साप्ताहिक राशिफल (29 अप्रैल से 05 मई, 2024): कैसा रहेगा ये सप्ताह सभी राशियों के लिए?

साप्ताहिक राशिफल 29 अप्रैल से 05 मई 2024: एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग आपके लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है जिसमें आपको साप्ताहिक राशिफल 29 अप्रैल से 05 मई, 2024 की जानकारी प्राप्त होगी। इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि अप्रैल का यह अंतिम सप्ताह राशि चक्र की 12 राशियों के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा। साथ ही, इस राशिफल की मदद से कैसे आप इस सप्ताह को बेहतर बना सकते हैं, तो आइए बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

साप्ताहिक राशिफल 29 अप्रैल से 05 मई, 2024: राशि अनुसार राशिफल और उपाय

मेष राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 29 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल की सुबह 10:35 के बीच की अवधि में आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। हालांकि, यात्राओं के लिए यह अवधि अच्छी मानी जाएगी। धार्मिक क्रियाकलापों में भी अनुकूलता देखने को मिल सकती है।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 30 अप्रैल की सुबह 10:35 से लेकर 2 मई की दोपहर 2:30 के बीच का समय सामान्य तौर पर आपको अनुकूल परिणाम दे सकता है। कार्यक्षेत्र से संबंधित मामले आगे बढ़ेंगे। सामाजिक क्रियाकलापों में भी आपकी सक्रियता देखने को मिल सकती है।

सप्ताह के तीसरे हिस्से अर्थात 2 मई की दोपहर 2:30 से लेकर 4 मई की शाम 4:40 के मध्य आपको अनुकूल परिणाम मिलते हुए प्रतीत हो रहे हैं। हालांकि, मन किसी बात को लेकर कुछ बेचैन भी रह सकता है, लेकिन परिणाम फेवर के रहने की अच्छी संभावनाएं हैं।

सप्ताहांत अर्थात 4 मई की शाम 4:40 से लेकर सप्ताह के अंतिम मिनट तक की अवधि में परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। व्यर्थ की भागदौड़ थकाने का काम कर सकती है।

उपाय: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें। 

वृषभ राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 29 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल की सुबह 10:35 के बीच की अवधि में परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। इस दौरान यथा संभव यात्राओं से बचें और किसी भी तरीके का जोखिम न लें।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 30 अप्रैल की सुबह 10:35 से लेकर 2 मई की दोपहर 2:30 के बीच परिणाम तुलनात्मक रूप से बेहतर रहेंगे। पुरानी समस्याएं कम होने से आप राहत की सांस ले सकेंगे।

सप्ताह के तीसरे हिस्से अर्थात 2 मई की दोपहर 2:30 से लेकर 4 मई की शाम 4:40 के मध्य परिणाम अच्छे रह सकते हैं। हालांकि, आत्मविश्वास थोड़ा डगमगाया रह सकता है, लेकिन आप अपने लक्ष्य तक पहुंच सकेंगे।

सप्ताहांत अर्थात 4 मई की शाम 4:40 से लेकर सप्ताह के अंतिम मिनट तक की अवधि में परिणाम काफ़ी अच्छे रह सकते हैं। आपकी मेहनत आपको अच्छे परिणाम दिलाने में मददगार बनेगी। आर्थिक मोर्चे पर भी आप अच्छा कर सकेंगे।

उपाय: श्रद्धापूर्वक बुजुर्गों की सेवा करें और उनका आशीर्वाद लें। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मिथुन राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 29 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल की सुबह 10:35 के बीच की अवधि में परिणाम आपके फेवर में रह सकते हैं। आप रोजगार के कामों में काफ़ी अच्छा कर सकेंगे। आर्थिक और पारिवारिक मामलों में भी अनुकूलता देखने को मिल सकती है।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 30 अप्रैल की सुबह 10:35 से लेकर 2 मई की दोपहर 2:30 के बीच का समय कमज़ोर रह सकता है। अतः इस अवधि में किसी भी प्रकार का रिस्क लेना उचित नहीं रहेगा। स्वास्थ्य और परिवार का ख्याल रखना होगा।

सप्ताह के तीसरे हिस्से अर्थात 2 मई की दोपहर 2:30 से लेकर 4 मई की शाम 4:40 के मध्य का समय तुलनात्मक रूप से बेहतर रह सकता है। हालांकि, इस अवधि में भी मेहनत की तुलना में परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं, लेकिन फिर भी थोड़े बेहतर परिणाम मिलने से आप राहत का अनुभव कर सकेंगे।

सप्ताहांत अर्थात 4 मई की शाम 4:40 से लेकर सप्ताह के अंतिम मिनट तक की अवधि में परिणाम काफ़ी अच्छे रह सकेंगे। आप अपने कार्य-व्यापार और नौकरी में अच्छा करते हुए देखे जा सकेंगे। सामाजिक क्रियाकलापों के लिए भी यह अवधि अनुकूल कही जाएगी।

उपाय: कन्याओं का पूजन करके उनका आशीर्वाद लेना शुभ रहेगा। 

कर्क राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 29 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल की सुबह 10:35 के बीच की अवधि में आपको अनुकूल परिणाम मिलेंगे। आप प्रतिस्पर्धात्मक कार्य में काफ़ी अच्छा कर सकेंगे। व्यापार-व्यवसाय की तुलना में नौकरी करने वाले लोगों को ज्यादा अच्छे परिणाम मिल सकेंगे।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 30 अप्रैल की सुबह 10:35 से लेकर 2 मई की दोपहर 2:30 के बीच का समय सामान्य तौर पर आपको अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। साझेदारी के काम हों या फिर किसी भी तरीके का व्यापार-व्यवसाय आप उस मामले में अच्छा कर पाएंगे।

सप्ताह के तीसरे हिस्से अर्थात 2 मई की दोपहर 2:30 से लेकर 4 मई की शाम 4:40 के मध्य परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। मन में किसी बात को लेकर चिंता या डर का भाव रह सकता है। इस दौरान जोखिम भरे कामों से दूरी बनाए रखना समझदारी का काम होगा। 

सप्ताहांत अर्थात 4 मई की शाम 4:40 से लेकर सप्ताह के अंतिम मिनट तक की अवधि में परिणाम तुलनात्मक रूप से बेहतर हो सकेंगे। आस्थावान बनने की स्थिति में मन के भीतर शांति का ग्राफ बढ़ेगा। वरिष्ठों की सलाह लेकर चलने की स्थिति में परिणाम भी अच्छे मिल सकेंगे।

उपाय: माता व माता तुल्य स्त्रियों की सेवा-सत्कार करें। 

सिंह राशि 

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 29 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल की सुबह 10:35 के बीच की अवधि में आपको मिले-जुले परिणाम मिल सकते हैं। यदि आप विद्यार्थी हैं, तो आप मेहनत करने पर अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। वहीं, दूर रह रहे प्रियजन से मुलाकात भी संभावित रहेगी, लेकिन लापरवाही की स्थिति में परिणाम कमज़ोर भी रह सकते हैं।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 30 अप्रैल की सुबह 10:35 से लेकर 2 मई की दोपहर 2:30 के बीच आपको काफ़ी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। आपकी भागदौड़ आपको अच्छे परिणाम देगी और कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में आप अच्छा कर सकेंगे।

सप्ताह के तीसरे हिस्से अर्थात 2 मई की दोपहर 2:30 से लेकर 4 मई की शाम 4:40 के मध्य मन-मस्तिष्क में थोड़ा बहुत तनाव रह सकता है। लेकिन, इसके बावजूद भी आप अपने कामों को अच्छे ढंग से अंजाम देकर अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे, फिर भी दांपत्य जीवन में अपेक्षाकृत अधिक सजगता से काम लेना होगा।

सप्ताहांत अर्थात 4 मई की शाम 4:40 से लेकर सप्ताह के अंतिम मिनट तक की अवधि में परिणाम कमज़ोर प्रतीत हो रहे हैं। अत: इस दौरान किसी भी प्रकार का रिस्क न लें और साथ ही, अपने स्वास्थ्य का ख्याल भी रखना होगा।

उपाय: किसी मंदिर में चने की दाल का दान करें। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कन्या राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 29 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल की सुबह 10:35 के बीच की अवधि में परिणाम थोड़े कमज़ोर रह सकते हैं। मन में किसी बात को लेकर कुछ चिंताएं रह सकती हैं। घर-गृहस्थी का माहौल भी शायद ज्यादा अच्छा न रहने की आशंका है।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 30 अप्रैल की सुबह 10:35 से लेकर 2 मई की दोपहर 2:30  के बीच का समय आपको मिले-जुले या एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है। अध्ययन अध्ययन और प्रेम संबंध आदि से संबंधित मामलों में सावधानीपूर्वक निर्वाह करने की स्थिति में अच्छे परिणाम संभव होंगे।

सप्ताह के तीसरे हिस्से अर्थात 2 मई की दोपहर 2:30 से लेकर 4 मई की शाम 4:40 के मध्य आपको थोड़ी एक्स्ट्रा मेहनत करनी पड़ सकती है। लेकिन, मेहनत के परिणाम अच्छे मिलने के योग बन रहे हैं। प्रतिस्पर्धात्मक कार्य हो या फिर कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामले; आप इन मामलों में काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

सप्ताहांत अर्थात 4 मई की शाम 4:40 से लेकर सप्ताह के अंतिम मिनट तक की अवधि में परिणाम आपके फेवर में रहने चाहिए, फिर भी भावनात्मक आवेग में बहने की बजाय संतुलित मन-मस्तिष्क से कम लेंगे, तो परिणाम अच्छे रह सकते हैं।

उपाय: गणेश जी के मंदिर या फिर शिवजी के मंदिर में जाकर उन्हें दंडवत प्रणाम करना शुभ रहेगा। 

तुला राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 29 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल की सुबह 10:35 के बीच की अवधि में आपको अच्छे परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं। आपका आत्मविश्वास आपको अधिकांश मामलों में सफलता दिलाने का काम करेगा।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 30 अप्रैल की सुबह 10:35 से लेकर 2 मई की दोपहर 2:30 के बीच का समय तुलनात्मक रूप से कमज़ोर रह सकता है। बेहतर होगा कि इस दौरान स्वयं को तनाव मुक्त रखने की कोशिश करें और घर-परिवार के लोगों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का प्रयास करें।

सप्ताह के तीसरे हिस्से अर्थात 2 मई की दोपहर 2:30 से लेकर 4 मई की शाम 4:40 के मध्य परिणाम तुलनात्मक रूप से बेहतर रह सकते हैं। लेकिन, निजी संबंधों में ज्यादा भावुक होने से बचें। शांत मन-मस्तिष्क से काम लेने की स्थिति में न केवल पढ़ाई-लिखाई का क्षेत्र अच्छा हो सकेगा बल्कि आत्मीय संबंधों का भी आनंद लिया जा सकेगा।

सप्ताहांत अर्थात 4 मई की शाम 4:40 से लेकर सप्ताह के अंतिम मिनट तक की अवधि में परिणाम काफ़ी हद तक अनुकूल रह सकते हैं। भावनाओं की बजाय तथ्यात्मक होकर काम करना अच्छे परिणाम दिलाने का काम करेगा। किसी से बेवजह उलझना ठीक नहीं रहेगा, लेकिन प्रतिस्पर्धात्मक मामलों में आपको काफ़ी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं।

उपाय: दादाजी या किसी बुजुर्ग के साथ मंदिर जाकर वहां पर उनका आशीर्वाद लें। 

वृश्चिक राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 29 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल की सुबह 10:35 के बीच की अवधि में आपको मिले जुले परिणाम मिल सकते हैं। घर-परिवार के लोगों के साथ समय बिताने का प्रयास करें। उनकी भावनाओं को समझें और उन्हीं के बीच अपने सुकून और आनंद को खोजने का प्रयास करें। ऐसा करना आपके लिए अच्छा रहेगा।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 30 अप्रैल की सुबह 10:35 से लेकर 2 मई की दोपहर 2:30 के बीच का समय आपको काफ़ी अच्छे परिणाम देने का संकेत कर रहा है। आपकी भागदौड़ के अच्छे परिणाम मिलने चाहिए। कहीं से कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है।

सप्ताह के तीसरे हिस्से अर्थात 2 मई की दोपहर 2:30 से लेकर 4 मई की शाम 4:40 के मध्य परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। घर-परिवार को लेकर या किसी सदस्य को लेकर कुछ चिंताएं रह सकती हैं। यदि घर का माहौल अच्छा न लगे तो किसी धार्मिक स्थल पर जाना या प्राकृतिक सौंदर्य के दर्शन करना उचित रहेगा।

सप्ताहांत अर्थात 4 मई की शाम 4:40 से लेकर सप्ताह के अंतिम मिनट तक की अवधि में परिणाम तुलनात्मक रूप से बेहतर रह सकते हैं। फिर भी भावावेश में बहना उचित नहीं रहेगा। शांतचित्त होकर काम करना संतोषप्रद परिणाम दिलाने में सहायक बनेगा।

उपाय: संभव हो, तो घरेलू स्तर पर किए जाने वाले दूध या दूध के बने उत्पादों की बिक्री इस सप्ताह न करें। 

धनु राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 29 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल की सुबह 10:35 के बीच की अवधि में सामान्य तौर पर आपको अनुकूल परिणाम मिलने की संभावनाएं हैं। अप्रत्याशित रूप से भी कुछ लाभ संभावित है। इसके बावजूद भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना होगा।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 30 अप्रैल की सुबह 10:35 से लेकर 2 मई की दोपहर 2:30 के बीच का समय मिले-जुले या फिर एवरेज से कुछ हद तक बेहतर परिणाम दे सकता है। रुचिकर भोजन करने और परिजनों के साथ समय बिताने का मौका मिल सकता है, लेकिन इन्हीं मामलों में सीमाओं में रहकर काम करना बेहतर परिणाम दिलाने में सहायक बनेगा।

सप्ताह के तीसरे हिस्से अर्थात 2 मई की दोपहर 2:30 से लेकर 4 मई की शाम 4:40 के मध्य परिणाम काफ़ी हद तक अनुकूल रह सकते हैं, फिर भी ओवर कॉन्फिडेंट होने से बचें। संतुलित मन-मस्तिष्क से काम करने की स्थिति में परिणाम काफ़ी अच्छे रह सकते हैं।

सप्ताहांत अर्थात 4 मई की शाम 4:40 से लेकर सप्ताह के अंतिम मिनट तक की अवधि में परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। अतः इस दौरान मां को शांत रखने का प्रयास करें तथा घर-परिवार में भी शांति को बढ़ाने का प्रयास करें।

उपाय: तामसिक भोजन जैसे कि मांस-मदिरा आदि से दूरी बनाए रखें। 

मकर राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 29 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल की सुबह 10:35 के बीच की अवधि में परिणाम थोड़े कमज़ोर नजर आ रहे हैं। कार्य-व्यापार को लेकर भागदौड़ देखने को मिल सकती है। आर्थिक मामले में कुछ बेवजह के खर्च भी सामने आ सकते हैं। इस दौरान स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना होगा।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 30 अप्रैल की सुबह 10:35 से लेकर 2 मई की दोपहर 2:30 के बीच का समय आपको काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम देना चाह रहा है। पिछली समस्याएं दूर होने से मन प्रसन्न रहेगा और आप अपने कामों को बेहतर ढंग से अंजाम देकर अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

सप्ताह के तीसरे हिस्से अर्थात 2 मई की दोपहर 2:30 से लेकर 4 मई की शाम 4:40 के मध्य परिणाम मिले-जुले रह सकते हैं। बेहतर परिणाम के लिए वाणी पर संयम बरतना जरूरी होगा। उचित खानपान स्वास्थ्य को बेहतर रखने में मददगार बनेगा।

सप्ताहांत अर्थात 4 मई की शाम 4:40 से लेकर सप्ताह के अंतिम मिनट तक की अवधि में परिणाम काफ़ी हद तक आपके फेवर में रह सकते हैं, फिर भी मन को चिंता मुक्त रखने की कोशिश करें। एक्सपर्ट एडवाइस लेते हुए नए प्रयोग करें, तब जाकर आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

उपाय: पीपल के पेड़ पर नियमित रूप से जल चढ़ाएं। 

कुंभ राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 29 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल की सुबह 10:35 के बीच की अवधि में परिणाम काफ़ी अच्छे रह सकते हैं। आप प्रतिस्पर्धात्मक कार्यों में बेहतरीन परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। आर्थिक जीवन के लिए भी यह समय अच्छा कहा जाएगा।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 30 अप्रैल की सुबह 10:35 से लेकर 2 मई की दोपहर 2:30 के बीच का समय थोड़े कमज़ोर परिणाम दे सकता है। हालांकि, जिनका काम भागदौड़ का है, उन्हें अच्छे परिणाम भी मिल सकते हैं,फिर भी स्वास्थ्य का ख्याल रखना और फिजूलखर्ची से बचना होगा।

सप्ताह के तीसरे हिस्से अर्थात 2 मई की दोपहर 2:30 से लेकर 4 मई की शाम 4:40 के मध्य परिणाम तुलनात्मक रूप से बेहतर रह सकते हैं। हालांकि, मन में किसी बात को लेकर कोई डर या चिंता के भाव रह सकते हैं। लेकिन, शांतचित्त रहते हुए वरिष्ठों के मार्गदर्शन में काम करके आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

सप्ताहांत अर्थात 4 मई की शाम 4:40 से लेकर सप्ताह के अंतिम मिनट तक की अवधि में परिणाम मिले-जुले रह सकते हैं। वाणी पर संयम रखकर आप परिजनों के साथ अपने तालमेल को बेहतर कर सकेंगे। साथ ही, उचित खान-पान करके अपने स्वास्थ्य को मेंटेन भी रख सकेंगे।

उपाय: नियमित रूप से मंदिर जाना शुभ रहेगा।

मीन राशि

सप्ताह के शुरुआती हिस्से अर्थात 29 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल की सुबह 10:35 के बीच की अवधि में परिणाम काफ़ी अच्छे मिल सकते हैं। बात कामों में सफलता की हो या फिर सामाजिक मान-प्रतिष्ठा का, इन सभी मामलों में आप अच्छा करते हुए देखे जा सकेंगे।

सप्ताह का मध्य भाग अर्थात 30 अप्रैल की सुबह 10:35 से लेकर 2 मई की दोपहर 2:30 के बीच का समय आपको अच्छे परिणाम दे सकता है। विशेषकर आर्थिक जीवन में आप काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

सप्ताह के तीसरे हिस्से अर्थात 2 मई की दोपहर 2:30 से लेकर 4 मई की शाम 4:40 के मध्य परिणाम कमज़ोर रह सकते हैं। अत: इस दौरान बेकार की भागदौड़ से बचें और साथ ही, स्वयं को तनाव मुक्त रखने की भी कोशिश करनी होगी।

सप्ताहांत अर्थात 4 मई की शाम 4:40 से लेकर सप्ताह के अंतिम मिनट तक की अवधि में परिणाम फिर से आपके फेवर में होने लग जाएंगे। पिछली समस्याएं धीरे-धीरे करके दूर होंगी। यदि आप भावावेश में आकर काम नहीं करेंगे अर्थात संतुलित मस्तिष्क से काम करेंगे तो परिणाम आपके फेवर में रहने चाहिए।

उपाय: माता-पिता और गुरुजनों का मान-सम्मान करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

तीन अद्भुत संयोग में मनाई जाएगी मासिक कृष्ण जन्माष्टमी, इन उपायों से प्राप्त होगा कई गुना फल

सनातन धर्म में हर व्रत व त्योहार का अपना विशेष महत्व है और इन सभी व्रत त्योहार की पूजा विधि व महत्व अलग-अलग है। इसी क्रम में हिंदू कैलेंडर के अनुसार, प्रत्येक महीने मासिक कृष्ण जन्माष्टमी कृष्ण पक्ष अष्टमी के दिन मनाई जाती है। इस खास अवसर पर लड्डू गोपाल की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही व्रत किया जाता है और साथ ही, पूजा के दौरान माखन मिश्री का भोग अवश्य लगाया जाता है क्योंकि भगवान श्री कृष्ण को माखन अति प्रिय है। इसका भोग लगाने से भगवान कृष्ण को प्रसन्न किया जा सकता है। माना जाता है कि मासिक कृष्ण जन्माष्टमी पर पूजा अर्चना करने से भगवान कृष्ण की विशेष कृपा प्राप्त होती है। इस दिन उपवास करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती। हर महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व कृष्ण प्रेमी धूमधाम से मनाते हैं। इस दिन लड्डू गोपाल की पूजा करने से भक्त को सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होती है। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

ख़ास बात यह है कि इस बार मासिक कृष्ण जन्माष्टमी में बेहद अद्भुत संयोग बन रहा है, जिस वजह से इस पर्व की शुभता और अधिक बढ़ गई है। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं इस वैशाख माह में मासिक कृष्ण जन्माष्टमी कौन सी तिथि को पड़ रही है व इस दिन बनने वाले शुभ योग के बारे में भी हम यहां चर्चा करेंगे।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी 2024: तिथि व मुहूर्त

वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 01 मई की सुबह 05 बजकर 45 मिनट पर शुरू होकर अगले दिन 02 मई की सुबह 04 बजकर 02 मिनट पर समाप्त होगी। इस दिन निशा काल में पूजा का समय देर रात 11 बजकर 56 मिनट से लेकर 02 मई को देर रात 12 बजकर 39 मिनट तक है। साधक इस समय में अपने आराध्य भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-उपासना कर सकते हैं, यह समय पूजा के लिए शुभ रहेगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी में शुभ योग

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी पर बेहद दुर्लभ शुभ योग बन रहा है। इस योग का निर्माण दिनभर है। इसका समापन शाम 08 बजकर 02 मिनट पर होगा। इसके बाद शुक्ल योग का निर्माण हो रहा है। शुक्ल योग 02 मई की शाम 05 बजकर 19 मिनट तक है। इस दिन शिव वास सुबह 05 बजकर 46 मिनट से लेकर अगले दिन 02 मई को सुबह 04 बजकर 01 मिनट तक है।

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का महत्व

सनातन धर्म में मासिक कृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण की विधि-विधान से पूजा करने पर विशेष फल की प्राप्ति होती है। कृष्ण जन्माष्टमी की तरह ही मासिक कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा मध्य रात्रि में की जाती है। इस दिन कुछ ख़ास उपाय और व्रत करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है और संतान के सभी कष्ट दूर होते हैं। इसके अलावा, इस दिन व्रत करने से घर में सुख शांति का वास होता है। इससे नकारात्मकता बाहर जाती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। साथ ही, मनचाही इच्छा जल्द पूरी होती है। ज्योतिष के अनुसार, इस दिन कुछ उपाय भी किए जाते हैं जिनसे पारिवारिक व आर्थिक समस्याओं से मुक्ति पाई जा सकती है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी की पूजा विधि

  • मासिक कृष्ण जन्माष्टमी के दिन सूर्योदय से पहले उठकर सभी कार्यों को निपटाकर स्नान कर लें। इसके बाद मंदिर को सजाएं और भगवान कृष्ण को साफ वस्त्र पहनाए।
  • मंदिर में चौकी पर कपड़ा बिछाकर श्रीकृष्ण और श्री राधा रानी की मूर्ति विराजमान करें।
  • इसके बाद देसी घी का दीपक जलाएं और भगवान कृष्ण की आरती करें।  
  • इस दिन भगवान श्रीकृष्ण जन्म कथा का पाठ अवश्य करें।  
  • इसके बाद लड्डू गोपाल को मिश्री और माखन का भोग जरूर लगाएं क्योंकि उन्हें मिश्री और माखन बहुत अधिक प्रिय है। भोग में तुलसी दल को जरूर शामिल करें। ऐसा करना शुभ माना जाता है।
  • फिर जीवन में सुख और शांति के लिए भगवान से प्रार्थना करें
  • इसके बाद में लोगों में प्रसाद वितरित करें और उसके बाद खुद भी ग्रहण करें।
  • गरीबों व जरूरतमंदों को अपनी श्रद्धा अनुसार दान करें।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी की कथा

भगवान श्री कृष्ण के जन्म के पीछे कई पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं। उनमें से एक इस प्रकार है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान कृष्ण वासुदेव और देवकी के आठवें पुत्र हैं और उनसे पहले, अन्य सभी सात पुत्रों को असुर राजा यानी भगवान कृष्ण के मामा कंस ने मार डाला था। ऐसा कहा जाता है कि जब गिरधारी का जन्म हुआ तो जेल के सभी ताले अपने आप खुल गए थे और सभी पहरेदार गहरी नींद में सो गए थे। इसके बाद उनके पिता वासुदेव उन्हें लेकर नंद गांव पहुंचे और अपने बाल गोपाल को नंद बाबा को सौंप दिया। आखिरी में भगवान कृष्ण ने मामा कंस का वध कर पूरी प्रजा को उसके अत्याचारों से मुक्ति दिलाई। बता दें, कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है, जो हर महीने कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मासिक कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी पर जरूर करें ये ख़ास उपाय

ज्योतिष शास्त्र में मासिक कृष्ण जन्माष्टमी के दिन कुछ विशेष ज्योतिष उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को आजमाने से भक्त कई समस्याओं से छुटकारा पा सकता है। तो बिना देरी किए आइए जानते हैं मासिक कृष्ण जन्माष्टमी के दिन किए जाने वाले खास उपायों के बारे में:

भगवान कृष्ण को मोर का पंख अर्पित करें

यह तो हम सभी जानते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण को मोर पंख बेहद प्रिय है। यही कारण है कि जगत के पालनहार भगवान श्री कृष्ण अपने मुकुट पर मोर पंख जरूर धारण करते हैं। मान्यता है कि मासिक कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण को मोर का पंख जरूर अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। 

संतान सुख के लिए

मान्यता है कि मासिक जन्माष्टमी के दिन महिलाओं को संतान सुख के लिए व्रत जरूर करना चाहिए। ऐसा करने से निसंतान को संतान सुख की प्राप्ति होती है और संतान के जीवन में आ रही सभी प्रकार की समस्याएं दूर होती है।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

खीर का भोग लगाएं

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण को खीर का भोग लगाएं और साथ ही, भोग में तुलसी जरूर डाले। ऐसा माना जाता है कि भगवान श्रीकृष्ण को खीर का भोग लगाने से साधक को आर्थिक जीवन में आ रही समस्याओं से मुक्ति मिलती है और कभी भी धन की कमी नहीं होती है।

पान का पत्ता चढ़ाई

मासिक कृष्ण जन्माष्टमी की रात को भगवान कृष्ण को पान का पत्ता अवश्य चढ़ाएं। इसके बाद अगले दिन उस पान के पत्ते पर रोली से श्री यंत्र लिखकर तिजोरी या पैसे रखने वाली अलमारी में रख दें। ऐसा करने से कर्ज व लोन से छुटकारा मिलता है व आर्थिक स्थिति में स्थिर होती है।

पीले रंग का वस्त्र व फूल अर्पित करें

ये तो हम सब जानते हैं कि भगवान कृष्ण को पीतांबर धारी भी कहा जाता है इसलिए मासिक जन्माष्टमी की रात को कान्हा पीले वस्त्र पहनाएं और पीले फूलों से उनका श्रृंगार करें। ऐसा करने से मान-सम्मान में वृद्धि होगी और आपकी हर इच्छा पूरी होगी।

भगवान कृष्ण को चांदी की बांसुरी चढ़ाएं

मासिक जन्माष्टमी की रात पूजा के दौरान भगवान कृष्ण को चांदी की बांसुरी अर्पित करें और इस दौरान ‘क्लीं कृष्णाय वासुदेवाय हरि:परमात्मने प्रणत:क्लेशनाशाय गोविंदय नमो नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करें। ऐसा करने से सुख-शांति बनी रहती है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

साप्ताहिक राशिफल (22 से 28 अप्रैल, 2024): करियर और व्यवसाय में सफलता की नई उड़ान भरेंगी ये राशियां!

प्रेम जीवन, आर्थिक पक्ष, स्वास्थ्य, व्यक्तिगत जीवन, नौकरी, व्यवसाय जीवन, के किसी भी मोर्चे पर आने वाले 7 दिन से संबंधित भविष्यवाणी अगर आप जानना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं क्योंकि एस्ट्रोसेज के इस खास ब्लॉग में हम इसी विषय पर बात करेंगे। यहां आपको मेष से लेकर मीन राशि के जातकों की साप्ताहिक भविष्यवाणी प्रदान की जा रही है। 

सिर्फ इतना ही नहीं हमारे इस खास ब्लॉग में हम आपके आने वाले 7 दिनों में मनाए जाने वाले व्रत त्यौहार, पड़ने वाले ग्रहण गोचर, बैंक अवकाश, विवाह मुहूर्त, आदि की भी जानकारी देंगे। इन सभी महत्वपूर्ण बातों की जानकारी समेटे हमारा यह खास ब्लॉग शुरू करते हैं और सबसे पहले जान लेते हैं इस सप्ताह का हिंदू पंचांग क्या कहता है।

देशभर के ज्योतिषियों से बेहद ही कम दरों पर फोन पर करें बात और अपने वर्ष 2024 को बनाएँ और भी खास

इस सप्ताह का हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना 

सबसे पहले बात कर लें अप्रैल के चौथे सप्ताह के हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना की तो यह सप्ताह शुरू होगा शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को हस्त नक्षत्र के तहत वहीं सप्ताह का समापन कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मूल नक्षत्र के तहत हो जाएगा। 

इस सप्ताह पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की जानकारी 

अपने व्यस्त जीवन में आप भी कोई त्यौहार या महत्वपूर्ण तिथि भूल न जाएँ इसलिए हम आपके सामने आने वाले सात दिनों में पड़ने वाले महत्वपूर्ण व्रत त्योहार की जानकारी भी आपको यहां प्रदान करने जा रहे हैं। तो चलिए जान लेते हैं के बीच कौन-कौन से व्रत और त्योहार पड़ने वाले हैं। 

  • 22 अप्रैल पृथ्वी दिवस 
  • 23 अप्रैल हनुमान जयंती, हनुमान जन्मोत्सव, चैत्र पूर्णिमा, चैत्र पूर्णिमा व्रत, चैत्र पूर्णिमा 
  • 24 अप्रैल से वैशाख प्रारंभ हो जाएगा, इस दिन इष्टि भी है 
  • 27 अप्रैल विकट संकष्टी चतुर्थी का व्रत किया जाएगा

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इस सप्ताह पड़ने वाले ग्रहण और गोचर 

ग्रहण और गोचर का सीधा प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है। ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि इस सप्ताह कौन-कौन से ग्रहों का गोचर होने वाला है और यह किस तरह से आपको प्रभावित करेंगे। इस सप्ताह में तीन महत्वपूर्ण ग्रहण का गोचर होने वाला है यह ग्रह हैं मंगल, शुक्र और बुध। जहां 23 अप्रैल को मंगल का मीन राशि में गोचर होगा वहीं 24 अप्रैल को शुक्र का मेष राशि में गोचर होगा जहां पहले से ही सूर्य मौजूद हैं और फिर 25 अप्रैल को मीन राशि में ही बुध मार्गी अवस्था में आ जाएंगे। इस अवधि में मीन राशि में मंगल और बुध की युति होगी और मेष राशि में सूर्य और शुक्र की युति होने जा रही है।

वहीं बात करें ग्रहण की तो इस सप्ताह में कोई भी ग्रहण नहीं लगने वाला है। 

22- 28 अप्रैल 2024: विवाह मुहूर्त 2024 

बात करें के इस तीसरे सप्ताह विवाह मुहूर्त की तो इस सप्ताह में केवल एक विवाह मुहूर्त पड़ रहा है जो की 22 अप्रैल को होगा। बात करें समय की तो 22 अप्रैल 2024 प्रातः 05:48 से रात्रि 10:00 चतुर्थी

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

22- 28 अप्रैल 2024: बैंक अवकाश 

बैंक होलीडेज की बात करें तो इस सप्ताह इस सप्ताह में कोई भी बैंक अवकाश नहीं पड़ने वाला है। 

इस सप्ताह जन्में कुछ मशहूर सितारों के जन्मदिन की जानकारी 

अब अंत में हम बात कर लेते हैं इस सप्ताह जन्मे कुछ मशहूर सितारों के जन्म के बारे में। तो अगर आपका भी जन्म अप्रैल के महीने में हुआ है तो हम अपने इस खास क्षेत्र में अप्रैल में जन्मे जातकों के व्यक्तित्व से जुड़े कुछ दिलचस्प तथ्यों पर नज़र डाल रहे हैं। चलिए ऐसे में जान लेते हैं कि अगर आप का भी जन्म अप्रैल के महीने में हुआ है तो क्या कुछ है आपके व्यक्तित्व की खास बातें। 

सबसे पहले अक्सर देखा गया है कि अन्य महीनों की तुलना में जिन लोगों का जन्म अप्रैल में होता है वह अपने करियर को लेकर ज्यादा सजग होते हैं। इन्हें चुनिंदा करियर में जाना ज्यादा पसंद नहीं होता है। यह जिस भी करियर में कदम रखते हैं उस में सफलता हासिल करते हैं। यूके में ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स के एक अध्ययन में पाया गया कि अप्रैल में पैदा हुए लोगों को कई अलग-अलग प्रकार के करियर में सफलता मिलती है। 

इसके अलावा अप्रैल के महीने में जन्म लेने वाले जातकों का स्वास्थ्य काफी उत्तम होता है। कोलंबिया विश्वविद्यालय के एक चिकित्सा अध्ययन के अनुसार, इस महीने में पैदा हुए लोगों में साल के बाकी महीनों में पैदा हुए लोगों की तुलना में हृदय, तंत्रिका संबंधी, श्वसन और प्रजनन संबंधी बीमारियों से प्रभावित होने की संभावना कम होती है। साथ ही अक्सर देखा गया है कि अप्रैल में जन्म लेने वाले लोग अपने जीवन को लेकर बहुत ही ज्यादा आशावादी होते हैं। एक शोध के मुताबिक अप्रैल के महीने में पैदा हुए लोग हाइपोथर्मिया में उच्च अंक प्राप्त करते हैं। हाइपोथर्मिया असल में आशावाद के लिए एक वैज्ञानिक शब्द होता है। ऐसे में अप्रैल के महीने में जन्म लेने वाले जातक बहुत ही ज्यादा आशावादी होते हैं और हर विपरीत परिस्थिति में भी आशा के किरण ढूंढ ही लेते हैं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

अब बात करें इस सप्ताह में किन सितारों का जन्मदिन पड़ने वाला है तो, 

22 अप्रैल अनुराग सिंह 

30 अप्रैल मनोज बाजपाई, याना गुप्ता 

24 अप्रैल वरुण धवन, सचिन तेंदुलकर 

25 अप्रैल अरिजीत सिंह, अभिजीत सिंह 

26 अप्रैल मौसमी चटर्जी, निधि माधवन 

28 अप्रैल श्रवण जोशी, निखिल आडवाणी

यदि आप अपने फेवरेट सितारे की कुंडली देखकर उनके भविष्य के बारे में कुछ भी जानना चाहते हैं तो आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं।

एस्ट्रोसेज की तरफ से इन सभी सितारों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

साप्ताहिक राशिफल 22- 28 अप्रैल 2024

अब जानते हैं सभी बारह राशियों के जातकों के लिए यह सप्ताह क्या कुछ लेकर आने वाला है:

यह भविष्यफल चंद्र राशि पर आधारित है। अपनी चंद्र राशि जानने के लिए क्लिक करें:
चंद्र राशि कैलकुलेटर

मेष साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आप खुद को अवसाद या तनाव से ग्रस्त महसूस करेंगे। जिसके कारण आपके मन में कई ….. (विस्तार से पढ़ें) 

मेष प्रेम राशिफल 

प्रेम राशिफल के अनुसार, आपकी राशि के लोगों के लिए यह सप्ताह बहुत महत्वपूर्ण ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आप अत्यधिक भावनात्मक दिखाई देंगे, जिसके कारण आपको अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखने ….(विस्तार से पढ़ें)

वृषभ प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आप एक-तरफ़ा इश्क़ के चक्कर में, अपना बहुत सा वक़्त, ऊर्जा और धन तीनो ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह गर्भवती महिलाओं को खासतौर से, अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की ज़रूरत होगी। ….(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपका स्वभाव यूँ तो खुशमिजाज़ रहेगा, परंतु न चाहते हुए भी आपके अपने ….(विस्तार से पढ़ें)

कर्क साप्ताहिक राशिफल

सप्ताह की शुरुआत से अंत तक, कई ग्रहों का स्थान परिवर्तन होगा और यह वह समय होगा, जब आपका …. (विस्तार से पढ़ें)

कर्क प्रेम राशिफल

 इस सप्ताह आपका प्रियतम आपसे कई बेजा मांगे कर सकता है, जिसके बारे में ….(विस्तार से पढ़ें)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए, आपके द्वारा नियमित रूप से इस सप्ताह ध्यान व योग करना ….(विस्तार से पढ़ें)

सिंह प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपका प्रेमी आपके तज़ुर्बे से किसी बेहतर सलाह की चाह करेगा, परंतु आप ……(विस्तार से पढ़ें)

कन्या साप्ताहिक राशिफल

यदि आप किसी बड़ी बीमारी से पीड़ित थे तो, इस सप्ताह डॉक्टर की मेहनत और आपके घरवालों की सही ….(विस्तार से पढ़ें)

कन्या प्रेम राशिफल

प्रेम एक अद्वितीय अहसास है यह आपको इस सप्ताह समझ आ सकता है। लवमेट के साथ ….(विस्तार से पढ़ें)

तुला साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह अपनी सेहत को लेकर, अपने भाग्य पर ज्यादा निर्भर न रहें और अपनी सेहत को सुधारने की …..(विस्तार से पढ़ें)

तुला प्रेम राशिफल

यदि आप प्रेमी के साथ ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो, उस दौरान आपको अधिक फ़ोन का इस्तेमाल….. (विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

मानसिक शान्ति के लिए, तनाव के कारणों का समाधान करें। क्योंकि इससे ही आप स्वयं को सेहतमंद …..(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक प्रेम राशिफल

इस राशि के कुछ प्रेमी जातक इस दौरान अपने पार्टनर से शादी की बात करते हुए, उनके ,…..(विस्तार से पढ़ें)

धनु साप्ताहिक राशिफल

आपकी राशि के लोगों के स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से, ये सप्ताह बेहद उत्तम रहेगा। क्योंकि इस दौरान आपको …..(विस्तार से पढ़ें)

धनु प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपका प्रेमी और रोमांस, आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा। जिससे आप …..(विस्तार से पढ़ें)

विद्वान ज्योतिषियों से प्रश्न पूछें और पाएं हर समस्या का समाधान

मकर साप्ताहिक राशिफल

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य, सामान्य से काफी बेहतर रहेगा। जिसके कारण आप बेहतर सेहत का आनंद ….(विस्तार से पढ़ें)

मकर प्रेम राशिफल

सप्ताह की शुरुआत थोड़ा धीरे होगी, परंतु हफ्ते के मध्य भाग में आप खुद को अपने संगी….(विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ साप्ताहिक राशिफल

जीवन में किसी प्रकार की असुविधा, आपकी मानसिक शांति को ख़राब कर सकती है। ऐसे में बेहतर …. (विस्तार से पढ़ें)

कुम्भ प्रेम राशिफल

यदि आप अभी तक सिंगल थे तो, आपको इस सप्ताह प्रेम जीवन की नई शुरुआत करने का ….(विस्तार से पढ़ें)

मीन साप्ताहिक राशिफल 

ये सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से, बहुत अच्छा कहा जा सकता है। इस दौरान सेहत के प्रति आपकी लगन, …..(विस्तार से पढ़ें)

मीन प्रेम राशिफल

इस सप्ताह आपकी लव लाइफ के दृष्टिकोण से, जीवन में आपको सुकून की प्राप्ति होने के …. (विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद! 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 28 अप्रैल से 04 मई, 2024

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 28 अप्रैल से 04 मई, 2024: यह सप्‍ताह अलग-अलग मूलांक के लोगों के लिए कई बेहतरीन अवसर लेकर आएगा। अगर आप अपने मूलां‍क के आधार पर अपने प्रेम जीवन, करियर, सेहत या आर्थिक स्थिति के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस ब्‍लॉग को अंत तक जरूर पढ़ें। इस लेख में हमारे अनुभवी अंकज्योतिषी और ज्योतिषाचार्य हरिहरन जी ने मूलांक के आधार पर अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 28 अप्रैल से 04 मई के लिए सटीक भविष्‍यवाणी प्रदान की है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके   

कैसे जानें अपना रूट नंबर या मूलांक? 

आप अपनी जन्‍म की तारीख को एकल संख्‍या में बदल कर अपनी रूट संख्‍या या मूलांक जान सकते हैं। रूट नंबर 1 से लेकर 9 के बीच होता है। उदाहरण के तौर पर, अगर आपका जन्‍म महीने की 11 तारीख को हुआ है, तो आपका रूट नंबर 1+1, यानी कि 2 होगा। इस तरह अपना रूट नंबर जानकर अपना राशिफल जान सकते हैं।

जानें अपना मूलांक आधारित साप्ताहिक राशिफल (28 अप्रैल से 04 मई, 2024)

हमारे जीवन पर अंकज्‍योतिष का बहुत प्रभाव पड़ता है क्‍योंकि हमारी जन्‍म तिथि ही अंकों से बनी होती है। आपकी जन्‍मतिथि के आधार पर ही आपका मूलांक या रूट नंबर तय होता है। अपना रूट नंबर जानने के बाद आप अंकज्‍योतिष के अंतर्गत अपने बारे में काफी कुछ जान सकते हैं और अपने भविष्‍यफल की जानकारी भी ले सकते हैं।

1 अंक के स्‍वामी सूर्य हैं और 2 अंक का चंद्रमा, 3 का बृहस्‍पति, 4 का राहु, 5 का बुध, 6 का शुक्र, 7 का केतु, 8 का शनि और 9 अंक के स्‍वामी मंगल ग्रह हैं। इन ग्रहों के गोचर के कारण व्‍यक्‍ति के जीवन में कई बदलाव आते हैं और इनके द्वारा शासित अंकों का भी हमारे जीवन पर अहम प्रभाव पड़ता है।

तो चलिए जानते हैं कि मूलांक के अनुसार 28 अप्रैल से 04 मई तक का समय आपके लिए कैसा रहेगा।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक व्‍यवस्थित और पेशेवर होते हैं और अपने इन्‍हीं गुणों की सहायता से जीवन में सफलता प्राप्‍त करते हैं। इस सप्‍ताह आपके यात्रा के योग बन रहे हैं। आप अपने करियर को लेकर काफी व्‍यस्‍त रहने वाले हैं। आपके इस समय धार्मिक यात्राओं पर जाने की भी संभावना है और ये यात्राएं आपके लिए लाभकारी सिद्ध होंगी।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपके और आपके पार्टनर के बीच आपसी तालमेल अच्‍छा रहने वाला है जिससे आपके रिश्‍ते में मधुरता आएगी। जीवनसाथी के साथ अच्‍छी बातचीत होने की वजह से आप प्रसन्‍न रहेंगे। आपको अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का मौका भी मिल सकता है और यह समय आपके लिए यादगार बन जाएगा। आपके और आपके जीवनसाथी के ऊपर पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं और आप दोनों मिलकर परिवार में चल रही किसी समस्‍या को सुलझाने का प्रयास करेंगे।

शिक्षा: इस सप्‍ताह आप पढ़ाई में पेशेवर तरीके से आगे बढ़ेंगे और ऐसे में, कुछ सकारात्‍मक कदम भी उठाएंगे। इस समय प्रतियोगी परीक्षा में हिस्‍सा लेना भी आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा और आपके परीक्षा में उच्‍च अंक प्राप्‍त करने की संभावना है। आप अपने साथी छात्रों और दोस्‍तों से ज्‍यादा अंक लाने और उनसे आगे निकलने में सक्षम होंगे।

पेशेवर जीवन: आप नौकरी में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। वहीं, पब्लिक सेक्‍टर में काम करने वाले लोगों के लिए भी शानदार समय है। व्‍यापारियों को आउटसोर्स डील के माध्यम से बड़ा मुनाफा होने के संकेत हैं। आप नई साझेदारी में भी व्‍यापार शुरू कर सकते हैं और आपका यह कदम फलदायी साबित होगा। आपको अपने बिज़नेस से अच्‍छा मुनाफा मिलने की संभावना है जो कि आपकी उम्‍मीद से ज्‍यादा लाभ हो सकता है।

सेहत: इस सप्‍ताह आपकी सेहत अच्‍छी रहने वाली है। आप जोश और उत्‍साह से भरपूर महसूस करेंगे। नियमित व्‍यायाम से आपको स्‍वस्‍थ रहने में मदद मिलेगी और आप स्‍वस्‍थ जीवन का आनंद उठा पाएंगे। आप अपने कार्यों को लेकर अधिक गतिशील रहेंगे जिससे आपको शारीरिक रूप से स्‍वस्‍थ रहने में भी सहायता मिलेगी।

उपाय: रोज़ 21 बार ‘ॐ भास्‍कराय नम:’ मंत्र का जाप करें।

 करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 2

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है)

मूलांक 2 वाले जातक इस समय थोड़े कंफ्यूज़ रहेंगे और ऐसे में, यह महत्‍वपूर्ण निर्णय लेने में पीछे रह सकते  हैं। आपको इस समय लंबी दूरी की यात्राएं अधिक करनी पड़ सकती हैं और इन यात्राओं से आपको लाभ मिलने की संभावना है। कभी-कभी आपकी इंट्यूशन पॉवर बहुत मज़बूत हो जाएगी और इसका उपयोग करके आप अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं।

प्रेम जीवन: इस सप्ताह पार्टनर के साथ बहस हो सकती है जिससे आपको बचना होगा। इस सप्‍ताह रिश्‍ते में रोमांस को बढ़ाने के लिए आपको अपने पार्टनर के साथ तालमेल बिठाकर चलने की जरूरत होगी। आप अपने जीवनसाथी के साथ कहीं धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं और इस यात्रा से आपको काफी राहत महसूस होगी। कुल मिलाकर, प्रेम और रोमांस के लिए यह समय ज्‍यादा फलदायी नहीं रहने वाला है।

शिक्षा: इस समय छात्रों का पढ़ाई पर से ध्‍यान भटक सकता है इसलिए उन्‍हें अधिक एकाग्रता के साथ पढ़ाई करने की सलाह दी जाती है। आपको पढ़ाई में कड़ी मेहनत करने और पेशेवर बनने की आवश्‍यकता होगी। इस सप्‍ताह आपको पढ़ाई में त‍र्क का उपयोग करने और अपने साथी छात्रों के बीच अपनी जगह बनाने की जरूरत होगी।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों से काम में कुछ गलतियां हो सकती हैं जिससे कार्यक्षेत्र में आपके विकास में रुकावट पैदा हो सकती है। इससे बचने के लिए आपको कुछ अलग करने और अपने कार्यक्षेत्र में बेहतरीन उदाहरण पेश करने की आवश्‍यकता होगी। इससे आप अपने सहकर्मियों को पीछे छोड़ने में सफल हो पाएंगे। वहीं व्‍यापारियों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता  है। प्रतिद्वंदियों से मिल रहे दबाव की वजह से ऐसा हो सकता है।

सेहत: आपको इस समय खांसी होने की आशंका है इसलिए आपको अपने शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य पर अधिक ध्‍यान देने की जरूरत होगी। आपको रात में नींद न आने की शिकायत भी हो सकती है। आपको ऐसा लग सकता है जैसे कि आपका दम घुट रहा है और इसकी वजह से आपको थोड़ी परेशानी होने के आसार हैं।

उपाय: रोज़ 20 बार ‘ॐ चंद्राय नमः’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 3

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातकों की आध्यात्मिक कार्यों में अधिक रुचि होती है और इस समय धार्मिक कार्यों में लीन रहने की वजह से इनकी आस्‍था बढ़ेगी। ये लोग कई तरह की भाषाएं बोलने और सीखने में निपुण होते हैं और अपने इस स्किल की वजह से बहुत आगे बढ़ते हैं। ये जातक इस समय खुले विचारों वाले हो सकते हैं।

प्रेम जीवन: आपके मन में अपने पार्टनर के लिए प्‍यार उमड़ सकता है और आप दोनों एक-दूसरे को अपने विचारों के बारे में बताएंगे जिससे आप दोनों के बीच आपसी समझ विकसित होगी। आप अपने परिवार में होने वाले किसी शुभ कार्यक्रम पर अपने पार्टनर से बातचीत भी कर सकते हैं। इस समय आप एक-दूसरे को समझने में सक्षम होंगे।

शिक्षा: विद्यार्थियों के लिए यह सप्‍ताह बहुत शानदार रहने वाला है। आप अच्‍छे से पढ़ाई करेंगे और पेशेवर रूप से आगे बढ़ेंगे। मैनेजमेंट और कॉमर्स जैसे क्षेत्र आपके लिए फलदायी साबित होंगे। ये विषय आपकी निर्णय लेने की क्षमता में सुधार ला सकते हैं जिसका उपयोग आप अपने जीवन में भी करेंगे।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह मूलांक 3 वाले जातकों को नौकरी के नए अवसर मिलने की संभावना है और इन अवसरों को पाकर आप काफी आनंदित महसूस करेंगे। इन नए अवसरों में आप अपने कौशल और दक्षता का प्रदर्शन करेंगे। वहीं व्‍यापारी कोई नया बिज़नेस शुरू कर सकते हैं जिसमें उन्‍हें उच्‍च मुनाफा होने के संकेत हैं। व्‍यापारी अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे निकलने में सक्षम होंगे और उन्हें कड़ी चुनौती देंगे।

सेहत: इस सप्‍ताह आपका स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा रहने वाला है। आपके अंदर जोश और ऊर्जा बढ़ेगा जिसका सकारात्‍मक असर आपकी सेहत पर भी देखने को मिलेगा। आप इस समय बहुत ज्‍यादा सकारात्‍मक महसूस करेंगे जिससे आपका स्‍वास्‍थ्‍य बेहतर होगा।

उपाय: रोज़ 21 बार ‘ॐ गुरवे नम:’ मंत्र का जाप करें।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 4

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक बहुत जुनूनी और जोश से भरे होते हैं। इन्हीं गुणों के साथ यह अपने जीवन में आगे बढ़ते हैं। इन्‍हें समय-समय पर लंबी दूरी की यात्राओं पर जाना पड़ सकता है और ये यात्राएं करियर से संबंधित हो सकती हैं। ये जातक खेल और एक्‍स्‍ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में अच्छे होते हैं और इसे अपने पैशन के तौर पर इस्‍तेमाल करते हैं।

प्रेम जीवन: इस समय आपके और पार्टनर के बीच गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं जिसके कारण आप दोनों के बीच बहस होने की आशंका है। अहंकार से संबंधित समस्‍याओं की वजह से आपके रिश्‍ते में खटास आने के संकेत हैं।

शिक्षा: इस समय छात्रों का मन पढ़ाई से भटक सकता है जिससे उनकी एकाग्रता में कमी आ सकती है। ऐसे में, आपको इस सप्‍ताह अपनी पढ़ाई पर ध्‍यान देने की आवश्‍यकता होगी। पढ़ाई में आपको नए प्रोजेक्‍ट मिल सकते हैं और आपका ज्‍यादातर समय इसी में बीतने वाला है। इस समय आपको पढ़ाई में थोड़ी परेशानी हो सकती है जिसकी वजह से आप सफलता के शिखर तक पहुंचने में असफल हो सकते हैं।

पेशेवर जीवन: कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा की गई कड़ी मेहनत को पहचान न मिल पाने की वजह से आप अपनी मौजूदा नौकरी को लेकर थोड़ा असंतुष्‍ट रह सकते हैं। इससे आपको निराशा महसूस हो सकती है। वहीं, बिज़नेस करने वालों को डील के माध्यम से अच्छा मुनाफा न मिलने की आशंका है। यदि आप साझेदारी में व्‍यापार करते हैं, तो आपकी बिज़नेस पार्टनर से अनबन होने का भय है। इस समय नई साझेदारी में व्‍यापार शुरू करने जैसा कोई भी निर्णय लेना आपके लिए अनुकूल साबित नहीं होगा।

सेहत: आपको इस सप्‍ताह सिरदर्द की शिकायत हो सकती है और इससे बचने के लिए आपको समय पर भोजन करने की सलाह दी जाती है। आपको पैरों और कंधों में दर्द होने की भी आशंका है इसलिए आप शारीरिक व्‍यायाम करें। आपको रात में नींद से संबंधित परेशानियां भी हो सकती हैं और ऐसे में, आप नाखुश रह सकते हैं।

उपाय: मंगलवार के दिन मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए यज्ञ-हवन करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 5

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक के जातकों की रुचि सट्टे बाज़ार और पैसा कमाने में होती है। यह अपने हर कार्य में अच्‍छा प्रदर्शन करेंगे। इस समय आपकी लंबी दूरी की यात्राओं में दिलचस्‍पी बढ़ेगी और इन यात्राओं के उद्देश्‍य की पूर्ति भी होगी। ये जातक शेयर मार्केट के प्रति अपनी रुचि को अपना पेशा बना सकते हैं और इससे लाभ प्राप्‍त कर सकते हैं।

प्रेम जीवन: आप अपने पार्टनर को अपनी मीठी-मीठी बातों से मनाने में सफल होंगे। आपके ही परिवार का कोई सदस्‍य आपकी प्रतिष्‍ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकता है और इसका बुरा असर आपके और आपके जीवनसाथी के साथ रिश्‍ते पर भी पड़ सकता है। हालांकि, इस सबके बावजूद आपके और पार्टनर के बीच परिस्थिति ज्‍यादा खराब नहीं होगी।

शिक्षा: चार्टर्ड और फाइनेंशियल अकाउंटिंग जैसे विषय आपके लिए लाभकारी सिद्ध होंगे और इन विषयों की मदद से आप प्रगति प्राप्‍त करेंगे। आप जिस भी विषय की पढ़ाई कर रहे हैं, उसमें अधिक तर्क का प्रयोग करेंगे। आपके कौशल में वृद्धि होगी और इससे आपको पढ़ाई में अच्‍छा प्रदर्शन करने में मार्गदर्शन मिलेगा।

पेशेवर जीवन: इस सप्‍ताह नौकरीपेशा जातकों को अपने काम के सिलसिले में अधिक यात्राएं करनी पड़ सकती हैं और इन यात्राओं से आपके सपने पूरे होंगे। आपको नए प्रोजेक्‍ट मिलने की संभावना है और इनमें कड़ी मेहनत और निष्‍ठा के साथ काम करने से आपकी आय में वृद्धि होगी। आपको आगे भी नए प्रोजेक्‍ट मिलते रहेंगे। व्‍यापारी इस समय अपनी समझदारी से अधिक मुनाफा कमाने में सफल होंगे। इस सप्‍ताह अपने व्‍यवसाय को आगे बढ़ाना और उसे सफल बनाना ही आपका लक्ष्‍य होगा।

सेहत: इस सप्‍ताह आप स्‍वस्‍थ महसूस करेंगे। आपके अंदर उत्‍साह और ऊर्जा बढ़ने की वजह से आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी उत्तम रहने वाला है। लेकिन, तनाव लेने के कारण आपको नसों से संबंधित समस्‍याएं होने के संकेत हैं इसलिए आप इस समय तनाव से दूर रहने का प्रयास करें।

उपाय: रोज़ 108 बार ‘ॐ बुधाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

 आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(यदि आपका जन्‍म महीने की किसी भी 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक ज्यादातर जुनूनी और रोमांटिक होते हैं। यह अपने भीतर इस जुनून को बढ़ाने का प्रयास कर सकते हैं। इस समय आपकी यात्राओं में अधिक रुचि रहेगी और आपका स्‍वभाव हंसमुख रहेगा और इससे आप अपने जीवन में कुछ शानदार हासिल करने में सफल हो पाएंगे।

प्रेम जीवन: इस सप्‍ताह आपके और पार्टनर के रिश्‍ते में प्‍यार और रोमांस बढ़ेगा। ऐसे में, आप दोनों के बीच आपसी तालमेला अच्छा बना रहेगा। इसकी वजह से आपके और जीवनसाथी के रिश्‍ते में मिठास बढ़ेगी और आप दोनों का रिश्‍ता मज़बूत होगा।

शिक्षा: इस समय आप शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति करेंगे। सॉफ्टवेयर टेस्टिंग और मल्‍टीमीडिया जैसे विषयों की पढाई करने वाले जातकों को उच्‍च सफलता मिलने के योग हैं। आप शिक्षा के क्षेत्र में अपनी जगह बनाने और प्रतिष्ठा पाने में सफल होंगे। वहीं छात्रों को विदेश से भी शानदार और सुनहरे अवसर प्राप्‍त होंगे।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों को इस समय सॉफ्टवेयर संबंधित प्रोजेक्‍ट अधिक मिलने की संभावना है और इससे आपकी इच्‍छाओं की पूर्ति हाेगी। आपको इन प्रोजेक्‍ट में सफलता मिलेगी और साथ ही, आपको अपनी नौकरी में इंसेंटिव और पदोन्नति मिलने की भी संभावना है। वहीं साझेदारी में व्‍यवसाय करने वाले लोगों को अपने पार्टनर से लाभ प्राप्‍त होगा और वह आपके व्‍यापार को सफल बनाने में सहायक साबित होंगे।

सेहत: किसी एलर्जी के कारण आपका पेट खराब हो सकता है। हालांकि, आपको कोई बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या नहीं आएगी। अपने स्‍वास्‍थ्‍य को बेहतर करने के लिए आपको योग और ध्‍यान करने की सलाह दी जाती है।

उपाय: आप रोज़ 33 बार ‘ॐ भार्गवाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

मूलांक 7

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है)

मूलांक 7 वाले सभी कामों को करने में निपुण होते हैं और एक ऑलराउंडर की तरह काम करते हैं। साथ ही, इनकी रुचि लगातार कुछ न कुछ नया सीखने में होती है। ये जातक सर्वगुण संपन्‍न होते हैं और इससे ये अपनी बुद्धि को विकसित करने में सक्षम होते हैं। आपको इस समय आध्यात्मिक कार्यों की वजह से अधिक यात्राएं करनी पड़ सकती हैं।

प्रेम जीवन: आपके और पार्टनर के बीच दूरियां आ सकती हैं और आपके मन में अलगाव की भावना पैदा हो सकती है। इससे आपके और जीवनसाथी के विचारों में भिन्नता देखने को मिल सकती हैं। रिश्ते में दूरी आप दोनों के बीच बहस का कारण बन सकती है जिसका असर आपके रिश्‍ते पर पड़ सकता है। आपके वैवाहिक जीवन की सुख-शांति भंग होने की आशंका है और इस तरह आपके लिए अपने और पार्टनर बीच आई परेशानियों को सुलझाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। रिश्‍ते को बेहतर करने के लिए आप पार्टनर से बात करें। इस समय आपकी ओर से इस तरह का प्रयास करना बेहद आवश्‍यक होगा।

शिक्षा: यह सप्‍ताह कानून, फिलॉसफी और अध्‍यात्‍म जैसे विषयों में उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त कर रहे छात्रों के लिए थोड़ा मुश्किल रहेगा। आप उच्‍च अंक पाने में असफल हो सकते हैं। पढ़ाई में रुचि न रख पाने और याद रखने की क्षमता के कमज़ोर होने की वजह से छात्रों का पढ़ाई पर से ध्‍यान भटक सकता है। वहीं, शिक्षा के क्षेत्र में साथी छात्रों के साथ प्रतिस्‍पर्धा बढ़ सकती है। छात्रों को पढ़ाई के सिलसिले में अपनी इच्‍छा के विरुद्ध यात्रा करनी पड़ सकती है और इस यात्रा का उद्देश्य पूर्ण न होने की भी संभावना है।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों से काम में कुछ गलतियां हो सकती हैं। काम का दबाव बढ़ने, काम में रुचि न होने और लापरवाही की वजह से ऐसा हो सकता है। आपको अपने अंदर काम के प्रति दिलचस्पी पैदा करने की जरूरत होगी। ऐसा करके ही आप एक सार्थक जीवन जी पाएंगे। वहीं व्‍यापारियों को अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्‍कर देने के लिए स्किल्स में वृद्धि करनी होगी। आपके पास मुनाफा कमाने और दूसरों के सामने अपनी योग्यता साबित करने का बस यही एक तरीका होगा।

सेहत: आपको इस सप्‍ताह किसी एलर्जी के कारण सनबर्न की शिकायत हो सकती है। आप जिन स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं का सामना कर रहे हैं, उनसे उबरने के लिए आपको ज्‍यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह दी जाती है। साथ ही, तनाव की वजह से आपको पैरों में दर्द की समस्या हो सकती है।

उपाय: रोज़ 41 बार ‘ॐ केतवे नमः’ मंत्र का जाप करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 8

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 8, 17 या 26 तारीख को हुआ है)

इस मूलांक वाले जातक समर्पित होकर काम करते हैं और अक्सर जिद्दी होते हैं। यह अपना काम करते हुए समय पर लक्ष्‍य पूरे करने पर ध्‍यान देते हैं। ये जातक अपने लिए लक्ष्‍यों को निर्धारित करते हैं और उन्‍हें समय पर पूरा करने का प्रयास करते हैं।

प्रेम जीवन: आपके और पार्टनर के बीच आपसी समझ अच्‍छी रहेगी जिससे आप दोनों का रिश्‍ता भी मज़बूत होगा। आप अपने जीवनसाथी से खुलकर बात कर पाएंगे। आप जीवन के अच्‍छे और बुरे पहलुओं को समझ पाएंगे और आप अपने पार्टनर के साथ जीवन का आनंद लेंगे।

शिक्षा: आप पढ़ाई में शानदार अंक प्राप्‍त करेंगे और उच्‍च अंक लाने की अपनी दृढ़ता को कायम रखेंगे। आप रिसर्च या फिर पीएचडी की पढ़ाई कर सकते हैं जो कि आपको काफी आसान लगेगी। आप पेशेवर होकर पढ़ाई करेंगे।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातक अपने कार्यक्षेत्र में ऊंचा मुकाम हासिल कर सकते हैं। आपको किसी नए प्रोजेक्‍ट के लिए विशेष इंसेंटिव मिल सकता है क्योंकि यह प्रोजेक्ट आप समय पर पूरा कर पाएंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिष्‍ठा और प्रसिद्धि बढ़ेगी और साथ ही, काम को लेकर लोगों का भरोसा आप पर बढ़ेगा। व्‍यापार की पुरानी रणनीतियों को छोड़कर आप नई नीतियां अपना सकते हैं जिससे आपको मुनाफा मिल सके।

सेहत: इस समय आप उत्‍साह और ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे। इससे आपकी सेहत भी अच्‍छी रहेगी और आपका आत्‍मविश्‍वास भी बढ़ेगा। आपको सिरदर्द और पेट दर्द जैसी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं घेर सकती हैं, लेकिन कोई बड़ी परेशानी आने की संभावना नहीं है।

उपाय: शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन यज्ञ-हवन करें।

मूलांक 9

(यदि आपका जन्‍म किसी भी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है)

मूलांक 9 वाले जातकों में प्रशासनिक गुण और मैनेजमेंट स्किल्‍स मौजूद होते हैं और ये इन स्किल्‍स को विकसित करने पर ध्‍यान देंगे। ये जातक सिद्धांतों और उच्च मूल्यों पर चलना पसंद करते हैं तथा यहीं इनके व्यक्तित्व का सबसे बड़ा गुण होता है। इन्हीं गुणों के साथ यह अपने जीवन में आगे बढ़ना पसंद करेंगे।

प्रेम जीवन: रिश्‍ते में प्रेम कम होने की वजह से आपके और पार्टनर के बीच दूरियां बढ़ सकती हैं। ऐसे में, आप दोनों का रिश्‍ता कमज़ोर हो सकता है। साथ ही, आपके और साथी के बीच आपसी समझ की कमी देखने को मिलेगी। परिवार में चल रहे मतभेदों के चलते आपकी अपने रिश्‍ते के प्रति दिलचस्‍पी थोड़ी कम हो सकती है जिसके परिणामस्वरूप, रिश्‍ते में आकर्षण की भी कमी रह सकती है।

शिक्षा: यदि आप प्रोफेशनल स्‍टडीज़, विजुअल कम्युनिकेशन, मल्‍टीमीडिया और सॉफ्टवेयर टेस्टिंग आदि विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं, तो आप इन क्षेत्रों में शीर्ष तक पहुंचने में पीछे रह सकते हैं। इस समय छात्रों को कुछ प्रोजेक्‍ट पर काम करना पड़ सकता है लेकिन आपको इसमें सफलता मिल पाने के आसार बहुत कम हैं।

पेशेवर जीवन: नौकरीपेशा जातकों की वरिष्‍ठ अधिकारियों और सहकर्मियों से अनबन होने की आशंका है। अपने काम को पहचान न मिल पाने की वजह से वरिष्‍ठ अधिकारियों से आपके रिश्‍ते खराब हो सकते हैं। ऐसे में, प्रगति और आय में वृद्धि को देखते हुए आपके मन में नौकरी बदलने का विचार आ सकता है। कोशिश करने पर आपको विदेश में नौकरी मिलने की भी संभावना है और इससे आपके सारे सपने पूरे होंगे। व्‍यापारियों को अपने प्रतिद्वंदियों से कड़ी प्रतिस्‍पर्धा देखने को मिलेगी और इससे आपको अच्छा मुनाफा कमाने में दिक्‍कत आ सकती है। वहीं, साझेदारी में व्‍यापार करने वाले लोगों का रिश्‍ता अपने बिज़नेस पार्टनर से बिगड़ सकता है। व्‍यापार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए पार्टनर का साथ होना आवश्‍यक होगा, लेकिन इस समय आपके लिए ऐसा कर पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

सेहत: इस समय मूलांक 9 के जातकों की सेहत औसत रहने वाली है। हर समय कुछ न कुछ खाने की आदत या खानपान ठीक तरह से न करने की वजह से आपको शुगर संबंधित समस्‍याएं हो सकती हैं। इस सप्‍ताह आपकी इम्यूनिटी कमज़ोर रह सकती है जिसके चलते आपकी सेहत में गिरावट आने की आशंका है। आपके आत्‍मविश्‍वास में भी गिरावट देखने को मिल सकती है जो कि आपके स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं की चपेट में आने का सबसे बड़ा कारण हो सकता है।

उपाय: रोज़ 27 बार ‘ॐ भौमाय नम:’ मंत्र का जाप करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

बुध के मार्गी होने पर इन्‍हें व्‍यापार में मिलेगी दोगुनी तरक्‍की, शत्रुओं को चटा देंगे धूल

बुध ग्रह 25 अप्रैल 2024 की शाम 05 बजकर 49 मिनट पर मीन राशि में मार्गी हो रहे हैं। उनकी इस अवस्‍था का असर लोगों के करियर, बिज़नेस, शादीशुदा जिंदगी और शिक्षा समेत जीवन के सभी विभिन्‍न पहलुओं पर देखने को मिलेगा। ज्‍योतिष के अनुसार मीन बुध की नीच राशि है और इसमें बुध दुर्बल होते हैं। हालांकि, अपनी नीच राशि में भी मार्गी होने पर बुध कुछ राशियों के व्‍यापारियों के लिए शुभ सिद्ध होंगे।

जी हां, वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार जब बुध 25 अप्रैल को मीन राशि में मार्गी होंंगे, तभी से कुछ राशियों के व्‍यापारियों की किस्‍मत जाग जाएगी। इस ब्‍लॉग के ज़रिए आप जान सकते हैं कि बुध के मार्गी होने से लाभान्वित होने वाली राशियां कौन-सी हैं लेकिन उससे पहले ज्‍योतिष में बुध के महत्‍व के बारे में जान लीजिए।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

ज्‍योतिष में बुध का महत्‍व

किसी शुभ ग्रह के साथ मौजूद होने पर बुध सकारात्‍मक परिणाम देते हैं लेकिन अगर वह किसी अशुभ ग्रह के साथ बैठे हों या कुंडली के छठे, आठवें या बारहवें भाव में उपस्थित हों, तो जातक को नकारात्‍मक परिणाम मिलते हैं। ज्‍योतिषशास्‍त्र में कन्‍या और मिथुन को बुध की स्‍वामित्‍व वाली राशि बताया गया है।

बुध एक ऐसे ग्रह हैं जो जातक को तेज बुद्धि और असीम ज्ञान प्रदान करते हैं। लेकिन, जब बुध कुंडली में अशुभ स्‍थान में होते हैं और इन पर मंगल या शनि की बुरी दृष्टि पड़ रही होती है, तब जातक को अपने जीवन में तंत्रिका तंत्र, त्वचा, कान और फेफड़ों आदि से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि बुध के मीन राशि में मार्गी होने पर किन राशियों के व्‍यापारियों को मुनाफा होने की उम्‍मीद है।

इन राशियों का चमक जाएगा बिज़नेस

मिथुन राशि

इस राशि के व्‍यापारियों के लिए बुध का मार्गी होना लाभकारी सिद्ध होगा। आपको अपने व्‍यापारिक क्षेत्र में खूब मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा और आप अपने प्रतिद्वंदियों को भी टक्‍कर दे पाएंगे। विदेश से व्‍यापार करने वाले लोगों को भी असीम लाभ होने के आसार हैं। आपको अपने बिज़नेस में कोई नई डील मिल सकती है जिससे आपको उच्‍च मुनाफा होने की उम्‍मीद है। आप इस दौरान कोई नया बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैं। आप अपने क्षेत्र में अग्रणी बनेंगे और अपने प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़कर आगे निकलने में सक्षम होंगे।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कन्‍या राशि

बुध के मार्गी होने पर कन्‍या राशि के लोग व्‍यापार में शानदार प्रदर्शन करेंगे। आप इस समय अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्‍कर देने में सक्षम होंगे। आप अपने क्षेत्र में एक सफल उद्यमी के रूप में उभर कर आएंगे। इसके साथ ही आपको किसी नई या मौजूदा डील से भी उच्‍च मुनाफा होने के संकेत हैं। आप सफलता की एक ऐसी कहानी लिखेंगे कि आपके प्रतिद्वंदी भी आपका सम्‍मान करेंगे। आप किसी नई तकनीक या आविष्‍कार में सफलता प्राप्‍त करेंगे। इससे आपको धन लाभ होने की भी संभावना है। व्‍यापारियों को कोई नई डील या ऑर्डर भी मिल सकता है जिससे उन्‍हें अत्‍यधिक लाभ होने के आसार हैं। व्‍यापारियों को आगे बढ़ने एवं प्रगति करने के कई मौके मिलेंगे।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

तुला राशि के व्‍यापारियों को भी बुध के मार्गी होने पर चिंता करने की जरूरत नहीं है। यह समय आपके लिए शानदार रहने वाला है। आप अपने व्‍यापारिक क्षेत्र में चमकने वाले हैं और सफलता की एक नई मिसाल कायम करेंगे। आप अपने भविष्‍य को संवारने का प्रयास करेंगे। इस दौरान आप अपने शत्रुओं एवं प्रतिद्वंदियों पर भी भारी पड़ने वाले हैं। फिलहाल आपका अपने बिज़नेस पर पूरा कंट्रोल रहेगा और आपको अपने व्‍यापार को कुशलता से चलाने में कोई दिक्‍कत या अड़चन नहीं आएगी।

तुला साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

धनु राशि

बुध के मार्गी होने पर धनु राशि के लोगों को खूब लाभ कमाने का मौका मिलेगा। आप इस समय मिल रहे अवसरों से धन कमाने में सफल एवं सक्षम होंगे। आपको अपने बिज़नेस में सकारात्‍मक परिणाम मिलेंगे और इससे आप काफी प्रसन्‍न एवं संतुष्‍ट महसूस करेंगे। आपको अपने प्रतिद्वंदियों से भी कड़ी टक्‍कर मिलने वाली है और उनकी वजह से आप और ज्‍यादा प्रयास करने के लिए प्रेरित होंगे। इससे आपके बिज़नेस को ही फायदा होने वाला है। आप व्‍यापार के क्षेत्र में प्रगति के मार्ग पर अग्रसर होंगे। आपकी व्‍यापारिक रणनीतियों की हर कोई तारीफ करेगा।

धनु साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मकर राशि

यदि आपकी मकर राशि है, तो आपको बुध के मार्गी होने पर शुभ परिणाम मिलने वाले हैं। आप अपने क्षेत्र में अपार सफलता प्राप्‍त करेंगे। आपको कई बार ऐसे अवसर मिलने वाले हैं जिनकी मदद से आप खूब धन एवं मुनाफा कमाएंगे। आप किसी नए व्‍यापार की शुरुआत भी कर सकते हैं। यह समय इस कार्य के लिए एकदम अनुकूल है। आपको इस दौरान अपने हर कार्य में सफलता मिलेगी और आप खूब फल-फूलेंगे। इसके अलावा आपकी स्थिति इस समय इतनी ज्‍यादा मजबूत रहने वाली है कि आप अपने शत्रुओं एवं प्रतिद्वंदियों को भी पछाड़ने में सक्षम होंगे। इतना सब कुछ पाकर आप संतुष्‍ट महसूस करेंगे।

मकर साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

शुक्र मेष राशि में होंगे अस्त- इन राशियों की पलटेगी किस्मत!

अप्रैल के महीने में शुक्र अस्त होने वाले हैं। शुक्र ग्रह को ज्योतिष में सुख और विलासिता का ग्रह कहा जाता है और अस्त ग्रहों के बारे में बात करें तो माना जाता है कि जब भी कोई ग्रह अस्त हो जाता है तो उससे मिलने वाले शुभ परिणाम में कुछ कमी देखने को मिलती है। ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि अस्त होकर शुक्र आपकी राशि को किस तरह से प्रभावित करेंगे। 

साथ ही इस ब्लॉग में जानेंगे शुक्र अस्त कब और किस राशि में होने वाला है और इससे बचने या इसके दुष्प्रभाव से बचने के लिए क्या कुछ उपाय किए जा सकते हैं।

आपकी कुंडली में शुक्र की कैसी स्थिति है यह जानने के लिए अभी विद्वान ज्योतिषियों से बात करें

शुक्र मेष राशि में अस्त: क्या रहेगा समय?

सबसे पहले बात कर ले समय की तो शुक्र ग्रह 28 अप्रैल 2024 को सुबह 7 बजकर 27 मिनट पर ही मेष राशि में अस्त हो जाएंगे।

वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह 

वहीं बात करें शुक्र ग्रह की तो वैदिक ज्योतिष में शुक्र को एक शुभ ग्रह माना जाता है। यह ग्रह प्रेम, सुंदरता, सुख, विलासिता की वस्तुओं आदि का कारक हैं और इन्हीं सभी क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व भी करता है। जिन व्यक्तियों की कुंडली में शुक्र ग्रह शुभ स्थिति में मौजूद होता है उन्हें अपने जीवन में खुशियां, रोमांस, प्रेम, सुख विलासिता की वस्तुएं, आनंद सब कुछ भारी मात्रा में प्राप्त होता है। 

वहीं इसके विपरीत जिन लोगों की कुंडली में शुक्र ग्रह शुभ स्थिति में मौजूद नहीं होता या पीड़ित ग्रह के साथ मौजूद होता है उन्हें अपने जीवन में सुख विलासिता भोगने में तमाम परेशानियां उठानी पड़ती है। साथ ही उनके जीवन में प्रेम के संदर्भ में भी इन्हें प्रतिकूल परिणाम प्राप्त होते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

ग्रहों की अस्त अवस्था- क्या होता है इसका अर्थ?

जब बात होती है कि कोई ग्रह अस्त हो रहा है तो दरअसल इसका अर्थ होता है कि वह ग्रह सूर्य के बेहद करीब चला जाता है। ऐसे में शुक्र भी 28 अप्रैल को मेष राशि में स्थित होकर सूर्य की बेहद ही करीब पहुंच जाएगा और ऐसे में अस्त हो जाएगा। जब भी कोई ग्रह अस्त अवस्था में आता है तो वह शक्तिहीन हो जाता है और जब वापस जब एक बार अवस्था से बाहर जाने लगता है तो उसकी शक्तियां या उससे मिलने वाले शुभ परिणाम में वृद्धि आने लगती है। 

बात करें शुक्र के अस्त होने की तो मुमकिन है कि इस दौरान लोगों के जीवन में असंतुष्टि की भावना रहने वाली है, सुख विलासिता में कमी देखने को मिल सकती है, प्रेम और रोमांस के संदर्भ में ज्यादा प्रति अनुकूल परिणाम नहीं मिलेंगे।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मेष राशि में शुक्र अस्त का क्या रहेगा प्रभाव?

बात करें मेष राशि में शुक्र अस्त के प्रभाव की तो शुक्र मंगल की राशि में अस्त होने जा रहे हैं। ऐसे में जातकों के जीवन से प्रेम, खुशियां, संतुष्टि गायब हो सकती है। अगर आप किसी नए रिश्ते में प्रवेश करना चाह रहे हैं या अपने मौजूदा रिश्ते को अगले पड़ाव पर लेकर जाने का विचार कर रहे हैं तो शुक्र अस्त की अवधि में आपको ऐसा करने से बचने की सलाह दी जाती है। अगर लोग फिर भी ऐसा करते हैं अर्थात आप प्रेम के संदर्भ में कोई बड़ा फैसला लेते हैं तो मुमकिन है कि भविष्य में आपको कुछ परेशानियां उठानी पड़ सकती है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मेष राशि में शुक्र 

शुक्र ग्रह भावनाओं का ग्रह कहा जाता है और इसके बिना जीवन में प्रेम, रोमांस, लगाव, आकर्षण को समझ पाना असंभव होता है। शुक्र का मेष राशि में स्थित होना व्यक्ति के अंदर कौतूहलता और उत्साह बढ़ाने वाला साबित होगा। मेष राशि एक तीव्र क्रियाशील, उत्साहित, कामुक और जोश से भरी हुई राशि मानी जाती है। ऐसे में इस राशि में शुक्र का मौजूद होना शुक्र के गुणों में वृद्धि करवाएगा।

हालांकि शुक्र मेष राशि में चूंकि अस्त अवस्था में रहने वाला है ऐसे में मुमकिन है कि इन परिणामों में थोड़ी रूकावट या विलंब देखने को मिल सकती है। मेष राशि मंगल ग्रह के द्वारा शासित राशि होती है साथ ही यह एक अग्नि तत्व युक्त और गतिशील राशि है। वहीं शुक्र की बात करें तो इसकी अलग ऊर्जा होती है। शुक्र ग्रह आनंद और शुभता का प्रतीक होता है। ऐसे में ज्योतिष के दृष्टिकोण से देखा जाए तो मेष राशि में शुक्र का होना एक बेहद ही रोमांचक स्थिति को दर्शाता है जो जातकों के अंदर उमंग लेकर आने वाला साबित होगा। मंगल द्वारा प्रभावित होने के चलते मेष राशि की ऊर्जा के साथ शुक्र का मेल जातकों के जीवन में बेहद ही शुभ साबित होगा।

आइये अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं शुक्र मेष राशि में अस्त होकर आपकी राशि को किस तरह से प्रभावित करेंगे और साथ ही जानेंगे इससे बचने के लिए अर्थात शुक्र अस्त के नकारात्मक प्रभाव से बचने के लिए आप क्या कुछ उपाय करके इसके शुभ परिणाम अपने जीवन में प्राप्त कर सकते हैं।

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

शुक्र मेष राशि में अस्त: राशि अनुसार प्रभाव और उपाय 

मेष राशि 

राशि चक्र की पहली राशि मेष है जो कि स्वभाव से पुरुष और उग्र राशि है। मेष राशि वालों के लिए शुक्र …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

वृषभ राशि 

वृषभ राशि चक्र की दूसरी राशि है और यह पृथ्वी तत्व की राशि है जो स्वभाव से स्त्री है। वृषभ राशि वालों के लिए शुक्र महाराज…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मिथुन राशि 

मिथुन वायु तत्व की राशि है और इस राशि के जातकों के लिए शुक्र देव आपके पांचवें और बारहवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कर्क राशि 

कर्क राशि जल तत्व की राशि है और इस राशिवालों के लिए शुक्र महाराज आपके चौथे और ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके दसवें…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

सिंह राशि 

राशि चक्र की पांचवीं राशि सिंह उग्र स्वभाव की राशि है। शुक्र महाराज को सिंह राशि वालों की कुंडली में आपके तीसरे और दसवें…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कन्या राशि 

कन्या पृथ्वीतत्व की राशि है और इस राशि के जातकों के लिए शुक्र महाराज दूसरे और नौवें भाव के स्वामी हैं। अब यह आपके आठवें भाव…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

तुला राशि 

गुरु महादशा वहचक्र की सातवीं राशि तुला है जो जल तत्व और पुरुष स्वभाव की राशि है। तुला राशि वालों की कुंडली में …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि जल तत्व की राशि है जो कि स्वभाव से स्त्री है। शुक्र महाराज वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सातवें और बारहवें…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

धनु राशि 

राशि चक्र की नौवीं राशि धनु है जो मर्दाना स्वभाव और जल तत्व की राशि है। कुंडली में धनु राशि के जातकों के लिए शुक्र …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मकर राशि 

राशि चक्र की दसवीं राशि मकर है जो कि स्वभाव से स्त्री और पृथ्वी तत्व की राशि है। मकर राशि वालों के लिए शुक्र देव …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कुम्भ राशि 

कुंभ राशि जल तत्व की राशि है जो कि स्वभाव से स्त्री है। कुंभ राशि वालों के लिए शुक्र चौथे और नौवें भाव के स्वामी हैं। अब यह…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मीन राशि 

राशि चक्र की बारहवीं राशि है मीन जो जल तत्व और पुरुष स्वभाव की राशि है।मीन राशि के जातकों की कुंडली में शुक्र देव तीसरे …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

जून में बदलेगी शनि देव की चाल, इन तीन राशियों के साथ होगा कमाल

जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन या गोचर करता है, तो इसका असर सभी राशियों पर पड़ता है। कुछ राशियों को सकारात्‍मक परिणाम मिलते हैं, तो वहीं कुछ राशियों के लिए यह गोचर नकारात्‍मक फल लेकर आता है।

सभी ग्रहों में शनि देव सबसे धीमी चाल चलते हैं और ये एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में कई वर्षों का समय लेते हैं। शनि देव को न्‍याय का देवता बताया गया है। इनके बारे में कहा जाता है कि ये व्‍यक्‍ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं। जून के महीने में शनि देव राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं जो कि कुछ राशियों के लोगों के लिए बहुत अच्‍छा साबित होगा।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

आगे जानिए कि शनि कब और किस राशि में वक्री होने जा रहे हैं और इससे किन राशियों के लोगों को लाभ मिलने की संभावना है।

कब वक्री हो रहे हैं शनि का गोचर

29 जून, 2024 को रात्रि 11 बजकर 49 मिनट पर शनि कुंभ राशि में वक्री होंगे। शनि इस अवस्‍था में 15 नवंबर, 2024 तक रहेंगे। 

वैदिक ज्‍योतिष में नौ ग्रहों में से कुल सात को ही प्रमुख ग्रह बताया गया है। राहु और केतु को छाया ग्रह माना जाता है। इन सात ग्रहों में से सूर्य और चंद्रमा कभी वक्री चाल नहीं चलते हैं। ये हमेशा मार्गी चाल चलते हैं जबकि राहु और केतु हमेशा वक्री चाल चलते हैं। जब कोई ग्रह आगे की ओर चलने की बजाय उल्‍टा चलता है, तो उसे वक्री चाल कहते हैं। शनि के कुंभ राशि में वक्री होने से लाभान्वित होने वाली राशियों के बारे में जानने से पहले ज्‍योतिष में शनि देव के महत्‍व के बारे में जान लें।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

वैदिक ज्‍योतिष में शनि ग्रह का महत्‍व

ज्‍योतिषशास्‍त्र में शनि देव को न्‍याय का देवता कहा गया है। शनि देव जातक को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं। यह प्रत्‍येक राशि से 2.5 साल में गुज़रते हैं। शनि एक स्थिर और शीतल ग्रह है। यह मकर और कुंभ राशि के स्‍वामी हैं। बुध के स्‍वामित्‍व वाली राशियों के लिए शनि को अशुभ माना जाता है।

शनि तब शुभ प्रभाव देते हैं, जब वह अपनी राशि में बैठते हैं या बृहस्‍पति की राशि में होते हैं या उच्‍च राशि में स्थित होते हैं। शनि देव के प्रकोप से कार्यों में देरी आती है, असमंजस पैदा होता है, विवाद बढ़ते हैं, निराशा और हताशा जन्‍म लेती है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

तो चलिए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि शनि के वक्री होने पर किन राशियों के लोगों को सकारात्‍मक फल मिलने वाले हैं।

इन राशियों की होगी मौज

मेष राशि

शनि का वक्री होना मेष राशि के लोगों के लिए फायदेमंद सिद्ध होगा। व्‍यापारियों के लिए यह समय काफी अच्‍छा रहने वाला है। आपको बिज़नेस में मुनाफा कमाने का अच्‍छा मौका मिलेगा। नौकरीपेशा जातकों को नौकरी के अच्‍छे अवसर मिल सकते हैं। आपके परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा। आप आर्थिक रूप से संपन्‍न रहेंगे।

मेष साप्ताहिक राशिफल         

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

वृषभ राशि

शनि के कुंभ राशि में वक्री होने पर वृषभ राशि के लोगों का अच्‍छा समय शुरू हो जाएगा। आपके जीवन में जो भी समस्‍याएं और परेशानियां थीं, अब वो दूर होंगी। आपको अपनी संतान की ओर से कोई अच्‍छी खबर मिल सकती है। इस समय आपका स्‍वा‍स्‍थ्‍य उत्तम रहेगा और आपकी वित्तीय स्थिति भी मज़बूत रहेगी। कुल मिलाकर वृषभ राशि के लोगों के लिए शनि का वक्री होना सौभाग्‍यशाली रहेगा।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल 

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के लोगों के लिए शनि का वक्री होना बहुत शुभ रहने वाला है। आपकी आय में वृद्धि होगी और आपकी आमदनी के स्रोत भी बढ़ेंगे। आपको अचानक से कहीं से पैसा मिल सकता है। आपका प्रेम जीवन बहुत अच्‍छा रहेगा। पति-पत्‍नी के बीच प्‍यार बढ़ेगा। करियर के लिहाज़ से भी बहुत अच्‍छा समय है।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मई 2024 में पड़ेंगे ये बड़े व्रत-त्योहार, नोट कर लें डेट!

मई 2024: अप्रैल के विदा लेने के साथ ही हम साल के पांचवें महीने मई में प्रवेश कर जाएंगे। हर दिन, हर महीने में कुछ नयापन देखने को मिलता है और इसी प्रकार, आने वाला प्रत्येक महीना अपने साथ कुछ ख़ास लेकर आता है चाहे फिर वह जनवरी का महीना हो या दिसंबर का। जनवरी से लेकर अप्रैल तक मकर सक्रांति, वसंत पंचमी, महाशिवरात्रि, होली और चैत्र नवरात्रि जैसे बड़े पर्वों को मनाया जाता है और यह सिलसिला मई 2024 में भी जारी रहेगा। ऐसे में, अगर आपके मन में भी यह जानने की उत्सुकता हैं कि मई माह आपकी नौकरी, प्रेम जीवन, परिवार, शिक्षा और व्यापार के लिए कैसे परिणाम लेकर आएगा? तो आपके मन में उठ रहे इन सभी सवालों के जवाब आपको एस्ट्रोसेज के मई 2024 के इस विशेष ब्लॉग में मिलेंगे।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

यह ख़ास ब्लॉग आपको न सिर्फ आपके मन-मस्तिष्क में उठने वाले सवालों के जवाब देगा, बल्कि मई 2024 में मनाये जाने वाले व्रत-त्योहार,ग्रहण, गोचर समेत बैंक अवकाशों की तिथियां भी प्रदान करेगा। इसके अलावा, कैसा होता है मई में जन्मे लोगों का व्यक्तित्व, इससे जुड़ी दिलचस्प बातें भी आपको बताएगा। तो आइये बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस विशेष लेख की। 

मई 2024 को कौन सी बातें बनाती हैं सबसे ख़ास? 

  • एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग को आपके लिए ख़ासतौर पर तैयार किया गया है जिसमें आपको हम मई 2024 में पड़ने वाले व्रत-त्योहारों की तिथियां प्रदान करेंगे। 
  • साथ ही, इस माह में जन्म लेने वालों का व्यक्तित्व कैसा होता है? इनसे जुड़े रोचक तथ्यों से भी आपको रूबरू करवाएंगे। 
  • मई 2024 में कब-कब पड़ेंगे बैंक हॉलिडे?
  • इस महीने में कौन सा ग्रह किस राशि में करेगा प्रवेश और क्या मई में लगने जा रहा है कोई ग्रहण? इसकी जानकारी भी आपको देंगे। 
  • इसके अलावा, राशि चक्र की सभी राशियों के लिए मई का महीना अपने साथ लेकर आएगा कौन सी नई सौगात? इसकी जानकारी भी आपको मई 2024 के इस स्पेशल ब्लॉग में प्राप्त होगी।

तो चलिए आगे बढ़ते हैं और नज़र डालते हैं मई पर आधारित इस ब्लॉग में। 

मई 2024 का ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू पंचांग की गणना

साल के पांचवें महीने मई का आरंभ उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के अंतर्गत कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि अर्थात 01 मई 2024 को होगा और इसका समापन पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के तहत कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि अर्थात 31 मई 2024 को होगा। मई 2024 के पंचांग से आपको रूबरू करवाने के बाद हम आपको इस महीने में पड़ने वाले व्रत-त्योहारों के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे। लेकिन, इससे पहले जानते है मई 2024 के धार्मिक महत्व के बारे में।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2024

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मई 2024 धार्मिक दृष्टि से

एक वर्ष में आने वाले बारह महीनों में से हर माह का अपना महत्व होता है और इसी क्रम में, मई का महीना धार्मिक दृष्टि से विशेष माना जाता है। एक तरफ, जहां मई का आगाज़ वैशाख माह के अंतर्गत होगा जिसे बेहद पावन माना जाता है। वहीं, इसकी समाप्ति ज्येष्ठ मास के अंतर्गत होगी। यह दोनों माह ही धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि के बाद वैशाख मास का आरंभ होता है। ग्रेगोरियन कैलेंडर में अप्रैल या मई के महीने में वैशाख आता है। हिंदू नववर्ष का यह दूसरा महीना होता है और इस वर्ष में वैशाख का महीना 24 अप्रैल 2024 से शुरू होगा और इसका समापन वैशाख 23 मई 2024 को बुद्ध पूर्णिमा के साथ होगा।

वैशाख मास को पवित्र गंगा नदी में स्नान और दान-पुण्य जैसे धार्मिक कार्य करने के लिए शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस मास में किये गए पुण्य कार्यों से मनुष्य को कई गुना फल की प्राप्ति होती है। धर्मग्रंथों में वैशाख माह को समस्त पापों से मुक्ति देने वाला बताया गया है। हालांकि, इस महीने को माधव मास के नाम से भी जाना जाता है। यह भगवान विष्णु के ही नामों में से एक है इसलिए वैशाख में श्रीहरि विष्णु का पूजन फलदायी रहता है। लेकिन, आपको बता दें कि इस दौरान त्रिदेव की आराधना विशेष रूप से शुभ रहती है। सामान्य शब्दों में कहें, तो विष्णु जी के साथ भगवान शिव और सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा जी पूजा करना कल्याणकारी होता है। ऐसा कहा जाता है कि जो मनुष्य वैशाख के माह में प्रतिदिन सुबह-सवेरे सूर्य देव को तांबे के लोटे से अर्घ्य देता है, उन्हें सभी पापों से मुक्ति मिल जाती हैं।

हिंदू वर्ष के दूसरे महीने वैशाख में अक्षय तृतीया, वरुथिनी एकादशी, सीता नवमी, वृषभ संक्रांति आदि कई बड़े त्यौहारों को मनाया जाता है। बात करें वैशाख माह की, तो माना जाता है कि इस माह श्री हरि अक्षय तृतीया के दिन नर-नारायण, परशुराम, नरसिंह और हयग्रीव के रूप में अवतरित हुए थे। दूसरी तरफ़, वैशाख शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर माता सीता ने धरती पर जन्म लिया था। इसके अलावा, वैशाख माह से ही त्रेतायुग का आरंभ हुआ था और इस दौरान हिंदू धर्म के अनेक देव-देवताओं के मंदिरों के पट खोले जाते हैं और कई प्रमुख महोत्सवों को मनाया जाता है।

हिंदू कैलेंडर में तीसरा महीना ज्येष्ठ का होता है जो कि ग्रेगोरियन कैलेंडर में मई और जून में पड़ता है। इस माह को जेट के नाम से भी जाना जाता है और वर्ष 2024 में ज्येष्ठ मास का आरंभ 24 मई 2024 को होगा जबकि इसका अंत ज्येष्ठ पूर्णिमा के साथ 22 जून को जाएगा। शायद ही आप जानते होंगे कि हिंदू धर्म में माह का नाम नक्षत्र पर आधारित होता है और ऐसे में, ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन चंद्रमा ज्येष्ठ नक्षत्र में होता है इसलिए इस माह को ज्येष्ठ कहा जाता है। 

ज्येष्ठ में सूर्य की स्थिति बहुत शक्तिशाली होती हैं इसलिए धरती पर भयंकर गर्मी पड़ती है। ज्येष्ठ में सूर्य की ज्येष्ठा की वजह से ही यह माह ज्येष्ठ कहलाता है। इसके विपरीत, यह महीना व्यक्ति को जल के महत्व को समझाने का भी कार्य करता हैं। हालांकि, ज्येष्ठ को सूर्य देव की पूजा-अर्चना करने और उनकी कृपा पाने के लिए महत्वपूर्ण माना गया है। साथ ही, इस माह में मंगलवार के दिन संकटमोचन हनुमान जी का पूजन लाभदायी सिद्ध होता है।

वैशाख मास में क्या करें? 

दान: अगर आपने पूरे साल दान-पुण्य नहीं किया है तो वैशाख के महीने में दान करके आप वर्ष भर के दान का फल प्राप्त कर सकते हैं।

स्नान: वैशाख माह में नदी, जलाशय या कुंड के पवित्र जल में स्नानादि अवश्य करें। साथ ही, सूर्य देव को अर्घ्य देकर बहते हुए जल में तिल को प्रवाहित करें।

श्राद्ध: इस महीने की अमावस्या और पूर्णिमा पर पितरों का तर्पण और पिंडदान करने से पितृ दोष से मुक्ति मिल जाती है तथा उनके आशीर्वाद की प्राप्ति होती है।

पूजा व हवन: वैशाख के महीने में किया गया पूजा एवं यज्ञ फलदायी सिद्ध होता है और इस दौरान एक ही समय भोजन करें।

वैशाख मास में क्या न करें?

  • वैशाख के माह में मांसाहार, शराब और हर तरह के नशे से परहेज़ करना चाहिए। 
  • इस महीने में शरीर की तेल से मालिश करने से बचना चाहिए। 
  • संभव हो, तो दिन में सोने से बचें। 
  • कांसे के बर्तन में खाना न खाएं। 
  • रात में भोजन न करें और न ही पलंग पर सोएं।

मई 2024 के व्रत एवं त्योहारों की तिथियां

हिंदू धर्म में मई 2024 का धार्मिक महत्व जानने के बाद हम इस महीने में पड़ने वाले व्रत-त्योहार की सही तिथियां प्रदान करने जा रहे हैं जिससे आप इन व्रत-त्योहारों की तैयारियां पहले से कर सकें। चलिए जानते हैं मई 2024 में पड़ने वाले व्रत-पर्वों की तिथियों के बारे में। 

तिथिपर्व
4 मई 2024, शनिवारवरुथिनी एकादशी
5 मई 2024,रविवारप्रदोष व्रत (कृष्ण)
6 मई 2024, सोमवारमासिक शिवरात्रि
8 मई 2024, बुधवारवैशाख अमावस्या
10 मई 2024, शुक्रवारअक्षय तृतीया
14 मई 2024, मंगलवारवृषभ संक्रांति
19 मई 2024, रविवारमोहिनी एकादशी
20 मई 2024, सोमवारप्रदोष व्रत (शुक्ल)
23 मई 2024, गुरुवारवैशाख पूर्णिमा व्रत
26 मई 2024, रविवारसंकष्टी चतुर्थी

वर्ष 2024 में हिंदू धर्म के सभी पर्वों एवं त्योहारों की सही तिथियां जानने के लिए क्लिक करें: हिंदू कैलेंडर 2024

अब बिना रुके हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं मई 2024 में पड़ने वाले बैंक अवकाशों की सूची  के बारे में। 

मई 2024 में आने वाले बैंक अवकाशों की सूची

दिन बैंक अवकाशकिस राज्य में मान्य होगा 
1 मई 2024, बुधवारमहाराष्ट्र दिवसमहाराष्ट्र
1 मई 2024, बुधवारमई दिवसअसम, बिहार, गोवा, कर्नाटक, केरल, मणिपुर, पुडुचेरी, तमिलनाडु, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, 
8 मई 2024, बुधवाररवीन्द्रनाथ टैगोर जयंतीत्रिपुरा, पश्चिम बंगाल
10 मई 2024, शुक्रवारबसव जयंतीकर्नाटक
10 मई 2024, शुक्रवारमहर्षि परशुराम जयंतीगुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, पंजाब,  राजस्थान
16 मई 2024, गुरुवारराज्यत्व दिवससिक्किम
23 मई 2024, गुरुवारबुद्ध जयंतीअंडमान निकोबार , अरुणाचल प्रदेश , आसाम, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़,दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, जम्मू कश्मीर , महाराष्ट्र ,मध्य प्रदेश, मिजोरम, ओड़ीसा, त्रिपुरा, उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल
24 मई 2024, शुक्रवारकाजी नज़रुल इस्लाम जयंतीत्रिपुरा

अब हम आपको बताते हैं मई 2024 में मुंडन मुहूर्त की शुभ तिथियों के बारे में। 

मई 2024 में कब-कब है मुंडन संस्कार के सबसे शुभ मुहूर्त

सनातन धर्म में मुंडन संस्कार को बहुत शुभ माना जाता है इसलिए यह हमेशा शुभ मुहूर्त में करना चाहिए। अगर आप भी अपनी संतान का मुंडन संस्कार करना चाहते हैं, तो यहां हम आपको मई 2024 में मुंडन संस्कार की शुभ तिथियां एवं मुहूर्त बता रहे हैं। 

दिन मुहूर्त का आरंभमुहूर्त की समाप्ति 
03 मई 2024 शुक्रवार05:38:2124:07:07
10 मई 2024, शुक्रवार10:47:3426:52:24
20 मई 2024, सोमवार16:00:5229:27:26
24 मई 2024, शुक्रवार,19:26:5729:25:45
29 मई 2024, बुधवार,13:42:0629:24:07
30 मई 2024, गुरुवार05:23:5211:46:17

वर्ष 2024 के मुंडन संस्कार मुहूर्त के बारे में जानने के लिए पढ़ें: मुंडन मुहूर्त 2024  

मई 2024 में कौन सा समय है वाहन खरीद के लिए शुभ

यदि आप मई के महीने में वाहन खरीदने के बारे में सोच-विचार कर रहे हैं, लेकिन इस महीने वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त है या नहीं, इस बात की वजह से असमंजस में है, तो हम आपको मई 2024 में वाहन खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त दे रहे हैं। तो चलिए जानते हैं इस महीने के वाहन खरीद के शुभ मुहूर्तों पर। 

दिन मुहूर्त का आरंभमुहूर्त की समाप्ति 
01 मई 2024, बुधवार 05:48:3029:40:01
03 मई 2024, शुक्रवार05:38:2124:07:07
05 मई 2024, रविवार19:58:0829:36:47
06 मई 2024, सोमवार05:36:0114:42:39
10 मई 2024, शुक्रवार, 05:33:1126:52:24
12 मई 2024, रविवार10:27:2729:31:52
13 मई 2024, सोमवार05:31:1426:52:24
19 मई 2024, रविवार05:27:5513:52:20
20 मई 2024, सोमवार16:00:5229:27:26
23 मई 2024, गुरुवार09:14:4929:26:08
24 मई 2024, शुक्रवार05:25:4510:10:32
29 मई 2024, बुधवार05:24:0713:42:06
30 मई 2024, गुरुवार11:46:1729:23:52

वर्ष 2024 में वाहन खरीद मुहूर्त के बारे में जानने के लिए पढ़ें: वाहन खरीद मुहूर्त     

मई में जन्मे लोगों के व्यक्तित्व को ये बातें बनाती हैं सबसे ख़ास

जैसे कि हम सभी जानते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति का स्वभाव दूसरे व्यक्ति से भिन्न होता है और यह बात उसे सबसे अलग बनाने का काम करती है। इसी प्रकार, हर इंसान के स्वभाव में अच्छे और बुरे दोनों ही तरह के गुण-अवगुण पाए जाते हैं और उनके भीतर कुछ ऐसे लक्षण मौजूद होते हैं जो उन्हें सबसे हट कर बनाते हैं। 

ज्योतिष शास्त्र में साल भर में आने वाले 12 महीनों का अपना महत्व होता है और ऐसे में, किसी व्यक्ति का जन्म जिस भी महीने के तहत होता है, उसी माह के गुणों के आधार पर मनुष्य का व्यवहार और स्वभाव निर्भर करता है। उनके जन्म के महीने से ही व्यक्ति के बारे में काफ़ी कुछ पता लगाया जा सकता है। लेकिन, इस ब्लॉग में हम बात करेंगे मई में जन्म लेने वाले लोगों के बारे में और यदि आपका जन्मदिन भी मई के महीने में आता है, तो कैसा है आपका स्वभाव? आप यह जानना चाहते हैं, तो इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ना जारी रखें।

मई के महीने में पैदा होने वाले जातक सामान्य रूप से लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय होते हैं। जहाँ तक इनके व्यक्तित्व का सवाल है, तो इनकी पर्सनालिटी बहुत आकर्षक होती हैं और इस वजह से लोग जल्द ही इनकी तरफ आकर्षित हो जाते हैं। ऐसे लोग हमेशा जोश से भरे रहते हैं और बहुत महत्वाकांक्षी होते हैं। जिन लोगों का जन्म मई के महीने में होता है, उन्हें सपने देखना पसंद होता है और इन्हें अक्सर अपने सपनों में खोये हुए देखा जा सकता है। आपको बता दें कि मई बोर्न लोग लंबे समय तक किसी एक काम में लगे नहीं रह सकते हैं क्योंकि यह उस काम से जल्द ही बोर हो जाते हैं। इसके अलावा, इन जातकों को किसी भी तरह के दबाव में या किसी के भी दबाव में आकर काम करना रास नहीं आता है इसलिए यह इससे दूर रहना पसंद करते हैं। 

जिन लोगों का जन्म मई में होता है, उनकी कल्पना शक्ति बेहद शानदार होती है और इनकी बुद्धि भी काफी तेज़ होती है। यह अपनी बुद्धिमानी के दम पर बड़ी से बड़ी समस्या का हल चुटकियों में ढूंढ लेते हैं। वहीं, बात करें मई में जन्मी महिलाओं के बारे में तो, यह आकर्षक व्यक्तित्व की मालकिन होने की वजह से दूसरों को जल्द ही प्रभावित करने में सक्षम होती हैं। वहीं, इनके प्रेम जीवन पर प्रेम के कारक ग्रह शुक्र का प्रभाव बहुत अधिक देखने को मिलता है जिसकी वजह से यह जातक स्वभाव से बहुत रोमांटिक होते हैं। 

लेकिन, यह लोगों से आसानी से घुल-मिल नहीं पाते हैं इसलिए इन्हें दूसरों के साथ घुलने-मिलने में थोड़ा समय लगता है। मई में जन्मे पुरुष जातकों में ज्यादातर जो अवगुण होता है, वह है कि इनको गुस्सा जल्दी आ जाता है और यह स्वभाव से बेहद ज़िद्दी किस्म के होते हैं। अपने गुस्सैल स्वभाव की वजह से अक्सर ऐसा देखा जाता है कि इस वजह से इन्हें कई बार सफलता पाने की राह में समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है। 

करियर के लिहाज़ से, मई में जन्म लेने वाले जातक अधिकतर कंप्यूटर इंजीनियर, पत्रकार, पायलट या फिर प्रशासनिक अधिकारी बनना पसंद करते हैं। इसके विपरीत, मई में पैदा होने वाली लड़कियों की फैशन सेंस काफ़ी अच्छी होती है इसलिए यह अपने पैशन को ही करियर के रूप में चुनती हैं, अर्थात फैशन इंडस्ट्री में अपना करियर बनाती हैं और इन्हें इस क्षेत्र में निश्चित रूप से सफलता भी प्राप्त होती है। इस माह में पैदा होने वाली महिलाओं का नकारात्मक पक्ष देखें, तो इनके भीतर अहंकार कूट-कूट कर भरा होता है जिसकी वजह से छोटी-छोटी बातों पर यह नाराज़ हो जाती हैं। यदि यह किसी से एक बार गुस्सा हो जाएं तो उस इंसान पर दोबारा विश्वास करना इनके लिए आसान नहीं होता है।       

मई में जन्मे लेने वालों के लिए भाग्यशाली अंक: 2,3,7,8

मई में जन्मे लेने वालों के लिए भाग्यशाली रंग: सफ़ेद, मरीन ब्लू, मेहंदी रंग  

मई में जन्मे लेने वालों के लिए शुभ दिन: रविवार, सोमवार, शनिवार

मई में जन्मे लेने वालों के लिए भाग्यशाली रत्न: ब्लू टोपाज (नीला पुखराज)

मई में पैदा होने वाले लोगों के व्यक्तित्व के बारे में जानने के बाद अब आगे बढ़ते हैं और आपको अवगत करवाते हैं मई 2024 में पड़ने वाले वाले व्रत-त्योहारों के महत्व के बारे में।  

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मई 2024 में मनाये जाने वाले व्रत एवं त्योहारों का धार्मिक महत्व

वरुथिनी एकादशी व्रत (04 मई 2024, शनिवार): हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख माह की ग्यारहवीं तिथि को वरुथिनी एकादशी कहा जाता है। यह साल भर में आने वाली बारह एकादशी तिथियों में से एक है जो कि अप्रैल और मई महीने के बीच में आती है। इस दिन वरुथिनी एकादशी व्रत किया जाता है और यह एकादशी भगवान श्रीहरि विष्णु को समर्पित होती है। धार्मिक मान्यताओं में कहा गया है कि वरुथिनी एकादशी व्रत को करने से भक्त के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और सुख-सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है। बता दें कि सूर्योदय के साथ वरुथिनी एकादशी व्रत का आरंभ होता है और सूर्योदय के साथ इसका समापन हो जाता है।

प्रदोष व्रत (कृष्ण) (05 मई 2024, रविवार): हर माह में आने वाला प्रदोष व्रत शुभ माना जाता है। यह व्रत प्रत्येक महीने में दोनों पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर किया जाता है जो कि प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाता है। इस प्रकार, प्रदोष व्रत एक महीने में दो बार आता है जो कि कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी पर आता है। प्रदोष व्रत में मुख्य रूप से भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है। शास्त्रों में कहा गया है कि प्रदोष व्रत पर शिव जी प्रसन्न होकर कैलाश पर्वत पर नृत्य करते हैं जिससे इस व्रत का महत्व कई गुना बढ़ जाता है।

मासिक शिवरात्रि (06 मई 2024, सोमवार): हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि को महत्वपूर्ण माना गया है जिसका अर्थ मासिक यानी महीना और शिवरात्रि का अर्थ भगवान शंकर की रात से है। पंचांग के अनुसार, मासिक शिवरात्रि का व्रत हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर करने का विधान है। आप जानते होंगे कि एक वर्ष में कुल 12 महीने आते हैं और इस तरह 12 मासिक शिवरात्रि आती है। हालांकि, मासिक शिवरात्रि शिव जी को समर्पित होती है इसलिए इस तिथि पर महादेव की उपासना की जाती है। इनका पूजन रात्रि काल में करना बेहद फलदायी होता है और अगर यह पूजा माता पार्वती संग की जाती है, तो यह शुभ माना जाता है।

वैशाख अमावस्या (08 मई 2024, बुधवार): वैशाख अमावस्या हिंदू वर्ष के दूसरे महीने वैशाख में आती है और इस माह का धार्मिक महत्व बहुत अधिक है क्योंकि ऐसी मान्यता है कि वैशाख में ही त्रेता युग की शुरुआत हुई थी इसलिए वैशाख अमावस्या को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। यह अमावस्या दक्षिण भारत में शनि जयंती के रूप में मनाई जाती है। यह दिन दान-स्नान आदि कार्यों के उत्तम होता है। इसके अलावा, वैशाख अमावस्या पर पितृ तर्पण भी किया जाता है।

अक्षय तृतीया (10 मई 2024, शुक्रवार): अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है जो हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर आती है। हालांकि, अक्षय तृतीया में ‘अक्षय’ का अर्थ “कभी नाश न होने वाले” और तृतीया का संबंध माह की तृतीया तिथि से है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया के इस पावन पर्व को धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है क्योंकि इस दिन सोना खरीदने से घर-परिवार में सुख-सौभाग्य आता है। धर्म ग्रंथों में वर्णित कथाओं के अनुसार, प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए अक्षय तृतीया पर भगवान विष्णु धरती पर परशुराम के रूप में अवतरित हुए थे।

वृषभ संक्रांति (14 मई 2024, मंगलवार): सूर्य के राशि परिवर्तन की तिथि को संक्रांति कहा जाता है। साधारण शब्दों में कहें, तो जब सूर्य देव एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं उसे संक्रांति कहते हैं। अब सूर्य मेष राशि को छोड़कर वृषभ राशि में गोचर कर जाएंगे जिसे वृषभ संक्रांति के नाम से जाना जाता है। यह संक्रांति हिंदू सौर कैलेंडर के ज्येष्ठ माह के आरंभ को चिन्हित करती है। हालांकि, एक वर्ष में कुल 12 संक्रांति आती है और सभी संक्रांति तिथियों को सभी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठानों के लिए शुभ माना जाता है।

मोहिनी एकादशी (19 मई 2024, रविवार): वैशाख शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोहिनी एकादशी कहा जाता है और इस दिन जगत के पालनहार श्रीहरि विष्णु की पूजा मोहिनी स्वरूप में की जाती है। इस साल मोहिनी एकादशी व्रत को 19 मई 2024 के दिन किया जाएगा और इनकी कृपा दृष्टि पाने के लिए मोहिनी एकादशी सर्वश्रेष्ठ होती है इसलिए मोहिनी एकादशी का व्रत भक्तजन पूरी आस्था के साथ रखते हैं। मान्यता के अनुसार, मोहिनी एकादशी का व्रत जातकों को हज़ारों वर्ष की गई तपस्या के बराबर पुण्य प्रदान करता है।

वैशाख पूर्णिमा व्रत (23 मई 2024, गुरुवार):  सनातन धर्म में वैशाख मास में आने वाली पूर्णिमा को बहुत शुभ माना जाता है और इस दिन दान-पुण्य और धार्मिक कार्यों को करने से उत्तम परिणामों की प्राप्ति होती है। वैशाख पूर्णिमा को सत्य विनायक पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है जिसे बुद्ध पूर्णिमा के रूप में भी मनाया जाता है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, भगवान विष्णु के तेइसवें अवतार माने जाने वाले महात्मा बुद्ध का जन्म वैशाख पूर्णिमा के दिन ही हुआ था इसलिए यह पूर्णिमा बौद्ध धर्म के लिए विशेष महत्व रखती है।

संकष्टी चतुर्थी (26 मई 2024, रविवार): सबसे पहले हम जानते हैं संकष्टी चतुर्थी का अर्थ,  संकष्टी शब्द की उत्पत्ति संस्कृत से हुई है और इसका अर्थ है ‘संकट को हरने वाली चतुर्थी’। भक्त संकष्टी चतुर्थी का व्रत हर महीने करते हैं जो कि प्रथम पूज्य भगवान गणेश को समर्पित होता है इसलिए इस दिन गणेश जी की पूजा पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ की जाती है। जो भक्त संकष्टी चतुर्थी का व्रत पूरी विधि-विधान से करता है, उसके जीवन की सभी समस्याओं एवं बाधाओं को भगवान गणेश हर लेते हैं। इसके अलावा, संकष्टी चतुर्थी पर चंद्र देव की पूजा एवं उन्हें संध्या के समय अर्घ्य देने से कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

मई 2024 में होने वाले गोचर और ग्रहण 

मई 2024 में लगने वाले ग्रहण और होने वाले ग्रहों के गोचर को देखें, तो इस महीने में 5 बड़े ग्रह अपनी राशि में परिवर्तन करेंगे और एक ग्रह की स्थिति में बदलाव आएगा। हालांकि, इस महीने कोई ग्रहण नहीं लगेगा। चलिए नज़र डालते हैं उन ग्रहों के बारे में जो मई 2024 में गोचर करेंगे। 

बृहस्पति का वृषभ राशि में गोचर (01 मई 2024): बृहस्पति को देवताओं के गुरु कहा जाता है और यह एक लाभकारी ग्रह है जो अब 01 मई 2024 की दोपहर 02 बजकर 29 मिनट पर शुक्र महाराज की शासन वाली राशि वृषभ में गोचर कर जाएंगे। 

गुरु वृषभ राशि में अस्त (03 मई 2024): गुरु ग्रह को वैदिक ज्योतिष में शुभ एवं मांगलिक ग्रहों के कारक ग्रह कहा गया है और अब यह 03 मई 2024 की रात 10 बजकर 08 मिनट पर वृषभ राशि में अस्त होने जा रहे हैं। 

बुध का मेष राशि में गोचर (10 मई 2024): बुध देव जब-जब अपना राशि परिवर्तन करते हैं उसका प्रभाव सभी राशियों समेत देश-दुनिया पर पड़ता है जो अब 10 मई 2024 की शाम 06 बजकर 39 मिनट पर मंगल ग्रह की राशि मेष में गोचर करने जा रहे हैं। 

सूर्य का वृषभ राशि में गोचर (14 मई 2024): नवग्रहों के राजा के नाम से विख्यात सूर्य महाराज को आत्मा और पिता का कारक कहा गया है जो 14 मई 2024 की शाम 05 बजकर 41 मिनट पर वृषभ राशि में गोचर करने वाले हैं।

शुक्र का वृषभ राशि में गोचर (19 मई 2024): शुक्र ग्रह को ज्योतिष में महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है। यह प्रेम, ऐश्वर्य एवं भौतिक सुखों के कारक ग्रह हैं और अब यह अन्य ग्रहों के समान ही 19 मई 2024 की सुबह 08 बजकर 29 मिनट पर वृषभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं। 

बुध का वृषभ राशि में गोचर (31 मई 2024): बुध ग्रह वाणी, संचार कौशल और तर्क के कारक ग्रह हैं जिनकी स्थिति में बदलाव का असर विश्व पर पड़ता है। अब यह शुक्र ग्रह की राशि वृषभ में 31 मई 2024 की दोपहर 12 बजकर 02 मिनट पर प्रवेश करने जा रहे हैं। 

वर्ष 2024 में कब कौनसा ग्रहण लगेगा, जानने के लिए पढ़ें: ग्रहण 2024  

राशि चक्र की 12 राशियों के लिए मई 2024 का राशिफल 

मेष राशि

  • मेष राशि वालों के करियर के लिए यह माह अनुकूल रहेगा। आपको नए अवसर प्राप्त होंगे और वरिष्ठ अधिकारी आपसे संतुष्ट दिखाई देंगे। 
  • आपके परिवार के सदस्यों के बीच अच्छा तालमेल दिखाई देगा। लेकिन, आपमें अहंकार रह सकता है इसलिए सोच-समझकर बोलें, अन्यथा परिवार वालों को बुरा लग सकता है।
  • इन जातकों को आर्थिक जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है और आपके सामने अचानक से खर्चे आ सकते हैं।
  • स्वास्थ्य के लिहाज़ से, यह महीना कमजोर रहने की आशंका है जिसके चलते आपको स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं।

उपाय: प्रतिदिन सूर्य देव को तांबे के लोटे में हल्दी व चावल मिलाकर जल अर्पित करें।

वृषभ राशि

  • वृषभ राशि के जातकों को करियर में अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। इन लोगों को नौकरी में अपना प्रदर्शन सुधारने पर ध्यान देना होगा।
  • इस राशि के लोगों का पारिवारिक जीवन औसत रह सकता है। आपको काम की वजह से विदेश या शहर से बाहर जाना पड़ सकता हैं। ऐसे में, आप परिवार वालों को समय नहीं दे पाएंगे। 
  • इन जातकों को आर्थिक जीवन में समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। आपके खर्चों में बढ़ोतरी होगी और ऐसे में, आपको खर्चों पर काबू करने की कोशिश करनी होगी।
  • मई 2024 आपके स्वास्थ्य के लिए थोड़ा मुश्किल रह सकता है। ऐसे में, जिन जातकों को पहले से डाइबिटीज़ है, उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। 

उपाय: प्रतिदिन छोटी कन्याओं के चरण स्पर्श करके उनका आशीर्वाद लें।

मिथुन राशि 

  • मिथुन राशि वालों के कार्यक्षेत्र का माहौल ख़राब रहने की संभावना है। साथ ही, आपका सहकर्मियों के साथ वाद-विवाद हो सकता है इसलिए सावधान रहें। 
  • पारिवारिक जीवन के लिए मई का महीना कुछ समस्याएं लेकर आ सकता है। घर में अशांति बनी रह सकती है और आपसी सामंजस्य भी कम रहेगा। 
  •  प्रेम जीवन के लिहाज़ से, मई आपके लिए रोमांस से पूर्ण रहेगा और इस दौरान आप एक-दूसरे के ख्वाब पूरा करने में सक्षम होंगे।
  • इस राशि वालों की आर्थिक स्थिति मई में अनुकूल रहेगी। आपके पास अनेक रास्तों से धन आने के योग बनेंगे और व्यापार में भी वृद्धि होगी। 
  • मई 2024 आपके स्वास्थ्य के लिए सामान्य रहेगा। लेकिन, आपको छाती में संक्रमण या जलन आदि रोग परेशान कर सकते हैं इसलिए अपनी सेहत का ध्यान रखें।

उपाय: बुधवार के दिन नागकेसर का पौधा पार्क में लगाएं। 

कर्क राशि

  • कर्क राशि के जो जातक नौकरी की तलाश कर रहे थे, उनके लिए मई का महीना एक अच्छी नौकरी लेकर आ सकता है। 
  • जो लोग फैमिली बिज़नेस करते हैं, उन्हें लाभ मिलने के योग बनेंगे जिससे आपकी पारिवारिक आय में वृद्धि होगी। साथ ही, परिवार में भी खुशहाली आएगी।
  • इन लोगों का प्रेम जीवन मई में अच्छा रहेगा और आप पार्टनर के साथ लंबी दूरी की यात्राओं पर जाएंगे। आपको उनके साथ यादगार समय बिताने का मौका मिलेगा।
  • इन जातकों को आर्थिक जीवन में अत्यधिक खर्चों का सामना करना पड़ेगा और आप कोई पुरानी संपत्ति खरीद या फिर बेच सकते हैं। 
  • आपको मई माह में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में, आपको किसी भी बड़े रोग से बचने के लिए नियमित रूप से सुबह सैर पर जाने की सलाह दी जाती है।

उपाय: शनिवार को सरसों के तेल का दीपक जलाएं। 

सिंह राशि 

  • करियर के क्षेत्र में मई माह में आपको मनचाहा स्थानांतरण प्राप्त होने के योग बनेंगे। अगर नौकरी में बदलाव करना चाहते हैं, तो आपको एक अच्छी नौकरी प्राप्त होगी। 
  • यह महीना आपके पारिवारिक जीवन में उथल-पुथल लेकर आ सकता है क्योंकि सदस्यों के बीच विवाद या मतभेद होने की आशंका है। ऐसे में, आपको सावधान रहना होगा। 
  • सिंह राशि वालों का पार्टनर के साथ आपसी तालमेल बेहतर होगा। आप एक-दूसरे की भावनाओं को अच्छे से जान-समझ सकेंगे। 
  • आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ी कमज़ोर रहने की आशंका है क्योंकि आपको अपने स्वास्थ्य या फिर परिवार के किसी सदस्य की अनचाही यात्राओं पर धन खर्च करना पड़ सकता है। 
  • सिंह राशि वालों का स्वास्थ्य नाज़ुक रहेगा क्योंकि आपको पाचन, पेट, चोट आदि से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इसलिए सावधान रहें। 

उपाय: रविवार के दिन बैल को गुड़ खिलाएं।

कन्या राशि

  • कन्या राशि के जातकों को नौकरी में काफ़ी मेहनत करनी पड़ेगी। आपको कोई भी कार्य करने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा, तब ही आपको सफलता मिलेगी।
  • मई 2024 में आपका पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। इन जातकों को गुस्सा होने से बचना होगा, अन्यथा परिवार के साथ आपके रिश्ते बिगड़ सकते हैं।
  • विवाहित जातकों के लिए मई थोड़ा कमज़ोर रह सकता है। आप दोनों के बीच बहस या विवाद होने की आशंका है जिससे तनाव बढ़ सकता है। ऐसे में, आपका बहुत सावधान रहना होगा।
  • इन लोगों को आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ सकता है और ऐसे में, आपके खर्चें बढ़ सकते हैं इसलिए आपको उन पर नियंत्रण पाने की कोशिश करनी होगी। 
  • आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है इसलिए अपनी सेहत का ध्यान रखें। साथ ही, आपको सुबह की सैर पर जाने की सलाह दी जाती है।

उपाय: शुक्रवार के दिन गौ माता को गेहूं का सूखा आटा खिलाएं।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

तुला राशि

  • तुला राशि वालों के करियर के लिए मई औसत रहेगा। जो लोग नौकरी बदलना चाहते थे, उन्हें ऐसा करने के अवसर मिल सकते हैं। ऐसे में, आप ख़ुश रहेंगे। 
  • पारिवारिक जीवन में आपकी आय में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही, परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य मज़बूत होगा और आपसी सामंजस्य भी बेहतर रहेगा। 
  • शनि देव प्रेम जीवन में तुला राशि वालों की परीक्षा लेने का काम करेंगे। आप पार्टनर के प्रति कितने सच्चे और वफादार हैं, यह समय इस बात की परीक्षा लेगा।
  • इन जातकों की आर्थिक स्थिति के लिए मई 2024 अनुकूल रहेगा। ऐसे में, आपकी आमदनी में वृद्धि होगी और आपको विभिन्न स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी।
  • आपको स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि आपको रक्त से जुड़ी समस्याएं या फुंसी आदि की शिकायत रह सकती है।

उपाय: बृहस्पतिवार के दिन सफेद गाय को चने की दाल खिलाएं।

वृश्चिक राशि

  • वृश्चिक राशि के नौकरीपेशा जातकों को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे, विशेष रूप से सरकारी नौकरी करने वाले जातकों को। 
  • पारिवारिक जीवन में परेशानियां आ सकती हैं क्योंकि इस माह आप व्यस्त रहेंगे जिसके चलते घर-परिवार में समस्याएं आ सकती हैं। 
  • यह जातक प्रेम जीवन में बहुत ज्यादा एक्सप्रेसिव रहेंगे और हर बात पार्टनर को बताना चाहेंगे। ऐसे में, हद से ज्यादा एक्सप्रेसिव होना भी आप दोनों के बीच विवाद को जन्म देगा। 
  • इस महीने आपको  आर्थिक जीवन में अच्छी सफलता प्राप्त होगी। सरकारी क्षेत्र से जुड़े लोगों को धन लाभ होगा, लेकिन इस अवधि में मिलने वाले मौके हाथ से न जानें दें। 
  • यह महीना स्वास्थ्य के लिए थोड़ा नाज़ुक रहेगा क्योंकि आपको पेट से संबंधित रोग परेशान कर सकते हैं इसलिए अपनी सेहत के प्रति सावधान रहें। 

उपाय: शनिवार के दिन राहु ग्रह से जुड़ी वस्तुओं का दान करें।

धनु राशि 

  • धनु राशि वालों को कार्यस्थल में परेशानियों से जूझना पड़ सकता है। आपकी किसी से बहस हो सकती है जिसकी वजह से आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं। 
  • पारिवारिक जीवन के लिए मई थोड़ा कमजोर रहने की आशंका है। परिवारजनों के बीच आपसी सामंजस्य का अभाव नज़र आएगा और माता की सेहत भी नाज़ुक रह सकती है। 
  • धनु राशि वालों का प्रेम जीवन इस महीने की शुरुआत में शानदार रहेगा क्योंकि इस दौरान आप दोनों का प्यार परवान चढ़ेगा और आपका रिश्ता मज़बूत होगा।
  • मई 2024 में आपका आर्थिक जीवन अनुकूल रहेगा और ऐसे में, आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी। साथ ही, धन लाभ के योग बनेंगे।
  • स्वास्थ्य के लिहाज़ से, यह माह कमजोर रहेगा और ऐसे में, आपको स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। आपको छाती में जलन या संक्रमण जैसी रोग परेशान कर सकते हैं।

उपाय: प्रतिदिन सूर्य देव को तांबे के पात्र में अर्घ्य दें।

मकर राशि 

  • कार्यक्षेत्र में आप मन लगाकर काम करेंगे, लेकिन घमंड में आकर गलत बोलने से बचें, अन्यथा किसी को बुरा लग सकता है।
  • विद्यार्थियों के लिए मई अनुकूल रहेगा क्योंकि आपके ज्ञान में वृद्धि होगी। ऐसे में, आप न केवल खुद सीखेंगे बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी सिखाने की कोशिश करेंगे।
  • पारिवारिक जीवन के लिए यह माह सामान्य रहेगा। परिवार की आय में बढ़ोतरी होगी और हर कदम पर परिवार के सदस्यों और बुजुर्गों का साथ मिलेगा।
  • मकर राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए मई 2024 फलदायी रहेगा जिससे आपका जीवन प्रेम और ख़ुशियों से भरा रहेगा एवं पार्टनर के प्रति अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से समझेंगे।
  • आर्थिक दृष्टि से मई का महीना आपके लिए राहत लेकर आएगा। ऐसे में, आपकी आर्थिक स्थिति प्रबल मज़बूत होगी और आपके बैंक-बैलेंस में भी वृद्धि होगी।
  • स्वास्थ्य के लिए यह माह अनुकूल रहेगा और आपको कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी, परन्तु गले व कमर दर्द जैसे रोग परेशान कर सकते हैं।

उपाय: प्रतिदिन श्री शनि चालीसा का पाठ करें।\

कुंभ राशि

  • मई के महीने में नौकरीपेशा जातकों को सावधानी बरतनी होगी और वाणी पर भी नियंत्रण रखना होगा, अन्यथा आपकी बातों का कुछ लोग बुरा मान सकते हैं।
  • इन लोगों का पारिवारिक जीवन उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है क्योंकि सदस्यों के साथ आपकी बहस होने की आशंका है। आपकी वाणी आपके रिश्ते को बिगाड़ने का काम करेगी।
  • यह लोग पार्टनर को कुछ कटु वचन कह सकते हैं जो बात उनके दिल को दुखा सकती है और ऐसे में, वह बैचैन रह सकते हैं इसलिए आपको सचेत रहना होगा।
  • मई 2024 स्वास्थ्य के क्षेत्र में आपको मिश्रित परिणाम दे सकता है। हालांकि, आपकी सेहत उत्तम रहेगी। लेकिन, आपको नियमित दिनचर्या का पालन करना होगा। 
  • आपका आर्थिक जीवन माह की शुरुआत में अनुकूल रहेगा। ऐसे में, आपको सरकारी क्षेत्रों से धन लाभ प्राप्त होगा। व्यापार में जोखिम लेने से मुनाफा होने के योग बनेंगे। 

उपाय: मंगलवार के दिन वानरों को गुड़ और काले तिल के लड्डू खिलाएं।

मीन राशि

  • करियर के लिए मई औसत रूप से फलदायी रहेगा। जो जातक नौकरी करते हैं, उन्हें इस दौरान अपने अच्छे काम का फल मिलने की संभावना है। आपको सहकर्मियों का भी साथ मिलेगा। 
  • मीन राशि वालों का पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा और आप सब एक-दूसरे की सहायता करते हुए नज़र आएंगे। साथ ही, आपसी सामंजस्य में भी वृद्धि होगी।
  • इन जातकों का प्रेम जीवन अच्छा रहेगा और ऐसे में, आपको अपने व्यवहार पर नियंत्रण बनाए रखना होगा, अन्यथा चीज़ें आपके लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती हैं। 
  • यह समय आपके आर्थिक जीवन के लिए मुश्किल रहेगा और आय में वृद्धि के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। ऐसे में, आपके सामने कोई न कोई खर्चा लगा रह सकता है। 
  • स्वास्थ्य के लिए मई 2024 नाज़ुक रह सकता है इसलिए आपको सावधानी बरतनी होगी। ऐसे में, आपके भीतर आलस बढ़ने की आशंका है जिसके चलते आपको रोग परेशान कर सकते हैं।

उपाय: प्रतिदिन श्री बजरंग बाण का पाठ करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

इन लोगों को मिलने वाला है अपना सच्‍चा प्‍यार, बुध दिखाएंगे अपना चमत्‍कार

ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार ग्रह एक समयावधि के बाद एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं जिसे हम गोचर के नाम से जानते हैं। ग्रह मार्गी और वक्री अवस्‍था में भी राशियों में प्रवेश करते हैं। जब कोई ग्रह गोचर करता है या मार्गी या वक्री अवस्‍था में किसी राशि में आता है, तो इसका असर जीवन के विभिन्‍न पहलुओं एवं देश के अलग-अलग क्षेत्रों पर पड़ता है।

ग्रह के गोचर, मार्गी या वक्री होने के कारण लोगों के प्रेम जीवन, विवाह, व्‍यापार, करियर और स्‍वास्‍थ्‍य में उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। वहीं दूसरी ओर, ग्रहों के राशि परिवर्तन से देश की अर्थव्‍यवस्‍था, व्‍यापार, नीतियों और शेयर मार्केट में भी बदलाव आता है। इस बार अप्रैल में जब बुध मार्गी होंगे, तब भी कुछ ऐसा ही प्रभाव देखने को मिलेगा।

वैदिक ज्‍योतिष की मानें तो बुध के मार्गी होने पर कुछ विशेष राशियों के लोगों के प्रेम जीवन में प्‍यार के फूल खिलने वाले हैं। इस ब्‍लॉग में आगे यही बताया गया है कि बुध किस तिथि पर एवं किस राशि में मार्गी होंगे और उनकी इस अवस्‍था से किन राशियों के जातकों को लाभ मिलने के आसार हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

बुध मार्गी कब होंगे

25 अप्रैल 2024 की शाम 05 बजकर 49 मिनट पर बुध ग्रह मीन राशि में मार्गी हो जाएंगे। बुध को सूर्य के सबसे नज़दीक का ग्रह बताया गया है। इस ग्रह को सूर्य की परिक्रमा करने में लगभग 88 दिन लगते हैं।

जिन लोगों की कुंडली में बुध मजबूत होता है, वे जातक युवा दिखते हैं। बुध एक तटस्‍थ, द्विस्‍वभाव वाला, शीतल और परिवर्तनशील ग्रह है। शुभ ग्रह के साथ होने पर बुध सकारात्‍मक परिणाम देते हैं। बुध मिथुन एवं कन्‍या राशि के स्‍वामी ग्रह हैं।

बुध कन्‍या राशि में उच्‍च के होते हैं और मीन राशि में नीच के होते हैं। इस बार बुध मीन राशि में ही मार्गी होने जा रहे हैं और उनकी इस अवस्‍था से कुछ राशियों के लोगों को अपने प्रेम जीवन में अनुकूल एवं सकारात्‍मक परिणाम प्राप्‍त होने की संभावना है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

इन लोगों का संवर जाएगा प्रेम जीवन

वृषभ राशि

इस समय वृषभ राशि के लोगों के अपने जीवनसाथी के साथ अच्‍छे संबंध रहेंगे। आप दोनों के बीच आपसी तालमेल बहुत बढ़िया रहने वाला है और आप दोनों एक-दूसरे को बहुत अच्‍छे से समझ पाएंगे। आप अपने पार्टनर की इच्‍छाओं एवं जरूरतों को पूरा करेंगे। आप दोनों को अचानक कहीं बाहर घूमने जाने का मौका मिल सकता है। आपके और आपके पार्टनर के बीच स्‍नेह और प्रेम बढ़ेगा। आपका रिश्‍ता दूसरों के लिए मिसाल बन जाएगा। आपके परिवार में भी खुशियां आएंगी और परिवार के सदस्‍यों के बीच आपसी समझ विकसित होगी। अपने आसपास सब कुछ अच्‍छा होते देख आप भी प्रसन्‍न महसूस करेंगे।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मिथुन राशि

यदि आपकी मिथुन राशि है, तो यह समय आपके प्रेम जीवन के लिए भी वरदान साबित होगा। आपके और आपके पार्टनर के बीच प्‍यार एवं विश्‍वास बढ़ेगा और आप दोनों अपने बीच की सारी गलतफहमियों एवं समस्‍याओं को दूर कर एक-दूसरे के नज़दीक आएंगे। आप अपने जीवनसाथी से खुलकर बात करेंगे। इससे आपका रिश्‍ता भी मजबूत होगा और आप दोनों ही एक-दूसरे के साथ प्रसन्‍न महसूस करेंगे। आपको इस समय अहंकार को दूर रखने की सलाह दी जाती है वरना आप दोनों के बीच परेशानियां उत्‍पन्‍न हो सकती हैं। आपको अपने रिश्‍ते को बेहतर करने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए। इससे आपके और आपके पार्टनर के बीच प्‍यार और मधुरता बनी रहेगी।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

कन्‍या राशि

कन्‍या राशि के जातकों के वैवाहिक जीवन के लिए यह समय अनुकूल साबित होगा। यदि आप किसी प्रेम संबंध में हैं, तो आपके लिए भी बुध का मार्गी होना शुभ रहने वाला है। आपके और आपके पार्टनर के बीच मित्रता का रिश्‍ता होगा। आप दोनों एक-दूसरे से दिल खोलकर बात करेंगे और रिश्‍ते में उच्‍च मूल्‍य स्‍थापित करेंगे। हो सकता है कि आप दूसरों के लिए एक सफल एवं प्रेमपूर्ण रिश्‍ते का उदाहरण पेश करें। आपको अपने पार्टनर के साथ मैत्री रवैया अपनाने की सलाह दी जाती है। आपके व्‍यवहार से आपके जीवनसाथी को प्रसन्‍नता मिलेगी। कुल मिलाकर बुध का मार्गी होना कन्‍या राशि के लोगों के लिए सकारात्‍मक रहेगा।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

तुला राशि

तुला राशि के जातक इस समय अपने पार्टनर के साथ अच्‍छे से पेश आएंगे। आपका अपने जीवनसाथी के प्रति सकारात्‍मक व्‍यवहार रहेगा। आप दोनों एक-दूसरे का हर स्थिति में साथ देंगे। आप दोनों के बीच आपसी तालमेल भी बहुत अच्‍छा रहने वाला है और इससे आपके रिश्‍ते में भी मजबूती आएगी। आप दोनों को एकसाथ कहीं बाहर घूमने जाने का मौका भी मिल सकता है और इस दौरान आप कुछ यादगार पल बिता सकते हैं। आप दोनों एक-दूसरे के मन की बात को अच्‍छे से समझ पाएंगे।

तुला साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मीन राशि

मीन राशि के जातकों को बुध के मार्गी होने पर अच्‍छे परिणाम मिलने वाले हैं। आपके रिश्‍ते में मिठास बनी रहेगी और आप एक-दूसरे के साथ काफी खुश रहने वाले हैं। आपको अपने पार्टनर के साथ अच्‍छा समय बिताने का भी मौका मिलेगा। आप दोनों अपने रिश्‍ते में उच्‍च मूल्‍य स्‍थापित करेंगे और अपने रिश्‍ते को मजबूत करने का प्रयास करेंगे। इस दौरान आप दोनों एक-दूसरे को आसानी से समझ पाएंगे। आपके बीच आपसी तालमेल भी बहुत अच्‍छा रहने वाला है।

मीन साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

टैरो साप्ताहिक राशिफल (28 अप्रैल-4 मई 2024): कार्ड्स ने खोले राज़- इस सप्ताह इन राशियों पर होने वाली है धन की वर्षा!

टैरो कार्ड, कार्ड्स का एक ऐसा प्राचीन डेक है और भविष्य बताने का इतना कारगर तरीका है जिसका उपयोग सदियों से तमाम रहस्यवादियों और टैरो रीडर करते आए हैं। आध्यात्मिक विकास और आत्म समझ के लिए कार्ड्स का प्रयोग प्राचीन काल से चला आ रहा है। अगर कोई व्यक्ति पूरे विश्वास और विनम्रता के साथ अपने जीवन को बदलने से संबंधित और अपने जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर खोजने के लिए आता है तो टैरो की रहस्यमई दुनिया में उन्हें उनके सवालों का जवाब अवश्य मिलता है। बहुत से लोग ऐसा मानते हैं कि टैरो दोस्तों के साथ मनोरंजन के लिए किया जाने वाला सत्र जैसा है लेकिन असल में ऐसा नहीं होता है। अपने 78 कार्ड्स के डेक में टैरो राशिफल सबसे गहरे रहस्य और इंसान के गहरे से गहरे डर को बाहर निकालने की क्षमता रखता है।

इस विशेष ब्लॉग के माध्यम से हम जानेंगे अप्रैल के महीने के इस सप्ताह के लिए सभी 12 राशियों के लिए टैरो भविष्यवाणी क्या कुछ कहती है लेकिन इससे पहले आइए हम यह समझ लेते हैं कि यह शक्तिशाली जादुई उपकरण आया तो आया कहां से। दरअसल टैरो की उत्पत्ति 1400 के दशक की मानी जाती है। इसका सबसे पहला उल्लेख इटली और इसके आसपास के क्षेत्रों से आता है। शुरुआत में इसे बड़े घर के लोग ताश के पत्तों के रूप में खेलते थे और रॉयल्टी कलाकारों को अपने दोस्तों और पार्टियों के लिए आने वाले मेहमानों का मनोरंजन करने के लिए बनाने का निर्देश देते थे। 

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

माना  जाता है कि वास्तव में 16वीं शताब्दी के आसपास ही टैरो कार्ड का देवीय उपयोग शुरू किया गया था जब यूरोप के रहस्यवादियों ने इसे अभ्यास करना और सीखना शुरू किया कि कार्ड को किस तरह से व्यवस्थित रूप से फैलाना होता है और उन जटिल रेखा चित्रों के पीछे छुपे रहस्यों को कैसे समझा जाता है। कहा जाता है तब से टैरो केवल ताश के पत्तों का डेक नहीं रह गया था। इसके बाद मध्ययुगीन काल के दौरान टैरो जादू टोना से जुड़ा हुआ था और कई तरह के अंधविश्वास का साया इसके ऊपर पड़ चुका था। यही वजह थी कि फिर बहुत से लोग इसे भाग्य बताने की मुख्यधारा से दूर मानने लगे थे।

हालांकि हाल ही में कुछ दशकों पहले से टैरो को वापस अपनी खोई हुई पहचान वापस मिल गई और अब यह भविष्य बताने की मुख्यधारा में दोबारा जुड़ चुका है। टैरो भविष्यवाणी एक बार फिर भारत और दुनिया भर में भविष्य बताने के एक मुख्य उपकरण के रूप में उपयोग किया जा रहा है और निश्चित रूप से ही वापस से अपनी खोई हुई प्रसिद्धि और सम्मान प्राप्त कर रहा है। आइए अब बिना देरी किए हुए टैरो की इस दुनिया में प्रवेश करते हैं और जानते हैं कि, 28 अप्रैल से 4 मई 2024 का यह सप्ताह सभी 12 राशियों के लिए कितना खास होने वाला है।

 यह भी पढ़ें: टैरो कार्ड भविष्यवाणी 2024 

टैरो साप्ताहिक राशिफल 28 अप्रैल-4 मई 2024: राशि अनुसार भविष्यवाणियां 

मेष राशि 

प्रेम जीवन: द हेरोफेंट

आर्थिक पक्ष: द मेजीशियन (रीवर्सड)

करियर: सिक्स ऑफ स्वोर्ड्स 

स्वास्थ्य जीवन: द चेरियट

मेष राशि के जातकों प्यार में आपको हेरोफेंट का कार्ड प्राप्त हुआ है जो संकेत दे रहा है कि इस अवधि में आपके अंदर ऐसी प्रक्रिया का पालन करने की इच्छा जागृत होगी जो अच्छी तरह से आपके अंदर स्थापित हो चुकी है। यह कार्ड इस बात के भी संकेत दे रहा है कि आप कुछ पारंपरिक सीमाओं के भीतर रहना चाहेंगे जिसे रूढ़िवादी दृष्टिकोण माना जा सकता है इसलिए, नवोन्मेषी होने के बजाय, आपको कुछ निश्चित मान्यताओं और कार्य प्रणालियों को अपनाने की सलाह दी जाती है जो आपके जीवन में सकारात्मक परिणाम लेकर आएंगे।

अगला कार्ड द मैजिशियन (रिवर्ज्ड) का प्राप्त हुआ है जो दर्शाता है कि वर्तमान में आप सही ढंग से ऊर्जा नहीं लग रहे हैं। निश्चित रूप से आपके जीवन में कुछ ऐसा है जो आप खोते जा रहे हैं और यह आपके ज्यादा पैसे कमाने और आपको आर्थिक रूप से मजबूत बनने के रास्ते को में रुकावट की वजह बन रहा है।

करियर के संदर्भ में आपको सिक्स आफ स्वॉर्ड्स का कार्ड मिला है जो एक सकारात्मक कार्ड माना जाता है। यह आपके पेशेवर जीवन में एक शांत अवधि का प्रतीक है। यहां चीज व्यवस्थित होती नजर आएंगी। साथ ही आप ज्यादा प्रबंधित भी नजर आएंगे। मुमकिन है कि आपने अपनी चुनौतियों पर काबू पाना सीख लिया है या आप अपने लक्ष्यों को पूरा कर चुके हैं जिससे आपके जीवन में ज्यादा स्थिरता और संतुष्टि नजर आने वाली है।

स्वास्थ्य के संदर्भ में मेष राशि के जातकों को दी चेरियट का कार्ड मिला है जो इस बात के संकेत दे रहा है कि आप किसी भी स्वास्थ्य संबंधित परेशानी से निपटने के लिए अपने अंदर नई प्रेरणा और ऊर्जा इस अवधि में महसूस करने वाले हैं। भले ही आपकी  पुनर्प्राप्ति की राह थोड़ी कठिन हो लेकिन आप अंततः इन परेशानियों से पार पा लेंगे। दी चेरियट आंतों की समस्याओं का भी प्रतिनिधित्व करता है।

लकी चार्म: लाल बैंड

वृषभ राशि

प्रेम जीवन: किंग ऑफ कप्स

आर्थिक पक्ष: ऐस ऑफ पेंटेकल्स 

करियर: ऐट ऑफ पेंटेकल्स

स्वास्थ्य जीवन: फाइव ऑफ पेंटेकल्स 

प्रेम के संदर्भ में वृषभ राशि के जातकों को किंग ऑफ कप्स का कार्ड मिला है। किंग ऑफ कप्स का कार्ड एक सकारात्मक कार्ड माना जाता है। इस सप्ताह आपके साथी के साथ आपकी भावनात्मक जरूरतों के प्रति आपको बहुत ज्यादा चौकन्ना रहना होगा और आप समझ पाएंगे और इस संदर्भ में कदम भी आगे बढ़ते नजर आएंगे कि रिश्ते को प्यार, सम्मान और प्रतिबद्धता की आवश्यकता रहने वाली है। आने वाला सप्ताह प्रेम के लिहाज से अनुकूल रहेगा।

आर्थिक रीडिंग में आपको ऐस ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आप वित्तीय रूप से सुरक्षित और मजबूत स्थिति में रहने वाले हैं और आपका वित्त निश्चित रूप से आपके लिए चिंता की वजह नहीं बनेगा। इस सप्ताह आपके व्यवसाय को भारी मुनाफा होगा और आपका निवेश भी आपको अच्छे रिटर्न दिलाएगा। कुल मिलाकर आपके ऊपर पैसों की बारिश इस सप्ताह होने वाली है।

करियर रीडिंग में ऐट ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आपका काम ही आपका मुख्य फोकस रहने वाला है। आप अपने करियर या जिस भी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहेंगे और आप जो भी काम करेंगे उसमें उत्कृष्टता प्राप्त करना चाहेंगे। आपका फोकस बिल्कुल स्पष्ट रहने वाला है और आपने जिस भी चीज पर नजर रखी है उसे हासिल करने में आप कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे।

स्वास्थ्य के संदर्भ में वृषभ राशि के जातकों को फाइव आफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो किसी स्वास्थ्य विकार या छोटी चोट के संकेत दे रहा है। इस अवधि में आपको वायरल संक्रमण या अन्य संक्रमण के प्रति सावधान रहने की सलाह दी जाती है क्योंकि स्वास्थ्य के संदर्भ में सावधानी इलाज से बेहतर होती है।

लकी चार्म: लकी नंबर 7

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: ऐस ऑफ कप्स

आर्थिक पक्ष: टेन ऑफ पेंटेकल्स 

करियर: थ्री ऑफ कप्स

स्वास्थ्य जीवन: सिक्स ऑफ कप्स

मिथुन राशि के जातकों को प्रेम के संदर्भ में ऐस ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो फिजा में घुले हुए प्यार की तरफ इशारा करता है। मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह नए रिश्ते की शुरुआत या फिर आपके मौजूदा रिश्ते में प्यार के नएपन के संकेत दे रहा है। इस सप्ताह आपको प्रेम से जुड़ी अनोखी और खूबसूरत भावना का अनुभव करने को मिलेगा। साथ ही आप अपने साथी पर खूब सारा प्यार और धन उड़ाते भी नजर आएंगे। प्यार के संदर्भ में आने वाला सप्ताह शानदार रहने वाला है।

आर्थिक रीडिंग में आपको टेन ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आपके पास आवश्यकता से ज्यादा धन है और आप वित्तीय रूप से बेहद ही सुरक्षित महसूस करते हैं। इस सप्ताह आप अपने परिवार के साथ किसी ट्रिप की योजना बना सकते हैं और उनकी जरूरत को आप सबसे ऊपर रखेंगे। आप पारिवारिक व्यवसाय में भी शामिल हो सकते हैं।

करियर के लिए थ्री ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आप जिस भी प्रोजेक्ट में काम करेंगे उसमें आप अपना 100% देने वाले हैं और इससे आपको अनुकूल परिणाम भी मिलेंगे। हालांकि मुमकिन है कि अपना 100% देने के लिए आपको दूसरों की सहायता की आवश्यकता पड़े या यह एक समूह परियोजना भी हो सकती है। हालांकि आपको इसमें सफलता अवश्य प्राप्त होगी।

स्वास्थ्य के संदर्भ में आपको सिक्स ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह कोई पुरानी चोट या फिर बीमारी दोबारा से आपके जीवन में खड़ी हो सकती है इसके प्रति आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता पड़ेगी। हालांकि आप परिवार और दोस्तों की सहायता से इस परेशानियों से जल्द ही काबू पाने में कामयाब रहेंगे।

लकी चार्म: जेड क्रिस्टल 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कर्क राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ वौण्ड्स 

आर्थिक पक्ष: ऐट ऑफ पेंटेकल्स 

करियर: सिक्स ऑफ पेंटेकल्स

स्वास्थ्य जीवन: फाइव ऑफ वौण्ड्स

कर्क राशि के जातकों प्रेम के संदर्भ में आपको फोर ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो की एक सकारात्मक कार्ड माना जाता है। यह कार्ड कभी-कभी शादी की ओर भी संकेत करता है। मुमकिन है कि आपने और आपके पार्टनर ने अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाने का फैसला कर लिया हो और जल्दी विवाह के बंधन में बंधने वाले हो। यह सप्ताह इस संदर्भ में ढेर सारे उत्सव लेकर आने वाला है।

आर्थिक रीडिंग में आपको ऐट ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो वित्तीय स्थिरता और सुरक्षा प्राप्त करने के लिए आपकी कड़ी मेहनत को दर्शाता है। आप बेहद ही इमानदारी से थोड़ा-थोड़ा करके अपने वित्त के निर्माण पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। आपकी मेहनत और परिश्रम का फल आपको जल्द ही मिलने वाला है। आप जल्दी ही आय के नए स्रोत ढूंढने में सफल भी होंगे।

करियर रीडिंग में आपको सिक्स आफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आपका कार्यस्थल आपके योगदान को बेहद महत्व देगा। अगर आप किसी नई नौकरी की तलाश में है तो मुमकिन है कि आपको कोई ऐसा परिवर्तन मिले जो आपकी अपेक्षा से भी बेहतर हो। अगर आपका अपना व्यवसाय है तो यह कार्ड ऐसे निवेशकों या लोगों का संकेत दे रहा है जो आपके व्यवसाय को बढ़ाने में आपकी मदद कर सकते हैं।

स्वास्थ्य रीडिंग में आपको फाइव आफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो बीमारी या किसी भी स्वास्थ्य संबंधित परेशानी के खिलाफ आपकी लड़ाई को दर्शाता है और इस बात के संकेत देता है कि आप अंततः अपनी इच्छा शक्ति से हर परेशानी को हराने में कामयाब रहेंगे। 

लकी चार्म: एक चांदी का टुकड़ा 

सिंह राशि

प्रेम जीवन: द फूल 

आर्थिक पक्ष:  किंग ऑफ वौण्ड्स 

करियर: द लवर्स 

स्वास्थ्य जीवन: द एम्प्रेस्स 

सिंह राशि के जातकों द फूल का कार्ड आपके जीवन में एक नए रोमांटिक रिश्ते की शुरुआत के संकेत दे रहा है। यह पहले से मौजूद रिश्ते में एक नए चरण की शुरुआत का संकेत भी दे रहा है। अर्थात आप अपने मौजूदा रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाने का फैसला कर सकते हैं। आप अपनी भावुक ऊर्जा को दूसरों के समक्ष पेश करने के लिए नई रणनीतियां सीखेंगे। इस सप्ताह आपका आंतरिक रोमांस खुलकर सामने आने वाला है।

इसके बाद आर्थिक रीडिंग में आपको किंग आफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो आर्थिक रीडिंग में एक शुभ कार्ड माना जाता है। आप अपने वित्तीय लक्ष्य तक पहुंचाने की इच्छा, उत्साह, ऊर्जा और अनुभव प्राप्त करने वाले हैं। यह कार्ड संकेत दे रहा है कि आपके पास अपने व्यवसाय या पेशे में सफल होने के लिए आवश्यक नेतृत्व क्षमता मौजूद है। 

करियर रीडिंग में द लवर्स का कार्ड आया है जो संकेत दे रहा है कि आपके पास अपने करियर या फिर पेशे के स्थान के संबंध में बहुत विकल्प मौजूद हैं। मुमकिन है कि आप करियर बदलने या अपनी मौजूदा स्थिति में सुधार करने का विचार कर रहे हों। यह कार्यस्थल पर आपको असल में मिलने वाले सहयोग के संकेत दे रहा है। आपके सहकर्मी और आपके बीच एक अच्छा तालमेल देखने को मिलेगा और आप एक दूसरे की सफलता में उचित योगदान देते नजर आएंगे।

स्वास्थ्य के संदर्भ में आपको दी एम्प्रेस्स का कार्ड मिला है जो एक सकारात्मक कार्ड माना गया है। यह आपको अपने स्वास्थ्य के अच्छे देखभाल करते हुए अपनी भावनाओं को प्रबंधित करने के संकेत दे रहा है। यह इस बात के भी संकेत दे रहा है कि आपको आलस्य, उदासीनता, सुस्ती और ज्यादा खाना भावनात्मक मुद्दों के चलते हो रहा है। आपको ऐसी गतिविधियों में शामिल होने की सलाह दी जा रही है जिसमें आपको आत्म संतुष्टि प्राप्त हो।  

लकी चार्म: नारंगी रंग का एक कपड़ा 

कन्या राशि

प्रेम जीवन: पेज ऑफ कप्स

आर्थिक पक्ष: जस्टिस 

करियर: क्वीन ऑफ पेंटेकल्स

स्वास्थ्य जीवन: नाइट ऑफ स्वोर्ड्स 

कन्या राशि के जातकों प्रेम के संदर्भ में आपको पेज ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो एक अनुकूल कार्ड माना जाता है। यह आपके जीवन में आने वाले नए प्रस्ताव मिलन और साथियों का प्रतीक है। पेज ऑफ कप्स का कार्ड इस बात के संकेत दे रहा है कि आप अपने रिश्ते के प्रेम के शिखर चरण में है और आने वाला सप्ताह भी प्यार के लिहाज से उतना ही अनुकूल और प्यार से भरा रहने वाला है।

आर्थिक रीडिंग में आपको दी जस्टिस का कार्ड मिला है। यह कार्ड आपको अपने आर्थिक पक्ष के लिए सम्मानजनक होने के संकेत दे रहा है। सरल शब्दों में कहें तो यह आपको अपना पैसा सही जगह पर और सही तरीके से कमाने के संकेत दे रहा है। इसके अलावा बिना सोचे समझे खर्च करने से आपको भविष्य में पैसों की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में इस संदर्भ में सावधान रहें।

करियर रीडिंग में क्वीन ऑफ़ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो दर्शाता है कि आप अपने कार्यस्थल और उस स्थिति में सहज है जिस पर आप वर्तमान में काम कर रहे हैं। आप खुद को सहज और सुरक्षित महसूस करते हैं और अपने कार्यस्थल में कोई भी नया बदलाव नहीं करना चाहते हैं। कुछ लोगों के लिए इसका मतलब घर से काम करने का भी हो सकता है।

स्वास्थ्य रीडिंग में आपको नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स का कार्ड मिला है जो किसी बीमारी से उबरने के संकेत दे रहा है। अगर कुछ समय से आपकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी तो अब आपको जल्दी इससे छुटकारा मिलने वाला है और आप जल्द ही अच्छे स्वास्थ्य का लुफ्त उठाएंगे। इस सप्ताह आप और ज्यादा स्वस्थ और मजबूत जीवन का अनुभव करेंगे। 

लकी चार्म: घर पर पेड़-पौधे लगाएँ। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

तुला राशि 

प्रेम जीवन: सेवेन ऑफ पेंटेकल्स 

आर्थिक पक्ष: द हाई प्रीस्टेस  

करियर: द फूल

स्वास्थ्य जीवन: नाइन ऑफ स्वोर्ड्स

तुला राशि के जातकों अगर आपने किसी से अपने दिल की बात या भावना व्यक्त की है और आप उनके जवाब की प्रतीक्षा कर रहे हैं तो आशंका बन रही है कि अभी आपको उनका पक्ष सुनने में कुछ और समय लग सकता है। हालांकि यहां अच्छी बात यह है कि आपके अंदर धैर्य है और आप कुछ समय और प्रतीक्षा करने के लिए तैयार भी है। प्रेम के संदर्भ में आपको सेवेन ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो एक सकारात्मक कार्ड माना जाता है और यह दर्शाता है कि आप जो कुछ भी चाहते हैं वह आपको अवश्य मिलेगा लेकिन इससे पहले आपके धैर्य की परीक्षा अवश्य होगी। 

आर्थिक पक्ष के लिहाज से आपको दी हाई प्रीस्टेस का कार्ड प्राप्त हुआ है जो आपको अपने वित्त को व्यवस्थित करने और यह सुनिश्चित करने के संकेत दे रहा है कि आप तार्किक रूप से योजना बनाएं और अपनी वित्तीय प्राथमिकताओं को सही ढंग से निर्धारित करें। फिजूलखर्ची से बचने और अपने वित्त का सही ढंग से प्रबंधन करने के लिए भी ये कार्ड आपको संकेत दे रहा है। इस अवधि में आपके जीवन में वेतन वृद्धि के भी उच्च योग बन रहे हैं।  

करियर रीडिंग में आपको द फूल का कार्ड प्राप्त हुआ है जो आपके करियर में नई शुरुआत के संकेत दे रहा है। आप किसी कंपनी में नई शुरुआत कर सकते हैं। अगर आप व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो आप बिना या बहुत ही कम अनुभव के साथ भी इस अवधि में कोई नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। हालांकि यह कार्ड नई शुरुआत के साथ-साथ आने वाले संभावित खतरों की तरफ भी इशारा करता है। ऐसे में सावधान रहें। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह समय सीखने के लिहाज से बेहतरीन साबित होगा।

स्वास्थ्य रीडिंग में आपको नाइन ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड मिला है जो मानसिक तनाव और रात में नींद की परेशानी के संकेत देता है। मुमकिन है कि आप करियर के संदर्भ में ज्यादा सोचने में इन परेशानियों को खुद ही अपने जीवन में न्योता दे रहे हैं। यह आपके लिए काफी चिंता की वजह बन सकता है।

लकी चार्म: सफ़ेद कबूतर वाला चाभी का छल्ला

वृश्चिक राशि 

प्रेम जीवन: टेन ऑफ कप्स  

आर्थिक पक्ष: फोर ऑफ वौण्ड्स   

करियर: ऐट ऑफ वौण्ड्स 

स्वास्थ्य जीवन: पेज ऑफ पेंटेकल्स 

प्रेम के संदर्भ में आपको टेन ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो एक पारिवारिक और सोलमेट कार्ड माना जाता है। इस सप्ताह आपका ध्यान और आपकी प्राथमिकता आपका परिवार रहने वाला है और आप उन्हें खुश और स्वस्थ रखने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते नजर आएंगे। यह कार्ड इस सप्ताह परिवार के साथ बिताए जाने वाले आपके द्वारा गुणवत्तापूर्ण समय की ओर भी संकेत दे रहा है।

आर्थिक रीडिंग में फोर ऑफ वौण्ड्स का कार्ड प्राप्त हुआ है जो सुरक्षा के संकेत दे रहा है। इस सप्ताह आपको किसी भी हाल में अपने वित्त की चिंता नहीं रहने वाली है। आप वित्त के लिहाज से बेहद अच्छी स्थिति में नजर आ रहे हैं। हालांकि यहां पर यह कार्ड यह भी दर्शाता है कि आप अपना पैसा अपने परिवार और प्रियजनों पर स्वेच्छा से खर्च करने वाले हैं।

करियर रीडिंग में आपको ऐट ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आप विदेश यात्रा या काम से संबंधित यात्रा पर जा सकते हैं। मुमकिन है कि आप यात्रा से संबंधित किसी व्यवसाय या फिर किसी ट्रैवल कंपनी में शामिल हो सकते हैं या इससे जुड़ा कोई काम कर सकते हैं। इसके अलावा इन 7 दिनों में आप महत्वपूर्ण विदेशी प्रतिनिधियों से मिलने वाले हैं या फिर किसी ऐसे लोगों के संपर्क में आने वाले हैं जो किसी संगठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह कार्ड आपके व्यवसाय को बचाने के लिए आने वाले निवेशकों को भी दर्शाता है। 

स्वास्थ्य रीडिंग में आपको पेज आफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो एक शुभ कार्ड माना जाता है। इससे यह संकेत मिल रहा है कि आपकी उम्र चाहे कुछ भी हो इस सप्ताह आप स्वस्थ, युवा और तरोताज़ा महसूस करेंगे। आपके अंदर एक बच्चे जैसी ऊर्जा नजर आएगी जिसके दम पर आप किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधित परेशानी से निपटने के लिए तैयार रहेंगे।

लकी चार्म: कोरल क्रिस्टल 

धनु राशि 

प्रेम जीवन: ऐट ऑफ कप्स  

आर्थिक पक्ष: टू ऑफ स्वोर्ड्स    

करियर: व्हील ऑफ फॉर्च्यून  

स्वास्थ्य जीवन: थ्री ऑफ वौण्ड्स 

प्रेम रीडिंग में धनु राशि के जातकों को ऐट ऑफ कप्स का कार्ड प्राप्त हुआ है जो इस बात की तरफ इशारा कर रहा है कि अब आप अपने जीवन से उन चीजों को छोड़ चुके हैं जो भावनात्मक रूप से आपको संतुष्टि नहीं प्रदान कर रही थी और आप ऐसे भविष्य की तरफ बढ़ रहे हैं जो आपके जीवन में नई राह लेकर आने के संकेत दे रहा है। अब आपने अपने जीवन में एक नया दृष्टिकोण प्राप्त कर लिया है और एक नए उत्साह और आत्मविश्वास के साथ आप आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं।

आर्थिक रीडिंग में आपको टू ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड मिला है जो एक प्रतिकूल कार्ड माना जाता है और ज्यादातर वित्तीय रूप से कठिन समय के बारे में संकेत देता है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आपके लिए आने वाला समय क्या लेकर आने वाला है। सलाह दी जाती है कि अगर वित्तीय मोर्चे पर आपके लिए भविष्य में कठिन समय आने वाला है तो भी इसका खुलकर सामना करें और परेशानी से लड़ने के लिए तैयार रहें।

करियर रीडिंग में आपको व्हील आफ फॉर्चून का कार्ड मिला है जो करियर में बड़े और सुखद बदलाव के संकेत देता है। बेहतर अवसर की तलाश के लिए आप विदेश या किसी अन्य स्थान पर जाने का विचार कर सकते हैं। जहां तक बात होती है करियर की तो आपके जीवन में जल्दी अच्छे दिन आने वाले हैं और आपके जीवन से परेशानियां दूर होने वाली है।

स्वास्थ्य के संबंध में आपको थ्री ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है। ऐसे में अगर आप लंबे समय से किसी बीमारी से परेशान चल रहे थे तो जल्दी यह परेशानियां खत्म होने वाली है। आने वाले दिनों में आपके स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा। स्वास्थ्य के लिहाज से भी आपके जीवन में अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं।

लकी चार्म: सुनहरे रंग की पिन 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मकर राशि 

प्रेम जीवन: सिक्स ऑफ स्वोर्ड्स  

आर्थिक पक्ष: डैथ    

करियर: नाइन ऑफ पेंटेकल्स  

स्वास्थ्य जीवन: दी मेजीशियन 

प्रेम के संबंध में आपको सिक्स ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत देता है कि अगर आप लंबे समय से अपने जीवन साथी के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश या संघर्ष कर रहे हैं तो चीज़ें अब जल्दी बेहतर होने वाली है क्योंकि इस समय अवधि में आप दोनों ही अपनी परेशानियों से बाहर आएंगे। अपने अतीत को अतीत में ही छोड़ देना आपके लिए ज्यादा अनुकूल रहने वाला है। 

आर्थिक रीडिंग में आपको डेथ का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि या तो आप लंबे समय से संघर्ष के बाद वित्तीय परेशानी से बाहर आ रहे हैं या आप आर्थिक रूप से कठिन समय का सामना कर रहे हैं और भारी नुकसान उठा रहे हैं। इस अवधि के दौरान कोई भी बड़ा निवेश करने से बचें और अपने वित्त को सही ढंग से प्रबंधित करें। 

करियर में आपको नाइन ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आप अपने करियर में बहुत कुछ हासिल कर चुके हैं और अब आपको उसके लिए उचित पुरस्कार दिया जाएगा। यह वित्तीय पुरस्कार आपकी सफलता के लिए होगा। आपकी सारी मेहनत अब रंग लाने वाली है और आप आराम से बैठकर अपनी सफलता का आनंद ले सकते हैं। 

स्वास्थ्य रीडिंग में आपको द मैजिशियन का कार्ड मिला है जो स्वास्थ्य के संदर्भ में एक सकारात्मक कार्ड माना जाता है। इस समय अवधि में आपके अंदर भावनात्मक रूप से खुद को ठीक करने की क्षमता नजर आएगी। हालांकि वहीं दूसरी तरफ आपको मति भ्रम या मनोविकृति जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 

लकी चार्म: अपने पर्स या बटुए में नीलम रखें। 

कुम्भ राशि 

प्रेम जीवन: द एम्परर  

आर्थिक पक्ष: टू ऑफ वौण्ड्स   

करियर: सेवेन ऑफ कप्स   

स्वास्थ्य जीवन: ऐट ऑफ स्वोर्ड्स 

कुंभ राशि के जातकों को प्रेम रीडिंग में द एंपरर का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आप अपने रिश्ते में ज्यादा अहंकारी और अपने साथी को नियंत्रित करने की भावना रखते हैं। आप रिश्ते में अपनी ही चलाना चाहते हैं और आपका यह रवैया रिश्ते में समस्याएं पैदा कर रहा है। आपको अपना तरीका बदलने की आवश्यकता पड़ने वाली है और अपने और अपने साथी के बीच आपको बातचीत करके समस्या का हल निकालना होगा। 

आर्थिक रीडिंग में आपको टू ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो इस सप्ताह आपके वित्त को बढ़ाने के नए अवसर आपके जीवन में खुलने के संकेत दे रहा है। यह अवसर बचत के संदर्भ में भी हो सकते हैं या आपको आय का कोई नया स्रोत अपने जीवन में प्राप्त हो सकता है। ऐसा भी मुमकिन है कि आप इस समय अवधि में अपने जीवन में आय के बेहतरीन अवसर को तलाश करने के लिए किसी नई जगह पर जाने की योजना बना लें। 

करियर रीडिंग में आपको सेवेन ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो इशारा कर रहा है कि इस समय अवधि में आपके सामने करियर के कई विकल्प हो सकते हैं या आप नौकरी से व्यवसाय में अपना करियर स्विच करने का विचार कर रहे हैं और इसीलिए इस समय आपके दिमाग में कई तरह के विचार चलने वाले हैं। आने वाला सप्ताह आपको यह तय करने में मदद करेगा कि आपको क्या कदम उठाना चाहिए। 

स्वास्थ्य रीडिंग में आपको ऐट ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड मिला है जो आपके अंदर आंतरिक भय और शंकाओं के बारे में बताता है। यह भय और शंका आपने खुद अपने मन में पैदा किए हैं जो आपको नीचे की तरफ खींच रहे हैं और जीवन में आपकी गति को धीमा करने की कोशिश कर रहे हैं। इस अवधि में आप चिंताओं और सिरदर्द से जूझते भी नजर आएंगे। 

लकी चार्म: लापीस लाजुली क्रिस्टल धारण करें

मीन राशि 

प्रेम जीवन: फाइव ऑफ स्वोर्ड्स 

आर्थिक पक्ष: द मून  

करियर: स्ट्रेंथ 

स्वास्थ्य जीवन: फोर ऑफ पेंटेकल्स 

मीन राशि के जातकों को प्रेम रीडिंग के संदर्भ में फाइव ऑफ स्वॉर्ड्स का कार्ड मिला है। ऐसे में अगर आपको संदेह था या अपने पार्टनर पर किसी तरह का कोई शक है तो इस सप्ताह आपका यह संदेह निराधार साबित नहीं साबित होगा। यकीनन आपके और आपके जीवनसाथी के जीवन में कुछ ऐसा चल रहा है जिसके बारे में आप नहीं जानते हैं। ऐसे में चीजों पर ध्यान दें और अपने रिश्ते में उत्पन्न होने वाली किसी भी गलतफहमी को दूर करने के लिए अपने साथी से बात करें। 

आर्थिक रीडिंग के लिए द मून का कार्ड प्राप्त हुआ है जो एक चेतावनी का संकेत दे रहा है। यह दर्शाता है कि आपको अपने जीवन में वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है या किसी खास के द्वारा आपको कोई धोखा मिलने वाला है। अपने वित्त के बारे में खुलकर चर्चा ना करें और बेहतर होगा कि अगर आप अपने बड़े वित्तीय फसलों को छुपा कर रखें। इस अवधि में कोई भी बड़ा निवेश करने से बचें।

करियर रीडिंग में स्ट्रैंथ का कार्ड आपको प्राप्त हुआ है जो संकेत दे रहा है कि करियर के लिहाज से आप एक मजबूत स्थिति में है और अपने कार्यस्थल पर सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। आप जिस भी संगठन में काम कर रहे हैं आप उसका मजबूत हिस्सा हैं और आपकी टीम पूरी तरह से आप पर निर्भर करती है। इस सप्ताह आपको पदोन्नति या वेतन वृद्धि भी मिल सकती है। 

स्वास्थ्य के संदर्भ में फोर ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि सप्ताह कोई पुरानी स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं या चोट आपको फिर से दोबारा परेशान कर सकती हैं लेकिन आपको उचित चिकित्सकीय सलाह प्राप्त होगी और आप जल्द ही स्वस्थ जीवन का आनंद लेंगे। स्वास्थ्य के संदर्भ में सावधानी बरतें और उचित आराम करें। 

लकी चार्म: लाल रंग का कलावा अपने पास रखें।  

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!