टैरो से जानें, जुलाई का महीना किन राशियों के प्रेम जीवन में लेकर आएगा भूचाल!

टैरो कार्ड का उपयोग सदियों से भविष्य को जानने के लिए किया जाता रहा है जिसके अंतर्गत कार्ड्स की सहायता से किसी मनुष्य के भविष्य के बारे में जाना जा सकता है। टैरो कार्ड का इस्तेमाल भाग्य बताने के उपकरण के रूप में होता है जो किसी व्यक्ति को वर्तमान, अतीत और भविष्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करता है। एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग आपको टैरो कार्ड की सहायता से बताने जा रहा है कि यह महीना राशि चक्र की किन राशियों के प्रेम जीवन के लिए उठा-पटक से भरा रहने वाला है और क्या है उन राशियों में आपकी राशि भी शामिल है? इन सभी सवालों के जवाब आपको हमारे इस ब्लॉग में मिलेंगे। आइए अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं उन राशियों के बारे में।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

जुलाई का महीना इन 4 राशियों के प्रेम जीवन के लिए रहेगा मुश्किल

मेष राशि

मेष राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए जुलाई का महीना कठिन रह सकता है क्योंकि इन लोगों को लव लाइफ में फाइव ऑफ पेंटाकल्स मिला है जो बता रहा है कि इस राशि के जातक अगर पहले से किसी रिलेशनशिप में हैं, तो प्रबल संभावना है कि इस महीने आपको ब्रेकअप के दर्द से गुजरना पड़ सकता है। दूसरी तरफ, मेष राशि के सिंगल जातक पार्टनर की तलाश को छोड़कर अकेलेपन के अंधेरे में निराश और हताश नज़र आ सकते हैं। साथ ही, अगर आप रिलेशनशिप में हैं, तो आपको अपने रिश्ते में भावनाओं की कमी महसूस हो सकती है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

वृषभ राशि 

वृषभ राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए जुलाई माह ज्यादा ख़ास नहीं रहने की आशंका है। इस महीने आपको प्रेम जीवन में सेवन ऑफ स्वॉर्ड्स प्राप्त हुआ है जो दर्शा रहा है कि इस राशि के जातकों का दिल जुलाई के माह में झूठ या बेवफाई की वजह से टूट सकता है। वृषभ राशि वालों के मन में यह बात आ सकती है कि आपका साथी शायद आपको धोखा दे रहा हो। इसी क्रम में,  इन लोगों के सामने अपने साथी का कोई बड़ा सच आ सकता है जिसका सामना करना आपको मुश्किल लग सकता है। 

आज का गोचर

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के प्रेम जीवन के लिए भी जुलाई का महीना ज्यादा अच्छा नहीं कहा जा सकता है। इस महीने आपको लव लाइफ में द मून कार्ड मिला है और यह नकारात्मकता का प्रतिनिधित्व करता है। ऐसे में, जुलाई 2024 के दौरान आपके रिश्ते में गलतफहमियां जन्म ले सकती हैं। संभव है कि जैसा आप सोच रहे हैं, असल में वैसा कुछ न हो। अगर आप किसी भी बात को गहराई से जानना चाहते हैं, तो आपको अपने मन के साथ-साथ दूसरों के मन में भी झांकना होगा।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

मीन राशि

मीन राशि के जातकों का नाम भी उन राशियों में आता है जिनके प्रेम जीवन के लिए जुलाई माह शुभ नहीं रहने की आशंका है। इन जातकों को जुलाई में अपनी लव लाइफ के लिए द टॉवर कार्ड मिला है जो बता रहा है कि यह महीना आपके रिश्ते में दरार लेकर आने का काम कर सकता है और ऐसे में, आपको रिश्ते में प्रेम की कमी का आभास हो सकता है। इस दौरान आप दोनों के बीच होने वाली छोटी-छोटी बातें एक बड़े विवाद का रूप धारण कर सकती हैं,  उस समय आप यह सोचने के लिए मजबूर हो सकते हैं कि क्या यह रिश्ता आपके लिए सही है या नहीं। हम आपको इस इस रिश्ते से बाहर निकलकर आगे बढ़ने की सलाह देते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. यह सप्ताह क्या मेष राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा?

उत्तर 1. मेष राशि के जातकों के प्रेम जीवन के लिए यह अवधि उत्तम रहेगी।

प्रश्न 2. क्या टैरो से भविष्य जाना जा सकता है?

उत्तर 2. हाँ, टैरो कार्ड्स के माध्यम से किसी व्यक्ति की भविष्यवाणी की जा सकती है।

प्रश्न 3. क्या टैरो अशुभ है?

उत्तर 3. नहीं, टैरो अशुभ नहीं है और यह भविष्य बताने की एक आध्यात्मिक एवं प्राचीन विद्या है। 

2025 में मेष राशि की शुरू होगी शनि की साढ़ेसाती, इन बातों का ध्‍यान नहीं रखा तो बर्बाद हो जाएंगे

शनि उन ग्रहों में से एक हैं जो बहुत धीमी चाल चलते हैं। एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में शनि देव ढ़ाई साल का समय लेते हैं। शनि के गोचर करने पर किसी राशि में शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती समाप्‍त हो जाती है, तो वहीं किसी राशि में इसकी शुरुआत होती है। ज्‍योतिषशास्‍त्र के अनुसार हर व्‍यक्‍ति के जीवन में एक बार शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती जरूर आती है।

वैदिक ज्‍योतिष में शनि ग्रह को एक विशेष स्‍थान दिया गया है। इन्‍हें अशुभ ग्रह कहा जाता है लेकिन सत्‍य तो यह है कि शनि देव व्‍यक्‍ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं। 29 मार्च, 2025 को शनि कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेंगे। मीन राशि में शनि के आने से मेष राशि के लोगों के लिए शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

शनि की साढ़ेसाती लगने पर जातक को अपने जीवन में कई तरह की समस्‍याओं और अड़चनों का सामना करना पड़ता है और मेष राशि के लोगों के साथ भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। इस ब्‍लॉग में आगे बताया गया है कि मेष राशि के जातकों को शनि की साढ़ेसाती के दौरान किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए।

मेष राशि के लोग रहें संभलकर

अगले साल मार्च से आपको साढ़ेसाती के दौरान धन के मामले में थोड़ा संभलकर रहने की ज़रूरत है। आप ज्‍यादा खर्चा न करें और पैसों की बचत पर भी ध्‍यान दें। वाद-विवाद से दूर रहने की कोशिश करें। इस समय आपको किसी पर भी भरोसा नहीं करना है। पैसों के लेन-देन को लेकर भी सावधान रहने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा आप अपनी सेहत का ख्‍याल रखें।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

शनि की साढ़ेसाती क्‍या है

जब शनि देव किसी राशि के दूसरे और बारहवें भाव या राशि में गोचर करते हैं, तब उस राशि पर शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाती है। शनि की साढ़ेसाती का असर तीन चरणों में होता है और ये तीन चरण ढ़ाई-ढ़ाई साल के लिए होते हैं। इस प्रकार साढ़ेसाती की पूरी अवधि साढ़े सात साल में पूरी होती है। साढ़ेसाती का समय बहुत कष्‍टकारी होता है।

शनि ग्रह सूर्य देव और छाया के पुत्र हैं और यमुना इनकी बहन एवं यमराज इनका भाई है। शनि की साढ़ेसाती की गणना चंद्र राशि के आधार पर की जाती है और इस ग्रह का रंग नीला है। शनि देव के बारे में एक बात प्रचलित है कि वो व्‍यक्‍ति को उसके कर्मों के आधार पर ही फल देते हैं। अगर आप अच्‍छे कर्म करेंगे, तो शनि देव आपके जीवन में सकारात्‍मक परिणाम देंगे लेकिन अगर आप गलत कामों में लिप्‍त रहते हैं, तो आपको शनि देव का प्रकोप झेलना पड़ सकता है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

साढ़ेसाती के दौरान व्‍यक्‍ति को कई तरह की बाधाओं और अड़चनों का सामना करना पड़ता है। इनके कार्य पूरे नहीं हो पाते हैं और बहुत प्रयास करने के बाद भी उन्‍हें मुश्किल से ही सफलता मिल पाती है। हालांकि, कुछ ज्‍योतिषीय उपायों की मदद से शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव को कम किया जा सकता है।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

शनि की साढ़े साती के बुरे प्रभाव को कम करने के उपाय

अगर आपकी शनि की साढ़ेसाती चल रही है और इसकी वजह से आपको अपने जीवन में कई कष्‍टों का सामना करना पड़ रहा है, तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप निम्‍न ज्‍योतिषीय उपाय कर सकते हैं:

  • शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करें।
  • शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करना भी लाभकारी होता है।
  • आप अपने दाएं हाथ की मध्‍यमा उंगली में लोहे की अंगूठी पहनें। ये अंगूठी घोड़े की नाल से बनी होनी चाहिए।
  • शनिवार के दिन शनि देव को तांबा और तिल का तेल अर्पित करें।
  • काली चींटियों को शहद और चीनी खिलाने से भी शनि देव प्रसन्‍न होते हैं।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न. शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव क्‍या होता है?

उत्तर. कई स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याएं हो सकती हैं।

प्रश्‍न. शनि की साढ़ेसाती होने पर क्‍या उपाय करें?

उत्तर. शनि देव को सरसों का तेल चढ़ाएं।

प्रश्‍न. शनि को शांत कैसे करें?

उत्तर. शनि यंत्र की पूजा कर सकते हैं।

प्रश्‍न. साढ़ेसाती के अंतिम चरण में क्‍या होता है?

उत्तर. जीवन में कई तरह के संघर्ष आते हैं।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

जुलाई में दो बार होगा शुक्र का गोचर, तीन राशियां होने वाली हैं मालामाल

ज्‍योतिषशास्‍त्र में ग्रहों के गोचर को बहुत महत्‍वपूर्ण माना जाता है। जब कोई ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करता है, तो उस दौरान मानव जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। इस बार जुलाई के महीने में शुक्र ग्रह दो बार गोचर करने जा रहे हैं और उनके इस राशि परिवर्तन से सभी लोगों का जीवन प्रभावित होगा।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

शुक्र पहले तो 07 जुलाई को चंद्रमा की राशि कर्क में 04 बजकर 15 मिनट पर प्रवेश करेंगे। इसके बाद 11 जुलाई को कर्क राशि में ही शुक्र का उदय होगा और फिर इसके बाद शुक्र 31 जुलाई को सिंह राशि में गोचर करेंगे। इस प्रकार जुलाई के महीने में शुक्र का दो बार गोचर हो रहा है। इस गोचर का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा लेकिन कुछ राशियां ऐसी हैं जिनकी इस दौरान किस्‍मत चमक सकती है।

इस ब्‍लॉग में हम आपको बता रहे हैं‍ कि शुक्र के इन दो गोचरों से किन राशियों के लोगों को सबसे ज्‍यादा लाभ मिलने की संभावना है।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

इन राशियों की खुलेगी किस्‍मत

कर्क राशि

शुक्र के गोचर से लाभान्वित होने वाली राशियों में कर्क राशि का नाम भी शामिल है। शुक्र आपके लग्‍न भाव में ही गोचर करेंगे। इस समय आपको अपने जीवन में अपार सफलता मिलने के योग हैं। आपके व्‍यक्‍तित्‍व में निखार आएगा और आप पैसों की बचत करने में भी सफल होंगे। आपको अपने कार्यों में अपने परिवार का पूर्ण सहयोग प्राप्‍त होगा।

आपको अचानक धन लाभ होने के संकेत हैं। नौकरीपेशा जातकों के लिए पदोन्‍नति के योग बन रहे हैं। आपको नौकरी में आर्थिक लाभ हो सकता है। इससे आप काफी संतुष्‍ट महसूस करेंगे। आपके संचार कौशल में वृद्धि होगी और आप अपनी बातों से लोगों को आसानी से प्रभावित कर पाएंगे।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मेष राशि

शुक्र आपकी राशि के चौथे और पांचवे भाव में गोचर करेंगे। आपको अपने जीवन में सभी प्रकार के भौतिक सुख प्राप्‍त होंगे। इसके साथ ही आप अपने लिए वाहन या प्रॉपर्टी आदि भी खरीद सकते हैं। रियल एस्‍टेट से जुड़े लोगों के लिए मुनाफे के योग बन रहे हैं। आपको धन लाभ होने की प्रबल संभावना है।

समाज में आपका मान-सम्‍मान और प्रतिष्‍ठा बढ़ेगी। आपकी सुख-सुविधाओं में भी बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

तुला राशि के दसवें और आय के भाव में शुक्र का गोचर होगा। इस समय आपको लाभ ही लाभ मिलने वाला है। व्‍यापारियों के लिए बहुत अच्‍छा समय है। आपको मुनाफा कमाने के कई शानदार मौके मिलेंगे। आप जमीन-जायदाद खरीद सकते हैं। प्रॉपर्टी में निवेश के योग भी बन रहे हैं। नौकरीपेशा जातकों को अपनी मेहनत का फल मिल सकता है।

यदि आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो अब आपको अच्‍छी नौकरी मिल सकती है। व्‍यापारियों के लिए भी अनुकूल समय है।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

ज्‍योतिष में शुक्र ग्रह का महत्‍व

यदि कुंडली में शुक्र मज़बूत हो, तो व्‍यक्‍ति अपने जीवन में संतुष्‍ट रहता है और उसका स्‍वास्‍थ्‍य उत्तम एवं दिमाग मज़बूत रहता है। शुक्र जातक को सुख और आनंद प्राप्‍त करने में मदद करता है। ये लोग खुशहाल और आरामदायक जीवन जीते हैं। ये खूब पैसा कमाते हैं और आराम से जिंदगी जीते हैं।

वहीं, अगर शुक्र की किसी पाप ग्रह जैसे कि राहु या केतु और मंगल के साथ युति हो जाए, तो व्‍यक्‍ति को अड़चनों और संघर्ष का सामना करना पड़ सकता है। मंगल के साक होने पर व्‍यक्‍ति आवेगी और गुस्‍सैल बन जाता है। वहीं राहु-केतु के साथ होने पर व्‍यक्‍ति को त्‍वचा से संबंधित परेशानियां हो सकती हैं, उसे अच्‍छी नींद नहीं आ पाती है और बहुत ज्‍यादा सूजन रहती है।

हालांकि, बृहस्‍पति जैसे शुभ ग्रह के साथ होने पर जातक को अपने बिज़नेस, ट्रेड में फायदा होता है। वह खूब पैसा कमाता है और उसकी आमदनी के मार्ग प्रशस्‍त होते हैं।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न. शुक्र का गोचर कितने दिनों का होता है?

उत्तर. शुक्र लगभग 23 दिनों में गोचर करते हैं।

प्रश्‍न. शुक्र कर्क राशि में कब आएंगे?

उत्तर. शुक्र कर्क राशि में 07 जुलाई को प्रवेश करेंगे।

प्रश्‍न. शुक्र सिंह राशि में कब प्रवेश करेंगे?

उत्तर. शुक्र 31 जुलाई को इस राशि में आएंगे।

प्रश्‍न. शुक्र ग्रह को मज़बूत करने के लिए क्‍या करना चाहिए?

उत्तर. चमकीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

मासिक अंक फल जुलाई 2024: सभी मूलांक के जातकों को कैसे मिलेंगे इस महीने परिणाम? जानें!

अंक ज्योतिष के अनुसार, जुलाई का महीना साल का सातवां महीना होने के कारण अंक 7 का प्रभाव लिए होता है। यानी कि इस महीने पर केतु ग्रह का अधिक प्रभाव रहने वाला है। आपको बता दें कि इस साल का अंक 8 है, ऐसे में जुलाई 2024 के महीने पर केतु और शनि के अलावा शुक्र का भी प्रभाव रहने वाला है। हालांकि मूलांक के अनुसार अलग-अलग लोगों पर केतु, शनि और शुक्र का अलग-अलग असर पड़ेगा लेकिन जुलाई 2024 का महीना सामान्य तौर पर धर्म, आध्यात्म, संत निंदा, स्त्री संबंधित मामलों व कम्यूटर जगत से जुड़े मामलों के जाना जा सकता है। किसी कथा वाचक या मोटिवेशनल स्पीकर पर गंभीर आरोप भी देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं कि आपके मूलांक के लिए जुलाई 2024 का महीना कैसा रहेगा;

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके

मूलांक 1

यदि आप किसी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 1 होगा और मूलांक 1 के लिए जुलाई का महीना क्रमशः 7, 8, 6, 2 और 1 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। ऐसे में जुलाई का महीना आपको एवरेज या एवरेज से कुछ हद तक बेहतर परिणाम भी दे सकता है। इस महीने सर्वाधिक प्रभावित करने वाला अंक 7 आपके मूलांक 1 के साथ अच्छे संबंध रखता है। लिहाजा ज्यादातर परिणामों में आप आगे रह सकते हैं लेकिन 8 और 6 के अंक इस महीने आपका विरोध कर सकते हैं। बाकी के अंक आपके फेवर में है। यही कारण है कि आप ज्यादातर मामलों में अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे लेकिन कुछ एक मामलों में कठिनाइयां भी देखने को मिल सकती हैं। 

बीच-बीच में कुछ ऐसी सिचुएशन निर्मित हो सकती है जिससे आपकी स्पीड धीमी हो जाए। अतः किसी भी काम को कंप्लीट करने के लिए थोड़ा सा एक्स्ट्रा टाइम लेकर के चलना ज्यादा अच्छा रहेगा। इस महीने धर्म-कर्म या धार्मिक मामलों को लेकर किसी भी प्रकार की गलत टिप्पणी उचित नहीं रहेगी। किसी भी व्यक्ति पर बहुत अधिक विश्वास कर लेना भी उचित नहीं रहेगा। बेहतर होगा अच्छी तरह चिंतन मंथन करके कोई निर्णय लिया जाय तो परिणाम अच्छे रह सकते हैं। अर्थात यह महीना आपको काफी हद तक अनुकूल परिणाम दे सकता है। बशर्ते अनुभवों से सीखते हुए तर्क और तात्कालिक बुद्धि का प्रयोग करके आप काफी हद तक अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

उपाय: गुरुवार के दिन मंदिर में चने की दाल का दान करना शुभ रहेगा। 

मूलांक 2

यदि आप किसी महीने की 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 2 होगा और मूलांक 2 के लिए जुलाई का महीना क्रमशः 8, 7, 6, 2 और 1 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। यह महीना सामान्य तौर पर आपको अच्छे और अनुकूल परिणाम दे सकता है। भले इस महीने किसी भी काम को कंप्लीट करने में तुलनात्मक रूप से ज्यादा समय लग जाए लेकिन परिणाम आपके फेवर में ही रहने चाहिए। इसके बावजूद भी यह महीना आपके धैर्य की परीक्षा ले सकता है। अर्थात आपके चाहे गए टाइम ड्यूरेशन में कोई काम कंप्लीट हो ऐसा जरूरी नहीं है लेकिन काम कंप्लीट होने की अच्छी संभावनाएं हैं और अच्छे परिणाम मिलने की भी अच्छी संभावनाएं प्रतीत हो रही हैं। बेहतर होगा इस महीने आत्मनिर्भर रहें और दूसरे के भरोसे न बैठें। धैर्य के साथ काम करें साथ ही साथ किसी वरिष्ठ का सहयोग भी आप ले सकते हैं या वरिष्ठ का मार्गदर्शन लेना जरूरी रहेगा। इसके अलावा इस महीने स्वयं को आलसी होने से बचना भी जरूरी रहेगा। इन सावधानियां को अपनाने की स्थिति में न केवल आपके काम पूरे होंगे बल्कि आप अच्छे परिणाम भी प्राप्त कर सकेंगे। यदि मन किसी बात को लेकर क्षुब्ध या दुखी हो तो आप तर्क वितर्क और आत्ममंथन के माध्यम से मन को प्रसन्न कर सकेंगे।

उपाय: गरीबों और जरूरतमंद लोगों को अपनी सामर्थ्य के अनुसार भोजन करवाना शुभ रहेगा। 

मूलांक 3

यदि आप किसी महीने की 3,12, 21 या फिर 30 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 3 होगा और मूलांक 3 के लिए जुलाई का महीना क्रमशः 9, 8, 7, 6, 2 और 1 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। अंक 7 को छोड़कर इस महीने के लगभग सभी अंक आपका फेवर के परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं। यही कारण है कि छोटे-मोटे व्यवधानों के बाद आप इस महीने काफी अच्छा कर सकेंगे। इस महीने आपकी ऊर्जा का लेवल काफी अच्छा रहेगा और आप अपनी ऊर्जा को बेहतर दिशा में प्रयोग कर सकेंगे। मन में आध्यात्म के प्रति भाव और मजबूत होंगे। फलस्वरूप आपके भीतर सकारात्मक ऊर्जा का ग्राफ बढ़ेगा और आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। बेहतर होगा व्यर्थ के विवादों से बचें और तथ्यों पर यकीन करें। जोश में होश होने से भी बचना जरूरी रहेगा। अर्थात इन सावधानियां को अपनाने की स्थिति में अपने कामों को बहुत अच्छे ढंग से अंजाम दे सकेंगे और परिणाम भी अच्छा रहेगा। यदि आप अपने पुराने और पेंडिंग पड़े हुए कामों को इस महीने कंप्लीट कर लेंगे तो अच्छा रहेगा। क्योंकि आने वाले समय में आपको नई जिम्मेदारियां भी मिल सकती हैं। अतः पुराने कामों को संपन्न कर लेना फायदेमंद रहेगा। यह महीना उन कामों को कंप्लीट करने में आपके लिए मददगार भी बनेगा।

उपाय: नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करना शुभ रहेगा। 

मूलांक 4

यदि आप किसी भी महीने की 4,13, 22 या फिर 31 तारीख़ को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 4 होगा और मूलांक 4 के लिए जुलाई का महीना क्रमशः 1, 8, 7, 6, 2 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने के अंकों में से 2 और 7 को छोड़कर बाकी के सभी अंक आपके सपोर्ट में नजर नहीं आ रही। विशेषकर इस महीने को सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाले अंक 1 और 7 हैं जिनमें से 1 आपके फेवर में नहीं है। ऐसी स्थिति में इस महीने परिणाम मिले-जुले रह सकते हैं। कामों को पूरा करने में कठिनाइयां भी देखने को मिल सकती हैं। अर्थात इस महीने जल्दबाजी की बजाय धैर्य के साथ काम लेना है। साथ ही साथ वरिष्ठों का मार्गदर्शन और सहयोग भी बहुत जरूरी रहेगा। अन्यथा आप अपनी ऊर्जा और योग्यता का सही ढंग से प्रयोग नहीं कर पाएंगे और परिणाम कमजोर हो जाएंगे। वहीं अनुभवी लोगों की मार्गदर्शन में काम करने की स्थिति में संतोषप्रद परिणाम मिल सकेंगे। इस महीने पिता और पिता तुल्य व्यक्तियों के साथ आपके संबंध अच्छे बने रहें, इसके लिए लगातार कोशिश करने की जरूरत रहेगी। बातचीत का तौर तरीका सभ्य और सौम्य बनाए रखना भी जरूरी रहेगा। स्वयं को अहंकारी होने से बचाएंगे और सामाजिक मान प्रतिष्ठा का ख्याल रखेंगे तो परिणाम संतोषप्रद बने रहेंगे।

उपाय: सूर्य देव को कुमकुम मिला हुआ जल देना शुभ रहेगा। 

मूलांक 5

यदि आप किसी भी महीने की 5, 14 या फिर 23 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 5 होगा और मूलांक 5 के लिए जुलाई का महीना क्रमशः 2, 8, 7, 6 और 1 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने अंक 1 आपके फेवर में तो वही अंक 8 आपका विरोध में है। बाकी के सभी अंक आपके लिए औसत लेवल के परिणाम देते हुए प्रतीत हो रहे हैं। यही कारण है कि यह महीना आपको एवरेज लेवल के परिणाम देना चाहेगा। हालांकि आप संतुलित मन मस्तिष्क के व्यक्ति हैं, लिहाजा परिस्थितियों पर नियंत्रण करना आपको आता है। इस कारण से आप परिणाम को एवरेज से बेहतर भी कर सकते हैं। पर सामान्य तौर पर अंकों का सपोर्ट इस महीने औसत लेवल का ही नजर आ रहा है। यही कारण है कि आप अपने कर्मों के अनुसार परिणाम प्राप्त करते रहेंगे। इस महीने आपको घूमने फिरने के मौके मिल सकते हैं। यदि आप कला और साहित्य से जुड़े हुए व्यक्ति हैं तो इस महीने आपकी रचनाएं काफी अच्छी रह सकती हैं। इस महीने माता और माता तुल्य स्त्रियों के आशीर्वाद से कुछ विशेष कार्य भी संपन्न हो सकते हैं। अर्थात यह महीना आपको आपके प्रयासों के अनुसार परिणाम देते हुए व्यक्तिगत संबंधों में खुशी देने का काम कर सकता है।

उपाय: मां दुर्गा की पूजा अर्चना करना शुभ रहेगा। 

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

मूलांक 6 

यदि आप किसी भी महीने की 6, 15 या फिर 24 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 6 होगा और मूलांक 6 के लिए जुलाई का महीना क्रमशः 3, 8, 7, 6, 2 और 1 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने अंक 3 को छोड़कर बाकी सभी अंक आपके लिए औसत लेवल के परिणाम देना चाह रहे हैं लेकिन इस महीने आपको सर्वाधिक प्रभावित करने वाला अंक आपके लिए मित्रवत होकर अच्छे परिणाम दिलाना चाह रहा है। यही कारण है कि इस महीने आप कई मामलों में काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। आपके गुरुजनों, वरिष्ठों और मार्गदर्शकों का अच्छा सहयोग आपको मिल सकेगा। फलस्वरूप आप न केवल नई-नई विषय वस्तुओं को जान सकेंगे बल्कि उस क्षेत्र में अच्छा कर सकेंगे और अच्छे परिणाम भी प्राप्त कर सकेंगे। इस महीने धर्म-कर्म के प्रति आपकी रुचि और ज्यादा हो सकती है। 

यदि आप विद्यार्थी हैं तो आप पढ़ाई में अच्छा कर सकेंगे। विशेषकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थी काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। वहीं यदि आप शिक्षक हैं या किसी भी माध्यम से लोगों का मार्गदर्शन और सहयोग करते हैं तो इस महीने आपका प्रदर्शन काफी अच्छा रह सकता है। यह महीना आर्थिक और सामाजिक मामलों में भी आपको अच्छे परिणाम दे सकता है। हालांकि इन सब कामों के लिए कोशिश के लेवल को बढ़ाने की जरूरत रहेगी। क्योंकि 3 के अलावा बाकी के अंक औसत लेवल के हैं। यही कारण है की अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता रहेगी लेकिन अच्छे परिणाम मिलने की अच्छी भी संभावना है।

उपाय: मंदिर में दूध और केसर का दान करना शुभ रहेगा। 

मूलांक 7

यदि आप किसी भी महीने की 7, 16 या फिर 25 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 7 होगा और मूलांक 7 के लिए जुलाई का महीना क्रमशः 4, 8, 7, 6, 2 और 1 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने दो का अंक आपके लिए कम अनुकूल प्रतीत हो रहा है लेकिन बाकी के अंक या तो आपके फ़ेवर में हैं या आपके लिए औसत लेवल के हैं यही कारण है कि इस महीने आप काफी हद तक अनुकूल परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। हालांकि छोटे-मोटे व्यवधान रह सकते हैं या कुछ एक मामलों में इच्छित सफलता शायद न मिले लेकिन ज्यादातर मामलों में परिणाम अच्छे रहने की उम्मीद है। राहु और केतु की ऊर्जा का संयुक्त प्रभाव कुछ मामलों में मार्ग से विचलित करने का भी काम कर सकता है। अतः पुराने अनुभवों को नजरअंदाज करना उचित नहीं रहेगा। 

यदि आप ऐसा करने से बचते हैं तो आप पुराने अनुभवों के सहयोग से अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। ध्यान रहे कोई भी छोटा रास्ता बड़ी मंजिल तक पहुंचाने का काम नहीं करता। अतः जल्दबाजी में या गैर कानूनी तौर तरीके से काम करना उचित नहीं रहेगा। साथ ही साथ सामाजिक मान प्रतिष्ठा का ख्याल रखना भी जरूरी रहेगा। यदि आप सावधानीपूर्वक निर्वाह करते हुए तकनीक का सहयोग लेकर प्रयास करेंगे तो परिणाम अच्छे ही रहने चाहिए। इसके अलावा अपनी बातचीत के तौर तरीके को ऑथेंटिक, सभ्य और सौम्य बनाए रखना भी जरूरी रहेगा।

उपाय: माथे पर नियमित रूप से केसर का तिलक लगाना शुभ रहेगा। 

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मूलांक 8

यदि आप किसी भी महीने की 8, 17 या फिर 26 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 8 होगा और मूलांक 8 के लिए जुलाई का महीना क्रमशः 5, 8, 7, 6, 2 और 1 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। इस महीने 1 के अंक को छोड़कर बाकी सभी अंक या तो आपके फेवर में है या फिर न्यूट्रल हैं। वैसे ज्यादातर तो न्यूट्रल ही प्रतीत हो रहे हैं। अतः इस महीने आप एवरेज या एवरेज से थोड़े से बेहतर परिणाम भी प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि इस महीने आपको सबसे अधिक प्रभावित करने वाला अंक 5 आपके लिए औसत है। 

अतः आप धैर्य और संतुलन के साथ काम करते हुए अपनी मेहनत की अनुरूप परिणाम प्राप्त करते रहेंगे। आप तार्किक और तथ्यात्मक ढंग से काम करके अच्छे परिणाम भी प्राप्त कर सकेंगे। इस महीने जरूरी कामों को मित्रों या सहयोगियों के भरोसे नहीं छोड़ना है। साथ ही साथ फोन या किसी भी माध्यम से बातचीत करते समय अच्छे और संतुलित शब्दों का प्रयोग करना भी जरूरी रहेगा। बेहतर होगा कि फिजूल की बातों से बचकर मुद्दे की बात की जाय। इस महीने व्यापार व्यवसाय में आप अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। यदि आपका काम बोलने का है अथवा लिखने पढ़ने या चीजों को बेचने का है तो इस महीने आप तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम भी प्राप्त कर सकते हैं।

उपाय: गणपति अथर्वशीर्ष का नियमित रूप से पाठ करना शुभ रहेगा। 

मूलांक 9

यदि आप किसी भी महीने की 9,18 या फिर 27 तारीख को पैदा हुए हैं, तो आपका मूलांक 9 होगा और मूलांक 9 के लिए जुलाई का महीना क्रमशः 6, 8, 7, 6, 2 और 1 अंकों का प्रभाव लिए हुए है। एक 2 और 7 के अंक को छोड़कर बाकी के अंक आपके फेवर में नहीं है। विशेषकर इस महीने आपको सर्वाधिक प्रभावित करने वाले अंक 6 और 8 आपके कामों में अड़चनें डालने का काम कर सकते हैं। अत: इस महीने किसी भी काम में लापरवाही उचित नहीं रहेगी। बेहतर होगा आलस्य से बचा जाय। प्रेम प्रसंग के मामले में या स्त्रियों से संबंधित किसी भी मामले में लापरवाही न बरतें बल्कि उस काम को मर्यादित तरीके से अंजाम दिया जाय। 

हालांकि यदि आपका लगाव या जुड़ाव कला अथवा साहित्य से है तो अंक 6 की ऊर्जा कुछ कठिनाइयों के बाद उस क्षेत्र में आपको सफलता दिला सकती हैं लेकिन डेडीकेशन की जरूरत हो तब भी रहेगी। इस महीने घूमने फिरने और मनोरंजन करने के मौके मिल सकते हैं लेकिन आमोद प्रमोद और मनोरंजन के लिए जरूरी कामों को नजर अंदाज करना उचित नहीं रहेगा। यदि फुर्सत हैं तो आप घूमने फिरने या मनोरंजन का आनंद ले सकते हैं। अपने कामों पर ध्यान देना अधिक जरूरी रहेगा। यदि आपकी बॉस या सीनियर कोई स्त्री है अर्थात आप किसी स्त्री के अंडर में काम कर रहे हैं तो आपका व्यवहार और बर्ताव उसके प्रति अच्छा बना रहे इस बात की कोशिश जरूरी रहेगी। इस महीने किसी भी स्त्री की निंदा या किसी भी स्त्री से विवाद करना उचित नहीं रहेगा। अर्थात कुछ सावधानियों को अपनाने के बाद ही इस महीने आप संतोषप्रद परिणामों की उम्मीद कर सकेंगे।

उपाय: कन्याओं का पूजन कर उनका आशीर्वाद लेना शुभ रहेगा। साथ ही साथ मां दुर्गा की पूजा अर्चना भी जरूरी रहेगी।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. अंक ज्योतिष नंबर कैसे चेक करें?

उत्तर 1. अपना जन्मदिन अंकों में लिखें और फिर उन सभी को जोड़ें।

प्रश्न 2. कौन सा मूलांक अच्छा होता है?

उत्तर 2. अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 7 काफी भाग्यशाली माना जाता है।

प्रश्न 3. मूलांक 6 का समय कैसा रहेगा?

उत्तर 3. इस महीने आप धर्म कर्म के कामों में रुचि लेंगे।

वृषभ राशि में बनने वाला है गुरु-मंगल योग, इन लोगों की चमक जाएगी किस्‍मत, बरसेगा पैसा

ज्‍योतिषशास्‍त्र की मानें तो सभी ग्रह एक निश्चित अंतराल के बाद एक राशि से दूसरी राशि या नक्षत्र में परिवर्तन करते हैं। ग्रहों के इस स्‍थान परिवर्तन से शुभ योग एवं संयोग का भी निर्माण होता है। इस समय मंगल ग्रह स्‍वराशि मेष में उपस्थित हैं और  बृहस्‍पति भी पूरे साल वृषभ राशि में रहने वाले हैं।

12 जुलाई को शाम 07 बजकर 03 मिनट पर मंगल वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इस प्रकार 12 जुलाई से मंगल और बृहस्‍पति की वृषभ राशि में युति होगी। एक ही राशि में गुरु और मंगल के उपस्थित होने से गुरु-मंगल योग का निर्माण हो रहा है। ज्‍योतिष में इस योग को बहुत शुभ माना जाता है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

इस योग के शुभ प्रभाव से जातक की पद-पतिष्‍ठा और सम्‍मान में वृद्धि होती है। त्रिग्रही योग के प्रभाव से व्‍यक्‍ति बुद्धिमान और तर्कशील बनता है। इन लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में खूब तरक्‍की मिलती है। गुरु-मंगल योग बनने से कुछ राशियों के लोगों के जीवन में सकारात्‍मक बदलाव आने की संभावना है और इस ब्‍लॉग में उन्‍हीं राशियों के बारे में विस्‍तार से बताया गया है।

इन राशियों को होगा लाभ

वृषभ राशि

गुरु-मंगल योग से वृषभ राशि के लोगों को जबरदस्‍त लाभ मिलने की संभावना है। पैसों की तंगी दूर होगी और आपकी आर्थिक स्थिति में मज़बूती आएगी। प्रेम संबंधों में मिठास आएगी और पति-पत्‍नी के बीच प्‍यार बढ़ेगा। इससे आप काफी खुश और संतुष्‍ट रहने वाले हैं। आपके जीवन में सुख में इज़ाफा होगा। आप अपने परिवार के साथ काफी खुश रहने वाले हैं। आय के स्रोत बढ़ेंगे। व्‍यापारियों के लिए भी लाभ की स्थिति बनी हुई है।

वृषभ साप्ताहिक राशिफल

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

सिंह राशि

मंगल-गुरु की युति सिंह राशि के लोगों की किस्‍मत चमका सकती है। आपको अचानक से धन लाभ होने की संभावना है। आपकी आमदनी के स्रोतों में भी वृद्धि देखने को मिलेगी। इससे आपकी वित्तीय स्थिति में मज़बूती आएगी। आप दान-पुण्‍य करेंगे और इसका सकारात्‍मक प्रभाव आपको अपने जीवन में जरूर देखने को मिलेगा।

कार्यक्षेत्र में भी आपके लिए तरक्‍की के योग बन रहे हैं। परिवार में खुशियां आएंगी। नौकरीपेशा जातकों के लिए पदोन्‍नति और वेतन में वृद्धि के संकेत हैं। लंबे समय से अटका हुआ पैसा, अब आपको वापस मिल सकता है।

सिंह साप्ताहिक राशिफल

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

वृश्चिक राशि

अगर आपकी वृश्चिक राशि है, तो इस समय आपको खूब लाभ होने की संभावना है। आप खूब पैसा कमाएंगे और अब आपको धन की कोई कमी नहीं रहने वाली है। आप अपने लिए प्रॉपर्टी आदि भी खरीद सकते हैं। इससे आपकी आर्थिक स्थिति मज़बूत होगी। आप अपने जीवन में मिल रहे सकारात्‍मक परिणामों को लेकर प्रसन्‍न रहेंगे।

वैवाहिक जीवन में भी खुशियां आएंगी। पति-पत्‍नी के बीच प्‍यार और मान-सम्‍मान बढ़ेगा। आप दोनों के बीच आपसी तालमेल भी बहुत अच्‍छा रहने वाला है। आपको अपने ससुराल पक्ष के लोगों का सहयोग मिल सकता है। आपके करियर में जो भी बाधाएं आ रही हैं, अब वे सब दूर होंगी। आपको अपने जीवन में सकारात्‍मक परिणाम मिलेंगे।

वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

ज्‍योतिष में मंगल ग्रह का महत्‍व

मंगल ग्रह को योद्धा और आदेश देने वाला ग्रह माना गया है। यह पुरुष तत्‍व का ग्रह है। हिंदू पौराणिक कथाओं में मंगल को भूमि पुत्र भी कहा गया है। वह पृथ्‍वी के पुत्र हैं। मंगल ग्रह शुष्‍क और उग्र स्‍वभाव वाला ग्रह है। इसे मेष और वृश्चिक राशि का स्‍वामित्‍व प्राप्‍त है। यह मकर राशि में 28 डिग्री पर उच्‍च का होता है और कर्क राशि में 28 डिग्री पर नीच का होता है। इसकी मूल त्रिकोण राशि मेष है।

मंगल ग्रह का असर जातक की इच्‍छाओं और महत्‍वाकांक्षाओं पर अधिक होता है। इस ग्रह से नेतृत्व करने का गुण मिलता है। आप जिस भी क्षेत्र में सफलता पाना चाहते हैं, यह ग्रह आपको उसी क्षेत्र में शानदार अवसर प्राप्‍त‍ करने में सहायता करता है।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

वैदिक ज्‍योतिष में बृहस्‍पति ग्रह का महत्‍व

बृहस्‍पति अन्‍य सभी ग्रहों में सबसे बड़ा ग्रह है। इसे देवताओं के गुरु की उपाधि दी गई है। गुरु की कृपा से जातक को सौभाग्‍य की प्राप्ति होती है। यह दयालु और परोपकारी ग्रह है। गुरु को सौरमंडल का तारा भी कहा जाता है। इसे सूर्य की परिक्रमा करने में बारह साल से थोड़ा कम समय लगता है। मंगल और शुक्र को छोड़कर यह अन्‍य ग्रहों की तुलना में सबसे ज्‍यादा चमकीला ग्रह है। गुरु भाग्‍य, धन, प्रसिद्धि, नैतिकता, ध्‍यान, संतान, अध्‍यात्‍म, भक्‍ति और विश्‍वास का प्रतीक है।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न. गुरु और मंगल की युति से कौन सा योग बन रहा है?

उत्तर. इससे गुरु-मंगल योग का निर्माण होता है।

प्रश्‍न. गुरु मंगल योग क्‍या है?

उत्तर. यह बृहस्‍पति और मंगल के संयोजन से बनता है।

प्रश्‍न. गुरु किन राशियों के स्‍वामी हैं?

उत्तर. गुरु मीन और धनु राशि के स्‍वामी हैं।

प्रश्‍न. कुंडली में मृत्‍यु का स्‍थान कौन सा है?

उत्तर. अष्‍टम भाव को मृत्‍यु या आयु का स्‍थान कहा जाता है।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

शनि वक्री: कुम्भ राशि में शनि की उल्टी चाल का देश-दुनिया और शेयर बाज़ार पर नज़र आएगा कैसा असर?

शनि वक्री 2024: एस्ट्रोसेज अपने रीडर्स को ज्योतिष की रहस्यमई दुनिया की नवीनतम अपडेट्स समय-समय पर देता रहता है। इसी कड़ी में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं शनि वक्री से संबंधित हमारा यह खास ब्लॉग। आपकी जानकारी के लिए बता दें 29 जून 2024 को कुंभ राशि में शनि वक्री हो जाएंगे। ऐसे में इनका देश दुनिया और शेयर बाज़ार पर क्या प्रभाव पड़ेगा यह जानने के लिए हमारा यह खास ब्लॉग अंत तक अवश्य पढ़ें।

2024 में कुंभ राशि में शनि वक्री के बारे में जानने के लिए सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषों से बात करें

ज्योतिष में शनि ग्रह

शनि ग्रह की बात करें तो तो इसे एक राशि से दूसरी राशि में अपनी यात्रा पूरी करने में तकरीबन ढाई वर्षों का समय लग जाता है। इसी के चलते सभी 12 राशियों में अपनी यात्रा पूरी करने में शनि को तकरीबन 30 वर्ष लगते हैं। 17 जनवरी 2023 को शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि में वापस लौट आए थे और अब 29 जून 2024 को यह कुंभ राशि में अपना वक्री परिवर्तन शुरू करने वाले हैं। 

वक्री अवस्था में शनि ज्यादा शक्तिशाली और प्रभावशाली हो जाते हैं और इसी अनुसार सभी 12 राशियों पर असर डालते हैं। शनि की वक्री चाल से किन सेक्टरों को फायदा होगा ये इस खास ब्लॉग के माध्यम से जानते हैं।

कुंभ राशि में शनि वक्री- क्या रहेगा समय? 

सबसे पहले बात करें समय की तो शक्तिशाली ग्रह शनि जिसने 17 जनवरी 2023 को कुंभ राशि में प्रवेश किया था अब यह कुंभ राशि में ही 29 जून 2024 से वक्री होने वाला है।

कुंभ राशि में शनि की विशेषताएं

शनि जब कुंभ राशि में स्थित होता है तो सामाजिक संरचनाओं, नए विचारों, सामूहिक जिम्मेदारियों पर ध्यान केंद्रित करता है। कुंभ एक प्रगतिशीलता, मौलिकता और मानवतावाद से जुड़ी राशि मानी जाती है। जब शनि अनुशासन, जिम्मेदारी और सीमा का ग्रह कुंभ राशि से होकर गुजरता है तो इससे अक्सर सामाजिक मानदंडों और संरचनाओं के सामूहिक पुनर्मूल्यांकन को प्रेरित करने वाला माना जाता है।

नीचे हम आपको कुंभ राशि में शनि की कुछ प्रमुख विशेषताएँ और संभावित प्रभाव प्रदान कर रहे हैं: 

  • सामाजिक सुधार और सक्रियता: कुंभ राशि में शनि प्रणालिगत मुद्दों को संबोधित करने के उद्देश्य से सामाजिक सुधार और सक्रियता को प्रोत्साहित करता है। सामाजिक न्याय, समानता और मानवाधिकारों पर ध्यान इस अवधि में बढ़ने की संभावना रहती है।
  • तकनीकी प्रगति: कुंभ राशि नव परावर्तन और प्रौद्योगिकी से जुड़ी है। इस राशि में शनि के प्रभाव से प्रौद्योगिकी में महत्वपूर्ण प्रगति देखने को मिल सकती है। विशेष रूप से ऐसी जगहों पर जो सामूहिक भलाई की सेवा में कार्यरत हैं या सामाजिक परिवर्तन को बढ़ावा देती है।
  • सामुदायिक विकास: कुंभ राशि में शनि समुदाय और सहयोग के महत्व पर भी जोर दे सकता है। लोग समान लक्ष्यों की दिशा में काम करने के लिए एक साथ आ सकते हैं और सकारात्मक बदलाव लाने में एक दूसरे का भरपूर समर्थन भी करेंगे।
  • व्यक्तिगत जिम्मेदारी: कुंभ राशि सामुहिकता पर केन्द्रित राशि है तो वहीं शनि जातकों को समाज के अंदर उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारियां की याद दिलाता है। ऐसे में इस राशि में शनि का होना लोगों को अपने काम और समुदाय पर उनके प्रभाव के लिए जवाबदेही लेने के लिए प्रेरित कर सकता है।
  • परम्पराओं को चुनौतियां: कुंभ अपनी मूर्ति भंजक प्रवृत्तियों और पारंपरिक मानदंडों को स्वीकार न करने के लिए जाना जाता है। कुंभ राशि में शनि की उपस्थिति मौजूद संरचनाओं को चुनौती दे सकती है और साथ ही नवप्रवर्तन पर जोर भी देती नजर आ सकती है। भले ही इसे यथा स्थिति बाधित ही क्यों ना नज़र आए।
  • वैज्ञानिक प्रगति: कुंभ राशि का संबंध विज्ञान और तार्किकता से भी जोड़कर देखा जाता है। ऐसे में शनि के प्रभाव से वैज्ञानिक अनुसंधान में प्रगति देखने को मिल सकती है और साक्ष्य आधारित निर्णय लेने पर ज्यादा जोर दिया जा सकता है।
  • राजनीतिक और आर्थिक सुधार: कुंभ राशि में शनि ज्यादा न्याय संगत और टिकाऊ नींव बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए राजनीतिक और आर्थिक प्रणालियों में बदलाव लेकर आ सकता है।

कुल मिलाकर देखा जाए तो कुंभ राशि में शनि हमें व्यक्तिगत चिंताओं से परे होने और व्यापक समुदाय के कल्याण पर विचार करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। यह सामूहिक कार्यवाही, नए विचार और सामाजिक प्रगति का समय साबित होगा। हालांकि शनि का प्रभाव हमें यह भी याद दिलाएगा कि परिवर्तन के लिए हमेशा अध्याय दृढ़ता और रास्ते में आने वाली चुनौतियों का सामना करने की इच्छा की आवश्यकता पड़ती है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

कुंभ राशि में शनि वक्री- क्या पड़ेगा विश्व पर प्रभाव?

मौसम रिपोर्ट 

  • जैसे कि वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में भारत इससे सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों में से एक बन सकता है। 
  • भारतीय उपमहाद्वीप में मानसून उम्मीद से जल्दी दस्तक देगा और उपमहाद्वीप के अधिकांशों में मानसून ज्यादा विनाशकारी साबित हो सकता है। 
  • शनि वक्री की अवधि में विशेष कर पहाड़ी और तटीय क्षेत्रों में कई प्राकृतिक आपदाएं होने की आशंका है। 

न्यायपालिका और कानून 

  • शनि के कुंभ राशि में वक्री होने के चलते कुछ घटनाएं भारतीय न्यायपालिका प्रणाली में कुछ कमियों को उजागर कर सकती है। 
  • न्यायपालिका राष्ट्रीय महत्व के कई प्रमुख लंबित मामलों से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए बाध्य है। 
  • न्यायपालिका में नीतियों और सुधारों में कुछ बड़े बदलाव और कानून का बेहतर क्रियान्वयन देखने को मिलेगा।

व्यवसाय एवं विविधता 

  • भारत सरकार डिजिटल वाहनों के उपयोग के संबंध में कुछ प्रतिबंध लगाने के लिए नीतियां ला सकती है। 
  • सोशल मीडिया को लेकर भी कुछ नियम कायदे लागू हो सकते हैं। 
  • दक्षिण पूर्वी दिशा या दक्षिण पूर्वी देशों से व्यापार के अवसर अस्थाई रूप से थोड़े कम नजर आने वाले हैं। 
  • शनि के वक्री होने से पश्चिमी देशों और दक्षिण पूर्व के देशों के साथ भारतीय संबंधों को मजबूत करने की बातचीत थोड़ी धीमी रहेगी। 
  • देश के समग्र व्यापार परिदृश्य में सुधार देखने को मिलेगा। 
  • खनन, लौह उद्योग, चमड़ा उद्योग, पेट्रोलियम उद्योग आदि जैसे कुछ क्षेत्रों में धीमी वृद्धि हो सकती है। 
  • दुनिया भर में आध्यात्मिक गतिविधियों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है।

कुंभ राशि में शनि वक्री- शेयर बाजार रिपोर्ट

29 जून 2024 को शनि जब कुंभ राशि में वक्री हो जाएगा तो आकाशीय मंडल के एक महत्वपूर्ण हिस्सा होने के चलते शेयर बाजार पर भी इसका कुछ प्रभाव निश्चित तौर पर पड़ेगा। इसके लिए आप चाहें तो ऐस्ट्रोसेज द्वारा शेयर बाजार की भविष्यवाणियों को विस्तार से पढ़ सकते हैं। शेयर बाजार पर शनि वक्री का प्रभाव जानने के लिए अंत तक पढ़े यह ब्लॉग।

  • 2024 के लिए शेयर बाजार के भविष्यवाणी में कहा गया है कि यह कपड़ा, बैंकिंग, कोयला आयात, निर्यात, हीरा और ऊन उद्योग सहित विभिन्न उद्योगों में निवेश करने के लिए अनुकूल समय साबित होगा। 
  • जुलाई महीने के मध्य के बाद शेयर में गिरावट के साथ बाजार में कमजोरी नजर आएगी। 
  • महीने के अंत या आखिरी सप्ताह में बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। 
  • टाटा पावर, रिलायंस पावर, पावर ट्रांसमिशन और केबल इंडस्ट्रीज, ऑटोमोबाइल, रबर इंडस्ट्री, हेवी इंजीनियरिंग, टास्को, पार्ट्स, बिरसाल इरेक्शन, टी कॉफी, हेवी इंडस्ट्री, सीमेंट इंडस्ट्री, केमिकल इंडस्ट्री, ओएनजीसी और अन्य कंपनियों में बढ़त नजर आएगी।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न 

प्रश्न 1: शनि ग्रह किन राशियों पर शासन करता है?

उत्तर: मकर और कुंभ राशि।  

प्रश्न 2: शनि को एक राशि से दूसरी राशि में जाने में कितने वर्षों का समय लगता है? 

उत्तर: ढाई वर्ष 

प्रश्न 3: क्या शनि मंगल के साथ मित्रता रखता है? 

उत्तर: नहीं, शनि मंगल का शत्रु है। 

मंगल पर शनि की तीसरी दृष्टि से इन जातकों को मिलेगा आशीर्वाद, इन्हें रहना होगा संभलकर!

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सभी ग्रह एक निश्चत समय पर राशि परिवर्तन करते हैं और इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर सकारात्मक व नकारात्मक रूप से पड़ता है। वहीं इसी क्रम में मंगल 1 जून को मेष राशि में गोचर कर चुके हैं और 12 जुलाई तक ये इसी राशि में मौजूद रहेंगे। ऐसे में, मंगल पर शनि की तीसरी दृष्टि पड़ रही है, जिससे कुछ राशियों पर 12 जुलाई तक नकारात्मक व सकारात्मक  प्रभाव पड़ सकता है। 

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके 

ज्योतिष शास्त्र में, मंगल को ग्रहों का सेनापति कहा जाता है और यह एक शक्तिशाली ग्रह है, जो डेढ़ माह के अंतराल पर एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं। मंगल का मेष राशि में गोचर करने से शनि की तीसरी दृष्टि मंगल ग्रह पर पड़ेगी, जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा लेकिन कुछ राशियों के लिए यह गोचर शुभ तो कुछ राशियों के लिए यह अशुभ साबित होगा। तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं मंगल पर शनि की तीसरी दृष्टि किन जातकों को अच्छे व किन जातकों को बुरे परिणाम प्रदान करेगी।

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

मंगल पर शनि की तीसरी दृष्टि इन जातकों को पड़ेगी भारी

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों को मंगल पर शनि की तीसरी दृष्टि के परिणामस्वरूप आपको अधिक सावधान रहने की आवश्यकता होगी। इस दौरान जीवन के कई पहलुओं में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आशंका है कि आपको मेहनत करने के बावजूद भी सफलता प्राप्त न हो, जिससे आपको दुख हो सकता है। आपके ऊपर अधिक काम का दबाव पड़ सकता है और आपको सफलता पाने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। कन्या राशि के कुछ जातक ज्यादा धन कमाने और करियर की बेहतरी के उद्देश्य से नौकरी में बदलाव करने के बारे में योजना बना सकते हैं। हालांकि, इसे आसानी से हासिल करना आपके लिए मुश्किल हो सकता है।

आर्थिक जीवन की बात करें तो, इस अवधि में खर्चों में बढ़ोतरी होने की आशंका है और ऐसा भी हो सकता है कि आपको परिवार में आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ें। इसके साथ धन हानि के भी होने की भी संभावना है, जिसके कारण कर्ज या लोन भी लेना पड़ सकता है। व्यापार क्षेत्र में भी सफलता के योग नहीं दिख रहे हैं, इसलिए कोई भी निर्णय लेने से पहले अच्छे से सोच-विचार जरूर करें और किसी जानकार की सलाह अवश्य लें। वैवाहिक जीवन में भी समस्याएं आ सकती हैं। सलाह दी जाती है कि इस दौरान वाद-विवाद से दूर रहें और छोटी-छोटी बातों का मुद्दा न बनाएं।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित  से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

वृश्चिक राशि

मंगल पर शनि की तीसरी दृष्टि के परिणामस्वरूप वृश्चिक राशि के जातकों को भी सावधान रहने की आवश्यकता है। इस दौरान कार्यस्थल में उतार-चढ़ाव आ सकते हैं, जिसके कारण नुकसान के भी संकेत मिल रहे हैं। इसके अलावा कोई भी निर्णय जल्दबाजी में ना करें, इससे नुकसान हो सकता है। काम के अधिक दबाव से मानसिक तनाव उत्पन्न हो सकता है। सलाह दी जाती है कि स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें और अधिक तनाव लेने से बचें।

हो सकता है कि आपको अपनी नौकरी से संतुष्टि प्राप्त न हो और न ही आपको अपनी उम्मीद के अनुसार परिणाम प्राप्त हो। आशंका है कि इस दौरान आप अपने सहकर्मियों और वरिष्ठों के साथ अच्छे व सकारात्मक संबंध स्थापित करने की स्थिति में न हो। कार्यक्षेत्र में आप जिस पदोन्नति का इंतजार कर रहे थे, उसमें आपको इंतजार करना पड़ सकता है, जिसकी वजह से आप असंतुष्ट हो सकते हैं। इस दौरान अच्छे अवसर हाथ से निकाल सकते हैं। परिवार में भी अनबन की स्थिति पैदा हो सकती है इसलिए वाद-विवाद से दूर रहें और क्रोध पर संयम रखें।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

तुला राशि

तुला राशि के जातकों को मंगल पर पड़ रही शनि की तीसरी दृष्टि से विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी। इस दौरान जीवन में कई तरह के उतार-चढ़ाव आ सकते हैं, जिससे मानसिक तनाव भी उत्पन्न हो सकता है। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें अन्यथा बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है। आपको बिज़नेस में हानि हो सकती है और व्यवसाय के क्षेत्र में खुद को स्थापित करना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। इस अवधि आपको अधिक मुनाफ़ा कमाने में कठिनाई हो सकती है, जिसके कारण आपको अपने प्रतिस्पर्धियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। यह भी संभव है कि आपको अपने साथी और सहयोगियों का सहयोग प्राप्त न हो। सद्भावना की कमी के कारण आप निराश हो सकते हैं।

आर्थिक दृष्टि से आपको इस दौरान धन हानि होने की संभावना है और आपके खर्चों में भी वृद्धि हो सकती है। इस अवधि न ही आप धन अर्जित करने में सक्षम होंगे और न ही धन की बचत कर पाना आप के लिए आसान होगा। इस दौरान आपकी बचत करने की क्षमता सीमित हो सकती है और इससे आप चिंतित हो सकते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

इन जातकों को मिलेगा शुभ परिणाम

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए मंगल पर शनि की तीसरी दृष्टि शुभ साबित होगी। इसके परिणामस्वरूप आपको अपने काम में किए गए कठिन से कठिन प्रयासों से अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। आप अपने सहकर्मियों और वरिष्ठों पर वर्चस्व दिखाने की स्थिति में हो सकते हैं। आपके कार्यों और आपकी ऊर्जा को देख आपके वरिष्ठ आपकी सराहना करेंगे और आपको इसके लिए पुरस्कृत भी कर सकते हैं। आप अधिक लाभ कमाएंगे और तेजी से आगे बढ़ेंगे।

जो जातक व्यापार कर रहे हैं वह इस दौरान धन लाभ कमाते हुए बिज़नेस में सफलता प्राप्त करेंगे और परिणाम आपके पक्ष में आएंगे। आप ऊर्जा से भरे रहेंगे और पूरे उत्साह से अपने काम को पूरा करेंगे। आर्थिक रूप से आपको यह अवधि काफ़ी धन लाभ करवा सकती है और अधिक धन कमाने में सक्षम होंगे। साथ ही, आपके खर्चे भी कम होंगे और बचत करने में भी सफल होंगे। आप इस दौरान अधिक आत्मविश्वास से भरे रहेंगे और यह आत्मविश्वास आपको अधिक धन प्राप्त करने में आपका मार्गदर्शन कर सकता है।

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए भी यह अवधि बहुत अधिक शानदार रहेगी। करियर के लिहाज़ से, यह समय नौकरी में तरक्की हासिल करने के लिए बहुत अधिक अनुकूल साबित होगी। यदि आप सरकारी नौकरी और प्राइवेट क्षेत्र से जुड़े हैं तो यह अवधि आपके लिए अनुकूल साबित होगी। इस अवधि आपको पदोन्नति और प्रोत्साहन हासिल करने में कामयाबी हासिल होगी और आपकी उम्मीद से अधिक लाभ होगा।

यदि आप इस दौरान व्यापार कर रहे हैं तो आपको अधिक धन लाभ की प्राप्ति होगी, जो आपने सोचा भी नहीं होगा। आप अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देने में सफल होंगे। ये जातक पार्टनर के साथ रिश्ते में खुशियां बनाए रखने में सफल होंगे। संभव है कि आपके बीच अच्छा तालमेल और आपसी समझ बनी रहे, जिसके चलते आपका रिश्ता मजबूत होगा। स्वास्थ्य की बात करें तो आपकी सेहत इस अवधि अच्छी रहेगी और आप अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखने में सफल होंगे।

सिंह राशि

यह अवधि सिंह राशि के जातकों के लिए अनुकूल साबित होगी। आपको कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के साथ-साथ आपके वेतन में वृद्धि भी होगी। इस दौरान आपको अपनी मेहनत के लिए पुरस्कृत किया जा सकता है। आप नई-नई चीज़ों को सीखेंगे। इस दौरान आपके पास विदेश से भी कई मौके आएंगे, जो आपके भविष्य के लिए शानदार साबित होगी। व्यापार करने वाले जातकों को अच्छा धन लाभ मिलेगा और अच्छे भाग्य की वजह से आपके हर काम बनने लगेंगे। 

व्यापार में आपको कुछ ऐसे पल देखने को मिल सकते हैं जो आपके बिज़नेस के लिए फलदायी साबित होंगे। साथ ही, इस दौरान आप अच्छा लाभ कमाने में भी सक्षम होंगे। आर्थिक स्थिति के लिहाज़ से, यह अवधि अनुकूल रहेगी। ऐसे में, ये जातक पर्याप्त धन कमाने और उसे बचाने की स्थिति में नज़र आ सकते हैं। यह अवधि विशेष रूप से उन लोगों के लिए शुभ रहेगी जो विदेश में रह रहे हैं, उन्हें इस दौरान किस्मत का पूरा साथ मिलेगा।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. मंगल का मेष राशि में गोचर कब होगा?

उत्तर 1. मंगल का मेष राशि में गोचर 01 जून 2024 को हो चुका है और यह 12 जुलाई तक मेष राशि में ही रहेंगे।

प्रश्न 2. मंगल ग्रह को शुभ कैसे कर सकते हैं?

उत्तर 2. हनुमान जी मंगलवार के स्वामी माने जाते हैं इसलिए मंगल के उपाय में हनुमान जी को खुश करने का विधान है।

प्रश्न 3. मंगल किसका कारक ग्रह है?

उत्तर 3. वैदिक ज्योतिष में मंगल ग्रह को भूमि, साहस, वीरता और रक्त का कारक माना जाता है

प्रश्न 4. शनि का गोचर कब होगा?

उत्तर 4. शनि 2025 में कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे।

कुंभ राशि में शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण, इन उपायों से मिल पाएगी थोड़ी राहत

शनि की साढ़ेसाती साढ़े सात साल की होती है लेकिन इसमें ढ़ाई साल के तीन चरण होते हैं। इस समय कुंभ राशि के लोगों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है और अब शनि देव ने इसके दूसरे चरण में प्रवेश किया है। इस समय शनि कुंभ राशि में उपस्थित हैं जिससे मकर, कुंभ और मीन राशि पर साढ़ेसाती चल रही है।

कुंभ राशि पर 24 जनवरी, 2020 से शनि की साढ़ेसाती शुरू हुई थी और अब यह 03 जून, 2027 को खत्‍म होगी। हालांकि, कुंभ राशि के लोगों को शनि की महादशा से पूरी तरह से मुक्‍ति 23 फरवरी, 2028 को मिलेगी जब शनि देव मार्गी होंगे।

आइए जानते हैं कि शनि की साढ़ेसाती के दूसरे चरण का क्‍या प्रभाव होता है।

भविष्य से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान मिलेगा विद्वान ज्योतिषियों से बात करके  

शनि की कुंभ में साढ़ेसाती का दूसरा चरण

दूसरे चरण को शनि की साढ़ेसाती का सबसे मुश्किल समय माना जाता है। शनि देव के बारे में कहा जाता है कि वे मनुष्‍य को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं। जो लोग मेहनत और अच्‍छे कर्म करते हैं, उन्‍हें शनि की कृपा मिलती है और जो लोग पाप एवं गलत काम करते हैं, उन्‍हें शनि देव कड़ी सज़ा देते हैं।

शनि की साढ़ेसाती के दूसरे चरण के दौरान जातक को शारीरिक एवं मानसिक पीड़ा से गुज़रना पड़ सकता है। इसके साथ ही आर्थिक स्थिति के लिए भी मुश्किल समय होता है। इस समयावधि में जातक को धोखा मिल सकता है।

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

साढ़ेसाती के दौरान क्‍या उपाय करें

अगर आपको अपने जीवन में शनि की साढ़ेसाती की वजह से कष्‍टों का सामना करना पड़ रहा है, तो इससे मुक्‍ति पाने या दुष्‍प्रभाव को कम करने के लिए आप कुछ ज्‍योतिषीय उपाय कर सकते हैं, जैसे कि: 

  • शनि मंदिर जाकर छाया दान करने से शनि देव की कृपा प्राप्‍त होती है।
  • शनि देव को खुश करने के लिए आप शनिवार का व्रत भी कर सकते हैं।
  • शनिवार को काली उड़द की दाल और काले रंग के वस्‍त्रों का दान करना चाहिए।
  • शनि देव को शनिवार का दिन समर्पित है इसलिए इस दिन सुंदरकांड या बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए।
  • गाय, कुत्ते और कौवे को रोटी खिलाएं। ऐसा करने से भी शनि देव प्रसन्‍न रहते हैं।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा 

शनि की साढ़ेसाती के तीन चरण

ज्‍योतिषशास्‍त्र में शनि की साढ़ेसाती साढ़े सात साल की होती है और इसमें ढ़ाई-ढ़ाई साल के तीन चरण होते हैं। जब शनि ग्रह जन्‍म की चंद्र राशि से बारहवें, पहले और दूसरे भाव में से गुज़रते हैं, तब शनि की साढ़ेसाती शुरू होती है। इस समय को काफी कठिन और चुनौतीपूर्ण माना जाता है। इस दौरान जातक को बाधाओं, कार्य में देरी और नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

शनि की साढ़ेसाती के तीन चरण इस प्रकार हैं:

उदित चरण: इस चरण को शुरुआती समय कहा जाता है। इस समय आर्थिक क्षेत्र में कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। सेहत भी ठीक नहीं रहती है और जातक का मन सांसारिक चीज़ों से दूर हटने लगता है। उसे पैसों की तंगी हो सकती है या कर्जा चढ़ सकता है।

दूसरा चरण: इस समय शनि व्‍यक्‍ति की चंद्र राशि से होकर गुज़रते हैं। इसे सबसे कठिन समय माना जाता है। इसका असर जातक के निजी और पेशेवर जीवन पर पड़ता है। उसके अपने करीबियों के साथ रिश्‍ते खराब होते हैं और कार्यक्षेत्र में भी असफलता एवं अड़चनों का सामना करना पड़ता है।

तीसरा चरण: यह शनि की साढ़ेसाती का आखिरी चरण होता है। इस दौरान आपको पिछले दो चरणों में किए गए कार्यों का परिणाम या फल प्राप्‍त होता है। इस चरण में आर्थिक संतुलन, पारिवारिक मसले और आध्‍यात्मिक विकास पर प्रभाव पड़ता है।

आपकी कुंडली में भी है राजयोग? जानिए अपनी  राजयोग रिपोर्ट

जातक के जीवन पर प्रभाव

शनि की साढ़ेसाती का जीवन के विभिन्‍न पहलुओं पर प्रभाव पड़ता है।

करियर और वित्त: शनि की साढ़ेसाती के दौरान करियर और आर्थिक क्षेत्र में चनुौतियों और अड़चनों का सामना करना पड़ता है। हालांकि, यह परिश्रम, अनुशासन को भी बढ़ावा देते हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य: इस समय स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं का खतरा बढ़ जाता है। नियमित व्‍यायाम करें, संतुलित आहार लें और तनाव को दूर रखने का प्रयास करें।

आध्‍यात्मिक विकास: शनि की साढ़ेसाती वह समय है जब व्‍यक्‍ति आत्‍म-निरीक्षण करता है। यह समयावधि आध्‍यात्मिक विकास के लिए भी अहम होती है। कुछ लोगों को ध्‍यान और योग के माध्‍यम से शक्‍ति मिलती है।

अब घर बैठे विशेषज्ञ पुरोहित से कराएं इच्छानुसार ऑनलाइन पूजा और पाएं उत्तम परिणाम!

अक्‍सर पूछे जाने वाले प्रश्‍न

प्रश्‍न. अभी शनि की साढ़ेसाती किस राशि पर चल रही है?

उत्तर. शनि की साढ़ेसाती कुंभ राशि पर चल रही है।

प्रश्‍न. शनि की साढ़ेसाती का क्‍या उपाय है?

उत्तर. शनि देव को तिल का तेल अर्पित करें।

प्रश्‍न. शनि की साढ़ेसाती कितने दिनों तक रहती है?

उत्तर. साढ़ेसाती साढ़े सात साल तक रहती है।

प्रश्‍न. शनि देव को खुश कैसे करें?

उत्तर. शनिवार को काले वस्‍त्रों का दान करें।

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह ब्लॉग ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

इन मूलांक वालों के लिए जुलाई रहेगा बेहद शुभ, धन-संपत्ति और शोहरत सब कुछ होगा इनके पास!

ज्योतिष शास्त्र की तरह ही अंक ज्योतिष व्यक्ति को भविष्य के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करता है। अंक ज्योतिष में अंकों की सहायता से भविष्य की गणना की जाती है। शायद ही आप जानते होंगे कि अंक ज्योतिष में नौ ग्रहों की विशेषताओं के आधार पर भविष्यवाणी की जाती है। ऐसे में,  प्रत्येक ग्रह का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है जो यह दर्शाता है कि कौन सा ग्रह किस अंक को सबसे ज्यादा प्रभावित करता है। एस्ट्रोसेज का यह ब्लॉग आपको बताएगा कि अंक ज्योतिष के अनुसार किन मूलांक वालों के लिए जुलाई का महीना बहुत शुभ रहेगा? तो चलिए आगे बढ़ते हैं और आपको अवगत करवाते हैं उन लकी मूलांक से।

दुनियाभर के विद्वान ज्योतिषियों से करें फ़ोन पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

कैसे जाने अपना भाग्यांक और मूलांक?

अंक ज्योतिष में भाग्यांक और मूलांक को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। मूलांक प्रत्येक व्यक्ति के लिए विशेष होता है और इसे जन्म तिथि से निकालते हैं।  चाहे आपका जन्म किसी भी महीने की तारीख़ को हुआ है, उसको इकाई के अंक में बदलने के बाद जिस अंक की प्राप्ति होती है, उसे मूलांक कहा जाता है। हर व्यक्ति का मूलांक 1 से लेकर 9 अंक के बीच कोई भी हो सकता है, उदाहरण के तौर पर- अगर आपका जन्म 15 सितंबर को हुआ है, तो आपका मूलांक 1+5 यानी कि 6 होगा।

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

अगर भाग्यांक की बात करें, तो किसी व्यक्ति को अपना भाग्यांक जानने के लिए सबसे पहले अपने जन्म तिथि, माह और जन्म के वर्ष को लिखना होता है और उसके बाद उनका योग किया जाता है जैसे कि अगर आपकी जन्म तिथि, महीना व सन 3-3-1971 है, तो आपका भाग्यांक 3+3+1+9+7+1 =24 = 2+4 = 6 होगा।  बता दें कि विवाह, कार्यस्थल, भाग्यशाली शहर, शुभ अंक आदि के बारे में भाग्यांक की सहायता से जाना जा सकता है। 

जुलाई में इन 3 राशियों के सारे सपने होंगे साकार

मूलांक 3

मूलांक 3 के जातकों के लिए जुलाई का महीना बहुत शुभ रहने वाला है। इस माह अंक 7 के अलावा सभी अंक आपके पक्ष में परिणाम प्रदान करेंगे। हालांकि, आपको कामों में छोटी-मोटी समस्याएं बनी रह सकती हैं, लेकिन आप अच्छी सफलता पाने में सक्षम होंगे। इस दौरान आप ऊर्जा से भरे रहेंगे और आप इस ऊर्जा का इस्तेमाल सही दिशा में करेंगे। इन मूलांक वालों के मन में अध्यात्म के प्रति झुकाव देखने को मिलेगा और इसके फलस्वरूप, आप सकारात्मक महसूस करेंगे जिससे आपको अच्छे परिणामों की प्राप्ति होगी। 

आज का गोचर

इस मूलांक के जातक तथ्यों पर विश्वास करके आगे बढ़ेंगे, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको अपना हर काम पूरे होश में रहकर करने से शुभ परिणामों की प्राप्ति होगी और काम भी आसानी से पूरे हो सकेंगे। जुलाई के दौरान अधूरे और रुके हुए कामों को पूरा करना आपके लिए फलदायी साबित होगा क्योंकि भविष्य में आपको कुछ नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। ऐसे में, पुराने कामों को जल्द से जल्द खत्म करना श्रेष्ठ रहेगा।

मूलांक 5

मूलांक 5 वालों के लिए जुलाई का महीना काफ़ी अच्छा रहेगा, लेकिन कुछ अंक आपको मिलने वाले परिणामों को प्रभावित कर सकते हैं। इस मूलांक के जातक संतुलित मन-मस्तिष्क वाले होते हैं जिन्हें  विपरीत परिस्थितियों को काबू में करना अच्छे से आता है और अपने इसी गुण की वजह से आप कमज़ोर परिणामों को भी बेहतर परिणामों में बदलने में सक्षम होंगे। इस दौरान आपको अपने कर्मों के अनुरूप फल प्राप्त होंगे। साथ ही, जुलाई का महीना आपको घूमने-फिरने या फिर ट्रेवल करने के अवसर भी दे सकता है। 

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मुफ्त जन्म कुंडली प्राप्त करें

अगर आपका जुड़ाव कला और साहित्य से है, तो इस अवधि में आपकी रचनाएं शानदार रहने का अनुमान है। मूलांक 5 के जातक जुलाई में अपनी माता या माता समान स्त्रियों के आशीर्वाद से कुछ विशेष कार्य को करेंगे। सामान्य शब्दों में कहें, तो जुलाई 2024 के दौरान कार्यों में आपके प्रयास जितने अच्छे होंगे, उतने ही बेहतरीन आपके परिणाम होंगे जिससे आप खुश दिखाई दे सकते है।

मूलांक 6 

मूलांक 6 के जातकों के लिए जुलाई का महीना बेहद शुभ रहने का अनुमान है क्योंकि इस माह अंक 3 आपको सकारात्मक परिणाम देना चाह रहा है। इसके फलस्वरूप, जुलाई में आपको कुछ मामलों में बेहतरीन परिणाम मिलने के योग बनेंगे। इस अवधि में गुरुजन, वरिष्ठों और आपके शुभ चिंतकों का साथ आपको कदम-कदम पर मिल सकेगा। ऐसे में, आप न केवल नई-नई चीज़ों के बारे में सीख सकेंगे बल्कि अपने मनपसंद क्षेत्रों में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे और साथ ही, शुभ फल भी आपको प्राप्त होंगे। इस दौरान धर्म-कर्म के कार्यों के प्रति आपकी रुचि में वृद्धि होगी। 

कालसर्प दोष रिपोर्ट – काल सर्प योग कैलकुलेटर

इस मूलांक के छात्रों के लिए यह समय उत्तम रहेगा और इसके परिणामस्वरूप, आपका शिक्षा में प्रदर्शन शानदार रहेगा, खासतौर पर जो छात्र उच्च शिक्षा की पढ़ाई कर रहे हैं, उनको मिलने वाले परिणाम बेहद शुभ रह सकते हैं। वहीं, अगर आप शिक्षक हैं या फिर किसी भी तरीके से लोगों का मार्गदर्शन एवं सहयोग करते हैं, तो आप अपने क्षेत्र में बहुत अच्छा करते हुए दिखाई देंगे। जुलाई का महीना आर्थिक और सामाजिक जीवन के लिए उत्तम रहने की संभावना है। हालांकि, हर कार्य में सफलता पाने के लिए आपको अत्यधिक कोशिश करनी होगी, तब ही आपको कामयाबी मिल सकेगी। 

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे अपने अन्य शुभचिंतकों के साथ ज़रूर साझा करें। धन्यवाद!

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. अंक ज्योतिष में मूलांक किसे कहते हैं?

उत्तर 1. अंक ज्योतिष में जन्म तिथि को मूलांक कहा जाता है जो कि 1 से लेकर 9 तक होते हैं।

प्रश्न 2. भाग्यांक कैसे निकालते हैं?

उत्तर 2. भाग्यांक को जन्म तिथि,, जन्म का महीना और जन्म के साल का योग करके निकाला जाता है।

प्रश्न 3. 7 अंक का स्वामी कौन है?

उत्तर 3. अंक 7 के स्वामी ग्रह केतु को माना जाता है।

टैरो मासिक राशिफल 2024: इस माह कौन सी राशियां रहेंगी भाग्यशाली?

टैरो मासिक राशिफल 2024: टैरो कार्ड एक प्राचीन विद्या है जिसका उपयोग भविष्य जानने के लिए किया जाता है। इसका प्रयोग प्राचीन काल से ही टैरो कार्ड रीडर और रहस्यवादियों द्वारा अंतर्ज्ञान प्राप्त करने और किसी विषय की गहराई तक पहुँचने के लिए होता रहा है। यदि कोई व्यक्ति बेहद आस्था और विश्वास के साथ मन में उठ रहे सवालों के जवाब ढूंढ़ने के लिए आता है, तो टैरो कार्ड की दुनिया आपको हैरान कर सकती है। बहुत से लोग मानते हैं कि टैरो एक मनोरंजन का साधन है और इसे ज्यादातर मनोरंजन के रूप में देखते हैं। 

दुनियाभर के विद्वान टैरो रीडर्स से करें कॉल/चैट पर बात और जानें करियर संबंधित सारी जानकारी

जुलाई 2024 के लिए टैरो मासिक राशिफल जुलाई 2024 अपने साथ क्या लेकर आएगा? यह जानने से पहले हम टैरो कार्ड के बारे में बात करेंगे। आपको बता दें कि टैरो की उत्पति आज से 1400 वर्ष पहले हुई थी और इसका सबसे पहला वर्णन इटली में मिलता है। शुरुआत में टैरो को ताश के रूप में राजघरानों की पार्टियों में खेला जाता था। हालांकि, टैरो कार्ड का वास्तविक उपयोग 16वीं सदी में यूरोप के कुछ लोगों द्वारा किया गया जब उन्होंने जाना और समझा कि कैसे 78 कार्ड्स की मदद से भविष्य के बारे में जाना जा सकता है, उसी समय से इसका महत्व कई गुना बढ़ गया। मध्यकाल में टैरो को जादू-टोना से जोड़कर देखा जाने लगा और इसके परिणामस्वरूप आम लोगों ने भविष्य बताने वाली इस विद्या से दूरी बनाना सही समझा। 

लेकिन टैरो कार्ड का सफर यही थमा नहीं और इसने कुछ दशकों पहले पुनः प्रसिद्धि प्राप्त की जब दुनिया के सामने इसे एक भविष्य बताने वाली विद्या के रूप में पहचान मिली। भारत समेत दुनियाभर में टैरो की गिनती भविष्यवाणी करने वाली महत्वपूर्ण विद्याओं में होती है और अंत में टैरो कार्ड वह सम्मान पाने में सफल हुआ है जिसका वह हक़दार था। अब आगे बढ़ते हैं और टैरो कार्ड के माध्यम से जानते हैं कि जुलाई का महीना राशिचक्र की सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है।

टैरो मासिक राशिफल जुलाई 2024: राशि अनुसार राशिफल  

मेष राशि

प्रेम जीवन: फाइव ऑफ पेंटाकल्स

आर्थिक जीवन: द चैरिएट

करियर: किंग ऑफ़ स्वोर्ड्स

स्वास्थ्य: ऐस ऑफ कप्स 

मेष राशि के जातकों के प्रेम जीवन की बात करें तो फाइव ऑफ पेंटाकल्स दर्शाता है कि यदि आप किसी रिलेशनशिप में हैं तो आशंका है कि आपको इस महीने किसी ब्रेकअप से गुजरना पड़े। जो जातक सिंगल हैं वे सही पार्टनर की तलाश को छोड़कर अकेलेपन की वजह से निराशा के दौर से गुजर रहे हैं। वहीं जो लोग किसी रिलेशनशिप में हैं हो सकता है उन्हें अपने रिश्ते में भावनाओं की कमी महसूस हो सकती है या रिश्ते में अलगाव की आशंका बढ़ जाती है।

द चैरिएट कार्ड संकेत दे रहा है कि दर्शाता है कि फिलहाल आप अपनी आर्थिक स्थिति से संतुष्ट हैं। इसके अलावा, यह साफ है कि आप अपने पैसों को सुरक्षित तरीके से बचाने में भरोसा करते हैं। हालांकि, इस दौरान आपको कुछ बड़े वित्तीय निर्णय लेने पड़ सकते हैं और आप खुद को एक चौराहे पर खड़ा पा सकते हैं। ऐसे में, आपको सलाह दी जाती है कि सोच-समझकर अपने फैसले लें।

ऐस ऑफ़ कप्स समग्र रूप से अच्छे स्वास्थ्य का संकेत देता है। आप इस अवधि ऊर्जा से भरा हुआ और तरोताजा महसूस करेंगे और अगर आप किसी बीमारी से पीड़ित हैं तो आप इस महीने खुद में सुधार पाएंगे और जल्द ही बेहतर महसूस करेंगे। आप कुछ ही समय में पूरी तरह सक्रिय हो जाएंगे और बाहर घूमने-फिरने लगेंगे।

भाग्यशाली अक्षर: ए,एल (A, L) 

वृषभ राशि 

प्रेम जीवन: सेवन ऑफ स्वॉर्ड्स

आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ कप्स 

करियर: पेट ऑफ पेंटाकल्स 

स्वास्थ्य: फोर ऑफ वैंड्स

वृषभ राशि के जातकों के प्रेम जीवन की बात करें तो सेवन ऑफ स्वॉर्ड्स दर्शा रहा है कि इस महीने आपका दिल झूठ या बेवफाई के कारण टूट सकता है। आपके सामने अपने पार्टनर की बड़ी सच्चाई सामने आ सकती है, जिससे आपको निपटना पड़ सकता है। आपको इस बात की चिंता सता सकती है कि आपका साथी शायद आपको धोखा दे रहा है या हो सकता है कि वह वास्तव में आपको धोखा दे रहा हो।

यदि आप नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो निश्चित रूप इस माह आपको शानदार अवसर प्राप्त हो सकते हैं। अगर आप आर्थिक रूप से परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो यह आपके लिए अपने वित्त को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने के लिए बेहतर समय हो सकता है।

करियर रीडिंग के रूप में पेज ऑफ स्वॉर्ड्स दर्शा रहा है कि आपको इस माह अच्छे व शानदार अवसर प्राप्त हो सकते हैं। जिसके परिणामस्वरूप करियर में वृद्धि होगी। आप ऐसा करियर चुन सकते हैं, जिससे आपको अच्छे धन की प्राप्ति होगी। इस अवधि कार्यक्षेत्र में आपको पदोन्नति के रूप में उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है। पेज ऑफ स्वॉर्ड्स आपको भविष्य में अच्छी प्रगति का संकेत दे रहा है, जिससे आप अपने करियर को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं।

फोर ऑफ वैंड्स संकेत दे रहा है कि आप इस माह अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज कर सकते हैं और आशंका है कि खुद पर ध्यान न दें। यह कार्ड दर्शाता है कि अगर आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सकारात्मक कदम उठाते हैं, तो आप अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में सफल होंगे।

भाग्यशाली अक्षर: वी, यू (V, U)

बृहत् कुंडली में छिपा है, आपके जीवन का सारा राज, जानें ग्रहों की चाल का पूरा लेखा-जोखा

मिथुन राशि

प्रेम जीवन: टेन ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: नाइट ऑफ वैंड्स 

करियर: सेवन ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: टू ऑफ पेंटाकल्स

प्रेम जीवन की बात की जाए को ऐस ऑफ स्वॉर्ड्स दर्शा रहा है कि इस महीने आपके रिश्ते की नींव इतनी मजबूत हो सकती है कि लोगों को देखकर आश्चर्य हो सकता है। आपका रिश्ता दिखावे के होने की बजाय बेहतर आपसी समझ पर आधारित होगा। इस माह आप अपने जीवनसाथी और अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताना पसंद करेंगे।

आर्थिक जीवन के लिए नाइट ऑफ वैंड्स एक शानदार कार्ड प्रतीत हो रहा है। यह कार्ड वित्त के संबंध में भविष्यवाणी करता है कि इस माह आप आर्थिक रूप से सुरक्षित महसूस करेंगे। इस दौरान आपको धन लाभ की प्राप्ति होगी और कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है। जिन लोगों का ख़ुद का व्यवसाय हैं वे इस अवधि में कोई नया बिज़नेस शुरू कर सकते हैं और आय के अतिरिक्त स्रोत बना सकते हैं।

करियर के क्षेत्र में सेवन ऑफ वैंड्स संकेत कर रहा है कि इस महीने मिथुन राशि वालों का करियर सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। यदि आप अपनी मेहनत जारी रखते हैं तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी। हालांकि, फिर भी आपको सलाह दी जाती है कि अपनी वित्तीय स्थिति को बनाए रखने और करियर में बेहतरीन करने के लिए योजना बनाकर चलें।

स्वास्थ्य रीडिंग में टू ऑफ पेंटाकल्स संकेत दे रहा है कि आपको इस अवधि कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं परेशान कर सकती हैं। इसके अलावा, आप चिंतित महसूस कर सकते हैं और आपके सामने स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं आ सकती है। 

भाग्यशाली अक्षर: के, पी (K, P)

कर्क राशि

प्रेम जीवन: द मून

आर्थिक जीवन: द डेविल

करियर: पेज़ ऑफ पेंटाकल्स

स्वास्थ्य: नाइन ऑफ पेंटाकल्स

टैरो मासिक राशिफल में कर्क राशि के लोगों को प्रेम जीवन में द मून कार्ड मिला है जो नकारात्मकता को दर्शाता है। इस माह आपके प्रेम संबंध में गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं। हो सकता है कि जो आपको दिख रहा है, असल में वैसा कुछ भी ना हो। चीज़ों के बारे में गहराई से जानने के लिए आपको खुद के इरादों के साथ-साथ दूसरों के इरादों के बारे में भी जानना होगा।

आर्थिक जीवन की बात करें तो द डेविल कार्ड दर्शा रहा है कि आपकी बुरी आदतों के कारण वित्तीय स्थिति बिगड़ सकती है। ऐसे में, इस स्थिति से बाहर निकलने के लिए आप बहुत प्रयास करते हुए नज़र आ सकते हैं, लेकिन हो सकता है कि आप समाधान पाने में विफल हों या आप अपने वित्त को संभालने के तरीके को बदलने में असमर्थ हों।

करियर राशिफल के लिए पेज ऑफ़ पेंटाकल्स एक अच्छा कार्ड प्रतीत हो रहा है, जो इस बात की भविष्यवाणी कर रहा है कि आने वाला जुलाई महीना कर्क राशि वालों के लिए वेतन वृद्धि और पदोन्नति से भरा होगा। आप अब अपने करियर को बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। यही नहीं अपने सपनों को पूरा करने के लिए आप कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

नाइन ऑफ़ पेंटाकल्स संकेत देता है कि जुलाई के पूरे महीने में आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आप खुद के लिए बहुत अधिक समय निकालेंगे, महत्वपूर्ण मामलों पर विचार करेंगे और अपनी पसंद की चीजें करते हुए नज़र आएंगे।

भाग्यशाली अक्षर: एच, बी (H, B)

पाएं अपनी कुंडली आधारित सटीक शनि रिपोर्ट

सिंह राशि

प्रेम जीवन: सेवन ऑफ पेंटाकल्स

आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ कप्स 

करियर: पेज़ ऑफ स्वॉर्ड्स

स्वास्थ्य: किंग ऑफ स्वॉर्ड्स

सिंह राशि वालों को जुलाई माह में प्रेम जीवन में सेवेन ऑफ पेंटाकल्स मिला है जो दर्शा रहा है कि इस माह आपली मुलाकात एक नए शख्स, दोस्त या शुभचिंतक से हो सकती है। हालांकि, यह रिश्ता धीरे-धीरे ही मज़बूत होगा और इसमें काफ़ी समय लगने का अनुमान है, परंतु आपको बता दें कि इस रिश्ते में आप लंबे समय तक बने रहेंगे।

आर्थिक जीवन को लेकर थ्री ऑफ कप्स कह रहा है कि इस माह आपको किसी प्रोजेक्ट में अपनी जैसी सोच या मानसिकता वाले लोगों के साथ काम करने का मौका मिल सकता है। इस दौरान आपके द्वारा की गई कड़ी मेहनत का फल आपको जल्द ही प्राप्त होगा। यदि आप पार्टनर के साथ मिलकर निवेश करना चाहते हैं, तो इसके लिए यह माह अनुकूल कहा जाएगा।

करियर के लिए पेज ऑफ स्वॉर्ड्स बता रहा है कि इस माह आप जीवन में क्या पाना चाहते हैं और क्या करना चाहते हैं, इसको लेकर आपके विचार स्पष्ट होंगे। यदि आप नौकरी में बदलाव करना चाहते हैं या नए अवसर की खोज में हैं, तो इसके लिए यह जुलाई का माह अनुकूल रहेगा। यह अवधि आपके करियर में परिवर्तन लेकर आ सकती है।

स्वास्थ्य की बात करें, तो किंग ऑफ स्वॉर्ड्स संकेत कर रहा है कि तनाव आपकी सेहत को प्रभावित कर सकता है जिसके चलते आप अपना सर्वश्रेष्ठ देने में पीछे रह सकते हैं। ऐसे में, आपको डॉक्टर से मदद लेने की सलाह दी जाती है।

भाग्यशाली अक्षर: एम, आई (M, I)

कन्या राशि 

प्रेम जीवन: द इंप्रेस

आर्थिक जीवन: व्‍हील ऑफ फॉर्च्यून

करियर: किंग ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: टू ऑफ कप्स

प्रेम जीवन के लिए द इंप्रेस कार्ड एक शानदार कार्ड है, जो संकेत दे रहा है कि इस माह आपका रिश्ता शानदार तरीके से आगे बढ़ेगा, जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी। यह कार्ड भविष्यवाणी कर रहा है कि इस अवधि आप दोनों एक-दूसरे के करीब आएंगे, जिससे आपका रिश्ता और अधिक मजबूत होगा और आपके रिश्ते में सुख-समृद्धि देखने को मिलेगी।

अगर अब तक आपकी आर्थिक स्‍थिति एकदम सही चल रही है, तो अब आपको ज़रा सतर्क हो जाना चाहिए क्‍योंकि इस महीने आपके लिए आकस्मिक खर्चों के संकेत मिल रहे हैं। व्‍हील ऑफ फॉर्च्यून दर्शाता है कि अगर आप अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें और फिजूलखर्ची ना करें तो आर्थिक परेशानियों से बचने और आर्थिक स्थिरता पाने में मदद मिल सकती है।

पेशेवर जीवन में आपके सफल होने की प्रबल संभावना है और इस महीने आपको अपने करियर में पहले से भी ज्‍यादा प्रगति मिलेगी। कार्यक्षेत्र में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और इससे आपके आत्‍मविश्‍वास में भी वृद्धि होगी। टैरो मासिक राशिफल के अनुसार इस महीने आपको कुछ ऐसे अवसर मिलेंगे, जो आपको जीवन में काफी आगे ले जाने का काम करेंगे।

सेहत में टू ऑफ कप्स दर्शाता है कि यह माह आपके स्‍वास्‍थ्‍य की दृष्टि से उत्तम रहेगा। इस महीने आपको अपनी सेहत को लेकर चिंता करने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है। आप अपनी सेहत का अच्‍छे से ख्‍याल रखने वाले हैं और इसके चलते आपको किसी भी तरह की स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या होने की संभावना नहीं है।

भाग्यशाली अक्षर: आर, जे (R, J)

करियर की हो रही है टेंशन! अभी ऑर्डर करें कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट

तुला राशि

प्रेम जीवन: सिक्स ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: किंग ऑफ पेंटाकल्स

करियर: फोर ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: ऐट ऑफ स्वॉर्ड्स

तुला राशि के प्रेम जीवन की बात करें तो सिक्स ऑफ कप्स संकेत दे रहा है कि इस माह आपकी मुलाकात आपके पूर्व प्रेमी से हो सकती है या आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिल सकते हैं जिससे आपका संपर्क टूट गया था, जैसे आपका मित्र, आपका कोई रिश्तेदार या कोई पूर्व प्रेमी और इस बात की पूरी संभावना है कि आप उनके साथ फिर से जुड़ना पसंद करें। इसके अलावा, आप पुराने दोस्तों के साथ इस महीने कुछ अच्छा समय बिता सकते हैं।

वित्त में किंग ऑफ पेंटाकल्स कार्ड संकेत दे रहा है कि आप अपने वित्त पर अधिक नियंत्रण रखेंगे और आप बहुत सारा पैसा बचाने में सक्षम होंगे और इस पूरे महीने आर्थिक रूप से सुरक्षित और स्थिर महसूस करेंगे।

करियर में फोर ऑफ वैंड्स कार्ड भविष्यवाणी कर रहा है कि आप अपने करियर में एक कर्मचारी, एक टीम के सदस्य या एक बॉस के रूप में अच्छी जगह पर कार्यरत हैं। लोग आपका मान-सम्मान करते हैं। यह महीना आपके लिए ढेर सारी उपलब्धियां लेकर आएगा और आप अपनी शानदार सफलता का आनंद लेते हुए नज़र आएंगे।

स्वास्थ्य के लिहाज़ से ऐट ऑफ स्वॉर्ड्स आपके लिए भविष्यवाणी कर रहा है कि आप इस माह बोझिल महसूस कर सकते हैं और समय-समय पर किसी बात को लेकर तनाव से भी ग्रस्त हो सकते हैं। आपके लिए बेहतर होगा कि आप किसी ऐसे व्यक्ति से बात करें जिस पर आप भरोसा करते हैं और अपना अधिक से अधिक ख्याल रखें। 

भाग्यशाली अक्षर: टी, जी (T, G)

वृश्चिक राशि

प्रेम जीवन: थ्री ऑफ पेंटाकल्स

आर्थिक जीवन: फोर ऑफ़ कप्स

करियर: सिक्स ऑफ़ कप्स

स्वास्थ्य: द हैंग्ड मैन

वृश्चिक राशि के प्रेम जीवन में थ्री ऑफ पेंटाकल्स कार्ड एक बेहतरीन कार्ड प्रतीत हो रहा है। यह दर्शाता है कि आप दोनों एक सकारात्मक रिश्ते में हैं, जहां आपको एक-दूसरे से बहुत कुछ सीखने को मिलता है और साथ-साथ मिलकर आगे बढ़ते हैं। यह कार्ड दर्शाता है कि इस माह आप दोनों के बीच और भी बेहतर संबंध स्थापित होंगे।

आर्थिक जीवन में फोर ऑफ कप्स दर्शाता है कि इस महीने कुछ गलत फैसले या आपके हाथों से निकले अवसरों के लिए दुखी हो सकते हैं। आशंका है कि इस वजह से आपको भारी नुकसान का भी सामना करना पड़े। हालांकि, आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि आगे आने वाला समय आपके लिए अच्छा होगा और आप अपनी गलतियों से बहुत कुछ सीखेंगे।

करियर के लिहाज़ से सिक्स ऑफ कप्स दर्शाता है कि इस माह आपके अपने पूर्व सहकर्मियों का समर्थन प्राप्त होगा और इससे आपको अपने करियर में अच्छे परिणाम प्राप्त करने में मदद मिलेगी। यदि आपको अच्छी नौकरी या नए करियर के अवसर खोजने में सहायता की आवश्यकता है तो आपको निश्चित रूप से वह अवसर इस माह प्राप्त होंगे और आपको अच्छे परिणाम मिलने की बहुत अधिक संभावना है।

स्वास्थ्य रीडिंग में हैंग्ड मैन बहुत आशाजनक कार्ड प्रतीत नहीं हो रहा है क्योंकि यह दर्शाता है कि इस माह आप खराब स्वास्थ्य से जूझ सकते हैं। यदि आप बीमार या आपको चोट लगी है तो आपके पूरी तरह से ठीक होने में अभी भी कुछ और लग सकता है।

भाग्यशाली अक्षर: आर, जे (R, J)

धनु राशि

प्रेम जीवन: फोर ऑफ कप्स

आर्थिक जीवन: क्विन ऑफ़ वैंड्स

करियर: फोर ऑफ वैंड्स

स्वास्थ्य: एट ऑफ स्वॉर्ड्स

फोर ऑफ कप्स बता रहा है कि धनु राशि वालों का इस माह सारा ध्यान उस व्यक्ति पर केंद्रित होगा जो आपसे दूर चला गया है। हो सकता है कि आप अपने हाथ से निकल गए अवसरों के बारे में हद से ज्यादा सोच रहे हों और ऐसा करके आप अपना समय बर्बाद कर रहे हों जिसकी वजह से आप अपने पास आने वाले हर अवसर पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं।

आर्थिक जीवन को लेकर क्वीन ऑफ वैंड्स कार्ड भविष्यवाणी कर रहा है कि आप इस महीने समझदारी से वित्तीय निर्णय लेना पसंद करेंगे। आप अपने वर्षों में प्राप्त अनुभव का उपयोग करेंगे और अपने वित्त का प्रबंधन करते समय तार्किक होकर निर्णय लेंगे क्योंकि अब आप वित्तीय प्रबंधन के महत्व को जानने लगे हैं।

करियर को लेकर फोर ऑफ वैंड्स भविष्यवाणी कर रहा है कि इन जातकों की स्थिति अपने करियर में अच्छी रहेगी। ऐसे में, आपकी कंपनी एक कर्मचारी, एक टीम के सदस्य या एक बॉस के रूप में आपके महत्व को समझती है और आपका सम्मान करती है। यह माह आपके लिए कई बेहतरीन अवसर लेकर आ सकता है जिसके चलते आप ख़ूब सफलता हासिल करेंगे।

स्वास्थ्य की बात करें, तो एट ऑफ कप्स कहता है कि आप खुद पर संदेह करते हुए दिखाई दे सकते हैं। साथ ही, आप अक्सर तनाव में आ सकते हैं। आपके लिए बेहतर होगा कि आप किसी ऐसे व्यक्ति से बात करें जिस पर आप विश्वास करते हो इसलिए आपको अपना ध्यान रखने की सलाह दी जाती है।

भाग्यशाली अक्षर: डी, ​​वाई (D, Y)

मकर राशि

प्रेम जीवन: द वर्ल्ड

आर्थिक जीवन: टेन ऑफ कप्स 

करियर: टेम्पेरन्स

स्वास्थ्य: थ्री ऑफ पेंटाकल्स
प्रेम जीवन के लिहाज में द वर्ल्ड मकर राशि वालों के लिए एक बेहतरीन कार्ड है, जो दर्शा रहा है कि इस माह आप प्रेम जीवन में उत्सवों और समारोहों का आनंद लेते हुए नज़र आएंगे। आपको इस अवधि संतोषजनक व सकारात्मक परिणाम प्राप्त होगा। इस जुलाई में आपके प्रेम संबंध या आपके विवाहित जीवन में काफी सुधार देखने को मिलेगा।

मकर राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा। अतीत में किये गए धन निवेश का फायदा आपको अब होगा। टेन ऑफ कप्स को शुभ माना जाता है जो संकेत कर रहा है कि इस अवधि में आपकी आर्थिक स्थिति पहले से मज़बूत और बेहतर होगी।

करियर के संबंध में टेंपरेंस कार्ड बता रहा है कि जीवन के लक्ष्य निर्धारित करने के लिए इस माह को अच्छा कहा जाएगा। इस दौरान आप धैर्य और दृढ़ता से भरे रहेंगे और ऐसे में, आप जो पाना चाहते हैं उसे हासिल करने में सक्षम होंगे। कार्यस्थल पर की गई कड़ी मेहनत को वरिष्ठों द्वारा देखा जा रहा होगा और इसके परिणामस्वरूप, वह आपके समर्थन में दिखाई दे सकते हैं।

स्वास्थ्य की दृष्टि से, थ्री ऑफ़ पेंटाकल्स एक सकारात्मक कार्ड हैं जो दर्शाता है कि जहां तक सेहत का सवाल है, वह इस महीने अच्छी रहेगी। यदि आप किसी स्वास्थ्य समस्या से जूझ रहे हैं, तो अब आपको सही इलाज मिल सकेगा और ऐसे में, आप उस बीमारी से उबरने में सक्षम होंगे।

भाग्यशाली अक्षर: एस, वी ( S, V)

कुंभ राशि  

प्रेम जीवन: ऐस ऑफ वैंड्स

आर्थिक जीवन: थ्री ऑफ स्वॉर्ड्स

करियर: फाइव ऑफ कप्स

स्वास्थ्य: फोर ऑफ स्वॉर्ड्स

प्रेम जीवन की बात करें, तो कुंभ राशि के जातकों के लिए ऐस ऑफ वैंड्स को शुभ कार्ड कहा जाएगा। एक लंबे समय तक सिंगल और अकेले रहने के बाद आख़िरकार इस महीने आप नए रिश्ते में प्रवेश कर सकते हैं जो कि काफ़ी समय तक चलने वाला रिश्ता होगा। साथ ही, आप दोनों के बीच भावनात्मक जुड़ाव भी अच्छा रहने की संभावना है।

इस महीने कुंभ राशि के लोगों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आशंका है कि आपको धन से जुड़े मामलों में हानि या असफलताओं से जूझना पड़ें और ऐसे में, आप तनाव में आ सकते हैं। लेकिन, सोच-समझकर पैसा खर्च करने से और धन से संबंधित फैसले विचार-विमर्श के बाद लेने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आने की संभावना है।

करियर के क्षेत्र में आपको फाइव ऑफ कप्स मिला है और यह दर्शा रहा है कि इस राशि के जातक अपने करियर से असंतुष्ट नज़र आ सकते हैं। हो सकता है आप अपने करियर से खुश न हो या फिर परिस्थितियां आपके अनुसार न चल रही हो।  ऐसे में, आपको शांत बैठकर अपने करियर की दिशा को लेकर विचार-विमर्श करना होगा जिससे आप करियर को प्रगति के मार्ग पर ले जा सकेंगे।

फोर ऑफ स्वॉर्ड्स कहता है कि इन लोगों को अपनी भागदौड़ भरी ज़िन्दगी से एक ब्रेक लेना चाहिए ताकि आप कुछ समय अपने साथ बिता सकें। ऐसे में, आपको इस बात का पता लगाना होगा कि आपके जीवन में चल क्या रहा है और आप ज़िन्दगी से क्या चाहते हैं? आप जिन भी समस्याओं का सामना कर रहे हैं,  उनका असर आपके स्वास्थ्य पर नज़र आ सकता है।

भाग्यशाली अक्षर: एफ,ओ (F, O)

मीन राशि

प्रेम जीवन: द टॉवर 

आर्थिक जीवन: फोर ऑफ पेंटाकल्स

करियर: थ्री ऑफ कप्स

स्वास्थ्य: जस्टिस

मीन राशि के जातकों के प्रेम जीवन की बात करें तो, द टॉवर कार्ड आपके लिए अनुकूल प्रतीत नहीं होता दिख रहा है। यह कार्ड दर्शा रहा है कि इस महीने आपके रिश्ते में दरार आ सकती है और प्रेम भावना की कमी महसूस हो सकती है। छोटी-छोटी बातें एक बड़े झगड़े का रूप ले सकती हैं। आप यह सोचने पर मजबूर हो सकते हैं कि आपके लिए यह रिश्ता सही भी है या नहीं। आपको इस समय इस रिश्ते से बाहर निकलकर आगे बढ़ने की सलाह दी जाती है।

आर्थिक जीवन को लेकर फोर ऑफ पेंटाकल्स कार्ड बताता है कि इस महीने आपको आर्थिक स्तर पर कोई परेशानी या समस्या महसूस नहीं होगी। आर्थिक जीवन में आज आप जिस मुकाम पर हैं, उसे पाने के लिए आपने काफी मेहनत की है और अब अपनी मेहनत के फल का आनंद लेने का समय है।

करियर में थ्री ऑफ कप्स कार्ड भविष्यवाणी करता है कि इस माह आपका करियर काफी शानदार रहेगा और आपको दुनियाभर के लोगों से मिलने का मौका मिलेगा। आप अपने करियर के माध्यम से कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में आ सकते हैं, जो करियर में प्रगति पाने में आपकी मदद करेंगे। आपके लिए नौकरी में बदलाव के योग भी बन रहे हैं।

स्वास्थ्य के लिहाज़ से जस्टिस कार्ड संकेत कर रहा है कि इस महीने आपको किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं परेशान नहीं करेगी। यदि आप किसी स्वास्थ्य संबंधी समस्या से पीड़ित थे, तो अब उससे छुटकारा पाएंगे और हाल ही में जिन बीमारियों का सामना कर रहे थे, उनसे उबर जाएंगे।

भाग्यशाली अक्षर:  डब्ल्यू, क्यू (W, Q)

सभी ज्योतिषीय समाधानों के लिए क्लिक करें: एस्ट्रोसेज ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर

इसी आशा के साथ कि, आपको यह लेख भी पसंद आया होगा एस्ट्रोसेज के साथ बने रहने के लिए हम आपका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

प्रश्न 1. टैरो कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?

उत्तर 1.  टैरो डेक में 78 कार्ड होते हैं जो मेजर आर्काना और माइनर अरकाना में कहलाते हैं।

प्रश्न 2. टैरो डेक को कैसे विभाजित किया जाता है?

उत्तर: मेजर अरकाना और माइनर अरकाना

प्रश्न 3. टैरो कार्ड कितना सटीक है?

उत्तर: यह सटीकता और पाठक के अनुभव पर निर्भर करता है।