कब लग रहा है साल का दूसरा चंद्र ग्रहण, क्या भारत में आएगा नज़र?
वैदिक ज्योतिष में ग्रहण लगने का बहुत महत्व है। सभी ग्रहों में सूर्य और चंद्रमा को ही ग्रहण लगता है और शास्त्रों में ग्रहण काल को लेकर कुछ खास नियम बनाए गए हैं। साल 2024 में दो बार चंद्र ग्रहण लगना था जिसमें से एक 25 मार्च को लग चुका है और दूसरा 18 सितंबर को लगेगा।
साल का दूसरा चंद्र ग्रहण 18 सितंबर को बुधवार के दिन लगेगा। इसकी शुरुआत सुबह 07 बजकर 43 मिनट पर होगी और यह सुबह 08 बजकर 46 मिनट पर खत्म होगा। यह ग्रहण भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को लग रहा है।
यह दक्षिण अमेरिका, पश्चिम अफ्रीका और पश्चिम यूरोप में उपछाया चंद्रग्रहण होगा। भारत के अधिकांश हिस्सों में यह ग्रहण दिखाई नहीं देगा। उपछाया चरण के शुरुआती चरणों में ही उत्तरी और उत्तरपश्चिमी भारतीय शहरों में चंद्र ग्रहण दिखने वाला है। भारत में इसे सामान्य ग्रहण के रूप में नहीं बल्कि आंशिक, उपछाया ग्रहण के रूप में वर्गीकृत किया जाएगा।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
कब लगता है चंद्र ग्रहण
जब पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच में आ जाती है, तब चंद्र ग्रहण लगता है। इस संरेखण की वजह से पृथ्वी की छाया चंद्रमा की सतह पर पड़ती है और इससे सूर्य की रोशनी कुछ समय के लिए अवरुद्ध हो जाती है। पृथ्वी और चंद्रमा की समकालिक गतिविधियों की वजह से ऐसा होता है। जिस समय पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा एक ही रेखा में आते हैं, तब चंद्रमा पृथ्वी की छाया में प्रवेश करता है और हमें पृथ्वी से ऐसा दिखाई देता है जैसे कि चंद्रमा धुंधला नज़र आ रहा है। इस असामान्य घटना को चंद्र ग्रहण कहा जाता है।
ग्रहण को लेकर सूतक काल भी बहुत महत्व रखता है। ग्रहण लगने से लगभग नौ घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है। चूंकि, यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं दे रहा है या आंशिक ग्रहण है इसिलए भारत में इसका सूतक काल मान्य नहीं होगा।
सूतक काल के दौरान मांगलिक या शुभ कार्य करना वर्जित होता है। इस समय मूर्ति पूजा, शादी, मुंडन, गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं।
सितंबर, 2024 में लगने वाला ग्रहण आंशिक चंद्र ग्रहण होगा।। यह ग्रहण भाद्रपद महीने में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को लग रहा है।
भाद्रपद माह में मीन राशि में पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के प्रभाव में होने वाली इस घटना के कारण वैश्विक स्तर पर तनाव बढ़ सकता है। दूध और फलों के उत्पादन में कमी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा चावल, जौ, सफेद धातु, कपास, तिल, पीतल और सोने के दाम में भी इज़ाफा देखने को मिलेगा।
यह आंशिक चंद्र ग्रहण लगने पर तांबा, सोना, मक्का, चांदी, बारूद, तेल, बाजरा, चना, ज्वार और उड़द की दाल एवं कपास आदि की मांग और दामों में वृद्धि होगी।
इस ग्रहण के दौरान महिलाओं की गर्भावस्था को लेकर चिंताएं बढ़ सकती हैं। इस दौरान गर्भपात का जोखिम भी अधिक रहेगा। आंखों से जुड़े रोग और पाचन संबंधी विकार होने की भी आशंका है।
इस ग्रहण से आर्थिक उन्नति हो सकती है। सरकारी संस्थानों में भी प्रगति देखने को मिलेगी।
ग्रहण से मिलने वाले दुष्प्रभावों को कम करने के लिए आप निम्न ज्योतिषीय उपाय कर सकते हैं:
ग्रहण काल के समय आप ईश्वर का स्मरण करते रहें। मंत्र जाप करें या ईश्वर के नाम का जाप करते रहें।
ग्रहण के समय चंद्रमा के बीज मंत्र का जाप करना भी फायदेमंद होता है।
इस ग्रहण के दौरान राहु और केतु का प्रभाव तेज हो जाता है इसलिए आप ग्रहण के समय इन दोनों ग्रहों के मंत्रों का जाप भी कर सकते हैं। इनसे संबंधित वस्तुओं का दान करने से भी लाभ होता है।
ग्रहण के समय आप दान करने का मौन संकल्प लें और ग्रहण खत्म होने के बाद अपने इस संकल्प को पूरा करें।
यदि किसी व्यक्ति को कोई गंभीर बीमारी है, तो उसे इस ग्रहण के दौरान भगवान शिव के महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए।
इस समय हनुमान जी की उपासना करना भी शुभ रहता है।
चंद्र ग्रहण के मोक्ष काल के बाद आप अग्नि के नाम पर काले तिल, सरसों, गेहूं, चीनी, सफेद रंग के वस्त्रों और चावल का दान कर सकते हैं। मोक्ष काल के बाद पवित्र नदी में स्नान करने का भी बहुत महत्व है।
ग्रहण समाप्त होने के बाद सूतक काल में गर्भवती महिलाओं को काटने, सिलने या बुनाई आदि का काम नहीं करना चाहिए।
ग्रहण के खत्म होने पर पूरे घर को गंगाजल से शुद्ध करें।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
जुलाई 2024: इस महीने के व्रत-त्योहार-बैंक अवकाश-ग्रहण-गोचर और सभी 12 राशियों की भविष्यवाणी-सब एक जगह!
जुलाई ओवरव्यू: साल का सातवां महीना अर्थात जुलाई का महीना शुरू होने वाला है। ऐसे में अगर आप भी इस बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं कि इस महीने कौन-कौन से व्रत और त्योहार कब-कब मनाए जाएंगे, कौन सा ग्रहण और कितने गोचर इस महीने में होने वाला है, इस महीने में कौन सा बैंक अवकाश कब होगा तो इन सभी बातों का जवाब आपको एस्ट्रोसेज के इस ब्लॉग के माध्यम से हम देने का प्रयत्न करेंगे।
सिर्फ इतना ही नहीं इस विशेष ब्लॉग में हम आपको सभी 12 राशियों की विस्तृत भविष्यवाणी भी देने वाले हैं। तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं जुलाई ओवरव्यू का हमारा यह खास ब्लॉग और जानते हैं साल के सातवें महीने से जुड़ी कुछ रोचक और दिलचस्प बातों की जानकारी।
सबसे पहले बात करें जुलाई के महीने में पड़ने वाले हिंदू माह की तो जुलाई के महीने में दो हिंदू माह पड़ते हैं पहला आषाढ़ का महीना और आषाढ़ का महीना समाप्त होने के बाद सावन का महीना शुरू हो जाता है। हिंदू धर्म में इन दोनों ही महीना का विशेष महत्व बताया गया है। जहां आषाढ़ माह से भगवान विष्णु चार महीने की योग निद्रा में चले जाते हैं और चातुर्मास का प्रारंभ हो जाता है वहीं दूसरी तरफ सावन का महीना विशेष रूप से भोले के भक्तों के लिए खास रहता है। भगवान विष्णु के योग निद्रा में चले जाने के बाद सृष्टि का सारा कार्य भार महादेव के कंधों पर आ जाता है। ऐसे में चार महीने की अवधि में जब भगवान विष्णु योग निद्रा में होते हैं तब उस वक्त भगवान शिव धरती का कार्यभार संभाल रहे होते हैं। ऐसे में इन दोनों ही महीनों का अपना-अपना विशेष महत्व माना गया है।
इसके अलावा जहां आषाढ़ के महीने में देवशयनी एकादशी जैसे बड़े और महत्वपूर्ण व्रत किए जाते हैं वहीं सावन के महीने में 16 सोमवार का व्रत बेहद ही खास होता है। आषाढ़ के महीने में भगवान विष्णु, महादेव, सूर्य देव की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है वहीं सावन के महीने में भगवान शिव और उनकी अर्धांगिनी मां गौरी की पूजा विशेष रूप से शुभ और फलदाई रहती है।
इसके अलावा इन दोनों ही महीनों में दान पुण्य करना, पूजा पाठ करना, संयमित भोजन करना, आदि का भी विशेष महत्व होता है। अगर कोई व्यक्ति किसी से प्रेम करता है और उनसे विवाह करना चाहता है या किसी को सुयोग्य वर या वधू की कामना होती है तो उन्हें विशेष तौर पर सावन के महीने में महादेव और मां गौरी की पूजा करने का विधान बताया गया है।
आषाढ़ और सावन माह के महत्व
महत्व की बात करें तो सबसे पहले आषाढ़ माह की बात करते हैं,
आषाढ़ माह को किसानों का महीना बोला जाता है क्योंकि देखा जाए तो इसी समय से वर्षा ऋतु की शुरुआत हो जाती है और यह समय कृषि अर्थात किसानों के लिए बहुत ही खास होता है।
इस महीने साफ पानी पीने का भी महत्व होता है क्योंकि इस महीने में पानी में जंतुओं की उत्पत्ति बढ़ जाती है।
इस महीने अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना होता है क्योंकि पाचन क्रिया मंद पड़ जाती है।
सिर्फ इतना ही नहीं आषाढ़ के महीने से अगले 3 महीने तक सेहत का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है।
इस महीने विष्णु उपासना और दान का विशेष महत्व बताया गया है। कहते हैं आषाढ़ के महीने में भगवान विष्णु की पूजा करने से व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति होती है।
आषाढ़ के महीने से ही विष्णु जी 4 महीने की निद्रा में चले जाते हैं जिसके चलते हिंदू धर्म में हर तरह के शुभ और मांगलिक कार्य रोक दिए जाते हैं। यह चातुर्मास का महीना होता है। चातुर्मास 4 महीने की वह अवधि होती है जो आषाढ़ शुक्ल एकादशी से प्रारंभ होकर कार्तिक शुक्ल एकादशी तक चलती है।
इस दौरान व्रत दान आदि का विशेष महत्व होता है।
इसके अलावा आषाढ़ का महीना कामना पूर्ति का महीना कहा जाता है। इस महीने आप जो भी सच्चे दिल से कामना करें उसकी पूर्ति अवश्य होती है।
साथ ही आषाढ़ का महीना गुप्त नवरात्रि का भी महीना होता है। नवरात्रि का त्यौहार हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है और आषाढ़ के महीने भी आषाढी नवरात्रि आती है। ऐसे में इस महीने का महत्व नवरात्रि के चलते और भी बढ़ जाता है।
मंगल और सूर्य की उपासना आषाढ़ के महीने में विष्णु जी के साथ-साथ मंगल और सूर्य की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में ऊर्जा का स्तर उच्च बना रहता है और जीवन में सफलता और समृद्धि प्राप्त होती है।
आषाढ़ के महीने में ही गुरु पूर्णिमा भी मनाई जाती है। आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि को विशेष महत्वपूर्ण माना जाता है। इस महीने गुरु पूर्णिमा। व्यास पूर्णिमा का पर्व मनाते हैं।
अब बात करें सावन के महीने के महत्व की तो,
कहा जाता है कि सावन के महीने में ही ऋषि मारकंडे ने लंबी आयु के लिए तप किया था जिसकी वजह से भगवान शिव ने प्रसन्न होकर उन्हें उनके वरदान दिया था।
सावन का महीना भगवान शिव को बेहद ही प्रिय होता है। कहा जाता है भगवान शिव सावन के महीने में ही पृथ्वी पर अवतरित होकर अपने ससुराल गए थे और यहां पर इनका स्वागत अर्घ्य और जल अभिषेक से किया गया था।
पौराणिक कथाओं के अनुसार कहा जाता है कि सावन मास में ही समुद्र मंथन हुआ था। समुद्र मंथन से जो विष निकला था उसे भगवान शंकर ने अपने कंठ में समा लिया था और सृष्टि की रक्षा की थी। विश्व का प्रभाव कम करने के लिए सभी देवी देवताओं ने उन्हें जल अर्पित किया था इसीलिए सावन के महीने में शिवलिंग पर जल चढ़ाने का विशेष महत्व बताया जाता है। ऐसा करने से भोले प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की सभी मनोकामना पूरी करते हैं।
शिव पुराण में बताया गया है कि भगवान शिव स्वयं जल हैं इसलिए जल से उनका अभिषेक करने से व्यक्ति को उत्तम फल की प्राप्ति होती है। शास्त्रों में कहा गया है कि सावन के महीने में भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं। ऐसे में यह समय भक्तों, साधु संतों के लिए बहुत ही खास होता है। इन चार महीनों में एक वैदिक यज्ञ होता है जो एक पौराणिक व्रत है जिसे चौमासा भी कहते हैं।
जुलाई में जन्में लोगों का व्यक्तित्व
अब बात करें जुलाई के महीने में जन्म लेने वाले लोगों के व्यक्तित्व के बारे में तो कहा जाता है कि जो व्यक्ति जिस भी ग्रह नक्षत्र के तहत जिस भी महीने में जिस भी समय पैदा होता है व्यक्ति के जीवन पर उसके प्रभाव अवश्य नजर आते हैं। ऐसे में बात करें जुलाई के महीने में पैदा होने वाले लोगों के व्यक्तित्व की तो इस महीने पैदा होने वाले लोग काफी मूडी और रहस्यमई स्वभाव के होते हैं। यह शांत होते हैं लेकिन जीवन में आशावादी होते हैं और हर फैसले को बेहद ही सोच समझ कर लेते हैं। इसके अलावा जुलाई के महीने में जन्म लेने वालों को पता होता है कि उन्हें कब कितना और कहां बोलना है। स्वभाव में यह डिप्लोमेटिक भी होते हैं लेकिन इनका मन बेहद ही साफ होता है और यह किसी के प्रति कोई छल कपट का भाव नहीं रखते हैं।
करियर की बात करें तो यह अपने करियर को लेकर एकदम फोकस्ड रहते हैं। जिस भी क्षेत्र में यह कदम रखते हैं वहां काफी हद तक सफल होते हैं क्योंकि यह कभी भी मेहनत करने से कतराते नहीं हैं। इनको लोगों से अपना काम निकलवाना भी आता है और कड़ी मेहनत करके लोगों को अपना मुरीद बनाना भी आता है। इस महीने जन्मे जातक जिस भी कंपनी या संस्था से जुड़कर काम करते हैं उसे कभी भी निराश नहीं करते हैं और अपने व्यवहार से कार्यक्षेत्र का माहौल हमेशा अनुकूल बनाए रखते हैं।
सेहत की बात करें तो यूं तो जुलाई में जन्मे लोगों को बहुत जल्दी गुस्सा नहीं आता है लेकिन जब इन्हें गुस्सा आता है तो उनके प्रकोप से कोई बच नहीं पता है। हालांकि अगर इन्हें लगता है कि गलती उनकी है तो यह दूसरों से माफी मांगने के लिए भी तैयार रहते हैं। अपनी सेहत को लेकर यह अक्सर लापरवाह नजर आते हैं और अपने काम के चलते अपने परिवार की जरूरत पर ध्यान नहीं देते हैं। कई बार इन्हें अपने शारीरिक और मानसिक परेशानियों से भी निपटना पड़ता है।
इसके अलावा कहा जाता है कि जुलाई में जन्मे लोग दिल से बेहद ही नरम होते हैं, अपने परिवार के पास ही रहना चाहते हैं और इस बात की भी कोशिश करते हैं कि उन्हें कभी किसी चीज की कमी ना हो। प्रेम जीवन की बात करें तो यह जल्दी से प्रेम संबंध बनाते नहीं है क्योंकि इन्हें दिल टूटने का डर रहता है लेकिन जब एक बार रिश्ते में आते हैं तो उसे पूरी तरह से निभाते हैं और अपने पार्टनर के प्रति बेहद ही वफादार रहते हैं।
क्या आप यह जानते हैं कि जुलाई के महीने में ही प्रियंका चोपड़ा, टॉम हैंक्स, नेल्सन मंडेला, संजय दत्त, महेंद्र सिंह धोनी और कियारा आडवाणी जैसे सितारों ने जन्म लिया है।
जुलाई में जन्मे लोगों के लिए भाग्यशाली अंक:2 और 9 अंक
जुलाई में जन्मे लोगों के लिए भाग्यशाली रंग: नारंगी और नीला रंग
जुलाई में जन्मे लोगों के लिए भाग्यशाली दिन: सोमवार और शुक्रवार
जुलाई में जन्मे लोगों के लिए भाग्यशाली रत्न: रत्न की बात करें तो आमतौर पर देखा जाता है कि जुलाई के महीने में जन्म लेने वाले लोगों का शुभ रत्न माणिक्य अर्थात रूबी होता है। इसके अलावा क्योंकि जुलाई के महीने में जन्म लेने वाले लोग शनि के अधीन आते हैं इसलिएनीलम अर्थात ब्लू सफायर रत्न भी उनके लिए लाभदायक साबित हो सकता है। हम सलाह यही देते हैं कि कोई भी रत्न धारण करने से पहले आप विद्वान ज्योतिषियों से इससे संबंधित परामर्श अवश्य ले लें।
उपाय/सुझाव:
भगवान शिव की नियमित रूप से पूजा करें। पूजा के बाद उन्हें पान का एक पत्ता, सुपारी और सिक्का अर्पित करें। पूजा के बाद इसे बरगद के पेड़ की जड़ के समीप गड्ढा खोदकर मिट्टी में गाड़ दें।
रविवार के दिन से लगातार 1 महीने तक स्नान के बाद सूर्य देव को अर्घ्य दें।
बरगद के पेड़ के नीचे बैठकर सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।
जुलाई 2024 महीने के बैंक अवकाश
तारीख और दिन
छुट्टी
राज्य
5 जुलाई 2024, शुक्रवार
गुरु हरगोबिंद जी की जयंती
जम्मू और कश्मीर
6 जुलाई 2024, शनिवार
एमएचआईपी दिवस
मिजोरम
7 जुलाई 2024, रविवार
रथयात्रा
ओडिशा
8 जुलाई 2024, सोमवार
बेहदीनखलम महोत्सव
मेघालय
13 जुलाई 2024, शनिवार
भानु जयंती
सिक्किम
13 जुलाई 2024, शनिवार
शहीद दिवस
जम्मू और कश्मीर
17 जुलाई 2024, बुधवार
यू तिरोट सिंग डे
मेघालय
17 जुलाई 2024, बुधवार
मुहर्रम
अरुणाचल प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दादरा और नगर हवेली, दमन और दीव, गोवा, हरियाणा, केरल, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, पांडिचेरी, पंजाब, सिक्किम, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के अलावा राष्ट्रीय अवकाश
31 जुलाई 2024, बुधवार
शहीद उधम सिंह का शहादत दिवस
हरियाणा
31 जुलाई 2024, बुधवार
बोनालू
तेलंगाना
जुलाई 2024 के महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार
तिथि
दिन
त्योहार
2 जुलाई 2024
मंगलवार
योगिनी एकादशी
3 जुलाई 2024
बुधवार
प्रदोष व्रत (कृष्ण)
4 जुलाई 2024
गुरुवार
मासिक शिवरात्रि
5 जुलाई 2024
शुक्रवार
आषाढ़ अमावस्या
6 जुलाई 2024
शनिवार
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि
7 जुलाई 2024
रविवार
जगन्नाथ रथ यात्रा
9 जुलाई 2024
मंगलवार
विनायक चतुर्थी
16 जुलाई 2024
मंगलवार
कर्क संक्रांति
17 जुलाई 2024
बुधवार
देवशयनी एकादशी, अषाढ़ी एकादशी
19 जुलाई 2024
शुक्रवार
प्रदोष व्रत (शुक्ल)
20 जुलाई 2024
शनिवार
कोकिला व्रत
21 जुलाई 2024
रविवार
गुरु पूर्णिमा, व्यास पूर्णिमा
22 जुलाई 2024
सोमवार
सावन माह शुरू, पहला सावन सोमवार
22 जुलाई 2024
मंगलवार
पहला मंगला गौरी व्रत, पंचक शुरू
24 जुलाई 2024
बुधवार
गजानन संकष्टी चतुर्थी
29 जुलाई 2024
सोमवार
दूसरा सावन सोमवार
30 जुलाई 2024
मंगलवार
दूसरा मंगला गौरी व्रत
31 जुलाई 2024
बुधवार
कामिका एकादशी
जुलाई 2024 ग्रहों का परिवर्तन
ग्रहों के गोचर की बात करें तो जुलाई में ग्रहों के कुल 6 महत्वपूर्ण परिवर्तन होने वाले हैं।
इसमें से पहला शुक्र का कर्क राशि में गोचर होगा। ये गोचर 7 जुलाई को 4 बजकर 15 मिनट पर होगा।
दूसरा परिवर्तन शुक्र का कर्क राशि में उदय होगा। ये परिवर्तन 11 जुलाई को 7 बजकर 59 मिनट पर होगा।
तीसरा परिवर्तन मंगल का वृषभ राशि में गोचर होगा। ये 12 जुलाई को 19 बजकर 3 मिनट पर होगा।
चौथा परिवर्तन सूर्य का कर्क राशि में गोचर होगा। ये 16 जुलाई को 11 बजकर 8 मिनट पर होगा।
पाँचवाँ परिवर्तन बुध का सिंह राशि में गोचर होगा। ये 19 जुलाई को 20 बजकर 31 मिनट पर होगा।
छठा परिवर्तन शुक्र का सिंह राशि में गोचर होगा। ये 31 जुलाई को 14 बजकर 15 मिनट पर होगा।
ऐसे में यहाँ ये देखना भी दिलचस्प रहेगा कि जुलाई के महीने में 2 महत्वपूर्ण युति भी होने वाली है, एक कर्क राशि में, जहां शुक्र और सूर्य कर्क राशि में युति करेंगे। दूसरी सिंह राशि में जहां बुध और शुक्र की युति होने वाली है।
ग्रहण: वहीं ग्रहण की बात करें तो इस महीने में कोई भी ग्रहण नहीं लगेगा।
सभी बारह राशियों के लिए जुलाई 2024 की सटीक भविष्यवाणी
मेष राशि
मेष राशि जुलाई के महीने में करियर के लिहाज से समय अनुकूल रहेगा। हालांकि बीच-बीच में चुनौतियां आएंगी लेकिन आप कड़ी मेहनत से उस पर सफलता प्राप्त कर लेंगे। शिक्षा के संदर्भ में कुछ चुनौतियां मिलने वाली है। ऐसे में कड़ी मेहनत करते रहें ऐसी सलाह दी जा रही है। पारिवारिक जीवन में हल्की-फुल्की तनातनी होने की आशंका है। इसके लिए सामंजस्य बनाए रखने की सलाह दी जाती है। प्रेम जीवन में भी कुछ चुनौतियां आने की संभावना है। अपने रिश्ते के प्रति ईमानदारी रखें। आर्थिक जीवन की बात करें तो जुलाई के महीने में मेष जातकों का आर्थिक जीवन उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। स्वास्थ्य अनुकूल परिणाम देगा। अगर आप पहले से किसी परेशानी से जूझ रहे हैं तो जुलाई के महीने में उस परेशानी का अंत होने की प्रबल आशंका है।
वृषभ राशि
वृषभ राशि करियर के लिहाज से जुलाई के महीने में आपको कड़ी मेहनत करनी होगी तभी आप सफलता प्राप्त कर पाएंगे। शिक्षा के संदर्भ में आपको उतार-चढ़ाव उठाने पड़ सकते हैं। ऐसे में अपनी पढ़ाई का विशेष ध्यान रखें। पारिवारिक जीवन की बात करें तो यह ठीक-ठाक रहेगा हालांकि आपके पिताजी का स्वास्थ्य काफी हद तक प्रभावित रह सकता है उनका विशेष ध्यान रखें। प्रेम और वैवाहिक जीवन के संदर्भ में यह महीना अनुकूल रहेगा। आप अपने पार्टनर के साथ कहीं मंदिर या धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं। आर्थिक जीवन के लिहाज से भी यह महीना अनुकूल रहेगा बस अपने खर्चों और अपनी आय के बीच संतुलन बनाकर रखें। स्वास्थ्य की बात करें तो इस महीने कोई बड़ी स्वास्थ्य परेशानी आपके जीवन में नहीं आने वाली है। मुमकिन हो तो ध्यान और योग करें।
मिथुन राशि
मिथुन राशि करियर के लिहाज से इस महीने आपके लिए बहुत कुछ अनुकूल होने वाला है। आप इस दौरान जितनी कड़ी मेहनत करेंगे उतना ही अनुकूल परिणाम आपको प्राप्त होगा। शिक्षा के लिहाज से बात करें तो इस महीने आपको सूर्य देव की कृपा मिलेगी और पढ़ाई के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी। आप मेहनत करेंगे और इससे आपको अनुकूल परिणाम भी मिलेगा। पारिवारिक जीवन में थोड़ी बहुत उत्तर-पुथल रहने की संभावना है हालांकि सामंजस्य और धैर्य पूर्वक बात करने से आप इसे भी उबर सकते हैं। प्रेम और वैवाहिक जीवन की बात करें तो इसके लिए यह महीना अनुकूल रहेगा हालांकि कहासुनी हो सकती है लेकिन समझदारी से आप इन परेशानियों से निपट सकते हैं। आर्थिक जीवन की बात करें तो आपकी आमदनी बढ़ेगी जिससे आपका आर्थिक जीवन अनुकूल रहेगा। स्वास्थ्य की बात करें तो आपके स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा, आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी और अगर कोई पुरानी परेशानी है तो उससे आपको छुटकारा मिल जाएगा।
कर्क राशि
कर्क राशि करियर के लिहाज से बात करें तो कर्क जातकों को जुलाई के महीने में अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। आप अपनी टीम का अनुकूल नेतृत्व करेंगे और कार्यक्षेत्र में अच्छी पहचान बनाएंगे। शिक्षा के संदर्भ में बात करें तो यह महीना अनुकूल रहेगा। आप पढ़ाई में जी तोड़ मेहनत करेंगे और प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हासिल करेंगे। पारिवारिक जीवन औसत रहने वाला है। आप कहीं घूमने जाने की योजना बना सकते हैं। हालांकि बीच-बीच में लड़ाई झगड़ा और क्लेश होने की भी आशंका है। अपने अहंकार पर काबू रखें ऐसी आपको सलाह दी जा रही है। प्रेम और वैवाहिक जीवन की बात करें तो इसके लिए जुलाई का महीना अनुकूल संकेत दे रहा है। हालांकि बीच-बीच में गर्माहट पैदा हो सकती है और आप अपने साथी को कुछ भला बुरा कह सकते हैं। ऐसे में आपको सोच समझ कर ही कुछ बोलने की सलाह दी जाती है। आर्थिक जीवन की बात करें तो आमदनी बढ़ेगी लेकिन साथ ही आपके खर्चों में भी वृद्धि होने की संभावना है। अपने खर्चों का विशेष ध्यान रखें अन्यथा बाद में परेशानी हो सकती है। अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो इस महीने आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान देना होगा। काम के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य के प्रति उचित तालमेल बनाकर रखें। अन्यथा परेशानी हो सकती है।
सिंह राशि
जुलाई के महीने में आपके करियर की बात करें तो इस महीने आपको उन्नति मिलने की उच्च संभावना बन रही है। कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति मजबूत बनेगी और आप कठिन से कठिन परेशानियां को संभालने में कामयाब रहेंगे। शिक्षा की बात करें तो इस महीने आप अपनी पढ़ाई को लेकर व्यवस्थित रहने वाले हैं। एकाग्रता में वृद्धि होगी और आप पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देंगे जिससे आपको अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। पारिवारिक जीवन मिश्रित परिणाम लेकर आने वाला है। आप कोई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। साथ ही आप अपने परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारी को भी इस महीने महसूस करेंगे। प्रेम और वैवाहिक जीवन की बात करें तो उसके लिए यह महीने रोमांस से भरा रहने वाला है। आप अपने पार्टनर के साथ अनुकूल पल व्यतीत करेंगे। हालांकि बीच-बीच में अहम का टकराव हो सकता है लेकिन आप अपनी समझदारी से इससे निपटने में कामयाब होंगे। आर्थिक जीवन की बात करें तो शुरुआत में आपके खर्च और आमदनी दोनों ही बढ़े रहने वाले हैं। हालांकि बाद में कोई निवेश आपको आर्थिक संकट में फंसा सकता है। ऐसे में निवेश के प्रति सतर्क रहे हैं। स्वास्थ्य की बात करें तो इस महीने आपका स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा। सलाह दी जाती है कि असंतुलित और बासी भोजन करने से बचें अन्यथा परेशानियां बढ़ सकती हैं।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए जुलाई का महीना करियर के लिहाज से ठीक-ठाक रहेगा। आप करियर में कड़ी मेहनत करेंगे जिससे आपको अनुरूप लाभ मिलेगा। शिक्षा के संदर्भ में बात करें तो पढ़ाई में आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। सलाह दी जाती है कि इस महीना पढ़ाई के साथ-साथ आराम को भी उचित तववाजों दें और नियमित रूप से आराम भी करें। पारिवारिक जीवन की बात करें तो इस मोर्चे पर आपको अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। इस महीने परिवार के लोग आपका व्यवसाय में मार्गदर्शन करेंगे जिसके दम पर आप उन्नति और लाभ कमाएंगे। प्रेम और वैवाहिक जीवन के संदर्भ में यह महीना मिश्रित परिणाम लेकर आने वाला है। आप अपने दिल की बात खुलकर अपने पार्टनर से कहेंगे। आप दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग बनेगी। बीच-बीच में कुछ समस्याएं आ सकती हैं जिससे आपको सावधानी पूर्वक निपटने की सलाह दी जा रही है। आर्थिक जीवन की बात करें तो यह महीना आपको लाभ दिलाएगा, आपकी आमदनी में वृद्धि होगी और आप धन संचित करने में कामयाब होंगे। अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो यह महीना स्वास्थ्य के संदर्भ में थोड़ा नाजुक रहने वाला है। इस दौरान अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें और बाहर निकलते या खाते पीते समय अपना विशेष ध्यान रखें।
तुला राशि
करियर के लिहाज से यह महीना अनुकूल रहेगा। हालांकि नौकरी में किसी तरह का कोई बदलाव इस महीने आ सकता है। अब यह नौकरी बदलने के संदर्भ में भी हो सकता है या स्थानांतरण के रूप में भी हो सकता है। शिक्षा के लिए बात करें तो इस महीने आपको बहुत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता पड़ेगी। बिना कड़ी मेहनत के आप इस महीने सफलता का स्वाद नहीं चख पाएंगे। पारिवारिक जीवन के संदर्भ में यह महीना अनुकूल रहेगा। सलाह केवल इतनी दी जा रही है कि किसी को कड़वा ना बोलें ताकि परिवार का माहौल ना बिगड़े। प्रेम और वैवाहिक जीवन के संदर्भ में यह महीना चुनौती पूर्ण रहने वाला है। आप अपने परिवार और प्यार के बीच उलझा हुआ महसूस करेंगे। आर्थिक जीवन की बात करें तो यह महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। हालांकि इस महीने आपके जीवन में राजयोग सरीखे परिणाम भी मिल सकते हैं। सलाह दी जाती है कि आपके जीवन में जो भी अवसर आए उसका सही ढंग से लाभ उठाएं। अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो अचानक से आपको स्वास्थ्य संबंधित कोई परेशानी हो सकती है लेकिन यह जितने ही अचानक अपने जीवन में आएगी उतने अचानक ठीक भी हो जाएगी। हालांकि कुछ समय के लिए ये आपको परेशानी और पीड़ा दे सकती है। इसके प्रति सावधान रहें।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए जुलाई का यह महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। आपके कार्यक्षेत्र में कोई भी कदम बेहद ही सावधानीपूर्वक उठाने की सलाह दी जा रही है। आपको कोई बड़ी समस्या हो सकती है। शिक्षा के संदर्भ में बात करें तो इस महीने आप अपनी पढ़ाई को लेकर बेहद ही सावधान रहेंगे, आपकी बुद्धि तेज होगी और आप छोटी बड़ी हर तरह की बातें बहुत ही आसानी से समझ लेंगे। पारिवारिक जीवन मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। भाई बहनों का आपको सहयोग मिलेगा, अनुकूल वार्तालाप होगा और परिवार में सुख शांति बनी रहेगी। प्रेम और वैवाहिक जीवन की बात करें तो इस महीने आपका प्यार बहुत ही ज्यादा मजबूत होने वाला है। हालांकि बीच-बीच में कुछ गलतफहमियां और समस्याएं भी आने वाली है जिनका आपको समझदारी और सूझबूझ से हल निकालने की सलाह दी जा रही है। आर्थिक जीवन की बात करें तो आर्थिक स्थिति मिश्रित परिणाम देगी। अगर आप व्यापार करते हैं या नौकरी करते हैं तो आपको धन लाभ मिलेगा और समझदारी पूर्वक आप धन संचित करेंगे तो आपको भविष्य में कोई परेशानी नहीं होगी। अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो यह महीना मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। हालांकि आप अपनी इच्छा शक्ति और ऊर्जा स्तर से परेशानियों से निपटने में कामयाब भी हो सकते हैं। योग ध्यान में ज्यादा वक्त बताएं आपको लाभ मिलेगा।
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के बारे में बात करें तो जुलाई के महीने में करियर के लिहाज से यह समय मध्य रूप से फलदायक साबित होगा। इस दौरान आपको कुछ सावधानियां बरतनी होगी साथ ही कड़ी मेहनत भी जारी रखनी होगी तभी आप अपने लक्ष्य तक पहुंच पाएंगे। शिक्षा के संदर्भ में बात करें तो इस महीने आप जल्दी-जल्दी अपने विषयों को पढ़कर उसे समझने की स्थिति में रहेंगे। हालांकि पारिवारिक माहौल और कुछ परेशानियां आपकी एकाग्रता भंग कर सकती हैं इसके लिए सचेत रहें। पारिवारिक जीवन की बात करें तो जुलाई के महीने में इसमें उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। भाई बहनों के साथ रिश्ते अनुकूल बनेंगे, आप उनके ऊपर खर्च करते नजर आएंगे। चुनौतियां समय-समय पर खड़ी हो सकती है। प्रेम और वैवाहिक जीवन की बात करें तो इस महीने आपको अपने प्रेमी के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहना होगा। केवल इस बात के सावधानी बरते कि जल्दबाजी में कोई फैसला ना लें अन्यथा परेशानी हो सकती है। आर्थिक जीवन की बात करें तो यह महीना उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है। आप अच्छे काम पर खर्च करते नजर आएंगे। यानि धन खर्च तो होगा लेकिन वह पूजा पाठ और धार्मिक चीजों पर होगा जिसमें आपकी संतुष्टि बनी रहेगी। अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो स्वास्थ्य के लिहाज से यह महीना थोड़ा कमजोर रहने वाला है। इस महीने आपको लीवर से संबंधित परेशानियां, किडनी से संबंधित रोग और वर्षा जनित दिक्कतें हो सकती हैं। साथ ही वाहन चलाते वक्त भी कोई दुर्घटना होने की आशंका है। ऐसे में इन सब के प्रति सचेत रहें।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के करियर की बात करें तो जुलाई के महीने में आपको अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। काम पर आपकी विरोधी बीच-बीच में आपके खिलाफ कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं हालांकि आप अपनी सूझबूझ से उन पर पार पा लेंगे। कड़ी मेहनत जारी रखें और ऑफिस पॉलिटिक्स में ना पड़ें ऐसी आपको सलाह दी जा रही है। शिक्षा की बात करें तो इस राशि के विद्यार्थी जातकों को जुलाई के महीने में अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। आपकी एकाग्रता बढ़ेगी और आप पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देंगे। साथ ही आपके शिक्षक, आपके परिवार के लोग, इस महीने आपका मार्गदर्शन भी करेंगे जिससे आपको सफलता मिलेगी। पारिवारिक जीवन के संदर्भ में इस महीने आपको मिश्रित परिणाम मिलने वाले हैं। आपको लोगों की बात जल्दी कड़वी या बुरी लग सकती है जिससे परिवार का माहौल बिगाड़ सकता है। इस महीने आपकी माताजी के स्वास्थ्य में भी बदलाव आने की आशंका है लेकिन पिताजी का सहयोग आपको इस पूरे महीने मिलता रहेगा। प्रेम और वैवाहिक जीवन की बात करें तो इस महीने आपका और आपके प्रेमी का प्यार कई गुना बढ़ने वाला है। आप किसी भी कीमत पर जाकर अपने प्रेमी की और अपने रिश्ते की रक्षा करते नजर आएंगे और अपने रिश्ते को मजबूत बनाएंगे। आर्थिक जीवन के संदर्भ में यह महीना मिश्रित परिणाम प्रदान करेगा। महीने की शुरुआत में ही आप धन संचित करने में बड़ी कामयाबी हासिल करेंगे और इस पूरे महीने किसी न किसी स्रोत से धन कमाते और अपनी आय बढ़ते नजर आएंगे। स्वास्थ्य की बात करें तो इस महीने आपका स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा। हालांकि छोटी-मोटी परेशानियां समय-समय पर हो सकती है जिनसे बचने के लिए आपको अपनी दिनचर्या में उचित बदलाव करने, योग्य और ध्यान करने की सलाह दी जा रही है।
कुम्भ राशि
कुंभ राशि के करियर की बात करें तो जुलाई के महीने में आपका करियर शानदार रहने वाला है। आपके कार्यक्षेत्र में लोग आपकी सहायता करेंगे। हालांकि बीच-बीच में थोड़ी बहुत परेशानियां आ सकती हैं जिनसे निपटने के लिए आपको सूझबूझ और समझदारी दिखानी होगी। शिक्षा की बात करें तो इस महीने शिक्षा के संदर्भ में भी आपको अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे, आपकी एकाग्रता बढ़ेगी, आपको अपने दोस्तों का सहयोग मिलेगा और अगर आप प्रतिस्पर्धा आदि में शामिल है तो आपको अनुकूल प्रतिस्पर्धा भी मिलेगी जिससे आप कुल मिलाकर अच्छा प्रदर्शन करते नजर आएंगे। इस महीने कुंभ राशि के कुछ जातकों का किसी अच्छी परीक्षा में चयन भी हो सकता है। पारिवारिक जीवन के संदर्भ में बात करें तो यूं तो ये समय अनुकूल रहेगा फिर भी आपको अपनी वाणी, अपने शब्दों का चयन सोच समझकर करने की सलाह दी जाती है। आपकी कही हुई बात किसी को बुरी लग सकती है जिससे परिवार का माहौल खराब हो सकता है। इसके अलावा परिवार में सुख शांति रहेगी और प्रेम बढ़ेगा। प्रेम और वैवाहिक जीवन की बात करें तो प्रेम जीवन शानदार रहेगा। आपके और आपके साथी के बीच रोमांस की वृद्धि होगी। हालांकि बीच में aहम को लेकर टकराव भी हो सकता है लेकिन आप इसे अपने मजबूत प्यार से पार पाने में कामयाब रहेंगे। आर्थिक जीवन की बात करें तो महीने की शुरुआत अनुकूल रहेगी। आपके घर में खुशियां आएंगी। आपकी आमदनी में अच्छी बढ़ोतरी होगी। हालांकि धन संचित करने में आपको थोड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है। साथ ही आपको सलाह दी जाती है कि अपने खर्चों पर विशेष नजर रखें जहां बहुत जरूरी हो वही खर्च करें अन्यथा भविष्य में आपको परेशानियां होने की आशंका है। अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो इस महीने आपका स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा। हालांकि अगर आपने लापरवाही दिखाई तो आपको परेशानियां उठानी पड़ सकती है। अन्यथा सब ठीक ही है। इस महीने छोटी-मोटी परेशानियां जैसे सर्दी, जुकाम, आपको होने का खतरा है। इसके प्रति सावधान रहें।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के करियर की बात करें तो इस महीने आपको मिश्रित परिणाम प्राप्त होंगे। हालांकि कार्यक्षेत्र पर आपके सहकर्मी आपका पूरा साथ देंगे जिससे आपके प्रदर्शन में सुधार होगा। वहीं जो लोग नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें भी नौकरी प्राप्त हो सकती है। बीच-बीच में कठिन चुनौतियां आएंगी लेकिन आप इससे हर नहीं मानेंगे और इन परेशानियों से उबरने में कामयाब रहेंगे। शिक्षा की बात करें तो इस महीने आपके जीवन में अच्छे अवसर आने वाले हैं। आप अपनी बुद्धिमानी और चतुराई के साथ अपने विषयों पर अच्छी पकड़ बना पाएंगे। आप मेहनत करेंगे और आपको इससे सफलता मिलेगी। हालांकि इस राशि के जो जातक उच्च शिक्षा के लिए प्रयत्न कर रहे हैं उन्हें अभी और इंतजार करना पड़ सकता है। पारिवारिक जीवन की बात करें तो यूं तो आपका पारिवारिक जीवन ठीक रहेगा, घर के लोगों में प्रेम बनेगा, बीच-बीच में लड़ाई झगड़ा और कहासुनी हो सकती है लेकिन इससे आप समझदारी से निपटने में कामयाब रहेंगे। प्रेम और वैवाहिक जीवन की बात करें तो आप अपने दिल की बात अपने पार्टनर से कहने में इस दौरान झिझक महसूस कर सकते हैं। हालांकि अगर आप हिम्मत दिखाएंगे तो इसका आपके रिश्ते पर अनुकूल प्रभाव पड़ेगा। आप अपने पार्टनर के साथ ज्यादा वक्त बिताएंगे जिससे आपका रिश्ता मजबूत होगा और आप अपने रिश्ते में प्रेम की वृद्धि का भी अनुभव करेंगे। आर्थिक जीवन की बात करें तो यहां आपको बहुत ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता पड़ेगी क्योंकि आपके खर्च हद से ज्यादा बढ्ने वाले हैं। साथ ही आप धन संचित करने की प्रति भी रुझान दिखाएंगे। इस राशि के कुछ जातकों को विदेशी मुद्रा प्राप्त हो सकती है। हालांकि आपके खर्च इस पूरे महीने निरंतर बने रहने वाले हैं। अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो स्वास्थ्य पर भी आपको विशेष ध्यान देने की सलाह दी जाती है। इस महीने आंखों की समस्या, पैर में दर्द, एड़ी में दर्द, चोट लगने या मोच जैसी बड़ी समस्या भी आपके जीवन में आ सकती है। कुल मिलाकर आपको अपनी सेहत और अपनी त्वचा के प्रति इस पूरे महीने विशेष रूप से सावधान रहना होगा अन्यथा आप समस्याओं से घिर सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न 1: जुलाई महीने में जन्मे लोगों का व्यक्तित्व कैसा होता है?
उत्तर: जुलाई के महीने में जन्मे लोगों का व्यक्तित्व शानदार होता है। वे अपने जीवन में कड़ी मेहनत से सफलता प्राप्त करते हैं।
प्रश्न 2: जुलाई के महीने में कौन से प्रमुख त्योहार किए जाएंगे?
उत्तर: योगिनी एकादशी, आषाढ़ अमावस्या, आषाढ़ गुप्त नवरात्र, जगन्नाथ रथ यात्रा,देवशयनी एकादशी, अषाढ़ी एकादशी, कोकिला व्रत गुरु पूर्णिमा, व्यास पूर्णिमा सावन माह शुरू, पहला सावन सोमवार
प्रश्न 3: जुलाई 2024 में किन ग्रहों का गोचर होने वाला है?
उत्तर: शुक्र, मंगल, सूर्य, बुध, इन चार ग्रहों का अहम परिवर्तन जुलाई में होगा।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
शुरू हो गया है 13 तिथियों का अशुभ समय, जानें किस-किस पर पड़ेगा असर
वैदिक ज्योतिष के अनुसार पूर्णिमा से लेकर अमावस्या तक और अमावस्या से लेकर पूर्णिमा तक के बीच के समय को एक पक्ष कहा जाता है। इस दौरान चंद्रमा की कलाएं धीरे-धीरे घटती और बढ़ती रही हैं। चंद्रमा और सूर्य के बीच कोणीय दूरी बढ़ती रहती है जिससे तिथियों का निर्माण होता है।
सामान्य तौर पर एक पक्ष में 15 तिथियां होती हैं लेकिन चंद्रमा कभी भी एक गति से नहीं चलता है इसलिए कभी-कभी ऐसी स्थिति बनती है कि किसी पक्ष में सिर्फ 13 तिथियां आती हैं। इसे विश्वघस्र पक्ष कहा जाता है। इस पक्ष को अत्यंत अशुभ माना जाता है।
इस साल भी विश्वघस्र पक्ष पड़ रहा है और इसकी शुरुआत 22 जून से हो चुकी है। इस तिथि पर कृष्ण पक्ष में प्रतिपदा और चतुर्दशी तिथि कम हो गई है। इस वजह से इस पक्ष में केवल 13 तिथियां ही होंगी। इस अशुभ पक्ष के कारण आने वाले कुछ महीनों में देश-दुनिया में परेशानियां और संकट का माहौल देखा जा सकता है। प्राकृतिक आपदाएं और राजनीतिक क्षेत्र में उतार-चढ़ाव आने की आशंका है।
आगे जानिए कि विश्वघस्र पक्ष का किस क्षेत्र पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
महाभारत से होती है तुलना
चूंकि, इस पक्ष में 13 तिथि आती हैं इसलिए इसकी तुलना महाभारत के युद्ध के 13 दिनों वाले पक्ष से की जाती है। लोगों का मानना है कि यह पक्ष महाभारत की तरह ही विध्वंस लेकर आता है। हालांकि, विश्वघस्र पक्ष की तुलना महाभारत से करना उचित नहीं है। माना कि विश्वघस्र पक्ष में भी विध्वंस होता है और हर जगह उत्पात देखने को मिलता है लेकिन हर 13 तिथि का उत्पात महाभारत जैसा नहीं होता है।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
महाभारत युद्ध का जो 13 तिथियों का पक्ष था, वह शुक्ल पक्ष विश्वघस्र पक्ष था और उस समय सूर्य ग्रहण एवं चंद्र ग्रहण के बीच 13 तिथियों का पक्ष था। अब जो स्थिति बन रही है, वह महाभारत के 13 दिनों से अलग है। किसी भी सामान्य विश्वघस्र पक्ष की तुलना महाभारत के 13 दिनों से नहीं की जा सकती है।
इससे पहले साल 2010 में मई के महीने में वैशाख शुक्ल पक्ष में भी 13 तिथियों का पक्ष आया था। इस दौरान मध्य पूर्व के कई देशों में कई सरकारें गिर गईं थीं और इसका कारण था भ्रष्टाचार। मिस्त्र, लीबिया और टुनिशिया जैसे देशों में पूरी सत्ता बदल गई थी और यमन, भारत में पाकिस्तान में लोगों ने भ्रष्टाचार का जमकर विरोध किया था।
इसके अलावा साल 2021 में भी विश्वघस्र पक्ष पड़ा था जो कि सितंबर में आया था और इसकी वजह से यूक्रेन और रूस का विवाद युद्ध तक पहुंच गया था। आज तक ये युद्ध बंद नहीं हो पाया है। इसके साथ ही इस समय महंगाई की दर भी बहुत ज्यादा बढ़ गई थी। आगे जानिए कि अब जून-जुलाई में पड़ रहे विश्वघस्र पक्ष का क्या असर पड़ने वाला है।
इस बार अच्छी वर्षा होगी। हालांकि, भारी वर्षा के कारण बंगाल में बाढ़ आने की आशंका है। वृषभ राशि के प्रभाव में बिहार और झारखंड में भी ज्यादा बारिश की वजह से पैसों का नुकसान हो सकता है। यहां तक कि लोगों की जान तक जा सकती है।
वहीं दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं। वहीं मेष राशि में मंगल पर शनि की दृष्टि पड़ने की वजह से दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में कम बारिश होने की उम्मीद है।
29 जून को शनि के कुंभ राशि में वक्री होने से असामान्य वर्षा और भूकंप आने का डर है। राजनीति के क्षेत्र में भी उतार-चढ़ाव आ सकता है।
ये 13 तिथियां बहुत भारी पड़ सकती हैं और जुलाई एवं अगस्त के महीनों में पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन, भूकंप और बादल फटने जैसे हादसे हो सकते हैं। इससे जन-धन की हानि भी हो सकती है। इस दौरान लोगों को खासतौर पर सावधान रहने की ज़रूरत है।
01 जूलाई से लेकर 17 अगस्त तक उत्तर भारत, पाकिस्तान और ईरान जैसे देशों में कोई प्राकृतिक आपदा आ सकती है। वहीं 28 जुलाई से 17 अगस्त के दौरान मंगल रोहिणी नक्षत्र से पीड़ित होंगे जिसकी वजह से तेज वर्षा होने के आसार हैं। इससे उत्तर और पश्चिम भारत में बाढ़ आने की आशंका है।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न. 13 दिनों का पक्ष क्या होता है?
उत्तर. किसी पक्ष में दो तिथि का क्षय होना।
प्रश्न. महाभारत में क्या हुआ था?
उत्तर. विश्वघस्र पक्ष द्वापर युग में महाभारत में भी बना था।
प्रश्न. कौन सा पक्ष अच्छा होता है?
उत्तर. शुक्ल पक्ष, कृष्ण पक्ष से श्रेष्ठ होता है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
29 जून को बुध करेंगे राशि परिवर्तन, मिथुन सहित 5 जातकों का शुरू होगा गोल्डन टाइम!
सभी ग्रहों की तरह ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले ग्रह बुध भी एक निश्चित समयांतराल के बाद राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं और सभी राशियों पर अपना प्रभाव छोड़ते हैं। तर्कशक्ति, मीडिया, लेखक, वकील, व्यापार और गणित के कारक ग्रह बुध 29 जून की दोपहर 12 बजकर 13 मिनट पर मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। बुध का कर्क राशि में गोचर होने से राशि चक्र की सभी 12 राशियों पर असर देखने को मिलेगा लेकिन इस बीच पांच राशियों को बहुत अधिक शानदार परिणाम प्राप्त होंगे। तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं वह कौन सी राशियां हैं, जिन्हें बुध के गोचर के दौरान लाभ होगा।
मेष राशि के जातकों के लिए यह अवधि बेहद अनुकूल साबित होगी और आपको सौभाग्य व सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी। करियर के लिहाज़ से अगर आप नौकरीपेशा हैं तो, आपको शानदार परिणाम प्राप्त होंगे। ऐसे में, आप करियर के क्षेत्र में प्रगति हासिल करने में सक्षम होंगे।
व्यापार की बात करें, तो जिन जातकों का अपना व्यापार है, वह इस अवधि में अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे। आर्थिक जीवन की बात करें तो आपको इस अवधि धन की कमी नहीं होगी। आप लाभ कमाने के साथ-साथ धन की बचत भी कर सकेंगे।
यदि आपने शेयर मार्केट या अन्य जगहों पर धन का निवेश किया है तो प्रबल संभावना है कि आपको उससे अच्छा रिटर्न प्राप्त हो, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में स्थिरता आएगी। प्रेम जीवन की दृष्टि से, इस समय आपका रिश्ता पार्टनर के साथ आगे बढ़ेगा और मज़बूत होगा। आप एक दूसरे के बेहद करीब आएंगे और मिलकर अच्छा समय व्यतीत करेंगे। इन जातकों का स्वास्थ्य बुध गोचर के दौरान काफ़ी अच्छा रहेगा और ऐसे में, आप उत्तम स्वास्थ्य का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे। लेकिन, आपको सिर दर्द की समस्या परेशान कर सकती है।
मिथुन राशि के जातकों के लिए 29 जून को होने वाला बुध का गोचर कई अच्छे परिणाम लेकर आएगा। करियर को देखें, तो आपको नए अवसरों की प्राप्ति होगी और संभव है कि आपका ज्यादातर समय यात्राओं में बीतेगा। आपको अपने वरिष्ठों का भी भरपूर साथ मिलेगा और इस वजह से आपका प्रमोशन या आपके वेतन में वृद्धि हो सकती है।
आर्थिक जीवन के लिहाज़ से, आप ज्यादा से ज्यादा धन कमाने के साथ-साथ बचत भी कर सकेंगे। आपको पैतृक संपत्ति से भी धन लाभ हो सकता है। इसके अवाला, गुप्त स्रोतों से भी आपको धन लाभ की प्राप्ति होगी। प्रेम जीवन की बात करें, तो इस दौरान आप और आपके पार्टनर एक-दूसरे से अपनी बातों को शेयर करेंगे। हो सकता है कि आप अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर तीर्थ यात्रा में भी जा सकते हैं। मिथुन राशि वालों की सेहत उत्तम रहेगी और ऐसे में, आपके मन में सकारात्मक विचार आते रहेंगे।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों को इस अवधि प्रत्येक क्षेत्र में शानदार परिणाम प्राप्त होंगे। करियर की दृष्टि से, अगर आप नौकरी करते हैं, तो इस दौरान हर चुनौतियों से लड़ने में सक्षम होंगे। कार्यक्षेत्र में आपके लिए काम करना बहुत आसान होगा। आप अपने लक्ष्यों की प्राप्ति करने में सफल होंगे। आपके वरिष्ठ आपके काम की सराहना करेंगे, जिससे आपको संतुष्टि प्राप्त होगी। आप अपने कार्यक्षेत्र में अपना सौ प्रतिशत देंगे। जो जातक अपना व्यापार करते हैं, उनकी सोच-विचार करने की क्षमता और अधिक मजबूत होगी और प्रभावी फैसले लेने में सक्षम होंगे, जिस वजह से आपको धन लाभ होगा। इस अवधि आप अपने व्यापार पर बहुत अधिक ध्यान देंगे।
आर्थिक जीवन की बात करें, इस अवधि आपके खर्चे काबू में रहेंगे। आप अपनी सुख-सुविधाओं पर धन खर्च कर सकते हैं। इसके अलावा, आपको भिन्न-भिन्न स्रोतों से धन लाभ होगा। प्रेम जीवन के लिए यह अवधि बहुत अधिक बेहतरीन रहेगी। आप एक-दूसरे के साथ अच्छे पलों का आनंद लेंगे। हो सकता है कि आप कहीं बाहर घूमने का प्लान बना लें, जिससे आपके रिश्ते में मधुरता देखने को मिलेगी। स्वास्थ्य के लिहाज़ से, आप इस दौरान फीट महसूस करेंगे और आपको किसी प्रकार की बिमारी परेशान नीं कर पाएगी।
कन्या राशि के जातकों को इस दौरान जीवन के हर पहलुओं पर सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे। आपके जीवन में सब कुछ बिना किसी समस्या या बाधा के आगे बढ़ेगा और आपकी सभी मनोकामनाएं इस अवधि पूरी होगी। कन्या राशि वालों के करियर के लिए यह गोचर अनुकूल रहेगा। ऐसे में, आप अपने काम से संतुष्ट दिखाई देंगे। आप अपने लक्ष्यों की प्राप्ति करने में भी सक्षम होंगे। इस राशि के जिन जातकों का अपना व्यापार है, वह काफ़ी लाभ कमाने में सक्षम होंगे और फलस्वरूप, आप प्रसन्न दिखाई देंगे।
आर्थिक जीवन की बात करें तो, इस गोचर से आपको बाहरी स्रोतों के माध्यम से अप्रत्याशित धन की प्राप्ति होगी जिसके चलते आप बचत करने में भी सक्षम होंगे। प्रेम जीवन के लिहाज़ से, आपके और पार्टनर के बीच आकर्षण बना रहेगा और इस वजह से आपके रिश्ते में मिठास बनी रहेगी। साथ ही, आप प्रसन्न नज़र आएंगे। स्वास्थ्य के लिहाज़ से, आप उत्तम स्वास्थ्य का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे। इसके फलस्वरूप, आप जोश और उत्साह से भरे रहेंगे।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
तुला राशि
तुला राशि के जातकों की इस अवधि हर इच्छा पूरी होगी। आपने अपने लिए जो भी अच्छा सोच रखा था बिल्कुल वैसा ही होता नज़र आएगा। आपका इस दौरान ज्यादातर समय लंबी दूरी की यात्राओं में बीत सकता है जो कि धर्म-कर्म से जुड़ी हो सकती है। ऐसे में, यह आपके किसी धार्मिक उद्देश्य की पूर्ति कर सकती है। करियर की बात करें, तो तुला राशि के नौकरीपेशा जातकों के लिए बुध का यह गोचर बहुत अधिक अनुकूल साबित और आपको नौकरी के नए व शानदार अवसरों प्राप्त होंगे।
तुला राशि के जातकों के आर्थिक जीवन के लिए इस समय को अनुकूल कहा जाएगा क्योंकि आप धन कमाने के साथ-साथ पैसों की बचत कर सकेंगे। प्रेम जीवन के लिहाज़ से, यह गोचर आपके और पार्टनर के रिश्ते को आगे बढ़ाने का काम करेगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से, तुला राशि के जातक इस अवधि में अच्छी सेहत का आनंद लेते हुए नज़र आएंगे। हालांकि फिर भी आपको सलाह दी जाती है कि अपनी दिनचर्या में योग व व्यायाम शामिल करें।
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न 1. बुध का कर्क राशि में गोचर कब हो रहा है?
उत्तर 1. बुध की दोपहर 12 बजकर 13 मिनट पर मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे।
प्रश्न 2. बुध किस राशि के स्वामी हैं?
उत्तर 2. बुध मिथुन एवं कन्या राशियों का स्वामी है तथा कन्या राशि में उच्च भाव में स्थित रहता है तथा मीन राशि में नीच भाव में रहता है।
प्रश्न 3. बुध के कारक ग्रह क्या है?
उत्तर 3. तर्कशक्ति, मीडिया, लेखक, वकील, व्यापार और गणित के कारक हैं।
प्रश्न 4. बुध ग्रह खराब होने के क्या लक्षण है?
उत्तर 4. बुध कमज़ोर होने पर इसका सीधा प्रभाव वाणी पर पड़ता है और व्यक्ति बोलने में हकलाने का शिकार हो जाता है, बोली में तोतलापन आ जाता है और कई बार वह अपशब्द बोलने वाला भी हो जाता है।
200 दिनों तक शनि इन मूलांक पर रहेंगे मेहरबान, बना देंगे मालामाल!
ज्योतिष में शनि को एक प्रमुख ग्रह माना गया है। इन्हें आयु, दुख, रोग, पीड़ा, लोहा, खनिज तेल, कर्मचारी, आदि का कारक माना गया है। शनि मकर और कुंभ राशि के स्वामी हैं। तुला राशि में शनि उच्च के जबकि मेष इसकी नीच माने जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र में शनि का गोचर बहुत अधिक मायने रखता है क्योंकि ये एक राशि में गोचर करने के लिए ढाई वर्षों तक का समय लगाते हैं। ज्योतिषीय भाषा में इसे शनि ढैय्या कहते हैं। नौ ग्रहों में शनि सबसे मंद गति से चलने वाला ग्रह है। शनि की दशा साढ़े सात वर्ष की होती है जिसे शनि की साढ़े साती कहा जाता है।
शनि का गोचर व इसके अवस्था में परिवर्तन का प्रभाव सभी 12 राशियों पर देखने को मिलते है। वर्तमान में शनि कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं और 2025 में ये कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे। ऐसे में, शनि का कुंभ राशि में विराजमान होना कुछ मूलांक वालों के लिए बहुत अधिक शुभ साबित होने वाला है। तो चलिए बिना देरी किए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि शनि का गोचर किन मूलांक के जातकों को धन लाभ देगा।
कैसे जानें अपना मूलांक
मूलांक जातक के जीवन का महत्वपूर्ण अंक माना गया है। अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आपका जन्म महीने की किसी भी तारीख़ को होता है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जो अंक प्राप्त होता है, वह आपका मूलांक कहलाता है। मूलांक 1 से 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदारहरण से जानें- आपका जन्म किसी महीने की 10 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1+0 यानी 1 होगा। इसी प्रकार किसी भी महीने की 1 तारीख़ से लेकर 31 तारीख़ तक जन्मे लोगों के लिए 1 से 9 तक के मूलांकों की गणना की जाती है।
इन मूलांक के जातकों के लिए शुभ साबित होगा शनि का गोचर
मूलांक 5
अंक ज्योतिष के अनुसार महीने के 5 ,14 ,और 23 तारीख में जन्म लेने वाले लोगों का मूलांक यानी जन्मांक 5 होता है। आपके लिए आने वाले दिन शानदार रहेंगे। इस दौरान आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और अपने अच्छे भाग्य की परिणामस्वरूप आप जीवन के हर क्षेत्र में आसानी से सफलता प्राप्त करेंगे। आपके प्रेम जीवन की बात करें तो इस अवधि आप जीवन साथी के साथ प्यार भरी भावनाओं को व्यक्त करते हुए दिखाई देंगे। साथ ही, रिश्ते में उच्च मूल्य बनाए रखेंगे और एक अच्छा उदाहरण स्थापित करेंगे। इस दौरान आपका रवैया साथी के साथ बहुत अच्छा और मिलनसार रहेगा, जिसके चलते आपका रिश्ता मजबूत होगा।
इस अवधि आपको नौकरी के कई अच्छे व शानदार अवसर प्राप्त होंगे और ये मौके आपकी हर इच्छाओं की पूर्ति करेंगे व आपके सपने आपको सच होते दिखेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको अपने प्रयासों व मेहनत के लिए अपने वरिष्ठों से सराहना प्राप्त होगी। इसके अलावा, आपके लिए पदोन्नति और वेतन वृद्धि के योग बनेंगे या बोनस के रूप में अतिरिक्त लाभ भी मिल सकता है। इसके अलावा, आप ऊर्जावान महसूस करेंगे और आपकी इम्यूनिटी भी मजबूत बनी रहेगी, जिस वजह से आपकी सेहत अच्छी रहेगी।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मूलांक 6
अंक ज्योतिष के अनुसार महीने के 6,15 ,24 तारीख में जन्म लेने वाले लोगों का मूलांक 6 होता है। आपके लिए यह अवधि किसी सपने से कम नहीं होगी। रिश्ते में आपकी गहरी समझ और सच्ची ईमानदारी के परिणामस्वरूप आपके जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता मजबूत होगा। इस दौरान आप खुलकर अपने पार्टनर के सामने अपनी भावनाओं को रखेंगे। इसके अलावा, आप पारिवारिक मामलों में सोच समझकर अपनी बात रखेंगे, जिससे पारिवारिक माहौल सकारात्मक रहेगा। इस अवधि के दौरान आपके परिवार में शुभ कार्यक्रम हो सकते हैं, जो आपको और आपके जीवन साथी को यादगार लम्हें देगी।
हो सकता है कि किसी नए प्रोजेक्ट की वजह से आपको बाहर जाना पड़े। इस कार्य के संबंध में आपको अपनी कड़ी मेहनत के लिए पुरस्कृत किया जा सकता है। इस दौरान आप अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देने में सफल होंगे और शीर्ष पर पहुंचने का प्रयास कर सकते हैं। इसके अलावा, आप आगे नए व्यापार की शुरुआत करने को लेकर भी विचार कर सकते हैं और यह आपके भविष्य के लिए अच्छा साबित होगा और आपके लिए समृद्धि के द्वार खोल सकता है। साथ ही, अधिक मुनाफा भी प्रदान करेगा। इसके अलावा, स्वास्थ्य की बात की जाए तो आप ऊर्जा से भरा हुआ महसूस करेंगे, जिसके चलते आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी। हालांकि, फिर भी आपको अपने खानपान का विशेष ध्यान देने की जरूरत हो सकती है।
अंक ज्योतिष के अनुसार महीने के साथ 7,16, 25 तारीख में जन्म लेने वाले लोगों का मूलांक 7 होता है। आपके लिए आने वाला समय बहुत अधिक शानदार रहेगा। इस दौरान आपको हर क्षेत्र में अपार सफलता प्राप्त होगी। आपके प्रेम जीवन की बात करें तो आपका रिश्ता और अधिक मजबूत होगा व आप अपने पार्टनर के करीब आ सकते हैं। आप एक-दूसरे के साथ अपनी भावनाओं को साझा करेंगे और एक बेहतरीन पल का आनंद लेंगे। इस तरह आपका प्यार परवान चढ़ेगा और उसी दिशा में आगे बढ़ेगा जिस दिशा में आप चाह रहें हैं।
इस अवधि आप काम के सिलसिले में अच्छे परिणाम प्राप्त करेंगे। इसके साथ ही, कार्यक्षेत्र में आपके लिए पदोन्नति के योग बनेंगे और आपको उच्च पद भी प्राप्त होगी, जिससे आपको खुशी व संतुष्टि प्राप्त होगी। यदि आपका खुद का बिज़नेस हैं तो आप नई रणनीति बनाकर काम कर सकते हैं और नए तरीके से आगे बढ़ सकते हैं, जिससे आपको बहुत अधिक मुनाफा होगा। आप अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देने में सक्षम होंगे। ये अवसर आपके लिए बेहतर साबित होंगे।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मूलांक 8
अंक ज्योतिष के अनुसार महीने में 8, 17, 26 तारीख में जन्म लेने वाले लोगों का मूलांक 8 होता है। आपके लिए भी यह अवधि बहुत अधिक अनुकूल रहने वाली है। आप और आपके जीवनसाथी के बीच अच्छी आपसी समझ विकसित होगी और आपके रिश्ते पहले से अधि मजबूत होंगे व आप दूसरों के लिए अच्छा उदाहरण पेश करेंगे। आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने भी जा सकते हैं और इस दौरान आप खूब आनंद लेंगे और प्रसन्न रहेंगे। इसके साथ ही जीवनसाथी के साथ आपसी तालमेल भी बढ़ेगा।
कार्यक्षेत्र में आप बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे और आपके काम को इस अवधि पहचान मिलने की भी संभावना है। यह पहचान आपको पदोन्नति के रूप में भी मिल सकती है। वहीं व्यापारियों को शानदार मुनाफा कमाने के बेहतरीन अवसर मिलेंगे और इस तरह आपकी अपने प्रतिद्वंदियों के सामने प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आप अपने बिज़नेस के लिए नई योजनाएं बनाकर आगे बढ़ सकते हैं। स्वास्थ्य की बात करें तो आप अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखने की स्थिति में होंगे और यह आपके उत्साह के कारण होगा। अच्छी बात यह है कि इस सप्ताह आपको स्वास्थ्य संबंधी बड़ी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न 1. 8 मूलांक वाले लोग कैसे होते हैं?
उत्तर 1. अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 8 वाले लोग प्रायः अन्तर्मुखी होते है। ये लोग प्रचार-प्रसार से दूर एकनिष्ठ होकर अपने काम करते हैं।
प्रश्न 2. 7 अंक वाले कैसे होते हैं?
उत्तर 2. 7 अंक वाले दार्शनिक और चिंतक स्वाभाव के होते हैं। ऐसे लोग किसी न किसी तरह के शोध में ही लगे रहते हैं।
प्रश्न 3. कौन सा अंक किस ग्रह का होता है?
उत्तर 3. 1 अंक सूर्य का, 2 अंक चंद्र का, 3 अंक गुरु का, चार अंक राहु का, 5 अंक बुध का, 6 का शुक्र, 7 का केतु, 8 का शनि और 9 का स्वामी ग्रह मंगल है।
प्रश्न 4. मूलांक 6 के लोग कैसे होते हैं?
उत्तर 4. अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 6 वाले लोग बहुत हंसमुख और मिलनसार स्वभाव के होते हैं।
इस सप्ताह 3 राशियों को सावधानी से उठाना होगा हर कदम, भारी नुकसान और दुर्घटना की है प्रबल आशंका!
जून का आखिरी सप्ताह सभी 12 राशियों के लिए जीवन के विभिन्न मोर्चों पर क्या कुछ चुनौतियां या अनुकूल परिणाम लेकर आने वाला है अगर आप भी इस बारे में जवाब जानना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह पर आए हैं क्योंकि एस्ट्रोसेज के इस खास ब्लॉग में हम आपको इसी बात की जानकारी प्रदान करेंगे।
सिर्फ इतना ही नहीं वैदिक ज्योतिष पर आधारित हमारे इस खास ब्लॉग में हम आपको इस सप्ताह में पड़ने वाले व्रत त्योहारों की जानकारी, ग्रहण और गोचर की जानकारी के साथ-साथ इस सप्ताह के सभी विवाह मुहूर्त, बैंक अवकाशों की जानकारी भी प्रदान करेंगे। तो फिर देरी किस बात की आइए शुरू करते हैं हमारा यह खास और बेहद ही रोचक ब्लॉग और सबसे पहले जान लेते हैं इस सप्ताह का हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना क्या कुछ कहती है।
सबसे पहले बात करें इस सप्ताह के हिंदू पंचांग और ज्योतिषीय गणना की तो जून का यह आखिरी सप्ताह 24 जून को कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को उत्तराशादा नक्षत्र के तहत प्रारंभ हो जाएगा। वहीं इस सप्ताह का समापन 30 जून को कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि को रेवती नक्षत्र के तहत हो जाएगा।
इस सप्ताह पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की जानकारी
आजकल हम सभी अपने व्यस्त जीवन में इतने ज्यादा खोए रहते हैं कि अपने महत्वपूर्ण दिनों की जानकारी भी नहीं रख पाते हैं। ऐसे में व्रत और त्योहारों को भी अक्सर ही हम मिस कर देते हैं। हालांकि आपके साथ भी ऐसा ना हो इस बात को ध्यान में रखते हुए हम जून के इस आखिरी सप्ताह में पड़ने वाले सभी व्रत और त्योहारों की संपूर्ण सूची एक बार फिर आपके सामने लेकर हाजिर हैं। तो चलिये जान लेते हैं 24 जून से 30 जून के इस सप्ताह में कौन-कौन से व्रत और त्योहार कब-कब किए जाने हैं।
इस सप्ताह सबसे पहले 25 जून को कृष्णा पिंगला संकष्टी चतुर्थी का व्रत किया जाएगा।
28 जून को कालाष्टमी का व्रत किया जाएगा और
30 जून को मासिक कृष्ण जन्माष्टमी का व्रत किया जाएगा।
हम उम्मीद करते हैं यह सभी व्रत और त्योहार आपके जीवन में ढेरों खुशियाँ लेकर आयें।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
इस सप्ताह पड़ने वाले ग्रहण और गोचर की जानकारी
कोई भी भविष्यवाणी करते समय ग्रहों और नक्षत्रों की चाल और स्थिति का आकलन अवश्य किया जाता है। ज्योतिष के जानकार मानते हैं कि ग्रहों की स्थिति, उनका परिवर्तन आदि मानव जीवन को अवश्य प्रभावित करता है। ऐसे में यह जानना बेहद आवश्यक हो जाता है कि कौन सा ग्रह कब गोचर कर रहा है, कब अपना राशि परिवर्तन या अपना स्थिति परिवर्तन कर रहा है, आदि।
बात करें जून के इस आखिरी सप्ताह में लगने वाले ग्रहण और गोचर की तो इस सप्ताह में कुल तीन अहम परिवर्तन होने वाले हैं।
जिसमें से पहला परिवर्तन 27 जून को होगा जब बुध मिथुन राशि में उदय होंगे। समय की बात करें तो मिथुन राशि में बुध 4:22 पर उदित हो जाएंगे।
दूसरा अहम परिवर्तन दोबारा से बुध का ही होगा और यह 29 जून को होने वाला है जब बुध मिथुन राशि को छोड़कर कर्क राशि में गोचर कर जाएंगे। इसके समय की बात करें तो ये 12:13 पर होगा।
तीसरा अहम परिवर्तन शनि का होगा जब शनि कुंभ राशि में वक्री चाल प्रारंभ कर देंगे। शनि की यह वक्री चाल 23:40 से प्रारंभ होगी।
इस सप्ताह होने वाले इन तीन महत्वपूर्ण परिवर्तनों का निश्चित तौर पर सभी 12 राशियों के जीवन पर प्रभाव अवश्य देखने को मिलेगा। हालांकि अगर आप इनका अपने जीवन पर विस्तृत प्रभाव जानना चाहते हैं तो आप अभी विद्वान ज्योतिषियों से जुड़कर इस बात की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
इसके अलावा बात करें ग्रहण की तो जून के इस आखिरी सप्ताह में कोई भी ग्रहण भी नहीं लगने वाला है।
बैंक अवकाश के बारे में जानना इसलिए भी आवश्यक हो जाता है क्योंकि कई बार हमें बैंक अवकाश की पूर्ण जानकारी नहीं होती है और इसी चक्कर में हम गलती कर बैठते हैं और फिर बैंक से संबंधित हमारा काम अटक जाता है। आपके साथ भी ऐसी परेशानी ना हो इसलिए हम अपने इस विशेष सेगमेंट में सप्ताह के सभी बैंक अवकाशों की सूची आपको प्रदान करते हैं।
बात करें जून के इस आखिरी सप्ताह के बैंक अवकाशों की तो इस सप्ताह में केवल एक ही बैंक अवकाश होने जा रहा है जो की 30 जून को होगा। इस दिन रेमनामी पर्व है जिसका अवकाश मिजोरम में होता है।
इस सप्ताह जन्मे कुछ मशहूर सितारों के जन्मदिन की जानकारी
साप्ताहिक राशिफल के इस आखिरी सेगमेंट में हम यह जानते हैं कि कथित सप्ताह में किन-किन सितारों का जन्मदिन मनाया जाएगा। हालांकि यह जानने से पहले सबसे पहले एक नजर डाल लेते हैं जून के महीने में जन्म लेने वाले लोगों के व्यक्तित्व से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में। जैसे कहा जाता है कि,
जून के महीने में जन्म लेने वाले लोगों की पर्सनेलिटी बहुत ही अच्छी होती है और इनका व्यक्तित्व इनको भीड़ में अलग पहचान दिलाता है। जून में जन्म में लोग जिद्दी और जुनूनी होते हैं। हालांकि कई बार इनका यह ज़िद और जुनून इन्हें करियर और अपने जीवन में सफलता दिलाता है। हालांकि कई बार यह इसकी वजह से नुकसान भी करवा लेते हैं। जून में जन्मे लोग सुंदर और सुशील होते हैं। इन्हें जीवन में तकरीबन हर एक काम में महारत हासिल होती है। अगर यह लोग चाहें तो अपना करियर मनोरंजन या फिर मॉडलिंग के क्षेत्र में आसानी से बना सकते हैं।
जून के महीने में जन्म लेने वाले लोगों के अंदर शासन करने की प्रबल प्रवृत्ति होती है। इन्हें किसी के भी अधीन रहकर काम करना पसंद नहीं होता है। जून के महीने में जन्म लेने वाले लोग अपने जीवन में अपनी मेहनत के दम पर खूब नाम कमाते हैं, दूसरों के साथ घुलते मिलते हैं और अपने ढेर सारे दोस्त बना लेते हैं। जून के महीने में जन्मे लोगों का दिमाग बेहद ही तेज होता है। इन लोगों को अपना काम दूसरों से निकलवाना बहुत ही अच्छे तरीके से आता है। इस महीने जन्म लेने वाले लोगों के आइडियाज़ भी बहुत शानदार होते हैं। कार्यक्षेत्र पर उनके आइडियाज़ को मानकर उनकी टीम हमेशा ही फायदे में रहती है।
जून के महीने में जन्म लेने वाले लोगों का फैशन सेंस भी बहुत अच्छा देखने को मिलता है। इन्हें महंगे और सुंदर कपड़े पहनना अच्छा लगता है और इसकी वजह से यह लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र भी बने रहते हैं। जून के महीने में जन्म लेने वाले लोगों को अपनी मर्जी के साथ काम करना पसंद होता है। अगर इन्हें इनके इच्छा अनुसार काम नहीं करने दिया जाए तो यह लोग बहुत ही जल्दी गुस्सा भी हो जाते हैं। जून के महीने में जन्म लेने वाले लोगों को अपनी भावनाओं पर पूरी तरह से काबू होता है। हालांकि यह कई बार दूसरों के सामने अपनी भावनाएं आसानी से जाहिर नहीं कर पाते हैं लेकिन एक बार यह लोगों के साथ घुल मिल जाए तो यह अपनी भावना उनके साथ जाहिर कर लेते हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1: 24-30 जून के बीच कौन से व्रत-त्योहार हैं?
उत्तर: कृष्णा पिंगला संकष्टी चतुर्थी, कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी।
प्रश्न 2: 24-30 जून के गोचर बताइये।
उत्तर: 27 जून को बुध मिथुन राशि में उदय होंगे, 29 जून को बुध का कर्क राशि में गोचर होगा और 29 जून को ही शनि कुंभ राशि में वक्री चाल प्रारंभ कर देंगे।
प्रश्न 3: जून का महीना मेष राशि के जातकों के लिए कैसा है?
उत्तर: मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह कई शुभ परिणाम प्राप्त होंगे, साथ ही आपके प्रेम जीवन में भी नई बहार आने की संभावना है।
मूलांक बनाएँगे या बिगाड़ेंगे इस सप्ताह का हिसाब-किताब? एक क्लिक में जानें जवाब!
कैसे जाने अपना रूट नंबर या मूलांक?
रूट नंबर या मूलांक जानने के लिए आपको अपने जन्म की तारीख को एकल संख्या में तब्दील करना होता है। रूट नंबर 1 से 9 के बीच में कुछ भी हो सकता है। उदाहरण के तौर पर बात करें तो यदि आप किसी महीने की 12 तारीख को हुए हैं तो आपका मूलांक 1 + 2 मतलब 3 बनता है। इसी तरह से आप अपना मूलांक निकाल सकते हैं और मूलांक आधारित भविष्यफल से अपना साप्ताहिक भविष्यफल जान सकते हैं।
न्यूमैरोलॉजी या अंक ज्योतिष का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है क्योंकि अंको का हमारी जन्मतिथि से ताल्लुक जुड़ा हुआ होता है। जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि किसी व्यक्ति का मूलांक उसके जन्म की तिथि का एकल अंक होता है। यह अंक अलग-अलग ग्रहों के प्रभाव में आते हैं।
जैसे अंक एक पर सूर्य का आधिपत्य होता है, दूसरे पर चंद्रमा का, तीसरे पर गुरु का, चौथे पर राहु का, पांचवे पर बुध का, छठे अंक पर शुक्र का प्रभाव होता है, सातवें पर केतु का, आठवें पर शनि का, और नौवें पर मंगल का शासन होता है। इन ग्रहों की चाल से व्यक्ति के जीवन में कई उतार-चढ़ाव और परिवर्तन आते हैं।
तो आइए आगे बढ़ते हैं और जान लेते हैं मूलांक आधारित साप्ताहिक राशिफल (23-29 जून, 2024) आपके बारे में क्या भविष्यवाणी लेकर आया है।
अंक ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल 23-29 जून, 2024
मूलांक 1
(अगर आपका जन्म किसी महीने की 1, 10, 19, या फिर 28 तारीख़ को हुआ है तो आपका मूलांक 1 है)
मूलांक 1 के जातक अपने दृष्टिकोण में ज्यादा कुशल और स्पष्ट होते हैं और वह अधिक व्यवस्थित भी होते हैं। यह अपने काम को कम समय में ही पूरा करने में काफी तेजी दिखाते हैं। साथ ही आपके पास अच्छी प्रशासनिक क्षमताएं होती हैं जो आपके लिए अनुकूल फैसले और तुरंत फैसला लेने में सहायक साबित होती है। इस मूलांक के जातकों को तेजी से सफलता हासिल करने में कामयाबी प्राप्त होती है और आप अपने काम को अंजाम देते वक्त या काम को पूरा करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखते हैं। इस सप्ताह के दौरान आप अपेक्षित सफलता हासिल नहीं कर पाएंगे और ऐसा ना कर पाना आपके लिए कठिन साबित होगा।
प्रेम जीवन: इस सप्ताह आपको अपने जीवनसाथी के साथ अपने व्यवहार में ज्यादा संयमित रहने की आवश्यकता नजर आने वाली है क्योंकि तीखी बहस या लड़ाई होने की प्रबल आशंका नजर आ रही है। यह आपके रिश्ते में होने वाले अहंकार संबंधी मुद्दों के चलते हो सकती है। ऐसे में आपको अपने साथी के साथ सामंजस्यपूर्ण रवैया अपनाने की जरूरत पड़ेगी ताकि इस सप्ताह के दौरान आपके जीवन में सब कुछ ठीक रह सके। आप अपने साथी के साथ सौहार्दपूर्ण बातचीत करके अपने रिश्ते को अनुकूल बनाए रख सकते हैं और चीजों को अपने पक्ष में कर सकते हैं। इस सप्ताह अपने जीवनसाथी के साथ अपनी बुद्धिमत्ता का उपयोग करना और उनकी आवश्यकताओं को समझना, उनके चेहरे पर मुस्कान देखना आपका एक मात्र लक्ष्य होने वाला है।
शिक्षा: इस सप्ताह के दौरान आपके अंदर एकाग्रता की कमी नजर आ सकती है और इस वजह से आप पढ़ाई को ठीक ढंग से पूरा नहीं कर पाएंगे। आपसे होने वाली गलतियों के चलते आपको शिक्षा में कम अंक प्राप्त होंगे और मुमकिन है कि ऐसा दक्षता और रुचि की कमी के चलते हो जो आपको पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करने से रोक सकता है। अगर आपको अपनी एकाग्रता सुधारनी है तो आप ध्यान और योग अपने जीवन में शामिल कर सकते हैं।
पेशेवर जीवन: इस सप्ताह मूलांक 1 के जातक बड़ी उपलब्धि हासिल करने और काम में अपनी दक्षता दिखाने की स्थिति में नजर नहीं आएंगे। सरल शब्दों में कहें तो आपके अंदर व्यवसायिकता की कमी नजर आने वाली है जिसके चलते आप समय के अंदर अपने लक्ष्य को पूरा करने से असफल हो सकते हैं। आपको अपने काम में उच्च मानक हासिल करने और आगे बढ़ने के लिए व्यवसायिकता पर टिके रहने की आवश्यकता पड़ेगी।
स्वास्थ्य: इस सप्ताह मूलांक 1 के जातकों को पाचन संबंधित समस्याएं या फिर तीव्र सर दर्द होने का खतरा बना हुआ है जो आपके जीवन में उचित सफलता हासिल करने की राह में बाधा के रूप में कार्य कर सकता है इसलिए अपने स्वास्थ्य को स्थिर बनाने के लिए आपको समय पर भोजन करने और खुद को फिट रखने की आवश्यकता पड़ने वाली है।
उपाय: रोजाना 21 बार ‘ॐ भास्कराए नमः’ मंत्र का जाप करें।
मूलांक 2
(अगर आपका जन्म किसी महीने की 2, 11, 20, या 29 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 2 है।)
मूलांक 2 के जातक आमतौर पर भ्रमित मानसिकता वाले होते हैं और इस बात को अपने दिमाग में रखते हैं जिसके चलते आप अपने हितों को बढ़ावा देने वाले फैसले लेने की स्थिति में नजर नहीं आते हैं। इस सप्ताह इन जातकों को लापरवाही के चलते धन हानि होने की प्रबल आशंका है। साथ ही इस मूलांक के जातक इस सप्ताह कई शानदार अवसर भी खो सकते हैं जो उनके विकास की राह में रुकावट की वजह बनेंगे। आने वाले सात दिनों में मूलांक 2 के जातक तमाम उलझनों के चलते अपना नुकसान करते नजर आ सकते हैं और बेवजह के संकट में भी फंस सकते हैं। इन जातकों के लिए अपने दिमाग को स्वस्थ रखने और आशावादी दृष्टिकोण जीवन में रखना ज्यादा आवश्यक रहेगा तभी आप सफलता हासिल कर पाएंगे।
प्रेम जीवन: इस सप्ताह के दौरान आप अपने जीवनसाथी के साथ रिश्ते में खुद को खोते नजर आएंगे और इसका मुख्य रूप से कारण ऐसी भावनाएं होने वाली हैं जो आप अपने व्यवहार में व्यक्त कर रहे हैं। आप धैर्य खो रहे हैं और आपके शब्दों में यह चीज नजर आने लगी है। ऐसे में इस सप्ताह आपको ज्यादा से ज्यादा धैर्य बनाए रखने और शांति बनाए रखने की आवश्यकता पड़ने वाली है अन्यथा आपके रिश्ते में परिस्थितियों और भी खराब हो सकती है।
शिक्षा: मुमकिन है कि आप शिक्षा के क्षेत्र में खुद को कहीं खोया हुआ महसूस करेंगे क्योंकि आप उस अपेक्षित विषय को प्राप्त करने में कामयाब नहीं रहने वाले हैं जिसे आप हासिल करना चाहते हैं। आपको अपनी रुचि का कोई नया विषय अध्ययन के रूप में प्राप्त हो सकता है और यह आपके लिए रुकावट की वजह बनेगा। इस सप्ताह आपके लिए बेहद आवश्यक रहने वाला है कि आप जो भी अध्ययन कर रहे हैं या चुन रहे हैं उसके लिए खुद को अच्छी तरह से तैयार रखें।
पेशेवर जीवन: अगर आप नौकरी कर रहे हैं तो यह सप्ताह आपके लिए थोड़ी थकावट भरा रहने वाला है क्योंकि आप ज्यादा काम के दबाव और वरिष्ठों के दबाव की वजह से परेशान महसूस कर सकते हैं। इस सप्ताह आपके वरिष्ठ आप पर अधिक दबाव डालते नजर आएंगे। ऐसे में इस तरह की समस्याएं आपके जीवन में चिंता की वजह बन सकती हैं। अगर आप व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो साझेदारी की समस्या या फिर व्यावसायिक तकनीकी की कमी के चलते आपको अचानक से कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है।
स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपको ठंड से संबंधित समस्याएं होने का खतरा बना हुआ है या फिर आपको कोई एलर्जी परेशान कर सकती है। इस दौरान आपके लिए अपने स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान देना और खुद को फिट और तंदुरुस्त रखने ज्यादा आवश्यक रहेगा।
उपाय: सोमवार के दिन मां पार्वती के लिए यज्ञ हवन करें।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मूलांक 3
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 3, 12, 21, या फिर 30 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 3 है।)
मूलांक 3 वाले जातक अपने स्वभाव में व्यापक विचारों वाले और ज्यादा सिद्धांतवादी होते हैं। यह जातक सीधे-साधे और अपनी बात पर अड़े रहने वाले होते हैं और उनमें अहंकार संबंधी समस्याएं भी देखी जाती है। इन सभी चीजों को यह अपने साथ ही लेकर चलना पसंद करते हैं। इन जातकों में अहंकार का यह स्वभाव रिश्तों के मामले में इन्हें आगे बढ़ने से रोक सकता है।
प्रेम जीवन: इस सप्ताह आप अपने जीवनसाथी के साथ तालमेल की कमी महसूस करेंगे जिसका मुख्य कारण आपके साथी के साथ होने वाली अहम संबंधित परेशानियां हो सकती है। आपके लिए यह बेहद जरूरी रहने वाला है कि आप लेनदेन की नीति अपनाएं ताकि आपके साथी के साथ आपका प्यार अनुकूल ढंग से चलता रहे और जीवन में चीज़ें अच्छी हो जाए। इस सप्ताह आपके जीवन साथी के साथ अहंकार संबंधित परेशानियां और सुरक्षा की दिक्कतें खड़ी नजर आने वाली है।
शिक्षा: शिक्षा के संबंध में इस सप्ताह आपको अपने शिक्षकों या गुरुओं से सलाह लेने की आवश्यकता पड़ेगी जो आपको पढ़ाई में बेहतर स्कोर करने और शीर्ष पर पहुंचने के लिए मार्गदर्शन कर सकते हैं। अगर आप इसका पालन करते हैं तो आप सफलता प्राप्त करने, अपने शिक्षा में अनुकूल परिणाम प्राप्त करने और अपने साथी छात्रों से प्रतिस्पर्धा में आगे निकलने के लिए तैयार हो सकते हैं।
पेशेवर जीवन: मूलांक 3 के जातक काम के संबंध में इस सप्ताह अपना शीर्ष स्थान खो सकते हैं और मुमकिन है कि ऐसा आपके सहकर्मियों की तरफ से चल रही बाधाओं के चलते हो। इन समस्याओं के कारण आप अपनी नौकरी में एकाग्रता की कमी महसूस कर सकते हैं और कार्यक्षेत्र में अपनी पहचान बनाने से असफल हो सकते हैं। अगर आप व्यवसाय के क्षेत्र से संबंधित है तो इस सप्ताह आपको नो प्रॉफिट नो लॉस वाली परिस्थिति का सामना करना पड़ सकता है और इससे आपको निराश होने की आशंका है।
स्वास्थ्य: इस सप्ताह मूलांक 3 के जातक अधिक मोटापे की परेशानी से जूझते नजर आएंगे। जो असमय भोजन करने के परिणाम स्वरूप हो सकता है। आपको इस पर ध्यान देने और खुद को फिट रखने की विशेष सलाह दी जाती है। इस सप्ताह आप एनीमिया महसूस कर सकते हैं और यह आपके अंदर कमजोरी की एक बड़ी वजह है।
उपाय: रोजाना 21 बार ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप करें।
मूलांक 4
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या फिर 31 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 4 है।)
मूलांक 4 के जातक स्वभाव से ज्यादा जुनून से भरे हुए और व्यापक सोच वाले होते हैं। आप स्वभाव से रचनात्मक भी होते हैं और इसे एक कौशल के रूप में बढ़ाने का जीवन भर प्रयास करते हैं। मूलांक 4 के जातक ज्यादा यात्रा करने में रुचि दिखाते हैं और दूर जगह की यात्रा आपको खुशी देती है। अपने जीवन में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त करने के लिए मूलांक 4 के जातकों को ज्यादा जुनून से बचने की सलाह दी जा रही है।
प्रेम जीवन: आप अपने जीवन साथी के साथ अपने रिश्ते में आकर्षण बनाए रखने में सफलता हासिल करेंगे जिसके चलते आपको अपने जीवनसाथी के साथ उच्च स्तर की समझ विकसित करने के अच्छे मौके प्राप्त होंगे। आप अपने जीवनसाथी के साथ क्वालिटी वक्त बिताएंगे और इससे भी आपके जीवन में खुशियां आएंगी और आप दोनों आपस में अच्छे विचारों का आदान-प्रदान करते भी नजर आएंगे।
शिक्षा: मूलांक 4 के जातक विजुअल कम्युनिकेशन, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग जैसे व्यवसायिक अध्ययन में अच्छा प्रदर्शन करने और दूसरों के लिए एक उदाहरण साबित करने में इस सप्ताह कामयाब रहने वाले हैं। इन अध्ययनों को करते समय आप साइट परियोजनाओं पर भी काम करेंगे और ऐसे अवसर आपके कौशल को बढ़ाने वाले साबित होंगे।
पेशेवर जीवन: अगर आप नौकरी पेशा है तो आपको विदेशी परियोजना पर काम करने और उसके लिए अच्छा पारिश्रमिक अर्जित करने के मौके प्राप्त हो सकते हैं। आपको किसी नई परियोजनाओं पर भी काम करने का मौका प्राप्त हो सकता है। अगर आप नए व्यवसाय से जुड़े हुए हैं तो उच्च लाभ कमाने के अच्छे अवसर आपको प्राप्त होंगे और आउटसोर्सिंग व्यवसाय के माध्यम से अनुकूल कमाई आपको होने वाली है।
स्वास्थ्य: अंत में बात करें स्वास्थ्य की तो मूलांक 4 के जातकों का स्वास्थ्य इस सप्ताह ठीक रहेगा केवल छोटी-मोटी स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां जैसे सिर दर्द आदि आपको बीच-बीच में हो सकती है। आपको त्वचा संबंधित परेशानियां भी होने का खतरा बना हुआ है जो मुमकिन है कि आपके अंदर प्रतिरक्षा की कमी के चलते हो। इस समय आपके लिए बेहद आवश्यक है कि आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बनी रहे।
उपाय: मंगलवार के दिन देवी दुर्गा के लिए यज्ञ हवन करें।
(अगर आपका जन्म किसी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 5 है।)
आमतौर पर देखा गया है कि मूलांक 5 वाले जातक बुद्धिमान स्वभाव के होते हैं, ज्यादा व्यावसायिक सोच वाले होते हैं और इस पर ध्यान केंद्रित करते हैं। यह जातक ज्यादा यात्रा करने के प्रति अधिक रुझाव रखते हैं और यह यात्राएं आपका उद्देश्य को पूरी भी करती हैं। मूलांक 5 वाले जातक ज्यादा बुद्धिमान स्वभाव के होते हैं और अपनी बुद्धि को सफलता में तब्दील करना जानते हैं। इन जातकों को शेयर व्यवसाय को बड़ी सफलता दिलाने में ज्यादा रुचि होती है।
प्रेम जीवन: आप प्रेम भावनाओं को सुखद तरीके से अपने पार्टनर के साथ इस सप्ताह जीने में कामयाब रहने वाले हैं और आपको अपने जीवनसाथी के साथ प्यार में ज्यादा वक्त मिल सकता है। अपने जीवनसाथी के साथ अपने नरम रुख के चलते आप उनके साथ एक अनुकूल वक्त साझा करते और अपने प्रेम जीवन का खुलकर लाभ उठाते इस सप्ताह नजर आने वाले हैं। आप अपनी विशेष अद्वितीय क्षमताओं को पहचानने की स्थिति में भी रहेंगे जो आपको अपने जीवनसाथी के साथ ज्यादा मजबूत रिश्ते और तालमेल बनाए रखने में मार्गदर्शन देगी।
शिक्षा: इस सप्ताह पढ़ाई की बात करें तो आप पढ़ाई में अपने साथी दोस्तों से आगे निकलने में कामयाब रहने वाले हैं। वित्तीय लेखांकन, लागत और लॉजिस्टिक्स से संबंधित अध्ययन आपके लिए अनुकूल साबित होगा। इसके अलावा अगर इस सप्ताह मूलांक पांच के जातक चार्टर्ड अकाउंटेंसी, कॉरपोरेट सेक्रेटरीशिप जैसी पढ़ाई कर रहे हैं तो ऐसी पढ़ाई के लिए आपको जबरदस्त सफलता प्राप्त हो सकती है। हालांकि इस सप्ताह योजना बनाना आपके लिए ज्यादा महत्वपूर्ण साबित होगा और आपको अपनी पढ़ाई के संबंध में ज्यादा ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पड़ेगी और तभी आप सफलता सुनिश्चित कर पाएंगे।
पेशेवर जीवन: आप अपनी नौकरी में अच्छा प्रदर्शन करने में इस सप्ताह कामयाब रहने वाले हैं और अधिक नए अवसर प्राप्त भी कर सकते हैं जो आपके लिए ज्यादा अनुकूल साबित होंगे। इस दौरान आपको पदोन्नति के अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं क्योंकि आपने अतीत में जो भी कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ काम किया है अब वक्त आ गया है कि आपको उसका फल प्राप्त हो। इसके अलावा आपको नई नौकरी के अवसर भी मिल सकते हैं जो आपको ज्यादा संतुष्टि प्रदान करेंगे। आप जो भी काम कर रहे हैं उसमें आपको ज्यादा आत्मविश्वास प्राप्त होगा और इस तरह आप काम में ज्यादा प्रयास करते नजर आएंगे।
स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अनुकूल रहने वाला है। हालांकि त्वचा से संबंधित कुछ छोटी-मोटी परेशानियां हो सकती हैं। इसके अलावा आपका स्वास्थ्य उत्तम ही रहेगा।
उपाय: रोजाना 41 बार ‘ॐ नमो नारायण’ मंत्र का जाप करें।
मूलांक 6
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 6, 15, या फिर 24 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 6 है।)
मूलांक 6 के जातक इस सप्ताह अपने जीवन में संतुष्टि के संबंध में ज्यादा लाभकारी परिणाम हासिल करेंगे और आपके कौशल में वृद्धि भी देखने को मिलेगी जिसे आप एक अनोखे तरीके से प्राप्त करने में कामयाब होंगे। इस सप्ताह के दौरान मूलांक 6 के जातकों को ज्यादा यात्राएं करनी पड़ सकती हैं जो आपका उद्देश्य को पूरा करने में सहायक साबित होगी। आप अधिक रचनात्मक स्वभाव की नजर आएंगे और इसे बढ़ाने के लिए उत्सुक भी रहने वाले हैं।
प्रेम जीवन: आपको अपने जीवन साथी के साथ ज्यादा प्रेम दिखाने का मौका मिलने वाला है। आपके रिश्ते में रोमांस बढ़ेगा और आप अपने जीवनसाथी के साथ मीठी-मीठी बातें कर पाने और अपने रिश्ते में जुड़ाव और मजबूती लाने में ज्यादा सफल रहेंगे। आपके जीवन में हंसी-खुशी की भावना इस सप्ताह ज्यादा देखने को मिलेगी जो आपके जीवनसाथी को काफी पसंद आने वाली है।
शिक्षा: आप अपनी उम्मीदों पर खरा उतरने और अपनी पढ़ाई के लिए लक्ष्य निर्धारित करने की मजबूत स्थिति में रहने वाले हैं। ग्राफिक डिजाइनिंग, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग जैसे अध्ययन आपके लिए उपयोगी साबित होंगे और आपको इसके संबंध में अपनी योग्यता साबित करने में यह सप्ताह सक्षम बनाएगा। आप मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, मैनेजमेंट अकाउंटिंग जैसे प्रबंधन अनुशासन की पढ़ाई भी इस सप्ताह कर सकते हैं।
पेशेवर जीवन: अगर आप नौकरी पेशा हैं तो यह सप्ताह आपको आवश्यक सफलता दिलाने वाला साबित होगा और आप जो हासिल करते हैं उससे कहीं अधिक हासिल करने की स्थिति में नजर आएंगे। इस सप्ताह आपको काम के सिलसिले में ढेरों यात्राओं पर भी जाना पड़ सकता है और यह विदेश यात्राएं आपके लिए फायदेमंद भी साबित होगी। इसके अलावा इस सप्ताह के दौरान अपनी नौकरी के संबंध में आपकी अद्वितीय क्षमताओं का पता लगाने की स्थिति भी आपके जीवन में आने वाली है। इस मूलांक के जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं वह अपने प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त करेंगे और एक योग्य प्रतियोगी साबित होंगे। काम के सिलसिले में आप जो भी रणनीति अपनाने वाले हैं वह आपके प्रतिस्पर्धियों को आश्चर्यचकित करने में कामयाब रहेगी।
स्वास्थ्य: इस सप्ताह आप उच्च स्तर की ऊर्जा और उत्साह हासिल करेंगे और इससे आपका स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा। हालांकि आपको तांत्रिका संबंधित कुछ परेशानियां होने का खतरा अवश्य है। हालांकि इससे बड़ा कुछ नहीं होगा। इसके अलावा योग और ध्यान करने से आपका स्वास्थ्य उत्तम बना रहेगा।
उपाय: रोजाना 33 बार ‘ॐ शुक्राय नमः’ मंत्र का जाप करें।
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 7, 16, या फिर 25 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 7 है।)
मूलांक 7 के तहत जन्म लेने वाले जातक ज्यादा आध्यात्मिक स्वभाव के होते हैं और भौतिकवादी चीजों से दूर ही रहना पसंद करते हैं। इन जातकों के पास जीवन में हर तरह का कौशल मौजूद होता है और वह सफलता पाने में इसका उपयोग करते हैं। यह ज्यादातर आध्यात्मिक प्रयोजनों के लिए यात्रा में व्यस्त नजर आते हैं। वहीं दूसरी तरफ यह जातक स्वभाव से क्रोध ही भी होते हैं। अपने गुस्सैल स्वभाव के चलते यह जातक अपने जीवन में कई शानदार अवसर और लाभ खो भी सकते हैं।
प्रेम जीवन: इस सप्ताह जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते में आकर्षण की कमी नजर आ सकती है। आकर्षण और खुशी खोना आपके जीवन साथी के साथ अच्छी समझ के लिए कम अनुकूल साबित रहने वाला है। इस सप्ताह आप अपने जीवनसाथी के साथ बिताए गए यादगार पलों को मिस करते नजर आने वाले हैं। अपने जीवन साथी के प्रति आपके शब्द थोड़े कठोर साबित हो सकते हैं जिसका असर आपके रिश्ते पर पड़ेगा और आपके रिश्ते से खुशियां थोड़ी गायब हो सकती हैं।
शिक्षा: शिक्षा की बात करें तो आपको पढ़ाई में एकाग्रता की कमी इस सप्ताह होने वाली है और यह आपके विकास में आगे बढ़ाने में बाधा के रूप में कार्य करेगी। भले ही आप अपनी पढ़ाई बढ़ा लें फिर भी आप अच्छे अंक प्राप्त करने और अपने साथी छात्रों के बीच खुद को साबित करने की स्थिति में नजर नहीं आएंगे।
पेशेवर जीवन: अगर आप काम करते हैं अर्थात नौकरी पेशा हैं तो इस सप्ताह नौकरी का परिदृश्य आपके लिए कम आशाजनक रहने वाला है। आप पर काम का दबाव बढ़ेगा और आप अपने काम पर ध्यान ना दे पाने के चलते गलतियां करते भी नजर आएंगे। आप में से कुछ लोग बेहतर प्रगति और संभावनाओं के लिए अपनी नौकरी बदल सकते हैं। अगर आप व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं तो पुरानी रणनीतियों के चलते आप अपने प्रतिस्पर्धियों से हार भी सकते हैं।
स्वास्थ्य: एलर्जी के चलते संक्रमण होने का खतरा बना हुआ है जिससे आपको इस सप्ताह संबंधित परेशानियां उठानी पड़ सकती हैं और यह आपके लिए चिंता की वजह बनेगा। अपनी सेहत को दुरुस्त रखने के लिए तली-भुनी चीजों का सेवन करने से बचें ऐसी आपको इस सप्ताह के लिए सलाह दी जा रही है।
उपाय: ‘ॐ गं गणपति नमः’ का प्रतिदिन 43 बार जाप करें।
मूलांक 8
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 8, 17, या फिर 26 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 8 है।)
मूलांक 8 के तहत पैदा हुए जातक आमतौर पर करियर के प्रति जागरूक स्वभाव के होते हैं। आप प्रयास करने की इच्छुक होते हैं, काम के संबंध में प्रयास करते रहते हैं और उसमें उत्कृष्टता प्राप्त करते हैं। साथ ही आपको अपने जीवन काल में ज़्यादा यात्राएं भी करने के लिए कोशिश करना बेहद पसंद है।
प्रेम जीवन: इस सप्ताह आप अपने जीवन साथी को मनाने की कोशिश करते नजर आएंगे और इसके लिए कड़ी मेहनत भी करेंगे लेकिन आप आंशिक रूप से ही सफलता हासिल कर पाएंगे। आप महसूस करेंगे कि आपके जीवन साथी के साथ प्यार की लय बनाए रखने में कुछ कमी रह गई है।
शिक्षा: आप अच्छी तरह से पढ़ाई करने और मानकों पर कायम रहने में कामयाब रहेंगे लेकिन साथ ही आप जो आत्मसात करने और अध्ययन करने में सक्षम हैं उसे आगे बढ़ाने और अपने लक्ष्य तक पहुंचाने की स्थिति में नजर नहीं आएंगे।
पेशेवर जीवन: अगर आप नौकरी पेशा हैं तो इस सप्ताह नौकरी से संतुष्ट न मिलने के चलते आपको नौकरी बदलने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है या काम में वरिष्ठों की ओर से कुछ रुकावटें आपको उठानी पड़ सकती है। आपको काम का ज्यादा दबाव झेलना पड़ेगा। इसके अलावा मूलांक 8 के जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उन्हें नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। मुमकिन है कि ऐसा आपकी पुरानी तकनीक के चलते हो।
स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपके पैरों में दर्द और त्वचा संबंधित समस्याएं होने का खतरा बना हुआ है जिससे आपकी चिंता बढ़ने वाली है। समय पर दवाई लेने से आप बेहतर स्वास्थ्य का आनंद उठाएंगे। साथ ही ध्यान योग करना भी आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।
उपाय: प्रतिदिन 44 बार ‘ॐ मांड्या नमः’ मंत्र का जाप करें।
(अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18, या फिर 27 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 9 है।)
मूलांक 9 के तहत जन्म लेने वाले जातक आम तौर पर प्रतिबद्धता से बंधे नजर आते हैं और स्वभाव में बेहद ही साहसी होते हैं। आप साहसी होते हैं और इसके चलते बड़े से बड़े काम को भी आसानी से करने का हुनर आपके अंदर देखने को मिलता है। सरकारी और रक्षा क्षेत्र में मूलांक 9 के जातक खूब सफलता प्राप्त करते हैं। इन जातकों को यह सफलता हासिल करना और उस पर शासन करना जीवन का लक्ष्य होता है।
प्रेम जीवन: इस पूरे सप्ताह अपने जीवन साथी और प्रियजनों के साथ रिश्ते में कमी महसूस कर सकते हैं। हालांकि आपसी प्रयासों से आपके साथी के साथ आप एक मजबूत समझ और रिश्ता विकसित करने में कामयाब हो सकते हैं।
शिक्षा: आप अपनी पढ़ाई के संदर्भ में मानकों पर खरा उतरने में कामयाब होंगे और यह आपके भीतर मौजूद फोकस और समर्पण के चलते हो पाना मुमकिन है। मरीन इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग जैसे अध्ययन आपके लिए अनुकूल साबित होंगे और आपको आगे सफल होने के लिए मानक प्रदान करेंगे। आप पढ़ाई में ज्यादा व्यवसायिकता दिखाने और उससे लाभ प्राप्त करने की स्थिति में भी नजर आएंगे। इस सप्ताह के दौरान उचित सफलता प्राप्त करना आपके लिए आसान रहने वाला है।
पेशेवर जीवन: अगर आप नई सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके पास अपने काम में उत्कृष्टता हासिल करने और उल्लेखनीय सफलता हासिल करने के पर्याप्त अवसर मिलने वाले हैं। आपको मिलने वाली सरकारी नौकरी में आप कार्य कुशलता दिखाने की स्थिति में नजर आएंगे। आगे कोई नई सरकारी नौकरी की पेशकश आप इस दौरान सुरक्षित कर सकते हैं जिसके चलते आपको अपनी नौकरी के संबंध में पदोन्नति भी प्राप्त होने की संभावना बन रही है। इस मूलांक के जो जातक व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं वह अधिक मुनाफा कमाने में कामयाब रहेंगे और उसी के संबंध में आप सफलता भी हासिल करेंगे। आप अपने व्यवसाय के लिए एकाधिकारवादी के रूप में उभर रहे हैं और अच्छा मुनाफा कमा कर अधिक सफलता प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं।
स्वास्थ्य: इस सप्ताह आपके अंदर ऊर्जा और दृष्टिकोण शानदार रहेगा जिसके दम पर आप अच्छे स्वास्थ्य का लुफ्त उठाएंगे। आपके अंदर मौजूद अधिक प्रतिरक्षा स्तर इस सप्ताह आपको पूरी तरह से फिट महसूस कराएगा।
उपाय: प्रतिदिन 27 बार ‘ॐ भौमाय नमः’ मंत्र का जाप करें।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1: सबसे शुभ मूलांक कौन सा होता है?
उत्तर: अंक शास्त्र के अनुसार मूलांक 7 को सबसे अधिक शुभ और भाग्यशाली मूलांक माना जाता है।
प्रश्न 2: मूलांक और भाग्यांक में क्या अंतर होता है?
उत्तर: ‘मूलांक’ व्यक्ति की बर्थ डेट को जोड़कर बनाया जाता है वहीं भाग्यांक की बात करें तो ये आपकी पूरी डेट ऑफ बर्थ का जोड़ होता है।
प्रश्न 3: 28 तारीख का मूलांक क्या होता है?
उत्तर: (2+8=10) अर्थात 28 तारीख को जन्म लेने वाले लोगों का मूलांक होता है 1। जिस किसी भी व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 1,10,19 या 28 तारीख को हुआ होता है उनका मूलांक 1 होता है।
प्रश्न 4: मूलांक 3 के जातकों के लिए 23-29 जून का सप्ताह कैसा है?
उत्तर: ये सप्ताह मूलांक 3 के जातकों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है।
सूर्य के गोचर से बन रहा है मलिका राजयोग, तीन राशियों का दिल हो जाएगा खुश
बुध के गोचर के लिहाज़ से जून का महीना बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है। इस माह में 14 जून से लेकर 29 जून तक बुध मिथुन राशि में रहेंगे। बुध के इस राशि में रहने से कई राशियों के जीवन में बदलाव आने की उम्मीद है। इस समय लोगों की बुद्धि में वृद्धि होगी और समाज में उनका मान-सम्मान बढ़ेगा। इसके साथ ही 15 जून को सूर्य भी मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे और इससे मिथुन राशि में ही बुधादित्य योग बन रहा है।
इसके अलावा भद्र राजयोग और लक्ष्मी नारायण योग भी बन रहा है। मिथुन राशि में बुध, शुक्र और सूर्य ग्रह तीनों उपस्थित हैं। कुंभ राशि में शनि, मीन में केतु, कन्या में केतु, मेष में मंगल और वृषभ राशि में बृहस्पति ग्रह विराजमान हैं। ऐसे में मलिका राजयोग कई राशियों के लिए शानदार लाभ प्रदान कर सकता है।
वैदिक ज्योतिष के अनुसार जब सभी ग्रह लगातार सात घरों में होते हैं, तब मलिका राजयोग का निर्माण होता है। जब ये ग्रह एक माला की तरह बनते हैं, तो इसे मलिका योग कहते हैं। मिथुन राशि में एकसाथ तीन ग्रह आने से ये मलिका योग बहुत प्रभावशाली माना जा रहा है।
मलिका योग बनने से कुल तीन राशियों के लोगों को सबसे ज्यादा लाभ होने के संकेत हैं और इस ब्लॉग में आगे उन्हीं तीन राशियों के बारे में विस्तार से बताया गया है। तो चलिए अब बिना देर किए जानते हैं कि जून में बन रहे मलिका योग से किन तीन राशियों की किस्मत चमकने वाली है।
इन राशियों को होगा लाभ
मेष राशि
मलिका योग मेष राशि के लोगों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। छात्रों के लिए भी अनुकूल समय है। उच्च शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा कर रहे छात्रों की मनोकामना अब ज़रूर पूरी होगी। इसके साथ ही आपको अपनी यात्रा में भी सफलता मिलेगी। आप नया काम शुरू कर सकते हैं। पार्टनरशिप में भी काम शुरू करने के लिए अच्छा समय है। आपको अपने कार्यों में सफलता मिलेगी। आपको अपने जीवन में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
मिथुन राशि
मलिका योग आपके लिए भी शुभ और लाभकारी सिद्ध होगा। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। अगर आपका कोई काननूी मसला चल रहा है, तो अब आपको उसमें सफलता मिलने वाली है। जो लोग पेशे से वकील हैं, उन्हें इस समय कोई बड़ा लाभ होने के संकेत हैं।
आपके परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा। पति-पत्नी के बीच खूब प्यार बढ़ेगा। वहीं अविवाहित जातकों के लिए भी शादी का प्रस्ताव आ सकता है। आपके कार्यक्षेत्र में लोग आपके कौशल की प्रशंसा करेंगे। ऑफिस में आपके काम को भी सराहा जा सकता है। अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में आपको अपने उच्च अधिकारियों का सहयोग मिल सकता है।
अगर आपकी सिंह राशि है, तो आपके लिए मलिका योग शुभ रहने वाला है। आपको अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताने का मौका मिलेगा। नौकरीपेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में शानदार अवसर मिलने वाले हैं। आपको अपने भविष्य को संवारने के लिए अच्छे मौके मिल सकते हैं।
अब पारिवारिक कलह खत्म होगी और परिवार के सभी सदस्यों के बीच प्यार बढ़ेगा। आपको अपने जीवन में सभी प्रकार के सुख-साधन प्राप्त होंगे। कार्यक्षेत्र में आपके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए आपको प्रमोशन या वेतन में वृद्धि मिल सकती है। आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहने वाला है। आपका प्रेम जीवन बहुत खुशहाल रहेगा और वैवाहिक जीवन में भी खुशियां आएंगी।
मलिका योग जन्मकुंडली में एक माला की तरह दिखता है। जब राहु और केतु को छोड़कर सात ग्रह लगातार सात घरों में होते हैं, तब यह कुंडली में माला की तरह नज़र आते हैं। इस योग के शुभ प्रभाव से सफलता और धन प्राप्ति के योग बनते हैं। यह योग व्यक्ति को दानवीर और कर्त्तव्यपरायण बनाता है। व्यक्ति समाजसेवा करने के लिए प्रेरित होता है। इनका व्यक्तित्व प्रभावशाली होता है।
इस योग के बनने पर व्यक्ति के आत्मविश्वास और इच्छाशक्ति में वृद्धि होती है। इसके प्रभाव से जातक अच्छा लीडर बन पाता है। वह मेहनती बनता है लेकिन उसके अंदर अहंकार बढ़ जाता है। ये किसी के साथ काम नहीं कर पाते हैं और किसी का आदेश भी नहीं सुन पाते हैं।
इन्हें अपने जीवन में हर क्षेत्र में सफलता मिलती है। ये संपन्न बनते हैं और सुख-शांति से जीवन जीते हैं। इन्हें स्वस्थ और लंबा जीवन मिलता है। ये खूब नाम, पैसा और शोहरत कमाते हैं।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
बस ये पांच लोग करते हैं हनुमान जी की सच्चे मन से पूजा, हर मन्नत होती है पूरी
कहते हैं कि सिर्फ हनुमान जी ही हैं जो कलियुग में भी अपने भक्तों की एक पुकार में ही उनकी मनोकामना को पूरी कर देते हैं। भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हनुमान जी की पूजा की जाती है। वैसे तो हर कोई हनुमान जी की पूजा करता है लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जो हनुमान जी के प्रति गहरी आस्था रखती हैं।
आज हम आपको इस ब्लॉग के ज़रिए उन राशियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो हनुमान जी के सच्चे भक्त कहलाते हैं और पूरी निष्ठा एवं आस्था के साथ उनकी पूजा करते हैं। तो चलिए जानते हें कि किन राशियों के लोग हनुमान जी के सच्चे भक्त हैं।
मेष राशि का स्वामी ग्रह मंगल है और मंगल साहस एवं शक्ति का कारक है। मेष राशि के लोगों के लिए हनुमान जी की पूजा करना बहुत फलदायी साबित होता है। ये पूरी श्रद्धा के साथ हनुमान जी की पूजा करते हैं। इनका भावुक और निडर स्वभाव हनुमान जी के गुणों से मेल खाता है और इसी वजह से मेष राशि वाले हनुमान जी के सच्चे अनुयायी होते हैं। इनके लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना लाभकारी होता है।
बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा
सिंह राशि
सिंह राशि के लोग भी पूरे मन से हनुमान जी की पूजा करते हैं। सिंह राशि के लोगों के स्वामी ग्रह सूर्य हैं और इस राशि के लोग हनुमान जी की पूरे मन से पूजा करते हैं। ये हनुमान जी की निष्ठा और उनके चुने हुए मार्ग के प्रति अटूट समर्पण रखते हैं। ये अक्सर धार्मिक गतिविधियों में लीन रहते हैं। इन्हें आप हनुमान जी का सच्चा भक्त कह सकते हैं।
वृश्चिक राशि का स्वामी ग्रह मंगल है और इस ग्रह के देवता हनुमान जी हैं। इनमें हनुमान जी की तरह उग्रता देखी जाती है। ये चुनौतियों पर काबू पाने की क्षमता रखते हैं। इनके घर में अक्सर हनुमान जी की मूर्ति होती है। वृश्चिक राशि के लोग हमेशा हनुमान जी की भक्ति में लीन रहते हैं।
धनु राशि के लोग हनुमान जी के प्रति सच्ची श्रद्धा रखते हैं। इस ग्रह के स्वामी ज्ञान और आध्यात्मिकता के कारक बृहस्पति हैं। धनु राशि के लोगों में आध्यात्मिक विकास और ज्ञान की गहरी इच्छा होता है। धनु राशि के लोग पूरे मन और श्रद्धा के साथ हनुमान जी की पूजा करते हैं और इससे इनके जीवन की कई मुश्किलें और परेशानियां दूर हो जाती हैं।
मकर राशि के लोग अनुशासित और मेहनती होते हैं। ये हनुमान जी के प्रति सच्ची भक्ति रखते हैं। दृढ़ता और आत्म-अनुशासन के ग्रह शनि द्वारा शासित मकर राशि के लोग हनुमान जी में अटूट निष्ठा रखते हैं। इन्हें अपनी भक्ति से ही अपने जीवन की बाधाओं को दूर करने की प्रेरणा मिलती है। इन्हें हनुमान जी की कृपा से अपने जीवन में सफलता प्राप्त होती है।
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
हनुमान जी को प्रसन्न करने के उपाय
यदि आप हनुमान जी को खुश करना चाहते हैं, तो निम्न ज्योतिषीय उपाय अपना सकते हैं:
अगर आप किसी मुश्किल या कठिन कार्य में फंसे हैं, तो आपको मंगलवार के दिन हनुमान जी को पान के पत्ते अर्पित करने चाहिए। यदि आप पूरी श्रद्धा के साथ इस उपाय को करेंगे, तो आपको हनुमान जी का आशीर्वाद जरूर मिलेगा और आप अपने कार्य में सफल होंगे।
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार अपने कार्य में सफलता पाने के लिए या किसी खास काम में विजय प्राप्त करने के लिए आप हनुमान जी को लाल या केसरिया रंग का ध्वज चढ़ाएं। मंदिर में झंडा फहराने से लोग आपका सम्मान करते हैं और आपके काम में आ रही रुकावटें दूर होती हैं। आप त्रिकोण आकार के झंडे पर भगवान राम का नाम लिखकर मंदिर में अर्पित करें।
आप हनुमान जयंती, मंगलवार या शनिवार के दिन चोला चढ़ाएं। इससे आपके जीवन की सभी परेशानियां और चिंताएं दूर हो जाएंगी। हनुमान जी को चोला चढ़ाने से आपको सौभाग्य की प्राप्ति होगी और आपको शनि ग्रह की कृपा मिलेगी। इसके साथ ही बीमारियों, डिप्रेशन और तनाव आदि से भी छुटकारा मिलेगा।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!
टैरो साप्ताहिक राशिफल (23 जून से 29 जून, 2024): करियर की दृष्टि से यह सप्ताह इन राशि वालों के लिए रहेगा बेहद शुभ!
टैरो साप्ताहिक राशिफल 23 जून से 29 जून 2024: टैरो कार्ड एक प्राचीन विद्या है जिसका उपयोग भविष्य जानने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग प्राचीन काल से ही टैरो कार्ड रीडर और रहस्यवादियों द्वारा अंतर्ज्ञान प्राप्त करने और किसी विषय की गहराई तक पहुँचने के लिए होता रहा है। यदि कोई व्यक्ति बेहद आस्था और विश्वास के साथ मन में उठ रहे सवालों के जवाब ढूंढ़ने के लिए आता है, तो टैरो कार्ड की दुनिया आपको हैरान कर सकती है। बहुत से लोग मानते हैं कि टैरो एक मनोरंजन का साधन है और इसे ज्यादातर मनोरंजन के रूप में देखते हैं।
साल 2024 के छठे महीने जून का यह सप्ताह यानी कि टैरो साप्ताहिक राशिफल 23 जून से 29 जून 2024 अपने साथ क्या कुछ लेकर आएगा? यह जानने से पहले हम टैरो कार्ड के बारे में बात करेंगे। आपको बता दें कि टैरो की उत्पति आज से 1400 वर्ष पहले हुई थी और इसका सबसे पहला वर्णन इटली में मिलता है। शुरुआत में टैरो को ताश के रूप में राजघरानों की पार्टियों में खेला जाता था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया। मध्यकाल में टैरो को जादू-टोना से जोड़कर देखा जाने लगा और इसके परिणामस्वरूप आम लोगों ने भविष्य बताने वाली इस विद्या से दूरी बनाना सही समझा।
लेकिन टैरो कार्ड का सफर यही थमा नहीं और इसने कुछ दशकों पहले पुनः प्रसिद्धि प्राप्त की जब दुनिया के सामने इसे एक भविष्य बताने वाली विद्या के रूप में पहचान मिली। भारत समेत दुनियाभर में टैरो की गिनती भविष्यवाणी करने वाली महत्वपूर्ण विद्याओं में होती है और अंत में टैरो कार्ड वह सम्मान पाने में सफल हुआ है जिसका वह हक़दार था। तो आइए अब इस साप्ताहिक राशिफल की शुरुआत करते हैं और जानते हैं कि जून का यह अंतिम सप्ताह यानी कि 23 जून से 29 जून 2024 तक का समय सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने की संभावना है?
टैरो साप्ताहिक राशिफल 23 जून से 29 जून, 2024: राशि अनुसार राशिफल
मेष राशि
प्रेम जीवन: फाइव ऑफ वैंड्स
आर्थिक जीवन: द हैरोफ़न्ट
करियर: किंग ऑफ स्वॉर्ड्स स्वास्थ्य: नाइनऑफ कप्स
मेष राशि के जातकों को फाइव ऑफ वैंड्स कार्ड मिला है और यह कार्ड अपने साथ दो अर्थ लेकर आ सकता है। पहला, इस सप्ताह आप अपने प्रेम के लिए दुनिया से लड़ते हुए नज़र आ सकते हैं चाहे इसके लिए आपको परिवार के खिलाफ़ ही जाना पड़ें या फिर आपकी पार्टनर के साथ तीखी बहस हो सकती है, लेकिन सप्ताह के अंत तक इसका समाधान हो जाएगा।
आर्थिक जीवन को लेकर द हैरोफ़न्ट कहता है कि इस अवधि में आप आर्थिक रूप से स्थिर महसूस करेंगे और ऐसे में, आप संतुष्ट दिखाई देंगे। यह दर्शा रहा है कि संभव है कि आप धन की बचत करने के लिए पुराने तरीकों का इस्तेमाल करते हैं और आप ईमानदारी से पैसा कमाने में विश्वास रखते है। आप समय के साथ जीवन में धन के महत्व को समझ गए हैं।
आपको करियर में किंग ऑफ स्वॉर्ड्स कार्ड मिला है और यह संकेत कर रहा है कि इस सप्ताह आप सबसे अच्छी स्थिति में होंगे और ऐसे में, आप मज़बूत बनकर उभरेंगे। जब बुद्धि, अनुभव और क्षमताओं के दम पर गंभीर मामलों का समाधान करने की बात आती है, तो कंपनी आप पर विश्वास करती है। इस हफ़्ते आपको वरिष्ठों से मान-सम्मान की प्राप्ति होगी।
सेहत की दृष्टि से, नाइन ऑफ़ कप्स आपके अच्छे स्वास्थ्य की तरफ इशारा कर रहा है। इस दौरान आप फुर्तीला और तरोताज़ा महसूस करेंगे। आप हर काम को आगे बढ़कर करेंगे और बाहर घूमने भी जा सकते हैं।
शुभ रंग: क्रिमसन
वृषभ राशि
प्रेम जीवन: सेवेन ऑफ स्वॉर्ड्स
आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ कप्स
करियर: पेज ऑफ स्वॉर्ड्स
स्वास्थ्य: फाइव ऑफ स्वॉर्ड्स
वृषभ राशि वालों को प्रेम जीवन में दिल टूटने या ब्रेकअप का दर्द सहना पड़ सकता है। यह कार्ड बता रहा है कि आपसे सच को छिपाया जा रहा है या आपको रिश्ते में धोखे आदि नकारात्मक परिस्थितियों से गुजरना पड़ सकता है क्योंकि इस सप्ताह सच आपके सामने आ सकता है। संभव है कि आप या आपके पार्टनर दोनों में से कोई एक रिश्ते में धोखा दे रहा हो।
करियर की बात करें तो, क्या आप नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं? तो आपको बता दें कि आपको जल्द ही अच्छे अवसरों की प्राप्ति होगी। अगर आप आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो आप धन का प्रबंध करने के लिए कोई रचनात्मक रास्ता ख़ोज सकते हैं। इन लोगों ने करियर के रूप में ऐसी फील्ड को चुना होगा जहां आपको कम मेहनत में भी अच्छी आय मिलेगी।
करियर के क्षेत्र में पेज ऑफ स्वॉर्ड्स कहता है कि इस हफ़्ते आपको नौकरी के बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे और यह आपके करियर में प्रगति लेकर आएंगे। इस राशि के फ्रेशर्स को किसी उच्च पद मिलने के आसार है। करियर में मिलने वाली तरक्की आपको सफलता के मार्ग पर लेकर जाएगी।
वृषभ राशि के जातक काफ़ी समय से अपनी सेहत को नज़रअंदाज़ करते आ रहे हैं और अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इन जातकों को सलाह दी जाती है कि इससे पहले आपका तनाव कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या बन जाए, उससे पूर्व जरूरी कदम उठाएं।
शुभ रंग: हल्का पीला
बृहत् कुंडलीमें छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरालेखा-जोखा
मिथुन राशि
प्रेम जीवन: टेन ऑफ कप्स
आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ वैंड्स
करियर: सेवेन ऑफ वैंड्स
स्वास्थ्य: टू ऑफ पेंटाकल्स
प्रेम जीवन की बात करें, तोटेन ऑफ कप्स संकेत करता है कि आपका रिश्ता पार्टनर के साथ मज़बूत होगा और आप दोनों एक ख़ुशहाल जीवन का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, आपका रिश्ता दिखावटी नहीं होगा, बल्कि जमीन से जुड़ा हुआ होगा। इस अवधि में आप साथी और परिवार के साथ यादगार समय बिताएंगे।
आर्थिक जीवन के लिए नाइट ऑफ वैंड्स को एक शानदार कार्ड कहा जाएगा और यह दर्शाता है कि आप काफ़ी आरामदायक स्थिति में होंगे। इस दौरान आपको धन से जुड़ी कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। साथ ही, आपको धन लाभ होने के योग बनेंगे जो कि वेतन वृद्धि या किसी अन्य तरीके के रूप में प्राप्त होने की संभावना है। मिथुन राशि के जो जातक व्यापार करते हैं, वह एक नए व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं जिससे आपको धन की प्राप्ति होगी।
करियर के क्षेत्र में सेवेन ऑफ वैंड्स बता रहा है कि नौकरी के संबंध में आपके बुरे दिनों का अंत होगा और अब आप सफलता की तरफ आगे बढ़ने में सक्षम होंगे। इस दौरान आपको अपनी मेहनत और धैर्य का फल मिलेगा।
आपकी सेहत के लिए टू ऑफ पेंटाकल्स को नकारात्मक कार्ड माना जाएगा। इस दौरान आपको एक साथ कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपमें ऊर्जा की कमी रह सकती है और आपका मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है।
शुभ रंग: हरा रंग
कर्क राशि
प्रेम जीवन: पेज ऑफ कप्स
आर्थिक जीवन: पेज ऑफ वैंड्स
करियर: नाइट ऑफ वैंड्स
स्वास्थ्य: टेनऑफ पेंटाकल्स
कर्क राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए यह सप्ताह खुशियों से भरा रहेगा क्योंकि इस अवधि में आपको जीवन में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे। आपका प्रेम जीवन मधुर बना रहेगा और अगर आप किसी को पसंद करते हैं, तो हो सकता है कि वह भी आपको पसंद करता हो इसलिए आगे बढ़ें और उनके सामने अपने दिल की बात रखें।
आर्थिक जीवन में आपको पेज ऑफ वैंड्स मिला है। ऐसे में, अगर आप किसी नई नौकरी, प्रोजेक्ट या व्यापार की शुरुआत करते हैं, तो आपको आशा और पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी जाती है। पेज ऑफ वैंड्स आपको कुछ बड़ा सोचने और नए-नए क्रिएटिव आईडिया के बारे में विचार-विमर्श करने को कहा जाता है।
नाइट ऑफ वैंड्स कहता है कि यह जातक करियर में नई-नई चीज़ों के बारे में जानने और सीखने के लिए पूरे जोश एवं आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ेंगे। अगर आप रातोंरात सफलता पाना चाहते हैं, तो ऐसा होना मुश्किल रह सकता है। कहीं न कहीं इसका असर आपके करियर पर नकारात्मक रूप से पड़ सकता है।
टेन ऑफ पेंटाकल्स को स्वास्थ्य के लिए सकारात्मक कार्ड कहा जाएगा और ऐसे में, यह पूरा सप्ताह आपके लिए अच्छा रहेगा। आप इस अवधि में परिवार और दोस्तों के साथ रहेंगे जिस वजह से आप स्वस्थ और ख़ुश रहेंगे।
सिंह राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए फोर ऑफ वैंड्स को स्वागत कार्ड कहा जाएगा जो कि प्रपोजल, मिलना-जुलना और शादी-विवाह का प्रतिनिधित्व करता है। हालांकि, इस हफ़्ते में इन जातकों का रिश्ता प्यार से भरा रहेगा और इसके अलावा, आने वाला सप्ताह भी आपके लिए मिठास से पूर्ण रहेगा।
आर्थिक जीवन को देखें तो, आपको जजमेंट कार्ड मिला है। अगर आप आर्थिक रूप से मज़बूत होना चाहते हैं, तो यह आपको पैसों के महत्व को समझने के लिए कह रहा है। सामान्य शब्दों में कहें, इन जातकों को अपने धन को बेवजह के कामों में ख़र्च करने से बचना होगा या गलत रास्तों से धन कमाने से परहेज़ करना होगा। पैसों से जुड़े मामलों में आपको ईमानदार रहने की सलाह दी जाती है।
ऐस ऑफ पेंटाकल्स को सिंह राशि के जातकों के करियर के लिए शुभ माना जाएगा। यह कार्ड दर्शा रहा है कि आप करियर में जिस भी स्थिति में होंगे, वहां आप आरामदेह अवस्था में होंगे फिर चाहे वह आपका कार्यक्षेत्र हो, करियर में हासिल की गई उपलब्धियां हों या कोई उच्च पद हो। इस दौरान आप करियर में स्थिरता प्राप्त कर चुके होंगे और आप तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ेंगे।
आपके स्वास्थ्य को लेकर नाइट ऑफ स्वॉर्ड्स बता रहा है कि अब आपका स्वास्थ्य जल्द ही सुधार की तरफ बढ़ेगा। शायद आप अपनी ज़िन्दगी में ज्यादा ही व्यस्त हो गए थे और आप तनाव भी ले रहे थे, तो यह सप्ताह आपके लिए राहत लेकर आएगा। साथ ही, इन लोगों को जरूरत पड़ने पर किसी से सहायता लेने की सलाह दी जाती है।
शुभ रंग: हल्का संतरी
कन्या राशि
प्रेम जीवन: क्वीन ऑफ कप्स
आर्थिक जीवन: सिक्स ऑफ पेंटाकल्स
करियर: द एम्प्रेस
स्वास्थ्य: द फूल
कन्या राशि के जातकों के प्रेम जीवन के लिएक्वीन ऑफ कप्स को शानदार कार्ड कहा जाएगा। अगर आप किसी नए रिश्ते की शुरुआत करना चाहते हैं, तो आपका भविष्य सुनहरा दिखाई दे रहा है। आप दोनों का रिश्ता काफ़ी मज़बूत होगा और साथ ही, पार्टनर आपकी परवाह करते होंगे। ऐसे में, आप रिश्ते में सुरक्षित महसूस करेंगे जिसका आप आनंद लेते हुए नज़र आएंगे।
आर्थिक रूप से सिक्स ऑफ पेंटाकल्स को एक अच्छा कार्ड माना जाता है। जब बात आती है धन को मैनेज करने की, तो यह कार्ड आय और व्यय को संतुलित करते हुए धन संबंधित मामलों में आपको जागरूक करने का काम करेगा। साथ ही, आपको धन की बचत करने के लिए प्रयास करने की सलाह दे रहा है। ऐसे में, कभी-कभी आप अपनी इच्छाओं की पूर्ति करने में भी सक्षम होंगे।
करियर की बात करें, तो द एम्प्रेस भविष्यवाणी कर रहा है कि यह जातक अपने करियर में एक नई ऊर्जा के साथ तेज़ी से आगे बढ़ेंगे, फिर चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो। साथ ही, वह अपने काम के माध्यम से एक बड़ी उपलब्धि हासिल करेंगे। ऐसे में, इस कार्ड को शुभ माना जाएगा जो प्रगति का संकेत कर रहा है।
स्वास्थ्य को देखें, तो यह सप्ताह आपकी सेहत के लिए सकारात्मक रहेगा और इसके परिणामस्वरूप, आप अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे क्योंकि इस दौरान कोई बड़ी समस्या आपको परेशान नहीं करेगी।
तुला राशि के जातकों को प्रेम जीवन में द वर्ल्ड मिला है जो एक नए रोमांचक सफर की तरफ इशारा कर रहा है। इन लोगों को अपना मनचाहा प्यार पाने के लिए नई चीज़ों का अनुभव लेना होगा। ऐसे में, आप साहसी बनें और जोख़िम उठाने के लिए तैयार रहें। साथ ही, दुनिया के प्रति अपने दृष्टिकोण में बदलाव लेकर आएं। संभव है कि इन जातकों को अपना सच्चा प्यार उस समय मिलेगा जब आपने सोचा भी नहीं होगा।
सिक्स ऑफ कप्स आपके आर्थिक जीवन के लिए कह रहा है कि इस सप्ताह आपको धन से जुड़े मामलों में किसी व्यक्ति का मार्गदर्शन मिल सकता है। इन जातकों को कोई गिफ्ट भी मिलने की संभावना है। साथ ही, आपका कोई रिश्तेदार अपनी जायदाद आपके नाम कर कर सकता है। सरल शब्दों में कहें, तो आपके पैतृक संपत्ति मिल सकती है। यह कार्ड दर्शा रहा है कि आप एक वसीयत लिखने के बारे में सोच रहे होंगे या फिर लिख रहे होंगे।
करियर को लेकर क्वीन ऑफ स्वॉर्ड्स कह रहा है कि कार्यक्षेत्र में आपको अपने से बड़ी किसी महिला से सपोर्ट, सहायता या किसी कार्य पर आलोचनात्मक टिपण्णी सुनने को मिल सकती है जो आपके लिए मददगार साबित होगी। यह महिला ज्ञान से पूर्ण और विश्वास के लायक होगी और करियर में इनका ज्ञान और अनुभव आपको करियर में प्रगति हासिल करने में सहायता करेगा।
द मून स्वास्थ्य के संबंध में कहता है कि इन लोगों को मन में दबी या अनकही भावनाओं की वजह से मानसिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में, आपको इन पर ध्यान देने की सलाह दी जाती है और आवश्यकता पड़ने पर डॉक्टर की सहायता लेने की सलाह दी जाती है।
शुभ रंग: फूशिया
वृश्चिक राशि
प्रेम जीवन: क्वीन ऑफ कप्स
आर्थिक जीवन: नाइट ऑफवैंड्स
करियर: किंग ऑफ कप्स
स्वास्थ्य: किंग ऑफ स्वॉर्ड्स
वृश्चिक राशि वालों के प्रेम जीवन पर नज़र डालें, तो यह सप्ताह आपके लिए प्रेम, संतुष्टि और भावनात्मक रूप से स्थिर रहेगा। हालांकि, आप दोनों का रिश्ता कितना मज़बूत है, यह बात निर्भर करती है कि आप पार्टनर के साथ रिश्ते में कितने ईमानदार हैं और आपकी भावनाएं कितनी सच्ची हैं।
आर्थिक जीवन के लिहाज़ से, आपको नाइट ऑफ वैंड्स कार्ड प्राप्त हुआ है जो दर्शाता है कि इस सप्ताह आपको अच्छी मात्रा में धन प्राप्त होने की संभावना है जिसकी वजह से आप ख़ुश और ऊर्जावान बने रहेंगे। नाइट ऑफ वैंड्स बता रहा है कि यह अवधि कहीं घूमने जाने के लिए श्रेष्ठ रहेगी और ऐसे में, आप यात्राओं पर पैसे ख़र्च कर सकते हैं।
करियर में आपको किंग ऑफ कप्स मिला है और इसे एक शानदार कार्ड कहा जाएगा। कार्यक्षेत्र का माहौल अच्छा रहेगा और आपको तरक्की के भी अनेक अवसर मिलेंगे। ऑफिस में कोई आपसे बड़ा व्यक्ति काम में आपका मार्गदर्शन या आपकी सहायता कर सकता है। इस दौरान आप पेशेवर जीवन में चल रही समस्याओं को संभालने के लिए अपनी बुद्धि और धैर्य का उपयोग कर सकते हैं।
किंग ऑफ स्वॉर्ड्स भविष्यवाणी कर रहा है कि वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह बुखार या कोई वायरल इन्फेक्शन की समस्या परेशान कर सकती है। ऐसे में, आपको एक संतुलित जीवन शैली अपनाने की सलाह दी जाती है।
शुभ रंग: डार्क ग्रे
धनु राशि
प्रेम जीवन: द वर्ल्ड
आर्थिक जीवन: सिक्स ऑफ पेंटाकल्स
करियर: द चेरियट
स्वास्थ्य: किंग ऑफ वैंड्स
धनु राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए द वर्ल्ड कह रहा है कि इन जातकों को पार्टनर के रूप में अपना संसार मिल गया है और ऐसे में, आप प्रेम से पूर्ण महसूस करेंगे। साथ ही, जीवनसाथी आपके महत्व को समझते हैं और वह आपकी भावनाओं का भी ख़्याल रखते हैं। इसके अलावा, आपको और क्या चाहिए।
सिक्स ऑफ पेंटाकल्स समानता और संतुलन का प्रतिनिधित्व करता है। इस राशि के जातक अपने धन का अच्छे से प्रबंधन करना जानते हैं और ऐसे में, आप सोच-समझकर फैसले ले सकेंगे। यह लोग बेकार की चीज़ों पर पैसा खर्च करना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में, आप आर्थिक रूप से स्थिरता हासिल करने में सक्षम होंगे।
करियर के संबंध में द चेरियट बता रहा है कि इन लोगों का करियर सही दिशा में आगे बढ़ रहा होगा। ऐसे में, आप अपने द्वारा निर्धारित किये गए लक्ष्यों को हासिल करने में सफल हो सकेंगे। यह सप्ताह आपके करियर में काफ़ी बदलाव लेकर आएगा और ऐसे में, आप कामयाबी का अनुभव करेंगे।
स्वास्थ्य के लिए किंग ऑफ वैंड्स को अच्छा कार्ड कहा जाएगा और इस हफ्ते आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा। ऐसे में, आप पूरे जोश और उत्साह के साथ जीवन के दूसरे महत्वपूर्ण पहलुओं पर ध्यान केंद्रित कर सकेंगे।
शुभ रंग: गहरा पीला
अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!
मकर राशि
प्रेम जीवन: फोर ऑफ वैंड्स (रिवर्सड)
आर्थिक जीवन: ऐस ऑफ स्वॉर्ड्स
करियर: क्वीन ऑफ कप्स
स्वास्थ्य: सिक्स ऑफ वैंड्स
मकर राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए फोर ऑफ वैंड्स (रिवर्सड) संकेत कर रहा है कि यह जातक अगर अपने रिश्ते को हल्के में ले रहे हैं या रिश्ते के प्रति गंभीर नहीं हैं, तो अब आपको समय निकालकर अपने रिश्ते को आगे ले जाने के बारे में सोचना होगा, अन्यथा रिश्ता टूट सकता है। इस अवधि में आपको रिलेशनशिप से जुड़े हर पहलू पर गौर करना होगा और पार्टनर के साथ रिश्ते को मज़बूत करने की कोशिश करनी होगी।
आर्थिक जीवन को लेकर ऐस ऑफ स्वोर्ड्स कह रहा है कि मकर राशि वालों की आर्थिक स्थिति इस सप्ताह मजबूत रहेगी और आप वित्तीय रूप से सुरक्षित महसूस करेंगे। जो जातक धन से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो आप बेफिक्र रहें क्योंकि यह सप्ताह आपके वेतन में वृद्धि लेकर आएगा। हो सकता है कि आप आय के नए स्रोत ढूंढ़ने में सफल रहें। जिन जातकों का अपना व्यापार है और वह कोई नया बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं, तो ऐसा करने के लिए यह अवधि उत्तम रहेगी।
क्वीन ऑफ कप्स एक स्थिर करियर की तरफ संकेत कर रहा है। लेकिन, यह नौकरी में बदलाव को भी दर्शा रहा है जो कि यह सप्ताह आपके लिए लेकर आ सकता है। इस अवधि में आप करियर को लेकर अपने विचारों में स्पष्टता प्राप्त कर सकेंगे और अपने लिए नए लक्ष्य भी निर्धारित कर सकेंगे।
सिक्स ऑफ वैंड्स आपके स्वास्थ्य को लेकर कहता है कि यह सप्ताह आपकी सेहत के लिए शानदार रहेगा। इस समय आप भावनात्मक समस्याओं से बाहर आ सकेंगे जिसका सामना आप बीते समय से कर रहे थे। ऐसे में, आपके स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा।
शुभ रंग: लैवेंडर
कुंभ राशि
प्रेम जीवन: टेन ऑफ वैंड्स
आर्थिक जीवन: द मैजिशियन
करियर: एट ऑफ पेंटाकल्स
स्वास्थ्य: टू ऑफ वैंड्स
कुंभ राशि के जातक अपने रिश्ते में एक बुरे दौर से गुजर रहे हैं। टेन ऑफ वैंड्स संकेत कर रहा है कि आशंका है कि यह जातक अपने रिश्ते में पार्टनर के साथ समस्याओं का सामना कर रहे हों। लेकिन, अब जल्द ही इन सभी परेशानियों का समाधान करके आप दोबारा एक हो जाएंगे और ख़ुशी-ख़ुशी इस सप्ताह को बिताएंगे।
द मैजिशियन बता रहा है कि इस सप्ताह आर्थिक रूप से परिस्थितियां आपके पक्ष में होंगी और आप अपनी इच्छाओं को पूरा करने में सक्षम होंगे। इस दौरान आप तरक्की हासिल करेंगे। इस अवधि में आप एक शानदार जीवन जीते हुए दिखाई देंगे और आर्थिक रूप से मज़बूत होंगे।
करियर के संबंध में एट ऑफ पेंटाकल्स बता रहा है कि कुंभ राशि के जातक अपने काम में व्यस्त रहेंगे और आने वाले समय में भी आपका सारा ध्यान काम पर ही केंद्रित रहेगा। लेकिन, एक बात का आपको ध्यान रखना होगा कि काम में इतना भी न डूब जाए कि जीवन के महत्वपूर्ण पल आपके हाथ से निकल जाएं।
टू ऑफ वैंड्स को आपके स्वास्थ्य के लिए अशुभ कार्ड कहा जाएगा जो कि इस बात की तरफ साफ़ संकेत कर रहा है कि इस अवधि में आपका स्वास्थ्य उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। ऐसे में, आपको डॉक्टर से सहायता लेनी पड़ सकती है क्योंकि संभव है कि आप एक साथ कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हों।
शुभ रंग: पर्पल
मीन राशि
प्रेम जीवन: थ्री ऑफ कप्स
आर्थिक जीवन: द सन
करियर: पेज ऑफ वैंड्स
स्वास्थ्य: पेज ऑफ पेंटाकल्स
मीन राशि के प्रेम जीवन के लिए थ्री ऑफ कप्स कह रहा है कि वर्तमान समय में यह जातक मानसिक रूप से किसी रिश्ते में आने के लिए तैयार नहीं है इसलिए फ़िलहाल अभी आप किसी पार्टनर को नहीं ख़ोज रहे हैं। इस दौरान आप दोस्तों के साथ घुलना-मिलना पसंद कर सकते हैं और ऐसे में, आपका सारा ध्यान खुद पर केंद्रित होगा।
ऐसा कहा जाता है कि पैसों से ख़ुशियाँ भी खरीदी जा सकती हैं और यह बात मीन राशि वालों के लिए बिल्कुल सच साबित होगी। इन लोगों की आर्थिक स्थिति काफ़ी समय से अच्छी रही है और इसी क्रम में, यह सप्ताह भी आपके लिए उत्तम रहेगा। इस दौरान आप लक्ज़री और सुख-सुविधाओं का आनंद लेते हुए दिखाई देंगे।
करियर को लेकर पेज ऑफ वैंड्स बता रहा है कि मीन राशि वाले एक नई यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं। संभव है कि आप बेहतर अवसरों की तलाश में नौकरी परिवर्तन करें या फिर आपकी पदोन्नति हो सकती है। यह कार्ड एक स्थिर करियर की तरफ संकेत कर रहा है।
पेज ऑफ पेंटाकल्स भविष्यवाणी कर रहा है कि इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आपकी सेहत शानदार रहेगी। इस अवधि में आप अपनी जिम्मेदारियों और स्वास्थ्य के बीच संतुलन कायम करते हुए नज़र आएंगे।