2025 तक सभी 12 में से किन जातकों को शनि देंगे कष्ट, किस पर होंगे मेहरबान, यहां जानें!

ज्योतिष में शनि ग्रह का बहुत अधिक महत्व है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार, शनिदेव को न्याय का देवता और कर्म फल दाता कहा जाता है। यह सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह हैं और इस वजह से यह एक राशि में ढाई सालों तक विराजमान रहते हैं यानी एक राशि से दूसरी राशि में परिवर्तन करने के लिए ढाई साल का वक्त लगते हैं। इस समय काल को ज्योतिष की भाषा में ढैय्या लगना कहते हैं। शनि की ढैय्या का शुभ-अशुभ प्रभाव काफी समय तक रहता है। अगर किसी जातक की कुंडली में शनि अशुभ भाव में हैं तो जातक को अशुभ फल की प्राप्ति होती है यानी जीवन में कई प्रकार के उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। वहीं यदि शनिदेव जातक की कुंडली में शुभ भाव में विराजमान हों तो यह जातक को हर तरह से सफलता दिलाता है।

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

शनि के शुभ प्रभाव के कारण जातक कर्मठ, कर्मशील और न्यायप्रिय बनाता है। शनि के कृपा से जातक अपने कार्यक्षेत्र में सफलता की प्राप्ति करता है। जातक अपने काम को लेकर गंभीर हो जाता है। जिन जातकों की कुंडली में शनि पीड़ित व अशुभ स्थान में हो तो जातक को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि शनि 17 जनवरी 2023 की शाम 05 बजकर 04 मिनट पर अपनी राशि कुंभ में गोचर कर चुके थे और ये अगले साल यानी 2025 तक कुंभ राशि में ही विराजमान रहेंगे। अपनी ढाई साल की अवधि पूरी होने के बाद शनि मीन राशि में गोचर करेंगे। एस्ट्रोसेज के इस ब्लॉग में हम आपको सभी 12 राशियों पर 2025 तक पड़ने वाले प्रभाव के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

2025 तक सभी 12 राशियों में शनि ग्रह का प्रभाव

मेष राशि

मेष राशि की बात करें तो 2025 तक शनि की आप पर कृपा रहेगी। आपकी आमदनी में अप्रत्याशित बढ़ोतरी होने के योग बनेंगे और आमदनी प्राप्ति का कोई ना कोई पक्का जरिया भी इस साल आपको प्राप्त हो जाएगा। अब तक आपने जो परेशानी झेली है और जितनी कठिन मेहनत की, अब उस सबका अच्छा फल आपको प्राप्त होगा। आपके मन की इच्छाएं पूरी होगी और महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति होगी। आपकी जो योजनाएं लंबित थीं, वे भी अब पूर्ण होने लगेंगी और आपका आत्मविश्वास लौट आएगा। इस अवधि आपको धन की कमी महसूस नहीं होगी।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों को 2025 तक बहुत अधिक लाभ होने वाला है। आप चाहे व्यापार करते हों अथवा नौकरी करते हों, दोनों ही क्षेत्रों में असीम सफलता के योग बनेंगे। आपके करियर में स्थायित्व आने का समय रहेगा। नौकरी में पदोन्नति और प्रमोशन होने के योग भी बनेंगे तथा व्यापार भी नई-नई योजनाओं के साथ आगे बढ़ेगा और व्यापार में बढ़ोतरी होने के भी योग बनेंगे। काम के सिलसिले में विदेश यात्रा की संभावनाएं प्रबल होंगी और आप विदेश जाकर काम को और ज्यादा बढ़ा पाएंगे। इस अवधि आपका स्वास्थ्य बहुत अधिक शानदार रहेगा और आप खुद में फिट महसूस करेंगे।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए भी यह अवधि शानदार रहेगी। इस अवधि लंबी-लंबी यात्राएं आपके जीवन में सफलता के योग बनाएंगी। हालांकि पिता के साथ आपके संबंध खराब हो सकते हैं और उनके स्वास्थ्य के लिए भी यह समय कमज़ोर रहेगा। आपको अपनी मेहनत से भाग्य बनाने का मौका मिलेगा इसलिए जितनी मेहनत आप कर लेंगे, उतना फल इस समय में आप प्राप्त कर पाएंगे। नौकरी में तबादले का योग बन सकता है। आपकी आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी हो सकती है लेकिन उसके लिए आपको कठिन प्रयास करने होंगे। व्यापार में जोखिम लेने के लिए यह अच्छा समय होगा। 

कर्क राशि

इस अवधि आपके कार्यों में कुछ व्यवधान जरूर आएंगे लेकिन यदि आप अपनी ओर से पूर्ण प्रयास करेंगे तो सफलता प्राप्त अवश्य कर पाएंगे। हालांकि थोड़ा मानसिक तनाव रहेगा और काम को लेकर थोड़ा दबाव भी होगा लेकिन आप अपनी मेहनत से बाहर निकलने में कामयाब भी हो जाएंगे। अचानक से धन प्राप्ति के योग बनेंगे। ससुराल से धन लाभ या किसी तरह के सुख की प्राप्ति हो सकती है। संतान को लेकर कुछ चिंता महसूस करेंगे। प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव महसूस होगा। छात्रों को अपनी शिक्षा को लेकर कठिन मेहनत करने की आवश्यकता होगी। वर्तमान नौकरी में बदलाव के योग भी बन सकते हैं और एक अच्छी नौकरी की प्राप्ति हो सकती है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

सिंह राशि वालों को इस अवधि अपने जीवनसाथी का सहयोग आपको प्राप्त होगा और आप दोनों साथ मिलकर कोई नया कार्य शुरू कर सकते हैं। व्यापार में अच्छी सफलता मिलने के योग बनेंगे और आपकी कार्यकुशलता आपको सफलता दिलाएगी। काम को लेकर लंबी यात्राएं करेंगे। जीवनसाथी के साथ भी कुछ अच्छी यात्राएं करने का मौका मिलेगा और घूमने-फिरने भी जाएंगे। अति व्यस्तता और लापरवाही से बचना आपके लिए बेहद आवश्यक होगा नहीं तो स्वास्थ्य समस्या परेशान कर सकती है। 

कन्या राशि

यह समय आपके विरोधियों पर भारी पड़ने वाला है क्योंकि यहां स्थित शनि आप को मजबूत बनाएंगे। आप अपने विरोधियों के छक्के छुड़ा देंगे और वे चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, आपके ऊपर विजय प्राप्त नहीं कर पाएंगे। नौकरी के लिए शनि की यह स्थिति आपके लिए बहुत मददगार साबित होगी। आप अपने काम में माहिर हो जाएंगे और नौकरी में आप की स्थिति मजबूत बनेगी। इस दौरान आप अच्छी आर्थिक स्थिति प्राप्त करने के लिए जरूरत से ज्यादा मेहनत करते भी नजर आएंगे और इस वजह से आपको शारीरिक समस्या परेशान कर सकती है। इस अवधि आपको अपने भाई बहनों के साथ संबंधों को अनुकूल बनाए रखने का प्रयास करना होगा।

तुला राशि

2025 तक आप तनाव मुक्त महसूस करेंगे। यदि आप अपने रिश्ते में सच्चे और वफादार हैं तो आपका रिश्ता बहुत खूबसूरत हो जाएगा और आपको अपने प्रियतम की बाहों में बाहें डालने का मौका मिलेगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई में चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। इस दौरान आप अपनी संतान को अनुशासित बनाने के लिए हर प्रयास करते हुए नजर आएंगे। दांपत्य जीवन के लिए यह समय अच्छा रहेगा। यदि आप किसी को पसंद करते हैं और उनसे ही शादी करना चाहते हैं तो इस दौरान आपको सफलता अवश्य मिल सकती है और आपका प्रेम विवाह हो सकता है। जीवनसाथी से प्रेम भी बढ़ेगा और जीवनसाथी के माध्यम से धन लाभ की स्थिति भी उत्पन्न होगी। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

वृश्चिक राशि

साल 2025 तक का समय आपके लिए उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है। शनि का प्रभाव होने से परिवार से दूरी बढ़ सकती है। हो सकता है कि आपको परिवार से दूर जाना पड़े और आप काफी भावुक हो सकते हैं। इसके अलावा, आप घर बनाने के लिए किसी बैंक लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं और उसमें आपको सफलता मिल सकती है। इस अवधि यदि आप कोई भी संपत्ति खरीद रहे हैं तो पहले उसकी अच्छी तरह से कानूनी जांच-पड़ताल अवश्य कर लें। माता जी के स्वास्थ्य में गिरावट आने की संभावना रहेगी इसलिए उनकी सेवा का ध्यान रखें।

धनु राशि

इस अवधि आप जिस काम को करना चाहेंगे, पूरे दृढ़ निश्चय के साथ करेंगे और उसमें अच्छी सफलता भी प्राप्त करेंगे। यदि आप नौकरीपेशा हैं तो ऑफिस में आपके सहकर्मी भी आपको पूरा सहयोग देंगे और उनकी वजह से आप अपने कार्यक्षेत्र में अच्छी स्थिति प्राप्त कर पाएंगे। आप का साहस और पराक्रम बढ़ेगा। व्यापार में भी जोखिम लेने की प्रवृत्ति बढ़ाकर आप अपने व्यापार की आशातीत बढ़ोतरी करने में सफल हो सकते हैं। प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी। आप अपने प्यार के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहेंगे। विद्यार्थियों को भी शिक्षा में अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी।

मकर राशि

2025 तक आपके पारिवारिक जीवन में थोड़ा तनाव रहेगा और कुटुंब के लोग आपस में थोड़ी अव्यवस्था महसूस करेंगे लेकिन यदि आप कठिन प्रयास करेंगे तो सब परिस्थितियों को संभालने में कामयाब भी हो सकते हैं। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगेगी। आपने पूर्व में जितनी भी मेहनत की है, उसका उत्तम फल आपको इस दौरान प्राप्त होगा और आपका बैंक बैलेंस बढ़ने लगेगा। आप अपने पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने में आप पीछे नहीं हटेंगे और इसलिए परिवार वालों की नजरों में आपका स्थान ऊंचा होगा। इस दौरान आपका सामाजिक स्तर भी ऊंचा होगा। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

कुंभ राशि

यदि आप अपने कार्यक्षेत्र में जमकर मेहनत करेंगे। जितनी मेहनत आप करते जाएंगे, उसी के अनुपात में आपको उत्तम फलों की प्राप्ति होती रहेगी। करियर के लिए यह समय बहुत अच्छा रहेगा। आपको विदेशी व्यापार करने में भी सफलता मिल सकती है। नौकरी में भी आपकी स्थिति प्रबल होगी। इस अवधि आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। आप एक मजबूत व्यक्तित्व के स्वामी बनेंगे। भाई-बहनों का सहयोग आपके साथ रहेगा लेकिन उन्हें किसी तरह की शारीरिक समस्या परेशान कर सकती है। 

मीन राशि

इस अवधि आपके पैरों में दर्द की शिकायत, एड़ियों में दर्द या फिर पैर में किसी तरह की चोट लगने या मोच आने की समस्या हो सकती है। इसके अतिरिक्त आंखों से पानी बहना, आंखों में दर्द होना या आंखों की रोशनी में कमी आना जैसी शिकायत भी आपको हो सकती है। इसका थोड़ा ध्यान रखें। यदि आप विदेश जाना चाहते हैं तो उसके लिए सर्वोत्तम समय है। आप विदेश जाकर अच्छी स्थिति प्राप्त कर सकते हैं। विदेशी व्यापार से और विदेशी मुद्रा प्राप्त होने के योग बन सकते हैं। विरोधियों और कोर्ट-कचहरी से संबंधित मामलों के लिए आपको खर्च करना पड़ेगा, तभी विजय प्राप्त हो पाएगी। यह समय आपसे लंबी यात्राएं कराएगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. शनि अपनी राशि कब बदलेंगे?

उत्तर 1. 29 मार्च 2025 को मीन राशि में गोचर करेंगे।

प्रश्न 2. 2025 में शनि कहां होगा?

उत्तर 2. शनि मीन राशि में होंगे।

प्रश्न 3. 2024 में शनि कहां है?

उत्तर 3. शनि अभी अपनी ही राशि कुंभ में विराजमान है।

प्रश्न 4. शनि कमज़ोर कब होता है?

उत्तर 4.  यदि आपको लगातार आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है और पैसा हाथ में नहीं टिकता तो समझें आपकी कुंडली में शनि कमजोर है।

शुक्र गोचर से बदलेगा भाग्य- 5 राशियों की लगेगी लॉटरी, घर खरीदने के भी बन रहे हैं योग!

शुक्र का वृषभ राशि में गोचर: मई के महीने में वृषभ राशि में कई ग्रहों की हलचल होने वाली है। दरअसल जहां पहले वृषभ राशि में सूर्य का गोचर हुआ वहीं 19 मई को शुक्र भी वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। अपने इस खास ब्लॉग में आज हम जानेंगे शुक्र के इस गोचर का राशि अनुसार प्रभाव, इसके नकारात्मक प्रभाव से बचने के उपाय और भी बहुत कुछ। 

साथ ही जानेंगे की कुंडली में शुक्र ग्रह का मजबूत होना क्यों आवश्यक होता है? शुक्र ग्रह पीड़ित अवस्था में हो तो व्यक्ति को किस तरह की परेशानियां उठानी पड़ सकती है, आदि। इसके अलावा यहाँ हम जानेंगे शुक्र ग्रह को मजबूत करने के बेहद ही कारगर और सटीक उपायों की भी जानकारी।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें कॉल/चैट पर बात और जानें अपने संतान के भविष्य से जुड़ी हर जानकारी

शुक्र का वृषभ राशि में गोचर: क्या रहेगा समय? 

आगे बढ़ने से पहले सबसे पहले बात कर लेते हैं शुक्र के गोचर के समय की तो, स्वभाव से स्त्री ग्रह शुक्र 19 मई 2024 को 8:29 पर वृषभ राशि में गोचर कर जाएगा। जैसा कि हमने पहले भी बताया कि वृषभ राशि में शुक्र से पहले सूर्य का गोचर हो चुका है ऐसे में इस दौरान अर्थात 19 मई से वृषभ राशि में सूर्य और शुक्र की युति भी होने वाली है।

वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह 

वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह को एक शुभ ग्रह का दर्जा दिया गया है। इसके प्रभाव से जातक को भौतिक, शारीरिक, वैवाहिक सुख की प्राप्ति होती है। यही वजह है कि ज्योतिष में शुक्र ग्रह को भौतिक सुख, वैवाहिक सुख, भोग विलास, शोहरत, कला, प्रतिभा, सौंदर्य, रोमांस, कामवासना, फैशन डिजाइनिंग आदि का कारक माना जाता है। जहां वृषभ और तुला राशि का स्वामित्व शुक्र ग्रह को दिया गया है वहीं मीन इसकी उच्च राशि है और कन्या इसकी नीच राशि कहलाती है। 

गोचर की बात करें तो शुक्र ग्रह का गोचर तकरीबन 23 दिनों की अवधि के लिए रहता है। अर्थात 23 दिनों तक एक राशि में रहने के बाद शुक्र राशि परिवर्तन कर लेते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कुंडली में बली और पीड़ित शुक्र 

बली और पीड़ित शुक्र के प्रभाव की बात करें तो जब भी किसी व्यक्ति की कुंडली में शुक्र ग्रह बली अर्थात मजबूत अवस्था में होता है तो ऐसे जातकों का वैवाहिक जीवन सुखमय होता है, पति-पत्नी के बीच निरंतर प्रेम बढ़ता है, ऐसे व्यक्तियों को अपने जीवन में सभी सुख सुविधा, ऐश-ओ-आराम की चीज प्राप्त होती है, रोमांस में वृद्धि होती है। ऐसे व्यक्ति अपने जीवन में हर तरह के भौतिक सुख का आनंद लेते हैं और साहित्य और कला में भी रुचि दिखाते हैं। वहीं इसके विपरीत अगर कुंडली में शुक्र ग्रह पीड़ित अवस्था में हो तो ऐसे जातक वैवाहिक जीवन के संदर्भ में परेशान रहते हैं, पति-पत्नी के बीच बेवजह के मुद्दों को लेकर के परेशानियां बनती रहती हैं, जीवन में दरिद्रता आती है, भौतिक सुख में कमी होती है, शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और सामाजिक कष्ट ऐसे व्यक्ति को उठाने पड़ते हैं आदि।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

धार्मिक और खगोलीय दृष्टि से शुक्र ग्रह का महत्व 

शुक्र ग्रह को असुरों का गुरु कहा जाता है यही वजह है कि इनका एक नाम शुक्राचार्य भी है। अंग्रेजी में इसे वीनस कहते हैं और इसे प्लेनेट ऑफ ब्यूटी कहा जाता है अर्थात सुंदरता से संबंधित ग्रह। भागवत पुराण में शुक्र ग्रह के लिए बताया गया है कि शुक्र महर्षि भृगु के पुत्र हैं और इन्हें भार्गव नाम से भी जाना जाता है। शुक्र ग्रह का संबंध धन की देवी मां लक्ष्मी से भी जोड़कर देखा जाता है यही वजह है कि धन वैभव और ऐश्वर्या की कामना के लिए लोग शुक्रवार के दिन व्रत रखते हैं। 

बात करें खगोलीय दृष्टि से शुक्र ग्रह के महत्व की तो इसे एक स्थलीय ग्रह का दर्जा दिया गया है। शुक्र आकार और दूरी में पृथ्वी के सबसे निकटतम है और इसी वजह से कई बार इस पृथ्वी की बहन भी कहते हैं। इस ग्रह के वायुमंडल में सबसे ज्यादा कार्बन डाइऑक्साइड गैस मौजूद है। सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद कुछ समय के लिए शुक्र ग्रह सबसे तेज चमकता है और यही वजह है कि इसे भोर का तारा या फिर साँझ का तारा भी कहते हैं। 

बात करें कमजोर और मजबूत शुक्र की तो जिस भी व्यक्ति की कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत स्थिति में मौजूद होता है ऐसे व्यक्ति आकर्षक व्यक्तित्व वाले होते हैं, धनवान होते हैं, जीवन में हर तरह की सुख विलासिता की चीज प्राप्त करते हैं। इसके अलावा ऐसे लोग अपना प्रभावशाली व्यक्तित्व बनाते हैं, समाज में अलग रसूख बनाते हैं और ऐसे जीवन लोगों को जीवनसाथी भी खूबसूरत मिलता है। शुक्र ग्रह कर्म भाव में शुभ या उच्च का विराजमान हो तो ऐसे व्यक्ति कला, मनोरंजन, फिल्म मीडिया और फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में नाम कमाते हैं। 

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

वहीं इसके विपरीत अगर आप लाख जतन के बावजूद अपना दांपत्य जीवन सुख प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं तो यह संकेत है कि आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर है। ऐसे व्यक्तियों के विवाह के बाद भी दूसरी महिलाओं के साथ रिश्ते होते हैं। शुक्र ग्रह कमजोर हो तो व्यक्ति को संतान सुख नहीं मिल पाता है। कमजोर शुक्र की वजह से प्रेम जीवन सफल नहीं होता है और कई बार जातकों को विश्वासघात या रिश्ते में चीटिंग धोखाधड़ी का भी सामना करना पड़ता है। इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति को बार-बार या बहुत ज्यादा स्किन से जुड़ी समस्या होती है तो यह भी कमजोर शुक्र के लक्षण हैं। 

आंख, आंत, स्किन, किडनी या शुगर से जुड़ी बीमारी हो तो यह भी शुक्र के कमजोर होने के लक्षण होते हैं। इसके अलावा जिन व्यक्तियों का शुक्र कमजोर होता है उनके पास धन, सुख सुविधाओं का अभाव रहता है और ऐसे लोगों का आत्मविश्वास भी कमजोर होता है। ऐसी स्थिति में ज्योतिष के जानकार शुक्र ग्रह को मजबूत करने के कुछ सरल उपाय बताते हैं। क्या कुछ हैं ये उपाय आगे जान लेते हैं। 

शुक्र ग्रह को मजबूत करेंगे ये उपाय 

  • शुक्रवार का व्रत प्रारंभ कर दें। 
  • भोजन में दूध, दही, चावल, शक्कर ज्यादा से ज्यादा शामिल करें। 
  • शुक्रवार के दिन पूजा करें और फिर किसी गरीब ब्राह्मण को सफेद रंग के वस्त्र, सुगंधित वस्तुएं, दान में दें।
  • श्रृंगार सामग्री, कपूर, मिश्री, दही का भी दान कर सकते हैं। इससे भी शुक्र ग्रह मजबूत बनेगा। 
  • इसके अलावा आप चाहे तो किसी विद्वान ज्योतिषी को अपनी कुंडली दिखाकर आप हीरा या फिर ओपल रत्न धारण कर सकते हैं। इससे भी शुक्र मजबूत बनता है। 
  • मां लक्ष्मी और जगदंबे की पूजा करें। 
  • श्री सूक्त का पाठ करें। 
  • आज ही शुक्र यंत्र को अपने घर में ले आयें और फिर उसकी नियमित रूप से पूजा करें। 

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

शुक्र का वृषभ राशि में गोचर: क्या पड़ेगा राशियों पर प्रभाव? 

अब आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं शुक्र के इस गोचर का सभी 12 राशियों के जातकों के जीवन पर क्या प्रभाव पड़ने की आशंका है। साथ ही जान लेते हैं राशि अनुसार किए जाने वाले उपायों की जानकारी।

मेष राशि 

मेष राशि के जातकों के लिए शुक्र दूसरे और सातवें घर का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके दूसरे घर में आ…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

वृषभ राशि 

वृषभ राशि के जातकों के लिए शुक्र पहले और छठे भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मिथुन राशि 

मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र पंचम और द्वादश भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके द्वादश भाव…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कर्क राशि 

कर्क राशि के जातकों के लिए शुक्र चौथे और 11वें भाव का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके 11वें घर में..(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों के लिए शुक्र तीसरे और दसवें घर का स्वामी है और इस गोचर के दौरान आपके दसवें घर में ही…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कन्या राशि 

कन्या राशि के जातकों के लिए शुक्र दूसरे और नवम भाव का स्वामी है और शुक्र का वृषभ राशि में गोचर आपके …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

तुला राशि 

तुला राशि के जातकों के लिए शुक्र पहले और अष्टम भाव का स्वामी है और अष्टम भाव में ही स्थित रहने …(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शुक्र सप्तम और 12वीं घर का स्वामी है और आपके सप्तम भाव में ही स्थिति…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

धनु राशि 

धनु राशि के जातकों के लिए शुक्र छठे और 11 में भाव का स्वामी है और आपके छठे घर में ही इस दौरान…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मकर राशि 

मकर राशि के जातकों के लिए शुक्र पंचम और दशम भाव का स्वामी है और इस दौरान आपके पंचम भाव में…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

कुम्भ राशि 

कुंभ राशि के जातकों के लिए शुक्र चतुर्थ और नवम भाव का स्वामी है और इस दौरान आपके चतुर्थ भाव में…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

मीन राशि 

मीन राशि के जातकों के लिए शुक्र तीसरे और आठवें घर का स्वामी है और चंद्र राशि के संबंध में तीसरे घर में…(विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. शुक्र के गोचर में होने का क्या मतलब है?

उत्तर 1. जब शुक्र ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में परिवर्तन करते हैं, तो उस प्रक्रिया को शुक्र का गोचर कहा जाता है।

प्रश्न 2. शुक्र ग्रह से कौन सी बीमारी होती है?

उत्तर 2. शुक्र पीलिया,बांझपन, वीर्य संबंधित और त्वचा संबंधित रोग दे सकता है।

प्रश्न 3. शुक्र ग्रह मजबूत होने से क्या होता है?

उत्तर 3.  जब शुक्र ग्रह मजबूत होता है तो ये जातक को सकारात्मक परिणाम प्रदान करता है।

प्रश्न 4. शुक्र के लिए कौन सी अंगूठी पहननी है?

उत्तर 4. चांदी का छल्ला पहनने से शुक्र ग्रह मजबूत होता है।

संजय दत्त से लेकर सोनाली बेंद्रे तक के लिए, ये ग्रह-नक्षत्र बने थे कैंसर की वजह

आपके जीवन की हर एक घटना कहीं न कहीं आपकी कुंडली में मौजूद ग्रह-नक्षत्रों पर निर्भर करती है। आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी इन ग्रहों की चाल से प्रभावित होता है।

आज इस ब्‍लॉग के ज़रिए हम बात करेंगे कि कुंडली में किन ग्रह-नक्षत्रों या योग की वजह से किसी व्‍यक्‍ति को कैंसर की बीमारी हो सकती है। इसके साथ ही कुछ सिलेब्रिटीज़ की कुंडली की सहायता से संक्षेप में जानेंगे कि उन्हें अपनी जन्‍मपत्रिका में किन ग्रहों की वजह से कैंसर की बीमारी का सामना करना पड़ा था और वे कौन-से योग हैं जो कैंसर की बीमारी का कारण बनते हैं।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

कैसे होता है कैंसर

जब कुंडली में कई पीड़ित ग्रहों का किसी एक ही भाव पर प्रभाव हो, तो इस स्थिति में उस भाव से संबंधित शारीरिक अंगों में कैंसर होने का खतरा रहता है। कैंसर का पता लगाने के लिए दशा की जानकारी प्राप्‍त करना भी आवश्‍यक होता है।

अगर शुभ दशा चल रही हो या योगकारक ग्रह हों, तो बीमारी का बहुत जल्‍दी पता चल जाता है। आमतौर पर राहु को इस बीमारी के लिए सबसे ज्‍यादा जिम्‍मेदार माना जाता है लेकिन शनि और मंगल भी कैंसर की बीमारी कर सकते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

ग्रहों के किस योग से होता है कैंसर

  • कैंसर के मामले में राहु को विष माना गया है। अगर राहु किसी भाव से संबंधित हो या उसका स्‍वामी हो और इसका संबंध लग्‍न या लग्‍न भाव या बीमारी के भाव से हो तो शरीर में विष की मात्रा बढ़ सकती है।
  • यदि छठे भाव का स्‍वामी लग्‍न, आठवें भाव या दसवें भाव में हो और राहु की इस पर दृष्टि हो, तो इस स्थिति में कैंसर होने का खतरा रहता है।
  • बारहवें भाव में शनि और राहु, शनि और केतु या शनि और मंगल की युति हो तो इससे भी कैंसर हो सकता है। 
  • अगर राहु की त्रिक भावों या इनके स्‍वामी पर दृष्टि पड़ रही हो, तो इस स्थिति में जातक के अंदर कैंसर के लक्षण विकसित हो सकते हैं। वहीं अगर छठा भाव या इस भाव का स्‍वामी पीड़ित हो या अशुभ ग्रह के नक्षत्र में आ रहा हो, तो भी कैंसर होने का खतरा अधिक रहता है।
  • बुध ग्रह त्‍वचा को दर्शाता है इसलिए बुध के अशुभ ग्रहों के साथ पीड़ित होने पर और राहु की इस पर दृष्टि होने पर त्‍वचा कैंसर हो सकता है।
  • यदि बुध ग्रह पीड़ित ग्रहों के नक्षत्रों में है तो भी कैंसर होने की आशंका बनी रहती है। वहीं अगर राहु और शनि छठे भाव में हों, तो जातक को कोई लाइलाज बीमारी होने का खतरा रहता है।

आगे कुछ सिलेब्रिटीज़ की जन्‍मकुंडली में ग्रहों की स्थिति के आधार पर बताया गया है कि उन्‍हें कैंसर क्‍यों हुआ था या उनकी कुंडली में ग्रहों की किस स्थिति के कारण वे कैंसर जैसी घातक बीमारी का शिकार हुए थे।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सोनाली बेंद्रे की कुंडली

04 जुलाई, 2018 को सोनाली बेंद्रे को कैंसर होने की खबर 12 बजकर 19 मिनट पर आई थी। उस समय राहु, बुध और शुक्र सर्प द्रेष्‍काण में थे और राहु सर्प द्रेष्‍काण में होकर विषैला हो रखा था। राहु मार्गी और विषयुक्‍त था और मंगल 27 जून 2018 को वक्री हुआ था। जिस समय सोनाली को कैंसर हुआ था उस समय राहु कर्क राशि में गोचर कर रहा था।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

संजय दत्त को क्‍यों हुआ कैंसर

साल 2020 में संजय दत्त को लंग कैंसर हुआ था और जब तक इसका पता चला उनका कैंसर चौथे स्‍टेज तक पहुंच गया था। इसके कुछ महीनों बाद ही संजय ने बताया कि अब वो कैंसर से मुक्‍त हैं। साल 2017 में राहु के कर्क राशि में आने पर संजय की सेहत में गिरावट आने का खतरा शुरू हो गया था।

संजय दत्त की कुंडली वृषभ लग्‍न की है और वृषभ लग्‍न पर मंगल का स्‍वामित्‍व है और इनका लग्‍न स्‍वामी मंगल है। इनकी सिंह राशि में मंगल और शुक्र की युति हो गई। इनकी कुंडली में केतु की दृष्टि सीधे लग्‍न भाव पर पड़ रही है जो कि अचानक से कैंसर का पता चलने की ओर संकेत करता है।

केतु की दशा 2021 जनवरी तक चली थी और इनके लग्‍नेश यानी मंगल के ऊपर किसी भी क्रूर ग्रह की दृष्टि नहीं है जिससे संजय दत्त इतनी बड़ी बीमारी से भी बहुत जल्‍दी ठीक हो पाए। इनका लग्‍नेश मज़बूत है। शनि दूसरे भाव से अष्‍टम भाव को देख रहा है। यह एक अच्‍छा संकेत है और यह बताता है कि संजय की आयु लंबी है। संजय को कैंसर हुआ केतु की स्थिति की वजह से।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

किस भाव की वजह से किस अंग में होता है कैंसर

जानिए कि कुंडली के किस भाव या ग्रह से किस अंग का कैंसर हो सकता है:

  • तीसरे भाव और इसके स्‍वामी को गले में कैंसर होने का कारक माना जाता है। वहीं चौथे भाव, सूर्य और शनि के पीड़ित होने पर फेफड़ों का कैंसर हो सकता है।
  • लग्‍न भाव के स्‍वामी के अशुभ ग्रहों के साथ होने पर जातक को अधिक धूम्रपान करने की लत होती है जिससे फेफड़ों में कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है।
  • गुर्दा से संबंधित बीमारियों का कारक बुध होता है। बुध राहु के साथ वृश्चिक राशि में पीड़ित हो और मंगल-बुध लग्‍न भाव के स्‍वामी के रूप में मेष या वृश्चिक राशि में विराजमान हों, तो कोलोन और रेक्‍टम से जुड़ी बीमारियां हो सकती हैं।
  • बृहस्‍पति और पांचवे भाव के स्‍वामी के कारण पेट का कैंसर होता है। वहीं बारहवें भाव या लग्‍न भाव में बुध के पीड़ित होने पर त्‍वचा का कैंसर हो सकता है।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

FAQ

प्रश्‍न. कैंसर के लिए कौन सा ग्रह जिम्‍मेदार है?

उत्तर. जब कुंडली में एक भाव पर ही ज्‍यादातर पाप ग्रहों का प्रभाव हो।

प्रश्‍न. कैसे पता करें राहु खराब है?

उत्तर. नींद न आए, डरावने सपने आएं और सोते समय डर लगे।

प्रश्‍न. राहु को खुश करने के लिए क्‍या करना चाहिए?

उत्तर. राहु को प्रसन्‍न करने के लिए रोज़ भगवान शिव की पूजा करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

200 साल बाद शनि ने पलटी इन तीन राशियों की किस्‍मत, पैसा तो मिला ही भाग्‍य ने भी दिया साथ

शनि ग्रह का नाम सौरमंडल के उन ग्रहों में आता है जो गोचर करने में सबसे अधिक समय लेते हैं। शनि एक राशि में लगभग ढ़ाई वर्ष लगाते हैं और इसके बाद राशि परिवर्तन करते हैं। अब 200 साल के बाद शनि ने पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश किया है। शनि की इस चाल का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा।

शनि 06 अप्रैल को दोपहर 03 बजकर 55 मिनट पर पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं और अब वे इस नक्षत्र में 03 अक्‍टूबर 2024 तक रहेंगे।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

ज्‍योतिष की मानें तो शनि के पूर्वा भाद्रपद में आने पर सभी राशियों के लोगों के जीवन पर इसका अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलेगा। किसी के लिए यह परिवर्तन शुभ साबित होगा, तो वहीं कुछ लोगों को इस दौरान संकटों का सामना करना पड़ सकता है।

वैदिक ज्‍योतिष में शनि देव को दुख, रोग, आयु, विज्ञान, तकनीक, खनिज तेल, कर्मचारी, जेल और लोहा आदि का कारक माना गया है और अब शनि देव की चाल में परिवर्तन आने पर इन क्षेत्रों पर खास प्रभाव देखने को मिलेगा। इसके साथ ही इस नक्षत्र परिवर्तन से तीन राशियों को सबसे अधिक लाभ मिलने की संभावना है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

नक्षत्र परिवर्तन किन राशियों के लिए रहेगा शुभ

मेष राशि

मेष राशि के लोगों के लिए शनि का नक्षत्र परिवर्तन करना फायदेमंद साबित होगा। आपको इस समय अचानक से धन लाभ होने की भी उम्‍मीद है। आपकी आमदनी में जबरदस्‍त इज़ाफा देखने को मिलेगा। करियर के लिए भी अच्‍छा समय है। आप अपने कार्यक्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करेंगे। आपके काम से आपके वरिष्‍ठ अधिकारी प्रसन्‍न होंगे।

अगर आप अपनी नौकरी को लेकर परेशान थे, तो अब आपकी इस परेशानी का भी अंत हो जाएगा। इस दौरान आपके आत्‍मविश्‍वास में वृद्धि होगी। नौकरीपेशा लोगों के लिए पदोन्‍नति के योग भी बन रहे हैं। व्‍यापारियों को अपने व्‍यावसायिक क्षेत्र में खूब धन कमाने का मौका मिलेगा।

मेष साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कुंभ राशि

यदि आपकी कुंभ राशि है, तो आपको भी शनि के नक्षत्र परिवर्तन करने से लाभ मिलने वाला है। इस समय आपकी निर्णय लेने की क्षमता बेहतर होगी जिससे आप सही फैसले ले पाएंगे। आपके व्‍यक्‍तित्‍व में भी निखार आएगा। वैवाहिक जीवन के लिए भी अनुकूल समय है। आपके जीवनसाथी को तरक्‍की मिल सकती है। इससे आपके घर में खुशी का माहौल रहेगा।

समाज में आपका मान-सम्‍मान और प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी। आपके अपने पिता के साथ संबंध मज़बूत होंगे। यदि आप पार्टनरशिप में व्‍यापार करते हैं, तो आपको इस दौरान खूब मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा।

कुंभ साप्ताहिक राशिफल

तुला राशि

तुला राशि के लोगों के लिए भी अनुकूल समय शुरू हो चुका है। आपके भाग्‍य में व‍ृद्धि होगी आपके अपने पिता के साथ संबंध मज़बूत होंगे और आपके परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा। आपको अपनी संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। आपके लिए अचानक धन लाभ के योग भी बन रहे हैं।

आपके व्‍यापार में वृद्धि होगी और अपने व्‍यावसायिक क्षेत्र में आपकी प्रतिष्‍ठा भी बढ़ेगी। अगर आप संतान प्राप्ति की इच्‍छा रखते हैं, तो अब आपकी यह इच्‍छा भी पूरी हो सकती है।

तुला साप्ताहिक राशिफल

ज्‍योतिष में पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र

कुंभ और मीन राशि के बीच स्थित पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र के स्‍वामी ग्रह बृहस्‍पति हैं। इस नक्षत्र में जन्‍म लेने वाले जातक द्विस्‍वभाव वाले होते हैं और इनकी गूढ़ विज्ञान या वैज्ञानिक अध्‍ययन में रुचि होती है। राशियों के 25 नक्षत्रों में से एक है पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र। यह कुंभ राशि में 20 डिग्री और मीन राशि में 3.20 डिग्री के अंतर्गत आता है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

शनि का पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में प्रभाव

अब शनि बृहस्‍पति के नक्षत्र में हैं लेकिन अभी भी उसे शक्‍तिशाली ही कहा जाएगा क्‍योंकि शनि कुंभ राशि में हैं जो इस ग्रह की मूल त्रिकोण राशि है।

पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र वित्त, संपन्‍नता, प्रॉपर्टी, और संतुलन का कारक है। यह संगीत और थिएटर में काम करने वाले कलाकारों को बढ़ावा देता है।

जिन लोगों की कुंडली में शनि इस नक्षत्र में होता है, उनके जीवन में संपन्‍नता और आर्थिक सुरक्षा की कमी देखी जाती है लेकिन ये धीरे-धीरे अपने जीवन में स्थिरता लाने में कामयाब रहते हैं।

32 साल की उम्र के बाद इनके जीवन में आर्थिक सुरक्षा आती है। जब शनि कुंभ राशि में और पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में होता है, तब व्‍यक्‍ति को ताकत, पद और शक्‍ति मिलती है।

हालांकि, व्‍यक्‍ति को इन परिणामों को प्राप्‍त करने में समय लगता है और उसे बहुत ज्‍यादा प्रयास एवं मेहनत करनी पड़ती है।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

शनि के पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में आने पर राशि अनुसार उपाय

शनि के पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में आने पर अपनी राशि अनुसार उपाय कर के आप इस समय को अपने लिए अनुकूल बना सकते हैं।

  • मेष राशि के लोग पीपल के पेड़ पर रोज़ जल चढ़ाएं।
  • वृषभ राशि वाले हर शनिवार को काले तिलों का दान करें।
  • मिथुन राशि के जातक हर मंगलवार और शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीया जलाएं।
  • कर्क राशि के लोगों को हर शनिवार शनि चालीसा का पाठ करने की सलाह दी जाती है।
  • सिंह राशि वाले हर मंगलवार और शनिवार को शनि चालीसा का पाठ करें।
  • यदि आपकी कन्‍या राशि है तो आप हर शनिवार को काली उड़द की दाल दान करें।
  • तुला राशि वाले जब भी संभव हो सके आटे की गोलियां बनाकर मछलियों को खिलाएं।
  • वृश्चिक राशि के लोगों के लिए उपाय है कि वे हर शनिवार को रुद्राभिषेक करें।
  • धनु राशि वाले हर शनिवार को बजरंग बाण का पाठ करें।
  • मकर राशि के लोगों को शनि बीज मंत्र का जाप करना चाहिए।
  • कुंभ राशि के जातक श्री गजेंद्र मोक्ष स्‍तोत्रम का पाठ करें।
  • मीन राशि वाले शनि स्‍तोत्रम का पाठ करें और गरीब लोगों को जूते या कपड़े दान में दें।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न. पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र का स्‍वामी कौन है?

उत्तर. इस नक्षत्र के स्‍वामी बृहस्‍पति हैं।

प्रश्‍न. पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में जन्‍मे बच्‍चे कैसे होते हैं?

उत्तर. इस नक्षत्र में जन्‍मे बच्‍चे द्विस्‍वभाव वाले होते हैं।

प्रश्‍न. पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र के गुण क्‍या हैं?

उत्तर. इस नक्षत्र के जातक बुद्धिमान होते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

टैरो साप्ताहिक राशिफल (19-25 मई 2024): जानें ये सप्ताह आपकी राशि के लिए लाएगा क्या सौगात?

टैरो कार्ड, कार्ड्स का एक ऐसा प्राचीन डेक है और भविष्य बताने का इतना कारगर तरीका है जिसका उपयोग सदियों से तमाम रहस्यवादियों और टैरो रीडर करते आए हैं। आध्यात्मिक विकास और आत्म समझ के लिए कार्ड्स का प्रयोग प्राचीन काल से चला आ रहा है। अगर कोई व्यक्ति पूरे विश्वास और विनम्रता के साथ अपने जीवन को बदलने से संबंधित और अपने जीवन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर खोजने के लिए आता है तो टैरो की रहस्यमई दुनिया में उन्हें उनके सवालों का जवाब अवश्य मिलता है। बहुत से लोग ऐसा मानते हैं कि टैरो दोस्तों के साथ मनोरंजन के लिए किया जाने वाला सत्र जैसा है लेकिन असल में ऐसा नहीं होता है। अपने 78 कार्ड्स के डेक में टैरो राशिफल सबसे गहरे रहस्य और इंसान के गहरे से गहरे डर को बाहर निकालने की क्षमता रखता है।

इस विशेष ब्लॉग के माध्यम से हम जानेंगे मई के महीने के इस सप्ताह के लिए सभी 12 राशियों के लिए टैरो भविष्यवाणी क्या कुछ कहती है लेकिन इससे पहले आइए हम यह समझ लेते हैं कि यह शक्तिशाली जादुई उपकरण आया तो आया कहां से। दरअसल टैरो की उत्पत्ति 1400 के दशक की मानी जाती है। इसका सबसे पहला उल्लेख इटली और इसके आसपास के क्षेत्रों से आता है। शुरुआत में इसे बड़े घर के लोग ताश के पत्तों के रूप में खेलते थे और रॉयल्टी कलाकारों को अपने दोस्तों और पार्टियों के लिए आने वाले मेहमानों का मनोरंजन करने के लिए बनाने का निर्देश देते थे। 

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

माना  जाता है कि वास्तव में 16वीं शताब्दी के आसपास ही टैरो कार्ड का देवीय उपयोग शुरू किया गया था जब यूरोप के रहस्यवादियों ने इसे अभ्यास करना और सीखना शुरू किया कि कार्ड को किस तरह से व्यवस्थित रूप से फैलाना होता है और उन जटिल रेखा चित्रों के पीछे छुपे रहस्यों को कैसे समझा जाता है। कहा जाता है तब से टैरो केवल ताश के पत्तों का डेक नहीं रह गया था। इसके बाद मध्ययुगीन काल के दौरान टैरो जादू टोना से जुड़ा हुआ था और कई तरह के अंधविश्वास का साया इसके ऊपर पड़ चुका था। यही वजह थी कि फिर बहुत से लोग इसे भाग्य बताने की मुख्यधारा से दूर मानने लगे थे।

हालांकि हाल ही में कुछ दशकों पहले से टैरो को वापस अपनी खोई हुई पहचान वापस मिल गई और अब यह भविष्य बताने की मुख्यधारा में दोबारा जुड़ चुका है। टैरो भविष्यवाणी एक बार फिर भारत और दुनिया भर में भविष्य बताने के एक मुख्य उपकरण के रूप में उपयोग किया जा रहा है और निश्चित रूप से ही वापस से अपनी खोई हुई प्रसिद्धि और सम्मान प्राप्त कर रहा है। आइए अब बिना देरी किए हुए टैरो की इस दुनिया में प्रवेश करते हैं और जानते हैं कि, 19 से 25 मई 2024 का यह सप्ताह सभी 12 राशियों के लिए कितना खास होने वाला है।

 यह भी पढ़ें: टैरो कार्ड भविष्यवाणी 2024 

टैरो साप्ताहिक राशिफल 19-25 मई 2024: राशि अनुसार भविष्यवाणियां 

मेष राशि 

प्रेम जीवन: द हर्मिट 

आर्थिक पक्ष: फाइव ऑफ पेंटेकल्स (रिवर्ज़्ड़)

करियर: द फूल (रिवर्ज़्ड़)

स्वास्थ्य जीवन: थ्री ऑफ कप्स 

इस सप्ताह के लिए मेष राशि के जातकों को प्रेम के संदर्भ में द हर्मिट का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि यह समय है जब आप और आपका पार्टनर मिलकर इस बारे में विचार कर सकते हैं कि आप असल में अपने रिश्ते से क्या उम्मीद करते हैं और आप दोनों को क्या खुश करता है। बेशक इस मुद्दे पर शुरुआती बातचीत थोड़ी परेशानी भरी और असहज महसूस हो सकती है लेकिन भविष्य के लिए यह आपके रिश्ते के संदर्भ में एक मजबूत आधार अवश्य तैयार करेगा। 

अगला कार्ड आपको फाइव ऑफ पेंटाकल्स (रिवर्ज़्ड़) का प्राप्त हुआ है जो संकेत दे रहा है कि अब आप अंततः उस वित्तीय परेशानी से बाहर आ चुके हैं जिसका आपको लंबे समय से सामना करना पड़ रहा था। अगर पिछली बार आपको वेतन वृद्धि नहीं मिली थी तो उच्च संभावना है कि इस बार आपको अच्छी वेतन वृद्धि प्राप्त होगी। कुल मिलाकर वित्त अब आपके लिए चिंता का विषय नहीं नहीं रहेगा। अब आपके जीवन में वित्तीय सुरक्षा और स्थिरता दोनों आने वाली है। 

करियर के संदर्भ में आपको द फूल (रिवर्ज़्ड़) का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आप जोखिम बिल्कुल भी नहीं लेना चाहते हैं और काम पर रोज़मर्रा की जिम्मेदारियां करने में सहज महसूस करते हैं। आप अपने काम में व्यवस्थित हैं और किसी भी तरह के बदलाव की तलाश में फिलहाल नहीं हैं। 

स्वास्थ्य के संदर्भ में आपको थ्री ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहने वाला है और आपके स्वास्थ्य के संदर्भ में भी कोई परेशानी और चिंता नहीं रहेगी। आप किसी रूकावट, किसी बाधा के बिना ही एक स्वस्थ जीवन जीने में कामयाब होंगे। 

इस सप्ताह के लिए आपका शुभ रंग: ईंटा लाल

वृषभ राशि 

प्रेम जीवन: सेवेन ऑफ पेंटेकल्स 

आर्थिक पक्ष: सिक्स ऑफ कप्स 

करियर: ऐट ऑफ पेंटेकल्स 

स्वास्थ्य जीवन: फोर ऑफ पेंटेकल्स  

इस सप्ताह के लिए वृषभ राशि के जातकों को प्रेम के संदर्भ में सेवेन ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो एक स्वागत योग्य कार्ड माना जाता है क्योंकि यह संकेत देता है कि आप और आपका साथी दोनों ही साफ इरादे और प्यार के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करने की दिशा में कार्यरत हैं। यह समय आपका और आपके पार्टनर को एक दूसरे को बेहतर ढंग से समझ कर अपने रिश्ते को धीरे-धीरे मजबूत बनाने का समय साबित होगा। 

आर्थिक रीडिंग में आपको सिक्स ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो संकेत देता है कि इस सप्ताह आपको अच्छा बोनस प्राप्त होने वाला है या फिर कोई और वित्तीय लाभ उपहार के रूप में परिवार या फिर दोस्तों के माध्यम से आपके जीवन में आ सकता है। 

करियर रीडिंग में आपको ऐट ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आपका करियर अच्छी गति से आगे बढ़ेगा और आपके जीवन में अनुकूल चीजे होंगी। अगर आप प्रमोशन का इंतजार कर रहे हैं तो खुश हो जाइए क्योंकि यह समय आपके लिए उचित प्रमोशन भी लेकर आने वाला है। इस राशि के जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनको भी अपनी बिक्री में वृद्धि का अनुभव होगा।

अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो आपको फोर ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो अनसुलझे मुद्दों के बारे में संकेत देता है जो आपके लिए चिंता की वजह बन सकते हैं। आप ज्यादा बोझ या दबाव महसूस करेंगे। अपने अंदर मौजूद किसी भी नकारात्मकता से खुद को मुक्त करें और सकारात्मक इंसान के रूप में विकसित होने के लिए खुद को आराम दें। 

इस सप्ताह के लिए आपका शुभ रंग: हल्का पीला

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ कप्स

आर्थिक पक्ष: नाइट ऑफ वौण्ड्स

करियर: क्वीन ऑफ कप्स

स्वास्थ्य जीवन: द मून 

मिथुन राशि के जातकों प्रेम के संदर्भ में आपको थ्री ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आप बहुत ज्यादा अकेले हैं और इस पूरे सप्ताह अपने दोस्तों की कंपनी का आनंद लेते नजर आएंगे और आप एक सक्रिय सामाजिक जीवन भी व्यतीत करेंगे। इस समय आपका ध्यान प्यार या किसी रिश्ते में बंधने का नहीं है और आप सिर्फ खुलकर अपना समय व्यतीत करना चाहते हैं। 

वित्तीय रीडिंग में आपको नाइट ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आप अपने वित्त को लेकर के लापरवाही दिखा रहे हैं। आपको इस बात का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है कि अपना संचित धन खत्म ना करें क्योंकि यह बाद में आपके लिए वित्तीय परेशानी की वजह बन सकता है। जितने जल्दी हो सके बचत शुरू करें और अपने वित्त को सही ढंग से प्रबंधित करें तभी आपको लाभ मिलेगा। 

अगला कार्ड है क्वीन ऑफ कप्स का जो संकेत दे रहा है कि आप अपने काम में खुश, संतुष्ट और पोषित महसूस करते हैं और मुमकिन है कि आप इसी जगह पर अपना काम जारी भी रखना चाहेंगे। आपके वर्तमान कार्य स्थल में बहुत सारे ऐसे अवसर हैं जहां पर आप अपने काम से संबंधित नई चीज़ें सीख कर एक व्यक्ति के रूप में खुद को विकसित कर सकते हैं।

स्वास्थ्य के संदर्भ में आपको द मून का कार्ड मिला है जो आपके अंदर अनकहे विचारों को दर्शाता है जो आपको परेशान कर रहे हैं और आपके समग्र स्वास्थ्य को खराब कर रहे हैं। आपके यहां सलाह दी जाती है कि अपने आसपास के वातावरण पर ज्यादा ध्यान दें और आवश्यक बदलाव करें ताकि आप अंदर से भी ठीक हो सकें।

इस सप्ताह के लिए आपका शुभ रंग: हल्का पीला

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

कर्क राशि 

प्रेम जीवन: द वर्ल्ड 

आर्थिक पक्ष: द हेरोफेंट 

करियर: नाइट ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य जीवन: टेन ऑफ स्वोर्ड्स 

कर्क राशि के जातकों प्रेम के संदर्भ में आपको द वर्ल्ड का कार्ड मिला है जो की प्रेम के संबंध से स्थिरता और संतुष्टि का संकेत देता है। इसके अलावा यह कार्ड एक संतुलित और सामंजस्य पूर्ण रिश्ते का भी संकेत दे रहा है जहां आप दोनों के बीच में विश्वास और आपसी सम्मान दोनों नजर आएगा। द वर्ल्ड का कार्ड बताता है कि आपका रिश्ता अब अगले स्तर पर जाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 

वित्तीय जीवन के लिहाज से बात करें तो आपको द हेरोफेंट का कार्ड मिला है जो वित्तीय पक्ष में स्वतंत्रता और स्थिरता के संकेत दे रहा है। हालांकि यह आपके जीवन में धीरे-धीरे आएगी लेकिन ढंग से आएगी। इसका मतलब यह भी है कि आप पैसे कमाने के लिए केवल पारंपरिक तरीकों पर ही भरोसा करेंगे और अपने वित्त को जोखिम में नहीं डालेंगे। आप धीमी और स्थिर गति से आगे बढ़ने में विश्वास रखेंगे। 

करियर रीडिंग में नाइट ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो आपकी राह में आने वाले नए प्रस्तावों और अवसरों के संकेत दे रहा है। आपके पद के साथ-साथ आपके भूमिकाएं और जिम्मेदारियां भी बढ़ने वाली है। आप अभी अपने करियर में जहां भी हैं उससे संतुष्ट हैं और आगे भी इसी राह पर आगे बढ़ना चाहते हैं।

स्वास्थ्य संबंधित रीडिंग में आपको टेन ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड मिला है जो किसी लंबी बीमारी या फिर चोट से ठीक होने का संकेत दे रहा है। मुमकिन है कि अब आप इस बीमारी का उपचार प्राप्त कर लें जो आपको लंबे समय से परेशान कर रही थी। डॉक्टरी परामर्श से आप जल्द ही अपना स्वास्थ्य दोबारा उत्तम होता देख पाएंगे। 

इस सप्ताह के लिए आपका भाग्यशाली रंग: मोती सफेद

सिंह राशि

प्रेम जीवन: किंग ऑफ पेंटेकल्स 

आर्थिक पक्ष: सेवेन ऑफ वौण्ड्स

करियर : किंग ऑफ पेंटेकल्स

स्वास्थ्य: टू ऑफ पेंटेकल्स

सिंह राशि के जातकों प्रेम रीडिंग में आपको किंग ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो एक ऐसे रिश्ते का संकेत देता है जो मजबूत है गहरा है और विश्वसनीय है। हालांकि इसमें बहुत ज्यादा रोमांस नहीं नजर आएगा। अगर आप अपने प्रेम जीवन में प्रतिबद्धता, स्थिरता और सुरक्षा की तलाश में हैं तो यह कार्ड निश्चित रूप से एक शुभ कार्ड माना गया है। यह एक साझेदारी का भी संकेत देता है जिसमें आप और आपका पार्टनर दोनों ही अपने दीर्घकालिक लक्ष्यों की दिशा में एक साथ काम करते नजर आएंगे। 

अगला कार्ड सेवेन ऑफ वौण्ड्स का है जो व्यक्ति की परिपक्वता और उसके विकास का संकेत देता है। वित्तीय प्रसार में यह कार्ड इस बात के संकेत देता है कि आपने अपने जीवन में इस वित्तीय स्थिति को प्राप्त करने के लिए लंबी और कठिन लड़ाई लड़ी है और अब आप वित्तीय रूप से स्थिर होने के साथ-साथ सुरक्षित होने के मूल्य को भी समझ चुके हैं।

करियर रीडिंग में आपको टू ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो इस सप्ताह आपकी राह में आने वाले पदोन्नति और वेतन वृद्धि के संकेत दे रहा है। यह कार्ड दर्शाता है कि इस सप्ताह आप अपने संगठन में कोई महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। चाहे फिर आप यहां पर मालिक हों या कर्मचारी हों। आपके बॉस और सहकर्मी आपकी प्रशंसा करेंगे और आपकी उचित सराहना भी होगी। 

स्वास्थ्य रीडिंग में आपको सेवेन ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो संकेत देता है कि बहुत सारे उतार-चढ़ावों के बाद अब आखिरकार अपने बीमारियों और सभी तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से बाहर आ चुके हैं जो आपको परेशान कर रही थी लेकिन अभी भी आप उपचार की राह पर हैं। यह सप्ताह आपको पूरी तरह से ठीक करने के लिए उपयुक्त साबित होगा। 

इस सप्ताह के लिए भाग्यशाली रंग: केसरिया

कन्या राशि 

प्रेम जीवन: द टावर 

आर्थिक पक्ष: थ्री ऑफ पेंटेकल्स 

करियर: थ्री ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य जीवन: थ्री ऑफ वौण्ड्स

कन्या राशि के जातकों को प्रेम जीवन के संदर्भ में द टावर का कार्ड मिला है जो एक बुरे खराब ब्रेकअप का संकेत दे रहा है। ऐसी संभावना बन रही है जैसे कि आपका रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच चुका है। हर छोटी-मोटी लड़ाई मिनटों में ही तीखी बहस में तब्दील हो जाती है और अब आप यह सोचने में ज्यादा समय बिताते हैं कि क्या यह रिश्ता आपके लिए सही भी है या नहीं? यह अध्याय अर्थात यह रिश्ता खत्म करने, अपना मान सम्मान बनाए रखने और आगे बढ़ाने के लिए यह समय उपयुक्त साबित होगा। 

वित्त के संदर्भ में आपको थ्री ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो बताता है कि इस सप्ताह कम से कम वित्त आपके लिए कोई समस्या नहीं साबित होगा। वित्त के मामले में आप वर्तमान में जहां भी हैं वहां तक पहुंचाने के लिए अपने कड़ी मेहनत की है और आपको एक अधिक अनुभवी व्यक्ति से भी सहायता प्राप्त होगी जो आपके वित्त को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने और योजना बनाने में आपकी अच्छी तरह से मदद करेगा। सलाह दी जाती है कि उनके सुझावों को ध्यान से सुनें और उस पर अमल करें।

करियर के संदर्भ में आपको थ्री ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो निश्चित रूप से संकेत दे रहा है कि आपका करियर बेहद दिलचस्प है और आपको दुनिया भर के लोगों के साथ घुलने मिलने का मौका मिलता है। आप अपने नेटवर्क सर्कल में ऐसे लोगों के संपर्क में भी आ सकते हैं जो आपके करियर में आपको आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। इस सप्ताह नौकरी में कोई परिवर्तन भी मुमकिन है। 

स्वास्थ्य के संदर्भ में आपको थ्री ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आप कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या से नहीं परेशान रहेंगे। यह दीर्घकालिक बीमारी से उबरने और अपने स्वास्थ्य को उत्तम बनाए रखने को दर्शा रहा है। इस अवधि में आपके स्वास्थ्य के लिए बहुमूल्य अर्थात उचित भोजन करने और अपने जीवन के प्रति अपने दृष्टिकोण बदलने की सलाह दी जाती है। 

इस सप्ताह के लिए आपका भाग्यशाली रंग: हल्का हरा

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

तुला राशि 

प्रेम जीवन: फाइव ऑफ स्वोर्ड्स 

आर्थिक पक्ष: ऐस ऑफ स्वोर्ड्स 

करियर: जजमेंट 

स्वास्थ्य: डैथ 

तुला राशि के जातकों प्रेम के संदर्भ में इस सप्ताह आपको फाइव ऑफ स्वॉर्ड्स का कार्ड मिला है। फाइव ऑफ वौण्ड्स का कार्ड इस बात के संकेत दे रहा है कि कोई समस्या है जो आपका साथी आपको बिल्कुल भी नहीं बता रहा है या आपसे कोई सच छुपा रहा है। यह भी मुमकिन है कि आप में से कोई भी संघर्ष को यह अपने बीच की लड़ाई को सुलझाने के लिए तैयार नहीं है और आप केवल अहंकार में डूबे हुए अपने रिश्ते को दांव पर लगा रहे हैं। 

वित्तीय रीडिंग में ऐस ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड आया है जो आपको बहुत समझदार निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करेगा। जब बात पैसे की आती है तो मुमकिन है कि आपकी भावनाएं और कारण बिल्कुल भी मेल ना खाएं। इस सप्ताह आपको ज्यादा विचारशील रहना होगा और अचानक कोई बड़ा निर्णय लेने से बचना होगा। 

करियर रीडिंग में आपको जजमेंट का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आपके वरिष्ठों द्वारा किया गया आपका मूल्यांकन उचित साबित होगा। अगर आपको लग रहा है कि कोई आपको देख नहीं रहा तो आप थोड़ा सा धैर्य दिखाएँ और फिर चीजों पर ध्यान रखें क्योंकि आप पर नजर रखी जा रही है और आपके काम का बहुत ही सावधानीपूर्वक और बारीकी से मूल्यांकन भी किया जा रहा है। आप इस परीक्षा को निश्चित रूप से पास कर लेंगे। 

स्वास्थ्य में आपको थे डेथ का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि स्वास्थ्य के लिहाज से शायद यह सप्ताह आपके लिए सर्वोत्तम ना साबित हो। आपको अपने आहार और नियमित फिटनेस व्यवस्था पर विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा। कोई अज्ञात बीमारी आकर आपको परेशान कर सकती है। साथ ही रास्ते में आपको कोई चोट लगने की भी संभावना है। 

इस सप्ताह के लिए आपका भाग्यशाली रंग: गुलाबी

वृश्चिक राशि 

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ स्वोर्ड्स 

आर्थिक पक्ष: नाइट ऑफ वौण्ड्स 

करियर: फोर ऑफ कप्स 

स्वास्थ्य: नाइट ऑफ कप्स 

वृश्चिक राशि के जातकों को प्रेम रीडिंग में थ्री ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आपको अपने निजी जीवन और रोमांटिक रिश्ते में काफी उतार-चढ़ाव से गुजरना पड़ सकता है। मुमकिन है कि आपको कोई दर्दनाक ब्रेकअप भी झेलना पड़ेगा। अगर आपका ब्रेकअप नहीं हुआ तो भी आप दोनों के बीच गंदी लड़ाई होने की संभावना है।

वित्तीय रीडिंग में नाइट ऑफ वौण्ड्स का कार्ड आपके वित्त को अच्छी तरह से संचित करने और प्रबंधित करने की आवश्यकता की ओर इशारा कर रहा है। इस सप्ताह आपके पास पैसा तो आएगा लेकिन यह इस बात का भी संकेत दे रहा है कि वह उतनी ही जल्दी से बाहर भी चला जाएगा। आपको अपने खर्चों में कटौती करने की आवश्यकता है। 

करियर रीडिंग में फोर ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो बताता है कि इस सप्ताह आपकी नौकरी या करियर आपको उदास महसूस करा सकते हैं और आपको असंतुष्टि की भावना घेर सकती है। आप अपने कामकाजी जीवन के अच्छे पहलुओं की अपेक्षा करते नजर आने वाले हैं क्योंकि आप दूसरों की सफलताओं, जीवन और उनकी उपलब्धियां से ईर्ष्या करने वाले हैं।

स्वास्थ्य रीडिंग में आपको नाइट ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह अगर आप बेहतर होने या किसी स्वास्थ्य समस्या से उबरने का संघर्ष कर रहे हैं तो आपको डॉक्टर के साथ-साथ आपके परिवार और दोस्तों से उचित भावनात्मक और चिकित्सकीय सहायता मिलेगी। 

इस सप्ताह के लिए आपका भाग्यशाली रंग: चटख लाल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

धनु राशि 

प्रेम जीवन: टू ऑफ कप्स 

आर्थिक पक्ष: फाइव ऑफ पेंटेकल्स 

करियर: नाइट ऑफ स्वोर्ड्स 

स्वास्थ्य जीवन: क्वीन ऑफ पेंटेकल्स

धनु राशि के जातकों को प्रेम के संदर्भ में टू ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो आपको अपने जीवनसाथी से मिलने के संकेत दे रहा है। यह कार्ड रोमांटिक रिश्तों से परे किसी भी रिश्ते में प्रशंसा और शांति के आदान-प्रदान की ओर भी इशारा करता है। टू ऑफ कप्स दो व्यक्तियों के बीच के प्यार के प्रवाह को दर्शाता है फिर यह दो व्यक्ति आपस में दोस्त हो सकते हैं, परिवार की कोई सदस्य हो सकते हैं या फिर रोमांटिक पार्टनर्स भी हो सकते हैं। 

वित्तीय व्यक्ति रीडिंग में आपको फाइव ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड मिला है जो परेशानी के संकेत दे रहा है क्योंकि यह आपको वित्तीय संकट या दिवालियापन का सामना करने से सावधान करता है। आप किसी गहरी आर्थिक परेशानी में फंस सकते हैं। ऐसे में बचत शुरू कर दें और अपने वित्त की योजना बहुत ही सावधानी से बनाएं। 

करियर रीडिंग में नाइट ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि अगर आप रणनीतिक जोखिम लेते हैं और दृढ़ संकल्प दिखाते हैं तो आप अपने करियर गतिविधियों में सफल अवश्य होंगे। यह नौकरी में बदलाव या नेतृत्व की स्थिति संभालने का मौका भी देता है। यह निश्चित रूप से एक राहत की बात है। 

स्वास्थ्य के संदर्भ में आपको क्वीन ऑफ पेंटाकल्स का कार्ड प्राप्त हुआ है जो संकेत दे रहा है कि आपका स्वास्थ्य इस सप्ताह अनुकूल बना रहेगा बस इस बात को सुनिश्चित करें कि आप अपने स्वास्थ्य के लिए उचित प्रयास और रखरखाव बनाए रखेंगे। हालांकि छोटी-मोटी बीमारियां होने की संभावना तो है लेकिन कुल मिलाकर आप स्वस्थ जीवन व्यतीत करेंगे। 

इस सप्ताह के लिए भाग्यशाली रंग: पीला

मकर राशि 

प्रेम जीवन: ऐस ऑफ कप्स

आर्थिक पक्ष: क्वीन ऑफ स्वोर्ड्स 

करियर: द हाई प्रीस्टेस 

स्वास्थ्य जीवन: टू ऑफ वौण्ड्स 

मकर राशि के जातकों को प्रेम के संदर्भ में ऐस ऑफ कप्स का कार्ड मिला है जो आपको आकर्षित करने के लिए एक उत्कृष्ट कार्ड माना जाता है। यह नई और सुखद शुरुआत के संकेत दे रहा है। यह कार्ड प्रेम और अंतरंगता, सच्ची भावना और करुणा का प्रतिनिधित्व करता है। इस सप्ताह आप अपने आप में नए और सार्थक रिश्ते और मित्रता विकसित करते नजर करेंगे जो आपके जीवन में काफी आगे तक जा सकते हैं। 

आर्थिक रीडिंग में आपको क्वीन ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत देता है कि इस सप्ताह आप छोटी-छोटी चीजों पर खर्च नहीं करेंगे और तार्किक रूप से अपने वित्त की योजना बनाएंगे। यह सप्ताह आपकी वित्तीय योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण होगा क्योंकि यह आपको वह आधार देगा जिस पर आप अपने भविष्य के खर्चों की नींव रखेंगे। 

करियर के संदर्भ में द हाई प्रीस्ट्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आप अपनी नौकरी छोड़ने का विचार कर सकते हैं और अपनी उच्च शिक्षा पूरा पूरी करने के लिए आगे भी बढ़ सकते हैं। मुमकिन है कि आपको इस सप्ताह वह पुष्टि प्राप्त हो जाए जिसका आप अपनी उच्च शिक्षा शुरू करने के लिए इंतजार कर रहे थे। 

स्वास्थ्य रीडिंग में आपको टू ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि अब आप दुनिया को एक नई रोशनी से देखेंगे। आप ज्यादा सकारात्मक रहेंगे क्योंकि समय के साथ आप उसे बीमारी से उबर चुके हैं जो आपको परेशान कर रही थी और अब आप सकारात्मक और तरोताजा महसूस करेंगे। 

इस सप्ताह के लिए भाग्यशाली रंग: काला

कुंडली में है राजयोग? राजयोग रिपोर्ट से मिलेगा जवाब

कुम्भ राशि

प्रेम जीवन: टेम्परेन्स 

आर्थिक पक्ष: टेन ऑफ पेंटेकल्स 

करियर: ऐस ऑफ वौण्ड्स 

स्वास्थ्य: द एम्प्रेस्स 

कुंभ राशि के जातकों को प्रेम रीडिंग में द टेंपरेंस का कार्ड प्राप्त हुआ है जो सहनशीलता, संतुलन, करुणा और रोमांटिक रिश्तो में बीच का रास्ता अपनाने के संकेत देता है। हालांकि यह कार्ड कुंभ राशि के जातकों को सावधानी के रूप में भी कार्य करता है और आपकी भावनाओं से बेहतर काम न करने और भावनात्मक चरण सीमा पर जाने से बचने के लिए संकेत दे रहा है। 

अगला कार्ड टेन ऑफ पेंटाकल्स का है जो आप सभी के लिए एक अनुकूल वित्तीय स्थिति का संकेत दे रहा है। इसका मतलब यह नहीं है कि वित्त प्रचुर मात्रा में होगी बल्कि इसका यह मतलब है कि आपके पास लगातार आय होती रहेगी और आप वित्तीय रूप से सुरक्षित महसूस करेंगे। 

‘ऐस’ हमेशा किसी नई चीज की शुरुआत का प्रतिनिधित्व करते हैं। ऐसे में आपके करियर रीडिंग में ऐस ऑफ वौण्ड्स का कार्ड मिला है जो इस बात के संकेत दे रहा है कि आपके रास्ते में नए अवसर या नई भूमिकाएं आ सकती हैं। इस सप्ताह आपका करियर नहीं राह पकड़ेगा और निश्चित रूप से आपको विकास के मार्ग पर ले जाएगा। 

स्वास्थ्य रीडिंग में इंप्रेस का कार्ड मिला है जो की एक शानदार कार्ड माना जाता है क्योंकि यह न केवल पूरे सप्ताह अच्छे स्वास्थ्य के संकेत देता है बल्कि परिवार में बच्चों के जन्म आदि जैसी खुशखबरी भी लेकर आ सकता है। इंप्रेस सर्वोत्तम स्वास्थ्य चरणों का प्रतीक माना जाता है। 

इस सप्ताह के लिए भाग्यशाली रंग: गहरा नीला

मीन राशि 

प्रेम जीवन: द स्टार 

आर्थिक पक्ष: टू ऑफ वौण्ड्स 

करियर: द चेरियट 

स्वास्थ्य जीवन: ऐट ऑफ स्वोर्ड्स 

मीन राशि के जातकों को प्रेम रीडिंग में द स्टार का कार्ड मिला है जो संकेत दे रहा है कि आपको अपने पिछले रिश्तों के बोझ को त्यागने की आवश्यकता है और आपको अपने रास्ते में आने वाले प्यार को पूरे दिल और खुली बाहों के साथ स्वीकार कर लेना चाहिए। आपमें जितनी क्षमता दिखती है उससे कहीं अधिक मौजूद है या जितना अधिक आप समझते हैं उससे कहीं अधिक सक्षम आप हैं। 

अगला कार्ड टू ऑफ वौण्ड्स का है जो संकेत दे रहा है कि इस सप्ताह आप अपना वित्तीय भविष्य स्थापित करने की योजना बनाएंगे। आप अपनी सेवानिवृत्ति योजना एक साथ रख सकते हैं, अपनी बचत बढ़ा सकते हैं या व्यवसाय स्थापित करने के लिए बचत कर सकते हैं। यह परिवार से या उसके माध्यम से आने वाले धन का भी संकेत होता है। 

करियर रीडिंग में द चेरियट का कार्ड एक अनुकूल कार्ड माना जाता है। इस सप्ताह आपका करियर गति पकड़ेगा चाहे फिर आप व्यवसाय के मालिक हो या नौकरी करने वाले हो। इस सप्ताह आपको अच्छे मौके प्राप्त होंगे। इस राशि के कुछ जातक विदेश यात्रा का सुख भी प्राप्त कर सकते हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो आगे आने वाले कुछ दिन आपके लिए बहुत अच्छे साबित होंगे।

स्वास्थ्य रीडिंग में ऐट ऑफ स्वोर्ड्स का कार्ड दर्शाता है कि आप चिंता और अस्पष्टता और आत्म संदेह से पीड़ित हैं और नकारात्मक विचार आपके लिए अच्छा काम करना मुश्किल बना सकते हैं। ऐसे में नकारात्मकता से दूर रहें। आप चाहें तो इसके लिए किसी करीबी से बात कर सकते हैं। 

इस सप्ताह का शुभ रंग: सरसों पीला

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. टैरो कार्ड कितने के आते हैं?

उत्तर 1. टैरो डेक में 78 कार्ड होते हैं जो मेजर आर्काना और माइनर आर्काना में कहलाते हैं।

प्रश्न 2. टैरो कार्ड का मतलब क्या होता है?

उत्तर 2. टैरो कार्ड, कार्ड्स का एक ऐसा प्राचीन डेक है और भविष्य बताने का इतना कारगर तरीका है।

प्रश्न 3. टैरो रीडिंग कब शुरू हुई?

उत्तर 3.  टैरो की उत्पत्ति 1400 के दशक की मानी जाती है।

अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल: 19 मई से 25 मई, 2024

कैसे जानें अपना मुख्य अंक (मूलांक)? 

अंक ज्योतिष साप्ताहिक भविष्यफल जानने के लिए अंक ज्योतिष मूलांक का बड़ा महत्व है। मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरणस्वरूप- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। 

इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है। इस प्रकार सभी जातक अपना मूलांक जानकर उसके आधार पर साप्ताहिक राशिफल जान सकते हैं।

दुनियाभर के विद्वान अंक ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

अपनी जन्मतिथि से जानें साप्ताहिक अंक राशिफल (19 मई से 25 मई, 2024)

अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि सभी अंकों का हमारे जन्म की तारीख़ से संबंध होता है। नीचे दिए गए लेख में हमने बताया है कि हर व्यक्ति की जन्म तिथि के हिसाब से उसका एक मूलांक निर्धारित होता है और ये सभी अंक अलग-अलग ग्रहों द्वारा शासित होते हैं। 

जैसे कि मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य है। चंद्रमा मूलांक 2 का स्वामी है। अंक 3 को देव गुरु बृहस्पति का स्वामित्व प्राप्त है, राहु अंक 4 का राजा है। अंक 5 बुध ग्रह के अधीन है। 6 अंक के राजा शुक्र देव हैं और 7 का अंक केतु ग्रह का है। शनिदेव को अंक 8 का स्वामी माना गया है। अंक 9 मंगल देव का अंक है और इन्हीं ग्रहों के परिवर्तन से जातक के जीवन में अनेक तरह के परिवर्तन होते हैं।

 बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 1

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19, 28 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 1 के जातक निर्णय जल्दी लेते हैं और इनके विचारों बेहद सरल होते हैं। यह लोग साहसी होते हैं और इनमें प्रशासनिक क्षमताएं देखने को मिलती हैं। यह तुरंत फैसले लेते हैं और अपने इसी गुण की वजह से तेज़ रफ्तार से आगे बढ़ते हैं। इसके अलावा, यह लोग कई कामों को एक साथ मैनेज करने में सक्षम होते हैं।

प्रेम जीवन: मूलांक 1 वालों का रिश्ता इस सप्ताह अपने पार्टनर के साथ मधुर बना रहेगा और आप एक-दूसरे से दिल खोलकर बातें करेंगे जिसके चलते आप खुश दिखाई देंगे। इस दौरान आप उनके साथ कहीं बाहर घूमने-फिरने के लिए जा सकते हैं और ऐसे में, आप जीवनभर के लिए कई यादगार लम्हें संजोएंगे। हालांकि, आपके ऊपर जिम्मेदारियां अधिक हो सकती हैं। साथ ही, साथी के जीवन में चल रही समस्याओं को सुलझाने में भी आप सहायता करेंगे। ऐसे में, आप दोनों का रिश्ता दूसरों के लिए मिसाल कायम करेगा।

शिक्षा: इस सप्ताह के दौरान मूलांक 1 के छात्र पढ़ाई को पेशेवर तरीके से करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे। अगर आप प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं, तो यह हफ्ते आपके लिए सहायक साबित होगा और इसके परिणामस्वरूप, आप अच्छे अंक हासिल करेंगे। साथ ही, अपने साथी छात्रों को पीछे छोड़ते हुए उनसे आगे निकल जाएंगे। 

पेशेवर जीवन: इस मूलांक के नौकरीपेशा जातक अपनी जॉब में उत्कृष्टता प्राप्त करेंगे और यदि आप पब्लिक सेक्टर में नौकरी करते हैं, तो यह समय आपके लिए शानदार रहेगा। वहीं, व्यापार करने वाले लोगों को आउटसोर्स बिज़नेस के माध्यम से अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। साथ ही, आप नई पार्टनरशिप में आ सकते हैं जो कि आपके लिए फलदायी साबित होगी। हालांकि, इन जातकों को व्यापार के माध्यम से अच्छाखासा रिटर्न मिलेगा और यह आपकी उम्मीद से कहीं ज्यादा होगा। 

स्वास्थ्य: मूलांक 1 वालों की सेहत इस सप्ताह अच्छी रहेगी जिसके चलते आप जोश और उत्साह से भरे रहेंगे। इस दौरान आपको खुद को फिट रखने के लिए नियमित रूप से व्यायाम करना होगा और ऐसे में, आप अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेते हुए नज़र आएंगे। इस सप्ताह आप कामों को तेज़ी से करेंगे ताकि आप अपनी फिटनेस को बनाए रखें। 

उपाय: रविवार के दिन सूर्य ग्रह के लिए यज्ञ-हवन करें।

मूलांक 2

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20, 29 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 2 वालों की रुचि लंबी दूरी की यात्राओं में हो सकती है। हालांकि, इन यात्राओं का संबंध आपके करियर से हो सकता है। इन जातकों का मन नकारात्मक विचारों की वजह से अशांत रहने की आशंका है और यह विचार तरक्की के मार्ग में बाधा पैदा करने का काम कर सकते हैं। इसके परिणामस्वरूप, मानसिक रूप से स्थिर न होने के कारण आप प्रभावी फैसले लेने में नाकाम रह सकते हैं।

प्रेम जीवन: इन मूलांक वालों की अपने पार्टनर के साथ बहस या मतभेद होने की आशंका है। इसके परिणामस्वरूप, आपको रिश्ते में तालमेल बिठाने की जरूरत होगी तभी यह हफ़्ता आपके लिए रोमांटिक बन सकेगा। मूलांक 2 वाले अपने पार्टनर के साथ किसी तीर्थस्थल की यात्रा पर जा सकते हैं जिससे आपको सुकून मिलेगा। कुल मिलाकर, इस पूरे सप्ताह को आपके प्रेम जीवन के लिए अनुकूल नहीं कहा जा सकता है।

शिक्षा: इस मूलांक के छात्रों को पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता होगी क्योंकि संभव है कि इस अवधि में आपका मन पढ़ाई से भटक जाए। ऐसे में, आपको कड़ी मेहनत करनी होगी और साथ ही, एकाग्रचित और तार्किक होकर पढ़ाई करना आपके लिए जरूरी होगा जिससे आप साथी छात्रों के बीच अपनी जगह बना सकेंगे। 

पेशेवर जीवन: इन जातकों को नौकरी में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जिससे प्रगति के मार्ग में परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं। ऐसे में, आपको कार्यक्षेत्र में सावधान रहते हुए काम को अच्छे से करना होगा ताकि आप सफलता प्राप्त कर सकेंगे। इसकी बदौलत आप सहकर्मियों से आगे निकल पाएंगे। इस सप्ताह व्यापार करने वालों को बिज़नेस में हानि उठानी पड़ सकती है जिसकी वजह प्रतिद्वंदियों से मिलने वाला दबाव हो सकता है।

स्वास्थ्य: मूलांक 2 वालों को इस सप्ताह अपनी सेहत के प्रति सजग रहना होगा क्योंकि आपको स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे कि सर्दी-जुकाम, नींद की कमी और घुटन आदि। 

उपाय- प्रतिदिन 20 बार ‘ॐ चंद्राय नमः’ का जाप करें।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मूलांक 3

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, 30 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 3 के जातकों की सोच काफ़ी व्यापक होती है और इनका दृष्टिकोण बेहद सकारात्मक होता है। इन लोगों का झुकाव अध्यात्म के प्रति होता है और वह इस रुचि को आगे लेकर भी जा सकते हैं जिसकी झलक उनके व्यक्तित्व में दिखाई देती है। यह जातक बातचीत करने में एकदम स्पष्ट होते हैं। आशंका है कि आपके भीतर अंहकार की भावना जन्म ले सकती है जो कि आपके लिए समस्या का कारण बन सकती है।

प्रेम जीवन: इस सप्ताह आप पार्टनर के सामने अपनी भावनाओं और प्रेम का इज़हार करेंगे। साथ ही, आप दोनों घर-परिवार में होने वाले किसी समारोह के बारे में एक-दूसरे से अपने विचार शेयर करते हुए नज़र आएंगे जिससे आप दोनों का रिश्ता मज़बूत होगा और आपसी तालमेल भी बेहतर होगा। हालांकि, आप जिन विचारों को एक-दूसरे के साथ शेयर करेंगे उनसे आप दोनों के बीच प्यार बढ़ेगा।

शिक्षा: शिक्षा के क्षेत्र में इन छात्रों को उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा। हालांकि, जिन जातकों का संबंध मैनेजमेंट, कॉमर्स आदि सब्जेक्ट्स से है, उनके लिए यह सप्ताह फलदायी रहेगा। इन क्षेत्रों से जुड़े लोगों की फैसला लेने की क्षमता मज़बूत होगी और ऐसे में, आप अपने जीवन में इन निर्णयों को अच्छे से लागू कर सकेंगे।

पेशेवर जीवन: इस हफ्ते मूलांक 3 वालों को नौकरी के नए अवसरों की प्राप्ति होगी जिसकी वजह से आप ख़ुश नज़र आएंगे। नौकरी की नई संभावनाओं के साथ आप काम को अच्छे से कर सकेंगे। जिन जातकों का अपना व्यापार है, वह किसी दूसरे बिज़नेस की भी शुरुआत कर सकते हैं और ऐसे में, आप अच्छा मुनाफा कमाने में सक्षम होंगे। साथ ही, आप प्रतिद्वंदियों से आगे बढ़ते हुए उन्हें कड़ी टक्कर देंगे। 

स्वास्थ्य: मूलांक 3 वाले इस सप्ताह फिट रहेंगे और ऐसे में, आप जोश तथा उत्साह से भरे रहेंगे। इस उत्साह की वजह से आपका स्वास्थ्य सकारात्मक बना रहेगा।

उपाय:  प्रतिदिन 21 बार “ॐ बृं बृहस्पतये नमः” का जाप करें। 

मूलांक 4

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22, 31 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 4 वाले बेहद जुनूनी होते हैं और अगर यह किसी बात को ठान लेते हैं, तो उस काम को करके ही रहते हैं। ऐसे में, इन लोगों का इरादा बदलना बहुत मुश्किल होता है। यह लोग चाहे व्यापार करें या नौकरी, इन्हें दोनों में ही सफलता की प्राप्ति होती है। इन जातकों में किसी चीज़ के प्रति जुनून देखने को मिलता है और यह उसे आगे ले जाने में भी कामयाब रहते हैं। 

प्रेम जीवन: इस सप्ताह मूलांक 4 वालों को रिश्ते में पैदा हुई किसी गलतफ़हमी की वजह से समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जिसके चलते साथी के साथ आपकी बहस या तकरार  होने की आशंका है। हालांकि, इन विवादों की वजह अंहकार का टकराव हो सकती है और ऐसे में, आपको रिश्ते में मिठास बनाए रखने में परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं।

शिक्षा: इस सप्ताह एकाग्रता की कमी के कारण आपका मन पढ़ाई से भटक सकता है। ऐसे में, आपको सारा ध्यान शिक्षा पर केंद्रित करने की सलाह दी जाती है। शिक्षा के क्षेत्र में आप नए प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं और इसके परिणामस्वरूप, आपको इन प्रोजेक्ट्स पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताना होगा। आशंका है कि इस सप्ताह आपको पढ़ाई में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जिसके चलते आप शिक्षा में ऊंचाइयां हासिल करने में नाकाम रह सकते हैं।

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन की बात करें तो, यह जातक कड़ी मेहनत करने के बाद भी कार्यक्षेत्र पर सराहना न मिलने की वजह से असंतुष्ट दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में, आप निराश महसूस कर सकते हैं। जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें व्यवसाय में होने वाली डील्स ज्यादा लाभ देने में पीछे रह सकती है। साथ ही, बिज़नेस पार्टनर के साथ भी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस अवधि में नई पार्टनरशिप में आने जैसे बड़े फैसले लेना आपके लिए फलदायी साबित नहीं होंगे।

स्वास्थ्य: मूलांक 4 वालों को इस सप्ताह सिरदर्द की समस्या परेशान कर सकती है। ऐसे में, आपको समय पर भोजन करने की सलाह दी जाती है। साथ ही, आपको पैरों और कंधों में दर्द की शिकायत भी रह सकती है और इनसे बचने के लिए आपको नियमित रूप से व्यायाम करना होगा। आशंका है कि इस दौरान आपको नींद से जुड़ी परेशानियां घेर सकती हैं जिसकी वजह से आपकी खुशियां नदारद रहें।

उपाय: मंगलवार के दिन राहु ग्रह के लिए हवन-यज्ञ करें। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

मूलांक 5

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 5, 14, 23 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 5 के जातकों को इस सप्ताह सफलता की प्राप्ति हो सकती है और ऐसे में, आप खुद के लिए नए लक्ष्य स्थापित करने में सक्षम होंगे। आपके भीतर कलात्मक गुण मौजूद होंगे और इस दौरान आप जो भी काम करेंगे उसको तार्किक होकर करेंगे। साथ ही, यह जातक अपनी क्षमताओं को जानने-समझने की कोशिश करेंगे जिसमें आपको भाग्य का साथ मिलेगा। आपको नए अवसरों की प्राप्ति होगी जो कि आपको संतुष्टि देने का काम करेंगे। अगर आप कोई नया निवेश करना चाहते हैं, तो यह समय फलदायी रहेगा।

प्रेम जीवन: इस समय आप प्रेम जीवन में सातवें आसमान पर होंगे और पार्टनर के साथ आपकी समझ शानदार रहेगी। यह सप्ताह आपके रिश्ते के लिए शानदार होगा और ऐसे में, आप एक-दूसरे के साथ यादगार समय बिताएंगे। साथ ही, आप दोनों परिवार से जुड़े मामलों के बारे में बात करते हुए नज़र आ  सकते हैं।

शिक्षा: मूलांक 5 के छात्र इस सप्ताह अपनी क्षमताओं को साबित करने में सक्षम होंगे और ऐसे में, तेजी से प्रगति भी हासिल करेंगे। इस दौरान आप अच्छे अंक प्राप्त करेंगे। साथ ही, दूसरों के सामने अपनी योग्यता साबित कर सकेंगे। जो छात्र विदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं, उन्हें नए अवसरों की प्राप्ति होगी और यह आपके लिए फलदायी रहेंगे। जो छात्र बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, लॉजिस्टिक्स, मार्केटिंग आदि विषयों का अध्ययन कर रहे हैं,  वह इन क्षेत्रों में विशेषज्ञता प्राप्त करेंगे।

पेशेवर जीवन: आपका प्रदर्शन इस सप्ताह नौकरी में शानदार रहेगा और इसके परिणामस्वरूप, आप कार्यक्षेत्र में अपनी चमक बिखेरेंगे। आपके द्वारा की गई कड़ी मेहनत के लिए आपको सराहना मिलेगी। साथ ही, यह हफ़्ता नौकरी के नए अवसर भी लेकर आएगा जिससे आप संतुष्ट दिखाई देंगे। यदि आपका विचार विदेश यात्रा पर जाने का है, तो आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। वहीं, जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें अपने बिज़नेस में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे।

स्वास्थ्य: मूलांक 5 वालों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा जिसकी वजह आपके भीतर मौजूद उत्साह होगा। साथ ही, आपकी प्रसन्नता भी इसका एक बड़ा कारण होगा। इस दौरान आपको कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या नहीं आएगी। 

उपाय: प्रतिदिन 41 बार “ॐ नमो नारायण” का जाप करें।

  आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

मूलांक 6

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, 24 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 6 के जातकों को यात्राओं और धन से जुड़े मामलों में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। साथ ही, अच्छी मात्रा में कमाई भी होने की संभावना है जिसके चलते आप बचत करने में सक्षम होंगे। इस दौरान आपकी स्किल्स में वृद्धि होगी जो कि आपके लिए फलदायी साबित होगी।  अगर आप संगीत सीख रहे हैं, तो यह सप्ताह आपके लिए उत्तम रहेगा।  

प्रेम जीवन: इस सप्ताह आप पार्टनर के साथ रिश्ते को मधुर बनाए रखने में सक्षम होंगे। साथ ही, आपके रिश्ते में प्यार बना रहेगा। इस अवधि में आप और आपका पार्टनर एक-दूसरे को और उनकी जरूरतों को समझेंगे। संभव है कि इस अवधि में आप साथी के साथ कहीं घूमने-फिरने जाएं और ऐसे में, आप इन पलों का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे। इस सप्ताह आप दोनों के बीच प्रेम में वृद्धि होगी और आप एक-दूसरे पर विश्वास कर सकेंगे। 

शिक्षा: जिन जातकों का संबंध कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर और एकाउंटिंग जैसे विषयों से है, वह इन विषयों में उत्कृष्टता हासिल करेंगे। आप अपनी जगह बनाते हुए प्रतिद्वंदी छात्रों के लिए एक मिसाल कायम करेंगे। साथ ही, इस अवधि में आपकी एकाग्रता काफ़ी मज़बूत रहेगी और इसकी बदौलत आप शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे। पढ़ाई के संबंध में आप नए-नए स्किल्स सीखेंगे और यह आपके लिए अच्छा साबित होगा। 

पेशेवर जीवन: इस सप्ताह आप ज्यादातर काम में व्यस्त रहेंगे और इसके परिणामस्वरूप, आपको सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। इन जातकों को नौकरी के नए अवसरों की प्राप्ति होगी जो आपके के लिए लाभदायी रहेंगे। जिन लोगों का अपना व्यापार है, वह इस समय अपने बिज़नेस का विस्तार कर सकते हैं। साथ ही, आपको बिज़नेस पार्टनरशिप में व्यापार करने का मौका मिल सकता है। संभव है कि आपको बिज़नेस के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ें और इस दौरान आप एक साथ कई व्यापार करते हुए भी दिखाई दे सकते हैं जिससे आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की बात करें तो, यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल रहेगा और आप फिट रहेंगे। साथ ही, इस दौरान कोई स्वास्थ्य समस्या आपको परेशान नहीं करेगी। हालांकि, इन जातकों के अच्छे स्वास्थ्य का कारण आपका हंसमुख स्वभाव भी हो सकता है। इस सप्ताह आप ऊर्जावान रहेंगे और आप अच्छी सेहत का आनंद लेंगे।

उपाय: प्रतिदिन “ॐ शुक्राय नमः” का 33 बार जाप करें।

मूलांक 7 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, 25 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 7 के तहत जन्म लेने वाले जातक इस सप्ताह असुरक्षा की भावना से ग्रस्त हो सकते हैं और ऐसे में, इनके व्यक्तित्व में आकर्षण की कमी भी नज़र आ सकती है। साथ ही, आप स्वयं से भविष्य को लेकर सवाल-जवाब कर सकते हैं। यह सब समस्याएं आपको जीवन में स्थिरता पाने में बाधा का काम कर सकती हैं। संभव है कि छोटे-छोटे कामों के लिए आपको काफ़ी सोच-विचार करना पड़ें और ऐसे में, आपको हर काम को करने के लिए योजना बनाने की आवश्यकता महसूस हो सकती है। इसके परिणामस्वरूप, इन जातकों को मानसिक रूप से खुद को तैयार करने के लिए अध्यात्म का सहारा लेने की सलाह दी जाती है और आपके लिए गरीबों को दान देना भी शुभ रहेगा।

प्रेम जीवन:  इस सप्ताह आपका प्रेम जीवन ज्यादा अनुकूल नहीं रहने की आशंका है क्योंकि आपको पार्टनर के साथ उतार-चढ़ावों का सामना करना पड़ सकता है। इस वजह से आपको परिवार के साथ समस्याओं से जूझना पड़ सकता है और यह आपके रिश्ते की खुशियों को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में, आपको चिंता करने की बजाय बड़ों की सहायता से समस्या को सुलझाने की कोशिश करनी होगी तभी आपके और पार्टनर बीच प्रेम बना रहेगा।    

शिक्षा: आपको शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे अंक पाने की राह में कठिनाइयों का अनुभव हो सकता है। ऐसे में, आपकी याद करने की क्षमता औसत रह सकती है जिसके चलते आप उच्च अंक प्राप्त करने में पीछे रह सकते हैं। ऐसे में, आपके लिए योग और ध्यान का सहारा लेना बेहतर साबित होगा क्योंकि इससे आपका मन शांत रहेगा और पढ़ाई में प्रदर्शन शानदार होगा।

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन के लिहाज़ से, इस सप्ताह आप नई-नई चीज़ें सीखेंगे और यह सब गुण कार्यक्षेत्र में सराहना पाने में आपकी मदद करेंगे। लेकिन, कार्यक्षेत्र में आप पर दबाव भी बढ़ सकता है जिसको सहन कर पाना आपको मुश्किल लग सकता है। जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें नुकसान झेलना पड़ सकता है, परंतु फिर भी आपको सावधान रहना होगा। इन जातकों को इस सप्ताह के दौरान नई पार्टनरशिप में आना या फिर नए सौदे करने से बचने की सलाह दी जाती है।

स्वास्थ्य: मूलांक 7 के जातकों को त्वचा से जुड़ी कोई एलर्जी या पाचन से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में, आपके लिए बेहद जरूरी होगा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए समय पर भोजन का सेवन करें। लेकिन, फिर भी आपको तली-भुनी चीज़ों से परहेज़ करना होगा, अन्यथा आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। हालांकि, इस दौरान आपको कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी। 

उपाय: प्रतिदिन “ॐ केतवे नमः” का 41 बार जाप करें। 

मूलांक 8 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, 26 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 8 के तहत जन्म लेने वाले जातक इस सप्ताह अपना धैर्य खो सकते हैं और ऐसे में, आप सफलता पाने में पीछे रह सकते हैं। आशंका है कि किसी यात्रा के दौरान आपसे कोई कीमती वस्तु खो सकती हैं जो कि आपके लिए चिंता का विषय बन सकती है। इसके परिणामस्वरूप, आपको कड़ी मेहनत करते हुए शीर्ष पर बने रहने के लिए योजना बनाकर चलना होगा। हालांकि, आपको निवेश जैसे कोई बड़ा फैसला लेने से बचना होगा, अन्यथा नुकसान होने की संभावना है।

प्रेम जीवन: इस सप्ताह आप घर-परिवार में चल रहे संपत्ति से जुड़े विवादों को लेकर परेशान दिखाई दे सकते हैं। साथ ही, आपको दोस्तों की वजह से पार्टनर के साथ मधुर रिश्ते बनाए रखने में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में, आप दोनों के बीच तालमेल का अभाव नज़र आ सकता है जिससे रिश्ते में खुशियों को बनाए रखना आपके लिए मुश्किल होगा। इस दौरान आप पार्टनर पर संदेह कर सकते हैं, लेकिन आपको इनसे बचने की सलाह दी जाती है। 

शिक्षा: इन जातकों का मन पढ़ाई से हट सकता है और इसके फलस्वरूप, आपको टॉप पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होगी। ऐसे में, आपको धैर्य रखते हुए कड़ी मेहनत करने की सलाह दी जाती है जो आपको अच्छे अंक पाने में सहायता करेगा। जो छात्र मैकेनिकल इंजीनियरिंग या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग से जुड़े विषयों की पढ़ाई कर रहे हैं, तो उन्हें शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मन लगाकर पढ़ाई करनी होगी।

पेशेवर जीवन: पेशेवर जीवन के लिहाज़ से, आप कार्यक्षेत्र में जो भी मेहनत कर रहे हैं, उसमें मनचाही सफलता पाने में नाकाम रह सकते हैं और यह बात आपको परेशान कर सकती है। इन जातकों के सामने ऐसी परिस्थितियां आ सकती हैं जहां आपका कोई सहकर्मी आपसे आगे बढ़कर कोई नए पद पर आसीन हो सकता है। ऐसे में, आपको नए-नए कौशल सीखने होंगे। जो जातक व्यापार करते हैं, उन्हें अच्छा लाभ कमाने में परेशानियों का अनुभव हो सकता है।

स्वास्थ्य: इस हफ़्ते आपको तनाव की वजह से पैरों और जोड़ों में दर्द की शिकायत हो सकती है। साथ ही, यह आपके खानपान में असंतुलन का परिणाम हो सकती है। 

उपाय: रोज़ाना 11 बार “ॐ हनुमते नमः” का जाप करें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 9 

(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, 27 तारीख़ को हुआ है)

मूलांक 9 के जातक परिस्थितियों को अपने पक्ष में करने में सक्षम होंगे। इस अवधि में आपके भीतर एक अलग ही आकर्षण देखने को मिलेगा जिसके साथ आप आगे बढ़ेंगे। हालांकि, यह लोग साहस से भरे रहेंगे और ऐसे में, जीवन के बड़े फैसले लेते हुए नज़र आएंगे। ज़िन्दगी के सभी क्षेत्रों में इनका प्रदर्शन शानदार रहेगा जिसके चलते आप अपनी योग्यताओं को साबित करने में सक्षम होंगे।  इस दौरान आपके व्यक्तित्व का विकास होगा और इसके परिणामस्वरूप, आपको जीवन में आगे बढ़ने में मार्गदर्शन मिलेगा।

प्रेम जीवन: मूलांक 9 के जातक अपने रिश्ते में पार्टनर के साथ उच्च मूल्यों को बनाए रखेंगे और इनके साथ ही आगे बढ़ेंगे। ऐसे में, आपके और साथी के बीच आपसी समझ मज़बूत होगी तथा इसकी बदौलत आप प्रेम की एक नई कहानी लिखेंगे। साथ ही, पार्टनर के साथ आप घूमने-फिरने के लिए कहीं बाहर भी जा सकते हैं और ऐसी यात्राएं आपके लिए यादगार साबित होंगी जिससे आप दोनों का रिश्ता मज़बूत होगा।

शिक्षा: इस मूलांक के छात्र जो मैनेजमेंट, इलेक्ट्रिकल और केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं, वह शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए दृढ़ संकल्पित रहेंगे। इन जातकों की याददाश्त मज़बूत रहेगी और आप जो भी पढ़ेंगे, उत्कृष्टता के साथ उसका उपयोग परीक्षा में कर सकेंगे। ऐसे में, आप साथी छात्रों के लिए अच्छा उदाहरण कायम करेंगे। इसके अलावा, अगर आप चाहे तो इस सप्ताह अपनी पसंद के अनुसार कोई प्रोफेशनल कोर्स में दाखिला ले सकते हैं और उसमें आप विशेषज्ञता भी प्राप्त कर सकेंगे। इस दौरान छात्र पढ़ाई को पेशेवर तरीके से करते हुए दिखाई देंगे। 

पेशेवर जीवन: मूलांक 9 वालों का प्रदर्शन कार्यक्षेत्र में शानदार रहेगा और ऐसे में, आप अपने अच्छे काम के लिए सराहना प्राप्त करेंगे जो कि आपके पास पदोन्नति के माध्यम से आ सकती है। इसके परिणामस्वरूप, आपकी स्थिति में वृद्धि होगी और आप सहकर्मियों की नज़रों में सम्मान अर्जित कर सकेंगे। जिन जातकों का अपना व्यापार है, उन्हें यह हफ़्ता अच्छा मुनाफा कमाने के अवसर दे सकता है और प्रतिद्वंदियों की नज़रों में भी आपका सम्मान बढ़ेगा। हालांकि, इन लोगों को व्यापार के संबंध में योजनाओं का निर्माण करने की सलाह दी जाती है।

स्वास्थ्य: स्वास्थ्य की दृष्टि से, इस सप्ताह आपकी सेहत अच्छी रहेगी और इसकी वजह आपके भीतर मौजूद उत्साह होगा। साथ ही, आपको कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या परेशान नहीं करेगी। ऐसे में, इस दौरान आप प्रसन्न रहेंगे और यह आपको ऊर्जावान बनाए रखने में सहायक सिद्ध होगी।

उपाय: प्रतिदिन “ॐ भौमाय नमः” का जाप करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

  अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. अंक ज्योतिष के अनुसार कौन सा अंक भाग्यशाली है?

उत्तर 1. अंक ज्योतिष के अनुसार 3, 7, 13 और 31 जैसे प्राइम नंबर्स लकी माने जाते हैं।

प्रश्न 2. अंक ज्योतिष में मूलांक किसे कहते हैं?

उत्तर 2. जन्मतिथि के सभी अंकों को जोड़कर प्राप्त अंक को मूलांक कहते हैं।

प्रश्न 3. अंक ज्योतिष से भविष्य कैसे जाने?

उत्तर 3. अगर आपका जन्‍म महीने की 11 तारीख को हुआ है, तो आपका रूट नंबर 1+1, यानी कि 2 होगा। इस तरह अपना रूट नंबर जानकर अपना भविष्य जान सकते हैं।

प्रश्न 4.  कौन सा मूलांक अच्छा होता है?

उत्तर 4. अंक शास्त्र के अनुसार, 07 मूलांक को सबसे लकी माना जाता है।

प्रेम विवाह को असफल बनाने के पीछे इन ग्रहों का होता है हाथ, तुरंत कर लें ये उपाय

हर कोई अपनी शादीशुदा जिंदगी को खूबसूरत बनाना चाहता है, विशेष रूप से जो लव मैरिज करते हैं उनके लिए शादी जैसे मुकाम तक पहुंचना बहुत बड़ी बात होती है। तमाम तरह की समस्याओं का सामना करके वे इस मुकाम तक पहुंचते हैं और उन्हें लगता है कि उनका सपना पूरा हो गया है, लेकिन कई बार समस्या शादी के बाद शुरू होने लगती है। कपल की मैरिज होने के बाद उनकी शादीशुदा जीवन में तनाव बढ़ने लगता है। ये समस्याएं इतनी बढ़ जाती हैं कि बात अलगाव यानी तक पहुंच जाती है। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, लव मैरिज को असफल बनाने और समस्या पैदा करने के लिए चार ग्रहों का विशेष हाथ होता है। वह चार ग्रह है- शुक्र, गुरु, बुध और राहु जिम्मेदार होते हैं। यदि कुंडली में इन ग्रहों की स्थिति अनुकूल न हो तो जातक को लव मैरिज में धीरे-धीरे परेशानियां शुरू हो जाती हैं। ऐसे में ज्योतिष के कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाने से आप लव मैरिज में आ रही समस्याओं से निजात पाया जा सकता है। तो आइए जानते हैं प्रेम विवाह को मधुर बनाए रखने के लिए किन उपायों को अपनाना चाहिए।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

प्रेम विवाह को असफल बनाने के पीछे ये चार ग्रह जिम्मेदार

प्रेम विवाह को असफल बनाने के पीछे चार ग्रह जिम्मेदार माने जाते हैं। ये चार ग्रह है- शुक्र, गुरु, बुध और राहु हैं। ज्योतिष के अनुसार, कुंडली में आकर्षण, ऐश्वर्य, सौभाग्य, धन, प्रेम और वैभव के कारक ग्रह शुक्र के कमजोर होने से जोड़ों के बीच आकर्षण कम होने लगता है। सौंदर्य के प्रति उसकी दिलचस्पी घट जाती है। वहीं यदि कुंडली कर्म, धर्म, दर्शन, ज्ञान और संतान के कारक ग्रह देव गुरु बृहस्पति के कमजोर होने पर व्यक्ति में भोग की लालसा नहीं रह जाती। ऐसे में प्रेम जीवन में रोमांस और प्यार कम होने लगता है, जिसके चलते कपल में लड़ाइयां और नोंकझोंक शुरू हो जाता है।

रोमांस खत्म हो जाता है। बुध वाणी, त्वचा आदि के कारक हैं। कुंडली में इनकी स्थिति कमजोर होने पर जातक की वाणी कठोर हो जाती है और उसका मन पार्टनर से हटने लगता है। ऐसे में, धोखा देने व फरेब मिलने की आशंका बढ़ जाती है। जबकि, राहु की अशुभ स्थिति के परिणामस्वरूप वैवाहिक जीवन में कल्पना और भ्रम की स्थितियां बनने लगती हैं। पार्टनर एक-दूसरे पर शक करने लगते हैं और इस वजह से झगड़े व विवाद बढ़ जाता है। जो कहीं से भी उचित नहीं, ऐसा प्यार टिकता नहीं है। इसी के साथ कुंडली में पांचवें और सातवें भाव के कमजोर होने पर भी लव मैरिज के असफल होने का खतरा बढ़ जाता है और बाद तलाक तक पहुंच जाती है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इन उपायों से वैवाहिक जीवन में रहेगी मधुरता

तीन माह तक करें ये काम

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार,यदि आपके प्रेम विवाह में कोई समस्या चल रही है या गुरु ग्रह की स्थिति कमजोर हैं और आपको दांपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ रहा है तो कम से कम तीन माह तक प्रत्येक गुरुवार को बृहस्पति भगवान या शिव मंदिर में पीला वस्त्र, चने की दाल, पीले रंग का दूध का पेड़ा आदि पीली वस्तुएं प्रसाद के रूप में चढ़ाएं। साथ ही, गुरुवार के दिन मंदिर जाते समय यदि संभव हो तो पीला वस्त्र धारण करें या पीले रंग का रुमाल अपने साथ रखें। ऐसा करने से कुंडली में गुरु की स्थिति मजबूत होती है और वैवाहिक जीवन अनुकूल बना रहेगा।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

केले के वृक्ष की पूजा करें

यदि आपकी लव मैरिज हुई है और विवाह के बाद आपको समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तो प्रत्येक गुरुवार को केले के वृक्ष का पूजन अवश्य करें। साथ ही बृहस्पति भगवान की कथा सुनें और पाठ करें। इसके बाद हल्दी या केसर का तिलक गुरुवार के दिन अवश्य लगाएं। ऐसा करने से आपकी प्रेम विवाह अच्छा चलने लगेगा और जीवन में आ रही सभी प्रकार की समस्याओं से आपको छुटकारा मिलेगा। साथ ही, पति पत्नी के बीच आपसी प्रेम बना रहेगा।

सिलोनी गोमेद करें धारण

यदि आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह, चंद्र, सप्तमेश या लग्नेश को राहु पीड़ित कर रहा है, तो आपको राहु के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए उपाय करना चाहिए। साथ ही, बुधवार को सिलोनी गोमेद चांदी में जड़वाकर पूरे विधि-विधान से धारण करना चाहिए लेकिन इसके लिए आपको ज्योतिष की सलाह जरूर ले लेनी चाहिए। ऐसा करने से जीवन के सभी क्षेत्रों में सफलता मिलेगी और लव मैरिज में प्रेम भी बना रहेगा और आपके रिश्ता पहले से अधिक मजबूत होगा।

दुर्गा चालीसा का पाठ करें

यदि आपके प्रेम विवाह में परेशानियां चल रही हैं तो रोजाना दुर्गा चालीसा का पाठ करना चाहिए और मां दुर्गा के 108 नामों का जाप दो टाइम करना चाहिए। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में लाभ प्राप्त हो सकता है। इसके अलावा, साथ ही आप नहा धोकर साफ वस्त्र धारण करके सुंदरकांड का पाठ भी कर सकते हैं। ऐसा करने से दांपत्य जीवन में अटूट प्रेम बना रहेगा।

सूर्यदेव को जल चढ़ाएं

लव मैरिज में जीवन भर आपसी प्रेम बना रहे इसके लिए रोजाना सुबह सूर्यदेव को जल चढ़ाएं और इस दौरान गायत्री मंत्र का जप करें। साथ ही, बृहस्पतिवार और पूर्णिमा का व्रत रखें और शुक्रवार को छोटी कन्याओं को खीर का भोग लगाकर आशीर्वाद लें। ऐसा करने से लव मैरिज में आपसी विश्वास बना रहेगा और जिंदगी में कभी किसी चीज की कमी नहीं होगी।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

शुक्रवार को करें ये उपाय

जैसा कि ऊपर बताया जा चुका है कि लव मैरिज में आ रही समस्या के लिए शुक्र ग्रह जिम्मेदार होते हैं। ऐसे में, शुक्रवार के दिन एक मिट्टी का दीपक लेकर उसमें दो कपूर के टुकड़े रख कर चलाएं। इसके बाद पूरे घर में इसका धुंआ करने के बाद इसे बाहर कर दें। इससे दांपत्य जीवन में लगी बुरी नजर दूर होगी और रिश्ते में मधुरता बनी रहेगी।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाशॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. शुक्र ग्रह किसके कारक हैं?

उत्तर 1. शुक्रभौतिक सुख, वैवाहिक सुख, भोग-विलास, शौहरत, कला आदि के कारक हैं। 

प्रश्न 2. शुक्र ग्रह का स्वामी कौन है?

उत्तर 2. शुक्र ग्रह तुला राशि व वृषभ राशि के स्वामी हैं

प्रश्न 3. बृहस्पति ग्रह कमजोर हो तो क्या करना चाहिए?

उत्तर 3. जिनकी कुंडली में गुरु ग्रह कमजोर हो, उन्हें गुरुवार का व्रत रखना चाहिए।

प्रश्न 4. बुध अच्छा हो तो क्या होता है?

उत्तर 4. बुध मजबूत हो तो यह सभी का ध्यान आकर्षित करता है।

शनि साढ़े साती से इन राशियों का है बुरा हाल, अगले साल किन राशि वालों का लगेगा नंबर, जानें!

शनि साढ़े साती 2024: वैदिक ज्योतिष में शनि देव को न्याय के देवता और कर्मफल दाता कहा जाता है क्योंकि यह लोगों को उनके अच्छे-बुरे कर्मों के अनुसार फल देते हैं। वहीं, हिंदू धर्म में शनि महाराज सूर्य देव के पुत्र माने गए हैं और इन्हें सबसे शक्तिशाली ग्रह माना जाता है। शनि देव सभी नौ ग्रहों में सबसे मंद गति से चलते हैं इसलिए इनकी चाल, दशा और स्थिति में होने वाला परिवर्तन लोगों को अत्यधिक प्रभावित करता है। ऐसे में, जब किसी व्यक्ति पर शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या, और महादशा आती है, तो वह उस इंसान के जीवन में काफ़ी उतार-चढ़ाव लेकर आती है। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

वैदिक ज्योतिष में शनि ग्रह को अत्यंत क्रूर ग्रह माना जाता है जो किसी व्यक्ति को राजा से रंक बनाने का सामर्थ्य रखते हैं। एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग आपको उन राशियों के बारे में बताएगा जिन पर शनि की साढ़े साती या शनि की ढैय्या चल रही है। इसके अलावा, अगले वर्ष में होने वाले शनि के गोचर से किन राशियों पर होगा शनि साढ़े साती या ढैय्या का आरंभ? यह भी हम आपको बताएंगे। आइए बिना देर किये शुरुआत करते हैं इस लेख की। 

 क्या होती है शनि की साढ़ेसाती?

ज्योतिष के अनुसार, शनि की साढ़े साती में ढाई-ढाई साल के तीन चरण होते हैं। बता दें कि इसका पहला चरण व्यक्ति के भीतर आलस्य बढ़ता है और जातक का मन किसी काम में नहीं लगता है। अगर मन लग भी जाता है तो वह उसे पूरा नहीं कर पाता है। साढ़े साती के प्रथम चरण में शरीर और स्वास्थ्य में बदलाव देखने को मिलता है। वहीं, इसका दूसरा चरण आपसे ख़ूब मेहनत करवाता हैं, लेकिन यह आपको मेहनत के तुरंत परिणाम प्रदान करते हैं। शनि साढ़े साती का तीसरा और अंतिम चरण पिछले दो चरणों की तुलना में कम हानिकारक माना गया है। इस दौरान जातक को आर्थिक और स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

कुंभ राशि में विराजमान हैं शनि देव 

जैसे कि हम आपको ऊपर बता चुके हैं कि शनि देव सबसे मंद गति से चलने वाले ग्रह हैं। इस वजह से इन्हें एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने में लगभग ढाई वर्ष का समय लगता है। वर्तमान समय में शनि महाराज अपनी राशि कुंभ में मौजूद हैं। पिछले साल शनि का कुंभ राशि में गोचर 17 जनवरी 2023 को हुआ था, तब से यह इसी राशि में स्थित हैं। बता दें कि शनि देव का अगला गोचर 29 मार्च 2025 यानी कि अगले वर्ष में होगा, उस समय यह कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे। ऐसे में, यह अगले ढाई साल मीन राशि में ही रहेंगे।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

इन राशियों पर चल रही है शनि साढ़ेसाती और ढैय्या

वर्ष 2023 में शनि महाराज कुंभ राशि में 17 जनवरी 2023 को प्रवेश कर गए थे और वह 29 मार्च 2025 तक इसी राशि में रहेंगे। शनि के कुंभ राशि में होने के कारण मकर राशि, कुंभ राशि और मीन राशि वालों के ऊपर शनि की साढ़ेसाती चल रही है। कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव होने के कारण कर्क और वृश्चिक राशि वालों पर शनि ढैय्या चल रही है।

मकर राशि पर खत्म होगी साढ़ेसाती 

वैदिक ज्योतिष की मानें, तो मकर राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती का अंतिम चरण चल रहा है। इनकी साढ़ेसाती का आरंभ 26 जनवरी 2017 को हुआ था और इसका अंत अगले साल 29 मार्च 2025 को हो जाएगा।

कुंभ राशि को मिलेगा शनि साढ़ेसाती से छुटकारा 

कुंभ राशि वाले शनि की साढ़ेसाती के दूसरे चरण में हैं और इनकी साढ़े साती का अंत 23 फरवरी 2028 को हो जाएगा।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

2030 तक मीन राशि पर रहेगी साढ़ेसाती 

गुरु ग्रह की राशि मीन साढ़ेसाती के पहले चरण में चल रही है। ऐसे में, यह राशि 07 अप्रैल 2030 तक साढ़े साती के प्रभाव में रहेगी।

कब और किस समय शुरू होगी राशियों पर साढ़े साती?

मेष राशि: राशि चक्र की पहली राशि मेष पर साढ़ेसाती की शुरुआत 29 मार्च 2025 से होगी और यह 31 मई 2032 तक रहेगी। 

वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों पर साढ़ेसाती 03 जून 2027 से लेकर 13 जुलाई 2034 तक रहेगी। 

मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों की शनि साढ़े साती का आरंभ 08 अगस्त 2029 से होगा और इसका अंत 27 अगस्त 2036 को हो जाएगा। 

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों पर साढ़ेसाती 31 मई 2032 को शुरू होगी और इन्हें 22 अक्टूबर 2038 को साढ़े साती से छुटकारा मिलेगा। 

सिंह राशि: सिंह राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती 13 जुलाई 2034 से शुरू होकर 29 जनवरी 2041 तक चलेगी। 

कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों की शनि साढ़े साती का आरंभ 27 अगस्त 2036 से होगा और इसका अंत 12 दिसंबर 2043 को होगा। 

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

तुला राशि: तुला राशि के लोगों पर शनि की साढ़े साती 22 अक्टूबर से शुरू होगी और इसका अंत 08 दिसंबर 2046 को हो जाएगा। 

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वालों पर शनि साढ़े साती 28 जनवरी 2041 से शुरू होकर 3 दिसंबर 2049 तक रहेगी। 

धनु राशि: धनु राशि के जातकों पर शनि की साढ़े साती 12 दिसंबर 2043 से 3 दिसंबर 2049 तक चलेगी। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. शनि साढ़े साती 2024 में कौन सी राशि पर है?

उत्तर 1. शनि के कुंभ राशि में होने से मकर, कुंभ और मीन राशि पर साढ़े साती चल रही है।

प्रश्न 2. शनि देव को कैसे प्रसन्न करें?

उत्तर 2. शनि मंदिर जाएं और शनि चालीसा का पाठ करें। 

प्रश्न 3. शनि को मज़बूत करने के लिए क्या करें?

उत्तर 3. जातक को शनिवार के दिन व्रत और जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए।

लोकसभा चुनाव 2024: ये दो राशियां ऐसी, जिनसे कभी कोई नहीं पहुंचा पीएम पद तक

भारत में आज भी सुबह घरों में अखबार आते ही हर किसी की सबसे पहली नज़र राशिफल पर जाती है। बच्चे हों या बूढ़े हर किसी को हर किसी को अपने आने वाले समय में क्या होने वाला है यह जानने के लिए उत्सुक रहता है। राशि के अक्षरों के अनुसार, जन्म कुंडली बनवाना आज भी आम बात है। ज्योतिषियों की मानें तो राशियों का जीवन पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है। बात अगर राजनीति की करें तो लोकसभा चुनाव 2024 में जीत हार के लिए बड़े-बड़े नेता ज्योतिषियों को अपनी कुंडली व ग्रह जरूर दिखाते हैं। हर राजनीति से ताल्लुक रखने वाला नेता यह जरूर जानना चाहता है कि क्या उसे इस बार अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। इसी क्रम में आज हम बात करेंगे उन राशियों के बारे में जो आज तक पीएम पद तक पहुंचने में असमर्थ रही।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

इस राशि का कोई भी व्यक्ति नहीं पहुंच पीएम पद तक

बता दें कि भारत में आजादी के बाद से अब तक के 75 सालों में 15 हस्तियां प्रधानमंत्री पद तक पहुंची हैं। इनमें से 10 हस्तियां 5 राशियों कर्क, सिंह, कन्या, तुला और वृश्चिक से थीं यानी हर राशि के दो-दो प्रधानमंत्री थे, जबकि बाकी पांच प्रधानमंत्री पांच राशियों में धनु, मकर, कुंभ, मीन और मेष के थे यानी हर राशि का एक-एक प्रधानमंत्री रहा है। सिर्फ दो राशियां वृषभ और मिथुन ऐसी हैं, जिसने कभी कोई प्रधानमंत्री पद तक नहीं पहुंच पाया है। तो आइए आगे बढ़ते हैं और सबसे पहले जानते हैं कि किस-किस राशि से रहे हैं हमारे प्रधानमंत्री।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

किस-किस राशि से रहे हैं हमारे प्रधानमंत्री

मेष राशि

मेष राशि के स्वामी मंगल ग्रह हैं। राजनीति में अच्छा वक्ता होना यह मंगल ग्रह देवता का प्रभाव दर्शाता है। मंगल व्यक्ति को उच्च पद प्राप्ति के लिए चुनाव लड़ने की शक्ति, ऊर्जा प्रदान करता है। बात अगर इस राशि के प्रधानमंत्री की करें तो मेष राशि से सिर्फ एक प्रधानमंत्री रहे हैं वह इंद्र कुमार गुजराल थे। वह भी सिर्फ अप्रैल 1997 से मार्च 1998 तक यानी करीब एक साल के लिए रहें। नीचे देखिए इंद्र कुमार गुजराल की जन्म कुंडली चार्ट-

कर्क राशि

ज्योतिष शास्त्र अनुसार कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा ग्रह हैं। चंद्रमा को मन का कारक माना जाता है। चंद्रमा को भी सूर्य की तरह राजसी पद प्राप्त है। ज्योतिष के अनुसार, चंद्र का बलवान होना चुनाव प्रत्याशी के लिए मददगार सिद्ध होता है। नवग्रह में चंद्रमा की गति सबसे तेज है इसलिए मन की गति भी अतितीव्र है। बात यदि प्रधानमंत्री पद की करें तो कर्क राशि से दो प्रधानमंत्री रहे हैं। देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस के पीएम मनमोहन सिंह दोनों की ही कर्क राशि रही है।  नीचे देखिए इंद्र जवाहरलाल नेहरू की जन्म कुंडली चार्ट-

मनमोहन सिंह बर्थ चार्ट-

सिंह राशि

सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव हैं। वैदिक ज्योतिष में सूर्य को राजा की उपाधि दी गई है। सूर्य साम्राज्य, वर्चस्व और तेज को दर्शाता है। यही कारण है जन्म कुंडली में सूर्य की मजबूत स्थिति राजनीति में सफलता दिलाने की संभावना बनाता है। सिंह राशि वाले दो व्यक्ति मोरारजी देसाई और राजीव गांधी प्रधानमंत्री रहे हैं और दोनों की ही सिंह राशि है। मोरारजी देसाई की लग्न चार्ट-

राजीव गांधी लग्न चार्ट- 

कन्या राशि

कन्या राशि के स्वामी बुध हैं। ये व्यक्ति काफी बुद्धिमान होते हैं।  ज्योतिष के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत हो तो वह राज्यसभा में तक जा सकता है और ऐसे व्यक्ति राजनीति में बहुत अधिक रुचि लेते हैं। कन्या राशि वाले दो व्यक्ति लाल बहादुर शास्त्री और चौधरी चरण सिंह प्रधानमंत्री पद को संभाल चुके हैं। लाल बहादुर शास्त्री लग्न चार्ट-

चौधरी चरण सिंह लग्न चार्ट-

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

तुला राशि

तुला राशि के स्वामी शुक्र ग्रह हैं। शुक्र ग्रह आकर्षण, ऐश्वर्य, सौभाग्य, धन, प्रेम और वैभव के कारक हैं। यदि किसी जातक की कुंडली में शुक्र की स्थिति मजबूत हो तो उसे राजनीति में सफलता अवश्य मिलती है। ऐसे में तुला राशि यानी शुक्र ग्रह के स्वामी वाली राशि से भी दो व्यक्ति विश्वनाथ प्रताप सिंह और चंद्रशेखर प्रधानमंत्री पद तक पहुंचे हैं। ये दोनों राजनेता लंबे समय तक राजनीति में बने रहे थे। विश्वनाथ प्रताप सिंह लग्न चार्ट- 

 चंद्रशेखर लग्न कुंडली चार्ट-

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि चक्र की आठवीं राशि है, इसका चिह्न बिच्छू है और ये जलतत्व की राशि है। इसके स्वामी मंगल हैं। जैसा कि ऊपर बताया जा चुका है कि मंगल की स्थिति मजबूत हो तो जातक राजनीति में बेहतर करने की क्षमता रखता है। इस राशि से दो व्यक्ति प्रधानमंत्री बने और दोनों की भाजपा पार्टी से रहे हैं। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी दोनों की वृश्चिक राशि वाले हैं। अटल बिहारी वाजपेयी लग्न चार्ट-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लग्न चार्ट-

धनु राशि

धनु राशि के स्वामी देव गुरु बृहस्पति हैं। गुरु ज्ञान के कारक के साथ-साथ भाग्य के कारक भी हैं। बृहस्पति सबसे ज्यादा शुभ और शक्तिशाली ग्रह माना जाता है। बृहस्पति का मात्र एक राजयोग भी व्यक्ति को शीर्ष पर पहुंचा सकता हैं। धनु राशि का कोई व्यक्ति फुलटाइम प्रधानमंत्री नहीं बना है। इस राशि के गुलजारी लाल नंदा दो बार कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने और दोनों ही बार 13-13 दिनों के लिए। गुलजारी लाल नंदा लग्न चार्ट- 

मकर राशि

ज्योतिष शास्त्र मुताबिक मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं। शनि ग्रह को कर्मफल दाता और न्याय प्रदाता माना जाता है। शनि प्रधान व्यक्ति के हाथ में ही सत्ता की बागडोर होती है। शनि ग्रह की लोकतन्त्र, जनप्रियता, जनसमर्थन, सत्ता, उसके राजसिंहासन को दिलाने की कारक शक्ति तथा इस ग्रह की प्रतिकूल दशा में पतन, पराजय होने की स्थिति की मुख्य भूमिका है। मकर राशि वाली इंदिरा गांधी देश की प्रधानमंत्री बनीं। इंदिरा गांधी लग्न चार्ट-

कुंभ राशि

कुंभ राशि के स्वामी भी शनि देव हैं। जैसा कि ऊपर बताया जा चुका है कि शनि ग्रह को कर्मफल दाता और न्याय प्रदाता माना जाता है। शनि प्रधान व्यक्ति के हाथ में ही सत्ता की बागडोर होती है। शनि ग्रह की लोकतन्त्र, जनप्रियता, जनसमर्थन, सत्ता, उसके राजसिंहासन को दिलाने की कारक शक्ति तथा इस ग्रह की प्रतिकूल दशा में पतन, पराजय होने की स्थिति की मुख्य भूमिका है। कुंभ राशि से एच डी देवगौड़ा देश के प्रधानमंत्री रहे हैं। एच डी देवगौड़ा लग्न चार्ट- 

मीन राशि

मीन राशि के स्वामी देव गुरु बृहस्पति हैं। जिन लोगों की कुंडली में गुरु शुभ होते हैं, ऐसे व्यक्ति राजनीति में विशेष सफलता प्राप्त करते हैं। ऐसे लोग राजनीति में बड़े पद प्राप्त करते हैं। ऐसे लोग प्रधानमंत्री भी बनने की क्षमता रखते हैं। ये जातक अपने कार्यों से समाज को नई दिशा भी प्रदान करते हैं। गुरु या मित्र ग्रहों की दशा अंतर्दशा में ऐसे लोग विशेष सफलता प्रदान करते हैं। मीन राशि वाले पी.वी. नरसिंह राव देश के प्रधानमंत्री रहे। पी.वी नरसिंह राव लग्न चार्ट-

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद

मई में बुध दो बार करेंगे गोचर, इन राशियों के आएंगे अच्‍छे दिन, खूब मिलेगा पैसा

ग्रहों के गोचर करने पर मानव जीवन पर इसका गहरा असर पड़ता है। गोचर के कारण लोगों के जीवन के विभिन्‍न क्षेत्रों और पहलुओं में उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। इस बार मई के महीने में बुध का दो बार गोचर होने जा रहा है जिसकी वजह से कुछ राशियों के लोगों को विशेष लाभ मिलने की संभावना है।

आगे जानिए कि मई के माह में किस तिथि एवं राशि में बुध का गोचर होने जा रहा है और इस गोचर से किन राशियों को लाभ प्राप्‍त होगा।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

कब हो रहा है बुध का गोचर

ज्योतिष में बुद्धि और सीखने की क्षमता के कारक ग्रह बुध 10 मई 2024 की शाम 06 बजकर 39 मिनट पर मेष राशि में गोचर कर जाएंगे। इसके बाद बुध का वृषभ राशि में गोचर 31 मई 2024 को होगा।

इस तरह मई में बुध का दो बार गोचर होने जा रहा है। इससे कुछ राशियों को अपने भाग्‍य का साथ मिलेगा और उन्‍हें अपने करियर एवं कारोबार में भी खूब तरक्‍की मिलेगी। इन राशियों के बारे में जानने से पहले ज्‍योतिष में बुध के महत्‍व के बारे में जान लें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

ज्‍योतिष में बुध का महत्‍व

चंद्रमा के बाद बुध तेज गति से चलने वाला दूसरा ग्रह है और इन्‍हें ग्रहों में राजकुमार की उपाधि दी गई है। ज्‍योतिष में बुध को बुद्धि का कारक माना गया है। इस ग्रह के शुभ प्रभाव से व्‍यक्‍ति को सभी प्रकार की सुख-सुविधाएं मिलती हैं। आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी उत्तम रहेगा और जातक को उच्‍च ज्ञान की प्राप्ति होती है।

इन्‍हें अपने जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलती है और इस ग्रह की कृपा से जातक अपने व्‍यापार के क्षेत्र में सही फैसले ले पाते हैं। जिन लोगों को बुध का शुभ प्रभाव मिलता है, वो अपने बिज़नेस और शेयर मार्केट में अच्‍छा प्रदर्शन करते हैं। इन जातकों की रुचि गूढ़ विज्ञान जैसे ज्योतिष, रहस्यवाद आदि में हो सकती है और यह इन क्षेत्रों में अपनी चमक बिखेरते हुए नज़र आ सकते हैं।

वहीं दूसरी ओर, अगर बुध राहु, केतु या मंगल जैसे किसी अशुभ ग्रह के साथ विराजमान होने पर व्‍यक्‍ति को हर कदम पर मुश्किलों और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। मंगल और बुध के साथ युति होने पर जातक की बुद्धि में कमी आती है। ये स्‍वभाव से आवेगी और आक्रामक हो सकते हैं।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

इन राशियों को होगा फायदा

मेष राशि

मेष राशि के लोगों के लिए बुध के ये दोनों ही गोचर लाभकारी सिद्ध होंगे। बुध का गोचर आपकी ही राशि में हो रहा है और 31 मई से बुध आपके धन भाव में प्रवेश कर जाएंगे। इस समय आपके व्‍यक्‍तित्‍व में निखार आएगा और आप अपने बिज़नेस से जुड़े फैसले लेने में सक्षम हो पाएंगे। आपको अचानक से कहीं से धन लाभ होने की भी उम्‍मीद है।

मेष राशि के लोगों को अपने व्‍यापार में भी अपार सफलता मिलेगी और इससे इनके मनोबल में वृद्धि होगी। आप किसी नए बिज़नेस में भी निवेश कर सकते हैं। इसमें आपको मुनाफा होने के प्रबल आसार हैं। आपकी वाणी में मधुरता आएगी और आप अपनी बातों से लोगों को प्रभावित करने में सक्षम होंगे।

मेष साप्ताहिक राशिफल

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

कर्क राशि

कर्क राशि के लोगों के लिए मई में होने वाले बुध के दोनों ही गोचर शुभ और लाभकारी सिद्ध होंगे। यह गोचर आपकी राशि से कर्म और आय के भाव में होने जा रहा है। इस समय कर्क राशि के लोगों को अपने बिज़नेस और करियर में अपार सफलता मिलने के संकेत हैं। इस दौरान आपकी आय के स्रोत बढ़ जाएंगे।

आपको अपने कार्यों में अपने भाग्‍य का साथ मिलेगा और इससे आप काफी प्रसन्‍न और संतुष्‍ट महसूस करेंगे। आपके परिवार के सभी सदस्‍यों की प्रगति होगी। बेरोज़गार लोगों को नौकरी मिल सकती है और व्‍यापारियों के लिए भी मुनाफे के योग बन रहे हैं।

कर्क साप्ताहिक राशिफल

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

सिंह राशि

यदि आपकी सिंह राशि है, तो आपको भी मई के माह में होने वाले बुध के दोनों गोचरों से लाभ प्राप्‍त होने की संभावना है। यह गोचर आपके नौवें और कर्म भाव में होने जा रहा है। आपको अपनी किस्‍मत का पूरा साथ मिलेगा। जो लोग नौकरी करते हैं, उन्‍हें इस समय पदोन्‍नति या इंक्रिमेंट मिल सकता है।

इसके साथ ही इनकी सैलरी भी बढ़ सकती है। अगर आप नौकरी करते हैं और अपनी पसंद की किसी जगह पर ट्रांसफर चाहते हैं, तो इस समय आपकी यह मनोकामना भी पूरी होगी। व्‍यापारी अपने क्षेत्र में खूब सफलता प्राप्‍त करेंगे और आपको कई उपलब्धियां मिलेंगी। इससे आप आत्‍मविश्‍वास से भरपूर महसूस करेंगे।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!