मासिक राशिफल मई 2024: मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा ये महीना?

मासिक राशिफल मई 2024: एस्ट्रोसेज एक बार फिर लेकर आया है मेष राशि वालों के लिए “मासिक राशिफल मई 2024” का यह विशेष ब्लॉग। उम्मीद है कि 2024 का यह राशिफल जानकर आप महीने की अच्छे से प्लानिंग कर सकें। मई 2024 के राशिफल के माध्यम से हम जानेंगे कि मेष राशि के लिए मई 2024 का महीना कैसा रहेगा और उसके आधार पर आप भी अनुमान लगा सकेंगे कि मई के महीने को और बेहतर बनाने के लिए आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से आप अपने जीवन को सही दिशा दे पाएंगे।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

मई 2024 में मेष राशि वालों के लिए ग्रहों के गोचर:

संक्षेप में बात करें मई महीने के गोचरों की तो सूर्य का गोचर इस महीने 14 मई तक आपके पहले भाव में रहेगा। इसके बाद सूर्य आपके दूसरे भाव में पहुंच जाएंगे। यद्यपि सूर्य के इन दोनों ही गोचरों को अच्छा नहीं माना गया है लेकिन तुलना करें तो महीने का पहला हिस्सा ज्यादा अच्छा रह सकता है। मंगल का गोचर इस पूरे महीने ही आपके द्वादश भाव में रहने वाला है। सामान्य तौर पर इसे अच्छा नहीं कहा जाएगा। बुध का गोचर 10 मई तक आपके द्वादश भाव में, इसके बाद आपके पहले भाव में रहेगा। यानी की बुध ग्रह से भी इस महीने अनुकूलता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। बृहस्पति आपके दूसरे भाव में पहुंच रहे हैं, जो कि अनुकूल स्थिति है। हालांकि अधिकांश समय अस्त रहने के कारण अनुकूलता में थोड़ी सी कमी देखने को मिल सकती है। अर्थात बृहस्पति काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकते हैं। 

शुक्र ग्रह के गोचर की बात करें तो शुक्र ग्रह इस महीने अस्त रहेंगे लेकिन महीने की शुरुआत से लेकर 19 मई तक आपके पहले भाव में, इसके बाद दूसरे भाव में रहेंगे। अर्थात आपके लिए अनुकूल परिणाम ही देना चाहेंगे। शनि ग्रह आपके लाभ भाव में बृहस्पति के नक्षत्र में रहेंगे। अत: शनि सामान्य तौर पर आपके लिए अनुकूल परिणाम देते रहेंगे। राहु का गोचर आपके द्वादश भाव में बुध के नक्षत्र में रहेगा। जो अनुकूल परिणाम नहीं दे पाएगा लेकिन केतु का गोचर छठे भाव में चंद्रमा के नक्षत्र में रहेगा। अर्थात केतु आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम देना चाहेंगे। आइए जानते हैं कि इन सभी गोचरों का मेष राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा।

मासिक राशिफल मई 2024: मेष राशि वालों का भविष्यफल

मई 2024 में मेष राशि वालों का करियर

मई के महीने में आपके करियर स्थान का स्वामी शनि पहले की तरह ही आपके लाभ भाव में बना हुआ है, यह अनुकूल बात है। साथ ही साथ शनि इस महीने बृहस्पति के नक्षत्र में रहेंगे, यह और भी अच्छी बात है। इस कारण से इस महीने आप अपने कार्य क्षेत्र में काफी अच्छा करते हुए देखे जाएंगे। कार्य व्यापार में उन्नति के योग मजबूत होंगे। यदि आप नौकरी करते हैं तो इस महीने बुध का सपोर्ट तुलनात्मक रूप से कमजोर है। अतः टारगेट अचीव करने की जल्दबाजी में कामों में कमियां न रह जाएं, इस बात पर जागरूक रहना जरूरी रहेगा। यद्यपि कर्म स्थान के स्वामी की अच्छी प्लेसमेंट आपके कार्य व्यापार और नौकरी में अच्छे परिणाम दिलाने का संकेत कर रही है लेकिन बुध की कमजोरी के चलते इन मामलों में लापरवाह नहीं होना है। अर्थात निष्ठावान होकर काम करने की स्थिति में अच्छे परिणाम मिल सकेंगे। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मई 2024 में मेष राशि वालों की आर्थिक स्थिति:

इस महीने आपके लाभ भाव के स्वामी शनि अपनी ही राशि में रहेंगे, यह अच्छी बात है। ऊपर से बृहस्पति के प्रभाव के चलते शनि और भी अच्छे परिणाम देना चाहेंगे। अर्थात आपकी मेहनत के अनुरूप आपके काम बनेंगे और उसके अनुरूप ही आपको लाभ मिलने के योग भी बन रहे हैं। यानी कि सामान्य तौर पर आपको अच्छा लाभ मिलना चाहिए। वहीं बचत के स्थान का स्वामी शुक्र इस महीने अनुकूल स्थिति में रहेगा। इसके अलावा धन के कारक बृहस्पति ग्रह अभी अभी आपके धन स्थान पर पहुंचे हैं, इन सभी कारणों से इस महीने आप आर्थिक मामलों में काफी अच्छा करते हुए देखे जा सकेंगे। 

मई 2024 में मेष राशि वालों का स्वास्थ्य:

स्वास्थ्य के लिहाज से यह महीना थोड़ा सा कमजोर रह सकता है। आपके लग्न या राशि के स्वामी ग्रह मंगल इस पूरे महीने आपके द्वादश भाव में रहेंगे। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से इसे अच्छा नहीं कहा जाएगा। छठे भाव के स्वामी बुध ग्रह भी इस महीने कोई विशेष सपोर्ट नहीं दे पाएंगे। इसके अलावा सूर्य का गोचर भी स्वास्थ्य के लिहाज से बहुत अच्छा नहीं है। इन सभी कारणों से मई के महीने में आपका स्वास्थ्य थोड़ा सा कमजोर रह सकता है। विशेषकर यदि आपका स्वास्थ्य पिछले दिनों से ही कुछ कमजोर रहा है तो इस महीने आपको समय-समय पर अपनी दवाओं का सेवन करते रहना है। इसके अलावा स्वयं को क्रोध और जिद्दी होने से बचना भी जरूरी रहेगा। क्योंकि इनका प्रभाव भी स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। अर्थात सकारात्मक रहने की स्थिति में परिणाम तुलनात्मक रूप से बेहतर रह सकते हैं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मई 2024 में मेष राशि वालों का शैक्षिक जीवन

शिक्षा के मामले में मई का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। यद्यपि पहले भाव में सूर्य के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता लेकिन पंचम भाव के स्वामी का उच्च का होना अच्छा लक्षण है। इस कारण से प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सूर्य अच्छे परिणाम देना चाहेगा। वहीं बृहस्पति की गोचर में अनुकूलता उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी अच्छे परिणाम दिला सकती है जबकि बुध का गोचर इस महीने सपोर्ट करने में पीछे रह सकता है। इस तरह से हम पाते हैं कि शिक्षा के मामले में मई का महीना आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है। निष्ठावान और मेहनती विद्यार्थी अच्छे परिणाम प्राप्त कर लेंगे लेकिन लापरवाही करने वाले विद्यार्थियों को कुछ मामलों में निराश होना पड़ सकता है। बेहतर होगा अपनी मेहनत के ग्राफ को और बढ़ाएं। 

मई 2024 में मेष राशि वालों का प्रेम और दांपत्य:

आपके पंचम भाव पर लगातार शनि की दृष्टि बनी हुई है जो प्रेम संबंधों में पूरा आनंद आने से रोकती है लेकिन इस महीने के पहले हिस्से में पंचम भाव के स्वामी का उच्च का होना आदर्श प्रेम करने वाले लोगों को अच्छे परिणाम दिलाने में मददगार बनेगा। महीने के दूसरे हिस्से में भी मिले-जुले परिणाम मिलने की ही संभावनाएं हैं। 

हालांकि प्रेम का कारक शुक्र सामान्य तौर पर इस महीने अनुकूल रहेगा। इस तरह से हम पाते हैं कि प्रेम संबंधों के लिए मई का महीना मिले-जुले परिणाम दे सकता है। वहीं दांपत्य संबंधी मामलों के लिए यह महीना काफी हद तक अनुकूल रह सकता है लेकिन महीने के पहले हिस्से में सूर्य का प्रभाव तथा मंगल का प्रभाव लगभग पूरे महीने ही रहेगा। इस कारण से बीच-बीच में कुछ मनमुटाव इत्यादि भी रह सकते हैं, जिन्हें समझदारी पूर्वक दूर किया जा सकता है। अर्थात प्रेम संबंध के लिए महीना औसत है। वहीं दांपत्य संबंधी मामलों में छोटे-मोटे विवादों के बाद काफी हद तक अनुकूल परिणाम रह सकते हैं। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मई 2024 में मेष राशि वालों का गृहस्थ व पारिवारिक जीवन

पारिवारिक मामले के लिए यह महीना काफी हद तक अनुकूल है। तुलना करें तो महीने का पहला हिस्सा ज्यादा अच्छा रह सकता है। महीने के दूसरे हिस्से में सूर्य के प्रभाव के चलते कुछ परिजन अस्वस्थ या नाराज रह सकते हैं। फिर भी कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी। इन समस्याओं को आसानी से आप समझदारी पूर्वक दूर कर सकेंगे। वहीं गृहस्थ संबंधी मामलों में इस महीने सामान्य तौर पर आपको अनुकूल परिणाम मिलने चाहिए। नए सिरे से कोई परेशानी नहीं आएगी। बल्कि यदि पहले कोई समस्या रही है तो इस महीने धीरे-धीरे करके आप उस समस्या को दूर कर सकेंगे। अर्थात पारिवारिक मामलों में औसत से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। वहीं गृहस्थ मामले में काफी अब तक अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। 

मई 2024 में मेष राशि वालों के लिए उपाय:

  • प्रत्येक मंगलवार हनुमान जी के मंदिर में लाल मिठाई चढ़ाएं और प्रसाद लोगों में बांटे। 
  • इस महीने गुड़ न खाएं। 
  • अंडे, मांस व मदिरा इत्यादि से दूर रहें। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मई 2024: अक्षय तृतीया से सजे इस पावन महीने में भक्तों पर बरसेगी श्रीहरि की कृपा!

मई 2024: जैसे-जैसे समय तेज़ रफ़्तार के साथ आगे बढ़ेगा, उसी रफ़्तार से हम एक माह से दूसरे माह में प्रवेश करते जाएंगे। इसी प्रकार, मई अब दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है और यह साल का चौथा महीना होता है जो दर्शाता है कि साल की पहली तिमाही यानी कि पहले तीन महीने बीतने के साथ ही हम साल के चौथे माह और दूसरी तिमाही में प्रवेश कर जाएंगे। हालांकि, मई में सूर्य देव अपने चरम पर होते हैं और पूरा देश इनकी कड़कड़ाती धूप से परेशान होता है। इस महीने ठंडी चीज़ें ही हमें सुकून दे पाती है और इसी क्रम में, अब अप्रैल विदा लेने और मई का आगाज होने वाला हैं। ऐसे में, यह जानने के लिए आप भी उत्सुक होंगे कि यह महीने आपके लिए क्या कुछ लेकर आएगा? कौन से त्योहारों एवं व्रतों को इस माह मनाया जाएगा। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

सबसे जरूरी, मई 2024 में राशिचक्र की सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन में किस तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे और किन उतार-चढ़ावों का सामना करना होगा? इन सभी सवालों के जवाब भी आपको एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में मिलेंगे इसलिए इस लेख को पढ़ना जारी रखें।

मई 2024 का ज्योतिषीय तथ्य और हिंदू पंचांग की गणना

हिंदू पंचांग के अनुसार, वर्ष 2024 के पांचवें महीने मई का आगाज़ उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के तहत कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि यानी कि 01 मई 2024 को होगा जबकि इसका अंत पूर्वाभाद्रपद  नक्षत्र के अंतर्गत कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि अर्थात 31 मई 2024 को होगा। इस माह का पंचांग जानने के बाद हम इस महीने के तीज-त्योहारों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे, लेकिन उससे पहले जानते है मई महीने का धार्मिक महत्व।

यह भी पढ़ें: राशिफल 2024

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मई 2024 का धार्मिक महत्व

हम सभी भली-भांति जानते हैं कि हर महीने का धार्मिक दृष्टि से अपना महत्व होता है। यहां हम बात करेंगे मई महीने की, तो सबसे पहले जानेंगे इस महीने का पंचांग। आपको बता दें कि मई 2024 का आरंभ वैशाख महीने के अंतर्गत होगा जबकि इसका अंत ज्येष्ठ मास के तहत होगा। ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार, वैशाख अप्रैल या मई के महीने में आता है। हिंदू नववर्ष का दूसरा महीना होता है वैशाख जिसकी शुरुआत चैत्र महीने के तुरंत बाद होती है। इस माह का धार्मिक दृष्टि से भी विशेष महत्व माना गया है। वर्ष 2024 में वैशाख मास की शुरुआत 24 अप्रैल 2024 को होगी जबकि इसका अंत 23 मई 2024 को हो जाएगा। 

धार्मिक दृष्टिकोण से, वैशाख के महीने में कई बड़े पर्वों को मनाया जाता है जैसे कि इस माह अक्षय तृतीया, वरुथिनी एकादशी, सीता नवमी, वृषभ संक्रांति आदि त्योहार आते हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, वैशाख में अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु ने कई अवतार लिए थे जैसे कि नर-नारायण, परशुराम, नरसिंह और हयग्रीव आदि। साथ ही, इस माह के शुक्ल पक्ष की नवमी पर देवी लक्ष्मी ने माता सीता के रूप में धरती पर अवतार लिया था। इसके अलावा, वैशाख माह से जुड़ी एक ऐसी भी मान्यता है कि इस महीने से ही त्रेतायुग का आरंभ हुआ था। इस महीने की पवित्रता की वजह से वैशाख माह की तिथियों को लोक परंपराओं में अनेक देव-देवताओं के मंदिरों के पट खोलने और महोत्सवों को मनाने के साथ जोड़ा जाता है।  

सिर्फ इतना ही नहीं, हिंदू धर्म में चार धामों में से एक बद्रीनाथ धाम के कपाट वैशाख मास की अक्षय तृतीया के दिन खोले जाते हैं। इस महीने के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर जगन्नाथ पुरी में रथयात्रा का आयोजन किया जाता है। साथ ही, वैशाख के कृष्ण पक्ष में आने वाली अमावस्या को देववृक्ष वट की पूजा-अर्चना करने का विधान है। 

अब हम ज्येष्ठ माह के बारे में चर्चा करेंगे, तो आइए आगे बढ़ते हैं। हिंदू वर्ष में ज्येष्ठ का महीना तीसरा होता है। इस साल ज्येष्ठ का आगाज 24 मई 2024 को होगा और वहीं, इसका समापन 22 जून को होगा। ज्येष्ठ माह के दौरान गर्मी अपने चरम पर होती है क्योंकि इस मास में सूर्य बहुत मज़बूत होता है। यही वजह है कि ज्येष्ठ में लोग भयंकर गर्मी पड़ने की वजह से त्रस्त नज़र आते हैं। सूर्य की ज्येष्ठता के कारण इस मास को ज्येष्ठ कहा जाता है और यह माह सूर्य और वरुण देव की उपासना के लिए श्रेष्ठ होता है। ज्येष्ठ में स्नान, दान और धार्मिक कार्य आदि करना शुभ रहता है। 

वैज्ञानिक तौर पर भी ज्येष्ठ माह को विशेष स्थान प्राप्त है क्योंकि इस महीने बढ़ती गर्मी की वजह से प्रकृति में कई परिवर्तन देखने को मिलते हैं जैसे कि देश में जल का स्तर गिर जाता है। साथ ही, गर्मी से होने वाली बीमारियॉं से बचाव भी आवश्यक होता है इसलिए इस अवधि में हरी सब्ज़ियों, सत्तू और रस वाले फलों का सेवन फलदायी रहता है। 

नोट: हिंदू वर्ष में प्रत्येक महीने का नाम नक्षत्रों पर आधारित होता है। हर महीना का बदलना चंद्र चक्र पर निर्भर करता है और पूर्णिमा के दिन चंद्रमा जिस नक्षत्र में मौजूद होता है उस महीने का नाम उसी नक्षत्र के नाम पर रखा जाता है। इस प्रकार, वैशाख माह की पूर्णिमा पर चंद्रमा विशाखा नक्षत्र में रहते हैं इसलिए इस माह को वैशाख मास के नाम से जाना जाता है।  

मई 2024 के व्रत एवं त्योहारों की तिथियां

हिंदू धर्म में हर दिन और हर महीने में अनेक व्रत-त्योहार को किये जाते हैं। इसी प्रकार, मई 2024 में कई प्रमुख व्रतों एवं पर्वों को मनाया जाएगा। तो आइए बिना देर किये शुरुआत करते हैं और जानते हैं इस महीने में पड़ने वाले पर्वों की तिथियों के बारे में। 

तिथिपर्व
4 मई 2024, शनिवारवरुथिनी एकादशी
5 मई 2024,रविवारप्रदोष व्रत (कृष्ण)
6 मई 2024, सोमवारमासिक शिवरात्रि
8 मई 2024, बुधवारवैशाख अमावस्या
10 मई 2024, शुक्रवारअक्षय तृतीया
14 मई 2024, मंगलवारवृषभ संक्रांति
19 मई 2024, रविवारमोहिनी एकादशी
20 मई 2024, सोमवारप्रदोष व्रत (शुक्ल)
23 मई 2024, गुरुवारवैशाख पूर्णिमा व्रत
26 मई 2024, रविवारसंकष्टी चतुर्थी

यहां हमने आपको मई 2024 माह में मनाये जाने वाले व्रत एवं त्योहारों की तिथियों के बारे में जानकारी प्रदान की है। लेकिन, अब हम आपको अवगत करवाते हैं इन त्योहारों के धार्मिक महत्व से। 

वर्ष 2024 में हिंदू धर्म के सभी पर्वों एवं त्योहारों की सही तिथियां जानने के लिए क्लिक करें: हिंदू कैलेंडर 2024 

मई 2024 में पड़ने वाले व्रत एवं त्योहारों का धार्मिक महत्व

वरुथिनी एकादशी व्रत (04 मई 2024, शनिवार): वरुथिनी एकादशी साल भर में आने वाली पावन एकादशी में से एक है। हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख माह की एकादशी को वरुथिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। सामान्य तौर पर, यह व्रत अप्रैल और मई महीने के बीच में पड़ता है। जगत के पालनहार भगवान श्रीहरि विष्णु के भक्तों के लिए यह व्रत विशेष महत्व रखता है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, वरुथिनी एकादशी का व्रत करने से जातक को सभी तरह के पाप कर्मों से मुक्ति मिलती है। साथ ही, सौभाग्य की प्राप्ति होती है। इस व्रत का आरंभ सूर्योदय के साथ होता है जबकि इसका समापन अगले दिन के सूर्योदय पर किया जाता है। इस दिन कुछ लोग निर्जला व्रत का पालन भी करते हैं।

प्रदोष व्रत (कृष्ण) (05 मई 2024, रविवार): प्रदोष व्रत की गिनती सबसे शुभ एवं कल्याणकारी व्रतों में होती है जो हर महीने किया जाते हैं। पंचांग के अनुसार, प्रत्येक पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर किये जाने वाले व्रत को प्रदोष व्रत कहा जाता है और यह व्रत हर महीने में दो बार पड़ता है। सामान्य शब्दों में कहें, तो पहला व्रत कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी पर आता है और दूसरा व्रत शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी पर पड़ता है। यह व्रत भगवान शिव को समर्पित होता है और इस दिन इनकी पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, प्रदोष व्रत के दिन महादेव प्रसन्न होकर कैलाश पर्वत पर नृत्य करते हैं इसलिए इस व्रत का महत्व बहुत अधिक है।

मासिक शिवरात्रि (06 मई 2024, सोमवार): मासिक शिवरात्रि की बात करें, तो मासिक का अर्थ है महीना और शिवरात्रि का अर्थ भगवान शिव की रात से है। हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत किया जाता है। जैसे कि हम सभी जानते हैं कि एक साल में 12 मास होते है और इस प्रकार 12 मासिक शिवरात्रि आती है। हालांकि, मासिक शिवरात्रि का अत्यंत महत्व है और इस दिन भगवान शंकर की पूजा-अर्चना की जाती है। इस तिथि की रात्रि काल में शिव जी की पूजा करना बहुत शुभ माना जाता है। इस तिथि पर भोलेनाथ संग माता पार्वती का पूजन फलदायी सिद्ध होता है।

वैशाख अमावस्या (08 मई 2024, बुधवार): हिंदू कैलेंडर में वैशाख दूसरा महीना होता है। इस माह से जुड़ी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, वैशाख से ही त्रेता युग का आरंभ हुआ था इसलिए इस मास में आने वाली अमावस्या के महत्व में वृद्धि हो जाती है। दक्षिण भारत में वैशाख अमावस्या को शनि जयंती के रूप में मनाया जाता है। यह दिन धर्म-कर्म के कार्यों के लिए शुभ रहता है और वैशाख अमावस्या पर स्नान-दान एवं पितृ तर्पण आदि कार्य किये जाते हैं।

अक्षय तृतीया (10 मई 2024, शुक्रवार): अक्षय तृतीया का पर्व हर साल वैशाख मास की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। अगर हम इसके अर्थ की बात करें, तो ‘अक्षय’ का शाब्दिक अर्थ है जिसका कभी नाश न हो और तृतीया का संबंध महीने की तृतीया तिथि से है। हिंदू धर्म के अनुसार, अक्षय तृतीया का त्योहार धन और समृद्धि को दर्शाता है और यह दिन सोना खरीदने के लिए शुभ होता है इसलिए इस दिन बहुत लोग सोना खरीदते हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार, प्रकृति का संतुलन बना रहे इसलिए अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु ने परशुराम का अवतार लिया था।

वृषभ संक्रांति (14 मई 2024, मंगलवार): हिंदू पंचांग के अनुसार, सूर्य के राशि परिवर्तन को संक्रांति कहा जाता है। जब सूर्य मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश करते हैं उसे वृषभ संक्रांति के नाम से जाना जाता है। साथ ही, यह संक्रांति हिंदू सौर कैलेंडर के दूसरे महीने ज्येष्ठ के आरंभ का प्रतिनिधित्व करती है। सनातन धर्म में एक वर्ष में कुल 12 संक्रांति आती है और इनमें से ही एक होती है वृषभ संक्रांति और यह तिथि सभी तरह के धार्मिक कार्यों के लिए शुभ मानी जाती है।

मोहिनी एकादशी (19 मई 2024, रविवार): प्रत्येक वर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोहिनी एकादशी के रूप में मनाया जाता है। इस प्रकार, साल 2024 में मोहिनी एकादशी 19 मई 2024 के दिन पड़ रही है। इस एकादशी पर भगवान श्रीहरि विष्णु के मोहिनी स्वरूप की पूजा-अर्चना करने का विधान है। साथ ही, इन्हें प्रसन्न करने के लिए भक्तजन व्रत करते हैं। धार्मिक मान्यताओं की बात करें, तो मोहिनी एकादशी का व्रत करने से भक्त को हज़ारों वर्षों की तपस्या के समान फल प्राप्त होता है।

वैशाख पूर्णिमा व्रत (23 मई 2024, गुरुवार):  कहते हैं कि वैशाख मास में त्रेता युग का आरंभ हुआ था इसलिए इस माह की पूर्णिमा का भी अपना महत्व है। वैशाख पूर्णिमा के दिन दान-पुण्य और धार्मिक कार्यों को संपन्न करना शुभ रहता है। इस पूर्णिमा को सत्य विनायक पूर्णिमा भी कहते हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु के तेइसवें अवतार के रूप में महात्मा बुद्ध का जन्म वैशाख पूर्णिमा पर ही हुआ था इसलिए यह तिथि बौद्ध धर्म में आस्था रखने वालों के लिए महत्वपूर्ण होती है। वह बुद्ध पूर्णिमा को बेहद धूमधाम से मनाते हैं। 

संकष्टी चतुर्थी (26 मई 2024, रविवार): हिंदू धर्म में संकष्टी चतुर्थी का व्रत हर महीने किया जाता है और इस दिन विघ्नहर्ता गणेश की आराधना भक्तिभाव से की जाती है। संकष्टी की उत्पत्ति संस्कृत शब्द से होती है जिसका अर्थ है ‘संकट को हरने वाली चतुर्थी’। सामान्य शब्दों में कहें, तो संकष्टी चतुर्थी का व्रत विधि-विधान से किया जाए, तो जातक के जीवन से तमाम समस्याएं एवं बाधाएं दूर होती हैं। साथ ही, संकष्टी चतुर्थी के दिन चंद्र देव की पूजा कल्याणकारी मानी जाती है और इस दिन चंद्रमा को अर्घ्य देने से जातक की कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

मई 2024 में आने वाले बैंक अवकाश एवं अन्य महत्वपूर्ण दिन 

01 मई 2024: इंटरनेशनल लेबर डे 

03 मई 2024: प्रेस फ्रीडम डे 

08 मई 2024: मदर्स डे 

31 मई 2024: एंटी तंबाकू डे 

ज्येष्ठ माह में क्या करें क्या न करें?

  • ज्येष्ठ माह में बाल गोपाल का अभिषेक करें। साथ ही, उन्हें माखन-मिश्री का भोग लगाएं और चंदन का लेप लगाएं। 
  • इस अवधि में पशु, पक्षियों और जीव-जंतुओं के लिए पानी की व्यवस्था जरूर करें। 
  • गौशाला में हरी घास दान करें और गायों का ध्यान रखें। 
  • शिवलिंग का अभिषेक करें। 
  • इस महीने हनुमान जी की पूजा शुभ मानी गयी है क्योंकि कहते हैं कि ज्येष्ठ में ही भगवान राम की मुलाकात संकटमोचन हनुमान से हुई थी।  

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

धन-समृद्धि में वृद्धि के लिए वैशाख माह में जरूर करें ये उपाय

  1. वैशाख माह में भगवान विष्णु के अवतारों परशुराम, नृसिंह, कूर्म, वराह और बुद्ध आदि की आराधना की जाती है। इस मास में प्रतिदिन ‘ॐ माधवाय नमः’ मंत्र का 11 बार जाप करें। इस उपाय को करने से घर-परिवार पर आने वाले सभी संकट दूर होते हैं। 
  2. वैशाख में आम, गुड़, जल, तिल और सत्तू आदि के दान से पितृ दोष का निवारण हो जाता है और मनुष्य को समस्त पापों से मुक्ति मिलती है। साथ ही, आरोग्यता का आशीर्वाद प्राप्त होता है। 
  3. अक्षय तृतीया के दिन सोना, चांदी, भूमि और वाहन आदि की खरीदारी अवश्य करें। ऐसा करने से देवी लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहती है। 
  4. वैशाख के पावन महीने में दिन के समय सोना, कांस्य के बर्तन में भोजन करना, तेल लगाना, खाट पर सोना, घर में नहाना, तला हुआ खाना और रात में भोजन आदि का त्याग करना चाहिए। इस उपाय को करने से सभी रोगों का नाश होता है। 

मई 2024 में पड़ने वाले ग्रहण और होने वाले गोचर 

व्रत-त्योहारों की तिथियों और महत्व को जानने के बाद, अब हम बात करेंगे मई 2024 के में होने वाले गोचर और पड़ने वाले ग्रहण की। इस माह में ऐसे पांच ग्रह होंगे जो अपनी राशि में परिवर्तन करेंगे और एक ग्रह अपनी स्थिति में बदलाव करेगा। वहीं, इस महीने कोई ग्रहण नहीं लगेगा। तो अब आगे बढ़ते है और नज़र डालते हैं इन ग्रहों के गोचरों पर।

बृहस्पति का वृषभ राशि में गोचर (01 मई 2024): देवताओं के गुरु कहे जाने वाले बृहस्पति महाराज 01 मई 2024 की दोपहर 02 बजकर 29 मिनट पर शुक्र देव की राशि वृषभ में प्रवेश करने वाले हैं।

गुरु वृषभ राशि में अस्त (03 मई 2024): वैदिक ज्योतिष में गुरु ग्रह को शुभ एवं लाभकारी ग्रह माना गया है जो अब वृषभ राशि में 03 मई 2024 की रात 10 बजकर 08 मिनट पर अस्त हो जाएंगे।

बुध का मेष राशि में गोचर (10 मई 2024): बुद्धि, तर्क और वाणी के कारक ग्रह बुध महाराज मंगल ग्रह की राशि मेष में 10 मई 2024 की शाम 06 बजकर 39 मिनट पर गोचर कर जाएंगे जिसका प्रभाव सभी राशियों के साथ-साथ देश-दुनिया पर भी पड़ेगा। 

सूर्य का वृषभ राशि में गोचर (14 मई 2024): सूर्य को नवग्रहों के राजा कहा गया है जो संसार को अपनी रोशनी से प्रकाशित करते हैं। अब सूर्य महाराज 14 मई 2024 की शाम 05 बजकर 41 मिनट पर वृषभ राशि में गोचर करने वाले हैं। 

शुक्र का वृषभ राशि में गोचर (19 मई 2024): प्रेम और भौतिक सुखों के कारक ग्रह शुक्र अपनी राशि वृषभ में 19 मई 2024 की सुबह 08 बजकर 29 मिनट पर गोचर कर जाएंगे। ऐसे में, इसका असर सभी राशियों के प्रेम जीवन पर पड़ेगा। 

बुध का वृषभ राशि में गोचर (31 मई 2024): ज्योतिष में बुध को नवग्रहों का राजकुमार कहा जाता है। अब बुध देव शुक्र ग्रह की राशि वृषभ में 31 मई 2024 की दोपहर 12 बजकर 02 मिनट पर गोचर करने वाले हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा  

मई 2024: शेयर बाजार भविष्यवाणी

यदि आप शेयर बाज़ार में रुचि रखते हैं और शेयर बाज़ार में आप निवेश करने के बारे में सोच-विचार कर रहे हैं, तो एस्ट्रोसेज के इस ख़ास ब्लॉग का यह विशेष सेक्शन हम आपके लिए ही लेकर आये हैं जिसके माध्यम से हम आपको मई माह के लिए शेयर बाज़ार की भविष्यवाणी प्रदान कर रहे हैं। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और एक नज़र डालते हैं शेयर बाज़ार की भविष्यवाणी पर।

वैशाख के महीने में कई महत्वपूर्ण ग्रहों की स्थिति में बदलाव नज़र आएंगे। सूर्य वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे और साथ ही, 11 मई से बुध देव गुरु ग्रह की राशि मीन में और 15 मई से सूर्य महाराज वृषभ राशि में उपस्थित होंगे। शुक्र ग्रह भी 20 मई से वृषभ राशि में आ जाएंगे और ऐसे में, सूर्य और शुक्र, केतु के साथ षडाष्टक योग का निर्माण करेंगे। इसके परिणामस्वरूप, मई 2024 की शुरुआत में बाजार में तेजी देखने को मिलेगी और वहीं, 15 मई के बाद से मार्केट में लाभ-हानि दोनों मिलने की आशंका है। देश में पब्लिक सेक्टर की अंडरटेकिंग, सीमेंट उद्योग, वूलन मिल्स, लोहा समेत कई क्षेत्रों में वृद्धि आने की संभावना है। 

मई 2024 में कैसा रहेगा शेयर बाजार का हाल? शेयर मार्केट भविष्यवाणी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

मई मासिक भविष्यवाणी 2024: 12 राशियों का राशिफल 

मेष राशि 

यह महीना मेष राशि के जातकों के लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। ग्रह स्थिति के अनुसार आपको आर्थिक तौर पर बहुत सावधानियां…विस्तार से पढ़ें

वृषभ राशि 

यह महीना वृषभ राशि के जातकों के लिए मिश्रित परिणाम देने वाला महीना साबित हो सकता है। कार्यक्षेत्र में चुनौतियों के बावजूद…(विस्तार से पढ़ें)

मिथुन राशि 

यह महीना आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आने वाला है। विशेषकर आपको अपने करियर और अपने पारिवारिक जीवन में ध्यान देने…(विस्तार से पढ़ें)

कर्क राशि 

यह महीना कर्क राशि के जातकों के लिए कई मायने में अनुकूल रहने की संभावना दिखाई दे रही है। बस आपको चाहिए कि अपनी प्रतिभा…(विस्तार से पढ़ें)

सिंह राशि 

यह महीना आपके लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है इसलिए आपको जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर ध्यान देना होगा और जहां-जहां…(विस्तार से पढ़ें)

कन्या राशि 

कन्या राशि में जन्मे जातकों के लिए यह महीना मध्यम रूप से फलदायक रहने की संभावना दिखाई दे रही है। आपको इस महीने अपने…(विस्तार से पढ़ें)

तुला राशि 

तुला राशि में जन्मे जातकों के लिए यह महीना मिश्रित रूप से फलदायक रहने की संभावना है। स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति महीने…(विस्तार से पढ़ें)

वृश्चिक राशि 

यह महीना वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कुछ हद तक अनुकूल रहने की संभावना है। आप अपने काम में ज्यादा व्यस्त रहेंगे जिससे…(विस्तार से पढ़ें) 

धनु राशि 

यह महीना धनु राशि के जातकों के लिए काफी हद तक अनुकूल रहने की संभावना है। शनि देव गुरु बृहस्पति छठे भाव में रहेंगे जिससे …(विस्तार से पढ़ें) 

मकर राशि 

मई का महीना मकर राशि में जन्म लेने वाले जातकों के लिए कई मामलों में अनुकूल रहने की प्रबल संभावना है। आपके साहस…(विस्तार से पढ़ें)

कुंभ राशि 

कुंभ राशि में जन्मे जातकों के लिए यह महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहने की संभावना है। आपको अपने आसपास की परिस्थितियों को…(विस्तार से पढ़ें)

मीन राशि 

यह महीना मीन राशि के जातकों के लिए उतार-चढ़ाव से भरा महीना रहने की संभावना है इसलिए आपको महीने की शुरुआत से ही खुद…(विस्तार से पढ़ें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाशॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अस्‍त हो रहे हैं गुरु, इन चार लोगों की जेब होने वाली है खाली; लेना पड़ सकता है कर्जा

ग्रह गोचर करने के अलावा अस्‍त और उदित भी होते हैं एवं जिस प्रकार ग्रह के गोचर का देश-दुनिया और मानव जीवन पर प्रभाव पड़ता है, ठीक उसी प्रकार अस्‍त और उदित होने का असर भी होता है। ज्‍योतिष के अनुसार ग्रह के अस्‍त होने के दौरान हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलता है। किसी को अच्‍छे परिणाम मिलते हैं, तो वहीं किसी को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

इस बार मई के माह में बृहस्‍पति के अस्‍त होने पर कुछ ऐसे ही परिणाम देखने को मिलेंगे। इस ब्‍लॉग के ज़रिए हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि गुरु के अस्‍त होने पर किन राशियों के लोगों को पैसों की तंगी होने की आशंका है।

गुरु के अस्‍त होने से जिन राशियों की आर्थिक स्थिति प्रभावित होने वाली है, उनके बारे में जानने से पहले आप ज्‍योतिष में बृहस्‍प‍ति ग्रह का महत्‍व और गुरु के अस्‍त होने की तिथि एवं समय के बारे में जान लें।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

कब अस्‍त हो रहे हैं बृहस्‍पति

बृहस्पति वृषभ राशि में 03 मई 2024 को अस्त होने जा रहे हैं। वृषभ राशि के स्‍वामी ग्रह शुक्र हैं और बृहस्‍पति एवं शुक्र के बीच शत्रुता का संबंध है। अब बृहस्‍पति शुक्र द्वारा शासित वृषभ राशि में अस्‍त हो रहे हैं जिसके परिणाम स्वरुप ग्रह की स्वाभाविक प्रवृत्ति शक्तिहीन नज़र आएगी।

यह समय प्रेम संबंध की शुरुआत और वैवाहिक एवं शुभ कार्यों के लिए सहीं नहीं होगा। इस समयावधि में लिए गए फैसलों के गलत परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। आगे जानिए कि ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार जीवन के किन पहलुओं पर बृहस्‍पति ग्रह का प्रभाव पड़ता है और इस ग्रह का क्‍या महत्‍व है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

ज्‍योतिष में क्‍या महत्‍व रखते हैं बृहस्‍पति

ज्‍योतिष की दुनिया में बृहस्‍पति को देवताओं का गुरु बताया गया है। इन्‍हें शुभता और दिव्‍यता के देवता के रूप में भी जाना जाता है। यह ग्रह जीवन में सुख-शांति बनाए रखने का भी काम करता है। गुरु का प्रभाव व्‍यक्‍ति के धन पर भी होता है और जातक को अपने कार्यों में शुभ परिणाम मिलते हैं।

वहीं अगर बृहस्‍पति कमज़ोर है या नीच स्‍थान में बैठा है, तो इसकी वजह से सुख-सुविधाओं में कमी आती है और विवाह कार्यों में देरी और अड़चनों का सामना करना पड़ता है। गुरु को भाग्‍य का ग्रह भी बताया गया है।

जब किसी व्‍यक्‍ति पर गुरु का सकारात्‍मक प्रभाव पड़ता है, तो वह जातक ईमानदार बनता है और नैतिक मूल्‍यों पर चलना पसंद करता है। चूंकि, बृहस्‍पति का असर व्‍यक्‍ति के धन पर भी पड़ता है इसलिए इस ग्रह का अस्‍त होना कुछ राशियों के लिए परेशानियां लेकर आ रहा है।

तो चलिए अब बिना देर किए जानते हैं कि बृहस्‍पति के वृषभ राशि में अस्‍त होने पर किन राशियों के लोगों को आर्थिक जीवन में कष्टों का सामना करना पड़ सकता है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

इन राशियों को होगी पैसों की तंगी

वृषभ राशि

अगर आपकी वृषभ राशि है, तो आपको बृहस्‍पति के अस्‍त होने के दौरान थोड़ा संभलकर चलने की ज़रूरत है। आपकी आमदनी तो होगी लेकिन उसके साथ ही आपके खर्चे भी बहुत ज्‍यादा बढ़ जाएंगे। इस वजह से आप पैसों की बचत करने में असफल हो सकते हैं। पैसों की बचत न कर पाने के कारण आपको आगे चलकर परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं।

बेहतर होगा कि आप धन के मामले में सोच-विचार कर के फैसला लें और फिजूलखर्चा न करें। अगर आप इस बात पर अमल नहीं कर पाते हैं, तो आपकी आर्थिक स्थिति के और ज्‍यादा बदतर होने की आशंका है।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

सिंह राशि

सिंह राशि के लोगों के लिए भी बुध का अस्‍त होना ज्‍यादा अनुकूल परिणाम लेकर नहीं आएगा। आपको धन से संबंधित मामलों में समस्‍स्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपके जीवन में धन के प्रवाह में कमी आने की आशंका है। आापकी आय के स्रोत भी कम हो सकते हैं और इसके कारण आपको पैसों की तंगी उठानी पड़ सकती है।

आपको इस समय अपने आर्थिक जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। इस वजह से आप काफी परेशान रहने वाले हैं। आर्थिक संकट के कारण आप पैसों की बचत करने में भी विफल रहेंगे।

कुल मिलाकर गुरु का वृषभ राशि में अस्‍त होना आपके लिए संकट और परेशानियों का कारण बन सकता है। धन न आ पाने के कारण आपको अपनी और अपने परिवार की ज़रूरतों को पूरा करने में भी दिक्‍कत हो सकती है।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मिथुन राशि

यह समय मिथुन राशि के जातकों के लिए भी थोड़ा मुश्किल नज़र आ रहा है। आपको इस दौरान लाभ तो होगा लेकिन खर्चों को पूरा करने में आपकी सारी आमदनी खर्च हो जाएगी। हो सकता है कि आपको अपनी जिम्‍मेदारियेां को पूरा करने के चक्‍कर में बचत करने का मौका ही न मिल पाए।

बचत न कर पाने की स्थिति में आपको आगे चलकर परेशानियां हो सकती हैं। बेहतर होगा कि आप अपने खर्चों पर लगाम लगाएं और पैसों की बचत करने पर ध्‍यान दें। इस समय आपके लिए बचत पर ध्‍यान देना बहुत आवश्‍यक है।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मंगल के गोचर से बनेगा अंगारक योग, किसी को मिलेगा पैसा, तो किसी पर छाएगी कंगाली

युद्ध के देवता मंगल महाराज 23 अप्रैल 2024 की सुबह 08 बजकर 19 मिनट पर मीन राशि में गोचर करेंगे। मीन राशि में पहले से ही राहु विराजमान हैं जिससे राहु और मंगल के बीच अंगारक योग बन रहा है।

यह योग 23 अप्रैल से शुरू होकर अगले 40 दिनों तक रहेगा और इसकी समाप्ति 01 जून को होगी। राहु इस राशि में 18 मई, 2025 तक रहेंगे। इस तरह मीन राशि में राहु और मंगल अंगारक योग बना रहे हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

इस ब्‍लॉग में आगे बताया गया है कि मंगल और राहु की युति से बन रहे अंगारक योग से किन राशियों के लोगों को फायदा होगा और यह योग किन राशि के जातकों के लिए मुश्किलें लेकर आने वाला है लेकिन उससे पहले आप अंगारक योग के बारे में जान लीजिए।

अंगारक योग क्‍या है

राहु और मंगल की युति होने पर अंगारक योग का निर्माण होता है। ऐसा माना जाता है कि इस योग के कारण समस्‍याएं और अड़चनें आती हैं और जातक के जीवन में दुर्भाग्‍य आता है। इस योग के कारण देरी से शादी होना, पति-प‍त्‍नी के बीच अलगाव होना, स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं होना, चोट लगने, आर्थिक नुकसान और करियर या बिज़नेस में घाटा होने का खतरा रहता है। ज्‍योतिष की मानें तो अंगारक योग के कारण व्‍यक्‍ति के जीवन में बहुत उथल-पुथल आती है।

तो चलिए अब बिना देर किए जानते हैं कि मंगल और राहु की युति से बन रहे अंगारक योग से सभी राशियों पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

अंगारक योग का सभी राशियों पर प्रभाव

मेष राशि

आपके अंदर ऊर्जा बढ़ेगी और आप अपने कार्यक्षेत्र में कड़ी मेहनत से काम करेंगे। आप पूरे जी-जान से अपने लक्ष्‍य को पाने में जुट जाएंगे। सेहत के मामले में आपको थोड़ा परेशानी हो सकती है इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने स्‍वास्‍थ्‍य का ख्‍याल रखें। आपको बुखार और सिरदर्द होने की भी आशंका है।

मेष साप्ताहिक राशिफल         

वृषभ राशि

आपकी राशि के लिए मंगल का गोचर अशुभ फल लेकर आएगा। आपके परिवार में कुछ समस्‍याएं आने के संकेत हैं। पारिवारिक मसलों पर असहमति हो सकती है। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच आपसी तालमेल भी बिगड़ सकता है। आपको इस दौरान धैर्य रखने की जरूरत है।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मिथुन राशि

आप अपने भाई-बहनों के लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने में उनकी मदद करेंगे। आपकी वाणी में मधुरता आएगी। इसके साथ ही आपको करियर में भी सफलता मिलने के योग हैं। व्‍यापार में आपकी नई रणनीतियां सफल होने वाली हैं। आपके और आपके पार्टनर के बीच प्‍यार भी बढ़ेगा।

मिथुन साप्ताहिक राशिफल

कर्क राशि

इस योग के दौरान आपकी आय में बढ़ोत्तरी होने के संकेत हैं। व्‍यापारिक रणनीतियां सफल होंगी। इस समय निवेश करने से भी आपको फायदा होगा। छात्रों को उच्‍च शिक्षा प्राप्‍त करने में सफलता मिलेगी। आपकी योजनाएं भी सफल होंगी।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

सिंह राशि

अगर आपके मन में कोई बात चल रही है, तो आप उसे दबाएं नहीं बल्कि कह दें। आपको इस समय कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, आपको इनसे घबराना नहीं है। इस समय आपके अंदर एनर्जी में थोड़ी कमी आ सकती है।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

कन्‍या राशि

कन्‍या राशि के लोगों के लिए अंगारक योग अशुभ साबित हो सकता है। इस समय आपके अंदर आत्‍मविश्‍वास कम हो सकता है। कोई भी काम करने में आपको हिचकिचाहट महसूस हो सकती है। आप भावनात्‍मक रूप से कमज़ोर महसूस करेंगे। पति-पत्‍नी के बीच भी समस्‍याएं पैदा हो सकती हैं।

कन्या साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

तुला राशि

इस समय तुला राशि के लोग चुनौतियों का डटकर सामना करने में सक्षम होंगे। आप अपने लक्ष्‍यों को पाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। इसके साथ ही आपको आगे बढ़ने के नए अवसर मिलेंगे। अगर आप इस दौरान थोड़ा रिस्‍क भी लेते हैं, तो भी आपको फायदा ही होगा। आपकी सेहत खराब हो सकती है।

तुला साप्ताहिक राशिफल

वृश्चिक राशि

आपको इस समय अपनी काबिलियत दिखाने का पूरा मौका मिलेगा। आपको किसी प्रोजेक्‍ट को संभालने की जिम्‍मेदारी मिल सकती है। इसके साथी ही आपकी ऊर्जा भी बढ़ेगी। आपके वैवाहिक जीवन में भी खुशियां आएंगी। आप दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ सकती हैं।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

धनु राशि

इस समय आप नई-नई चीज़ों के बारे में जानने को इच्‍छुक रहेंगे। आप नई जगहों पर घूमने भी जा सकते हैं। आपको शिक्षा के क्षेत्र में तरक्‍की मिलेगी और अध्‍यात्‍म के प्रति आपका झुकाव रहेगा। व्‍यापार के क्षेत्र में आपको नए अवसर मिलने की भी संभावना है।

धनु साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मकर राशि

मकर राशि के लोगों के जीवन में भावनात्‍मक उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। आप अपने प्रेम संबंध को लेकर गंभीर हो सकते हैं। आप अपने रिश्‍ते को लेकर बहुत सतर्क रहेंगे। अपने जीवनसाथी के साथ चल रही समस्‍याओं को सुलझाने के लिए यह समय उत्तम रहेगा। करियर के क्षेत्र आप अपना प्रोफेशन बदलने के बारे में सोच सकते हैं।

 मकर साप्ताहिक राशिफल

कुंभ राशि

इस समय आप अपने करियर और निजी जीवन के बीच संतुलन बनाने का प्रयास करेंगे। विवाह योग्‍य जातकों को अच्‍छे प्रस्‍ताव मिल सकते हैं। अगर अब तक आपकी शादी में विलंब हो रहा था, तो अब उसका अंत होगा। छात्रों के प्रदर्शन में गिरावट आ सकती है। इस दौरान आपको अपनी सेहत का खास ख्‍याल रखना होगा।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

मीन राशि

इस समय आपकी सेहत थोड़ी नाज़ुक रहने वाली है। आपको अच्‍छी आदतें और जीवनशैली अपनाने की ज़रूरत है। आपको इस दौरान धैर्य से काम लेना होगा। अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें। आपको अपने परिवार के साथ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा।

मीन साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

आने वाला है नौतपा, 9 दिनों तक सूरज की गर्मी से तपेगी धरती, सूर्य देव को प्रसन्‍न करने का मिला है मौका

वैदिक ज्‍योतिष में ऐसी अनेक घटनाओं का उल्‍लेख किया गया है जो मानव जीवन को प्रभावित करती हैं। इनमें से ही एक है नौतपा। इस बार 25 मई, 2024 से नौतपा की शुरुआत हो रही है। नौतपा से सूर्य की गर्मी बढ़ जाती है और इस बार इसकी शुरुआत 25 मई से होगी।

इस ब्‍लॉग में आगे बताया गया है कि नौतपा किस समय से शुरू हो रहा है और इसका मानव जीवन पर क्‍या प्रभाव पड़ेगा।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

नौतपा का समय

25 मई को सुबह 03 बजकर 16 मिनट पर सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और यहां पर 02 जून तक रहेंगे। इसके बाद सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। नौतपा के शुरू के 9 दिन बहुत ज्‍यादा गर्म रहने वाले हैं। इन नौ दिनों में आसमान से आग बरस सकती है।

क्‍यों कहते हैं नौतपा

हर साल ज्‍येष्‍ठ माह की शुरुआत में नौतपा का आरंभ हो जाता है। इसकी अवधि 15 दिनों की होती है लेकिन इसके शुरू के 9 दिनों में भीषण गर्मी पड़ती है। यही वजह है कि इसे नौतपा कहते हैं क्‍योंकि इसमें नौ दिनों तक धरती सूर्य की गर्मी से तपती है।

वैसे तो यह नक्षत्र 15 दिनों का होता है लेकिन इसमें शुरू के 9 दिन अधिक गर्म होते हैं इसलिए इसे नौतपा नाम दिया गया है।

विज्ञान की दृष्टि से देखें तो सूर्य और पृथ्‍वी के बीच की दूरी मई के आखिरी सप्‍ताह में सबसे कम होती है इसलिए इन दिनों में सूर्य की किरणें पृथ्‍वी पर सीधी पड़ती हैं जिससे गर्मी बढ़ जाती है। यही कारण है कि ज्‍येष्‍ठ माह के ये दिन बहुत गर्म रहते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

नौतपा में क्‍या करना चाहिए

स्‍वास्‍थ्‍य के लिहाज़ से नौतपा का समय बहुत महत्‍वपूर्ण होता है। इस समय प्रकृति के कुछ तत्‍वों से खुद को सुरक्षित रखने के लिए लोगों को कुछ बातों का ध्‍यान रखना चाहिए।

यदि आप इस समय सूर्य देव को प्रसन्‍न करने के कुछ उपाय करते हैं, तो आपको उनकी कृपा प्राप्‍त हो सकती है और आपके आत्‍मविश्‍वास में वृद्धि हो सकती है। इसके साथ ही आपको सफलता और प्रतिष्‍ठा प्राप्‍त होती है। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि नौतपा में किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए।

  • नौतपा में सूर्य देव की उपासना करने का बहुत महत्‍व है। सुबह जल्‍दी उठकर आप स्‍नान करने के बाद सूर्य देव की पूजा करें। यदि संभव हो तो आप आदित्‍य हृदय स्‍तोत्र का पाठ भी कर सकते हैं। इससे आप और आपका परिवार स्‍वस्‍थ रहेंगे।
  • सूर्य की पूजा करने से आपकी खुशियों और सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी और आपका आत्‍मविश्‍वास भी बढ़ जाएगा।
  • नौतपा में छाछ, पानी, दही, नारियल पानी और बेल का जूस पीना चाहिए। इन चीज़ों का दान करने से भी फायदा होता है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सभी ग्रह दोष होते हैं दूर

माना जाता है कि नौतपा के दौरान आग लगने की घटनाएं बहुत ज्‍यादा बढ़ जाती हैं लेकिन धरती पर उन विषाणुओं का शमन होने लगता है जो मानव जीवन को प्रभावित कर सकती हैं। इसके अलावा वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार सूर्य देव की उपासना से व्‍यक्‍ति की कुंडली के सभी ग्रह दोष दूर हो सकते हैं। केवल सूर्य और चंद्रमा में ही पूर्व के जन्‍मों के पापों को नष्‍ट करने की शक्‍ति होती है। नौतपा में सूर्य को अर्घ्‍य देने से आपको सभी पापों से मुक्‍ति मिल सकती है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

बढ़ जाता है तापमान

नौतपा के दौरान तापमान 44 से 45 डिग्री तक पहुंच जाता है। वैज्ञानिक दृष्टि से इस समय सूर्य धरती के अधिक नज़दीक आ जाता है जिससे उसकी गर्म और तेज किरणें धरती पर सीधी पड़ने लगती हैं और धरती पर गर्मी बढ़ जाती है।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

सूर्य देव को प्रसन्‍न करने के उपाय

आप नौतपा के दौरान सूर्य देव को प्रसन्‍न करने के लिए निम्‍न ज्‍योतिषीय उपाय कर सकते हैं:

  • आप लाल और केसरी रंग के कपड़े ज्‍यादा पहनें।
  • अपने पिता, सरकारी और उच्‍च अधिकारियों का सम्‍मान करें।
  • सुबह सूर्योदय से पहले उठें और उगते हुए सूरज को देखें। इससे आपके अंदर सकारात्‍मकता का संचार होगा।
  • वैदिक ज्‍योतिष के अनुसार किसी भी ग्रह के अशुभ प्रभाव से मुक्‍ति पाने का सबसे सरल तरीका है दान करना। इस उपाय से आपको अपने पूर्व के जन्‍म के पापों से भी मुक्‍ति मिल जाती है। वैदिक ज्‍योतिष में बताया गया है कि जो ग्रह आपके लिए शुभ है, उसे और बल प्रदान करना चाहिए और जो ग्रह कमज़ोर है, उसका प्रभाव कम करने के लिए उससे संबंधित दान करना चाहिए।
  • सूर्य देव को प्रसन्‍न करने के लिए रविवार के दिन और सूर्य के नक्षत्र में सुबह 8 बजे से पहले सूर्य से संबंधित चीज़ों का दान करना चाहिए।
  • सूर्य को मज़बूत करने के लिए गुड़, गेहूं, माणिक्‍य, लाल रंग के पुष्‍प आदि का दान करना चाहिए।
  • रोज़ या हर रविवार को तांबे के लोटे में पानी भरकर उसमें एक चुटकी सिंदूर डालें और इस जल से सूर्य देव को अर्घ्‍य दें।
  • रोज़ सूर्य नमस्‍कार करें और श्‍वेतार्क के पेड़ पर जल अर्पित करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मई में बुध समेत 4 बड़े ग्रह करने वाले हैं गोचर, कर्क सहित इन जातकों के हर पहलुओं में आएगा बड़ा बदलाव

प्रत्येक ग्रह अपने समयांतराल पर एक राशि से दूसरी राशि में परिवर्तन करते हैं। इसे ग्रहों का गोचर कहा जाता है। इसी क्रम में मई का महीना बहुत ही ख़ास रहना वाला है क्योंकि इस दौरान कई बड़े व महत्वपूर्ण ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करेंगे। बता दें कि इस दौरान देव गुरु बृहस्पति, शुक्र, बुध व सूर्य ग्रह इस महीने गोचर करने जा रहे हैं। इस सभी ग्रहों के गोचर से सभी 12 राशि के जातकों पर सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा लेकिन कुछ जातकों को इस अवधि करियर, आर्थिक जीवन और पारिवारिक जीवन में बहुत अधिक सुख प्राप्त होगा। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

तो आइए बिना देरी किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि वह कौन सी राशियां हैं, जिन्हें दौरान शुभ फल की प्राप्ति होगी लेकिन इससे पहले जान लेते हैं कि इन ग्रहों का गोचर की तिथि व समय क्या है।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

ग्रहों के गोचर की तिथि व समय

मई के महीने में बृहस्पति समेत कई बड़े ग्रहों का गोचर होने जा रहा है। बृहस्पति का वृषभ राशि में गोचर 18 साल बाद होने जा रहा है। कर्म, धर्म, दर्शन, ज्ञान और संतान के कारक ग्रह बृहस्पति 1 मई की दोपहर 02 बजकर 29 मिनट वृषभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं। वहीं ज्योतिष में बुद्धि और सीखने की क्षमता के कारक ग्रह बुध 10 मई 2024 की शाम 06 बजकर 39 मिनट पर मेष राशि में गोचर कर जाएंगे। इसके बाद  ऊर्जा और आत्मा के कारक ग्रह सूर्य 14 मई 2024 की शाम 05 बजकर 41 मिनट पर वृषभ राशि में गोचर करेंगे। फिर आकर्षण, ऐश्वर्य, सौभाग्य, धन, प्रेम और वैभव के कारक ग्रह शुक्र का वृषभ राशि में गोचर 19 मई 2024 की सुबह 8 बजकर 29 मिनट पर हो जाएगा और इससे मालव्य राजयोग का निर्माण होगा। ख़ास बात यह है कि वृषभ राशि में गोचर से त्रिग्रही योग का भी निर्माण होगा। ऐसे में, मई का महीना 12 से 5 राशियों के लिए बहुत ही शानदार साबित होने वाला है। इन राशि के जातकों को बिज़नेस, कारोबार सहित आर्थिक व करियर में उन्नति प्राप्त होगी। तो आइए जानते हैं मई का महीना किन 5 राशियों के लिए रहेगा शानदार।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मई का महीना इन 5 जातकों के लिए रहेगा बेहद शुभ

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए मई का महीना बहुत अधिक शानदार रहेगा। इस अवधि आपको करियर में बहुत अधिक तरक्की प्राप्त होगी और आप तेज़ी से आगे बढ़ेंगे। दरअसल, इस महीने दसवें भाव के स्वामी शनि पूरे महीने आपकी राशि के ग्यारहवें भाव में रहकर आपको भाग्य का साथ दिलाएंगे। इसके परिणामस्वरूप आपको करियर में कई अच्छे अवसर प्राप्त होंगे, जो आपके भविष्य में चार चांद लगा देंगे। आपको एक के बाद एक कई अच्छे अवसर मिलेंगे। साथ ही, कार्यक्षेत्र में आपके वरिष्ठ अधिकारी आपकी प्रगति से काफी संतुष्ट रहेंगे। ऐसे में, आपको अच्छी पदोन्नति के साथ-साथ वेतन में वृद्धि की भी संभावना बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के बीच आपका वर्चस्व बढ़ेगा। 

जिन जातकों का खुद का बिज़नेस हैं उनके लिए भी मई का महीना काफी अच्छा रहेगा। इस महीने आपको विदेशी विकल्पों के माध्यम से धन प्राप्त करने और इस प्रकार व्यवसाय में प्रगति मिलने की प्रबल संभावना है। साथ ही, यह महीना आपके व्यापार के विस्तार के लिए काफी अच्छा साबित होने वाला है। इस राशि के जो लोग विदेश जाने का सपना देख रहे हैं, उनका यह सपना पूरा होगा और उनके प्रयास सफल होंगे। आपके विदेश जानें के प्रबल योग हैं। हालांकि, इस महीने आपके खर्चों में अधिक बढ़ोतरी हो सकती है इसलिए थोड़ा सतर्क रहें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों के लिए महीना बहुत ही अधिक अनुकूल साबित होने वाला है। इस अवधि आप खुद पर अधिक ध्यान देंगे और अपनी प्रतिभा को निखारने पर काम करेंगे। जैसे-जैसे महीना आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे आपको भाग्य का साथ मिलता नज़र आएगा, जिसके चलते आपको उच्च सफलता मिल सकती है और आप तरक्की हासिल कर सकते हैं। आपके करियर के लिए महीना बहुत ही फलदायी साबित होने वाला है क्योंकि आप तेज़ी से सफलता की सीढ़ी चढ़ेंगे। हालांकि आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा क्योंकि छोटी-मोटी स्वास्थ्य समस्या आपको परेशान कर सकती है। 

कर्क राशि के विद्यार्थियों को अच्छे परिणाम मिलने वाले हैं। यदि आप सरकारी नौकरी या किसी कॉलेज में एडमिशन लेने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी, जिससे आप संतुष्ट महसूस करेंगे। यह महीना आपके करियर के हिसाब से बहुत ही सफल साबित होने वाला है। इस राशि के जो लोग काफी समय से नौकरी की तलाश में है, उन्हें इस महीने नई नौकरी मिल सकती है और आपके हाथ ऐसा मौका लग सकता है, जिसकी आप काफी पहले से तलाश कर रहे थे। यह महीना आपके करियर के हिसाब से सफल साबित होने वाला है। आपके विदेश जाने का सपना हकीकत में बदल सकता है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

सिंह राशि

सिंह राशि के लोगों के लिए मई का महीना काफी भाग्यशाली साबित होने वाला है क्योंकि दसवें भाव के स्वामी शुक्र, उच्च सूर्य और बृहस्पति के साथ नौवें भाव में बैठकर आपको काफी लाभ पहुंचाएंगे।  आप उच्च स्तर की संतुष्टि प्राप्त कर सकते हैं और अच्छा रिटर्न अर्जित कर सकते हैं। यदि आप व्यवसाय कर रहे हैं तो आप अधिक लाभ अर्जित करने में सफल होंगे, जिससे आपको संतुष्टि प्राप्त होगी। नौकरीपेशा जो जातक दूसरी स्थान पर ट्रांसफर की इच्छा रखे बैठें हैं उन्हें इस महीने मनचाही जगह पर ट्रांसफर मिल सकता है, जो लोग सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं उन्हें मनचाही सफलता मिल सकती है। 

इस महीने आप अपने जॉब प्रोफाइल को सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे। रिश्ते के मोर्चे पर आपको अपने जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिल सकता है। आप दोनों एक-दूसरे के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे और एक-दूसरे के बेहद करीब आएंगे। यदि आप परिवार को बढ़ाने का विचार बना रहे हैं तो यह अवधि आपके लिए उपयोगी साबित होगी।  स्वास्थ्य के मोर्चे पर, आप अच्छा स्वास्थ्य बनाए रख सकते हैं और यह मजबूत प्रतिरक्षा स्तर के कारण संभव हो सकता है।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए शानदार प्रतीत हो रहा है, जो लोग नौकरी में बदलाव की इच्छा रखते हैं उन्हें इस दिशा में सफलता मिल सकती है। इस माह जॉब प्रोफाइल में उचित बदलाव का अवसर प्राप्त होगा, जो आपके भविष्य के लिए अच्छा साबित होगा। व्यापार से जुड़े जातकों को भी सफलता मिलने के योग हैं। सूर्य के सातवें भाव में उच्च स्थिति में रहने से व्यवसाय और सरकारी क्षेत्रों के लिए विभिन्न प्रकार के अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। आप पैतृक संपत्ति से लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप व्यापार करते हैं तो इस दौरान आपको अपने बिज़नेस में अपार सफलता प्राप्त होगी। आपकी आर्थिक स्थिति की बात करें तो शनि पांचवें भाव में विराजमान है और सातवें, ग्यारहवें भाव तथा दूसरे भाव को पूर्ण दृष्टि से देखेगा, जिससे कुल मिलाकर आर्थिक स्थिति स्थिर बनी रहेगी। 

आपकी आय में भी लगातार वृद्धि देखने को मिलेगी। इस महीने आपको अधिक धन लाभ मिलेगा और आप बचत करने में सक्षम होंगे। आप अपने विलासिता व सुख पर धन खर्च कर सकते हैं। स्वास्थ्य की बात करें तो आप एकदम फिट महसूस करेंगे, जो मेहनत आप अपने स्वास्थ्य पर बीते दिनों से कर रहे थे उसका फल इस अवधि देखने को मिलेगा। हालांकि आपको सलाह दी जाती है कि अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम शामिल करें ताकि आगे भी किसी प्रकार की समस्या आपको परेशान न करें।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

मीन राशि

मीन राशि के लोगों के लिए मई का महीना फलदायक व लाभदायक साबित होने वाला है। नौकरीपेशा जातकों को अपने अच्छे काम के लिए पुरस्कार मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और सहकर्मियों से पूरा सहयोग मिलेगा। आप किसी नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकते हैं, जो भविष्य में आपको लाभ देगा। कुल मिलाकर कार्यस्थल पर आपके लिए स्थिति बहुत ही अनुकूल साबित होने वाली है। 

इस अवधि आपके कई काम सफलतापूर्वक पूरे होने वाले हैं। कार्यस्थल पर वरिष्ठ भी आप पर सकारात्मक नजर रखेंगे। नौकरीपेशा जातकों के कार्यस्थल पर भूमिका अच्छी बनी रहेगी। आपके प्रयास सफल होंगे और आपको तेज़ी से आपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी और नौकरी में अच्छे प्रयास के लिए जाने जाएंगे। अनुभवी व्यक्तियों के सहयोग से आप व्यवसाय को सफल बनाने में सफल रहेंगे। सरकारी क्षेत्र में जातकों को लाभ प्राप्त होगा। भाई-बहन और मित्रों से धन लाभ होगा। साथ ही, घर परिवार में सभी बड़े-बुर्जुगों का साथ मिलेगा और वे आपके काम की सराहना करेंगे। इस महीने ख़र्चे स्थिर रहेंगे और आय के स्तर में वृद्धि पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मई 2024 में कब-कब है नामकरण संस्कार के शुभ मुहूर्त, यहाँ देखें तिथि और मुहूर्त

हिंदू धर्म में मनुष्य के जीवनकाल में सोलह संस्कार या समारोह संपन्न किए जाते हैं, विशेष रूप से नए जन्मे शिशु या छोटे बच्चों के लिए। इन्हीं संस्कारों में से एक होता है नामकरण संस्कार जो कि अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इस समारोह में शिशु का नाम रखा जाता जाता है। अगर आप अपने शिशु का नामकरण संस्कार करना चाहते हैं, तो हम आपको यहाँ नामकरण की शुभ तिथियां प्रदान कर रहे हैं। एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग आपको मई 2024 में शिशु के नामकरण समारोह की शुभ तिथियां प्रदान कर रहा है। चलिए शुरुआत करते हैं इस ब्लॉग की और नज़र डालते हैं शुभ मुहूर्त पर। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके     

धार्मिक एवं ज्योतिषीय दृष्टि से नामकरण संस्कार

धर्मग्रंथों में वर्णन किये गए 16 संस्कारों में से एक होता है नामकरण संस्कार जो कि शिशु के जन्म के बाद का पहला संस्कार होता है। इसी क्रम में, माता-पिता और परिवार के सदस्य द्वारा नामकरण संस्कार को शुभ घड़ी और शुभ समय पर किया जाता है, तो यह शिशु के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित करता है। 

मान्यताओं के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि प्रत्येक मनुष्य का नाम अपने अंदर अपार ऊर्जा लिए हुए होता है। यह ऊर्जा शिशु को ब्रह्मांड की ऊर्जा के साथ जोड़ने और शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक रूप से विकसित करने में सहायता करती है इसलिए नामकरण संस्कार को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टि से नामकरण संस्कार शिशु को बड़े होकर सामाजिक शक्ति प्राप्त करने में सहायता करता है। 

नामकरण संस्कार का धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व जानने के बाद अब हम आपको अवगत करवाते हैं मई 2024 के नामकरण संस्कार के शुभ मुहूर्तों से। 

यह भी पढ़ें: राशिफल 2024

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मई 2024 में इन तिथियों पर नामकरण संस्कार करना रहेगा सबसे शुभ

जैसे कि हम जानते हैं कि सनातन धर्म में शुभ मुहूर्त और तिथि को विशेष स्थान प्राप्त है इसलिए यहाँ हर काम को शुभ मुहूर्त पर करने की परंपरा है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपको बताने जा रहे हैं कि मई 2024 में कब और किस तिथि पर कर सकते हैं आप इस नामकरण, तो आइए बिना देर किये जानते हैं शुभ मुहूर्त की तिथियां। 

मई 2024 में नामकरण संस्कार का पहला मुहूर्त: 01 मई 2024, बुधवार की सुबह 05 बजकर 40 मिनट से सुबह 03 बजकर 11 मिनट तक रहेगा। 

मई 2024 में नामकरण संस्कार का दूसरा मुहूर्त: 03 मई 2024, शुक्रवार की सुबह 05 बजकर 38 मिनट से रात 09 बजकर 24 मिनट तक रहेगा। 

मई 2024 में नामकरण संस्कार का तीसरा मुहूर्त: 05 मई 2024, रविवार की सुबह 05 बजकर 36 मिनट से अगली सुबह (06 मई) 05 बजकर 36 मिनट तक रहेगा।

मई 2024 में नामकरण संस्कार का चौथा मुहूर्त: 06 मई 2024, सोमवार की सुबह 05 बजकर 36 मिनट से दोपहर 01 बजकर 14 मिनट तक रहेगा। 

मई 2024 में नामकरण संस्कार का पांचवां मुहूर्त: 09 मई 2024, गुरुवार की सुबह 11 बजकर 56 मिनट से अगली सुबह (10 मई) 05 बजकर 33 मिनट तक रहेगा।

मई 2024 में नामकरण संस्कार का छठा मुहूर्त: 10 मई 2024, शुक्रवार की सुबह 05 बजकर 33 मिनट से रात 02 बजकर 52 मिनट तक रहेगा।

मई 2024 में नामकरण संस्कार का सातवां मुहूर्त: 13 मई 2024, सोमवार की सुबह 11 बजकर 24 मिनट से रात 01 बजकर 29 मिनट तक रहेगा।

मई 2024 में नामकरण संस्कार का आठवां मुहूर्त: 19 मई 2024, रविवार की सुबह 05 बजकर 27 मिनट से अगली सुबह (20 मई) 05 बजकर 27 मिनट तक रहेगा।

मई 2024 में नामकरण संस्कार का नौवां मुहूर्त: 20 मई 2024, सोमवार की सुबह 05 बजकर 27 मिनट से अगली सुबह (21 मई) 05 बजकर 27 मिनट तक रहेगा।

मई 2024 में नामकरण संस्कार का दसवां मुहूर्त: 23 मई 2024, गुरुवार की सुबह 09 बजकर बजकर 14 मिनट से अगली सुबह (24 मई) 05 बजकर 26 मिनट तक रहेगा।

मई 2024 में नामकरण संस्कार का ग्यारहवां मुहूर्त: 24 मई 2024, शुक्रवार की सुबह 05 बजकर 25 मिनट से सुबह 10 बजकर 10 मिनट तक रहेगा।

मई 2024 में नामकरण संस्कार का बारहवां मुहूर्त: 27 मई 2024, सोमवार की शाम 04 बजकर 56 मिनट से अगली सुबह (28 मई) 05 बजकर 24 मिनट तक रहेगा।

मई 2024 में नामकरण संस्कार का अंतिम मुहूर्त: 30 मई 2024, गुरुवार की सुबह 07 बजकर 31 मिनट से अगली सुबह (31 मई) सुबह 05 बजकर 23 मिनट तक रहेगा। 

वर्ष 2024 में हिंदू धर्म के सभी पर्वों एवं त्योहारों की सही तिथियां जानने के लिए क्लिक करें: हिंदू कैलेंडर 2024

नामकरण संस्कार के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

  • परिवार में नवजात शिशु का जन्म होने के साथ ही उसका जात कर्म आदि किया जाता है और इसके पश्चात सूतक लग जाता है। हालांकि, सूतक की अवधि में भिन्नता देखने को मिलती है। सामान्य रूप से शिशु का जन्म होने के 10 दिन बाद नामकरण संस्कार संपन्न करना शुभ होता है। 
  • आपको बता दें कि शिशु के जन्म से लेकर सातवें दिन तक के समय को भी नामकरण संस्कार के लिए उत्तम माना गया है। 
  • संभव हो, तो अपनी संतान का नामकरण संस्कार घर पर ही आयोजित करें। आपकी इच्छा होने पर आप शिशु का नामकरण समारोह किसी मंदिर में भी कर सकते हैं। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाशॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मासिक अंक फल मई 2024: सभी मूलांक के जातकों को कैसे मिलेंगे इस महीने परिणाम? जानें!

अंक ज्योतिष के अनुसार, मई का महीना साल का पांचवां महीना होने के कारण अंक 5 का प्रभाव लिए होता है यानी कि इस महीने पर बुध ग्रह का अधिक प्रभाव रहने वाला है। आपको बता दें कि इस साल का अंक 8 है और ऐसे में, मई 2024 पर बुध व शनि के अलावा राहु का भी प्रभाव रहने वाला है। हालांकि, मूलांक के अनुसार सभी लोगों पर बुध, शनि और राहु का अलग-अलग असर पड़ेगा। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

मई 2024 का महीना सामान्य तौर पर बड़बोलेपन और विचित्र बयानों के लिए जाना जा सकता है। कुछ मीडिया घरानों द्वारा लीगल एक्शन लिया जा सकता है। किसी कथा वाचक या मोटिवेशनल स्पीकर पर गंभीर आरोप लगाए जा सकते हैं। शेयर, सट्टा व सॉफ़्टवेयर आदि क्षेत्रों में भी उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं कि मूलांक 1 से लेकर 9 वालों के लिए मई 2024 का महीना कैसा रहेगा। 

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

यदि आप किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 1 होगा और मूलांक 1 के लिए मई का महीना क्रमशः 5, 8, 4 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने के अंक आपको मिले-जुले परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं। हालांकि, सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला अंक पांच आपके फेवर में रहेगा। अतः आपको एवरेज से बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। आप तथ्यात्मक रूप से काम करेंगे, तो अपने कामों में सफलता प्राप्त कर सकेंगे। आपकी बातचीत का तौर-तरीका काफ़ी अच्छा और सुलझा हुआ रह सकता है। आप मित्रों के बीच में लोकप्रिय रह सकते हैं। साथ ही, अपने साथियों और युवा लोगों का अच्छा सहयोग आपको इस महीने मिल सकता है। आप व्यापार-व्यवसाय में इस महीने काफ़ी अच्छा कर सकते हैं। इसके बावजूद भी बेवजह की जिद और किसी के बहकावे में आने से बचना होगा।

उपाय: नियमित रूप से गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करें। 

मूलांक 2

यदि आप किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 2 होगा और मूलांक 2 के लिए मई का महीना क्रमशः 6, 8, 5 और 4 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने ज्यादातर अंक आपके फेवर में नज़र आ रहे हैं। अतः इस महीने आप अधिकांश मामलों में काफ़ी अच्छा करते हुए देखे जा सकेंगे। विशेषकर यदि आपका काम किसी भी तरह से कला-साहित्य या फिर क्रिएटिविटी से जुड़ा हुआ है, तो इस महीने आप काफ़ी अच्छा कर सकते हैं। इस महीने मनोरंजन के अच्छे मौके आपको मिल सकते हैं। मित्रों के साथ घूमना-फिरना और आमोद-प्रमोद का आनंद लेना भी संभव हो सकेगा। इन सबके बावजूद भी स्त्रियों से बातचीत करते समय आपको बहुत ही विनम्र और सभ्य रहना होगा। ऐसा करने पर किसी स्त्री के सहयोग से आपका कोई महत्वपूर्ण काम बन सकता है।

उपाय: कन्याओं का पूजन कर उनका आशीर्वाद लेना शुभ रहेगा। 

मूलांक 3

यदि आप किसी महीने की 3,12, 21 या फिर 30 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 3 होगा। मूलांक 3 के लिए मई का महीना क्रमशः 7, 8, 5, 4 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। अंक 5 और 6 के अलावा ज्यादातर अंक या तो आपके फेवर में रहेंगे या फिर आपके लिए न्यूट्रल रहेंगे। विशेषकर सबसे ज्यादा प्रभाव डालने वाला अंक आपके फेवर में नज़र आ रहा है। अतः इस महीने अगर आप अपने लक्ष्य पर फोकस बनाए रखेंगे, तो काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। धर्म-कर्म और अध्यात्म से संबंधित मामलों के लिए समय अनुकूल रहेगा। आपकी सूझबूझ और आपका पूर्वानुमान आपको बेहतर सफलता दिलाने में सहयोग करेगा। इन सबके बावजूद भी किसी पर आंख मूंद कर विश्वास कर लेना उचित नहीं रहेगा। किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने से पहले अच्छे से सोच-विचार करना जरूरी होगा। यदि आप ऐसा करके आगे बढ़ेंगे तो परिणाम सार्थक और अनुकूल रह सकेंगे।

उपाय: गुरुवार के दिन मंदिर में चने की दाल का दान करना शुभ रहेगा। 

मूलांक 4

यदि आप किसी भी महीने की 4,13, 22 या फिर 31 तारीख़ को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 4 होगा। मूलांक 4 के लिए मई का महीना क्रमशः 8, 5, 4 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। लेकिन, इस माह 5 और 4 के अलावा बाकी के अंक आपके फेवर में नज़र नहीं आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में इस महीने अनुकूल परिणाम प्राप्त करने के लिए आपको काफ़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। ध्यान रहे कि इस महीने सिर्फ अच्छी योजना बनाने से काम नहीं चलेगा अथवा किसी दूसरे के भरोसे अपने काम को छोड़ देना भी उचित नहीं रहेगा। अच्छी योजना बनाकर यदि आप उस पर पूरी मेहनत के साथ करेंगे, तभी जाकर आप अपनी इच्छित उपलब्धि प्राप्त कर सकेंगे। इस दौरान किसी भी मामले में जल्दबाजी न करें और धैर्य के साथ काम करें। साथ ही, अपनी ऊर्जा को संतुलित बनाए रखना होगा। ऐसा करने की स्थिति में भले ही थोड़ी देर लगे, लेकिन आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही, अपनी आवश्यकता के अनुरूप धन भी प्राप्त कर पाएंगे। इस अवधि में आप वास्तविक और दिखावा करने वाले मित्रों को पहचान सकेंगे। बेहतर होगा कि इस महीने करीबी और पारिवारिक संबंधों को महत्व दें।

उपाय: गरीब और जरूरतमंद लोगों को अपने सामर्थ्य के अनुसार भोजन करवाएं। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 5 

यदि आप किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 5 होगा। मूलांक 5 के लिए मई का महीना क्रमशः 9, 8, 5, 4 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने सिर्फ अंक 4 आपके फेवर में नज़र आ रहा है जबकि अंक 6 आपके लिए न्यूट्रल है, बाकी के अंक आपके फेवर में नज़र नहीं आ रहे हैं। अतः इस महीने बहुत ही सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता रहेगी। यद्यपि आप मानसिक रूप से मजबूत व्यक्ति हैं और हर काम को अनुभव और तर्क के माध्यम से समझने के बाद ही आगे बढ़ते हैं।

 लेकिन, फिर भी इस महीने जोश में होश खोने से बचने की सलाह हम आपको देना चाहेंगे। इस अवधि में कुछ कठिनाई रह सकती है, परंतु योजनाबद्ध तरीके से काम करने की स्थिति में आप उसे पार कर सकेंगे। अपनी ऊर्जा को संतुलित रखना इस महीने बहुत आवश्यक होगा क्योंकि जल्दबाजी और आक्रोश से काम लेने की स्थिति में परिणाम खराब रह सकते हैं। इस दौरान आपके लिए अपने पेंडिंग कामों को कंप्लीट करना भी बहुत जरूरी होगा क्योंकि आने वाले समय में आपको कुछ महत्वपूर्ण काम या जिम्मेदारियां मिल सकती हैं।

उपाय: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करें। 

मूलांक 6 

यदि आप किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 6 होगा। मूलांक 6 के लिए मई का महीना क्रमशः 1, 8, 5, 4, और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने के ज्यादातर अंक आपके लिए न्यूट्रल रहेंगे, सिर्फ अंक 6 ही आपके लिए पूरी तरह से फ़ेवर करता हुआ प्रतीत हो रहा है। लेकिन इस महीने के महत्वपूर्ण अंक आपको औसत परिणाम देते हुए ही प्रतीत हो रहे हैं। ऐसे में, आपको मिले-जुले या औसत से थोड़े बेहतर परिणाम मिल सकते हैं। हालांकि, कुछ कठिनाइयां बनी रह सकती हैं, परंतु आप उन कठिनाइयों को पार कर सकेंगे। इस महीने आपको कुछ नई जिम्मेदारियां भी उठानी पड़ सकती हैं। यदि आप इन जिम्मेदारियां को उठाने में कॉन्फिडेंट नहीं है, तो इस मामले में वरिष्ठों से सलाह और उनका सहयोग लेना फायदेमंद रहेगा। 

वरिष्ठों के मार्गदर्शन से आप इन कामों को आसानी से कर सकेंगे। पिता और पिता तुल्य व्यक्तियों के साथ आपके संबंध बेहतर बने रहें, इस बात की कोशिश करनी होगी। अपनी ऊर्जा को मेंटेन करते हुए आगे बढ़ें। आप जल्दबाजी और अहंकार से बचेंगे, तो आप काफ़ी हद तक अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे, अर्थात भले ही मेहनत तुलनात्मक रूप से ज्यादा लगे। लेकिन, इस महीने आप सफलता तक पहुंच सकेंगे।

उपाय: सूर्य भगवान को कुमकुम मिला हुआ जल अर्पित करें। 

मूलांक 7

यदि आप किसी भी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 7 होगा। मूलांक 7 के लिए मई का महीना क्रमशः 2, 8, 5, 4, और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। वैसे तो इस महीने के ज्यादातर अंक आपके मित्र हैं या फिर न्यूट्रल है, लेकिन इस महीने सबसे ज्यादा प्रभाव डालने वाला अंक 2 आपके फेवर में नज़र नहीं आ रहा है। अतः इस महीने सावधानी पूर्वक निर्वाह करने की आवश्यकता होगी। जज्बाती होकर काम करने से बचने की सलाह हम आपको देना चाहेंगे। यदि आप धैर्य के साथ काम करेंगे, तो परिणाम तुलनात्मक रूप से बेहतर रह सकते हैं। 

शासन-प्रशासन से जुड़े मामलों में इस महीने आप काफ़ी हद तक अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। यदि इस दौरान कोई उपलब्धि आपको जल्दी मिल जाए तो उसे लेकर बहुत अधिक उत्साहित होने से बचें। माता और माता तुल्य स्त्रियों से किसी भी तरीके का विवाद या मनमुटाव न करें। स्त्रियों से संबंधित मामलों में सावधानी बरतनी होगी। हालांकि, यदि आपका झुकाव रचनात्मकता में हैं, तो इस महीने आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। लेकिन फिर भी आपको आस्थावान बने रहना होगा।

उपाय: मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करें। 

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

मूलांक 8

यदि आप किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 8 होगा। मूलांक 8 के लिए मई का महीना क्रमशः 3, 8, 5, 4, और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने के ज्यादातर अंक आपके लिए न्यूट्रल रहेंगे, लेकिन इन्हीं अंकों में से अंक 3 आपके लिए मित्र तो वहीं अंक 4 आपके लिए शत्रुवत काम कर सकता है। हालांकि, सबसे अधिक प्रभाव डालने वाला अंक 3 आपके फेवर में रहेगा इसलिए इस महीने ज्यादातर मामलों में आप काफ़ी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। विशेषकर आर्थिक जीवन से जुड़े मामलों के लिए समय अनुकूल रहेगा। 

समाज और परिवार से जुड़े मामलों में भी आप धैर्यपूर्वक काम करते हुए अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। इस महीने वरिष्ठों का मार्गदर्शन आपके लिए काफ़ी हितकारी साबित नहीं होगा क्योंकि अंक 4 आपके फेवर में नहीं रहेगा। अतः किसी के बहकावे में आने से बचें और सोच-समझकर काम करें। ऐसा करके आप बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। यदि किसी भी मामले में कहीं कोई कंफ्यूजन नज़र आता है तो आपको वरिष्ठों का मार्गदर्शन प्राप्त करने में हिचकिचाना नहीं है। इससे आप बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।

उपाय: मंदिर में दूध और केसर का दान करें। 

मूलांक 9

यदि आप किसी भी महीने की 9,18 या फिर 27 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 9 होगा और मूलांक 9 के लिए मई का महीना क्रमशः 4, 8, 5, 4 और 6 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने अंक 6 और 5 आपके फेवर में नहीं रहेंगे। वहीं, अंक 8 पूरी तरह से आपका समर्थन करना चाहेगा जबकि बाकी के अंक आपके लिए एवरेज नज़र आ रहे हैं। अतः इस महीने आपको मिले-जुले परिणाम मिलने की संभावनाएं प्रतीत हो रही हैं। ऐसे में, जब मंगल की ऊर्जा से राहु की ऊर्जा का मिलन हो रहा है, तो कुछ मामलों में बहुत तेजी के साथ परिणाम मिल सकते हैं अथवा आप कुछ मामलों में परिणाम प्राप्त करने के लिए बहुत जल्दबाजी में रह सकते हैं। ऐसा करने से आपको बचना होगा। सोच-विचार कर काम करने से परिणाम बेहतर मिल सकेंगे। 

यदि आप तकनीक या इंटरनेट से जुड़े हुए काम करते हैं तो, इस महीने किसी भी प्रोजेक्ट की लांचिंग से पहले उसे पर प्रॉपर काम करना और उसकी कमियों को चेक करना बहुत जरुरी रहेगा। साथ ही साथ सामाजिक पद प्रतिष्ठा के लिए भी इस महीने आपको जागरूक रहना बहुत आवश्यक होगा। अनुभवी लोगों से सलाह लेकर काम करना फायदेमंद रहेगा। किसी के बहकावे में आकर कोई भी आर्थिक निवेश करने से बचना भी समझदारी का काम होगा। इन सावधानियों को बरतते हुए अनुभव का सहारा लेने से आप बेहतर परिणाम प्राप्त कर सकेंगे क्योंकि जल्दबाजी ठीक नहीं रहेगी।

उपाय: मस्तक पर नियमित रूप से केसर का तिलक करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मई के महीने में मिथुन सहित ये राशि वाले शिक्षा के क्षेत्र में लहराएंगे परचम, मिलेगी सफलता

शिक्षा मनुष्य को विनयशील बनाती है। आज के दौर में शिक्षा मानव जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। शिक्षा ही मानव की सभी सफलताओं का द्वार खोलती है। इसके बिना मानव पशु समान है। ऐसे में, प्रत्येक माता-पिता का यह परम कर्तव्य बनता है कि वे अपनी संतान की बेहतर शिक्षा की व्यवस्था करें लेकिन अक्सर लोगों के सामने यक्ष प्रश्न होता है कि आखिर उनकी संतान क्या पढ़ाई करें, जिससे उसका उज्जवल भविष्य बने, क्या उनकी संतान शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा नाम कमा पाएंगे आदि ऐसे अनेक सवाल मन में होते हैं, जिनका जवाब हर कोई ढूंढता है। इन सवालों का ज्योतिष के पास इसका सटीक जवाब होता है, जिसके जरिए आप अपने बच्चे को सही दिशा दे सकते हैं। एस्ट्रोसेज के इस विशेष ब्लॉग में हम आपको उन राशि के जातकों के बारे में बताएंगे, जिन्हें मई के महीने में शिक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे। तो आइए बिना देरी किए आगे बढ़ते हैं।

यह भी पढ़ें:  राशिफल 2024

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

इन जातकों को मई महीने में शिक्षा के क्षेत्र में मिलेगी सफलता

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह महीना अनुकूल रहने की संभावना है क्योंकि सूर्य बृहस्पति और शुक्र जैसे ग्रहों का प्रभाव आपके पांचवें भाव पर रहेंगे, जिससे आपका ज्ञान बढ़ेगा। नए-नए विषयों को समझने की आपकी समझ विकसित होगी। आप कई सारे विषयों को एक साथ पढ़ और समझ पाएंगे जिससे आपका ज्ञान और बढ़ेगा। हालांकि दसवें भाव में मंगल महाराज भी पांचवें भाव पर दृष्टि डालेंगे जिससे बीच-बीच में छोटी-मोटी समस्याएं हो सकती हैं। इस महीने खासकर परिवार का माहौल आपको शिक्षा में बाधा दे सकता है। अन्यथा यह महीना आपके लिए अनुकूल ही रहने वाला है और शिक्षा में अच्छी सफलता के योग बनेंगे। 

यदि आप उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं तो यह महीना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। आपको मनचाहे परिणाम प्राप्त करने के लिए सही रास्ता दिखाई देगा और आप अपनी पढ़ाई से अपना नाम भी बना पाएंगे। विदेश जाकर पढ़ना चाहते हैं तो महीने का उत्तरार्ध अनुकूल रहेगा। शुक्र महीने के उत्तरार्ध में द्वादश भाव में जाने के बाद विदेश यात्रा के प्रबल योग बनने वाले हैं। आप एक शहर से दूसरे शहर भी शिक्षा प्राप्ति के लिए जा सकते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों की शिक्षा के बारे में बात करें तो, पांचवें भाव के स्वामी देव गुरु बृहस्पति नौवें भाव में ही पूरे महीने विराजमान रहने वाले हैं जिससे शिक्षा के क्षेत्र में अच्छी उन्नति के योग बनेंगे। इस दौरान आप किसी अच्छे गुरु या शिक्षक के माध्यम से और भी बेहतर प्रदर्शन कर पाने में कामयाब रहेंगे। यदि आप कोई परीक्षा दे रहे हैं तो उसमें भी है सफलता मिल सकती है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों के लिए तो यह समय वरदान सदृश रहेगा। आपको अपनी मेहनत का उचित प्रतिफल मिलेगा और आपका चयन किसी विशेष सरकारी सेवा में हो सकता है। विशेष रूप से ऐसे जातक जो बैंक क्लर्क या पीओ की तैयारी कर रहे हैं उन्हें और भी अच्छी सफलता मिल सकती है। उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह समय उपलब्धियों से भरा रहने वाला है। आपकी पढ़ाई आपको एक नया मुकाम प्रदान करेगी। यदि आप उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो उसमें भी सफलता मिल सकती है।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब

धनु  राशि

धनु राशि के जातकों के लिए यह महीना शिक्षा के क्षेत्र में शानदार रहने वाला है। आप जो भी पढ़ेंगे वह आपको अच्छे से समझ में आएगा। आपकी शिक्षा पर पकड़ मजबूत होगी। आपकी एकाग्रता भी अनुकूल रहेगी। आपके अंदर ज्ञान की वृद्धि होगी और आप अपने पाठ्यक्रम में आगे बढ़ पाएंगे। शिक्षा में आप बढ़-चढ़कर मेहनत करेंगे और आपको अनुकूल परिणामों की प्राप्ति होगी। देव गुरु बृहस्पति छठे भाव में विराजमान रहेंगे। प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए आपको कठिन परिश्रम करना होगा। प्रतियोगिता परीक्षा में बड़े स्तर पर सफलता मिल सकती है और किसी बड़ी परीक्षा में आपका चयन हो सकता है। जिससे आपको कोई बढ़िया सरकारी नौकरी प्राप्त हो सकती है। उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को महीने के पूर्वार्ध में बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए यह महीना अनुकूल रहने की संभावना है। पांचवें भाव में देव गुरु बृहस्पति स्वयं पूरे महीने विराजमान रहने वाले हैं जो आपके अंदर सहज ज्ञान को बढ़ाएंगे। आपके अंदर ज्ञान का भाव रहेगा। आप ना केवल खुद सीखेंगे बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी सिखाने का प्रयास करेंगे। बृहस्पति की दृष्टि आपके पहले भाव पर होने से आपकी निर्णय क्षमता बेहतर होगी और आप सही आकलन करके अपनी पढ़ाई को जारी रख पाएंगे। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। आपकी मेहनत पहले से कई गुना बढ़ जाएगी। विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं तो उसके लिए अच्छा समय रहेगा आपको प्रयास करने से सफलता मिल सकती है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए यह महीना अनुकूल रहने की संभावना है। इस दौरान आपको अपने प्रयासों से और कठिन मेहनत से शिक्षा में सफलता मिल सकती है। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों का सपना महीने की शुरुआत में ही पूरा हो सकता है और आपका चयन किसी अच्छी सरकारी सेवा में अच्छे पद पर होने की प्रबल संभावना महीने के पूर्वार्ध में बनेगी इसलिए अपनी मेहनत में कोई कमी बाकी ना रखें। ताकि बाद में किसी तरह का कोई पछतावा ना हो। उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में सफलता मिल सकती है लेकिन अपने निरंतरता को बनाए रखना आपके लिए चुनौती होगा। विदेश जाकर पढ़ाई करना चाह रहे विद्यार्थियों को कठिन प्रयास के बाद सफलता मिल सकती है और आप विदेश जाकर पढ़ाई कर सकते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद

वैशाख माह की हुई शुरुआत, इस महीने मालामाल हो जाएंगे मेष सहित ये राशि वाले!

हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के बाद वैशाख के महीने की शुरुआत होती है। सनातन धर्म में इस माह का विशेष धार्मिक महत्व है और यह हिंदू कैलेंडर में वर्ष का दूसरा महीना होता है। इस माह की शुरुआत 21 अप्रैल 2024 रविवार से हो चुकी है और इसकी समाप्ति 21 मई 2024 मंगलवार को हो जाएगी। ज्योतिष के अनुसार, इस महीने दान और किसी पवित्र नदी जैसे-गंगा आदि में स्नान करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। माना जाता है कि इस माह में भगवान विष्णु के अवतार- परशुराम और बांके बिहारी आदि के दर्शन व पूजा आराधना करने से मन को शांति प्राप्ति होती है और भक्त को सभी दुखों से छुटकारा मिलता है। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

विशाखा नक्षत्र से संबंध होने के परिणामस्वरूप इस महीने को वैशाख का महीना कहा गया। विशाखा नक्षत्र के स्वामी देवगुरु बृहस्पति और देवता इंद्र हैं। ऐसे में इस पूरे महीने में स्नान-दान, व्रत और पूजा से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। यह महीना बहुत ही शुभ माना जाता है और इस महीने कुछ राशि के जातकों को शुभ फल की प्राप्ति होगी। तो आइए बिना देरी किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं वह कौन सी राशियां हैं, जिनके लिए वैशाख का पूरा महीना शुभ साबित होगा।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

इन पांच राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होगा वैशाख का महीना

मेष राशि

वैशाख का महीना मेष राशि के जातकों के लिए शानदार साबित होगा। इस अवधि आप अच्छी मात्रा में धन कमाने में सक्षम होंगे। कार्यक्षेत्र में आपके काम की सराहना होगी और आप मान-सम्मान प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे। परिवार में नैतिक मूल्यों की स्थापना भी होगी, जिससे घर का माहौल खुशनुमा होगा। करियर में आपने जो मेहनत और प्रयास किया है उसके अच्छा परिणाम प्राप्त होंगे। आप अपने से समर्पण से अच्छा धन कमाने में सक्षम होंगे और आप अपनी मेहनत से आरामदायक स्थिति में पहुंचेंगे। यही नहीं, इस अवधि आप अपने काम से अपने वरिष्ठों का दिल जीतने में कामयाब होंगे।

जिन जातकों का खुद का व्यापार है वे इस अवधि अच्छा मुनाफा अर्जित करेंगे और अपने बिज़नेस में सफलता प्राप्त करेंगे। आपके द्वारा किए गए निवेश से आपको अच्छा रिटर्न प्राप्त होगा और यदि आपने हाल-फिलहाल में कोई निवेश किया है तो उससे भी आपको आगे चलकर अच्छा लाभ मिलने की संभावना है क्योंकि आपको भाग्य का साथ मिलेगा। इस महीने आप धन संचय करने और बचत करने में सक्षम होंगे। इसके अलावा, आप अपने जीवनसाथी का विश्वास जीतने और रिश्ते में बेहतर सामंजस्य बनाए रखने की स्थिति में होंगे। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए, 21 अप्रैल से 21 मई तक का समय बेहद अनुकूल रहेगा। आप इस दौरान उच्च स्तर की संतुष्टि प्राप्त करेंगे और अच्छा रिटर्न अर्जित कर सकते हैं। करियर के मोर्चे पर, आप वरिष्ठों का विश्वास जीतने और सराहना प्राप्त करने में सक्षम होंगे। कार्यक्षेत्र में आपको मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बनेंगे। साथ ही, वेतन वृद्धि की भी संभावना होगी। यदि आप व्यवसाय कर रहे हैं तो आप अधिक लाभ अर्जित करने में सफल होंगे, जिससे आपको संतुष्टि प्राप्त होगी। इसके अलावा, जो जातक नया स्टार्टअप शुरू करने का विचार बना रहे हैं वे इस अवधि इस प्लान को आगे बढ़ा सकते हैं और सफलता प्राप्त कर सकते हैं। रिश्ते के मोर्चे पर आपको अपने जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा और आप एक दूसरे का साथ शानदार समय व्यतीत करेंगे। इस अवधि कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना न करना पड़े। हालांकि छोटी-मोटी समस्याएं जैसे- पेट व पाचन से संबंधि आदि देखने को मिल सकता है लेकिन घबराने की बात नहीं है।

क्या वर्ष 2024 में आपके जीवन में होगी प्रेम की दस्तक? प्रेम राशिफल 2024 बताएगा जवाब      

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए यह अवधि अच्छी साबित होगी। आप नए दोस्त बनाने के साथ-साथ नए लोगों के साथ संपर्क स्थापित करने में सक्षम होंगे। हालांकि, यह जातक अपनी बुद्धि के दम पर अपने दोस्तों का समर्थन प्राप्त कर सकेंगे। आप काम में की गई मेहनत की बदौलत अपार सफलता प्राप्त करते हुए नज़र आ सकते हैं। इस अवधि आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और भाग्य की वजह से आपके हर काम बनते रहेंगे। जब बात आती है आर्थिक जीवन की, तो इस अवधि आप बचत करने में सक्षम होंगे। पैसों की बचत करने की गुंजाइश भी पहले से अधिक रहेगी। आपका रिश्ते बेहद मजबूत होंगे और आप रिश्ते में उच्च मूल्यों की स्थापना भी कर सकेंगे। सेहत के लिहाज़ से, आपकी फिटनेस अच्छी बनी रहेगी जो कि आपके भीतर की मज़बूत इच्छा शक्ति और उत्साह का परिणाम होगा।

वर्ष 2024 में कैसा रहेगा आपका स्वास्थ्य? स्वास्थ्य राशिफल 2024 से जानें जवाब

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए यह अवधि बहुत अधिक शानदार रहेगा। इस अवधि करियर में आपको शानदार व सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। साथ ही, काम में सुख व समृद्धि भी प्राप्त होगी। यदि आप व्यापार करते हैं तो इस दौरान आपको अपने बिज़नेस में अपार सफलता प्राप्त होगी। आर्थिक जीवन की बात करें तो आपको भाग्य का पूरा-पूरा साथ मिलेगा और आप अच्छी मात्रा में धन की बचत करने में सक्षम होंगे। आप अपने जीवन साथी के साथ अपने रिश्ते में ईमानदार रहेंगे और आप दोनों के बीच प्रेम-भाव बना रहेगा। आप इस पल का अच्छे से आनंद लेंगे। आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी और आप अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेंगे। ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे और इस वजह से आपके सारे काम बनेंगे।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए यह महीना खुशियों से भरा रहेगा। आपको इस दौरान अपार सफलता प्राप्त होगी और आपके प्रयास सफल होंगे। ये अवधि आपके लिए बहुत अधिक अनुकूल रहेगा। करियर में आपको बहुत अधिक अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति अच्छी होगी। आपके वरिष्ठ आपकी सराहना करते हुए नज़र आएंगे। इसके अलावा, आपको नौकरी के अनेक व नए अवसर प्राप्त होंगे। आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे। आर्थिक जीवन की बात करें तो आपके इस अवधि धन की कमी महसूस नहीं होगी। पैतृक संपत्ति और अन्य अन्य अप्रत्याशित स्रोतों से आपको धन लाभ हो सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। आप अपने स्किल्स और बुद्धिमत्ता के कारण अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए जो प्रयास कर रहे हैं, उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी, जिससे आपको संतुष्टि प्राप्त होगी। आपके जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते बेहद अच्छे और मजबूत होंगे। इसके साथ ही, आप एक-दूसरे के बेहद करीब आएंगे। आपका स्वास्थ्य इस अवधि शानदार रहेगा। आप मजबूत प्रतिरक्षा और ऊर्जा स्तर के कारण काफी फिट महसूस करेंगे। हालांकि, फिर भी आपको योग व व्यायाम करने की सलाह दी जाती है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!