बजकर 20 मिनट के बीच की अवधि में परिणाम आपके फेवर में रह सकते हैं। विशेषकर कार्य-व्यापार से संबंधित मामलों में आप काफ़ी अच्छे व अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। सामाजिक जीवन के लिए भी समय को अनुकूल कहा जाएगा।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 23 अप्रैल की सुबह 9 बजकर 20 मिनट से 25 अप्रैल की शाम 8:00 बजे के बीच का समय काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। इस दौरान अप्रत्याशित रूप से भी कुछ फायदे आपको मिल सकते हैं। आर्थिक मामलों के लिए समय को काफ़ी अच्छा कहा जाएगा।

सप्ताहांत अर्थात 25 अप्रैल की शाम 8:00 बजे से लेकर 28 अप्रैल की सुबह 4:30 बजे तक परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। इस अवधि में किसी भी प्रकार का जोखिम उठाना ठीक नहीं रहेगा। यथा संभव अपने स्वास्थ्य को मेंटेन रखने की कोशिश करें।

वहीं, सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 28 अप्रैल का दिन आपको राहत देने का काम कर सकता है। पिछली समस्याओं से धीरे-धीरे करके आपको मुक्ति मिलने लग जाएगी और आप सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेंगे।

उपाय: नियमित रूप से मंदिर जाना शुभ रहेगा। 

मकर राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 22 अप्रैल से लेकर 23 अप्रैल की सुबह 9 बजकर 20 मिनट के बीच की अवधि में मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। इस दौरान अधिक उतावलापन दिखाने की बजाय धैर्य और ईश्वर के प्रति आस्था रखते हुए वरिष्ठों के मार्गदर्शन में आगे बढ़ें।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 23 अप्रैल की सुबह 9 बजकर 20 मिनट से 25 अप्रैल की शाम 8:00 बजे के बीच का समय आपको काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। करीबी दोस्तों की सहायता से आपके काम बनेंगे और आपको अच्छा सम्मान भी मिल सकता है।

सप्ताहांत अर्थात 25 अप्रैल की शाम 8:00 बजे से लेकर 28 अप्रैल की सुबह 4:30 बजे तक आपको एवरेज या फिर एवरेज से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। हालांकि, विभिन्न मामलों में लाभ मिलने के अच्छे योग बन रहे हैं, लेकिन करीबी रिश्तों विशेषकर दांपत्य संबंध को मेंटेन रखने की कोशिश करनी होगी।

वहीं, सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 28 अप्रैल का दिन तुलनात्मक रूप से कमज़ोर रह सकता है। भागदौड़ की अधिकता के कारण आप स्वयं को थका हुआ महसूस कर सकते हैं। इस अवधि में फिजूलखर्ची से बचना भी समझदारी का काम होगा।

 उपाय: स्वयं को शुद्ध और सात्विक रखते हुए अपने आराध्य का ध्यान करें। 

कुंभ राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 22 अप्रैल से लेकर 23 अप्रैल की सुबह 9 बजकर 20 मिनट के बीच की अवधि में आपके कामों में रुकावटें देखने को मिल सकती हैं। बेहतर होगा कि जल्दबाजी की बजाय धैर्य से काम लें। यदि बार-बार अड़चने आ रही हैं, तो एक-दो दिन की प्रतीक्षा के बाद काम करने का प्रयास करें।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 23 अप्रैल की सुबह 9 बजकर 20 मिनट से 25 अप्रैल की शाम 8:00 बजे के बीच का समय काफ़ी हद तक आपके लिए राहत भरा रह सकता है। वरिष्ठों के मार्गदर्शन से आप आगे बढ़ने लग जाएंगे। नई योजनाओं पर भी काम हो सकता है।

सप्ताहांत अर्थात 25 अप्रैल की शाम 8:00 बजे से लेकर 28 अप्रैल की सुबह 4:30 बजे तक आपको एवरेज या फिर एवरेज से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। नीच का चंद्रमा आपके कर्म भाव में रहेगा। अतः महत्वपूर्ण कामों को दूसरे के भरोसे छोड़ना उचित नहीं रहेगा। निष्ठापूर्वक किया गया प्रयास सफलता दिलाने का काम करेगा।

वहीं, सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 28 अप्रैल का दिन आपको काफ़ी अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। आर्थिक और पारिवारिक मामलों में आप अच्छा करते हुए देखे जा सकेंगे। पिछले दिनों किए गए काम यदि उस समय अपना फल-प्रतिफल नहीं दे पाए थे, तो अब आपको बेहतर परिणाम मिल सकते हैं।

उपाय: किसी पूर्वज के निमित्त अपने सामर्थ्य के अनुसार गरीबों को भोजन करवाएं। 

मीन राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 22 अप्रैल से लेकर 23 अप्रैल की सुबह 9 बजकर 20 मिनट के बीच की अवधि में आपको सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। विशेषकर करीबी लोगों से जुड़े मामलों में यह अवधि काफ़ी अच्छे परिणाम दे सकती है। प्रेम विवाह की इच्छा रखने वाले व्यक्तियों को कोई सकारात्मक दिशा मिल सकती है।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 23 अप्रैल की सुबह 9 बजकर 20 मिनट से 25 अप्रैल की शाम 8:00 बजे के बीच का समय कमज़ोर रहेगा। अतः इस अवधि में किसी भी प्रकार का रिस्क लेना उचित नहीं रहेगा। बेहतर होगा कि रिश्तों को समय दिया जाय और संबंधियों से विवाद करने से बचा जाए।

सप्ताहांत अर्थात 25 अप्रैल की शाम 8:00 बजे से लेकर 28 अप्रैल की सुबह 4:30 बजे तक आपको राहत का अनुभव हो सकता है। हालांकि, इस दौरान कोई बड़ा रिस्क न लें, बल्कि स्वयं को आस्थावान बनाए रखते हुए वरिष्ठों के मार्गदर्शन में काम करें।

वहीं, सप्ताह का अंतिम दिन अर्थात 28 अप्रैल का दिन आपको अच्छी खासी अनुकूलता देने का काम कर सकता है। कामों में आ रही बाधाएं अब दूर हो जानी चाहिए और आप अपना पूरा प्रयास करके कामों को सफल बना सकेंगे।

उपाय: मंदिर में चने की दाल का दान करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

जल्दी से कर लें तैयारी, वरना अगले 3 महीने तक विवाह के शुभ मुहूर्त के लिए करना पड़ेगा इंतज़ार

हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त को अत्यधिक महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है इसलिए हर मांगलिक एवं नए कार्य को शुभ मुहूर्त में करने का विधान है। इसी प्रकार, सोलह संस्कारों में से एक विवाह संस्कार को शुभ मुहूर्त एवं तिथि पर ही करना चाहिए। लेकिन एक वर्ष में कुछ ऐसे महीने होते हैं जब शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है। एस्ट्रोसेज का यह विशेष ब्लॉग आपको ऐसे ही अवधि के बारे में जानकारी प्रदान करेगा। साथ ही, किस महीने में पुनः शुरू हो जाएंगे विवाह के मुहूर्त आदि से भी अवगत करवाएंगे। तो चलिए बिना देर किए शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

विवाह मुहूर्त का अर्थ एवं महत्व 

धर्म ग्रंथों में जन्म से लेकर मृत्यु तक 16 संस्कारों का वर्णन मिलता है। इन्हीं में से विवाह संस्कार को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यह व्यक्ति के जीवन में एक बड़ा बदलाव लेकर आता है। विवाह सिर्फ वर और वधू को जोड़ने का काम नहीं करता है, बल्कि दो परिवारों को भी एक बंधन में बांध देता है इसलिए इसे सुखद एवं सफल बनाने के लिए शुभ मुहूर्त में करना चाहिए। 

इसके विपरीत, शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यों को कभी भी अशुभ मुहूर्त में नहीं करना  चाहिए क्योंकि इसका दुष्प्रभाव वर-वधू के जीवन पर पड़ते हैं। इसी तरह विवाह में गुण मिलान को भी शुभ मुहूर्त जितना महत्वपूर्ण माना गया है।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2024

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मई-जून समेत पांच महीने नहीं होंगे शादी-विवाह

जैसे कि हम आपको बता चुके हैं कि विवाह के शुभ कार्यों को कुछ विशेष माह में करना निषेध होता है जैसे कि खरमास और चातुर्मास। चातुर्मास में जब भगवान विष्णु चार महीनों की निद्रा में चले जाते हैं, उस समय विवाह आदि मांगलिक कार्य नहीं किये जाते हैं। अब वर्ष 2024 में 6 कुल महीनों में सिर्फ एक महीना ही ऐसा होगा जब विवाह के शुभ मुहूर्त उपलब्ध होंगे। बता दें कि मई से लेकर अक्टूबर तक में केवल जुलाई के महीने में ही शुभ मुहूर्त मौजूद हैं। 

इस साल में मई, जून, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर आदि महीनों में शादी का मुहूर्त उपलब्ध नहीं होगा। अगर आप अप्रैल 2024 के बाद शादी के बंधन में बंधने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको इसके लिए अभी से तैयारी में जुट जाना चाहिए क्योंकि मई से अक्टूबर माह में आप जुलाई के महीने में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। 

जुलाई 2024 में इन तिथियों पर करें विवाह 

जुलाई 2024 में विवाह के शुभ मुहूर्त इस प्रकार हैं। 

विवाह का पहला मुहूर्त: 9 जुलाई 2024, मंगलवार की दोपहर 02 बजकर 28 मिनट से शाम 06 बजकर 56 मिनट तक विवाह मुहूर्त रहेगा। इस दिन मघा नक्षत्र और चतुर्थी तिथि होगी। 

विवाह का दूसरा मुहूर्त: 11 जुलाई 2025, गुरुवार की दोपहर 01 बजकर 04 मिनट से 12 जुलाई की शाम 04 बजकर 09 मिनट तक विवाह मुहूर्त रहेगा। इस दिन षष्ठी तिथि और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। 

विवाह का तीसरा मुहूर्त: 12 जुलाई 2024, शुक्रवार की सुबह 05 बजकर 15 मिनट से लेकर 13 जुलाई की सुबह 05 बजकर 32 मिनट तक विवाह का रहेगा। इस दिन सप्तमी तिथि और हस्त नक्षत्र रहेगा। 

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

विवाह का चौथा मुहूर्त: 13 जुलाई 2024, शनिवार की सुबह 05 बजकर 32 मिनट से दोपहर 03 बजकर 05 मिनट तक विवाह का मुहूर्त रहेगा। इस दिन हस्त नक्षत्र और सप्तमी तिथि रहेगी। 

विवाह का पांचवां मुहूर्त: 14 जुलाई 2024, रविवार की रात 10 बजकर 06 मिनट से 15 जुलाई की सुबह 05 बजकर 33 मिनट तक विवाह मुहूर्त रहेगा। इस दिन स्वाति नक्षत्र और नवमी तिथि रहेगी।  

विवाह का छठा मुहूर्त: 15 जुलाई 2024, सोमवार की सुबह 05 बजकर 33 मिनट से 16 जुलाई की मध्य रात 12 बजकर 30 मिनट तक विवाह का मुहूर्त रहेगा। इस दिन नवमी तिथि और स्वाति नक्षत्र रहेगा। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाशॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

साप्ताहिक राशिफल (22 से 28 अप्रैल, 2024): करियर और व्यवसाय में सफलता की नई उड़ान भरेंगी ये राशियां!

प्रेम जीवन, आर्थिक पक्ष, स्वास्थ्य, व्यक्तिगत जीवन, नौकरी, व्यवसाय जीवन, के किसी भी मोर्चे पर आने वाले 7 दिन से संबंधित भविष्यवाणी अगर आप जानना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं क्योंकि एस्ट्रोसेज के इस खास ब्लॉग में हम इसी विषय पर बात करेंगे। यहां आपको मेष से लेकर मीन राशि के जातकों की साप्ताहिक भविष्यवाणी प्रदान की जा रही है।

सिर्फ इतना ही नहीं हमारे इस खास ब्लॉग में हम आपके आने वाले 7 दिनों में मनाए जाने वाले व्रत त्यौहार, पड़ने वाले ग्रहण गोचर, बैंक अवकाश, विवाह मुहूर्त, आदि की भी जानकारी देंगे। इन सभी महत्वपूर्ण बातों की जानकारी समेटे हमारा यह खास ब्लॉग शुरू करते हैं और सबसे पहले जान लेते हैं इस सप्ताह का हिंदू पंचांग क्या कहता है।

देशभर के ज्योतिषियों से बेहद ही कम दरों पर फोन पर करें बात और अपने वर्ष 2024 को बनाएँ और भी खास

इस सप्ताह का हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना 

सबसे पहले बात कर लें अप्रैल के चौथे सप्ताह के हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना की तो यह सप्ताह शुरू होगा शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को हस्त नक्षत्र के तहत वहीं सप्ताह का समापन कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मूल नक्षत्र के तहत हो जाएगा। 

इस सप्ताह पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की जानकारी 

अपने व्यस्त जीवन में आप भी कोई त्यौहार या महत्वपूर्ण तिथि भूल न जाएँ इसलिए हम आपके सामने आने वाले सात दिनों में पड़ने वाले महत्वपूर्ण व्रत त्योहार की जानकारी भी आपको यहां प्रदान करने जा रहे हैं। तो चलिए जान लेते हैं के बीच कौन-कौन से व्रत और त्योहार पड़ने वाले हैं। 

  • 22 अप्रैल पृथ्वी दिवस 
  • 23 अप्रैल हनुमान जयंती, हनुमान जन्मोत्सव, चैत्र पूर्णिमा, चैत्र पूर्णिमा व्रत, चैत्र पूर्णिमा 
  • 24 अप्रैल से वैशाख प्रारंभ हो जाएगा, इस दिन इष्टि भी है 
  • 27 अप्रैल विकट संकष्टी चतुर्थी का व्रत किया जाएगा

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह पड़ने वाले ग्रहण और गोचर 

ग्रहण और गोचर का सीधा प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि इस सप्ताह कौन-कौन से ग्रहों का गोचर होने वाला है और यह किस तरह से आपको प्रभावित करेंगे। इस सप्ताह में तीन महत्वपूर्ण ग्रहण का गोचर होने वाला है यह ग्रह हैं मंगल, शुक्र और बुध। जहां 23 अप्रैल को मंगल का मीन राशि में गोचर होगा वहीं 24 अप्रैल को शुक्र का मेष राशि में गोचर होगा जहां पहले से ही सूर्य मौजूद हैं और फिर 25 अप्रैल को मीन राशि में ही बुध मार्गी अवस्था में आ जाएंगे। इस अवधि में मीन राशि में मंगल और बुध की युति होगी और मेष राशि में सूर्य और शुक्र की युति होने जा रही है।

वहीं बात करें ग्रहण की तो इस सप्ताह में कोई भी ग्रहण नहीं लगने वाला है। 

22- 28 अप्रैल 2024: विवाह मुहूर्त 2024 

बात करें के इस तीसरे सप्ताह विवाह मुहूर्त की तो इस सप्ताह में केवल एक विवाह मुहूर्त पड़ रहा है जो की 22 अप्रैल को होगा। बात करें समय की तो 22 अप्रैल 2024 प्रातः 05:48 से रात्रि 10:00 चतुर्थी

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

22- 28 अप्रैल 2024: बैंक अवकाश 

बैंक होलीडेज की बात करें तो इस सप्ताह इस सप्ताह में कोई भी बैंक अवकाश नहीं पड़ने वाला है। 

इस सप्ताह जन्में कुछ मशहूर सितारों के जन्मदिन की जानकारी 

अब अंत में हम बात कर लेते हैं इस सप्ताह जन्मे कुछ मशहूर सितारों के जन्म के बारे में। तो अगर आपका भी जन्म अप्रैल के महीने में हुआ है तो हम अपने इस खास क्षेत्र में अप्रैल में जन्मे जातकों के व्यक्तित्व से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्यों पर नज़र डाल रहे हैं। चलिए ऐसे में जान लेते हैं कि अगर आप का भी जन्म अप्रैल के महीने में हुआ है तो क्या कुछ है आपके व्यक्तित्व की खास बातें। 

सबसे पहले अक्सर देखा गया है कि अन्य महीनों की तुलना में जिन लोगों का जन्म अप्रैल में होता है वह अपने करियर को लेकर ज्यादा सजग होते हैं। इन्हें चुनिंदा करियर में जाना ज्यादा पसंद नहीं होता है। यह जिस भी करियर में कदम रखते हैं उस में सफलता हासिल करते हैं। यूके में ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स के एक अध्ययन में पाया गया कि अप्रैल में पैदा हुए लोगों को कई अलग-अलग प्रकार के करियर में सफलता मिलती है। 

इसके अलावा अप्रैल के महीने में जन्म लेने वाले जातकों का स्वास्थ्य काफी उत्तम होता है। कोलंबिया विश्वविद्यालय के एक चिकित्सा अध्ययन के अनुसार, इस महीने में पैदा हुए लोगों में साल के बाकी महीनों में पैदा हुए लोगों की तुलना में हृदय, तंत्रिका संबंधी, श्वसन और प्रजनन संबंधी बीमारियों से प्रभावित होने की संभावना कम होती है। साथ ही अक्सर देखा गया है कि अप्रैल में जन्म लेने वाले लोग अपने जीवन को लेकर बहुत ही ज्यादा आशावादी होते हैं। एक शोध के मुताबिक अप्रैल के महीने में पैदा हुए लोग हाइपोथर्मिया में उच्च अंक प्राप्त करते हैं। हाइपोथर्मिया असल में आशावाद के लिए एक वैज्ञानिक शब्द होता है। ऐसे में अप्रैल के महीने में जन्म लेने वाले जातक बहुत ही ज्यादा आशावादी होते हैं और हर विपरीत परिस्थिति में भी आशा के किरण ढूंढ ही लेते हैं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

अब बात करें इस सप्ताह में किन सितारों का जन्मदिन पड़ने वाला है तो, 

22 अप्रैल अनुराग सिंह 

30 अप्रैल मनोज बाजपाई, याना गुप्ता 

24 अप्रैल वरुण धवन, सचिन तेंदुलकर 

25 अप्रैल अरिजीत सिंह, अभिजीत सिंह 

26 अप्रैल मौसमी चटर्जी, निधि माधवन 

28 अप्रैल श्रवण जोशी, निखिल आडवाणी

यदि आप अपने फेवरेट सितारे की कुंडली देखकर उनके भविष्य के बारे में कुछ भी जानना चाहते हैं तो आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।

एस्ट्रोसेज की तरफ से इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

साप्ताहिक राशिफल 22- 28 अप्रैल 2024

अब जानते हैं सभी बारह राशियों के जातकों के लिए यह सप्ताह क्या कुछ लेकर आने वाला है:

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आप खुद को अवसाद या तनाव से ग्रस्त महसूस करेंगे। जिसके कारण आपके मन में कई ….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

प्रेम राशिफल के अनुसार, आपकी राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह बहुत महत्वपूर्ण ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आप अत्यधिक भावनात्मक दिखाई देंगे, जिसके कारण आपको अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखने ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप एक-तरफ़ा इश्क़ के चक्कर में, अपना बहुत सा वक़्त, ऊर्जा और धन तीनो ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह गर्भवती महिलाओं को खासतौर से, अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की ज़रूरत होगी। ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपका स्वभाव यूँ तो खुशमिजाज़ रहेगा, परंतु न चाहते हुए भी आपके अपने ….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

सप्ताह की शुरुआत से अंत तक, कई ग्रहों का स्थान परिवर्तन होगा और यह वह समय होगा, जब आपका …. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

 इस सप्ताह आपका प्रियतम आपसे कई बेजा मांगे कर सकता है, जिसके बारे में ….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए, आपके द्वारा नियमित रूप से इस सप्ताह ध्यान व योग करना ….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपका प्रेमी आपके तज़ुर्बे से किसी बेहतर सलाह की चाह करेगा, परंतु आप ……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

यदि आप किसी बड़ी बीमारी से पीड़ित थे तो, इस सप्ताह डॉक्टर की मेहनत और आपके घरवालों की सही ….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

प्रेम एक अद्वितीय अहसास है यह आपको इस सप्ताह समझ आ सकता है। लवमेट के साथ ….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह अपनी सेहत को लेकर, अपने भाग्य पर ज्यादा निर्भर न रहें और अपनी सेहत को सुधारने की …..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

यदि आप प्रेमी के साथ ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो, उस दौरान आपको अधिक फ़ोन का इस्तेमाल….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

मानसिक शान्ति के लिए, तनाव के कारणों का समाधान करें। क्योंकि इससे ही आप स्वयं को सेहतमंद …..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

इस राशि के कुछ प्रेमी जातक इस दौरान अपने पार्टनर से शादी की बात करते हुए, उनके ,…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

आपकी राशि के लोगों के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से, ये सप्ताह बेहद उत्तम रहेगा। क्योंकि इस दौरान आपको …..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपका प्रेमी और रोमांस, आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। जिससे आप …..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य, सामान्य से काफी बेहतर रहेगा। जिसके कारण आप बेहतर सेहत का आनंद ….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

सप्ताह की शुरुआत थोड़ा धीरे होगी, परंतु हफ्ते के मध्य भाग में आप खुद को अपने संगी….(विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ साप्ताहिक राशिफल

जीवन में किसी प्रकार की असुविधा, आपकी मानसिक शांति को ख़राब कर सकती है। ऐसे में बेहतर …. (विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ प्रेम राशिफल

यदि आप अभी तक सिंगल थे तो, आपको इस सप्ताह प्रेम जीवन की नई शुरुआत करने का ….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

ये सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से, बहुत अच्छा कहा जा सकता है। इस दौरान सेहत के प्रति आपकी लगन, …..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपकी लव लाइफ के दृष्टिकोण से, जीवन में आपको सुकून की प्राप्ति होने के …. (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद! 

नौकरी चाहिए या प्रमोशन, बुध के मार्गी होने पर इन राशियों की पूरी होगी हर इच्‍छा

ज्‍योतिषशास्‍त्र में बुध को ग्रहों के राजकुमार की उपाधि दी गई है और अब वे 25 अप्रैल 2024 की शाम 05 बजकर 49 मिनट पर मीन राशि में मार्गी होने जा रहे हैं। बुध के मार्गी होने का असर सभी राशियों पर देखने को मिलेगा। इस दौरान किसी को नौकरी में तरक्‍की मिलेगी, तो वहीं कुछ लोगों के वैवाहिक जीवन में कड़वाहट आने की आशंका है। बुध के मार्गी होने से लोगों के प्रेम जीवन एवं व्‍यापार पर भी असर पड़ेगा। लेकिन, इस ब्‍लॉग में हम आपको बताने जा रहे हैं कि मार्गी अवस्‍था में आने पर बुध किन राशियों के करियर को लाभ पहुंचाने वाले हैं।

तो चलिए अब बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि बुध के मार्गी होने पर किन राशियों के लोगों को अपने करियर में उन्‍नति, प्रमोशन और प्रशंसा मिलने वाली है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

इन राशियों का चमकने वाला है करियर

वृषभ राशि

अगर आपकी वृषभ राशि है और आप इस समय अपने कार्यक्षेत्र में किसी तरह का कोई बदलाव करने की सोच रहे हैं, तो यह समय इस काम के लिए अनुकूल रहने वाला है। आपको अपने करियर में प्रगति के साथ-साथ संतुष्टि भी मिलेगी। इसके साथ ही आपको नौकरी के लिए विदेश से भी शानदार अवसर मिलने के संकेत हैं। यह समय आपके लिए बहुत ही ज्‍यादा भाग्‍यशाली सिद्ध होगा और आपको अपने करियर को सफलता के मार्ग पर ले जाने में मदद मिलेगी। इस दौरान आपको आपके कार्यस्‍थल में जो भी काम सौंपा जाएगा, आप उससे संतुष्‍ट रहेंगे। आपके अंदर आत्‍मविश्‍वास भी बढ़ जाएगा जिससे आप अपने काम को समय पर और बिना किसी त्रुटि के पूरा कर पाएंगे।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि
बुध के मार्गी चाल चलने पर मिथुन राशि के लोगों को अपने करियर में शानदार परिणाम मिलने की संभावना है। अगर आपने अभी अपने करियर की शुरुआत की है, तो यह समय आपके लिए और भी ज्‍यादा अनुकूल रहने वाला है। आपको नौकरी एवं काम के नए अवसर प्राप्‍त होंगे। इन अवसरों से आप अपनी तरक्‍की का मार्ग प्रशस्‍त कर सकते हैं। आप इस समय अपने करियर में हो रही उन्‍नति को देखकर काफी संतुष्‍ट महसूस करेंगे। आपको विदेश से भी अच्‍छे अवसर मिलने के संकेत हैं।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कर्क राशि

कर्क राशि के जो जातक ट्रैवल के क्षेत्र में नौकरी करते हैं या इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने की सोच रहे हैं, तो उन्‍हें बुध के मार्गी होने के दौरान बहुत शानदार अवसर मिलने की संभावना है। नौकरीपेशा जातकों को विदेश से भी सुनहरे अवसर मिल सकते हैं। हालांकि, आपने अपने काम में जो कड़ी मेहनत की है, आपके उच्‍च अधिकारी उसे नज़रअंदाज़ कर सकते हैं। आप इस समय धैर्य से काम लें।

 कर्क साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मीन राशि

मीन राशि के जातकों को भी इस समय अपने करियर में अनुकूल परिणाम प्राप्‍त होंगे। आप अपने काम की पेशेवर तरीके से योजना बनाएंगे। इससे आपको अपने कार्य में सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। अगर आप तरक्‍की और वेतन में वृद्धि की उम्‍मीद से नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको इस समय प्राप्‍त होने वाले अवसरों से बहुत संतुष्टि प्राप्‍त होगी। आपको काम के सिलसिले में यात्रा भी करनी पड़ सकती है। आप दुनिया के सामने अपनी काबिलियत और बुद्धिमानी को साबित करने में सक्षम होंगे। काम में आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण की वजह से आपके लिए पदोन्‍नति या वेतन में वृद्धि के योग बन रहे हैं।

मीन साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मकर राशि

 

अगर आपकी मकर राशि है और आप नौकरी करते हैं, तो इस समय आपको अपने कार्यक्षेत्र में अनुकूल परिणाम मिलने वाले हैं। आप अपने काम से संतुष्‍ट महसूस करेंगे। आपको इस समय खूब तरक्‍की मिलेगी। आपके उच्‍च अधिकारी आपके काम की प्रशंसा करते हुए नज़र आएंगे। आपको काम के सिलेसिले में विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है। इसके साथ ही आपको कोई ऑनसाइट काम भी प्राप्‍त हो सकता है। आपके लिए पदोन्‍नति के योग भी बन रहे हैं। करियर में आपकी प्रगति का मार्ग प्रशस्‍त होगा और इसे देखकर आप काफी प्रसन्‍न रहेंगे।

मकर साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

शुक्र होने वाले हैं अस्‍त, इन पांच राशियों का बिज़नेस हो जाएगा ठप्‍प

ग्रह के गोचर करने के अलावा अस्‍त और उदित होने पर देश-दुनिया के साथ-साथ सभी राशियों का जीवन प्रभावित होता है। जब कोई ग्रह अस्‍त होता है, तो कुछ राशियों को इसके अनुकूल प्रभाव मिलते हैं, तो वहीं कुछ राशियों के जीवन पर इसका नकारात्‍मक प्रभाव पड़ता है। अब अप्रैल के महीने में शुक्र अस्‍त होने जा रहे हैं, जिससे कुछ राशियों के लोगों को व्‍यापार में नुकसान होने की आशंका है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

इस ब्‍लॉग में आगे बताया गया है कि शुक्र किस तिथि एवं राशि में अस्‍त हो रहे हैं और इस दौरान किन राशियों के व्‍यापारियों को सतर्क रहने की जरूरत है।

कब अस्‍त हो रहे हैं शुक्र

शुक्र 28 अप्रैल 2024 की सुबह 07 बजकर 27 मिनट पर मेष राशि में अस्त होने जा रहे हैं। सभी ग्रह अस्‍त होने के दौरान शक्तिहीन हो जाते हैं और इस समय शुभ प्रभाव कम ही देखने को मिलते हैं। उदाहरण के लिए, शनि जब सूर्य की राशि में अस्‍त होते हैं, तब उस दौरान किसी व्‍यक्‍ति को अपने करियर में काम का दबाव महसूस होता है तो किसी को व्‍यापार में नुकसान उठाना पड़ता है। आगे जानिए कि आखिर शुक्र के अस्‍त होने पर किन राशियों के व्‍यापारियों को कम मुनाफा होने के संकेत हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इन राशियों के बिज़नेस में होगा घाटा

मेष राशि

मेष राशि के व्‍यापारियों को शुक्र के अस्‍त होने के दौरान अपने व्‍यापारिक क्षेत्र में थोड़ा संभलकर चलने की जरूरत है। यदि आप पार्टनरशिप में काम करते हैं, तो इस समय आपको अपने पार्टनर के साथ कुछ समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपको अपने लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने में असफलता मिल सकती है। इस वजह से आपका मन परेशान रह सकता है। आपको इस समय अपनी रणनीतियों का आंकलन करने और उनमें आवश्‍यक बदलाव करने की जरूरत है।

मेष साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जो जातक अपने बिज़नेस का विस्‍तार करना चाहते हैं, उन्‍हें इस दिशा में कुछ मुश्किलों और अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है। हो सकता है कि आपको अपने व्‍यापार में मनचाहा लाभ प्राप्‍त करने में दिक्‍कत हो। इस बात की भी संभावना है कि आपको अपने बिज़नेस में न तो हानि हो और न ही फायदा हो। आपको कई बार कम मुनाफे से ही खुद को संतुष्‍ट करना होगा। यह समय आपके व्‍यापार के लिए ज्‍यादा अनुकूल नहीं रहने वाला है। आपको अपने बिज़नेस पार्टनर के साथ तालमेल बनाकर चलने की सलाह दी जाती है। आप इस समय कोई भी ऐसा निर्णय न लें जिससे आपके बिज़नेस को खतरा हो।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कर्क राशि

यदि आपकी कर्क राशि है, तो आपको शुक्र के अस्‍त अवस्‍था में आने पर अपने व्‍यापार में कम मुनाफे से ही खुद को तृप्‍त करना होगा। इस समय उच्‍च मुनाफा कमा पाना आपके लिए थोड़ा मुश्किल रहने वाला है। इस दिशा में आपके रास्‍ते में कुछ अड़चनें आ सकती हैं। हो सकता है कि आपको अपने मनमुताबिक लाभ न मिल पाए। अगर आप किसी तरह से मुनाफा कमा भी लेते हैं, तो पैसों की बचत कर पाना आपके लिए असंभव हो जाएगा। वहीं जो लोग पार्टनरशिप में व्‍यापार करते हैं, उन्‍हें अपने बिज़नेस पार्टनर के साथ समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। इससे आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

 

तुला राशि

तुला राशि के व्‍यापारियों को इस समय अधिक मुनाफा कमाने में दिक्‍कत हो सकती है। हो सकता है कि आपको इस समय उम्‍मीद से कम मुनाफा हो। अपने बिज़नेस में घटते हुए मुनाफे को देखकर आपका मन चिंता और तनाव से घिर सकता है। इसके अलावा पार्टनरशिप में बिज़नेस करने वाले लोगों की अपने पार्टनर के साथ अनबन हो सकती है। बेहतर होगा कि आप इस समय नई साझेदारी में कोई काम शुरू न करें। अगर आपने नई पार्टनरशिप में कोई बिज़नेस शुरू करने की सोची है, तो अपने इस फैसले को अभी टाल दें वरना आपके और आपके पार्टनर के बीव वाद-विवाद हो सकता है।

तुला साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

धनु राशि

यदि आपकी धनु राशि है और आप अपने व्‍यापार में सुधार लाना चाहते हैं या उच्‍च मुनाफा कमाने की ख्‍वाहिश रखते हैं, तो आपको अपनी ओर से योजना बनाकर चलने की जरूरत है। इसके साथ ही आप अपनी रणनीतियों में भी बदलाव लाने की कोशिश करें। आपके अपने बिज़नेस पार्टनर के साथ भी मतभेद हो सकते हैं और इस वजह से आपको अपने व्‍यापार में नुकसान उठाना पड़ सकता है। इस समय व्‍यापारियों को निवेश करने से बचना चाहिए क्‍योंकि उनका पैसा डूब सकता है। बेहतर होगा कि आप धन का निवेश न करें और इस दौरान थोड़ा संभलकर रहें।

धनु साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

बुध मीन में मार्गी: देश-दुनिया में आएगी राहत, जानें राशियों पर इसका असर

बुध मीन राशि में मार्गी: एस्ट्रोसेज हमेशा अपने रीडर्स को ज्योतिष की रहस्यमई दुनिया की नवीनतम अपडेट से अवगत कराते आया है। आज अपने इस खास ब्लॉग के माध्यम से हम जाणने वाले हैं जल्द होने वाले बुध मार्गी के बारे में। दरअसल 25 अप्रैल 2024 को बुध मीन राशि में अपनी मार्गी गति में आ जाएगा। तो चलिए अपने खास ब्लॉग के माध्यम से जान लेते हैं कि मीन राशि में बुध के मार्गी होने से राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

मीन राशि में बुध के मार्गी होने का क्या पड़ेगा आपके जीवन पर प्रभाव- सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषियों से बात करके जानें जवाब

ज्योतिष में बुध को आंतरिक ग्रहों में से एक माना गया है और यह ग्रह संचार, बुद्धि, तर्क और सूचना प्रसंस्करण पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालने के लिए जाना जाता है। किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली में बुध अगर मजबूत स्थिति में हो तो यह व्यक्ति को मौखिक और लिखित रूप से खुद को व्यक्त करने में सशक्त बनाता है। साथ ही यह खुद को दूसरों के समक्ष व्यक्त करने की शक्ति भी जातकों को देता है। बुध ग्रह बुद्धि, विश्लेषणात्मक सोच और परेशानी को सुलझाने की क्षमताओं का प्रतिनिधित्व करता है। यह व्यक्ति के तर्कसंगत दिमाग को नियंत्रित करता है और जानकारी को तार्किक रूप से कैसे संसाधित किया जाता है इसकी जानकारी प्रदान करता है।

बुध ग्रह यौवन, जिज्ञासा और ज्ञान से भी संबंधित ग्रह माना जाता है। यह व्यक्ति के मन की जिज्ञासु प्रकृति और नए विचारों और अवधारणाओं की खोज करने की इच्छा का प्रतिनिधित्व करता है। कुल मिलाकर देखा जाए तो किसी व्यक्ति के जन्म कुंडली में बुध की स्थिति व्यक्ति की संचार शैली, बौद्धिक शक्तियों, सीखने की प्राथमिकताओं और रुचि के क्षेत्र में अंतर दृष्टि प्रदान करता है। बुध को ज्योतिष में एक महत्वपूर्ण ग्रह का दर्जा प्राप्त है जो इस बात को दर्शाता है कि हम संज्ञानात्मक स्तर पर अपने आसपास की दुनिया को किस तरह से देखते हैं और लोगों के साथ किस तरह की बातचीत करते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मीन राशि में बुध: विशेषताएं

मीन राशि में बुध राशियों के संचार, रचनात्मकता और आध्यात्मिकता को प्रभावित करता है। जब बुध मीन राशि में होता है तो यह मीन राशि की संवेदनशीलता और सहज ऊर्जा के साथ संचार और बुद्धि के ग्रह के मिश्रण के रूप में साबित होता है। मीन राशि में बुध की कुछ प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार हैं: 

सहज संचार: यह जातकों को संवेदनशीलता और अंतर ज्ञान के साथ बातचीत करने का हुनर देता है। ऐसे व्यक्ति दूसरों के साथ बातचीत करने और अपने विचारों और भावनाओं को व्यक्त करने के लिए ज्यादा तैयार और तत्पर नजर आते हैं। साथ ही यह अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए गैर मौखिक संकेतों यानी कि बिना बोले अपनी बात को दूसरों को समझाने का भी हुनर भी रखते हैं।

कल्पनाशील: मीन राशि में बुध का यह स्थान अक्सर ज्यादातर कल्पनाशील और रचनात्मक दिमाग का संकेत देता है। ऐसे व्यक्ति संगीत, कविता, पेंटिंग या फिल्म जैसे कलात्मक क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करते हैं जहां पर वह अपनी समृद्धि कल्पना का उपयोग करते हैं।

सहानुभूति और करुणा: मीन राशि में बुध की स्थिति में जातक अक्सर गहरी सहानुभूति और दयालुता दर्शाते हैं। उनके अंदर दूसरों की भावनाओं और अनुभवों को समझने और उनके प्रति सहानुभूति रखने की स्वाभाविक क्षमता होती है जो उन्हें उत्कृष्ट श्रोता बनाती है।

स्पष्टता के साथ कठिनाई: संचार का ग्रह बुध जब मीन राशि में होता है तो यह कुछ हद तक जातकों के जीवन में चुनौतियां भी लेकर आता है जो कि अपने स्वप्निल और अद्वितीय गुणों के लिए जाना जाता है। इसके परिणाम स्वरुप मीन राशि के जातकों को अपनी बातचीत में स्पष्टता के लिहाज से थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है।

दिन में सपने देखना और सच्चाई से दूर रहना: मीन राशि के जातकों में बुध के चलते लोग दिन में सपने देखने वाले या कल्पना की दुनिया में कोई रहने वाली प्रवृत्ति के होते हैं। ऐसे जातकों के पास एक समृद्ध आंतरिक दुनिया होती है और वह आसानी से अपने कल्पना में लीन नजर आते हैं। कभी-कभी यह सच्चाई से एकदम दूर होने की हद तक कल्पनाशील हो सकते हैं।

रहस्यमई रुचियाँ: मीन राशि के जातकों में बुध आध्यात्मिकता या रहस्यमई गतिविधियों को आकर्षित भी करता है। उन्हें अस्तित्व की अनदेखी जगह की खोज में गहरी रुचि होती है। साथ ही वह ज्योतिष, टैरो या ज्ञान जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करते हैं।

अनुकूल संचार शैली: स्पष्ट में चुनौतियों के बावजूद मीन राशि के जातक अनुकूल सील संचारक होते हैं वह बातचीत को लेकर भावनात्मक माहौल को आसानी से समझते हैं और उसे अपनी संचार शैली को उसी के अनुसार समायोजित करते हैं।

पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता: बुध के मीन राशि में स्थिति वाले जातक ऊर्जा और अन्य लोगों की भावनाओं के साथ अपने परिवेश के प्रति ज्यादा संवेदनशील नज़र आते हैं। उन्हें अपने अनुभवों को ताजा करने और संसाधित करने के लिए कुछ समय अकेला रहना पसंद होता है।

कुल मिलाकर देखा जाए तो मीन राशि में बुध संचार और बुद्धि के क्षेत्र में व्यक्ति को अंतर ज्ञान, सहानुभूति और रचनात्मकता का मिश्रण प्रदान करता है जिससे व्यक्ति की दूसरों के साथ गहरे अधिक आत्मीय स्तर पर जुड़ने की क्षमता मजबूत होती है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मीन राशि में बुध मार्गी: क्या रहेगा समय?

बात करें बुध के परिवर्तन के समय की तो बुध का यह अहम परिवर्तन 25 अप्रैल को होने वाला है जब 17:49 पर बुध मीन राशि में मार्गी हो जाएंगे। मीन राशि में बुध के मार्गी होने के साथ-साथ कुछ राशियों पर विशेष रूप से इसका प्रभाव नजर आएगा। साथ ही विश्व पर भी इस महत्वपूर्ण ज्योतिषीय घटना का असर देखने को मिलेगा। 

चलिए आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं कि किन राशियों को उसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे, किन पर नकारात्मक असर पड़ने की आशंका है। साथ ही जान लेते हैं विश्व, शेयर बाजार आदि पर बुध मार्गी क्या प्रभाव डालेगा।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मीन राशि में बुध मार्गी: इन राशियों पर नजर आएगा सकारात्मक प्रभाव

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध दूसरे और पांचवें घर का स्वामी है और अब यह आपके ग्यारहवें घर में मार्गी होने जा रहा है। मीन राशि में बुध मार्गी व्यक्ति की आय में वृद्धि के संकेत दे रहा है इसीलिए आपको इस संदर्भ में खुश होने और इस मौके का लाभ उठाने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा आप अपने संचित धन का उपयोग कोई नया व्यवसाय शुरू करने के लिए भी कर सकते हैं और अगर आप ऐसा करते हैं तो सफल होने की संभावना अधिक है। 

आपको अपनी बुद्धि का प्रयोग करके पैसा कमाने के अवसर इस अवधि में प्राप्त होंगे। यह समय आपके रोमांटिक जीवन के लिए शानदार समय साबित होगा। आप अपने प्रियजनों के साथ कहीं दूर किसी खूबसूरत जगह पर घूमने जा सकते हैं। इस अवधि में आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा। आप नए लोगों से दोस्ती करेंगे। इसके अलावा निवेश के लिए यह समय शानदार रहने वाला है। आप अपने निवेश से कमाई भी कर सकते हैं। इस राशि के जो लोग आयात निर्यात के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं उन्हें इस अवधि में विशेष लाभ मिलने की संभावना है। आपकी सामाजिक स्थिति में सुधार होगा। आप शेयर बाजार लॉटरी आदि से भी मुनाफा कमाते नजर आएंगे।

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातकों के लिए बुध आपकी राशि का स्वामी है जिसका अर्थ है कि यह पहले और चतुर्थ भाव का स्वामी है और अब आपके दसवें घर में मार्गी होने जा रहा है। मीन राशि में बुध का मार्गी होना कार्यस्थल पर आपके लिए अनुकूल संकेत दे रहा है। इस दौरान आपको भाग्य का साथ मिलेगा। हालांकि आपको अपने काम पर पूरा ध्यान देने की सलाह दी जाती है क्योंकि इस दौरान आपके विरोधी आपका फायदा उठाने की कोशिश कर सकते हैं। 

हालांकि यहां राहत वाली बात यह है कि आप अपने काम पर पूरा ध्यान देंगे और काफी व्यस्त नजर आएंगे। इसके परिणाम स्वरुप आपको अपने करियर में सफलता प्राप्त होगी,परिवार का माहौल भी अनुकूल रहेगा, आपके परिवार वाले आपको कोई काम पूरा करने के लिए दे सकते हैं जिससे आपको और भी ज्यादा प्यार महसूस होगा। इस अवधि में आपकी माता जी को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं जो आपके और आपके परिवार के लिए चिंता की वजह बनेगी।

कर्क राशि 

कर्क राशि के जातकों के लिए बुध बारहवें और तीसरे भाव का स्वामी है और अब आपके नवम भाव में मार्गी होने जा रहा है। बुध का यह स्थान आपके लिए भी शुभ संकेत दे रहा है। इस राशि के जातक धार्मिक गतिविधियों में संलग्न होंगे। आप किसी पवित्र जगह की यात्रा के लिए बार-बार जाने के लिए प्रेरणा महसूस करेंगे। समाज में आपकी प्रतिष्ठा में उल्लेखनीय वृद्धि नजर आएगी। साथ ही आपको कई गुना लाभ भी मिलने के संकेत मिल रहे हैं। 

जैसे-जैसे आप अपने उद्देश्यों को सफलतापूर्वक प्राप्त करते रहेंगे आपके प्रयास वित्तीय समृद्धि आपके जीवन में लेकर आएंगे। विशेष रूप से आपके पेशेवर क्षेत्र में आपका प्रभाव पड़ेगा। आपको अपने पिता के साथ-साथ प्रियजनों के स्नेहपूर्ण समर्थन से आपका पारिवारिक रिश्ता मजबूत होगा। अप्रत्याशित लाभ के साथ-साथ संपत्ति सुरक्षित करने के अवसर भी आपके सामने आएंगे जो आपको महत्वपूर्ण धन संचित करने की ओर प्रेरित करेंगे।

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध ग्यारहवें और आठवें घर का स्वामी है और अब बुध मीन राशि में आपके पांचवे घर में मार्गी होने जा रहा है। वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बुध की यह मार्गी चाल कई तरह के लाभ लेकर आने वाली है। आपको वित्तीय लाभ होगा, आप अपनी इच्छाओं और चाहतों को प्राप्त करेंगे और अपने सामाजिक दायरे में इजाफा होते देखेंगे। 

आपके बड़े भाई बहनों और मामा के साथ आपके रिश्ते मधुर होने की प्रबल संभावना बन रही है जिससे अगर आपका अतीत में उनके साथ कोई विवाद चल रहा था तो वह भी हल हो जाएगा। हालांकि चूंकि बुध आपका अष्टमेश है इसलिए यह आपके व्यक्तित्व, बोलने के तरीके और हास्य की भावना में बदलाव लेकर आएगा। इन परिवर्तनों से आपके समग्र व्यक्तित्व में सुधार देखने को मिलेगा।

मकर राशि 

बुध मकर राशि के नवम और छठे भाव का स्वामी है और अब यह मीन राशि में तीसरे भाव में मार्गी होने जा रहा है जो आपके जीवन में बेहतर संचार और मजबूत रिश्तों की अवधि के संकेत दे रहा है। विचारों को व्यक्त करने और दूसरों के साथ जुड़ने की आपकी क्षमता विकसित होगी जिससे आपको कई तरह के लाभ मिलेंगे और आपके रिश्तों में सौहार्द बढ़ेगा। व्यावसायिक उद्यम और व्यक्तिगत कार्य दोनों में ही बुध एक प्रभावी सहयोगी और सहायक मित्र की दोहरी भूमिका निभाते नजर आएगा।

भाई बहनों के साथ आपके रिश्ते बेहतर होंगे। आप उनके साथ कहीं छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं और इस यात्रा से आपको लाभ होगा। इस राशि के विवाहित जातक अपनी संतान के साथ आनंद और स्पष्टता की भावना को बढ़ावा देते हुए क्वालिटी वक्त व्यतीत करेंगे क्योंकि बुध का प्रभाव आपके साहस को भी बढ़ाता है और आपके जीवन से सुस्ती को कम करता है इसीलिए इस दौरान संपत्ति विवाद में उलझने से बचने की सलाह दी जाती है। इस राशि के जो जातक सरकारी पदों पर विराजमान हैं उन्हें बुध मार्गी से अनुकूल परिणाम मिलने की संभावना है जबकि इस राशि के शिक्षकों को इस अवधि में सम्मान की वृद्धि का लाभ होगा।

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

मीन राशि में बुध मार्गी: इन राशियों पर पड़ेगा नकारात्मक प्रभाव

मेष राशि 

मेष राशि के जातकों के लिए बुध आपकी राशि में तीसरे और छठे भाव पर शासन करता है और अब मीन राशि में 12वें भाव में मार्गी होने जा रहा है जो आपके जीवन में बढ़े हुए खर्च और संभावित स्वास्थ्य परेशानियों की वजह बनने के संकेत दे रहा है। अपनी भलाई के संबंध में आपको सावधान रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि बीमारी के चलते आपकी आर्थिक स्थिति काफी हद तक आपके जीवन में दबाव डाल  सकती है। साथ ही आपका मानसिक तनाव भी इस अवधि में बढ़ सकता है। 

काम संबंधी मांगे आपके जीवन में बढ़ाने वाली है जिसके लिए गतिविधियों में तेजी लाने की आवश्यकता पड़ेगी। परिवार के सदस्य स्थानांतरित हो सकते हैं और विदेश में कार्यरत लोगों को चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।ऐसे में इस अवधि के दौरान मेष राशि के जातकों को सतर्क रहने की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि प्रतिद्वंदी आपके काम में बाधा डालने के कोई भी अवसर चूकने नहीं वाले हैं। अगर काम से संबंधित परेशानियों का आपको सामना करना पड़ रहा है तो जल्दबाजी में नौकरी बदलने के बजाय आपको रुकने और अपने काम का और परेशानियों का पुनर्मूल्यांकन करने की सलाह दी जाती है क्योंकि जल्दबाजी में आकर कोई भी फैसला लेना आपकी परेशानियों को और बढ़ने वाला ही साबित होगा।

मीन राशि में बुध मार्गी: नोट कर लें प्रभावशाली उपाय

  • बुध यंत्र को अपने घर में स्थापित करें और नियमित रूप से इसकी पूजा करें। 
  • छोटी कन्याओं का आशीर्वाद लें और उन्हें कुछ उपहार अवश्य दें। 
  • अपने मुंह की और दांतों की स्वच्छता बनाए रखें। 
  • बुध के लिए हवन करें। 
  • गाय को हरा चारा खिलाएं। 
  • बुध के बीज मंत्रों ‘ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः’ का नियमित रूप से जाप करें।

जीवन में किसी भी दुविधा का हल जानने के लिए विद्वान ज्योतिषियों से अभी पूछें प्रश्न

मीन राशि में बुध मार्गी: क्या पड़ेगा देश दुनिया पर असर?

व्यापार और वित्त 

  • भले ही बुध मीन राशि में मार्गी होने जा रहा हो लेकिन सॉफ्टवेयर कंपनी और आईटी उद्योग को कोई बड़ा लाभ नहीं मिलने वाला है। साथ ही यह समय आपके लिए मंदी या फिर उससे भी बेहतर साबित हो सकता है। 
  • बुध व्यापार का कारक माना जाता है और इस बार इसका वैश्विक स्तर पर कारोबार पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा। 
  • कारोबार के लिए बुध की यह स्थिति बेहतर ले-ऑफ आने के संकेत दे रही है और छटनी में भी भारी कमी देखने को मिलेगी। 
  • बुध मार्गी के दौरान कई नए व्यवसाय बंद हो सकते हैं या उन्हें बाजार में अपना अस्तित्व बनाए रखना काफी मुश्किल साबित होने वाला है। 
  • इस दौरान बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र सुस्ती के दौर का अनुभव करेंगे। शेयर बाजार और सट्टा कारोबार में गिरावट जारी रहेगी लेकिन समय के साथ यह बेहतर होने लगेगा।

मीडिया एवं संचार

कविता, कहानी सुनना, पटकथा लेखन, आदि रचनात्मक क्षेत्र से जुड़े लोग इस अवधि में फल फूल सकते हैं। बुध मार्गी के दौरान मीडिया कर्मी, पत्रकार और लेखक उन्नति करेंगे। बुध मार्ग की इस अवधि के दौरान शिक्षकों, परामर्शदाताओं, प्रशिक्षकों को लाभ मिलेगा।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मीन राशि में बुध मार्गी: क्या रहेगा शेयर बाजार का हाल? 

शेयर बाजार की बात करें तो 25 अप्रैल 2024 को होने वाले बुध मार्गी बृहस्पति द्वारा शासित मीन राशि में होने जा रहा है। इससे शेयर बाजार निश्चित तौर पर प्रभावित होगी। चलिए अब हम शेयर बाजार पर इसका क्या असर पड़ेगा इसके बारे में भी जानकारी जान लेते हैं। 

  • महीने की शुरुआत में सीमेंट, चाय और कॉफी उद्योग, इस्पात उद्योग, रसायन उद्योग, उर्वरक उद्योग, भारी उद्योग, ऑटोमोबाइल पार्ट्स उद्योग और लोहा और इस्पात उद्योग में विकास देखने को मिल सकता है।
  • फार्मा क्षेत्र, ऊनी मिलों और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों में पूरे महीने वृद्धि होगी।
  • बैंकिंग और वित्त क्षेत्र में बेहतर दौर का अनुभव हो सकता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 21 अप्रैल से 27 अप्रैल, 2024

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 21 अप्रैल से 27 अप्रैल, 2024: अप्रैल माह का यह सप्‍ताह अलग-अलग मूलांक के लोगों के लिए कई बेहतरीन अवसर लेकर आएगा। अगर आप अपने मूलां‍क के आधार पर अपने प्रेम जीवन, करियर, सेहत या आर्थिक स्थिति के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस ब्‍लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें। इस लेख में हमारे अनुभवी अंकज्योतिषी और ज्योतिषाचार्य हरिहरन जी ने मूलांक के आधार पर अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 21 अप्रैल से 27 अप्रैल के लिए सटीक भविष्‍यवाणी प्रदान की है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके   

कैसे जानें अपना रूट नंबर या मूलांक? 

आप अपनी जन्‍म की तारीख को एकल संख्‍या में बदल कर अपनी रूट संख्‍या या मूलांक जान सकते हैं। रूट नंबर 1 से लेकर 9 के बीच होता है। उदाहरण के तौर पर, अगर आपका जन्‍म महीने की 11 तारीख को हुआ है, तो आपका रूट नंबर 1+1, यानी कि 2 होगा। इस तरह अपना रूट नंबर जानकर अपना राशिफल जान सकते हैं।

जानें अपना मूलांक आधारित साप्ताहिक राशिफल (21 अप्रैल से 27 अप्रैल, 2024)

हमारे जीवन पर अंकज्‍योतिष का बहुत प्रभाव पड़ता है क्‍योंकि हमारी जन्‍म तिथि ही अंकों से बनी होती है। आपकी जन्‍म तिथि के आधार पर ही आपका मूलांक या रूट नंबर तय होता है। अपना रूट नंबर जानने के बाद आप अंकज्‍योतिष के अंतर्गत अपने बारे में काफी कुछ जान सकते हैं और अपने भविष्‍यफल की जानकारी भी ले सकते हैं।

1 अंक के स्‍वामी सूर्य हैं और 2 अंक का चंद्रमा, 3 का बृहस्‍पति, 4 का राहु, 5 का बुध, 6 का शुक्र, 7 का केतु, 8 का शनि और 9 अंक के स्‍वामी मंगल ग्रह हैं। इन ग्रहों के गोचर के कारण व्‍यक्‍ति के जीवन में कई बदलाव आते हैं और इनके द्वारा शासित अंकों का भी हमारे जीवन पर अहम प्रभाव पड़ता है।

तो चलिए जानते हैं कि मूलांक के अनुसार 21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक का समय आपके लिए कैसा रहेगा।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक व्‍यवस्थित और पेशेवर होते हैं और इसकी मदद से जीवन में सफलता प्राप्‍त करते हैं। इस सप्‍ताह आपको अधिक यात्राओं पर जाना पड़ सकता है और आप करियर को लेकर काफी व्‍यस्‍त रहने वाले हैं। आपके लिए आध्‍यात्मिक कार्यों से संबंधित यात्रा के योग भी बन रहे हैं और अचछी बात यह है कि आपको इन यात्राओं से लाभ भी मिलेगा। आप इस सप्‍ताह जीवन के विभिन्‍न पहलुओं में अपनी विशिष्‍टता का प्रदर्शन करेंगे।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपके अपने पार्टनर के साथ मधुर संबंध रहेंगे। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच आपसी तालमेल अच्‍छा रहेगा और आप दोनों एक-दूसरे से खुलकर बात कर पाएंगे एवं इससे आप प्रसन्‍न रहेंगे। आपको इस समय अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का मौका भी मिल सकता है और यह यात्रा आप दोनों के लिए ही यादगार बन जाएगी।

शिक्षा: इस सप्‍ताह आप पढ़ाई के मामले में पेशेवर तरीके से कुछ सकारात्‍मक कदम उठाएंगे। मैनेजमेंट और फिजिक्‍स जैसे विषय आपके लिए अच्‍छे साबित होंगे और इनमें आपकी रुचि बढ़ने की भी संभावना है। इस समय प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेना भी आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा और आपको उच्‍च अंक प्राप्‍त करने के बेहतर अवसर मिलेंगे।

पेशेवर जीवन: आप अपने कार्यक्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करेंगे। निजी क्षेत्र में नौकरी करने वाले जातकों के लिए भी सप्‍ताह शानदार साबित होगा। आपके लिए पदोन्‍नति के योग भी बन रहे हैं। व्‍यापारियों को आउटसोर्स डील से अच्‍छा मुनाफा होने की संभावना है। आप नई पार्टनरशिप में भी काम शुरू कर सकते हैं और यह कदम आपके लिए फलदायी साबित होगा।

सेहत: इस सप्‍ताह आपकी सेहत बहुत शानदार रहने वाली है। आप जोश और उत्‍साह से भरपूर महसूस करेंगे। नियमित व्‍यायाम करने से आपकी सेहत अच्‍छी रहेगी और आप उत्‍तम स्‍वास्‍थ्‍य का आनंद ले पाएंगे।

उपाय: सूर्य देव को प्रसन्‍न करने के लिए रविवार के दिन यज्ञ-हवन करें।

मूलांक 2

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है)

मूलांक 2 वाले जातकों को निर्णय लेते समय कंफ्यूज़न महसूस होने के संकेत हैं। और यह इनके विकास के मार्ग में बाधा बन सकती है। आपको इस सप्‍ताह को लेकर योजना बनाकर चलने और आशावादी बने रहने की जरूरत है। आपको इस समय अपने दोस्‍तों से दूर रहने की सलाह दी जाती है क्‍योंकि आपको उनकी वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा आपको इस समय लंबी दूरी की यात्राएं तय करने से भी बचना चाहिए क्‍योंकि इन यात्राओं के उद्देश्‍य की पूर्ति न हाे पाने के संकेत हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपकी अपने पार्टनर से बहस होने की आशंका है। आपको इस तरह की परिस्थिति से बचने की आवश्‍यकता है। इस समय अपने रिश्‍ते में रोमांस को बनाए रखने के लिए आपको अपने पार्टनर के साथ तालमेल बिठाने की जरूरत है। आपको अपने जीवनसाथी के साथ धार्मिक यात्रा पर जाने का मौका भी मिल सकता है।

शिक्षा: इस समय छात्रों का ध्‍यान भटकने की आशंका है इसलिए उन्‍हें अधिक एकाग्रता के साथ पढ़ाई करने की सलाह दी जाती है। आप पूरी मेहनत के साथ और पेशेवर होकर पढ़ाई करें। केमिस्‍ट्री या कानून की पढ़ाई कर रहे छात्रों को अच्‍छा प्रदर्शन करने में अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है। आपको पढ़ाई में तार्किक बनने और अपने साथी छात्रों के बीच अपनी जगह बनाने की जरूरत है।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों से अपने काम में कुछ गलतियां होने की संभावना है और यह चीज़ कार्यक्षेत्र में आपके विकास में बाधा का काम कर सकती है। इन गलतियों के कारण आपके हाथ से नौकरी के कई नए अवसर भी छूट सकते हैं। इससे बचने के लिए आपको दूसरों से बेहतर काम करने और कार्यक्षेत्र में बेहतरीन उदाहरण पेश करने की जरूरत है। इससे आप अपने सहकर्मियों से आगे निकल पाएंगे। व्‍यापारियों के लिए नुकसान की स्थिति बनी हुई है और प्रतिद्वंदियों की ओर से मिल रहा दबाव आपके नुकसान का कारण बन सकता है।

सेहत: आपको इस समय अपने शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य पर अधिक ध्‍यान देने की जरूरत है क्‍यों‍कि इस सप्‍ताह आपको खांसी होने की आशंका है। आपको रात को नींद न आने की शिकायत भी हो सकती है।

उपाय: चंद्र देव को प्रसन्‍न करने के लिए सोमवार के दिन यज्ञ-हवन करें।

 करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है)

इस सप्‍ताह महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने में आप अधिक साहस दिखाएंगे और ये फैसले आपके लिए लाभकारी सिद्ध होंगे। इस समय आप आत्‍मविश्‍वास से भरपूर और आत्‍म-संतुष्‍ट नज़र आएंगे। आपकी अध्‍यात्‍म की ओर रुचि बढ़ सकती है। खुद को प्रोत्‍साहित करने के अपने गुण की वजह से आपकी प्रतिष्‍ठा में इज़ाफा होगा। इस सप्‍ताह आप खुले विचारों वाले रहेंगे और इससे आपके हितों को बढ़ावा मिलेगा।

प्रेम जीवन: इस समय आप अपने रिश्‍ते में रोमांस का आनंद उठाएंगे। आप दोनों एक-दूसरे को अपने विचारों के बारे में बताएंगे जिससे आप दोनों के बीच आपसी समझ विकसित होगी। आप अपने परिवार में होने वाले किसी शुभ कार्यक्रम पर अपने पार्टनर से बातचीत भी कर सकते हैं।

शिक्षा: छात्रों के लिए यह सप्‍ताह बहुत शानदार साबित होगा। आप पढ़ाई में अच्‍छा प्रदर्शन करने के साथ-साथ पेशेवर भी बनेंगे। मैनेजमेंट और बिज़नेस एडमिनिस्‍ट्रेशन जैसे क्षेत्र आपके लिए फलदायी सिद्ध होंगे।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह आपको नौकरी के नए अवसर मिलने की संभावना है और इन अवसरों को पाकर आप काफी आनंदित महसूस करेंगे। नौकरी के इन नए अवसरों में आप पूरी दक्षता के साथ अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। व्‍यापारी इस समय कोई दूसरा बिज़नेस शुरू कर सकते हैं जिससे उन्‍हें उच्‍च मुनाफा होने की संभावना है।

सेहत: शारीरिक रूप से स्‍वस्‍थ रहने के लिए यह सप्‍ताह उत्‍तम रहेगा। आपके अंदर उत्‍साह और ऊर्जा में वृद्धि होगी और इसका आपकी सेहत पर भी सकारात्‍मक असर देखने को मिलेगा।

उपाय: रोज़ 21 बार ‘ ॐ बृहस्‍पताये नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 4

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है)

इस सप्‍ताह मूलांक 4 वाले जातकों का मन असुरक्षा की भावनाओं से घिर सकता है और इस वजह से आप कोई प्रभावी निर्णय लेने में असफल हो सकते हैं। इस समय आपको लंबी दूरी की यात्रा करने से बचना चाहिए क्‍योंकि इन यात्राओं के उद्देश्‍यों की पूर्ति न होने की संभावना है। महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने के मामले में आपको अपने से बड़े लोगों की सलाह लेनी चाहिए।

प्रेम जीवन: आपकी अपने जीवनसाथी के साथ बहस हो सकती है। ऐसा आप दोनों के बीच गल‍तफहमी पैदा होने की वजह से हो सकता है। आपसी तालमेल की कमी के कारण आप दोनों के बीच अहंकार को लेकर भी कुछ समस्‍याएं उत्‍पन्‍न हो सकती हैं। आपको इस तरह की परिस्थिति से बचने का प्रयास करें। ऐसे में अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्‍ते को मज़बूत करने के लिए आपको अपनी ओर से सामंजस्‍य बिठाने की कोशिश करनी चाहिए।

शिक्षा: छात्रों का ध्‍यान भटकने की वजह से उन्‍हें पूरी एकाग्रता के साथ पढ़ाई करने में दिक्‍कत आ सकती है। आपको इस सप्‍ताह पढ़ाई पर अधिक ध्‍यान देने की आवश्‍यकता है। आप पढ़ाई में नए प्रोजेक्‍ट में व्‍यस्‍त रह सकते हैं और आपको इन प्रोजेक्‍ट पर अधिक समय बिताना पड़ सकता है।

पेशेवर जीवन: कार्यक्षेत्र में लोग आपकी कड़ी मेहनत को नज़रअंदाज़ कर सकते हैं और इसकी वजह से आप अपनी मौजूदा नौकरी को लेकर असंतुष्‍ट हो सकते हैं। इससे आप निराश महसूस करेंगे। वहीं व्‍यापारियों को अपनी मौजूदा डील से उच्‍च मुनाफा न मिल पाने के संकेत हैं। आपके अपने बिज़नेस पार्टनर के साथ भी रिश्‍ते खराब होने के आसार हैं।

सेहत: आपको इस सप्‍ताह पाचन संबंधित समस्‍याएं होने की आशंका है। इससे बचने के लिए आपको समय पर भोजन करने की सलाह दी जाती है। आपको पैरौं और कंधों में दर्द की शिकायत हो सकती है।

उपाय: रोज़ 22 बार ‘ॐ राहवे नम:’ मंत्र का जाप करें।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक तर्कशील होते हैं। इनकी व्‍यापार करने में अधिक रुचि होती है। आपको व्‍यापार से लाभ होगा और आप एक से अधिक व्‍यवसाय कर सकते हैं। इस मूलांक वाले लोग इस समय फुल टाइम बिज़नेस के प्रति समर्पित रहेंगे।

प्रेम जीवन: आपके रिश्‍ते में अच्‍छे मूल्‍य स्‍थापित होंगे। इससे आपके और आपके पार्टनर के बीच आपसी तालमेल अच्‍छा रहेगा और आपका रिश्‍ता दूसरों के लिए मिसाल बन सकता है। अपने पार्टनर के प्रति आपके प्‍यार में वृद्धि होगी और आप दोनों ही अपने रिश्‍ते में प्रसन्‍न महसूस करेंगे। इस सप्‍ताह आपको अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का माैका भी मिल सकता है।

शिक्षा: आप पढ़ाई में उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन करेंगे और इस समय आपके अंदर कोई ऐसी खासियत विकसित हो सकती है जिससे आपको मुश्किल विषय भी आसान लगेंगे। मैकेनिकल इंजीनियरिंग, लॉजिस्टिक्‍स और एडवांस स्‍टडीज़ जैसे विषय आपको सरल लगेंगे। आपने अपने लिए जो भी विषय चुना है, आप उसमें बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे।

पेशेवर जीवन: यह सप्‍ताह अपनी काबिलियत को जानने और पूरे उत्‍साह के साथ काम करने का है। आप अपने काम को लेकर पेशेवर बन सकते हैं। आपको कार्यक्षेत्र में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कोई ईनाम भी मिल सकता है। वहीं व्‍यापारी इस समय सफलता के शीर्ष पर पहुंचने और खुद को अग्रणी बनाने में सफल होंगे।

सेहत: इस सप्‍ताह आप उत्‍तम स्‍वास्‍थ्‍य का आनंद ले पाएंगे। स्‍वस्‍थ रहने और ऊर्जा में वृद्धि होने की वजह से आपकी सेहत भी दुरुस्‍त रहने वाली है। आप काफी हंसमुख स्‍वभाव के रहेंगे और इसका फायदा आपकी सेहत को मिलेेगा।

उपाय: रोज़ 41 बार ‘ॐ नमो भगवते नम:’ मंत्र का जाप करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 6

(यदि आपका जन्‍म महीने की किसी भी 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है)

मूलांक 6 वाले जातक विजुअल कम्‍युनिकेशन, ग्राफिक्‍स और टेलीकम्‍युनिकेशन आदि में माहिर होते हैं। ये प्‍यार को ज्‍यादा अहमियत देते हैं। इन्‍हें अपने जीवनसाथी के साथ समय बिताना बहुत अच्‍छा लगता है और ये मज़बूत और अच्‍छे रिश्‍ते बनाने पर जोर देते हैं। इन लोगों के लिए रिश्‍ते बनाना ही इनका प्रमुख लक्ष्‍य होता है।

प्रेम जीवन: आपके और आपके पार्टनर या प्रेमी के बीच आपसी तालमेल बना रहेगा। महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने के मामले में आप दोनो के विचार एक-दूसरे से मेल खा सकते हैं। आपके लिए अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने जाने के योग भी बन रहे हैं और आप इस ट्रिप का भरपूर आनंद लेंगे।

शिक्षा: इस सप्‍ताह आप उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त करने और प्रतियोगी परीक्षा में हिस्‍सा लेने में सक्षम होंगे। आप अपने किसी विशेष गुण या स्किल को इस तरह सामने लाएंगे कि उससे आपको शिक्षा के क्षेत्र में शिखर तक पहुंचने में मदद मिलेगी। आपको उच्‍च शिक्षा के लिए विदेश जाने का अवसर भी मिल सकता है।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह आपको नौकरी के नए अवसर मिलने की संभावना है और इन अवसरों को पाकर आप आनंदित महसूस करेंगे। आपको विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है और इन अवसरों से आपको उच्‍च मुनाफा मिलने के आसार हैं। व्‍यापारी अपनी स्थिति में सुधार लाने में सक्षम होंगे और आपको उच्‍च मुनाफा होने की उम्‍मीद है।

सेहत: इस समय आत्‍मविश्‍वास बढ़ने की वजह से आप ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे। इस वजह से आप उत्‍तम स्‍वास्‍थ्‍य का आनंद ले पाएंगे। आपको मामूली स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं जैसे कि सिरदर्द और पेट में दर्द हो सकता है लेकिन कोई बड़ी बीमारी परेशान नहीं करेगी।

उपाय: रोज़ 33 बार ‘ॐ शुक्राय नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 7

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है)

मूलांक 7 वाले जातक अपने अपने करीबी लोगों से अलगाव महसूस कर सकते हैं। इनके लिए एक नौकरी पर टिके रहना मुश्किल हो सकता है और इनके बार-बार नौकरी बदलते रहने की भी संभावना है। अगर आप व्‍यापार करते हैं, तो उसमें भी अपने लक्ष्‍यों को पाने में आपके प्रयासों में निरंतरता की कमी देखी जा सकती है। इसके कारण आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

प्रेम  जीवन: इस सप्‍ताह आप दोनों के बीच बेवजह बहस हो सकती है और इससे आपके रिश्‍ते की सुख-शांति भंग होने के संकेत हैं। इससे बचने के लिए आपको अपने रिश्‍ते या प्रेम संबंध में अपने पार्टर के साथ तालमेल बिठाकर चलने की जरूरत है। अपने रिश्‍ते में खुशियों को बरकरार रखने के लिए आपको शांत रहने की आवश्‍यकता है।

शिक्षा: आपकी सीखने की क्षमता कमजा़ेर हो सकती है इसलिए यह सप्‍ताह छात्रों के लिए ज्‍यादा फलदायी नहीं रहने वाला है। आप पढ़ाई में ज्‍यादा अच्‍छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा हो सकता है कि उच्‍च प्रतियोगी परीक्षा के लिए भी यह सप्‍ताह लाभकारी न हो।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह आपकी अपने वरिष्‍ठ अधिकारियों से बहस होने की आशंका है इसलिए उनसे बात करते समय आप थोड़ा सावधान रहें। आपके वरिष्‍ठ अधिकारी आपके काम की गुणवत्‍ता पर सवाल उठा सकते हैं। इससे आप चिड़चिड़े हो सकते हैं लेकिन अगर आप अपने वरिष्‍ठ अधिकारियों के बीच अपनी प्रतिष्‍ठा को बनाए रखना चाहते हैं, तो इस मुद्दे को गंभीरता से लें और अपने ऊपर नियंत्रण रखें। वहीं व्‍यापारियों को मुनाफे वाली डील करते समय बहुत सावधान रहने की जरूरत है उनके कभी-कभी परिस्थिति उनके नियंत्रण से बाहर जा सकती है।

सेहत: आपको वाहन चलाते समय बहुत सावधान रहने की जरूरत है क्‍योंकि आपको इस सप्‍ताह चोट लगने की आशंका सहै। तेज गाड़ी चलाने की वजह से ड्राइविंग करते समय आप दुर्घटना के शिकार हो सकते  हैं इसलिए आपको इस समय बहुत ज्‍यादा सावधान रहने की जरूरत है। आपको इस समयावधि में अपनी सेहत का खास ख्‍याल रखें।

उपाय: रोज़ 41 बार ‘ॐ गणेशाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

 आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 8

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक अपने वादे, लक्ष्‍य को पाने और डेडलाइन पर काम करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहते हैं। ये लोग समर्पित होकर काम करेंगे और इनका ध्‍यान अपने लक्ष्‍यों को पाने और डेडलाइन पूरा करने पर होगा। ये जातक पेशेवर बनने की कोशिश करते हैं और इनके दिमाग में यही विचार चलता रहता है। ये लोग अपने करियर में आगे बढ़ने और प्रगति पाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह पारिवारिक समस्‍याओं की वजह से आपके और आपके पार्टनर के बीच दूरियां बढ़ सकती हैं। इसकी वजह से आपके रिश्‍ते की सुख-शांति भंग होने के संकेत हैं और आपकाे ऐसा महसूस हो सकता है जैसे आपके हाथ से सब कुछ छूट रहा है। आपको अपनी ओर से अपने पार्टनर के साथ सामंजस्‍य बिठाने और स्‍नेहपूर्ण संबंध बनाए रखने की आवश्‍यकता है।

शिक्षा: इस समय आपको एकाग्रता से काम लेना होगा। इससे आपको पढ़ाई में लाभ मिलने की संभावना है। इस सप्‍ताह प्रतियोगी परीक्षा में हिस्‍सा लेने वाले छात्रों को यह मुश्किल लग सकती है। परीक्षा में उच्‍च अंक प्राप्‍त करने के लिए आपको अच्‍छी तरह से तैयारी करने की जरूरत है।

पेशेवर जीवन: आप अपनी मौजूदा नौकरी को लेकर असंतुष्‍ट महसूस करेंगे और इसकी वजह से आपके मन में नौकरी बदलने का विचार आ सकता है। इस बात को लेकर आप परेशान हो सकते हैं। कभी-कभी आप काम में अच्‍छा प्रदर्शन करने से पीछे र‍ह जाएंगे और इससे आपके काम की गुणवत्ता भी प्रभावित हो सकती है। व्‍यापारियों को मुनाफा कमाने में दिक्‍कत आने की आशंका है। हो सकता है कि आपको बहुत कम निवेश पर अपना बिज़नेस चलाना पड़े। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपकाे नुकसान उठाना पड़ सकता है।

सेहत: इस सप्‍ताह आपको तनाव लेने के कारण पैरों में दर्द और जोड़ों में अकड़न महसूस हो सकती है। स्‍वस्‍थ रहने के लिए आपको योग और ध्‍यान करने की सलाह दी जाती है।

उपाय: रोज 44 बार ‘ॐ मन्दाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 9

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है)

मूलांक 9 वाले जातकों का व्‍यवहार इस समय थोड़ा कठोर हो सकता है और इसकी वजह से करियर में इनके हाथ से कुुछ शानदार अवसर छूट सकते हैं। ये रिश्‍ते बनाने और संबंधों को मज़बूत करने पर पर ज़ोर देते हैं। आपको अपने भाई-बहनों से सहयोग मिलने की संभावना है। सीविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग आदि विषयों की पढ़ाई कर रहे छात्र शानदार प्रदर्शन करेंगे।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपका अपने जीवनसाथी के साथ स्‍नेहपूर्ण संबंध रहेगा और आपके रिश्‍ते में सुख-शांति बनी रहेगी। प्रेम संबंध में भी आप अपने पार्टनर के साथ प्रसन्‍न महसूस करेंगे। विवाहित लोगों को अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक समय बिताने का मौका मिलेगा।

शिक्षा: पढ़ाई के मामले में यह सप्‍ताह आपके लिए शानदार रहने वाला है और आप उच्‍च अंक प्राप्‍त करेंगे। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और केमिस्‍ट्री आदि विषयों में आप शानदार प्रदर्शन करेंगे। आप शिक्षा के क्षेत्र में अपने लिए एक खास जगह बना सकते हैं।

पेशेवर जीवन: मूलांक 9 वाले जातकों को इस सप्‍ताह नौकरी के नए अवसर मिलने की संभावना है। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो इस समय आपको अच्‍छे अवसर मिल सकते हैं।

सेहत: इस सप्‍ताह आप शारीरिक रूप से स्‍वस्‍थ रहेंगे। आपके सकारात्‍मक रहने की वजह से आपकी सेहत भी दुरुस्‍त रहने वाली है। अपने दृढ़ संकल्‍प और ताकत की वजह से आप स्‍वस्‍थ रहने वाले हैं। 

उपाय: मंगल ग्रह को प्रसन्‍न करने के लिए मंगलवार के दिन यज्ञ-हवन करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

शुक्र के अस्‍त होने पर इन पांच लोगों की जेब हो जाएगी खाली

भोग, विलासिता और ऐश्वर्य के कारक ग्रह शुक्र 28 अप्रैल 2024 को सुबह 07 बजकर 27 मिनट पर मेष राशि में अस्त होने जा रहे हैं। शुक्र के अस्‍त होने पर लोगों के जीवन के हर क्षेत्र एवं पहलू में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। मेष राशि में शुक्र के अस्‍त अवस्‍था में आने पर कुछ राशियों के लोगों को अच्‍छे परिणाम प्राप्‍त होंगे, तो वहीं कुछ लोगों को इस समय समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

 

ज्‍योतिषशास्‍त्र की मानें, तो जब 28 अप्रैल को शुक्र मेष राशि में अस्‍त होंगे, तब कुछ राशियों के लोगों की आर्थिक स्थिति में गिरावट आ सकती है। इस ब्‍लॉग में आगे बताया गया है कि मेष राशि में अस्‍त होने पर शुक्र किस तरह का प्रभाव देते हैं और इस बार शुक्र के मेष राशि में अस्‍त होने से किन राशियों के जातकों की आर्थिक स्थिति के खराब होने के संकेत हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

मेष राशि में शुक्र अस्त का प्रभाव

मेष राशि के स्‍वामी ग्रह मंगल हैं और इस राशि में अस्‍त होने पर शुक्र ज्‍यादातर राशियों को नकारात्‍मक प्रभाव देने वाले हैं। चूंकि, शुक्र को प्रेम एवं खुशियों का कारक कहा गया है इसलिए इस बार मेष में अस्‍त होने पर शुक्र का अशुभ प्रभाव सबसे ज्‍यादा लोगों के प्रेम जीवन पर ही देखने को मिलेगा लेकिन इसके कारण कुछ राशियों के जातकों की आर्थिक स्थिति के भी बिगड़ने की आशंका है।

तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि शुक्र के अस्‍त होने से किन लोगों की वित्‍तीय स्थिति खराब हो सकती है।

शुक्र के अस्‍त होने पर इन्‍हें होगी पैसों की तंगी

वृषभ राशि

इस समय वृषभ राशि के लोगों के ऊपर आर्थिक जिम्‍मेदारियां बढ़ सकती हैं। अपनी जिम्‍मेदारियों को पूरा न कर पाने की वजह से आपका मन चिंता से घिर सकता है। वहीं आप अपनी और अपने परिवार की जरूरतों को भी पूरा करने में असक्षम महसूस करेंगे। आपके परिवार में किसी सदस्‍य की सेहत में गिरावट आने की आशंका है और आपको उनके इलाज पर धन खर्च करना पड़ सकता है। आपके लिए धन की बचत कर पाना मुश्किल हो जाएगा। इसके अलावा आपकी आय के स्रोत भी सीमित या कम हो सकते हैं।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कर्क राशि

शुक्र के मेष राशि में अस्‍त होने के दौरान कर्क राशि के लोगों के खर्चों में बहुत ज्‍यादा वृद्धि देखने को मिलेगी। आय कम होने और खर्चों में होती बढ़ोतरी को देखकर आप परेशान हो सकते  कम पैसों के साथ अपने लक्ष्‍यों को पाने में आपको मुश्किल हो सकती है। इसके अलावा आपके लिए धन हानि के योग भी बन रहे हैं। पैसों की तंगी के कारण आपको उधार तक लेना पड़ सकता है। आपको अपने और अपने परिवार के सपनों को पूरा करने में पैसों की कमी महसूस हो सकती है। हालांकि, आप अपने परिवार की सामान्‍य जरूरतों को पूरा कर पाएंगे।

 

कर्क साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

तुला राशि

शुक्र के अस्‍त होने पर तुला राशि के लोगों को धन के मामले में संभलकर चलने की सलाह दी जाती है। इस समय आपके खर्चों में बहुत ज्‍यादा बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। आप इस समय जितना भी पैसा कमाएंगे, उससे आपको अपनी जरूरतों को पूरा कर पाने में दिक्‍कत महसूस होगी। इसके साथ ही आप इस दौरान अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर असंतुष्‍ट महसूस कर सकते हैं। आपको समझ नहीं आएगा कि अपने खर्चों और बचत के बीच तालमेल कैसे बिठाएं। आपको यात्रा करते समय भी सावधान रहने की आवश्‍यकता है वरना आपको इस दौरान धन हानि हो सकती है।

तुला साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

वृश्चिक राशि

अब तक आपने जो भी बचत की है, उसे खर्च करना पड़ सकता है। आशंका है कि इस समय अपने खर्चों को पूरा करने के लिए आपको किसी से पैसे उधार लेने पड़ें। इस दौरान आपके खर्चों में बहुत ज्‍यादा वृद्धि देखने को मिलेगी। खर्चों को देखकर एवं जरूरतों को पूरा न कर पाने की वजह से आप चिंता में आ सकते हैं। इस समय आपके जो भी खर्चे होंगे, वे व्‍यर्थ के होंगे।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मीन राशि

इस समय मीन राशि के लोगों के खर्च उनकी आय से ज्‍यादा होने वाले हैं। आप धन कमाने एवं अपनी आय के स्रोतों को बढ़ाने का प्रयास करेंगे लेकिन दुख की बात यह है कि आपको अपने इन प्रयासों में सफलता मिल पाने की संभावना बहुत कम है। आपके लिए अचानक धन हानि के योग भी बन रहे हैं इसलिए बेहतर होगा कि आप शुक्र के मेष राशि में अस्‍त होने के दौरान पैसों के मामले में सतर्क और सावधान रहें। आपके ऊपर आर्थिक बोझ बढ़ सकता है और इस वजह से आप इस समय बहुत ज्‍यादा चिंतित रह सकते हैं।

मीन साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!